india news

दुकान का शटर काट 15 लाख के मोबाइल फोन चोरी, खाली डिब्बों को फेंक गए बदमाश

लुधियाना. लुधियाना शहर के जमालपुर चौक स्थित एकमोबाइल शॉप में रविवार रात को चोरों से शटर काटकर 15 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। चोर डिब्बों से मोबाइल निकाल ले गए और खाली डिब्बों को दुकान में ही फेंक दिया। सोमवार को सूचना के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

दुकान के मालिक गुरकीरत सिंह के अनुसार सोमवार को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो चोरी होने का पता चला। दुकान पर देखा तो शटर काटा गया था। दुकान से लगभग 15 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हुए हैं। चोर मोबाइल के खाली डिब्बाें को दुकान के अंदर ही छोड़ गए हैं। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।

पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम भी दुकान पर पहुंची और चोरी से संबंधित साक्ष्यों का पता लगाया। पुलिस का कहना है कि चोरों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने कुछ सबूत जुटाए हैं। चोरों का जल्द पता लगाया जाएगा। दुकान मालिक के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए के मोबाइल चोरी किए गए हैं। चोरी की इस घटना के बाद मार्केट के अन्य दुकानदार भी सहमे हुए हैं और पुलिस से क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में दुकान में चोरी की वारदात के बारे में पता चलने के बाद जमा भीड़।
दुकान के मालिक से चोरी की वारदात के बारे में जानकारी लेती पुलिस टीम।




india news

दंपति ने डायमंड और सोने के गहने देने की स्कीम चला ठगे 41.16 लाख, देते थे आत्महत्या की धमकी

आनंदपुर साहिब (रोपड़). रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब में सोमवार शाम को एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि डायमंड और सोने के गहने देने की स्कीम चला कई लोगों को शिकार बनाया। इन सब से 41.16 लाख ऐंठ लिए और जब स्कीम के गहनों का कोई अता-पता नहीं चला तो लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। इस पर भी आरोपी दंपति ने आत्महत्या कर लोगों को फंसा देने की धमकी देनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने दंपति और इनका साथ देने वाले दो और लोगाें के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान सारिका गोचर पत्नी नवीन गोचर निवासी सेक्टर 33-ए चंडीगढ़, रोहित कवातरा निवासी सेक्टर 50 और मैनेजर जगप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके खिलाफ रशपाल सिंह गांव गंगुवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि सारिका गोचर व रोहित कवातरा अपने दो एजेंट जगप्रीत सिंह एवं उसकी पत्नी शेरी के माध्यम से गोल्ड एवं डायमंड की ज्वैलरी को प्रोमोट करने के लिए तीन अलग-अलग स्कीमें चलाकर लोगों को इस में फंसाया और लाखों रुपए की ठगी की थी। पीड़ितों ने बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी बोलते थे जान देकर तुम्हे फंसा दूंगा।

ये थी तीन अलग-अलग तरह की स्कीमें

पहली स्कीम: पीड़ित रशपाल सिंह के अनुसार पहली स्कीम आरोपियों ने फरवरी 2014 में आशिया फॉरएवर केयर एक्सप्रेशन की कंपनी बनाई। इसमें शामिल होने वाले लोगों द्वारा 12 महीनों तक 1100 रुपए की किस्त जमा करवाई जानी थी और 12 महीने के बाद कंपनी द्वारा उन्हें 13 हजार 200 की डायमंड की ज्वैलरी दी जानी थी, लेकिन इस स्कीम पूरी हो जाने के बाद आरोपियों ने केवल 5 मेंबरों को ही यह ज्वैलरी दी। आरोपियों ने 6 लाख 99 हजार 600 की ठगी मारी।

दूसरी स्कीम: आरोपियों ने फरवरी 2015 में एरिका गोल्ड एंड डायमंड नाम की नई स्कीम शुरू की। इसमें प्रत्येक मेंबर से 2 हजार महीना 18 माह तक लिए जाने थे और स्कीम पूरी होने पर 36 हजार के शुद्ध सोने के गहने सभी मेंबरों को दिए जाने थे। कई लोग हर महीने इनके पास किस्तें जमा करवाते थे। इसमें 23.61 लाख इक्कठा करके फरार हो गए। कुछ लोगों द्वारा इन्हें ढूंढ लिए जाने पर इन लोगों ने 1,44,000 रुपए कुछ मेंबरों को लौटाए और 22 लाख 17 हजार लेकर फरार हो गए।

तीसरी स्कीम: आरोपियों ने तीसरी स्कीम चलाकर 24 सदस्य बनाए । इसमें प्रत्येक मेंबर 50 हजार रुपए कंपनी के पास 4 साल के लिए जमा करवाए गए।और इसके साथ ही कुछ सदस्यों को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के 4 साल बाद की डेट डालकर एक-एक लाख रुपए के एडवांस चेक भी दिए गए। इसके साथ ही सभी सदस्यों को झांसा भी दिया कि हर महीने 1 लाख रुपए का एक ड्रा भी निकाला जाएगा। एक सदस्य बलबीर सिंह का एक लाख का ड्रा भी निकाला गया। इस स्कीम के तहत उक्त आरोपियों द्वारा फ्रॉड कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों से 12 लाख रुपए हड़प लिए गए।

आरोपी बोला था-प्लाट बेचकर पैसे लौटा दूंगा
एक तरफ तो आरोपियों द्वारा तीन अलग-अलग कंपनियां बनाकर लोगों से 41 लाख 16 हजार 600 की ठगी की गई। अब इनके द्वारा पीड़ितों को धमकियां दी जा रही है कि वह हमसे पैसे ना मांगें। इसके बाद कुछ सदस्य सारिका गोचर के घर पहुंचे जहां पर उसने लोगों को उनके पैसे लौटाने का भरोसा दिलाया और उसके पति नवीन गोचर ने कहा कि उसका एक प्लॉट गांव डड्डूमाजरा में है जो उसने बेचने के लिए लगाया हुआ है। इस प्लॉट के बिकते ही वह सभी के पैसे लौटा देगा, लेकिन लगभग 3 महीने का समय बीत जाने के बाद भी इन आरोपियों द्वारा किसी को कोई पैसा नहीं लौटाया गया। इसके बाद जब कुछ लोग उनसे फिर से मिलने के लिए गए आरोपी उन्हें खुदकुशी करने की धमकी देने लगेऔर इलजाम आपके नाम लगा देने के लिए कहने लगे।

पुलिस का दावा-जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

अब पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में आनंदपुर साहिब के एसएचओ भारत भूषण ने बताया कि गांव गंगुवाल के रहने वाले रशपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ़ के रहने वाले नवीन गोचर, उसकी पत्नी सारिका के अलावा दो एजेंट जगप्रीत सिंह एवं उसकी पत्नी शेरी के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस को दी शिकायत की कॉपी के साथ धोखाधड़ी के मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित रशपाल सिंह।




india news

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज बोले-न मौजूदा नागरिकता कानून टलेगा, न कोई और बदलाव होगा

लुधियाना.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि न तो मौजूदा नागरिकता कानून टलेगा और न ही इसमें कोई और बदलाव होगा। चौहान मंगलवार को लुधियाना के होटल नागपाल रिजेंसी में मीडिया के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में मॉब लिंचिंग करने वाली कांग्रेस पार्टी आज सीएए के नाम पर देश में दंगे करवाने पर तुली हुई है। बीते दिनों पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले ने यह दिखा दिया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात कैसे हैं। इसके अलावा पार्टी की कोर कमेटी के साथ भी चौहान ने कई मसलों पर राय-मशवरा किया, जिसकी रिपोर्ट वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह को सौंपेंगे।

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1947 में विभाजन का दंश पंजाब झेल चुका है। तब पाकिस्तान में 23% अल्पसंख्यक थे, आज संख्या 2 फीसद रह गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह जवाब देना होगा कि वर्षों से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू और सिखों को क्यों वह पंजाब से निकाल देंगे। नवजोत सिंह सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए चौहान ने कहा हर छोटी बड़ी बात पर बोलने वाले नेताओं की भी बोलती बंद है।

उनके साथ उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद रहे। मीडिया से मुखातिब होने से पहले इन दोनों नेताओं ने पंजाब कोर कमेटी सदस्यों के साथ वन टू वन मीटिंग की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले हुई कोर कमेटी की मीटिंग को अहम माना जा रहा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता का कहना है कि विपक्षी दल सीएए पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पंजाब में 2022 में के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। पार्टी जुझारू अध्यक्ष की तलाश में है। साझीदार पार्टी शिरोमणि अकाली दल में हो रहे बिखराव ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की कसौटी को और सख्त कर दिया है।

पंजाब के नए प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान ने नेताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब को नया भाजपा प्रधान मिल जाएगा। आज की इस मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राजिंदर भंडारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, मदनमोहन मित्तल, सांसद सोमप्रकाश, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते स्थानीय नेता।




india news

30 से ज्यादा ठगी की वारदात करने वाला नटवरलाल शौच के बहाने हुआ फरार

खन्ना.पटियाला, राजपुरा, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना में 30 से ज्यादा लोगों से 35 लाख से अधिक की ठगी करने वाले खन्ना के नवरलाल नरिंदर कुमार (मूल निवासी सनौर) मंगलवार सुबह रिमांड के दाैरान खन्ना पुलिस की गिरफ्त से फरार हाे गया। नटवरलाल ने सुबह शौच के बहाने खन्ना के सिटी वन थाना परिसर में गया और गच्चा दे गया।

मंगलवार सुबह आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस उसे काेर्ट ले जाने की तैयारी कर रही थी। आराेपी थाने की दीवार फांदकर भागने की आशंका है। शुक्रवार काे खन्ना में बैंक में पेंशन लेने आई बुजुर्ग महिला से 10 हजार रुपए लेकर फरार हाेने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खन्ना में वह बिजली विभाग का जेई बनकर रह रहा था।

पुलिस ने आराेपी नरिंदर के अलावा थाने के संतरी सौदागर सिंह पर भी केस दर्ज किया है। वहीं, केस के आईओसिराजदीन और थाने के मुंशी जगप्रीत सिंह के खिलाफ विभागीय इंक्वायरी खोली है। डीएसपी राजन परमिंदर ने बताया कि शहर की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया है। जल्द ही आरोपी को दोबारा पकड़ लिया जाएगा।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, थाने की दीवार फांद भागने की आशंका

सूत्रों के अनुसार नौसरबाज नरिंदर थाने में पुलिस कर्मियों को शौच जाने के कहा तो थाने का संतरी उसे शौच के लिए ले गया। इतने में पुलिस को गच्चा देकर वह थाने में फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार वह थाने की दीवार फांदकर पहले ललहेड़ी चौक से आटो में बैठकर मलेरकोटला रोड तक पहुंचा जिसके बाद वहां से बस में बैठकर फरार हो गया। पुलिस शहर की तमाम बिल्डिंगों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जबकि कई टीमों को अलग अलग जगहों पर भेजा गया है।

पकड़े जाने से पहले पावरकाॅम का जेई बन रह रहा था

सिटी वन थाना में पुलिस जो भी आरोपी पकड़ती है उसे रखने के लिए थाने में हवालात ही नहीं है। इसके पीछे चल रहा थाने का निर्माण कार्य है। हवालात न होने से पुलिस को रोजाना ही पकड़े गए आरोपियों को सदर थाना की हवालात में देर रात छोड़ा जाता है। इसके बाद सुबह उन्हें वहां से लाकर फिर से मुंशी के कमरे में रखा जाता है।

शातिर नटवरलाल ने पुलिस की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो दिन तक पुलिस की कार्यप्रणाली पर नजर रखी। अदालत से उसका मिला दो दिन का रिमांड आज खत्म हो गया था। पुलिस ने उसे आज अदालत में पेश करना था। लेकिन शौच जाने का बहाना बना थाने से फरार हो गया।

पटियाला, राजपुरा, मंडी गोबिंदगढ़ खन्ना व सरहिंद में कर चुका है ठगी

नौसरबाज नरिंदर कुमार पटियाला के सनौर का रहने वाला है, जो अब खन्ना के बिल्ला वाली छप्पड़ी इलाके में खुद काे बिजली विभाग का जेई बताकर रह रहा था। आरोपी पंजाब के अलग अलग थानों में चार मामलों में भगौड़ा है। आरोपी पटियाला, राजपुरा, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, अंबाला शहरों में ठगी की 30 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

आरोपी अपना निशाना बैंकोें, डाकघरों अौर एलआईसी की ब्रांचों में काम के लिए आने वाले बुजुर्गों को बनाता था। पूछताछ में आरोपी ने एलआईसी पटियाला आफिस, बैंक आफ बड़ौदा पटियाला, स्टेट बैंक आफ इंडिया राजपुरा, आरिएटियल बैंक आफ कामर्स बनूड़, चंडीगढ़ की स्टेट बैंक आफ पटियाला ब्रांच, अंबाला के डाकघर से, एलआईसी दफ्तर सदर पटियाला से, बैंक आफ बड़ौदा बारादरी पटियाला से, मंडी गोबिंदगढ़ बैंक से, एलआईसी सरहिंद से, 2019 में स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच डेरा बस्सी से, 2019 में दूरसंचार विभाग राजपुरा से, 2019 में जीरकपुर एलआईसी कार्यालय में अलग अलग वारदातों को अंजाम देकर लाखों रूपये ठगने की बात भी मान चुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 से ज्यादा लोगों से 35 लाख से अधिक की ठगी करने वाले खन्ना के नवरलाल नरिंदर कुमार।




india news

पटियाला जेल के सुपरिंटेंडेंट विर्क हटाए गए, डीजीपी जेल हेडक्वार्टर मेंं अटैच

चंडीगढ़. पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट भूपिंदरजीत सिंह विर्क का तबादला कर चंडीगढ़ स्थित डीजीपी जेल के हेडक्वार्टर मेंं अटैच कर दिया है। हाल ही में एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल की अगुवाई में एसजीपीसी सदस्यों ने पटियाला जेल में पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआणा से मुलाकात के दौरान फोटो खिंचवाए थे।

