india news

नीरव मोदी के जब्त बेशकीमती सामानों की नीलामी रोकने वाली उनके बेटे की याचिका हाईकोर्ट से खारिज

मुंबई. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के जब्त बेशकीमती सामानों की नीलामी रोकने वाली उनके बेटे की याचिका कोबॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। इनमें नीरव की लग्जरी कार, पेंटिंग्स समेत अन्य कई चीजें हैं। इन सामानों कोप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के घर से जब्त किया था। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े सामानों की नीलामी गुरुवार कोहोनी है।

नीरव के बेटे रोहन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की थी किनिजी नीलामी संस्था सैफरनआर्ट को प्रस्तावित नीलामी रोकने का निर्देश दिया जाए। दरअसल,ईडीने सैफरन आर्ट कंपनी को नीरव के जब्त सामानों की ऑनलाइन और ऑफलाइन नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी है।

नीलामी में अच्छी रिकवरी की उम्मीद
सैफरन आर्ट की ओर से बताया गया कि नीरव की घड़ियों में 'एयगर-ला-कोट् मेन्स' की 'रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2' सीमित संस्करण के 70 लाख रुपए में, पाटेक फिलिप की 'नॉटिलस' ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख रुपए तक में नीलाम होने की उम्मीद है। लग्‍जरी कारों में 'रॉल्स रॉयस घोस्ट' से 95 लाख रुपए मिल सकतेहैं। नीलामी में 'हरम' के 'बिरकिन' और 'केली' कलेक्‍शन के हैंडबैग भी रखे जाने हैं, जिनके प्रत्येक के 6 लाख रुपए तक में बिकने की उम्मीद है।

112 में से 72 सामानों की ऑनलाइन नीलामी
नीरव के 112 में से 72 सामानों की ऑनलाइन नीलामी होनी है। जबकि बाकी सामानों की ऑफलाइन नीलामी होगी। बीते साल मार्च में सैफरन आर्ट ने मोदी के मालिकाना हक वाली कुछ पेंटिंग्‍स की नीलामी की थी। इसमें 55 करोड़ रुपए जुटाए थे। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। वह देश से फरार है।

अमृता शेरगिल की पेंटिंग की भी होगी नीलामी
इस नीलामी में अमृता शेरगिल की 1935 की एक पेटिंग, एम. एफ. हुसैन की ‘महाभारत’ श्रृंखला में से एक ऑयल पेटिंग, वी. एस. गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग और मनजीत बावा की ‘कृष्ण’ पेटिंग भी शामिल हैं। इसमें शेरगिल और हुसैन की पेटिंग के 12 से 18 करोड़ रुपए, गायतोंडे की पेटिंग सात से नौ करोड़ रुपए और बावा की पेटिंग के तीन से पांच करोड़ रुपए में नीलाम होने की उम्मीद है। इसके अलावा राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी नीलामी में रखी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हीरा कारोबारी नीरव मोदी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है।




india news

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा

पुणे. यहां की एकलड़की अपनी मां का अंतिम सपना पूरा करने के लिए उनकी मौत के बाद 10वीं की परीक्षा देने के लिए पहुंची। मां काफी समय से बीमार थी और सोमवार शाम को उनका निधन हो गया था। मरने से पहले मां ने बेटी से वादा लिया था कि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो भी वह अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगी और आईएएस बनेगी।


मां के वचन को निभाने उठाया ये कदम

पुणे मेंआंबेगांव तहसील के धामनी गांव में रहने वाली सविता गवंडी नाम की महिला का सोमवार शाम निधन हो गया। मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया और शमशान से लौटने के बाद उसकी बेटी ज्ञानेश्वरी गवंडी घर से निकली और परीक्षा केंद्र पर पहुंच परीक्षा दी। ज्ञानेश्वरी ने बताया कि उसने अपनी मां को वचन दिया था कि वे खूब पढ़ेगी और बड़ी अफसरबनेगी।


हालांकि, मां के अंतिम संस्कार के कारण उसे एग्जाम सेंटर में पहुंचने में थोड़ी देर हुई। लेकिन स्कूल के आग्रह पर उसे परीक्षा देने दिया गया। स्कूल की तरफ से बताया गया किज्ञानेश्वरी पढ़ने में काफी होनहार है। अब उसके इस हौसले की जमकर तारीफ हो रही है। ज्ञानेश्वरी का भाई भी 12वीं कक्षा का छात्र है और वह भी बुधवार को परीक्षा देने गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए ज्ञानेश्वरी परीक्षा देने पहुंची।




india news

राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा- भाजपा सत्ता की भूखी, उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए

मुंबई. मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे को लेकरमहाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री और राकांपा नेता जिंतेंद्र आव्हाड ने भाजपा पर निशाना साधा है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'भाजपासत्ता की भूखी है, उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए।' दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके 8 विधायको को भाजपाने गुड़गांव के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाया है और यह कमलनाथ सरकार कोसंकट में डालने की कोशिश कर रहे हैं।

जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'देश में एक तरफ कोरोनावायरस का डर फैला हुआ है, कुछ हिस्सों में अशांतिहै। लेकिन भाजपासत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। भाजपाको किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए, भाजपाऐसी पार्टी बन गई है जो बिना सत्ता के नहीं रह पाती। महाराष्ट्र में अगर उन्होंनेऐसी हिम्मत की तो उन्हें और भी ज्यादा समर्थित विधायको की संख्या दिखा देंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री हैं जितेंद्र आव्हाड-फाइल




india news

यवतमाल में खुलेआम हो रही नकल, स्कूल की बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर फेंकी जा रही चिट

यवतमाल. सोमवार से राज्य में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है। यवतमाल मेंपरीक्षा के दौरान नकल करवाने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोग स्कूल की बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर नकल करवा रहे हैं। वे नकल के लिए चिट बाहर से परीक्षार्थियों को फेंकते हुए देखे जा सकते हैं। यह वीडियो जिला परिषद स्कूल, महगांव का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बादशिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिएहैं।

हालांकि, अभी तक सेंटर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को यहां 10वीं की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री की दीवारें काफी नीचे हैं। इसलिए हमने परीक्षा के दौरान पुलिस से स्कूल में सिक्योरिटी बढ़ाने की बात की है। दीवारों कोबनाने का काम चल रहा है। छोटी दीवार होने के कारण नकल की घटना सामने आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर चिट फेंकते लोग।




india news

नगर परिषद में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था, अध्यक्ष को भाजपा ने किया निलंबित

मुंबई. परभणी के सेलु नगर परिषद के अध्यक्ष और एक अन्य स्थानीय निकाय के उपप्रमुख को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है दोनों ने सेलु नगर परिषद में सीएए और एनआरसी के खिलाफ पेश हुए प्रस्ताव का समर्थन किया था। नगर परिषद में भाजपा सत्तारूढ़ है। भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने बुधवार को अपने टि्वटर हैंडल पर निलंबन पत्र पोस्ट किए।

पत्र के अनुसार, परभणी स्थित सेलू नगर परिषद के अध्यक्ष विनोद बरोड़े और पालम नगर परिषद के उपप्रमुख बालासाहेब रोकड़े को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस मुद्दे पर कहा है कि दोनों पार्टी नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ मतदान करके अनुशासनहीनता दिखाई है, इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है।

28 फरवरी को पास हुआ था प्रस्ताव

परिषद के अध्यक्ष विनोद बोरडे ने सोमवार को बताया था कि नगर परिषद में 27 पार्षद हैं। 28 फरवरी को सभी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ एकमत से प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस, राकांपा और 7 मुस्लिम पार्षदों के कहने पर प्रस्ताव पारित होने से दो दिन पहले एक बैठक बुलाई थी। इसमें तय हुआ कि नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में यह लागू नहीं किया जाएगा।

इन देशों के गैर मुस्लिमोंको नागरिकता देता है सीएए
सीएए, जिसे पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा पारित किया गया था। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आकर भारत में बसे गैर-मुस्लिम लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करता है। इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि नागरिकता लेने वाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

सर्जिकल ब्लेड से गला काट पति की हत्या की, फिर पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया; चार साल पहले की थी लवमैरिज

पुणे. मंगलवार को एक महिला ने अपने पति की सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। महिला को पता चला था किउसके पति ने दूसरी शादी की है। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला खून से सनी ब्लेड लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची और सरेंडर किया। बुधवार को उसेपुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटनाधायरी इलाके की है।

दोनों ने की थी लव मैरिज

आरोपी महिला का नामअनुराधा करे (24) है। उसने पति महांतेश बिरदार के गले पर ब्लेड से कई हमले किए। पुलिस जांच में सामने आया किअनुराधा और महांतेश बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और चार साल पहले काम के सिलसिले में दोनों का पुणे आना हुआ। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज की थी।

हत्या का कारण?

जांच में सामने आया है कि मंगलवार को महांतेश शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस झगड़े में उसने अनुराधा को बताया कि उसने दूसरी शादी की है। इससे अनुराधा आग बबूला हो गई और उसने घर में रखी सर्जिकल ब्लेड से महांतेश का गला काट दिया। इसके बाद उसने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया है। हालांकि, इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी और उनके कहने पर पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुराधा (बाएं) और महांतेश (दाएं) की शादी चार साल पहले हुई थी-फाइल फोटो




india news

बोरीवली नेशनल पार्क में दो नन्हें तेंदुए आए, जन्म के बाद मां से बिछड़ गए थे दोनों

मुंबई. बोरीवली नेशनल पार्क में दो नन्हे तेंदुओं आएहैं। इन्हें महाराष्ट्र के नासिक और एउर से लाया गया है। दोनो अपनी मां से बिछड़ गए थे। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी उनकी देखरेख कर रहे हैं।

वन अधिकारी विजय रामभाऊ भराबड़े ने बताया कि दोनों तेंदुएजन्म के सिर्फ 6 दिन के बाद अपनी मां से बिछड़ गए थे। इनमें एक का नाम बिट्टू बॉस और दूसरे के नाम क्लियो रखा गया है। बिट्टू को महाराष्ट्र के येऊर से लाया गया है वहीं क्लियो नासिक में मिला था। नेशनल पार्क, बोरीवली में उनकी देखरेख की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। बिट्टू मेल तेंदुआ है और क्लियो फिमेल तेंदुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरीवली पार्क में बॉल से खेलता हुआ एक तेंदुआ।




india news

मुंबई जा रहे उबर कैब ड्राइवर को नींद आने लगी, एक्सीडेंट होते-होते बचा; फिर महिला यात्री ने चलाई कार

पुणे. उबर कैब में पुणे से मुंबई जा रही एक महिला यात्री को खुद कार चलानी पड़ी। कार के ड्राइवर को नींद आ रही थी और रास्ते में झपकी मारता देख महिला ने कार कीस्टेयरिंग खुद संभालने का फैसला लिया। महिला ने मुंबई पहुंचने के बाद ड्राइवर का वीडियो और पूरी कहानीट्विटर पर पोस्ट की। साथ ही, उबर कंपनी से इसकी शिकायत भी की है।

मामला 21 फरवरी का है। लेकिन महिला द्वारा ट्विटर पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद अब सामने आया है। इसे शेयर करने वाली 28 साल की तेजस्विनी दिव्या नाइक ने बताया कि 21 फरवरी कोउन्होंने पुणे से अंधेरी (मुंबई) के लिए उबर कैब बुक की थी। तेजस्विनी ने कहा, 'शुरुआत में ड्राइवर लगातार फोन पर बात कर रहा था। फिर मैंने उसे फोन से बात करने से रोका। उसने फोन रखा तो उसे नींद आने लगी।' तेजस्वनी एक राइटर हैं और फिल्मों के लिए कहानी लिखती हैं।

तेजस्वनी का ट्वीट...

'एक्सीडेंट होते-होते बचा'
तेजस्विनी ने आगे बताया, 'एक बार तो कार दूसरी कार से टकराते-टकराते बची। मैंने ड्राइवर से कहा कि अगर उसे सोना हो तो थोड़ी देर मैं ड्राइव कर लेती हूं। पहले तो उसने मना किया लेकिन बाद में मैंने स्टेयरिंग संभाल ली। हालांकि, मैंने उससे कहा कि मैं ज्यादा देर नहीं चला सकती क्योंकि मुझे कमर में दिक्कत है।'

सबूत के लिए वीडियो बनाया
तेजस्विनी ने आगे बताया कि मैंने ड्राइवर को सोने को कहा-लेकिन वह सोया नहीं और फोन पर बात करता रहा। वह बीच-बीच में मेरी ड्राइविंग स्किल की तारीफ भी कर रहा था। आखिर में जब वह सो गया तो मैंने सबूत के लिए उसकी फोटो क्लिक की और वीडियो भी बनाया। बाद में तेजस्विनी ने उबर को टैग करके यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

उबर ने ड्राइवर को किया सस्पेंड
जब आधे घंटे का रास्ता बचा तो ड्राइवर जाग गया और खुद कार चलाने लगा। इस बारे में जब तेजस्विनी ने उबर से शिकायत की तो ईमेल पर जवाब मिला कि ड्राइवर को उबर की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। उबर ने इस घटना पर दुख जताते हुए माफी भी मांगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला का कहना है कि ड्राइवर पूरे रास्ते में सोता रहा।




india news

गोरेगांव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कंपनी में लगी आग पर काबू पाया

मुंबई. गोरेगांव के एक गोदाम में तड़के साढ़े 3 बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग राम मंदिर के पास स्थित सोमानी इंडस्ट्रियल एस्टेट में यह आग लगी थी। आग के चलते आसपास के इलाके में भारी धुंआ फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आग बुझाने मेंमौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों को करीब5 घंटे का समय लगा। इसमें फैक्ट्री और आसपास की दुकानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जिस जगह यह आग लगी है उसके बगल में रिहाईशी कॉलोनियां हैं, लेकिन इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सोमानी इंडस्ट्रियल एस्टेट के अंदर केमिकल के टैंक में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण आग तेजी से भड़की। आग की वजह से कई दुकानों के ढांचे नीचे ढह गए। बगल में एक कार का सर्विस सेंटर और शोरूम सहित शादी का हाल भी है, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल फैक्ट्री के कूलिंग का काम जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक केमिकल टैंक में ब्लास्ट के बाद यह आग फैली है।




india news

नीरव मोदी के घर से जब्त सामानों की ऑफलाइन नीलामी आज; घड़ी, कार और पेंटिंग की बोली लगाई जाएगी

मुंबई. पंजाब नेशनल बैंक के 14000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के जब्त सामानों की आजऑफलाइन नीलामी मुंबई के प्रभादेवी इलाके में होगी। इसमें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त नीरव की लग्जरी कार, पेंटिंग्स समेत अन्य कई चीजें शामिल हैं। यह सारा सामाननीरव के घर से जब्त किया गया था। इससे पहले नीलामी रोकने वाली उनके बेटे की याचिका को बुधवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने खारिज कर दिया था।

नीरव के बेटे रोहन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की थी कि निजी नीलामी संस्था सैफरनआर्ट को प्रस्तावित नीलामी रोकने का निर्देश दिया जाए। दरअसल, ईडी ने सैफरन आर्ट कंपनी को नीरव के जब्त सामानों की ऑनलाइन और ऑफलाइन नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी है।

