india news किसानों की सुविधा के लिए 10 नई अनाज मंडियां बनाई जा रही हैं By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 09:33:00 GMT चंडीगढ़. किसान और मंडियों का गहरा संबंध है और किसान साल में दो बार लाजिमी और उसके बाद अन्य फसलों को बेचने के लिए भी मंडी का रूख करता है। ऐसे में सरकार ने मंडियों की विकास और नई मंडियों को तैयार करने की तरफ विशेष ध्यान दिया है। इस संबंध में कई बड़े फैसले किए गए हैं और अच्छा खासा बजट भी रखा गया है।राज्य में 10 नई अनाज मंडियों की स्थापना और इस उद्देश्य के लिए 800 करोड़ आरक्षित रखे गए हैं। 37 मंडियों में ई-नैम को लागू किया जा रहा है और इनमें से 19 मंडियां शुरू हो चुकी हैं। 18 भारत सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा में हैं। मक्की, आलू, किन्नू, कपास, बासमती, हरे मटर और मूंग दाल का व्यापार पंजाब में तेजी से बढ़ रहा है। 2,10,436 किसान रजिस्टर्ड किए गए हैं। 5174 आढ़तिए रजिस्टर्ड हैं। 1306 व्यापारी रजिस्टर्ड हैं।पंजाब भर के लिए ‘सिंगल ट्रेडिंग लाइसेंस’ शुरू हो चुका है, जिससे अनाज व्यापारियों को राज्य में कहीं पर भी अनाज का कारोबार करने की सुविधा है। 200 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 1000 तंग पुलियों और पुलों को अपग्रेड करना, इस काम को 31 मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। 675 करोड़ रुपए की लागत वाला ‘मंडी विकास प्रोग्राम’ शुरू किया, जिसको 31 मार्च, 2020 तक पूरा किया जाएगा। इसके तहत 151 प्रमुख फड़, 284 छोटे फड़ और 1935 खरीद केन्द्रों को अपग्रेड किया जाएगा।अन्य कृषि सुधारकृषि उत्पादन मंडीकरण में सुधारों और तकनीक के अधिक उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट्स एक्ट में संशोधन किया। जमीन के अधिकतम क्षेत्र का मालिक या अपने अधिकार में रखने की अनुमति दी गई ताकि अमरूद, केला और अंगूरों की बागबानी करने वाले फार्मर्स को बागबानी करने वाले फार्मर्स के बराबर लाया गया। किसान भाईचारे के हितों की सुरक्षित बनाने के लिए ‘पंजाब राज्य किसान कमिशन एक्ट-2017’ बनाया है। राज्य में कृषि शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल एजुकेशन की स्थापना की गई है। इस काउंसिल की स्थापना ‘द पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल एजुकेशन एक्ट-2017’ के तहत की गई है। गन्ना उत्पादकों को सीधे तौर पर 25 रुपए प्रति क्विंटल दिए गए। इसके अलावा किसानों को बकाया का भुगतान करने के लिए निजी चीनी मिलों के मालिकों द्वारा लिए गए कर्जे के ब्याज के लिए 65 करोड़ रुपए का तुरंत भुगतान की घोषणा की। वेरका में नाशपाती एस्टेट, सुजानपुर में लीची एस्टेट, वजीदपुर में अमरूद एस्टेट और फरीदकोट में बागबानी एस्टेट स्थापित किए जा रहे हैं।ग्रामीण सड़कों की बेहतरी3000 करोड़ रुपए खर्च कर 29,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का काम जारी है, जिससे किसानों के लिए मंडियों तक या शहर तक आना जाना आसान होगा। पहले चरण में 15,626 किलोमीटर को कवर किया जा रहा है, जिसमें 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 12,919 किलोमीटर को कवर किया जाएगा, जिसमें 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गतपंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंडी में किसानों के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह Full Article
india news बागवानी के क्षेत्र में किसानों को पंजाब सरकार की तरफ से दिया गया तोहफा By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 10:03:00 GMT चंडीगढ़. हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से बागवानों के लिए तोहफे दिए गए हैं, जिसमें बागवानों को 55000 हैक्टर एरिया बागवानी फसलों के लिए दिया गया। इस क्षेत्र को 2 हिस्सों में बांटा गया है एक तो 10000 हैक्टेयर फलों के लिए और 44000 हैक्टेयर सब्जियों के लिए दिया गया।बागवानों को यह तोहफा देने का मुख्य कारण किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करना है।बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 30 कोल्ड स्टोरेज स्थापित करवाए गए, जिसमें 30 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा 50 पोली हाउसिस और 28632 शहद की मक्खियों के बक्से भी दिए गए हैं जिस पर लगभग 67 करोड़ और 39 करोड़ की राशि खर्च की गई।मशरूम की पैदावार को बढ़ाना भी सरकार की प्राथमिकता रही है जिसमें 10 यूनिट पैदावार स्थापित की गई, जिसमें 71 लाख की राशि खर्च की गई। 63 कम्यूनिटी वाटर स्टोरेज और 8 राइपनिंग चैंबरों को स्थापित करना पंजाब सरकार की मुख्य उपलब्धि रही है।फ्लौरीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए 770 लाख रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जो लुधियाना के दोराहा में स्थापित किया जा रहा है जहां पर डच टैकनीक के माध्यम से हाईटैक पोली हाउस, फूलों की हाइटैक नर्सरी स्थापित की जा रही है, ताकि इसका मुख्य उद्देश्य फूलों की नई-नई टैकनीक को बढ़ावा देना और किसानों की आय को बढ़ावा देना है। जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी मुद्रा भी अर्जित की जा सकती है।राज्य में एक एकड़ के पोली हाउस के करीब 33 से 35 लाख का खर्च है और सरकार की तरफ से 16.88 लाख सब्सिडी दी जाती है। पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र के किसानों ने पिछले समय के दौरान किन्नू, मालटा, अंगूरों के बागों की तरफ रूचि दिखाई गई थी।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गतपंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बगीचे का दौरा करते सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह Full Article
india news खादों और डीएपी की गुणवत्ता बेहतर होने से किसानों को 365 करोड़ रुपए की बचत By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 10:42:00 GMT चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने किसानों के लिए कृषि को अधिक लाभदायक बनाने के लिए खादों की गुणवत्ता और उनके संतुलित उपयोग पर विशेष ध्यान दिया है। जिसके नतीजे लगातार बेहतर हो रहे हैं। साल 2018 की धान की फसल में यूरिया की खपत 86000 मीट्रिक टन और डीएपी की खपत 46,000 टन कम करने और साल 2019 में यूरिया की खपत 82000 मीट्रिक टन और डीएपी की खपत 33,000 टन कम करने में सफलता मिली है।सिर्फ खाद और डीएपी में लाई गई इस कमी से किसानों को करीब 365 करोड़ रुपए की बचत हुई है। किसानों को ये पैसा अपने परिवार और दूसरे कामों में लगाने के लिए मिल सकता है। जबकि इससे पहले तक यूरिया और डीएपी के गैर जरूरी उपयोग के कारण ये पैसा बेकार जा रहा था। इस कदम से राज्य में होने वाली फसलों में रसायनों का अंश भी कम हुआ है और उनको अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने में मदद मिली है। इससे राज्य और देश की आबादी के स्वास्थ्य को भी लाभ मिला है।इसके साथ ही राज्य में नकली बीजों, नकली या घटिया कृषि रसायनों की बिक्री को पूरी तरह से रोक दिया गया है और इन का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की गई है। इसके परिणामस्वरूप राज्य में कपास और अन्स फसलों पर कीटों या किसी अन्य फसलीय बीमारी के किसी बड़े हमले को दर्ज नहीं किया गया है। इस एक कदम से किसानों को आर्थिक तौर पर काफी अधिक मदद मिली है।सरकार प्रयास कर रही है कि कृषि संबंधित कोई भी रसायन बिना बिल के ना बेचा जाए। किसान के पास बीज या रसायन की खरीद का बिल होने पर, उसमें कोई गड़बड़ी पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही नदीननाशक के तौर पर व्यापक स्तर पर उपयोग में लाया जाता रहा ग्लाईफोसेट पर भी अब पाबंदी लगा दी गई है। इस कैमिकल के कारण इसके संपर्क में आने वाले लोगों को कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।कई कीटनाशकों के उपयोग को कम किया गयाकृषि विभाग के प्रयासों से पांच कीटनाशकों के उपयोग को कम करने में मदद मिली है। इनमें ऐसिफोट, कारबाडिज्म, ट्रियोजोफोस, थियामैटोजाम और ट्राईसाइक्लिोजोल शामिल हैं। इससे पंजाब में होने वाली बासमती को वैश्विक मापदंडों पर खरा उतरने में मदद मिली है। इससे बासमती का दाम भी पिछले साल के 2600-3000 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले इस बार 3600-4000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गतपंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खेतों में काम करते किसान Full Article
india news सेवा केंद्र से बायोमैट्रिक मशीन, कैमरे और एलईडी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 12:21:05 GMT लुधियाना/ खन्ना (राकेश कुमार). लुधियाना के समराला में सरकारी सेवा केंद्र से लाखों रुपए की मशीनरी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना पुलिस थाने के ठीक सामने की है, जहां से बायोमेट्रिक मशीन, कैमरे और एलईडी चोरी किए गए हैं। हालांकि चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में जुटी है।कस्बासमराला में एसडीएम दफ्तर के नजदीक स्थापित सब डिविजन स्तर के सरकारी सेवा केंद्रके इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि उनके अलावा इस सेवा केंद्र में पांच ऑपरेटर और एक सिक्युरिटी गार्ड हैं। बुधवार सुबह सुबह करीब पौने 9 बजे जब सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी पर आया तो उसे सेवा केंद्र के ताले टूटे हुए मिले। अंदर पड़ा सारा सामान गायब था। गार्ड की जानकारी के बाद इंचार्ज परमजीत सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया।पुलिस को दिए बयान में परमजीत की मानें तो आधार कार्ड बनाने के लिए लगाई करीब 3 लाख रुपए कीमत की दो बायोमैट्रिक मशीन, आंखों की स्कैनिंग के लिए लगाए दो स्कैनर, कैमरे और 2 एलईडी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तो पाया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैछ हो गई है, जिसकी फुटेज को जांच का हिस्सा बनाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस को जानकारी देते समराला के सेवा केंद्र के इंचार्ज परमजीत सिंह और अन्य। Full Article
india news कोरोना के चलते सूबे के स्कूलों में चल रही छुट्टियां, अब पेरेंट्स अपने बच्चों को घर पर सिखा रहे लाइफ स्किल्स By Published On :: Thu, 19 Mar 2020 01:08:00 GMT लुधियाना.नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं, बाहरी एक्टिविटिज, सिनेमा हॉल, मॉल्स इत्यादि भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा डर पेरेंट्स के लिए ये रहता है कि बच्चे मोबाइल, पीसी या लैपटॉप पर ज्यादा समय न बिताएं। इसे देखते हुए अब पेरेंट्स द्वारा बच्चों को घर पर ही एक्टिव रखने और बोरियत से बचाने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटीज की जा रही हैं। ताकि बच्चे बाहर जाने की जिद भी न करें और घर के अंदर ही सुरक्षित भी रहें। इंडोर गेम्स को बढ़ावा देने के अलावा बच्चों को लाइफ स्किल्स और नई रुचियों में उनके रुझान को भी बढ़ाया जा रहा है।क्राफ्ट एक्टिविटी, केसियो बजाना सिखा रही हूंछुट्टियां होने पर वो बोर न हो इसके लिए मैं ब्रेन गेम्स, क्राफ्ट एक्टिविटीज पर ध्यान देने के अलावा उसे केसियो बजाने के लिए भी प्रेरित कर रही हूं। - डॉ. शीबा टक्कर छाबड़ा, प्रोफेसर, हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूटकुकिंग, कपड़े धोना तक बेटे को सिखा रहा हूंमेरा बेटा 8 साल का है उसके लिए मैं इस समय लाइफ स्किल्स और क्रिएटिव एक्टिविटीज पर ध्यान दे रहा हूं। जिसमें कुकिंग, कपड़े धोना तक बेटे को सीखा रहा हूं। - शोभन सोई, सीईओ, क्ले प्री स्कूलबच्चों के साथ समय बिताएं डाइट का भी ख्याल रखेंमेरा बेटा 4 साल का है। उसके साथ घर पर बोर्ड गेम्स, क्रिकेट, ब्लॉक गेम्स खेलते हैं। फ्लू भी काफी फैला है तो एेसे में खुद की और बच्चों की भी डाइट का ख्याल रखें। -डॉ. रोहित रामपाल, स्किन स्पेशलिस्ट, लुधियाना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news 300 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्र टेली मेडिसिन हब से जुड़ेंगे By Published On :: Thu, 19 Mar 2020 13:25:00 GMT चंडीगढ़. राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर इलाज सुविधाएं मिलेंगी। राज्य भर में सभी तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्र (एच.डब्ल्यू.सी.) में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के मद्देनजर, पंजाब सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 300 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों को टेली मेडिसिन हब के साथ जोडऩे का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है।राज्य भर में 1365 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्द्रों को मिले भारी प्रोत्साहन के बाद पंजाब सरकार अब ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 300 केन्द्रों को टेली मेडिसिन हब के साथ जोड़ने जा रही है। इससे लोगों को हर बार इलाज के लिए बड़े अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ेगी।पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में 5 डॉक्टरों और 1 टेली मेडिसिन ऑपरेटर (टी.एम.ओ.) की निगरानी अधीन टेली मेडिसिन हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमओज को सीडेक मोहाली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। टी.एम.ओज़ आगे सी.एच.ओज़ (कम्युनिटी हेल्थ अफ़सर) को प्रशिक्षण देंगे जिससे गांवों में टी.एम.एच. प्रोग्राम को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12 बीमारियों के इलाज के अलावा जोखिम वाली आबादी में ‘कम्युनिटी बेसड असेसमेंट चेकलिस्ट’ पर ए.एन.एमज़ और आशा द्वारा ग़ैर-संचारित बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिन लोगों में गैर-संचारित बीमारियों का ख़तरा पाया गया, उनकी जांच स्वास्थ्य केंद्र-सब सेंटर में जांच के लिए आऊटरीच कैंपों, पीएचसी/सीएचसी में भेजा गया।इसके इलावा सभी जांच किये मरीजों को ऑपरेशन और सर्जरी की सेवाएं मुहैया करवाने के लिए आगे रेफर किया गया और दूसरे दर्जे की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इलाज भी शुरू किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि रोजाना के स्वास्थ्य केन्द्रों के पोर्टल पर पूरे रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन भी किया जा रहा है।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गत पंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबोलिक इमेज Full Article
india news पिता का अंतिम संस्कार करने इटली से आया युवक 4 दिन रहा मिलिट्री कैंप में, रिपोर्ट नेगेटिव आई तो मिली इजाजत By Published On :: Thu, 19 Mar 2020 15:09:01 GMT खन्ना (लुधियाना). कोविड-19 के संक्रमण का खतरा मौत के बाद भी भारी पड़ रहा है। इसी के चलते एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार भी पूरे पांच दिन के बाद हो सका है। पिता की मौत की सूचना पाकर इटली में रह रहा बेटा तुरंत निकल पड़ा, लेकिन यहां दिल्ली में उतरते ही उसे रोक लिया गया। चार दिन तक मिलिट्री कैंप में रखकर सभी टैस्ट किए गए। जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उसे खन्ना आने की इजाजत मिली। गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के कड़े इंतजामात के बीच उसने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। प्रशासन की तरफ से अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को मास्क लगाने को कहा गया, वहीं बेटे के पास किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था।मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि पांच दिन पहले उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बेटे के इटली के होने के चलते अंतिम संस्कार को पांच दिन रुकना पड़ा। दिल्ली में करोना वायरस के सभी टैस्ट लिए गए, टैस्ट नेगेटिव आने पर वह खन्ना पहुंचा जिसके बाद प्रशासन के इंतजामों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के मौके पुलिस टीम के साथ शमशान घाट पहुंचे डीएसपी एच शमशेर सिंह ने कहा कि करोना वायरस के चलते ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। मृतक के बेटे के सभी टैस्ट हो गए हैं, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं। ऐहतियात के तौर पर प्रबंध किए गए थे किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।युवक को 14 दिन तक अलग कमरे में रखा जाएगाएसएमओ राजिंदर गुलाटी ने लोगों से अपील की कि युवक के सभी टैस्ट हो चुके हैं, वह बिल्कुल ठीक है। सभी प्रबंध ऐहतियात के तौर पर किए जा रहे हैं। युवक को 14 दिन के लिए अलग कमरे में रहने की सलाह दी है। किसी से बात ना करने को भी कहा गया है। चूंकि वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, ऐसे में उन्हें भी उससे दूर रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर रोज सरकारी अस्पताल से एक डॉक्टर घर वालों से बात करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खन्ना में पिता की चिता के पास इटली से आया युवक। Full Article