पूर्व सीएम स्व. बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने राजोआणा और एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल की मुलाकात पर एतराज जताया था। जेल मंत्री ने भूपिंदरजीत सिंह के स्थान पर कपूरथला जेल के सुपरिंटेंडेंट एसपी खन्ना को तैनात करने के आदेश भी जारी किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

ट्रेन में महिला का पर्स झपट भागा बदमाश, डिब्बों के अंदर से पीछा कर पकड़ा; पीटा

लुधियाना. लुधियाना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पर्स झपटमारी का मामला सामने आया है। एक बार तो आरोपी ट्रेन के डिब्बों के बीच से होते हुएभागने में कामयाब रहा, मगर बाद में फिर से प्लेटफार्म पर दिखाई दिया तो लोगों ने उसे पकड़कर खूब धोया। इसी बीच जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई थी, जो उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई।

घटना लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेफार्म नंबर 1 की है, जब दिल्ली से आकर ट्रेन कटड़ा जाने के लिए तैयार थी। अचानक एक बदमाश ने ट्रेन में बैठी महिला यात्री का पर्स झप्ट लिया।महिला के रिश्तेदार चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागे व चोर ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे तक भागा। इसके थोड़ी देर बादजब दोबारा प्लेटफार्म पर पहुंचा तो महिला ने उसे दबोच लिया और फिर महिला व उसके रिश्तेदारों ने उसकी रेलवे स्टेशन पर ही पिटाई शुरू कर दी। मौके पर जीआरपी भी पहुंची, फिर पुलिस और पब्लिक ने मौके पर ही उसे पकड़कर खूब धोया। बाद में जीआरपी थाने ले गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पर्स झपटकर भागे आरोपी को पकड़कर पीटते महिला और उसके रिश्तेदार।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी टीम आरोपी को थाने ले जाती हुई।




india news

निर्मल बाबा से 1 करोड़ रुपए की ठगी के दोषी को 3 साल की कैद

लुधियाना.किरपा’ वाले निर्मल बाबा के साथ साल 2012 में करीब एक करोड़ 7 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी पॉश इलाके साउथ सिटी के इंदरजीत आनंद को अदालत ने दोषी करार दिया है। ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट शिवानी गर्ग ने उसे तीन साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि सह-आरोपियों कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार व उपेश कुमार को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

इस मामले में थाना पीएयू में साल 2012 में चारों आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया था। इसके अनुसार इंदरजीत आनंद ने पंजाब नेशनल बैंक की दिल्ली ब्रांच का एक करोड़ 7 लाख 12 हजार 500 का चैक लुधियाना के बाड़ेवाल रोड वाली इसी बैंक की ब्रांच में अपने खाते में लगाया था। जिस पर निर्मल दरबार की मोहर लगी थी और यह चैक उसी साल 14 फरवरी को कैश भी हो गया था।

आरोपी ने यह रकम चैकों व आरजीटीएस के जरिए निकलवाई थी। इसमें कुछ रकम सह-आरोपी उपेश कुमार को दी। इसी तरह उपेश व कृष्ण कुमार गुप्ता के जरिए दिल्ली में धीरज वालिया को भी दिए। कुछ पैसा कृष्ण कुमार व सुधीर स्याल को बतौर कमीशन दिया।

पीएनबी बाड़ेवाल ब्रांच में जब इसी बैंक की दिल्ली ब्रांच से फोन आया कि आरोपी इंदरजीत आनंद के खाते से कैश हुआ चैक जाली है। तब स्थानीय ब्रांच के मैनेजर ने 24 फरवरी को धोखाधड़ी की अर्जी लगाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्मल बाबा (फाइल फोटो)।




india news

हैकरों ने 40 दिन में 30 ट्रांजेक्शन कर रिटायर्ड लाइनमैन के खाते से निकाले 5.89 लाख

रोपड़.पावरकॉम से रिटायर्ड लाइनमैन के खाते एटीएम हैकरों ने 40 दिन में 30 बार एटीएम से ट्रांजेक्शन करके 5.89 लाख की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता अमरीक सिंह ने 31 अगस्त 2013 में बिजली विभाग से सेवामुक्त होने के बाद नकदी बैंक में जमा करवाई थी। हैकरों ने रुपए अन्य खातों में भेजकर 40 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार करके निकाली गई।

हर बार पैसे एटीएम से ही निकाले गए जबकि एटीएम कार्ड अमरीक सिंह के पास ही था। अब उसके खाते में मात्र 7,427 रुपए ही रह गए हैं। खाते से नकदी गायब होने का पता उस समय चला जब अमरीक सिंह तीन महीने के बाद बैंक खाते की कॉपी में इंट्री करवाने गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रिटायर्ड होने के बाद एसबीआई में आते थे पेंशन के पैसे: पीड़ित

अमरीक सिंह निवासी गांव बहिरामपुर जिमींदारी ने बताया कि वह 31 अगस्त 2013 में रिटायर हुए थे और पेंशन एसबीआई बैंक के खाते में आती है। खाते से जुलाई, अगस्त व सितंबर में 5. 89 लाख नकदी गायब हो गई। पीड़ित ने बताया 4 सितंबर को 30 हजार रुपए निकलवाने गया तो पता चला कि खाते में इतने रुपए नहीं हैं।

जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से पूछा तो पता चला खाते में सिर्फ 7 हजार 427 रुपए हैं। इसके बाद खाते से रुपए निकलवा कर एटीएम बंद करवा दिया। एटीएम हैकरों द्वारा पैसे निकालने का मैसेज मोबाइल फोन पर आया होगा, लेकिन मोबाइल खराब था, इसलिए जानकारी नहीं मिली।

7 लोगों ने निकाली नकदी

27 जुलाई 2019 से लेकर 4 सितंबर तक अमरीक सिंह के खाते से मोहनलाल, सुनील मनी, अंगरेज सिंह, दर्शन सिंह, बुध राम, प्रभात रंजन, कुलदीप सिंह द्वारा 5 लाख 89 हजार रुपए की नगदी अन्य खातों में तबदील करके 40 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार आदि करके निकाली गई। रुपए एटीएम से निकाले गए हैं।


अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

सिटी एसएचओ हरकिरत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि एटीएम हैकरों द्वारा बैंक खाते से पैसे निकलवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी व 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमरीक सिंह खाते की स्टेटमेंट दिखाते हुए।




india news

आशिक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, डेढ़ साल बाद पति निर्दोष निकला

नंगल. नंगल सब डिवीजन में चाैंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी से पहले वाला पहला प्यार पाने के लिए अपने मायके गांव में रहने वाले पुराने आशिक से मिलकर अपनी अश्लील वीडियो बनाकर उसे साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने इस घिनाैने अपराध का इलजाम अपने पति पर लगा दिया। पुलिस ने एक साल में मामले का सुलझाते हुए पति काे बेकसूर साबित करके महिला व उसके पुराने आशिक पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नंगल के एक गांव के व्यक्ति ने 2018 के अगस्त महीने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि मेरी पत्नी की अश्लील वीडियो नेट पर वायरल हुई है। इस वीडियो में मेरी पत्नी के साथ एक व्यक्ति है। उसने पुलिस से मांग की थी कि पत्नी से पूछताछ की जाए और वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जाए। मुझे वीडियो के बारे कुछ पता पता नहीं है।

दूसरी तरफ पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि मेरे पति ने मेरी अश्लील वीडियो बनाकर अपने एक रिश्तेदार से मिलकर नेट पर वायरल कर दी है। उसने बताया कि हमारी शादी 2016 में हुई थी। ससुराल परिवार मुझे तंग करता है। वीडियो वायरल होने से मायके परिवार और मेरा नाम बदनाम हुआ है। वीडियो वायरल करने में पति और उसके एक रिश्तेदार का हाथ है।

बचपन से ही था दोनों में प्यार
तकरीबन 1 वर्ष 5 महीने के बाद पुलिस ने दो दिन पहले पत्नी व उसके पुराने आशिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी के उसके मायके गांव में रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध थे। दोनों में बचपन से ही प्यार था। महिला ने पहले प्यार को पाने के लिए खुद की वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है। इसमें पति का कोई दोष नहीं है।

डीएसपी दविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर रहा हूं। जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने पुराने आशिक से मिलकर वीडियो वायरल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After making a porn video with Aashiq, the woman had lodged a complaint, after one and a half year, the husband was found innocent




india news

रात में चोरों ने 3 दुकानों के शटर तोड़े, लाखों रुपए की नकदी और सामान चुराया

लुधियाना. लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं में शुक्रवार रात चोरों ने तीन बड़ी दुकानों के शटर तोड़े। यहां से लाखों रुपए की नकदी अन्य सामान चोरी किया गया है। शनिवार सुबह दुकानदारों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर डीएसपी गुरदीप सिंह कौशल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कमल चौक के नजदीक सेठी प्लाईवुड की दुकान के शटर तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख के करीब नकदी चुरा ली। दुकान के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय तहसील रोड पर गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल के सामने रनवे इमीग्रेशन की दुकान तो शटर ही उखाड़ दिया गया है। इस दुकान के मालिक बलदेव सिंह ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं तीसरी चोरी तहसील रोड पर पहलवान ढाबे के सामने सुपर सैनिटरीस्टोर में हुई है। चोरों ने इस दुकान भी शटर तोड़ डाला। बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी हीरा सिंह के अनुसार सुपर सैनिटरी स्टोर से बड़ी चोरी नहीं हुई है, इसलिए दुकानदार ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस कार्रवाई से भी इनकार कर दिया है।

जगराओं में रात के समय हुई इन चोरियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इन चोरियों का पता लगाने के लिए डॉग स्कवायड व फ‍िंगर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। एक्सपर्ट टीमों ने चोरी के घटनास्थलों का जायजा लिया व सबूत एकत्रित किए। पुलिस का कहना है कि चोरी के इन मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। एक ही रात में हुई इन चोरियों के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि इन चोरियों की वजह से वे अपनी दुकानों को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि चोर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना जिले के कस्ब जगराओं में चोरी की वारदात की सूचना के बाद दुकान से सबूत जुटाने में लगी पुलिस।
एक और दुकान में भी चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने मौका देखा और दुकानदारों से बात की।




india news

सरकारी स्कूल सपालमां में टीचर न होने पर लोगों ने जड़ा ताला

नूरपुरबेदी.सरकारी एलीमेंटरी स्कूल गांव सपालमां में वीरवार को स्कूल में एक ही अध्यापक होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने पर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। तब जिला शिक्षा अफसर ने स्कूल में अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया था जिस पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था।

शनिवार को दोबारा अभिभावकों ने अध्यापक न पहुंचने पर स्कूल को ताला जड़ दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिक्रयोग्य है कि करीब एक माह पहले विभाग द्वारा स्कूल से अध्यापक को प्रमोशन देकर पटियाला ब्दील कर दिया गया था। स्कूल में 62 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही अध्यापक है, जिससे पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है।

शिक्षा विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा
गांव के पूर्व सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि दोपहर के समय शिक्षा विभाग की टीम ने दौरा किया जिसमें बीपीओ नूरपुरबेदी, डीईओ ऑफिस के अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने मौके पर
बच्चों के अभिभावकों से वादा किया कि एक सप्ताह के भीतर वह स्थायी टीचर को भेज देंगे लेकिन वह रोटेशन पर आएगा क्योंकि पंजाब में फिलहाल हड़ताल चल रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

गुड़गांव से सहेली की बहन की शादी में लुधियाना आई युवती पर कृपाण से हमला, कार चालक को ढूंढ रही पुलिस

लुधियाना. लुधियाना में एक युवती पर हमले की घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां सहेली की बहन की शादी में आई हरियाणा की एक युवती को अकेला पा एक कार चालक ने उस पर कृपाण से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया, वहीं घायल युवती के बयान पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित लड़की की पहचान गुड़गांव के वार्ड-12 में पड़ते प्रेम नगर की अनु पुत्री वीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह अपनी सहेली गुरमीत कौर की छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए बस से गांव सोहीयां आ रही थी। इस दौरान बस चालक ने युवती को चौकीमान बस स्टैंड से पहले ही उतार दिया दिया। जब वह सहेली के भाई का इंतजार कर रही थी तो थोड़ी दूर ही एक स्विफ्ट कार खड़ी थी। कार चालक ने उसे अकेला देखकर अपनी गाड़ी उसकी तरफ कर ली। भागने की कोशिश की ताे कार चालक ने कृपाण से उसके सिर पर वार कर दिया, जो उसके कान के पास आ कर लगी।

पीड़िता की मानें तो जब उसने शोर मचाया, कार चालक कार को लेकर मौके से भाग गया। इसी बीच गांव सोहियां से युवती की सहेली का भाई पवनदीप सिंह भी वहां पहुंच गया, जिसने इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन पर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि कुछ ही समय में मौके पर एसएसपी संदीप गोयल, एसपी डी, थाना दाखा के प्रभारी प्रेम सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि थाना सदर में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव की युवती अनु की गर्दन पर कृपाण का जख्म, जिस पर मरहम-पट्‌टी की गई है।




india news

कैबिनेट मंत्री रंधावा ने कैप्टन काे भेजी 7 पेज की रिपाेर्ट, कहा-महंगी बिजली अकाली सरकार की देन

पटियाला (राज पारचा).पंजाब में बार-बार बिजली के रेट बढ़ने से जनता परेशान है। अकाली-भाजपा और आम आदमी पार्टी भी महंगी बिजली के मुद्दे पर कैप्टन सरकार काे हर मोर्चे पर घेर रही है। विपक्ष के सवालाें का जवाब देने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली सरकार में तलवंडी साबाे, राजपुरा और गाेइंद्रवाल थर्मल प्लांट से समझाैते की फाइलें खंगालने की जिम्मेदारी जेलमंत्री रंधावा काे साैंपी थी। स्टडी के बाद रंधावा ने कैप्टन काे 7 पेज की रिपाेर्ट में लिखा कि महंगी बिजली के लिए अकाली जिम्मेदार हैं। 2010 में अकाली सरकार ने गुजरात माॅडल पर पावर जेनरेशन पाॅलिसी के तहत समझाैता हुआ। निजी कंपनियाें काे फायदा देने को पाॅलिसी के सेक्शन 11 को हटा दिया। इससे बिजली खरीदें या न खरीदंे प्लांटों को सालाना 2700-2700 करोड़ देने पड़ते हैं। अकालियों ने बिना बिजली लिए ढाई साल में ~5000 कराेड़ कंपनियाें काे फिक्स चार्जिस के तहत दिए थे।

