india news

राकांपा ने सभी सार्वजनिक रैली रद्द की, राज ठाकरे बोले-जनता को डरा रही है सरकार

मुंबई.कोरोनावायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच अब राजनीतिक दलों पर भी इसका असर नजर आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को ऐलान किया कि कोरोना के चलते पार्टी अब कोई भी सार्वजिनक रैली नहीं करेगी। पार्टी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा- 'हमने तय किया है कि हम कोई सार्वजनिक रैली या सभा नहीं करेंगे। हमें सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।'


लोगों को डरा रही है उद्धव सरकार: राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा- कोरोनावायरस को लेकर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार जनता को डरा रही है और लोगों पर प्रतिबंध लगा रही है, जिससे उनमें घबराहट बढ़ रही है। सरकार को पहले इस संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर का पता लगाना चाहिए। प्रतिबंध लगाने से लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। हमारे देश में कोरोना वायरस के इतर अन्य कारणों से मृत्युदर काफी अधिक है। इसमें कोई शक नहीं कि हमें सावधानी बरतनी चाहिए। आने वाले महीने में औरंगाबाद में निकाय चुनाव होने वाले हैं क्या सरकारी एजेंसियां कोरोना वायरस के कारण इसे भी टाल देंगी?

राज्य में कोरोना के अब तक 11 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में दो नए मामले आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या 73 हो गईहै। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से बचने की अपील की हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते हेल्पलाइन नबंर जारी कर दिया हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवाब मलिक राकांपा के प्रवक्ता हैं-फाइल फोटो




india news

सोलापुर के सांसद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक केस दर्ज करने पर रोक लगाई

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के सोलापुर से सांसद जयसिद्धेश्वर स्वामी शिवाचार्या को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामलेमें जिला जाति वैधता समिति के फैसले पर अगली सुनवाई तक स्टे लगा दिया है। जिला जाति वैधता समिति ने शिवाचार्या को चुनावी हलफनामे में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने का दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने का निर्देश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। जयसिद्धेश्वर स्वामी ने जाति प्रमाण पत्र में खुद को बेड जंगम जाति का बताया है। इसके खिलाफ प्रमोद गायकवाड, मिलिंद मुले और विनायक कंदकरे ने शिकायत दर्ज कराईथी।

अदालत में नहीं पेश किया अपना जाति प्रमाणपत्र
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि शिवाचार्या को अदालत ने 15 दिनों का समय दिया था अपने ओरिजिनल जाति प्रमाण पत्र पेश करने के लिए। लेकिन वे बार-बार अलग कारणों को सामने रख इससे बचते रहे। उन्होंने 1982 में बने एक जाति प्रमाण पत्र की कॉपी अदालत में पेश की थी।

शिंदे और आंबेडकर को हराया था
महाराष्ट्र की सोलापुर संसदीय सीट से अनसूचित जाति के लिए आरक्षित है। स्वामी ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार और वंचित विकास आघाड़ी के प्रमुख और डॉ भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर को हराकर यह सीट जीती थी। इस फैसले के बाद से स्वामी की संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है और उपचुनाव की संभावन जताई जा रही है।

समिति के सामने भी सही कागजात पेश नहीं कर सके स्वामी
31 जनवरी और फिर 1 फरवरी को जाति पड़ताल समिति ने इस पर सुनवाई की थी। समिति स्वामी की जाति से संबंधित कागजात से संतुष्ट नहीं थी। इसलिए सांसद स्वामी से सबूत के रूप में जाति के अन्य कागजात देने के लिए कहा गया था। लेकिन 15 फरवरी को हुई सुनवाई में जाति से संबंधित कोई कागज जमा नहीं किया गया।

सांसद जयसिद्धेश्वर स्वामी की सफाई
विवाद बढ़ने पर सांसद जयसिद्धेश्वर स्वामी की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट में याचिका दायर करते समय जाति के मूल कागजात जमा किए गए हैं। इसलिए जो कागज हाईकोर्ट में दिए गए हैं वह कागजात जाति पड़ताल समिति में पेश नहीं किया जा सकता। हालांकि स्वामी की ओर से वकील संतोष नावटकर ने पुनः जांच की मांग की, लेकिन समिति ने 15 फरवरी को ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 24 फरवरी को समिति ने स्वामी के जाति प्रमाण पत्र को अवैध ठहरा दिया।

कौन हैं जयसिद्धेश्वर स्वामी
जयसिद्धेश्वर स्वामी लिंगायत समाज के धर्मगुरुहैं। उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे को करीब डेढ़ लाख से अधिक मतों से पराजित किया था। जाति प्रमाण पत्र रद्द होने से उनकी सांसदी खतरे में हैं। लेकिन वह जिला जाति पड़ताल समिति के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP Solapur MP Jay Siddheshwar Swami Shivacharya Fake Caste Certificate Case Bombay High Court Today Latest Updates




india news

प्रियंका चतुर्वेदी को मिला राज्यसभा का टिकट, विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ शिवसेना में हुईं थी शामिल

मुंबई. विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। प्रियंका पार्टी में प्रवक्ता और उपनेता के पद पर काम कर रही थीं। इसके अलावा उन्होंने चुनावों में आदित्य ठाकरे के चुनाव क्षेत्र में प्रचार कार्य का जिम्मा संभाला था।

हालांकि, यह माना जा रहा था कि शिवसेना औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को राज्यसभा भेज सकती है। प्रियंका के नाम का फैसला पार्टी के कई नेताओं के लिए हैरान करने वाला माना जा रहा है।

इसलिए छोड़ी थी कांग्रेस पार्टी
प्रियंका 19 अप्रैल को कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हो गई थीं। कांग्रेस से नाराज प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने उस समय पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा था कि कुछ ऐसी बातें हुई हैं जिनसे पता चलता है कि पार्टी में उनके योगदान को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया था कि उनसे बदतमीजी करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

10 साल पहले कांग्रेस में शामिल हुईं थी प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा था कि पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के सबको साथ लेकर चलने कि विचार ने उन्हें प्रभावित किया था और इसलिए 10 साल पहले वह पार्टी में शामिल हुईं।

राजीव सातव को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने राजीव सातव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रजनी पाटिल और मुकुल वासनिक के नाम की चर्चा जोरों पर थी। राजीव सातव ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। वह वर्तमान में गुजरात के प्रभारी हैं। 2009 में वह कलमनुरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और 2014 से हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। सातव राहुल और प्रियंका गांधी, दोनों के बेहद करीब माने जाते हैं।

शरद पवार ने दायर किया नामांकन
महाराष्ट्र विधानभवन में बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भर दिया है। महाराष्ट्र से बीजेपी ने उदयनराजे भोसले और सहयोगी दल आरपीआई (अ) के अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।

महाराष्ट्र से 7 लोग जाएंगे राज्यसभा में
2 अप्रैल को महाराष्ट्र से राज्यसभा की सात सीटें खाली हो रही हैं, जिनकी चुनाव प्रक्रिया जारी है। नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च है, जबकि नामांकन की जांच 16 मार्च को की जाएगी। 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चुनाव में विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधि ही वोट करेंगे।

जीतने के लिए चाहिए 3,601 वोट
महाराष्ट्र में एक विधानसभा के चुने हुए विधायक के वोट का मूल्य 100 वोट है। महाराष्ट्र में कुल 288 विधायक हैं। इस लिहाज से 28,800 वोट होते हैं। राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 3,601 वोट की जरूरत होगी। दलीय स्थित के अनुसार, बीजेपी तीन, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के एक-एक सदस्य राज्यसभा आसानी से पहुंच जाएंगे। एक सीट एनसीपी अपने सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना के दम पर राज्यसभा भेज सकती है। माना जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख पवार ने शिवसेना को मना लिया है, लेकिन कांग्रेस से बात नहीं बनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान समय में शिवसेना की प्रवक्ता हैं प्रियंका चतुर्वेदी-फाइल फोटो




india news

गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां इंदिरा पुजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह को सदस्यों तक वित्तीय मदद देने का है आरोप

मुंबई. शहर में वसूली का गिरोह चलाने में बेटे की मदद करने के आरोप में क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां इंदिरा पुजारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 62 साल की इंदिरा पुजारी पर गिरोह के सदस्यों को बेटे प्रसाद पुजारी के कहने पर वित्तीय मदद देने का भी आरोप है। माना जा रहा है कि प्रसाद इस समय हांग कांग में छिपा हुआ है। उसकी मां का पकड़ा जाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच में पता लगाया कि इंदिरा पुजारी ने प्रसाद पुजारी के लिए काम करने वाले एक गुर्गे सागर मिश्रा के खाते में नकद रकम जमा कराई। सागर मिश्रा को विक्रोली में शिवसेना नेता चंद्रकांत जाधव पर फायरिंग से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया था। इंदिरा ने सागर के एक खाते में बीते साल दिसंबर में 50,000 रुपए जमा कराए थे।

ऐसे प्रसाद पुजारी की मां तक पहुंची पुलिस
डीसीपी अकबर पठान ने बताया, 'इस साल जनवरी में एक डेवेलपर को धमकाने के आरोप में प्रसाद पुजारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुजारी उससे दस लाख रुपए मांग रहा था। मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तब जाल बिछाकर रीयल एस्टेट ब्रोकर सुनील अंगाने को गिरफ्तार किया। 56 वर्षीय अंगाने तब विक्रोली में डेवेलपर के दफ्तर में वसूली की रकम लेने के लिए गया था। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंगाने और पुजारी के खिलाफ तब मकोका लगाया था।'

क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 की ओर से साथ ही की जा रही जांच से पता लगाया कि पुजारी की मां इंदिरा और चचेरे भाई सुकेश कुमार ने मंगलुरू की एक एटीएम मशीन के जरिए अंगाने के बैंक खाते में 25,000 रुपए जमा कराए थे।इसके बाद पुलिस टीम को मंगलुरू से सुकेश कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। कुमार ने अपने बयान में बताया कि इंदिरा ने उसे पैसे देकर अंगाने के बैंक खाते में जमा कराने के लिए कहा था। इंदिरा तब कुमार के साथ एटीएम तक भी गई थी। डीसीपी पठान के मुताबिक एटीएम की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने इंदिरा की तलाश शुरू की।

मीरा रोड से हुई इंदिरा की गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया, 'हमने उसे (इंदिरा) मीरा रोड पर उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद वसूली के गिरोह का पता चला जो उसके बेटे प्रसाद पुजारी की ओर से चलाया जा रहा था. वो गिरोह के सदस्यों को पैसे से मदद दे रही थी इसलिए गिरोह को चलाने से जुड़ी अहम कड़ी थी।'

रस्तोगी ने बताया, 'हमने केस को लेकर मुंबई, मध्य प्रदेश और दिल्ली से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें मिश्रा भी शामिल है जो प्रसाद पुजारी के संपर्क में था और जिसने शिवसेना के नेता की हत्या की सुपारी ली थी। वह इस मामले में मकोका के आरोप में जेल में हैं।'

एक दशक पहले देश से भाग गया था पुजारी
टैगोर नगर का रहने वाला पुजारी एक दशक पहले देश छोड़कर भाग गया था। पुजारी पूर्वी मुंबई में बिल्डर्स और कारोबारियों का निशाना बनाता रहा है। वो खास तौर पर विक्रोली और टैगोर नगर से गिरोह का संचालन करता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई महीनों से गिरोह को वित्तीय मदद देने का आरोप इंदिरा पर है-फाइल फोटो




india news

शनिवार को समाप्त हो जाएगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र, पहले 20 मार्च तक चलने वाला था

मुंबई. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य विधानसभा के जारी बजट सत्र को समय से पहले यानि14 मार्च को ही खत्म कर दिया जाएगा। 24 फरवरी से शुरू हुआ सत्र 20 मार्च तक चलने वाला था। देश में कोरोना के 73 और महाराष्ट्र में 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, गुरुवार को सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से बताया गया कि की हालत स्थिर है।

राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री अनिल परब ने बजट सत्र समयपूर्व खत्म करने के कार्य मंत्रणा समिति के फैसले की घोषणा विधानसभा में की। इस बाबत सदन में एक प्रस्ताव रखा गया था जिसे सदस्यों ने मंजूरी दी। परब ने कहा कि छह मार्च को पेश किया गया राज्य का बजट और विनियोग विधेयक शनिवार को पारित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, 'लोगों की सेहत अधिक आवश्यक है और विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाना चाहिए।'

कोरोना का नकली टीका लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के जालना जिले में ग्रामीणों को कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीड की रहने वाली राधा रामनाथ सामसे, सीमा कृष्णा अंढाले और संगीता राजेन्द्र अवहाड को बधुवार को गिरफ्तार किया गया। वे खुद को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बताती थीं।

पुलिस के मुताबिक, तीनों अम्बद तहसील के पिपलगांव के लोगों से मिली और उन्हें कोरोना वायरस से बचाने वाला नकली टीका लगाया। अधिकारी ने बताया कि कुछ गांववालों ने ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महादेव मुंडे को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई। बताया गया है कि आरोपियों के पास बरामद किए गए नकली टीके और बोतलें राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दी गई हैं। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्य का बजट सत्र 20 मार्च तक चलने वाला था-फाइल फोटो




india news

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पास 32.73 करोड़ की संपत्ति, 6 साल में 60 लाख रुपए की हुई बढ़ोतरी

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की संपत्तिपिछले छह साल में 60 लाख रुपये बढ़कर 32.73 करोड़ रुपये हो गई है। यह जानकारी बुधवार को शरद पवार द्वारा 26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए दायर शपथपत्र के माध्यम से सामने आई है।

पवार पर एक करोड़ की देनदारी
अपने शपथपत्र में पवार ने एक करोड़ रुपए की देनदारी की भी घोषणा की है जो उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और पोते पार्थ पवार से शेयर स्थानांतरण के बदले में अग्रिम राशि के तौर पर मिले हैं। 2014 के राज्यसभा चुनाव में पवार ने 20,47,99,970.41 रुपए की चल संपत्ति और 11,65,16,290 की अचल संपत्ति समेत कुल 32.13 करोड़ रुपएकी कुल संपत्ति की घोषणा की थी। हालांकि, उस समय पवार ने किसी भी देनदारी का उल्लेख नहीं किया था।


पवार के पास कुल 32.73 करोड़ की संपत्ति
बुधवार को दाखिल शपथपत्र के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने 25,21,33,329 रुपएकी चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपएकी अचल संपत्ति समेत कुल 32.73 करोड़ रुपएकी कुल संपत्ति घोषित की है। बुधवार को दाखिल शपथपत्र में उल्लेख किया गया है कि पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सुनेत्रा पवार की ओर से शेयर स्थानांतरण के बदले अग्रिम राशि के तौर पर 50 लाख रुपएमिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख हैं शरद पवार-फाइल फोटो




india news

पिंपरी चिंचवाड़ में मिले कोरोना के 3 मरीज, राज्यभर में अब तक 12 इससे पीड़ित

पुणे. शहर से सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में भी कोरोना वायरस के तीन मरीज मिले हैं। पांच संदिग्ध मरीजों को मंगलवार को महानगर पालिका के वाईसीएम हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इनकी जांच के सैंपल पुणे एनआईवी लैब में भेजे गए थे, जिसमें से तीन मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

