india news डीजीपी बोले- मई महीना बेहद क्रिटिकल, इसलिए कोई छूट नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन की सख्ती का निरीक्षण करने निकले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आमलोगों के लिए किसी प्रकार की छूट देने से साफ मना किए हैं। वे गुरुवार को सासाराम सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलने के बाद बता रहे थे कि मई का पूरा महीना बिहार के लिए क्रिटिकल है। इसमें किसी प्रकार की छूट आम लोगों को देना खतरनाक होगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन थ्री में 17 मई तक हर हाल में पहले लॉक डाउन की तरह सख्ती रहेगी।इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक लॉक डाउन का पालन कराना सुनिश्चित रखें। बक्सर के रास्ते कैमूर में यूपी बॉर्डर का निरीक्षण कर सासाराम पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय ने सर्किट हाउस में शाहाबाद के डीआईजी पी कन्नन और रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के साथ बैठक करते हुए उन्हें 17 मई तक किसी प्रकार का ढील देने से स्पष्ट मना किया। साथ हीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आम लोगों तक कोरोना से बचाव और उपाय संबंधित संदेश मीडियाकर्मी आसानी से पहुंचा सकते हैं। तभी सरकार और प्रशासन इस पर नियंत्रण पा सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today DGP said - May is very critical, so no discount Full Article
india news मौत के बाद पहुंची वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज की मौत हो गई है। गुरुवार को मरीज के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी। सासाराम के धौडाड़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को मंगलवार देर रात नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया था। जिसकी मौत गुरुवार सुबह हो गई। भर्ती कराए गए उक्त मरीज के सैंपल बुधवार को जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट उसकी मौत के बाद गुरुवार दोपहर पहुंची तो पता चला कि सांस लेने में बेहद तकलीफ के कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए मरीज कोरोना का पॉजिटिव था।सिविल सर्जन डॉ जनार्दन शर्मा ने 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मरीज के मौत होने की पुष्टि कर दी है। साथ में नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दो दिन पूर्व आईसीयू में भर्ती कराए गए उस मरीज की मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद रोहतास प्रशासन उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है।मंगलवार को कोरोना संक्रमण होने की आशंका के बाद इलाज से लेकर वेंटिलेटर पर ले जाने में अस्पताल प्रबंधन ने सावधानी जरूरी बरती, परंतु इससे पहले किन-किन अस्पतालों में ले जाया गया, कितने लोगों से संपर्क हुआ। इसकी जानकारी ली जा रही है। साथ में प्रशासन ने पूरे परिवार के लगभग छह लोगों को तत्काल क्वारेंटाइन सेंटर भेजने का निर्णय लिया है। अंतिम संस्कार के बाद उसमें शामिल सभी लोगों को सासाराम के किसी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।54 संक्रमित मरीजों में से अब तक 24 लौट चुके घरगुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रोहतास जिला में यह संख्या 54 हो गई है। 1 मई को आई अंतिम रिपोर्ट में लगभग छह दिनों तक थोड़ी राहत दी। परंतु सातवें दिन दो मरीजों के पॉजिटिव होने और उसमें से एक की मौत होने पर लोग एक बार फिर दहशत के साए में चले गए। राहत की बात यह है कि 54 में से 24 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। जिन्हें लगातार तीन दिनों तक नारायण मेडिकल कॉलेज से अलग-अलग किस्तों में छोड़ा गया। फिर भी अभी अन्य मरीज नारायण मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना में इलाज करा रहे हैं। जिले की पहली कोरोना मरीज महिला की स्थिति अभी थोड़ी स्थिर हुई है। डॉक्टर निगरानी में लगे हुए हैं।पहले से स्थिति गंभीर थी, दमा के भी मरीज थेकोरोना पॉजिटिव उक्त 70 वर्षीय वृद्ध को पहले से सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके कारण जब मंगलवार को मरीज अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा तो वहां संक्रमण की आशंका देख जांच सैंपल लेकर नारायण मेडिकल काॅलेज जमुहार में रेफर कर दिया गया। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि आए हुए मरीज की हालत उस समय बेहद चिंता जनक थी। उसे सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही थी। परिजनों ने बताया कि पहले से वृद्ध दमा के मरीज थे। तत्काल वृद्ध को वेंटिलेटर पर रखा गया। ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया, परंतु कोई सुधार नहीं हुआ।मानकों के अनुसार किया जाएगा अंतिम संस्कारपहले से दमा के मरीज रह चुके 70 वर्षीय वृद्ध की मौत होने की खबर रोहतास प्रशासन और सिविल सर्जन को दे दी गई है। वहां से अधिकारियों के आने के बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मानकों के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा।-डॉ. प्रभात कुमार, अधीक्षक, नारायण मेडिकल कॉलेजसंपर्क वाले लोग क्वारेंटाइन किए जाएंगे: सिविल सर्जनपॉजिटिव आए मरीजों में सासाराम शहर बरादरी मोहल्ला से 56 वर्षीय महिला और धौडाड़ के 70 वर्षीय इसमें शामिल हैं। जिसमें वृद्ध की मौत हो चुकी है। वृद्ध को पहले से दमा की शिकायत भी थी। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगवाया जा रहा है। संपर्क वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा।-जनार्दन शर्मा, सिविल सर्जन, रोहतास Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सड़क पर बिखरा मिला नोट, लोगों के बीच कोरोना संक्रमण की अफवाह By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पैसे के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने की अफवाह के बीच झाझा थानाक्षेत्र के धमना काशिकुण्ड गांव स्थित मुख्य सड़क पर 50, 100, 200 रुपए के कई नोट बिखरे पड़े थे। जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई और देखते ही देखते सड़क के किनारे भीड़ जमा होने लगी। हालांकि लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के डर से रुपए को नहीं छुआ। नोट हवा के झोंके से उड़ कर किसी के शरीर में सट न जाए इसको लेकर भयभीत ग्रामीणों ने बड़ी सावधानी बरतते हुए नोट को पत्थर से दबा दिया। वहीं लोगो ने गांव के पुलिस चौकीदार को सूचना दिया। झाझा थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी ग्रामीणों के द्वारा नहीं प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने के साथ इन तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। दोपहर बाद पता चला कि किसी महिला ने सभी नोट को उठाकर चली गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बकनौरा आइसोलेशन सेंटर में असुविधा बता दो मजदूर फरार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकनौरा में बनाई गई आइसोलेशन सेंटर से बुधवार की रात को दो मजदूर भाग गए। प्राथमिक विद्यालय बकनौरा सेंटर में बाहर से आए व्यक्तियों को आइसोलेट करने का प्रावधान है। जिसके अनुरूप ग्राम सुंदरगंज के ललन चौधरी,पिता त्रिवेणी चौधरी एवं अभय कुमार साह, पिता वैद्यनाथ साह को प्राथमिक विद्यालय बकनौरा में आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था, परंतु बिना अधिकारियों को सूचित किए हीं बुधवार की रात असुविधा का कारण बताते वे अपने घर चले गए। प्राथमिक विद्यालय बकनौरा के आइसोलेशन सेंटर से भागे मजदूर ललन चौधरी एवं अभय कुमार साह ने बताया कि हमें क्वारेंटाइन सेंटर में किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई।सेंटर पर खाने पीने की व्यवस्था नही थी। रात में उन्हें मच्छर काटते थे। विद्यालय में पंखा की व्यवस्था रहते हुए भी बिजली नदारद थी। अंधकार में रात बितानी पड़ती थी। जिससे वे भयभीत हो घर भाग गए। उन्होंने यह भी कहा कि जब सारे व्यवस्थाएं घर से ही करनी है तो घर पर ही क्यों ना रहे। बीडीओ मनोज पासवान ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों को दूसरे दिन तुंबा आईटीआई में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। जहां उन्हें खाने-पीने की सारी व्यवस्था उपलब्ध है। बाहर से आ रहे सभी लोगों को तुंबा आईटीआई क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जहां उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers absconding in inconvenience at Baknaura isolation center Full Article
india news बाहर से आए 30 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन, जरूरी चीजें कराईं मुहैया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बाहर से आए हुए लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद प्रखण्ड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय गोड़ारी व स्थानीय बाजार स्थित मध्य विद्यालय काराकाट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में वेलकम किट के साथ भेज दिया गया। बुधवार के शाम से लेकर गुरुवार तक कुल 30 लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से क्वारेंटाइन सेंटर लाए गए थे। बीडीओ प्रशांत कुमार के अनुसार क्वारेंटाइन में रहने वालों की संख्या 142 है।इसमें सबसे अधिक उच्च विद्यालय गोड़ारी में कुल 85 व मध्य विद्यालय काराकाट में 15 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बाकी के लोग मध्य वि. गोड़ारी, मध्य वि. बुढ़वल, एपीएस पब्लिक स्कूल बुढ़वल सहित विभिन्न पंचायतों में बनाए गए केंद्रों पर क्वारेंटाइन हैं । तेलंगना, केरल, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा व यूपी से आने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया गया ।साथ ही स्वास्थ्य सुधार के लिए परामर्श देते हुए 21 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।डीएम-एसपी ने किया सेंटर का निरीक्षणसंझौली मेंप्रखंड मुख्यालय स्थित के के उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण डीएम व एसपी ने किया। डीएम पंकज दीक्षित एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों से पूछा कि आपको यहां पर कोई परेशानी तो नहीं है। प्रवासी मजदूरों से कई सवाल पूछते हुए वहां पर उपस्थित बीडीअाे कुमुद रंजन, सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया की किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इन लोगों को।कहा- सेंटर में किसी को नहीं हो परेशानीसंझौली में प्रखंड मुख्यालय स्थित के के उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण डीएम, एसपी ने किया। डीएम पंकज दीक्षित एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों से पूछा कि आपको यहां पर कोई परेशानी तो नहीं है। प्रवासी मजदूरों से कई सवाल पूछते हुए वहां पर उपस्थित बीडीओ कुमुंद रंजन, सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news किसानों पर प्रतिबंध नहीं, आराम से कर सकते हैं कृषि कार्य By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT संवाद कक्ष में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर जानकारी देते हुए डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में किसानों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है वे अपना कृषि कार्य आराम से कर सकते हैं।वहीं स्कूल के खुलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 13 मई से गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है अब गर्मी छुट्टी के बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन में रखना एक चुनौती है। वे लोग हफ्तों से बेसहारा रह रहे थे, ट्रेन से आने के दौरान भी उनको राहत नहीं मिली। ऐसे मे घर के करीब आकर 21 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखे जाएंगे यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है। डीडीसी ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 305 संदिग्ध लोगों के सैम्पल की जांच की गई है। जिसमें से 280 की रिर्पोट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 1050 पीपीई किट मौजूद है। साथ ही आइसोलेशन सेंटर बनाए गए अतिथि पैलेस होटल में 101 लोगों को रखा गया है।इसकी क्षमता 150 लोगों के रखने की है। इसी प्रकार चिकित्सक द्वारा 559 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है जबकि एएनएम के द्वारा 1557989 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। मौके पर एडीएम कुमार संजय प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ भीम शर्मा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि शंकर व प्रशिक्षु उप समाहर्ता भारती राज मौजूद थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरुवार को प्रेस वार्ता करते डीडीसी व अन्य। Full Article
india news नई तकनीक से ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है जेके इंटरनेशनल स्कूल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन अवधि में भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसके लिए जेके इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। इस दौरान लगातार नये-नये तकनीकों का प्रयोग भी किया जा रहा है। जो कोरोना संकट काल में भी छात्रों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन में भी स्कूल की पढाई में कोई रुकावट नही आ रही है ई लर्निंग के माध्यम से स्टूडेंट्स अब घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। तथा अपनी सिलेबस को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं स्वंय कक्षा नौ व दस के स्टूडेंट्स को पढ़ा रहा हूँ। स्कूल प्रबंधन गुगल इंकार्पोरेशन के सहयोग से जेके गुगल क्लास रुम प्लेटफार्म का उपयोग कर रहा है। जहां स्कूल के शिक्षक स्टूडेंट्स को कोर्स से संबंधित शैक्षणिक सामग्री एंव असाइनमेंट पोस्ट कर रहे है। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी पढाई को जारी रखे हुए हैं।वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने कहा की लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है। लेकिन जूम एप के सहयोग से डिजिटल क्लास चलाया जा रहा है। स्कूल के मैनेजर मनोज कुमार राय ने स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स व अभिभावक से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रखने की अपील की है। एकेडमिक डायरेक्टर अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि घरों में फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रहे एवं दूसरों को भी रहने की अपील करें। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ को धोएं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों से भी आग्रह की जा रही है कि घर में बच्चों का ध्यान रखें की वो ऑनलाइन पढ़ाई सही ढंग से कर रहे हैं की नहीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आंधी में गिरा पंडाल, प्रवासी मजदूर दबे, घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना काे लेकर लॉकडाउन का कहर झेल रहे प्रवासियों को प्रकृति के मार का भी सामना करना पड़ा। गुरुवार को शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में गुजरात के विभिन्न शहरों से पहुंचे प्रवासी मजदूर अभी पंडाल में प्रवेश किया ही था, कि अचानक तेज आंधी आई और उसकी चपेट में आकर स्टेडियम के अंदर बना पंडाल धराशायी हो गया। इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ मजदूर गिरे पंडाल के नीचे दब गए, तो कुछ आंधी के बीच मैदान में भागकर पंडाल में दबने से बचे। बताया जाता है कि दोपहर 2:45 बजे गुजरात के सूरत, आनंद सहित अन्य शहरों से 137 मजदूर ट्रेन के माध्यम से बरौनी पहुंचे, जहां से जिला प्रशासन द्वारा बस के माध्यम से उन्हें जमुई लाया गया। बस स्टेडियम मैदान पहुंची और प्रवासी मजदूर उतरकर पंडाल में प्रवेश किया, तभी यह घटना घटी। प्रवासी मजदूरों में शामिल सोनो प्रखंड के सरधोडीह गांव के 28 लोगों में शामिल संजय ठाकुर, पवन ठाकुर, छोटू ठाकुर, मनोज कुमार, अंजली कुमारी, रामकुमार यादव, झाझा बरमसिया के माे. हुसैन, सभी पंडाल में दब गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दबे प्रवासियों को हल्की चोट पहुंची। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉ. अरविंद कुमार व चार अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी पंडाल से निकल कर अपना बचाव किया। प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की और उन्हें संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन केंद्र भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गिरे पंडाल से बाहर निकलते प्रवासी मजदूर। Full Article
