india news

खेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों से काबू पाया

खंड फिरोजपुर झिरका के गांव खेड़लाकलां में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया मगर जब तक भूसे से भरे दर्जनों बोंगा व ईंधन जल कर राख हो गया। दर्जनों हरे पेड़ भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

गांव खेड़लाकला में शुक्रवार दोपहर एक बजे दलित बस्ती में शार्ट सर्किट से आग गई। खंबे में लगे दो मीटर जलकर राख हो गए। लगभग डेढ़ घंटे के अरसे में बिजली के शार्ट सर्किट से ही गांव के फिरनी के रास्ते के पास ग्रामीणों के भूसा से भरे बोंगा आग से जलकर राख हो गए। लगभग आधा घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही फायर मशीन का पानी खत्म हो गया। मशीन का ज्यों ही पानी खत्म हुआ हवा ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी, हवा का रुख भी गांव की तरफ हो गया, आग इतनी भयंकर थी की लोगों को दिखाई देना ही बंद हो गया।

घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साहापुर की बिजली टंकी से जाने वाली बिजली की लाइन जर्जर हालात में है, कई बार हल्की आंधी से ही तार टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं। फिर दोबारा उन्हीं को जोड़कर लाइन चालू कर दी जाती है। जल्द ही तार नहीं बदले गए तो कोई और भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Short circuit fire in Kheda village, 3 fire engines were controlled




india news

कांग्रेस ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पीपीई को किट दी

वैश्विक महामारी में ड्यूटी देकर लोगों की जान की रक्षा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों को माधवनगर और जिला अस्पताल में में पीपीई किट प्रदान की गई। मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया शहर अध्यक्ष महेश सोनी और वरिष्ठ नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी द्वारा अहमदाबाद वस्त्र उद्योग अनुसंधान संस्थान द्वारा निर्मित पीपीई किट प्रदान की गई। कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल लालचंद भारती, शिव लशकरी आनंद मीणा, विजय यादव, इकबाल भाई, सुनील कछवाय, राकेश गिरजे, दीपक मित्तल, अंकित सोनी, बबलू पठान उपस्थित थे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress gave kit to doctors and health workers PPE




india news

गायत्री परिवार ने काेराेना वारियर्स काे पिलाई छाछ

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री परिवार गायत्री मंदिर की अाेर से पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियाें काे छाछ वितरित किया गया। गायत्री परिवार की ओर से यह कार्य जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा जब तक चलाया जाएगा।। छाछ का वितरण अणुव्रत द्वार, श्री श्याम मंदिर, पांडेसरा पुलिस कॉलोनी, पीयूष पॉइंट, उधना मेन रोड, उधना दरवाजा, मजूरागेट, अठवागेट, अठवालाइंस आदि जगहों पर 300 से अधिक कोरोना वारियर्स को किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gayatri family offered buttermilk to Kareena Warriors




india news

सिंदुआरी गांव की घटना राज्य सरकार की नाकामी, निष्पक्ष एजेंसी से हो उच्चस्तरीय जांच

कांग्रेस ने गया जिला के टेकरी थाना के सिंदुआरी गांव में पिछले दिनों हुए गरीब किसानों की हत्या की कड़ी निंदा की है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पालीगंज के भूतपूर्व विधायक जनार्दन शर्मा, जहानाबाद जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय सिंह टून्नू एवं जिला चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की विफलता का परिणाम बताया है। पार्टी नेताओं ने राज्य सरकार से यथाशीघ्र घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर उसमें शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख,व घायलों को तीन-तीन लाख रुपए तुरंत मुआवजा देने की मांग की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि घटना राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि यह घटना पूर्व नियोजित था। स्थानीय थाना यदि चाहता तो घटना को रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पार्टी नेताओं ने घटना की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से अपनी निगरानी या किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। घटना की निंदा करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक हर्ष ,मनीष कुमार शर्मा, लव कुमार शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, सुधीर शर्मा, दीपक शर्मा, सतीश शर्मा, शंकर शर्मा सहित कई अन्य का नाम शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना वायरस से जंग जीते 25 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, रहेंगे होम क्वारेंटाइन

महामारी कोरोना से जंग जीत कर जिले के 25 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उन्हें अब होम क्वॉरेंटाइन पर रखा जाएगा। इस बात की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कैमूर में कुल 32 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिनमें 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। इस जिले में दो आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर हैं। इनमें अभी सात कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेटेड हैं।

आइसोलेशन के कुल 23 मरीजों में से 16 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें मुक्त किया जा चुका है। जबकि 9 मरीज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया में इलाजरत थे। जिनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें मुक्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करनेवाले प्रशासनिक अफसर, कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस सहित मीडिया कर्मियों के अलावा विशेष रुप से कैमूर के लोगों को भी धन्यवाद दिया। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का स्वस्थ होना जिले के लोगों के लिए सकारात्मक संदेश है।

583 व्यक्तियों में 551 लोगों का सैंपल टेस्ट निगेटिव
कोविड-19 के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा उठाए कदम के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने बताया अब तक कुल 583 व्यक्तियों के सैंपल का टेस्ट कराया गया है। जिसमें से कुल 551 व्यक्तियों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जिले में 111 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें कुल 13935 व्यक्तियों को रखने की क्षमता है। अब तक जिले में कुल 613 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। होम क्वॉरेंटाइन में कुल 6912 व्यक्तियों को रखा गया है।
लॉकडाउन में वसूला गया 32.52 लाख रुपए जुर्माना
ब्लॉक हेल्थ क्वॉरेंटाइन सेंटर जिले के नौ प्रखंडों में कार्यरत है। जिसकी क्षमता 54 है। लॉक डाउन की अवधि में पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अब तक 4857 वाहनों की जांच की गई है। जिसमें 43 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि 719 वाहनों को जब्त किया गया है। 247 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 583 वाहनों से जुर्माने के रूप में। 32 लाख 52 हजार 500 रुपए वसूल किया गया।
आठ जिलों के लिए ट्रांजिट स्टेशन
बाहर से आए व्यक्तियों को विभिन्न जिलों में भेजे जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक 9691 व्यक्ति बाहर से जिला में आए। जिन्हें बसों द्वारा।गंतव्य जिला में भेजा जा रहा है। छात्र,मजदूर,पर्यटक, श्रद्धालु सभी शामिल हैं। प्रवासी लोगों को यूपी, बिहार बाॅर्डर से भेजने के लिए जिला स्तर पर आठ ट्रांजिट स्टेशन बनाए गए हैं, जहां से बोधगया, नालंदा,भोजपुर, हाजीपुर,समस्तीपुर, मोतिहारी,मुंगेर,खगड़िया बसों को भेजा जा रहा है। बसों की क्षमता के अनुसार प्रवासी लोगों को उनके गंतव्य स्थल पर भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 positive patients who won the battle with Corona virus returned to their homes after getting healthy, will stay at home quarantine




india news

सुबह शहर में बगैर पास के निकले लोग, पुलिस ने खदेड़ा तो दोपहर में सन्नाटा

पूर्ण लॉकडाउन में अब पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। सुबह कुछ लोग शहर में बेवजह घूमने निकले। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो कुछ पास दिखाने लगे। पुलिस ने पास अमान्य करते हुए इन लोगों को खदेड़ दिया। दोपहर बाद शहर की सड़कें सूनी नजर आई। कोरोना से लड़ने के लिए हमें ऐसे ही सन्नाटे की जरूरत है लेकिन समाज के दुश्मन दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लगाकर कर्फ्यू में भी बेवजह सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People came out in the city without a morning, police chased, and silence in the afternoon




india news

सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए लगाए जाएंगे बिजली मीटर

कोरोना संक्रमण के विपदा की इस घड़ी में भी आम जन मानस की मुलभूत जरूरतों में से एक बिजली की सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से निर्वाध आपूर्ति जारी रखने के लिए बिजली विभाग चुनौतियों का सामना कर अपने कई कार्यों को तेज गति से करने की कोशिशों में जुटा है। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना के कहर से से मंद पड़े उपभोक्ताओं के जरूरी कार्यों मसलन मीटर लगाने, विभागीय कलेक्शन काउंटर खोलने,रिकंडक्टिंग का कार्य आदि को पुनः शुरू करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व ही विभाग ने राजस्व को लेकर मीटर रिडिंग का कार्य एवं प्रोजेक्ट का कार्य चालू हो गया है। अब मौसम के परिवर्तन एवं संभावित बरसात के मौसम को देखते हुए अब प्रोजेक्ट के कार्य मे तेजी लाना है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा सर्वप्रथम उन सभी उपभोक्ताओं को मीटर लगाने का फैसला लिया है, जो नये विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके है और मीटर नहीं लगने के कारण बिजली का उपयोग नही कर पा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोविड 19 को लेकर मानसिक तौर पर सभी को मजबूत होना होगा। सभी लोगो को अपने जीवन शैली में परिवर्तन करते हुए सभी कार्य को चालू करना होगा। कोरोना के नाम पर बिजली कंपनी में कार्य ना हो ऐसा करने से बिजली कंपनी नही चल पाएगा।
राजस्व संग्रह का काम बाधित रहने से बढ़ी चिंताएं

उन्होंने कहा कि विभाग विपरीत हालात में भी अच्छा बिजली आपूर्ति कर रहा है लेकिन राजस्व का संग्रहण काफी कम हो रहा है। ऐसे में राजस्व का संग्रहण अच्छा करना पड़ेगा एवं प्रोजेक्ट के कार्य को भी युद्ध स्तर पर सम्पादित करते हुए कार्य को समय सीमा के अंदर पुरा करना होगा ताकि बरसात के पूर्व हमलोग अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचा सके।उन्होंने सभी नये उपभोक्ता से अपील करते हुए कहा कि मीटर लगाने हेतु प्रयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री यथा तार,सर्किट,बोर्ड एवं अन्य सामग्री खरीद कर अपने पास रख ले।ताकि मीटर लगाने के लिए जब कर्मी उनके पास जाये तो मीटर लगाकर आप के दुकान अथवा घर में विधुत बहाल कर सकें।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही विभाग के कलेक्शन काउंटर को भी चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि अपने बकाया बिजली बिल को निश्चित तौर पर जमा करते रहे ताकि लोगो पर एकाएक आर्थिक बोझ नही पड़े।अभी ऑनलाइन बिजली जमा करने पर दो फीसदी की छूट मिल रही है। इसके पूर्व भी ग्रामीण इलाकों में मीटर रीडर द्वारा रेवन्यू कलेक्शन एवं शहरी इलाकों में सीएससी द्वारा राजस्व का संग्रहण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electricity meters will be installed adopting safety norms




india news

पानीपत में तीसरी मौत, रेवाड़ी में पहली बार 3 केस, राज्य में अब तक 10 की जान गई, 28 नए पॉजिटिव

राज्य में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। शुक्रवार को पानीपत में 20 साल की युवती की मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है, जबकि राज्य में 10वीं। 24 घंटे में 28 नए केस सामने आने के साथ अब संक्रमितों का आंकड़ा 657 पर पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि तीन दिन बाद हरियाणा में 24 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। नए मामलों में गुड़गांव के 9, फरीदाबाद-सोनीपत में 4-4, रेवाड़ी-जींद में3-3, फतेहाबाद में दो, पानीपत, झज्जर व रोहतक का एक-एक केस शामिल है। जबकि फरीदाबाद से 11, झज्जर से पांच, नूंह से चार, सोनीपत से तीन और पानीपत में एक मरीज ठीक हुआ है। राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 284 हो गई है। बता दें कि दिल्ली से सटे गुड़गांव में अब तक 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 76, झज्जर में 74 और नूंह में 41 अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।

