india news सभी मुखिया बाहर से आए लोगों के होम क्वारेंटाइन पर नजर रखें : बीडीओ By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्राम प्रधान की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए अपनाये जाने वाले सावधानियों, बाहर से आ रहे मजदूर, छात्र छात्राओं के देखरेख करने, उन्हें होम क्वारेंटाइन का पालन कराने, अफवाह से बचने, लॉक डाउन का पालन करने, मास्क का उपयोग करने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा हमें सजग रहने की आवश्यकता है। बाहर राज्यों से मजदूर श्रमिक आ रहे है। बाहर से आये लोगों की देखरेख करना है। कि वे होमक्वारेंटाइन का पालन कर रहें है या नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में सभी के सहयोग से कोरोना पर जीत हासिल करना चाहती है।सभी लोगों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। कहा बाहर से लोग आ रहे है उनका देख रेख करना हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंने लोगों से कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, बिना मतलब घर से बाहर न जाएं, मास्क का उपयोग करें, हाथों को बार बार धोएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करे। उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों व ग्राम प्रधान से सहयोग करने की अपील करते हुए गांव घर में देख रेख करने की बात कही। मौके पर प्रमुख अनिता उरांव, उपप्रमुख दिलीप सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर, बीपीओ मृणाल कुमार, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, मुखिया गौत्री देवी, पिंकी कुमारी, कर्मचन्द भगत, विजय कुमार एक्का के अलावा ग्राम प्रधान उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन में एनजीओ और सीएसओ की भूमिका सराहनीय है : डीडीसी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा की अध्यक्षता में विभिन्न सात एनजीओ व सिविल सोसायटी संस्थाओं के साथ बैठक अभिलाषा कक्ष में हुई। बैठक में उक्त संस्थाओं द्वारा लाॅकडाउन अवधि के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में कहा गया कि संस्था प्रदान, एलजीएसएस, होप, मित्तल ट्रेवल, भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रेड क्रॉस के द्वारा किए कार्यो की रिपोर्ट मांगी गई। साथ ही उन्हें लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, हाथ धोने जैसे कार्य के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार भारतीय लोक कल्याण संस्थान को भी लोक कल्याणकारी जागरूकता कार्य करने का निर्देश दिया गया।संस्था रेड क्राॅस द्वारा वॉलेंटियर प्रतिनियुक्त किये जाने एवं उनके द्वारा ब्लड डोनेशन का कार्य करने सहित जागरूकता बढ़ाने को कहा गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा लाॅकडाउन के दौरान संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों को इसी तरह जारी रखने की अपील की। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस लाॅकडाउन के अवधि में एनजीओ व सीएसओ अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और लोगों तक उनकी जरूरत की वस्तुएं पहुंचा रहे हैं तथा जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण से बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, कौशल मित्तल सहित सभी 7 एनजीओ व सीएसओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The role of NGOs and CSOs in lockdown is commendable: DDC Full Article
india news पीएम किसान सम्मान निधि पर डीडीसी ने बैंकों के साथ की बैठक By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT समाहरणालय स्थित विकास भवन में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेंस में हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा ने सभी संयोजकों के समक्ष राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के निर्देश पर पीएम किसान समिति का गठन किया।जिसके अध्यक्ष उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, संयोजक एलडीएम रविकांत सिन्हा, सदस्य-जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदस्य-डीडीएम, नाबार्ड सत्येंद्र द्ववेदी को बनाया गया। इसके अलावा सदस्य 12 बैंकों के जिला संयोजक बनाए गए। जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक और यूनियन बैंक शामिल है। गठन के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि जिला के सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के केसीसी से अच्छादित करें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिले में लाभुकों के केसीसी अच्छादन का कार्य अंतिम चल रहा है। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, सभी 12 बैंकों के जिला संयोजक उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से 21 और केरल से लोहरदगा पहुंचे 12 प्रवासी मजदूर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिले में प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर बनाए गए अलग अलग सेंटरों में कुल 33 मजदूरों को बुधवार शाम तक लाया गया। इस क्रम में 21 मजदूरों को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से बीएस कॉलेज स्टेडियम एवं सेन्हा में बनाए गए स्क्रीनिंग सेंटर पर स्क्रीनिंग किया गया। उनमें 10 सेन्हा के,1पेशरार, 7 लोहरदगा के और 2 किस्को और एक कुडू के थे। वहीं केरल से जिले के 12 मजदूरों को कुडू स्थित बनाए गए स्क्रीनिंग सेंटर पर लाया गया। उनमें कुडू के 10, कैरो के 01 तथा लोहरदगा के 01 शामिल थे। एमपी व छत्तीसगढ़ से लाए गए मजदूरों की जांच के क्रम में अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, नजारत उप समाहर्ता परमेश कुशवाहा, अवर निबंधक मनोजित प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, नारायण राम सहित अन्य मेडिकल टीम व सुरक्षा बल उपस्थित थे। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डॉ शम्भू चौधरी के साथ सभी मजदूरों की स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा टीम द्वारा थर्मल गन से तापमान की माप व अन्य स्क्रीनिंग की गई।उन्हें मास्क उपलब्ध कराई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी मजदूरों से घर जाने के बाद अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया। वहीं केरल से कुडू सेंटर लाए गए मजदूरों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच की गई तथा टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग होने के बाद सभी मजदूरों को पदाधिकारियो एवं कर्मियों द्वारा अलग-अलग वाहनों से उनके घरों तक सुरक्षित उन्हें पहुंचाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 21 migrant laborers from Chhattisgarh, Madhya Pradesh and 12 from Kerala reached Lohardaga Full Article
india news शाम 7 से सुबह 7 बजे तक जरूरी काम छोड़ बाहर निकलने पर रोक By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 नियमावली 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में 17 मई 2020 तक पूर्णतया तालाबंदी करने का आदेश दिया गया है। इसपर जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि आदेशों का अनुपालन नहीं करने के स्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है।ऐसे में सम्पूर्ण अनुमंडल लोहरदगा क्षेत्रांतर्गत धारा 144 के अन्तर्गत निम्न प्रकार के निषेधाज्ञा पारित किया गया है। इसपर एसडीओ ज्योति कुमारी झा ने सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत अगले आदेश तक निषेधाज्ञा पारित की है। जिसके तहत संध्या 7ः00 बजे से लेकर प्रातः 7ः00 बजे तक कोई भी व्यक्ति (अत्यावश्यक कार्य को छोड़कर ) घर से बाहर निकलने की मनाही है। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक आवश्यकताओं के कारणों को छोड़कर 65 वर्ष से उपर आयु के लोग, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिला और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घर के अन्दर रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news क्वारेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन वार्ड का डीसी ने किया निरीक्षण By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT उपायुक्त आंकाक्षा रंजन ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर व कौशल विकास केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं कि जानकारी ली।मौके पर डीसी ने बीडीओ मनोरंजन कुमार को कई दिशा निर्देश भी दिए। बीडीओ ने डीसी को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में चार और क्वारेंटाइन सेंटर में 42 मरीज भर्ती हैं। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने वहां मौजूद चिकित्सक तथा अन्य कर्मियों से भी जानकारी ली। डीसी ने बीडीओ को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले मजदूरों की लगातार निगरानी करें।मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घर से नहीं निकलने दे व मजदूरों काे रोजगार के साधन उपलब्ध कराए। मजदूरों मे किसी प्रकार का लक्ष्ण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें तथा जरूरत पड़ी तो क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराएं। मौके पर सीओ कमलेश उरांव, चिकित्सा प्रभारी सुलामी होरो सहित कई अधिकारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चार मई को लांच तीनों योजनाओं पर शुरू करें काम, हर गांव में मनरेगा की 5 योजनाएं चलाएं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेंस में आगामी विकास योजनाओं को लेकर बैठक की। जिसमें 4 मई 2020 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लांच किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना और नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना को आवश्यक रूप से लागू करने को लेकर उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक ग्राम में मनरेगा के तहत पांच योजनाएं अकुशल श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत राज्य के प्राकृतिक संसाधनों में वृद्धि करने की कोशिश की जाएगी। ताकि राज्य के लोगों को रोजगार मिल सके। इस योजना के तहत परिवारों को फलदार पौधों का पट्टा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिले पौधरोपण किया जाएगा। इसमें आम वृक्षारोपण, मिश्रित फलदार पौधों का रोपण, तसर एवं लाख का वृक्षारोपण किया जाएगा। गैरमंजरूआ जमीन पर वृक्षारोपण की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे रैखिक वृक्षारोपण की जाएगी।शहीद पोटो हो खेल विकास योजना राज्य में खेल प्रतिभा तराशने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर खेल के मैदान बनाए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।नीलाम्बर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के जरिये वार्षिक जल संरक्षण क्षमता में वृद्धि होगी। बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए बंजर भूमि का संवर्धन होगा। इससे मनरेगा के तहत अधिकतम मानव दिवस का सृजन किया जाएगा। इस योजना के तहत टांड़ की मेढ़बंदी, नाला का पुनर्जीवन कार्य, नाले से गाद की निकासी, सोख्ता गड्ढा का निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। इसका उद्देश्य पानी के बहाव को कम करना, जल संचय, पानी को खते में रोकना, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाना आदि है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Start work on all three schemes launched on May 4, run 5 schemes of MNREGA in every village Full Article
