india news बावा के माफी मांगने के बाद भी भड़काऊ बयानबाजी करना गलत : अश्वनी शर्मा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के उप राज्य प्रमुख अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाबी गायक रणजीत बावा के गाने ‘मेरा की कसूर’ को लेकर उसने हिंदू समुदाय के लोगों से माफी मांग ली है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर बावा ने अपनी गलती मानी है तो उसे माफ कर देना चाहिए। कुछ लोग बावा पर पैसों का इनाम व कुछ मुंह काला करने की बातें कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि हमारा पंजाब देवी-देवताओं व गुरु पीरों की धरती है। यहां आपस में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। जो लोग भड़काऊ बयानबाजी करते हैं, वह चाहे किसी भी धर्म के हों, सरकार को चाहिए कि उनके ऊपर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर युवा अध्यक्ष मक्खन सिंह व महिपाल सिंह भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today False rhetoric wrong even after Bawa's apology: Ashwani Sharma Full Article
india news पुलिस प्रशासन की शहर में सख्ती कायम, नियम तोड़ने वालों के किए चलान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के सदर थाना मोरिंडा की ओर से 4 दिनों में कुल 94 चलान किए गए और 3 व्हीकलों को 207 एमवी एक्ट तहत बंद किया गया। सदर थाना एसएचओ सिमरनजीत सिंह की ओर से लोगों को निर्देश जारी किए गए शहर के बाजारों में वाहन लेकर न आए और खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो घरों में ही रहें और पुलिस को सहयोग दें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Police administration maintains strictness in the city, moves made by those who break the rules Full Article
india news सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर ड्यूटी को दे रहीं प्राथमिकता, परिवार को नहीं दे पातीं समय By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आज जब पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुका है। ऐसे हालातों में सेहत कर्मियों के साथ पुलिस कर्मी भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। महिला पुलिस कर्मी भी फ्रंट लाइन पर रह कर काम कर रहीं हैं। ऐसे ही पुलिस थाना कीरतपुर साहिब की सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर इस मुश्किल के समय में अपने परिवार को छोड़कर लोगों को महामारी से बचाने में जुटी हुई हैं। एएसआई नवदीप कौर ने बताया कि दिसंबर 2019 को उनकी शादी आनंदपुर साहिब के बिजनेसमैन सतनाम सिंह के साथ हुई।इसके बाद से वह पुलिस स्टेशन कीरतपुर साहिब में तैनात हैं। उनकी कोरोना के इस संकट काल में ड्यूटी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक है लेकिन इसके बाद भी अगर कभी उनकी जरूरत पड़ती है तो वह अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने से कभी पीछे नहीं हटती। हालांकि इस संकट के समय में वह अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पातीं। लेकिन उनका फर्ज उनके लिए सबसे ऊपर है। पुलिस फोर्स ज्वाइन करने का उनका मुख्य मकसद लोगों की सेवा करना ही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sub Inspector Navdeep Kaur giving priority to duty, unable to give time to family Full Article
india news आप ने पावरकॉम टेक्निकल स्टाफ पर की पुष्प वर्षा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आम आदमी पार्टी नेताओं की तरफ से पावरकॉम के टेक्निकल स्टाफ कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। जिला सरपरस्त भाग सिंह मदान, मीडिया इंचार्ज रणजीत सिंह पतियालां, पतविंदर सैनी, अमित कुमार आदि ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान लोगों को बिमारी से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान की प्रवाह न करते हुए ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश व आंधी दौरान बिजली कर्मचारी व खास तौर पर टेक्निकल स्टाफ द्वारा बिजली की सप्लाई लगातार जारी रखी गई।इसके चलते कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिवीजन अध्यक्ष बनवारी लाल ने कहा कि टेक्निकल स्टाफ प्रति सरकारों व अन्य संस्थाओं ने बेरुखी दिखाई है। उन्होंने पार्टी नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि स्टाफ पर फूलों की वर्षा करके उनका मनोबल बढ़ाया है। इस मौके पर इंजीनियर अमर सिंह जेई, गुरमुख सिंह, रवि अवतार सिंह, अवतार सिंह, राज कुमार व अन्य लाइनमैन उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today You shower flowers on Powercom technical staff Full Article
india news सब्जी बेचने वालों को सैनिटाइजर व मास्क बांटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्डा की अध्यक्षता में नूरपुरबेदी सब्जी मंडी में सेनिटाइजर व मास्क बांटे गए। दिनेश चड्ढा, विजय सोढी, अजय सोढी, मनमोहन मन्ना, शुभम तख्तगढ़ ने कहा कि सब्जी मंडी से रोजाना सब्जी विक्रेता रोजाना विभिन्न गांवों में सब्जी लेकर जाते हैं इसके चलते मास्क व सेनिटाइजर बांटे गए। उन्होंने सब्जी बेचने वालों को अपील की है कि अगर हम कानून अनुसार मिली राहत मुताबिक अपने कामकाज जारी रखें अौर कोरोना से निपटने के लिए सावधानियों को अपनाएं। इस मौके पर मार्किट की तरफ से अरजण सिंह रोली उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribute sanitizer and mask to vegetable sellers Full Article
india news गांव मांगेवाल में सैनिटाइजर स्प्रे करने वालों का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आंनदपुर साहिब के साथ लगते गांव मांगेवाल में समाजसेवियों के सहयोग से पूरे गांव में सेनिटाइजर स्प्रे किया गया। किला अानंदगढ़ साहिब के ग्रंथी गुरपाल सिंह द्वारा सरबत के भले अरदास की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा की तरफ से लंगर की सेवा निभाई गई और बीबी रानी शाह, परवेज शाह, अमिताज बिट्टू शाह, अमरान शाह, अशरफ शाह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मैनेजर दरबार साहिब बेअंत सिंह, हरमिंदरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह मिनहास, प्रेम सिंह बासोवाल, सरपंच सुरेश जोशी, प्रेम भारद्वाज, अमनदीप सिंह, अमर सिंह, पंच हरविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, दलेर सिंह, इकबाल सिंह बाला, सोहण सिंह, कवरपाल सिंह आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honor of sanitizer sprayers in village Mangewal Full Article
india news सरकार कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों का 50 लाख का सेहत बीमा करे : बीएड फ्रंट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सरकार हमेशा ही अध्यापकों को गैर शैक्षिक ड्यूटियों पर लगाई रखती है। अब कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अध्यापकों की फील्ड ड्यूटियां जैसे फ्लड केन्द्रों पर ड्यूटी, मंडियों की ड्यूटी, पंजाब प्रवेश स्पेशल नाकों और पुलिस नाकों पर ड्यूटी, एकांतवास केंद्र इंचार्ज ड्यूटी, तहसील स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम में, पहले से चल रही बीएलओ पर लगाया गया है। यह बातें बीएड फ्रंट के राज्य अध्यक्ष हरविंदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष अजीतपाल सिंह जस्सोवाल, सुरजीत राजा राज्य सचिव, डॉ. संतसेवक सिंह सरकारिया ज्वाइंट सचिव और राज्य समिति ने लिखित प्रेस नोट में कही।उन्होंने सरकार से मांग की कि कोरोना ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों और अधिकारियों का 50 लाख का सेहत बीमा किया जाए और साथ ही पुलिस विभाग की तर्ज पर 55 साल से ऊपर वाले अध्यापकों को ड्यूटी से तुरंत फारिग किया जाए। गंभीर बीमारी से पीड़ित, अपंग और महिला अध्यापकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक 12-12 घंटे की ड्यूटी निभा रहे हैं। जिनको कोरोना के साथ निपटने के लिए कोई प्रशिक्षण, पीपीई किट या कोई और अपेक्षित समान भी उपलब्ध नहीं करवाया गया।इसके अलावा इस कर्फ्यू और तालाबंदी में भी विभाग के उच्च अधिकारी जुबानी आदेशों के द्वारा स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इस के अलावा विभाग बहुत थोड़ी मात्रा में अनाज बांटने के लिए दबाव डाला जा रहा है। यदि सरकार को गरीब बच्चों का इतना ही फिक्र है तो उनके लिए पिछले तीन सालों से रुका वजीफा ही जारी कर दे। इस मौके गुरिंदरपाल सिंह खेड़ी जिला अध्यक्ष रोपड़, प्रेम सिंह ठाकुर, परमिंदर सिंह बरनाला, नितिन सोढी मानसा, गुरदयाल मान नवांशहर, हरप्रीत बराड़ मुक्तसर, करमजीत जलाल, तलविंदर समाना और राज्य प्रेस सचिव बलविंदर सिंह ने सरकार से मांग की कि लॉकडाउन और कर्फ्यू कारण बच्चों की पढ़ाई के हुए नुकसान हित, सिलेबस को तर्कसंगत बना कर घटाया जाए।इस समय लुधियाना से गुरदीप सिंह चीमा और बिक्रम जीत सिंह, गुरदासपुर से सुखराज सिंह भिंडर, रोपड़ से गुरविंदरपाल चंदन, संगरूर से सुखविंदर नारीके, बशीर मुहम्मद और केवल सिंह, बठिंडा से दविंदर सिंह, अमृतसर से संजीव कालिया, होशियारपुर से वरिंदर बिकी और जसवीर तलवाड़ा और बरनाला से दर्शन अलीशेर आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रोपड़ स्वर्णकार संघ ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए कर्फ्यू के दौरान रोपड़ पुलिस द्वारा दिन-रात बढ़िया ड्यूटी दी जा रही है। इसे देखते हुए रोपड़ स्वर्णकार संघ ने एसपी (एच) जगजीत सिंह जल्ला और एसएचओ सिटी कुलबीर सिंह को हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके स्वर्णकार संघ तहसील रोपड़ के अध्यक्ष संजय वर्मा (बेले वाले), अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सचिव अशोक कुमार (दारा), सतिंदर नागी, आशू वर्मा, गौरव जैन, बंटी कंडा आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ropar Swarnakar Sangh honored police officers Full Article
india news राजपूत वेलफेयर सोसायटी नया नंगल ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती मनाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT महान योद्धा महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर राजपूत वेलफेयर सोसायटी नंगल व नया नंगल के प्रधान गुरदेव सिंह बिल्ला ने अपने घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य समिति से चर्चा की अौर जयंती की बधाई दी। बिल्ला ने कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की वीरता का अनुसरण करते हुए भारत माता की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। हमें सदा महाराणा प्रताप की दी प्रेरणा अनुसार सदैव समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।इसके चलते आज कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आम लोगों की सहायता करनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यसमिति में शामिल सोसायटी के पैट्रन बीएस जसवाल, दिलराज राणा, दविंदर राणा, हरभजन राणा, संजीव राणा (एमसी), कल्याण सिंह राणा, यशपाल राणा, सुखदेव राणा, करण राणा, राजेश राणा बंकू, आरएस राणा, मान सिंह राणा, अनुज ठाकुर, करनैल राणा, गुरनाम राणा, रोहित राणा, जसपाल जसवाल, चन्नण राणा, भूपेंद्र राणा, सुधीर करूप, कमल रावत, प्रदीप राणा व चरणजीत राणा मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rajput Welfare Society Naya Nangal celebrated the 480th birth anniversary of Maharana Pratap Full Article
india news सेहत विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन के साथ लगते गांव में कर रही हैं सर्वे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सेहत विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते गांवभलड़ी, सुखसाल, बैंसपुर, मजारी तथा दगोड़ में रोजाना सर्वे किया जा रहा है।पीएचसी के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. राम प्रकाश सरोआ ने बताया कि नंगल तहसील के अंतर्गत आते गांव भंगल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कारण नजदीकी गांवों की सावधानी के लिए घर-घर में सर्वेक्षण करने की हिदायत की गई थी। इन हिदायतों का पालन करते हुए कीरतपुर साहिब ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते 5 गांवों में सर्वे शुरू किया गया और रोजाना इन गांवों के 50 घर कवर किए जाते हैं।इसके अलावा लोगों की गंभीर बीमारियों की भी जांच की जाती है। कोविड-19 को देखते हुए लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जाती है। जैसे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं, समय-समय पर हाथ धोएं और हाथों को बताई विधी अनुसार ही धोया जाए, मास्क लगाकर रखें।डॉ. सरोआ ने बताया कि इन गांवों में कोई भी शक्की मरीज नहीं पाया गया और सेहत कर्मी कोरोना वायरस को लेकर अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Health department teams are surveying the village adjacent to the Containment Zone Full Article
