india news

प्रदेश के 4 जिले कोरोना से ज्यादा प्रभावित, यहां संक्रमितों की संख्या पहुंची 400 के पार

दिल्ली से सटे चार जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 76, झज्जर में 74 और नूंह में 41 मरीज मिले हैं। यहां पूरे हरियाणा के बराबर केस मिल रहे हैं। गुड़गांव में मई महीने में बढ़ी कोरोना वायरस के पेशेंट की रफ्तार थम नहीं रही है। शुक्रवार को गुड़गांव में 9 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिससे गुड़गांव में कुल केस की संख्या बढ़कर 126 तक पहुंच गई है। हालांकि यहां पर अब तक 51 पेशेंट ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 पेशेंट का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं इनमें से 60 पेशेंट गुड़गांव के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं।
चिंताजनक तथ्य ये है कि पांच दिन से कोई पेशेंट रिकवर भी नहीं कर पाया है। गुड़गांव में कोरोना वायरस के पेशेंट की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। मई महीने में गुड़गांव में शहर की अलग-अलग कालोनियों में कोरोना वायरस के पेशेंट बढ़ गए हैं। 8 दिन में गुड़गांव में 69 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।
जबकि शुक्रवार को गुड़गांव में 9 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें खांडसा मंडी से एक, एक पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्यकर्मी, एक सेक्टर-107, सरहौल गांव से एक, एक चार मरला से खाना वितरित करने वाला युवक, एक युवक शिवाजी पार्क व एक डीएलएफ फेस वन से शामिल हैं।
25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने की रैपिड एंटीबॉडी जांच : गांव चक्करपुर में शुक्रवार को 25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीबॉडी जांच की। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी एंटीबॉडी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। करीब 25 लोगों के खून के नमूने लेकर रैपिड किट से एंटीबॉडी की जांच की। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती मेडिकल टीमें।




india news

पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पिछले दिनों पुलिस थाना क्षेत्र के बी. ढाणी में पिता की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार हार्डकोर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर डीएसपी वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन व थानाधिकारी अरविंद पुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपी सचिन उर्फ भलाराम की गिरफ्तारी को लेकर तकनीकी संसाधनों के आधार पर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया। आरोपी स्थानीय पुलिस थाने का हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरुद्ध पूर्व में गंभीर अपराध, हत्या का प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़, दुष्कर्म, एससी-एसटी अत्याचार के कई प्रकरण दर्ज हैं।
भाई ने गिरने से पिता की मौत होने की दी रिपोर्ट, पुलिस ने अपने स्तर पर किया हत्या मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार 17 अप्रैल को राणाराम पुत्र रामूराम बिश्नोई निवासी बी. ढाणी ने सीएचसी सांचौर में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे पिता के गिरने के कारण सिर में चाेट लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उसने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। इसमें मृतक की मौत व मौका हालात इस घटना में सचिन उर्फ भलाराम पुत्र रामूराम जाति बिश्नोई निवासी बी. ढाणी सांचौर द्वारा अपने पिता रामूराम को जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट करना सामने अाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी ने पिता की हत्या से तीन दिन पूर्व नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी मारपीट की थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम को किया जाएगा सम्मानित

हार्डकोर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सांचौर पुलिस थाने में हार्डकोर के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित, चंदनगिरी, भंवरलाल, चन्द्रप्रकाश, पीराराम, प्रकाश बुरड़क, रजाकखां, शिवकरण, अशोक कुमार, चंपालाल, ललित, डालूराम को विभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इधर, एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
सांचौर पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के आरोप मेंं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशन में सांचौर थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर चितलवाना निवासी भरत कुमार (25) पुत्र कानाराम को गिरफ्तार किया। उक्त मामले को लेकर अलग-अलग मामले में स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हैं, जिसके आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

काेराेना सर्वे काे एनआरसी का जानकर फाड़ा रजिस्टर, आराेपी गिरफ्तार

काेराेना की राेकथाम के लिए वार्डवार सर्वे चल रहा है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवार दाेपहर विट्ठलनगर वार्ड में जब सर्वे करने पहुंची ताे यहां एक आराेपी ने रजिस्टर फाड़कर कार्यकर्ता का हाथ मराेड़ दिया। पुलिस के अनुसार आराेपी युसुफ काे शक था कि यह सर्वे एनआरसी का चल रहा है। उसके परिवार ने इसका विराेध करते हुए पहले जानकारी देने से इंकार किया। जब कार्यकर्ताओंने कहा कि काेराेना बीमारी से बचाव के लिए यह सर्वे चल रहा है ताे वे उनसे उलझ गए। दाेपहर करीब 12 बजे सर्वे टीम से अभद्रता व रजिस्टर फाड़े जाने की जानकारी कलेक्टर प्रीति मैथिल व एसपी अमितसांघी तक पहुंची। कलेक्टर के निर्देश पर आराेपी युसुफ के खिलाफ कैंट पुलिस ने धारा 186, 353 व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कैंट थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया कि युसुफ के परिवार काे शक था कि टीम एनआरसी का सर्वे कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सांस की तकलीफ होने पर क्वारेंटाइन कर लिया सैंपल, जांच रिपोर्ट आने से पहले संदिग्ध की मौत

जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के पावटी निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार दाेपहर माैत हाे गई। वृद्ध काे कोरोना संदिग्ध मानते हुए मेडिकल टीम ने क्वारेंटाइन करते हुए उसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे, लेकिन रिपाेर्ट आने से पहले ही उनकी माैत हाे गई।
जानकारी के अनुसार वृद्ध अहमदाबाद से 3 मई को जसवंतपुरा के पावटी गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने देवनारायण आवासीय विद्यालय चांडपुरा में क्वारेंटाइन किया। शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर 108 एंबुलेंस से उन्हें जालोर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी माैत हाे गई। जालोर पहुंचने के बाद काफी देर तक शव काे यहीं रखा गया। इसके बाद पूरी तरह से पैक करके शव को निजी एंबुलेंस से रवाना किया गया। शव पावटी पहुंचते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की मौजूदगी में शव परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई। परिजनों को केवल ग्लव्ज पहनाकर अंतिम संस्कार करवा दिया गया, जिसमें एक परिजन के मुंह पर मास्क तक भी नहीं था।
गुरुवार शाम को तबीयत खराब हुई, क्वारेंटाइन किया था

वृद्ध 3 मई को गुजरात के अहमदाबाद से अपने गांव लौटा था। जिसके बाद से होम क्वारेंटाइन पर ही था। गुरुवार शाम को तबीयत खराब हो गई। उन्हें सांस लेने की तकलीफ आ रही थी। प्रशासन को जानकारी मिलने पर उन्हें चांदपुरा में क्वारेंटाइन किया गया। जहां पर उनका कोरोना को लेकर सैंपल लिया गया।
तीन घंटे एंबुलेंस में ही रहा शव, नीचे उतारने वाला कोई नहीं था

रामसीन से शव लेकर एंबुलेंस दोपहर 2 बजे जालोर पहुंच गई थी। यहां पर एंबुलेंस में ही डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, लेकिन उसके बाद बुजुर्ग का शव एंबुलेंस से नीचे उतारने वाला अस्पताल में कोई नहीं था। इधर, एंबुलेंस को वापस किसी मरीज को लेने के लिए जाना था, जिस पर एंबुलेंसकर्मी चिकित्सकों से शव को नीचे उतारने के लिए विनती करता रहा, जबकि तीन घंटे तक अस्पताल का स्टाफ शव को उतारने वाला कोई नहीं होने की बात कहता रहा। शाम करीब 5 बजे के बाद शव को नीचे उतार कर पॉलिथिन में पैक कर पावटी के लिए निजी एंबुलेंस से रवाना किया गया।

लापरवाही : परिजन ने मास्क पहने बिना शव उठाया
एंबुलेंस से शव पावटी पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौजूद थी। अंतिम संस्कार के दौरान भी लापरवाही सामने आई। जहां पर तीन परिजनों ने शव को एंबुलेंस से नीचे उतारा गया, लेकिन इस दौरान एक परिजन ने शव को बिना मास्क ही लगाए हाथ दे दिया, जबकि बाकी लाेग भी ग्लव्ज ही पहने थे। इस दौरान किसी ने पीपीई किट भी नहीं पहना था।
बिना मास्क पहने एक परिजन शव को एंबुलेंस से नीचे उतारते हुए।
तबीयत खराब होने पर जालोर किया था रेफर, रास्ते में दम ताेड़ा
बुजुर्ग की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको जालोर रेफर किया था। रामसीन की 108 एंबुलेंस से जालोर के लिए सुबह करीब 10 बजे चांदपुरा से रवाना किया। एंबुलेंस दोपहर 2 बजे बुजुर्ग को लेकर जालोर पहुंची, इस दौरान बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दौरान जालोर लाने पर डॉ. विजय मीणा ने एंबुलेंस से शव को एंबुलेंस में ही देखकर मृत घोषित कर दिया।
वृद्ध अहमदाबाद से आया था, कल शाम को तबीयत खराब होने पर चांदपुरा में क्वारेंटाइन कर संैपल ले लिए थे। पत्नी व बच्चों के भी सैंपल लिए हैं। सांस की समस्या के चलते जालोर रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। - डॉ. दिलीप चौधरी, बीसीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सागर में बनेगा इलेक्ट्रिक शव दाह गृह, दो महीने बाद हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में कई फैसले

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक शुक्रवार काे हुई। करीब 2 महीने बाद हुई इस बैठक में पिछली याेजनाओं और नई डीपीआर पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
एक बड़ा फैसला सागर में संभाग का पहला इलेक्ट्रिक शव दाह गृह बनाने का लिया गया है। इसके लिए भाेपाल राेड नरयावली नाका मुक्तिधाम का चयन किया गया है। यह प्राेजेक्ट करीब 1 कराेड़ का है। महानगराें की तरह अब सागर में भी अंत्येष्टि के लिए इसका उपयाेग हाेने लगेगा। गाैरतलब है कि लाॅक डाउन के बीच फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर उनकी अंत्येष्टि भी इलेक्ट्रिक शव दाह गृह से हुई थी।

ये भी हुए निर्णय...

  • फसाड लाइटिंग प्राेजेक्ट की डीपीआर एवं आरएफपी काे मंजूरी।
  • उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूवेशन एवं शहर में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की डीपीआर एवं आरएफपी।
  • शहर में प्रस्तावित वॉटर प्यूरीफिकेशन एवं कूलिंग सिस्टम की स्थापना, परिचालन एवं रखरखाव के लिए एजेंसी के आरएफपी प्रारूप काे मंजूरी।
  • वर्किंग वुमन हॉस्टल एवं बेघरों के लिए रैन-बसेरा की डीपीआर काे मंजूरी।


वीडियाे काॅन्फ्रेसिंग से जुड़े बाेर्ड के डायरेक्टर
शुक्रवार काे दाेपहर 12 बजे एसएससीएल की चेयरमेन प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी के ऑफिस में बैठक हुई। सदस्य जीएस सलूजा, नबरून भट्टाचार्य, बिंदु नायर, सीयू रॉय वीडियाे काॅन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। बैठक में ईडी आरपी अहिरवार, सीईओ राहुल सिंह राजपूत के अलावा कंपनी सेक्रेटरी रजत गुप्ता व सीएफओ आकांक्षा जुनेजा माैजूद थीं। बाेर्ड बैठक के पहले स्मार्ट सिटी के ईई पूरनलाल अहिरवार पीएमसी व एससीएल के इंजीनियराें ने प्राेजेक्ट के संबंध में प्रजेंटेशन दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पैंगोलिन व तिलकधारी कछुओं के तस्कर की जमानत खारिज, आरोपी का था यह पांचवा जमानत आवेदन

एक साल से केंद्रीय जेल में बंद पैंगोलिन और लाल तिलकधारी कछुओं के अंतरराष्ट्रीय तस्कर कोलकाता निवासी तपस बसक की जमानत याचिका शुक्रवार को चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश पंकज यादव ने खारिज कर दी है। आरोपी ने कोविड-19 के संक्रमण के कारण वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा और सेवा करने के नाम पर कोर्ट से जमानत मांगी थी। एडीजे कोर्ट ने वायडियो एप के जरिए सुनवाई की। सत्र न्यायालय में आरोपी का यह पांचवा जमानत आवेदन था।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रकरण के आरापियों द्वारा लगातार अदालतों में जमानत याचिका लगाई जा रही हैं। इसी संबंध में उन्होंने 30 अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी सिंह को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि प्रकरण के आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर हैं। वह जिस भी कोर्ट में याचिका लगा रहे हैं, उसकी जानकारी उन्हें दी जाए। शासन की ओर से कोविड-19 की परिस्थितियों में सुप्रीम व हाई कोर्ट के निर्देशानुसार वायडियो एप के जरिए पक्ष रखा जा सके। इसी तारतम्य में एडीजे पंकज यादव ने उनका लिखित व मोबाइल पर तर्क सुना। उन्होंने भोपाल से वायडियो एप के जरिए कोर्ट को बताया कि आरोपी अंतर्राष्ट्रीय तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है। इससे पहले भी वह कई वन्य प्राणियों की तस्करी संबंधी अपराध कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका दो बार ख़ारिज कर दिसंबर 2019 में 6 माह में प्रकरण के विचारण के निर्देश दिए हैं। आरोपी को जमानत दिए जाने पर वह फरार हो जाएगा और विचारण रुक जाएगा। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी कछुए की तस्करी मामले में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और भोपाल में कई केस दर्ज हैं। आरोपी करीब एक साल से केंद्रीय जेल सागर में बंद है। सुप्रीम कोर्ट से दो मर्तबा आरोपी की एसएलपी भी निरस्त हो चुकी है।

अब तक 9 आरोपियों की जमानत हुई रद्द
श्रीमती भदौरिया ने बताया कि अब तक इस मामले से जुड़े 9 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक पाठक की कोर्ट से 7 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हुई हैं। जबकि 2 आरोपियों की अर्जी सत्र न्यायालय से निरस्त हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जालोर और सायला से यूपी के लिए नौ बसों से 381 मजदूरों को किया रवाना

शहर में ग्रेनाइट मजदूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को शुक्रवार को बसों से रवाना किया गया। जालौर उपखंड क्षेत्र से 101 और सायला उपखंड से करीब 280 श्रमिकों को उनके राज्य के लिए रवाना किया गया। ये मजदूर पिछले काफी दिनों से अपने राज्य उत्तर प्रदेश जाने के लिए बेताब थे। लेकिन यूपी सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण अभी तक उन्हें रवाना नहीं किया गया था। अब यूपी सरकार की ओर से परमिशन मिलने के बाद इन श्रमिकों को शुक्रवार को बसों से रवाना किया गया। जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि जालोर से 101 मजदूरों को बसों से रवाना किया गया। वहीं सायला उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने बताया कि करीब 280 मजदूरों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। बसें रवाना होते समय पटवारी कैलाश माली, ग्रेनाइट एसोसिएशन के संरक्षक नरेन्द्र बालू, नूर मोहम्मद समेत मौजूद रहे। इस दौरान जालोर से 2 व सायला से 7 बसें रवाना हुई।जीवाणा | उप तहसील मुख्यालय से शुक्रवार को रवाना की गई। आरआई परबतदान ने बताया कि जीवाणा क्षेत्र के आसपास के गांवो मे मजदूरी करनें के लियें आए यूपी के मजदूरों को शुक्रवार को उनके गांव के लिये रवाना किया गया। राज्य के फंसे हुए मजदूर बेरोजगार हो गये है। इसके चलते राजस्थान सरकार ने इनको अपनें अपनें घर भेजने के लिये राजस्थान रोडवेज की बसें चलाई हैं। जिसमे पहले चरण में 30 मजदूरों को रवाना किया गया। उस समय सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह पटवारी, दयाराम, रमेश राणा आदी मौजुद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना में एंबुलेंस के पायलट 24 घंटे कर रहे काम