india news कोरोना संदिग्धों की जांच अब पीएचसी में ही, टीम सैंपल सील कर भेजेगी जांच सेंटर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना काल में संदिग्धों को सैंपल देना आसान हो जाएगा। अब उन्हें अपने गांव के नजदीक पीएचसी पर जाकर सैंपल देना होगा। वहां टेक्नॉलॉजिस्ट टीम के लोग सैंपल को सील कर जांच सेंटर पर भेजेंगे। एक दो दिनों के अंदर इसके लिए टेक्नॉलॉजिस्ट टीम का गठन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है, ताकि उन्हें कही आने जाने में आसानी हो जाए। पूर्व में कोरोना संदिग्धों को नारायण मेडिकल जमुहार ले जाना पड़ता था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कोरोना संदिग्धों को भी काफी परेशानी होता था। स्वास्थ्य विभाग कि मानें तो इस पर पहल शुरु कर दिया गया है। टेक्नॉलॉजिस्ट विभाग के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर सैंपल कलेक्ट करने की मंथन शुरु कर दिया गया है। बस एक दो दिनों में अमलीजामा पहना दिया जाएगा।सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग रखेगा दो एंबुलेंस: पीएचसी पर सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो एंबुलेंस रखा जाएगा। एक तकनीकी कर्मी के लिए तो दूसरा संदिग्ध मरीजों के लिए होगा। इंसान और वायरस के बीच जंग लड़ रहे टेक्नीशियन टीम कोरोना योद्धा की भूमिका में अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। जो ड्यूटी के बाद घर तो जाते हैं, लेकिन अपने ही घर में बेगाने की तरह रह रहे हैं। खुद को होम क्वारिन्टाइन कर रहे हैं। डेढ़ माह से घर के एक ही कमरे में खाना सोना बच्चों व पत्नी से दूर है। महिला योद्धाओं के बच्चों को उनके पति संभाल रहे हैं और यह खुद को कोरोना हराने के लिए दिन रात एक कि है कोई दो साल तो कोई 5 साल के बच्चे से महीनों से नहीं मिल रही है। पूछने पर कहती है कोरोना को हराना है तो यह सब करना होगा। टीम के सदस्य मैनुल हक कहते है कि जब से सैंपल ले रहे है तब से वह और उनके सभी सहयोगी अपने को घर मे क्वारेंटाइन कर लिया है। बच्चे करीब आना चाहते हैं तो हम भी मना कर देते व परिवार के हम सदस्य हम से दूर खींच लेते।परिवार से दूर खुद को किया क्वांरेटाइनटीम में शामिल खुशबू रंजन कहती हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए खुद के क्वारेंटाइन कर लिया है। परिवार से मिलने का मन करता है पर सोचते हैं कोरोना को पहले हरा दें। पीएचसी पर कोरोना संदिग्धों की जांच सैंपल कलेक्ट करने के लिए टीम पहुंच वहां से सील कर जांच सेंटर पार्सल करेगी।एक दो दिनों में सैंपल लेना हो जाएगा शुरूइस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जनार्दन शर्मा से पूछे जाने पर बताया कि पीएचसी पर कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर रणनीति बना लिया गया है।। संभवतः एक दो दिनों के अंदर पीएचसी से कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेना शुरु कर जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Investigation of Corona suspects now in PHC, team will send sample seal Full Article
india news बहू और बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से किया घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रायपुरा पंचायत अंतर्गत भौंड गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने खैरा थाना पहुंचकर आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बाबत खैरा थाना में दिए आवेदन में भौंड गांव निवासी घनश्याम सिंह की पत्नी कांति देवी ने बताया कि उसका बेटा अमित सिंह उर्फ लाटो सिंह और उसकी पत्नी बराबर मारपीट करता है। गुरुवार सुबह 7 बजे वह अपने घर में बैठी थी तभी अमित सिंह अपनी पत्नी के साथ आया और कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट भी आई है। बाद में स्थानीय लोगों के जमा होने पर वे लोग भाग गए। साथ ही जाते-जाते वह मुझे जान से मारने की धमकी देते गए हैं। आवेदिका ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिकायत करने पहुंची पीड़िता। Full Article
india news बुद्ध के करुणा, प्रेम, मैत्री और अहिंसा के संदेश प्रासंगिक By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मानित विश्वविद्यालय नव नालंदा महाविहार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास के पूजा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुद्ध जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बैद्यनाथ लाभ, कुलसचिव प्रो. राजेश रंजन, डीन एकेडमिक डा. श्रीकांत सिंह, डा. हरेकृष्ण तिवारी, डा. निहारिका लाभ के अलावा विवि के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बौद्ध भिक्षु छात्र शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने मंगल पाठ भी किया। लोगों ने बुद्ध के विचारों पर चर्चा भी की।भगवान बुद्ध के विचार शांतिपूर्ण जीवन की राह प्रशस्त करते हैंकुलपति ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश आज भी प्रासंगिक है। बुद्ध पूर्णिमा का ऐतिहासिक महत्व है। बौद्ध शिक्षण की विभिन्न परंपराओं और सनातन परंपरा से उसकी तुलना करते हुए कुलपति ने उसकी उपयोगिता और प्रासंगिकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक महामारी से भयाक्रांत और पीड़ित दुनिया में बुद्ध के करुणा, प्रेम, मैत्री और अहिंसा का संदेश काफी प्रासंगिक हो रहा है। बुद्ध के विचार शांतिपूर्ण जीवन की राह प्रशस्त करता है।चिंतन करें सभी प्राणीश्री लाभ ने कहा कि वर्तमान समय में समस्त प्राणी को चिंतन करने की आवश्यकता है। बुद्ध और मानव में एक ही अंतर है। बुद्ध का जन्म हुआ और उनकी मृत्यु भी हुई। समस्त प्राणियों का जीवन चक्र भी इसी तरह जीवन और मृत्यु का होता है। लेकिन एक बात बुद्ध को सामान्य प्राणियों से अलग बनाती है। वह है उन्हें सत्य का ज्ञान होना। सत्य का ज्ञान होना सामान्य लोगों के लिए दुर्लभ है। बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ था जिसके कारण वह पूज्यनीय हैं।बिहारशरीफ: भगवान बुद्ध की जयंती मनायी गयीनालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा गुरुवार को बुद्ध जयंती मनाई गई। इस मौके पर सदस्यों ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि महात्मा बुद्ध के उपदेशों को दुनिया के कई देशों ने अपनाया है। इस मौके पर उदय सिन्हा, उप सचिव सुनिल कुमार, नालंदा जिला खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, शहरी फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, महासचिव रविरंजन कुमार, युवा तैलिक सभा के अध्यक्ष रौशन कुमार, शिवम भारती आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Buddha's messages of compassion, love, friendship and non-violence are relevant Full Article
india news आज से आवश्यक सेवाओं में मिलेगी छूट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन -3 में सरकार की और से जारी एटवाइजरी पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं में थोड़ी छूट देने और दुकानों के खुलने का निर्देश जारी किया है। अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी आज से खुलेगी।डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के दौरान कतिपय आवश्यक सेवाओं के संचालन में छूट प्रदान करने के लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया। जिसके आलोक में जमुई में भी आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए निश्चित समयावधि में दुकानें खुलेंगी। वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूर्व की तरह खुली रहेंगी। शासन-प्रशासन के इस निर्णय से आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी और कई आवश्यक सेवाओं का लाभ उन्हें मिलेगा। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक दुकानें खुलेंगी, जिसमें इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ऑटो मोबाइल, टायर, मोटरसाइकिल दुकान व गैरेज, निर्माण संबंधित सामग्री, ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, प्रदूषण जांच केंद्र आदि शामिल होगा।सैनिटाइजर, हैंडवास और मास्क का उपयोग जरूरीआवश्यक सेवाओं की दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों के संचालन अवधि में सभी कर्मियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क, सैनिटाइजर व हैंडवॉस का उपयोग करना अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। साथ ही प्रतिष्ठान पर आने वाले सभी क्रेता व उपभोक्ता द्वारा भी मास्क पहनना आवश्यक होगा। इनकी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी।गुरुवार को खुली रहीं दुकानें सोशल डिस्टेंस का पालन नहींगुरुवार काे महाराजगंज बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की कई दुकानें खुल गई थी। वहीं मोबाइल की दुकानें भी खुली थी। दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था जो खतरे का संकेत था। जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। लेकिन इसे करवाने के लिए अब जिला प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरुवार को शहर की सड़कों पर बढ़ी चहल-पहल। गुरुवार को महराजगंज बाजार में खुली दुकानें। Full Article
india news क्वारान्टीन सेंटर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी चंडी में कुव्यवस्था से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंडों में बने क्वारान्टीन सेंटर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है। सभी क्वारान्टीन सेंटर पर खाने-पीने से लेकर जरूरी सुविधाएं दी गयी है। हालांकि चंडी में स्थानीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने के कारण प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया। देर शाम तक कोटा से आये विद्यार्थियों का भी अपने-अपने प्रखंड में पहुंचने का सिलसिला जारी था। लॉकडाउन का उल्लंघन से अभी भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई भी की है।क्वारान्टीन सेंटर में कुव्यवस्था से नाराज लोगों ने किया हंगामानालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी में बनाये गये क्वारान्टीन सेंटर में कुव्यवस्था से नाराज प्रवासी मजदूरों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। प्रवासी मजदूर सेंटर में किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की खबर मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पीओ धीरज कुमार और सीओ राजीव रंजन ने क्वारान्टीन सेंटर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दूसरे राज्य से 21 प्रवासी मजदूर चंडी पहुंचे थे। उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्वारान्टीन सेंटर में ठहराया गया था। रात तो किसी तरह कट गयी।गुरुवार की सुबह 9 बजे तक तौलिया, ब्रश, पेस्ट और नहाने के लिए साबुन भी नहीं मिला तो कुछ मजदूर हंगामा करने लगे। दिलीप, गुड्डू, आकाश, शैलेश, राहुल, विकाश, संजीव, रिशु, मुकेश, रंजीत भोला आदि ने बताया कि यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। बुधवार की रात से ठहरे हैं लेकिन गुरुवार को 9 बजे सुबह तक मुंह धोने के लिए न पेस्ट, ब्रश न ही गमछा दिया गया था। सुबह से कोई देखने तक नहीं आया है। मजदूरों ने क्वारान्टीन सेंटर में दोरंगी नीति अपनाने की भी शिकायत की। कहा कि किसी को भिंडी की सब्जी तो किसी को आलू सोयाबीन की सब्जी दी गयी। प्रवासियों ने बताया कि एसडीओ हिलसा को दूरभाष पर शिकायत करने के बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।सिलाव: कोटा से आये विद्यार्थियों में खुशी की लहरप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के 43 छात्र छात्रा कोटा से गुरुवार को अपने घर वापस पहुंचे। विद्यार्थी कोटा से विशेष ट्रेन से बिहारशरीफ पहुंचे। इसके बाद सभी को बस से अपना प्रखंड भेजा गया। बीडीओ डा. अंजनी कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन, सिलाव थानाध्यक्ष मनोज कुमार की देखरेख में सभी को बस से उतरने के बाद अभिभावक को सौंप दिया गया। सभी को 14 दिन होम क्वारान्टीन रहने के लिए कहा गया। कोटा से आये विद्यार्थी अभिभावक से मिलकर काफी खुश थे।परबलपुर:लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दो दुकानदारों पर प्राथमिकीस्थानीय बाजार में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीओ अजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सचेत है। जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे उन पर कार्रवाई की जा रही है। दुकानदार पप्पू रजक, चप्पल दुकान एवं मो. इश्तियाक घड़ी दुकान खोल रखा था। इस संबंध में दोनों के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज करायी गयी है।राजगीर: पुलिस एकेडमी के 25 प्रशिक्षु डीएसपी की ई क्लास शुरूलॉक डाउन में राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकाडमी द्वारा 25 प्रशिक्षु डीएसपी के लिए ई. क्लास शुरू किया गया है। क्लास की शुरूआत डीजी (ट्रेनिंग) सह अकादमी निदेशक भृगु श्रीनिवास, प्राचार्य डीआइजी डा. परवेज अख्तर ने की। इस अवसर पर डीजी (ट्रेनिंग) ने कहा कि लॉकडाउन के बीच विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी के लिए ई. क्लास की शुरुआत की गयी है। उन्होने प्रशिक्षुओं से पूरी कर्मठता के साथ काम करने को कहा। उन्होंने बताया कि उनके लिए लिए ई. क्लास की शुरूआत की गयी है। लैपटॉप और स्मार्ट फोन के जरिए ऑन लाइन क्लास पूरी की जायेगी। डीआइजी ने पहले दिन गृह क्राइम कंट्रोल विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आप लोगों पर बड़ी जवाबदेही है। पुलिस मुख्य रूप से स्थानीय अपराध को रोकने और उनकी जांच करने तथा कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जो भी मामले आये उस पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द निष्पादन का प्रयास करें। उन्होने कहा कि पुलिस स्टेशन पुलिस के कामकाज की बुनियादी इकाई होता है। अपराधों को रजिस्टर करना, पेट्रोलिंग, जांच, कानून और व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न स्थितियों से निपटना, खुफिया सूचनाएं एकत्र करना और अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले क्षेत्र की सुरक्षा सहित कई कामों की जिम्मेवारी पुलिस के कंधे पर होती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Continuation of the arrival of people at the Quarantine Center continues in Chandi; Full Article