24 घंटे का अपडेट
राज्य में 24 घंटे में 3251 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि 431 लोगों ने अपना सर्विलांस का समय पूरा कर लिया है। सर्विलांस पर 21 नए लोगों को लिया गया है। राज्य में 2479 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जानिए... आज तक की स्थिति

  • 22063 का सर्विलांस पूरा।
  • 15375 लोग हैं सर्विलांस पर।
  • 46495 के लिए गए हैं सैंपल।
  • 41495 सैंपल आए निगेटिव।
  • 657 हो चुकी है पॉजिटिव केसों की संख्या।
  • 5125 की रिपोर्ट का इंतजार है।

रिकवरी रेट 43.12 फीसदी

  • 1.45 प्रतिशत है पॉजिटिव रेट
  • 43.12 प्रतिशत है रिकवरी रेट
  • 1.24 प्रतिशत है फैटेलिटी रेट
  • 1 मीलियन पर हो रही 1962 लोग की टेस्टिंग
  • 8 दिन में डबल हो रहे मरीज

हरियाणा में सिर्फ दो पेशेंट ऑक्सीजन पर: विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह सही है कि कुछ दिनों से केस बढ़े हैं। इनकी बड़ी वजह दिल्ली है। लेकिन, अभी हमारे सिर्फ दो मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन पर हैं। बाकी सभी की हालत ठीक है। कुछ दिन लगेंगे। रिकवरी रेट सुधरेगा। अभी रैपिड टेस्ट किट को लेकर किए गए प्रयोग की रिपोर्ट सीएमओ से ली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहतक : पीजीआईएमएस में 42 दिन से बंद चल रही ओपीडी 11 मई से शुरू होगी। शुक्रवार को न्यू ओपीडी ब्लाॅक के ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर मार्किंग की गई।




india news

मारवाड़ी युवा मंच ने पुलिस कर्मियों काे नींबू-पानी पिलाया

मारवाड़ी युवा मंच, सूरत की ओर से लगातार तीसरे दिन सूरत के पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक कर्मियों काे नींबू पानी की सेवा दी गई। मंच के राष्ट्रीय सहमंत्री रंजीत चौधरी, गुजरात प्रांत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सूरत शाखा अध्यक्ष प्रकाश सुल्तानिया, पूर्व सचिव अरविंद गाड़ियां, उपाध्यक्ष राहुल बजाज के साथ पूरी टीम ने मिलकर पार्ले पॉइंट, आठवां गेट, उधना दरवाजा, सूरत रेलवे स्टेशन, उधना मगदल्ला, पांडेसरा और वेसू विस्तार में तैनात सभी पुलिसकर्मियों अाैर ट्रैफिक कर्मियों को नींबू पानी पिलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Marwari Yuva Manch gave lemonade of police personnel




india news

भभुआ की तीन जगहों पर बन रहा सीक्रेट हॉट स्पॉट

आरोग्य सेतु एप के अलावे गणितीय संकल्पना के आधार पर जिले के भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में तीन गुप्त (सीक्रेट ) कोरोना हॉटस्पॉट बन रहे हैं। इन जगहों को चिन्हित कर सील करने के अलावे गहन सर्वेक्षण कराए जाएंगे। यह आदेश जिलाधिकारी ने सदर एसडीएम को जारी किया है। विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बन रहे गुप्त हॉटस्पॉट की पहचान आरोग्य सेतु एप के जरिए की गई है।
इस आदेश में इन स्थलों के अक्षांश व देशांतर भी दर्शाए गए हैं। जिला अधिकारी के द्वारा सदर एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि इन जगहों को चिन्हित कर सील करते हुए क्षेत्र में विशेष सर्वेक्षण कराई जाए। सर्वेक्षण कराने का दायित्व सिविल सर्जन को दिया गया है।
भभुआ, भेरिया व सिकठी है नए सीक्रेट हॉटस्पॉट
प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो आरोग्य सेतु एप के जरिए चिन्हित किए गए लोकेशन भभुआ शहर, सीकठी व चांद प्रखंड के भेरिया गांव को दिखाया गया है। इन स्थलों को चिन्हित करने कर सील करते हुए अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
कराया जाएगा सर्वेक्षण
बता दें कि पहचान की गई इन गुप्त हॉटस्पॉटों के आसपास के हिस्से को सील कर गहन सर्वेक्षण कराई जाएगी। इस हिस्से में आने वाले घरों के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उनसे उनके स्वास्थ्य की स्थिति सर्दी खांसी बुखार की भी जानकारी लेकर सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक 2 दिनों पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

निंबाहेड़ा में 85 वर्षीय महिला, तीन वर्षीय बच्चे सहित 10 और संक्रमित, जिले के 60 सैंपल फेल, दोबारा लिए

जिले के कोरोना हॉट स्पॉट निम्बाहेड़ा में संक्रमित मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा। शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट में 10 और पॉजिटिव मिले। इनमें से एक का सैंपल उदयपुर में ही लिया था। शेष 9 सैंपल निंबाहेड़ा से भीलवाड़ा भेजे थे। नए संक्रमितों में से 7 एक और कांग्रेस पार्षद के परिवार या पड़ाेस से हैं। इन्हें मिलाकर निंबाहेड़ा में पॉजिटिव 126 हो गए। जिनमें से दो की मौत हो चुकी। हालात को देखते हुए सांसद सीपी जोशी के बुलावे पर केंद्रीय टीम पहुंची।
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट में निंबाहेड़ा के 9 पॉजिटिव केस आए। इनमें छोटा कसाई मोहल्ला निवासी तीन वर्षीय बालक, 50 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय महिला, 28, 24 व 18 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोर शामिल हैं। इनमें से 7 कांग्रेस पार्षद के परिवार से और एक पड़ाेसी है। इसी पार्षद का एक भाई व तीन पड़ाेसी 4 मई को संक्रमित मिले थे। लखारा गली निवासी अन्य कांग्रेस पार्षद सहित उसके परिवार के सात लोग पहले पॉजिटिव आ चुके। हालांकि इनमें से दो की पहली रिपोर्ट निगेटिव है। शाम को उदयपुर में भी निंबाहेड़ा का एक और पॉजिटिव केस सामने आया।
बताया गया कि पूर्व में पत्नी के पॉजिटिव आने से यह उसे लेकर उदयपुर चला गया था। वहां जाकर खुद का भी सैंपल दिया। इन 10 नए केस के साथ निंबाहेड़ा के संक्रमितों का आंकड़ा 126 हो गया। इधर, भादसोड़ा प्राकटय स्थल पर लिए 50 और निंबाहेड़ा में लिए 10 सैंपल रिजेक्ट होने से दोबारा लेने पड़े।

कलेक्टर ने केंद्रीय टीम को बताया: प्रथम केस के निकट संपर्क वाले 51 परिवारों में फैला अधिकतम संक्रमण
कोरोना हाट स्पॉट बने निंबाहेड़ा का जायजा लेने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम शुक्रवार दोपहर पहुंची। वहां मात्र 12 दिन में 116 पॉजिटिव केस की गंभीरता को देखते हुए सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से टीम भेजने का आग्रह किया था। दिल्ली से टीम चित्तौड़ पहुंची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्था महामारी विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो. जयंत कुमार दास, डॉ. दिपेन बनर्जी और राजस्थान प्रजननएवं शिशु स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक लक्ष्मणसिंह ओला तीन बजे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेतन देवडा व सांसद सीपी जोशी से मिले। एडीएम मुकेश कलाल, सीएमएचओ डाॅ इंदजीतसिंह, निंबाहेड़ा एसडीएम पंकज शर्मा व विशेषाधिकारी हेमेंद्र नागर सहित जिले के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की। टीम ने प्रशासन से कई रिपोर्ट लेकर मुख्य कारणों को समझने की कोशिश की। टीम निंबाहेड़ा का भी दौरा करेगी। कलेक्टर ने टीम को पूरी जानकारी दी। 51 परिवारों में ही अधिकतम संक्रमण फैला जो प्रथम संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क या संबंध में थे। संक्रमितों में 55 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। पहला केस मिलते ही कर्फ्यू लगा दिया था। निंबाहेड़ा में 59 सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्थिति पर निगाह रखी जा रही है।
प्रभावी व्यक्तियों के साथ मिलकर जन जागरुकता पर फोकस का सुझाव
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम के प्रमुख प्रो. दास ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा के बाद कहा कि प्रारंभ में फैले डर के बावजूद नियंत्रण का प्रभावी प्रयास किया। उनकी स्वयं की टीम को गंगरार चैकपोस्ट पर कड़े निरीक्षण से गुजरना पड़ा। दास ने समुदाय के प्रभावी व्यक्तियों के साथ मिलकर जनता को भी जागरूक करने का सुझाव दिया ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। दास ने बिना लक्षणों वाले संक्रमितों को क्वारेंटाइन करने के बारे में जानकारी लेकर सुझाव दिया।
हॉट स्पॉट निंबाहेड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 126 पर पहुंचा, भादसोड़ा में लिए सभी सैंपल रिजेक्ट हुए
बरखेड़ा के संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जांच का नतीजा तीसरे दिन भी सामने नहीं आ पाया। कारण, सभी 50 सैंपल फेल हो गए। चिकित्सा विभाग ने 5 नए संदिग्धों सहित 55 सैंपल दोबारा लेकर भीलवाड़ा भेजे। पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आए 50 जनाें के सैंपल बुधवार को भीलवाड़ा भेजे थे। गुरुवार शाम तक भी प्रशासन को रिपोर्ट काइंतजार था। शाम को पता चला कि सैंपल रिजेक्ट हो गए। विभाग ने शुक्रवार सुबह प्राकट्य स्थल क्वारेंटाइन सेंटर पर इनके वापस सैंपल लिए। नए 5 संदिग्धों के भी सैंपल लिए। डाक्टर्स के अनुसार रिजेक्ट होने का कारण ट्रांसपोर्टेशन या सही प्रकार से सील पैक नहीं होना हो सकता है। क्वारेंटाइन सेंटर काएसडीएम अंशुल आमेरिया, तहसीलदार शिव सिंह ने निरीक्षण कर बीसीएमओ खेमचंद सैनी, डॉ मोहम्मद अलीम खा काे निर्देश दिए। एसएचओ भवानीशंकर सुथार, सरपंच शंभूलाल सुथार माैजूद रहे।
कैंची चौराहा निवासी 85 वर्षीय महिला में संक्रमण का कारण 23 वर्षीय दोहिता माना जा रहा है। महिला के पति का सैंपल पहले से जांच में है। उसके साथ रहने वाली 80 वर्षीय बहन दोनों पैर से विकलांग होने से अभी सैंपल देने नहीं जा सकी। चंदन चौक निवासी इनका दोहिता लखारा गली निवासी पार्षद परिवार के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। बाद में उसके परिजन व पडौसी भी संक्रमित मिले। अब 85 वर्षीय महिला के सपति का सैंपल पहले से जांच में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
85-year-old woman in Nimbahera, 10 including three-year-old child and infected, 60 samples failed in district, again




india news

हर माह होते थे सात नेत्रदान, डेढ़ महीने में एक भी नहीं हुआ

लाॅक डाउन का नेत्रदान अभियान पर भी असर है। भीलवाड़ा में सालों से नेत्रदान हो रहा है, लेकिन 2010 के बाद सक्रिय रूप से हर माह नेत्रदान किया जाता है। पहली बार हुआ है कि जब डेढ़ माह से एक भी नेत्रदान नहीं हो सका। हालांकि परिजनों के मरणोपरांत नेत्रदान के लिए संस्था काे फाेन करके आग्रह कर रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी गाइडलाइन में इसके लिए स्पष्ट मना कर रखा है।
राम स्नेही के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा ने बताया कि भीलवाडा में हर माह औसत करीब सात नेत्रदान होते थे। भीलवाड़ा में कई ऐसे परिवार हैं, जो आगे आकर संकट की घड़ी में भी नेत्रदान करवाते है। डॉ. सुरेश भदादा अब तक 740 नेत्र उत्सर्जन कर चुके हैं। भीलवाड़ा में नेत्रदान, अंगदान, देहदान के लिए काम करने वाली संस्था भारत विकास परिषद, लॉयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल, महावीर नवयुवक मंडल, सर्व सिंध समाज महासभा आदि हर महीने औसत सात नेत्रदान करवाते थे। अब जयपुर में भी कॉर्निया ट्रांसप्लांट का काम भी पूरी तरह से बंद है। सब कुछ सामान्य होने के बाद भी एक दो महीने बाद ही कॉर्निया संग्रहण का कार्य शुरू हो सकेगा। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान जयपुर के अनुसार अभी भी सामान्य स्थिति लाने में अगले दो-तीन माह और लगेंगे।
कोरोना के दौरान लाेग नेत्रदान, देहदान के भर रहे संकल्प पत्र
कोरोनो महामारी के दाैरान नेत्रदान ताे नहीं हाे पा रहे, लेकिन लाेगाें में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है। इन दिनाें कई लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे भी है। सर्व सिंधी समाज महासभा के राजकुमार खुशलानी ने बताया कि इन दिनों लोग नेत्रदान का संकल्प पत्र भर रहे है। अभी नेत्रदान का कार्य बंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दीनदयाल रसोई योजना से जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचा रही नपा

