india news

कैप्टन बोले- शहीद हो जाएंगे पर एसवाईएल नहर का पानी नहीं देंगे; किसानों को मुफ्त मिलती रहेगी बिजली

चंडीगढ़ | सार्वजनिक सेवाओं में और ज्य़ादा जवाबदेही यकीनी बनाने को सरकार नया लोकपाल कानून इसी सत्र में ला सकती है। जिसमें सीएम से लेकर सभी निचले अधिकारी दायरे में आएंगे। यह एलान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किया। उन्होंने कहा, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट इसी साल लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, पंजाब किसी भी सूरत में हरियाणा समेत किसी को एसवाईएल का पानी नहीं देगा। विधानसभा में दो टूक कहते हुए सीएम ने कहा, शहीद हो जाएंगे लेकिन किसी भी सूरत में पानी नहीं देंगे। कैप्टन ने कहा, जब तक उनकी सरकार है तब तक किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा वापस नहीं होेगी। जल्द ही किसानों का कर्ज माफ होगा।

सीएम ने कहा कि आरक्षण नीति, जिसमें प्रमोशन के लिए आरक्षण भी शामिल है, राज्य में जारी रहेगी। बजट सत्र में बुधवार को रेत माफिया का मुद्दा भी गंूजा। सदन में विधायक ने कहा, सतलुज व ब्यास दरिया में रेत की माइनिंग लगातार जारी है। रेत माफिया लगातार गुंडागर्दी दिखा रहा है। विधायक एन के शर्मा ने कहा, माइनिंग कारोबार में बड़े राजनेता शामिल हैं, इसलिए माफिया पर नकेल नहीं कसी जा रही। इस पर मंत्री सुख सरकारिया ने कहा, डेराबस्सी में खनन से 110 करोड़ राजस्व एक साल में मिला है। अकाली सरकार में 30 करोड़ से ज्यादा नहीं मिला था।

इधर, सीएम मनोहर लाल बोले-हमें पानी लेने से कोई नहीं रोक सकता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एसवाईएल नहर के माध्यम से हरियाणा को अपने पानी का हिस्सा मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में अपना फैसला दे चुका है। नहर के पानी में राज्य की अपनी वैध हिस्सेदारी है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

कोरोनावायरस के कारण चीन से फोन आने में देरी

सीएम ने कहा जब चीन पंजाब को स्मार्ट फोन भेजने के योग्य हो जाएगा तभी उनकी सरकार स्मार्ट फोन के पहले सैट का वितरण कर देगी। उन्होंने सदन को बताया कि फोन आॅर्डर किए जा चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण खेप नहीं पहुंची। स्वास्थ्य संकट के कारण चीन में बाज़ार बंद हो गए, जिस वजह से फोन की खेप नहीं मिली है। सीएम ने कहा कि हम वादा किए 9 पॉइन्ट्स पर काम कर रही है। ताकि उसे सही ढंग से पूरा किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)




india news

लुधियाना की 13 साल की नम्या जोशी से प्रभावित हुए माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला

लुधियाना. लुधियाना की महज 13 साल की नम्या जोशी ने देश-दुनिया में न सिर्फ अपना, अपने माता-पिता का, बल्कि पंजाब का नाम रौशन किया है। कंप्यूटर के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला इस होनहार छात्रा के तकनीकी ज्ञान से बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण और तकनीक में तालमेल बिठाना समय की जरूरत है। नम्या का प्रयोग इस क्षेत्र में काबिल-ए-तारीफ है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।


दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इनोवेटर्स सम्मिट में देश के 250 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक जमा हुए थे। इन सभी ने शिक्षा को रोचक बनाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इन्हीं में से एक लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा नम्या जोशी भी है। उसे पढ़ने-पढ़ाने की प्रक्रिया को रोचक बनाने में आनंद का अनुभव होता है। वह न सिर्फ क्लासरूम और स्कूल में शिक्षकों की मदद करती है, बल्कि उन विद्यार्थियों के लिए भी बेहद मददगार साबित हुई है, जिन्हें पढ़ाई में रुचि नहीं थी या न के बराबर होती थी। वह आए दिन नई-नई तकनीक इस्तेमाल करके शिक्षण को रोचक बनाने के लिए काम करती रहती है।

दिल्ली में सम्मिट के दौरानमाइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नम्या के प्रोजेक्ट को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, 'छात्रों के साथ मुलाकात के दौरान मैं उनकी वैचारिक गुणवत्ता, उनकी महत्वाकांक्षा का दायरा, गहरी लगन देख बहुत उत्साहित हुआ। यह वास्तव में परिवर्तनकारी है और सोचने पर मजबूर करता है कि किस तरह से ये समाज और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना का सतपाल मित्तल स्कूल, जहां पढ़ने वाली छात्रा नम्या को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने सराहा है।




india news

डीएमसी के लॉन्ड्री ब्वॉयज ने यू-ट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना, 4 माह में 27 लाख की करंसी छापी, गिरफ्तार

लुधियाना. लुधियाना में नकली करंसी छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डीएमसी में काम करने वाले दो लॉन्ड्री ब्वॉयज ने शॉर्ट कट तरीके से पैसे कमाने के लिए यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा। वहीं से डीलर भी ढूंढकर सप्लाई भी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन लोगों ने 4 महीने में 27 लाख की नकली करंसी छाप डाली। 22 लाख 60 हजार 600 रुपए के जाली नोट, एक बाइक, प्रिंटर, लैपटॉप, लैमिनेटर, बैग, दो मोबाइल, कटर, 8 स्याही ट्यूब, एक बिनर, तेजाब, 19 केमिकल पाउच और 2 स्केल बरामद हुए हैं।


आरोपियों की पहचान रायकोट के गांव ताजपुर के रहने वाले विक्की (22) और अयाली खुर्द के साहिल पुहाल (21) के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम सिमरतपाल सिंह ढींडसा, एडीसीपी हरीश दयामा और सीआईए-3 के यशपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी टीम ने शिमलापुरी इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान दोनों आरोपी बाइक पर बैग लेकर जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोककर जब बैग की चेकिंग की तो उसमें से 9.17 लाख की नकदी मिली। पूछताछ में पहले तो उसे अपना बनाते रहे, लेकिन सख्ती से पूछा तो आरोपियों ने माना कि नोट नकली हैं। इसे देखकर पुलिस भी चकमा खा गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के घरों पर पुलिस ने रेड की और वहां से 22 लाख रुपए रिकवर किए।


छत्तीसगढ़ के व्यक्ति के जरिए चलाए नकली नोट
आरोपियों ने नरेश से फोन पर कॉन्टेक्ट किया। उसने कहा कि छपी हुई करंसी उसे दें, वो उनके लिए डील करेगा। इसी तरह से उन्होंने आरोपी के साथ 5 लाख रुपए की चार डील करवाई। जबकि बाकी के 22 लाख रुपए की डील करनी बाकी थी। 5 लाख में से 2.50 लाख रुपए आरोपियों को मिल चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि जो पैसे उन्हें मिली, उसी से उन्होंने मंहगा सामान खरीदा, जिसके बाद ज्यादा नोट छापने लगे। आरोपी 2 हजार, 500 और 100 रुपए के नोट छापते थे।


एक आरोपी 8वीं और दूसरा मैट्रिक फेल
आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि वह 8वीं और उसका दोस्त साहिल दसवीं फेल है। वो दोनों डीएमसी अस्पताल में लॉन्ड्री में काम करते हैं। वहीं उनकी दोस्ती हुई थी। उन दोनों ने पैसे कमाने के लिए कोई शॉर्टकट ढूंढा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर नोट छापने के बारे में सीखा। जब समझ नहीं आया तो उन्होंने कमेंट्स सेक्शन में कमेंट कर आसान तरीका समझाने का कमेंट लिखा। इसके बाद उन्हें एक नरेश कुमार नाम के शख्स का मैसेज आया, जोकि खुद को छत्तीसगढ़ का बताता था। उसने उन्हें नोट छापने के बारे में समझाया। आरोपियों ने ब्याज पर पैसे लेकर सारा सामान खरीदा और फिर नोट छापने शुरू कर दिए।

तीसरे आरोपी की तलाश जारी
तीसरे आरोपी नरेश ने उनके पैसों का वहां की मार्केट में बड़े दुकानदारों को चलाया। पुलिस को अब उसकी पहचान है। पुलिस को ये पता नहीं कि आरोपी छत्तीसगढ़ का है भी या नहीं। लिहाजा अब उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में नकली करंसी के साथ धरे गए युवक, जो डीएमसी की लॉन्ड्री में काम करते थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी देते पुलिस के आला अधिकारी।




india news

राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के लिए बजट में 312 कराेड़, रेलवे ने जारी किए 1000 रुपए का सिंबाॅलिक बजट

पटियाला (शशांक सिंह).रेल बजट 2016-17 में राजपुरा-माेहाली (23.89 किलोमीटर) रेल लिंक के लिए 312 कराेड़ मंजूर किए गए थे। प्राेजेक्ट के लिए अब रेलवे ने 1000 रुपए का सिंबाॅलिक बजट जारी किया है ताकि प्राेजेक्ट जिंदा रहे। राजपुरा से नलास तक रेल लाइन पहले से बिछी हुई है, केवल 16 किलाेमीटर रेल लाइन बिछाई जानी है। लेकिन राज्य सरकार तीन साल से रेलवे काे जमीन ही नहीं दिला पा रही है।

इसके चलते काम रुका हुआहै। पटियाला और माेहाली के लाेग तीन साल से रेल लाइन के बनने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार के एक्टिव न होने से प्राेजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं, लाेगाें काे 28 फरवरी यानी आज आने वाले पंजाब के बजट में रेल लाइन के लिए जमीन एक्वायर किए जाने की घाेषणा की उम्मीद हैं।

मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन तीन जिलों से लेनी है
इस प्रोजेक्ट के लिए मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन राज्य सरकार को पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली से खरीद कर देनी है। लेकिन तीन सालों से पंजाब सरकार अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर भूमि अधिग्रहण कर राज्य सरकार नहीं दे सकी है। जबकि किसान इस प्रोजेक्ट के लिए जगह देने को तैयार है।

हजारों लोगों को होगा फायदा

अगर राजपुरा, मोहाली और चंडीगढ़ रेल लिंक बन जाता तो राजस्थान और पटियाला से जाने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। वहीं इस प्रोजेक्ट से हिमाचल, राजस्थान सीधे पटियाला से कनेक्ट होगे और रोजगार भी मिलेगा। वहीं व्यापारियों को भी व्यापार में आसानी होगी। साथ चंडीगढ़ जाने के लिए चार टोल प्लाजा यात्रियों को देने होते है उससे भी बचत होगी।

कैप्टन नहीं चाहते प्रोजेक्ट पूरा हो

पूर्व सांसद डॉ. धरमवीर गांधी ने बताया कि जब मैं सांसद था तब लोकसभा ने यह प्रोजेक्ट पास करवाया था। उसके बाद मैं मनप्रीत बादल और कैप्टन से मिल चुका हूं। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार बजट नहीं दे सकी है। मात्र 78 करोड़ रुपए की जमीन तीन जिलों से लेकर देनी। पहले अकाली यह प्रोजेक्ट को नहीं चाहते थे अब कैप्टन नहीं चाह रहे हैं।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लाेगाें के लिए हाेगी सुविधा
राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के बनने से मालवा बेल्ट के 10 जिलों पटियाला, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का सहित राजस्थान के तीन जिले अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर तथा हरियाणा के दो जिले चंडीगढ़ के साथ जुड़ेंगे। 2016 में शुरू हुए 23.89 किलोमीटर इस रेल लिंक का खर्च 312 करोड़ आंका गया था। रेल लिंक में केंद्र-राज्य की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। राज्य सरकार को सिर्फ जमीन देनी थी।

प्रोजेक्ट को फ्रीज कर दिया

डीआरएम जीएम सिंह ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट कोफ्रीज कर दिया है। कई साल पहले यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और पंजाब सरकार को जगह देनी थी। लेकिन वह नहीं दे सकी। जिसके चलते रेलवे ने यह प्रोजेक्ट फ्रीज कर दिया है। अब अगले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए देखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

पटियाला में खांसी-जुकाम की दवा पीने के बाद 5 साल के बच्चे को किडनी-लीवर में इन्फेक्शन, 2 बार हार्टअटैक; अब कोमा में

पटियाला/राजपुरा.हल्की खांसी व जुकाम होने पर 5 साल के बच्चे को एक प्राइवेट डॉक्टर ने प्रतिबंधित दवा दे दी। दवा पीने के बाद से ही बच्चे को उल्टियां होने लगीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां टेस्ट करने पर पता चला बच्चे के लिवर औरकिडनी में इन्फेक्शन हो गया है और टायफाइड होने के साथ उसके सैल भी कम हो गए हैं।

बच्चे की हालत नाजुक होती देख उसे पीजीआई, चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां भीड़ होने के कारण परिजन बच्चे को सेक्टर-32 स्थित इमरजेंसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे को 2 बार हार्टअटैक आ गया। अब बच्चा कोमा में है। 6 फरवरी से बच्चा अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है।

थाना शंभू पुलिस ने बच्चे के पिता गांव नौशहरा निवासी अवतार सिंह के बयान के बाद आरोपी डॉक्टर गर्जा सिंह व उसके बेटे कुलविंदर सिंह निवासी गांव घग्गर सराएं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं। पीड़ित बच्चे सर्बजीत सिंह के पिता अवतार सिंह ने बताया परिवार में पत्नी व 9 साल की बेटी और 5 साल का सर्बजीत इकलौता बेटा है।

उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को सर्बजीत स्कूल से लौटा तो उसे हल्की खांसी और जुकाम था। वह उसे गांव घग्गर सराएं स्थित डॉक्टर गर्जा सिंह के क्लीनिक ले गए। डॉक्टर द्वारा एक कफ सिरप और कुछ गोलियां बच्चे को पिलाने को दी गई। उसके बाद से ही बच्चे की तबीयत बिगड़ती चली गई।

ध्यान से देखें-ये दवा जानलेवा है, हिमाचल-जम्मू में भी हो चुकी है मौतें

सरकारी अस्पताल राजपुरा के चाइल्ड एक्सपर्ट डॉ. संदीप ने बताया कि कोल्ड बेस्ट -पीसी, नामक यह कफ सिरप छोटे बच्चों के लिए घातक है। इसमें डी एैथलीन ग्लाईको नामक जो सॉल्ट पाया जाता है, वह बच्चों के लिवर और किडनियों पर सीधा असर करता है। इससे खून में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे इन्फेक्शन हो जाता है। यह दवा बैन की जा चुकी है।

2011 में अमेरिका ने चेताया था

चाइल्ड एक्सपर्ट डाॅक्टर हर्शिंदर काैर- 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन अमेरिका द्वारा चेतावनी जताई गई थी। इस दवा को 4 साल से छोटे बच्चे को देने से मना किया गया था। बीपी, डायबिटीज और महिला गर्भवती काे भी यह दवा देना मना था। केंद्र सरकार की टीम ने बीते दिनों अंबाला व हिमाचल में रेड की थी। इस दवा से हिमाचल व जम्मू में भी बच्चों की जान जा चुकी है।

