india news घर के बाहर सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग की हत्या; चारपाई पर पड़ा मिला धड़, आरोपी सिर लेकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस By Published On :: Fri, 08 May 2020 10:06:51 GMT जिले के सांची थाना क्षेत्र के धोबीखेड़ा गांव में शुक्रवार को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। उनकाधड़ चारपाई पर पड़ा मिला। जबकि सिर गायब था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर को लेकर हत्यारोपी फरार हो गया। तलाश के लिए भोपाल पुलिस को भी लगाया गया है। एसपीमोनिका शुक्ला ने बताया कि अभी तक सिर नहींमिला है। मरने वाले की पहचान बाबूलाल शर्मा के रूप में की गई है।पुलिस के अनुसार, डॉग स्क्वाड और सांची पुलिस जांच में जुटी है। भोपाल से टीम भी मौके पर पहुंच गई है। परिजनने बताया कि बाबूलाल घर से बाहर बाड़े में सो रहेथे।वेसुबह चारपाई में मृत मिले। परिजन सुबह चाय देने के लिए थे। मौके से उनका धड़ पड़ा था।बुजुर्ग घर के बाहर बाड़े में सो रहे थे। जब परिजन पहुंचे तो वह मृत हालत में मिले।मौके पर नहीं मिला खूनएसपी शुक्ला पुलिस बल के साथमौके पर पहुंचीं। बुजुर्ग कासिर नहीं मिला है। घटनास्थल पर खून भी नहीं पड़ा था। वृद्ध काघर मेहगांव, पग्नेश्वर और धोवा खेड़ी के तिराहे पर है। यहां एक और घर उनकी बहन का है। दो ही घर हैं और बाकीसुनसान क्षेत्र है। बुजुर्ग केदो बेटे हैं और 6 एकड़ जमीन है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रायसेन में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। उसका सिर धड़ से अलग कर आरोपी फरार हो गया। Full Article
india news सड़क पर थूका तो वसूला 2500 रु. जुर्माना, सफाई भी करवाई By Published On :: Fri, 08 May 2020 10:45:52 GMT जहांगीराबाद...संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट। यहां गुरुवार को एक दूध वाले को सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया। दूध वाले का कसूर यह था कि संक्रमण के इस दौर में उसने यह करतूत की और फिर निगम के अमले से बहस की। निगम अधिकारी ने भी उस पर थूकने के मामले में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत 2500 रुपए वसूले और फिर उसी से गंदगी को साफ भी कराया। दरअसल, कुछ लोगोंे की ऐसी मनमानी पूरे इलाके के लिए संक्रमण का खतरा बन सकती है। इसी करण सख्ती की जा रही है।करतूत..बहस..नसीहतदोपहर 1 बजे... जहांगीराबाद में दूध बेचने आए शफीक ने सड़क पर गाड़ी चलाते हुए गुटखा थूक दिया। ड्यूटी पर तैनात निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उसे रोका और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना मना है। इस पर शफीक ने बहस शुरू कर दी। श्रवण ने उसे नसीहत दी कि तुम्हारी यह हरकत अन्य लोगों की परेशानी का कारण बन सकती है।फाइन भरा...झाड़ू थामी...लेकिन शफीक माना । श्रवण ने उसे कहा कि थूकने पर एक हजार और कंटेनमेंट एरिया में गंदगी फैलाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए अब उसे पांच हजार रुपए स्पॉट फाइन भरना होगा। बहस बढ़ी तो मौके पर मौजूद पुलिस बल भी निगम के साथ आ गया। आखिर शफीक 2500 रुपए देने पर सहमत हुआ तो अमले ने गंदगी भी उसी से साफ कराई।संक्रमण रोकने अभी ऐसी सख्ती जरूरी हैउल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने करीब एक सप्ताह पहले थूकने पर एक हजार रुपए का जुर्माना करने के आदेश जारी किए थे। सबसे पहले कोलार में एक व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना हुआ था। इसके बाद रवींद्र भवन मैन रोड पर से गुजरते एक व्यक्ति से भी निगम अमले ने एक हजार रुपए वसूल लिए थे। अपर आयुक्त राजेश राठौड़ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ पूरे शहर में सख्ती की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Spit on the road, charged ~ 2500 fine, also cleaned Full Article
india news 28 नए क्वारेंटाइन सेंटर में तैयार किए जा रहे 828 कमरे By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:33:21 GMT राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 679 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो रही है। इनकी रिपोर्ट आने के साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी आएगी। ऐसे में पहले से पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए पड़ोसियों और परिजनों को क्वारेंटाइन करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में 28 नए क्वारेंटाइन सेंटर में 828 कमरें तैयार कराए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता को दी है। कलेक्टर ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 10 क्वारेंटाइन सेंटर में 150 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इसमें से ज्यादातर का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने वाला है। कई बार पॉजिटिव मरीज के परिजन ये शिकायत करते थे कि उनके घरों के पास क्वारेंटाइन संेटर बनाकर शिफ्ट किया जाए। लोगों के सुझाव को देखते हुए अब ऐसे इलाकों में सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे क्वारेंटाइन होने वाले लोगों को ऐसा न लगे कि उनको बहुत दूर शिफ्ट कर दिया गया है।पुतलीघर कम्युनिटी हाल में तोड़फोड़ का विरोधइधर, पुतलीघर कम्युनिटी हॉल, इकरा स्कूल एवं रैन बसेरा को नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध भी शुरू हो गया हैं। पुतलीघर कम्युनिटी हॉल में तोड़फोड़ चल रही हैं। इसको एक हफ्ते में नई शक्ल देने की तैयारी हैं। यहां हॉल को ख़त्म करके पार्टीशन किया गया हैं। ताकि नए कमरे बनाए जा सके। नए टॉयलेट के साथ बिजली की नई फिटिंग का काम शुक्रवार से शुरू होगा।रहवासी बोले... संक्रमण का खतरा बढ़ेगापूर्व पार्षद शाहिद अली ने पुतलीघर कम्युनिटी हॉल, इकरा स्कूल एवं रैन बसेरा को नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध शुरू कर दिया हैं। उनका कहना है कि यह स्थान सधन आबादी वाले हैं। अफसरों के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। रहवासी आबिद खां का कहना है की प्रशासन अपने निणय पर पुनः विचार करे तो बहुत अच्छा होगा। मौजूदा फैसला समझ से परे हैं।सरकार का फैसला गलत रहवासी मोहसिन अहमद का कहना है की सरकार का फैसला गलत है। घनी आबादी वाले इलाके में नया क्वारंटाइन सेटर बनाने की कोई तुक नहीं है। इससे आबादी को और संक्रमण का खतरा होगा।ये हैं नए क्वारेंटाइन सेंटरजेएनसीटी कॉलेज बैरसिया रोड , मित्तल कॉलेज, करोंद , राजवाड़ा मैरिज गार्डन, करोंद , संस्कार मैरिज गार्डन शांति नगर , फॅादर एंजिल स्कूल गोंडीपुरा , हैनीमल होम्योपैथिक कॉलेज न्यू जेल रोड , बी जैन सर्वेादय ज्ञानपीठ बड़वई , केवल राम चेतराम-कमल नगर नेवरी , लालाराम रखमल शिक्षा समिति बड़वई,ट्रूबा कॉलेज, न्यू जेल रोड पलासी ,कैलाश मैरिज गार्डन पटेल नगर , आकाश मैरिज गार्डन पटेल नगर , टीटीआई हॉस्टल स्मार्ट सिटी रोड , आदिम जाति छात्रावास , शासकीय कन्या स्कूल जहांगीराबाद , शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल जहांगीराबाद , सेंटफ्रांसीस स्कूल जहांगीराबाद , बोरवन स्कूल जहांगीराबाद , आनंद विद्या मंदिर जहांगीराबाद , श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय खटलापुरा ,एमवीएम , विधि महाविद्यालय, मिंटो हॉल आदि । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 679 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो रही है। Full Article
india news औरंगाबाद, केरल और कर्नाटक से मध्य प्रदेश के 58 जिलों के 3500 से अधिक मजदूर तीन ट्रेनों से लाए गए By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:54:00 GMT महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 1223 मजदूर लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। स्वास्थ्य की जांच करने के बाद इन्हें बसों से इनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी समेत 24जिलों के मजदूर लाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक खंडवा के295मजदूर शामिल हैं। वहीं,शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। इन्हें भी इनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है।गुरुवारऔर आज यानि शुक्रवार सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को मध्य प्रदेशबुलाया जा चुका है।वहीं 24 जिलों के 1223 मजदूरों की ओबेदुल्लागंजस्टेशन परडॉक्टरों के दल ने स्क्रीनिंग की। इसके बाद सभी श्रमिकों को नाश्ता कराया गया। इन मजदूरों को संबंधित जिलों से आई बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंगका पालन भी कराया गया। एएसपी एपी सिंह, एसडीएम विनीत तिवारी सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें खंडवा के सबसे ज्यादा 295, दमोह के 244 मजदूर शामिल हैं। जबकि रायसेन का एक, विदिशा का एक और सीहोर के 10 मजदूर शामिल हैं। वहीं भोपाल के 4, राजगढ़ 2, अशोकनगर 4, दतिया 71, गुना 16, ग्वालियर 15, शिवपुरी 34, बैतूल 145, खरगोन 157, मुरैना 58, छतरपुर 80, हरदा 2, होशंगाबाद एक, भिंड 16, निवाड़ी 10, सागर 34, टीकमगढ़ 3, आगर 2, उज्जैन 17 मजदूर औबेदुल्लागंज स्टेशन पर ट्रेन से लाए गए।ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंचे मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद उन्हें बसों से रवाना किया गया है।दो ट्रेनों में करीब 2400 मजदूर कर्नाटक और केरल से विदिशापहुंचेइधर,शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई थीं, इसके साथ ही सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए थे। पहली ट्रेन कर्नाटक से मजदूरों को लेकरसुबह 7 बजे केरल से आई और इसके बाद दूसरी ट्रेन दो घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। इन दोनों ट्रेनों में करीब 2400 मजदूर विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इन मजदूरों को उनके गृह जिलों में रवाना करने के लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। मजदूरों को उनके गृह जिलों में रवाना करने से पहले स्क्रीनिंग की गई।गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को मध्य प्रदेश बुलाया जा चुका है।गुरुवार और आज सुबह तक ट्रेनों से लाए गए करीब 7000 मजदूरमध्य प्रदेश सरकार ने हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-नोएडा के साथ ही शुक्रवार को सुबहकेरल, कर्नाटकसे दो ट्रेनें विदिशा पहुंचीं। वहीं औरंगाबाद से मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इसके पहले गुरुवार को हैदराबाद से कटनी 997 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आई, भोपाल में मुंबई के पनवेल से करीब 1200 श्रमिक और दिल्ली से करीब 1200 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन छतरपुर रात को 8 बजे आई थी। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को बुलाया जा चुका है।1200 मजदूर शनिवार को गोवा से ग्वालियर पहुंचेंगेमध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल के करीब 1200 श्रमिकों को एक विशेष ट्रेन से शनिवार को ग्वालियर लाया जाएगा। इन श्रमिकों को गोवा से एक विशेष ट्रेन से ग्वालियर लाया जा रहा है। यह ट्रेन कल यानी शनिवार को ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन में राज्य के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के मजदूर हैं। इन श्रमिकों को आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी प्रोटोकाल के बाद उनके गांवों में भेजा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर शुक्रवार को औरंगाबाद से 1200 से अधिक मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लाया गया। Full Article