india news दुकानें खोलने के दिन बढ़ाकर किए जाएं चार सीजनेबल दुकानों के लिए मिले ज्यादा समय By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT स्थानीय दुकानदारों ने कोरोना वायरस के चलते डिप्टी कमिशनर रोपड़ के निर्देशों तहत एसडीएम आनंदपुर साहिब की तरफ से विभिन्न दुकानें खोलने के जारी रोस्टर में दुकानें खोलने के दिन बढ़ाने की मांग की है। दुकानदारों द्वारा आज सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दिनेश चड्डा द्वारा मांग पत्र एसडीएम आनंदपुर साहिब को भेजा गया। दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने गर्मी के सीजन के मद्देनजर कर्फ्यू से पहले बैंक आदि से कर्जा लेकर दुकान में सामान डाला था लेकिन एसडीएम द्वारा जारी किए गए रोस्टर मुताबिक उनको बहुत कम समय दुकान खोलने के लिए मिला है।इसके चलते वह कर्जे की मार नीचे है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुकानें खोलने के लिए 2 दिन से बढ़ा कर 4 दिन किए जाएं। गर्मी की सीजनेबल दुकानों को खोलने के लिए स्पैशल तौर पर ज्यादा समय की परमिशन जारी की जाए। इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट दिनेश चड्डा ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह पड़ोसी जिलों के रोस्टर को ध्यान में रखते बदलाव करे व दुकानदारों को ज्यादा समय के लिए दुकानें खोलने की प्रमिशन जारी करे खास तौर पर कन्फैक्शनरी व अन्य गर्मी की सीजनेबल दुकानें जरूर खोले।इस मौके अमन सैनी, अवतार सिंह, बलविंदर हलण, रूप चंद शर्मा, सरबजीत सिंह, कमलजीत सैनी, नरेश कुमार, रिक्की, हैपी, बलजिंदर सिंह, संजीव कुमार मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Extend more time for four seasonable shops Full Article
india news सीवरेज के लिए की खुदाई गड्ढों से दुकानदार परेशान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सिविल अस्पताल रोड नजदीक लहरीशाह मंदिर के पास चल रहे सीवरेज के काम में हो रही देरी के चलते दुकानदारों ने नगर कौंसिल रोपड़ के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदार राजेश बग्गण, पवन कुमार, जसबीर सिंह, अमित अरोड़ा, आशू, शिव जैन, दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण सभी दुकानदारों का पहले ही आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान हो रहा है।करीब दो महीने पहले नगर कौंसिल की तरफ से सीवरेज के कार्य को लेकर सड़क में बड़े बड़े गड्डे खोद दिए और अस्पताल रोड होने के कारण आने जाने वाले मरीजों और एम्बुलेंस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और उसके साथ ही दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस सीवरेज के कार्य को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। नगर कौंसिल ईओ भजन चंद ने कहा कि इसके संबंधी एमई को पत्र लिख कर कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shopkeepers upset with digging pits for sewerage Full Article
india news दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मध्य वर्ग को राहत दे सरकार : गोगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वहां के सभी जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के राहत देने का काम किया है उसी प्रकार पंजाब में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार मध्यवर्ग के लोगों को लॉकडाऊन कफ्र्यू से हुई हानि का ध्यान रखते हुए राहत देने का काम करे। यह बात आज यहां आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला एससी विंग के प्रधान संतोष कुमार गोगी ने वार्तालाप के दौरान कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पैडल रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों तथा मजदूर वर्ग के लोगों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपए डालकर कोरोना में राहत देने का काम किया है।विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के तहत पैन्शन पाने वाले लोगों को भी दोगुनी पेंशन का भुगतान किया गया है। साथ ही जिन लोगों के पास नीले कार्ड नहीं हैं उन्हें भी बिना किसी पक्षपात के सरकारी राशन वितरित किया गया है ताकि किसी को आर्थिक तंगी न हो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government should give relief to middle class in Punjab on the lines of Delhi: Gogi Full Article
india news रोटेशनवाइज पार्लर की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से रोटेशन वाइज दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है लेकिन पॉर्लर चलाने वाली महिलाओं ने ऐतराज जताते उन्हें भी पॉर्लर चलाने की अनुमति देने की मांग की है। महिलाओंका कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से वह घरों में कैद होकर रह गई हैं। सारा घर का खर्च तो पॉर्लर से ही चलता है। प्रशासन ने चंद दुकानदारों को तो दुकानें खोलने की इजाजत देकर उन्हें राहत दी है, वहीं पॉर्लर चलाने वालों को नजरअंदाज किया गया है। उन्हें भी परमिशन देनी चाहिए। गीता शर्मा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं इस पेशे में अपनी सेवा निभा रही हैं, लेकिन उनकी जरूरत को देखते हुए उन्हें भी पार्लर खोलने की इजाजत देनी चाहिए। प्रशासन हमें भी कम से कम हफ्ते में दो दिन दुकान खोलने की परमिशन दे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Demand to allow rotationwise parlor shops to open Full Article
india news सावधानी और जागरूकता ही है कोरोना से बचाव : डॉ. गिल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जब से लॉकडाउन लगा है तब से गिल अस्पताल नजदीक गिल्को वैली अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है। अस्पताल की तरफ से 80 के करीब गांव के लोगों को 70 हजार रुपए के करीब की दवाइयां मुफ्त दी गईं और लोगों को मुफ्त फोन पर भी जानकारी दी जा रही है। गिल अस्पताल के डॉ. आरजेएस गिल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वह दिन रात लोगों की सेवा में उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए अपनी पत्नी व बच्चों से दूर अस्पताल में ही रह रहे हैं।उन्होंने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीज अस्पताल में अपनी सेहत की जांच संबंधी पहुंचते है। कुछ मरीजों को बिना फीस दवाइयां दी जाती है और कोरोना से बचाव के उपाय व मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने आदि भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी आप बाहर से आते हैं तो किसी भी चीज को हाथ न लगाएं। सबसे पहले जूते उतारें, इसके बाद हो सके तो नहाएं। सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Caution and awareness is the only protection against corona: Dr. Gill Full Article
india news स्लम एरिया पाहड़ा में बांटे मास्क By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गांव पाहड़ा में स्थित स्लम एरिया में रहने वाले लोगों में रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र गुरदासपुर की टीम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 30 से अधिक मास्क, सेनेटाइजर और टोपियां बांटी। इसकी अगुवाई प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल अवार्ड रोमेश महाजन ने की जबकि उनसे प्रेरणा लेकर समाजसेवी कार्यों में पिछले काफी दिनों से जुटी डेनिश वूमेन नताशा नटालिया सोमर (डेनमार्क) ने सहयोग दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर महाजन ने बताया रेडक्रॉस सोसायटी ने स्लम एरिया पाहड़ा और रामनगर को अडॉप्ट किया हुआ है। टीम ने स्लम एरिया वासियों को हाथ धोने, साफ-सफाई रखने और मास्क पहनने और सेनेटाइजर बरतने की सही विधि बताई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mask distributed in slum area Pahada Full Article
india news सरकार लोगों की सुरक्षित घर वापसी की करे तैयारी : गिल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT भाजपा के जिला प्रधान परमिंदर सिंह गिल ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार बड़ा अभियान चला रही है। इसके तहत पंजाब के भी सैकड़ों लोगों को विदेश से वापस लाया जाएगा। सरकार को योजना बनाकर इन सभी लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से वापस लाए जा रहे सभी भारतीयों का एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार कोरोना टैस्ट करेगी, लेकिन उनकी सुरक्षित घर वापसी में पंजाब सरकार लापरवाही न बरते। पंजाब सरकार ने लाकडाऊन में ढील तो दे दी है, लेकिन इस महामारी से जनता को बचाने के लिए कोई योजना नजर नहीं आती। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कारसेवा वाले जरूरतमंद परिवारों को खाना पहुंचाने में निभा रहे अहम भूमिका : टिंकू By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के दौरान राजनीतिक संस्थाएं, क्लब और समाजसेवी संस्थाओं के साथ धार्मिक संस्थाएं भी अहम रोल अदा कर रही हैं। शहर के श्री कोतवाली साहिब गुरुद्वारा के कार सेवकों की ओर से लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद को खना मुहैया करवाया जा रहा है। यह बात जिला योजन बोर्ड मोहाली के चेयरमैन विजय शर्मा टिंकू ने कही। वह केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में दिए गए राशन के दौरान विशेष तौर पर पहुंचे थे।केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चन लाल वर्मा ने कहा कि गुरुघर से हर रोज जरूरतमंद लाेगों को खाना खिलाया जा रहा है जिसके चलते आज एसोसिएशन की ओर से राशन भेंट किया गया है। इस समय गुरुघर के प्रबंधकों ने सभी पदाधिकारियों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। बाबा सुरिंदर सिंह दिल्ली वालों की ओर से पहुंचे हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।इस समय नायब तहसीलदार कुलविंदर सिंह, नगर कौंसिल ईओ अशोक पथरिया, एसएचओ सुनील कुमार, हर्ष कोहली, अमन भनोट, जस्सा सिंह, जैमल सिंह, प्रमात्मा सिंह, हैड ग्रंथी हरिंदर सिंह, संत सिंह, बाबा बचन सिंह, प्रदीप कुमार, खुशविंदर खोसला, रमेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tinku playing an important role in delivering food to needy families of Karseva: Full Article
india news कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को इम्युनिटी बढ़ाने की दी दवाइयां By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT स्वास्थ्य एवं परिवार वेलफेयर विभाग पंजाब के आयुष विभाग की ओर से कोरोना के विरुद्ध फ्रंट लाइन पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दवाइयां बांटी गई। पुलिस थाना नंगल में दवाइयां बांटने के मौके परपुराना गुरुद्वारा नंगल की डिस्पैंसरी में सेवा निभा रहे मेडिकल अधिकारी डाॅ. सरिता भाटिया ने बताया कि उनकी ओर से डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, नगर कौंसिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को दवाइयां बांटी गई हैं, जिनमें सिविल अस्पताल नंगल में 40, नगर कौंसिल में 400, नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब में 86 व कीरतपुर साहिब में 90 बोतलें दवाइयां बांटी जा चुकी हैं।उन्होंने बताया कि यह दवाई हमारे शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाती है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने डाॅ. सरिता भाटिया का धन्यवाद किया। इस मौके रीतु धवन फार्मासिस्ट भी उपस्थित थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Medicines given to increase immunity to warriors fighting the war against Corona Full Article
