india news कोरोना को हराने के लिए घर के अंदर रहें, जहां आपकी दुनिया आपका परिवार है, जीत हमारी होगी: कपिल देव By Published On :: Fri, 27 Mar 2020 10:03:51 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने लोगों के लिए सकारात्मक बयान दिया है। कपिल ने कहा, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ गुरुवार देर रात तक दुनिया के 195 देश में कोरोनावायरस से 24 हजार 114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 724 मामले सामने आए, जिसमें से 19 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।कपिल ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘‘आप घर पर रहने वाले हैं, इसलिए घर पर रहें। यह कम से कम सक्षम प्रशासन को इस जानलेवा वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है। इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। लॉकडाउन या घर पर रहें। आपको इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी। आपके पास खुद का मनोरंजन करने का साधन है – किताबे, टीवी, संगीत। इसमें सबसे अच्छा है कि परिवार के सदस्यों से बातचीत करते रहें।’’यह कठिन समय लोगों को और ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा: कपिलउन्होंने कहा कि यह कठिन समय लोगों को और अधिक जिम्मेदार बना देगा। कपिल ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि लोग स्वच्छता के प्रति अब ज्यादा सजग रहेंगे। वे अपने हाथ धोना सीखेंगे, सार्वजनिक रूप से घूमने और पेशाब नहीं करने की कसम खाएंगे। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना होगा। काश हमने ये सबक पहले सीख लिए होते, लेकिन उम्मीद है कि यह पीढ़ी उन गलतियों को नहीं करेगी। मैं भाग्यशाली था कि मैं क्रिकेट में अपने सीनियर्स से सबक ले सका और उनका शुक्रगुजार हूं।’’एंडरसन ने कहा- मैंने क्रिकेट छोड़ने के बारे नहीं सोचावहीं, कोरोना के कारण दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट टाले या फिर रद्द कर दिए गए हैं। इसको लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि कोरोनावायरस से उनका क्रिकेट करियर खत्म नहीं होगा। एंडरसन ने कहा, ‘‘मैंने अभी क्रिकेट छोड़ने के बारे में नहीं सोचा।’’ वे सबकुछ ठीक होने के बाद फिर से टीम में वापसी करेंगे। एंडरसन पिछली एशेज सीरीज में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन वे फिर चोटिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने इसी महीने श्रीलंका दौरे के लिए खुद को फिट बताया था, लेकिन टीम में उनका चयन नहीं हो सका। हालांकि यह सीरीज भी कोरोना के चलते रद्द कर दी गई। एंडरसन 151 टेस्ट में 584 विकेट लेकर इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। -फाइल फोटो Full Article
india news नडाल की अपील पर स्पेन में जुटाए 90 करोड़ रुपए; सचिन ने 50 लाख रुपए दान दिए, अंपायर अलीम डार बेरोजगारों को खाना खिला रहे By Published On :: Fri, 27 Mar 2020 11:11:10 GMT लंदन.जब कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स बंद हैं, तब कई खिलाड़ी और क्लब अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं।स्पेन में गुरुवार तक 56 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें 4000 से ज्यादा की मौत हो गई। ऐसे समय में देश के टेनिस स्टार राफेल नडाल आगे आए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर देश के सभी एथलीट्स से दान देने और मदद करने की अपील की थी। इसके बाद महामारी से लड़ने के लिए 11 मिलियन यूरो(90 करोड़ रुपए) से ज्यादा जुटा लिए गए हैं। वहीं,पूर्व भारतीय क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दान दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर में अंपायर आलीम डार बेरोजगारों को खाना खिला रहे हैं।इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स ने अपने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। ये क्रिकेटर 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को फ्री-डिलिवरी सर्विस भी दे रहे हैं। कुछ इंग्लिश क्लबों ने अपने स्टेडियम नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए खोल दिए हैं। क्रिकेटर स्टुअर्टब्रॉड,अपर ब्रॉटन और हैरी गर्ने ने मेल्टन मोब्रे में अपने पब को ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। उन्होंने पब का रेस्तरां भी खोल दिया है, जहां से लोग खाना ले जा सकते हैं। ‘यह अपने लोगों की मदद करने का मौका है’ब्रॉड कहते हैं, ‘इस कठिन समय में हमें अपने लोगों की मदद करने का मौका मिला है। हम बेहद सावधानी बरत रहे हैं।’ नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फुटबॉल क्लबों ने अपने स्टेडियम खोल दिए हैं। प्रीमियर लीग क्लब वाटफोर्ड के वाटफोर्ड जनरल हॉस्पिटल के पास स्थित स्टेडियम में हेल्थ सर्विस से जुड़े लोग, मरीज रह सकते हैं। उन्होंने चाइल्डकेयर सुविधाएं भी दी हैं। चेल्सी क्लब ने अपने मिलेनियम होटल में हॉस्पिटल स्टाफ को रहने की सुविधा दी है। लीग वन क्लब इप्सविच, रग्बी क्लब लीस्टर टाइगर्स, काउंटी टीम डरहम और केंट ने भी अपने स्टेडियम और मैदान देने की पेशकश की है।मैक्ग्रेगोर ने 8 करोड़ रुपए दिएब्रिटेन के बॉक्सर आमिर खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी 60 हजार स्क्वैयर फीट की 4 मंजिला बिल्डिंग हेल्थ सर्विस और मरीजों को देने की पेशकश की है। मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपए) दिए हैं।मरकाना स्टेडियम को अस्पताल में बदलाब्राजील के मरकाना फुटबॉल स्टेडियम को अस्थाई तौर पर अस्पताल में बदल दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। ब्राजील में गुरुवार तक 2900 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।सिंधु ने 10 लाख रुपए डोनेट किएवहीं, भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 5-5 लाख रुपए डोनेट किए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मदद के लिए फंड रेजिंग कैंपेन शुरू कर रही हैं। इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल 19 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। -फाइल फोटो बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 10 लाख रुपए दान दिए हैं। Full Article
india news कोहली ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील की, कहा- लड़ाई आसान नहीं, देश को आपके सहयोग की जरूरत By Published On :: Fri, 27 Mar 2020 15:01:00 GMT खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटरपर वीडियो पोस्ट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने को कहा है। कोहली ने कहा- यह लड़ाई जितनी आसान दिख रही है, उतनी है नहीं। क्योंकि कई लोग अभी भी सड़कों पर उतर रहे हैं। यह लोग देश के प्रति इमानदार नहीं है। मेरी इन लोगों से अपील है कि कृपया हालात की गंभीरता को समझें और जिम्मेदारी निभाएं। इस वक्त देश को आपके सहयोग की जरूरत है। मेरी आप लोगों सेगुजारिश है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें। यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा। भारतीय कप्तान ने आगे कहा- सरकार और हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसकी रोकथाम के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन यह कोशिशेंतभी कामयाब होंगी, जब हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएंगे। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने भी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर गुस्सा जताया था। उन्होंने दो दिन पहले वीडियो मैसेज में लोगों को आगाह किया था कि लॉकडाउन को हॉलिडे न समझें। तब उन्होंने कहा था-मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं। सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले। लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। याद रखिए, ये छुट्टियों केदिन नहीं हैं।लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर उतर रहेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मंगलवार को पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। हालांकि, इसके बाद भी कई राज्यों से लोगों की सड़कों पर उतरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मोदी कई बार लोगों से इस पर अमल करने के लिए कह चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विराट कोहली ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। Full Article
india news धोनी के बचपन के कोच बोले- आईपीएल रद्द होने पर भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का आखिरी मौका मिलेगा By Published On :: Fri, 27 Mar 2020 19:28:00 GMT खेल डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी को उम्मीद है कि आईपीएल रद्द होने के बाद भी धोनी को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का एक आखिरी मौका मिलेगा। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से यह बात कही। बनर्जी ने कहा- मौजूदा हालात में आईपीएल होने की संभावना न के बराबर है। ऐसे में धोनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें एक बार और टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।कोच ने आगे कहा- धोनी के चेन्नई से लौटने के बाद मैंने उनसे बात की थी। मैं उनके परिवार के लगातार संपर्क में हूं। फिलहाल वे फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चेन्नई टीम के साथ प्रैक्टिस कर लौटे हैं। कोविड-19 के कारण वे फिलहाल प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन घर में जिम, बैडमिंटन खेलकर खुद को फिट रख रहे हैं। मुझे लगता है किबोर्ड अध्यक्ष, सिलेक्टर्स और कप्तान मौजूदा हालात से अच्छे से वाकिफ हैं। जब सही वक्त आएगा तो वह जरूर धोनी को लेकर कोई घोषणा करेंगे। हालांकि, यह आईपीएल के बाद ही तय होगा। फिलहाल, सब बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।क्योंकि आईसीसी तो पहले ही 30 जून तक होने वाले अपने सभी टूर्नामेंट टाल चुका है।धोनी का भविष्य आईपीएल में उनके प्रदर्शन से तय होगा : रवि शास्त्रीभारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही यह कह चुके हैं आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन ही उनका भविष्य तय करेगा। हालांकि, इस साल जुलाई में 39 साल के हो जाने वाले धोनी के लिए राह आसान नहीं है। क्योंकि वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर उनकी टीम में वापसी को लेकर सवाल उठा चुके हैं। सहवाग तो यहां तक कह चुके हैं कि जिस तरह केएल राहुल छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह टीम में आना मुश्किल है। हालांकि, उनके कोच इससे अलग राय रखते हैं। उनके मुताबिक, यह सही है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप में खेला था। लेकिन 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय़ मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को किसी भी परिस्थिति में ढलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोनावायरस के कारण महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से ट्रेनिंग छोड़कर रांची लौट गए हैं। Full Article
india news टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा: आईसीसी सदस्य By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 02:19:17 GMT खेल डेस्क. आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सहित प्रमुख टूर्नामेंट के लिए आपात योजनाओं पर चर्चा की। बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट को स्थगित करने या उनकी तारीख बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। हम आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर आपात योजनाओं पर काम करते रहेंगे।’इस समय पूरे विश्व में कोरोनावायस का कहर जारी है। इसी कारण टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। जबकि आईपीएल 15 अप्रैल के लिए टला था। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है।अक्टूबर में होगा टी-20 वर्ल्ड कपबोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई खतरा नहीं है, क्योंकि अक्टूबर अभी काफी दूर है। वहीं, टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उचित हल निकालना होगा। यह मामला तकनीकी समिति को सौंप देना चाहिए।’ आईसीसी ने दर्शकों के लिए अपना आर्काइव खोल दिया है। इसमें 1975 के बाद खेले गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों के हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वेस्टइंडीज ने पिछली बार श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। Full Article
india news टोक्यो गेम्स 2020 के लिए क्वालिफाई खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 02:24:00 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक-2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ओलिंपिक में कुल 11000 खिलाड़ी उतरेंगे। अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच गुरुवार को टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।’अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता बचे हुए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को लेकर है। बैठक में यह फैसला हुआ कि बचे हुए कोटे पहले की तरह बरकरार रहेंगे। अब तक नई तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। थॉमस बाक ने कहा कि 2021 ओलिंपिक की नई तारीख अगले 4 हफ्ते में घोषित की जाएगी। कुछ स्टेकहोल्डर इसे मई में तो कुछ इसे जून में आयोजित करने के पक्ष में हैं। कुछ फेडरेशन ने परेशानी की वजह से एडवांस में पैसों की मांग की है।कार्पोरेट स्पॉन्सर्स ने 2.25 लाख करोड़ रु. खर्च किएकोरोनावायरस के कारण कई बार आयोजकों पर सवाल उठे। हर बार जापान ने खेल को समय से कराने की बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसे टालने को कहा था। स्पॉन्सर्स के करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करने के कारण आयोजक दबाव में थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान अब तक आयोजन पर 74 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। आयोजन टलने से उसे अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। जापान के कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स की बात की जाए तो वे अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। आयोजन समिति जल्द सभी पक्षों से इस संबंध में चर्चा करेगी। स्पॉन्सर्स ने कहा कि गेम्स को स्थगित करने से पहले उनसे किसी तरह की चर्चा नहीं की गई। गेम्स के स्थगित होने के बाद भी वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today टोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, जो कोरोना के कारण 1 साल के लिए टला। -फाइल फोटोो Full Article