नगरपालिका पंडित दीनदयाल रसोई योजना से जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करा रही है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर सीएमओ माधुरी शर्मा ने शुक्रवार को दीनदयाल रसोई योजना के किचिन का निरीक्षण किया। नपा अधीक्षक डॉ. प्रशांत जैन ने बताया रसूलिया स्थित बालक छात्रावास में 16 व्यक्तियों को, अग्रवाल धर्मशाला में 35 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। सभी काे भोजन बांटा जा रहा है। इसके अलावा कई लोग शहर में रह रहे हैं। अब तक लगभग 27,000 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

48 दिन बाद वीडियो कॉल से बच्चों को देखा, आंखें भर आई

कोरोना के कारण शहर में फंसे कई लोग नगर निगम के रैन बसेरा में हैं। ये लोग अपने घर परिवार से लंबे समय से दूर हैं। निगम द्वारा इन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं तो दी ही जा रही हैं, इसके साथ अब वे अपने परिवारजनों के साथ विडियो कॉल पर बात भी कर पा रहे हैं। इससे उन्हें अपने परिजनों को देखने की तसल्ली भी है।
निगम के शहर में 6 रैन बसेरा हैं। ये रैन बसेरा ऐसे लोगों के लिए ही हैं जो किसी काम से शहर में आए लेकिन ठहरने की कोई दूसरी व्यवस्था उनके पास नहीं है। वे रैन बसेरा में रात गुजार सकते हैं। ये रैन बसेरा अब उन लोगों के लिए आश्रय स्थल बने हुए हैं जो कोरोना के लॉकडाउन के कारण शहर में फंस गए।

परिजनों से बात कर भावुक हुए
लखनऊ के हरीसिंह वीडियो पर परिवार के साथ बातचीत करते भावुक हो गए। उनकी स्थिति को देखते आयुक्त ने उनके जाने की परमिशन कराई। फाजलपुरा रैन बसेरा के मेहरबानसिंह बताते हैं कि यहां 13 लोग रुके हैं। इनमें मुंबई, ग्वालियर, गुना, इंदौर, नागदा, सागर, भानपुरा, आगर के लोग हैं। 5 लोग ऐसे हैं जो यात्री हैं। बाकी वे लोग हैं जो मजदूरी के लिए आए थे और लॉकडाउन में फंस गए। वे लोग घर लौटना चाहते हैं लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई है। इधर मुंबई के हेयर स्टाइलिस्ट अमरसिंह राठौर 40 दिन से रैन बसेरा में है। वे भोपाल जा रहे थे। उज्जैन में दर्शन के लिए रुके तो लॉकडाउन हो गया। वे कहते हैं वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी। अच्छा लगा। अब लौटने का बंदोबस्त हो रहा है।

यहां पर तकलीफ तो नहीं लेकिन परिजनों की याद आती है

लॉकडाउन में फंसे लोगों को निगम ने आश्रय देने के साथ ही भोजन और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया है। निगमायुक्त ऋषि गर्ग बताते हैं लॉकडाउन में फंसे लोग लंबे समय से परिवार से दूर हैं। वे यहां तकलीफ में तो नहीं है लेकिन उन्हें परिजनों की याद आती है। उनकी भावनाओं को ध्यान में रख कर उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से घर-परिवार वालों से बातचीत की सुविधा शुरू की है। रैन बसेरा प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार 6 रैन बसेरा में 100 से ज्यादा लोग हैं। इनमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात के भी लोग हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
48 days later, I saw the children from the video call, eyes filled up




india news

62 वर्षीय महिला सहित दो को छुट्टी, 5 और मरीज सामान्य वार्ड में शिफ्ट

इसे दिवंगत पिता का आशीर्वाद माने या विकट हालात से लड़ने का जज्बा। जो युवक शुक्रवार की रिपोर्ट में नेगेटिव निकला, वो दो रातों से सो भी नहीं पाया था। बुधवार देर रात इसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती पिता की मौत हो गई थी। शुक्रवार शाम वो खुद अंतिम संस्कार के दौरान मोक्षधाम में गया।
कोरोना हॉट स्पॉट बने निम्बाहेड़ा के लिए शुक्रवार काफी सुकून भरा रहा। उदयपुर में भर्ती 62 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय युवक ने कोरोना से जंग लगभग जीत ली। लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा पांच संक्रमितों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनको सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। खास बात यह कि ये सब हॉट स्पॉट लखारा गली-नया बाजार निवासी है।
शुक्रवार अल सुबह भीलवाड़ा से अच्छी खबर के साथ दिन की शुरुआत हुई। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि निम्बाहेड़ा से 6 मई को जो 144 सैंपल पहली बार भीलवाड़ा भेजे गए थे, उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल से भेजे गए 40 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई।
उधर, उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीज भी रिकवर हो रहे हैं। नया बाजार निवासी 63 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय युवक की गुरुवार को दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। खास बात यह कि दोनों सबसे हॉट स्पॉट लखारा गली-नया बाजार के ही है। यह युवक पार्षद का छोटा भाई है। पार्षद सहित इस परिवार के छह-सात लोग संक्रमित हो गए थे। इसी परिवार का 19 वर्षीय भर्ती युवक भी पहली रिपोर्ट में नेगेटिव आ गया पर दूसरी रिपोर्ट रीपिट सैंपल बताने से अभी उसे छुटटी नहीं मिल पाई।
उदयपुर में भर्ती मरीजों सहित उनके परिवारों में तब और उत्साह संचारित हुआ, जब यह पता चला कि पांच और संक्रमितों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इनमें लखारा गली निवासी 26 वर्षीय युवक, नया बाजार निवासी 53 वर्षीय महिला, 41, 26 और 25 वर्षीय युवक शामिल है। इसके बाद इन सबको सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पटरी, सड़क किनारे बैठे मजदूरों की निगरानी करे पुलिस

होशंगाबाद, हरदा, बैतूल जिले के हाईवे और रेलवे पटरियों पर कोई मजदूर नहीं सोएं इसके लिए पुलिस को विशेष निगरानी रखने के लिए कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में मालगाड़ी से कटने से 16 मजदूरों की मौत के बाद कमिश्नर ने तीनों एसपी काे फोन पर यह निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि बाहर जाने वाले मजदूरों के रात्रि विश्राम को लेकर उन्हें समझाइश भी दी जाए कि वह सड़क किनारे नहीं सोएं। यदि कोई सोता दिख जाए तो उन्हें उठाकर खुले मैदान में शिफ्ट किया जाए। मजदूरों को निशुल्क ओआरएस का घोल बांटें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

31 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती और स्व. भैया चैन्ने स्मृति सेवा न्यास इटारसी द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। आयोजन नर्मदापुर नगर में शुक्रवार रेडक्रास पर किया गया। इसमें 31 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। समें 3 मातृशक्ति भी थी। वहीं 50 से अधिक स्वयंसेवकों की रक्तदान के लिए सूची तैयार की गई, जो आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करेंगे। शिविर में संघ के नगर सेवा प्रमुख अधिवक्ता एसएस बमनाथ ने अपनी पत्नी के साथ विवाह की 17 वी वर्षगांठ पर दोनों ने साथ रक्तदान किया। इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र गंगराड़े सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय होशंगाबाद, एसडीएम आदित्य रिछारिया, शैलेंद्र बडो़निया तहसीलदार होशंगाबाद, डॉ. रवि शर्मा रक्त कोष अधिकारी, डॉ. प्रवीण शर्मा पैथोलॉजिस्ट, आरएसएस के विभाग संपर्क प्रमुख डॉ. अतुल सेठा, जिला कार्यवाह पिपरिया जीवन दुबे, जिला कार्यवाह नर्मदापुर देवी सिंह मीणा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वसंसेवकाें ने बताया कोरोना महामारी और अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज की मदद के लिए रक्तदान किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जादू-टोना के शक में पड़ोसी ने महिला काे टांगी से काट डाला था

जादू-टोना और भूत-प्रेत करने के शक पर एक महिला की टांगी व चाकू घोंप नृशंस हत्या कर दी गई थी। पुलिसिया अनुसंधान में महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर ही आया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव निवासी मुकेश कुमार पिता अरविंद राम उर्फ कमला राम है। दरअसल बीते 3 मई को घर से महुआ चुनने जंगल की ओर निकली महिला की अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव स्थित पटपरवा के पास हत्या कर दी गई थी। इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा है कि अनुसंधान के क्रम में जमुनीनार की एक महिला ने हत्या करते देखे जाने की बात बताई पर, लेकिन महिला की हत्या का आरोपित उसका पड़ोसी ही निकला है। एसपी ने बताया है कि महिला ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा रही थी।
महिला एवं ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में मृतका के पति के ऊपर हत्या करने का आरोप गलत साबित हुआ। 3 मई को करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने मनतोड़ा देवी उम्र 55 वर्ष पति छोटेलाल राम ग्राम जमुनीनार थाना अधौरा की धारदार हथियार से गला, पेट एवं छाती पर कई बार हमला कर नृशंस हत्या कर दी थी। इस संबंध में अधौरा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने कांड दर्ज किया था। इधर, पुलिसिया पूछताछ के दौरान मृतका के पति द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या का आरोप लगाया गया।
घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है
गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अधौरा थाना क्षेत्र के डूंगरबांध बरगद के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजे जाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है। महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती थी, लेकिन घटना के महज पांच दिनों के भीतर उद्भेदन कर लिया। -दिलनवाज अहमद, एसपी, कैमूर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On suspicion of witchcraft, neighbor had cut the woman with her leg




india news

एप के जरिए भरा जाएगा डाटा फिर होगी कोरोना की जांच

राज्य सरकार की एनआईसी ने कोरोना जांच के लिए एक आरटी-पीसीआर एप लांच किया है। इस एप पर सारा डिटेल लैब टेक्नीशियनों को डालना है और फिर सैम्पल जांच के लिए भेजना होगा। जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा, उसके मोबाइल नम्बर पर एक विशेष ओटीपी जाएगा। उक्त ओटीपी को ही लैब टेक्नीशियन अपने मोबाइल एप पर डालेगा, उसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी। मरीज के मोबाइल पर ही जांच रिपोर्ट सीधे पहुंच जाएगी। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ एसके चौरसिया ने सभी सिविल सर्जन को अनिवार्य रूप से एप का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ई- पास के लिए नहीं हो रहे आवेदन, लाेगाें काे करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