india news सभी पंचायतों में चावल आवंटित, स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क करें, लॉक डाउन में भीड़ न लगाएं, अपनी जान की हिफाजत करें By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रखण्ड कार्यालय परिसर मे छिछवानी, जनावल, केडेंग सहित कई गांव के ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह से मुलाकात कर समस्या से रु ब रु कराते हुए। महिलाओं ने कहा कि हम सभी ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन किए हुए हैं, परंतु हमें इसका लाभ अब तक नहीं मिला है। जिससे हमें इस लॉकडाउन में कठिनाई हो रही है। समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायतों को आप सभी आवेदक के हिसाब से पंचायत सचिव को चावल आवंटित कर दिया गया है। वे सभी अपने अपने क्षेत्रों मे बारी बारी से वितरण शुरू कर दी है। फिर भी दुरुस्त क्षेत्र मे एक ही दिन मे वितरण संभव नहीं होता है। आप सभी को चावल मिल जाएगा।उन्हाेंने यह भी कहा कि मैं आज ही पंचायत सचिव व आपके जनप्रतिनिधियों को आपके क्षेत्र के बचे लाभुकों के अनुरूप आपके समस्या का तत्काल समाधान कर वितरण सुनिश्चित कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए पुरा देश सशक्त है। इसी से बचाव के लिए लॉकडाउन का आदेश पारित है। ऐसे मे आप सभी भी जागरूक रह पहले अपनी जान हिफाजत करें। और इस तरह सैकडों की भीड़ लगाकर प्रखण्ड कार्यालय इस लॉकडाउन मे ना आएं। आपको जो भी समस्या है अपने जनप्रतिनिधियों से बात कर रखें। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि इनकी सुरक्षा आपकी और हम सभी की जिम्मेवारी है। आप सभी गांव से मिलने वाली समस्या को स्वयं लेकर आएं समाधान जरूर होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Allot the rice in all panchayats, contact local public representatives, do not crowd the lock down, protect your life Full Article
india news सूचना आयुक्तों की बहाली को लेकर रक्षा मंच का धरना By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के बैनर तले पूरे झारखंड में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल किया गया। जिसमें भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर भी अपने घर पर ही रहते हुए इस हड़ताल में शामिल हुए। उन्होंने कहा हमारी पांच मुख्य मांगे है। जिसे लेकर आज सभी जगहों पर मंच के बैनर तले यह हड़ताल किया जा रहा है। मांगों में मुख्य रूप से सूचना आयुक्तों की बहाली अविलंब करने, आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराए जाने, आरटीआई कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा बंद कराने, सूचना के अधिकार कानून 2005 को सशक्त बनाना शामिल है।इधर मांगों को लेकर लोहरदगा जिला से प्रदेश संरक्षक प्रदीप राणा, प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम, कुडू प्रखंड अध्यक्ष मेराज अंसारी, कैरो प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम, जिला उपाध्यक्ष सुमन साहू, जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, जिला सचिव संजय पांडेय, पेशरार से नंदू माहली, सुमित सिंह, रवि कुमार वर्मा नगर लोहरदगा से सभी आरटीआई एक्टिविस्ट अपने अपने आवास पर लॉक डॉन का पालन करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक रूप से भूख हड़ताल पर रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Protest of the defense forum over the restoration of information commissioners Full Article
india news एराऊज ने तीन गांव में किया चावल का वितरण By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT चैनपुर प्रखंड के बेन्दोरा, बारडीह, बामदा गांव में एराऊज संस्था के द्वारा गरीबो व असहायों लोगों के बीच चावल का वितरण किया। मौके पर एसडीओ सत्य प्रकाश ने सभी लोगों को चावल का वितरण किया। उप प्रमुख सुशील दीपक मिंज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए हमें जागरूक होना होगा। एक दूसरे से डिस्टेंस बनाकर रहना होगा। एराऊज संस्था के डायरेक्टर फादर अनुरंजन पूर्ति ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें सरकार के आदेश का पालन करना होगा। चैनपुर प्रखंड के 886 गरीब लोगों के बीच 25 किलो चावल, दाल, तेल, साबुन, नमक, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स का वितरण किया गया। मौके पर ललित कुमार जेम्स, क्रिकेटर तिर्की विनोद मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पांच भक्तों ने सोशल डिस्टेंस के साथ हनुमान वाटिका की वर्षगांठ मनाई By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT सिसई थाना के समीप हनुमान वाटिका का पांचवी वर्षगांठ सादे समारोह में मनाया गया। वर्षगांठ मनाने में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। मात्र पांच लोग हनुमानजी की पूजा अर्चना में शामिल हुए। पूजा की शुरुआत आचार्य शैलेश कुमार शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। हनुमान वाटिका में 6 मई 2015 में प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। उस वक्त निवर्तमान स्पीकर सह विधायक दिनेश उरांव भी शामिल हुए थे।मंदिर के संस्थापक दिनेश साहू ने बनारस से मूर्ति मंगाकर स्थापना कराई थी। निवर्तमान थाना प्रभारी अशोक कुमार ने भी सहयोग किया था। शुरुआत में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग दिया। वर्ष 2016 17 में मंदिर हनुमान वाटिका की चहारदीवारी संस्थापक दिनेश साहु, कमेटी के पदाधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग से चहारदीवारी का निर्माण किया गया। फुलवारी लगाया गया, लेकिन अब तक मंदिर का निर्माण नहीं हो सका है। हनुमान वाटिका के संरक्षक शंभु शर्मा, अध्यक्ष धनीराम यादव ने बताया कि अभी लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद कमेटी बैठक कर मंदिर निर्माण की पहल करेगी। माैके पर कमेटी के सचिव प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहु, गीता देवी, प्रभा देवी, दीप्ति कुमारी, युगल किशोर उरांव, कुंदन शर्मा, दिग्विजय साहु, अन्नु कुमार साहु शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बसिया के डोलगसेरा में कम अनाज देते पकड़े गए पीडीएस दुकान काे एमओ ने किया निलंबित By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT बसिया प्रखण्ड स्थित डोलगसेरा में पीडीएस दुकान में ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने औचक जांच कर लाभुकों को निर्धारित से कम अनाज देते पकड़ा है जिसे तत्काल प्रभाव से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार डोलनगसेरा निवासी पीडीएस दुकानदार नंदकिशोर साहू पांच मई को लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दे रहा था।लाभुकों ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की। जिसपर त्वरित करवाई करते हुए बीओ दुकान पहुंचकर जांच करते हुए शिकायत सही पाया। साथ ही समय पर दुकान नहीं खोलने, अंगूठा का निशान लेकर राशन नहीं देने, लाभुकों से दुर्व्यवहार सम्बन्धी शिकायत मिली थी। वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकान निलंबित करते हुए सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने काे कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दो बच्चों की मां काे शादी का झांसा दे बनाया संबंध, प्रेग्नेंट होने पर शादी की बात करने पर आरोपी कर रहा है मारपीट By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिला मुख्यालय की रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ पहले शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद में 7 माह की गर्भवती होने पर उसे गर्भ गिराने के लिए लगातार धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित महिला के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। घटना को लेकर वह जब भी आरोपी अमित तिर्की के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जाती है तो उसे भगा दिया जाता है। साथ ही पीड़िता के थाना आने की जानकारी आरोपी तक पहुंचा दी जाती है। जिसके फौरन बाद आरोपी पीड़िता को लगातार फोन कर धमकी देना शुरू कर देता है। जिसके कारण वह न्याय के लिए अबतक दर दर की ठोकरे खा रही है।घटना के बावत पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वरुण भारती नामक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद हमदोनों के दो बच्चे हुए। मगर 8 वर्ष पूर्व वरुण उसे छोड़ कर भाग गया। तब से वह दो बच्चों के साथ शहर के एक व्यवसायी के घर पर किराये में अकेले रह रही है। साथ ही उक्त व्यवसायी के यहां ही दाई का काम कर दोनों बच्चों का परवरिश कर रही है। इसी क्रम में वर्ष 2019 फरवरी माह में उक्त व्यवसायी के यहां ही काम करने वाला आरोपी अमित तिर्की उसके किराये के मकान में आने जाने लगा। साथ ही पति के छोड़ देने की बात का हवाला देते हुए उससे शादी करने का झांसा देकर एक दिन जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। वह अक्सर इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता रहा। परिणाम स्वरूप वह सात माह की गर्भवती हो गई। इसके बाद वह जब भी उसे शादी के लिए बोलती तो आरोपी उसके साथ मारपीट शुरू कर देता है। वर्तमान में वह उक्त व्यवसायी के यहां से दाई काम छुड़वाकर देवा की स्थित एक आदिवासी के घर किराये में रखा हुआ है। जहां पर भी मारपीट कर रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मुरूमकेला में हाथी ने घर तोड़कर अनाज खाया By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड क्षेत्र के मुरूमकेला गांव (डुडगु टोली) निवासी अलेक्जेंडर तोपनो के घर को दो जंगली हाथी ने घर ध्वस्त कर करीब दो क्विंटल धान खा गए। यह घटना सुबह लगभग चार बजे सुबह की है। अलेक्जेंडर तोपनो ने बताया कि हमलोग परिवार के साथ अलग कमरा में सोये हुए थे। लगभग चार बजे सुबह घर का छत व दिवाल गिरने की आवाज सुनाई दी।दो जंगली हाथी को देख हमलोग दबे पांव दूसरा दरवाजा से भाग गांव वालों को जानकारी दी।इधर मामले की जानकारी मिलते ही जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रोशन तोपनो, फेडरिक तोपनो तथा अमित कंडूलना गांव जाकर अलेक्जेंडर से मिले और ध्वस्त घर का मुआयना कर सरकारी प्रावधान के तहत सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Elephant breaks house in Murmukela and eats grains Full Article
