india news

आईओसी अध्यक्ष ने कहा- ओलिंपिक टालना जल्दबाजी होगी; मोनाको और स्पेनिश फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस रद्द

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बार फिर दोहराया है कि मौजूदा हालात में टोक्यो ओलिंपिक को टालना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने माना कि संघ कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसमें खेलों को टालना शामिल नहीं है। क्योंकि गेम्स में अभी भी 4 महीने बचे हैं। ऐसे में आईओसी कोई भी फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन और अपनी टास्कफोर्स की सलाह के आधार पर लेगा। इस बीच, मोनाको और स्पनेश फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस रद्द कर दी गई है।

फॉर्मूला वन और एफआईए (अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ) के संयुक्त बयान के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 से पैदा हुए हालात को देखते हुए स्टाफ, चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया। इधऱ, अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में खेलने वाली टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स के 2 खिलाड़ी कोरोवानायरस पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों और बाकी टीम मेंबर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। टीम ने खिलाड़ियों की पहचान तो उजागर नहीं की है। लेकिन कहा है कि 10 मार्च को ब्रूकलिन नेट्स के खिलाफ हुए टीम के मैच के बाद ही इनकी जांच की गई थी। क्योंकि इस मुकाबले के बाद ही नेट्स के 4 खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। पिछले हफ्ते यूटा जैज के खिलाड़ी रुडी गोबार्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को रद्द कर दिया गया था।

कोविड-19 के कारण 43 फीसदी खिलाड़ी क्वालिफाई नहीं कर पाए
आईओसी के अध्यक्ष भले ही खेलों को टालने की बात से इनकार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट और बड़े टूर्नामेंट रद्द या टाले जा रहे हैं। इससे ओलिंपिक के तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू होने की आशंका है। इस बात में इसलिए भी दम नजर आ रहा है, क्योंकि 43 फीसदी एथलीट गेम्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। फिर भी आईओसी का यह मानना है कि फिलहाल हालात इतने अनिश्चित हैं कि कोई फैसला लिया ही नहीं जा सकता।

ब्रिटिश ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष बोले- खिलाड़ियों की सेहत से खिलवाड़ नहीं
भले ही आईओसी अपनी बात पर अड़ा हो, लेकिन अलग-अलग देशों के खिलाड़ी और ओलिंपिक समिति से जुड़े लोग उससे इत्तेफाक नहीं रखते। अब ब्रिटिश ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ ने यह कहा है कि वे किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे। उनके मुताबिक, एथलीट्स के लिए ओलिंपिक की अखंडता बनाए रखना जरूरी है। लेकिन, मौजूदा हालात में खुद को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करना सही नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को एथेंस के खाली स्टेडियम में ओलिंपिक मशाल सौंपने के समारोह में जापान की पूर्व तैराक इमोतो नाओको (दाएं)।




india news

कोरोनावायरस के खतरे के बीच जापान पहुंचीं मशाल, 121 दिन तक चलने वाली रिले की शुरुआत फुकुशिमा से होगी

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच शुक्रवार को चार्टर्ड फ्लाइट से ओलिंपिक मशाल जापान पहुंचीं। मियागी प्रांत के मतशुषिमा एयरबेस पर टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के प्रमुख योशिरो मोरी ने इसकी अगवानी की। 121 दिन तक चलने वाली मशाल रिले की शुरुआत 2011 की सुनामी के दौरान बर्बाद हुए फुकुशिमा से होगी। यहां के परमाणु संयंत्र को 2011 में काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, 9 साल में स्थिति काफी बदल चुकी है। दुनिया को यही दिखाने के लिए जापान ने टॉर्च रिले की शुरुआत इसी शहर से करने का फैसला किया।

फुकुशिमा के बाद रैली देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी। हालांकि, इसमें लोगों के शामिल होने पर रोक है। लेकिन दर्शक इसे सड़क किनारे खड़े होकर देख सकते हैं। हालांकि, भीड़ बढ़ने पर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। ग्रीस में ओलिंपिक मशाल रैली के दौरान इतनी भीड़ जुट रही थी कि इसे रद्द करना पड़ा था। इस बीच, टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने साफ किया है कि मशाल थामने वालों का इवेंट से पहले स्वास्थ्य परीक्षण होगा।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी लोगों का अभिभावन स्वीकार करते हुए।

'हमारे लिए किसी भी कीमत पर मशाल रिले का आयोजन करना जरूरी था'
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशियो मुटो ने कहा कि गेम्स से पहले ओलिंपिक मशाल का देश में आना बड़ा आयोजन था। हमारे लिए यह अहम था कि हम किसी भी कीमत पर इसका आयोजन करें। लेकिन मौजूदा हालात में कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा। चीफ ऑर्गेनाइजर योशिरो मोरी ने कहा कि पहले इस समारोह में 200 बच्चे आने वाले थे। लेकिन सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष ओलिंपिक की लौ हासिल करते हुए।

जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य ने गेम्स टालने का कहा
ओलिंपिक की लौ जापान आने के बाद भी गेम्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई मौजूदा और पूर्व ओलिंपियन आईओसी के उस बयान पर ऐतराज जता चुके हैं, जिसमें उसने कहा था कि फिलहाल खेलों को टालने या रद्द जैसे बड़े फैसले का समय नहीं है। इसमें ताजा नाम जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य काओरी यामागुची का नाम शामिल है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा हालात में टोक्यो ओलिंपिक को टाल देना चाहिए। क्योंकि वायरस की वजह से खेल टूर्नामेंट, क्वालिफाइंग इवेंट और ट्रेनिंग कैम्प रद्द हो चुके हैं। ऐसे में एथलीट्स इन खेलों के लिए तैयार नहीं है।

एयरपोर्ट पर बस में सवार जापान की ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष हाथ हिलाते हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 बार ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुके तादाहिरो नोमुरा (दाएं) और साओरी योशिदा ने एयरबेस पर ओलिंपिक मशाल को जलाया।




india news

83 साल की उम्र में पीके बनर्जी का निधन, फीफा ने 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया था

खेल डेस्क. 1962 के एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल का गोल्ड दिलाने वाले पीके. बनर्जी की शुक्रवार को 83 साल की उम्र में कोलकाता केमेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पतालमें मौत हो गई। वे 2 मार्च से निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद से ही उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था थे। लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने अंतिमसांस ली।अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने उन्हें 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ीघोषित किया था। फीफा ने2004 मेंउन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया था।

वेपार्किंसन, दिल की बीमारी और डिम्नेशिया से भी पीड़ित थे।उनके छोटे भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं।

1960 के रोम ओलिंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान थे

23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए थे। उन्होंने फुटबॉल यहीं से खेलना शुरू किया।बनर्जी ने भारत के लिए 84 मैच में 65 गोल किए थे। उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक में भारत की कप्तानी की थी। तब फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मैच में बनर्जी ने भारत की तरफ से बराबरी का गोल दागा था। वे 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक खेलने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराया था।इस मैच में बनर्जी ने दो गोल असिस्ट किए थे। हालांकि, सेमीफाइनल में युगोस्लाविया से हारकर भारत बाहर हो गया था। ओलिंपिक में इसे भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन माना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PK Banerjee died at the age of 83, FIFA declared him India's greatest footballer in 20th century




india news

मुश्ताक अली टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई पदाधिकारी के कथित बयान से नाराज गावस्कर, कहा- उनका अपमान न करें

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई पदाधिकारी के सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट पर दिए कथित बयान पर नाराजगी जताई है। इस अफसर ने कहा था कि वो आईपीएल को मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह होते हुए नहीं देख सकते, जिसमें विदेशी खिलाड़ी हिस्सा न लें। इस पर गावस्कर ने स्पोर्ट्स वेबसाइट के कॉलम में लिखा अगर बोर्ड के किसी पदाधिकारी ने ऐसा कहा है तो यह गलत है। यह उस क्रिकेटर की बेइज्जती है, जिनके नाम पर यह ट्रॉफी खेली जाती है। दूसरा सवाल यह कि अगर यह टूर्नामेंट इतना ही खराब है, तो फिर हो क्यों रहा है?।

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज नेभारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाया कि अगर इस टूर्नामेंट का स्तर इतना नीचे है तो फिर इसे कराया ही क्यों जाता है? सिर्फ इसलिए कि इसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलते या इसमें भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी हिस्सा नहीं लेते? मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट के शेड्यूल की वजह से है, जिस पर बोर्ड को ध्यान देना चाहिए।

गावस्कर ने 15 अप्रैल तक आईपीएल टालने के फैसले की तारीफ की

गावस्कर ने आगे कहा कि बीसीसीआई के 15 अप्रैल तक आईपीएल टालने के फैसले की तारीफ की जानी चाहिए। देश के लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खेल से ज्यादा अहम है। यह देखना वाकई अच्छा रहा कि हमेशा विवादों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देशहित में यह फैसला लिया। अब आईपीएल खेला जाएगा या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी कोविड-19 पर काबू पाया जाता है। 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा। ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने में और देरी होगी। विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से रोमांच बढ़ता है। ऐसे में टूर्नामेंट में उनका खेलना जरूरी है।

आईपीएल पर 15 अप्रैल के बाद फैसला होगा : खेल मंत्री

इससे पहले, गुरुवार को खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया कि आईपीएल के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही होगा। क्योंकि तब सरकार मौजूदा हालात को लेकर नई एडवायजरी जारी करेगी। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने इस बात को दोहराया कि देश में क्रिकेट पर फैसला बीसीसीआई लेती है। हालांकि, यह महामारी ऐसे है जिसका लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर ने कहा- विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से आईपीएल का रोमांच बढ़ता है। (फाइल)




india news

रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के बाद भी बनर्जी घर नहीं गए, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से भी नहीं खेले

खेल डेस्क. फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का शुक्रवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। स्ट्राइकर बनर्जी 1962 एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट टीम में शामिल थे। फीफा ने उन्हें 20वीं शताब्दी का भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया और 2004 में उन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया।

10 साल तक नेशनल कोच रहे बनर्जी 1999 में भारतीय टीम के टेक्नीकल डायरेक्टर थे। 1 मई को सैफ कप फाइनल के पहले कोलकाता में रह रहे उनके एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के बारे में जानकारी मिली। डॉक्टर ने रिश्तेदार को मुंबई जानकार कैंसर का टेस्ट कराने के लिए। लेकिन बनर्जी घर नहीं गए और कमरे में रोते रहे। टीम ने फाइनल मैच भी जीता। बाद में वे रिश्तेदार से मिलने गए।

1960 ओलिंपिक में फ्रांस के खिलाफ गोल भी किया
23 जून 1936 को जलपाईगुड़ी में जन्मे बनर्जी बंटवारे के बाद जमशेदपुर आ गए थे। उन्होंने फुटबॉल यहीं से खेलना शुरू किया। बनर्जी ने भारत के लिए 84 मैच में 65 गोल किए थे।1952 में 16 साल की उम्र में बिहार की ओर संतोष ट्रॉफी में डेब्यू किया। वे 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक खेलने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था और वह चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक में भारत की कप्तानी की थी। तब फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मैच में बनर्जी ने भारत की तरफ से बराबरी का गोल दागा था। 1967 में इन्होंने संन्यास लिया। बतौर कोच उन्होंने 54 ट्रॉफी भी जीतीं।

पीके बनर्जी ईस्टर्न रेलवे की तरफ से खेलते थे

उन्हें 1961 में अर्जुन अवॉर्ड और 1990 में पद्मश्री दिया गया। उनकी दो बेटी पाउला और पूर्णा शिक्षाविद् हैं। 1977 में माेहन बागान और न्यूयॉर्क कॉस्मोस का प्रदर्शनी मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। इस मैच में पेले भी उतरे थे। बनर्जी इस दौरान मोहन बागान के कोच थे। हालांकि वे मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से कभी नहीं खेले। वे ईस्टर्न रेलवे से खेलते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2015 में ब्राजीलियन फुटबॉल स्टार पेले (बीच) से मिले थे पीके बनर्जी। (फाइल)




india news

आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, फ्रेंचाइजी को हर मैच में 2.5 से 4 करोड़ का घाटा

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के सभी टूर्नामेंट या तो स्थगित हो रहे हैं या रद्द हो रहे हैं। टी-20 लीग आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाला जा चुका है।हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं।बीसीसीआई और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं। अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को सीधे तौर पर 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ेगा। उसे सबसे ज्यादा नुकसान ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होगा।

बोर्ड को ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं

  • एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
  • ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
  • फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
  • खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
  • फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
  • टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।

द. अफ्रीका के खिलाफ दो मैच रद्द होने से 120.2 करोड़ का नुकसान
इंटरनेशनल मैच के लिए बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से करोड़ों का मुनाफा होता है। हर मैच के लिए बोर्ड को 60.1 करोड़ रुपए मिलते हैं। लेकिन द. अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे रद्द होने के कारण बीसीसीआई को 120.2 करोड़ का नुकसान हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया है।




india news

ताइवान बैडमिंटन टीम का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित, साइना-सिंधु भी इस टूर्नामेंट में खेली थीं