india news मक्के-प्याज के साथ खलिहान में रखे गेहूं को भी क्षति By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रुक-रुककर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बन गयी है। गुरुवार को भी दोपहर में अचानक मौसम का तेवर बदला और तेज गरज के साथ बारिश होने लगी। तेज हवा भी चली। कई किसानों के खलिहान में रखे गेहूं की फसल भींग गयी। किसानों के खेत में खड़ी मक्के की फसल और प्याज को भी नुकसान की आशंका बढ़ गयी है। वज्रपात से दो युवक भी जख्मी हुए हैं।वज्रपात से दो युवक जख्मीसिलाव: गुरुवार को अचानक आयी तेज आंधी पानी के दौरान हुए वज्रपात से थाना क्षेत्र के सुरूमपुर गांव के चार युवक चपेट में आ गया। जिसमें सुरूमपुर गांव के दो युवक 21 वर्षीय वरुण कुमार एवं 20 वर्षीय करण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिये पीएचसी सिलाव लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।आंधी-पानी से आम बर्बादहिलसा: आंधी और बारिश से हजारों रुपये का आम बर्बाद हो गया। प्रखंड के जैतीपुर गांव के संजय कुमार ने बताया कि आंधी और बारिश से पेड़ में लगा आम भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आम पेड़ में मंजर देखने से लग रहा था कि अच्छी खासी आमदनी होगी लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश से पेड़ में लगा फल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।राजगीर में ओलावृष्टिराजगीर: पर्यटन स्थल राजगीर में गुरुवार को आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुआ। ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है। खेत में लगे सब्जी एवं प्याज फसल को नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में तार टूट जाने से कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।आंधी-पानी और ओलावृष्टि ने मचाई तबाहीइस्लामपुर: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अचानक आयी आंधी-पानी और ओलावृष्टि से कई फुस की झोपड़ी उड़ गयी। इसके अलावा खेतों में लगी मक्के की फसल और पान वरेजा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। चरनटई गांव में राजकुमार मांझी के 7 सुअर और संतोष कुमार के 5 मुर्गी की मौत हो गयी। बौरीसराय, इमादपुर, डौरा आदि गांवों में पान का वरेजा गिर गया। पान किसान रविंद्र कुमार, श्रवण कुमार, दिनेश प्रसाद आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से पान फसल को काफी नुकसान हुआ है। उधर खुदागंज थाना के वौरीसराय गांव की एक महिला बरती देवी ओलावृष्टि की चपेट में आने से चोटिल हो गयी। बिंद: गुरुवार की दोपहर आंधी के साथ आयी तेज बारिश से बाजार में जलजमाव हो गया। जिससे लोगों को जाने-जाने में काफी परेशानी हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wheat kept in the barn along with corn and onion also damaged Full Article
india news नशीला समोसा खिलाकर चाचा-चाची ने युवती को दिल्ली में बेचा, एक साल बाद मिली By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT एक वर्ष पूर्व चकाई थानाक्षेत्र के धमनाडीह गांव में एक नाबालिग युवती को नशीला समोसा खिलाकर उसकी सगे चाचा-चाची ने गांव के कुछ दलाल की मदद से उसे दिल्ली में बेच दिया। एक साल बाद वो मिली है। लॉकडाउन में घर आए कुछ मजदूरों ने लड़की की तस्वीर उसकी मां को दिखाते हुए उसकी पहचान करवाई। तस्वीर देखते ही मां का कलेजा फट गया। पीड़ित परिवार अपनी बेटी को सकुशल लाने के लिए चकाई थाने में गुहार लगाई लेकिन पुलिस से उसे कोई मदद नहीं मिली। बताया कि एक साल पहले उसकी बेटी गांव से लापता हो गई थी। इसे लेकर जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो चकाई थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और कहा पहले पूरी तरह से खाेजबीन कर लें, अगर नहीं मिलेगी तब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पीड़ता ने मां को फोन पर इसकी जानकारी दी, बताया कि चाचा-चाची नशीला समोसा खिलाकर बेहोस कर दिया और यहां लाकर बेच दिया। गरीबी और लाचारी के कारण पीड़ित परिवार तब से अपनी बेटी की तालाश में जुटा था। लॉकडाउन की वजह से कुछ मजदूरों ने उसे उसकी बेटी से मिलवा दिया। पुत्री दिल्ली के एक फैक्ट्री में है, इस बात का पता चलते ही पीड़ित परिवार थाने में मदद की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करने की बात कहीलॉकडाउन के कारण असमर्थता जताई दिल्ली व चकाई पुलिसएक साल बाद पुत्री का पता चलने के बाद माता पिता परिवार के साथ चकाई थाना पहुंचे और बेटी को घर लाने की गुहार लगाने लगे। लेकिन चकाई पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्थता जताई है। इधर काम कर रही लड़की के बारे में उसके मालिक ने दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी। सेठ के द्वारा बताया गया कि उसके फैक्ट्री में काम करने वाली एक लड़की को जबरन यहां लाकर बेचा गया है। सेठ की बात पर दिल्ली पुलिस ने उसे लॉकडाउन तक अपने फैक्ट्री में ही रखने की बात कहते हुए उसकी दलाली करने वाले की तालाश करने का आश्वासन दिया। इधर पुलिस की असमर्थता के कारण पिंकी के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पिंकी घर आने के लिए बेचैन है, वह एक साल तक अपने परिवार से अलग कैसे रही इसका अंदाजा उसके आंसुओं से लगाया जा सकता है। पिंकी बार-बार फोन पर बस अपने घर पहुंचा देने की बात कर रही थी। लेकिन लॉकडाउन में उसकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं था।एक फैक्ट्री में साफ-सफाई का काम करती है युवतीपीड़ित पिता धमना गांव निवासी तलका तुरी उर्फ बसंत तुरी व मां फुलवा देवी ने बताया कि पुत्री पिंकी कुमारी से जब फोन पर बात हुई तो पता चला कि उसके चाचा मनोज तुरी व चाची गुंगरी देवी गांव के ही कुलदीप तुरी की मदद से उसे दिल्ली में बेच डाला है। पिंकी जहां काम करती है उसके काम का सारा पैसा दलाल व उसके चाचा मनोज तुरी आपस में बांटते हैं। फोन पर रोती-गिड़गिड़ाती पुत्री ने मां को घर लाने की गुहार लगाई है। पुत्री ने बताया कि उसकी चाची उसे समोसे में नशीली दवा देकर उसे बेहोस कर दिया और फिर ट्रेन से उसे दिल्ली लेकर चली आई। दिल्ली में एक सेठ के यहां उसे बेच दिया गया है। सेठ की एक फैक्ट्री है, जहां वह साफ-सफाई का काम करती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक फैक्ट्री में साफ-सफाई का काम करती है युवती पीड़ित पिता धमना गांव निवासी तलका तुरी उर्फ बसंत तुरी व मां फुलवा देवी ने बताया कि पुत्री पिंकी कुमारी से जब फोन पर बात हुई तो पता चला कि उसके चाचा मनोज तुरी व चाची गुंगरी देवी गांव के ही कुलदीप तुरी की मदद से उसे दिल्ली में बेच डाला है। पिंकी जहां काम करती है उसके काम का सारा पैसा दलाल व उसके चाचा मनोज तुरी आपस में बांटते हैं। फोन पर रोती-गिड़गिड़ाती पुत्री ने मां को घर लाने की गुहार लगाई है। पुत्री ने बताया कि उसकी चाची उसे समोसे में नशीली दवा देकर उसे बेहोस कर दिया और फिर ट्रेन से उसे दिल्ली लेकर चली आई। दिल्ली में एक सेठ के यहां उसे बेच दिया गया है। सेठ की एक फैक्ट्री है, जहां वह साफ-सफाई का काम करती है। पीड़ित युवती Full Article
india news मनरेगा के तहत काम में प्रथम फेज में 500 मजदूरों को काम By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू होगया है।प्रथम फेज में500मजदूर लगाए गए हैं। पाइन की खुदाई एवं निजी पोखर की खुदाई का काम हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। सभी मजदूरों को मास्क दिया गया है।मास्क लगाकर ही मजदूर काम कर रहे हैं।बीडीओराकेश कुमार ने बताया कि राजगीर प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू करदिया गया है। 500मजदूरों को लगाया है।प्रतिदिन194 रुपयाके हिसाब सेभुगतान किया जायेगा।प्रत्येक सप्ताहमजदूरों केखाते में राशिभेजदी जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों का भी सर्वे किया जा रहा है। अब उनका मेडिकल प्रक्रिया होने के बाद इच्छुक होंगे तो मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 500 laborers in first phase of work under MNREGA Full Article
india news 39 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का लाभ: राजीव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी 1.70 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, वृद्धों आदि को लॉकडाउन से होने वाली परेशानी से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया गयी गरीब कल्याण पैकेज आज सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस योजना के तहत समाज के कमजोर वर्गों को लॉकडाउन के समय में भी बुनियादी सुविधाएं निरंतर और निर्बाध रूप से मिल रही हैं।उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत अभी तक लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को करीब 1,405 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। वहीं 8.19 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की पहली किश्त के तहत दो-दो हजार रुपये प्रदान किये गये हैं। सरकार द्वारा 22 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा भी कराया जा चुका है। पैकेज के तहत निर्माण कार्यों में लगे 2.20 करोड़ मजूदरों को 3,493 करोड़ रुपये और 20 करोड़ से अधिक जनधन खातों में पांच-पांच सौ रुपये भेजे जा चुके हैं।इसके अलावा 45 लाख ईपीएफओ खातों में 24 प्रतिशत की दर से सरकार द्वारा 698 करोड़ का अंशदान किया गया। कुल मिलाकर इस पैकेज के तहत अभी तक 39 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 34, 800 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है। श्री रंजन ने कहा कि लॉकडाउन संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे हैं, जिससे बिना बिचौलियों के हाथ लगे, पूरी की पूरी राशि लाभुकों के खातों में पहुंच रही है। देश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि, बिना किसी घोटाले के लोगों के पास पहुंच जाना, अपने आप में अभूतपूर्व है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today More than 39 crore people benefit from Prime Minister's poor welfare package: Rajiv Full Article
india news घर में रहें, जरूरी हो तब ही बाहर निकलें, गमछा या मास्क लगाएं, बच्चे और बुजुर्ग का ख्याल रखें By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दैनिक भास्कर द्वारा ग्रामीण इलाकों में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरियावां पंचायत के अख्तियारपुर गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। दैनिक भास्कर के स्थानीय रिपोर्टर अजनबी भारती ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण फैलने का कारण, संक्रमित होने का लक्षण और इसके संक्रमण से बचने का उपाय के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी के अलावा कोई दवा नहीं है। सरपंच अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सभी अपने-अपने घर में रहें। जरूरी हो तब घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकलें।गमछा, मास्क का प्रयोग करें। घर के बच्चे और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए दूसरों को जागरूक करेंगे। घर से बाहर जाने के पहले और आने के बाद सेनेटाइजर या साबुन से हाथ जरूर साफ करें। ऐसी चीज जिसे किसी और ने स्पर्श किया हो उसे छूने से बचें। यदि उसे आपने भी स्पर्श किया हो तो हाथ जरूर धोएं। अच्छी तरह से हाथ धोए बगैर चेहरा छूने से बचें। इस मौके पर रामप्रवेश सिंह, ललित कुमार सिंह, छठु नारायण सिंह, मीणा देवी, बबन कुमार सिंह, पिंटू कुमार, नागेन्द्र कुमार, देवेश्वर कुमार, सुजीत कुमार, दयानंद सिंह, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।जहां-तहां न थूकेंग्रामीणों को जहां-तहां नहीं थूकने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने की सलाह दी गयी। कहा गया कि थूक से कोरोना वायरस ही नहीं और भी दूसरी संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है।हैंडवॉश का अभ्यास: ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों की जानकारी दी गयी। साथ ही दूसरों को भी सही तरीका सिखाने के लिए कहा गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी तरह का संक्रमण एक दूसरे को छूने और खांसने छीकने से फैलता है। घर में हमेशा स्टेप वाई स्पेट साबुन से हाथ धोकर प्रवेश करें। कम से कम 30 सेकेंड तक हाथ जरूर साफ करें। बार-बार हैंडवॉश करने से ही संक्रमण की 70 प्रतिशत संभावना समाप्त हो जाती है। मास्क का प्रयोग करने से भी संक्रमण की संभावना नहीं होती।प्रशासन को करेंगे सहयोगग्रामीणों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन के सभी निर्देशों को मानकर सहयोग करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने कहा कि बाहर से आये लोगों की जानकारी प्रशासन को देंगे। यदि किसी में संक्रमण का कोई लक्षण दिख रहा हो तो इसे भी छुपाने के बजाय प्रशासन को बतायेंगे। ताकि उसकी जांच कर उपचार शुरू किया जा सके। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत अधिक है। सभी ने सार्वजनिक स्थान पर अनिवार्य रूप से मास्क या गमछा के प्रयोग का भी संकल्प लिया।सोशल डिस्टेंस बना लिया संकल्पसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों ने थोड़ी-थोड़ी दूर पर खड़े होकर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया। सभी को संकल्प दिलाया गया कि घर से बाहर निकलने और वापस आने पर हाथ जरूर साफ करेंगे। बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने का भी ग्रामीणों ने संकल्प लिया। कहा कि बहुत जरूरी होगा तो अकेले ही बाजार जायेंगे। घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क या गमछा लगाने का भी ग्रामीणों ने संकल्प लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Stay in the house, go out only when necessary, put a skull or mask, take care of the child and the elderly Full Article
