india news डॉ. प्रकाश चन्द्रा व कुमार मुकेश प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कर रहे राहत सामग्री By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गोह प्रखंड के खैरा मोहन गांव के 35 लोग सूरत के पण्डसरा में लॉक डाउन के बाद वहीं रह रहे थे।उनके पास जो भी खाने पीने का सामान था सब खत्म हो गया था। जिसके बाद से ही उनलोगों को दिक्कत होने लगा था । वे सभी लोग परेशान होने लगे थे। किसी के माध्यम से इसकी जानकारी उन्होंने जिले के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ प्रकाश चन्द्रा को दी । जिसके बाद डॉ चन्द्रा ने जिले के युवा समाज सेवी मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ लाल को इसके बारे में बताया।मुकेश ने तत्काल बिना देर किए सूरत में फंसे उन मजदूरो में से संतोष राम से बात की और आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में घबराने की जरूरत नही वो जितना बन सकेगा हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने दो दिनों के अंदर 35 मजदूरों को आटा चावल दाल सब्जी तेल मसाला सभी उपलब्ध कराया। इधर छात्र नेता अमित गुप्ता ने धनबाद से पटना पैदल जा रहे दस लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया। छात्र नेता ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे उसे एक व्यक्ति ने फोन किया कि 10 लोग धनबाद जॉब करते थे। लेकिन वहां नहीं कुछ व्यवस्था होने के कारण वे लोग भूखे प्यासे धनबाद से पैदल चलकर औरंगाबाद पहुंचे हैं। वे लोग पटना जा रहे हैं। छात्र नेता ने अपने घर पर त्तकाल उलोगों के लिए भोजन बनवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dr. Prakash Chandra and Kumar Mukesh providing relief materials to migrant laborers Full Article
india news कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में लग्न से जुड़े व्यवसाय प्रभावित, व्यवसायी परेशान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर किए गए लॉक डाउन से हर सेक्टर प्रभावित हुआ है। लेकिन खासकर अभी शादी विवाह का समय होने के कारण। इससे जुड़े व्यवसाय पर निर्भर रहने वाले लोग परेशान हैं। महिलाओं के गीत संगीत ,डीजे के धूम-धड़ाके और शहनाई की धुन की जगह हर सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले डेढ़ माह से जारी लॉक डाउन से प्रखंड क्षेत्र के तयशुदा सैकड़ों शादियांें को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। पंडित संजय पांडेय बताते हैं कि अप्रैल माह में खरमास रहने के कारण शादियां नहीं हो सकी थी।24 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद लगा था कि लॉकडॉउन खुलेगा और शादियां संपन्न हो जाएगी। लेकिन लगातार वायरस के प्रकोप बढ़ने के कारण लॉक डॉन की तिथि बढ़ गई। जिसका असर इससे जुड़े व्यवसायियों पर पड़ा है। 24 अप्रैल से 7 मई तक शादी विवाह का अच्छा मुहूर्त था । जिसमें सैकड़ों युवक व युवतियों की शादी की तैयारियां की गई थी। लेकिन लॉकडाउन ने इस पर पानी फेर दिया। लेकिन शादी विवाह से घर परिवार का लालन पालन करने वाले ब्राह्मण के साथ इसे जुड़े व्यवसायी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।जिसमें मनिहारी, कपड़ा, रेडीमेड, फूल, ब्यूटी पार्लर ,पंडाल, हलवाई, बैंड बाजा, शादी कार्ड, प्रिंटिंग प्रेस जैसे व्यवसाय तो ठप ही हो गए हैं। लग्न शुरू होने से पहले व्यवसायियों के द्वारा तैयारी कर ली गई थी। बाहर से कपड़ा सहित अन्य सामान भी मंगा लिया लिए गए थे । व्यवसायी संजय गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन से काफी नुकसान हुआ है। लॉक डाउन के कारण छोटे दुकानदारों को और ज्यादा नुकसान हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Business related to Ascendant affected in lockdown regarding Corona, businessman upset Full Article
india news शहीद सीआरपीएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि, कहा- शहादत पर देश को गर्व By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हंदवाड़ा आतंकी हमला में शहीद हुए गोह प्रखंड के देवहरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान संतोष मिश्रा को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई। जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत जवान को याद किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष, विजेंदर सिंह, वीणा कुशवाहा, कुमार बलिराम सिंह, रविंद्र शर्मा, परमानंद पासवान, अनिल गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा, मुकेश सिंह, विश्वनाथ विश्वकर्मा, जिला मंत्री विजय प्रसाद निराला, भोला यादव सुरेंद्र कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, आलोक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उपशाखा दाऊदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर शहीद सीआरपीएफ जवान संतोष मिश्रा को श्रद्धांजली दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tribute paid to the martyred CRPF jawan, said- the country is proud of martyrdom Full Article
india news अभियान चलाकर कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे योद्धाओं को सम्मान देने के लिए “थैंक्यू कोरोना वॉरियर्स” की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर की संस्था सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के द्वारा किया गया। इस अभियान के माध्यम से चैंपियन परियोजना से जुड़ी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने वार्ड एवं पंचायत की स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, पुलिस, सफाई कर्मी, जरूरत सामग्री को पहुंचाने वाले, सरकारी कर्मी को ग्राम स्तर पर सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है।इस अभियान के माध्यम से आशा एवं एनएम को घर-घर स्क्रीनिंग कार्य को करने में सहायता भी प्रदान की जा रही है। लोगों को भी अपेक्षित सहयोग करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। ओबरा प्रखंड के कंचनपुर, मलवां व तेजपुरा पंचायत की महिला वार्ड सदस्य मंजू देवी, लीलावती देवी, सुषमा देवी व चंद्रावती देवी ने अपने वार्ड के आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम व आंगनवाड़ी सेविका का स्वागत फूल बरसा कर, ताली बजाकर एवं आरती उतारकर स्वागत उनके सेवा भाव के लिए उनका धन्यवाद किया।स्वागत को देखते हुए सेवा प्रदाता आशा सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी और चिंता कुमारी व आशा फैसिलिटेटर बसंती कुमारी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। जिला समन्वयक कमलेश राज ने कहा कि जब पूरे देश में डॉक्टरों स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर हमले, दुर्व्यवहार एवं असहयोग कर उनके अंदर एक डर का माहौल बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अभियान की शुरुआत का उद्देश्य स्वास्थ सेवा प्रदाताओं के कार्य उनके योगदान को समुदाय के बीच रखने तथा उन्हें इस साहसी कार्य के लिए समाज के द्वारा धन्यवाद देना उनका सम्मान करना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona Warriors honored by campaigning Full Article
india news अनाज और सब्जी के विक्रेता कृषक अब दूसरे जिलों की मंडियों में जाकर भी बेच सकेंगे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन 3 में धीरे-धीरे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। कई सेक्टरों में छूट के बाद सब्जी बेचने के लिए किसान अब दूसरे जिले के मंडियों में जा सकेंगे। साथ ही अनाज की खरीदारी के लिए अब बाहर के व्यापारियों को बेगूसराय भी बुला सकेंगे। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इसके लिए कृषि पदाधिकारी को ऐसे किसानों को पास निर्गत करने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही बाहर से आने वाले व्यापारियों या उनके प्रतिनिधियों को भी उनके जिले अथवा राज्य में पास बनवाने की पहल करने को कहा है।दरअसल जिला स्तर पर कृषि एवं पशु उत्पादों के व्यापार में आने वाले कठिनाइयों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक की थी। बैठक में सबसे पहले डीएम ने कृषि पदाधिकारी और सहकारिता पदाधिकारी से सभी तरह की समस्याओं की जानकारी ली। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार जिले में लगभग 27 लाख दो हजार 767 क्विंटल गेहूं, जबकि 20 लाख तीन हजार 400 क्विंटल मक्का का उत्पादन होने का अनुमान है। जिसमें जिले कि किसानों द्वारा मक्का की कटाई कर भंडारण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर मक्का खेतों में लगा है, जिसकी कटाई चल रही है।वहीं खरीद बिक्री को लेकर डीएओ ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व स्थानीय व्यापारी द्वारा 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का की खरीद की जाती थी, लेकिन वर्तमान में 1500 रुपए प्रति क्विंटल भी व्यापारी किसानों से मक्का की खरीद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाहर की कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा मक्का की खरीद जिला में किया जाता था। जिसके कारण किसानों को अच्छी कीमत मिलती थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस वर्ष किसी भी कम्पनी के द्वारा प्रतिनिधि नहीं भेजने के कारण स्थानीय बाजारों में ही मक्का की बिक्री महज 1400-1500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हो रहा है।जिसपर डीएम ने कहा है संबंधित कम्पनी से सम्पर्क कर उनके प्रतिनिधि को संबंधित राज्य से पास निर्गत कराते हुए बेगूसराय आने के लिए कह जाए। इसके अलावे कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग दो सौ खुदरा और थोक व्यापारी हैं जिनके द्वारा अनाज की खरीद बिक्री स्थानीय स्तर के साथ-साथ अंतर जिला और दूसरे राज्यों के मंडियों और प्रोसेसिंग प्लांट में किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अवैध खनन को लेकर बालू माफिया व ग्रामीणों में गोलीबारी, मामला दर्ज, 14 नामजद, चार गिरफ्तार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बुधवार की देर शाम मदार नदी से अवैध खनन को लेकर बालू माफिया व ग्रामीणों की बीच जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना पौथू थाना क्षेत्र के अचूकी गांव की है। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन देकर पौथू थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दोनों एफआईआर में 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई करते हुए मनोज यादव, बबलु यादव, निरंजन शर्मा व शशिभूषण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पहली एफआईआर अचूकी निवासी निरंजन शर्मा के आवेदन के आधार पर दर्ज की गई है।गांव के ही मनोज कुमार यादव, बबलू यादव समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरा एफआईआर मनोज यादव के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें निरंजन शर्मा उर्फ सोनू शर्मा, शशिभूषण शर्मा उर्फ रिंटू शर्मा समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। सूत्रों की मानें तो उक्त नदी से बालू उठाने के लिए पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है।पूर्व मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना महामारी से बचाव के लिए है। लेकिन पुलिस इसका नजायज फायदा उठा रही है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस छोड़ रही व चौक-चौराहों पर बाइक वालों पर डंडे बरसाकर जुर्माना वसूल रही है।अवैध खनन व शराब बिक्री का चल रहा खेल, राजस्व का हो रहा नुकसानसूबे के पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के कदावर नेता रामाधार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए औरंगाबाद पुलिस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन व शराब बिक्री का खेल चल रहा है। जिससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है। पत्रकारों को पूर्व मंत्री ने बताया कि जिले में रोजाना चार करोड़ रुपए की बालू चोरी हो रही है। सरकार को राजस्व का सीधा नुकसान हो रहा है। सरकार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रही है। लेकिन जिले की पुलिस इस आपदा को अवसर बनाने में जुटी हुई है। बारूण, खैरा, ओबरा व दाउदनगर पुलिस सरेआम बालू का अवैध खनन करवा रही है। जिसकी तस्वीर व वीडियो आपसे से साझा कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बुधवार की शाम 07:46 में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से फोन पर शिकायत किया हूं। इसके बाद कुछ बालू गाड़ियों को पकड़ा भी गया है।आरोपाें की होगी जांच: डीजीपीऔरंगाबाद पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि आरोप लगते रहते हैं, लेकिन पहले लिखित शिकायत तो हो। पूर्व मंत्री द्वारा मौखिक शिकायत कुछ दिन पहले की गई थी। आरोपों की जांच कराई जाएगी। अगर काेई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Firing in sand mafia and villagers for illegal mining, case registered, 14 named, four arrested Full Article