india news सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:59:02 GMT सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। अभी वेखेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस)थीं। राणा को वीएलकांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई है। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से ये पद खाली हो गया था।फिलहाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।वीरा राणा को ऐसे समय में राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था,जब प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना हैं। अब वेचुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में काम करेंगी।इसके अलावा, चुनाव वाले इलाकों में आचार संहिता का पालन कराने से लेकर जरूरी प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।वीरा राणा1988 बैच की आईएएस अधिकारीइससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहेवीएल कांताराव के निर्देशन मेंमध्य प्रदेश में2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव हुए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रदेश सरकार से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल बुलाया था। इसमें भारत निर्वाचन आयोग ने वीरा राणा के नाम पर मंजूरी दी है। राणा इसके पहले प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर औरग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।24 सीटों पर होने हैं उपचुनावमध्य प्रदेश में24 विधानसभासीटों पर उपचुनाव होने हैं। यह सीटेंप्रदेश के 15 जिलों में हैं। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर औरआगर-मालवा जिले में उपचुनाव होंगे। तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया थाप्रदेश में सियासी घमासानके बीच 10 मार्च कोज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। यह सभी सीटें खाली चल रही हैं।जबकिजौरा और आगर मालवा विधानसभाकी सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं।यहां जून के पहले पखवाड़े के उपचुनाव होने की संभावना है। चूंकि सीट खाली होने के बाद 6 महीने में चुनाव कराना जरूरी होताहै। इन दोनों सीट केविधायकों की मौत नवंबर और दिसंबर में हुई थी। लेकिन, कोरोना संकट औरलॉकडाउन के चलते फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। Full Article
india news 27 नए केस; 8 मरीज हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में मिले, अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 669 पर पहुंची By Published On :: Fri, 08 May 2020 17:23:44 GMT भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे। इसमें 12 जहांगीराबाद इलाके से थे, जिसमें से 4 चर्च रोड के एक ही परिवार के मरीज थे। हमीदिया अस्पताल की दो नर्सों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवारा क्षेत्र में तीन नए मरीज मिले हैं। यहां भी मरीजों की संख्या 45 हो गई है। मंगलवारा क्षेत्र में एक नमकीन दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार तक वह दुकान में बैठा था, अब पता किया जा रहा है कि वह किससे-किससे मिला था।19 मरीज और ठीक होकर घर लौटे 679 में से 399 ने कोरोना को हरायाइधर, शहर में गुरुवार को 19 और मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें 9 महीने का मासूम शुभांकर और 70 वर्षीय फूलवती बाई शामिल है। शहर में 669 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन मरीजों पर अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मरीजों के गले और लंग्स में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जाती है।पुलिस ने हाथ जोड़कर लोगों को घर लौटने के लिए कहाभोपाल में पुलिस प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, इसके लिए पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर अनाउंसमेंट किया और लोगों का हाथ जोड़कर सुझाव मांगा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में पुलिस ने शुक्रवार को चौराहों पर लोगों से हाथ जोड़कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। Full Article
india news 3341 संक्रमित, अब तक 200 लोगों की मौत; 16 मजदूरों के शव लाए जाएंगे, शनिवार को जबलपुर पहुंचेगी ट्रेन By Published On :: Fri, 08 May 2020 17:25:13 GMT औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह के साथ राज्य कंट्रोल रूम के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को भी भेजा गया है।औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में 15 मजदूरों की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।शिवराज ने कहा- सभी मजदूरों को वापस लाएंगेदतिया : बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों ने हंगामा किया, प्रशासन ने स्कूल में ठहरायाराजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मध्य प्रदेश केअलग-अलग जिलों के करीब400 मजदूर दतिया बॉर्डर पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेशमें प्रवेश देने से मना किया तोवे सिंधु नदी के पुल पर धरने परबैठगए। बाद में एसडीएम की अनुमति से उन्हें प्रवेश दिया गया, लेकिन वहीं एक स्कूल में उन्हें क्वरैंटाइन किया गया है। दतिया अब तक ग्रीन जोन में है।यहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है।मध्य प्रदेश की सीमा पार करने से रोकने परदूसरे राज्यों से आए 400 मजदूर दतिया में सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए।आज तीन ट्रेन से करीब 3600 मजदूर आए मध्य प्रदेशशुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। यहां स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग नेसभी की स्क्रीनिंग की।पहली ट्रेनसुबह 7 बजे केरल से आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन 2घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। सभी मजदूरों कोगृह जिलेमेंभेजनेके लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। इधर,औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर एक ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी जिले के मजदूर थे।औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनशुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पर पहुंची।अब दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुलेंगीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कि कोरोना से निपटने के लिए श्रम कानूनों मेंसंशोधन किया गया है।उद्योगों को जरूरी रियायतें देने के लिए कदम उठाए गए हैं। दुकानें पहले सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलती थीं, अब इसे बढ़ाकरसुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया गया है। कारखानों में अब सप्ताह में 72 घंटे ओवरटाइम किया जा सकेगा।भोपाल में गुरुवार को 19 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हुई। इनमें 9 महीने का एक बच्चा भी शामिल है।भोपाल: 27 नए केस मिलेभोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे।सीहोर में लॉकडाउन लगने के 44 दिन बाद कोरोना का पहला मरीज मिला। संक्रमित महिला को भोपाल में भर्ती कराया गया।इंदौर: एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपीइंदौर में 372 सैंपल में 28 नए पॉजिटिव मिले। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है।इंदौर केगोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रूप से निरस्तकोरोना संदिग्धों के लिए चिह्नित येलो श्रेणी के गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे में तीन मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। सिर्फ चार-पांच घंटे में ही यहां 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक युवती ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संभागायुक्त (कमिश्नर) आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी। कलेक्टर के मुताबिक, अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। यहां के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में शिफ्ट करेंगे। दोषी पाए जाने परलाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त कर अस्पताल सील किया जाएगा।जबलपुर: 68 रिपोर्ट में से सिर्फ एक पॉजिटिवगुरुवार देर रात तक आईसीएमआर से 68 जांच रिपोर्ट आईं। इनमें से सिर्फ एक महिला की रिपोर्टपाॅजिटिव आई, जिसकी 5 मई कोमौत हो चुकी है।वहीं स्वस्थ होने पर दो कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जबलपुर में स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या 17 हो गई है, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मजदूर दतिया बॉर्डर पर सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए। उन्हें पुलिस ने एंट्री नहीं दी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। Full Article
india news बस स्टैंड पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रेस्टोरेंट को कर दिया सील By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT बस स्टैंड पर स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी खुली थी।इसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुकान खुली मिलने पर दुकान को सील कर दिया।दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने चाय, नाश्ते की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी कस्बे में बस स्टैंड पर यादव रेस्टोरेंट खुली हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अमित जैन, एसआई नीतू अहिरवार, सहित राजस्व और पुलिस विभाग के स्टाफ ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार अमित जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त रेस्टोरेंट खुली मिली थी। इस पर मौके पर ही पंचनामा बनाकर दुकान को सील कर दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Restaurant sealed for violating lockdown at bus stand Full Article
india news पेट्रोल पंप लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों ने पुलिस से की मारपीट By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोहेफिजा में गुरुवार रात पेट्रोल पंप को चाकू की नोंक पर लूटने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हालांकि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक हसन अली कोहेफिजा थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी हैं। गुरुवार रात करीब सवा बारह बजे वे ड्यूटी पर थे। तभी कोहेफिजा थाने का निगरानी बदमाश सलमान अपने साथी आसिफ व दानिश के साथ पंप पर पहुंचा। आरोपियों ने हसन को चाकू अड़ाकर रुपए मांगे। हसन ने इनकार किया तो बदमाशों ने कैबिन में रखी टेबल का कांच फोड़ा और रकम छीनने लगे। तभी कोतवाली थाने की डायल-100 हंगामा देखकर रुक गई। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। कोहेफिजा थाने को सूचना दी तो एफआरवी व स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया था। तभी कोहेफिजा टीआई सुधीर अरजरिया भी आ गए। उनके पहुंचते ही एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर एक अन्य को पकड़ लिया, लेकिन एक फरार है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वारदात के दौरान की फुटेज Full Article
india news जीएमसी के 7 जूनियर डॉक्टर सैंपलिंग-स्क्रीनिंग के दौरान जबकि 2 इलाज करते वक्त संक्रमित By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT गांधी मेडिकल कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत 13 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। एसोसिएट प्रोफेसर को कोरोना का संक्रमण दिल्ली से लौटी जूनियर डॉक्टर के जरिए हुआ था। जबकि कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की दो जूनियर डॉक्टर्स को यह संक्रमण हार्ट अटैक की शिकायत लेकर इलाज के लिए आए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से हुआ, जिसकी अस्पताल में भर्ती होने के 4 घंटे बाद ही मौत हो गई। यह खुलासा कोरोना पॉजिटिव एसोसिएट प्रोफेसर और जूनियर डॉक्टर्स के कांटैक्ट ट्रेसिंग रिकाॅर्ड में हुआ है। जीएमसी डीन डॉ. एके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की एक जूनियर डॉक्टर की जांच रिपोर्ट 9 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से भोपाल आई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसी डिपार्टमेंट की एक प्रोफेसर सहित 15 डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ ने कोरोना जांच के लिए अपने नमूने दिए थे। इनमें डिपार्टमेंट की एक सीनियर कंसलटेंट भी शामिल हैं। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। साथ ही पहली कोरोना पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर के संपर्क में रहे दो अन्य जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए।हार्ट अटैक की शिकायत लेकर आए मरीज को था कोरोनाहमीदिया अस्पताल की केजुअल्टी यूनिट में 4 मई की दोपहर करीब 12 बजे जोगीपुरा बुधवारा निवासी 35 वर्षीय इसरार सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। यहां प्रभारी सीएमओ ने मरीज की शुरुआती जांच कर, उसे इलाज के लिए कार्डियोलॉजी वार्ड में रैफर कर दिया। कार्डियोलॉजी वार्ड में ड्यूटी पर रहे दाे जूनियर डॉक्टर्स ने केवल मास्क लगाकर इसरार का इलाज किया। वार्ड में इलाज के दौरान इसरार की मौत हो गई। मरीज की बीमारी की हुई पड़ताल में उसके कोविड पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ। आनन –फानन में इसरार का इलाज करने वाले दोनों जूनियर डॉक्टर्स की कोरोना जांच कराई गई।अलग-अलग समय पर लगी थी सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए ड्यूटीपॉजिटिव पेशेंट कांटैक्ट ट्रेसिंग हिस्ट्री के मुताबिक जीएमसी के 7 जूनियर डॉक्टर्स को कोरोना का संक्रमण, सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के दौरान हुआ है। इन डॉक्टर्स की ड्यूटी अलग–अलग समय पर कोविड पॉजिटिव, कोविड संदिग्ध वार्ड और कोविड सैंपलिंग टीम में लगाई गई थी।नॉन कोविड पेशेंटका इलाज करने वालों को ज्यादा खतराडॉ. केएल साहूके मुताबिक, पूर्व स्वास्थ्य संचालक संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा नॉन कोविड पेशेंट का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन को ओपीडी में ट्रेवल हिस्ट्री, कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग यूनिट बनानी चाहिए। जो हॉस्पिटल के एंट्री गेट और ओपीडी के बीच हो। इससे कोरोना प्रभावित अथवा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का संपर्क सीधे नॉन कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए तैनात डॉक्टर्स से नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गांधी मेडिकल कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत 13 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं Full Article