पुणे की बात करें तो यहां एक अन्य मरीज के बारे में गुरुवार को पता चला। अब तक पुणे और पिंपरी के 9 मरीजों में यह वायरस पाया गया है। सभी का नायडू हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं मुंबई में 2 और नागपुर में 1 मामला इससे जुड़ा सामने आया है।

31 मरीजों का लिया जा रहा फॉलोअप

मनपा के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन सालवे ने इसकी पुष्टि की है। मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चीन व दूसरे देशों से आये पिंपरी चिंचवड़ शहर के 31 यात्रियों का फालोअप लिया जा रहा है। 20 यात्रियों के फॉलोअप के 15 दिन पूरे हो चुके हैं। जबकि पांच संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा था।

शहर में आपदा प्रबंधन शिष्टाचार कानून लागू
पुणे में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे जिले में आपदा प्रबंधन शिष्टाचार कानून लागू कर दिया गया है। इसका अनुपालन सभी शहरवासियों को करना जरूरी व अनिवार्य है। कोरोना के मरीजों के लिए मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में महिला व पुरुष मरीजों के लिए 5-5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां दो वेंटिलेटर भी अलग से उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही भोसरी में मनपा के नए अस्पताल में 40 बेड्स का करोनो आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। शहर के 7 अन्यनिजी अस्पतालों में 48 आइसोलेशन बेड्स और7 वेंटिलेटर तैयार रखे गए हैं।

डॉक्टरों से मांगी गई रिपोर्ट
कोरोना के बारे में जानकारी देने के लिए अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी, महिला चिकित्सा अधिकारी, सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को समन्वयक के तौर पर नियुक्त किया गया है। मनपा की ओर से निजी डॉक्टरों व उनके संगठनों को आगाह किया गया है कि 6 फरवरी को जिन देशों में कोरोना का संक्रमण फैला, उन देशों से आये मरीजों के बारे में मनपा को ईमेल के जरिए सूचित करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

बॉम्बे हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन का सुझाव, जरूरी होने पर ही अदालत बुलाए जाएं पक्षकार

मुंबई. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के वकीलों के संगठन बॉम्बे बार एसोसिएशन (बीबीए) ने सजगता दिखाई है। बीबीए ने हाईकोर्ट प्रशासन को पत्र लिखकर कोरोना के नियंत्रण के लिए कई सुझाव दिए हैं।

पत्र में कहा गया है,' कोर्ट के प्रवेश द्वार पर उपकरण के माध्यम से अदालत आने वाले सभी लोगों के तापमान की जांच की जाए। यदि तापमान में गड़बड़ी पायी जाती है, तो जांच को लेकर आगे जरूरी कदम उठाया जाए। इसके साथ ही पक्षकारों को जरूरी होने की स्थिति में ही अदालत में आने के लिए कहा जाए, अन्यथा पक्षकारों को अदालत आने से रोका जाए।'

पत्र में आगे लिखा गया है,'यदि कोई अपने मामले की पैरवी खुद कर रहा है तो उसके अनुपस्थित होने के आधार पर उसकी याचिका को खारिज न किया जाए।'

जल्द ही निर्णय लेगा कोर्ट
बीबीए के इस पत्र के बारे में हाईकोर्ट प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हम बीबीए की ओर से दिए गए सुझावों पर विचार करने की प्रक्रिया में हैं। जल्द ही इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा। बीबीए ने अपने वकील सदस्यों से आग्रह किया है कि जरूरी होने पर ही वे अपने मुवक्किल को कोर्ट में बुलाए। बीबीए के परिसर में बैठक करने से बचे। इसके साथ ही सभी सदस्य कोरोना को लेकर हर तरह की जरूरी सावधानी व सतर्कता बरतें।

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 12 हुई

राज्य में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है। ताजा मामला पुणे में सामने आया है। यहां अब तक 9 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इसके अलावा मुंबई में दो और नागपुर में एक केस सामने आया है। देश में अब तक 75 लोग कोरोना से पीड़ित हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉम्बे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन , फाइल फोटो।




india news

सिर्फ 8 दिन में बना डाली नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री, कई लाख का माल बरामद

मुंबई. एक तरफ देश मेंकोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या लगातारबढ़ रही है। वहीं, दूसरी तरफइसके डर का फायदा उठाने वालों की कमी नहीं है। गुरुवार को मुंबई के वाकोला में पुलिस ने नकली सैनिटाइजर बनाने वालीफैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।जांच में सामने आया कि सैनिटाइजर बनाने वाली संस्कार आयुर्वेद नाम की यहफैक्ट्री सिर्फ 8 दिन पहले खुली थी। इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उत्पाद पर न लाइसेंस, न बैच नंबर; एफडीए ने छापा मार किया खुलासा

मुंबई फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट (एफडीए) ने वकोला इलाके स्थित संस्कार आर्युवेद नाम कीफैक्ट्री मेंछापा मार कार्रवाई करते हुए मौके सेभारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बरामद किया है। एफडीए के निरीक्षक धनंजय जाधव ने कहा, " यह कंपनी बिना अनुमति केसैनिटाइजर बना रहीथी। यह कंपनी फर्जी तरीके से8 दिन पहले बनाई गई। कंपनी की फैक्ट्री में जो सैनिटाइजर केबॉटल मिले हैं, उन पर लाइसेंस नंबर, बैच नंबर भी अंकितनहीं किये गए।" एफडीए की जांच मेंसामने आया है कि कंपनी नकली सैनिटाइजर 'मेड इन वकोला' नाम से बेच रहे थे।

सिर्फ पानी और केमिकल मिलाकर बना रहे थे सैनिटाइजर
इन नकली सैनिटाइजर को बाजार में 105 से लेकर 190 रुपए तक में बेचा जा रहा था। इसमेंपानी और खराब गुणवत्ता केकच्चे माल का इस्तेमाल किया गया था। चिंता की बात यह है किबगैर किसी भी तरह की जांच पड़ताल केमेडिकल स्टोर धड़ल्ले से ग्राहकों को ये नकली सैनिटाइजर बेच रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैनिटाइजर की इस फैक्ट्री से कई लाख का सामान बरामद हुआ है।




india news

कोरोना पर बोले राज ठाकरे- देश में पहले से कई बीमारियां, एक नई जुड़ गई कोई बड़ी बात नहीं

मुंबई. कोरोनावायरस को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे ) अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि देश में पहले से ही कई बीमारियां हैं। उस सूची में एक और बीमारीजुड़ गईहै। राज ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के नाम पर लोगों को धमका रही है।

'एक नई बीमारी जुड़ी, यहबड़ी बात नहीं'
शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुएराज ठाकरे ने कहा, 'कई लोगों ने मुझे कोरोनावायरस के फैलने और शिवाजी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में पूछा। मैंने कहा कि पहले से ही देश में कई बीमारियां मौजूद हैं, एक और कोरोनावायरस नाम की बीमारी इस सूची में जुड़ गई है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।'

'शिवाजी जयंती पूरे साल मनानीचाहिए'
शिवाजी महाराज की जयंती की तारीख पर उन्होंने कहा, 'हिंदू परंपरा में हम उत्सव अपने कैलेंडर के अनुसार मनाते हैं न कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हमारे लिए समारोह है और इसे पूरे साल मनाया जाना चाहिए।' दरअसल,राज्य सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाती है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शिवाजी महाराज की जयंती तिथि (हिंदू कैलेंडर) के अनुसार मनाना चाहिए जो इस वर्ष 12 मार्च को है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे-फाइल




india news

मुंबई की अलाना हाउस में बंद हुई नमाज, ईरान से 44 लोगों को वापस भारत लाया गया

मुंबई. कोरोना वायरस के खौफ इस कदर हावी हो रहा है कि मुंबई के कोलाबा के अलाना हाउस में नमाज को बंद कर दिया गया। अलाना हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक वायरस का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता यहां नमाज बंद रहेगी।

काला घोड़ा इलाके में शेयर बाजार और विश्वविद्यालय के पास स्थित अलाना हाउस में दिन में चार जमात की नमाज होती थी। यह नामाज दोपहर एक बजे, डेढ़ बजे, दो बजे और ढाई बजे अता की जाती थी। यहां महिलाओं के लिए एक विशेष नमाज हॉल भी है।

1915 में बनकर तैयार हुआ अलाना हाउस
अलाना हाउस का निर्माण 1910 से 1915 के बीच किया गया था। इमारत के निचले तल पर एक छोटी मस्जिद है। इसके फर्स्ट फ्लोर पर महिलाओं को नमाज पढ़ने के लिए एक खास जगह दी गई है। जहां पुरूषों का जाना बैन है। यहां ज्यादातर कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने वाले लोग ही आते हैं। इस वजह से यह हाईप्रोफाइल प्रार्थना स्थल के रुप में भी जाना जाता है। यहां सिया और सुन्नी दोनों वर्गों के मुसलमान नमाज पढ़ने आते हैं। वर्तमान में इसकी देखरेख अलाना परिवार करता है।

ईरान से मुंबई लाए गए 44 भारतीय
ईरान से 44 लोगों को मुंबई लाया गया, सभी को इंडियन नेवी द्वारा घाटकोपर में बनाए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां ये तकरीबन 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

हेरिटेज संग्रहालय 31 मार्च तक बंद
कोरोना को देखते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर बना हेरिटेज संग्रहालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसका निर्माण वेल्स के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स के भारत दौरे से पहले कुछ उद्योगपतियो और स्थानीय नागरिकों से प्राप्त चंदे से किया गया था। यह मुंबई के फोर्ट विलियम में एल्फिंस्टन कालेज के सामने है। इसके सामने रीगल सिनेमा और पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित है।

सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द
गुरुवार को हुई कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक में सरकार ने कई सारे अहम निर्णय लिए हैं। सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने तथा आम आदमी से 15-20 दिन के लिए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम टालने की अपील की है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि टूर आपरेटरों से जानकारियां लें कि उनके कितने पर्यटक कौन से देश में हैं और वे कब वापस आ रहे हैं। साथ ही सरकार ने यह भी अपील की है कि विदेश से लौटे लोग कम से कम 15 दिनों तक अपने घर पर ही रहें।

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम को दिए निर्देश
गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिलाधिकारियों, विभागीय आयुक्त, मनपा आयुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, मुख्य सचिव अजोय मेहता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा. प्रदीप व्यास सहित अन्य अधिकारी व मंत्री उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में जो 11 मरीज जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें वायरल के हल्के लक्षण हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई एयरपोर्ट पर ईरान से लौटे लोगों की जांच करते डॉक्टर।
अलाना हाउस में चार वक्त की नमाज होती है।




india news

मलेशिया से वापस आने वाला है परिवार, सोसाइटी ने अपने घर में घुसने पर लगाई पाबंदी

पुणे. शहर में अब तक 10कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 पिंपरी चिंचवाड़ के हैं। सभी का नायडू हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इस बीच पिंपरी में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मलेशिया घूमने गए एक परिवार को जल्द ही वापस आने वाला है। इस बीच वह जिस सोसाइटी में रहता है वहां के लोगों ने फरमान निकाला है कि वे परिवार को सोसाइटी में घुसने नहीं देंगे। परिवार की ओर से पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह अनोखा फरमान जारी किया गया है फ्लोर सोसाइटी की ओर से। इस मामले की जानकारी मिलने पर सांगावी पुलिस स्टेशन से एक टीम शुक्रवार को सोसाइटी में गई और वहां के लोगों को समझाया। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर साबले ने बताया कि सोसाइटी के लोग को बता दिया गया है कि वे घबराएं नहीं और कोई भी गलत कदम नहीं उठाएं। कानून के मुताबिक, कोई भी किसी को उसके घर जाने से नहीं रोक सकता है।

आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सकता है
साबले ने बताया कि इस पूरे मामले पर पुलिस भी नजर बनाए हुए है। यह परिवार सोमवार को पुणे लौटने वाला है। अगर उन्हें रोका गया तो ऐसे करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह भी माना जा रहा है कि उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के लिए रखा जा सकता है। चाहें उनमें कोरोना के सिम्टम्स मिले या नहीं। 14 दिन के बाद उनकी जांच की जाएगी। अगर वह फिट मिले तो फिर उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी।

कोई विदेशी भारत नहीं आ सकता
भारत सरकार ने बीते बुधवार को दुनिया के सभी देशों के लिए जारी वीजा को रद्द कर दिया है। ये वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द किए गए है, यानी दुनिया का कोई भी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से भारत में नहीं आ पाएगा। हालांकि, अगर कोई भारतीय वापस आना चाहता है तो उसे स्क्रीनिंग करवानी होगी और 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी सोसाइटी के एक फ़्लैट में रहता है यह परिवार।




india news

मुंबई समेत 4 शहरों में जिम-पूल और सिनेमाघर बंद, पुणे में स्कूलों को बंद किया; राज्य में 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि

पुणे/मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्यसरकार ने मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में सभी जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर और थियेटर को बंद रखने का आदेश दिया है।इसके अलावा पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हालांकि, जिन स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है वह खुले रहेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस सेडरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया किलोकल ट्रेन और बस सर्विसजारी रहेगी। हालांकि, सीएम के बाद स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे मीडिया के सामने आये और कहा कि किसी भी मॉल या मल्टीप्लेक्स को बंद नहीं किया गया है।

राज्य में अब तक 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य मेंकोरोना संक्रमण के5 नए मामले सामने आएहैं। इसमें एक पुणे, तीन नागपुर और एक ठाणे में हैं। ऐसे में अब राज्य में कोरोना संक्रमण कीपीड़ितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। पुणे में अमेरिका से लौटे युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद उन्हेंनायडू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। अन्य लोगदुबई और फ्रांस से आए हैं।

सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी, कैदियों के लिए मास्क मंगाए गए

उद्धव ने यह भी बताया कि वे कंपनियों को कह रहे हैं कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की मंजूरी दें। इसके अलावा पब्लिक गेदरिंग पर भी पाबंदी लगाने की बात कही है।पुणे में जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों के लिएभी सुरक्षाइंतजाम शुरू कर दिए हैं। पुणे जेल प्रशासन ने कैदियों के लिएकरीब दो हजार मास्क मंगाएहैं। इसके अलावा जेल के गेट पर सेनिटाइजर रखा गया है। हर कैदी जेल से बाहर जाते समय और अंदर आते समय इसका इस्तेमाल कर रहा है।