india news फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 04:15:53 GMT खेल डेस्क. भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा का ओलिंपिक में खेलने का सपना टूट गया है। वे आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट ने नवीन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 27 जुलाई 2018 से माना जाएगा, क्योंकि टेस्ट के लिए उनका सैंपल भी तभी लिया गया था। वहीं, केन्या के धावक और एशियन गेम्स में सिल्वर विजेता अलबर्ट रोप भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा है।2018 नवीन के लिए काफी शानदार रहा था। इस साल उन्होंने फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल भी जीता था। जबकि इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में वे रनरअप रहे थे। इसी साल पटियाला में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ऑफ इंडिया की टेस्टिंग अथॉरिटी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्टिंग में नवीन को रखा गया था।नवीन ने प्रतिबंधित जीएचआरपी-6 दवा ली थीअक्टूबर में उनके ब्लड सैंपल को कनाडा के मॉन्ट्रियल में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद उन पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब नवीन ने इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें प्रतिबंधित जीएचआरपी-6 दवा के बारे में नहीं पता था, जो उन्होंने गलती से ली थी। इसके बाद उनका बी सैंपल भी लिया गया था। इसकी रिपोर्ट के बाद उनके प्रतिबंध को 4 साल का कर दिया गया।रूस के 2 ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पर प्रतिबंधित दवाएं लेने काआरोपरूस के दो ओलिंपिक चैम्पियन समेत 4 खिलाड़ियों पर डोपिंग और प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप लगे हैं। इनमें 2 गोल्ड मेडलिस्ट बीजिंग ओलिंपिक 2008 में हाई जंप के चैम्पियन आंद्रेई सिलनोव और लंदन ओलिंपिक 2012 में 400 मीटर बाधा दौड़ की चैम्पियन नतालिया अंतियुख हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा का ब्लड सैंंपल 27 जुलाई 2018 को लिया गया था। -प्रतीकात्मक फोटो Full Article
india news पाकिस्तान सुपर लीग का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट्स पर सीधा प्रसारण छोटी बात नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए: जावेद मियांदाद By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 05:18:55 GMT खेल डेस्क. 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने क्रिकेट में सट्टेबाजी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होता है। मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि इन मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन की सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने की उच्चस्तरीय और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।मियांदाद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है। उसने कई घोटालों और समस्याओं को सामना किया है। सट्टेबाजी के कारण पाकिस्तान ने अपने कई अच्छे खिलाड़ियों को गंवाया है। इसलिए पीएसएल के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण मामूली बात नहीं है। इसकी जांच बोर्ड के बाहर निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए, क्योंकि पीसीबी के ही कुछ अधिकारी इससे मिले हैं।’’‘पीसीबी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है’उन्होंने कहा, ‘‘सट्टेबाजी पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल भी यहीं हो रहा है। यह मेरे लिए समझना बहुत मुश्किल हो रहा है कि जब लाइव स्ट्रीमिंग के मीडिया राइट्स यूके की सट्टेबाजी कंपनी को बेचे गए हैं, तो ऐसे समय में पीसीबी कुछ कर नहीं रहा है। उसे इस बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। भले ही ब्रिटेन में सट्टेबाजी वैध हो और सट्टेबाजी कंपनी ने सीधा प्रसारण केवल उन्हीं देशों में किया जहां सट्टेबाजी वैध है, तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में मूक दर्शक क्यों बना रहा।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो Full Article
india news धोनी के 1 लाख रुपए दान को पत्नी साक्षी ने अफवाह बताया, गुस्साए फैन्स ने कहा था- 800 करोड़ नेट आय होने के बावजूद कितना कंजूस है By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 07:13:25 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में रोज कमाने खाने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं। इनकी मदद के लिए दुनियाभर के बड़े लोग सामने आए हैं। इनमें से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं। उन्होंने बेरोजगार लोगों की मदद के लिए पुणे की एक संस्था को 1 लाख रुपए दान दिए हैं। इस छोटी मदद के बाद उनके फैन्स गुस्सा हो गए और आलोचना करते हुए भारतीय क्रिकेटर को कंजूस कहने लगे। वहीं, धोनी की पत्नी साक्षी ने इसे अफवाह बताया है।साक्षीने ट्वीट किया, ‘‘मेरा सभी मीडिया हाउस से निवेदन है कि वे इस संवेदनशील समय में इन गलत खबरों को रोकें। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि जिम्मेदार पत्रकारिता गायब हो गई है।’’ दुनियाभर के 195देश में कोरोनावायरस से शनिवारसुबह तक 27हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 904 मामले सामने आए, जिसमें से 22 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां करीब 160से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।यूजर ने कहा- 100 परिवार के लिए सिर्फ 1 लाख रुपएएक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी की नेट आय करीब 800 करोड़ रुपए है, लेकिन उन्होंने पुणे में 100 परिवारों की मदद के लिए महज एक लाख रुपए ही दिए हैं।’’## एक अन्य यूजर ने लिखा, “धोनी जिनकी आय 800 करोड़ है उन्होंने एक लाख रुपये की भारी मदद की पेशकश की है। किसी ने सही कहा है कि पैसा आपको कंजूस बना देता है। आज यह देखने को मिला।” धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा, “मैं धोनी का प्रशंसक हूं लेकिन जब उन्होंने एक लाख रुपये दान दिए तो मैं वह पहला इंसान था जिसे यह सुनकर काफी दुख हुआ।’’## ##सचिन ने 50 लाख रुपए दान दिएवहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दान दिए हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपए के चावल डोनेट किए हैं। इनके अलावा सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी मदद के लिए 21 लाख रुपए दिए हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के लाहौर में अंपायर आलीम डार बेरोजगारों को खाना खिला रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। -फाइल फोटो Full Article
india news अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 09:02:29 GMT खेल डेस्क. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर पाओलो दिबाला ने कोरोनावायरस को हरा दिया है। वे इटली के क्लब युवेंटस की ओर से खेलते हैं। कोरोना से इस देश में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिबाला ने बुरे सपने की तरहगुजरे दिनों के बारे में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले मैं बहुत मुश्किल में था। हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी और मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थी। हम बेबस हो गए थे।’’दिबाला के साथ ही युवेंटस के डेनीले रुगानी और ब्लेज मतूदी भी संक्रमित हुए थे, जो अब ठीक हैं।दिबाला ने कहा, ‘‘खतरनाक संक्रमण के बाद अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। कुछ दिन जो कटे, वे मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे। मैं बहुत भारी महसूस कर रहा था। हर 5 मिनट में कुछ मूवमेंट के बाद मैं रुक जाया करता था, क्योंकि मेरी सांस फूलने लगती थी। मैं सांस लेने के लिए जूझता और हांफता था। मैं कुछ नहीं कर सकता था। बहुत थकान हो जाया करती थी। शरीर भी भारी महसूस होने लगता था और मांसपेशियां सख्त हो जाती थी।’’अर्जेंटीना की सिंगर ओरिआना ने भी कोरोना को हरायादिबाला की मंगेतर और अर्जेंटीना की सिंगर ओरिआना सबातिनि भी कोरोना से संक्रमित थीं। अब वे ठीक हैं। युवेंटस के स्टार फुटबॉलर ने इस सीजन के सभी टूर्नामेंट्स में 13 गोल दागे हैं। कोरोनावायरस के कारण इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए समेत दुनियाभर के सभी टूर्नामेंट टाल या रद्द कर दिए गए हैं। दिबाला ने पिछला मैच इंटर मिलान के खिलाफ खेला था। इसमें युवेंटस 2-0 से जीता था। मैच में आरोन रामसे ने 54वें और दिबाला ने 67वें मिनट में 1-1 गोल किया था।कोरोना से दुनिया में अब तक 27,365 मौतेंदुनियाभर के 195देश में कोरोनावायरस से शनिवारसुबह तक 27हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इटली, स्पेन और फ्रांस में 16,267 लोगों ने जान गंवाई है। यह दुनियाभर में हुई कुल मौतों का लगभग 60% है। भारत में अब तक 904 मामले सामने आए, जिसमें से 23की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।सीरी-ए लीग के 11 खिलाड़ी संक्रमित15 मार्च को ही इटेलियन लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा था। इसके अलावा स्पेन की लीग में वैलेंसिया की ओर से खेलने वाले इजिक्विल गैरे भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इन सभी खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया। युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने घर में क्वारैंटाइन हैं। हालांकि वे वायरस से संक्रमित नहीं हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अर्जेंटीना के फुटबॉलर पाओलो दिबाला मंगेतर और हमवतन सिंगर ओरिआना सबातिनि के साथ। -फाइल फोटो युवेंटस के स्टार फुटबॉलर पाओलो दिबाला ने इस सीजन के सभी टूर्नामेंट्स में 13 गोल दागे हैं। Full Article
india news कोरोनावायरस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने गाना गाया, कहा- साथ मिलकर लड़ेंगे और हार नहीं मानेंगे By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 11:32:00 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस ने दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे अब तक 27,610 लोगों की मौत हो चुकी, जबकि संक्रमण के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी घरों में बंद है। ऐसे मुश्किल समय में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक सकारात्मक गाना गाया है। उनके इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते ही यह गाना वायरल हो गया। ब्रावो के गाने के बोल- वी नॉट गिविंग अप (हम हार नहीं मानेंगे) हैं।ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी-20 खेले हैं।गाने के जरिए ब्रावो ने लोगों को सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील भी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘वी नॉट गिविंग अप। इस महामारी के दौरान मेरी दुआएं उन लोगों को साथ हैं, जो इससे लड़ रहे। आओ हम सब साथ मिलकर इस प्रकोप से लड़ते हैं। इस महामारी में एक सकारात्मक गाना।’’ ईश सोढ़ी ने रैप सॉन्ग गायाइससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी रैप सॉन्ग गाकर कोरोना के खिलाफ जागरुकता का संदेश दिया था। उन्होंने गाने के जरिए सेल्फ आइसोलेशन के महत्व को बताया। सोढ़ी के गाने के बोल हैं, ‘‘मास्क लगा है... कोरोनावायरस, प्लीज मुझे मत देना कोरोनावायरस, मुझे अभी क्रिकेट खेलना है कोरोनावायरस।’’## कपिल देव, सचिन और विराट ने भी जागरुकता संदेश दियाइससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई दिग्गज कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुकता का संदेश दे चुके हैं। कपिल देव ने कहा था, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ वहीं, सचिन ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने हम सभी से ये विनती की है कि अगले 21 दिनों तक हम सब अपने घरों से न निकलें। फिर भी बहुत लोग इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में हम सबका ये कर्तव्य है कि हम घरों में रहें और यह समय अपने परिवार के साथ बिताएं और कोरोनावायरस का खात्मा करें।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो Full Article
india news भारतीय खिलाड़ी 10 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे, बहुत थकान हो गई थी, लॉकडाउन के कारण अच्छा आराम मिला: कोच शास्त्री By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 11:54:45 GMT खेल डेस्क.कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों तक सिमट कर रह गई है। भारत में भी 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। टीम इंडिया के प्लेयर्स भी घर में आराम कर रहे हैं। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक, “टीम 10 महीने से लगातार खेल रही थी। प्लेयर्स को आराम को मौका मिला है।” विश्व कप 2019 के बाद शास्त्री भी सिर्फ 10 दिन घर में रह पाए थे। इसके बाद शेड्यूल काफी बिजी रहा।कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया में ओलिंपिक और आईपीएल समेत तमाम बड़े खेल आयोजन या तो रद्द कर दिए गए हैं या इनकी तारीख बढ़ा दी गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 और 18 मार्च को होने वाले दो वनडे भी रद्द कर दिए गए थे।‘खिलाड़ियों के लिए यह समय तैयार होने का है’शास्त्री ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल आथर्टन औरनासिर हुसैन से स्काय स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर बातचीत की। कहा, ‘‘यह आराम गलत नहीं है।न्यूजीलैंड दौरे के बाद खिलाड़ियों को मानसिक थकान के साथ ही फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देना था।इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। न्यूजीलैंड में हमारीटीम ने 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेली थी। सभी खिलाड़ियों के पास यह समय फिर तैयार होने का है।’’‘खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन अच्छा’शास्त्री ने माना कि लॉकडाउन के दौरान घर पर वक्त बिताना कठिन है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेले हैं। आप सोच सकते हैं कि उनकी क्या हालत होगी। खासकर टी-20 के बाद टेस्ट और फिर लंबा सफर। वर्ल्ड कप के बाद से हमने लगातार सफर किया।वेस्टइंडीज औरदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज खेली।इसके बाद न्यूजीलैंड दौरा किया।’’भारतीय टीम 10 महीने में हर दूसरे दिन मैदान पर रहीटीम इंडिया पिछले साल जून से न्यूजीलैंड दौरे के बाद तक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका और भारत में 25 वनडे, 25 टी-20 और 9 टेस्ट खेल चुकी है। इन सभी मैचों में एक-एक दिन प्रैक्टिस का जोड़ लें तो 10 महीने में इंडिया 154 दिन मैदान पर रही यानी करीब-करीब हर दूसरे दिन। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी से 2 मार्च तक 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेली थी। इसके बाद 12 मार्च को धर्मशाला में 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे खेलना था, जो बारिश के कारण नहींं हो सका। बाकि सीरीज को 2 मैच कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गए।कोरोना से दुनिया में अब तक 27,365 मौतेंदुनियाभर के 195देश में कोरोनावायरस से शनिवारसुबह तक 27हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इटली, स्पेन और फ्रांस में 16,267 लोगों ने जान गंवाई है। यह दुनियाभर में हुई कुल मौतों का लगभग 60% है। भारत में अब तक 933 मामले सामने आए, जिसमें से 24 की मौत हो गई। देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली। (फाइल) Full Article