खेल डेस्क. साइना नेहवाल समेत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उस रिपोर्ट पर चिंता जताई है, जिसमें ताइवान टीम के साथ प्रैक्टिस करने वालाजूनियर खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते बर्मिंघम में हुई ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में मौजूद था। इस टूर्नामेंट में साइना, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत के अलावा भारत के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। डेनमार्क के खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताइवान मीडिया की रिपोर्ट साझा की, जिसमें 10 साल के खिलाड़ी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस खिलाड़ी ने होटल से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के एरिना तक टीम की बस में यात्रा भी की थी। इस बीच,वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने डेनमार्क में होने वाले टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप थॉमस (पुरुष) और उबेर कप (महिला)को 3 महीने टालने का फैसलाकिया है। पहले चैम्पियनशिप मई में होनी थी। अब 15 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

उधर, ताइवान के जूनियर खिलाड़ी के संक्रमित होने कीजानकारी सामने आने के बाद से साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ी डरे हुए हैं। साइना ने ट्वीट किया, यह सुनकर काफी हैरान हूं। वहीं, भारतीय डबल्स टीम की सदस्य अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता जताई।2 दिन पहले ही साइना ने कोविड-19 के खतरे के बीच ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप कराने को लेकर खेल प्रशासकों को आड़े हाथ लिया था। तब उन्होंने कहा था कि वह पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं।

##

साइना ने कहा था- कोविड-19 के बीच बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैसे करा रहा

पिछले हफ्ते भी इस भारतीय शटलर समेत कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में टूर्नामेंट कराने को लेकर बीडब्ल्यूएफकी आलोचना की थी। तब साइना ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। तबबीडब्ल्यूएफ कैसे टूर्नामेंट करा रहा है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 डेनमार्क के हैन्स क्रिस्चियन ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कुछ टूर्नामेंट हो रहे हैं, जबकि कई रद्द कर दिए गए। ओलिंपिक का साल होने के कारण क्वालिफायर भी चल रहे हैं। खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने या आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालें।

##

बीडब्ल्यूएफ ने 5 टूर्नामेंट टाले

कोविड-19 के खतरे को देखते हुएबीडब्ल्यूएफ ने पांच और टूर्नामेंट टाल दिए हैं। इसमें क्रोएशिया इंटरनेशनल (16 से 19 अप्रैल), पेरू इंटरनेशनल (16 से 19 अप्रैल), यूरोपीय चैम्पियनशिप (21 से 26 अप्रैल), बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (21 से 26 अप्रैल) और पैन एएम चैम्पियनशिप (23 से 26 अप्रैल) शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं। (फाइल)




india news

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर मोदी की तारीफ की, प्रधानमंत्री का जवाब- विस्फोटक बल्लेबाज के साथ मिलकर वायरस से लड़ें

खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनावायरस फैलने से रोकने की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं।अपनी-अपनी सरकार के निर्देशों का पालन करें और कुछ दिनों के लिए घर पर हीरहें। यह समय होशियारी से रहने का है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।

प्रधानमंत्री ने भीपीटरसन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया- विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने टीमों को संकटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगें। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्स भी शामिल किए हैं। इसके बाद, पीटरसन ने भी उनकी तारीफ करने में देरी नहीं लगाई और दोबारा ट्वीट किया- शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है।

##

प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में 14 घंटे जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की

प्रधानमंत्री ने 2 दिन पहले देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने लोगों से इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi Kevin Pietersen | England Kevin Pietersen Praises PM Narendra Modi On Twitter; Tweets Namaste india ???? hum sab corona virus ko harane mein ek saath hai




india news

ईसीबी ने 28 मई तक सभी तरह के टूर्नामेंट टाले, स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक संक्रमित

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सभी तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक टाल दिया है। ईसीबी ने यह फैसला काउंटी टीम, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) की बैठक में लिया। ईसीबी ने बयान जारी कर कहा- मौजूदा हालात में घरेलू सीजन को 7 हफ्ते तक टालना ही सबसे बेहतर विकल्प था। इस बीच,स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

37 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फिलहाल, वे ग्लास्गो के एलेक्जेंड्रा हॉस्पिटल में भर्ती हैं।स्कॉटलैंड में अब तक 266 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि यूनाइडेट किंगडम में अब तक 3269 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। माजिद ने स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे और 21 टी-20 खेले हैं।

ईसीबी खाली स्टेडियम में काउंटी मैच करा सकता है

उधर, ईसीबी ने कहा किसरकार के साथ हम संपर्क में हैं और नए सीजन की शुरुआत कब की जाए इस पर चर्चा हुई है। उम्मीद है खाली स्टेडियम में ही सीजन की शुरुआत होगी और दर्शकों को घर बैठे लाइव मैच का टीवी पर देखने को मिलेगा।

खिलाड़ियों और उनके परिवार की सुरक्षा प्राथमिकता : ईसीबी

ईसीबी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन के मुताबिक, मौजूदा हालात में बोर्ड की यह पहली प्राथमिकता कि वह खिलाड़ियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जिन हालातों का देश अभी सामना कर रहा है, उसमें घरेलू सीजन को टालना जरूरी था। इस फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी पड़ेगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। यह सीरीज 4 जून से शुरू होने वाली है। इसके अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की भारत के खिलाफ सीरीज भी आगे बढ़ सकती है। इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत 12 अप्रैल से होनी थी।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अपने यहां टेस्ट सीरीज कराने का प्रस्ताव दिया

इस बीच, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को प्रस्ताव दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है।जून में वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है। ब्रिटेन में कोरोना के कहर को देखते हुए लगता नहीं कि वहां हालात जल्द बेहतर होंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’अखबार से 1 दिन पहले कहा था, ‘‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में हालात बेहतर हैं। अगर इंग्लैंड चाहे तो हम टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माजिद हक स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे और 21 टी-20 खेल चुके हैं। (फाइल)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (बीच) के साथ कप्तान जो रूट(बाएं)। (फाइल)




india news

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, उन्हें गेंदबाजों से डर नहीं लगता

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह बात कही। मियांदाद के मुताबिक, कोहली ने क्रिकेट खेलने वाले हर मुल्क में अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी हकीकत बयां करते हैं। मुझे बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहना है।

मियांदाद ने आगे कहा कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल विकट पर भी उन्होंने शतक जमाया। आप यह नहीं कह सकते हैं कि उन्हें तेज गेंदबाजों से डर लगता है या वे उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सकते हैं। उनके शॉट्स देखने लायक होते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। वे वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल के न्यूजीलैंड दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए।

2014 में भी विराट 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए थे। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

कोहली के तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक
इससे पहले, भारतीय विराटका खराब फॉर्म फरवरी 2011 सेसितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन, 248 वनडे में 11867 रन जबकि 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। वे तीनों फॉर्मेट में कुल 70 शतक जमा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। (फाइल)




india news

बॉक्सर मैरी कॉम ने क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने विदेश से लौटने वाले हर यात्री के लिए निश्चित समय तक क्वारैंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन गायिका कनिका कपूर के बाद अब बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के द्वारा नियम तोड़ने की जानकारी मिली है। राज्यसभा सदस्य मैरी कॉम विदेश से लौटने के 14 दिन पूरे होने से पहले ही राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

मैरी कॉम एशिया-ओशेनिया ओलंपिक क्वालिफायर के लिए जॉर्डन के अम्मान गई थीं। वे वहां से 13 मार्च को वापस लौटीं थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन की अवधि पूरी करने के लिए 27 मार्च तक सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करना था। लेकिन, इससे पहले 18 मार्च को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में शिरकत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसदों के लिए नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया था।

मैरी कॉम के साथ दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 18 मार्च को पोस्ट की गई चार तस्वीरों में से एक में मैरी कॉम दूसरे सांसदों के साथ देखी जा सकती हैं। फोटो के शीर्षक के तौर पर लिखा था- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूरी के संपर्क में आने वाले भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी उसी दिन राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। उन्होंने अब सेल्फ आइसोलेशन में रहने की घोषणा की है।

कोच ने टीम के क्वारेंटाइन की जानकारी दी

बॉक्सिंग कोच सेंटियागो नीवा ने शुक्रवार को जॉर्डन में बॉक्सिंग मुकाबलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के 14 दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था- हमने 10 दिन के क्वारेंटाइन के हिसाब से योजना बनाई थी, लेकिन अब यह 14 दिन के लिए है। इसलिए मैं एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करके भेज रहा हूं, ताकि वे इस पर काम कर सकें। यदि संक्रमण दो हफ्ते में खत्म नहीं हुआ, तो हमें अपना काम इसी तरह जारी रखना होगा।

राष्ट्रपति भी कोरोना परीक्षण करा सकते हैं

मैरी कॉम ने भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने की बात मानी थी। एक बयान में उन्होंने कहा था- जॉर्डन से लौटने के बाद मैं घर में ही हूं। मैं राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन दुष्यंत से नहीं मिली। मैंने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है, लेकिन मैं अगले 3-4 दिनों तक घर में ही रहूंगी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति कोविंद भी कोरोनावायरस का परीक्षण करा सकते हैं। राष्ट्रपति दुष्यंत सिंह से उस समय मिले थे, जब वह कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति भवन में 18 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सांसदों के साथ मौजूद बॉक्सर मैरी कॉम (दूसरी पंक्ति में बाएं से तीसरे नंबर पर)।




india news

खेल में लॉकडाउन: फिर भी 6 देशों में 8 टूर्नामेंट हो रहे, दर्शकों की एंट्री बैन

खेल डेस्क.कोरोनावायरस की वजह से सभी स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसके बावजूद कई देशों में फुटबॉल मैच खेले जा रहे हैं। दुनिया के 6 देश में 8 टूर्नामेंट हो रहे हैं। हालांकि, इन सभी में फैंस की एंट्री बैन हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग के मैच जारी हैं। शनिवार को वेस्टर्न सिडनी वांडरर्स और सिडनी एफसी का मुकाबला खेला गया।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है। फिर भी ऑस्ट्रेलियन रुल्स फुटबॉल (एएफएल) के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 मार्च को हुई थी। बेलारूस में बेलारुसियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। सिंगापुर में प्रीमियर लीग भी खेली जा रही है। फिलिस्तीन में गाजा स्ट्रिप कप भी हो रहा है। अंगोला की फुटबॉल लीग गिराबोला के मैचों का भी आयोजन किया जा रहा है। तुर्कमेनिस्तान की योकारी लीग भी हो रही है।

मेलबर्न सिटी ने 1-0 से जीता महिला लीग ग्रैंड फाइनल
ऑस्ट्रेलिया में महिला लीग ग्रैंड का फाइनल मैच खेला गया। मेलबर्न सिटी ने सिडनी सिटी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता। मैच खाली स्टेडियम में आयोजित हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के परिवार और दोस्त मौजूद थे। ये चौथा मौका है, जब मेलबर्न सिटी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मेलबर्न सिटी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है।

ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग भी जारी

ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग खेली जा रही है। लीग में शनिवार को भी तीन मैच खेले गए। इस लीग में न्यूजीलैंड की ऑकलैंड स्थित टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स भी हिस्सा ले रही है।

सिंगापुर फुटबॉल लीग के सबसे ज्यादा 95 मैच बाकी हैं

देश लीग मैच बाकी
ऑस्ट्रेलिया ए-लीग 28
सिंगापुर प्रीमियर लीग 95
अंगोला गिराबोला 39
बेलारुस बेलारुसियन लीग 74
फिलिस्तीन गाजा स्ट्रिप कप 7
तुर्कमेनिस्तान योकारी लीग 45



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग के मैच जारी हैं।




india news

बेंगलुरु में भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी, फॉर्मूला-1 ड्राइवर ई-लीग खेल रहे

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में लगभग सभी खेल बंद हैं। खेल मंत्रालय ने साई सेंटर बंद कर दिए हैं। लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को कैंप में रहने की इजाजत है। ओलिंपिक के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी है। पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि रोजाना चेकअप किया जा रहा है। अथॉरिटी की ओर से सभी उपाय किए गए हैं। वहीं, महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि अच्छी सुविधा की वजह से हम यहां ओलिंपिक की तैयारी कर पा रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की रोजाना जांच हो रही है।

कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला-1 की अब तक सात रेस कैंसिल हो चुकी हैं। 7 जून को अजरबेजान में पहली रेस हो सकती है। इस बीच रेसर ई-लीग खेलेंगे। मैक्स वर्दास्पन और लेंडो नॉरिस पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री कैंसिल होने के बाद ई स्पोर्ट्स लीग में शामिल हुए।