india news भरनो और सिसई लाैटे प्रवासी मजदूर और विद्यार्थियों को जांच के बाद घर भेजा गया By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT बीडीओ विशाल कुमार ने पंचायत स्तरीय समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाहर से आने वाले श्रमिकों और छात्रों के संबंध में चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों और छात्र-छात्राओं को पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि। अभी उन्हें पूरी तरह चिकित्सीय जांच करने के बाद ही प्रमाण पत्र के साथ मुहर लगाकर होम क्वारेंटाइन में भेज जा रहा है। बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करेंगे।बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति की निगरानी करने, मनरेगा योजना में डोभा, टीसीबी इत्यादि योजनाओं को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी सिद्देश्वर सिंह, उपप्रमुख एतवा उरांव, मुखिया मनी देवी, पंचु उरांव, मंजू देवी, रश्मि लकड़ा, इंद्रो देवी, सूरजमनी उरांव, सहित सभी मुखिया मौजूद थे।उधर विभिन्न स्थानों से लौटे मजदूरों को चिकित्सीय जांच कराकर होम क्वारेंटान के लिए भेज दिया गया। देर रात केरल से लौटे आठ मजदूर जिनमें बोण्डो गांव के अगनु उरांव, संजय उरांव, सूरज उरांव, मुर्गू चैली टोली के रमेश उरांव, नीलांबर उरांव, लरंगो के जगदेव उरांव, जलका के विजय उरांव, निजमा के शिवनाथ उरांव और मंगलवार को छत्तीसगढ़ दुर्ग से आए नगर लाल माटी गांव के 3 मजदूर रमेश उरांव, सतीश उरांव, करमा उरांव बसों के द्वारा सिसई पहुंचे। सभी मजदूरो का रेफरल अस्पताल सिसई में डॉक्टरों द्वारा जांच एवं स्क्रीनिंग किया गया। जिसके बाद घर भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news केरल से लौटे मजदूर ने सरकार को थैंक्स कहा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT केरल के केएसके कंपनी से प्रवासी मजदूर बसंत तोपनो अपने घर कामडारा प्रखंड के बम्हनी गांव लौटा। सरकार और प्रशासन के सहयोग से अपने घर पहुंचे बसंत ने आभार प्रगट करते हुए सरकार और प्रशासन को थैंक्स कहा। गुमला से प्रशासन ने प्रवासी बसंत को उसके घर तक पहुंचाया। कामडारा पहुंचने पर जेई गौरव सिंह और रोजगार सेवक बसंत साहु ने उसका स्वागत किया। इसके बाद सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही ने थर्मल स्कैनिंग करने के बाद प्रमाण पत्र दिया। 14 दिन का होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रवासी मजदूरों का पैदल व साइकिल से लौटने का सिलसिला जारी, क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन लागू होने के बाद से खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों को पैदल व साइकिल से अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर लौटने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक ताजा मामला देखने मिला कि कुल दस मजदूर साइकिल से उड़ीसा हरिहरपुर रोड से अपने गंतव्य बिहार समस्तीपुर जाने के लिये निकले हैं। कामडारा के स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात होते ही उन्होंने बताया कि वे लोग उड़ीसा में कपास जिलिंग हेमंती बोरा कंपनी मे काम करने के लिये गये हुए थे।परंतु वहां पर अभी कोरोना को लेकर काम बंद है। लॉकडाउन होने के कारण वे लोग फंस गए तथा काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके कारण वे सभी लोग 3,400 रुपए में एक-एक साइकिल खरीदने के बाद अपने घर बिहार, समस्तीपुर थाना-ताजपुर गांव-बसीभिंडी के लिये विगत एक अप्रैल को निकले हैं। वहीं खाने के लिए सूखा चूड़ा व सत्तू साथ में रखा है। पिछले पांच दिनों से भात व रोटी भी नसीब नहीं हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकारों ने कामडारा पुलिस व प्रखंड प्रशासन की मदद से उक्त प्रवासी मजदूरों को दाल-भात केंद्र में भोजन कराकर उन्हें अपने गंतव्य के लिये रवानाकिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दूघ नहीं बिकने से गाेपालकाें की आर्थिक स्थिति बिगड़ी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉक डाउन में भरनो में पूरा असर डाला है। जिस कारण भरनो के गोपालक किसानों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। पिछले एक माह से लॉकडाउन में भरनो के सभी होटल, रेस्टाेरेंट, ठेल और चाय की गुमटियां बंद है जिसके कारण गोपालक किसानों के दूध की बिक्री नहीं हो पा रही है। दूध नहीं बिकने के कारण इन किसानों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। आर्थिक तंगी के कारण किसान गायों को सही ढंग से चारा भी नहीं खिला पा रहे हैं। लॉकडाउन में दुकानदारों ने पशु चारा की कीमत भी बढ़ा दी है।पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिलने से किसान की गायें-भैंस भी बीमार पड़ रही हैं। भरनो प्रखंड के गोपालक उत्पादित दूध को भरनो मुख्यालय स्थित कई होटलों में बिक्री करते थे। भरनो प्रखंड के भरनो, तुरिअम्बा, डहूटोली, पीपीरटोली, समसेरा, जामटोली, मलगो, बोंडो, कुम्हरों आदि गांव के किसान गौ पालन कर दूध का कारोबार करते हैं। लॉकडाउन में इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। भरनो के गौ पालक सूरज केसरी ने बताया कि उसने बैंकों से लाखों रुपए का कर्ज लेकर खटाल खोला है। उसके खटाल में रोजाना लगभग डेढ़ सौ लीटर दूध का उत्पादन होता है।जिसे वह अपने मुख्यालय चौक स्थित होटल में मिठाई बनाने के साथ दूध की बिक्री भी करता है। परंतु इधर लॉकडाउन में दूध की बिक्री बंद होने से हमारे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गौ पालकों पर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है। सूरज केशरी ने बताया कि सरकार द्वारा भरनो व गुमला जिले में किसानों के दूध खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है। अन्य जिलों में दूध संग्रह केंद्र के माध्यम से किसानों का दूध खरीदा जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Gepalca's financial situation deteriorated due to non-sale of milk Full Article
india news तेलंगाना में फंसे हैं गुमला के 41 मजदूर, वित्त मंत्री ने घर वापसी का दिलाया भरोसा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT गुमला जिला के तीन प्रखंडों के 41 मजदूर तेलंगाना राज्य में फंसे हुए है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानिकचंद्र साहू ने की है। उन्होंने मजदूरों की सूची कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव को भेज दी है। इसकी प्रतिलिपि कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, जोनल कॉर्डिनेटर रखा खलखो व जिलाध्यक्ष रोशन बरवा को भी दी गई है। मानिकचंद्र ने बताया कि सभी तेलंगाना राज्य के जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (श्री सलेम प्रोजेक्ट), डोमलपेंटा, थाना -अमरबाद मंडलम, जिला-नागरकर्णल (तेलंगाना) स्थित कंपनी में काम करने गए थे, जो लॉकडाउन में फंस गए है।इनमें घाघरा प्रखंड के खंभिया गांव के मजदूर, गुमला प्रखंड अंतर्गत भंडरिया गांव एवं पालकोट प्रखंड के बघिमा नकटीटोली के मजदूर शामिल है। फंसे एक मजदूर खंभिया के बाबूलाल साहू ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही अन्य मजदूरों का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं मजदूरों का फोटो भी भेजा है। जिसके बाद इसकी जानकारी हासिल कर उन्होंने उन अप्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए सूची डॉ रामेश्वर उरांव को भेजते हुए फोन पर भी इस संबंध में बातचीत की है। इसपर उरांव ने आश्वस्त किया कि उन लोगों को शीघ्र घर वापस लाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 41 workers of Gumla stranded in Telangana, Finance Minister assured to return home Full Article
india news सीमा पर तीन पालियाें में पदाधिकारी तैनात By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन की अवधि में झारखंड छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय सीमा पर छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों को झारखंड सीमा पर भेजा जा रहा है। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार मुख्य सचिव के दिशा निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के परिवहन को सुगम बनाने एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन ने मांझा टोली अंतरराज्यीय चेकनाका पर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। प्रथम पाली में सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ महतो, सहायक अभियंता एनआरईपी धर्मेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता ग्रामीण विकास विभाग, कार्य प्रमंडल संजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है।द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से रात 10 बजे तक के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी महेन्द्र रविदास, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी रायडीह महेन्द्र राम एवं कनीय अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल पवन किशोर की प्रतिनियुक्ति की गई है। तृतीय पाली रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मण्डल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल उमेश कुमार एवं कनीय अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल पंकज उरांव की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त स्थान से जिन प्रवासी मजदूरों को बस से गन्तव्य स्थान की ओर भेजा जाएगा वे अपने गन्तव्य स्थान पर ही उतरेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अपराध व नक्सल के खात्मे को लेकर बेहतर कार्य कर रही पुलिस : डीआईजी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT डीआईजी अखिलेश झा ने कहा कि जिले की पुलिस टीम नए एसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में संगठित अपराध व नक्सल के खात्मे को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। आपराधिक गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। वहीं कोविड-19 एक बड़ी चुनौती है। लॉकडाउन के तृतीय चरण में पुलिस अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैसे काम का निष्पादन करें इसे लेकर कई निर्देश दिए गए है। पुलिस की छवि बदली है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रवाह को रोकने के साथ पुलिस सामाजिक सेवा में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। 100 नम्बर डायलिंग के बाद जरूरतमन्दो, भूखे प्यासे, बीमार लोगो को घरों तक दवाइयां व खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा रही है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के संबंध में पता लगाकर कार्रवाई की जा रही है। पूरे क्षेत्र में सिर्फ कानून का राज चलेगा। पत्रकारों से बात करने के बाद डीआईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ दीपक कुमार, डीएसपी प्राण रंजन, एसडीपीओ कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Police is doing better work to eliminate crime and naxalites: DIG Full Article
