india news

दरबार साहिब में बनने वाले लंगर के लिए भेजा 35 क्विंटल गेहूं

शिरोमणि अकाली दल के सर्कल मानुके के अध्यक्ष बलकरण सिंह की अगुआई में श्री दरबार साहिब में लगने वाले लंगर के लिए गेहूं भेजी गई। सर्कल अध्यक्ष बलकरण सिंह ने बताया कि गांव मानुके, रौंता, पत्तों, दीदार-ए-वाला, जवाहर सिंह वाला की संगत ने 35 क्विंटल गेहूं एकत्रित की है। जो अमृतसर साहिब के श्री दरबार साहिब में लगने वाले लंगर के लिए भेजी गई है। समूह वर्करों ने सरबत के भले की अरदास करके गेहूं की गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर चेयरमैन खनमुख भारती, पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह, तारा सिंह, नंबरदार अमरजीत सिंह ,मन्दर सिंह, भूपिंदर सिंह, जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, मोहन सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
35 quintals of wheat sent to anchor built in Darbar Sahib




india news

ब्लड बैंक में लगाया रक्तदान कैंप

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया। इस ब्लड बैंक में एसोसिएशन के सदस्यों ने 70 यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ. जगतार सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते जहां राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है।

वहीं, ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न आए इसलिए एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, संगरूर, बरनाला, लुधियाना, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर साहिब में भी यह रक्तदान कैंप लगाए गए हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. छिंदर सिंह कलेर, डायरेक्टर डॉ. मनप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह, डॉ. सुखदेव सिंह, डॉक्टर जगमोहन सिंह भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blood donation camp organized in blood bank




india news

मजदूर विरोधी कानून बनाना बंद करे सरकार : हरमनदीप सिंह

नौजवान सभा व ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के आह्वान पर हकी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। हरमनदीप सिंह हिम्मतपुरा, गुरविंदर सिंह व सर्वजीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार करोना महामारी से निपटने के नाम पर मजदूर विरोधी कानून बना रही है।गांवों में मजदूरों की आवाज को दबाकर मजदूर विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार चुप्पी साधे बैठी है। स्कूली विद्यार्थियों को घर-घर किताबें भेजने की जगह सरकार द्वारा घर-घर शराब भेजने की तैयारियां की जा रहे हैं।
मोदी सरकार करोना संकट के समय नागरिकता संशोधन बिल को रद्द करवाने की मांग करने वाले नौजवानों पर मुकदमे दर्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि 10 मई को देशभर में नौजवान सभा द्वारा रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government should stop making anti-labor laws: Harmandeep Singh




india news

आशा वर्करों को ~10 हजार वेतन देने व बीमा करवाने को मेडिकल प्रैक्टिशनरों ने किया प्रदर्शन

आशा वर्कर व फैसिलिटेटर वर्करों की मांगों को लेकर गांव मानुके में मेडिकल प्रैक्टिशनर के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गुरुद्वारा बाबा रामानंद में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर केवल सिंह खोटे ने कहा कि आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें न तो पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर व दस्ताने दिए गए हैं। इसके कारण पिछले दिनों मोगा जिले में चार आशा वर्कर करोना बीमारी से पीड़ित पाई गई थीं। आशा वर्करों को 10 हजार रुपए प्रति महीना वेतन व सेहत बीमा सरकार द्वारा किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धन्नामल गोयल, जिला अध्यक्ष डॉक्टर गुरमेल सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह, हरजिंदर कौर, राजिंदर कौर, कर्मजीत कौर, जसपाल कौर, वीरपाल कौर, प्रीत कौर, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical practitioners demonstrate to give ~ 10 thousand salary to Asha workers and get insurance




india news

राशन लेने आई महिलाओं ने नगर काैंसिल कर्मचारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते सरकार से मिलने वाली राशन की किटें लेने को आई कोटकपूरा के प्रेम नगर की महिलाओं ने नगर काउंसिल के कर्मचारी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व आपत्तिजनक भाषा के उपयोग के आरोप लगाए हैं।मोहल्ला प्रेम नगर वासी परमजीत कौर द्वारा डीएसपी कोटकपूरा को दी गई शिकायत के अनुसार उनके मोहल्ले के जरूरतमंद परिवारों को वितरण के लिए प्रशासन ने करीब 15 राशन की किटें मंजूर की थी। शनिवार शाम को करीब चार बजे एक वाहन पर कुछ लोग यह किटें उन्हें देने को आए।

इन लोगों ने वाहन को मोगा रोड पर खड़ा कर लोगों को आकर राशन लेने को कहा। जब वह लोग अपने हिस्से का राशन लेने आए तो एक दो लोगों को राशन देने के बाद यह लोग गाड़ी भगा कर ले गए। राशन न मिलने पर वह साथी महिलाओं के साथ अपना राशन लेने नगर काउंसिल कार्यालय आई। वहां उपस्थित कार्यकारी अधिकारी ने तो उनकी बात को सुनने के बाद अनसुनी कर दिया लेकिन वहां उपस्थित एक कर्मचारी जिसने मास्क पहल रखा था ने उन्हें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

इस कर्मचारी ने उन्हें आगे से कोई राशन न देने की धमकी भी दी। इस संबंध में संपर्क करने पर नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी बलविंदर सिंह ने माना कि महिलाएं राशन लेने को उनके पास आई थी लेकिन नीले कार्ड धारक होने के चलते उन्हें पहले से ही डिपो का राशन मिल चुका था इसलिए उन्हें और राशन देने से इंकार कर दिया गया।

उन्होंने किसी भी कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार की बात को सिरे से नकार दिया। डीएसपी कोटकपूरा बलकार सिंह संधू ने माना कि शाम को करीब सात बजे उनके पास महिलाओं से दुर्व्यवहार करने की शिकायत आई है व इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भी जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सड़क दुर्घटना में सीएचओ जख्मी

बाजाखाना बरनाला रोड पर ट्रक यूनियन के पास एक कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव आकलिया जलाल में तैनात गांव पंजगराई कला की रहने वाली कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी नवरूप कौर की कार ड्यूटी से वापस आते एक अज्ञात ट्रक में टकरा गई। इस दुर्घटना में नवरूप कौर घायल हो गई व ऑल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई।

थाना बाजाखाना के एएसआई इकबाल सिंह ने मौके पर पहुंच उक्त कार में घायल महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए बाजाखाना में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत के कारण बठिंडा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर ट्रक चालक की पहचान के प्रयत्न कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CHO injured in road accident




india news

सरबत का भला ट्रस्ट ने 150 लोगों को पेंशन व राशन बांटे

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के फरीदकोट यूनिट द्वारा जरूरतमंदों को मासिक पेंशन के चेक और राशन वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष करमजीत सिंह हरदिलेआना प्रदीप चमक और भरपूर सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के अंतर्गत इस बार दो महीने की पेंशन के चेक और सुखा राशन भी वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन को पीपीई किटों, सेनिटाइजर, एन 95 मास्क, धोने योग्य मास्क, कपड़े के मास्क व सुखा राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मनदीप सिंह, करमजीत सिंह ढिल्लों, मास्टर भरपूर सिंह आदि ट्रस्ट के अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarbat Bhal Trust distributed pension and ration to 150 people




india news

क्वारेंटाइन सेंटरों व सुविधा केन्द्रों को किया सैनिटाइज

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि जिले की सेहत टीमें, नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के मुलाजिमों की तरफ से जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों, सुविधा केन्द्रों और अन्य स्थानों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से लगातार रोगाणुमुक्त किया जा रहा है। संदीप हंस ने बताया कि शनिवार को सेहत विभाग की टीमों ने क्वारेंटाइन सेंटर से बिल्कुल सेहतमंद हालत में अपने घर वापस आए व्यक्ति अंग्रेज सिंह से बातचीत की और उनसे क्वारेंटाइन सेंटर में दीं जाती रहन सहन, खाने पीने और सेहत संबंधी सहूलियतों बारे सुझाव लिए।

अंग्रेज सिंह ने जिला प्रशाशन, सेहत विभाग की तरफ से उसको क्वारेंटाइन सेंटरों में दीं जाने वाली सहूलियतों पर तसल्ली व्यक्त करते कहा कि सेंटर में रह रहे सभी व्यक्तियों को बढ़िया सहूलियतें मुहैया करवाया जा रहा है।
सिवल सर्जन डा. अन्देश कंग ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अंतर्गत जिले अंदर रह रहे प्रवासियों को अपने राज्यों में वापस भेजने के लिए उनकी स्क्रीनिंग का काम प्रशासन की तरफ से तह किये गए स्थानों पर सामाजिक दूरी को कायम रख कर किया जा रहा है।शनिवार को नगर पंचायत निहाल सिंह वाला के स्टाफ ने पत्तो कालेज में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन, म्युनिसिपल निगम बाघापुराना की तरफ से जीटीबी गढ़ कालेज को सैनिटाइज किया। क्वारेंटाइन केंद्र निहाल सिंह वाला को भी सैनिटाइज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने लोगों को खिलाया खाना

एसबीआरएस गुरुकुल स्कूल के प्रिंसिपल धवन कुमार की अगुवाई में चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासों से जहां विद्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों को अपने आसपास जरूरत के लोगों को खाना खिलाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। प्रिंसिपल धवन कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों व अभिभावकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया है कि वह एक वक्त की रोटी अपने निजी किसी जरूरतमंद परिवार को भी खिलाएं।

ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में करोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। इसलिए विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना भी की गई है कि जल्द ही इस बीमारी से सभी को मुक्ति मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurukul school students feed people




india news

फोकल प्वाइंट में आई पानी की किल्लत

गांव संधवा के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कोटकपूरा के इंडस्ट्रियल एरिया के वाटर वर्क्स को आती पानी की सप्लाई लाइन को बंद कर पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करने के चलते वाटर वर्क्स तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पीछे से पानी की सप्लाई कम होने के कारण शहर के फरीदकोट रोड पर स्थित फोकल प्वाइंट में रह रहे लोगों और फैक्टरियों को पानी की किल्लत की समस्या झेलनी पड़ रही है।