डॉक्टर व उसके बेटे पर केस दर्ज

थाना शंभू के एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि पीजीआई के डॉक्टरों के निर्देशों और बच्चे के पिता के बयानों के आधार पर डॉक्टर व उसके बेटे पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों फरार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बजीत सिंह इंफेकशन होने के बाद कोमा में चला गया।




india news

मार्च से मई के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा चलेगी लू; पंजाब, हिमाचल, हरियाणा में 1 डिग्री ज्यादा रहेगा पारा

नई दिल्ली/शिमला.मौसम विभाग ने इस बार गर्मियाें में सामान्य से अधिक गर्मी का अनुमान जाहिर किया है। उत्तर-पश्चिम, पश्चिम व मध्य भारत में मार्च से मई के दौरान इस बार तापमान आधे डिग्री से लेकर एक डिग्री से अधिक तक रहेगा। दक्षिणी राज्यों में गर्मी में सामान्य तापमान रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवारको मार्च से मई के दौरान तापमान संबंधी यह अनुमान जारी किया है।


विभाग के सीजनल आउटलुक के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान व अरुणाचल प्रदेश में अगले तीनों महीने तापमान सामान्य से एक डिग्री या उससे अधिक रहेगा। पूरी गर्मियों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात में तापमान आधे डिग्री से एक डिग्री के बीच ज्यादा रहेगा।

देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य तापमान महसूस होगा। देश के कोर हीटवेव जोन यानी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा व तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान के बढ़ने की संभावना 43% आंकी गई है। इन सभी राज्यों में सामान्य से अधिक लू चलेगी।

पंजाब-हिमाचल में आज से तेज हवा, बारिश के आसार

पंजाब में शुक्रवार से फिर से मौसम में बदलाव होगा। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने व गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और खुले इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। 28 फरवरी को पंजाब के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 29 फरवरी के लिए 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। पहली मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। हिमाचल में कई जगह शुक्रवार से अगले दो दिन भारी बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

बुड्ढा नाले की दशा सुधारने को 650 करोड़ रुपए का प्रावधान, सतलुज में कम होगा प्रदूषण

लुधियाना. बुड्ढा नाले की दशा सुधारने के लिए पंजाब सरकार ने बजट में 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बुड्ढा नाले की दशा सुधारने से सतलुज दरिया में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे न केवल पंजाब बल्कि राजस्थान के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसका असर हरिके हेड वैटलैंड में भी दिखाई देगा। सतलुज दरिया का पानी साफ होने के साथ दरिया के आसपास के हिस्सों के जमीनी पानी में भी हैवीमेटल की अधिकता भी कम होगी। इसी महीने पंजाब मंत्रिमंडल ने बुड्ढा नाले की साफ-सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी।


सतलुज दरिया के प्रदूषण में लुधियाना के बुड़ढा नाले का अहम योगदान है। इस नाले में लुधियाना शहर का पूरा गंदा पानी गिरने के साथ फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त मलवा व डेयरियों का मलबा गिरता है, जो आगे जाकर सतलुज दरिया में मिलता है, जिससे सतलुज दरिया का पानी काला दिखाई पडऩे के साथ हैवीमेटलयुक्त होता है।अगले नाले की हालत सुधरेगी और नाले में ट्रीटमेंट में होकर साफ पानी गिरेगा, तो दारिया का भी प्रदूषण कम होगा, जिसका फायदा सतलुज के पानी का सेवन करने वाले पंजाब व राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा।


नगर निगम के पास है सफाई का जिम्मा
इस तरह बुड्ढा दरिया नगर निगम के क्षेत्र में 14 किलोमीटर तक बहता है। दरिया के इस हिस्से की सफाई का जिम्मा सीधे तौर पर नगर निगम के पास है। नगर निगम पिछले साल तक दरिया की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को फंड देता था और उसके बाद सिंचाई विभाग दरिया की सफाई करवाता था। दरिया की सफाई पर प्रति साल एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाती रही है। इस बार नगर निगम ने अपनी मशीनरी उतारी है इस बार निगम ने अपनी मशीनरी दरिया के किनारे उतारी और खुद ही सफाई शुरू करवा दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना व आसपास के लिए खतरा बना बुड्‌ढा दरिया।




india news

25 लाख के डाॅलर देने का झांसा देकर ठगे 3 लाख, थमाया अखबारों का बंडल, अरेस्ट

लुधियाना.इंडियन करंसी लेकर फिर अखबारों के बंडल थमाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनवर आलम और मोहम्मद अली और मोहम्मद अली निवासी कोलकाता के रूप में हुई है। आरोपी ने 25 लाख रुपए के डाॅलर दिखाकर तीन लाख की ठगी की। आरोपियों के कब्जे से 180 डाॅलर, फोल्ड की अखबार, किट बैग और एक लोहे का हथियार बरामद हुआ है।

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ठग घूम रहे हैं। इसके बाद एक मेंबर को आरोपियों का ग्राहक बनाया और उससे आरोपियों को फोन कर डाॅलर लेने की बात कही। आरोपियों ने मुलाजिम को बुलाया और जहां उन्होंने दोनों को दबोच लिया।

खुद कोएयरपोर्ट काकर्मचारीबताते थे आरोपी
आरोपियों ने बताया कि 10 डाॅलर के 20-20 नोट इकट्ठा किए हुए थे। वहीं लेकर लोगों से मिलकर कहते थे कि वो एयरपोर्ट में नौकरी करते हैं। वहां से उन्हें एक डाॅलर वाला बैग मिला है। अगर वो 3 लाख दें तो सारे डाॅलर उसे दे देंगे। जो भी लालच में आकर पैसे दे देता था तो आरोपी बैग में डालते समय उसे अखबार पर चिपकाए डाॅलर दिखा देते थे और फिर बाद में वो डाॅलर भी उतारकर अखबारें उन्हें थमा देते थे। इसकी तरह से उन्होनें कई लोगों से ठगी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अखबारों का बंडल दिखाते पुलिस अधिकारी।




india news

कारोबारी के घर से नौकर ने चुराई 4 लाख की नकदी, बिना वैरिफिकेशन के रखा था

लुधियाना.जगदीप नगर में बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रखे नौकर ने होजरी कारोबारी के घर अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी कर ली। दोपहर को जब कारोबारी घर आया तो उसे वारदात का पता चला। पीड़ित अनुसार नौकर ने अलमारी में से करीब चार लाख रुपए की नकदी चोरी की है। थाना दरेसी की पुलिस ने जगदीप नगर के कार्तिक सचदेवा की शिकायत पर यूपी के शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की बाल सिंह नगर में एमके सचदेवा एंटरप्राइज नाम से होजरी फैक्ट्री है। उसने फैक्ट्री की देखरेख के लिए उक्त आरोपी को रखा हुआ था। लेकिन वह शिकायतकर्ता के घर पर बनाए अलग कमरे में रहता था। शिकायतकर्ता अनुसार उनके पिता कृष्ण सचदेवा ने अलमारी में करीब चार लाख रुपए की नकदी रखी थी।

नकदी रखने के दौरान आरोपी कमरे में ही मौजूद था। अलमारी को लॉक करके उन्होंने चाबी वहीं साइड में रख दी। अगले दिन शिकायतकर्ता रोजाना की तरह फैक्ट्री चला गया। जबकि उक्त आरोपी घर पर ही था। इसी दौरान उसने अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी की और फरार हो गया था।

वैरिफिकेशन कराई होती तो आरोपी को ढूंढ़ने में आसानी रहती...
जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी शिवम सिंह को तीन साल पहले नौकरी पर रखा था। तीन साल से नौकरी करने के बावजूद उन्होंने एक बार भी आरोपी की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई। अगर उसकी पुलिस वैरिफिकेशन की होती तो आरोपी को ढूंढने में आसानी रहती। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे 12 लोग, 3 की मौत

लुधियाना.लुधियाना-दिल्ली रेलवे लाइन स्थित ग्यासपुरा फाटक परअमृतसर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई,जबकिकई लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम 8:10 बजे हुआ। सभी लोग फाटक बंद होने केबावजूद पटरी पार कर रहे थे।

चश्मदीदों के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेसग्यासपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी तभीफाटक क्रॉस कर लाइनों पर खड़े करीब 10-12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। लोग जिन वाहनों पर सवार थे, वहकई मीटर तक घिसटते चले गए औरक्षतिग्रस्त हो गए।मृतकों व घायलों को उनके परिजनऔर पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में पहुंचाया।मृतकों की पहचान गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। अर्जुन कुमार और सनी समेत कई लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया, 5 वाहन जब्त

लुधियाना रेलवे के एरिया चीफ मैनेजर परमिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला ट्रेस पासिंग का है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जो लोग अपने वाहनों को ट्रैक पर ले आए थे, वह ट्रेन की चपेट में आए हैं। पुलिस ने 5 वाहन जब्त किए हैं। दूसरी तरफ, जीआरपी के डीएसपी प्रदीप संधू ने बताया कि जो लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं, उन पर ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में रेलवे के किसी अधिकारी की कोई गलती नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना: बंद फाटक के बावजूद पटरी पार कर रहे थे लोग।




india news

सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को 10 हजार का हिमोफिलिया इंजेक्शन फ्री में लगाया जाएगा

लुधियाना.हीमोफिलिया और थैलेसीमिया का इलाज अब शहर में मुफ्त होगा। इसके इलाज के लिए मरीजों को पहले पीजीआई जाना पड़ता था। यही नहीं गर्भवती महिलाओं का थैलेसीमिया के लिए स्क्रिनिंग टेस्ट भी जरूरी कर दिया गया है। ये टेस्ट भी हॉस्पिटल में मुफ्त में किया जाएगा। सभी गर्भवती महिलाओं को ये टेस्ट गर्भावस्था में एक बार जरूर करवाया जाएगा।

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ.अविनाश जिंदल ने बताया कि हिमोफिलिया में फैक्टर-8 का इंजेक्शन अब मरीजों को मुफ्त लगाया जाएगा। इसकी बाजार में कीमत 10 हजार थी। अब इसे पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त में अस्पताल में उपलब्ध करवा दिया गया है। कई बार मरीज की स्थिति के कारण या फैक्टर-8 कमी के कारण उसे एक के बजाय 3-4 डोज भी लगाने पड़ते थे। इसके लिए मरीजों का काफी खर्च भी हो जाता था।

अब ये पूरी तरह से मुफ्त मिल सकेगा।इसी तरह से थेलेसीमिया के लिए पहले ब्लड लगाया जाता है। ब्लड लगाने के बाद शरीर में आयरन इकट्ठा हो जाता है। वो आयरन शरीर के कई हिस्सों को खराब करता है। उस आयरन को खत्म करने के लिए किलेटिंग ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है। एक महीने के लिए इस दवाई की कीमत मरीज को 3 हजार के तकरीबन पड़ती थी। अब वो भी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है।

गर्भवती महिलाओं का थैलेसीमिया टेस्ट जरूरी

सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अविनाश जिंदल डॉ. जिंदल ने बताया कि मदर चाइल्ड अस्पताल में थेलेसीमिया और हिमोफिलिया डे केयर के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बना दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डे केयर के लिए अब तक हिमोफिलिया के लिए 24 और थैलेसीमिया के लिए 14 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा भी दी है। डॉ. जिंदल ने बताया कि ये सुविधा सिर्फ जिला हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है। डे केयर का मकसद मरीज को रात भर हॉस्पिटल में रहने की ज़रुरत नहीं होगी। बस सुबह या दोपहर के समय एडमिशन करवानी होगी और इलाज करवा कर उसी दिन घर जा सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से दोनों ही तरह के मरीजों को अब काफी फायदा मिल सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

बॉक्सिंग रिंग में पटियाला के दो भाई आमने-सामने उतरे, बड़े ने छोटे को हराकर गोल्ड जीता

पटियाला (शशांक सिंह). अक्सर आप ने खेल मैदान साथ में खेलते या भाई बहन की जोड़ी या स्कूल में दो सगे भाइयों कोसाथ पढ़ते देखा होगा, लेकिन दो सगे भाइयों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा शायद सुनकर अजीब लगे। ओडिशा के भुवनेश्वर मेंखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन रविवार को पटियाला के दो सगे भाई के बीच बॉक्सिंग में शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिला। बड़े भाई ने छोटे भाई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

'रिंग में हम भूल जाते हैं कि हम भाई हैं'
बॉक्सिंग में 49 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी के बॉक्सर गुरविंदर सिंह और उनके छोटे भाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के हरविंदर के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला हुआ। इसमें बड़े भाई गुरविंदर ने छोटे भाई हरविंदर को हाराया। मैच के बाद गुरविंदर और हरविंदर का कहना है कि जब हम रिंग पर उतरते हैं तो यह भूल जाते हैं कि हम भाई हैं। हम दोनों किसी भी कीमत पर जीताना चाहते हैं। फाइट के दौरानगुरविंदर की दाहिनी आंख के ऊपर चोट भी लग गई थी, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और गोल्ड जीता।

दोनों भाई एक ही कोच से लेते हैंट्रेनिंग
गुरविंदर और हरविंदर दोनों भाईक्यूबा के कोच बीआई बर्नादेज से कोचिंग लेते हैं। क्यूबा के इस कोच को भारतीय मुक्केबाजी में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, यहां तक ​​कि 2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले गैर-भारतीय बने।कोच बीआई बर्नादेज ने कहा कि दोनों भाइयों का खेल में उज्ज्वल भविष्य है। दोनोंअच्छे मुक्केबाज हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।


गुरविंदर ने 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की थी। एक साल बाद छोटे भाई ने शुरू की थी। गुरविंदर ने कहा कि कैरियर के शुरुआत में क्रिकेट ट्रायल के लिए जाना चाहता था, लेकिन पिता ने बॉक्सिंग चुनने के लिए कहा। मेरे बाद मेरे छोटे भाई ने भी एक साल बाद बॉक्सिंग शुरू कर दी। मुझे खुशी है कि हम दोनों ने एक ही खेल को चुना। उसके खिलाफ लड़ना मजेदार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भुवनेश्वर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान पटियाला के दो सगे भाई गुरविंदर और हरविंदर।
फाइट जीतने के बाद एक साथ अवार्ड हासिल करते अव्वल गुरविंदर और सेकंड हरविंदर।




india news

अमेरिका से पवित्तर सिंह के आदेश पर सुपारी किलर्स पंजाब में करते थे हत्याएं

चंडीगढ़. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर पवित्तर सिंह के आदेश पर ही सुपारी किलर्स पंजाब में हत्याएं करते थे। पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या के बाद व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये मिले निर्देशों पर ही पवित्तर गैंग के मैंबर्स ने गांव उमरपुरा के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह व जिजयानी के युवक तृप्तपाल सिंह पर गोलीबारी की थी, जिसमें गुरदीप सिंह की मौत हो गई थी।

डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने यह खुलासा राजस्थान के पाली से गिरफ्तार तीन गैंगस्टर्स समेत 7 गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर चंडीगढ़ में किया। उन्होंने कहा, इस काम के लिए गैंगस्टर्स को एक हजार से लेकर दस हजार डाॅलर तक की अदायगी होती थी। ताजा मामले में पुलिस टीम ने हरमन भुल्लर निवासी उमरपुरा अमृतसर, बलराज सिंह उर्फ बूरी बसंतकोटिया निवासी बसंतकोट गुरदासपुर व हरविंदर संधू निवासी पंडोरी वड़ैच अमृतसर समेत गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह (मेरठ) व गुरविंदर सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह (बाजपुर) को गिरफ्तार किया है। को गिरफ्तार किया है।