टेनिस खिलाड़ी जीवन और पूरव फ्री-टाइम में बिजनेस बढ़ा रहे
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेजियान और पूरव राजा फ्री-टाइम में अपना बिजनेस बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। जीवन नेदुनचेजियान तमिलनाडु के जीवन का पुडुचेरी में फैमिली रिजॉर्ट है। उसमें एक टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मैरिज हॉल और विला हैं। जीवन उसमें 3-4 टेनिस कोर्ट और बनवा रहे हैं। मुंबई के पूरव राजा ने रैकेट कस्टमाइज करने का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी रैकेट बनाएगी भी और कस्टमाइज भी करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड (बीच) प्रैक्टिस सेशन में। (फाइल)




india news

यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम के कोच बेडाडे निलंबित, पिछले साल अप्रैल में जिम्मेदारी संभाली थी

खेल डेस्क. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार कोनिलंबित कर दिया। महिला खिलाड़िओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं। वाकया पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान का है। बीसीए सचिव अजित लेले ने कहा कि हां, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू की जाएगी। इसमें एक सदस्य बीसीए से बाहर का होगा।

बेडाडे ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। जल्द ही मैं इस पर अपना पक्ष रखूंगा।

अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष टीम के भी कोच रह चुके

बेडाडे ने भारत के लिए 13 वनडे में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए हैं। वे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। वे पिछले साल अप्रैल में महिला टीम के कोच बने थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। ( फाइल)




india news

बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर 9 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की, धोनी के नहीं होने पर फैन्स ने लिखा- उनके बिना टीम कुछ नहीं

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन क्रिकेट टीम पर 13 मिलियन फॉलोअर (1 करोड़ तीस लाख) होने पर शनिवार को एक तस्वीर शेयर की।इसमें महिला और पुरुष टीम के 9 खिलाड़ियों के तो फोटो लगाए हैं, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी। इस पर कुछ फैन्स ने अपनी नाराजगी जता दी। एक यूजर ने लिखा- ओय, धोनी कहां हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- धोनी के बिना टीम इंडिया कुछ भी नहीं। जिन 9 खिलाड़ियों को इस तस्वीर में जगह मिली है, उसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव हैं।

धोनी को पहले ही बीसीसीआई अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर चुकी है। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, उन्होंने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी करेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि उनकी टीम में वापसी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगी। लीग में दूसरे विकेटकीपर के मुकाबलेधोनी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसे आंकने के बाद ही उनपर कोई फैसला होगा।

सहवाग ने कहा था धोनी की टीम में वापसी मुश्किल
4 दिन पहले ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। सहवाग के मुताबिक, पहली बात तो यह समझ जाना चाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वह (धोनी) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो भी टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभवहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल)




india news

वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; जापान में फ्लेम देखने के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतार

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पर टोक्यो गेम्स टालने का दबाव बढ़ गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने शनिवार को साफ कर दिया कि बहुत जल्द ओलिंपिक पर फैसला होगा। को ने कहा कि मैं पिछले हफ्ते ही यह कह चुका हूं एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर गेम्स नहीं होंगे। इस बीच, रॉयल स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन, ब्राजिलियन ओलिंपिक कमेटी (सीओबी)और यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ)ने गेम्स टालने की मांग की है। उधर, जापान में शनिवार को ओलिंपिक फ्लेम देखने के लिए50 हजार से ज्यादा मियागी के सेंडई स्टेशन पर जुटे।

भीड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लोगआधा किलोमीटर लंबी लाइन में कई घंटों तक खड़े रहे। हालांकि, भारी भीड़ से जापान की ओलिंपिक कमेटी चिंतित है। अगर ऐसे ही हालातरहे तो समारोह कोरद्द किया जा सकता है। देश में ओलिंपिक टॉर्च रिले 26 मार्च को उसी फुकुशिमा शहर से शुरू होगी, जहां के परमाणु संयंत्र को 2011 में आई सुनामी में नुकसान पहुंचा था।

स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन आयोजन के पक्ष में नहीं

इधर, स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन ने कहा- हम ओलिंपिक खेलों के आयोजन के पक्ष में हैं। लेकिन हम यह समझते हैं कि फिलहाल ऐसी परिस्थिति नहीं है, जो इन हालातों में एथलीट्स कोसुरक्षा के साथ खेलों की तैयारी की गारंटी दे सके। ऐसे में हमने एथलीट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेम्स को टालने की वकालत की है। वहीं, पिछले ओलिंपिक के मेजबान ब्राजील की ओलिंपिक कमेटी (सीओबी) ने भी शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि इस हालात में ओलिंपिक को फौरन रद्द कर देना चाहिए। सीओबी ने इन खेलों को 2021 में कराने का प्रस्ताव रखा है। सीबीओ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पहले भीइस तरह के हालात का सामना कर चुका है। 1916 और 1940 में विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक रद्द करना पड़ा था, जबकि 1984 में लॉस एंजिल्स गेम्स में सोवियस संघ और ईस्ट जर्मनी समेत 14 देशों ने इन खेलों का बहिष्कार किया था। ऐसे में इस बार भी वह इससे निपट लेगा।

यूएस एथलेटिक्स फेडरेशन ओलिंपिक टालने के पक्ष में

यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ) भी ब्राजील ओलिंपिक फेडरेशन के रुख से सहमत है। यूएसएटीएफ ने भी टोक्यो ओलिंपिक को टालने की मांग उठाई है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई चिठ्ठी में सीईओ मैक्स सीगल ने यूएस ओलिंपिक और पैरालिंपिक कमेटी से यह गुजारिश कि है वह खेलों को आगे बढ़ाने पर आईओसी से बात करे। सीगल ने कहा- हमारा उद्देश्य एथलेटिक्स ट्रैक पर अपनी काबिलियत दिखाने का है। लेकिन एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर नहीं। मौजूदा हालात में इन खेलों को तय शेड्यूल पर कराना एथलीट्स को जोखिम में डालने जैसा होगा।ब्रिटिश ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ ने यह कहाकि वे किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे।

कई ओलिंपियन खेलों को टालने की मांग कर चुके

इससे पहले, कई खिलाड़ियों ने खेलों को टालने की बात कही थी। इसमें ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन शामिल हैं। दोनों ने 3 दिन पहले ही कहा था कि आईओसी 4 महीने बाद नहीं, बल्कि अभी से ही खिलाड़ियों को खतरे में डाल रही है। हालांकि, विरोध के बावजूद आईओसी तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच गेम्स कराने पर अड़ा है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी कई बार इसे दोहरा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मियागी प्रांत के सुनामी रिकवरी नेशनल पार्क में शनिवार को ओलिंपिक फ्लेम देखने के लिए हजारों लोग जुटे।
कोरोनावायरस के खतरे क बीच मियागी में लोग मास्क पहनकर ओलिंपिक फ्लेम देखने पहुंच रहे। लेकिन ओलिंपिक कमेटी भीड़ से डरी हुई है।
13 मार्च की इस तस्वीर में टोक्यो के ओलिंपिक म्यूजियम के बाहर एक महिला मास्क पहने नजर आई।




india news

कोरोना पॉजिटिव होने से पहले सिंगर कनिका लखनऊ के उसी होटल में रुकी थीं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ठहरी थी

खेल डेस्क. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की भी परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि यह सिंगर लखनऊ के उसी फाइव स्टार होटल में थीं, जिसमें अफ्रीकी टीम दूसरे वनडे के लिए ठहरी थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण वनडे सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई और मेहमान टीम अपने देश लौट गई। जहां सभी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारैंटाइन (अलग-थलग) में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका 14 से 16 मार्च के बीच होटल में रुकीं थीं। इस दौरान उन्होंने होटल की लॉबी में डिनर भी किया था और कई मेहमानों से मिलीं थीं। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्ड के हिसाब से उन लोगों की पहचान कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कनिका के घर के करीब रहने वाले करीब 22 हजार लोगों को भी स्कैन किया है।

कनिका जिस पार्टी में थीं, उसमें शामिल 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। उसके बाद वे लखनऊ के महानगर स्थित एक अपार्टमेंट में रुकीं। जहां 700 परिवार रहते हैं। कनिका ताज होटल में रखी गई पार्टी में शामिल हुईं। 15 मार्च को यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी। इस पार्टी में उनके साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप समेत कई लोग मौजूद थे। इनमें से 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनिका और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ के एक ही फाइव स्टार होटल में ठहरी थी।




india news

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है।




india news

71 साल के डीडी साहू ने 54 साल पहले कबड्‌डी क्लब खोला, महिला खिलाड़ियों को घर पर रखकर ट्रेनिंग दे रहे हैं

रायपुर (शेखर झा). 71 साल के डीडी साहू को कबड्‌डी से बेहद लगाव है। इस कारण 1966 में क्लब खोला। रिटायर्ड शिक्षक ने अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से साई ने कबड्‌डी का सेंटर गुजरात के गांधी नगर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डीडी साहू ने सेंटर की 9 महिला खिलाड़ियों को जुलाई 2019 से घर में रहकर ट्रेनिंग देनी शुरू की। इन लड़कियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-21 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अभी छाया चंद्रवंशी सीनियर इंडिया कैंप जबकि सरस्वती निर्मलकर जूनियर इंडिया कैंप में हैं।

डीडी साहू ने बताया कि बचपन से खेल का शौक था। क्लब खोलने के बाद गांव के युवाओं को इससे जोड़ने लगे। 1972 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। इसके बाद काम पर फोकस किया। इस बीच राजनांदगांव में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का ट्रेनिंग सेंटर शुरू हुआ। इसमें कबड्‌डी को भी शामिल किया गया। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली। पिछले साल कबड्‌डी को शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद सेंटर में रहने वाले बच्चे बाहर हो गए। इसके बाद साहू ने सेंटर की महिला खिलाड़ियाें को घर पर रखने का निर्णय लिया।

  • परिवार में कबड्‌डी के 7 नेशनल खिलाड़ी, एक अंपायर
  • रिटायर्ड शिक्षक डीडी साहू और उनके तीन भाई नेशनल खेल चुके हैं
  • तीन भतीजे भी नेशनल टूर्नामेंट में उतर चुके हैं

सेंटर की इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे
1. छाया, राजनांदगांव
2. सरस्वती, बालोद
3. संगीता, राजनांदगांव
4. कांता, राजनांदगांव
5. पूनम, राजनांदगांव
6. मैनो, दंतेवाड़ा
7. दिव्या, राजनांदगांव
8. संतोषी, राजनांदगांव
9. सुमन, भिलाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीडी साहू खेलो इंडिया की मेडलिस्ट खिलाड़ियों के साथ।




india news

बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल

खेल डेस्क. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है।

प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान
सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। लेकिन, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका सख्ती से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।”

महिला और पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल
बीमा कवर की खास बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा। सीएबी ऑफिस को पहले 21 मार्च तक बंद किया गया था। अब यह 27 मार्च तक बंद रहेगा। राज्य सरकार ने भी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बंगाल टीम 13 साल बाद इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। यहां उसे सौराष्ट्र ने हराया था। (फाइल)




india news

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव

टोक्यो. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलिंपिक खेल स्थगित हो सकतेहैं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वेअपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओलिंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा, ‘‘अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से कराया नहींजा सकातो ओलिंपिक स्थगित कर दिए जाएंगे। एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’अंतरराष्ट्रीयओलिंपिक समिति ने भी हालात का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलिंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने हैं।

भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा-जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा,‘‘मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे, ताकिभारत का रुख स्पष्ट हो सके।’’

जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार इजाफा हो रही है। इसके चलते ओलिंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से होते हुएमशाल वापस जापान पहुंच चुकीहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है।




india news

62% लोगों ने कहा- भारतीय महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन मिले; 64% ने माना खेल जिंदगी के लिए अहम

खेल डेस्क. देश के 62% लोग महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन देने के पक्ष में हैं। लेकिन सिर्फ 36% ही फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े हैं। बीबीसी के 14 राज्यों के 10,181 लोगों पर सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक 38 फीसदी लोगों का मानना है कि महिला खिलाड़ियों के इवेंट पुरुष के मुकाबले मनोरंजक नहीं होते। 42 फीसदी पुरुष जबकि सिर्फ 29 फीसदी महिलाएं किसी ना किसी खेल से जुड़े हैं।

सर्वे के मुताबिक अधिकतर 15 से 24 साल के लोग खेल से जुड़े हैं। सर्वे में महिला खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग को सही नहीं माना गया है। लेकिन एमसी मेरीकॉम ने खुद को साबित किया है। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी (महिला या पुरुष) हैं।

जेंडर इक्वेलिटी की बात अब आम : शांतनु
ऑडियंस रिसर्च के प्रमुख शांतनु चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘सर्वे दिखाता है कि भारत में महिलाओं और महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण अभी भी जटिल और विरोधाभासी हैं। महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण के मामले में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन कुछ पुरानी सोच अभी भी बरकरार है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी (महिला या पुरुष) हैं। -फाइल फोटो




india news

आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है

खेल डेस्क. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टूर्नामेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मई कीशुरुआत में आईपीएल कराने का आखिरा मौका रहेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस साल इसके होने उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। जबकि हर एक फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ रु. की हानि हो सकतीहै। आईपीएल रद्द होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को मुआवजा भी नहीं मिलेगा।