india news 23 किमी दूर से दिख रही ताजुल मसाजिद, दफ्तर खुलने और सड़कों पर गाड़ियां बढ़ने से एक माह के मुकाबले प्रदूषण 6 गुना तक बढ़ा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT 30% अधिकारी- कर्मचारी 30 अप्रैल से मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन सहित कुछ अन्य कार्यालयाें में पहुंच रहे हैं। लाॅकडाउन में दी गई मामूली ढील के बाद कुछ दुकानें भी खुल रही हैं। ऐसे में सड़काें पर वाहन भी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। नतीजा ये कि वल्लभ भवन और बाेर्ड ऑफिस पर वायु प्रदूषण एक माह के मुकाबले 3 से 6 गुना तक बढ़ गया है। 4 अप्रैल की तुलना में इन स्थानाें पर पीएम 2.5 यानी छाेटे कण 3 गुना और पीएम-10 यानी बड़े कणाें की मात्रा 6 गुना बढ़ गई। नाइट्राेजन ऑक्साइड भी तीन गुना बढ़ी। पर्यावरणविद सुभाष सी पांडे ने शुक्रवार शाम डिजिटल डिवाइस के जरिए रैंडम सैंपल एनालिसिस किया। इसके पहले 4 अप्रैल काे ऐसा एनालिसिस किया था।एक हफ्ते बाद फिर पारा 42 डिग्री पार 6 घंटे में ही 14.2 डिग्री का इजाफाइधर, मई का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही शहर में तपिश भी बढ़ गई है। शुक्रवार को एक हफ्ते बाद और सीजन में दूसरी बार पारा 42 डिग्री पार पहुंचा। तपिश इतनी थी कि दोपहर हाेने से पहले ही 6 घंटे में तापमान में 14.2 डिग्री का इजाफा हो गया था। शुक्रवार को दिन का तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के दौरान वायू प्रदूषण में कमी का असर ये भी हुआ कि दृश्यता काफी बढ़ गई है। शहर के बाहरी इलाके कान्हासैया से ली गई इस तस्वीर में 23 किमी से ताजुल मसाजिद साफ नजर आ रही है। फोटो|रोहित श्रीवास्तव Full Article
india news फर्जी पाॅवर ऑफ अटॉर्नी से 1500 करोड़ की जमीन हथियाने वालों काे मिली जमानत By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी से 1500 करोड़ की 94 एकड़ जमीन हथियाने के मामले में जेल में बंद आरोपियों शफीक मोहम्मद, रफीक और रंजीत को जांच एजेंसी की लापरवाही के चलते शुक्रवार को जमानत मिल गई। इस मामले में जांच एजेंसी 90 दिनों में भी चालान पेश नहीं कर सकी और इसका फायदा आरोपियों को मिला। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद ने आरोपियों की ओर से पेश जमानत आवेदन स्वीकार करते हुए उन्हें जेल से रिहा किए जाने के आदेश दिए।तिलक हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारी हैं आरोपीइसी साल 8 फरवरी को कोहेफिजा पुलिस ने तिलक हाउसिंग सोसायटी के नाम पर 1500 करोड़ की जमीन के खेल का खुलासा कर अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल भूपेंद्र सिंह, होटल सूरज के संचालक शफीक मोहम्मद सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 14 पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सभी पर एयरपोर्ट रोड की 93.5 एकड़ जमीन फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए हथियाने और इस पर इंद्रविहार कॉलोनी बनाकर 1700 से ज्यादा लोगों को प्लॉट बेचने का आरोप है। जमीन की कीमत करीब 1500 करोड़ रुपए आंकी गई थी।15.96 की जगह लिखवा ली थी 93.5 एकड़ जमीनशफीक मोहम्मद ने मुख्तारनामा के सीरियल नंबर पर एक और मुख्तारनामा बनवाया और कूटरचना करते हुए 15.96 एकड़ जमीन की जगह 93.5 एकड़ लिखवा लिया।विजय कोटिया, एडीपीओ के मुताबिक, सरकार के आदेश के बाद 11 मार्च को यह मामला ईओडब्ल्यू के पास चला गया था। मामले में जांच चल रही है। कोविड 19 के चलते कार्यालय बंद है, दस्तावेज जब्त नहीं किये जा सके और गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हो पाए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजधानी भोपाल स्थित इओडब्ल्यू कार्यालय Full Article
india news रेल हादसे के मृतकों के परिवारों को दी जाए 50-50 लाख की आर्थिक सहायता : कमलनाथ By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत की घटना पर दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा की है जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की मांग की गई है। नाथ ने कहा कोरोना महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन से प्रदेश के हजारों मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हैं, उनकी सुरक्षित वापसी के इंतजाम किए जाएं।संबल योजना महज रस्म अदायगीवहीं, दूसरी ओर कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में जब श्रमिकों को काम की जरूरत है, तब संबल योजना महज रस्म अदायगी बनकर रह गई है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ महीने में इस योजना से महज 1903 लोगों को ही लाभांवित किया गया है। साथ ही तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा संबल योजना के बंद किए जाने के बाद नया सवेरा योजना शुरू करने पर भी सियासत तेज हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत की घटना पर दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। Full Article
india news ढाई साल की बच्ची के सामने मां ने फांसी लगाकर की खुदकुशी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT निशातपुरा इलाके में एक महिला ने अपनी ढाई साल की बच्ची के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक ग्राम पलासी निवासी जुगल ट्रक चालक है। वह अपनी पत्नी 25 वर्षीय संगीता और ढाई साल की बेटी के साथ रहता है। जुगल लॉकडाउन के कारण अभी घर पर ही रह रहा है। गुरुवार सुबह जुगल बस्ती में बने मंदिर पर चला गया था। दोपहर 1 बजे वह लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। अंदर से उसकी बेटी के रोने की आवाज आ रही थी। काफी आवाज देने के बाद भी जब संगीता ने दरवाजा नहीं खोला तो किसी तरह जुगल ने कुंदी हटा कर दरवाजा खोल लिया।वह कमरे में अंदर पहुंचा तो संगीता फंदे पर लटकी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा। संगीता मूलत: सूखी सेवनिया की रहने वाली थी। उसके तीन बच्चे हैं। दो बच्चे अपने नाना-नानी के पास सूखी सेवनिया में रहते हैं।कर्ज में डूबे फैक्टरी संचालक ने फांसी लगाकर दे दी जान बैरसिया इलाके में फैक्टरी संचालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वे तीन दिन से फैक्टरी में बने गेस्ट हाउस में रुके थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उन पर कर्जा अधिक हो गया था। संभवत: उसी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। बैरसिया थाना प्रभारी अजय मिश्रा के मुताबिक बैरागढ़ निवासी 35 वर्षीय अमित वरनदानी की बैरसिया में बायो फ्यूल की फैक्टरी है। फैक्टरी कैंपस में ही कर्मचारियों के मकान एवं गेस्ट हाउस बना हुआ है। अमित मंगलवार को फैक्टरी आए थे। तब से ही वे गेस्ट हाउस में ठहरे थे। गुरुवार को कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद वे सोने चले गए थे। सुबह जब वे बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने खिड़की का कांच तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर अमित फंदे पर लटके हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बैरसिया थाना प्रभारी अजय मिश्रा के मुताबिक बैरागढ़ निवासी 35 वर्षीय अमित वरनदानी की बैरसिया में बायो फ्यूल की फैक्टरी है। फैक्टरी कैंपस में ही कर्मचारियों के मकान एवं गेस्ट हाउस बना हुआ है। Full Article
india news दुकानदार न तो मास्क पहनेे थे, न ही ग्लव्स निगम ने फलों के ठेले हटाए तो हुआ विवाद By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राहकों की भीड़ लगने व व्यापारियों द्वारा मास्क, सैनिटाइजर ़का उपयोग नहीं करने पर शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने भोपाल टॉकीज से लेकर फतेहगढ़ तक लगीं फलों की दुकानों और ठेलों को हटाया। 20 से ज्यादा ठेले जब्त भी किए। कोरोना लॉकडाउन के बीच हुई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई विवादों में आ गई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अमले ने उनके फल सड़क पर फेंक दिए। निगम का तर्क है कि कैरेट और ठेले जब्त करने के लिए खाली किए गए। निगम के उत्तर विधानसभा के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि कार्रवाई दोपहर में 3 बजे शुरू हुई। दुकानदार न तो मास्क लगाए थे और न ग्लव्स पहने थे। निगम के पास भी नहीं थे। व्यापारियों का कहना था कि निगम जबरन परेशान कर रहा है। सरकार शराब की दुकानें खुलवा रही है और निगम फल की दुकानें बंद करवा रहा है।नेताओं के नाम लेकर धमकायाव्यापारियों ने खान को विधायक आरिफ अकील व नेताओं के नाम लेकर हटवाने की धमकी दी। कुछ व्यापारियों ने शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत की। इसके बाद अमला फतेहगढ़ पहुंचा। अांबेडकर वाचनालय के सामने स्थित निगम दफ्तर के कॉरिडोर में लगी दुकानों व ठेलों को जब्त कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कैरेट से फल खाली करता अमला Full Article
india news ग्रीन जोन में शामिल 9 जिलों में भी निकल आए पाॅजिटिव; लाॅकडाउन में ढील के बाद बदलीं स्थितियां By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्रीन जोन में शामिल 24 में से 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति निकल आए हैं। ये वो लोग हैं जो हाल ही में कुछ दिनों में दूसरे राज्यों से आए हैं। शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में सीहोर और गुना में भी एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। भारत सरकार की 30 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर वर्गीकरण था। इसमें साफ था कि जिस जिले में अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला या पिछले 21 दिन में कोई केस सामने नहीं आया, ऐसे जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है।मप्र के 24 जिले इस जोन में थे, लेकिन इसके बाद ग्रीन जोन के 9 जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 मई को सभी को सावधान करते हुए अपील की थी कि एहतियात बरतें ताकि कोई भी जिला ग्रीन से ऑरेंज और ऑरेंज से रेड जोन में न पहुंचे। इसी के बाद ग्रीन जोन में लॉकडाउन से ढील दी गई। अब स्थितियां बदल रही हैं। ग्रीन जोन के जिन जिलों में केस निकले हैं, उनमें सीहोर, सतना, पन्ना, नीमच, झाबुआ, गुना, अनूपपुर, अशोक नगर और रीवा शामिल हैं। नीमच में 5 केस, अनूपपुर में तीन और रीवा में दो केस निकले हैं। बाकी जिलों में एक-एक केस हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीहोर इंद्रानगर में पहला पॉजिटिव केस मिला है। यह जिला लॉकडाउन के बाद से ग्रीन जोन में था। (फाइल फोटो) Full Article
