india news

गुमला : आरटीआई कार्यकर्ताओं ने घर पर किया सांकेतिक भूख हड़ताल

झारखंड राज्य सूचना आयोग में खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त व राज्य सूचनायुक्तों की बहाली नहीं किए जाने पर राज्य सरकार के विरोध में जिले के आरटीआई कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और मंच के सक्रिय सदस्यों ने मंगलवार को अपने-अपने घरों पर रह कर उपवास रखा।
आरटीआई कार्यकर्ता एवं भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के सेन्ट्रल सेक्रेट्री आनन्द किशोर पंडा ने कहा कि जब सरकार को पता था कि झारखण्ड राज्य सूचना आयोग में 8 मई को एकल सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी अपने पद से स्वत: सेवानिवृत हो रहे है। इसके बाद आयोग में सृजित एक मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्त में से एक भी सूचना आयुक्त आयोग में नहीं रहेंगे। तो प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार सूचनायुक्तों की बहाली सरकार को करनी चाहिए। जान बुझकर नहीं किया गया और ना ही सूचनायुक्तों की बहाली के लिए राज्य स्तरीय कमेटी ही अब तक बनी है।
उन्होंने कहा कि आयोग में कोई सूचना आयुक्त नहीं रहने से आयोग तालाबंदी के कगार पर पहुंच जाएगा और लॉकडाउन के बाद भी आयोग में पब्लिक अपील/शिकायते की सुनवाई बाधित रहेगी। जो जनता के मौलिक अधिकार का हनन है। सरकार को चाहिए कि वो जल्द आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त व राज्य सूचनायुक्तों की बहाली करें। भूख हड़ताल करने वालाें में गुमला से अरुण कुमार, प्रकाश साहु, आरटीआई कार्यकर्ता दिलीप कुमार साहु, घाघरा के समाजसेवी अरविन्द कुमार लाल, बसिया के समाजसेवी संदीप दास सहित दर्जनों लोगों ने लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में सांकेतिक भूख हड़ताल रखकर सरकार का ध्यान
आकृष्ट कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

औचक निरीक्षण में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग कर्मी गायब मिले

कोरोना संक्रमण से जंग के बीच अभियंत्रण विभाग कई कर्मियाें का मुख्यालय से नदारद रहने की शिकायत पर उपायुक्त शशि रंजन ने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला सामान्य शाखा के प्रभारी और स्थापना उप समाहर्ता विद्याभूषण को अभियंत्रण विभागों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में बड़ी संख्या में कर्मी कार्यालय से नदारद पाए गए। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला स्थापना उप समाहर्ता ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बारे में आवश्यक पूछताछ की तथा कार्यालय में उपस्थित एवं अनुपस्थित कर्मियों की जांच कर उसका प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा है। जांच के क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन में कर्मियों के फंसे रहने की भी सूचना दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surprising inspection found large number of engineering personnel missing




india news

घाघरा में मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए 350 परिवारों को मिलेगा रोजगार

प्रदान के द्वारा घाघरा प्रखंड में 68 एकड़ भूमि पर आम बागवानी के लिए मंगलवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदन जमा किया। इस संबंध में प्रदान के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लॉकडाउन के समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और गांवों में रोजगार दिलाने के लिए खरीफ सीजन में मनरेगा के माध्यम से आम की बागवानी के लिए 68 एकड़ की प्रस्तावित सूची प्रखंड कार्यालय में जमा की है। बागवानी की यह खेती बुरहु, टोटांमबी, बदरी जैसे गांव में की जाएगी। इससे 350 परिवारों को रोजगार मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
350 families will get employment for mango horticulture under MNREGA in Ghaghra




india news

जीवन ने फिर नि:शुल्क भाेजन देना शुरू किया

सामाजिक संस्था जीवन ने 4 मई से राहत कार्य को बंद करने का निर्णय लिया था। इसके तहत सोमवार को दिन में भोजन वितरण भी नहीं किया गया। मगर जिला प्रशासन की पहल और असहायों की करुण पुकार से जीवन पुन: सेवा कार्य में जुट गया है। संस्था के संस्थापक सदस्य अनिकेत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात से पुन: राहत कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। अब प्रतिदिन दोनाें पालियों में पका हुआ भोजन पूर्व की भांति जरूरतमंदों को उपलब्ध होता रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

फोन पे का अवाॅर्ड जीतने के नाम 22 हजार रुपए की कर ली ठगी

गुमला|जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के प्रशिक्षक चंद्रशेखर यादव के फोन पे से साइबर अपराधियों द्वारा 22 हजार रुपए ठगी कर लिया गया है। ठगी का शिकार होने के बाद चंदशेखर ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज
कराई है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका सैलेरी अकाउंट एसबीआई गोड्डा में है। वे अपने मोबाइल में गूगल फोन पे का उपयोग कर रहे है। 4 मई को शाम करीब 5:10 बजे जब वे ड्यूटी से वापस घर लौटे तभी उनके मोबाइल में एक अज्ञात नम्बर 91..7699751101 फोन आया।

फोन करने वाला व्यक्ति खुद को फोन पे कस्टमर केअर का व्यक्ति बताया। कहा गया कि आप फोन पे यूज करते हो। इसलिए फोन पे कंपनी की ओर से आपको 5999 रुपए का अवार्ड आया है। इस अवार्ड राशि को आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल आदि में पेमेंट कर सकते है। इसके बाद मुझे फोन पे एप लॉगइन करने को कहा और पर्सनल पासवर्ड डालते ही खाता से 22 हजार रुपए कट गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कार्ड से वंचित 3 पंचायतों के जरूरतमंदों काे राशन देने का बीडीओ ने दिया निर्देश

घाघरा प्रखंड के बदरी, कुगांव एवं घाघरा पंचायत से अनाज की मांग को लेकर कुछ निर्धन महिलाएं व पुरुष प्रखंड कार्यालय मंगलवार को पहुंचे। घाघरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे पूनम उरांव, शांति उरांव , रेणु उरांव, रामचंद्र लोहरा, फुलमनी कुमारी, शोभा, संतोषी,निर्मला, विनीता सहित अन्य ने बताया कि उन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है।
जिससे उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले खाद्यान्न नहीं मिल पा रहे हैं। जिसपर बीडीओ विष्णु देव कच्छप ने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया को जांच कर सूची बनाते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

केरल से घाघरा पहुंचे 7 मजदूराें काे होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश

घाघरा प्रखंड के सात मजदूर केरल से मंगलवार को घाघरा पहुंचे है। घाघरा पहुंचते हैं सातों को प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर मैं तत्काल के लिए रखा गया। तत्पश्चात दिन का खाना खिलाने के बाद सभी को होम क्वारेंटाइन के लिए वाहन से अपने-अपने घर पहुंचा दिया गया है। इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद अजीत पांडे ने बताया कि सभी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन के लिए घर पहुंचाया गया। साथ ही सभी मजदूरों को एक-एक सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसमें सभी मजदूरों ने शपथ के तौर पर कहा है कि हम सभी घर में ही क्वारेंटाइन होकर रहेंगे बाहर नहीं निकलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत जारी प्रखंड में अनाज का हुआ वितरण

जारी प्रखंड के विभिन्न पीडीएस दुकानदारों के द्वारा सतर्कता समिति की निगरानी के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंगलवार को कार्डधारियों के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तियों को अप्रैल और मई महीना का पांच पांच किलोग्राम के हिसाब से 2 माह का चावल प्रति व्यक्ति 10 किलो का वितरण किया गया। करमटोली पीडीएस दुकान में राशन लेने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। सभी कार्ड धारियों को राशन लेने से पूर्व साबुन से हाथ धुलवाया गया।
गोविंदपुर पंचायत के कार्डधारियों ने भी दूरी बना कर राशन का उठाव किया। राशन वितरण के समय गोविंदपुर पंचायत मुखिया रजनी मिंज ने पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण भी किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of food grains in the block released under PM Garib Kalyan Yojana




india news

गुमला में मजदूरों के सहायतार्थ कांग्रेस का हेल्पलाइन नंबर जारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के सहायतार्थ हेल्पलाइन नंबर जारी की है। अध्यक्ष रोशन बरवा ने बताया कि मजदूर अध्यक्ष रोशन बरवा के संपर्क नंबर 9661516341, उपाध्यक्ष अकील रहमान के 9006357896, रमेश कुमार चीनी के 9431371463, निशांत दुबे के 7250004762, रोहित उरांव के 7903458901 व रामनिवास प्रसाद के 9430144943 पर संपर्क कर सकते है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कुर्राग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद लोगों का नहीं हो रहा है इलाज

घाघरा प्रखंड के कुर्राग गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 50 शैय्या के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालित ना होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का कोई भी लाभ नहीं मिल सका। इस संबंध में कुर्राग निवासी राजू उरांव, शिव शंकर उरांव, राजमुनिया उरांव, धनमुन्नी कच्छप, सोनी उरांव, पूनम उरांव, जीरो उरांव सहित कई लोगों ने बताया कि वर्ष 2010-11 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र कुर्राग के ठीक बगल में 1.25 कराेड़ की लागत से 50 शैय्या वाले दो मंजिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्राग, तीन मंजिली भवन पारा मेडिकल आवास, जनरेटर कक्ष, एंबुलेंस कक्ष का निर्माण किया गया था।


कुर्राग ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के छह पंचायत रूकी, बीमारला, दिरगांव, देवाकी, आदर, सेहल के कई गांव के ग्रामीणों को यह आस जगी थी कि अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित ना होने से ग्रामीण के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आज भी दिवास्वप्न बनकर रह गया है।
कुराग ग्राम में संचालित स्वास्थ्य उप केंद्र से कुगाव पंचायत के लोग टीकाकरण सहित छोटी बड़ी स्वास्थ सुविधा की जानकारी एएनएम शांति मिंज से प्राप्त कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

संत इग्नासियुस में चल रही है ऑनलाइन कक्षाएं

संत इग्नासियुस उवि इंटर कॉलेज में ऑनलाइन कक्षा संचालित की जा रही है। ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और विद्यार्थी घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर सके। हालांकि अभी तक सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षा से जुड़ नहीं पाए है। ऐसे में प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने जल्द से जल्द छात्रों को ऑनलाइन क्लास में जुड़ने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र अब तक नहीं जुड़ पाए है। वे एचएम या कॉर्डिनेटर से संपर्क कर सकते है। एचएम ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि हाई स्कूल के विद्यार्थी 8002859516 व 8986642334 और इंटर के विद्यार्थी 7739843927 पर संपर्क कर सकते है। अभी तक इंटर के तीनों संकाय के 451 और कक्षा सात से दस तक के 317 विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा से जुड़ चुके है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रवासी मजदूरों और छात्रों से पुलिस में वायरस फैलने की आशंका : एसपी

गुमला के पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त शशि रंजन को पत्र लिखकर दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था में भेजे जाने वाले पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी के लिए अलग वाहन व्यवस्था करने की मांग की है। एसपी ने पत्र में उल्लेख किया है कि मजदूरों व छात्रों को लाने ले जाने वाली बसों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को भेजे जाने से उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण होने की संभावना हो सकती है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को कोरेंटिन करना पड़ेगा। जिससे जिला बल एवं पुलिस पदाधिकारी की कमी हो जाएगी।


उल्लेखनीय है कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी एक साथ बैरक में रहते हैं। एक ही बैच में खाना खाते हैं और सामूहिक बाथरूम का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर एक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो संपूर्ण विभाग को कोरोना वायरस के चपेट में आने का खतरा है। इसलिए पुलिस कर्मियों के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आवश्यक सेवाओं के अलावा दूसरी दुकानें नहीं खुलेंगी : उपायुक्त

चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त शशिरंजन से मुलाकात की। जिसमें उपायुक्त ने जानकारी दी कि लॉकडाउन थ्री की अवधि में झारखंड सरकार के द्वारा सिर्फ पहले से ही खुलने वाले प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी। यदि आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य दुकानें खुलती है, तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं जो दुकानें खुल रही है, वो भी सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करना सुनिश्चित करें। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हिमांशु केशरी, राजेश लोहानी, दिनेश अग्रवाल, पदम साबू व अमित माहेश्वरी मौजूद थे।


पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है अजय पांडेय एसएस टेन प्लस टू उवि के प्रधान लिपिक सह साहित्यकार अजय किशोर नाथ पांडेय इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है। पेंटिंग के जरिए वे मास्क की आवश्यकता बताते हुए घरों से आवश्यक काम से निकलने से पहले अवश्य मास्क पहनने का आग्रह कर रहे है। साथ ही नियमित रूप से हाथ धोने व घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दो दिन की छुट्टी पर बिहार गए पदाधिकारी 17 दिनों से लापता

नोडल पदाधिकारी मनरेगा बीपीओ विपन कुमार बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता से दाे दिन की मौखिक छुट्टी लेकर अपने घर हाजीपुर बिहार चले गए। अब 17 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यलय में उपस्थित नहीं हुए है। जिससे मनरेगा सहित कोरोना महामारी की रोकथाम सम्बन्धी सभी कार्य धरातल में उतारने में प्रखण्ड कर्मियों को भारी समस्या हो रही है। इस संबंध में बीपीओ सह नोडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि बीडीओ से छुट्टी लेकर घर आया हूं। वही बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता अब स्पष्टीकरण की मांग करते हुए बीपीओ के विरुद्ध आला अधिकारी को पत्र सौंपने की बात कह रहे हैं।


समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी : गुमला शहरी क्षेत्र के करंज टोली बस्ती में मंगलवार को समाजसेवी सह कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने गरीब लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर चीनी ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों की सेवा करना जरूरी है। क्योंकि गरीबों को ही लॉकडाउन में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सांप के डसने से ईंट भट्ठा की महिला मजदूर की मौत

सदर प्रखंड क्षेत्र के उर्मी गांव स्थित गोल्ड ईंट भट्ठा में कार्यरत महिला मजदूर 35 वर्षीय पदमा बाई की मौत सोमवार को देर रात सर्प दंश से हो गई। घटना के संबंध में मृत महिला मजदूर के पति परदेशी माली ने कहा कि वे लोग छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले है। सोमवार को रात करीब दो बजे वह अपनी पत्नी के साथ ईंट भट्ठा में ही बने झोपड़ी में फर्श पर सो रहा था। तभी रात करीब 2 बजे एक करैत सांप ने पत्नी को डंस लिया। इसके बाद आनन फानन में पत्नी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परदेशी ने कहा कि घटना के बाद भट्ठा के अन्य मजदूरों ने उस सांप को मार डाला। वहीं उसने कहा कि मजदूरों की मौत के बाद भट्ठा मालिक कोई मुआवजा नहीं देता है। मजदूरों का बीमा नहीं कराया गया था, मालिक ने सिर्फ अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था कराई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही मां-बेटी से 45 हजार रुपए की लूट, ऑटाे चालक गिरफ्तार


रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम चढ़ान के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 11:30 बजे दो अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पालकोट रोड स्थित एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर आॅटो से बक्सपुर लौट रही वृद्ध महिला एस क्लैरिस्तिका कुजूर व उनकी बेटी प्रभा लकड़ा के साथ लूटपाट की गई है। अपराधियों ने दोनों मां बेटी से एक थैला में भरे 45 हजार रुपए लूट लिया। मां-बेटी के अनुसार इस लूटपाट की घटना को उसके गांव के ही ऑटो चालक संतोष लोहरा ने एक साजिश के तहत अंजाम दिया है। घटना के बाद दोनों मां-बेटी ने संतोष को ऑटो समेत सदर थाना लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के संबंध में प्रभा लकड़ा ने बताया कि पैसा निकासी व खाद्यान्न सामग्री ख़रीदने के लिए संतोष का ऑटो बुक कर गुमला पहुंची थी। बैंक से 45 हजार रुपया की निकासी की। बाजार से खाद्यान्न सामग्री की खरीदारी करने के बाद 11:30 बजे संतोष के ही ऑटो से घर की ओर लौटने लगी। इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े दो युवक ऑटो के ऊपर गुलेल चलाने लगे। दोनों अपने चेहरे को रुमाल से ढके हुए थे। युवकों द्वारा गुलेल चलाते ही संतोष ने ऑटो को रोक दिया। ऑटो के पास पहुंचे और रुपए से भरा थैला लूटकर भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Withdrawal of money from bank, mother and daughter robbed of 45 thousand rupees; Auto driver arrested




india news

केरल व कर्नाटक से पहुंचे 70 श्रमिक मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए घर

उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में मंगलवार को अहले सुबह धनबाद, जसीडीह (देवघर), रांची स्टेशनों से गुमला जिला के श्रमिकों को गुमला लाने का कार्य किया गया। देर रात तक चले स्क्रीनिंग के उपरांत सभी सभी श्रमिक का निबंधन, आने-जाने वाले स्थान का नाम, आधार कार्ड तथा संपर्क सूत्र प्राप्त करते हुए होम क्वॉरेंटाइन, इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहने के आदेश के साथ सभी को मंगलवार की सुबह अपने-अपने गृह प्रखंड मुख्यालय पहुंचाया गया। प्रखंडों से बीडीओ के द्वारा आवश्यक कार्रवाई को पूरा करते हुए उनके गांव-घर तक वाहन के माध्यम से भेजा जा रहा है।


केरल, कर्नाटक से विशेष ट्रेन से धनबाद पहुंचे गुमला जिले के क्रमशः 56 और 14 श्रमिकों का सोमवार रात 2 बजे नगर भवन गुमला में जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। नगर भवन में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी श्रमिकों का निबंधन किया गया। थर्मल गन और थर्मल स्कैनर से स्वास्थ्य जांच की गई। जांचोपरांत श्रमिकों के हाथों में होम, इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन का मुहर लगाया गया।

परिजनों से जल्द मिलने की श्रमिकों में दिखी बेचैनी

नगर भवन में श्रमिकों के स्वागत एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से श्रमिकों में खुशी देखी गई। प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सहायक समाहर्त्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मंडल, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू एवं सदर अस्पताल की मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित थे।

जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई
नगर भवन में केरल, कर्नाटक से वापस लौटे श्रमिकों को जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। श्रमिकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कराया गया तथा सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन के तरफ से सूखा राशन एवं मेडिकल किट प्रदान किया गया। मेडिकल किट में मास्क, ग्लव्ज, डिटॉल साबुन एवं बिस्किट आदि दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
70 workers from Kerala and Karnataka sent home after medical screening




india news

नगर परिषद के पास कर्मियों को अप्रैल का वेतन देने के लिए भी नहीं है पैसे

गुमला नगर परिषद की चिंता इन दिनों बढ़ गई है। पिछले दो माह से नप का खर्च अधिक हो रहा है और राजस्व प्राप्ति का सभी जरिया बंद है। ऐसे में स्व-निधि फंड की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। वर्तमान में स्व-निधि फंड में मात्र 5-6 लाख रुपए ही शेष बचे है। जबकि प्रतिमाह इस फंड से 20 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च होता है। वेतन भुगतान भी स्व-निधि फंड की राशि से ही किया जाता है। किंतु पैसे नहीं होने के कारण कर्मियों के वेतन भुगतान में भी संकट के बादल मंडराने लगे है।
लॉकडाउन की वजह से राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है और खर्च बढ़ गया है। ऐसे में स्व-निधि फंड खाली होता जा रहा है। किसी प्रकार अभियंताओं को छोड़ शेष कर्मियों को मार्च माह तक का भुगतान कर दिया गया। लेकिन अब अप्रैल माह का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है।

सेनिटाइजेशन और प्रचार-प्रसार पर करना पड़ रही अधिक खर्च

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से शहर को सुरक्षित रखने के लिए कई प्रयास नप द्वारा किए जा रहे है। इसमें कर्मियों के माध्यम से पूरे शहर को सेनेटाईज, ब्लीचिंग का छिड़काव, फार्गिंग, स्प्रे छिड़काव, कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार, कर्मियों को सुरक्षा किट मुहैया कराने, उनके अतिरिक्त कार्य में व राशन सामग्री वितरित करने जैसे कार्य में राशि

खर्च करनी पड़ रही है। जिससे बजट गड़बड़ा गया है।

समय पर सैरात बंदोबस्ती हो जाती तो अब तक परिषद को मिलते 27 लाख

इस वर्ष यदि सैरात बंदोबस्ती समय से हो जाती, तो राशि की कमी नहीं होती। चुंकि बस पड़ाव बंदोबस्ती, सिसई रोड व पालकोट रोड ऑटो पड़ाव बंदोबस्ती, शौचालय बंदोबस्ती, टंगरा मार्केट बंदोबस्ती से करीब 54 लाख राजस्व मिलता है। इसमें बंदोबस्ती के साथ नप को 50 प्रतिशत राशि मिल जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। ईओ ने बताया कि अब लॉकडाउन के बाद ही बंदोबस्ती संभव है।

नागरिकों से भी होल्डिंग टैक्स और जल कर जमा करने का आग्रह
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नप के पास पैसे की कमी है। ऐसे में वे चिंतित है कि कर्मियों का भुगतान कैसे किया जाए। चुंकि जिस उत्साह व ईमानदारी से कर्मी महामारी के बीच कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे है, तो वे समय से वेतन भुगतान भी चाहेंगे। लेकिन चिंता की बात है कि राजस्व आ नहीं रहा है। वैसे स्पाइरो संस्था को होल्डिंग व जल कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

विभिन्न टैक्सों का पैसा नहीं आरहा

नगर परिषद के राजस्व प्राप्ति का मुख्य माध्यम टैक्स वसूली है। किंतु लॉकडाउन से पूर्व से ही इन माध्यमों से राशि नहीं आ रही है। जबकि अभी तक सैरातों की बंदोबस्ती भी नहीं हो पाई है। जिस कारण स्व-निधि फंड में पैसे की कमी हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The city council does not even have the money to pay the workers the salary of April.




india news

ऐसी गलती न करें... राज्य में 126 पॉजिटिव मरीज, फिर भी गुमलावासी बेफिक्र

राज्य में मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के 126 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी जिले में लोगों के बीच जागरूकता में भारी कमी दिख रही है। शहर के बाजार टांड में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में लॉकडाउन वन से लेकर थ्री के शुरूआत में भी अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने वाली तस्वीर उभर कर सामने आरही है।
कोरोना वायरस के बीच बाजार में उमड़ने वाली भीड़ की स्थिति देख कभी भी किसी मामले के सामने आने के बाद इसके घातक परिणाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बात से लोगों को अब चौकाने नहीं बल्कि चौकन्ना रहने की जरूरत है।
इधर बाजार टांड के अलावा शहर के विभिन्न मार्गों में प्रशासनिक आदेशों के बावजूद शहर के दुकानदार अब अपनी आदेशों पर चल रहे है। अहले सुबह 5 बजे से ही मेन रोड, सिसई रोड, थाना रोड, पालकोट रोड,जशपुर रोड, मधुबाला गली, लोहरदगा रोड समेत कई स्थानों में दुकानदार चोरी छुपे दुकानदारी करते नजर आते है।

जिसके कारण सड़कों में बेवजह भीड़ उमड़ रही है। साथ ही लॉकडाउन का उलंघन हो रहा है। लोगों की ये लापरवाही हजारों लोगों की जान को मुश्किल मेंं डाल सकती है। किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से इसके तेजी से प्रवाह होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