india news किशनगंज क्षेत्र में आंधी से खेतों की आग गांवों में पहुंची, 6 घर जले, कई बिजली पोल धराशायी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बुधवार देर शाम को क्षेत्र में तेज आंधी चलनेे से घरों के टिन टप्पर उड़ गए गए। तेज आंधी से खेतों की नोलाइयों में लगी आग गांव तक पहुंच गई। आग से क्षेत्र के मायथा व पंचमपुरा गांव में 6 घर जलकर राख हो गए। पंचमपुरा गांव में आग से चार लोगों के घर जल गए। पंचमपुरा गांव के लेखराज,छीतरलाल,रामकुमार व बबलू के कच्चे मकान आग से जल गए। लेखराज के घर में रखी लहसून की फसल व 50 हजार की नकदी भी जल गई। क्षेत्र के मायथा गांव में तेज आंधी से खेतों की आग गांव तक पहुंच गई। जिसके कारण 2 किसानों के घर जल गए। तेज अंधड़ के कारण क्षेत्र के रानीबड़ोद गांव में मुरली सुमन के मकान के टीन टप्पर उठ गए।बुधवार रात्रि को तेज तूफान के कारण क्षेत्र के कई गांव में करीब 100 बिजली के पोल टूटकर गिर गए। जिससे कई जगह बिजली सप्लाई भी ठप रही। एईएन नगेंद्र कुमार ने बताया कि टूटे हुए विद्युत पोलों को बिजली निगम के कर्मचारियों से दुरुस्त करवाया जा रहा है।आग से सिलेंडर में विस्फोटक्षेत्र के मोयदा गांव में एक घर में गैस सिलेंडर फट जाने के कारण सहरिया परिवार का घर ढह गया।जानकारी के अनुसार घर में चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। इसके बाद सिलेंडर में विस्फोट होने से गिरिराज सहरिया का मकान ढह गया। मकान ढहने से पीड़ित परिवार को खासा नुकसान हुआ है हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।आंधी से मकान गिरे, बिजली पोल टूटाक्षेत्र में बुधवार देर रात को चली तेज़ आंधी ने गुगोर व मूंडला पंचायत में कहर बरपाया है आंधी से जन जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ मूंडला पंचायत के बल्हारपुर गांव में टीना मेघवाल का पक्का मकान आंधी से ढह गया और परिवार के लोग बाल बाल बच गए,समूचा घरेलू सामान व अनाज भी दब गया व बारिश से खराब हो गया। गुगोर पंचायत के सरपंच राजेन्द्र खारोल ने बताया कि गुगोर पँचायत क्षेत्र में भी आंधी बारिश से मकानो के चद्दर तीन टप्पर उड़ गए और दो कच्चे मकान भी ढह गए, मोतीपुरा चौकी थर्मल प्लांट के पास 1 विधुत पोल टूट गया।अंता क्षेत्र में भी आंधी ने ढाया कहर, खेत में गिरे सोलर पैनलक्षेत्र में बुधवार शाम को चली तेज आंधी होने किया जनजीवन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की सोलर पैनल को भी काफी नुकसान हुआ है। कई पेड़ पौधे और बिजली पोल धराशायी हो गए। इसके कारण गुरुवार को क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। अंता क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज आंधियों का दौर शुरू हुआ जो काफी बढ़ता गया। जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। कई पेड़ धराशायी हो गए। नागदा गांव में किसान द्वारकालाल सुमन, भंवरलाल महावर के खेतों में सिंचाई के लिए लगे सोलर पैनल हवा के चलते कई फीट दूर जा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसी के साथ में कस्बे में भी आंधियों का जोर काफी रहा। जिसके चलते विद्युत तंत्र पूरा चरमरा गया। देर रात्रि तक अंता कस्बे में बिजली सुचारु नहीं हो सकी। दूसरी ओर अंता कस्बे में नागदा बलदेवपुरा पेयजल योजना से गुरुवार सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Kishanganj area, the fire of the fields reached the villages, 6 houses burnt, many electricity poles were destroyed. Full Article
india news फिक्स बिजली चार्ज देने को लेकर बाजार में असंतोष By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT व्यवसायी इस कोरोना संकट के कारण बनी लॉक डाउन की परिस्थिति से अब परेशान होने लगे हैं। उनका धंधा चौपट है। दुकानों के शटर नहीं उठ रहे हैं। इसके बावजूद उनको कई तरह के फिक्स चार्ज लग रहे हैं, उसे रोज घाटा हो रहा है। सरकार सबकी सुन रही है, काश व्यवसायी वर्ग की भी सुने, यह अपेक्षा व्यवसायियों को है। इसी उम्मीद में व्यवसायियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के तहत व्यवसायियों ने उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मांग की है कि बिजली की जितनी दुकान में कहापट हो, यानी मीटर रीडिंग का ही पैसा सरकार ले, बाकी किसी तरह का कोई चार्ज न ले। अभी दुकानदारों की स्थिति सबसे नाजुक है। मंत्री ने विचार करने का भरोसा दिया है। पहले के बकाया का भुगतना कम्पाउंड कर मार्च 2021 के बाद लेने की भी मांग मंत्री से की गयी है।मालुम हो कि तमाम दुकानदार फिक्स चार्ज को लेकर परेशान हैं। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि शहरी दुकानदारों के लिए ₹180 प्रति किलो वाट, जबकि ग्रामीण दुकानदारों, व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 30 रुपए प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज लगता है। बताया कि फिक्स चार्ज वह है जिसे हर महीने विद्युत उपभोक्ता को देना पड़ता है, भले ही वह उस दौरान विद्युत ऊर्जा की खपत करे या ना करे। यानी शून्य विद्युत खपत होने पर भी यह तय राशि देनी होती है।घरेलु उपभोक्ताओं के लिए भी फिक्स चार्जफिक्स चार्ज घरेलू उपभोक्ताओं को भी देना होता है। भले ही घर बंद हो, या उसमें किसी माह विद्युत खपत न किया गया हो। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 40 रुपए प्रति किलो वाट और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 20 रुपए प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज देना होता है।व्यवसायी बोले: हम टैक्स पेयर, चाहिए मददव्यवसायियों का कहना है कि वे सरकार को टैक्स देते हैं। उनको भी इसके लिए मदद चाहिए। व्यवसायी अंबुज कुमार एवं अमित कुमार कसौंधन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो रीडिंग आएगा उसी का पैसा ले। औसत बिल निकालकर व्यवसायियों को तंग किया जा रहा है। बहुत से लोग छोटे व्यापारी हैं। ज्यादातर छोटे व्यवसायी हैं और मकान का भाड़ा देना है। व्यवसायी टैक्स पेयर वर्ग है, और जब इसकी ही हालत खराब होगी, तो वह टैक्स कहाँ से देगा। इनका कहना है कि लॉकडाउन अवधि का बिजली बिल नहीं लिया जाना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dissatisfaction in market due to fix electricity charge Full Article
india news महाराणा विचार मंच ने दो सौ पैकेट राशन वृद्ध व दिव्यांगों के बीच बांटा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन 3.0 लागू हैं। लॉकडाउन बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कतें गरीब व लाचार परिवार को झेलनी पड़ रही है। दाने-दाने के लिए मोहताज है। सकंट की घड़ी में महाराणा विचार मंच आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बेलागंज स्थित रौना मध्य विद्यालय में कैंप लगाकर वृद्ध व विकलांगों के बीच सूखा राशन का पैकेट बांटा। राशन वितरण को लेकर सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया है। मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हर वक्त जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया हैं।इस बार खासकर वृद्ध व विकलांगों के बीच राशन बांटा गया। राशन प्राप्त करने के बाद गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने बताया कि मंच के संरक्षक विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह की पहल पर राशन वितरण एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इस मौके पर छबिला सिंह, राणा अजय सिंह, पूर्व मुखिया उमा सिंह, अमित कुमार, मंटू पासवान, सतीश पासवान, संदीप पासवान, राजेन्द्र प्रजापत आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maharana Vichar Manch distributed two hundred packets of ration between the aged and the disabled Full Article
india news क्वारेंटाइन सेंटर पर जेईएन ने किया हंगामा, नाेटिस देकर मांगा जवाब By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तेजाजी डांडा नजदीक मॉडल स्कूल में बनाए गए नए क्वारेंटाइन सेंटर पर समिति में कार्यरत एक जेईएन ने खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद उसे बाहर से खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। उधर, प्रभारी मीणा ने बताया कि जेईएन यहां रहने के दौरान खासी समस्या पैदा कर रहे हैं। इस दौरान मीणा ने उसके क्वारेंटाइन सेंटर में गुटखा खाकर थूकने के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। स्टाफ के लोगों ने बताया कि जेईएन को बाहर से आने वाले टिफिन में गुटखा भी सप्लाई किया जा रहा है। गुरुवार को जेईएन व क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी मीणा के बीच नोकझोंक भी हुई।सीबीईओ व तहसीलदार ने दिए नोटिसपंचायत समिति के जेईएन के किशनगंज से कोटा जाकर वापस आने के मामले में सीबीईओ सरोज दीक्षित ने नोटिस देकर वेतन रोक दिया है। जेईएन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। वहीं जेईएन ने कलेक्टर की अनुमति दिए जाने का पत्र मैसेज किया है, लेकिन उसमें कहां जाकर वापस आना है यह नहीं दर्शाया गया है। वहीं खाने के मामले की शिकायत तहसीलदार जगमोहन शर्मा को मिलने पर उन्होंने जेईएन को नोटिस दिया है। वहीं पंचायत समिति विकास अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के बाहर के खाने की डिमांड करने पर उसे बाहर जा खाना उपलब्ध करवाया जा सकता है।जेईएन को लीवर संबंधी समस्या थी इसलिए उन्हें बाहर का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है।थर्मल परिसर में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का किया विरोधछबड़ा| छबड़ा थर्मल में संचालित मजदूर यूनियन इंटक ने थर्मल परिसर में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर के प्रति विरोध जताया है। इंटक की ओर से एसडीएम छबड़ा को दिए ज्ञापन में बताया कि सेंटर थर्मल कॉलोनी में बनाया गया है। जिससे थर्मल कर्मियों में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसे कॉलोनी से दूर बनाना चाहिए क्योंकि थर्मलकर्मी लापरवाही बरतेंगे। क्वारेंटाइन सेंटर के बजाय अपने घरों पर आ जाएंगे जिससे संक्रमण का खतरा बना रहेगा।छबड़ा क्वारेंटाइन सेंटर पर भी हंगामाक्वारेंटाइन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को गर्ल्स स्कूल सेंटर पर भर्ती लोगों ने हंगामा किया। सेंटर पर दोपहर ढ़ाई बजे तक भी खाना नहीं पहुंचा। भर्ती लोग मुख्य गेट पर आ गए अौर अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस सेंटर पर एक मासूम बालक भी भर्ती है। लोगों ने आरोप लगाया कि छोटे बच्चे होने के बावजूद खाने के समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा। वही एक पैकेट में सिर्फ 5 पूड़ी पैक हो कर आ रही है। जिनसे लोगों का पेट नहीं भरता। सेंटर पर सेनेटाइजर, साबुन, तेल कुछ नहीं होने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर समझाइश की। तीन दिन पूर्व भी कच्ची बासी रोटियों को लेकर यहां हंगामा हुआ था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JEN creates ruckus at Quarantine Center, seeks notice by giving notice Full Article
india news कंस्ट्रक्शन कंपनी का रोड रोलर जलाने वाला भारत नवनिर्माण संगठन का सरगना गिरफ्तार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मैगरा थाना अंतर्गत चननियां स्कूल स्थित कल्याणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्क साइट पर लेवी के लिए रोड राेलर को फूंकने वाला तथाकथित नक्सली संगठन भारत नव निर्माण के सरगना भोला यादव उर्फ बाबा काे पुलिस ने बीती रात गिफ्तार कर लिया। रोड रॉलर अजय साव कंस्ट्रक्शन कंपनी का था। पुलिस सरगना से संगठन के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुछताछ कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।इसमें रंगदारी मांगने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं की तहत सरगना और इसके साथियों को अभियुक्त बनाया गया है। मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों का गैंग शामिल है। यह संगठन छोटे-मोटे अापराधिक घटनाओं काे अंजाम देता था। भट्ठेदारों, ठेकेदारों और निर्माण काम करने वाले लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूल करता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Gangster of India Navnirman Sangathan burning road roller of construction company arrested Full Article
india news सिंदूआरी गोलीकांड के पीड़ितों की मदद करे सरकार मृतक के आश्रित को दिया जाए 20 लाख मुआवजा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड के गौहरपुर पंचायत की सिंदुआरी गांव में बुधवार को हुई गोलीकांड की इलाके में दिन भर चर्चा होती रही। गुरुवार को गांव में विभिन्न पार्टी के नेताओं का आने का सिलसिला चलता रहा। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंदुआरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने उनका ढाढस बंधाया और धैर्य से काम करने की सलाह दी। आश्वासन दिया कि प्रशासन पर भरोसा करें। कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होती है तो उसका हम लोग स्वागत करें।उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रितों 20 लाख मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है क्योंकि एक व्यक्ति खराब हो सकता है पूरा समाज कभी खराब नहीं हो सकता है। कहा कि जिसने भी गलत काम किया है उसे प्रशासन की तरफ से कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा अवश्य मिलेगी। वहीं गोह के पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार सिंह ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही।हत्याकांड के आरोपी जदयू नेता के घर मछली पार्टी में शामिल हुआ था एसआईभाजपा के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने एसएसपी से मांग किया है कि दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। कोंच थाने में पदस्थापित एसआई राजकुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआई की शह पर ही यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा तबादला कर दिया है। चार मई को जदयू नेता के घर मछली पार्टी हुई जिसमें यह एसआई शामिल हुआ। इसमें लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई। मछली पाटी में 25 से 30 लोग शामिल हुए थे। इसलिए वरीय पुलिस अधीक्षक उसे सस्पेंड करते हुए मामले का निष्पक्ष जांच कराएं।सिंदुआरी में दो की हत्या की निंदा, जांच की मांगदो किसानों की हत्या और हत्या में शामिल सत्ताधारी दल के नेता का होना सुशासन की कथित सरकार को ठेंगा दिखा गयी है। जिले के लोगों में जंगलराज का भय घर करने लगा है। बेलागंज में पं यदुनन्दन शर्मा किसान विकास मोर्चा के सदस्यों ने कड़ी निन्दा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। किसान विकास मोर्चा के संयोजक सह युवा सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार ने कहा कि एक सत्ताधारी दल के नेता द्वारा दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया जाना सरकार पर सीधी उंगली उठा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government should help the victims of Sinduari firing, 20 lakh compensation should be given to the dependent of the deceased Full Article
