india news

डेढ़ घंटे पहले रेकी की फिर 28 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले गए

शेरपुर (संगरूर).संगरूर के गांव फतेहगढ़ पंजगराईयां में शनिवार तड़के चोर एसबीआई बैंक का एटीएम गैस कटर से काट उखाड़ ले गए। उसमें 28 लाख 15 हजार रुपए थे। चोरों ने 2 बजे रैकी की उसके बाद 3 बजकर 25 मिनट पर घटना को अंजाम दिया। बदमाश एटीएम को गाड़ी में रख मनाल रोड की ओर निकल गए। जब घटना हुई उस समय एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था। एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईएस कंपनी के सीनियर कार्यकारी अधिकारी गुरविंदर सिंह ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एसएसपी डॉ संदीप गर्ग का कहना है कि पुलिस का बैंक, एटीएम और कैश बैन की सुरक्षा को लेकर बेहद ध्यान रहता है। बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जाती है। उन्हें एटीएम में गार्ड रखने और सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध रखने की अपील की जाती है।

शातिरों ने पहले एटीएम के कैमरों पर की स्प्रे
क्षेत्र में रात साढ़े आठ बजे के करीब लाइट चली गई थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइट न होने के कारण बैटरी भी डाउन हो गई थी। आरोपियों ने एटीएम में दाखिल होते ही कैमरों पर स्प्रे कर दिया। किसी भी कैमरों में आरोपियों की पहचान नहीं हो रही है। आरोपी मानकी साइड से दाखिल हुए थे और मनाल की तरफ भागे हैं। सभी रूट्स की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को तीन-चार लोगों ने अंजाम दिया है।

सैर पर निकले राहगीर ने पुलिस को बताया
सैर पर निकले किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि एटीएम गायब है वहां पर सिर्फ एटीएम पर लगी स्क्रीन बची थी। मामले का पता चलते ही थाना शेरपुर के एसएचओ रमनदीप सिंह पहुंचे। जांच में पता चला कि शनिवार तड़के एक व्यक्ति एटीएम के आसपास रैकी कर रहा था। इसके बाद सिल्वर रंग की गाड़ी आई। इसमें सवार व्यक्ति गैस कटर से एटीएम के शटर को काट अंदर दाखिल हुआ और एटीएम काटकर उखाड़ ले गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यहां से उखाड़ा एटीएम।




india news

लुधियाना में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ रोष मार्च

लुधियाना. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लुधियाना में शनिवार को मुस्लिम भाईचारे ने रोष मार्च निकाला। जामा मस्जिद से डीसी दफ्तर तक सभी मस्जिदों के सदस्यों ने शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अगुवाई में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कैब नामंजूर है, कौमी एकता जिंदाबाद, एनआरसी मुर्दाबाद, हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई, काला कानून वापस लो लिखी तख्तियां उठाई हुई थीं। वहीं, मामले को लेकर जल्द ही पंजाबभर की मस्जिदों के इमामों और प्रबंधकों की लुधियाना में मीटिंग बुलाने पर बातचीत हुई। प्रदर्शन के बाद डीसी को राष्ट्रपति के नाम मेमोरेंडम दिया गया।

उधर, कैप्टन बोले-सुखबीर कर रहा ओछी राजनीति

चंडीगढ़.नागरिकता संशोधन बिल के संदर्भ में अफगानिस्तान के सिखों संबंधी सुखबीर के बयान पर कैप्टन ने कहा ‘क्या आपको शर्म नहीं आती? मुल्क के संविधान की रक्षा के लिए मारे जा रहे हैं, दूसरी ओर सुखबीर ओछी राजनीति खेलने में लगा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लुधियाना में शनिवार को निकाला गया मार्च।




india news

पंजाब में अवैध खनन के लिए राजनेता और अफसरशाही जिम्मेदार : एनजीटी

चंडीगढ़(सुखबीर सिंह बाजवा).पंजाब में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। पंजाब सरकार ने अवैध माइनिग को लेकर जिस तरह से ठोस कदम उठाने चाहिए उस तरीके से काम नहीं हो रहा है। इसी कारण अवैध खनन ने पर्यावरण खराब हो रहा है। जिसको तुरंत रोकने की जरूरत है।

आएदिन माइनिंग माफिया को चलाने वाले माइनिंग साइट्स से सैकड़ाें ट्रक और ट्राले रेत निकालकर बेच रहे हैं। मेरा मानना है कि इस लिए प्रदेश के राजनेताओं व अफसर दोनों जिम्मेदार हैं। ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

यह बात दैनिक भास्कर से बातचीत में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में चेयरमैन आदर्श कुमार गोयल ने कही। वे पंजाब व हरियाणा द्वारा पर्यावरण को बचाने संबंधित अयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पंहुचे थे।

एनजीटी चेयरमैन ने कहा-दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं

गोयल स्पष्ट किया कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि इन दिनों राज्य में कोई पराली नहीं जल रही है इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण है। दिल्ली में प्रदूषण का कारण वहां घरों में चल रही छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं।

प्लास्टिक से संबंधित चीजों को तैयार भी किया जा रहा है, जो प्रदूषण को बढ़ाने में सबसे अधिक भूमिका निभा रहा है। एेसे लोगों के खिलाफ एनजीटी ठोस कदम के साथ मोटे जुर्माने भी लगा रहा है।

किसान अवेयरनेस में सरकार नाकाम

गोयल ने कहा कि मुझे कई किसान मिल रहे हैं, जिन्होंने पराली को जलाया नहीं, बल्कि एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया है। लेकिन उन किसानों के साथ हुई बैठकों से साफ नजर आ रहा है कि पंजाब सरकार ने किसानों के पराली न जलाने को लेकर जिस तरीके से अवेयर करना चाहिए वे उस तरीके से नहीं कर पाई है, मैंने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव के साफ कहा कि किसानों पर सख्ती करने की बजाय, उसको अधिक से अधिक अवेयर करवाए। पराली न जलाने से खेतों को किसी भी प्रकार का नुकसान ही होगा। इसी कारण अवेयरनेस पूरी तरह से न होने के कारण किसानों ने पराली में जलाया।

जल्द होगी चीफ सेक्रेटरीज की मीटिंग

उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर उठाए जा रहे कदमों को लेकर विभिन्न राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज की जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें राज्यों द्वारा अब तक किए गए उपायों की जानकारी ली जाएगी, इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वे अपने अपने राज्यों में और क्या क्या कदम उठाएं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।

पर्यावरण मसलों के हल के लिए एक साझा प्लेटफार्म बने: गोयल
एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श ने कहा कि समूह हिस्सेदारों को वायु, जल, सीवरेज और कूड़ा-कर्कट प्रबंधन समेत पर्यावरण प्रदूषण के हल के लिए सांझे तौर पर प्लेटफार्म की जरूरत है। स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण संतुलन की जरूरी है। ‘समय नहीं रहा, अब कार्यवाही करो’ के विषय पर कॉन्फ्रेंस में गोयल कहा कि अब कदम उठाने का समय आ गया है नहीं तो हमें विनाश का सामना करना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पर्यावरण को बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम।




india news

वर्दी में ट्रैफिक नियम तोड़े तो मुलाजिमों का काटा जाएगा चालान, वाहन भी हाेगा जब्त

लुधियाना.वर्दी पहनकर नियम तोड़ने वाले मुलाजिमों की अब खैर नहीं क्योंकि अधिकारियों ने पूरे विभाग को ऑर्डर जारी कर नियमों का पालन करने काे कहा है। आदेश के बाद भी निमयाें का उल्लंघन करते पाए जाने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई ताे हाेगी ही जिस वाहन पर बैठकर नियम का उल्लंघन करेगा वह गाड़ी भी जब्त हाे सकती है।

दरअसल, पिछले कुछ समय में पुलिस के सामने कई एेसे वीडियो और फोटोसोशल मीडिया के जरिए पहुंची, जिसमें मुलाजिम खुद वर्दी पहन नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसे देखते सीपी ने वर्दी पहने दो पहिया व चौ-पहिया वाहन चलाने वाले मुलाजिमों को नियमों को फाॅलो करने की हिदायत है। सीपी राकेश अग्रवाल ने कहा कि नियम सभी के लिए एक-समान है। मुलाजिमों को हिदायत है कि वे नियम फाॅलो करें, नहीं करने की स्थिति पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।


मुलाजिम के खिलाफविभागीय कार्रवाई भी हाेगी
ऑर्डर में साफ-साफ लिखा है कि अक्सर मुलाजिम वर्दी में नियम तोड़ते हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब होती है। जैसे कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल व ट्रिपल राइडिंग। लेकिन अगर अब से कोई ऐसा करता है तो उसका चालान होगा और वाहन जब्त होगा। इसके बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

बड़े अफसरों पर भी रहेगी नजर
पुलिस मुलाजिम के अलावा अगर और भी कोई शख्स कहीं नियम तोड़ता नजर आता है तो लोग उसकी फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस या लुधियाना पुलिस के फेसबुक पेज पर डाल सकता है। इसके बाद अधिकारी संज्ञान लेते हुए वाहन चालक के घर पर चालान भेजेंगे। पुलिस मुलाजिमों के साथ भी एेसा ही होगा। अधिकारी चाहे कितने भी बड़े ओहदे पर क्याें न हाे कार्रवाई से नहीं बच सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If traffic rules are broken in uniform, the invoices of the employees will be cut, the vehicle will also be seized




india news

आज 6 कैबिनेट मंत्रियों की कोठियों के आगे प्रदर्शन करेंगे बेरोजगार अध्यापक

संगरूर.रोजगार की मांग को लेकर पिछले करीब 3 माह से संघर्ष कर रही टेट पास बीएड बेरोजगार अध्यापक यूनियन और टेट पास ईटीटी बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने आज (रविवार को)पंजाब सरकार के 6 कैबिनेट मंत्रियों की कोठी के आगे रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

दोनों यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि दिए गए भरोसे के अनुसार 18 दिसंबर की कैबिनेट बैठक में मांगों का हल न हुआ तो 25 दिसंबर को शिक्षामंत्री विजय इन्दर सिंगला की कोठी का राज्यस्तरीय घेराव किया जाएगा।

स्थानीय बीएसएनल पार्क में बेरोजगार अध्यापक यूनियन और अन्य संगठनों की हुई बैठक के बाद जानकारी देते हुए टेट पास बीएड बेरोजगार अध्यापक यूनियन के राज्य प्रधान सुखविंदर सिंह ढिल्लवां और टेट पास ईटीटी बेरोजगार अध्यापक यूनियन के राज्य प्रधान दीपक कंबोज ने बताया कि 15 दिसंबर को शिक्षामंत्री की कोठी की घेराव करने का प्रोग्राम तब्दील कर अब 15 दिसंबर को ही पंजाब सरकार के 6 कैबिनेट मंत्रियों की कोठियों के समक्ष प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

जिनमें कैैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की कोठी के आगे सलाबतपुरा बठिंडा में, मनप्रीत बादल की कोठी के आगे बठिंडा में, ब्रह्म महिंदरा की कोठी के आगे पटियाला में, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की कोठी के आगे फिरोजपुर में, चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी के आगे चमकौर साहिब में और रजिया सुल्ताना की कोठी के आगे मालेरकोटला में प्रदर्शन किए जाएंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 18 दिसंबर की कैबिनेट बैठक में मांगों का हल न हुआ तो 25 दिसंबर को शिक्षा मंत्री की कोठी का राज्य स्तरीय घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अन्य संगठनों के कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखदीप हथन, रूपिंदर चौंदा, मनदीप नमोल, प्रगट कालाझाड, हरजिंदर झुनीर, संजीव मिंटू, स्वर्णजीत सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल।




india news

पीड़ित की लिपिस्टिक से अब पकड़ा जाएगा रेपिस्ट

पटियाला (शशांक सिंह).महिलाओं के साथ रेप और सेक्सुअल असाल्ट की जांच को आसान बनाने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स ने कॉस्मेटिक क्रीम को लेकर रिसर्च की है। जिससे रेप से जुड़े मामले में जांच आसान होगी और आरोपी के खिलाफ सुबूत इकठ्ठा हो जाएंगे।

सुपरवाइजर डॉ. राजिंदर सिंह की देख-रेख में स्वीटी शर्मा, रितो चोफी, हरकमलप्रीत कौर, और पीएचडी स्टूडेंट्स राजिंदर ने कॉस्मेटिक फाउंडेशन क्रीम पर रिसर्च पेपर पेश किया है। यह रिसर्च पेपर अमेरिकन फॉरेंसिक अकादमी ने जनरल अॉफ फॉरेंसिक साइंस ने जारी किया है।

महिलाएं कॉस्टमेटिक क्रीम व लिपिस्टक का उपयोग करती हैं। जब उनके खिलाफ रेप और सेक्सुअल असाल्ट होता है तो महिलाओं द्वारा लगाई गई क्रीम या लिपिस्टक क्राइम करने वाले के ऊपर लग जाता है। पीड़ित और आरोपी के ऊपर लगने वाली लिपिस्टक या क्रीम को एटीआर, एसटीआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक से मिलाया जाता है और दोनों एक ही ब्रांड के मिलते हैं तो यह जांच में अहम सबूत बन जाएगा।

इस तकनीक से जांच 2 से 3 मिनट में पूरी हो जाएगी और सैंपल कभी खराब नहीं होगा। वहीं रिसर्च ने काजल पर रिसर्च पेपर पेश किए हैं जिसमें रेपिस्ट के शरीर पर काजल ट्रांसफर हो जाएगा और जांच में पता चल जाएगा आरोपी और पीड़िता के शरीर में किस ब्रांड की काजल है। रिसर्च स्कॉलर स्वीटी शर्मा ने बताया कि इस तकनीकि नॉन डिस्टेक्टिव है। सैंपल कभी खराब नहीं होगा और जब भी चाहे इस सैंपल का उपयोग किया जा सकता है। इससे पहले जो सैंपल होता था वह जल्दी नष्ट हो जाता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rapist will now be caught with the victim's lipstick




india news

शोरूम सील किए जाने पर अकाली-भाजपा ने दिया, कांग्रेस पार्षद और भाजपा नेता आमने-सामने