india news पुलिस कस्टडी में टॉर्चर से हुई थी दीपक की मौत, एसएचओ समेत 4 मुलाजिमों पर कार्रवाई के आदेश By Published On :: Thu, 19 Mar 2020 23:38:00 GMT लुधियाना.फाइनेंस कंपनी के मैनेजर दीपक शुक्ला की मौत मामले में कोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल जांच के बाद उसकी मौत टार्चर से होने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कोर्ट की ओर से कहा गया है कि पुलिस अफसरों ने दीपक को गैर कानूनी ढंग से कस्टडी में रखकर पीटा गया। इससे उसकी जेल में मौत हो गई।कोर्ट ने जांच के बाद पुलिस कमिश्नर को थाना डिवीजन पांच एसएचओ रिचा रानी, चौकी कोचर मार्केट इंचार्ज एएसआई जसकरन सिंह, एएसआई चरनजीत सिंह, कांस्टेबल मनदीप सिंह समेत अन्य मुलाजिमों पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई है। दीपक की पत्नी प्रीति शुक्ला ने बताया कि कार लीगल तरीके से खरीदने के बावजूद दीपक पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे बुरी तरीके से पीटा गया कि मौत हो गई।मृतक की पत्नी बोली, पुलिस आरोपी को बचा रहीप्रीति ने बताया कि कोर्ट की जांच के बाद छह मार्च को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। एडीसीपी के पास गए, तो उन्होंने एसीपी को रिपोर्ट भेज कार्रवाई करने की बात कही। फिर वह 14 मार्च को गए तो उन्हें सोमवार तक एफआईआर दर्ज करने की बात कह वापिस भेज दिया। लेकिन 12 दिन बाद भी पुलिस ने कोर्ट के आदेशों के बावजूद पुलिस एसएचओ समेत सभी अफसरों को बचाने में जुटी है।कार्रवाई की जाएगी : कमिश्नरपुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा किकोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल जांच की रिपोर्ट आई है। कोर्ट के आदेशों की तामील करते हुए यथोचित कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news पुलिस रेड करने पहुंची तो सट्‌टा लगवाने वाले ने किया हंगामा, गाली-गलौच कर बोला-कोई बड़ा जुर्म नहीं किया By Published On :: Fri, 20 Mar 2020 08:22:22 GMT पटियाला. पटियाला में पुलिस रेड करने पहुंची तो सट्टा चलाने वाला हंगामे पर उतर आया। पुलिस को गाली-गलौच करते हुए वह साफ-साफ कह रहा था कि उसने कोई बड़ा जुर्म नहीं किया। शहर में और पूरे पंजाब में क्राइम हो रहा है। गिरफ्तार ही करना है तो दूसरे लोगों को किया जाए। इस युवक ने सहयोगियों की मदद से वीडियो वायरल कर पुलिस वालों पर पैसे लेने के आरोप लगाए। युवक हंगामा करता रहा और पुलिस वाले एकदम चुप नजर आए।मामला पटियाला के सनौरी गेट का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना डिविजन नंबर 2 की पुलिस गुरुवार शाम को यहां एक दुकान पर छापा मारने पहुंच गई। आरोप है कि यहां एक दुकान पर सट्टे का धंधा चलता है। जब पुलिस यहां तो दुकान का मालिक पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच और हाथापाई पर उतर आया। उसने पुलिस की रेड पर कई सारे सवाल उठाए।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की मानें तो उसकी दुकान थाना कोतवाली के अंतर्गत है, ऐसे में यहां थाना डिविजन नंबर 2 की पुलिस का रेड करने का कोई हक नहीं है। इसके अलावा युवक ने हवलदार की वर्दी पहने एक पुलिस कर्मचारी पर उसकी दुकान से 300 रुपए लेकर जाने का आरोप लगाया। उसने यह भी कहा कि उसके पास बड़े-बड़े अधिकारियों के पैसे लेने के ढाई सौ के करीब वीडियो हैं। उसने कोई बड़ा जुर्म नहीं किया। पंजाब में जगह-जगह क्राइम हो रहा है और पुलिस है कि सिर्फ उसकी दुकान पर आकर परेशान करती है।साथ ही इस पूरे प्रकरण के दौरान पास खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कुछ पुलिस वाले मौके से इधर-उधर होते दिखाई दिए। वह चीखते-चिल्लाते कह रहा है कि पुलिस उससे इस काम के बदले पैसा वसूल करती है। युवक ने सरेआम कहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस बचती नजर आई। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से कोई क्रिया-प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला के सनौरी गेट इलाके में पुलिस पर हावी हुआ दुकान का मालिक, जिस पर सट्टा खेलाने का आरोप है। Full Article
india news कोरोनावायरस: निर्देश का पालन नहीं करने पर 2 दुकानदारों पर केस दर्ज, अंदर बिठाकर खिला रहे थे पिज्जा By Published On :: Fri, 20 Mar 2020 11:14:57 GMT नाभा (राकेश कुमार). कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक ओर सरकार की तरफ से जनता कर्फ्यू में सहयोग की बात की जा रही है, वहीं पंजाब में सरकार के ऐहतियाती दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के भी मामले सामने आने लगे हैं। नाभा में एक पिज्जा शॉप और एक बेकरी शॉप में लोगों को अंदर बिठाकर डाइनिंग कराई जा रही थी। इन दोनों दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।दरअसल, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सावधानी के लिहाज से सरकार की तरफ से लोगों के इकट्ठा होने से बचने के संबंध मेंदिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पंजाब में पिछले दो दिन सेहोटल, रेस्टॉरेंट, मॉल और ऐसे ही दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है, जिसके चलते ग्रुप डाइनिंग नहीं की जा सकती। सिर्फ होम डिलीवरी और टेक अवे की छूट दी गई थी।शुक्रवार को नाभा में इसी निर्देश का पालन जांचने के लिए एसडीएम सूबा सिंह, डीएसपी वरिंदरजीत सिंह और सेहत विभाग अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छानबीन की। इस दौरान एक पिज्जा शॉप और एक बेकरी के अंदर डाइनिंग करने यानि कई ग्राहकों को एक साथ बिठाकर खिलाने-पिलाने के मामले सामने आए। टीम ने यहां आए लोगों को घर भेज दिया, वहीं दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नाभा में दुकान के अंदर बैठकर डाइनिंग कर रहे लोगों को रोकने पहुंची टीम। Full Article
india news पंजाब के सरकारी अस्पताल 24 घंटे मुफ्त आपातकालीन सेवाओं से लैस By Published On :: Fri, 20 Mar 2020 11:44:55 GMT चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों के तहत राज्यों के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटें आपातकालीन चिकित्सा उपचार और 1 से 5 वर्ष की आयु की बालिकाओं को मुफ्त उपचार की सुविधा निरंतर जारी है।मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने यह भी प्रतिबद्वता प्रगट की है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यह स्वास्थ्य सुविधाऐं जारी रहेंगी। इस संबंधी राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश पहले ही जारी करदिए गए थे।ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्यापंजाब में अब तक स्वास्थ्य केन्द्रों में 35,62,492 मरीजों की ओपीडी दर्ज की गई है। इन केन्द्रों में सेवाओं में विस्तार करने के लिए 27 दवाएं और 6 डाइगनोस्टिक टेस्ट जैसे एचबी टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, गर्भ टेस्ट किट, यूरीन एलबुमिन टेस्ट, थूक के टेस्टों के साथ-साथ लम्बी चलने वाली बीमारियों के लिए दवाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे लोगों को इलाज और दवाएं प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े। सभी सिविल सर्जनों को इन केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए हिदायतें भी दीं। गैर-संचारित बीमारियों से ग्रसित मरीजों संबंधी रोशनी डालते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान हाईपरटेंशन (ब्लड प्रेशर) के 1,25,776 मरीज, शुगर के 73,150 मरीज, मुंह के कैंसर के 403 मरीज, ब्रेस्ट कैंसर के 522 मरीज, बच्चेदानी के कैंसर के 504 मरीज पाए गए। हाईपरटेंशन वाले मरीजों को इन केन्द्रों में कम-से-कम 10 दिनों के लिए दवा दी गई।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गत पंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब में अब तक स्वास्थ्य केन्द्रों में 35,62,492 मरीजों की ओपीडी दर्ज की गई है Full Article
india news पंजाब में अगले तीन वर्षो में 3 मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे By Published On :: Fri, 20 Mar 2020 11:45:54 GMT चंडीगढ़.पंजाब में अगले तीन वर्षो के दौरान 3 मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पंजाब मेडिकल शिक्षा का केंद्र बन जायेगा। मोहाली, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों पर काम शुरू हो चुका है और ये कॉलेज अगले 3 सालों में शुरू हो जाएंगे।इन कॉलेजों के बनने से राज्य के स्टूडेंट्स को डॉक्टर बनने का मौका और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। मोहाली के मेडिकल कॉलेज में शिक्षा सत्र इस साल 2020-21 में, होशियारपुर में 2021-22 में और कपूरथला में 2022-23 में शुरू हो जाएगा।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के लोगों को विश्वस्तरीय सेहत सुविधाएं और बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत की गई है।आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में 692 अस्पताल सूचीबद्धपंजाब के 692 अस्पतालों को इस स्कीम के तहत सूचीबद्ध किया गया है और 1,87,735 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है जिस पर लगभग 218.93 करोड़ खर्च किए गये। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की तरफ से 3000 सब सेंटरों को सेहत और वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है, जहां शिक्षित नर्सिंग अफसरों व कम्युनिटी सेहत अफसरों की तरफ से बढ़िया सेहत सुविधाओं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने एन.आर.आई से अपील की कि राज्य में बढ़िया सेहत सहूलतें और बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। डाक्टरी पेशे को सदियों से ही मानवता की भलाई वाला पेशा समझा जाता रहा है और इसलिए हमें इस क्षेत्र की पुरातन शान को बहाल रखना चाहिए।(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गत पंजाब सरकार से लिया गया है) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह Full Article
india news होटल में जर्मनी का पर्यटक और इंग्लैंड से आई बुजुर्ग महिला घर में क्वारेंटाइन By Published On :: Sat, 21 Mar 2020 16:20:00 GMT लुधियाना .कोरोना वायरस के मरीजों पर नजर रखने के िलए लुधियाना पुलिस व प्रशासन की तरफ से चलाए जॉइंट ऑपरेशन के तहत शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में टीमों ने अपना काम किया। जहां विदेशों से आए कुछ लोगों का टेस्ट किया गया और कुछ को क्वारेंटाइन कर दिया गया। फिलहाल दो केसों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दो केसों की रिपोर्ट पेंडिंग है।घंटाघर के नजदीक एक होटल के रूम में रह रहे जर्मन पयर्टक की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना होटल प्रबंधकों ने ही पुलिस को दी। फिर थाना कोतवाली के एसएचओ और बाकी की टीम होटल में पहुंचे, जहां रूके हुए पयर्टक का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया। हालांकि वो नेगेटिव मिला। उक्त पर्यटक ने बताया कि वो जर्मनी से श्रीलंका, बंगलुरु, दिल्ली और फिर दो दिन पहले लुधियाना आया था।इसे देखते हुए पुलिस ने उसे 14 दिन के लिए होटल के कमरे में ही रहने को कहा गया। इसके बाद मॉडल टाउन की एक महिला के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि इंग्लैंड से आई एक महिला का टेस्ट नहीं हुआ। जिसके बाद टीम उक्त महिला के पास गई, जिन्होंने उसके लक्ष्ण देखे लेकिन एेसा कुछ नहीं मिला। लेकिन उक्त महिला को भी अगले 15 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया है।डेहलों के नजदीक गांव और बैंक मुलाजिम का भी करवाया टेस्टवहीं, डेहलों के नजदीक यूके से आए एक शख्स को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है जोकि एक महीने से लुधियाना में है। फिलहाल सेहत विभाग उसकी भी जांच कर रही है। इसके अलावा पक्खोवाल रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक में हंगामा हो गया। जब किसी ने व्यक्ति जोकि बैंक में काम करता था, उसे सस्पेक्टिड बताया। पुलिस ने उसका टेस्ट करवाया। रिपोर्ट आनी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मॉडल टाउन में इंग्लैंड से आई महिला की जांच करने पहुंचा मुलाजिम दूर रहने को कह रहा। German tourist in hotel and elderly woman from England Quarantine in home Full Article
india news कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोडियम हायड्रोक्लोराइड केमिकल से शुरू किया स्प्रे By Published On :: Sat, 21 Mar 2020 19:29:00 GMT लुधियाना .नगर निगम की तरफ से शहर में अब सोडियम हायड्रोक्लोराइड केमिकल के साथ स्प्रे किया जाएगा। इसकी मंजूरी मेयर बलकार सिंह संधू ने शनिवार को दी है, जबकि शहर के अलग-अलग रूट बनाते हुए मशीन के सहारे पूरी रात स्प्रे किया जाएगा। इस मशीन को इंजीनियर जगजीत सिंह पासी ने बनाया है और इसके बारे में निगम सेक्रेटरी जसदेव सिंह सेखों को बताया। इसके बाद सेखों की तरफ से इस मशीन के कारण कोरोना वायरस को लेकर शहर में स्प्रे करने के लिए प्रपोजल मेयर बलकार सिंह संधू और निगम कमिश्नर केपी बराड़ के समक्ष रखा।प्रपोजल को मंजूरी मेयर और कमिश्नर ने दे दी है। जबकि इस मशीन के लिए निगम की तरफ से ही ड्राइवर, मुलाजिम, तेल और केमिकल दिया जा रहा है, जिससे शहर के कॉमन प्लेस जैसे पार्क से लेकर अन्य सारी जगह जहां पर पब्लिक का आना-जाना ज्यादा रहता है, वहां पर स्प्रे किया जाएगा। इस काम की देखरेख सेक्रेटरी जसदेव सिंह सेखों और नोडल अफसर अश्वनी सहोता के जिम्मे है।ये रहेगा रूट जहां स्प्रे किया जाएगा :शनिवार रात 10 बजे स्प्रे की शुरूआत कर दी गई। शनिवार की रात के साथ रविवार का पूरा दिन लगातार स्प्रे किया जाएगा। फुल्लांवाल चौक से हीरो बेकरी चौक होते कोचर मार्केट ईएसआई अस्पताल से भारत नगर चौक होते जगराओं पुल घंटा घर चौक से थान सिंह चौक होते सीएमसी रोड सिविल अस्पताल से फील्डगंज होते करीमपुरा बाजार रोड शिवपुरी रोड से कलगीधर रोड होते मोचपुरा बाजार ट्रंका वाला बाजार से केसरगंज रोड होते बुक्स मार्केट प्रताप बाजार से दरेसी रोड होते बाजवा नगर घाटी मोहल्ला से चरण होजरी रोड होते इस्लामिया स्कूल रोड डिवीजन नंबर-3 से गउशाला रोड होते गुरुद्वारा गउ घाट न्यू माधोपुरी से 70 फीट रोड होते सुंदर नगर चौक बस्ती चौक से सुंदर नगर होते वाल्मीकि नगर बाजवा नगर पुली से वाया बुड्ढा नाला होते शिवपुरी रोड गांधी नगर मार्केट से चांद सिनेमा रोड होते एसडीपीकालेज पिपल रोड से पावर हाउस होते माता रानी चौक और घंटाघर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पक्खोवाल रोड पर रात को स्प्रे करते निगम मुलाजिम। Full Article
india news सरकारी मशीनरी हमारे लिए काम कर रही, जानिए- जरूरत पर कहां मिलेगी मदद By Published On :: Sat, 21 Mar 2020 19:37:00 GMT लुधियाना। काेरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने एडवायजरी जारी कर दी है। आपात स्थिति में सहायता के लिए रहवासी किस तरह संपर्क कर सकते है। इसके उपर भास्कर की विस्तृत रिपोर्ट...सेहत. सिविल अस्पताल में रैपिड रिस्पॉन्स टीम सिविल हॉस्पिटल में रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार। सेहत संबंधी इमरजेंसी में 7814461815 पर संपर्क किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। एंबुलेंस के लिए 108 नंबर। सिविल सर्जन दफ्तर- 0161-2444193, डिस्ट्रिक्ट एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. दिवजोत सिंह 9041274030 और डॉ. रमेश कुमार 9855716180 से भी संपर्क कर सकते हैं। डीएमसी हॉस्पिटल: 0161-4687700, 0161-4688800 और 98155-55100 पर संपर्क कर सकते हैं। मोहन देई ओसवाल हॉस्पिटल: 0161-2676100, 0161-2676101। फिलहाल सभी ओपीडी सुविधाएं 31 मार्च तक के लिए रद्द की गई हैं। सिर्फ इमरजेंसी केसेस देखे जाएंगे। सीएमसी हॉस्पिटल का 24 घंटे का हॉटलाइन 091155-14700 है। हॉस्पिटल में ओपीडी सुविधाएं जारी हैं। एसपीएस हॉस्पिटल: इमरजेंसी हालात में कॉन्टेक्ट नंबर 8283838392 है। एंबुलेंस व इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध।पानी-सीवरेज निगम की तरफ से पानी-सीवरेज की शिकायत ऑनलाइन mcl ludhiana पर दर्ज होगी, जैसे रूटीन में होती है। जोन ए-प्रदीप कुमार : 9780039407 जोन बी-पुरषोत्तम लाल : 9780029479 जोन सी-हरबीर सिंह : 8699100033 जोन डी-अंशुल गरचा : 9815144612सिक्योरिटी. पुलिस कमिश्नर ने बनाईं 11 टीमें सुरक्षा, जागरुकता और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने 11 टीमें गठित की हैं। सुरक्षा या पुलिस संबंधित किसी भी हेल्प के लिए कंट्रोल रूम 112 पर फोन किया जा सकता है। पुलिस की टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी और शहर में मौजूद एनआरआई, हाल ही में विदेश से आए लोगों व विदेशी पर्यटकों का रोजाना मेडिकल चेकअप कराएगी। महंगा सामान बेचने, दुकान और मेडिकल स्टोर पर जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करेगी स्पेशल टीम। गश्त करने के लिए अलग टीम, ये सरकारी पाबंदी, एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों को रोकेगी। ऑटो और निजी बसें चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। धरना प्रदर्शन और जुलूस करने वालों को भी रोका जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर।पावरकट : पावरकॉम के चीफ इंजीनियर दिलप्रीत इंदरपाल सिंह गरेवाल ने स्पष्ट किया कि हेल्पलाइन नंबर 1912 के अलावा कंप्लेंट सेल पूरी तरह से काम करते रहेंगे।जमाखोरी की यहां करें शिकायत: जिला प्रशासन ने ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत दर्ज कराने के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 0161-2402347 और 94172-28520 पर शिकायत कराई जा सकती है। ये जानकारी एडीसी(डेवलपमेंट) अमृत सिंह ने दी। शिकायतकर्ता को यूनीक कंप्लेंट आईडी भी जारी की जाएगी। वहीं दुकानों पर अगर कोई महंगे दाम में सामान बेचता है या पेट्रोल पंप की कंप्लेंट या जानकारी संबंधी डीएफएससी 8729070333, 9328800786 से संपर्क कर सकता है।फायर ब्रिगेड: आगजनी जैसी किसी दुर्घटना की स्थिति में फायर ब्रिगेड की सहायता के लिए हेल्पलाइन 101 पर संपर्क किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब पुलिस (फाइल फोटो) Full Article
india news दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटी 17 घंटे हुई परेशान, सीआईआई पंजाब के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र By Published On :: Sun, 22 Mar 2020 16:08:05 GMT लुधियाना. कंफरडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) पंजाब के चेयरमैन और रजनीश इंडस्ट्री के डायरेक्टर राहुल आहुजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को बुरी तरह से परेशान किए जाने की बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्ताक्षेप की मांग की है। उन्होंने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखकर तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी को संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर यात्री बच्चे बुजुर्ग या महिलाएं आ रहें हैं, तो उन्हें चैकिंग के दौरान सुविधाएं देने पर भी काम किया जाए।दरअसल, दिल्ली टर्मिनल थ्री पर वह अपने बेटी वंशिका आहुजा को लेने के लिए गए थे। उनकी बेटी यूएसए शिकागो से वापस आई थी। उनकी बेटी फ्लाइट आने के 17 घंटे बाद बाहर आई। एयरपोर्ट में हजारों की संख्या में यात्री थे, न तो किसी यात्री को कुछ खाने को दिया गया और न ही पानी तक दिया गया।इमीग्रेशन को पासपोर्ट दिया, जोइमीग्रेशन के बाद हैल्थ अधिकारी के पास जाना था, लेकिन प्रबंध सहीं न होने की वजह गुम हो गया और बेटी को दो घंटे तक पासपोर्ट ढूंढना पड़ा। कई बार कहने के बावजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किसी यात्री के परिजनों कोे कोई जानकारी नहीं दी और न ही बच्चों के लिए खाना तक देने दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस घड़ी में विदेश से वापस आने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष प्रबंध किए जाने की जरूरत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दिल्ली एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री। Full Article