देश में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। वहीं क्षेत्र में कई योद्धा इस वायरस को खत्म करने में जुटे हुए है।
ऐसे ही 108 व 104 एंबुलेंस पायलट भी योद्धा बनकर मरीजों की सेवा में लगे हुए है। स्थानीय चिकित्सालय में लगी 108 एंबुलेंस हर समय मरीजों को हॉस्पीटल पहुंचाने व उनके घर छोडऩे के लिए लगी हुई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संदिग्धों को अस्पताल पहुंचनें के लिए 108 व 104 एंबुलेंस पर 5 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई हुई है। इसमें 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी और पायलेट शामिल हैं। इनमें नवीन कुमार, महेंद्र कुमार, भंवरलाल, भीखाराम, मोहनलाल सहित अन्य हैं। कार्मिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की आपदा के समय में देश की सेवा सौभाग्य हैं। पूरे जज्बे व तत्परता के साथ काम कर रहे हैंं। इसी तरह चिकित्सालय की एंबुलेंस पर कार्यरत दलीचंद व किशनलाल भी मरीजों को आपताकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने की सेवा में जुटे हुए है।
हमेशा रहते है अलर्ट
104 के पायलट भीखाराम ने बताया कि सूचना या सीधे कॉल मिलने पर संदिग्ध मरीज के पास पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचा रहे हैं। इसके लिए अलग.अलग शिफ्ट में टीम पूरी काम करती है। अलर्ट मोड़ पर रहकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। घर परिवार से दूर रहकर सेवा में जुटें कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाते हैं। कोई भी परेशानी होने पर उनके साथ तत्पर हैं। सभी कार्मिकों को संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चीफ सिलेक्टर जोशी का बोर्ड को सुझाव- टी-20 टूर्नामेंट से हो घरेलू सीजन की शुरुआत, ताकि वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नए सीजन की शुरुआत टी-20 से करने का सुझाव दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों नेशनल सिलेक्शन कमेटी कीबैठक हुई थी। इसमें जोशी ने यह प्रस्ताव दिया था। अगर बोर्ड इस पर सहमत होता है तो आमतौर पर अगस्त में शुरू होने वाले नए सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से हो सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी

सिलेक्शन कमेटी के मुताबिक, इससे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकेंगे। इस सालऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाना है। वहीं, खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी का भी मौका मिल जाएगा। हालांकि, अभी आईपीएल का शेड्यूल तय नहीं हुआ है। लेकिन मौजूदा हालात, फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखते हुए लीग के सितंबर-अक्टूबर में होने की उम्मीद है।

रोहित, कोहली जैसे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा

ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को प्राथमिकता नहीं देते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें इसके जरिए प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे कई बड़े खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों की तरफ से उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विराट 2013 के बाद पहली बार दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।

धोनी भी घरेलू लीग से टी-20 में वापसी कर सकते हैं

कोहली पिछली बार 2013 में एनकेपी चैलेंजर ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेले थे। वहीं, 9 महीने से क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल से पहले टी-20 क्रिकेट खेल सकते हैं।

खाली स्टेडियम में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराया जा सकता है

अगर बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी के सुझाव मान लेती है तो उसे घरेलू टी-20 लीग के आयोजन में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि लीग के सभी मैच लाइव नहीं दिखाए जाते। ऐसे में खाली स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को कराने में बोर्ड को कोई परेशानी भी नहीं होगी।हालांकि, घरेलू टी-20 लीग को लेकर आए सुझाव और आईपीएल के भविष्य पर बोर्ड 17
मई के बाद ही कोई फैसला लेगा। इसी दिन लॉकडाउन-3 की मियाद खत्म हो रही है।

पिछले साल नवंबर में हुआ था घरेलू टी-20 टूर्नामेंट

बता दें कि पिछले साल अगस्त में 2019-20 सीजन की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से हुई थी। सितंबर-अक्टूबर में विजय हजारे और नवंबर में देवधर ट्रॉफी खेली गई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट हुआ। इसी साल मार्च में रणजी ट्रॉफी का फाइनल हुआ। हालांकि, कोरोना की वजह से ईरानी कप नहीं खेला जा सका। इसमें रणजी ट्रॉफी चैम्पियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने इसी साल 4 मार्च को पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को चीफ सिलेक्टर बनाया था। इसके अलावा हरविंदर सिंह को भी सिलेक्टर बनाया गया था। (फाइल)




india news

बुंदेलखंड विवि छतरपुर ने परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख 10 दिन बढ़ाई, 23 मई तक जमा होंगे

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने पीजी के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म जमा किए जाने की तारीख 10 दिन बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 23 मई तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे।

इस संबंध में विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 14 मई घोषित की थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार अब एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएचएससी, एमबीए तथा स्वाध्यायी एमए, एमएससी, एमकॉम के द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के एटीकेटी व फेल हुए विद्यार्थी 23 मई तक सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर जून 2020 में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जबकि बिलंब शुल्क सहित 27 मई तक परीक्षा फाॅर्म भरे जा सकेंगे।

विवेकानंद छात्र परिषद ने जताया दावा
विवेकानंद छात्र परिषद परीक्षा फाॅर्म जमा करने की तारीख बढ़वाने के लिए अपना दावा जताया है। परिषद के संरक्षक विकास केसरवानी ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले दिनों परिषद ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल के जरिए ज्ञापन सौंपा था। इसमें एक मांग परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने को लेकर थी। शेष चार मांगों पर कार्रवाई बाकी है। इनमें परीक्षा फीस माफ करना, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में भेजना, आवश्यकतानुसार स्नातक तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं कराएं। सभी कॉलेजों में केवल स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों से फीस लेकर उनकी परीक्षाएं कराई जाएं तथा सभी कॉलेजों में नवीन छात्रों के प्रवेश दिनांक की सूची समय पर लागू करने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में पुणे से लौटा 6 साल से फरार गांजे का आराेपी गिरफ्तार

लाॅकडाउन में अपराधी भी घर लाैटने लगे हैं। मकराेनिया पुलिस काे गांजे की तस्करी के मामले में करीब 6 साल से फरार जिस आराेपी की तलाश थी वह घर पर मिला। वह कुछ दिन पहले पुणे से लाैटा है। वहां ट्रक चलाता था। इस मामले में उसके पिता काे पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

मकराेनिया थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि आराेपीराजकुमार पिता हम्मीर राय निवासी रजाखेड़ी के खिलाफ 6 साल पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। उस समय निरीक्षक आलाेक परिहार ने बड़ी मात्रा में पिता-पुत्र से गांजा जब्त किया था। इस आराेपी की जानकारी लेने के लिए उसकी बहन से मिलने घर गई ताे वहां आराेपी खुद मिल गया। उसने बताया कि लाॅक डाउन में धंधा पानी छिन गया। इसलिए लाैट आया। वह लाॅक डाउन के कुछ दिन बाद ही लाैट आया था। उसकी स्क्रीनिंग कराई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मेडिकल वेस्ट, मास्क, ग्लव्स सड़क पर न फेंके, कचरा गाड़ी को ही दें

रोना वायरस संक्रमण के बचाव और नियंत्रण के लिए शहर की अस्पतालों और नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड के घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी निगमकर्मियों कर रहे हैं। उधर, शहर के 17 बड़े नालों की साफ सफाई की जा रही है। निगमायुक्त ने आरपी अहिरवार ने अपील की है कि घरों से निकलने वाले मेडिकल वेेस्ट, मास्क, ग्लव्स, अनुपयोगी दवाइयों को कचरा गाड़ी को ही दें। मास्क, ग्लब्स को किसी भी स्थिति में सड़कों पर न फेंके। इससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरे का अंदेशा रहता है।

मास्क न पहनने पर लड़कियाें से लगवाई उठ्ठक-बैठक, एसआई की लाइन वापसी
मास्क न पहनने पर लाेगाें काे माैके पर ही सबक सिखाया जा रहा है। शुक्रवार काे मकराेनिया चाैराहे पर दाे लड़कियां बिना मास्क की मिली ताे माैजूद एसआई ठाकुर ने उन्हें उठ्ठक-बैठक लगवा दी। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब यह मामला चर्चा में आया ताे मकराेनिया थाना प्रभारी उपमा सिंह लड़कियाें से मिलने उनके घर पहुंची। वे दाेनाे स्वस्थ्य हैं। एसअाई ठाकुर इसके पहले एक युवक काे भी सबक सिखाया था। लाइन से उनकी ड्यूटी चाैराहे पर लगाई गई थी। मामला तूल पकड़ने लगा ताे एसआई की लाइन वापसी करा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

18 जिलों के मजदूरों को लेकर हरियाणा से सागर पहुंची ट्रेन, 1239 श्रमिक व 79 बच्चों की स्टेशन पर हुई जांच

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन से अन्य राज्यों में फंसे मप्र के मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है। अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 1239 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सागर पहुंची। श्रमिकों के साथ 79 बच्चे भी शामिल थे। ट्रेन में बुंदेलखंड समेत भिंड, रतलाम, कटनी आदि 18 जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे। जिनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कर बसों से सभी को अपने-अपने जिले रवाना किया गया। सभी मजदूर अब क्वॉरेंटाइन रहेंगे। स्टेशन पर व्यवस्थाओं के लिए डॉक्टर, सफाईकर्मी, रेलकर्मी समेत अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी श्रमिकों को उनके जिलों के क्रमानुसार ही स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी बसों से भेजा गया है।

22 मार्च जनता कर्फ्यू के बाद से ट्रेनों के संचालन बंद हैं। गिनती की मालगाड़ी और पार्सल ही पटरियों पर दौड़ रही है। शुक्रवार को स्टेशन पर 48 दिन बाद फिर चहल-पहल दिखाई दी। दरअसल, हरियाणा रेवाड़ी से सागर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 6.20 पर सागर पहुंची। ट्रेन में सवार सभी मजदूरों को उनके जिले के हिसाब से बैठाया गया था। सागर स्टेशन पर पहुंचते ही सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। हालांकि मेडिकल स्क्रीनिंग में उनके नाम और मशीन से तापमान की ही जांच हुई है। इसके बाद उन्हेंरवाना कर दिया गया। श्रमिकों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे। जिनकी भी जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई है।

जैसे ही मेडिकल टीम के पास पहुंचे तो दिखाने लगे टिकट
48 दिनों से लॉकडाउन में फंसे श्रमिक सागर पहुंचे ही पुलिस व अन्य मेडिकल टीमों की ताम-झाम को देखकर चकित नजर आए है। जैसे ही निकासी पाइंट पर सभी कुछ मजदूर पहुंचे तो स्क्रीनिंग टीम को अपना टिकट दिखाने लगे। दरअसल श्रमिक समझ रहे थे कि यहां टिकट चैकिंग हो रही है।

  • 3.30 घंटे तक स्टेशन पर मजदूरों के रवाना करने का सिलसिला चलता रहा।
  • मजदूरों के जाने के बाद स्टेशन और ट्रेन कोे किया गया सैनिटाइज
  • अलग-अलग जिले से उनकी बसों के साथ पहुंचे थे प्रतिनिधि। खाने के पैकेट और पानी की बोतल भी दी।
  • सागर के 21 श्रमिकों को किया गया होम क्वॉरेंटाइनÁ श्रमिकों को भोजन, पानी की बोतल और मास्क भी बांटे गए।
  • कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी भी पहुंचे। अफसरों से की चर्चा

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें के लिए इसलिए चिन्हित किया गया सागर स्टेशन
इस ट्रेन में अधिकांश अन्य जिलों के श्रमिक होने के बाद भी ट्रेन को सागर लाने के पीछे का मकसद क्या है? अफसरों के मुताबिक ट्रेन को अलग-अलग स्टेशन पर स्टॉपेज न देकर सीधे सागर स्टेशन को चिन्हित इसलिए किया गया है क्योंकि सबसे ज्यादा मजदूर बुंदेलखंड के थे। इसमें भी सबसे ज्यादा मजदूर छतरपुर के हैं। जबकि दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, होशंगाबाद, रायसेन, जबलपुर, अलीराजपुर, रतलाम, कटनी, सतना और रीवा आदि के श्रमिकों की संख्या कम थी।

आज फिर आएगी ट्रेन
हरियाणा में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों की एक और ट्रेन शनिवार को सागर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सागर के 16 श्रमिकों के साथ 18 जिलों के कुल 1280 श्रमिक सागर आएंगे। ट्रेन संख्या 09979 (हरियाणा रेवाड़ी- सागर) 8 मई को शाम 7.30 बजे रवाना होगी, जो 9 मई को सुबह 6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Train reached Sagar from Haryana, laborers of 1239 laborers and 79 children were examined at the station with laborers from 18 districts




india news

जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीद सकता है सउदी का सॉवरेन वेल्थ फंड, तलाश रहा संभावना

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाला सउदी अरब का सॉवरेन वेल्थ फंड रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। बड़े वेल्थ फंड्स में शुमार सउदी अरब का यह पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड 320 बिलियन डॉलर से ज्यादा से एसेट्स का मैनेजमेंट करता है।


जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदने वाला चौथा निवेशक बन सकता है सउदी फंड
सउदी अरब का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड इस निवेश में कामयाब हो जाता है तो वह जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदने वाला चौथा निवेशक बन सकता है। अभी तक फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदी है। इस हिस्सेदारी बिक्री से जियो प्लेटफॉर्म ने ऐसे समय में 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जुटाई है जब कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। अभी तक जियो प्लेटफॉर्म में अमेरिकी कंपनियों ने हिस्सेदारी खरीदी है।


सउदी अरैमको और आरआईएल में भी चल रही बातचीत
आरआईएल की अपने पेट्रोलियम और पेट्रोकैमिकल कारोबार की 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सउदी अरब की तेल कंपनी सउदी अरैमको के साथ बातचीत चल रही है। सउदी अरैमको अगले सप्ताह वित्तीय नतीजे घोषित कर सकती है। इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि वह आरआईएल के साथ चल रहे सौदे के ड्यू डिलिजेंस पर कोई प्रतिक्रिया देगी। 30 अप्रैल को बोर्ड बैठक के बाद रिलायंस ने कहा था कि सउदी अरैमको सौदे को लेकर ड्यू डिलिजेंस सही दिशा में चल रहा है।


22 अप्रैल को फेसबुक ने किया था 43,574 करोड़ रुपए का निवेश
अप्रैल में दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। 22 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक ने इस निवेश की घोषणा की थी। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश था।


सिल्वर लेक ने 5656 करोड़ रुपए का निवेश किया
अमेरिकी की निजी इक्विटी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने 4 मई को रिलायंस जियो में 5656 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। इस निवेश के बाद जियो में सिल्वर लेक की 1.15 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइजेस वैल्यू 5.15 लाख करोड़ रुपए पर किया गया था। सिल्वर लेक दुनियाभर की टेक कंपनियों में निवेश करती है। इनमें एयरबीएनबी, अलीबाबा, आंट फाइनेंशियल, अल्फाबेट की वैरिली एंड वायमो यूनिट्स, डेल टेक्नोलॉजी और ट्वीटर प्रमुख कंपनियां हैं।


विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 11,367 करोड़ रुपए में 2.32% हिस्सेदारी खरीदी
अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 8 मई को आरआईएल के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 11,367 करोड़ रुपए में हुआ है। यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स के इक्विटी मूल्य 4.91 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पर किया गया है। रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने वाली विस्टा अब दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका की फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स अभी तक जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं।




india news

राजस्थान में अटके बिहार के मजदूरों की होगी घर वापसी, अजमेर से पूर्णिया जाएगी विशेष ट्रेन