india news खेत में बच्चे के शौच करने से नाराज सिरफिरे बीएसएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर गिरा दी मजदूर की लाश, दो अन्य लोगों को भी गोली मारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मानपुर थाना अंतर्गत अलौदियासराय गांव में सिरफिरे बीएसएफ जवान ने गुरुवार को कोहराम मचा दिया। जवान गांव में अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। फायरिंग में गोली लगने से अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। जबकि गोली लगने से दो अन्य लोग भी जख्मी हुए। वारदात के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया। जिसके बाद रोड़ेबाजी होने लगी। रोड़ेबाजी में भी आधा दर्जन लोग जख्मी हुए। मृतक स्व. सौखी सिंह के 50 वर्षीय मजदूर पुत्र मदन सिंह हैं। गोली से जख्मी दीपक व चंद्रभान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हत्या की सूचना पाकर डीएसपी तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर आ गए। हालांकि, वारदात को अंजाम दे सभी आरोपी अंडरग्राउंड हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गांव में परिजन की चीत्कार गूंज रही है। खेत में मंदबुद्धि बच्चे द्वारा शौच करने से नाराज जवान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।ताबड़तोड़ फायरिंग कर गिरा दी लाश: कुछ ग्रामीण गांव में बैठकर ताश खेल रहे थे। उसी दौरान बीएसएफ जवान लाइसेंसी बंदूक ले अपने सहयोगियों के साथ आ गया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिससे भगदड़ मच गई। उसी क्रम में मजदूर के सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर जान चली गई। इसके अलावा दो ग्रामीण गोली का छर्रा लगने से जख्मी हो गए। वारदात को अंजाम दे जवान अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया।ग्रामीणों के विरोध पर कर दिया बड़ा कांड: घटना के संबंध मेंं बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान विक्रम सिंह उर्फ मन्नू सिंह कुछ दिन पहले छुट्टी में गांव आया था। बुधवार को गांव के एक मंदबुद्धि बच्चे ने जवान के भिंडी की खेत में शौच कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर जवान ने बच्चे की पिटाई कर दी थी। मंदबुद्धि बच्चे की पिटाई करने पर ग्रामीणों ने जवान को आगाह किया था कि इस तरह की घटना दोबारा हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जवान को ग्रामीणों की धमकी नागवार गुजरी। इसी खुन्नस में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।हत्या के बाद आक्रोश, रोड़ेबाजीमजदूर की हत्या व दो ग्रामीणों को गोली से जख्मी होने के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव फैल गया। दोनों गुट के लोग आमने-सामने होकर रोड़ेबाजी करने लगे। जिससे गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। रोड़ेबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। वारदात की सूचना के बाद डीएसपी इमरान परवेज, थानाध्यक्ष एस.के. जायसवाल, दीपनगर और गिरियक थाना पुलिस दलबल के साथ आ गई।मजदूर का विवाद से नहीं था कोई सरोकारमजदूर की हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन शव से लिपट कलेजा पीट रहे थे। पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनके पति का विवाद से किसी तरह का सरोकार नहीं था। बिना कारण बीएसएफ जवान ने उनके पति को मौत के घाट उतार दिया।जवान समेत पांच लोग बने आरोपित, छापेमारी जारी: थानाध्यक्ष एस.के जायसवाल ने बताया कि खेत में शौच जाने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के भाई के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें बीएसएफ जवान समेत पांच आरोपित हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर रेड कर रही है। एहतियातन गांव में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today An angry BSF jawan fired at the farm by defecating the child and fired indiscriminately on the laborer's dead body, also shot two other people Full Article
india news अमौर में क्वारेंटाइन में रह रहा मजदूर दीवार फांदकर निकला बाहर, खुलेआम घूमा बाजार में By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में बने क्वारेंटाइन कैंप में रहने वाले प्रवासी मजदूर कैंप का दीवार फांद कर खुलेआम बजार में घूम रहा है। इससे यहां का पुलिस प्रशासन बेखबर है। गुरुवार को इस क्वारेंटाइन सेंटर पर दो मई से रह रहे कुछ लोगों को बाहर देखा गया और उनमें से जब एक युवक से थोड़ी देर बातचीत की गई तो इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होने लगे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।बाहर घूम रहे लोगों से बातचीत करने पर राजस्थान से आए बरबट्टा निवासी एक युवक ने बताया कि वह बाल कटाने बाहर आया था। जब भी जरूरत महसूस होती है वे लोग स्कूल की दीवार कूद कर बाहर आ जाते हैं और जरूरत के सामान खरीदकर फिर उसी रास्ते से एक-दूसरे की मदद से अंदर चले जाते हैं। इस तरह अंदर-बाहर करने का सिलसिला चलता रहता है। इससे पहले कि उससे और कुछ पूछा जाता वह युवक भाग गया। गौरतलब है कि अमौर थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर यह क्वारेंटाइन सेंटर है। समाजसेवी शहाबुजम्मा भारतीय उर्फ लड्डू ने अमौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए कहा कि जब क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों को पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर समाज के लोगों को पुलिस क्या और कितनी सुरक्षा देगी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देने में नाकाम है तो क्षेत्र के युवाओं के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि जब अमौर थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित इस क्वारेंटाइन सेंटर में इस तरह की लचर सुरक्षा व्यवस्था है तो फिर क्षेत्र के अन्य दूर-दराज के विभिन्न स्कूलों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में क्या सुरक्षा व्यवस्था होगी?बाहर निकलने के मामले की होगी जांच क्वारेंटाइन सेन्टर की सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह चुस्त- दुरुस्त है। इसके बावजूद अगर क्वारेंटाइन सेंटर से कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं तो इसकी जांच करने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। ये लोग कैसे और कब निकले,इसका पता लगाया जाएगा।रघुनंदन आंनद,बीडीओ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today क्वारेंटाइन सेंटर का दीवार फांदकरबाजार में घूम रहा बरबट्टा का युवक। Full Article
india news स्पेशल ट्रेन से 17 घंटे का सफर तय कर बिहारशरीफ पहुंचे कोटा में फंसे 1064 छात्र, एक भी संदिग्ध नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन की मजबूरी और कोरोना संक्रमण के भय के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे 1064 छात्र-छात्राओं का जत्था गुरुवार को करीब 17 घंटे का सफर तय कर बिहारशरीफ पहुंचा। दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर स्पेशल ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन पर रूकी। ट्रेन रूकते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों ने स्वागत किया। सबसे पहले बिहारशरीफ के विद्यार्थियों को ट्रेन से एक-एक कर उतारा गया और स्क्रीनिंग करायी गयी। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए 23 सुविधा काउंटरों पर सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को होम क्वारान्टीन की हिदायत दी। साथ ही वहां मौजूद शिक्षक सभी छात्रों को आरोग्य सेतु एप लोड करने को बोल रहे थे। साथ ही कर्मियों द्वारा छात्रों के फॉर्म को भी चेक किया जा रहा था और जिन छात्रों के पास फॉर्म उपलब्ध नहीं थे उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा था। सभी का पहले थर्मल स्कैनिंग और मेडिकल चेकअप किया गया। उसके बाद छात्रों से शपथ पत्र लिया गया। जिसमें होम क्वारान्टीन रहने की बात कही गयी थी।बच्चों को दिया नाश्ता और खाने का पैकेटसभी को नाश्ता-खाने का पैकेट और पानी का बोतल देकर स्टेशन के बाहर खड़ी बस में बैठने के लिए रवाना किया गया। नाश्ते के पैकेट में मास्क भी था। वहां से बाहर जिले के विद्यार्थी उस जिले के बैनर लगे बस में बैठे। नालंदा के विद्यार्थी संबंधित प्रखंडों के बस में बैठे। रेलवे स्टेशन पर बने गए सुविधा काउंटर पर अधिकारियों की पूरी टीम पहले से ही तैनात थी।चेहरे पर दिखी खुशी: कोटा से बिहारशरीफ़ छात्रों का जत्था पहुंचने पर छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी। बिहारशरीफ की छात्रा अक्षरा ने ने बताया कि कोटा में पिछले 40 दिन जिस तरह से बीता है वह बताने में भी डर लगता है।17 घंटे बाद मिला खानाबिहारशरीफ की विद्या रौशन कृति, स्वीटी आदि ने बताया कि कोटा से बुधवार की रात 9 बजे चलने के समय खाना दिया गया था। फिर रास्ते में एक जगह मात्र बिस्कुट और पानी दिया गया। इसके बाद बिहारशरीफ में ही नाश्ता और खाना का पैकेट मिला।मेस हो गया था बंद, खाने की थी मुश्किल: सौरभ व उनके अन्य साथियों ने बताया कि दूसरे राज्यों के छात्र पहले ही चले गये थे। संख्या कम होने के कारण हॉस्टल का मेस पहले तो कुछ दिन बंद रहा, फिर अनियमित रूप से चलाया जाने लगा। कई दिन पानी व बिस्कुट खाकर रहना पड़ा। दो दिन बाद किसी तरह मैगी का इंतजाम हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1064 students stranded in Kota after traveling 17 hours by special train to Biharsharif, not a single suspect Full Article
india news 60 किमी की रफ़्तार से चली हवा, हल्की बूंदाबांदी से 0.8 मिमी बारिश 48 घंटे धूल भरी आंधी का अलर्ट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हिमालय क्षेत्र में उच्च दबाव और मैदानी क्षेत्र के निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण गुरुवार को मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला। दोपहर 3 बजे बाद तेज रफ्तार से चली धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई।शाम पांच बजे अचानक से आसमान साफ़ हुआ। अचानक से आई तेज आंधी से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाल के दिनों में लगातार आंधी और बारिश से किसानों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद करीब 20 मिनट तक 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चली। हवा की रफ्तार घटने से साथ बूंदाबादी शुरू हो गई। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। तेज आंधी और बारिश के बाद भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान बुधवार के अधिकतम तापमान से 0.6 डिग्री चढ़ कर 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान शहर में 0.8 मिमी बारिश भी दर्ज की गई। मौसम केंद्र पूर्णिया से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के द्वारा अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।अब फिर लो प्रेशर जोन बनना शुरूपूर्णिया मौसम केंद्र के सहायक वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को तेज धूप निकलने के कारण से मैदानी इलाके में लो प्रेशर का क्षेत्र बना गया था। इस समय हिमालय रीजन में उच्च दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर से इस इलाके में लो प्रेशर का क्षेत्र बनाना शुरू हो गया है। आने वाले 48 घंटे में फिर से धूल भरी आंधी चल सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे चलने वाली धूल भरी आंधी के दौरान गुजरते लोग। Full Article
india news 43 दिन बाद दुकानें खुलीं, पहले दिन कम ग्राहक By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन थ्री के चौथे दिन 43 दिन बाद बाजार खुले, लेकिन ग्राहक काफी कम पहुंचे। हालांकि शहर के कारोबारियों को इससे थोड़ी राहत मिली है। प्रशासन के निर्देश पर जिले की कई दुकानें खुलीं। इनमें वाहन रिपेयरिंग सेंटर, स्पेयर पार्ट्स, गैरेज वर्कशॉप, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स जैसे मोबाइल, लैपटॉप आदि की दर्जनों दुकानें खुलीं। सोने चांदी एवं कपड़े आदि सहित कई अन्य दुकानों के खाेले जाने की अनुमति प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं दी गई है। आईटी सेक्टर के दुकानदार जयनाथ मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच पहली बार दुकान खोलने का मौका मिला है। दुकानदार गौतम कुमार ने बताया कि आईटी में पूरे जिले को मिलाकर लगभग 2 लाख के आसपास कारोबार हुआ है। पूर्णिया मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन कुमार के अनुसार जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए का कारोबार हो सका है।अॉटोमोबाइल के सभी शोरूम बंद हैं। टीवीएस शोरूम के प्रोप्राइटर चिरंजीव खेमका ने कहा कि केंद्र व सूबाई सरकार को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को ले थोड़ी राहत जरूर देनी चाहिए।15 लाख का हुआ कारोबारलॉकडाउन के चौथे दिन बाजार खुलने से बहुत ज्यादा लाभ नहीं हुआ है। सभी सेक्टर की दुकानों से अनुमानित तौर पर 15 लाख का कारोबार हुआ है। बेमौसम बारिश और मई में भी तेज गर्मी नहीं पड़ने से पंखा, एसी, कूलर का व्यापार प्रभावित हुआ है। कार एवं बाइक की बिक्री भी नहीं हो रही है। खेमका ने बताया कि बाजार में कपड़े, सोने चांदी व कॉस्मेटिक्स की दुकानें खुलने के बाद ही रौनक लौटेगी।नीरज खेमका, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जिला स्कूल रोड स्थित एक कंप्यूटर दुकान पर मौजूद कर्मी। Full Article
india news यात्रियों ने कहा-पूरे रास्ते खाने-पीने का नहीं था इंतजाम, भूख से बिलखते रहे बच्चे, सूरत में निजी कंपनी ने 1000 तक वसूला किराया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के बाद पहली बार पूर्णिया जंक्शन यात्रियों से गुलजार दिखा। सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन छह घंटे की देरी से गुरुवार की रात 8 बजे राज्य के विभिन्न जिलों के 1200 से अधिक श्रमिक को लेकर पूर्णिया स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में पूर्णिया के सिर्फ 10 प्रवासी मजदूर ही आए है। पूर्णिया जंक्शन पर पहुंचते ही यात्रियों की आंखों से आंसू टपकने लगे।यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में उन लोगों के लिए किसी भी प्रकार के खाने पीने का इंतजाम नहीं था। रास्ते में किसी ने खाना तो दूर पानी तक के लिए भी नहीं पूछा। साथ में छोटे-छोटे बच्चे थे जो भूख से बिलखते रहे। यहां तक कि सूरत में प्राइवेट कंपनी द्वारा सूरत से पूर्णिया तक का किराया छह सौ से लेकर एक हजार तक वसूला गया। अधिकांश यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में ज्यादा यात्री पटना और उसके आस-पास के जिले के थे। ऐसे में ट्रेन को किसी ऐसे स्टेशन पर रोकना था, जहां से उन्हें लोग आसानी से अपने घर जा सकते थे। पूर्णिया स्टेशन के विधि व्यवस्था की कमान खुद जिलाधिकारी राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने संभाल रखी थी। ट्रेन आने से पहले स्टेशन परिसर को पूरी तरह से सील करते हुए पूरे कैंपस को सेनेटाइज करवाया गया था। जैसे ही ट्रेन आने की सूचना मिली वैसे ही सभी कर्मी अपने-अपने जगहों पर अलर्ट मोड में आ गया। यात्रियों के स्क्रीनिंग की व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर ही किया गया था। थर्मल स्कैनर से यात्रियों के स्क्रीनिंग के लिए 8 मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। यात्रियों को उनके गृह जिला भेजने के लिए पहले से ही बाहर में विभिन्न जिलों से पहुंची बसों को तैनात रखा गया था।स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को बाहर निकलने की थी अनुमतिप्रशासन ने पुरानी गलतियों से सीखते हुए इस बार स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किया था। श्रमिकों के स्वागत से लिए स्टेशन को काफी आकर्षक तरीके से सजाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जगह-जगह सफेद चूना से गोल घेरा भी बनवाया गया था। पिछली बार जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च को जब सीमांचल एक्सप्रेस पूर्णिया पहुंची थी, उस समय बाहर से आने वाले कई लोग बिना स्क्रीनिंग के ही बाहर निकल गए थे, लेकिन इस बार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मुस्तैद दिखी। स्टेशन पर बाहर से आने वाले किस ी भी यात्री को बिना स्क्रीनिंग के बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी।पहले से तैनात खड़ी थी बस, नाश्ते का भी किया गया था इंतजामसूरत से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बांका, खगड़िया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल को छोड़कर बांकी सभी जिलों के श्रमिक शामिल थे। प्रशासन के द्वारा अन्य जिलों के श्रमिकों को भेजने के लिए पहले से ही स्टेशन पर गाड़ी को तैनात कर रखा था। इसके अलावा प्रशासन के द्वारा स्टेशन पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी, एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी। प्रशासन के द्वारा श्रमिकों के लिए लिट्टी, सब्जी, फल के अलावा पानी की भी व्यवस्था की गई थी। प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिकों को दो-दो पैकेट नास्ता दिया गया। नाश्ता पाकर श्रमिकों को थोड़ी राहत मिली।कंटेनमेंट जोन में सर्वे करती टीम।जलालगढ़ में मिले पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 7 की रिपोर्ट निगेटिवपूर्णिया/जलालगढ़| जिले के लिए राहत की खबर है। जलालगढ़ से मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन और उसके सीधे संपर्क में आए सभी 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि प्रशासन ने अभी भी पीड़ित युवकों के परिजनों को आइसोलेशन में रखा है। पांच दिन बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों कोरोना पॉजिटिव युवकों का सैंपल जांच में भेजा जाएगा। जलालगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद दूसरे दिन भी इलाके में हाउस होल्ड सर्वे का काम जारी रहा। मथुरा के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला एक युवक एक मई को पूर्णिया पहुंचा था। चार मई को प्रशासन के द्वारा युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 5 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 6 मई को कोरोना संक्रमित युवक की मां, दादी, पत्नी, दो बहनें और दो वर्षीय भांजा और एक युवक भी शामिल है। इसके बाइक पर बैठकर पीड़ित युवक अपने गांव पहुंचा था और सभी 7 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को सभी की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। जलालगढ़ से मिले कोरोना पॉजिटिव युवक का दूसरा सैंपल जांच के 12 मई को एक बार फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा।सात मेडिकल टीम कंटेनमेंट जोन में सर्वे, आम लोगों तक पहुंचाई जा रही सामग्री : जलालगढ़ के कंटेनमेंट जोन में दूसरे दिन भी डोर-तो डोर सर्वेक्षण का काम जारी रहा। बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी और सीओ अशोक कुमार मंडल क्षेत्र में लगातार सभी विभागों के साथ बैठक करने और आमलोगों को कोई तकलीफ नहीं हो, इसकी जानकारी ले रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि सभी तरह के आवश्यक सामानों की दुकानों के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक रूप से जगह-जगह लगाया गया है। इसके माध्यम से लोग सब्जी-फल, राशन, दवा और दूध मंगा भी रहे हैं। क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को भी दो बार सेनिटाइजेशन का काम किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूर्णिया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ट्रेन से उतरे यात्री। फोटो : राजीव कुमार। Full Article
india news पत्तापुर के युवाओं ने आर्थिक सहयोग कर पूर्व मेयर संजय कुमार को किया सम्मानित By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में लगातार गरीब जरूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का वितरण कर रहे पूर्व मेयर सह वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय कुमार और वार्ड नंबर 17 की पार्षद पिंकी देवी को अब आमलोग भी आर्थिक मदद कर सम्मानित कर रहे हैं। पूर्व मेयर ने कहा कि कल तक जो महिलाएं मदद लेने के लिए लाइन में खड़ी हो जाती थी, आज तमाम छोटी मोटी खुशियों को कुर्बान कर मदद की ज्योति के लिए 21 सौ रुपए दान दी हैं। इसलिए जहां समाज में ऐसे जिंदादिल लोग हैं उस समाज को कोई महामारी हरा नहीं सकता है। उन्होंने बताया कि पत्ता पुर के हुनरमंद युवाओं ने अपने दैनिक जीवन के जरूरतों के साथ समझौता कर समाज के लिए 11 हजार रुपए का दान दिया है।पूर्व मेयर ने कहा कि यह दान नहीं है, बल्कि समाज की नवीन कल्पना है। उन्होंने बताया कि जदयू पार्टी परिवार की तरफ से इस सेवा भाव के लिए जदयू महानगर जिला अध्यक्ष मुकेश जैन और छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सौरभ शांडिल्य एवं रतनपुर सेक्टर अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा मुझे सम्मानित किया गया। यह सम्मान निश्चित रूप से मेरे मनोबल को संबल प्रदान करेगा और मदद के भाव को और ऊंचा करेगा। पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होते ही लगातार मदद का कारवां चल रहा है और बिना किसी भेदभाव के लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि उमेश ठाकुर द्वारा सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, गैस वेंडर, विधवा, दिव्यांग के लिए मदद करने की अनुरोध किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Former Mayor Sanjay Kumar honored by the youth of Pattapur financially Full Article
india news बुद्ध पूर्णिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुजारियों ने की पूजा-अर्चना, सर्वमंगला आश्रम में हवन किया गया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा तट पर हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। हालांकि लॉकडाउन की वजह से सिमरिया गंगा तट पर वह भीड़ नहीं देखी जो आम दिनों में देखी जाती रही है। सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ मां काली धाम सिमरिया में स्वामी चिदात्मन महाराज के मार्गदर्शन में हवन और पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 2 दर्जन से अधिक पंडितों द्वारा हवन और पूजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी चिदात्मन महाराज ने कहा कि इस वक्त सरकार के निर्देश का पालन करना है सबसे बड़ी भारतीयता है और यही हमारी संस्कृति है।उन्होंने कहा कि हम कहीं भी गंगा नाम का केवल स्मरण कर लेते हैं तो हमें पुण्य की प्राप्ति होती है। भौतिक और आध्यात्मिक रूप से हम अपने देश कि संस्कृति को बनाए रखें क्योंकि आज करोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भारत ने अपने अतीत के गौरव को स्थापित करने का काम किया है। दुनिया ने एक बार फिर से भारत की संस्कृति में अपनी छवि देखी है।उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम का जिक्र किए बगैर कहा कि जो प्रजा को सुरक्षित रखने में कामयाब हो वही राजा प्रधान होता है। आज विश्व स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यों की चर्चा की जा रही है। इस अवसर पर सर्वमंगला के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी, मीडिया प्रभारी नीलमणि रंजन, रजनीश झा, हंस झा, आचार्य नारायण झा, पंडित रमेश झा, राजेश पाठक, दिनेश पाठक, रामशंकर झा, डॉ. राजकुमार चौधरी, श्याम झा, राम झा, संजय सिंह, सदानन्द झा सहित अन्य के द्वारा हवन किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Worshiping of the priests with social distancing on Buddha Purnima, Havan was performed at Sarvamangala Ashram Full Article
india news सूरत, वर्धा व कुर्नूल में फंसे बिहारियों को लेकर तीन स्पेशल ट्रेनें पहुंचीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गुजरात के अलग-अलग शहरों एवं आंध्र प्रदेश में फंसे बिहारियों को वापस अपने जिला तक लाने के लिए चलाई गई अलग-अलग तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बरौनी पहुंची। ट्रेन के बरौनी पहुंचने पर इससे आए सभी रेल यात्रियों को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म पर ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित पूछताछ, थर्मल स्क्रीनिंग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सभी रेल यात्रियों को नाश्ते का एक-एक पैकेट व शुद्ध पेयजल की सील बंद बोतल मौके पर देकर स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी उनके जिले के बसों पर बैठा कर उनके गृह जिलों के लिए भेज दिया गया।जबकि इस ट्रेन से आए बेगूसराय जिला के लोगों को अलग-अलग बसों से उनके प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारान्टीन सेंटर पर सुरक्षित पहुंचाया गया है। बस से इन लोगों को अपने गृह जिला तक ले जाने के लिए प्रत्येक बस पर उनके जिला से ड्यूटी पर तैनात किए गए एक-एक नोडल पदाधिकारी के अलावे चार से पांच सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। इसके अलावे ट्रेन के बरौनी जंक्शन पहुंचने पर उस से प्लेटफॉर्म पर उतरने वाले यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं रजिस्ट्रेशन व थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाए जाने के लिए बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ, आरपीएसएफ, जीआरपी के जवानों के अलावे जिला पुलिस के तैनात जवान ड्यूटी पर मुस्तैदी से लगे हुए थे।यात्रा के बदले 710 रुपए रेल भाड़ा की करनी हो पड़ी अदायगीसूरत से बरौनी तक आए बिहार के इन लोगों को इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1706 किलोमीटर की यात्रा में तकरीबन 28 घंटे का समय लगा। जिसके लिए इन रेल यात्रियों से कुल 710 रुपए प्रति रेल भाड़ा के रूप में अदायगी करनी परी। इसके बदले प्रत्येक रेल यात्रियों को ट्रेन के सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी का टिकट उपलब्ध करवाया गया। हालांकि इन किसी भी टिकटों पर इन यात्रियों के लिए आरक्षित बोगी संख्या या बर्थ संख्या अंकित नहीं था। लेकिन यात्रियों ने बताया कि सभी यात्रियों को अलग अलग बोगी संख्या एवं बर्थ संख्या बता कर ही ट्रेन के सीटों पर बैठाया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Three special trains reached Biharis stranded in Surat, Wardha and Kurnool Full Article
india news संस्थापक श्रीश्री आनंद मूर्ति की 99वीं जयंती मनी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT आनंद मार्ग के संस्थापक श्रीश्री आनन्द मूर्ति का 99वां जन्म दिवस उनके अनुयायियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। हालांकि लॉकडाउन के कारण आश्रम के बदले लोगों को यह आयोजन अपने-अपने घरों में ही करना पड़ा। आनन्द मार्ग के प्रधान अजय कुमार देव एवं आचार्य सत्य नारायण ने आनन्द मार्ग के संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री आनन्द मूर्ति जी के बारे में भक्तों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु जी के अनुसार मनुष्य त्रिसत्तात्मक प्राणी है। जिसे शरीर, मन और आत्मा में विभाजित किया गया है। इन तीनों मेंं सामंजस्य बनाने के बाद ही मनुष्य परम पिता परमात्मा के सानिध्य में आ सकते हैं।आज सारा संसार जड़वादी, अध्यात्म मानव को संकीर्ण भावना से दूर करता है : तनमयसंस्था के मीडिया प्रभारी तनमय कुमार ने बताया कि आज जहां सारा संसार जड़वादी, स्वकेन्द्रित और भाव जड़ता पर आधारित विचारधारा के अधीन है। इससे लोगों में ईर्ष्या, उग्र मनोभाव सहित कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो रहे हैं। इससे संकीर्ण मनोभावों से ग्रस्त हो मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं से दूर होकर मानव धर्म भूल जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु जी का अनुसरण करने वाले आनन्द मार्गी सभी मानव जाति को एक मानते हैं। उन्होंने कहा कि मानव का धर्म एक है। ईश्वर केन्द्रित विचारधारा को पूरी दुनियां मेंं चरितार्थ करने के लिए हजारों जीवन दानी सन्यासी, लाखों सक्रिय कार्यकर्ता और अनुयायी के साथ कार्यरत हैं। इस मौके पर सुशील रंजन , रीता कुमारी, स्वीटी, एसके भारती ने आनंद मार्ग के विचारों को आत्मसात करने का निर्णय लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today घर में आनंद मूर्ति का जन्मदिवस मनाते परिवार के सदस्य। Full Article
india news वार्ड नंबर 34 में मेयर ने 100 परिवारों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 34 में गुरुवार को मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा निजी कोष से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सौ गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। मेयर यूपी सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में नगर निगम क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घर में चूल्हा जलते रहे, इसी उद्देश्य से राहत वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उपमेयर राजीव रंजन ने बताया कि शहर में बनाए गए सभी क्वारान्टीन सेंटर एवं आइसोलेशन सेन्टर को सैनिटाइज कराया जा रहा है।अग्निशमन वाहन से वार्ड संख्या-30 एवं 32 के स्टेशन रोड, तिलक नगर, मवेशी अस्पताल सड़क, सुपर सकर मशीन से वार्ड संख्या-27 के पनहांस से पहाड़ चक जानेवाली सड़क सहित अन्य सड़कों पर सोडियम हाइपरक्लोराइड मिश्रण से सैनिटाइज कराया गया। वहीं स्वचालित स्प्रे मशीन से शहर के सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलनेवाली संस्था, प्रधान डाकघर, मूल्यांकन केन्द्र व अन्य सार्वजनिक संस्थानों को सैनिटाइज कराया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक रामाज्ञा सिंह, राम उजागर सिंह, विरेंदर सिंह, पंचानंद सिंह, मो, गियास, पूर्व टैक्स दारोगा राजेश्वर सिंह उपस्थित थे।गरीबों के बीच बांटी सामाग्रीआईआईटी दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर ऋषिकांत की टीम ने गुरुवार को विष्णुपुर में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस वैश्विक आपदा की घड़ी में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। साथ ही कहा कि यही समय हैं अपनी मातृभूमि के निः सहायों, दिव्यांगजनों, रिक्शा चालकों, ठेला चालकों, दैनिक मजदूरों एवं विधवा माताओं-बहनों की सेवा करने का। ऋषिकांत ने कहा कि मीडियाकर्मियों को भी 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाना चाहिए। क्योंकि समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।घर बैठे आज हमलोग देश विदेशों की खबरें जान लेते हैं, उस खबर के लिए मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दिन-रात लगे रहते हैं। इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, बैंकर्स, सेना, डाक कर्मी, पुलिस आदि का दिल से सम्मान करे। राहत वितरण में आईआईटी दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर प्रो. रवि कुमार, प्रो. अनुराग राठौर,कविता पांडेय, स्वाति वार्ष्णेय, कृष्णा कांत, प्रो. आशीष , विक्रम राज, सुशील पुनिया, प्रो. दीप श्री,मधुमिता सिंह, हर्ष राज, साक्षी नरूला , प्रो. सुमंत, प्रो. समता जैन आदि शामिल है।एआईवाईफ ने जरूरतमंद रोजेदारों के बीच बांटा फलबेगूसराय| लॉकडाउन के चलते रोज कमा कर खाने वाले मुस्लिम तबके के लोग दिन भर रोजा रखकर शाम में इफ्तार भी ठीक से नहीं कर पाते हैं। उक्त बातें एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने रोजेदारों के बीच फल और खजूर वितरण करते हुए कही। साथ ही कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिमों की एक लिस्ट बनाकर एआईवाईएफ ने इफ्तार का सामान मुहैया कराने का मुहिम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में 50 लोगों के बीच फल एवं खजूर बांटा गया। सीपीआई नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लगातार जरूरतमंद असहाय लोगों के बीच राहत वितरण का काम पार्टी कर रही है। मौके पर कैसर रेहान मो. ताजुद्दीन, जन्मेजय कुमार उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mayor distributed relief material among 100 families in ward number 34 Full Article