india news पीएयू स्टूडेंट की ओर से तैयार की माइक्रो ग्रीन में सब्जियों से कई गुना ज्यादा पौष्टिक तत्व, सिंथेटिक मल्टीविटामिन और मिनरल की जगह कर सकते यूज By Published On :: Sun, 22 Mar 2020 21:21:00 GMT लुधियाना (रागिनी कौशल) .पीएयू के बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल इयर के स्टूडेंट्स अनुपमा और पवनप्रीत सिंह ने माइक्रो ग्रीन व वैजी तैयार की है। जोकि न सिर्फ खाने में हेल्दी हैं बल्कि सिंथेटिक मल्टीविटामिन और मिनरल की जगह भी इस्तेमाल की जा सकती है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की इस पहल को न सिर्फ सराहना मिल रही है। बल्कि एग्री स्टार्टअप इवेंट में ख्याति भी मिल चुकी है। अनुपमा ने बताया कि मोहाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने स्टार्टअप का आइडिया रखा था।जिसे पसंद किया गया और इस आइडिया को 40 हजार की इनाम राशि मिली। इस राशि का इस्तेमाल कर ही दोनों स्टूडेंट्स ने गोरमेका ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी की शुरुआत की। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में स्थित स्किल डेवल्पमेंट सेंटर के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. टीएस रियाड़ द्वारा पूरा सपोर्ट करने के अलावा एंटरप्रेन्योर्स के साथ संपर्क करवाया गया। पंजाब एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर(पीएबीआई) के तहत ये स्टार्टअप शुरू किया गया। स्टार्टअप शुरू करने से पहले पीएबीआई के तहत दो महीने की ट्रेनिंग स्टूडेंट्स ने हासिल की। इसमें एंटरप्रेन्योर्स से मिलने के साथ ही उन्हें मार्केटिंग, पैकेजिंग के बारे में पूरी ट्रेनिंग दी गई।क्या है माइक्रो ग्रीन या वेजी?माइक्रो ग्रीन सब्जियों और हर्ब्स का छोटा वर्जन है। जिन्हें बीजने के कुछ दिनों बाद ही काट लिया जाता है। ये सबसे छोटी फॉर्म में रहती हैं। स्टूडेंट्स द्वारा ब्रोकली, चुकंदर, मूली, पालक, सनफ्लावर, धनिया, मेथी, चौलाई का छोटा वर्जन तैयार किया जा रहा है। इस स्टेज पर खाने से इनकी न्यूट्रीशियन भरपूर मिलती है। इन सब्जियों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा रॉकेट और गार्डन क्रेस्ट दो वैरायटी हैं जो सिर्फ इनके द्वारा उगाई जा रही हैं। गार्डन क्रेस्ट में विटामिन सी भरपूर मात्रा में है। अनुपमा ने बताया कि पूरी तरह से उगी हुई बड़ी लाल बंदगोभी को मुकाबले माइक्रो लाल बंदगोभी में 6 गुणा ज्यादा विटामिन सी और 40 गुना ज्यादा विटामिन ई उपलब्ध है। ब्रोकली माइक्रो ग्रीन में कैंसर से बचाव में मददगार है। अनुपमा ने बताया कि उनके द्वारा सैलेड बॉक्स तैयार किए जाते हैं। इसमें स्विस चार्ड, केल, रेड लेटिस इत्यादि रहती है।5 एकड़ के इलाके में उगा रहे माइक्रो ग्रीनअनुपमा ने बताया कि रोपड़ में उन्होंने किराए पर जमीन ली है। जिसमें 5 एकड़ के इलाके में माइक्रो ग्रीन उगाई जा रही है। इन्हें सूबे के विभिन्न शहरों में बेचा जा रहा है। अपनी डाइट का खास ख्याल रखने वाले लोगों द्वारा माइक्रो ग्रीन को काफी पसंद किया जाता है। सैलेड के बॉक्स में केल, लाल लेटस, काली और हरी बेसिल, बेबी ब्लैक कैरेट, स्विस चार्ड, डिल की पत्तियां, पालक, रॉकेट की पत्तियां होती हैं। मिक्स माइक्रो ग्रीन में चुकंदर, पालक, सनफ्लावर, रॉकेट, मूली, एमारेंथ जैसी माइक्रो ग्रीन, ग्रीन क्रेस, अल्फा-अल्फा शामिल रहती है। जल्द ही स्टूडेंट्स द्वारा अपना स्टोर भी शुरू किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today माइक्रो ग्रीन सब्जियों और हर्ब्स का छोटा वर्जन है। अनुपमा ने बताया कि रोपड़ में उन्होंने किराए पर जमीन ली है। जिसमें 5 एकड़ के इलाके में माइक्रो ग्रीन उगाई जा रही है। Full Article
india news पुलिस की मदद को सड़क पर उतरे 500 ट्रैफिक मार्शल, लोगों से हाथ जोड़ बोले, प्लीज घर बैठो... By Published On :: Sun, 22 Mar 2020 21:38:00 GMT लुधियाना .जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को लुधियाना पुलिस ने बंद को सफल बनाने में ट्रैफिक मार्शल्स की मदद ली। इसके तहत 500 मार्शल शहर के 70 चौकों और इलाकों में कमान संभाली और लोगों को घर रहने के लिए जागरूक किया। वहीं, कुछ लोगों के साथ मामूली कहासुनी भी हुई, लेकिन 90 फीसदी लोगों को पुलिस ने घरों में भेज दिया। जिन 10 फीसदी लोगों को जाने दिया गया वो एमरजेंसी केस थे। जानकारी के मुताबिक कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मुलाजिमों की जरूरत थी, लिहाजा ट्रैफिक मार्शल्स से संपर्क किया गया तो उन्होंने साथ देने की बात कही।रविवार रात ही पुलिस द्वारा मार्शल्स को उनकी ड्यूटी समझा दी गई थी, जिसके बाद सुबह 7 बजे से सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक मार्शल्स की मदद भी कर्फ्यू में ली गई है। उन्हें लोगों से डील करने की जानकारी है, क्योंकि वो सड़क पर ही रहते हैं। बाकी काफी अच्छी तरह से वो ड्यूटी निभा रहे हैं।सेफ्टी किट के साथ एक चौक में 7 से 8 मार्शल्स किए तैनातहर एक चौक में 7 से 8 मार्शल्स को तैनात किया गया। जिन्हें उनकी सेफ्टी के लिए मास्क और सेनेटाइजर दिए गए, ताकि वो खुद को भी सेनेटाइज करते रहे। इसके अलावा उनके खाने-पीने का इंतजाम भी चौक में ही किया गया। उन्हें कुछ एक्स्ट्रा मास्क और सेनेटाइजर भी दिए गए ताकि अगर कोई सड़क पर आता है और उसने मास्क नहीं पहना तो उन्हें मास्क दे सकें। अपनी हर एक्टिविटी को वो पुलिस द्वारा मार्शल्स ग्रुप में शेयर कर रहे थे। ताकि सीपी को पता चलता रहे कि वो क्या काम कर रहें है। इसमें सीपी ने उन्हें लिखा, कीप ईट अप एंड थैंकू।महिला कर्मीभी मुस्तैदमार्शल्स के साथ-साथ मुलाजिमों को भी चौकों में उनके साथ लगाया गया। जिसमें महिला मुलाजिमों का अहम योगदान रहा। उनका काम सिक्योरिटी के सिस्टम को सैट करने के साथ-साथ वो आफिशियल वाट्सएप ग्रुप में नाकों और पुलिस मुलाजिमों की चौकसी की तस्वीरों को भेजने का काम महिला मुलाजिमों के हवाले ही रहा। वहीं, इस बंद के दौरान बहुत से लोग सड़कों पर नजर आए, जिन्हें पुलिस ने हाथ जोड़कर कहा, बाई जी प्लीज घर बैठो, सड़कां ते ना घुम्मो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को लुधियाना पुलिस ने बंद को सफल बनाने में ट्रैफिक मार्शल्स की मदद ली। Full Article
india news लुधियाना में एक भी केस पाजिटिव नहीं, ऐहतियात के तौर पर 31 तक धारा-144 लागू By Published On :: Mon, 23 Mar 2020 06:13:38 GMT लुधियाना. कोरोना की महामारी हो हराने के लिए आपका शहर लुधियाना 31 मार्च बंद कर दिया गया है। अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन ऐहतियात जरूरी है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों में ही रहें, इसलिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। बहुत ही इमरजेंसी हालात में और पुलिस-प्रशासन की अनुमति से ही अब कोई शहर से बाहर जा सकेगा या प्रवेश कर सकेगा। इसी तरह से सरकारी दफ्तरों सहित सभी दुकानें, कारखाने, बाजार बंद रहेंगे। धारा 144 के तहत 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा हुए तो कार्रवाई होगी।दूध, सब्जी, करियाना, दवाई जैसी रोजमर्रा की जरूरत के सामान और अस्पताल, पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी जारी रहेंगी। इसके अलावा आम आदमी की जानकारी के लिए कुछ जरूरी सवाल-जवाब इस तरह से हैं:-लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने क्या खास इंतजाम किया गया है?थानों और पुलिस लाइन से 80 फीसदी फोर्स को हमने फील्ड में उतार दिया है, जोकि बाहर से आने-जाने वाली हर गाड़ी की चैकिंग करेगी और लोगों पर नजर रखेंगे। शहर के चप्पे-चप्पे को सील कर दिया गया है। 2268 मुलाजिमों को सड़कों पर तैनात रहेंगे। लुधियाना पुलिस तैयार है, अब बस लोगों हमारा साथ दें और घरों में ही रहें।किन हालात में लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं,बिना काम के कोई सड़क पर नजर आता है तो...?हेल्थ संबंधी और किसी की पारिवारिक एमरजेंसी है तो उन्हें शहर में और बाहर जाने से कोई रोक-टोक नहीं है। अगर बिना किसी जायज या जरूरी काम से लोग सड़कों पर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें फोर्सफुली भी घर भेंजेगी। अगर कानूनी कार्रवाई भी करनी पड़ी तो करेंगे। क्योंकि हमारा मकसद लोगों को सेफ करना है, उसके लिए हर मुलाजिम डटा हुआ है।विदेश से आने वालों की ट्रैकिंग के लिए क्या सिस्टम है?अम्बैसी के साथ हमारा टाइअप है, विदेश से जो भी लुधियाना आ रहें है, उनकी डिटेल इकट्ठा की जा रही है। हमारे पास पूरा रिकॉर्ड है और उसे रेगुलर, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर चैक किया जा रहा है। लोग भी ऐसी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर शेयर करें।चोरी, लूट, मारपीट की शिकायत के लिए क्या लोग थाने आ सकते हैं?नहीं, उन्हें इन छोटे मामलों के लिए थाने आने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन हमें शिकायत भेज सकतें है। हम एक्शन लेंगे। हां, अगर कोई बड़ा मामला या क्राइम है तो लोग थाने आ सकते हैं। उसके लिए उन्हें कोई रोक-टोक नहीं है।ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाएं बंद की गई थी, क्या अब आगे भी ऐसा ही रहेगा?ऑनलाइन सभी चीजों की डिलिवरी की जाएगी। लोगों को राशन, खाने-पीने और दवाइयों संबंधी कोई दिक्कत नहीं आएगी।रविवार को अखबारों के एजेंट्स व वेंडरों को जबरन उठाया दिया गया जबकि ये भी तो लोगों की जरूरत की सेवा में लगे हैं, अखबारों के माध्यम से देश-दुनिया की सही व सटीक खबरें घरों तक पहुंचाते हैं, इनके साथ पुलिस का ऐसा रवैया क्यों?नहीं, ऐसा नहीं है। उन्हें इसलिए उठाया गया, क्योंकि वे एक झुंड में थे। अखबार के एजेंट्स, वेंडर अपना काम कर सकतें है, लेकिन एक-दूसरे से एक मीटर तक का फासला बना कर रखें। भीड़ जमा न करें। इसी तरह से सब्जी वाले, दूधवाले और बाकी के दुकान वाले बिना भीड़ जमा किए, अपना काम कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना की सड़कों का हाल। Full Article
india news लुधियाना और आसपास के शहरों में पुलिस बरत रही पूरी सख्ती, देखें तस्वीरें By Published On :: Tue, 24 Mar 2020 09:52:00 GMT लुधियाना. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब किसी तरह की चूक नहीं होने देगा। सबसे पहले नौ मार्च या उसके बाद विदेश से आए लोगों को हर हाल में क्वारंटाइन में रहना होगा।डीसी प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि विदेश से आए सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं, लेकिन उन्हें ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। लोग 104, 112 या 0161-2444193 पर इस बारे में जानकारी दे सकते हैं। साथ ही डीसी ने चेतावनी भी दी कि विदेश से आने वाले जानकारी नहीं देते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसी तरह आसपास के दूसरे शहरों में भी कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।नाभा में दुकानें बंद कराती पुलिस।लुधियाना में पाबंदी का उल्लंघन कर रहे लोगों को नसीहत देती पुलिस।सुबह कुछ लोगों ने दुकानें खोली, लेकिन बाद में सख्ती के चलते ऐसे ताले लगाते नजर आए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में कर्फ्यू के दौरान ब्लॉक की गई सड़क। Full Article
india news कर्फ्यू के बीच भी नशे की तस्‍करी, लुधियाना में महिला तस्कर समेत 3 लोग गिरफ्तार By Published On :: Tue, 24 Mar 2020 13:52:00 GMT लुधियाना. कर्फ्यू के बावजूद नशे की मंडी के तौर पर पर जाने जाते तलवंडी कलां में नशे की तस्करी और नशा करना जारी है। हैरत की बात है कि नशेड़ी अपनी लत को पूरा करने के लिए कर्फ्यू के बावजूद तलवंडी कलां पहुंच रहे हैं। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को काबू किया है। महिला नशे की डिलीवरी देने के लिए जा रही थी और युवक नशे की का सेवन करते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।एएसआई जनक राज ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ जीटी रोड कट पर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि एक महिला अपने ग्राहकों को नशा सप्लाई करने का काम करती है। इस पर वहां दबिश देकर तलवंडी कलां की रहने वाली महिला को काबू किया गया है। उसके पास से 4.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।उधर, इसी दौरान तलवंडी कलां में ही नशे का सेवन कर रहे अमन नगर निवासी जगजीत सिंह और भट्टियां निवासी तरसेम लाल को काबू किया गया है। वह गांव में ही बैठकर नशे का सेवन कर रहा था, उसके पास से एक लाइटर, पन्नी, 10 रुपए का नोट और सिल्वर पेपर बरामद किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला को हथकड़ी लगाए जाने की प्रतीकात्मक तस्वीर। Full Article
india news पटियाला के अगेता गांव ने खुद को किया क्वारंटाइन; मोदी के ऐलान से पहले ही कर दिया था लॉक डाउन By Published On :: Tue, 24 Mar 2020 15:52:56 GMT नाभा (राकेश कुमार).कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया है। लेकिन, पंजाब के पटियाला जिले के अगेता गांव के लोगों ने खुद को 21 दिन के लिएक्वारंटाइन करने का निर्णय जनता कर्फ्यू के दौरान ही ले लिया था। गांव के एक किसान नेता और महिला प्रधान ने इसके लिए गांव को तैयार किया और यह भी यकीन दिलाया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं आने देंगे।गांव को रोज किया जाता है सैनेटाइज। हर आने-जाने वाला गुजरता है प्रक्रिया से।गांव में 750 लोग रहते हैंनाभा में स्थित पंजाब की सबसे हाई सिक्युरिटी जेल की तरफ से जाते रास्ते पर अगेता गांव पड़ता है, इसमेंसिर्फ 750 लोग रहते हैं। इस गांव में दो रिटायर्ड फौजी, तीन हालिया भर्ती जवान और एक सरकारी शिक्षक हैं। गांव के लोग भी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, सिर्फ 10 प्रतिशत ही यहां शिक्षित हैं। इस गांव को तीन सड़कें (वाया अगेती, कलामाजरा और मेहस से होकर निकलने वाली) नाभा से जोड़ती हैं।इन्होंने बनाई आम सहमतिकिसान यूनियन ब्लॉक प्रधान हरविंदर सिंह अगेता, गांव की महिला सरपंच हरप्रीत कौर, गांव निवासी बहादर सिंह, हरजीत सिंह नंबरदार, सतगुर सिंह, बिंदर सिंह, परगट सिंह, दलजीत सिंह, बलजिंदर सिंह और बलवंत सिंह के मुताबिक पूरे गांव की आम सहमति के बाद सभी ने अपने आप को गांव में लॉक करने का फैसला किया है।ग्रामीणों की मानें तो इन्होंने जनता कर्फ्यू में ही अपने गांव को बचाने की ठान ली थी। तय किया गया कि न कोई गांव से बाहर जाएगा और न ही कोई गांव के अंदर घुसने दिया जाएगा।गांव को सील और सैनिटाइज कियासबसे पहले बाजार से छिड़काव को दवाओं से भरी केन लाई गई और पूरी तरह खुद की बैरिकेड्स लगाकर हालात बदलने की शुरुआत की। गांव की हर गली, मंदिर, गुरुद्वारा चौक-चौराहे व तमाम रास्तों पर संक्रमण से बचाव को दवा का छिड़काव इंजन पंप से किया। यह हालात ठीक होने तक रोज किया जाया करेगा।गांव में ठीकरी पहरा देते ग्रामीण और लक्कड़ अड़ाकर बनाया गया बैरिकेड।हर जरूरत गांव में होगी पूरी, निकलना भी पड़े तो पहले एंट्री करेंअगर किसी भी इमरजेंसी में कोई गांव से जाएगा तो जाने और वापसी के वक्त सैनिटाइजेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जाने से पहले से और वापसी की रजिस्टर में एंट्री करनी होगी। तीन पब्लिक नाकों पर ग्रामीण शिफ्ट के हिसाब से पहरा देंगे। इन सभी के अलग शिफ्ट में काम कर रहे सेवादार लंगर मुहैया कराएंगे। गांव के बाहर मजदूरी को जाने वाले परिवारों के मवेशियों के लिए हरा चारा जरूरतमंद परिवारों को खाना और दवाएं गांव में ही मुहैया कराई जाएंगी। गांव के किसी भी परिवार को कोई भी जरूरी सामान, नकदी या दूसरी सेवा चाहिए तो वह भी गांव की सीमा के अंदर ही मुहैया कराई जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला जिले के गांव अगेता में खुद को क्वारंटाइन करने वाले ग्रामीण, जिनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। Full Article
india news हाईवे पर भरे पानी की वजह से कार पलटी, कर्फ्यू में ड्यूटी देने जा रहे पंजाब पुलिस के एएसआई की मौत By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 06:02:00 GMT जालंधर. जालंधर में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। हादस उसवक्त का है, जब वह कर्फ्यू में ड्यूटी देने के लिए लुधियाना जा रहा था। यहां हाईवे पर भरा पानी कार के शीशे पर पड़ा तो आगे देख नहीं पाने के चलते गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इससे पुलिस कर्मचारी की मौत पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद थाना रामा मंडी की पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को मोर्चरी भिजवाया।हादसे की पड़ताल करने के लिएमौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के पुलिस कर्मचारी।मृतक पुलिसकर्मी की पहचान अमृतसर के रिचर्ड मसीह के रूप में हुई है, वह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह वह अपनी स्विफ्ट कार (पीबी02डीसी1476) में अमृतसर से कर्फ्यू ड्यूटी के लिए लुधियाना जा रहे थे।जालंधर-अमृतसर हाईवे पर हुए हादसे के बारे में मौके पर पहुंचे थाना रामा के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जेसी रिजॉर्ट के पास चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हादसे की सूचना मिली थी। यहां पहुंचने के बाद पाया कि हाईवे पर बारिश का पानी जमा था। अचानक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हुई और पलटकर दूसरी तरफ आ गई। इस घटना में एएसआई रिचर्ड मसीह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर-अमृतसर हाईवे पर जेसी रिजॉर्ट के पास चौगिट्टी फ्लाईओवर पर क्षतिग्रस्त कार। Full Article
india news कर्फ्यू की कड़ी सुरक्षा के बीच लुधियाना केंद्रीय जेल से 4 कैदी फरार, घंटों बाद चला पता By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 06:14:46 GMT लुधियाना. लुधियाना में शुक्रवार रात केंद्रीय जेल से चार कैदी फरार हो गए। बताया जाता है कि ये कंबल के सहारे पहले साथ सटी महिला जेल में दीवार फांद गए और इसके बाद बचते-बचाते भाग गए। हैरानी की बात है कि राज्य में कोरोना की महामारी के चलते पिछले 6 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है और इतनी कड़ी सुरक्षा-नाकाबंदी के बावजूद इस तरह जेल से कैदी फरार हो गए। घंटों बाद जब इस बारे में गिनती के वक्त पता चला तो जेल प्रशासन के साथ-साथ बाहर तैनात पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। बहरहाल चारों फरार कैदियों की तलाश जारी है।156 कैदियों को रिहा भी किया गयाउधर, महामारी के खौफ के चलते जिले की विभिन्न जेलों से 156 कैदियों को रिहा भी किया जा चुका है। इनमें सेंट्रल जेल से 127, ब्रोस्टल जेल से 17, महिला जेल से 11 व आब्जर्वेशन होम से एक कैदी शामिल हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस-कम-कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी पंजाब चेयमरैन आरके जैन के निर्देशों पर गठित समिति में शामिल अतिरिक्त सेशन जज मुनीष अरोड़ा, कुलभूषण कुमार और मैजिस्ट्रेट किरण ज्योति ने कोर्ट में कैम्प लगाकर इन कैदियों को रिहा कराया है।प्रदेशभर में 6 हजार कैदियों को किया जाना है रिहादरअसल, मौजूदा स्थिति में पंजाब की जेलों में कुल 23000 कैदियों को रखने की क्षमता हैं, लेकिन इस समय जेलों में 24600 कैदी बंद हैं। दूसरा कोरोना की महामारी के चलते राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर की जेलों में बंद कैदियों के बारे में लिए स्वत: संज्ञान के बाद इस मुद्दे पर विचार शुरू किया है। इस फैसल के मुताबिक छोटे अपराधों के लिए 7 साल से कम की कैद के चलते जेलों में बंद सूबे के जेलों 6 हजार कैदियों को रिहा किया जाना है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोज सुनी जाएंगी समस्याएंइस बारे में लुधियाना जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी की सचिव-कम-चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा ने बताया कि जेलों में कैदियों की रिहाई के लिए रोज अतिरिक्त सेशन जज द्वारा कोर्ट लगाई जाएगी, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अलग-अलग कैटेगरी के कैदियों के मामलों को देखकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रिहा किया जाएगा। लुधियाना की जेलों से प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों-हवालातियों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी बंदी को निःशुल्क कानूनी सहायता या मेडिकल सुविधा की जरूरत है तो वह भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना केंद्री; जेल, जहां से चार कैदी फरार हो गए। Full Article