भीड़ वाली दुकानाें काे एसडीओने किया चिह्नित, कार्रवाई होगी
मंगलवार को ऐसे ही चोरी छुपे दुकान खोलने की सूचना के बाद सदर एसडीओ, बीडीओ ने सशस्त्र बल के साथ कई इलाकों में पहुंचकर दुकानों को चिह्नित किया। वहीं कई ट्रांसपोर्टर कंपनी भी राडार पर रहे। इसके बावजूद अधिकारियों ने भी ग्राहकों को रोक कर उनके हाथ मे पकड़े सामानों के आधार पर उसी दुकान के सामने खड़ा करते हुए कई दुकानों का वीडियो व फोटो ग्राफी की। इस कार्रवाई के बाद लोगों के बीच मे हड़कंप मच गया। इसके बाद लोग अपनी दुकानदारी बंद की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Do not make such a mistake ... 126 positive patients in the state, yet Gumlawasi is unaware




india news

काराेबारी गिड़गिड़ाता रहा-गर्भवती बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, नशे में धुत तिलैया थाने का दाराेगा लाठियाें से पीटता रहा, सस्पेंड

लाॅकडाउन के दाैरान कई जगह पुलिस बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला साेमवार रात काेडरमा में सामने आया। यहां गर्भवती बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहे काराेबारी मनाेज माेदी की नशे में धुत तिलैया थाने के दाराेगा अखिलेश सिंह ने बेरहमी से पिटाई की। वे बार-बार चिल्लाते रहे कि बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, लेकिन दाराेगा इसे लाॅकडाउन का उल्लंघन बताते हुए लाठियां बरसाता रहा। पिटाई से मनाेज माेदी बुरी तरह से जख्मी हाे गए। उनका हाथ भी टूट गया। मंगलवार काे काेडरमा एसपी डाॅ. एहतेशाम बकारिब ने दाराेगा काे निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि दाराेगा अखिलेश सिंह ने नशा कर काराेबारी के साथ मारपीट की है। जांच में तिलैया के थाना प्रभारी ने दाराेगा के शराब पीकर ड्यूटी करने की जानकारी दी है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

19 अप्रैल काे भी तोड़ दिया था एक दुकानदार का हाथ
इससे पहले लाॅकडाउन के दाैरान 19 अप्रैल काे भी तिलैया पुलिस ने खुदरा पट्टी के एक दुकानदार ताराटांड़ निवासी दाराेगी लाल के साथ मारपीट की थी। इसमें दुकानदार का हाथ टूट गया था। इसके अलावा कई और ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें लाेगाें की पिटाई की जा चुकी है। लाेगाें ने इस मामले की जानकारी भी ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस मुख्यालय काे दी थी। डीजीपी के निर्देश के बाद इस मामले की जांच एसडीपीओकाे साैंपी गई थी।

मुख्यमंत्री और एसपी काे ट्वीट कर दी जानकारी, फिर हुई कार्रवाई

पुलिस पिटाई के शिकार हुए मनाेज माेदी ने कहा-मेरी तिलैया में किराना दुकान है। मैं साेमवार रात करीब 12 बजे बेटी काे आर्यन हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर बाइक से घर लाैट रहा था। तिलैया थाने के पास पुलिस जांच कर रही थी। मुझे राेका। मैंने बताया कि बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं। लेकिन दाराेगा कुछ भी सुनने काे तैयार नहीं थे। नशे में धुत दाराेगा ने मुझपर ताबड़ताेड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पिटाई के बाद मैंने अपने बेटे सूरज कुमार काे बुलाया और उसके साथ घर गया। सूरज ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और काेडरमा के एसपी काे घटना की जानकारी दी। सूरज ने कहा कि जब वह पिता काे लाने पहुंचे ताे दाराेगा अखिलेश सिंह थाने में नशे की हालत में बैठे थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वह खड़ा भी नहीं हाे पा रहे थे। ट्वीट मिलने के बाद कोडरमा एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दाराेगा काे सस्पेंड कर दिया। कहा-कड़ी कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The victim kept on molesting - getting pregnant daughter admitted to the hospital and lying down, beating the drunk Tilaiya police station with sticks, suspended




india news

काराेबारी गिड़गिड़ाता रहा-गर्भवती बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, नशे में धुत तिलैया थाने का दाराेगा लाठियाें से पीटता रहा, सस्पेंड

लाॅकडाउन के दाैरान कई जगह पुलिस बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला साेमवार रात काेडरमा में सामने आया। यहां गर्भवती बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहे काराेबारी मनाेज माेदी की नशे में धुत तिलैया थाने के दाराेगा अखिलेश सिंह ने बेरहमी से पिटाई की। वे बार-बार चिल्लाते रहे कि बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, लेकिन दाराेगा इसे लाॅकडाउन का उल्लंघन बताते हुए लाठियां बरसाता रहा। पिटाई से मनाेज माेदी बुरी तरह से जख्मी हाे गए। उनका हाथ भी टूट गया। मंगलवार काे काेडरमा एसपी डाॅ. एहतेशाम बकारिब ने दाराेगा काे निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि दाराेगा अखिलेश सिंह ने नशा कर काराेबारी के साथ मारपीट की है। जांच में तिलैया के थाना प्रभारी ने दाराेगा के शराब पीकर ड्यूटी करने की जानकारी दी है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

19 अप्रैल काे भी तोड़ दिया था एक दुकानदार का हाथ
इससे पहले लाॅकडाउन के दाैरान 19 अप्रैल काे भी तिलैया पुलिस ने खुदरा पट्टी के एक दुकानदार ताराटांड़ निवासी दाराेगी लाल के साथ मारपीट की थी। इसमें दुकानदार का हाथ टूट गया था। इसके अलावा कई और ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें लाेगाें की पिटाई की जा चुकी है। लाेगाें ने इस मामले की जानकारी भी ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस मुख्यालय काे दी थी। डीजीपी के निर्देश के बाद इस मामले की जांच एसडीपीओकाे साैंपी गई थी।

मुख्यमंत्री और एसपी काे ट्वीट कर दी जानकारी, फिर हुई कार्रवाई

पुलिस पिटाई के शिकार हुए मनाेज माेदी ने कहा-मेरी तिलैया में किराना दुकान है। मैं साेमवार रात करीब 12 बजे बेटी काे आर्यन हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर बाइक से घर लाैट रहा था। तिलैया थाने के पास पुलिस जांच कर रही थी। मुझे राेका। मैंने बताया कि बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं। लेकिन दाराेगा कुछ भी सुनने काे तैयार नहीं थे। नशे में धुत दाराेगा ने मुझपर ताबड़ताेड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पिटाई के बाद मैंने अपने बेटे सूरज कुमार काे बुलाया और उसके साथ घर गया। सूरज ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और काेडरमा के एसपी काे घटना की जानकारी दी। सूरज ने कहा कि जब वह पिता काे लाने पहुंचे ताे दाराेगा अखिलेश सिंह थाने में नशे की हालत में बैठे थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वह खड़ा भी नहीं हाे पा रहे थे। ट्वीट मिलने के बाद कोडरमा एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दाराेगा काे सस्पेंड कर दिया। कहा-कड़ी कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The victim kept on molesting - getting pregnant daughter admitted to the hospital and lying down, beating the drunk Tilaiya police station with sticks, suspended




india news

काराेबारी गिड़गिड़ाता रहा-गर्भवती बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, नशे में धुत तिलैया थाने का दाराेगा लाठियाें से पीटता रहा, सस्पेंड

लाॅकडाउन के दाैरान कई जगह पुलिस बर्बरता दिखा रही है। ऐसा ही मामला साेमवार रात काेडरमा में सामने आया। यहां गर्भवती बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहे काराेबारी मनाेज माेदी की नशे में धुत तिलैया थाने के दाराेगा अखिलेश सिंह ने बेरहमी से पिटाई की। वे बार-बार चिल्लाते रहे कि बेटी काे अस्पताल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं, लेकिन दाराेगा इसे लाॅकडाउन का उल्लंघन बताते हुए लाठियां बरसाता रहा। पिटाई से मनाेज माेदी बुरी तरह से जख्मी हाे गए। उनका हाथ भी टूट गया। मंगलवार काे काेडरमा एसपी डाॅ. एहतेशाम बकारिब ने दाराेगा काे निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि दाराेगा अखिलेश सिंह ने नशा कर काराेबारी के साथ मारपीट की है। जांच में तिलैया के थाना प्रभारी ने दाराेगा के शराब पीकर ड्यूटी करने की जानकारी दी है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

19 अप्रैल काे भी तोड़ दिया था एक दुकानदार का हाथ
इससे पहले लाॅकडाउन के दाैरान 19 अप्रैल काे भी तिलैया पुलिस ने खुदरा पट्टी के एक दुकानदार ताराटांड़ निवासी दाराेगी लाल के साथ मारपीट की थी। इसमें दुकानदार का हाथ टूट गया था। इसके अलावा कई और ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें लाेगाें की पिटाई की जा चुकी है। लाेगाें ने इस मामले की जानकारी भी ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस मुख्यालय काे दी थी। डीजीपी के निर्देश के बाद इस मामले की जांच एसडीपीओकाे साैंपी गई थी।

मुख्यमंत्री और एसपी काे ट्वीट कर दी जानकारी, फिर हुई कार्रवाई

पुलिस पिटाई के शिकार हुए मनाेज माेदी ने कहा-मेरी तिलैया में किराना दुकान है। मैं साेमवार रात करीब 12 बजे बेटी काे आर्यन हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर बाइक से घर लाैट रहा था। तिलैया थाने के पास पुलिस जांच कर रही थी। मुझे राेका। मैंने बताया कि बेटी काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर लाैट रहा हूं। लेकिन दाराेगा कुछ भी सुनने काे तैयार नहीं थे। नशे में धुत दाराेगा ने मुझपर ताबड़ताेड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पिटाई के बाद मैंने अपने बेटे सूरज कुमार काे बुलाया और उसके साथ घर गया। सूरज ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और काेडरमा के एसपी काे घटना की जानकारी दी। सूरज ने कहा कि जब वह पिता काे लाने पहुंचे ताे दाराेगा अखिलेश सिंह थाने में नशे की हालत में बैठे थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वह खड़ा भी नहीं हाे पा रहे थे। ट्वीट मिलने के बाद कोडरमा एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दाराेगा काे सस्पेंड कर दिया। कहा-कड़ी कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The victim kept on molesting - getting pregnant daughter admitted to the hospital and lying down, beating the drunk Tilaiya police station with sticks, suspended




india news

सीआरपीएफ ने शिविर लगा अनाज और सामग्री बांटा

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ की 154 बटालियन द्वारा पारसनाथ की तराई में बसे निमियाघाट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित ग्रामीणों के बीच मंगलवार को कोरोना आपदा शिविर लगा कर अनाज और पर्सनल हाइजीन से संबंधित सामग्री बांटी गयी। उप्रवि खुटा के परिसर में बटालियन के कमांडेंट आलोक वीर यादव के निर्देश पर गिरिडीह जिला के ऑफिसर कमांडिंग संजय चौहान के नेतृत्व में लगाये गये इस शिविर में खूटा, खेजवाली, बंदखारो और चपरखो के लगभग दो सौ ग्रामीण महिला और पुरुषों को चावल, चना दाल, नमक, साबुन, मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सामग्रियों का वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित ऑफिसर कमांडिंग चौहान ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए समाजिक दूरी बनाये रखने, एक-दूसरे के संपर्क से बचने, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने और अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने की अपील की। कहा कि आज देश महासंकट से गुजर रहा है। ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए उनकी जिम्मेवारी बढ़ जाती है। इस मौके पर थाना प्रभारी विकास पासवान, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षी रूपेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मुखिया पति दौलत तुरी आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CRPF camped, distributed grain and material




india news

बुजुर्ग का शव बरामद, वृद्धा पेंशन की निकासी की बात कह निकला था घर से

नवलशाही थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया। मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र के डोरंडा मस्जिद मुहल्ला निवासी मो कल्लू खान (65) के रूप मे की गई। वृद्धा पेंशन की निकासी की बात कह कर वो डोरंडा के लिए पैदल निकला था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव कोडरमा-गिरिडीह मेन रोड के देवीपुर जंगल स्थित लेवडा बर यात्री शेड के पास से बरामद किया गया।

