india news लुधियाना में हाइवे पर चलती सफारी गाड़ी में लगी आग, 5 लोगों ने कूदकर बचाई जान By Published On :: Mon, 03 Feb 2020 11:24:51 GMT लुधियाना.यहां नेशनल हाइवे-44 पर रविवार देर रात एक सफारी गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिन्होंने कूदकर जान बचाई। कुछ मिनट में पूरी गाड़ी में आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंचीफायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।गाड़ी के मालिकहरविंदर ने बताया कि वे फगवाड़ा से लुधियाना जा रहे थे। हाइवे पर हार्डीज वर्ल्ड के पास अचानक से कार से चिंगारियां निकलने लगी। ड्राइवर ने गाड़ी पर संतुलन बनाए रखा और ब्रेक लगा दी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों कोतुरंत कार से बाहर निकाला गया। देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं।लुधियाना में इससे पहले भी कार में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनोंमुलांपुर दाखा में एकस्विफ्ट कार में आग लगी थी। जिसमेंपूर्व सरपंच की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। नवंबर महीने में लुधियाना के लोधी क्लब रोड पर बैंटले कार में आग लग गई थी। यह कार दूल्हे को लेकर जा रही थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुछ ही मिनट में आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। Full Article
india news हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा कत्ल केस का आरोपी गैंगस्टर मोनी,हुलिया बदलकर रह रहा था By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 06:18:00 GMT लुधियाना.जवाहर नगर कैंप में सरेबाजार हरजिंदर कुमार उर्फ जिंदी की गोलियां मारकर हत्या करने वाला गैगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ मोनी 10 दिन बाद पुलिस केहत्थे चढ़ गया। मोनी को उसके साथी सहारनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ चोटी के साथ हरिद्वार केथाना बहादराबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई गाड़ी, चोरी की बाइक, दो पिस्टल, सात कारतूस, फर्जी नंबर प्लेंटे और नकदी बरामद हुई हैं।सूचना मिलने पर प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए लुधियाना सीआईए और पुलिस अधिकारियों की एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है। बताते हैं कि हरिद्वार पुलिस मोनी और चोटी की पूरी ट्रैकिंग कर रही थी और रडार पर आते ही पुलिस और सीआईयू (क्रिमिनल इंट्राडक्शन युनिट) के 21 मुलाजिमों की टीम ने ट्रैप लगाकर दबोच लिया।वहीं, हत्याकांड के बाद उत्तराखंड भागे मोनी ने दाढ़ी बढ़ाकर बाल कटवा लिए थे। सूत्रों के मुताबिक वह जाली पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की तैयारी में था। इससे पहले कोचर मार्केट बैंक डकैती में भी उसने अपना हुलिया बदलकर पगड़ी पहनकर वारदात को अंजाम दिया था।पंजाब के गैंगस्टरों का ठिकाना बना हरिद्वार, आसपास का इलाकापंजाब में बड़ी वारदातें करने वाले और हथियारों की सप्लाई करने के लिए ज्यादातर गैंगस्टरों ने हरिद्वार और इसके आसपास के इलाकों को अपना ठिकाना बनाया है। पिछले दिनों गुगनी गैंग की तरफ से असले की सप्लाई के लिए खालिस्तानी फोर्स के गुर्गे अशीष सिंह को भी असलहा वहीं पर दिया गया।उधर, जानकारी के मुताबिक मोनी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में तकरीबन 12 पर्चे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती और आम्र्स एक्ट तक के मामले शामिल हैं। जबकि उसके साथी बदमाश सुमित कुमार उर्फ चोटी पर चोरी और लूट के छह पर्चे हैं।पीएनबी डकैती से अपराध की दुनिया में उभरा मोनी, एटीएम लूट में भी नाममोनी का नाम नवंबर में पक्खोवाल में लूटी गई एटीएम मशीन मामले में भी आया था। इसमें वह नामजद है। हालांकि मोनी ने हरिद्वार पुलिस के सामने कहा कि वह किसी लूट में शामिल नहीं था। उसे उसके दोस्त ने फंसाया है। उधर, 2010 से 15 तक मोनी का नाम हत्या की कोशिश और लूटपाट जैसी छोटी मोटी वारदातों में आता रहा था। 2016 में पीएनबी बैंक डकैती के बाद अपराध की दुनिया में वह उभरा। उसके बाद 2018 असले के साथ 2018 में रूड़की में कैश वैन लूटने और 2019 में एटीएम मशीन जैसे कई मामलों में उसका नाम सामने आने लगा। फिर जनवरी 2020 में जिंदी हत्याकांड को अंजाम दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गैंगस्टर मोनी को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा। फाइल फोटो Full Article
india news 5.6 फीट का आदमी, 70 किलो वजन, शव पर से इतने वाहन गुजरे कि लिफाफे में सिमट गया By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 06:32:00 GMT कोटकपूरा.श्री अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की फेट लगने से हाईवे के एक ढाबे पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वाहन चालक युवक को कुचलने के बाद वहां से फरार हो गया। रात को सड़क से गुजरते वाहनों से शव भी बुरी तरह से कुचला गया। पुलिस को शव की बजाय मास के लोथड़े मिले, जिसे पुलिस कर्मचारी पॉलीथिन की बोरी में बंद कर लेकर गए। पुलिस ने मृतक की बहन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।कोटकपूरा के मोहल्ला हरनाम पूरा वासी अंजू रानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कोटकपूरा से गुजरते नेशनल हाईवे पर स्थित नेपाली ढाबे पर उसका भाई कोमल कुमार काम करता था। काम खत्म होने के बाद रोज की तरह जब वह रविवार रात को घर आ रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसको कुचल दिया और सहायता करने की बजाय वाहन चालक मौके से फरार हो गया।रात के अंधेरे में कोमल कुमार का शव न दिखाई देने के कारण कई वाहन उसके ऊपर से गुजरते रहे। उसकी पहचान उसके कपड़ों व शाल से हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today काेमल का शव सड़क पर पड़ा रहा,जिसके उपर से गुजरे कई वाहन। फाइल फोटो सड़क पर शव के नाम पर केवल मास का लोथड़ा मिला। Full Article
india news निजी रेस्टोरेंट में शराबी युवकों ने जमकर किया हंगामा; पुलिस वाले को मारे धक्के, सीसीटीवी में कैद By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 12:11:21 GMT पटियाला.देर रात पटियाला के अर्बन स्टेट में एक निजी रेस्टोरेंट में एक शराबी की तरफ से हंगामाकिया गया। शराबी के दोस्तों ने भी उस युवक का साथ दिया और जमकर हंगामा किया गया। रेस्टोरेंट के स्टाफ महिला समेत उनको रोकने चाहा तो उसने रेस्टोरेंट के स्टाफ पर भी किया हमला। शराबियों के हंगामे से रेस्टोरेंट का काफी सामान को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया है।युवकों ने जब हंगामा मचाया गया तो रेस्टोरेंट की ओर से पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया। पुलिस केआने पर भी नशेमें दिखने वाले युवकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिसजवान को भी कई बार धक्के मारे। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।मुलाजिमोंको धक्के मारने के बादभीपुलिस कह रही जांच की जा रहीरेस्टोरेंट में जब पुलिस शराबी युवकों को पकड़ने आई तो उन्होंने मुलाजिमों परपर ही जबरदस्ततरीके सेधक्के देते हुए मारपीट की गई। इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कहा जारहा है कि मामले की जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला रेस्टोरेंट में शराबी ने उत्पात मचाया Drunken youths create ruckus in private restaurant - Policeman killed, arrested in CCTV Full Article
india news चार होटल में रेड कर पुलिस ने 16 युवतियों समेत 35 पकड़े, इंपोर्टेड शराब और कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद By Published On :: Wed, 05 Feb 2020 10:07:02 GMT लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार देर रात पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के चार नामी होटलों पर रेड कर यहां से कुल 35 लोगों अय्याशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल 16 युवतियों में से चार विदेेशी हैं। इस खास छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड्स की इंपोर्टेड शराब के अलावा सेक्सवर्धक दवाइयां, टीके, नशा और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। कहा जा रहा है कि होटल में आने वाले ग्राहकों को मोटे पैसे लेकर अय्याशी का सारा सामान उपलब्ध करवाया जाता था।दरअसल, पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बस अड्डे पर कई होटलों में सैक्स रैकेट चलता है। इस पर एडीसीपी (क्राइम) दयामा हरिश कुमार ओमप्रकाश की अगुवाई में एसीपी रूपिंदर कौर भट्टी के साथ एसएचओ बस्ती जोधेवाल, एसएचओ थाना डिवीजन नंबर-5 और अन्य पुलिस मुलाजिमों की फोर्स ने बस अड्डे के होटलों पर रेड शुरू की। अलग-अलग टीमों ने होटल मरहबा, रॉयल गेस्ट हाउस, होटल स्टार और होटल पार्क ब्लू चेकिंग शुरू की। इस दौरान जिसे जिस तरफ रास्ता मिल रहा था, वह उस तरफ भागता दिखा।बावजूद इसके महज पौने घंटे में चारों होटलों से 16 युवतियों (चार विदेशी) समेत 35 लोगों को काबू किया है। सबसे ज्यादा लोगहोटल पार्क ब्लू मेंपकड़े गए। इनमें होटल पार्क ब्लू का मालिक और स्टाफ भी शामिल हैं। खास बात यह रही कि इस इलाके के कुछ पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। पकड़े गए सभी 35 लोगों को पुलिस थाना डिवीजन नंबर पांच में लेकर आई और इन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।एसीपी रूपिंदर कौर भट्टी के अनुसार पुलिस ने होटल पार्क ब्लू को सील कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इन होटलों में मादक पदार्थ और नशीली दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती थीं।छापे से पहले पुलिस ने की बैठक, फिर भी लग गई भनकइन चारों होटलों में रेड करने से पहले पुलिस ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें गुपचुप ढंग से होटलों में रेड करने की योजना बनाई गई। संबंधित इलाके के कुछ पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। रेड के दौरान पुलिस के मुलाजिम पहले सिविल वर्दी में एक साथ होटलों में घुसे और इसके बाद ही वहां चेकिंग की गई, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक पहले ही लग जाती है। इसमें भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक होटल संचालक के अनुसार रेड के बारे में उसे पहले ही पता चल गया था। वह किसी मक्कड़ नामक व्यक्ति का नाम ले रहा था। उसने ही उसे बता दिया था कि पुलिस की यह रेड होने वाली है और उसने पहले ही अपने ग्राहकों को वहां से हटा दिया था।ग्राहक मांग रहे थे पैसे वापस, पुलिस ने भगाएहोटल पार्क ब्लू में जम्मू के दो युवक भी ठहरे हुए थे। जैसे ही रेड हुई तो उनसे पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की और बाद में उन्हें जाने दे दिया। वह युवक पुलिस से होटल वालों से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे थे, पर पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कह दिया। इसके अलावा पुलिस ने होटल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर, कैश, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में पुलिस रेड के दौरान मुंह छिपाती अय्याशी के आरोप में पकड़ी गई लड़कियां। बस अड्डे के पास होटल पार्क ब्लू से पकड़े लोगों को थाने ले जाती पुलिस। होटल की तलााी लेती पुलिस। यहां से इंपोर्टेड शराब और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। रेड के दौरान होटल के अंदर मौजूद पुलिस टीम। एक और होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए लोगों को थाने ले जाती पुलिस। Full Article
india news धारदार हथियार के बल पर साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी लूटी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद By Published On :: Thu, 06 Feb 2020 13:47:23 GMT लुधियाना (राकेश कुमार). लुधियाना जिले के रायकोट शहर में 4 बदमाशों ने धारदार हथियार के बल पर दुकानदार से साढ़े 3 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले दुकान पर आकर घी का रेट पूछा और अचानक हथियार दिखा धमकी देनी शुरू कर दी। विरोध के बाद दो लोग दुकानदार को पकड़ लेते हैं और बाकी दो इधर-उधर तलाशी लेने के बाद पैसे वाला थैला लेकर चंपत हो जाते हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, वहीं बरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।सुशील कुमार एंड ब्रदर्ज कंपनी के मालिक पंकज कुमार पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे कुछ युवक दुकान पर आकर घी के रेट पूछने लगे। इससे पहले कि वह घी का रेट बताता, बदमाशों ने दरांत निकालकर उसे धमकाया। बदमाशों ने दुकान में पड़ी नकदी पकड़ाने की कहते हैं, लेकिन जब वह विरोध करता है तो दो युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बाकी काउंटर की तलाशी लेने में लग जाते हैं। इस दौरान वो काउंटर के नीचे रखा थैला लेकर भाग जाते हैं। इस थैले में साढ़े 3 लाख रुपए का कैश था। बदमाशों के चले जाने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।लूट की वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी रायकोट सुखनाज सिंह व एसएचओ अमरजीत सिंह गोगी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार पंकज के बयान दर्ज किए, वहीं मौके से कुछ सबूत जुटाए। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी जांच का आधार बनाया है, जिसमें आरोपियों की हरकत कैद हुई है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस वाले कुछ भी बोलने से गुरेज करते नजर आए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cash of 3 and a half lakh rupees on the basis of sharp weapons, incident captured in CCTV camera लूट की वारदात के बारे में जानकारी देते दुकान के मालिक पंकज कुमार। Full Article