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कोटकपूरा विशाल गोयल व अन्य उद्योगपतियों ने एसडीएम कोटकपूरा को पत्र लिख कर ऐसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर फोकल प्वाइंट के वासियों को पानी की किल्लत से निजात दिलवाने की मांग की है।
अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि फोकल प्वाइंट के वाटर वर्क्स को पानी की सप्लाई संधवां माइनर से पाइप लाइन के जरिए होती है। कुछ लोगों की तरफ से फोकल प्वाइंट के पीछे स्थित अपने खेतों को पानी लगाने के लिए इस पाइप लाइन को ब्लाक कर दिया गया। इन लोगों द्वारा पानी रोकने से वाटर वर्क्स के टैंकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके चलते फोक्ल प्वाइंट के वाटर वर्क्स से पानी की पर्याप्त सप्लाई संभव नहीं हो पा रही। पानी की पर्याप्त सप्लाई न आने से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अब कर्फ्यू के चलते तो परेशानियां और भी बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले भी लोगों ने ऐसी ही समस्या की शिकायत प्रशासन को की थी व उस शिकायत पर तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर और एसडीएम मनदीप कौर ने मौका देख कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन उनके यहां से जाने के बाद मामला दब कर रह गया। फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों ने एसडीएम कोटकपूरा व अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर मामले की जांच करने व लोगों को समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।
इस संबंध में संपर्क करने पर एसडीएम मेजर अमित सरीन ने कहा कि वह खुद जाकर जांच करेंगे व कानून के अनुसार बनती कार्रवाई कर लोगों को समस्या से निजात दिलाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water shortage at focal point




india news

थाना सिटी के एकांतवास किए मुलाजिमों काे थाना सदर के अधिकारियों ने बांटे फल

सिटी थाना के एकांतवास किए मुलाजिमों की हौसला अफजाई के लिए सदर पुलिस अधिकारियों ने थाने जाकर उन्हें फ्रूट दिए। मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर हरजीत सिंह मान की अध्यक्षता में सिटी के मुख्य अधिकारी तेजिन्द्रपाल सिंह के क्वार्टर व थाना सिटी में जाकर सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों को सेब, केले, चीकू व अन्य फ्रूट दिए। एसएचओ हरजीत सिंह मान ने कहा कि थाना सदर पुलिस द्वारा सिटी की पुलिस की हौसला अफजाई के लिए अपना सहयोग दिया है। पंजाब पुलिस हर सूरत में अपने हर जवान के साथ खड़ी है। इस अवसर पर सिटी मलोट पुलिस के मुख्य मुंशी एएसआई मुख्तयार सिंह ने सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officers of Police Station Sadar distributed fruits of their detention to police station




india news

समाजसेवी शशिकांत ने ‘साडी रसोई’ को 10 हजार रुपए भेंट कर शादी की वर्षगांठ मनाई

पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत समाजसेवी तथा सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का के अध्यक्ष शशिकांत ने शनिवार काे अपनी शादी की 36वीं वर्षगांठ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही साडी रसोई के लिए 10 हजार रुपए की राशि दान देकर मनाई।इस राशि का चेक शशिकांत ने जिला रेडक्रॉस सोसायटीफाजिल्का के सचिव सुभाष अरोड़ा को उनके कार्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी तथा सिद्ध श्री हनुमान मंदिर फाजिल्का के संरक्षक एडवोकेट सुभाष चंद्र कटारिया की उपस्थिति में भेंट किया।
शशिकांत गत वर्ष से साडी रसोई के आजीवन सदस्य बने हैं तथा आज उन्होंने अपनी दूसरी वार्षिक राशि का भुगतान कर दिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष कटारिया ने शशिकांत का आभार व्यक्त किया। श्री अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में सर्वप्रथम फाजिल्का में साडी रसोई अप्रैल 2017 में स्थापित की गई थी, जहां पर किसी भी व्यक्ति को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक तथा स्वच्छ खाना मुहैया करवाया जाता रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 व्यक्ति भोजन करके जाते रहे हैं तथा 21 मार्च 2020 तक 3 लाख 50 हजार से अधिक लोग यहां से भोजन कर चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाए जाने के कारण 22 मार्च से रसोई का कार्य निलंबित है। सचिव अरोड़ा ने बताया कि हालात के सामान्य होने पर तथा डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का से आदेश मिलने पर साडी रसोई का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक साडी रसोई के 43 वार्षिक सदस्य बन चुके हैं जोकि प्रतिवर्ष 10 हजार या इससे अधिक राशि का सहयोग देते हैं।
इसके अतिरिक्त नगर के अन्य समाजसेवियों का भी साडी रसोई के संचालन में सक्रिय योगदान रहता है तथा बहुत से लोग अपने परिवार के सदस्यों की वर्षगांठ, पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए रसोई में अपना सक्रिय योगदान देते रहते हैं। शशिकांत की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष चंद्र कटारिया ने उन्हेंहार्दिक शुभकामनाएं दी और लंबे सुखमय विवाहित जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social worker Shashikant celebrated the wedding anniversary by offering 10 thousand rupees to 'Sadi Rasoi'




india news

ड‌्यूटी के साथ समाजसेवा करने वाले एसपी हेडक्वार्टर का सभा ने किया सम्मान

युवा अग्रवाल सभा द्वारा पुलिस ड्यूटी के साथ मानवता की सेवा करने के लिए एसपी काे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवा अग्रवाल सभा के सिटी अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में एसपी हेडक्वार्टर रतन सिंह बराड़ द्वारा अपने स्तर पर जिन जरूरतमंद लोगों का रोजगार बंद हो गया, उनकी जरूरतों की पूर्ति की गई। इस समय एसपी रतन सिंह बराड़ ने कहा कि मोगा पुलिस लोगों को हर तरह का सहयोग कर रही है। इस मौके पर गौरव, संजीव, करन कंबोज, पुनीत जिंदल, अनमोल कटरिया, अंकुर गोयल ,विनीत आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The gathering honored the SP Headquarters with social service with duty




india news

50 जरूरतमंदों को मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन बांटे

गांव ताजा पट्‌टी में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस के सहयोग से गांववासियों को किया जागरूक
महिला व बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर गुरजीत कौर व सर्कल सुपरवाइजर सुखविंदर कौर के निर्देशों पर शनिवार को आंगनबाड़ी वर्कर हरमिंदर कौर ने गांववासियों के सहयोग से थाना सदर की सब इंस्पेक्टर रजनदीप कौर के नेतृत्व में गांव ताजा पट्‌टी के करीब 50 जरूरतमंद लोगों में मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किए। एसआई राजदीप कौर ने गांववासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं, ताकि वायरस से बचा जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा की गई इस सेवा के लिए उनकी सराहना करते हुए प्रशासन व पुलिस को सहयोग करने की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribute masks, sanitizers and soap to 50 needy people




india news

जंडोके के जरूरतमंद परिवार को बांटा राशन

कोरोना वॉयरस की महामारी करके पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते पूरा भारत बंद है। वहीं, गरीब परिवारों का कार्य भी ठप हो गया है, जिसे देखते हुए हरचरण सिंह सोथा बराड़ के निर्देशों पर गांव जंडोके के गरीब परिवारों को राशन दिया गया। इस अवसर पर लखवीर सिंह लक्खा, गुरप्रीत सिंह, एसएचओ बरीवाला प्रेम नाथ, बोहड़ सिंह पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर, मंगा सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ration distributed to the needy family of Jandoke




india news

प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी भी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राहत सामाग्री

अग्रवाल समाज सभा पंजाब की ओर से प्रधान डाॅ. अजय कांसल के नेतृत्व में काेराेना महामारी पर काबू पाने और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर राशन के अतिरिक्त अलग-अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अपना योगदान डाला जा रहा है। इसके अलावा सभा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों व शिक्षण संस्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। अग्रवाल समाज सभा के पंजाब प्रधान और उनकी टीम के प्रयासों से भूपिंदर कौर एसएचओ के नेतृत्व में लगभग 35-40 जरूरतमंद परिवारों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया गया।

इस अवसर पर भूपिंदर कौर एसएचओ ने कहा कि इस महामारी पर सरकारों और समाजिक संस्थाओं के सहयोग द्वारा लोगों की सेवा करके ही काबू पाया जा सकेगा। वहीं, पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर और बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलकर अपना सहयोग दें। इस दाैरान सभा की टीम ने सत्य साईं मुरलीधर आयुर्वेदिक काॅलेज के गर्ल्स हास्टेल को भी सैनिटाइज किया।

इस अवसर पर तरुण बांसल, ऋषिराज गर्ग, हरीश कांसल, प्रियव्रत गुप्ता जनरल सैक्रेटरी शहरी, विमल जैन, दीपक जिन्दल, विकास गर्ग, गोवर्धन बांसल, यश पाल नोहरिया, प्रेम सिंगला, विजय कुमार,और चंदन, सुनीता के अलावा विनोद जिंदल, वर्डन मैडम मनप्रीत कौर, डाॅ. गरिमा, डाॅ. पूजा, डाॅ. साक्षी, डाॅ. दीपा, डाॅ. अनीता भी उपस्थित थे।

जलालाबाद में साेसायटी ने सादे ढंग से मनाया 252वां राशन वितरण समारोह

50 लोगों काे जरूरी सामान उनके घरों में ही पहुंचाने का किया प्रबंध

श्री राम शरणम् जलालाबाद प्रभारी अशोक अनेजा की देखरेख में चलाई जा रही लाला जगत नारायण विधवा भलाई सोसायटी द्वारा 252वां राशन वितरण समारोह बड़े ही सादे तरीके से आज के माहौल को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। इस सोसायटी के प्रभारी अशोक अनेजा ने तकरीबन 50 लोगों के लिए उनकी जरूरत का सामान उनके घरों में ही पहुंचाने का प्रबंध किया। इस अवसर पर इस मिशन में उनका साथ निभाने वाले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष टिकन परुथी एवं विजय भी मौजूद थे।

इधर, संगरूर में गुरुद्वाराप्रबंधक कमेटियां जरूरतमंदलोगों में बांट रहीं राशन

कोरोना वायरस के मद्देनजर विभिन्न गुरुद्वारा साहिब व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। गांव उभावाल की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआणा साहिब, गुरुद्वारा अंगिठा साहिब, गुरुद्वारा सिधाना साहिब, गुरुद्वारा अकोई साहिब, गुरुद्वारा निर्मल बुंगा भिंडरा, गुरुद्वारा अतरसर कुटिया बंगावली, गुरुद्वारा अकालसर साहिब सहित सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया करवाई जा रही हैं।