जिले में ई-पास के लिए लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब पाेर्टल पर ई-पास के आवेदन ही नहीं हाे पा रहे हैं। जिले में फंसे राजस्थान के लाेगाें काे अब वापसी के लिए पास नहीं मिलेंगे। राजस्थान सरकार ने अपनी सीमाओं काे सील कर दिया है। इसके चलते अब कई लाेग परेशान हैं। एसपीएम के अनूप मीणा काे अपने परिवार काे लेने के लिए राजस्थान जाना था। ई-पास नहीं मिलने से अब वह फैमली काे नहीं ला पा रहे हैं। ई- पास के पाेर्टल पर भी राजस्थान के लिए पास काे बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड के मनाेज डबराल ने बताया दाे दिन से वह साइट पर ई पास के लिए आवेदन करना चाह रहा है। पर आवेदन हाेने के बाद समिट नहीं हाे रहा। सर्वर डाउन हाेने से लाेगाें काे परेशानी हाे रही है। जिला ई गर्वेनेंस अधिकारी संदीप चाैरसिया ने बताया की सर्वर नहीं चलने से पास जारी करने की समस्या आ रही है। ई-पास के लिए मेपआइटी के सीईओनंदकुमारन ने बताया की एक साथ हजाराे लाेगाें के आवेदन एक साथ करने से साइट सर्वर धीमा चलता है। पहले हम 10 हजार आवेदन एक दिन में ले रहे थे। अब हमारी क्षमता 40 हजार की हाे गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अधिकािरयों ने माना वाॅट्सएप, इंटरनेट से बेहतर दूरदर्शन से ही होगी पढ़ाई

आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने वाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स काे ऑनलाइन पढ़ाई करवाना संभव नहीं है। लाेक शिक्षण संचालनालय के उच्च अधिकारियाें ने जारी अपने आदेश में कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्राें में पढ़ने वाले सरकारी और निजी स्कूलाें के स्टूडेंट्स दूरस्थ क्षेत्राें में रहते हैं। जिनके पास माेबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में अब लाेक शिक्षण संचालनालय ने ग्रामीण क्षेत्राें के स्टूडेंट्स तक नई कक्षाओं के विषय की कक्षाएं पहुंचाने के लिए दूरदर्शन पर कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अब 11 मई से 30 मई तक दूरदर्शन पर कक्षाएं संचालित हाेंगी। दूरदर्शन पर क्लासरूम के नाम से यह कक्षाएं संचालित हाेंगी।

जनरल प्रमाेशन पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए लगेगी क्लास
जाे स्टूडेंट्स काे जनरल प्रमाेशन मिलने से अगली कक्षा में पहुंच गए हैं। उन्हें नई कक्षा के विषय में आधार ज्ञान के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। क्याेंकि सत्र समय पर शुरु नहीं हाेने के कारण नई कक्षाओं में अध्यापन का समय कम मिलेगा। ऐसे में बाेर्ड कक्षाओं में जनरल प्रमाेशन से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट ना बिगड़े इसी बात काे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग नई कक्षाओं की पढ़ाई शुरु करने के प्रयास कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

14 दिन से घर नहीं गए, रोज 5 घंटे हॉट स्पॉट की सैंपलिंग

नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी मेडिकल टीम कर्मवीरता दिखाते हुए लगातार सैंपल लेने में जुटी है। हॉटस्पॉट नया बाजार, इंद्रा कॉलोनी, लखारा गली आदि जहां संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बस स्टैंड परिसर, पुराना रेफरल अस्पताल पुलिस चौकी के पास सैंपल लिए जा रहे। इस काम में हॉस्पिटल के एक मात्र लैब टेक्नीशियन इरशाद खान सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वॉरियर्स है। जो अपने परिवार की चिंता किए बिना भारी भरकम सिक्योरिटी ड्रेस पहन लगातार चार से पांच 5 घंटे सैंपलिंग कर रहे है। इस कारण वह पिछले 13 दिन से अपने घर भी नहीं गए। बच्चे, माता-पिता व पत्नी से मोबाइल पर ही बात कर लेते हैं। यहां अब तक दो हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।
कर्मयोद्धा राकेश अहमदाबाद में कर रहा संक्रमितों की सेवा
जाटों का खेड़ा का युवक राकेश जाट अहमदाबाद में काेराेना संक्रमिताें की सेवा कर रहा है। नर्सिंगकर्मी राकेश लगातार प्रतिदिन 10 घंटे कोरोना संक्रमिताें की सेवा में लगा है। राकेश ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न स्थानों के सैंपल में पॉजिटिव आने वालाें की सेवा में कर रहा हूं। प्रतिदिन 10 घंटे काम करना पड़ता है। खाने का समय भी नहीं मिल पाता है। संक्रमिताें की बढ़ती संख्या को देखते खाने की इच्छा भी नहीं होती है। हमारा लक्ष्य संक्रमिताें की सेवा, पाॅजिटिव माहाैल देना और उनका हाैसला बढ़ाना है। इसी कारण अब तक पीड़ितों में से करीब 46 फीसदी लोग निगेटिव होकर घर जा चुके हैं। वृद्ध माता-पिता पर फोन पर बातचीत करते हैं। हालचाल पूछ लेता हूं। राकेश ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें। आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले। मुंह पर मास्क या रूमाल जरूर लगाएं।
भारी भरकम सिक्योरिटी ड्रेस पहन लगातार चार से पांच 5 घंटे सैंपलिंग कर रहे है। इस कारण वह पिछले 13 दिन से अपने घर भी नहीं गए। बच्चे, माता-पिता व पत्नी से मोबाइल पर ही बात कर लेते हैं। यहां अब तक दो हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बाहर से घर वापसी कर रहे लोगों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग रखेगा नजर

कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद जिले के बाहर से लोग अपने घरों के लिए वापसी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। शुक्रवार सुबह तहसील कार्यालय में स्थानीय मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ की एक बैठक हुई। इसमें तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि अभी तक ब्लॉक में कुल 13 लोगों ने घर वापसी की है, सभी का मेडिकल चेकअप होने के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। बाहर से आए लोगाें को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करने का निर्देश दिए है। बैठक में सोहागपुर बीएमओ रेखा सिंह गौर, टीआई अजय तिवारी सहित मेडिकल और पुलिस स्टाफ मौजूद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हेड क्लर्क के खाते से हैकरों ने उड़ाए 11 लाख, अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

मोहनिया में पदस्थापित सिंचाई विभाग के एक हेड क्लर्क के अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने एक 11 लाख रुपए हैक कर लिए। पीड़ित के मोबाइल पर कैश हैक होने के मैसेज की खबर जब पीड़ित को लगी वे स्तब्ध रह गए। इस मामले को लेकर पीड़ित क्लर्क ने सदर थाना भभुआ में अज्ञात साइबर क्रिमिनलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के आवेदन में पीड़ित हेड क्लर्क रवीश कुमार पांडेय ने कहा है कि मेरा वेतनभोगी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भभुआ में है।

8 मई को मेरे मोबाइल नंबर 9431684 585 पर मेरे बैंक अकाउंट से कुल 11 लाख रुपए निकासी की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ जबकि उक्त निकासी मेरे द्वारा नहीं की गई है। थाने को दिए गए आवेदन में सिंचाई यांत्रिकी प्रमंडल के हेड क्लर्क ने कहा है कि वे तीन दिन पहले यानी 5 मई को मुगलसराय उत्तर प्रदेश में मेरे द्वारा एटीएम से कुल 10 हज़ार रुपए निकासी की गई। परंतु यह रुपया मुझे प्राप्त नहीं हुआ।

एनी डेस्क एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद हुआ हैक
पीड़ित ने कहा है कि एनी डेस्क एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के पश्चात मेरा 10 हज़ार रुपए वापस तो नहीं आया, लेकिन 8 मई को खाते से कुल 11 लाख रुपए गलत तरीके से निकासी हो गई। इस मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात साइबर क्रिमिनल के विरुद्ध एफआईआर का आवेदन देकर थाना पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल ने कहा है कि पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुट गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना में लगे स्वयंसेवकों के सम्मान में बजाईं तालियां

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव से बचाव और नियंत्रण में लगे स्वयंसेवकों के सम्मान में 2 मिनट तक तालियां बजायी गई। मौका था, विश्व रेडक्रास दिवस का। इस परिपेक्ष्य में शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। शाखा के स्वयंसेवक एवं गणमान्य जन की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का सम्यक अनुपालन करते हुए सादा समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन डा. रामेश्वर प्रसाद सिंह ने रेडक्रॉस को विश्व मानवता की सेवा में अग्रणी संगठन बताया। नोबल कोरोना महामारी के समय फ्रंटलाईन वारियर्स एवं पीड़ित लोगों की बढ़ चढ़कर सहायता के लिए उन्होंने शाखा अध्यक्ष डीएम डा. नवल किशोर चौधरी के अहर्निश प्रयत्नों की मुक्तकंठ से सराहना की एवं स्वयंसेवकों को उनके निष्ठापूर्ण परिश्रम एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया।
उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए संस्था को तीन बार मिल चुका है नोबेल शांति पुरस्कार: सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व मानवता की सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठन रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हेनरी ड्यूनेण्ट द्वारा सन् 1863 में जेनेवा में की गई। उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए संस्था को तीन बार 1917, 1944 एवं 1963 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है। रेडक्रॉस संस्थापक हेनरी ड्यूनेण्ट के जन्मदिन 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। उन्होंने शाखा के स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों को कोरोना महामारी के नियंत्रण में अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

जिलावासियों से रेडक्रॉस में सहयोग की अपील की गई
जिलावासियों से रेडक्रॉस में अधिकाधिक सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी में शाखा 200 लीटर सेनेटाइजर, 10 हज़ार फेस मास्क, काफी मात्रा में राहत सामग्री मूल्य लगभग चार लाख रुपए फ्रंटलाईन वारियर्स एवं पीड़ित लोगों के बीच वितरित कर चुकी है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि छोटेलाल शुक्ल, वरीय स्वयंसेवक सुनील तिवारी, अरविन्द कुमार जायसवाल, जितेन्द्र उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल गुड्डू, विपिन बिहारी पाण्डेय मुन्ना, राकेश कुमार, संजय माली आदि लोग थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Applause played in honor of volunteers engaged in Corona




india news

जिले के 98 अपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति

जिले के 98 अपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अपग्रेड स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए राज्य स्तर से मिले दिशा निर्देश के आलोक के अपग्रेड स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उनके प्रखंड क्षेत्र में स्तिथ प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में स्कूलों में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

जिसके बाद कई प्रखंडों से जिला कार्यालय को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा गिरवर दयाल सिंह। 11 मई को। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लेंगे। जिला स्तर पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सभी पंचायतों में वर्ग 9 के संचालन की तैयारी की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी।इसके अलावा हड़ताल समाप्ति की घोषणा के मद्देनजर फरवरी 2020 के कार्यरत अवधि के लिए शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

प्रतिनियुक्त शिक्षकों को देनी होगी रिपोर्ट
वैसे पंचायतों की संख्या जहां वर्ग 9 का संचालन वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जाना है। उसकी भी रिपोर्ट देनी होगी। ऐसे पंचायतों में अवस्थित कितने विद्यालयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति हेतु चिन्हित किया जा चुका है इसकी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा कितने विद्यालयों के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए आदेश निर्गत किया जा चुका है इसकी भी जानकारी मांगी गई है।