पाॅलिसी के तहत 20% बिजली भी मुफ्त नहीं ली
गुजरात पाॅलिसी के सेक्शन 11 के निजी कंपनियाें के साथ 25 साल के लिए समझाैता है। स्टेट के पास खुद के थर्मल प्लांट्स हैं। पैडी सीजन में अधिक जरूरत हाेती है तो प्राइवेट सेक्टर से खरीदी जा सकती थी। पाॅलिसी के हिसाब से काेयला मुहैया कराने पर 20% बिजली मुफ्त भी नहीं ली गई।

मनमाेहन सरकार ने तैयार कराया था पावर परचेज एग्रीमेंट

केंद्रीय मंत्रीहरसिमरत कौर ने कहा-मनमाेहन सरकार ने तैयार कराया था पावर परचेज एग्रीमेंट...मनमोहन सरकार में केंद्र ने ही पावर परचेज एग्रीमेंट बनवाया था। इसमें शिअद का रोल नहीं था। कांग्रेस जानबूझकर केस हारकर प्राइवेट कंपनियों के पैसों से जेबें भर रही है। कैप्टन 3 साल में 18 बार बिजली के दाम बढ़ा कमर तोड़ चुके हैं। -



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह- फाइल फोटो।




india news

कमर्शियल और सरकारी दफ्तराें में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जालंधर लैब में भेजे मीटर

पटियाला.अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने अाैर बिजली बचत के उद्देश्य से पावरकाॅम परंपरागत मीटरों की जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी में है। स्मार्ट बिजली मीटर काे लेकर टेंडर खुल गए हैं। अब पावरकाॅम ने मीटर बनाने वाली तीन कंपनियाें से टेस्टिंग के लिए मीटर लेकर जालंधर एमई लैबाेरेटरी में भेजा है।

फरवरी में लैब से रिपाेर्ट आने के बाद एलएनटी मैसूर, जीनस दिल्ली, एचईएस साेलन इन तीनाें में से किसी एक कंपनी काे 96 हजार स्मार्ट मीटर सप्लाई का ठेका दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर में खास बात यह हाेगी कि मीटर में माॅडम लगा हाेगा, जिससे रीडर काे बार-बार रीडिंग लेने के लिए फील्ड में नहीं जाना पड़ेगा।

स्मार्ट मीटर प्राेजेक्ट शुरू हाेने के बाद मैन पावर की कमी से जूझ रहे पावरकाॅम काे काफी राहत मिलेगी। पपावरकॉम पहले चरण में कृषि व कॉमर्शियल और एेसे सरकारी दफ्तराें में यह मीटर लगाने की तैयारी में है, जाे बिजली का माेटा बिल न भरकर डिफाल्टर घाेषित हाे चुके हैं। ताकि इन से एडवांस से पैसे लेकर बिजली दे सके।

मीटर देगा रिचार्ज खत्म हाेने से पहले ही अलर्ट
प्रीपेड मीटरों में मोबाइल फोन की तरह कीपैड लगा होगा। पावरकॉम के दफ्तर से एक रीचार्ज कूपन मिलेगा। मीटर में सीरियल नंबर फीड करते ही बिजली चालू हो जाएगी। रिचार्ज खत्म होने से दो दिन पहले मीटर अलर्ट देना शुरू कर देगा। सबसे खास बात ये होगी। जिस दिन उपभोक्ता के रिचार्ज की आखिरी तारीख होगी।

उस रात बिजली बंद नहीं होगी। अगले दिन सुबह ही बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। इसका सीधा कनेक्शन पावरकॉम के आफिस में होगा। रिचार्ज कूपन, ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा मिलेगी। मीटर में जैसे ही लोड से अधिक करंट आएगा तो ये खुद ब खुद ट्रिप कर जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

शादी के 15 दिन बाद झगड़ाकर 1 लाख में समझौता करने वाली दुल्हन ने पहले भी 3 युवकों को ऐसे ही ठगा

पटियाला.नाभा के गांव समला में रहने वाले जगदीप सिंह ने 2018 में डेराबस्सी के गांव डकौली की रहने वाली मनप्रीत कौर से शादी की थी। शादी के 15 दिनों बाद दोनों में झगड़ा हुआ और पत्नी मायके चली गई। यही नहीं उसने पति के खिलाफ तंग करने की शिकायत दर्ज करवाई और बाद में 1 लाख लेकर समझौता कर लिया।

इसके बाद जगदीप ने पड़ताल की तो पता चला कि इससे पहले मनप्रीत ने नाम बदल कर 3 शादियां करके ऐसे ही पतियों को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए बटोर चुकी है। जगदीप ने एसएसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने लुटेरी पत्नी मनप्रीत उसका भाई काला सिंह, मां बलजीत काैर और पिता बीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जगदीप ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक के बाद मनप्रीत से शादी की। जगदीप के पहली पत्नी से एक बेटा था। इधर मनप्रीत के पेरेंट्स ने बताया कि वो भी तलाकशुदा है। शादी से पहले मनप्रीत ने भरोसा दिलाया कि वो जगदीप के बेटे को अपने बेटे की तरह प्यार देगी।

दोनों ने कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में गुरुद्वारा साहिब में शादी कर ली। शादी के 15 दिनों बाद ही मनप्रीत ने यह कहते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया कि वो गांव-देहात में नहीं रह सकती। जगदीप ने बताया कि इससे पहले नाम बदलकर वो 3 शादियां कर चुकी थी।

महिला के पास दाे बच्चे, बताया एक
जगदीप सिंह ने बताया कि शादी के समय ससुराल परिवार ने उनकी बेटी की पहली शादी से हुए एक बच्चे की जानकारी दी थी लेकिन जब जांच की ताे पता चला मनप्रीत काैर के पास दाे बच्चे हैं।

जमीन बेचकर दिए साढ़े 3 लाख रुपए
जगदीप ने बताया कि मनप्रीत ने की शादी सरहिंद के गांव चनालाें में भी हुई थी। उसने वहां भी पीड़ित परिवार को ठगा। परिवार ने साढ़े 3 लाख रुपए देने के लिए अपनी जमीन भी बेच दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी मनप्रीत कौर।




india news

कोटकपूरा गोलीकांड में आरोपी एसपी व पूर्व विधायक की जमानत मंजूर

चंडीगढ़ (ललित कुमार).कोटकपूरा गोलीकांड में आरोपी एसपी फिरोजपुर बलजीत सिंह सिद्धू, पूर्व अकाली विधायक मनतार सिंह बराड़ और इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह की जमानत याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली।

इससे पहले हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत मंजूर करते हुए आरोपियों को फरीदकोट स्थित जिला अदालत में तय तारीख पर पेश होने को कहा था। इससे पहले फरीदकोट की जिला अदालत ने सिद्धू व अन्य आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद हाईकोर्ट से जमानत दिए जाने की मांग की गई थी। सीनियर अफसर परमराज उमरानंगल और चरणजीत शर्मा को पहले ही जमानत का लाभ दिया जा चुका है।

गोलीकांड मामले की जांच कर स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच के आधार पर उस समय कोटकपूरा के डीएसपी बलजीत सिंह सिद्धू को मामले में नामजद किया था। उनके खिलाफ फरीदकोट की जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

उन पर गोलीकांड की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, वीडियोग्राफी समेत अहम साक्ष्य नष्ट करने और घटना में पुलिस की गोली से घायल लोगों की एमएलआर पर कोई कार्रवाई न करने और पुलिस की गोली से घायल अजीत सिंह की पिटाई करने के आरोप हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़




india news

चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, बाल-बाल बचे 6 लोग; लोहड़ी मनाने बरनाला जा रहे थे सभी

मोगा.चलती कार में शॉर्ट सर्किंट के कारणआग लग गई। चालककी सतर्कता सेकार सवार 6 लोगों को सकुशल बचा लिया गया। चालक ने धुंआ देखा तोकार को सड़क किनारेरोका औरउसमेंसवार लोगों को नीचेसुरक्षित उतार दिया।

घटनामोगा-बरनाला मुख्य मार्गपर लौहारा के पास की है। कार मेंएक महिला, दो पुरूष और तीन बच्चेसवार थे।कार चालक ने कहा कि वहअपनी बहन केघर लोहड़ीपर्व मनाने बरनाला जा रहे थे।अचानक उसे कार में तारों के जलने की बदबू आई तो उसने कार रोक करपहले परिवार को उतारा और उसके बादआग बुझाने का काम किया। लेकिन आग तेजी से बढ़ गई जिससे वहपूरी तरह से जल गई। बाद में आसपास के लोगों ने आकर कार चालकों की मदद की और पुलिस को जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार सवार लोग मोगा से बरनाला जा रहे थे।




india news

पटियाला के नमन कपिल ने साइकलिंग में दिलाया गोल्ड, पंजाब के नाम कुल 5 स्वर्ण

पटियाला.गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पटियाला के नमन कपिल ने 4 किलोमीटर इंडिविजुअल परसुट इवेंट अंडर-19 में गोल्ड जीता। वहीं, शूटिंग में एयर राइफल मिक्स इवेंट में मोहाली के सुनमून सिंह और फतेहगढ़ साहिब के समीक्षा ढिगरा ने ब्रॉज मेडल जीता।

इस तरह छठे दिन पंजाब ने मात्र 2 ही मेडल जीते और अंक तालिका में 14वें स्थान पर पहुंच गया। पंजाब ने अब तक 5 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 ब्रॉज के साथ कुल 27 मेडल जीते हैं। वहीं टॉप पर 28 गोल्ड, 32 सिल्वर और 50 ब्रॉज के साथ महाराष्ट्र ने 110 मेडल जीते और पहले स्थान पर रहा। दूूसरे स्थान पर हरियाणा 23 गोल्ड, 25 सिल्वर और 25 ब्रॉज के साथ 73 मेडल जीते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोच के साथ साइकलिंग में गोल्ड जीतने वाले नमन कपिल।




india news

सतलुज, ब्यास और घग्गर में गिर रहा 90 टाउन का दूषित पानी, साफ करने को लगाए जाएंगे 1139 एसटीपी

पटियाला.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद पंजाब पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड (पीपीसीबी) ने सर्वे कराया। इसमें पता चला कि सतलुज, ब्यास और घग्गर दरिया में 90 टाउन का सीवरेज व केमिकल का प्रदूषित पानी घुल रहा है। तीनाें दरियाओंका पानी साफ करने के लिए 1139 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाए जाएंगे। पीपीसीबी का दावा है कि सभी प्लांट्स का काम 31 दिसंबर 21 तक पूरा हाे जाएगा। इनमें कुछप्लांट दाे से तीन महीने यानी मार्च में तैयार हाे जाएंगे, बाकी का काम तेजी से करने की हिदायत है।

दरअसल, एनजीटी ने 100 फीसद (एसटीपी) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाना जरूरी किया है। काम काे लेकर गठित माॅनीटरिंग कमेटी हर दूसरे महीने एनजीटी काे प्राेग्रेस रिपाेर्ट भेजेगी। कमेटी की रिपाेर्ट के आधार पर एनजीटी सरकार से जवाब तलबी करेगी।

47 इंडस्ट्रियाें में नहीं ओसीईएमएस
इसके अलावा बुड्ढे नाले से सरहिंद कैनाल में राेजाना 200 क्यूसिक गंदा पानी जाता है। इससे कैनाल का पानी भी दूषित हाेता है। पानी की क्वाॅलिटी सुधारने को पीपीसीबी काम कर रहा है। घग्गर नदी, ब्यास और सतलज के जलग्रहण क्षेत्र में पड़ने वाली इंडस्ट्रीज 50 केएलडी या इससे अधिक के डिस्चार्ज को ऑनलाइन माॅनिटर कंटीन्यूज इंफ्फुलेएंट माॅनिटरिंग सिस्टम से देखा जाएगा। अभी पंजाब की 119 इंडस्ट्रइज हैं इनमें से 72 इंडस्ट्रियाें ने ओसीईएमएस लगाया है, बाकी सभी में अगले साल तक लगाने के आदेश हुए हैं।

यहां-यहां लगेंगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)

दरिया टाउन एसटीपी
सतलुज 42 931
ब्यास 16 58
घग्गर 32 150
टाेकल 90 1139


}
}
}
}

50 एमएलडी की तैयारी




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

प्राइवेट काॅलेजाें के डॉक्टर सरकारी मेडिकल कॉलेजाें में भी पढ़ाएंगे, नियमों में बदलाव

पटियाला (राज पारचा).फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल काॅलेजाें काे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडियन (एमसीआई) ने बड़ी राहत दी है। स्टूडेंट्स की प्रभावित हाेती पढ़ाई काे ध्यान में रखते हुए एमसीआई ने अपने नियमाें बदलाव किया है। काउंसिल के मुताबिक प्राइवेट काॅलेजाें के डॉक्टर सरकारी मेडिकल कॉलेजाें में भी पढ़ाएंगे। साथ इन्हें जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेजों में भी पढ़ाने की परमिशन होगी।

एमसीआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (एमसीआइबीओजी) ने विजिटिंग फैकल्टी के नियमों में भी बदलाव किया है। इसके तहत अब 70 साल की उम्र तक के प्राइवेट काॅलेजाें मेडिकल कॉलेजों में पार्ट टाइम सेवाएं दे सकेंगे। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर कॉलेज में पढ़ा पाएंगे। पहले निजी डॉक्टरों के पढ़ाने की अनुमति नहीं थी।

न्यूनतम आठ साल की प्रैक्टिस वाले डॉक्टरों को ही पार्ट टाइम मिलेगा काम
न्यूनतम 8 साल की प्रैक्टिस और पाेस्टग्रेजुएट की डिग्री वाले विदेशी और प्राइवेट प्रैक्टिस वाले डॉक्टरों को पार्ट टाइम वेस पर काम दिया जा सकता है। लेकिन उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। संबंधित कॉलेज में 50 फीसद से अधिक विजिटिंग फैकल्टी नहीं होनी चाहिए। विजिटिंग फैकल्टी का सिलेक्शन प्रिंसिपल/डायरेक्टर की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमेटी करेगी।