india news जिला यूथ कांग्रेस ने भेजा राशन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT दिल्ली में फंसे विभिन्न राज्यों के लोगों के लिए रोजाना बनाए जा रहे लंगर में सहयोग करने के लिए जिला यूथ कांग्रेस ने राशन का ट्रक दिल्ली भेजा। यह राशन यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केपी सिंह पाहड़ा व जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से हलका विधायक बरिदंरमीत सिंह पाहड़ा के सहयोग से जत्थेदार करतार सिंह पाहड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट के अधीन भेजा गया है। प्रदेश महासचिव केपी सिंह पाहड़ा ने कहा कि राशन में आटा, दाल, चावल, सब्जियां, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री शामिल है। इस मौके पर सिटी कांग्रेस प्रधान नकुल महाजन भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today District Youth Congress sent ration Full Article
india news बिजली कर्मचारियों को बांटे मास्क By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब राज बिजली बोर्ड मोरिंडा में समाजसेवी बाबा बल की ओर से 50 बिजली कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए। इस सबंध में आरए जगतार सिंह ने बताया कि बाबा बल की ओर से कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगों की सहायता की जा रही है और कर्मचारियों को मास्क बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाबा बल की ओर से 15 सीएचबी कर्मचारियों को घरेलू रसोई किटें भी बांटी गई। इस मौके पर जेई गुरप्रीत सिंह, हरदेव सिंह, ज्ञान सिंह, रविंदर सिंह, ऐडवोकेट दमनप्रीत सिंह, अमरिंदर सिंह हैली, रविंदर सिंह राजू, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribute masks to electricity workers Full Article
india news अफसर कॉलोनी में करवाई फॉगिंग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अफसर कालोनी, मोहल्ला नर्सरी, विरसा विहार बैकसाइड, कैमरा गार्डन क्षेत्र में कांग्रेस नेता सूरज अग्रवाल व समाज सेवक जीत थापा के नेतृत्व में नगर निगम की ओर सेे कर्मचारी तिलकराज ने फॉगिंग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fogging done in officer colony Full Article
india news कोरोना में भी ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों का 50 लाख का बीमा करे सरकार : डीटीएफ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एकांतवास केंद्र में रात के समय रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाने की मांगडेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) गुरदासपुर ने जिलाध्यक्ष हरजिंदर सिंह वडाला बांगर की अगुवाई में शिक्षकों की कोरोना वायरस के चलते घर से दूरदराज लगाई ड्यूटी व अन्य समस्याओं के हल के लिए डीसी गुरदासपुर के माध्यम से सीएम पंजाब काे ज्ञापन भेजा है। इस संबंधी शिक्षक नेताओं ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों का 50 लाख रुपए बीमा करने, 55 साल से अधिक आयु और कोरोना पीड़ित शिक्षक की ड्यूटी न लगाने, एकांतवास केंद्र में रात के समय लगी ड्यूटी रोटेशन वाइज लगाने, शिक्षकों और दूसरे विभाग की मुलाजिमों की संख्या के अनुपात अनुसार ड्यूटी लगाने, नाकों, एकांतवास केंद्रों, मंडियों, बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों की फील्ड में लगे शिक्षकों को सुरक्षा किट्स मुहैया कराने आदि की मांग उठाई गई है।डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के शिक्षकों/मुलाजिमों की सेवाओं पर सराहना जताते ड्यूटी दौरान आ रही दिक्कतों के हल का आश्वासन दिलाया। इस मौके पर संगठन के जनरल सचिव अमरजीत सिंह मनी, सीनियर उपाध्यक्ष उपकार सिंह, ज्वाइंट सचिव गुरदयाल चंद/सुखजिंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप राज समेत डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन गुरदासपुर के जिला जनरल सचिव अमरजीत शास्त्री भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government should insure 50 lakh of teachers performing duty in Corona: DTF Full Article
india news प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्पीकर को दिया मेमोरेंडम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को आरजी तौर पर बच्चों से फीसें न लेने के दिए आदेशों के चलते परेशान प्राइवेट स्कूलों के पदाधिकारियों द्वारा एक मेमोरेंडम पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह तथा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को दिया गया। इसमें उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की सुनवाई की गुहार लगाई और कहा कि स्कूलों को समर्थ पेरेंट्स से फीसें लेने की अनुमति दी जाए। ताकि स्कूलों का रिजर्व फंड जारी किया जाए और स्कूल अपने खर्च पूरे कर सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के फीस न लेने के फैसले ने स्कूलों को बंद होने के मुकाम तक पहुंचा दिया है।चाहे राज्य स्तर पर फेडरेशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह धूरी और कोर कमेटी मेंबरों द्वारा शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री को लिखती रूप में प्राइवेट स्कूलों को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी मार्च माह से ही अवगत करवाया जा रहा है लेकिन कोई भी फैसला न आने के कारण प्राइवेट स्कूल परेशानी में हैं। फीसें न आने के कारण स्कूल अपने अध्यापकों व बाकी स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे।इस मौके स्पीकर राणा केपी सिंह तथा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भरोसा दिया कि वह जाति तौर पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को मिलकर जल्द ही समस्याओं का हल करेंगे। इस मौके रोपड़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह, जेके जग्गी, माधुरी सैनी, नरेश गौतम, रणजीत सिंह संधू, विजय कुमार टिंकू और जोगिंदर कुमार आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Private school association gave memorandum to the speaker Full Article
india news अड्डा मार्केट व्यापार मंडल में बड़ा फेरबदल- कुछ दिन पहले बनी 13 मेंबरी कमेटी ने टोनी को बनाया प्रधान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मुझे 170 व्यापारियों ने अध्यक्ष चुना, काम करूंगा : टोनी सहगलअड्डा मार्केट के व्यापार मंडल में शनिवार को बड़ा फेरबदल हुआ। टोनी सहगल व उसके साथियों ने दावा किया कि मार्केट के 60 प्रतिशत से अधिक दुकानदारों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके शिव राम टोनी सहगल को अड्डा मार्केट का अध्यक्ष चुन लिया है। इसके बाद ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय साहनी की उपस्थिति में शिव राम टोनी सहगल की बाकायदा ताजपोशी की गई और दुकानदारों ने टोनी को हार डालकर खुशी मनाई और पूरी मार्केट में लड्डू बांटे।उधर, 12 साल से मार्केट के प्रधान चले आ रहे राजेश चौधरी व उनके साथियों ने टोनी सहगल की नियुक्ति प्रक्रिया को नियमों के विरुद्ध बताया और टोनी को अड्डा मार्केट का प्रधान मानने से इंकार करते हुए प्रधानगी राजेश चौधरी के पास ही होने का दावा किया।शिव राम टोनी सहगल ने बताया कि 2 मई को गुरुद्वारा कलगीधर राज नगर में मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन से तालमेल करके दुकानें खुलवाने के लिए 13 मेंबरी कमेटी बनाकर कुलदीप सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। कमेटी को बनाने का मकसद 12 वर्ष से अड्डा मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चौधरी का गंभीरता से काम न करना और कई अहम मौकों पर व्यापार मंडल की मीटिंग न बुलाना था। इससे दुकानदार परेशान थे। राजेश चौधरी ने इस कमेटी में शामिल मेंबरों को शरारती अनसर कहा गया और कई व्यापारियों को धमकाया। इसे लेकर व्यापारियों में रोष था।टोनी ने कहा कि इसके चलते कमेटी मेंबरों ने उन्हें अड्डा मार्केट के प्रधान पद के लिए रिकमेंड किया अौर बाद में प्रधान बनाने का प्रस्ताव डाला, जिस पर 220 दुकानदारों में से 170 ने हस्ताक्षर करके सहमति जताई। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन जिन दुकानदारों को शनिवार दुकानें खोलने की अनुमति दी थी वह मार्केट में मौजूद थे। कुछ दुकानदार आ नही सके। इसलिए 170 के हस्ताक्षर हो सके। अड्डा मार्केट के दुकानदारों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, इसे ईमानदारी व मेहनत से निभाऊंगा।दुकानदारों की मांगें प्रशासन के सामने उठाउंगा। अड्डा मार्केट में जलद किसान मंडी लगानी शुरू की जाएगी। इस मौके कुलदीप सिंह, नरेश अरोड़ा, जीत राम शर्मा, राम कुमार सैनी, छोटू राम कपिला, जीत सिंह सचदेवा, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह मक्कड़, योगेश सचदेवा, दीपक सचदेवा, भुपिंदर सिंह टिक्का, राजेश अहूजा, राजन दुग्गल, मीनू साहनी, गिन्नी ओहरी, सुमित सेठ आदि उपस्थित थे।टोनी की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध, आज भी मैं ही प्रधान : राजेश चौधरीदूसरी तरफ, भाजपा मंडल अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी व जत्थेदार जगदेव सिंह कुक्कू ने कहा कि व्यापार मंडल अड्डा मार्केट के नए बने प्रधान की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध है। उनकी कमेटी टोनी सहगल को प्रधान नहीं मानती। कोरोना महामारी की आड़ में कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की शह पर अड्डा मार्केट व्यापारियों को दो फाड़ करने की कोशिश की गई। राजेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने हमेशा बाजार के व्यापारियों की लड़ाई आगे होकर लड़ी है और किसी से भेदभाव नहीं किया।इसी कारण दुकानदारों ने उन्हें 12 साल से प्रधान बनाया हुआ है। सत्ता के चलते दुकानदारों को धमकाया जा रहा है लेकिन वह एेसा नहीं होने देंगे। आज भी मार्केट की प्रधानगी मेरे पास है। अगर आम इजलास बुलाया जाता तो मुझे भी बुलाया जाता। मुझे न आज बुलाया गया न पहले। मार्केट का प्रधान चुनने के लिए कोरोना वायरस को लेकर जारी हिदायतों की भी उल्लंघना की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Big reshuffle in Adda Market Business Board - 13 members committee made Tony a few days ago Full Article
india news ठेके से शराब चोरी करने वाले 3 पकड़े, बोतलें बरामद By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब में कर्फ्यू लगे होने के कारण गत दिनों में शराब के ठेके बंद किए गए थे। इस दौरान नूरपुरबेदी के गांव बजरूड़ में शराब के ठेका से शराब चोरी की गई थी। अब पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 3 नौजवानों को काबू कर उनसे शराब की 121 बोतलें बरामद की हैं और आरोपियों पर केस दर्ज किया है।थाना मुखी जतिन कपूर ने बताया कि 3 व 4 मई के बीच रात को गांव बजरूड़ के शराब के ठेके पर चोरी करने वाले आरोपियों में 3 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य फरार हैं। उन्होंने बताया कि इस ठेके से चोरी की गई 15 शराब की पेटियों में 121 बोतलें बरामद की गई हैं। फरार हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनसे रिकवरी हो सकती है। जिक्रयोग्य है कि लुटेरे नूरपुरबेदी ब्लॉक के विभिन्न गांवों से संबंधित बताए जा रहे हैं।20 बोतल अवैध शराब समेत एक पकड़ा, केसमोरिंडा के पास पुलिस ने अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। आनंदपुर साहिब के चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लोधीपुर फाटक के पास लगाए एक नाके दौरान रवि कुमार निवासी वार्ड नंबर 12 लोधीपुर को 20 बोतल शराब समेत काबू किया है। इसके खिलाफ आबकारी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3 caught stealing liquor from contracts, bottles recovered Full Article