india news मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज, आठ किए गए नामजद By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बुधवार को हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरू मठिया गांव स्थित मिडिल स्कूल खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने के विवाद में खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें उसी गांव निवासी रंजीत कुमार जख्मी हो गया था। इस मामले में जख्मी युवक के मां सुमित्रा देवी के लिखित आवेदन पर हसपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उसी गांव निवासी मधेश्वर यादव, पपु यादव, विजय यादव, पपु कुमार, प्रभात कुमार, दीनदयाल यादव, धीरेन्द्र कुमार, राजनंदन यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।आईसीयू में भर्ती हैजख्मी रंजीतजानकारी के अनुसार बुधवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान आपसी विवाद के बाद एक युवक ने रंजीत के सर पर पीछे से वार कर दिया। जिसके कारण उसका सर फट गया। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उक्त युवक को हसपुरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जहां आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हाई कोर्ट के आदेश से जज ने भदास में कुष्ठ रोगी कॉलोनी का किया निरीक्षण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संतोष कुमार दुबे ने हाई कोर्ट के आदेश पर सदर प्रखंड के भदास गांव स्थित कुष्ठ रोगी कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कॉलोनी में कुष्ठ मरीजों के लिए 54 अर्धनिर्मित घर बने हैं, लेकिन छत की जगह फूस के छप्पर से काम चलाया जा रहा है। वर्तमान में कॉलोनी में मात्र चार कुष्ठ रोगी रहते हैं। मरीजों ने बताया कि उन्हें बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, परवरिश योजना, दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।बताया गया कि सरकार द्वारा कुष्ठ कॉलोनी के लिए 01 बीघा 12 कट्ठा जमीन अधिगृहीत की गई थी, जिसमें 54 घर बनाए गए हैं। मरीजों ने बताया कि सरकार द्वारा सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है। दवा, बैंडेज, मलहम दी जा रही है। दवा का कोर्स पूरा हो चुका है। सफाई व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत उन्हें वर्ष 2016 में दिव्यांग प्रमाण पत्र मिला था। लेकिन योजनाओं का लाभ नहीं मिला। मौके पर जिला विधिक प्राधिकार के सचिव ने सदर बीडीओ को उन्हें सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दिया।कारोना काे लेकर किया जागरूक | विधिक प्राधिकार के सचिव ने कॉलोनी के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि सफाई जरूरी है। हमेशा मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन का सहयोग लें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर स्थानीय प्रशासन अथवा डॉक्टर को सूचित करें। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगड़िया के डॉक्टर, संजीव कुमार, सुभाष राम, को-ऑर्डिनेटर डीएफआईडी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घर में घुसकर मुखिया समेत चार लोगों को पीटा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मामूली बात को लेकर घर में घुसकर आरोपियों ने पंचायत के मुखिया शकीला खातुन समेत चार लोगों को आरोपियों ने पीट दिया। जिसके कारण वे सभी जख्मी हो गए। जख्मियों में जोगिया गांव निवासी मुखिया शकीला खातुन, अकबर अली, आसिफ राजा व मो. नासीर हुसैन शामिल है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज किया गया। इस मामले में बारूण थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है।मुखिया ने लगायाआरोपइस मामले को ले मुखिया शकीला खातुन ने बारूण थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने अपनी आवेदन में कही है कि उसी गांव निवासी मो. मोइन्बुद्दीन, मो. जाहीद, मो. उर्मर उर्फ राजा, मो. इमरान उर्फ नेपाली, मो. तौफीक, मो. वासीम, मो. सोनू, मो. कुतबुद्दीन, मो. अरमान उर्फ मिस्टर, मो. जावेद उर्फ पप्पू, मो. नेहाल, मो. टून्नू शर्मा लाठी-डंडे के साथ उसके घर पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें वे लोग जख्मी हो गए। इसके साथ-साथ उक्त लोगों ने उसके गले से सोने का चेन व घर में रखे 35 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Entered into the house and beaten four people including the chief Full Article
india news सात निश्चय योजना में सूबे में 31वें स्थान पर पहुंचा खगड़िया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सात निश्चय योजना की राज्य स्तरीय रैंकिंग में फरवरी की अपेक्षा खगड़िया जिले की रैंकिंग में दो पायदान का सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी जिला राज्य में 31वें पायदान पर ही है। मार्च माह में बिहार विकास मिशन ने योजनाओं की प्रगति को लेकर जिले को 79.56 अंक दिया है। हर बार की तरह ओवरऑल रैंकिंग में नालंदा जिला 88.62 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है। सबसे खराब स्थिति अररिया जिले की है। अररिया 74.27 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। वहीं खगड़िया से कम अंक कटिहार, सुपौल, बांका, मधेपुरा, पूर्णिया और सहरसा की भी है। जबकि कैमूर जिले ने सीतामढ़ी को पछाड़ते हुए दूसरा तथा सीवान तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि सीतामढ़ी दूसरे स्थान से पिछड़कर छठे स्थान पर चला गया है। बताते चलें कि राज्य सरकार ने बिहार विकास मिशन को सात निश्चय योजनाओं की प्रगति जांचने और उसकी समेकित रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी दी है। इस क्रम में मिशन सूबे में चल रही सात निश्चय योजनाओं की अगल-अलग समीक्षा कर जिलों को अंक देता है। फिर सभी योजनाओं की एक समेकित रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसके आधार पर जिलों की रैंकिंग तय की जाती है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 8वां व स्वयं सहायता भत्ता योजना में मिला 3रा स्थानसात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में खगड़िया जिला 8वें स्थान पर है। जबकि सुपौल पहले तथा पूर्णिया जिला दूसरे स्थान पर है। पड़ोसी जिला बेगूसराय 9वें, भागलपुर 18वें, मुंगेर 20वें तथा सहरसा जिला 22वें स्थान पर है। सभी योजनाओं के लिए 100 नंबर की ग्रेडिंग करते हुए योजनाओं की स्थिति का आकलन करते हुए अंक दिए गए हैं।वहीं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में खगड़िया जिला को तीसरा स्थान मिला है। जबकि इस योजना में शिवहर जिला इस बार भी प्रथम स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर सीवान जिले ने अपना कब्जा जमाया है।गली नाली योजना में शहरी क्षेत्र की स्थिति अच्छी नहींराज्य स्तरीय रैंकिंग रिपोर्ट के आधार पर खगड़िया में शहरी क्षेत्र में पक्की गली नाली योजना की स्थिति बेहतर नहीं हैं। हालांकि पिछली रिपोर्ट कार्ड के अनुसार इसमें कुछ सुधार हुआ है। लेकिन इस योजना के तहत जिला का रैंक अब भी 17वां है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पक्की गली नाली योजना में खगड़िया राज्य रैंकिंग में 10वें स्थान पर है। जबकि शौचालय निर्माण में ग्रामीण क्षेत्र में जिले का स्थान 17वां तथा शहरी क्षेत्र में 13वां है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Khagadia reached 31st position in the state in the seven decision plan Full Article
india news शहीद के परिजन को डीजीपी ने दिया 11 लाख का चेक By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गुरूवार की शाम डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शहीद जवान गोह प्रखंड के देवहरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ-साथ शहीद जवान के पत्नी दुर्गावती को ढांढस बंधाया। वहीं 11 लाख रुपए का चेक भी दिया। भविष्य में भी हमेशा मदद का भरोसा डीजीपी ने शहीद जवान के परिजनों को दिया।कहा कि अगर किसी प्रकार की सहायता हो तो वे उनसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, बिडीओ संजय पाठक, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मुखिया मंजू देवी मौजूद सहित अन्य मौजूद रहे।देवहरा बाजार मुख्य पथ पर शहीद संतोष के नाम पर चौक निर्माण की मांगडीजीपी का काफिला जैसे ही शहीद संतोष के घर पहुंचा कि वहां आसपास के दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से देवहरा बाजार मुख्य पथ पर शहीद संतोष के नाम पर चौक निर्माण कराने की मांग की। जिसके बाद डीजीपी ने चौक निर्माण कराने का आश्वासन दिया।कहा कि चौक का निर्माण अवश्य कराया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि देश के लिए हर कोई को अपने प्राण न्योछावर करने सौभाग्य प्राप्त नहीं होता है। संतोष बहुत ही भाग्यशाली थे कि उन्हें भारत माता के लिए मिटने का गौरव प्राप्त हुआ। ये गर्व की बात है कि बिहार के लाल ने देश के लिए कुर्बानी दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आंधी में गिरी आम की टहनी घर ले जाने को लेकर मारपीट, दो लोग हुए घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में आंधी में गिरी आम की टहनी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायल पक्ष के राजेश यादव ने बताया कि आंधी में आम टहनी टूटी थी। टहनी से मेरा बेटा आम का पत्ता तोड़ रहा था कि इतने में गांव के सुबोध मंडल, सरवीन मंडल, सागर मंडल, रोशन मंडल मेरे बेटे को पीटने लगा। जब हम बचाने गए तो सुबोध मंडल सपरिवार मुझे एवं मेरे भाई मनीष कुमार के साथ लाठी-डंडा व रॉड से मारपीट शुरू कर दिया। इससे हम सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव से जान बची। ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास ने कहा कि गोविंदपुर से आये हुए लोग गंभीर रूप से घायल थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अस्पताल में घायल को देखते कर्मी। Full Article
india news पूर्वानुमान के बिना ही जिले में आंधी के साथ हुई एक घंटे तक बारिश, कई जगह गिरे पेड़ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान से अलग गुरुवार को आंधी के साथ एक घंटे बारिश हुई। शुक्रवार को भी जिले के 6 प्रखंडों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। गुरुवार 7 मई को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान को देखें तो चौथम प्रखंड में 0.7 एमएम और बेलदौर प्रखंड में 1.1 एमएम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया था। वहीं हवा की गति न्यूनतम 8 किलोमीटर व अधिकतम 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान जारी किया गया था। लेकिन इन पूर्वानुमानों से अलग सदर प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों में तेज हवा के साथ लगभग एक घंटे वर्षा हुई। जगह-जगह पेड़ व बिजली पोल गिरने की सूचना है। कृषि विज्ञान केंद्र ने 8 मई को अलौली प्रखंड को छोड़कर जिले के शेष छह प्रखंडों में न्यूनतम 1.4 एमएम व अधिकतम 4.6 एमएम वर्षा होने के साथ न्यूनतम 13 किमी व अधिकतम 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है। किसान और पशुपालकों के साथ आम लोगों को मौसम के हिसाब से सचते किया गया है।आंधी में बिजली के तार के साथ घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे दो परिवारमानसी | गुरुवार को आई तेज आंधी के कारण बलहा पंचायत वार्ड नंबर 13 चौधरी टोले में एक खपरैल घर पर पेड़ के साथ बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। इस घटना में दो परिवार बाल-बाल बच गए। जब पेड़ के साथ बिजली का तार टूटकर गिरा था उस समय अजीत चौधरी व कैलू चौधरी के परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। खपरैल का घर होने के कारण पेड़ का दबाव छत पर बढ़ता जा रहा था। इस कारण घर के सदस्यों के उसके नीचे दबने का भय पैदा हो गया। हालांकि बिजली तार के कारण पेड़ का ज्यादा दबाव घर पर नहीं पड़ सका। इस कारण घर के अंदर मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय वार्ड सदस्य गुड्डू साह एवं सन्नी राज ने बताया कि पेड़ गिरने से पीड़ित परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पेड़ व बिजली तार को जल्द से जल्द हटाने की जरूरत है।आंधी और बारिश में दीवार गिरने से एक बच्ची की हुई मौत, दो घायलमृतक के घर जुटी भीड़।खगड़िया | अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना गांव में गुरुवार शाम 5:30 बजे सीढ़ी की पक्की दीवार गिरने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दीवार के नीचे दबे बच्चों को निकाल कर ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे लेकर बेगूसराय रवाना हुए, लेकिन दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विपिन सिंह की पुत्री पल्लवी कुमारी (6), दूसरी पुत्री अभिलाषा कुमारी (5) व कृष्ण कुमार के पुत्र रोशन कुमार (4) एक छत पर खेल रहे थे। आंधी आने के कारण तीनों नीचे उतरने लगे। इसी दौरान सीढ़ी की दीवार गिरने से तीनों दब गए। पल्लवी कुमारी की बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तेज आंधी के कारण सड़कों पर उड़ती रही धूल। Full Article
india news स्टीयरिंग फेल होने से वैन पलटी, ड्राइवर बचा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप स्टेरिंग फेल होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में उक्त पिकअप का चालक बाल-बाल बच गया। घटना देव अम्बा पथ के नरहर अम्बा गांव समीप स्थित चार नंबर फॉल समीप की है। पिकअप चालक दीपक कुमार सासाराम के गायघाट का रहने वाला है। उसने बताया कि वह सासाराम से पिकअप में सामान लोड कर चला था।औरंगाबाद तथा देव में सामान डिलीवरी देकर अंबा जा रहा था। इसी क्रम में अचानक पिकअप की स्टेरिंग फेल हो गई। जब उसने गाड़ी रुकने के लिए ब्रेक लगाया तो अनियंत्रित होकर पलट गई। बीच सड़क पर पिकअप पलट जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अम्बा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही अम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Van overturned due to steering failure, driver saved Full Article