अपग्रेड स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बदहाल
कई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है। इसके अलावा हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी स्थगित है। अपग्रेड किए गए हाई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है। छात्रों के शिक्षण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लॉक डाउन के समाप्ति के बाद विद्यालय खुलेंगे। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विद्यालयों में होने से हजारों छात्र इससे लाभान्वित होंगे।
प्रक्रिया की जा चुकी है शुरू: डीईओ
अपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की दिशा में विभागीय कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। विज्ञान,गणित और सामाजिक विज्ञान के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अपग्रेड हाई स्कूलों में की जाएगी। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य स्तर से मिले दिशा निर्देश के आलोक में स्नातक शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। -सूर्यनारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Graduate trained teachers will be deputed in 98 upgraded high schools of the district




india news

पंजाब ने नहीं संभाला तो पैदल ही भूखे-प्यासे चल पड़े श्रमिक, 400 लोगों को अम्बाला से लौटाया गया

पंजाब ने नहीं संभाला तो बच्चों और सामान को पीठ पर लादकर करीब 400 प्रवासी श्रमिक 6 दिन पैदल चलकर लुधियाना से अम्बाला पहुंच गए। बॉर्डर से करीब 8 किलोमीटर आगे 5-7 पुलिस कर्मियों ने डंडे अड़ाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। श्रमिकों की भीड़ नहीं रुकी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो डरे श्रमिक इधर-उधर भागने लगे। बाद में पुलिस ने कुछ को पकड़कर ट्रकों से वापस पंजाब बॉर्डर के आसपास छोड़ दिया।

अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में और बढ़ा पलायन

अब श्रमिक परिवारों के साथ बड़े समूहों में जा रहे हैं। कुछ इस उम्मीद में हैं कि रास्ते में उन्हें न कहीं कहीं से बस या ट्रेन मिल जाएगी। फिलहाल पैदल चलने के साथ ही मौसम की गर्माहट और पेट की आग दिक्कत बढ़ा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If Punjab did not handle, then the hungry and thirsty laborers on foot, 400 people were returned from Ambala




india news

महाराष्ट्र, तेलंगाना व हैदराबाद से आएप्रवासियों समेत 124 लोगों की स्क्रीनिंग

महाराष्ट्र, तेलंगाना व हैदराबाद के अलावे अन्य कई प्रान्तों से आए प्रवासियों व स्थानीय समेत कुल 124 लोगों की स्क्रीनिंग शुक्रवार को सदर अस्पताल भभुआ में की गई। दरअसल प्रवासी बीते दिनों दूसरे प्रांत से आए हैं।
इनमें शामिल महाराष्ट्र से आए भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी परवेज़ खान, गुडगांव से अपने गांव तिवई आए महाबली, सिकंदराबाद से अखलासपुर गांव आए बबलू, हैदराबाद से ओदार गांव आए रंजन कुमार, तेलंगाना से गांव कोहारी आए रामभरोसे, हैदराबाद से दारौली गांव आए छठु प्रजापति, पंजाब से दारौली गांव आए पारसनाथ समेत स्थानीय लोगों की थर्मल जांच की गई। थर्मल जांच कर रहे थर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिन 124 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई उनमें महाराष्ट्र और हैदराबाद समेत विभिन्न प्रान्तों से कैमूर के विभिन्न गांव लौटे लोगों के अलावे स्थानीय लोग शामिल हैं।

शहर में संक्रमित क्षेत्र में चल रहा सैनिटाइज्ड अभियान
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव शहर में न हो इसलिए सैनिटाइज्ड अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल कोरोना का कहर भभुआ शहर से लेकर चैनपुर और जिले के दुर्गावती और नुआंव इलाके में भी पहुँच चुका है। इससे लोगों को नगर और जिला प्रशासन लागातार सचेत रहने के लिए चेता रही है। इधर, नगर को कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। नगर के संक्रमित वार्ड के अलावे विभिन्न वार्डों में निवास करने वाले लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में ही रहने की अपील जिला और नगर प्रशासन कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजे एसआईटी पैनल के नाम, गृहमंत्री की पहली पसंद आईएएस खेमका

(मनोज कुमार)सोनीपत शराब घोटाले की पड़ताल के लिए तीन सीनियर अफसरों की एसआईटी का गठन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। एसआईटी में शामिल होने वाले अफसरों के नामों की सिफारिश गृह मंत्री अनिल विज की ओर से कर दी गई है। इसमें पुलिस महकमे से स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एडीजीपी सुभाष यादव और एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर विजय सिंह का नाम है। एसआईटी का नेतृत्व करने के लिए तीन सीनियर आईएएस के नाम भेजे हैं।

विज की ओर से भेजे गए तीन सीनियर आईएएस में 1986 बैच के संजीव कौशल, 1987 बैच के टीसी गुप्ता और 1991 बैच के अशोक खेमका का नाम शामिल हैं। गृह मंत्री ने खेमका का नाम प्राथमिकता पर रखा है। विज ने दूसरे नंबर पर तीनों में सीनियर आईएएस संजीव कौशल का नाम लिखा है, वे भी काफी सीनियर और सुलझे अफसर हैं। वे एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट रह चुके हैं और विभाग के बारे में अंदर तक बखूबी जानते हैं। टीसी गुप्ता इस समय बिजली समेत कई विभागों के साथ ही सीएम अनाउंसमेंट भी देख रहे हैं।

यह है पूरा मामला

  • सोनीपत के खरखौदा में पुलिस व एक्साइज डिपार्टमेंट के इंटर कनेक्ट दो गोदाम हैं। इनमें 2019 में तस्करों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर रखी गई थी। अब वहां से शराब गायब है।
  • पुलिस ने शराब चोरी का केस दर्ज कराया है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने स्टाॅक के मिलान में लगा हुआ है।
  • गृह मंत्री ने जांच उच्चस्तरीय कराने का निर्णय लिया है। अभी सामने आया है कि गोदामों में दूसरे राज्यों में बनी शराब भी बरामद हुई है।
  • आशंका है कि ये गोदाम ट्रांजिट सेंटर बना दिए गए और यहीं से शराब तस्करी का काम शुरू हुआ।
  • गोदाम भी उस व्यक्ति की पत्नी के नाम है, जिसके खिलाफ शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं।

सीएम नाम फाइनल करेंगे : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बतायाकितीन सीनियर आईएएस, एडीजीपी और एक्साइज डिपार्टमेंट अफसरों के नाम सीएम को भेजे हैं। वे हीं एसआईटी में अफसरों के नाम फाइनल करेंगे। मेरी प्राथमिकता आईएएस में अशोक खेमका हैं। दूसरे नंबर संजीव कौशल का नाम है। एसआईटी ऐसे संभावित अन्य मामलों की भी जांच करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसआईटी में शामिल होने वाले अफसरों के नामों की सिफारिश गृह मंत्री अनिल विज की ओर से कर दी गई है। (फाइल फोटो)।




india news

बिना परमिशन के गोदामों से गेहूं, चना, सरसों, मसूर नहीं निकाल सकेंगे व्यापारी

समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर की खरीदी चल रही है, इसलिए इनके दाम बाजार दाम से अधिक हैं। लंबे समय से भंडारित फसलों को समर्थन मूल्य पर बेच कर व्यापारी मोटा मुनाफा कमाते हैं। पिछले साल इसी तरह की गड़बड़ी कई जगह सामने आई थी। इस वर्ष शासन से एक आदेश जारी किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए गेहूं, चना, सरसों, मसूर की निकासी पर रोक लगा दी है। अति जरूरी होने पर कलेक्टर अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना गोदाम फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं, व्यापारी नहीं निकाल सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बिजली कंपनी के सुधार कार्य से शहर की सड़कों पर फैल रहा कचरा

बिजली कंपनी द्वारा लाइन में सुधार के लिए पेड़ों की टहनियां छंटनी का काम किया जा रहा है, इससे पूरे शहर में कचरा फैल रहा है। सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने नाराजगी जताते हुए बिजली कंपनी से कचरे को हटवाने या नपा को सूचना देकर छंटाई का काम करने के लिए कहा है। बिजली कंपनी के जेई उमाकांत यादव ने कहा है कि वे स्टाफ को इस बारे में निर्देश देंगे कि शहर की सड़कों पर कचरा ना फैले।

इन दिनों बिजली कंपनी के द्वारा बारिश के मौसम के पहले की जाने वाली मरम्मत का काम किया जा रहा है। जेई उमाकांत यादव ने बताया कि हर वर्ष बारिश के पूर्व बिजली कंपनी पेड़ की उन शाखाओं को छांट देती है जो बिजली के तारों तक आ रही होती हैं। इन दिनों बिजली कंपनी यही कार्य कर रही है। सीएमओ प्रजापति ने बताया कि बिजली कंपनी के सुधार कार्य के चलते शहर के पचमढ़ी रोड, सांडिया रोड और रेलवे फाटक क्षेत्र में पेड़ों की शाखाओं को काटा जा रहा है। बिजली कंपनी का स्टाफ़ पेड़ों की छंटनी करने के बाद आगे बढ़ जाता है। पेड़ों की कटी हुई टहनियां मुख्य रोड पर पड़ी रहती हैं जिनके कारण पूरे शहर में मुख्य रोड पर कचरा हो रहा है। जो भी वाहन चल रहे हैं उन्हें चलाने में परेशानी हो रही है।

इस बारे में नगरपालिका की ओर से एक पत्र भी बिजली कंपनी को दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि पेड़ों की टहनियों का कचरा बिजली कंपनी अपने वाहन से उठवा ले। अगर बिजली कंपनी को इसमें कोई परेशानी आ रही है तो वह नगर पालिका को पूर्व में सूचना दे सकती है। बिजली कंपनी जेई उमाकांत यादव ने कहा कि वे इस बारे में स्टाफ को सचेत कर रहे हैं कि टहनियों का कचरा उठा लिया जाए। अगर कचरे की मात्रा अधिक हो जाती है तो नपा की सफाई शाखा से उसे हटाने के लिए सहयोग ले लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा 15 दिन का राशन, मास्क

कोरोना लॉकडाउन में कई लाेग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जरूरतमंद गरीब, और मजदूराें के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में 45 दिनों से भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। अब विधायक की पहल पर हर जरूरतमंद परिवार को 10 से 15 दिन की राशन सामग्री दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार काे विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक की। राशन पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल मसाले साबुन और मास्क भी दिया जाएगा। इसकी माॅनिटिरिंग एसडीएम आदित्य रिछारिया, सीएमओ माधुरी शर्मा करेंगी। बैठक में पीयूष शर्मा, एसडीएम आदित्य रिछारिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया, एसडीओपी मोहन सारवान, थाना प्रभारी विक्रम रजक, पीयूष शर्मा, प्रकाश शिवहरे, आनंद पारे, महेश चौकसे, लक्ष्मण सिंह, अशोक द्विवेदी, हरि शर्मा, मनोहर बढ़ानी, महेंद्र चौकसे, हंस राय, मुकेश श्रीवास्तव सहित बिल्डर एसोसिएशन, लोहा सीमेंट व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, सहित समाजसेवी शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रोज 7000 मास्क और 150 लीटर सेनेटाइजर की खपत

