india news सीईओ ने किया निरीक्षण, गोशाला के घटिया निर्माण पर जताई नाराजगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ ने औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाखों की लागत से बनाये जा रहे गौशाला भवन के निर्माण कार्य मे गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही गढ़ी में स्थित पुराने तालाब के जीर्णोद्धार एवं प्राथमिक शाला में किचिन शेड निर्माण के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ अवि प्रसाद ने जनपद क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान आरईएस द्वारा बनाये जा रहे लगभग 30 लाख रु लागत के गोशाला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीईओ को निर्माण कार्य में गड़बड़ी मिली। तथा निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री गुणवत्ताहीन पाई गई। मौके पर मौजूद आरईएस के अधिकारियों को निर्माण की जांच कर जांच प्रतिवेदन भेजने एवं निर्माण कार्य मे सुधार के निर्देश दिए। गौशाला में सेवा दे रहे संचालक इंद्रेश कुमार दीक्षित ने सीईओ को गोशाला के संचालन के बारे में विस्तार से बताया। तथा लॉकडाउन में गौशाला संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने गौशाला में पल रही गायों के लिए भूसा चारे की राशि की मांग की। सीईओ ने गढ़ी में पूर्व से निर्मित प्राचीन तालाब का निरीक्षण किया। तथा मनरेगा से राशि स्वीकृत कराकर तालाब के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। इसके अलावा गढ़ी के देवनारायणगढ़ प्राथमिक शाला में ड्राइंग किचिन शेड निर्माण,देवनगर में मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पुल के नीचे पुलिया बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ एसएल कुरैले, आरईएस के एसएडीओ प्रवीण ठाकरे, एसडीओ सुभाष गोस्वामी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CEO inspected, expressed resentment over poor construction of Gaushala Full Article
india news कंटेनमेंट एरिया में आने से सहकारी केंद्रीय बैंक बंद, 2 हजार किसानों का नहीं हो पा रहा भुगतान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT महामाया चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की रायसेन शाखा कंटेनमेंट एरिया में आने से बंद पड़ी है, जिससे इस बैंक में जिन किसानों का खाता है, उन किसानों का भुगतान अटक गया है, वे अपने भुगतान के लिए परेशान हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी किसानों की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। महामाया चौक पर रहने वाले टिफिन संचालक के दो बेटों की मौत के बाद इस एरिया को कंटेनमेंट एरिया में शामिल कर प्रशासन ने उसके रास्ते को सील कर रखा है। इसी स्थान पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की रायसेन शाखा है, जिसमें करीब 6 हजार से अधिक किसानों के खाते हैं, जो किसान अपना गेहूं सोसायटी बेचते जा रहे है, उनका भुगतान खातों में पहुंच रहा है, लेकिन बैंक बंद होने से किसान राशि नहीं निकाल पा रहे है। यह बैंक 26 अप्रैल से बंद चल रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी राशि निकलना तक मुश्किल हो गया है।बैंक बंद होने से नहीं निकाल पा रहे राशिकिसान चैन सिंह मीणा, विष्णु मीणा, करोड़ीलाल मिरैया, खेमचंद लोधी और भीकम सिंह मीना ने बताया कि गेहूं बेचे 15- 20 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। खाते में राशि आने का मैसेज भी आ गया है, लेकिन रायसेन के महामाया चौक स्थित सहकारी बैंक कंटेनमेंट एरिया में आने से बंद पड़ी है, इस कारण उनका भुगतान अटक गया है। जबकि उन्हें लोन व अन्य जरुरतों की पूर्ति के लिए राशि की आवश्यकता है।सोमवार तक बैंक खुलने की है उम्मीद- बुंदेल सिंह चंदेल, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक रायसेन के मुताबिक, महामाया चौक पर कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत होने के बाद बैंक का एरिया कंटेनमेंट एरिया में आ गया था, इस कारण यहां पर बैंक में लेन देन बंद करना पड़ा है। ऐसी उम्मीद है कि सोमवार तक कंटेनमेंट एरिया से यह क्षेत्र मुक्त हो जाएगा। बैंक खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करातेे हुए किसानों को भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Co-operative central bank closed due to coming into container area, 2 thousand farmers are not getting paid Full Article
india news बुद्ध पूर्णिमा पर नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भूले By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन जिले की सीमा में लॉकडाउन का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा है। न तो पुलिस और न ही प्रशासनिक अधिकारी किसी प्रकार की सख्ती कर रहे है।इस लापरवाही का ताजा उदाहरण गुरुवार को बुद्घ पूर्णिमा के दिन नर्मदा तट के घाटों पर दिखाई दिया। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर नर्मदा नदी में स्नान किया। यहां पर सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लोगों की भीड़ देखी गई। इतनी बड़ी संख्या में लोग नदी तक पहुंच गए, लेकिन किसी भी जिम्मेदारों ने उन्हें रोकने की हिम्मत तक नहीं दिखाई। इस तरह लॉकडाउन में बरती जा रही यह लापरवाही गंभीर स्थिति को निर्मित कर दे, उससे इंकार नहीं किया जा सकता है। जिले भर में कोरोना संक्रमण के 64 मरीज मिल चुके है। इसके बाद भी लोग भी किसी प्रकार का सबक नहीं ले रहे हैं। जबकि धार्मिक, सामाजिक और अन्य सभी कार्यक्रम के लिए एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। फिर लोग नहीं मान रहे आैर संक्रमण का खतरा मोल ले रहे हैं।2 दिन पहले हुआ था हादसा: 5 मई को सोकलपुर घाट पर डूबे थे तीन युवकनर्मदा नदी के सोकलपुर घाट पर दो दिन पहले 5 मई को तीन युवक नहाते समय डूब गए थे। तीन युवक आपस में रिश्तेदार थे, जो थाला दिघावन और रमखिरिया गांव से सोकलपुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे और वे नर्मदा नदी में नहाते समय हादसे का शिकार हो गए थे।लोग बोले- आते जाते किसी ने नहीं रोकासिलवानी तहसील के सियरमऊ गांव के रहने वाले रामकिशोर आदिवासी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बाइक से सुबह 5 बजे निकले थे और 6.30 बजे नर्मदा के बौरास घाट पर आ गए, लेकिन रास्ते में उन्हें आते जाते किसी ने नहीं रोका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People reached Bath in Narmada river on Buddha Purnima, forgot social distancing Full Article
india news गाय से टकराई बाइक, 3 घायल, दो रेफर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कुंडाली बम्होरी से आ रहे पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा उदयपुरा से 6 किलोमीटर दूर उड़द मऊ सिलवानी रोड पर बाइक के गाय से टकराने से घायल हो गए। इस हादसे नंदकिशोर आदिवासी 30 वर्ष, दिव्या आदिवासी 25 वर्ष और उनका 2 वर्षीय पुत्र वंश आदिवासी घायल हो गया। इसमें पत्नी और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रायसेन रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।पिकअप और बाइक की टक्कर में 2 घायलगुरुवार को सिलवानी रोड पर पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, इसमें दो लोग घायल हो गए। पिकअप बरेली से उदयपुरा आ रही थी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर सिलवाहा जा रहे थे, तभी पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में घायल प्रताप सिंह सिलावट और संजू अहिरवार सिलवाहा बरेली के निवासी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bike collided with cow, 3 injured, two referred Full Article
india news बाड़ी के पास बन रहे हाईवे पर मिट्टी के ढेर लगे होने से बाइक फिसली, पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन फंसे लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे है। इसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में फंसे यूपी प्रतापगढ़ निवासी पिता और पुत्र बस और ट्रेन बंद होने से अपनी बाइक से घर के लिए निकल पड़े।जब वे गुरुवार को बरेली की तरफ से आ रहे थे उस समय बाड़ी से महज 3 किमी पहले दुर्घटना ग्रस्त हो गए। हुआ यूं कि सुबह 5 बजे करीब पारतलाई गांव के पास उनकी बाइक सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई और उछलकर दूर जा गिरी। घटना इतनी जबर्दस्त थी कि 62 वर्षीय पिता बनवारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से बाड़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेंद्र काे वहां भर्ती कर उसका इलाज शुरु कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।23 अप्रैल की रात भी हो चुका हादसा: इसी सड़क पर एक टोल नाका बनाने के लिए गड्ढे के खोदकर छोड़ दिए गए हैं। 23 अप्रैल को एक ट्रैक्टर चालक को ये गड्ढे दिखाई नहीं दिए और ट्रैक्टर उस गड्ढे में जा गिरा। वहां संकेतक भी नहीं लगाए गए थे।लापरवाही और धीमी गति से चल रहा है कामएमपीआरडीसी के तहत दिल्ली की ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी बिनेका से बरेली तक 60 किमी लंबाई वाले एनएच 12 का निर्माण कर रही है। इससे लापरवाही और धीमी गति से कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है। जहां और सड़क पर जगह-जगह निर्माण सामग्री डाली हुई है वहीं संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। इसके चलते इस मार्ग सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार संबंधित ठेकेदार कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वे जांच की बात जरुर कह रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कर्फ्यू में ढील मिली तो सब्जी लेने उमड़ी भीड़, पुलिस ने चलाया डंडा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रायसेन में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया था, जो 11 दिन से लगातार जारी है। इसमें एक बार 3 मई को ढील दी गई थी। ढील मिलते ही लोग बाजार में बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े थे। खतरे को भांप कर कलेक्टर 4 मई से कर्फ्यू फिर लागू कर दिया। गुरुवार को कर्फ्यू में ढील मिलने के कारण रामलीला मैदान में सब्जी के ठेले पुलिस और प्रशासन द्वारा व्यवस्थित तरीके से खड़े करवाए गए थे, लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग तोड़कर बनाए घेरे से हटकर ठेला खड़ा किया तो पुलिस ने उन पर डंडे चलाए।नहीं ले रहे सबक: रायसेन में कोरोना के 64 मरीज मिल चुके है, इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। कर्फ्यू में छूट मिलते ही लोग बड़ी संख्या में शहर की सड़कों पर आ गए, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today When curfew relaxed, the crowd gathered to pick up vegetables, the police run the stick Full Article
india news भोपाल से सेवानिवृत्त सिपाही रायसेन आया और केंद्र पर गेहूं बेचा दूसरे ही दिन मिला पॉजिटिव, 30 हम्माल आैर 14 लोग क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम मेहनत तब जाया हो जाती है जब लोग खुद कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाकर आम लोगों के बीचे मेल-जोल रखें और दूसरे में भी संक्रमण फैलाने का काम करें। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सूर गांव में आया है। जहां भोपाल में रहने वाला सेवानिवृत आरक्षक आया और गांव वालों के संपर्क मे भी रहा। जबकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था और दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। सांची बीएमओ डॉ. एके माथुर ने बताया कि संपर्क में आए 14 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।यह इसलिए गंभीर घटना है कि जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके चलते जिला पूरे प्रदेश में हाइलाइट हुआ है। आसपास के जिलों के अपनी सीमाओं में रायसेन के लोगों को प्रवेश ही नहीं होने दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सुर गांव में आया है जहां भोपाल निवासी एक सेवानिवृत्त आरक्षक आया और गांव वालों के साथ संपर्क में रहा, मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर अपने गेहूं की तुलाई कराने भी गया। जब अगले दिन बुधवार की शाम को पता चला की सेवानिवृत्त आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है, तो गांव और खरीदी केंद्र पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार की शाम ताजपुर सुर गांव पहुंची वहां संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर 14 लोग चिह्नित किए गए। इन सभी लोगों को रायसेन के उत्कृष्ट विद्यायल में संस्थागत क्वारेंटाइन करा दिया गया। इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स में भेजे जाएंगे और उन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। यदि इनमें 14 लोगों में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया जाएगा।सेवानिवृत आरक्षक बोला- उसे कुछ नहीं हुआ फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आईकोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सेवानिवृत आरक्षक को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भास्कर से बात कर उन्होंने बताया कि वह हार्ट पेशेंट हैं और बीपी की समस्या है। इसके लिए 4 मई को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में दवाई लेने गए थे। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार कुछ भी नहीं था। इसके बावजूद भी वहां सैंपल ले लिया गया। उसके बाद वे रायसेन स्थित अपने गांव ताजपुर सूर पहुंच गए। वहां गांव वालों से मिले और मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर भी पहुंचे जहां उनका 80 क्विंटल गेहूं तुलाई के लिए पड़ा हुआ है। 