डीएम को कोरोनावायरस होने की झूठी अफवाह
पिछले दो दिन से अफवाह थी किनागपुर के जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे कोरोनासे ग्रसित हैं। सोशल मीडिया में उनके छींकने और खासने को वजह बताते हुए ऐसे दावे किए जा रहे थे। शुक्रवार कोमीडिया के सामने आएऔर बताया कि उन्हें कोरोना संकम्रणनहीं है। उनकी सेहत को लेकर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफकड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी, इंदौर प्रशासन ने गेर और बजरबट्‌टू की अनुमति रद्द की

लखनऊ/ जयपुर/ पुणे/ पटना/ पानीपत/ जालंधर. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण का असर अब देश के विभिन्न राज्यों की व्यवस्थाओं पर दिखने लगा है। ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी कर दी गई है। हालांकि, परीक्षा कार्यक्रम स्थगित नहीं किए गए हैं। इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाले गेर (जुलूस) और बजरबट्‌टू हास्य सम्मेलन की अनुमति प्रशासन ने रद्द कर दी है।बिहार में अनिश्चितकाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। वहीं, अटारी-बाघा बार्डर से पाकिस्तानी नागरिकों और मालवाहकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई के अलाना हाउस ने नमाज पर रोक लगा दी है। दुनियाभर में जहां भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से बचा जा रहा है, वहीं राजस्थान में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यूपी में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वे जारी रहेंगी। सीएम योगी ने कहा-यूपी में अब तक कुल 11 पॉजिटव केस पाए गए हैं, जिनमें 10 का उपचार दिल्ली में व एक का केजीएमयू लखनऊ में उपचार चल रहा है। इनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो और नोएडा व लखनऊ में एक-एक केस हैं। यह बीमारी पैनिक न हो, इसके लिए एपेडमिक एक्ट के तहत इसे फारवर्ड किया है। लेकिन, इसे महामारी घोषित नहीं किया गया है।

एमपी में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजऔरसिनेमाघरबंद, हॉकी टूर्नामेंट टला
भोपाल.
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजबंद कर दिए हैं। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभागरश्मि अरुण शमी ने आदेश जारी करते हुए बताया- 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सिनेमाघरों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा 15 मार्च से भोपाल के ऐशबाग, ध्यानचंद स्टेडियम और साई सेंटर पर होने वाले नेशनल हॉकी टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है।

नहीं मनेगा बिहार दिवस, सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद
पटना.
बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश दिया है। सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेगी। दूसरे स्कूलों में चल रही परीक्षाओं के संबंध में सरकार ने संबंधित अथॉरिटी से कहा है कि परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर विचार करें। 22 से 24 मार्च तक आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। बिहार से लगी नेपाल सीमा पर कड़ी चेकिंग का आदेश दिया गया है। सरकारी कर्मियों को अल्टरनेट-डे बुलाने पर विचार हो रहा है। ज्ञान भवन, एसके मेमोरियल हॉल और बापू सभागार समेत सभी हॉल में आयोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। 31 मार्च तक सभी तरह के कार्यक्रमों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है। खेल और कल्चरल प्रोग्राम पर भी रोक रहेगी। म्यूजियम, चिड़ियाघर के साथ ही पटना के सभी पार्कों को भी बंद रखा जाएगा।


दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स बंद
नई दिल्ली.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

मुंबईके अलाना हाउस में नमाज बंद
मुंबई. कोरोनावायरस के डर के चलते मुंबई के कोलाबा के अलाना हाउस में नमाज को बंद कर दिया गया। यह जानकारी अलाना हाउस की ओर से बयान करके दी गई। इसमें कहा गया- जब तक वायरस का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, यहां नमाज बंद रहेगी। महाराष्ट्र में अब तक 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सरकार ने भी सभी कार्यक्रम रद्द करने तथा आम आदमी से 15-20 दिन के लिए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम टालने की अपील की है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर बना हेरिटेज संग्रहालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज 31 मार्च तक बंद
पानीपत. हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को पत्र जारी किया गया। कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। वहीं, रोहतक में कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में 2 हफ्ते की छुट्‌टी करने के आदेश दिए हैं।

विदेश से लौटे चार अफसरोंको घर में रहने का आदेश, स्कूल-कॉलेजबंद
चंडीगढ़/जालंधर.
पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने दी है। प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक ही केस पॉजिटिव आया है, लेकिन, इसके बावजूद ऐहतियात बरता जा रहा है। इस फैसले का असर परीक्षाओं पर नहीं होगा। परीक्षाएं चलती रहेंगी। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से लौटे दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों को 14 दिन तक अपने घरों में रहने के आदेश दिए हैं। इनमें मोहाली के डिप्टी कमिश्‍नर (डीसी) गिरीश दयालन, फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी अमनीत कौंडल, संगरूर के एसएसपी संदीप गर्ग और पटियाला डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रशासक सुरभि मलिक शामिल हैं।

अटारी-वाघा बार्डर के जिरए नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी
अमृतसर. कोरोनावायरस से बचाव के लिए एहतियातन देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक शुक्रवार से प्रभावी कर दी गई है। अटारी-वाघा बार्डर से आने वालों पर भी रोक लग गई है। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा अफगानिस्तान से माल लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर भी शामिल रहेंगे। कस्टम विभाग का कहना है- सरकार की एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है। गुरुवार को अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट लेकर आखिरी 12 गाड़ियों को आईसीपी के जरिए भारत लाया गया। इसके साथ ही 90 यात्री पाकिस्तान से यहां पहुंचे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी हिंदू हैं।


छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद, हॉस्टल खाली कराया; परीक्षाएं जारी रहेंगे
रायपुर. देश में कोरोनावायरस के चलते छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। बोर्ड की परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। कॉलेज की परीक्षाओं को भी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन प्रशिक्षण से संबंधित सारे सेंटर इस दौरान बंद रहेंगे। इसी तरह दिल्ली से लौटीं दो छात्राओं में सर्दी-खांसी की शिकायत मिली तो हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल खाली करवा दिया और 18 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया। स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए यूनिवर्सिटी ने बसें भी लगवा दीं। हालांकि जांच में दोनों छात्राओं के सैंपल नेगेटिव निकले।

राजस्थान में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना
जयपुर. दुनियाभर में महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस से राजस्थान अछूता नहीं है। कोरोना के कारण दुनियाभर में भीड़भाड़ वाले समारोह व कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर सहित तीन शहरों के 6 निगमों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जयपुर, जोधपुर और कोटा में पिछले साल अक्टूबर में नव सृजित 2-2 नगर निगमों में वार्ड पार्षदों के लिए 5 अप्रैल को एक साथ वोटिंग कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Jaipur, Pune, Patna, Updates: Schools, Colleges, Closed In UP Lucknow, Rajasthan Nagar Nigam Election 2020 Notification




india news

नाश्ते के बहाने हॉस्पिटल से कोरोनावायरस के पांच संदिग्ध मरीज भागे, तीन वापस लौटे; अब वार्ड के बाहर पुलिस तैनात

नागपुर. शहर के मायो हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से भागे पांच संदिग्धों में से तीन वापस लौट आए हैं।ये लोग नाश्ता करने बाहर गए थे, जिसके बाद दोबारा नहीं लौटे थे। अब आईसोलेशन वॉर्डके बाहर पुलिस को भी सुरक्षा में तैनात कर दिया है।शुक्रवार रात को कोरोना वायरस से संदिग्ध पांच लोगों कीमायो हॉस्पिटल सेभागने की सूचना मिली थी। इसकीसूचनाअस्पताल प्रशासन ने तुरंतपुलिस को दी थी। पुलिस ने सभी संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस कर ली थी। वहीं ये सभी मरीज जिन लोगों के संपर्क में आए हैं, उनकी भी जांच की जाएगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या 19 हुई
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बताया कि शुक्रवार को दो और नएमामले सामने आए हैं। एक अहमदनगर और दूसरा मुंबई का मरीज है। इसेमिलाकर राज्य में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।


जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर और थियेटर को बंद रखने का आदेश
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में सभी जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर और थियेटर को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जिन स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है वह खुले रहेंगे। लोकल ट्रेन और बस सर्विस जारी रहेगी। स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि किसी भी मॉल या मल्टीप्लेक्स को बंद नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सब इंस्पेक्टर एस. सूर्यवंशी




india news

महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए 'दिशा एक्ट' लागू करने की तैयारी, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

मुंबई. महिलाओं के खिलाफहोने वाले अपराध को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसमें आंध्रप्रदेशमें लागू हुए 'दिशा एक्ट' जैसे कानून को पास किया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलतेइस बार तय समय से पहले शनिवार कोविधानसभा का बजट सत्र खत्म कर दिया जा रहा है। पहले यह 20 मार्च तक चलने वाला था।

गृह मंत्री अनिल देशमुखने कहा, 'कोरोना वायरस संकट के कारण, हमें विधानसभा के बजट सत्र में कटौती करनी होगी। विधेयक को मंजूरी देने के लिए हम कोरोना वायरस का संकट समाप्त होने के बाद दो दिन का सत्र बुलाने पर विचार कर रहे हैं।'

देशमुख ने कहा, 'हम अधिनियम का अध्ययन करने के लिए आंध्र प्रदेश गए थे और इस पर गौर करने के लिए एक टीम बनाई गई है। हम जल्द ही विशेष सत्र के बारे में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।'

उद्धव ने वर्धा की घटना के बाद कड़े कानून लागू करने की बात कही थी
फरवरी में महाराष्ट्र के वर्धा में एकतरफा प्यार में जिंदा जलाई गई महिला लेक्चरर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में जल्द ही एक ऐसे कानून बनेगा, जिसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए सजा के कड़े प्रावधान होंगे। माना जा रहा है कि 'दिशा कानून' उसी ओर सरकार का बढ़ाया एक कदम है।

क्या है दिशा एक्ट?
साल 2019 में आंध्रप्रदेश विधानसभा ने आंध्र प्रदेश क्रिमिनल लॉ संशोधन बिल (आन्ध्र प्रदेश दिशा बिल, 2019 अथवा दिशा बिल) को पारित किया था। इस बिल के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। इस बिल के मुताबिक मामला दर्ज होने के21 दिन के भीतर ही सजा दी जाएगी।इसमेंदुष्कर्मऔरतेजाब हमलों जैसे अपराधों मेंमृत्युदंड तक का प्रावधान किया गया है।

दिशा के तहतबच्चों के विरुद्ध यौन शोषण के अपराधों के लिए दोषियों को 10 से 14 वर्ष कैद की सजा दी जा सकती है। इस कानून के तहत उन लोगों के विरुद्ध भी कड़ी कारवाई की जायेगी जो सोशल मीडिया पर महिलाओं के विरुद्ध अभद्र पोस्ट अपलोड करते हैं, इस मामले में पहली बार अपराध करने वाले व्यक्ति को दो वर्ष की जेल की सज़ा तथा दूसरीबार अपराध करने वाले व्यक्ति को चार वर्ष कैद की सजा दी जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uddhav Thackeray Minister Anil Deshmukh On Vidhan Sabha Special Session Over Crimes Against Women In Mumbai Maharashtra




india news

चट्टान से टकराकर समुद्र में डूबी नाव, दो पुलिसवालों की सतर्कता से बची 78 लोगों की जान

मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में शनिवार को 78 यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। हालांकि, वक्त से मरीन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और नाव में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह 10 बजे उस समय हुआ, जब मांडवा से रवाना होने के कुछ ही देर बाद नाव चट्टान से टकरा गई। चट्टान से टकराने के बाद नाव में पानी भरने लगा। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने यात्रियों को दूसरी नाव से सुरक्षित बाहर निकाला।

दो पुलिसवालों की सर्तकता से बची जान
नाव को सबसे पहले अलीबाग के मांडवा पुलिस स्टेशन के दो पुलिसवाले प्रशांत घरत और सदगुरु ने देखा। उन्होंने तुरंत मरीन पुलिस को इसकी जानकारी दी। यही नहीं इन दोनों ने मिलकर डूब रहे सैलानियों का रेस्क्यू किया। रायगढ़ के एसपी अनिल परस्कर ने बताया कि 78 यात्रियों को बचा लिया गया है। ये सभी अजंता नाम की नाव में सवार थे और मंडावा से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया की यात्रा कर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह नाव मांडवा से गेट वे ऑफ़ इंडिया की ओर जा रही थी।




india news

गेहूं से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, गांव के लोगों को पता चला तो गेंहू बोरे में भरकर ले गए

औरंगाबाद.मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र एक ट्रक में अचानक आग लग गई। पूरा ट्रक गेहूं से भरा हुआ था। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक में रखेगेहूं को भरनाशुरु कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह ट्रक भुसावल के पास 3.30 बजे हादसे का शिकार हुआ। यह ट्रक खंडवा जिले से औरंगाबाद के अंजलि गांव जा रहा था। ट्रक के क्लीनर ने बताया कि पहले उन्होंने अंदर से धुंआ निकलता देखा। इसके बाद वे ट्रक से कूद गए। कुछ ही सेकंड में पूरे ट्रक में आग लग गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रक पर लादे गेंहू को लूटते हुए लोग।




india news

सऊदी अरब से लौटे 71 साल के बुजुर्ग की महाराष्ट्र के बुलढाणा में मौत, कोरोना से संक्रमित होने का संदेह

मुंबई.सऊदी अरब से लौटे एक बुजुर्ग की शनिवार कोमहाराष्ट्र के बुलढाणा में मौत हो गई। संदेह है कि 71 साल के इस बुजुर्ग को कोरोनावायरस था। उनके सैम्पल की जांच रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक आ सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की दिक्कत थी। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 69 साल की महिला की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई थी। इस महिला को भी डायबिटीज और हाइपर टेंशन की समस्या थी। वहीं, 12 मार्च को कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई थी।

मेडिकल ऑफिसर प्रेमचंद पंडित ने बताया कि बुलढाणा के चिखली के रहने वाले बुजुर्ग शुक्रवार को सऊदी अरब से भारत लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। इसके बाद शनिवारसुबह कोरोना के लक्षण दिखने परआइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान शाम 4.20 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।उन्हें डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी थी। मरीज का सैम्पल नागपुर में कोरोना जांच केंद्र में भेजा गया है। वहां से 15 या 16 मार्च को रिपोर्ट आ सकती है। प्रशासन ने बुजुर्ग के परिवार के अन्य सदस्यों को घर में ही रहने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 26 मरीज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, राज्य में 26 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। शुक्रवार शाम तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 थी।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं जारी रहेंगी
महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्‌टी का आदेश दिया है। 10वीं, 12वीं और यूनिवर्सिटी की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार ही होगी।

महाराष्ट्र के कई शहरों में 30 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड में 30 मार्च तक सिनेमा थिएटरों, जिमखानों, स्विमिंग पूल और पार्कों को बंद कर दिया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने सभी मैच 31 मार्च तक कैंसिल करने का फैसला किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर चीन के वुहान शहर की है। कोरोनावायरस इसी शहर से पूरी दुनिया में फैला है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 2239 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हालात में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। शनिवार को यहां संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 8 लोगों की मौत हुई है।




india news

कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं था सऊदी अरब से लौटा बुजुर्ग, कल बुलढाणा में हुई थी मौत