नीलामी में अच्छी रिकवरी की उम्मीद
सैफरन आर्ट की ओर से बताया गया कि नीरव की घड़ियों में 'एयगर-ला-कोट् मेन्स' की 'रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2' सीमित संस्करण के 70 लाख रुपए में, पाटेक फिलिप की 'नॉटिलस' ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख रुपए तक में नीलाम होने की उम्मीद है। लग्‍जरी कारों में 'रॉल्स रॉयस घोस्ट' से 95 लाख रुपए मिल सकते हैं। नीलामी में 'हरम' के 'बिरकिन' और 'केली' कलेक्‍शन के हैंडबैग भी रखे जाने हैं, जिनके प्रत्येक के 6 लाख रुपए तक में बिकने की उम्मीद है।

112 में से 72 सामानों की ऑनलाइन नीलामी
नीरव के 112 में से 72 सामानों की ऑनलाइन नीलामी 3 मार्च से जारी है। इस नीलामी में अच्छी बोली लगने की जानकारी सामने आई है। जबकि बाकी सामानों की ऑफलाइन नीलामी आज होगी। बीते साल मार्च में सैफरन आर्ट ने नीरव मोदी के मालिकाना हक वाली कुछ पेंटिंग्‍स की नीलामी की थी। इसमें 55 करोड़ रुपए जुटाए थे। नीरव मोदी पर धोखाधड़ी केआरोप में देश से फरार है।

अमृता शेरगिल की पेंटिंग की भी होगी नीलामी
इस नीलामी में अमृता शेरगिल की 1935 की एक पेटिंग, एमएफहुसैन की ‘महाभारत’ श्रृंखला में से एक ऑयल पेटिंग, वीएसगायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग और मनजीत बावा की ‘कृष्ण’ पेटिंग भी शामिल है। इसमें शेरगिल और हुसैन की पेटिंग के 12 से 18 करोड़ रुपए, गायतोंडे की पेटिंग 7 से 9 करोड़ रुपए औरमनजीत बावा की पेटिंग के 3 से 5 करोड़ रुपए में नीलाम होने की उम्मीद है। इसके अलावा राजा रवि वर्मा की पेटिंग भी नीलामी में रखी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरव मोदी की पेंटिंग्स में कई नामचीन कलाकारों की पेंटिंग शामिल हैं।
नीरव मोदी की ऐसी ही कई पेंटिंग आज नीलाम होंगी।




india news

हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल 7 साल बाद ठाणे में समुद्र से बरामद हुई, खोजने में 7.5 करोड़ खर्च आया

ठाणे. सामाजिक कार्यकर्ता डॉनरेंद्र दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद होने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि नॉर्वे के गोताखोरों ने पिस्तौल ठाणे में अरब सागरसे निकाली। जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। डॉ दाभोलकर की अगस्त 2013 में 2 अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि हत्या के करीब साढ़े सात साल बाद बरामद हुई इस पिस्तौल को तलाशने में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च हुए। हालांकि, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब तक इसकी पिस्तौल बरामद होने की पुष्टि नहीं की है।


सीबीआई ने पिस्तौल की तलाश के लिए कोर्ट से ली थी परमिशन
सीबीआई को अगस्त 2019 में पुणे की शिवाजीनगरकोर्ट से ठाणे की खाड़ी में हथियार तलाशने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद नॉर्वे के गोताखोरों को इसकी खोज में लगाया गया। हथियार ढूंढने के लिए दुबई स्थित एनविटेक मरीन कंसल्टेंट्स ने नार्वे से अपनी मशीनरी पहुंचाई। हिंदुस्तान टाइम्स ने सीबीआई के अधिकारी के अधिकारी के हवाले से बताया कि ठाणे की खाड़ी में कई दिनों तक तलाश करने के बाद एक पिस्तौल मिली। बैलिस्टिक्स विशेषज्ञ अब दाभोलकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताए गए बुलेट के आकार और प्रकार के आधार पर जांच करेंगे कि क्या इसी पिस्तौल का हत्या में इस्तेमाल हुआ था।

नॉर्वे से मशीन लाने में सीमा शुल्क ही 95 लाख रुपए लगा
गोताखोरों ने खाड़ी से पिस्तौल की तलाश के लिए चुंबकीय स्लेज का इस्तेमाल किया। केंद्रीय एजेंसी ने पूरे ऑपरेशन की व्यवस्था की। इसमें राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त करने से लेकर पर्यावरण की मंजूरी हासिल करने तक की व्यवस्था थी। यहां तक ​​कि नॉर्वे से मशीनरी लाने के लिए लगभग 95 लाख के सीमा शुल्क की छूट भी मिली। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल की तलाश में करीब 7.5 करोड़ रुपए खर्च हुए।

अगले 10 दिन में शुरू हो सकता है ट्रायल
दाभोलकर मामले में बचाव पक्ष के एक वकील ने कहा, ‘‘मैं जांच के उन पहलुओं पर इस वक्त बात नहीं करना चाहता जिन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है,लेकिन अगर सच में ऐसा हुआ है, तो मुझे लग रहा है कि उन्हें अप्रैल या फिर अगले 10 दिन में ट्रायल शुरू कर देना चाहिए। मुझे निजी तौर पर नहीं पता कि गोताखोर कहां से आए और कैसे ये प्रक्रिया चली। यही दिलचस्प है कि खोज वर्षों तक चली। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि ये सब इतना लंबा क्यों चला है।’’

मामले से जुड़े एक जज ने इस्तीफा दिया था
डॉ दाभोलकर हत्याकांड की सुनवाई कर चुकेबॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने पिछले महीने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने मामले में सीबीआई जांच की धीमी गति को लेकर कई आदेश जारी किए थे। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में ओंकारेश्वर पुल पर सुबह करीब 7.30 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2014 में जांच सीबीआई को सौंपी गई। पहली चार्जशीट 6 सितंबर2016 में दाखिल हुई। इसमें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में वीरेंद्र तावड़े और हमलावरों के रूप में सारंग अकोलकर और विनय पवार का नाम आया।

पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं यह बातें
इस मामले में पूरक चार्जशीट 13 फरवरी, 2019 में दाखिल हुई। इसमें दो हमलावरों के नाम सचिन आंदुरे और शरद कालस्कर बताए गए। एक अन्य चार्जशीट 20 नवंबर2019 में वकील संजीव पुनालेकर और उनके सहयोगी विक्रम भावे के खिलाफ दाखिल हुई। इन्हें हत्या में सहयोगी साजिशकर्ता के तौर पर बताया गया। जिन सात लोगों के नाम चार्जशीट में लिखे गए, उनमें तवाड़े, कालस्कर, आंदुरे और भावे जेल में हैं। अकोल्कर और पवार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 25 मई2019 को वकील पुनालेकर और भावे को गिरफ्तार किया गया था। पुनालेकर को 5 जुलाई2019 को जमानत दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2013 में डॉ. दाभोलकर की पुणे में हत्या हुई थी- फाइल फोटो




india news

देवेंद्र फडणवीस की किताब का उद्धव ने किया विमोचन, कहा- आप हमारी सरकार पर यूं ही किताब लिखते रहें

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के द्वारा लिखी किताब 'अर्थसंकल्प: सोप्या भाषेत' (बजट: आसान भाषा में) का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विमोचन किया। बुधवार शाम को हुए कार्यक्रम में बोलते हुए उद्धव ने जहां फडणवीस की तारीफ की। वहीं, नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने फडणवीस की किताब पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ऐसे ही शिवसेना सरकार के बजट पर किताब लिखते रहें।

उद्धव ने कहा, 'आपने (फडणवीस) हमारे बजट से पहले अपनी किताब लिखी है। आप ऐसे ही अगले 5-10 साल तक हमारे बजट पर किताबें लिखते रहें। इससे हमें अपने हिस्से की कमियां पता चलेंगी।' उद्धव के इस बयान के बाद सभागृह ठहाकों से गूंज उठा। वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

क्यों नहीं बजट में हुआ नोटबंदी का जिक्र: उद्धव
नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए ठाकरे ने कहा, 'मैं हमेशा सोचता हूं कि नोटबंदी का जिक्र कभी उसके बाद आने वाले बजट में क्यों नहीं किया गया। जबकि छोटी-छोटी चीजें भी बजट में होती हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फैसला सही था या गलत।' उन्होंने आगे कहा कि फडणवीस ने इस सब्जेक्ट को बहुत आसानी से बताया है ताकि आम आदमी को भी समझ में आ सके। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि अमूमन विपक्षी नेता बजट पेश करने के दौरान हंगामा करते हैं लेकिन फडणवीस संयम से सुनते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम उद्धव ठाकरे ने बजट विषय पर लिखी फडणवीस की किताब का विमोचन किया।




india news

पुणे में स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान शिव मंदिर में घुसी महिला, वीडियो सामने आया

पुणे.शहर से सटे पिंपरी के वाखड़ इलाके का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार को एक महिला महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करके वापस जा रही थी। मंदिर के बाहर उसने जैसे ही स्कूटी स्टार्ट की अचानक वह आगे की ओर भागने लगी और वह लड़खड़ा कर सीधे नंदी के चरणों पर गिर पड़ी। गनीमत रही की इस घटना में युवती को ज्यादा चोट नहीं लगी है। पूरी घटना मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाल घेरे में नंदी के चरणों में गिरती महिला।




india news

महाराष्ट्र की विकास दर 1.8 घटी, इस बार यह 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान, गन्ने और तिलहन का उत्पादन घटा

मुंबई.महाविकास अघाड़ी सरकार यानि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त सरकार का पहला आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट गुरुवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने विधान सभा में पेश किया। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र की विकास दर इस साल घटकर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है। पिछले सालराज्य की विकास दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही कृषि व संलग्न कार्य क्षेत्र में 3.1 प्रतिशत, उद्योग में 3.3 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान राज्य के आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।

राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में इस चालू वर्ष में पिछले साल की तुलना में 2.45 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही राज्य का औसत उत्पादनइस साल 2,07,727 लाख रहने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय 2018-19 में 1.91 लाख रुपए थी। यह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से अधिक है। हालांकि हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडू जैसे राज्यों की प्रति व्यक्ति आय महाराष्ट्र से अधिक है।

महाराष्ट्र पर 4.72 लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र पर 4.72 लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ है। 31 मार्च समाप्त होने जा रहे चालू आर्थिक वर्ष में राज्य का राजस्व घाटा 20,293 करोड़ रुपए और राजकोषीय घाटा 61,670 करोड़ रुपए रहने वाला है। इस मुख्य वजह अप्रैल से दिसंबर 2019 तक बजट के दौरान व्यक्त किए गए अनुमान से सिर्फ 68.1 फीसदी यानी 2,14,376 करोड़ का ही राजस्व जमा हो पाया है। राज्य पर 4.72 लाख करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज का बोझ होने और बढ़ते राजकोषीय घाटे पर रिपोर्ट में सफाई देते हुए कहा गया है कि यह14वें वित्त आयोग द्वारा तय की गई सीमाके भीतर ही है। बता दें कि राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) से 2.1 प्रतिशत और ऋणभार 16.4 प्रतिशत है।

गन्ने का उत्पादन 36 प्रतिशत और तिलहन का उत्पादन 24 फीसदी घटा

महाराष्ट्र में 2019 के मानसून के दौरान राज्य की 355 तहसीलों में से 152 में अतिरिक्त, 182 में मध्यम और 21 में कम बारिश हुई। जिसकी वजह से खरीफ के मौसम में राज्य में गन्ने का उत्पादन 36 फीसदी कम और रबी के मौसम में तिलहन का उत्पादन 24 प्रतिशत कम होने काअनुमान व्यक्त किया गया है।

महाराष्ट्र में एफडीआई के तहत हुआ 7.39 लाख करोड़ का निवेश

राज्य की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में अप्रैल 2000 से सितंबर 2019 तक एफडीआई के तहत कुल 7.39 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह देश में एफडीआई के तहत आए कुल निवेश का लगभग 29 फीसदी है। दिसंबर 2019 के आखिर में राज्य में कुल 2.13 लाख करोड़ का निवेश हुआ। जिससे 78.392 लाख रोजगार क्षमता के 14.90 लाख सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रमों ने उद्योग आधार क्रमांक हासिल किया।

राज्य में आये 11.91 करोड़ घरेलू और 51 लाख विदेशी टूरिस्ट

मुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत करने से टूरिज्म को कितना फायदा हुआ। इसकी जानकारी संभवत अगले साल की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में सामने आये। परंतु राज्य में 2018 में कुल 11.91 करोड़ घरेलू और 85 लाख विदेशी टूरिस्ट आये। बता दें कि मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़, शिवनेरी किले के लिए 23 करोड़ और रायगड किले के लिए 20 करोड़ रुपए की निधि राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है।

आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के प्रमुख अंश

  • राज्य में सितंबर 2019 तक 8.7 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता।
  • अप्रैल से दिसंबर 2019 के दरम्यान राज्य में खुदरा महंगाई दर बढ़ी। इस कालावधि के दौरान ग्रामीम इलाके में खुदरा महंगाई दर 9.2 प्रतिशत और शहरी इलाके में 6.2 फीसदी थी। जबकि इसी कालावधि के दौरान 2018 में ग्रामीण इलाके में खुदरा महंगाई दर 0.6 प्रतिशत और शहरी इलाके में 1.9 प्रतिशत थी।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 2018-19 के दौरान 25,742 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया गया।
  • 15 अगस्त 2020 तक राज्य का आदिवासी जिला नंदुरबार का सौ फीसदी डिजिटलीकरण हो जाएगा।
  • चालू आर्थिक वर्ष में 242.71 लाख मैट्रिक टन फलोत्पादन होगा।
  • 2018-19 में प्रत्यक्ष सिंचाई क्षेत्र 35.97 लाख हेक्टर था जबकि 30 जून 2019 तक 51.23 लाख हेक्टर सिंचाई क्षमता का राज्य में निर्माण हो गया था।
  • महात्मा जोतीराव फुले किसान कर्ज मुक्ति योजना-2019 के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई है।
  • पशु गणना-2019 के अनुसार राज्य में लगभग 3.31 करोड़ पशुधन है। इस मामले में राज्य सातवें क्रमांक पर है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वित्त मंत्री अजित पवार ने विधान सभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की-फाइल फोटो




india news

गोल्ड स्कीम में धोखाधड़ी के आरोप पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुंबई में रहने वाले एक एनआरआई ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनेत्री और उनके पति सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (एसजीपीएल) नाम की एक कंपनी के निदेशक रह चुके हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने इस कंपनी से गोल्ड स्कीम में 18 लाख रुपए इन्वेस्ट किया था, उस दौरान उन्हें पांच साल में एक निश्चित ग्रोथ देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें बिना बताएं कंपनी बंद कर दी गई।

जोशी ने मुंबई में स्थित खार पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, गणपति चौधरी, मोहम्मद सैफी सहित एसजीपीएल के दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

यह है शिकायतकर्ता का आरोप
शिकायतकर्ता के मुताबिक, सतयुग गोल्ड स्कीम द्वारा बेची गई पांच साल की स्वर्ण योजना के तहत खरीदारों को डिस्कांउट रेट पर 'सतयुग गोल्ड कार्ड' उपलब्ध कराया गया और पांच साल बाद सोने की एक निश्चित मात्रा की कीमत अदा करने का वायदा किया गया।