6 मई को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की फोन पर जानकारी मिली।2 कोरोना मरीज हुए ठीक अभी तक 24 लोग डिस्चार्जरायसेन शहर, अल्ली गांव में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला, इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई। इतनी संख्या में मरीज मिलने को लेकर रायसेन को लेकर चिंता बढ़ गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयासों से कोरोना पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। गुरुवार को फिर कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया। इन दोनों की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया है। अभी तक कोरोना को हराने वाले 24 लोग हैं। इसके अलावा पॉलीटेक्निक कॉलेज में क्वारेंटाइन किए गए दो लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।टिफिन सेंटर संचालक परिवार की हर घंटे ली जा रही है रिपोर्ट, अभी तक सभी का स्वास्थ्य बेहतरशहर के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले टिफिन सेंटर संचालक के परिवार को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही हैं। घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कोरोना का हराकर घर वापस लौटने नई उम्मीदें जगी हैं। उनके परिवार के दो बहुएं, एक बेटा और 5 छोटे बच्चे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर नर्सिंग स्टाफ हर घंटे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने का काम कर रहा है। अभी तक सब का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। उनके गुरुवार को फिर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनके अलावा मासेर गांव में कोरोना के संक्रमण से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। उनके परिजनों को भी रायसेन में क्वारेंटाइन कराया गया था। इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी हैं।डिस्चार्ज हुए लोगों को 14 दिन घर में ही रहना होगाकोरोना के जो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन मरीजों को अभी 14 दिन तक घर में अपने परिवार से दूर रहकर सावधानी रखना होगी। कपड़े, जूते-चप्पल, बिस्तर का उपयोग अलग ही करना होगा। घर पर भी पूरी सावधानी बरतनी होगी।24 लोग ठीक हो चुके हैंउमाशंकर भार्गव, कलेक्टर रायसेन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की लड़ाई में हमने पूरी ताकत झोंक दी है। अब इसके अच्छे परिणाम में देखने को मिलने लगे हैं। 24 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। बड़ी संख्या में निगेटिव रिपोर्ट आ रही हैं। फिर बहुत सावधान रहने की जरुरत है। जिस भी किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Retired soldier from Bhopal came to Raisen and sold wheat at the center, got positive on the second day, 30 hammers and 14 people quarantine Full Article
india news रक्त की कमी न हो, इसलिए सदस्यों ने किया 41 यूनिट रक्तदान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। नतीजतन कई हिस्सों में वायरस के अलावा अन्य बीमारियों के लिए खून की किल्लत सामने आ रही है। ऐसे में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना संकट की मुश्किल घड़ी में लोगाें को जीवनदान देने रक्तदान किया। इस अवसर पर 41 यूनिट रक्तदान किया गया।क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मी सहित कोरोना संकट में सेवाकार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाने का काम हमारे स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। हर जरूरतमंद की मदद एवं भूखे व्यक्ति तक भोजन संघ द्वारा पहुँचाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में सेवा भारती गुना एवं स्व.नाथूलाल मंत्री जनकल्याण न्यास के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा शुरू किया गया। इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रामवीर सिंह कौरव, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके श्रीवास्तव, पूर्व सीएचएमओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. हर्षवर्धन जैन, डॉ. पीएन धाकड़, जन कल्याण न्यास के सचिव दिनेश शर्मा, सेवा भारती अध्यक्ष महेंद्र सिंह संधू, सचिव डॉ. मनोज सिंह रघुवंशी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। श्री जैन ने बताया कि कोरोना के संकट में जिला चिकित्सालय के सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवा संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है। ऐसे में गुना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्वयंसेवकों द्वारा भारी संख्या में रक्तदान किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today There was no lack of blood, so members donated 41 units of blood Full Article
india news पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने बांधे सकोर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी बढ़ने पर पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने अनिल सेन अनूठी पहल की। उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने गांव में पक्षियों को पानी पीने के लिए नीम के पेड़ पर मिट्टी का पात्र बांधकर मनाया। उन्होंने इस अवसर पर अपने मित्रों व परिजनों से कहा कि गर्मियों में पक्षी हो, गाय सभी को पानी पिलाएं और जीव हिंसा न करने का संदेश दिया। बल्कि मूक पक्षी, जानवर पर दया का भाव रखें। वैज्ञानिक युग में जीवों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। आज पूरा विश्व करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। इसलिए मनुष्य, पशु पक्षी सभी पर दया करें और सभी को जीने दें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tied to provide grain and water for birds Full Article
india news मनोज डाबर की स्मृति में लायंस अस्पताल में लगा निशुल्क नेत्र शिविर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लायंस नेत्र चिकित्सालय में स्व. मनोज डाबर की पुण्यस्मृति में गुरुवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण आयोजित किया गया।चिकित्सालय में स्व. मनोज डाबर की फोटो चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं लायंस क्लब व लायनेस क्लब के सदस्यों ने स्व. मनोज डाबर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय और लाॅक डाउन में पैरामेडिकल स्टाफ, पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा से अपना कार्य कर रहा है। इसी संदर्भ में लायंस क्लब व लायनेस क्लब ने नेत्र चिकित्सालय के डाॅक्टर व मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। इस पुण्यतिथि के अवसर पर लायनेस क्लब अध्यक्ष रीटा जैन एवं सीमा पालिया ने हेंडमेड मास्क व फल, बिस्कुट सभी स्टाफ एवं उपस्थित मरीजों को वितरित किए। लायंस अस्पताल में आने वाले मरीजों का कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नेत्र चिकित्सालय अपनी स्थापना से लेकर अभी तक निरंतर रूप से नेत्र रोगियों की सेवा कर रहा है और लायंस नेत्र चिकित्सालय में अभी 3 लाख 50 हजार 500 रोगियों का उपचार एवं 2312 कैंपों के माध्यम से 32 हजार 886 मरीजों के सफल मोतियाबिंद आपरेशन कर चुका है। जिनमें अधिकांश ऑपरेशन निशुल्क किए गए हैं। इस दौश्रज्ञन् लायंस क्लब, लायनेस क्लब एवं डाबर परिवार के सदस्य हरीश रतरा, आलोक अग्रवाल, गुलशन डाबर, पार्थ डाबर, रीटा जैन, विजय रतरा, अनिता डाबर, रीटा सडाना आदि उपस्थित रहेे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Free eye camp set up in Lions Hospital in memory of Manoj Dabur Full Article
india news वक्त को जिसने न समझा उसे मिटना पड़ा है... By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण काल में घर बैठे ही साहित्य-सृजन-रसवर्षण एवं देशभर के कवियों को एक मंच से जोड़ने का यह प्रयास अद्भुत है। ये शब्द मुख्य अतिथि डॉ. रवींद्र शुक्ल झांसी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में व्यक्त किए। अध्यक्षता डॉ. सुधीर शर्मा भोपाल ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती-वंदना डॉ.सुषमा जादौन, भोपाल ने प्रस्तुत की।समापन सत्र में विभिन्न वक्ताओं ने इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन पर अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य अतिथि ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि संकट समय में कोरोना योद्धाओं पर प्रहार निंदनीय है, वे मानवता के प्रहरी हैं-”वक्त को जिसने न समझा उसे मिटना पड़ा है,क्यों न कितनी बड़ी हो नदी की राह में, हर विघ्न की चट्टान को कटना पड़ा है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुधीर शर्मा ने कहा,”कविता हृदय से हृदय की यात्रा है,साहित्य ब्रह्मानंद का सहोदर है तथा निश्चित ही कविता कर्मश्रेष्ठ है, जिसमें राष्ट्र-चिंतन है।इसी क्रम में डॉ. रमा सिंह गुना ने इस आयोजन में अखिल भारतीय स्तर के 200 से अधिक साहित्यकारों को जोड़ने के कीर्तिमान की सराहना की,अपने उद्बोधन में प्रचार-प्रमुख,रामचरण”रुचिर”ग्वालियर ने कवरेज में सहभागिता हेतु संपादक-मंडल की महती भूमिका का स्वागत किया-काव्य कर्म ही धर्म है,कवि का हृदयागार।चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ गीतकार रमेश शर्मा ने सभी सहयोगी एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा-”जब अंधेरा करे युद्ध की घोषणा,आपके द्वार पर दीप जलता मिले।मंच-सलाहकार सूरजमल मंगल ने मंच का ध्येय मनोरंजन नहीं देशभक्ति एवं राष्ट्र का हित-चिंतन बताया।सुरेंद्र सागरजी ने कहा कि सोचा नहीं था कि यह छोटा सा बिरवा वटवृक्ष बन जाएगा। डॉ.केशव शर्मा आगरा ने,”मन के हारे हार आज फिर मन के जीते जीत रे..गाकर रसविभोर किया।थाना प्रभारी दिनेश बिरथरेजी ने मजदूरों पर मार्मिक कविता पढ़ी। इसी क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.कुंदा जोगलेकर, रेखा भदौरिया, डॉ.सुरेंद्र शर्मा भोपाल, डॉ. कादंबरी आर्य, डॉ.संजय जोशी ग्वालियर, डॉ.अशोक गोयल आदि ने बहुत सुंदर काव्य पाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम चौहान,भोपाल ने किया।अंत में आभार प्रदर्शन मंच-संचालक हरिओम शरण शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में वी.पी.सिंह जादौन गुना, कवितागुप्ता”काव्या”लखनऊ,वसंत श्रीवास्तव शिवपुरी, हरविलास कोठारी विजयपुर आदि के साथ ही लगभग 200 साहित्यप्रेमियों ने ऑनलाइन रहते अपनी प्रतिक्रियाओं द्वारा साहित्यकारों का उत्साहवर्धन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The one who did not understand the time has to fade ... Full Article
india news बुद्ध के मार्ग को अपनाकर विश्व के कल्याण व देश की सेवा में हमेशा रहें आगे: अहिरवार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोराना वायरस कोविड-19 के कारण देश मे लॉकडाउन का पालन करते हुए घर- घर तथागत गौतम बुद्ध की 2582वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सभी लोगों ने अपने-अपने घर पर बुद्ध एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बुद्ध वंदना की।इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव मुन्नालाल अहिरवार एवं परिवार के सभी सदस्यों ने जयंती मनाई एवं सभी ने आग्रह किया कि बुद्ध के मार्ग को अपनाकर समस्त जगत का कल्याण करने एवं देश की सेवा में हमेशा आगे रहें। मुन्नालाल अहिरवार ने कहा कि देशहित में सरकार के बताए हुए लॉकडाउन का पालन घर पर रहकर, घर के बाहर हमेशा मास्क पहनकर एवं नियमित किसी भी तरह के साबुन से हाथ धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए।इसी दिन हुई सिद्धार्थ को हुई बुद्धत्व की प्राप्तिउन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने कम उम्र में घर त्यागकर ज्ञान की खोज में निकल गए। आज बुद्ध पूर्णिमा जिसको वैशाख की पूर्णिमा या त्रिविध पावनी पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन तथागत बुद्ध का जन्म राजा शुद्धोधन के घर 563 ईसा पूर्व लुम्बनी वन में हुआ था और इसी दिन 35 वर्ष की उम्र में बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे सिद्धार्थ गौतम बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और वो बुद्ध बन गए और इसी दिन बुद्ध का 80 वर्ष की आयु में कुशीनगर में खुली प्रकृति में महा परिनिर्वाण हुआ था। इसी दिन इसी पूर्णिमा को पूरी पृथ्वी पर विश्व शांति दिवस के रूप में मनाते है। इस अवसर पर शांति पाठ नेहा अहिरवार ने किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Always follow the path of Buddha and serve the welfare of the world and the country: Ahirwar Full Article
india news बाबा साहब मित्र मंडल ने ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तहसील कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर,बस ऑपरेटर वेन व एम्बुलेंस के ड्रायवरों के साथ ही राजस्व कर्मचारियों का सम्मान करने पहुंचे बाबा साहब मित्र मंडल के सदस्यों ने इनको फूल-मालाऐं पहनाई। इस दौरान कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे डाॅ. रघुवंशी ने बाबा साहब मित्र मंडल का आभार माना एवं मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टॉफ ने भी उनकाे इस संक्रमण के काल में सभी को एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया।राजस्व कर्मचारी अवधेश शर्म ने बाबा साहब संगठन के अनिल सेलर द्वारा किए गए सम्मान के लिए सभी की तरफ से आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Baba Saheb Mitra Mandal honored the Corona warriors doing duty Full Article