जानाकरी के अनुसार, पुलिस गश्ती दल हर रोज की तरह जंगल की ओर गईतो यात्री शेड के पास बुजुर्ग का शव देखा। लेकिन काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने शव कीपहचान नहीं की। जब सोशल मीडिया पर शव की फोटोवायरल हुईतो उसके परिजन थाना पहुंचे और शव की पहचान की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव के पास जुटे लोग।




india news

डीटीओ कार्यालय से पास लेने के लिए लोग हो रहे परेशान

रांची जिले में दूसरे राज्य से आए लोग या दूसरे जिलों मेंरह रहे लोगों को पास लेने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए पास बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी दो मेल आईडी फेल होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। पहले dtovahanpass@gmail.com जारी किया गया था। लेकिन इसका मेमोरी फुल होने के कारण फिर नया ईमेल आईडी ranchivahanpass@gmail.com जारी कर लोगों से इस पर आवेदन मांगा था। लेकिन मंगलवार को भी ईमेल काम करना बंद कर दिया। बुधवार को ऑफलाइन आवेदन लेने के साथ vahanpass-ranchi@jharkhandmail.gov.in जारी किया गया है। कई लोगों को वाहन पास भी इश्यू किए गए।

आए दिन नियम चेंज करने के कारण लोगों में बढ़ रही नाराजगी
कभी ई-पास लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन, कभी डीटीओ के ईमेल पर आवेदन तो कभी ऑफलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ईमेल पर आवेदन करने के बाद पास जारी होने की जानकारी लेने पहुंचे तो पता चलता है कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिला प्रशासन पास देने के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। लॉकडाउन में लोग समाहरणालय कैसे पहुंचे इसकी परवाह पदाधिकारियों को नहीं है।

दोदिनों से बदली स्थिति
मंगलवार को आवेदन करने वाले लोगों को किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं थे। लेकिन बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद स्थिति बदली बदली नजर आई। ऑफलाइन आवेदन जमा करने के लिए भी कर्मचारी गेट पर मौजूद थे जबकि 2 गार्ड भी लोगों को लाइन से वाहन पास के लिए आवेदन जमा करने की बात कह रहे थे कल से कम लोगों को इस बात की राहत थी कि डीटीओ ऑफिस के कर्मी जानकारी देने के लिए उपलब्ध थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीटीओ ऑफिस में जुटी लोगों की भीड़।




india news

लॉकडाउन में शादी पड़ी महंगी; दूल्हा दुल्हन समेत 50 पर मामला दर्ज, अनुमति लिए बिना हो रहा था आयोजन

तिलैया थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर शादी करना दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ गया। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 10 नामजद जबकि 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि तिलैया थाना के एएसआई मंगलवार को गश्ती पर निकले थे। इस दौरान उन्हें इंदरवा बस्ती स्थित सूर्य मंदिर में कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन कर शादी के आयोजन की जानकारी मिली। इसके बाद एएसआई ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी।

थाना प्रभारी की ओर से कार्रवाई के लिए निर्देश मिलने के बाद एएसआई टीम के साथ इंदरवा के सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि शादी में करीब 50 लोगों की भीड़ है। वे सभी पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे।। इस दौरान शादी समारोह में शामिल लड़का पक्ष से सूरज यादव, बाबूलाल पांडेय, सुनीता देवी, राजेश यादव (तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी ) और लड़की पक्ष की ओर से सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, डोली कुमार, अजय यादव, मोहन दास (सभी डोमचांच थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी) को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने इनसे शादी के लिए वैध अनुमति पत्र की मांग की लेकिन वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि कोडरमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास शादी के आयोजन के लिए आवेदन दिया है। वैध अनुमति पत्र उनके पास नहीं है। एएसआई ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन समेत लड़का पक्ष के चार और लड़की पक्ष से छह नामजद के खिलाफ कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। 10 नामजद औ र 40 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एएसआई ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन समेत लड़का पक्ष के चार और लड़की पक्ष से छह नामजद के खिलाफ कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।




india news

ग्रामीणों के हमले में पीएलएफआई का एरिया कमांडर बसंत गोप मारा गया, हत्या और लूट के दर्जनों मामले थे दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के वृंदा गांव में ग्रामीणों के हमले में पीएलएफआई का एरिया कमांडर बसंत गोप मारा गया। दरअसल, मंगलवार देर रात करीब 9 बजे पीएलएफआई के दो एरिया कमांडर बसंत गोप व परमेश्वर गोप के नेतृत्व में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे। सूचना के बाद ग्रामीण भी सचेत थे। करीब एक दर्जन नक्सली ग्रामीणों के हमले के बाद नक्सलियों को भागने पड़ा। हालांकि भागने के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग भी की लेकिन किसी ग्रामीण के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की जानकारी के बाद मंगलवार रात को ही पुलिस गांव में पहुंची। फिर सुबह जंगल में सर्च अभियान के दौरान पीएलएफआई कमांडर का शव जंगल से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक, जिले के कई थाना क्षेत्रो में बसंत गोप के खिलाफ एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी,आर्म्स एक्ट आदि मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में बांसडीह जंगल के समीप सड़क निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन वाहनों को जलाने व करमडीपा निवासी एक रिटायर फौजी की पत्नी से 50 लाख रुपए की लेवी (रंगदारी) मांगने आदि घटना में शामिल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुरूआत से ही नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले वृंदा गांव में पीएलएफआई का कमर टूटने के बाद उग्रवादी यहां एक बार फिर से सक्रिय होना चाहते थे। उग्रवादियों की योजना वृंदा नायक टोली गांव निवासी शनिचर उरांव के दो पुत्र भीम उरांव व पीयूष उरांव की हत्या करने की थी। मगर इसकी भनक दोनो भाइयो को भी लग चुकी थी। रात करीब 9 बजे बसंत व परमेश्वर के नेतृत्व में हथियारबंद नक्सलियों ने जैसे ही उनके घर पर धावा बोला। दोनों भाई नक्सलियों पर टूट पड़े। शोर सुन बड़ी संख्या में लाठी-डंडा व हथियार से लैस ग्रामीणों ने नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख नक्सली भाग निकले।

इसी दौरान ग्रामीणों के बीच से चले तेज धारदार हथियार से एरिया कमांडर बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में ही उसके साथी उसे उठाकर अपने साथ ले गए। मगर उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस देर रात को ही घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। मगर कहीं भी उग्रवादियों का कुछ सुराग नही मिला। पुलिस ने शनिचर के घर के अंदर कई स्थानों में खून के छींटे पाए। फिर रात भर पुलिस इलाके में जमी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घायलावस्था में ही उसके साथी उसे उठाकर अपने साथ ले गए। मगर उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस देर रात को ही घटनास्थल पहुंची।




india news

दिल्ली के वसंत कुंज में फंसे झारखंड के एक हजार से अधिक मजदूर, कहा- आटा घोलकर पी रहे

दिल्ली के वसंत कुंज में फंसे झारखंड के मजदूरों ने वीडियो जारी कर झारखंड और केजरीवाल सरकार से मदद मांगी है। श्रमिकों का कहना है कि या तो उन्हें राशन वगैरह मुहैया कराया जाए या फिर किसी भी तरह झारखंड उनके घर तक पहुंचा दिया जाए। श्रमिकों ने बताया कि उनकी संख्या करीब 1000 है। इनमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं भी शामिल है। कई लोग राशन न होने के चलते आटा घोलकर पी रहे हैं औरगुजार रहे हैं।

जामताड़ा, देवघर और गिरिडीह जिले के मजदूर हैं शामिल
मजदूरों ने बताया कि वे झारखंड के गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं। मजदूरों ने कहा कि तीन बार लॉकडाउन बढ़ चुका है। हम मजबूरी में यहां फंसे हुए हैं। खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। झारखंड सरकार से अपील है कि हमें हमारे घर तक पहुंचा दिया जाए। जामताड़ा के युवक ने बताया कि तीन बार लॉकडाउन बढ़ाने के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है, पैसे भी खत्म हो चुके हैं। न घर जा पा रहे हैं और न काम पर जा पा रहे हैं। वीडियो में एक युवक ने बताया कि उनके पास न गैस का पैसा है और न सब्जी का। कुछ लोग आटा घोलकर पी रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि हमारे घर जाने का प्रबंध किया जाए।

सभी फंसे लोग यहां दिहाड़ी मजदूरी करते हैं...
मजदूरों ने कहा कि 45 दिनों के बीच केजरीवाल सरकार से 10 किलो आटा मिला है। इनमें से भी कई लोगों को मिला है तो कई छूट गए हैं। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों से कर्ज मांग कर काम चल रहा है। कई लोग ऐसे भी है जो दूसरे साथी के कमरे में थोड़ा-बहुत खाकर काम चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के एप के जरिए 1000 रुपए मिले थे, लेकिन ये कितने दिन चलेंगे। पानी भी 30 रुपए का 20 लीटर का खरीदना पड़ता है।

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर दिल्ली के वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास रहते हैं। इन लोगों का कहना है कि प्रथम लॉकडाउन में लगा था कि दिन काट लेंगे, फिर दूसरा लॉकडाउन और अब तीसरा लॉकडाउन शुरू हो चुका है। 17 मई तक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मजदूरों ने सरकार से अपील की है कि उनके घर जाने का प्रबंध किया जाए।




india news

जालंधर से 1188 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए क्वारैंटाइन सेंटर

जालंधर से श्रमिकों को लेकर एकस्पेशल ट्रेन बुधवार को पलामू पहुंची। इस ट्रेन में1188 श्रमिक सवार थे। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन केरुकते ही श्रमिकों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी श्रमिकों का मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही श्रमिकों का हाथ सैनिटाइज कराते हुए उन्हें मास्कउपलब्ध कराया गया। श्रमिकों के साथ महिलाएं एवं बच्चे भी थे। स्टेशन से श्रमिकों को पलामू जिला प्रशासन ने बसों से स्थानीय चियांकी एयर बेस परिसर में बने सहायता केन्द्र में पहुंचाया। मौके पर पलामू के डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि एवं एसपी अजय लिंडा स्वयं सारी व्यवस्थाओं की निगरानी में थे।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई थी बैरिकेडिंग
श्रमिकों के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर बैरिकेटिंग की गई थी। कोई भी श्रमिक इधर-उधर नहीं जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो, इसके लिए बैरिकेटिंग की गई थी। साथ ही उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी लगाए गए थे।

स्टेशन व चियांकी हवाई हड्डा परिसर को किया गया था सैनिटाइज
स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को डालटनगंज आगमन को लेकर स्टेशन परिसर व उसके आसपास तथा चियांकी स्थित हवाई अड्डा परिसर को अग्निशमन केवाहन एवं टैंकर से सैनिटाइज किया गया था। ट्रेन आने के पूर्व स्टेशन के प्लेटफाॅर्म से लेकर बाहर तक सैनिटाइज किया गया।