साल 2014 के मार्च में उन्होंने तब की कीमतों के आधार पर लगभग 18.58 लाख की कीमत अदा कर सोना खरीदा था। आज सोने की जो कीमत हैं, उसके हिसाब से उस वक्त निवेश किए गए सोने की कीमत 44 लाख के आसपास या उससे ज्यादा होती है, क्योंकि आज प्रति किलोग्राम सोने की कीमत 4.40 करोड़ के पार पहुंच गई है।

अचानक बंद कर दी कंपनी
हालांकि, पिछले साल मार्च में जब जोशी ने देय तिथि पर अपने खरीदे गए एक किलो सोने के भुगतान किए जाने का प्रयास किया, तो उन्होंने पाया कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में स्थित एसजीपीएल के कार्यालय में ताला लगा है। जांच में यह भी पता चला कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, जो कंपनी के निदेशक थे, ने क्रमशः मई 2016 और नवंबर 2017 में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (एसजीपीएल) नाम की एक कंपनी के निदेशक थे शिल्पा और राज




india news

औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट हुआ, शहर का नाम संभाजीनगर' करने की तैयारी

औरंगाबाद. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदल दिया है। अब यह छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। गुरुवार को इसकी घोषणा की गई। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई थी, जिसको लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में काफी विवाद हुआ था।


सरकार जल्द ही औरंगाबाद का नाम बदलकर 'संभाजीनगर' करने वाली है। शिवसेना बाला साहब ठाकरे के समय से ही इसे संभाजीनगर कहती रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शहर का नाम बदलने की अपनी पार्टी की मांग को पिछले हफ्ते दोहराया था।

नाम बदलने की कागजी कार्रवाई शुरू
कार्यवाहक कलेक्टर भानूदास पालवे ने कहा कि राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए जिला प्रशासन से रेलवे और डाक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा था। पालवे ने कहा- "मंडलीय आयुक्त के कार्यालय नेएनओसी लेने को कहा है। जैसे ही हमें दस्तावेज मिलते हैं, हम उन्हें उच्च अधिकारियों को भेज देंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
औरंगाबाद एयरपोर्ट-फाइल फोटो




india news

महाराष्ट्र के किसानों के 13.88 लाख खातों में 9035 करोड़ जमा

मुंबई. महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना की दूसरी सूची जारी होने के बाद पिछले पांच दिनों में 15 लाख 45 हजार किसानों को सत्यापित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें से 13 लाख 88 हजार खातों में सरकार ने 9035 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। राज्य सरकार ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

सिर्फ दो से तीन मिनट में हो रहा है किसानों का सत्यापन
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसानों की शिकायतों को तुरंत हल किया जाए। सहकारिता विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला ने बताया कि सभी जिलों में जिला प्रशासन ने लाभान्वित किसानों के नामों की सूची प्रकाशित की है और आधार प्रमाणित करने का काम किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हर जिले में स्थित 'आपले सरकार सेवा केंद्रों' और बैंकों की शाखाओं में आने वाले किसानों का सत्यापान दो से तीन मिनट में हो रहा है, इससे किसान भी खुश और उत्साहित हैं।

सत्यापित करने के बाद किसानों के कर्ज खाते की रकम मान्य हो अथवा अमान्य उन्हें कंप्यूटर से निकली रसीद दी जाती है। सत्यापित करने के दौरान जिन किसानों के आधार कार्ड और कर्जखातों में दिखाई गई रकम अमान्य की गई है उस पर जिलास्तरीय समिति के जरिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। प्रमाणीकरण के बाद लाभार्थी किसानों के बैंकों में स्थित खातों में 24 घंटे में जबकि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में स्थित खातों में 48 घंटों में कर्ज की रकम जमा की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

रुपए निकालने के लिए एटीएम के बाहर लगी लंबी कतार, ज्यादातर एटीएम खाली हुए

मुंबई.यस बैंक के ग्राहकों के लिए गुरुवार देर शाम बुरी खबर आई। सरकार ने निजी क्षेत्र के इस बैक पर 30 दिन की अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से सिर्फ 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं। इसके बाद से देर रात से ही मुंबई में यस बैंक के एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की भीड़ लगी है। शहर के ज्यादातर यस बैंक एटीएम खाली हो गए हैं। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें यस बैंक या सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस तरह उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी होली बिगड़ गई है।

30 दिन तक रिजर्व बैंक के हाथ में यस बैंक का नियंत्रण
आरबीआई ने नकदी की कमी से जूझ रहे यस बैंक से पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। अब बैंक के खाताधारक अधिकतम 50 हजार रु ही निकाल सकेंगे। रिजर्व बैंक ने 30 दिन के लिए यश बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक बनाया गया है। आरबीआई ने जल्द ही यस बैंक के लिए रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पेश करने की बात भी कही है।

2004 में हुई बैंक की स्थापना

मुंबई मुख्यालय वाले यस बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी। जून, 2019 के अंत तक यह बैंक की पूंजी का आकार 3,71,160 करोड़ रुपए था। यस बैंक अगस्त, 2018 से संकट में है। उस समय रिजर्व बैंक ने कामकाज का संचालन और लोन से जुड़ी खामियों की वजह से यस बैंक के तत्कालीन प्रमुख राणा कपूर को 31 जनवरी, 2019 तक पद छोड़ने को कहा था। उनके उत्तराधिकारी रवनीत गिल के नेतृत्व में बैंक ने दबाव वाली ऐसी संपत्तियों का खुलासा किया है, जिनकी जानकारी समय पर नहीं दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई में यस बैंक के एटीएम के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़।




india news

किसानों को 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी, 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे; राज्य में पेट्रोल-डीजल एक रुपए महंगा होगा

मुंबई.उद्धव सरकार का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में पेश किया। बजट में किसानों और युवाओं पर फोकस रखा गया।किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया है।राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80% आरक्षण देने की घोषणा भी की गई है।इसके लिए कानून बनाया जाएगा। वहीं, पेट्रोल-डीजल में एक रुपए का वैट बढ़ाया गया है। इससे पेट्रोल-डीजल एक रुपएमहंगा होगा। इस फैसले सेराज्य को 1800 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी।

किसानों को सब्सिडी भी देगी सरकार

राज्य की गठबंधन सरकार (शिवसेना-कांग्रेस और राकांपा) ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सितंबर 2019 तक कर्ज लेने वालेसभी किसानों का दोलाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। इसके अलावा जिन किसानों काकर्ज दो लाख से ज्यादा है,उन्हेंसरकार दो लाख की सब्सिडी देगी। जिन किसानों ने 2018-19 में कर्जलिया है और नियमित तौर पर अपनी किस्त भर रहे हैं, उन्हें 50 हजार रुपए का इंसेटिव दिया जाएगा। नागपुर में एनर्जी पार्क बनेगा। इससे कृषि के लिए दिन में बिजली दी जाएगी।

5 लाख युवाओं का रोजगार देने का लक्ष्य

बजट में मुख्यमंत्री रोजगार योजना शुरू करने का भी ऐलान किया है। इसमें प्रदेश के 10 वीं पास तक के युवक-युवतियोंको कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार ने अगले5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है।शिक्षा के क्षेत्र के लिए सरकार ने 6 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है। परिवहन विभाग में 1600नई बसों को शामिल करने की घोषणा की गई है। येबसेंवाई-फाई से लैस होगी। साथ ही, घर से 50 किमी की दूरी पर डायलिसिस सुविधा स्थापित करने के लक्ष्य के तहत 75 डायलिसिस केंद्र स्थापित किए जाएंगे।विधायकों का लोकल एरिया डेवलपमेंटका फंड 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है।महिलारोजगार को बढ़ावा देने के लिएमहिला बचत समूहों से एक हजार करोड़ रुपए की सरकार की तरफ सेखरीदारी करने का लक्ष्य तय किया गया है।

मुंबई-बेंगलुरुकॉरिडोर के लिए 4000 करोड़ रु

मुंबई-गोवा हाईवे के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।यह सिर्फ भूमि अधिग्रहण के लिए है। मुंबई-बेंगलुरुकॉरिडोर के लिए 4000 करोड़ रु.का फंड दिया गया है।पूर्व मुख्यमंत्रीकी स्मृति में शंकरराव चव्हाण स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।वर्ली में पर्यटन केंद्र के लिए एक हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। वर्ली आदित्य ठाकरे का विधानसभा क्षेत्र है।महिला बचत समूहों से एक हजार करोड़ रुपए की खरीदारी सरकार की ओर से होगी।

हर जिले में बनेगा एक महिला पुलिस थाना

प्रदेश में महिला सुरक्षा को देखते हुए हर जिले में एक महिला थाना बनाया जाएगा। हर साल एक लाख नए सोलर पंप लगाए जाएंगे।पुणे के बालेवाड़ी में अन्तराष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। सरकार ने अब अपना पूरा पैसा प्राइवेट की बजाए सरकारी बैंकों में ही जमा करने की बात भी कही है।

बजट भाषण में पढ़ी हरिवंश राय बच्चन की एक कविता
बजट भाषण के बीच वित्त मंत्री ने हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की एक लाइन पढ़ी- ‘असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो; क्या कमी रह गयी है उसे देखो और सुधार करो।’इसके बाद सदन में मौजूद सभी पक्षों के विधायकों ने जमकर तालियां बजाईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uddhav Thackeray Maharashtra Budget 2020 Live | Uddhav Thackeray Maharashtra Budget 2020 Live Today Latest News and Updates On Maharashtra Finance Minister Ajit Pawar Announcement
बजट पेश करने से पहले अजित पवार और उद्धव ठाकरे शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन किया।




india news

नीरव मोदी के 40 जब्त सामानों की 51.41 करोड़ में नीलामी हुई; 13.4 करोड़ में बिकी हुसैन की पेंटिंग

मुंबई.पीएनबी घोटाले के आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के घर से जब्त किए गए बेशकीमती सामानों की गुरुवार को मुंबई में नीलामी हुई। इन सामानों को ईडी ने जब्त किया था। इसके बाद ईडी ने सैफरनआर्ट को इन नीलामी की जिम्मेदारी दी थी। इनमें नीरव के घर से जब्त की गई एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग 13.4 करोड़ रुपए की कीमत पर बिकी। यह एक रिकॉर्ड है। यह एमएफ हुसैन की सबसे महंगी नीलाम होने वाली पेंटिंग बन गई है।

इस नीलामी में पुराने और आधुनिक भारतीय कलाकारों की कीमती कृतियां, कई डिजाइनर हैंडबैग, लग्जरी घड़ियां और कारें शामिल की गई थीं। तीन और चार मार्च को हुई नीलामी में52 लाख रुपए के सामान की बिक्री का अनुमान था, जबकि इसकेबदले 2.04 करोड़ रुपएजुटाए गए। वहीं, बृहस्पतिवार को 40 वस्तुओं की लाइव नीलामी से 51.41 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई।

हुसैन की'बैटल ऑफ गंगा एंड जमुना महाभारत 12' पेंटिंग
हुसैन की पेंटिंग 'बैटल ऑफ गंगा एंड जमुना महाभारत 12' लाइव ऑक्शन में सेंटर पीस थी। इस पेंटिंग को 13.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जो हुसैन की किसी भी पेंटिंग का अब तक का सबसे बड़ी कीमत है। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 18 करोड़ के बीच रखी गई थी।

अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘बॉयज विद लेमंस’।

अमृता शेरगिल की ‘बॉयज विद लेमंस’पेंटिंग

नीलामी में अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘बॉयज विद लेमंस’ को भी बेचा गया। इसे रिकॉर्ड 15.7 करोड़ रुपए में खरीदा गया। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 18 करोड़ के बीच रखी गई थी। शेरगिल की यह पेंटिंग 1935 की थी। इस नीलामी को सैफरनआर्ट ने 'वाइट ग्लव सेल' बताया जिसका मतलब होता है कि नीलामी में शामिल सभी आइटम बिक गए।

मनजीत बावा की 1992 की अनाम पेंटिंग।

वीएस गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग ‘ट्रेंक्विल’ को 9.52 करोड़ रुपए और मनजीत बावा की 1992 की अनाम पेंटिंग को 6.16 करोड़ रुपए में नीलामी में खरीदा गया। इन दोनों पेंटिंग की अनुमानित कीमत 7 से 9 करोड़ के बीच थी।

रॉल्स रॉयस घोस्ट।

नीरवमोदी के लग्जरी कारों में से रॉल्स रॉयस घोस्ट को उसकी अनुमानित दाम 95 लाख रुपए से करीब दोगुने यानी 1.68 करोड़ रुपये का खरीदार मिला।

18 कैरेट का येलो गोल्ड का यह बैग 20 लाख में बिका।

11 लाख में बिका नीरव की पत्नी का बैग

नीरव की पत्नी का हेर्मिस बिर्किन बैग 11 लाख 20 हजार में बिका है। इसकी अनुमानित कीमत दोसे पांच लाख रुपए रखी गई थी। यानी यह अपनी अनुमानित कीमत से दोगुने में बिका है। वहीं, नीरव की एक घड़ी गिरार्ड-पेर्रेगाक्स 'ओपेरा वन' ट्रिपल ब्रिज, टूरबिलोन रिस्टवॉच थी जो 95 लाख रुपएमें बेची गई। इसे अनुमान से 30 गुना अधिक कीमत पर बेचा गया। 18 कैरेट का येलो गोल्ड और डायमंड से बना इवनिंग बैग 20.2 लाख रुपए में बिका है। इसकी अनुमानित कीमत पांच से सात लाख के बीच थी।

अनुमान से ज्यादा हुई कमाई
इस लाइव ऑक्शन में सिर्फ सभी आइटम बिके ही नहीं बल्कि कुल 53.45 करोड़ रुपएभी जुटा लिए गए जो ईडी की ओर से पहले से अनुमानित कीमत 41 करोड़ से भी ज्यादा है। नीरव मोदी का लाइफस्टाइल नीलामी में शामिल सामान को देखकर साफ पता चल रहा था।सैफरनआर्ट के सीईओ दिनेश वजिरानी ने बताया, 'घड़ियों, हैंडबैग्स और गाड़ियों पर लगीं बोलियां उनकी कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी गईं जिससे लग्जरी आइटम्स की मार्केट में अहमियत का पता चलता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमएफ हुसैन की यह पेंटिंग 13.4 करोड़ में बिकी है।
नीरव मोदी की यह घड़ी 95 लाख में बेची गई।
वीएस गायतोंडे की 1972 में बनी पेंटिंग।




india news

सभी 36 जिलों में महिला पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे, इनमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी महिलाएं होंगी

मुंबई (विनोद यादव).महाराष्ट्र के सभी 36 जिलों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार ने एक-एक महिला पुलिस स्टेशन खोलने का ऐलान बजट में किया है। इन पुलिस स्टेशनों में अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी महिलाएं ही होंगी। इनमें जिले के किसी भी हिस्से में रहने वाली महिला को शिकायत करने का अधिकार होगा। साथ ही,महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामलों की जांच के लिए यह पुलिस थानाविशेष जांच दल का भी गठन कर सकता है।