india news डीसी ने कहा- खाद्यान्न लाने के लिए पास जरूरी नहीं, पर रोक रही पुलिस By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT व्यापारी इन दिनों चिंतित व परेशान है। चुंकि खाद्य सामग्री लाने के लिए उनका पास नहीं बन पा रहा है। चैंबर के अनुसार डीसी का स्पष्ट कहना है कि खाद्यान्न लाने के लिए पास जरूरी नहीं है। लेकिन बिना पास जाने पर पुलिस रोक रही है और पास बनवाने के लिए बीडीओ कार्यालय जाने पर बीडीओ कार्यालय से गायब मिलती है। ऐसे में व्यापारी जाए, तो कहां जाएं। इस संबंध में चैंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि ऐसी ही स्थिति रही, तो गुमला में खाद्यान्न संकट होने की पूरी आशंका है।उन्होंने कहा है कि व्यवसायी कई दिनों से गुमला बीडीओ कार्यालय पास बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। परंतु गुमला बीडीओ संध्या मुंडू अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रह पा रही हैं। चैंबर का प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे कई बार उनके कार्यालय में मुलाकात करने की कोशिश की। परंतु कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। चैंबर प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त शशिरंजन को भी अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि खाद्यान्न लाने के लिए पास की जरूरत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news एसडीपीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं : एसपी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT जिले के एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में अपराध नियंत्रण को लेकर तीनों अनुमंडल क्षेत्र के एसडीपीओ, डीएसपी व पुलिस निरीक्षक के साथ बैठक कर लंबित आपराधिक व नक्सली कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं हर थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज करने के साथ आपराधिक वारदात पर भी नजर रखने को कहा। एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी अपने नेटवर्क और मजबूत करें। थाना प्रभारी हाइटेक हो कर और बेहतर कार्य करें। जिससे आम लोगों का जुड़ाव पुलिस के साथ हो सके।बैठक में अपराधियों से निपटने के गुर बताते हुए उनके मामलो में आने वाले पैरवी को भी एसपी ने नजर अंदाज करने की सलाह दी। उन्होंने रमजान व आने वाले ईद के मौके पर विधि-व्यवस्था में भी तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि पर्व के दौरान हर पुलिस अधिकारी क्षेत्र के आम लोगों से जुड़ें। जिससे उन्हें क्षेत्र की हर जानकारी पलभर में मिल सके। बैठक में एसपी का मिजाज देखने के बाद हर पुलिस अधिकारियों में भी यह बात बैठ गया कि लंबित कांड में अब देर नहीं चलेगी। देरी होने पर उन्हें दंडित भी किया जा सकता है। बैठक के दौरान एसपी ने कांड के अनुसंधानकर्ता एवं साइबर टीम के सदस्यों को तकनीकी शाखा से संपर्क कर कांड में अपराध कर्मियों द्वारा प्रयोग में लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र का लोकेशन, बैंक, क्रेडिट कार्ड के विवरण प्राप्त कर संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर कांड का उद्भेदन करने हेतु निर्देश दिया गया। सर्विलांस प्रोसिडिंग भेजने को कहा गया। पेट्रोलिंग व पीसीआर वैन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।एसपी ने कहा कि पुलिस टीम संगठित अपराध को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। आपराधिक गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। कोविड-19 भी एक बड़ी चुनौती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SDPO, DSP and Inspector expedite execution of pending cases: SP Full Article
india news नप अध्यक्ष ने ईओ से कहा- अविलंब कर्मियों के वेतन का भुगतान करें By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने नप में फंड की कमी की वजह से कर्मियों को अप्रैल माह का वेतन देने के लिए पैसे नहीं होने के मामले में उपायुक्त व विभाग से शीघ्र दिशा-निर्देश प्राप्त कर सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान करने का निर्देश ईओ हातिम ताई राय को दिया है। इसके अलावा जो भी सामान कोरोना वायरस के रोकथाम के दौरान क्रय किया गया है। उसका भी भुगतान अविलंब करने को कहा है।पत्र के जरिए आदेश देते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस के विश्वव्यापी महामारी के समय में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर निष्ठापूर्वक काम कर रहे है। ऐसे में समय पर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जब पहले से यह ज्ञात था कि पैसे की कमी होने वाली है, तो ऐसी परिस्थिति में पूर्व से कोई प्रयास क्यों नहीं किया गया और न ही उपायुक्त या विभाग को मामले से अवगत कराना जरूरी समझा गया। पांच मई तक वेतन भुगतान नहीं होने व क्रय की गई वस्तुओं का भुगतान नहीं होने पर खेद भी प्रकट किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मां-बेटी से लूटपाट की घटना का मास्टरमाइंड निकला ऑटो चालक By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम चढ़ान के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा मां बेटी के साथ की गई लूटपाट की घटना का मास्टर माइंड ऑटो चालक ही निकला है। पुलिस ने ऑटो चालक के साथ उसकी निशानदेही पर उसके साथी संदीप कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इसके अन्य साथियों के गिरफ्तारी की प्रयास जारी है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लूट के 20 हजार 100 रुपया भी बरामद की है। अन्य रुपए की बरामदगी का प्रयास जारी है। 45000 रुपए लूट लिए गए थे। मां-बेटी ने गांव के ऑटो चालक संतोष लोहरा पर संदेह जाहिर किया था।चूंकि संतोष के ही ऑटो पर सवार होकर पैसा निकासी करने आए थे। एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने घटना के उदभेदन को लेकर छापामारी दल का गठन किया। टीम का नेतृत्व एसडीपीओ कुलदीप कुमार कर रहे थे। जबकि एसडीपीओ के अलावा टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, उज्ज्वल कुमार, कृष्णा कुमार, सआनि फागू उरांव, नागमणि सिंह, हवलदार कुल मेहतर, जवान रविन्द्र महतो शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto driver turned mastermind of mother-daughter robbery incident Full Article
india news एमडी ने डीसी से कहा-डोर टू डोर लाह संग्रहण के लिए जिले में वाहन चलवाएं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT झारखंड राज्य सहकारी क्रय विक्रय एवं आहरण संघ समिति के प्रबंध निदेशक ने गुमला जिला के उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर लाह कृषकों से डोर टू डोर संपर्क कर लाह आहरण के लिए वाहन परिचालन कराने को कहा है। उपायुक्त को भेजे पत्र में झास्कोलैंप के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए लाह आहरण योजना 1 मई से प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। चुकी कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण हाट एवं किसानों के द्वारा संग्रहित लाह की बिक्री खुले बाजार में नहीं हो पा रहा है जिस कारण लाह कृषकों को आर्थिक क्षति हो रही है। ऐसे में उनके जीविकोपार्जन के साधन के रूप में आय सृजन प्रभावित हो रहा है।उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त से कहा गया है कि उनकी अध्यक्षता में पूर्व में गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति द्वारा चयनित लाह हरण केंद्रों को लाह कृषकों से डोर टू डोर संपर्क कर लाह संग्रहित करने को कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गुमला में 100 कराेड़ की योजनाएं डेढ़ महीने से बंद, मजदूरों के पास काम नहीं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे उद्योगों को सशर्त प्रारंभ करने का आदेश जारी किया था। केंद्र सरकार ने रियायत संबंधी आदेश दूसरे लॉकडाउन अर्थात 14 अप्रैल को जारी किया था। उसमें ग्रामीण क्षेत्र के छोटे एवं कुटीर उद्योग के साथ साथ सड़क निर्माण एवं भवन निर्माण संबंधी कार्य प्रारंभ करने की छूट दी गई थी। किंतु गुमला जिला में उस रियायत का कोई असर भवन निर्माण विभाग के कार्यों पर नहीं पड़ा है।गुमला जिले में भवन निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित करीब एक सौ करोड़ से अधिक की एक दर्जन से अधिक योजनाओं पर कार्य बंद होने के कारण योजनाएं अधूरी पड़ी हुई है। सरकार द्वारा रियायत दिए जाने के बाद भी ठेकेदारों के पास पैसे की कमी और कार्य के लिए कुशल मजदूर नहीं मिलने के कारण डेढ़ महीना से कार्य पूर्णत: ठप है। इसमें अधिकांश शिक्षा क्षेत्र से जुड़े भवन निर्माण की योजनाएं शामिल है। झारखंड में कोरोना को लेकर लॉकडाउन थ्री प्रारंभ हो गया है। ऐसे में निकट भविष्य में भवन निर्माण की लंबित योजनाएं प्रारंभ होगी इसमें संशय बरकरार है।भवन निर्माण में गुमला से बाहर के मजदूर करते हैं कार्य, लौटना मजबूरीभवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि भवन निर्माण के विभिन्न कार्यों में गुमला से बाहर के कुशल मजदूर कार्य करते हैं। जैसे टाइल्स बिछाने के लिए ठेकेदार के द्वारा पलामू जिला के हुसैनाबाद के मजदूरो से कार्य कराया जा रहा था।वैसे ही अलग अलग योजनाओं में बाहर के मजदूरों से कार्य कराया जाता है। लॉकडाउन की स्थिति में मजदूरों के आवागमन पर रोक तथा काम करने के बाद भी मजदूरी भुगतान को लेकर संशय की स्थिति के कारण कार्य बंद है। करीब एक सौ करोड़ से अधिक की योजनाएं जिला में बंद है।जिले की इन योजनाओं पर पड़ा लॉकडाउन का असरजिले की इन योजनाओं पर पड़ा लॉकडाउन का असर गुमला जिले में भवन निर्माण से संबंधित गत वर्ष की कई योजनाएं लंबित है। उसमें सिसई में बीएन जालान डिग्री कॉलेज, गुमला के केओ कॉलेज में मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण, गुमला में ही कोल्ड स्टोरेज का निर्माण , बिशुनपुर, घाघरा और बसिया प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण तथा बिशुनपुर में कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय का निर्माण संबंधी कार्य लॉक डाउन के कारण बंद है। सभी योजनाओं को भवन निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से ठेकेदारों को कार्य आवंटित किया गया है।राज्य सरकार ने भुगतान पर लगा रखी है रोकएक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कुप्रभाव से बचने के लिए केंद्र के आदेश का पालन करते हुए भवन निर्माण के कार्य प्रारंभ करने की अनुमति तो प्रदान कर दी। किंतु दूसरी तरफ वेतन मद को छोड़कर शेष सभी प्रकार के विपत्रों पर रोक लगाने का रोक लगा दी है। राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही राज्य में वित्तीय संकट के मद्देनजर सभी प्रकार के बिलों के भुगतान पर रोक गत दिसंबर माह से ही लगा दी गई है। इस कारण ठेकेदार विवश होकर कार्य को बंद कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Schemes of 100 crores in Gumla closed for one and a half months, laborers have no work Full Article