लुधियाना. लुधियाना में भाजपा नेता कमल चेतली का शोरूम सील किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। शोरूम की सील खुलवाने को लेकर सोमवार को भाजपा व अकाली नेता नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ के पास पहुंचे। अकाली-भाजपा नेताओं ने शोरूम की सील खोलने की मांग उठाई और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद नेताओं ने कमिश्नर ऑफ‍िस के बाहर धरना दिया।

नगर निगम की जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच ने शनिवार को फ‍िरोजपुर रोड पर स्थित भाजपा नेता कमल चेटली के शोरूम को सील कर दिया था। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद शहर में सियासत तेज हो गई है। शोरूम की सील खुलवाने को लेकर सोमवार को भाजपा व अकाली नेता नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ के पास पहुंचे। अकाली-भाजपा नेताओं ने शोरूम की सील खोलने की मांग उठाई और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद नेताओं ने कमिश्नर ऑफ‍िस के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान नगर निगम कमिश्नर ऑफिस से निकल गई, लेकिन भाजपा-अकाली नेताओं ने अपना धरना जारी रखा। धरने के दौरान कांग्रेस पार्षदों व भाजपा नेता आमने-सामने आ गए और दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई।

भाजपा के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नेता कमल चेतली ने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके चलते अब कैबिनेट मंत्री बदले की भावना से भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। शोरूम की सीलिंग के दौरान चेटली शहर में नहीं थे। वापस आने पर उन्होंने कहा था कि निगम अधिकारियों ने सीलिंग का कोई कारण नहीं बताया। वह लगभाग 20-22 साल से यहां कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले नगर निगम की ओर से उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था और टीम ने अचानक शोरूम सील कर दिया। सील करने के बाद भी शोरूम पर कोई नोटिस निगम की ओर से नहीं चिपकाया गया। अकाली-भाजपा नेताओं ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर निगम की की ओर जल्द शोरूम की सील नहीं खोली गई तो वह खुद ताला तोड़ देंगे।

उधर नगर निगम के सूत्रों की मानेें तो भाजपा कमल चेटली ने सीएलयू चार्जेज जमा करवाए बगैर शोरूम बना दिया था। भजपा नेता चेटली पर नगर निगम ने 37 लाख रुपए का बकाया खड़ा किया है। बकाया राशि न देने पर निगम ने बिल्डिंग सील की है। इस बारे में नगर निगम के मेयर बलकार सिंह संधू का कहना है कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को रिकवरी करने के आदेश दिए गए थे। टीम ने बकाया राशि वालों की बिल्डिंग सील करने की इजाजत मांगी थी। रूटीन प्रक्रिया के तहत ही इमारत सील को सील किया गया है। नियमों की अनदेखी करने वाला कोई भी होगा, कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में भाजपा नेता के शोरूम को सील किए जाने के खिलाफ धरने के दौरान आमने-सामने हुए कांग्रेस पार्षद व भाजपा नेता।
नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ से मिलने पहुंचे नाराज अकाली-भाजपा कार्यकर्ता।
नगर निगम कमिश्नर के ऑफ‍िस के बाहर आमने-सामने आए नेताओं को शांत करती प‍ुलिस।




india news

पत्नी के चरित्र पर था संदेह, सिर से पेट तक चाकू मार-मार किया लहूलुहान; मरी समझ बैठा रहा पास

लुधियाना. लुधियाना में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को चाकू से घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। हमले की वजह चरित्र पर संदेह को बताया जा रहा है, जिसके चलते वह उस पर चाकू लेकर टूट पड़ा। सिर से लेकर पेट तक एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान किया और फिर मरा समझ वहीं कमरे में पास ही बैठ गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आरोपी हिरासत में ले लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

मामला हैबोवाल इलाके के गुरु हरगोबिंद नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार शर्मा दो महीने पहले ही यहां किराये के मकान में रहने के लिए आया है। उसकी हरियाणा की निवासी संगीता से कुछ समय पहले दूसरी शादी हुई। शादी के बाद से दोनों में झगड़ा होने लगा। मुकेश पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पड़ोसियों के अनुसार संगीता कुछ दिन से मायके गई हुई थी। रविवार को ही वह यहां आई थी। रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ।

सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे मुकेश ने रसोई से चाकू उठाया और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। वह चीखती-चिल्लाती रही, मगर उसने उसकी एक नहीं सुनी।जिस कमरे में मुकेश ने पत्नी पर चाकू से वार किए, वहीं उसकी 10 वर्षीय बेटी जसिका भी सोई हुई थी। मां की चीखें सुनकर जब वह उठी तो पिता के हाथ में चाकू देखकर डर गई। वह पड़ोस में रहते रूप किशोर शर्मा के घर पहुंची और उसे पिता की ओर से चाकू से मां को लहूलुहान करने की जानकारी दी।

मुकेश ने सिर से लेकर पेट तक कई वार कर पत्नी संगीता को लहूलुहान कर दिया। यही नहीं, चाकुओं से गोदने के बाद उसने पत्नी को मरा हुआ समझा और वहीं कमरे में बैठ गया। रूप किशोर के अनुसार जब वह मुकेश के घर पर पहुंचा तो मुकेश के हाथ में चाकू था और संगीता तड़प रही थी। उसे सीएमसी में दाखिल करवाया गया है और फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर पुलिस ने वहां पहुंचकर घायल संगीता के बयान लेने की कोशिश की। जानकारी मिली है कि उसके पति के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही।

मामले की जांच कर रहे थाना हैबोवाल के एएसआई भजन सिंह की मानें तो आरोपी मुकेश कुमार फरार हो गया है। उसके खिलाफ रूप किशोर शर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया है। महिला को डॉक्टरों ने अनफिट करार दिया है। उसके बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी घटना के बारे में पता चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में अस्पताल में भर्ती चाकू से गोदकर घायल की गई महिला के बयान लेने पहुंची पुलिस।




india news

धरने में शामिल नहीं था, लिखकर देने पर पूरी सैलरी देगा पावरकाॅम

पटियाला.नवंबर महीने की सैलरी न मिलने के विराेध में पीएसपीसीएल इंप्लाइज ज्वाइंट फाेरम के बुलावे पर मुलाजिमाें ने 3,4 व 5 दिसंबर को कामछाेड़ हड़ताल की थी। इस पर पावरकाॅम मैनेजमेंट ने प्रदर्शनकारी अधिकारी/कर्मचारियाें की तीन दिन की सैलरी की कटाैती और ब्रेक इन सर्विस लगाने का फैसला किया है। जिसका काफी विरोध हुआ था।

इसके बाद पावरकाॅम ने पत्र जारी कर कहा जो अधिकारी/कर्मचारी, अपनी सैलरी कटाना नहीं चाहते और ब्रेक इन सर्विस नहीं लगाना चाहते, वो लिखित रूप में स्व-घाेषणा पत्र अपने हेड को भेजेंगे। कि धरने वाले दिन मुलाजिम हेड ऑफिस के अलावा व किसी अन्य स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर हाजिर थे। इस बारे में लिखित और मुलाजिम इसकी पुष्टि कराकर हेड अाॅफिस काे तय समय के अंदर भेजेगा। इसके बाद ही मुलाजिम काे पूरी सैलरी मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

1321 चावल मिलों में तीसरी बार सरकार कराएगी फिजिकल वेरिफिकेशन, हर जिले के लिए विभाग ने टीमों गठन किया

चंडीगढ़.धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर सरकार 1321 चावल मिलों मेंतीसरी बार फिजिकल वेरिफिकेशन 20 दिसंबर को कराएगी। हर जिले के लिए विभाग ने टीमों का गठन कर दिया है। अबकी बार जांच करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को वीडियो कैमरे बॉडी पर लगाने होंगे और ये कैमरे जीपीआरएस से कनेक्ट होंगे।

इस जांच के बाद चंडीगढ़ मख्यालय से भी जांच टीमें जाएंगी, ताकि परतें खुल सकें और विभाग के पास असल जानकारी आ सके। इधर, मिल मालिकों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। विभाग ने कहा है कि कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। चावल मिल मालिक व विभाग के बीच ठन गई है।

7 लाख टन का अंतर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार करीब 65 लाख टन धान की खरीद हुई है। इसमें से मिलों ने जितने धान की खरीद की है, उतना नहीं मिला था। पहली जांच में अंतर करीब सात लाख टन आया था, फिर जांच के आदेश दिए गए थे।

विभाग सौंप चुका रिपोर्ट
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अफसर सीएम व डिप्टी सीएम को रिपोर्ट सौंप चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों जांच में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं। धान खरीद व जितना दर्शाया गया है, उसमें काफी अंतर था, जिसे पूरा करने को मिलर्स को 10 दिन का समय दिया था।

मिलर्स ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

राइस मिलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैलस सिंगला ने कहा कि दो बार पीवी हो चुकी है। तीसरी बार नहीं होने देंगे। 20 दिसंबर को प्रदेश के सभी राइस मिलों पर ताला लगाएंगे। 18 से चावल की डिलीवरी बंद कर देंगे। सरकार अपना धान वापस ले सकती है। तीसरी बार पीवी किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे, इसके लिए चाहे आंदोलन करना पड़े। प्रदेश के राइस मिलर्स अगली बार मिलिंग नहीं करेंगे, सरकार प्रबंध कर ले।

विभाग सौंप चुका रिपोर्ट
20 दिसंबर को 1321 चावल मिलों में फिजीकल वेरिफिकेशन होगी। सभी जांच टीमें गठित कर दी हैं। सभी जांच टीमों को बॉडी पर कैमरे लगाने होंगे, जो जीपीएस से कनेक्ट होंगे। गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी। -पीके दास, एसीएस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करनाल. लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते राइस मिलर्स।




india news

सुविधाओं के चक्कर में डेपुटेशन पर गए डॉक्टर्स नहीं लौट रहे हाेम डिस्ट्रिक्ट, पर अब लाैटना हाेगा

चंडीगढ़ (सुखबीर सिंह बाजवा).पंजाब में डाॅक्टर्स की क्राइसेस चल रही है लेकिन के 53 डॉक्टर्स और 87 पैरा मेडिकल स्टाफ चंडीगढ़ और दिल्ली में डेपुटेशन पर चल रहे हैं। इनमें ज्यादातर चंडीगढ़ में हैं। ये डाॅक्टर सुविधाओंके चक्कर में डेपुटेशन जाने के बाद अपने गृह जिले में नहीं लौट रहे हैं। लेकिन अब इन्हें लौटना पड़ेगा।

क्योंकि सूबे के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए हेल्थ विभाग ने इन्हें वापस गृह जिले में भेजना का फैसला किया है। कुछ डॉक्टर तो राजनैतिक या अफसरशाही तक पहुंच के चलते अपनी गृह राज्य में वापसी को रुकवा लेते हैं।

इतना ही नहीं पिछले 4 साल में डेपुटेशन पर सेवाएं देते हुए 23 सीनियर्स डॉक्टर्स रिटायर्ड हो चुके हैं। यह इनमें सर्जन, ऑर्थो, गायनी, मेडिसन आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हैं। जो डेपुटेशन पर चंडीगढ़ तो आए लेकिन कभी लौटकर नहीं गए।

चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर सेवाएं देते हुए 23 डॉक्टर्स हो चुके हैं रिटायर्ड
सूबे के कई जिलों के डॉक्टर दूसरे राज्यों में डेपुटेशन पर सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अब लौटने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग डेपुटेशन पॉलिसी में बदलाव करने का जा रहा है, जिसके तहत कोई भी डॉक्टर डेपुटेशन के तय समय के बाद उस स्थान पर सेवाएं नहीं दे पाएंगे जहां वे डेपुटेशन पर गए थे।

डेपुटेशन का समय पूरा होने के बाद उसे अपने गृह जिले में ही सेवाएं देनी पड़ेगी। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू जल्द मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर इस पॉलिसी को चर्चा करेंगे और उनके कहे अनुसार इसके अंतिम रूप देंगे।

ये हैं डेपुटेशन के नियम
जब भी चंडीगढ़ प्रशासन को डॉक्टर्स या पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत होती है तो प्रशासन पंजाब और हरियाणा सरकार को लिखता हैं। तब दोनों राज्यों का स्वास्थ्य विभाग इच्छुक डॉक्टर्स या पैरामेडिकल स्टाफ से आवदेन मांगता है। इन आवेदन पर एक कमेटी फाइनल करती है। उसके बाद चयनित डॉक्टर्स या पैरामेडिकल स्टाफ स्टाफ की डेपुटेशन पर तैनाती हो जाती है। नियमनुसार तो यह नियुक्ति 3 या 5 साल के लिए ही होती है, लेकिन डॉक्टर्स या पैरामेडिकल स्टाफ लौटकर जाते ही नहीं किसी न किसी सिफारिश से डेपुटेशन का समय बढ़वाते रहते हैं।

पिछली सरकारों ने कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली

डेपुटेशन को लेकर डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ के इस रवैये को लेकर हालांकि अकाली भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रही लक्ष्मीकांता चावला ने कोशिश की थी। उनका भी कहना था कि डॉक्टर्स को तय सीमा के बाद डेपुटेशन से लौटना ही पड़ेगा लेकिन उस समय भी यह नियम पूरी तरह लागू नहीं हो पाया। अब कांग्रेस सरकार दोबारा यह कोशिश करने जा रही है।

नेताओं और अफसरों के चहेते ही दे रहे हैं डेपुटेशन पर सेवाएं
विभिन्न राजनेताओं और आईएएस व आईपीएस अफसरों के चहेते ही डेपुटेशन पर सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए वे सिफारिश करवाकर अपनी डेपुटेशन की सीमा बढ़वा लेते हैं। वे लंबे समय तक डेपुटेशन पर बने रहते हैं और तीन या पांच साल के बजाय एक दशक से भी अधिक डेपुटेशन पर बीता देते हैं।