इस मौके पर पूर्व सरपंच पाली सिंह कमल, गुरमेल सिंह, बाबा तारी सिंह व अकाल कॉलेज कौंसिल के सहयोग से गांव के जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को आधे दाम पर सब्जी, फल व दूध दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव अकोई साहिब, बालियां, अलीपुर, भलवान, दुगां, बहादरपुर, भंमावदी, नत्तां, किला हलीमा, किला भरीयां, फतेहगढ़ छन्नां, थलेसा, खुराणा, खुराणी व भिंडरा में बाबा बलजीत सिंह, वैद्य बाबा कुलविंदर सिंह धूरी वाले, बाबा सुखदेव सिंह सिधाना साहिब वाले, बाबा सुरजीत सिंह, बाबा दर्शन सिंह, ज्ञानी भगवान सिंह भिंडरा वाले, बाबा जगरूप सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह आदि के सहयोग से लोगों की मदद की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Along with administration, social workers are also providing relief materials to the needy




india news

राहत फाउंडेशन ने पुलिस कर्मियों को दिए सैनिटाइजर और ग्लव्स

राहत फाउंडेशन द्वारा संस्था के संस्थापक और प्रधान स्व. प्रवीण बांसल की याद में पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क औरग्लब्स दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते राजीव गिल्होत्रा और समाजसेवी अनमोल जुनेजा बबलू ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे पुलिस के आधिकारियों और कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्सभेंट किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लाकडाऊन के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहा है, जिससे इलाके को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर मनीष वर्मा मोंगा, संदीप वधवा मिटठू, अनमोल सेठी, गगनदीप सिंह मक्कड़, बिन्दर बांसल और हरप्रीत सिंह आदिभी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief Foundation gives sanitizers and gloves to police personnel




india news

डीआईजी मान ने पुलिस जवानों को किया सम्मानित

पंजाब पुलिस के डीआईजी (फिरोजपुर रेंज) हरदयाल सिंह मान द्वारा कोविड -19 के दौरान विशेष सेवाएं निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रोत्साहन के लिए फरीदकोट जिले का दौरा किया गया।
पुलिस लाइन फरीदकोट में अधिकारियों व पुलिस जवानों, पंजाब होमगार्ड के जवानों और एनजीओ के साथ बैठक के दौरान हरदयाल सिंह मान ने कहा कि पुलिस, पंजाब होमगार्ड के जवानों और अधिकारियों ने हमेशा की तरह देश व राज्य पर आई किसी भी मुश्किल का मुकाबला बहुत बहादुरी और दिलेरी के साथ किया है।

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है और इस मौके पंजाब पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी बहादुरी के साथ स्थिति का मुकाबला करने, लोगों तक जरूरी वस्तुएं पहुंचाने और अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा पुलिस विभाग और पंजाब सरकार अपने जांबाज जवानों के साथ है और सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

इसके पश्चात डीआईजी हरदयाल सिंह मान, एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी और अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों की तरफ से फरीदकोट जिले के पुलिस नाकों पर ड्यूटी निभा रहे पंजाब पुलिस के अधिकारियों, जवानों, महिला विंग, पंजाब होमगार्ड आदि के प्रोत्साहन के लिए खुद नाकों पर जाकर उनको सम्मान पत्र दिए और इसके अलावा उनको फल, बिस्किट, कोल्ड ड्रींक आदि भी मुहैया कराए गए। उन्होंने पुलिस नाकों पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, जवानों और पंजाब पुलिस व पंजाब होमगार्ड के जवानों का सम्मान करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और ड्यूटी प्रति समर्पण की भावना से राज्य के लोगों और विभाग को मान है। इस मौके एसपी (डी) सेवा सिंह मल्ली, एसपी (एच) भुपिन्दर सिंह, डीएसपी जसतिन्दर सिंह, डीएसपी जसवीर सिंह, डीएसपी अवतार चंद डीएसपी सुबेग सिंह उपस्थित थे।

11 पुलिस कर्मियों को दिए सर्टिफिकेट

पिछले 47 दिनों से लगातार जोगिंदर सिंह चौक में 12 घंटे डयूटी देने वाले 11 पुलिस मुलाजिमों को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए एसपीडी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दो पुलिस महिला कर्मी भी शामिल हैं। एसपी-डी हरिन्दरपाल सिंह परमार ने बताया कि एएसआई गुरदेव सिंह, एएसआई जगमोहन सिंह, एएसआई इकबाल सिंह, एएसआई अशोक कुमार, सीनियर सिपाही राकेश कुमार, सीनियर सिपाही हरप्रीत कौर, सीनियर सिपाही कर्मजीत कौर, पीएचजी बलदेव सिंह, गुरसेवक सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएसपी सिटी परमजीत सिंह, सिटी वन के एसएचओ गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DIG Mann honored police personnel




india news

ड्यूटी दे रहा पुलिस कर्मी गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरा

पिछले डेढ़ महीने से कोविड-19 महामारी के कारण लगातार चल रहे कर्फ्यू में पुलिस द्वारा लगाए नाकों पर लोगों की सुरक्षा के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे ड्यूटी दी जा रही है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को मात्र कुछ घंटे ही आराम मिल रहा है। शनिवार को भीषण गर्मी के कारण मोलड़ी गेट पर ड्यूटी दे रहा पुलिस कर्मचारी सुखदेव सिंह गर्मी के कारण चक्कर आने से गिर गया। उसके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य साथियों ने उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डाॅक्टर गुरवीर सिंह ने पुलिसकर्मी का चेकअप करके उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सुखदेव सिंह के सिर में मामूली भी चोट लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police personnel giving duty fell due to dizziness due to heat




india news

अब नए रोटेशन से खुलेंगी दुकानें

कर्फ्यू के तीसरे चरण के शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। पहले यह ढील सुबह 7 से सुबह 11 तक 4 घंटे तक थी, तो अब इसे बढ़ाकर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। लेकिन यह ढील सशर्त ही मिलेगी।
शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने बताया कि जिला मोगा में पहले अनिवार्य सेवाओं को ही कर्फ्यू में छूट दी गई थी, लेकिन अब सभी दुकानदारों को रोटेशन के अनुसार दुकानें खोलने की इजाजत दी जाती है। अब संबंधित दुकानदार अपनी रोटेशन के अनुसार दिए दिनों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलकर कारोबार कर सकेंगे। पहले यह समय सुबह 7 से 11 बजे तक ही था। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को और संबंधित दुकानदारों को जिला प्रशासन की ओर से जारी कड़ी शर्तों का पालन करना होगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने इस छूट संबंधी स्पष्ट करते हुए बताया कि जिन गतिविधियों को छूट दी गई है, इनको सख्ती के साथ नियमित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर छूट को वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानें निर्धारित किए गए रोस्टर के मुताबिक ही खोली जाएं। यदि कोई भी दुकान रोस्टर को बिना खुली पाई गई तो उसको मौके पर ही सील कर दिया जाएगा और उस दुकान को खोलने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
दुकानोें की अलग-अलग श्रेणियां बनाई

ग्रुप ए की दुकानें हर रोज खुलेंगी

डीएम ने बताया कि इन दुकानदारों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। ग्रुप ए में फल व सब्जियों की दुकानें, दवाइयों की दुकानें, मीट एवं पोल्ट्री, पशुओं के लिए हरा चारा/ तूड़ी, खाद बीज, कीटनाशक दवाइयों की दुकानें, गेहूं स्टोर एवं कृषि औजार बनाने वाली दुकानें, कोल्ड स्टोर एवं वेयरहाउस को रखा गया है। शर्तों के आधार पर यह सप्ताह के सभी दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा इस ग्रुप में दूध एवं दूध की डेरियों को भी शामिल किया गया है परंतु इनके खुलने का समय शर्तों के आधार पर सप्ताह के सभी दिन सुबह 6 से सुबह 11 बजे एवं शाम 6 से शाम 8 बजे तक रहेगा।

ग्रुप बी की दुकानें सोमवार, मंगलवार व बुधवार काे खुलेंगी

डीएम संदीप हंस ने बताया के ग्रुप बी में करियाना, आटा चक्कियां, वाटर प्योरीफायरस, फ्रिज टीवी, माइक्रोवेव, ओवन, स्टोव, गैस चूल्हे, इनकी रिपेयर की दुकानें, वर्कशॉप की दुकानें इसके अलावा कपड़े, ड्राई क्लीनर, जूते, मनिआरी जनरल स्टोर, गिफ्ट, कपड़े एंव बुटीक, टेलर, खिलौने एवं खेलों के समान, गहने, किताबें एवं स्टेशनरी, फर्नीचर एंव प्लास्टिक के बर्तन, प्लास्टिक के सामान की दुकानें व उनकी रिपेयर की दुकानों को शामिल किया गया है। यह सभी दुकानें सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी।

ग्रुप सी वाले 3 दिन खोल सकेंगे दुकान

संदीप हंस ने बताया कि ग्रुप सी में प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन, पंखे, कूलर, एसी, सोलर पावर सिस्टम, शीशे का काम, सिलाई मशीनें सबमर्सिबल मोटर, इनवर्टर, बैटरी, जनरेटर वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल शोरूम की दुकानें इनकी रिपेयर की दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, घड़ियों की दुकानें, इनकी रिपेयर की दुकानें, सर्विस सेंटर, प्रिंटिंग प्रेस, फोटोस्टेट एवं फोटो स्टूडियो को वीरवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोला जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप


दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
थाना सिटी वन के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शहर के हर गोबिंद नगर निवासी गगनदीप ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसने अमनदीप कौर निवासी जैतो को जब वह दो साल की थी अपने बहन बहनोई से गोद लेकर बेटी की तरह पाला था। वह खुद खूनी मसीत के निकट सुनार की दुकान करता है। शादीशुदा होने के साथ दो बेटों का पिता है। लेकिन बेटी नहीं होने के चलते बहन से बेटी अमनदीप कौर काे गोद ली थी। दस साल पहले बहन-बहनोई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

उसने गोद ली बेटी की साल 2017 में बोहना चौक निवासी सुखमंदर सिंह के साथ शादी की थी, जोकि नेस्ले कंपनी में कच्चे पद पर मजदूरी करता है। शादी के बाद से ससुराल परिवार ने उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया था। पहली डिमांड में उसने दो पेटियां लेकर दी थी।

2017 में बोहना चौक के निवासी से हुई थी शादी

इसके बाद मोटरसाइकिल की मांग उठी तो उसने बेटी की खुशी के लिए उसके ससुराल परिवार की मांग को पूरा कर दिया। लगभग एक साल पहले बेटी ने बेटे को जन्म दिया तो सोना मांगा गया। इस पर उसने चार सोने की अंगूठी बनाकर ससुराल वालों को दी। लेकिन उनका लालच बढ़ता चला गया। ऐसे में एक महीना पहले बेटी की सास धन्नी ने उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी। क्योंकि बेटी के ससुराल वालों ने बैंक लोन लेकर घर बनाया था। ऐसे में उसने बेटी की सास से कहा कि पंचायत बुला ले पंचायत के बीच रुपए देंगे।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। दस दिन पहले अमनदीप कौर उनसे मिलने घर आई थी तथा उसने बताया कि था ससुराल परिवार के लोग उसे उनसे मिलने नहीं आने दे रहे थे। लेकिन बड़ी मुश्किल से मिलने आई है। जबकि शनिवार की सुबह चार बजे बेटी की छोटी ननद दीपू ने उसकी पत्नी गुरविंदर कौर को फोन करके कहा कि भाभी की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टरों के पास लेकर गए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई है। ऐसे में वह रिश्तेदारों को साथ लेकर बेटी के ससुराल गया था शव घर पर पड़ा था।