हरमन भुल्लर के खिलाफ 8 जबकि बूरी बसंतकोटिया के खिलाफ 10 मामले व हरविंदर संधू के खिलाफ 3 मामले लंबित हैं। ये अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर पवित्तर सिंह द्वारा चलाए जा रहे गिरोह के सदस्य थे। इनसे एक 30 बोर पिस्तौल, दो 32 बोर पिस्तौल, 1 स्प्रिंगफील्ड राइफल व 18 कारतूस, 40 कारतूसों समेत 12 बोर गन, दो .315 बोर पिस्तौल, 2 कारें व 3 नकली आधार कार्ड जब्त किये गए हैं।

अंबाला से बनवाया था जाली पासपोर्ट

डीजीपी गुप्ता ने कहा, हरमन भुल्लर, बलराज सिंह व हरविन्दर संधू ने क्रमवार मंगल सिंह, राम देव और मोहिन्दर सिंह के नाम पर नकली आधार कार्ड बनवाए थे। हरमन भुल्लर ने हरमन सिंह के नाम पर अम्बाला से कुरूक्षेत्र, पेहोवा के नकली पते से नकली पासपोर्ट बनवा लिया, जिसे वो अपनी पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। गांव उमरपुरा के 55 वर्षीय पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह को हरमन भुल्लर के नेतृत्व वाले हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी थी। हरविन्दर संधू ने अपनी निजी दुश्मनी के कारण गाँव पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। इन दोनों कत्लों के अलावा यह आरोपी अमृतसर के गांव जिजयानी में हाल ही में हत्या की ताजा कोशिशों में भी वांछित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिनकर गुप्ता, डीजीपी।




india news

सुखना लेक के कैचमेंट एरिया में मौजूद सभी कमर्शियल और रिहायशी निर्माण 3 माह में गिराने के निर्देश

चंडीगढ़ .सुखना कैचमेंट एरिया को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस एचएस सिद्धू की बेंच ने 21 सितंबर 2004 के सर्वे ऑफ इंडिया के मैप के मुताबिक सुखना लेक के कैचमेंट एरिया में आने वाले सभी व्यावसायिक और रिहायशी निर्माण तीन महीने में गिराने के निर्देश दिए हैं। उन लोगों के पुनर्वास के भी निर्देश दिए हैं जिनके बिल्डिंग प्लान अप्रूव हैं।

ऐसे लोगों को 25 लाख रुपए मुआवजा भी दिया जाएगा। साथ ही इन लोगों को चंडीगढ़ के आसपास अल्टरनेटिव साइट्स दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। कैचमेंट एरिया में अंधाधुंध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब व हरियाणा सरकार पर 100-100 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। बेंच ने कहा- दोनों राज्य सरकारें यह राशि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायर्नमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के पास 3 महीने में यह पैसा जमा कराएंगे। मिनिस्ट्री इस पैसे का इस्तेमाल सुखना लेक को वापस इसके मूल स्वरूप में लाने पर खर्च करेगी।

हजारों मकान हैं कैचमेंट एरिया में... सुखना कैचमेंट एरिया में हजारों मकान आते हैं जिनमें कई वीआईपीज भी रहते हैं। सबसे ज्यादा वीआइपी कांसल और सुखना एन्क्लेव में रहते हैं। चंडीगढ़ के कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर और किशनगढ़, पंजाब का कांसल और हरियाणा का सकेतड़ी गांव कैचमेंट एरिया के दायरे में आता है।

निर्देश : जिम्मेदारी तय करने को हाई पावर कमेटी गठित की जाए...
हाईकोर्ट ने सुखना कैचमेंट एरिया में बड़े स्तर पर हुए निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी तय करने के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी और चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार को एक हाईपावर कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए हैं। बेंच ने कहा कि 4 सप्ताह में कमेटी गठित की जाए और उसके अगले 3 महीने में जिम्मेदारी तय कर बताएं कि निर्माण की अनुमति किसने दी ।

चेतावनी : आसपास के एरिया से सीवरेज की गंदगी न पहुंचे लेक में... हाईकोर्ट ने फैसले में कहा- इस बात का ध्यान रखा जाए कि कांसल, कैंबवाला और सकेतड़ी की तरफ से सुखना लेक में सीवरेज की गंदगी न पहुंचे। साथ ही लेक की डी-सिल्टिंग करते समय हर बार सुनिश्चित किया जाए कि लेेक की एवरेज कैपेसिटी एरिया बढ़े। सुखना लेक में पानी के रेगुलर फ्लो के लिए सीवेज की समस्या का भी समाधान करने के निर्देश दिए गए।

लेक को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया... सुखना लेक के सरंक्षण के लिए अलग-अलग 7 याचिकाओं का निपटारा करते हुए लेक को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया और शहर के लोगों को उसका अभिभावक बताया। कोर्ट ने 148 पृष्ठों के फैसले में कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में भी हवा, पानी, धरती और आकाश को ईश्वर का घर और मंदिर बताया है।

यह है मामला...
चंडीगढ़ निवासी गौतम खन्ना ने सुखना लेक के कम होते दायरे और सिल्ट की समस्या को लेकर हाईकोर्ट को पत्र लिखा था। हाईकोर्ट ने इस पत्र पर 28 नवंबर 2009 को संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके बाद से इस मामले पर लगातार सुनवाई हो रही है। पत्र में कहा गया था कि सुखना का एरिया ढाई किलोमीटर से कम होकर डेढ़ किलोमीटर रह गया है। साथ ही लेक के आसपास अवैध निर्माण भी हो रहे हैं।

नयागांव का मास्टर प्लान 2021 अवैध करार...
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में नया गांव के मास्टर प्लान 2021 को भी अवैध माना है। इसकी अधिसूचना 2 जनवरी 2009 को जारी की गई थी। बेंच ने इसके साथ ही 21 सितंबर 2004 के सर्वे ऑफ इंडिया के मैप के मुताबिक श्री माता मनसा देवी अर्बन कॉम्पलैक्स एरिया को भी सुखना कैचमेंट का हिस्सा मानते हुए अवैध माना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिनके बिल्डिंग प्लान अप्रूव हैं, उनके पुनर्वास के भी निर्देश दिए गए हैं।




india news

स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में आगे चल रही कार से टकराया ऑटो, पेपर देने जा रहे 8वीं के 10 विद्यार्थी घायल

लुधियाना (गगनदीप). लुधियाना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 10 स्कूली विद्यार्थी घायल हो गए। इनमें आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 लड़कियां हैं, जबकि 1 लड़का है। सभी परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे। जिस ऑटो में बच्चे सवार थे, अचानक स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में आगे चल रही कार से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर धक्का-मुक्की का माहौल पैदा हो गया।प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है, लेकिन सहम के मारे कोई भी पेपर देने की स्थिति में नहीं था।


हादसा लुधियाना में दंडी स्वामी आश्रम के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जसियां रोड स्थित एसएमडी पब्लिक स्कूल के बच्चे मंगलवार सुबह शुरू हुई पहले दिन की परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ये सभी एक ऑटो में सवार थे। अचानक दंडी स्वामी आश्रम के पास अचानक एक स्कूटीसवार युवक दूसरी साइड से मुड़करआयातो इसे बचाने की कोशिश में ऑटो वाले ने कट मारा। इसके चलते अनियंत्रित हुआ ऑटो रिक्शा एक कार से टकरा गया और ऑटो में सवार सभी 10 बच्चे चोटिल हो गए।


घायलों में एक लड़का कृष्ण है, वहीं बाकी 9 लड़कियां हैं। इनके नाम मानसी, श्रुति, कशिश, आंचल, अंजलि, अलीशा, याशिका, रोमी पाल और विशाखा हैं। इन सभी को तुरंत प्रभाव से डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से सभी बच्चों को छुट्टी देककर घर भेज दिया गया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह पवैलियन मॉल के पास पुलिस स्टाफ के साथ थे। अचानक हादसे के बारे में सूचना मिली तो एंबुलेंस को सिचत करने की बजाय तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने सरकारी गाड़ी में घायल बच्चाें को अस्तपाल पहुंचाया।

वीडियो इनपुट: राकेश कुमार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा।
वह कार, जिसमें ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी है।




india news

3 भाइयों पर 5 महीने पहले किया गया धारदार हथियारों से हमला, अब हुआ केस दर्ज

लुधियाना. लुधियाना में पुलिस ने जानलेवा हमले के संबंध में केस दर्ज किया है। घटना 5 महीने पुरानी है, जब आधा दर्जन लोगों 3 सगे भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पहले दोनों पक्ष के बीच समझौते को लेकर बात चल रही थी। जब समझौता सिरे न चढ़ा तो पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


आरोपियों की पहचान गांव जीवनपुर निवासी अमरजीत सिंह, गुरमीत राम, प्रितपाल सिंह, परमजीत, सचिन कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में इन्हीं के गांव के रहने वाले गुरदीप लाल ने बताया कि 5 सितंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर में था। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके भाई मनदीप और संदीप कुमार पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब वह बाहर आया और भाइयों को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग जमा होने लगे तो भीड़ को देख आरोपी जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।


ठीक 5 महीने पुरानी इस शिकायत पर पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में एएसआई कमलजीत सिंह ने कहा कि पहले दोनों पक्ष के बीच समझौते को लेकर बात चल रही थी, मगर जब समझौता सिरे न चढ़ा तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया। इसी कारण मामला दर्ज करने में इतना समय लगा। आरोपितों की तलाश जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंबॉलिक इमेज।




india news

पंजाबी यूनिवर्सिटी के एग्जाम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में छात्र की जगह लगाई कुत्ते की फोटो

पटियाला. पंजाबी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म पर स्टूडेंट्स की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई। यह मामला कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। गलती किस स्तर पर हुई, यूनिवर्सिटी के किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी को नहीं पता। यह जांच का विषय है। पहले तो यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में यह तय हुआ कि यूनिवर्सिटी ऑथोरिटी इस मामले की पड़ताल करेगी और जिसकी भी गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


राजपुरा निवासी एक छात्र ने बीए फर्स्टईयर का एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म मैनुअली भरकर यूनिवर्सिटी के पास जमा करवाया था। परीक्षा पास करने बाद कुछ दिनों पहले जब उसने सेकंड ईयर की फीस भरने के लिए ऑनलाइन फार्म चेक किया तो फार्म पर कुत्ते की फोटो लगी हुई दिखी।इसके बाद उसने यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच से संपर्क किया तो ब्रांच अधिकारियों ने कुत्ते की फोटो हटाकर उसकी फोटो लगाई।

छात्र ने अपना नाम न बताने की शर्त बताया कि जब उसने यूनिवर्सिटी अधिकारियों से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने मामले को हल्के में लेते कहा कि किसी कर्मचारी से गलती हो गई होगी, इसे ठीक करवा दिया जाएगा। छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसका मजाक बनाकर रख दिया। अगर कर्मचारी ईमानदारी से काम करें तो ऐसी नौबत ही न आए।

क्या है अधिकारियों की दलीलें

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
dog's Photo replaced with student in online registration of exam of Punjabi University




india news

बाइक सवार 3 लुटेरों ने ज्वैलरी शॉप से एक किलो सोना लूटा, पड़ताल में जुटी पुलिस

लुधियाना. लुधियाना में बुधवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप से एक किलो सोना लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।


घटना गिल रोड स्थित गोबिंद ज्वैलरी शॉप की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार हो तीन युवक आए और हथियारों के बल पर यहां से एक किलो सोना लूटकर फरार हो गए। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।


इससे पहले 29 जनवरी को व्यस्त घुमारमंडी के पर्ल पैलेस स्थित वीके ज्वेलर्स में बुधवार में दिनदहाड़े लूट की वारदात अंजाम दी गई थी। दोपहर करीब 3 बजे फॉर्च्यूनर कार से आए चार आरोपियों ने पिस्टल दिखा ज्वैलरी शॉप के मालिक व नौकर को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपए के गहने लूट लिए थे। मामले में अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों तक नहीं पहुंच पाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के गिल रोड स्थित गोबिंद ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।




india news

शोरूम की छत तोड़ दो स्कूटी, लाखों का सामान और नकदी चोरी कर भागे, रास्ते में गिरी डीवीआर से मिला सबूत

पटियाला/नाभा (राकेश कुमार). नाभा में बुधवार को एक सैनिटरी शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। चोर यहां से दो स्कूटी, लाखों रुपए की असेसरी और नकदी ले भागे, वहीं सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले उड़े। हालांकि भागते वक्त डीवीआर रास्ते में गिर गई, जिसे पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है। सर्कुलर रोड स्थित गर्ग सैनिटरी शोरूम में अंजाम दी गई यह वारदात बीती 1 मार्च की है।सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है।


सैनिटरी शोरूम के मालिक हर्षित गर्ग ने बताया कि चोर आधी रात में शोरूम की पिछली तरफ से एंट्री करके छत में बड़ा सुराख बनाकर अंदर घुसे। सबसे सीसीटीवी कैमरे तोड़े और अंदर रखी करीब 20 लाख की पीतल की टोंटियां, डिजायनर असेसरी, दो स्कूटर और गल्ले में रखी 20 हजार की नकदी चुराने के अलावा पांच सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले उड़े। संयोग रहा कि अफरा-तफरी में कुछ ही मीटर दूरी पर डीवीआर रास्ते में गिर गई।


इस मामले की शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो कुछ ही दूरी र सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर गिरी मिली। इसे चेक करने दो चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई मिली है। इसे अहम कड़ी मानकर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मामले पर जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार के मुताबिक जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाभा में सैनिटरी शोरूम में चोरी की वारदात के आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर।
वारदात के बाद शोरूम में बिखरा सामान।




india news

लुधियाना में युवती ने मोटरसाइकिल सवार स्नेचर को पीछा कर पकड़ा, पीटकर पुलिस को सौंपा

लुधियाना.सराभा नगर की किप्स मार्केट में बाइकसवार 2बदमाशों में से एक ने नीचे उतरकर महिला का पर्स छीन भाग निकला। लेकिन, महिला की बहादुर बेटी ने भागकर बदमाश को पकड़ लिया और फिर जमकर पिटाई की। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उन्होंने भी बदमाश को सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पीसीआरमौके पर पहुंच गई। जिन्होंने बदमाश को अपनी हिरासत में ले लिया। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने पक्खोवाल रोड ओमेक्स फ्लैट के रहने वाले शिव अरोड़ा की शिकायत पर संत नगर के सचिन शर्मा औरउसके अज्ञात साथी पर मामला दर्ज किया है।

बहन के साथ मार्केट घूमने आई थी युवती

एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता शिव अरोड़ा अपनी मां भावना और बहन वानी के साथ किप्स मार्केट घूमने आई थी। वह तीनों कार पर रात करीब साढ़े सात बजे मार्केट में पहुंचे। जैसे ही भावना कार से बाहर आई तो बाइक से सचिन व उसका दोस्त वहां आ पहुंचे और उसने भावना का पर्स छीना और भाग निकला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्नेचर को सबक सिखाती युवती।




india news

ट्रेन के आगे कूदकर जान देने जा रहे युवक को बचा रहा था दोस्त, खुद ट्रेन की चपेट में आया; मौत