क्यों पड़ी पॉलिसी में बदलाव की जरूरत
प्रदेश के विभिन्न जिलों से डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ डेपुटेशन पर गए हुए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है और लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भागना पड़ता है। जो लोग प्राइवेट अस्पतालों की सेवाएं लेने में असमर्थ होते हैं उनको कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।

इसलिए सरकार चाहती है कि लोगों को सरकारी अस्पतालों में ही उनके कम बजट में उचित इलाज मिले। इसी को देखते हुए सरकार ने यह पॉलिसी बनाई है ताकि बड़े डॉक्टर्स भी सरकारी अस्पतालों में लोगो को सेवाएं दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

टेट सेंटर चेंज करने के फैसले पर नहीं बनी बात, शिक्षा मंत्री लेंगे अंतिम फैसला

चंडीगढ़.पंजाब में अध्यापक पात्रता टेस्ट आवेदकों के लिए गले की फांस बन गई है। परीक्षा सेंटर 300 किमी दूर बनाए गए हैं वहां तक आवेदकों को पहुंच पाना मुश्किल है। इस मामले को लेकर शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से भी डिस्कस किया लेकिन नजदीकी सेंटर दिए जाने के बारे में कोई फैसला सिरे नहीं चढ़ा।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा कि सेंटर बदले जाएंगे या नहीं। लेकिन सेंटर दूर बनने से आवेदक ही नहीं उनके अभिभावक भी परेशान हैं। परिजनों ने कहा अगर मामले का हल नहीं हुआ तो शिक्षा मंत्री और बोर्ड चेयरमैन से मिलकर गुहार लगाई जाएगी।

टेट के लिए सेंटर दूर बनाए जाने से आवेदकों के अभिभावक बोर्ड के आफिस पहुंचना शुरू कर दिया है। टेट के लिए पंजाब के साथ चंडीगढ़ और हरियाणा के कई जिलों के आवेदकों ने भी आवेदन किया है। इनको भी सेंटर कई सौ किलोमीटर दूर के अलाट किए गए है।

तीन ऑप्शन भरने के बादभी मिला मुक्तसर का सेंटर
एक आवेदक दिव्या ने बताया कि वह चंडीगढ़ में रहती है और उनको श्री मुक्तसर साहिब का सेंटर दिया गया है। जबकि उन्होंने तीन नजदीकी सेंटर भरे थे। ऐसे में वह इतनी दूर कैसे पहुंच पाएंगी उन्हें खुद भी पता नहीं है। वहीं प्रिया शर्मा ने कहा कि बोर्ड के आफिस में सेंटर चेज करवाने के लिए आई है। उन्होंने कहा फरीदकोट का सेंटर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक छोटा बच्चा है। ऐसे में वह कैसे अकेले आने जाने का प्रबंध करेंगी। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से कम से कम महिलाओं के सेंटर नजदीक बनाए जाने की मांग की है। शर्मा ने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों ने सेंटर चेक करने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदकों की संख्या लाखों में होने की वजह से परीक्षा को दो शिफ्टों में लिया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगा जबकि रिपोर्टिंग टाइम 9.15 बजे रखा गया है। दूसरी शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम 1.30 रखा गया है और एग्जाम 2.30 से शाम 5 बजे तक होगा।

अभिभावकों में भी गुस्सा
बोर्ड के आफिस में सेंटर बदलवाने के लिए पहुंचे परिजनों को विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया है। ऐसे में परिजनों में काफी गुस्सा है। परिजनों का कहना है कि अगर बच्चों के सेंटर आसपास नहीं बनाए गए तो परिजनों के द्वारा शिक्षा मंत्री के साथ बोर्ड के चेयरमैन से भी मिल कर गुहार लगाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

डिफॉल्टरों से परेशान शिक्षा विभाग पे स्लिप पर लिखेगा- इसे लोन की गारंटी न माना जाए

पटियाला.शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लोन लेने में अब अड़चन आ सकती है। अब उनकी पे स्लिप में साफ लिखा जाएगा कि पे स्लिप को किसी भी तरह के लोन के लिए गारंटी नहीं माना
जाए। बैंकों द्वारा ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार होने के बाद जिन्होंने लोन लेकर समय पर किस्त की अदायगी नहीं की है और डिफॉल्टर घोषित है।

डिफॉल्टर कर्मियाें से रिकवरी के लिए बैंकों ने विभाग काे नोटिस भेजे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने सूबे के जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्रिंसिपल काे निर्देश दिए कि कर्मचारी को जारी पे स्लिप में साफ लिखा जाए कि पे स्लिप काे लाेन के लिए गारंटी नहीं माना जाए। रिकवरी नोटिस में ऐसे कर्मियाें के नाम भी हैं जाे रिटायर्ड हैं। ऐसे में बैंकाें ने शिक्षा विभाग काे कर्मचारी की सैलरी और रिटायर हाेने वालाें की पेंशन से रिकवरी करके जमा करवाने के लिए भी लिखा है।

खुद हाेंगे जिम्मेदार
विभाग ने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी व कर्मी बकाया लाेन की भरपाई के लिए खुद जिम्मेदार हाेगा। बैंक कानूनी करवाई कर डिफॉल्टरों से रिकवरी कर सकता है। वहीं, सुखविंदर कुमार खाेसला डिप्टी डीईओ सेकेंडरी ने कहा कि लाेन लेने के लिए टीचर ही गारंटी देते हैं। इससे नए लाेन लेने वाले कर्मचारियाें काे दिक्कत होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Education Department, worried about defaulters, will write on the pay slip - it should not be considered as loan guarantee.




india news

कानून पंजाब में लागू होगा या नहीं, इस पर फैसला कैबिनेट की मीटिंग में होगा तय

लुधियाना. पंजाब में नागरिक संशोधन कानून लागू होगा या नहीं, यह अब स्पष्ट हो जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से गुरुवार शाम को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में नागरिक संशोधन कानून को लेकर चर्चा होगी। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही नागरिक संशोधन कानून को लागू करने और न करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यह कहना है शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला का।

गुरुवार को गुरु नानक स्टेडियम में 65वीं नेशनल स्कूल चैंपियनशिप का उद्घाटन करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर बीते दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह या सरकार ने नागरिक संशोधन कानून को लागू न करने को लेकर कुछ कहा है, तो सोच समझ कर कहा होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री इस मसले को निजी तौर पर देख रहे हैं। पंजाब सरकार इस मुद्दे को लेकर जो भी फैसला लेगी, सब बातों को ध्यान में रखकर लेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने हर कानून को प्रदेश में लागू करने से पहले सोच-समझ के साथ विचार-विमर्श किया। कैबिनेट मीटिंग में नागरिक संशोधन कानून को लागू करने को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में हर बात को ध्यान में रखकर एक उचित फैसला, जो सबके हक में होगा, वह लिया जाएगा।

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने कहा कि नेशनल स्कूल चैंपियनशिप खेलेने के लिए पूरे देश से खिलाड़ी पहुंचे हैं। पंजाब सरकार इन खिलाड़ियों को पंजाब की विरासत व संस्कृति से अवगत करवाएगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी सुल्तानपुर लोधी, हरिमंदिर साहिब या पंजाब के अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों को देखने के लिए जाना चाहते हैं, तो उनके लिए सारा प्रबंध किया जाएगा। पंजाब सरकार खिलाड़ियों के आने-जाने, रहने व खाने का सारा प्रबंध करेगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग व खेल विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला मंच से खिलाड़ियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए।




india news

लकड़ी के गोदाम में लगी आग, सिलेंडर फटने से सहमे आसपास के लोग

लुधियाना. लुधियाना में शुक्रवार सुबह लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई। आनन-फानन में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है, पर बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान गोदाम में रखे गैस के दो सिलेंडर भी फट गए। इन धमाकों से गोदाम के अगल-बगल के इलाके में लोग दहशत में आ गए। बहरहाल हादसे के संबंध में पड़ताल का सिलसिला जारी है।

घटना शुक्रवार अलस्सुबह करीब 4 बजे मालपुर के ताजपुर रोड पर घटी। मिली जानकारी के अनुसरर यहां गुरु अर्जुन देव नगर गली नंबर 6 के बाहर स्थित लकड़ी के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। पता चलने पर लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, मगर यह बढ़ती ही चली गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

फिलहाल आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने से यहां गोदाम में रखे गैस के दो सिलेंडर भी चपेट में आ गए। सिलेंडर फटने के कारण हुए जोरदार धमाके से आसपास के लाेग सहम गए। अगर फायर बिग्रेड की टीम तुंरत मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास के क्षेत्र की इमारतों को भी हानि पहुंच सकती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के मालपुर में लकड़ी के गोदाम में आग लगने के बाद बर्बाद हुआ सामान।
सिलेंडर फटने से आग और भड़क गई, जिससे गोदाम में लकड़ी और अन्य सामान राख के ढेर में बदल गया।
घना के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचे दहशत में आए लोग।




india news

शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ नहीं रहे, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

लुधियाना. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ नहीं रहेलुधियाना. शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ का शुक्रवार को निधन हो गया। 78 साल के अवतार सिंह को बीते दिन अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो जाने के चलते गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां आज शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर शनिवार को लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में स्थित श्मशान में किया जाएगा।

यह था अवतार सिंह का सफर

नवंबर 2005 से पहले अवतार सिंह मक्कड़ अपने शहर लुधियाना में एक मोहल्ला गुरुद्वारा और शिरोमणि अकाली दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी के प्रबंधन अध्यक्ष थे। मक्कड़ जीवन बीमा निगम में क्लर्क के तौर पर काम करने वाले एक कर्मचारी थे जो 1986 में इस्तीफा दे राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सहयोग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी को बुलंदियों तक पहुंचाया। इसके बाद खुद ही इस सेवासे मुक्ति की बात कही थी।

इंटरव्यू में कही थी यह बात

एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष केतौर पर अवतार सिंह मक्कड़ का 10 वर्ष 11 माह का कार्यकाल काफी अच्छा रहा। बेशक अकाली दल के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन वह अपने काम स्वतंत्रता से करते रहे हैं। एसजीपीसी के आने वाले चुनाव दौरान वह अध्यक्ष पद के लिए दावेदार नहीं हैं। अगर पार्टी किसी और को ये जिम्मेदारी सौंपेगी तो उन्हें खुशी होगी।

ये थी मक्कड़ की उपलब्धियां

अपने कार्यकाल में जत्थेदार मक्कड़ ने सिख पंथ काकाफीप्रचार किया। भष्ट्राचार पर भी लगाम लगाने की कोशिश की। कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और गुरुद्वारों का निर्माणकरवाया। हालांकि गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी के मामलों में वह थोड़ा विवादों में भी रहे।

6 साल पहले हुई थी जवान बेटे की मौत

2013 में लिवर सोरायसिस की वजह से बेटे तेजिंदर पाल सिंह(सोनी) की 38 साल की उम्र में चंडीगढ़ पीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ हेपटोलॉजी के आईसीयू में मौत हो गईथी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ की फाइल फोटो।




india news

लूट से पहले देखते थे यू-ट्यूब, 30 मिनट में उखाड़ देते थे एटीएम, 2 साल में कीं 34 वारदातें

भास्कर न्यूज | पटियाला
एटीएम लूट अाैर छीना झपटी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 8 आरोपियों को सीआईए पुलिस ने गांव खांसिया में बंद पड़ी फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। अाराेपियाें से 8.25 लाख रुपए कैश, 7 बाइक 2 कार और एटीएम तोड़ने और काटने अाैर उखाड़ने का साजो सामान बरामद किया गया है। अाराेपी पंजाब अाैर हरियाणा में वारदातें करते थे। लूटपाट की 34 वारदाताें काे अाराेपियाें ने कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम लूट की घटना से यू-ट्यूब से आईडिया लेते थे फिर 25 से 30 मिनट में एटीएम को उखाड़ देते थे। पुलिस ने अाराेपियाें काे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। एसएसपी सिद्धू ने बताया कि गैंग के मुख्य सरगना दाे सगे भाई हरनेक सिंह उर्फ सीरा (28) 10वीं पास और हरचेत सिंह उर्फ गुरी (29) 5वीं पास है। गिरोह के सभी आरोपी शादीशुदा थे। दोनों ने 2017 में गैंग बनाई थी। उधर, गैंग को पकड़ने वाली टीम को डीजीपी ने 2 लाख रुपए की नकदी और प्रमोशन व डीजीपी कमांडेंट डिस्क देने का एलान किया गया है।

पत्नी को विदेश छोड़ करने लगा था चोरियां

गांव अालाेवाल निवासी परमवीर अाॅस्ट्रेलियां से गांव वापस अाया था। उसकी पत्नी अभी अाॅस्ट्रेलिया में ही है। आरोपी ने पैसे कमाने के लिए गैंग से हाथ मिलाया था। गांव गज्जु माजरा में हुई 12 लाख की एटीमए लूट में अाराेपियाें का सहयाेग किया था और पकड़ा गया था।

आरोपियों के निशाने पर थे एसबीआई के एटीएम
एसएसपी सिद्धू ने बताया कि आरोपी एसबीआई के एटीएम को ही ज्यादातर निशाना बनाते थे इसमें 15 मामले एसबीआई के सामने आए हैं और एक ओबीसी अाैर एक ओरिएंटल बैंक का आया है।

एक आरोपी है इलेक्ट्रीशियन

एक आरोपी की पहचान हरनेक सिंह (28) के रूप में हुई है। हरनेक इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। वह एटीएम मशीनों को काटने के लिए काम करता था। वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान हरचेत सिंह, मनिंदर सिंह उर्फ रॉकी, निवासी गांव मैण हाल विकासनगर, बिक्रमजीत सिंह निवासी मंजाल खुर्द, दिलराज सिंह, निवासी बंधा कॉलोनी सियूना रोड, अमित सिंह, निवासी बिलासपुर, परमवीर सिंह उर्फ भंगु, निवासी आलोवाल,गुरतेज सिंह उर्फ भट्टी, निवासी गांव रामगढ़ के रूप में हुई है। सभी शादीशुदा थे।