india news लुधियाना में पकड़े गए दो संदिग्ध, एक जम्मू-कश्मीर का; आतंकियों से लिंक होने की आशंका By Published On :: Thu, 06 Feb 2020 23:02:00 GMT लुधियाना. चोरी की सेटरों कार में जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे जम्मू-कश्मीर व जालंधर के 2 संदिग्ध शबीर अहमद और मुहम्मद मकसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दाेनाें आराेपियाें के आतंकियों से लिंक होने की आशंका है।गुरुवार को कार का असली नंबर निकलवाया गया। वह अमृतसर का है। नंबर को लेकर पंजाब के सभी थानों में वायरलेस से सूचना दे दी की गई है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे जम्मूसे पठानकोट पहुंचे थे। वहां से अमृतसर गए और कार चोरी कर लुधियाना आ गए थे। उन्होंने कार किस स्थान से चोरी की, इसका पता नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news 1500 पशुओं को ट्रॉलियों में चढ़ाकर शहर की सड़कों पर उतरे किसान, छोड़कर चलते बने By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 12:54:35 GMT लुधियाना. लुधियाना में गुरुवार को किसानों का एक समूह 1500 पशुओं के साथ शहर की सड़कों पर नजर आए। किसानों के इस प्रदर्शन की अगुआई भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल पंजाब के प्रधान अजमेर सिंह लक्खोवाल कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार व प्रशासन काउ सेस लेने के बाद भी बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान ढूंढने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। समराला व जगराओं की तरफ से लाए गए सभी पशुओं को प्रशासन ने ग्लाडा ग्राउंड में भेज दिया। इसमें से कुछ पशुओं को प्रशासन ने गोशालाओं में भेज दिया लेकिन कुछ पशु ग्लाडा ग्राउंड में ही छोड़ दिए।गुरुवार को जिले के अलग-अलग किसान संगठनों ने बेसहारा पशुओं को लेकर प्रदर्शन किया। किसान ट्रॉलियों में बेसहारा पशुओं को साथ लेकर पहुंचे। हालांकि पुलिस ने पहले इन किसानों को रामगढ़ मोड़ पर ही रोक दिया, लेकिन कुछ देर के बाद इन किसानों ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों को दोबारा फिर पुलिस ने वर्धमान चौक पर रोक दिया है। किसानों ने वर्धमान चौक पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि बेसहारा पशुओं को डीसी दफ्तर में डीसी के हवाले करेंगे। काफी देर तक सड़क पर एक तरफ किसान प्रदर्शन करते रहे, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक चलता रहा।पहले ही दी गई थी चेतावनीइन किसान संगठनों ने प्रदर्शन को लेकर पहले की चेतावनी दे दी थी। भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल पंजाब के महासचिव हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा था कि छह फरवरी को डीसी कार्यालय में बेसहारा पशुओं को छोड़ा जाएगा। सरकार व प्रशासन काउ सेस लेने के बाद भी बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान ढूंढऩे में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। बेसहारा पशु लगातार किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इसके बाद भी सरकार सोई हुई है।एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर दिया था धरनाकिसानों ने इससे पहले बुधवार को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ उनके निवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था। किसानों ने मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की थी। किसानों ने आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार ने चुनावों के समय कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद किसानों के साथ किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। किसानों को कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है और न ही मांगों को लेकर कहीं पर भी सुनवाई हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में किसानों के प्रदर्शन में ट्रॅालियों में चढ़ाकर लाए गए बेसहारा पशु। लुधियाना के वर्धमान चौक पर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते किसान। किसानों से शहर की सड़कों पर ऐसे निकाला मार्च। Full Article
india news हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित की, बीसीसीआई के वकील ने बताया- सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है मामला By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 13:08:27 GMT चंडीगढ़.पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के चुनावकाे लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। दरअसल, मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।शुक्रवार को बीसीसीआई के वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बीसीसीआई व अन्य स्टेट क्रिकेटएसोसिएशन से जुड़े मामलों पर कोई कोर्ट या ट्रिब्यूनल सुनवाई नहीं कर सकता।पूर्व प्लेयर्स एसोसिएशन के लिए राकेश हांडा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि 18 अगस्त को पीसीए ने अपनी मीटिंग बुलाई। इसमें चुनाव घोषित करने का एजेंडा नहीं था। बावजूद, इसके पीसीए ने चुनाव घोषित कर दिए। उन्होंने मांग की थी कि 18 अगस्त की मीटिंग के एजेंडा, मिनट्स और बाकी कार्रवाई कोर्ट में पेश की जाए। पीसीए में इस मसले पर दोनों गुट आमने-सामने हो गए थे। हाईकोर्ट ने पूछा था कि वे इस मामले में सुनवाई कर सकते हैं या नहीं।कंटेंट: ललित कुमार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबोलिक इमेज Full Article
india news खन्ना में बदमाश गुरप्रीत साथी समेत गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 5 मैगजीन और 36 कारतूस बरामद By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 03:04:29 GMT खन्ना.खन्ना व आसपास के इलाकों में 20 संगीन मामलों में आरोपी गुरप्रीत सिंह लाडी और 13 मामलों का आरोपी साथी धीरज बत्ता धीरू को खन्ना पुलिस ने 3 पिस्टल, 5 मैगजीन और 36 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि अमनिंदर सिंह फरार हो गया। उसके खिलाफ भी 8 मामले दर्ज हैं। तीनों मंडी गोबिंदगढ़ से खन्ना की ओर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कार से आ रहे थे।एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर एसपी आई जगविंदर सिंह चीमा, डीएसपी आई तरलोचन सिंह और सीआईए इंचार्ज गुरमेल सिंह के नेतृत्व में अमलोह रोड पर नाकाबंदी की गई थी। गोबिंदगढ़ साइड से आ रही ब्रेजा कार को रोककर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और पूछताछ के बाद एक के घर से एक पिस्टल बरामद की। एसएसपी ने बताया कि आरोपी खन्ना में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।मेरठ से लेकर आए थे पिस्टलएसससपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल बोले-पूछताछ में आरोपियों ने बतायाकि वे यूपी के मेरठ से 6 पिस्टल लेकर आए थे। आराेपियाें के खिलाफ एक केस 2018 में दर्ज किया था, उस समय उनके पास से 2 हथियार पकड़े गए थे। उस समय भी वे हथियार मेरठ से ही लेकर आए थे। वहीं, खुलासा हुआ कि 2018 में खन्ना में हुई 18 लाख की लूट के मामले में आरोपियों को धीरू ने ही हथियार दिए थे।दोनों पर लुधियाना, मोहाली व खन्ना में दर्ज हैं संगीन मामलेपुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दाेनाें आराेपियाें पर असला एक्ट, धोखाधड़ी, इरादा कत्ल, पोक्सो एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इसमें अकेले गुरप्रीत पर खन्ना सदर में 2 असला एक्ट के 3 जबकि मारपीट का 1 थाना सिटी में अलग-अलग 10 केस दर्ज हैं। इसके अलावा मोहाली, समराला और लुधियाना में भी केस दर्ज हैं। वहीं, धीरू के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। जिसमें से मारपीट, इरादा कत्ल, साजिश, एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दोनों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और पूछताछ के बाद एक के घर से एक पिस्टल बरामद की। Full Article
india news लोन नहीं चुकाने पर मकान सील करने पहुंची टीम तो बेड़ियों से जकड़ा मिला बुजुर्ग By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 10:18:57 GMT रोपड़. रोपड़ में शुक्रवार को प्रशासन ने एक बुजुर्ग काे आजाद करवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वाकया कुछ यूं है कि शहर में बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में प्रशासन की टीम संबंधित व्यक्ति के घर को सील करने के लिए पहुंच गई। अचानक टीम की नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी, जिसके दोनों पैरों को बेड़ियों से जकड़ रखा था। उसे आजाद कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं घर पर नोटिस चस्पा करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।मामला शहर के वार्ड-1 का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी विपनदीप कौर ने 2016 में एयू स्माल फाइनांस बैंक से आठ लाख रुपए का कर्ज लिया था, जो एक भी किश्त नहीं भरे जाने की वजह से बढ़कर करीब 10 लाख हो गया है। प्रशासन के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग के अलावा घर में कोई और सदस्य नहीं मिला, जिसके चलते एयू स्माल फाइनांस बैंक ने 30 जनवरी 2020 को मनिंदर सिंह के मकान को सील करते हुए बाहर 60 दिन का नोटिस चस्पा कर दिया। इसमें लिखा है कि एक जून 2018 को मनिंदर सिंह को डिमांड नोटिस जारी किया गया था। इसमें स्पष्ट लिखा था कि मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी विपनदीप कौर बैंक से लिए गए कर्ज की बकाया 8 लाख 4654 रुपए की अदायगी 60 दिन के भीतर करें।तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी रिपोर्टइस बारे में बैंक की टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि वह मकान को सील करने पहुंचे थे, मगर जब मकान में एक तरफ गैलरी में बुजुर्ग को बेड़ियों से जकड़े देखा तो उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन को सूचित दिया और मौके पर सिविल सर्जन को विशेषज्ञ भेजने के लिए कहा। इसके बाद गुड्डू को तुरंत वहां से जंजीर से खोलकर सिविल अस्पताल मनोचिकित्सक के पास इलाज के लिए भेजा गया।मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि बैंक के अधिकारी पूर्व में कई बार यहां पर चक्कर लगाते रहे हैं। हो सकता है कि परिवार ने कर्ज से परेशान होकर बुजुर्ग को जंजीरों से बांधकर बंद मकान में बंद किया हो। दूसरी ओर तहसीलदार ने रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेज दी गई है। अब वहीं से आगे की कार्रवाई होगी।सिविल सर्जन ने घर से मंगवाए कपड़ेउधर अस्पताल में तरनजीत सिंह उर्फ गुड्डू का हाल जानने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ. एचएन ने घर से मौके पर साफ कपड़े मंगवाकर गुड्डू को पहनाए। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को उसे पर्याप्त भोजन देन व उसका सही ख्याल रखने की स्टाफ को हिदायत दी। सिविल सर्जन शर्मा ने कहा कि हमें सिर्फ इतनी सूचना है कि गुड्डू को जंजीर से करीब 10 दिन से बांधकर रखा हुआ था।मनोचिकित्सक डॉ. नीरज जैन गुड्डू की अपनी निगरानी में इलाज करेंगे। उसकी हर बीमारी का इलाज किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोपड़ में बेड़यों से बंधे बुजुर्ग तरनजीत सिंह उर्फ गुड्डू को आजाद कराते प्रशासनिक अधिकारी। Full Article
india news लुधियाना के गिल में प्लॉट की खुदाई के दौरान मिले 20 जिंदा बम, लोगों में दहशत By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 02:03:50 GMT लुधियाना. गांव गिल स्थित रिंग रोड इलाके में रविवार की शाम एक प्लॉट की खुदाई के दौरान जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। जिसके बाद चौकी मराडो और थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच शुरू की और बम उठाकर चौकी के ही ग्राउंड में दबा दिया।मामले की जांच जारीजानकारी के मुताबिक इलाके में गुरप्रीत कौर नाम की महिला के नाम पर उक्त प्लॉट है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्लॉट में निर्माण का काम शुरू करवाया था। रविवार को ठेकेदार विवेक नींव भरने का काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक बम शेल का टुकड़ा मिला। जैसे-जैसे वो खुदाई करता गया उसे बम और उसके टुकड़े मिलते गए। उसने तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने मामले की जांच शुरू की।अब होगी इलाके की खुदाईबम मिलने के बाद काफी रात हो गई थी जिसकी वजह से खुदाई आगे नहीं करवाई गई। लिहाजा सोमवार को पुलिस उक्त प्लॉट के साथ इलाके की खुदाई करेगी, ताकि पता चल सके कि कही वहां कुछ और तो नही।खत्म हो चुकी बमों में ताकतउधर पुलिस ने जब बम देखे तो पता चला कि ज्यादातर तो उसमें बम शेल हैं, और जो बम हैं उनकी ताकत खत्म हो चुकी है वो खराब हैं। लेकिन फिर भी इसकी जांच पुलिस करवाएगी।मराडो चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार बोले- जो मिला है वो बम शेल हैं, जोकि खतरनाक नहीं है। लेकिन फिर भी मामले की जांच चल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस के अनुसार बमों की ताकत खत्म हो चुकी है। Full Article
india news दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लुधियाना में भी होगा मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, रोज 12 घंटे लगेगा धरना By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 13:11:09 GMT लुधियाना. पिछले महीनेभर से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून संशोधन के खिलाफ जारी प्रदर्शन आम जनता के साथ-साथ सरकार की भी परेशानी बढ़ाए हुए है। वहीं, अब लुधियाना में भी इसी की की तर्ज पर मुस्लिम समाज रोज मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। यह ऐलान सोमवार को पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने किया। वह महानगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सीएए के मसले पर मीडिया से रू-ब-रू हुए। सानी लुधियानवी ने कहा कि शहर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक करके तय किया गया है कि 12 फरवरी से लुधियाना में भी केंद्र सरकार के खिलाफ रोज प्रदर्शन किया जाएगा।मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लुधियाना के जालंधर बाईपास चौक पर भी रोज विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जालंधर बाईपास को क्यों चुना, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'क्योंकि वहां संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है और यह आंदोलन संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में जालंधर बाईपास से बेहतर लुधियाना में कोई जगह नहीं हो सकती।'शाही इमाम ने कहा कि यह धरना रोजाना सुबह 10 से रात 10 बजे तक लगाया जाएगा और इसमें विभिन्न संगठनों के लोग वहां पर प्रदर्शन कर रहे महिलाएं एवं पुरुषों को संबोधित किया करेंगे। प्रदर्शन की शुरुआत सभी धर्मों द्वारा प्रार्थना से की जाएगी। इस प्रदर्शन में शहर के सभी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे और सभी इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया जाता है। आइए हम सब मिलकर केंद्र की सरकार द्वारा संविधान खिलाफ रची जा रही साजिश को नाकाम बनाने के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें।इस दौरान एक सवाल के उत्तर में शाही इमाम ने कहा कि यहां पर बिरयानी का कोई प्रबंध तो नहीं है, लेकिन अगर बिरयानी और पैसों का झूठा आरोप लगाने वाले हमारे पास लुधियाना में आए तो हम उन्हें बिरयानी जरूर खिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजाना के प्रदर्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटियों को गठन किया गया है, जिनमें प्रबंधक कमेटी, तालमेल कमेटी, सुरक्षा कमेटी, प्रेस कमेटी गठित शामिल होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना की जामा मस्जिद में सीएए के खिलाफ धरने के बारे में जानकारी देते शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी। Full Article