india news बलिगांव के मरीज के संपर्क में आने वाला आवास सहायक निकला कोरोना पॉजिटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT यह खबर आम लोगों को भी सावधान करने वाली है। क्योंकि कोरोना का चेन अब बाहर से नहीं, यहीं से तैयार हो रहा है। इसके पहले भी जो नए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। उनमें से चार भी औरंगाबाद में ही संक्रमित हुए थे। जिसमें रफीगंज के बलिगांव गांव का वह युवक भी शामिल था। जिसके संपर्क में आकर यह आवास सहायक भी संक्रमित हुआ।जांच सैम्पल देने के बाद आवास सहायक घर व दफ्तर में बिताया समयकोरोना पॉजिटिव रफीगंज का आवास सहायक मदनपुर प्रखंड के दधपी गांव का रहने वाला है। कोरोना का जांच सैम्पल देने के बाद उक्त आवास सहायक कई दिनों तक अपने दफ्तर में ड्यूटी पर गया। पंचायत में भ्रमण के लिए गया और घर पर समय बिताया। ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर इसके संपर्क में आया 16 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। सभी लोग इसके परिवार के बताए जाते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि जब आवास सहायक दफ्तर गया। क्षेत्र में जाकर ड्यूटी की तो किसी न किसी के संपर्क में आया होगा। उनलोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर उन्हें क्वॉरेंटाइन करना चाहिए।एंबुलेंस से जाने की बजाय बाइक चला सैम्पल देने औरंगाबाद गया था आवास सहायकसूत्रों के अनुसार बलिगांव के कोरोना पॉजिटिव मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर प्रशासन ने आवास सहायक को जांच सैम्पल के लिए दबाव बनाया था। एंबुलेंस से उसे भेजा जा रहा था। लेकिन वह खुद वरीय अधिकारियों से आग्रह कर मना लिया। उसने बताया कि एंबुलेंस में बैठने से उसे कोरोना हो सकता है। इसके बाद वह खुद बाइक चलाकर औरंगाबाद पहुंचा और अपना जांच सैम्पल दिया। फिर भी किस्मत उसे दगा दे गई। जब रिपोर्ट आया तो वह चौंक गया। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया।जिले में अब तक 563 संदिग्धों की हुई है जांच, अधिकांश की रिपोर्ट निगेटिव, 14 का पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 563 संदिग्धों का जांच सैम्पल लिया गया है। गुरूवार को 27 लोगों जांच सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया। 563 में यह जांच सैम्पल भी शामिल है। अब कुछ ही जांच रिपोर्ट का आना बाकी है। अधिकांश का जांच रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें 13 लोग यहां पाॅजिटिव पाए गए हैं और एक पटना के आईजीएमस में पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना के कुल मरीज जिले में 14 पाए गए थे। इलाज के बाद आठ ठीक हो गए। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि 97 फीसदी से ज्यादा जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी है।अब पांच प्रखंड ही बाकी, इन्हेंआप बचाइएजिले में कोरोना काफी चालाकी के साथ धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। पहले देव व ओबरा में खाता खोला। फिर औरंगाबाद शहर में दस्तक दिया। इसके बाद नवीनगर व रफीगंज में पहुंचा। मदनपुर प्रखंड के दधपी गांव निवासी रफीगंज के आवास सहायक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। मंगलवार को 54 कोरोना संदिग्धों का जांच सैम्पल निगेटिव व इसके बाद आठ कोरोना मरीजों के ठीक होने से जिले के पदाधिकारी व आमलोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब मदनपुर से नया कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर एक बार फिर जिले के लोग दहशत में आ चुके हैं। हालांकि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतनी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Housing assistant who came in contact with Baligaon patient turned out to be Corona positive Full Article
india news राइस मिल में काम करने वाले 222 मजदूर स्पेशल ट्रेन से भेजे गए तेलंगाना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT खगड़िया से गुरुवार के अहले सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर तेलंगाना के लीगमपल्ली स्थित राइस मिल में काम करने वाले 222 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना रवाना किया गया। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि तेलंगाना सरकार ने बिहार सरकार से मजदूरों को वापस काम पर भेजने का आग्रह किया था।देर रात शार्ट नोटिस पर जब इस बात की सूचना मिली तो तेलंगाना सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मजदूरों की सूची में शामिल मजदूरों से संपर्क साधा गया। उनलोगों ने काम पर वापस जाने की इच्छा जताई। इसके बाद सभी लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से काम पर वापस भेजा गया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान यह बिहार से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन है जो दूसरे प्रदेश में काम करने वाले मजदूरों को वापस काम पर भेजने के लिए खोली गई है।इस ट्रेन के खोले जाने से राजनीतिक गलियारे में घमासान मच गया है। राजद के कई नेताओं ने मजदूरों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय वापस भेजने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। राजद नेताओं ने कहा है कि एक तरफ बिहार सरकार दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए तैयार नहीं है।मजदूर बिहार वापस आने को व्याकुल हैं। उनलोगों को वापस लाने के लिए सरकार कुछ नहीं सोच रही है। दूसरी तरफ मजदूरों को दूसरे प्रदेश में भेजने की इजाजत सरकार दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मजदूरों को वापस भेजने के लिए स्टेशन पर मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी। Full Article
india news मैट्रिक की बची 16% कॉपियों का मूल्यांकन हुआ शुरू By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के वजह से स्थगित हुए मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य बुधवार से शुरू किया गया है। जो परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मंगलवार को निर्देश जारी किया था।डीईओ मो. अलीम ने बताया कि बोर्ड के अनुसार शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य के लिए सशर्त स्वीकृति प्रदान है। मूल्यांकन कार्य 6 मई से शुरू की गई है, जो 10 मई तक चलेगी। विषयवार बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या के अनुसार ही मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का योगदान कराया है।हड़ताल से लौटे शिक्षक करेंगे मूल्यांकन कार्य में योगदानबोर्ड से निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने के लिए हड़ताल से लौटने वाले शिक्षकों को योगदान कराया गया है। जिसे समय अवधि के अंदर मूल्यांकन कार्य संपन्न कर परीक्षा परिणाम प्रकाशित होगा। मूल्यांकन कार्य के दौराना कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से केन्द्रों पर पालन किया जाएगा।16 % उत्तर पुस्तिकाओं का होना है मूल्यांकनबिहार बोर्ड के निर्देशानुसार मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए जिले में कुल 6 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर समिति द्वारा कुल 2 लाख 80 हजार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए उपलब्ध करायी गई थी। जिसमें से लगभग 84 प्रतिशत यानी दो लाख 35 हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन से पूर्व संपन्न हो गया था। अब लगभग 16 प्रतिशत यानी 45 हजार उत्तर पुस्तिका बाकी है। जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।इन गाइडलाइन को पालन करना है अनिवार्यमैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षक एवं कर्मियों को सेनेटाइज करने के बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। मूल्यांकन कार्य में शामिल पदाधिकारी, शिक्षक एवं अन्य कर्मी मूल्यांकन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करेंगे। समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, प्रतिनियुक्त शिक्षक मास्क पहनना, केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक कर्मी नॉनकंटेंट थर्मामीटर केन्द्र में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का जांच अनिवार्य रूप से किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 16% of matriculation copies started Full Article
india news सरैया और बबुरा में 48 प्रवासी मजदूर क्वारान्टीन कराये गये, बेडशीट और मच्छरदानी नही मिलने से हुए परेशान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन-3 के दौरान प्रवासी मजदूराें के लिए बने क्वारान्टीन सेंटराें टेन प्लस टू हाई स्कूल, सरैंंया और बबुरा में लगातार संख्या बढ़ रही है। ये मजदूर हरियाणा, छतीसगढ़, गुजरात के सूरत, यूपी के आगरा, राजस्थान के अलवर व अन्य राज्याें से बस, ट्रक, पैदल व अपने खर्चे से आ रहे हैं। वर्तमान में कुल 48 प्रवासी मजदूरो में सरैंया सेंटर पर 35 और बबुरा सेंटर पर 13 क्वारान्टीन में रह रहे हैं। दाेनाें सेंटराें पर प्रत्येक मजदूराें को किट उपलब्ध करा दिया गया है। लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर सरैया में 40 व बबुरा में 45 किट दिए गए हैं।जिसमें थाली, गिलास, कटोरा, मग, बाल्टी, साबुन, सर्फ, साबुन, सैनिटाइजर, महिला व पुरुष के कपड़े शामिल हैं। सरैया में राजस्व कर्मचारी राकेश प्रसाद व बबुरा में विष्णु देव सिंह ने बताया कि प्रवासियाें के सुविधा पर प्रशासन तत्पर है। हालांकि कुछ मजदूराें का आरोप है कि मच्छरदानी और बेड सीट अभी तक प्रशासन की ओर से उपलब्ध नही करायी गयी है। भोजन और बिछावन का समुचित व्यवस्था बताया जाता है। प्रवासी मजदूराें की जांच मेडिकल टीम द्वारा प्रतिदिन की जा रही है।एमओआईसी डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि टीम में डाॅ. स्वरुप संपत, डाॅ. अरविंद कुमार, डाॅ. त्यागी, स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू कुमार, एएनएम व अन्य द्वारा लगातार जांच किया जा रहा है। अभी तक प्रखंड में करीब 1739 से अधिक लाेगाें की जांच थर्मल स्केनर से की गई है। ये प्रखंड के 22 पंचायताें के गांवाें के निवासी है। गुरुवार को बीडीओ सुशील कुमार ने दाेनाें सेंटराें पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में मजदूराें के भोजन, आवास व अन्य की जानकारी ली। प्रवासी मजदूरो द्वारा मांगे जाने पर मच्छरदानी और बेडसीट की खरीदारी कर ली गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 48 migrant laborers were quarantined in Saraiya and Babura, troubled by not receiving bedsheets and mosquito nets Full Article
india news लॉकडाउन में दिखावे की वस्तु बनी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर स्प्रे मशीन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर के कुल आठ विभिन्न स्थानों पर ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग स्प्रे मशीन लगाए गए थे। जो महज एक दिखावे की वस्तु बन कर रह गई है। गुरुवार दोपहर में सभी सेनेटाइजिंग मशीनें बंद अवस्था में दिखी। जबकि नगर प्रशासन द्वारा सभी मशीनों को क्रियान्वित करने के लिए प्रति मशीन दो कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लेकिन कहीं भी कोई कर्मी उपस्थित नहीं दिखा। खानापूर्ति के नाम पर सुबह शाम कुछ देर के लिए सेनेटाइजिंग मशीन को शुरू किया जाता है। फिर बन्द कर कर्मी अपने अपने घरों की ओर चले जाते हैं।साथ ही लोगों द्वारा बताया गया कि जब मशीन चालू हालत में भी रहता है तो अधिकतर लोग उसका उपयोग करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। कुछेक लोग ही मशीन के अंदर प्रवेश कर सेनेटाइज्ड होते दिखते हैं। लॉकडाउन में नगर के विधि व्यवस्था को देखने के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट सह नप कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडेय ने बताया कि जिस वक्त भीड़ रह रही है उस वक्त सेनेटाइजिंग मशीन अपना कार्य कर रहा है। दोपहर में वैसे भी लॉक डाउन के चलते लोगों का आवागमन कम रहता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Automatic sanitizer spray machine made in lockdown Full Article
india news बिजली के उपकरण और मोबाइल सहित 9 सेक्टरों की दुकानें खुलेंगी, डीएम ने जारी किया निर्देश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के कारण जिले में ठहर सी गई आर्थिक गतिविधि को एहतियात के साथ गति देने का काम शुरू हो गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को शहर में दुकान खोलने के आदेश के साथ समय सारिणी जारी कर दी। सरकार व प्रशासन के इस फैसले से व्यवसायियों और कामगारों को राहत मिली है। डीएम ने 9 सेक्टरों के विभिन्न प्रकार की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश जारी किया है। इसमें दुकान खोलने और बंद करने का समय भी दिया गया है। आदेश में दुकानदारों एवं ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। दुकान के आगे सफेद घेरा बनाकर ग्राहकों के खड़े होने की जगह भी इंगित करने का निर्देश है।होम डिलेवरी की व्यवस्था को देना होगा प्रोत्साहनडीएम ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि बाजार में भीड़ न लगे इसका ख्याल भी व्यवसायियों को रखना होगा। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था को बढ़ावा देना होगा। इसके लिए दुकानदार ग्राहकों की इच्छा अनुसार फोन पर ऑर्डर लेकर होम डिलेवरी की व्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगे।मॉल, कपड़े और मिठाई की दुकानें नहीं खुलेंगीजिलाधिकारी के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके तहत मॉल, कपड़े और मिठाई की दुकान को लेकर कोई विशेष निर्देश नहीं दिया गया है। इसके अलावा सरकारी कार्यालय के अंदर बनी दुकानों को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।आउटसोर्सिंग पर दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों काे भी मिलेगा वेतनखगड़िया | संविदा आउटसोर्सिंग अथवा अन्य माध्यमों से दफ्तरों में कार्यरत कर्मियों को लॉकडाउन की अवधि के वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस मामले में श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा काम कराना बंद है। राज्य सरकार को विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले श्रमिकों को या तो कार्य से हटाया जा रहा है या उन्हें इस अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।एसडीओ और डीटीओ करेंगे मॉनिटरिंगडीएम के आदेश में कहा गया है कि मोटर गैरेज, वर्क शॉप और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान पर भीड़ लगती है तो जिला परिवहन पदाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे और रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करेंगे। वहीं अन्य दुकानों की निगरानी का जिम्मा खगड़िया व गोगरी एसडीओ को दिया गया है।इन दुकानों को मिली खोलने की अनुमतिखुली रहने वाली दुकान निर्धारित दिन निर्धारित समय1-इलेक्ट्रिक गुड्स, पंखा, कुलर, एसी (बिक्री व मरम्मत) सोमवार, बुधवार व शुक्रवार 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक।2-मोबाइल, लैपटॉप, यूपीएस व बैट्री (बिक्री व मरम्मत) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक।3-ऑटोमोबाइल, टायर व ट्यूब्स, ल्यूब्रिकेंट्स मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक।4- ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस की दुकान मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 10 बजे दिन से 4 बजे तक।5- मोटर गैरेज एवं वर्क शॉप सोमवार से शनिवार 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक।6- हाई सिक्योरिटी रिजस्ट्रेशन प्लेट सोमवार से शनिवार 10 बजे से शाम 4 बजे तक।7- प्रदूषण जांच केंद्र सोमवार से शनिवार 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक।8-निर्माण सामग्री के प्रतिष्ठान सोमवार से शनिवार 10 बजे से शाम 4 बजे तक।9-नाई की दुकान, स्पा और सैलून सोमवार से शनिवार 7 बजे से 12 बजे दिन तक। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरूवार को खुली थी बस एक मोटर पार्ट्स की दुकान। Full Article