india news 688 करोड़ नेटवर्थ वाले कोहली सिर्फ सलाह दे रहे, रैना ने 52 लाख रुपए देने की घोषणा की By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 14:45:59 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में विदेशी खिलाड़ी भारतीय स्टार से कहीं आगे हैं। 1090 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत में तो सिर्फ हाथ धोना सिखाया था। सचिन ने अब 50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। वहीं, 688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं। इस बीच, रोजर फेडरर, लियोनेल मेसी, नोवाक जोकोविच, रोनाल्डो 8-8 करोड़ रुपए से ज्यादा दान कर चुके हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए शनिवार को 51 लाख रुपए देने की घोषणा की।रैना ने ट्वीट किया-यह समय कोरोना को हराने के लिए अपना योगदान देने का है। मैं 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष में देने की घोषणा करता हूं। आप भी अपना कुछ योगदान दें। रैना ने इससे पहले देश में लागू हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की सख्ती से पालन करने की भी अपील की थी। उन्होंने लोगों से इस दौरान घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की थी। 2200 करोड़ नेटवर्थ वालीबीसीसीआई ने अब तक आर्थिक मदद नहीं कीदुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ओर से अभी तक आर्थिक मदद की घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई की नेटवर्थ 2 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, 150 करोड़ रुपए नेटवर्थ वाला श्रीलंका बोर्ड एक करोड़ रुपए दान कर चुका है।कुछ भारतीय खिलाड़ी टिक-टॉक वीडियो बना रहेभारतीय टीम के कुछ सदस्य घर पर टिक-टॉक वीडियो ही बनाते नजर आ रहे हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21-21 लाख रुपए देने का फैसला किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर 50 लाख और बांग्लादेश के खिलाड़ी 28 लाख दे चुके हैं। वहीं, पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने अपना लाहौर स्थित रेस्तरां जरूरतमंद लोगों के लिए खोल दिया है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।760 करोड़ संपत्ति वाले धोनी की 1 लाख देने वाली खबर गलतऐसी खबरें आईं कि धोनी ने एक लाख रु. दिए। लेकिन उनकी पत्नी साक्षी ने इसे गलत बताया। पुणे के एक एनजीओ ने 12.30 लाख रु.जुटाने का लक्ष्य बनाया था। इसमें एक लाख कम पड़ने पर धोनी ने इतनी सहयोग राशि दी। लोगों ने समझा कि 760 करोड़ की संपत्ति के मालिक धोनी ने इतनी राशि डोनेट की है।हिमा दास ने एक महीने की सैलरी दीहिमा दास ने असम सरकार की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है। जबकि सालाना 42 करोड़ रु. कमाने वाली सिंधु ने मात्र 10 लाख रु. दिए हैं। पूर्व क्रिकेटर और प. बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 3 महीने की विधायक की सैलरी और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। उन्होंने जरूरतमंदों को दाल-चावल भी दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 लाख रुपए देने की घोषणा की है। विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वाला वीडियो शेयर कर सिर्फ जागरुकता का संदेश दिया। Full Article
india news कोच रवि शास्त्री ने कहा- भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं कोहली, उनका बोझ कम करने के लिए है सपोर्ट स्टाफ By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 15:20:00 GMT खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का असली बॉस बताया। शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन से यह बात कही। उन्होंने कहा- कप्तान टीम की अगुआई करता है, जबकि सपोर्ट स्टाफ का काम यह होता है कि वह बाकी खिलाड़ियों को इस तरह तैयार करे कि वह मैदान पर बेखौफ होकर खेलें।उन्होंने आगे कहा कि हम कप्तान का बोझ कम करते हैं, लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बाकी खिलाड़ियों की मदद करता है।3 साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा- जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो शुरुआत ऊपर से होती है और वहां विराट हैं। भारतीय कप्तान का मानना है कि अगर उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना होगा और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसलिए वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।विराट अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैंहेड कोच के मुताबिक, सिर्फ प्रैक्टिस की ही बात नहीं, बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी त्याग करते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलतीहै। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हेड कोच रवि शास्त्री (बाएं) और भारतीय कप्तान विराट कोहली। Full Article
india news कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 02:27:42 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के सभी इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। यूरोप की 5 प्रमुख फुटबॉल लीग स्थगित हैं। चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग भी पोस्टपोन हैं। लेकिन बेलारूस की बेलारुसियन प्रीमियर लीग के मैच जारी हैं। 19 मार्च को इस लीग की शुरुआत हुई थी। बिना कोई मुकाबला रद्द हुए 14 मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को भी 4 मैच खेले गए। दर्शकों को भी मैदान में आने की अनुमति है। लेकिन गिने-चुने दर्शक ही मैच देखने पहुंच रहे हैं।देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको कोरोना महामारी को "मनोविकृति'' बोलकर खारिज कर चुके हैं। बेलारूस यूईएफए के 55 देशों में से एकमात्र देश है, जहां फुटबॉल खेली जा रही है।मेसी और रोनाल्डो भी खेलने यहां आ सकते हैं: अलेक्जेंडरबार्सिलोना के लिए खेल चुके अलेक्जेंडर ह्येब ने मजाक में कहा,‘‘हो सकता है मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेल जारी रखने के लिए बेलारूस की लीग में आएं।’’ वहीं,मार्च से बेलारूस प्रीमियर लीग के फुटबॉल सीजन की शुरुआत हुई है। 21 मार्च को इस्लोच और नेमान के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया। इसमें नेमान को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बेलारूस प्रीमियर लीग में 21 मार्च को इस्लोच (नीली जर्सी मेंं) और नेमान के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। Full Article
india news रोनाल्डो ने 80 करोड़ की बुगाटी ऑर्डर की, दुनिया में ऐसी 10 कार By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 02:37:00 GMT खेल डेस्क. युवेंटस के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय अपने गृहनगर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुगाटी की लग्जरी चेंतिडिओची कार ऑर्डर की है। इस कार की कीमत 79.2 करोड़ रुपए है। यह बुगाटी का लिमिटेड एडिशन हैं। ये कार दुनिया में सिर्फ 10 हैं। रोनाल्डो के कार कलेक्शन में पहले से दो बुगाटी हैं। उनके पास 20 करोड़ रुपए की बुगाटी शिरोन और लगभग 15 करोड़ की बुगाटी वेरोन ग्रैंड स्पोर्ट विटेस हैं। यह उनकी सबसे महंगी कार होगी। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भी रोनाल्डो आगे आए हैं। उन्होंने अपने शहर के अस्पताल को वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है।अस्पताल बने होटल में लोगों का फ्री इलाजस्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले से दो बुगाटी कार हैं। Full Article
india news आईपीएल पर कोरोनावायरस का खतरा, टूर्नामेंट रद्द हुआ तो धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल: भोगले By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 03:23:20 GMT खेल डेस्क. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया। उनका मानना है कि धोनी के लिए टीम में वापसी करना बेहत मुश्किल है। पूर्व कप्तान ने जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी मैच खेला था। इस मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद से ही धोनी टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी साल बीसीसीआई ने भी धोनी को अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। तभी से धोनी के संन्यास की अटकलों को लेकर भी चर्चाएं चल रहीं हैं। वहीं, कोरोनावायरस के कारण धोनी की वापसी का एकमात्र जरिया माना जा रहे आईपीएल पर भी संकट गहराने लगा है।भोगले ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम में शामिल किया जाएगा।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहेंगे और वह टीम में शामिल होंगे।चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे धोनीभोगले ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना चाहते हैं। पिछले साल लीग चरण के अंत में मुझे कुछ मैचों में पुरस्कार वितरण करने का मौका मिला था। उस दौरान धोनी रुकने का नाम नहीं लेते थे और बातचीत 8-9 मिनट तक चली थी, जबकि अकसर यह तीन-चार मिनट तक चलती थी।’’टीम में वापसी के लिए धोनी के पास आईपीएल ही मौकादरअसल, कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी, पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी की टीम में वापसी का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप मेंं सेमीफाइनल खेला था। Full Article
india news कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 03:25:46 GMT आखिरकार जापान ने कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक को एक साल के स्थगित करने का फैसला किया। खिलाड़ियों और कई फेडरेशन की ओर से पहले ही ओलिंपिक को स्थगित करने की मांग की जा रही थी। लेकिन आयोजक हालात सुधरने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि प्रधानमंत्री शिंजो आबे और आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था। इसके पहले तीन बार वर्ल्ड वार के कारण ओलिंपिक को कैंसिल किया जा चुका है।1980 में मास्को में हुए ओलिंपिक का अमेरिका सहित कई देशों ने बहिष्कार किया। इसके अलावा 1984 में लॉस एंजिलिस में हुए गेम्स में रूस सहित कई देश नहीं उतरे। लेकिन गेम्स को स्थगित नहीं किया गया। 1988 मेंआईओसी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सभी देशों को गेम्स में उतरने के लिए तैयार किया। अब ओलिंपिक अगले साल जुलाई या अगस्त के अंत में कराया जा सकता है। कोरोनावायरस का असर ओलिंपिक के अलावा अन्य खेलों पर भी पड़ा है।आईपीएल रद्द होता है, तो धोनी का क्या होगामई तक सब कुछ स्थगित है। चीजें कब तक सुधरेंगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। आईपीएल, एनबीए, एनएफएल जैसे बड़े इवेंट भी प्रभावित हुए हैं। इवेंट नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ है। फेडरर, सेरेना बिना ग्रैंडस्लैम के क्या करेंगे। क्या एक साल बाद ओलिंपिक में मेरीकॉम का यह प्रदर्शन बरकरार रहेगा। वहीं धोनी जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहते थे, उनका क्या होगा? अब हम बस जल्द सबकुछ अच्छा होने की उम्मीद ही कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट्स को खाली स्टेडियम में भी कराया गया। -फाइल फोटो Full Article
india news न्यूयॉर्क हॉकी और बास्केटबॉल टीम के मालिक डोलन कोरोना पॉजिटिव, ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य संक्रमित By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 08:12:00 GMT खेल डेस्क. अमेरिका में न्यूयॉर्क की बास्केटबॉल टीम निक्स और हॉकी टीम रेंजर्स के मालिक जेम्स डोलन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। यह अमेरिका में खेल के मामले में पहला सबसे बड़ा माना जा रहा है। डोलन अमेरिका के बिजनेस टायकून हैं। इससे पहले इंग्लैंड में ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से विश्व के सभी 195 देश में रविवार सुबह तक 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। जबकि 30,873 लोग जान गंवा चुके हैं।मार्च में हुए लंदन ओलिंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में शामिल होने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तुर्की के 2 बॉक्सर, एक कोच और क्रोएशिया टीम के 2 कोच और एक खिलाड़ी है। सभी को क्वारैंटाइन में रखा गया है।सेल्फ आइसोलेशन में थे डोलनहाल ही में 64 साल के डोलन में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद से ही वे सेल्फ आइसोलेशन में थे। बास्केटबॉल चैम्पियनशिप एनबीए के यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रूडी गोबेर्ट 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद एनबीए के इस सीजन के सभी मैच को टाल दिया गया था। अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग समेत सभी टूर्नामेंट्स को टाल दिया गया है।गॉबर्ट और मिचेल ने कोरोनावायरस को दी मातहालांकि, रूडी गॉबर्ट और डोनोवन मिचेल ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है। इसके साथ ही उनकी टीम यूटा जैज के सभी खिलाड़ी और स्टाफ के टेस्ट भी निगेटिव आए हैं। रूडी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अमेरिका केे बिजनेस टायकून जेम्स डोलन कुछ दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में थे। - फाइल फोटो Full Article