संशोधन से शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार

सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों को लाभ मिलेगा
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

मुफलिसी में जी रही ओलंपिक क्वालीफाईड बॉक्सर सिमरनजीत, कैप्टन ने दिया हौसला; कहा-चिंता न करो

लुधियाना. गरीबी में दिन तोड़ रही होने के बावजूद खुद को अच्छी बॉक्सर साबित कर रही लुधियाना की सिमरनजीत कौर को पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने हौसला दिया है। सिमरनजीत की आर्थिक हालत खराब होने का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अफसरों को इस मामले को देखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर सिमरनजीत कौर को चिंता छोड़ सिर्फ ओलंपिक की तैयारी पर फोकस करने को कहा है। इसके बाद सिमरनजीत के परिवार को आर्थिक हालात सुधरने की आस बंधी है। माना जा रहा है कि पंजाब सरकार जल्‍द ही सिमरनजीत के लिए सरकारी नौकरी का भी इंतजाम कर सकती है।

24 वर्षीय सिमरनजीत कौर लुधियाना जिले के गांव चाकर की रहने वाली है और इन दिनों चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर में पढ़ रही है। 2018 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज तो 2019 की एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल हासिल किया था। वहीं अब हाल ही में 60 किलो भार वर्ग में अनुभवी बॉक्सर सरिता देवी के लड़कर सिमरनजीत कौर ने ट्रायल जीतकर ओलंपिक में जगह पक्की कर चुकी है। उसकी मां राजपाल कौर बताती हैं कि पिता ग्रॉसरी स्टोर पर महज 4 हजार रुपए की नौकरी करते थे, जिनका जुलाई 2018 में दिल के दौरे की वजह से देहांत हो गया। इसके बाद मुक्केबाज सिमरनजीत ही परिवार की रोजी-रोटी का साधन है। एक टीवी चैनल से मिलने वाले 15 हजार रुपए से ही परिवार का पालन-पोषण होता है।हालांकि उसकी जीत के बाद जगराओं की विधायक सरबजीत कौर माणूके फूलों का गुलदस्ता लेकर बधाई देने घर आई थी, लेकिन जिस घर में गरीबी और खाने के लाले हों वहां ये फूल क्या किसी का पेट भर सकते हैं। मेरे सभी बच्चों ने मुक्केबाजी में अपनी प्रतिभा दिखाई है। फिर भी किसी भी राजनैतिक पार्टी या सरकार ने परिवार की आर्थिक मदद नहीं की।

जब इस परिवार की मुफलिसी की दास्तां के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पता चला तो उन्होंने इस होनहार बेटी को हौसला बंधाया है। कैप्टन ने ट्वीट करके 'चिंता की कोई बात नहीं है। तुम फरवरी में चीन में होने वाली प्रतियोगिता व ओलंपिक पर पूरा ध्यान केंद्रित करो। सिमरनजीत तुस्सीं पंजाब दा मान हो और खेलों में कमाल प्रदर्शन करके आपने पंजाब का नाम रोशन किया।' उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ही सेक्रेटरी स्पोर्ट्स को मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए इस मुद्दे को गंभीरता से देखने और मदद करने को कहा।

अब इस ऐलान के बाद सिमरनजीत कौर की मां राजपाल कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हमें भी वाट्सऐप्प पर मुख्यमंत्री द्वारा किए हुए ट्वीट की जानकारी मिली। इसके लिए हम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को धन्यवाद कहते हैं। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का आश्वासन मिलने के बाद अब हमें अच्छे दिन का इंतजार है। पिछले दस साल से उनकी बेटी ने पंजाब का नाम रोशन किया है। अब मेरी बेटी 3 फरवरी, 2020 को चीन में शुरू हो रही एशियाई मुक्केबाजी मुकाबलों और उसके बाद ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रही है। सरकार से अपील है कि परिवार की आर्थिक तंगी दूर की जाए।'

सरकार से नौकरी की उम्मीद जगी: सिमरनजीत

उधर, दिल्ली में ट्रेनिंग कैंप में मौजूद सिमरनजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट से उन्हें नौकरी की उम्मीद जगी है। मुक्केबाजी में विश्व कीर्तिमान बनाने के बावजूद मैं बेरोजगार हूं। मुझे केवल पदक ही मिले कोई और मदद नहीं मिली। मेरे परिवार में कमाने वाला कोई नहीं, जबकि खाने वाले पांच सदस्य हैं। ऐसे में स्पाॅनर्न्स के पैसों से परिवार का पेट भरना पड़ रहा है।2019 में दो बार पंजाब सरकार को मेल कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अब मुख्यमंत्री ने मेरी मेहनत व मेरी बेरोजगारी के दर्द को समझा है। मुझे उम्मीद है कि साल 2020 में मेरी किस्मत खुलेगी और उम्मीद है कि सरकार से अब डीएसपी रैंक से ऊपर की नौकरी मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉक्सिंग में ओलंपिक के क्वालिफाई कर चुकी लुधियाना की सिमरनजीत कौर।
मां राजपाल समेत पांच सदस्य हैं बॉक्सर के परिवार में।




india news

टीवी की आदत छोड़ने को शुरू की स्केटिंग, 6 साल में जीते 50 मेडल

लुधियाना. शहर के खिलाड़ियों में टैलेंट की कमी नहीं है। बस जरूरत है, उसे पहचान कर तराशने की। इनमें से एक शहर के 16 साल का गुरकीरत सिंह संधू हैं। गुरकीरत यूकेजी में थे, जब पेरेंट्स ने उन्हें टीवी से दूर रखने के लिए स्केटिंग शुरू करवाई। धीरे-धीरे स्केटिंग उसका पैशन बन गया। इससे गुरकीरत का हुनर सबके सामने आया और 6 सालों में जिला और राज्य स्तर पर कराई गई प्रतियोगिताओं में लगातार मेडल जीते और 50 से अधिक मेडल अपने नाम किए।


इसमें अधिकतर गोल्ड मेडल हैं। लगातार गोल्ड लाने वाले गुरकीरत भी गोल्डन बॉय से कम नहीं है। छह साल लगातार प्रयास के बाद पहली बार गुरकीरत ने रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफइंडिया की ओर से विशाखापटनम में करवाई गई 57वीं नेशनल जूनियर गेम्स में हिस्सा लेकर 100 मीटर रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले भी गुरकीरत नेशनल गेम्स में भाग ले चुका है, परंतु हर बार चौथे स्थान पर ही सिमट कर रह जाता था। वह टीम इंडिया के लिए पुणे में मई में होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेगा। अगर वह ट्रायल क्लियर कर लेता है तो कोलंबिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी, उसमें भाग लेगा। गुरकीरत के मुताबिक वह आर्मी में जाना चाहता है।


आरएसएफआई-एसजीएफआई के इवेंट में जीते मेडल
गुरकीरत की माता शरणजोत कौर ने बताया कि वह डीएवी स्कूल पक्खोवाल में टीचर है। गुरकीरत भी इसी स्कूल में 10वीं का छात्र है। वह पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। चार साल की उम्र में जेएस धालीवाल के पास स्केटिंग की प्रैक्टिस करता था। मगर अब वह नगेंद्र सिंह नेगी के पास ट्रेनिंग ले रहा है। साथ ही जुगाद दीप भी पिछले डेढ़ साल से गुरकीरत को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑ इंडिया (आरएसएफआई) और स्कूल गेम फेडरेशन ऑ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से होने वाले सभी इवेंट में गुरकीरत ने हिस्सा लिया और मेडल हासिल किए।


ये हैं उपलब्धियां

गुरकीरत ने एसजीएफआई की अंडर-11 की जिला स्तरीय गेम्स में पहली बार खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद लगातार कई मेडल जीते। 2019 में आरएसएफआई की ओर से अक्टूबर में स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप करवाई गई। इसमें गुरकीरत ने 100 मी. रोड रेस में गोल्ड, 500 मी. वन लैप रोड में गोल्ड मेडल, 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड, 1000 मी. रिंक में गोल्ड मेडल जीता।

एसजीएफआई की ओर से दिसंबर में संगरूर में हुई स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 500 मीटर रोड वन लैप में गोल्ड, 3 किमी. रोड रेस में गोल्ड, 1000 मीटर रिंक रेस में गोल्ड मेडल जीता। 2018 में अमृतसर में हुई स्टेट प्रतियोगिता में 15 किलो मीटर रोड एलिमिनेशन और 10 किलो मीटर रोड पॉइंट टू पॉइंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि इन्हीं इवेंट में डिस्ट्रिक्ट में भी गोल्ड मेडल जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरकीरत सिंह संधू ने 16 साल की उम्र में ही कई मेडल हासिल कर लिए हैं।




india news

पुलिस थाने के सामने युवकों ने केशधारी युवक को बुरी तरह पीटा, जाते समय दस्तार साथ ले गए

खन्ना.सिटी 2 पुलिस थाने के सामने अरइया मोहल्ले में पांच से छह युवकों ने एक केसधारी युवक को जमकर पीटा। जब वह बचने के लिए घर भागा तो घर से बाहर निकालकर फिर से पीटा गया। जाते समय युवक उसकी दस्तार उतारते हुए साथ ले गए वहीं श्री साहिब को निकालकर फेंक दिया गया। हादसे में घायल युवक को अस्पताल में दाखिल करवाते हुए पुलिस को सूचना दी गई है। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

पीड़ित पवनदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे के करीब वह पशुओंको चारा देकर घर वापस जा रहा था तो तभी दो बाइक पर सवार छह युवकों ने उसके साथ बहसबाजी करने लगे। उसके साथ गालीगलौच करते हुए हाथापाई शुरू कर दी गई।

वह जान बचाकर घऱ भागा तो घर से निकालकर उसको दोबारा से पीटा गया। उसकी दस्तार उतारते हुए उसके केशों से घसीटते उसके पहना श्री साहिब निकालकर फेंक दिया गया। उसके शोर मचाने के बाद युवक फरार हो गए। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीड़ित पवनदीप सिंह।




india news

स्टेशनरी प्रिंटिंग की फैक्ट्री और बुटीक में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया काबू

लुधियाना. लुधियाना में एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में रविवार को आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि पहली मंजिल पर फैक्ट्री में प्रिंटिंग होती है और नीचे बुटीक है। दोपहर के समय अचानक से फैक्ट्री की पहली मंजिल पर आग लग गई थी और धुएं का गुबार आसमान में दिख रहा था। फैक्ट्री के मजदूर बाहर आ गए और बुटीक से भी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया।

घटना माली गंज इलाके की है। यहां अनुराग सूद भागीरथ प्रिंट पैकिंग की फैक्ट्री चलाते हैं। पहली मंजिल पर फैक्ट्री में प्रिंटिंग होती है और नीचे बुटीक है। दोपहर करीब 12 बजे फैक्ट्री की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। एकाएक धुएं का गुब्बार आसमान में दिखाई देने लगा। फैक्ट्री में स्टेशनरी प्रिंटिंग का काम होता था और यहां पर बड़ी मात्रा में कागज व गत्ता पड़ा हुआ था और इससे आग बेहद जल्दी से बढ़ गई।

आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद एक-एक करके फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि प्रिंटिंग फैक्ट्री के मजदूर पहले ही बाहर आ चुके थे, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बुटीक से भी कर्मचारियों को बाहर निकाला। इसके बाद इसके बाद डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया। आगजनी से फैक्ट्री के नीचे बने बूटीक में भी सामान जल गया है। बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आग की लपटों की प्रतीकात्मक तस्वीर।




india news

खेत में बने घर में 30 हजार रुपए में होती थी लिंग जांच, हर केस पर 4 हजार कमीशन लेने वाला दलाल गिरफ्तार

लुधियाना. लुधियाना जिले में अवैध तरीके से लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यहां डेहलों इलाके के गांव जड़तौली में ढाणी (खेत में बना घर) में एक दंपति गर्भवती महिलाओं का चेकअप करके लिंग निर्धारण करता था, जिसके एवज में 30 हजार रुपए वसूले जाते थे। इन 30 हजार में से 4 हजार रुपए एजेंट का कमीशन होता था। अंबाला की पीएनडीटी सेल की टीम ने बीती 17 जनवरी कोयहां रेड की तो भनक पाकर आरोपी दंपति फरार हो गया, लेकिन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध मेंथाना सदर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। दूसरी ओर अंबाला पीएनडीटी की तरफ से किए गए खुलासे को लुधियाना सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा फर्जी बता रहे हैं।

अंबाला से आई टीम के सदस्य मुनीश कुमार ने बताया कि अंबाला के पास शंभू टोल बैरियर के गांव का कुलविंदर सिंह अक्सर भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए ग्राहकों को लाता था। एक सूचना के आधार पर उन्होंने गर्भवती महिला के जरिए ट्रैप लगाया। पैसे की बात हो जाने के बाद महिला को कुलविंदर के साथ प्राइवेट गाड़ी में भेजा। वह महिला को लेकर गांव जड़तौली में पहुंचा, जहां खेत में बने एक घर में गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर अवैध सेंटर चला रहे थे। जतिंदर नामक डॉक्टर ने टेस्ट किया और फिर जब महिला को आरोपी वापस गांव के बाहर छोड़ने के लिए आ रहे थे तो टीम ने उनका पीछा किया। संदेह हो जाने पर आरोपी टीम की कार को टक्कर मारकर महिला को चलती कार से फेंक फरार हो गए। बाद में टीम महिला को साथ लेकर वापस घर पर पहुंची, मगर वो लोग वहां नहीं थे।

इसके बाद थाना सदर पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, एजेंट कुलविंदर सिंह और डॉ. जतिंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ हीएजेंट कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद अदालत में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी प्रीतपाल सिंह के अनुसार कुलविंदर से पूछताछ कर डॉ. जतिंदर के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

क्या कहना है सिविल सर्जन का?