अजमेर सहित आसपास के जिलों में फंसे बिहार के मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से आने वाले दो-तीन दिन में बिहार के पूर्णिया के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जा सकती है, ताकि वे अपने घरों को लौट सकें। इस मामले में अजमेर जिला प्रशासन ने रेलवे के अधिकारियों से बात की है। इस ट्रेन से करीब 900 मजदूरों को रवाना करने की संभावना है।

जिला प्रशासन ने 5 दिन पहले ही अजमेर से कोलकाता के लिए 1086 जायरीन को रवाना किया था। इसके बाद से ही मजदूरों के लिए बिहार ट्रेन भेजे जाने की तैयारी चल रही थीं। रेलवे और संबंधित सरकार की अनुमति मिलने के साथ ही इन मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजा जाएगा।

अजमेर स्टेशन से गुजर चुकी हैं 12 ट्रेनें
अजमेर से करीब एक दर्जन नॉन स्टॉप मजदूर स्पेशल ट्रेनें गुजर चुकी हैं। इन ट्रेनों का अजमेर में ठहराव नहीं किया जा रहा। आईआरएसआरटीसी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को खाना देने के लिए इन्हें 2 से 3 मिनट तक रूकवाती भी है तो इन ट्रेनों में से मजदूरों को बाहर नहीं निकलने दिया जाता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shramik Train For Bihar | Bihar Migrant Workers Stranded In Rajasthan News Updates From Ajmer To Purnia District




india news

11 से 15 मई तक खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, ऑनलाइन आवेदन-पेमेंट पर मिलेगी प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट

वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज सोमवार से निवेश के लिए खुल रही है। इसमें 11 से 15 मई तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 4,590 रुपए तय की गई है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। आइए यहां समझें कि क्या है सॉवरेन गोल्ड बांड और क्यों है यह निवेश का बेहतर विकल्प।

6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड होने थे जारी
सरकार ने अगले 6 महीने में यानी 20 अप्रैल से लेकर 4 सितबंर तक 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) जारी करने का फैसला किया है। अप्रैल में एक बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी हो चुके हैं।सरकार ने 20 से 24 अप्रैल के बीच पहली सीरीज लॉन्च की थी। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 4,639 रुपए तय की गई थी।इन्हे बैंकों और बडे डाकघरों से खरीदा जा सकेगा।


निवेश के हिसाब से बेहतर विकल्प
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है तो यह फिजिकल गोल्ड खरीदने से बेहतर है। फिजिकल गोल्ड खरीदने पर आप सोने की कीमत तो चुकाते ही हैं, आप मेकिंग चार्ज भी चुकाते हैं। आप सोने की कीमत पर तीन फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी जीएसटी भी चुकाते हैं। इससे सोने की कीमत काफी बढ़ जाती है। सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश पर कोई जीएसटी नहीं लगता है। यह चूंकि बांड है इसलिए इस पर कोई मेकिंग चार्ज भी नहीं लगता।


शुद्धता और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं
जब आप सोने की सिल्ली या सोने का आभूषण खरीदते हैं, तो आपको उसकी शुद्धता को लेकर संदेह हो सकता है। साथ ही उसे रखना भी सुरक्षित नहीं होता है। लेकिन सॉवरेन गोल्ड बांड में शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक गोल्ड बांड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीरेए) द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। इसके साथ ही इसे डीमैट रूप में रखा जा सकता है, जो काफी सुरक्षित है और उस पर कोई खर्च भी नहीं होता है।


इश्यू प्राइस पर 2.50 फीसदी ब्याज मिलता है
सॉवरेन गोल्ड बांड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में अपने आप आपने खाते में पहुंच जाता है। फिजिकल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ पर आपको इस तरह का फायदा नहीं मिलता। एनएसई के वेबइसाट पर दी गई जानकारी के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का एक फायदा यह भी है कि 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इसके साथ ही हर छह महीने पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस भी नहीं लगता।


1 ग्राम से 4 किलो तक खरीद सकते हैं सोना
कोई शख्स एक वित्त वर्ष में मिनिमम 1 ग्राम और मैक्सिमम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। हालांकि किसी ट्र्स्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है। कोई भी व्यक्ति एक फिस्कल ईयर में 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। लेकिन निवेशकों को 5 साल के बाद बाहर निकलने का मौका मिलता है। यानी अगर आप निकालना चाहते हैं तो 5 साल के बाद निकाल सकते हैं। एनएसई के मुताबिक लोन लेने के दौरान कॉलैटरल के रूप में भी इन सॉवरेन गोल्ड बांड का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा ये बांड एनएसई पर ट्रेड भी करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार ने अगले 6 महीने में यानी 20 अप्रैल से लेकर 4 सितबंर तक 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) जारी करने का फैसला किया है।




india news

ट्विटर ला रहा नया फीचर, जल्द पोस्ट को शेड्यूल कर सकेंगे यूजर, इसकी लंबे समय से डिमांड हो रही थी

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला सकती है। इस फीचर के तहत यूजर अपनी पोस्ट को आगे के किसी भी समय या तारीख के लिए शेड्यूल कर सकेंगे। यूजर इस फीचर की लंबे समय से डिमांड कर रहे थे।


हेट स्पीच-ट्रोलिंग को रोकने के लिए भी नए फीचर की टेस्टिंग
नेक्स्ट वेब की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डेस्कटॉप यूजर्स को यह नया फीचर उपलब्ध कराया जा चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स तक यह फीचर जल्द पहुंच जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर हेट स्पीच को फैलने से रोकने और ट्रोलिंग रोकने के लिए नए फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है।


कंटेंट को संपादित करने का दूसरा मौका मिलेगा
इसके अलावा ट्विटर एक ऐसा फीचर ला रही है जो यूजर्स को किसी संभावित आक्रामक मैसेज को पोस्ट करने से पहले विचार करने का मौका देगा। कंपनी यूजर्स को नुकसानदायक, अपमानजनक और हेट कंटेंट को संपादित करने का दूसरा मौका देगी। यदि यूजर्स ऐसे कंटेंट को पोस्ट करने की योजना बनाता है तो वह ट्विट कंपनी की पॉलिसी के अनुसार स्क्रूटनी के लिए भेजा जाएगा।


अभी आईओएस यूजर्स को मिलेगा यह विकल्प
कंपनी ने कहा है कि यह एक सीमित प्रयोग है और अभी केवल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जिस ट्विट में नुकसानदायक कंटेंट होगा, उस पर यूजर को एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा और ट्विटर की आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी/मशीन लर्निंग पहली बार में ही ऐसे हेट शब्दों को पकड़ने की कोशिश करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है।




india news

महिंद्रा ने शुरू की ऑनलाइन सेवा, पिज्‍जा से भी कम समय में घर आ जाएगी गाड़ी

लॉकडाउन के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं इसी को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कार खरीदने के लिए 'ओन-ऑनलाइन' (Own-Online) नाम से ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म शुरू किया है। महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा कहते है कि 'ओन-ऑनलाइन' से ग्राहक पिज्‍जा की डिलीवरी में लगने वाले समय से भी कम में महिंद्रा के वाहन खरीद सकेंगे। इस सुविधा के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।


4 स्टेप में खरीद सकेंगे गाड़ी
'ओन-ऑनलाइन' के साथ कंपनी के 270 से ज्‍यादा डीलरों और 900 से अधिक संपर्क केंद्रों को जोड़ा गया है। ये रियल-टाइम में सहायता करने के साथ घर पर टेस्‍ट ड्राइव और व्‍हीकल डिलीवरी की सुविधा देंगे। कंपनी के अनुसार ग्राहक केवल 4 स्‍टेप के साथ ग्राहक ऑनलाइन एक्‍सचेंज, फाइनेंस और इंश्‍यारेंस की सुविधा के साथ अपने पसंदीदा वाहनों को खरीद सकता है। इन चार स्‍टेप में वाहन को पसंद करना, इसके लिए कोटेशन पाना, फाइनेंस व इंश्‍योरेंस का विकल्‍प लेना और बिना कहीं संपर्क किए पेमेंट करना शामिल है।


मारुति सुजुकी ने भी शुरू की ऑनलाइन बुकिंग
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने 600 शोरूम्स को खोल दिया है और तकरीबन 55 कारों की डिलीवरी भी की है। जो भी लोग मारुति सुजुकी की कार लेना चाहते है वो कंपनी के वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही कार की खरीदारी के जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा कर सकेंगे। इसके बाद आपके नजदीकी डीलरशिप द्वारा कार सीधे आपके घर पर डिलीवरी कर दी जाएगी। कंपनी के अनुसार कार की डिलीवरी के दौरान सैनेटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के अनुसार ग्राहक केवल 4 स्‍टेप के साथ ग्राहक ऑनलाइन एक्‍सचेंज, फाइनेंस और इंश्‍यारेंस की सुविधा के साथ अपने पसंदीदा वाहनों को खरीद सकता है।




india news

लॉकडाउन के चलते टीवी पर हिट हुए मूवी चैनल्स, व्यूअरशिप में हुई 27% की ग्रोथ; सोनी मैक्स सबसे ज्यादा देख रहे दर्शक

लॉकडाउन की वजह से टीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। इन दिनों टीवी पर ज्यादातर पुराने सीरियल फिर से टेलीकास्ट हो रहे हैं, या फिर सीरियल के पुराने एपीसोड दिखाए जा रहे हैं। दूरदर्शन पर भी रामायण, महाभारण और श्रीकृष्ण की वापसी हुई है। हालांकि, टीवी पर सीरियल की तुलना में फिल्म देखने वालेदर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि टीवी पर मूवी जेनर तेजी से बढ़ रहा है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC) के मुताबिक17वें सप्ताह में भी तेजी दिखरही है, जो 25 अप्रैल से शुरू हुआ है।

दक्षिण बाजार में भी हिट रहे फिल्मी चैनल
दरअसल, मूवी-बेस्ड कंटेंट हिंदी स्पीकिंग मार्केट्स (HSM) के साथ दक्षिण मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC) के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक कोविड-19 से पहले (11 जनवरी और 31 जनवरी के बीच) की तुलना मेंदक्षिण बाजार में प्राइम टाइम व्यूअरशिप में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हालांकि, नॉन-प्राइम टाइम के दौरान हिंदी स्पीकिंग मार्केट्स के दर्शकों की हिस्सेदारी में 114 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि दक्षिण बाजार में कोविड-19 से पहले की तुलना में 52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

देशभर में 64% की वृद्धि
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक इस बारे में जी चैनल के चीफ कंज्यूमर ऑफिसर प्रथ्यूषा अग्रवाल ने कहा, "टीवी दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें फिल्म का अहम योगदान है। लॉकडाउन के दौरान (12-17 सप्ताह) ऑल इंडिया लेवल पर कंजप्शन में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मूवी कंटेंट की खास बात है कि ये किसी भी परिवार के सभी उम्र के लोगों को पंसद आता है, और साथ देखने के लिए प्रोत्साहित करता है।" उन्होंने बताया कि कोविड से पहले की तुलना में अब मूवी चैनल को ज्यादा व्यूअरशिप आ रही है।

मूवी जेनर में लगातार ग्रोथ
उन्होंने आगे कहा, "प्री-कोरोनावायरस पीरियड के दौरान मूवी चैनलों ने टीवी व्यूअरशिप में 23 प्रतिशत का योगदान दिया, जो BARC के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 17वें सप्ताह में बढ़कर 27 प्रतिशत हो गई है। मूवी जेनर ने अपनी ग्रोथ को लगातार बनाए रखा है। प्री-कोविड 13वें सप्ताह में इसका आंकड़ा 60 प्रतिशत तक पहुंच गया था।" जी मूवी चैनल ने अपने दर्शकों को इस दौरान 'गुड न्यूज', 'कमांडो 3', 'दबंग 3' और 'साहो' जैसे फिल्म ऑफर की। साथ ही, कलवानी मपिल्लई, मरैन्तिरुन्थु पारकुम मरम इना, सॉकरप्टाई और मीमरंथेन पारायो जैसी रीजनल फिल्में भी ऑफर की।

जी के चैनल्स में 121% तक ग्रोथ
12-17 सप्ताह के दौरान जी नेटवर्क के रीजनल चैनल्स जैसे जी टॉकीज में 63 प्रतिशत, जी बांग्ला सिनेमा में 95 प्रतिशत और जी बिस्कोप में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान जी सिनेमालु में 48 प्रतिशत और जी थिराई में 121 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मूवी-बेस्ड कंटेंट हिंदी स्पीकिंग मार्केट्स (HSM) के साथ दक्षिण मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है।




india news

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घरों से निकलने पर पाबंदी, सब्जी बाजार में अब भी सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन

काेविड-19 से बचाव और नियंत्रण काे लेकर जिला प्रशासन ने और भी सख्ती का निर्देश जारी किया है। एसडीएम राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अगले आदेश तक जारी रहेगी। चिकित्सा कार्य को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। वहीं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष के बच्चे सिर्फ इलाज को छोड़ किसी भी वक्त घर से बाहर नहीं निकलेंगे। अगर कोई व्यक्ति इस निर्देश का उल्लंघन करता है ताे उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओंतथा आईपीसी की धारा 188 तथा सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं, कतरास के लोयाबाद थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में सुबह सोशल डिस्टेंस का लोगों ने पालन नहीं किया।

लोयाबाद थाना प्रभारी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश देते रहे पर उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया था।

लोयाबाद थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजारमें थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहते रहे। लेकिन लोगों पर इसका कुछ खास असर नहीं हुआ। इधर, कई पुलिसकर्मी भी बिना मास्क नजर आए। खुद थाना प्रभारी के ने भी मास्क नहीं लगाया।

आवश्यक सेवा प्रदाता कार्यालय व प्रतिष्ठान प्रतिबंध से बाहर
इधर,एसडीएम ने कहा है कि आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले कार्यालय और प्रतिष्ठान इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे। मेडिकल दुकान, हाॅस्पिटल, पेयजल विभाग, बिजली विभाग सहित इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले अन्य सरकारी कार्यालयाें पर यह निर्देश प्रभावी नहीं हाेगा। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर उनके कर्मियाें काे सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना हाेगा।

आज धनबाद में कोई पॉजिटिव नहीं मिला तो ग्रीन जाेन की पात्रता पूरी
धनबाद में अगर शनिवार को भी कोई कोरोनो पॉजिटिव केस नहीं मिला तो जिला तकनीकी ताैर पर ग्रीन जोन में आजाएगा। इसके बावजूद लाॅकडाउन के कारण काेई विशेष छूट नहीं मिलेगी। डीसी अमित कुमार ने बताया कि इंडियन काॅंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा काेविड-19 काे लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार धनबाद जिला तकनीकी ताैर पर शनिवार से ग्रीन जाेन में आजाएगा, लेकिन इसकी आधिकारिक घाेषणा परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से की जाएगी। आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 21 दिनाें तक अन्य काेई मामला प्रकाश में नहीं आता है ताे वह जिला ग्रिन जाेन में आजाएगा। धनबाद जिला में दाे काेराेना पॉजिटिव का मामला मिला था। इनमें पहला 16 अप्रैल काे कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में तथा दूसरा 18 अप्रैल काे हीरापुर डीएस काॅलाेनी में मिला था। इस हिसाब से 21 दिनाें की अवधि 9 मई शनिवार काे पूरी हाे रही है।

बाघाकुड़ी और डीएस कॉलोनी में जारी रहेगा कर्फ्यू: डीसी
डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट एरिया कुमारधुबी बाघाकुड़ी के तीन किलाेमीटर परिधि में 14 मई की आधी रात तक कर्फ्यू लागू रहेगा। उसी तरह धनबाद क डीएस काॅलाेनी-अजंतापाड़ा में 16 मई की आधी रात तक कर्फ्यू रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोयाबाद थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।




india news

कोविड-19 के असर से उबरने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में ग्रॉस मार्केट बोरोइंग को बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए किया गया