india news घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो मिली पूर्व फौजी की लाश By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार बाद दोपहर गांव भगवंतपुरा में पुलिस को पूर्व सैनिक की लाश संदिग्ध हालातों में मिली है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह (38) पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव भगवंतपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। सिंघ थाना भगवंतपुरा के एसएचओ राजपाल सिंह गिल ने बताया कि मृतक मनप्रीत सिंह के पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सैनिक के घर से बदबू आ रही है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि पूर्व सैनिक मनप्रीत सिंह की लाश खून से लथपथ थी और लग रहा था कि तीन-चार दिन पहले मौत हुई हो।उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक नवंबर 2019 में रिटायर होने के बाद घर में अकेला रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करके लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बढ़िया सेवाओं के लिए एएसआई नरिंदर सिंह को डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के दौरान बढ़िया सेवाएं निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों को डीजीपी दिनकर गुप्ता की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नया नंगल चौकी इंचार्ज नरिंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया है। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने नया नंगल चौकी इंचार्ज नरिंदर सिंह को डीजीपी डिस्क लगाकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटियां तनदेही से निभाई जा रही हैं और यह सम्मान इन पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए है। इस मौके एसएचओ नंगल पवन कुमार, इंचार्ज सीआईए अमरवीर सिंह उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ASI Narinder Singh honored with DGP Disc for best services Full Article
india news 4 और पॉजिटिव, 3 बाहर से आए, 1 लोकल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में 4 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे एक्टिव केसों की गिनती 18 हो गई है। डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने बताया कि 4 नए पॉजिटिव केसों में एक 27 वर्षीय युवक नांदेड़ साहिब से, एक 32 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से संबंधित है और एक 49 वर्ष का व्यक्ति जम्मू से वापिस आया है। यह तीनों आंनदपुर साहिब क्षेत्र से संबंधित है। वहीं बताया जा रहा है कि जम्मू से वापस आया व्यक्ति पुलिस मुलाजिम है और यह रोपड़ में फंसे स्टूडेंट को जम्मू छोड़ने के लिए गया था।इसी तरह चौथा पॉजिटिव केस चमकौर साहिब के गांव सुरतापुर से संबंधित है। 45 वर्ष का व्यक्ति चमकौर साहिब के फ्लू कॉर्नर पर आया था और पॉजिटिव पाया गया। इन चारों में से आंनदपुर साहिब से संबंधित लोग पहले से क्वारेंटाइन हैं और जो व्यक्ति चमकौर साहिब से पॉजिटिव आया है उसको जुकाम व खांसी की दिक्कत थी। जांच करने वह पॉजिटिव पाया गया। जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सेहत विभाग की टीम द्वारा 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील करके डोर-टू-डोर हेल्थ सर्वे शुरू किया जाएगा और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाएगा।डीसी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 699 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 567 की रिपोर्ट निगेटिव है अौर 115 की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में दो लोग ठीक हो चुके हैं अौर एक की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 18 कोरोना के केस एक्टिव हैं।मजदूर बोले- जिन्होंनेे हमारी जांच करके पर्ची दी, उन्होंने कहा था कल सुबह स्टेशन चले जानानंगल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 35 के करीब प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंच गए। यहां आकर पता चला कि अभी तो कोई ट्रेन ही नहीं जा रही और उन्हें वापस जाना पड़ा। यहां पहुंचे सुनील कुमार, विपन कुमार, राकेश, हरि चंद, अनिल, सुगरीव, कमलेश, टुनटुन, संजय, सोनू, परमेश, वरिंदर, सुभाष, नरेश, सुरेश, अर्जुन, सलेश घनईया ने बताया कि शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और स्लिपें दीं। उन्होंने कहा था कि 9 मई को सुबह 6 बजे से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, सुबह 6 बजे नंगल से गोरखपुर सीधी ट्रेन जा रही है।वह सुबह तीन बजे से अपना सामान बांधकर रेलवे स्टेशन को चल पड़े थे। दो किलोमीटर चलकर स्टेशन पहुंचे तो पता चला आज कोई ट्रेन नहीं जा रही है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं है लेकिन यहां उनके हालात बहुत खराब हैं। खाने के लिए राशन नही है। प्रशासन द्वारा भेजा राशन सिर्फ दो बार मिला है।प्रवासी मजदूरों को दे रहे सारी सुविधा, मैं खुद देख रहा हूं प्रबंध : एसडीएममजदूरों को राशन न मिलने संबंधी एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल को खुद अधिकारी देख रहे हैं। किसी कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जाता। मजदूरों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। पूरी व्यवस्था को वह खुद देख रहे हैं। आज भी सत्संग घर में बनाए शेल्टरों का दौरा किया है। इन्हें जो राशन दे रहे हैं वह दस दिन चलता है। अभी भी इनके पास वह राशन पड़ा होगा। हमें इनकी बहुत चिंता है। बाकी अगर इन्हें कोई मुश्किल है तो यह ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सीधे डीसी अॉफिस जाती है और वहां से हमें मैसेज आता है।जब भी ट्रेन जाएगी, सबको भेजी जाएगी जानकारी: सीएमआईरेलवे स्टेशन के सीएमआई अजय गोयल ने बताया कि रेलवे ने अभी तक किसी को ट्रेन जाने की जानकारी नही दी है। जब कोई गाड़ी जानी होगी तो डिप्टी कमिश्नर द्वारा समय व तारीक जारी कर दी जाएगी। इन्हें पैदल आने की जरूरत नही है। प्रशासन इन्हें गाड़ियों द्वारा स्टेशन पर छोड़ देगा। आज की ट्रेन जाने की कोई जानकारी न तो उनके पास आई है और न प्रशासन के पास। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4 more positive, 3 came from outside, 1 local Full Article
india news अपने बच्चों और ड्यूटी में बैलेंस बनाकर कोविड-19 के खिलाफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहा महिला स्टाफ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एक तरफ पूरा संसार कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है, वहीं कुछ महिलाएं जो पेशे से डॉक्टर, सिविल अधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ माताएं भी हैं, वह इन दिनों अपनी ड्यूटी आगे होकर कर रही हैं। आज भास्कर मदर्स डे पर ऐसी ही महिलाओं की कहानियां लेकर आया है जो अपने परिवार में रहते हुए अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों में छोड़कर समाज के लिए आगे होकर कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से दो-दो हाथ कर रही हैं।सैंपल लेने की ड्यूटी, कई बार 6 साल की बेटी को घर में अकेला छोड़ आना पड़ता हैमनीषा सैनी, माइक्रो बायोलॉजिस्टसिविल अस्पताल में तैनात माइक्रो बायोलॉजिस्ट मनीशा सैनी 2015 से सिविल अस्पताल रोपड़ में तैनात हैं। उनके पति गौरव सैनी बद्दी की कंपनी में इंजीनियर हैं तथा 6 वर्षीय बेटी नव्या फर्स्ट में पढ़ती है। मनीशा की ड्यूटी कोविड-19 के सैंपल लेने और सैंपल को पैक करके लैब भेजने की है। वह 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। वैसे ड्यूटी रात 8 बजे से अस्पताल में शुरू होती है। कभी भी रात में सैंपल लेने के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल बुलाया जाता है और वह पहुंच जाती हैं।मनीशा ने कहा कि जब से कर्फ्यू लगा है, उन्होंने घर में खाना नहीं बनाया। पति ही खाना बनाते हैं। कई बार पति को अॉफिस जाना पड़ता है तो वह घर को लॉक लगाकर अपनी बेटी को अकेले छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं। वह ड्यूटी में इतनी व्यस्त हैं कि बेटी को एक माह से स्कूल का होमवर्क भी नहीं करवा पाई। शुरू-शुरू में जब वह देरी से घर जातीं तो बेटी नव्या कई तरह के सवाल करती थी कि आप लेट क्यों आते हो और खाना भी नहीं बना कर देते। पर अब उसको इसकी आदत हो गई है।घर जा खुद को सैनिटाइज करने में लगता है एक घंटा, बेटा रोए भी तो उठा नहीं सकतीडॉ. प्रभजीत कौर, इमरजेंसी में तैनातसिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. प्रभजीत कौर का बेटा मात्र 10 माह का है। वह उसको घर छोड़ कर ड्यूटी कर रही हैं। प्रभजीत कहती है कि 8 घंटे की उनकी ड्यूटी में कभी-कभी 10 घंटे भी लग जाते हैं। वह कहती हैं कि इन दिनों कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी के दौरान काफी सावधानी रखनी पड़ती है। वह घर जाकर सीधे अपने बेटे को नहीं उठा पातीं। पहले बाथरूम में जाकर अपने कपड़े धोकर, नहाकर ही बच्चे को उठाती हैं। इस सभी काम को करीब एक घंटा लग जाता है। उनका बेटा अंगद तब तक उन्हें देख कर रोता रहता है। चाहकर भी उसे गोद में नहीं उठा सकतीं।संदिग्धों के लेती हैं सैंपल, इनको मरीजों की, मां को इनकी चिंताडॉ. रमनदीप कौर, डेंटलसिविल अस्पताल में बतौर डेंटल डॉ. रमनदीप कौर तैनात हैं। उनकी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन वह पिछले दो माह से अपने घर नहीं गई। उनको लोगों की चिंता है अौर उनकी मां को उनकी। वह 24 घंटे ड्यूटी पर हैं और अब तक उन्होंने अकेले 150 से 200 सैंपल कोरोना वायरस संबंधी संदिग्ध मरीजों के लिए हैं। डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि उनकी माता जसवीर कौर व पिता कुलविंदर सिंह मोहाली में रहते है। मां दिन में कई बार फोन करके हालचाल पूछती हैं। कई बार तो व्यस्तता के चलते फोन भी नहीं उठा पाती। रात को ही अपने घर वालों से वह बात कर पाती हैं। उनकी मां को उन पर गर्व है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Female staff working on the front line against Kovid-19 by creating balance in their children and duty Full Article
india news डॉक्टर ने सल्लण गोत्र जठेरों के धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गांव गुजरपुर कलां में जमीनी विवाद के कारण लॉकडाउन के बीच सल्लण गोत्र जठेरों के धार्मिक स्थल की एक डॉक्टर द्वारा तोड़-फोड़ कर दी गई। जब इस बात की जानकारी सल्लण गोत्र से संबंधित परिवारों को हुई तो मामले को लेकर सिटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले कि मामला बिगड़ता इसी बीच पुलिस प्रशासन व गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में सशर्त समझौता हो गया।प्रबंधक कमेटी सदस्य सतपाल साहलों व अन्य सदस्यों ने बताया कि 7 मार्च को डॉक्टर ने जठेरों के धार्मिक स्थल की तोड़-फोड़ की व वहां पर लगाए पेड़ भी काट दिए। समझौते के अनुसार डाक्टर द्वारा धार्मिक स्थल की उसारी करवाकर दी जाएगी। इसके अलावा प्रबंधक कमेटी घार्मिक स्थल के आस-पास चारदीवारी करेगी। धार्मिक स्थल तक करीब पांच फुट की गली का रास्ता छोड़ा जाएगा। डाक्टर की ओर से इस पूरे मामले में कोई दखल अंदाजी नहीं की जाएगी। जबकि समझौते के अनुसार दोनों ही पक्ष मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सिविल में भर्ती श्रद्धालु को एक दिन पहले नर्स बेटी दूर से देख कर गई, सुबह पिता की मौत से सदमे में परिवार By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:38:46 GMT शनिवार को कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई। श्री हजूर साहिब से लौटे और सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 56 वर्षीय गुरजंट सिंह की शनिवार तड़के हार्ट अटैक से मौत हो गुरजंट सिंह जगराओं के गांव मानुके के रहने वाले थे। वहीं, 1 मई को डीएमसी में एडमिट हुए जम्मू निवासी की शनिवार रात मौत हो गई। जोकि 5 मई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। जम्मू आरएस पुरा के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग अमरीक सिंह किडनी के मरीज थे। बुजुर्ग को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना से 7 मौतें हो चुकी हैं।जिसमें से श्री हजूर साहिब से लौटने वाले किसी व्यक्ति की पहली मौत है। मानुके निवासी गुरजंट सिंह के घर में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा विदेश में और एक बेटा यहीं वेल्डिंग का काम करता है। वहीं, बेटी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है। उनकी रिपोर्ट 30 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लुधियाना में एडमिट किया गया था। उनकी बेटी उन्हें मिलने के लिए शुक्रवार को आई। दूर से ही उन्हें देख कर चली गई। लेकिन सुबह ही पिता की मौत की खबर ने झकझोर कर रख दिया।