मुंह से खून निकल रहा था। बेटी के ससुराल वालों ने जिन दो डॉक्टरों के बारे में बताया कि इलाज के लिए उनके पास लेकर गए है, जानने के लिए वहां गए तो दोनों डॉक्टरों के अस्पतालों में जाकर अमनदीप कौर नाम की मरीज का इलाज करने संबंधी पूछा तो डॉक्टरों ने कहा कि इस नाम के मरीज का इलाज नहीं किया है। उनको आशंका है कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर उसके बयान पर बेटी के पति सुखमंदर सिंह, सास धन्नी, ससुर सतनाम सिंह, नंदोई अमनदीप सिंह, ननद गगू के खिलाफ धारा 304बी के तहत केस दर्ज करने के बाद शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Married woman in suspicious condition, in-laws accused of giving poison




india news

अपने बच्चों और ड्यूटी में बैलेंस बनाकर कोविड-19 के खिलाफ फ्रंटलाइन पर काम कर रहा महिला स्टाफ

दो छोटे बेटों को सास-ससुर के पास छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं डॉ. साक्षी

कोरोना वायरस की महामारी को लेकर 22 मार्च से लगातार पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में महिला डॉक्टर अपने दो छोटे बच्चों को सास-ससूर के पास छोड़कर मरीजों की सेवा करने के लिए ड्यूटी पर चली जाती है। जबकि महिला डॉ़क्टर के पति पिछले तीन साल से अमृतसर में सरकारी मेडिकल काॅलेज में आर्थो विभाग में पीजी कर रहे हैं। पिछले 22 मार्च से वह घर नहीं आए हैं। ऐसे में महिला डॉक्टर का त्याग चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बार कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पूरे विश्व की गति थम सी गई है। लेकिन महिलाओं ने इस महामारी में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया है। मेडिकल अफसर डॉक्टर साक्षी जैन जोकि सरकारी अस्पताल ढूडीके में मेडिकल अफसर के तौर पर तैनात हैं, वह शादीशुदा होने के साथ उनके 6 साल व पौने दो साल के बेटे हैं। पति सौरभ जैन वह भी मेडिकल अफसर होने के साथ पिछले तीन साल से सरकारी मेडिकल काॅलेज अमृतसर में आर्थो विभाग में पीजी कर रहे है। ऐसे में वह अपने दोनों बेटों को घर छोड़कर ड्यूटी पर जाती हैं।

वहां हर तरह के मरीजों की चेकअप करनी पड़ती है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले उनके इलाके की चार आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव आनेे के बाद ढूडीके सरकारी अस्पताल के सभी स्टाफ मेंबरों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए थे। लेकिन सभी स्टाफ मेंबरों के सैंपल निगेटिव आने से राहत की सांस ली है। वहीं महिला डॉक्टर का कहना है कि 22 मार्च के बाद से अपने बच्चों व परिवार से दूरी बनाए हुए है। वह ड्यूटी से घर लौटने के बाद घर ऊपर अलग हिस्से में जाती है।

ड्यूटी पर पहने कपड़ों को धोती है और नहाने के बाद अपना खाना बनाती है। खाना बनाते समय भी पूरी सावधानी बरती जाती है। जैसे ही मास्क, हाथों में ग्लब्स व सिर पर कैप डालकर खाना बनाती है। कई बार ड्यूटी से लौटते समय बच्चे भाग कर उनकी तरफ लपकते हैं। लेकिन वह अपनी ममता को विराम दे उनको पास आने से रोकती हैं। क्योंकि वह डयूटी से आती हैं। ऐसे में वहां हर तरह के मरीजों की जांच होती है।
उनका कहना है कि तीन साल पहले वह एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई थी।

लेकिन अपनी हिम्मत, मेहनत, लगन व ससुराल परिवार के सहयोग से उस बीमारी से कुछ समय पहले ही छुटकारा मिला है। अब वह पूरी तरह से तंदुरूस्त हैं। महिला डॉक्टर का कहना है कि इस समय जो माहाैल देश व दुनिया भर में बना हुआ है। ऐसे में लोगों की सेवा करने के बाद घर लौटने पर अलग तरह का सुकून मिलता है। उसे गर्व है कि उसकी डॉक्टरी की पढ़ाई इस मुश्किल दौर में देश के काम आ रही है। वह अपनी ड्यूटी को आगे भी तनदेही से निभाती रहेंगी।

दो बेटियों की मां महिला पुलिस कर्मी को मिला सम्मान

शनिवार को अच्छी सेवाओं के लिए एसपी(डी) द्वारा जिन पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया उनमें दो पुलिस महिला कर्मी भी शामिल हैं। इनमें से एक महिला कर्मी शादीशुदा होने के साथ दो छोटी बच्चियों की मां भी है। सीनियर सिपाही कर्मजीत कौर रोजाना अपनी दोनों बेटियों को सास-ससुर के पास रखकर ड्यूटी आती हैं। बेटियों की चिंता भी सताती है लेकिन इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में ड्यूटी भी जरूरी है। पुलिस ड्यूटी के साथ लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ लोगों के घरों में दवाइयां सप्लाई से लेकर बर्थडे केक व शादियां करवाकर नवदपंति को नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Female staff working on frontline against Kovid-19 by creating balance in their children and duty




india news

7 साल से बनाता रहा संबंध गर्भवती होने पर छोड़ा, 4 पर केस दर्ज

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

किसान गेहूं की नाड़ को आग न लगाएं इसके लिए सरकार दे ~ 6 हजार प्रति एकड़

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन सुल्तानपुर लोधी में जोन प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर की प्रधानगी में गांव महीवाल में बैठक की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और प्रदेश खजांची गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों पर नाड़ को जलाने के केस दर्ज किए जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहींकरेंगे। गांव नवां ठट्टा के किसान पर तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने गत दिनों केस किया था व बुजुर्ग किसान को जबरन थाने में ले गए थे।
उल्लेखनीय है कि संबंधित किसान ने सारा धान का नाड़ खेतों में जोता था व सिर्फ खेत के किनारों में एक-दो छोटी ढेरियों को आग लगाई थी। प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसी भी किसान पर पर्चा दर्ज हाेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 6 हजार रुपये प्रति एकड़ किसान को पराली खेतों में समेटने के लिए दे ताकि किसान बिना आग लगाए पराली खेतों में जोत सके। गत वर्ष सुल्तानपुर लोधी के क्षेत्र में बाढ़ आने कारण हजारों एकड़ किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिस संबंधी अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया, जिसके संबंध में एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को कई बार लिखित शिकायत जोन सुल्तानपुर लोधी के नेता दे चुके है।

ये रहे मौजूद...
इस मौके हाकम सिंह शाहजहांपुर, परमजीत सिंह जब्बोवाल, सुखप्रीत सिंह रामे, मुख्तियार सिंह अमृतपुर, जसवंत सिंह, भजन सिंह खिजरपुर, शेर सिंह महीवाल, जसवंत सिंह मुंडी छन्ना, सुखप्रीत सिंह पस्सन कदीम, बलजिंदर सिंह शेरपुर, अमर सिंह छन्ना शेर सिंह आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।

समय पर भी नहीं मिल रही गेहूं की अदायगी
गेहूं की अदायगी संबंधी सरकार कह रही थी कि 24 घंटे में किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी लेकिन इस फैसले भी मुकर गई है। 15 से 20 दिनों में बेची गई गेहूं के अभी तक किसानों को पैसे नहीं मिल रहे जल्द से जल्द किसानों के पैसे उनके खातों में डाले जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि यदि प्रशासन द्वारा संबंधित मसले जल्द हल न किए गए तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय सुल्तानपुर लोधी का घेराव किया जाएगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers should not fire wheat pulse for this, Government should give ~ 6 thousand per acre




india news

5 घंटे में टीचर्स को ऑनलाइन टीचिंग स्किल्स दे रहा सीबीएसई

लॉकडाउन में टीचर्स भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन टीचिंग हमारे देश में अभी उतनी कॉमन प्रेक्टिस नहीं है। इसके लिए अलग तरह की स्किल्स चाहिए और टीचर्स को ये स्किल्स सिखाने के लिए सीबीएसई अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। बोर्ड ने इसको लेकर सभी स्कूलों को चिट्‌ठी भी लिखी है। यह फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम है और इसमें टीचर्स को ऑनलाइन पढ़ाने के वो तरीके सिखाए जा रहे हैं जो इफेक्टिव होंगे। ट्रेनिंग प्रोग्राम की मदद से शिक्षण प्रक्रिया में हो रहे बदलाव के मुताबिक वे नॉलेज और जरूरी स्किल सीख पाएंगे।

1 घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन होगा
प्रोग्राम में हर ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र 1 घंटे के लिए होगा। ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है और इसमें शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पांच सत्रों में भाग लेने को 1 दिन की ट्रेनिंग के बराबर माना जाएगा। सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मई महीने का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में शामिल होने की गाइडलाइन्स भी जारी की हैं। सीबीएसई ने अपने खत में स्पष्ट किया है कि इस ट्रेनिंग में कुल 1200 सेशंस लिए जाएंगे जिसमें से पांच हर टीचर को अटेंड करना होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एकांतवास में रखा व्यक्ति फरार, केस दर्ज

एकांतवास से भागने पर पुलिस ने हरदीप सिंह निवासी स्वराजपर के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना सदर नाभा में बीपीईओ जसविंदर सिंह ने शिकायत दी कि गांव सुराजपुर में 11 व्यक्ति बाहरी राज्य से आए थे। उनमें से 10 व्यक्तियों को 5 मई से सरकारी स्कूल में एकांतवास किया गया था। आरोपी हरदीप सिंह ने स्कूल में एकांतवास में रहने से मना कर दिया था। वह 8 मई को अपनी खेत की मोटर पर आ गया । जब उसकी सेहत चेक करने मेडिकल टीम पहुंची ताे आरोपी मौके से फरार हो गया। जिले में एकांतवास से भागने का यह पहला केस नहीं है, जिले के अलग-अलग हिस्साें में बाहर से अाए लाेग क्वारेंटाइन के नियमाें काे ताेड़कर फरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एक रात में चोर ने गोबिंद बाग के चार घराें में की चाेरी