india news आज से कुछ शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें कंटेनमेंट जोन में खोलने की अनुमति नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT डीएम ने शुक्रवार से कुछ दुकानों को सशर्त खोलने का आदेश दिया है। शहर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर का बड़ा इलाका कंटेनमेंट एवं बफर जोन में है। जहां यह नियम लागू नहीं होगा। इससे पूर्व दुकान खुलवाने के लिए सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष बिमल सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी और नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिल चमरिया डीएम से मिलकर दुकान खुलवाने का अनुरोध किया था। विधायक ने बताया कि गुरुवार को आदेश निर्गत किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार से शर्तों का अनुपालन करते हुए दुुकानें खुल सकती हैं। हालांकि चेंबर ने यह भी सुझाव दिया है कि निजी कार्यालय को भी शर्तों के साथ खाेलने की अनुमति दी जाए।इन दुकानों को खोलने की मिली है अनुमतिइन दुकानाें के खुलने से लौटेगी रौनक।नए आदेश के तहत कुल 27 प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मिली है। जिसमें इलेक्ट्रिकल गुड्स के विक्रय एवं मरम्मत की दुकान सहित ऑटो मोबाइल्स के टायर एवं टयूब्स, लूब्रिकेंट्स, मोटर वाहन, मोटर साइकिल, स्कूटर मरम्मत समेत मोबाइल, कम्प्यूटर लैबटॉप, सेल एवं भवन निर्माण सामग्री की दुकानें खुल सकेंगी। वहीं निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री की बिक्री हो सकेगी। जबकि ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, गैरेज एवं वर्क शॉप, प्रदूषण जांच केंद्र खुले रहेंगे। ग्राहकों के इच्छानुसार टेलिफोन पर ऑर्डर लेने और होम डिलवरी की सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहींनहीं खुलेंगी ये दुकानें।कपड़ा दुकान, मॉल, जूते के दुकान सहित कई बड़े प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। दुकान दो पालियों में खोले जा सकेंगे। कुछ दुकानें सुबह 6 बजे से 1 बजे तक और फिर 1 बजे से लेकर 6 बजे शाम तक खुलेंगी। कुछ दुकानों के लिए दिन भी निर्धारित किया गया है। बताया गया है कि संबंधित एसडीओ को इसका पालन करवाना होगा। जो दुकानें खुलेंगी, उसमें संचालकों का यह दायित्व होगा कि वह अपने प्रतिष्ठान और दुकान में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं एवं कर्मचारियों को मास्क के साथ ड्यूटी पर रखें। दुकानों में सैनिटाइज की व्यवस्था होनी चाहिए। जिस दुकान के कर्मचारी को सर्दी, खांसी होगा उसे काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी। जो दुकानदार शर्त का पालन नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई ही नहीं, बल्कि उनके दुकान को भी सील किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सेविकाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं की गोद भराई कराई By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने क्षेत्राधीन गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनकी गोद भराई की रस्म अदायगी की। बिहार सरकार के तहत समाज कल्याण विभाग पटना से प्राप्त आदेश के आलोक में सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं के घर पर जाकर उक्त कार्य को किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी का रूप अख्तियार कर चुकी है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सेविकाओं को यह निर्देश दिया गया है।पत्र के आलोक में उन्होंने सेविकाओं को यह भी निर्देश दिया था कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए और यह तभी सम्भव होगा जब उस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, आशा और गर्भवती महिला के अलावा उसके परिजन ही शामिल होंगे। गोद भराई की रस्म अदायगी उपरान्त सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिला सहित उनके परिजनों को कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयी। साथ ही उससे बचने के उपाय से भी सेविकाओं के द्वारा उनलोगों को उपलब्ध करवाया गया।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के बावत प्रभा ने बताया कि सेविकाओं को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर पूर्व में मोबाइल पर जानकारियां दी जा चुकी है। सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को रूटीन वर्क की जानकारी देने के साथ साथ कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए एहतियातन सामाजिक दूरी का पालन करना, बराबर डिटॉल साबुन से हाथ धोना,लॉक डाउन को पालन करने के लिए कुछ खास वजह के करण ही घर से निकले,बाहर की कोई भी वस्तु को न छूने, गर किसी कारणवश छूने की नौबत आ पड़े, तो उसे छूने के बाद तत्क्षण अपने हाथों को साबुन पानी से धोने आदि संबंधित आदि जानकारियां भी दी जा चुकी है।साथ स्वतः मास्क का प्रयोग करें,दूसरे को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। सर्दी खांसी बुखार वाले लोगो के पास न जाये तथा सर्दी जुकाम से पीड़ित लोगों के बारे में अविलम्ब सूचना स्थानीय सरकारी अस्पताल को दे। ताकि समय रहते उस व्यक्ति की जांच पड़ताल हो सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Servants go from door to door to provide female baby showers Full Article
india news कुंभी गांव पहुंचने वाली सड़क जर्जर, अनदेखी के खिलाफ आए लोग करेंगे चरणबद्ध आंदोलन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड क्षेत्र के सुदूर किनारे में बसा है कुंभी गांव। आज इस पंचायत तक पहुंचने वाली सभी सड़कें जर्जर हालत में हैं। स्थिति इतनी खराब है कि हल्की सी भी वर्षा में सड़कों में बने गड्ढों में पानी जमा हो जाता है और लोगों के लिए बड़ी परेशानी शुरु हो जाती है। चेरियाबरियारपुर से छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र जाने वाले बहुत सारे लोग भी अपने गांव जाने के लिए इन रास्तों का उपयोग करते हैं। लिहाजा यात्रा के दौरान उनको भी फजीहत झेलनी पड़ती है। इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से लेकर पथ निर्माण मंत्री तक को पत्र लिख कर पुनर्निर्माण की मांग की गई लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।इन सड़कों की नारकीय दशा के कारण यहां के बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को अपने दैनिक कार्यों से लेकर मवेशियों का चारा लाने, बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचानें समेत तमाम अन्य कार्यों में काफी दिक्कत होती है। विदित हो कि विगत 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला कार्यक्रम का यहां के लोगों ने यह कह कर विरोध किया था कि सड़क नहीं तो मानव श्रृंखला नहीं। उस समय स्थानीय अधिकारियों द्वारा समस्या निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद लोगों नें मानव शृंखला कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। लेकिन आज तक इस स्थिति मे कोई सुधार नहीं हो सका। कई ग्रामीणों ने बताया कि अब उनके धैर्य का बांध टूटने लगा है। उनका मानना है कि अब सड़क के लिए चरणबद्ध आंदोलन ही विकल्प बचा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The road reaching Kumbhi village is dilapidated, people will come in a phased movement against the unseen Full Article
india news सवा चार किलो गांजा के साथ लाभा और कटिहार का तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्राणपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के निर्माणाधीन ब्रिज के समीप प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो गांजा तस्कर को 4 किलो 260 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम 48 वर्षीय मोहम्मद सईमुद्दीन बताया है, जो लाभा का रहने वाला है। जबकि दूसरा 29 वर्षीय अमित कुमार भगत कटिहार का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्कर एनएच 81 के रास्ते गांजा से भरा कार्टन को लेकर लाभा की ओर जा रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारी के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जब्त गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर। Full Article
india news भगवानपुर में बने 11 क्वारान्टीन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए गए 85 कर्मी, ताकि प्रवासियों को नहीं हो परेशानी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अन्य राज्यों से वापस आने वाले प्रवासियों के क्वारान्टीन के लिए प्रखंड में 11 केन्द्र बनाए गए हैं। बीडीओ अजय कुमार व सीओ कुमार नलिनीकांत ने बताया कि मिडिल स्कूल प्रखंड कॉलोनी, बाइट भगवानपुर, निरीक्षण भवन परिसर, बीएड कॉलेज चंदौर, आरवीएस कॉलेज तेयाय, एमएस केजीबीभी पासोपुर, हाईस्कूल चक्का सहिलोरी, मंडन मिश्र संस्कृत कॉलेज संजात, एसएनपी कॉलेज संजात, एमएस बुचौली व एमएस दुलारपुरमठ को क्वारान्टीन केन्द्र बनाया गया गया है। चिह्नित स्थल पर केन्द्रवार तीन शिफ्ट में कार्यों के सफल संचालन के लिए 11 केंद्र प्रभारी, 66 कर्मियों व 8 पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के रूप में बीसीओ शत्रुघ्न कुमार व महेंद्र कुमार पासवान, जेएसएस जितेंद्र कुमार, बीएओ जितेंद्र कुमार सिंह, कृषि समन्वयक विभेष कुमार, रंजय कुमार व रतीश कुमार गुप्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र पर लाउडस्पीकर, सीसीटीवी कैमरा, भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन होगा। इसके साथ ही सूचना व सहायता संग्रहण करने हेतु शिक्षक शम्भूनाथ ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय कंटोल रूम का गठन किया गया है जहां 6 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आपदा कोषांग से संबंधित कार्यों के लिए 6 अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।क्वारान्टीन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गईवीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक में कोरोनावायरस महामारी को ले बनाये गये क्वारान्टीन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच गुरुवार को वीरपुर पीएचसी के डॉक्टर द्वारा की गयी। स्वास्थ्य की जांच पीएचसी के डॉ. हादी फारुक द्वारा किया गया। इस दौरान बाहर से आये व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। साथ ही विभिन्न राज्यों से आये लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री लिया गया व उसकी सूची बनायी गयी। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुल 43 लोग रह रहे हैं। जिसमें कई लोग दूसरे प्रदेशों में रहकर मजदूरी करते थे। इसमें से 5 व्यक्ति का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर, शिक्षक मो. शफी आलम, जगदीश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।क्वारान्टीन सेंटर में रह रहे मजदूर को जांच के लिए भेजा सदर अस्पतालकन्या मिड्ल स्कूल नावकोठी में क्वारान्टीन किए गए गाजियाबाद से आए छतौना के एक मजदूर को सर्दी, खांसी व तेज बुखार रहने से जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वह गाजियाबाद में पूर्णिया के पॉजिटिव रोगी के साथ ही काम करता था तथा एक ही कमरे में रहता था। प्रखंड के प्रवासी मजदूर के क्वारान्टीन के लिए दूसरा केन्द्र मिड्ल स्कूल नावकोठी में मजदूरों को रखा जा रहा है। बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान आदि प्रदेशों से आए 9 मजदूरों को क्वारान्टीन किया गया है। अब तक नावकोठी के दो स्कूलों में बनाए गए क्वारान्टीन सेन्टर में विभिन्न प्रांतों से आए 101 प्रवासी मजदूरों को क्वारान्टीन किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 85 personnel deputed at 11 quarantine centers built in Bhagwanpur, so that migrants do not have problems Full Article
india news बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी वीरान रहा झमटिया घाट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर झमटिया धाम गंगा घाट गुरुवार को वीरान रहा। गुरुवार को मुश्किल से एक या दो श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे थे।झमटिया गंगा घाट स्थित मंदिर के पुजारी कहते हैं कि मिथिलांचल के इस सुप्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा समेत अन्य दिनों गंगा स्नान करने तथा मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी जिससे श्रद्धालु मंदिरों में दान किया करते थे। आज कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के कारण लोग घर से निकल नहीं रहे हैं। इस कारण हम पुजारी के सामने भी भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jhamtia Ghat was deserted even on the day of Buddha Purnima Full Article