एक तरफ पीएनडीटी के सदस्य की मानें तो एक साल पहले भी गुरप्रीत और अमनदीप को इसी आरोप में उनकी टीम ने पकड़ा था। वहीं इस बारे में मीडिया ने लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा से बात की तो उन्होंने पीएनडीटी सेल अंबाला की रेड को ही फर्जी बता डाला। उनका कहना है कि ज्यादातर बार उनके हाथ कुछ लगा ही नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारे अधिकारी काम नहीं करते। हमने भी पिछले समय में ट्रैप किए हैं। अभी भीहमारे मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर और अन्य अधिकारी इस पर नजर रखते हैं।

लुधियाना में अंबाला टीम ने 7 बार लगाए ट्रैप

  • 26 जुलाई 2015 को बग्गा क्लीनिकल लैबोरेट्री, बस स्टैंड में रेड, शिमलापुरी थाने में दर्ज करवाया मामला
  • 3 जनवरी 2016 को जिले के कस्बा खन्ना के जीटीबी नगर में रेड की।
  • 1 मार्च 2016 को खन्ना में ही शिवम अस्पताल में ट्रैप लगाया।
  • 1 अप्रैल 2016 को खन्ना के सौंद अस्पताल, पुल के नीचे रेड की गई।
  • 14 मई 2016 को लुधियाना के डाबा एरिया में दबिश में पांच लोग पकड़े गए और थाना डाबा में मामला दर्ज हुआ।
  • 11 अप्रैल 2017 को लुधियाना के सिंगार सिनेमा के पास गली में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दबिश दी गई।
  • अब हाल ही में 17 जनवरी 2020 को डेहलों इलाके के गांव जड़तौली में दबिश दी गई तो आरोपी भाग गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच के मामले में कार्रवाई की प्रतीकात्मक तस्वीर।




india news

सफेद और ग्रे पट्टी में दिखेंगी सूबे के 18 डिपाे की 598 राेजवेज बसें, दूर से ही पहचान सकेंगे सरकारी बस काे

दिनेश वर्मा | लुधियाना .पंजाब रोडवेज महकमे की इस समय अलग-अलग रंगों की बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन अलग-अलग रंगों की रोडवेज बसों के कारण यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि कौन से बस सच में रोडवेज की है। लेकिन अब पंजाब रोडवेज महकमे ने यात्रियों के इस असमंजस को दूर करने के लिए नया विकल्प ढूंढा है। इस नए विकल्प के तौर पर सभी पुरानी बसों का रंग सफेद और ग्रे पट्टी का किया जाएगा। इससे सरकारी बसों की दूर से ही पहचान हो सकेगी। हालांकि पहले चरण में करीब पांच डिपाे की पंजाब रोडवेज की पुरानी बसों का रंग सफेद-ग्रे पट्टी का करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद सूबे के बाकी डिपाे की सभी पुरानी बसों का रंग एक समान कर दिया जाएगा। लुधियाना डिपाे में इस समय 15 बसों को पहले चरण में सफेद-ग्रे पट्टी का रंग में बदला जा रहा है। यहां ये भी बता दें कि इस समय पंजाब रोडवेज/पनबस के अलावा पीआरटीसी की बसें भी चल रही हैं, लेकिन इस रोडवेज महकमे की सभी बसें एक ही रंग की हैं, जिनको निरक्षर लोग आसानी से रंग देखकर ही पहचान जाते हैं।

रंगों के चक्कर में प्राइवेट बसों में सवार हो जाते थे यात्री...
दरअसल सबसे बड़ी बात ये है कि इस समय सूबे में पंजाब रोडवेज/पनबस की लाल-सफेद रंग वाली, ग्रीन-सफेद रंग वाली, पैरेट ग्रीन-सफद रंग वाली, सफेद-ग्रे रंग वाली समेत एसी-नॉन एसी और मिडी बसों को मिलाकर पांच रंग की रोडवेज बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। ऐसे में सभी नॉन एसी रोडवेज बसें अब एक रंग की होने पर यात्रियों को आसानी रहेगी। क्योंकि निरक्षर लोगों में सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही थी कि वे रोडवेज की अलग-अलग रंगों वाली बसों के चलते प्राइवेट बसों में सवार हो जाते थे।

रोडवेज और पनबस की 1900 के करीब बसें चल रहीं...
सूबे के पांच डिपाे सबसे पहले सिलेक्ट किए गए हैं, जहां पर पुरानी पंजाब रोडवेज बसों को पहले चरण में सफेद-ग्रे रंग में रंगा जाएगा। इसमें पांच डिपाे चंडीगढ़, मोगा, जगराओं, लुधियाना और अमृतसर की बसें पहले कलर होंगी। जबकि सूबे के बाकी डिपाेओं में भी बची हुई पुरानी बसें सफेद-ग्रे पट्टी वाले रंगे में रंगी जाएंगी। पनबस की 1100 के करीब बसें हैं, जिनमें से 300 नई बसें सफेद-ग्रे रंग में है। सूबे में पंजाब रोडवेज और पनबस को मिलाकर 1900 के करीब बसें चल रही हैं।

पुरानी बसाें की मियाद पूरी अब सफेद-ग्रे बसें चलाएंगे...
^पुरानी बसाें की मियाद पूरी कर चुकी हैं, उनमें से 299 को कंडम घोषित कर दिया है। जबकि बाकी की सभी पुरानी पंजाब रोडवेज बसों को नई खरीदी गई सफेद-ग्रे रंग वाली बसों की तरह रंग करके सड़कों पर उतारा जाएगा। इसके लिए सभी डिपाे को आदेश जारी कर दिए हैं। पहले फेज में 108 पुरानी बसों को रंग किया जा रहा है। विभागीय तौर पर ही इसका खर्च किया जाएगा।
- भूपिंदर सिंह राय,डायरेक्टर पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सफेद और ग्रे कलर में रंगी रोडवेज की बस।




india news

ट्रैक्टर पानी से चलेंगे, पंजाब में नई किट की लॉन्चिग फरवरी में: ईंधन खर्च आधा रह जाएगा

लुधियाना (वैवस्वत वेंकट).भविष्य में ट्रैक्टर डीजल की बजाय पानी से चलेंगे। गुजरात के वैज्ञानिकों और जिमपेक्स बायो टेक्नोलॉजी के मिहिर जय सिंह ने इसके लिए एक किट तैयार की है। इसका फरवरी में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ देश में किसान की खेती का खर्च कम होगा, बल्कि वायू प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी।

35 हॉर्स पावर से लेकर 90 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर्स पर ये किट लगाई जा सकेगी। किट डीजल इंजन के साथ अलग से लगाई जा सकेगी। पाइप के जरिये इंजन में हाइड्रोजन फ्यूल जाएगा जो इंजन में दूसरे फ्यूल की खपत को भी कम करेगा और इंजन को भी ज्यादा ताकत देगा। उन्होंने कहा कि नई किट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे ट्रैक्टरों के जरिये होने वाला प्रदूषण बहुत ही कम हो जाएगा। ये किट एच 2 ईंधन सेल हाइब्रिड सिस्टम से बनी हैं। इस टेक्नोलॉजी के कई फायदे हैं और आने वाले समय में कंपनी की ओर से इसे और कई मशीनों एवं इंजनों में इस्तेमाल किया जाएगा। हमारी कंपनी के साथ उनकी कंपनी जिमपेक्स बायो टेक्नोलॉजी का टाई अप है। महाराष्ट्र सरकार से भी उनका करार हुआ है लेकिन इसे देश में पहली बार पंजाब में पेश किया जाएगा।

एच-2 ईंधन सेल हाईब्रिड सिस्टम टेक्नोलॉजी क्या है ?

एच 2 ईंधन सेल हाईब्रिड सिस्टम हाइड्रोजन डिवाइस और ऑक्सीजन का (2:1) मिश्रण है। ये जनरेटिंग सेट की एफिशिएंसी बढ़ाता है। यह सिस्टम अन्य पेट्रोलियम आधारित ईंधनों का हाईब्रिड है। जो इसे पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करेगा। सिस्टम से बनी किट को बिना इंजन में कोइ कट या बदलाव किए लगाया जा सकता है। डिवाइस कभी भी बंद कर सकते हैं। इंजन फिर भी चलता रहेगा। इससे डीजल की बचत 40% और मानक डीजल इंजन के अनुसार 50% तक होने का दावा है।

एच-2 ईंधन सेल हाइब्रिड सिस्टम टेक्नोलॉजी के लाभ

  • ईंधन तेजी से जलता है।
  • इंजन के तापमान को ठंडा करती है।
  • इंजन को साफ कर सकती है।
  • इंजन के हॉर्स पावर को बढ़ाती है।
  • ईंधन की माइलेज बढ़ाती है।
  • अधजले ईंधन पूर्णतः जलाती है।
  • कार्बन के जमाव को खत्म करती है।
  • इंजन कीलाइफ को भी बढ़ाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह सिस्टम अन्य पेट्रोलियम आधारित ईंधनों का हाईब्रिड है।




india news

ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने उड़ाया कीमती सामान, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार को एक सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

मामला चंडीगढ़ रोड के पास स्थित बैंक कॉलोनी का है। यहां गली नंबर 2 में रहने वाले मंगल सिंह ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार हर शनिवार नवांशहर जिले में स्थित अपने गांव चला जाता है और इसके बाद सभी सोमवार को वापस आते हैं। सोमवार को सुबह जैसे ही वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए थे और अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर में पूरा सामान बिखेर दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि चोरी कितने की हुई है।

इस घटना की सूचना पाकर थाना जमालपुर पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देता लुधियाना की बैंक कॉलोनी का मंगल सिंह।
चोरी की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जानकारी जुटाती हुई।




india news

रात में यात्रियों को ऑटो में बिठा बनाते थे निशाना, लूटपाट गिरोह के छह सदस्य दबोचे

लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार को पुलिस ने लोगों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक ऑटो, चार मोटरसाइकल, दस मोबाइल, तीन दरांत, एक पेचकस और एक सूआ बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं और इसकी पूर्ति को लिए यात्रियों को ऑटो में बिठाने के बाद एक सुनसान जगह पर ले जाते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू अमन नगर निवासी अनिल कुमार, स्वरूप नगर निवासी राज कुमार, अमन नगर निवासी जतिंदर, महावीर कॉलोनी निवासी विशाल भंडारी, साहिल कथोरिया और खजूर चौक के नजदीक रहने वाले लखविंदर के रूप में हुई है। इस बारे में थाना सलेम टाबरी के अधिकारी प्रीतपाल सिंह की मानें तो जालंधर बाईपास के नजदीक स्थित महाराजा रणजीत सिंह अजायब घर के नजदीक सभी आरोपी बैठकर लूटपाट की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर छापेमारी कर उन्हें हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि ये रात में राहगीरों व यात्रियों को निशाना बना लूटपाट करते थे। यह सब करते क्यों हैं तो इस बारे में उनका कहना है कि नशे की पूर्ति के लिए ये लोग यात्रियों को ऑटो में बिठाने के बाद एक सुनसान जगह पर ले जाते थे। उसके बाद पीछे से मोटरसाइकलों पर सवार होकर गैंग के अन्य सदस्य भी मौके पर जा धमकते थे। फिर यात्रियों को लूटने के बाद सभी फरार हो जाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
six members of the robbery gang arrested who used loot the people in the night




india news

सिख समुदाय के दो गुटों में लेनदेन को लेकर विवाद, पंजाब के 3 युवकों की धारदार हथियार से हत्या

लंदन (ब्रिटेन). पूर्वीलंदन में सिख समुदायके दाे गुटों में रविवार (19 जनवरी) को विवाद हाे गया। इस दौरान तीन सिख युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मरने वालों में पंजाब के पटियाला का हरिंदर कुमार, सुल्तानपुर लोधी का बलजीत औरहोशियारपुर का नरिंदर सिंह हैं। तीनों कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि खून से लथपथ युवक सेवन किंग्स एरिया के रेडफोर्ड में मिले थे।

पुलिस ने शक के आधार पर दो सिख युवकों को गिरफ्तारकिया है। चीफ सुपरिंटेंडेंट स्टीफन ने बताया कि युवकों ने कंस्ट्रक्शन का काम किया था। पैसे मांगने पर दूसरे गुट से विवाद हाे गया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपियों ने तीनों युवकों को चाकुओं से गोद कर मार डाला।

हरिंदर को घर बेचकर भेजा था लंदन

पटियाला की न्यू ग्रीन पार्क कॉलोनी के हरिंदर कुमार के पिता लविंदर ने बताया कि 2011 में इकलौते बेटे हरिंदर को मकान बेचकर पढ़ाई के लिए लंदन भेजा था। उसका किसी से झगड़ा नहीं था। हरिंदर की शिनाख्त के लिए परिवार के किसी व्यक्ति को लंदन जाना होगा, लेकिनपरिवार खर्च उठाने में असमर्थ है।वहीं, सुल्तानपुर लोधी के बलजीत की मां भजन कौर ने बताया कि 15-16 साल पहले लंदन गया बलजीत नौकरी में परमानेंटनहीं होने की वजह से लौट नहीं पाया था। वह अब लौटकर घर बनवाने की बात कह रहा था।

नरिंदर सिंह 6 बहनों का इकलौता भाई था

होशियारपुर केगांव आदमवालका नरिंदर सिंह 6 बहनों का इकलौता भाई था। पिता हरजीत सिंह ने बताया कि 2011 में नरिंदर स्टडी वीजा पर गया था। 2020 में लौटने वाला था। उसके दोस्तों ने अब कभी नहीं आने की सूचना दी। तीनों के परिजनने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरिंदर कुमार, नरिंदर सिंह और बलजीत सिंह। (बाएं से दाएं)




india news

एएसआई ने घर में घुसकर महिला को गोली मारी थी, विभाग ने जबरन रिटायर किया; गिरफ्तार

लुधियाना. लुधियाना में पुलिस ने बीते दिनों घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर घायल करने के आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के परिवार ने पुलिस विभाग पर अपने कर्मचारी को बचाने का आरोप लगाया था, लेकिन पता चला है कि विभागीय कार्रवाई में उसे जबरन रिटायर कर दिया गया है। वहीं, बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