गोबिंद बाग में शुक्रवार और शनिवार देर रात एक चोर ने 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने सोते परिवार के सामने से घर में घुसकर मोबाइल फोन व नगदी चुराई। एक घर में चोर ने महिला का पर्स उठा लिया, लेकिन मालिक जाग गया। उसने शोर मचाया तो आरोपी पर्स व पड़ोसी के घर से चुराया मोबाइल फोन वहीं फेंककर फरार हो गया।
इसके बाद लोगों ने थाना अर्बन एस्टेट पुलिस काे शिकायत दी। इलाका के प्यारा सिंह ने बताया कि वह अपने जानवरों के बाड़े में सो रहा था। बिस्तर के किनारे रखी नकदी व मोबाइल फोन आरोपी फरार हो गया। इसका पता सुबह शोर मचने पर चला। उनके बाडे में खड़ी गाड़ी के दस्तावेज आरोपी ने बिखेर रखे थे। उसने बताया कि कूलर चलने के कारण आवाज सुनाई नहीं दी। बाद में आरोपी ने दो अन्य घरों में घटनाओं को अंजाम दिया।

जसपाल सिंह के घर से मोबाइल फोन, प्रेम सिंह के घर से 7 हजार नकदी और मोबाइल फोन चुराया। जब आराेपी भाेला सिंह के घर में महिला का पर्स चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था कि परिवार जाग गया। उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी सड़क के साथ लगती झाड़ियों से फरार हो गया।

बच्ची की तस्वीर देख पता चला फोन पड़ाेसी का
भाेला सिंह ने बताया कि आरोपी जब उनके घर में चोरी के लिए घुसा और कमरे में रखा उसकी बेटी, जिसकी शादी हुई है, का पर्स चोरी करके भागने लगा। उसमें गहने आदि थे। उसकी नींद खुल गई अाैर उसने चाेर मचा दिया। आरोपी वहां पर पर्स और जसपाल सिंह के घर से चुराया मोबाइल फेंक कर फरार हो गया। मोबाइल की पहचान उसके अंदर बच्ची की तस्वीर देखने के बाद हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In one night, the thief threw in four houses of Gobind Bagh




india news

आइसाेलेशन वार्ड में 6-6 घंटे पीपीई किट पहन साथ रहती है मां, बेटी के साेने के बाद ही खाती है खाना

आंखों से दुआ देती है मैंने जन्नत तो नहीं मां देखी है

जिले की सबसे छाेटी काेराेना पाॅजिटिव ढाई साल की बच्ची अपनी मां के साथ अाईसाेलेशन वार्ड में रह रही है। खास बात यह है कि बच्ची की मांग की रिपाेर्ट निगेटिव है। बच्ची की देखभाल अस्पताल स्टाफ नहीं कर पाता, इसलिए मां काे साथ रखा गया है। वार्ड में 14 दिन तक बच्चे काे संभालना मां के लिए भी कठिन है, क्याेंकि बच्ची बार-बार घर जाने की जिद करती है।

इस दाैरान अस्पताल प्रबंधन मां काे राेजाना दाे-तीन पीपीई किट्स मुहैया करा रहा है। मां किट्स पहनकर बच्ची के साथ सारा दिन गुजार देती है, जब बच्ची साे जाती है। तब वह किट उतारकर खाना खाती है। पीपीई किट्स पहनकर काेई भी व्यक्ति कुछ भी खा-पी नहीं सकता। किट्स इस तरह से तैयार हाेती है कि उसमें हवा तक क्राॅस नहीं हाे सकती। गर्मी के माैसम में लंबे समय तक किट्स पहनने वाले व्यक्ति काे बहुत ज्यादा पसीना आता है।
‘बेटी जिद करती है तो वीडियाे काॅलिंग कर पापा, दादा और रिश्तेदाराें से करवाती हूं बात’

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के संक्रमित हाेने की रिपाेर्ट आने पर हम सहम गए थे, पता नहीं मेरे बच्ची का क्या हाेगा। परमात्मा से बहुत दुआएं कीं। अस्पताल के डाॅक्टर डाॅ. अारपीएस सीबिया और उनके नर्सिंग स्टाफ से बात की। बच्ची मुझसे कहती है, मम्मी घर चलाे, घर चलाे, मैं उसे माेबाइल पर वीडियाे काॅलिंग कर उसके पापा, दादा और अन्य रिश्तेदाराें से बात करवा देती हूं। राेजाना घर जाने की जिद करता है, ताे मैं कहती हूं, बेटा जल्दी घर चलेंगे और उसे दूसरी बात में लगा देती हूं। मैं भी बच्चे के साथ अस्पताल में करीब 10 दिनाें से रह रही हूं, जहां डाॅक्टर मुझे बहुत अच्छे से समझाते हैं, नर्स भी मदद करती हैं। बच्चे से भी अच्छी से बात कर उसे भी समझाते हैं कि जल्द तुम्हे घर छाेड़ देंगे।

राजपुरा से है ढाई साल की बच्ची
राजपुरा से 21 अप्रैल काे एक ही परिवार के 5 मेंबर संक्रमित लाए गए थे, जिन्हें अस्पताल के राजिंदरा अस्पताल के अाइसाेलेशन वार्ड में रखा था। अब तक राजपुरा के चेन से 48 केस अा चुके हैं। इनमें से किसी परिवार से ही यह बच्ची है।

मां को सलाम, किट पहन कोई काम नहीं कर सकते
डाॅ. सीबिया ने कहा कि वह मां काे सलाम करते हैै कि वह 5-5 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी बच्ची का ख्याल रखते हैं। पीपीई किट पहनने वाला व्यक्ति वाॅशरूम तक नहीं जा सकता है, खाने पीने की ताे दूर है। बच्ची इतनी प्यारी है कि सारे स्टाफ काे प्यारी लगती है, खूब बाते करती है जिससे अंदर दूसरे मरीजाें का भी दिल लगा रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother stays with the PPE kit for 6-6 hours in the Isolation Ward, eats food only after the daughter's face




india news

आज अंबेडकर नगर जाएगी स्पेशल ट्रेन, उत्तराखंड के लाेग भी जाएंगे

शनिवार को तीसरी ट्रेन सुल्तानपुर रवाना हुई। इसमें करीब 1400 यात्री थे। अब साेमवार काे विशेष ट्रेन अंबेडकर नगर भेजी जाएगी। शाम को उत्तराखंड के निवासियों को पीआरटीसी की 19 बसाें से रवाना किया जाएगा। प्रवासियों ने कहा कि वह लॉकडाउन खुलने के बाद पटियाला जरूर आएंगे। इससे पहले सुबह के समय बस स्टैंड के नीचे ओवरब्रिज पर प्रवासी लाेग जुटने लगे थे। पुलिस मुलाजिमाें ने सभी काे बैठाया। पुल के नीचे स्क्रीनिंग के बाद प्रवासियाें काे रेलवे स्टेशन की ओर भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today, special train will go to Ambedkar Nagar, people of Uttarakhand will also go




india news

संक्रमण का खतरा पर 250 कोविड मरीजों का किया एक्सरे

कोरोना संक्रमण के बीच पटियाला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित कुछ कर्मचारी ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर खतरा उठाकर व जान का जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं। ऐसे ही कर्मचारी हैं रेडियोलॉजी विभाग के एक्स-रे टेक्नीशियन। ये सीधे तौर पर मरीजों के संपर्क में आकर उनका एक्सरे करते हैं। 17 टेक्नीशियनाें की टीम बीते एक महीने से राजिंदरा अस्पताल के अाइसाेलेशन वार्डाें में भर्ती कराए गए 250 मरीजों के एक्स-रे किए जा चुके हैं।
अस्पतालों में डाॅक्टराें और पैरा-मेडिकल स्टाफ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस विपदा की घड़ी में उनके ऊपर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। कोरोना मरीजों की कई तरह की जांच की जाती है, ऐसे ही एक जांच में छाती का एक्स-रे किया जाता है। एक्स-रे के माध्यम से जांचा जाता है कि कोरोना मरीजों में वायरस संक्रमण ने कोई नुकसान पहुंचाया है या नहीं। ऐसे मरीजों में एक्स-रे का काम बहुत ही सावधानी से करना होता है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे टेक्नीशियन पिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें अपने प्रभारी रेडियोलॉजिस्ट की देख-रेख में सुरक्षा कवच के साथ ही पूरी सावधानी के साथ यह कार्य करना पड़ता है। अपने आप को सुरक्षित रखते हुए एक्स-रे करना काफी कठिन है। क्योंकि कोरोना मरीज एक्स-रे कैसेट के संपर्क में आता है एवं मरीजों को दूर से पोजिशन करना भी कठिन कार्य होता है।

बोले-दूर भागेंगे तो मरीजों का इलाज कौन करेगा
इस वार्ड में पॉजिटिव मरीज का इलाज होता है। 50 दिनों में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का एक्सरे किया गया है। जबकि एक मरीज का एक्सरे करने के लिए कम से 5 कर्मचारियों की जरूरत होती है। उक्त चारों कर्मचारी ऑन काल, वार्ड व इमरजेंसी भी संभाल रहे हैं।यदि हम लोग ही इनसे दूर भागेंगे तो इनकी देखभाल व इलाज कौन करेगा।

उन्होंने कहा कि परिवार से अलग रहने का गम तो है लेकिन इस बात की खुशी है कि पूरी टीम एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। पिंदर ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का रोस्टर बनाया जाता है। इससे पहले ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से उनकी मर्जी भी पूछा जाता है कि वह ड्यूटी के लिए तैयार है कि नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आज जिले में काेई केस नहीं, राजपुरा की पाॅजिटिव महिला के दाेनाें बेटे और भांजा ठीक हाेकर लाैटे घर

शहर वासियाें के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार काे सेहत विभाग ने जिले से जाे 73 सैंपल लिए थे, उनकी रिपाेर्ट निगेटिव अाई है। जबकि 3 मरीजाें काे छुट्टी दे दी गई। ठीक हाेने के बाद देर शाम उनकाे डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक हाेेने वालाें में राजपुरा की संक्रमित महिला कमलेश रानी के दाेनाें बेटे और उनकी भांजी है। इसके साथ ही जिले में ठीक हाेने वालाें की संख्या 17 हाे गई है। सेहत विभाग ने शनिवार काे अलग-अलग जगहाें से 80 सैंपल लिए।