india news सो रही साढ़े 3 साल की बच्ची के चेहरे पर गिरी गर्म सब्जी की कटोरी, बैठने की कोशिश में बिगड़ा मां का संतुलन By Published On :: Tue, 11 Feb 2020 12:42:33 GMT खन्ना (लुधियाना). कस्बा खन्ना में मंगलवार को एक नन्ही सी बच्ची का चेहरा झुलस जाने की घटना सामने आई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची सो रही थी और खाना बनाने के बाद खाने के लिए उसकी मां उसी चारपाई पर बैठने की कोशिश कर रही थी। अचानक गर्म सब्जी से भरी कटोरी बच्ची के मुंह पर गिर गई। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टर्स का कहना है कि उसे ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है।घटना गांव अलौड़ की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार संजय मंडल की पत्नी सुबह खाना बना रही थी। इसके बाद जब वह खाना प्लेट में डालकर चारपाई पर बैठने की कोशिश कर रही थी तो अचानक संतुलन खराब होने के चलते उसके हाथ से गर्म सब्जी से भरी कटोरी साढ़े 3 साल की बेटी शालिनी के मुंह पर जा गिरी। हालांकि महिला ममता ने फटाफट बच्ची के चेहरे पर गिरी सब्जी साफ करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।आनन-फानन में घायल बच्ची शालिनी को खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में बेटी की आंखें बच गई हैं। हालांकि इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की को पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लग सकता है। उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती साढ़े 3 साल की शालिनी। Full Article
india news जानकार बनकर सारी रात प्रसूता के साथ रही, सुबह बच्ची को ले भागी महिला; सीसीटीवी में दी दिखाई By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 06:06:29 GMT लुधियाना. लुधियाना सिविल अस्पताल से एक नवजात बच्ची को चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है। पता चला है कि एक महिला जानकार बनकर रातभर प्रसूता के पास रही और सुबह घुमाने के बहाने वह बच्ची को ले भागी। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल का चप्पा-चप्पा खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में नवजात के साथ एक संदिग्ध महिला दिखने के बाद पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव खूरिया बाजार से आकर लुधियाना में एक फैक्ट्री में बतौर फोरमैन काम करने वाला उमेश ढंडारी में किराये के मकान में रहता है। पुलिस को दिए बयान में उमेश ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे उसकी 30 वर्षीय पत्नी सिरभावती को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रविवार सुबह सात बजे बेटी पैदा हुई। मंगलवार की सुबह चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज करना था। पति उमेश दवा लेने के लिए चला गया। उधर, जच्चा सिरभावती बच्ची को बेड पर लिटाकर सामान समेटने में जुट गई। तभी वार्ड में महिला आई और बच्ची को घुमाने के बहाने उठा ले गई।गुस्से में पत्नी को ही पीटना शुरू कर दिया पति नेआधे घंटे तक महिला के न लौटने पर परिजन उसे तलाशने लगे। हंगामे की सूचना स्टाफ नर्स ने नर्सिंग सिस्टर व एसएमओ डॉ. माला को दी। वार्ड में मौजूद सभी प्रसूताओं के परिजन और स्टाफ महिला व बच्ची को तलाशने में जुट गए। दोपहर तीन बजे तक कोई सुराग न मिलने पर उमेश ने सिविल अस्तपाल की पुलिस चौकी में जानकारी दी। सिविल अस्पताल में बच्ची चोरी होने के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर तफ्तीश करने पहुंची एसआई जसबीर कौर ने प्रसूता से सारी जानकारी ली और दिलासा दिया। जब उमेश फॉर्मेसी से दवा लेकर वार्ड में पहुंचा तो वह बच्ची चोरी होने की बात जानकर हैरान रह गया। उसने गुस्से में आकर पत्नी सिरभावती को ही पीटना शुरू कर दिया। वार्ड में भर्ती दूसरी प्रसूताओं ने उसे बचाया।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखी बच्ची चोर महिलामामला शांत करते हुए आनन-फानन में थाना डिवीजन दो की पुलिस ने एमसीएच में लगे सोलह व सिविल अस्पताल में लगे बीस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को एसएमओ कार्यालय में बैठकर देखा। एसएमओ कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्ची को उठाकर ले जाते दिखाई दी। प्रसूता ने बताया कि यही महिला उनकी बच्ची को उठाकर ले गई थी। पीड़िता ने बताया कि महिला सोमवार देर शाम करीब छह बजे से उनके वार्ड में घूम रही थी। उसने उनके साथ आई पड़ोसन के साथ खाना खाया। देर रात तक उससे बातें की और वार्ड में ही बेड के पास सो गई। पुलिस को संदेह है कि महिला अस्पताल के मेन एंट्री गेट या फिर मोर्चरी के पीछे टूटी पड़ी दीवार के रास्ते से बाहर निकली होगी।दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की मानें तो प्रसूता सिरभावति और उसके पति पर ही इस घटना को अंजाम देने में मदद करने का शक है। दो बेटियों के अभिभावक इस दंपति ने सुबह दस बजे के मामले को दोपहर में बताया। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना सिविल अस्पताल में बच्ची को चुराकर भाग रही अनजान महिला सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। प्रसूता से पूछताछ करती पुलिस अधिकारी। Full Article
india news स्कूटी सवार बुजुर्ग को पीछे से मारी कार ने टक्कर, गिरते ही तोड़ा दम; कार चालक भी घायल By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 10:18:50 GMT रायकोट (लुधियाना). लुधियाना जिले के रायकोट इलाके में बुधवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार को पीछे से आ रही कार की टक्कर लगी और उसने सड़क पर गिरने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कस्टडी में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक की लुधियाना जिले के गांव साहिबाजपुरा के 65 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र मल सिंह के रूप में हुई है। पता चला है कि बुधवार को वह किसी काम से रायकोट आया था। हादसे के वक्त वह वापस गांव की तरफ लौट रहा था। लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित गांव ददाहुर में पेट्रोल पंप के करीब उसकी स्कूटी को पीछे चल रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी चालक सुरजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुनाम जा रहा कार चालक विजय कुमार पुत्र मंगत राम वासी जांगपुर जख्मी हो गया। इसके अलावा दोनाें वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही चौकी जलालदीवाल के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया गया और मृतक सुरजीत सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल गुरुसर सुधार भेज दिया गया और हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित गांव ददाहुर में हादसे में क्षतिग्रस्त कार और स्कूटी। Full Article
india news युवती के साथ 5 लोगों ने चलते ऑटो में किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में फेंक फरार हुए By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 13:36:24 GMT लुधियाना. एक युवती के साथ चलते ऑटो में 5 लोगों ने दुष्कर्म किया।ऑटो चालक महिला को मकान दिलाने की कहकर अपने साथ बिठाकर ले गया था। इसके बाद 4 लोगऔर सवार हो गए। उन सभी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाद में बेहोशी की हालत में उसे सड़क पर फेंककर चलते बने। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना के बाद पीड़ित महिला के बयान दर्ज करके पुलिस ने 5 में से 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दिए बयान में 22 साल की महिला ने बताया है कि 7 फरवरी को वो कमरा किराये पर लेने के लिए गांव मानगढ़ गई थी। वहां मास्टर ढाबे पर एक महिला ने उसे राजू नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसने 9 फरवरी को सुबह साहनेवाल चौक पर बुलाया। करीब साढ़े 10 बजे राजू ने उससे एडवांस मांगा तो उसने पैसे नहीं लेकर आने की बात कही तो राजू ने उसे ऑटो रिक्शा में बिठा लिया। पहले कोहाड़ा तो फिर वहां से समराला चौक ले आया। वहां ऑटो में चार और लोग सवार हो गए। पांचों ने उसे जबरदस्ती मुंडियां इलाके में ले जाकर चलते ऑटो में सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आया तो खुद को गांव लखोवाल स्थित पीर बाबा जाहर बली की मजार के निकट पाया। वहां से लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर थाना कूमकलां पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। इसके बाद 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस बारे में एसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कोहाड़ा निवासी राम नारायण के रूप में हुई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है। राम नारायण उन लोगाें में शामिल था, जिन्हें राजू ने समराला चौक से अपने साथ लिया था। बाकी की भी तलाश जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला के साथ ज्यादती की सिंबॉलिक पिक्चर। Full Article
india news पोस्टमार्टम के बाद बिना पहचान करवाए 800 किमी दूर यूपी भेजा शव, चेहरा देखकर पत्नी बोली-ये तो मेरा पति है ही नहीं By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 23:24:00 GMT पटियाला. सरकारी अस्पताल राजिन्दरा में दो मरीजों की मौत के बाद शव बदले जाने का सनसनी खेज मामला उजागर हुआ है। दरअसल, संगरूर जिले के फौजी सिंह (30) की मौत फूड पॉइजनिंग और यूपी के गोंडा जिले के राम कुमार (32) की मौत पेट में दर्द होने के बाद हुई थी। मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने दोनों का पोस्टमार्टम किया था।शाम करीब 6 बजे यूपी के राम कुमार की डेडबॉडी को कपड़े में बांध कर उनके घरवालों को सौंप दिया। राम कुमार के परिजन शव को एम्बुलेंस से मंगलवार शाम करीब 7 बजे लेकर गौंडा ले गए। 800 किलोमीटर दूर पहुंचने पर बुधवार दोपहर जब राम की पत्नी ने शव देखा तो अस्पताल की बड़ी चूक का खुलासा हुआ।इधर बुधवार को जब फौजी सिंह का शव लेने उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां हंगामा हो गया। मोर्चरी में शव फौजी सिंह का न होकर राम कुमार का था। अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस के ड्राइवर से संपर्क साध कर कहा कि जिस शव को वह लेकर गए हैं वह राम कुमार का नहीं है। इसलिए उसी एम्बुलेंस में फौजी सिंह का शव वापस लाया जाए। शव वीरवार सुबह 7 बजे पटियाला पहुंचेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news गैस कटर से एटीएम काटकर 8 लाख की लूट, 100-100 के सिर्फ दो नोट मशीन में छोड़े By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 05:58:00 GMT पटियाला. पटियाला में एक एटीएम से 8 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। बीती रात इस वारदात को मंकी कैप पहने तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह सुराग सामने स्थित एक घर के कैमरे की फुटेज से हासिल हुआ है। पुलिस के मुताबिक पूरी प्लानिंग के साथ आए बदमाशों ने एटीएम के कैमरों पर स्प्रे कर दिया, बैंक ब्रांच वाले कैमरे की तार काट दी। फिर गैस कटर की सहायता से ताले और एटीएम काटकर कैश ले उड़े। पड़ताल के दौरान मशीन में 100-100 के सिर्फ दो नोट ही छोड़े हुए मिले। बहरहाल, आरोपियों की पहचान की कोशिशें जारी हैं।घटना पटियाला-लांडरा रोड पर गांव तंगौरी में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच की है। इसका पता सुबह 6 बजे चला जब मुलाजिम शटर खोलने के लिए आया। शटर को खोलने और बंद करने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि जब वह आया तो शटर आधा खुला हुआ मिला। उसने इस बारे में तुरंत बैंक मैनेजर को सूचना दी। उधर मैनेजर कुलदीप सिंह ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।इस बारे में थाना प्रभारी दमनवीर सिंह ने बताया कि लुटेरे पहले स्प्रे मारकर एटीएम के कैमरे बंद कर दिए थे व बैंक के बाहर लगे कैमरे की तार काट दी थी। उन्होंने कहा कि सामने के घर में लगे कैमरे में दिखाई देता है कि चोर बनूड़ की तरफ से कार में सवार हो कर आए व उनकी संख्या तीन के करीब है। उन्होंने कहा कि चोरों ने मंकी कैप से अपने चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने कहा कि चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के घरों व गुरुद्वारे में लगे कैमरे व बैंक की डीवीआर को जांच का हिस्सा बनाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला में पंजाब एंड सिंध बैंक की एटीएम, जहां से 8 लाख का कैश चोरी किया गया है। Full Article
india news पुलिस वाले के बेटे ने पेट्रोल पंप पर लगाया 4 हजार का चूना, 4 किलोमीटर पर काबू; एएसआई पिता ने निकाल रखा है घर से By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 08:02:17 GMT लुधियाना. लुधियाना में एक पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी कीघटना सामने आई है। आरोपी एक पुलिस मुलाजिम का बेटा बताया जा रहा है, जिसे उसके पिता ने घर से निकाल रखा है। घटना बुधवार दोपहर की है, जब हंबड़ा रोड स्थित राम शरणम आश्रम के नजदीक शर्मा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद वर्कर से पैसे चुराकर एक एएसआई का बेटा फरार हो गया। पंप मालिक ने लोगों की मदद से चार किलोमीटर दूर जाकर उसे काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी की मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने और भी कई एटीएम पर इसी तरह से वारदातें की है।शर्मा पेट्रोल पंप के मालिक राजू शर्मा ने बताया कि उनका वर्कर लक्की पंप पर रोज की तरह गाड़ियों में तेल भर रहा था। इस दौरान आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में आया और 500 रुपए का डीजल डालने के लिए कहकर स्टार्ट गाड़ी छोड़कर बाहर निकल आया। जब तेल भर गया तो उसने लक्की से कहा कि उसे दो हजार के खुल्ले दे दो। वो गाड़ी से पर्स निकालकर उसे पैसे देता है। लक्की ने उसे 500 काटकर 1500 दे दिए। आरोपी अपनी गाड़ी में बैठ गया, जब लक्की उससे 2 हजार रुपए लेने के लिए गया तो उसने गाड़ी दौड़ा ली। लक्की ने शोर मचाया तो मालिक बाहर आ गए। उन्होंने लोगों की मदद से आरोपी की गाड़ी के पीछे अपने वाहन लगा लिये। मगर आरोपी ओवरस्पीड कर गाड़ी दौड़ाता रहा। घुमार मंडी खालसा काॅलेज के नजदीक जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से बाहर निकाल लिया।इसके बाद आरोपी को लोग थाना डिवीजन 8 में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उन्हें थाना पीएयू लगेगा। इसके बाद आरोपी को पीएयू थाने ले जाया गया। वहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अतिंदरपाल सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई हैं और सर्किट हाउस में तैनात हैं। पिता ने उसकी हरकतों की वजह से उसे घर से निकाला हुआ है, लेकिन जब पिता को उसके पकड़े जाने का पता चला तो वो भी थाने पहुंच गए थे।उधर पीएयू थाने के प्रभारी परमदीप सिंह का कहना है कि आरोपी के द्वारा कई एटीएम वगैरह पर भी इसी तरह की वारदातों अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है। 15 दिन पहले फव्वारा चौक के पंप पर, फिर हंबड़ा और कई जगह आरोपी ने इसी तरह से किया है। शर्मा पेट्रोल पंप की ताजा घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस उसका रिकॉर्ड जुटा रही है, जिससे पता चल सके कि उसने कहां-कहां वारदातें की हैं। लोगों से धोखाधड़ी करता था, इसकी धारा भी जोड़ी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का आरोपी अतिंदरपाल सिंह (दाएं) और वह कार, जिससे वह भागा था। पंप के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा आरोपी अतिंदरपाल सिंह। Full Article