लुधियाना.ढोलवोल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकरजान देने जा रहे युवक को बचाने के चक्कर मेंउसकादोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया।इससे उसकीमौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकिशव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरने वाले युवक के साथ 3 और दोस्त थे। वह सभी शराब के नशे में टहल रहे थे। इसमें से एक युवक बार-बार रेलवे ट्रैक पर जा रहा था जिसको वहां से हटाने के लिए उसके बाकी दोस्त कोशिश करते रहे। इस दौरान दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई जिसमें एक युवक ट्रेन से कटकर जाकर जान देना चाहता था लेकिन उसको बचाते-बचाते उसका दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

होला मोहल्ला उत्सव शुरू, मेले में आने वाली संगत का होगा बीमा;3 ड्रोन और सीसीटीवी वैन से होगी निगरानी

आनंदपुर साहिब (रोपड़). खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में वार्षिक होला मोहल्ला पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन5 से 10 मार्च तककीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में चलेगा।7 मार्च तक श्री कीरतपुर साहिब और 8 से 10 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाएगा। पुलिस और जिला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम कर लिए हैं। उत्सव के दौरान शामिल संगत का बीमा किया जाएगा।


सुरक्षा के लिए इस बार यह होंगे प्रबंध
पुलिस प्रबंधों को लेकर एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया- ''मेले में कुल 3748 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जोकि पूरे पंजाब से आएंगे। इनमें 15 एसपी, 36 डीएसपी, 89 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, 439 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 2580 सिपाही, 200 लेडी पुलिस, 410 ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। इसी तरह 3 ड्रोन तैनात रहेंगे और एक सीसीटीवी की स्टेट लैवल वैन मेले में तैनात रहेगी। इसी तरह एसओजी की एक टीम औरबमनिरोधक दस्ता तैनात होगा। होला मोहल्ला पर इस बार कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जेब कतरों के लिए सिविल में भी पुलिस के सिपाहीतैनात रहेंगे जिससे मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पर्यावरणरक्षा पर पूरा ध्यान

इस बार होला मोहल्ला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन औरशिरोमणि कमेटी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से उच्च स्तर परतैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र में बैनर लगाकर स्वच्छता को लेकरजागरूक किया जा रहा है, ताकि लंगर और अन्य प्रयोग में प्लास्टिक की जगह बर्तन का प्रयोग किया जाए। वहीं प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है।

टू लेन बन रहा बंगा-आनंदपुर साहिब रोड

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब दौरे के दौरान टू लेन रोड बनाने काआश्वासन दिया था जिसका काम शुरू कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनंदपुर साहिब स्थित पवित्र गुरु धाम।




india news

हवालात में युवक की मौत के मामले में एसएचओ सस्पेंड, 8वें दिन अंतिम संस्कार को राजी हुआ परिवार

लुधियाना. लुधियाना पुलिस की हिरासत में 8 दिन पहले युवक की मौत के मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस यातनाओं के कारण उसकी मौत हुई है। पिछले 7 दिन से युवक का शव मोर्चरी में रखाथा, वहीं परिजन थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिए अड़े हुए थे। अब एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।


घटना लुधियाना के थाना डिवीजन 5 की कोचर मार्केट चौकी से जुड़ी है।हरियाणा के यमुनानगर से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय दीपक शुक्ला को कार चोरी के एक मामले में पुलिस इतना टॉर्चर किया गया कि जेल भेजने के 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने दीपक की मौत का जिम्मेदार थाना डिवीजन नंबर 5 की एसएचओ, चौकी कोचर मार्कीट के इंचार्ज और अन्य 2 मुलाजिमों को ठहराया। मृतक के चाचा राजेश कुमार की मानें तो दीपक बजाज फाइनांस में काम करता था। उसने कुछ समय पहले ओएलएक्स के जरिए 2002 मॉडल की एक मारुति 800 कार खरीदी थी, जो बाद में आगे बेच दी थी। कार बेचने के कुछ समय बाद ही उन्हें थाना डिवीजन 5 से फोन आने लगे कि उनके पास चोरी की मारुति कार है। दीपक पुलिस का फोन आने के बाद अक्सर थाने आता रहा। उसने पुलिस को सारी जानकारी दे दी थी कि उसने कार किस व्यक्ति से कितने में खरीदी है और आगे किसे बेची है, मगर 15 फरवरी को दीपक और उसकी पत्नी प्रीति को पुलिस उठा लाई।


चौकी इंचार्ज ने छोडऩे के लिए ली 25000 रिश्वत
राजेश ने आरोप लगाया कि दीपक और उसकी पत्नी के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की। पहले थाना डिवीजन-5 और फिर चौकी कोचर मार्केटमें ले जाकर पीटा गया। जब उन्हें व चंडीगढ़ में रहने वाले उनके भाई राकेश को पता चला तो वे भी यहां पहुंच गए। पुलिस ने राकेश और उनकी पत्नी पूनम को भी बैठा लिया। बिना महिला पुलिस के दोनों महिलाओं को थाने में रखा गया। अगले दिन देर शाम 8 बजे के करीब चौकी इंचार्ज जसकरण सिंह ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ा।


पुलिस ने कहा कि दीपक से अभी पूछताछ की जानी है और उसे बाद में छोड़ दिया जाएगा, मगर पुलिस ने 21 फरवरी को पहले से दर्ज की हुई चोरी की एफआईआर में दीपक को नामजद कर दिया और 22 फरवरी को उसे पेश किया। दीपक ने अदालत के बाहर से महिला वकील से फोन लेकर उन्हें सूचना दी तो पता चला कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इतने दिन हिरासत में रखने के बाद भी पुलिस ने 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया था।


अदालत ने भेजा था ज्यूडीशियल रिमांड पर, पुलिस ले गई थाने
इतना ही नहीं, 24 फरवरी को दीपक का 2 दिन का रिमांड खत्म हुआ तो अदातल ने उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया था, मगर इसके बावजूद पुलिस ने उसे थाने में रखा और उससे मारपीट की। 25 फरवरी की शाम को जेल में छोड़ा गया। परिजन जेल में मिलने गए तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि वह अभी आया है और 24 घंटे तक उसे मिलने नहीं दिया जा सकता। जब 26 फरवरी को परिजन दीपक से मिलने के लिए गए तो दीपक एक साथी की मदद से बाहर उनसे मिलने के लिए आया। उसने बताया कि पुलिस ने उसे काफी मारा है और उसका शरीर पूरी तरह से दर्द हो रहा है। वह खून की उल्टियां कर रहा था। देर रात को उन्हें पता चला कि दीपक को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, मगर देर रात को उसकी मौत हो गई।

परिवार की तरफ से हंगामा किए जाने के बाद उनकीमांग पर कोचर मार्केट चौकी प्रभारी जसकरण सिंह व एक सिपाही को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके बाद परिवार के सदस्य थाना डिवीजन 5 की प्रभारी ऋचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते दीपक शुक्ला का शव सात दिन से ही सिविल अस्पताल के शव गृह में पड़ा था।मृतक दीपक शुक्ला के चाचा राजेश शुक्ला व टीआर मिश्रा का कहना था कि पुलिस के उच्च अधिकारी न्याय नहीं कर रहे हैं और अपने अफसरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही थी। उनके यमुनानगर स्थित पैतृक घर पर शव को लेने के लिए नोटिस भी भेजा गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को एसएचओ ऋचा को लाइन हाजिर कर दिया, मगर परिवार इस बात से भी नहीं माना और उसे सस्पेंड करने के लिए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिला। आखिर एसएचओ को सस्पेंड किए जाने के ऑर्डर के बाद दीपक के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में परिजनों से बात करते पुलिस अधिकारी।
विलाप करती परिवार की महिलाएं। फाइल फोटो




india news

गौशालाओं और डेयरियों में पड़े हैं 250 मृत पशु, 5 लोगों के खिलाफ 11 करोड़ जुर्माने का नाेटिस

लुधियाना.शहरवासियों के लिए एक नया वायरस बीमारी के तौर पर बनने वाला है और यह वायरस भयंकर बीमारियों को भी न्योता देगा। दरअसल मामला ये है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से सतलुज दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बनाई गई कमेटी के रिटायर्ड जस्टिस और टीम के चेयरमैन जसवीर सिंह गत दिनों शहर में बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों का जायजा लेने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने सतलुज दरिया किनारे बने बूचड़खाने को देखा और वहां पर पाया कि बूचड़खाने में मांस की कटाई के बाद उसका रॉ मेटेरियल यानी पूरी गंदगी सतलुज दरिया में बहाई जा रही थी। इसे देखते हुए कमेटी के चेयरमैन ने एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार वहां पर मरे हुए पशुओं को लेकर जाने वाले 5 लोगों पर 11 करोड़ रुपए का एनवायरमेंट कंपनसेशन चार्ज लगाने के आदेश जारी किए। इसी के तहत पीपीसीबी की तरफ से उन 5 लोगों को नोटिस भी भेज दिए गए हैं।


निगम ने नहीं बनाया अभी तक कारकस प्लांट

पाले जा रहे पशुओं का मरने के बाद प्रबंध करने के लिए कारकस प्लांट लगाने का प्रपोजल 10 सालों से लटका हुआ था, लेकिन जब शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल हुआ तो नगर निगम ने इस प्लांट को बनाने की डोर स्मार्ट सिटी के हाथों में थमा दी, हुआ यही लंबे इंतजार के बाद अब सिंधवा बेट में 5 एकड़ की जमीन पर करीब 8 करोड़ की लागत से नया कारकस प्लॉट लगाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि पिछले कई वर्षों से बूचड़खाने दरिया के किनारे चल रहे थे जिनका सारा गंद कई सालों से दरिया में बह रहा था। इस पर जिम्मेदार महकमे में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम लापरवाह रहा।

मरे हुए पशु उठाने वालेकृष्ण लाल

हमने कई बार मेयर से मुलाकात भी की है और हड्डा रोड़ी की जगह दूसरी जगह मुहैया कराने या प्लांट लगाकर देने को कहा गया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार की तरफ से जो उन पर जुर्माना किया गया है।

पीपीसीबी के सीनियर इनवायरमेंट इंजीनियरसंदीप बहल

एनजीटी के आदेश के तहत हमने नोटिस जारी किया है। इसकी भरपाई की करवाई जाएगी जबकि बूचड़खाने में मृत पशुओं को ले जाने की मनाही है। बाकी प्लांट लगाने की जिम्मेदारी लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की है।

बिगड़ने लगे हैं हालात

पीपीसीबी की तरफ से करोड़ों रुपए के नोटिस जारी होने के उपरांत अब नतीजा सामने आने लगा है कि जो लोग शहर की करीब 400 डेयरी और शहर के गौशालाओं से मरे हुए पशुओं को उठाकर लेकर जाते थे, उन्होंने उठाना बंद कर दिया है। गौशालाओं में 30 के करीब और डेयरियों में 200 से ज्यादा बछड़े और बड़े पशु मृत पड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

‘आप’ नेताओं का आरोप- कैप्टन सरकार ने माइनिंग ठेकेदारों को पहुंचाया 632 करोड़ का फायदा

रोपड़.आम आदमी पार्टी नेताओं ने सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से तीन माइनिंग ठेकेदारों को 632 करोड़ 20 लाख 62 हजार 997 रुपए के लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। आप के महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि की गई पैरवाई के अधार पर बेईहारा, सवाड़ा व हर्साबेला खड्डों के ठेकेदारों के खिलाफ उस समय की डीसी गुरमीत कौर तेज की तरफ से 2018 में की गई थी। लेकिन अब जो रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में उनके चलते केस में ज्वाइंट कमेटी द्वारा पेश की गई है।

आरोप है कि डिप्टी कंट्रोलर आडिट की रिपोर्ट के आधार पर सवाड़ा खड्ड की अवैध माइनिंग के 464 करोड़ 31 लाख 26 हजार 45 रुपए , बेईहारा खड्ड के 165 करोड़ 82 लाख 47 हजार 128 रुपए और हर्साबेला खड्ड के 2 करोड़ 6 लाख 89 हजार 840 रुपए अवैध माइनिंग के मटीरियल व मुआवजे के वसूलने बनते हैं। लेकिन आज दो साल बाद भी कोई वसूली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब सिर्फ इन तीनों जगहों के 632 करोड़ 20 लाख 62 हजार 997 रुपए आडिट की रिपोर्ट मुताबिक वसूलने बनते हैं तो जिले के लोग अंदाजा लगा सकते है कि जिले में सियासी लोगों की तरफ से वर्षों से लगातार मचाई गई माइनिंग की लूट की कीमत कितनी है।

आप नेताओं ने कहा कि एनजीटी के आदेशों के दो वर्ष उपरांत भी जिला प्रशासन ने माफियो के सरपरस्त नेताओं के दबाव में न तो अवैध माइनिंग के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई की और न ही जिले में माइनिंग के साथ हुए नुकसान की कोई रिपोर्ट तैयार की और न ही इस नुकसान की पूर्ती के लिए रिपोर्ट तैयार की और न ही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। इस मौके पर भाग सिंह मदान, जिला यूथ अध्यक्ष रामकुमार, मनजीत सिंह, महिला विंग अध्यक्ष दलजीत कौर, भजन सिंह, कश्मीरी लाल, बलविंदर सिंह गिल, सुखदेव सिंह, सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह, बलराज शर्मा, हरभाग सिंह, जसपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार पर आरोप लगाते आम आदमी पार्टी के नेता।




india news

महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पर उतारू, पुलिस ने हिरासत में लेकर छाेड़ दिया

संगरूर/पटियाला.मांगों को लेकर महिलाआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंने शुक्रवार को विभिन्न जिलों में जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दीं। कई जगह प्रदर्शनकारी महिला वर्कराें काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, बाद में छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, वर्करों को कानूनी व्यवस्था को देखते हुए हिरासत में लिया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंजाब सरकार ने यूनियन से किए गए वादों को पूरा करने की बजाए मान भत्ते को भी काट दिया है ऐसे में वर्करों को जेल भरो आंदोलन के लिए उतरना पड़ा है।

पुलिस ने हिरासत में लेने के बावजूद जबरी उन्हें थाने के समक्ष छोड़ा है। संगरू में यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान उषा रानी ने कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करने की पहल करते हुए प्ले-वे स्कूलों को महत्व दे रही है। वह 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्राें से हटाकर स्कूलों में भेज रही है। चुनाव से पहले कॉफी विद कैप्टन प्रोग्राम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूनियन की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिलाया था। सत्ता संभालते ही मांगों को पूरा करने की बजाय आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का मानभत्ता काट लिया गया है।