शनिवार को 3 ट्रेनों में 3600 फैक्टरी वर्कर हुए रवानालुधियाना। शनिवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज, मुजफ्फरपुर, गोंडा के लिए रवाना हुई। तीनों गाड़ियों में 12-12 सौ यात्रियों को बिठाने की सुविधा रखी गई। सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के लिए 1200 यात्रियों को लेकर गाड़ी रवाना हुई जिसके लिए स्टेट गवर्नमेंट ने 6 लाख 96 हजार रुपए जमा करवाएं। मुजफ्फरपुर वाली गाड़ी दोपहर को 2 बजे रवाना की गई जिसके लिए सेंटर गवर्नमेंट ने 8 लाख 4 हज़ार रेलवे को दिया। अंतिम गाड़ी रात 8 बजे गोंडा जिले के लिए रवाना हुई।इस गाड़ी के लिए 5 लाख 34 हजार रुपये रेलवे ने वसूले।मेरिटोरियस स्कूल में लगाई गई लाॅन्ड्री मशीनमेरिटोरियस स्कूल में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर में लाॅन्ड्री मशीन स्थापित की गई। जिसका इस्तेमाल बेड शीट्स, पिल्लो कवर और बेडिंग में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों को धोने के लिए किया जाएगा। 6.25 लाख की इस मशीन की क्षमता 60 किलोग्राम की है। मेयर बलकार सिंह संधू और कौंसलर ममता आशू ने सेंटर का दौरा किया। मेयर बलकार सिंह संधू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड से ये मशीन खरीदी गई हैं।इसी हफ्ते दिल्ली से आए थे आरपीएफ जवानश्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए दिल्ली से बुलाए गए रेलवे पुलिस की आरपीएसएफ 6 बटालियन के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों मुलाजिम दिल्ली के रहने वाले हैं जिनको सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती कर लिया गया है। ये बटालियन इसी हफ्ते लुधियाना पहुंची थी जिसमें करीब 40 मुलाजिम हैं। पॉजिटिव आए दोनों मुलाजिम लुधियाना पहुंचने के पहले दिन से ही बीमार चल रहे थे जिसके चलते इनका टेस्ट करवाया गया था। शनिवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद आरपीएफ की बैरक को सेनेटाइज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि आरपीएफ की स्पेशल फोर्स दिल्ली की जिस बटालियन से आई है वहां का एक मुलाजिम भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। वहीं, शनिवार शाम को रेलवे के कैरेज विभाग के एक मुलाजिम में भी लक्षण मिले हैं। इस मुलाजिम को कई दिनों से लगातार बुखार हो रहा था। शनिवार शाम को तबीयत खराब हो गई तो सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर टेस्ट लिए गए।मानुके के श्मशानघाट में किया गया श्रद्धालु का अंतिम संस्कारगुरजंट 14 मार्च को श्री हजूर साहिब गए और 29 अप्रैल को वापस लुधियाना पहुंचे। लुधियाना लौटने के बाद ही उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया और सैंपल लिए गए। पॉजिटिव आने के बाद से वो सिविल हॉस्पिटल में ही एडमिट थे। उनकी बेटी अमरजीत कौर ने बताया कि रात करीब सात बजे उनकी पिता के साथ बात हुई थी तो वे बिलकुल ठीक ठाक थे। इतना ही नहीं खुद पिता ने कहा कि वे तीन-चार दिनों तक घर आ जाएंगे। लेकिन जैसे सुबह उन्हें उन की मौत का समाचार मिला तो पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि वे खुद शुक्रवार को अपने पिता से दूर से ही मिल कर आई थी।मृतक की पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि उनके पति मजदूरी कर परिवार का पेट भरते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात फोन पर उनकी पति से बात हुई। उस समय वो खाना बना रही थी। जिस पर पति ने कहा कि था कि सुबह हॉस्पिटल आओगे तो दाल बना कर लाना। लेकिन उससे पहले ही हमें उनकी मौत का समाचार मिल गया। गुरजंट का बेटा और गांव के सरपंच लुधियाना शव लेने पहुंचे जिन का देर शाम को गांव के श्मशानघाट में डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में संस्कार किया गया।7 पाॅजिटिव : लुधियाना के 5 मरीज, दिल्ली के दो जवानलुधियाना। शनिवार को 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से पांच लुधियाना और दो दिल्ली के मरीज हैं। हैबोवाल की 17 साल की लड़की पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि लड़की टीबी की मरीज है। जिसकी दवाई भी चल रही है। इसके अलावा 7 मई को पॉजिटिव आए डाबा रोड के रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी(53) भी पॉजिटिव आई हैं। तीन अन्य में एक पुरुष मरीज(62) दुगरी, एक किशनगढ़ का पुरुष(46) और एक दुर्गा माता मंदिर के नजदीक से पुरुष(24)पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को सिविल लाया जाएगा।वहीं, इसके आरपीएफ के दो मुलाजिम पाजिटिव आए हैं और ये दोनों मुलाजिम दिल्ली के सराए रोहिल्ला से संबंधित हैं। इस तरह से जिले में भर्ती अन्य राज्यों के पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर संख्या 133 हो चुकी है। इनमें एक हरियाणा और दो दिल्ली के हैं जबकि अन्य लुधियाना जिले से संबंधित हैं।शनिवार तक जिले से कुल 3946 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 3430 निगेटिव हैं। शनिवार को 133 सैंपल भेजे गए। 368 की रिपोर्ट पेंडिंग है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि शनिवार को 57 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों द्वारा 272 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 210 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। जिले से अब तक 3414 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today A day before the devotee admitted to the civilian seeing the nurse daughter from a distance, the family was shocked by the death of the father in the morning Full Article
india news सीजन में 93 फीसदी गेहूं की खरीद, 74% लिफ्टिंग भी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:39:00 GMT अनाज मंडी में आढ़ती एसो. के प्रधान हरबंस सिंह रोशा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी चेयरमैन हरदीप रसूलड़ा, वाइस चेयरमैन वरिंदर गुड्डू के नेतृत्व में मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसियों व लोकल प्रशासन का अहम रोल रहा है।खन्ना मंंडी में खरीद के आंकड़ेएजेंसी खरीद फसल (क्विंटलों में) लिफ्टिंग (फीसदी में)पनग्रेन 156300 70.04एफसीआई 154420 57.16मार्कफेड 196150 82.89पनसप 104040 92.27वेयर हाउस 199240 75.29प्राइवेट 022740 96.66कुल टोटल 832890 75.44पिछले साल आठ मई तक पहुंची थी 10,25,920 क्विंटल फसलपिछले साल गेहूं सीजन में मंडी में खरीद शुरू हुई तो तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कभी किसानों की हड़ताल कभी मजदूरों की हड़ताल हुई थी। यहां तक की लिफ्टिंग की बहुत समस्या आई थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के उम्मीद जताई जा रही थी कि पिछली बार से भी ज्यादा परेशानी होगी। लेकिन हुआ बिल्कुल उलट।पिछले साल आठ मई तक खन्ना अनाज मंडी और तीन सब सेंटरों में कुल मिलाकर 10,25,92,0 क्विंटल गेहूं की फसल पहुंची थी। लेकिन इस बार 971780 क्विंटल फसल पहुंच चुकी है। जोकि पिछले साल की खरीद का कुल मिलाकर 93 फीसदी हो चुका है। जिस हिसाब से खरीद चल रही है कि उस हिसाब से इस बार मंडी में गेहूं की आमद होने की संभावना बन गई है।खन्ना मंंडी के तीन सब सेटरों के आंकड़ेमंडी आमद खरीद लिफ्टिंगरौणी 93390 93390 53.27ईसड़ू 30230 30230 75.09रायपुर 15270 15270 81.86कुल 971780 971780 73.04मार्केट कमेटी सेक्रेटरी सहित अधिकारी मंडी में ही रहेइस बार खरीद के पहले कुछ दिन पास व टोकन को लेकर आढ़तियों को शिकायतें भी थी। लेकिन एसडीएम के आदेशों के बाद मार्केट कमेटी अधिकारी पूरी मेहनत से खरीद में जुटे थे। मार्केट कमेटी सेक्रेटरी दलविंदर सिंह खुद 14 दिन से मंडी में रहे हैं। पूरा स्टाफ भी मंडी में ही मौजूद रहा और 24 घंटे तक काम हुआ है।जतिन/राजू.खन्ना|कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के बीच अनाज मंडी में गेहूं की फसल को लेकर सुखद खबर आई है। इस बार खन्ना अनाज मंडी व इसके सब सेंटरों में खरीद के 24 दिन में ही 93 फीसदी गेहूं की आमद हो चुकी है। जिसमें से 93 फीसदी की ही खरीद हो चुकी है। इसमें 74 फीसदी की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। खरीद के पहले कुछ दिन परेशानी जरूर आई थी, लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में मार्केट कमेटी चेयरमैन, अफसरों व स्टाफ की मेहनत, आढ़ती एसाे. का सहयोग, खरीद एजेंसियों की सतर्कता से सीजन 24 दिन में ही अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है।हालांकि, अभी भी 26 फीसदी लिफ्टिंग होना बाकी है। लेकिन मार्केट कमेटी अफसरों का कहना है कि अगले दो या तीन दिन में स्पेशल लगने के बाद लिफ्टिंग भी 90 फीसदी तक पहुंच जाएगी। एक हफ्ते में सीजन खत्म होने के करीब होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 93% wheat procurement in season, 74% lifting also Full Article
india news शहर में आज से तीन भागों में खोले जा सकते हैं बाजार By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:53:00 GMT शहर की सभी व्यापारिक एसो. के प्रतिनिधियों की बैठक आज एसडीएम संदीप सिंह अौर एसपी एच तेजिंदर सिंह के साथ हुई। जिसमें होजरी एंड रेडिमेड गारमेंट एसो., फुटवियर एसो., क्लाथ मर्चेंट एसो., जनरल मर्चेंट एसो., पंजाब रेडिमेड एसो. के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य शामिल हुए थे। एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने सहमित से प्रशासन को एक रोस्टर बनाकर दिया, जिस अनुसार दुकानें खोलने की इजाजत मांगी गई। व्यापारिक एसोसिएशन के प्रधान बिपन चंद्र गैंद ने बताया कि आपसी सहमति से बाजारों को तीन भागों में बांटा गया है।जिसमें पहले भाग में क्लाथ मर्चेंट की दुकानें, टेलर और बोटीक शाप्स, बर्तन स्टोर, गिफ्ट शाॅप्स, जनरल स्टोर को शामिल किया गया है। दूसरे भाग में रेडीमेड शाॅप्स, गोल्ड स्मिथ, फुटवियर और किताबों की दुकानों को रखा गया है। जबकि तीसरे भाग में इलेक्ट्राॅनिक्स शाॅप्स, बेकरी, फर्नीचर, होजरी और स्पेयर पार्टस, कंप्यूटर शाप्स और स्टूडियो को रखा गया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि हर भाग में रखी दुकानों को तीन दिन खोलने का समय दिया जाए, जिसके लिए समय सुबह 9 से शाम तीन बजे तक निर्धारित किया जाए। मीटिंग के बाद एसडीेएम संदीप सिंह ने कहा कि व्यापारिक एसोसिएशनों द्वारा जो रोस्टर बनाकर प्रशासन को दिया गया है, उसपर डीसी के साथ बैठक में विचार किया जाएगा।अंतिम फैसला डीसी को लेना है। उसके बाद दुकानों को खोलने की इजाजत पर फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर क्लाथ मर्चेंट एसो. के प्रधान अशोक मल्होत्रा, रेडिमेड एसोसिएशन के प्रधान बिपन चंद्र गैंद, जनरल मर्चेट एसोसिएशन के प्रधान, बुकस मार्केट एसो. के प्रधान, फुटवियर एसो. के प्रधानों के अलावा एसो. के प्रतिनिधियों मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The city can be opened in three parts from today Full Article