india news सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने खेत में उतारा; पटियाला से पठानकोट लेकर जा रहा था By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 15:35:30 GMT रोपड़/कुराली (कुलवंत सिंह). सेना के एक हेलिकॉप्टर में गुरुवार सुबह कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिसे पायलट ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ सुरक्षित लैंड कराया है। यह हेलिकॉप्टर रोपड़ जिले के कुराली इलाके में स्थित गांव बन माजरा के एक खेत में उतारा गया है। गनीमत रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस लैंडिंग को सेना के अधिकारी ट्रेनिंग का हिस्सा बता रहे हैं।घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब गांव बन माजरा के खेतों में अचानक एक हेलीकॉप्टर उतरता दिखाई दिया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते खेतों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पता चला है कि सेना के एक हेलिकॉप्टर ने 3 अफसरोंको लेकर पटियाला से पठानकोट के लिए उड़ान भरी। जब यहां रोपड़ के कुराली इलाके से गुजर रहा था तो अचानक इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित ढंग से इमरजेंसी लैंड कराया।उधर, सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रोपड़ के डीएसपी रवि कुमार ने बताया कि उन्हें किसी तकनीकी खराबी के चलते एक आर्मी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली थी। हालांकि, इसमें सवार सैन्य अधिकारियों का कहना है कि यह एक फौज की एक्सरसाइज थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनको फौज के अधिकारियों के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया।वहीं, दूसरी ओर मदद के लिए दूसरा हेलिकॉप्टर भी मंगवाया गया।करीब डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल पर सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर भी पहुंचा उसमें से फौज के अधिकारियों के द्वारा पहले वाले हेलीकॉप्टर की जांच परख करने के बाद मानो कुछ मरम्मत की गई हो और पहले हेलीकॉप्टर को उड़ाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोपड़ जिले के गांव बन माजरा के खेत में उतारा गया सेना का हेलीकॉप्टर। मदद के लिए मंगवाया दूसरा हेलीकॉप्टर लैंड करते हुए। खेत में तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंड किए गए हेलीकॉप्टर के पास लैंड मदद के लिए आया हेलीकॉप्टर। Full Article
india news प्लास्टिक फैक्ट्री में आधी रात में आग लगी, 12 मजदूरों ने भागकर जान बचाई; एक को दमकल टीम ने निकाला By Published On :: Fri, 14 Feb 2020 07:20:39 GMT लुधियाना. लुधियाना में गुरुवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना में एक मजदूर झुलस गया।12 अन्य बाल-बाल बच गए। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग में फंसे मजदूर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की।उधर, पुलिस फोर्स आसपास की फैक्ट्रियां और घरों को खाली कराया। आखिरघंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।घटना रात करीब 12 बजे कंगनवाल इलाके की है। फैक्ट्री मालिक राज कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में प्लास्टिक का दाना बनता है। वह रोजाना की तरह गुरुवार की रात करीब 9 बजे वह अपनी फैक्ट्री से घर लौटे। रात करीब 12 बजे उन्हें फैक्ट्री कर्मचारी ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। वहीं उसने बताया कि उसकी फैक्ट्री में 20 कर्मचारी हैं, जो फैक्ट्री के अंदर ही काम करने के बाद सोते हैं। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 12 कर्मचारी मौजूद थे, जो आग लगते ही फैक्ट्री में से निकलने शुरू हो गए जबकि, सोनू नामक का एक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही रह गया।उधर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद एक-एक करके 6 गाडियाें के साथ मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की। अंदर फंसे सोनू को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं, थाना साहनेवाल की पुलिस व कंगनवाल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचे। थाना साहनेवाल के सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आस-पड़ोस की फैक्ट्रियाें व घरों को खाली करवाना शुरू कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के कंगनवाल इलाके में फैक्ट्री से उठती आग की लपटें। Full Article
india news पीसीएस ज्यूडीशियरी के नतीजे घोषित; लुधियाना की शिवानी टॉपर, खरड़ के संगम कौशल सेकंड By Published On :: Fri, 14 Feb 2020 19:18:00 GMT लुधियाना/खन्ना/जगराओं.पंजाब सिविल सर्विसेज (ज्यूडीशियरी) की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। इसमें लुधियाना की शिवानी गर्ग ने पंजाब में पहली पोजीशन हासिल की है। वह हरियाणा सिविल सर्विसेज (ज्यूडीशियरी) की परीक्षा में पहले ही दूसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं। इनके अलावा खरड़ का संगम कौशल दूसरे व समराला की हरलीन कौर तीसरी पोजीशन पर रहीं। लुधियाना की ही मनदीप कौर ने 7वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि लुधियाना के पूर्व मेयर एचएस गोहलवड़िया की बेटी खुशदीप कौर (ओबीसी श्रेणी में तीसरी) और जगराओं की चरनप्रीत कौर की भी (ओबीसी श्रेणी में) ने 9वीं पोजीशन हासिल की है। 75 सीटों के लिए हुई परीक्षा में 2 चरणों में 830 स्टूडेंट्स का मेन एग्जाम के लिए चयन किया गया था। टॉपर शिवानी गर्ग के पिता कृष्णलाल बिजनेसमैन व माता लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं। शिवानी ने पटियाला से लॉ करने के बाद परीक्षा की तैयारी की थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिवानी ने पटियाला से लॉ करने के बाद परीक्षा की तैयारी की थी। Full Article
india news विदेशाें से सांसद रवनीत बिट्टू काे मोबाइल पर धमकी; दादा बेअंत की तरह होगा हश्र By Published On :: Fri, 14 Feb 2020 19:35:00 GMT लुधियाना. पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पाेते सांसद रवनीत सिंह बिट्टू काे विदेशाें से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके नजदीकी लाेगाें के माेबाइल पर काॅल्स आ रहे हैं। इसमें धमकाया जा रहा है कि बिट्टू का हश्र भी उन्हीं के दादा की तरह ही किया जाएगा।सांसद बिट्टू ने पीएमओ व गृह मंत्रालय से इसकी शिकायत की है। बिट्टू के मुताबिक अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के बयान के बाद ही उन्हें ऐसी काॅल्स आरही हैं। यदि उन्हें या उनके परिवार काे क्षति पहुंचती है, ताे तत्कालीन जत्थेदार ही जिम्मेदार होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बिट्टू के मुताबिक अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के बयान के बाद ही उन्हें ऐसी काॅल्स आ रही हैं। Full Article
india news मां मायके गई तो पिता ने 15 वर्षीय बेटी से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने का पता चला तो घर से भागा, नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म By Published On :: Sat, 15 Feb 2020 02:37:32 GMT पटियाला.राजिंदरा अस्पताल में शुक्रवार सुबह घनौर की 15 साल की एक बच्ची ने बेटी को जन्म दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जब बच्ची से पूछताछ हुई तो बच्ची ने जो बताया वो सुनकर शायद किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए। बच्ची ने बताया कि पिछले साल जून की छुट्टियों में, जब मम्मी नानी के घर गई थी तब पापा ने गंदा काम किया और किसी को न बताने की धमदी दी।मां को दिसंबर में पता चला मां को दिसंबर में बच्ची का पेट देखकर अपने पति की इस करतूत का पता चला। दरिंदे पिता को जब भनक लगी तो वह दिसंबर में ही घर से फरार हो गया जो आज तक वापस नहीं आया। घनौर पुलिस ने दरिंदे पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बच्ची का डीएनए करवाया जा रहामामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि बच्ची का डीएनए करवाया जा रहा है और आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी गई है। बच्ची 9वीं क्लास में पढ़ती है। पिछले साल जब स्कूल में जून की छुटि्टयां हुई तो वह मां के साथ नानी के घर जाने की बजाय अपने घर में ही रह गई। पीछे से मौका देखकर पिता ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।माथा टेकने के बहाने घर से फरार हुआ पितापरिजनों के मुताबिक, जब बच्ची की प्रेग्नेंसी का दिसंबर में पता चला तो आरोपी पिता घर से श्री फतेहगढ़ साहिब जोड़ मेल में जाकर माथा टेकने का बहाना बनाकर गया, लेकिन तब से लेकर आज तक घर लौटकर नहीं आया। अस्पताल में मौजूद पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में दिसंबर से पहले कोई जानकारी नहीं थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुट्ठी भींचे यह बच्ची मानो कह रही, डर लगता है अब आंख खोलने में भी। Full Article
india news चलते ऑटो में सामूहिक दुष्कर्म के तीन और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक अभी भी फरार By Published On :: Sat, 15 Feb 2020 05:57:00 GMT लुधियाना. लुधियाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 6 दिन पुरानी है, जब किराये के लिए कमरा ढूंढ रही महिला के साथ कमरा दिलाने वाले ऑटो चालक ने अपने चार साथियों के साथ दिनदहाड़े चलते ऑटो में दुष्कर्म किया। फिर महिला को बेहोशी की हालत में फेंककर पांचों आरोपी फरार हो गए थे। इनमें से महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक को पहले ही पकड़ लिया था, वहीं अब तीन और को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है।पुलिस को दिए बयान में 22 साल की महिला ने बताया है कि 7 फरवरी को वो कमरा किराये पर लेने के लिए गांव मानगढ़ गई थी। वहां मास्टर ढाबे पर एक महिला ने उसे राजू नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसने 9 फरवरी को सुबह साहनेवाल चौक पर बुलाया। करीब साढ़े 10 बजे राजू ने उससे एडवांस मांगा तो उसने पैसे नहीं लेकर आने की बात कही तो राजू ने उसे ऑटो रिक्शा में बिठा लिया। पहले कोहाड़ा तो फिर वहां से समराला चौक ले आया। वहां ऑटो में चार और लोग सवार हो गए। पांचों ने उसे जबरदस्ती मुंडियां इलाके में ले जाकर चलते ऑटो में सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आया तो खुद को गांव लखोवाल स्थित पीर बाबा जाहर बली की मजार के निकट पाया। वहां से लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर थाना कूमकलां पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। इसके बाद 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक कोहाड़ा निवासी राम नारायण को पकड़ा, जो जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है। राम नारायण उन लोगों में शामिल था, जिन्हें राजू ने समराला चौक से अपने साथ लिया था। शुक्रवार को तीन और को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस अधिकारी। Full Article
india news भाखड़ा नहर में गिरी कार, फौजी शीशा खोलकर निकला फौजी; पिता और बुआ को नहीं बचा पाया By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 12:48:55 GMT रोपड़. रोपड़ में शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस घटना में बुजुर्ग भाई-बहन की मौत हो गई। बताया जाता है कि गाड़ी गिरते वक्त इसे चला रहे फौजी ने फूर्ति से शीशा खोला और जान बचाने में कामयाब रहा। हालांकि फौजी ने पहले बुआ को तो उनके मना करने पर पिता को बचाने को कोशिश भी की, लेकिन इसी बीच गाड़ी पूरी से डूब गई। चार घंटे बाद गाड़ी और इसमें फंसे फौजी के पिता और बुआ को निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी।गांव आलोवाल के सुखविंदर सिंह उर्फ टोनी ने बताया कि वह फौज में कार्यरत हैं। उनके 52 वर्षीय पिता हरबंस को पथरी की समस्या है। कई दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने फोन करके कहा था, 'तू मेरी खबर लेने नहीं आया'। इसी के चलते शुक्रवार को ही छुट्टी लेकर पिता का हाल जानने के लिए घर आया। शनिवार को जब पिता को दवाई दिलवाने घनौली से अपने गांव आलोवाल जा रहे थे तो रास्ते में उनकी बुआ गीता देवी (60) भी मिल गई।करीब ढाई बजे गांव से महज 2 किलोमीटर पहले रास्ते में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। इसके बाद उसने शीशा खोलकर बुआ को करीब निकाल ही लिया था कि उसकी बुआ बोली कि ‘पहलां मेरे भ्रा नू बाहर कड्ढ (पहले मेरे भाई को निकाल)’। इसके बाद जैसे ही अपने पिता को निकालने की कोशिश की तो कार एक दम नीचे बैठ गई। उसने दोनों को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन कार एकदम गहरे पानी में नीचे बैठ गई और वह किसी तरह तैरकर उपर आ गया। पास ही खेत में पानी दे रहे एक युवक ने रस्सी फेंककर उसे बाहर निकाला।रस्सी फेंककर फौजी सुखविंदर सिंह को बचाने वाले गांव के ही कुलदीप सिंह (18) ने बताया कि अचानक एक मोटरसाइकल सवार ने उसे आवाज देकर बुलाया और किसी के डूब रहे होने के बारे में बताया। इसके बाद डूब रहे युवक सुखविंदर को निकाला गया। इसके बाद करीब साढ़े 6 बजे गाड़ी और उसमें फंसे सुखविंदर के पिता व बुआ को निकाला गया। उन दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोपड़ में भाखड़ा नहर में गिरी कार को ढूंढने की कोशिश में लगे लोग। घटना के बारे में जानकारी देते फौजी सुखविंदर सिंह। Full Article
