india news खलिहान में रखे गेहूं को जलाने की शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कादल कुर्मी निवासी राजमोहन मेहता के खेत में रखे गेहूं की फसल आग लगने के कारण जलकर खाक हो गई। इस संबंध में पीड़ित किसान द्वारा मोहम्मदगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें गांव के ही 4 लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित किसान का कहना है कि बीते दिनों आपसी विवाद के क्रम में आरोपियों ने उन्हें सबक सिखाने की बात कही थी। जिसके बाद बीते सोमवार को उनके गेहूं के फसल में आग लगा दी गई। उन्हें अंदेशा है कि आग लगाने की घटना के पीछे उन चारों आरोपियों का ही हाथ है।उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों द्वारा अक्सर उनके परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा एवं गाली गलौज की जाती है। जिससे वे तंग आ चुके हैं, विगत फरवरी माह में भी आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित किसान एवं उनकी पत्नी द्वारा डायन-बिसाही के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, पर पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता एवं आरोपियों के बीच भूमि-विवाद को असली वजह बताकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं आगजनी की घटना के बाबत शिकायत को 2 दिन बीत चुके हैं, पर पुलिस द्वारा अब तक मामले की जांच नहीं की गई है। इस संबंध में पीड़ित किसान द्वारा इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने की बात कही गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पांकी में लॉकडाउन के बावजूद धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं अवैध क्रशर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद पांकी प्रखंड के टाटीदीरी अमानत नदी के किनारे बीते कई हफ्तों से अवैध क्रशर का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन अवैध क्रशरों में प्रतिदिन क्रेशर संचालकों के निर्देश पर दर्जनों मजदूर झुंड बनाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए बिना सुरक्षा के कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इन अवैध क्रशरों में बरूनाही के जंगलों से अवैध पत्थरों की भारी मात्रा में ढुलाई कर इन्हें खपाया जा रहा है। इस अवैध धंधे में क्रशर संचालक के साथ साथ दर्जनों ट्रैक्टर ऑनर जंगलों को नष्ट करने में लगे हुए हैं। लॉक डाउन को लेकर जहां एक ओर सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं व अधिकारियों की गतिविधि कम होने से क्रेशर संचालक दिन-रात पत्थरों को तोड़कर कर इस अवैध धंधे से चांदी काट रहे हैं।नावाबाजार में दाे अवैध क्रशर ध्वस्त, एक सीलनावाबाजार के अंदरूनी संवेदनशील इलाके में अवैध तरीके से लंबे अर्से से संचालित अलग-अलग स्थानों में तीन क्रशर में से दो क्रशर को ध्वस्त किया गया। जबकि एक को सील कर दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो के नेतृत्व में गठित टॉस्क फोर्स कमिटी ने इस अवैध व गैरकानूनी गोरखधंधे को बेनकाब कर संचालित कर रहे धंधेबाजों के विरुद्ध खनन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Despite the lockdown in Panki, illegal crushers are being operated indiscriminately Full Article
india news वन विभाग के सभी समितियों से हटाए गए डॉ. डीएस श्रीवास्तव By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार ने नार्थ कर्णपुरा कोल ब्लॉक के समेकित प्राणी प्रबंधन योजना के अंतिम प्रतिवेदन में वित्तीय प्रावधान को 2050 करोड़ से घटाकर 225 करोड़ करने से संबंधित जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेचर कंजर्वेशन सोसायटी, डालटनगंज के सचिव डॉ. श्रीवास्तव को वन विभाग के सभी समितियों से हटा दिया गया है। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव अभय कुमार के द्वारा जारी पत्रांक 1021 के अनुसार 26.09. 2015 को गठित पलामू व्याघ्र संरक्षण फाउंडेशन के शासी निकाय में नेचर कंजर्वेशन के सचिव डॉ डीएस श्रीवास्तव की सदस्यता को समाप्त कर दिया है। पत्रांक 1022 के अनुसार 14.09.2015 को पलामू टाइगर रिजर्व के लिए गठित कार्यकारिणी समिति से नेचर कंजर्वेशन सोसायटी के सचिव डॉ डीएस श्रीवास्तव की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है। पत्रांक 223 के अनुसार 27.08. 2018 को पुनर्गठित राज्य वन्य जीव बोर्ड में नेचर कंजर्वेशन सोसायटी के प्रतिनिधि की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने नेचर कंजर्वेशन सोसायटी के सचिव डॉ. डीएस श्रीवास्तव के द्वारा नॉर्थ करणपुरा ब्लॉक की समेकित वन्य प्राणी प्रबंधन योजना के अंतिम प्रतिवेदन में वित्तीय प्रावधान को 2050 करोड़ से घटाकर 225 करोड़ रुपए करने के संबंध में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news टास्क फोर्स गठन कर मनरेगा को गतिशील करनेे की मांग By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त पलामू को पत्र लिखकर जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर एक टास्क फोर्स गठन कर मनरेगा को गतिशील बनाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा की कोविड-19 के कारण पूरे देश में 22 मार्च से लॉक डॉन चल रहा है। ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय मजदूर भी काफी परेशान हो रहे हैं। उनके लिए रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरों को काम देने का वादा किया है।राज्य सरकार तेजी से इस दिशा में काम कर रही है। पलामू जिला में मनरेगा के तहत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले इसके लिए जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है। मजदूरों के लिए हर दिन रोजगार सृजन हो। रोजगार लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो जिससे मजदूरों को निराशा खत्म खत्म होगा।इस दिशा में जिला प्रशासन को तेजी से काम करना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से मांग पत्र भेजने वालों में प्रमुख रूप से मिथिलेश सिंह जितेंद्र कमलापुरी अजय साहू राजेश चौरसिया शैलेश कुमार विपिन सिंह दयाशंकर तिवारी का नामशामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खाद्य निगम के गाेदाम की छत उड़ी, लाखों का दाल हुआ गीला By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT तरहसी प्रखंड में घटिया निर्माण के कारण भारतीय खाद्य निगम का गोदाम का छत उखड़ जाने के कारण लाभुकों को देने के लिए रखा गया लाखों रुपए का दाल बर्बाद हाे गया। मंगलवार की देर रात आंधी के कारण भारतीय खाद्य निगम का गोदाम जो तरहसी प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित है उसका छत उड़ जाने के कारण लाभुकों को वितरण करने के लिए रखा गया लाखों रुपए का दाल भीग कर बर्बाद हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता काे मिली तब उन्होंने अपने प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव, मनदीप मेहता व प्रभारी ओम प्रकाश दुबे को स्थल पर भेजकर जानकारी ली। जानकारी में पता चला कि घटिया किस्म का एस्बेस्टस लगाने के कारण आंधी में टिक नहीं सका और उखड़ गया, जिससे नुकसान हुआ। उन्होंने संबंधित ठेकेदार (भवन निर्माण विभाग) एवं दोषी पदाधिकारी को चिह्नित कर उचित कार्रवाई करवाने की बात कही।चैनपुर : ग्रामीण इलाकाें में आज आएगी बिजलीचैनपुर क्षेत्र में कई लोगों की घर के करकट व पानी की टंकी तक उड़ गए तथा कई छोटे बड़े पेड़ उखड़ गए। पूरे इलाके में बिजली कट हाे गई। बिजली कर्मियों ने नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर व चैनपुर के बिजली आपूर्ति बुधवार के दोपहर कर दी है। ग्रामीण इलाकाें में बिजली आपूर्ति गुरुवार तक किए जाने की संभावना है।आंधी से रबदा पंचायत के विनोद चौधरी, द्वारिका चौधरी, बिरेंद्र भुइया, सुल्तान अंसारी, इंद्रदेव चौधरी, कैलाश चौधरी, कामेश्वर भुइया आदि लोगों का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा चांदो गांव में धनेश्वरी के घर पर विशाल पीपलका पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है। खुराकला गांव प्रसाद चौधरी एवं महुगांवा के बाबूलाल चौरसिया का भी घर छतिग्रस्त गया है।पाटन में आंधी-तूफान में कई घर हुए ध्वस्तप्रखंड के लगभग सभी गांव में तेज आंधी और तूफान से कई घर गिर गए। कितने पेड़ टूट कर घर पर गिर गए। बिजली के तार पोल भी टूटे। वहीं 24 घंटे से बिजली नदारद है। किशुनपुर के पूर्णा टोली बरडीहा समेत कई गांव में भी बिजली का पोल तार टूट गए। वहीं किशनपुर के भवानी कुंवर के घर पर पेड़ गिर गया।पांकी में भी आंधी, कई घराें के छप्पर उड़ेप्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की रात आई आंधी तूफान के साथ तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी तूफान के साथ बारिश ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों मकानों के छप्पर उड़ा दिए। वहीं वर्षों पुराने सैकड़ों विशाल पेड़ पौधे के साथ बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए जिसके परिणाम स्वरूप बिजली सेवा भी बाधित हो गई, रात में आई अचानक तबाही से कई लोगों के आशियाने उजड़ जाने से लोगों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई व बुधवार को दिनभर लोग मकान के छप्पर की मरम्मत करते दिखाई दिए। प्रखंड के कोनवाई के सुनील सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, देवनंदन सिंह का मकान बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं ढुब पंचायत के रामप्रीत साव के मकान का सीमेंट चादर की छप्पर पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। यही नहीं तेज आंधी तूफान ने घरों एवं दुकानों के बाहर के छज्जों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मौसमी फलों व सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया। कुल मिलाकर मंगलवार की रात कयामत की रात रही। वहीं लोगों ने तूफान खत्म होने के बाद राहत की सांस ली। बुधवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना व क्षति का आकलन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Roof of Gedam of Food Corporation leveled, millions of lentils wet Full Article