india news राजपुरा बार्डर पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत सूजाखेड़ी के सरपंच 60 किमी दूर स्थित राजस्थान सीमा पर स्थित राजपुरा बार्डर चौराहे ड्युटी पर तैनात अधिकारी- कर्मचारियों का सम्मान किया। यह मार्ग गुना से जयपुर मार्ग को जोड़ता हैं। यहां स्थित स्टाफ सदस्य दो माह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान यहां तैनात कोरोना योद्धाओं द्वारा हर आने जाने वाले व्यक्ति कि स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। अभी तक 1200 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस कार्य में वन विभाग, पुलिस बल, पटवारी, शिक्षा विभाग का स्टाफ लगा हुआ है। इस अवसर पर रमेश सिंह, शिवराज सिंह, अनुज गुर्जर, धर्मेंद्र, लाखन सिंह, लक्ष्मीनारायण, बलराम शिवहरे, ओमप्रकाश, छतरसिंह पटेलिया, पटवारी महेंद्र सिंह धाकड़, शिक्षक सौरभ धाकड़ सिलावटी आदि यहां चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे हैं। सूजाखेड़ी सरपंच मनमोहन सिंह किरार के साथ उनके साथियों ने यहां पहुंचकर सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सोशल डिस्टेंस बनाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Officers and staff posted on Rajpura border honored Full Article
india news रेड जोन से आने वालों की निगरानी व सैंपलिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जाना जरूरी : जैन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तहसील सभाकक्ष में काेरोना संक्रमण को लेकर तहसीलदार मोहित जैन ने बैठक ली। बैठक में बमोरी तहसील के राजस्व अमले के कर्मचारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि रेड जोन से आने वाले सभी लोेगों की आवश्यक रूप कड़ी निगरानी की जाए। रेड जोन से आने वाले लोगों की सेंपलिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जाना आवश्यक है।बैठक में बताया गया कि यदि कोई रेड जोन से बिना अनुमति के आता है तो उस पुलिस द्वारा एफआरआर कराए जाने का प्रावधान है। जानकारी छुपाने वाले 10 हजार रुपए का जुर्माना व तीन माह की जेल हो सकती है। तहसीलदार ने इस दौरान बीएमओ को बिना रजिस्ट्रेशन वाले निजी चिकित्सकों को बुलाकर उनके रजिस्ट्रेशन चेक करने के निर्देश दिए। बिना रजिस्ट्रेशन प्रेक्टिस करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। इस दौरान दुकानदारों व आम नागरिकों से धारा 144 की पालना करने की बात कही है। अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ नहीं किए जाने की पर कार्रवाई की बात कही। तहसीलदार श्री जैन ने कहा कि जागरूकता ही इसका बचाव है। अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर दुकानदार को बुलाकर समझाईश देने की बात कही।बारदाना खत्म होने के पहले ही भेजे डिमांड:बैठक में कृषि उपार्जन केंद्रों पर बारदानों की कमी को दूर करने के लिए खाद्य आपूर्ति अधिकारी को वारदाना खत्म होने से पहले ही इसकी डिमांड भेजे जाने की बात कही। ताकि किसानों को फसल तुलाई में अधिक समय नहीं लगे। किसानों की फसल तुलाई करने में दो-तीन दिन का समय लग जाता है। वहीं मंडी उपार्जन केंद्रों पर खाद्य विभाग को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने व सैनिटाइजर रखवाने व अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग से किसानों का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ को लेकर बैंक अधिकारियों से चर्चा कर निश्चित संख्या में किसानों को बुलाकर भुगतान कराने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी इंदू शर्मा ने बाहर से आने वाले मजदूरों की सूची खाद्य विभाग को दिए जाने की मांग की, ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों को खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने को भी कहा।मनरेगा कार्य उपलब्ध कराएंगे सचिव : बैठक में जनपद सीईओ अजीत जैन ने बताया कि मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में तालाब, आवास व अन्य निर्माण कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। मजदूर सचिव से कहे तो रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अधिकारियों को नए क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने के लिए स्थान चुनने के निर्देश दिए गए। वहीं शिक्षा विभाग को स्कूल भवनों में साफ-सफाई रखने और नियमित रूप से खुला रखने की बात कही। स्कूल भवनों की चाबी देकर व संबंधित का मोबाइल नंबर भवन पर अंकित करने की बात कही। ताकि जरूरत पढ़ने पर स्कूल भवनों में लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सके। पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले मजूदरों की सख्त निगरानी रखने की बात कही। भौंरा चेक पोस्ट को झागर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग को कहा गया है फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाली दो चेक पोस्ट देहरी और बरवन की आवश्यकता हो तो इन्हें रखा जाए। इस पर थाना प्रभारी निर्णय लें। बैठक में कृषि विस्तार अधिकारी जेएस तोमर, शिक्षा विभाग के उप संचालक मोनिका सोनी, नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा, वन परिक्षेत्राधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी बमोरी वीपेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी फतेहगढ़ गजेंद्र सिंह बुंदेला, बीएमओ शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, वन परिक्षेत्राधिकारी फतेहगढ़ राजेंद्रसिंह भदौरिया, आरआई रामरतन, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पदमजीत सिंह अरोरा सहित अन्य मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Monitoring and sampling of those coming from the Red Zone should be quarantined: Jain Full Article
india news हमारे लोग सुरक्षित रहेें, इसलिए जज्बे के साथ कर रहे अपनी ड्यूटी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना के संक्रमण काल में प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाकर मिसाल पेश कर रहे हैं। कई कर्मचारी तो महीने भर से बिना अवकाश के कोरोना के खात्मे का बीड़ा उठाए हुए हैं। इस संक्रमण के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में हम और हमारे लोग सुरक्षित रहेें इसलिए हिम्मत के साथ जुटे हुए हैं। कोरोना महामारी के टीम में टोल नाके पर अपनी सेवाएं दे रहे एएनएम मुकेश शर्मा ने टोल नाके पर बाहर से आए लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बता कर लोगों को जागरूक किया। लोगों के पास मास्क भी नहीं है तो उन्हें तौलिया या रुमाल से मुँह ढकने की सलाह दे रहे हैं और उनकी स्क्रीनिंग कर अपना कर्तव्य पर डटे हुए हैं।जब तक चलेगी जंग, तब तक लड़ेंगे हमकोविड-19 टीम के जगदीश कुशवाह लगातार विष्णु प्रताप रघुवंशी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से रात और दिन संघर्ष करते आ रहे हैं जब भी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होती है उसी समय जगदीश दायित्व निर्वाह करने लग जाते है, चाहे दिन हो या रात। उन्होंने बताया कि कभी तो रात के समय किसी के घर पर क्वारेंटाइन करने जाते हैं तो डर लगता है फिर बहुत सावधानी रखनी पड़ती है। बाहर से आए व्यक्ति का पता नहीं चलता, इसको वायरस है या नहीं इसके बावजूद भी उस व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण व थर्मल स्कैनिंग करते हैं। कोराेना वायरस से जंग लड़ रहे हैं, घरवालों को हमेशा चिंता लगी रहती है।बेटी को घर छोड़कर आती हैं ड्यूटी परजिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र डीईआईसी में अर्ली इंटरवेंशन कम स्पेशल एजुकेटर के पद पर पदस्थ प्रीति श्रीवास्तव अपनी 8 साल की बेटी को घर पर अकेला छोड़कर सुबह से शाम तक बिना अवकाश लिए 30 मार्च से लगातार जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट कंपाइलेशन का कार्य कर रही हैं। सभी ब्लाकों से बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, होम क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन की जानकारी प्राप्त करती हैं एवं उनका कंपाइलेशन का फाइनल रिपोर्ट गौरव रघुवंशी के सहयोग से तैयार करती हैं। उनका कहना है कि हम किसी भी तरह देश हित में अपना योगदान दे रहे हैं।जिला चिकित्सालय में खतरे से न डरकर ले रहे कोरोना मरीजों के सैंपलजिला चिकित्सालय में पदस्थ दीनदयाल रामपुरिया लैब टेक्नीशियन जब से कोरोना की टेस्टिंग शुरू हुई है तब से ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि डर लगता है कि अनजाने में संक्रमण अपने घर न ले जाऊं। घर में छोटे बच्चे हैं पर अगर कोरोना को हराना है तो पूरी सावधानी और मेहनत से ही हरा सकते हैं। हम दिन रात निडर हो कर मरीजों के सैंपल ले रहे है जिससे जिले में काेरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकें। हम जो कार्य कर रहे हैं वह सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी कार्य है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Our people should be safe, so they are doing their duty with passion Full Article
india news कायस्थ समाज ने बांटे नपा के सहयोग से भोजन के पैकेट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT श्री चित्रगुप्त मंदिर न्यास द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। श्री चित्रगुप्त मंदिर न्यास के अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव बरखेड़ा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कई परिवार बेरोजगार हो गए हैं।इस कारण कई लोगों के सामनेर दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा था। क्यों न इन विषम परिस्थितियों में इनका कुछ सहयोग किया जाए पर कैसे निर्धारित करें कि कहां भोजन बांटना है क्योंकि जिला प्रशासन भी प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन प्रदाय कर रहा है। इस संबंध में जब समाजजनों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव से संपर्क किया। तब श्री श्रीवास्तव ने उन्हें राय दी कि प्रशासन द्वारा जो भोजन बनाया जा रहा है उसका एक दिन खर्चा वहन कर आप लोग अपना योगदान दे सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kayastha society distributed food packets in collaboration with NAPA Full Article
india news किराना एसोसिएशन ने लोगों से कहा मास्क न लगाना सामाजिक अपराध By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने आज पुरानी गल्ला मंडी परिसर में आमजन को हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। पुरानी गल्ला मंडी में अधिकांश लोग या तो मास्क पहने ही नहीं थे या सिर्फ़ गले में लटकाए हुए थे।एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी को समझाईश दी गई कि संक्रमण का जोखिम नाक एवं मुँह से सबसे ज़्यादा है। अत: मास्क को गले में लटकाने भर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संभव नहीं हैं। खतरे से बचाव के लिए नाक एवं मुंह को ढंक कर रखें। क़रीब 2 घंटे चले इस अभियान में देखते ही देखते पूरे मंडी परिसर में मौजूद दुकानदार सब्ज़ी वाले ग्राहक हम्माल सब मास्क पहने नज़र आने लगे। एसोसिएशन द्वारा उन्हें यह भी समझाया गया कि आप के इर्द-गिर्द भी अगर कोई बिना मास्क पहने दिखाई दे तो आप भी उन्हें मास्क लगाने के लिए कहें और यदि वे ऐसा नहीं करें तो उनसे दूर रहें। उन्हें समझाएं कि वर्तमान समय में मास्क ना लगाना एक गंभीर सामाजिक अपराध है। आप मास्क ना पहन कर अपने परिवार एवं समाज के साथ अन्याय कर रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में भी कलेक्टर एवं एसपी ने भी इस बात पर ज़ोर दिया गया कि मास्क ना पहनने को कानूनन अपराध के साथ-साथ सामाजिक अपराध माना जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Grocery Association told people not to wear masks, social crime Full Article
india news भगवान बुद्ध ने करुणा, दया, अहिंसा और मानवता का दिया संदेश : कैलाश मंथन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT चिंतन मंच, विराट हिंदू उत्सव समिति उस के तहत भगवान बुद्ध की जयंती कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर मनाई गई। इस अवसर पर सेवा कार्य में लगे डॉक्टर्स, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अमले का हार फूलमालाओं एवं गुलदस्ते भेंट कर सम्मान किया गया।वक्ताओं ने कहा कि भगवान बुद्ध ने सभी प्राणियों के प्रति समभाव रखने की एवं मानव धर्म अपनाने की शिक्षा दी। उधर विराट हिंदू उत्सव समिति के प्रमुख एवं चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन ने बुद्ध पूर्णिमा पर चिंतन हाउस में सर्राफा बाजार में आयोजित बौद्धिक प्रसंग में संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की धारणा थी कि वे शाश्वत सनातन धर्म का ही उपदेश कर रहे हैं। उन्होंने मनुष्य को पशुता की ओर जाने से वर्जित करके मानवता का संदेश दिया है। श्री मंथन ने कहा कि वर्तमान में भगवान बुद्ध के शाश्वत उपदेशों को पूरे विश्व ने अंगीकृत किया है। भारत की एकता एवं अखंडता तभी संभव है जबकि भगवान बुद्ध के उपदेशों को आत्मसात किया जाए। भगवान बुद्ध ने साधन के अष्ट अंग बताए हैं। इसके तहत सत्य विश्वास, नम्र वचन, उच्च लक्ष्य, सदाचरण, सद्वृत्ति आदि अष्टांग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। भगवान बुद्ध के बताए चार आर्य सत्य के तहत सब कुछ क्षणिक और दु:ख रूप है, तृष्णा ही दु:खों का कारण है, उपादान सहित तृष्णा का नाश होने से दु:खों का नाश होता है, हृद्य से अहंभाव और राग-द्वेष की निवृत्ति होने पर ही निर्वाण की प्राप्ति होती है।कई देशों में किया प्रचारश्री मंथन ने बताया कि भगवान बुद्ध ने जिस जीव दया और अहिंसा धर्म का उपदेश दिया था, उनके शिष्यों ने सुदूर देशों श्रीलंका, जावा, सुमात्रा, चीन, जापान, ब्रह्मदेश, श्याम, थाईलैंड सहित अनेक देशों में प्रचारित किया। बुद्ध धर्म के कारण ही भारत से बाहर भी भारतीय धर्मभाव, साहित्य, कला एवं संस्कृति का व्यापक प्रचार हुआ। 45 वर्ष तक धर्म प्रचार कर 80 वर्ष की अवस्था में ईस्वी सन से 535 वर्ष पूर्व गोरखपुर के निकट कुशीनगर में भगवान ने निर्वाण प्राप्त किया। चिंतन मंच के तहत महापुरुषों की जयंती पर बौद्धिक सभाएं वर्षों से की जा रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lord Buddha gave message of compassion, kindness, non-violence and humanity: Kailash Manthan Full Article