india news प्रदेश सरकार ने भी जीपीएफ पर ब्याज दर 7.9 से घटाकर 7.1 प्रतिशत की By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी से छाई आर्थिक मंदी से आए दिन देश भर के कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के जनरल प्रोविेडेंट फंड (जीपीएफ) में जमा राशि पर ब्याज दर 7.9 से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दी है। इसे हाल ही में राज्य सरकार ने भी लागू कर दिया है। इससे प्रत्येक कर्मचारी को हर महीने 5 हजार और अधिकारियों को 10 हजार रुपए तक का नुकसान हो रहा है।दरअसल कर्मचारी अपने सेवाकाल में जीपीएफ में राशि जमा करवाते हैं जो कटौत्रा वेतन का 50 फीसदी तक हो सकता है। इस तरह कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक जमा हो जाते हैं। यह राशि उन्हें रिटायरमेंट पर ब्याज समेत मिलती है। शेष | पेज 4 परजीपीएफ की जमा राशि में एक यह भी प्रावधान रहता है कि कर्मचारी सेवाकाल में जरूरत के हिसाब से कुल जमा राशि का 90 फीसदी हिस्सा तक निकाल सकता है। वहीं, बचत के हिसाब से अधिकांश कर्मचारी जीपीएफ में जमा राशि में से कम अंश ही निकालते हैं।कर्मचारी भविष्य निधि में होने वाले कटौतरे में पांच से छह साल पहले तक 12 प्रतिशत तक ब्याज दर रही है जो बैंकों में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होती थी। इसे बाद में घटाकर 9.5 और 8.5 प्रतिशत तक कर दिया गया। हाल ही में इसे 7.9 से घटाकर 7.1 प्रतिशत तक किया गया।ब्याज देने की व्यवस्था अब त्रैमासिकचार से पांच साल पहले तक जीपीएफ में जमा राशि पर देय ब्याज की दर वार्षिक होती थी, जिसमें परिवर्तन कर इसे त्रैमासिक कर दिया गया और बाजार से जोड़ दिया गया। इससे जैसे-जैसे बैंक में ब्याज दरें घटती-बढ़ती हैं उसी हिसाब से ब्याज की दरें तय होती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today (प्रतीकात्मक फोटो) Full Article
india news रिफाइनरी से काम कर घर लौट रहे थाइसन कंपनी के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT रिफाइनरी से काम कर घर वापस लौट रहे थाइसन कंपनी के कर्मचारी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद आगासौद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का पीएम सिविल अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।पुलिस ने बताया कि रिफ़ाइनरी में थाइसन कंपनी के कर्मचारी दिनेश पिता सुंदर लाल पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी खुरई, हाल निवासी नानक वार्ड नाइट ड्यूटी कर सुबह 6 बजे घर जा रहे थे । वह काम बंद कर प्लांट के अंदर बस का इंतजार कर रहे थे,तभी उसे अटैक आ गया और उसे दर्द होने लगा। कर्मचारी को इलाज के लिए रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया।बाद में मृतक की सूचना आगासौद पुलिस को दी गई और मृतक का शव पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां मृतक का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news विश्व रेड क्राॅस दिवस पर पूर्व विधायक डाॅक्टर पंथी ने सिविल अस्पताल में बांटे सुरक्षा उपकरण By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT सिविल अस्पताल में पूर्व विधायक एवं रेड क्राॅस बीना की अध्यक्ष डाॅक्टर विनोद पंथी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल के डाॅक्टर्स,अस्पताल स्टाफ व मरीजों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए 10 पीपीई किट, 200 फेस मास्क, साबुन, हेंडवाश सहित सुरक्षा उपकरण सामग्री वितरित की गई। इन पीपीई किट को सागर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर एमएस सागर, बीएमओ डाॅक्टर संजीव अग्रवाल एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर वीरेन्द्र सिंह ठाकुर को दी गई । डाॅक्टर पंथी ने सभी डाॅक्टर्स एवं शहर के नागरिकों को आश्वासन दिया कि हर मुश्किल घड़ी में रेड क्राॅस सरकारी अस्पताल व क्षेत्र के मरीजों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। साथ ही हाल ही में बीना के गांधी वार्ड में मिलने वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीज के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति के मद्देनजर उन्होनें समस्त डाॅक्टर्स,अस्पताल स्टाफ व आम नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा बरतने, मास्क पहनने, शोसल डिस्टेंसिंग का उचित पालन करने की सलाह दी ताकि शहर एवं समस्त सागर जिला कोरोना मुक्त बनाया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today On World Red Cross Day, former MLA Dr. Panthi distributed security equipment in Civil Hospital Full Article
india news मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT थानांतर्गत दो अलग अलग मामलों में मारपीट व जान से मारने धमकी के मामले सामने आए है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस ने बताया कि फरियादी चन्द्रा स्वामी पिता श्याम मनोहर अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नौगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी संजू पिता कमल अहिरवार व श्रेता अहिरवार दोनों निवासी नौगांव ने नल पर पानी भरने को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । वहीं दूसरे मामले में फरियादी बहादुर पिता गणेश राम ठाकुर उम्र 46 वर्ष निवासी मनोरमा वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोपी रामबाबू पिता सुन्ने पटेल व रूप नारायण पिता राम सिंह पटेल दोनों निवासी मढ़िया वार्ड ने बजरा घाट मंदिर के समीप खेत पर समय मारपीट कर चोटें पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news धर्मकांटे का विवाद, ग्रामीणों का आरोप; जेपी के जीएम के इशारे पर पुलिस ने महिलाओं को पीटा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम बम्होरी दुर्जन में जेपी पॉवर प्लांट का बन रहे धर्मकांटा पर चल रहे विवाद को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के मामले में शिकायत करने घायल महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सिटी थाना पहुंचे और विधायक महेश राय के साथ एसडीओपी डीआरएस चौहान से शिकायत कर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं महिलाओं की सिविल अस्पताल में जांच कराई गई है ।गांव की नीतू आदिवासी,संगीता आदिवासी, सरोज आदिवासी ने बताया कि गांव के पास जेपी पॉवर प्लांट के द्वारा रेलवे लाइन पर धर्मकांटा लगाया जा रहा है। जिस पर एक एक बोगी का वजन किया जाएगा। यह धर्मकांटा बीच गांव में लगाया जा रहा है। जबकि रेलवे लाइन के दोनों तरफ बस्ती है। बोगियों का वजन होने के कारण ट्रेन धीमी चलेगी और बच्चें स्कूल नही जा पाएंगे। इसलिए गांव के लोग बनने वाले धर्मकांटा का विरोध कर धर्मकांटा का स्थान परिवर्तन की मांग कर रहे थे।लेकिन शुक्रवार सुबह गांव में जेपी पॉवर प्लांट के जीएम आरके शर्मा एवं सिविल इंजीनियर साहिल खान कंजिया, भानगढ़ एवं सिरचौपी की पुलिस बल के साथ करीब सुबह 10 बजे वहां पहुंचे और पहले घरों से पुरुषों को भगा कर इन दोनों के इशारे पर पुलिस ने महिला एवं बच्चों के साथ डंडों से मारपीट कर दी । जिससे हाथ,पैर सहित शरीर के अन्य स्थानों पर चोट आई है। साथ ही इन दोनों के द्वारा महिलाओं से जातिगत गालियां देकर उन्हें अपमानित किया गया।बाद में जब वहां से शिकायत करने शहर आ रहे थे तो इन लोगों के द्वारा रास्ते में रोका जा रहा था।विधायक पहुंचे गांवघटना की सूचना लगते ही विधायक महेश राय कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की आपबीती सुन उन्हें शहर आने को कहा। तब ग्रामीण बड़ी संख्या में तपती धूप में ट्रेक्टर ट्राली से थाने पहुंचे और विधायक के साथ एसडीओपी से शिकायत की। रोते हुए महिलाओं ने एसडीओपी से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में एसडीओपी चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़तों के ब्यान लिए जा रहे है।वहीं विधायक राय ने कहा कि हम महिलाओं की सम्मान की बात करते है।लेकिन हम उनका सम्मान नही कर पा रहे है। उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है।^इस मामले में जेपी पॉवर प्लांट के ज्वाइंट प्रसीडेंट एके शर्मा ने बताया कि गांव में हमारी जमीन पर से निकले रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक धर्मकांटा लगाया जा रहा है। जहां धर्मकांटा लगाया जा रहा है वहां पर नियमानुसार रेलवे ट्रैक सीधा है। अब ग्रामीण उसका स्थान परिवर्तन कराना चाहते है जो संभव नही है । ग्रामीण शुक्रवार को काम रोकने के लिए आए थे। तभी महिला आरक्षकों के द्वारा धक्का मुक्की की गई है।मारपीट जैसी बात गलत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dharmakante controversy, villagers accused; Police beat up women at the behest of JP's GM Full Article
india news एक ही परिवार के 15 जनों को अस्पताल में किया क्वारेंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT गणेशपुरा निवासी पॉजिटिव आए 55 वर्षीय व्यक्ति की काॅंटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार को एक ही परिवार के 15 जनों को अस्पताल के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया है।जवाजा ब्लॉक से मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरा निवासी व्यक्ति सेदरिया अपनी एक रिश्तेदार से मिला था। जो बाद में कोरोना पॉजिटिव आई।उक्त व्यक्ति की जांच में वह भी संक्रमित पाोया गया। संपर्क हिस्ट्री में सामने आया कि उक्त व्यक्ति की 60 वर्षीय बहन कुछ दिनों पूर्व मिलने आई थी और उनके साथ रुक कर वापस अपने गांव चली गई। शुक्रवार को 60 वर्षीय महिला समेत उनके परिवार के 15 जनों को क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सृष्टि एवं मानवता की रक्षा करने के लिए हमेशा उद्यमशील रहे देवर्षि नारद : मंथन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT आसुरी शक्ति का अंत करने में देवर्षि नारद की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है। यह बात नारद जयंती पर चिंतन हाउस सर्राफा बाजार में आयोजित चिंतन वार्ता गोष्ठी में देवर्षि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कही।उन्हाेंने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने दसवें अध्याय के 26 वें श्लोक में अपनी विभूति बतलाते हुए कहा कि ‘’देवर्षीणां च नारद देवर्षियों में नारद हूं। दरअसल देवर्षि नारद पौराणिक काल में पत्रकारिता के आदि देव एवं पुरोधा पुरुष कहे जा सकते हैं। भारतीय पौराणिक इतिहास में देवर्षि नारद ही एकमात्र ऐसे व्यक्तित्व हैं जो युग परिवर्तनकारी हैं। जब भी असुरों, दानवों एवं राक्षसों का अत्याचार और आतंक बढ़ा है, सृष्टि एवं मानवता की रक्षा के लिए देवर्षि नारद उद्यमशील रहे।श्री मंथन ने कहा कि देवर्षि का एक ही व्रत है, जीव मात्र का कल्याण। वे पत्रकारिता के आदि देव भी कहे जा सकते हैं। पुराणों में नारद के जन्म के संबंध में कई कथाएं उपलब्ध होती है। प्रहलाद जब माता के गर्भ में थे, तभी गर्भस्थ बालक को लक्ष्य करके देवर्षि ने हिरण्यकश्यप की पत्नी कयाधु को भगवन्नाम-यश-कीर्तन का उपदेश किया था।नारदजी के मार्गदर्शन में ही की गई थी दो ग्रंथों की रचनारामायण एवं श्रीमद् भागवत जैसे महान ग्रंथों की रचना महर्षि वाल्मिकि एवं वेद व्यासजी ने देवर्षि नारदजी के मार्गदर्शन में ही की। नारदजी ने अनेक महान ग्रंथों की रचना की है जिसमें नारद स्मृति, नारद पुराण, नारद भक्ति सूत्र, नारद पांचरात्र आदि मुख्य हैं। वे भागवत धर्म के प्रधान आचार्यों में हैं। ब्रह्माजी के मानस पुत्र देवर्षि नारदजी का देवता, दैत्य सभी सम्मान करते हैं। देवर्षि नारद संगीत विद्या, ज्योतिष, आयुर्वेद, नीति, पत्रकारिता आदि के भी मुख्य आचार्य हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बजरंगगढ़ के लाेगाें ने फूलों की वर्षा कर किया पुलिसकर्मियों का सम्मान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना काल में पिछले डेढ़ माह से अपने घर परिवार को छोड़कर एवं स्वयं की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों को काेराेना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गुना पुलिस के द्वारा जिले में सजग एवं तत्पर रहकर जो जनसेवा का कार्य किया जा रहा है, उसके परिणाम स्वरूप हम सुरक्षित है। और आगे भी इसे कोराेना के संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए गुना पुलिस पूर्णतः तत्पर है।गुना पुलिस के द्वारा की जा रही इस सेवा के लिए जिला वासियों द्वारा दिन-प्रतिदन तरह-तरह से पुलिस का सम्मान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के बजरंगगढ़ थाना प्रभारी एसआई राकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्य कर रहे उनके थाना स्टाफ एवं कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे हमारे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा लॉक डाउन में दिन-रात की जा रही सेवा के लिए गत दिवस कस्बा बजरंगगढ़ के संभ्रांत लोगों के द्वारा कस्बे की गली-गली में पुष्पवर्षा कर एवं पुष्पहारों से पुलिस को सम्मानित किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रशासन पहुंचा अतिक्रमण हटाने तो कार्रवाई के डर से खुद ही हटा लिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शहर में चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है। अतिक्रमण के कारण शहर के बीच से गुजरे गुना-अशोकनगर स्टेट हाइवे पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। इसके बाद भी प्रशासन वर्षों पुराने अतिक्रमण को नहीं हटा पाया। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसी तरह शहर के अमोदा रोड पर एक व्यक्ति ने 20 गुणा 20 फीट क्षेत्र गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया था।प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्रशासनिक अधिकारियों की हिदायत और कार्रवाई के डर से अतिक्रमणकारी ने खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया। गुना-अशोकनगर स्टेट हाइवे से तहसील कार्यालय की ओर जाने वाले अमोदा रोड किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कारी ने 20 बाई 20 क्षेत्र में लोहे की गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण कारी ने अवैध दुकान में सीमेंट के बैग भी रख लिए थे। प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर अतिक्रमण कारी का यह प्रयास सफल नहीं हो सका।लोगों की शिकायत पर की कार्रवा: दरअसल, गुरुवार को अमोदा रोड किनारे अतिक्रमण कारी द्वारा अवैध दुकान बनाई जा रही थी।द् इसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन को की। शिकायत पर तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया, नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, अवैध दुकान निर्माण कार्य को रुकवाया और दुकानदार को शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि दोपहर तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के डर से अतिक्रमण कारी ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया।कठोर कार्रवाई से लोगों को मिलेगी अतिक्रमण से मुक्ति: प्रशासन की कार्रवाई की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। लोगों ने बताया कि इस तरह की कठोर कार्रवाई शहर में होना चाहिए इससे लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल सकेगी। पहले भी लोगों ने शहर में हुए अतिक्रमण की शिकायत की थी। इस पर नगर परिषद ने अतिक्रमण कारियों को नोटिस भी दिए। लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कठोर कार्रवाई नही हुई।अतिक्रमण के कारण रुका नाली और सड़क का निर्माण कार्यशहर में कई जगह हुए अवैध अतिक्रमण के कारण कई जगह नाली और सड़क निर्माण के कार्य पूरे नहीं हो सके। इससे स्थानीय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से शहर में हुए इन अतिक्रमणों को हटाने की मांग की है। इससे उनके मोहल्लों में नाली और सड़क का रुका हुआ काम फिर शुरू हो सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The administration reached to remove the encroachment and removed itself for fear of action Full Article
india news समोसे बेचने की परमिशन नहीं फिर भी मोहल्लों में बिक रहे थैले में रखकर समोसे By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान चाय और नास्ता दुकानों को खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। ऐसे में कई समोसे पकोड़ी बनाने वाले विक्रेता घर पर सामान बनाने के बाद थैला लेकर वार्डो वार्डो में सप्लाई कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी जब एसडीएम सुरेश जादव को लगी।उन्होंने शुक्रवार को शहर का निरीक्षण किया और वार्डो की व्यवस्था देखने भी पहुंचे। इस बीच उन्हें एक थैले में समोसे रखकर बेचता दुकानदार मिला, जिसे उन्होंने ग्राहक बनकर बुलाया और उसे जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा वायरस से बचाव के लिए चाय नास्ता दुकान को बंद रखा गया है, इस तरह यह सामान बनाकर बेच रहे हो कितने लोगों के संपर्क में आ रहे हो। इससे ओर लोगों को भी खतरा बढ़ेगा। इसके बाद वे उसे गाड़ी में बैठाकर गांधी पार्क ले गए और दंड स्वरूप उसका 300 रुपए की रसीद बनवाई। साथ ही उसे समझाइश दी कि अब इस तरह खाद्य सामग्री नहीं बेचेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लाइट डेकोरेशन व डीजे साउंड वाले बोले-हमें मिले आर्थिक सहायता By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के चलते छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट भी खड़ा होने लगा है। लाइट डेकोरेशन, डीजे साउंड का कामकाज भी पूरी तरह बंद है। जिसे लेकर लाइट डेकोरेशन डीजे साउंड सिस्टम यूनियन संघ ने आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है। इसके लिए कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन दिया है। लाइट डेकोरेशन, डीजे साउंड सिस्टम यूनियन संघ अध्यक्ष पहलवान कुशवाह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद हो गए और सबकी आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई है। कई लोगों ने रोजगार करने के लिए गोदाम ले रखी थी लेकिन अब किराया भी नहीं दे पा रहे। शादी की जो भी बुकिंग थी वे वापस हो गईं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मदद कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर रहीम, रफीक, विक्की राठौर, अशोक कोरी, चंदन साहू, शिवप्रताप यादव, बबलेश, दीकप, विनोद, राहुल जैन, राजकुमार कुशवाह आनंद साहू आदि मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Light decoration and DJ sound said - We get financial help Full Article
india news 5 घंटे रहा 40 डिग्री से ऊपर पारा, इसलिए सीजन का सबसे गर्म दिन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT पांच दिनों से लगातार गर्मी से राहत मिलने के बाद शुक्रवार का दिन जमकर तपा। आसमान में बार-बार बादल छाए रहने के बाद भी तेज धूप और गर्म हवा की वजह से अब तक सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार ही रहा। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया जो अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक 40 डिग्री से ऊपर पारा रहा।पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से भले ही मई के पहले हफ्ते में गर्मी से राहत मिली लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर सूर्य ने अपने तेवर दिखा दिए। दोपहर को 3 बजे पारा पूरे शबाव पर रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य की तुलना में 1 डिग्री कम रहा।आगे क्यामौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार की दोपहर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 10 मई के बाद फिर बूंदाबांदी और आंधी का दौर आने की संभावना है। इससे तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी। फिलहाल शनिवार को शुक्रवार की तरह की गर्मी रहने की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury above 40 degrees for 5 hours, hence the hottest day of the season Full Article
india news रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 1 लाख 33 हजार लोगों को हर वार्ड में बांटी औषधि By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए आयुष विभाग घर-घर पहुंचकर दवा उपलब्ध करा रहा है। विभाग की ओर से घरों पर पहुंचकर होम्योपैथिक गोली दी जा रही है साथ ही काडा भी बांटा जा रहा है। 1 लाख 33 हजार 902 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों को बांटा जा चुका है।आयुष विभाग की एमएएसडब्लू कुमारी भारती परिहार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए, जिसके लिए मुख्यमंत्री जीवन अमृत योजना के तहत आयुर्वेदिक त्रिकटु चूर्ण काडा और होम्योपैथिक अर्सेनिक एल्बम 30 औषधियाें को बांटा जा रहा है। हर दिन वार्डो में पहुंचकर यह दवा बांटी जा रही है। अब तक 1 लाख 33 हजार 902 लोगों को दवा बांटी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ.विनोद कुमार की निगरानी में यह कार्य चल रहा है। हर दिन की रिपोर्ट उनको दी जाती है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की सलाह भी दी जा रही है। इस अवसर पर डॉ.वीरेन्द्र सिंह, एमएएसडब्लू कुमारी भारती परिहार, ब्रजेश कोरी, अनीता राठौर, गब्बर घरों पर पहुंचकर दवा बांट रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today To increase immunity, 1 lakh 33 thousand people distributed medicines in every ward Full Article
india news सौदा पत्रक की व्यवस्था के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ मंडी में, 1000 से ज्यादा किसान पहुंच गए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मंडी में खुली नीलामी व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए इस बार लागू नहीं की। सौदा पत्रक व्यवस्था के माध्यम से पिछले कुछ हफ्तों से किसानों की फसल व्यापारियों द्वारा खरीदी जा रही है। तीन बार नियमों में बदलाव भी किए, लेकिन उमड़ रही किसानों की भीड़ से यह व्यवस्था भी धराशायी हो रही है। शुक्रवार को जब मंडी खुली तो 1 हजार से अधिक ट्रॉलियां लेकर किसान पहुंच गए। गेट पास लेने के बाद ट्रॉलियों से नई मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बिगड़ गया। वहीं सौदा पत्रक व्यवस्था भी खुली नीलामी की तरह हुई। ट्रॉलियों पर एक साथ पहुंचकर व्यापारी भाव तय करते हैं। ऐसे में बोली भी लग रही है। अंतर सिर्फ इतना है कि खरीदी होने के बाद सौदा पत्रक पर जानकारी भरकर किसानों को दी जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Even after arranging the deal sheet, social distancing was not followed in Mandi, more than 1000 farmers reached with tractor trolley Full Article
india news रेलवे स्टेशन पर हवा में फिर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मॉडल रेलवे स्टेशन पर चले जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के काम में रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया था। स्टेशन सहित शहर की सुंदरता इस तिरंगा के लगने से बढ़ गई थी। लेकिन यह तिरंगा कुछ ही दिन स्टेशन पर लहराया पाया क्योंकि मार्च माह में तेज आंधी के दौरान तिरंगा में लगे कपड़े का ऊपरी हिस्सा फट गया था। इसके बाद तिरंगे को तत्काल प्रभाव से सम्मान पूर्वक निकाल लिया गया था। ध्वज के उतरने के बाद स्टेशन परिसर में एक कमी दिखाई देने लगी थी। इस बीच लॉकडाउन की वजह से नया तिरंगा आ नहीं पाया। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर स्टेशन पर तिरंगा लहरा गया। बाहर से बनकर आए तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लहराया जा सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 100 feet high tricolor again waved in the air at the railway station Full Article
india news बाइक पर एक सवारी को मंजूरी फिर भी नहीं मान रहे लोग, दो दिन में एक हजार चालान कर वसूले 90 हजार By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में ग्रीन जोन होने की वजह से दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए गए। यह छूट कुछ शर्तों के आधार पर दी गई। लॉकडाउन खोलने जो शर्तें रखी गईं उनका पालन लोग नहीं कर रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन में 1 हजार लोगों पर जुर्माना लगाकर करीब 90 हजार की वसूली हो चुकी है। इसके बाद भी लोग समझने तैयार नहीं है कि यह छूट आपकी सुविधा ले लिए हैं मगर कोरोना ने छूट नहीं दी है।बाजार खुलते ही दाेपहिया वाहनों पर दो से तीन सवारियां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में घूम रही हैं। इन पर लगाम कसने के लिए 4 मई को सख्ती बरतते हुए जुर्माना की कार्रवाई की गई। लेकिन इसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से अब तक करीब 1.80 लाख रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। लॉकडाउन की स्थिति में यह जुर्माना निश्चित तौर पर लोगों की जेब पर बहुत भारी है लेकिन इसके बाद भी लोग शर्तों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक बाजार में लॉकडाउन छूट के दौरान चार पहिया वाहनों का आवागमन भी अधिक हो रहा है।लाॅकडाउन में व्यवस्थाएं बदली तो भीड़ में आई कुछ कमीलॉकडाउन में छूट मिलते ही शुरुआत के दो दिन बाजार में छूट मिल जाना मानो पिकनिक जैसा रहा हो। इसके बाद आदेश में बदलाव कर जब सम और विषम सहित दुकानों के दिन निर्धारित किए तो इसके बाद भीड़ में अंतर दिखाई दिया। शुक्रवार को छूट के पांचवे दिन मंडी खुली रही इसके बाद भी बाजार में पिछले दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही।चेतावनी: बाजार जा रहे हैं तो समझें खतरा साथ ही हैयह शब्द लिखने के पीछे हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि सचेत करना है। क्योंकि हमारे जिले की सीमा जिन जिलों से लगी है उनमें सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। शिवपुरी, विदिशा के बाद ग्रीन जोन में शामिल गुना में भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति निकल चुका है। ऐसे में अब हमारे यहां संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बढ़ गया है। लोगों को इस और खुद को ध्यान देना चाहिए ताकि वह खुद, उनका परिवार व समाज स्वस्थ व सुरक्षित रह सके।इनसे ही सीख ले लॉकडाउन में नियमों को तोड़ने वालेगांधी पार्क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की चाबी लेकर पार्क के पास जमीन पर रख दी जाती है। वहीं दूर से ही नपा कर्मियों की तरफ इशारा कर जुर्माना भरने कहा जाता है। जुर्माना की रसीद दिखाने के बाद संक्रमण न फैले इसलिए चाबी बाइक चालक को खुद उठाना पड़ती है। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण दे रही पुलिस, प्रशासन के लोगों को देखकर भी लोग समझने तैयार नहीं है।शाढौरा में डेयरी, सब्जी सुबह 7 से 12, किराना, बेकरी, चक्की सुबह 10 से 4 बजे तक खुलेंगीएसडीएम सुरेश जाधव ने शाढौरा नगर परिषद के लिए नई व्यवस्था लागू की हैं। शुक्रवार की शाम उन्होंने आदेश जारी करते हुए प्रतिदिन दूध डेयरी, फल, सब्जी दुकानों को सुबह 7 से 12 बजे तक और किराना, बेकरी, आटा चक्की दुकानों को प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी। जबकि प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कृषि उपकरण, खाद, बीज, उवर्रक, ऑटो पार्टस, रिपयेरिंग, टैंट दुकानें भी 10 से 4 बजे तक खुल सकेंगी। इसके अतिरिक्त मंगलवार, गुरुवार को कपड़ा, जनरल स्टोर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, सीमेंट दुकानें और शनिवार को फर्नीचर, ज्वेलर्स, घड़ी, स्टेशनरी सहित लॉकडाउन से छूट प्राप्त वे सभी दुकानें जिनका उल्लेख ऊपर नहीं हुआ है वे 10 से 4 बजे तक ही खुल सकेंगी। यह आदेश शाढौरा नगर परिषद में आमोदा और बामोरी ताल रोड क्षेत्र को छोड़कर सभी दुकानों पर लागू होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People are still not approving a ride on a bike, in two days, one thousand challans are collected and 90 thousand Full Article
india news अभी दवा इतनी जरूरी नहीं जितना घर पहुंचना, खाना भी एक टाइम खाकर कर लेंगे गुजारा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले के मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं, जिनको बस इंतजार है तो अपनी घर वापसी का। फिलहाल ये संभावना भी उनको नजर आती नहीं दिख रही। लॉकडाउन से कामकाज तो बंद है ही साथ ही इनको खाने का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा। आर्थिक संकट ऐसा ही कि खुद का इलाज कराने तक के पैसे नहीं बचे हैं। हालांकि रेड क्रांस की ओर से 478 मजदूरों के खाते में 4 लाख 78 हजार रुपए डाले जाने की बात कही गई है लेकिन जिन हाल में ये जी रहे हैं उसमें 1 हजार रुपए में खर्च किसी भी हाल में नहीं चल पाएगा। ऐसे ही दो मजदूर जो राजस्थान और गुजरात में फंसे हैं उनसे जब भास्कर ने बात की तो उन्होंने अपना आपबीती सुनाई।दवा इतनी जरूरी नहीं बस भगवान मुझे घर पहुंचा दे हरियाणा के गुडगांव में छ:घरा कॉलोनी अरविंद विश्वकर्मा फंसे हैं जो 3 महीने पहले मजदूरी करने गुडगांव गए थे और एक रेस्टोरेंट पर समोसे बनाने का काम करते थे। अरविंद बताता है लॉकडाउन के बाद सेठ जी ने रेस्टोरेंट पर ही रहने की व्यवस्था की है, खाने का सामान तो मिल रहा है लेकिन रुपए बिल्कुल भी नहीं बचे। मेरे लीवर में सूजन है, इलाज कराने तक रुपए नहीं हैं। जहां रहता हूं वहां से 15 किमी दूर सरकारी अस्पताल है, लेकिन रास्ते में पुलिस लगी है। मुझे दवा की नहीं अपने घर वापस लौटने का इंतजार है। भगवान से बस एक की इच्छा है कैसे भी घर पहुंचा दे। परिवार से फोन पर बात होती है, तो उनको कहता हूं सब ठीक है ताकि उनको टेंशन न हो।रोटी और चावल खाकर कट रहे दिन, घर वापस आने की अनुमति का इंतजार छ:घरा कॉलोनी निवासी गोपाल सिंह अपनी पत्नी प्रयागबाई के साथ जयपुर राजस्थान के दादी फाटक पर रहते हैं जो पांच महीने पहले वे अशोकनगेर से बेलदारी करने गए थे। गोपाल बताते हैं कि हमें तो अशोकनगर बुला लो। यहां सुबह 3 रोटी, सब्जी और शाम को सिर्फ चावल खा रहे हैं । 181 पर खाने के लिए शिकायत की तो बोलते हैं जब तुम्हारा नम्बर आएगा तब मिलेगा। एक सप्ताह से अशोकनगर वापस आने के लिए हर दिन अधिकारियों से मिल रहा हूं। थाने जा रहा हूं, बसएक ही बात बोल रहे हैं अनुमति आएगी तब जा पाओगे।घर वापस आने में ई पास न मिलना एक बड़ी परेशानी दहीसर इस्ट बाम्बे में दिनेश सोनी फंसे हुए हैं जो डायमंड फेक्टरी में स्टोर कीपर हैं। पिछले 12 साल से यहां काम कर रहे हैं, जो 3 मार्च को बाम्बे गए थे। वापस आना चाहते हैं लेकिन ई पास ही नहीं मिल पा रहा। कई बार इसके लिए प्रयास कर चुके हैं। साथ ही संबंधित थानों में भी अपनी जानकारी दे चुके हैं। जो फैक्टरी के खाली कमरे में अन्य लोगों के साथ रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि कही आना जाना ही नहीं हो पा रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बस स्टैंड पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रेस्टोरेंट को कर दिया सील By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT बस स्टैंड पर स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी खुली थी। इसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुकान खुली मिलने पर दुकान को सील कर दिया।दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने चाय, नाश्ते की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी कस्बे में बस स्टैंड पर यादव रेस्टोरेंट खुली हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अमित जैन, एसआई नीतू अहिरaवार, सहित राजस्व और पुलिस विभाग के स्टाफ ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार अमित जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त रेस्टोरेंट खुली मिली थी। इस पर मौके पर ही पंचनामा बनाकर दुकान को सील कर दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Restaurant sealed for violating lockdown at bus stand Full Article
india news औरंगाबाद से शवाें काे लेकर ट्रेन रवाना, सीधे जबलपुर पहुंचेगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:44:06 GMT औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे में मप्र सरकार मृतकों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए देगी। सुबह घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी और एडीजी राजेश चावला को औरंगाबाद भेजा, जहां उन्होंने 16 श्रमिकों के शव लाने के संबंध में तमाम औपचारिकताएं कीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री से बात कर ट्रेन की व्यवस्था करवाई। शुक्रवार देर शाम यह ट्रेन शवाें काे लेकर औरंगाबाद से रवाना हुई, जाे शनिवार सुबह सीधे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से शवाें काे उनके गृह स्थान भेजा जाएगा। शेष | पेज 7 परऔरंगाबाद दुर्घटना में मृत श्रमिकों के नामशहडोल के धन सिंह गोंड, रबेंद्र सिंह गोंड, सुरेश सिंह कोल, राजबोहरम पारस सिंह, बृजेश भइयादीन, दयाल सिंह, अशोक सिंह गोंड, धर्मेंद्र सिंह गोंड, निरवेश सिंह गोंड व बुद्धराज सिंह गोंड, उमरिया के अच्छे लाल सिंह, बिगेंद्र सिंह चैन सिंह, मुनीम सिंह शिवरतन सिंह, नेमशाह सिंह व प्रदीप सिंह गोंड और संतोष नापित।- घायलहादसे में सज्जन सिंह माखन सिंह धुर्वे जिला, मंडला घायल हुए हैं। इंद्रलाल कमल सिंह धुर्वे, मंडला, वीरेंद्र सिंह चेन सिंह गौर, उमरिया और शिवमानसिंह हिरालाल गौर, शहडोल सुरक्षित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बचे मजदूर ने कहा- लगा ट्रेनें बंद हैं, इसलिए ट्रैक पर सोए, तड़के हादसे से आंख खुली Full Article
india news लोगों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बजाईं तालियां By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:15:00 GMT वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का शुक्रवार दोपहर 3 बजे तालियां बजाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।यादव समाज ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिस स्टाफ, राजस्व स्टाफ एवं पत्रकारों का विश्रामगृह में सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सभी योद्धाओं को श्रीफल भेंट किए गए। इसके बाद सभी ने तालियां बजाकर और पुष्प बरसाकर सभी का स्वागत किया।अतिथियों ने कहा कि कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए दायित्व के निर्वहन से आज हमारा शहर एवं क्षेत्र सुरक्षित है। साथ ही हमारा जिला कोरोना वायरस से मुक्त बना है। संकट की इस घड़ी में डॉक्टर, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दादा सिरनाम सिंह यादव, हरपाल सिंह यादव, दशरथ सिंह कोहरवास, महादेव यादव सहित समाज के लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पॉजिटिव युवक के परिवार ने किया था भंडारा, इसमें 300 लोग आए थे, चिंता... इस कुटुंब के 240 लोग एक ही बाड़े में रहते हैं By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:17:00 GMT कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आने वाले समय में हमारे जिले को ग्रीन जोन वाली रियायतें वापस मिलेंगी या नहीं यह 9 या 10 मई को तय हो जाएगा। इस दौरान बीनागंज के बापचा लहरिया निवासी युवक की दूसरी और उसके 6 परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर वह निगेटिव आती है तो यह बहुत बड़ी राहत होगी। अगर पॉजिटिव आई तो फिर सैकड़ों लोग संदिग्ध हो जाएंगे। कारण यह है कि पॉजिटिव युवक के परिवार ने 28 अप्रैल को गांव में भंडारा किया था। उससे पहले उसके पिता बीनागंज मंडी व बाजार में आते जाते रहे। इसके बाद बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाना पड़ सकता है। नतीजे में पूरे जिले को अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।उधर कलेक्टर एस. विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को गांव का जायजा लिया। गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। संक्रमित युवक के परिवार को उनके घर में ही क्वारेंटाइन किया गया है। घर के बाहर पुलिस के जवान टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इस गांव ही नहीं पूरे बीनागंज का संपर्क आसपास के गांव से हटा दिया गया है। जामनेर, मधुसूदनगढ़ आदि इलाकों से बीनागंज की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने मिट्टी का ढेर लगाकर उसे बंद किया है।गुना, बीनागंज और चांचौड़ा में सुबह 7 से 10 बजे तक दूध मिलेगा, किराना नहीं मिलेगाबीनागंज के बापचा लहरिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को ग्रीन जोन की वजह से मिली छूट पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर एस विश्वनाथन ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। 8 मई से सुबह 7 बजे से लेकर अगले आदेश तक यह रोक रहेगी। संपूर्ण जिले में अंतर जिला एवं जिले के भीतर बसों के परिवहन एवं ऑटो रिक्शा तथा टैक्सी के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाई है। नगर पालिका क्षेत्र गुना एवं नगर पंचायत चांचौडा-बीनागंज क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत बापचा लहरिया में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान दूध डेयरी खुलने का समय सुबह 07:00 से 10.00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दवाई एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकानों,एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं एलपीजी गैस सप्लाई पर कोई रोक नहीं रहेगी।अब यही कामना कि कहीं संक्रमण की बड़ी श्रृंखला न बन जाए1. पिता ने कोरोना से शांति के लिए 28 को कराया था भंडारा, : गांव में 28 अप्रैल को एक भंडारा हुआ था। यहां कंवर जी महाराज नामक एक श्रद्धास्थल है, वहां करीब 300 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। खास बात यह है कि इसका आयोजन संक्रमित युवक के पिता ने ही कराया था।2. फसल बेचने 3 बार गए बीनागंज : सूत्र यह भी बताते हैं कि संक्रमित युवक के आने के बाद से उसके पिता तीन बार बीनागंज गए। तीनों बार फसल बेचने के सिलसिले में उनका जाना हुआ। इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए।3. गांव की आबादी 2500 : ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के 240 लोग तो संक्रमण के सबसे सीधे खतरे में हैं। दरअसल यह संक्रमित युवक का पूरा कुटुंब है जो एक ही बाड़े में रहता है। लॉकडाउन के चलते आसपास के शहरों में रह रहे सदस्य भी इन दिनों घर पर आ गए हैं।