india news 17 मई तक सुबह 7 से शाम 7 बजे आवागमन पर राेक By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT झारखंड में लॉकडाउन-3.0 में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 मई तक सुबह 7 बजे से शाम 7 तक आवागमन और परिवहन पर पूरी तरह से राेक लगा दी है। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवासी श्रमिकों का आवागमन लगातार हो रहा है। एेसे में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।यह व्यवस्था बुधवार शाम से सख्ती से लागू होगी। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती माताओं को किसी भी समय घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। सिर्फ चिकित्सा कारणों से संबंधित व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए आपदा प्रबंधन में लगे सरकारी वाहन इस आदेश से मुक्त रहेंगे। विशेष परिस्थिति में सक्षम पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-51 से 60 तक और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 व महामारी से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हुसैनाबाद के दर्जनों मजदूर कर्नाटक में फंसे, खाने के लाले By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हुसैनाबाद के महुडंड पंचायत के दर्जनों मजदूर कर्नाटक तुरंगल जिला में जिंदल कंपनी में नवंबर माह से कार्य कर रहे हैं। इस मजदूरों के पास न तो खाने का पैसा है न ही इन्हें घर वापसी का कोई विकल्प मिल रहा है। कई मजदूरों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि झारखंड सरकार अगर हमलोगों पर दया कर झारखंड बुला लेती है तो हमलोग भूखों मरने से बच जाएंगे।मजदूरों ने अपनी व्यथा में कहा कि पेट भरने के लिए घर से हजारों किलोमीटर दूर पहुंचकर यहां मजदूरी करने पहुंचे थे। किंतु कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन है, जिससे हम लोग अपने-अपने घर वापस नहीं हो सकते हैं। मजदूरों ने कहा कि देश में फसे कई मजदूरों को सरकार ने वापस बुलाने का कार्य कर रही है। मजदूरों ने यह भी कहा कि हमें कम पढ़े लिखे होने के कारण यहां की भाषा समझने की भी समस्या है, जिस कारण सरकार तक अपनी सूचना को ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं। फंसे मजदूरों में संतोश पासवान, कंचन पासवान, अजय पासवान, अर्जुन परहिया, दशरथ परहिया आदि शामिल हैं।बरवाडीह में फंसे मजदूरों ने लगाई घर वापसी की गुहारलॉकडाउन में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के एक दर्जन से अधिक मजदूर गढ़वा से पश्चिम बंगाल पैदल जाने के क्रम में शरण लिए हुए हैं। मजदूरों की मानें तो वे काम की तलाश में पश्चिम बंगाल से गढ़वा आए हुए थे, जहां लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिला और वे फंस गए। बरवाडीह पुलिस द्वारा खाने तथा रहने की व्यवस्था कराई गई। मजदूरों ने इस संकट की घड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार से वापस बंगाल अपने घर भिजवाने की फरियाद की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dozens of laborers of Hussainabad are stranded in Karnataka, food lords Full Article
india news जालंधर से 1188 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे, सरकार को कहा-शुक्रिया, स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए क्वारेंटाइन सेंटर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण घोषित लॉक डाउन के दौरान उतर भारत में फंसे श्रमिकों को 6़ मई 2020 को पलामू लाया गया। डालटनगंज श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जालंधर (पंजाब) से झारखंड राज्य के सभी प्रमंडल के प्रवासी श्रमिकों को लेकर झारखंड के पलामू स्थित डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इसमें 24 कोच लगाये गये थे। इस स्पेशल ट्रेन से 1188 श्रमिक पलामू पहुंचे हैं। यहां पहुंचे श्रमिकों में उत्साह का माहौल था। प्लेटफार्म पर ट्रेन को रुकते ही श्रमिकों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। श्रमिकों के साथ महिलाएं एवं बच्चे भी थे। स्टेशन से श्रमिकों को पलामू जिला प्रशासन ने बसों से श्रमिकों को स्थानीय चियांकी एयर बेस परिसर में बने सहायता केन्द्र में पहुंचाया गया। मौके पर पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा स्वयं सारी व्यवस्थाओं की निगरानी में थे। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी श्रमिकों का मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गयी। साथ ही श्रमिकों का हाथ सेनेटाइज कराते हुए उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए।स्पेशल ट्रेन प्रातः करीब 9ः30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसके पूर्व पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि स्टेशन पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने श्रमिकों के आगमन को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी, मेडिकल स्क्रीनिंग, मास्क की उपलब्धता इत्यादि सभी आवश्यक तैयारियों को देखा और इसका सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। वहीं श्रमिकों पर विशेष ध्यान रखने की बातें कही। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। उनकी देखरेख में जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक सहित नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे। स्टेशन व चियांकी हवाई अड्डा परिसर को किया गया था सेनेटाइजस्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को डालटनगंज आगमन को लेकर स्टेशन परिसर व उसके आसपास तथा चियांकी स्थित हवाई अड्डा परिसर को अग्निसमन की वाहन एवं टैंकर से सेनेटाइज किया गया था। ट्रेन आने के पूर्व स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर बाहर तक सेनेटाइज किया गया। श्रमिकों को पलामू आगमन को लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में विशेष व्यवस्था की गयी थी। जालंधर से पलामू के डालटनगंज पहुंचे सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से सम्मान रथ पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर चियांकी स्थित हवाई अड्डा परिसर में बने सहायता केन्द्र स्थल पहुंचाया गया। वहां सभी श्रमिकों को भोजन पैकेट दिया गया। श्रमिकों को खाने के लिए हवाई अड्डा परिसर में मिल्स ऑन विल्स को लगाया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1188 workers from Jalandhar arrived by special train, thanks to the government, quarantine center sent after screening Full Article
india news 140 किमी की रफ्तार से चली हवा... पेड़ पोल गिरे, बिजली और पानी की व्यवस्था ठप By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवार की रात 9:30 बजे करीब अचानक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इसके साथ ही करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। 14 से 15 मिनट के बीच चली आंधी से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर कई पेड़ पौधे उखड़ गए और कई पेड़ों की टहनियां भी टूट गई। इसके साथ ही आम और महुआ के पेड़ों में बचे खुचे फल भी गिर गए। आंधी पानी से खेतों में लगी गरमा फसल और गरमा सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा।आधा घंटा के दौरान करीब 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से प्लास्टिक और कचरा से भरी नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। हालांकि रात होने के कारण किसी को परेशानी नहीं हुई। बुधवार को नहीं हुई जलापूर्ति आंधी के बाद बिजली कटने से बेलवाटिका पंप हाउस में लगे पम्प को बिजली नहीं मिली। जिससे रात में पंप के नहीं चलने से पानी का स्टोरेज नहीं किया जा सका। इस कारण बुधवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी। बताया गया कि बुधवार को दिन में बिजली मिलने के बाद पानी का स्टोरेज किया जाएगा। उसके बाद शाम को प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति की जाएगी।रात 9.30 बजे चली आंधी, बिजली गुलआंधी से कई पेड़ उखड़ कर बिजली के पोल पर गिर गए और कई पेड़ की डाली टूट कर बिजली के तारों पर गिर गई। इससे शहरी क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) अमित कुमार खेस्स ने बताया कि आंधी चलने से सुदना सब ग्रिड को रेड़मा सब स्टेशन से जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन पर बीसफुटा पुल के पास पेड़ का डाली टूट कर गिर गया था। मौसम खुलने के बाद में रात में ही डाली को हटाकर टूटे तार को ठीक किया गया। उसके बाद रात के 1.30 बजे से विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई। 11 केवीए हॉस्पिटल फीडर में परिसदन के पास तार पर गिरे पेड़ की टहनी को हटाया गया,तब जाकर 1:00 बजे रात से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।आंधी से शहर में गायत्री मंदिर रोड में पेट्रोल पंप के पास, कचहरी परिसर में, वन विभाग परिसर में, भगवती अस्पताल, रांची रोड के पास, डीसी आवास के अंदर, पांकी रोड चरकी भाटा के पास बिजली के पोल, तार पर पेड़ और टहनी के जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं कई स्थानों पर डिस्क पंचर हो गया। रात होने के कारण कई स्थानों पर फॉल्ट पता नहीं चला। बुधवार को युद्ध स्तर पर टूटे पोल और तार को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य किया गया।आंधी से 50 घराें काे हुआनुकसानविश्रामपुर | आंधी से नप में 50 निर्धन परिवार का आशियाना उजड़ जाने से बेघर हो गए। बिजली के दर्जनाधिक खंबे उखड़ व टूट जाने तथा ट्रांसमिशन लाइन पर पेड़ गिर जाने से बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद है। इससे वाटर सप्लाई भी ठप हो गया है। रेहला स्थित पावर सब स्टेशन के अधिकारी ने बताया सामान्य विद्युत व्यवस्था करने में पूरे सप्ताह लग जाएंगे। नप मुख्यालय व प्रमुख कस्बा रेहला में सीमित पावर सप्लाई के लिए कई लाइनमैन लगे हुए हैं। रेहला ग्रासिम संस्थान के एसबेस्टस बने छत को दूर उड़ा ले गया। गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन और जोगीबीर कॉलोनी में चार पुराने पीपल के दरख्त उजड़कर रेलकर्मी के क्वार्टर पर जा गिरे।इससे रेल विद्युत विभाग के कामगार व रेलवे यूनियन नेता सुनील सिंह के क्रमशः बाइक, फ्रिज व वाशिंग मशीन जद में आने से डैमेज हो गए। रेहला थाना में आधा दर्जन पेड़ भी गिर गए। स्टेशन चौक संतोषी माता मंदिर के सबसे पुराना बरगद का दरख्त रास्ते व मकान पर गिर जाने से आवागमन के लिए नप के जेसीबी को लगाया गया। गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन कार्यालय व बगल के सिग्नल पोस्ट पर भी पेड़ गिरने से परेशानी हुई।आंधी और बारिश से मौसम बना खुशनुमाआंधी के साथ बारिश होने से बुधवार को मौसम खुशनुमा रहा। सोमवार दोपहर व मंगलवार को सुबह भी बारिश हुई थी। बारिश से सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट देखी गई थी। मंगलवार को 2 डिग्री का इजाफा हुआ।वही मंगलवार की रात में बारिश होने से बुधवार को मौसम खुशनुमा रहा। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wind speeding 140 km ... tree poles fell, electricity and water system stalled Full Article
india news एसपी ने की अपराध की समीक्षा, सख्ती से लाॅकडाउन लागू कराने का निर्देश By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT चतरा में योगदान देने के बाद बुधवार को पहली बार एसपी ऋषभ कुमार झा ने क्राइम की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलों के सभी थानों के थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर उपस्थित थे। बैठक में एएसपी निगम प्रसाद, डीएसपी वरुण देवगम, एसडीपीओ वरुण रजक, कुमार सत्यम आदि उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, इंस्पेक्टर व पुलिस के अन्य पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद गत माह जिले में हुई क्राइम की समीक्षा की गई। एसपी ने जिले में लॉक डाउन को लेकर लागू धारा 144 पर चर्चा करते हुए पूरे जिले में सख्ती से लॉग डाउन का पालन कराने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। इसके बाद जिले में उग्रवादी गतिविधियों पर चर्चा हुई।एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को उग्रवादियों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी उग्रवादी संगठन को जिले में पनपने नहीं दिया जाएगा। जिले में कहीं से भी उग्रवादी गतिविधियों की सूचना प्राप्त होती है तो इसके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करें। जिले में किसी भी उग्रवादी संगठन का कोई स्थान नहीं है। सभी उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध समानांतर कार्रवाई करें। किसी भी उग्रवादी संगठन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसके बाद अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिले में अफीम तस्करों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करने तथा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने का निर्देश एसपी ने थाना प्रभारियों को दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SP reviews crime, directs strict enforcement of lockdown Full Article