india news व्यापारी की कार पर हमला कर नकदी और सोने की चेन लूटी, अकाली दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है आरोपी By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 13:10:38 GMT लुधियाना.बठिंडा-लुधियाना हाईवे पर एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। थाना रायकोट पुलिस ने पीड़ित के ही गांव भगता भाई का के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अकाली दल से जुड़ा हुआ है। इन लोगों ने उस वक्त व्यापारी को की गाड़ी पर हमला कर नकदी और सोने की चेन लूट ली, जब लुधियाना में एक रिश्तेदारी में शादी शामिल होने जा रहा था।घटना बीते दिनों की है, जिसके संबध में सोमवार को पुलिस की तरफ से कार्रवाई की बात सामने आई है।पुलिस को दिए बयान मेंभगताभाईका निवासी शैलर चलाने वाले देव शरण (50) लोहे का भी कारोबार करते हैं। वह अपनी टाटा हैरर गाड़ी में सवार होकर लुधियाना आ रहे थे। उनके साथ पत्नी दीक्षा (48), बेटा अंकुश गोयल (20) और पिता पवन कुमार (65) भी मौजूद थे। जलालदीवाल के पास पीछे से आई वरना कार के चालक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और लोहे की रॉड से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी चला रहे देव शरण को खींचकर नीचे उतारा और मारपीट करने लगे।इस दौरान देव शरण के गले से दो तोले की सोने की चेन छीन ली और पर्स से पांच हजार रुपए की नकदी और एटीएम कार्ड लूट लिए। इतने में आरोपियों ने दीक्षा रानी को भी गाड़ी से खींच लिया। बीस वर्षीय अंकुश गोयल और पिता पवन कुमार ने बचाने की कोशिश की तो दीक्षा रानी के मुंह, बाजू पर काफी चोटें आईं व उनके कपड़े फट गए। लुटेरों की कोशिश थी कि महिला के गहने लूट लिए जाएं, गनीमत रही कि पीडि़त परिवार ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर-शराबा सुनकर कई वाहन चालक रुक गए और इसी के चलते घबराए हुए लुटेरे हथियार लहराते हुए गोविंदगढ़ गांव की तरफ भाग गए। पीडि़त परिवार ने चौकी जलालदीवाल में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़तों के बयान पर आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ कद्दू, देवेंद्र सिंह, हरभोल सिंह (भोला) व एक अज्ञात पर आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 379 बी, 365, 427, 506, 511, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियोंकी तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में एक कद्दू नाम का भी शख्स था। अकाली दल कार्यकर्ता बताया जा रहा यह शख्सकिडनैप करने की बात कह रहा था। यही नहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों की वरना कार का नंबर नोट कर लिया था। उसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में लूट की वारदात के दौरान क्षतिग्रस्त कारोबारी की कार। Full Article
india news 19 दिन में सोने की दूसरी बड़ी लूट; बदमाशों ने लुधियाना में 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख कैश लूटा By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 03:41:14 GMT लुधियाना.पंजाब में चार बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी से 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लिया। सोने की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है। घटना सोमवार सुबह गिल रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में हुई। बदमाश जाली नंबर प्लेट लगी कार से आए थे। उन्होंने ऑफिस में घुसकर स्टाफ को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है।पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल ने ऑफिस मेंकरीब 1200 ग्राहकों का सोना रखा था। 2 साल से यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर बदमाशों का सुराग देने वालों को 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान किया है। इससे पहले 29 जनवरी को कुम्हारमंडी में 2 करोड़ का सोना लूटा गया था।क्राइम लाइव: मुलाजिमों को बांध, ऑफिस पर ताला लगायामैनेजर हरप्रीत सिंह ने बताया सोमवार सुबह करीब 10.45 बजे 4 लुटेरे ऑफिस में आए, जिनमें से दो ने मंकी कैप जबकि दो ने मास्क पहना था। उनके पास दो पिस्तौल, एक गन और चाकू था। एक साथी बाहर ही था। एक लुटेरे ने उस पर पिस्तौल तान दी। बाकी के तीन लुटेरों ने वहां मौजूद हरप्रीत, अजहर, अमित और वर्षा को पकड़ लिया। इतने में ऑफिस की स्टाफ मेंबर गुरप्रीत कौर के पहुंचने पर उसे भी काबू कर सभी को स्टोर रूम में पड़ी रस्सियों से बांध दिया। उन्होंने अलार्म की तारें काट दीं। इसके बाद मैनेजर हरप्रीत ने बिल्डिंग मालिक को फोन कर बुलाया और ताला खुलवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में जांच करती पुलिस। Full Article
india news ट्रैक्टर की नंबर प्लेट वाली लूट की सियाज कार में आए थे बदमाश, 47 मिनट में ले उड़े 12 करोड़ का सोना By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:17:36 GMT लुधियाना. लुधियाना में सोमवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 30 किलो सोना लूटने वाले लूट की सियाज गाड़ी में आए थे। यह गाड़ी तीन महीने पहले दिल्ली हाईवे से लूटी गई है। 19 दिन पहले यही गाड़ी यहां घुमारमंडी में 2 करोड़ की लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई थी। इसी नंबर के साथ गाड़ी अंबाला के नजदीक नजर आई थी। अब फिर इसी को इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, इस पर जो नंबर प्लेट लगी है, वह किसी किसी अवतार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड ट्रैक्टर का नंबर है। पुलिस के लिए यह घटना बहुत बड़ा चैलेंज है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है, पर हकीकत में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।पंजाबी में बात कर रहे थे लुटेरे, बांध दिए सबके हाथलुधियाना के गिल रोड पर सीआईए-3 के ऑफिस से 100 फीट की दूरी पर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच में अंजाम दी गई इस वारदात में हासिल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर बैंक में घुसे और फिर सोना थैलों में भरकर 10 बजकर 30 मिनट पर आराम से गाड़ी में बैठकर निकल गए। कंपनी की महिला कर्मचारी ने बताया कि 10 बजे के बाद शाखा में पहुंची थी। तब मेन गेट खुला हुआ था। मैनेजर के कैबिन में पहुंची तो पिस्टल लिए एक लुटेरे ने मुझे पकड़ा और बंधक बनाए दूसरे मुलाजिमों के पास सिर नीचे करके बिठा दिया। मैनेजर के कैबिन समेत तीन अन्य जगह पर सिक्युरिटी अलार्म के बटन हैं। उसे भी दबाने नहीं दिया गया। मुलाजिमों के हाथ रस्सियों से बांधे थे। एक ने सिर पर मंकी कैप पहनी थी। बाकी ने हुड पहन रखे थे और मुंह पर कपड़ा बांधा था। आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। उन्होंने मैनेजर से ही डिजिटल लॉक खुलवाया और लोहे की सेफ से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। वह काफी समय तक तो सहमे रहे। मैनेजर ने पड़ोसी दुकानदार और मालिक को सूचित कर गेट खुलवाया और सीधे सामने मौजूद सीआईए-3 के कार्यालय में गए। वहां मौजूद मुंशी को इस संबंधी जानकारी दी, जिसने इस संबंधी उच्च अधिकारियों को बताया और वह मौके पर पहुंचे।ग्राहक के आने के बाद खुला था सेफबैंक में लगा सेफ का सिक्युरिटी सिस्टम मुख्य ब्रांच से ओटीपी आने के बाद ही खुलता है और इसके बाद उसी चार डिजिट के नंबर से पूरा दिन इसे खोला जा सकता है। सोमवार को भी फाइनांस कंपनी के कार्यालय में सुबह एक ग्राहक आया था, जो सोना देकर पैसे लिए और चला गया। उसी ग्राहक के आने के बाद इसे पहली बार खोला गया था।250 से ज्यादा युवकों से पूछताछपुलिस सूत्रों की मानें तो इनपुट मिले हैं कि पहले वारदात करने वालों में सिर्फ डाइवर और रैकी करने वाले का इस्तेमाल किया गया है, जबकि तीन नए गुर्गों को शामिल किया गया है, जो डाबा-लोहारा, गयासपुरा के है। इसी आधार पर पुलिस ने 250 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनमें से एक संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है, लेकिन उसे मीडिया में नहीं दिया गया।लुधियाना से बाहर नहीं गई गाड़ीपता चला है कि लुटेरों ने गिल चौक की तरफ गाड़ी दौड़ाई और फिर चौक से यू-टर्न लेकर जाम में फंसे। पुलिस ने वहां की फुटेज भी निकलवाई है। इसके मुताबिक बदमाश गाड़ी में भी चेहरे ढके नजर आए। पुलिस ने डेहलों तक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, लेकिन इनमें कहीं भी लूट में इस्तेमाल गाड़ी नजर नहीं आई। फिलहाल पुलिस यही मानकर चल रही है कि गाड़ी लुधियाना से बाहर गई ही नहीं है।पंजाब से बाहर का हो सकता है गैंग का ऑपरेटरदूसरी ओर लूट की वारदात पर गौर किया जाए तो 19 सितंबर 2019 को महाराष्ट्र के नालासोपारा में गोल्ड सेंटर से 20 किलो सोना लूट लिया गया था। इसी तरह 9 जनवरी 2020 को गुजरात के बलसाड़ में भी आईआईएफएल की ब्रांच से भी 6 हथियारबंद लुटेरे 35 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों बड़ी वारदातों का लुधियाना की इस वारदात के साथ जरूर कोई संबंध होगा। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।हर पहलू से जांच कर रही है पुलिसइस बारे में एडीजीपी इंटरनल सिक्युरिटी आरएन ढोके और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का कहना है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही गैंग के बाहर से होने के एंगल से जांच की जा रही है, वहीं इस बात भी पड़ताल की जा रही है कि इस वारदात में कंपनी के कर्मचारियों की क्या भूमिका रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में आईआईएपएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच के बाहर जांच करने पहुंची पुलिस। Full Article
india news पिता के साथ गाली-गलौच का विरोध करने पर छत से फेंका था पड़ोसी ने, 3 दिन के बाद मौत By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:46:29 GMT लुधियाना. लुधियाना में पिछले कई दिन से अस्पताल में घायल युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना 15 फरवरी की है, जिसके बारे में जानकारी मिली है कि बीते दिनों एक पड़ोसी युवक के इसके पिता के साथ गाली-गलौच पर उतर आया था। इसका विरोध किए जाने पर आरोपी ने युवक को छत से नीचे गिरा दिया। तभी से यह अस्पताल में उपचाराधीन था।पुलिस को दी शिकायत में गांव कनेच के शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि 15 फरवरी को वह अपने घर में खाना बना रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे पड़ोसी युवक उपिंदर कुमार सिंह ने उससे खाना मांगना शुरू कर दिया। वह पहले भी परेशान करता रहा है, वहीं उस दिन जब रोटी देने से इनकार कर दिया तो वह गाली-गलौच पर उतर आया। जब उसके 30 वर्षीय बेटे शिंटू ने उसे गाली-गलौच का विरोध किया तो उपिंदर कुमार ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शाम 7 बजे का वक्त था, जब उसने शिंटू को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद आरोपी उपिंदर कुमार फरार हो गया, वहीं शिव शंकर ने घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया।पता चला है कि मंगलवार को शिंटू की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना कूमकलां पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में एएसआई अशोक ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मृतक के पिता के बयान पर केस दर्ज आरोपी पड़ोसी युवक उपिंदर कुमार की तलाश में रेड की जा रही है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबॉलिक इमेज। Full Article
india news इंटरनेशनल फिट बॉडी डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में 53 साल के अवतार ने 205 किलो भार उठाकर सिल्वर जीता By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 03:28:47 GMT लुधियाना.शहर के 53 साल के गबरू अवतार सिंह ललतों एक बार फिर दिल्ली में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने 17 से 18 फरवरी तक दिल्ली में इंटरनेशनल फिट बॉडी डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में पावरलिफ्टिंग मुकाबले में पहली बार हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 40 प्लस ओपन कैटेगरी में 205 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।उन्होंने जानकारी दी कि इसमें पहले स्थान पर आए प्रतिद्वंदी ने 235 किलोग्राम भार उठाया। प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तरीय फेडरेशन ग्लोबल पावर अलाइंस (जीपीए) की तरफ से किया गया। एशिया स्तर के मुकाबले में विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जबकि उनकी कैटेगरी में 6 प्रतिद्वंदी शामिल रहे। वह आगामी मुकाबलों में पावरलिफ्टिंग के साथ ही बॉडी बिल्डिंग इवेंट में भी हिस्सा लेंगे और इसमें भी मेडल प्राप्त करेंगे।अब तक हासिल कर चुके कई उपलब्धियांअवतार सिंह ललतों पहले भी विभिन्न मुकाबलों में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 7 दिसंबर को यूक्रेन में ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था, जोकि ग्लोबल पावर अलाइंस (जीपीए) बॉडी बिल्डिंग वर्ल्ड कप में 50 प्लस कैटेगरी में गोल्ड और ग्लोबल स्ट्रॉन्ग फेडरेशन (जीएसएफ) इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भी गोल्ड मेडल लेकर लौटे थे। अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 1 दिसंबर को बेंगलुरु में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) की ओर से कराई मिस्टर एशिया पेसिफिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।वर्ल्ड लेवल पर मेडल जीतने का टारगरेटअवतार सिंह ने बताया कि उनका सपना एशिया और वर्ल्ड स्तर पर पावरलिफ्टिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। इसकी वे तैयारी करेंगे। उनके मुताबिक लुधियाना के वह एकमात्र बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में वर्ल्ड स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अवतार सिंह 53 साल के पावरलिफ्टर। Full Article