india news अनाज वितरण में गोलमाल के आरोपी डीलर का लाइसेंस रद्द By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT असरगंज पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्रीनिवास सुधांशु द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह ने जांच के उपरांत उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एसडीओ ने बताया कि उक्त डीलर पर अपात्र, मृत एवं बाहर रहने वाले लोगों के नाम पर अपना अंगूठा लगाकर राशन उठाव करने का आरोप 18 अप्रैल को लगाया गया था। जिसकी जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा की गई थी। जांच के क्रम में आरोप सही पाया गया।जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर डीलर के लाइसेंस को रद्द किया गया है। बता दें कि डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मुखिया प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन ने वरीय अधिकारी से की थी। अनुमंडल अधिकारी के इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के डीलरों में हड़कंप देखा जा रहा है। मामले में मुखिया ने अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी दी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नन्हे रोजेदार कर रहे कोरोना को दूर भगाने की फरियाद By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT माह-ए-रमजान में जिले के सैकड़ों बच्चे अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। ये बच्चे पांचों वक्त का नमाज अदा कर खुदा की सजदा कर रहे हैं। सेहरी और इफ्तार भी समय पर कर रहे हैं। जिले में सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं, जो पहली बार रोजा रख नियम का पालन भी कर रहे हैं। नौ साल की आतिवा फैसल ने कहा कि मैं पहली बार रोजा रख रही हूं, आगे भी रखूंगी। रोजा रखने से दिल को सुकून मिलता है। इसलिए रोजा रख रही हूं। सभी को रमजान माह में रोजा रखना चाहिए।इमाद अहमद ने बताया कि देश जिस कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसको नष्ट करने के लिए मैं रोजा रखा हूं। अल्लाह ताला इस बीमारी को जरूर नष्ट करेगा। हम जीतेंगे, कोरोना हारेगा। शना ने कहा कि रमजान में रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं। रोजा सभी काे रखना चाहिए। इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलता है। मैं रोजा रख कोराेना को दूर करने के लिए अल्लाह ताला से दुआ कर रही है। अनिका फैसल ने कहा कि रमजान का महीना काफी अहम होता है। हम इस महीने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। सेहरी और इफ्तार करने से रोजेदार को ताकत मिलती है। कोरोना को दूर भगाने व देश की अमन-चैन के लिए दुआ कर रही हूं।नन्हे रोजेदार अल्लाह को प्रिय: मौलानाअभिभावकों ने कहा कि माह-ए-रमजान घर के लाेगों में इबादत के लिए जुनून पैदा करता है, इसलिए बच्चे भी इबादत में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार छोटे बच्चे रोजा रखकर कोरोना को दूर भगाने व देश की अमन-चैन के लिए दुआ कर रहे हैं। खानकाह रहमानी के मौलाना इम्तियाज रहमानी ने बताया कि सामान्य रूप से 15 वर्ष या उससे ऊपर के किशाेरों को रोजा रखने का प्रावधान है। यदि 5 वर्ष या उससे बड़े बच्चे रोजा रखते है, तो उन्हें अल्लाह की नजदीकी जल्दी मिल जाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दिलावरपुर में दुआ करते नन्हें राेजेदार। Full Article
india news मरीज को चारपाई पर लादकर 15 किमी दूर अस्पताल पहुंचे परिजन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के सरकारी दावों हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बुलाने पर न तो एंबुलेंस पहुंचती है और न ही अस्पताल में समुचित इलाज मिल पा रहा है। ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र जाफर नगर दियारा का है, जहां 55 वर्षीय शत्रुघ्न यादव को कई दिनों से पेट में दर्द कि शिकायत थी। बुधवार की रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराबहो गई। दर्द से झटपटाते शत्रुघ्न को उनके पुत्र नीतीश यादव ने अन्य तीन संगे-संबंधियों की की मदद से चारपाई पर डाल कर करीब 8 किलोमीटर की यात्रा कर गंगा तट पर पहुंचे। वहीं नाव की सहायता से गंगा पार करने के बाद जब वे लोग बबुआ गंगा घाट पहुंचे तो एंबुलेंस बुलाने के लिए 102 नंबर डायल किया तो फोन नहीं लगी तथा न ही एंबुलेंस का जुगाड़ हो पाया। अंतत: किसी तरह चारों ने फिर से चारपाई को अपने कंधे पर उठाकर मरीज को सदर अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में नहीं दिया गया स्ट्रेचरइमरजेंसी वार्ड में वे लोग जब मरीज को लेकर पहुंचे तो पहले तो उन्हें रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुर्जा कटवाने के लिए कहा गया। जबकि इमरजेंसी मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की बजाए इमरजेंसी वार्ड में भी चिट्ठा काटने का प्रावधान है। जब मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। जब परिजनों ने स्ट्रेचर की मांग कि तो कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर नहीं होने की बात कर टाल दिया तथा उसे चारपाई पर ही ले जाने को कहा। हार कर वे लोग फिर चारपाई पर ही मरीज को उठा कर वार्ड तक ले गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सदर अस्पताल में मरीज को इलाज कराने चारपाई पर ले जाते परिजन। Full Article
india news जमालपुर नप क्षेत्र में नहीं खुलेगी एक भी दुकान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके अलावा जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी कोई दुकानें नहीं खुलेगी। हालांकि जमालपुर को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को इलेक्ट्रिक गुड्स, पंखा, कूलर, एसी, विक्रय एवं मरम्मत, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस, बैट्री आदि की विक्रय एवं मरम्मत, ऑटाेमोबाईल, टायर एवं ट्यूब्स, निर्माण सामग्री भंडारण एवं बिक्री, ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, प्रदूषण जांच केंद्र आदि दुकानें खुलेंगी।ये दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही खोली जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने वाले पर कार्रवई होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बैठक करते डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी। Full Article
india news 3 मई को कोरोना पॉजिटिव मिले सात मरीजों के संपर्क में आए 25 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोविड-19 के 102 मरीजों के साथ बिहार में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके मुंगेर में अब इस महामारी की रफ्तार थमने लगी है। पिछले 4 दिनों से जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। दूसरी ओर तीन मई को पॉजिटिव मिले सात लोगों के संपर्क में आए 25 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित 102 लोगों में से 38 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 63 लोग इलाजरत हैं। इनमें से 03 एनएमसीएच पटना में 35 क्वींस हॉस्टल जमालपुर व 25 जीएनएम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। क्वींस जीएनएम आइसोलेशन में भर्ती 36 मरीजों का जांच पटना भेजा गया है, जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें से पांच मरीज ऐसे भी है जिनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। यदि इन पांचों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है, तो सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने एनआईसी कक्ष में सिविल सर्जन, जिलाधिकारी व डीपीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की। इस दौरान सचिव ने निर्देश दिया कि बाहरी राज्य से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग के पश्चात ही क्वारेंटाइन में भर्ती करें। यह भी निर्देश दिया कि रेड जोन वाले जिला से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का स्वाब जांच कराएं, ताकि वैसे प्रवासी मजदूरों से संक्रमण का भय नहीं रहे। ऐसे मजदूरों के रहने के लिए भी अलग व्यवस्था करें ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।सैंपल जांच के लिए मिलेगा टीआरयू मशीनजिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना की ओर से कोरोना संक्रमितों के स्वाब का सैंपल जांच करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को टीआरयू मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी स्वाब का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा था। सिविल सर्जन ने बताया कि 3-4 दिन में मशीन मुंगेर पहुंच जाएगा। जबकि स्वाब सैंपल का किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके लिए यक्ष्मा विभाग के एक कमरा में लैब तैयार किया जा रहा है।टीआरयू में पॉजिटिव मिलने के बाद पटना जाएगा सैंपलटीआरयू मशीन की सहायता से एक दिन में 40 सैंपल की जांच की जा सकेगी। टीआरयू मशीन द्वारा सैंपल जांच में निगेटिव मरीजों का पता लगाया जा सकेगा। जांच के दौरान अगर किसी मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया जाता है, तो कंर्फमेशन के लिए सैंपल को पुन: पटना भेजा जाएगा। अब स्वास्थ्य विभाग को अधिक संख्या में सैंपल जांच के लिए पटना भेजने की जरूरत नहीं होगी।सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से करें पालनजिले में अब कोरोना संक्रमण का कोई चेन नहीं है। मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट रहे हैं यह राहत की बात है। प्रवासी मजदूरों के आने से संक्रमण की संभावना बढ़ी है। लोग सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से अनुपालन करें।राजेश मीणा, डीएम, मुंगेर। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बैठक में मौजूद सीविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी। Full Article
india news व्यापार बंद हुआ तो व्यवसाय बदले, हलवाइयों ने खोली सब्जी की दुकानें और पनेरी बेचने लगे फल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:33:00 GMT लॉकडाउन से तमाम छोटे व्यापारों को बंद कर दिया। छोटे व्यापार जब बंद हुए तो लोगों को परिवार पालने के लिए अपने व्यापार को बदल लिया है। जिसमें सब्जी व फल बेचने का व्यापार अधिक लोगों ने किया है। शहर के मुख्य स्थान मौनिया चौक के अासपास हर सामान बेचने की दुकानें है। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान लगे लाॅकडाउन में किराना,सब्जी और फल के दुकान खुले रहने के कारण थोक मंडी से सब्जी व फल खरीदे व ढील के दौरान दुकान में सब्जी लेकर बैठ गए। 4 घंटे में परिवार को पालन पोषण के लिए कमाई हो जाती है। यही कारण है कि बाजार में इन दिनों टेंट, सुनारी,पान दुकान आदि का व्यापार करने वाले लोग भी सब्जियां बेचते नजर आ रहे है।आज से दुकानें खोलने की छूट, जानें समयलॉकडाउन थ्री में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कई प्रकार की गतिविधियों की डीएम अरशद अजीज ने इजाजत दी है। गुरूवार को डीएम ने लॉकडाउन में इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री और प्रदूषण जांच केन्द्रों को खोलने का निर्देश दिया। डीएम ने कुछ दुकानें को एक सप्ताह में तीन दिन और कुछ दुकान को रविवार को छोड़कर खोलने का आदेश दिया है।इसके लिए रोटेशन तय किया गए है कि कौन दिन कौन दुकान कब और कितने बजे तक खुला रहेगा। पूर्व की भांति किराना दुकान,सब्जी दूकान दवा दूकानों उवं दुध की दुकानें खुली रहेगी। पान की दुकान छोड़फल बेचने लगा अमितमौनिया चौक के अमित पान स्टॉल। दुकान के नाम लिखा हुअ है। लेकिन अमित कुमार बताता है कि पान और गुटका बंद होने के कारण एक माह से दुकान बंद है। जो पैसा रखा था, वह लॉकडाउन के दौरान परिवार पालने में खत्म हो गया। इस लिए व्यापार बदलकर फल दुकान किया है। लॉकडाउन के कारण सुबह 10 बजे से 2 बजे तक ही दुकान खुल रहा है। इसी बीच परिवार के पालने के लिए कमाई हो जा रही है।चूना गली में बेचता थासमोसा जिलेबीराजू लॉक डाउन से पहले समोसा, कचौड़ी का काम करते थे। लॉक डाउन हुआ तो चाय नाश्ता की दुकानों पर भी ताले लग गए। राजू के सामने व्यापार का संकट खड़ा हो गया। एक दो दिन सोचने के बाद उन्होंने समोसा बनाने के सामान को एक तरफ रख दिया। राजू के अनुसार सब्जी बेच कर वह अपने परिवार को भरण पोषण आसानी से कर पा रहे है। राजू ही नहीं शहर के कई छोटे व्यापारी जो टेंट,पान की दुकान आदि का काम करते थे। वर्तमान में फुटकर सब्जी का व्यापार कर रहे है। कम लागत के साथ तत्कालबिक जाती है सब्जीअखिलेश और सोनू यादोपुर चौक पर पहले मुर्गा बेचते थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद मुर्गा के दुकान बंद होने के बाद परिवार में खाने पीने की परेशानी को देख दोनों ने मिलकर हाथ ठेले पर सब्जी बेच कर परिवार चला रहे है। लॉक डाउन के दौरान सब्जियों की मांग बढ़ गई है। वर्तमान में सब्जियां सस्ती भी है। सीमित समय के लिए बाजार खुल रहे। ऐसे में ग्राहक जहां भी सब्जी नजर आती है, वहीं से खरीद लेते हैं। राजू के अनुसार कम लागत के साथ तत्काल बिक्री हो जाती है।ये दुकानें रविवार को बंद रहेंगीनिर्माण सामग्री भंडारण और बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट व शटरिंग सामग्री की दुकानें सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं। रविवार को बंद रहेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today When the business closed, the business changed, the Halwaiy opened vegetable shops and started selling fruits Full Article