india news लोधिया व काशीवार में 9 शराब भट्ठियां ध्वस्त By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT उत्पाद विभाग व प्रतापपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के लोधिया व काशीवार में कुल नौ अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। मौके पर सैकड़ों लीटर शराब व जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। वहीं शराब बनाने में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों को बर्बाद कर दिया गया। शराब बनाने वाले तस्कर पुलिस को देखते ही भाग गए। पुलिस ने बताया कि झारखण्ड व बिहार सीमा पर स्थित लोधिया व काशीवार गांव में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब भट्ठी संचालित कर भारी मात्रा में शराब को बिहार में भेजने का कारोबार किया जा रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बार-बार सूचना मिल रही थी कि लोधिया व काशीवार में अवैध शराब भट्ठी संचालित है तथा भारी मात्रा में शराब बिहार में खपाई जा रही है। शराब बनाने व शराब का तस्करी करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है। इस अभियान में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार,निर्मल मुण्डा, श्रीराम पंडित,सीडी राम समेत कई अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 9 liquor kilns destroyed in Lodhia and Kashiwar Full Article
india news दो डीलरों के कम अनाज देने पर हंगामा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड की दो अलग-अलग पंचायतों के डीलरों द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज दिए जाने का मामला प्रकाशन में आया है। इनमें पहला मामला परसौनी पंचायत का है। जहां डीलर विजय नारायण पांडे द्वारा कुछ कार्डधारियों को 3 से 5 किलो कम अनाज दिए जाने पर वे लोग दुकान के बाहर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना बीडीओ विजय कुमार को भी दी गई। सूचना के कुछ देर बाद बीडीओ विजय कुमार वहां पहुंचे।जहां उन्होंने कई कार्डधारियों से पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान कार्डधारियों ने 3 से 5 किलो कम अनाज दिए जाने की बात कही। इस पर बीडीओ ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट चतरा उपायुक्त के पास भेजी जाएगी। इधर करनी पंचायत के बाघमुंडी में संचालित अखंड ज्योति सरस्वती एसएचजी द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान के भी कुछ ग्राहक कम अनाज दिए जाने पर हंगामा करने लगे।बाद में इस पंचायत के मुखिया ने समझौता करने का प्रयास किया । जहां डीलर के पति ने भरी सभा में गलती मानते हुए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि मैनेज के लिए की गई बैठक के दौरान लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंस नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे। इस समझौता बैठक में बच्चे,वृद्ध और युवक एक दूसरे के पीठ पर लदे दिखे। यह दोनों मामला मंगलवार का है। दोनों मामलों में कुछ लोगों द्वारा रफा-दफा करने का खूब प्रयास किया गया। मगर इन दोनों जगह के पूरे मामले के वायरल वीडियो ने अनाज कालाबाजारी की पोल खोल दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Uproar over two dealers giving less grain Full Article
india news लखनऊ में फंसे प्रतापपुर के मजदूरों की सीएम-मंत्री से वापसी की गुहार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रतापपुर प्रखंड के बभने पंचायत के महुंगाई गांव के लगभग 20 मजदूर लखनऊ के शाहजहांपुर क्षेत्र में फंसे हैं। मजदूरों ने पंचायत के मुखिया उमेश रविदास से अपनी व्यथा सुनाई तथा अपनी बात झारखण्ड सरकार व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता तक पहुंचाने का निवेदन किया। लखनऊ में फंसे प्रतापपुर महुंगाई के मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में फैक्ट्रियां बंद हो जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। खाने-पीने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। घर में तो किसी तरह रह रहें हैं, लेकिन खाने-पीने की सामग्री लेने में दिक्कत आ रही है। कोरोना से बचने के लिए घर में रहना पड़ता है।ऐसी स्थिति में हम सब भूखे रहने को मजबूर हैं। मजदूरों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण हमलोग एक टाइम ही किसी तरह खाना खाते हैं। इस स्थिति में यूपी सरकार हमें कोई सहयोग नहीं दे रही है। हमलोगों ने झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार अपना खाता व आधार गांव के माध्यम से भेजा था लेकिन अभी तक कोई पैसा हमलोगों के खाता में नहीं आया है। झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री से पुकार करने वाले मजदूरों में गुड्डू यादव, संजय यादव, मुकेश यादव ,नरेश यादव, कुन्दा के देवेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Praying for the return of the trapped laborers of Pratappur in Lucknow from CM-Minister Full Article
india news लॉकडाउन में कर्नाटक में फंसे चतरा, पलामू व लातेहार 500 मजदूर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT देश मे लगे लॉक डाउन के कारण टंडवा के चालीस प्रवासी मजदूर कर्नाटक में फंसे हैं। इसके अलावा पलामू व लातेहार जिले के साढ़े चार सौ प्रवासी मजदूर फंसे हैं। इस बाबत टंडवा हरिनगर निवासी श्रवण कुमार ने भास्कर को बताया कि झारखंड के चतरा समेत पलामू व लातेहार जिले के लगभग पांच सौ प्रवासी मजदूर कर्नाटक के बेंगलूरु में फंसे हैं। टंडवा प्रखंड के चालीस मजदूरों के अलावा लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के साढ़े तीन सौ तथा पलामू जिला के पांकी प्रखंड के एक सौ प्रवासी मजदूर फंसे हैं।समय बीतने के साथ हम सब के समक्ष खाने-पीने रहने आदि की समस्या भी बढ़ती जा रही है। हम सबने अपने घर वापसी को लेकर एक सप्ताह पहले झारखंड सरकार से अनुमति को लेकर अपना पंजीकरण कराया है, पर आज तक कर्नाटक के बेंगलूरु प्रशासन को किसी प्रकार का निर्देश व सूचना नही मिली है। जिससे महीनों से फंसे प्रवासी मजदूरों की परेशानियां बढ़ने के साथ मायूसी देखी जा रही है। हताश व मायूस प्रवासी मजदूरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा सांसद सुनील कुमार सिंह से जल्द पहल कर प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 500 workers trapped in lockdown in Karnataka, Chatra, Palamu and Latehar Full Article
india news लौटने वाले मजदूरों को मनरेगा योजना में दें रोजगार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार व मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बुधवार को विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की । विडियो कांफ्रेंसिंग में समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष से उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, परियोजना पदाधिकारी फनिन्द्र कुमार गुप्ता व डीपीएम जेएसएलपीएस, निशांत एक्का सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शामिल थे।प्रधान सचिव ने डीडीसी को हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चालू की गई नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना व वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने डीडीसी को बताया कि नीलाम्बर-पीताम्बर योजना के तहत टीसीबी , फील्ड बंड, नाला का पुनर्जन्म व सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराना है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रैयती जमीन पर आम बागवानी, मिश्रित फलदार वृक्ष, तसर, गैरमजरूआ जमीन पर वृक्षारोपण की योजना तथा सड़क किनारे रेखीय वृक्षारोपण की योजनाएं ली जाएंगी।प्रधान सचिव ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो प्रवासी मजदूर या स्थानीय मजदूर हैं, उनके लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा साधन मनरेगा है । इसमें अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने अगले चार दिनों में प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच मनरेगा की योजनाएं चालू करने की बात कही। ये सभी नई योजनाएं शुरू करने को कहा। इसके लिए अगले दो तीन दिनों के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति देने को कहा। उन्होंने मजदूरों को निर्धारित समय सीमा जो कार्य के आठवां दिन के अन्दर भुगतान के लिए प्रखण्ड व पंचायत स्तर से सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि मजदूरों को विलम्ब से भुगतान के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीधे जवाबदेह होंगे।मनरेगा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, दोषी पर होगी कार्रवाईप्रधान सचिव ने यह भी बताया गया कि मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। इसके लिए जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मशीन का उपयोग मनरेगा कार्य में कदापि न हो, यह सुनिश्चित किया जाय। मनरेगा आयुक्त ने हरित ग्राम योजना के तहत ली जाने वाली योजनाओं में गड्ढे की खुदाई व घेरान का कार्य पूर्ण कर लेने की बात कही। उन्होंने ट्रांजेक्शन में जो रिजेक्ट हुए हैं या होते हैं तो उन्हें दो दिनों के अन्दर आवश्यक सुधार करते हुए पुन: एफटीओ करने की बात कही। उन्होंने प्रखण्ड स्तर तक 4 प्रतिशत से अधिक प्रशासनिक व्यय नहीं करने की हिदायत दी। पूर्व की लंबित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करते हुए एमआईएस में पूर्ण करने को कहा। पानी वाले जगहों का ही वृक्षारोपण की योजनाओं का चयन करना सुनिश्चित करने की बात कही। वृक्षारोपण में लगने वाली सामग्री की निविदा दो-तीन दिनों के अन्दर जिला स्तर से कर लेने को कहा । वृक्षारोपण की योजनाओं में जेएसएलपीएस से भी सहयोग लेने का निदेश दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Give employment to returning laborers under MNREGA scheme Full Article