कोविड-19 महामारी के झटकों से उबरने के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित सकल बाजार उधार (gross market borrowing) बढ़ा दिया है। इसे 7.8 लाख करोड़ रुपए के बजट से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने दो अलग-अलग बयान में कहा, कि उधारी में संशोधन कोविड-19 महामारी के कारण आवश्यक हो गया है।


गिल्ट्स के जरिए सरकार उधार लेगी 6 लाख करोड़
वर्ष के लिए कुल उधारी अर्थात बोरोइंग में हुई वृद्धि के साथ-साथ वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के शेष के लिए उधार कैलेंडर भी जारी किया गया है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार सरकार साल की पहली छमाही के बचे हुए हिस्से से गिल्ट्स के जरिए बाजार से 6 लाख करोड़ रुपए उधार लेगी। प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी के लिए नीलामी का आकार 11 मई के सप्ताह से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।


अप्रैल-सितंबर में सरकार लेगी आक्रामकरूप से उधार
भारत पिछले आठ हफ्तों से लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। मूडीज ने इस साल देश के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है। मार्च में आर्थिक मामलों के सचिव अतानु चक्रवर्ती ने कहा था कि सरकार कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए अप्रैल-सितंबर की अवधि में अनुमान से अधिक आक्रामक रूप से उधार लेने की योजना बना रही है। चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार उद्योगों के पुनरुत्थान और वसूली के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह करेगी। हमारे फंड जुटाने वाले संसाधन न केवल बाजारों से बल्कि बहुपक्षीय एजेंसियों से भी सक्षम हैं।


राजकोषीय घाटे को संशोधित करना होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के अपने बजट में नए वित्त वर्ष में 7.8 लाख करोड़ रुपए की सकल उधारी का अनुमान लगाया था, जो 2019-20 के लिए अनुमानित 7.1 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। उधारी अनुमान में वृद्धि के साथ, सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए 3.5 प्रतिशत आंके गए अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को और ज्यादा संशोधित करना होगा।


जीडीपी बुरी तरह प्रभावित, राहत पैकेज का इंतजार
बता दें कि सरकार को इस बार बजट गैप, राजकोषीय घाटा के साथ जीडीपी वृद्धि के मोर्चे पर काफी कुछ करना होगा। यह सभी कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हैं। यही नहीं, तमाम रेटिंग एजेंसियों ने इस साल की जीडीपी की वृद्धि दर को जीरो तक घटा दिया है। सरकार अभी तक कोविड-19 के लिए केवल एक बार 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जाहिर की है। अगर उसे ज्यादा पैकेज जारी करना पड़ा तो सरकार को आगे और भी उधार लेने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि सरकार से दूसरे बड़े पैकेज की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक जाहिर नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मूडीज ने इस साल देश की जीडीपी के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है।




india news

अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर फिर संकट के बादल, ट्रंप बोले- अभी कुछ तय नहीं, चार महीने पहले हुआ था समझौता

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर एक बार फिर संकट के बादल दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच चार महीने पहले हुई इस डील को खत्म कर सकते हैं। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस समय काफी उखड़े हुए हैं और अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं किया है।

अमेरिकी-चीनी अधिकारियों ने डील समय पर होने का दावा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के अधिकारियों ने इस ट्रेड डील के पहले फेज को समय पर पूरा करने का दावा किया था। ट्रंप के बयान से 12 घंटे पहले ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर, ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्नूचिन ने चीन के वाइस प्रीमियर ल्यू ही से बातचीत की थी। इसके बाद संयुक्त बयान में दोनों देशों के अधिकारियों ने कहा था कि चीन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि वह ट्रेड डील के तहत वादे के मुताबिक खरीदारी करेगा।

दोनों देश तैयार कर रहे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर
संयुक्त बयान में लाइटहाइजर और म्नूचिन ने कहा था कि इस समझौते को सफल बनाने के लिए दोनों देश जरूरी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं और इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है। लाइटहाइजर और म्नूचिन ने इस बात से इनकार किया कि कोरोनावायरस महामारी के बहाने बीजिंग की ओर से खरीदारी में देरी की जा रही है और चीन अपने वादे से मुकर रहा है।

समय पर पूरी होगी ट्रेड डील
अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि चीन के अधिकारी इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि कोरोनावायरस महामारी के बावजूद दोनों देश इस ट्रेड डील को समय पर पूरा करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस डील के तहत सभी दायित्वों का समय पर निभाया जाएगा।

क्या है अमेरिका-चीन ट्रेड डील
करीब चार महीने पहले अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत चीन को अगले दो साल में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी उत्पादों और सेवाओं की खरीदारी करनी थी। इसमें अमेरिका से चीन के लिए 76.7 बिलियन डॉलर का निर्यात इस वर्ष और 123.3 डॉलर का निर्यात 2021 में होना शामिल था।

चालू वर्ष के पहले तीन महीनों में कम खरीदारी
इसी सप्ताह अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने डाटा रिलीज किया। इस डाटा के अनुसार चीन की खरीदारी चालू वर्ष के पहले तीन महीनों में 2017 के स्तर से भी कम चल रही है। 2017 के मुकाबले इन तीन महीनों में चीन ने करीब 7 बिलियन डॉलर कम की खरीदारी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी अधिकारियों ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि चीन कोरोनावायरस महामारी के बहाने अमेरिका से कम उत्पादों की खरीदारी कर रहा है।




india news

छात्रों से ई-लर्निंग का लिया जाएगा फीडबैक, शिक्षक व अधिकारी रोज 20 छात्रों से पूछेंगे कैसी चल रही है पढ़ाई, कोई दिक्कत तो नहीं

लाॅकडाउन के दौरान ई-लर्निंग से घर पर पढ़ाई कर रहे छात्रों से अब फीडबैक लिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार अब जिले के शिक्षकों के साथ ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारी रोज कम से कम 20 छात्राें व अभिभावकों से फोन पर बात करेंगे। उनसे ई-लर्निंग के बारे में पूछेंगे। सवाल करेंगे कि केबल और डिस टीवी पर एजुसेट के प्रसारण, संपर्क बैठक एप, वॉट्सएप एप व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से कराई जा रही ई-लर्निंग में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। इसके माध्यम से पूछे गए सवाल और होम वर्क में दिक्कत तो नहीं आ रही है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार छात्रों से की गई बात और उनसे लिए गए फीडबैक को निदेशालय भेजा जाएगा। इसके बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो ई-लर्निंग को और सरल बनाया जाएगा। कोरोना रोकथाम के लिए पूरे देश में मार्च से लॉकडाउन लागू है। ऐसे में तमाम स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई बर्बाद न हो, इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने ई-लर्निंग की सुविधा शुरू की है।

बीईओ को स्कूल मुखियाओं द्वारा दी गई लिस्ट के आधार पर रोज कम से कम 20 छात्रों से बात करनी होगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Feedback will be taken from students for e-learning, teachers and officials will ask 20 students daily how is the study going, no problem.




india news

शिवसेना नेता संजय राउत का कटाक्ष- अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को छूट, शराब की दुकान पर 1000 लोग इकट्ठे हो सकते हैं

लॉकडाउन में शराब बिक्री की छूट देने पर शिव सेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। राउत का कहना है कि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है लेकिन, शराब की दुकान पर 1 हजार लोग इकट्ठे हो सकते हैं। राउत ने कटाक्ष किया- मृत शरीर में आत्मा (स्पिरिट) नहीं होती और दुकानों में स्पिरिट (अल्कोहल) होता है! क्या इसलिए वहां ज्यादा लोगों को छूट दी जा रही है?

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने 5 मई को सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन बताई थीं। उन्होंने कहा था कि शादी के फंक्शन में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

महाराष्ट्र में शराब बिक्री की छूट नहीं
केंद्र सरकार ने 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे फेज में शर्तों के साथ शराब बिक्री की छूट दी है। महाराष्ट्र ने भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया था लेकिन, दुकानों पर भीड़ को देखते हुए फैसला वापस ले लिया। देशभर में शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें लग रही हैं। कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे। ऐसे में पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शराब की होम डिलीवरी पर विचार करें
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बनाए रखने के लिए शराब की होम डिलीवरी पर विचार करें। याचिकाकर्ता की दलील थी कि लॉकडाउन में शराब की बिक्री से आम आदमी की जिंदगी खतरे में न पड़े। गृह मंत्रालय को शराब की बिक्री पर राज्यों को सफाईदेनीचाहिए। इस याचिका परसुप्रीम कोर्ट ने कोई साफ आदेश तो नहीं दिया लेकिन, राज्यों को शराब की होम डिलीवरी की सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शराब की दुकानों पर लॉकडाउन के नियमों की ध्वज्जियां उड़ रही हैं, संजय राउत ने इस पर सवाल उठाया है। (फाइल फोटो)




india news

लॉकडाउन में माता-पिता बनने की चाहत लेकर भारत आए अमेरिकी कपल की कहानी, लंबी जद्दोजहद के बाद वापस घर पहुंचे, अब बेटी के लिए इंडियन फूड तलाश रहे

मारिया अबि हबीब. 41 साल के सेठ मोजियर और उनकी 42 साल की पत्नी मेग अमेरिका के रहने वाले हैं। दोनोंपांच साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आईवीएफ तकनीक का भी सहारा लिया। लगातार असफल होने के बाद उन्होंने 2018 में चाइल्ड एडॉप्शन का रास्ता चुना। फिरकपल ने भारत में बच्चा गोद लेने का विचार किया। यहां गोद लेने की प्रक्रिया बाकी जगहों की तुलना में थोड़ीआसान है।

सेठ और मेग मार्च मेंतमिलनाडु पहुंचे थे।इसके बाद दोनोंमदुरई शहरके अनाथ आश्रम से एक बच्ची सेल्वी को गोद लिया। लेकिन इसी बीच कोरोनावायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया।इससे यह परिवार दिल्लीमें अटक गया। हालांकि इस तरह फंस जाना अमेरिकन डिप्लोमेट सेठ के लिए नया नहीं था। अपने काम के दौरान वे कई बार ऐसे हालातों से गुजर चुके थे। सेठ ने आखिरी समय में अमेरिकी दूतावास से डॉक्यूमेंट्सफाइनल करवाया और किसी तरहसेल्वी को लेकर अमेरिका पहुंच सके।

फिलहाल मोजियर बेथेस्डा, मेरिलैंड में हैं। यहां गवर्नर ने लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिए हैं। परिवार इन हालातों के चलते बेटी को परिवार और दोस्तों से नहीं मिला पाया है। सेल्वी को अमेरिकन खाने में भी परेशानी हो रही है। इस वजह से मेग ऑनलाइन इंडियन रेसिपी तलाश रही हैं।

लॉकडाउन की खबर से परिवार बनने की उम्मीद टूटने लगी थी
बीते दिसंबर में सेठ और मेग ने पहली बार सेल्वी से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसके तीन महीने बाद राजधानी दिल्ली में 2 मार्च को कोरोनावायरस का पहला मामला आया। कपल को इसके एक दिन पहले ही एडॉप्शन की अनुमति मिली थी। सेठ और मेगकहते हैं कि उनके भारत पहुंचने के महज 20 घंटे बाद ही सरकार ने बॉर्डर सील कर दी। उपयोग नहीं किए गए वीजा कैंसिल और विदेशियों के यहां आने पर रोक लगा दी गई। खबरें आने लगीं किसरकार सभी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को रद्द करने पर विचार कर रही है।'

मदुरई में बेटी सेल्वी के साथ हाइकिंग करते सेठ और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन से निकलने के इंतजार में मेग मोजियर।

ऐसे में इस कपल के पास एक ही रास्ता था किबेटी से मिलें और बचे हुए समय में यहां से निकल जाएं। हालांकि बॉन्ड इतनी जल्दी नहीं बनता है, लेकिन इस काम में भी उन्हें तेजी लानी थी। मेग जमीन पर बैठकर सेल्वी की हरकतें देखने लगीं। उसे चिंता थी किक्या वो सेल्वी के साथ उसकी केयरटेकर की बॉन्ड बना पाएंगी।

बेटी को गोद लेने से पहले आश्रम में एक समारोह भी हुआ

मेग कहती हैं कि मैं जब केयरटेकर से मिली मुझे शुक्रिया महसूस हुआ, हमने सेल्वी की जिंदगी के दो साल मिस कर दिए। काश, हम शुरुआत से ही उसके माता पिता होते, लेकिन हम नहीं थे। सेल्वी अच्छे हाथों में रही। अगले दिन हम बेटी को घर ले जा सकतेथे। इससे पहले आश्रम में एक समारोह हुआ। उस वक्त मुझे सेल्वी की केयरटेकरके लिए बहुत हमदर्दी हुई। उसने शुरुआती दो सालों तक बच्ची की देखभाल की। रोते हुए मैंने केयरटेकर कोशुक्रिया बोलाऔर हमेशा उसे सेल्वी के जीवन का हिस्सा बनाने का वादा किया।

एक जरूरी कागज की वजह से भारत में अटके
मदुरई से निकलकर परिवार 18 मार्च को दिल्ली पहुंचा। अगले दिन घोषणा हुई कि देश के बाहर आने-जाने वाली सभी फ्लाईट्स तीन दिन में कैंसिल हो सकती हैं। ऐसे में कपल के पास के जरूरी कागजों का पूरा करने के लिए दो दिन का वक्त था।

यूएस इमिग्रेशन पेपरवर्क में आमतौर पर एक हफ्ते का वक्त लगता है, लेकिन दोनों देश के अधिकारियों ने इसे पूरा करने में तेजी दिखाई। एयरपोर्ट बंद होने के कुछ घंटों पहले ही मोजियर कस्टम्स से गुजरे। इस दौरान वे अपना एक जरूरी कागज भूल गए थे। इस कागज में सेल्वी को देश से बाहर ले जाए जाने की अनुमति दी गई थी।

मिशनरीज को ऑफर की गई फ्लाईट्स के कारण निकल सके
भारत में सरकार लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी थी। करीब 130 करोड़की आबादी घर में कैद हो गई थी। ऐसे में मोजियर एक लगभग खाली होटल में रुके। यहां मौजूद करीब 500 कमरों में से केवल 10 रूम भरे हुए थे। उन्होंने 9 दिन होटल में गुजारे। यूएस एंबेसी के पास हजारों अमेरिकी वापस जाने के लिए रिक्वेस्ट कर चुके थे। आखिरकार परिवार को एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया था किलैटर डे सेंट्स अपने मिशनरीज को वापस लाने के लिए फ्लाइट भेज रहा है। उन्होंने दूतावास को यह सीटें दीं, जहां से यह जगह मोजियर परिवार को मिलीं। फिर दोनों सेल्वी के साथ अमेरिका पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेठ और मेग को सबसे ज्यादा चिंता बेटी को पसंद आने की थी। वे इस बात के लिए बेहद परेशान थे। सेल्वी केयरटेकर को छोड़ना ही नहीं चाह रही थी।




india news

30 फीसदी रोस्टर पे काम करने को तैयार नहीं सचिवालय स्टाफ,स्टाफ में कमी हो या फिर गाड़ियों की जरूरत पूरी हो

काेराेना संकट के बीच सरकारी कामकाज काे दुरुस्त करने के िलए राज्य सरकार ने 40 दिन के लाॅकडाउन के बाद 30 प्रतिशत कर्मचारियाें काे ड्यूटी पर बुलाया, ताे अब इस सिस्टम का भी विराेध शुरू हाे गया है। हालांकि राज्य सचिवालय समेत अन्य सभी विभागाें में सरकार की गाइडलाइन पर ही कर्मचारी सेवाओं पर लाैट चुके हैं लेकिन संक्रमण के खतरे काे देखते हुए सचिवालय सेवाएं संगठन ने इस व्यवस्था में और सुधार करने की बात कही है।