india news लक्ष्मण की 281 रन की पारी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन 2 पारियों में से एक: इयान चैपल By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 10:19:00 GMT खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन दो पारियों में से एक बताया है। लक्ष्मण ने यह पारी2001 में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली थी। इस मैच में फॉलोआन खेलने के बावजूद लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की 180 रन की पारी के बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डग वॉल्टर्स की शतकीय पारी है, जिन्होंने 1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन ऑफ-स्पिन के खिलाफ खेली थी।चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऐसे समय में मैंने उन बेहतरीन बल्लेबाजोंके बारे में सोचा, जिन्होंने शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल कर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के लक्ष्मण की और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की।’’चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज बतायाउन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अभी तक बेहतरीन लेग स्पिन के खिलाफ जो पारियां देखी हैं, उसमें 2001 में लक्ष्मण की कोलकाता में खेली गई 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। उस सीरीज के बाद मैंने शेन वार्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। तब वॉर्न ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी बुरी गेंदबाजी की थी। लेकिन मैंने (चैपल) जवाब दिया था- तुमने ऐसा नहीं किया था। ’’ चैपल ने वॉल्टर्स को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है।स्पिन के खिलाफ लक्ष्मण का फुटवर्क शानदारचैपल ने कहा, ‘‘यदि लक्ष्मण क्रीज से 3 कदम आगे आकर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन ऑन-ड्राइव शॉट खेलता है और उसके बाद अगली गेंद को तुम थोड़ा ऊंचा और शॉर्ट फेंककर एक और ड्राइव करने का मौका देते हो, जिस पर वह बैकफुट पर जाकर तेजी से पुल कर देता है, तो यह बुरी गेंदबाजी नहीं है। बल्कि, यह अच्छा फुटवर्क है। लक्ष्मण ने 452 गेंद की पारी में लगातार अच्छा फुटवर्क दिखाया। लक्ष्मण की शानदार पारी का राज था कि उसने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लक्ष्मण (बाएं) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में 281 रन की पारी खेली थी। Full Article
india news रोनाल्डो समेत साथी फुटबॉलर्स ने वेतन के 753 करोड़ रु. दिए, क्रिकेटर गंभीर और खेल मंत्री रिजिजू का 1-1 करोड़ रु. डोनेशन By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 10:51:16 GMT खेल डेस्क. दुनियाभर के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस से बचाव के लिए खेल जगत के दिग्गजों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोच मॉरिजियो सारी और अन्य खिलाड़ियों ने क्लब की मदद के लिए 100 मिलियन यूरो ( करीब 753 करोड़ रुपए) छोड़ दिए हैं। वहीं, भारत में बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और सुरेश रैना के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 1-1 करोड़ रुपए दान दिए हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपए की मदद की है।दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण रविवार सुबह तक 30,873 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यूरोप में मौतौं का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत में संक्रमण के 1029 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 24 लोग जान गंवा चुके हैं।गंभीर गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रहेभाजपा सांसद गंभीर ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फंड में जमा कराए हैं। साथ ही अपने एक महीने का वेतन भी दान दिया है। गंभीर की सामाजिक संस्था गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रही है। खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री फंड में सांसद निधि से एक करोड़ रुपए दान के जमा करा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने सभी भाजपा सांसदों से 1-1 करोड़ रुपए देने के लिए अपील की है।कोरोना में इटली में 10 से ज्यादा की मौतरोनाल्डो ने अकेले ही अगले तीन महीने का वेतन 10 मिलियन यूरो (करीब 84 करोड़ रु.) क्लब के लिए छोड़ दिया है। हाल ही में डेनीले रुगानी, ब्लेज मतूदी और पाओलो दिबाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल, दिबाला ठीक हो गए हैं, जबकि अन्य दो खिलाड़ी क्वारैंटाइन हैं। इटली में करीब 1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने 2 चार स्टार होटल को अस्पताल में बदला। -फाइल भाजपा सांसद गौतम गंभीर और खेल मंत्री किरण रिजिजू (दाएं)। Full Article
india news भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोगिंदर अब लोगों को महामारी से बचा रहे, आईसीसी ने असली हीरो बताया By Published On :: Sun, 29 Mar 2020 17:06:52 GMT खेल डेस्क. भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार में डीएसपी हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनके इस काम की तारीफ की और ट्विटर पर जोगिंदर की फोटो शेयर कर उन्हें असली हीरो बताया।आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो, 2020 में दुनिया के असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’ जोगिंदर ने वीडियो शेयर कर लोगों से घर में रहने की अपील कीइससे पहले जोगिंदर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लोगों से घर में ही रहने का आग्रह कर रहे हैं।तेज गेंदबाज जोगिंदर ने देश के लिए 4 वनडे और इतने ही टी-20 खेले हैं।## 195 देशमें कोरोना से 30,873 की मौतदुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण रविवार सुबह तक 30,873 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यूरोप में मौतौं का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत में संक्रमण के 1029 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 24 लोग जान गंवा चुके हैं।वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में जिताया2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर जोगिंदर ने ही डाला था। इस ओवर में पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे और उसके 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। जोगिंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। मैच में जोगिंदर ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी।फुटबॉलर टोनी डोवाली फार्मासिस्ट का काम संभाल रहेकोरोना के वॉरियर्स में स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी टोनी डोवाली भी शामिल हैं। वे कुछ दिन के लिए खेल से दूर हो गए हैं। 29 साल के टोनी थाई क्लब से खेलते हैं। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के बाद वे अब फार्मासिस्ट का काम संभाल रहे हैं। उन्होंने चार साल पहले फार्मासिस्ट का कोर्स पूरा किया था। उन्होंने कहा कि यह काम मेरे लिए अभी महत्वपूर्ण है।इंग्लैंड टीम की कप्तान हीदर नाइट एनएचएस में वॉलेंटियर बनींइंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीदर नाइट ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बतौर वॉलेंटियर नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) में शामिल हुई हैं। हीदर ने टीम के लिए 7 टेस्ट, 101 वनडे और 74 टी-20 खेले हैं। पिछली बार इंग्लैंड टीम हीदर की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने देश के लिए 4 वनडे और इतने ही टी-20 खेले हैं। Full Article
india news खिलाड़ी ऑनलाइन फेस्टिवल और खेल सामग्री नीलाम कर रुपए जुटा रहे, सैलरी कम करवाने के अलावा डोनेशन भी दे रहे By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 01:31:00 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। खेल और खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं है। खेल जगत से जुड़े लोग चाहे वे खिलाड़ी हों या खेल एसोसिएशन या फिर अन्य कोई, सभी खुद को बचाने के साथ-साथ मदद भी कर रहे हैं। ये जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करने के अलावा खाने की सामग्री भी दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ी चैरिटी इवेंट आयोजित कर राशि जुटा रहे हैं तो कुछ अपनी सैलरी कम करवाने के अलावा डोनेशन भी दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ी क्राउड फंडिंग कर, वहीं कुछ स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की नीलामी कर राशि जुटा रहे हैं। कई खिलाड़ी अपने-अपने देश की नेशनल हेल्थ सर्विस से जुड़ गए हैं। कुछ बड़े खेल फेडरेशन 200-300 करोड़ रुपए डोनेट कर चुके हैं जबकि कुछ ने स्टेडियम को पीड़ितों की मदद के लिए खोल दिया है।नडाल, रामोस, गेरार्ड पिक ने पांच करोड़ जुटाएराफेल नडाल, गेरार्ड पिक और सर्जियो रामोस ऑनलाइन ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल से जुड़े। स्पेनिश लीग द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट से कुछ अन्य सेलेब्रिटी भी जुड़े। इन्होंने इससे 5.2 करोड़ रुपए की राशि जुटाई। भारत में बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए की मदद की है। गांगुली और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला 50 लाख रुपए के दाल-चावल दे चुके हैं। अमेरिका का नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन 300 करोड़ से ज्यादा की राशि जुटा चुका है।कुछ खिलाड़ी अपने देश की हेल्थ सर्विस में वॉलंटियर बन रहेब्राजील के साओ पाउलो में पेकाम्बू स्टेडियम को ओपन-एयर हॉस्पिटल में बदल दिया गया है। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी सहित कई क्लब और रग्बी क्लबों ने स्टेडियम को हॉस्पिटल में बदलने की पेशकश की है। वहीं इटैलियन क्लब युवेंटस के स्टार रोनाल्डो, कई खिलाड़ी और स्टाफ ने चार महीने की लगभग 750 करोड़ की सैलरी छोड़ दी है।जर्सी बनाने वाली कंपनी अब मास्क बना रहींमेजर लीग बेसबॉल की ऑफिशियल जर्सी और यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी अब मास्क और गाउन बना रही है। यह कंपनी लोगों को फ्री में मास्क भी दे रही है।स्टेडियम बना हॉस्पिटल, खिलाड़ियों ने 750 करोड़ की सैलरी छोड़ीइंग्लैंड महिला क्रिकेटर हीथर नाइट नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से बतौर वॉलंटियर जुड़ गई हैं। वे दवाएं बांटने, लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी। फुटबॉल रेफरी एंथोनी टेलर एनएचएस में वॉलंटियर बन गए हैं। वहीं, भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार में डीएसपी हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ब्राजील के साओ पाउलो में पेकाम्बू स्टेडियम को हॉस्पिटल में बदला। Full Article
india news 4 साल में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% बढ़ी, 2900 करोड़ मिनट देखा गया भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 02:06:53 GMT खेल डेस्क. पिछले चार साल में देश में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% तक बढ़ गई। इसमें लाइव क्रिकेट 58% व्यूअरशिप के साथ टॉप पर रहा। ब्राॅडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच 2900 करोड़ मिनट देखा गया। यह 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा।बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के अलावा कबड्डी, रेसलिंग और फुटबॉल को सबसे ज्यादा व्यूज मिले। कुल व्यूअरशिप 85% रही। 70% ग्रामीण लोगों ने कबड्डी जबकि 52% शहरी लोगों ने रेसलिंग के मुकाबले देखे। फुटबॉल के 50% से ज्यादा दर्शक केरल, असम, सिक्किम, प. बंगाल के रहे। 200 करोड़ मिनट देखा गया भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट, 4.3 करोड़ व्यूअरशिप मिली। 42.4 करोड़ लोगों ने आईपीएल मैच लाइव देखे, यह टीवी देखने वाले लोगों का 51% है। 50.9 करोड़ लोगों ने टीवी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखा, 20 लाख सेकंड एडवरटाइज दिखाए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा। Full Article
india news जून तक यूईएफए चैम्पियंस लीग शुरू करने का आखिरी मौका, ऐसा नहीं हुआ तो सीजन रद्द हो सकता है By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 02:16:00 GMT खेल डेस्क. यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने कहा कि यदि जून तक फुटबॉल नहीं शुरू हुए तो हम मौजूदा सीजन गंवा सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल स्थगित है। यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सेफरिन ने कहा है कि अगर हम जून के अंत तक लीग को फिर से शुरू नहीं कर सके तो मौजूदा सीजन को खत्म करना पड़ सकता है। सेफरिन ने कहा हम बिना फैंस के मुकाबले करा सकते हैं। हमारे पास तीन विकल्प हैं। पहला मई के मध्य में इसे शुरू किया जाए। दूसरा जून और तीसरा जून के अंत में। उन्होंने कहा, ‘एक संभावना यह भी है कि अगले सीजन की शुरुआत यहीं से हो। इसके बाद नया सीजन शुरू किया जाए।''कोरोना के कारण सीएएस में अपील नहीं कर सकी मैनचेस्टर सिटीयूईएफए ने साल की शुरुआत में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग में खेलने पर दो साल का बैन लगाया था। क्लब पर फाइनेंशियल फेयर प्ले का उल्लंघन करने का आरोप था। इस फैसले के खिलाफ सिटी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील करने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है। सनडे मिरर के अनुसार सिटी के बॉस को जानकारी मिली है कि आर्सनल ने अन्य क्लब के साथ मिलकर सीएएस की पत्र लिखा है। इसमें बैन बरकरार रखने की मांग की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइनेंशियल फेयर प्ले के उल्लंघन के आरोप में मैनचेस्टर सिटी पर 2 साल का प्रतिबंध लगा। -फाइल फोटो Full Article
india news ओलिंपिक अगले साल में 23 जुलाई से शुरू हो सकता है, मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती है By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 02:44:00 GMT खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से शुरू हो सकता है। इस साल 24 जुलाई से शुरू होने वाले गेम्स को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने गेम्स को बसंत के मौसम में कराने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अगले हफ्ते के अंत तक कुछ कह सकूंगा। हालांकि उन्होंने गेम्स की तारीख को पहले की तरह बरकरार रखने का इशारा किया। ऐसे में ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से 9 अगस्त तक हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। उम्मीद है कि अगले तीन हफ्ते में नई तारीख घोषित कर दी जाएगी।मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती हैमैराथन और रेस वॉक के इवेंट टोक्यो में हो सकते हैं। यहां के लोग चाहते हैं कि इवेंट यहीं हों। पिछले साल ओलिंपिक कमेटी ने एथलीट को गर्मी से बचाने के लिए इवेंट को सापोरो में कराने का फैसला किया था। गेम्स पर अब तक जापान ने 74 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। आयोजन टलने से 20 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे। ओलिंपिक में 11000 से अधिक खिलाड़ियों के उतरने की संभावना है।2020 के लिए क्वालिफाई खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्कीअब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच गुरुवार को टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की है। Full Article