मुंबई. सऊदी अरब से लौटे एक बुजुर्ग की शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में मौत हो गई थी। बुजुर्ग को खांसी-जुकाम था। इसके बाद उनकी कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच कराई गई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की दिक्कत थी।

मेडिकल ऑफिसर प्रेमचंद पंडित ने बताया कि बुलढाणा के चिखली के रहने वाले मो. नासिर मोहम्मद हनीफ शुक्रवार को सऊदी अरब से भारत लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। उनमें खांसी-जुकाम के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल नागपुर भेजे गए थे। रिपोर्ट आने से पहले ही इलाज के दौरान शनिवार शाम 4.20 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं जारी रहेंगी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, राज्य में 26 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्‌टी का आदेश दिया है। हालांकि, 10वीं, 12वीं और यूनिवर्सिटी की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार ही होगी।

महाराष्ट्र के कई शहरों में 30 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 30 मार्च तक सिनेमा थिएटरों, जिमखानों, स्विमिंग पूल और पार्कों को बंद कर दिया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने सभी मैच 31 मार्च तक कैंसिल करने का फैसला किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुजुर्ग की बुलढाणा के इसी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मोहम्मद नासिर की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।




india news

कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 26 रोगी महाराष्ट्र में, देश में 90 के पार पहुंचा आंकड़ा

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के दो और मामले सामने आएहैं। दोनों महाराष्ट्र के यवतमाल के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 22 हो गई है। इस हिसाब से महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितहैं। यवतमाल के जिलाधिकारी एमडी सिंह ने बताया कि दोनों संक्रमितोंको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

राज्य में कहां-कहां कोरोना के मरीज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक- 10 पुणे से, 5 मुंबई,4 नागपुर, 2 यवतमाल से तथा एक-एक ठाणे, कमोठे, नवी मुंबई, कल्याण और अहमदनगर से लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। शुक्रवार शाम तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 थी।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं जारी रहेंगी

महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्‌टी करने का आदेश दिया है। 10वीं, 12वीं और यूनिवर्सिटी की परीक्षा अपने शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी।

मनसे ने गुडी पड़वा रैली को रद्द किया
कोरोनावायरस के प्रकोपको देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 25 मार्च को राज्य के अलग-अलग इलाकों में होने वाली अपनी रैली को रद्द कर दिया है। हालांकि, पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा था कि सरकार लोगों में कोरोना का डर फैला रही है।

कई शहरों में सार्वजिनक स्थल बंद
कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड में 30 मार्च तक सिनेमा थिएटरों, जिमखानों, स्विमिंग पूल और पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार के फैसले के अनुसार, पुणे और पड़ोसी औद्योगिक शहर पिंपरी तथा चिंचवड में स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, जहां परीक्षा चल रही हैं वहां स्कूलों को खोला जाएगा।

एमसीए ने सभी मैच 31 मार्च तक किए स्थगित
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के हालात को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने सभी मैच 31 मार्च तक निलंबित करने का फैसला किया। शहर की क्रिकेट संस्था की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा- 'मुंबई क्रिकेट संघ ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए 14 से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाले सभी मैचों को अपने सारे क्रिकेट मैचों को स्थगित करने का फैसला किया है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Mumbai Nagpur | Coronavirus Corona COVID-19 Outbreak Maharashtra Mumbai Yavatmal Nagpur Pune Ahmednagar Cases Today Latest News Updates




india news

पुलिस ने छापा मारकर नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 3 लोग गिरफ्तार

पुणे. शहर के दत्तवाडी इलाके में पुणे पुलिस ने छापा मारकर नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, इनके पास से कुल 1 लाख 2 हजार 419 रुपए का नकली माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय शंकरलाल गांधी, मोहन चौधरी और सुरेश छेड़ा हैं। जांच में सामने आया है कि ये नामी कंपनियों के सैनिटाइजर की खाली बोतलों में नकली सैनिटाइजर का लिक्विड भर के उन्हें सील कर बाजार में बेचते थे।

चार मेडिकल स्टोर अब तक सील
फ़ूड और ड्रग्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इन्होने पूछताछ में जिन केमिस्ट शॉप के बारे में बताया है उनपर भी पूछताछ और आगे की कार्रवाई होगी। यह कारवाई एफडीए और पुणे पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। इससे पहले भी एफडीए ने 4 मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उन्हें सील किया था। वहां भी नकली सैनिटाइजर बेचे जा रहे थे।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

फ़ूड और ड्रग्स डिपार्टमेंट में ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप 8975283100 इस नंबर पर वॉटसऐपके जरिए भी जानकारी दे सकते है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Pune | Fake Hand Sanitiser Factory Busted in Pune Dattwadi After Positive Coronavirus Cases in Pune Climb to 16




india news

सामना में शिवसेना ने पूछा- क्या पुणे में भी वुहान जैसी नाकेबंदी होनी चाहिए, धारा 144 लगाने की सोच रहा है प्रशासन

मुंबई. शिवसेना के मुखपत्र सामना केसोमवार के संपादकीय में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवालियानिशान लगाया गया है। शिवसेना ने सामना में लिखा है- इस महामारी के आगे देश-विदेश के सबसे ताकतवर नेता असहाय हो गए हैं। महासत्ता के नाम से घूमनेवालों की मस्ती एक विषाणु ने उतार दी है। महाराष्ट्र के पुणे में अब तक 16 मामले सामने आ चुके हैं। इस पर संपादकीय में लिखा गया- 'चीन के वुहान प्रांत की तरह पुणे की भी संपूर्ण नाकाबंदी की जाए क्या? इस पर निर्णय लेना आवश्यक है।

इस समय हिंदुस्तान में कोरोनावायरस दूसरे चरण का है। इसमें केवल कोरोनाग्रस्त देश से आए हुए व्यक्ति और उनके संपर्क में आए हुए मरीजों का समावेश है। कोरोना के संक्रमण को इसी चरण में रोकना जरूरी है। इसके आगे 30 दिन कोरोना को रोक कर रखना महत्वपूर्ण है। एक बार कोरोना संक्रमित रोगों की तरह फैलने लगा तो स्थिति हाथ से बाहर निकल जाएगी। इसलिए शासन को सख्त से सख्त उपाय करने की आवश्यकता है।

प्रशासनधारा 144 लगाने का सोच रहा है

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पुणे में जिला प्रशासन सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने पर विचार कर रहा है। पुणे के मंडलायुक्त दीपक म्हाईसेकर ने कहा कि प्रशासन ने कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया है।सीआरपीसी की धारा 144 के तहत किसी भी राज्य या क्षेत्र के कार्यकारी मजिस्ट्रेट एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी कर सकते हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि पुणे में कम से कम चार मामलों में संक्रमण का कारण प्रथम संपर्क है। उनमें से किसी ने विदेश यात्रा नहीं की थी।

नाना पाटेकर की फिल्म का डायलॉग दोहराया
संपादकीय में लिखा-"नाना पाटेकर का एक डायलॉग इस समय सबको याद आ रहा होगा, एक मच्छर आदमी को ... बना देता है!" संपादकीय में आगे लिखा गया है कोरोना वायरस मतलब मच्छर नहीं लेकिन इस वायरस ने सभी को असहाय और निराश कर दिया है। ट्रंप से लेकर मोदी तक सभी बेचैन और अस्थिर हो गए हैं। यह अस्थिरता संसार को कहां ले जाएगी?" सामना में आगे लिखा है, "यह संकट महामारी है। कोरोना का मुकाबला करने के लिए महामारी कानून का उपयोग करना पड़ रहा है। यह कानून अंग्रेजों का था। प्लेग से मुकाबला करने के लिए इसी कानून का उपयोग हुआ था।' महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं। हालांकि, किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है लेकिन अखबार के संपादकीय में लिखा है कि कोरोना से भागने के लिए जमीन कम पड़ रही है।

लोग कैसे कमाएंगे, क्या खाएंगे: सामना
अखबार में राज्य सरकार की रणनीति के बारे में ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि सतर्कता बरतते हुए उपायस्वरूप 31 मार्च तक राज्य के विद्यालय, कॉलेज, मॉल, थिएटर बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन न करने का आह्वान किया है। देश में कोरोना की प्रचंड दहशत फैली है। लोगों को उनकी जान प्यारी है लेकिन अंत में ऐसे बंद वगैरह लंबे समय तक चलता रहा तो लोग कमाएंगे कैसे? खाएंगे कैसे? यह समस्या है। कोरोना से तो बचाव होगा लेकिन भूख से लोग मर जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

अपहरण कर पांच लोगों ने डंडे से बुरी तरह से पीटा, युवक आईसीयू में भर्ती; 4 आरोपी गिरफ्तार

पुणे.रविवार को पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है, वहीं 1 अन्य आरोपी फरार है। घटना हड़पसर की है। 12 मार्च को युवक के कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान युवक बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले में पीड़ित की मां ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया है।

शिवाजी जयंती पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था

हड़पसर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में विनीत सूर्यकांत बिरादर(19), शुभम राजाभाऊ जाधव(19), देवीदास ऊर्फ देवा घनश्याम पाहणे(21), भारत विशाल राठोड़(21) को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि मार खाने वाला युवक 12 मार्च को शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। आधी रात को पुलिस को पता चला कि एक युवक मंजरी रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के ठीक बगल में बेसुध हाल में पड़ा हुआ है।

सामने आया पिटाई का वीडियो
इसके बाद पुलिस ने उसे ससून हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां आज भी वह आईसीयू में एडमिट है। इस घटना का एक वीडियो भी समाने आया।इसमें कुछ लोग युवक को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहेहैं। मां ने आरोपियों में से एक की पहचान की और फिर इस मामले में पांच लोगों की पहचान हुई। इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद उसे मारा हुआ समझ रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।




india news

दुबई से टूर करके लौटे एक ग्रुप के कुछ लोग नवी मुंबई के हॉस्पिटल से गायब, पुलिस तलाश में जुटी

मुंबई.दुबई से मुंबई लौटे एक ग्रुप के कुछ लोग नवी मुंबई के एक अस्पतालसे अचानक गायब हो गए। इसके बाद उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ग्रुप के सभी11 लोगों को अस्पताल की निगरानी में भेजा गया था। लेकिन कुछ लोगों ने अस्पताल में रिपोर्ट नहीं किया। इससे पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर लोगों निगरानी से बचते हुए अस्पताल से ही भाग गए।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
देश में अबतक आए कुल 114केस में से सबसे अधिक महाराष्ट्र से ही आए हैं। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है। दो ताजा मामले रविवार को औरंगाबाद और पिंपरी से आये हैं। इस बीच मुंबई ग्रुप टूर पर पाबंदी के लिए धारा 144 लगाई गई है।

राज्य में पूल और सिनेमाघर बंद
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सिनेमा हॉल, जिम, मॉल, सार्वजनिक सभाओं और स्विमिंग पूल को बंद करने का आदेश दिया है। राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो




india news

कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद; बॉम्बे हाई कोर्ट में अब सिर्फ दो घंटे होगा काम

मुंबई. देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को उद्धव सरकार ने पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चलती रहेगी। इसके साथ ही, 19 जिलों की 1570 ग्राम पंचायतों में 29 मार्च को होने वाली वोटिंग को भी तीन महीने के लिए टाल दिया गया है। मुंबई में सिद्वि विनायक मंदिर को अनिश्चितकाल के लिएबंद कर दिया गया है।

वहीं, मुंबई पुलिस ने विदेशी या घरेलू पर्यटन स्थलों पर ग्रुप यात्रा कराने से टूर ऑपरेटरों को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी है। बॉलीवुड ने भी सभी तरह की शूटिंग को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसमें टीवी सीरियल और सिनेमा दोनों की शूटिंग शामिल है। इससे पहले 13 मार्च को राज्य के पांच बड़े शहरों- मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर और औरंगाबाद में स्कूलों को बंद किया गया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट में सिर्फ दो घंटे होगा काम
बॉम्बे हाई कोर्ट और इसकी खंडपीठ नागपुर, औरंगाबाद और गोवा में 17 मार्च से सिर्फ दिन में केवल दो घंटे तक काम होगा। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार एस बी अग्रवाल ने कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि
सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 38 पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले पुणे में हैं। वहीं, मुंबई में 8, नागपुर में 4, यवतमाल में 3, नवी मुंबई में 3, ठाणे, कल्याण, अहमदनगर और औरंगाबाद में एक-एक मामले सामने आए हैं। ताजा मामला यवतमाल जिले का है। यहां दुबई से लौटे व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, "हमने कोविड-19 (कोरोनावायरस) को फैलने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा-144 लगाई है। यह टूर ऑपरेटरों को लोगों के समूह को किसी भी यात्रा पर ले जाने से रोकेगा।" उन्होंने कहा, "यह मानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने से रोकने के उद्देश्य से एक बहुत ही कारगर आदेश है। यह 31 मार्च तक लागू रहेगा। इससे सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी होने वाले नियमित आदेश को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "अगर कोई ऑपरेटर लोगों को यात्रा पर ले जाना चाहता है तो उसके लिए उसे पुलिस आयुक्त के कार्यालय से इजाजत लेनी होगी।"

बॉलीवुड में फिल्म निर्माण पर 31 मार्च तक रोक
मुंबई में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियां कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक रोक देने का फैसला लिया गया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) की रविवार में मुंबई में हुई संयुक्त बैठक में कोरोना कोविड 19 वायरस के भारत में लगातार फैलते जाने की स्थिति पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सभी संगठनों के प्रनितिधियों ने ये माना कि इन हालत में शूटिंग जारी रखना ठीक नहीं है क्योंकि हर फिल्म, टीवी या वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सैकड़ों लोग तक एक साथ मौजूद रहते हैं।

95 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के 95 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। वह रूस और कजाखिस्तान की यात्रा करके लौटी थी। उसे औरंगाबाद में धूत अस्पताल में रखा गया है।' इनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण को लेकर स्थिति साफ होगी।

पुणे में 16 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा
पिंपरी-चिंचवाड़ के नवीनतम मामले के साथ पुणे में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने रविवार को कहा, 'उस व्यक्ति को नायडू अस्पताल में 14 मार्च को भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे से उसके लार के नमूने की रिपोर्ट आई है जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।' स्वास्थ्य विभाग के बयान के अनुसार उस व्यक्ति ने 23 फरवरी और 3 मार्च के दौरान जापान और दुबई की यात्रा की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना को लेकर किए गए फैसलों की जानकारी दी।




india news

उद्धव बोले-अभी किसी भी शहर को बंद करने की स्थिति नहीं आई, होटल में आइसोलेशन में रह सकते हैं कोरोना का मरीज

मुंबई. राज्य में बढ़ रहे कोरोना के असर को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा किअगले 15 से 20 दिन महत्वपूर्ण है। कल से राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी तक किसी भी शहर को ठप करने या बंद करने की नौबत नहीं आई है। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि किसी भी होटल, बस और ट्रेन को अभी तक बंद नहीं किया गया है।