घटना बीती 15 जनवरी की दोपहर में लुधियाना के चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 में घटी थी। आरोप है कि पंजाब पुलिस के एएसआई सुखपाल सिंह ने यहां एक घर में घुसकर चंचल नामक महिला के पेट में गोली मारी और पूरे मामले को दबाने के लिए उसकी दोनों बेटियों को भी धमकाया। घटनास्थल से भागने के वह थाने में पहुंचा तो काफी समय तक अकेला बैठा रहा और कुछ ही समय बाद वहां से चला गया था। इसके बाद से वह फरार फरार चल रहा था।

एएसआई सुखपाल सिंह उर्फ सुक्खा 28 घंटे बाद तक घर, अस्पताल और थाने में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए बैठा रहा। उसने हर वो कोशिश की, जिससे वो बच सके। खुद एसएचओ ने उससे फोन पर बात करके सरेंडर की बात कही, लेकिन उसके बाद से ही आरोपी का फोन बंद हो गया और अब पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।

हालांकि पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर भी अपने कर्मचारी को बचाने का आरोप लगाया था, लेकिन अब जबकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभी तक की जांच में सामने आया है कि विभाग की तरफ से उसे जबरन रिटायर भी कर दिया गया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी एएसआई सुखपाल सिंह को कोर्ट में पेश किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला को गोली मारने की वारदात के दौरान सीसीटीवी में आई आरोपी एएसआई की तस्वीर। फाइल फोटो




india news

विदेश यात्रा पर जाना है तो ट्रैफिक रूल्स फाॅलो करें, नियम टूटा तो नहीं हो पाएगा सपना पूरा

लुधियाना.आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो आपको ट्रैफिक रूल्स को फाॅलो करना ही पड़ेगा। अगर कहीं गलती से भी नियम टूटा तो आपका सपना "सपना' ही रह जाएगा। क्योंकि लुधियाना पुलिस नियम तोड़ने वालों का रिकार्ड जमा कर रही है, जोकि एम्बेसी से काॅल आने पर बताया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस पैटर्न पर काम करना शुरू कर दिया गया है, जिसका मकसद लोगों को नियमों के प्रति संजीदा करना है।


पिछले 6 महीनों की ही बात करें तो कनाडा, आस्ट्रेलिया व अन्य देशों में दुर्घटनाओं में भारतीयों की मौतें हो रही है। जिसमें पंजाबी छात्र-छात्राओं की गिनती तेजी से बढ़ रही है। जिसकी वजह ट्रैफिक नियमों और साइन की नाॅलेज न होना। जिसे देखते हुए एम्बेसी द्वारा लोगों के ट्रैफिक नियमों को फाॅलो करने के स्टेट्स के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिसे पुलिस द्वारा लुधियाना में लाजिमी कर दिया गया है, कि हर चालान और आफेंस का डाटा अधिकारियों के पास रहे।

रिकाॅर्ड जुटाने में लगे मुलाजिम

सिस्टम के होने के बाद पुलिस ने अपना रिकार्ड जमा करना शुरू कर दिया है, ताकि पता चल सके कि किस शख्स ने कितनी बार रूल तोड़ा। इसमें अगर उसका लाइसेंस कैंसिल होता है तो साथ-साथ पासपोर्ट और असला लाइसेंस भी रद्द होंगे। विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त नियम तोड़ने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसे बनाना शुरू कर दिया गया है।

एम्बेसी से आ रहेकाॅल : पुलिस कमिश्नर




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

ढाई साल पहले दी थी बीमार महिला को तंग करने वालों की शिकायत, पुलिस को मौत के डेढ़ साल बाद होश आया

लुधियाना. लुधियाना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सीधे तौर पर पंजाब पुलिस के ढीले रवैये की पोल खोलता है। असल में एक परिवार ने गेट पर पत्थर फेंककर परेशान करने के संबंध में ढाई साल पहले पुलिस को शिकायत की थी। इस पर वक्त रहते कार्रवाई नहीं कई। इसी बीच लगभग डेढ़ साल पहले पीड़ित महिला की मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब जाकर उसके परिवार को थाने बुलाया गया। इससे भी बड़ी हैरत की बात तो यह है कि पुलिस ने इस केस में समझौता होने की बात लिख इसे बंद कर दिया, जबकि ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं है। परिवार के विरोध के बाद आखिर पुलिस ने यह बात काट भी दी।

नूरवाला रोड निवासी शांति देवी के बेटे सुरेश कुमार ने बताया कि 2009 में उसकी मां को अधरंग का अटैक आया। 2017 में उन्हें दूसरा अटैक आया तो डॉक्टरों ने उन्हें शांत वातावरण में रखने की सलाह दी थी, लेकिन उनके घर के आसपास रहने वाले बच्चे जान-बूझकर उन्हें परेशान करते थे। जब वह काम पर चला जाता था तो वो उसकी मां को अकेले पाकर पीछे से गेट पर पत्थर फेंक जाते थे। मां चारपाई पर ही थी और कुछ बोल नहीं पाती थी। शरारती बच्चों के घरवालों से भी शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो इसके बाद 16 मई 2017 को उसने पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके को लिखित में शिकायत दी।

सुरेश कुमार के मुताबिक कमिश्नर ने शिकायत थाना बस्ती जोधेवाल को मार्क कर दी। तत्कालीन एसएचओ हरपाल सिंह ने उसे एएसआई त्रिलोचन सिंह को मार्क कर दिया और त्रिलोचन सिंह ने उसे हवलदार गुरमेल सिंह के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद यह शिकायत फाइलों के ढेर में नीचे दबकर रह गई और इसी बीच 6 अगस्त 2018 में शांति देवी का निधन हो गया।

अबशुक्रवार को थाना बस्ती जोधेवाल से सुरेश कुमार को एक फोन आया, जिसमें उसे थाने पहुंचने के लिए कहा गया। वहां जाने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बताया कि उनकी शिकायत के जवाब में उसने दोनों पक्ष में समझौता हो जाने की बात लिख दी है। इस बात पर सुरेश ने विरोध जताते हुए कहा, 'किसका कैसा समझौता हुआ है। आप लोगों ने उसकी मां के जीते जी एक बार भी शिकायत को पलट कर न देखा, अगर कोई कार्रवाई की होती तो शायद वो न मरती।' इस विरोध के चलते बुधवार कोपुलिस की तरफ से समझौते वाली लाइन काट दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि इस मसले पर पुलिस के आला अफसरान कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन देखा जाए तो लापरवाही साफ तौर नजर आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक शांति देवी की फाइल फोटो, जिसके परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।




india news

सर्वदलीय बैठक में बैंस ब्रदर्स को जाने से रोका तो पुलिस से की हाथापाई, धरना दिया

चंडीगढ़/लुधियाना. पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब भवन में बुलाई गई सर्वदलीय मीटिंग में लोक इंसाफ पार्टी के दोनों विधायक बैंस ब्रदर्स को नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने पंजाब भवन के बाहर जमकर हंगामा किया। सिमरजीत बैंस और बलविंद्र बैंस अपने समर्थकों के साथ पंजाब भवन के बाहर पहुंचे। जब दोनों काे अंदर जाने से पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस के साथ बहस व धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद बैंस ब्रदर्स धरने पर बैठ गए। पुलिस ने पंजाब भवन के बाहर बैरिकेडिंग की थी और काफी संख्या में पुलिस मुलाजिम भी तैनात थे। हालांकि दोनों विधायकों के साथ केवल कुछ ही समर्थक थे।

बैंस ने आरोप लगाया कि विस के दो सत्र में लगातार पानी संबंधी प्राइवेट बिल ला रहे हैं। एक बिल जो पिछली सरकार के दौरान अकाली-भाजपा सरकार ने पेश किया था, उसमें नॉन रिपेरियन राज्यों से पंजाब की ओर से दिए जा रहे पानी का बिल वसूलने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ था। तब तय हुआ था कि सरकार राजस्थान को पानी का बिल भेजेगी। बैंस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पानी के मुद्दे पर पंजाब के साथ केंद्र सौतेला व्यवहार कर रहा है। भूजल को रिवाइव करने के लिए केंद्रीय स्तर पर बनी 6 हजार करोड़ रुपए की अटल भूजल योजना से पंजाब को बाहर कर दिया गया है।

बैंस ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए उनकी पार्टी पंजाब के हितों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी। पंजाब सरकार ज्यादा से ज्यादा उन पर एफआईआर दर्ज करवा देगी। लेकिन वह इससे नहीं डरते और डटकर पंजाब के हितों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। जब हिमाचल सरकार पानी की रॉयल्टी को लेकर पानी के बिल भेज सकती है तो पंजाब सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया कि बैंस ब्रदर्स को बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि सिर्फ निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजसी पार्टियों को ही बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चंडीगढ़ में पंजाब भवन के बाहर धरने पर बैठे लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके समर्थक।
बैंस ब्रदर्स को सर्वदलीय बैठक में जाने से रोका तो इस तरह हुआ तनाव का माहौल।
पुलिस के साथ बहस करते विधायक बैंस।




india news

बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर मारी होटल कारोबारी को गोली, 2 सिर तो एक दिल पर लगी; मौत

लुधियाना. लुधियाना में गुरुवाररात को दो युवकों ने एक होटल कारोबारी की एक क्लीनिक में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे कुछ दूरी पर कार खड़ी कर क्लीनिक पर पैदल आए थे और फायरिंग कर कार में बैठकर भाग निकले। तीन गोलियां लगने के बाद उसे घायल हालत में डीएमसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने भाई की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।सीसीटीवी कैमरे समेत आधा दर्जन कैमरों में उनकी फुटेज साफ आई है। पुलिस ने उनकी शिनाख्त भी लगभग कर ली है।

घटना लुधियाना के जवाहर नगर कैंप चौक पर स्थित डॉ. रविंदर दुआ के क्लीनिक की। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में काफी पैठ रखने वालाहरजिंदर सिंह जिंदी नामक होटल व्यवसायीरात 8 बजकर 15 मिनट पर क्लीनिक में आया। पांच मिनट बाद ही पैदल दो युवक क्लीनिक में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां हरजिंदर सिंह जिंदी के सिर में और एक गोली उसके दिल पर लगी। आनन-फानन में डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओरदहशत में आएकई दर्जन दुकानदारों ने तुरंत दुकानें बंद कर दी। रात साढ़े दस से ग्यारह बजे तक खुला रहने वाला बाजार पौने नौ बजे तक बंद हो गया था।

आरोपियों ने कार को वारदात वाली जगह से करीबन पांच सौ मीटर दूर चावला फैशन पॉइंट के पासखड़ा किया था। आसपास के आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों में उनकी फुटेज साफ आई है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जैसे ही वो वैगन-आरकार में बैठे तभी उनकी ओर से एक फायर किया गया है। हमलावरों ने पांच फायर दुकान के अंदर किए हैं। यही नहीं जब वोभाग रहे थे तो वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग उन्हें पकड़ न पाएं इसलिएफायरिंग करते हुए भाग निकले। गाड़ी में बैठते ही उनकी ओर से एक फायर किया गया है।पुलिस ने उनकी शिनाख्त भी लगभग कर ली है। वह वैगन-आर कार पर आए थे और इसी से बस स्टैंड की तरफ भाग निकले हैं।

कुछ दिन पहले हुआ था गैंगस्टर से झगड़ा

कुछ समय पहले पीएनबी लूट मामले में आरोपित रहे एक गैंगस्टर पर पुलिस शक जाहिर कर रही है, क्योंकि कुछ दिन पहले उसका हरजिंदर के साथ झगड़ा हुआ था और उसे यह भी शक था कि वह पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करवाने की मुखबिरी करता है। उक्त आरोपी का नाम पक्खोवाल रोड पर एटीएम लूट मामले में भी उछला था। फिलहालपुलिस ने थाना डिवीजन पांच में हरजिंदर सिंह के भाई की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में हत्या की वारदात के बाद जमा भीड़ और जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।
होटल व्यापारी हरजिंदर सिंह जिंदी की फाइल फोटो।




india news

इन्क्वायरी में आए गायक सिद्धू मूसेवाला की फैन्स और मीडियाकर्मियों से हुई हाथापाई

लुधियाना.गायक सिद्धू मूसेवाला की ओर से हथियारों पर गीत गाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर एक समाजसेवी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी। मामले में शुक्रवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला आत्मनगर स्थित एसीपी जश्नदीप सिंह गिल के ऑफिस में इन्क्वायरी में शामिल होने के लिए पहुंचा और सिद्धू के बयान दर्ज किए। इसके बाद वापस चला गया। सिद्धू की उसके फैंस व मीडियाकर्मियों से हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। समाजसेवी की ओर से पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत दी कि 13 दिसंबर 2019 को फेसबुक पर वीडियो अपलोड िकया। इसमें मूसेवाला और मनकीरत के इकट्ठे होने पर महफिल लगाने का टाइटल दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बयान दर्ज कराने आए सिद्धू मूसेवाला की फैन्स और मीडियाकर्मियों से हाथापाई।




india news

टोल प्लाजा पर सैनिकों को सैल्यूट न करने वाले कर्मियों की अब जाएगी नौकरी, एनएचआई ने जारी किया सर्कुलर

पटियाला (राज पारचा).देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानाें काे टाेल प्लाजा पर सम्मान नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग अथाॅरिटी (एनएचएआई) ने सभी टोल प्लाजा को सर्कुलर जारी कर आदेश दिए हैं कि जब भी टाेल से सैनिक गुजरें तो उस समय उन्हें सैल्यूट करें। ऐसा ने करने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी और उनकी नौकरी भी जा सकती है।

सूबे में कुछेक ऐसे टाेल कर्मी हैं, जाे सैनिकाें का सम्मान नहीं कर रहे हैं। इससे आहत कई सैनिकाें ने एनएचएआई टाेल फ्री नंबर पर शिकायत की। इसके बाद एनएचएआई ने कड़ा संज्ञान लिया। करीब 10 दिन पहले एक बार फिर सर्कुलर जारी कर आदेश दिए।

टाेल प्लाजा अधिकारियाें का कहना है कि कर्मचारी सैनिकों के साथ सम्मान से पेश आते हैं और सैल्यूट करते हैंं। वहीं, चंडीगढ़ बनूड़ टोल प्लाजा के मैनेजर नंद किशोर का कहना है कि सिविल कपड़ों में हम सैनिकों को कैसे पहचानेंगे। अगर सैनिक वर्दी में होते हैं तो जरूर सैल्यूट करते हैं।