राज्य में दुष्कर्म, अपहरण, दहेज उत्पीड़न, पति व परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित करने जैसे अपराधों की संख्या बढ़कर 37,567 होने के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय बेहदमहत्वपूर्ण माना जा रहा है।राज्य में 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 31,997 और 2018 में 35,496 मामले दर्ज हुए थे। सरकार ने महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में कमी आए इसके लिए जनजागृति करने सहित अन्य कार्यों पर 2018-19 में 5.96 करोड़ और 2019-20 में नवंबर महीने तक 5.67 करोड़ रुपए खर्च किया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2020-21 के बजट में राज्य में पहली बार जेंडर एंड चाइल्ड बजट पेश किया गया। इसके तहत महाराष्ट्र में विभागीय आयुक्त स्तर पर महिला आयोग का कार्यालय बनाने की घोषणा की है।

राज्य सरकार ने अदालत में महिलाओं के संबंधित मामलों में उनका पक्ष रखने के लिए महिला सरकारी वकील नियुक्त करने की भी घोषणा की है। बता दें कि ठाकरे सरकार ने इस साल बजट में पुलिस विभाग को पिछले साल की तुलना में 3,275 करोड़ रुपए अधिक दिया है। 2019-20 में 16,373 करोड़ रुपए की निधि की गई थी। जिसे बढ़ाकर 2020-21 में 19,648 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

महिला व बाल कल्याण के लिए दिया 2100 करोड़

ठाकरे सरकार ने महिला व बाल कल्याण विभाग को इस साल 2,110 करोड़ रुपए की निधि दी है। इसके अलावा राज्य के सभी स्कूलों की युवतियों को सस्ते दर पर सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध कराने के लिए 150 करोड़ रुपए की निधि दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

जालना: बायलर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 7 हुई, फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 6 पर केस दर्ज

औरंगाबाद. गुरुवार दोपहर को जालना की एक फैक्ट्री में हुए बायलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर बढ़कर 7 हो गई। यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर को जालना एमआईडीसी में बने ओम साई राम स्टील्स कंपनी में हुई है। शुक्रवार को जालना की चंदनजीरा पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने बताया कि आज मरने वाले तीन मजदूर 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए थे।

शुक्रवार को इस मामले में फैक्ट्री के डायरेक्टर राजेन्द्र भारुकर और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में भरत रामदेव पंडित(31), अजय कुमार साहनी(22), रामहित सिंह(20), अनकू कुमार(19), राकेश रामप्रताप पाल(26), राजा कुमार(25) और प्रदीप कुमार राम(25) शामिल हैं। इन सभी पर लेबर कॉन्ट्रेक्टर अमोल कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304(गैरइरादतन हत्या), 337, 338, 287 के तहत केस दर्ज किया गया है।

शुक्रवार सुबह, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय की एक टीम ने इस कारखाने का निरक्षण किया और इसमें कई खामिया मिली हैं। जिसके बाद श्रमिकों से बातचीत की गई और फिर कंपनी के डायरेक्टर समेत 6 पर केस दर्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धमाके के बाद देर रात शवों को फैक्ट्री से बहार निकाला गया।




india news

10वीं पास युवाओं को रोजगार देगी सरकार, कर्ज की नियमित किस्त भरने वाले किसानों को 50 हजार का इन्सेंटिव

मुंबई. शुक्रवार को पेश अपने पहले बजट में उद्धव सरकार किसानों और युवाओं के लिए कई सौगातें पेश की। किसानों का जहां 2 लाख तक का कर्ज माफ़ किया गया, वहीं 10 पास 5 लाख युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की बात भी सरकार की ओर से की गई है। सरकार की इस घोषणा पर किसानों और युवाओं ने खुशी जताई है।

किसानों के लिए सरकार का ऐलान

  • सितंबर 2019 तक कर्ज लेने वाले सभी किसानों का 'महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज मुक्ति योजना 2019' के तहत दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। इसके अलावा जिन किसानों का कर्ज दो लाख से ज्यादा है, उन्हें सरकार दो लाख की सब्सिडी देगी। जिन किसानों ने 2018-19 में कर्ज लिया है और नियमित तौर पर अपनी किस्त भर रहे हैं, उन्हें 50 हजार रुपए का इंसेटिव दिया जाएगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए सरकार ने कुल 22 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है, जिसमें से 15 हजार करोड़ साल 2019-20 में और 7 हजार साल 2020-21 के लिए है।
  • सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को में 2 लाख के प्रस्ताव को बढ़ाने का आग्रह किया है। किसानों के लिए 10 हजार करोड़ के इरीगेशन प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से शुरू करने की बात कही है।
  • किसानों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री जल सरंक्षण योजना के क्रियान्वयन के लिए 450 करोड़ देने का ऐलान किया गया है। सरकार ने किसानों के लिए नए बीज देने की योजना जल्द शुरू करने का ऐलान भी बजट में किया है।
  • किसानों के सोलर पंप लगाने के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान रखा है। इसमें पांच साल में पांच लाख सोलर पंप लगाने की बात कही गई है। इसके तहत गांवों में बिजली की सप्लाई भी की जाएगी।


युवाओं के लिए सरकार का ऐलान

  • राज्य के 1500 प्राथमिक विद्यालयों को आदर्ष विद्यालय बनाने के लिए 500 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है।
  • रायत शिक्षण संस्थान महोत्सव के लिए सरकार ने 11 करोड़ देने का ऐलान किया है।
  • राज्य में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए तहसील स्तर पर दी जाने वाली सहायता राशि 1 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़, जिला स्तर पर यह राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ और विभाग स्तर पर इसे 24 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ करने का ऐलान किया गया।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज बालेवाड़ी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी।
  • राज्य के शिक्षा विभाग के लिए 2500 करोड रुपए और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 13 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में रखा गया है।
  • दसवीं पास युवाओं को रोजगार देने के लिए 'महाराष्ट्र सिकाऊ उम्मीदवारी योजना' अगले पांच साल में क्रियान्वित की जाएगी। इसमें पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 21 से 28 साल के सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके आधार पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए कुल 6000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया।


स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार जल्द ही नया कानून लेकर आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वित्त मंत्री अजित पवार(दाएं) ने आज विधानसभा में उद्धव सरकार का पहला बजट पेश किया।




india news

उद्धव सरकार ने दी 2,500 करोड़ रुपए की टैक्स राहत, वहीं 1,800 करोड़ रुपए वसूलने की व्यवस्था भी बनाई

मुंबई(विनोद यादव).उद्धव सरकार ने अपने पहले बजट में 2,500 करोड़ रुपए का टैक्स रिलीफ जनता को दिया है। हालांकि पेट्रोल-डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त कर लगाकर 1,800 करोड़ रुपए वसूलने की व्यवस्था भी बजट में की है

9,511 करोड़ रुपए का घाटे का बजट पेश

विधानसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने और विधान परिषद में वित्त राज्यमंत्री शंभूराजे देसाई ने वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। जिसमें 9,511 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मार्च में समाप्त हो रहे चालू आर्थिक वर्ष 2019-20 में महाराष्ट्र का राजस्व घाटा 31,443 करोड़ रुपए रहने वाला है। राज्य सरकार ने 2020-21 में 3,47,457 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने, 3,56,968 करोड़ रुपए का राजस्व खर्च और54,618 करोड़ रुपए के राजकोषीय घाटे का अनुमान व्यक्त किया गया है।

एक हाथ दिया दूसरे हाथ लिया

महाराष्ट्र सरकार ने औद्योगीकरण इस्तेमाल की बिजली पर मौजूदा शुल्क को 97.5 फीसदी कर दिया है। इससे सरकारी तिजोरी पर 700 करोड़ रुपए का बोझ पड़ने वाला है। इसी तरह मुंबई के एमएमआर रिजन, पुणे के पिंपरी-चिंजवड और नागपुर मनपा क्षेत्र में मुद्रांक शुल्क व अन्य कार्यों पर लगने वाले कर को दो साल के लिए एक फीसदी घटा दिया गया है। इससे सरकार को 1,800 करोड़ रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ेगा। इस तरह ठाकरे सरकार ने अपने पहले बजट में 2,500 करोड़ रुपए का टैक्स रिलीफ दिया है। मगर दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर एक रुपए का अतिरिक्त कर लगाया गया है। जिससे 1,800 करोड़ रुपए का सालाना राजस्व मिलने का अनुमान है।

महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति..


राजस्व प्राप्ति :- 3,47,457 करोड़
राजस्व खर्च :- 3,56,968 करोड़
राजस्व घाटा :- 9,510.71 करोड़
राजकोषी घाटा :- 54,618.38 करोड़
महाराष्ट्र पर कर्ज :- 5,20,717 करोड़(2019-20 में राज्य पर 4,64,020 करोड़ का कर्ज था।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विधानसभा में बजट भाषण करते हुए वित्त मंत्री अजित पवार।




india news

शिवसेना के प्रभाव वाले मुंबई और राकांपा के प्रभाव वाले पुणे के लिए बजट में कई योजनाओं का ऐलान

मुंबई/पुणे. महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का असर नजर आया। वित्त मंत्री अजित पवार ने राकांपा के प्रभाव क्षेत्र पुणे और शिवसेना के प्रभाव वाले मुंबई और आसपास के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। आदित्य ठाकरे की विधानसभा क्षेत्र वर्ली में एक हजार करोड़ की लागत से पर्यटन भवन का निर्माण किया जाएगा।

पुणे के लिए बजट में घोषणा:

साल 2020-21 के बजट में उपमुख्यमंत्री अजित ने अपने गृह जिले पुणे के लिए 170 किमी लंबा पुणे रिंग रोड की घोषणा की है। इससे नाशिक, औरंगाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई शहर से आने वाले वाहन शहर के बाहर से जा सकेंगे। पुणे रिंग रोड परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। एमएसआरडी के माध्यम से अगले चार सालों में परियोजना पूरी की जाएगी।

पुणे के म्हालुंगे-बालेवाडी के शिवछत्रपति क्रीडा संकुल में अंतराष्ट्रीय दर्जे का खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। पुणे में ओलंपिक भवन बनाने की घोषणा की गई है। पुणे में अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए 4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे और सोलापुर में नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा। इसके लिए साल 2020-21 के बजट में 78 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बजट में पुणे-पिंपरी चिंचवड मेट्रो परियोजना के अंतर्गत माण-हिंजेवाडी से शिवाजी नगर मेट्रो मार्ग के अलावा शिवाजी नगर से शेवालेवाडी तथा माण से पिरंगुट तक दो नए मेट्रो मार्ग शुरू करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा वनाज से रामवाडी मेट्रो लाइन का विस्तार करके वनाज से चांदणी चौक, रामवाडी से वाघोली और पिंपरी चिंचवड से स्वारगेट मार्ग की लंबाई बढ़ाकर स्वारगेट से कात्रज व पिंपरी चिंचवड से निगडी तक विस्तार किया जाएगा।

पुणे के शिरूर तहसील में स्थित बावलेबाडी जिला परिषद स्कूल की तर्ज पर अगले चार सालों में 1500 आदर्श स्कूल बनाने की घोषणा की गई है। राज्य के प्रत्येक तहसील में कम से कम 4 आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे। पाचगणी-महाबलेश्वर विकास के अंतर्गत तालाब के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। पुणे में नौकरीपेशा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1 हजार निवासी क्षमता का हॉस्टल बनाया जाएगा।

इसके अलावा पुणे और मुंबई विश्वविद्यालय में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 500 निवासी क्षमता का हॉस्टल का निर्माण विचाराधीन है। सातारा में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के लिए 12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कोंकण के बाणकोट, केलसी, दाभोल और जयगड खाड़ी पर पुल बांधाकर पूरे मार्ग का कॉक्रिटीकरण किया जाएगा। इसके लिए एमएसआरडी को 3 हजार 500 करोड़ रुपए की आवश्यकता पड़ेगी।

मुंबई के लिए बजट में घोषणा:
आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटनभवन बनाएगी। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान रखा गया है। नवी मुंबई में महाराष्ट्र भवन और मुंबई में मराठी भाषा भवन का निर्माण किया जाएगा। मुंबई में माल और सेवा केंद्र स्थापित होगा, इसके लिए सरकार 148 करोड़ रुपए देगी। हाजी अली परिसर के विकास के लिए प्लान तैयार होगा, इसके लिए सरकार10 करोड़ रुपए देगी। मुंबई-बेंगलुरुकॉरिडोर के लिए 4000 करोड़ का प्रस्ताव सरकार की ओर से रखा गया है। मुंबई-गोवा महामार्ग के विकास के लिए 1200 हजार करोड़ के प्रस्ताव की बात भी वित्त मंत्री की ओर से कही गई है।

सातारा में बनेगा औद्योगिक गलियारा

दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा (डीएमआइसी) की तर्ज पर बेंगलुरु-मुंबई आर्थिक गलियारा (बीएमईसी) के तहत सातारा जिले में अंतराष्ट्रीय दर्जे का औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। इसका फायदा सातारा के साथ-साथ पड़ोसी जिले सांगली और सोलापुर को होगा। इस परियोजना पर 4 हजार करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।

महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग

हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग पर 20 जगहों पर कृषि समृद्धि केंद्र बनाने का फैसला किया है। आगामी वर्षों में 4 कृषि समृद्धि केंद्र बनकर तैयार हो जाएंगे। समृद्धि महामार्ग के लिए सरकार खुद की निधि में से अतिरिक्त 8 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजना इक्विटी उपलब्ध कराएगी। इससे परियोजना की ब्याज की राशि 2500 करोड़ रुपए तक कम होगी।

नए चिकित्सा महाविद्यालय

उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार में साल 2020-21 में नया सरकारी मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। जबकि साल 2021-22 में सातारा, अमरावती और रायगड के अलीबाग में नया सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण होगा। इसके अलावा सातारा के पाटण ग्रामीण अस्पताल और भंडारा के साकोली के उपजिला अस्पताल का रूपांतरण 100 बेड के अस्पताल में किया जाएगा।

राज्य में 12 सरकारी संस्थाओं में सेंटर फॉर एक्सीलेंस

राज्य सरकार ने 12 सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की है। नागपुर, औरंगाबाद, पुणे और मुंबई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा। औरंगाबाद, रत्नागिरी, कन्हाड के सरकारी फार्मास्यूटिकल कॉलेज और नागपुर, पुणे, रत्नागिरी के सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज में भी सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई का गेट वे ऑफ़ इंडिया(बाएं) और पुणे का शनिवारवाड़ा(दाएं)-फाइल फोटो




india news

यस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर के मुंबई में वर्ली स्थित घर पर ईडी का छापा

मुंबई. यस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। यानी अब राणा कपूर जांच पूरी होने तक देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। वहीं,ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत राणा कपूर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। ईडी की टीम ने शुक्रवार देर रात राणा कपूर के घर पर छापेमारी की और कपूर से पूछताछ भी की गई। लॉन्ड्रिंग के जुड़े सबूतों की तलाश में दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। राणा कपूर का घर मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है।