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजियों के बीच मंगलवार को बैठक होनी थी। कोरोनावायरस के कारण इसे अगले हफ्ते तक टाल दिया गया है। इससे पहले खेल मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला सरकार की अगली एडवाइजरी के बाद ही लिया जा सकता है। यह एडवाइजरी 15 अप्रैल के बाद जारी हो सकती है।

बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल कराने के पक्ष में नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकएक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के इस साल होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल कराने के पक्ष में नहीं है। उधर, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘भविष्य में क्या होना है, यह कोई नहीं जानता। हम नहीं जानते किजब यात्रा और वीजा प्रतिबंध लागू होंगे, ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट किस प्रकार कराया जाएगा। फिलहाल किसी के पास कोई पक्का प्लान नहीं है। आईपीएल समेत सभी टूर्नामेंट्स से बड़े इवेंट ओलिंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है। मेजबान जापान इसे टालने पर विचार कर रहाहै।’’

सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआत में हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसका फॉर्मेट भी छोटा होगा। जिस तरह बोर्ड ने 2009 में लोकसभा चुनाव के समय टूर्नामेंट कराया था, ठीक वैसा ही इस बार भी हो सकता है। तब 37 दिन में 59 मुकाबले हुए थे।’’ कुछ अधिकारियों ने आईपीएल को सितंबर में कराए जाने की बात भी रखी है, लेकिन इसमें ज्यादा दम नहीं दिखा। क्योंकि इस दौरान एशिया कप और फिर अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है।

आंकड़ों की मानें तो आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को4000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बोर्ड को अकेले ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं।

  • एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
  • ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जेनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
  • फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
  • खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
  • फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
  • टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना था।




india news

शोएब ने लोगों से कहा- यह पिकनिक मनाने का वक्त नहीं, भारत से सीखें संयम; प्रधानमंत्री तुरंत देश को लॉकडाउन करें

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश में कोरोनावायरस के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- आज कुछ जरूरी काम से मैं बाहर गया था। मैंने लोगों से हाथ नहीं मिलाया और न ही किसी से गले मिला। पूरे समय मेरे कार की खिड़कियां बंद थीं और जितना जल्दी हो सके मैं घर वापस आ गया। लेकिन, इस दौरान मैंने बेहद डराने वाली चीजें देखी। एक बाइक पर चार-चार लोग घूम रहे हैं, वे दूसरे लोगों के लिए भी बीमारी फैला रहे हैं। लोग घर से बाहर एक साथ खाना खा रहे हैं। ये पिकनिक या छुट्टी मनाने का वक्त नहीं हैं।अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उन्हें भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए। जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया। लेकिन, पाकिस्तान में हम अभी भी खुले में घूम रहे हैं। 90 फीसदी मामले लोगों के संपर्क में आने से सामने आते हैं, लेकिन हम घर में रहने को तैयार नहीं। यह बहुत खतरनाक स्थिति है।

इटली वाली गलती पाकिस्तान में न दोहराएं : शोएब अख्तर
अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा किइटली ने शुरुआत में ही लॉकडाउन न करके बहुत बड़ी गलती की। वहां हर रोज लोग मर रहे हैं। मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय दें और फिर लॉकडाउन कर दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान के लोग कोविड-19 जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। (फाइल)




india news

रेसलर बजरंग ने 6 महीने का वेतन दिया, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया के फैन्स ने 58 लाख रुपए डोनेट किए

खेल डेस्क. कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के सभी 195 देश आ चुके हैं। इससे 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 लाख 78 हजार 842 संक्रमित हैं। भारत समेत 100 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन किया गया है। यहां लोगों की मदद के लिए खेल जगत ने हाथ आगे बढ़ाया है। भारतीय रेसलर और रेलवे में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर बजरंग पुनिया ने 6 महीने का वेतन दान दिया है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी सराहना की है। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को अस्पताल के लिए 50 लाख रुपए सांसद निधि से देने की पेशकश की है। वहीं, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के फैन्स ने रेस्टोरेंट और बार के लिए 58 लाख रुपए डोनेट किए हैं।

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डबीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर ही चिंतित है। उसने किसी भी तरह की आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की है। कोरोना के चलते बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देश के कोरोना फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने इलाज के लिए एकेडमी की डोरमेट्री खोलने का फैसला किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) खिलाड़ियों, अधिकारियों को मेडिकल इंश्योरेंस देगी। बंगाल के लिए खेले पूर्व खिलाड़ी भी शामिल।

इरफान-यूसुफ ने मास्क बांटे

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ ने 4 हजार से ज्यादा मास्क बांटे। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लोगों से भी मदद करने की अपील की। यूसुफ ने लिखा- मदद की यह एक छोटी सी शुरुआत है। उम्मीद है हम आगे और ज्यादा लोगों की सहायता करेंगे। हमें एक-दूसरे की मदद करते रहना चाहिए।

ब्राजीलियन फुटबॉल लीग रद्द
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग कोरोनावायरस की वजह से रद्द है। ऐसे में वहां के ज्यादातर क्लब ने अपने स्टेडियम को सरकार को सौंपने का फैसला किया है। इसमें पीड़ितों के लिए अस्पताल बनाया जा सकता है। स्पेन ने घरेलू लीग ला लिगा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के चलते 195 देश में 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। -फाइल फोटो




india news

टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक को 1 साल के लिए टाल दिया गया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ मंगलवार को हुई बातचीत के बाद यहजानकारी दी। अब यह खेल 2021 की गर्मियों में होंगे। तारीख बाद में तय की जाएंगी।यह पहला मौका नहीं है, जब टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक को टाला गया। 1940 में इस शहर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली थी। लेकिन, चीन से युद्ध की वजह से यह गेम्स रद्द हो गए। ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में ओलिंपिक 3 बार रद्द हुए हैं और पहली बार टले हैं। पहले विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था। टोक्यो ओलिंपिक24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे।

तीन बार विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक रद्द हुए

  • बर्लिन ओलिंपिक : 1916 के ओलिंपिक बर्लिन में होने थे। 27 और 28 जून 1914 को बर्लिन स्टेडियम में टेस्ट इवेंट भी हो गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आर्कड्यूक फ्रेंक फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की साराजेवो में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रथम विश्व युद्ध छिड़ गया और इन खेलों को रद्द कर दिया गया।
  • टोक्यो ओलिंपिक : 2020 से 80 साल पहले भी टोक्यो को इन खेलों की मेजबानी मिली थी। उसने बार्सिलोना, रोम और हेलसिंकी को पीछे छोड़ते हुए पहली बार यह मौका हासिल किया था। लेकिन चीन के साथ युद्ध के कारण उसे मेजबानी से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद हेलसिंकी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि 1939 में दूसरा विश्व युद्ध शुरू होने के कारण गेम्स रद्द करने पड़े।
  • लंदन ओलिंपिक :1940 का टोक्यो ओलिंपिक रद्द होने के बाद आईओसी की बैठक में 1944 के ओलिंपिक की मेजबानी लंदन को सौंपी गई। अगर सब ठीक रहता है तो लंदन 36 साल बाद दूसरी बार इन खेलों को आयोजित करता। लेकिन मेजबानी मिलने के 3 महीने बाद ही ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। इस वजह सेखेल हुए ही नहीं। इसके बाद इटली में यह गेम्स होने थे। लेकिन इन्हें भी बाद में कैंसिल कर दिया गया।

जापान और आईओसी तय शेड्यूल के मुताबिक गेम्स कराने पर अड़े थे

आबे और आईओसी पिछले कुछ महीने से लगातार कह रहे थे कि गेम्स तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से शुरू होंगे। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते खतरे के साथ आईओसी पर इन खेलों को स्थगित करने का दबाव बढ़ने लगा था।कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओलिंपिक में हिस्सेदारी से इनकार कर चुके थे।

कनाडा ने 1 साल खेल टालने की मांग की थी

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने इन खेलों से हटते हुए कहा था कि अगर टोक्यो ओलिंपिकशेड्यूल के मुताबिक24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होते हैं तो वे अपने खिलाड़ी जापान नहीं भेजेंगे। कनाडा ने कहा था- हम ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टालने की मांग करते हैं। अगर ओलंपिक को स्थगित किया जाता है तो हम उनका पूरा समर्थन करेंगे। हमारे लिए एथलीट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा के अलावा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है।

अमेरिका के 70 फीसदी खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में थे
अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक टालने के पक्ष में थे। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने 300 अमेरिकी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के आयोजन पर सवाल पूछे थे। 70 फीसदी खिलाड़ियों ने कहा था कि गेम्स स्थगित होने चाहिए। 23 फीसदी ने कहा था कि यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा कि गेम्स होने चाहिए या नहीं। जब उन खिलाड़ियों से पूछा गया कि टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होना चाहिए तो 41 फीसदी ने कहा था कि यह सही आइडिया नहीं है।

आर्थिक नुकसान कितना?

सीएनबीसी के मुताबिक, 2016 से अब तक आईओसी ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए 5.7 अरब डॉलर (40 हजार 470 करोड़ रुपए) रेवेन्यू जुटाया। इसका 73 फीसदी हिस्सा मीडिया राइट्स से आया। बाकी 27 फीसदी प्रायोजकों यानी स्पॉन्सर्स से मिला। अगर खेल रद्द होते हैं तो आईओसी को यह रकम लौटानी होगी। इतना ही नहीं आईओसी दुनियाभर में एथलीट्स के लिए स्कॉलरशिप, एजुकेशन प्रोग्राम्स के साथ ही फेडरेशन्स से जो फंड जुटाता है, वो भी उसे लौटानी होगी। लिहाजा, खेल टाले गए हैं। इन्हें रद्द नहीं किया गया।


जापान ने 12.6 अरब डॉलर खर्च किए
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की मेजबानी जापान के पास है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वह तैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च कर चुका है। कुल अनुमानित खर्च इसका दो गुना यानी करीब 25 अरब डॉलर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो रेलवे स्टेशन के बाहर लोग गेम्स के विरोध में तख्तियां लेकर खड़े।
कोरोनावायरस के कारण जापान पर टोक्यो ओलिंपिक टालने या रद्द करने का दबाव था।




india news

भारतीय खिलाड़ियों ने गेम्स 1 साल टलने पर कहा- जिंदगी पहले, हम इंतजार कर सकते हैं

खेल डेस्क. आईओसी और जापान सरकार ने बढ़ते दबाव के बीच टोक्यो ओलिंपिक 1 साल के लिए टाल दिया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने कहा- अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी पहले है, हम गेम्स के लिए इंतजार कर सकते हैं। वहीं, साइना नेहवाल ने भी इस फैसले को सही ठहराया है।

उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब तक क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। ऐसे में 2021 के लिए क्वालिफिकेशन कैसे होगा, यह समझना होगा।

खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम : बजरंग

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम है। कोई भी ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है, पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा। पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। अब हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिए अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।

आईओए ने गेम्स टालने के फैसले का स्वागत किया

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भीटोक्यो ओलिंपिक को 2021 तक स्थगित करने केजापान और आईओसीके फैसले का स्वागत किया। आईओए के महासचिव राजीव मेहता नेकहा, ‘‘ इस फैसले से हमारे एथलीटों को काफी राहत मिली है, जो इस महामारी के दौरान अपनी ट्रेनिंग को लेकर चिंता में पड़े हुए थे कि अब से 4 महीने बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो के नेशनल स्टेडियम के बाहर ओलिंपिक रिंग।




india news

लॉकडाउन और ओलिंपिक टलने के बाद आईपीएल भी रद्द हो सकता, गांगुली बोले- 10 दिन में कुछ नहीं बदला

खेल डेस्क. कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 21 दिन की लॉकडाउन के ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर आईपीएल को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में ही लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था, तब बोर्ड ने कहा था कि हालात सुधरते ही टूर्नामेंट को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि, देश में तेजी से कोरोनावायरससंक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 536 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 10 हो गया।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनके पास इस मामले पर फिलहाल कुछ कहने के लिए नहीं है। गांगुली ने कहा- हम उसी जगह खड़े हैं, जहां हम इसे टालने का फैसला करते वक्त थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। वहीं, पंजाब फ्रेंचाइजी के को-ऑनर नेस वाडिया तो लीग को रद्द करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि बड़े टूर्नामेंट के आयोजक के तौर पर हमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है।

बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टाली
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मई तक हालात सुधर भी जाते हैं और मुझे ऐसा होने की उम्मीद भी है, तो भी हमारे पास कितना वक्त रहेगा। क्या उस सूरत में विदेशी खिलाड़ियों को देश में आने की अनुमति मिलेगी।? इससे पहले, मंगलवार को बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टाल दी थी। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई को अब भी स्थिति में सुधार की संभावना दिख रही, इसलिए वह कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रही है। हालांकि, ओलिंपिक 1 साल टलने के बाद अब उसके पास भी ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।

'ओलिंपिक से छोटा टूर्नामेंट है आईपीएल'
इस मामले से जुडे बीसीसीआई पदाधिकारी ने एजेंसी से कहा- अगर ओलंपिक को 1 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटा टूर्नामेंट है। हमें यह भी सोचना चाहिए, जब सरकार देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रही है तो क्या विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा। ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद भी हालात टूर्नामेंट कराने लायक शायद ही हों। ऐसे में लीग को रद्द नहीं करना समझ से परे होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (दाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)




india news

रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष अल्वारेज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष फर्नांडो मार्टिन अल्वारेज कोरोना की चपेट में हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 72 वर्षीय मार्टिन 2006 में टीम के अंतरिम अध्यक्ष थे। पिछले हफ्ते क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉरेंजो सेंज की मौत हो गई थी।


यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले
यूईएफए ने कोरोनावायरस के कारण चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टाल दिए हैं। 30 मई की जगह अब चैम्पियंस लीग का फाइनल 27 जून को हो सकता है। वहीं यूरोपा लीग का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा। इस बीच यूएफा ने 24 मई को होने वाले महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल को भी टाल दिया है।

इटली केक्लब युवेंटस को छोड़ सकते हैं रोनाल्डो, यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं
पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2018 में इटैलियन फुटबॉल क्लब युवेंटस से जुड़े थे। वे अब इस क्लब को छोड़ सकते हैं। स्पेनिश स्पोर्ट्स वेबसाइट डियारियो गोल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड या फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष फर्नांडो मार्टिन अल्वारेज। -फाइल




india news

यह समय कोरोना का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं: अश्विन

खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि यह समय कोरोनावायरस के प्रकोप का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं। अश्विन ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से सभी को कुछ सबक मिलेगा और लोग भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे।अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट समेत खेल के सभी टूर्नामेंट्स पर असर पड़ा है। टोक्यो ओलिंपिक और आईपीएल जैसे इवेंट्स टाल दिए गए हैं। वहीं, अश्विन इस समय चेन्नई स्थित अपने घर में हैं और घर में खुद को फिट बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद वह मैदान में पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।

‘उम्मीद है कोरोना का समाधान जल्द मिलेगा’

अश्विन ने कहा, ‘‘यह समय समाधान का पता लगाने का है न कि किसी देश को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराने का। फिलहाल सबसे बेहतर समाधान यही है कि सब एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उम्मीद है कि वैज्ञानिक जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे। यह सभी के लिए एक सबक है। हम खेल को बहुत गंभीरता से लेते है लेकिन खेल से बहुत बड़ी चीजें हैं जो इसे बाधित कर सकती हैं।’’

ऑफ स्पिनर ने कोरोना के कारण पसरे सन्नाटे को लेकर कहा, ‘‘मुझे नहीं याद कि आखिरी बार मैंने अपने शहर में चिड़िया की इतनी आवाजें कब सुनी थीं। मुझे लग रहा है कि यह काल्पनिक है लेकिन वास्तव में यातायात बेहद कम हो गया है। हवा में नयी ताजगी है और क्या पता कई चिड़िया वापस भी आ गयी हों।’’

‘पुराने मैच देखने की भी इच्छा नहीं हो रही’

अश्विन ने कहा, ‘‘बहुत सारा समय होने के बावजूद मैंने क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। फिलहाल टीवी पर क्रिकेट के पुराने मैच देखने की भी कोई इच्छा नहीं हो रही है और न जाने क्यों लेकिन मैं यू ट्यूब पर भी कोई पुराने खेल के वीडियो भी नहीं देख रहा हूं। मैं क्रिकेट को भी ज्यादा याद नहीं कर रहा हूं। हम किसी न किसी उद्देश्य के साथ कुछ करते है। जैसे कि यदि हम अभ्यास करने जाते हैं तो हमें पता होता है कि आगे आईपीएल या किसी अन्य लीग के मैच है। लेकिन मैं अगर अभ्यास करने जाऊं और मुझे यह नहीं पता कि मैं किस लिए अभ्यास कर रहा हूं तो उसका फायदा नहीं है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविचंद्रन अश्विन ने देश के लिए अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। -फाइल




india news

ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पैराग्वे की जेल में लॉकडाउन, कोरोना के कारण कोई नहीं मिल सकेगा

खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो और उनके भाई पैराग्वे की जेल में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन हो गए हैं। पैराग्वे पुलिस ने 5 मार्च को फर्जी पासपोर्ट के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने वकील के अलावा किसी भी व्यक्ति के मिलने पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। जेल परिसर के कर्मचारियों को भी हाथों में दस्ताने पहनने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दुनिया के 197 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे बुधवार सुबह तक 18,887 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 566 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं।

असुनसियान शहर के होटल से गिरफ्तार किए गए थे रोनाल्डिन्हो
स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्होइसी महीने एक इवेंट के लिए अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फुटबॉलर का आरोप है कि इसी व्यक्ति ने उन्हें फंसाया है।

रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है। उन्होंने 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और इससे पहले भी वह कई मामलों के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हों (सफेद टी-शर्ट में) ने फुटबॉल करियर में पीएसजी, बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब से खेला है।




india news

शाहिद कपूर ने धोनी-कोहली में से एक को चुनने पर उनकी तुलना मम्मी-पापा से की, यूजर्स ने जवाब की तारीफ की

खेल डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान फैन्स के एक सवाल पर जवाब देते हुए प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस दौरान एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था। इसके जवाब में शाहिद ने सवालिया लहजे में जवाब देते हुए पूछा- मम्मी या पापा? दरअसल शाहिद ने धोनी और कोहली की तुलना मम्मी और पापा से करते हुए दोनों को टीम के लिए अहम बताया। इसके बाद फैन्स ने उनके जवाब की जमकर तारीफ की।

38 साल के धोनी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। यह मैच उन्होंने 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोहली तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) के कप्तान हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए हैं। कोहली ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर (100) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

शाहिद क्रिकेट पर आधारित अगली फिल्म जर्सी में नजर आएंगे

वहीं, शाहिद इन दिनों कोरोनावायरस के कारण बाकी बॉलीवुड कलाकारों की तरह घर में में ही समय बीता रहे हैं। वे हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। शाहिद अब अगली फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिकेट पर ही आधारित है।

धोनी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
इसी साल जनवरी में बीसीसीआई ने धोनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था। पिछली बार वे ए-ग्रेड में शामिल थे। इसके बाद से ही उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने साफ कर दिया था कि भले ही वे (धोनी) भारत के लिए नहीं खेलें, लेकिन वे 2021 के सीजन के लिए भी चेन्नई का हिस्सा रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (दाएं)। -फाइल फोटो




india news

अफरीदी जरूरतमंदों को खाना और मास्क बांट रहे, हरभजन ने तारीफ में कहा- मानवता के लिए अच्छा काम कर रहे

खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिएपाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी कीकोशिशों की तारीफ की। हरभजन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मानवता के लिए बहुत अच्छा काम कर रहें ईश्वर हम सब पर कृपा करे। आपको और ताकत मिले, दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

इस पर अफरीदी ने कहा- इंसानियत सबसे बड़ी है। आपकी अच्छी बातों के लिए शुक्रिया भज्जी। संकट की इस घड़ी में दुनिया को एक होना होगा। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस वक्त हम गरीबों और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।

अफरीदी लोगों को कोरोनावायरस के खतरे के प्रति जागरूक कर रहे

अफरीदी ने मंगलवार को अपने टि्वटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें वे लोगों को साबुन, खाने का सामान और कोरोनावायरस रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने लिखा- जरूरतमंदों को कोविड-19 से रोकथाम के लिए जरूरी सामान देने का तीसरा दिन था। इस मुश्किल घड़ी में सब साथ मिलकर काम करें और एकदूसरे की मदद भी करें। अफरीदी अपने फाउंडेशन के जरिए उन गरीबों तक भी राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे हैं, जिनकी जिंदगी कोविड-19की वजह से प्रभावित हुई है।

##

पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित

पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है और अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। देश का सिंध प्रांत इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहिद अफरीदी खाने के साथ लोगों को साबुन और मास्क बांट रहे हैं।




india news

घरों से निकल रहे लोगों से नाराज सचिन, कहा- लॉकडाउन है, होलिडे नहीं

खेल डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसका समर्थन विराट कोहली, इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी किया है। कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंनेे अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें। घर में रहें। इधर, सचिन तेंदुलकर उन लोगों से नाराज हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में लोगों को आगाह किया और कहा- लॉकडाउन है, हॉलिडे नहीं।

उन्होंने आगे कहा- सरकार और स्वास्थ विशेषज्ञों ने हमसे गुजारिश की है कि घर पर रहें और आपात स्थिति न हो तो घर से बाहर न निकलें। लेकिन फिर भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं। सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले, लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। याद रखिए, ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 दिन पहले लॉकडाउन का ऐलान किया था

भारत में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। लॉकडाउन को लेकर मोदी ने कहा था, ‘‘अगर आप 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी।

इंग्लिश क्रिकेटर ने लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया

पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा अनुरोध है कि आप इस (लॉकडाउन) निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे, कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर आएंगे। कृप्या अपने घर में रहें।’’

##

कोहली ने घर में रहने की अपील की

इससे पहले भीविराट ने एक ट्वीट किया। इसमें लिखा, ‘‘जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कीहै कि देश 21 दिन तक लॉकडाउन में रहेगा। मेरी भी आपसे अपील है कि कृप्या आप घर पर ही रहें। लोगों के संपर्क में न आएं, यही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।’’

##

शास्त्री समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘इस समय इसकी (घर में रहने की) जरूरत है, सबसे शानदार नेतृत्व।’’

##

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने लोगों से कहा- सरकार के निर्देशों का पालन करें, वर्ना नुकसान उठाना पड़ेगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ संदेश देते हुए एक वीडियो शेयर किया।
सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (दाएं)। -फाइल




india news

अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी

खेल डेस्क. वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन( बीडब्ल्यूएफ) ने टोक्यो ओलिंपिक को टालने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरू होने तक विश्व रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर सकता है। लेकिन इससे जुड़े सभी तकनीकी पहलूओं की समीक्षा के बाद हीअंतिम फैसला होगा, जिसकी जल्द घोषणा होगी।

बीडब्लूएफ ने आगे कहा- देखना होगा कि अगले 12 महीनों में क्या स्थिति रहती है। हमें ओलिंपिक और पैरालिंपिक के क्वालिफिकेशन सिस्टम पर पड़ने वाले किसी भी तरह के असर की समीक्षा करनी होगी, ताकि 1 साल बाद होने वाले गेम्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बराबर मौके मिलें। भारतीय खिलाड़ियों सायना नेहवाल, बी. साई. प्रणीत, पी कश्यप और एचएस प्रणय ने विश्व रैंकिंग को लेकर अपनी चिंता जताई है। नियमों के मुताबिक, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-16 खिलाड़ियों को ओलिंपिक में सीधा प्रवेश मिलता है, जबकि डबल्स में किसी देश की अगर दो टीमें वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-8 में होती हैं तो दोनों को सीधे ओलिंपिक में प्रवेश मिलता है, जबकि टॉप-16 में रहने की सूरत में एक ही जोड़ी ओलिंपिक कोटा हासिल कर सकती है।

बीडब्ल्यूएफ ने थॉमस और उबर कप टाला
इससे पहले, बीडब्लूएफ नेकोरोनावायरस के खतरे के चलते थॉमस और उबर कप बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट को टाल दिया था। यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक होना था और इसे अब 15 से 23 अगस्त के बीच कराया जाएगा। बीडब्लूएफ के अन्य स्थगित टूर्नामेंट में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैनऐम इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु (पीछे) ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। (फाइल)




india news

मेसी और मैनचेस्टर सिटी के कोच गार्डियोला ने 8-8 करोड़ रुपए दिए, गांगुली 50 लाख रुपए के चावल दान करेंगे