india news आधी रात को घर से बुलाकर ले गए एक किमी दूर दोस्त ने मारपीट के बाद दहियार को मार दी गोली, रेफर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कुरसेला दियारा क्षेत्र में एक बार फिर गाेलीबारी हुई है। तीन दिनों के भीतर गाेलीबारी की यह दूसरी घटना है। बुधवार की मध्य रात्रि कुरसेला के गोबराही दियारा में मारपीट के बाद गोलियां चली, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। बता दें कि इसके पूर्व भी रंगदारी और दहशत फैलाने को लेकर कुरसेला के बाघमारा में गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। ताजा मामले में भी एक को गोली लगी है जो बुरी तरह घायल है। जानकारी अनुसार कुरसेला में गंगा के उस पार गोबराही दियारा में एक दहियार को आपसी रंजिश में एक मित्र ने घर से बुलाकर एक किमी दूर ले गया और सहयोगियों के साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी।बताया जाता है कि 30 वर्षीय गौतम महतो घर में सोया था। गांव के ही आलोक महतो तथा सुमन कुमार घर से बुलाकर उसे एक किमी दूर ले गए। दोनों ने फोन से एक अन्य को भी बुलाया और गौतम महतो के साथ मारपीट की। जैसे ही गौतम ने भागने की कोशिश की, अपराधियों ने उसका पीछा कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली गौतम को जा लगी। गौतम गोली लगने के बाद गिर गया। अपराधी उसे मरा समझकर फरार हो गए। घायल को जब होश आया तो वह गोबराही दियारा पुलिस कैंप पहुंचा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पुलिस कैंप पहुंचे।पुलिस और परिजनों को सूचना मिलने में लग गए कई घंटेपुलिस द्वारा डॉक्टर को बुलाकर जख्मी का प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि मामला गंगा के उस पार का था, इसलिए पुलिस और परिजनों तक पहुंचने में कई घंटे लग गए। घायल गौतम महतो के अनुसार अपराधी उसे मारकर गंगा में फेंकने वाले थे। लेकिन उसने अंधेरे का लाभ लेकर बेहोशी की हालत में छिप गया। होश आते ही उसने दियारा पुलिस कैंप पहुंचकर सहायता ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना से आमलोग सहित किसानों में दहशतदियारा क्षेत्र में लगातार घटना होने से आमलोग सहित किसानों में दहशत है। तीन दिन पूर्व कुरसेला के बाघमारा बहियार में दहशत फैलाने तथा रंगदारी को लेकर खेत में काम कर रहे किसान को अपराधियों ने गोली मारी थी। जिसमें वह घायल हुआ था। अभी भी वह इलाजरत है। थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। बदमाश जब चाहे, जहां चाहे, चोरी, रंगदारी, गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।दियारा क्षेत्र में कई लोगों की जा चुकी है जानगंगा के पार गोबरा दियारा क्षेत्र में जल, जलकर जमीन पर अधिपत्य को लेकर वर्षों से गिरोह आपस में टकराते रहे हैं। इससे पूर्व में भी दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में कई लोगों की जान जा चुकी है। दियारा के बड़े भू-भाग में जल, जलकर जमीन और काला सोना के नाम से चर्चित कलाई की फसलों पर आधिपत्य जमाने को लेकर बदमाशों में वर्षों से संघर्ष होता रहा है। वर्चस्व की इस लड़ाई में कई बार निर्दोष की भी जानें गई हैं।अपराधियों की पहचान कर हो रही छापेमारीघटना की जानकारी मिली है। कुरसेला पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।विकास कुमार, एसपी, कटिहार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कटिहार स्टेशन परिसर में लगी बसें। Full Article
india news एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में 65 साल के वृद्ध की मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र के कुरहा बाजार ढाला के समीप एनएच 31 पर गुरुवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के विन्दटोली गांव निवासी करीब 65 वर्षीय वृद्ध माली सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वृद्ध अपने घर से आवश्यक घरेलू सामग्री की खरीदारी के लिए पैदल ही कुरहा बाजार जा रहे थे। कुरहा पूर्वी ढाला के समीप पहुंचने पर बाजार जाने के लिए एनएच 31 सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान खगड़िया की तरफ से तेजगति से आ रहे एक अज्ञात एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।जिससे लगी ठोकर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। खाली व सुनसान सड़क का फायदा उठाते हुए चालक उक्त एम्बुलेंस को लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो वे लोग दौड़कर दर्द से छटपटा रहे घायल वृद्ध व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए पीएचसी भेजा। परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर वे लोग पीएचसी पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सुबह 4 बजे से सवा सात बजे तक लॉकडाउन की धज्जी उड़ाने वाले सैकड़ों मिले, पर पालन कराने वाली एक भी पुलिस नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT (नवीन कुमार/कन्हैया कुमार झा)कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए धारा 144 की दैनिक भास्कर संवाददाता ने पड़ताल की। गुरुवारकी अहले सुबह 4 बजे लोहियानगर आरओबी पर 10 लोग टहलते नजर आए। वहीं आयुर्वेद कॅालेज से लेकर प्रखंड कार्यालय तक एसएच 55 पर महिलाएं, युवती और युवा दौड़ते व टहलते नजर आए। लेकिन एक भी लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे। साढ़े चार बजते ही दर्जनों लोग आरओबी पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंच गए। भास्कर संवाददाता ने करीब 70 मिनट तक स्थिति का जायजा लिया। मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों ने ना तो मास्क लगाना जरूरी समझा ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही।समय- सुबह 5ः30 बजे- स्टेशन चौक पर 10 की संख्या में लोग इधर-उधर बैठे नजर आए, लेकिन एक भी मास्क नहीं पहने हुए थे। 10 मिनट बाद पावर हाउस चौक पहुंचे, यहां भी 15 से 20 की संख्या में महिला और पुरुष टहलते हुए दिखे, वहीं 5ः45 बजे टाउनशिप गेट से 50 मीटर पहले तरबूज व फल विक्रेता ने दुकान खोल रखी थी। हालांकि एक भी ग्राहक नजर नहीं आए। सुबह 6 बजे काली स्थान पहुंचे। यहां से वाहन चालक बेरोक-टोक गुजरते नजर आए। चौक के समीप ज्यादातर दुकानें खुली मिलीं।सुबह- 6ः10 बजे- गांधी स्टेडियम पहुंचे, नबाव चौक से नगर निगम कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर 20 युवाओं की झुंड दिखाई पड़ी। कुछ देर में हम डीएम ऑफिस रोड पर पहुंचे जहां पर दर्जनों लोग बगैर मास्क लगाए मॉर्निंग वाक करते नजर जाए। हालांकि यहां वाक कर रहे लोगों में दूरी दिखी। लेकिन गांधी स्टेडियम के अंदर 50 से अधिक लोग दौड़ते और टहलते दिखे तो कुछ युवा फुटबाल खेलते नजर आए। सुबह 6ः55 बजे कचहरी रोड पर पहुंचे इस दौरान 95 प्रतिशत दुकानें बंद मिलीं। अंबेडकर चैक के पास किराना की दुकानें ही खुली मिलीं। दैनिक भास्कर संवाददाता ने सुबह 4 बजे से 7ः15 बजे तक शहर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान धारा 144 का धज्जी उड़ाने वाले लोग तो सैकड़ों नजर आए। लेकिन धारा 144 का पालन करवाने वाली पुलिस कहीं नजर नहीं आई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today From 4 o'clock in the morning till seven o'clock in the morning, hundreds of those who broke the lockdown were found, but there is not a single police to follow Full Article
india news आयुर्वेदिक कॉलेज परिवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में चार लाख रुपए का अंशदान किया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए राहत कोष में बेगूसराय लोहियानगर स्थित शिवकुमारी अयोध्या आयुर्वेदिक कॉलेज परिवार द्वारा आर्थिक दान किया गया है। जिसमें कुल चार लाख चार हजार पांच सौ पचहत्तर रुपए की राशि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सीएम राहत कोष में चेक के माध्यम से प्रदान की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो. उमाशंकर चतुर्वेदी और डॉ. प्रो विजय शंकर दुबे अध्यक्ष बिहार आयुर्वेदिक शिक्षक संघ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पटना में चेक सौंपा है।इस अंश दान में डॉ. प्रो. उमा शंकर चतुर्वेद प्राचार्य सह अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज ने सबसे अधिक 51 हजार रुपए का अंश दान दिया है। जबकि पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक ने 21 हजार, डॉ. वीके पांडेय, डॉ. शशिकांत चतुर्वेद, डॉ. शशि भूषण झा, डॉ. विजय बहादुर सिंह, डॉ. कृष्ण देव प्रसाद झा, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. गीता रानी ने 21-21 हजार जबकि अन्य चिकित्सक और कर्मियों ने भी दान दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ayurvedic college family contributed four lakh rupees to Chief Minister Relief Fund Full Article
india news पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से आंधी, 15 एमएम बारिश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को दिन में ही शाम जैसा नजारा दिखा। काले बादलों से आसमान घिर गया। दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक आंधी तूफान के साथ मूसलाधार 15 एमएम बारिश हुई। जबकि हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही।आंधी तूफान और बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश से मक्का किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है। अचानक आए आंधी और बारिश ने खलिहानों में मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। आम के टिकोला को भी नुकसान हुआ है। आंधी और पानी से मक्का और आम के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि बारिश से गरमा धान को फायदा हुआ है। मक्का की खड़ी फसल खेतों में गिर गई और जिन फसलों की तैयारी हो रही थी वह पानी से खराब हो गया।आंधी से पूरे जिले की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। कुछ स्थानों पर तार टूट गए तो कहीं विद्युत तार पर बांस और पेड़ की टहनी गिर गए। जिन्हें बारिश रुकने के बाद दुरुस्त किया गया। डंडखोरा में विद्युत तार पर बांस और पेड़ की टहनी गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। हालांकि बारिश के रुकने के बाद दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी था।अधिकतम तापमान में आई चार डिग्री की गिरावटबारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। इससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार दोपहर तक जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जबकि बारिश के बाद तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस हो गया। जबकि हवा में 80 फीसदीनमी रही।मौसम में जारी रहेगा उतार-चढ़ावपश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण बारिश हुई है। मौसम को लेकर पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। वर्तमान में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।स्वीटी कुमारी, मौसम वैज्ञानिक, कटिहार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कटिहार में गुरुवार की शाम हो रही झमाझम बारिश। Full Article
india news बखरी में क्वारान्टीन केंद्र पर मजदूरों ने मांगीं रोटियां, तो मिलीं लाठियां By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सबसे बदतर स्थिति मजदूरों की है। यहां के मजदूर देश के विभिन्न कोनों में जहां फंसे थे, परेशानियां झेलने को विवश थे। यह सोचकर कि अपने गांव घर लौटकर परिवार के साथ रहेंगे। तरह-तरह की समस्याओं को झेलते हुए पैदल, साइकिल से लेकर जैसे-तैसे अपनी जन्मभूमि लौट आए। किन्तु संक्रमण फैलने के डर से सरकार ने उनलोगों को क्वारांटीन सेंटर में रखने का फैसला लिया।किन्तु यह कैसी विडंबना है कि बुधवार की रात मध्य विद्यालय बखरी क्वारांटीन सेंटर पर रोटी मांग रहे मजदूरों को बदले में लाठियां मिली। हुआ यह कि लगातार दोनों वक्त भात खाने से उब चुके मजदूरों ने प्रशासन से रोटी खिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। जब इसकी भनक प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उन्होंने पहले बखरी पुलिस को भेजकर रोटी की मांग कर रहे कुछ मजदूरों पर नेतागिरी का आरोप लगाते हुए लाठियां चटकाई। फिर पीछे से पहुंचे प्रशासनिक महकमे के वरीय पदाधिकारियों ने मजदूरों के जले पर मरहम लगाने का काम किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers asked for rotis at quarantine center in Bakri, then got sticks Full Article
india news दुकान खोलने को पास की जरूरत नहीं, प्रदूषण जांच केंद्र, गैराज, वर्कशॉप हर दिन खुल सकेंगे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिले के कंटोनमेंट जोन छोड़कर अन्य सभी जगहों पर अब लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दुकानें खोली जा सकेंगी। इसके लिए ना तो किसी पास की जरूरत होगी ना ही आदेश की। सावधानी के तौर पर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर एक-एक मीटर पर गोल घेरा बनाना होगा। साथ ही सैनेटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखना होगा। लेकिन अगर किसी दुकान पर भीड़ लगाने या लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो उस दुकान के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।हालांकि दुकान पर पहुंचने के लिए लोगों को पैदल ही आना होगा। अगर गाड़ी की आवश्यकता होती है तो उसके लिए पूर्व की तरह ही पास अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के आदेश के पर जिले के दुकानों को खोलने संबंधी पूर्व में दिए गए छूट के अतिरिक्त अब कुछ और सामग्रियों की दुकानों को खोला जा सकेगा। डीएम ने कहा है कि ऐसे सभी प्रतिष्ठान संचालकों को कम से कम कर्मियों से कार्य कराना होगा। साथ ही संबंधित दुकानदार को निर्देश दिया है कि प्रत्येक गतिविधि के दौरान सैनिटाईजेशन और ग्राहकों में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हर हाल में कराना होगा।किस दिन खुलेगी कौन सी दुकानेंइलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे पंखा, कूलर, एसी, मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस और बैट्री की खरीद बिक्री और मरम्मत करने वाली दुकान सोमवार व शुक्रवार को खुलेंगी। इनका समय सुबह के दस बजे से शाम के पांच बजे तक होगा। इसके अलावा ऑटोमोबाइल्स के तहत टायर और ट्यूब्स, लुब्रीकेंट के अलावा इसके स्पेयर पार्ट्स की दुकानें और मरम्मत केन्द्र मंगलवार और शनिवार को खुलेगी। इसी तरह निर्माण सामाग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी, सिमेंट ब्लॉक, ईट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा पेंट, शटरिंग के सामान की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी। इसके अलावा गैराज और वर्कशॉप, प्रदूषण जांच केन्द्र को प्रतिदिन खोलने का निर्देश जारी किया है। वहीं डीएम ने लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए किताब/स्टेशनरी की दुकानों के लिए भी दो दिन बुधवार और गुरुवार को सुबह के दस बजे से शाम के पांच बजे तक खोलने को कहा है। डीएम ने कहा है कि कंटोनमेंट जोन में उक्त दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। साथ ही मार्केटिंग कॉम्पलैक्स, शॉपिंग मॉल में भी संचालित दुकानें नहीं खुलेगी।यह इलाके हैं कंटोनमेंट जोनबलिया, बछवाड़ा, बरौनी, भगवानपुर, मंसूरचक, वीरपुर इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के कारण इन्हें कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां रेड जोन जैसी कड़ाई का पालन किया जाएगा। जरुरी काम से को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिन इलाकों को सील किया गया है वहां कमेटी के लोगों के द्वारा ही सामान पहुंचाए जाएंगे।सुदृढ़ की जाएगी क्वारान्टीन केन्द्र की व्यवस्थाडीएम ने कहा है कि कुछ प्रखंडस्तरीय क्वारान्टीन केन्द्रों के संबंध में ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि अपर्याप्त व्यवस्था के कारण वहां आवासित प्रवासियों को परेशानी हुई है। इस संबंध में सभी संबंधित सीओ को अविलंब क्वारान्टीन सेंटर में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित सामाग्री नियमित अंतराल पर उपलब्ध कराने को कहा है।सभी दिन खुलेंगे सैलूनडीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सैलून, स्पा तथा ब्यूटी पार्लर सप्ताह के सातो दिन खुलेंगे। सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। जिस सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगी उन्हें बंद करा दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No need to open shop, pollution check center, garage, workshop will be open every day Full Article