284 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
दरअसल, गुरुवार को आरबीआई ने यस बैंक के खाताधरकों के लिए 50,000 रुपएकी निकासी की सीमा तय की, तब बैंक का संकट उजागर हुआ। इस खबर के बाद यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा था- वह पिछले 13 महीने से सक्रिय नहीं हैं, इसलिए वे इस संकट पर कुछ नहीं कह सकते हैं। नवंबर 2019 में यस बैंक ने शेयर मार्केट को बताया था किकपूर बोर्ड से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।

राणा कपूर पर कर्ज और बैलेंसशीट में गड़बड़ी का आरोप
राणा कपूर आरोप है कि उन्होंने यस बैंक के जरिए मनमाने तरीके से लोन बांटे और लोन के लेन-देन की प्रक्रिया भी अपने हिसाब से तय की। ये लोन कपूर ने अपने निजी संबंधों के आधार पर बड़े-बड़े लोगों को दिए। यस बैंक ने अनिल अंबानी ग्रुप, आईएलएंडएफएस, एस्सेल ग्रुप, रेडियस डिवेलपर्स, सीजी पावर और एस्सार पावर जैसे समूहों को लोन दिए हैं। आरोप है किबड़े कारोबारियों को लोन दिलाने में राणा कपूर की सहमति रही है। 2017 में यस बैंक ने 6,355 करोड़ रुपए की रकम को बैड लोन में डाल दिया था। 2018 में राणा कपूर पर कर्ज और बैलेंसशीट में गड़बड़ी का आरोप लगा, जिसके बाद आरबीआई ने उन्हें चेयरमैन के पद से हटा दिया था।

अब सिर्फ 50 हजार निकाल सकते हैं ग्राहक
यस बैंक में 3 अप्रैल तक रकम निकासी की सीमा 50,000 रुपए तय की गई है। निवेशक हर रोज 50,000 तक नहीं, बल्कि 3 अप्रैल तक कुल इतनी राशि निकाल सकेंगे। सरकार के इस फैसले के बाद से खाताधारकों में हड़कंप मचा है।

हालांकि, आपात स्थिति में निकासी की सीमा 5 लाख रुपए तक की तय की गई है। पढ़ाई, इलाज और शादी के लिए ज्यादा रकम निकाल सकेंगे। फिलहाल, रकम निकासी की लिमिट 3 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं आरबीआईने यस बैंक की वित्तीय हालत सुधारने के लिए अगले एक महीने के लिए बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का टेकओवर कर लिया है। 3 अप्रैल से पहले बैंक का पुनर्गठन कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राणा कपूर।- फाइल फोटो




india news

अयोध्या पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे ने मंदिर निर्माण के लिए दिए एक करोड़ रुपए, बोले-मैं हिंदुत्व से अलग नहीं हुआ

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रामनगरी अयोध्‍या पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत कर कहा कि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए भी अयोध्या में महाराष्ट्र सरकार भवन बनवाएगी। इसके लिए उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही उन्‍होंने राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पिछले एक देढ़ साल में तीसरी बार यहां आ रहा हूं। मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। आज मेरे साथ मेरे 'भगवा' परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग और बीजेपी अलग है। उन्‍होंने कहा कि हमारे मराठी में एक कहावत है, 'फुल न फुलाची पाकळी'। मैं नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि सरकार की ओर से नहीं, हमारे ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि मैं मंदिर निर्माण के लिए घोषित करता हूं। ठाकरे ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। आज मेरे साथ मेरे 'भगवा' परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। पिछले 1.5 वर्षों में यह मेरी तीसरी यात्रा है। मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग और बीजेपी अलग है।ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर के लिए कानून तो नहीं बना, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में फैसला किया। जब मैं 2018-2019 में आया था तब छत्रपति शिवाजी की भूमि की मिट्टी

उद्धव का तीसरा अयोध्या दौरा
उद्धवका यह तीसरा अयोध्या दौरा है। लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में उद्धव ने अयोध्या का दौरा करके रामलला के दर्शन किए थे। उनका सरयू आरती और जनसभा का भी कार्यक्रम था, लेकिन कोरोनावायरस को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवायजरी के बाद भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

2 घंटे अयोध्या में रहेंगे
मुख्यमंत्री ठाकरे शनिवार दोपहर विशेष विमान से परिवार के साथ लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। उनका काफिला अयोध्या के देवकाली में होटल पंचशील पहुंचेगा। इसके बाद होटल से रामलला के दर्शन के लिए निकलेंगे। वहां पर उद्धव ठाकरे का 2घंटे का कार्यक्रम है। रामलला के दर्शन के बाद वे सपरिवार लखनऊ रवाना होंगे। इसके बाद मुंबई निकल जाएंगे। इसी बीच, विशेष ट्रेन से करीब ढाई हजार शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या पहुंचेंगे।

अब तक 2बार अयोध्या आ चुके हैं उद्धव
इससे पहले 2018 में लोकसभा चुनाव से पहले और फिर उसके बाद जून 2019 में उद्धव ठाकरे पार्टी के सांसदों के साथ अयोध्या गए थे। उस दौरान वे महाराष्ट्र के शिवनेरी किले की मिट्टी भी अपने साथ ले गए थे। शिवनेरी छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है। अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वहां (अयोध्या) ऐसी शक्ति है, जिसे मैंने महसूस किया है। इसलिए, अब मैं बार-बार वहां जरूर जाऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अयोध्या में शिवसेना संसंद संजय राउत ने उद्धव का स्वागत किया।
गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी लेते सीएम उद्धव ठाकरे।
अयोध्या में भारी संख्या में शिवसैनिक भी पहुंचे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्धव को विशिष्ट अतिथि दर्जा दिया है।




india news

मिलावटी दूध बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार, 271 लीटर दूध बरामद

मुंबई. क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सहार गॉव में पैकेट के दूध में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये नामी कंपनियों के पैकेट वाले दूध में शुद्ध दूध निकालकर उसमें मिलावटी दूध मिलाते थे। इस दूध को होटल्स, रेस्टोरेंट और चाय की दुकान पर सप्लाई करते थे। इनके पास से दो ब्रांडेड कंपनी के 271 लीटर मिलावटी दूध भी जब्त हुआ है।

मामले की जांच करने वाले डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि अंधेरी पूर्व के सहारगांव में दो घरों पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद दूषित दूध की कीमत साढ़े 10 हजार के आसपास है। इनके पास से भारी मात्र में पेंट, केमिकल और चूना बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि इनके द्वारा तैयार दूध जहरीला भी होता था।

पुलिस को संदेह है कि इनके गिरोह में कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें होटल या रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जांच में सामने आया है ये पेंट, केमिकल का इस्तेमाल कर इस दूध जो बनाते थे।




india news

पुणे में बोले जावड़ेकर-प्रधानमंत्री मोदी के कारण पिछले 6 साल में देश में नहीं हुआ एक भी आतंकी हमला

पुणे. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों के कारण बीते छह सालों देश में एक भी बम धमाका नहीं हुआ। यह दावा किया है केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने। शनिवार को वे पुणे में जन औषधि दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में जावड़ेकर ने कहा, 2014 में मोदी सरकार आने से पहले बम धमाके आम बात थे। मोदी सरकार से पहले करीब 25 वर्षों से पुणे, वडोदरा, अहमदनगर, दिल्ली और मुंबई में बम धमाके होते रहते थे। हर 8 से 10 दिन में कहीं न कहीं धमाका हो जाता था। लेकिन जब से मोदी सरकार आई है देश की सुरक्षा में सुधार हुए हैं जिसका नतीजा है कि बीते छह वर्षों में एक भी बम धमाका नहीं हुआ।'

सबके स्वास्थ्य का रखा ध्यान
जावड़ेकर ने आगे कहा, मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये देश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य का ध्यान रखा। गरीबों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मोदी सरकार का मंत्र है। दवाओं और अंग प्रत्यारोपण की कीमतों को घटाया गया। जगह जगह जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई ताकि गरीबों को अच्छी और सस्ती दवाएं मिल सकें।'

मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करती है
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल के टीवी समाचार चैनलों – एशियानेट न्यूज और मीडिया वन पर लगाया गया 48 घंटे का प्रतिबंध हटा दिया है। दोनों चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- ‘हमने दोनों समाचार चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है. मोदी सरकार हमेशा से प्रेस स्वतंत्रता का समर्थन करती है।’जावड़ेकर ने यह भी कहा कि चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध लगाए जाने पर पीएम ने भी पूछताछ की और चिंता जताई। ये कैसे हुआ हम इसकी जांच करेंगे,संबंधी अधिकारियों से पूछताछ करेंगे। दिल्ली जाने के बाद मैं इसकी जांच करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।




india news

होटल में खाना खाने गए शख्स पर 5 लोगों ने तलवार से हमला किया, 4 गिरफ्तार

पुणे. पिंपरी चिंचवड़ के देहूरोड इलाके में पुराने विवाद में एक शख्स पर 4-5 लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला किया। यह मामला एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयाहै।पुलिस ने 4लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना में प्रदीप भालेकर नाम का एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। भालेकर की शिकायत पर पुलिस ने रोहित ओव्हाल, डैनी उर्फ रोन्या फाजगे, योगेश, आदित्य कोटनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में एक अन्य नाबालिग की तलाश जारी है।

ऐसे हुआ जानलेवा हमला
पुलिस निरीक्षक मनीष कल्याणकर ने बताया कि गुरुवार रात को वारदात में शुक्रवार शाम को 4लोगों को पकड़ा गया है। पीड़ित प्रशांत ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वे कुछ दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गए थे। यहां वे खाना खा ही रहे थे तभीरोहित ओव्हल, 4 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और प्रशांत की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक शख्स ने उन पर तलवार से हमला भी किया। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। होटल स्टाफ और उनके दोस्तों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। कल्याणकर के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित में कई दिनों से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।




india news

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा हॉकी भी खेलती हैं, गिटार बजाने और डांस की भी शौकीन हैं

मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोडरिग्स टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाईं। जेमिमा जितनी अच्छी क्रिकेटर हैं, उनती ही अच्छी हॉकी भी खेलती हैं। खेल के साथ उन्हें गिटार बजाने और डांस करने का भी शौक है।


भाइयों के साथ खेलना शुरू किया क्रिकेट
जेमिमा एक क्रिकेट फैमिली से आती हैं। उनके पिता इवान क्लब से क्रिकेट खेलते रहे हैं। अब वो क्रिकेट कोच और ट्रेनर बन चुके हैं। जेमिमा के दो बड़े भाई हैं। इवान कभी दोनों बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। भाइयों को क्रिकेट खेलता देखकर जेमिमा ने भी बैट थाम लिया। सिर्फ 2 साल की उम्र में वो प्लास्टिक के बैट-बॉल से खेलती थीं। वे 4 साल की उम्र से लगातार क्रिकेट खेल रही हैं। जिन भाइयों को देखकर जेमिमा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, अब वे उन्हीं को पछाड़करभारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुकी हैं।

लगा चुकी हैं डबल सेन्चुरी
17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा बनी जेमिमा ने नवंबर 2017 में अंडर-19 टीम से खेलते हुए मुंबई के लिए डबल सेन्चुरी लगाई थी। 50 ओवर के फर्स्ट क्लास मैच में डबल सेन्चुरी लगाने वाली जेमिमा दूसरी इंडियन वुमन क्रिकेटर हैं। इसी इनिंग के बाद वो लाइमलाइट में आई थीं और जनवरी में टीम में उनका सिलेक्शन हो गया था।

सचिन ने घर पर बुलाया था
साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले जेमिमा को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर बुलाया था। सचिन उनकी बैटिंग के वीडियो देखकर इम्प्रेस हुए थे। करीब 1 घंटे की मीटिंग में सचिन ने जेमिमा को अफ्रीका में खेलने के टिप्स दिए थे।

10वीं की परीक्षा में आए थे 80% मार्क्स
बल्ले से चौके-छक्के लगाने वाली जेमिमा को गिटार बजाने का भी शौक है। वह पढ़ाई में भी होशियार हैं। 10वीं क्लास में उनके 80% मार्क्स आए थे। बचपन में हॉकी में जेमिमा कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और वुमन टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज उनकी रोल मॉडल हैं।

वायरल हुआ था डांस वीडियो
28 फरवरी को टी-20 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत की खुशी में जेमिमा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इसमें वे एक महिला सिक्यूरिटी गार्ड के साथ होटल की लॉबी में लव आजकल के गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में जेमिमा जैसे-जैसे डांस मूव्स कर रही हैं, महिला सिक्योरिटी गार्ड हूबहू उनके डांस मूव्स की कॉपी करती नजर आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History




india news

महिला टीम का विराट कोहली कहलाती हैं 'ब्यूटी विद टैलेंट' के नाम से प्रसिद्ध स्मृति मंधाना

सांगली. रविवार को विश्व महिला दिवस पर भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जरूर खेली, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई। इस मैच में वह महज 11 रन बनाने वालीभारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना महाराष्ट्र के छोटे शहर सांगली की रहने वाली हैं। 'ब्यूटी विद टैलेंट' के नाम से प्रसिद्ध 23 साल की स्मृति को बेहतरीन बैटिंग के साथ उनकी स्माइल और लुक्स की वजह से उन्हें विराट कोहली से कम्पेयर किया जाता है।

पिता और भाई भी हैं क्रिकेटर
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ। वे जब 2 साल की थीं तब उनका परिवार मुंबई से सांगली शिफ्ट हो गया और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके पिता श्रीनिवास मंधाना और भाई श्रवण मंधाना दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के अच्छे क्रिकेटर हैं। उन्हीं को देख मंधाना ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। फाइनल को लेकर पूरी फैमिली स्मृति की अच्छी परफॉर्मेंस कि दुआएं कर रही है। उनके पिता ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उनकी देर रात स्मृति से फोन पर बात हुई। वे फाइनल को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। अगर भारत जीतता है तो घर पर जश्न की तैयारियां की गई हैं।

ऐसे हुआ क्रिकेट से जुड़ाव
स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने बताया कि स्मृति 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। वे जब भी प्रैक्टिस के लिए जाते तो स्मृति भी उनके साथ जाती थीं। उन्हें खेलता देख अक्सर बैटिंग की जिद करती। स्मृति ने जब बैट थामा तो उनके स्टाइल को देख श्रवण को लगा कि वह अच्छा क्रिकेट खेल सकती हैं और इस तरह स्मृति को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सेमीफाइनल जितने के बाद खुशी से रोने लगी स्मृति
स्मृति 2017 में हुए महिला वर्ल्डकप का हिस्सा भी रह चुकी हैं। टीम इंडिया ने भले ही यह कप अपने नाम नहीं किया लेकिन स्मृति ने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी। वर्ल्डकप से ठीक पहले 2017 जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए स्मृति को बड़ी इंजरी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें काफी दिनों तक व्हील चेयर पर पर रहना पड़ा था। उनके पिता ने बताया, 'पूरी परिवार बेहद डर गया था। लेकिन, मंधाना ने हिम्मत नहीं हारी और आज वे टीम की एक स्टार प्लेयर हैं।' रिकवर करने के बाद मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में 90 और नॉटआउट 106 रनों की पारी खेल सभी को हैरत में डाल दिया था।