खेल डेस्क. कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे लड़ने के लिए खेल जगत के कई लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और मैनचेस्टर सिटी क्लब के कोच पेप गार्डियोला ने करीब 8-8 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इनके अलावा पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके एजेंट ने अस्पताल के लिए 8 करोड़ की कीमत के 3 इंटेनसिव केयर यूनिट डोनेट किए हैं।वहीं,भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली लॉकडाउन से प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। गांगुली 50 लाख रुपए के चावल दान करेंगे।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने एक बयान जारी कर कहा- गांगुली लाल बाबा चावल कंपनी के साथ मिलकर उन जरूरतमंदों को चावल मुहैया कराएंगे, जिन्हें सुरक्षा कारणों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है। कंपनी के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष की इस पहल से दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने मेसी का धन्यवाद किया
मेसी की दी हुई राशि को बार्सिलोना में अस्पताल, क्लीनिक और अन्य घरेलू स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने ट्वीट किया, ‘‘लियो मेसी ने क्लीनिक को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद की है। आपकी प्रतिबद्धता और मदद के लिए बहुत शुक्रिया, लियो।’’ वहीं, गॉर्डिओला ने एंजेल सोलर डेनियल फाउंडेशन और बार्सिलोना मेडिकल कॉलेज द्वारा लॉन्च किए गए कैम्पेन के लिए दान दिया है। गार्डियोला बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी और मैनेजर हैं।

पुर्तगाल में अब तक 33 की मौत
रोनाल्डो और उनके एजेंट के दिए हुए 1 केयर यूनिट को पोर्तो के सांतो एंटोनियो अस्पताल और अन्य 2 यूनिट लिस्बन के सांता मारिया हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे। पुर्तगाल में अब तक 2300 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में 11 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है
स्पेन इटली के बाद यूरोप में दूसरा महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां एक दिन में 514 लोग मारे गए, जबकि 6600 लोग संक्रमित हुए हैं। स्पेन में लॉकडाउन 11 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। 14 मार्च को देश में 15 दिन तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। यहां अब तक 42,058 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,991 लोगों की जान गई है।

रोनाल्डो ने अपने 2 होटल को अस्पताल में बदला
रोनाल्डो ने पुर्तगाल के अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है। यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। साथ ही डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन ही देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ के रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च फाउंडेशन ही उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।

दुनिया के 197 देश कोरोना की चपेट में

विश्व के 197 देश में बुधवार सुबह तक 18,887 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 566 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंगाल क्रिकेट संघ ने कहा- गांगुली की इस पहल से दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी।
बार्सिलोना के लियोनल मेसी और युवेंटस फुटबॉल क्लब के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (दाएं)। -फाइल फोटो




india news

आईपीएल होना मुश्किल, विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिलने की तारीख भी बढ़ सकती है

खेल डेस्क. आईपीएल-13 का होना मुश्किल है। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के कारण पूरी तरह बंदी है। 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों का वीसा कैंसिल है, इसमें और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में लीग को रद्द किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईपीएल को कोरोनावायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन स्थिति और गंभीर हो गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा, ‘मैं अभी आयोजन पर कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं, जहां हम इसे स्थगित करने वाला फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है।’ किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करने पर सोचना चाहिए। मई तक स्थिति में अगर सुधार होता है तो भी हमारे पास कितना समय रहेगा। क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी।’

इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने अधिकारियों और टीम मालिकों के साथ बैठक को स्थगित कर दिया था। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो उस लिहाज से तो आईपीएल बहुत छोटा टूर्नामेंट है। इसे भी स्थगित या कैंसल किया जा सकता है। हमें इस बात को भी सोचना चाहिए कि अभी सरकार विदेशी वीसा की अनुमति देने के बारे में भी विचार नहीं कर रही।’ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘21 दिन के लॉकडाउन के बाद यह लगभग असंभव सा होगा की चीजें सामान्य हों। लॉकडाउन हट गया तो भी बहुत सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। ऐसे में लीग को रद्द करना ही सही फैसला होगा।’

आईसीसी की बैठककल
आईसीसी सदस्य देशों से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत करेगा। इसमें कोरोनावायरस के कारण बनी स्थिति पर चर्चा होगी। टी20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेला जाना है, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होनी है। अगर अगले दो महीने तक कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन बना रहता है तो फिर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने हालांकि कहा कि कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह बैठक इस समय आकस्मिक योजनाओं पर अपडेट को लेकर है। अगर स्थिति मुश्किल होती है तो प्लान बी और प्लान सी तैयार रहना चाहिए।’

एक टेस्ट सीरीज रद्द हो चुकी है: टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही एक सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित हो चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 अप्रैल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा मैच पोस्टपोन किया जा चुका है। 19 मार्च से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की सीरीज रद्द हो चुकी है। अगली सीरीज 4 जून से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होनी है। इंग्लैंड में होने वाली यह सीरीज भी रद्द हो सकती है।

बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
लीग के रद्द होने से बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। 3300 करोड़ रुपए तो सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से मिलते। वहीं, आईपीएल फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- हम वहीं पर खड़े हैं। कुछ हालात नहीं बदले। -फाइल फोटो




india news

अश्विन ने मांकडिंग की फोटो के जरिए लोगों को घर में रहने को कहा, ट्वीट किया- अंदर रहिए, सुरक्षित रहिए

खेल डेस्क. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग आउट करने वाली फोटो शेयर कर घर में रहने की हिदायत दी है। अश्विन ने ट्वीट किया- यह याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है कि बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए। सुरक्षित रहिए।’ इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील भी की। भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बुधवार को देश में 95 नए मामले सामने आए। राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बुधवार को 631 हो गई, वहीं अब तक 13 लोगों की जान चली गई है।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। हालांकि, इस पर उनकी आलोचना हुई थी। रन अप के बाद और बॉल फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड की क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट करना मांकड़िंग कहलाता है।

यह समय कोरोना का समाधान ढूंढने का है: अश्विन

अश्विन ने बुधवार को क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में भी कोरोनावायरस से बचाव का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि यह समय कोरोनावायरस के प्रकोप का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं। कोरोना की महामारी से सभी को कुछ सबक मिलेगा और लोग भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे। अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। फिलहाल, अश्विन चेन्नई स्थित अपने घर में हैं और घर में खुद को फिट बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद वह मैदान में पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।

‘उम्मीद है कोरोना का समाधान जल्द मिलेगा’
अश्विन ने इंटरव्यू में कहा था, ‘‘यह समय समाधान का पता लगाने का है न कि किसी देश को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराने का। फिलहाल सबसे बेहतर समाधान यही है कि सब एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उम्मीद है कि वैज्ञानिक जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे। यह सभी के लिए एक सबक है। हम खेल को बहुत गंभीरता से लेते है लेकिन खेल से बहुत बड़ी चीजें हैं जो इसे बाधित कर सकती हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 2019 मेें जोस बटलर को मांकड़िंग आउट करते स्पिनर रविचंद्रन अश्विन।




india news

अगले साल गर्मी के पहले भी हो सकते हैं टोक्यो गेम्स, इसका असर पेरिस-2024 ओलिंपिक पर नहीं: आईओसी

खेल डेस्क. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के चीफ थॉमस बाक ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘ये गेम्स सिर्फ गर्मी के महीनों तक सीमित नहीं हैं। 2021 में ये गर्मी के पहले भी हो सकते हैं।’ आईओसी ने मंगलवार को गेम्स अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिए थे। इस बीच, एथलेटिक्स और स्वीमिंग की वर्ल्ड बॉडी टोक्यो ओलिंपिक के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप शिफ्ट करने को तैयार हैं।

एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप अगले साल 6 से 15 अगस्त जबकि स्वीमिंग की 16 जुलाई से 1 अगस्त तक होनी हैं। वहीं, पेरिस ओलिंपिक-2024 के आयोजकों ने कहा कि टोक्यो गेम्स के टलने का असर पेरिस गेम्स पर नहीं पड़ेगा। ये तय समय पर ही होंगे।

काउंटडाउन क्लॉक बंद, टॉर्च रिले भी पोस्टपोन
जापान ने गेम्स रि-आर्गनाइज करना शुरू कर दिया है। आयोजकों ने ओलिंपिक की काउंटडाउन क्लॉक बंद कर दी है। पहले क्लॉक यह दिखाती थी कि ओलिंपिक शुरू होने में कितने दिन बाकी हैं। टॉर्च रिले भी पोस्टपोन कर दी गई है। यह फुकुशिमा से गुरुवार को शुरू होनी थी। फ्लेम फुकुशिमा में ही रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। -फाइल फोटो




india news

ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन और आईपीएल के बाद अब विंबलडन पर भी खतरा, अगले हफ्ते बैठक के बाद इसे टालने या रद्द करने पर विचार होगा

खेल डेस्क. दुनियाभर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन, आईपीएल और फुटबॉल के कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को टाल या रद्द कर दिया गया है। अब साल के तीसरे और सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम विंबलडन पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऑल इंग्लैंड क्लब इस टेनिस टूर्नामेंट को टालने या रद्द करने पर फैसला करने के लिए अगले हफ्ते बैठक करेगा। फिलहाल, यह टूर्नामेंट 29 जून से होना है। कोरोना ने दुनिया के 195 देश को चपेट में ले लिया है। इसके कारण अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 4.68 लाख संक्रमित हैं। जबकि दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है।

इससे पहले कोरोना के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन भी टल चुका है। लाल बजरी का यह टूर्नामेंट अब 24 मई के जगह 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा। साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी-फरवरी में हो चुका है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर खिताब जीता था। जबकि साल का आखिरी और चौथा टूर्नामेंट यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा।

खाली स्टेडियम में नहीं होगा टूर्नामेंट
ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘इस साल टूर्नामेंट कराने को लेकर सभी सीनियर अफसरों से बात की जा रही है। ग्रैंड स्लैम को टालना या रद्द करना है, इस पर चर्चा के लिए अगले हफ्तेआपातकालीन बैठक बुलाई गई है। हम कोरोनावायरस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में कराने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया गया।’’

अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द

  • टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है।
  • यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए।
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया।
  • टेनिस टूर्नामेंट मायामी ओपन और मोंटेकार्लो मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर (दाएं) को हराकर विंबलडन खिताब जीता था।




india news

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दोस्ताना अंदाज में बीसीसीआई की सलाह; धोनी-कोहली की फोटो के साथ लिखा- साथ मिलकर जीतेंगे

खेल डेस्क. देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दोस्ताना अंदाज में कोरोना से लड़ने के लिए सलाह दी है। बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा समेत अन्य खिलाड़ियों की फोटो शेयर की। साथ ही बार-बार हाथ धोने, लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी सलाह दी।

बीसीसीआई ने संदेश के कवर पर धोनी फोटो लगाई है। जिसमें वे गंभीर नजर आ रहे हैं। दूसरे फोटो में विकेटकीपर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इसमें रोहित इशारा करते हुए घर पर रहने और बाहर न निकलने का संदेश दे रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में जसप्रीत बुमराह अपने साथी खिलाड़ी को दूर जाने का इशारा कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने सोशल डिस्टेंसिग का संदेश दिया है।

जडेजा ने हाथ साफ रखने का संदेश दिया
एक फोटो में जड़ेजा बाउंड्री पर कैच लेते दिख रहे हैं। इसके जरिए बीसीसीआई ने हाथ साफ रखने की सलाह दी। मौजूदा टीम में जडेजा सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं।

##

राहुल ने बताया कि घर के काम में हाथ बटाएं
पांचवीं तस्वीर में राहुल ग्रांउडमैन्स के साथ कवर्स को मैदान में ले जाते दिख रहे और लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर के कामों में हाथ बटाने का संदेश दे रहे हैं। अगली तस्वीर में कप्तान विराट कोहली टीम के साथ रणनीति बनाते दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने इस फोटो के माध्यम से लोगों तक जरूरी सूचनाएं साझा करने का संदेश दिया।

##

सलाह मानेंगे तो जीत पक्की
आखिरी फोटो में धोनी और कोहली जीत के बाद पवेलियन लौटते हुए और दर्शकों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। इसके जरिए बीसीसीआई ने बताया कि यदि हम अन्य सभी सलाह मानते हैं तो साथ मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली एंड टीम ने कोरोनावायरस के खिलाफ जरूरी सूचनाएंं लोगोंं से शेयर करने की सलाह दी।




india news

उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा

खेल डेस्क. जापान की राजधानी टोक्यो में अगले साल होने वाला ओलिंपिक उन खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है, जो अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में खेल रहे हैं। इनमें गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स भी हैं, जिनकी उम्र 44 साल हो गई है। इनके अलावा 5 अन्य बड़े स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (38), सेरेना विलियम्स (38), अमेरिका की धावक एलीसन फेलिक्स (34), जस्टिन गैटलिन (38) और चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन (36) भी उम्र के आखिरी पड़ाव पर ही खेल रहे हैं। इस साल इन सभी की उम्र 1-1 साल और बढ़ जाएगी। ऐसे में अगले साल ओलिंपिक में इन खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र का असर खेल पर भी हो सकता है।

लिएंडर पेस संन्यास का फैसला बदल सकते हैं
इनके अलावा भारत के लिएंडर पेस को यह उम्मीद नहीं थी कि ओलिंपिक एक साल के लिए टल जाएगा। उन्होंने दिसंबर में ही लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए 2020 में पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी थी। वे 7 बार ओलिंपिक में खेल चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 8वीं बार टूर्नामेंट खेलने के लिए पेस अपने संन्यास का फैसला वापिस ले सकते हैं। उन्होंने अब तक 8 डबल्स ग्रैंड स्लैम, 10 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम, 1996 अटलांटा ओलिंपिक में कांस्य पदक, 7 मेडल एशियन गेम्स (इनमें पांच गोल्ड मेडल शामिल) और 1 मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं।