एनएचएआई के सर्कुलर में ये कहा गया

सर्कुलर में टाेल ऑपरेटराें काे निर्देश दिए गए कि वे कर्मचारियाें काे जवानाें का सम्मान करने की ट्रेनिंग दें। उच्च अधिकारी ही सशस्त्र सेना के जवानों के आईडी देख सकता है। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हाे सकती है।

टीम देखेगी कर्मचारियाें का व्यवहार

एनएचएआई टीम के सदस्य सूबे के किसी भी टाेल पर खड़े हाेकर कर्मचारियों का सैनिकों और अन्य लाेगाें के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है, इसे देखेगी। बाद में रिपोर्ट अधिकारियों काे साैंपी जाएगी।

सैनिकों का यूनिफॉर्म में होना जरूरी नहीं

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार टोल प्लाजा पर छूट के लिए सैनिक का यूनिफॉर्म में होना जरूरी नहीं है। आर्मी, एयरफोर्स एक्ट 1901 के अनुसार उन्हें टोल से छूट मिली हुई है। इसका पालन अब हर टोल बूथ पर करनाजरूरी है। अन्यथा कार्रवाई हो सकती है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

अध्यापक से 672 मुख्य अध्यापक बने कैंडिडेट 5 दिन पुराने और एक दिन नए स्कूल में पढ़ाएंगे

पटियाला.पंजाब लाेक सेवा कमीशन की परीक्षा पास करने वाले 672 मुख्य अध्यापक हफ्ते में 1 दिन नए अलाॅट किए गए स्कूल में और 5 दिन पुराने स्कूल में ही पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग ने ये फैसला स्टूडेंट्स की पढ़ाई काे ध्यान में रखते हुए लिया है। तर्क है कि प्रदेश के672 अध्यापकों के मुख्य अध्यापक बनने के कारण बाेर्ड की क्लासेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित होगी।

यह आदेश 24 जनवरी को एजुकेशनसेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने प्रदेशभर के सभी जिलों में शिक्षा अधिकारियाें काे जारी किए हैं। शिक्षाविभाग सरकारी स्कूलाें के अच्छे रिजल्ट काे लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है। इसके चलते विभाग ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई काे देखते हुए फैसला लिया है कि 15 मार्च 2020 तक ये मुख्य अध्यापक अपने पुराने स्कूलाें ही पढ़ाएंगे।

बेहतर रिजल्ट इन मुख्य अध्यापकों का ही माना जाएगा

यह भी स्पष्ट किया गया है कि साल 2019-20 का सालाना रिजल्ट भी इन नवनियुक्त मुख्य अध्यापकाें का ही माना जाएगा। नवनियुक्त मुख्य अध्यापक राजीव कुमार और जीवन कुमार ने कहा कि विभाग का यह फैसला सराहनीय है। उन्हाेंने कहा कि विभाग ने मिशन शत प्रतिशत का जाे फैसला लिया है उसे हर हाल में सफल बनाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि सेक्रेटरी एजुकेशन की अध्यक्षता में सरकारी स्कूलाें की पढ़ाई में जाे सुधार हाे रहा है वे बेमिसाल है।

15 मार्च तक हेडमास्टर काे स्टेशन अलाॅट किए

672 हेडमास्टर बने हैं ये सभी अध्यापक पहले से ही स्कूलाें में पढ़ा रहे हैं। अब इन अध्यापकाें ने हेडमास्टर की परीक्षा पास कर ली है। इस कारण इन सभी हेडमास्टर काे नए स्टेशन अलाॅट किए गए हैं। इसके चलते इन अध्यापकाें ने नए स्कूलाें में जॉइन भी कर लिया है।

पुराने स्कूलाें में बच्चाें की पढ़ाई प्रभावित न हाे इसलिए विभाग ने इस तरह का फैसला लिया है। विभाग ने स्टूडेंटस के पक्ष में साेचते हुए फिलहाल 15 मार्च तक इन हेडमास्टर काे स्टेशन अलाॅट कर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

हुक टूटने से बोगियों से अलग हुआ पूजा एक्सप्रेस का इंजन, खिड़की पर खड़ा युवक गिरा, मौत

फतेहगढ़ साहिब. अमृतसर-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सरहिंद के पास रेल हादसा हो गय। जम्‍मूतवी से आ रही पूजा एक्‍सप्रेस ट्रेन का इंजन हुक टूटने के कारण बोगियों से अलग हो गया। इससे एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी, लेकिन इससे बाल-बाल बच गई और हजारों यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार जम्मू तवी से गाड़ी संख्या 12414 पूजा एक्सप्रेस जयपुर जा रही थी।

ट्रेन लुधियाना से 11 बजकर 5 मिनट पर निकली। इसका अगला ठहराव अंबाला कैंट था। 12 बजे के करीब जब गाड़ी करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सरहिंद से निकल रही थी तो ब्राह्मणमाजरा पास इंजन का हुक टूट गया। इससे इंजन करीब तीन किलोमीटर आगे तक चला गया। इंजन के साथ पहली बोगी में खिड़की के पास खड़ा पठानकोट का 25 वर्षीय सतपाल सिंह नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

रेल हादसे की सूचना मिलते ही अंबाला कंट्रोल रूम पर अफरा तफरी मच गई। वहां से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजन और अलग हुई गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर लाकर जोड़ा गया और अन्य खामियां भी चेक की गईं। करीब साढ़े तीन घँटे बाद ट्रेन को जहां से रवाना किया गया। ट्रेन अंबाला कैंट 4 बजकर 54 मिनट पर पहुंची, जबकि इसका समय 12 बजकर 55 मिनट था।

जिस रफ्तार से गाड़ी जा रही थी और इसमें यात्रियों की भीड़ थी तो बड़ेहादसे का खतरा था। हादसे के वक्त अगर गाड़ी पटरी से उतर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। ट्रेन के इंजन का जब हुक टूटातो ड्राइवर को भी जोरदार झटका लगा। रफ्तार तेज होने कारण इंजन को जब तक रोका गया वह तीन किलोमीटर दूर जा चुका था। ड्राइवर ने ट्रेन के गार्ड से संपर्क करते हुए इसकी सूचना हेडक्वार्टर पर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरहिंद में हादसे के बाद मौके का मुआयना करते रेलवे पुलिस के जवान।




india news

सांसद परनीत कौर से 23 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले आराेपी से जेल में मिला फोन

पटियाला.सांसद परनीत कौर से 23 लाख की साइबर ठगी करने के मामले में केंद्रीय जेल में बंद आराेपी अफसर अली से जेल में माेबाइल व सिम बरामद हुआ। जेल सुपरिंटेंडेंट सुरिंदरपाल खन्ना ने बताया कि मोबाइलदेकर केस दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आराेपी से पूछताछ करेगी की फाेन कैसे उस तक पहुंचा। दरअसल, 5 महीने पहले सांसद परनीत कौर से ठगी मामले में झारखंड के अताउल अंसारी व उसके मंडी गाेबिंदगढ़ में बैठे साथियाें काे गिरफ्तार किया था जिनमें आराेपी अफसर अली भी शामिल था। वह गैंग काे सिम देता था। इधर, मैक्सिमम सिक्याेरिटी जेल नाभा के सहायक सुपरिंटेंडेंट प्रीतमपाल सिंह ने थाना सदर पुलिस काे शिकायत दर्ज करवाई की 25 जनवरी काे बैरक नंबर दाे के बाहर तलाशी ली ताे वहां से 2 माेबाइल पड़े मिले। इसके अलावा बाथरूम से एक चार्जर बरामद किया गया।

जेल में मिलने वाली सुविधाओं मेंहोगी कटौती
प्रिजन्स (पंजाब अमेंडमेंट) एक्ट 2011 के तहत जेल में कैदियों और हवालातियों से मोबाइल मिलने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा होगी और 25 हजार रुपए जुर्माना भी भरना होगा। जेल में मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती होगी।
-सुरिंदर पाल खन्ना जेल सुपरिंटेंडेंट पटियाला जेल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटियाला जेल (फाइल फोटो)।




india news

अब ट्रेन के एसी डिब्बों की लाइटें ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी से जलेंगी; दूषित हो रहे वातावरण के मद्देनजर रेलवे ने उठाया कदम

लुधियाना.लगातार दूषित हो रहे वातावरण के मद्देनजर रेलवे ने पहल की है। इसके तहत जल्द ही एसी कोच में लाइट और एयर कंडीशन चलाने के लिए अब ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी) कनेक्शन लगेंगे। रेल के इंजन के जरिए ही बाकी डिब्बों में सप्लाई दी जाएगी। अभी तक इसके लिए जेनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। 250 केवी के 4 जेनरेटर ट्रेन के साथ चलते हैं। इनमें 2 चालू और 2 स्टैंड बाय रखे जाते हैं।

वहीं, इसे लेकर स्टाफ की कपूरथला में ट्रेनिंग भी चल रही है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में 2 गाड़ियों पर काम चल रहा है। इसमें अमृतसर-जालंधर ट्रेंन14681-82 और अमृतसर-दिल्ली ट्रेंन 12459-60 में शामिल हैं। रेल सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर डिवीजन के साथ अन्य कई डिवीजनों में यह काम एक साथ चल रहा है।

इधर, जनरल कोचों में सोलर पैनल से होगी सप्लाई

रेल के जनरल कोच में बिजली सप्लाई देने के लिए सोलर सिस्टेम फिट करने का काम चल रहा है। जनरल ट्रेनों पर सोलर पैनल लगाने का काम ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है। इससे पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी सोलर सिस्टम लगाने की योजना थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

चोरों ने पहले मंदिर में माथा टेका फिर बजरंग बली और गणेश जी के मुकुट चुराए, घटना सीसीटीवी में कैद

पटियाला (राकेश कुमार). पटियाला में मंगलवार को एक मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला और करीब 15-16 साल का एक किशोर मंदिर में माथा टेकने के बहाने आते हैं और इसके बाद हनुमान जी व गणेश जी की मूर्तियों से मुकुट उतार ले जाते हैं। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला व एक लड़के के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला भादसों इलाके के प्राचीन हरिहर मंदिर का है। मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को दिन में करीब साढ़े 11 बजे एक महिला और युवक हरिहर मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे, जो दो मूर्तियों के मुकुट चुरा ले गए। ये दोनों करीब पाैना घंटा उस वक्त मंदिर में बैठे रहे, जब आसपास कोई और नहीं था। पुजारी किसी काम से बाहर गया हुआ था। वापस आने पर पुजारी ने चोरी की घटना के बारे में कमेटी के मेंबरान को सूचित किया, जिसके मंदिर की कमेटी ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मंदिर कमेटी के प्रधान सुदर्शन गुप्ता की शिकायत पर एक महिला और एक अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दूसरी ओर यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। हालांकि बचने के लिए आराेपी महिला ने अपनी टाेपी सीसीटीवी कैमरे पर डाल दी थी, लेकिन बावजूद इसके वह दूसरे कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि करीब 15-16 वर्षीय लड़का एक महिला के साथ मंदिर आता है। दोनों माथा टेकते हैं और कुछ देर बैठने के बाद अंदर हनुमान जी और शिव परिवार की मूर्तियों के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। मौका देखकर महिला अपनी टोपी से कैमरे को ढक देती है और हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट उठा लेती है। इसी तरह गणेश जी की मूर्ति से भी मुकुट उतारती है। हालांकि मां पार्वती का मुकुट उतारने में सफल नहीं हो पाती। हालांकि मुकुट चुराने की घटना तो सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुई, लेकिन महिला कैमरे पर टोपी डालती और फिर उसी टोपी को उतारकर जाती भी दिखाई दे रही है।इसके बाद दोनों बाहर निकलते हैं तो वहां एक और लड़का पहले से ही बाइक पर इंतजार कर रहा था। दोनों को बाइक पर बिठाकर वह फरार हो गया। बहरहाल, मामले की पड़ताल जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटियाला के भादसों इलाके में मंदिर में मूर्ति से मुकुट उतारती महिला।
चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देते मंदिर कमेट के प्रधान और मंदिर के पुजारी।
दिनदहाड़े मंदिर में दाखिल हुए महिला और एक और लड़का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए।
मंदिर में माथा टेकने का दिखावा करती चोरी करने आई महिला।
मूर्ति से मुकुट उतारने के लिए आगे बढ़ती आरोपी महिला।
दोनों आरोपी पौना घंटा बैठे रहे हाथ जोड़े, फिर दिया चोरी को अंजाम।




india news

हथियारबंद 4 बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना लूटा

लुधियाना. लुधियाना में बुधवार दोपहर बाद बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां से हथियारों के दम पर चार लुटेरों ने एक ज्वैलरी शॉप से 2 करोड़ रुपए के सोने के गहने लूट लिए। इस घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

वारदात लुधियानाशहर के बीचोंबीच स्थित घुमार मंडी इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे दो मोटरसाइकलों पर सवार हो चार युवक आए, जिनके हाथों में हथियार थे। इन्होंने वीके ज्वैलरी स्टोर में घुसकर मालिक विजय और उनके नौकर को पिस्टल पॉइंट पर ले लिया। इन्हें बंधक बनाने के बाद यहां दुकान से बदमाश करीब 2 करोड़ रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। यह दावा स्टोर मालिक विजय के रिश्तेदार ने किया है।

सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। दूसरी ओर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात के चलते इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। हालांकि आरोपी जाते वक्त दुकान के अंदर लगे डीवीआर को अपने साथ ले गए। विडंबना यह है कि मार्किट के आस पास लगे ज़्यादातर कैमरे भी काम नहीं कर रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिस्तौल की फाइल फोटो।




india news

लुधियाना में होलसेल व्यापारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 2 करोड़ का सोना लूटा