क्वारैंटाइन सेंटर में भेजे गए पलामू के श्रमिक
श्रमिकों को पलामू आगमन को लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी। जालंधर से पलामू के डालटनगंज पहुंचे सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से बस के माध्यम सेसोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर चियांकी स्थित हवाई अड्डा परिसर में बने सहायता केन्द्र स्थल तक पहुंचाया गया। वहां सभी श्रमिकों को फूडपैकेट एवं बोतल बंद पानी दिया गया। चियांकी हवाई अड्डा परिसर में सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण किए जाने के बाद पलामू के श्रमिकों को विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

रेड जोन हिंदपीढ़ी से 4 साल की बेटी के साथ स्कूटी से कोलेबिरा पहुंचा दंपती, आइसोलेशन में भेजा गया

रांची के हिंदपीढ़ी से कोलेबिरा पहुंचे दंपती और उनकी बच्ची को प्रशासन ने आइसोलेसन में रखा है। यह दंपती मंगलवार की रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन को बुधवार की सुबह दी गई। इधर, जिला मुख्यालय में 15 लोग ओडिसा के जाजपुर से पहुंचे। जाजपुर के रेड जोन में होने को देखते हुए प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल लिया है। बताया गया कि इनकी रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारैंटाइन किया गयाहै। उसके बाद ये होम क्वारैंटाइन में भेजे जाएंगे।

हिंदपीढ़ी की सुरक्षा घेरे पर उठे सवाल
कोलेबिरा में हिंदपीढ़ी का परिवार पहुंचने की सूचना मिलते ही कोलेबिरा बीडीओ अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो दल बल एवं एंबुलेंस के साथ उक्त दंपती के घर पहुंचे। दंपती एवं उसके बच्चे को प्रशासन द्वारा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

हिंदपीढ़ी में की गई है सीआरपीएफ की तैनाती

इधर, स्थानीय ग्रामीणों को जब सूचना मिली की हिंदीपीढ़ी से एक दंपतीकोलेबिरा आया हुआ है तो लोगों की चिंता बढ़ गई। लोगों का कहना है कि रांची का हिंदपीढी पूरे राज्य में रेड जोन घोषित है। हिंदपीढ़ी में सरकार द्वारा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक दंपती सवा सौ किलोमीटर दूर स्कूटी से कोलेबिरा चला आया। वहीं, प्रखंड प्रशासन द्वारा पूरे मोहल्ले एवं एंबुलेंस को सैनिटाइज कराया गया है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लोगों को उठक-बैठक लगवाई गई।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें काे कराया गया उठक बैठक
इधर, लाॅकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए अधिकारियाें ने बुधवार की सुबह गश्ती की। बगैर किसी काम के घूमने वाले लाेगाें के साथ अधिकारियोंने सख्ती दिखाई। कई लाेगाें काे प्रशासन ने उठक-बैठक कराकर लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिला मुख्यालय में ओडिसा के जाजपुर से पहुंचे 15 लोगों को किया गया क्वारैंटाइन।




india news

मां-बेटी के साथ लूट की घटना का आरोपी गिरफ्तार, ऑटो चालक ही निकला मास्टरमाइंड

रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम चढ़ान के पास मां-बेटी के साथ लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। लूट में शामिल मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20,100 रुपए बरामद भी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पालकोट रोड स्थित एसबीआई ब्रांच से रुपए की निकासी कर बक्सपुर गांव लौट रही वृद्ध महिला एस क्लैरिस्तिका कुजूर व उनकी बेटी प्रभा लकड़ा के साथ लूटपाट की गई थी। अपराधियो ने दोनों मां-बेटी से थैला में रखे 45,000 रुपए की लूट की थी। थैला में रुपए के अलावा उनका बैंक पासबुक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले गए थे। लूट की इस घटना के बाद मां-बेटी ने गांव के ही ऑटो चालक संतोष लोहरा पर संदेह जाहिर किया था। चूंकि दोनों संतोष के ही ऑटो में सवार होकर बैंक से रुपए निकालने जाती थीं।

लूट की वारदात की खबर के बाद एसपी हृदीप पी जनार्धनन ने मामले के खुलासे को लेकर एक छापामारी दल का गठन किया। टीम ने पहले ऑटो चालक संतोष लोहरा को गिरफ्तार किया। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात को अंजाम दिलाने का जुर्म कबूला। फिर उसके निशानदेही पर पुलिस की टीम ने ऑटो चालक के साथी संदीप कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों के अन्य साथियों की तलाश में छापामारी जारी है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ कुलदीप कुमार कर रहे थे। जबकि एसडीपीओ के अलावा टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, उज्ज्वल कुमार, कृष्णा कुमार, एएसआई फागु उरांव, नागमणि सिंह, हवलदार कुल मेहतर, जवान रविन्द्र महतो, बिरसा सुरीन, संदीप उरांव, लेदा मुंडा शामिल थे। एसपी ने टीम को तीन हजार का नगद रिवार्ड देकर सम्मानित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20,100 रुपए बरामद भी किए हैं।




india news

एर्णाकुलम से श्रमिकों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, बसों से भेजा गया घर; रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से एक महिला फरार

पूरे झारखंड में राजधानी रांची में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ऐस में पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हालांकि कई जगहों पर अब भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को सड़कों पर भी लॉकडाउन के दौरान वाहनों के आवागमन जारी है। हालांकि इनमें से कई लोगों का कहना है कि वो आवश्यक कार्य की वजह से घरों से निकल रहे हैं। वहीं, एर्णाकुलम से श्रमिकों को लेकर आज एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची। इसके बाद बसों के माध्यम से श्रमिकों को उनके संबंधित जिलों में भेजा गया। वहीं,मजदूरों का कहना है कि उन्हेंझारखंड आने के लिए 825 रुपए का टिकट खरीदना पड़ा।

हिंदपीढ़ी की 36 वर्षीय संदिग्ध महिला फरार
रिम्‍स प्रबंधन की एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है। मामला मंगलवार की देर रात की है। हिंदपीढ़ी की रहने वाली 36 वर्षीय महिला संदिग्ध महिला रिम्स के पेइंग वार्ड में स्थित आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गई। सिस्टर इंचार्ज ने बताया कि महिला चेस्ट पैन की समस्या को लेकर मंगलवार की रात 10:30 बजे इलाज के लिए रिम्स अाई। चूंकि, महिला कोराेना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली थी। इस कारण उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। इलाज के दौरान उसमें कोरोना के कुछ लक्षण दिखने के कारण उसका सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए के लिए ले गए। महिला के साथ में उसके घर के कोई एक सदस्य और रिम्स के दो स्टाफ भी थे। आइसोलेशन वार्ड जाने के क्रम में दोनों स्टाफ एक लिफ्ट में और महिला व उसके परिजन को दूसरी लिफ्ट में चढ़े। इस बीच महिला और उसके परिजन आइसोलेशन वार्ड में जाने के बजाय लिफ्ट से फरार हो गए। दोनों स्टाफ महिला और उसके परिजन को ढूंढ़ते रह गए, लेकिन वे नहीं मिले।वहीं, इसी आइसोलेशन वार्ड में 48 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इस मरीज की भी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह मरीज किडनी की बीमारी से ग्रसित था।

चान्हो के हुटार बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।

इधर, झारखंड में मरीजाें की संख्या बढ़कर 128और रांची में 94हाे गई है।इनमें से सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या हिंदपीढ़ी में है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ. नितिन कुलकर्णी ने रांची के डीसी-एसपी काे हिंदपीढ़ी में लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने काे कहा है। इधर,गुजरात के सूरत और पंजाब के जालंधर से दो औरश्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह धनबाद और पलामूपहुंची। दोनोंट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के मजदूर सवार थे। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्टेशन से बाहर और फिर बस के जरिए उनके घर भेजा गया है। सभी को एतिहात के तौर पर 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। केरल के एर्नाकुलम से रांची पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में झारखंड के विभिन्न जिलों के करीब 1167 श्रमिक सवार थे। वहीं, पंजाब के जालंधर से पलामू के डालटनगंज पहुंची ट्रेन में 1188 और सूरत से धनबाद पहुंची ट्रेन में 1233 श्रमिक सवार थे। जानकारी के मुताबिक, सूरत से धनबादपहुंची ट्रेन में सवार श्रमिकों से भीकिराया वसूला गया है। उधर, रांची के पास चान्हो के हुटार बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। लोगों ने भीड़ लगाकर सब्जी की खरीदारी की। इस दौरान मौके पर कोई भी पुलिस जवान तैनात नहीं था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेन का टिकट दिखाता श्रमिक।




india news

रांची में दो और संदिग्धों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, रिम्स की नर्स और हिंदपीढ़ी के संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव

राजधानी रांची में बुधवार शाम को दो और संदिग्धों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहला संक्रमण का मामला हिंदपीढ़ी का है जबकि दूसरा मामला रिम्स का है। यहां के एक नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नर्स रिम्स के कोविड-19 वार्ड में तैनात थी। दोनों नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं एतिहात के तौर पर उनके परिजनों का भी सैंपल लिया जाएगा। इससे पहले रांची सदर अस्पताल की पांच नर्स और रिम्स के एक लैब टेक्नीशियन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनका कोविड-19 सेंटर में इलाज जारी है।

दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। राज्य के कुल कोरोनावायरस संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 33 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। रांची में दो नए कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। वहीं वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है। नए जिलों में दुमका की एंट्री हुई है। मंगलवार शाम यहां दो नए संदिग्धों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं मंगलवार को ही हिंदपीढ़ी के आठ संदिग्धों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

  • राज्य में कुल 128 संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, पलामू 03, हजारीबाग 03, गढ़वा 03, धनबाद 02, गिरिडीह, 02, सिमडेगा 02, देवघर 04, जामताड़ा में 02, दुमका में 02 और गोड्डा में 01 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  • राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।
  • राज्य में स्वस्थ्य हुए 33 मरीज: रांची में 15, बोकारो में छह, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, सिमडेगा में एक जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। राज्य के कुल कोरोनावायरस संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 33 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।




india news

पीडीएस दुकानों पर टूट रहा सोशल डिस्टेंसिंग का चक्र, जांच करने पहुंची मेयर जमकर डीलर पर भड़की

कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है। लेकिन रेड जोन होने के बावजूद रांची में लोग मानने को तैयार नहीं है। हर दिन कहीं ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की चेन टूट रही है। बुधवार को शहर के पीडीएस शॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। राशन वितरण का जायजा लेने के लिए जब मेयर आशा लकड़ा वार्ड नंबर 8 स्थित एक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंची तो वहां लगी भीड़ देख राशन डीलर नित्यानंद प्रसाद पर आग बबूला हो उठी।

मेयर ने एक ही जगह पर भीड़ लगा कर खड़े लोगों को फटकारा भी लगाई। उन्होंने डीलर को कहा कि जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा सकते तो राशन देना बंद कर दें। चावल देने के चक्कर में लोगों को बीमारी न बांटे। इसके बाद उन्होंने राशन दुकान के सामने 5 फीट की दूरी पर चूना से घेरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही एक ही स्थान पर खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोल घेरा में खड़ा होकर राशन लेने की नसीहत भी दी।

मेयर ने सभी पीडीएस दुकानदारों को दुकान के सामने घेरा बनाने का निर्देश दिया। ताकि लोग एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें। इसके अलावा दुकान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करने के लिए कहा गया ताकि राशन लेने पहुंचे लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेयर आशा लकड़ा ने एक ही जगह पर भीड़ लगा कर खड़े लोगों को फटकारा भी लगाई।




india news

अब तक 128 कोरोना पॉजिटिव केस; राज्य के 12 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण, रिम्स की नर्स में संक्रमण की पुष्टि