india news चंदवारा : स्टेशन प्रबंधक को मिला कोरोना योद्धा पुरस्कार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT धनबाद मंडल की ओर से वैश्विक महामारी के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर पिपराडीह रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव बीबी सिंह को कोरोना योद्धा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पिपराडीह स्टेशन में सुचारू ढंग से रैक प्वाइंट का संचालन व रैंक प्वाइंट के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के पालन, माल गोदाम, व्यापारी कक्ष व स्टेशन का नियमित सेनिटाइज के अलावा अनलोडिंग कार्य में लगे मजदूरो को सोशल डिस्टेसिंग के तहत कार्य करवाना और अन्य परिचालन संबंधित कार्य को सफलता को लेकर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कोरोना योद्धा के रूप में पुरस्कार से नवाजा।उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व सिंह को महाप्रबंधक मंडल रेल के द्वारा प्रबंधक प्रधान परिचालन प्रबंधक जैसे पुरस्कार से भी नवाजा गया है। कोडरमा, हजारीबाग टाउन रेलखंड में स्थित पिपराडीह रेलवे स्टेशन में पदस्थापित स्टेशन प्रबंधक बीबी सिंह को कोरोना संक्रमण के दौरान रैक प्वाइंट में बेहतर ढंग से कार्य को संपादित करने व सोशल डिस्टेसिंग के तहत मजदूरो से कार्य कराने व पिपराडीह लेबर शेड में ट्रक एसोसिएशन के सहयोग से मजदूरो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भोजन की व्यवस्था कराने व खाद्य सामग्री का अनलोडिंग में महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर यह पुरस्कार दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chandwara: Station Manager receives Corona Warrior Award Full Article
india news रेडक्रॉस की ओर से बिरहोरों के बीच खाद सामग्री का वितरण By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी चतरा का प्रयास जारी है। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से कुंदा प्रखंड के डांडू गांव के तालही टोला में बुधवार को बैगा व बिरहोरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए कच्चा खाद्य सामग्री एवं साबुन का वितरण किया गया। कच्चा सामग्री के रूप में पाँच किलो चूड़ा व एक किलो गुड़ का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष स्नेह राज ने सभी को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया साथ ही घर व आसपास में साफ सफाई रखने को कहा। वही युवा समाजसेवी लालू प्रसाद यादव ने बिरहोर परिवारों को समझाते हुए लॉकडाउन का पालन करने को कहा साथ ही शारीरिक दूरी का पालन व नियमित रूप से मास्क लगाने को कहा और खाने से पूर्व व बाहर से आने के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोने के बारे में समझाया। इस मौके पर सोसायटी के सदस्य शुभम कुमार गुप्ता आशीष कुमार यादव चंदन कुमार उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribution of manure material among the Birhors from Red Cross Full Article
india news बैंक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में लगातार सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही है धाज्जियां By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को लेकर लोग अबतक नासमझ बने हुए है। बैंक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में लगातार सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय हो कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन 3 फेज का आज तीसरे दिन बुधवार को बैंकों में जनधन सहित अन्य राशि की निकासी को लेकर बैंकों के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ बिना सामाजिक दूरी की लगी रही। यहीं स्थिति अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर भी देखने को मिला, जहां सैकड़ों की संख्या में मरीज अपनी पारी का इंतजार करते देखे गए।उल्लेखनीय हो कि शहर में अधिकांश अल्ट्रासाउंड बंद है। मात्र 2-3 अल्ट्रासाउंड ही संचालित है। जिसके कारण मरीजों की भीड़ अल्ट्रासाउंड के लिए जुट रही है। भदानी अल्ट्रासाउंड सहित बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक के बाहर लोगों की काफी भीड़ लगी थी। जहां डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today There is a continuous flying of social distancing in banks and ultrasound centers Full Article
india news सोशल मीडिया में मनरेगा में कमीशनखोरी का मामला उजागर, डीसी ने बनाई जांच कमेटी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT सोशल मीडिया पर प्रतापपुर प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा योजना में कमीशनखोरी व अन्य अनियमितता संबंधित मामला संज्ञान में आते ही डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले की प्रशासनिक स्तर पर गहन जांच कराने के लिए टीम का गठन किया है।इस टीम में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम में एसी के अलावा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी,पथ प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी के सहायक अभियंता व ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता को शामिल किया गया है उपायुक्त ने गठित टीम को वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20 व 20-2021 में मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत व पूर्ण योजनाओं की गहन जांच करने का आदेश दिया है।इन टीम को प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत सहित रेंडम-वाइज के आधार पर सभी पंचायत का कम से कम तीन योजनाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है । डीसी ने टीम को प्रखण्ड की मनरेगा योजना की क्रियान्वयन की कार्य पद्धति व कार्य संस्कृति को विशेष रूप से जांच-पड़ताल कर 15 मई तक जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जिले के प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुखिया का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें मनरेगा में बतौर कमीशन बीडीओ, मनरेगा बीपीओ, जेई, पंचायत सेवक व मुखिया के बीच बांटने वाले हिस्से उल्लेख हुआ था। इस ऑडियो के संज्ञान में आते ही डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। इस टीम को डीसी मुखिया के ओडियो वायरस वाले पंचायत सहित प्रखंड के सभी पंचायत में कम से कम तीन योजनाओं की जांच का निर्देश दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दीदी किचन में जिले के 2.75 लाख गरीबों मिला भोजन By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान जिले में किसी भी गरीब, बेसहारा व अनाथ की भोजन के अभाव में मौत न हो, इसके लिए पंचायतों में निर्बाध रूप से दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है। जानकारी अनुसार पिछले 3 अप्रैल से 5 मई तक जिले के विभिन्न पंचायतों में संचालित कुल 169 दीदी किचन के माध्यम से 2 लाख 75 हजार 688 लोगों की भोजन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराया गया है।जेएसएलपीएस के डीपीएम सुरेश सिंह के अनुसार सरकार के आदेशानुसार पूर्व में किचन के संचालन की समय सीमा 3 मई तक निर्धारित की गई थी। लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण सरकार स्तर से इसके संचालन की तिथि अगले 17 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि दीदी किचन के माध्यम से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग भोजन की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2.75 lakh poor got food in district in Didi Kitchen Full Article
india news सब्जी बाजार को बागीटांड में शिफ्ट किए जाने के विरोध में विक्रेताओं का हड़ताल दूसरे दिन जारी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रशासन की ओर से कोडरमा बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को बागीटांड में शिफ्ट किए जाने के विरोध में विक्रेताओं का हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। हड़ताल होने से लोगों के बीच सब्जियों की किल्लत हो गई है। कोडरमा बाजार में पुन: सब्जी मंडी शिफ्ट किए जाने की मांग को लेकर सब्जी -फल विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डा. नीरा यादव से मिल अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लॉकडाउन 3 फेज में कोडरमा बाजार के फुटपाथ पर लगने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं को बागीटांड स्टेडियम में शिफ्ट कराया गया था।बागीटांड की दूरी अधिक होने व आवागमन के साधनो के अभाव में स्थानीय लोग सब्जी खरीदने वहां नहीं पहुंच रहे है। खासकर महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सब्जी मंडी पहुंचना आसान नहीं है। ऐसे में सब्जी की बिक्री नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेताओं के बचत तो दूर लागत भी आना मुश्किल हो गया था। दुकानदारों का कहना है कि बागीटांड में शेड, पेयजल सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है और उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि कोडरमा बाजार से सब्जी मंडी हटाकर बागीटांड शिफ्ट किए जाने के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों से सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में आम जनता नहीं बल्कि सब्जी उत्पाद करने वाले किसान भी परेशान है। सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर विधायक ने उपायुक्त से इस संबंध में बात कर दुर्गा मंडप बोनाकाली परिसर में सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में मुंशी पंडित, सुबोध राम, उमेश पंडित, अजीत साव, बंशी पंडित, किशुन पंडित, लोहा सिंह, अर्जुन पासवान, महेंद्र पंडित, परमेश्वर पंडित, ममता देवी, आरती देवी, कंचन देवी सहित अन्य लोग शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Vendors strike for second day in protest against shifting of vegetable market to Bagitand Full Article
india news बाल मंच के सदस्य बने शिक्षाविद, ऑनलाईन By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT मरकच्चो प्रखंड के डगरनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम झंावातरी में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। बच्चों के द्वारा एक सकारात्मक प्रयास किया गया है। ग्राम के लगभग 25 बच्चे प्रतिदिन सामाजिक दूरी को मेनटेन करते हुए झारखंड सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए ऑनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है, इसको मूर्त रूप ग्राम शिक्षा मित्र झांवातरी के नीरज कुमार ने दिया।मौके पर बाल मंच के सीनियर बच्चो में कविता कुमारी, पूनम कुमारी, पप्पू कुमार, विक्रम कुमार ने पांच समूह को समय से पढ़ाई करवा रही है। इस कार्य में पंसस गोविंद प्रसाद यादव के अलावा पारा शिक्षक केदार यादव और कई ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। बाल मंच के सचिव कविता कुमारी ने ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है। पूरे कार्यक्रम राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समन्वयक उदय गोस्वामी, नकुल कुमार, विपिन कुमार व ग्राम उत्प्रेरक नीरज कुमार का अथक मेहनत का परिणाम है कि इस कार्य में सफलता मिल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Educationist became a member of Bal Manch, online Full Article