india news दो दिन बारिश के बाद गर्मी की वापसी, पारा फिर 400 By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से इस बार मौसम के तेवर बार-बार बदल रहे हैं। दो दिन लगातार बारिश होने के बाद गुरुवार को तेज गर्मी की वापसी हो गई। पिछले दिन के मुकाबले पारा 2 डिग्री बढ़कर 40 पर पहुंच गया। हालांकि बुधवार रात को हुई 2.8 मिमी बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई और यह 22.6 पर आ गया।गुरुवार को मौसम के रंग एकदम अलग दिखे। सुबह 6 बजे पारा 22 डिग्री पर था। दोपहर 2 बजे यह लगभग 18 डिग्री बढ़कर 40 पर पहुंच गया। आसमान भी साफ रहा और दिनभर तीखी धूप रही। हवा भी गर्म थी। इससे तापमान तेजी से बढ़ता गया। वहीं 58 फीसदी आर्द्रता की वजह से उमस ने भी लोगों को परेशान रखा।इन पांच वजहों से दो दिन बाद बदल सकता है मौसम हिमालय क्षेत्र में जमीन से 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। चक्रवाती घेरा हरियाणा और पश्चिमी उप्र के ऊपर सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश चौथा विदर्भ और बांग्लादेश के ऊपर सक्रिय है। विदर्भ से लेकर दक्षिण भारत तक एक ट्रफ लाइन जा रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे बारिश की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Summer returns after two days of rain, mercury again 400 Full Article
india news ट्रैक्टर शोेरूम के वर्कशॉप में लगी आग, पुराना ट्रैक्टर और 1 जिप्सी जली By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बीजी रोड स्थित जॉन डियर ट्रैक्टर कंपनी के वर्कशॉप में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे लाखों के नुकसान की आशंका है।शोरूम संचालक आलोक अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे उन्हें चौकीदार ने इसकी जानकारी दी। आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप से करीब डेढ़ किमी दूर लक्ष्मीगंज स्थित उनके मकान की छत से काला धुंआ उठता दिख रहा था। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग की लपटों में वहां रखा एक पुराना ट्रैक्टर व जिप्सी बुरी तरह से जल रही थी। वर्कशॉप में ट्यूबवेल भी लगा है लेकिन लोड न मिलने की वजह से वह भी नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दो वाहनों के अलावा नए टायरों के कुछ सेट भी रखे हुए थे, जो इस आग में जलकर राख हो गए। आग के कारण तापमान इतना बढ़ गया था कि शेड को थामने वाले लोहे के पाइप पिघलकर मुड़ गए। हालांकि यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि वर्कशॉप व शो रूम में दो दर्जन से ज्यादा नए पुराने ट्रैक्टर रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire in tractor showroom workshop, old tractor and 1 gypsy burned Full Article
india news डीआईजी को 17 महिला कैदियों ने जख्म दिखाए जेल में गुटखा-बीड़ी बिकने का वीडियो वायरल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जेल में मंगलवार रात महिला कैदी के साथ हुई मारपीट के मामले में उच्च स्तर से जांच शुरू हो गई है। डीआईजी जेल एमआर पटेल में गुरुवार सुबह जेल पहुंचकर कैदियों से चर्चा की। इस दौरान महिला कैदियों ने उनके साथ हुई मारपीट की पूरी कहानी बयां कर दी। कुछ महिलाओं ने तो मारपीट के अपने हाथ-पैर पर मौजूद जख्म भी दिखाएं। 2 महिला प्रहरी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जेलर दिलीप सिंह को गुना से हटाकर एक माह के लिए जेल मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया है। उधर जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधा और उनके साहब के बंगले पर कार्य कराने संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जेल में हुए पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। एक महिला कैदी के पति की शिकायत पर हुई थी जांचगुना जेल में 3 मई को रात में पहरा देने के लिए एक महिला कैदी की ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान उसे नींद आ गई तो महिला प्रहरी प्रियंका भार्गव और रीना मिश्रा को निलंबित कर दिया था। वहीं खुद जेल डीआईजी एमआर पटेल पूरे मामले की जांच के लिए गुना आए। इस दौरान जेल प्रबंधन भी हरकत में आ गया। वहां मौजूद अव्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गया।जेलर को मुख्यालय किया हाजिर : इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जेलर दिलीप सिंह को भी लापरवाह माना है। उन्होंने समय रहते महिला कैदी से हुई मारपीट की जानकारी जेल मुख्यालय में नहीं दी। इस वजह से प्रारंभिक तौर पर लापरवाही सामने आने पर उन्हें गुना से हटा कर 1 माह के लिए जेल मुख्यालय अटैच कर दिया है।कैदियों के हाथ में जर्दा, बीड़ी और सिगरेट का वीडियो वायरल : जेल में हुए इस घटनाक्रम के बाद अब अंदर होने वाले कई गतिविधियां भी बाहर आने लगी हैं। एक वीडियो वायरल हुआ है, इसे गुना जेल का ही बताया जा रहा है। इसमें कुछ कैदी हैं, जो जेल परिसर में ही जर्दा, बीड़ी और सिगरेट आदि लेकर घूम रहे हैं। वहीं इन कैदियों से साहब के बंगले का भी काम कराया जाता था। इस पर भी जांच होगी।मामले की पूरी जांच होगी-एमआर पटेल, डीआईजी जेल खए मुताबिक, महिला बंदियों के साथ हुई मारपीट को लेकर जांच की जा रही है। सभी महिला कैदियों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं बताई हैं। इस मामले में लापरवाही पर जेलर को मुख्यालय हाजिर कर दिया है। वहीं दो महिला जेल प्रहरी निलंबित की जा चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Video of selling gutkha-bidi in jail viral to 17 female prisoners shown to DIG Full Article
india news सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 3 घंटे में 595 किसानों की उपज बिकी, दोपहर 1 बजे तक खाली हुआ परिसर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नानखेड़ी गल्ला मंडी में जिंसों की नीलामी के लिए अलग-अलग दिन तय करने का प्रयोग लागू किया गया। पहले दिन इसे अच्छा रिस्पांस मिला और मात्र 3 घंटे में 595 किसानों की डाक हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे तक तो मंडी तकरीबन खाली करवाई जा चुकी थी। उधर पुरानी गल्ला मंडी में लगने वाली सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया। कलेक्टर एस. विश्वनाथन एवं एसपी तरुण नायक खुद पुरानी मंडी पहुंचे और वहां मौजूद सभी सब्जी वालों को हटा दिया। कलेक्टर ने कहा कि सब्जी वालों को कह दिया गया है कि वे पूरे शहर में घूम-घूमकर अपना सामान बेचे। भीड़ घटाने की कवायद : नानाखेड़ी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश : नानाखेड़ी मंडी में लागू नई व्यवस्था का पहले दिन सकारात्मक असर दिखा। मात्र 3 घंटे में 595 किसानों ने धनिया, चना और मसूर के उपज की खुली नीलामी में भाग लिया। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हल्ला नहीं हुआ, भीड़ को पूरी तरह नियंत्रित थी। किसानों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बोली में भाग लिया। दोपहर 2 बजे के बाद तो मंडी में एक दम सन्नाटा पसर गया। सुबह 8 बजे से ही किसान पहुंचने लगे थे, दोपहर 12 के बाद उनके प्रवेश पर रोक थी। कुछ किसान दोपहर 1 बजे भी आ गए।यह है नई व्यवस्था : किसान सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गेहूं, सरसों और सोयाबीन की नीलामी के लिए मंडी आ सकेंगे। वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को धनिया और गेहूं की नीलामी होगी। सुबह 8 बजे से प्रवेश होगा, और दोपहर 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। नीलामी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।ऐसे संभाली पूरी व्यवस्था : मंडी सचिव रियाज अहमद खुद नीलामी के दौरान मौजूद रहे और माइक से वह संदेश देते जा रहे थे कि सामाजिक दूरी का पालन करने वाले किसानों की उपज नीलाम होगी। पहले दिन 595 किसानों ने उपज की नीलामी कराई। धनिया की उच्चतम बोली 8825 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 3850 रुपए रही। मॉडल भाव 4650 रुपए रही। इसी तरह चना की उच्चतम बोली 4100 रुपए, न्यूनतम 3760 और मॉडल भाव 3915 रुपए थी। मसूर का उच्चतम बोली 5025 रुपए, न्यूनतम 4800 रुपए रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लापरवाही की हद : इंदौर से 22 अप्रैल काे आए सिपाही को क्वारेंटाइन नहीं किया, 28 को भर्ती पर 5 मई को भेजा सैंपल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के 47 दिन बाद जिले में काेविड 19 का पहला पॉजिटिव केस गुरुवार को आया । बीनागंज के पास बापचा लहरिया गांव में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि 5 मई को उसका सैंपल भेजा गया था। वह इंदौर से 22 अप्रैल को अपने गांव आया था। वह वहां पर पुलिस विभाग में कुक के पद पर कार्यरत है।यह खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस मामले में चिंता की बात यह है कि उक्त युवक अस्पताल लाए जाने से पहले 6 दिन तक अपने परिवार के बीच रहा। गांव के एक सूत्र ने बताया कि इस दौरान वह व उसके परिवार के लोग गांव में घूमते रहे। अब आशंका यह है कि वे बीनागंज भी गए होंगे। इस दौरान उनका कई लोगों से संपर्क भी हुआ होगा। यानि एक परिवार की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण की एक पूरी चेन सक्रिय होने की आशंका बनने लगी है। इसी को लेकर बापचा लहरिया गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जब मरीज रेड जोन इंंदौर से आया तो उसको क्वारेंटाइन क्यों नहीं किया गया। इसके बाद जब उसके 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो फिर सैंपल इतनी देरी से क्यों भेजा गया।कई स्तरों पर लापरवाही सामने आईसबसे बड़ी लापरवाही हाईवे के नाके पर तैनात अमले की है। जब इंदौर से कोई शख्स आया हो तो उसे सीधे तौर क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाना थी। इस मामले में 6 दिन तक किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई। इस बात की संभावना है कि उसके पुलिस बल में होने की वजह से संभवत: उसे रियायत दे दी गई हो। गांव के लोग बताते हैं कि उसे व परिवार को क्वारेंटाइन नहीं किया गया था। न ही किसी तरह का चेतावनी बोर्ड लगाया गया था।आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिवस्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जिस आइसोलेशन वार्ड में उक्त युवक को रखा गया था, उसमें तीन अन्य मरीज भी थे। उनके सैंपल भी भेजे गए थे। पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।इंदौर पुलिस में कुक है पॉजिटिव युवकहैरानी की बात यह है कि पाॅजिटिव पाया गया युवक पुलिस बल में आरक्षक है। वह कुक के पद पर है और इंदौर के नेहरू नगर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस बल के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद उसने इतनी बड़ी लापरवाही कर दी, यह बात हैरान करती है।अाज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी, मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे, बाकी दुकानें बंद रहेंगीगुना जिले में मरीज मिलने के बाद रात 10 बजे पुलिस ने मुनादी कराई कि आज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी। बाकी दुकानें बंद रहेगी, सिर्फ मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे। इसके अलावा बापचा लहरिया गांव के पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। आज बाजार को लेकर निर्णय होगा।बाजार को लेकर सुबह ये आए थे सुझाववन वे : बाजार में वन वे व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा सदर बाजार और नई सड़क में यह व्यवस्था लागू करने से भीड़ को काबू करने में बड़ी मदद मिलेगी।लेफ्ट-राइट :वन वे : बाजार में वन वे व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा सदर बाजार और नई सड़क में यह व्यवस्था लागू करने से भीड़ को काबू करने में बड़ी मदद मिलेगी।लेफ्ट-राइट : एक सुझाव यह भी आया कि बाजार में एक दिन सड़क के बाईं यानि लेफ्ट साइड वाली दुकानों को खोला जाए। दूसरे दिन राइट साइड वाली दुकान खोली जा सकती हैं। जिस साइड की दुकान बंद रहेंगी, वहां पार्किंग रखी जा सकती है, जिससे सड़क पर लोग दूरी को बनाए रख सकेंगे।क्रम : अनाज मंडी की तरह क्रम व्यवस्था को लागू करने का सुझाव भी आया। इसके तहत हर तरह की दुकान के खुलने का एक दिन तय कर दिया जाए। मसलन किसी दिन जनरल स्टोर खोले जाएं तो किसी दिन जूते-चप्पल या कपड़ा दुकानें।पार्किंग : कुछ लोगों का मानना था कि बाजारों वाहनों की वजह से ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। इसलिए इन पर पूरी रोक लगाई जाए। यह सही मौका है कि नगर पालिका पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करा सकती है। त्यौहार के दौरान ऐसा होता भी है। वाहनों को बापू पार्क, हायर सेकंडरी स्कूल, पशु चिकित्सालय व पुराने आरटीओ परिसर में खड़ा करवाया जाए।पार्किंग : कुछ लोगों का मानना था कि बाजारों वाहनों की वजह से ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। इसलिए इन पर पूरी रोक लगाई जाए। यह सही मौका है कि नगर पालिका पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करा सकती है। त्यौहार के दौरान ऐसा होता भी है। वाहनों को बापू पार्क, हायर सेकंडरी स्कूल, पशु चिकित्सालय व पुराने आरटीओ परिसर में खड़ा करवाया जाए।सभी का सहयोग जरूरी हैएस. विश्वनाथन, कलेक्टर,बाजार में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई सुझाव आए हैं। इसे लेकर हम जल्द ही फैसला लेंगे। यह बहुत जरूरी है, हमारी जरा सी लापरवाही हमें रेड जोन में धकेल देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Extent of negligence: The soldier who came from Indore on 22 April did not quarantine, 28 was sent a sample on 5 May for recruitment. Full Article