india news अवैध खनन के पत्थर ले जाती ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक गिरफ्तार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT थाना पुलिस ने अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। थानाधिकारी द्वितीय रामकिशन बैरवा ने बताया कि गश्त के दौरान अलावड़ा शराब ठेके के पास पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को रोका व कागजात दिखाने को कहा। यहां किसी तरह कागजात नहीं मिले व पत्थर अवैध खनन कर लाना बताया। इस पर चालक नबाव पुत्र सौदान मेव निवासी मांदला खुर्द को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रिम्स में टेक्नीशियन के बाद अब नर्स भी हुई कोरोना संक्रमित By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:33:00 GMT राज्य में आमजन के साथ कोरोना वाॅरियर्स नर्स, पुलिसकर्मी और ड्राइवर भी महामारी की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को राजधानी में दो पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें एक रिम्स की स्टाफ नर्स है। संक्रमित नर्स रिम्स के कोविड19 वार्ड में ड्यूटी कर रही थी। ड्यूटी के बाद वह क्वारेंटाइन में होटल पार्क प्राइम में रह रही थी। वहीं से उसका सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले हिंदपीढ़ी थाने के एएसआई, सदर अस्पताल की नर्सें और एंबुलेंस ड्राइवर संक्रमित हो चुके हैं। हिंदपीढ़ी की एक 52 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 128 हो गई है। 06 मई को रिम्स में कुल 167 सैंपलों की जांच हुई। इनमें 165 रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संदिग्ध महिला फराररिम्स आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संदिग्ध महिला (36) फरार हो गई है। वह हिंदपीढ़ी की है और सीने में दर्द की शिकायत पर उसे मंगलवार रात ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया था। वहां वायरस के कुछ लक्षण मिलने पर उसका सैंपल भी लिया गया। आइसोलेशन वार्ड लौटने के क्रम में महिला लिफ्ट में चकमा देकर फरार हो गई। महिला का मोबाइल बंद होने से कॉल डिटेल निकाल लिया गया है। जल्द ही ढूंढ़ लिया जाएगा।रिम्स में संदिग्ध की मौत...कोरोना की रिपोर्ट निगेटिवबुधवार को रिम्स में भर्ती एक संदिग्ध की मौत हो गई। हिंदपीढ़ी के रहने वाले इस व्यक्ति के भाई पहले पॉजिटिव आए थे और फिर स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। जिनकी मौत हुई है वे जॉडिंस के कारण अंजुमन इस्लामिया में भर्ती थे। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे हृदय संबंधी समस्या पर रिम्स लाया गया, इलाज के दौरान 5:30 बजे उनकी मौत हो गई। हालांकि उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक हुए कोडरमा के बाद अब गिरिडीह ग्रीन जोन मेंराज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को पांच और मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। पांच मई तक 33 मरीज ठीक हो चुके थे। कोडरमा के बाद बुधवार को गिरिडीह भी ग्रीन जोन में आगया। राज्य में अब ग्रीन जोन जिलों की संख्या 13 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि यदि किसी जिले में 21 दिनों तक कोई मरीज नहीं मिलता है तो वह ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा। लेकिन इसके लिए पुराने मरीजों का ठीक होना भी जरूरी है। कोडरमा में 10 अप्रैल को मिला मरीज मंगलवार को एवं गिरिडीह में 13 को मिला मरीज बुधवार को ठीक हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल खत्म, ड्यूटी पर लौटे टेक्नीशियन By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:40:00 GMT पांच दिनों से स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे 22 आउटसोर्सिंग तकनीशियनों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आश्वासन पर हड़ताल खत्म कर दी और ड्यूटी पर लौटे। तकनीशियनों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर बुधवार की सुबह 8 बजे स्वास्थ्य मंत्री से मिले। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इनकी स्थाई नियुक्ति में आ रही रुकावटों को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराएंगे। इसके लिए दो दिनों के अंदर ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन और 33 तकनीशियनों के साथ बात करेंगे। दोनों पक्षों की बातें सुनकर जल्द स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, आउटसोर्स टेक्नीशियनों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कोराना की जांच धीमी हो गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रिम्स में भर्ती कोरोना मरीजों को खाने में दिया सड़ा केला, एजेंसी को शोकॉज By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:49:00 GMT रिम्स की आउटसोर्सिंग एजेंसी प्राइम सर्विसेज कोरोना मरीजों के खाने में गड़बड़ी कर रही है। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन देना है। इसमें फल, अंडा, पनीर अादि शामिल है। लेकिन एजेंसी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रही। एजेंसी ने मरीजों को दो दिनों पहले खाने में सड़ा केला दिया। सब्जी से पनीर ही गायब था। शिकायत के बाद एजेंसी को शोकॉज किया गया। अब एजेंसी पर कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की गई है। फाइल पहले रिम्स निदेशक के पास भेजी गई थी। निदेशक ने फाइल अब निदेशक प्रशासन को भेज दी है। इससे पहले भी प्राइम सर्विसेज पर खाने में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगे हैं।आरोप...अधपकी रोटी मिल रही भोजन मानक के अनुरूप नहींमरीजों ने खाने की क्वालिटी पर वीडियो बनाकर रिम्स अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा है। इसमें बताया गया है कि रोटी अधपकी होती है। सब्जी की क्वालिटी भी ठीक नहीं है। अन्य खाद्य पदार्थ भी मानक के अनुरूप नहीं है। इस वीडियो के आधार पर भी एजेंसी पर कार्रवाई की जा रही है।14 बार लग चुकी है पेनाल्टी, कम खाना देने का भी14 बार लग चुकी है पेनाल्टी, कम खाना देने का भी आरोप... प्राइम सर्विसेज पर कई बार खाना की गुणवत्ता समेत अन्य गड़बड़ियां करने पर पेनाल्टी लगाई गई है। कंपनी का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया है। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी टेंडर फाइनल नहीं किया गया। यहां तक कि इसी कंपनी के दूसरे रिश्तेदारों को फिर से नाम बदलकर टेंडर देने की कोशिश की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona patients admitted to RIMS gave rotten banana to eat, condolences to agency Full Article
india news लॉकडाउन में फिर लापरवाही : चोरी-छुपे आ रहे लोग दुमका से आए मजदूरों को पुलिस ने रोका, मुंबई जा रहे थे By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:53:00 GMT झारखंड में लॉकडाउन-3 के दौरान भी किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। पूर्ण पाबंदी है। दूसरे राज्यों से छात्र और मजदूर अपने राज्य में वापस आ रहे हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया के तहत। कहने को तो झारखंड के सभी जिलों में पूरी सख्ती है। चेकनाकों पर पुलिस तैनात है। इसके बावजूद चोरी-छुपे मजदूरों का एक से दूसरे जिले तक आना-जाना बंद नहीं हुआ है। दूसरे जिलों से लिफ्ट लेकर मजदूर अभी भी आ-जा रहे हैं। चेकनाकों पर फिर वाहनों की जांच बंद हो गई है, जिससे यह लापरवाही हो रही है। यह महंगी पड़ सकती है, क्योंकि कोई व्यक्ति नहीं जानता दूसरे जिलों से आने वाले मजदूर संक्रमित हैं या नहीं। पुलिस ने बुधवार को भी तीन मजदूरों को कचहरी चौक के पास रोका। तीनों के पीठ पर बैग थे। यह पूछने पर कि कहां से आ रहे हो और कहां जाना है, तीनों युवकों ने बताया कि हम दुमका जिले से लिफ्ट लेकर रांची पहुंचे हैं, यहां से मुंबई जाना है। ठाकुरगांव/रातू | बेड़ो पावर ग्रिड में काम करने वाले 11 मजदूर पुरानी साइकिल खरीद कर बेड़ो से बिहार और उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बुढ़मू पुलिस की नजर उन पर पड़ी। पुलिस ने सभी के खाने पीने की व्यवस्था की और मांडर शेल्टर होम भेजा। इधर, पैदल ही पिस्कामोड़ से रायबरेली जा रहे चार लड़कों व दो लड़कियों को कमड़े शेल्टर होम भेजा गया। ये पैदल ही निकल पड़े थे। रांची-टाटा रोड में दिउड़ी चेकनाका पर नहीं की जा रही जांचरांची-जमशेदपुर रोड पर दिउड़ी मंदिर से पहले चेकनाका बनाया गया है। पुलिस भी तैनात है, लेकिन धड़ल्ले से वाहन आ-जा रहे हैं। पुलिसवाले एकाध वाहन को रोक कर पूछ लेते हैं। यह लापरवाही रांची जिले को मंहगी पड़ सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Negligence again in lockdown: Police secretly stopped workers coming from Dumka, were going to Mumbai Full Article
india news लॉकडाउन में फिर लापरवाही : चोरी-छुपे आ रहे लोग दुमका से आए मजदूरों को पुलिस ने रोका, मुंबई जा रहे थे By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:53:00 GMT झारखंड में लॉकडाउन-3 के दौरान भी किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। पूर्ण पाबंदी है। दूसरे राज्यों से छात्र और मजदूर अपने राज्य में वापस आ रहे हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया के तहत। कहने को तो झारखंड के सभी जिलों में पूरी सख्ती है। चेकनाकों पर पुलिस तैनात है। इसके बावजूद चोरी-छुपे मजदूरों का एक से दूसरे जिले तक आना-जाना बंद नहीं हुआ है। दूसरे जिलों से लिफ्ट लेकर मजदूर अभी भी आ-जा रहे हैं। चेकनाकों पर फिर वाहनों की जांच बंद हो गई है, जिससे यह लापरवाही हो रही है। यह महंगी पड़ सकती है, क्योंकि कोई व्यक्ति नहीं जानता दूसरे जिलों से आने वाले मजदूर संक्रमित हैं या नहीं। पुलिस ने बुधवार को भी तीन मजदूरों को कचहरी चौक के पास रोका। तीनों के पीठ पर बैग थे। यह पूछने पर कि कहां से आ रहे हो और कहां जाना है, तीनों युवकों ने बताया कि हम दुमका जिले से लिफ्ट लेकर रांची पहुंचे हैं, यहां से मुंबई जाना है। ठाकुरगांव/रातू | बेड़ो पावर ग्रिड में काम करने वाले 11 मजदूर पुरानी साइकिल खरीद कर बेड़ो से बिहार और उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बुढ़मू पुलिस की नजर उन पर पड़ी। पुलिस ने सभी के खाने पीने की व्यवस्था की और मांडर शेल्टर होम भेजा। इधर, पैदल ही पिस्कामोड़ से रायबरेली जा रहे चार लड़कों व दो लड़कियों को कमड़े शेल्टर होम भेजा गया। ये पैदल ही निकल पड़े थे। रांची-टाटा रोड में दिउड़ी चेकनाका पर नहीं की जा रही जांचरांची-जमशेदपुर रोड पर दिउड़ी मंदिर से पहले चेकनाका बनाया गया है। पुलिस भी तैनात है, लेकिन धड़ल्ले से वाहन आ-जा रहे हैं। पुलिसवाले एकाध वाहन को रोक कर पूछ लेते हैं। यह लापरवाही रांची जिले को मंहगी पड़ सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Negligence again in lockdown: Police secretly stopped workers coming from Dumka, were going to Mumbai Full Article