india news कनाडा भेजने के नाम पर दंपती ने 3 परिवारों से ठगे 46 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 03:40:41 GMT खन्ना. जीटीबी मार्केट में करीब तीन साल पहले कोनकसस सेटलमेंट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर कनाडा में पीआर दिलाने के नाम पर तीन परिवारों से 46 लाख दंपती ने ठग लिए। आरोपी हरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी महनाज चौहान निवासी खमाणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी के संचालकों के खिलाफ कई लोगों से करोड़ों की ठगी करने के शिकायतों की जांच चल रही है।एसएसपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि कंपनी के संचालकों ने कनाडा भेजने के विज्ञापन दिए थे। इसी झांसे में फंसकर लोग लाखों रुपए गंवा दिए। पहले मामले में सुखप्रीत कौर और उसके पति हरप्रीत सिंह निवासी होशियारपुर से 16 लाख दूसरे मामले में जगदीप सिंह निवासी समराला से 18 लाख और तीसरे मामले में जतिंदरपाल सिंह निवासी करनाल से 12 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद पुलिस ने संचालक दंपती पर केस दर्ज किया है।एसएसपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि एसपी आई जगविंदर सिंह चीमा, सीआईए इंचार्ज विनोद कुमार, एसएचओसिटी 2 और वन के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम मुहिम चलाते हुए भोले भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news स्कूल के मैन गेट पर गार्ड नहीं था, दौड़कर बीच सड़क आए प्री-नर्सरी के स्टूडेंट को कार ने कुचला By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:20:13 GMT लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार को प्री-नर्सरी के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूल के मैन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था।जैसे ही छुट्टी के बाद बच्चा बाहर निकला तो एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल गई। बच्चों को ऑटो में बिठा रहा चालक सड़क पर गिरे इस बच्चे को लेकरपैदल ही भागकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।घटना विवेक नगर में सरस्वती मॉडर्न स्कूल के मैन गेट की है। सिविल लाइंस के इंद्रप्रस्थ नगर के साढ़े तीन साल का विदांत श्रीवास्तव यहां प्री-नर्सरी में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जब छुट्टी हुई तो विदांत स्कूल के मेन गेट पर आकर खड़ा हो गया। ऑटो चालक ने 3 बच्चों को ऑटो में बिठाया, मगर गेट पर गार्ड न होने के कारण विदांत खुद ही बाहर रोड पर चला गया। इसी दौरान सफेद एंडेवर की चपेट में आ गया। जांच अफसर एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। इससे कार का नंबर निकलवाकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।आरोपी को पकड़ने के बाद होगा संस्कारपिता रवि का आरोप है कि स्कूल की लापरवाही से हादसा हुआ। उनके अनुसार जब विदांत वहां खड़ा था तबगार्ड नहीं था। इसी कारण वह भागकर बाहर आ गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से संपर्क भी किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। अगर पुलिस ने स्कूल और कार चालक पर एक्शन न लिया तो वह बुधवार को प्रदर्शन करेंगे।स्कूल में न ही पार्किंग और न ही साइन बोर्डस्कूल के बाहर रोड से 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं और यहां एक हजार बच्चे पढ़ते हैं। मगर स्कूल में पार्किंग व्यवस्था तक नहीं है। इस कारण ऑटो सड़क पर खड़े कर बच्चे बैठाए जाते हैं। वहीं, सड़क पर स्पीड लिमिट, आगे स्कूल है यहां तक कि सड़क पर कोई स्पीड ब्रेक भी नहीं है।मां ने बनाई थीं बेटे की मनपसंद चीजेंपिता रवि ने बताया कि उनका इकलौता बेटा विदांत जब स्कूल से घर आता था तो मां प्रीति पहले ही उसकी मनपसंद चीजें बनाकर रखती थी। मंगलवार को भी खाने की चीजें बनाकर रखी थी। उसके घर के कपड़े भी निकालकर रखे थे। विदांत घूमने का शौकीन था। जिसके चलते हादसे की शाम भी उसने अपनी मां के साथ घुमने के लिए जाना था।प्रिंसिपल बोले- रिश्तेदार आए हैं, अभी व्यस्त हूंजब प्रिंसिपल को फोन कर संपर्क किया तो उन्होंने पहले रॉन्ग नंबर कहा।लेकिन जब उन्हें सीधा हादसे के बारे में पूछा गया तो प्रिंसिपल बोले कि अभी उनके घर पर रिश्तेदार आने के कारण वह व्यस्त हैं।मां रो-रोकर कहती रही- बेटा तू जल्दी घर आ जा तेरे साथ खेलूंगीमां प्रीति को विदांत की मौत की जानकारी नहीं दी गई। उसे बताया कि विदांत को मामूली चोटें आई हैं। देर रात तक प्रीति बेटे को याद कर रोती रही। वह कहती रही कि मेरा बेटा कब ठीक होकर आएगा और मुझे गले से लगाएगा, लेकिन उसे क्या पता कि उसका बेटा अब कभी नहीं आएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विदांत।- फाइल फोटो। लुधियाना में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई नन्हे बच्चे को कार द्वारा कुचले जाने की तस्वीरें। मौत की सूचना के बाद अस्पताल में पहुंचे मां और अन्य परिजन। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करती पुलिस। Full Article
india news जालंधर के थाना प्रभारी और ड्राइवर को हेरोइन के साथ किया एसटीएफ ने गिरफ्तार By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 12:52:02 GMT लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार देर रात जालंधर का थाना प्रभारी और उसका ड्राइवर स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किए हैं। इनसे 10.35 ग्राम हेरोइन और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ एसटीएफ थाना मोहाली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।पकड़े गए पुलिस अधिकारी की पहचान सब इंस्पेक्टर अमनदीप गिल के रूप में हुई है, जो जालंधर कमिश्नरेट में थाना डिवीजन नंबर 2 के थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत है। स्पेशल टास्क फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि एक गाड़ी में सवार अमनदीप गिल और उसके ड्राइवर अजय कुमार को 10.35 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। उनके पास छह मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। जिस वक्त थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया, उस समय वह खुद भी नशे का सेवन कर रहा था। बहरहाल, दोनों के खिलाफ एसटीएफ थाना मोहाली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर के थाना डिवीजन 2 का प्रभारी अमनदीप सिंह गिल। नशे के साथ पुलिस वाले की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसटीएफ के अधिकारी। Full Article
india news बिजली मामले पर स्पीकर द्वारा काम रोको प्रस्‍ताव खारिज करने के बाद शिअद विधायकों ने किया हंगामा By Published On :: Thu, 20 Feb 2020 13:17:00 GMT चंडीगढ़. आज पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। सबसे पहले पिछले शनिवार को संगरूर के लोंगोवाल में स्कूल वैन में लगी आग की भेंट चढ़े चार बच्चों को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। साथ ही कुछ दिवंगत नेताओं और हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।इनमें संयुक्त पंजाब के विधायक रहे चौधरी खुर्शीद अहमद, पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा,पूर्व विधायक राज कुमार गुप्ता, स्वतंत्रता सेनानी गुरदेव सिंह, प्रसिद्ध लेखिका दलीप कौर टिवाणा, दरबारा सिंह, लेखक जसवंत सिंह कंवल और लोक गायिका लाची बावा को श्रद्धांजलि दी गई। यह बजट सत्र 4 मार्च तक चलेगा और 28 फरवरी को वित्तमंत्री मनप्रीत बादल राज्य का बजट पेश करेंगे।सत्र शुरू होने से पहले अकाली दल के नेताओं ने बिजली और अन्य मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। हाथ में पोस्टर उठाकर कैप्टन सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान शिअद ने बिजली दरों में वृद्धि के मामले पर काम राेको प्रस्ताव भी दिया जिसे स्पीकर राणा केपी सिंह ने खारिज कर दिया। इसके बाद शिअद के विधायक हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए।आप भी पहले ही महंगी बिजली को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वर्तमान में आप के लिए यह माहोल इसलिए अनुकूल भी है क्योंकि एक तो आप ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है और अगला मोर्चा पंजाब में खोलने वाली है। दूसरा महंगी बिजली को लेकर कांग्र्रेस सरकार को खुद उनके मंत्री व विधायक घेर रहे हैं।बेअदबी मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में हारी केससीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि बेअदबी मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में केस हार गई है। इसमें पंजाब विधानसभा के फैसले को मान कर दिया है और अब पंजाब सरकार इस मामले की जांच करेगी। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा बहबल कलां केस वापस लेने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के शमूलियत की भी होगी जांचबीते दिन अमृतसर में एसटीएफ द्वारा 194 किलो हेरोइन पकड़े जाने का मामला भी विधानसभा में उठा। इसपर सीएम ने जवाब दिया कि इस मामले में सरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के शमूलियत की जांच करवाएगी। बता दें कि कांग्रेस के विधायक कुलबीर जीरा, विपक्ष के नेता और आप विधायक हरपाल चीमा दोनों ने उठाया था। इसलिए जीरा ने कहा कि जिसके घर से हेरोइन पकड़ी गई वह मजीठिया के करीबी थे अौर उन्होंने ही उसे एसएस बोर्ड का सदस्य बनाया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब असेंबली के बाहर बिजली की दरों को लेकर हंगामा करते शिअद विधायक Full Article
india news युवक को कैनेडा भेजने का झांसा देकर थाईलैंड में बनाया बंधक, 17 लाख लेकर छोड़ा By Published On :: Fri, 21 Feb 2020 00:48:00 GMT पटियाला.इमीग्रेशन वाले विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कैसे नए-नए तरीकों को इजाद करते हैं। इसका ताजा उदाहरण सामने आया हैं। पटियाला के 22 नंबर फाटक नजदीक अल्फा एजुकेशन इमीग्रेशन वालों ने हरियाणा के एक युवक सुखविंदर के साथ बेहद दिलचस्प तरीके की ठगी की।इमीग्रेशन वालों ने सुखविंदर से कहा कि एक केंद्रीय मंत्री अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं, वो सुखविंदर कोमंत्री के साथ जाने वाले ग्रुप का सदस्य बनाकर भेजेंगे। फिर इस प्लान को यह कह कर रद्द कर दिया कि सुखविंदर की उम्र सिर्फ 19 साल है, इसलिए ग्रुप में भेजने पर किसी को शक न हो जाए, इसलिए इस प्लान की बजाय कोई दूसरा प्लान अपनाएंगे। फिर कुछ दिनों बाद सुखविंदर के परिवार वालों को बताया गया कि कैनेडा में अक्षय कुमार और दलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग चल रही है, देश से कई कलाकार व फिल्म मेकर्स की टीम कैनेडा जा रही है।सुखविंदर को स्पॉट ब्वॉय बनाकर भेज देते हैं। इस काम के लिए 21 लाख रुपए मांगे गए। परिवार वालों ने ढाई लाख रुपए दिए और बाकी पैसे सुखविंदर को बाहर भेजने के बाद देने की बात कही, तो उक्त इमीग्रेशन वालों ने सुखविंदर को कैनेडा के बजाय थाईलैंड जाकर बंधक बना लिया। यही नहीं परिवार वालों से बेटे को छोड़ने के एवज में पैसों की मांग की।परिवार ने जमीन बेचकर रुपए ब्लैकमेलर्स को भेजेपारिवारिक सदस्यों ने अपनी जमीन बेचकर 17 लाख रुपए ब्लैक मेलर्स को भेजे तो बेटा वापस इंडिया आसका। वापस आते ही पारिवारिक सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद 3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुखविंदर की मां मंजीत कौर ने बताया है कि धोखाधड़ी की शिकायत सीधा एसएसपी ऑफिस जाकर की।पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपी बूटा दास, बलजिंदर सिंह और मनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मंजीत कौर के मुताबिक इस पूरे ठगी के जाल में वोऔर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी एजेंट कुलविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में वो अब एसएसपी से जल्द मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news एसटीएफ ने पूर्व एसएचओ का मोहाली में करवाए मेडिकल में पॉजीटिव पाया गया,कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज By Published On :: Fri, 21 Feb 2020 05:50:00 GMT लुधियाना.पैसे लेकर तस्करों को छोड़ने वाले डिवीजन नंबर-2 के एसएचओ अमनदीप सिंह गिल का वीरवार को एसटीएफ टीम ने मेडिकल करवाया, जिसमें वो पाॅजीटिव पाया गया। यानि की आरोपी खुद भी नशेड़ी है। लेकिन अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।मीडिया से बचा कर मोहाली में करवाया मेडिकलवहीं, उक्त मामले में पुलिस के हाथ कई बड़े राज लगे हैं, जिसने इस नेक्सिस से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। जिसमें कुछ एसएचओ और उच्चाधिकारी भी घिर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएचओ गिल को पुलिस मीडिया के नजरों से बचाती हुई मोहाली एसटीएफ के हेड ऑफिस में ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। वहीं उसका मेडिकल भी करवाया गया। जिसके बाद पता चला कि आरोपी एसएचओ खुद भी नशा करने का आदी है। वो किस तरह का नशा करता है, वो रिपोर्ट पूरी आने के बाद ही क्लियर होगा। मगर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि चिट्टे के तस्करों का साथ देने वाला एसएचओ चिट्टे का ही सेवन करता रहा है। वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने दोबारा आरोपी एसएचओ और उसके ड्राइवर अजय के घर पर रेड की है। लेकिन पता नहीं चल पाया कि वहां से क्या बरामद हुआ है।ये है मामला: 10 ग्राम हेरोइन समेत धरे थे दोनोंकुछ दिन पहले 20 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जिसने बताया कि एसएचओ अमनदीप गिल अपने प्राइवेट ड्राइवर अजय के साथ मिलकर नशा तस्करों को छोड़ने के बदले पैसे लेता है। एसटीएफ की टीम ने उसे और उसके ड्राइवर को काबू कर 10 ग्राम 35 मिलीग्राम हेरोइन और 6 मोबाइल बरामद किए, जोकि उसने पांच आरोपियों से बरामद किए थे और उन्हें बाद में पैसे लेकर छोड़ दिया था। इस मामले में एसएचओ ने सस्पेंड कर दिया गया।अफसरों के पैसे इकट्ठा कर रहे प्राइवेट कारिंदेएसएचओ के साथ प्राइवेट ड्राइवर का ये पहला मामला तो सामने आ गया। लेकिन शहर के बहुत से अधिकारी और एसएचओ अपने साथ प्राइवेट करिदें रख रहे हैं। जोकि उनके लिए गैर-कानूनी काम के साथ-साथ पेमेंट भी इकट्ठा करते हैं। फर्क इतना है कि इस मामले में पकड़ में आ गया और बाकियों में नहीं। कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं, जिन्होंने समाजसेवी, राजनीतिज्ञ और मीडिया कर्मियों को अपनी सेटिंग के लिए साथ रखा हुआ है।अधिकारियों और एसएचओ पर गिर सकती है गाजआरोपी एसएचओ के कब्जे से जो मोबाइल मिला है, उसने भी कई हैरान करने वाले राज से पर्दा उठाया है। उसमें कई अधिकारियों व एसएचओ की रिकॉर्डिंग भी आरोपी ने कर रखी है, वो रिकॉर्डिंग में किस मामले पर बात कर रहे हैं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया। लेकिन इतनी बात जरूर है कि मोबाइल की काॅल्स और वाॉट्सएप चैट की वजह से कई मुलाजिम परेशानी में आ सकते हैं। वहीं, थाने के सीसीटीवी से भी पुलिस ने कुछ एवीडेंस जुटाए हैं।बाउंसर, प्राइवेट कारिंदों संग करता था रेडप्राथमिक पूछताछ में इतना पता चला है कि आरोपी जिस थाने में लगता था, वहां के स्टाफ को इस धंधे में शामिल नहीं करता था। उसने ड्राइवर अजय, एक गुरी नाम के शख्स और बाउंसरों के साथ मिलकर अपनी अलग ही रेड पार्टी बना रखी थी। जब भी किसी तस्कर के बारे में पता चलता तो वहां असली पुलिस की बजाए अपनी बनाई रेड पार्टी को भेज देता था, जोकि तस्करों को पीटते और पैसे छीन लेते थे। इसके साथ ही उनसे मिले नशे को भी अपने पास रख लेते थे। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा आरोपियों ने कई और मामलों को भी अंजाम दिया है। हालांकि अभी उसका कोई क्लू पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसी को पुलिस तलाश रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नशेड़ी दरोगा की कोठी पर पुलिस ने सर्च की। नशेड़ी दारोगा अमनदीप सिंह गिल। फाइल फोटो Full Article