सुपर स्प्रेडर न बन जाए यह युवकसुपर स्प्रेडर ऐसे शख्स को कहते हैं जो किसी बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह बन जाए। कोरोना काल में यह शब्द उसी तरह अस्तित्व में आया है, जैसे कि हॉट स्पॉट। इंदौर से आए संक्रमित युवक के मामले में यह शब्द सटीक बैठ सकता है। उसके आने से लेकर 28 तारीख तक की गतिविधियां बहुत ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस दौरान जो चेन बन रही है, उसके सबसे करीबी घेरे में ही ढाई सौ लोग आ रहे हैं। दूसरे दायरे में तो तीन से चार गुना ज्यादा लोग आ रहे हैं। तीसरे दायरे का तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।28 अप्रैल से ही सैंपल लेने की जिद कर रहा था लेकिन मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए कानून नहीं बदला जाएगाजिले के पहले कोरोना पीड़ित से भास्कर ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। इसमें उसने बीते करीब 20 दिन का ब्यौरा विस्तार से बताया। उसका दावा है कि घर में 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद वह खुद स्वास्थ्य अमले के पास पहुंचा। 28 तारीख से वह लगातार इस बात पर जोर देता रहा कि उसका सैंपल लिया जाए लेकिन उसे एक ही जवाब मिलता था कि उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। इसलिए तय प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका सैंपल नहीं लिया जा सकता। जिला अस्पताल आने पर भी जब उसने यह मांग की तो जबाव मिला कि तुम्हारे लिए क्या कानून बदल दें। युवक ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसे ही रिपोर्ट आई तो उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक उसे कोई देखने नहीं आया।18 अप्रैल को बुखार आया था तब मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चला लिया : कोरोना पाॅजिटिव युवक ने बताया कि वह उज्जैन की 32वीं वटालियन में आरक्षक के पद पर है। उसका काम सिपाहियों के लिए खाना बनाना है। एक मौखिक आदेश से मुझे इंदौर भेज दिया गया। जहां होशंगाबाद डीआईजी अरविंद सक्सेना की पत्नी व दो बच्चों के लिए मैं खाना बनाता था। 18 अप्रैल को मुझे तेज बुखार आया था। मैंने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली। 19 अप्रैल तक मैंने डीआईजी के परिवार के लिए खाना बनाया। तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने छुट्टी ले ली। अगले दिन बीनागंज के लिए रवाना हो गया। वह देवास के पास एक पेट्रोल पंप पर रुका था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhandara, a family of positive youth, did 300 people, worry… 240 people of this family live in the same enclosure. Full Article
india news भोपाल में 32 दिन में कोरोना से 29 माैत, इनमें से 19 गैस पीड़ित By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:22:11 GMT काेराेना संक्रमण... 32 दिन में 29 माैतें। इसमें से 19 गैस पीड़ित। इनमें से 7 गैस पीड़िताें काे डायबिटीज और हायपरटेंशन था। वहीं 6 काे अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें चार की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी। बाद में शव से लिए गए सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मरने वाले 19 गैस पीड़ित में से 17 पुरुष व दो महिलाएं थीं। इनमें से अधिकतर की उम्र 38 साल से ज्यादा थी।बड़ा सवाल... इन मरने वाले 19 लोगों को कोरोना का संक्रमण कहां से लगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस पीड़ितों में दूसरी कोई न कोई बीमारी थी। इसके चलते उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई।समय पर हो सैंपलिंगरचना ढींगरा, संयोजक भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन के मुताबिक,हाई रिस्क वाले गैस पीड़ित जिनको कैंसर और अन्य तरह की गंभीर बीमारियां हैं। उनकी सैंपलिंग कैंप लगाकर की जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो Full Article
india news घर के बाहर बैठे बुजुर्ग माता पिता पर कचरा फेंका, मना करने पर पीटा, पुलिस बुलाई तो दूसरी बार फिर पीटा, तीसरी बार पीट-पीटकर बेटे की कर दी हत्या By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:28:00 GMT बजरंगगढ़ थाने से 14 किमी दूर स्थित गांव सतनपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में आरोपी एकत्रित हुए और घर पर चढ़ाई कर दी। इस गांव में एक ही परिवार पर हुए हमले में 52 वर्षीय लक्ष्मीनारायण जोशी की हत्या कर दी गई।वहीं उनके 4 बेटे, दो बेटी और बुजुर्ग माता-पिता भी घायल हुए है। इस मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। क्योंकि आरोपियों ने 3.30 घंटे के भीतर 3 बार हमला किया, लेकिन पुलिस को सूचना के बाद भी इसे रोक नहीं पाई। परिजनों का कहना है कि अगर पहले हमले के समय ही पुलिस आरोपियों को गांव से पकड़कर थाने ले आती तो हत्या रोकी जा सकती थी? लेकिन पुलिस सिर्फ गांव पहुंची, उल्टे फरियादी पक्ष से कहने लगी कि तुम लोग अब विवाद न करना लेकिन आरोपी पक्ष से कुछ नहीं कहा, इसी वजह से दो बार हमला किया।जब थाना प्रभारी राकेश शर्मा से पूछा कि पहला हमला हुआ तब आरोपियों पर क्या कार्रवाई की तो उन्होंने कहा मैं इस बारे में जवाब नहीं दे सकता हूं। आरोपी सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है8 बजे कचरा डाला तो बुजुर्ग पर गिरा तो हुआ विवाद : सतनपुर गांव में 80 वर्षीय देवीलाल जोशी का परिवार निवास करता है। शुक्रवार सुबह 8 बजे घर के बाहर देवीलाल और उनकी पत्नी शांति बाई बैठी थी। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने घर के सामने कचरा डाला जो देवीलाल पर गिरा। इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। सूचना पर डायल 100 और थाने से बाइक से आरक्षक पहुंचे। फरियादी पक्ष के दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस ने उल्टा कहा कि तुम लोग झगड़ा करते हो, अगर फिर किया तो ठीक नहीं होगा। जबकि जिन लोगों ने घर पर आकर हमला किया था, उनसे कुछ नहीं कहा ।हम मदद मांगते रहे लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनीमृतक के दामाद दिनेश जोशी ने बताया कि अगर सुबह 8 बजे हमले के समय ही पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करती तो यह स्थिति न बनती। हमने मदद के लिए सुबह से डायल 100, पुलिस और एंबुलेंस 108 को कई कॉल किए, लेकिन कोई नहीं आया। एक बार पुलिस आई, लेकिन वह भी आरोपियों को पकड़कर नहीं ले गई। वह हमला करते समय चिल्ला रहे थे कि देख लो पुलिस ने हमारा क्या बिगाड़ा, तुम्हारी मदद के लिए कोई नहीं आएगा।सवालों से बचते नजर आए थाना प्रभारी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी बजरंगगढ़ राकेश शर्मा से बात की तो वह सवालों से बचते नजर आए। उनसे पूछा कि 3 बार हमला हुए पहली बार में ही आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ा? मदद के लिए पुलिस क्यों नहीं पहुंची। इस पर वह कुछ न बोले, कहने लगे मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाऊंगा।आरोपियों के हौंसले बढ़े, क्योंकि पुलिस ने कार्रवाई नहीं कीपहला हमला सुबह 8 बजे और दूसरा 9 बजे के लगभग किया। इसमें भी परिवार के सदस्यों की पिटाई लगा दी। इसके बाद गुना में रहने वाला जोशी परिवार का देवीलाल अपने दामाद और बेटों को लेकर गांव पहुंचा। यह सभी घर पर खाना खाने लगे और अपने पिता लक्ष्मीनारायण ने कहा कि मैं आरोपी जगदीश धाकड़ को समझा दूंगा। लेकिन कुछ ही देर में 11.30 बजे के लगभग आरोपी 30 से 35 साथियों के साथ आ धमका। लक्ष्मीनारायण जोशी को इतना मारा कि वह गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हमले में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Garbage was thrown at elderly parents sitting outside the house, beaten for refusing, the police summoned, beaten again for the second time, beaten to death for the third time. Full Article
india news सड़क पर मिले 500 के नोट By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:32:00 GMT कोरोना काल के दौरान लोगों में डर व दहशत पैदा करने के लिए शरारती तत्व कई तरह की हरकत कर रहे हैं। इसमें बेबुनियाद खबरों से लेकर अफवाह फैलने की कोशिश की जा रही है। एक और तरीका भी खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसमें सड़क पर नोट गिरा दिए जाते हैं। इसके बाद ऐसी अफवाहें फैला दी जाती हैं कि सड़क पर गिरे हुए नोटों से संक्रमण फैल सकता है।इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में इस तरह की घटनाएं खूब हुईं और एक भी मामले में यह साबित नहीं हुआ कि नोटों में ऐसा कुछ था कि जिससे संक्रमण फैल सके। अब असामाजिक तत्वों का यह हथकंडा छोटे शहरों में भी फैलने लगा है। राघौगढ़ में शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते पर 500-500 रुपए के नोट मिले। इसे लेकर लोगों में घबराहट फैल गई। डर ऐसा था कि किसी की हिम्मत नहीं पड़ी की वह यह नोट उठा ले। आखिर पुलिस तक सूचना पहुंची तो उसने इन नोटों को कब्जे में ले लिया। पता चला कि पूरे 6000 हजार रुपए सड़क पर गिरे हुए थे। अब इनकी जांच की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 500 notes found on the road Full Article
india news कोरोना वायरस की चेन तोड़ने दिन रात संघर्ष कर रहे कोरोना वारियर्स By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:34:00 GMT स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ऐसे मौके पर अपनी भूमिका सबसे प्रभावी ढंग से निभा कर मिसाल पेश कर रहे हैं। कई कर्मचारी तो महीने भर से बिना अवकाश के कोरोना के खात्मे का बीड़ा उठाए हुए हैं। ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।लोगों को सिखाया हाथ धोना और सोशल डिस्टेंस : विनीता राय कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर छीपोन जिला गुना बजरंगगढ़ में कार्यरत विनीता राय द्वारा कोरोना से जंग में लोगों को जागरुक करने दीवार लेखन, कोरोना पोस्टर्स सहित अन्य माध्यमों से सभी लोगों को अलग-अलग गांव जाकर उनको हाथ धोना और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मुंह पर कपड़े या रुमाल का इस्तेमाल करना बता रहे हैं।वहीं बुखार खांसी व सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह देकर खुद को और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने कार्य कर रही हैं।हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तहत आने वाले 11 गांव में जो भी व्यक्ति बाहर से आया उन सभी की टीम के साथ स्क्रीनिंग भी करवाई तथा उन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया तथा उनका प्रत्येक दिन फॉलोअप का कार्य भी किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona Warriors struggling day and night breaking the corona virus chain Full Article