india news जालंधर में 3 महीने की बच्ची के लिए खुद दवा लेकर पहुंचे ड्रग कंट्रोलर, गुरदासपुर और मोहाली में 5 मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 15:20:29 GMT जालंधर/अमृतसर.कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में किए गएलॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है। हालांकि,पंजाब में राज्य सरकार ने पहले से ही कर्फ्यू लगा रखा है। पुलिस की सख्ती के बाद अबशहरी क्षेत्रों मेंकर्फ्यू का असर नजर आ रहा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सरकार की तरफ सेसमाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों के घरोंतक तमाम जरूरी चीजें पहुंचाने की बात कही जा रही है। लेकिन,हकीकत इसके विपरीतहै। इधऱ, जालंधर की बाजवा कॉलोनी में 3 महीने की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। बच्ची की मां के फोन करने पर ड्रग कंट्रोल अफसर कमल कंबोज खुद दवा लेकर उनके घऱ पहुंचे। वहीं, गुरदासपुर और मोहाली में ज्यादा कीमत वसूलने पर प्रशासन ने 5 दवा दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई की।राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 39 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें नवांशहर में एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।राज्य में कई जगहों पर दूध, सब्जियों और दवाइयों की सप्लाई ठीक है। कई जगहों पर ज्यादा रेट वसूलने की शिकायतें आई हैं। अमृतसर मेंशनिवार सुबह दुकान नहीं खोलने को लेकर कुछ लोगों का दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद वहां फायरिंग हुई।अमृतसर: पहले मारपीट की, फिर गोली चलाईपुलिस के मुताबिक, मनदीप सिंह नाम का दुकानदार राशन की दुकान नहीं खोल रहा था। गुस्साए 10-12 लोगों ने पहले मारपीट की और फिरगोली चलाई।दुकानदार ने भागकर जान बचाई। हमले में पड़ोसीजख्मी हो गया। यहां सरकार नेडोर-टू-डोर सप्लाई के दावे किए हैं। हालांकि, वे अभी जमीन पर नहीं उतरते नहीं दिख रहे।जालंधर में दवा की दुकान के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।पटियाला में कर्फ्यू की ड्यूटी में लगे पुलिस और प्रशासन के लोगों के लिए खाना तैयार करती महिलाएं।लोगों का कहां क्या मिल रहा है?अमृतसर, लुधियाना, रोपड़, मुक्तसर और फिरोजपुर में सिर्फ दवाएं लोगों को मिल पा रही हैं। दूसरी जरूरी चीजें जैसे दूध, फल-सब्जी और राशन नहीं मिलने से लोगों को खासी दिक्कत आ रही है। जालंधर और फरीदकोट में ऐसी कोई सुविधा लोगों तक नहीं पहुंच पा रही।बाहर के राज्यों में भी फंसे लोग गुरदासपुर सें लॉकडाउन के चलतेदूसरे राज्यों में काम करने गए पंजाबी फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश के एटा शहर के पास बन रहे थर्मल प्लांट में 500 से ज्यादा पंजाबीफंस गए हैं। रोपड़ से भरतगढ़ क्षेत्र के करीब 6 ट्रक चालक गुवाहाटी में फंसे हुए हैं। ड्राइवरों के परिवार परेशान हैं। महाराष्ट्र में करीब दो हजार सिख श्रद्धालु फंसे हैं। इसके अलावा सौ ट्रांसपोर्टर पश्चिमी बंगाल के बर्धमान में फंसे होने की खबर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला में सामाजिक संगठनों ने बेघरों को खाना बांटा, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ। अमृतसर में राशन की दुकान, जिसे नहीं खोलने पर विवाद के बाद फायरिंग हुई। Full Article
india news सबसे चिंताजनक तस्वीर ...क्योंकि हमारे कदम उठे तो कोरोना भी पसारेगा पांव By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 21:59:00 GMT लुधियाना। कोरोना के संक्रमण को रोकने की जंग में शनिवार को सबसे चिंताजनक तस्वीर सामने आई। फैक्टरियों में कामधंधा और कर्फ्यू में दिहाड़ी बंद होने से यूपी-बिहार के लाखों कामगार अपने घरों को लौटने लगे हैं। 50-100 के जत्थे में ये कामगार सुबह से देर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों से पैदल ही निकलते रहे। जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी हैं।इनके सामने कमरे का किराया, राशन और बीमारी की स्थिति में इलाज को लेकर सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अफसोस शासन-प्रशासन के पास इनकी परेशानियों का कोई ठोस हल नहीं है। कहने को तो शहर में लंगर व खानेपीने की चीजों बांटी जा रही हैं, लेकिन किसे मिले रहा, किसे नहीं, इसका कोई सिस्टम नहीं। कंप्लीट शटडाउन के बीच लोगों का इस तरह से भ्रमण महामारी के खतरों को और बढ़ाएगा ही। बचाव के सारे उपास बेमानी साबित होंगे। डीसी ने वेहड़ा मालिकों को किराया वसूली में एक माह का ग्रेस पीरियड देने को कहा है। हेल्पलाइन भी जारी कि कोई रेंट लेता है तो किरायेदार 01612401347, 2402347 पर कंप्लेंट कर सकता है। लेकिन पलायन रोकने को लेकर देर रात तक कोई पुख्ता प्रयास नहीं, इन इलाकों में कोई अनाउंसमेंट नहीं और न ही कोई जिम्मेदार अफसर या नेता का बयान अाया ताकि इन्हें भरोसा हो सके।हे प्रशासन!कुप्रबंधन की चेन तोड़ो1. कालाबाजारी है जारी : होम डिलीवरी के जरिए राशन व अन्य सामान की सुविधा मिलने के बावजूद लगातार आेवरचार्जिंग की शिकायतें मिल रही हैं। रेहड़ी-फड़ी वाले दो-तीन गुनी ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं।2. एक्सपायरी सामान भी बेच डाला : जहां फिलहाल तक होम डिलीवरी का प्रबंध नहीं है, वहां चोरी-छिपे दुकानें खुली तो कई जगह एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायतें भी मिली हैं।3. दवा की होम डिलीवरी में आनाकानी : सबसे व्यवहारिक दिक्कत दवाइयों की होम डिलीवरी में है। केमिस्ट शॉप से सौै-पचास रुपये की दवाई मंगवाने पर दुकानदार आनाकानी कर रहे हैं।4. ज्यादातर हेल्पलाइन पर नहीं सुनवाई : ये शिकायत भी बरकार है कि संबंधित विभागों से किसी भी प्रकार की मदद लेने या शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर उठ नहीं रहे।5. जनप्रतिनिधि इलाकों में नहीं या गायब : सबसे नजदीकी मददगार इलाका कौंसलर या विधायक को मानते हुए लोग उनसे भी संपर्क के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ज्यादातर जनप्रतिनिधि इलाके से गायब हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना के डर से यूपी और बिहार में मजदूर पलायन कर रहें है। Full Article
india news रेहड़ियों पर लगानी होगी फल-सब्जी की रेट लिस्ट, ओवरचार्जिंग पर कार्रवाई के साथ लाइसेंस होगा रद्द By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 22:10:00 GMT लुधियाना ।लॉकडाउन के चलते शहर में जिन लोगों को फल-सब्जी और करियाना सामान बेचने की परमिशन मिली है। उनमें से कुछ लोगों ने कालँाबाजारी शुरू कर दी है। इन शिकायतों के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने हिदायतें जारी की हैं कि फल-सब्जी विक्रेता घर-घर जाकर सामान बेचने वाले भाव की सूची को रेहड़ियों पर लगाकर रखें। उन्होंने ये भी बताया कि निर्धारित रेट से ज्यादा का सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया जिले में जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। जिलावासियों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जा रहे हैं। अब प्रशासन की तरफ से निजी कंपनियों जैसे रिलायंस फ्रैश की सभी ब्रांच, विशाल मेगा मार्क की सभी ब्रांच, बेस्ट प्राइज, स्विगी और अमजोन आदि के सहयोग से घर-घर सप्लाई भी शुरू करवा दी गई है। लोग इन कंपनियों की ऑनलाइन साइट्स पर जाकर आॅर्डर कर सकते हैं। लाइसेंसधारी दुकानों के बाहर बनाए सफेद घेरेनिगम कमिश्नर केपी बराड़ ने स्पष्ट किया कि सोमवार से निगम द्वारा म्युनिसिपल फंड का यूज किया जाएगा। इसके अलावा वाॅर्डों में करियाना, केमिस्ट और वेंडरों को लाइसेंस जारी कर दिए हैं। जबकि शनिवार से जिन दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए हैं, उनके बाहर सफेद कली से राउंड शेप बनाए गए हैं, ताकि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें।ब्रेड बनाने वाली कंपनियों को 50% स्टाफ रखने की छूटजिला प्रशासन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जरूरी वस्तुओं के होलसेलर को खुली छूट दी गई कि वह दुकानदारों को सप्लाई करने वाले सामान की खुद लोडिंग-अनलोडिंग कर सकते हैं। इसी तरह ब्रेड, केक और बिस्कुट आदि तैयार करने वाली कंपनियों को राहत देते हुए उन्हें फैक्टरियों में 50 फीसदी स्टाफ से काम करवाने की परमिशन दी है। लेकिन वर्करों में कम से एक मीटर की दूरी, मास्क, दस्ताने आदि लगाना अनिवार्य है। काम वाले स्थान पर सेनेटाइजर और साबुन आदि रखना होगा। फैक्टरी के क्षेत्र को साफ रखना जरूरी होगा।मरीज ले जाने के लिए अपॉइंटमेंट लेटर या प्रिसक्रिप्शन स्लिप होनी जरूरीजरूरतमंदों को सामान मुहैया कराने के लिए अब नगर निगम रोजाना 1 लाख और लाॅक डाउन दौरान 20 लाख तक म्युनिसिपल फंड से खर्च कर सकेगा। वहीं, नगर कौंसिल और ग्राम पंचायतों काे भी फंड से पैसे यूज करने की परमिशन दी गई है। सरपंचों को एमरजेंसी के हालात में रात के समय शाम 7 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू पास जारी करने का अधिकार भी जारी किया है। जबकि मरीज के साथ एक अन्य साथी भी साथ जा सकता है। ये पास उसी रात के लिए वैलिड होगा। जबकि दिन में पास जिला प्रशासन से ही जारी होगा। वहीं, शहर में बीमारों के लिए सहूलियत दी गई है। किसी बीमार को ले जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी। आपके पास डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेटर या प्रिसक्रिप्शन स्लिप होनी जरूरी है। ड्राइ राशन आज से डीसी ने बताया कि ड्राइ राशन के 20 हजार पैकेट तैयार किए गए हैं जो जरूरतमंदों को आज से बांटे जाएंगे। निगम और सभी एसडीएम को इसे इलाकों की शिनाख्त करने को कहा जहां जरूरतमंद हैं। इसके अलावा सभी नाइट शैल्टरों को दुरुस्त करते हुए वहां पर बेखर लोगों को पहुंचाया जाए और खाने की व्यवस्था की जाए।4 ओपन जेल डीसी ने ओपन जेल बनाने के भी आदेश दिए हैं, जिसमें लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को रखा जाएगा। इसके िलए पक्खोवाल रोड पर इनडोर स्टेडियम, गुरुनानक स्टेडियम, वाल्मीकि भवन और बहादुरके रोड स्थित एसडी स्कूल को रखा गया है।कंट्रोल रूम पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे मुलाजिम : डीसी ने बताया कि एडीसी डेवलपमेंट के दफ्तर में वार रूम और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे चलाने का काम अलग-अलग विभागों के 138 अधिकारी/कर्मचारी देख रहे हें। लोग समस्याओं को लेकर 0161-2401347, 2402347, 2444193, 9417228520, 9115601158,4 9464596757 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम(संपर्क नंबर 0161-4622276), एसडीएम पायल (0162-8244292, 276892), निगम लुधियाना (0161-4085039), खन्ना पुलिस (95929-14053), लुधियाना ग्रामीण पुलिस (8556019100), जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (0161-2453202, 2454202) से संपर्क किया जा सकता है। लेकिन इतने दिनों बाद भी प्रशासन सिंगल पॉइंट कंट्रोल रूम नहीं बना पया है।डिलीवरी ब्वॉयज पुलिस ने आॅफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा है कि कंपनियों को डोर-टू-डोर सामान भेजने वाले डिलीवरी ब्वाॅयज की जरूरत है। कोई शख्स जिसकी उम्र 50 से कम की है और सेहत ठीक है तो वो फार्म भर सकता है। जिसके बदले कंपनी हर आॅर्डर का 60 रुपए या फिर 80 फीसदी देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रशासन ने दुकानों के आगे ग्राहकों के खड़े होने के लिए मार्क किए। Full Article
india news तीन दिन से भूखे बच्चों और बुजुर्गों के लिए मसीहा बनी पंजाब पुलिस By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 23:26:20 GMT फाजिल्का .कोरोनावायरस के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में कर्फ्यू लगाया गया है इस कर्फ्यू के दौरान सबसे ज्यादा कोई प्रभावित हो रहा है तो वह है दिहाड़ीदार मजदूर लोग, जिनकी रोजी-रोटी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इस दौरान अरनीवाला पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। पुलिस कर्मियों ने फरिश्ता बनकर गरीब, असहाय और घरों में फंसे लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया। मसीहा बने वर्दीधारियों के इस नेक कार्य को जिले भर के लोगों ने जमकर सराहा। बुजुर्गों ने जहां पुलिस कर्मियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस संबंधी अरनीवाला के एसएचओ नवदीप भट्टी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पंजाब भर में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस-पब्लिक को घरों में रहने की नसीहत दे रही है। जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं। उनके पास आम जरूरत की वस्तुएं खत्म हो गईं।घर से बाहर निकलने पर पुलिस का खौफ सता रहा था। एसएचओ ने बताया कि उनको पता चला कि इन लोगों को खाना नहीं मिल रहा जिसके चलते अरनीवाला पुलिस के प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी खुद पुलिस बल के साथ इन झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचे और लोगों के लिए दोपहर के खाने का प्रबंध किया, लाइनों में खड़े झुग्गी-झोपड़ियों के इन गरीब लोगों को खाना मिलने से उन्हें लगा कि उनके लिए फरिश्ता आया है क्योंकि पिछले कई दिनों से उनके बच्चे भूखे थे। उन्होंने अपनी मौजूदगी में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण कराया। जरूरी सामान पाकर गरीब, बुजुर्गों के चेहरे खुशी से चमक उठे। वह पुलिस कर्मियों को आशीर्वाद देते थक नहीं रहे थे। यही नहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में उन्होंने उक्त लोगों को जानकारी भी दी। सामान लेने आने वाले लोगों को दूरी बरकरार रखते ही सामान उपलब्ध कराने की बात कही।रोजाना खाना मुहैया करवाने को अधिकारियों की लगाई ड्यूटीअरनीवाला के थाना प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि उन्होंने इन गरीब वर्ग के लोगों के लिए दोपहर के खाने के रोजाना इंतजाम के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। उधर जब लोगों से इस बारे में पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें खाना मुहैया करवाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के इस कदम से उनके भूखे बच्चों को खाना मिल गया है जिससे वह बेहद खुश हैं। उन्होंने सरकार से मूलभूत सुविधाओं की मदद के लिए गुहार भी लगाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अरनीवाला में तीन दिन से भूखे बच्चे खाना खाते हुए। बच्चों को खुश देखकर नम अांखों से बुजुर्गों ने पुलिस को दिया आशीर्वाद। जरूरतमंद परिवारों के साथ बातचीत करते हुए एसएचओ । Full Article
india news अमृतसर से मलेशिया भेजे गए 180 लोग, इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के; 6 दिन नांदेड़ में फंसे 49 श्रद्धालु गुरदासपुर पहुंचे By Published On :: Mon, 30 Mar 2020 16:16:14 GMT जालंधर.पंजाब में कोरोनावायरससंक्रमण सेसोमवार को लुधियाना की 42 साल की महिला की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है।वहीं, सोमवार शाम तक राज्य मेंसंक्रमितों की संख्या 41 पर पहुंच गई है।इसी बीच, सोमवार को अमृतसर से 180 लोग मलेशिया के लिएरवाना हुए। इनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के लोगहैं, जिन्हें मलेशिया की नागरिकता हासिल है। मलेशिया सरकार ने इन्हें वहां बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा।रवाना होने से पहले एयरपोर्टपहुंचे जतिंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हम यहां फंसे थे।उधर,कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्रलिखाहै। तिवारी ने इसमें लिखा है किएयरपोर्ट की तर्ज पररेलवे स्टेशनों पर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भी क्वारैंटाइन किया जा सके।क्रिकेट खेलने से रोका तोपुलिस पर पथरावसंगरूर जिले के मालेरकोटला में सोमवार को कर्फ्यू के बीच क्रिकेट खेल रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ मौके से भाग गए।वहीं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक एक बार फिर टाल दी गई है। इससे पहले बोर्ड ने तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।संगरूर: पुलिस ने पथराव करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया।बैंक के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़प्रदेश में 1600 एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेंड और 3 हजार बीएड टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। प्रदेश सरकार की तरफ इस आवेदन के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि तारीख मेंबदलाव होगा या नहीं। कर्फ्यू के सातवें दिन सोमवार को बैंक खुले तो फार्म भरने वालों की लगभग हर जगह भीड़ देखी गई। उनकी यह परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब बैंक नेड्राफ्ट बनाने से इनकार कर दिया।फजिल्का में बैंक के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।बठिंडा में सब्जी को लेकरव्यापारियों में विवादसोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने औरनाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में 6 लोगों कोनामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।बठिंडा की सब्जी मंडी में व्यापारियों में विवाद हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग कीधज्जियां उड़ती दिखीं।बठिंडा के बेअंत नगर में राशन नहीं मिलने के कारण सड़क पर आए लोग। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां भी अता-पता नहीं।ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भावसुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला और आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी इलाकों मेंबिक रही सब्जियों के दाम ज्यादा हैं।मंडी अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन का एक रेट लिस्टहोने का दावा अव्यावहारिक है।जालंधर में एसबीआई के बाहर लोग। आज यहां एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग हुई थी। बाद में बंद कर दी गई।गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे 49 लोग होम क्वारैंटाइनगुरदासपुर जिले के गाजीकोट के 49लोग कर्फ्यू में फंस जाने की वजह से 6 दिन तक परेशान हुए। इन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ट्रक बुक करके भेजा गया। सोमवार सुबहगुरदासपुर पहुंचे तो सिविल अस्पताल में चैकअप किया गया। किसी में भी कोरोनाके लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियातन 14 दिन के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी रखेगा।गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मलेशिया जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री। इन्हें विशेष विमान से मलेशिया ले जाया जाएगा। Full Article