लॉकडाउन में मेडिकल स्टाेर पर किडनी एवं मानसिक राेगियाें की दवा की डिमांड बढ़ी है। जिलेभर के मेडिकल दूर से इन दिनाें सेटनेटाइजर एवं मास्क बेचने की दुकानाें की तरह नजर अा रहे हैं। जिले में 350 मेडिकल स्टाेर पर राेज 7000 मास्क एवं 150 लीटर सेनेटराइजर बिक रहा है। हालांकि ट्रांसपाेर्टेशन सुविधा जारी रहने से अब जिले में मास्क एवं सेनेटराइजर की कमी नहीं है। डाेर टू डाेर भी दवा पहुंचाने का सिलसिला जारी है। कैंसर एवं किडनी सहित गंभीर बीमारियाें से ग्रसित करीब 30 मरीजाेंकाे औसतन दवा उनके घर के पास के मेडिकलाें तक पहुंचाने की पहल भी वरदान साबित हाे रही है।
लाॅकडाउन के शुरुआत के दिनाें में ट्रांसपाेर्टेशन बंद था। भीलवाड़ा जिला काेराेना जाेन बना ताे हमारे जिला मुख्यालय के मेडिकल स्टाेर पर मास्क एवं सेनेटाइजर खत्म हाे गए थे। 10 रुपए वाले थ्री लेयर मास्क की कीमत भी 20 रुपए हाे गई थी। ट्रांसपाेर्टेशन चालू हाेने पर मास्क एवं सेनेटराइजर की सप्लाई पटरी पर आई। अब थ्री लेयर मास्क आसानी से 8-10 रुपए में मिलने लगे। इन दिनाें दर्द के साथ किडनी, कैंसर, शुगर की दवा पहले के मुकाबले अधिक बिक रही है। कारण गंभीर राेगी उदयपुर, अहमदाबाद या अन्य शहराें में जा नहीं पा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर लाेगाें काे घर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए अलग से कंट्राेल रूम भी है।
घर बैठे दवा पहुंचाने का जिम्मा अाैषधि नियंत्रक अधिकारी रामकृष्ण सिंह ने उठाया, पहुंचा रहे दवा
गांवाें में रहने वाले किडनी, मिर्गी, कैंसर व मानसिक राेगियाें काे घर बैठे दवा पहुंचाने का जिम्मा औषधि नियंत्रक अधिकारी रामकृष्ण सिंह ने उठा रखा है। उनके माेबाइल नंबर 9461782201 कंट्राेल रूम के लिए दे रखे हैं। जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, काेटा से दवा मंगवाकर राेगी के गांव के पास वाले मेडिकल तक भिजवाई जा रही है। अब तक करीब 300 से अधिक मरीजाें काे दवा भेज चुके हैं। कंट्राेल रूम में ड्रग इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह प्रभारी एवं अनुपम भंडारी सहायक प्रभारी है। कुंभानगर हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र में केमिस्ट एसाेसिएशन के सचिव सुशील अग्रवाल, सिटी क्षेत्र में ओम भंडारी, चामटीखेड़ा कैलाशनगर, नगर पालिका काॅलाेनी में जानकारीलाल साेनी, प्रतापनगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धमण आनंद, सेंती क्षेत्र में प्रशांत डगवार, मधुवन सेगवा हाउसिंग बाेर्ड में भारत चांदवानी, चंदेरिया क्षेत्र में अरुण कुमार, गांधीनगर क्षेत्र में अनुराग द्विवेदी, महेशनगर, शास्त्रीनगर, कीरखेड़ा एवं भाेईखेड़ा क्षेत्र में अरविंद समदानी डाेर टू डाेर दवा उपलब्ध करा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

यूरिया की बोरी में शराब भरकर ले जा रहा युवक चेक पोस्ट पर गिरफ्तार

माल्हनवाड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को देशी शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी यूरिया की सफेद प्लास्टिक की बोरी में शराब छुपा कर जा रहा था। इसमें 180 मिली के 50 नग रखे थे। एएसआई गौरीशंकर मांझी ने बताया कोरोना वायरस के चलते माल्हनवाड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान राहुल पिता लखनलाल कुशवाहा (21) ग्राम सलैयाफज्जू निवासी को रोककर पूछताछ की गई। राहुल प्लास्टिक की बोरी में सीलबंद 50 नग पाव (9 लीटर) देशी शराब रखे था। जिसकी कीमत करीब 2500 रुपए है। आरोपी शराब के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब जब्त की है। आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अनावश्यक दुकानें खोलने और भीड़ होने पर व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाएं एवं किराना दुकानों को होम डिलीवरी के अलावा अन्य दुकानें खोलकर बाजार में भीड़ बढ़ाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है, बावजूद इसके शहर के दुकानदार शासन के उक्त आदेश का पालन ना करते हुए ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। शुक्रवार की सुबह प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जो व्यापारी आधी शटर खोलकर दुकान से सामान बेच रहे थे उन्हें अंतिम चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई। एसडीएम वंदना जाट एवं तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने व्यापारियाें काे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद दुकानें खुली मिली ताे दुकानों को सील करने की कार्रवाईकी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action will be taken against traders for opening unnecessary shops and crowds




india news

आरक्षक की दबंगई से लोग परेशान, थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

शिवपुर में एक आरक्षक की दबंगई से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर आरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रविंद्र पाराशर को बताया कि उक्त आरक्षक हर किसी को रोककर डंडे मारता है। महिलाओं के साथ भी आरक्षक द्वारा अभद्रता की जा रही है। वहीं कलारी के सामने किसी व्यक्ति को पाइप फेंककर मारा, जाे उस व्यक्ति को न लगकर अशोक धनवारे पिता मिश्रीलाल धनवारे के बच्चे को लगा। जिससे बच्चे को चोट आई है। बच्चेे के माता-पिता जब आरक्षक को समझाइश तो आरक्षक ने उनके साथ अभद्रता की। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरक्षक पर कार्रवाई कीमांग की है।
थाना प्रभारी रविंद्र पाराशर ने कहा कि ग्रामीणाें की शिकायत पर हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं और साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मां छोड़कर चली गई, पिता हत्या के आरोप में जेल गए, अब चार साल की परी को ले गई बुआ

बेगूंगुलाना गांव में पांच दिन पहले युवक की हत्या के बाद उसकी पत्नी और जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऐसे में जेठ की 4 वर्षीय बालिका परी अकेली रह गई। क्योंकि उसकी मां पहले ही पिता को छोड़कर चली गई थी। पिता और चाची के जेल चले जाने से बालिका की परवरिश करने वाला नहीं रहा। ऐसे में बच्ची बुआ और फूफा परी को ले गए। परी की मां दो साल पहले छोड़कर चली गई थी। बालिका के पिता मदनलाल शर्मा और चाची को चाचा भागचंद की हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया। ऐसे में परी के संरक्षक उसके बुआ और फूफा बने। भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर तहसील भीलड़ी निवासी छोटूलाल शर्मा और संतोष देवी शर्मा परी के बुआ-फूफा है। घटना के दूसरे ही दिन ये गुलाना पहुंचे और परी को ले गए। छोटूलाल ने बताया कि जिसकी गलती है उसे सजा मिले, बालिका की परवरिश हम करेंगे। हमारे एक बेटा है। परी की बेटी की तरह देखभाल करेंगे। घटना के दिन परी घर में मौजूद थीं। घटना को याद कर वह रो पड़ती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जमुनिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन मकान जलकर खाक

चौकी सेमरी थाना सोहागपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया में शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट से रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मकानों में आग लग गई। आग से तीन मकान चपेट में आ गए। आग से तीनों मकान में घर के अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।

तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि आगजनी की घटना में श्यामाबाई पति मोहन नाथ उम्र 40 वर्ष, मांगीलाल पिता शंकरलाल उम्र 30 वर्ष एवं संजूनाथ पिता रघुनाथ उम्र 28 वर्ष सभी निवासी रेलवे स्टेशन के पास जमुनिया गांव के रहने वाले थे। तहसीलदार ने बताया कि जिस समय आगजनी की घटना हुई सभी लोग नजदीक के गांव में मूंग की रखवाली करने गए थे। आगजनी की घटना में तीनों परिवारों का घर गृहस्थी का सामान खाने-पीने सामग्री ओढ़ने बिछाने के कपड़े और रहने का मकान जलकर नष्ट हो गया है। तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक नुकसान का पता लग सकेगा। प्रशासन द्वारा प्रारंभिक तौर पर तीनों परिवारों को पंचायत के माध्यम से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन के बाद रफ्तार बनी रहे इसलिए इटारसी में खड़े करीब 100 इंजन काे हर दूसरे दिन किया जा रहा वाॅर्मअप

इटारसी स्टेशन परिसर पर भले सन्नाटा है, लेकिन पटरियों पर इंजनों का शोर बता रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ट्रेनों की रफ्तार कम नहीं होगी। लाॅकडाउन में ट्रेनें बंद हैं, लेकिन ट्रेनों को रफ्तार देने वाले इंजनों को हर दूसरे दिन एक से दाे घंंटे तक वॉर्मअप किया जा रहा है। डीजल और इलेक्ट्रिक लोको (इंजन) की बैटरी न उतरे, काेई तकनीकी खराबी न आए इसलिए रेलकर्मी उन्हें स्टार्ट कर चेक कर रहे हैं। इटारसी में लगभग 100 इंजनाें का डीजल और एसी (विद्युत) लोको शेड के रेलकर्मी 45 दिन मेंटेनेंस कर रहे हैं। विद्युत लोको शेड, डीजल शेड, जीसी-4, जीसी-5 और रेलवे स्टेशन परिसर में जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर दर्जनों डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको एक के पीछे एक कतार में खड़े हैं।
लोको इंजन की बैटरी ना उतरे और खराबी ना आए इसके लिए करीब 15 रेलकर्मी (शंटर्स) कहीं 1 घंटे ताे कहीं 2 घंटे जरूरत के हिसाब से प्रतिदिन इंजनाें काे स्टार्ट करके रखते हैं। इन कर्मचारियाें की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।


इतने इंजनाें का मेंटेनेंस

  • डीजल शेड में 29 इंजन तैयार खड़े हैं।
  • एसी शेड में 6 इंजन तैयार हैं।
  • 11 इलेक्टिक इंजन का मेंटेनेंस हाे रहा है।
  • जीसी 5 शेड में 36, जीसी-4 में 10 अाैर करीब 10 इंजन स्टेशन के पास खड़े हैं।
  • 115 इंजन मालगाड़ी अाैर पार्सल ट्रेनाें मंे चल रहे हैं। शेड में अाने पर इनका मेंटेनेंस किया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रदूषण का स्तर कई जिलों में बढ़कर हुआ दोगुना, राज्य के 6 जिलों में एक्यूआई पहुंचा 150 के पार

(सुशील भार्गव)लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले चार दिनों में ही यह कई जिलों में दोगुना हो गया है। छह जिले ऐसे हैं जहां पर यह 150 के पार पहुंच चुका है। हालांकि इन दिनों में यह अमूमन इससे भी अधिक होता रहा है। अबकी बार करीब 45 दिनों तक चले लॉकडाउन में यह सभी जिलोंमें 100 के नीचे पहुंच गया था। पर्यावरण वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा वर्ष 1970 से 1980 के बीच रहा है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है और इनसे जो धूल उड़ती है, इससे भी प्रदूषण बढ़ता है। औद्योगिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं, वहीं रबी फसल की कटाई के बाद शुक्रवार को प्रदेशभर में 355 जगह फसल अवशेष जलाए गए। इससे भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है।