india news धोनी का लक्ष्य क्रिकेट से 30 लाख रुपए कमाना और रांची में शांति से रहने का था: वसीम जाफर By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 05:03:00 GMT खेल डेस्क. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान कहाकि धोनी ने अपने लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा कमाई की है। जाफर ने एक फैन के सवाल पर कहा, ‘‘धोनी करियर के शुरुआती एक दो साल मेरे साथ ही रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वे क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपए कमाना चाहते हैं। इसके बाद वे अपने शहर रांची में आराम से रह सकते हैं।’’जाफर के इस खुलासे के बाद फैन्स के बीच अब यह बहस शुरू गई है कि भगवान ने जब उन्हें लक्ष्य से हजार गुना ज्यादा दिया, तो वे कोरोनावायरस जैसे संकट के समय में कहां छिपे हैं। दरअसल, महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में भी यही हाल है। यहां सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने दान दिया है। वहीं, धोनी और विराट कोहली अब तक सामने नहीं आए हैं। कोहली सिर्फ संदेश दे रहे हैं, जबकि धोनी ने पुणे की एक संस्था को सिर्फ 1 लाख रुपए दान दिए। हालांकि, धोनी की पत्नी साक्षी ने इसे अफवाह बताया।धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप जीताधोनी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। उन्होंने टीम के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था।जाफर घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीवहीं, जाफर रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने रणजी में 12038, ईरानी ट्रॉफी में 1294 और दलीप ट्रॉफी में 2545 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा 156 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई को दो बार रणजी चैंपियन बनाया। वे दो बार रणजी टाइटल जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य थे। वे रणजी में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महेंद्र सिंह धोनी और वसीम जाफर (दाएंं) क्रिकेट करियर की शुरुआत में साथ रहते थे। -फाइल फोटो Full Article
india news इंफाल में बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम, 14 खिलाड़ियों ने 2 टीम बनाकर आपस में मैच खेला By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 07:12:10 GMT खेल डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन इस खेल में देश को अब एक नई उपलब्धि मिली है। दरअसल, मणिपुर की राजधानी इंफाल में देश की पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम बनी है। इस टीम में 14 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आपस में दो टीम बांटकर एक मैच भी खेला। यह टीम एक एनजीओ ने बनाई, जिसका नाम ‘या ऑल’ रखा है।टीम का कप्तान स्ट्राइकर निक को बनाया गया, जबकि दूसरे स्ट्राइकर चाकी को उपकप्तानी सौंपी गई।इस एनजीओ को एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग चलाते हैं। उन्होंने इस संगठन को 2017 में बनाया था। इस टीम को 5 दिवसीय योशांग फेस्टिवल के दौरान 8 मार्च को बनाया गया था। लेकिन इस पहले मैच के साथ ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। योशांग मणिपुर में होली पर मनाया जाने वाले एक तरह का त्योहार है।चाकी ने सबसे पहले टीम बनाने की इच्छा जताई थीउपकप्तान चाकी को फुटबॉल खेलना पसंद था। हालांकि, उन्हें महिला और पुरुष दोनों ही टीम में जगह नहीं मिलती थी। इस कारण चाकी ने ही सबसे पहले टीम बनाने की इच्छा जताई थी। उनका टीम बनाने का उद्देश्य है कि सभी खिलाड़ी खेल का मजा ले सकें और दुनिया को दिखा दें कि हम मिलकर क्या कर सकते हैं। चाकी ने सभी बड़ी फुटबॉल टीम से मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे किन्नरों के प्रति समाज की सोच में परिवर्तन आएगा।पहली ट्रांसजेंडर टीम स्ट्राइकर- निक (कप्तान), चाकी (उपकप्तान), लेम मिडफील्डर- नेली, मैक्स, थोई और सैंतोई डिफेंडर- केके, लाला, क्रिस्टीना, थोई एस और मिलर गोलकीपर- पूजा और सिलेबी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खिलाड़ियों को महिला-पुरुष टीम में जगह नहीं मिलती थी, इसलिए नई टीम बनाई। Full Article
india news आलोचना के बाद कोहली बोले- मैं और अनुष्का लगातार मदद कर रहे; मनु भाकर और 16 साल की रिचा ने 1-1 लाख रु. दिए By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 08:23:06 GMT खेल डेस्क. भारत समेत आज दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहे हैं। देश में इस संकट के समय में बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ी आगे आए हैं। जबकि विराट कोहली सिर्फ संदेश ही देते रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक लाख रुपए ही दान दिया था, जिसे बाद में उनकी पत्नी ने अफवाह बताया। कोहली और धोनी की जमकर आलोचना हो रही थी। इसके जवाब में कोहली ने ट्वीट किया कि वे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगातार मदद कर रहे हैं। हांलाकि, उन्होंने कितनी राशि दान दी है, इसका खुलासा नहीं किया।कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘अनुष्का और मैं प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में लगातार मदद कर रहे हैं। देश में जो संकट का समय चल रहा है, उसे देखकर हमारा दिल दुख रहा है। उम्मीद है कोरोनावायरस से लड़ाई में हमारी मदद कारगर साबित होगी और लोगों को दुख दूर होगा।’’ भारत में अब तक 32 की मौतचीन के वुहान शहर से फैले कोरोना के कारण दुनियाभर के 195 देशों में सोमवार सुबह तक 33 हजार 993 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। यूरोप में इटली और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। रविवार को इटली में 756 और स्पेन में 821 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई है। जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है।टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली रिचा ने भी 1 लाख रु. की मदद कीभारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर रिचा घोष ने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए देने की घोषणा की। रिचा ने कहा कि कोरोना से लड़ने में मदद का यह सही समय है और देश की नागरिक होने के नाते उनका फर्ज बनता है कि वह इस मुश्किल समय में अपना कुछ योगदान दें। वहीं, महिला निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया है।भाकर ने ट्वीट किया, ‘‘यह ऐसा समय है जब लोगों की जान सबसे ज्यादा मायने रखती है। हम सभी को वह करना चाहिए, जिससे हम जिंदगियां बचा सकें। मैं 1 लाख रुपए की मदद का ऐलान करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी इस आपदा में कुछ न कुछ योगदान देकर देश की मदद करेंगे।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विराट कोहली ने ट्वीट किया- देश में फैली महामारी को देखकर मेरा और अनुष्का शर्मा का दिल दुख रहा। -फाइल Full Article
india news आईपीएल का रद्द होना तय, बीसीसीआई को वीजा प्रतिबंध और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार; 2021 में मेगा ऑक्शन भी नहीं होगा By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 10:35:29 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रद्द होना तय है। 15 अप्रैल को देश में लगा 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होगा। इससे पहलेबीसीसीआई और फ्रेंचाइजी आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। इससे पहले, बोर्ड ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। आईपीएल से जुड़े सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबारको बताया कि अब आईपीएल अगले साल ही होगा। हमें पता है कि अभी देश में कैसे हालात हैं, ऐसे में कोई भी खतरा नहीं उठाएगा। स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल नहीं हो सकता। ऐसे में लीग अगले साल हो, यही अच्छा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल लीग के लिए मेगा ऑक्शन (खिलाड़ियों की नीलामी) भी नहीं होगी। यानी ज्यादातर खिलाड़ी मौजूदा टीम के साथ ही रहेंगे। हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी तो ऐसा कर सकेगी।बोर्ड आधिकारिक बयान से पहले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। 15 अप्रैल के बाद बीसीसीआई इसपर फ्रेंचाइजियों से बात करेगा। तब तक 21 दिन का लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, 2021 में मेगा ऑक्शन होना था।गांगुली ने टूर्नामेंट छोटा होने की बात कही थी, फ्रेंचाइजी विदेश में कराना चाहतीबता दें कि 14 मार्च को बीसीसीआई की सभी फ्रेंचाइजी के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि लीग छोटी होगी। दूसरी तरफ, फ्रेंचाइजी 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल की तरह टूर्नामेंट कराना चाहती थी। तब लोकसभा चुनाव की वजह से लीग विदेश में हुई थी और 37 दिन में मैच हुए थे। हालांकि, गांगुली ने साफ कर दिया था कि लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। हालात की समीक्षा के बाद ही किसी तरह के फॉर्मूले पर विचार होगा।सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल भी तब तक के टलाइससे पहले, केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंडहैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है।आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है।भारत में कोरोनावायरस के 1 हजार से ज्यादा मरीजइस बीच, भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वायरस से संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 30 से ऊपर पहुंच गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, पहले मैच में मुंबई का मुकाबला चेन्नई से था। Full Article
india news 4 बार ब्रिटिश ओपन विजेता रहे पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम की लंदन में मौत, चीन की महिला आइस हॉकी टीम की 2 प्लेयर संक्रमित By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 12:34:51 GMT खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान की कोरोनावायरस (कोविड 19) से शनिवार को लंदन में मौत हो गई। वे 95 साल के थे। आजम के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने रविवार को की। खेल जगत में कोरोना से यह पहली मौत है। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। वहीं, चीन की महिला आइस हॉकी टीम की 2 खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। हाल ही में यह आइस टीम अमेरिका से लौटी थी।चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना के कारण दुनियाभर के 195 देशों में सोमवार सुबह तक 33 हजार 509 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। यूरोप में इटली और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। रविवार को इटली में 756 और स्पेन में 821 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 1142 हो गई है। 31 लोगों की मौत हो चुकी है।आजम ने 14 साल के बेटे की मौत के बाद खेलना छोड़ दिया थाआजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। वे महान खिलाड़ी रहे हाशिम खान के छोटे भाई हैं। आजम ने 1962 में चोट और अपने 14 साल के बेटे की मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। हालांकि दो साल बाद चोट से उबरने के बाद उन्होंने कहा था कि वे बेटे की मौत के गम से नहीं उबर नहीं सके। पेशावर के गांव नवाकिले में जन्मे आजम 1956 में यूके में बस गए थे। आजम ने उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।महिला आइस टीम के सभी खिलाड़ी क्वारैंटाइनचीन आइस हॉकी संघ ने बताया कि महिला टीम मार्च में पोलैंड में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थी। हालांकि, यह चैम्पियनशिप कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई है। अमेरिका से 13 मार्च को वापस लौटे सभी खिलाड़ियों का तापमान मापा गया था, लेकिन उस समय किसी को भी बुखार नहीं था। इसके बाद इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रखा गया, जहां दो खिलाड़ियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। टीम की अन्य खिलाड़ी क्वारैंटाइन में हैं।तुर्की के पूर्व गोलकीपर कोरोना पॉजिटिवतुर्की के पूर्व गोलकीपर रुस्तु रेस्बेर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी रुस्तु की पत्नी ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण ने काफी तेजी से हमला किया था। रुस्तु की हालत देखकर चौंक गई थी। हालांकि, पूर्व गोलकीपर की पत्नी और दो बच्चों का टेस्ट निगेटिव आया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम खान ने 1962 में 14 साल के बेटे की मौत के बाद स्क्वैश छोड़ दिया था। -फाइल Full Article
india news टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी, अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे गेम्स; 7 दिन पहले टाले गए थे By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 14:14:00 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से एक साल टाले गए टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी हो गया है। अब यह गेम्स 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। वहीं, पैरालिंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होंगें। टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने अचानक बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मैंने आईओसी चीफ थॉमस बाक से बातचीत की है। हम इस बात पर राजी हुए कि जैसे इस साल यह गेम्स गर्मियों में होने थे, ठीक उसी तरह 2021 में भी होंगे। इससे खिलाड़ियों को तैयारियों और क्वालिफिकेशन का मौका मिल जाएगा।ये गेम्स इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण कई देशों ने ओलिंपिक में हिस्सेदारी से इनकार कर दिया था। दबाव बढ़ने पर जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने इसे 1 साल आगे बढ़ा दिया था। अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आईओसी ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच बीते हफ्ते टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा था- आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।मैराथन और रेस वाक फिर टोक्यो में हो सकती हैमैराथन और रेस वॉक के इवेंट टोक्यो में हो सकते हैं। यहां के लोग चाहते हैं कि इवेंट यहीं हों। पिछले साल ओलिंपिक कमेटी ने एथलीट को गर्मी से बचाने के लिए इवेंट को सापोरो में कराने का फैसला किया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जापान तैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च कर चुका है। कुल अनुमानित खर्च इसका दो गुना यानी करीब 25 अरब डॉलर है। ओलिंपिक में 11000 से अधिक खिलाड़ियों के उतरने की संभावना है।124 साल के इतिहास में पहली बार ओलिंपिक टाले गए24 मार्च को आईओसी ने ओलिंपिक को 1 साल टालने का फैसला किया था। यह पहला मौका नहीं है, जब टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक को टाला गया। 1940 में इस शहर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली थी। लेकिन, चीन से युद्ध की वजह से यह गेम्स रद्द हो गए थे। 124 साल के इतिहास में ओलिंपिक 3 बार रद्द हुए हैं और पहली बार टले हैं। पहले विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today टोक्यो के ओडैबा मरीन पार्क के बाहर लगी ओलिंपिक रिंग्स। Full Article