इनमें से कुछ सैंपल रिपीट भी है। अब इनकी रिपाेर्ट आज आएगी। 1 से 9 मई के बीच सेहत विभाग ने जाे सैंपल लिए थे, उनमें से 750 की रिपाेर्ट निगेटिव रहीं। जबकि इस दाैरान 37 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के गुरुतेग बहादुर काॅलोनी में रहने वाली मां-बेटी, जो स्टेट बैंक आफ इंडिया में मुलाजिम हैं, उनकी कोविड रिपोर्ट बुधवार काे पाॅजिटिव आई थी, उनकी बैंक की ब्रांचाें में काम करते 19 और मुलाजिमाें की रिपाेर्ट निगेटिव रही।

1550 में से 1066 निगेटिव आए

इधर फतेहगढ़ साहिब में शनिवार काे 5 नए केस अाए। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजाें की संख्या 28 हाे गई। सिविल सर्जन डा. एनके अग्रवाल ने बताया कि जिले में जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनमें अलीपुर सौंढियां, लुहार माज़रा, लखनपुर के तीन लाेग हैं। यह तीनाें कंबाइन ऑपरेटर हैं। गुनी माजरा की एक महिला क्लोज काॅन्टैक्ट (पाॅजिटिव केस कंबाइन अाॅपरेटर) और एक अाैर महिला खमाणों से क्लोज काॅन्टैक्ट (नान्देड़ साहिब बस चालक खमाणों) संक्रमित निकलीं। सभी काे ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में भेजा जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पॉजिटिव केसों की गिनती 28 हो गई है। जिसमें 2 का इलाज हो चुका है। टोटल 1550 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 1066 सैंपल निगेटिव आए हैं। 466 के नतीजे आने बाकी हैं।

काेविड में ड्यूटी दे रहे डाॅक्टराें काे दी बेहतर इलाज की ट्रेनिंग
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों की रि-ओरिऐंटेशन ट्रेनिंग कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान मेडिसन, सर्जरी, ओर्थोपैडिक्स के डाॅक्टर शामिल हुए। कोरोना वार्ड में दाखिल मरीजों की बेहतर देखभाल की जानकारी दी गई। सरकारी राजिंदरा अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डाॅ. अश्वनी कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही ताज़ा रिसर्च और ज्यादा जानकारी डाॅक्टराें से शेयर की गई है, जिससे मरीजों को फायदा हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today there is no case in the district, the son and nephew of the positive woman of Rajpura are right away




india news

यूनाइटेड सिख संस्था ने पीपीई किटें भेंट की

कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों द्वारा लोगों की जागरूकता हित किए जा रहे कार्यों की जिला प्रशासन व ब्लाक प्रशासन हमेशा कदर करता है व करता रहेगा। आपकेद्वारा की गई रिपोर्टिंग हमारे लिए मार्गदर्शक बनती है व कई जरूरतमंदों तक हम रिपोर्टिंग कारण ही पहुंचसके हैं।
यह शब्द एसडीएम सुल्तानपुर लोधी डा. चारुमिता ने यूनाइटिड सिक्ख संस्था द्वारा पत्रकारों को श्री गुरु नानक देव प्रेस क्लब में सैनिटाइजर, दस्ताने, मास्क आदि बांटने मौके कहे। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे विधायक नवतेज सिंह चीमा के पीए रविंद्र रवि ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना महामारी के चल रहे प्रकोप में दिन रात कवरेज करके प्रशासन के साथ मिल कर समाज की सेवा कर रहे हैं। इस मौके श्री गुरु नानक देव प्रैस क्लब के प्रधान बलविंदर सिंह लाडी व अन्य पत्रकार भाईचारे ने एसडीएम डाॅ. चारुमिता व यूनाइटेड सिख संस्था के नेताओं का स्वागत किया। एसडीएम डॉ. चारुमिता, रविंद्र रवि पीए व संस्था के नेताओं का प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर लोहिया, भूपिंद्र सिंह थिंद, सुखबीर सिंह तलवाड़, बलविंदर सिंह, सुरिंद्रपांल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगीर सिंह बाजवा, लक्ष्मी नंदन, नरेश हैप्पी, रणजीत सिंह चंदी, अरविंद पाठक, जगजीत सिंह धंजू, जरनैल सिंह गिल, निर्मल सिंह हैप्पी, कुलबीर सिंह मिंटू, गौरव धीर, वरुण शर्मा, जतिंद्र सेठी, राकेश कुमार, अमरजीत सिंह ढोट, सिमरनजीत सिंह, मलकीत कौर, रवि कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
United Sikh organization presented PPE kits




india news

डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी ने राशन बांटा

डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी ग्रेट ब्रिटेन तथा पंजाब की तरफ से फगवाड़ा के ग्रामीण तथा शहरी मोहल्लों में बुद्ध पुर्णिमा को समर्पित करीब 100जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी पंजाब के प्रधान एडवोकेट कुलदीप भट्टी ने बताया कि गांव नंगल, मेहटां व पंडवा के अलावा शहर के मोहल्ला प्रेमपुरा, शिवपुरी, मस्त नगर, ओंकार नगर व अर्बन एस्टेट में लाॅकडाउनव से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है।

एडवोकेट भट्टी ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमेटी की उप प्रधान रचना देवी ने भी संबोधित किया। समाज सेवक सुरिन्द्र कलेर ने डाॅ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी यूके के प्रधान खुशविन्द्र बिल्ला व पंजाब प्रधान एडवोकेट कुलदीप भट्टी के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पूर्व सरपंच हरभजन कलेर, सतनाम बिरहा, संदीप भट्टी, सनी, सोनू, कुलदीप दीपा, सुखविन्द्र सुक्खा जीवन दास, हरमेश मेशी, माता चरणो, सोहन सिंह, सुरजीत सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dr. Ambedkar Memorial Committee distributed ration




india news

शिक्षा मंत्री व सीएम से शिक्षकों का वेतन जारी करने की गुहार

पंजाब यूनिवर्सिटी के सेनेट मेंबर तथा पीसीसीटीयू के पूर्व एरिया सचिव जगदीप कुमार गढ़दीवाला ने काॅलेजों की ग्रांट जारी करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह काॅलेजों की लगभग 6 महीने की बकाया ग्रांट जल्द जारी करे। उन्होंने कहा कि 19 मार्च 2020 को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के पत्र अनुसार काॅलेजों की अक्तूबर 2019 से फरवरी 2020 तक करोड़ों रुपए की ग्रांट बनती है। इसमें केवल 27.75 प्रतिशत ही जारी किए गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंंत्री व मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह इस मसले में दखल देकर ग्रांट तुरंत जारी करवाएं। इस दौरान डाॅ. विनय शर्मा प्रो. भानू गुप्ता, प्रो. सुरेश कुमार, डाॅ. जतिंदर विरली, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. राकेश महाजन और प्रो. केवल सिंह उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राजपूत सभा ने अच्छी कार्यप्रणाली के लिए एसएचओ का सम्मान किया

महाराणा प्रताप की जयंती पर सिटी एसएचओ सुनील कुमार को महाराणा प्रताप राजपूत सभा की ओर से सम्मानित किया गया। सभा के चेयरमैन एनपी राणा, महासचिव मुकुल राणा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शहर में एसएचओ सुनील कुमार के समाज भलाई के कार्यों के चलते और शहर में पुख्ता पुलिस प्रबंधों के चलते उन्हें आज महाराणा प्रताप की जयंती पर सम्मानित किया गया। एसएचओ सुनील कुमार ने सभी पदाधिकारियों का उनके सम्मान के लिए धन्यावाद किया। इस समय सभा के मुख्य सलाहकार डाॅ. सता राम राणा, कैश्यिर जसपाल सिंह राणा, बीजेपी के शहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष गौरव वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajput Sabha honored SHO for good functioning




india news

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ हिंद कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील दसूहा के वर्करों ने सरकार खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। यह रोष प्रदर्शन गांव शींह चठियाल, भट्टीयां, टांडा, धूतकलां, पंडोरी अटवाल में किया। तहसील सचिव चरनजीत सिंह चठियाल ने कहा कि मजदूर व किसान आर्थिक मंदी का शिकार हैं, परंतु हमारी सरकारें तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम जनता पर बोझ डाल रही हैं। इसके बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, बावजूद तेल की कीमतों की इजाफा किया जा रहा है। प्रदर्शन में चरनजीत सिंह चठियाल, रणजीत सिंह, सुधीर सिंह, हरपाल सिंह, शिव कुमार, कमलेश कौर, हरबंस सिंह, मनजीत कौर, अवतार सिंह, मलकीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Protest against increase in prices of petrol and diesel, protest against government




india news

सीएचसी के मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

जिला लोक अदालत मेंबर प्रवीण बाबा की अगुवाई में किन्नर समाज की ओर से स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के समूह स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएमओ डॉ. दरबार राज सहित सभी डॉक्टर्स, नर्सों और सफाई कर्मचारियों को सम्मान के रूप में पुष्पमाला पहना कर दोशाला भेंट किया गया।

प्रवीण बाबा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में यह वारियर्स हमारे लिए भगवान समान हैं जो बिना अपने स्वास्थ्य और जान की परवाह किए कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। एसएमओ डॉ. दरबार राज ने मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए किन्नर समाज का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. सुखविंदर कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विलियम मट्टू, डॉ. इंद्रजीत सिंह राणा, नर्सिंग सिस्टर भूपिंदर कौर, फार्मासिस्ट त्रिलोक चंद, सूरज प्रकाश, ममता बाबा भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical staff and sanitation workers of CHC honored




india news

नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ केस दर्ज

बहरामपुर पुलिस की ओर से जबरन घर में घुसकर एक 16 वर्ष की नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि बीती दो मई को रात करीब 11.30 बजे गांव का ही एक युवक कर्ण सिंह उर्फ साबी उसके कमरे में आ घुसा और बलात्कार किया। इतने में दूसरे कमरे की कुंडी खुलने की आवाज को सुन कर युवक वहां से भाग गया। इस दौरान लड़की के पिता ने पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह बचकर भागने में सफल हो गया। शिकायत की जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 450 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नागेश्वर मंदिर में कोरोना से मुक्ति के लिए करवाया हवन

कोरोना से छुटकारा पाने की कामना से स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित जैन मॉडल स्कूल के नजदीक नागेश्वर मंदिर में हवन का आयोजन शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा की देखरेख में किया गया। पंडित राकेश इलाहाबादी ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न करवाया। इस दौरान व्योवृद्ध कांग्रेस नेता हरजीत सिंह परमार, पूर्व पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का, रामपाल उप्पल, पूर्व ब्लाक कांग्रेस प्रधान मदन मोहन बजाज (गुड) तथा सुरिन्द्र सौंधी विशेष तौर पर पहुंचे और यज्ञ में आहुति डाली।