india news दो संक्रमित महिलाओं में से एक की कहानी, स्पेन घूमकर आने के बाद बीमारी छिपा मिलती रही लोगों से; डीएमसी में चल रहा है इलाज By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 07:12:26 GMT लुधियाना. लुधियाना की एक महिला की सोमवार को कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई। लुधियाना में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक और महिला भी कोरोना सेसंक्रमित है, जो एक बड़े स्टील कारोबारी की पत्नी है। डीएमसी में दाखिल इस महिला ने लोगों को संक्रमण बांटने में कसर नहीं छोड़ी। हालांकि अभी तक इसके संपर्क में आए तमाम लोग नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिनगैरजिम्मेदाराना हरकत बीते दिनों मर चुके नवांशहर के रागी बुजुर्ग और बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर से मिलती-जुलती हैं। यह भी अपनी बीमारी को छिपाते हुए खूब लोगों के संपर्क में आई। एक तो बुटीक चलाने की वजह से इसके पास न जाने कितनी महिलाओं का आना-जाना रहा, दूसरा कई धार्मिक कार्यक्रमों भी गई। जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो दूसरे लोगों को ठीक करने वाले दयानंद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी संदिग्धों की श्रेणी में आ गए थे।डीएमसी में दाखिललुधियाना के गुरदेव नगर की 55 वर्षीयकोरोना संक्रमित महिला के पति लुधियाना की बड़ी स्टील कंपनी के मालिक हैं। जब इसे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो लुधियाना का यह पहला मामला सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार महिला बीते दिनों स्पेन से आई थी। कुछ दिन बाद तबीयत खराब हुई, मगर जिस तरह से बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव होते हुए पार्टी करती घूमी, ठीक उसी तरह लुधियाना की इस महिला ने भी अपना स्टेटस छिपाया। पता चला है कि वह कई बुटीक चलाती थी, वहीं कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इसके बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका खुद का घर सील कर दिया गया। साथ ही पूरे डीएमसी में हड़कंप मच गया।डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. संदीप पुरी।डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. संदीप पुरी की मानें तो 16 मार्च को मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश महाजन के पास यह महिला आई थी। इसके बाद 19 मार्च को दोबारा से महिला डीएमसी में पहुंची तो प्रिंसिपल डॉ. पुरी ने चेकअप किया था। सांस लेने में दिक्कत के चलते एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के बाद कोविड-19 के लक्षण मानते हुए सैंपल लिए तो 26 मार्च को पुणे से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ. पुरी का कहना है, 'हालांकि ऐसा नहीं है कि हमने किसी तरह की कोई सुरक्षा इस्तेमाल नहीं की थी। मैने मास्क, दस्ताने पहन रखे थे। डीएमसी के डॉक्टर पिछले एक महीने से सारे प्रोटोकोल का पालन कर रहे हैं।'मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश महाजन।इसी बीच महिला की हालत खराब हो जाने के चलते उसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया। विभाग ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किए जाने के प्लान पर काम किया गया। इन लोगों में डॉ. पुरी और डॉ. महाजन समेत भी शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल, जहां से महिला को पटियाला रेफर किया गया था। Full Article
india news सिविल अस्पताल प्रशासन गंभीर होता तो अब 1 लाख लोगों को केस दर्ज किए जाने की चेतावनी नहीं देनी पड़ती By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 09:56:16 GMT लुधियाना. कोरोना वायरस से संक्रमित लुधियाना की एक महिला की मौत के बाद देर रात महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही इसके बाद मंगलवार को 1 लाख की आबादी वाले उसके इलाके अमरपुरा को प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की गाड़ी इलाके में अनाउंसमेंट करती रही कि घरों से बाहर न निकले, नहीं तो केस दर्ज कर लिया जाएगा। सोचने वाली बात है कि इन लोगों और महानगर के सिविल अस्पताल प्रशासन ने पहले ही सावधानी बरती होती तो अब पुलिस केस का खौफ दिखाने की नौबत खड़ी नहीं होती।दरेसी की होजरी में किया काममहिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वह कैसे कोरोना संक्रमण की चपेट में आई, इसकी जानकारी अभी पता नहीं लगा रहा है। पता चला है कि कर्फ्यू लगने से पहले महिला ने दरेसी में होजरी इकाई में बतौर हेल्पर काम किया था। ऐसे में वहां पर काम करने वाले और लोग भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।इस तरह से चला लापरवाही का दौरदरअसल, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन से ही कोरोना से बचाव के लिए सरकारों और जिला प्रशासन ने सावधानियां बरतने के लिए आदेश जारी किए। साथ ही सेहत विभाग के अधिकारियों को एहतियात बरतते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन जिले के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के सेहत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही की वजह से न जाने कितने लोग संक्रमण की चपेट में आ गए होंगे। सवाल उठता है कि 24 मार्च से अस्पताल की ओपीडी में रेगुलर इलाज करवा रही इस महिला के वक्त रहते सैंपल क्यों नहीं लिए गए और इसे क्वारैंटाइन क्यों नहीं किया गया।29 मार्च को उसकी तबीयत और बिगड़ी तो उसके बाद भी इसके स्थानीय स्तर पर सैंपल लिए जाने की कोई जानकारी मीडिया के पास नहीं है। जब उसे यहां से पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल भेजा गया और लिए गए सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो लुधियाना अस्पताल प्रशासन अपनी खाल बचाते नजर आया। अगर कोई फोन कॉल उठाता तो ही यह बता पाता कि रविवार को पटियाला रेफर करने से पहले आइसोलेशन सेंटर में उसके सैंपल लिए गए या नहीं।लुधियाना के गोशाला रोड स्थित श्मशान में देर रात महिला के शव को एंबुलेंस उतारते पुलिस।घर नहीं लाए शव, देर रात किया अंतिम संस्कारइलाका पार्षद गुरदीप नीटू के अनुसार कोरोना पॉजिटिव महिला के शव को परिजन देर रात पटियाला से निकले और रात करीब दो बजे महिला का अंतिम संस्कार गोशाला रोड स्थित श्मशानघाट में सेहत विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। शव को घर नहीं ले जाया गया। इस दौरान वहां पुलिस बल तैनात रहा।लक्कड़ डालकर बंद किया गया अमरपुरा इलाके का रास्ता।इलाके में देर रात पहुंची16 डॉक्टरों की टीममहिला की मौत के बाद डीसीपी अश्वनी कपूर, डीसीपी वरियाम सिंह और एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद पुलिस टीम के साथ अमरपुरा में पहुंचे। देर रात 16 डॉक्टरों की टीम इलाके में जांच के लिए पहुंची। महिला जिस घर में रहती थी, वहां के आसपास के कुछ घरों में रहते लोगों के सैंपल लिए गए। महिला के दो बेटे और एक बेटी है। 22 साल का बेटा ड्राइवर, 20 साल का बेटा पंजाबी भवन में चपरासी है। लड़की छोटी है। पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। विभाग ने महिला की दो बहनों, जीजा, उसकी बेटी, बेटों का सैंपल ले लिया है। इसके अलावा मृतका के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है।3 घंटे तक एंबुलेंस ही नहीं मिलीमृतका के रिश्तेदार ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे जब महिला को रेफर किया गया तो स्टाफ तीन घंटे तक 108 एंबुलेंस को फोन करता रहा। नौ बजे के बाद उन्होंने खुद चार हजार रुपए में पटियाला के लिए एंबुलेंस की और उसे वहां लेकर गए। वहां महिला को अस्पताल में छोड़ आए और सोमवार को उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली।एसएनसीयू में पांच वैंटिलेटर पर वो भी सफेद हाथी बनेजिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की हालत यह है कि कोरोना को लेकर यहां बनाए 12 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड में एक भी वैंटिलेटर नहीं है। मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में पांच वैंटिलेटर हैं, लेकिन स्टाफ न होने के कारण वह सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।स्टाफ को बताया ही नहीं, कोरोना की संदिग्ध थी महिलासिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स और अन्य कर्मियों का कहना है कि रविवार की शाम को चार बजे महिला की तबीयत बिगड़ी थी। उसे नीचे इमरजेंसी में रेफर किया गया, क्योंकि उसकी सांस फूल रही थी और उसे ऑक्सीजन दी जानी की थी। वह एक घंटे तक इमरजेंसी के वेटिंग एरिया में रही। स्टाफ नर्स का कहना है, उन्हें बताया ही नहीं गया कि यह कोरोना की संदिग्ध मरीज है। उसके बाद वह परिवार के साथ रही और खाना खाया। उन्हें डर है कि कहीं वह भी संक्रमित न हो गए हों। उसके टेस्ट तक नहीं किए गए। इमरजेंसी में ही तैनात डॉक्टर व अन्य स्टाफ महिला की मौत की सूचना के बाद खौफ में हैं।अब पूरे स्टाफ और उनके परिवार के सैंपल लेंगेस्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से सोमवार तक सिविल अस्पताल की इमरजेंसी, ट्रामा वार्ड, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सिग स्टाफ, क्लास फोर, एक्सरे टेक्नीशियन, ईएमओज के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए जांएंगे।महिला के संपर्क में आने वाले रिश्तेदार लगाते रहे फोनजैसे ही महिला के रिश्तेदारों को पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित थी तो वह स्वास्थ विभाग के अफसरों को फोन करते रहे। शिमलापुरी में रहने वाले रिश्तेदारों ने बताया कि वह महिला के संपर्क में आए और लगातार स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के नंबरों पर कॉल कर सूचना देने की कोशिश करते रहे। जो भी फोन उठाता था, वह आगे नया नंबर दे देता था। रिश्तेदारों ने बताया कि वह महिला को अस्पताल में दाखिल करवा कर आए थे। अब उन्हें भी डर लगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Punjab Coronavirus Outbreak Live| Positive Coronavirus Cases In Chandigarh Amritsar Ludhiana Amritsar Jalandhar (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates Full Article
india news मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मंत्रियों से कहा- तीन दिन घर से ही काम करें, जनता के बीच जाकर पुलिस की मुश्किल न बढ़ाएं By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 17:09:31 GMT जालंधर. पंजाब में कोरोना संक्रमण सेमंगलवार को एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मोहाली के रहने वाले इस बुजुर्ग का चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। इसके साथ राज्य में संक्रमण से मौत कायह चौथा मामला है। वहीं, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया।कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिएदेश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहीं,पंजाब में नौ दिन सेकर्फ्यू लगा है।घर से काम करें मंत्री-विधायक: अमरिंदरआम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की थी किवह अपने मंत्रियों और विधायकों को समझाएं। ये लोग लाव-लश्कर के साथ बाहर निकल रहे हैं यह ठीक नहीं है। इसके बाद कैप्टन नेअगले तीन दिन तक सभी मंत्री-विधायकों को घर सेही काम करने की कहा है। उन्होंने कहा किपुलिस और प्रशासन पहले ही बहुत व्यस्त है, ऐसे में ध्यान रखें की आप लोग जनता के बीच जाकर मुश्किलों को और न बढ़ाएं।हफ्तेभर से नहीं मिला राशन, 70 परिवारों ने दिया धरनागुरदासपुर में राशन न मिलने से 70 परिवार धरने पर बैठ गए। इनमें ज्यादातर परिवर मजदूरी और रिक्शा चलाने वाले हैं। इन लोगों का कहना है कि थोड़ा-बहुत जो राशन था वो खत्म हो चुका है। हफ्तेभर से किसी के घर में कोई राशन नहीं है।पंजाब में पांचवीं के छात्र अगली कक्षा में प्रमोट होंगेपंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रोमोट करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।इससे पहले सोमवार रात कोफिरोजपुर में एक युवक को संदिग्ध मानते हुए उसके अंतिम संस्कार में लोगों ने अड़ंगा अड़ाया। तनाव के बीच सोमवार देर रातकरीब 11 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा ज्यादातर शहरों मेंलोग घरों में ही बंद हैं। दो दिन के लिए बैंक खुले तो एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग खुली होने के चलते मंगलवार कोलगातार दूसरे दिन जगह-जगह भीड़ देखी गई।फिरोजपुर में पीएनबी के बाहर लगी लोगों की भीड़। राज्य में दूसरी जगह भी ऐसे ही हालात देखने को मिले।फिरोजपुर में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध युवक के अंतिम संस्कार के वक्त रात में श्मशान के गेट पर तैनात पुलिस।फरीदकोट में भर्ती था30 साल का व्यक्तिफरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती फिरोजपुर के 30 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। शाम को उसका शव आया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रात में ही अंतिम संस्कार करने की बात कही। उसके परिजनके अलावा स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम को लोगों ने घेर लिया। इतना ही नहीं, शव को तीन अलग-अलग जगह स्थित श्मशानों में ले जाया गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब 11 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।जालंधर में लोगों को सैनिटाइज करके सिलेंडर दिया जा रहा है।जरूरी चीजें पहुंचने के बावजूद लापरवाही करते दिखे लोगराज्य के दूसरे शहरों की तरह जालंधर में भी जरूरतमंदों तक जरूरी चीजें पहुंचाए जाने का क्रम जारी है।लोगों को जरूरी सेवाएं मिलती रहें, इसके लिए सरकार ने कुछ नरमी बरती तो लोग इसका गलत फायदा उठाकर सड़कों पर आने शुरू हो गए। दूसरी ओर निजात्म नगर में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा इलाका सील कर दिया है।जालंधर मेंतेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडरों को सैनिटाइज करके सप्लाई देने के आदेशों के चलते वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरदासपुर में राशन न मिलने से 70 परिवार धरने पर बैठ गए। इनमें ज्यादातर परिवर मजदूरी और रिक्शा चलाने वाले हैं। फिरोजपुर में युवक के अंतिम संस्कार के दौरान जमा भीड़। Full Article
india news निजामुद्दीन की तब्लीगी मरकज में पंजाब से भी 9 लोग हुए शामिल, 4 लुधियाना से By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 04:48:00 GMT दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी मरकज में शामिल पंजाब के सभी नौ लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से कोई भी अभी पंजाब नहीं पहुंचा था और सभी दिल्ली में क्वारैंटाइन कर लिए गए लोगों में शामिल हैं। इनमें चार लुधियाना, दो संगरूर, एक बरनाला, एक पठानकोट व एक गुरदासपुर जिले से है। पंजाब के कोरोना कंट्रोल रूम के सदस्य डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि सभी लोगों से बात हो गई है। सभी इस समय दिल्ली में हैं। इनके पारिवारिक सदस्यों की प्राथमिक जांच कर ली गई है। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इन्हें पंजाब पहुंचने पर फिर से क्वारैंटाइन किया जाएगा।कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू कर्फ्यू को देखते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मंत्रियों की सुरक्षा में लगे 1300 पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात करने का फैसला किया है। अब ये फील्ड में ही ड्यूटी देंगे। कर्फ्यू के कारण मंत्रियों की मूवमेंट न के बराबर है और इसी कारण इन पुलिसकर्मियों की सेवा फील्ड में लिया जाएगा। मंत्री अपने-अपने घरों से ही विभाग चला रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने 31 मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों व होमगार्ड्स का सेवाकाल 31 मई तक बढ़ा दिया है।इस समय 44,546 पुलिस मुलाजिम फील्ड में सेवाएं दे रहे है। कफ्र्यू के कारण इन मुलाजिमों पर खासा दबाव है। पुलिस को 12 से 14 घंटे ड्यूटी देनी पड़ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले डीजीपी दिनकर गुप्ता को उनके समेत सभी वीवीआइपी की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स में भी जरूरत के अनुसार बुलाने के लिए अधिकृत किया था।पिछले कई दिनों से बिना आराम के ड्यूटी निभा रहे हजारों पुलिस कर्मियों के कल्याण व मनोबल की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर अधिक से अधिक पुलिस फोर्स जुटाई जाए। डीजीपी ने कहा कि जहां तक संभव हो सके पुलिस कर्मचारियों को उनके घरेलू जिलों में तैनात करने का ख्याल रखा जा रहा है। वहीं, सेवानिवृत्त की अवधि बढ़ाने की नोटिफिकेशन के मुताबिक वृद्धि के समय के दौरान यह मुलाजिम किसी भी तरक्की या अतिरिक्त भत्तों के लिए योग्य नहीं होंगे।कर्फ्यू, होम क्वारैंटाइन के उल्लंघन पर 132 गिरफ्तारडीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक कर्फ्यू, होम क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने पर 107 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ड्यूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिमों को संवेदनशील ढंग से बंदिशों का पालन करवाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक तस्वीर। Full Article