india news फिर लॉकडाउन: किसान जल्द कृषि मंडी खुलने का कर रहे इंतजार By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:35:00 GMT हाल ही कुछ दिनों पूर्व ही नगर में लाॅकडाउन 3.0 लागू होने के बाद अधिकांश व्यवसायों सहित मंडी भी खुल गई थी। इससे बाजार में पूर्व के भांति चहल-पहल शुरू हो गई थी और किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली। परन्तु कोरोना पॉजिटिव मरीज होने से आगामी आदेशों तक मंडी सहित पूरा बाजार टोटल लाॅकडाउन कर दिया गया।एक बार फिर मंडी बंद होने से किसानों पर संकट आन पड़ा है। मंडी प्रशासन द्वारा बारी-बारी से ग्राम पंचायतों से खरीदी की जा रही थी जिससे किसान अपनी पंचायत की तारीख आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ किसानों द्वारा अपनी उपज की नीलामी कर दी गई, लेकिन शेष किसानों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन फिर से पूर्व की भांति सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रहा है। जिससे बाजार और मंडी में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो चुकी है। वहीं किसान जल्द मंडी खुलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन में बंद हो गई बेकरी तो पुलिस ने घर पहुंचाया केक By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:35:00 GMT विवेक काॅलोनी में रहने वाली एक युवती का जन्म दिन पुलिस की वजह से खास बन गया। गुरुवार को उनका जन्म दिन था और कोरोनाकाल की पाबंदियों के चलते उन्हें केक तक मिलने की उम्मीोद नहीं थी। पर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। काॅलोनी में रहने वाली अनामिका जैन के एक रिश्तेदार ने शहर की बेकरी पर ऑनलाइन केक बुक करा दिया था। उसका पेमेंट भी ऑनलाइन हो गया था। पर केक तैयार होने में देरी हो गई। इसी दौरान शाम के 7 बजे गए और लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते दुकान बंद हो गई। बेकरी संचालक ने भी केक पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की।फिर संचालक ने पुलिस से बात की और यह समस्या बताई। सिटी कोतवाली में पदस्थ भागीरथ शाक्य ने कहा कि यह काम वह कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर केक तैयार है तो फिर उसे सही जगह पहुंचना ही चाहिए। उन्होंने न केवल केक बल्कि उसके साथ सजावट करने वाले सामान भी अनामिका के घर तक पहुंचा दिए। यह सरप्राइज की तरह था। कि पुलिस के हाथों उन्हें यह खुशी मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news परवाह, हमीरपुर केंद्र में बारदाना नहीं होने से खरीदी बंद, बमोरी में भी बचीं सिर्फ 10 गठानें By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:37:00 GMT बमोरी ब्लाक के खरीदी केंद्र परवाह, हमीरपुर, में पिछले तीन दिनों वारदाना नहीं होने के कारण खरीदी बंद है। परवाह खरीदी केंद्र में 100 से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियां खड़ी हैं। केंद्रों में पिछले दो दिनों से खरीदी पूरी तरह बंद है। किसान अपने ही खून पसीने की कमाई को बेचने केंद्र में चक्कर लगा रहे हैं।इन केंद्रों में आसपास के कई ग्राम के किसान अपनी फसल बेचने समर्थन मूल्य पर बेचने आते है। जिसमें किसान अपने खेत से किराए की गाड़ी लेकर खरीदी केंद्र में आते है, किसानों का अनाज सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे पड़ा रहता है जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी किसानों की होती है। किसान की फसल की तुलाई सही समय पर नहीं की जाती जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी भी वारदाना नहीं होने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे है। वहीं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए छाया पानी का इंतजाम भी नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमीपुर में भी दो दिन से वारदाना नहीं होने से खरीदी बंद है। वरिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी इंदू शर्मा ने बताया कि गुना में लॉक डाउन होने से गाड़ी व हम्माल नहीं मिलने से वारदाना नहीं पहुंच पा रहा है।बमोरी में खत्म हुआ बारदाना : यहीं हाल बमोरी के उपज खरीदी केंद्र के हैं। यहां आए ग्रामीण ने बताया कि दो दिन से ट्राली लेकर खड़ा हुआ हूं अभी तक नंबर नहीं आया। केंद्र पर बारदाने की मात्र 10 गठानें बची हैं। जो शाम तक खत्म हो जाएंगी। गुना से बारदाना नहीं आया है। कल भी खरीदी हो पाएगी यह नहीं कहा नहीं जा सकता।जिले के केंद्रों पर खुले में पड़ा अनाजकेंद्रों पर पर्याप्त परिवहन नहीं होने के कारण अनाज केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। जिले के कई केंद्रों में हाल ही में हुई तेज बारिश, हवा एवं पानी के कारण अनाज गीला होकर खराब होने लगा है। वहीं किसानों एवं केंद्र प्रभारियों ने तिरपाल डाल कर अनाज को सुरक्षित बचाने का प्रयास किया गया। इसके अलावा भी किसानों का अनाज गीला हुआ है। परिवहन नहीं हाेने के कारण भी केंद्रों पर अनाज खुले में पड़ा हुआ है।आरोन मंडी में बढ़ी आवक, तौल कांटे से कर रहे तुलाई आरोन| मंडी में हुई गुुरुवार को आईं 9000 बोरी की आवक हुई। वहीं शुक्रवार 12 हजार बोरी के लगभग आवक होने की संभावना किसानों ने बताई। गुना में लॉक डाउन होने की वजह से भी किसान आरोन मंडी की ओर रवाना हो गए। वहीं एसडीएम केएल यादव ने बताया कि आरोन मंडी में लटेरी, सिरोंज, विदिशा, अशोकनगर का कोई भी किसान उपज नहीं लाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान या उसका रिश्तेदार यहां के आधारकार्ड पर फसल बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस दौरान मंडी में कई स्थानों पर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से तुलाई न होते हुए तौल काँटे से तुलाई करते हुए व्यापारी देखे गए। मंडी सचिव ने बताया कि व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तुलाई इलेक्ट्रानिक तौल कांटों से की जाए। अगर व्यापारी ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Care, purchase stopped due to no tare in Hamirpur center, only 10 bails left in Bamori Full Article
india news एकता परिषद जन संगठन ने संकटकाल में जरूरतमंद लोगों को दी खाद्य सामग्री By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:38:00 GMT एकता परिषद जन संगठन द्वारा वंचित और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई। बमोरी ब्लॉक के ग्राम नोनेरा में 33 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई। ग्राम बागेरी में 40 परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी गई ग्राम मोहन कॉलोनी में 20 परिवारों को सामग्री बांटी गई।परिवार को 10 किलो आटा 1 किलो दाल वितरित की गई। जो परिवार पलायन कर अपने घर वापस लौटे हैं जिनके पास खाने-पीने की सामग्री नहीं है ऐसे परिवारों की एकता परिषद द्वारा खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है। एकता परिषद जिला समन्वयक ने बताया अति गरीब लोगों को एकता परिषद द्वारा सामग्री दी जा रही है एवं ऐसी परिवारों की भी सूची तैयार की जा रही है जो लोग बेरोजगार हैं, गांव में कोई रोजगार नहीं है, ऐसे परिवारों को मनरेगा के तहत पंचायत सचिवों को सूची बनाकर सौंपी जाएगी। जिससे कि लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल सके। एकता परिषद के कार्यकर्ता राजाराम, भारत, कमल सिंह मुखिया ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ekta Parishad Jan Sangathan gave food to the needy people in crisis Full Article
india news मास्क लगाने व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की ली शपथ By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:40:00 GMT सिविल अस्पताल आरोन में रेडक्रॉस दिवस पर एसडीएम केएल यादव के मार्गदर्शन में विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोराेना बचाव के लिए मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस रखने व सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा, बीड़ी, तंबाकू आदि न खाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृति यहां-वहां थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसलिए इसपर रोक लगाई गई है।इस अवसर पर बीएमओ डॉ. सुनील यादव, मेडिकल ऑफिसर कृष्ण सिंह, नवीन लकरा, बीपीएम केपी रघुवंशी, बीसीएम भूपेंद्र सिंह पवार, लेखापाल नरेंद्र मोहन शर्मा, धीरेंद्र चक्रवर्ती, मुकेश त्रिपाठी ओमप्रकाश ओझा, ममता लांजीबार, रश्मि लोखंडे, नीता श्रीवास्तव, रचना कतिया, सरपंच रामपुर सचिव रामपुर एवं अन्य सचिव एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pledge to apply mask and keep public places clean Full Article
india news स्वयंसेवक आराेग्य सेतु एप डाउनलोड करवाकर लोगों को कर रहे जागरूक By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:40:00 GMT कोरोना वायरस से सतर्क रहने एवं सटीक जानकारी के लिए आरोग्य सेतु एप का प्रचार-प्रसार कर लोगों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य को करने में गांवों में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी जुटे हुए हैं।जिला युवा समन्वयक आशुतोष गोंडली ने युवाओं को ऑनलाइन चर्चा कर समाज में सतत योगदान देने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण युवा मंडल भी ग्रामों में लगातार सक्रिय है यह समय फसल विक्रय का है कृषि मंडी में अधिक भीड़ न हो इसके लिए ग्रामीण युवा मंडल किसानों को भी मैसेज मिलने पर ही मंडी जाने की सलाह दे रहे है। साथ ही मुंह पर मास्क या गमछा पहनने के लिए जागरूक कर रहे है नगरीय क्षेत्रों में भी युवा स्वयं सेवक सक्रिय है युवा स्वयं सेवक सचिन जैन ने नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और गैर जरुरी का से घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया। साथ ही कोरोना में होने वाले लक्षण बताने के लिए पंपलेट बांटकर भी जागरूक किया। युवा केंद्र के स्वयंसेवक पोस्टर्स के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहे है। इस कार्य में युवा आदर्श एकता मंडल भी अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।साथ ही केंद्र द्वारा क्षेत्र के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया और उन पर पुष्पवर्षा कर उनका हौंसला बढ़ाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volunteers are making people aware by downloading Aaragya Setu app Full Article
india news जिले के किसानों को मिलेंगे बीमा के 19 करोड़ रुपए By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:42:00 GMT प्रदेश के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 29 सौ करोड़ 90 लाख रुपए मंजूर हुए हैं जिसमें से जिले के किसानों को 18 करोड़ 71 लाख रुपए मिलेंगे।इससे जिले के 9 हजार 421 किसान लाभान्वित होंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की बीमा की राशि नहीं भरी गई थी।भाजपा ने प्रदेश की सत्ता संभालते हुए किसानों का हित में बीमा की किस्त भरी। इसके परिणामस्वरुप किसानों के लिए प्रदेश में 29 सौ करोड़ 90 लाख रुपए की बीमा राशि स्वीकृत हुई है। जल्दी ही यह राशि किसानों के खाते में डलवा दी जाएगी।भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा, संजीव सोनी, राजेंद्र दुबे एडवोकेट, रामशंकर शर्मा, श्रवण जैन, देवेंद्र रघुवंशी हल्के, प्रमोद सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में किसानों को उक्त राशि काफी सहायक होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खुले ट्राला में बैठकर राजस्थान से आए 50 मजदूरों को झागर स्कूल में रोका By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:42:00 GMT जिले में बाहरी मजदूरों के आने का क्रम जारी है। यह मजदूर अपने गंतव्य की ओर निकलने के लिए जिले की सीमा में प्रवेश कर निकल रहे हैं। जिले की राजस्थान सीमा से लगी राजपुरा चेक पोस्ट से खुले ट्राले में बैठकर 50 मजदूरों के जत्थे ने जिले की सीमा में प्रवेश किया। जिले की सीमा में प्रवेश करने पर इन्हें झागर में रोका गया। भौंरा गांव पर बनाई गई चेक पोस्ट से जैसे ही मजदूरों से भरा ट्राला निकला तो चेक पोस्ट कर्मियों द्वारा नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा को सूचना दी गई। नायाब तहसीलदार ने झागर गांव में ट्राले में बैठकर जा रहे मजदूरों को रोका। मजदूरों को शासकीय विद्यालय झागर में ठहराया गया। जहां पर मजदूरों को केवल चाय-नाश्ता कराया गया। 50 लोग शहडोल, उमरिया, भिंड, ललितपुर, होशंगाबाद, जाने के लिए पैदल आ रहे थे। बीच रास्ते में राजस्थान पुलिस द्वारा इन्हें ट्राले में बैठा दिया गया। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि लोगों को खाने पीने की राशन सामग्री उपलब्ध कराकर मजदूरों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रबंध किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 50 workers from Rajasthan stopped in Jhagar School by sitting in open trola Full Article
india news दुकानदारों की बैठक लेकर नियम पालन करने की दी हिदायत By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:44:00 GMT प्रशासन द्वारा कस्बे में लगातार अनाउंसमेंट के बाद भी दुकानदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर आज थाना प्रभारी ने सभी लोगों को बुलाकर नियमों का पालन करने की हिदायत दी और नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।कस्बे में आज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने सभी दुकानदारों को बुलाकर धारा 144 का नियमानुसार पालन करने एवं हाल ही में जिले के चांचौड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका सख्ती से पालन करने की बात कही। उन्होंने सभी दुकानदारों को समझाइश दी की वह सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें खोलें एवं मास्क सैनिटाइजर और सोशलिस्ट डिस्टेंशन का विशेष ध्यान रखें। अगर नियमों की अनदेखी की गई तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों एवं सभी ग्रामीणजनों से अपील की कि वह इस विकट समय में शासन-प्रशासन का साथ दें। वही प्रतिबंधित बीड़ी, सिगरेट, पाउच आदि अगर किसी के पास पाई गई तो उस पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इस दौरान कस्बे के दुकानदार मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article