यूनियन की 11 सूत्री मांगों की सूची

  • काटा गया मानभत्ता बहाल हो।
  • आंगनबाड़ी केन्द्रों का किराया वर्करों के खाते में डाला जाए।
  • वर्कर को 24 हजार व हेल्परों को 18 हजार वेतन दिया जाए।
  • 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्राें में हो।
  • वरिष्ठता सूची बना सुपरवाइजरों की तुरंत भर्ती की जाए।
  • एडवाइजरी बोर्ड व चाइल्ड वेलफेयर के तहत आंगनबाड़ी केंद्राें को विभाग में वापस लिया जाए।
  • पेंशन लगाई जाए।
  • मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को पूूर्ण केंद्र का दर्जा दिया जाए।
  • आंगनबाड़ी केंद्राें में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता बढ़ाई जाए।
  • आंगनबाड़ी केंद्राें में समय पर फीड दी जाए।
  • लंबे समय से गलत भर्ती की शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूनियन 11 सूत्री मांगों को लेकर कर रहा धरना।
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दीं।




india news

नशा तस्करी के केस में आराेपी को बचाने के लिए परिवार ने कोर्ट में दिया था डेथ सर्टिफिकेट, पांच साल बाद निकला जिंदा

पटियाला.नशे की तस्करी के मामले से बचने के लिए एक तस्कर ने अपने पारिवारिक मैंबराें के सहयाेग से खुद को मृतक घोषित कर अदालत में अपनी मौत का सर्टिफिकेट जमा करवा दिया। इस कारण अदालत ने इस केस को ट्रायल से क्लोज कर दिया और फाइल रिकार्ड रूम में भेज दी गई। लेकिन बाद में इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कथित दोषी हैप्पी पुत्र हरमेश लाल जिसको पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने ढूंढते हुए आख़िर उसका पता लगा लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हैप्पी जो कि लुधियाना की जेल में बंद था। बाद में नया शहर की पुलिस की तरफ से एक मामला दर्ज किया गया था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से मामले की जांच के आदेश पटियाला की संबंधित अदालत के सेशन जज प्रिया सूद को दिए थे।जिसके बाद थाना शंभू पुलिस भी हरकत में आ गई। क्योंकि हैप्पी के खिलाफ 7 अक्तूबर 2015 को थाना शंभू में धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उससे नशीले पदार्थ बरामद किए थे।

हवलदार और सरपंच ने जांचा था डेथसर्टिफिकेट

बाद में उक्त कथित दोषी हैप्पी, उसके माता-पिता हरमेशलाल, कुलविन्दर कौर और पत्नी राजवंत निवासी शेखूपुर ज़िला नवाशहर के अलावा हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह के खिलाफ जांच की गई। इसमें हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह बेकसूर पाए गए। अदालत ने कथित दोषी हैप्पी, हरमेश लाल, कुलविन्दर कौर और राजवंत कौर के खिलाफ केस तैयार कर उसे चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पटियाला की अदालत में धारा 190, 199, 200 आईपीसी के अंतर्गत सुनवाई के लिए भेज दिया है। बता दें के हवलदार नरेश कुमार और सरपंच बलवंत सिंह ने माैत के सर्टिफिकेंट काे जांचा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

पैसे लेकर वार्डन पहुंचाते थे कैदियों तक मोबाइल फोन और नशे से जुड़ी अन्य सामाग्री, केस दर्ज

पटियाला/नाभा(राकेश कुमार).पटियाला की नाभा स्थित जिला जेल में शुक्रवार दे रात दो जेल वार्डन को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप कि ये पैसे लेकर कैदियों को मोबाइल फोन, नशा और अन्य प्रतिबंधित सामाग्री पहुंचाते थे। दोनों से पूछताछ चल रही है।

गिरफ्तार किए दोनों जेल वार्डन की पहचान वरिंद्र कुमार और तरुणदीप सिंह के रूप में हुई है। 2018 में दोनों जेल विभाग में भर्ती हुए थे। वरिंद्र पैसे लेकर जेल में मोबाइल फोन और नशा संबंधी अन्य सामाग्री पहुंचाने का काम करता था। इस काम में वरिंद्र का साथ तरुणदीप देता था। इन दोनों की दोस्ती और पैसे के लेन देन पर अधिकारियों की नजर थी।

अधिकारी रख रहे थे दोनों पर नजर
2 दिन पहले यानि बुधवार कोड्यूटी के दौरान वरिंद्र कुमार दो मोबाइल लेकर जेल के अंदर पहुंचा था। उसने दोनों मोबाइल बैरक और सैल के बीचों-बीच जमीन में छिपा दिए। इसके बाद शुक्रवार को तरुणदीप सिंह नेयोजना अनुसार दोनों मोबाइल निकाले और छिपाकर रख लिए। दोनों पर नजर रख रहे अधिकारियों ने तरुणदीप को पकड़ लिया। अधिकारियों कीशिकायत के आधार पर दोनों के ऊपर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाभा के थाना सदर में दो जेल वार्डन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।




india news

एसएसपी का पुलिसवालों के लिए ऑफर- जेब कतरे पकड़ो डीजीपी से सम्मान पाओ

रोपड़ (संदीप वशिष्ट). राष्ट्रीय पर्व होला महल्ला को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी श्रद्धा है। मेले में अन्य देशों से भी माथा टेकने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचते हैं। मेले में जेब कतरों से बचाव और सुरक्षा के लिए 3748 मुलाजिम तैनात किए गए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि होला महल्ला के दौरान पुलिस मुलाजिम जितने जेब कतरों को पकड़ेगा, उसे उतने सीसी-1 सर्टिफिकेट डीजीपी पंजाब द्वारा मिलेंगे।

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि जो कोई भी पुलिस मुलाजिम चाहे वह किसी भी रैंक का हो, जेब कतरों को पकड़ता है, तो उसे डीजीपी पंजाब द्वारा एक सीसी-1 सर्टीफिकेट मिलेगा। अगर कोई 2 या इससे अधिक जेब कतरे पकड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट भी उतने ही दिए जाएंगे।

सीसी-1 सर्टिफिकेट प्रमाेशन में आता है काम
सीसी-1 सर्टिफिकेट को क्लास 1 सर्टिफिकेट कहा जाता है। इस सर्टिफिकेट की इतनी वैल्यू है कि अगर किसी सिपाही को यह एक सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसे एक सर्टिफिकेट के 2 नंबर अलग से मिलते हैं और अगर किसी अधिकारी की कोई डिपार्टमेंटल इंक्वायरी चल रही हो और उसे यह सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसकी इंक्वायरी बंद हो जाती है। प्रमाेशन में भी काम आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रमाेशन में भी काम आता है सीसी-1 सर्टिफिकेट।




india news

लड़का-लड़की में प्रेम था, समाज ने एक-दूसरे के घर में बच्चों की शादी का प्रस्ताव दिया, लड़के के पिता ने नहीं माना, तो मार दिया

पटियाला/राजपुरा.भगाकर शादी करने वाले लड़के के पिता द्वारा उसी घर में अपनी लड़की देने के समाज के फैसले को नहीं मानने से नाराज लड़की के भाइयों ने लड़के के पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। 4 मार्च को लड़का-लड़की ने घर से भाग कर शादी कर ली थी और वह तभी से घर से फरार चल रहे थे। राजपुरा के खानपुर गंडिया इलाके के ईंट-भट्ठे में रह रहे यूपी के मुजफ्फरनगर इलाके के रहने वाले दो मजदूरों के परिवारों में पिछले 5 दिन से इस मुद्दे पर तनाव चल रहा था।

समाज के लोगों ने दाेनाें परिवाराें में सुलह कराने के लिए दोनों परिवाराें में लड़कियाें की अदला-बदली फरमान दिया, जाेकि लड़की वालाें काे ताे मंजूर था लेकिन लड़के का पिता बेटी के नाबालिग होने की वजह से फैसले से सहमत नही था। उधर, थाना खेडी गंडिया पुलिस ने शनिवार की देर शाम बेटे मोनू के बयान पर हत्या की विभिन्न धाराओंमें लड़की के तीन भाईयाें और एक रिश्तेदार सहित 4 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक काेई गिरफ्तारी नहीं हाे सकी। शुक्रवार की रात काे हुई इस हत्या पर मृतक की पत्नी ने किसी को शव को हाथ नहीं लगाने दिया वह इस बात पर अड़ी रही कि बेटे के आने तक वह किसी का हाथ नही लगाने देगी।

दोनों की है अलग-अलग जाति
मुजफरनगर का रहने वाला रामू (50) करीब 4 महीने पहलें खानपुर गंडिया में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए परिवार सहित आया था। उसी के गांव का ही रहने वाला लड़की का पिता जल सिंह भी चार महीने पहलें इसी ईंट-भट्ठे पर काम करने को साथ आया था। जल सिंह की बेटी सत काैर (25) और रामू का बेटा राेहित कुमार (26)का प्रेम प्रसंग था, जिसकी भनक परिवार के किसी भी सदस्य काे नही थी। जातियां अलग-अलग हाेने की वजह से दोनों काे इस बात का डर था कि शादी के लिए उनके परिवार कभी राजी नही हाेंगे। इसलिए दाेनाें फरार हो गए।

बेटी नाबालिग होने का हवाला दे लड़के के पिता ने नहीं माना था फैसला: दाेनाें परिवाराें में 4 मार्च के बाद से ही चल रहे तनाव काे देखते हुए ईंट भट्ठे पर काम करने वाले अन्य मजदूराें ने सुलह करवाने की कोशिश की। फैसला हुआकि रामू की बेटी की शादी सत काैर के भाई से करवा दी जाए। दाेनाें परिवाराें में लड़कियाें की अदला-बदली के समाज के फैसले से लड़की का पिता जल सिंह और उसका परिवार ताे सहमत हाे गया लेकिन राेहित का पिता रामू काे यह फैसला मंजूर नही था। अपनी बेटी के नाबालिग हाेने का हवाला देते हुए फैसले काे सिरे से खारिज कर दिया। लड़की-लड़के के आने की बात कह मामला टालने से लड़की के भाईयाें में बेहद गुस्सा था। शुक्रवार रात कोभाई सिंदर सिंह, गुड्डु, शिबू और रिश्तेदार सागर ने रामू के घर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हाे गए। बड़े बेटा माेनू के पहुंचने पर शनिवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे रामू के शव काे लेकर सिविल अस्पातल पहुंचे, जिसकी जानकारी डाॅक्टराें ने थाना खेडी गंडिया पुलिस काे दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

सीएम आवास घेरने जा रहे टीईटी पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विरोध में नहर में कूदे प्रदर्शनकारी

पटियाला. यहां रविवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सरकारी आवास मोती महल घेरने जा रहे टीईटी पास बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया। घटना उस वक्त की है, जब दोपहर में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नेहरू पार्क में घेर लिया था और ये लोग तार फांदकर मोती महल की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दिनभर हंगामा जारी रहा, वहीं शाम को प्रदर्शनकारियों ने भाखड़ा नहर में छलांग लगानी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक दो प्रदर्शनकारी बेरोजगार नहर में कूदे और इन दोनों को बचा लिया गया था। इसके अलावा कई और भी नहर से गुजरते रेलवे ट्रैक की रेलिंग पर बैठ गए थे।

पिछले साल की 4 सितंबर से संगरूर में यह प्रदर्शनकारी रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इनकी मांग है कि प्राथमिक स्कूलों में जितनी भी पोस्ट खाली पड़ीं हैं, उन सभी को भरा जाए। जो टीईटी पास के लिए एक और पेपर लागू किया गया है, उसे तुरंत रद्द किया जाए और भर्ती पहले की तरह टीईट की मेरिट पर की जाए और उम्र की सीमा 37 से 42 साल की जाए।

इसी के चलते बेरोजगारों ने 8 मार्च को मोती महल घेरने का ऐलान किया था। पहले से किए गए ऐलान के मुताबिक रविवार दोपहर जब बेरोजगार नेहरू पार्क में इकट्‌ठा हुए तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी बेरोजगारों ने तार फांदकर मोती महल की तरफ बढ़ना शुरू किया तो रास्ते में ही पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

इस बारे में सूबा प्रधान दीपक कंबोज ने कहा कि पंजाब में 12000 पद खाली हैं और 14136 टीईट पास अध्यापक हैं। एक तरफ सरकार जल्दी 58 साल में रिटायरमेंट करके पोस्टें खाली कर रही है और दूसरी तरफ जब रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटियाला में पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज के बाद नहर में छलांग लगता प्रदर्शनकारी युवक।
प्रदर्शनकारियों को नेहरू पार्क में घेरा था पुलिस ने, आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश में किया लाठीचार्ज।
नहर में कूदने की फिराक में बैठे कई और प्रदर्शनकारी।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
हंगामे के दौरान कई की पगड़ियां उतरी तो कई को चोट आई।




india news

टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़‍ियां काबू पाने में लगी

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार सुबह टैक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते दमकल विभाग 5 गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, अजय टैक्सटाइल्स के नाम से यह फैक्ट्री 24 घंटे चलती है। सोमवार सुबह जैसे ही दूसरी शिफ्ट के मुलाजिम फैक्ट्री में आए तो फैक्ट्री के गोदाम से धुआं निकलता देखा। इसके बाद कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।


इसके बाद फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में मामले की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़‍ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर उसमें पड़े और धागे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फ‍िलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना की अजय टैक्सटाइल्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल विभाग की टीम।
पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।




india news

बाली उम्र के प्यार को भूल नहीं पाए हैं ही-मैन धर्मेंद्र, नज्म 'अनोखी कोशिश' से बयां की कहानी

लुधियाना. बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र आज भी अपनी पहली मोहब्‍बत को भूल नहीं पाए हैं। पहले प्‍यार का अहसास उन्‍हें आज भी भावुक कर देताहै और पुरानी यादों की बारात सी सज जाती है। इसका खुलासा खुदधर्मेंद्र ने लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया। धर्मेंद्र ने बताया कि उनके स्कूल के जमाने मेंपहलेप्‍यार हमीदा की छाप उनके दिल पर अब भी है। हमीदा बंटवारे के बाद पाकिस्‍तान चलीगईं। लेकिन, पहली मोहब्बत की कसक नहीं गई।धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से शादीहुईऔर बाद में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी उनकी जिंदगी में आईं।

धर्मेंद्र नेलुधियाना मेंनेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के एक कार्यक्रम के दौरान नज्म 'अनोखी कोशिश' के जरिएअपनी इस कसक का खुलासा किया। यहां उन्हें ट्रस्ट की तरफ से नूर-ए-साहिर अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम केमंच सेधर्मेंद्र ने ललतों कलां (लुधियाना) स्थित अपने स्कूल की याद करते हुए कहा, 'मैं दिल की बातें लिखता हूं, कभी दिमाग की नहीं। मैं छोटा था। मासूम थी उम्र मेरी। वो क्या थी, पता नहीं। पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके, जी चाहता था। वह स्टूडेंट थी आठवीं की, मैं छठी में पढ़ता था। हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी। नाम हमीदा था। यूं ही मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता।'