india news नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे 1900 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 16:11:16 GMT पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के बुधवार तक 62केस सामने आ चुके हैं। चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। पंजाब में 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे पंजाब में तमाम नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे1900 पुलिसकर्मियों को बुला लिया है। सिर्फ लुधियाना में ऐसे 193 पुलिसकर्मी हैं।इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके बाद गृह विभाग को नए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कर्फ्यू को 14 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। हालांकि, इस दौरान डाकघर और कुरियर सेवाएं खुली रहेंगी। बैंक और एटीएम भी खुलेंगे। साथ ही, मेडिकल स्टाफ और मरीजों को भी इस अवधि में कर्फ्यू पास बनवाने की जरूरत नहीं होगी।विदेश से आने वाले नियम नहीं मानेंगे तो होगी सख्तीसरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि विदेश से आए लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए। जिनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे,उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया जाए और लक्षण सामने आने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती करें। उधर, पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की विदेश से लौटी बेटी का होम क्वारैंटाइन खत्म हो गया है। वह 16 मार्च को आई थीं।जालंधर में बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती की।जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनातजालंधर में पंजाब पुलिस को सपोर्ट करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शहर में मकसूदां सब्जी मंडी, दिलकुशा मार्केट और दाना मंडी समेत कई हॉट स्पॉट को तुरंत प्रभाव से कवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेवजह कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ लगाई गई है। इससे पहलेजालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ और नियमों का पालन न करने पर मंगलवार रात प्रशासन ने पांच दुकानदारों लाइसेंस रद्द कर दिए। हिदायत दी कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो मंडी को बंद करवा दिया जाएगा। हालांकि, बुधवार की जो तस्वीरें आईं,उसमें भी मंडी में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।लुधियाना में 4 अस्थायी जेल तैयार, 6000 लोगों को बंद करने की व्यवस्थालुधियाना में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में कर्फ्यू तोड़ने वालों के लिए चार अस्थायी जेलें तैयार की गई हैं, जिनमें 6 हजार लोगों को बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 200 लोगों को अस्थायी जेलों में भेजा गया था। हालांकि माफी मांगने के बाद इन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।लुधियाना में लंगर लगाया गया। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।फूड सप्लाई विभाग से गेहूं खरीद सकते हैं स्वयंसेवीअगर कोई स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंद लोगों को आटे का वितरण करना चाहती है तो वह बाजार से खरीदने के बजाय फूड सप्लाई विभाग से 2080 रु.प्रति क्विंटल के कंट्रोल रेट पर गेहूं खरीद सकती है।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फूड सप्लाई विभाग से एक समय में कम से कम 100 और अधिकतम 50 हजार क्विंटल गेहूंखरीदा जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में जमा भीड़, जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर ने पांच व्यापारियों के लाइसेंस रद्द कर दिए। लुधियाना में भी इसी वजह से मंडीबंद है। Full Article
india news संक्रमण से गुरुवार को राज्य में पांचवीं मौत, हालात से निपटने को कैप्टन ने केंद्र से मांगा जीएसटी का 6752 करोड़ बकाया; पीएम को लिखा पत्र By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 12:57:00 GMT पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को पांचवीं मौत हुई। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल खालसा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पंजाब सरकार ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में 11 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बाद भी जालंधर में लोग इसका उल्लंघन कर रहे थे। इसे देखते हुएमंगलवार शाम को जिले के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई। पंजाब में अब तक संक्रमण के 46 मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी हालात से निपटने के मकसद से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से जीएसटी का बकाया जल्द जारी किए जाने की मांग की है। हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त होने के चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता ने विडियो कांफ्रेंसिंग को अटेंड किया।कैप्टनने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको पत्र लिखकर 2 अक्टूबर,2019 से जीएसटी के बकाया पड़े 6752.83 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने की मांग की हैकि वह कोविड-19 के संकट के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति के मद्देनजर यह बकाया राशि पहल के आधार पर जारी करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को निर्देश दें।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के फंड बरतने की इजाजत देने की अपील की है, जिससे राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे यत्नों को और बल मिल सके। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि राष्ट्रीय हित में कंपनीज एक्ट-2013 में सीएसआर की सूची में मुख्यमंत्री राहत कोष को शामिल करने के लिए वह कॉर्पोरेट मामलों संबंधी मंत्रालय को निर्देश दें।लुधियाना:पुलिस ने विभिन्न जगह कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो लोग शराब और स्कूटर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए। तस्करों के कब्जे से 124 बोतल शराब बरामद हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस फरार हुए तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।कर्फ्यू के चलते बहादुर के रोड स्थित सब्जी मंडी बंद थी। अलबत्ता मालेरकोटला से आए व्यापारियों ने सब्जी मंडी के बाहर ही अपनी गाड़ियों में सब्जी बेचनी शुरू कर दी। जिससे वहां खरीदारों का जमघट लग गया। मौके पर पहुंची थाना सलेम टाबरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।जालंधर:दिल्ली में मरकज में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने के कारणप्रशासन की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जालंधर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई मस्जिदों जमातियों की तलाश की। जो स्वस्थ्य मिला, उसके हाथ पर क्वारैंटाइन की सील लगाई गई। मुक्तसर में भी एक मस्जिद में 14 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि मेरठ के रहने वाले ये लोग दिल्ली के मरकज के बाद 18 मार्च को यहां आए थे।मुक्तसर में एक मस्जिद, जहां दिल्ली से आए 14 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।राशन डिपो पर नशा और असलहा बेच रहा था कनाडा काएनआरआईजालंधर पुलिस ने राशन की दुकान परपिस्टल, हेरोइन औरकारतूस बेचने के आरोप में कनाडियन सिटीजन समेत 3 लोगों कोगिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी की फैमिली कनाडा में सेटल है। उसके पास खुद भी कनाडा की नागरिकता है। उधर, जालंधर में बुधवार कोकर्फ्यू तोड़ने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया।पूर्व रागी निर्मल खालसाकी मौत ने बढ़ाई दो जिलों की टेंशनपूर्व रागीकी संक्रमण से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमजालंधर जिले के गांव लोहियां में उनके पुश्तैनी घर पहुंची।यहां टीम ने निर्मल सिंह के पिता, माता, बहू, बेटी और पोते को सिविल अस्पताल जालंधर केआइसोलेशन में रखा है। वहीं,अमृतसर में निर्मल सिंह का घर है। उनके घर के आसपास के इलाके को भी पुलिस ने सील कर दिया है।अमृतसर में कर्फ्यू तोड़ने वाले एक युवक को पकड़कर ले जाती पुलिस। यहां दो दिन में 400 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। Full Article
india news कई शहरों में जरूरी सामानों की किल्लत, प्रशासन की कोशिशों के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं By Published On :: Fri, 03 Apr 2020 14:08:36 GMT पंजाब में लॉकडाउन का आज दसवां दिन है। सख्ती की वजह से लोग इसका पालन कर रहे हैं। प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जरूरी चीजें उन तक पहुंचाने में लगी हैं। हालांकि, कई शहरों में अब जरूरी सामान की किल्लत शुरू हो गई है। सप्लाई चेन प्रभावित होने के चलते औरप्रशासन की कोशिशों के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो रही है। उधर, लोगों को जरूरतमंद चीजें मुहैया कराने के लिए कई संस्थाएं और प्रशासन लगातर काम कर रहा है। इस बीच, पंजाब में संक्रमितों की संख्या 51 पहुंच गई है। वहीं, पांचलोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि 14 अप्रैल के आगे राज्य में कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा।पंजाब से 200 व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज में गए थे: डीजीपीपंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग समय पर पंजाब से 200 व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज में गए थे और वापस लौटे। इस तरह 12 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है। उनको ढूंढने के अलावा दूसरे राज्यों के व्यक्तियों को भी ढूंढा जा रहा है जो तबलीगी जमात के काम के लिए पंजाब आए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी बता दिया गया है और उनको ढूंढने की कोशिशें जारी हैं। अब तक कोरोना प्रभावित ऐसा कोई केस सामने नहीं आया। राज्य में कई जगह कर्फ्यू को कामयाब बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी का क्रम शुरू कर दिया है। जालंधर शहर में भी ड्रोन से निगरानी की गई।लुधियाना में अब तक संक्रमण के 4 मामले, चारों महिलाएंलुधियाना में अब तक कुल चार महिलाओं को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक महिला की मौत भी हो गई है। महिला अमरपुरा इलाके में रहती थी। उस इलाके को सील कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से पलायन कर रहे श्रमिकों के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में 50 शेल्टर होम बनाए गए हैं। यहां उनके खाने-पीने, रहने के अलावा मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी की गई है।इसके अलावा कस्बा खन्ना की सब्जी मंडी को दो रोस्टरों में बांट दिया है। एक दिन सब्जी बिकेगी तो दूसरे दिन फलों की बिक्री होगी।लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण कम हुआ है। जालंधर में लोग छतों से शिवालिक की पहाड़ियां देख रहे हैं।राशन वितरण पर उठ रहे हैं सवाल पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेताआम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश में हो रहे राशन वितरण पर सवाल उठाया है।उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया किसरकार की तरफ से दिया जा रहा राशन सिर्फ कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े लोगों को ही दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि कैप्टन राशन का बंटवारा बूथ लेवल अफसर से ही करवाने की व्यवस्था करवाएं। अमृतसर में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक लखविदर सिंह ने अधिकारियों को राशन इकट्ठा करने की कहा है। इसमें उन्होंने कहा किलोगों के लिए आटा, दाल, चीनी व अन्य जरूरत के सामान का इंतजाम किया जाए।अमृतसर में राशन और सब्जी के पैकेट।दिल्ली के मरकज में शामिल लोगों ने भी बढ़ाई दिक्कत लॉकडाउन के बीच बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीनमें तब्लीगीजमात के मरकज में शामिल हुए लोगों ने भी पंजाबसरकार की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। मुक्तसर में 14, जालंधर में 18 लोगों का पता लगने के बाद इन्हें मस्जिदों में क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही गुरुवार रात पटियाला जिले के कस्बा नाभा में भी एक मस्जिद में उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के 18 लोगों को मस्जिद में क्वारैंटाइन किया गया है। लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बताया कि 17 व्यक्तियों केजानकारी मिली है। प्रशासन ने इनमें से आठ लोगों केसैंपल लिएहैं। बाकी की तलाश की जा रही है।फिरोजपुर: रेलवे ने कोच में बनाए आइसोलेशन वार्डकोरोना की महामारी से निपटने के लिए रेलवे ने भी तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रही है। हर कैबिन में नीचे की बर्थ की दो सीटें मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी, यानि हर कोच में 8 केबिन के हिसाब से कुल 16 मरीजों को रखा जा सकेगा। फिरोजपुर डिविजन के अधिकारियों ने बताया कि टॉयलेट के नजदीक एक केबिन को स्वास्थ्य विभाग के इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। ऊपर की बर्थ पर मरीजों का सामान रखने के लिए उपलब्ध रहेंगी। वहीं, बीच की बर्थ को हटा दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ लगाई गई है। इसके बाद यहां मुख्य बाजारों में सन्नाटा है। Full Article
india news फेसबुक पर लोगों से लिए सुझाव के बाद सीपी ने शुरू की कार्रवाई, आज से नियम तोड़ने वालों की ड्रोन से होगी निगरानी By Published On :: Fri, 03 Apr 2020 21:27:00 GMT कर्फ्यू में भी घरों से बाहर निकलने वालों पर अब पुलिस द्वारा ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को कई इलाकों में ड्रोन उड़ाकर ट्रायल लिए गए। अब शनिवार से इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। इसके लिए ड्रोन सर्विलांस टीम गठित की गई है। नियम तोड़ते हुए ड्रोन में कैच किए गए व्यक्ति का डाटा निकालकर उस पर एफआईआर होगी। शनिवार से 15 ड्रोन उड़ाए जाएंगे।उसके बाद ज़रुरत के मुताबिक 40 ड्रोन चलाए जाएंगे। गौर हो कि पुलिस को रोजाना हेल्पलाइन नंबरों पर नियमों का उल्लंघन करने संबंधी शिकायतें आ रही थी। इसके चलते पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की ओर से लुधियाना पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली गई थी। लोगों द्वारा दिए गए सुझाव के बाद सीपी के आदेशों पर ड्रोन उड़ाकर ट्रायल लिया गया।सेफ सिटी कैमरों की ली जाएगी मददपता चला था कि सुबह 5 बजे से 9 बजे तक लोग ज्यादा वॉयलेशन करते हैं। ड्रोन से फोटो क्लिक करने के साथ-साथ सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों की भी सहायता ली जाएगी। उससे भी उल्लंघन करने वालों की तस्वीरें ली जाएगी। उसकी तस्वीर से एड्रेस निकाल एफआईआर की जाएगी।हर गली व चौराहे पर रखेगी सर्विलेंस टीम नजर सीपी ने बताया सर्विलांस टीम में एक ड्रोन पर ऑपरेटर और एक पुलिस मुलाजिम तैनात रहेगा। ये टीमें शहरभर में घूम-घूम कर ड्रोन ऑपरेट करेंगी। ड्रोन के जरिए हर गली व चौराहे पर नजर रखी जाएगी। यहां तक कि तंग होने के कारण जिस गली में पुलिस गश्त नहीं कर पाती, वहां पर भी ड्रोन की मदद ली जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को 11 संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाया गया। ड्रोन से कोचर मार्केट, बस स्टैंड, जवाहर नगर कैंप, भारत नगर चौक, सेशन चौक, शाम नगर, शिमलापुरी, अरोड़ा कट, पक्खोवाल रोड, हीरो बेकरी, दुगरी में नजर रखी गई। Full Article
india news लुधियाना-बांद्रा के बीच 20 डिब्बों की पार्सल स्पेशल ट्रेन शुरू, 15 अप्रैल तक चलेगी ट्रेन; शाम 4 बजे तक ही हो सकेगी बुकिंग By Published On :: Fri, 03 Apr 2020 21:31:00 GMT लॉकडाउन के दौरान खाने पीने की चीजों, दवाइयों सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए रेलवे ने पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई है। 20 डिब्बों वाली ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से लुधियाना तक 1 से लेकर 15 अप्रैल तक चलेगी। इसके 10 स्टाॅपेज हैं। ये स्टाॅपेज लुधियाना के बाद अंबाला, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी के बाद बांद्रा टर्मिनल हैं। इन सभी स्टेशनों पर स्टाॅपेज आधे घंटे का है तो दिल्ली में स्टाॅपेज 3 घंटे है।पहले दिन पहुंचे 17 नगशुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची। इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं। इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है। वहीं, लुधियाना से बांद्रा के लिए 23 नग बुक हुए हैं। ये खाने की चीज को तैयार करने वाला सामान एसजेआई कंपनी का है।ये है शेड्यूल यह ट्रेन 3, 5, 8, 10, 13 व 15 अप्रैल को लुधियाना से बांद्रा तो 1,3,6,8,11,13 अप्रैल को बांद्रा से लुधियाना के लिए चलेगी97792339522 पर कराएं बुकिंगबुकिंग करवाने वालों से 4.70 रुपए/ किलो के हिसाब से लिया जा रहा है जिसके साथ 2% डेवलेपमेंट, 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा। इस गाड़ी में माल की बुकिंग शाम 4 बजे तक ही होगी। सीपीएस लुधियाना विजय सैनी ने बताया कि लुधियाना से बुकिंग कराने के लिए लोग मुख्य पार्सल सुपरवाइजर से 9779233952 संपर्क कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है Full Article