होटल में रह सकते हैं कोरोना के मरीज

उद्धव ने कहा कि होटलों से भी क्वारंटाइन के लिए कमरे उपलब्ध कराने की बात हुई है। सरकार प्रयास कर रही है कि 1000 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जो लोग अस्पताल में क्वारंटाइन में नहीं रहना चाहते वे होटलों में पैसे देकर रह सकते हैं। सरकार होटलों के लिए एक रियायती दर तय करेगी।

सभी यात्रा और उत्सव पर पाबंदी
सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्रेन बस सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सभी तरह की यात्रा, सार्वजनकि उत्सव पर पाबंदी है। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वह मॉल, बीच या पार्क में ना जाएं।उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये संकट पूरी दुनिया में है। ये भी देखने मे आया है कि जहां भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है वहां तीसरे चौथे सप्ताह में बढ़ा है।. महाराष्ट्र में भी दूसरा और तीसरा सप्ताह अहम होगा।

सब्जी मंडी खुली रहेंगी
राज्य की सभी सब्जी मंडियों पर बंद करने को लेकर उन्होंने कहा कि वह जरूरी वस्तु है, इसलिए उन्हें इतनी जल्दी बंद नहीं किया जा सकता। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वह सावधानी से वहां जाएं।कानून को जबरन लागू करने पर मजबूर ना करें।108 लोग अभी अलग-अलग अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं। 621 लोगों को अपने घरों में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं होने देने की अपील
उद्धव ने कहा,'राज्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है। सीएम ने कहा कि मैं राज्य के सभी मंदिरों मस्जिदों और चर्चाओं के ट्रस्टों से अपील करता हूं कि वह भक्तों की भीड़ नहीं होने दें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।




india news

200 साल में पहली बार सिद्धि विनायक मंदिर बंद, उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती के दर्शन पर रोक

मुंबई. कोरोनावायरस का खतरा अब भगवान और भक्त के बीच भी दूरियां बढ़ा रहा है। 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने भी उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में भीड़ को कम करें। ट्रस्ट की बैठक के बाद सिद्धि विनायक मंदिर को बंद करने का फैसला किया गया। 19 नवंबर 1801 में बनकर तैयार हुआ यह मंदिर करीब 200 साल में पहली बार इस तरह से बंद हुआ है।

दगड़ूसेठ गणेश मंदिर और तुलजा भवानी मंदिर: पुणे के श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणेश मंदिर को17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले मंदिर में दर्शन से पहले भक्तों के हाथों का सैनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया गया था। भक्तों को मास्क पहनकर आने का निर्देश भी मंदिर प्रशासन की ओर से दिया गया था।ओस्मानाबाद के तुलजा भवानी मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

बेलूर मठ: रामकृष्ण मठ के मुख्यालय कोलकाता के बेलूर मठ में सभाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा प्रसाद वितरण पर भी रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक मुख्य मंदिर में ज्यादा भीड़ जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

जगन्नाथ मंदिर, पीतांबरा पीठ: जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 12वीं सदी के मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए नियमावली जारी की है। प्रशासन के मुताबिक, श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान मास्क पहनना होगा और लगातार हाथ धुलने होंगे। उन्हें अपने नाक, कान और आंख छूने से बचना होगा। भक्तों को कतारों में खड़े होने और करीब दो मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं, दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में भी दर्शन रोकने का फैसला किया गया है। पीतांबरा पीठ में 18 मार्च से 5 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन मंगलवार से नहीं होंगे:मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने कोरोनावायरस के चलते कुछ दिन के लिए बालाजी के दर्शन बंद कर दिए हैं। सोमवार को हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर: कोरोना संक्रमण के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद पर असर पड़ा है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों को पूजा के दौरान हाथ धुलने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। यहां भगवानों को भी मास्क पहनाया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर।

महाकाल मंदिर: यहां होने वाली भस्मारती में आम लोगों के प्रवेश पर अगले आदेश तक बैन लगा दिया गया है। वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आरती में केवल पुजारी ही मौजूद रहेंगे। उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।

इन मंदिरों में पहले ही प्रतिबंध: वैष्णो देवी मंदिर प्रशासन ने एनआरआई, विदेशी नागरिकों और हाल में विदेशों से लौटे भारतीयों से अपील की है कि वे मंदिर में आने से पहले 28 दिन आइसोलेशन में बिताएं। शिर्डी में साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने भक्तों से फिलहाल दर्शनों के लिए ना आने की अपील की है। स्वामी नारायण मंदिर ने दुनियाभर के अपने मंदिरों में बड़े आयोजन रोक दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धि विनायक मंदिर के अलावा देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में भी प्रशासन ने प्रतिबंध लागू किए हैं।




india news

महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज, मंदिर, ऐतिहासिक स्थल सब बंद, राज्य में अब तक 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक यहां 39 मरीजों में कोरोना के वायरस हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज जारी है। राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, निजी क्लासेस, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है। जिम और स्वीमिंग पूल बंद करने का आदेश दिया है। किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक आयोजन पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है। राज्य के कई मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हाई कोर्ट में आज से सिर्फ दो घंटे और जिला अदालतों में तीन घंटे ही काम होगा। पुणे में सबसे ज्यादा 16 मरीज मिलने के बाद अब यहां के शनिवारवाड़ा किले को भी अनिश्चित काल के लिए बंद है।

राज्य में टाले गए चुनाव
कोरोना को देखते हुए मंत्रालय, सचिवालय और राजभवन में जनता के प्रवेश रोक लगा दी गई है। ऐहतियात के तौर पर कुछ प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया है। ग्राम पंचायतों सहित सभी स्थानीय निकाय चुनाव तीन महीनों तक टालने की मांग राज्य चुनाव आयोग से की गई है। टूर्स पर मुंबई पुलिस की पाबंदी और फिल्मों की शूटिंग बंद है।


किसी भी शहर को शटडाउन नहीं किया गया
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है, ‘आने वाले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण है। बेहद सतर्कता की जरूरत है।’ हालांकि उन्होंने साफ किया कि कोई भी शहर पूरी तरह शटडाउन नहीं किया जाएगा।

कई मंदिरों पर भक्तों की नो एंट्री
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबा देवी मंदिर, पुणे का दगडूशेठ गणपति मंदिर, तुलजा भवानी मंदिर अनिश्चित काल के लिए बंद किए गए हैं। शिर्डी और त्रिम्ब्केश्वर में मंदिरों को हर दो से तीन घंटे में केमिकल से धोया जा रहा है।

कई ऐतिहासिक स्थल बंद
अजंता-एलोरा गुफाओं सहित कई ऐतिहासिक स्थल 9 अप्रैल तक बंद किए है। नवी मुंबई का पक्षी विहार और राज्य की सभी जंगल सफारी बंद है। राजभवन की यात्रा 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

प्राइवेट कंपनियों में सिर्फ 50 प्रतिशत उपस्थिति
बीएमसी ने प्राइवेट कंपनियों में 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों की उपस्थिति टालने का आदेश दिया है। कमिश्नर के सर्कुलर में कहा गया है कि ऑफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाए। यह नियम सीवेज, पानी, बैंकिंग, रेलवे, खान-पान, हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर जैसी अति महत्वपूर्ण सेवाएं देने वालों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, कस्तूरबा, केईएम और सेवन हिल्स अस्पताल के आसपास गाड़ियों की आवाजाही भी कम की जाएगी। इसे न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस बीमारी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नैशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है। सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, ये नियम शादी समारोह में लागू नहीं होंगे।

होटल में रह सकते हैं कोरोना के मरीज
उद्धव ने कहा कि होटलों से भी क्वारंटाइन के लिए कमरे उपलब्ध कराने की बात हुई है। सरकार प्रयास कर रही है कि 1000 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जो लोग अस्पताल में क्वारंटाइन में नहीं रहना चाहते वे होटलों में पैसे देकर रह सकते हैं। सरकार होटलों के लिए एक रियायती दर तय करेगी।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39 मामलों की पुष्टि
सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 38 पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले पुणे में हैं। वहीं, मुंबई में 6, नागपुर में 4, यवतमाल में 3, नवी मुंबई में 3, कल्याण 3, ठाणे, अहमदनगर, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मामले सामने आए हैं। ताजा मामला यवतमाल जिले का है। यहां दुबई से लौटे व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maharashtra corona virus news and updates School-colleges, temples, historical sites all closed in Maharashtra, 39 patients corona positive so far in the state




india news

मुंबई में इस्कॉन मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ धोने के लिए गोमूत्र दिया गया, मंदिर की प्रवक्ता बोलीं- इसका प्रयोग करने का वैज्ञानिक आधार

मुंबई. इस्कॉन मंदिर में कोरोनावायरस के खतरे से बचाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए गेट पर गोमूत्र रखा गया है। श्रद्धालुओं ने इस पर विरोध दर्ज कराया हैऔर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। वहीं,मंदिर की प्रवक्ता परीजाता देवी का कहना था कि इसका प्रयोग करने का वैज्ञानिक आधार है। हालांकि, बाद में सफाई दीहै किसिर्फ 15 मार्च (रविवार) को गोमूत्र का प्रयोग किया गया, क्योंकि अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गई थी। यह संक्रमण रोधी और एंटी बैक्टिरियल है। हमने थोड़े समय के लिए इसका प्रयोग किया था।

मंदिर प्रशासन की तरफ से आरोपों का खंडन किया गया है।कहा-यह नियमित रूप से प्रयोगनहीं किया जाता है। इससे पहलेमंदिर की प्रवक्ता का कहना था किगोमूत्र को एंटी फंगल, एंटी बैक्टिरियल और एंटी कैंसर एजेंट जैसे औषधीय गुणों के कारण अमेरिका से पेटेंट हासिल है। फिलहाल,इस्कॉन मंदिर की तरफ से बिना अनुमति के गोमूत्र रखे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।

ऐसे सामने आया यह मामला

इस मामले को सबसे पहले एक ट्विटर यूजर @RajuPNair ने लोगों के संज्ञान में लाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं और मेरा दोस्त जब अंधेरी के इस्कॉन मंदिर परिसर में स्थित गोविंद रेस्टोरेंट गए, तबयहां हमें सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। तलाशी के बाद उन्होंने मुझे अपने हाथ दिखाने के लिए कहा और कुछ स्प्रे किया जिससे अजीब गंध आ रही थी। जब मैंने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह गोमूत्र है। इसके बाद राजू नायर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।

राजू का ट्वीट ...

राजू ने पुलिस कमिश्नर से की मामले की शिकायत

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्विटर यूजर ने कहा है कि टेबल पर रखे बोतल में गोमूत्र भरा था।




india news

शिर्डी का साईं मंदिर, त्र्यंबकेश्वर और शनि शिंगणापुर अनिश्चितकाल के लिए बंद, राज्य के अन्य बड़े मंदिरों में भी नहीं होंगे दर्शन

मुंबई. शिर्डी साईंबाबा मंदिर आज दोपहर 3 बजे साईं भक्तों के लिए बंद कर दिया गया। इस बंदी के बाद जादा भीड़ वाली जगह जैसे साईं मंदिर, भोजनालय, भक्ति निवास, ऑनलाइन दर्शन पास भी बंद होगे। बंदी की खबर मिलते ही बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ गई। दो बजे बजे तक मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले थे और लाइन में लगे लोगों को तीन बजे तक दर्शन करवाया गया।

हालांकि, साईं संस्थान का हॉस्पिटल खुला रहेगा। यह बंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी। 3 बजे से ही त्र्यंबकेश्वर और शनि शिंगणापुर को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है।इससे पहले सिद्धिविनायक मंदिर और पुणे के दगडूसेठ गणपति मंदिर भी आज सुबह से अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी 3 बजे से होगा बंद
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर को भी आज शाम 3 बजे के बाद से भक्तों के लिए बंद कर दिया जाएगा। सोमवार को हुई मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले मंदिर को हर दो घंटे में केमिकलयुक्त पानी से धोया जा रहा था। ज्यादातर भक्त मास्क पहनकर मंदिर में आ रहे थे।

बंदी के बावजूद सिद्धिविनायक पहुंचे भक्त
सिद्धिविनायक मंदिर अपने निर्माण के बाद पहली बार बंद किया गया है। हालांकि, मंदिर की डिस्पेंसरी को भक्तों के लिए चालू रखा गया है। बंदी के बावजूद मंगलवार को भारी संख्या में लोग सिद्धिविनायक मंदिर में बाहर से दर्शन के लिए पहुंचे। कई लोगों ने गेट के बाहर खड़े होकर बप्पा को नमन किया।

दगड़ूसेठ हलवाई मंदिर भी हुआ बंद
पुणे के श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणेश मंदिर को17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले मंदिर में दर्शन से पहले भक्तों के हाथों का सैनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया गया था। भक्तों को मास्क पहनकर आने का निर्देश भी मंदिर प्रशासन की ओर से दिया गया था।उस्मानाबाद के तुलजा भवानी मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।


पंढरपुर का विट्ठल रुक्मणि मंदिर भी हुआ बंद
दक्षिण के तीर्थ के रुप में प्रसिद्द पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मणि मंदिर को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है। मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसान, भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है। कोरोनावायरस के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र (अब तक 39) पाए गए हैं। मुंबई में कोरोना के एक मरीज ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए कपाट बंद करने का फैसला किया है।

शनि शिंगणापुर मंदिर भी हुआ बंद

शनि धाम यानि शनि शिंगणापुर मंदिर को भी कोरोना के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले इसे दिन में तीन बार धोया जा रहा था। हालांकि, भक्तों के आने-जाने और दर्शन या शिला पर तेल चढ़ाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।




india news

पुणे के वैज्ञानिकों ने अलग किया कोरोनोवायरस स्ट्रेन, ऐसा करने वाला 5वां देश बना भारत; दवा बनाने में मदद मिलेगी

पुणे. दुनिया के 145 देशों में फैल चुके कोरोनावायरस के स्ट्रेन्स (अलग-अलग रूप) को अलग करने में भारतीय वैज्ञानिकों को सफलतामिली है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों को यह सफलता मिली है। वायरस के स्ट्रेन्स को अलग करने से इसकी जांच के लिए किट बनाने, दवा का पता लगाने और टीके का शोध करने में काफी मदद मिल सकेगी। अभी तक अमेरिका, जापान, थाईलैंड और चीन ही दुनिया में चार ऐसे देश हैं, जिन्हें ये कामयाबी मिली है।

'भारत ने पहला चरण पार कर लिया है'