india news राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने ब्लड बैंक में किया 11 यूनिट रक्तदान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और गणमान्य नागरिक समय-समय पर जिला अस्पताल में रक्तदान करते रहते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे हम किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। विश्व में फैल रही कोरोना महामारी को हराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में पहुंचकर 11 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में संघ के अरविंद सिंह रघुवंशी, संजीव बोहरे, नवीन सेन, प्रहलाद यादव, अमरनाथ माहौर, जितेंद्र कुशवाह, अर्पित नामदेव, शैलेंद्र दुबे, महेंद्र सिंह यादव, अरविंद रजक, नरेश रघुवंशी ने रक्तदान किया। संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के समय जो रक्त शरीर से निकाला जाता है उसकी पूर्ति शरीर 7 दिन में कर लेता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rashtriya Swayamsevak Sangh members donate 11 units of blood in blood bank Full Article
india news सोशल डिस्टेंस बनाकर चल रही गांव की पंचायत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT एक ओर जहां सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। चालानी कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके लोग न तो सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं। इससे कोरोना वायरस फैलने का डर भी बढ़ रहा है।वहीं कोरोना महामारी से बचने के िलए छीरखेड़ा गांव में लोगों ने जागरुकता का परिचय दिया। लोग न सिर्फ मास्क पहन रहे बल्कि गांव में होने वाली पंचायत भी सोशल डिस्टेंस में कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पेड़ के नीचे चबूतरे पर गोल घेरे भी बनाए। इनपर बैठकर लोग चर्चा करते देखे जा रहे हैं। गांव के शिक्षक विनोद राजोरिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना अनिवार्य हैं। इसके लिए नगर के लोगों में चेतना लाने के लिए घर-घर जाकर समझाया गया है। ताकि छीरखेड़ा गांव कोरोना वायरस से मुक्त रह पाए।गांव के पेड़ के नीचे जो चबूतरा है जहां लोग बैठकर गांव की चर्चाएं किया करते हैं वहां गोल घेरे बनवाए गए हैं। जहां बैठकर लोग चर्चाएं कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Village Panchayat running by creating social distance Full Article
india news शासकीय अस्पताल के एनएसडी क्लिनिक में की शुगर और बीपी के मरीजों की जांच By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शासकीय अस्पताल में एनएसडी क्लिनिक आयोजित की गई। इसमें एएनएम सुनीता पटेल ने मरीजों की जांच की। क्लिनिक में आशा कार्यकर्ता रामदेवी राय एवं सफाई कर्मचारी सोनाबाई ने सहयोग किया। शिविर में बुखार के मरीजों की जांच आरती ने की।शिविर में 10 महिलाओं सहित कई मरीजों की शुगर और बीपी की जांच की गई। जांच के बाद शुगर और बीपी के मरीजों को एक महीने की दवा दी गई। इस मौके पर मलेरिया विभाग के प्रकाश सिंह शाक्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Investigation of sugar and BP patients in NSD clinic of government hospital Full Article
india news सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने 10 दिन से सेवा कर रहे नगर रक्षा समिति के सदस्य By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर पिछले 10 दिन से शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।यह सदस्य कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। समिति के सदस्य अपनी जान की परवाह न करते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ड्यूटी दे रहे हैं।ड्यूटी करने वालों में रवि कुमार पालीवाल, कमल सिंह लोधी, भवदीप सिंह यादव, लाला राम प्रजापति, संजीव कुमार अहिरवार, राजकुमार यादव, मनोज अहिरवार, कमलेश बाई अहिरवार, श्रीबाई अहिरवार, रमेश आदि सहयोग कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Members of the Municipal Defense Committee, serving for 10 days to carry out social distancing Full Article
india news लोगों ने घरों में रहकर मनाई भगवान बुद्ध की 2564 वीं जयंती, की पूजा अर्चना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तपोवन कॉलोनी में गुरुवार को भगवानबुद्ध की 2564 वीं जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर मनाई। समाज के शिवराज सिंह चिरोली ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर राम सिंह शिक्षक, गोपीलाल शिक्षक, सुजान सिंह शिक्षक व मल्थूराम के निवास पर भगवान बुद्ध की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।समाजजनों ने घरों में भगवान बुद्ध के चित्र के आगे दीपक जलाए और माल्यार्पण किया। समाज जनों ने पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण भगवान बुद्ध की जयंती सामूहिक तौर पर नहीं मनाई गई। सभी लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने घर में जयंती मनाई। खीर और प्रसाद का वितरण सभी घरों में किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक गिरधारीलाल अहिरवार व शिवराज सिंह अहिरवार ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए संदेश का सभी से पालन करने का अनुरोध किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People celebrated the 2564th birth anniversary of Lord Buddha by staying in homes, offering prayers Full Article
india news किसानों के खातों का वेरिफिकेशन नहीं होने से नहीं मिल रहा पीएम सम्मान निधि का लाभ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तहसील के पटवारी हल्का नं 17 के किसानों को नहीं मिला है। परेशान किसानों ने गुरुवार को तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की।किसानों ने ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 से यह योजना शुरू की थी। लेकिन तहसील क्षेत्र के पटवारी हल्का नंबर 17 के किसानों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि किसानों द्वारा इसके लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन भी कराया जा चुका है फिर भी उन्हें योजना के तहत अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। जबकि क्षेत्र के अन्य हल्कों में किसानों को इसकी दो किश्त मिल चुकी हैं।ज्ञातव्य है कि देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है उन्हें न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तक मिलेगा। प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में यह भुगतान किया जाएगा। इस राशि को सीधे उनके खातों में जमा किया जा रहा है। लेकिन शाढ़ौरा हलका के किसानों को अभी तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने जल्द ही उन्हें इस योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सत्येंद्र रघुवंशी ,अवधेश शर्मा, विनय रघुवंशी, दुर्गेश, अमित, मुकेश रघुवंशी, रवि रघुवंशी व उमेश रघुवंशी आदि शामिल थे।वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से नहीं मिल रहा योजना का लाभतहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया ने बताया है कि शाढ़ौरा तहसील में एक नवीन वृत बरखेड़ा (नईसराय) बनने से एमपी लैंड रिकॉर्ड से पोर्टल पर डिवाइडेशन हुआ है। जिससे सारा डाटा लाक हो गया है। डाटा लाक होने से किसानों के खातों का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। इस कारण कुछ किसानों को पीएम सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Non-verification of farmers' accounts is not giving benefit of PM Samman Nidhi Full Article
india news मकान के छज्जे के कारण नहीं सुधर सका खराब हैंडपंप, दूसरे मोहल्लों से ढोकर लाना पड़ रहा पानी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र में जलसंकट की स्थित बननी शुरू हो गई है। पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंदेरी के वसुरयाना मोहल्ले में लगा हैंडपंप कई दिन से खराब पड़ा है। हैंडपंप दुरुस्त नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।इसी प्रकार ईसागढ़ ब्लॉक के महिदपुर गांव में करीब कई साल से नल-जल योजना बंद पड़ी है। इस कारण स्थानीय रहवासियों को खेतों में लगे ट्यूबवैल और गांव में लोगों के घरों पर लगे ट्यूबवैल से पानी भरना पड़ रहा है। सेहराई कस्बे में जलस्तर गिरने के कारण कई हैंडपंप दस मिनट चलाने के बाद मात्र 3 बाल्टी ही पानी दे रहे हैं। लोगों को आधा से 1 किमी दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।कई बार शिकायत की पर नहीं दिया जा रहा ध्यानचंदेरी नगर पालिका के वार्ड 16 के वसुरयाना मोहल्ला का हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है। स्थानीय रहवासियों ने इसे दुरुस्त कराने की कई बार शिकायत की है। इस पर बुधवार को नगरपालिका के कर्मचारी हैंडपंप ठीक करने के लिए गए। हैंडपंप दुरुस्त करने के लिए जब कर्मचारियों ने पाइप निकालने शुरू किए तो हैंडपंप के पास बने मकान के छज्जे के कारण पाइप नहीं निकल पाए।इस कारण मैकेनिक हैंडपंप को सुधारे बिना ही वापस आ गए। हैंडपंप खराब होने के कारण स्थानीय रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्ले में कई लोगों के घरों में नल नहीं है। इस कारण लोगों को मोहल्ले से करीब आधा किमी दूर घोसियाना मोहल्ला और हुक्की तिराहे के हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है। हैंडपंप पर लोगों की भीड़ लगने के कारण काफी समय के इंतजार के बाद पानी भर पाते हैं। वहीं भीड़ लगने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो पा रहा है। पानी भरने में काफी समय लगने के कारण लोग अपने काम धंधे पर भी नहीं जा पा रहे हैं। नगरपालिका के आलोक सिंह गौर ने बताया कि हैंडपंप के पास मकान बना हुआ है। मकान का छज्जा हैंडपंप के ऊपर बना हुआ है। इस कारण हैंडपंप के पाइप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इस कारण हैंडपंप ठीक नहीं हो सका। रहवासी आनंद, भगवान दास, श्याम भाई, प्रदीप, विशाल, भूरा आदि ने बताया कि हैंडपंप खराब होने से परेशानी हो रही है। उन्होंने नपा से हैंडपंप को जल्द ठीक कराने की बात कही।योजना बंद होने से पेयजल के लिए परेशान हो रहे रहवासीमहिदपुर गांव में 2001 में नल-जल योजना शुरू हुई थी। उस समय गांव के सरपंच नथन सिंह थे। लेकिन देखरेख के अभाव में यह नल-जल योजना कुछ साल चलने के बाद बंद हो गए। इसके बाद से जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। तब से स्थानीय रहवासियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। नल-जल योजना बंद होने के कारण स्थानीय रहवासियों को खेतों में लगे ट्यूबवैल और गांव के दूसरे मोहल्लों में लगे ट्यूबवैल हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों का समय खराब हो रहा है। गांव में हायर सेकंडरी स्कूल के पास विजयपुरा रोड पर पानी की टंकी बनी हुई है। इस टंकी को चालू कराने के लिए कई बार स्थानीय रहवासियों ने प्रयास किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। सरपंच दामोदर राय ने बताया कि नल-जल योजना को चालू कराने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास कर प्रशासन को भेज दिया है।10 मिनट चलाने के बाद 3 बाल्टी निकलता है पानीसेहराई | कस्बे में गर्मी बढ़ने के कारण भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। इस कारण कस्बे के कई हैंडपंप और कुओं में पानी कम हो गया है। कई हैंडपंप 4-5 बाल्टी पानी भरने के बाद बंद होते हैं। तीन घंटे बाद फिर हैंडपंप से इतनी ही पानी निकल जाता है। कस्बे के कृष्ण गोपाल शर्मा, नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हमारे घरों में लगे तीनों भाइयों के हैंडपंप लगभग सूख चुके हैं। इनमें सुबह-शाम 3-4 बाल्टी ही पानी निकल पा रहा है। इस कारण हम लोग घर से करीब 500 मीटर दूर सरकारी बोर से साइकिल पर पानी की कैन रखकर पानी ढो रहे हैं। राम शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां लगे दो हैंडपंप में से 1 जनवरी माह में ही सूख गया था। दूसरे हैंडपंप में दो-तीन गुंड पानी तीन घंटे बाद निकलता है। इसी प्रकार कस्बे के कई हैंडपंपों में पानी कम हो गया है। कस्बे के विजय रैकवार, शिब्बू रैकवार ने बताया कि शिवमंदिर के पास लगे हैंडपंप को 10 मिनट चलाने के बाद मात्र 3 बाल्टी पानी निकलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to the balcony of the house could not be improved due to bad hand pumps, water is being carried from other mohallas. Full Article