इन बड़े स्टार्स का हो सकता है आखिरी ओलिंपिक

रोजर फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के फेडरर अगले साल अगस्त में 40 साल के हो जाएंगे। उन्होंने स्टान वॉवरिंका के साथ 2008 बीजिंग गेम्स के पुरुष डबल्स में गोल्ड जीता था। 2012 लंदन ओलिंपिक में उन्होंने सिंगल्स में रजत पदक जीता था।

सेरेना विलियम्स

अमेरिका की टेनिस स्टार विलियम्स भी अगले साल सितंबर में 40 साल हो जाएंगी। यह टूर्नामेंट उनके लिए आसान नहीं होगा। इस साल हुए पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं। उन्होंने अब तक ओलिंपिक में एक सिंगल्स और डबल्स में 3 गोल्ड जीते हैं।

टाइगर वुड्स

अमेरिका के गोल्फ स्टार इस साल दिसंबर में 45 की उम्र पार कर लेंगे। उन्होंने 15 बार वर्ल्ड गोल्फ चैम्पियनशिप में जीत दर्ज की है। 2016 रियो गेम्स के दौरान वे चोटिल हो गए थे। वापसी के बाद से ही वे अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। इसके बावजूद वुड्स वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं।

एलीसन फेलिक्स

अमेरिका की धावक एलीसन फेलिक्स ओलिंपिक इतिहास मे 6 गोल्ड जीतने वाली पहली महिला एथलीट हैं। वे दो साल से टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस साल नवंबर में 35 साल की हो जाएंगी।

जस्टिन गैटलिन

अमेरिका के धावक 38 साल के गैटलिन ने इस साल टोक्यो ओलिंपिक के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई थी। टूर्नामेंट टलने के साथ ही उन्होंने अपने संन्यास का फैसला भी टाल दिया है। यह उनका चौथा टूर्नामेंट होगा।

लिन डेन

चीन के बैडमिंटन स्टार लिन डेन अगले साल ओलिंपिक तक 37 साल के हो जाएंगे। उन्होंने 2008 बीजिंग और 2012 लंदन गेम्स में गोल्ड पर कब्जा किया था। लिन अब तक 5 वर्ल्ड चैम्पियन खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वे हमेशा रंगीनमिजाज और विवादों के कारण चर्चा में बने रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
roger federer & serena williams tiger woods Last Tokyo Olympic Oldest Player News Updates Allyson Felix Justin Gatlin Lin Dan




india news

मिताली ने कहा- बीसीसीआई को अगले साल से महिला आईपीएल शुरू करना चाहिए, विदेशी खिलाड़ियों को भी मौका मिले

खेल डेस्क. भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगले साल से बीसीसीआई को महिला आईपीएल भी शुरू कर देना चाहिए। उनके मुताबिक, इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए। फरवरी में ही हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। पुरुष आईपीएल 2008 से शुरू किया था। इस साल 29 मार्च से टूर्नामेंट होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। लगातार बढ़ते वायरस की वजह से अब भी आईपीएल पर खतरा बना हुआ है।

बीसीसीआई ने बीते दो साल महिला आईपीएल के प्रदर्शनी मैच जरूर आयोजित किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि फुल महिला आईपीएल के लिए समय लगेगा। इस साल होने वाले महिला टी-20 चैलैंज में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। हालांकि कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को टाल दिया गया है। अब आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है।

पहले सीजन में 5 या 6 विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिले
क्रिकेट वेबसाइटट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मिताली से हवाले से लिखा, ‘‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि उन्हें (बीसीसीआई) महिला आईपीएल अगले साल से शुरू कर देना चाहिए, चाहे वो छोटे स्तर पर और कुछ बदले हुए नियमों के साथ ही क्यों न हो। जैसे कि पहले संस्करण में पांच या छह विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की छूट हो, जो पुरुष आईपीएल में चार तक सीमित है।’’मिताली ने देश के लिए 10 टेस्ट, 209 वनडे और 89 टी-20 खेले हैं।

मिताली ने कहा, "मैं मानती हूं कि हमारे पास घरेलू खिलाड़ियों का ज्यादा पूल नहीं है, लेकिन उपाय यह हो सकता है कि मौजूदा फ्रेंचाइजियां टीम बनाए। अगर पांच या छह फ्रेंचाइजियां ही शुरुआत करती हैं तो भी अच्छा होगा क्योंकि किसी भी स्थिति में, बीसीसीआई चैलेंजर टूर्नामेंट में चार टीमें रखेगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिताली राज ने देश के लिए 10 टेस्ट, 209 वनडे और 89 टी- 20 खेले हैं। -फाइल फोटो




india news

आईसीसी ने 30 जून तक सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट टाले, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर असर पड़ेगा

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को टाल दिया है। इसका असर 2021 में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पड़ेगा। क्योंकि अगले 2 महीने के भीतर इन दोनों टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैच होने थे। इसके अलावा 6 अन्यू टूर्नामेंट भी स्थगित किए गए हैं। वहीं, अप्रैल में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप टूर को भी टाल दिया गया है। इसकी नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने बयान जारी कर कहा- दुनियाभर में कोरोना के खतरे और सरकारों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण हम अपने सभी क्वालीफाइंगटूर्नामेंट को जून के आखिरी हफ्ते तक स्थगित करने का फैसला लेते हैं। हमने यह कदम खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और फैन्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हमें इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभानी है और अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करना है।

महिला वर्ल्ड क्वालिफायर पर जल्द आईसीसी फैसला लेगी

आईसीसी की नजर इस साल जुलाई में श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट पर भी है। इसके मुकाबले 3 से 19 जुलाई के बीच खेले जाने हैं। फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस साल फरवरी-मार्च में महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।

आईसीसी ने इन टूर्नामेंट को टाला

  • कुवैत में 16 से 21 अप्रैल के बीच होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए।
  • दक्षिण अफ्रीका में 27 अप्रैल से 3 मई तक होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालिफायर।
  • आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2, यह टूर्नामेंट नामीबिया में 20 से 27 अप्रैल के बीच खेला जाना था।
  • आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर ए, इसके मुकाबले स्पेन में 16 से 22 मई के बीच होने थे।
  • आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले।
  • जून 9-16 के बीच आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर-सी। इसके मुकाबले बेल्जियम में होने थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल अक्टूबर-नवंबर में मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है।




india news

इटली के डॉक्टर का दावा- चैम्पियंस लीग के मैच के कारण बर्गामो शहर बना कोरोनावायरस का केंद्र, मैच के 2 दिन बाद संक्रमण से हुई पहली मौत

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण दुनियाभरमें सबसे ज्यादामौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इसमें भी अकेले 1 हजार लोगों की मौत बर्गामो शहर में हुई। इटली में इस वायरस से सबसे प्रभावित यही राज्य है। यहां दो दिन पहले संक्रमितों की संख्या 7 हजार थी। कोविड-19 के डर के बीच इटली के इम्यूनॉलिस्ट फ्रांसिस्को फोके ने बड़ा दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के इस डॉक्टर का कहना है कि इस महामारी के देश में फैलने के कारण चैम्पियंस लीग का एक मैच है।

यह मुकाबला 19 फरवरी को अटलांटा और वेलेंसिया के बीच मिलान शहर के सैन सीरो स्टेडियम में खेला गया था। अटलांटा ने यह मैच 4-1 से जीता था। बर्गामोके करीब 40 हजार लोग अपनी टीम अटलांटा का मैच देखने के लिए मिलान पहुंचे थे। वहीं, मेहमान क्लब वेलेंसिया के 2500 से ज्यादा फैन्स भी यहां आए थे। पहले यह मैच बर्गामो में ही खेला जाना था। लेकिन वहां के जेविस स्टेडियम में दर्शक क्षमता कम होने के कारण इसे मिलान में कराया गया। इस मैच के दो दिन बाद ही इटली में इस वायरसके स्थानीय संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया। इसके बाद हालात इस कदरबेकाबू हुए कि इटली का यह शहर कोरोनावायरस का केंद्र बन गया।

बर्गामो के डॉक्टर उस मैच को 'जैविक बम' करार दे चुके

बर्गामो के मेयर जियॉर्जियो गोरी ने इस हफ्ते विदेशी मीडिया से चर्चा में कहा था- अगर यह बात सही है कि जनवरी में ही यह वायरस यूरोप में आ गया था तब बहुत मुमकिन है कि चैम्पियंस लीग का मैच देखने पहुंचे बर्गामो के 40 हजार लोगों ने एक-दूसरे को कोरोना से संक्रमित किया हो। मेयर के अलावा बर्गामो अस्पताल के पल्मोनॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख भी उस मैच को 'जैविक बम' करार दे चुके हैं। क्योंकि इस मैच को देखने सैन सीरो स्टेडियम पहुंचे ज्यादातर लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया था। ऐसे में एक-दूसरे से सम्पर्क में आने से लोगों के संक्रमित होने की पूरी आशंका है।

'हालात से उबरने के बाद स्टेडियम में मौजूद 40 हजार लोगों तक पहुंचेंगे'

बर्गामो के पोप जॉन अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज लुका लोरिनी ने एक दिन पहले कहा था कि उस मैच में अटलांटा ने 4 गोल किए थे। ऐसे में स्टेडियम में बैठे 40 हजार दर्शक कम से कम 4 बार एक-दूसरे से गले मिले होंगे या किस किया होगा। ऐसे में यह वायरस के फैलनेका बहुत बड़ा कारण हो सकता है। हालांकि, इस वक्त में हम युद्ध लड़ रहे हैं। लेकिन जब इससे उबर जाएंगे, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम मैच देखने गए उन 40 हजार लोगों तक पहुंचेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि उसमें से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव थे। फिलहाल देश में इस पर बहस हो रही है।

अटलांटा के कप्तान ने कहा- यह वाकई डराने वाला खुलासा है

जब से यह जानकारी सामने आई है, तब से अटलांटा के कप्तान एलेग्जेंड्रो गोमेज परेशान हैं। उनका कहना है कि यह वाकई डराने वाला है। बर्गामो शहर की आबादी एक लाख बीस हजार है। उस दिन 40 हजार लोग सैन सीरो स्टेडियम में मौजूद थे। अटलांटा के लिए वह ऐतिहासिक मैच था। तभी बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे थे। मेरी पत्नी को भी मिलान पहुंचने में तीन घंटे लगे थे, जबकि सामान्य तौर पर यह सफऱ 40 मिनट का है। वहीं, मैच के बाद वेलेंसिया टीम के 35 फीसदी खिलाड़ी और स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। टीम मैनेजमेंट भी इसे मिलान में हुए मैच से ही जोड़कर देख रहा है।

बर्गामो में जगह कम पड़ी तो लोगों को दूसरे राज्यों में दफनाया गया

बर्गामो में इस वायरस से किस कदर हालात बेकाबू हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वहां का कब्रिस्तान लाशों के ढेर से पट गया था। ऐसे में फौज की मदद लेनी पड़ी और कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों को सेना के ट्रकों में पड़ोसी राज्यों में दफनाने के लिए ले जाया गया। यूरोप में सबसे ज्यादा 70 हजार संक्रमित इटली में ही हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी 7 हजार के पार पहुंच गई है। जो चीन से दोगुनी है। इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा 48 हजार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां मरने वालों का आंकड़ा चीन से ज्यादा हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने 19 फरवरी को मिलान के स्टेडियम में अटलांटा और वेलेंसिया के बीच मैच हुआ था। इसमें बर्गामो के 40 हजार लोग पहुंचे थे।




india news

रोनाल्डो ने क्वारैंंटाइन तोड़ा; इंग्लिश क्रिकेटरों ने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदला, बॉक्सर आमिर का 4 मंजिला बिल्डिंग मरीजों को देने का प्रस्ताव

खेल डेस्क. जब कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स बंद हैं, तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी और क्लब अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। कुछ क्लबों ने अपने स्टेडियम नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए खोल दिए हैं। कुछ क्रिकेटरों ने अपने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। ये क्रिकेटर 70 साल से ज्यादा उम्र के लोंगों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को फ्री-डिलिवरी सर्विस भी दे रहे हैं। वहीं, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्वारैंटाइन तोड़ते नजर आए। युवेंटस के पूर्व कोच समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की।