कहां-कहां की वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी तक एटीएम काटने की 20 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें पटियाला जिले में 13, रोपड़ में 2, फतेहगढ़ साहिब में 1, बरनाला में 1, एसबीएस नगर में 1 और हरियाणा के अंबाला और पंचकूला में 1-1 है। इसके अलावा 14 लूट की घटनाएं ट्रेस हुई हैं। इनमें सुनामी गेट मोदी कॉलेज के नजदीक व्यापारी के सर पर लोहे की रॉड से वार करके 3 लाख रुपए की लूट की घटना भी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the robbery, you used to watch YouTube, in 30 minutes, you used to uproot ATMs, 34 incidents in 2 years




india news

पटियाला में गरजे पंजाब पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, कैप्टन को बताया सबसे नकारा सीएम

पटियाला. पटियाला में शनिवार को पंजाब की सत्ता से बाहर हुई राजनैतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रैली की गई। इस दौरान प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कैप्टन प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह अब तक के सबसे नाकाम मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। उनकी बुरी कारगुजारी कांग्रेस को भी अगले पच्चीस साल तक डुबोकर रखेगी। धरने दौरान कैप्टन सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारियों पर भी निशाना साधा।

सुखबीर ने कहा कि कैप्टन राज में अफसरशाही भी बेलगाम हो गई है। सुखबीर ने अफसरशाही को चेतावनी दी कि उनकी सरकार आने पर गलत काम करन वाले अफसरों के खिलाफ उनके थानों में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार आने पर विशेष टीमों का गठन करके झूठे पर्चे दर्ज करने वाले पुलिस अफसरों की पड़ताल करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले को नौकरियों से डिसमिस किया जाएगा।

सुखबीर बादल इससे पहले गुरदासपुर में दलबीर मर्डर केस मामले में भी अफसरशाही पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने सरेआम गुरदासपुर के एसएसपी को ललकारते हुए कहा था कि जिस दिन मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले घुम्मण की जांच होगी। जांच में पता लगाया जाएगा कि कितने बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे पर्चें किए। कितने शिअद के वर्करों को बिना वजह जेल में भेजा गया। इन सबका काला चिट्ठा जनता के समक्ष खोला जाएगा। ये मत सोचना कि दो साल बाद वह रिटायर हो जाएंगे तो उसे छोड़ दिया जाएगा। कानून के हाथ लंबे है। गुनाहगारों का साथ देने वाला कानून का रखवाला भी गुनाहगार होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटियाला में रैली के दौरान उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेता।




india news

स्पिनिंग मिल में अचानक लगी आग, अंदर सो रहे मजदूर की दम घुटने से मौत

लुधियाना.फाेकल पॉइंट फेज-5 बी स्थित रोजी स्पिनिंग मिल में शनिवार देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर भाग निकले, लेकिन एक मजदूर गोदाम में ही फंस गया। उसकी दम घुटने से मौत हो गई। फैक्टरी के सुपरवाइजर ने इसकी सूचना मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। तब तक पुलिस भी पहुंच गई, जिन्होंने बनवारी (47) को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीवन नगर चौकी इंचार्ज कुलवंत चंद ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई करवाने से मना कर दिया है। लिहाजा 174 के तहत कार्रवाई कर शव परिवार को सौंप दिया है। बाकी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक फैक्टरी में धागे की रंगाई होती है। इसके मालिक एमएस चावला हैं। शनिवार रात 8 बजे वह फैक्टरी से चले गए। इसके बाद रात को फैक्टरी में करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान यूपी के जिला रायबरेली के बनवारी की ड्यूटी गोदाम में थी। लिहाजा रात को सभी दूसरी तरफ काम कर रहे थे और बनवारी गोदाम में सो गया। रात करीब डेढ़ बजे सिक्योरिटी सुपरवाइजर जरनैल सिंह ने देखा कि दूसरी मंजिल पर गोदाम में आग लगी थी। इसके बाद एक-एक कर सारे वर्कर वहां से भाग निकले, किसी ने बनवारी को निकालना याद ही नहीं रहा। कुछ ही मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और चौकी जीवन नगर की पुलिस भी। तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। तभी बनवारी के साथियों ने पुलिस को बताया कि उनका साथी गोदाम में है। इसके बाद मुलाजिमों ने हिम्मत दिखाई और फैक्टरी के अंदर घुस गए। जब गोदाम में पहुंचे तो वहां बनवारी जमीन पर गिरा हुआ था। उन्होंने उसे उठाया और निकालकर अस्पताल ले गया, मगर उसकी मौत हो गई। सुबह 8 बजे तक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसमें लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया। बनवारी के भाई से फोन पर बात की तो उसने कोई कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। पुलिस ने 174 कर दी।

मुझे लगा बनवारी निकल गया, मगर शव देखा तो अफसोस हुआ
बनवारी के साथ काम करने वाले फैक्टरी वर्कर दिरेंद्र ने बताया कि रात को वो सभी फैक्टरी मे काम कर रहे थे, लेकिन तब पता नहीं चला कि आग कैसे लग गई, लेकिन हम सभी बाहर की तरफ भागे। वहां कोई फायर सेफ्टी सिस्टम नजर नहीं आया तो जान बचाने के लिए बाहर की तरफ निकल गए। उसने गोदाम की तरफ देखा तो उसका दरवाजा बंद था, उसे लगा कि शायद वो बाहर निकल गया। मगर बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई। उन्हें जिंदगीभर इसका अफसोस रहेगा।


फैक्टरियों में पहले भी हो चुके हादसे, कई मजदूरों की गई थी जान
फैक्टरी में आग लगने से मजदूरों की मौत का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले नीची मंगली के नजदीक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत और उससे पहले कैमिकल फैक्टरी में झुलसने से मजदूर की मौत का मामला हुआ था। मगर मामलों में तब पीड़ित परिवारों को मुआवजा व इलाज का लालच देकर कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई। लेकिन अब परिवार पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के फोकल प्वाइंट की रोजी स्पिनिंग मिल में उठती आग की लपटें।




india news

ग्रिल तोड़कर पंजाब एंड‍ सिंध बैंक की शाखा में घुसे चाेर, नहीं तोड़ पाए स्ट्राॅन्ग रूम

लुधियाना. लुधियाना में पक्खोवाल रोड पर स्थित पंजाब एंड‍ सिंध बैंक में रविवार रात घुसे चोरों ने 12 बोर की बंदूक व कंप्यूटर मॉनिटर चुरा लिए। बैंक की शाखा के साथ सटे खाली प्लाट में खिड़की की ग्रिल तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे। चोर बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में काययाब नहीं हो सके। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चोर पंजाब एंड सिंध बैंक में रविवार रात को ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों ने बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं मिली। इसके बाद चोर यहां से कंप्यूटर मॉनिटर व एलसीटी चुरा कर ले गए। चोर पहली मंजिल पर बने कंप्यूटर सेंटर से समान उठाकर ले गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास की दुकानों और बैंक लग सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारी गुरप्रीत कौर पुरेवाल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले छानबीन की जा रही है और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

भामियां रोड पर छह दुकानों में चोरी

भामियां रोड पर छह दुकानों से चोरों ने कैश व सामान चुरा लिया। सोमवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने स्वीट्स व मोबाइल की दुकान, गिफ्ट सेंटर व किरयाने की दुकान को नुकसान पहुंचाया है। दुकानों से लगभग एक लाख रुपए कैश, गिफ्ट आइटम व अन्य सामान चुरा ले गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में पक्खोवाला रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच, जहां सेंधमारी की वारदात सामने आई है।
साथ लगते खाली प्लॉट में जहां से सेंधमारी की गई, उसका मुआयना करती पुलिस।
दुकान में हुई चोरी के बारे में जानकारी देता एक दुकानदार।




india news

अंगीठी जलाने से दम घुटा, 2 बच्चों की मौत, 4 लोगों की हालत गंभीर

लुधियाना. लुधियाना में अंगीठी जलाने के चलते जहरीली गैस में दम घुटने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक ने बताया कि सुबह सभी 6 लोग बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाए गए, जहां दोनों बच्चों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया।

घटना लुधियाना थाना टिब्बा के अधीन बस्ती जोधेवाल स्थित सुभाष नगर की है। मृतक बच्चों की पहचान गौरव (12) व सौरव (10) के रूप में हुई है। बच्चों के पिता प्रमोद कुमार व उसकी माता निशा, बहन सुनीता व जीजा सुशील कुमार कमरे में बेहोश मिले, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। प्रमोद की बहन सुनीता व बहनोई सुशील कुमार चंद्रलोक कॉलोनी की गली नंबर 8 में किराये पर रहते हैं। सोमवार रात निशा की सेहत ठीक नहीं होने के कारण प्रमोद ने फोन करके अपनी बहन व जीजा को अपने पास बुला लिया। इस बारे में कान मालिक तरसेम लाल की पत्नी रेखा ने पुलिस को म बताया कि प्रमोद कुमार का परिवार रोज सात बजे उठ जाता था, मगर मंगलवार सुबह नौ बजे तक जब कोई नहीं जगा तो उसके पति ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद किसी तरह से उठकर आए प्रमोद ने दरवाजा खोला। अंदर दोनों बच्चों समेत पांच लोग बेसुध पड़े थे।

इसके बाद फाैरन पुलिस काे मामले की सूचना दी गई। 108 एबुलेंस की मदद से सभी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने सौरव व गौरव को देखते ही मृतक करार दे दिया, जबकि अन्य चारों का उपचार शुरू कर दिया। प्रमोद ने मकान मालिक को बताया कि तड़के तीन बजे प्यास लगने पर सौरव व गौरव ने उसे जगा दिया। उसने उठकर दोनों को पानी पिलाकर सुला दिया और खुद भी सो गया। इसके बाद कैसे क्या हुआ, उसे पता हीं नहीं चला। सुबह गेट खटखटाने की आवाज सुनकर उसने उठने की कोशिश की, मगर बड़ी मुश्किल से उसने उठकर दरवाजा खोला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में दम घुटने से मारे गए दो बच्चों गौरव और सौरव की फाइल फोटो।
घर के बाहर जमा लोगों की भीड़, जिन्होंने मामले के बारे में जानकारी दी।
अस्पताल में भर्ती प्रमोद कुमार से बात करते डॉक्टर और परिचित।




india news

लुधियाना में ठंड से 4 की मौत 5 दिन शीतलहर से राहत नहीं

लुधियाना/शिमला.पंजाब समेत उत्तर भारत इन दिनाेंठंड और काेहरे की चपेट में है। लुधियाना में सोमवार रात अलग-अलग स्थानों पर ठंड से 4 लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान गुरदासपुर के अमरजीत सिंह व लुधियाना के अवतार सिंह के रूप में हुई है। 2 शवाें की पहचान नहीं हो पाई है।

विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक शीतलहर व काेहरा पड़ने की संभावना है। दिन में धूप न खिलने से पारा लगातार गिर रहा है। कई जिलों में दिन-रात के पारे में 4 डिग्री तक की कमी आई है। मंगलवार काे अमृतसर शिमला से ठंडा रहा। यहां दिन का पारा 11 डिग्री जबकि शिमला का 11.8 डिग्री रहा। जालंधर, लुधियाना, पटियाला का अिधकतम पारा 11 से 12 जबकि न्यूनतम पारा 6 से 8 डिग्री रहा।


इधर, घर में अंगीठी जला सो रहे 2 बच्चाें की मौत
लुधियाना |इंदर विहार काॅलोनी में कमरे में रात को कोयला जलाकर सो रहे परिवार के 2 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि माता-पिता समेत 4 की तबीयत बिगड़ गई। मृतकों में गौरव (12) और सौरव (10) हैं, जबकि मां निशा, पिता प्रमोद, बुआ सुनीता और फूफा सुशील की हालत में सुधार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




india news

विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाली ओईसीसी इमीग्रेशन का लाइसेंस रद्द

लुधियाना. लुधियाना की मशहूर इमीग्रेशन फर्म मै. ओवरसीज एजुकेशन एंड करियर कंसलटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ओईसीसी) का लाइसेंस रद हो गया है। यह कार्रवाई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में की गई। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल के मुताबिक इस फर्म को आठ मई 2018 को जारी लाइसेंस नंबर 245/एमए को रद्द किया गया है। उन्होंने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिख इस फर्म का नाम सरकारी वेबसाइट पर लाल अक्षरों में दर्ज करने को कहा है। लुधियाना प्रशासन वेबसाइट पर पहले ही यह कार्रवाई कर चुका है।

मै. ओवरसीज एजुकेशन एंड करियर कंसलटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लुधियाना में फिरोज गांधी मार्केट में एससीओ नंबर पांच की चौथी मंजिल पर दफ्तर है। वहीं इस फर्म के खिलाफ जालंधर में केस दर्ज होने का पता चला है। डीसी प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि मोगा के एसएसपी की तरफ से इस फर्म के खिलाफ धारा 420, 120बी आइपीसी का केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें फर्म का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी।

डीसी मोगा ने भी गुरिंदर सिंह निवासी गांव कोठे बग्गू तहसील जगराओं की शिकायत की जांच कर फर्म का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कंपनी में तैनात कर्मचारी सुखदेव सिंह व अन्य के खिलाफ छह अगस्त को कार्रवाई करने के बारे में लिखा था। फर्म को 28 अगस्त को नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। दोबारा पत्र भेजने पर फिर फर्म का जवाब आया, लेकिन बचाव में कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं किया गया। प्रशासन की तरफ से मंजूरशुदा फर्मों की सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर फोटो, नाम, पते के साथ दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OECC immigration license cheated in the name of sending abroad canceled




india news

एमबीए छात्रों की कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी, पेड़ से टकराकर दो टुकड़े हुए, एक की माैत