सरकार सभी क्लास वन और क्लास टू के सभी अधिकारियाें की सेवाएं ले रही है, मगर उन अधिकारियाें के साथ 30 प्रतिशत क्लास थ्री और सभी क्लास फाेर्थ कर्मचारी भी ड्यूटी दे रहे हैं। कर्मचारियाें काे यह डर है कि इतनी भीड़ से कहीं काेराेना संक्रमण न फैल जाए। प्रदेश सचिवालय के कर्मचारी 30 प्रतिशत राेस्टर पर काम करने काे तैयार नहीं हैं। यदि काम करना भी है ताे वाहनाें का पुख्ता इंतजाम करने पर अड़े हैं।

कर्मचारी संगठन की मानें ताे क्लास टू के लिए भी राेस्टर के मुताबिक काम करने के लिए निर्देश जारी हाेना चाहिए।कारण यह है कि एक ब्रांच के एक ही कमरे में कम से कम दाे और अधिकतम तीन क्लास टू अधिकारी हैं और उनके साथ क्लास थ्री कर्मचारी भी। ऐसी स्थिति में संक्रमण कहां से आ रहा है काेई मालूम नहीं है। गाैरतलब है कि हिमाचल सचिवालय में इस समय 113 एसओ, 35 अंडर सेक्रेटरी, 10 लाॅ ऑफिसर और 124 सुप्रीटेंडेंट्स सेवाएं दे रहे हैं।

सरकार ने लाॅकडाउन 3.0 शुरू हाेते ही ऐसे स्टाफ के लिए काेई राेस्टर लागू नहीं किया। यही वजह है कि आज क्लास टू स्टाफ वाले इस सिस्टम का विराेध कर रहे हैं। सचिवालय सेवाएं संगठन ने इस मसले काे सचिव जीएडी-एसएडी देवेश कुमार के समक्ष भी उठाया है। संगठन ने देवेश कुमार काे अवगत करवाया कि काेराेना संक्रमण के बीच सचिवालय में इतनी भीड़ ठीक नहीं हैं।

मंत्रियाें के टूअर में कर्मचारी की डयूटी बंद हाे

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संगठन ने सरकार और सेक्रेटरी जीएडी-एसएडी देवेश कुमार से मांग की है कि मंत्रियाें के टुअर में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हालांकि मंत्री शिमला से दूसरे क्षेत्राें के दाैरे पर रहते हैं, लेकिन रेड और ऑरेंज जाेन के टुअर के समय किसी भी कर्मचारी की सेवाएं न ली जाएं। उन्होंने कहा कि काेई मंत्री ऊना से आते हैं ताे काेई कांगड़ा से। ऐसी स्थिति में काेराेना संक्रमण का खतरा हाे सकता है। उन्हाेंने सेक्रेटरी एसएडी-जीएडी देवेश कुमार से भी इस व्यवस्था काे हालात ठीक हाेने तक बंद करने की मांग की है।सचिवालय प्रशासन से मांग की है कि क्लास टू स्टाफ के लिए 30 प्रतिशत राेस्टर लागू करे।

पैदल संभव नहीं, वाहन मुहैया करवाए प्रशासन

सचिवालय सेवाएं संगठन ने सचिवालय प्रशासन से मांग की है जिन कर्मचारियों की सेवांए ली जा रही हैं अधिकांश के पास वाहन नहीं हैं। ऐसे हालात में पैदल चलना संभव नहीं हाेगा। संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जब तक शहर में ट्रांस्पाेर्ट बहाल नहीं हाेता तब तक जरूरी कार्याें के लिए ही कर्मचारियाें की सेवाएं ली जाए। बेवजह भीड़ जुटाने से आने वाले समय में दिक्कतें खड़ी हाे सकती हैं। संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय के काेई कर्मचारी समर हिल, ढली और टुटू-बालूगंज से छाेटा शिमला पहुंच रहे हैं। यदि सेवाएं लेनी ही है ताे नियमाें के मुताबिक गाड़ियाें की व्यवस्था हाेनी चाहिए। गाैरतलब है कि राज्य सचिवालय में लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद काफी भीड़ हाे चुकी है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिमाचल सचिवालय में इस समय 113 एसओ, 35 अंडर सेक्रेटरी, 10 लाॅ ऑफिसर और 124 सुप्रीटेंडेंट्स सेवाएं दे रहे हैं




india news

ओड़िशा से धनबाद के लिए पैदल चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे पांच मजदूर, कहीं भी जांच के लिए नहीं रोका

लॉकडाउन फेज-3 के छठे दिन शनिवार को ओड़िशा से पैदल चलकर धनबाद के लिए निकले पांच मजदूर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि वे ढाई दिन में यहां पहुंचे हैं। वे ओड़िशा के महागढ़ में ईंटभट्ठे पर काम करते थे। पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें यहां तक पहुंचने में किसी ने नहीं रोका न किसी भी तरह की उनकी जांच की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ खाने का सामान साथ लिया है, बाकी रास्ते में कुछ न कुछ खाने को मिल जाता है।

जिले में अब तक 2279 संदिग्धों की जांच, 210 रिपोर्ट पेंडिंग
एमजीएम वायरोलाजी लैब में शुक्रवार को 330 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। शहर समेत कोल्हान के लिए अच्छी खबर है कि यह क्षेत्र अभी तक ग्रीन जोन में है। वहीं दो दिन में 663 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले से शुक्रवार को कुल 283 संदिग्ध मरीजों का नमूना एमजीएम, टेल्को, बहरागोड़ा, मुसाबनी, कदमा सहित अन्य जगहों से लिया गया। जिले में अबतक 2279 लोगों का नमूना लिया है। इसमें 2069 का रिपोर्ट निगेटिव है। बाकि 210 का रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है।

एनआईटी में 70 विषयों में पीएचडी के लिए 22 जून तक करें आवेदन
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), जमशेदपुर में सत्र 2020-21 के लिए पीएचडी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून है। पीएचडी के लिए अलग-अलग 70 विषयों में कुल 70 सीटें हैं। संस्थान प्रबंधन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।

तस्वीर जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड की। लॉकडाउन के चलते कई दिनों से मजूदरी करने वालों का काम बंद है। शनिवार को कई मजदूर यहां आकर इक्ट्ठा हो गए। कई लोग इन्हें काम के लिए भी ले गए।

कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर-स्टाफ व संदिधों को दिया जाएगा तुलसी काढ़ा

कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों और संदिग्ध मरीजों को अब आयुर्वेद की बूस्टर डोज दी जाएगी। इसमें हर्बल चाय व तुलसी-दालचिनी का काढ़ा शामिल किया गया है। इस संबंध में राज्य के आयुष निदेशक डॉक्टर श्रीचंद्र प्रसाद ने जमशेदपुर सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन व आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है। काढ़ा चार चीजों से तैयार होगा। इसमें तुलसी पत्ता चार भाग, दालचीनी (दो भाग), सूंठी (दो भाग) व काली मिर्च (एक भाग) शामिल है।

घरों में रहते ऊबन बढ़ी, बेवजह निकलने पर 4 दिन में 557 लोगों ने 5.53 लाख जुर्माना भरा
शहर के लोग अब घरों में रहते-रहते ऊब गए हैं। लॉकडाउन 2.0 तक तो स्थिति ठीक थी लेकिन लॉकडाउन 3.0 में सबसे ज्यादा लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। चार दिनों के आकड़े देखें तो 557 वाहन चालकों से 5,53,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें सबसे ज्यादा लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन 4 मई को 162 वाहन चालकों से 1,54,500 रुपए वसूले गए।

शहर में शुक्रवार को ट्रैफिक रुल्स तोड़नेवाले 133 वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस ने 1.36 लाख रुपए जुर्माना वसूला। साकची में 33 वाहनों से 31500 रुपए, बिस्टुपुर में 30 वाहनों से 30 हजार रुपए, जुगसलाई में 19 वाहनों से 24 हजार रुपए, मानगो में 22 वाहनों से 22 हजार रुपए और गोलमुरी पुलिस ने 29 वाहनों से 29 हजार रुपए वसूले गए। सड़कों पर घूमने, बिना मास्क, बिना हेलमेट समेत अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला रही है। दो चक्का के साथ-साथ चार चक्का वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है।

एसएसपी-डीसी ऑफिस में कर्मियों के लिए लगीं सैनेटाइजर मशीनें
जिला पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को दो सैनेटाइजर मशीन लगाए गए। ये सैनेटाइजर मशीन पांव से चलेगी। बोतल को हाथ नहीं लगाना पड़ेगा। एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की मौजूदगी में दोनों मशीनें लगाई गईं। पांव से मशीन का इस्तेमाल कर एसएसपी कार्यालय आने वाले लोग या पुलिस कर्मी अपने हाथों को सैनेटाइज कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को ओड़िशा के महागढ़ में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर पैदल धनबाद के लिए निकले। रास्ते में किसी भी चेक पोस्ट पर न तो इन्हें रोका गया और न ही इनकी जांच की गई।




india news

भारत की वेदर रिपोर्ट में गिलगित, बाल्टिस्तान शामिल करने से पाकिस्तान चिढ़ा, यूएन के प्रस्ताव का उल्लंघन बताया

भारत के वेदर बुलेटिन में पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) केमुजफ्फराबाद औरगिलगित, बाल्टिस्तानकेशामिल किए जाने सेपाकिस्तान चिढ़ गया है। उसने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, 'पिछले साल भारत की ओर से जारी किए गए तथाकथित राजनीतिक नक्शे की तरह ही यह कदम भी पूरी तरह से अवैध है। यह वास्तविकता के परे है। साथ ही यूएनएससी के प्रस्तावों का उल्लंघन है। पाकिस्तान इस कदम को खारिज करता है।'पाकिस्तान ने अब इसे भारत का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करार दिया।

पाकिस्तान ने अपने बयान में कश्मीर का भी जिक्र किया
पाकिस्तान ने अपने बयान में कश्मीर का भी जिक्र किया। कहा, ' एकतरफा और गैरकानूनी कदमों से भारत जम्मू-कश्मीर के 'विवादित' स्टेटस को बदल नहीं सकता है। कश्मीर की यही पहचान वैश्विक समुदाय और संयुक्त राष्ट्र के सामने भी है। पाकिस्तान भारत से अपील करता है कि वह निराधार दावों से बचें और दुनिया को गुमराह न करे।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार सेअपने वेदर बुलेटिन में पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के इलाकों को शामिल किया। आईएमडी का यह कदम भारत के इस स्टैंड के मद्देनजर अहम है कि पीओके भारत का हिस्सा है। यह कदम तब उठाया गया है, जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित और बाल्टिस्तान में इसी हफ्ते चुनाव की घोषणा की है। भारत सरकार ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जाहिर किया है।

पीओके के शहर उत्तर-पश्चिम डिवीजन में आते हैं
आईएमडी के मुताबिक, पीओके के ये शहर आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं। आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन में 9 सबडिवीजन हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं।

गिलगित-बाल्टिस्तान को खाली करे पाकिस्तान- भारत
भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने के आदेश का कड़ा विरोध किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। लिहाजा, पाकिस्तान इसे फौरन खाली कर दे। उसका यहां कब्जा गैरकानूनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईएमडी का यह कदम भारत के इस स्टैंड के मद्देनजर अहम है कि पीओके भारत का हिस्सा है।




india news

जल्द आएगा वॉट्सऐप में 'लिंक डिवाइस' फीचर, एक ही नंबर से मल्टीपल डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे अकाउंट

वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी अब यूजर्स के लिए 'मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत एक वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस से लिंक किया जा सकेगा। कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं। जल्द ही ये फीचर रोलआउट हो सकता है। इसके रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा अकाउंट्स से लिंक कर इस्तेमाल कर सकेंगे।


यह फीचर Android 2.20.143 का अपडेट है
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया है। यह फीचर मल्टी डिवाइस सपॉर्ट की बजाय लिंक्ड डिवाइस के नाम से दिया जा रहा है। लिंक्ड डिवाइस लिखा हरे कलर के बटन पर क्लिक करते हुए यूजर अलग-अलग अकाउंट्स को लिंक कर सकेगा। आपको बता दें कि ये Android 2.20.143 का अपडेट है।


वीडियो कॉल में एक साथ 8 लोग जुड़ सकते हैं
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर को अपग्रेड किया था और एक बार में 8 लोगों को वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा दी थी। इस फीचर को लॉकडाउन में बढ़ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की मांग बढ़ने के कारण कंपनी ने पेश किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं




india news

भद्रकाली मंदिर के पुजारी का पोता पॉजीटिव, पूरा मंदिर क्वारेंटाइन 

भद्रकाली मंदिर के पुजारी के 26 वर्षीय पोते की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे पूरे मंदिर को ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

मंदिर में रहने वाले 8 लोग क्वारेंटाइन में
पुजारी का परिवार एलिसब्रिज के पास महालक्ष्मी मंदिर में रहता है। इस मंदिर के 8 लोगों को 20 मई तक क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मंदिर के बाहर प्रतिबंधित इलाके का बोर्ड भी लगा दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महालक्ष्मी मंदिर




india news

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेगा आईपीओ में हो सकती है देरी, ग्रे मार्केट में वैल्यूएशन 10 प्रतिशत घटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आईपीओ में देरी हो सकती है। खबर है कि अनलिस्टेड मार्केट में इसके वैल्यूएशन में 10 प्रतिशत की गिरावट पिछले कुछ समय में आई है।

50,000 करोड़ है वैल्यूएशन

निवेशकों से मिली जानकारी के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई के शेयरों की कीमत 950 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह से इसका वैल्यूएशन 50,000 करोड़ रुपए लगाया गया है। इसके पहले अप्रैल में यह शेयर 1,050 रुपए पर कारोबार कर रहा था। कई घरेलू और विदेशी निवेशकों ने हाल के महीनों में एनएसई के शेयर को 1,200 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है। इस भाव पर इसका वैल्यूएशन 60,000 करोड़ रुपए आंका गया है।

ढेर सारे ब्लू चिप स्टॉक में आई है गिरावट

विश्लेषकों के मुताबिक ढेर सारे ब्लू चिप स्टॉक्स के वैल्यूएशन में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि बाजार में आईपीओ की समय सीमा को लेकर बड़े पैमाने पर अनिश्चितता बनी हुई है। साथ ही मार्केट का सेंटीमेंट भी इस समय ठीक नहीं है। इस तरह की ज्यादा मांग संस्थागत और अल्ट्रा एचएनआई ग्राहकों से आती है, पर यह मांग अभी सुस्त है। एनएसई के वैल्यूएशन में कमी की दूसरी वजह सेकेंडरी मार्केट में लगातार गिरावट भी है। बेंचमार्क सेंसेक्स इस साल में अब तक 24 प्रतिशत गिरा है। यह इसलिए क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित रास्ता अपनाया है और साथ ही कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां ठप हैं।

2021 की दूसरी छमाही में आईपीओ आने की उम्मीद

वैसे एनएसई में एक निवेशक होने की प्रक्रिया भी बहुत जटिल है। अगर आप इसके शेयर खरीदते या बेचते हैं तो आपको एनएसई के शेयरहोल्डर कमिटी में एक औपचारिक प्रपोजल भेजना होगा। यहां से आपकी डील को मंजूरी मिलेगी। हकीकत में एफआईआई और घरेलू निवेशकों का हिस्सा अलग-अलग किया जाता है, जहां पर दोनों एक दूसरे का शेयर नहीं खरीद सकते हैं। एनएसई के आईपीओ के बारे में अनुमान है कि यह वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में आ सकता है। हालांकि पिछले तीन सालों से इसका आईपीओ अटका पड़ा है। इसका कारण यह है कि सेबी लगातार एनएसई और इसके टॉप अधिकारियों की जांच कर रहा था।