india news आईपीएल का मौजूदा सीजन रद्द होने की कगार पर, बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 01:15:00 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का कैंसिल होना लगभग तय है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने लीग को कैंसिल करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड घोषणा से पहले वीसा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी वीसा को सस्पेंड किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी भी नहीं होगी।आईपीएल कैंसिल होने से फ्रेंचाइजी 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। इसमें बीसीसीआई का घाटा भी है। अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। हॉटस्टार को भी बड़ा नुकसान होगा।2021 में बड़ी नीलामी होनी थी, एक साल के लिए टलीकार्यक्रम के अनुसार 2021 में बड़ी नीलामी होनी थी। इसमें फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की अनुमति थी, बाकी सभी को नीलामी में शामिल होना था। अब अगले साल यही सीजन जारी रहेगा। आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा। यह अगले साल होगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी खतरा नहीं लेगा चाहेगा।रसेल घर पर कर रहे तैयारीवेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इन दिनों घर पर ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। वे ओवरऑल टी-20 में 5365 रन और 291 विकेट ले चुके हैं।सितंबर में होने वाला टी20 एशिया कप कैंसिल होगाकोरोनावायरस के कारण टी-20 एशिया कप भी कैंसिल हो सकता है। टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दी गई है। लेकिन भारत ने पाक जाने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट का होना कठिन है। सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन होना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आईपीएल का ओपनिंग मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था। Full Article
india news रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 01:27:00 GMT टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया।इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है।नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन होओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीकॉम और निखत जरीन में काफी विवाद हुआ था। इस मामले में उन्होंने कहा-ट्रायल सभी के लिए होना चाहिए। चाहे वह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हो या फिर जूनियर। टीम का चयन ट्रायल से ही होना चाहिए।नरसिंह का क्वालिफायर के लिए सुशील कुमार से मुकाबला हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नरसिंह यादव पर डोपिंग के कारण 4 साल का बैन लगा था। (फाइल) Full Article
india news विराट के बाद रोहित भी मदद को आगे आए, 80 लाख रुपए दान करेंगे; सानिया ने 1.25 करोड़ रु. जुटाए By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 09:15:16 GMT खेल डेस्क. विराट कोहली के बाद वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी कोरोना पीड़ितों के लिएमदद का हाथ बढ़ाया है। रोहित ने 80 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- हम देश को अपने पैरों पर खड़े होते देखना चाहते हैं और इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है। मैंने अपनी ओर से मदद का फैसला किया। मैं 45 लाख रुपए पीएम-केयर्स फंड और 25 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड में दूंगा। 5 लाख रुपये फीडिंग इंडिया और 5 लाख रुपये वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स के लिए भी दान करूंगा। इस लड़ाई में महिला खिलाड़ी भी मददगार बनी हैं। सानिया मिर्जा ने 1.25 करोड़ रुपए तो भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।इनके अलावा क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी कोरोना से जंग में सरकार का साथ देंगी। दीप्ति 1.5 लाख रुपए दान करेंगी। सानिया ने ट्वीट पर कहा-बीते हफ्ते हमने हजारों परिवारों को खाना पहुंचाने की छोटी सी कोशिश की और लोगों की मदद से 1.25 करोड़ रुपए जुटाए। इससे करीब 1 लाख लोगों को हममदद पहुंचा पाएंगे। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी।## इससे पहले, मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम रिलीफ केयर फंड में दी थी। इसके अलावा वे सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दे चुकी हैं। वहीं,भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है। हिमा असम के कोविड-19 राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी। 15 साल की भारतीय शूटर ईशा सिंह भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 30 हजार रुपए दान करेंगी।स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने 3 तीन की सैलरी दान कीस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) के सभी कर्मचारियों ने अपनी 3 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान दी है। यह राशि करीब 76 लाख रुपए है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने साई के इस कदम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्रुप-ए के कर्मचारी अपनी 3 दिन की सैलरी, ग्रुप-बी 2 दिन और बाकी सभी कर्मचारियों ने 1 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान की है। कुल राशि करीब 76 लाख रुपए है। इससे पहले रिजिजू ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए इस फंड में जमा किए थे।## भूटिया मजदूरों के रहने के लिए अपना मकान देंगेभारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने सिक्किम लौट रहे मजदूरों के रहने के लिए अपना निर्माणाधीन मकान देने का फैसला किया है। भूटिया ने कहा- लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित वह मजदूर हैं, जो अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में मैंने गंगटोक में अपना निर्माणाधीन मकान इन्हें देने का फैसला किया है। इसमें करीब 100 लोग रुक सकते हैं। हम इन्हें राशन भी मुहैया कराएंगे। मुश्किल घड़ी में हम इनके साथ हैं।बीसीसीआई51 करोड़ रुपए दान कर चुकीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 करोड़ रुपए दान किए हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए इस फंड में दान कर चुके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोहित शर्मा ने स्ट्रे डॉग्स की मदद के लिए भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सानिया मिर्जा ने कहा- इस राशि से हम 1 लाख लोगों तक जरूरी मदद पहुंचा पाएंगे। Full Article
india news पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने कहा- रोहित मेरे आदर्श, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 10:33:00 GMT खेल डेस्क. पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और वे उनकी तरहबल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हैदर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ कर रहे हैं। हैदर ने कहा- रोहित का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल मैं यही चाहता हूं। हाल में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफऱ ने भी कहा था कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में रोहित की खेल को लेकर समझ सबसे अच्छी है।दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर ने हाल ही में हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में 239 रन बनाए थे।हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 645 रन, जबकि 15 टी-20 में 301 रन बनाए हैं।इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने उनकी तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से की थी। इस पर हैदर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना हमवतन बाबर आजम से करे न कि भारतीय कप्तान से।रमीज ने कहा- हैदर को बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगीरमीज के मुताबिक, हैदर को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। वह हर तरह के शॉट्स खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें मैदान पर रन बनाने के लिए बहुत ज्यादा नहीं सोचना पड़ता।उन्होंने आगे कहा- हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली की तरह अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचना चाहिए। बाबर और कोहली इतने प्रतिभाशाली हैं कि मैदान पर इन्हें रन बनाने के लिए कुछ ज्यादा शॉट नहीं आजमाने पड़ते। हैदर में भी ऐसी ही प्रतिभा है, बस अपने शॉट सिलेक्शन और लंबी पारी खेलने पर ध्यान देना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 19 साल के हैदर अली पीएसएल के इस सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेले थे। Full Article
india news कोरोना पीड़ितों के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे, मेसी भी वेतन से 360 करो़ड़ रु. कम लेंगे By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 11:08:35 GMT खेल डेस्क. कोरोनावायरस का असर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा पर भी पड़ा है। 12 मार्च से ही लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे क्लब की मदद के लिए कप्तान लियोनल मेसी आगे आए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे। इससे क्लब के कर्मचारियों और बाकी स्टाफ को पूरी तनख्वाह देने में आसानी होगी। मेसी खुद अपनी सैलरी में से 360 करोड़ रुपए कम लेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा- हमारी तरफ से अब यह घोषणा करने का वक्त आ गया है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हम अपनी 70 फीसदी सैलरी कटवाएंगे। इसके अलावा हम जरूरी योगदान भी देंगे, ताकि क्लब के कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिल सके। बार्सिलोना के कप्तान को सालाना सैलरी और बोनस मिलाकर करीब 648 करोड़ रुपए मिलते हैं। मेसी ने कहा- हम जरूरत वक्त हमेशा क्लब के साथ खड़े रहेइस फुटबॉलर ने क्लब के कुछ सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा- हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हमेशा से ही हमारी यह मंशा रही है कि इस संकट की घड़ी में कम सैलरी लें। जब भी क्लब को जरूरत पड़ी है, हम सबसे पहले आगे आए हैं। कई बार हमने जरूरत समझते हुए खुद ही मदद की पहल की है। इसलिए हम इस बात पर हैरान नहीं हैं कि क्लब के भीतर से ही कुछ लोग इस बात के लिए हम पर दबाव बना रहे थे, जो हम पहले से ही करना चाहते थे। कुछ समय बाद ही साथी खिलाड़ियों ने मेसी का यह मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिया। इनमें गेरार्ड पीके, स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन, लुईस सुआरेज, जॉर्डी एल्बा शामिल हैं।क्लब अध्यक्ष ने कहा- हम रजामंदी से कटौती लागू करना चाहते हैंपिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और क्लब के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। मेसी ने फरवरी में ही सार्वजनिक रूप से क्लब के टेक्निकल सेक्रेटरी एरिक एबिडल की आलोचना की थी। हालांकि, क्लब के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया ने सैलरी कट के मुद्दे पर कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को शुरू से ही इसके बारे में पता था। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही यह चाहता था कि इसे खिलाड़ियों पर थोपने की बजाए रजामंदी से लागू किया जाए, जबकि मैं क्लब के नियमों के मुताबिक इसे (सैलरी कट) सीधे लागू कर सकता था। क्योंकि यह क्लब के लिए अच्छा होता और इससे कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर उसकी प्रतिबद्धता साबित होती। युवेंटस ने भी सैलरी कटौती का फैसला कियाबार्सिलोना के अलावा एटलेटिको मैड्रिड और एस्पेनियोल जैसे क्लब भी कर्मचारियों की सैलरी कम करने का फैसला कर चुके हैं। वहीं, इसका असर इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए पर भी पड़ा है। युवेंटस ने एक दिन पहले ही सैलरी कम करने का ऐलान किया था। क्लब ने कहा था कि उसकी इस मुद्दे पर कोच और खिलाड़ियों से बात हो चुकी है। क्लब को उम्मीद है कि मार्च से जून के बीच 4 महीने तक मुआवजे को कम करके वह करीब 720 करोड़ बचा लेगा। लेकिन क्लब ने साफ कर दिया कि अगर सीरी-ए दोबारा शुरू हो जाती है तो खिलाड़ियों को सैलरी का भुगतान होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सैलरी कट को लेकर खिलाड़ियों और क्लब के बीच विवाद की बात सामने आई। Full Article
india news वॉर्नर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में सिर मुंडवाया, कोहली और स्मिथ को चुनौती दी By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 11:14:47 GMT खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में मंगलवार को अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ लिखा- कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के समर्थन में मैंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला लिया। मैंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के वक्त ऐसा किया था।वीडियो शेयर करने के साथ ही वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को यह चैलेंज दिया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डेविड वॉर्नर आईपीएल मेें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। Full Article