india news तब्लीगी जमात में शामिल 2 और पकड़े, क्वारेंटाइन, 17 में से अब तक 10 लोग ढूंढे; 7 की तलाश जारी By Published On :: Fri, 03 Apr 2020 21:44:00 GMT दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लुधियाना के दो और लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने ढूंढ लिया है। जमालपुर से एक जबकि दुगरी से मिले दूसरे जमाती व उसका परिवार के तीन लोगों को देर रात 12 बजेे सेहत विभाग की टीम सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों जमाती जमालपुर के मंसूर आलम और गांव दुगरी का मोहम्मद गुलाब है। गौर हो कि लुधियाना से तब्लीगी जमात में शामिल होकर 17 लोगों के लौटने की सूचना थी। इनमें से 8 लोगों को वीरवार को ही ढूंढ कर क्वारेंटाइन किया जा चुका है। वहीं शुक्रवार को दो लोगों के और मिलने के बाद अब तक कुल दस लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है जबकि 7 लोगों की तलाश जारी है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक सिविल अस्पताल में इन लोगों के संपर्क में आए 40 और लोगों के आने की खबर मिली है।जमालपुर से एक को उठायाचौकी मुड़ियां कलां पुलिस को सूचना मिली थी कि जमात में शामिल होकर आया मंसूर आलम जमालपुर में रह रहा है। इसके चलते पुलिस ने सेहत विभाग के साथ उसके घर जाकर उसे हिरासत में लिया। मंसूर आलम का कहना है कि वह सात मार्च को दिल्ली अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए एयरपोर्ट गया था। जबकि वह 9 तारीख को वापस आ गया। उसके टेस्ट भी कराए गए।दुगरी से एक जमाती और 3 फैमिली मेंबर्स उठाए दूसरी तरफ शुक्रवार शाम करीब 5.00 बजे थाना दुगरी की पुलिस को एक अन्य जमाती मोहम्मद गुलाब के बारे में पता चला। एएसआई प्रीतपाल सिंह के अनुसार पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची और सेहत विभाग को सूचना दी। रात करीब 12 बजे उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा मोहम्मद गुलाब के संपर्क में आए उसके पिता मोहम्मद तस्लीम, मां जैबुल और नूसरत को भी क्वारेंटाइन किया गया है। गुलाब का कहना है कि वह 15 मार्च को दिल्ली गया था और 17 तारीख को वापस घर पहुंच गया।88 सस्पेक्टेड में से 83 निगेटिव, 4 पेंडिंगवीरवार के 52 और शुक्रवार के 36 सस्पेक्टेड केस मिलाकर कुल 88 मरीजों के सैंपल में से 83 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक लिए गए कुल 236 सैंपलों में से 227 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कुल 5 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। चार मरीज डीएमसी, सीएमसी, फोर्टिस और सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जानकारी के मुताबिक 69 वर्षीय महिला के पॉजिटिव आने के बाद शिमलापुरी इलाके के फतह सिंह नगर और सतगुरु नगर को भी सील कर दिया गया। वहीं, डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जिले में अब तक 236 सस्पेक्टेड मरीजों के नमूने लिए जा चुके हैं।पाॅजिटिव महिला के बेटे-बहू क्वारेंटाइनसिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि लुधियाना में 236 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमें काम कर रही हैं। शुक्रवार को 114 टीमों ने 466 मरीजों की स्क्रीनिंग की और 198 मरीजों को क्वारेंटाइन किया। वीरवार को पॉजिटिव आई शिमलापुरी की महिला का इलाज फोर्टिस में जारी है। महिला के संपर्क में आने वाले फैमिली मेंबर्स, पड़ोसियों, फोर्टिस के स्टाफ और मोहाली में रहने वाले पारिवारिक मेंबर्स की तलाश जारी है। महिला के बेटे-बहू का सैंपल ले घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया है। महिला लुधियाना में किसी अन्य के संपर्क में नहीं आई। उसके संपर्क में आने वाले 6 अन्य लोगों के सैंपल सेहत विभाग मोहाली द्वारा लिए जाएंगे।भतीजी के पास गई थी महिलाफोर्टिस में एडमिट पॉजिटिव महिला ने 17 मार्च को मोहाली के लिए वोल्वो बस से सफर किया था। 23 मार्च को उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण सामने आए। 27 मार्च को उनकी भतीजी और पोते को भी फ्लू के लक्षण सामने आए। मरीज को 3 दिन बाद डायरिया की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना में एंबुलेंस से शिफ्ट किया गया। महिला को अटेंड करने वाले ड्राइवर, क्लास फोर कर्मचारी को भी क्वारेंटाइन किया गया है। कोरोना से तीन की मौत की अफवाह फैलाने वाला काबूलुधियाना| गांव नीची मंगली में एक व्यक्ति ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तीन लोगों की करोना वायरस से मौत होने की अफवाह फैला दी और फोन बंद कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस में भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा जांच करने पर बात झूठी पाई गई। पुलिस ने फोन के ईएमआई नंबर से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। थाना फोकल पाॅइंट पुलिस ने जनकपुरी के संदीप भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौकी ईश्वर नगर के इंचार्ज एएसआई सुरजीत सिंह सैनी ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर तीन लोगों के मरने की कॉल आई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जमातियों के संपर्क में आए 40 लोगों के रात तक सिविल अस्पताल में पहुंचने की सूचना। 2 more caught in Tablighi Jamaat, Quarantine, 10 out of 17 so far searched; Continue looking for 7 Full Article
india news शनिवार को 8 नए मामले आने से राज्य में अब तक 65 लोग संक्रमित, 4 रागी निर्मल सिंह के परिचित तो दिल्ली होकर आए 5 जमाती By Published On :: Sat, 04 Apr 2020 13:24:26 GMT पंजाब में खतरनाक वायरस कोरोना के संक्रमण की वजह से फैली महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए पिछले 13 दिन से कर्फ्यू का माहौल है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। बावजूद इसके यह खौफ और भी बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले दम तोड़ चुके श्री दरबार साहिब के पूर्व हुजूरी रागी निर्मल सिंह की बेटी की रिपोर्ट भी शनिवार को पॉजिटिव आई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 65 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा खतरा हाल ही में विवादों में चल रहे तब्लिगी जमात के लोग नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए कुल नौ पॉजिटिव केसों में 5 जमातियों के हैं। यह हैं ताजा अपडेट... शनिवार को पूर्व हुजूरीरागीनिर्मल सिंह की 35 वर्षीय बेटी को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जालंधर जिले में भी एक मरीज और बढ़ गया है, वहीं एक मामला फरीदकोट में, एक पठानकोट में और दो मोहाली से सामने आए हैं। फरीदकोट का युवक 12 मार्च को दिल्ली में किसी शादी समारोह में शामिल हुआ था। जिले का यह पहला मामला है। संपर्क में आए 25 और लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच को भेजे हैं। मोहाली में पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग लुधियाना की एक महिला के संपर्क में थे। इससे पहलेशुक्रवार को 3 मामले अमृतसर, 3 मानसा, 2 मोहाली और 1 रोपड़ से आया। अमृतसर में पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की मौत के बाद उनकी चाची और कीर्तनी जत्थे के साथी पॉजिटिव पाए गए। तीसरा केस बटाला राेड के कृष्णा नगर का रहने वाला एक बुजुर्ग कारीगर है, जिसकी काेई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बुजुर्ग कारीगर छाती में दर्द और सांस लेने की तकलीफ को लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचा था। फिलहाल वह गंभीर है। उसके दाे बेटाें, एक बहू और पाेती काे भी आइसोलेशन वार्ड में लाया गया। रोपड़ के गांव चताबली में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे 5 दिन पहले बीपी और शुगर की दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मानसा में 3 तब्लीगी जमात के लोगों और मोहाली में मरकज से लौटे 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कहां कब हुई मौत सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था। इतना ही नहीं, पाठी के अपने जिले नवांशहर के अलावा होशियारपुर और जालंधर में उसके संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए 24 और लोग उपचाराधीन हैं। 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी तो 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके बाद 3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को निर्मल सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 अप्रैल को शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 2 अप्रैल की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां कोरोना के खौफ के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए मार्च महीने में पंजाब आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआई बड़ी चुनौती हैं। इसी के साथ हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक दिल्ली के निजामुदीन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के मरकज (धर्म प्रचारकों का सम्मेलन) में शामिल होने के बाद देशभर में फैले लोग भी दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग समय पर पंजाब से 200 व्यक्ति निजामुद्दीन गए थे और वापस लौटे थे। इस तरह 12 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है। उन्हें ढूंढने के अलावा दूसरे राज्यों के व्यक्तियों को भी ढूंढा जा रहा है जो तबलीगी जमात के काम के लिए पंजाब आए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी बता दिया गया है और उनको ढूंढने की कोशिशें जारी हैं। तीसरी बड़ी चुनौती दम तोड़ चुके पठालावा का बुजुर्ग पाठी, रागी निर्मल सिंह और फिलहाल लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती शहर के स्टील कारोबारी की 55 वर्षीय पत्नी है, जो स्पेन से आने के बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। साथ ही उसके बुटीक पर न जाने कितनी महिलाएं उसके संपर्क में आई होंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक आइसोलेशन वार्ड में ट्रीटमेंट में जुटी डॉक्टर्स की टीम। -फाइल फोटो Full Article
india news कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों को खर्चों में कटौती के लिए कहा, पूर्व रागी की बेटी समेत आज 8 लोगाें को संक्रमण की पुष्टि By Published On :: Sat, 04 Apr 2020 16:03:11 GMT पंजाब में शनिवार तक सामने आएकोरोना संक्रमण के 65 मामलोंमें सेपांच मरीजोंकी मौत हो चुकी है तो तीन लोग ठीक हो चुके हैं। बीमारों में 5 तब्लीगी जमात के लोग हैं तो 4 पूर्व रागी निर्मल सिंह की बेटी और अन्यपरिचित हैं। राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए पूरे राज्य में पिछले 13 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बाद भी कई शहरों में बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पंजाब पुलिस ने 10 जिलों में ड्रोन से निगरानी शुरू की है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि राज्य में 21 अस्थायी जेलें बनाई गई हैं।बीते 48 घंटे में कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में करीब 900 एफआईआर दर्ज कर 1250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 800 वाहन जब्त किए गए हैं। जालंधर में सबसे ज्यादा 119 और अमृतसर में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से खर्चे में कटौती करने को कहा है।मुख्यमंत्री ने कहा- कर्फ्यू कब हटेगा अभी कहना मुश्किलमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को सभी विभागों को खर्चों में कटौती की बात कही है। आने वाले कुछ सप्ताह के लिए खर्चे कम करने संबंधी ये प्रस्ताव 8 अप्रैल तक देने हैं। शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें लोगों को बचाना है, जो हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।'उन्होंने कोरोना की महामारी से निजात पाने के प्रयासों को एक युद्ध का रूप देते हुए कहा कि इसके लिए हमारे पास सिर्फ खर्चों को कम करना ही एकमात्र रास्ता है। पंजाब में अभी 14 अप्रैल तक कर्फ्यू है। इससे पहले सीएम अमरिंदर सिंह नेशुक्रवार को बताया थाकि कर्फ्यू 14 अप्रैल को हटा दिया जाएगा यह कहना अभी मुश्किल है। 10 अप्रैल को स्थिति का रिव्यू किया जाएगा।अगर हालात काबू में नहीं आए तो फिर सरकार के पास पाबंदियां लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।अमृतसर:कोरोना वायरस की दहशत में दंपति ने की खुदकुशीअमृतसर जिले के सठियाला गांव में शुक्रवार कोएक दंपति ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक मेंआत्महत्या कर ली। बुजुर्ग फोटो स्टूडियो चलाता था, वहीं उसकी पत्नी सेवानिवृत शिक्षिका थी। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखाकि लगता है, उनको कोरोना वायरसहै। डॉक्टरों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने से इनकारकर दिया है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।जालंधर की मकसूदां स्थित सब्जी मंडी में जुटी भीड़। यहां डीसी वीके शर्मा ने 5 आढ़तियों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे, वहीं मंडी को बंद करने की भी चेतावनी दी थी। अनुमति सिर्फ आढ़तियों और रेहड़ी वालों को थी, पर आम लोग बाज नहीं आ रहे।जालंधर:24 फल-सब्जियों के रेट तयजालंधर में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन नेसब्जियों और फलों कीरेट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 24 तरह की फल सब्जियों को शामिल किया गया है। अगर कोई इससे महंगे रेट से बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उससे कर्फ्यू पास भी छीन लिया जाएगा। इसके साथ ही,कालाबाजारी की शिकायत डीसी कंट्रोल रूम को 0181-2224417 या पुलिस कंट्रोल रूम पर 95929-18502 कर सकते हैं।प्रशासन ने कहा कि कोई विक्रेता तय रेट से ज्यादा कीमत पर सब्जी बेचेगा। इसका कर्फ्यू पास जब्त कर लिया जाएगा।संगरूर: मदरसे में 40 बच्चों को गुरुद्वारा करा रहा भोजनसंगरूर जिले के डेढ़ लाख की आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्यकस्बा मालेरकोटला में लॉकडाउन की वजह से मदरसे के 40 बच्चे फंस गए।स्थानीय गुरुद्वारा ने इन बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की।गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथी नरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।मदरसे में लॉकडाउन के चलते 40 बच्चे फंस गए थे। उन बच्चों के खाने का संकट हुआ तो गुरुद्वारा ने आगे आकर व्यवस्था की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फिरोजपुर में अस्थायी तौर पर तैयार की गई जेल, जहां कर्फ्यू का उल्लंघनकरने वालों को रखा जाएगा। जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक की यह फोटो ड्रोन से ली गई। लोग बाहर न निकले इसलिए कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। Full Article
india news खाना बनाते लीक सिलेंडर ने पकड़ी आग, पति-पत्नी और 3 बच्चे झुलसे By Published On :: Sun, 05 Apr 2020 09:15:00 GMT लुधियाना में शनिवार रात को गैस लीकेज की वजह से 5 लोग गए। इनमें पति-पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना गुरु अर्जुन देव नगर की है, जिसके तुरंत बाद पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को आग से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले लोग आग पर काबू पा चुके थे। फिलहाल इलाके की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मौके पर पहुंचे पड़ोसी। इन्होंने बताया कि जब ये यहां पहुंचे तो पूरे घर से आग की लपटें उठ रही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले इन्होंने न सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि दरवाजा तोड़ घायलों को भी निकाला।घायलों की पहचान राज कुमार, उसकी पत्नी सोनाली, बेटी नेहा, शोभा और बेटे दीपक के रूप में हुई है। यह प्रवासी परिवार काफी लंबे समय से यहां रह रहा है। शनिवार देर शाम सोनाली घर में खाना बना रही थी। अचानक न जाने कब लीक हुए सिलेंडर ने आग पकड़ ली और इससे पहले कि कुछ समझ में आता, जोरदार धमाका हुआ। इसी बीच परिवार की चीख-पुकार भी सुनाई देने लग गई। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा कि सिलेंडर फटने से पूरे घर को आग लगी हुई थी।आनन-फानन में बचाने की कोशिशें शुरू की गई, वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन इसके पहुंचने से पहले ही लोग आग पर काबू पा चुके थे। साथ ही उन्होंने दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, जो मामूली झुलसे हुए हैं। इसके अलावा इस दौरान उनके माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उधर सूचना पाकर थाना डिविजन नंबर 7 की पुलिस ने भी हालात का जायजा लेते हुए घायलों के बयान दर्ज किए हैं।आग लगने से घर का सारा जरूरी सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के गुरु अर्जुन देव नगर में शनिवार देर रात खाना बनाते वक्त गैस लीकेज की वजह से घर में आग लग गई। आग बुझाए जाने के बाद घर का रुला देने वाला मंजर। Full Article
india news राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 68 मामले, 6 लोगों की हो चुकी मौत; 4 ठीक भी हुए By Published On :: Sun, 05 Apr 2020 14:36:36 GMT पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए राज्य की सरकार ने पिछले 13 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है। एकाध जगह को छोड़कर प्रदेशभर के लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। जो नहीं मानता, उस पर सख्ती बरती जा रही है, बावजूद इसके संक्रमण का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को राज्य में एक तब्लीगी समेत 3 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं लुधियाना की 69 वर्षीय महिला की मौत के बाद अब तक आंकड़ा 6 हो चुका है। हालांकि अब तक सामने आए कुल 68 मामलों में 4 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे हैं राज्य के हालात... प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 5 अप्रैल तक पंजाब में 2208 में से 1711 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 429 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अभी तक जिन 68 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से लुधियाना में 2 महिलाओं की, अमृतसर में श्री दरबार साहिब के पूर्व रागी की, नवांशहर में पाठी की मौत हो चुकी है, वहीं होशियारपुर और मोहाली में भी एक-एक कोरोना संक्रमित बीते दिनों दम तोड़ चुके हैं। राज्य में 4 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इनमें 2 लोग मोहाली के, जबकि 1-1 नवांशहर और होशियारपुर के शामिल हैं। नवांशहर में मृतक पाठी की उपचाराधीन बेटी की आज ही रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा रविवार को मोहाली, लुधियाना और बरनाला में एक-एक व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही 3 नए मामले जुड़े हैं। लुधियाना में कोरोना संक्रमित पाए व्यक्ति का संपर्क दिल्ली की तब्लीगी जमात से है।कहां कब हुई मौतसबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था। इतना ही नहीं, पाठी के अपने जिले नवांशहर के अलावा होशियारपुर और जालंधर में उसके संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए 24 और लोग उपचाराधीन हैं।30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी तो 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।इसके बाद 3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को निर्मल सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 अप्रैल को शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 2 अप्रैल की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।ये हैं बड़ी चुनौती कोरोना के खौफ के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए मार्च महीने में पंजाब आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआई बड़ी चुनौती हैं। इसी के साथ हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक दिल्ली के निजामुदीन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के मरकज (धर्म प्रचारकों का सम्मेलन) में शामिल होने के बाद देशभर में फैले लोग भी दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात भी इन दिनों पूरे देश में चर्चा और चिंता का विषय है। राज्य में अब तक 6 तब्लीगियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, वहीं बड़ी चिंता का कारण है किपंजाब से कितने लोग मरकज गए, कब लौटे, कहां से कितने लोगों को भेजा गया और अब कहां हैं, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा। तीसरी बड़ी चुनौती दम तोड़ चुके पठालावा का बुजुर्ग पाठी, रागी निर्मल सिंह और फिलहाल लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती शहर के स्टील कारोबारी की 55 वर्षीय पत्नी है, जो स्पेन से आने के बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। साथ ही उसके बुटीक पर न जाने कितनी महिलाएं उसके संपर्क में आई होंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैनात डॉक्टर्स टीम। Full Article