india news मेडिकल टीम ने रांची जिले के 10,218 घरों में स्क्रीनिंग की By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:07:00 GMT रांची जिले के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी सहित सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हाउस-टू-हाउस सर्वे का काम बुधवार को पूरा कर लिया गया। कुल 10,218 घरों में जाकर मेडिकल टीम ने स्कीनिंग की। इसमें 52,344 लोगों के हेल्थ की जांच की गई। हिंदपीढ़ी में 30 स्थानों पर सर्वे हुआ, जिसमें कुल 7175 घरों में मेडिकल टीम ने जाकर 38,643 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसके अलावा शहर के 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन के 415 घरों में रहनेवाले 6673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बेड़ो प्रखंड के मोरो, केशा व करंजी, कांके प्रखंड के अरसंडे व बुंडू प्रखंड के ताऊ में मेडिकल टीम ने सर्वे किया। इन क्षेत्रों में 1628 घरों के 7028 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं, उन्हें चिह्नित किया गया है। उनकी स्वाब टेस्टिंग की जाएगी। निगम ने मशीनें बढ़ाईं, मच्छर मारने के लिए दूसरी टीम होगी रांची में कोरोना का फैलाव बढ़ने के बाद विभिन्न क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है। निगम हिंदपिढ़ी, कांटाटोली व बरियातू सहित अन्य क्षेत्रों को लगातार सेनिटाइजेशन करा रहा है। एटीएम और बैंक की शाखाओं को भी सेनिटाइज किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड नंबर 26 के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंप सेनिटाइज किए गएा। नगर निगम ने सेनिटाइजेशन जे करनेे के लिए वाहनों की संख्या बढ़ा दी है, अब 25 वाहनों से काम लिया जा रहा है। इसके अलावा सभी वार्डों में 10-10 स्प्रे मशीनें भी दी गई हैं। इधर, नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि बहुत जल्द सेनिटाइजेशन और मच्छर मारने के लिए अलग-अलग टीम काम करेगी। मानसून से पहले शहर के नाले-नालियों की सफाई के लिए भी युद्धस्तर पर काम शुरू किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मजदूर बोले... अब नहीं जाएंगे, दूसरे राज्य में भूखों मरने से अच्छा अपने घर में मरें By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:09:00 GMT केरल से 3 दिन का सफर तय कर बुधवार को ट्रेन से हटिया पहुंचे 1200 मजदूरों से रेलवे ने 825 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से 9 लाख, 90 हजार वसूल किया। यह रेल टिकट पर प्रिंट किराया के हिसाब से है। जबकि मजदूरों का आरोप है- केरल के अलावा रेलवे स्टेशन पर टिकट पर लिखे प्रिंट रेट 825 से ज्यादा की वसूली की गई है। उनसे 830 से लेकर 890 रुपए तक वसूला गया है। स्टेशन पर मौजूद रेलवे के लोगों ने यह वसूली की है। इतना ही नहीं, पैसा लेने के बावजूद ट्रेन में सुविधा भी ठीक नहीं थी। 3 दिन के सफर में मात्र दो बोतल पानी दिया गया। दो टाइम दिया गया भोजन भी खाने लायक नहीं था। गढ़वा के सलीम रजा ने बताया कि किसी तरह ट्रेन से घर पहुंचे हैं। दूसरे राज्य में भूखे से मरने से अच्छा है कि अपने घर में अपनी मां की गोद में भूखे मरें, केरल में हमलोगों की स्थिति काफी खराब हो गई थी। अब अपने ही गांव घर में रहेंगे, बाहर नहीं काम करने जाएंगे।70 मजदूरों का बॉडी टेंपरेचर बढ़ा हुआ थाहटिया स्टेशन पर केरल से पहुंचे 70 मजदूरों का जब थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर मापा गया, तो सबका बढ़ा हुआ था। इन लोगों को रोका गया। रांची डीसी और एसएसपी हटिया स्टेशन पहुंचे और फिर से उनका टेंपरेचर लिया, तो नॉर्मल था। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी है, इन्हें उनके जिले में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।रांची में जीएम ऑफिस रहने पर सहूलियत होती कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में रेलवे का जोनल ऑफिस नहीं है। जबकि इसके सभी पड़ोसी राज्यों में है। सरकार को रेलवे के तीन जोन के जीएम से संपर्क करना पड़ता है। काफी परेशानी हो रही है। अगर जीएम ऑफिस रहता, तो काफी सहूलियत होती।रेलवे को झारखंड से सबसे अधिक आय : मंत्रीकृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार के बीच कोई तालमेल नहीं है। बीते वित्त वर्ष में झारखंड से रेलवे को सबसे ज्यादा 27000 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसके बाद भी रेलवे ने मजदूरों से किराया वसूला। राज्य सरकार के अधिकारियों को भी नहीं पता है कि ट्रेन कब, कहां से और कैसे चल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The workers said ... Now will not go, die in your house better than starving in another state Full Article
india news सफल अभ्यर्थी बोले...चयनित की नियुक्ति अनुशंसा करे जेपीएससी By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:12:00 GMT झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सिक्स सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित होने के 15 दिन बाद सफल अभ्यर्थी अपना पक्ष रखने के लिए सामने आए हैं। इनका कहना है कि परीक्षा नियम के अनुसार हुई है। न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ है। वर्ष 2015 में विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। तथाकथित कुछ छात्र प्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जाना कहीं से उचित नहीं है। विरोध करने वालों में अधिकांश लोग सिक्स सिविल सेवा परीक्षा में शामिल भी नहीं हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों ने आयोग से विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा करने का अनुरोध किया है।वहीं, दूसरी ओर कई अभ्यर्थियों ने सिक्स सिविल में कई तरह की गड़बड़ी होने के आरोप लगाए हैं। सेवा वितरण में मेरिट की अनदेखी और हिंदी-अंग्रेजी पेपर के अंक को नियम की अनदेखी कर मेरिट लिस्ट में जोड़ने का आरोप लगाया है। इनके समर्थन विधायक बंधु तिर्की और विधायक दशरथ गगराई ने सीएम को पत्र लिखकर विभिन्न बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीडीएस दुकानों में टूट रहा सोशल डिस्टेंसिंग का चक्र, निरीक्षण में पहुंचीं मेयर ने डीलर को फटकारा By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:14:00 GMT शहर की पीडीएस दुकानों में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। मेयर आशा लकड़ा जब राशन वितरण का जायजा लेने वार्ड नंबर-8 में एक पीडीएस दुकान पर पहुंचीं, तो वहां उमड़ी भीड़ देखकर भड़क गईं। राशन डीलर नित्यानंद प्रसाद को कड़ी फटकार लगाईं, साथ ही भीड़ लगाए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया। उन्होंने डीलर से कहा कि जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा सकते, तो राशन वितरण बंद कर दें। चावल देने के चक्कर में लोगों में बीमारी न बांटे। इसके बाद उन्होंने सभी राशन दुकान के सामने 5 फीट की दूरी पर चूना से घेरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, एक ही जगह खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोल घेरे में खड़ा होकर राशन लेने की नसीहत दी। इसके अलावा दुकानों में हैंड सेनिटाइर रखने को भी कहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हमारी भी सुनो सरकार.... 50 हजार से अधिक लोग रांची से दूसरे जिला और राज्य जाने को तैयार, पर नहीं मिल रहा पास By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:15:00 GMT रांची के कैलाशनगर की बुलबुल लॉकडाउन से पहले पारिवारिक समारोह में मायके आई थी। लॉकडाउन के बाद वह अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ यहीं फंस गई। उसके पति सोनू ने उसे ले जाने के लिए हजारीबाग में पास के लिए आवेदन किया, लेकिन पास नहीं बना। अब बुलबुल बच्चों के साथ हजारीबाग जाने को बेकरार है, लेकिन नहीं जा सकती। थक कर उसने वार्ड 28 के पार्षद के यहां आवेदन दिया है। इसी तरह रांची के स्वर्ण जयंती नगर केे राजमिस्त्री विनय मुंडा बेरोजगार बैठे हुए हैं। तीन बच्चे और पत्नी के साथ वह लातेहार अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन न तो कोई व्यवस्था है और न अनुमति। उन्होंने भी पार्षद से घर भेजने की गुहार लगाई है। बुलबुल व विनय की तरह 50 हजार से अधिक लोग रांची में फंसे हैं। कोई झारखंड के दूसरे जिले में जाना चाहता है, तो कोई बिहार, यूपी और बंगाल। इसके लिए रोजाना सैकड़ों लोग डीसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं कोई रास्ता नहीं निकल रहा है।5000 से अधिक लोगों ने दूसरे राज्यों के लिए मांगा पासरांची के 5000 से अधिक लोगों ने दूसरे राज्यों में जाने के लिए पास मांगा है। इनमें बिहार, बंगाल, अोडिशा, छत्तीसगढ़, असम आदि के लोग हैं। जो आवेदन किए हैं, उनमें से अधिकतर के आवेदन रिजेक्ट हो गए। क्योंकि जब तक परिवहन सेवा शुरू नहीं होगी, तब तक दूसरे राज्य या जिले में जाना संभव नहीं है। इसलिए लोग पार्षद, बीडीओ-सीओ के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।45 दिनों से अपने दो साल के बच्चे से मिलने को बेकरार है मां, नहीं मिला पासपहले लॉकडाउन से ही एक मां अपने दो साल के बच्चे से मिलने को बेकरार है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं कर रहा। वह अपने बच्चे की तस्वीर को कभी चूमती है, तो कभी उससे लिपट कर रोती है। 45 दिन हो गए उसे अपने बच्चे को गोद में लेकर प्यार किए। आजाद बस्ती की नौशाबा परवीन का बेटा जोहान लॉकडाउन-1 से अपनी नानी के पास खंूटी में है। नौशाबा ने बताया कि 22 मार्च को उनकी मां जोहान को लेकर खूंटी चली गई। 23 मार्च से लॉकडाउन लग गया। वे लोग उसे नहीं ला पाए। नौशाबा ने बेटे के लौटने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Listen to us, the government…. More than 50 thousand people are ready to go to another district and state from Ranchi, but are not getting close Full Article