हरजीत सिंह परमार ने कहा कि लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर असमय काल का ग्रास बन चुके हैं इसलिए हम सभी को इससे बचाव के लिए बताई सावधानियों का गंभीरता से पालन करना चाहिए। उन्होंने ईश्वर से विश्व को कोरोना प्रकोप से मुक्त करने की प्रार्थना भी की। इस मौके चीना वालिया, रमेश वर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक मेहली, संदीप शर्मा मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Havan done in Nageshwar temple for liberation from corona




india news

7 साल से बनाता रहा संबंध गर्भवती होने पर छोड़ा, 4 पर केस दर्ज

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।

जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

किसान गेहूं की नाड़ को आग न लगाएं इसके लिए सरकार दे ~ 6 हजार प्रति एकड़

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन सुल्तानपुर लोधी में जोन प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर की प्रधानगी में गांव महीवाल में बैठक की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और प्रदेश खजांची गुरलाल सिंह पंडोरी रण सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों पर नाड़ को जलाने के केस दर्ज किए जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहींकरेंगे। गांव नवां ठट्टा के किसान पर तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने गत दिनों केस किया था व बुजुर्ग किसान को जबरन थाने में ले गए थे।
उल्लेखनीय है कि संबंधित किसान ने सारा धान का नाड़ खेतों में जोता था व सिर्फ खेत के किनारों में एक-दो छोटी ढेरियों को आग लगाई थी। प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसी भी किसान पर पर्चा दर्ज हाेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 6 हजार रुपये प्रति एकड़ किसान को पराली खेतों में समेटने के लिए दे ताकि किसान बिना आग लगाए पराली खेतों में जोत सके। गत वर्ष सुल्तानपुर लोधी के क्षेत्र में बाढ़ आने कारण हजारों एकड़ किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिस संबंधी अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया, जिसके संबंध में एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को कई बार लिखित शिकायत जोन सुल्तानपुर लोधी के नेता दे चुके है।

समय पर भी नहीं मिल रही गेहूं की अदायगी
गेहूं की अदायगी संबंधी सरकार कह रही थी कि 24 घंटे में किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी लेकिन इस फैसले भी मुकर गई है। 15 से 20 दिनों में बेची गई गेहूं के अभी तक किसानों को पैसे नहीं मिल रहे जल्द से जल्द किसानों के पैसे उनके खातों में डाले जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि यदि प्रशासन द्वारा संबंधित मसले जल्द हल न किए गए तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय सुल्तानपुर लोधी का घेराव किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके हाकम सिंह शाहजहांपुर, परमजीत सिंह जब्बोवाल, सुखप्रीत सिंह रामे, मुख्तियार सिंह अमृतपुर, जसवंत सिंह, भजन सिंह खिजरपुर, शेर सिंह महीवाल, जसवंत सिंह मुंडी छन्ना, सुखप्रीत सिंह पस्सन कदीम, बलजिंदर सिंह शेरपुर, अमर सिंह छन्ना शेर सिंह आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers should not fire wheat pulse for this, Government should give ~ 6 thousand per acre




india news

अलीवाल में युवक की हत्या, घर से 500 मीटर दूर मिला शव, सिर से बह रहा था खून

अलीवाल मेडिकल स्टोर से शुक्रवार रात को दवा लेने के बाद घर को आ रहे युवक की हत्या कर दी। युवक के सिर और होंठों से खून बह रहा था। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मां सरबजीत कौर उर्फ सुनीता निवासी गांव जांगला ने बताया कि उसका लड़का तरुण कुमार (30) बटाला के एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करता था। वो ज्यादा अस्पताल में ही रहता था और एक हफ्ते के बाद घर आता था।

सरबजीत कौर ने बताया कि करीब 3 दिन पहले ही तरुण घर से बटाला के अस्पताल में अपने काम को गया था। 8 मई को बाद दोपहर वह घर आ गया और उसी दिन शाम साढ़े 7 बजे के करीब साइकिल पर अलीवाल इलाके में पड़ते मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए घर से चला गया। काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आया। सभी पारिवारिक सदस्य उसे ढूंढने के पर घर से थोड़ी दूर छोटी नहर (सूआ) के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। अस्पताल जाते समय तरुण ने दम तोड़ दिया। सरबजीत कौर ने बताया कि हालांकि उसके बेटे की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी।

मां के बयान पर मामला दर्ज

थाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां सरबजीत कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth killed in Aliwal, dead body found 500 meters away from home, blood flowing from head




india news

गेहूं की नाड़ जलाने पर 8 पर मामला दर्ज


पुलिस ने गेहूं की नाड़ जलाने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुराना शाला के तफ्तीश अधिकारी इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त पर थे। इसी दौरान तुंग डेरे से थोड़ी पीछे ही पुलिस ने देखा कि आरोपी मनदीप सिंह निवासी सैदोवाल (तुंग डेरे) सड़क की दक्षिणी तरफ गेहूं की नाड़ जला रहा था। पुलिस ने पकड़कर उसके खिलाफ धारा 188 तहत केस दर्ज किया। उपरांत उक्त अधिकारी ने गुप्त सूचना पाकर जगजीत सिंह उर्फ टोमा निवासी टांडा के खेत की तरफ छापा मारा। वहां अपने खेत दाउवाल में कॉलोनी वाली साइड पर गेहूं की नाड़ को जला रहा था।

पुलिस ने अरेस्ट कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उधर, क्लस्टर कोआर्डिनेटर कम वेटरनरी अधिकारी रजिंदर सिंह ने प्राप्त जानकारी अनुसार गांव थानेवाल में आरोपी राम दास, गुरमीत सिंह, नरिंदर कौर, अशोक कुमार व विनोद कुमार निवासी सभी थानेवाल के खिलाफ थाना तिब्बड़ में गेहूं की नाड़ जलाने के आरोप में केस दर्जकराया। इसी प्रकार थाना बहरामपुर के तफ्तीश अधिकारी एएसआई सरवन सिंह ने खास इतलाह पर पुलिस पार्टी को साथ लेकर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सिंदू निवासी मिर्जानपुर को गेहूं की नाड़ को जलाते हुए पकड़ा। फिलहाल सभी उक्त आरोपी जमानत पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पीड़ित बोला-एसएचओ ने नशा बेचने का झूठा आरोप लगा पीटा

नशे का कारोबार करने के संदेह में थाना बहरामपुर के एसएचओ पर बाप-बेटे से मारपीट कर निर्वस्त्र कर तलाशी लेने के आरोप लगे हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले की जांच दीनानगर के डीएसपी महेश सैनी को सौंपी गई है। बहरामपुर के मोहल्ला सांसियां के रहने वाले दर्शन लाल उर्फ बिट्टू ने बताया कि बीती 5 मई को वह स्कूटी ठीक करवाकर घर आ रहा था। जैसे घर पहुंचा तो थाना बहरामपुर के एसएचओ और उसके दो गनमैन गाड़ी में आए और मुझे रोक कर नशा बेचने संबंधी पूछताछ कर मारपीट करने लगे मारपीट की।

साथ ही उसे और बेटे को अपने साथ एक पुलिस मुलाजिम के पुराने घर की इमारत में ले गए। वहां पर निर्वस्त्र कर तलाशी ली और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामला सरपंच और ब्लाक समिति दोरांगला के चेयरमैन अमरजीत सिंह के ध्यान में लाया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच डीएसपी दीनानगर को सौंपी है। डीएसपी ने पीड़ित और उसके बेटे को बयान लेने के बुलाया है। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि 5 मई को ही मामला उनका ध्यान में आया था। पीड़ित डिप्रेशन में था।

मुझ पर लगे आरोप झूठे : एसएचओ परमजीत
थाना बहरामपुर के एसएचओ परमजीत कुमार ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह लोग नशे का कारोबार करते हैं। तो यह हमारे खिलाफ झूठी शिकायतें करने पर उतर आते हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

इधर...कर्फ्यू में हेरोइन नहीं मिलने पर नशा छुड़ाओ केंद्र इलाज कराने पहुंची महिला

कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में चल रहे कर्फ्यू के बीच नशा कारोबारियों पर कसी गई नकेल का असर दिखाई देने लगा है। गुरदासपुर निवासी महिला पिछले 2 साल से हेरोइन का नशा करती आ रही थी। लॉकडाउन के दौरान नशा न मिलने से उसने रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र का रुख किया है, जहां पर वह पिछले 9 दिन से इलाज करा रही है। महिला ने बताया कि वह जेएंडके की रहने वाली है। उसकी शादी साल 2004 में गुरदासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के करीब पांच साल बाद उसका पति से तलाक हो गया और वह अलग रहने लगी।

उसके दो बच्चे पिता के पास ही रह रहे हैं। तलाक होने के बाद उसने आजीविका चलाने के लिए डांस ग्रुप ज्वाइंन कर लिया। वह ग्रुप के साथ सभ्याचारक कार्यक्रमों में भाग लेने गई। इस दौरान ग्रुप में शामिल कुछ लड़कियों ने उसे नशे की लत लगवा दी। लगातार 2 साल नशा करने में सारी कमाई खत्म कर दी । लॉकडाउन के कारण पिछले काफी समय से नशा नहीं मिल पा रहा। इसके चलते उसने नशा छोड़ने का मन बनाया। इसलिए पिछले 9 दिन वह रेडक्रास नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवा रही है।

साथी महिला ने 5 हजार में बेच दी बेटी
महिला ने बताया कि उसकी एक साथी ने नशे की पूर्ति के लिए मात्र पांच हजार रुपए में ही अपनी पांच माह की बच्ची बेच दिया था। नशा इस कद्र इस प्रोफेशन में हावी है कि करीब 70 फीसदी युवतियां इसकी चपेट में हैं।

एडिक्टेड महिलाएं नशे के खिलाफ आगे आएं : रोमेश महाजन
सेंटर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन का कहना है कि नशे की दलदल में फंसी महिलाओं को इसे छोड़ने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि वे समाज में बेहतर जिंदगी जी सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Here… Women arrive to get rid of drug addiction if heroin is not available in curfew




india news

डॉ. पूजा महंत अस्पताल से आने के बाद छुपकर घर में करती हैं एंट्री ताकि बच्चेे संक्रमित न होने पाएं