धर्मेंद्र आगे बोले, 'वो चुप रहती, मैं सिर झुका लेता। पांव के अंगूठे से जमीन कुरेदता रहता। वो कहती क्यों, सवाल हल नहीं हुआ। ला दे कॉपी, मैं हल कर देती हूं। उसे लगता था कि छठीं का सवाल हल नहीं हुआ होगा। देते हुए कॉपी उसकी अंगुलियों से स्पर्श हुआ। उसके स्पर्श से जाने क्या हो जाता। वो पूछती कुछ और थी। मैं कह कुछ और जाता था। वो फिर चुप हो जाती। मैं फिर सिर झुका लेता। वो कहती उदास मत हो, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में। सब ठीक हो जाएगा। वो कहते हुए चली जाती। मैं देखता रहता। वह ओझल हो जाती। मैं सोचता रहता, सवाल क्या है। यह अनोखी कशिश। यह अनजाना अहसास। यह क्या है? मैं कहता, हमीदा जिस दिन सवाल का मतलब समझ आ जाएगा, तो हल के लिए चला आऊंगा।'


कभी मीठी सी चुभन होती है तो हंस देता हूं खुद पर
धर्मेंद्र ने कहा, 'पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया। अब भी गाहे-बगाहे उसकी याद आ जाती है, एक मीठी सी चुभन जगा जाती है। हंस देता हूं खुद पर। कहता है धरम, तेरे मिजाज-ए-आशिकाना का यह पहला मासूम कदम था और वह मासूम कदम तू ता जिंदगी न भूलेगा।' उन्होंने कहा कि यह देश के बंटवारे से पहले की बात है। कभी यादें ताजा होती हैं तो लिख लेता हूं।


दिलीप कुमार की प्रेरणा ने बनाया एक्टर
धर्मेंद्र ने कहा, 'लुधियाना की मिट्टी मेरे कण-कण में समाई है। इसी शहर में अपनी जिंदगी की पहली फिल्म मिनर्वा सिनेमाघर में दिलीप कुमार की शहीद देखी थी। वहां से मुझे प्रेरणा मिली, तो खुद में छुपा एक्टर ढूंढऩे लगा। मैं सोचता था इनकी तरह ही हूं। मुझे भी फिल्मी दुनिया जाना चाहिए। फिल्मी पोस्टर में खुद को ढूंढता था। रात को ख्वाब देखता। सुबह उठकर आईने से पूछता था, मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं? शायद मेरी इबादत में इतनी शिद्दत थी, सजदे थे। उसी ने आज मुझे धर्मेंद्र बना दिया।'

जब दोस्त ने कोठी का नाम धर्मशाला रख दिया
धर्मेंद्र बोले, ' मुंबई में पूरी बनावटी दुनिया है, लेकिन मैं वहां जाकर बनावटी नहीं बना। जन्मभूमि की मिट्टी को नहीं भूला। देवेन वर्मा मेरा एक दोस्त था। कॉमेडियन था। मुंबई में जब बंगला बनाया तो कहने लगा पाजी आपने इसका नाम नहीं रखा। मैंने कहा, हमारे यहां नाम नहीं रखते। उसने कहा मैं एक नाम बताऊं। उस समय पंजाब से लोग मिलने के लिए बहुत आते थे। वर्मा ने कहा कि इसका नाम धर्मशाला रख दो। यह बोलकर भाग गया दूर। मैंने पकड़ा तो कहने लगा बंगला धर्मशाला है, जहां सभी आते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के मंच से नज़्म प्रस्तुत करते अभिनेता धर्मेंद्र।
ही-मैन ने नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के मंच से स्कूल के दौरान की प्यार की कहानी को बयां किया।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र के अमित और कई अन्य हस्तियां भी उपस्थित रही।




india news

सवा 3 साल पहले जेल तोड़ने वाले गैंगस्टर नीटा को भी मोबाइल फोन उपलब्ध करा चुके थे गिरफ्तार जेल वार्डन

पटियाला/नाभा (राकेश कुमार). पटियाला जिला जेल के दोनों वार्डन वरिंदर कुमार और तरुणदीप सिंह सवा 3 साल पहले बहुचर्चित नाभा जेल तोड़ने वाले कैदियों को मोबाइल फोन उपलब्ध करा चुके हैं। दूसरी कोशिश में कामयाब होने से पहले ही पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नई जेल में बंद कैदी कुलप्रीत सिंह देओल उर्फ नीटा, टाइगर के अलावा एक अन्य को दो दिन के रिमांड पर लिया है।

27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्युरिटी जेल तोड़कर विक्की गौंडर और आतंकियों के साथ भागा नीटा इन दिनों नई जेल में बंद है। उसे 18 जनवरी 2017 को इंदौर से लुधियाना बैंक रॉबरी के आरोपी साथी के साथ उस वक्त मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब इसके सिर पर पंजाब पुलिस 5 लाख का इनाम घोषित कर चुकी थी।नीटा और उसके साथी सुनील कालड़ा उर्फ शैल्ला को एक रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर इनसे 8 मोबाइल, एक लैपटॉप और 92,000 रुपए बरामद किए गए थे।


अब इसी जेल के 2018 बैच के वार्डन वरिंदर और तरुणदीप को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीटा और उसके साथी गुरविंदर सिंह टाइगर तक एक मोबाइल पहुंचाया था। दोनों दो और मोबाइल की जेल में सप्लाई कर पाते, इससे पहले धरे गए।मामले में मुकुंद नाम के एक और कैदी का भी नाम सामने आया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की और सोमवार को फिर से पांचों कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम है नीटा
नीटा, विक्की गोंडर गैंग का कुख्यात गैंगस्टर रहा है। इस पर लगातार वारदात करते रहने के कारण अलग-अलग राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। विक्की गोंडर और आतंकियों के साथ जेल तोड़ भागा था। फिर से हत्थे चढ़ा तो इसके बाद पंजाब की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाभा जेल में मोबाइल पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार वार्डन और कैदियों को कोर्ट में लेकर पहुंची पुलिस।




india news

बाइक सवारों ने शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि पर फायरिंग की, घर में घुसकर बचाई जान

लुधियाना/खन्ना (जतिन कुमार). खन्ना में सोमवार तड़के बाइक सवार बदमाशों ने शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि पर गोलियां चला दी। इस हमले में महंत बाल-बाल बच गए। उन्होंने भागकर घर में घुसते हुए अपनी जान बचाई।शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बहरहाल, पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल बदमाशों की पहचान में जुटी है। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने कपड़े से मुंह ढक रखा था।


घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे उस वक्त की है, जब शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि मंदिर में ज्योत जलाने के लिए घी लेने जा रहे थे। बाइक पर घूम रहे दो युवकों को देखकर उन्हें शक हुआ तो वह खटीकां वाले चौक पर मंदिर की बगल में ही स्थित घर की तरफ बढ़ लिए। इसी दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। संयोग से महंत कश्मीर गिरि बाल-बाल बच गए।


महंत घर में घुस गए और इसी बीच बदमाश फरार हो गए। इसके बाद महंत ने पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी हरप्रीत सिंह और अन्य उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में पाया कि यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक गोलियां चलाते दिख रहे हैं। एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे न कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था। डीएसपी राजन परमिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गोली बरसाते बदमाशों की तस्वीर।




india news

श्री आनंदपुर साहिब में रौनक, देश-विदेश से आई लाखों की संगत ने गुरुओं को नवाया शीश

रोपड़/ श्री आनंदपुर साहिब. आनंदपुर साहिब में मंगलवार को होला-महल्ला के तीसरे दिन भी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर रौनकें लगी रही। इस तीन दिनों के त्योहार में खालसे का जोश देखने वाला होता है। खालसे की इस जन्मभूमि पर चल रहे जोड़ मेला होला-महल्ला के दौरान गुरु नगरी केसरी रंग में रंग गई।सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी गिनती में संगतें तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, गुरुद्वारा भोरा साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब सहित ओर गुरु घरों में नतमस्तक हुई।


बीते दिन भी अलग-अलग जत्थेबंदियां होले-मोहल्ले पर आनंदपुर साहिब पहुंची हुई हैं। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सुबह से ही संगतें नतमस्तक हो रही हैं। इस मौके ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, एसजीपीसी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने होला महल्ला का इतिहास बताया। वहीं शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद व सीनियर नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु वाले बनने के लिए कहा। इन 6 दिनोंमें 12 लाख संगत माथा टेक चुकी है।

जांबाजों ने किया साहस और उल्लास का हैरतअंगेज प्रदर्शन
खालसायी नारों की गूंज के साथ होली पर सिखों का प्रमुख त्योहार होला महल्ला संपन्न हो गया। इस दौरान चरणगंगा स्टेडियम में घोड़ों पर सवार जांबाजोंं (निहंग) ने हाथ में निशान साहब उठाए और तलवारों के करतब दिखाकर साहस, पौरुष और उल्लास का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। निहंगों द्वारा घुड़दौड़ में दिखाए करतबों से संगत हतप्रभ रह गई। निहंग सिंह जवान एक, दो नहीं बल्कि तीन-घोड़ों पर सवार होकर करतब दिखाते दिखे। तीरंदाजी में भी निहंगों ने शानदार प्रदर्शन किया।


श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी परंपरा शुरू
सिख पंथ में होली को होला महल्ला के रूप में मनाने की परंपरा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने शुरू की थी। श्री गुरुग्रंथ साहब में होली का उल्लेख करते हुए प्रभु के संग रंग खेलने की कल्पना की गई है। गुरुवाणी के अनुसार, परमात्मा के अनंत गुणों का गायन करते हुए प्रफुल्लता उत्पन्न होती है और मन महा आनंद से भर उठता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने होली को आध्यात्मिकता के रंग में रंग दिया। उन्होंने इसे होला महल्ला का नाम दिया।


क्‍या है होला महल्ला का अर्थ
होला शब्द होली की सकारात्मकता का प्रतीक और महल्ला का अर्थ उसे प्राप्त करने का पराक्रम है। रंगों के त्योहार के आनंद को मुखर करने के लिए गुरु जी ने इसमें व्याप्त हो गई कई बुराइयों जैसे कीचड़ फेंकने, पानी डालने आदि का निषेध किया।


मेले में कई लोगों की जेबें भी कटीं
जिला प्रशासन की तरफ से संगत की सहूलियत के लिए लागू की गई पाबंदियां पुलिस की सख्ती के कारण काफी हद तक असरदार दिखीं, लेकिन इसके बावजूद मेले में भिखारी तख्त श्री केसगढ़ साहिब के इर्द-गिर्द संगत को परेशान करते दिखे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों के पर्स, मोबाइल, एटीएम आदि माथा टेकने के समय चोरी हो गए। किरपाल सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी जालंधर का पर्स चोरी हो गया। इसमें एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।

इसी तरह जसविंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह का पर्स चोरी हो गया। परमजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव फूल रोपड़ का भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा का कार्ड। इसी तरह गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी रोपड़, बीबी राजविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह का आधार, पैन कार्ड व अन्य सामान चोरी हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेले में दो घोड़ों पर सवारी का हुनर दिखाते एक सिख जांबाज।
गुरु की लाडली फौज कहलाने वाली सिख संगत ने एक-दूसरे को रंग लगाकर दी होला मोहल्ला की बधाई।
श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव में शामिल संगत।
मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
गुरुघर में माथा टेकने पहुंची संगत।




india news

चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी से मीटिंग आज, यूनियन बोली- मांगें नहीं मानीं तो राज्यभर में होंगे आंदोलन

पटियाला .पटियाला में बेरोजगार ईटीटी टीचर्स के बाद अब बुधवार को बीएड टेट पास टीचर्स यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस (मोती महल) घेरने की कोशिश की। बीएड टेट पास बेरोजगार दोपहर 3.45 मिनट पर बारादरी से मोती महल के लिए कूच किया। फव्वारा चौक पर पुलिस ने रोका लेकिन चकमा देकर आगे निकल गए। इसके बाद वाईपीएस चौक पहुंचे तो रोकने पर टीचर्स और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद टीचर्स चौक पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने 12 मार्च (यानी आज) को चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार से मीटिंग का भरोसा दिया तो वहां धरना उठाकर टीचर्स ने नेहरू पार्क में पक्का मोर्चा लगा दिया। यूनियन ने कहा कि अगर मीटिंग में मांगे नहीं मानीं गईं तो सूबे भर में भी प्रदर्शन करने की रणनीति बनाएंगे।

ये हैं प्रमुख मांगें
बीएड टेंट पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 15 हजार पद निकाले जाएं। नौकरी की उम्र 37 से 42 साल हो। बॉर्डर कैडर का फैसला वापस लेकर पूरे सूबे में भर्ती हो। हैंडीकैप्ट की बैकलाॅग 90 असामियां भी 55% शर्त खत्म करके भरी जाएं। ग्रेजुएशन में से 55% अंकों की शर्त खत्म की जाए। जब तक टेस्ट पास उम्मीदवारों को रोजगार नहीं मिलता 2500 रुपए बेरोजगारी दिया जाए।

इधर, ईटीटी टीचर्स ने सरकार का पुतला फूंक मनाई काली होली

रविवार को लाठीचार्ज के बाद बेरोजगार ईटीटी टीचर्स ने पुड्डा ग्राउंड में पक्का मोर्चा लगा लिया है, मंगलवार को होली वाले दिन बेरोजगार अध्यापकों ने पटियाला और पूरे पंजाब में पुतले जलाकर काली होली मनाई। दूसरी तरफ, संगरूर रोड स्थित भाखड़ा में चढ़ने और हाईवे में जाम लगाने पर पसियाना पुलिस ने 5 लोगों को नामजद करते हुए 7 टीचर्स पर केस दर्ज किया है। दरअसल, सोमवार रात पुलिस ने वाईपीएस चौक पर धरना लगाने पर 70 टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

टीचर्स, किसान व िवद्यार्थी यूनियन की बैठक...
बुधवार की मीटिंग में अध्यापक मुलाजिम, किसान मजदूर, नौजवान विद्यार्थी व अन्य जत्थेबंदियाें ने एलान किया कि यदि मीटिंग में हल नहीं निकला तो 14 की एक्शन लेंगे।

लाठीचार्ज के अारोपियों पर केस हो :सुखबीर
चंडीगढ़ | सुखबीर ने कहा कि बेरोजगार अध्यापकों पर बेरहमी से हमला करने वाले पुलिस वालों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएड टेट पास टीचर्स यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस (मोती महल) घेरने की कोशिश की।




india news

गिरफ्तार वार्डन की निशानदेही पर 3 मोबाइल फोन और सिम बरामद, गैंगस्टर नीटा समेत सभी 5 रिमांड पर

नाभा(राकेश कुमार). नाभा पुलिस ने मोबाइल बरामदगी मामले में पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर पटियाला की नई जेल की बैरक के नजदीक जमीन में गड्‌ढा करके छिपाए गए 3 नए स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। दो जेल वार्डन वरिंदर व तरनदीप सिंह, कैदी मुकंद खां, गैंगस्टर नीटा दयोल और उसके साथी गैंगस्टर परविंदर टाइगर का पुलिस रिमांड खत्म होने पर सभी आरोपियों को डीएसपी वरिंदरजीत सिंह थिंद की अगुवाई वाली स्पेशल जेल इंवेस्टिगेशन टीम मंगलवार बाद दोपहर जेल के अंदर पहुंची तो यह खुलासा हुआ है। बुधवार को कोर्ट ने फिर से दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।