9 साल की उम्र में हुआ सिलेक्शन
9 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम के लिए चुना गया। जब वो 11 साल की हुईं तब उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम के लिए चुन लिया गया। साल 2013 में वेस्ट जोन अंडर-19 टूर्नामेंट में स्मृति ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाई थी। स्मृति ने 150 बॉल पर 224 रन बनाए थे। मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में पहली पारी में 22 और दूसरी में 51 रन बनाया था।

पढ़ाई में भी होनहार हैं स्मृति
क्रिकेट के साथ-साथ स्मृति पढ़ाई में भी होनहार रही हैं। दसवीं क्लास में उन्हें 85% मार्क्स मिले थे। उन्होंने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया है।

पंजाबी गानों की दीवानी हैं स्मृति
स्मृति को कार ड्राइविंग काफी पसंद है। विराट कोहली, ए बी डिविलियर्स और सचिन तेंदुलकर उनके रोल मॉडल हैं। उन्हें पंजाबी गाने सुनना पसंद है। वे क्लासिक हिन्दी फिल्मों की भी दीवानी हैं। ट्रैवलिंग की शौकीन मंधाना के लिए महाबलेश्वर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। स्मृति को ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस की जगह जींस और टी शर्ट पसंद हैं। स्मृति को कभी मिरर के आगे खड़ा होना पसंद नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History




india news

भाई के कहने पर गरीबी से लड़कर राधा के पिता ने कराई थी क्रिकेट की कोचिंग, छोटी सी झुग्गी में रहते थे

मुंबई.महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से भारत चूक गया। मैच में भारत की ओर से पहला विकेट लेने वाली स्पिनर राधा यादव के लिएभारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहुंचने का सफर आसान नहीं था। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव से आकर उनका परिवार मुंबई के कोलिवरी बस्ती में 220 स्क्वायर फुट की झुग्गी में रहता था। भाई के साथ क्रिकेट खेलने गई राधा ने जब चौके-छक्के लगाए तो सब देखते रह गए। भाई ने पिता से राधा को क्रिकेट की कोचिंग कराने को कहा। दूध बेचकर परिवार चलाने वाले पिता ने अपनी गरीबी से लड़कर बेटी को क्रिकेट सिखाया।

पिता आज भी मुंबई में बेचते हैं दूध
19 साल की राधा की प्रारंभिक शिक्षा अजोशी गांव में ही हुई है। उन्होंने इंटर की परीक्षा केएन इंटर कॉलेज बांकी से उत्तीर्ण की। पिता प्रकाश चंद्र यादव मुंबई में आज भी दूध बेचते हैं, कुछ साल पहले राधा मुंबई आईं और यहां उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग ली। उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए 2018 में टीम इंडिया की चोटिल हुई प्लेयर राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह दक्षिण अफ्रीका दौरा के लिए चुना गया था। वर्तमान में वह गुजरात से खेलती है।

6 साल की उम्र से खेल रही हैं क्रिकेट
राधा ने सिर्फ 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पहले वह मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलती थी। गली में स्टंप लगाकर लड़कों के साथ एकमात्र लड़की को खेलते देख आसपास के लोग परिवार पर तंज कसते थे। पिता ओमप्रकाश बताते हैं- उन्हें अक्सर यह सुनने को मिलता था कि बेटी को इतनी छूट ठीक नहीं। लेकिन, उन्होंने बेटी को खुलकर अपनी मर्जी से खेलने की हमेशा छूट दी।

बैट खरीदने के पैसे नहीं थे, कोच ने नहीं ली फीस
चार भाई-बहनों में सबसे छोटी राधा के पिता छोटी सी दुकान चलाते हैं। छोटी सी दुकान से घर का खर्च, पढ़ाई-दवाई का खर्चा भी बमुश्किल निकल पाता है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में राधा के पास किट तो दूर बैट खरीदने के पैसे नहीं थे। तब वह लकड़ी को बैट बनाकर अभ्यास करती थी। घर से तीन किमी दूर राजेंद्रनगर में स्टेडियम तक पिता साइकिल से उसे छोड़ने जाते और फिर दूसरी ओर से राधा टेम्पो तो कभी पैदल ही घर आती थीं। उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उनके कोच ने उसका खर्च उठाया और कोचिंग की फीस भी नहीं ली।

रिश्तेदारों से उधार लेकर दिलाई थी किट
राधा के भाई राहुल ने बताया- कोच फी कोचिंग देने तैयार थे, लेकिन क्रिकेट किट हमें खुद ही खरीदनी थी। घर पर पैसे नहीं थी, तो हमने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए और क्रिकेट की किट खरीदी। राहुल ने बताया, 'राधा का फोन फिलहाल बंद करवाया दिया गया है। इस कारण हमारी उनसे बात नहीं हो सकी है। लेकिन, हमने उनसे कहा है कि वे सही ढंग से क्रिकेट खेले। पूरे परिवार की उम्मीदें उनपर है।'

पहले मुंबई की टीम से खेलती थीं राधा
राधा यादव दो साल मुंबई क्रिकेट टीम और 3 साल वडोदरा क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने कोच प्रफुल्ल नायक से प्रशिक्षण लिया है। 2015-16 के दौरान जब वे मुंबई से वडोदरा आए, वे भी मुंबई की टीम छोड़कर वडोदरा की टीम में चली गईं। वहां वड़ोदरा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Radha Yadav: Radha Yadav Women Day Mahila Diwas 2020 Special | India Women Captain (IND W) Radha Yadav Success Story and Life-History
Radha Yadav: Radha Yadav Women Day Mahila Diwas 2020 Special | India Women Captain (IND W) Radha Yadav Success Story and Life-History
Radha Yadav: Radha Yadav Women Day Mahila Diwas 2020 Special | India Women Captain (IND W) Radha Yadav Success Story and Life-History
Radha Yadav: Radha Yadav Women Day Mahila Diwas 2020 Special | India Women Captain (IND W) Radha Yadav Success Story and Life-History




india news

पुणे में फार्मासिस्ट ने 35 हजार के मास्क और दवा की चोरी की, गिरफ्तार हुआ

पुणे. कोरोनावायारस से बढ़ते संक्रमण के डर के बीच पुणे स्थित एक अस्पताल के फार्मासिस्ट को मास्क और दवाएं चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोरेगांव पार्क पुलिस ने बताया कि 28 साल के आरोपी ने शनिवार को अस्पताल से मास्क, इंजेक्शन और दवाओं की चोरी की। इनकी कीमत करीब 35 हजार रुपए है।' अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन देश में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लोगों में इसको लेकर डर बना हुआ है। राज्य के खाद्य एवं औषधि विभाग ने मास्क की बढ़ती मांग के मद्देनजर दुकानदारों से इसकी जमाखोरी नहीं करने की अपील भी की है।

हालांकि, राज्य में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते 258 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जो कि सभी निगेटिव पाए गए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके अलावा 15 अन्य लोगों को मुंबई और पुणे में निगरानी में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

मां शराब बेचती थीं; पीने वाले राजेंद्र को स्नैक्स के बदले पैसे देते थे, उन्हीं से किताबें खरीदकर कलेक्टर बने

नंदूरबार (निलेश पाटिल).महाराष्ट्र के धुले जिले के डॉ राजेंद्र भारूड़ के जीवन की कहानी प्रेरणादायक ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए मिसाल है, जो हर चीज के लिए सुविधाएं नहीं होने का जिक्र करते हैं। डॉ. राजेंद्र भारूड ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया और कलेक्टर बने।

उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया,‘मैं गर्भ में था, तभी पिता गुजर गए। मुझे पिता की फोटो देखने का भी सौभाग्य नहीं मिला। कारण- पैसों की तंगी। हाल यह था कि एक वक्त का खाना भी बमुश्किल जुटापाता था। गन्ने के खरपतवार से बनी छोटी सी झोपड़ी में हमारा 10 लोगों का परिवार रहता था। जब मैं गर्भ में था, तब लोग मां को सलाह देते थे कि गर्भपात करवा लो। एक लड़का और लड़की तो है। तीसरे बच्चे की क्या जरूरत? क्या खिलाओगी? लेकिन, मां ने मुझे जिंदा रखा। मैं महाराष्ट्र के धुले जिले के आदिवासी भील समाज से हूं। बचपन में मेरे चारों तरफ अज्ञान, अंधविश्वास, गरीबी, बेरोजगारी और भांति-भांति के व्यसनों का दंश था। मां कमलाबहन मजदूरी करती थीं। 10 रु. मिलते थे। इससे जरूरतें कैसे पूरी होती? इसलिए मां ने देसी शराब बेचनी शुरू की। मैं तब 2-3 साल था। भूख लगने पर रोता तो शराब पीने बैठे लोगों के रंग में भंग पड़ता। कुछ लोग तो चुप कराने के लिए मेरे मुंह में शराब की एक-दो बूंद डाल देते। दूध की जगह दादी भी एक-दो चम्मच शराब पिला देती और मैं भूखा होते हुए भी चुपचाप सो जाता। कुछ दिनों में आदत पड़ गई।'

घर के बाहर चबूतरे पर बैठकरपढ़ाई की

राजेंद्र ने बताया कि सर्दी-खांसी हो तो दवा की जगह दारू मिलती। जब मैं चौथी कक्षा में था, घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर पढ़ने बैठ जाता था। लेकिन, पीने आने वाले लोग कोई न कोई काम बताते रहते। पीने वाले लोग स्नैक्स के बदले पैसे देते थे। उसी से किताबें खरीदीं। 10वीं 95% अंकों के साथ पास की। 12वीं में 90% लाया। 2006 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठा। ओपन मेरिट के तहत मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला। 2011 में कॉलेज का बेस्ट स्टूडेंट बना। उसी साल यूपीएससी का फॉर्म भरा। कलेक्टर बना। लेकिन, मेरी मां को पहले कुछ पता नहीं चला। जब गांव के लोग, अफसर, नेता बधाई देने आने लगे तब उन्हें पता चला कि राजू (दुलार से) कलेक्टर की परीक्षा में पास हो गया है। वह सिर्फ रोती रहीं।

लोग कहते थे- लड़का भी मां की तरह शराब ही बेचेगा

राजेंद्र ने कहा,‘एक दिन शराब पीने घर आने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि पढ़-लिखकर क्या करेगा? अपनी मां से कहना कि लड़का भी शराब ही बेचेगा। भील का लड़का भील ही रहेगा। मैंने ये बात मां को बताई। तब मां ने संकल्प किया कि बेटे को डॉक्टर-कलेक्टर बनाऊंगी। लेकिन, वह नहीं जानती थी कि यूपीएससी क्या है। लेकिन, मैं इतना जरूर मानता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, मां के विश्वास की बदौलत ही हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां के साथ कलेक्टर डॉ. राजेंद्र भारूड़।




india news

63 साल की शैलजा आदिवासी और ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को सिखा रही कबड्‌डी; मैदान का भी कराया निर्माण

नासिक. ईरान की महिला कबड्‌डी टीम को एशियन चैंपियन बना चुकीं महाराष्ट्र की शैलजा जैन अब ग्रामीण और आदिवासी इलाके में इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर तलाश रही हैं। 63 साल की शैलजा नासिक से 150 किमी दूर गुही इलाके में लड़कियों को कबड्‌डी की ट्रेनिंग दे रही हैं। इसी इलाके की मिट्‌टी ने देश को ओलिंपियन मैराथनर कविता राऊत, मोनिका आथरे और ताई बामणे जैसी खिलाड़ी दी हैं।

बच्चों को लाने के लिए माता-पिता को समझाया

शैलजा ने एक साल पहले ट्रेनिंग देना शुरू किया था। उन्होंनेखुद गुही गांव जाकर बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके माता-पिता को भी मोटिवेट किया। कुछ पेरेंट्स अपनी लड़कियों को खेलने नहीं भेजना चाहते थे तो शैलजा ने उन्हें समझाया। इसके बाद जिन खिलाड़ियों में टैलेंट दिखा, उन्हें अपनी एकेडमी में लाकर ट्रेनिंग देना शुरू किया। वे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सामान्य उपलब्ध कराती हैं। किट से लेकर डाइट तक की सुविधा देती हैं।

शैलजा 5 साल खेलीं, 1983 से कोचिंग करिअर की शुरुआत की
शैलजा 5 साल तक विदर्भ टीम, नागपुर यूनिवर्सिटी और नेशनल टीम से खेलीं। इसके बाद 1983 से कोचिंग करिअर शुरू किया। अपने कोचिंग करिअर में वे भारतीय महिला कबड्‌डी टीम, नेपाल और ईरान की टीम को भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ी।




india news

एक लाख से ज्यादा मास्क को फिर से धोकर बेचने की थी तैयारी, पकड़ाने के डर से कूड़े के पास फेंके

मुंबई.कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है। बाजार में यह महंगेबिक रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह कि एक लाख मास्क सड़क किनारे कूड़े में पड़े मिले, जिन्हें धोकरइस्तेमाल में लाने की तैयारी की जा रही थी। मास्क भिवंडी के एक पाइपलाइन के पास फेंके गए थे।महाराष्ट्र के खाद्य विभाग, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है।

वीडियो वायरल होने पर मास्क कूड़े में फेंके
अधिकारियों ने कहा- सभी मास्क देखने में लग रहे हैं कि इनका इस्तेमाल किया जा चुका है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें यह मास्क एक जगह धूप में सूखते हुए नजर आ रहे हैं।पकड़े जाने के डर से इसे कूड़े में फेंक दिया गया था। दावा किया गया कि लाखों संख्या में मास्क विदेश से मंगाए जा रहे हैं। इन मास्क को भिवंडी के दोपाड़ा इलाके के एक गोदाम में रखा गया। मास्क को धोया जा रहा था।जब पुलिस उस गोदाम में पहुंची तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

भिवंडी के डीएसपी राजकुमार सिंह ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि कितने मास्क हैं, फिलहाल लाख से ऊपर की संभावना है। '



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक पाइपलाइन के पास पड़े मिले यह मास्क।




india news

पीएम का ट्विटर संभालने वाली स्वंयसिद्धा बोलीं- मोदी के ट्वीट ने बदल दी हम महिलाओं की जिंदगी

पुणे. पुणेके ग्रामीण इलाके से आने वाली स्वयंसिद्धा विजया पवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल संभाला। स्वयंसिद्धा ने कहा, 'पीएम के एक पोस्ट से मेरी और मेरे साथ काम करने वाली महिलाओं की जिंदगी बदल गई। हम 20 साल से स्ट्रगल कर रहे थे। पीएम ने हमारा सम्मान बढ़ाया है।'

स्वयंसिद्धा कीबंजारा हस्तकला के क्षेत्र में विशेष पहचान है। उन्होंनेबताया- बंजारा हस्तकला हमारे क्षेत्र की पहचान है। मैं छोटी से बड़ी इसी में ही हुई हूं। वैसे तो यहकला यहां मां से बेटी को मिलने वाली विरासत है। ससुराल में सास से मेरे पति ने इसे सीखा, फिर उनसे मैंने सीखा। जब इस काम में रुचि बढ़ी तो इसी पर फोकस किया।2000 से 2004 तक ट्रेडिशनल चीजों का डुप्लीकेट बनाया। 2004 में एनजीओ रजिस्टर करायाऔर गांव की सभी महिलाओं को ट्रेनिंग दी। इसके बाद जिला स्तर पर महिलाओं को जोड़ा।