पटियाला.पंजाबी यूनिवर्सिटी के एमबीए के 5 छात्र राजिंदरा अस्पताल के पास परांठे खाने जा रहे थे। उनकी कार को एविएशन क्लब के पास टर्न करते समय किसी अाेवर स्पीड वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह से टूट गई। हादसे में कार सवार 5 छात्र जख्मी हाे गए। उनकाे राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया गया। 23 साल के दीपक की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। शुभम, अभजीत सिंह, जसवीर सिंह, निखिल का इलाज चल रहा है।

चाैकी माॅडल टाउन पुलिस ने जख्मी शुभम निवासी अमरगढ़ की शिकायत पर अनजान वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया। कार सवार सभी दाेस्त पंजाबी यूनिवर्सिटी में एमबीए छात्र हैं अाैर पीयू के पास पीजी में रहते थे। सभी दाेस्त साेमवार-मंगलवार की रात करीब 12:15 बजे परांठे खाने के लिए निकले थे। दीपक गज्जू माजरा का निवासी था अाैर तीन बहनाें का इकलाैता भाई था। चाैकी माॅडल टाउन एएसअाई हरमिंदर सिंह ने बताया कि साेमवार मंगलवार देर रात हादसे की जानकारी मिली थी। जख्मियाें की कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह से टूट गई थी। मरने वाले दीपक का पाेस्टमार्टम कराया गया।

पावरकाॅम में भर्ती के लिए पेपर देकर आया था दीपक
दीपक के जीजा ने बताया कि वह तीन बहनाें का इकलाैता छाेटा भाई था। सभी बहनाें की शादी हाे चुकी है अाैर पिता बिजनसमैन है। साेमवार काे वह चंडीगढ़ में पावरकाॅम की नाैकरी के लिए पेपर देकर अाया था। वहां से अाने के बाद सभी दाेस्त परांठा खाने के लिए िनकले थे। उनके पास सूचना मंलवार रात करीब 2:30 बजे अाई थी।

सड़क हादसे के बाद ही जागती है पंजाब पुलिस
राजिंदरा अस्पाल के पास हाेटल पर खाने की दुकानें रात में बंद करने का अादेश हैं। हर हादसे के बाद पुलिस दुकानाें काे बंद करने की कार्रवाई करती है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर पुलिस ने दुकानें बंद कराने का फैसला किया है। सड़क हादसे में स्टूडेंट की माैत के बाद डीएसपी सिटी वन याेगेश शर्मा ने कहा के अस्पताल के बाहर रात भर खुली रहने वाले हाेटल के मालिकाें काे रात 11 बजे दुकानें बंद करने के अादेश दिए जाएंगे। अगर काेई भी दुकान 11 बजे के बाद खुली मिली ताे उसके खिलाफ कार्रवाई हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद कार पेड़ से टकराई ।




india news

बोर्ड परीक्षा के मार्किंग सिस्टम में बदलाव इनोवेटिव उत्तर लिखने पर मिलेंगे ज्यादा अंक

पटियाला.सेंट्रल बाेर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार सीबीएसई ने मार्किंग सिस्टम में बदलाव किया है। इनोवेटिव यानी रटे-रटाए उत्तर से अलग हटकर जवाब लिखने वाले परीक्षार्थियों काे परीक्षक ज्यादा अंक दे सकेंगे।

स्कूलों में अध्यापकों की तरफ से छात्राें को अपनी लेखन शैली में आंसर लिखने की प्रैक्टिस कराई जा रही है। अब तक तो इनोवेटिव या पारंपरिक जवाब पर समान अंक मिलते थे। सीबीएसई ने छात्राें के अंदर छिपे इनोवेटिव दिमाग काे बढ़ावा देने का फार्मूला तैयार किया है। बोर्ड के फार्मूले के मुताबिक अध्यापक अगर लिखें गए इनोवेटिव आंसर से संतुष्ट हुआ तभी पूरे नंबर देगा।

एडमिट कार्ड में गलती होने पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा

गुरदासपुर | परीक्षा के एडमिट कार्ड में गलती पाए जाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इसलिए अगर किसी स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में कोई गलती पाई जाती है तो उसे पहले से ही इसे ठीक कराना होगा, ताकि केंद्र पर पहुंचने पर किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।

इसे लेकर सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि स्टूडेंट खुद ही इस गलती को ठीक नहीं कर पाएंगे। इसे ठीक करने के बाद उसे संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से तस्दीक कराना होगा, तभी उसे मान्य माना जाएगा।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ऑनलाइन जारी किए जाने हैं। संबंधित स्कूल अपनी लॉग इन आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर स्टूडेंट्स को देगा। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को प्रिंटेड एडमिट कार्ड की अच्छी तरह से जांच करने के लिए कहा है।

अगर स्टूडेंट को कार्ड में दर्शाए नाम, रोल नंबर आदि में किसी तरह की गलती दिखाई देती है तो उसे पूर्व में सही कराना होगा। गलती वाले एडमिट कार्ड वाले स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाएगी।

एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट के हस्ताक्षर भी जरूरी
एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट और संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होना जरूरी है। स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया गया है कि वे साइन और स्कूल की स्टांप के साथ ही एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को जारी करें। इसके अलावा स्टूडेंट का इस पर खुद हस्ताक्षर करना भी जरूरी है ताकि पता चल सके कि एडमिट कार्ड पर कोई गलती तो नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

मनाली के नेहरूकुंड के पास पर्यटन वाहन दुर्घटनाग्रस्त; एक लापता, चार घायल

कुल्लू.पर्यटन नगरी मनाली के नेहरूकुंड के समीप एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।एक पर्यटक लापता है और चार पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। पर्यटक लुधियाणा से मनाली घूमने आए थे।

पांचोंजब मनाली के नेहरूकुंड की तरफ निकले तो उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा पहुंचा। इस हादसे में एक पर्यटक लापता बताया जा रहा है, जबकि चार पर्यटक घायल हैं, जिनका मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और लापता पर्यटक की तलाश भी जारी कर दी है। पुलिस के अनुसार घायलों में मनदीप सिंह, अंकुश, सुखमीत व मंजीत शामिल है जबकि तेजेंद्र नाम का पर्यटक लापता है जिसकी तलाश जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनाली के नेहरूकुंड में गिरी कार। एक लापता चार घायल




india news

लाॅरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाला गैंगस्टर पिंडारी 4 साथियों समेत गिरफ्तार

रोपड़.धमाणा गांव (नूरपुबेदी) में गाैशाला के पास बड़ी वारदात की याेजना बना रहे गैंगस्टर परमिंदर सिंह काे 4 साथियाें के साथ सीआईए स्टाफ-2 ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से महिंद्रा एक्सयूवी (एचआर 21 एच- 6019), 1 बुलेट प्रूफ जैकेट, 1 राइफल 315 बोर, 25 कारतूस, 1 राइफल 12 बोर (डीबीबीएल) समेत 25 कारतूस, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, एक चाकू और गंडासा समेत कई हथियार बरामद किए हैं।

इनकी पहचान गैंगस्टर परमिंदर सिंह उर्फ पिंडारी नूरपुरबेदी, जसप्रीत उर्फ जस्सी, अंकुश शर्मा व कुलदीप सिंह निवासी खन्ना और बलजिंदर निवासी नूरपुरबेदी के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

भगोड़े बदमाशों को पनाह देता था गैंगस्टर पिंडारी

गैंगस्टर पिंडारी के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और संपत नेहरा के साथ हैं। पिंडारी ही इन गैंगस्टरों के भगाेड़े साथियों के रहने का प्रबंध नालागढ़, बद्दी आदि में करके देता था। पिंडारी के खिलाफ रोपड़ में नशा, लूटपाट आदि वारदातों के 15 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में कई केस दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बदमााशों के पास से बरामद हथियार।




india news

सुनार की कनपटी पर पिस्तौल रख लाखों के गहने-कैश लूटकर फायर कर भाग गए लुटेरे

होशियारपुर.अभी शहर के शराब कारोबारी नरेश अग्रवाल पर फायरिंग का मामला ठंडा नहीं पड़ा कि शविवार रात करीब 7.50 बजे शहर के प्रताप चौक के पास खारा खूह बाजार में सुनार की दुकान पर लूट हो गई। आधी दर्ज से ज्यादा लुटेरे मालिक की कनपटी पर पिस्तौल रख लाखों का सोना लूटकर ले गए। सुभाष जैन और उनका बेटा संजीव जैन गंभीर घायल हो गए।

लुटेरों ने फायरिंग भी की लेकिन किसी को गोली लगने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर को शहर के शराब के कारोबार नरेश अग्रवाल के घर पर भी फायरिंग हुई थी, जिसमें उनके निजी सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया था जबकि उनका एक छोटा पोता बाल बाल बचा था। शुक्रवार को होशियारपुर पुलिस ने इस केस को ट्रेस करने का दावा किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

अब शहर के सबसे व्यस्त बाजार में जुगल किशोर जैन एंड संस की दुकान पर लूट हो गई। दुकान मालिक सुभाष जैन व उसके बेटे संजीव जैन के अनुसार रात 7.50 पर आधा दर्जन युवक दुकान में आए और हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर किसी चीज से वार किया।

इसके बाद लुटेरे काउंटर में पड़े लाखों के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। उन्होंने जाते समय हवा में गोलियां भी चलाईं। लुटेरे एसडी स्कूल वाली तंग गली से होते हुए फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।




india news

5वीं और 8वीं क्लास के लिए ऑनलाइन दाखिला फार्म न भरने वाले स्टूडेंट्स नहीं दे सकेंगे परीक्षा

पटियाला.5वीं और 8वीं क्लास के लिए ऑनलाइन दाखिला फार्म न भरने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। इसके लिए एससीईआरटी के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी/एलिमेंट्री, बीपीईओज और सभी स्कूल मुखिया काे लिखित आदेश जारी कर जल्द से जल्द ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने के लिए कहा है।

जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि स्टूडेंट्स का ऑनलाइन दाखिला फार्म न भरना एक गंभीर मामला है। उन्हाेंने कहा कि जिस स्टूडेंट्स का ऑनलाइन फाॅर्म नहीं भरा हाेगा वह सालाना परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा।

इसलिए दाखिला फाॅर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स का फार्म जल्द भरने की हिदायत दी गई है। बता दें कि स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करने का काम स्कूल मुखी काे ही साैंपा गया था लेकिन प्राइमरी स्कूलाें के पास कंप्यूटर न हाेने के चलते फाॅर्म भरने में लेट हुए हैं।

पांचवीं की परीक्षा 18 फरवरी तो 8वीं की 3 मार्च से शुरू होगी

5वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और 8वीं की 3 मार्च शुरू होगी परीक्षा। बता दें कि काफी समय के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बाेर्ड 5वीं क्लास की बाेर्ड परीक्षा लेने जा रहा है। गौरतलब हो कि पटियाला जिले में पांचवीं क्लास में 12 हजार 296 स्टूडेंट्स हैं।

साइबर कैफे में जाकर कराना पड़ता है रजिस्ट्रेशन

एलिमेंट्री टीचर्स यूनियन के जिला प्रधान ने कहा कि प्राइमरी स्कूलाें में कंप्यूटर न हाेने के कारण स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट को साइबर कैफे में जाना पड़ता है इससे काफी परेशानी होती है।

रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड की साइट भी चल रही है स्लो : मनाेज

मनाेज घई ने कहा, पंजाब स्कूल शिक्षा बाेर्ड की क्लासेज में शामिल 12वीं, 10वीं, 8वीं और 5वीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिस कारण बाेर्ड की साइट भी स्लो चल रही है। एक स्टूडेंट का फार्म भरने में ही काफी समय लग जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

मेडिकल काॅलेज में दाखिला लेने के बाद सीट बदलने वालाें की फीस लाैटाने के आदेश

पटियाला.मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्से के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। अब तक किसी भी छात्र-छात्राओंकाे फीस वापस नहीं मिल सकी है। निजी और सरकारी मेडिकल काॅलेज में एडमिशन लेने के बाद सीट बदलने-अपग्रेड करने वालाें की फीस समायाेजित हाेना है।

वहीं सीट छाेड़ने वाले छात्राें काे फीस लाैटाना हाेता है। फीस वापस न हाेने से परेशान छात्र-छात्राओंने फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएचयूएचएस) शिकायत की थी। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की शिकायत का कड़ा नाेटिस लेते हुए सूबे के समूह काॅलेजाें काे फीस जल्द वापस करने के निर्देश जारी किए हैं और स्टूडेंट्स काे कहा कि वे सीधे काॅलेज प्रिंसिपल के पास जाएं और फीस वापसी के मद्दे पर बात करें।

अगर प्रिंसिपल बात नहीं सुनता है, इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी काे कर सकते हैं। करीब 1000 हजार स्टूडेंट्स हैं, जिनकी एडमिशन दूसरे काॅलेज में हाे चुकी है। सूबे में 5 सरकारी व 9 प्राइवेट मेडिकल काॅलेज व डेंटल काॅलेज स्थापित हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

जर्मन शेफर्ड का कार सवाराें ने किया अपहरण, दाे अरेस्ट

सनाैर/पटियाला.सनाैर के बुटा सिंह वाला में शुक्रवार शाम काे एक व्यक्ति अपने जर्मन शेफर्ड डाॅग काे घर के बाहर सैर करा रहा था। इसी दाैरान कार सवार तीन लाेग पीछे से आए और कार का दरवाजा खाेलकर डाॅग काे अंदर खींच लिया और फरार हाे गए। इसके बाद देर शाम कार का वीडियाे व डाॅग के चाेरी हाेने की घटना साेशल मीडिया पर वायरल करने के अलावा मालिक ने थाना सनाैर पुलिस में केस दर्ज करा दिया।

हरदीप सिंह निवासी बूटा सिंह वाला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि 27 दिसंबर काे तीन अनजान व्यक्ति उसके सड़क पर घूम रहे जर्मन शेफर्ड डाॅग का अपहरण कर लिया है। इसकी सीसीटीवी रिकार्डिंग उसके पास है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाड़ी का नंबर ट्रेस करके गांव से डाॅग शैरी काे बरामद कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी जर्मन शेफर्ड डाॅग 'शैरी' का हुआ था अपहरण।




india news

बेकाबू हो पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, युवक की मौत-ड्राइवर चाचा फरार