india news हर समय सरकार का साया पीछे रह नहीं सकता इसलिए कार्यकर्ता आगे के लिए तैयार रहें: मुनि सुधासागर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT विश्व व्यापी कोरोना महामारी पुरी दुनिया में अपना विकराल रूप दिखा रही है। हमारे देश में दिनो दिन रोगी बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सावधान करने की आवश्यकता है। हर समय तो सरकार का साया आपके पीछे रह नहीं सकता इसलिए कार्यकर्ता आगे के लिए तैयार रहें। उक्त आशय के उद्गार तपोदय तीर्थ से सीधे प्रसारण में मुनि सुधासागरजी महाराज ने व्यक्त किए।मुनिश्री ने कहा कि आज सबसे पहले अपने आपको सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इस घड़ी में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अभी तक आपके पास नहीं आए। वे इज्जत वाले हैं और किसी से कुछ चाहते भी नहीं है फिर भी मजबूरी में सहयोग की आवश्यकता पड़ें तो आपको उनका सहयोगी बनना है। कल तक बहुत से लोग सहयोग करने देश भर में आगे आ रहे थे वे भी धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं। इसलिए वितरण करने वालों से कहना है वे अभी तैयार रहें। हो सकता है इससे भी खराब स्थिति देखना पड़ें।थूबोन जी कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि मुनिश्री रोजाना अपने प्रवचनों में लोगों को सावधान कर रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से दर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र थूबोनजी कमेटी के तत्वावधान में तीसरे दौर में समाज के उन जरूरतमंदों को जो इस कोरोना महामारी के दौरान अपना छोटा मोटा काम कर गुजारा करने वालों को सुखी सामग्री घरों तक पहुंचाई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सोम, बुध, शुक्र को किराना एवं बेकरी, मंगल, गुरु को कपड़ा, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रानिक की दुकानें खुलेंगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी को लेकर एसडीएम ने नवीन आदेश जारी किया है। इसके तहत शहर में अलग-अलग दुकानों किस दिन खुलेंगी इसकी जानकारी दी गई है। आदेश में सकरी गलियों में दोपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को नवीन आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा कि दिल्ली दरवाजा सदर बाजार से ढोलिया दरवाजा की गलियां सकरी होने के कारण कई दुकानें पास-पास स्थित हैं। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था।इसलिए इन स्थानों पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर में सप्ताह के प्रत्येक दिन दूध डेयरी, सब्जी और टाटा चक्की सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किराना, बेकरी की दुकानें खुलेंगी। मंगलवार गुरुवार को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कपड़ा, जनरल स्टोर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, कृषि उपकरण एवं उससे संबंधित रिपेयरिंग की दुकान खुलेंगी।शनिवार को फर्नीचर, ज्वेलर्स, घड़ी, स्टेशनरी की दुकानें खुलेंगी। नवीन आदेश में तंबाकू, गुटका, सैलून, ब्यूटीपार्लर पूर्णत: बंद रहेंगे। रविवार को दूध, डेयरी, फल एवं सब्जी के अतिरिक्त सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना संदिग्ध के मिलने पर प्रशासन ने बदला दुकानों के खुलने का समय By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिले में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में दुकान खुलने के समय को बदला है। अब तहसील क्षेत्र में सुबह 7 से 11 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।ईसागढ़ एसडीएम ने आदेश जारी कर ब्लॉक के सभी कस्बों और गांव में दुकानें खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत तहसील मुख्यालय पर किराना दुकानें 7 मई से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेंगी। ऑटो पार्टस, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य दुकानें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलेंगी।इन सबका खुलने का समय 7 से सुबह 11 बजे तक है। दूध, फल, सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। मेडीकल, पेट्रोल पम्प व एटीएम पर प्रतिबंध नहीं रहेगा । किसी भी प्रतिष्ठान में पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होना चाहिए। गुरुवार को सभी दुकानें रोज के समय के हिसाब से खुल गई थी लेकिन एसडीएम ईसागढ के आदेश जारी होने के बाद पुलिस व राजस्व विभाग ने बाजार में खुल रही किराना दुकानों को बंद कराया।वहीं अन्य दुकानें सुबह 11 बजे स्थानीय प्रशासन के द्वारा बन्द करा दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The administration changed the opening time of the shops after the Corona suspect was found Full Article
india news पैदल ही सैकड़ों किमी का सफर तय करके अपने घरों की तरफ जा रहे मजदूरों के जत्थे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन 3 चल रहा है। लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद होने के कारण दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लोगों को परेशानी हो रहे हैं। इन मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए स्पेशल ट्रेन व बसों से इन मजदूरों को अपने राज्य भेजा जा रहा है।इसके बाद भी गुना-अशोकनगर स्टेट हाइवे पर लोगों के कई जत्थे रोजाना पैदल, साइकिल की सहायता से अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। बुधवार को नासिक महाराष्ट्र से पैदल चल कर आ रहे मजदूर शाढौरा पहुंचे। राजकुमार ने बताया कि वह सभी मप्र के कटनी व सीधी जिले के हैं। काम की तलाश में वह नासिक गए थे। कुछ ही दिन मजदूरी का काम किया था कि लॉकडाउन लग गया। काम बंद हो गया। कोई सुविधा नहीं मिली जो कमाया था वह भी खर्च हो गया। भूखे मरने की स्थिति में कब तक रहते। करीब 8 दिन पहले पैदल ही अपने घर की ओर चल दिए। बीच बीच में कुछ जगह वाहनों से बाकी पैदल ही यात्रा करते आ रहे हैं। उनके साथ अजय, कन्हैयाराम तथा विजय आदि हैं जो अपने घर की ओर पैदल ही चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने उनसे यहां बने आश्रयस्थल में ठहरने व भोजन करने का आग्रह भी किया लेकिन वह बिना रुके अशोकनगर की ओर रवाना हो गए।एक दिन से कुछ नहीं खाया: इसी प्रकार बैंगलुरू से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की तरफ जा रहे 20 मजदूरों के जत्थे में शामिल राजकुमार ने बताया कि वह लॉकडाउन के पहले मजदूरी के लिए बैंगलुरू गए थे। बैंगलुरू में पुताई का काम करते थे। कुछ दिन काम किया इसी दौरान लॉकडाउन हो गया। एक महीने से अधिक समय हमने बैठकर खाया। जो कमाया था वह खर्च हो गया। इसके बाद हम लोग साधन नहीं मिलने पर पैदल ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। इंदौर से 80 किमी पहले एक ट्रक में 800 रुपए प्रति सवारी देकर झांसी तक के लिए आए हैं। ट्रक के खराब होने पर वह पैदल ही शाढ़ौरा तक आ गए। हमने एक दिन से कुछ भी नहीं खाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Groups of laborers going towards their homes by traveling hundreds of kilometers on foot Full Article
india news ट्रैक्टर शोेरूम के वर्कशॉप में लगी आग, पुराना ट्रैक्टर और 1 जिप्सी जली By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बीजी रोड स्थित जॉन डियर ट्रैक्टर कंपनी के वर्कशॉप में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे लाखों के नुकसान की आशंका है।शोरूम संचालक आलोक अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे उन्हें चौकीदार ने इसकी जानकारी दी। आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप से करीब डेढ़ किमी दूर लक्ष्मीगंज स्थित उनके मकान की छत से काला धुंआ उठता दिख रहा था। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग की लपटों में वहां रखा एक पुराना ट्रैक्टर व जिप्सी बुरी तरह से जल रही थी। वर्कशॉप में ट्यूबवेल भी लगा है लेकिन लोड न मिलने की वजह से वह भी नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आगपर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दो वाहनों के अलावा नए टायरों के कुछ सेट भी रखे हुए थे, जो इस आग में जलकर राख हो गए।आग के कारण तापमान इतना बढ़ गया था कि शेड को थामने वाले लोहे के पाइप पिघलकर मुड़ गए। हालांकि यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि वर्कशॉप व शो रूम में दो दर्जन से ज्यादा नए पुराने ट्रैक्टर रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire in tractor showroom workshop, old tractor and 1 gypsy burned Full Article
india news पहले मारपीट का आरोप, अब भील महिला ने कहा- गिरने से सिर में चोट आई By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के थापर सिंह के टपरों पर रहने वाली भील महिलाओं के साथ हुई कथित तौर पर मारपीट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पहले जो महिला पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रही थी। अब उसका नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उसका कहना है कि शराब ठेकेदार के आदमी आए थे, वह उसके बच्चों के पीछे पड़े, मैं बचाने के लिए दौड़ी तो गिरकर घायल हो गई। महिला ने पहले वीडियो में थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था, इसके बाद ही एसपी तरुण नायक ने थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है। एसडीओपी प्रियंका करचाप ने कहा कि जांच में पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की बात सामने नहीं आई है। सिर्फ सूचना पर पुलिस बचाने के लिए पहुंची थी। अब सवाल खड़ा होता है कि गलती नहीं है तो थाना प्रभारी को लाइन हाजिर क्यों किया गया?दूसरों की बातों में आकर वीडियो बनाया महिला रेखा बाई का कहना है कि वह गिरकर घायल हुई है, शराब ठेकेदार का मुनीम घर आया था और वह बच्चों के पीछे पड़ गया। मैं दौड़ी तो गिर गई। महिला ने कहा कि दूसरों की बातों में आकर पुलिस का नाम लेकर वीडियो बना दिया था। पुलिस ने मारपीट नहीं की। वहीं जांच में एक और बात सामने आई है कि थाना प्रभारी तो घटना स्थल पर गए नहीं थे? लेकिन वीडियो में उनका जिक्र किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डीआईजी को 17 महिला कैदियों ने जख्म दिखाए जेल में गुटखा-बीड़ी बिकने का वीडियो वायरल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जेल में मंगलवार रात महिला कैदी के साथ हुई मारपीट के मामले में उच्च स्तर से जांच शुरू हो गई है। डीआईजी जेल एमआर पटेल में गुरुवार सुबह जेल पहुंचकर कैदियों से चर्चा की। इस दौरान महिला कैदियों ने उनके साथ हुई मारपीट की पूरी कहानी बयां कर दी। कुछ महिलाओं ने तो मारपीट के अपने हाथ-पैर पर मौजूद जख्म भी दिखाएं। 2 महिला प्रहरी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जेलर दिलीप सिंह को गुना से हटाकर एक माह के लिए जेल मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया है। उधर जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधा और उनके साहब के बंगले पर कार्य कराने संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जेल में हुए पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। एक महिला कैदी के पति की शिकायत पर हुई थी जांचगुना जेल में 3 मई को रात में पहरा देने के लिए एक महिला कैदी की ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान उसे नींद आ गई तो महिला प्रहरी प्रियंका भार्गव और रीना मिश्रा को निलंबित कर दिया था। वहीं खुद जेल डीआईजी एमआर पटेल पूरे मामले की जांच के लिए गुना आए। इस दौरान जेल प्रबंधन भी हरकत में आ गया। वहां मौजूद अव्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गया।जेलर को मुख्यालय किया हाजिर : इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जेलर दिलीप सिंह को भी लापरवाह माना है। उन्होंने समय रहते महिला कैदी से हुई मारपीट की जानकारी जेल मुख्यालय में नहीं दी। इस वजह से प्रारंभिक तौर पर लापरवाही सामने आने पर उन्हें गुना से हटा कर 1 माह के लिए जेल मुख्यालय अटैच कर दिया है।कैदियों के हाथ में जर्दा, बीड़ी और सिगरेट का वीडियो वायरलजेल में हुए इस घटनाक्रम के बाद अब अंदर होने वाले कई गतिविधियां भी बाहर आने लगी हैं। एक वीडियो वायरल हुआ है, इसे गुना जेल का ही बताया जा रहा है। इसमें कुछ कैदी हैं, जो जेल परिसर में ही जर्दा, बीड़ी और सिगरेट आदि लेकर घूम रहे हैं। वहीं इन कैदियों से साहब के बंगले का भी काम कराया जाता था। इस पर भी जांच होगी।मामले की पूरी जांच होगी-एमआर पटेल, डीआईजी जेल के मुताबिक, महिला बंदियों के साथ हुई मारपीट को लेकर जांच की जा रही है। सभी महिला कैदियों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं बताई हैं। इस मामले में लापरवाही पर जेलर को मुख्यालय हाजिर कर दिया है। वहीं दो महिला जेल प्रहरी निलंबित की जा चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Video of selling gutkha-bidi in jail viral to 17 female prisoners shown to DIG Full Article