अब तक450 महिलाओं को दे चुकी हैं रोजगार
विजया बताती हैं कि भारत सरकार के वस्त्र उद्योग मंत्रालय की अंबेडकर हस्तश‍िल्प योजना के तहत उनके एनजीओ ने 682 महिलाओं को 5 साल तक ट्रेनिंग दी। यहां उन्होंने काम के साथ ये भी सिखाया कि इस क्षेत्र में रोजगार कैसे कर सकते हैं। इस काम को सीखकर आज 450 महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं। आज ये महिलाएं देश भर में लगने वाली प्रदर्शनी- चाहे वो खादी हो या महालक्ष्मी सरस या सूरजकुंड और दिल्ली सब जगह जाती हैं। आज ये खुद का बिजनेस कर रही हैं।

पीएम ने ट्वीट कर स्वयंसिद्धा के काम की जानकारी दी थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित कर दूंगा, जिनकी जिंदगी और काम हम सभी को प्रेरित करताहै। इससे ये महिलाएं लाखों लोगों का हौसला बढ़ाने में मदद कर सकेंगी। अगर आप भी ऐसी महिला हैं या दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं के बारे में जानती हैं तो उनकी कहानी #SheInspiresUs पर साझा करें। इस हैशटैग के साथ महिलाएं अपनी कहानी साझा करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वयंसिद्धा 20 साल से बंजारा हस्तकला से जुड़ी हुई हैं।




india news

वर्ली में जलाया गया 'कोरोनासुर' का पुतला, लोगों को उम्मीद इसे जलाने से खत्म होगा कोरोनावायरस

मुंबई. वर्ली में कोरोनावायरस की थीम पर आधारित 'कोरोनासुर' का पुतला जलाया गया। नीले रंग के बड़े से पुतले में COVID-19 लिखा था। इसके हाथ में एक सूटकेस था, जिसमें आर्थिक मंदी लिखा था। लोग उम्मीद कर रहे हैं इस पुतले के जलाने पर कोरोनावायरस का भी खात्मा हो जाएगा।

इस साल होली 10 मार्च को मनाई जा रही है। होलिका दहन 9 मार्च को हुआ। इस होली लोगों में कोरोनावायरस को लेकर डर भी है। लोग रंग खेलने से हिचकिचा रहे हैं। दरअसल, लोगों में डर है कि कहीं रंग और पिचकारी चाईना मेड न हो। हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि कोरोनावायरस को लेकर वे भी डरे हुए हैं, इसीलिए चाईना से माल आया ही नहीं है।


भारत में अब तक 43 मामले सामने आए
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोनावायरस के 43 मामले सामने आए हैं। तीन पॉजिटिव मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है। नए मामले दिल्ली, यूपी, केरल और जम्मू-कश्मीर से आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोगों की संख्या 95,333 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ली इलाके में बना 'कोरोनासुर' का पुतला।




india news

राज ठाकरे की शैडो कैबिनेट मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट बनाएगी, मनसे चीफ ने आदित्य ठाकरे की निगरानी बेटे अमित को सौंपी

मुंबई.राज ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र निर्माण सेना (मनसे) के नेताओं की शैडो कैबिनेट बनाई। मनसे की शैडो कैबिनेट राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखेगी। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के कामकाज पर नजर रखने का जिम्मा राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को सौंपा है। अमित को पहली बार आधिकारिक तौर पर पार्टी की तरफ से कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज ठाकरे ने मनसे के 14वें स्थापना दिवस के मौके पर इस शैडो कैबिनेट का ऐलान किया। इसमें 24 से ज्यादा नेताओं को शामिल किया गया है।

राज ठाकरे ने कहा- शैडो कैबिनेट कामकसद हर मंत्री के पीछे एक जिम्मेदार व्यक्ति को रखना है। वह मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखेगा। गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाएगा और उनके सही कामों पर उनकी जनता के बीच तारीफ भी करेगा।

शैडो कैबिनेट व्यक्तिगत फायदे या पैसा कमाने के लिए नहीं- राज
मनसे चीफ ने कहा- शैडो कैबिनेट को मनसे प्रयोग के तौर पर शुरू कर रही है। जनता हमारे काम को पसंद करती है, लेकिन हमारा काम वोट में बदल नहीं पाता है। हमारे नेताओं को जमीन पर उतरकर देखना होगा कि कमी कहां रह जाती है। शैडो कैबिनेट मंत्रियों के काम पर नजर रखने के लिए है। यह व्यक्तिगत फायदे या पैसा कमाने के लिए नहीं है। मनसे के नेता जनता के बीच जाएं, उनसे बात करें, आरटीआई का इस्तेमाल करें और स्थानीय पत्रकारों से रिपोर्ट लेकर मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार करें।

मनसे की शैडो कैबिनेट

मंत्रालय मंत्री शैडो मनसे नेता
कानून-व्यवस्था उद्धव ठाकरे बाला नांदगावकर, किशोर शिंदे, संजय नाइक, राजीव उमरकर, राहुल बापट, प्रवीण कदम, योगेश खैरे, प्रसाद सरफेज, ​​डॉक्टर अनिल गजने
लोक निर्माण अशोक चव्हाण समताई शिवलकर, संजय शिरोडकर
मराठी भाषा और प्रौद्योगिकी सुभाष देसाई केतली जोशी

वित्त

अजित पवार नितिन सरदेसाई

पर्यटन

आदित्य ठाकरे अमित ठाकरे
नगर विकास एकनाथ शिंदे संदीप देशपांडे
राजस्व बाला साहब थोराट अविनाश अभ्यंकर,दिलीप कदम, अजय बहले, श्रीधर जगताप
शिक्षा उदय सामंत अभिजीत पानसे, आदित्य शिरोडकर (विशेष उच्च शिक्षा), सुधाकर, बिपिन नाइक, अमोल रोजे, चेतन पेडनेकर

ब्रिटिश संसद में होतीहै शैडो कैबिनेट

शैडो कैबिनेट का शब्द ब्रिटिश संसद से आया है। वहां पर शैडो कैबिनेट में विपक्षी पार्टी के नेता शामिल होते हैं। इन्हें पार्टी के द्वारा ही चुना जाता है। यह नेता ऐसे विशेषज्ञ की तरह होते हैं, जो विभागों के कामकाज की निगरानी करते हैं। विपक्ष सत्तापक्ष के नेताओं के कामों का ब्योरा रखता है और सरकार से उसकी नीतियों और फैसलों पर सवाल करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में प्रयोग के तौर पर शैडो कैबिनेट का गठन किया।
मनसे के 14वें स्थापना दिवस पर राज ठाकरे ने मुंबई में शैडो कैबिनेट बनाने का ऐलान किया।




india news

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हुई, दो नए केस पॉजिटिव आए

पुणे. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़कर अब पांच हो गई है। मंगलवार को दुबई सेएक युवती और ड्राइवर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवती पहले से पीड़ित एक दंपतीकी बेटी है। इसके अलावा दुबई से लौटा यवतमाल का एक शख्स भी इससे पीड़ित हुआ है। सभी पुणे के नायडू हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

जांच में सामने आया है कि ये सभी एक मार्च को दुबई से मुंबई लौटे थे। जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने मंगलवार को कहा किसभी पांचों का स्वास्थ्य स्थिर है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुखार, गले में खराश और सिरदर्द हैलेकिन वे ठीक हो रहे हैं।

एक कार में यात्रा करने वाले तीन संक्रमित
27 वर्षीय युवती सिंहगढ़ रोड इलाके की रहने वाली है और 43 वर्षीय कैब चालक पुणे के मंजरी बुद्रुक का रहने वाला है। ड्राइवर अपनी कार में युवती को लेकर उनके घर छोड़ने गया था। जबकि एक अन्य शख्स इसी कार में बैठा एक सहयात्री है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पांच मामलों के सामने आने के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा,'हम लोगों से कहेंगे कि सार्वजिनक स्थानों पर जाने से बचे। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर वे इसका उल्लंघन करेंगे तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे सिनेमाघरों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें।अगर किसी में खांसी, बुखार या जुखाम जैसे कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो वे तुरंत सम्बंधित हॉस्पिटल में संपर्क करें। पुणे में 21 स्थानों पर 207 बेड कोरोना पीड़ितों के लिए तैयार किए हैं।

दुबई से लौटे अन्य 36 यात्री के टेस्ट निगेटिव
राज्य निगरानी अधिकारी प्रदीप आवटे ने बताया कि 40 सदस्यों के दलों में शामिल अन्य 36 लोगों की जांच भी की गई है। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। ये सभी एक मार्च को मुंबई लौटे थे। फिलहाल सभी पर निगरानी रखी जा रही है। इनमें से 3 कर्णाटक के बेलगावी के रहने वाले हैं। अन्य मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, ठाणे, अहमदनगर, बीड, नागपुर, रायगढ़ और यवतमाल के रहने वाले हैं।

मुंबई के रहने वाले 6 लोगों की जांच जारी
पुणे में जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनके संपर्क में मुंबई के भी 6 लोग आए हैं। इन 6 लोगों को खोजकर उन्हें तत्काल बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया। इनकी जांच जारी है और बुधवार को रिपोर्ट आएगी। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा, ‘सरकारी निर्देश के अनुसार, पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और जांच जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुणे की मेयर ने एक दिन पहले नायडू हॉस्पिटल का दौरा किया था।




india news

सिंधिया के बाद पायलट-देवड़ा की बारी, कयास लग रहे कि राजस्थान-महाराष्ट्र सरकार भी कुछ दिनों की मेहमान

सोशल मीडिया डेस्क.मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ 19 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है।होली के दिन दोपहर 12.10 बजे सिंधिया ने इस्तीफे की चिट्‌ठी ट्वीट की और इसके सिर्फ 20 मिनट बाद ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।

इसके साथ हीसोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों के हवाले से इस बात केकयास लगने शुरू हो गए हैं कि अब राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा। लोग सिंधिया को बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा को भी उन्हीं की राह पर चलना चाहिए।

यूजर्स लिख रहे हैं कि- सिंधिया के बादसचिन पायलट राजस्थान सरकार का भी यही हाल करेंगे। फिर मिलिंद देवड़ा और जतिन प्रसादमहाराष्ट्र सरकार का,कुछ दिन की मेहमान है दोनों सरकार। कांग्रेस अब पार्टी नही एनजीओ ज्यादा है?

द हिंदू की पूर्व संपादकमालिनी पार्थ सारथी की पोस्ट :

कॉलमनिस्ट-द प्रिंट के फाउंडर शेखर गुप्ता की प्रतिक्रिया :

##

ANI के नेशनल ब्यूरो चीफ नवीन कपूर का ट्वीट :

##

ABP के पत्रकार ब्रजेश राजपूत का ट्वीट:

##

ABP के पत्रकार विकास भदौरिया का ट्वीट:

##

द हिंदू ग्रुप के चेयरमैन एन राम की प्रतिक्रिया:

##

लेखकचेतन भगत ने कियाट्वीट :

##

एनडीटीवी के पूर्वपत्रकार और editorji के संस्थापकविक्रम चंद्रा का ट्वीट:

##

एनडीटीवी के पॉलिटिकल एडिटर अखिलेश शर्मा की फोटो प्रतिक्रिया

##

टाइम्स ऑफ इंडिया की कंसल्टिंग एडिटर सागरिका घोष का ट्वीट

##

एनडीटीवी की एक्जीक्यूटिव एडिटर निधि राजदान का ट़्वीट:

## बीबीसी डिजिटल के एडिटर मिलिंद खांडेकर की प्रतिक्रिया## द प्रिंट की न्यूज एडिटर रूही तिवारी की पोस्ट##




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pilots and Deora trending after Scindia's resignation from congress, people are saying Rajasthan and Maharashtra government will also toppled down




india news

कोरोना का असर, राज्य के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

मुंबई. कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रम और स्नेह सम्मेलन आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि कोरोना वायरस का फैलाव कहीं पर न हो इसलिए ऐहतियातन यह फैसला किया गया है।महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के पांच केस सामने आ चुके हैं।सभी पुणे के नायडू हॉस्पिटल में भर्ती हैं और जांच जारी है।

सामंत ने कहा कि काफी महाविद्यालयों में स्नेह सम्मेलन का आयोजन हो चुका है। लेकिन कई महाविद्यालयों में सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह सम्मेलन का आयोजन बाकी है ऐसे जगहों पर 20 मार्च तक किसी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन कार्यक्रमों को स्थगति करके बाद में इसका आयोजन किया जा सकता है। इस बारे में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से परिपत्र जारी किया जाएगा।

चिकन से कोरोना वायरस नहीं फैलता-केदार
प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने कहा कि चिकन खाने से कोरोना वायरस फैलने के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि एकदम गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस चिकन से नहीं फैलता है। केंद्र और राज्य सरकार ने यह बात स्पष्ट की है। इसलिए लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में चिकन उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

शरद पवार ने पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई, संजय राउत बोले मध्य प्रदेश का वायरस महाराष्ट्र में नहीं आने देंगे

मुंबई. मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बाद अब महाराष्ट्र में भी राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार शाम को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। हालांकि, राकांपा नेताओं ने कहा है- 26 मार्च को होने वाले सात राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है। राकांपा ने दो सीटों के लिए अपना दावा ठोका है,जिसमें एक सीट राकांपा प्रमुख शरद पवार के लिए रिजर्व है।

राकांपा के एक नेता ने बताया, 'पवार साहब और फौज़िया खान चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। दोनों बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। शाम को, पवार साहब ने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है जहां चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति के बारे में उन्हें संबोधित करने की संभावना है।' पार्टी की ओर से इस तरह के खेल से इनकार किया गया है।

सपना देखने पर टैक्स नहीं: संजय राउत
राज्य की राजनीतिक स्थिति पर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को कहा,"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी जी के बीच में अच्छा सामंजस्य है। राज्य में कोई संकट नहीं है, सब ठीक चल रहा है। अगर कोई सपना देखना चाहता है, तो सपना देखने पर कोई टैक्स नहीं लगता। महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश का कोई भी वायरस नहीं घुसाने वाला। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल का प्रयोग किया गया था, एक सरकार बनी थी 2 दिनों के लिए। इसके बाद महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी और चल रही है।"

कांग्रेस ने कहा-राज्य में है एक स्थिर सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा एमवीए सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है यह एक स्थिर सरकार है। राज्य की स्थिति मध्य प्रदेश की तुलना में अलग है।" प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कहा-गठबंधन के भीतर उचित समन्वय है और सरकार को गिराने के भाजपा के किसी भी प्रयास को नाकाम किया जाएगा।

कांग्रेस के कई विधायक नाखुश
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में भले ही कांग्रेस शामिल हो, लेकिन कांग्रेस के कई विधायक अपनी सरकार से खुश नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण कई बार ठाकरे सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते नजर आए हैं। शुक्रवार को अपनी सरकार के बजट पर पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे आकर सवाल किया कि बजट में रोजगार बढ़ाने के लिए क्या किया गया है?