लुधियाना. लुधियाना में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब रोपड़ से एक ट्रक लुधियाना की तरफ आ रहा था। इसमें सीमेंट लोड थी, अचानक बेकाबू हो यह रोड साइड पर लगे खंभे और माइलस्टोन को टक्कर मारते हुए प्लॉट की चारदीवारी में जा घुसा। इस दौरान युवक का शव ट्रक की बॉडी में ही फंस गया।

मृतक की पहचान गुरदासपुर के श्रवण मसीह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उसका चाचा अर्जुन मसीह एक ट्रक पर ड्राइवर है। रविवार सुबह जब ये दोनों ट्रक (पीबी 12 टी 1902) में सीमेंट लोड करके लुधियाना की तरफ आ रहे थे तो करीब 5 बजे चंडीगढ़ रोड पर मुंडियां खुर्द के पास चालक अर्जुन मसीह ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और साइड पर लगे पोल और माइलस्टोन को टक्कर मारते हुए प्लाट की चारदीवारी में जा घुसा। हादसे के दौरान ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है और कंडक्टर का शव ट्रक की बॉडी में ही फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

इस घटना के बाद ट्रक को चला रहा अर्जुन मसीह मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की तो ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि यह रोपड़ के एक व्यक्ति का है। पुलिस ने मृतक श्रवण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा उसके परिजनाें को सूचित कर दिया है। बहरहाल मामले की पड़ताल और फरार चालक की तलाश का क्रम जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में सड़क किनारे पलटा ट्रक और उसकी टक्कर से टूटा माइलस्टोन।
पलटे हुए ट्रककी बॉडी में फंसी मृतक को निकालने की जुगत में आसपास के लोग।




india news

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक राय हुए सूबे के इमाम, 3 जनवरी को मनाएंगे काला दिन

लुधियाना. नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर रविवार को लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सूबे के तमाम इलाकों से आए मस्जिदों के इमामों की रणनीतिक बैठक हुई। इसमें आम राय से शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी ने नागरिकता संशोधन कानून और इसका विरोध करने वालों पर पुलिस अत्याचार के खिलाफ 3 जनवरी को पूरे पंजाब में काला दिवस मनाने का ऐलान किया।

इस मौके पर इमामों के अलावा मुफ्ती, मुस्लिम संस्थाओं के नुमाइंदे व सियासी नेता भी मौजूद रहे। उन्होंने एक सुर में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून में संशोधन की निंदनीय बताया। साथ ही इसे काला कानून मान रद्द करने की मांग की। वहीं आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली व कर्नाटक पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों पर जुल्म किए गए। साथ ही आमराय से प्रस्ताव पारित किया कि केंद्र सरकार की धर्म के आधार पर बांटने की नीति व पुलिस बर्बरता के खिलाफ 3 जनवरी को पंजाबभर में काला दिवस मनाया जाएगा। विरोध के तौर पर मुस्लिम काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा करेंगे। फिर रोष प्रदर्शन में काले झंडे लिए अपने अपने-अपने जिलों में डीसी के जरिए राष्ट्रपति के नाम मेमोरंडम देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएं। फाइल फोटो




india news

विवादों में रहे बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन

रोपड़. पंजाब में कई वर्षों से विवादों में रहे बाबा प्यारा सिंह भनियारा वाला (61) का सोमवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने छाती में दर्द के बाद अंतिम सांस ली। बाबा प्यारा सिंह भवसागर समुंदर अमृतवाणी ग्रंथ नामक किताब लिखने के बाद विवादों में घिर गए थे। भनियारा वाला की किताब पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पाबंदी भी लगाई थी। अक्टूबर 2001 में बाबा को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत नामजद करके जेल भी भेज दिया गया था।

बाबा प्यारा सिंह का जन्म 23 अगस्त, 1957 को हुआ था। वर्ष 1980 में पिता तुलसी राम के निधन के बाद उन्होंने डेरे का कार्यभार संभाला था। वर्ष 2001 में पगड़ी पर कलगी सजा घोड़े की सवारी करने और भवसागर नाम का ग्रंथ प्रकाशित करवाने के कारण शुरू हुए विवाद के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। उन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अग्नि भेंट करने का आरोप भी लगा। अदालत में चले केसों से दोषमुक्त होने के बाद से बाबा प्यारा सिंह गऊ व पशु पक्षियों की सेवा के साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता करने में जुट चुके थे। वर्ष 2003 से लेकर अब तक बाबा ने गांव धमाना में 11 मंदिरों का निर्माण करवाया है। इसके अलावा इतिहासगढ़ साहिब का अलग से निर्माण करवाया है, जिसमें पिछले 18 वर्षों से अखंड ज्योति जल रही है। बाबा हर माह की 26 तारीख को डेरे में सत्संग किया करते थे। संगत हर साल 23 अगस्त को बाबा का जन्मदिन मनाती थी।

बाबा प्यारा सिंह भवसागर समुंदर अमृतवाणी ग्रंथ नामक किताब लिखने के बाद विवादों में घिर गए थे। 2001 में भनियारा वाला को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के हुक्म जारी किया गया था। इस दौरान बाबा के नए ग्रंथ को लेकर पंजाबभर में सिखों में रोष पैदा हो गया था। भनियारा वाला की किताब पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पाबंदी भी लगाई थी, वहीं अक्टूबर 2001 में बाबा को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत नामजद करके जेल भी भेज दिया गया था।

अब अचानक तबीयत खराब होने के कारण सोमवार सुबहउन्हें अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई या मोहाली ले जाने की सलाह दी। इसके बाद बाबा प्यारा सिंह को मोहाली के मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन खरड़ के पास ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा प्यारा सिंह की पार्थिव देह को संगत के अंतिम दर्शनों के लिए डेरे में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। डेरे में बढ़ती संगत को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबा प्यारा सिंह भनियारा वाला की फाइल फोटो।
रोपड़ में बाबा प्यारा सिंह भनियारा वाला के निधन के बाद रोती हुई संगत।




india news

चिता में तब्दील हुई झुग्गी, अंदर ही जिंदा जल गए पिता-पुत्र

लुधियाना. लुधियाना जिले के कस्बा मुल्लापुर दाखां में मंगलवार दो लोगों के लिए जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। ये दोनों पिता-पुत्र उस वक्त जिंदा जल गए, जब ये झुग्गी में सो रहे थे और अचानक आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शारीरिक अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान बिहार मूल के 36 वर्षीय नारायण और उसके 15 साल के बेटे रोशन के तौर पर हुई है। यहां प्रेम नगर में रह रहे नारायण की पत्नी अपनी बेटी के पास बिहार गई हुई है। सोमवार रात दोनों पिता-पुत्र खा-पीकर सो गए। अचानक इनकी झुग्गी में आग लग गई। जब तक लोगों को पता चला और आग पर काबू पाया गया, दोनों पिता-पुत्र जिंदा ही जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे।

आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस बारे में मौके पर पहुंचे थाना दाखां के एएसआई निर्मल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है, वहीं बिहार में नारायण की पत्नी को सूचना दे दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना जिले के कस्बा मुल्लापुर दाखां में आग लगने के बाद राख के ढेर में तब्दील हुई झुग्गी।
घटनास्थल पर जमा आस-पड़ोस के लोगों की भीड़।
घटनास्थल पर बिखरा हादसे के पीड़ित परिवार का सामान।




india news

चंडीगढ़ में खिली धूप से मिली राहत, 2 जनवरी से फिर बिगड़ सकता है मौसम

चंडीगढ़.पिछले कई दिनों से पड़ रहे कोहरा मंगलवार दोपहर बाद छंट गा और कड़क धूप ने दर्शन दिए। इससे ट्राईसिटी के लोगों को काफी राहत मिली। लेकिन मौसम विभाग ने 2 जनवरी से फिर मौसम िबगड़ने के संकेत दिए हैं क्योंकि हिमाचल में एक जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हाे रहा है। बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा। वहीं पंजाब व हरियाणा में ठंड से अभी राहत नहीं है। लगातार दूसरे दिन होशियारपुर में न्यूनतम पारा 0 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। वहीं हरियाणा में भी कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु के नजदीक रहा। जम्मू में भी ठंड ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा।

हिमाचल में उमड़े सैलानी
नव वर्ष के जश्न के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी पहुंचे। शिमला के रिज पर रातभर सैलानियों ने धमाल मचाया।

हरियाणा में पारा 5 डिग्रीसे नीचे
प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा अभी भी सामान्य से 10 डिग्री तक कम है। रात का पारा भी अधिकतर जिलों में 5 डिग्री या इससे नीचे बना हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




india news

निर्भया फंड से पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज, पनबस और स्कूल बसों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम

लुधियाना.महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने पंजाब की सभी ट्रांसपोर्ट गाड़ियों पर व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कार्य जनवरी में पूरा किया जाएगा। जनवरी के बाद जिस भी पनबस, पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और स्कूल बस में वीटीएस लगा नहीं पाया गया चालान होगा।

वीटीएस एक जीपीएस सिस्टम की तरह कार्य करेगा। इससे गाड़ी की लोकेशन एक मैप के जरिए देखी जा सकेगी। निर्भया फाउंडेशन से पैसे इस सिस्टम में लगाए जा रहे है। जोकि पंजाब सरकार की ओर से जारी किया गया है। निर्भय कांड के बाद इसे खास महिलाओं के लिए जरूरी किया गया है। ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें।

वीटीएस का कंट्रोल रूम चंडीगढ़ में होगा। इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया और एक स्क्रीन भी लगाई गई है। अब तक 400 पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज की बसों पर वीटीएस लगा भी दिया गया है। बाकि पर भी जल्द ही लगाए जाएंगे। इस संबंधी ट्रांसपोर्टरों के साथ आरटीए सेक्रेटरी दमनजीत सिंह मान ने पिछले सप्ताह मीटिंग भी की गई थी।

अभी गाड़ियों कारजिस्ट्रेशन किया जा रहा है

आरटीए सेक्रेटरी दमनजीत सिंह मान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट व्हीकल पर वीटीएस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन गाड़ियों पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है इसकी लिस्ट तैयार कर चंडीगढ़ आफिस में भेजी जाएगी। गाड़ियों पर वीटीएस लगाना व इनकी रजिस्ट्रेशन करना पहला फेस है। अगले फेस में और भी कार्य किए जाएंगे। जो हेड आफिस से आदेश होगा वह करेंगे। ट्रांसपोर्टरों से इस संबंधी पिछली सप्ताह मीटिंग भी की गई थी। अभी केवल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इससे महिलााओंकी सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

प्राइवेट बसों पर इसे पहल के आधार पर लगाया जाए
पंजाब रोडवेज-पनबस कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन प्रधान शमशेर सिंह ने कहा कि पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज की बसों पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है। प्राइवेट बसों पर भी जरूरी होना चाहिए। अधिकतर हादसे इन्हीं बसों में होते हैं।

वीटीएस लगाने के बाद मिलेगा यूनिक आईडी नंबर

जिन ट्रांसपोर्ट गाड़ियों पर वीटीएस लगाया जाएगा उन्हें यूनिक आईडी नंबर मिलेगा। यह यूनिक आईडी चंडीगढ़ कंट्रोल रूम में दिया जाएगा। वहां मैप के जरिए गाड़ी की लोकेशन पता चल जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




india news

आर्ट्स और काॅमर्स से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे बीएससी नर्सिंग

पटियाला.राज्य के 130 बीएसी नर्सिंग काॅलेजाें में अब आर्ट्स और काॅमर्स से 12वीं करने वाले छात्र-छात्राएं भी बीएससी नर्सिंग कर सकेंगे। इससे पहले साइंस के छात्र ही कर सकते थे। नए नियमाें के तहत बीएससी नर्सिंग कराने वाले संस्थानाें में नर्सिंग फाउंडेशन, मेडिकल सर्जिकल, साइकेट्री, पीडियाट्रिक, मिडवाइफरी एंड गायनी और कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग का हाेना जरूरी हाेगा। साथ ही 50 फीसद अंक हाेने पर ही विद्यार्थियों को एडमिशन मिल पाएगी।

पहले ऐसा नहीं था। पेपर 100 अंकाें का हाेगा, लेकिन अब इसमें सब्जेक्ट वाइज अंक निर्धारित किए गए हैं। दरअसल, इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग का देशभर में एक समान संशाेधित सिलेबस तैयार किया है, जिसमें कई बदलाव किए हैं। देशभर में नर्सिंग का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी जीएनएम काेर्स बंद हाेगा।

काउंसिल ने सभी राज्याें काे इस वावत पत्र जारी किया है। इसके लिए दाे साल तक का वक्त दिया है। भविष्य में स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग ही मान्य हाेगा। अभी तक नर्सिंग के लिए छात्र 12 के बाद जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेते हैं।

बेसिक रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी तक हो सकेगा, सुधार के लिए 21 से 30 जनवरी तक का समय
बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी और उसमें सुधार का मौका 21 से 30 जनवरी तक दिया जाएगा। 4 फरवरी को बेसिक रजिस्ट्रेशन मंजूर या रद्द का स्टेट्स जारी होगा। फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए 14 मार्च से कोड जनरेट और फॉर्म भरने का काम किया जा सकेगा। ये प्रोसेस 15 अप्रैल तक चलेगा। बीएसई ऑनर्स नर्सिंग फाइनल रजिस्ट्रेशन का स्टेट्स 22 अप्रैल को जारी होगा। बीएसई नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) और बीएसई (पैरामेडिकल कोर्स) का स्टेट्स 24 अप्रैल को आाएगा। वहीं 13 मई से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा बोर्ड सख्त : नकल राेकने काे प्रैक्टिकल के दाैरान वीडियाेग्राफी हाेगी