31 अक्टूबर तक सेबी ने लगाई है रोक

सेबी ने आरोप लगाया कि एनएसई के कुछ अधिकारी कुछ कारोबारियों और ब्रोकरों को को-लोकेशन की सुविधा दे रहे थे। यह सुविधा एक विशेष फीस पर दी जा रही थी। अप्रैल में सेबी ने एनएसई और इसके अधिकारियों के खिलाफ एक ऑर्डर पास किया जिसमें 31 अ्क्टूबर तक ये दोनों पूंजी बाजार में भाग नहीं ले सकते हैं। खबर है कि इनवेस्टमेंट बैंकर्स जल्द ही नियुक्त किए जा सकते हैं। दिसंबर में एनएसई ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से संपर्क किया था। हाल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एनएसई के 50 लाख शेयर 1,000 रुपए के मूल्य पर कनाडा के अरबपति प्रेम वात्सा को बेचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले तीन सालों से अटका है एनएसई का आईपीओ




india news

बंदर के कूदने से दुर्घटना, रेलिंग का सरिया कांच तोड़कर कार के आर पार निकल गया

शुक्रवार की शाम को हाईवे पर पदमला गांव के पास वृंदावन होटल के सामने तेजी से गुजरती कार के सामने अचानक दो बंदर आ गए, जिससे कार चालक ने स्टियरिंग से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार डिवाइडर को फांदकर सर्विस रोड पर आ गई। इस दौरान रेेलिंग का सरिया कार का कांच तोड़कर आर पार निकल गया।


दो बंदरों की मौत
इस दुर्घटना में दो बंदरों की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें छाणी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। छाणी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुर्घटनाग्रस्त कार




india news

राज्य में बिना परीक्षा पास होंगे फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स, जुलाई में होगी थर्ड ईयर की परीक्षा

देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहां इससे संक्रमित मरीजो की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है। ऐसे में राज्य के सभी स्कूल- कॉलेज बंद कर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, अब मौजूदा हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के तमाम कॉलेजों में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा। हालांकि, थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए एग्जाम देने होंगे।

जल्द जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल

इस बारे में प्रदेश के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य में लास्ट ईयर को छोड़कर सभी यूनिवर्सिटी के छात्रों को लॉकडाउन के मद्देनजर बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी। इस घोषणा के बाद मुंबई की सभी यूनिवर्सिटीज फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास करेंगी। जबकि, फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

##

आदित्य ठाकरे ने दी थी जानकारी

इससे पहले आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स के लिए रोड मैप दो दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा। आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा, "महाराष्ट्र की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स चिंतित हैं और अपने एग्जाम/अकेडमिक ईयर को लेकर मुझे ट्वीट और टेक्स्ट कर रहे हैं। उन्हें मैं ये सुझाव देना चाहता हूं कि चिंता ना करें, क्योंकि मंत्री उदय सामंत जी सभी वीसी से चर्चा कर रहे हैं और दो दिनों के अंदर रोड मैप जारी कर दिया जाएगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First and second year students will pass without exams in maharashtra, third year exam will be held in July




india news

फ्लैग मार्च में लाेगों ने पूछा लॉकडाउन आगे बढ़ेगा क्या, पुलिस बोली- थोड़े मुसीबत के वक्त हैं, जल्द ही कट जाएंगे

सदर बाजार और चंदननगर पुलिस ने रोज की तरहसुबह गलियों में घूमकर पैदल मार्च निकाला। लोगों को समझाया कि वे कुछ दिन और घरो में रहें। थोड़े मुसीबत के वक्त हैं, जल्द ही कट जाएंगे। कुछ लोगों ने पुलिस से पूछा कि क्या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। इस पर पुलिसकर्मी बोले कि अभी ऐसी उम्मीद तो नहीं है, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। इसलिए धैर्य रखने की आवश्यकता है।

पुलिस ने लोगों से कहा- यह सब हम आपकी सेहत के लिए ही करवा रहे हैं।

पुलिस की सजा में अब लोगों को आने लगा मजा
काेराेना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। पुलिस बाहर निकलने वालों को नए-नए तरीके से सजा दे रही है। किसी से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवा रही है तो किसी को मेंढ़क दौड़ करवा रही है। ऐसी सजा के बाद भी लोग घरों से बाहर निकलने रहे हैं। पुलिस द्वारा दी जा रही ऐसी सजा से अब लोगों को मजा आने लगा है। लोग जब भी पकड़ाते हैं तो पुलिस उन्हें पीटने के बजाय पीटी और एक्सरसाइज करवाती है। लोगों को इसमें भी मजा आने लगा है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ लोग जब भी बाहर निकलते हैं तो वे पुलिस को देखकर भागते नहीं हैं। वे खुद पास आ जाते हैं। सिपाही भी उनसे कसरत और पीटी करवाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने एरोड्रम क्षेत्र में कसरत करवाई।




india news

अभावों में झुका नहीं, मेहनत ऐसी की, पहले आईआईटी फिर आईआईएम में पाया एडमिशन

सोनू कुमार शर्मा की कहानी बताती है कि समय बदलते देर नहीं लगती। बुरे दौर का हिम्मत और मेहनत से मुकाबला करें तो मुसीबतें खुद ही दूर हो जाती हैं। सोनू के पिता गंगा प्रसाद आईटीआई में छोटे पद पर काम करते थे। कमाई इतनी ही थी कि किसी तरह अपना और परिवार का पेट भर सकें, लेकिन आईटीआई में छात्रों को पढ़ते देख वे अपने सोनू के लिए सपने देखा करते थे। लेकिन उनकी दुनिया आईटीआई तक ही सीमित थी। पिता अपनी नौकरी के दम पर बड़ी मुश्किल से बच्चों के लिए संसाधन जुटा पाते थे। लेकिन सोनू को आईटीआई में पढ़ाने की उनकी हसरत कभी कमजोर नहीं पड़ी। सोनू भी इन मुश्किलों से जूझते हुए किसी तरह पढ़ाई करता रहा। आठवीं-नौवीं कक्षा में था तब भी वह रात को देर तक जागकर पढ़ाई करता रहता। उसकी यह धुन देखकर पिता मन ही मन खुश होते, लेकिन दिल में कचोट होती थी कि वे बेटे की पढ़ाई की सारी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे थे।

वह जब दसवीं कक्षा में आया तो उसने पहली बार आईआईटी का नाम सुना। उसके बाद से उसने आईआईटी में ही पढ़ाई करने की ठान ली। किसी तरह दसवीं पास करने के बाद उसने पिता को आईआईटी के बारे में बताया तो उन्होंने पहली बार में ही मना कर दिया। उनके मन में तो आईटीआई बैठा था। फिर, आईआईटी की तैयारी और पढ़ाई में होने वाले खर्च की भी उन्हें चिंता थी, लेकिन बेटे की जिद के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़े। खर्च की व्यवस्था के लिए उन्होंने घर के कई सामान बेच दिए। इसी बीच सोनू को सुपर 30 के बारे में पता चला और एक दिन वह मेरे सामने था। बेहद शर्मीला और संकोची, लेकिन प्रतिभा से भरा हुआ। उसने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिता का बिका हुआ घर और परिवार की गरीबी उसे हर पल याद रहते।

साल 2010 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया तो सोनू की खुशी का ठिकाना नहीं था। उसे आईआईटी, खड़गपुर में प्रवेश मिल गया था। उसने जी-तोड़ मेहनत कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान आईआईएम के बारे में पता चला तो अब वह उसकी तैयारी में भिड़ गया। इधर कैंपस प्लेसमेंट में उसकी नौकरी रिलायंस कंपनी में लग गई। दूसरी ओर, कैट परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के बाद उसे आईआईएम में भी प्रवेश मिल गया। आज सोनू एक अच्छी नौकरी कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Do not bend due to lack, hard work is done, first IIT then got admission in IIM




india news

अजमेर में 4 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव आईं ; कुल आंकड़ा 207 पर पहुंचा

शनिवार को शहर में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए,जिसमें पांच महिलाएं और छह पुरुष पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मिली महिलाओं में 4 गर्भवती भी शामिल हैं। वहीं, शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 207 पहुंच गया है। शुक्रवार को 9 नए पॉजिटव केस सामने आए थे,जिसमें भी दो गर्भवती महिलाएं शामिल थीं।

जानकारी अनुसार, सभी गर्भवती महिलाएं एक ही वार्ड में थीं। शनिवार को पॉजिटिव मिलीं चारों गर्भवती महिलाएं, पहले संक्रमित मिली दो गर्भवती महिलाओं से संपर्क में आईं थीं। जो आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती थीं।प्रसव से पूर्व कराई गई जांच में काेराेना पॉजिटिव निकली,जिसके बादसभी को जनाना अस्पताल रेफर किया गया। पूरे अस्पताल काे सैनिटाइज्ड करवाने के साथ फ्यूमीगेशन किया गया।

परिजनों के साथ नसीराबाद गई थी मासूम
जानकारी के अनुसार गत दिनों दिल्ली गेट पर की गई रैंडम सैंपलिंग में एक मासूम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। महकमे की पूछताछ में सामने आया था कि वह परिजनों के साथ नसीराबाद गई थी। इसके बाद जब विभाग ने नसीराबाद में रहने वाले उसके परिचितों और आसपास के इलाके में जांच कराई तो शुक्रवार को वहां से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नसीराबाद के बद्री मंदिर क्षेत्र से दो व दूधिया मोहल्ला से एक पॉजिटिव मिलने के बाद वहां प्रशासन अलर्ट हो गया है। चिकित्सा विभाग की एक टीम वहां पर अभी भी सैंपलिंग कर रही है। इसके अलावा नसीराबाद में मिले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

मकान मालिक की समझदारी काम आई
इधर घूघरा घाटी निवासी एक मकान मालिक की समझदारी से लोगों को राहत मिली। मकान मालिक ने जयपुर के फुलेरा से आने वाले युवक को टेस्ट करवाकर आने के बाद ही कमरा खोलने की हिदायत दी थी। मकान मालिक का यह प्रयास सभी के लिए वरदान साबित हुआ।

जिले में सामने आए नए क्षेत्र
चिकित्सा विभाग के लिए पहले केवल खारीकुई, दरगाह बाजार, मोची मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, ऊसरी गेट ही कोरोना पॉजिटिव केंद्र थे, लेकिन अब नसीराबाद, पर्बतपुरा बाइपास, जटिया व घूघरा घाटी नए क्षेत्र बनने के बाद खासी परेशानी बढ़ गई है।

अब तक 69 की रिपोर्ट निगेटिव आई
शुक्रवार काे पांच और मरीजों की तबीयत सही होने पर उन्हें अस्पताल से छुटटी मिल गई। अब तक अस्पताल से 69 मरीजों के दोनों सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्भवती महिलाओं को अजमेर के जनाना अस्पताल रेफर किया गया। (फाइल फोटो)




india news

कंटेनमेंट एरिया में सब्जी बेचने वाला पकड़ा गया, बिचौली हप्सी में फ्रूट से भरी कार पकड़ी

आजाद नगर के कंटेनमेंट एरिया में दूध बांटने के बहाने एक बाइक सवार थैली में खुलेआम सब्जियां बेच रहा था। जब पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा। उसे पकड़ लिया गया है। इसी प्रकार बिचौली हप्सी में फ्रूट से भरी एक कार काे भी पुलिस ने पकड़ा।
आजाद नगर टीआई मनीष डाबर के अनुसार, पकड़ा गया युवक दतोदा का 42 वर्षीय सुरेश पिता गिरधारी लाल कुमावत है। वह क्षेत्र के एक कंटेनमेंट एरिया में सब्जियां बच रहा था। उसकी बाइक पर दूध की टंकी थी। वह दूध के साथ सब्जियां भी लाया था। उसने काफी भीड़ इकट्ठा कर रखी थी। उधर, कनाड़िया पुलिस ने बिचौली हप्सी में एक वैन को पकड़ा, जिसमें सब्जियां और फल भरे हुए थे। कार चालक नितेश यादव निवासी डायमंड कॉलोनी ये माल बेच रहा था। उधर, राऊ पुलिस ने गोल चौराहे पर दुकान खोलकर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर चाय बेचने वाले गोपाल सोनकर निवासी राम रहीम कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, जूनी इंदौर पुलिस ने खातीवाला टैंक में आकाश धमानी को पकड़ा। वह घर के बाहर भीड़ लगाकर कोल्ड्रिंग बेच रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन होने के बाद भी लोग छिपकर सब्जी आदि बेच रहे हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)।




india news

हाइड्रो क्लोरोक्वाइन दवा बनाने में सहायक एपीआई के दाम 75 सौ से बढ़कर 65 हजार रुपए प्रति किलो हुए

(मनीषपाल). कोरोना की मार का असर फार्मा उद्योग पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों फार्मा उद्योगों को उत्पादन के लिए कच्चे माल के दामों में एकाएक काफी उछाल आ गया है। इससे दवा बनाने वाली कंपनी मालिकों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण अब प्रदेश कीदवा बनाने वाली कंपनियों के मालिकों ने सरकार से राहत देने की मांग की है ताकि दवाईयों को बनाने का काम सुचारू तरीके से चलता रहे, और लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

कच्चे माल से असर

पहले चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चा माल (एपीआई) की सप्लाई नहीं आ रही थी, जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा था, जबकि कच्चे माल की सप्लाई शुरू होने के बाद भी रॉ-मैटिरियल महंगा मिल रहा है। यहां तक की कोरोना में कारगर साबित हो रही हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वाइन दवा का उत्पादन समेत 26 दवाओं पर भी प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है।

75 सौ से 65 हजार रुपएकी हुई एपीआई

कोविड-19 के फैलने से पहले हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वाइन दवा बनाने के लिए इस्तेमाल एपीआई 7500 रुपएकिलो के तहत उपलब्ध होता था, लेकिन अब 766 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब यह दवा उद्योगों को 65,000 रुपए किलो उपलब्ध हो रहा है। यहां तक की प्रदेश के कई उद्योग रॉ मैटिरियल कई गुणा महंगा होने के चलते उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में दवा के कच्चे माल (एपीआई) की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल ड्रग मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने डिपार्टमेंट ऑफ फार्मस्युटिक्ल व राज्य सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि रॉ-मैटिरियल महंगा होने के चलते उत्पदान प्रभावित हो रहा है। इस महंगाई को रोकने को लेकर जल्द से जल्द कदम उठाते हुए राहत दी जाए, ताकि दवाओं के उत्पादन पर कोई प्रभाव न पड़े।

देश का 45 फीसदी दवाओं का उत्पादन प्रदेश से

एशिया में फार्मा हब के नाम से जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ को जाना जाता है। देशभर के 45 फीसदी दवाओं का उत्पादन हिमाचल से होता है। प्रदेश में करीब 700 फार्मा उद्योग है। जहां से देश सहित विदेशों में दवाओं की सप्लाई होती है। प्रदेश से सालाना 30 हजार करोड़ रुपएका कारोबार किया जाता है, जिसमें 15 हजार करोड़ दवाओं का निर्यात होता है।

85 फीसदी कच्चा माल चीन से पहुंचता है...