27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्युरिटी जेल तोड़कर विक्की गौंडर और आतंकियों के साथ भागा नीटा इन दिनों नई जेल में बंद है। उसे 18 जनवरी 2017 को इंदौर से लुधियाना बैंक रॉबरी के आरोपी साथी के साथ उस वक्त मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब इसके सिर पर पंजाब पुलिस 5 लाख का इनाम घोषित कर चुकी थी। नीटा और उसके साथी सुनील कालड़ा उर्फ शैल्ला को एक रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर इनसे 8 मोबाइल, एक लैपटॉप और 92,000 रुपए बरामद किए गए थे।


6 मार्च की देर रातइसी जेल के 2018 बैच के वार्डन वरिंदर और तरुणदीप को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। ड्यूटी के दौरान वरिंद्र कुमार दो मोबाइल लेकर जेल के अंदर पहुंचा था। उसने दोनों मोबाइल बैरक और सैल के बीचों-बीच जमीन में छिपा दिए। इसके 2 दिन बाद तरुणदीप सिंह ने योजना अनुसार दोनों मोबाइल निकाले और छिपाकर रख लिए। दोनों पर नजर रख रहे अधिकारियों ने तरुणदीप को पकड़ लिया।

रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीटा और उसके साथी गुरविंदर सिंह टाइगर तक एक मोबाइल पहुंचाया था। दोनों दो और मोबाइल की जेल में सप्लाई कर पाते, इससे पहले धरे गए। मामले में मुकुंद नाम के एक और कैदी का भी नाम सामने आया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की और सोमवार को फिर से पांचों कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही परबैरकों के पास तीन और मोबाइल फोन गड्‌ढे में दबाए गए मिले। इसके बाद फिर से पांचों आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से दो दिन का और रिमांड मिल गया।डीएसपी वरिंदरजीत सिंह थिंद ने बताया कि इन मोबाइल के जरिए कहां-कहां कॉल की है, इसकी जांच के लिए मोबाइल एक्सपर्ट टीम को भेज दिए गए हैं। अब तक बरामद सभी पांच मोबाइल नए है और सभी स्मार्ट फोन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाभा जेल में मोबाइल पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार वार्डन और कैदियों को कोर्ट में लेकर पहुंची पुलिस।




india news

दिन में शादी के बाद रात में कार से जीजा के साथ घूमने निकला दूल्हा, सड़क हादसे में दोनों की मौत

लुधियाना.लुधियान में बुधवार देर रात सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। युवक की बुधवार दिन में ही शादी हुईथी और रात में वह जीजा और अन्य लोगों के साथ कार से घूमने निकला था।जालंधर बाईपास से सर्विस लेन पर कार आगे चल रहे कैंटर वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं।


मृतकों की पहचान लुधियाना जिले के गांव भट्टियां निवासी राहुल और हिमाचल के मंडी निवासी उसके जीजा राजू के रूप में हुई। राहुल की बुधवार को ही शादी हुई थी। दुल्हन को घर छोड़ने के बाद दूल्हा और उसके रिश्तेदार मौज-मस्ती करने लुधियाना पहुंच गए। पार्टी करके कार में ये सातों लोग गांव भट्टियां लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी नेशराब पी रखीथी और कार की रफ्तार भी तेजथी।जस्सियां चौक के पास कार कैंटर के नीचे जा घुसी।कैंटर के नीचे फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल गया। घायलों मेंराहुल का भाई आशु, ताऊ का बेटा अजय, जैन कॉलोनी शेरपुर निवासी दोस्त नवीन, अनीश और चिंटू शामिल हैं। अनीश को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू जा रहा था कैंटर
जम्मू के रहने वाले कैंटरचालक शमशेर कोहली ने बताया कि वह गांव सराभा से अंडे लोड करके जम्मू के लिए रवाना हुआ था। जालंधर बाईपास से सर्विस लेन पर जा रहा था। अचानक गाड़ी को जोरदार झटका लगा तो उसने तुरंत ब्रेक लगाई और उतरकर पीछे गया तो देखा कि कार बुरी तरह से फंसी हुई थी। इसके बाद उसने पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी।


नवविवाहिता बोली- एक बार राहुल का चेहरा तो दिखा दो
घटना में मारे गए राहुल की पत्नी मधु को जब उसकी मौत का पता चला तो वह बेसुध हो गई। बुधवार शाम ही डोली में सवार होकर अपने ससुराल पहुंची मधु पति से मिलने की कल्पना में ही थी कि उसे उसकी मौत का समाचार मिल गया। देर रात रिश्तेदार उसे अपने साथ सिविल अस्पताल ले आए। अस्पताल में वह रोतेहुए सिर्फ एक ही बात कह रही थी, 'मुझे केवल एक बार राहुल का चेहरा देखना है'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में कैंटर के नीचे घुसी कार।
पति के शव से कफन उठाकर आखिरी बार चेहरा देखती नवविवाहित पत्नी।
मौत से चंद घंटे पहले नवविवाहित जोड़े की फोटो।
हादसे के बाद अस्पताल में पहुंची परिवार की महिला।
विलाप करते मृतकों के परिजन।




india news

31 लाख रुपए और असलहे के साथ मुख्य आरोपी गैंगस्टर चंडीगढ़ से गिरफ्तार, 5 अन्य की तलाश जारी

लुधियाना. लुधियाना की इंडिया इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड की ब्रांच से 30 किलो सोना लूट मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज चंडीगढ़ से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।


वारदात 17 फरवरी की है, जब सुबह लुधियाना के गिल रोड स्थित आईआईएफएल की ब्रांच में घुसकर चार बदमाशों ने 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर बैंक में घुसे। कंपनी की महिला कर्मचारी ने बताया था कि 10 बजे के बाद शाखा में पहुंची थी। तब मेन गेट खुला हुआ था। एक ने सिर पर मंकी कैप पहनी थी। बाकी ने हुड पहन रखे थे और मुंह पर कपड़ा बांधा था। आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। उन्होंने मैनेजर से ही डिजिटल लॉक खुलवाया। फिर सोना थैलों में भरकर 10 बजकर 30 मिनट पर गाड़ी में बैठकर निकल गए।


ग्राहक के आने के बाद खुला था सेफ
बैंक में लगा सेफ का सिक्युरिटी सिस्टम मुख्य ब्रांच से ओटीपी आने के बाद ही खुलता है और इसके बाद उसी चार डिजिट के नंबर से पूरा दिन इसे खोला जा सकता है। घटना वाले दिनभी फाइनांस कंपनी के कार्यालय में सुबह एक ग्राहक आया था, जो सोना देकर पैसे लिए और चला गया। उसी ग्राहक के आने के बाद इसे पहली बार खोला गया था।


250 लोगों से की गई पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में लूट के आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने 250 के करीब संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और कड़ी पूछताछ की थी। वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले में लुटेरों की जानकारी देने पर पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।


मिला ये इनपुट
कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को सुराग मिला कि लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज है और चंडीगढ़ के सेक्टर-36 की मार्केट में है। इसके पंजाब पुलिस की क्राइम कंट्रोल यूनिट ने जब गैंगस्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे दबोच लिया गया।


आरेापी से ये चीजें हुई बरामद
आईजीपी कुंवर विजय प्रताप ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर गगन के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सोने की लूट के मामले में पांच अन्य संदिग्ध आरोपी भी शामिल हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

फिरोजपुर में बनी डकैती की साजिश

इस कांड में गैंगस्टर गगन ने एक और गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का नाम सरगना के रूप में बताया है। जयपाल भुल्लर ने फिरोजपुर अपने घर में डकैती की साजिश बनाई। वारदातों में हाईटेक तरीका अपनाया। 2018 के बाद उसने मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था। बाकी के कामों में वॉकी-टॉकी का ही इस्तेमाल करने लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में आईआईएपएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच के बाहर जांच करने पहुंची पुलिस। फाइल फोटो




india news

लाजुली स्पा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 5 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

लुधियाना.फिरोजपुर रोड स्थित पीएयू गेट नंबर 2 के सामने लाजुली स्पा में स्पा व मसाज की आढ़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने रेड करके 5 महिलाओं, 3 ग्राहकों और एकदलाल कोगिरफ्तार किया है। लेकिन दोनों मालिक मौके से फरार हो गए।

थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने गुड़गांव के रहने वाले मुनीश शर्मा, तपिश दास, गुरदेव नगर के रणजीत कुमार, विशाल नगर के अजीत कुमार, पीटर रोशन लिपचा, दुगरी के सलभ, सुखदेव नगर के गौरव अग्रवाल, राजगुरु नगर की जुवेदा, गुड़गांव की छन्नों बेगम, इंद्रापुरी की संगीता यादव और सुखदेव नगर की मोनिका लैथरीना, प. बंगाल की पिंकू जाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 9 आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी मालिक तपिश दास और मुनीष की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी तपिश दास और मुनीष शर्मा की ओर से पीएयू गेट नंबर दो के सामने रोड की दूसरी तरफ बनी बिल्डिंग में लाजुली स्पा के नाम से स्पा सैंटर चलाया जा रहा है। जिसमें मसाज व स्पा करने के बहाने लड़कियों को ग्राहकों के आगे पेश कर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा रेड की गई। जिसके चलते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी स्पा में जिस्मफरोशी का काम करने का आरोप।




india news

ब्लाॅक दफ्तरों को सरकारी स्कूलों की किताबों की सप्लाई 16 मार्च से होगी शुरू, ई-पंजाब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी

लुधियाना.एजूकेशन डिपार्टमेंट ने समूह ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर को लेटर जारी कर सूचित किया कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को किताबें, जिनकी छपाई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाती हैं, वे मुफ्त मुहैया करवाई जाएंगी। बोर्ड ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय दफ्तरों के लिए किताबों की सप्लाई शुरू हो चुकी है और 16 मार्च से ब्लॉक को सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

इसके लिए किताबों की सप्लाई शुरू होने से पहले जहां किताबें रखी जानी हैं, उन कमरों को अच्छी तरह से साफ करवा ली जाए। इसके अलावा स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स को प्राप्त, बकाया और स्टॉक में मौजूद किताबों की गिनती ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। इस बार ब्लॉक स्तर पर भी किताबें प्राप्त करने, सप्लाई, स्टॉक की सूचना ब्लॉक दफ्तर की ओर से साथ-साथ अपलोड करनी होगी। मुख्य ऑफिस की ओर से इसका रोजाना विश्लेषण किया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स को स्कूल स्तर पर किताबों की समय पर सप्लाई यकीनी बनाई जाए।

स्कूल ने नतीजे 31 से पहले

वहीं, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभीस्कूलोंको नतीजे31 मार्च से पहले ऐलान करने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा है कि कुछ स्कूलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं कि स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले एलान करना चाहिए और अगले सेशन 2020-21 की कक्षाएं भी साथ ही 31 मार्च से पहले शुरू कर देनी चाहिए। इस सुझाव पर विभाग ने फैसला लिया है कि जो स्कूल मुख्य अपने स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले, जब भी संभव हो घोषित करना चाहते हैं तो वह नतीजा घोषित कर सकते हैं। मुख्य सचिव ने कहा बच्चों के पेरेंटस से मीटिंग कर अगले दिन सेशन शुरू कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

किताबें रखी जाने वाली जगह को साफ-सुथरा रखने के निर्देश

पत्र में निर्देश दिया गया कि जहां किताबें रखी जानी हैं वह जगह साफ-सुथरी, सीलनमुक्त और खुला हो, ताकि किताबें रखते और उठाते समय दिक्कत न हो। पत्र में कहा गया किताबों को रखने वाली जगह का चयन करते समय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जगह अच्छी हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्षेत्रीय दफ्तरों के लिए किताबों की सप्लाई शुरू हो चुकी है।




india news

पंजाब में सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिम रहेंगे बंद; पंजाब विवि की सभी कक्षाएं 31 मार्च तक सस्पेंड

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थानो को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा के बाद शनिवार को प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिमको बंद करने का फैसला किया। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिंद्धू ने की। वहीं, सरकार ने सभी जन समारोह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।

विवि में नहीं लगेगी क्लासेस

दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी में भी 31 मार्च तक सभी क्लासेस बंद रहेंगी। पीयू के शिक्षण विभागों में पीसीपी, टीचिंग क्लासेस के अलावा रीजनल सेंटर्स, समेत सभी संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को हॉस्टल खाली कराने के लिए कहा गया है। सभी इंटर्नल, मिड सेमेस्टर टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है।हालांकि प्राशासनिकपरीक्षाएं होंगी।सभी सेमिनार, कॉन्फ्रेंसेस, वर्कशॉप्स को भी स्थगित कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब यूनिवर्सिटी




india news

पोती को बेचना चाहती थी दादी, नहीं बेच पाई तो खौलते तेल में बच्ची का हाथ डाला

लुधियाना.नूरवाला रोड स्थित पंचशील कॉलोनी में एक दादी ने अपने दो साल की पोती को बेचने की कोशिश की। लेकिन न बेच पाने पर उसने बच्ची के दोनों हाथ उबलते हुए गर्म तेल में डाल दिए। जिस कारण बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। लेकिन मां के मौके पर पहुंचने के चलते उसने बच्ची का बचाव किया और तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। अब बच्ची की हालत में सुधार है। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने नूरवाला रोड के संगीता की शिकायत पर पंचशील कॉलोनी के दर्शना रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बच्ची को पसंद नहीं करती थी दादी: बच्ची की मां

पुलिस ने शनिवार सुबह महिला को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला का पति दीपक कुमार रेलवे विभाग का मुलाजिम है और ग्यासपुरा फाटक पर उसकी गेटमैन की ड्यूटी है। उनके दो बच्चे एक 10 साल का बेटा पीयूश और दो साल की बेटी रोजल है। उक्त आरोपी महिला दर्शना रानी उसकी सास है। वह दाई का काम करती है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी सास दर्शना उनकी बेटी रोजल को पसंद नहीं करती थी। वह अक्सर कहती थी कि उसे बेटा चाहिए। इसी कारण वह अक्सर बेटी को बेच देने की बातें करती थी। पहले कई बार झगड़ा हुआ। जिसके चलते दोनों एक ही घर में अलग अलग रहते थे।

खेल रही बच्ची को ले जाकर तेल डाला

बच्ची का पिता दीपक काम पर गया। जबकि शिकायतकर्ता अपने कमरे में बैठी थी। इसी दौरान दर्शना बच्ची रोजल को उठाकर किचन में ले गई। वहां पर ले जाकर उसने रोजल का एक हाथ कढ़ाई में पड़े गर्म तेल में डाल दिया। जिस कारण उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया। बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता बच्ची की आवाज सुनकर भागकर किचन में पहुंची। तब दर्शना बच्ची का दूसरा हाथ भी कढ़ाई में डाल रही थी।

कमरे में बंद कर दिया था, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बच्ची को बचाया था

दीपक कुमार ने बताया कि उसकी मां आरोपी महिला ने पहले भी रोजल को मारने की कोशिश की थी। 2018 में वह रोजल को उठाकर कमरे में ले गई और अंदर से शिकायतकर्ता को आवाज मारकर कहा कि मैंने तेरी बेटी मार दी है। शिकायतकर्ता ने शोर मचाना शुरू किया और बेहोश हो गई। इतने में इलाके के लोगों को इकट्ठे होकर बहुत कोशिश की। लेकिन आरोपी ने गेट नहीं खोला। फिर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची उस समय की एसएचओ माध्वी शर्मा के आदेशों पर दरवाजा तोड़कर बच्ची को निकाला गया। तब बच्ची अंदर कपड़ों के नीचे बेहोश पड़ी थी। इसके बाद भी उसने दो बार बच्ची को मारने की कोशिश की थी।