पटियाला.सेंट्रल बाेर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने फरवरी में शुरू हाेने जा रही 10वीं -12वीं की परीक्षाओंकाे लेकर कमर कस ली है। सीबीएसई पहली बार ऐसा करने जा रहा है कि इस बार अलग-अलग विषयाें के प्रेक्टिकल के दाैरान स्टूडेंट्स की फाेटाेग्राफी और वीडियाेग्राफी हाेगी, जाे कि पहले नहीं हाेती थी।

स्टूडेंटस की सिंगल फाेटाे अलग से और पूरे ग्रुप की भी फाेटाे और वीडियाेग्राफी अलग से की जाएगी। बुढा दल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. अमृत औजला ने कहा कि बाेर्ड ने ये फैसला स्टूडेंटस काे ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्हाेंने कहा कि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु हाेेकर 20 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरु हाेकर 30 मार्च तक चलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगे 2000 मार्शल, काट सकेंगे डमी चालान

लुधियाना.शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए पुलिस ट्रैफिक मार्शल सिस्टम शुरू करेगी। इससे आमजन जुड़कर योगदान दे सकते हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने इस सिस्टम को लागू करने के लिए एप तैयार करवाई है, जिसकी मदद से लोग पुलिस के साथ जुड़ सकेंगे।

अग्रवाल ने बताया कि इस सिस्टम से 18 से 65 साल की उम्र तक के लोग जुड़ सकेंगे। पुलिस करीब 2 हजार ट्रैफिक मार्शल रखेगी, जोकि शहर के 100 चौकों को संभालेंगे। उन्हें 2 साल तक ही इस पद पर रखा जाएगा, अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसे तुंरत प्रभाव से निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही मुलाजिमों को डमी चालान बुक दी जाएगी, जिससे वो नियम तोड़ने वाले के चालान काटेंगे।

इसके कोई पैसे लोगों को नहीं देने होंगे, बल्कि चालान के बदले ट्रैफिक सिस्टम को रेगुलेट करना होगा। फिलहाल इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक को नोडल अफसर नियुक्त किया जाएगा। इससे जुड़ने के लिए प्ले स्टोर की मदद से लुधियाना ट्रैफिक मार्शल एप को डाउनलोड करेंगे। इसके बाद आईडी प्रूफ, फोटो और डिटेल इस एप में डालेंगे।

इसे अफसर चेक करेंगे और लोगों को शॉर्ट लिस्ट करेंगे। 1 से 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें रूल्स और ड्यूटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। 6 से 8 घंटे तक ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी करेंगे। सीपी ने कहा कि इसके लिए उन्हें तनख्वाह या कोई पेमेंट नहीं की जाएगी, लेकिन इन्हें आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट जरूर दिए जाएंगे।


चालान कटने पर जुर्माना नहीं, करना होगा ट्रैफिक रेगुलेट
पुलिस ने एक कैटेगरी 16 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी रखी है, जोकि अपने स्कूल के टीचरों की सुपरविजन में सुबह स्कूल लगते और शाम को छुट्टी के वक्त ट्रैफिक को रेगुलेट करेंगे। इसके लिए टीचर उन्हें रोज के रोज प्लान बनाकर देंगे, जिसपर बच्चे काम करेंगे। वहीं, बच्चों को पुलिस की तरफ से सम्मानित करने के लिए सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




india news

सीए ने शादी के प्रस्ताव को नहीं माना तो अश्लील फोटो भेज 25 लाख मांगे 12वीं पास युवक ने

लुधियाना. लुधियाना में चार्टर्ड अकाउंटेंट एक युवती के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि महज 12वीं पास एक युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जब उसने नहीं माना तो युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर युवती और उसकी मौसी के मोबाइल नंबरों पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का भी आरोप है। बहरहाल युवती की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान शिव पुरी रोड स्थित प्रीत नगर की गली नंबर 5 निवासी रजनीश शर्मा व उसका भाई रॉबिन शर्मा के रूप में हुई है। बीते 25 दिसंबर को राजिंदर नगर की 52 वर्षीय महिला ने पुलिस कमिश्नर को इन दोनों भाइयों के खिलाफ दी शिकायत में बताया कि उसकी भांजी जब कॉलेज में थी तो रजनीश की बहन भी उसके साथ पढ़ती थी। युवक 12वीं पास है, जबकि उनकी भांजी सीए कर चुकी है। बावजूद इसके युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा।

इससे इनकार कर दिए जाने की रंजिश में युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। थाना दरेसी पुलिस ने उसकी भांजी की शिकायत पर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया तो इसके बाद बात और बढ़ गई। रजनीश ने केस वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी के चलते फेक आईडी पर नंबर लेकर व्हाट्सऐप्प का एक ग्रुप बना लिया और इसमें मौसी-बेटी दोनों को जोड़ लिया। इस के बाद इस ग्रुप में अश्लील फोटो व मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसने फेसबुक पर भी एक फेक आईडी बनाई, जिसके जरिये वीडियो कॉल करके धमकाता है। किसी सुपारी किलर से मरवा देने या बदनाम कर देने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की डिमांड रख दी।

बीमारी के चलते महिला के 80 वर्षीय पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, लेकिन आरोपी ने उसके लिए भी भद्दी शब्दाबली का इस्तेमाल किया। नवंबर अंत में महिला के भांजे की सगाई वाले दिन उस पर रजनीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। थाना दरेसी पुलिस ने उन सब पर 307 के तहत केस दर्ज किया, लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने अश्लील पोस्ट डालना जारी रखा। इस बारे में थाना दरेसी के इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। उन्हें जल्दही काबू कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
व्हाट्सऐप्प् मैसेज चेक करती युवती की प्रतीकात्मक तस्वीर।




india news

25 लाख की रिश्वत के मामले में डीआरआई के एडीजी गिरफ्तार, दो दलाल भी धरे सीबीआई ने

लुधियाना. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने बुधवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रैवेन्यू इंटेलीजेंस के लुधियाना एडीजी के ठिकानों पर दबिश दी। छानबीन के बाद एडीजी चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया, वहीं दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के अधिकारियों की मानें तो बीते दिनों एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया था। एजेंसी को संदेह है कि यह एक बड़ी रिश्वत का भुगतान है, जो दोनों के बीच चर्चा की गई थी। इसी के चलते आज यह कार्रवाई की गई है।

डायरेक्टोरेट ऑफ रैवेन्यू इंटेलीजेंस की वेबसाइट के अनुसार, चंद्र शेखर लुधियाना में एडीजी के रूप में तैनात हैं। एडीजी चंद्रशेखर का दिल्ली में निवास है और उनका लुधियाना, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व हरियाणा में ऑफिस हैं और इन सभी स्टेट के वह हैड भी हैं। उन पर एक बड़ी रकम रिश्वत के रूप में लेने का शक है। बीते दिनों एजेंसी ने बिचौलिए को तब गिरफ्तार किया था, जब वह कथित रूप से रिश्वत प्राप्त कर रहा था। पूछताछ में बिचौलिए ने बताया कि यह रकम चंद्रशेखर के लिए आई थी। इसी के चलते दिल्ली, नोयडा और लुधियाना में जांच का क्रम जारी है।

बुधवार को चंद्रशेखर को साथ लेकर टीम लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर ग्रैंडवॉक के सामने स्थित मार्बल होम्स में बने फ्लैट में पहुंची। यहां सीबीआई की टीम करीब दो घंटे से अधिक बैठी रही और यहां उनके बैंक खातों सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगाला गया। पूछताछ के दौरान दलालों ने बताया कि रिश्वत कथित तौर पर इसी अधिकारी के लिए थी। इस खुलासे के बाद एजेंसी ने चंद्रशेखर और उनके दोनों दलाल साथियों को तुरंत हिरासत में ले लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर ग्रैंडवॉक के सामने स्थित मार्बल होम्स में डीआरआई के एडीजी का फ्लैट।




india news

साइकिल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, अब तक 10 दमकल वाहन 80 चक्कर लगाकर भी काबू नहीं कर सके

लुधियाना. लुधियाना में गुरुवार को एक साइकिल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री मालिक के किसी रिश्तेदार की मौत होने के कारण दोपहर बाद छुट्टी कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। लगभग 3घंटे में दमकल गाड़ियों के 80 चक्कर लग चुके थे।

घटना लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज-7 स्थित एसके बाइक्स के गोदाम की है। यहां गुरुवार दोपीर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फैक्ट्री में शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। धीरे-धीरे आग फैक्ट्री के गोदाम तक पहुंच गई, जहां गोदाम के एक हिस्से में तेल रखा था। इसके कारण आग और भड़क गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो फायर ब्रिगेड की एक-एक करके 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।

5 बजे तक 10 दमकल वाहन 80 चक्कर लगा चुके थे

फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। 5 बजे बजे तक इन गाड़ियों के करीब 80 चक्कर लग चुके थे।घटना में किसी तरह का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि घंटेभर पहले 12.30 बजे फैक्ट्री के मालिक ने किसी रिश्तेदार के निधन के चलते छुट्टी कर दी थी। ऐसे में यहां से तमाम स्टाफ निकल चुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में फोकल पॉइंट स्थित एसके साइकिल फैक्ट्री में आग लगने के बाद उठती लपटें।
दोपहर करीब डेढ़ बजे गोदाम में आग लगी। तेल की वजह से आग और भड़क गई।




india news

मां ने लेट कर दो महीने के बेटे को दूध पिलाया, सुबह मृत मिला बच्चा

पटियाला.पंजाब में पटियाला के हीरा बाग नगर में थोड़ी सी लापरवाही के कारण संजय कुमार के 2 माह के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संजय की पत्नी ने बुधवार रात 2 महीने के बेटे को दूध पिलाया और उसके साथ ही सो गई। सुबह उठने पर बच्चा बेसुध था। बच्चे में जब कोई हरकत नहीं हुई तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे को लिटाकर दूध पिलाने से करें परहेज
बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. अाशीष शर्मा की मानें तो कई बार दूध बच्चे की भोजन की नली के बजाय सांस की नली में चला जाता है, जिसे मेडिकल भाषा में ट्रैकिया कहते हैं। सांस की नली से दूध फेफड़ों में चला जाता है, जिससे बच्चे की सांस रुक जाती है। बच्चे काे लिटाकर दूध पिलाने से परहेज करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक ।




india news

गोदाम में खड़े 4 टैंकरों को लगी आग, कार समेत कई वाहन जले; 3 लोग भी झुलसे

मंडी गोबिंदगढ़/खन्ना. फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव अजनाली स्थित महावीर ऑयल टैंकर्स के गोदाम में खड़े फर्नेश ऑयल 4 टैंकरों को आग लग गई। आग एक टैंकर में लगी और बढ़ते हुए अन्य तीन टैंकरों और एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से कंपनी के मालिक समेत तीन लोग झुलस गए। आग बुझाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद और समराला से फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां बुलाई गई। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। इससे टैंकर पूरी तरह जल गए और 3 लोग झुलस गए, एक कार, तेल से भरे 100 के करीब ढोलों, गोदाम में खड़े 3 दुपहिया वाहनों, खाली पड़ी नई पानी की टंकियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। एक ट्रक को लगी आग जेली से भड़की और उसने गोदाम में खड़े तीन अन्य ट्रकों, एक मारुति डिजायर कार, तेल से भरे सौ ढोलों, गोदाम में खड़े तीन दुपहिया वाहनों, खाली पड़ी पानी की नई टंकियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ट्रकों में पड़ा काला तेल उबलने लगा और आग की लपटें आसमान छूने लगी। लव के कारण आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो रहा था। आग लगने से एक टैंकर का ढक्कन उड़ता हुआ सड़क पर खड़े लोगों पर जा गिरा, जिससे भगदड़ मच गई। वहीं आग में झुलते कंपनी मालिक आशीष सिंगला निवासी सनसिटी कॉलोनी खन्ना को डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया है। वहीं दीपक और जगदेव निवासी मंडी गोबिंदगढ़ को राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है। अभी आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच अमलोह एसडीएम आनंद सागर और मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस कर रही है।

जांच के बाद मालिकों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

एसडीएम आनंद सागर शर्मा ने बताया कि महावीर ऑयल टैंकर्स के गोदाम में खड़े चार टैंकरों को आग लगी है। आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। गोदाम में गैरकानूनी ढंग से सामान रखा हुआ था। प्रशासन और पुलिस राजिंदरा अस्पताल और डीएमसी लुधियाना में दाखिल घायलों की जानकारी ले रहा है कि वह गोदाम में क्या कर रहे थे। सारी जानकारी लेने के बाद ही गोदाम मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मालिक को नहीं पता क्या है कारण
गोदाम के एक अन्य मालिक राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह फोन पर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। आग में उनके चार ट्रक जले हैं, जिससे उनका करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम में खड़ी उनके दोस्त की एक डिजायर कार और कुछ दुपहिया वाहन समेत अन्य सामान भी जला है। उन्हें सुबह फोन पर गोदाम में आग लग जाने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारण का उन्हें कुछ नहीं पता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फतेहगढ़ साहिब के गांव अजनाली टैंकरों से उठती आग की लपटें।
आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल की टीम और मौके पर पहुंची पुलिस।
आग पर काबू पा लिए जाने के बाद जले टैंकर।




india news

सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन, मालेरकोटला पूर्ण बंद

मालेरकोटला/जालंधर समेत विभिन्न जिलों से.नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने जालंधर, अमृतसर और लुधियाना समेत प्रदेशभर में प्रदर्शन किए। कानून के विरोध में संगरूर का मालेरकोटला पूर्ण बंद रहा। वहीं, पटियाला में एक जगह सीएए के समर्थन और दो जगह विरोध में प्रदर्शन हुए।

अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, कपूरथला, बठिंडा, जालंधर, फरीदकोट, मानसा, मुक्तसर साहिब, संगरूर, जीरा और खन्ना में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किए गए। सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन मालेरकोटला हुआ। यहां सभी शिक्षण संस्थान समेत सब्जी मंडी और बाजार भी बंद रहे।