india news इंदौर से 22 अप्रैल काे आए सिपाही को क्वारेंटाइन नहीं किया, 28 को भर्ती पर 5 मई को भेजा सैंपल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के 47 दिन बाद जिले में काेविड 19 का पहला पॉजिटिव केस गुरुवार को आया । बीनागंज के पास बापचा लहरिया गांव में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि 5 मई को उसका सैंपल भेजा गया था। वह इंदौर से 22 अप्रैल को अपने गांव आया था। वह वहां पर पुलिस विभाग में कुक के पद पर कार्यरत है।यह खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस मामले में चिंता की बात यह है कि उक्त युवक अस्पताल लाए जाने से पहले 6 दिन तक अपने परिवार के बीच रहा। गांव के एक सूत्र ने बताया कि इस दौरान वह व उसके परिवार के लोग गांव में घूमते रहे। अब आशंका यह है कि वे बीनागंज भी गए होंगे।इस दौरान उनका कई लोगों से संपर्क भी हुआ होगा। यानि एक परिवार की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण की एक पूरी चेन सक्रिय होने की आशंका बनने लगी है। इसी को लेकर बापचा लहरिया गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जब मरीज रेड जोन इंंदौर से आया तो उसको क्वारेंटाइन क्यों नहीं किया गया। इसके बाद जब उसके 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो फिर सैंपल इतनी देरी से क्यों ?कई स्तरों पर लापरवाही सामने आईसबसे बड़ी लापरवाही हाईवे के नाके पर तैनात अमले की है। जब इंदौर से कोई शख्स आया हो तो उसे सीधे तौर क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाना थी। इस मामले में 6 दिन तक किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई। इस बात की संभावना है कि उसके पुलिस बल में होने की वजह से संभवत: उसे रियायत दे दी गई हो। गांव के लोग बताते हैं कि उसे व परिवार को क्वारेंटाइन नहीं किया गया था। न ही किसी तरह का चेतावनी बोर्ड लगाया गया था।आइसोलेशन वार्ड मेंभर्ती अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिवस्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जिस आइसोलेशन वार्ड में उक्त युवक को रखा गया था, उसमें तीन अन्य मरीज भी थे। उनके सैंपल भी भेजे गए थे। पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।इंदौर पुलिस में कुक है पॉजिटिव युवकहैरानी की बात यह है कि पाॅजिटिव पाया गया युवक पुलिस बल में आरक्षक है। वह कुक के पद पर है और इंदौर के नेहरू नगर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस बल के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद उसने इतनी बड़ी लापरवाही कर दी, यह बात हैरान करती है।आज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी, मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे, बाकी दुकानें बंद रहेंगीगुना जिले में मरीज मिलने के बाद रात 10 बजे पुलिस ने मुनादी कराई कि आज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी। बाकी दुकानें बंद रहेगी, सिर्फ मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे। इसके अलावा बापचा लहरिया गांव के पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। आज बाजार को लेकर निर्णय होगा।वन वे : बाजार में वन वे व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा सदर बाजार और नई सड़क में यह व्यवस्था लागू करने से भीड़ को काबू करने में बड़ी मदद मिलेगी।लेफ्ट-राइट : एक सुझाव यह भी आया कि बाजार में एक दिन सड़क के बाईं यानि लेफ्ट साइड वाली दुकानों को खोला जाए। दूसरे दिन राइट साइड वाली दुकान खोली जा सकती हैं। जिस साइड की दुकान बंद रहेंगी, वहां पार्किंग रखी जा सकती है, जिससे सड़क पर लोग दूरी को बनाए रख सकेंगे।क्रम : अनाज मंडी की तरह क्रम व्यवस्था को लागू करने का सुझाव भी आया। इसके तहत हर तरह की दुकान के खुलने का एक दिन तय कर दिया जाए। मसलन किसी दिन जनरल स्टोर खोले जाएं तो किसी दिन जूते-चप्पल या कपड़ा दुकानें।पार्किंग : कुछ लोगों का मानना था कि बाजारों वाहनों की वजह से ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। इसलिए इन पर पूरी रोक लगाई जाए। यह सही मौका है कि नगर पालिका पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करा सकती है। त्यौहार के दौरान ऐसा होता भी है।एस. विश्वनाथन, कलेक्टर के मुताबिक,बाजार में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई सुझाव आए हैं। इसे लेकर हम जल्द ही फैसला लेंगे। यह बहुत जरूरी है, हमारी जरा सी लापरवाही हमें रेड जोन में धकेल देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The soldier who came from Indore on 22 April did not quarantine, 28 sent a sample on 5 May for recruitment. Full Article
india news वाहन का भाड़ा लेने गए चालक से मारपीट, गाड़ी पर किया पथराव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT भाड़े का रुपए मांगने गए चालक के साथ दो लोगों ने मारपीट की और उसकी गाड़ी में पथराव कर दिया । इ सकी शिकायत चालक नेचंदेरी थाने में दर्ज कराई।उसका कहना था कि आरोपियों ने उसे थप्पड़ मारे और कह रहे थे तूने मंडी में हमारा गल्ला सस्ता बिकवा दिया। दरअसल रमेश पुत्र खेत सिंह विश्वकर्मा निवासी निदानपुर एमपी 67 जी 0828 को भाड़े पर चलाता है। भाड़े के रुपए मांगने पर तिलकराम यादव और वीरन आदिवासी से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने उसकी गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा फूट गया। रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे लोडिंग का भाड़ा लेने के लिए आदिवासी मोहल्ला निदानपुर गया था। जहां दोनों मिल गए और कहने लगे तूने मंडी में गल्ला सस्ता बिकवा दिया। हम तेरा भाड़ा नहीं देंगे और गालियां देने लगे।जब मैंने रोका तो वीरन ने कालर पकड़ ली और तिलक ने थप्पड़ मारे। जब मैं गाड़ी काे स्टार्ट करने लगा तो दोनों ने गाड़ी में पत्थर मारे। चंदेरी पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ईसागढ़ तालाब के बाहर बनी दुकानें टूटने पर विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष आए आमने-सामने By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ईसागढ़ बस स्टैंड पर रखी 19 गुमठियों को तोड़ने के मामले में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष आमने सामने आ गए हैं। जहां चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की सदस्यता नहीं लेने पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा इन दुकानों को तुड़़वाया गया है। दूसरी तरफ नगर परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र द्विवेदी का कहना है कि विधायक को कानून का ज्ञान नहीं है इसलिए वे कुछ भी बोलते रहते हैं। जहां जिन दुकानों और गुमठियों को हटवाया गया है उन दुकानदारों को विधायक श्री चौहान ने अपनी स्वेच्छा निधि से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की है। गुरुवार को विधायक चौहान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी के साथ ईसागढ़ पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।न सूचना दी न नोटिस दिया दुकानदारों कोगोपाल सिंह चौहान, विधायक चंदेरी के मुताबिक, नगर परिषद द्वारा दुकानें तोड़ने पर दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। दुकानदारों ने 14 साल पहले 20 हजार रुपए जमा कर दुकानें लगी थी। दुकानें तोड़ने की सूचना या नोटिस भी नहीं दिया गया। कलेक्टर से बातचीत हो गई है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा। नगर परिषद अध्यक्ष ने इन दुकानदारों को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए कहा। जब दुकानदारों ने मना किया तो उनकी दुकानें तुड़वा दी। मैं मांग करता हूं कि जहां दुकानें तोड़ी गई हैं वहां नगर परिषद नई दुकानें बनाकर दे।बगैर नीलामी के फाउंडेशन पर रखी थी गुमठियांभूपेन्द्र द्विवेदी, नगर परिषद अध्यक्ष ईसागढ़ के मुताबिक, 2005 में नगर परिषद ने पार्क पर दुकानें बनाने का प्रयास किया तो हाईकोर्ट में जनहित याचिका से निर्माण पर स्टे मिल गया। बाद में हाईकोर्ट ने कलेक्टर की परमिशन के बाद ही काम करवाने के आदेश दिए थे। जो दुकानें रखी थी वह अतिक्रमण था। क्योंकि दुकानों की नीलामी दुकानें बनने के बाद होती है फाउंडेशन पर नहीं। केन्द्र सरकार की योजना से तालाब पर काम चल रहा है। स्वेच्छा से 19 दुकानदारों में से 16 ने अपनी दुकानें हटा लीं। बचे तीन दुकानदारों ने विधायक जी को बुला लिया। विधायक जी मूल कानून का ज्ञान नहीं है इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The MLA and the city council president came face to face when shops built outside Isagarh pond Full Article
india news गोदामों में भंडारित गेहूं, चना, सरसों और मसूर की निकासी पर लगाया प्रतिबंध By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT समर्थन मूल्य पर गेहूं के बाद चना, सरसों, मसूर की खरीदी शुरू होने वाली है। इन फसलों के दाम बाजार दाम से अधिक हैं। ऐसे में लंबे समय से भंडारित फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमाते हैं। पिछले साल इसी तरह की गड़बड़ी के कई मामले सामने आए थे। इस वर्ष इन दलहन फसलों का दुरुपयोग व्यापारी न कर सकें इसके लिए शासन से एक आदेश जारी किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक ने आदेश जारी करते हुए गेहूं, चना, सरसो और मसूर की भंडारित फसलों की निकासी पर रोक लगाई है। आदेश में अति आवश्यक होने पर कलेक्टर अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना गोदामों में रखी इन फसलों को जो समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है व्यापारी नहीं निकाल सकेंगे। अनुमति की अनुशंसा के लिए पहले अधिकारी मामले का परीक्षण करेंगे अनुमति जारी करेंगे।इसलिए पड़ी जरूरत निकासी पर प्रतिबंध लगाने कीपिछले सालों में बाजार भाव की तुलना में समर्थन मूल्य पर करीब 1 हजार रुपए प्रतिक्विंटल का अंतर होने के कारण व्यापारियों द्वारा समिति प्रबंधकों से सांठगांठ कर फर्जी रजिस्ट्रेशनों पर मोटा मुनाफा कमाया था। इस मामले की शिकायतें भी किसान संघ द्वारा अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को की थी। इस वर्ष इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए गोदामों में भंडारित फसलों की निकासी पर रोक लगाई गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अन्य प्रदेशों में फंसे 478 मजदूरों के खातों में भेजे 4.78 लाख रुपए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर पड़ा है। रोजगार की तलाश में जिले से कई मजदूर अन्य प्रदेशों में भी गए थे जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन के चलते उधर ही फंस कर रह गए। इनके सामने अब आर्थिक तंगी बढ़ रही है अौर परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे ही 478 मजदूरों को राहत देते हुए रेड क्रास की ओर से उनके खातों में 4 लाख 78 हजार रुपए की राशि डलवाई है।रेड क्रास की मदद से 478 मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपए की राशि डाली गई है। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए रेड क्रास की ओर से मजदूरों के खाते में राशि डलवाई। सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा ने बताया कि 478 मजदूरों की सूची हमें कलेक्टोरेट से उपलब्ध हुई थी। ये वो मजदूर हैं जो जिले के बाहर अन्य प्रदेशों में रोजी रोटी कमाने के उद्देश्य से गए हुए थे। लॉकडाउन होने से उधर ही फंस कर रहे गए। ऐसे मजदूरों की थोड़ी मदद हो पाए इसके लिए उनके खातों में राशि डाली गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आसमान में छाए काले बादलों पर सूर्य की किरणें पढ़ीं तो उभरी चित्रकारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैसे तो सूर्योदय का समय सुहावना होता है। चारों तरफ पक्षियों की कलरव के बीच हर तरफ शांति का वातावरण। लेकिन गुरुवार की सुबह अन्य दिनों की सुबह से कुछ अलग रही। सूर्योदय से 15 मिनट तक सूर्यदेव कई रूप बदलते हुए दिखाई दिए। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान पर गहरे ढंके काले बादलों में सूर्यदेव की लालिमा ने कई तरह के दृश्य दिखाए जो बहुत की सुहावने रहे। सुबह सैर पर गए सैलानियों में से शिक्षक विनोद शर्मा ने आसमान पर सूर्यदेव के बदले इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये तस्वीर इसलिए भी प्रकाशित की जा रही है ताकि आप इन तस्वीरों को देखकर खुद उस नजारे को अनुभव कर सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Painting emerged after reading the rays of the sun on the dark clouds in the sky Full Article
india news खाना न बनाने का विवाद, सिर में लाठी मारी फिर कुएं में धक्का देकर पटक दिया पत्थर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT खाना न बनाने के विवाद पर 50 वर्षीय वृद्ध की लाठी से मारपीट कर उसे कुएं में फेंककर हत्या करने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले बेटे ने हत्या की आशंका भी जाहिर की थी। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।कम्मोदा कुशवाह सिरसौद खेत पर सब्जी लगाए हुए है जिसके चलते वो अपने खेत पर ही रहता है। जबकि उसका परिवार फतेहाबाद नई बस्ती में रहता है। बुधवार सुबह कम्मोदी की लाश कुएं में मिली थी। इसके सिर में चाेट के निशान थे। मृतक के बेटे राजेश कुशवाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने भान सिंह पुत्र रतन सिंह यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके भाई के साले हरप्रसाद ने फोन पर बताया था कि उसे गांव के शेर सिंह यादव ने बताया था कि मंगलवार शाम 5 बजे कुएं के पास कम्मोदा सिरसोद गांव के राकेश यादव, शेर सिंह यादव, भान सिंह यादव मटन बना रहे थे। भान सिंह ने कम्मोदा से कहा तू मेरे लिए खाना बनाने के लिए क्यों मना करता है। उसने कम्मोदा को गाली भी और लाठी से उसके सिर में मार दिया। जब वह चिल्लाया तो उसे धक्का देकर पानी से भरे कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पत्थर पटक दिया। मृतक के बेटे राजेश कुशवाह ने बताया कि 2 दिन पहले मैं सिरसौद पापा के पास गया था। तब पापा ने बताया था कि भान सिंह खेत पर आकर परेशान करता है और जबरन खाना बनाने दबाव डालता है। पहले भी दो बार मारपीट की थी। इस संबंध मेें थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को पकड़ा नहीं गया है, उसे तलाशा जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रसाई गैस सिलेंडर की आग से झुलसे पति-पत्नी की ग्वालियर में मौत, बेटी गंभीर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कुशवाह कॉलोनी में खाना बनाते समय 2 मई को गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए थे। इस घटना में तीनों गंभीर मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा था, जहां इलाज के दौरान पति पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। इसका इलाज चल रहा है।दरअसल कुशवाह कॉलोनी निवासी ब्रजलाल कुशवाह की बेटी अपने घर पर खाना बना रही थी। उस समय कमरे में ब्रजलाल कुशवाह 50 साल, पत्नी उर्मिला 40 साल आैर बेटी रूपा 15 साल थी। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग बढ़ गई। आग बुझाने का प्रयास कर रहे बृजलाल कुशवाह बुरी तरह झुलस गए।आग पर काबू पाने के दौरान उसकी बेटी रुपा और उर्मिला बुरी तरह झुलस गई। इस हादसे में पिता 95 फीसदी, मां और पुत्री 60 फीसदी झुलस गई थी। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया था जहां उनका इलाज चला लेकिन हालत अधिक गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया था जहां पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी का इलाज चल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Scorched gas cylinder fire scorched husband and wife die in Gwalior, daughter serious Full Article