india news वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अब 2022 में होगी, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीख में बदलाव संभव By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 02:36:26 GMT अमेरिका के यूजीन में अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 2022 में होगी। टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख आने के बाद यह फैसला लिया गया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 15 अगस्त तक होनी थी। जबकि टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। दोनों टूर्नामेंट की तारीख टकराने के कारण एथलेटिक्स की वर्ल्ड बॉडी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कराने का फैसला किया।वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम ओलिंपिक की नई तारीखों का स्वागत करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और स्पर्धा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’ वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा, ’हम कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन से भी चर्चा करेंगे क्योंकि बर्मिंघम में 2022 में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने हैं।’स्पेन में होगी बैडमिंटन चैम्पियनशिपबैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि अगले साल स्पेन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदल सकती है क्योंकि उसी समय टोक्यो ओलिंपिक होना है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदलना जरूरी है। हम मेजबान स्पेन से बात कर जल्द ही इसके बारे में फैसला लेंगे।’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पिछली बार दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिकी टीम ने 4*100 रेस जीती थी। Full Article
india news टी-20 वर्ल्ड कप टला तो अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल संभव, रद्द होने पर खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 03:00:13 GMT कोरोनावायरस के कारण टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में लीग को आयोजित कराना चाह रही है। यह तभी संभव है जब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टल जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। इससे स्थिति बदल सकती है।’अधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर वर्ल्ड कप टाल देती है, तभी हम इसके बारे में सोच सकते हैं। वर्ल्ड कप स्थगित करना अंतिम विकल्प होगा।’आईपीएल नहीं हुआ तो सैलरी भी नहीं मिलेगीआईपीएल का मौजूदा सीजन नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी। फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले 15% सैलरी दी जाती है। 65% टूर्नामेंट के दौरान जबकि बाकी 20% टूर्नामेंट के अंत में दी जाती है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि आईपीएल के नहीं होने से भारी नुकसान होगा। इस कारण घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है।छोटे फॉर्मेट में हो सकता है आईपीएलवहीं, फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले को उम्मीद है कि इस बार टूर्नामेंट छोटे फॉर्मेट में हो सकता है। ब्रिटेन में रहने वाले बदाले ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से कहा, “मैं चाहूंगा कि इस साल किसी भी रूप में आईपीएल का आयोजन हो चाहे यह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बीच ही क्यों न खेला जाए, यदि विदेशी खिलाड़ी इस बार नहीं आ पाते हैं। लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इस बार आईपीएल होगा या नहीं।”सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाएबीसीसीआई ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है। आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पिछली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराया था। बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। Full Article
india news रवींद्र जडेजा फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए, कहा- यह मुझे हर समय पसंद आता है By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 03:02:26 GMT विश्व के सभी 195 देश को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान भारत समेत दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपने फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घुड़सवारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है। जडेजा ने लोगों से घर में रहने की अपील कीरविंद्र जडेजा इससे पहले जिम में रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था, रनिंग ही मेरी ताकत है। यह मेरे शरीर को हर समय स्वस्थ रखती है। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर में रहने की अपील भी की थी। कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। यह लीग पहले 29 मार्च से होनी थी। हालांकि, कोरोना के चलते आईपीएल पर अब भी संकट मंडरा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के दौरान फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते रविंद्र जडेजा। Full Article
india news भारतीय फुटबॉलर्स ने मिलकर मदद की, अनिल कुंबले ने कहा- कोरोना को बोल्ड करने के लिए एकजुट होना है By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 04:03:25 GMT कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनियाभर में सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉलर्स ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की राशि जमा कराई है। इससे पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, बीसीसीआई और गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी मदद की है। वहीं, पूर्व भारतीय स्पिनर और कोच अनिल कुंबले ने भी दान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 को बोल्ड करने के लिए हमें एकजुट होना है और इसके खिलाफ जंग लड़नी है।’’दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है। ‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं’भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं। हम सभी ने पीएम-राहत कोष राशि जमा कराईहै। हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।’’## मिडफील्डर हल्दर बच्चों को खाना खिला रहेअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। हल्दर ने कहा, ‘‘बैरकपुर मंगल पांडे फुटबॉल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं। अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं। इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं।’’हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है। वहीं, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए दिएभारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 80 लाख रुपए डोनेट किए हैं। रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘हमें अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े करने की जरूरत है और ये हम पर है।’’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने यूथफीड इंडिया के साथ मिलकर एक हफ्ते में 1.25 करोड़ का फंड इकट्ठा किया। इससे करीब एक लाख लोगों की मदद हुई है। इससे कई शहरों में गरीब मजदूरों के लिए जीवनयापन का सामान मुहैया कराया गया। सानिया ने बताया कि आगे भी ये जारी रखेंगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सीएम फंड में एक लाख और पीएम केयर्स में 2 लाख डोनेट किए।## अमेरिका के अगस्ता गोल्फ क्लब ने 15 करोड़ रुपए दिएअमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है। वहां के अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब ने करीब 15 करोड़ रुपए डोनेट किए। ये क्लब गोल्फ मास्टर्स का आयोजन करवाता है। साथ हीइंग्लैंड में एमसीसी ने हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोल दिया है। नेशनल हेल्थ सर्विस का स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुनील छेत्री समेत सभी भारतीय फुटबॉलर्स ने दान राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई। -फाइल Full Article
india news क्रिकेट क्लब लंकाशायर के चेयरमैन की मौत; हंगरी की तैराक बोग्लार्का और ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संक्रमित By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 06:31:13 GMT दुनियाभर के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड 19) के कारण खेल जगत में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) की मौत हो गई। लंकाशायर ने बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है, लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है। वहीं, हंगरी की तैराक बोग्लार्का कपास और ब्राजील में क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा- दोस्त डेविड हॉजकिस को खोकर पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉजकिस करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वे 1998 में लंकाशायर से जुड़े थे और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन भी रहे थे।दिऑफ किसी यूरोपियन फुटबॉल क्लब के पहले अश्वेत अध्यक्ष थेपेप दिऑफ की मौत हो गई। वे 68 साल के थे। दिऑफ किसी यूरोपियन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष बनने वाले पहले अश्वेत हैं। इससे पहले वे पत्रकार और मार्शल क्लब के एजेंट रहे थे। दिऑफ का निधन सेनेगल में हुआ है। उनकी अध्यक्षता में मार्शल काफी मजबूत टीम बनी थी। इसके परिणाम स्वरूप टीम ने 2010 में फ्रांस का लीग-1 खिताब जीता था।दुनियाभर में 42 हजार से ज्यादा मौतदुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।बोग्लार्का ने 2016 रियो ओलिंपिक में कांस्य जीता था2016 रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता हंगरी की बोग्लार्का कपास ने खुद ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। संक्रमण के बाद हाल ही में उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। क्वारैंटाइन के कुछ दिन बाद मंगलवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार सुबह तक हंगरी में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 492 पहुंच गई है। इसमें 16 की मौत हो गई।क्रूजीरो क्लब के सीईओ और एक सदस्य भी संक्रमितक्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘नमस्कार मेरे दोस्तों, मैं आपको बता रहा हूं कि मैंने अपना टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिन आया। इसके बावजूद मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’ इससे पहले क्लब के सीईओ सेंड्रो गोंजालेज और सदस्य एलेक्जेंडर फारिया की कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।4 बार ब्रिटिश ओपन विजेता रहे आजम की मौतइससे पहले 28 मार्च को आजम खान का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में चोट और अपने 14 साल के बेटे की मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। पेशावर के गांव नवाकिले में जन्मे आजम 1956 में यूके में बस गए थे। आजम ने उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डेविड हॉजकिस 1998 में लंकाशायर से जुड़े और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। -फाइल फोटो Full Article
india news उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहीं मैरी कॉम बोलीं- जब तक ओलिंपिक में गोल्ड नहीं जीत लेती, हार नहीं मानूंगी By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 11:19:47 GMT छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने एकमात्र सपना ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल हीं 37 साल की बॉक्सर ने कहा किजब तक उनका यह सपना पूरा नहीं होता, जब तक वे हार नहीं मानेंगी। 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के लिए लाइव फेसबुक के दौरान यह बात कही। इस साल होने वाला टोक्यो ओलिंपिक कोरोनावायरस के कारण एक साल टाल दिया गया है। अब यह टूर्नामेंट अगले साल जुलाई में होगा। यह मैरी कॉम का आखिरीओलिंपिक होगा।दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। भारत में 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। वहीं, मैरी कॉम भी पिछले महीने ही जॉर्डन की राजधानी अम्मान से लौटी थीं। तभी से वे सेल्फ क्वारैंटाइन में थीं। हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में शामिल होकर यह नियम तोड़ दिया था। इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी।‘ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल था’37 साल की मैरी कॉम ने कहा, ‘‘मेरा पूरा ध्यान सिर्फ ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतना है। इस उम्र में भी मैं काफी कड़ी मेहनत कर रही हूं। टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था।’’ सफलता को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास सफलता का कोई मंत्र नहीं है। ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करो। मैं भी यही करती हूं। उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं, लेकिन आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए ध्यान नहीं हटाना चाहिए।’’मैरी कॉम ने कहा, ‘‘बॉक्सिंग का मेरा सफर आसान नहीं रहा है। नेशनल, इंटरनेशनल और ओलिंपिक स्तर पर पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन आपके अंदर इच्छाशक्ति है और जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो तो आप कर सकते हो। मेरी शुरुआती जिंदगी कठिनाईयों से भरी थी। मैं गरीब परिवार में पली-बढ़ी जहां कई तरह की मुश्किलें थी। मैं उन्हें याद तक नहीं करना चाहती हूं।’’‘लॉकडाउन में परिवार के साथ एंजॉय कर रही हूं’बॉक्सर ने कोरोना जैसे प्रकोप के समय सभी को अपने घर में रहने की सलाह दी है। मैरी कॉम ने कहा, ‘‘मैं भी अभी क्वारैंटाइन में हूं। घर पर रहकर भी मैं लगातार अपनी तैयारियां कर रही हूं। मैं फिट रहने की कोशिश कर रही हूं ताकि अपने लक्ष्य को हासिल कर सकूं। कभी-कभी घर पर रहना काफी मुश्किल होता है, लेकिन मैं अपने परिवार के साथ इस समय काफी एंजॉय कर रही हूं। मुझे मेरा लक्ष्य हासिल करने के लिए देशवासियों के प्यार और आशिर्वाद की जरूरत है।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने पिछले साल ही इंडोनेशिया में गोल्ड मेडल जीता था। Full Article