india news बाढ़ जनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारी शुरू, संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण की होगी विशेष व्यवस्था By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण रोकथाम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अभी से प्रयास शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबंध में दिशानिर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक महामारी रोकथाम समिति गठित है, जिसमें डीडीसी, एसपी, सिविल सर्जन, आपूर्ति विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं। यह समिति अपने जिले में बाढ़ या जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संभावित क्षेत्रों का पूर्व के अनुभव के आधार पर चिह्नित करेगी। साथ ही संभावित रोगों की रोकथाम एवं उपचार के लिए कार्य करेगी एवं इसके लिए प्रचार-प्रसार का भी सहारा लेगी।बाढ़ पूर्व तैयारियों के अभ्यास का निर्देश | प्रधान सचिव ने बाढ़ से पहले की तैयारियों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों के साथ मॉक ड्रिल का नियमित अंतराल पर आयोजन करने को कहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का शुद्धिकरण छोटे स्रोतों के लिए क्लोरीन व बड़े स्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर से करने को कहा है। जलजमाव के कारण मच्छर जनित रोग होने की आशंका रहती है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव व फॉगिंग कराने का निर्देश जिला मलेरिया पदाधिकारी को दिया गया है।नवजात व माताओं की सेवाएं नहीं होगी बाधितसिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ के कारण नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं के लिए संस्थागत प्रसव जैसी अन्य सुविधाएं बाधित नहीं होंगी। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करने की जरूरत है, जिसमें गर्भवती माताओं की पूर्व से पहचान, डिलीवरी किट तथा मैटरनिटी हट की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए।इन स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी करने का निर्देशबाढ़ के दौरान डायरिया प्रबंधनबाढ़ के कारण सर्पदंश एवं कुत्ते या सियार के काटने के उपचार की सुविधाएंंअस्थायी अस्पताल एवं नौका औषधालय की व्यवस्थाजिला, प्रखंड स्तर पर स्थायी एवं चलंत चिकित्सा दलों का गठनबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व से पर्याप्त जरूरी दवाओं की उपलब्धताचलंत पैथोलॉजिकल दल का गठन करना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आंगनबाड़ी केंद्र पर एक्सपायरी दूध के वितरण को लोगों ने बताया लापरवाही By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गोगरी नगर पंचायत क्षेत्र के केंद्र संख्या 234 सहित अन्य केंद्रों पर बांटे गए एक्सपायरी दूध को स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने लापरवाही बताते हुए इससे जुड़े कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र के केंद्र संख्या 234 पर एक्सपायरी दूध वितरण का मामला सामने आया तो अभिभावकों ने सेविका से शिकायत की। उसके बाद सेविका द्वारा अभिभावकों से जबरदस्ती दूध बदलने का प्रयास किया गया। दूध वितरण के बाद अभिभावकों ने बताया था कि उसके बच्चे को उपलब्ध कराए गए दूध का पैकेट एक्सपायरी है, जिसके बाद अभिभावकों में व स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। वार्ड संख्या 15 के संतोष कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटे गए एक्सपायरी दूध पैकेट के मामले में जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें।इस तरह की लापरवाही से कई अबोध बच्चों की जान जा सकती थी। इसी वार्ड के रूपेश कुमार मालाकार ने बताया कि संयोग से कुछ अभिभावक ने दूध की एक्सपायरी डेट चेक कर लिया था। पोषक क्षेत्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए दूध पर जुलाई 2019 की एक्सपायरी डेट अंकित है। अभिभावक ने सवाल उठाया कि अगर बच्चे को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? अभिभावकों ने एक्सपायरी दूध वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक्सपायरी दूध के साथ बच्चा। Full Article
india news 2.36 करोड़ की लागत से रानी सरकपुरा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सदर प्रखंड की रानी सकरपुरा पंचायत के लिए पक्की सड़क जैसे सपना सा हो गया था। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से यह सपना हकीकत में बदलता देख ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। रानी सकरपुरा पंचायत को बेला पंचायत से जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। इसका प्राक्कलन 2 करोड़ 36 लाख रुपए है। पंचायत के पूर्वी क्षेत्र की पंचायत समिति सदस्य आरती कुमारी ने कहा कि हमने कितनी बार सड़क निर्माण को लेकर मंत्री को आवेदन देकर मांग की थी। सड़क निर्माण के लिए भाजपा जिलामंत्री मनेंद्र कुमार ने भी प्रयास किया था। मनेंद्र ने कहा कि पहले इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री योजना के तहत होना था। लेकिन किसी कारण से इसे मुख्यमंत्री सड़क योजना से हरी झंडी मिली। युवा छात्र वंदन पाठक ने कहा हम जैसे रहें, जिस पद पर रहें अपनी पंचायत, अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए। युवा नेता पप्पू यादव, पंकज पासवान और भाजपा नेता मुरारी रस्तोगी ने कहा कि यह लड़ाई हम सभी ने खुद लड़ी और खुद जीती है। हमारे क्षेत्र को प्रगतिशील बनाने के लिए अभी लंबी लड़ाई लड़नी है। अशोक भास्कर, दीपक सिंह, दीपक महतो, रजनीश केशरी, अमन पाठक ने भी सड़क निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पंचायत वासियों की जीत है। युवा नेता दीपक शर्मा और युवा सदस्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमे ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे हैं। वर्षों के संघर्ष बाद जब यह सड़क निर्माण शुरू हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रानीसकरपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू। Full Article
india news पिछले साल बेहाल तो इस साल ज्येष्ठ में सावन का आनंद By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के कारण प्रदूषण कम होने से प्रकृति में आए बदलाव का असर इस साल मई महीने में भी देखा जा रहा है। जहां पिछले वर्ष 2019 में अप्रैल महीना में ही तपती गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। वहीं इस साल मई महीने में सावन जैसा अनुभव हो रहा है। प्रकृति में प्रदूषण का स्तर कम होने की वजह से इस साल तापमान में अभी तक वृद्धि नहीं हुई। जिसके कारण पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिकतम तापमान में 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट हुई है।मालूम हो कि पिछले साल मई को अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री था। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं इस साल सात मई को ही अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहने के कारण मौसम सुहाना हो गया है। पिछले अप्रैल माह से ही मौसम सुहाना है, हल्की से गर्मी बढ़ते ही आसमान में बादल छा जाते हैं और बारिश होने के बाद मौसम अनुकुल हो जाता है।जहां पिछले वर्ष अधिकतर जल स्त्रोत सुख गए थे, चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया था। वहीं इस साल अधिकतर जल स्त्रोत से जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत इन जल स्रोतों की साफ-साफाई और खुदाई का काम जोर नहीं पकड़ रहा है। मई महीने में गर्मी की बजाए सात मई को 16 मिमि बारिश हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Last year, it was sad that the enjoyment of Sawan in the eldest this year Full Article
india news सीएए विरोधी आंदोलन में गिरफ्तार महिलाओं की रिहाई के लिए धरना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की खगड़िया जिला कमेटी द्वारा शहर के अस्पताल रोड स्थित सीपीएम कार्यालय में धरना देकर सीएए के खिलाफ पिछले दिनों हुए आंदोलनों में गिरफ्तार महिला नेताओं सफीरा, इशरत और गुलफ्शां की तुरंत रिहाई की मांग की गई। गुरुवार को हुए इस एक दिवसीय धरना में महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस दौरान महिलाओं के ऊपर भद्दे कमेंट करने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की भी मांग की गई। धरना में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी कायम रखी गई। धरने पर बैठी महिलाओं ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में राशन कार्ड से वंचित सभी लोगों को तीन माह का अग्रिम राशन मुहैया कराई जाए। साथ ही सभी लोगों को 10 हजार रुपये प्रति माह भत्ता भी दिया जाय। धरना में संगठन की जिला सचिव नीतू देवी, जिला नेत्री मंजू कुमारी, अंचल सचिव माला देवी, दुखनी देवी सहित दर्जन भर महिलाएं शामिल हुईं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीपीएम कार्यालय में धरने पर बैठी महिलाएं। Full Article
india news 38 करोड़ 63 लाख से बनेगी पानी टंकी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रफीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को अब पानी की समस्या नहीं होगी। हर घर नल का शुद्ध पेयजल मिलेगा। रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत 38 करोड़ 63 लाख का प्रस्ताव पारित हुआ है। जिससे रफीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण होगा। इसके साथ-साथ पुरानी पानी टंकी का मरम्मत भी कराया जाएगा। यह कार्य पीएचईडी विभाग द्वारा कराया जाएगा। लेकिन उक्त राशि का भुगतान नगर विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। रफीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को विधायक अशोक कुमार सिंह ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था।जिसके बाद अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वे कर विभाग को रिपोर्ट सौंपी गई। जिसके बाद प्रस्ताव पारित हुआ। विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। लोगों की समस्याओं को दूर करना उनका कर्तव्य है। जिसपर वे खरा उतरने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी भी कोई समस्या हो उससे हमें अवगत कराएं। उस समस्या को दूर करने का वे हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का इमानदारी से पालन करें। डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पदाधिकारी व पुलिस जवानों का हौंसल बढ़ाएं। उनका सम्मान करें। तभी हम कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर सकते हैं।विधायक को पार्टी नेताओं ने दी बधाईरफीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए 38 करोड़ 63 लाख रुपए का प्रस्ताव पारित होने पर जदयू नेताओं ने विधायक अशोक कुमार सिंह को बधाई दिया है। नेताओं ने कहा कि रफीगंज विधानसभा विधायक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। बधाई देने वालों में जदयू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता, जिला महासचिव सुरजीत कुमार सिंह, युवा जेडीयू के प्रदेश सचिव सह रोहतास जिला के प्रभारी अभय प्रताप सिंह, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ख्वाजा, मदनपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव सह गोह विधानसभा के प्रभारी विजय विश्वकर्मा, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कौशल चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय अंबेडकर, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव, आईटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार व दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सीएसपी में एसबीआई ने ग्राहकों के बीच बांटे मास्क, सतर्क रहने की अपील की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT स्टेट बैंक शाखा मदनपुर द्वारा गुरुवार को थाना रोड स्थित सीएसपी एवं मदनपुर मेला रोड स्थित सीएसपी में ग्राहकों के बीच एक सौ से अधिक मास्क का वितरण किया। दूरदराज से आए ग्राहकों को एसबीआई शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार एवं क्षेत्र पदाधिकारी राजीव रंजन ने वैश्विक महामारी कोरोना -19 के बारे में समझाया एवं हमेशा मास्क लगाने,साबुन या हैंडवॉश से हाथ धोने के लिए बताया। कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन से उत्पन्न गरीब परिवारों में भुखमरी की समस्या से निजात के लिए एसबीआई शाखा द्वारा खाद्य सामग्रियां वितरण कर राहत पहुंचाने का भी सराहनीय प्रयास किया है।लाॅकडाउन के नियम का पालन करते हुए वरीय प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, एकाउंटेन्ट बबन कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, मनोज कुमार और प्रकाश रजनीश,रंजन कुमार ने सीएसपी शाखा ग्राहकों के साथ मास्क वितरण कर सराहनीय कार्य किया। चार दिन पूर्व में गरीब परिवारों में सामग्रियां चावल, आटा, दाल, सब्जियां, तेल, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर सीएसपी शाखा के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, जैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SBI distributes masks among customers, urges to be vigilant in CSP Full Article
india news पुलिस ने दिखाई सक्रियता, बाजार में कराया लॉकडाउन का पालन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गोगरी में गुरुवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया। थानाध्यक्ष शरत कुमार के कड़े तेवर से बाजार में लोगों की दिनभर भीड़ नजर नहीं आई। बाजार में केवल जरूरतमंद लोगों का आवागमन दिखा। गुरुवार को थानाध्यक्ष ने सुबह 6 बजे ही जमालपुर बाजार पहुंच गए। सुबह-सुबह जमालपुर बाजार में लोगों की भीड़ को देख कर उन्होंने सख्ती से बाजार खाली करवाया। लॉकडाउन का सख्ती से पालन को लेकर थानाध्यक्ष सुबह से ही नगर पंचायत के विभिन्न भीड़ वाले इलाके में गश्ती करते नजर आए। इस दौरान जमालपुर बाजार के बघवा चौक, टावर चौक, बायपास गांधी चौक, सब्जी हाट, राम केसरी चौक, गोगरी बाजार, उसरी चौक आदि का भ्रमण कर रहे लोगों को समन कर वापस घर भेजा।लॉकडाउन में कई बीमारियों की नहीं हो रही जांच, मरीज हो रहे परेशानगोगरी | कोरोना संकट से अभी मुक्ति नहीं मिली है। चिकित्सक समुदाय भी दहशत में है और अपने बचाव के पर्याप्त उपायों में लगा हुआ है। लॉकडाउन और दूसरे सुरक्षा उपायों के जरिए निपटने में सभी लगे हैं। सरकारी अस्पताल खुले हैं। निजी अस्पताल भी धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं। लेकिन कई छोटे क्लीनिक अभी भी बंद हैं। इस कारण बीमार लोगों की मुश्किलें बढ़ीं हैं। निजी क्लिनिकों में नियमित चेकअप कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कोरोना मारे या न मारे नर्सिंग होम इसी तरह बंद रहे तो पुराने रोग ही मार डालेंगे। अस्पतालों में रोगियों की संख्या पहुंचने की काफी कम हो गई है। अनुमंडल के एक निजी अस्पताल संचालक की मानें तो पहले प्रतिदिन करीब सौ मरीजों की जांच के अलावे कई ऑपरेशन हुआ करते थे। जिससे अस्पताल की आर्थिक स्थिति ठीक थी। लेकिन अभी अस्पताल का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। कई स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है लेकिन दूसरे तरह के खर्च का बोझ कम नहीं हुआ है। अस्पताल की आमदनी में 60 से 70 प्रतिशत की कमी आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गोगरी बाजार में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाते थानाध्यक्ष। Full Article