india news दाई ने अस्पताल में काम सीखकर क्लीनिक खोला, खुद को डॉक्टर बताकर डिलीवरी कराने लगी, अरेस्ट By Published On :: Sat, 22 Feb 2020 04:30:32 GMT लुधियाना.गांव बाडेवाल अवाना में दाई का काम करने वाली एक महिला ने प्राइवेट अस्पताल से काम सीखकर अपना क्लीनिक खोल लिया। इसके बाद खुद को डॉक्टर बता घरों पर डिलीवरी करने लगी। मामलेका पता चलने के बाद स्वास्थ्यविभाग ने जांच की और मामला सही पाया। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने महिला सेडिलीवरी के दौरान इस्तेमाल होने वाला सामान और औजार बरामद हुए। पुलिस ने रवि गुप्ता की शिकायत पर जसप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया जहांसे उसे जेल भेज दिया गया है। एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपी महिला लोगों को खुद को डॉक्टर बता उनके घरों पर जाकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करती है।तीन महीने पहले ही शुरू किया था क्लीनिकजांच अफसर ने बताया कि जसप्रीत कौर पहले दाई का काम करती थी। इसके बाद उसने गांव राड़ा साहिब के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया। वहीं पर उसने डिलीवरी करनी सीखी। इसके बाद करीब तीन महीने पहले ही उसने काम छोड़कर इलाके में अपना क्लीनिक चलाना शुरू कर दिया। वह लोगों से खुद को डॉक्टर बताती थी। इसी आढ़ में वह गर्भवती महिलाओं की घर पर ही डिलीवरी कर देती थी। शिकायतकर्ता अनुसार महिला के पास कोई लाइसेंस भी नहीं है और अब तक 4-5 डिलीवरी कर चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news गुरुद्वारा साहिब की जगह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, एक दुसरे पर ईंट-पत्थर भी बरसाए By Published On :: Sun, 23 Feb 2020 03:24:00 GMT लुधियाना. मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा साहिब के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने गुरुद्वारा साहिब की जगह बेचकर वहां दुकानें बनाने का आरोप लगाया। इसके चलते उन्होंने माथा टेकने को जाने के लिए रास्ता न होने के चलते दुकान तोड़कर रास्ता निकाला। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें वक्फ़ बोर्ड से किराए पर जगह ले रखी है। जबकि कोर्ट से भी स्टे ऑर्डर लिया हुआ है।इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी बरसाए। मौके पर एसीपी वरयाम सिंह और थाना डिवीजन नंबर तीन पहुंची। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते तीन थानों के एसएचओ और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दोनों पक्षों में कई बार हाथापाई हुई। भारी पुलिस बल तैनात होने पर मामला शांत हुआ। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा भाई भगवान सिंह है। उक्त गुरुद्वारा साहिब 1947 में बनाया गया था। जिस जगह धार्मिक स्थल है। वह जमीन वक्फ़ बोर्ड की है। एक पक्ष के पूर्व कौंसलर गुरप्रीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त जगह वक़फ़ बोर्ड के अधीन आती है और गुरुद्वारा साहिब में रह रहा एक परिवार पिछले कई सालों से सेवा कर रहा है। उनके अनुसार उक्त जगह वक्फ़ बोर्ड की होने के बावजूद उसमें रह रहे परिवार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जगह बेच दी।इसके बाद गुरुद्वारा साहिब को मार्केट की तरफ से जाने वाला रास्ता पहले लकड़ी लगाकर बंद कर दिया। अंदर जाने के लिए दूसरी तरफ अपने आने जाने को छोटा रास्ता निकाल दिया। गुरप्रीत खुराना का आरोप है कि फिर उक्त बंद किए रास्ते की जगह बेचकर वहां दुकान खोल दी गई। जिस कारण संगत का गुरुद्वारा साहिब में जाना बंद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्हें गुरुद्वारा साहिब की जगह अंदर रहते परिवार, उक्त दुकानदार व सरकारी अफसरों द्वारा मिलकर बेच दी गई है।इसके चलते मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब का बंद किया रास्ता खोलने के लिए दीवारें तोड़ दी। जबकि उसमें बना दुकान का सारा समान साइड पर रखकर रास्ता खोला गया। इसकी कार्रवाई को उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी है। इस मौके पर भुपिंदर सिंह चावला, कमलप्रीत सिंह हैप्पी, भुपिंदर सिंह समेत अन्य दुकानदार मौजूद थे।जांच जारी है, कार्रवाई होगीदोनों तरफ के लोगों के बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी। दीवार किसने तोड़ी है, इसका पता नहीं चल सका है। अगर दीवार गलत तरीके से तोड़ी गई है तो कानूनी कार्रवाई होगी। - वरयाम सिंह, एसीपी।कोर्ट का स्टे ऑर्डर लिया, फिर भी तोड़ दी दुकानदूसरे पक्ष के जगजीत सिंह का आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड किराए पर जगह लेकर कपड़े की दुकान खोली है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन उनकी दुकान तोड़ दी गई। जगजीत का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी ले रखा है। इसके बावजूद भी उनकी दुकान की दोनों दीवारें तोड़कर रास्ता निकाल दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मोचपुरा बाजार में घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मी लोगों को समझाते हुए। Full Article
india news शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग,विरोध में चंडीगढ़ मार्ग जाम By Published On :: Sun, 23 Feb 2020 06:05:00 GMT लुधियाना.अज्ञात हमलावरों की ओर से शनिवार शाम को शिवसेना हिंदुस्तानके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कार्यालय के बाहर खड़ी कार परफायरिंग कर दी। जिस समय यह हमला हुआ उस समय राष्ट्रीयउपाध्यक्ष अमित अरोड़ा अपने कार्यालय के अंदर बैठे हुए थे।जिस समय फायरिंग हुई उस समय अरोड़ा कार्यालय में थेअमितअरोड़ा के अनुसार वह कार्यालय में ही बैठे हुए थे और उन्हें टारगेट कर गोली चलाई गई, मगर वह बाल-बाल बच गए। इस हमले के बाद शिवसैनिकों ने चंडीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। अरोड़ा ने बताया कि वह अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ शाम करीब साढ़े सात बजे वर्धमान चौक चंडीगढ़ रोड कार बाजार के अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी बाहर से गोली चलने की आवाज सुनी।इसके बाद उनका सिक्योरिटी गार्ड जसवीर सिंह बाहरकी ओर भागा और देखा कि बाहर कोई नहीं था।फायरिंग के बारे में जब जांच की तो पता चला कि हमला उन पर किया गया था। गोली कार्यालय के बाहर खड़ी इंडेवर कार की छत में लगी है।इससे पहले 2016 में हुआ था हमलाइससे पहले 3 फरवरी 2016 को भी शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर हमला हो चुका है। तब वह बस्ती जोधेवाल में दुकान पर खड़े होकर सूप पी रहे थे। दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर फायर कर दिया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें खुद पर फायरिंग करवाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। मगर बाद में प्रदेश में हिंदू नेताओं पर हुए सिलसिलेवार हमलों की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उन्हें क्लीन चिट दी थी और इस मामले की जांच उनकी ओर से की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर हमला। कार में लगी गोली Full Article
india news गुरुद्वारा साहिब की जगह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, चले ईंट-पत्थर By Published On :: Sun, 23 Feb 2020 06:34:00 GMT लुधियाना.मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा साहिब के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने गुरुद्वारा साहिब की जगह बेचकर वहां दुकानें बनाने का आरोप लगाया। इसके चलते उन्होंने माथा टेकने को जाने के लिए रास्ता न होने के चलते दुकान तोड़कर रास्ता निकाला। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें वक्फ़ बोर्ड से किराए पर जगह ले रखी है। जबकि कोर्ट से भी स्टे ऑर्डर लिया हुआ है। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी बरसाए।पुलिस को बुलाया मौके परमौके पर एसीपी वरयाम सिंह और थाना डिवीजन नंबर तीन पहुंची। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते तीन थानों के एसएचओ और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दोनों पक्षों में कई बार हाथापाई हुई। भारी पुलिस बल तैनात होने पर मामला शांत हुआ। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।काफी पुराना गुरूद्वारा साहिबजानकारी के मुताबिक मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा भाई भगवान सिंह है। उक्त गुरुद्वारा साहिब 1947 में बनाया गया था। जिस जगह धार्मिक स्थल है। वह जमीन वक्फ़ बोर्ड की है। एक पक्ष के पूर्व कौंसलर गुरप्रीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त जगह वक़फ़ बोर्ड के अधीन आती है और गुरुद्वारा साहिब में रह रहा एक परिवार पिछले कई सालों से सेवा कर रहा है। उनके अनुसार उक्त जगह वक्फ़ बोर्ड की होने के बावजूद उसमें रह रहे परिवार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जगह बेच दी।मार्केट की ओर जाने वाला रास्ता बंद कियाइसके बाद गुरुद्वारा साहिब को मार्केट की तरफ से जाने वाला रास्ता पहले लकड़ी लगाकर बंद कर दिया। अंदर जाने के लिए दूसरी तरफ अपने आने जाने को छोटा रास्ता निकाल दिया। गुरप्रीत खुराना का आरोप है कि फिर उक्त बंद किए रास्ते की जगह बेचकर वहां दुकान खोल दी गई। जिस कारण संगत का गुरुद्वारा साहिब में जाना बंद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्हें गुरुद्वारा साहिब की जगह अंदर रहते परिवार, उक्त दुकानदार व सरकारी अफसरों द्वारा मिलकर बेच दी गई है। इसके चलते मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब का बंद किया रास्ता खोलने के लिए दीवारें तोड़ दी। जबकि उसमें बना दुकान का सारा सामान साइड पर रखकर रास्ता खोला गया। इसकी कार्रवाई को उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी है।जांच जारी है, कार्रवाई होगीएसीपी वरयाम सिंह ने बताया किदोनों तरफ के लोगों के बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी। दीवार किसने तोड़ी है, इसका पता नहीं चल सका है। अगर दीवार गलत तरीके से तोड़ी गई है तो कानूनी कार्रवाई होगी।कोर्ट का स्टे ऑर्डर लिया, फिर भी तोड़ दी दुकानदूसरे पक्ष के जगजीत सिंह का आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड किराए पर जगह लेकर कपड़े की दुकान खोली है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन उनकी दुकान तोड़ दी गई। जगजीत का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी ले रखा है। इसके बावजूद भी उनकी दुकान की दोनों दीवारें तोड़कर रास्ता निकाल दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। Full Article
india news लुधियाना में तस्करी और करप्शन के आरोपी पुलिसवाले अब नहीं करेंगे पब्लिक डीलिंग का काम By Published On :: Mon, 24 Feb 2020 03:34:48 GMT लुधियाना.आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिसवालेअब पब्लिक डीलिंग का काम नहीं करेंगे। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए विभाग में निर्देश जारी किए हैं और सभी को हिदायत दी है कि इसे फाॅलो करें। ऐसे करने से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और लोगों को इंसाफ मिलेगा।आंकड़ों की बात करें तो पुलिस के रिकॉर्ड में 150 के करीबऐसे पुलिसवाले हैं, जिन पर नशा तस्करी, करप्शन, मारपीट और अन्य मामले दर्ज हैं। कुछ जेल जाकरजमानत पर बाहर हैं और ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। क्योंकि उक्त मामलों की पड़ताल चल रही है। ऐसे पुलिसवालों कोपब्लिक डीलिंग से दूर रखा जाएगा।ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आएगी पुलिस की कार्रवाईकरप्शन करने वाले पुलिसवालोंके लिए अधिकारी ज्यादा सख्ती करने के मूड में हैं। उनकी सर्विस बुक में तो इसे लिखा ही जाएगा, साथ ही भ्रष्टाचार करने वालेपुलिसवालों काअपडेट आफिशियल वेबसाइट पर डाला जाएगा। असके साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की, उसे भी वहां लिखा जाएगा। ताकि लोगों को लगे कि सिस्टम पारदर्शी है।दागी पुलिसवालोंपर इंटरनल विजिलेंस रखेगी नजरआपराधिक मामलों में संलिप्त पुलिसवालेकानूनी दाव-पेच से ड्यूटी पर तो आ जाएंगे। लेकिन उनकी निगरानी के लिए भी इंटरनल विजिलेंस टीम बनाई गई है, जोकि उनपर नजर रखेंगे। इसके बारे में दागियोंको पता नहीं चलेगा, लेकिन उसका रिकार्ड रोजअधिकारियोंतक पहुंचेगा।दागी पुलिसवालोंको ढूंढ़ने में लगामहकमाकुछ दागी पुलिसवालोंका रिकाॅर्ड तो पुलिस के पास है, लेकिन कुछ के बारे में उन्हें नहीं पता। इन दिनों हर थाना अपने-अपने लेवल पर दागी पुलिसवालोंका रिकाॅर्ड तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है। जिसमें वो बताएं कि किस पुलिसवालेपर, किस धारा के तहत पर्चा दर्ज हुआ था। इस समय वो थाने में क्या काम कर रहा है। अगर पब्लिक डीलिंग है तो उसे तुरंत वहां से हटाया जाए। उक्त पुलिसवालेको पुलिस लाइन या फिर इंटरनल काम के लिए रखा जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news साई सेंटर के हाॅस्टल में खिलाड़ियों की वाइन पार्टी की फोटो वायरल, दिल्ली से चंडीगढ़ तक शिकायत By Published On :: Mon, 24 Feb 2020 03:58:59 GMT लुधियाना. सोशल साइट्स पर लुधियाना साईं सेंटर के खिलाड़ियों की दारु व वोदका की बोतल के साथ फोटो वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि ये फोटो सेंटर के अंदर हाॅस्टल के कमरे की है। इस संबंध में मास्टर तारा सिंह काॅलेज में प्राइवेट कोचिंंग देने वाले जूडो कोच वरिंदरपाल सिंह ने साई सेंटर दिल्ली और साई सेंटर चंडीगढ़ में शिकायत मेल की है और साथ में खिलाड़ियों की फोटो भी अटैच की हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कोच खिलाड़ियों की परफार्मेंस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से खिलाड़ियों के खेलों में अच्छे नतीजे भी सामने नहीं आ रहे हैं।गौर हो कि पहले 70-80 खिलाड़ी साईं सेंटर लुधियाना में ट्रेनिंग लिया करते थे लेकिन इस समय मात्र 26 खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें वेटलिफ्टिंग का ना तो कोई कोच है और न ही कोई खिलाड़ी। इस समय 6 खिलाड़ी एथलेटिक, 6 खिलाड़ी जूडो और 14 खिलाड़ी हैंडबाॅल के हैं।किसी ने शरारत की है : सेंटर में खिलाड़ियों के हाथ दारू वाली फोटो वायरल होने के संबंध में ऑफिशिएटिंग इंचार्ज व हैंडबाल कोच इंदरजीत सिंह ने बताया कि किसी ने शरारत की होगी। कई लोग खिलाफ चल रहे हैं, यहां पर पाॅलिटिक्स की जा रही है। बच्चों ने समोसे की पार्टी की थी। दारू कहां से आई ये नहीं पता।सुबह ही करूंगा कार्रवाई: पीके मट्टूये बहुत ही सीरियस मेटर है। सुबह ही किसी अधिकारी को भेज कर इसकी जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -पीके मट्टू, डायरेक्टर साईं सेंटरबैग में डालकर ले गए होंगे खिलाड़ीसेंटर या हाॅस्टल में आने वाले खिलाड़ी बैग में दारू डाल कर ले गए होंगे। वैसे ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि गेट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता है। -जसबीर सिंह, वॉर्डन, साईं सेंटर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि यह हॉस्टल के बाहर की फोटो है। भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि यह हॉस्टल के बाहर की फोटो है। भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। Full Article