india news एक तरफ परमिशन में आनाकानी, दूसरी तरफ बिना परमिशन आ रहे लोगों को रख लिया क्वारेंटाइन में By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ग्रीन जोन में शामिल जिले का वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही से कभी भी जोन बदल सकता है। भोपाल से आए श्रमिकों को उनके यहां भिजवाने की व्यवस्था न कर 8 दिन तक क्वारेंटाइन पर रखकर जिम्मेदार अधिकारियों ने फिर जिले को खतरे में डाल दिया है। अब फिर लोगों के हाथ प्रार्थना के लिए उठ गए हैं। क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए एक भी व्यक्ति पॉजिटिव निकला तो पूरे जिले को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।मुंगावली के छात्रावास में क्वारेंटाइन पर 8 दिन रहने वाले श्रमिकों को उनके घरों तक छुड़वाने की व्यवस्था 8 दिन बाद प्रशासन ने की। इनमें से दो श्रमिकों जब जांच में पॉजिटिव आए तो सबसे पहले मुंगावली में संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए। इससे गुरुवार को पूरा बाजार बंद रहा। इसके बाद इन श्रमिकों को छोड़ने गए श्रमिक और उनके परिजनों के अलावा चिकित्सीय स्टाफ के सैम्पल लेकर सभी को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है। वहीं पॉजिटिव निकले मरीज सहित उसके सीधे संपर्क में आए लोगों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। जिस समय श्रमिक क्वारेंटाइन सेंटर में थे उस दौरान 14 अन्य लोग भी वहां थे जिनको शुक्रवार को बुलाकर सैम्पल लिए जाएंगे।इधर, भिंड कलेक्टर ने बताया कि वहां का ट्रक चालक जो कोरोना संदिग्ध है वह अशोकनगर में मौजूद हैबुधवार की रात मुंगावली का मामला सुलझा नहीं था कि भिंड जिले से जानकारी मिलने पर प्रशासन को रात के समय भागदौड़ करना पड़ी। भिंड निवासी ट्रक चालक के 18 अप्रैल तो नीमच में एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद नीमच कलेक्टर द्वारा भिंड कलेक्टर को जानकारी दी गई। जब ट्रक ड्राइवर की जानकारी भिंड से निकाली तो पता चला कि वह अशोकनगर में है। भिंड कलेक्टर के फोन पर प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया। इससे रात को पीथमपुर के लिए सोयाबीन लेकर रवाना हो रहे चालक और उसके क्लीनर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री में रामपुर, अकोदिया और बरेली भी जा चुका है संदिग्ध ट्रक चालकरात को ही सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार इसरार खान सहित टीम ईसागढ़ रोड वेयरहाउस पहुंची। जब ड्राइवर से बातचीत की तो उसने बताया कि 18 अप्रैल को वह नीमच में था। इसके बाद वहां से माल लेकर रामपुर गया। रामपुर में माल खाली कर दो दिन भिंड में रहा। इसके बाद अकोदिया, बरेली गया। बरेली से शकर लेकर बुधवार को वह ईसागढ़ पहुंचा जहां शकर खाली कर सोयाबीन लेकर प्रीथमपुर जाने वाला था।पड़ोसी जिले से भी नहीं ली सीखपड़ोसी जिला गुना हाइवे पर होने के अलावा राजस्थान की सीमा से लगा है। लेकिन वहां प्रशासनिक स्तर पर बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें तत्काल वहां से रवाना कर दिया जाता है। जबकि मुंगावली में श्रमिकों को क्वारेंटाइन सेंटर पर 8 दिन तक रुकवाने के बाद वाहन से छुड़वाया। बोलेरो वाहन में 8 लोगों एक साथ बैठे। इससे चालक सहित अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।अनुविभाग के सबसे जिम्मेदार अधिकारी का बेतुका जवाबप्रभारियों के भरोसे चलने वाली मुंगावली में फिलहाल एसडीएम भी प्रभारी हैं। तहसीलदार युसी मेहरा पर एसडीएम का प्रभार भी है। जब प्रभारी एसडीएम तहसीलदार युसी मेहरा से बाहर के श्रमिकों को क्वारेंटाइन पर रखने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि हमने श्रमिको को न तो रोका और न ही छुड़वाया। जब उनसे पूछा कि फिर किसने रोका तो उन्होंने पूरी गेंद डॉक्टरों के पाले में डाल दी। तहसीलदार श्री मेहरा का कहना है कि डॉक्टरों ने ही रोका था और वहीं से छुट्टी की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Inattention to permission on one side, on the other side, put people without permission in quarantine Full Article
india news ब्यावर में महिला सहित एक साथ पांच पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा हुआ 10 By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अजमेर जिले के ब्यावर में गुरुवार की सुबह एक साथ पांच काेराेना पॉजिटिव पाए गए। अब ब्यावर क्षेत्र में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 10 हा़े गई है। बुधवार को जांच के लिए अजमेर भेजे गए सैंपलों में से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। पॉजिटिव आए लोगों में 1 महिला भी शामिल है। रिपोर्ट आते ही पांचों को अजमेर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। ब्यावर का कसाबान मोहल्ला कोराेना का हॉट स्पॉट बन रहा है। पिछले तीन दिनों में कसाबान मोहल्ला क्षेत्र से दो जनों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक लोगों को क्वारेंटाइन कर सेंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं। ब्यावर में पहली बार एक दिन में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव अाई है।गुरुवार को चिकित्सा विभाग जारी लिस्ट में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। इनमें से केसरपुरा निवासी 40 वर्षीय एक युवक, मसूदा निवासी 32 वर्षीय युवक, गणेशपुरा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति, पाली जिले के रायपुर निवासी 21 वर्षीय युवक है तथा 20 वर्षीय एक महिला कसाबान मोहल्ला क्षेत्र की निवासी है। इन सभी काे ब्यावर राजकीय अमृतकौर अस्पताल के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था। बुधवार को इन सभी के सेंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को रैफर कर दिया गया।चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी लिस्ट में ब्यावर शहरी क्षेत्र के 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि कसाबान मोहल्ला क्षेत्र को पहले ही जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। लेकिन रिपोर्ट जारी होने के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा गणेशपुरा क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी गई। गणेशपुरा इलाके में भी प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र जारी करने की कवायद शुरू कर दी गई। ब्यावर में गुरुवार को दो जनों में में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जानकारी मिली है कि पॉजिटिव आई महिला उसी क्षेत्र से है जहां से दो दिन पूर्व एक युवक पॉजिटिव पाया गया था। वहीं गणेशपुरा क्षेत्र से पॉजिटिव व्यक्ति कुछ दिन पूर्व सेंदरिया क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव आई महिला का रिश्तेदार है। बुधवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल से कुल 89 सेंपल जांच के लिए गए। इनमें से गुरुवार सुबह 5 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। हालांकि शाम होते होते 68 अन्य जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खाने के नाम पर किसी को मिले बिस्किट तो किसी को पूड़ी-सब्जी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:35:00 GMT महाराष्ट्र सरकार द्वारा पनवेल से भेजी स्पेशल ट्रेन में सवार रीवा क्षेत्र के कुछ मजदूरों ने खाना नहीं मिलने की शिकायत हबीबगंज स्टेशन पर उतरने के बाद की। उनका कहना था कि पानी की बोतल और बिस्किट ही उन्हें मिल सका। जबकि अन्य को पूड़ी सब्जी वाला खाने का पैकेट पनवेल स्टेशन पर दिया गया। 1130 मजदूरों को महाराष्ट्र से लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन पहुंची। हालांकि किसी भी मजदूर ने रेलवे स्टेशन पर टिकट का पैसा लेने संबंधी कोई शिकायत नहीं की।सिर्फ बिस्किट खाकर किया रातभर सफर रीवा के अवधेश तिवारी ने बताया कि ट्रेन में सवार होने से पहले उन्हें खाने का पैकेट नहीं मिला। केवल पानी की बोतल और बिस्किट ही मिले थे, जिन्हें खाकर वे रात भर से सफर कर रहे हैं। उमरिया जा रहे आनंद सैयाम ने बताया कि स्टेशन पर उन्हें खाने का पैकेट दिया गया था। कुछ लोगों को पानी की बोतल के साथ बिस्किट दिए गए थे। हर व्यक्ति को खाने का हर सामान नहीं मिला। सतना निवासी तेजभान ने बताया कि पनवेल स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें सबसे पहले टिकट दिया। उन्होंने ट्रेन चलने से पहले पूड़ी सब्जी का पैकेट मिलने की बात कही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरुवार दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन पहुंची। हालांकि किसी भी मजदूर ने रेलवे स्टेशन पर टिकट का पैसा लेने संबंधी कोई शिकायत नहीं की। Full Article
india news ब्यावर में पहली बार महिला सहित एक साथ पांच पाॅजिटिव मिले By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:40:28 GMT गुरुवार की सुबह ब्यावर में काेराेना विस्फोट हुआ। एक साथ पांच काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। अब ब्यावर क्षेत्र में पाॅजीटिव की संख्या 11 हाे गई है। बुधवार को जांच के लिए अजमेर भेजे गए सेंपलों में से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। पॉजिटिव आए लोगों में 1 महिला भी शामिल है।रिपोर्ट आते ही पांचों को अजमेर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। ब्यावर का कसाबान मोहल्ला कोराेना का हॉट स्पॉट बन रहा है। पिछले तीन दिनों में कसाबान मोहल्ला क्षेत्र से दो जनों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक लोगों को क्वारेंटाइन कर सेंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं। ब्यावर में पहली बार एक दिन में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है।68 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिवबुधवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल से कुल 89 सेंपल जांच के लिए गए। इनमें से गुरुवार सुबह 5 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। हालांकि शाम होते होते 68 अन्य जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें जैन जवाहर भवन में शिफ्ट किया जाएगा। 15 दिन बाद इनके फिर से सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। जिसके रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ेगी सख्तीचिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी लिस्ट में ब्यावर शहरी क्षेत्र के 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि कसाबान मोहल्ला क्षेत्र को पहले ही जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। लेकिन रिपोर्ट जारी होने के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा गणेशपुरा क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी गई। गणेशपुरा इलाके में भी प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र जारी करने की कवायद शुरू कर दी गई।कोरोना पॉजिटिव से संपर्क की रही हिस्ट्रीब्यावर में गुरुवार को दो जनों में में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जानकारी मिली है कि पॉजिटिव आई महिला उसी क्षेत्र से है जहां से दो दिन पूर्व एक युवक पॉजिटिव पाया गया था। वहीं गणेशपुरा क्षेत्र से पॉजिटिव व्यक्ति कुछ दिन पूर्व सेंदरिया क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव आई महिला का रिश्तेदार है।सभी पॉजिटिव अस्पताल में उपचाररतगुरुवार को चिकित्सा विभाग जारी लिस्ट में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। इनमें से केसरपुरा निवासी 40 वर्षीय एक युवक, मसूदा निवासी 32 वर्षीय युवक, गणेशपुरा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति, पाली जिले के रायपुर निवासी 21 वर्षीय युवक है तथा 20 वर्षीय एक महिला कसाबान मोहल्ला क्षेत्र की निवासी है। इन सभी काे ब्यावर राजकीय अमृतकौर अस्पताल के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था। बुधवार को इन सभी के सेंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को रैफर कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article