india news राशन नहीं मिलने से नाराज महिलाएं सड़क पर ही बैठ गईं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड के मयूरहंड पंचायत परोरिया गांव की ग्यारह महिलाओं को राशन नहीं मिला। इससे नाराज महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इन महिलाओं में राजकुमारी देवी, उषा देवी, शोभा देवी, शांति देवी, शिला देवी, मालती देवी, कंचन देवी, शारदा देवी, धागों देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी शामिल हैं। इन्होंने बताया कि हम लोग के पास किसी प्रकार का राशन कार्ड नही है।राशन कार्ड के लिए सभी महिलाओं ने ऑन लाइन फार्म भरा था।लेकिन राशन कार्ड निर्गत नहीं होने की आशा देखते देखते थक गई। महिलाओं ने केरोसिन तेल व अनाज की मांग के लिए वार्ड सदस्य रेखा देवी के पास गुहार लगाई। उन्होंने सीधे प्रखंड कार्यालय मयूरहंड भेज दिया। फिर महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुँच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार से मिली। बीडीओ ने एक दिन के अंदर पंचायत भवन में राशन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। फिर भी महिलाओं को तत्काल राहत मिलते नही दिखाई दिया। थक हार कर मयूरहंड थाना ब्लॉक सड़क पर पेंड़ के नीचे बैठ गए। इसकी सूचना स्थानीय मुखिया ईश्वर पासवान व प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिला। जेएमएम नेता दिनेश सिंह ने महिलाओं को बात फोन पर मुखिया व बीडीओ से करवाया। गुरुवार को राशन मिलने की आश्वासन पर महिलाएं अपना घर वापस गयी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बुढ़ापेे की पीड़ा: 500 रुपए की पेंशन के लिए 10 किमी का कठिन सफर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT यह तस्वीर 80 वर्षीय सूरजी देवी की है। सूरजी देवी सदर प्रखंड के लरकूवा गांव की रहने वाली हैं। मंगलवार को पांच सौ रुपए वृद्धा पेंशन उठाने के लिए उसे दस किलोमीटर का मुश्किल सफर तय करना पड़ा।सूरजी देवी को खटोला से बने डोली में बैठा कर उसके पुत्र सुकून भारती व सरयू भारती शहर लाए थे। दोनों बेटों ने वृद्ध को गांव से दस किलोमीटर दूर केनरा बैंक लाया। इसके बाद सूरजी देवी ने बैंक से पांच सौ रुपए की निकासी की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Aging of old age: 10 km difficult journey for pension of 500 rupees Full Article
india news कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर देवीपुर जंगल स्थित लेवडाबर यात्री शेड से वृद्ध का शव बरामद By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT नवलशाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर देवीपुर जंगल स्थित लेवडाबर यात्री शेड के समीप से बुधवार की सुबह 5 बजे पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत डोरंडा मस्जिद मुहल्ला निवासी मो कल्लू खान(65वर्ष) के रूप मे की गयी है। जानकारी अनुसार पुलिस गश्ती दल हर रोज की तरह उक्त जंगल की ओर गश्ती पर थी। इसी दौरान उक्त यात्री शेड के समीप वृद्ध के शव को देखा और इसकी जानकारी थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान को दी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पंहुचे। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पूछताछ की लेकिन शव को नहीं पहचान नही हो सकी।करीब तीन घंटे बाद सोशल मीडिया पर वृद्ध के शव का फोटो वायरल होने के बाद उसके परिजन नवलशाही थाना पंहुचे तथा शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक कल्लू खान पहले से डोमचांच स्थित अपनी बड़ी बहन के यहां रह रहा था। रविवार की शाम अपने खाते से वृद्धा पेंशन की राशि की निकासी की बात कह कर करीब 50 किलोमीटर दुर डोरंडा पैदल निकला था । मृतक डोमचांच से पैदल चलते हुए उक्त जंगल तक पहुंचा काफी थकान के बाद उक्त यात्री शेड मे ठहरा हुआ था। कई लोगों ने बताया की मृतक मंगलवार की शाम करीब चार बजे भूख व प्यास का इशारा करते हुए कुछ खाने के लिए मांग भी रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी व बिस्कुट भी वृद्ध को लाकर दिया था। वहीं दूसरे दिन बुधवार की सुबह पुलिस ने उसका शव उक्त जगह से बरामद किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news झुमरी तिलैया : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप,पति समेत चार लोगों पर केस By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटा फैक्ट्री गली में से पुलिस ने विवाहिता निशा देवी (25) का शव संदिग्ध अवस्था में घर से बरामद किया है। घटना बुधवार की सुबह 6 बजे की है। घटना को लेकर मृतका के पिता दासो प्रसाद यादव फतेहपुर थाना क्षेत्र घरगोहा गांव निवासी की ओर से मृतका के पति गोविंद कुमार यादव, ससुर योगेंद्र यादव, सास रेखा देवी, भसुर बिंदा प्रसाद यादव पर दहेज के खातिर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री निशा की शादी वर्ष 2016 में झुमरी तिलैया देवीमंडप रोड निवासी गोविंद यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनके दामाद व ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना करने लगे और छोटी छोटी बातों को लेकर उसे हमेशा परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दो बार 50-50 हजार रुपए दिया गया, ताकि उनकी पुत्री ससुराल में सही से रह सके।लेकिन ससुराल वालो में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। इसी बीच उनकी पुत्री को एक बेटी व एक बेटा हुआ। बुधवार की सुबह 5 बजे उनके पास मोबाइल से फोन आया और उनकी पुत्री ने रोते हुए बताया कि उसका पति, सास, ससुर व भसुर मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं और उसकी जान मरने की योजना बना रहे हैं।इस बात पर जब परिवार वालों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर ही रहे थे कि उनकी बेटी की क्या स्थिति है, तो कोई फोन नहीं उठाया। करीब 8 बजे मनीष कुमार यादव द्वारा फोन से बात होने पर पता चला कि उनकी बेटी की इन लोगों ने हत्या कर दी है। जिसकी सूचना पर वे तुरंत पुत्री की ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री के शरीर पर चोंट के निशान थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jhumri Tilaiya: Charged with killing a married woman for dowry, case on four people including husband Full Article
india news भाइयों के कहने पर बहन ने प्रेमी को फोन कर मिलने गांव बुलाया, बाद में कर दी गई हत्या By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT सदर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव (30)की हत्या मंगलवार की रात प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर कर दी गई। बताया जाता है कि ओबरा गांव निवासी रंजीत कुमार यादव का प्रेम प्रसंग टीकर बजराही गांव निवासी स्वर्गीय गज्जू दांगी की पुत्री चंचला उर्फ मुन्नी कुमारी के साथ पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा था। चंचला के भाइयों को जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो चंचला के तीन भाइयों ने रंजीत कुमार यादव की हत्या करने का प्लान तैयार किया।मंगलवार की देर रात लगभग दस बजे भाइयों के कहने पर चंचला ने अपने प्रेमी रंजीत कुमार यादव को फोन कर मिलने के लिए गांव के बाहर बगीचे में बुलाया। अपनी प्रेमिका के बुलावे पर बगैर कोई सोचे समझे रंजीत यादव मिलने बताए स्थान पर पहुंच गया। वहां चंचला की जगह उसके तीन भाई उपेंद्र दांगी, उमेश दांगी व संदीप दांगी मौजूद थे। तीनों आरोपियों ने रंजीत यादव की हत्या पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को एक डंपर पर लोड किया और उसे ठिकाने लगाने के लिए देल्हो जंगल पहुंचे। आरोपी देल्हो घाटी में शव को फेंक कर वापस घर लौट आए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today At the behest of the brothers, the sister telephoned the lover and called him to the village, later he was murdered. Full Article
india news चौपारण : बैंकों में लग रही है ग्राहकों की लंबी कतार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT चौपारण प्रखंड में संचालित बैंकों में इक्का-दुक्का बैंक ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खाताधारियों की राशि का भुगतान कर रहा है। सभी बैंकों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। दर असल कोरोना आपदा के बाद हुए लॉकडाउन में सभी बैंकों में ज्यादातर पैसे निकासी को लेकर भीड़ लग रही है। लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन भर बैंकों में खड़े होकर पैसे निकाल रहे हैं। जीटी रोड चौपारण बाजार का बैंक ऑफ इंडिया परिसर में आसपास के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्राहक काफी संख्या में बैंक परिसर में कतारबद्ध खड़े होकर सामाजिक दूरी बनाकर अपनी बैंकिंग संबंधी कार्य को पूरा करते नजर आ रहे है। इसमें मुख्य भूमिका शाखा प्रबंधक मिस्टर जायसवाल और बैंककर्मी पवन कुमार का है। इन्होंने बताया कि बैंकों में लगातार सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की भीड़ रहती है। ऐसे में उन सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आए हुए सभी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बार में एक या दो ग्राहक को सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही बचाव है और सरकार के दिए गए गाइडलाइंस को पूरी तरह से अमल में लाने का कर्तव्य हम सबों की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news एनबीजेके ने दूसरी बार सदर अस्पताल को दिया चिकित्सा सहायक सामग्री By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT स्वयंसेवी संस्था नवभारत जागृति केंद्र हजारीबाग ने एक बार फिर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई है। बुधवार को एनबीजेके के अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार को चिकित्सा सामग्रियों को हैंडओवर किया। संस्था से दी गई सामग्री में 1200 ट्रिपल लेयर मास्क, 100 एन95 मास्क, 300 बाेतल 500 एमएल के हैंड सैनिटाइजर, 1200 हैंड ग्लब्स, 400 सेट पीपीई किट, आठ इन्फ्रारेड थर्मामीटर शामिल है। पिछले माह भी एनबीजेके ने ऐसी ही चिकित्सा सामग्रियों को सौंपा था। सिविल सर्जन के बाद उन्होंने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. केके लाल को 500 एमएल की 200 बाेतल सैनिटाइजर, 100एन-95 मास्क, 500 सेट डेंटल किट सौंपा । गिरिजा सतीश ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा को 1200 ट्रिपल लेयर मास्क, 300 बाेतल हैंड सैनिटाइजर, 1200 हैंड ग्लब्स प्रदान किया । मेडिकल सामग्री प्रदान करने के अवसर पर परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार के साथ कार्यकर्ता टीम के दिलीप हजाम, अशोक मिश्र, सोहर गोप, गोविन्द भी उपस्थित थे । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चरही : तेज आंधी से कई घरों के छप्पर उड़े By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT चुरचू प्रखंड तथा कोयलांचल क्षेत्र में बीते देर रात मंगलवार को करीब 11:30 बजे अचानक आसमान में बादल छा गए, और भारी अंधड़ -तूफान व ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने लगी। इस वारिस और आंधी-बारिश के कारण क्षेत्रों में कई पेड़-पौधे के गिरने से बिजली बाधित हो गई। साथ ही कई घरों के छप्पर उड़ गए। तथा कई जगहों पर बिजली के तार और खंभे भी टूट कर जमीन पर गिर पड़े। आंधी और बर्फबारी के कारण क्षेत्र के किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में लगे जेठवा फसल नष्ट हो गए हैं। चुरचू, आंगो, चरही, चनारो, भेलवाटांड़, सिरकोल, इंद्रा, जरबा, बासाडीह, सरवाहा, कारुखाप, मुकरू, नीमाडीह, दासोखाप, बहेरा, कजरी, फुसरी इत्यादि क्षेत्रों में बीते रात से ही बिजली गुल हो गई है। जिस कारण दर्जनों गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में कही भी बिजली नहीं थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सफाई मित्रों के सम्मान में भोज का आयोजन By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT नगर निगम हजारीबाग के सफाई मित्रों के सम्मान में सम्मान भोज का आयोजन खान परिषद कार्यालय में किया। इसमें बड़ी संख्या में सफाई मित्र शामिल हुए एवं भाेजन का आनंद उठाया। भोज का आयोजन जयंत सिन्हा फैंस क्लब ने किया। इस अवसर पर नगर निगम हजारीबाग के लोकल इंप्लाइज मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुमो राम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी सफाई मित्र सैनिटाइजर और मास्क की जरूरत महसूस कर रहे थे । उस समय ना ही नगर निगम ने ना ही जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाया उस समय भी जयंत सिन्हा फैंस क्लब ने सभी सफाई मित्रों को सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करवाया । कार्यक्रम में क्लब की ओर से राजेश रंजन सिन्हा, टोनी जैन, अनिल प्रसाद, रवि रंजन सिंह, सोनू गुप्ता, मनोज सिन्हा, अंकित अग्रवाल, रुद्र राज, गुंजन गुप्ता आदि मौजूद थे जबकि नगर निगम के दीपक गोस्वामी, विवेक बाल्मीकि, गौतम, विशाल बाल्मीकि आदि अनेक लोग उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Banquet organized in honor of cleaning friends Full Article