ब्रॉड ने अपर ब्रॉटन और हैरी गर्ने ने मेल्टन मोब्रे में अपने पब को ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। उन्होंने पब का रेस्तरां भी खोल दिया है, जहां से लोग खाना ले जा सकते हैं। ब्रॉड कहते हैं, ‘इस कठिन समय में हमें अपने लोगों की मदद करने का मौका मिला है। हम बेहद सावधानी बरत रहे हैं।’ नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फुटबॉल क्लबों ने अपने स्टेडियम खोल दिए हैं। प्रीमियर लीग क्लब वाटफोर्ड के वाटफोर्ड जनरल हॉस्पिटल के पास स्थित स्टेडियम में हेल्थ सर्विस से जुड़े लोग, मरीज रह सकते हैं। उन्होंने चाइल्डकेयर सुविधाएं भी दी हैं। चेल्सी क्लब ने अपने मिलेनियम होटल में हॉस्पिटल स्टाफ को रहने की सुविधा दी है। लीग वन क्लब इप्सविच, रग्बी क्लब लीस्टर टाइगर्स, काउंटी टीम डरहम और केंट ने भी अपने स्टेडियम और मैदान देने की पेशकश की है।

मैक्ग्रेगोर ने 8 करोड़ रुपए दिए
ब्रिटेन के बॉक्सर आमिर खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी 60 हजार स्क्वैयर फीट की 4 मंजिला बिल्डिंग हेल्थ सर्विस और मरीजों को देने की पेशकश की है। मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपए) दिए हैं।

सिंधु ने 10 लाख रुपए डोनेट किए
पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 5-5 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वहीं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मदद के लिए फंड रेजिंग कैंपेन शुरू कर रही हैं। इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है।

युवेंटस के पूर्व चीफ रोनाल्डो पर भड़के
क्रिस्टियानो रोनाल्डो गृहनगर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार फोटो शेयर कर फैंस को अपडेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने लग्जरी विला के पूल की एक फोटो शेयर की है। उनकी परिवार व दोस्तों के साथ कई फोटो सामने आई हैं। इस पर युवेंटस के पूर्व चेयरमैन जियोवानी कोबोली गिगली भड़क गए। उन्होंने रोनाल्डो पर क्वारेंटाइन तोड़ने का आरोप लगाया और कहा- रोनाल्डो अपनी मां के लिए पुर्तगाल गए थे। लेकिन अब वे सिर्फ पूल में बैठकर फोटो ले रहे हैं। यह कैसा क्वारेंटाइन है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्वारैंंटाइन तोड़कर जिम में कई लोगों के साथ नजर आए।




india news

टोक्यो गेम्स टलने के कारण विदेशी कोच का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाएगा भारत, प्रतिबंध हटने पर रेसलर नरसिंह भी टूर्नामेंट खेल सकेंगे

खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक-2020 को टाल दिया गया है। कई विदेशी कोच भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेंनिग दे रहे हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट ओलिंपिक तक था, इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें महिला कुश्ती कोच एंड्रयू कुक, पिस्टल शूटिंग कोच पावेल स्मिरनोव, मुक्केबाजी कोच सैंटियागो निएवा और राफेल बर्गमास्को के साथ ही एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेस डायरेक्टर वोल्कर हेरमन शामिल हैं। इसे लेकर सभी खेल फेडरेशन साई से बात कर रहे हैं।

नरसिंह का बैन जुलाई में खत्म होगा
रेसलर नरसिंह यादव का चार साल का बैन जुलाई 2020 में खत्म हो रहा है। टोक्यो ओलिंपिक के एक साल के लिए टलने के बाद उन्हें अब गेम्स में उतरने का मौका मिल सकता है। वे
क्वालिफाइंग इवेंट से वापसी कर सकते हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि बैन खत्म होने के बाद वे वापसी कर सकते हैं।

ओलिंपिक टलने से जापान को 20 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे
कोरोनावायरस के कारण 2020 टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। गेम्स के एक साल टलने के कारण जापान को अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
इसमें ओलिंपिक के लिए बने वेन्यू, होटल बुकिंग, स्टाफ खर्च सहित अन्य शामिल हैं। आयोजकों की ओर से अब तक लगभग 76 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय रेसलर नरसिंह यादव। -फाइल फोटो




india news

पहले देश की मौजूदा स्थिति ठीक होनी चाहिए, आईपीएल की बात बाद में करेंगे: रोहित शर्मा

खेल डेस्क. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘‘हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए। इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो।’’ यह बात उन्होंनेअपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए गुरुवार को कही। दरअसल,देश में गुरुवार रात तक कोरोनावायरस संक्रमण के 720 मामले सामने आ चुके हैं। 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए आईपीएल टाला है

बीसीसीआई ने कोविड-19 और विदेशी खिलाड़ियों पर लगे वीजा प्रतिबंधों के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था- हमसभी पक्षों, खिलाड़ियों और फैन्स के स्वास्थ्य को लेकर संजीदा है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अगर लीग होती है तो फैन्स और खिलाड़ी सुरक्षित माहौल में इसका हिस्सा बनें। बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे खेल मंत्रालय के संपर्क में हैं और उसके द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे।

पीटरसन से कहा था कि अप्रैल में हो सकता है आईपीएल

इससे पहले रोहित ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ भी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी। इसदौरान उन्होंनेकहा था किअगर देश में कोरोनावायरस से बिगड़े हालात अगर सुधरते हैं तो अगले महीने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हो सकता है। पीटरसन ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आईपीएल इस साल होगा। इस पर मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा- मुझे लगता है कि आगे जब हालात में सुधार होगा तो यह टूर्नामेंट खेला जा सकता है। कौन जानता है कि शायद अगले महीने की शुरुआत में ही ऐसा हो जाए।

मौजूदा हालात में आईपीएल पर कुछ नहीं कह सकते : गांगुली

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी दो दिन पहले कहा था कि आईपीएल को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। परिस्थितियों में कोई सुधार नहीं है, हम वहीं खड़े हैं, जहां 10 दिन पहले थे। आईपीएल रद्द होते हैं, तो यह पहला मौका होगा जब 2008 से शुरू हुई इस लीग का कोई सीजन नहीं होगा। 2009 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।




india news

109 साल के इतिहास में पहली बार टली इंडियानापोलिस मोटर रेस, 3 महीने में 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए सकते हैं

खेल डेस्क. दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण अप्रैल तक के सभी खेल टूर्नामेंट को टाला या रद्द किया जा चुका है। जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब 109 साल के इतिहास में पहली बार अमेरिका की इंडियानापोलिस 500 मोटर रेस को भी टाल दिया गया है। यह रेस 24 मई को होनी थी, जो अब अगस्त में होगी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण अब मई, जून और जुलाई में होने वाले 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स पर भी खतरा मंडराने लगा है।

इंडियानापोलिस मोटर रेस पहली बार 1911 में हुई थी। इसके बाद से प्रथम विश्व युध्द के दौरान 1917 और 1918 में टूर्नामेंट नहीं हो सका था। इसके बाद दूसरे वर्ल्ड वॉर के चलते 1941 से 1945 के बीच इसे रद्द कर दिया गया था। यह पहला मौका है, जब इसे टाला गया है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा 82,179 संक्रमित, अब तक 150 की मौत
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 14 हजार नए केस सामने आए हैं। गुरुवार देर रात तक यहां 1,177 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 82,179 हो गई है। यह आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 संक्रमित हैं।

अब तक अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द

  • टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है।
  • यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए।
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया।
  • टेनिस टूर्नामेंट मायामी ओपन और मोंटेकार्लो मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया।

इन टूर्नामेंट्स पर भी खतरा

  • गोल्फ

यूएस महिला ओपन: 4 से 8 जून तक होंगे
यूएस ओपन: 18 से 21 जून
महिला पीजीए चैम्पियनशिप: 25 से 28 जून
एवियन चैम्पियनशिप: 26 से 26 जुलाई
द ओपन चैम्पियनशिप: 16 से 19 जुलाई

  • फॉर्मूला-1

कनाडियन ग्रां प्री: 12 से 14 जून
फ्रेंच ग्रां प्री: 26 से 28 जून
ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री: 3 से 5 जुलाई
ब्रिटिश ग्रां प्री: 17 से 19 जुलाई
हंगरियन ग्रां प्री: 31 जुलाई से 2 अगस्त

  • मोटो जीपी

स्पेनिश ग्रां प्री: 3 मई
फ्रेंच ग्रां प्री: 17 मई
इटेलियन ग्रां प्री: 31 मई
कैटालोनिया ग्रां प्री: 7 जून
जर्मन ग्रां प्री: 21 जून
डच टीटी: 28 जून
फिनिश ग्रां प्री: 12 जुलाई

  • फॉर्मूला ई

बर्लिन ईप्री: 21 जून
न्यूयॉर्क सिटी ईप्री: 11 जुलाई
लंदन ईप्री: 25 जुलाई

  • हॉर्स रेसिंग

इप्सम डर्बी: 6 जून
रॉयल एस्कॉट: 16 से 20 जून

  • टेनिस

हाले ओपन: 13 से 21 जून
क्वीन क्लब: 15 से 21 जून
बर्लिन ओपन: 15 से 21 जून
बर्मिंघम क्लासिक: 15 से 21 जून
विंबलडन: 29 जून से 12 जुलाई

  • क्रिकेट

द हंड्रेड गेम्स: 17 जुलाई से 15 अगस्त
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 4 जून से
इंग्लैड और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज: जुलाई-अगस्त में

  • एथलेटिक्स

डायमंड लीग स्टॉकहोम: 24 मई
डायमंड लीग नेपल्स: 28 मई
डायमंड लीग रबात: 31 मई
डायमंड लीग यूजीन: 7 जून
डायमंड लीग ओस्लो: 11 जून
डायमंड लीग पेरिस: 13 जून
डायमंड लीग लंदन: 4 जुलाई
डायमंड लीग मोनाको: 10 जुलाई

  • रग्बी

इंग्लैंड vs बॉर्बरियंस: 21 जून
जापान vs वेल्स: 27 जून
अमेरिका vs इटली: 4 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड: 4 और 11 जुलाई
जापान vs इंग्लैंड: 4 और 11 जुलाई
अर्जेंटीना vs फ्रांस: 4 और 11 जुलाई
न्यूजीलैंड vs वेल्स: 4 और 11 जुलाई
दक्षिण अफ्रीका vs स्कॉटलैंड: 4 और 11 जुलाई
कनाडा vs इटली: 11 जुलाई
दक्षिण अफ्रीका vs जॉर्जिया: 18 जुलाई
अर्जेंटीना vs इटली: 18 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया vs फिजी: 18 जुलाई
न्यूजीलैंड vs स्कॉटलैंड: 18 जुलाई

  • साइकिलिंग

टूर डी फ्रांस: 27 जून से 19 जुलाई

  • जूडो

यूरोपियन चैम्पियनशिप: 1 से 3 मई

  • सर्फिंग

वर्ल्ड सर्फिंग गेम्स: 6 से 14 जून

  • रॉविंग

यूरोपियन चैम्पियनशिप: 5 से 7 जून

  • टेबल टेनिस

वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप: 21 से 28 जून

  • बास्केटबॉल

एनबीए ड्राफ्ट: 25 जून

  • बॉक्सिंग

एंथोनी जोसुआ vs कुबरत पुलेव: 20 जून



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियानापोलिस मोटर रेस सिर्फ पहले और दूसरे विश्व युद्ध केे दौरान ही रद्द की गई थी। -फाइल फोटो




india news

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मियांदाद 1992 वर्ल्ड कप में अजीब वायरल का शिकार हुए थे, कहा- फाइनल में पसीना-पसीना हो गया था

खेल डेस्क. दुनियाभर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक खुलासा किया है। उन्होंने 25 मार्च, 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद करते हुए दावा किया कि मैच के दौरान वे किसी अजीब वायरल के शिकार हो गए थे। तब डॉक्टर को भी उनकी बीमारी का पता नहीं चल सका था। तब पाकिस्तान टीम ने इमरान खान की कप्तानी में एकमात्र खिताब अपने नाम किया था। उस मैच में मियांदाद ने 98 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी, जबकि इमरान ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे।

मियांदाद ने यूट्यूब वीडियो में कहा- ‘‘हम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेले थे। मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि हम जीते कैंसे। मेरा तब एक ही मकसद था कि पिच पर टिका रहूं। लेकिन तब मुझे पेट की बिमारी हो गई थी, जिससे मुझे दौड़ने में भी तकलीफ हो रही थी। मैं अपने शॉट नहीं खेल पा रहा था। मुझे अजीब वायरस हो गया था। फाइनल में मैं पसीना-पसीना हो गया था। मुझे लग रहा था कि मेरे अंदर जान ही नहीं बची है। मैंने इसके बाद डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन किसी को बीमारी के बारे में पता नहीं चला था।’’

मियांदाद-इमरान ने की 139 रन की साझेदारी
फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 227 रन पर ही सिमट गई थी। मैच में पाकिस्तान के दो विकेट 24 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद इमरान और मियांदाद ने तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अहम साझेदारी की थी। मैच में इंजमाम उल हक ने 46 गेंद पर 42 रन और वसीम अकरम ने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि अकरम और मुश्ताक अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे। मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।