india news कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर पर केस By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:53:00 GMT कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन और कर्फ्यू के बीच कुछ दुकानों को जरूरी समान बेचने की इजाजत दी गई है। लेकिन, जरूरी सामान बेचने के एवज में अन्य सामान बेचने के आरोप में खन्ना पुलिस ने आज खन्ना में विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर युदवीर सिंह पर केस दर्ज किया है। विशाल मेगा मार्ट के अंदर जरूरी सामान के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा था। जिसका शहर के एक व्यक्ति द्वारा खुलासा करने पर पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया।शिकायतकर्ता विकास गुजराल ने बताया कि वह दुकानदार भी है। उनकी दुकानें प्रशासन ने बंद करवाई हुई है। लेकिन, कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि विशाल मेगा मार्ट में जरूरी सामान के पास के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा है। वह खुद आज मार्ट में गया और सामान की मांग की। जिसमें मार्ट द्वारा उसे बिना कोई रोक टोक के सामान दिया गया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है।एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खन्ना के विशाल मेगा मार्ट में जरूरी समान के नाम पर अन्य सामान बेचा जा रहा है। पुलिस ने जांच के बाद विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर युधवीर सिंह पर केस दर्ज किया है।मानवता की सेवा ही भूरी वाले संप्रदाय का मुख्य मिशन : स्वामी शंकरा नंदस्वामी शंकरा नंद महाराज जी भूरी वालों की सरपरस्ती में गरीबदासी संप्रदाय प्रमुख जगतगुरु बाबा गरीबदास महाराज जी धाम छुडानी और भूरी वाले भेष के अनमोल रत्न सचखंड निवासी स्वामी गंगा नंद महाराज जी भूरी वालों के जन्म दिवस संबंधी निजी सेवकों की मौजूदगी में धाम तलवंडी खुर्द में सादा और प्रभावशाली समागम करवाया गया।जगतगुरु बाबा गरीबदास महाराज जी की वाणी के रखे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत स्वामी शंकरा नंद महाराज जी भूरी वालों ने कहा गरीबदासी भेष के भूरी वाली संप्रदाय मानवता की सेवा को समर्पित होकर बच्चों की सेवा, ज्ञान देने के लिए शैक्षिक अदारों की उसारी के अलावा साधू समाज की सेवा में बड़ा योगदान डाल रही है। इस मौके पर सचिव कुलदीप सिंह मान, स्वामी ओमा नंद, जसवीर कौर, स्वामी हंसा नंद, स्वामी बलदेव दास, भाई बलजिन्दर सिंह लित्तर , मोहन लाल पवा और राहुल मिश्रा मौजूद थे।अकाली-भाजपा ने सरकारी राशन देने में लगाए भेदभाव के आरोपसरकारी राशन लेने के लिए अकाली-भाजपा नेताओं ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकारी अधिकारियों समेत कांग्रेसी नेताओं को कोसा। नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान सतीश कुमार पप्पू, पूर्व पार्षद कुनाल वर्मा किम्मी ने कहा कि अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के दबाव लेकर आकर कांग्रेसी नेताओं को बांटने के लिए राशन दे रहे हैं। जबकि अकाली दल व भाजपा से संबंध रखने वाले पूर्व पार्षदो को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 42 दिनों से लोग बेरोजगार बैठे हैं।जिस कारण लोगों के पास खाने को एक दाना तक नहीं है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए राशन पर भी कांग्रेसी नेताओं ने कब्जा जमा लिया। जिसके चलते वह दो चार लोगों में राशन बांट कर बाकी के राशन हजम कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Case on the manager of Vishal Mega Mart for violating curfew rules Full Article
india news दुकानदार को धमकाकर थाने ले जाने के मामले की कंप्लेंट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:54:00 GMT मंजूरी और नियमों के मुताबिक दुकान खोलने के बावजूद पुलिस मुलाजिमों पर धमकाने और जबरन थाने ले जाने का आरोप दुकानदार ने लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीसी को वॉट्सएप पर भेजी है। सलेम टाबरी के जश्नदीप सिंह ने बताया कि उनकी दरेसी रोड पर चावला प्रोवीजनल स्टोर है। जश्नदीप के अनुसार उनके पास सुबह 7 से 3 बजे तक दुकान खोलने की मंजूरी है। इसके बाद 3 से 7 बजे तक होम डिलीवरी के आदेश हैं। वह इस आदेश के मुताबिक काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 3-4 दिन से डिवीजन 4 मुलाजिम उन्हें परेशान कर रहे हैं।वीरवार दोपहर 1 बजे थाने से सब-इंस्पेक्टर मुलाजिमों के साथ आए और आकर उनके पिता को दुकान बंद करने की बात कहकर धमकाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सामान मांग रहे थे, लेकिन बात न मानने पर उन्होंने दुकान बंद करवा दी। फिर शुक्रवार दोपहर फिर आए और बंद करने को कहा। मगर उन्होंने बंद नहीं की। इसके बाद 3.45 बजे मुलाजिम आए और गाली-गलौच कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे जबरन कार में बैठाया और थाने ले गए। वहां काफी समय बैठाकर छोड़ दिया।वहीं, एएसआई जगतार सिंह के मुताबिक किसी से धक्केशाही नहीं की। हमें पहले पता चला था कि 9 से 1 बजे तक दुकान खोली जा सकती है। दुकानदार ने पहले परमिशन नहीं दिखाई थी, लेकिन मंजूरी दिखाने के बाद उसे भेज दिया गया Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नेशनल कमीशन फॉर एससी ने सीपी से मांगी रिपोर्ट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:57:00 GMT नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट ने कोरोना महामारी के दौरान अनुसूचित जाति के लोगों को दूषित राशन सामग्री बांटने के मामले में पुलिस कमिश्नर को रिमाइंडर जारी कर रिपोर्ट मांगी है। कमीशन का कहना है कि पहले सीपी से मांगी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट निर्धारित समय में नहीं भेजा गया। ऐसे में कमीशन अपने सिविल कोर्ट का पॉवर इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए तत्काल ईमेल के माध्यम से इस मामले में अपनी रिपोर्ट भेजें।दरअसल भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य शीतल अंगुराल ने वेस्ट हलका के कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू पर महामारी के दौरान लोगों को दूषित राशन बांटने का आरोप लगाकर कमीशन को शिकायत दी थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आज स्पेशल ट्रेनों से यूपी-बिहार जाएंगे प्रवासी मजदूर, तैयारी शुरू By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:10:00 GMT उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रवासी परिवारों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के लिए 10 मई से श्रमिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें बठिंडा रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी जिनमें 2500 प्रवासी अपने राज्यों में जाएंगे। जिले में बनाए स्क्रीनिंग सेंटरों पर लगातार तीन दिनों तक 2500 से ज्यादा मजदूरों का मेडिकल फिटनेस चेक करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर बनाए सेंटरों पर क्वारेंटाइन किया गया। सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी जबकि शाम 5 बजे बिहार के झारखंड के डालटन गंज के लिए ट्रेन रवाना होगी। रेलवे ग्राउंड में मजदूरों की लाइनों लगाने के लिए बेरिकेडिंग की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Today, migrant laborers will go to UP-Bihar by special trains, preparations begin Full Article
india news कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद गांव मानुके में पसरा सन्नाटा By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:10:00 GMT हजूर साहिब से वापस लौटे गांव मानुके के कोरोना गुरजंट सिंह की शनिवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। देर शाम को गांव के श्मशान में डाॅक्टरों की टीम की अगुवाई में संस्कार किया गया। लोगों के मुताबिक गुरजंट सिंह मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Silence in village Manuke after the death of Corona positive person Full Article
india news लुधियाना से जाने वाले मजदूरों की गिनती ज्यादा, खन्ना स्टेशन पर तलाशी संभावना, डीसी ने लिया जायजा By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:12:00 GMT रेलवे स्टेशन से रोजाना ट्रेनें चल रही हैं जिसमें प्रवासी लोगोें को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है। लेकिन लगातार ट्रेनोें के चलने के कारण लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। इस बीच भीड़ को कंट्रोल करने के उद्देश्य से डीसी प्रदीप अग्रवाल ने खन्ना रेलवे स्टेशन में ट्रेनोें के आवागम की संभावना को तलाशने के लिए खन्ना रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।उनके साथ एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार हरमिंदर सिंह मौजूद थे। डीसी ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर खन्ना से ट्रेन चलने की स्थिति का जायजा लिया, लेकिन अभी तक कोई फाइनल नहीं हुआ है। आने वाले समय में खन्ना रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों को चलाकर प्रवासियों को उनके घर भेजा जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The number of laborers going from Ludhiana is high, search possibility at Khanna station, DC checked Full Article
india news पंजाब से बाहर जाने वाले लोगों में मेडिकल कराने की जल्दबाजी, वापस घर भेजे गए By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:15:00 GMT पंजाब से बाहर ट्रेनों के माध्यम से जाने वाले लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अब मैडिकल करवाने की जल्दबाजी देखी जा रही है। आज कई मजदूर परिवार समेत एसडीएम आफिस पहुंच गए, जिसके बाद वह सिविल अस्पताल पहुंच गए। लोगों का कहना था कि उन्हें प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाने के लिए भेजा गया है। सिविल अस्पताल में पहुंचने पर उन्हें जाने को कहा गया, उनका मेडिकल नहीं किया गया। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. राजिंदर गुलाटी ने कहा कि कुछ लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए अस्पताल पहुंचे थे।जबकि एसडीएम संदीप सिंह ने कहा कि मैडिकल जांच करवाने जैसी कोई बात नहीं है। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें फोन या मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जरूरत के अनुसार प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। किसी को भी बिना किसी मतबल के घर से बाहर या सोशल डिस्टेंस तोड़ने की इजाजत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People out of Punjab hurried to get medical, sent back home Full Article
india news ऑनलाइन स्टडीज के लिए सोमवार से खुलेंगे स्कूल, सभी बैंकों में होगा काम By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:21:00 GMT प्रशासन ने जिले के प्राइवेट स्कूलों को 11 मई से निर्धारित समय तक के लिए खोलने की मंजूरी दी है, इस दौरान स्कूल में न तो बच्चे आएंगे और न ही उनके अभिभावकों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलने जा रहे प्राइवेट स्कूलों में घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन स्टडी ही करवाई जाएगी। बीती शाम प्राइवेट स्कूल संचालकों ने डीसी बी श्रीनिवासन से मिलकर लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए स्कूल आफिस खोलने की मोहलत मांगी थी।इस पर संज्ञान लेते हुए सिर्फ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई ही करवाई जा सकेगी। वहीं स्कूलों का 33 प्रतिशत स्टाफ अथवा ज्यादा से ज्यादा 10 स्टाफ मेंबर ही स्कूल में उपस्थित हो सकेंगे। स्कूल खोलने से पहले इमारत को सेनिटाइज करना होगा, वहीं मुलाजिमों में 2 गज का दूरी करके सोशल डिस्टेंसिंग का नियम फॉलो करना होगा। स्टाफ के लिए मास्क, हैंड सेनेटाइजर व ग्लव्ज पहनना लाजिमी होगा। वहीं स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूल-कॉलेजों की इमारतों में क्वारेंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, वहां स्कूल आफिस खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।मानसा : एक ने दी कोरोना को मात, 1 लड़की पॉजिटिव आईमानसा|सिविल अस्पताल मानसा में आईसोलेट किए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से शनिवार काे एक और महिला मरीज फरवीना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फरवीना की अपने परिवार के दो बच्चों व पति समेत रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसमें पहले उसके पति, बाद में बेटे और शनिवार काे उसे खुद छुट्टी मिल गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब मानसा में 14 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।एक और लड़की की रिपोर्ट काेराेना पॉजिटिव आने के बाद सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से 15 हो गई है वहीं 6 मरीज पहले ही काेराेना काे मात देकर स्वस्थ हाेकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिले के गांव खारा निवासी लड़की दिल्ली में कंप्यूटर की ट्रेनिंग ले रही थी जो कुछ दिन पहले ही आपने गांव लौटी थी। जिसे सेहत विभाग की ओर से पहले से ही एकांतवास किया हुआ था।सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके10 मई से शराब ठेके सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होम डिलीवरी की जाएगी। 2 बोतल से ज्यादा की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। होम डिलीवरी के दौरान विभिन्न ग्रुपों के व्यक्तियों को पहचान पत्र एवं कर्फ्यू पास जारी करने को उप आबकारी व कर कमिश्नर को अधिकृत किया है।