india news थानेदारों को बॉडीगार्ड नहीं रखने का निर्देश, सभी को ड्यूटी देने का आदेश By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:18:00 GMT एसएसपी ने रांची के सभी थाना प्रभारियों को बॉडीगार्ड नहीं रखने का निर्देश दिया है। सभी बॉडीगार्ड जो थानेदारों के साथ चल रहे हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लगाने को कहा है। कोरोना संकट काल में जवानों की ड्यूटी कई शिफ्टों में लगाई जा रही है, इसलिए जवानों की कमी को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 4 जेलाें में शिफ्ट किए जाएंगे 200 कैदी By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:19:00 GMT कारा महानिरीक्षक ने जेलाें में भीड़ कम करने के लिए चार जेलाें से 200 से अधिक कैदियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। इनमें सेंट्रल जेल पलामू से सेंट्रल जेल रांची में 60 कैदी, मंडल कारा चतरा से धनबाद में 69 कैदी, मंडल कारा साहिबगंज से उपकारा राजमहल में 26 कैदी अाैर मंडल कारा चाईबासा से उपकारा घाटशिला में 60 कैदियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीआर बांड पर छूटा जिम संचालक By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:20:00 GMT लालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक जिम खुला हुआ है। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और जिम संचालक को अपने साथ थाना ले आई। पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिम संचालक ने बताया कि वह साफ-सफाई और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए जिम खोले हुए था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दिनभर में दो बार परिवार से बात जरूर करते हैं...मगर अब तक नहीं बताया कि कोविड वार्ड में ड्यूटी लगी है By Published On :: Thu, 07 May 2020 04:24:17 GMT राज्य में कोरोना के 128 मरीज मिल चुके हैं। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉक्टर संक्रमण के खतरे के बीच इनका इलाज कर रहे हैं। फिर भी जज्बे में कोई कमी नहीं है। ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर रिम्स के कोविड सेंटर में ड्यूटी कर रहे सीनियर रेजिडेंट डॉ. संजय सिंह के साथ दैनिक भास्कर ने एक दिन बिताया। जाना कि इस जंग के मोर्चे पर वह कैसे खुद को मुस्तैद रखते हैं। डॉ. संजय बताते हैं कि उन्होंने अब तक घर वालों को नहीं बताया है कि उनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी है। घर पर बात तो रोज करते हैं, मगर बताते नहीं हैं...वरना घरवाले चिंता करेंगे। बुधवार को उनकी ड्यूटी खत्म हो गई...क्वारेंटाइन में जाएंगे तो घर वालों को सच भी बता देंगे।ड्यूटी से पहले घरवालों से बातडॉ. संजय रिम्स के पेइंग वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में ही रहते हैं। अभी उनके साथ डॉ. संदीप, डॉ. कमाल, डॉ. सुचिता, डॉ. सत्येंद्र, डॉ प्रकाश कोविड वार्ड में ड्यूटी पर है। ड्यूटी से पहले फोन पर परिजनों से बात जरूर करते हैं।ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पहनते हैं पीपीई किटफिर ट्रॉमा सेंटर में जाकर पीपीई किट पहनना पड़ता है। मास्क, ग्लव्स तो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही पहने रहते हैं। सैनिटाइजेशन के बाद पर्सनल प्रोटक्शन किट का नया सेट पहन कर तैयार होते हैं।वार्ड में हर मरीज पर पूरा ध्यानअभी पूरे वार्ड में करीब 54 मरीज भरती हैं। डॉ. संजय बताते हैं कि कई मरीज कंफर्टेबल हैं। लेकिन कई मरीज पैनिक है।ऐसे में मरीजों को समझाना पड़ता है। कई मरीज सोचते हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआहै फिर क्यों रखा है। उन्हें समझाना पड़ता है।...ड्यूटी के बाद फिर अपनों से बातड्यूटी खत्म कर वापस पेइंग वार्ड पहुंचते हैं तो एक बार फिर परिवार वालों से बात करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Do talk to the family twice a day ... but have not yet told that the duty is in the Kovid ward. Full Article
india news सीवियर हार्ट अटैक से कुछ मिनट पहले विशाखापट्टनम हादसे को लेकर दीपक प्रकाश का ट्वीट, कहा- प्रभु सबको स्वस्थ करें By Published On :: Thu, 07 May 2020 07:46:23 GMT आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार सुबह हुए हादसे को लेकर दीपक प्रकाश ने सीवियर अटैक के कुछ मिनट पहले एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि विशाखापट्टनम के पॉलीमर प्लांट में सुबह अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया है। केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु सबको जल्द स्वस्थ करें।बता दें कि सीवियर हार्ट अटैक के बाद दीपक प्रकाश को रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। उधर, दीपक प्रकाश की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे और डॉक्टरों से उनका हाल जाना। इस संबंध में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टरों को दीपक प्रकाश के उचित इलाज का निर्देश दिया है।वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशाखापट्टनमहादसे को लेकर ट्वीट किया कि विशाखापट्टनम के गोपालपट्टनम में घटी गैस लीक घटना अत्यंत पीड़ा देने वाली है। इस हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी जानकारी आ रही है। विपदा की इस घड़ी में लोग शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हो जाएं, मैं इसकी कामना करता हूं।##वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विशाखापत्तनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से मन दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। हादसा तड़के 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुआ। इसमें 2 बच्चे समेत अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह गैस एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से लीक हुई और 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।हादसा विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ। एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। 80 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 3 वेंटिलेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Visakhapatnam Gas Leak Accident Updates; Hemant Soren, Jharkhand BJP State President Deepak Prakash On Tragedy Full Article
india news कोई भी पास कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में वैध नहीं, हिंदपीढ़ी में नए मजिस्ट्रेट की हुई प्रतिनियुक्ति By Published On :: Thu, 07 May 2020 09:29:31 GMT कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास की वैधता नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति न तोकंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकते हैं और न ही वह उस क्षेत्र से निकल सकते हैं। इस नियम के मद्देनजर रांची जिला के सभी कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी ऑनलाइन पास की वैधता नहीं है। वहीं,हिंदपीढ़ी में नए मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने कार्य भी शुरू कर दिया। मालूम हो कि इससे पूर्व यहां कार्यरत करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों और वॉलिंटियर्स को चेंज किया गया था। यह जानकारी डीसी राय महिमापत रे गुरुवार को दी।डीसी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कोरोना रोकथाम के लिए गठित विभिन्न टास्क फोर्स तथा कोषांग की बैठक की। बैठक में जानकारी दी गई कि सीएम राशन के वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा। आवश्यकतानुसार किट की पैकिंग कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।इस बैठक में एसएसपी , उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एडीएम नक्सल, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समेत वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।डीसी ने निर्देश दिया कि रांची जिला से बाहर भेजी जाने वाले व्यक्ति की सूची होगी तैयारऐसे व्यक्ति जिन्हें रांची जिला से बाहर के जिला या किसी अन्य राज्य में भेजा जाना है। उनकी सूची तैयार कर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करेंगे। उन लोगों को भेजने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था करेंगे।रेड जोन से आने वाले व्यक्ति केस्वाबिंग की होगी जांचरांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला एवं अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। जो लोग रांची जिला मेंरेड जोन से आने वाले हैं, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के पश्चात उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। अन्य प्रदेशों केरेड जोन से ट्रेन से आनेवाले सभी लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा। ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से आने वाले लोगों को शेल्टर होम में रखा जाएगा। अपर समाहर्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी इस कार्य के सफल संचालन का निर्वहन करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डीसी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित कोरोना रोकथाम के लिए गठित विभिन्न टास्क फोर्स तथा कोषांग की बैठक की। Full Article
india news चार पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हत्या और दुष्कर्म के मामले में जा चुके हैं जेल By Published On :: Thu, 07 May 2020 09:31:00 GMT सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार पेशेवर अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों ने दो लोगों से लूट की घटना में खुद की संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं अपराधियों में से दो पहले दुष्कर्म व हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत नगदी भी बरामद किया है। इस संबंध में गुरुवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस ने जानकारी दी।प्रेसवार्ता कर एसपी हृदीप पी जनार्धननऔर थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि 21 मार्च को रात करीब साढ़े आठ बजे रामनगर स्थित हनुमान भंडार के काउंटर में बैठे व्यक्ति से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर 15 हजार रुपए की लूट की थी। वहीं 17 अप्रैल को रात करीब आठ बजे शास्त्री नगर स्थित हरिलाल साहू के घर एवं दुकान के काउंटर से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार दिखाकर 21 हजार रुपए की लूट की थी। दोनों ही मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।दोनों मामले के खुलासे के लिए गठित की गई थी टीमदोनों मामलों के खुलासे के लिए गुमला के एसपी ने एक जांच व छापेमारी टीम का गठन किया था। जांच के दौरान सामने आया कि रॉबिन्सन भगत उर्फ तूफानी बाबा के गैंग ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके बाद अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जाने लगी। बुधवार को शाम करीब सात बजे एसपी गुमला को गु्प्त सूचना मिली कि रॉबिन्सन भगत अपने गैंग के चार-पांच लड़कों के साथ जशपुर रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास करौंदी बगीचा में बैठा है और उनके पास हथियार भी है। सूचना के बाद पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देख चार-पांच लड़के भागने लगे। पुलिस ने चार को पकड़ लिया जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।हरिलाल साहू व हनुमान भंडार से लूट की घटना के संबंध में पूछताछ में चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उनकी निशानदेही पर 10,400 रुपए बरामद किये गए।पूछताछ के दौरान चारों ने अपना नाम गुमला के सरहुल नगर निवासी 27 वर्षीय रॉबिन्सन भगत उर्फ तूफानी बाबा, जारी थाना निवासी 22 वर्षीय महेंद्र पन्ना उर्फ काड़ा, रायडीह थाना निवासी 19 वर्षीय बीरेंद्र खड़िया और करमटोली अखाड़ा निवासी 19 वर्षीय अशोक उर्फ लाइसो उरांव बताया। साथ ही उन्होंने फरार अभियुक्त का नाम करमटोली निवासी आरसेल मिंज बताया।तलाशी के दौरान हथियार व कारतूस बरामदचारों की तलाशी के दौरान रॉबिन्सन के पास से लोडेड दोनाली देशी कट्ट, बीरेंद्र के पास से .315 बोर की दो मिस्फायर एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया। हरिलाल साहू व हनुमान भंडार से लूट की घटना के संबंध में पूछताछ में चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उनकी निशानदेही पर 10,400 रुपए बरामद किये गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ सदर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से .315 बोर का तीन पिस्तौल, चार जिंदा, दो मिसफायर गोली मिली है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चारों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। चारों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। इनमें से दो पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि रॉबिन्सन भगत के खिलाफ गुमला थाना में 10 जबकि अशोक उर्फ लाइसो उरांव के खिलाफ एक मामला दर्ज है। वहीं महेंद्र पन्ना उर्फ काड़ा जारी थाना में 2010 में दर्ज दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। वहीं बीरेंद्र खड़िया 2018 में रायडीह थाना में दर्ज हत्या के मामले में जेल जा चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ सदर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। Full Article