बुधवार को रांची के दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से एक हिंदपीढ़ी व दूसरी रिम्स की नर्स शामिल है। नर्स,रिम्स कोविड वार्ड में ड्यूटी पर थी। दोनों नए पॉजिटिव केस आने के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर128हो गई है। जबकि रांची में कोरोना के मामले बढ़कर 94 हो गए हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है। नए जिलों में दुमका की एंट्री हुई है।

उधर, दुमका में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है। इसके साथ ही ग्रीन जोन के जिलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 33 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मंगलवार शाम आठ नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

जमशेदपुर के साकची मेन सड़क पर बुधवार को सुबह 10 बजे पसरा सन्नाटा। यहां पुलिस की सख्ती के बाद एक-दो वाहन सड़क पर दिखे।

उधर, बुधवार सुबह तीन श्रमिक ट्रेन दूसरे राज्यों से झारखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंची। इन ट्रेनों में एक धनबाद, एक पलामू के डालटनगंज जबकि एक रांची के हटिया स्टेशन पहुंची है। इनमें सवार श्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद सभी को बसों के जरिए घर भेजा जाएगा।

टेक्नीशियन हड़ताल पर, विभाग अब सैंपल जांचेगा, कलेक्शन नहीं करेगा
रांची के रिम्स में टेक्नीशियन के संक्रमित हो जाने के तीन दिनों बाद मंगलवार को माइक्रोबायोलॉजी लैब खुली। जांच शुरू हुई। लेकिन, आउटसोर्सिंग के 22 टेक्नीशियन चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। उनका कहना है कि जब तक स्थाई नियुक्ति नहीं होगी, तब तक ड्यूटी पर नहीं जाएंगे। फिलहाल लैब 12 परमानेंट तकनीशियनों के सहारे चल रहीहै। माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विभाग की जिम्मेवारी अब केवल कलेक्टेड सैंपलों की जांच करने की है। सैंपल कलेक्शन कराने कि जिम्मेवारी रिम्स अधीक्षक और टास्क फोर्स की टीम की है।

गुजरात के सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह धनबाद पहुंची जिसमें करीब 1200 मजदूर सवार थे। सभी को स्टेशन से गोल्फ ग्राउंड ले जाया गया जहां से बसों के जरिए उनके घर भेजा गया।

कोरोना अपडेट्स

  • रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। हिंदपीढ़ी व सटे इलाकों की हेल्थ स्क्रीनिंग फिर से शुरू हुई है। मेडिकल टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही है। लगभग 12 हजार घरों के लोगो की स्क्रीनिंग हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि स्क्रीनिंग में घरवालों का डेटाबेस बनाया जा रहा है। लक्षण मिलने पर सैंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है। अभी हिंदपीढ़ी, चुटिया, कांटाटोली, हरमू, बेड़ो, बुंडू, कांके में स्क्रीनिंग हो रही है।
  • बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें एक की मौत हो चुकी है। जबकि छह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। मंगलवार को जिले के कुल 80 संदिग्धों की रिपोर्ट आई। सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। अभी तक कुल 550 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उनमें से 10 कोरोना पॉजिटिव सहित कुल 492 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। 482 रिपोर्ट नेगेटिव और 10 पॉजिटिव रही। ओडिशा के अंगुल, जगतसिंहपुर, क्योंझर और सुंदरगढ़ में फंसे 212 प्रवासी श्रमिकों व यात्रियों को सुरक्षित उनके गृहजिला बोकारो लाने के लिए मंगलवार को 10 बसों को रवाना किया गया।
  • धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। केरल से लौटे 14 मजदूरों की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। सभी को होम क्वारैंटाइन किया गया है। मंगलवार को कुल 67 लोगों का स्वाब जांच के लिए लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पांच अस्पतालों में अभी कुल 130 लोग क्वारैंटाइन हैं। पीएमसीएच में जिले में लिए गए 62 सैंपल की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, दुमका के दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने की। पीएमसीएच में मंगलवार को धनबाद समेत अन्य जिलों के कुल 146 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
  • जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आम लोगों की हो रही भीड़ को देखते हुए उसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय के जनसुविधा केंद्र और जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में पास के लिए आवेदन जमा हो रहा है। डीसी ऑॉफिस के अलावा मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय, जुगसलाई नगर परिषद व घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में आवेदन जमा होगा। भीड़ न हो इसलिए ऐसी व्यवस्था की है।
  • हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मंगलवार को 390 लोगों की प्रारंभिक जांच की गई। जिले में अब तक 958 लोगो का कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 917 लोगों के जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल जिले में एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं है।
  • कोडरमा: जिला के कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती कोरोना पीड़ित मरीज की दूसरी रिपार्ट आर-2 के निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उसे डिस्चार्ज किया गया। अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर व अन्य लोगों का जिला में आगमन हो रहा है। ऐसे लोगों का जांच करके 28 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 12136 लोगों की फ्लू कॉर्नर के माध्यम से कोरोना बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों की जांच की गई है। मंगलवार को कुल 205 मरीजों की जांच की गई।
रांची के चान्हो स्थित हुटार बाजार में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लोग खरीदारी करते रहे। इस दौरान उन्होंने एहतिहात के तौर पर मास्क भी नहीं लगाया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन बाजार में नहीं दिखी।
  • गढ़वा: पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वहीं पहले व उनसे संबंधित लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • सिमडेगा: जिले में अब तक 287 संदिग्धों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें 245 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है। फिलहाल, 35 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक जिले में 42 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 257 लोगों को होम क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।
  • पलामू: चार मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो गया है। इसके साथ ही पलामू पुलिस और भी सख्त हो गई हैं। जिले के लेस्लीगंज में अब तक तीन कोरोना संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव के परिवार, रिश्तेदारों और उसके साथ क्वारैंटाइन में रहने वाले सभी का सैंपल निगेटिव आया है।
  • गिरिडीह: पड़ोसी कोडरमा जिला में करीब एक महीने से इलाजरत कोरोना पीड़ित अब घर लौट आया है। जिले में अब तक 317 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 276 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 41 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 358 संदिग्धों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।
  • दुमका: उपराजधानी दुमका में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दुमका में कोरोना मरीज मिलने का यह पहला मामला है। दोनों मरीज गुड़गांव से लौटे थे। जिस क्वारैंटाइन सेंटर में दोनों मरीज रह रहे थे उसे सील कर दिया गया है। दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों मरीज जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत डुमरथर गांव के रहने वाले हैं।
  • देवघर: जिले में शनिवार को दो नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। कुल चार पॉजिटिव केस में से पहले के दो पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद रविवार को उन्हें घर भेज दिया गया। अब तक जिले में 350 से ज्यादा संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें 228 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है 116 लोगों की रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी।
  • जामताड़ा: जिले में अब तक दो संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। दोनों का कोविड-19 सेंटर में इलाज चल रहा है। प्लस टू हाई स्कूल नाला क्वारैंटाइन सेंटर के पास 200 मीटर का एरिया सील किया गया है। साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। रेड जोन चिह्नित इलाके की दुकानों को भी बंद कराया गया है।
बुधवार को जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (जुस्को)श्रमिक यूनियन की ओर से सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

राज्य में कुल 128संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, पलामू 03, हजारीबाग 03, गढ़वा 03, धनबाद 02, गिरिडीह, 02, सिमडेगा 02, देवघर 04, जामताड़ा में 02, दुमका में 02 और गोड्डा में 01 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्वस्थ्य हुए 33 मरीज: रांची में 15, बोकारो में छह, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, सिमडेगा में एक जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जमशेदपुर शहर के मानगो पुल पर बुधवार को भी जाम जैसी स्थिति हो गई। स्वर्णरेखा नदी पर बना यह पुल मानगो और जमशेदपुर के साकची इलाके को जोड़ता है। इस पुल पर रोजाना सुबह ऐसी स्थिति हो जाती है।




india news

11 मई से 10 जून तक दूरदर्शन पर होगी हर दिन 3 घंटे पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के साथ किया करार

सरकारी स्कूल के बच्चे दूरदर्शन पर पढ़ाई करेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में दूरदर्शन के साथ करार किया है। यह पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक लगातार जारी रहेगी। नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दो पालियों में तीन घंटे तक पढ़ाई होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर विभाग ने यह पहल की है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच करार हुआ। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह और दूरदर्शन के प्रतिनिधियों के बीच यह एकरारनामा हुआ।

स्कूली बच्चों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन तीन घंटे तक दूरदर्शन में डिजिटल कंटेंट का प्रसारण होगा। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर एक बजे से दो बजे तक इसका प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन हर दिन एक घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा, जबकि दो घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12 हजार और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 14,160 रुपए प्रतिदिन के आधार पर लेगा। एक महीने में 2,83,200 रुपए का भुगतान दूरदर्शन को किया जाएगा। दूरदर्शन को कंटेंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जेईपीसी ने डॉक्टर अभिनव कुमार और जेसीईआरटी के कीर्तिवास कुमार को दी गई है। साथ ही, दूरदर्शन के निदेशक से भी नोडल पदाधिकारी मनोनित करने की मांग की गई है। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने डिजिटल कंटेंट तैयार कराने के लिए 6 लोगों की तकनीकी समिति भी गठित की है।

दूरदर्शन में पढ़ाई का शिड्यूल

  • 10 से 10:30 बजे तक : यूनिसेफ द्वारा तैयार मीना मंच और जीवन कौशल आधारित प्रसारण
  • 10:30 बजे से 11 बजे तक : पहली से पांचवी के लिए प्रसारण
  • 11:00 बजे से 12 बजे तक : छठी से नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रसारण
  • एक बजे से दो बजे तक : 10वीं और 12वीं के लिए प्रसारण

यूट्यूब पर भी होगा प्रसारण
दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण को यूट्यूब पर भी प्रसारित किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें साथ ही सभी लोकल केबल नेटवर्क वालों को भी दूरदर्शन के चैनल को निशुल्क प्रसारित करने को कहा गया है। दूरदर्शन के जरिए उपलब्ध कराए जाने वाले डिजिटल कंटेंट की जानकारी दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूरदर्शन हर दिन एक घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा, जबकि दो घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12 हजार और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 14,160 रुपए प्रतिदिन के आधार पर लेगा।




india news

जंगलों में केंदु पत्तों की तोड़ाई शुरू, ग्रामीणों की उम्मीदें जगी

कृषि और वनोत्पाद आधारित अर्थव्यवस्था वाले सिमडेगा जिले के जंगलों में ग्रामीणों ने केंदु पत्ते की तोड़ाई शुरू कर दी है। पहले लॉकडाउन के कारण ग्रामीण शंका और भय के कारण केंदु पत्ता नहीं तोड़ रहे थे। इस बारे में सही जानकारी देते हुए दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। विभिन्न माध्यमों से जागरुकता और वन निगम के अधिकारियों की कोशिशों के अलावा विधायक भूषण बाड़ा और पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने भी ग्रामीणों से अपील करके पत्ता तोड़ाई शुरू करने को कहा था। सामूहिक प्रयास अब रंग लाता दिख रहा है। ठेठईटांगर के तारबोगा पंचायत के कुरुमडेगी गांव में दर्जनों लोग जिनमें बच्चे और वृद्ध भी शामिल थे जंगल से केंदु पता तोड़कर लाते और चट्टान पर सुखाते दिखे। इन लोगों ने बताया कि पत्तों का बंडल बनाकर बोरा में भरकर संग्राहक समिति को देने पर उन्हें नगद रुपए मिलेंगे। कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को रोजगार से जोड़ना पुण्य कार्य की तरह है।