india news गांगुली की कप्तानी में मुझे जितना सपोर्ट मिला, उतना धोनी और कोहली ने कभी नहीं किया: युवराज सिंह By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 15:22:35 GMT भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को लेकर एक खुलासा किया है। युवराज ने स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सौरव गांगुली की कप्तानी में मुझे काफी समर्थन मिला था। इतना सपोर्ट मुझे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से कभी नहीं मिला। युवराज ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वे 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। 2011 में युवी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। दोनों ही बार भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे। युवराज ने कहा, ‘‘मैंने सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेला है। उनकी कप्तानी में मुझे बहुत सपोर्ट मिला था। इसके बाद माही (धोनी) ने टीम की कमान संभाली। सौरव और माही में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल था। मेरी ज्यादातर यादें सौरव के साथ जुड़ी हुई हैं, क्योंकि उन्होंने मुझे ज्यादा सपोर्ट किया। इस तरह का समर्थन मुझे माही और विराट कोहली से कभी नहीं मिला।’’‘भारतीय खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक की जरूरत’मौजूदा टीम को लेकर युवी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में एक अच्छे व्यक्ति की जरूरत है, जो मैदान के बाहर के सभी मामलों पर खिलाड़ियों से बात कर सके। इन मामलों वजह से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर असर पड़ता है। उन्हें एक ऐसे मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, जोकि उनके निजी मुद्दों पर बातचीत कर सके। खिलाड़ियों को बेहतर इंसान बना सके। हमारे पास पैडी उप्टनथे जोकि जीवन से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी बात करते थे। वह असफलता के डर जैसे मामलों पर भी बातचीत करते थे और इससे काफी मदद मिलती थी। टीम को उनके जैसे विशेषज्ञ की जरूरत है।’’‘आज कोई खिलाड़ी अपने जूनियर को सही व्यवहार नहीं सिखाता’युवराज ने अपने करियर को लेकर कहा, ‘‘मैंने 2000 में डेब्यू किया था। उस समय कोई आईपीएल नहीं था। मैं अपने आदर्श खिलाड़ियों को सिर्फ टीवी पर ही खेलते देखता था, लेकिन अचानक मुझे उनके साथ बैठने का मौका मिला। उन सभी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्हीं सब सीनियर खिलाड़ियों से मैंने मीडिया के सामने बात करना सीखा है। अपने व्यवहार के बारे में आज मुश्किल से ही कोई सीनियर खिलाड़ी अपने जूनियर्स को गाइड करता होगा।’’‘बीमारी के बारे में सही जानकारी होना जरूरी’कोरोनावायरस और लॉकडाउन को लेकर युवी ने कहा, ‘‘लॉकडाउन के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं। आज कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में लोगों की मौत हो रही है। यह देखना बहुत ही दुखद है। यह बहुत तेजी से फैल रहा है। मुझे जिस वक्त कैंसर हुआ था, तब में शुरुआत में काफी डर गया था। फिर सही जानकारी मिलने के बाद डर दूर हुआ और मैं वक्त पर सही हॉस्पिटल और सही डॉक्टर के पास गया। यही कारण है कि बीमारी के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।’’युवराज ने गांगुली की कप्तानी में 110 वनडे में 2640 रन बनाएयुवी ने 2000 चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करियर की शुरुआत की थी। तब टीम के कप्तान गांगुली ही थे। इसके बाद युवी ने राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, धोनी और कोहली की कप्तानी में भी क्रिकेट खेला। उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 सिक्स भी लगाए थे। युवी ने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी-20 में 1177 रन बनाए हैं। उन्होंने गांगुली की कप्तानी में खेले गए 110 वनडे में 2640 रन बनाए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today युवराज सिंह ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 110 वनडे में 2640 रन बनाए। -फाइल फोटो Full Article
india news अफरीदी को मदद करने की अपील कर ट्रोल हुए युवराज, सफाई में कहा- मेरा किसी को आहत करने का इरादा नहीं था By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 15:26:22 GMT कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सहयोग करने की अपील करने पर युवराज सिंह और हरभजन सिंह को क्रिकेट फैन्स ने ट्रोल किया था। अब इस पर युवराज ने जवाब दिया। उन्होंने कहा- मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कैसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए दिए गए एक संदेश को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया। इसके जरिए मैंने लोगों से अपने-अपने देश में जरूरतमंदों की मदद की अपील की थी। मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा और मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा, जय हिंद। हालांकि, उनके इस पोस्ट पर भी लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। युवराज ने एक दिन पहले ट्वीट कर अफरीदी और उनके फाउंडेशन का सहयोग करने को कहा था। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था- इस मुश्किल वक्त में हम एकदूसरे के साथ आएं और उन लोगों के लिए काम करें, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। मैं शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन का समर्थन करता हूं। कृपया डोनेटकोरोना डॉट कॉम पर दान दीजिए और घर में रहिए।## हरभजन सिंह ने भी अफरीदी की तारीफ की थीअफरीदी ने कुछ दिन पहले ही जरूरतमंदों को खाने-पीने के सामान के साथ साबुन और दूसरी जरूरी चीजें बांटी थी। तब हरभजन सिंह ने भी उनके इस कदम की तारीफ की थीऔर इस मुश्किल वक्त में लोगों से उनके फाउंडेशन को मदद करने की अपील की थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today युवराज सिंह ने एक दिन पहले ट्वीट कर लोगों से शाहीद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सहयोग करने की अपील की थी। लोगों ने इसे शर्मनाक बताते हुए युवराज को ट्रोल किया। Full Article
india news दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार विंबलडन रद्द, 75 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ; अब 2021 में खेला जाएगा By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 17:24:07 GMT कोरोनावायरस के कारण विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप रद्द हो गई है। दूसरे विश्व युद्धके बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब ग्रास कोर्ट के इस टूर्नामेंट को कैंसिल करना पड़ा। अब यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2021 में 28 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।क्लब ने एक बयान जारी कर कहा- बहुत अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य बोर्ड और चैंपियनशिप की प्रबंधन समिति ने कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से इस साल टूर्नामेंटको रद्द करने का फैसला किया। अब 134वीं चैंपियनशिप का आयोजन 28 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया जाएगा। समिति ने कहा जिन लोगों ने इस टिकट खऱीद लिए हैं, उन्हें राशि रिफंड की जाएगी।इस साल विम्बलडन का आयोजन 29 जून से 12 जुलाई तक होना था।इससे पहले, आयोजकों ने विंबलडन को खाली स्टेडियम में करवाने से इनकार कर दिया था। 3 बार के चैम्पियन बोरिस बेकर ने मंगलवार को आयोजकों से इंतजार करने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट किया था- मुझे पूरा विश्वास है कि आयोजन समिति फैसला करने से पहले अप्रैल के आखिर तक इंतजार करेगी।फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया थाविंबलडन को रद्द करने से पहलेफ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक के लिएटाल दिया गया था। यह ग्रैंड स्लेम इस साल 24 मई से 7 जून तक होना था। लेकिन अब 20 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा। फ्रेंच ओपन की नई तारीख यूएस ओपन के सिर्फ एक हफ्ते बाद तय की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इससे पहले, फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद से ही विंबलडन के रद्द होने की आशंका बढ़ गई थी। आखिरकार बुधवार को इसे 1 साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। Full Article
india news स्किल में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से बेहतर हैं हम, पर घरेलू स्ट्रक्चर में काफी पीछे: हरमन By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 01:49:00 GMT भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारा घरेलू स्ट्रक्चर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से पांच-छह साल पीछे है। लेकिन स्किल के मामले में हम उनसे बेहतर हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारी खिलाड़ी पिछले तीन साल से फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। जबकि इन दोनों देशों में इस पर बहुत पहले से ध्यान दिया जा रहा है।’हरमनप्रीत ने कहा, ‘खिलाड़ी अब फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में हमने जो चीजें हासिल की हैं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत पहले से कर रहे हैं।’ हरमनप्रीत ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और बेहतर सुविधाओं के कारण जागरूकता बढ़ रही है। पहले घरेलू खिलाड़ी और इंटरनेशनल खिलाड़ी के प्रदर्शन में काफी अंतर रहता था, लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है।ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हरायाअगले साल न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप होना है। उन्होंने कहा, ‘फिटनेस, फील्डिंग, दो-तीन तेज गेंदबाजों पर हमारा फोकस है। हमारे पास इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। इस कारण वर्ल्ड कप और उससे पहले ट्राई सीरीज में हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया।’स्पिनर्स की निर्भरता को कम करना होगाहरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें स्पिनर्स की निर्भरता को कम करना होगा। टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर तेज गेंदबाज सिर्फ शिखा पांडे ही अच्छा कर सकीं जबकि स्पिन में काफी विकल्प थे। अगर हम एक-दो साल पहले तेज गेंदबाज को तैयार करने पर ध्यान देते तो ऐसी स्थिति नहीं आती।’ उन्होंने कहा कि टीम में कम से कम तीन तेज गेंदबाज हमें चाहिए। उम्मीद है कि अगले एक-दो साल में हमें अच्छी गेंदबाज मिल जाएंगी।कप्तानी का कोई दबाव नहींहरमनप्रीत ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है। टी-20 वर्ल्ड कप में 15 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। टी-20 में उन्होंने 16 महीने पहले जबकि वनडे में 2 साल पहले फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने कहा कि बाहर से लगता होगा कि मैं दबाव में हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं कप्तानी में हर समय चौकन्ना रहती हूं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हरमनप्रीत कौर ने देश के लिए 2 टेस्ट, 99 वनडे और 114 टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो Full Article
india news इंग्लैंड बोर्ड ने 574 करोड़ रु. के राहत पैकेज की घोषणा की, बटलर अपनी वर्ल्ड कप जर्सी नीलाम करेंगे By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 02:17:00 GMT इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने फाइनेंशियल इम्पैक्ट का सामना करने के लिए 61 मिलियन पाउंड (574 करोड़ रुपए) के राहत पैकेज की घोषणा की। हालांकि, ईसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती करने की कोई घोषणा नहीं की है। ईसीबी के अनुसार, यह मदद काउंटी, बोर्ड, क्लब हर लेवल पर की जाएगी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘यह बेहद चुनौतीपूर्ण समय है। क्रिकेट परिवार के सभी सदस्यों को सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।’बटलर अपनी वर्ल्ड कप जर्सी नीलाम करेंगे, अस्पतालों के लिए फंड जुटाएंगे इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी अपनी जर्सी नीलाम करेंगे। इसके जरिए वे अस्पतालों के लिए फंड जुटाएंगे। उनकी जर्सी की बोली लगनी शुरू हो गई है।‘हॉकी को हमेशा देशवासियोंं से प्यार मिला’ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपए डोनेट किए। हॉकी इंडिया ने भी 25 लाख रु. डोनेट किए हैं। अध्यक्ष मोहम्मद मुश्तफा अहमद ने कहा, ‘हॉकी को देश के लोगों से हमेशा प्यार और समर्थन मिला है। हम देशवासियों को मुश्किल समय से उभारने में मदद करना चाहते हैं।’ उन्होंने लोगों को घर पर रहने की भी सलाह दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीता था। मैच मेंं जोस बटलर ने 59 रन की पारी खेली थी। Full Article
india news यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित; यूएस ओपन तय समय पर होगा, महिला-पुरुष के सभी एटीपी टूर टले By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 03:25:00 GMT विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया। पहले इन दोनों लीग को सिर्फ एक हफ्ते के लिए टाला गया था। इसके अलावा टेनिस में महिलाओं के डब्ल्यूटीए और पुरुषों के एटीपी टूर ने अपने सभी टूर्नामेंट 7 जून तक स्थगित कर दिए हैं। जबकि इस साल अगस्त में होने वाला आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन अपने तय समय पर होगा।इस साल बड़े खेल आयोजनों में ऑस्ट्रेलियन ओपन, भारत की श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ क्रिकेट सीरीज ही हो सकी है। वहीं, जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक और जून-जुलाई में होने वाले विंबलडन को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण मई-जून तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है।यूरो 2020 प्लेऑफ भी एक साल टलायूईएफए ने कहा कि नेशनल टीम के भी सभी शेड्यूल को जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा यूरो 2020 के प्लेऑफ को 2021 तक के लिए टाल दिया गया। यूएफा के 55 सदस्यीय संघों ने वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की जिसमें ताजा हालात और आने वाले हफ्ते में खेल कराने को लेकर विकल्पों पर भी चर्चा की गई थी। इस दौरान चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल को दर्शकों के बिना ही कराने पर चर्चा की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी।यूएस ओपन की तैयारियां तय अनुसार चल रहींयूएसटीए ने कहा, कोरोनावायरस समेत अन्य सभी पहलूओं पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल, 31 अगस्त से न्यूयार्क में खेले जाने वाले यूएस ओपन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टूर्नामेंट की तैयारियां भी तय अनुसार ही चल रही हैं। हम स्वास्थ्य एडवाइजरी ग्रुप, सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी की आशंका होने पर बड़ा फैसला लिया जा सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोनावायरस के कारण मई-जून तक के लगभग सभी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स को टाल दिया गया है। -फाइल फोटो Full Article