प्रदेश का 85 फीसदी कच्चा माल चीन से प्रदेश में आता था। पिछले कुछ माह से कोरोना की मार के चलते सप्लाई नही आ रही थी, जिसके कारण उद्योगों में कच्चे माल की कमी शुरू हो गई थी। बद्दी स्थित क्युरटैक कंपनी के मालिक सुमीत सिंगला ने बताया कि अब कच्चा माल सप्लाई शुरू होने के बाद भी एपीआई में कई गुणा बढ़ोतरी हो गई है, जिसके कारण उत्पादन करना मुश्किल हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश में दवाएं बनाने वाली कंपनियों के मालिकों का कहना है कि कच्चे माल के दामों में हो रही वृद्धि से वे परेशान हैं। सरकार कोई राहत दें। डेमो फोटो




india news

सिरमोर में दवाईयां बनाने वाली कंपनी की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमण की संदिग्ध मरीज सामने आई, टेस्ट लिए

(श्यामलाल पुंडीर).प्रदेश के सिरमौर सेसंक्रमण की खबर मिल रही है। इसमें बताया गया है कि दवाईयां बनाने वालीकंपनीकी एक महिला को कोरोना टेस्ट के लिए नाहन अस्पताल में लाया गया है। इससे पहले कंपनी की ओरसे अपने कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाया गया था, जिसमें इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।अब प्रदेश की मेडिकल टीम ने महिला के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद है।

सुबह काेरोना मुक्त होने की खबर थी

सिरमौर जिला शु्क्रवार को पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था और कोरोना का आखिरी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, जो राहत देने वाली थी। आज सुबह दवाई बनाने वाली कंपनी की महिला संदिग्ध आने से एक बार फिर प्रशासन की नींद उड़ गई है।

पॉजिटिव केस बढ़े

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। पिछले 4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले विभिन्न जिलों से सामने आए हैं। प्रदेश का ऊना जिला जहां सबसे अधिक संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कोरोना मुक्त हो गया था। अब वहां से एक और पॉजिटिव मरीज सामने आ गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें दो साल की एक बच्ची भी शामिल है।

प्रदेश में पॉजिटिव मरीज 50 हुए

प्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 है। 34 मरीज ठीक होेकर अपने घर चले गए हैं, जबकि चार मरीज अपना इलाज करवाने दिल्ली चले गए और दो लोगों की माैत हो गई। इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

रेड जोन से प्रदेश में आने वालों से चिंता बढ़ाई

प्रदेश सरकार की ओर से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को अपने राज्य में लाने के लिए किया गया प्रयास सराहनीय था। इसी आड़ में कई लोग बाहरी राज्यों के रेड जोन से भी आए थे, जिसमें कई संक्रमित थे। उन्हीं के कारण कई पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। ऊना के में पॉजिटिव आई महिला दिल्ली से वापस आई थी। इसी तरह चंबा का युवक बद्दी से आया था और कांगड़ा आया युवक जो पॉजिटिव आया है, वह नोएडा से वापस आया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिमला के पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पीपीई किट पहन कर काम कर रहे हैं।




india news

दीपिका को सता रही इरफान की याद, 'पीकू' के सेट का वीडियो शेयर कर लिखा- वापस आ जाओ

मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की याद सता रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान से वापस आने की भावुक अपील की है। वीडियो 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' के सेट का है, जिसमें दोनों लॉन टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान।"

बतौर को-एक्टर दोनों की इकलौती फिल्म 'पीकू'
इरफान खान और दीपिका पादुकोण ने बतौर को-एक्टर सिर्फ शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' में काम किया था। शुक्रवार को इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर भी दीपिका ने इरफान के नाम भावुक संदेश साझा किया था। दीपिका ने सेट की एक फोटो शेयर इसी फिल्म के गीत 'लम्हें गुजर गए' से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

##

'पीकू' के अलावा दो अन्य फिल्मों से भी दोनों का कनेक्शन जुड़ा है। 2009 में आई इरफान खान स्टारर 'बिल्लू' में दीपिका का कैमियो था। जबकि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में इरफान ने बतौर नैरेटर वॉयस ओवर दिया था।

10 दिन पहले हुआ इरफान खान का निधन
29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में 53 साल के इरफान खान का निधन हुआ। वे दो साल से न्यूरो इंडोक्राइन नाम के रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके निधन से डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी, जिसमें राधिका मदान और करीना कपूर की भी अहम भूमिका थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Is Missing Irrfan Khan Terribly, Writes- Please Come Back




india news

ट्राईसिटी में कोरोना पॉजिटिव केसों को आने से रोकने पर नाकाम प्रशासन, अब कॉलानियों व गांवों तक पहुंचा संक्रमण

ट्राईसिटी में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तो कोरोना संक्रमण शहर के साथ लगती कॉलोनियाें में फैलना शुरू हो गया है। कॉलोनियों में काफी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे में अगर संक्रमण कम्यूनिटी में फैल गया तो फिर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला सरकारों के लिए स्थिति विस्फोटक बन सकती है।

डॉक्टर संक्रमित

दिन-रात कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के सामने भी विकट स्थिति पैदा हो गई है। शहर के अस्पतालों के कई डॉक्टर,स्टाफ नर्स और कोरोना वॉरियर्स संक्रमण से जुझ रहे है। शहर के साथ लगते गांव मलोया से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। गांव में यह पॉजिटिव मरीज किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ इसकी जांच की जा रही है। शहर की बापूधाम कॉलोनी के लोगों को ही प्रशासन रोक नहीं पा रहा है। यहां से अभी तक 89 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 148 है।

पंचकूला की कॉलोनी से भी आया पॉजिटिव मरीज

पंचकूला की राजीव कॉलोनी का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि यह युवक कॉलोनी में दुकान चलाता है। ऐसे में अब यह खतरा हो गया है कि कॉलाेनी में और कितने लोग है, जो संक्रमित होंगे। प्रशासन की ओर से कॉलोनी के उन लोगों को खोजा जा रहा है जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया। पंचकूला में कोराेना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 है, जबकि 17 मरीज ठीक होकर अपने घरोें को चले गए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 है।

मोहाली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98

मोहाली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 है। यहां के गांव जवाहरपुर से सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या आई है। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। प्रशासन की ओर से बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से सील करके लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा जा रहा है। शहर में अभी तक 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कल रात को पंचकूला में आए कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल पहुंचाया।




india news

प्रदेश में 10वीं मौत, कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान की पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव

हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का छठा दिन है। कोरोना की वजह से शुक्रवार शाम को प्रदेश में 10वीं मौत हो गई। पानीपत में अपनी बहन के घर ईलाज करवाने के लिए फरीदाबाद से आई 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। उसने खानपुर पीजीआई में दम तोड़ा, उसे टीबी भी थी। वहीं ईलाज न मिलने पर कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा की पत्नी और बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। हरियाणा के लिए चिंता की बात ये है कि अभी तक कोरोना से अछूते 22वें जिले रेवाड़ी में भी कोरोना के 3 मरीज मिले हैं।प्रदेश में अबकुल मरीजों की संख्या 650 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

जींद जिले के नरवाना में बाजार के अंदर वाहनों की संख्या देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितनी संख्या में बाजार में खरीदारी के लिए निकले हुए हैँ।

माता-पिता फरीदाबाद में संस्कार नहीं करवाना चाहते
कोरोना से पानीपत में लगातार तीन दिनों में तीन की मौत हो गई है। 2 मई को पॉजिटिव मिली 20 साल की युवती ने खानपुर में दम तोड़ दिया है। उसके परिजन उसका संस्कार अपने यहां नहीं करवाना चाहते। डॉक्टरों के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी परिजन कह रहे हैं कि संस्कार पानीपत में करें, तो वहीं मृतका की पानीपत में रहने वालीबहन-जीजा कह रहे हैं कि उसका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में होना चाहिए। यह जिले में कोरोना से लगातार तीसरी मौत है। इससे पहले 5 मई को दीनानाथ कॉलोनी में 24 साल के युवक और 6 मई को समालखा के गांव झट्टीपुर गांव में 28 साल के युवक की मौत हो गई थी। इन दोनों की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव मिली थी। वहीं शुक्रवार को सब्जी मंडी में काम करने वाला 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

दिल्ली पुलिस के जवान की पत्नी और 3 साल का बेटा भी पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालेदिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा की पत्नी और तीन साल काबेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिलेहैं। वह हाल में सोनीपत मेंजवाहर नगर में मायके में रह रही है। जवान की पत्नी व तीन साल का बेटा पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए परिवार व अन्य को क्वारैंटाइन किया है।

हरियाणा से लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा रहा है। रेवाड़ी, रोहतक, हिसार आदि से ट्रेन में मजदूरों को यूपी व बिहार के लिए रवाना किया गया।

हरियाणा में 650 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

  • हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 86, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 35, पंचकूला में 18, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 7, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
  • प्रदेश में अब कुल 279 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 54, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, सोनीपत में 9, पानीपत में 6, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा में लगभग बाजारों की यही हालत है कि वे आम दिनों की तरह भरे हुए हैं। जींद जिले के नरवाना में बाजार के बीच में खड़े ट्रैक्टर को स्टॉर्ट करके ले जाते हुए पुलिस।




india news

"हमें भी डर लगता है, पर हम फर्ज निभाएंगे, तो हजारों श्रमिक घर पहुंच पाएंगे"

मिलन मांजरावाला. इस शहर से अपने राज्यों के लिए जाने वाले श्रमिक सुरक्षित अपने गांव-शहर पहुंच जाएं, इसके लिए रेल्वे स्टेशन पर कई लोग अपनी ड्यूटी ईमानदार के साथ कर रहे हैं। इसमें कोई नेत्रहीन है, तो कोई दिव्यांग। यहां तक कि 3 गर्भवती महिलाओं ने अपना मातृत्व अवकाश को त्यागकर फर्ज निभाना ठीक समझा।


फ्रंट वारियर्स के बारे में
भास्कर ने ऐसे ही फ्रंट वारियर्स के बारे में जाना और उनसे बात की। सूरत के स्टेशन मास्टर सीएम खटिक ने बताया कि लोगों को अपने गांव-शहर पहुंचाने के लिए हमारा मेंटेनेंस, सिगनल, ट्रेफिक, सुरक्षा, साफ-सफाई विभाग अपने ड्यूटी निभा रहा है। कई कर्मचारियों में यह डर है कि उन्हें भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है। इसके बाद भी वे फर्ज निभा रहे हैँ। वास्तव में यही फ्रंट वारियर्स हैं।


6 महीने की गर्भवती पति-सास के साथ काम कर रही है
रेल्वे स्टेशन में साफ-सफाई करने वाली पारुल काछी को 6 महीने का गर्भ है, अपनी मेटरनिटी लीव को त्याग कर वह ड्यूटी कर रही है। वह बताती हैं कि मैं यदि रेल्वे स्टेशन की साफ-सफाई नहीं रखूंगी, तो कोरोना यहां भी आ जाएगा। फिर श्रमिक भाई अपने गांव-शहर नहीं जा पाएंगे। मेरी मदद के लिए मेरे पति और सास आते हैं। मैं झाडू लगाती हूं, तो पति कचरा उठाते हैं। मेरी सास समय-समय पर हमारे लिए भोजन-दवाई लाती हैं। रेल्वे अधिकारी ने बताया कि पारुल को अवकाश मिल रहा है, पर वे अवकाश नहीं लेती।


नेत्रहीन होने से लोगों से टकराता हूं, तो संक्रमण का डर लगता है
वीरेंद्र भाई नेत्रहीन हैं। इसके बाद भी वे अपने घर से रेल्वे स्टेशन तक पहुंच जाते हैं। वे बताते हैं कि कई बार चलते-चलते लोगों से टकरा जाता हूं, तो कोरोना के संक्रमण का डर लगता है। मास्क-सेनेटाइजर से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करता हूं। स्टेशन में जब लोग अपने गांव-शहर जाते हैं, तो उनकी खुशी देख तो नहीं सकता, पर जब सब मिलकर जय जगन्नाथ का नारा लगाते हैं, तो नारा सुनकर खुशी होती है।


चल नहीं सकता, पर कभी लेट नहीं हुआ
स्टेशन में ट्रेनों की जानकारी देने वाले पोलियाग्रस्त विकास वणवी चल नहीं सकते। इसके बाद भी वे टाइम से ड्यूटी पर पहुंच जाते हैं, कभी लेट नहीं हुए। विकास बताते हैं कि अपने राज्य जाने वाले मजदूरों की हमें आवश्यकता है। इसलिए मैं समय पर आकर लोगों को ट्रेनों के बारे में जानकारी देता हूं।


दोनों जीआरपी गर्भवती होने के बाद भी ड्यूटी पर
सूरत रेल्वे स्टेशन पर कानून-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जीआरपी को तैनात किया गया है। जीआरपी में तैनात दो महिला कांस्टेबल अर्पणा और दर्शना गर्भवती हैं। उसके बाद भी वे दोनों ड्यूटी पर हाजिर हैं। वे बताती हैं कि इन हालात में हमारे श्रमिक भाई सुरक्षित अपने गांव-शहर पहुंच जाएं, यही काफी है। इस समय देश को हमारी जरूरत है। इसके बाद भी यहां हमारी देखभाल के लिए पूरा स्टॉफ है। वे हमारा पूरा खयाल रखते हैँ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सफाईकर्मी पारुल ने मातृत्व अवकाश त्याग कर पति-सास के साथ काम कर रही हैं।




india news

भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के वर्ली और बीडीडी चॉल को 8 दिन के लिए सील करने की तैयारी

महाराष्ट्र में कोरोनासंक्रमितों का आकंड़ा 19 हजार के पार होगया है। मुंबई मेंसंक्रमण से सबसे ज्यादाप्रभावित 'जी' साउथ वार्ड के अंतर्गत आने वाले वर्लीऔर डिलाइरोड बीडीडी चॉल को 8 दिन पूरी तरह से बंद की तैयारी कीजा रही है। इस संबंध में मेयर किशोरी पेडणेकर की सहमति से बीएमसी प्रशासन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। मेयर ने कहा कि वर्लीमें यह प्रयोग कामयाबहोने पर मुंबई के अन्य भागों में भी इसे लागू किया जाएगा।इसमें धारावी, मानखुर्द, वडाला जैसे इलाके शामिल हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो गई।राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19063 पहुंच गया है। जबकियहां मरने वालों की संख्या 731 हो गई। मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां748 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना से कुल 12142 संक्रमित हुए हैं।
आईआरबी के 73 जवान कोरोना संक्रमित
नासिक जिले के मालेगांव के हॉटस्पॉट इलाके में डेढ़ माह तक सुरक्षा ड्यूटी के बाद औरंगाबाद लौटे भारतीयरिजर्व बटालियन (एसपी-बल क्र.14) के73 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, जवानोंमें कोरोना के लक्षण नहीं है। इन्हें प्रेयस इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत में रखा गया है।इनमें 5को जालना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्तीकराया गया। संक्रमित जवानोंके संपर्क में आने वाले4अधिकारी और21 जवानभी क्वारैंटाइनकिए गएहैं।
यह तस्वीर रायगढ़ जिले के ईस्टर्न फ्री-वे पर बनी एक टनल की है। यहां शुक्रवार को मजदूर पैदल ही अपने घर जाते दिखे।
कोरोना अपडेट्स
  • औरंगाबाद:शुक्रवार को यहां 100नए पॉजिटिव मरीजसामने आए हैं।शहरमें कोरोनासंक्रमितोंका आंकड़ा बढ़कर 478 तक पहुंच गया।
  • मुंबई:राज्य सरकार द्वारा हर सड़क पर पांच दुकानें खोलने की अनुमति रद्द करने के बाद बीएमसी ने अब हर लेन में एक हार्डवेयर और एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने की अनुमति दी है। बीएमसी के पूर्वकमिश्नर प्रवीण परदेशी ने इस संबंध में सभी 24 वॉर्ड ऑफिसर को अधिकार दिए हैं कि वह हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खोलने के लिए आवेदन मंगा कर उन्हें अनुमति दें।
घर जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों की नेशनल हाईवे-8 पर पेपर की जांच करने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार ने अब स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है।
  • नवी मुंबई:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण वाशी एपीएमसी की पांचों थोक मंडियों को 11 से 17 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई है। यहां की सभी मंडियों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 125 से ज्यादाहो गई है।
  • पुणे:कोविड-19 से बिगड़े हालातकाजायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का दल शुक्रवार को पुणे पहुंचा। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,400 के पार पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन के बीच मुंबई के कुछ प्रवासी मजदूर पैदल ही घरों के लिए निकले हैं। हालांकि, राज्य सरकार अलग-अलग शहरों से इनके लिएबस, ट्रेन शुरू कर रही है।
पास की जांच के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी बसों तक ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल, बेस्ट की बसें राज्य के प्रवासी मजदूरों को ही उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं।
अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल होते हैं, लेकिन शराब की दुकानों पर हजारों आते हैं
कोराेना संकट और लाॅकडाउन के बीच सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर प्रतिबंध में ढील दिए जाने के कुछ दिनों बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। राउत ने ट्वीट किया- सिर्फ20 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने केलिए इकट्ठा होने दिया जा रहा- क्योंकि आत्मा पहले ही शरीर छोड़ चुकी है। 1000 लोगों को शराब की दुकान के पास इकट्ठा होने की अनुमति है, क्योंकि दुकानों में आत्माएं हैं।
राउत ने ट्वीट किया-