8 मई को कहां अधिक जले फसल अवशेष

फतेहाबाद में 26, हिसार में 34, झज्जर में 98, जींद में 25, रोहतक में 34, पानीपत में 17, सिरसा मंे 21, सोनीपत में 40, कुरुक्षेत्र में 10, कैथल में 12 जगहों पर फसल अवशेष जलाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pollution levels doubled in many districts, AQI reached 6 in 6 districts of the state




india news

निंबाहेड़ा में संक्रमण फैलने से निकुंभ में लगाया तोल केंद्र, पहले दिन 60 किसान की अफीम का तोल हुआ

निंबाहेड़ा की बजाय इस बार निकुंभ में अफीम तोल शुरू हुआ। शुक्रवार को पहले दिन निंबाहेड़ा व बड़ीसादड़ी क्षेत्र के 60 किसानों की अफीम तुली। किसानों को सेनिटाइज कर प्रवेश दिया। शनिवार को निंबाहेड़ा क्षेत्र के ही 6 गांवों के 59 तथा रविवार को 8 गांवोंके 82 किसानों की अफीम का तोल होगा। निंबाहेड़ा व बड़ीसादड़ी तहसील क्षेत्र के 248 गांवों के 5448 किसानों में से करीब 5200 किसानों की अफीम का तोल होगा। कई किसानों ने फसल की हंकाई करवाई।
खंड तृतीय के अधीन आने वाले गांवों की अफीम का ताेल प्रेमराज वाटिका आरके पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। जिला अफीम अधिकारी तृतीय खंड एपी चौधरी के निर्देशन में निंबाहेड़ा तहसील के सेमलिया व लक्ष्मीपुरा गांवों के 60 किसानों की अफीम दो शिफ्टों में तोली गई। नायब तहसीलदार विपिन चौधरी ने केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी ली। दोनों फेज के किसानों की अफीम तोल के लिए अलग-अलग कांटे लगाए। शनिवार को निंबाहेड़ा क्षेत्र के ही 63नुपपुरा, देवपुरिया, रावलिया, दीपपुरा, भुवानिया, खेड़ी के 59 किसानों की अफीम का तोल होगा।
अब चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के तौल केंद्र पर बढ़ेगी किसानों की संख्या
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय परिसर में चल रहे अफीम तोल केंद्र पर तीसरे दिन भी चित्तौड़ व कपासन तहसीलों के 100 किसानों की अफीम का तोल जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम जगदीश मावल व खंड द्वितीय के जिला अफीम अधिकारी पी सुरेश के निर्देशन में हुआ। अब प्रतिदिन किसानों की संख्या बढ़ जाएगी। इस बार बेगूं में बनाए तोल केंद्र पर भीलवाड़ा जिला अफीम अधिकारी एसके सिंह के निर्देशन में ताेल हो रहा है।
किसानों के लिए टेंट, पंखे और कूलर लगाए
किसानोंके लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए डोम में गोले बनाए गए। विभाग ने मास्क `में प्रवेश दिया। जिला अफीम अधिकारी तृतीय खंड एपी चौधरी ने बताया कि किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं। मास्क दे रहे हैं। गर्मी में बैठने के लिए टेंट, पंखे, कूलर व पेयजल की व्यवस्था की है।
सुबह 6 बजे लक्ष्मीपुरा गांव के 28 किसान एकसाथ अफीम लेकर पहुंचे... निकुंभ चौराहा मार्ग स्थित प्रेमराज वाटिका में बनाए केंद्र पर सुबह 6 बजे निंबाहेड़ा क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव के 28 किसान बर्तनों में अफीम लेकर पहुंच गए। वााटिका के पिछले प्रवेश द्वारा पर पार्किंग में वाहन खड़े किए। किसानों मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा। किसान सेनेटाइजर होकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंचे। जहां किसानोंका पंजीयन कर अफीम भरने के लिए कैन उपलब्ध कराई। किसान की अफीम की विभागीय प्रक्रिया अनुसार लेबोरेट्री जांच सहित दो तीन चरणों के बाद अफीम तोल कांटे पर पहुंचती रही। किसान का नंबर आने पर रिजल्ट का अनाउंस होता रहा। दूसरे कांउटर पर वजन दोबारा चेक होने के बाद कैन पर किसान का नाम, गांव का नाम, क्रम संख्या की सूची चस्पा कर केन को सीलबंद किया। दूसरे फेज में 32 किसानों की अफीम तोल प्रक्रिया की।
किसानों की अफीम दो शिफ्टों में तोली गई। नायब तहसीलदार विपिन चौधरी ने केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी ली। दोनों फेज के किसानों की अफीम तोल के लिए अलग-अलग कांटे लगाए। शनिवार को निंबाहेड़ा क्षेत्र के ही 63नुपपुरा, देवपुरिया, रावलिया, दीपपुरा, भुवानिया, खेड़ी के 59 किसानों की अफीम का तोल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एफओबी के नक्शे में नहीं बाहर जाने का रास्ता, बिना टिकट होगा जुर्माना

रेलवे स्टेशन पर पुराना फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) तोड़ने का काम चल रहा है। एफओबी टूटने के कारण ग्वालटोली क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है, कयोंकि नए एफओबी में बाहर से जाने का रास्ता नहीं बनाया गया है। नए एफओबी पर बाहर का रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को प्लेटफॉर्म से होकर निकलना पड़ेगा, जो कि रेलवे के नियमों के अनुसार बिना टिकट या प्राधिकार पत्र के गैरकानूनी प्रवेश माना जाएगा। ऐसे व्यक्ति पर रेलवे जुर्माना लगा सकती है। अब स्टेशन परिसर से निकलना है तो लोगों को 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना हाेगा। तभी वह स्टेशन से आना जाना कर पाएगा। भले ही जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बाहर का रास्ता बनाने और लिफ्ट सहित एस्कलेटर लगाने की बात कह रहे हैं, लेकिन जब तक दोनों ओर बाहर का रास्ता नहीं होने से यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ प्लेटफार्म पर बढ़ जाएगी। अगर रेलवे बाहर का रास्ता पहले ही बना देता तो यह समस्या खड़ी नहीं हाेती, वहीं लखनऊ से आए इस एफओबी की डिजाइन में बाहर का रास्ता नहीं दिया था। नए एफओबी का निर्माण आरवीएनएल कंपनी ने बनाया है। बताया जा रहा है कि एफओबी का डिजाइन आरडीएसओ लखनऊ ने तैयार किया था। आरवीएनएल के रेसीडेंशियल इंजीनियर अमर कुमार ने बताया कि हमें जो डिजाइन दिया गया उसी तरह से एफओबी का निर्माण किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नर्मदा ब्रिज और रसूलिया रेलवे ओवरब्रिज पर काम शुरू, रुके हुए लेबर करेंगे काम

22 मार्च को लगने के बाद से सभी निर्माण कार्यों के काम रुक गए थे l इस बीच बड़ी संख्या में यहां काम करने वाले मजदूर भी पलायन कर गए शहर में रसूलिया रेलवे ओवरब्रिज और बुधनी होशंगाबाद के बीच नए नर्मदा ब्रिज का काम अब दोबारा शुरू कराया गया है। निर्माण कंपनी ने काम में विलंब से बचने के लिए ठहरे हुए मजदूरों को काम में लगा कर इसकी शुरुआत कर दी है, ताकि बारिश के पहले पहले अधिक से अधिक काम कराया जा सके। हालांकि लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य की गति फिलहाल धीमी है। रेलवे ओवरब्रिज का काम और नए नर्मदा ब्रिज का निर्माण कार्य दोनों ही तकरीबन 6 माह पिछड़ गए हैं।


रेलवे ब्रिज के दोनों ओर बनेगी सेफ्टी बांउड्री
सेतु निर्माण विभाग के प्रभारी इंजीनियर नागेश दुबे ने बताया कि रसूलिया रेलवे ओवरब्रिज में ब्रिज के पैनल के लिए कास्टिंग का काम शुरू कराया जा रहा है। इसके तहत ब्रिज के दोनों ओर निर्मित होने वाली दीवार जिस तकनीकी भाषा में आरीवाल कहा जाता है का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नए नर्मदा ब्रिज के निर्माण कार्य को भी शुरू करा दिया गया है। अब गार्डर निर्माण कराया जा रहा है, नर्मदा ब्रिज पर 32 स्पान के लिए 192 गार्डर लगेगी, जिनमें से अभी केवल 12 ही निर्मित हुई हैं। उन्होंने बताया कि जो मजदूर अपने घर नहीं गए हैं उन्हीं के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work on Narmada Bridge and Rasulia railway overbridge begins, labor will be halted




india news

जालाेर से चार दिन पहले हुए रवाना, 200 किलोमीटर पैदल चलकर रायपुर पहुंचे 34 श्रमिक, यहां से ट्राेले से पहुंचेंगे उत्तरप्रदेश

42 वर्ष के मुकेश ने बताया कि जालाेर में स्थाई नौकरी कर रहे थे और वे 18000 रुपए प्रति माह कमाते थे, लेकिन इस महामारी के कारण उनकी नौकरी चली गई। आय का कोई साधन नहीं होने के कारण से जालाेर से यूपी के लिए पैदल ही निकल पड़े। पुलिस ने उन्हें बीच में पकड़ लिया और सरकारी स्कूल में पहुंचा दिया। यह कहते हुए मुकेश रो पड़ते हैं कि उनके बच्चे उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें बच्चों के पास जाना है वे अब जालाेर में नहीं रहना चाहते है। काम ताे यूपी मेंही मिल जाएगा। किसी तरह अपना परिवार का पेट पाल लेंगे।
कोरोना के बीच फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगर दो वक्त की रोटी की तलाश में घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई पैदल चल रहा है, तो कोई साइकिल या ठेले पर अपनों का बोझ उठा रहा है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व जालाेर से आने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। जालाेर से 4 दिन पैदल चलने के बाद यूपी के 34 श्रमिक रायपुर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four days ahead of Zailer, 34 workers reach Raipur after walking 200 km, Uttar Pradesh will arrive from here




india news

गेहूं से भरी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा ट्रक, एक घायल

पिपरिया-गाडरवाड़ा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसा। ट्रॉली का सारा गेहूं जमीन पर बिखर गया। ट्रैक्टर में बैठे एक युवक को चोट आई है। ट्रैक्टर-ट्राॅली क्षतिग्रस्त हाे गई। पुलिस ने बताया मेहरबान सिंह पिता शंकरलाल पटेल (आमगांव) ट्रैक्टर एमपी 05 एएच 4319 की ट्रॉली में गेहूं बेचने सायलो प्लांट जुन्हेटा जा रहा थे। पलियापिपरिया एवं लामटा की बीच में ट्रॉली के पहिया का बेरिंग खराब हो गया। इसलिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा करके सामग्री लेने चले गए। ट्रॉली के ऊपर केशव पटेल (37) बैठा था। गाडरवाड़ा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक सीजी 04 एचएन 9453 के चालक ने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर -ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गया। केशव के सिर में चोट आ गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck entered into a tractor-trolley parked full of wheat, one injured




india news

7 दिनों में 100 ट्रेनें, 5000 बसों से गृह राज्यों में भेजे जाएंगे श्रमिक

राज्य सरकार द्वारा घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को अगले सात दिनों में 100 रेलगाड़ियों व 5000 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में निशुल्क पहुंचाया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों व बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तर-प्रदेश के लिए 100 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में 5000 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा जाएगा। सीएम मनोहर लाल की हर प्रवासी श्रमिक और खेतीहर मजदूर को उनके गृह राज्यों में हरियाणा सरकार की ओर से मुफत भेजने के लिए की गई घोषणा के उपरांत अब तक 23452 ऐसे प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न रेलगाड़ियों व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक राज्य से 13347 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया है। इसी प्रकार, उत्तराखंड राज्य के 3133 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है, वहीं, 3593 प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजा गया है। 2549 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश, 435 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान, 221 प्रवासी मजदूरों को पंजाब, 54 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल प्रदेश, 46 प्रवासी मजदूरों को केरल, 32 प्रवासी मजदूरों को असम, 23 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र और 19 प्रवासी मजदूरों को गुजरात पहुंचाया जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार महज छह दिन में हरियाणा से करीब आठ लाख लोगों ने अपने राज्यों को लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने पिछले रविवार को उन लोगों का पंजीकरण शुरू किया था जो लॉकडाउन के चलते अपने राज्यों को लौटना चाहते हैं। शुक्रवार दोपहर तक सरकार की इस साइट पर 7 लाख 95 हजार 465 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें करीब 82.55 फीसदी यूपी व बिहार राज्यों के हैं, जबकि अन्य मध्यप्रदेश, झारखंड व तामिलनाडु के हैं। हरियाणा से पलायन करने वालों में 81.9 फीसदी व्यक्ति पानीपत, सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, यमुनानगर और रेवाड़ी जिलों से संबंधित हैं। दूसरी ओर हरियाणा आने के लिए करीब डेढ़ लाख ने पंजीकरण कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राेहतक: रोडवेज बसों में रोहतक लाए गए मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा जाएगा।




india news

गर्भवती और बच्चाें के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, नर्सिंग स्टाफ के पास नहीं है पीपीई किट