india news सात दिनों में राउरकेला से पैदल चल मांडर पहुंचे 10 मजदूरों को भेजा क्वारैंटाइन में By Published On :: Thu, 07 May 2020 11:10:42 GMT ओडिसा के राउरकेला से सात दिनो में पैदल चल मांडर पहुंचे दस मजदूरों को मांडर पुलिस ने शेल्टर होम क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया है। सभी लोग गढ़वा के कांडी थाना के रहने वाले हैं और राउरकेला मे दिहाड़ी मजदूरी करते थे।लॉकडाउन के कारण खाने-पीने की परेशानी होने लगी तो पैदल ही घर के निकल पड़े थे। रास्ते में खाना बनाते और दिनभर पैदल चलते हुए सात दिनों में मांडर पहुंचे। मांडर थाना पुलिस की नजर इनपर पड़ी तो पूछताछ किया। इसके बाद थाना परिसर में ही सभी को खाना खिलाने के बाद मिशन स्थित शेल्टर होम भेज दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news रांची नगर निगम ने 26 वाहनों को सैनिटाइजेशन में लगाया तो एक साथ 26 वार्ड हुए सैनिटाइज By Published On :: Thu, 07 May 2020 11:13:00 GMT कोरोना पॉजिटिव केस का हॉटस्पॉट बने राजधानी में रांची नगर निगम ने सैनिटाइजेशन का दायरा बढ़ा दिया है। गुरुवार को निगम ने एक साथ 26 वाहनों को शहर में उतारा,जिससे शहर के 26 वार्डोंको सैनिटाइज किया गया। इस दौरान वार्ड के एक-एक गली- मुहल्लों में स्थित घरों दुकानों को सैनिटाइज किया गया। निगमकर्मियों ने 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट की घोल से प्रत्येक स्थान को सैनिटाइज किया ताकि विषाणु का नाश हो।प्रथम पाली में वार्ड नंबर 42 ,34, 36, 48 ,50, 53 में ट्रैक्टर द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। वहीं, वार्ड नंबर 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22 24, 26, 28, 30, 32,38, 40, 44, 46 इत्यादि वार्डों में ऑटो से यह अभियान चलाया गया। इसके अलावा वाटर टैंकर से वार्ड नंबर 8, 17, 50 के विभिन्न मुहल्लों के अलावा रिम्स, सदर हॉस्पिटल हिंदपीढ़ी के वार्ड, गांधीनगर स्थित क्वारैंटाइनसेंटर, सर्ड एवं दलादाली में बने हुए क्वारैंटाइन सेंटर को सैनिटाइज किया गया। साथ ही कांटा टोली स्थित बस टर्मिनल और निगम के 4 एमटीएस को भी सैनिटाइज किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कांटा टोली स्थित बस टर्मिनल और निगम के 4 एमटीएस को भी सैनिटाइज किया गया। Full Article
india news पारिवारिक विवाद से तंग महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ किया आत्मदाह, तीनों की मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 11:43:00 GMT सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार टीओपी इलाके में गुरुवार को एक महिला दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया। मृतका मधु देवी बेबी और उसके दोनों बच्चों तीन वर्षीय अभय कुमार और डेढ़ वर्षीय राखी कुमारी के शव को बड़ा बाजार पुलिस ने कब्जे में लेकर एचएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।मृतका के पिता दारु थाना क्षेत्र के दिगवार लुंगा निवासी अशोक साव ने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। यह आत्महत्या नहीं बल्कि दहेज के लिए की गई हत्या है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में बेबी की शादी खिरगांव के नमस्कार चौक निवासी पहल साव के पुत्र वीरेंद्र साव के साथ हुई थी। तब से 50 हजार रुपए नगद और जमीन की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि शादी के बाद भी तीन लाख रुपए हमने दिए हैं।मृतका के पिता दारु थाना क्षेत्र के दिगवार लुंगा निवासी अशोक साव ने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। यह आत्महत्या नहीं बल्कि दहेज के लिए की गई हत्या है।मृतका के पिता ने बताया कि दहेज को लेकर पति-पत्नी के बीच पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा था। मृतका ने गुरुवार को अपने मायके वालों को सुबह नौ बजे मारपीट की सूचना भी दी थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई, महिला का पति डेमोटांड़ गया हुआ था। वीरेंद्र साव डेमोटांड़ औद्योगिक क्षेत्रस्थित एक गैराज में काम करता है।तीनों की अस्पताल में हुई मौतउधर, पुलिस ने बताया कि बेबी देवी ने दोपहर 12 बजे मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने दोनों बच्चों के साथ आग लगा लिया। आग लगाने के बाद आसपास के लोगों ने बेबी देवी और उसके तीन वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए लाए। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। वहीं मौके पर दमकल पहुंच कर आग बुझाया गया।अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर ही तीनों 90 फीसदी झुलस चुके थे। तीनों को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कमल किशोर और बड़ा बाजार थाना से एएसआई नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि महिला बच्चों के साथ जल गई या जलाया गया, इसकी जांच चल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कमल किशोर और बड़ा बाजार थाना से एएसआई नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि महिला बच्चों के साथ जल गई या जलाया गया, इसकी जांच चल रही है। Full Article
india news कम नहीं हो रही राजधानी में संक्रमितों की संख्या, सोशल डिस्टेंस का अब भी लोग नहीं कर रहे पालन By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:10:38 GMT झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमेंसबसे तेजी से राजधानी रांची में मरीजों की तादाद बढ़ी है। अब तक रांची में 94 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज हिंदपीढ़ी से हैं। लेकिन अब भी कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी लोग बिना वजह घरों से बाहर निकले। भीड़ में सब्जी की खरीदारी की। ऐसी तस्वीर कोराेना संक्रमण के चेन को नहीं तोड़ पाएगी। हालांकि राजधानी रांची में पुलिस की सख्ती बढ़ी है।रिम्स में टेक्नीशियन के बाद अब नर्स भी हुई कोरोना संक्रमितबुधवार को राजधानी में दो पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें एक रिम्स की स्टाफ नर्स है। संक्रमित नर्स रिम्स के कोविड19 वार्ड में ड्यूटी कर रही थी। ड्यूटी के बाद वह क्वारैंटाइन में होटल पार्क प्राइम में रह रही थी। वहीं से उसका सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले हिंदपीढ़ी थाने के एएसआई, सदर अस्पताल की 5 नर्सें और एंबुलेंस ड्राइवर संक्रमित हो चुके हैं। हिंदपीढ़ी की एक 52 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 133हो गई है।लॉकडाउन के बाद भी काफी संख्या में लोग सड़क पर वाहन लेकर निकल रहे हैं।इधर, रांची में लॉकडाउन का उल्लंघन कर काफी लोग घरों से बाहर निकल आना-जाना कर रहे हैं। इस वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है। प्रशासन ने भी सख्ती में कमी कर दी है। पहले जगह-जगह लोगों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था और पास चेक किया जा रहा था। लेकिन अब कुछ ही चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच हो रही है। इस वजह से शहर में लोगों की गतिविधि बढ़ गई है। अल्बर्ट एक्का चौक व कचहरी रोड के आसपास काफी संख्या में फल सब्जी की दुकान भी सजने लगी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रांची के पास सिल्ली में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर दिखी भीड़-भाड़। Full Article
india news लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन छह जिलों के 1161 मजदूरों को लेकर डाटनगंज पहुंची, भेजे गए क्वारैंटाइन में By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:35:59 GMT लुधियाना-डालटनगंज श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1161 मजदूरों को लेकर पलामू के डाटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरानमजदूरों के चेहरे पर खुशी दिखी। मजदूरों को टिकट का पैसा नहीं लगा। श्रमिकों ने कहा कि दूसरे राज्यों में काम-धंधा बंद हो गया था। ऐसे में वहां एक पल भी रहना मुश्किल था। पलामू पहुंचकर वे सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।इस ट्रेन सेआने वालों मेंपलामू के 739, हजारीबाग के 99, गिरीडीहके 58, रांची के 73, चतरा के 151 एवं बोकारो के 41 श्रमिक शामिल हैं।डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर स्पेशल ट्रेन के पहुंचने के बाद प्रवासी मजदूरों को बारी-बारी से उतारा गया। प्लटेफॉर्म संख्या-1 पर बनाए गए मेडिकल सेंटर पर सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्साकों की टीम द्वारा सभी के हाथों सैनिटाइज किया गया एवं मास्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही थर्मल स्कैनर से सभी की स्क्रीनिंग कर प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई। पलामू को छोड़ अन्य जिलों के मजदूरों को बसों से उनके जिले में भेज दिया गया।इसके बाद श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सुरक्षित एवं स्वच्छता पूर्वक चियांकी एयरफील्ड स्थित सहायता केंद्र तक पहुंचाया गया। एयरफील्ड परिसर में पलामू जिले के श्रमिकों के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया था। जहां पर श्रमिकों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद श्रमिकों के हाथों पर क्वारैंटाइन की मुहर लगा कर बस से क्वारैंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारैंटाइन में भेज दिया गया। इस दौरान स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारी व मेडिकल टीम मौजूद रही। Full Article