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर मुंबई में बीच सड़क पर क्रिकेट खेलतीं कुछ बच्चियां। आम दिनों में यहां इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है।




india news

पहली बार ऑनलाइन आयोजित होगी एलएसएटी-इंडिया की प्रवेश परीक्षा, 14 जून को होगा ऑनलाइन टेस्ट

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी कोविद -19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के मद्देनजर लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने पहली बार एलएसएटी-इंडिया प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन ऑनलाइन करने का फैसला किया है। पेपर और पेंसिल को आधार पर होने वाली यह परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा अब ऑनलाइन माध्यम से होगी। घर से परीक्षा आयोजित कराते समय सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्टूडेंट्स किसी भी तरह की गलत एक्टीविटीज में न उलझें। इसके लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और रिमोट प्रोक्टोरिंग की मदद ली जाएगी।

14 जून को होगी परीक्षा

लॉ स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 14 जून, 2020 को एलसैट-इंडिया ऑनलाइन दे सकेंगे। पहले यह परीक्षा 07 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी तारीख में परिवर्तन किया गया है। यह परीक्षा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर की मदद से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इससे पहले, जीएमएसी (GMAC) ने प्रबंधन प्रवेश परीक्षा जीएमएटी (GMAT) को समान प्रारूप में आयोजित करने की घोषणा की थी।

वर्चुअल होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

परीक्षा शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को पहले वर्चुअल चेक-इन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें उम्मीदवारों की आइडेंटिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहचान प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार सिक्योर ब्राउजर की मदद से टेस्ट दे पाएंगे। इस दौरान एक वेब कैमरा एआई-असिस्टेड तकनीक का उपयोग करके इन परीक्षाओं को रिकॉर्ड करेगा। परीक्षा के दौरान अगर कोई उम्मीदवार नकल करता पाया गया तो उसकी परीक्षा को वैलिड नहीं माना जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जामिनेशन से जुड़ी जानकारी पर्सनली भी भेजी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LSAT-India entrance exam will be held online for the first time due to lockdown, online test will be held on June 14




india news

कागजात नहीं होने पर पुलिस ने जब्त की बाइक, भीषण गर्मी में घरेलू गैस सिलेंडर पांच किमी लुढ़का कर ले गए

शहर के आखलिया चौराहा पर शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। भीषण गर्मी में दो युवक भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर को लात मारते हुए सड़क पर लुढ़काते हुए ले जा रहे थे। बारहवीं रोड चौराहे पर पुलिस ने इनकी बाइक जब्त कर ली। इसके बाद कुछ दूरी तक सिलेंडर को उठाकर चले। बाद में थक जाने पर उसे पांवों सेलुढ़काते हुए अपने घर की तरफ चल पड़े।
शकंर नाम का एक व्यक्ति हड्‌डी मिल क्षेत्र से एक घरेलू गैस सिलेंडर लेकर अपनी बाइक पर कबीर नगर स्थित अपने मकान जा रहा था। सिलेंडर को पकड़ने के लिए उसने पीछे एक युवक को बैठा रखा था। बारहवीं रोड चौराहे पर पुलिस ने उसकी बाइक को रोक लिया। पीछे बैठे युवक के हेलमेट नहीं पहना था। साथ ही उसके पास बाइक के कागज भी नहीं थे। इस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। अब उसके सामने भरे हुए सिलेंडर को घर तक ले जाने का संकट खड़ा हो गया। उसका मकान वहां से करीब पांच किलोमीटर दूर था। शंकर ने पुलिस से मिन्नत की कि उसका चालान भले ही काट ले, लेकिन बाइक जब्त नहीं करे ताकि वह सिलेंडर घर तक पहुंचा सके। पुलिस ने उसकी बात को नहीं सुना।

फोटो- एल देव जांगिड़



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आखलिया चौराहे पर सिलेंडर को लुढ़का कर ले जाते युवक।




india news

'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे इरफान खान, दोस्त अनुराग बसु बोले- यह उन्हीं का आइडिया था

फिल्ममेकर अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान 'लाइफ इन अ मेट्रो'(2007) के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे। उनके मुताबिक, फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया भी उन्हें इरफान ने ही दिया था। बसु ने एक इंटरव्यू में दिवंगत इरफान और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए इरफान अनुराग बसु के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे।

'जग्गा जासूस' में रणबीर के पिता का रोल ऑफर किया था
मुंबई मिरर से बातचीत में बसु ने कहा, "मैंने उन्हें (इरफान को) 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के दुर्घटनाग्रस्त अडॉप्टिव पिता की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। तब वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे और 'जग्गा जासूस' की तारीखें फाइनल हो चुकी थीं। इसलिए हम उस प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था- चल 'मेट्रो' का सीक्वल बनाते हैं।"

अनुराग बोले- मेट्रो 2 मुझे इरफान के साथ ही बनानी थी
अनुराग के मुताबिक, 'करीब-करीब सिंगल' के प्रमोशन के दौरान इरफान ने उन्हें 'मेट्रो' के सीक्वल के बारे में याद दिलाया था। यह कहते-कहते वे भावुक हो गए और गहरी सांस लेते हुए बोले, "मेट्रो 2 तो मुझे इरफान के साथ ही करनी थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अब यह कभी बन पाएगी तो उन्होंने कहा- मैं नहीं जानता...मैं वाकई कुछ भी नहीं जानता।"

'गैंगस्टर' में कास्ट न करने पर नाराज हो गए थे इरफान
बसु के निर्देशन में इरफान ने 90 के दशक में 'स्टार बेस्टसेलर्स' जैसे शो किए थे। टीवी पर लंबी पारी खेलने के बावजूद जब बसु ने इरफान को अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' में कास्ट नहीं किया तो वे उनसे कुछ नाराज हो गए थे। बसु बताते हैं, "मैंने उनके लिए मेट्रो में एक रोल बनाया। इसमें उनकी लाइटर साइड दिखाई गई, जिससे मैं हमारे टीवी शोज से परिचित था।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के पिता का रोल करने वाले थे।




india news

रतलाम में 3 नए पॉजिटिव मिले, एसआई पर हमला करने वाले नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार, एक पर रासुका

शहर में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों ही कोराेना पॉजिटिव शिवनगर क्षेत्र के हैं, जो पूर्व में मिल चुके कोरेाना पॉजिटिव के संपर्क में रहे हैं। इधर, मोचीपुरा में गुरुवार रात को एसआई और वालेंटियर पर हमला करने वाले नामजद एक आरोपी पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने रासुका लगाने के आदेश दिए हैं। हमले के आठ आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपी नाबालिग है जिसे बाल न्यायालय से परिजन को सौंपने के आदेश हुए। सात आरोपियों का पुलिस ने शुक्रवार को जुलूस निकाला।
मोचीपुरा कंटेनमेंट एरिया में गुरुवार रात को उत्पाती जमा हो गए थे। वालेंटियर से जानकारी मिलने पर हाकिमवाड़ा स्थित बैरियर पर तैनात एसआई जेआर जामोद ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया। कंटेनमेंट एरिया के अंदर जाकर समझाया तो आरोपी युवकों ने एसआई जामोद और वालेंटियर सोहेल पर हमला कर मारपीट की और पत्थर फेंके। घटनास्थल के फुटेज में एक बालक भी एसआई पर पत्थर फेंकते दिख रहा है। एसआई जामोद की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाने में आरोपी अत्तू टेलर, चिंगीपुरा निवासी इच्छू, दानिश, अद्दू बेकरी, साजिद, गोलू उर्फ सलमान सहित 15 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने नामजद आरोपी चिंगीपुरा निवासी अद्दू उर्फ सोहेल पिता साबिर (19) तथा गोलू उर्फ सलमान पिता मुश्ताक (20) के अलावा अफजल पिता रशीद कुरैशी (30), शाहरुख पिता साबिर (20), जुबेर पिता जाकीर (25), शहजाद पिता सलाम (37), जफर पिता जहीर मंसूरी (28) को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया जहां से अद्दू उर्फ सोहेल और गोलू उर्फ सलमान को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर और शेष पांचों को सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए। विधि विरुद्ध बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे परिजन को सौंपने के आदेश हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 new positives found in Ratlam, 8 arrested including minor attacking SI, one on Rasuka




india news

2 महीने के लॉकडाउन के बाद कोरोना के एपीसेंटर में इंटर और एसी मिलान के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू, यहीं 15 हजार जानें गईं हैं

इटली में 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कोरोना के एपीसेंटर में दोबारा फुटबॉल की ट्रेनिंग शुरू हुई। यह उत्तरी इटली का वही लॉम्बार्डी क्षेत्र है, देश में हुई कुल 30 हजार मौतों में से आधी यहीं हुईं हैं।

इसी इलाके में इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए की दो बड़ी टीमेंइंटर और एसी मिलान के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। टीम के कप्तान समीर हंडानोविक के अगुआई में बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु और अन्य खिलाड़ी मिलान के उत्तर पश्चिम में स्थित टीम के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचे। यहां ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया गया। सभी खिलाड़ियों ने मास्क और दस्ताने पहने हुए थे।

एसी मिलान के कुछ खिलाड़ीअभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए
एसी मिलान के टेक्निकल डायरेक्टर पाउलो माल्दिनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि मैदान पर न लौटना बड़ी आपदा होगी। मिलान के युवा खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान माल्दिनी के 18 साल केबेटे डेनियल भी कोरोना को मात देकर एक फिर खेलने के लिए तैयार हैं।

माल्दिनी ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है और कोरोना के फैलाव से बचाव के सभी नियमों को ध्यान में रखा जाना जरूरी है।
मिलान को स्वीडिश स्टार ज्लाटन के लौटने का इंतजार
युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली लौट चुके हैं। उनकी टीम मंगलवार से ही अभ्यास शुरू कर चुकी है। वहीं, मिलान को स्वीडिश स्टार ज्लाटन इब्रोहिमोविच के लौटने के इंतजार है। वे आने वाले हफ्ते में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
दो क्लबों के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
दो क्लबों फियोरेंटीना और सेम्पडोरिया की बैठक में यह खुलासा हुआ कि उनके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों में से कुछ अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनकी हालिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 7 खिलाड़ी शामिल हैं। बुधवार को भी टोरिनो क्लब के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन खबरों के बाद लीग के वक्त पर शुरू होने को लेकर संदेह हो रहा है।
18 मई से पहले टीम अभ्यास पर कोई फैसला नहीं
इटली के खेल मंत्री विन्सेन्जो स्पडाफोरा ने कहा कि टीम अभ्यास पर 18 मई के बाद ही कोई फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह टीम अभ्यास की इजाजत देकर कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहते।
लीग शुरू करने को लेकर मतभेद
इधऱ, इटली में फुटबॉल शुरू करने को लेकर सभी पक्षों में एक राय नहीं बन पा रही है। इटली में फुटबॉल से जुड़े शीर्ष लोग देश में जर्मनी की तरह खेल शुरू करने की वकालत कर रहे हैं। जर्मनी में 16 मई से बुंदेसलीगा शुरू हो रही है।लेकिन साइंटिफिक कमेटी ने सुझाव दिया है कि जो भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो
उसे तुरंत आइसोलेट करना चाहिए।

खिलाड़ी के संक्रमित पाए जाने पर टीम आइसोलेट होगी

इटली में 18 मई के बाद टीमें एकसाथ ट्रेनिंग शुरू करेंगी।अगर तब कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो पूरी टीम को ही आइसोलेशन में जाना होगा। इसके अलावा, लगातार स्क्रीनिंग का भी सुझाव दिया गया है। ऐसे में क्लबों को पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट का इंतजाम करना होगा। लेकिन लॉम्बर्डी जैसे क्षेत्र में इसका प्रबंध करना आसान नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल क्लब एसी मिलान के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।




india news

आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर रवाना, इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भीं; कल तक कोच्चि पहुंचने की संभावना

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में फंसे भारतीयों को हवाई और समुद्र मार्ग से घर लाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 'वंदे भारत मिशन'और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु'शुरू किया है। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत सबसे पहले मालदीव से भारतीयों को लाया जा रहा है। माले से 698 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व रवाना हो चुका है। इसके 10 मई को कोच्चि पहुंचने की संभावना है।

आईएनएस जलाश्व के जरिए मालदीव से 595 पुरुष और 103 महिलाएं लौट रहे हैं। इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं। नौसेना करीब 2000 लोगों को वापस लाने के लिए आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर के जरिए ऑपरेशन चला रही है। दोनों युद्धपोत केरल के कोच्चि और तमिलनाडु के तूतीकोरिन से दो-दो बार माले जाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि मालदीव से4500 लोगों ने भारत लौटने की इच्छा जताई है। मालदीव में करीब 27 हजार भारतीय रहते हैं।

आईएनएस मगर रविवार को माले से निकलेगा

मालदीवमें भारत के उच्चायुक्त संजय सुधीर ने बताया कि आईएनएस मगर रविवार को 200 भारतीय को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरिन जाएगा। अगले हफ्ते फिर माले आएगा।सुधीर ने बताया कि आईएनएस जलाश्व गुरुवार को माले पोर्ट पहुंचा था। भारतीयों की घर वापसी के पहले लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है।

कितना बड़ा है ऑपरेशन समुद्र सेतु?

  • खाड़ी और दूसरे देशों से भारतीयों को लाने के लिए नेवी के 14 जहाज तैयार किए गए हैं। इनमें से दो मालदीवऔर एक दुबई पहुंचे थे। ये तीन जहाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को ला रहे हैं। बाकी 11 जहाज स्टैंडबाय रखे गए हैं। इससे पहले नेवी ने 2015 में यमन से और 2006 में लेबनान से भारतीयों का रेस्क्यू किया था। वहां युद्ध से प्रभावित इलाकों में फंसे भारतीयों को लाया गया था।
  • लोगों को लाते वक्त संक्रमण न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। नौसैनिकों को पोतों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ दूसरे ऐहतियात बरतने होंगे। क्रू मेंबर को रेस्क्यू किए जाने वाले लोगों से मिलने की इजाजत नहीं होगी। सेलिंग के लिए भी सिर्फ जरूरी क्रू मेंबर्स जहाज पर होंगे। जहाज पर चढ़ने से पहले और भारत लौटने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। उन्हें क्वारैंटाइन भी किया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईएनएस जलाश्व गुरुवार को कोच्चि से माले पोर्ट पहुंचा था। अगले हफ्ते फिर भारतीयों की घर वापसी के लिए मालदीव जाएगा।