रोष स्वरूप मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने अपने घरों पर काले झंडे लहरा व हाथों पर काली पट्टियां बांध काला दिवस मनाया। अप्रिय घटना से देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया था।

अमृतसर-मस्जिदों पर काले झंडे लगा रोष जताया
केंद्र के सीएए कानून के खिलाफ विरोध नहीं थम रहा। यहां शुक्रवार को सीएए के खिलाफ मस्जिदों पर काले झंडे लगा कर ब्लैक डे मनाया गया। मजलिस अहरार इस्लाम ए हिंद के नुमाइंदों और मस्जिद के इमाम मौलाना हामिद हुसैन कासमी की अगुवाई में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा और माथे पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।

लुधियाना- सीएए को रद्द करने की मांग
नागरिकता कानून के विरोध में दीनी मरकज की अपील पर लुधियाना में काला दिवस मनाया गया। हाथ में काले झंड लेकर नमाजियों ने केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति को भेजे मेमोरंडम के जरिए मांग की कि धर्म को आधार बनाकर नागरिकता कानून को रद्द करें।

जालंधर-लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सीएए के विरोध में ब्लैक-डे मनाया और प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी धर्मों के लोग एक मंच पर आए और कानून वापस लेने की मांग की। कहा कि सरकार ने जानबूझ कर धर्मों का जिक्र किया है क्योंकि किसी को भी सिटीजनशिप देनी है तो उसमें ‘सिटीजन’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है न कि किसी के धर्म का।

उमर खालिद भी पहुंचा प्रदर्शन में
मालेरकोटला में रोष प्रदर्शन के दौरान जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद भी पहुंचा। शुक्रवार दोपहर को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईचारे के सैकड़ों लोग सरहंदी गेट पर एकत्रित हुए। जहां से कमल सिनेमा तक रोष रैली की गई। रोष रैली को संबोधित करते हुए उमर खालिद ने कहा कि देश के बंटवारे के दौरान जो माहौल पैदा हुआ था अब केंद्र फिर वहीं माहौल पैदा कर रहा है। 19 लाख लोग एनआरसी की लिस्ट से बाहर हैं। इन लोगों को एक साजिश के तहत दूसरे दर्जे का शहरी बनाया जा रहा है।

शिवसेना हिंदुस्तान ने किया समर्थन
पटियाला| शिवसेना हिंदुस्तान की विद्यार्थी शाखा ने नागरिकता कानून और एनआरसी के पक्ष में प्रदर्शन किया। मोती महल के पास गुरु नानक फाउंडेशन स्कूल सूलर के पास नारेबाजी की। यहां प्रदीप वर्मा पंजाब इंचार्ज हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना ने विचार रखे और कहा कि कानून किसी के खिलाफ नहीं है। इसे लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाह के चलते ही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पटियाला में दो जगह विरोध में भी प्रदर्शन किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएए के विरोध में मालेरकोटला में उमड़ा जनसैलाब।




india news

कातिलों को गिरफ्तार न किया तो प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन: शिअद

चंडीगढ़.शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस सरकार को दो पूर्व अकाली सरपंचों बाबा गुरदीप सिंह और दलबीर सिंह ढिल्वां के कातिलों को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि फिर भी सरकार ने इन मामलों में कोई कार्रवाई न की तो शिअद प्रदेशभर में आंदोलन करेगा। शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की मीटिंग में इस संबंध फैसला लिया गया।

कमेटी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों के साथ संबंध रखने वाले गैंगस्टरों द्वारा अकाली नेताओं के किए जा रहे कत्ल एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रुझान है। इसको लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने समेत सभी जरूरी कदम उठाएगी। कमेटी ने यह भी घोषणा की कि पंजाब में बिजली दरों में की बढ़ोतरी वापस करवाने के लिए आंदोलन करेगी।

कमेटी ने कहा कि इस बढ़ोतरी ने आम आदमी पर बोझ बढ़ा दिया है। इसके साथ उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। पार्टी के नेताओं ने कहा, कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी विफलताओं तथा प्रबंध की नाकामियों का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालने देगी।

सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि बिजली दरों में की बढ़ोतरी को तत्काल वापिस लेने की मांग की उन्होंने कहा कि पहला धरना 2 फरवरी को संगरूर तथा उसके बाद बठिंडा, फिरोजपुर तथा फाजिल्का में दिए जाएंगे।

कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में नगर कीर्तन में भाग ले रहे 55 सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ केस दर्ज किए जाने तथा मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सिख परिवारों की 200 एकड़ जमीन तथा 9 घरों के किए नुकसान पर चिंता व्यक्त की। इसका हल सुझाने के लिए दो सदस्यों तथा सांसदों बलविंदर सिंह भूंदड तथा नरेश गुजराल को नियुक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बलवंत राजोआणा की रिहाई की मांग करेंगे
बैठक में कमेटी ने निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर बलवंत सिंह राजोआणा की मौत की सजा माफ करने तथा उसे तत्काल जेल से रिहा करने का अनुरोध करेगा। कमेटी ने जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा द्वारा बेअदबी का सख्त नोटिस लिया तथा उस द्वारा पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का मजाक उड़ाने तथा गुरु साहिब की तुलना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करने
की सख्त निंदा की। इसलिए धारा 295 के तहत कांग्रेसी मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए तथा उसे मंत्रिमंडल से तत्काल हटाया जाना चाहिए।

राजोआणा की बहन से मिले सुखबीर
लुधियाना : सुखबीर सिंह बादल शुक्रवार को बलवंत राजोआणा की बहन के घर पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिअद राजोआणा के परिवार के साथ खड़ा है। सुखबीर ने कहा कि कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह गांधी परिवार के इशारों पर चलते हैं, जबकि, कांग्रेस सिखाें की धुरविरोधी है।

उधर, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि बेअंत सिंह के कत्ल के दोषी बलवंत राजोआणा का समर्थन करने पर शिअद का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा सुखबीर बताएं कि जो लोग आतंकवाद के दौर में मारे गए हैं उनसे अकालियों काे कोई लेनादेना नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुखबीर सिंह बादल।




india news

सीपीसीबी के नियम पूरा न करने पर राजपुरा थर्मल प्लांट बंद हुआ

पटियाला.राजपुरा थर्मल प्लांट में प्रदूषण राेकथाम उपकरण न लगाने के चलते सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड (सीपीसीबी) ने प्लांट काे बंद कर दिया है। इस प्लांट के दाे यूनिट से 666 मेगावाट बिजली का उत्पादन हाेता है। इसके बाद अब पीएसपीसीएल ने लहरामाेब्बत व राेपड़ थर्मल प्लांट के दाे-दाे यूनिट चालू किए हैं। पीएसपीसीएल ने इस प्लांट काे दाेबारा शुरू करने के लिए जुट गई है।

सीपीसीबी ने इस प्लांट में प्रदूषण की राेकथाम के लिए जरूरी उपकरण लगाने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक का समय दिया था। लेकिन प्लांट में उपकरण न लगाने पर सीपीसीबी ने इस प्लांट काे बंद करने का आदेश दिया। पंजाब पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड के मेंबर सेक्रेटरी इंजी. करूणेश गर्ग ने बताया कि सूबे के सभी थर्मल प्लांटाें में प्रदूषण राेकथाम के उपकरण लगाने के आदेश सीपीसीबी ने दिए हैं।

लोग हो रहे थे बीमार
काेयला से चलने वाले थर्मल प्लांट से निकाली वाली नाइट्रोजन गैस के कारण लाेगाें काे गंभीर बीमारियाें होती थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीपीसीबी पाॅल्यूशन राेकथाम के लिए प्लांट में विशेष प्राेजेक्ट लगाने के लिए आदेश दिए थे। गौरतलब है कि नाइट्रोजन गैस लोगों में सांस और फेफड़ों में गंभीर बीमारी हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




india news

बेअंत सिंह की हत्या के दोषी राजोआना की बहन से मिले सुखबीर बादल, कहा-भूख हड़ताल न करे बलवंत

लुधियाना. बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा माफ करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा। शिअद की तरफ से मांग की जाएगी कि जल्द ही इस फैसले पर अमल किया जाए।यह आश्वासन शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बलवंत की बहन से मिलने के बाद दिया। साथ ही उन्होंने अपील की कि बलवंत भूख हड़ताल पर न बैठे।

दरअसल, गुरु नानक देव की जी 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से सिख बंदियों की रिहाई की बात सामने आई थी। इनमें एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना का भी आ रहा था कि सरकार ने उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया। बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने इसका खंडन भी किया था। अब बलवंत सिंह राजोआना ने 11 जनवरी से जेल में भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर रखा है,पंजाब में यह मसला काफी चर्चा में है।

शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादलराजोआना की बहन कमलजीत कौर से मिलने फ्लावर एन्क्लेव स्थित उनके घर पहुंचे। सुखबीर बादल ने काफी देर तक राजोआना की बहन के साथ बातचीत की। इस दौरानसुखबीर नेकहा कि 11 जनवरी को जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना भूख हड़ताल पर न बैठें। उन्होंने कहा कि राजोआना की सजा माफी के लिए शिअद की तरफ से हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे भी केंद्र सरकार समेत अदालत स्तर पर भी अपील कर प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सिर्फ गांधी परिवार को खुश करने के लिए राजोआना को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बदले गांधी परिवार ने सांसद बिट्टू को कोई फायदा नहीं देना। सुखबीर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह के दूसरे पोते विधायक गुरकिरत सिंह कोटली खुद राजोआना की फांसी की सजा माफ करने को लेकर बात कर रहे हैं।

सांसद बिट्टू ने की सुखबीर की निंदा

बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा माफ करवाने को लेकर बातचीत करने पर सांसद रवनीत यिंह बिट्टू ने सुखबीर बादल की निंदा की है। बिट्टू ने कहा कि सुखबीर, राजोआना की फांसी की सजा माफ करने को लेकर खालिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वह कड़ी आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे शिअद का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह की बहन से मिलने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल।




india news

लुधियाना सेंट्रल जेल में बैरकों से चार मोबाइल बरामद, हत्या और रेप जैसे केसों में आरोपी हैं हवालाती

लुधियाना. लुधियाना सेंट्रल जेल में रविवार को हवालातियों से 4 मोबाइल फोन बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि कैदियों और पुलिस कर्मचारियों के बीच झड़प के बाद जेल की व्यवस्था सीआरपीएफ के हाथों में है। बावजूद इसके यह जेल आए दिन विवादों में रहती है। अब फिर लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद चार हवालातियों के कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए हैं। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

आरोपियों की पहचान मोगा के संदीप सिंह, लुधियाना के शिमला पुरी डाबा के हरपाल सिंह उर्फ पाली, गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी और गांव जोगा पट्टी में रहने वाले बेतिया (बिहार) के राजेश कुमार के रूप में हुई है। इस बारे में केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट जसपाल सिंह ने बताया कि दो जनवरी को जेल की बैरकों में की गई सर्च के दौरान आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए।

संदीप सिंह के खिलाफ दाखा थाना पुलिस ने 7 जुलाई 2018 को हत्या का केस दर्ज किया था। हरपाल सिंह उर्फ पाली के खिलाफ थाना डाबा पुलिस ने 19 जनवरी 2019 को दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया था। गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी के खिलाफ थाना दुगरी पुलिस ने 11 अक्टूबर 2018 को हत्या का पर्चा दर्ज किया था। इसके अलावा राजेश कुमार के खिलाफ थाना मोती नगर पुलिस ने 20 अक्टूबर 2019 को गिरोहबंदी के आरोप केस दर्ज किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट जसपाल सिंह की शिकायत पर चारों के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। हवलदार परमजीत सिंह ने बताया कि न सभी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

हैरानी की बात है कि कुछ महीने पहले एक कैदी की मौत के बाद लुधियाना सेंट्रल जेल में गुस्साए कैदियों-हवालातियों ने जेल के स्टाफ पर हमला कर दिया था। जेल के अंदर से वीडियो भी वायरल हुए थे। इस विवाद के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के हाथ में सौंपी हुई है। इतना ही नहीं नहीं, हाल ही में डीजीपी जेल ने घोषणा भी की थी कि जेल की जिस बैरक में से मोबाइल बरामद हुआ, उसके बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी पर केस दर्ज किया जाएगा। बावजूद इसके जेल में मोबाइल फोनों की बरामदगी बड़ी बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना सेंट्रल जेल, जो आए दिन विवादों में रहती है।




india news

फोन पर बात करते-करते हॉस्टल जा रही थी डॉक्टर, बाइक सवार बदमाश छीन भागे

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार को एक लेडी डॉक्टर से मोबाइल फोन झपट लेने की वारदात सामने आई है। जब लेडी डॉक्टर फोन पर बात करते-करते हॉस्टल की तरफ लौट रही थी तो अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीन भागे, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इस वारदात में हासिल हुए एक सीसीटीवी फुटेज को भी जांच का हिस्सा बनाया है।

मामला बीती 3 जनवरी का बताया जा रहा है। न्यू डीएमसीएच के पीजी रेजीडेंसी हॉस्टल में रहने वाली सोनाली आहूजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर से है। एमबीबीएस कर चुकी है और डीएमसी में एमडी कर रही है। तीन जनवरी की शाम वह टैगोर नगर से पैदल डीएमसी अस्पताल स्थित अपने हॉस्टल की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो लोग उसका सैमसंग मोबाइल झपटकर फरार हाे गए। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों ने अपना मुंह कपड़े से छिपा रखा था। मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।

इस शिकायत के बाद थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो इस दौरान घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने जांच का अहम हिस्सा माना है। इस बारे में एएसआई तारा सिंह ने बताया कि इलाके में एक एडवोकेट के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर आरोपियों की फुटेज मिल गई है। इसे कब्जे में लेकर उनकी तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में सीसीटीवी में कैद हुई मोबाइल झपटमारी की वारदात।