india news ट्रेनिंग के दौरान तारों में उलझकर गिरा टू-सीटर प्लेन, विंग कमांडर की मौत; एनसीसी कैडेट जख्मी By Published On :: Tue, 25 Feb 2020 05:24:05 GMT पटियाला. यहांसोमवार को एक टू-सीटर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। घटना उस वक्त की है, जबसिविल एविएशन क्लब में एनसीसी के एक कैडेट को प्लेन उड़ाना सिखाया जा रहा था।हादसे में ग्रुप कमांडर और कैडेट दोनों को चोटें आईं। आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विंग कमांडर ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद ग्रुप कमांडर के गांव में भी शोक का माहौल है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा कॉलेज में एनसीसी की तीसरी एयर स्क्वाड्रन बटालियन है, जिसके कैडेट्स को यहांसिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे रिटायर्ड ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंहचीमा एनसीसीकैडेट विपिन कुमार यादव केसाथ सिंगल इंजन वाले विमान को उड़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसमें सिर्फ 2सीटें ही होती हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने पूरी तरह टेक ऑफ भी नहीं किया था कि यह एविएशन क्लब के तारों में उलझ गया। विमान के जमीन पर गिर जाने कीवजह से विंग कमांडर चीमा और कैडेट दोनों को चोटें आईं।दोनों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर मेंविंग कमांडर चीमा ने दम तोड़ दिया। कैडेट यादव की हालत गंभीर बताई गई है।चीमा के पैतृक गांव में मातम का माहौलगुरदासपुर जिले के गांव अलोवाल से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड ग्रुप लीडर गुरप्रीत सिंह चीमा पटियाला में अपने परिवार के साथ रहते थे। दो बच्चों में से बेटी ने हाल ही में पंजाबी यूनिवर्सिटी से बी-टैक (मैकेनिकल) के पास की है, जबकि उनका बेटा पीपीएस नाभा का विद्यार्थी है। उधर,माता सर्बजीत कौर व उसके दो भाई गांव आलोवाल में ही रहते हैं। हादसे की खबर के बाद गांव में मातम का माहौल है। वहीं शोकसंतप्त परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार गांव आलोवाल में ही किया जाएगा। उनका शव मंगलवार को गांव पहुंचने की संभावना है।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुखपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के आर्मी एरिया में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ग्रुप कमांडर जीएस चीमा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की कि वह उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दें। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री ने कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती घायल कैडेट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।एयरफोर्स अपने लेवल पर करेगी जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विंग कमांडर जीएस चीमा पटियाला में तैनात थे। -फाइल फोटो पटियाला के सिविल एविएशन क्लब कैंपस में गिरा टू-सीटर प्लेन। हादसे के बाद मुआयना करते सेना के अधिकारी। Full Article
india news सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर शादी के लिए दबाव बना रहा था युवक, परेशान छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश By Published On :: Tue, 25 Feb 2020 09:41:32 GMT पटियाला. युवक द्वारासोशल मीडिया पर फोटो डालने और शादी के लिएदबाव बनाए जानेसे परेशानछात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटनाखेड़ीगंढिया थाना के मग्गर गांव की है। छात्रा 12वीं में पढ़ती हैं।पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्तीपुलिस ने बताया कि पढ़ाई के दौरान लड़की की एक युवक से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने एक साथ कई तस्वीरें खींची थी। अब युवक लड़के के साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है और लड़की पर शादी के लिए दवाब बना रहा है। जिससे परेशान होकर छात्रा ने खुद को आग लगा लिया। इससे वह 45 प्रतिशत जल गई।युवक के खिलाफ केस दर्जथाना इंचार्ज महमा सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान कमलप्रीत सिंह निवासी गांव बघौरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबॉलिक इमेज। Full Article
india news लोकतंत्र को अलोकतांत्रिक ढंग से बदलने की कोशिश होगी तो एक्शन का रिएक्शन भी होगा: अमरिंदर सिंह By Published On :: Wed, 26 Feb 2020 03:57:17 GMT चंडीगढ़.जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून सीएए पर अपनी गलती का अहसास नहीं करती, इसे हटा नहीं देती तब तक लोगों का गुस्सा खत्म नहीं होगा बल्कि और बढ़ता ही जाएगा। सीएए पर ऐसी सार्वजनिक प्रतिक्रिया की उम्मीद स्वाभाविक है। यह बात सीएम अमरिंदर सिंह ने विधानसभा के बाहर कही। दिल्ली हिंसा पर कैप्टन ने कहा- मुझे डर है कि अगर देश के लोकतंत्र और एम्बेलम को ऐसे अलोकतांत्रिक तरीके से बदलने की कोशिश की जाएगी तो एक्शन का रिएक्शन भी होगा। केंद्र सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा और कोई ठोस कदम उठाना होगा।डीजीपी गुप्ता औरआशू को क्लीन चिटसुरक्षा की चिंताओं की परवाह किये बगैर गुरुद्वारा दरबार साहिब के ‘खुले दर्शन दीदार’ के लिए करतारपुर गलियारा सदा खुला रहेगा। यह आश्वासन सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में दिया। डीजीपी दिनकर गुप्ता के बयान पर उठे विवाद पर कहा, डीजीपी ने अफसोस जाहिर कर दिया है, हरेक व्यक्ति से गलती हो सकती है। अब यह मामला खत्म हो गया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू पर पूर्व डीएसपी के आरोपों को रद्द करते हुए कहा, आशू को टाडा व अन्य अदालतों ने पहले ही क्लीन चिट दी है। सभी मामलों की जांच हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह । (फाइल फोटो) Full Article
india news रेप के आरोपी को छुड़वाने के लिए किन्नरों ने कपड़े उतारकर घेरा थाना, पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा By Published On :: Wed, 26 Feb 2020 12:01:25 GMT लुधियाना. लुधियाना के ढंडारी कलां इलाके में पुलिस चौकी में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को छुड़वाने के लिए किन्नरों ने थाने का घेराव कर पहले नग्न होकर प्रदर्शन किया। फिर चौकी पर पथराव करना शुरू कर दिया। चौकी में मौजूद इंचार्ज और मुलाजिम खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह और एक पुलिस मुलाजिम जरनैल सिंह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।जानकारी के मुताबिक, थाना फोकल प्वाइंट में 3 दिन पहले नाबालिगा से दुष्कर्म करने के आरोप में महिला व 3 युवकों पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी हरमन, दीप, सूरज व महिला शोभा शामिल थी। पुलिस ने दीप और सूरज को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हरमन को हिरासत में रखा था। जांच में पता चला कि हरमन किन्नरों की गाड़ी चलाता है।उधर हरमन के पकड़े जाने का पता चलने पर किन्नर थाना फोकल प्वाइंट गए थे। किन्नरों का आरोप था कि उनके ड्राइवर हरमन को इस केस में फंसाया जा रहा है। एसएचओ ने मामले की जांच चल रही का आश्वासन दिया था, मगर हरमन को नहीं छोड़ा गया। सोमवार रात को किन्नरों को वापस भेज दिया था।मंगलवार को फिर से आरोपी को छुड़वाने के लिए किन्नरों ने थाने का घेराव कर पहले नग्न होकर प्रदर्शन किया। फिर चौकी पर पथराव करना शुरू कर दिया। चौकी में मौजूद इंचार्ज और मुलाजिम खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह और एक पुलिस मुलाजिम जरनैल सिंह घायल हो गया। पथराव की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ थाना फोकल प्वाइंट, थाना मोती नगर, थाना साहनेवाल और थाना जमालुपर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।माहौल शांत न होता देखकर उच्चाधिकारियों के आदेशों पर पुलिस ने किन्नरों को खदेडऩे के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे किन्नर भाग खड़े हुए। इसके बाद घायल पुलिस मुलाजिमों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में थाना फोकल प्वाइंट में मुख्य किन्नर रिंपी महंत और उसके साथ 20-25 अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मारपीट, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, पत्थरबाजी करने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के ढंडारी कलां में पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन करते किन्नर। पुलिस चौकी के घेराव में कपड़े उतारकर प्रदर्शन करते नजर आए किन्नर। हाथों में लाठियां और पत्थर लेकर पुलिस पर हमलावर हो गए प्रदर्शनकारी। पुलिस के लाठीचार्ज में आगे होकर भागते किन्नर। Full Article
india news कैप्टन ने अफवाहों पर लगाया विराम, कहा-न आरक्षण नीति खत्म होगी और न गरीब किसानों की बिजली बिल माफी By Published On :: Wed, 26 Feb 2020 13:35:58 GMT चंडीगढ़. पंजाब मेंआरक्षण के मुद्दे पर कुछ सदस्यों की ओर से संदेह प्रकट किए जाने को विराम देते हुएमुख्यमंत्री कैप्टनअमरिंदर सिंह नेविधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि आरक्षण नीति जारी रहेगी। विपक्ष बेवजह ऊल-जुलूल बातों को हवा देता है। उसे रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों का भला हो सके। इसी तरह उन्होंनेगरीब किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने के प्रावधान को भी बंद नहीं करने की बात कही।सीएम बुधवार कोसदन में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे थे।'तीन साल में अहम क्षेत्रों को दी तवज्जो'सीएम ने कहा कि उनकी सरकार को सत्ता में आए तीन साल होने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा ,स्वास्थ्य से लेकर अहम क्षेत्रों को पूरी तवज्जो दी है। लॉ एंड ऑर्डर भी पूरी तरह से दुुरुस्त है और इसलिए ही राज्य में शांति है। शांति होनेकीवजह से ही पंजाब को निवेश के लिए पसंदीदा राज्य माना जा रहा हैऔर इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक सुधार , कानून , पानी ,धरती ,महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण ,दलित ,अल्पसंख्यक तथा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए काम हो रहा है।'शहीद भी होना पड़े तो नहीं देंगे किसी को पानी'कैप्टन बोले कि राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं। राइपेरियन राज्य होने के नाते राज्य के साथ नाइंसाफी हुुई है लेकिन हम एक बूंद पानी बाहर नहीं जाने देंगे क्योंकि हमारे पास तो रावी ,सतलुज और ब्यास नदी रह गईं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण इन नदियों में पानी तेजी से घटा है।इसलिएअगर पानी के लिएहमें शहीद भी होना पड़े तो भी हम किसी को पानी नहीं देंगे।'सदन में जल्द आएगा ड्रग कंट्रोल विधेयक'सदन के नेता ने कहा कि दूसरा अहम मुद्दा नशे का है जिसे सरकार ने प्राथमिकता दी है। हमने वायदा किया था कि सत्ता में आने पर हम नशे पर काबू पाने का काम करेंगे और वो करके दिखाया। सरकार जल्द सदन ड्रग कंट्रोल विधेयक लेकर आएगी। राज्य में भारी मात्रा में हेरोइन समेत नशा पकड़कर तस्करों और पाक माडयूल काे पकड़ कर जेल में डाला । इनके गैंगस्टरों के साथ भी संबंध थे। इसके अलावा घर -घर नाैकरी देने का काम किया है ।किसानों को मिलेगी राहतसीमांत तथा लघु किसानों की कर्ज माफी पर सरकार ने कहा कि अब तक करीब पांच लाख 62 ऐसे किसानों को 4603 करोड़ की कर्ज राहत दीगई है और शेष को जल्द दी जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। फसल बदलीकरण का काम सरकार शुरू करने जा रही है। इंडस्ट्री का जहां तक सवाल है तो राज्य में 58 हजार करोड़ की इंडस्ट्री अब लग चुकी है। सरकार गरीबों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देगी। इस पर श्वेतपत्र भी इसी सत्र में लाने की कोशिश रहेगी और सरकार आरक्षणऔर प्रमोशन भी बंद नहीं करेगी।अपनी ही सरकार के निशाने पर सिद्धूइस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार के निशाने पर आ गए। रेत खनन पर सिंचाई मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने सिद्धू के आइडिया को फिजूल बताया। प्रश्नकान में एक सवालसरकारिया ने कहा कि रेत और बजरी से चार हजारकरोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करने का सिद्धू का विचार फिजूल था। ऐसा संभव ही नहीं।बता दें कि सिद्धू ने पंजाब में रेत खनन को लेकर तेलंगाना का फार्मूला अपनाने की सिफारिश की थी।राज्य सरकार द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी कोराज्य में रेत और बजरी को लेकर नीति बनाने के लिए सुझाव देेना था।तेलंगना फॉर्मूलाका अध्य्यन करने के बाद जब इस आइडिया को प्रस्तुत किया तो पंजाब कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया था। सरकारिया ने कहा कि इतना पैसा नहीं जुटाया जा सकता। बोले कि शिरोमणि अकाली दल - भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेत और बजरी के खनन से मात्र 35 करोड़ प्रति वर्ष आता था। इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने 310 करोड़ रुपए प्रति साल कर दिया है।आपविधायकों ने किया वॉकआउटआम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में शराब कारपोरेशन बनाने के मामले पर चर्चा कराने की मांग को स्पीकर राणा केपी सिंह ने खारिज कर दिया। इस पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य में दस हजार रुपए की नाजायज शराब बिक रही है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने शराब कारपोरेशन बनाने का वायदा किया था। इससे सरकार को हजारों करोड़ रुपएके राजस्व का नुकसान हो रहा है। बोल इस संबंध में मैंने प्राइवेट बिल लाने के लिए नोटिस दिया था लेकिन स्पीकर ने उसे नियमावली 151 के तहत इजाजत नहीं दी। अलाऊ नहीं किया। इसके जवाब में स्पीकर बोले कि वे इसकी जांच करवा लेंगे। इसपर अरोड़ा बोले इंक्वायरी नहीं बिल को लाने की इजाजत चाहिए। जवाब में स्पीकर बोले, इंक्वायरी नहीं होने दी जाएगी तो बिल लाने का प्रस्ताव रद है। इसके बाद आप के विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजीकी और सदन से वाकआउट कर गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। Full Article
india news हेरिटेज फेस्टिवल में जाकिर हुसैन ने की तबले की दिलकश पेशकारी By Published On :: Thu, 27 Feb 2020 02:20:00 GMT पटियाला | हेरिटेज फेस्टिवल के 5वें दिन विरासती किला मुबारक में पद्म भूषण उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबले की दिलकश पेशकारी कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस संगीतमय शाम को यादगार बनाते पंजाब घराने के खलीफा उस्ताद जाकिर हुसैन ने पखावज परंपरा तबले की तालों की खूब छटा बिखेरी।जाकिर हुसैन ने तबले पर पेशकार, टुकड़े, कायदे, पलटे, पंजाब घराने की बंदिशों, रेलों और सारंगी के अनोखे सुमेल की पेशकारी दी। उनके साथ सारंगी पर जनाब साबिर सुलतान खान ने संगत करते संगीत का अनोखा मेल दिखाया। जाकिर हुसैन ने कहा कि पटियाला विरासती उत्सव अंतरराष्ट्रीय बन गया है और उन्हें पेशकारी देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जाकिर हुसैन की पत्नी ऐनटोनिया मिनीकोला, परनीत कौर के दामाद और शरमन जोशी सहित तमाम शख्सियतें मौजूद रहीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हेरिटेज फेस्टिवल जाकिर हुसैन ने मनमोहक पेशकाश दी। Full Article