india news 80 साल की महिला गीत गाकर कोरोना से बचाव की दे रही जानकारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:35:00 GMT (अखिलानंद मिश्र)कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भोजपुरी कलाकार 80 वर्षीय कमला देवी ने अपने सुरीली आवाज में गाना गा रही “”मोदी का कहना हैं,कुछ दिन घर में रहना है’’बाहर में राक्षक कोरोना तबाह किया हर कोना----’’’’ ऐसे कई गाने वो अपने बेटों के साथ गाकर सोशल मीडिया के जरिए लाेगों का जागरूक कर रही है।बेटा का भी मिलता है साथमीरगंज निवासी 80 वर्षीय कमला देवी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए गीत गाकर ये पहल शुरू की। गायिका कमला देवी खुद गाने बनाकर गाती हैं। इस काम में उनका बड़ा बेटा कृष्ण कुमार ने तबला,छोटे बेटा गिटार बजाकर मदद करते है।गाने के जरिए लॉकडाउन पालन करने का दे रही हैं संदेशकोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से लगा हुआ है। ऐसे में गायिका कमला देवी की ये पहल लोगों को काफी पसंद आ रही है और काफी तारीफ भी हो रही है। इस उम्र में भी कमला अपने गीत के माध्यम से कोरोना के बारे में जागरुकता फैलाने में अपना योगदान दे रही हैं। गाने के जरिए लॉकडाउन पालन करने का संदेश दे रही हैं।मोबाइल कैमरे से जाती है रिकॉर्डिंगकमला देवी बताती है कि नित्य क्रिया कर्म और पूजा-पाठ करने के बाद प्रतिदिन संगीत उपकरणों की अपनी टीम के साथ स्टैंड पर मोबाइल कैमरा लगाकर कोरोना, लॉकडाउन, महामारी सम्बंधित अलग-अलग गीत बनाकर खुद गाती हैं। उसके बाद फेसबुक के जरिए यह संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करती है। घरों में रहने की अपीलकमला देवी बताती है कि बचपन से ही वो संगीत से जुड़ी हैं, कोरोना से पूरा विश्व परेशान है। इससे बचाव को लेकर ही सरकार ने लॉकडाउन किया है। गायिका ने कहा कि सभी को इसका पालन करते हुए अपने घर में रहकर सुरक्षित रहना चाहिए। वो अपने गाने में भी लोगों को यही संदेश देती हैं।कमेंट मिलते हैं रोजवह आगे बताती है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए जो लोग कमर कसे हुए उनके लिए गीत के माध्यम से हौसला अफजाई करने का प्रयास किया जा रहा हैं। गीत गाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक माह में 20 से 25 गीत उनके सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 80-year-old woman giving information about rescue from Corona by singing song Full Article
india news झमाझम बारिश से झील बना बैकुंठपुर अस्पताल परिसर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:37:30 GMT गुरुवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश से कई सरकारी कार्यालय झील में तब्दील हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समीप जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल आने वाले आपातकालीन मरीजों की वाहन जलजमाव में फंस रही है। पंचायत समिति भवन,पशु अस्पताल,एसएफसी गोदाम, मनरेगा कार्यालय,पावर सब स्टेशन तथा बैकुंठपुर थाना में भी जलजमाव उत्पन्न हो गया है।तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी है । दिघवा दुबौली सब्जी मंडी, खादी भंडार रोड, डाक बंगला रोड, रेवतीथ बाजार, राजापट्टी कोठी बाजार सहित अन्य चौक-बाजारों पर जलजमाव से खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई किसान खेतों की जुताई कर धान के बिचड़े डालने की तैयारी में थे। तभी मुसलधार बारिश ने खेतों को जलमग्न कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The lake became Baikunthpur hospital complex due to rain Full Article
india news राशन पर्ची के लिए कंट्रोल रूम में आते हैं ज्यादातर कॉल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:42:00 GMT तहसील कार्यालय में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम में पिपरिया, बनखेड़ी और पचमढ़ी ब्लॉक से लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर रहे हैं। ज्यादातर फोन उचित मूल्य राशन दुकान पर पात्रता पर्ची ना होने के आ रहे हैं। वहीं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग भी कंट्रोल रूम से की जाती है। कोरोना कंट्रोल रूम में कार्यरत राजेश ग्यारसी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से रोजाना 8 से 10 फोन राशन की उपलब्धता के लिए आ रहे हैं। ऐसी हालत में हम संबंधित व्यक्ति का नाम और फोन नंबर संबंधित वार्ड के प्रभारी या ग्राम पंचायत सचिव को दे देते हैं। वह अपने स्तर से जाकर मैदानी जांच कर लेते हैं और संबंधित की समस्या से अपने विभाग प्रमुख को अवगत कराते हैं। जहां से वह जानकारी खाद्य शाखा में पहुंच जाती है और उस समस्या का निराकरण या तो पात्रता पर्ची से या कोरोना में दिए जाने वाले विशेष अनुदान अनाज के माध्यम से संबंधित को राशन की सप्लाई दी जाती है। वहीं बाहर जाने के लिए भी लोग पास स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए भी लोगों के फोन आते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले के तीन कॉलेजों के हजारों छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मिलेगा लाभ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:43:00 GMT राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के तीन कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद योजना की पात्रता के लिए कई बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जिले के तीन कॉलेज जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज,ग्राम भारती कॉलेज, रामगढ़ और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि राज्य के बाहर पढ़नेवाले छात्रों के लिए भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद यानी नैक से ‘’ए’’ ग्रेड प्राप्त कालेजों में अगर एडमिशन नहीं हुआ तो अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के विभिन्न प्रावधानों में सरकार ने काफी बदलाव कर दिया है। राज्य के बाहर सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी अथवा निजी शिक्षण संस्थानों में नामांकित या नामांकन हेतु चयनित वैसे छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनके संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक के द्वारा न्यूनतम ए ग्रेड प्राप्त है। इसके अलावे संस्थान में संचालित कार्यक्रमों का नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन यानी एनबीए के द्वारा एक्रीडिटेशन प्राप्त है या फिर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग प्राप्त है। उन्हें ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा।इस वित्तीय वर्ष जिले का परफॉर्मेंस रहा बेहतरयोजना को लेकर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र की ओर से बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि इस वित्तीय वर्ष योजना के तहत लक्ष्य का 80% उपलब्धि प्राप्त हुआ है। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के जरिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को योजनाओं का लाभ। दिया जा रहा है। लॉक डाउन की वजह से फिलहाल इस योजना पर ब्रेक लगा हुआ है।जिले के 1406 छात्रों को पढ़ाईके लिए दिया गया लोनस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक कैमूर के 1406 छात्रों को विभिन्न कोर्स के लिए सरकार की ओर से लोन उपलब्ध कराया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक करीब 17 करोड़ रुपए फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के रूप में इन छात्रों को दिया जा चुका है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर जिले के कई छात्र बेहतर संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। जबकि कई छात्र कुशल युवा, कार्यक्रम और स्वयं सहायता भत्ता योजना से लाभान्वित होकर स्वरोजगार के अलावा कई जगह नौकरी कर रहे हैं। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब और वंचित छात्रों को काफी फायदा मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हालांकि नियमों में बदलाव की वजह से कई छात्रों को इस योजना का लाभ अब नहीं मिल पाएगा।इन कॉलेजों के नाम पोर्टल से हटाए गए एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ बीजी डिग्री कालेज भभुआ राजर्षि शरीवाहन डिग्री कालेज जेएम कालेज सकरी कुदरा एमपी कालेज मोहनिया जीबी गर्ल्स कालेज रामगढ़राज्यस्तरीय रैंकिंग में 29 वें पायदान पर कैमूरबिहार विकास मिशन की ओर से राज्य स्तरीय रैंकिंग रिपोर्ट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कैमूर 29 वें समय पायदान पर है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता में 38 वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि कुशल युवा कार्यक्रम में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें। बेहतर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। महीने जारी होने वाले राज्य स्तरीय रैंकिंग रिपोर्ट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं में कैमूर की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Thousands of students of three colleges of the district will get benefit of student credit card scheme Full Article
india news कुदरा में बना 900 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:48:00 GMT अन्य प्रदेशों से आने वाले कुदरा प्रखंड के प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन करने के लिए 900 बेड क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। दूसरे प्रदेशों से बिहार के कैमूर जिला की सीमा में प्रवेश करते ही सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच व भोजन कराकर क्वारेंटाइन कराया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड मुख्यालय के बगल में आवासीय टेन प्लस टू विद्यालय में 250 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। अब तक यहां 40 से भी अधिक प्रवासी मजदूरों को रखा गया है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रहने खाने एवं सोने की व्यवस्था की गई है। इस सेंटर में रखे गए लोगों को 21 दिन बाद स्वास्थ्य जांच कराकर ही छोड़ा जाएगा। इसके अलावा लालापुर में पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में भी 200 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जबकि जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी में भी 50 बेड के अलावा कस्तूरबा बालिका विद्यालय सकरी समेत अन्य कई स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया।गरीबों को मास्क एवं साबुन का वितरणकुदरा | प्रखंड की सलथुआ पंचायत के बहुआरा गांव की महादलित बस्ती मुसहर टोली में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर समाजसेवी कन्हैया राय द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। लोगों को बताया कि अपने घरों में ही रहें। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। समय-समय पर अपने हाथों की सफाई साबुन से करते रहें। यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमें सूचित करें। हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 900 bed Quarantine Center in Kudra Full Article
india news अनाज सड़े न इसलिए बेचकर खजाने में पैसा जमा करें डीएम By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:49:00 GMT पटना हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश से यह तय किया है कि कालाबाजारियों से या ऐसे किसी दूसरे मामलों में जब्त किए गए अनाज व अन्य जरूरी वस्तुएं, जो जल्दी खराब हो सकती हैं, उसे रिलीज करने का अधिकार डीएम को नहीं है।कोर्ट ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर ऐसे जब्त हुए अनाज या सामान को राज्यसात करने की प्रक्रिया में देरी होती है, तो उसे जनहित में नियंत्रित मूल्य पर बिक्री या नीलाम कर या जनवितरण प्रणाली की दुकानों के जरिए आम लोगों को बेचकर इसका पैसा राजकोष में जमा किया जाए। न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह की एकल पीठ, गुरुवार को मो. जहांगीर की रिट याचिका को सुनते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता का कहना था कि पूर्णिया जिला प्रशासन ने दो हजार बोरा गेहूं को सितम्बर 2019 में जब्त कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह की एकल पीठ, गुरुवार को मो. जहांगीर की रिट याचिका को सुनते हुए यह आदेश दिया। Full Article