महाराष्ट्र की दलीय स्थिति

पार्टी विधायक
शिवसेना 56
कांग्रेस 44
राकांपा 54
भाजपा 105
अन्य 29


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राकांपा प्रमुख शरद पवार(बाएं) और सीएम उद्धव ठाकरे (दाएं)-फाइल फोटो




india news

संजय निरुपम बोले-पुराने नेताओं को रिटायर कर देना चाहिए, सिंधिया का पार्टी छोड़ना नुकसानदायक

मुंबई. मध्यप्रदेश की राजनीति में जारी सियासी उठापठक के बीच मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने बुधवार कहा कि मैं सबसे पहले कमलनाथ को शुभकामना देना चाहता हूं कि वो इस सियासी घमासान के बीच सरकार बचाएंगे और अपनी सरकार पूरी ताकत के साथ चलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का कभी भी फैन नहीं रहा लेकिन ये जानता हूं कि वो दुखी थे। उनका पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए नुकसानदायक है।

पुराने नेताओं को रिटायर कर देना चाहिए
संजय निरुपम ने कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़े नेता और प्रखर वक्ता हैं। उनको एक महत्वपूर्ण पद की जरूरत थी। इसकी जानकारी हमारे शीर्ष संगठन को थी। ऐसे में उनका जाना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में पहले भी इस तरह की नाराजगी देखने को मिलती रही है और दिल्ली में बैठे पार्टी के वरिष्ठ सदस्य इस तरह की नाराजगी दूर करते रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है।

पुराने नेताओं को रिटायर कर देना चाहिए

संजय निरुपम ने आगे कहा, 'मैं इसके लिए उन्हीं को जवाबदार मानता हूं तो जो पार्टी चला रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान अपने हाथ में लेनी होगी और पुराने नेताओं को जबरन रिटायर दे देना चाहिए।'

महाराष्ट्र में नहीं है स्थिर सरकार
महाराष्ट्र गठबंधन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र की सरकार स्थिर सरकार नहीं है और बीजेपी क्या कर रही है इसकी जानकारी नहीं है। कांग्रेस को ऐसी सरकार को हिस्सा नहीं बनना चाहिए था। अगर ऐसे में सरकार गिरेगी तो सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा। अब समय आ गया है नई जनरेशन को मौका दिया जाए।'

भाजपा में शामिल होने से निरुपम का इनकार
कांग्रेस नेता संजय निरुपम से जब यह पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मुझे पार्टी नहीं छोड़नी। उन्होंने कहा कि पार्टी हमारे जैसे लोगों को भूमिका विहीन स्थिति में छोड़ देंगी तो हम क्या करेंगे। हालांकि, मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं संजय निरुपम-फाइल फोटो




india news

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे और आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले को राज्यसभा भेजेगी भाजपा

मुंबई. 26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा ने बुधवार को 9 उम्मीदवार की एक सूचीजारी की है। इसमें महाराष्ट्र के सातारा से पूर्व सांसद उदयन राजे भोसले और आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले का नाम शामिल है।

भाजपा में शामिल होने का इनाम मिला
छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आने वाले उदयन राजे विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने राकांपा और सांसद की पोस्ट से इस्तीफा दिया था। हालांकि, उपचुनावों में उन्हें राकांपा उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि उदयनराजे को भाजपा राज्यसभा में भेज सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं उदयन राजे
उदयनराजे भोसले इससे पहले साल 2014 में राकांपा और 2009 में कांग्रेस और 2019 में राकांपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। इन दोनों पार्टियों के अलावा वे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।

भाषण देने के खास अंदाज के कारण पॉपुलर हैं आठवले
राज्यसभा की एक अन्य सीट भाजपा ने केंद्र में मंत्री और एनडीए के सहयोगी आरपीआई(ए) के प्रमुख रामदास आठवले को दी है। आठवले इससे पहले भी राज्यसभा के सांसद हैं। आठवले भाषण देने के खास अंदाज के कारण आम लोगों में बेहद पॉपुलर हैं। कोरोना वायरस पर उनके द्वारा गाया एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया में खूब पॉपुलर हो रहा है।

आठवले हाल ही में मुंबई में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक कैंडल मार्च में हिस्सा लेने आए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने गो-कोरोना, गो कोरोना का नारा लगाया। कुछ वक्त बाद जब आठवले का यह वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड हुआ तो लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयन राजे भोसले(बाएं) और रामदास आठवले(दाएं)-फाइल फोटो




india news

मुंबई में दो लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि, राज्य में अब तक 7 लोग इससे पीड़ित

मुंबई. शहर के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किए गए छह संदिग्धों में से दो में कोरोनावायरस होने की पुष्टि बुधवार को हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ित मरीज अब बढ़कर 7 हो गए हैं। इससे पहले पुणे में 5 मरीजों में वायरस पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नायडू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। पुणे में एक दंपती, उनकी बेटी, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जांच में सामने आया है कि ये सातों दुबई घूमने गए 40 सदस्यीय ग्रुप का हिस्सा थे। ग्रुप के अन्य सदस्यों के टेस्ट नेगेटिव आएहैं।

नासिक में भी दो संदिग्ध केस
इस बीच नासिक जिले में भी 23 वर्षीय महिला और उसकी 54 वर्षीय मां को सिविल हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करवाया गया है। महिला अपनी मां के साथ 27 फरवरी को दुबई घूमने के लिए गई थी और 3 मार्च को वे आपस लौटे हैं। दोनों को गले में परेशानी, खांसी और जुखाम के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, अभी तक इनके टेस्ट की रिपोर्ट नहीं सामने आई है।

राज्य का तंत्र कोरोना से निपटने के लिए तैयार: उद्धव
सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस से पीड़ित सभी मरीजों की हालत ठीक है। सभी को निगरानी में रखा गया है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की निगरानी की जा रही है। राज्य का तंत्र कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयार है।

कोरोना पीड़ितों की संख्या 60 पहुंची
भारत में अब तक 60 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में अब तक भर्ती हुए 349 लोगों में से 312 ने COVID-19 के लिए नकारात्मक रिजल्ट मिले हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में पुणे में 18 संदिग्धों और मुंबई में 15 संदिग्धों को कड़ी निगरानी में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

बिना दर्शकों के आईपीएल मैच कराने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार, राज्य में अब तक 11 मामले सामने आ चुके

मुंबई.महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। तेजी से फैल रहे वायरस के डर से सरकार अब आईपीएल मैच बिना दर्शकों के कराने का मन बना रही है।स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट29 मार्च से शुरू होनेजा रहाहै। इसे लेकर बैठक हुई।इसमें निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में आईपीएल मैच बगैर दर्शकों के कराया जाए। ऐसी स्थिति मेंलोग स्टेडियम में मैच देखने की बजाय टीवी पर देख सकते हैं। हालांकि, अभीइस पर फैसला होना बाकी है।

कोरोनावायरसको वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है। महाराष्ट्र में अब तक मुंबई में 2, सबसे ज्यादा पुणे में 8 और नागपुर में 1 पॉजिटिव केस पाया गया है। कोरोनावायरस के संदेह मेंमुंबई में 18, पुणे में 15, नासिक में 2 और नागपुर में 3 को आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है। देश में 48 घंटों में कोरोनावायरस के 15 नए मरीज सामने आए हैं।

दुबई लौटे दंपती में मिले लक्षण

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने बताया कि मंगलवार को जिन 6 लोगों को कस्तूरबा में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे उपनगर से हैं। दोनों पति-पत्नी और सीनियर सिटिजन हैं। वे उन्हीं 40 लोगों में से हैं, जो हाल ही में दुबई से लौटे थे। शुरुआती जांच के मुताबिक, जिन लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, वे पुणे कपल के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे।काकानी ने कहा कि पुणे में पुष्ट मामले आने के बाद हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की, जिसके बाद मुंबई के 6 लोगों को अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया। इन 6 लोगों में से दो लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है, जबकि 4 की रिपोर्ट निगेटिव है। बाकी के चार लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

कोरोनाका यहां पड़ा असर

  • विधानमंडल का बजट सत्र समय से पहले खत्म किया जाएगा।
  • संभवत: 14 मार्च को खत्म हो सकता है सत्र।
  • विधानसभा में प्रवेश के लिए पास जारी करना बंद।
  • सिर्फ विधायकों और अधिकारियों को प्रवेश की अनुमति होगी।
  • पैठण शहर में वार्षिक ‘नाथ षष्ठी यात्रा’ स्थगित कर दी गई है।
  • स्कूल, कॉलेज जरूरत पड़ने पर बंद किए जा सकते हैं।

अस्पतालों में रिजर्व बेड
रेलवे अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि कुल क्षमता के 10 प्रतिशत बेड संक्रमित रोगियों के लिए रिजर्व रखे जाएं। पश्चिम रेलवे ने सभी डिविजन में कुल 75 बेड और मुंबई के जगजीवन राम अस्पताल में 30 बेड संक्रमण के संदेहजनक व्यक्तियों के लिए आरक्षित रखे हैं। मध्य रेलवे ने भायखला और कल्याण के अस्पताल में 48 बेड तैयार रखे हैं।

सरकार के साथ विपक्ष: फडणवीस
विधानसभा में विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना से निपटने में विपक्ष राज्य सरकार की पूरी तरह से मदद करेगा। उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।बस, कोरोना के मद्देनजर सबको सतर्क रहना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि तनाव उत्पन्न न हो।

कर्नाटक में एक संदिग्ध की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनाके एक संदिग्ध की मौत हो गई। वह सऊदी से लौटे थे। अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो यह देश में इस बीमारी से मौत का पहला मामला होगा। वहीं, केरल में इस वायरस से संक्रमित 85 साल की बुजुर्ग महिला की स्थिति नाजुक है। महिला के 96 साल के कोरोनापीड़ित पति की हालत स्थिर है। सबसे ज्यादा 18 मामले राजस्थान से हैं।

120 देश चपेट में, तुर्की भी पहुंचा
दुनिया के 120 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। बीमारी के अब तक 1.19 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 4300 लोग मारे जा चुके हैं। तुर्की में इसका पहला मामला मिला तो इंडोनेशिया में पहली मौत बुधवार को दर्ज की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 29 मार्च से होना है। - फाइल




india news

शिवसेना का सामना के जरिए कांग्रेस पर निशाना; लिखा- युवा नेताओं के प्रति अहंकार बना सिंधिया का पार्टी छोड़ने का कारण

मुंबई. मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे पर शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।सामना में 'मध्य प्रदेश की उल्टी बारात'शीर्षक से संपादकीय लिखा गया है। इसमें कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा गया है- भगवान देता हैऔर कर्म नाश कर देता है।ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपामें जाना कांग्रेस की युवा नेता के प्रति अहंकार, लापरवाही और नई पीढ़ी को कम आंकने के कारण हुआ है।

सामना ने अपने इस संपादकीय में कई बातों का जिक्र किया है। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा गया है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अगर गिरती है तो इसका श्रेय भाजपा का चाणक्य मंडल नले। कमलनाथ सरकार के गिरने की वजह है उनकी लापरवाही, अहंकार और नई पीढ़ी को कम आंकने की प्रवृत्ति। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पुराने नेता है।

'सिंधिया को नजरअंदाजकरना गलत'
सामना में लिखा हे-सिंधिया को मध्य प्रदेश की राजनीति में नजरअंदाज करना गलत होगा। भले ही सिंधिया की पकड़ पूरे मध्यप्रदेश में नहो, लेकिन ग्वालियर और गुना जैसे बड़े क्षेत्रों में सिंधिया शाही का प्रभाव है। चुनाव से पहले सिंधिया ही कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार थे लेकिन चुनाव के बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और दिल्ली का आलाकमान देखता रह गया।

'सिंधिया की मांग बड़ी नहीं थी'
सामना में लिखा गया है, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग कोई बड़ी नहीं थी। पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के अध्यक्ष का पद मांगा, बाद में राज्यसभा के लिए टिकट मांगा। अगर इन दोनों में से एक भी बात मान ली गई होती तो सिंधिया जैसा नेता पार्टी छोड़कर भाजपामें नहीं गएहोते। मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में भाजपाको हराना आसान नहीं था क्योंकि उस समय दोनों ही प्रदेशों में भाजपाके दिग्गज उन प्रदेशों का नेतृत्व कर रहे थे। ऐसे में राज्य के युवा, किसान और मेहनतकश लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। फिर भी दोनों ही राज्यों में सरकार पुराने लोगों के हाथों में मुख्यमंत्री का पद लग गया।

'राजस्थान में भी मध्यप्रदेश जैसे हाल'
सामना में लिखा है- जब पुराने लोग असफल होते हैं तो नए लोगों को मौका देकर उनके नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसीलिए राजस्थान में भी युवा और जुझारू सचिन पायलट और सीएम गहलोत में संघर्ष जारी है। ऐसे में अगर दोनों की बीच का संघर्ष नहीं मिटा तो राजस्थान भी मध्य प्रदेश की राह पर चल पड़ेगा।

'महाराष्ट्र में अभेद्यसरकार'
सामना में महाराष्ट्र की सियासत पर भी जिक्र है।लिखा गया है- मध्यप्रदेश में आगे क्या होगा? यह कुछ दिनमें साफ हो जाएगा। लेकिन इसे देखकर महाराष्ट्र के भाजपावाले ज्यादा नकूदें। मध्य प्रदेश की राजनीति अपनी जगह है। इसीलिए महाराष्ट्र के कमल पंथी दिन में सपने न देखें। राज्य में महाआघाड़ी की सरकार माउद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही है जो अभेद्यहै, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

'जिसे हराया, उसका गाजे-बाजे से स्वागत किया'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपामें प्रवेश के विषय को लेकर कहा गया है कि जिस सिंधिया को भाजपाने पिछले साल लोकसभा चुनाव में हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्हीं का इस साल भाजपाने पूरे गाजे-बाजे के साथ पार्टी में स्वागत किया, उनकी तारीफ की।

'कमलनाथ मंझे हुए खिलाड़ी'
कमलनाथ को लेकर सामना में कहा गया है कि कमलनाथ भी कोई नये खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं, करामाती हैं, जुगाड़ु हैं। ऐसे में पिछले कुछ महीनों में जैसी राजनीति महाराष्ट्र में हुई है, कहीं वैसा ही प्रयोग मध्यप्रदेश में भी नहो इस बात का भाजपाख्याल रखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। - फाइल




india news

वेटर ने होटल के ही कर्मचारी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, वारदात सीसीटीवी में कैद

लातूर. जिले के औसा तहसील में होटलकर्मचारीकी हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। होटल में हीवेटर ने कर्मचारी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है।

लातूर के औसा तहसील में बुधवार को हुई इस घटना में होटलपर काम करने वाले भुजंग बल्लपा सोनवते (48) की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को भुजंग और होटलमें काम करने वाले नाबालिग आरोपी के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला इस कदर बढ़ा कि दोनों में नौबत हाथापाई की आगई। तब अन्य कर्मचारियों ने मामला शांत करा लिया था।

इसके बाद भुजंग शाम का काम खत्म कर सोने के लिए चला गया। देर रात जब वह गहरी नींद में सो रहा था, तब आरोपीलोहे की रॉड के साथ पहुंचा और उसपर एक-के बाद एक कई वार किए। इस हमले में भुजंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह वारदात ढाबे में लगे कैमरे में कैद हुई है।