सभी बैंक कामकाजी दिनों में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे, इस दौरान उपभोक्ता रुपयों संबंधी लेन-देन कर सकेंगे, इसके बाद बैंक मुलाजिम अपना दफ्तरी काम करेंगे। वहीं एटीएम सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे। बीमा कंपनियां, को ऑपरेटिव क्रेडिड सोसायटियां, नान बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, हाउसिंग फाइनांस कंपनी, माइक्रो फाइनांस कंपनी एंड माइक्रो फाइनांस इंस्टीट्यूशंस अपने कम से कम स्टाफ के साथ सुबह 9 से 1 बजे तक काम कर सकेंगे।उधम सिंह नगर की पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए करीब 35 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए है। इसमें महिला के परिवार के 15 लोगों के सैंपल भी शामिल है। सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू का कहना है कि 20 सेहत विभाग से जुड़े डाक्टरों व कर्मचारियों के सैंपल भी नेगेटिव है। वहीं शनिवार को पांच अन्य लोगों के सैंपल लिए हैं।सक्रीनिंग के बाद 6 होटलों में क्वारंटाइन होंगे जिले में विदेशों से आने वाले लोगभारत सरकार के निर्देशानुसार विदेशों में फंसे पंजाबियों में से कुछेक की घर वापसी हो रही है। पंजाब सरकार की हिदायतों पर पंजाब आने वाले इन व्यक्तियों को 21 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाना जरूरी है। विदेशों से घर लौट रहे इन लोगों के लिए 6 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर घोषित किया गया है जहां क्वारंटाइन होने वाले व्यक्ति होटल का किराया अपने स्तर पर देंगे। होटल की ओर से कमरे का किराया निर्धारित किया गया है जबकि इसके अलावा अन्य अतिरिक्त सुविधा के लिए ग्राहक को अलग से अदायगी करनी होगी।उपमंडल मजिस्ट्रेट इन क्वारंटाइन सेंटरों के नोडल अफसर होंगे व क्वारंटाइन सेंटरों को बेहतर हालत में रहने लायक बनाने को उपयुक्त प्रबंध कराएंगे। होटल प्रबंधकों को सरकार की हिदायतों के अनुरूप क्वारंटाइन सेंटरों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवानी होंगी। सिविल सर्जन इन व्यक्तियों का प्रतिदिन मेडिकल चेकअप कराएंगे व होटल के स्टाफ को इन गेस्ट के साथ डील करने को उपयुक्त ट्रेनिंग देंगे। एसएसपी होटलों में सुरक्षा प्रबंध कराएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मदर्स-डे आज, वो आंखों से दुआ देती है, मैंने जन्नत नहीं देखी पर मां देखी है By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:29:47 GMT आज मदर्स-डे है। किसी मां के लिए सबसे खास तोहफा यही होता है कि वह अपने बच्चों के पास रहे, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं मगर इस कोरोना काल में कुछ माताएं एेसी भी हैं जो दूसरों के लिए अपने बच्चों से दूर हैं। समूचे अमृतसर शहर की जिम्मेदारी होने के नाते इन्हें अपने बच्चों से मिलने तक की फुर्सत नहीं मिल पाती। इनके लिए मदर्स-डे का मतलब यही है कि उनके बच्चे स्वस्थ रहें, फिर चाहे उन्हें न चाहते हुए भी थोड़े समय के लिए खुद से दूर ही क्यों न रखना पड़े। अमृतसर में अलग-अलग ड्यूटी दे रहीं ऐसी ही तीन मदर्स से बात की भास्कर रिपोर्टर शिवानी सहगल ने।घर पहुंचने के बाद भी दो साल की बेटी को गोद नहीं उठा पातींएक मां के लिए वो पल अमूल्य होता है जब उसके घर पहुंचते ही उसके बच्चे दौड़कर उससे लिपट जाएं मगर कोरोना संक्रमण में शहर की जिम्मेदारी संभाल रहीं नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल घर पहुंचने पर भी अपनी 2 साल की बेटी से नहीं मिल पातीं। ड्यूटी पर रोज हजारों लोगों से मिलने के कारण उन्हें डर रहता है कि कहीं बेटी को उनसे कोई इंफेक्शन न हो जाए। इसीलिए घर पहुंचते ही वह खुद को सेनिटाइज करने के बाद बेटी के पास जाती हैं। कई बार लेट हो जाने पर बेटी सो जाती है इसलिए अगली सुबह तक इंतजार करती हैं। दिनभर बेटी अपने दादा-दादी के पास रहती है। कोमल मित्तल के मुताबिक वह बिटिया का हर बढ़ता हुआपल मिस करती हैं।कोमल मित्तल, निगम कमिश्नर, आईएएस अफसरऑस्ट्रेलिया से आए बेटे के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहींकोरोनो टेस्ट कर रही लैब और पॉजीटिव मरीजों के लिए बनाया आइसोलेशन वार्ड सरकारी मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ. सुजाता शर्मा के अंडर आता है। ऐसे में उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया से लौटे बेटे के लिए भी समय नहीं निकाल पातीं। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा बेटा फिलहाल इंडिया आया हुआ है। डाॅ. सुजाता कहती हैं कि मौजूदा हालात में फैमिली और खुद के लिए बिल्कुल समय नहीं है। फैमिली पूरा सपोर्ट करती है। वह रात 9 बजे तक घर पहुंच पाती हैं। खाना बनाने में बेटा मदद करता है और उसी दौरान वे बात कर पाते हैं। बेटी डाॅ. गरिमा शादीशुदा है। काम खत्म होते-होते बुरी तरह थक जाती हैं। अगले दिन से फिर वही भाग-दौड़।सुजाता शर्मा, प्रिंसिपल, सरकारी मेडिकल कॉलेज2 साल के बेटे से छिपकर ड्यूटी पर जाती हैं ताकि वो रोये नहींपीपीएस ऑफिसर डाॅ. रिचा अग्निहोत्री के 2 साल के बेटे को उनकी सास संभालती हैं। हैप्पी चाइल्ड होने के बावजूद वह रिचा को ड्यूटी पर नहीं जाने देता, इसलिए रोज उससे छिपकर ड्यूटी पर निकलती हैं। लोगों की सेवा करना, व्यवस्था देखना, क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा और प्रवासी मजदूरों का डाटा कलेक्ट करने के साथ-साथ डाॅ.रिचा जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड्स भी बांट रही हैं। लोगों की सेवा के बीच वह अपने बेटे की शरारतें मिस करती हैं। बेटे को वीडियो कॉल भी नहीं करतीं क्योंकि उन्हें देखते ही वह रोने लगता है। रिचा कहती हैं कि सामने होते हुए भी बिना सेनिटाइज हुए वह बेटे को दुलार नहीं कर पातीं।रिचा अग्निहोत्री, एसीपी (पीपीएस अफसर) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को बांटी होम्योपैथी दवा By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:30:00 GMT कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर कोई अपने अपने स्तर पर काम कर रहा है। ऐसे में आयुष विभाग द्वारा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं का वितरण किया जा रहा है। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरजीत सिंह बुटर व फार्मासिस्ट गुरदीप सिंह के नेतृत्व में कोरोना से लड़ने में जुटे स्वास्थ्य महकमें के साथ ही पुलिस कर्मचारियों एवं बाहर से पलायन कर आए लोगों को यह दवाएं वितरित की जा रही है।होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरजीत सिंह बुटर ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारी व इलाज करने वाले डाक्टरों को दवा उपलब्ध करवाया गया और सेवन करने के लिए कहा गया। ताकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। डा. बुटर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए होम्योपैथी की दवाओं का वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि वर्तमान परीपेक्ष्य में होम्योपैथी दवा का साइड इफेक्ट नहीं है तथा प्रभाव कारी होती है, जिससे तत्काल करुणा संक्रमण से निजात मिल सके।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त दवाई नि:शल्क वितरित किया गया। यह दवा केंद्रीय होम्योपैथी परिषद, केंद्रीय होम्योपैथी औषधि अनुसंधान परिषद एवं आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। यह दवाई संक्रमणों से बचाव की इम्युनिटी पैदा होती है। इम्युनिटी बढाने के लिए पांच गोलियां प्रतिदिन सुबह खाली पेट तीन दिनों तक लिया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Homeopathy medicine distributed to people to protect against corona virus infection Full Article
india news जीएनडीएच में कोरोना मरीजों का हंगामा, खाना छोड़कर घर जाने की जिद पर अड़े, सुरक्षा बढ़ाई By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:30:00 GMT गुरु नानकदेव अस्पताल (जीएनडीएच)के कार्डियो थ्रेसिस वार्ड में दाखिल कोरोना मरीजों ने शनिवार को घर जाने की जिद करते हुए जमकर हंगामा किया। दोपहर से शुरू हुआ मरीजों का हंगामा देर रात तक चलता रहा। इस दौरान उन्होंने खाना भी छोड़ दिया। मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा और एमएस डॉ. रमन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर समझाने की तमाम कोशिश की, मगर मरीज नहीं माने। हालात की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने देर रात वार्ड के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।कार्डियो थ्रेसिस वार्ड के इंचार्ज डॉ. हरप्रीत सिंह के अनुसार, उनके वार्ड में कोरोना के 23 मरीज रखे गए हैं। कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें से 2 मरीजों की रैंडम सैंपलिंग भी की गई, जिसकी रिपोर्ट पेंडिंग है। शनिवार दोपहर में अचानक ये मरीज घर जाने की जिद करने लगे। उन्होंने दोपहर और रात का खाना खाने से इनकार कर दिया। कुछ मरीजों ने खाना फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रमन शर्मा वार्ड में पहुंचे और मरीजों से बात की। मरीज एक ही बात पर अड़े हुए थे कि वह तंदुरुस्त हैं इसलिए उन्हें घर भेजा जाए। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को बताया कि उन्हें घर भेजने के लिए कोई गाइडलाइन नहीं आई है। उनकी रिपोर्ट पेंडिंग है इसलिए इस तरह की जिद उचित नहीं है। जैसे ही उच्चाधिकारियों के निर्देश आएंगे, उन्हें घर भेज दिया जाएगा।महज 6 दिन में ठीक हुआ लैब अटेंडेंट विशाल, इतनी कम अवधि में स्वस्थ होने वाला पहला मरीजअमृतसर जिले में शनिवार काे लगातार दूसरे दिन कोरोना का नया मरीज सामने नहीं आया। शनिवार काे अमृतसर के 179 लाेगाें के सैंपल लगाए गए। इनमें से 170 की रिपाेर्ट निगेटिव अाई। 9 सैंपल की रिपोर्ट रविवार काे आएगी। तरनतारन में भी शनिवार काे नया केस नहीं आया। शनिवार को अमृतसर के लैब अटेंडेंट विशाल को ठीक हो जाने पर आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। उसे 14 दिन घर में रहने के निर्देश दिए हैं। 6 दिन पहले विशाल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी और हफ्तेभर में ठीक हो जाने वाला वह जिले का पहला शख्स है। विशाल का पूरा परिवार और लैब में उसके साथ काम करने वाला समूचा स्टाफ फिलहाल क्वारंटाइन हैं।तरनतारन में युवक ने की आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिशतरनतारन सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 6 मई को भर्ती कराए गए युवक ने शनिवार दोपहर यहां से भागने का प्रयास किया। युवक वार्ड से निकल गया लेकिन पुलिसवालों ने उसे राेक लिया। युवक 40 मिनट तक वार्ड के बाहर हंगामा करता रहा। बाद में अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उसे वापस वार्ड में भेजा। ठकरपुरा गांव का ये युवक नांदेड़ से लाैटा था। युवक के अनुसार, अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में बहुत गर्मी है। वहां पंखों की हवा ठीक से नहीं लगती। कोरोना के लक्षण नहीं हाेने के बावजूद उसे वार्ड में रखा जा रहा है इसलिए उसे घर भेजा जाए।आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो संदिग्ध मरीजों की मौत, आज आएगी रिपोर्टजीएनडीएच के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 2 संदिग्ध मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। दोनों मरीज गुरदासपुर के रहने वाले थे और उन्हें कुछ दिन पहले ही यहां लाया गया था। 55 वर्षीय विजय और 38 वर्षीय रंजीत सिंह को सांस लेने में दिक्कत थी। वह बटाला से आइसोलेशन वार्ड में रेफर किए गए थे। दोनों के सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आएगी।सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे सभी लोगों को भेजा घरजिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने के बाद क्वारंटाइन सेंटरों में ठहराए गए उन सभी लोगों को घर भेज दिया है जिनकी दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें नांदेड़ से लौटे लोग भी शामिल है। अमृतसर जिले के सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में 600 लोगों को रखा गया था और शनिवार शाम तक इनमें से 99 फीसदी लोग घर भेज दिए गए। शनिवार काे वडाला, धरिदियो, टांगरा और जंडियाला में डेरा ब्यास के सेंटरों से 80 लोग घर भेजे गए। इन सभी से होम क्वारंटाइन रहने संबंधी स्व-घोषणा पत्र लिए गए हैं।