india news रमजान में अल्पसंख्यक शिक्षकों की ड्यूटी क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं लगाने की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:49:00 GMT रमजान के महीने में अल्पसंख्यक शिक्षकों की ड्यूटी क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं लगाने की मांग की गई है। इस मामले में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि जिले के तमाम शिक्षक लंबे समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।इन शिक्षकों का लगभग चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ गई है। वेतन के अभाव में बिहार के कई शिक्षक दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावे कई शिक्षक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। वेतन नहीं मिलने की वजह से अपना समुचित इलाज कराने में असमर्थ हैं। अध्यक्ष ने कहा कि विभाग में वेतन एवं सभी प्रकार के बकाया एरियर भुगतान करने के लिए रुपए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।इसके बावजूद शिक्षकों के वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। हड़ताल स्थगित होने के बाद शिक्षक योगदान कर रहे हैं। इस दौरान भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बकाया वेतन और एरियर का हो भुगतानविभाग को चाहिए कि अविलंब चार माह का वेतन सभी प्रकार के शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। इसके अलावा रमजान के महीने में अल्पसंख्यक शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की गई है। रमजान का महीना होने की वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संघ के जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि शिक्षकों की समस्याओं का अविलंब निदान किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खून की कमी को नजरअंदाज करने से शरीर में ऑक्सीजन कम होती है : सीएस By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:50:00 GMT एनीमिया यानी खून की कमी को नजरअंदाज न करें। इससे शरीर के लिए जरूरी ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसे दूसरे नाम थैलिसिमिया भी कहा जाता है। यह रक्त जनित रोग है। यह मानव शरीर में हीमोग्लोबिन की उत्पादन को कम करता है।हीमोग्लोबिन द्वारा ही पूरे शरीर की कोशिकाओं में ऑक्सीजन पहुचता है। हेमोग्लोबिन का कम स्तर शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की कमी करता है। इससे ग्रसित व्यक्ति के शरीर में रक्ताल्पता या एनीमिया की शिकायत हो जाती है। शरीर का पीलापन, थकावट एवं कमजोरी का एहसास होना इसके प्राथमिक लक्षण होते हैं। शीघ्रता से उपचार न मिलने पर थैलिसिमिया के मरीज के शरीर में खून के थक्के जमा होने लगते हैं। थैलिसिमिया के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 8 मई को विश्व थैलिसिमिया दिवस मनाया जाता है।एनीमिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें : सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि थैलिसिमिया मूलतः अनुवांशिक होता है। अगर एनीमिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें। नजरअंदाज बिलकुल न करें।खून की कमी के प्रारंभिक लक्षण शरीर एवं आँखों का पीलापन पीलिया से ग्रसित होना स्वभाव में चिड़चिड़ापन भूख न लगना थकावट एवं कमजोरी होनायह प्रयास उपचार में हो सकता है सहायक | थैलिसिमिया से पीड़ित व्यक्ति को चेकअप के उपरांत उपचार दिया जाता है। मरीज के शरीर में रक्ताल्पता के स्तर के अनुसार इलाज बताया जाता है। एनीमिया की स्तिथि गंभीर होने पर उन्हें खून चढ़ाना भी पड़ सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तरैथा पंचायत के मुखिया ने बारह कामगारों को कराया क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:52:00 GMT तरैथा पंचायत के बेलाढ़ी गांव बुधवार की संध्या में पहुंचे 12 प्रवासी कामगारों की जानकारी मिलने के बाद मुखिया प्रभावती देवी ने उन्हें जायसवाल उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखवा दिया। जहां प्रवासी कामगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कामगारों ने बताया कि मुखिया ने तो हम लोगों को 21 दिनों के लिए यहां ला कर छोड़ दिया लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्नान करने से लेकर सोने तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लाइट की भी व्यवस्था सही नहीं है। बता दें कि प्रखंड में आपदा विभाग द्वारा बनाए गए कुल 9 क्वारेंटाइन सेंटरों में अभी सिर्फ दो में ही लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। बालिका आवासीय विद्यालय में 40 व इंटर स्तरीय हाई स्कूल में 27 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।आपदा प्रबंधन विभाग को करनी है व्यवस्थाइस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि गंग दयाल प्रजापति का कहना है कि ग्राम पंचायत को सिर्फ बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कराना है। वहां खाने पीने व सोने की व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग को करनी है। सीओ ने बताया कि यह सेंटर बुधवार की शाम से ही चालू हुआ है। इसलिए व्यवस्था में कुछ कमी रह गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तपिश में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे दुर्गावती में चेहरिया पंचायत के लोग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:53:00 GMT नल जल योजना पर करोड़ो खर्च करने के बाद भी इस तपिश में चेहरिया पंचायत की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बुधवार को चेहरिया पंचायत के वार्ड सात के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है। पानी के लिए हम लोगों को यहां से एक किलोमीटर दूर सबमर्सिबल पंप के पास जाना पड़ता है।लोगों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचईडी की है : मुखियाइस संबंध में पंचायत की मुखिया बंदना कुमारी ने बताया कि चेहरियां पंचायत में वार्ड समिति की देखरेख में जो भी नल जल योजना चल रही थी, सब लगभग पूरी हो गई है। पांच योजनाएं पीएचईडी विभागद्वारा कराई जा रही हैं। वह भी लगभग पूरी होने के कगार पर हैं। जहां तक वार्ड 7 में नल जल की बात है तो इसकी जिम्मेदारी और उस वार्ड के लोगों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचईडी विभागकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People of Cheria Panchayat in Durgavati craving water drop by drop in tapish Full Article
india news तालाब की खुदाई करने गए मजदूरों को मुंशी ने भगाया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:55:00 GMT भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला पंचायत के जैतपुर कला गांव में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई का काम चल रहा है। जिसमें सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं। गुरुवार जब करीब 50 की संख्या में मजदूर तालाब खुदाई करने के लिए जैतपुर कला गांव गए तो उनसे योजना स्थल पर जमीन की मापी कराने के बाद ही काम करने की बात कही गई। जबकि मजदूरों का कहना था कि उन्हें इसके पहले बाहा की खुदाई का काम दिहाड़ी पर कराया गया है।लेकिन योजना स्थल पर काम कराने वाले मुंशी का कहना था कि तालाब की खुदाई में जमीन की मापी करने के बाद ही मिट्टी फेंकना होता है। इसके बाद ही मजदूरों को काम करना होगा।जब मजदूरों ने रोजाना पर काम करने की बात कही तो उन्हें वहां से भगा दिया गया। जबकि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में जहां लॉक डाउन है। संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा परेशान गरीब मजदूर वर्ग है। ऐसे में काम से मजदूरों को भगा देना, कहीं से भी उचित नहीं है। योजना स्थल से बिना काम कराए भगाए जाने के बाद सभी मजदूर इसकी शिकायत करने भगवानपुर बीडीओ मयंक कुमार सिंह के पास पहुंचे।बीडीओ को दियालिखित आवेदनउन्होंने बीडीओ को लिखित आवेदन भी दिया। मजदूरों का कहना था कि योजना स्थल पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कुछ मजदूरों से दिहाड़ी पर काम कराया जा रहा है तो कुछ मजदूरों की बिना काम कराए ही हाजरी बना दी जा रही है। एक महिला मजदूर कहना था कि बाहा की खुदाई में हम लोगों से रोजाना पर काम कराया गया था। लेकिन तालाब खुदाई में मापी कराने के बाद काम करने की बात कही जा रही है। उन्हें रोजाना पर काम करने दिया जाए। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि मजदूर मेरे पास शिकायत लेकर आये थे। मैने उनसे मनरेगा पीओ से शिकायत करने को कहा है। इसके बारे में मनरेगा पीओ सुमित सिन्हा से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The scribe drove the laborers who went to dig the pond Full Article
india news जमीन रजिस्ट्री के लिए अाॅनलाइन अावेदन पर अप्वाइंटमेंट By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:03:00 GMT वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण से जारी लॉक डाउन के बीच विभागीय आदेश के बाद जमीन खरीद बिक्री 20 अप्रैल से शुरू हो गई है। लॉक डाउन को लेकर सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने दस्तावेज के निबंधन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने कर्मियों को कार्यालय आने का निर्देश दिया है। निर्देश में उन्होंने कहा है कि किसी भी दस्तावेज का निबंधन करने के लिए पक्षकारों को निबंधन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा। इसके बगैर के किसी भी दस्तावेज का निबंधन नहीं किया जाएगा। नया नियम के लागू होने के बादनिबंधन कार्यालय में अब तक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है। कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि ऑफिस में सन्नाटा छाए रहने की मुख्य वजह वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में किया गया लॉक डाउन है। सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालनविभागीय आदेश के बाद भवन के सभी कच्छ में प्रतिदिन केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। किसी भी दस्तावेज से संबंधित पांच व्यक्तियों को ही एक समय में प्रवेश दिया जा रहा है। जमीन निबंधन के लिए सिर्फ ई स्टांप ही लिए जा रहे हैं। निबंधन पदाधिकारी प्रसून कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जमीन के निबंधन के लिए केवल ई स्टांप और ई चालान स्वीकार किया जाएगा। अप्वाइंटमेंट लेने के बाद निर्धारित समय में तैयार दस्तावेज मुद्राक, निबंधन शुल्क चुकाने का प्रमाण पत्र लेकर कार्यालय पहुंचना होगा। इसके बाद उन्हें रजिस्ट्री के लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा। कार्यालय में एक समय में 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Appointment for online application for land registry Full Article
india news थैलेसीमिया अनुवांशिक रोग है जागरुकता से किया जा सकता है बचाव: सिविल सर्जन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:04:00 GMT शु़क्रवार को दुनियाभर में वर्ल्ड थैलेसीमिया डे मनाया जा रहा है। यह दिन उनलोगों को समर्पित किया गया है, जो रक्त की इस अनुवांशिक रोग से पीड़ित हैं। थैलेसीमिया से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर जनजागरूकता की जरूरत है। इस बीमारी का लक्षण भी कोरोना की तरह सांस की परेशानियों से जुड़ा है। इस वर्ष वर्ल्ड थैलिसिमिया डे 2020 का थीम ‘नए युग के लिए थैलिसिमिया का चित्रण वैश्विक प्रयासों के जरिए मरीजों को सस्ते एवं आसानी से उपलब्ध होने वाली नोबल थीरेपी’ है। सिविल सर्जन डा.विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस जटिल रोग से उबरने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि इसके बारे में लोगों को जरूरी जानकारियां दी जा सके। स्वास्थ्य विभाग इस रोग के नियंत्रण के लिए लगातार काम कर रहा है।हीमोग्लोबिन बनाने की प्रक्रिया को प्रभावित करता है थैलेसीमियाथैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है। माता पिता दोनों में से किसी एक में जीन की गड़बड़ी होने के कारण यह रोग अगली पीढ़ी के सदस्यों को होता है। सीएस ने बताया कि इस बीमारी में लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन नहीं बनता है। खून में पर्याप्त स्वस्थ्य लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होने के कारण शरीर के अन्य हिस्सों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। इससे पीड़ित बहुत जल्द थक जाता है। उसे सांस की कमी महसूस होती है। कोरोना काल में ऐसे मरीजों को बचने की जरूरत है क्योंकि इस बीमारी में भी कोरोना की तरह सांस लेने में ही परेशानी होती है।इन लक्षणों से की जाती है थैलेसीमिया की पहचान: शिशुओं में चार से छह माह की उम्र में थैलीसीमिया के लक्षण नजर आने लगते हैं। इन्हें इन लक्षणों से पहचाना जा सकता है। बच्चों का शरीर पीला पड़ जाता है। शिशु का मानसिक विकास में रूकावट होता है तथा शारीरिक विकास भी क्षीण हो जाता है। बच्चे के लीवर व तिल्ली प्रभावित होने लगता है और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। जाहिर है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए संबंधित रोगियों को ऐसे में अपेक्षाकृत कही ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।सालाना 10 हजार थैलिसीमिया ग्रस्त बच्चे लेते हैं जन्म: केयर इंडिया के मातृ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ प्रमोद ने बताया थैलेसिमिया एक गंभीर रोग है जो वंशानुगत बीमारियों की सूची में शामिल है. प्रत्येक वर्ष लगभग दस हजार थैलिसीमिया से ग्रस्त बच्चे का जन्म होता है। बिहार में लगभग दो हजार थैलेसीमिया मेजर से ग्रस्त मरीज हैं, जो नियमित ब्लड ट्रांसफयूजन पर आधारित है।थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए आज लगेगा रक्तदान शिविरलॉकडाउन में ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है। जहानाबाद समेत पूरे बिहार के ब्लड बैंक में रक्तदाता कम पहुंच रहे हैं। ऐसे में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर थैलीसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को किया जा रहा है। जिले में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय संस्था रक्त सेवा के अध्यक्ष रजनीश कुमार विक्कू ने बताया कि थैलीसीमिया दिवस पर पूरे बिहार में भारत सरकार द्वारा तय मापदंडों को पूरा करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर बिहार के सभी ब्लड बैंकों में रक्तदान किया जाएगा। मां वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में पूरे बिहार में हो रहे इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में रक्तसेवा के सदस्य भी जहानाबाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।दंपति अपने खून की नियमित जांच जरूर कराएंविशेषज्ञों का मानना है कि विवाहित दंपतियों को अपने खून की नियमित जांच का अधिक ख्याल रखना चाहिए। यदि पति या पत्नी दोनों में से किसी को भी थैलीसीमिया है तो डॉक्टर से बात कर परिवार बढ़ाने की योजना बनानी चाहिए। इससे बच्चों में यह बीमारी होने की संभावना को समझने में आसानी होगी। थैलेसीमिया से इस प्रकार भी बचाव किया जा सकता है। इसके लिए खून की जांच कर रोग की मौजूदगी की पुष्टि कराना चाहिए। साथ ही विवाह से पूर्व लड़का व लड़की के रक्त का परीक्षण भी किया जाना चाहिए। कई समुदायों में नजदीकी रिश्ते में शादी विवाह होते हैं. ऐसे नजदीकी रिश्ते में विवाह संबंध बनाने से परहेज किया जाना ही बेहतर होता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Thalassemia is a genetic disease that can be avoided with awareness: civil surgeon Full Article