india news कार्डधारियाें की शिकायत पर पीडीएस की जांच By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कार्डधारियों के शिकायत पर उड़नदस्ता टीम के सदस्यों ने डाढा के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच बुधवार को किया। टीम के सदस्यों ने गांव पहुंच कर कार्ड धारियों की शिकायत सुनकर वहां के डीलर परमेश्वर महतो से गहन पूछताछ की। जांच में पाया गया कि कुछ लाभुक डीलर से असंतुष्ट हैं जबकि अधिकांश ने राशन वितरण में संतुष्टि जताया। कार्ड धारियों के शिकायत को देखते हुए बीडीओ उषा मिंज ने डीलर को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है। वही अधिक दूरी होने के कारण उड़नदस्ता टीम के सदस्य लुन्दरू गांव नहीं पहुंच सके। जिसके चलते कार्ड धारियों के शिकायत की जांच नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि लंदूर के डीलर कपूर्ण निशा और महादेव जादव के खिलाफ कार्ड धारियों ने डीसी को आवेदन सौंपा है ।जिसकी जांच गुरुवार को एम ओ सुरेंद्र दास करेंगे । उन्होंने कहां के जांच में कार्ड धारियों के शिकायत सही मिली तो डीलर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाना गलत : कांग्रेस By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT बुधवार को जिला अध्यक्ष कांग्रेस हजारीबाग अवधेश कुमार सिंह ने पेट्रोल- डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह फैसला गलत है। इसे तुरंत वापस लेना चाहिए बहुत ही शर्म की बात है कि जहां देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है वहीं केंद्र सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है। एक तरफ जहां विश्व बाजार में तेल का दाम कौड़ी का हो गया है तो वही अपने देश में पेट्रोल -डीजल का दाम बढ़ाना कहां तक उचित है। यह मामला पूरे तरीके से देश के जनता को लूटने शोषण करने का है हम कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मामले को आर्थिक अपराध मानते हैं । देश की जनता इस गलत निर्णय के लिए उचित समय पर मोदी सरकार को जवाब देगी। ऐसे मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार को आम लोगों के लिए आगे आना चाहिए था। इस महामारी की जंग में मोदी सरकार को अपने अमीर दोस्तों को छोड़कर मेहनतकश लोगों की रोजी रोटी के मार झेल रहे आम लोगों के मदद के लिए आगे आना चाहिए था लेकिन उल्टे मेहनतकश लोगों के लिए इस तरह का निर्णय लेकर मुश्किल खड़ी कर दी हैं। इस मुश्किल घड़ी में यह निर्णय जनविरोधी निर्णय है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घर लौटने के लिए परेशान हैं हजारीबाग के मजदूर खाने-पीने में हो रही दिक्कत, बंद हो गया कारोबार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर राज्य के बाहर लॉकडाउन में फंसे हैं । कंपनी बंद हो गई है । बाहर फंसे मजदूरों को खाने पीने में दिक्कतें हो रही हैं । अब वे किसी तरह अपना घर आना चाहते हैं । मजदूरों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जिस कंपनी में काम कर रहे थे लॉकडाउन के कारण बंद हो गई है । कंपनी बंद होने से मालिक भी हाथ खड़ा कर दिया है हमलोग किसी तरह भी घर आना चाहते हैं। घर में सभी परिवार चिंतित हैं। जिले के बरकट्ठा, चौपारण, ईचाक, दारू, चुरचू, कंडसार, केरेडारी सहित विभिन्न प्रखंडों के मजदूर, दिल्ली, उड़ीसा, मुंबई, पुना, पंजाब सहित देश के विभिन्न इलाकों में फंसे है । उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । झारखंड सरकार के निर्णय ने मजदूरों को घर लौटाने का रास्ता साफ कर दिया है । लिए गए निर्णय के अनुसार सीमावर्ती राज्यों के मजदूर बस से और दूर दराज के इलाकों में फंसे मजदूरों को ट्रेन से लाने का प्रबंध किया गया है । कई क्षेत्रों से छात्र और मजदूर आना शुरू भी कर दिए है । प्रवासी मजदूरों ने स्थानीय प्रशासन व अपना गृह जिला में बने हेल्पलाइन से सम्पर्क कर रहे हैं। केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलापेटो गांव के मजदूरों ने दूरभाष पर बताया कि हमलोग मुंबई में फंसे हुए हैं। खाने पीने का समान खत्म हो गया है। हमलोग 25 लोग से अधिक है। फंसे मजदूरों में मो इदरिश, मो इब्राहिम, सहादत, मो एकबाल, मो परवेज, मो नेजाम व कटकमसांडी कंडसार के विकास कुमार साव, संजय कुमार भुईयां, संतोष कुमार राम, ईश्वर राम, सकेन्द्र राम, धर्म राम ने बताया कि एक एक दिन बाहर में रहना अब दुर्लभ हो रहा है। पैसे भी खत्म हो गए हैं। स्थिति अब भूखे मरने जैसी हो गई है। कंडसार के मजदूर उड़ीसा संबलपुर गांव चारमाल में हैं। ये सभी मजदूर पुल निर्माण कंपनी में काम करते थे । इसी तरह देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hazaribagh laborers are worried to return home, problem in eating and drinking, business stopped Full Article
india news मनरेगा से पंचायत में ही मिलेगा काम : वीणा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT चौपारण प्रखण्ड के रामपुर पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया वीणा देवी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई। मुखिया ने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायत में भरपूर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ महिला समूह दीदी ने भाग लिया। मुखिया ने बताया कि मनरेगा के निबंधित श्रमिकों को राज्य सरकार ने पंचायत में ही काम देने की योजना बना रही है। लॉकडाउन से हुए श्रमिकों के नुकसान की भरपाई के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पंचायत की अहम भूमिका निभाने का समय है। वहीं मुखिया वीणा देवी ने पंचायत के कई जनवितरण प्रणाली दुकानों का भ्रमण के दौरान रणवीर कुमार के दुकान का निरीक्षण किया। मुखिया के साथ समाजसेवी शिवशंकर पंडित, बलभद्र राम, विवेक कुमार, मनोज प्रसाद, गणेश प्रसाद, छोटेलाल चंद्रवंशी, सिकंदर राम, सुनील सिंह सहित कई लोग शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MNREGA will provide work in Panchayat itself: Veena Full Article
india news बीडीओ ने की पीडीएस दुकान की जांच By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना में बीडीओ सह प्रभारी एमओ जितेंद्र कुमार मंडल ने अख्तर हुसैन का पीडीएस दुकान की जांच की। दुकान की जांच सुल्ताना मुखिया की शिकायत के आधार पर की गई। मुखिया ने लिखित शिकायत की थी कि अंजु कुमारी को दो वर्ष से राशन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही लाभुकों को राशन कम देने की मौखिक शिकायत की गई थी। जांच के दौरान उप मुखिया, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी सहित कई लाभुकों ने पीडीएस दुकान से राशन सही मात्रा में मिलने की बात कही। जबकि अंजु कुमारी को राशन नहीं मिलने की बाबत बीडीओ ने बताया कि उसका नाम उक्त राशन दुकान की सूची में नहीं पाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BDO investigated PDS shop Full Article
india news जागृति महिला मंडल को किया गया निलंबित By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिले का सबसे बड़ा प्रखंड चौपारण में संचालित जनवितरण प्रणाली एवं महिला मंडल दुकानों में गरीबों का निवाला को बेखौफ निगलने का सिलसिला जारी है। उक्त जानकारी बीसीओ सह एमओ भूपनाथ महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में भी डीलर की मनमानी का मामले उजागर होने से चौपारण प्रखंड का नाम कालाबाजारियों की सूची में अव्वल है। उन्होंने कहा कि कार्डधारियों के शिकायत के आधार पर जांचोपरांत प्रखण्ड के कई डीलर अबतक निलंबित कर दंडित किये जा चुके हैं।उसके बावजूद जनवितरण प्रणाली विक्रेता महिला जागृति मण्डल ग्राम बनउ राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया। जिसके आधार पर एमओ महतो ने स्थल पर पहुंचकर उपस्थित कार्डधारियों से पूछताछ करने पर कुछ कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अनाज नहीं दिया गया है। वहीं कुछ ने बताया कि मई 2020 का अनाज नहीं दिया गया है। तो कुछ कार्डधारकों ने बताया कि निर्धारित मानकों से कम राशन दिया जाता है। आरोप के आलोक में जनवितरण प्रणाली विक्रेता महिला जागृति मण्डल अनुज्ञप्ति संख्या 07/09 ग्राम बनउ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानदार ब्रजेश सिंह को अनुज्ञप्ति संख्या 01/2010 को अगले आदेश तक सम्बद्ध किया गया। साथ ही निलंबित जागृति महिला मंडल से उक्त सम्बन्ध में एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अपेम ने रसोइया धमना में लगाया चिकित्सा शिविर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना जंग के खिलाफ भारतीय न्यास अधिनियम के तहत निबंधित अनुमंडल पत्रकार एकता मंच ट्रस्ट अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहा है। लोगो को कोरोना से जागरूक करने का मुहिम भी चलाए हुए है। अपेम द्वारा रसोइया धमना पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। मंच के चीफ एडवाइजर जाने माने चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने मरीजों का निःशुल्क जांच की और दवाइयां बांटी। उनके साथ सहयोग करने अपेम संरक्षक रंजीत चंद्रवंशी, अपेम सचिव दयानंद चाैरसिया, सदस्य रितेश कुमार, अनुज यादव, पंकज कुमार, पप्पू केशरी शामिल थे।अपेम ने जरूरतमंदों तक दवा उपलब्ध कराने की बीड़ा उठाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने बताया कि डाॅ अनिल कुमार के द्वारा ऑनलाइन परामर्श की सुविधा भी दी जानी है। मोबाइल नंबर 9934337941 पर काॅल कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। वहीं संरक्षक रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कई ऐसे भी लोग हैं, जिनका इलाज ग्रामीण क्षेत्रों में नही हो पा रहा हैं। मौके पर मो. तैयब, जमुना देवी, प्रयाग राम, भगिया देवी, कांति देवी, रेखा देवी, जमुनी देवी, मीठी देवी, श्वेता कुमारी, रीना देवी, कौशल्या देवी, सावित्री देवी, वंशराज, जशवा देवी, रीता देवी, हुड़धूल देवी, नेहा कुमारी, विंदु देवी, प्रिया कुमारी सहित दर्जनों मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Apem set up a medical camp in cook Dhamna Full Article