आईसीएमआर पुणे की वैज्ञानिक प्रिया अब्राहम ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए भारत ने पहला चरण पार कर लिया है। जयपुर में संक्रमित मिले इटली के नागरिकों और आगरा के छह मरीजों में वायरस की जांच करने के बाद स्ट्रेन को आइसोलेट किया गया। साथ ही, उस स्ट्रेन का वुहान में मिलने वाले स्ट्रेन से मिलान किया गया। इनके बीच 99.98% की समानता मिली है। उन्होंने बताया कि किसी भी महामारी को रोकने के लिए उसके वायरस की पहचान होना जरूरी होता है। ये एक प्रकार से पहला चरण होता है जिसके बाद टीके और उपचार आदि को लेकर काम किया जाता है।

जल्द रोक देंगे कोरोना का वायरस: आईसीएमआर
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इसे वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा वायरस को अलग करने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश है। अब कोरोना वायरस का टीका खोजने की दिशा में वैज्ञानिक आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि इस वक्त लोगों के सहयोग की जरूरत है। अगर सब कुछ नियंत्रण में रहा तो जल्द हम कोरोना को यहीं पर रोक देंगे।

देश में कोरोना के अब तक 91 मामले
कोरोना वायरस के अब तक भारत में 91 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। ज्यादातर संक्रमित मरीज ऐसे हैं जो बाहरी देशों की यात्रा करके हाल ही में लौटे हैं। अभी तक कोरोनावायरस की जांच के लिए देशभर में 65 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। आईसीएमआर की डॉक्टर निवेदिता के मुताबिक, एक प्रयोगशाला की क्षमता करीब 90 नमूनों की जांच करना है। अब तक 5900 लोगों के 6500 नमूनों की जांच हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus ICMR Covid-19 Strain Latest News Updates: Indian Council of Medical Research




india news

पुणे के सभी होटल्स और बार 18 मार्च से तीन दिन के लिए रहेंगे बंद, राज्य के 60 हजार कैदियों की होगी स्वास्थ्य जांच

पुणे. पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के सभी होटल्स और बार को 18 मार्च से 20 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। यह फैसला पुणे रेस्टोरेंट और होटल्स एसोसिएशन ने स्वेच्छा से लिया है। देश में यह पहली बार है जब किसी शहर में कोरोना को देखते हुए होटल और बार को बंद किया जा रहा है। महाराष्ट्रमें अब तक कोरोना वायरस के 39 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में 17 मामले हैं।

पुणे रेस्टोरेंट और होटल्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गणेश शेट्टी ने बताया-मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस कमिश्नर के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग में हमने उनके सामने तीन दिनों तक होटलों और बार को बंद रखने काअपना फैसला बताया। इसके बाद एसोसिएशन ने होटल्स को तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा- 'हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वे एक जिम्मेदारी नागरिक की तरह हमारे इस फैसले के साथ खड़े रहें। हालांकि, इस फैसले से रेस्टोरेंट और फूड शॉप को अलग रखा गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की सुनवाई
पुणे की यरवदा जेल में बंद कैदियों की सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। राज्य की सभी जेलों में बंद 60 हजार कैदियों की होगी स्वास्थ्य जांच। जिनमें कोरोना जैसे लक्षण होंगे उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

पुणे की ज्यादातर दुकाने अगले तीन दिन तक बंद

महाराष्ट्र में फेडरेशन ऑफ पुणे ट्रेड एसोसिएशन ने कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए अगले तीन दिनों (19 मार्च तक) के लिए शहर में दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

कोरोनावायरस से बचाव के लिए वेबसाइट बनाई

पुणे जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस को लेकर एक वेबसाइट बनाईहै। इस पर कोई भी नागरिक या डॉक्टर खुद को रजिस्टर कर सकता है और एक मोबाइल नंबर से वेबसाइट तक पहुंच सकता है। जिसे एक ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जा सकेगा। इसमें इस बीमारी से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All the hotels and bars in Pune will remain closed for three days from March 18, the Hotels Association has taken a decision by voluntary




india news

जांच में नेगिटिव हुए लोगों को महाराष्ट्र सरकार ने 14 दिनों के लिए किया होम क्वारंटाइन, पहचान के लिए हाथ में लगाएं खास निशान

मुंबई. कोरोनावायरस से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक अनूठा तरीका निकाला है। सरकार ने टेस्टिंग के बाद नेगिटिव हुए लोगों को भी 14 दिनों तक अपने घरों में क्वारंटाइन करने निर्देश दिया है। इन लोगों की पहचान आसानी से हो सके इसलिए सरकार ऐसे लोगों की बाएं हाथ की हथेली पर काले रंग का एक निशान बना रही है। यह निशान 14 दिनों तक मिटाया नहीं जा सकता। इस बात की पुष्टि मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजेश टोपे ने कहा-यह कदम जनता की भलाई के लिए उठाया गया है। सरकार द्वारा होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद अगर कोई संदिग्ध मरीज बाहर घूमता है तो जनता उसे पहचान लेगी और उससे दूरी बना लेगी। इसमें मरीज के हाथ पर वह तारीख भी लिखी गई है जब तक उसे होम क्वारंटाइन रहना है।

ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जारी किया आदेश
सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें लिए गए इस फैसले को सावधानी के नाते उठाया गया। इसके बाद सोमवार देर शाम को ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने अस्पतालों और एयरपोर्टों पर तैनात सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर घरों में क्वारैन्याइन किए गए संदिग्ध मरीजों के बाएं हाथ की हथेली की पुश्त पर ऐसी स्याही से आइसोलेशन में रखे जाने की तारीख समेत मुहर लगाने के लिए कहा गया, जो 14 दिन तक मिट नहीं पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस तरह के स्टांप हाथों में लगाएं जा रहे हैं।




india news

कोरोना वायरस से राज्य में हुई पहली मौत, निमोनिया और हाई ब्लड प्रेशेर की शिकायत के बाद कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती हुए 64 वर्षीय की हुई मौत

मुंबई.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पहली मौत मुंबई में हुई है। मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में 13 मार्च से एडमिट 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार सुबह 7 बजे हुई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच भी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, 5 मार्च को दुबई से लौटने के बाद जांच में उनके अंदर कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी।डॉक्टर के मुताबिक, उनमें निमोनिया और हाइपरटेंशन की शिकायत के बाद पहले हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट थेबाद में इन्हें कस्तूरबा में शिफ्ट किया गया।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।मुंबई के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कई बड़े उद्योगपतियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक कर रहे हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद

राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, निजी क्लासेस, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है। जिम और स्वीमिंग पूल बंद करने का आदेश दिया है। किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक आयोजन पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है। राज्य के कई मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हाई कोर्ट में आज से सिर्फ दो घंटे और जिला अदालतों में तीन घंटे ही काम होगा। पुणे में सबसे ज्यादा 16 मरीज मिलने के बाद अब यहां के शनिवारवाड़ा किले को भी अनिश्चित काल के लिए बंद है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39 मामलों की पुष्टि
सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 39पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले पुणे में हैं। वहीं, मुंबई में 6, नागपुर में 4, यवतमाल में 3, नवी मुंबई में 3, कल्याण 3, ठाणे, अहमदनगर, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मामले सामने आए हैं। ताजा मामला यवतमाल जिले का है। यहां दुबई से लौटे व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस बीमारी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नैशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है। सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, ये नियम शादी समारोह में लागू नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कस्तूरबा हॉस्पिटल में बुजुर्ग, उसकी पत्नी और बेटे का इलाज जारी था।




india news

सीएम उद्धव ने कहा- 7 दिनों के लिए सरकारी दफ्तर बंद करने की बातें अफवाह हैं, लोकल ट्रेनें-बसों पर भी रोक नहीं

मुंबई.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार कीकैबिनेट की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने बताया कि हमने बस-ट्रेन बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। यह जरूरी सेवाएं हैं।लेकिन, लोगों से अपील करेंगे कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। जैसे कि पुणे में दुकानदारों ने आज अपनी दुकानें बंद की हैं। उसी तरीके से मैं मुंबई के दुकानदारों से भी अपील करता हूं कि वह भी आवश्यक दुकानों को छोड़कर अपनी दुकानें बंद रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने किसी भी सरकारी ऑफिस में एक सप्ताह की छुट्टी नहीं दी है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे उपस्थिति को आधी कर के काम को पूरा किया जाए। ठाकरे ने कहा- राज्य में धार्मिक स्थल खुले हैं। मैं उनके लोगों से अपील करता हूं कि वह भी जल्द से जल्द बंद करने का निर्णय करें।

देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं। मंगलवार को यहां 64 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा129 पर पहुंच गया है जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द किया
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे कोदेखते हुए मुंबई से पुणे और नागपुर जाने वाली 22 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। हालांकि, मध्य रेलवे की ओर से कहा गया है कि यह निर्णय यात्री न के बराबर होने के कारण लिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द...

50 रुपएका हुआप्लेटफार्म टिकट
मुंबई के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे। यह फैसला स्टेशन गैरजरूरी भीड़कम करने के लिए लिया गया है।कैबिनेट बैठक में मुंबई मेट्रो और नागपुर मेट्रो को भी बंद करने पर फैसला हो सकता है।

स्कूल और कॉलेज बंद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, जिम-मॉल, स्विमिंग पूल को बंद रखने का आदेश दिया जा चुका है। अगले आदेश तक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। सभी बड़े मंदिर भी अगले आदेश तक बंद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा- मैं मुंबई के दुकानदारों से भी अपील करता हूं कि वह भी आवश्यक दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद रखें।




india news

कोरोना के डर के बीच नागपाड़ा में डटी हैं नागरिकता कानून का विरोध करने वाली महिलाएं, शहर में लागू है धारा 144

मुंबई. कोरोना को लेकर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लोगों को भीड़भाड़ से बचने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की अपील की जा रही है। टूर और पिकनिक पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर नागपाड़ा इलाके में अब भी नागरिकता कानून के खिलाफ धरना जारी है। सड़क पर कई दर्जन महिलाएं डटी हुईं हैं। पुलिस कई बार उनसे धरना खत्म करने की अपील कर चुकी है। बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के 41 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना से बचने के लिए उपाय कर रहे आयोजक
आयोजकों का दावा है कि धरना जारी रहेगा लेकिन बीमारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मिठीबोरवाला ने कहा कि हम देश के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो अपनी जिम्मेदारी भी समझते हैं। मुंबई में भी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर धरना जारी रहेगा। लेकिन एहतियातन यहां सैनेटाइजर, हैंडवाश और मास्क के इंतजाम किए गए हैं।

बातचीत के जरिए हल निकलने के प्रयास में जुटी पुलिस
करीब 50 महिलाएं यहां अब भी धरने पर बैठी हैं। लोगों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें एक दूसरे से सुरक्षित दूरी पर भी बिठाया जा रहा है। वहीं मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने दावा किया कि पुलिस धरना खत्म करने के लिए लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा हम इसके लिए बातचीत के जरिए रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

बार और पब पर पाबंदी
लोगों की भीड़भाड़ रोकने के लिए मुंबई में डांस बार, आर्केस्ट्रा बार, डिस्कोथेक, पब, डीजे, लाइव बैंड आदि पर रोक लगा दी है। मंगलवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया गया। महानगर के सभी पुलिस उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि 31 मार्च तक वे अपने इलाकों में होने वाले सार्वजनिक मनोरंजन की जगहों पर कार्यक्रमों की इजाजत न दें।

कैदी तैयार कर रहे मास्क
कोरोना की वजह से मास्क की किल्लत को देखते हुए जेलों में बंद कैदी मास्क तैयार करने में जुट गए हैं। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की योजना पर राज्य की सभी मध्यवर्ती जेलों में कैदी मास्क तैयार करने में जुटे हैं। क्योंकि अचानक मांग बढ़ने से मास्क की किल्लत पैदा हो गई है। आज से राज्य के 60 हजार कैदियों की स्क्रीनिंग शुरू हो रही है। जिनमें कोरोना के लक्षण मिलेंगे उनके जांच के नमूने लैब में भेजे जाएंगे और उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये महिलाएं जनवरी महीने से धरने पर बैठी हैं।




india news

बंदी के आदेश के बावजूद शाहिद कपूर ने जिस जिम में किया था वर्कआउट, बीएमसी ने उसे किया सील

मुंबई. राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ रविवार को मुंबई के जिस एंटी ग्रेविटी क्लब के जिम में नजर आये थे, उसे बुधवार को मुंबई बीएमसी की ओर से सील कर दिया गया।

जिम में बिताए थे दो घंटे
सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा जिम बंद करने के आदेश में बावजूद दोनों ने वहां तकरीबन दो घंटे बिताए। शाहिद-मीरा ने जब जिम के बाहर पत्रकारों को देखा तो वह दोनों अलग-अलग गेट से बचते-बचाते वहां से निकल गए। इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया में शाहिद-मीरा की आलोचना हुई और कहा गया कि नियमों का उल्लंघन कर जिम को कपल खोलना गलत है।

बीएमसी ने की थी कार्रवाई की बात
विवाद होने पर बीएमसी एच-वेस्ट वार्ड के सहायक नगर आयुक्त, विनायक विस्पुते ने कहा था, 'यदि व्यायामशालाएं राज्य के निर्देशों का पालन नहीं करती हैं, तो उन पर संबंधित धाराओं के तहत केस किया जाएगा और उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।' जिसके बाद आज यह कार्रवाई हुई है।

जिम संचालक ने दी सफाई
मामले को बढ़ता देखा एंटी ग्रेविटी क्लब के संचालक युधिष्ठिर जयसिंह ने अपनी सफाई पेश की थीऔर जिम खुलने की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा, 'शाहिद और मीरा मेरे अच्छे दोस्त हैं और वह रविवार शाम को सिर्फ मुझसे मिलने आए थे। यह मुलाकात पूरी तरह से दोस्ताना थी। शाहिद पिछले कुछ समय से चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे और उनके कुछ इक्विपमेंट्स जिम में रखे थे। वह उन्हें लेने के लिए आए थे। जिम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार पूरी तरह से बंद रखा गया है।

कैंसिल हुई 'जर्सी' की शूटिंग

शनिवार को ही शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कैंसिल हुई है और वो चंडीगढ़ से मुंबई लौटे हैं। कोरोना के चलते रद्द हुई शूटिंग का जिक्र करते हुए लिखा था, 'ऐसे समय में हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि सब कुछ करें और इस वायरस को फैलने से रोकें। टीम जर्सी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर रही है ताकि यूनिट मेंबर्स अपनी फैमिली के साथ घर में सुरक्षित रहें। जिम्मेदार बनें और सुरक्षित रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पत्रकारों को देख जिम के पिछले रास्ते से निकल गए थे दोनों।




india news

नवी मुंबई के नेरुल में डी.वाई पाटिल यूनिवर्सिटी के कैंपस में बन रही निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग

मुंबई. नवी मुंबई के नेरुल में स्थित डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटीके कैंपस में बन रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग के कारण कैंपस में रहने वाले छात्रों को बाहर निकला जा रहा है। फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह इमारत गर्ल्स हॉस्टल के लिए तैयार की जा रही थी। मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची है।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल 2 की आग है। दमकल के 2 दर्जन कर्मचारी मौके पर आग बुझाने पहुंचे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि आग इमारत में लगे थर्मोकोल की वजह से बड़ी हुई है। आग के पीछे शार्टसर्किट वजह बताई जा रही है। आग बुझाने का काम जारी है।

बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम, हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी का हॉस्टल सब एक ही कैंपस में है। आग की घटना के बाद वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमारत में थर्माकोल होने के कारण इसने बड़ा रुप लिया है।




india news

जांच आयोग ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को 4 अप्रैल को पेश होने को कहा, हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर हो सकती है पूछताछ

पुणे. 1 जनवरी 2018 को पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा की जांच कर रहे आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को समन भेजा है। उन्हें चार अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पवार की गवाही को लेकर आयोग के सामनेअर्जी लगाई गई थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया था।शरद पवार की तरफ से भी अक्टूबर 2018 में हिंसा को लेकरहलफनामा दायर किया गया था।

इसलिए पवार से हो रही है पूछताछ
साल 2018 मेंसामाजिक समूह विवेक विचार मंच के सदस्य सागर शिंदे ने आयोग कोएक आवेदन दिया था।इसमें 2018 में हुई जातिगत हिंसा को लेकर 18 फरवरी को दिए गएशरद पवार के बयान कोआधार बनाकर उन्हें तलब करने की मांग की गई थी। आवेदन के मुताबिक, पवार ने प्रेस मीट में आरोप लगाया था कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े ने पुणे शहर के बाहरी इलाके में स्थित कोरेगांव-भीमा और इसके आसपास के क्षेत्र में हिंसा के लिए माहौल बनाया था।


याचिका में यह भी कहा गयाकिपवार ने पुणे शहर के पुलिस आयुक्त की भूमिका संदिग्ध होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की थी। आवेदक ने कहा कि उसे विश्वास हैकि पवार के पास इस घटना के बारे मेंअतिरिक्त जानकारी है। आवेदन में यह भी कहा गया किपवार ने भी अपने हलफनामे मेंहिंसा के बारे में जानकारी दीहै।


बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बना है आयोग
भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के कारणों क जांच के लिए यह आयोग बनाया गया था।इसकी अध्यक्षता बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएनपटेल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सुमित मुलिक इसके सदस्य हैं। महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के दौरान आयोग का गठन किया गया था। शिवसेना की अगुवाई वाली वर्तमान सरकार ने इस महीने की शुरुआत मेंआयोग का कार्यकाल 8 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।

महाराष्ट्र सरकार ने हिंसा संबंधी348 केस वापस लिए
महाराष्ट्र में राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस के गठबंधन की सरकारबनने के बाद भीमा-कोरेगांवहिंसा को लेकरदर्ज हुए 649 में से 348 केस वापस ले लिए गएहैं। सरकार में शामिल राकांपा काफी समय से इसकी मांग कर रही थी।

1 जनवरी 2018 को पुणे में हुई थी हिंसा
31 दिसंबर 2017 को यलगार परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया था। इसकेअगले दिन 1 जनवरी 2018 को पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव युद्ध स्मारक के पास हुईहिंसा में एक युवक की जान चली गई थी। इसके चलते करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राकांपा प्रमुख शरद पवार-फाइल




india news

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 70 टीमें घर-घर जाकर कर रही हैं जांच, अब तक यहां आ चुके हैं 18 पॉजिटिव मामले

पुणे. कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। मंगलवार को पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में इस बीमारी का एक और मरीज मिला है। इसी के साथ यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 18हो गई है। पुणे में कोरोना मरीजों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेशन सेंटर तक लाने के लिए 70 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने घर-घर जाकर जांच का अकाम शुरू कर दिया है।

एक दिन में विदेश से पुणे में आये 1048 यात्री
यह मरीज अमेरिका से दुबई होकर मुंबई और उसके बाद पुणे पहुंचा था। गौरतलब हो कि, कोरोना के सर्वाधिक मरीज पूरे देश में महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पुणे में पाए गए हैं। पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोमवार से मंगलवार शाम तक विदेश से आये 1048 यात्री पुणे एयरपोर्ट पर उतरे थे। सभी को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

पुणे में 584 बसों को रद्द किया गया
पुणे में 1714 बसों में से 584 सिटी बसों को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला पुणे महानगर पालिका की ओर से लिया गया है। महाराष्ट्र में यह पहली बार है जब किसी शहर में सरकारी बसों को रद्द किया गया है।

मरीजों की तलाश के लिए 70 टीमें जुटी
पुणे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पुणे और पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका ने 70 टीमें बनाई हैं, जो घर-घर जाकर कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों की पहचान कर रही हैं। इस टीम को रैपिड रिस्पॉन्स टीम का नाम दिया आगे है। पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने बताया कि इन टीमों में वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह कोरोना के मरीजों की पहचान कर उन्हें हॉस्पिटल तक ले जाने का काम करेगी।

कैसे काम कर रही हैं यह टीम
यह टीम जिले के पर्यटन ऑफिस, ट्रैवल कंपनियों, होटलों, हवाई अड्डा प्राधिकरण, प्रयोगशाला, सेवा संस्थानों, सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों के साथ समन्वय रखकर जानकारी अपडेट करना तथा घर पर क्वारंन्टाइन व्यक्तियों से संपर्क रखकर उनकी जानकारी का अपडेट लेना आदि विभिन्न जिम्मेदारियां संभालेगी।

जेजुरी खंडोबा यात्रा रद्द
कोरोना के फैलाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर 23 मार्च को पुणे स्थित जेजुरी गढ़ पर होने वाली प्रसिद्ध सोमवती यात्रा रद्द की गई है। जिले में होने वाली अन्य यात्राएं, जत्राएं तथा उत्सव भी रद्द किए गए हैं। जेजुरी गढ़ पर भगवान खंडोबा की होनेवाली सोमवती यात्रा काफी प्रसिद्ध है।

इस यात्रा के लिए राज्य के कोने कोने से हजारों भक्त जेजुरी गढ़ आते हैं। इस साल यह यात्रा 23 मार्च को थी, लेकिन फिलहाल कोरोना का फैलाव देखते हुए खंडोबा देवस्थान तथा ग्रामवासियों ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है। यात्रा के दिन होनेवाला खंडोबा का पालकी समारोह भी नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर में कई जगहों पर यह टीम काम कर रही है।




india news

जर्मनी से लौटे चार कोरोना संदिग्धों को पालघर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा, हाथ पर मुहर लगी होने के बावजूद यात्रा कर रहे थे

मुंबई. जर्मनी से मुंबई लौटे गुजरात के रहने वाले चार कोरोना संदिग्ध लोगों गरीब रथ पर सवार होकर सूरत जा रहे थे। चारों को पालघर रेलवे स्टेशन पर 12216 गरीब रथ ट्रेन (बांद्रा-दिल्ली ट्रेन) से उतारा गया है। फिलहाल इन सभी के हाथ में 'होम क्वारंटाइन स्टैम्प' लगाकर इन्हें निगरानी में रखा गया है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 42 मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या देश में सर्वाधिक है।

सहयात्री की शिकायत पर ट्रेन से नीचे उतारा गया
वेस्टर्न रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया- ये चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनके हाथ में स्टैम्प देखकर एक सहयात्री ने टीटीई को इसकी जानकारी दी और बुधवार सुबह इन्हें ट्रेन से नीचे उतारा गया। पहले इन्हें पालघर के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, इसके बाद इन्हें मेडिकल ऑफिसर की निगरानी में दे दिया गया। इन सभी ने बोरीवली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी।

सूरत में डिब्बे को साफ किया जाएगा
डिवीजनल रेलवे मैनेजर, मुंबई डिवीजन जीवीएल सत्य कुमार ने कहा कि सूरत पहुंचने पर दोनों कोच पूरी तरह से साफ और कीटाणुरहित हो जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे लोगों के हाथ में स्टैम्प लगाने का काम शुरू किया जो टेस्ट में नेगेटिव हैं लेकिन उन्हें 14 दिन तक घर से बाहर नहीं जाना है। सरकार ऐसे व्यक्तियों के बाएं हाथ पर 'मुहर' लगा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सफर कर रहे यात्रियों के हाथ पर ये मुहर लगी थी।
इसी ट्रेन से कोरोना संक्रमित यात्रियों को उतारा गया है।




india news

उज्बेकिस्तान घूमने गए 39 लोग फ्लाइट रद्द होने के कारण ताशकंद में फंसे, वीडियो कॉल कर मंत्री जयंत पाटिल से गुहार लगाई

मुंबई. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के असर के बीच महाराष्ट्र से उज्बेकिस्तान के ताशकंद घूमने गए 39 टूरिस्ट वहां से लौटने की फ्लाइट रद्द होने के कारण फंस गए हैं। इनमें से कुछ लोगों ने जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया और वापस देश बुलाने की गुहार लगाई। पाटिल ने उन्हें कहा है कि इस बारे में राकांपा प्रमुख शरद पवार को जानकारी दे दी गई है और वे जल्द पीएम मोदी से बात करके इसका हल निकालेंगे।

39 टूरिस्टों का यह ग्रुप 10 मार्च को मुंबई से उज्बेकिस्तान गया था और इन्हें 16 मार्च को वापस आना था। ग्रुप के सदस्य जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि भारत जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इसके बाद एक टूरिस्ट ने मंत्री जयंत पाटिल से संपर्क किया और उन्हें अपनी स्थिति बताई।

42 पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 42 तक पहुंच गई है। नया मामला पुणे से सामने आया है। यहां फांस से लौटी एक महीले कोरोना पॉजिटिव हुई है। पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में कुल 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और सभी नायर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इससे पहले मंगलवार को कस्तूरबा हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे 64 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी 39 यात्री ताशकंद एयरपोर्ट पर रुके हुए हैं।




india news

महाराष्ट्र से राकांपा प्रमुख शरद पवार, उदयनराजे भोसले और रामदास आठवले का राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचन

मुंबई. राज्यसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों में नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई। जिसके बाद महाराष्ट्र से उच्च सदन के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार, भाजपा से छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे भोसले और आरपीआई(ए) के प्रमुख राम दास आठवले सहित 33 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इसमें महाराष्ट्र से 7 नाम शामिल हैं। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराये जाने का कार्यक्रम है।

राज्य सभा के लिए महाराष्ट्र में रिक्त हो रही सात सीटों,बिहारऔर पश्चिम बंगाल की पांच-पांच सीटों, ओडिशा में चार सीट,हरियाणामें तीन सीट और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर उम्मीदवारों को संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद ये घोषणाएं की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCP chief Sharad Pawar, Udayanraje Bhosle and Ramdas Athawale elected unopposed to Rajya Sabha from Maharashtra




india news

कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हुई, अब तक 800 लोगों का हुआ टेस्ट; सबसे ज्यादा पुणे में 18 मामले

मुंबई. राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार शाम 5 बजे तक यहां 42 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला पुणे से आया है, यहां एक महिला में देर रात कोरोना संक्रमणकी पुष्टि हुई है। फिलहाल उसका इलाज नायर हॉस्पिटल में जारी है। अब तक पुणेमें सबसे ज्यादा 18 मामले (9 पुणे और 10 पिंपरी) सामने आ चुके हैं।

सिर्फ 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी आएंगे दफ्तर

महाराष्ट्र में कोरोनावाइरस संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत ही कर्मचारियों को आने का महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसके साथ ही रेलवे, सरकारी व प्राइवेट बसों और मेट्रो जैसे सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को भी महज 50 फीसदी यात्री क्षमता से चलाने का प्रयत्न करने का निर्देश जारी किया है।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने मुंबई मनपा की बेस्ट परिवहन बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं बस के भीतर भी यात्रियों को दूर-दूर बैठने की सूचना अब दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने के लिए उसे फैलने से रोकना बेहद जरूरी है। यह सिर्फ भीड़ नियंत्रित करके ही संभव है। इसके लिए कुछ ऐतियातन कदम उठाने जरूरी हैं।

मुंबई में अब दुकानें अलग-अलग समय पर खुलेंगीः-

मुंबई में कोरोनावाइरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। जिसकी वजह से राज्य सरकार ने मुंबई सहित कुछ प्रमुख शहरों में दुकाने सुबह के वक्त अलग-अलग समय पर खोलने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा बाजार और भीड़-भाड़ वाले रास्तों को एक दिन बंद और एक दिन खुला रखने या फिर समय में बदलाव कर संचालित करने का विचार चल रहा है।

महारष्ट्र में खुलेंगी 8 जांच लैब
पुणे पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा,'राज्य में राज्य में 8 स्थानों पर जांच के लिए लैब का निर्माण किया जाएगा। राज्य में अभी तक 42 मामले सामने आये हैं। मुंबई में बी.जे मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना पीड़ितों को उपचार के लिए रखा जाएगा। धुले, औरंगाबाद, सांगली और सोलापुर में भी जांच लैब खोली जाएगी। यहां एनआईवी की सहायता से मरीजों की जांच की जायेगी।

पुणे में कहां, कितने मरीज एडमिट
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पुणे के नायडू हॉस्पिटल में 8 पेशेंट और 22 सस्पेक्टेड एडमिट हैं। वहीं वाईसीएम हॉस्पिटल में 10 पेशेंट और 11 सस्पेक्टेड एडमिट हैं। शहर के सरकारी ऑफिस में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को बुलाया जा रहा है। पुणे की सभी आईटी कंपनियों में ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।

राज्य में कहां-कितने मामले
कोरोना के पिंपरी- 10,पुणे- 8,मुंबई- 7,नागपुर-4,नवी मुंबई-3,यवतमाल-3,कल्याण-3,ठाणे-1,औरंगाबाद-1,अहमदनगर-1,रायगढ़-1 मामले सामने आ चुके हैं।

पुणे के सभी बार और शराबखाने 31 मार्च तक रहेंगे बंद
कोरोना के फैलाव को देखते हुए पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने आदेश दिया है कि पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ के सभी बार और शराबखाने बुधवार शाम से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। बता दें कि 18 से 20 मार्च तक शहर के सभी होटल्स और बार को बंद रखने का स्वैक्षिक निर्णय पुणे होटल and रेस्ट्रोरेंट एसोसिएशन की ओर से लिया गया है।

अब तक 800 लोगों का टेस्ट हुआ
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया- ‘हम ने अब तक 800 लोगों का टेस्ट किया, जिसमें से 42 लोग पॉजिटिव मिले हैं। हमने चार शहरों में लैब शुरू की है। राज्य में अब तक 760 लोगों का टेस्ट निगेटिव रहा है। विदेश से आने वाले उन्हीं लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें कोरोना जैसे लक्षण हैं। मैं आज नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट, पुणे जा रहा हूं। इस मामले को लेकर वहां के वैज्ञानिकों से बात करूंगा।’

पुणे में 584 बसों को रद्द किया गया
पुणे में 1714 बसों में से 584 सिटी बसों को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला पुणे महानगर पालिका की ओर से लिया गया है। महाराष्ट्र में यह पहली बार है जब किसी शहर में सरकारी बसों को रद्द किया गया है।