कोरोना की महामारी में हर मां अपने बच्चों को इस बीमारी से बचाने का प्रयास कर रही है और उन्हें अपने साथ घरों में ही रख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल सिविल अस्पताल की डॉ. पूजा अपने पेशे के साथ-साथ बच्चों का पालन पोषण भी सही तरीके से कर रही हैं। इस समय उन्हें इस समय सबसे बड़ी परेशानी इस बात की हो रही है कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जाते ही अपने एक वर्षीय बेटे को गले नहीं लगा पातीं। बेटे से मिलने के लिए उन्हें करीब 1 से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ता है। इस काम में उनके साथ-साथ उनकी सास भी उनका सहयोग कर रही हैं।
सिविल में बीटीओ पद पर दे रही हैं सेवाएं

डाॅ. पूजा महंत ने बताया कि उन्होंने 2015 में सिविल अस्पताल गुरदासपुर में बतौर बीटीओ (ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी) का पद संभाला था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2009 में डाॅ. अजेश्वर महंत के साथ हुई थी। उनके दो बेटे 6 वर्षीय आदविक और 1 वर्षीय रियांश हैं। वर्तमान में जब वह ड्यूटी खत्म करके घर जाती हैं तो उन्हें सबसे पहले यह देखना होता है कि उनका 1 वर्षीय बेटा कहीं कमरे से बाहर तो नहीं खेल रहा। इसके चलते उन्हें छिप छिपाकर घर जाना पड़ता है और वह सीधे घर पहुंचकर सैनिटाइज होने चली जाती हैं।

इसके बाद दिनभर पहने हुए कपड़ों को धोने के बाद साफ कपड़े पहनकर बेट गले लगाती है। उन्हें ध्यान रखना पड़ता है कि किसी भी तरह की इन्फेक्शन उनके बच्चों को न होने पाए। उनकी सास राज महंत उनका पूरा सहयोग करती हैं। उनके ड्यूटी पर रहते वही बच्चों को संभालती हैं। उनके घर में दो महिलाएं काम करती थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके चलते उनका व उनकी सास का काम बढ़ गया है। वह सास के साथ कीचन में भी पूरा सहयोग करती हैं।

ड्‌यूटी के दौरान कनाडा से बच्चे जब हालचाल पूछते हैं तो एक अलग ही खुशी मिलती है : एसएचओ बलजीत

बलजीत कौर अपने खर्च से 75 परिवारों को दे चुकी हैं राशन

75 जरूरतमंद परिवारों को अपनी जेब से एक माह का राशन देकर ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा में थाना रंगड़-नंगल की महिला एसएचओ बलजीत कौर योगदान दे रही हैं। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से 300 परिवारों तक महीने का राशन पहुंचा जा चुका है। एसएचओ बलजीत कौर गुरदासपुर के विभिन्न थानों में करीब 10 सालों से बतौर एसएचओ की सेवाएं दे रही हैं। एसएचओ बलजीत कौर एक पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ समाजसेवा भी हैं। बलजीत कौर ने बताया कि उनका ससुराल जालंधर में है।

उनके दो बच्चे हैं। उनका बेटा कैनेडा में बीडीएस व बेटी बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। कोरोना महामारी में ड्यूटी दोगुनी हो गई है, इससे बच्चों व परिजनों के साथ बातचीत करने में भी कम समय मिलता है। बच्चों और परिजनों की तरफ से उनकी फिक्र करना भी एक अलग सी खुशी देता है। एसएचओ बलजीत कौर ने कहा कि हर एक इंसान की जिंदगी का मुख्य लक्ष्य ही समाज की सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई भी समस्या तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After coming from the hospital, Dr. Pooja Mahant hides in the house so that the children do not get infected.




india news

पांच और श्रद्धालु पॉजिटिव,एक्टिव केस 122

जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 117 थी, वहीं शनिवार को यह बढ़कर 122 पहुंच गई। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए पांचों लोग श्री हजूर साहिब नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं, जो ब्लॉक काहनूवान से संबंधित हैं। जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि बाकी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों में से 112 श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु, जबकि 10 अन्य हैं।

उधर, सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद का कहना है कि कोरोना की महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घरों पर ही रहना चाहिए। लोग बिना वजह घरों से न निकलें। अगर किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलना भी पड़ता है तो मास्क अवश्य पहनें। इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार धोते रहें। कोरोना से बचने का सबसे उपयुक्त स्थान घर ही है। इसलिए जितना संभव हो सके अपने घरों पर ही रहें। जिला प्रशासन ने सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक रोटेशन वाइज दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने और बेवजह घरों से न निकलने की हिदायत जारी की है।

इसके बावजूद शहर के बाजारों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन की ओर से बाजारों में पैदल जाने के लिए कहा गया है, लेकिन शहर की सड़कों पर सारा दिन वाहनों की भीड़ जमा रहती है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के जिला प्रशासन के प्रयास पूरे होते दिखाई नहीं देते हैं। कुछ दुकानदार रोटेशन के नियमों का उल्लंघन कर लगातार दुकानें खोल रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुका है, लेकिन दुकानदार फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
67 वर्षीय विजय गुप्ता ने चंडीगढ़ में कोरोना को दी मात, ठीक होकर घर पहुंचे

कादियां के विजय गुप्ता की चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने से शहरवासियों में खुशी है। पिछले दिनों विजय गुप्ता (67) को 24 अप्रैल को चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में किडनी की बीमारी के चलते में दाखिल करवाया गया था, जहां उनका कोविड-19 का टेस्ट 2 अप्रैल को लिया गया था, इसमें वह पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों ने प्रशासन के साथ संपर्क साध कर बटाला में टेस्ट लिए और कृष्ण नगर के उस क्षेत्र को सील कर दिया गया था, इसमें विजय गुप्ता रहते थे। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे चंडीगढ़ के आईवीवाई अस्पताल में दो बार टेस्ट लिया गया और दोनों बार को कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है।

भेदभाव करने वालों के खिलाफ जाएंगे कोर्ट: बेटा विशाल

विजय गुप्ता के बेटे मोहित गुप्ता ने बताया कि उनके बड़े भाई विशाल गुप्ता, पिता विजय गुप्ता के इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ लेकर गए थे और अस्पताल में दाखिल करवा कर वापस आ गए थे। लेकिन पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे खुद डॉक्टरों के पास बटाला गए। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद का टेस्ट करवाने की कोई घबराहट नहीं थी, लेकिन उन्हें डर था कि कहीं दुर्भाग्यपूर्ण उनके किसी छोटे बच्चे को कोई दिक्कत न आ जाए। उन्होंने कहा कि उनका सारा परिवार डॉक्टरों तथा सुरक्षा कर्मियों का आभारी है, जिनके सहयोग के परिणामस्वरूप आज उनका पूरा परिवार सुरक्षित है।

विजय गुप्ता के बड़े बेटे विशाल गुप्ता ने बताया कि उनके पिता जी की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद उनके फैक्टरी पर काम करने वाले, रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पिता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके किसी भी रिश्तेदार, पड़ोसी, वर्कर या फिर मित्र के खिलाफ किसी भी व्यक्ति से भेदभाव किया गया तो वह उस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाने के लिए कई तरह की अफवाएं फैलाई थी और इस संबंध में लीगल नोटिस भी भेज रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five more faithful positive, active case 122




india news

बंगा का गांव लधाना झिक्का कंटेनमेंट जोन से बाहर, 22 मार्च को आया था आखिरी केस

कंटेनमेंट प्लान के तहत सील किए गांवों की नाकाबंदी खोलना शुरू
डीसी विनय बुबलानी द्वारा कोविड-19 के केस सामने आने के बाद संबंधित गांवों को ‘कंटेनमेंट प्लान’ के तहत ला कर सील कर दिया गया था। शनिवार को राहत देते हुए बंगा सब डिविजन के गांव ‘लधाना झिक्का’ को पाबंदियों से मुक्त करने की घोषणा कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को 22 मार्च को गांव के ही एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव आने के बाद ‘कंटेनमेंट जोन’ अधीन लाते हुए कोविड मामलों को आगे फैलने से रोकने के लिए सील किया गया था।

डीसी अनुसार किसी भी सील किए गांव को पाबंदियों के घेरे से बाहर लाने के लिए गांव के मरीज के ठीक होने की तिथि से 29 दिन बाद तक निगरानी रखी जाती है। इस दौरान यदि कोई ओर कोविड केस सामने नहीं आता तो गांव को ‘कंटेनमेंट जोन’ से बाहर कर दिया जाता है। इस गांव का कोविड मरीज 7 अप्रैल को कोविड से सेहतमंद घोषित होने के बाद अब सेहत विभाग की सलाह पर इस गांव को पाबंदी से मुक्त किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भाविप ने हेल्पिंग हैंड एसबीएस नगर पुलिस को सौंपे 200 मास्क

भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा ने घर पर बनाए हुए 200 मास्क शनिवार को हेल्पिंग हैंड एसबीएस नगर पुलिस टीम के नोडल अफसर व डीएसपी राजकुमार को स्थानीय राहों रोड पर स्थित डॉ. आसा नंद स्कूल में भेंट किए। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विकास नारद एवं जिला इंचार्ज एडवोकेट जुगल किशोर दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना वायरस के प्रभाव के चलते इन मास्क को मुंह नाक ढकने के लिए लगाना अनिवार्य है। इससे पहले जरूरतमंदों के लिए 250 मास्क एसबीएस नगर पुलिस के नोडल अफसर को सौंपे जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वह लोगों को सेहत विभाग की ओर से जारी सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा किकोरोना महामारी में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आएं और पुण्य के भागी बनें। इस मौकेपर डीएसपी राज कुमार ने भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhavip handed over 200 masks to the helping hand SBS Municipal Police




india news

कोरोना संकट में रेडक्रॉस निभा रहा अहम भूमिका : चमन सिंह

रेलवे रोड पर स्थित रेडक्रॉस नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस की स्थापना हेनरी ड्यूना ने की थी और उनके जन्म दिवस को ही विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहले रेडक्रॉस युद्ध के समय गंभीर घायल हुए सिपाहियों की देखभाल का काम करता था परंतु आज के समय इस संस्था के कार्यों में विस्तार हुआ है। यह संस्था हर प्रकार के लोगों की मदद करती है।

इस समय कोविड-19 महामारी को फैलने को रोकने के लिए तथा कोरोना की रोकथाम और मरीजों की सेहत संभाल के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय हर इकाई द्वारा अपने स्तर पर गरीब और जरुरतमंदों की मदद की जा रही है। यह संस्था लोगो की भलाई के काम कर रही है, जिस कारण इस संस्था को तीन बार नोबल शान्ति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। मौके पर नवीन, मनजीत सिंह, हरप्रीत कौर, प्रवेश कुमार आदि के साथ मरीज भी हाजिर रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Red Cross is playing an important role in Corona crisis: Chaman Singh