वडाला राधा-स्वामी सत्संग घर से 14, धरदियो से 16 और जंडियाला गुरु के डेरा राधा स्वामी भवन क्वारंटाइन किए गए सभी 44 श्रद्धालुओं को घर भेजा गया। टांगरा में क्वारंटाइन 9 लोगों में से 6 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया। 3 की रिपोर्ट पेंडिंग है। बाबा बकाला के एसएमओ डॉ अजय भाटिया के मुताबिक नए आदेशों के तहत जिन लोगों की रिपोर्ट 12 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद निगेटिव आई है, उन्हें घर भेजा जा रहा है। 14 दिन बाद इनके फिर टेस्ट किए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news माइनिंग स्पाॅट पर खुद की बंदूक से गोली लगने से ठेकेदार की मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:33:00 GMT माइसरखाना गांव में रेत के अवैध माइनिंग वाले गड्ढे के पास शुक्रवार देर रात बठिंडा के एक ठेकेदार की गोली लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमेज सिंह आयु 40 साल वासी आर्दश नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरमेज सिंह उनके साथ ही माइसरखाना में अलग गाड़ी में किसी काम से गया था और लाइसेंसी बंदूक का अचानक ट्रिगर दबने से चली गोली से जान चली गई।बता दें कि जहां ये घटना हुई वहां पर रेत की अवैध माइनिंग के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। दो दिन पहले ही यहां पर अवैध माइनिंग करने के आरोप में थाना कोटफत्ता पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता बलवीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा गुरमेज सिंह शादीशुदा है और उससे अलग रहता था। गुरमेज सिंह का उसकी पत्नी हरप्रीत कौर के साथ पिछले 10-11 महीने से घरेलू झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते हरप्रीत कौर मायके चली गई थी। जिससे उसका बेटा परेशान रहता था।गुरमेज सिंह ने असला लाइसेंस बना रखा है। 8 मई को गुरमेज सिंह अपने दोस्त रमेश कुमार उर्फ नीटा निवासी परसराम नगर के साथ माइसरखाना स्विफ्ट कार में जा रहा था। वह भी अपनी गाड़ी में इनके पीछे चल पड़ा। रात साढ़े 11 बजे नीटा कार से पेशाब करने के लिए उतरा, जब वापस कार के पास जाने लगा तो अचानक उसके बेटे की कार से गाेली चलने की आवाज आई, वह नीटा के साथ कार के पास पहुंचे तो देखा कि गुरमेज सिंह की बांई जांघ से काफी खून बह रहा था और दोनाली बंदूक पास में गिरी पड़ी थी।वह गुरमेज को सरकारी अस्पताल बठिंडा लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। गुरमेज के दोस्त नीटा ने बताया कि गुरमेज अपनी दोनाली उठाकर रख रहा था कि अचानक ट्रिगर दबने से चली गोली उसके जांघ पर लगी। बलवीर सिंह ने बताया कि इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। एसएचओ दलजीत सिंह का कहना था कि पिता ने बयान दिए हैं कि गोली अचानक चल गई, जिससे गुरमेज की मौत हो गई।अवैध माइनिंग करने पर 20 पर केस दर्जबठिंडा। पुलिस ने गांव माई सर खाना में अवैध तौर पर रेत की माइनिंग करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में मनजोत सिंह निवासी माई सर खाना के अलावा 20 लोग अज्ञात शामिल हैं। थाना कोटफत्ता के हवलदार हरविंदर सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी के साथ कर्फ्यू के दौरान गांव कोट फता, कोटभारा, यात्री और माई सर खाना मैं गश्त कर रहे थे जब पुलिस पार्टी माई सर काना के बस स्टैंड के पास पहुंची तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मनजोत सिंह अपने 20 के करीब अज्ञात साथियों के साथ अपने खेत पर अवैध तौर पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से रेल चोरी कर रहे हैं और यह लोग आगे रेत बेचने का काम भी करते हैं।इन लोगों ने शुक्रवार की रात भी अवैध तौर पर माइनिंग कर रेत चोरी की और आगे बेचा ऐसा करके आरोपियों ने डीसी बठिंडा के आदेशों का उल्लंघन किया जिसके तहत इन सभी के खिलाफ माइनिंग और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 30 दिन से अधिक दुकानें बंद रहने पर भी लैप्स नहीं होगी पॉलिसी By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:35:00 GMT दुकानदारों व व्यापारियों, जिनकी इंश्योरेंस पॉलिसी चल रही है, के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री (आईजीआई) ने देश में पहली बार कोविड-19 से बचाव को लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान 30 दिन से अधिक समय तक दुकानें बंद रहने के चलते इंश्योरेंस सेक्टर के एक नियम में बड़ा बदलाव करते हुए स्टैंडर्ड फायर एंड प्रिल पॉलिसी के लैप्स नहीं होने को प्रभावी बनाते हुए इसमें कवर हो रहे सभी दुकानदारों व व्यापारियों को एक सूचना प्रदान करने के बाद लाभ जारी रहने का निर्णय किया गया है।इससे करोड़ों दुकानदारों व व्यापारियों की बड़ी चिंता खत्म हो गई है। इस नियम के तहत कोई भी दुकान या संस्थान अगर 30 दिन तक बिना खुले लगातार बंद रहती है तो कंपनी उस पॉलिसी को रद्द मानती है तथा उक्त दुकान या संस्थान को इंश्योरेंस का कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाता, लेकिन आईजीआई ने अब इस कठिन समय को देखते हुए सरकार के नेशनल लॉकडाउन के निर्णय के दौरा वन टाइम रिलेक्सेशन देते हुए दुकानें व अन्य व्यापारिक संस्थान की जारी पॉलिसी लैप्स नहीं करने का बड़ा लाभ दिया है जिसका इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट एजेंसी (आईआरडीए) ने स्वागत किया है।पहली बार मिल रहा व्यापारिक संस्थान बंद रहने पर भी पॉलिसी लाभ, पहले ऑटोमेटिक रद्द हो जाती थीएसएसडी सभा के प्रधान व चार्टेंड अकाउंटेंट प्रमोद मित्तल के अनुसार कोरोना महामारी के चलते इंश्योरेंस कंपनियों ने इस नियम में पहली बार विशेष बदलाव किया है जिसका लाभ पॉलिसी में कवर्ड दुकानदारों व व्यापारिक संस्थानों को मिलेगा जबकि पुराने नियम के तहत 30 दिनों तक दुकान या व्यापारिक संस्थान नहीं खुलने से पॉलिसी ऑटोमेटिक रद्द मानी जाती थी। लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद रहने से वन टाइम स्पेशल रिलेक्सेशन देते हुए 25 मार्च 2020 से 3 मई 2020 तक पॉलिसी होल्डर्स को इस उतार-चढ़ाव के समय में बड़ी राहत देते हुए पॉलिसी जारी रखने का निर्णय किया है।आईआरडीए ने जनरल इंश्योरर कंपनियों को सुझाव देते हुए इसकी जानकारी पॉलिसी होल्डर्स को देने की बात कही है। आईआरडीए की प्रेस रिलीज के अनुसार 3 मई 2020 के बाद सभी पॉलिसी में यह संबंधित क्लॉज कैसे लागू होगा तथा पॉलिसी होल्डर्स पॉलिसी को बिना रुके कैसे उसका लाभ हासिल करते रहें, इसके बारे में इंश्योरेंस कंपनियों को एक सही तरीका इलाके के हिसाब से चयनित करना होगा। इसके बारे में उन्हें पॉलिसी होल्डर्स को ईमेल, एसएमएस या अन्य डिजिटल तकनीक के माध्यम से स्पष्ट व आसान शब्दों में जानकारी देनी होगी।वहीं पॉलिसी होल्डर्स को भी कंपनियों के नियम व शर्तों को पूरी तरीके से पढ़ना चाहिए, वहीं पालिसी देने वाले इंश्योरेंस एजेंट्स या इंश्योरेंस कंपनियां उन्हें बेहतर तरीके से जानकारी दें।नुकसान काफी हद तक कवर होगार्स्वेयर एंड लॉस एसेसर्स सीए प्रमोद मित्तल व सीए हिमांशु मित्तल कहते हैं कि ऐसा पहली बार है कि दुकानदारों व व्यापारिक संस्थान, जो इंश्योरेंस में कवर है, को इंश्योरेंस कंपनियों ने 30 दिन तक दुकानें आदि बंद रहने पर भी पॉलिसी जारी रखने का लाभ दिया है तथा यह कदम व्यापार व व्यापारियों के लिए संकट के समय में मददगार रहेगा। बठिंडा केमिकल के एमडी राजिंदर मित्तल व होमलैंड के एमडी विष्णु गोयल कहते हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों का यह निर्णय व्यापार व व्यापारी के हित में है। किसी व्यापारी के साथ कोई अनहोनी आदि घटित होती है तो इंश्योरेंस पॉलिसी के रहने से उनका नुकसान काफी हद तक कवर होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चीता की गिरफ्तारी के बाद तेज होगी 532 किलो हेरोइन मंगवाने से जुड़े केस की जांच By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:35:00 GMT 11 महीने पहले अटारी में कस्टम महकमे की इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (आईसीपी) पर नमक की खेप के साथ 532 किलो हेरोइन मंगवाने के मुख्य आरोपी रणजीत सिंह राणा उर्फ चीता की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने उसके भाई गगनदीप को भी गिरफ्तार किया है। चीता के हाथ न लगने की वजह से 11 महीनों से यह केस ठंडा पड़ा था लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी से जांच तेज होने की उम्मीद बंधी है। पुलिस चीता से यह जानने का प्रयास कर रही है कि हेरोइन मंगवाकर उसका पैसा आतंकियों तक पहुंचाने के इस खेल में लोकल लेवल पर उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।29 जून 2019 को आईसीपी पर हेरोइन नमक की बोरियों में आई थी। यह नमक कनिष्क इंटरप्राइजेज के मालिक गुरपिंदर सिंह ने मंगवाया था। उससे यह खेप जम्मू-कश्मीर के तारिक अहमद लोन ने मंगवाई थी। हेरोइन बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था मगर जेल में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उसकी मौत की ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए थे। यह जांच एडीसी हिमांशु अग्रवाल ने की थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गांवों में एकांतवास लोगों की सेहत काे जांचा By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:37:00 GMT कोरोना वायरस के खतरे को मुख्य रखते हुए सेहत विभाग की ओर से अब तक बाहरी राज्यों से घर वापस आए 834 व्यक्तियों को एकांतवास किया गया है पर यह व्यक्ति एकांतवास के नियमों की पालना करते हुए सेह पक्ष से ठीक हैं। ब्लाॅक भगता भाई के ब्लाक एजुकेटर संजीव शर्मा ने बताया कि नई हिदायताें के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 21 दिनों के लिए एकांतवास कर नोवल कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए बहुत ही चौकसी इस्तेमाल की जा रही है।जिसके चलते सेहत ब्लाॅक भगता भाई अधीन आते एरिया में अब तक 834 व्यक्तियों को घर वालों से अलग कर अपने घरों और सरकारी स्कूलों में एकांतवास किया गया है और सभी व्यक्ति तंदरुस्त हैं। इनका सेहत विभाग की टीमों की तरफ से रोजमर्रा की फाॅलोअप भी किया जा रहा है।रैपिड रिस्पोंस टीम की अगुवाई में शनिवार काे गांव दियालपुरा मिरजा, हाकम सिंह वाला, दुलेवाला, मलूका, कोठा गुरु का में, मल्टीपर्पज वर्कर गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दविंदर कुमार, कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार, रमेश तरमाला और आशा वर्करों के साथ दूसरे राज्यों से कम्बाइन मशीनें चलाकर घर लौटे एकांतवास किए व्यक्तियों का तापमान चेक किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पारा 38 डिग्री पर, अगले सप्ताह राहत की उम्मीद By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:38:00 GMT शनिवार को दिन में गर्मी और शाम को आसमान में छाए बादलों ने एक बार फिर मौसम में बदलाव का संकेत दिया है। पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया था और उम्मीद थी कि आगे गर्मी बढ़ेगी, लेकिन शाम को आसमान में बादल छा गए। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं।मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे। 13 मई को बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आई इस तब्दीली के चलते बीच-बीच में भी बारिश हो इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। पूरे सप्ताह तापमान 33 से 38 डिग्री तक बना रहेगा।खेती के लिए मौसम में बदलाव अच्छाखेती के नजरिए से मौसम की तब्दीली अच्छा है, क्योंकि गेहूं कटाई और पशुओं के लिए तूड़ी वगैरह बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब महीनेभर बाद धान की बिजाई होनी है। अगर बारिश होती है तो किसानों की धान रोपाई के लिए ट्यूबवैलाें पर निर्भरता कुछ हद तक कम होगी। हालांकि अभी धान रोपाई में महीनेभर का समय है इसलिए अगर अगले हफ्ते बारिश होती है तो उसका महीनेभर बाद होने वाली धान रोपाई में कोई खास फायदा नहीं मिलेगा।उधर डॉक्टरों की मानें तो अब बारिश सेहत के हिसाब से अच्छी नहीं मानी जा सकती। तापमान बढ़ने के दौरान बीच-बीच में बारिश होने और नमी बढ़ने से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अमृतसर। मदर्स-डे से एक दिन पूर्व शनिवार को सड़क पर एक मां अपने बच्चे को दुपट्टे से कवर किए हुए ताकि उसका लाल चिलचिलाती धूप से बच सके। साथ ही उसे कोरोना संक्रमण से भी बचाया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article