52 पत्तियों का बनता है पोला, सौ पोले के मिलते हैं ‌एक सौ इक्कीस रुपए

सौ पोले इक्कट्ठा करने मजदूर को एक सौ इक्कीस रुपए मिलते हैं। एक पोले में 52 पत्ते रखे जाने के पीछे चाहे जो भी सोच रही हो लेकिन लॉकडाउन के संकट के समय ये 52 पत्ते ग्रामीणों को कोरोना से जंग जीतने में सहायक साबित होते दिख रही हैं। वन निगम के द्वारा जिले के मजदूरों के बीच कुल 35 करोड़ रुपए मजदूरी के रुपए वितरित होंगे। करीब 30 हजार मजदूरों को एक माह तक रोजगार मिल सकेगा। गरीब मजदूरों को नगद मिलेगी मजदूरी : केंदू पत्ता संग्रहण में लगे मजदूरों को बैंक जाने की असुविधा को देखते हुए नगद भुगतान की सुविधा होगी। तारबोगा पंचायत के कुरुमडेगी के मुंशी कमल प्रधान ने बताया कि पत्ता तोड़ाई और सुखाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। वन निगम के क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि सभी मजदूरों को दो दिन के भीतर भुगतान की सुविधा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Break of Kendu leaves started in the forests, villagers hope




india news

आज से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें : एसडीओ

लॉकडाउन-3 का सख्‍ती से पालन कराने के लिए गुरुवार से प्रशासन कड़ा रुख अख्‍तियार करेगी। एसडीओ कुवर सिंह पाहन ने कहा कि जिला मुख्‍यालय में कुछ दुकानदारों और लोगों के द्वारा लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिली है। उन्‍होंने कहा कि फेज थ्री में राज्‍य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत आवश्‍यक सामग्री की दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी। अन्‍य दुकानें जिसे खोलने की इजाजत सरकार द्वारा नहीं दी गई है। उनकी दुकान बंद रहेगी। उन्‍होंने कहा कि बेहद जरुरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और दस वर्ष से कम आयु वाले बच्‍चों का घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। एसडीओ ने कहा कि बाइक में भी एक ही व्‍यक्ति को घूमना है और मास्‍क और हेलमेट पहनना जरुरी है। गुरुवार को जांच अभियान चलाकर निर्देश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात एसडीओ ने कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ट्यूशन फीस नहीं लिए जाने की चर्चा पर प्रधानाचार्यों ने उठाया सवाल

कोरोना संकट के दौरान निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से ट्यूशन फीस लेने पर रोक लगाने की चर्चा है। इस संबंध में सरकार द्वारा अभी कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस सम्बन्ध में मिल रहे संकेतों ने शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। निजी विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि सरकार का ऐसा निर्णय उचित नहीं होगा। निजी विद्यालयों के शिक्षक भी लॉकडाउन से उत्पन्न समस्याओं को झेल रहे हैं। वे तीन माह तक परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे, यह बड़ा सवाल है। डीएवी स्कूल के प्राचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि यदि ऐसा निर्देश आएगा तो सबसे पहला सवाल तो यही होगा कि शिक्षकों को सैलरी कहां से देंगे।

यदि ऐसा कोई आदेश आएगा तो उसके अनुसार जरूरी निर्णय लिया जाएगा। ब्रिलिएंट हाई स्कूल के प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे निर्णय से राज्य में हजारों शिक्षक आर्थिक बदहाली के कगार पर पहुंच जाएंगे। सरकार को संवेदनशीलता पूर्वक विचार करना चाहिए। जूनियर कैंब्रिज स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद ने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से सभी प्रभावित शिक्षकों को सहायता राशि दी जानी चाहिए।सरकार इस मामले में गम्भीरतापूर्वक विचार करे। बिरसा आवासीय विद्यालय की प्राचार्या कृति अर्चना का कहना है कि ऐसे फैसले से उत्पन्न होनेवाली स्थिति पर गम्भीरतापूर्वक विचार करके ही सरकार कोई निर्णय ले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नहर निर्माण में लगे मजदूरों को कम मजदूरी दिए जाने की शिकायत

मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर संवेदक के द्वारा मनमाना तरीके से काम कराया जा रहा है। वहीं मजदूरों को कम मजदूरी देने के मामले को लेकर उन्हाेंने कहा कि क्षेत्र में मजदूरों के साथ शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले काे लेकर उपायुक्त से मिलने की बात कही। कोबांग गांव में जाकर पानी टंकी में काम किए गए मजदूरों की समस्याएं मजदूर नेता ने सुनीं। मजदूरों ने कहा कि लंबे समय से पानी टंकी का काम जारी था। मजदूरों को उनका भुगतान नहीं मिला। इसके बाद जो कंपनी काम कर रही थी वह फरार हो गई। बाद में दूसरी कंपनी इस पर काम कर रही है। सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी बकाया भुगतान कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complaint of low wages to laborers engaged in canal construction




india news

जंगली हाथियों का आतंक जल्द होगा खत्म : विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को प्रखंड के बढ़नीजोर, मकर्घरा, जराटांड़, मुडि़याडीह, ढोड़ीजोर गांव जाकर हाथी प्रभावित ग्रामीणों का हालचाल लिया। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि जंगली हाथियों के आतंक से वे लोग काफी परेशान हैं। हाथियों का झूंड पिछले दिनों कई घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को भी खा गया था। जिसपर विधायक ने ग्रामीणों का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। साथ ही ग्रामीणों के बीच टॉर्च और मास्क भी वितरण किया। विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को जल्‍द मुआवजा भुगतान कराया जाएगा। बाड़ा ने कहा कि इन क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक सालों भर रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रेड जोन से आए लाेगाें को क्वारेंटाइन में भेजेगा प्रशासन

ई-मुलाकात के माध्यम से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि सरकार के द्वारा लाॅक डाउन 3.0 में पूरे भारत को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन में रहने वाले व्यक्तियों को बस के माध्यम से जिला नहीं लाना है। ट्रेन के द्वारा दूसरे राज्यों के रेड जोन से आये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखना है।

उनका तुरन्त सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजना है। जांचोपरांत अगर रिर्पोट नेगेटिव आते है तब उन्हें स्टैंपिंग करते हुए 21 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखना है, जहां वार्ड स्तरीय टीम प्रतिदिन उनकी निगरानी रखेगी। वर्तमान में सिमडेगा जिला ऑरेंज जोन में है। बाहर राज्यों एवं जिलों से अपने घर सिमडेगा आ रहे व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करते हुए स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। होम क्वारेंटाइन करने के दौरान जिला मुख्यालय में बनाए गए रिसिविंग सेन्टर में बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन की जानकारी दी जा रही है।

पश्चिम बंगाल के लिए फिलहाल नहीं दिया जाएगा पास : डीसी

उपायुक्त ने कहा पश्चिम बंगाल जाने वाले व्यक्तियों का पास फिलहाल सिमडेगा जिला से निर्गत नहीं हाेगा। छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के बॉर्डर पर व्यक्तियों को छोड़ दिया जा रहा है। बाहर से जिला अपने घर वापस आने वाले व्यक्तियों के पास अगर राशन कार्ड नहीं है, तब उन्हें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी 15 दिनों के लिए सूखा राशन (चुड़ा, गुड़, चना) दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration will send those who come from Red Zone to Quarantine




india news

रांची के हिंदपीढ़ी से 4 साल की बेटी के साथ स्कूटी से कोलेबिरा पहुंचे दंपती, केस दर्ज

रेड जाेन वाले राजधानी रांची में काेराेना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हिंदपीढ़ी के सुरक्षा घेरा काे ताेड़ कोलेबिरा पहुंचे दंपति और उनके बच्चे को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है। यह दंपति मंगलवार की रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड प्रशासन को बुधवार की सुबह दी गई। इधर जिला मुख्यालय में 15 लोग ओडि़शा के जाजपुर से पहुंचे। जाजपुर के रेड जोन में होने को देखते हुए प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिये सैंपल लिया है। बताया गया कि इनकी रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारेंटीन किया गया है। उसके बाद ये होम क्वारेंटाइन में भेजे जाएंगे।


हिंदपीढ़ी की सुरक्षा घेरे पर उठे सवाल
कोलेबिरा में हिंदपीढ़ी का परिवार पहुंचने की सूचना मिलते ही कोलेबिरा के बीडीओअखिलेश कुमार, सीओप्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो दल बल एवं एंबुलेंस के साथ उक्त दंपति के घर पहुंचे। दंपति एवं उसके बच्चे को प्रशासन के द्वारा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इधर स्थानीय ग्रामीणों को जब सूचना मिली की हिंदपीढ़ी से एक दंपती कोलेबिरा आया हुआ है तो लोगों की चिंता बढ़ गई। लोगों का कहना है कि रांची का हिंदपीढ़ी पूरे राज्य में रेड जोन घोषित है।

हिंदपीढ़ी में सरकार के द्वारा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक दंपती सवा सौ किलोमीटर दूर स्कूटी से कोलेबिरा चला आया। प्रखंड प्रशासन के द्वारा दंपती और उसके बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद पूरे मोहल्ले एवं एंबुलेंस को सेनिटाइज कराया गया।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें से कराई उठक-बैठक
लाॅक डाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए अधिकारियों ने बुधवार की सुबह गश्ती की। बगैर किसी काम के घूमने वाले लाेगाें के साथ अधिकारियों ने सख्ती दिखाइ। कई लाेगाें काे प्रशासन ने उठक बैठक कराकर लाॅक डाउन का उल्लंघन नहीं करने के चेतावनी दी। बीडीओने कहा कि काेराेना वायरस काे मात देने के लिए सबाें का सहयाेग जरूरी है। बिना वजह लाेग अपने घराें से नहीं निकलें। अगर ऐसा काेई करता है ताे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ जाएगी।

डीसी बाेले-लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन

लॉकडाउन-3 का सख्ती से पालन किये जाने का आदेश उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश को जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित गति से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में अथक प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना प्रभावित दूसरे राज्यों से जिले में आ रहे श्रमिकों एवं अन्य व्यक्ति को देखते हुए एहतियात के तौर पर अभी आम-जनों के लिए सिर्फ आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि सभी लाॅक डाउन का पालन करें, एवं घर से बाहर न निकले। आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु ज्यादा से ज्यादा झारखण्ड बाजार एप का इस्तेमाल करें। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शुरू करने की दिशा में उपायुक्त बरणवाल के द्वारा ई-मुलाकात के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को पहल शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस दिशा में मनरेगा, पीएम आवास एवं जिला योजना विभाग के द्वारा प्रखण्ड वार स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वयन धरातल पर शुरू कर दी गई है।

सिमडेगा में हिंदीपीढ़ी से आए दंपती पर दर्ज कराया गया केस

कोलेबिरा में बिना सूचना रांची से पहुंचे दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कोलेबिरा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने जानकारी दी थी कि 5 मई की रात में तीन व्यक्ति रांची के ग्राम पत्थलकुदवा आजाद बस्ती से स्कूटी के द्वारा कोलेबिरा आ गए हैं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ को दी। चूंकि उन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति जिला में प्रवेश किया था इसलिए उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई।

दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच निगेटिव आई

जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई है। 17 वर्षीय यह युवक बीरू हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी दूसरी जांच भी नेगेटिव मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि डॉक्टर अब उक्त युवक को अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं। गौरतलब है कि सिमडेगा जिले में पिछले 17 दिनों से कोई कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। आगामी कुछ दिनों में यदि पॉजीटिव केस नहीं आते हैं तो सिमडेगा ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में तब्दील हो सकता है। हालांकि जनता जान रही है कि अभी कोई भी जोखिम लेने का समय नहीं है क्योंकि कोरोना का खतरा बहुत बड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The couple arrived in Kolebira from Scooty with a 4-year-old daughter from Hindpiri, Ranchi, a case registered




india news

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा रिम्स रेफर

चंदवा-माल्हन मैक्लुस्कीगंज पथ पर स्थित दुबी गांव के पास मोटरसाइकिल (जेएच 02 एफ-4893) व स्कूटी (जेएच10 यू- 5824)के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक शेर मोहम्मद एवं मुख्तार अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।गंभीर रूप से घायल शेर मोहम्मद की मौत रिम्स जाने के क्रम में कुड़ू के पास ही हो गई। उसी एंबुलेंस में दोनों घायल थे, नतीजतन एंबुलेंस रिम्स चला गया।