मुंबई में सड़क पर थूकने पर 1000 रुपए जुर्माना
बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोरोना से निपटने के लिए एक कड़ा कदम उठाया है। अब मुंबई में सड़कों पर या किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपएका जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए मार्शल सड़कों पर निगरानी रखेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस शख्स का बेटा और पत्नी भी कोविड 19 से संक्रमित है।

कोई भी सरकारी ऑफिस नहीं हुआ बंद
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के लेकर उद्धव सरकार कैबिनेट की मंगलवार बैठक हुई। बैठक में यह तय हुआ कि फिलहाल किसी भी सरकारी ऑफिस की छुट्टी नहीं की जाएगी और न ही कोई बस या लोकल ट्रेन रोकी जाएगी। हालांकि, सीएम ने यह कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि सिर्फ 50 फीसदी लोग ही ऑफिसों में काम करने जाएं। ठाकरे ने कहा- ‘मुंबई में सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को बंद नहीं किया जाएगा। अगर लोगों ने संयम नहीं बरता और गैर जरूरी यात्रा करने से परहेज नहीं किया तो हम कड़े फैसले लेने पर बाध्य हो जाएंगे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Mumbai Pune | Coronavirus Maharashtra Today Total Case Updates; Mumbai Pune Nagpur Corona Covid-19 Positive Cases Death Toll




india news

31 मार्च तक खाड़ी देशों से मुंबई आने वाले हैं 26 हजार लोग, कई जगह हुआ क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण

मुंबई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य में 47 मरीज कोरोना से पीड़ित हैं। गुरुवार को दो नए मामले मुंबई और उल्हासनगर से सामने आये हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्कूल-कॉलेज को बंद करने से लेकर सरकारी कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत तक के कदम उठाए गए हैं। इस बीच राज्य सरकार पर आने वाले समय में एक बड़ी चुनौती सामने आने वाली है। 19 मार्च से 31 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत और ओमान जैसे खाड़ी देशों से तकरीबन 26 हजार लोग मुंबई आने वाले हैं। इन सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखना अनिवार्य है।

इन जगहों पर लोगों को रखने की है तैयारी
महाराष्ट्र में अब तक दुबई से आने वाले 16 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसलिए खाड़ी देशों से आने वाले लोगों के लिए बीएमसी ने पवई में एक नवनिर्मित इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है। इसके अलावा, मरोल में सेवन हिल्स हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है। पोवई वाले क्वारंटाइन सेंटर में कई कॉन्फ्रेंस रूम हैं जहां कुछ सौ बेड लगाए जा चुके हैं और काफी जगह बची हुई है। नगरपालिका अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

मीरा-भाईंदर में भी बनेगा 100 क्वारंटाइन कक्ष
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीरा-भाईंदर महानगरपालिका 100 बेड का क्वारंटाइन कक्ष बनाएगी। ये कक्ष भाईंदर पूर्व के इंद्रलोक क्षेत्र में बनाए जाएंगे। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने बताया कि अब तक मीरा-भाईंदर में 85 संदिग्धों की पहचान हुई है, जिनमें से 25 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। आयुक्त ने बताया कि अब भी 60 लोगों को घर में ही रहने (होम क्वारंटाइन) किया गया है।


क्वारंटाइन कक्ष में होंगी सारी सुविधाएं
आयुक्त ने बताया कि क्वारंटाइन कक्ष में सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यहां कोरोना के संदिग्धों के लिए टीवी, मैगजीन, न्यूजपेपर और 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान होने वाला सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
26 thousand people coming to Mumbai from Gulf countries by 31 March, Quarantine Center built in many places




india news

कोरोना से बचने के लिए आज सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानें खुलेंगी, सरकारी दफ्तरों में भी आएंगे सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी

मुंबई. महाराष्ट्रमें बढ़ रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुएमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑफिसों में सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी 50 प्रतिशत किए जाने का ऐलान किया है। इसी के साथ बीएमसी ने देर रात सर्कुलर जारी करके दुकानों को एक दिन खुला और एक दिन बंद रखने का आदेश दिया है। अब वॉर्ड ऑफिसर तय करेंगे कि किस रोड पर दुकानें किस दिन खुलेंगी,इससे आधी मुंबई बंद हो जाएगी। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 45 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा पुणे में 18 और मुंबई में 8 मामले सामने आए हैं।

ऑड-ईवन फॉर्मूलाका होगा इस्तेमाल
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से बेस्ट, एसटी और प्राइवेट बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही यात्रियों को टिकट देने का का सुझाव दिया गया है। फिलहाल, इसे ऑड-ईवन फॉर्मूले की तर्ज पर लागू करने की अपील की गई है। ऐसा न होने पर इसे लेकर कड़े कदमउठातेजा सकते हैं। सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी करने का निर्देश दिया है। वहां भी ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने के लिए कहा है। जो कर्मचारी एक दिन आएगा, वह दूसरे दिन नहीं आएगा।

दुकानदारों को खुद समय तय करने के लिए कहा
सीएमठाकरे ने बताया कि सरकार ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानें के खोलने और बंद करने का समय खुद ही तय करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके। इसके लिए यह उदाहरण दिया गया है कि अगर कोई दुकानदार सुबह के वक्त दुकान खोलता है, तो शाम के वक्त बंद रखे। इस बारे में फैसला उसे खुद करना है। दुकानदार एक दिन दुकान खोलकर दूसरे दिन बंद भी रख सकता है। मेडिकल स्टोर, दूध, खाद्य पदार्थ, सब्जी, किराना की दुकानों पर यह नियम लागू नहीं होगा।


खुले में थूकने वालों से वसूला एक लाख रुपए जुर्माना

कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई और पीएमसी ने पुणे में सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वालों से 1,000 रुपये जुर्माना वसूलना शुरू कियाहै। इसके लिए मार्शलों को खासतौर पर सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थूकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सिर्फ मुंबई में एक दिन में यानि बुधवार शाम तक एक लाख 11 रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।

प्राइवेट लैब में भी हो सकेगाटेस्ट
पुणे में समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया, ‘राज्य में प्राइवेट लैब्स को कोरोना टेस्ट की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए प्राइवेट लैब वालों को अनुमति लेनी होगी और सभी सुविधाएं उन्हें ही मुहैया करानी होंगी। उन्हें जांच की फीस ज्यादा लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।’ भारत सरकार 10 लाख नए किट्स खरीद रही है।

रोजमर्रा के लिए जरूरीसामानका भंडारणन करें
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि आम लोग रोजमर्रा के लिए जरूरीसामान, अनाज और दवाइयों का भंडारण नहीं करें। राज्य में इसकी भरपूर आपूर्ति होगी। कोरोना को देखतेहुए गलत फायदा उठाकर कोई व्यापारी जमाखोरी करेगा अथवा दवाइयों और मास्क को ज्यादा कीमत पर बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार ने कहा है कि किस दिन, किस इलाके में दुकानें बंद होंगी, इसे दुकानदार ही तय करेंगे।




india news

शाहरुख खान के बंगले के पास बिल्डिंग में लगी आग; ब्रिटिश युवती की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

मुंबई. गुरुवार सुबह बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इसमें एक ब्रिटिशयुवती की मृत्यु हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यह आग सुबह 7 बजे के आसपास लगी थी। दमकल विभाग ने तकरीबन 4 घंटे के प्रयास के प्रयास के बाद इसपर काबू पा लिया है। जिस इमारत में आग लगी है वह अभिनेता शाहरुख खान के बंगले के पास है।

दमकल विभाग के मुताबिक- बैंडस्टैंड में स्थित सी स्प्रिंग बिल्डिंग के 6वें फ्लोर पर आग लगी थी। इसमें एक 20 साल की युवती की मृत्य हो गई है। वह 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी। फ़्लैट में मौजूद एक अन्य 38 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जलने के बाद भाभा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। मरने वाली महिला ब्रिटिश नागरिक थी और घायल की पहचान उसके घर में काम करने वाली महिला के तौर पर हुई है।आग के कारणों का पता नहीं चला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आग बुझने के बाद घर की जांच करता फायर ब्रिगेडकर्मी।




india news

मुंबई में 16 एसी लोकल ट्रेनें कल से बंद, डब्बावालों ने भी सर्विस की ठप, उद्धव बोले-राज्य में युद्ध जैसे हाल

मुंबई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि राज्य में 49 मरीज कोरोना से पीड़ित हैं। पिछले 12 घंटे में राज्य में 7 नए मामले सामने आये हैं। टोपे के मुताबिक, 49 में से 40 लोग विदेश से भारत आये हैं। राज्य में अब तक सिर्फ एक मौत 17 तारीख को हुई है। टोपे ने बताया कि अब तक राज्य में 958 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 913 केस नेगेटिव आये हैं। अभी भी कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है।

16 एसी लोकल ट्रेन बंद
कोरोनावायरस के फैलाव कोदेखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई में 16 एसी लोकल ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। ट्रांस हार्बर रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें 20 से 31 मार्च तक बंद रहेंगी।

राज्य में युद्ध जैसे हालात: उद्धव
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम एक संदेश जारी कर कहा कि राज्य में युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लड़ाई में जैसे सायरन बजने पर हम घरों में छिप जाते थे, वैसे ही हमें अब अपने घरों में रहना है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इस बिमारी से निपटने के लिए, लेकिन आपको भी सरकार का सहियोग करना चाहिए। उद्धव ने यह भी कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और उन्होंने हर संभव मदद का वादा भी किया है।

मुंबई के डब्बावालों ने बंद की सर्विस
कोरोना के चलते मुंबई के 5000 डब्बावालों ने अपने काम को 31 मार्च तक ब्रेक दिया है। डब्बावाला एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि वे एक अप्रैल से फिर से डब्बा सप्लाई की सर्विस को शुरू करेंगे। ये मुंबई में 60 किलोमीटर के दायरे में प्रतिदिन 2 लाख लोगों को टिफिन की सप्लाई करते थे।

राज्य में कोरोनापॉजिटिव रोगियों की स्थिति

पुणे - 8
पिंपरी-चिंचवाड़ - 11
मुंबई - 9
नागपुर - 4
यवतमाल - 3
कल्याण - 3
नवी मुंबई - 3
रायगढ़ - 1
ठाणे - 2
अहमदनगर - 1
औरंगाबाद - 1
रत्नागिरि - 1

मुंबई में मंदिरों में बाद चर्च भी बंद

कोरोना को देखते हुए सिद्धिविनायक मंदिर की पहल के बाद मुंबई के माहिम के चर्च में भी प्रार्थना सभा का आयोजन 31 मार्च तक नहीं होगा।

दुकानदारों को खुद समय तय करने के लिए कहा
सीएमठाकरे ने बताया कि सरकार ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानें के खोलने और बंद करने का समय खुद ही तय करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके। इसके लिए यह उदाहरण दिया गया है कि अगर कोई दुकानदार सुबह के वक्त दुकान खोलता है, तो शाम के वक्त बंद रखे। इस बारे में फैसला उसे खुद करना है। दुकानदार एक दिन दुकान खोलकर दूसरे दिन बंद भी रख सकता है। मेडिकल स्टोर, दूध, खाद्य पदार्थ, सब्जी, किराना की दुकानों पर यह नियम लागू नहीं होगा।


खुले में थूकने वालों से वसूला एक लाख रुपए जुर्माना

कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई और पीएमसी ने पुणे में सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वालों से 1,000 रुपये जुर्माना वसूलना शुरू कियाहै। इसके लिए मार्शलों को खासतौर पर सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थूकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सिर्फ मुंबई में एक दिन में यानि बुधवार शाम तक एक लाख 11 रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।

प्राइवेट लैब में भी हो सकेगाटेस्ट
पुणे में समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया, ‘राज्य में प्राइवेट लैब्स को कोरोना टेस्ट की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए प्राइवेट लैब वालों को अनुमति लेनी होगी और सभी सुविधाएं उन्हें ही मुहैया करानी होंगी। उन्हें जांच की फीस ज्यादा लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।’ भारत सरकार 10 लाख नए किट्स खरीद रही है।

मुंबई में शराब की दुकानें बंद
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव चलते जिलाधिकारी ने मंगलवार को पुलिस व मनपा अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिलेभर में शराब की दुकानें व बार-रेस्ट्राॅन्ट बंद करने का आदेश जारी किया।बुधवार सुबह पुलिस ने नायगांव, वसई, नालासोपारा व विरार में वाइन शॉप व बार संचालकों को बंद करने नोटिस दिया। यहां हर रोज शाम को खासी भीड़ देखी जाती है। जबकि सरकार ने भीड़ इकट्ठी न करने की अपील की है।

कोरोना के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी

  • कोरोना अलर्ट- 1075(24x7 नैशनल हेल्पलाइन)
  • मुंबई में टोल फ्री नंबर 104
  • बीएमसीटोल फ्री नंबर 1916
  • स्टेट कंट्रोल रूम 020-26127394


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रांस हार्बर रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।
आज से 31 मार्च तक डब्बावालों की सर्विस बंद रहेगी।
मुंबई में कोरोना के अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं।




india news

अगर साबित किया कि चिकन खाने से होता है कोरोना, मिलेगा 5 करोड़ का इनाम

पुणे. सबसे ज्यादा मामले पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सामने आये हैं। यहां के 19 मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है। कोरोना के चलते लोग चिकन और अंड्डे से दूरी बना रहे हैं। बाजार में 20 रुपए प्रतिकिलो चिकन का भाव पहुंच गया है। इस बीच पुणे के एक बड़े चिकन व्यवसाई ने लोगों का डर दूर करने का अनोखा तरीका निकाला है। उसने ऐलान किया है कि अगर कोई यह साबित कर देगा कि चिकन खाने से कोरोना फैलता है तो वह उसे 5 करोड़ का इनाम देंगे।

कोरोना के डर से लगातार हो रहा घाटा
यह ऐलान किया है पुणे के प्रसिद्ध 'आमिर चिकन सेंटर' की ओर से। इसकी पूरे पुणे में एक दर्जन से ज्यादा चिकन शॉप हैं। आमिर चिकन सेंटर के ओनर संजय मोरे ने बताया कि कोरोना के डर के चलते उन्हें लगातार घाटा हो रहा था। लोग डर के कारण चिकन खरीदने नहीं आ रही हैं। इसलिए लोगों का डर दूर करने और अपनी सेल को बढ़ाने के लिए यह तरीका निकाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना चिकन खाने से नहीं फैलता। इसे बनाने के दौरान उच्च तापमान में इसे पकाया जाता है, इसलिए यह अफवाह है।

नहीं बढ़ी चिकन खरीदने वालों की भीड़
आमिर के इस ऐलान के बावजूद चिकन खरीदने लोगों की भीड़ नहीं बढ़ रही है। पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं। लोग डरे हुए हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस तरह के पोस्टर 'आमिर चिकन सेंटर' के सभी दुकानों पर लगे हैं।