india news प्रकाश पुंज तैयार करने को पंजाब के लोग तैयार, डीजीपी ने दी सैनिटाइज हाथों से दीये नहीं जलाने की नसीहत By Published On :: Sun, 05 Apr 2020 14:59:49 GMT कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के साथ-साथ पंजाब की जनता भी एकजुटता का उजियारा फैलाने को तैयार है। हर किसी ने अपने-अपने हिसाब से ठीक वैसे ही तैयारी कर रखी है, जैसे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना वॉरियर्स को तालियां और थालियां बजाकर धन्यवाद कहा था। आज प्रकाश के इस जयघोष से कुछ ही घंटे पहले गणमान्य लोगों की टिप्पणियां सामने आई, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं।पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने लोगों से कहा है कि मोमबत्ती या दीये जलाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें। नहीं तो एल्कोहल की वजह से आग लगने का खतरा है।उधर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के पंजाब प्रधान प्यारा लाल सेठ, राज्य महासचिव सुनील मेहरा, राज्य सेक्रेटरी महिंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्क्ड़ ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सभी देशवासियों से बिजली बंद करके घर के बाहर मोमबत्तियां और दीये जलाने की जो अपील की है, वह काबिल-ए-तारीफ है।राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री रात 9 बजे अपनी बालकनी, छत से मोमबत्तियों, दीये, मोबाइल लाइट्स से एक प्रकाश पुंज तैयार करना है, जिससे कोरोना जैसी महामारी का अंधकार दूर हो सके। अगर 130 करोड़ भारतीय मन में यह संकल्प लें कि हम अकेले नहीं हैं, हम सब साथ हैं तो अवश्य ही कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल जाएगी।फिल्म कलाकार गुरप्रीत घुग्गी का कहना है कि घर के आगे नहीं, बल्कि मन की मोमबत्ती जलाने की जरूरत है।घर के आगे नहीं, मन की मोमबत्ती को जलाने की जरूरत: घुग्गीउधर फिल्म कलाकार गुरप्रीत घुग्गी ने प्रधानमंत्री की तरफ से किए गए आह्वान की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'क्या लगता है-9मिनट मोमबत्ती या दीया जलाने से कोरोना भाग जाएगा, नहीं। हमें असल में घर के आगे मोमबत्ती जलाने की बजायमन की माेमबत्ती जलाने की-अपने अंदर की चेतना को जागृत करने की जरूरत है कि हम कहां गलत हैं और कहां सही। पिछले कुछ दिनों से कुदरत यह संदेश देना चाहती है कि हम उसे जितना नुकसान पहुंचा चुके हैं, अब वही संतुलन कुदरत खुद बनाने की दिशा में चल रही है।'ये है दीये जलाने का धार्मिक और रसायन विज्ञान की दृष्टि से महत्वअतिप्राचीन श्लोक, 'दीपं ज्योति परम् ज्योति, दीप ज्योतिर्जनार्दन:। दीपो हरतु मे पापम् , दीपज्योतिर्नमोस्तुते।। शुभम् करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन सम्पदा शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपज्योति नमोस्तुते।।' का मतलब है कि दीप शुभ और मंगल का कारक है। कल्याण का कारक है। दीपक जलाने से रोगमुक्त होते हैं, वातावरण स्वच्छ होता है, हवा हल्की होती है। ऐसा केवल हमारा प्राचीन ज्ञान ही नहीं वरन देश के श्रेष्ठ विज्ञान संस्थानों के केमिकल इंजीनियरों का भी यही कहना है। इनका कहना है कि चूंकि इस बार मार्च-अप्रैल का औसत तापमान कमोबेश अक्टूबर जैसा ही है, इसलिए हवा भारी है। सरसों के तेल में मैग्नीशियम, ट्राइग्लिसराइड और एलाइल आइसो थायोसाइनेट होता है। एलाइल जलने पर कीट-पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वो लौ की चपेट में आकर जल जाते हैं। तेल में मौजूद मैग्नीशियम हवा में मौजूद सल्फर और कार्बन के आक्साइड के साथ क्रिया कर सल्फेट और कार्बोनेट बना लेता है। यह विषैले भारी तत्व इस तरह जमीन पर आ गिरते हैं, इसीलिए जले दीपक के आसपास हल्की सफेद राख सी दिखती है। हवा हल्की हो जाती है। इसके चलते सांस लेने में सुगमता का अनुभव होता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Coronavirus Punjab Update: 9 Pm Nine minute Blackout Appeal live and update Full Article
india news पंजाब में पहली बार एक दिन में 2 मौतें, 19 दिन में 7 की जान गई By Published On :: Mon, 06 Apr 2020 00:29:00 GMT सूबे में कोरोना संक्रमित 2 अाैर की माैत हाे गई। लुधियाना में 69 वर्षीय महिला ने फोर्टिस अस्पताल और अमृतसर में पठानकोट की 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। पिछले 19 दिनों में 7 की मौत हो चुकी है। रविवार को अमृतसर में 2 व बरनाला में 1 पॉजिटिव केस आया। इससे आंकड़ा अब 70 हो गया है। अमृतसर में जिन दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें एक 3 अप्रैल को पॉजिटिव पाए कढ़ाई कारीगर की 60 वर्षीय पत्नी है। दूसरा चाट्टीविंड गांव का रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग है। खांसी-जुखाम के चलते 23 मार्च को उसे भर्ती कराया था।बरनाला में रविवार को पहला केस आया। सेखां रोड में किराये के मकान में रह रही महिला पॉजीटिव निकली। वह 15 दिन पहले चंडीगढ़ से लौटी थी। वहीं, पंजाब में तब्लीगी जमात के 432 लोगों में से 422 को ट्रेस कर लिया है। 350 के सैंपल लिए हैं। इनमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 117 की निगेटिव आई है। 227 की आनी बाकी है। वहीं, देश में काेरोना से मौतों का आंकड़ा 127 हो गया है।दोनों डायबिटीज से थीं पीड़ित, दूसरे लोगों से संक्रमित होने की अाशंकाकेस-1... लुधियानाखांसी के चलते 31 मार्च को हुई थी भर्ती, हार्ट अटैक से मौत2 अप्रैल को पाॅजिटिव पाई 69 वर्षीय महिला सुरिंदर कौर की रविवार काे फोर्टिस अस्पताल लुधियाना में हार्ट अटैक से माैत हाेे गई। महिला 17 मार्च को मोहाली में भतीजी के पास गई थी। 23 मार्च को बुखार व खांसी के चलते लुधियाना में भर्ती कराया था। महिला शुगर, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी से पीड़ित थी।केस-2... पठानकोटबुजुर्ग को बुखार के बाद कराया था भर्ती, अमृतसर में तोड़ा दम बुखार व सांस लेने की दिक्कत के बाद 2 अप्रैल को अमृतसर रेफर की गई पठानकोट के सुजानपुर की 75 वर्षीय राजरानी ने रविवार को दम तोड़ दिया। महिला की शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि 21 मार्च को महिला के घर चंडीगढ़ से उसका दोहता आया था। इससे पहले महिला पठानकोट व लुधियाना अस्पताल में भर्ती थी।दो और मरीजों की हालत गंभीरसूबे में अभी तक 2208 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें 1711 की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 429 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 4 मरीज ठीक हो चुके हैं।हिमाचल : डीजीपी का जमातियों को अल्टीमेटम, 5 बजे तक सूचना न दी तो दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केसडीजीपी हिमाचल ने तब्लीगी जमात से लौटे लोगों को अल्टीमेटम देते कहा कि वह शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी प्रशासन को दें। नहीं देने पर उनकी वजह से किसी अन्य के बीमार होने पर हत्या के प्रयास व मौत पर हत्या का केस दर्ज होगा।हरियाणा : रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यह तीसरी मौत है। 76 लोग पॉजिटिव हैं।हिमाचल : टांडा में नया पॉजिटिव केस सामने अाया। 14 मरीज हो गए हैं। इनमें 2 की मौत हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना संक्रमित 2 अाैर की माैत हाे गई। लुधियाना में 69 वर्षीय महिला ने फोर्टिस अस्पताल और अमृतसर में पठानकोट की 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। Full Article
india news ये महज 9 मिनट का उजाला नहीं, अनंत प्रकाश की अलख है; सोहणे पंजाब में ऐसे जले दीप से दीप By Published On :: Mon, 06 Apr 2020 06:54:33 GMT कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के साथ-साथ पंजाब की जनता भी कुदरती उजियारा फैलाकर एकजुटता का संदेश देती नजर आई।लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। हर किसी ने अपने-अपने हिसाब से ठीक वैसे ही तैयारी कर रखी थी, जैसे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना वॉरियर्स को तालियां और थालियां बजाकर धन्यवाद कहा था। कारण भले ही कुछ भी हो, पर हकीकत में किसी भी नजरिये से मन को विश्वास नहीं हो रहा था ये बैसाख का महीना चल रहा है। ऐसा लग रहा था, मानो 6 महीने आई दिवाली गुजरी ही नहीं है।कुछ इस तरह से रहा सोहणे पंजाब कामाहौल...दीप प्रकाश में उभरकर आई ऐतिहासिक नगरी फाजिल्का की निराली छटा। जब दैनिक भास्कर का ड्रोन आसमान में उड़ा तोएक-एक घर में जला एक-एक दीप बिलकुल दिवाली की रात जैसाऐसा नजारा दे रहा था।क्या गरीब-क्या अमीर सब जगह रविवार रात कुदरती प्रकाश था। फाजिल्का की एक झुग्गी में हाथों में उम्मीदों के दीप सजाए लोग एकजुटता के महा उत्सव में अपना योगदान डालते हुए।अमृतसर में ज्यादातर जगह लोगों ने दीपावली के जरिये सुरक्षित भविष्य के लिए घरों में ही रहने का संदेश दिया। शहर में लाखों यूनिट बिजली बची सो अलग। सच में कितना आनंद भरे थे प्राकृतिक प्रकाश के वो नौ मिनट।अबाेहर में दीयों और मोबाइल टॉर्च की लाइट की ऐसी दीवार बन गई, जो एक तरह से साफ संदेश था कि न तो अभी तक यहां कोरोना का संक्रमण आया और न ही आने दिया जाएगा।मुक्तसर में दीयों और मोबाइल फोन की टॉर्च लिए कोई गली में तो कोई बाल्कनी में खड़ा था। रौशनी भी इतनी कि लग ही नहीं रहा था, बिजली बंद की हुई है।गुरदासपुर जिले के कस्बा दीनानगर में एक बुजुर्ग महिला और उनकी पोतियां हाथों में मोमबत्तियां लिए खड़ी हुई। इन्होंने मोमबत्तियों की कतार सजाने के अलावा उनके बीच घी का एक बड़ा दीया भी जला रखा था।क्या बच्चे-क्या बड़े सभी उत्सवाहित नजर आए। जालंधर में एक बुजुर्ग दोनों हाथों में दीयों से भरे थाल लिए हुए।जालंधर में फ्लैट्स में अपनी-अपनी बाल्कनी में कोई दीये, कोई माेमबत्ती तो कोई मोबाइल की टॉर्च जला रहा था। इसे देखकर दशकों पहले की याद आ गई, जब बिजली की तारों का जाल इतना नहीं फैला था।कुछ ने तो घर के बाहर दोनों तरफ मोमबत्तियों की कतार ही लगा दी, एकदम दिवाली की तरह। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में दीयों और मोमबत्तियों की कतार से बनाया गया भारत का नक्शा और ऊपर लिखा-कोरोना हारेगा। रविवार रात को पूरे पंजाब में इसी तरह का उत्सव का माहौल था। हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में एकजुटता के प्रकाशपुंज की शक्ति को महसूस किया। जालंधर से लेकर बठिंडा तक और अमृतसर से लेकर रोपड़-पटियाला तक पूरे पंजाब में आज एक ही प्रकाश दिखाई दे रहा था और यह प्रकाश एक ही संदेश दे रहा था, 'एक नूर ते सब जग उपजेया...' Full Article
india news लुधियाना के टाइगर सफारी में भी बरता जा रहा है पूरा ऐहतियात, बाघिन इंजरा और चिराग क्वारैंटाइन By Published On :: Tue, 07 Apr 2020 11:28:00 GMT लुधियाना के टाइगर सफारी में पूरा ऐहतियात बरता जा रहा है। दरअसल अमेरिका के न्यूयार्क में चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत में भी चिड़ियाघरों को भी अलर्ट कर दिया गया है। ऐसे में यहां लुधियाना केटाइगर सफारी की खास आकर्षण बाघिन इंजरा और चिराग को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बाघों के पिंजरों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जा रहा है।लुधियाना केटाइगर सफारी की खास आकर्षण बाघिन इंजरा की एक तस्वीर।डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर (वाइल्ड लाइफ) खुशविंदर सिंह गिल ने बताया कि नई दिल्ली स्थित सेंट्रल जू ऑथोरिटी से गाइडलाइंस भेजी गई हैं।इसमें बाघ और पक्षियों के रहने के स्थान की विशेष तौर पर साफ सफाई रखने, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। इसके अनुरूप टाइगर सफारी में व्यवस्था की गई है।वैसे 16 मार्च से ही टाइगर सफारी बंद है। टाइगर सफारी के संचालकों का कहना है कि दोनों बाघिन पूरी तरह स्वस्थ हैं। फिर भी उनके रक्त के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी देखरेख करने वाली टीम के सदस्यों के अलावा किसी अन्य को उनके पास जाने की इजाजत नहीं है। टाइगर सफारी के संचालक नरिंदर सिंह खुद भी बाहर से ही सारा संचालन करते हैं।ये किए जा रहे उपायदोनों बाघिन की देखरेख में तीन टीमें कार्यरत हैं। टाइगर को खाना-पानी देने के लिए जो टीम अंदर जाती है, वह पहले खुद सैनिटाइज होती है, ताकि उन तक कोई वायरस न पहुंच पाए। बाघ के पिंजरों को भी सुबह-शाम सैनिटाइज किया जा रहा है। टाइगर्स को ताजा और क्वालिटी वाला चिकन व मटन ही दिया जा रहा है। इसके अलावा टाइगर सफारी के अन्य पक्षियों और पशुओं की भी सफाई के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के टाइगर सफारी की खास आकर्षण बाघिन इंजरा और चिराग को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बाघों के पिंजरों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जा रहा है। Full Article
india news भूमि विवाद के चलते कर्फ्यू के दौरान 7 लोगों ने तोड़ी स्कूल की दीवार, बाप-बेटा गिरफ्तार By Published On :: Wed, 08 Apr 2020 09:53:00 GMT लुधियाना में कर्फ्यू के बीच एक स्कूल की दीवार तोड़ दिए जाने की घटना सामने आई है। वजह जमीन को लेकर चल रहे झगड़े को बताया जा रहा है। फिलहाल कुल 7 में दो आरोपियों बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि परिवार के बुजुर्ग समेत 4 की तलाश जारी है।अपने बयान में उसने बताया कि एक साल पहले उसने पटवारी भगत सिंह से 4 कनाल 12 मरले और जगतार सिंह से 80 वर्ग गज जमीन खरीदी थी। उसके चारों तरफ 4 फीट ऊंची दीवार करके अंदर स्कूल बनाया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण चलते लगे कर्फ्यू के कारण उन्हें स्कूल बंद करना पड़ा, मगर 1 अप्रैल की सुबह उसे पता चला कि आरोपियों का जगतार सिंह के साथ कोई जमीनी विवाद है। उसी की रंजिश में आरोपियों ने उसके स्कूल की दीवारों को तोड़ डाला।इस बारे में थाना जमालपुर की मुंडियां चौकी के एसआई हरभजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुंडियां खुर्द निवासी गुरदीप सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी अवतार सिंह व उसका बेटा शविंदरपाल सिंह हैं, जबकि अवतार सिंह के पिता प्रीतम सिंह समेत 4 अज्ञात लोगों की पुलिस को तलाश है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के मुंडिया खुर्द इलाके में स्कूल की गिराई गई दीवार से बिखरी ईंटें। Full Article
india news संक्रमण को बढ़ने से रोकने को दीवार बनकर खड़ा है गांवों का युवा वर्ग, बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक By Published On :: Wed, 08 Apr 2020 12:39:29 GMT कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों को देखते हुए पंजाब में कर्फ्यू व देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब गांव के लोग भी आगे आने लगे हैं। लुधियाना जिलेके कई गांवों ने बाहरी लोगों के प्रवेश में प्रतिबंध लगा दिया है और गांव के लोग बाहर भी नहीं जा रहे हैं। जिलेके मलकपुर व अन्य देहाती इलाकों के गांव के लोग खुद के बचाव के लिए आगे आए हैं। लुधियाना ही नहीं,राज्य के छोटे-बड़े कुल 13 हजार 240 गांवों में8 हजार के करीबगांवोंने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिएग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पहल की है।गांव के युवा सुबह से शाम तक गांव जाने वाले रास्तों पर पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके। रात के समय भी पहरेदारी के लिए युवाओं की तैनाती सुनिश्चित की गई है। युवा किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में घुसने से रोक रहे हैं।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कर्फ्यू के निर्देशों का गांवों में भी पूरा पालन होता है। जगराओं तहसील अधीन आते गांव कमालपुरा, गांव मददेपुरा व गांव अखाड़ा के सरपंचों व लोगों से बातचीत की तो उन सभी ने कहा कि जिंदगी किसको प्यारी नहीं होती है। हम सब कर्फ्यू के मद्देनजर अपने घरों में ही सावधानियां बरतते हैं।जिलेके मलकपुर में गांव के बाहर मुख्य रास्ते पर लगाया गया बंद। लोगों का कहना है कि यहां सभी जरूरी चीजें घर तक पहुंच रही हैं तो फिर हमारा भी फर्ज बनता है कि सरकार व समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग करने का।घर-घर पहुंच रहा जरूरत का सामानअखाड़ा गांव की सरपंच जसविंदर कौर ने बताया कि गांव के युवकों हरविंदर सिंह, जगरूप सिंह, जगराज सिंह, रणजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, बलविंदर सिंह ने मिलकर गांव वालों की इस कर्फ्यू में मदद के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें करियाना, आटा-चक्की, मेडिसन व राशन की सुविधा देने की कोशिश की है। यह वाट्सएप नंबर गांव वालों जारी कर दिया है जिसमें जिसको कोई जरूरत होगी उसके पास जरूरत का सामान पहुंच जाएगा। इसके अलावा दुकानों के बाहर सफेद कली से गोलचक्करबना दिए गए हैं कि यदि कोई सामान लेने आएगा तो एक-दूसरे से दूरी जरूर बनाएं और संक्रमण से बचें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना जिले के एक गांव में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर रोक लगाए जाने के चलते पहरा दे रहे युवक। राज्य के 50 प्रतिशत से ज्यादा गांवों की यही स्थिति है। बहुत जगह लोग सामाजिक दूरी को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं। Full Article
india news संदिग्ध मरीजों को लाने के लिए डॉक्टरों के साथ जाएंगी पुलिस, पेशेंट के भागने और झगड़ने पर संभालेंगी स्थिति By Published On :: Wed, 08 Apr 2020 21:14:00 GMT शहर में लगातार बढ़ रहे डॉक्टरों के साथ करोना वायरस के शकी मरीजों व अन्य लोगों द्वारा झगड़ने के मामलों आने पर लुधियाना पुलिस ने टीमें गठित की है। कोविड कमांडो के नाम से गठित टीम में 20 पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं। इस टीम को चार हिस्सों में बांटा गया है। हर टीम में पांच मुलाजिम होगें। इसमें एक महिला मुलाजिम की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह टीमें डॉक्टरों के साथ कही शकी मरीज को चेक करने जाने व उसे लेकर आने के दौरान साथ जाएंगी।मरीज व उनकी फैमिली कोटीमें खुद संभालेगीइस दौरान डॉक्टरों को आने वाली समस्याओं, मरीज व उनकी फैमिली कोटीमें खुद संभालेगी। सभी मुलाजिमों को स्पेशल सूट व कीटे दी गई है। सभी मुलाजिमों को डीएमसी अस्पताल से स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई है। जिसके बाद ही इन्हें बुधवार से फिल्ड में उतारा गया है। इसके नोडल अफसर एडीसीपी सचिन गुप्ता हैं जबकि एसीपी राजन शर्मा टीम की देखरेख करेगें।50 मुलाजिमों को दी ट्रेनिंग, जरूरत पड़ने पर किए जाएंगे दोगुने : सीपीपुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि अभी कुल 50 मुलाजिमों को इस टीम में तैनात किया गया है। लेकिन 20 मुलाजिम ही फील्ड में उतारे गए है। इन्हें डीएमसी अस्पताल से स्पेशल ट्रेनिंग के साथ कमांडो ट्रेनिंग दी गई है। ताकि व हर स्थिति से निपट सके। वहीं जरूरत के मुताबिक इनकी गिनती दोगुना भी की जा सकती है।हैजमैंट सूट, फेस शील्ड, मास्क समेत कई चीजें दीसभी कमांडों को व्हाइट हैजमेंट सूट दिए गए है। ताकि वह पूरी तरह से सेफ रहे। इसके अलावा उन्हें फेस शील्ड, मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स व अन्य सेफ्टी कीट मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा अलग से प्रोटेक्शन सूट भी दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोविड कमांडो टीम को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल। Full Article