india news जमालपुर से रेलवे प्रशिक्षण संस्थान हटाए जाने पर नाराजगी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:06:00 GMT युवा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह डिहरी विधानसभा प्रभारी(प्रदेश) दिलीप कुशवाहा, अरवल जिला संगठन प्रभारी जेपी चंद्रवंशी, राजगीर विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बिहार के जमालपुर स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को बंद कर लखनऊ स्थानांतरित करने पर रेल मंत्रालय के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है। श्री कुशवाहा ने कहा कि जमालपुर के रेलवे प्रशिक्षण संस्थान बिहार का सबसे पुराना प्रशिक्षण संस्थान है। एशिया का सबसे बड़ा व प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर की स्थापना 8 फरवरी 1862 को हुई थी। इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग नाम से यह प्रशिक्षण संस्थान 1888 में खोला गया, इसमें 1927 से रेलवे के मैकेनिकल इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। रेलवे के छह मुख्य संस्थानों में यह सबसे पुराना है। पहले भी केंद्र सरकार इस संस्थान को साज़िश के तहत बन्द करने के प्रयास किया है।2015-16 में भी ऐसे प्रयास हुए थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार के फैसले पर रोष जताया था। उनका कहना था कि अगर प्रधानमंत्री देश में रेलवे यूनिवर्सिटी बनाना चाहते है तो क्यों नही जमालपुर के इस संस्थान को ही यूनिवर्सिटी बना देते। तब रेलवे बोर्ड ने आश्वासन दिया था कि संस्थान बंद नहीं होगा। लेकिन, केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड एक साजिश के तहत इतने पुराने और उच्च श्रेणी के संस्थान को बंद कर दूसरे राज्य में स्थानांतरित करना चाहती है। केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। इसके लिए बिहार के तमाम सांसदों को भी इस मामले पर रेल मंत्री से बात करना चाहिए क्योंकि यह बिहार के अस्तित्व और पहचान का सवाल है। वहीं श्री चंद्रवंशी और श्री सिंह ने कहा कि एकतरफ बिहार के लोग आस लगाए बैठे हैं कि बिहार में रोजगार की संभावना बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कोई इंडस्ट्री लगाएगी, इधर जो सहारा पहले से है वो भी छीन लिया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तेज आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से किसान फिर हुए परेशान, शहर के कुछ इलाकों की बढ़ी परेशानी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:07:00 GMT बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी को एक बार फिर से बढ़ा दी है। गुरूवार की दोपहर में अचानक आंधी-पानी के साथ कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों की भारी क्षति हुई है। पेड़ में फले आम,एवं सब्जी के खेती की खूब क्षति हुई है। इधर बारिश होने से किसानों के कटने दौनी का काम फिर ठप पड़ गया। कई किसानों की गेहूं- चना की फसल खेत खलिहान में भींगकर फंसी है। किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत एवं काफी पूंजी झोककर रबी एवं सब्जी की खेती की थी। फसल तैयार हुआ तब उसपर पानी पड़कर खराब हो रहा है। इधर बारिश के बाद शहर के कई सड़कें पर भी कुछ वक्त के लिए हल्का जलजमाव हो गया। मलाहचक से एरोड्रम जाने वाली सड़क ,मेन रोड में पीएनबी बैंक के पास भी जल जमाव हो गया है जिससे लोगों के आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़। इधर शहर के राजा बाजार, गांधीनगर, पुराने बिजली कॉलोनी ,रामगढ़ ,सब्जीमंडी में भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आने जाने वाले रास्ते किचड़मय हो गया है।काको प्रखंड में अचानक आई तेज आंधी और पानी ने प्रखंड में खासी तबाही मचाईकाको : प्रखंड में अचानक आई तेज आंधी और पानी ने प्रखंड में खासी तबाही मचाई। बारिश से किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति की सूचना है। इधर आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति भी कई घंटे बाधित रही। आंधी पानी में काको थाना की चारदीवारी भी धरासाई हो गई। थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि तेज बारिश में थाना की उत्तर तरफ का चारदीवारी धरासाई हो गई है, जिसे सुरक्षा के दृश्टिकोण से तत्काल बांस बल्ला से घेरा गया है। वही एन एच 110 पर ऑलियाचक के पास तेतीस हजार केवीए के संचरण लाइन पर एक पेड़ गिर जाने के कारण कई फीडरों मेआपूर्ति बाधित रही। जानकारी के बाद बिजली कर्मियों ने युद्धस्तर पर पेड़ को हटाकर लगभग तीन घंटे के बाद आपूर्ति बहाल करा दिया। इधर तेज बारिश से प्रखंड के कई गांवों के किसानों को बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद किया है। किसानों के रबी फसल खलिहान में दौनी के लिए रखा गया था, भारी मात्रा में बर्बाद हो गया।दोपहर अचानक तेज धूल भरे आंधी पानी आई जिसके कारण दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगाहुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक तेज धूल भरे आंधी पानी आई जिसके कारण दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा। घरों में अंधेरा छा गया एवं तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। जिसके कारण कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों के घर के ऊपर से करकट एवं लोहे की सीट तथा फुसकी छपर एव डीटीएच के एंटीना उड़ने की खबर प्राप्त हो रही है। फसलों की भी व्यापक क्षति हुई है। हुलासगंज बाजार में बाजार समिति के पास एक वृक्ष की गिर गया लेकिन किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। क्षेत्र में मूंग की फसल बड़े पैमाने पर लगाइ जाती हैं एवं इस समय मूंग की फसल में फूल आना शुरू हो गया है। ओले पड़ने के कारण फूलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में किसानों के रबी फसल के भूंसे से भींग गए। कम अंतारालों पर लगातार बारिश होने के कारण भूसे की सड़ने की संभावना बनी हुई है जिससे किसानों के समने मवेशियों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers were again disturbed due to hailstorms with strong storm water, and some areas of the city increased Full Article
india news संगठन को मजबूत बनाने के लिए राजद ने नियुक्त किया प्रखंडों का नया प्रभारी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:08:00 GMT राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा संगठन को सशक्त एवं धारदार बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने बताया कि जहानाबाद ग्रामीण मे वरीय जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा,रतनी -फरीदपुर प्रखंड में जिला पार्षद सह वरिष्ठ राजद नेता धर्मेंद्र पासवान, मखदुमपुर ग्रामीण एवं नगर में जिला सचिव उमेश कुमार यादवेंदु, घोसी प्रखंड में वरिष्ठ राजद नेता विनोद कुमार यादव, हुलासगंज प्रखंड में जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोज यादव, मोदनगंज प्रखंड मे जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह यादव एवं काको प्रखंड में जिला महासचिव धर्मपाल सिंह यादव को प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी अक्टूबर-नवंबर 2020 में विधानसभा के संभावित चुनाव को देखते हुए 15 मई तक प्रखंड कमेटी एवं पंचायत अध्यक्षों का चुनाव निश्चित रूप से करबाने के साथ ही 30 मई तक बूथ कमिटी का गठन करवाने की भी जिम्मेवारी प्रखंड प्रभारियों को सौंपा गया है। पांच सदस्यीय जिला निगरानी समिति का भी गठन किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना से डरने के बजाय लड़ने को रहें तैयार, जीवन सुरक्षा से जुड़े अहम मसले पर लोग सतर्क व संवेदनशील रहें By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:09:00 GMT जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को कोरोना के नए पॉजिटिव मामले आने के बाद एक बार फिर जिलेवासियों को आगाह किया। उन्होने कहा कि कोरोना से अब भी डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। इसके लिए एक मात्र रास्ता लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन है। उन्होने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पूरे मामले से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन आम लोगों को भी अपनी जीवन सुरक्षा के इस अहम मामले में सतर्क और संवेदनशील रहने की सख्त जरूरत है। उन्होने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी रियायतें इसलिए दी हैं कि लोगों का जीवन पटरी पर आ सके। लेकिन इसका मतलब कतई यह नहीं कि वे कोराेना के खतरे के प्रति बेपरवाही दिखाकर अपनी व समाज की व्यापक जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगें। उन्होने कहा कि अधिकारियों को संक्रमित के गांव व आसपास के तीन किलोमीटर के कंटेंटमेंट जोन को पूरी तरह सील कर वहां सैनिटाइजेशन की हिदायत दी गई है जिस पर काम शुरू हो चुका है।सेंटरों पर महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम करने की हिदायत दी : उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से अपने क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेन्टर का निरीक्षण करें तथा आने वाली समस्याओं का समन्वय के साथ निष्पादन करावें। क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे महिलाओं एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य है। अगर कोई महिला गर्भवती अवस्था में है।क्वारंटाइन सेंटरों से जुड़े अधिकारियों की शाम में लगी क्लास, सबकी रिपोर्ट पर किया गौर, दिए कई निर्देशडीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित इलाकों में संचालित क्वारेंटाईन सेन्टरों में दी जा रही सुविधाओं का अद्यतन जानकारियां प्राप्त की। उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि क्वारेंटाईन सेन्टरों में जरूरी व मूल-भूत सुविधाओं को लेकर वे पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ काम करें। किसी भी हालत में सेंटरों पर रह रहे लोगों की हकमारी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होने संबंधित अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि क्वारेंटाईन सेन्टर की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रौशनी, भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था लगातार सुदृढ़ रखें। साथ हीं सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि चिकित्सक नियमित रूप से क्वारेंटाईन सेन्टर में जा रह रहे । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सबसे बड़े कोरोना फ्री अस्पताल आईजीआईएमएस में 7 पॉजिटिव, चिंता- किसी की संक्रमण चेन पता नहीं By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:09:26 GMT राज्य के सबसे बड़े कोरोना फ्री अस्पताल आईजीआईएमएस की दाे नर्स, एक महिला सफाईकर्मी, एक एक्स-रे टेक्नीशियन समेत 7 काेराेना पाॅजिटिव हाे चुके हैं। इसके अलावा एक डॉक्टर भी, जिसकी गिनती इसलिए नहीं है क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने माइनर पॉजिटिव बताकर क्वारेंटाइन कर दिया। बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई। बड़ा सवाल ये कि एनएमसीएच में काेराेना पाॅजिटिव का इलाज हाे रहा है, यहां अब तक काेई स्टाफ या नर्स पाॅजिटिव नहींं हुए, फिर आईजीआईएमएस में ऐसी कौन-सी लापरवाही हुई?चाैंकाने वाली बात है कि इनके संक्रमण की चेन नहीं पता चल रही। बुधवार को पॉजिटिव पाई गई नर्स के विषय में कयास लगाया जा रहा है कि उसकी कोई परिचित मछली गली की है और वहीं से उसे यह संक्रमण हुआ। यहां बता दें कि पहले काेराेना मरीजाें का इलाज आईजीआईएमएस में भी हाेता था। 5 अप्रैल से यह बंद हाे गया। इसके बाद जाे भी मरीज आए, उन्हें एक हाॅल आइसाेलेशन में रखा जाने लगा। काैन मरीज कहां से किसके साथ आया, इस पर ध्यान ही नहीं गया। इन मरीजाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद संस्थान के डाॅक्टर्स औरस्टाफ मांग करने लगे हैं कि सभी की काेराेना जांच हो।पटना बीएमपी के पूर्व हवलदार भी पॉजिटिव, इनको भी संक्रमण किससे? नहीं पताराज्य में गुरुवार को कोराना के 8 नए मरीज मिले। इनमें इनमें पटना का बिहार सैन्य पुलिस यानी बीएमपी-14 का रिटायर हवलदार (उम्र 60 साल) शामिल है। पूर्व हवलदार को संक्रमण किससे? ये अभी तक पता नहीं चल सका है। इसके अतिरिक्त सासाराम के दो पॉजिटिव मरीजों में 70 वर्षीय बुजुर्ग है। बुजुर्ग की मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना से हुई 5वीं मौत है। बीएमपी हवलदार के बैरक में रहने वाले 9 जवानाें काे पाटलिपुत्र खेल परिसर में क्वारेंटाइन करा दिया।सुखद: 24 घंटे में 30 मरीज ठीक हुएपटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में बिहार के लिए खुशी की बात यह है कि अभी तक कुल संक्रमित मरीजों में से लगभग 40% कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। इस मामले में राष्ट्रीय औसत 29% है। गुरुवार को 30 लोग ठीक हुए,अबतक कुल 218। गुरुवार को रोहतास के 15, मुंगेर के 8, औरंगाबाद 5, पटना और गया के एक-एक मरीज कोरोना वायरस को शिकस्त दी है।दुखद: मौत, बाद में रिपोर्ट पॉजिटिवसासाराम:राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सासाराम के धौडाड़ गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह दमा के मरीज थे उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आज ही पटना से पहुंची थी। परिजनों ने मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इससे पहले कोरोना से मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में 1-1 मौत हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राहत- बिहार में 40% कोरोना मरीज ठीक हो रहे जबकि राष्ट्रीय औसत 29%। Full Article