काेराेना संक्रमण के खतरे के चलते स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण बंद कर दिया था। जिसे ग्रामीण क्षेत्राें में शुक्रवार से शुरू कर दिया है। अब आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्राें पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के अपने के पास काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा साधन नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कर्मियाें काे सिर्फ हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क ही दे रहा है। लेकिन उनके बचाव के लिए खास सुरक्षा पीपीई किट स्वास्थ्य कर्मचारियाें काे नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर काेई कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य अमले के संपर्क में आएगा तो संक्रमण फैलने की संभावना है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें का कहना कि सैनेटाइजर, हैंड ग्लब्स, मास्क हैं तो सुरक्षित टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र पर भीड़ नहीं लगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक केंद्र पर समय अंतराल में टीकाकरण करने के लिए गर्भवती और बच्चाें काे आशा कार्यकर्ता की मदद से बुलाने के आदेश दिए हैं। कम संख्या में हितग्राही काे केंद्र पर लाकर साेशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाएगा। गर्भवती व शिशु टीका लगाया जाएगा। जिससे केंद्र पर भीड़ नहीं लगेगी।

2 महीने बाद तक लगवा सकते हैं टीका
जिन बच्चाें के पालकाें ने काेराेना संक्रमण के डर से टीकाकरण नहीं करवाया है वह 2 महीने बाद भी टीकाकरण करवा सकते हैं। डाॅक्टराें की माने ताे टीका 2 महीने बाद लगने से काेई परेशानी नहीं है।

नलिनी गाैढ, जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा-
टीकाकरण में साेशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा है। भीड़ न लगे इसलिए कम संख्या में आशा कार्यकर्ता हितग्राही काे बुलाकर लाएगी। बचाव और सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर,मास्क, हैंड ग्लब्स दिए गए हैं। पीपीई किट अनिवार्य नहीं है, कंटोनमेंट क्षेत्र में ही इसका उपयाेग करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

निमोनिया की बात पर भाग्योदय प्रबंधन की चुप्पी, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं मांगा जवाब

बीना के कोरोना पॉजिटिव की भोपाल में मौत के मामले में भाग्योदय प्रबंधन ने सफाई देते हुए मृतक संतराम के अस्पताल आने की पुष्टि की है। प्रबंधन की ओर से ट्रस्टी मुकेश जैन ढाना ने बयान जारी करते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीज 6 मई को शाम 4.15 बजे अस्पताल आया था। जहां उसे कैजुअल्टी में दो डॉक्टरों ने देखा। मरीज का पेट फूला हुआ था और 5 दिन से उसे मोशन नहीं आए थे।

मरीज का एक्स-रे, बीपी देखा और उसे बाहर रैफर कर दिया गया। लेकिन जब उनसे सीवियर निमोनिया के संबंध में बात की गई तो उन्होंने डॉक्टरों को इस बात का पता न होने की बात कही। जबकि एक्स-रे में साफ तौर पर निमोनिया के लक्षण थे। वहीं पेट दर्द का मामला था तो सर्जन को क्यों नहीं दिखाया गया। भाग्योदय अस्पताल के जिन 9 डॉक्टर व स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है उसमें सर्जन का नाम नहीं है। यानी सर्जन ने देखा ही नहीं।

पॉजिटिव के साथ भोपाल गए दोस्त समेत 5 की रिपोर्ट निगेटिव
वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ भोपाल इलाज कराने गए दोस्त को टीबी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा पॉजिटिव के साथ घर में रहने वाले उसके मकान मालिक की बेटी और साथियों के परिवार से कुल 10 संदिग्ध आइसोलेट किए गए हैं। इसमें से 5 लोगों की सैंपलिंग सुबह की गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसमें भोपाल गए दोस्त और उसके परिवार के लोग शामिल हैं। जबकि मकान मालिक की 7 वर्षीय बेटी समेत 5 लोगों की सैंपलिंग देर शाम होने के कारण रिपोर्ट शनिवार को आएगी। हालांकि जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। इनकी 5 दिन बाद दोबारा सैंपलिंग होगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिर्फ घर में रहने वाले लोगों की ही सैंपलिंग कराई है। जबकि पॉजिटिव बीना के दो प्राइवेट अस्पतालों, बीना के सिविल अस्पताल और भाग्योदय अस्पताल में गया था, लेकिन अब तक इनमें से किसी की भी सैंपलिंग नहीं कराई गई। केवल भाग्योदय अस्पताल में 9 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं।


बीना में समय पर दवाएं और उपचार सामग्री नहीं पहुंचाने पर स्टोर प्रभारी प्रजापति निलंबित
बीना में पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद जरूरी सामग्री स्टोर से बीना न भेजने को लेकर क्षेत्रीय संचालक डॉ. वीरेंद्र यादव ने सीएमएचओ स्टोर में पदस्थ फार्मासिस्ट और स्टोर प्रभारी अरुण प्रजापति को निलंबित कर दिया है। प्रजापति को निलंबन के दौरान पन्ना अटैच किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले क्षेत्रीय संचालक ने सामग्री वितरण में लापरवाही को लेकर स्टोर प्रभारी को नोटिस थमाया था, जिसका जवाब प्रभारी द्वारा दिया गया, लेकिन इसी बीच बीना में पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद जरूरी सामग्री स्टोर से बीना भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन देर शाम तक निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इस बात को कार्य में लापरवाही मानते हुए अरूण प्रजापति को निलंबित किया गया है।

प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने और सर्दी-खांसी के मरीजों का डाटा भेजने के थे आदेश, लेकिन अब तक विभाग ने ही नहीं दिया ध्यान

कोरोना की इस जंग में एक तरफ जहां प्राइवेट डॉक्टरों को क्लीनिक पर बैठाने के लिए कलेक्टर को खुद आगे आकर उनसे बात करना पड़ी, वहीं अब तक प्राइवेट नर्सिंग होम्स में बने आइसोलेशन वार्ड और यहां आने वाले सर्दी-खांसी के मरीजों पर भी स्वास्थ्य विभाग ने नजर तक नहीं डाली है। जबकि डेंगू, स्वाइन फ्लू से लेकर नर्सिंग होम में होने वाले प्रसवों की जानकारी तक विभाग द्वारा प्राइवेट अस्पतालों से बुलाई जाती है। प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग न मिलने के कारण न तो सैंपलिंग की प्रक्रिया आसान हुई और न ही शहर के सर्दी-खांसी मरीजों की संख्या सही आंकलन हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lucky management's silence on pneumonia, health department did not ask for answer




india news

सरकारी स्कूलों में जून में होगी 2 हजार शिक्षकों की नियुक्ति

जिले के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के 2 हजार से ज्यादा (2298) पदों पर अगले माह जून में नियुक्तियां होने की संभावना है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर एमपी ऑनलाइन ने शिक्षकों की लिखित परीक्षा की मैरिट लिस्ट अपलोड कर दी है। 2018 में आयोजित हुई इस परीक्षा में प्रदेश भर से करीब दस लाख से अधिक आवेदक शामिल हुए थे।

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1, माध्यमिक शिक्षक वर्ग-2 तथा प्राइमरी शिक्षक वर्ग-1 के हजारों पद खाली पड़े हैं। इनमें से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई मैरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों के दस्तावेजों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसकेबाद शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइन कराया जाएगा। इसके लिए चयनित आवेदकों ने अपने दस्तावेजों के साथ ही जिलों की चॉइस फिलिंग कर एमपी ऑनलाइन को पहले ही भेज दी है।

2 साल से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए वर्ष 2017-18 में भाजपा की शिवराज सिंह सरकार ने विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई थी। कांग्रेस सरकार ने दोनों परीक्षाओं का आयोजन कराया। रिजल्ट और मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद पोस्टिंग की बारी आई तो फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई है। इस बीच करीब दो साल का वक्त गुजर गया है।

20 अप्रैल को होना थी प्रक्रिया
हले दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम 20 अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण यह प्रक्रिया नहीं कराई जा सकी। इस बीच एमपी ऑनलाइन की वेबसाइटसे चयनित आवेदकों की सूची भी हटा ली गई थी। इससे आवेदकों में घबराहट शुरू हो गई थी, कि कहीं उनकी ज्वाइनिंग न अटक जाए।

लंबे अंतराल के बाद हुई है परीक्षा
प्रदेश में वर्ष 2011-12 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) ने संविदा शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 तथा वर्ग-3 की पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। इस भर्ती के बाद करीब 5 साल तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई।


जयश्री कियावत, आयुक्त लोक शिक्षण ने कहा-लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
एमपी ऑनलाइन ने चयनित आवेदकों की लिस्ट अपलोड कर दी है। शिक्षकों की भर्ती से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पद भरे जा सकेंगे। नए शिक्षण सत्र में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पर्याप्त शिक्षक पहुंचने के कारण और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। लॉकडाउन खत्म होते ही शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया जाएगा।
-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ऑनलाइन क्लासेस के चलते स्टेशनरी की दुकानों पर लगी भीड़

लॉकडाउन में ढील के बाद किराना दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, चश्में और स्टेशनरी की दुकानें खुल गई है। शुक्रवार को जहां किराना दुकानों पर भीड़ कम नजर आई तो स्टेशनरी के दुकानों पर लोग बच्चों की किताबें खरीदने के लिए पहुंच गए। सिविल लाइंस स्थित एक स्टेशनरी के दुकान पर ऐसी ही भीड़ देखने को मिली। दुकानदार ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए काउंटर के आगे रस्सी तो बांधी थी, लेकिन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए न तो गोले बनाए और न ही लोगों को टोका। जानकारी लेने पता चला कि सीबीएसई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं और इसके साथ ही अभिभावकों से किताबें खरीदने को भी कहा गया है। लेकिन लॉकडाउन और दुकानें बंद होने के कारण एक माह तक बच्चे बगैर स्टडी मटेरियल के पढ़ते रहे, लेकिन 4 मई से दुकानें खुलने के बाद हर दिन यहां अभिभावकों की भीड़ लग रही है।

इलेक्ट्रॉनिक्स कीदुकानों पर भी कूलर खरीदने पहुंच लोग
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर कूलर की भी डिमांड शुरू हुई। दूसरी तरफ तिली, गोपालगंज और सिविल लाइन क्षेत्र में कई मैकेनिक्स और सर्विस सेंटर खोले गए हैं। जहां वाहन सुधरवाने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today