मृतक का पोस्टमार्टम रिम्स में ही किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि माल्हन से मुख्तार अंसारी पिता इशहाक अंसारी अपने मोटरसाइकिल से चंदवा आ रहे थे, जबकि स्कूटी में सवार होकर शेर मोहम्मद चंदवा से खलारी जा रहे थे। दुबी गांव के पास दोनों आपस में टकरा गए। इसमें दोनों को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल व स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक शेर मोहम्मद के दो पुत्र व दो पुत्री हैं। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक बाजार में जूता चप्पल बेचने का काम करता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One killed in two bike collision, second rims refer




india news

मोबाइल पर कॉल कर बैंक खाते से उड़ाए 18 हजार रुपए

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लोग जहां अपने घरों मे दुबके हैं, वहीं साइबर हैकर मोबाइल पर कॉल कर रुपये ऐंठने में लगे हैं। ऐसी घटना बारियातू बस्ती निवासी मो. अयूब के साथ घटी है। मो. अयूब से साइबर हैकरों ने मोबाइल पर फोन कर ओटीपी लेकर एसबीआई खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए। मो. अयूब ने बताया कि पांच मई को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे मेरे मोबाइल नंबर 8521209991 पर 7909018488 नंबर से कॉल आया कि आपका एसबीआई खाते से एलआईसी का प्रीमियम नहीं कट पाया है तो मैंने कहा कि आधे घंटे बाद फोन कीजिए। इसके बाद दोपहर 4:30 बजे मोबाइल नंबर 8670293625 से पुनः फोन कर कहा गया कि आपका एलआईसी का प्रीमियम नहीं कट रहा है। आप अपना आधार नंबर व एटीएम का पीछे लिखे तीन नंबर बताइये। इसके बाद मैंने अपना आधार नंबर व एटीएम के पीछे लिखा तीन अंकों का नंबर बताया। इसपर कहा गया कि आपके मोबाइल पर एक मैसेज गया है, उसका नंबर बताइये। मैंने मोबाइल पर आए पांच अंकों के ओटीपी नंबर को बता दिया। इसके पश्चात साइबर हैकरों ने बैंक खाता से एक बार में 17 हजार तथा दूसरी बार में एक हजार कुल 18 हजार रुपए की निकासी कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लातेहार : शराब के नशे में भतीजे ने की थी चाची की गला रेतकर हत्या

सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव के तुरीटोला में चाची मांगो देवी की हत्या करनेवाला भतीजा कला भुइयां को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि भतीजा कला भुइयां की पत्नी उसे पांच माह पहले ही छोड़कर चली गई है। इस दौरान वह अकेला घर में रहता था। घटना के दिन मंगलवार को चाचा, चाची और भतीजा तीनों ने मिलकर एकसाथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद चाचा और चाची अपने घर चले गए। इसके बाद चाची मांगो देवी अपने भतीजा कला भुइयां के घर दोबारा शराब पीने गई। दोनों ने मिलकर पुनः शराब पी।

शराब पीने के बाद चाची भतीजा के घर में ही सो गई। इसके बाद नशे में धुत भतीजा कला भुइयां अपनी चाची के साथ जबरदस्ती करने लगा, जिसका विरोध मांगो ने किया तथा यह बात जगजाहिर करने की बात कही। इससे झल्लाए कला ने घर में रखे पसूल व हसुआ से मांगो की गर्दन पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद कला ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। ग्रामीणों ने जब दरवाजा खुलवाया तो कला भुइयां के पूरे शरीर पर खून के छींटे देखे और चाची का गला रेता हुआ पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Latehar: drunk nephew strangled aunt to death




india news

जमीन में खोदकर रखे गए आईडी बम को सीआरपीएफ ने किया जब्त

जिले के नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के जामझरिया गांव के समीप स्थित बकुलाबंध जंगल में नक्सल अभियान के दौरान जमीन में खोदकर रखे गए आईडी बम को सीआरपीएफ ने बुधवार को जब्त किया है। बताया जाता है कि बकुलाबंध के जंगल में सीआरपीएफ 214 ए कंपनी द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। को जमीन मे लगाकर रखे आईडी (बम) बरामद किया। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 214 बटालियन के गारू के कमांडेंट ऋषि राज के निर्देश पर डोमाखांड, बकुलाबंध एवं इससे सटे जामझरिया के जंगल मे सर्च अभियान चलाया गया।

इस दौरान बकुलाबंध के जंगल मे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा जमीन मे लगाकर रखे आईडी बरामद किया गया। समझा जा रहा है कि माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी को जमीन के अंदर खोदकर लगा रखा था। बरामद आईडी को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है। सीआरपीएफ 214 ए कंपनी के सहायक समादेष्टा अनिल कुमार मीना ने बताया कि डिफ्यूज आईडी काफी शक्तिशाली था। डिफ्यूज के दौरान पुरा बकुलाबंध का जंगल थर्रा गया। अभियान मे जिला पुलिस बल के जवान मनोज झा के नेतृत्व बम डिफ्यूज किया गया। अभियान में सीआरपीएफ के काफी संख्या में शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CRPF seized ID bomb dug in the ground




india news

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार समेत 3 पर होगी प्राथमिकी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए बुधवार को अनुपालन के लिए जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल ने जिला खेल स्टेडियम व डूरुआ स्टेशन बाजार में लगने वाले अस्थायी सब्जी बाजार समेत शहर के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने हुए बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गई। एक बाइक जब्त किया गया। जबकि, दो बाइक चालकों व स्टेशन रोड बाईपास स्थित चंदन मोबाइल दुकानदार द्वारा दुकान खुला रखने पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई। अन्य दुकानों में खरीदारी करने वाले लोगों व दुकानदारों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया।


इस दौरान उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुये सामानों का क्रय करें। सोशल डिस्टेंस के निर्देशों को सख्ती से लागू कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सब्जी बाजार में चूना से घेरा बनाया गया एवं लोगो को निर्देशित किया गया कि वे सभी इन घेरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये खरीददारी करें। इसके अलावे शहर के सभी बाजार व दुकानों में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं बाजार में आने वाले सभी लोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि लोग दुकान के सामने भीड़ न लगायें एवं लोग सड़कों के किनारे यत्र-तत्र वाहन पड़ाव न करें। वाहन पार्किंग कराते वक्त भी इस बात का ध्यान रखें कि एक जगह पर बहुत सारे व्यक्ति इकट्ठा होकर वाहन पड़ाव न करें। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लोगों से वाहन पड़ाव करायें।

पांच लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

जिले में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा बुधवार को मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करनेवाले पांच लोगों पर सदर थाना में लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उड़नदस्ता दल ने शहर के राजू राम, बिट्टू कुमार, सफल राज एवं प्रदीप कुमार पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग नहीं करने पर मामला दर्ज कराया है। जबकि बाईपास रोड स्थित धीरज टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान के चंदन कुमार पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी शिवकुमार साहू द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। उड़नदस्ता दल में प्रभात कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता एवं पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर थाना में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR including 3 shopkeepers violating lockdown




india news

दैनिक भास्कर व पुलिस की मदद से देवास में परिजनों से मिला 10 साल पहले खाेया बेटा

दस साल से लापता मध्यप्रदेश के बागली तहसील के चंवरागुवाड़ी का 20 वर्षीय देवी सिंह काेराेना की वजह से अपने परिवार काे मिल गया। 30 अप्रैल काे वह लातेहार जिले के वरवाटी थाना क्षेत्र में मिला था। मंगलवार काे परिजन युवक काे लातेहार से लेकर गांव पहुंचे। इससे पहले चापड़ा में लाेगाें ने युवक का पुष्प वर्षाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया। दैनिक भास्कर ने 1 मई के अंक में देवी सिंह के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद बागली एसडीएम अजीत श्रीवास्तव, जनपद सीईओअमित व्यास व टीआई दिनेश चाैहान ने मामला संज्ञान में लिया और युवक काे झारखंड से ले जाने की कवायद शुरू की गई। मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन ने युवक काे लाने की अनुमति के साथ वाहन के लिए डीजल की व्यवस्था करवाई। बागली से देव सिंह, सूरज और ओम यादव काे देवी सिंह काे लाने लातेहार गए। वहां एसआई उरांव से मिले। उन्हाेंने युवक काे परिजनाें के साथ रवाना कर दिया। मंगलवार दाेपहर करीब 2 बजे चापड़ा पहुंचने पर लाेगाें ने देवी सिंह का स्वागत किया।

युवक काे परिवार से मिलाने वाले असली हीराे एएसआई महादेव उरांव
युवक काे उसके परिवार वालाें से मिलाने में लातेहार के वरवाटी थाने के एएसआई महादेव उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देवी सिंह काे भी झारखंड में क्वारेंटाइन किया गया था। क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करने पर एएसआई उरांव ने जब युवक काे घर जाने का कहा ताे पता चला कि वह ताे मध्यप्रदेश के देवास जिले का रहने वाला है। इसके बाद उन्हाेंने दैनिक भास्कर के माध्यम से युवक के घर का पता लगवाया। इस तरह एएसआई ने युवक काे उसके परिवार वालाें से मिलाया।

घर पहुंचने पर बहन ने लगाया तिलक, पिता बाेले-आज जीवन का खुशी वाला दिन
मंगलवार का दिन चंवरागुवाड़ी के बुजुर्ग दंपती शेर सिंह व उनकी पत्नी प्रेमबाई के लिए खास रहा। क्योंकि दस साल से लापता बेटा देवी सिंह घर आरहा था। उसे देखते ही परिजनाें की आंखाें में आंसू झलक आए। बहनों ने खुशी-खुशी तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाई। युवक ने सबसे पहले अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दाैरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी माैजूद थे। लॉकडाउन के चलते रिश्तेदार नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने फोन पर ही देवीसिंह के हालचाल पूछे। युवक की बहन मधु, देवका, सदू व दाे बड़े भाई देवकरण व छोटा देवराज है। भास्कर से चर्चा में पिता शेरसिंह ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं थी कि हमारा बेटा कभी हमें मिल भी पाएगा। आज का दिन जीवन में सबसे ज्यादा खुशी देने वाला है। उसके मिलने की जानकारी मिलते ही उसके घर आने का इंतजार था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the help of Dainik Bhaskar and the police, he met his family members in Dewas 10 years ago.




india news

हरिहरगंज : ग्रामीणों ने सेविका पर मेनू से कम पोषाहार देने का आरोप लगाया

पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबाना पंचायत के श्रीपालपुर ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 की सेविका पर मेनू से कम पोषाहार देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसे लेकर अमेरिका राम, रामस्वरूप राम, समुद्री देवी, ज्ञानती देवी, शंकर राम, सीता राम, भुनेश्वर राम, राजेश्वर राम, राजीव रंजन, विनोद राम, चिंता देवी, अनपुंता देवी सहित कई लोगों ने बीडीओ, मुखिया, उपमुखिया से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी माह का पोषाहार जेएसएलपीएस के माध्यम से धात्री महिंला, कुपोषित तथा 6 से 36 माह के बच्चों को मेनू के अनुसार चावल, दाल, गुड़ और चना दिया गया था, जबकि सेविका शमला देवी द्वारा पोषाहार मेनू से कम दिया जा रहा है। उधर सेविका ने उक्त आरोप को निराधार बताया है। आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today