आरोप-सास कहती थी; बेच दो, अच्छे पैसे भी दिला दूंगी
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दर्शना रानी अक्सर उन्हें बेटी को बेचने की बात कहती थी। लेकिन उनके मना करने पर वह कहती थी कि उसे पोता चाहिए, लेकिन पोती हो गई। जिसके चलते इसे बेचकर दोबारा से पोता लेना चाहती हूं। लेकिन न बेच पाने पर उसने बच्ची को मारने की कोशिशें करनी शुरू कर दी। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा अपनी बच्ची की जान को खतरे में देख पुलिस को शिकायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां के पहुंचने से बची बच्ची, उपचार के बाद अब हालत में सुधार।




india news

फिरोजपुर और होशियारपुर के 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, जयपाल समेत 3 और नामजद

लुधियाना/होेशियारपुर.गिल रोड पर 30 किलो सोने की लूट के मामले में आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट की टीम ने इस वारदात में शामिल दो अन्य गैंगस्टर फिरोजपुर के मक्कू गांव के हरप्रीत सिंह और होशियारपुर के गढ़दीवाल निवासी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है। वहीं, गैंगस्टर जयपालभुल्लर, उसके भाई अमृतपाल सिंह और गुरसेवक सिंह को नामजद किया गया। जैसे कि दैनिक भास्कर ने पहले ही जयपाल को इस लूटकांड का मास्टरमाइंड बताया था, उसपर पुलिस ने भी मोहर लगाई है।

गैंगस्टर गगनदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उनके साथ हरप्रीत और प्रदीप भी शामिल थे। वारदात से चार दिन पहले वे फिरोजपुर हरप्रीत के घर रूके। वारदात करने के लिए वो लुधियाना आए और वारदात के बाद दोबारा हरप्रीत के पास चले गए। जहां रात रूकने के बाद वो आगे निकले। जबकि प्रदीप पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस को वो पिस्तौल मिला है, जोकि उन्होंने लूट के दौरान इस्तेमाल किया था।

प्रदीप का नाम 2013 में तब चर्चा में आया था, जब कसबा गढदीवाल में निशान सिंह शाना नाम के एक नौजवान का गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदीप पर फरवरी 2019 में हमला हुआ था। इस पर पुलिस ने उसे दो गनमैन दिए थे, जोकि अब भी उसके पास थे। उधर, ओक्कू के आईजी कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि हरप्रीत और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद लुधियाना पुलिस को सौंपा है।

जयपाल ने भाई को गैंग में किया शामिल
गगन ने पुलिस को बताया कि लूटकांड में जयपाल ने अपने भाई अमृतपाल अौर मोगा के गुरसेवक काे भी साथ लिया, जोकि जयपाल का जिगरी दोस्त रहा है। वारदात के बाद वो कुछ देर के लिए गुरसेवक के मोगा स्थित ठिकाने पर भी रूके थे। इनके साथ ही इस कांड में दो और लोगों के नाम सामने आएंगे, जिसका खुलासा पुलिस जल्द ही करेगी।

गगन बोला, मैं ता फ्रैशर आं ज्यादा नीं पता

सूत्रों के मुताबिक रविवार को भी ओक्कू की टीम ने गगन से करीब 3 घंटे पूछताछ की। इसमें उससे पुलिस ने बार-बार जयपाल के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं तां फ्रैशर आं सर मैनू ज्यादा नीं पता। मैंनू तां ऐहे वी नीं पता उस दिन लुट्ट करण साड्डे नाल कौण-कौण सी, मैंनू बस नाम ते एड्रेस पता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

टीटीई ने अपनी लगन से बंजर जमीन पर उगाई गेहूं और धान की फसल, हर साल लाखों का मुनाफा, कृषि मंत्री ने किया सम्मानित

नाभा (राकेश कुमार).भारतीय रेलवे में कार्यरत गुरमीत सिंहखेती से लाखों का मुनाफा कमा रहेहैं।5 साल पहले जिस जमीन की कीमत एक लाख रुपए प्रति एकड़ नहीं थी आज उसकी कीमत 15 लाख प्रति एकड़ हो गई है।मुक्तसर जिले के कटियांवालीगांव के रहने वाले गुरमीत सिंह भारतीयरेलवे में टीटीई हैं। उनके पास कुल 9 एकड़ कृषिभूमि थी। इसमें सेशोरा होने के कारण4 एकड़ जमीन बंजर थी। 2014 में गुरमीत ने अनुभवी किसानों और इंटरनेट से खेती की जानकारी हासिल की।

किसान मेले से जुटाई जानकारी

गुरमीत सिंह ने दिल्ली स्थित पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र में लगने वाले किसान मेलोंसे जानकारी जुटानी शुरू की। वे मेले में अपने साथ उस बंजर जमीन की मिट्टीले गए। वहां डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रो बायोलॉजी के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. लवलीन शुक्ला से मुलाकात हुई तो अपनी जमीन की समस्या बताई। डॉ. शुक्ला ने गुरमीत सिंह को मिट्टी की जांच के बाद खेती की तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए डी कंपोजर कल्चर इंजेक्शन दिए। वापस आकर गुरमीत सिंह ने अपनी जमीन में वो इंजेक्शन इस्तेमाल किएऔर खेती शुरू कर दी।

2 साल बाद 20 फीसदीपैदावारबढ़ी

2 साल बाद उसी बंजर जमीन से 20 फीसदी पैदावार मिलनी शुरू हो गई। इसके बादपूसा इंस्टीट्यूट के साथ तालमेल बिठाया। इससेफसल की गुणवत्ता और अधिक बेहतर हो गई।इसके बाद उन्होंने2 एकड़ जमीन में किन्नू के बाग लगा दिए।बाकी 7 एकड़ जमीन पर गेहूं की वैरायटी बीबीडब्ल्यू 187 बीबीडब्ल्यू 222 एचडी 3271 और धान और बासमती की 1509 और 1121 किस्म की खेती करना आरंभ कर दिया।

नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार से सम्मानित

1 से 3 मार्च तक पूसा इंस्टीट्यूट में आयोजित कृषि मेले में केंद्रीयकृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरीने गुरमीत सिंह को नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार से नवाजा। इसके साथ हीउन्हें पिछले सप्ताह पूसा की तरफ से उन्नत किसान के खिताब से नवाजा गया है।

पराली नहीं जलाते, 9 लाख सालाना मुनाफा

गुरमीत पराली और नाड़ को जलाते नहीं हैं। वेमिट्टी में ही मिलाकर उसकी उपजाऊ शक्ति बढ़ाते हैं।नतीजतन, 5 साल पहले जिस जमीन के एक लाख रुपए प्रति एकड़ से ज्यादा नहीं मिल रहे थे, वहीं आज कीमत 15 लाख प्रति एकड़ है।प्रोग्रेसिव किसान एवं टीटीई गुरमीत सिंह फल और दूसरी फसलों से एक लाख प्रति एकड़ के हिसाब से 9 लाख सालाना मुनाफा कमा रहे हैं।

ऐसे निकालते हैं खेती के लिए वक्त

गुरमीतइंटरनेट पर खेती के बारे में लगातार जानकारी हासिल करते रहते हैं।वे अपने मोबाइल ऐप्प से ट्यूबवैल की मोटर को कहीं से भी कंट्रोल कर लेते हैं।ट्रेन में टिकट चैक करने के दौरान वे अपने काम के लिए कुछ वक्त निकाल लेते हैं। इसके साथ ही उन्हें जब भी छुट्टी मिलती है वेअपने खेत में पहुंच जाते हैं।

कुछ इस तरह से किए अनुभव साझा

बीते दिनों नाभा में किसान साथियों से मिलने पहुंचे गुरमीत सिंह ने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में बताया कि सरकारी विभाग में एक अच्छी जॉब होने के बावजूद उन्हें शुरू से खेती से बेहद लगाव रहा है। यह डगर उस वक्त मुश्किल नजर आने लगी थी, जब बंजर हो चुकी जमीन को बेचने तक की नौबत आ गई। खरीदार भी न के बराबर कीमत दे रहे थे। फिर कृषि विज्ञान और रिसर्च केंद्र पूसा इंस्टीट्यूट पहुंच वहां प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. लवलीन, गेहूं की एचडी 3226 के खोजकर्ता डॉ. राजवीर यादव एचडी 3271 के खोजकर्ता डॉ. पीके सिंह और डॉ. हरिमोहन के मार्गदर्शन के चलते यह राहआसान हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूसा दिल्ली की तरफ से किसान मेले के बॉशर का कवर पेज और सम्मानित किसान गुरमीत सिंह।
भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री के हाथों नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार से सम्मानित गुरमीत सिंह।
गुरमीत सिंह को मिला नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार का प्रमाण पत्र।
हर वीक एंड पर मुक्तसर जिले के गांव कट्टियांवाली स्थित अपने खेतों में पहुंच जाते हैं गुरमीत सिंह।
किसान मेले के ब्रॉशर में प्रकाशित गुरमीत सिंह का परिचय और उपलब्धि।




india news

80 हजार का भाड़ा, डेढ़ लाख के टायर और 50 हजार से अधिक का सामान बेचकर फरार हो गया ट्रक ड्राइवर, तलाश में जुटी पुलिस

लुधियाना.एक ट्रक ड्राइवरट्रांसपोर्ट मालिक को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया।आरोपी ने 80 हजार का भाड़ा,डेढ़ लाख के टायर और 50 हजार से अधिकका अन्य सामान बेच दिया।पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजकोट गोल्डन लॉजेस्टिक के मैनेजर शाम शर्मा की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव मनण झबाल निवासी सरबजीत सिंह और लुधियाना निवासी क्लीनर लाडी के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रक चलाने के लिए उसने सरबजीत सिंह को ड्राइवर रखा हुआ था। लाडी उसके साथ क्लीनर का काम करता था। आरोपित 22 फरवरी को लुधियाना से कठुआ (जम्मू) के लिए सामान लोड करके गए। वहां से वे गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के लिए एक्सपोर्ट के धागे का कंटेनर लोड करके निकल गए। लुधियाना से कठुआ और कठुआ से मुंद्रा तक का किराया सीधा ट्रांसपोर्ट के अकाउंट में आता है।


मुंद्रा से गाड़ी खाली करने के बाद आरोपी ने ट्रक लुधियाना के लिए लोड कर ली, जिसका किराया 80 हजार रुपए बनता है। 9 मार्च की रात ट्रक खाली करने के बाद वो उसे दफ्तर के बाहर खड़ा करके बिना बताए चले गए। अगली सुबह जब शाम शर्मा ने चेक किया तो ट्रक में एक महीना पहले लगवाए डेढ़ लाख कीमत के टायर गायब थे। उनकी जगह किसी कबाड़ी से हजार-दो हजार में खरीदकर बेकार टायर लगा दिए गए थे। ट्रक में पड़ा लोहे का चैन, जैक, बेल्ट व अन्य कीमती सामान गायब था। रणजीत सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक तस्वीर।




india news

हौजरी में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार दोपहर एक हौजरी में आग लग गई। क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।


घटना लुधियाना के जालंधर बाईपास इलाके में स्थित ओक्टेव नामक कंपनी की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर यूनिट की बेसमेंट में अचान आग लग गई। आनन-फानन में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग फैक्ट्री में और भी जगी फैल चुकी थी। आग किन कारणों से लगी है, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर मेयर बलकार सिंह संधू समेत कई अन्य अधिकरी पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने के प्रयासों का जायजा ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के जालंधर बाईपास इलाके में स्थित ओक्टेव नामक कंपनी में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी।
आग बुझाने से पहले फैक्ट्री से सामान निकालते लोग।




india news

ऑस्ट्रेलिया से आए 4 लोग बिना स्क्रीनिंग पहुंचे समाना, स्वास्थ्य विभाग में मचा हंड़कंप

पटियाला. ऑस्ट्रेलिया से आए 4 लोग बिना स्क्रीनिंग के पटियाला जिले के समाना पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। अब स्वास्थ्यविभाग विदेश से आए लोगों और वह किस-किस से मिले हैं इसकी जांच में जुट गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिन पहले सड़क हादसा हुआ था। वहां गांव नमादा के चाचा/चाची व भतीजे की मौत के बाद उनके शव गांव पहुंचे।

साेमवार काे इनका संस्कार करने से पहले आस्ट्रेलिया में रहते 6-7 लाेग समाना पहुंचे हैं। वहीं, सेहत विभाग के नाेडल अफसर डाॅ. युवराज नारंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से आए एनआरआईकी हमारे सूचना नहीं है। फिर भी संबंधित एसएमओकाे सूचना दे दी है। दरअसल, गांव नवादा का नौजवान सरवनजीत ऑस्ट्रेलिया रहता था। उसने भाभी गुरमीत कौर और भतीजे इश्मीत को घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया। वापस आ रहे थे तो हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान पढ़ने गए 15 स्टूडेंट कोरोना के खौफ से लौटे

अमृतसर में कोरोना वायरस के खौफ और दुनिया भर में दूसरे मुल्कों के लोगों को लेकर लगी पाबंदी के बाद पाकिस्तान में पढ़ाई करने गए जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट भी वापस आने लगे हैं। सोमवार को 15 स्टूडेंट अटारी-वाघा रास्ते वापस आए। कोरोना वायरस के केंद्र सरकार ने शुक्रवार से अपने यहां विदेशियों के आने पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की, भतीजा जान बचाकर मौके से भागा

लुधियाना.पक्खोवाल रोड स्थित आम विहार इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके भतीजे के साथ अवैध संबंध थे। सुबह जब पड़ोसियों ने खून से लथपथ तारा देवी (35) को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी विजय प्रकाश (36) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है।

भतीजे को पत्नी के साथ गलत हालत में देखा

एडीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि तारा देवी का पति विजय प्रकाश लेबर का काम करता है। उनकी एक 13 साल की बेटी है। कुछ दिन पहले विजय ने तारा को उसके भतीजे दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दिया था, जिसके बाद से विजय का खून खौल रहा था। रविवार को उसने प्लानिंग के तहत अपनी बेटी को उसकी सहेली के घर रात रहने के लिए भेज दिया।

रात भर मरी पत्नी के साथ सोया आरोपी
उसके बाद उसने दीपक को घर शराब पीने के लिए बुलाया। रात को शराब पीते हुए उसकी दीपक और पत्नी के साथ उनके संबंधों को लेकर बहस हो गई। फिर उसने दीपक को पीटना शुरू कर दिया, तब वो जान बचाकर वहां से भाग निकला। जिसके बाद विजय तारा को पीटने लगा, तभी उसने तवा उठाया और तारा के सिर में मार दिया और वो बेहोश होकर गिर गई। विजय ने शराब पी और फिर उसी के साथ सो गया। सुबह जब उठा तो देखा कि तारा मर चुकी थी। जिसके बाद वो वहां से भाग निकला। तभी विजय के पड़ोसी घर आए तो देखा कि तारा की मौत हो गई थी। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी फरार है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी ने पत्नी पर हमला कर मौत के घाट उतारा। डेमो फोटो