india news उप स्वास्थ्य केंद्र के कार्य में गड़बड़ी की शिकायत By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बेलतू के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं माता स्थान मंदिर प्रांगण कंडाबेर के कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन दिया है तथा जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत प्रमुख नीतू कुमारी, बेलतू मुखिया जितनी देवी, कर्मचारी कुमार साव, संजय कुमार भारती, नकुल साव, पिन्टू साव आदि के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा गया है कि बेलतू उपस्वास्थ्य केंद्र लगभग 30 वर्ष पुराना एवं जर्जर अवस्था में है लेकिन संवेदक पवन कुमार साव के द्वारा जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है। वहीं माता स्थान मंदिर कंडाबेर आस्था का केंद्र है, उसमें भी सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है, वह कार्य भी इसी संवेदक द्वारा जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने तथा दोनों कार्य अच्छी से करवाने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मुस्लिम धर्मावलंबी रख रहे हैं राेजा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT बड़कागांव प्रखंड के मुसलमान रमजान के पाक माह में रोजा रख रहे हैं । इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान के महीने को नेक महीना और खुद पर संयम रखने का महीना माना जाता है। माना जाता है कि रोजे रख भूखे रहने से दुनियाभर के गरीब लोगों की भूख और दर्द को समझा जाता है। रमजान को लेकर सीरमा पंचायत के पूर्व मुखिया अत्ताउल्लाह खान बताते हैं कि रमजान के महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है। और जहन्नम के दरवाजे बंद करके जन्नत के दरवाजे खोल देता है। महूदी ग्राम निवासी पारा शिक्षक शमशेर आलम ने कहा कि माहे रमजान पर मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी पाकीजगी से रोजा रख रहे हैं लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए रोजेदार शहरी ,तरावी, इफ्तार में शामिल होते हैं। ना ही सामूहिक तौर पर इफ्तार हो रहा है और ना ही सामूहिक तौर पर नमाज अदा की जा रही है। जंग-ए-बदर से एक माह और कुछ दिन पूर्व रमजान के रोजे की फजीहत का हुक्म नाजिल हुआ।तब से पूरी दुनिया के मुसलमान 29या 30 दिन के रोजे रखते हैं। बादम ग्राम निवासी जमाल सगीर एवं मजदूर मो नईम ने कहा कि सूरज निकलने से पहले और सूरज डूबने तक किसी भी तरह की चीज खाने पीने से परहेज करते हैं। यह सिलसिला पूरे माह चलता रहता है।और रमजान खत्म होते ही दूसरे दिन ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसलिए लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोग मस्जिदों को आबाद रखने के साथ घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। मो वाहिद हुसैन ने कहा कि इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान फर्ज है। जो लोग इस महीने में नेक काम करते हैं। फिरोज आलम ने कहा कि रोजेदार के लिए इस माह का लम्हा लम्हा नेकियों का है। माहे रमजान मुबारक को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा रहमत दूसरा बक्शीश और आखरी हिस्सा जहन्नुम से निजात का है। आलीमों ने अंतिम हिस्से को बड़ी महत्व बताई है। प्रखंड में कोरोना वायरस से एक भी लोग पॉजिटिव नहीं हुए हैं। रोजा मुख्य रूप से बड़कागांव, बलिया, सिरमा महुदी, बादम, डाड़ी, सिंदुवारी चंदौल, महुगाई, नापो, मिर्जापुर, हाहे, पिपराडीह, नगड़ी, कनोदा आदि गांव के मुसलमान रोजा रख रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Muslims are keeping religious faith in lockdown by following social distance Full Article
india news शराब की हाेम डिलीवरी करते युवक काे बीडीओ ने पकड़ा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT दारू थाना अंतर्गत शराब की धड़ल्ले से होम डिलीवरी की जा रही है। इसमें महुआ शराब शराब का धंधा भी शामिल है। शराब के धंधा से जुड़े कारोबारी न केवल शराब का गोरख धंधा कर रहे बल्कि लॉकडाउन का भी घोर उल्लंघन कर रहे हैं। इस धंधे से जुड़े लोगों द्वारा न केवल सामान्य लोगों को बल्कि होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों अथवा लाॅकडाउन का पालन करने वाले लोगों के लिए महुआ शराब की पाउच बनाकर घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को ही जिनगा पंचायत के जोन्हिया में मुखिया लक्ष्मी देवी की तत्परता से बीडीओसह सीओराम रतन कुमार वर्णवाल ने महुअा शराब को प्लास्टिक के पाउच बनाकर होम डिलीवरी के लिए ले जाते हुए पकड़ा। शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक धीरज कुमार, उम्र 25 वर्ष खरिका का रहने वाला है। धीरज अपनी साइकिल से महुआ शराब का प्लास्टिक पैकेट बनाकर थैले में डालकर जोन्हिया गांव के हरिजन टोला ले जा रहा था और उसमें शराब के कई बोतल भी रखे हुए थे। जिसे घर-घर जाकर पहुंचाना था कि वह पकड़ में आ गया। बीडीओ ने लाॅकडाउन के उल्लंघन सहित महुआ शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में पकड़ कर दारु थाना प्रभारी विनोद तिर्की को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीएम सम्मान निधि प्राप्त 6 हजार किसानों के पास केसीसी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग जिले में केवल छह हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिला है। जबकि सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त है उन शत-प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करना है। लीड बैंक मैनेजर द्वारा उपलब्ध किए गए आंकड़ों के अनुसार हजारीबाग जिले में लगभग 64 हजार किसानों को कृषि सम्मान निधि प्राप्त है, उन 64 हजार किसानों में से सिर्फ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलना चिंता का विषय है।किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित से संबंधित बैठक में उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने इस विषय में सारे बैंकों को निर्देश दिया कि जिन किसानों को किसी तकनीकी कारणों से कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे लाभुकों की सूची अभियुक्ति के साथ अविलंब उपलब्ध करायएं। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऐसी सूची के प्राप्त होने के पश्चात इसे प्रखंड और पंचायत स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी या किसान मित्र के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तकनीकी कारणों को तत्काल दूर कराए और ऐसे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाए। नाबार्ड के प्रबंधक द्वारा यह बताया गया कि प्रत्यक्ष किसानों के हाथ में क्रेडिट कार्ड होनी चाहिए । इसके लिए बैंकों को योग्य लाभुकों को क्रेडिट कार्ड देने के संबंध में निर्देश दिए गए।पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले किसान केसीसी के याेग्यबैठक में यह भी कहा गया कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं हुआ है परंतु जो किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने योग्य हैं ऐसे किसानों की सूची अविलंब उपलब्ध कराते हुए उनके जमीन के विवरण अंचल ऑफिस से मांगे जाएंगे जिससे जिले के अधिकतम किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल सकेगा। उप विकास आयुक्त द्वारा इस कार्य के प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी । बैठक में एलडीएम सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, एनआईसी के कर्मचारी तथा नाबार्ड के जिला प्रबंधक उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today KCC with 6 thousand farmers receiving PM Samman Nidhi Full Article
india news युवक का शव लाया गया घर, हत्या का आरोप By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT केरेडारी के गर्रीकला निवासी स्व. घनश्याम महतो के पुत्र कुलेश्वर उर्फ तुलेश्वर का शव चार मई को उसके ससुराल वालों ने अचानक दस बजे रात पहुंचाया। परिजनों के अनुसार मृतक के शरीर में सूजन व चोट के निशान थे जिससे उसके परिजन व ग्रामीण भड़क गए। ससुराल मुफ्फसिल (हजारीबाग) थाना क्षेत्र के सिलवार गांव में है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या की है। परिजन व ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि पांच मई को सुबह शव को रोड में रख कर ससुराल वालों की गिरफ्तारी होने तक धरना पर बैठने की तैयारी करने लगे तब सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, थाना प्रभारी बमबम कुमार सिंह, एसआई अरुण कुमार रवानी आदि गरीकला पहुंचकर समझाया की कार्रवाई होगी।आप थाना में आवेदन करें। केरेडारी थाना प्रभारी ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी से बात भी की। फिर लोग शव का अंतिम संस्कार कर मृतक के चाचा मोहन महतो ने ससुराल वालों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में आवेदन किया। आवेदन में कहा गया है कि कुलेश्वर पिछले 24अप्रैल को पत्नी पूनम और सास के साथ ससुराल सिलवार गया था और विगत तीन मई को संध्या सात बजे उसके साला संजय महतो ने फोन किया कि कुलेश्वर की तबीयत खराब है। उसे सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती किए हैं। ऐसी सूचना पर चार मई को सुबह हमलोग सदर अस्पताल गए वहां कोई नहीं मिला तब फिर फोन लगाए। पहले बोला गया ठीक हो गए हैं। घर पहुंचा देंगे। फिर बताया गया कि रिम्स में भर्ती हैं और रात दस बजे अचानक शव लेकर गांव पहुंच जाते हैं। जिससे मृतक के चाचा ने आवेदन में पत्नी पूनम देवी, सास, साला सुरेश महतो, संजय महतो, छोटू महतो और सभी सरहज को आरोपी बनाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले में 309 लोगों की स्क्रीनिंग... 11 को आइसोलेशन, 52 किए गए कवारेंटाइन By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिले में बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 309 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 60 लोग राज्य के विभिन्न शहरों से आए हुए और 249 लोग दूसरे राज्य के महानगरों से आने वाले शामिल हैं। स्क्रीनिंग के बाद 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि 52 लोग फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, वहीं 246 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। बुधवार को जिन स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रीनिंग की गई उनमें एचएमसीएच अस्पताल हजारीबाग में 39 लोग, बरही में 42, बरकट्ठा में 89, बड़कागांव में छह, चौपारण में 54 चुरचू में 10, इचाक में 10, कटकमसांडी में 14 ,केरेडारी में 12, विष्णुगढ़ में 25 और सदर सीएचसी 3 लोग शामिल हैं। इनमें रांची से वापस लौटे एक युवक और मुंबई से अपनी गाड़ी से लौटने वाले 3 लोग सहित गुजरात, सूरत से लौटने वाले शामिल हैं। बताया गया कि रांची के कांटा टोली में रहकर कैटरिंग का काम करने वाला चतरा जिले के पत्थलगडा निवासी युवक वापस लौटा था। इसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद उसे स्क्रीनिंग के लिए एचएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां स्क्रीनिंग के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके अलावा 3 ऐसे लोग हैं जो हजारीबाग पेलावल ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं वे मुंबई में रहकर अपनी गाड़ी चलाया करते थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दो दिनों में तीन दर्जन से अधिक मामला दर्ज, 1 लाख से अधिक फाइन की वसूली By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT एसपी कार्तिक एस ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन कानून का इज्जत करें। उन्होंने दुपहिया वाहनों पर डबल और ट्रिपल लोड चलने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गई है। साथ में फाइन भी लगाया जा रहा है। दो दिनों में तीन दर्जन से अधिक लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही एक लाख से अधिक रुपए फाइन में वसूल किए गए हैं। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक पूरे जिले में 144 लागू कर दिया गया है। इस अवधि में लोग घर से बाहर नहीं निकले। दिन में अति आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से मास्क लगाकर बाहर निकले। साथ में सामाजिक दूरी का पालन करें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई घर में ही रहकर जीती जा सकती है। इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें और अपने जीवन को बचाएं।टाटीझरिया में दाे गिरफ्तार, बोलेरो जब्तकोरोना जैसे आपदा के समय में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार को देर शाम में हजारीबाग से गिरिडीह जिले के सरिया जा रहे एक बोलेरो को बतौर मजिस्ट्रेट टाटीझरिया के सीओ विजय कुमार अाैर थाना प्रभारी चन्दन कुमार साव ने थाना के सामने चेकिंग में जब्त किया है। इस बोलेरो में सवार बरही के दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को थाना से ही फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया। इस संबंध में देशव्यापी लाॅकडाउन को तोड़ने तथा इसका उल्लंघन करने के आरोप में टाटीझरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है।बड़कागांव : छह लोगों पर मामला दर्जबड़कागांव | बड़कागांव थाना में सीओ सह बीडीओ वैभव कुमार सिंह के आवेदन पर कोविड-19 से संबंधित लॉकडाउन 144 उल्लंघन मामले को लेकर छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बड़कागांव में छह लोगों पर लॉकडाउन धारा 144 उल्लंघन करने मामले में गुरुचट्टी निवासी महेंद्र महतो, चेपाखुर्द निवासी गुलाम गोस, जगरनाथ, कांडतरी निवासी रविंद्र कुमार, बड़कागांव निवासी अभय कुमार, चौधरी महतो पर मामला दर्ज किया गया है। बीडीओ ने प्रखंड के तमाम लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें, बाहर नहीं निकले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गुजरात से आए 42 लोगों को एचएमसीएच में स्क्रीनिंग, प्रखंडों में किए गए क्वारेंटाइन By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग एचएमसीएच अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाए जाने के बाद यहां के लेबर रूम को डेमोटांड़ स्थित श्रीनिवासन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भर्ती किया जाता रहा है। लेकिन वैसे गर्भवती महिलाएं जो कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध हों या फिर कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनके प्रसव के लिए एचएमसीएच अस्पताल के लेबर रूम में विशेष व्यवस्था की गई है। जहां सारे सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करते हुए महिलाओं का प्रसव कराया जाएगा।इसी क्रम में गुजरात से 42 लोग हजारीबाग पहुंचे। जिनका स्क्रीनिंग एचएमसीएच अस्पताल में किया गया। इनमें एक दंपति भी शामिल है। बताया गया कि महिला गर्भवती है इसलिए उसे एचएमसीएच के विशेष रूप से बनाए गए लेबर रूम में भर्ती कर क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि बाकी सभी बाहर से आए पुरुष मजदूर को नीलांबर-पितांबर स्थित फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। अगर महिला के प्रसव की स्थिति बनी तो एचएमसीएच के लेबर रूम में ही सुरक्षित तरीके से उसका प्रसव भी कराया जाएगा। अगर स्वाब जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव भी आती है तो प्रसव कराने में लगे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण का खतरा नहीं होगा। महिला सूरत से पति के साथ आई है। दोनों पति-पत्नी क्वारेंटाइन में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 42 people from Gujarat screened at HMCH, Quarantine done in blocks Full Article
india news नाबालिग के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज गिरफ्तारी में जुटी पुलिस By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT ईचाक थाना क्षेत्र के झरपाे गांव में तीन मई की रात एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता की मां ने ईचाक थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना को सौंपे गए आवेदन में कहां है कि तीन मई की रात 11:00 बजे बेटी शौच के लिए बाहर निकली। इसी दौरान दिलीप रविदास अचानक बेटी का मुंह दबाकर कुछ दूर ले गया। वहां एक दूसरा युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। उसके बाद दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर लोधी जंगल की ओर ले गया। इसके बाद बेटी और आरोपी युवक को छोड़कर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर चला गया। इस दौरान दिलीप ने बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और चार मई की शाम तक जंगल में ही छुपाए रखा। उसने आवेदन में लिखा है कि मेरी बेटी चार मई की शाम करीब 5:00 बजे वापस लौटी और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस संबंध में युवक के खिलाफ कांड संख्या 86/20 मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत, 3 घायल By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर सिलवार के पास सड़क दुर्घटना में विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत गल्होबार निवासी 55 वर्षीय महिला ममता गुप्ता पति रत्न गुप्ता की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तेज आंधी में एक आम का पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया था। वन विभाग के कहने पर पेड़ की टहनियों को स्थानीय लोगों ने काट दिया था। इसी दौरान ममता गुप्ता अपने परिवार के साथ बीमार समधी को देखने कार से विष्णुगढ़ की ओर जा रही थी।बगोदर की ओर से एक दूसरा वाहन आ जाने के कारण चालक की नजर सड़क पर गिरी पेड़ पर नहीं पड़ी और कार पेड़ से टकरा गई। इसमें मौके पर ही ममता गुप्ता की मौत हो गई है । बेटा अखिलेश गुप्ता और दो अन्य लोग घायल हैं । ये लोग लगभग चार बजे सुबह विष्णुगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। मृतक महिला और घायलों लोग नूतन नगर के बताया जा रहा है। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले रात में ही करीब 11:30 बजे मंगलवार रात को पेट्रोल के मालिक घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी के चपेट में आने से पेड़ गिर पड़ा जिससे पेट्रोल पम्प के मालिक का गाड़ी पेड़ से दब गई थी स्थानीय लोगो के सहयोग से किसी तरह गाड़ी को निकाला गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Car collides with tree fell on road, woman dead, 3 injured Full Article
india news ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, कागजात व बाइक बरामद By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग पुलिस ने शहर में हाइवे पर 29 अप्रैल की रात लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ट्रक चालक की भुजाली से हत्या करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस को हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार सड़क लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है। जबकि इस घटना में शामिल एक अपराधी फरार है। जिस दिन हजारीबाग सदर पुलिस ने ट्रक चालक का शव बरामद किया था उसी दिन बतौर नए एसपी कार्तिक एस ने योगदान दिया था। एसपी को आपराधिक घटना की पहली चुनौती मिली थी।एसपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए सड़क लुटेरों के गिरोह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कोयला लदा ट्रक संख्या जेएच 02 एटी 5540 के चालक कमलेश कुमार यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक सिंह, कटकमसांडी , पंकज साहनी कटकमदाग, श्रीकांत सिंह, कटकमदाग, विशाल कुमार यादव कानी बाजार हरिजन मोहल्ला थाना सदर शामिल है। लूटपाट में संलिप्त एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ट्रक चालक के पास से लूटा गया मोबाइल, कागजात, लूटपाट के उपयोग में लाए गए होंडा हॉरनेट मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या जेएच 02 एआर 8048 और तीन अन्य मोबाइल बरामद किए गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Four criminals involved in truck driver's murder arrested, mobile, papers and bike recovered Full Article
india news डोभा निर्माण में अनिमियतता, योजना स्थल की जांच किए बिना हो गया 43 हजार का भुगतान By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT किस्को के पाखर पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना में काफी अनियमितता बरती जा रही है। यहां मनरेगा कर्मी प्रखंड मुख्यालय से ही मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन कराया करते हैं। केवल जियो टैग जैसे कार्य के लिए ही योजना स्थल पहुंचते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं रखते हैं तथा मेठ पर ही निर्भर रहते हैं। योजना स्थान पहुंचने के बजाय मंगलवार और शनिवार के दिन मेठ को ही प्रखंड मुख्यालय में बुलाकर मास्टर रोल जमा एंव अन्य काम किया जाता है। यहां के रोजगार सेवक 13वर्षों से किस्को में ही एक ही प्रखंड एवं 3वर्षों से एक ही पंचायत में जमे होने के कारण काफी पकड़ बनाए हुए हैं। इसी कारण प्रखंड मुख्यालय से ही सारा डीलिंग किया जाता है।वहीं पाखर में ऐसे कई योजनाओं को कार्य पूर्ण किए बिना ही राशि की निकासी कर योजना क्लोज कर दिया गया। वर्तमान में पाखर पंचायत अंतर्गत सलैया केरा झरिया में मगैन नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। यहां डोभा खोदाई कम और ज्यादा मिट्टी डालकर डोभा का रूप दिया जा रहा है। इस योजना के नाम से 43 हजार रुपये का पेमेंट हो गया है। जबकि इस योजना स्थल पर जियो टैग करने के अलावा एक दिन भी मनरेगा कर्मी और न ही संबंधित कोई पहुंचे हैं। अपनी मनमर्जी करते हुए आंख बंद करके 43 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके अलावा पूर्व के योजना राजू नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में धांधली एंव विश्राम नगेसिया निर्माण कार्य में तीन मजदूरों का मजदूरी भुगतान बाकी है। मामले पर रोजगार सेवक अनूप कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के कारण नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा गुरुवार को पहुंचकर योजना देख लिया जाएगा। मामले पर किस्को बीडीओ संदीप भगत ने कहा कि मामले को देख लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Infrequency in construction of Dobha, payment of 43 thousand made without checking the site Full Article