लुधियाना.शहर के सबसे व्यस्त बाजार घुमारमंडी में बुधवार को लुटेरों ने होलसेल की गोल्ड शॉप से ढ़ाई किलो से ज्यादा सोना लूट लिया। पर्ल पैलेस में दोपहर करीब 3 बजे फाॅर्च्यूनर पर फुल प्लानिंग के तहत आए 4 लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। दुकान के मालिक विजय जैन (37) ने बताया, घटना के वक्त लुटेरों ने उन्हें व उनके वर्कर नीरज (32) को गन पॉइंट पर बंधक बनाया।

सूत्रों के मुताबिक लुटेरों ने करीब पांच किलो गोल्ड ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बनती है। पुलिस के मुताबिक सोना करीब एक करोड़ रुपए कीमत का था। लुटेरे जाते हुए दुकान से डीवीआर भी उठाकर ले गए। किसी तरह से दोनों ने खुद को आजाद कर शोर मचाया।

बाजार के लोगों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत सीआईए, डॉग स्कवॉयड व फारेंसिक टीमों ने भी घटना स्थल पर पहुंच जांच की है। सीपी राकेश अग्रवाल ने बताया, फुटेज से लगता है लुटेरे फार्च्यूनर पर सवार थे। सुराग देने वाले को एक लाख इनाम दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

जिन क्रेडिट कार्ड में ई-मेल नहीं हाेते थे लिंक, नई आईडी एड करने के बाद करते थे ठगी

पटियाला.पटियाला साइबर क्राइम विंग और सीआईए पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले लुधियाना के एक्सिस बैंक के सेल्स ऑफिसर और पूर्व मुलाजिम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आराेपियाें से 49 सिम कार्ड, 7 मोबाइल, करीब साढ़े 4 लाख रुपए का सोना, 40 हजार रुपए नगदी और एक स्कॉर्पियो बरामद की है। एक आरोपी के बैंक खाते में पड़े 3 लाख रुपए भी फ्रीज किए गए हैं।

पुलिस ने दाेनाें आराेपियाें काे काेर्ट में पेश करके 3 दिन के रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएससी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि 27 जनवरी को थाना सदर में एक ऑनलाइन ठगी के मामले का केस दर्ज किया गया था।

इसकी जांच के दौरान सामने आया कि ठगी के गिरोह का सरगना आरोपी 27 साल का 12वीं पास विकास सरपाल उर्फ गोपी निवासी पंचरत्न गली हरबंसपुरा लुधियाना और इसका साथी 25 साल का 5वीं पास रवि कुमार निवासी ईडब्ल्यूएस ताजपुर रोड लुधियाना हैं। इन्हें 28 जनवरी को लुधियाना शहर से गिरफ्तार किया गया।

ऐसे आए आरोपी पकड़ में
पटियाला साइबर क्राइम विंग के पास एक्सिस बैंक से संबंधित लोगों से ठगी की 6 शिकायतें पहुंचीं। जिनमें मोबाइल नंबर अलग थे लेकिन लोकेशन लुधियाना थी। ईएमआई नंबर चेक किया गया तो पता चला कि ठगी में एक ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद आरोपी विकास और उसके सहयोगी काे अरेस्ट किया गया।

बेंगलुरु से मंगाते थे सामान

एसएससी सिद्धू ने बताया कि आरोपी ठगी के पैसे से सोना अन्य समान बेंगलुरु से लुधियाना के फर्जी एड्रेस पर मंगवाते थे। फाेन आने पर खुद आराेपी सामान रिसीव करते थे। आरोपी सेल्स ऑफिसर सरपाल उर्फ गोपी क्रेडिट कार्ड बनाने का भी काम करता था। 3 माह पहले काम छोड़ चुके बैंक के चपरासी काे गैंग में शामिल कर लिया था।

ऐसे बनाते थे आरोपी लोगों को ठगी का शिकार

आरोपी एक्सिस बैंक के खाता धारकों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल, कार्ड नंबर, सीवीवी और एक्सपायरी तारीख बैंक से लेकर उन ग्राहकों को शिकार बनाते थे जिनके अकाउंट में ईमेल दर्ज नहीं होती थी। मोबाइल सिम के जरिए ईमेल बनाकर इससे ओटीपी हासिल करके ऑनलाइन फ्लिपकार्ट कंपनी से महंगी वस्तुएं मंगवा लेते थे। फिर उस सामान को मार्केट में बेच देते थे। क्योंकि इस सामान का बिल भी साथ होता था और इसी के कारण सामान बेचने में आरोपियों को कोई दिक्कत नहीं आती थी।

सभी मेल का रखा एक ही पासवर्ड
एसएससी सिद्धू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान सामने आया कि इतनी ईमेल आईडी बनाने के बाद उनके पासवर्ड कैसे याद रखते हो तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सभी ईमेल आईडी का एक ही पासवर्ड रखा हुआ है जोके किंग 11 पंजाब है जिसके जरिए उन्हें कोई भी ईमेल आईडीदोबारा खोलने में परेशानी नहीं होती थी।

एक ने बहन की शादी की, दूसरे ने खरीदी स्कॉर्पियो
आरोपी उन ग्राहकों को शिकार बनाते थे जिनके बैंक डाटा में ईमेल खाता दर्ज नहीं होता था जो कि आरोपी उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से सोने की टिकिया, मोबाइल फोन आदि खरीद कर उन्हें आगे बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार ने ठगी के पैसे से बहन की शादी की और बैंक मुलाजिम विकास सरपाल ने नई स्कॉर्पियो खरीदी थी। साइबर क्राइम विंग शिकायतें मिली थी कि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डरों से ठगी हो रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइबर क्राइम विंग और सीआईए पुलिस ठगों के साथ।




india news

कपूरथला में 98वां बसंत मेला; 10 हजार दर्शक पहुंचे, पीली पगड़ियों से बढ़ी शोभा

कपूरथला. कपूरथला रियासत में महाराजा जगतजीत सिंह की ओर से शुरू किया गया 98वां बसंत मेला वीवार को फिर उसी शानोशौकत से आयोजित किया गया। मेले में हजारों दर्शक पीली पगड़ी, पीले दुप्पटों से सजे हुए देखे गए। मेले में करीब 10 हजार दर्शक पहुंचे।

मेले में महावीर चक्र विजेता बिग्रेडियर सुखजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। समागम मेें कलाकार बब्बू मान, गायिका चन्न कौर और गायक हरमन शाह के अलावा हास्य कलाकार भोटू शाह और कविता भल्ला ने कार्यक्रम पेश किया। इन्होंने अपनी परफारमेंस से देर शाम तक दर्शकों को बांधे रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बब्बू मान की परफारमेंस ने दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा।




india news

गायक गुरदास मान के पुत्र का आनंद कारज आज, हल्दी-बटने की रस्म पर बॉलीवुड कलाकारों ने बांधा समां

पटियाला. पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ कहे जाने गुरदास मान के पुत्र गुरइक मान शुक्रवार को होशियारपुर के मुंडियां जट्‌टां की सिमरन कौर मुंडी के साथ लावां (सिख मान्यता से गुरु ग्रंथ साहिब की हुजूरी में लिए जाने वाले फेरे) लेंगे। इससे पहले गुरइक के लिए हल्दी-बटने की रस्म पर पिता गुरदास समेत अन्यबॉलीवुड कलाकारों ने धूम मचाई।गुरइक मान वीडियो डायरेक्टर हैं, जबकि सिमरन कौर मुंडीमुंबई में माॅडल हैं।

नामी जोड़े की शादी में हनी सिंह, कपिल शर्मा, सरगुन मेहता और एम्मी विर्क समेत 102 मेहमान दो दिन से पटियाला में हैं। गुरुवार को बारादरी स्थित होटल में गुरइक सिमरन और कौर की मेहंदी की रस्म निभाग गई। गुरइक ने खुद अपनी होने वाली दुल्हन सिमरन कौर मुंडी के हाथों में मेहंदी लगाई।

जब गुरइक मान को हल्दी-बटना लगाने की रस्म हुई तो गुरदास मान ने अपने हिट गीत मुड़-मुड़ याद सतावे पिंड दीयां गलियां दी बजाकर डांस किया। वहीं चुनिंदा मेहमानों के लिए शानदार कॉकटेल पार्टी रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों ने खूब रंग जमाया। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों ने खूब रंग जमाया। पॉप गायक मीका, बादशाह, हर्षदीप जैसी गायकों ने अपने हिट गीत गाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉडल सिमरन कौर मुंडी को मेहंदी लगाते वीडियो डायरेक्टर गुरइक मान।
बेटे गुरइक की हल्दी-बटने की रस्म के मौके पर गाते गुरदास मान।
गुरइक की शादी में शाल होने आए साथी कलाकार।




india news

घर में अकेली थी बुजुर्ग एनआरआई महिला, बेसुध कर गहने और देसी-विदेशी करंसी ले उड़ा बदमाश

खन्ना (लुधियाना). खन्ना शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र गुलमोहर नगर एक युवक घर में घुसकर महिला के हाथों से सोने की 6 चूड़ियां, कानों से बालियां, सोने की चेन, सोने की 2 अंगूठियां, अमेरिकी डाॅलर और भारतीय करंसी ले उड़ा। बताया जाता है कि अमेरिका से रिश्तेदारों से मिलने आई महिला घर पर अकेली ही थी। आरोपी की आते हुए और फिर जाते हुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, वहीं दोहते की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

कृष्णा नगर में रह रहेप्रिंस ने बताया कि गुलमोहर नगर की गली नंबर 7 की रहने वाली महिला दर्शना रानी (60) पत्नी रत्नलाल उसकी नानी अपने परिवार के साथ अमेरिका मेंरहती है। कुछ दिन पहले ही भारत आई है। हर साल जब भारत आती हैं तो उनके पास कृष्णा नगर में उसके पास ही रहती हैं। दिन में गुलमोहर नगर स्थित उनके घर छोड़ आता है, जहां कुछ घंटे बिताकर वह शाम को वापस कृष्णा नगर आ जाती हैं। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी नानी को गुलमोहर नगर घर छोड़कर आया था। करीब ढाई बजे अपनी नानी को वापस लेने गया तो कुछ मोहल्लावासी भी नानी के पास खड़े थे और नानी बेसुध गेट के पास खड़ी थीं। नानी ने अर्ध बेहोशी की हालत में बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति लूटपाट करते हुए उसके गहने और नकदी ले गया है। इस दौरान उसे कुछ सुंघा दिया गया।

सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी की तस्वीर

सीसीटीवी कैमरों से पता चलता है कि एक व्यक्ति दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर घर में दाखिल होता है। छह मिनट बाद वह घर से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। उसके करीब 4 मिनट बाद वह व्यक्ति दोबारा घर आता है, उसके हाथ में दूध का एक पैकेट भी है। इसके बाद लगभग पौना घंटा बाद 1 बजकर 52 मिनट पर वह घर से बाहर निकलकर मोबाइल कान से लगाए जाता दिखाई देता है।

एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति धूप सेक रही महिला के पास पहुंचा ओर बातों में लेकर उन्हें तेल की मालिश कर जोड़ाें का दर्द ठीक करने का दावा किया। इसके बाद वह महिला के गहने और नकदी उड़ाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर टीमों का गठन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
60 वर्षीय एनआरआई महिला दर्शना रानी, (दाएं) सीसीटीवी में कैद गहने और नकदी चुराने वाला।




india news

पंजाबी गायक गुरदास मान के बेटे गुरइक ने गुरुद्वारे में शादी की, यहीं पिता ने भी सात फेरे लिए थे

पटियाला. पंजाबी गायक गुरदास मान बेटे गुरइक मान का आनंद कारज शुक्रवार को सिमरन के साथ फव्वारा चौक स्थित गुरुद्वारे में हुआ। शादी की खास बात यह रही कि जिस गुरुद्वारे में कभी गुरदास मान ने दोपहर 1 बजे फेरे लिए थे, उसी गुरुद्वारे में उनके बेटे ने भी उसी समय सिमरन के साथ फेरे लिए।

वहीं, जिस फिएट कार में मान अपनी पत्नी मंजीत कौर की डोली लाए थे, उसी कार में उनका बेटा गुरइक भी डोली लाया। गुरुघर में आनंद कारज के दौरान मान आसमानी रंग की पगड़ी बांधे दिखे और उनकी पत्नी मंजीत कौर ने गुलाबी दुपट्‌टे के साथ लहंगा पहना। समारोह में कई कलाकार पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरइक मान का आनंद कारज सिमरन के साथ फव्वारा चौक स्थित गुरुद्वारे में हुआ।




india news

दुल्हन को लेकर आ रहे थे घर, डोली वाली कार पेड़ से टकराई, दूल्हे के पिता की मौत, मातम में बदली खुशियां

कल्लरखेड़ा/मोगा.बठिंडा से शादी कर दुल्हन को लेकर लौट रही डोली वाली कार गांव उस्मानखेड़ा के पास पेड़ से टकरा गई। इसमें दूल्हा-दुल्हन, उसके पिता व दो लड़कियां सवार थीं। हादसे में दूल्हे के पिता भारत भूषण की मौत हो गई जबकि दूल्हा विक्रम, दुल्हन निहारिका, दूल्हे की बहन चेतना व एक लड़की रुहीन को भी गंभीर चोटें आईं।

इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव कल्लरखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। घायलों को श्री गंगानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि बारात कल्लरखेड़ा क्षेत्र के पदमपुर से बठिंडा गई थी।

भांजी के भोग पर जा रहे मामा की दुर्घटना में मौत:दूसरा हादसा तब हुआ जबभांजी की मौत के बाद भोग में शामिल होने के लिए एक परिवार के लोग जीप से नवांशहर जा रहे थे। जीप समालसर के निकट सड़क पर खड़े दो हादसाग्रस्त ट्रकाें से टकरा गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। राजस्थान के पदमपुर निवासी दारा सिंह ने बताया कि उसकी नवांशहर में रहने वाली भांजी की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। उसके भोग में अपने भाइयों, बहन व भाभियों के साथ शामिल होने के लिए जीप किराए पर करके जा रहे थे। जब जीप समालसर के निकट पहुंची ताे दो हादसाग्रस्त खड़े ट्रकाें से टकराई गई। इससे भाई सेवा सिंह की मौत हो गई। जीप चालक पुष्कर, भाई हरदियाल सिंह व बहन गुरमीत कौर घायल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्षतिग्रस्त हुई डोली वाली कार