india news

रोजेदार युवती की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल खुलवाकर कराया उपचार

जो इनसान जात-पात का कोई भेद नहीं रखता व जनसेवा में लगा रहता है, वही मानवता के लिए सबसे पहले आगे आता है। ऐसा ही उदाहरण नगर में देखने में आया। दरअसल, इन दिनों रमजान का पर्व चल रहा है, रोजे जारी हैं। इसके तहत रोजे रख रही बाग मोहल्ला निवासी फातिमा की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। उसके उपचार के लिए काेई नहीं मिल पाया। इसी बीच वहां से गुजर रहे नायब तहसीलदार काे इसकी जानकारी मिली ताे उन्हाेंने ताबड़ताेड़ एक निजी डाॅक्टर से संपर्क कर उसका क्लिनिक खुलवाया व महिला का उपचार कराया।

राेजेदार फातिमा की तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए उसका भाई व बहन दोपहिया वाहन पर जैसे-तैसे सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस दाैरान दाेपहर 3.30 बजे बाद अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं होने से व सभी निजी अस्पतालों लॉकडाउन के चलते बंद पड़े हाेने से उपचार के लिए वे परेशान हाेते रहे। इसी बीच मुख्य मार्ग से गौतमपुरा नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा अपनी गाड़ी से राउंड पर निकल रहे थे।


उन्होंने जैसे ही बेहोश महिला व उसके भाई-बहनों काे परेशान हाेते देखा तुरंत गाड़ी रोकी और युवती को गाड़ी में बिठवाया व एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक ले गए। वे स्वयं पैदल डॉ. रवि पुरोहित के क्लीनिक पहुंचे और उसे खुलवाकर डॉ. पुरोहित से युवती का उपचार करवाया। डॉ. पुरोहित ने बताया अधिक गर्मी व दिनभर भूखे प्यासे रहने से महिला को डी-हाइड्रेशन हो गया है। शरीर में पानी की अधिक कमी से पल्स व हार्टबीट कम होने से वह बेहाेश हाे गई थी।


सूचना मिलते ही नगर परिषद सीएमओ नागेंद्रराय कानूनगो भी माैके पर पहुंच गए थे। युवती को होश आने तक उन्हाेंने इंतजार किया। नायब तहसीलदार द्वारा उसके उपचार में आया खर्च व दवाई के पैसे भी दिए गए और महिला व उसके परिवार के सदस्यों को घर छुड़वाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Healthy girl's health deteriorates, treatment given by opening private hospital




india news

वाहन बनाने वाली कंपनी में ठेकेदार के कर्मचारी काे रीवा से बुलवाकर काम कराने का किया विराेध

यहां वाहन बनाने वाली कंपनी में ठेकेदार द्वारा बाहर से जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कराए बगैर बुलवाए गए कर्मचारी के काम करने की जानकारी मिलने पर स्थानीय कर्मचारियाें ने विराेध जताया। करीब एक घंटे तक विराेध जताने के बाद ठेकेदार के उक्त कर्मचारी काे वापस लाैटा दिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के एचआर विभाग के अनुराग साेनी द्वारा टीवीएस के कांट्रेक्टर के माध्यम से रमेश विश्वकर्मा को कंपनी में काम करने के लिए बुलवाया गया। वह रीवा से अपने दो पहिया वाहन पर ही दाे दिनों में यहां आ गया। जब कंपनी के अंदर काम करने लगा, तो यहां पहले से कार्य कर रहे स्थानीय 100 से अधिक श्रमिकों ने उसका विरोध किया। सभी श्रमिकों ने दोपहर में एक घंटे काम बंद रख विराेध किया। इसके बाद उसे आठ दिन की छुट्टी दी गई। स्थानीय श्रमिकाें का आरोप है बाहर से बुलवाए गए कर्मचारी रमेश ने इंजिन डिपार्टमेंट में कार्य किया है। यदि उसके अंदर कोई संक्रमण लक्षण हुए, तो वह जितने लोगों से संपर्क में आया हैं, उन सभी काे क्वारेंटाइन करना पड़ जाएगा। इसका जिम्मेदार एचआर विभाग हाेगा।


सूचना मिलते ही उसे छुट्टी दे दी गई
एचआर अनुराग सोनी ने कहा आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैंने उसे छुट्टी दे दी। टीवीएस और कबीर कांन्ट्रेक्ट के नाम से हमारे आदमी काम करते हैं और सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से 33 प्रतिशत श्रमिक ही कंपनी परिसर में काम कर रहे हैं।


रीवा से आने की सूचना पर कर्मचारी काे रुकवा दिया था
कंपनी प्रबंधन मिलिंद मोगदे ने बताया मुझे सुबह सूचना मिली थी कि कोई रींवा से आया है। मैंने उसे रुकवा दिया था, अगर काम करवाया गया है तो मैं इसकी जानकारी लेता हूं। रहा सवाल संक्रमण का ताे हम कंपनी के अंदर तीन बार पूरा प्लांट सैनिटाइज कराते हैं। गेट पर व अंदर प्लांट में सारी जगह सुरक्षा के पूरे उपकरण मौजूद हैं।


जांच के लिए टीम भेजेंगे
धार एसडीएम सत्यनारायण दर्रे ने बताया गलती जिसने भी की होगी, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मैं टीम बनाकर भेजूंगा और जांच कराई जाएगी, अगर कोई दोषी पाया गया, तो जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In a vehicle manufacturing company, the contract workers were called to get work done by calling Rewa.




india news

लापरवाही बरतने वाले सचिव व जीआरएस सस्पेंड, कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने को कहा

जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आय मूलक गतिविधियों के तहत आयोजित जल संवर्धन के कार्यों की प्रगति के संबंध में जनपद पंचायत सोंडवा के सचिवों और जीआरएस की बैठक कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ली। इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर जाॅब कार्डधारियों को रोजगार प्रदान करने के लिए कार्य प्रारंभ किए जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान मस्टर जनरेट नहीं करने वाले सचिव और जीआरएस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कई सचिवों और जीआरएस को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
कलेकक्टर सभी को निर्देश दिए कि आगामी 15 जून तक लगातार जल संवर्धन के तहत रोजगार मूलक कार्य संचालित हो। प्रतिदिन जाॅब कार्डधारी परिवारों को ग्राम स्तर पर रोजगार अनिवार्य रूप से दिलाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य की जनपद स्तर से नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें साथ ही उपयंत्री भी नियमित रूप से प्रत्येक कार्यों की सघनता के साथ मॉनीटरिंग करें। उमराली सचिव को काम में प्रगति नहीं लाने की स्थिति में सस्पेंड और जीआरएस को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। छिनकी ग्राम पंचायत के जीआरएस को हटाने के निर्देश दिए। चिखौडा सचिव को निलंबित करने एवं जीआरएस को हटाने के निर्देश दिए।


भोरदिया सचिव और जीआरएस को दो दिन में काम में प्रगति लाए अन्यथा निलंबन तथा हटाने जाने की कार्रवाई का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गुनैरी सचिव को निलंबित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, चनौटा सचिव और जीआरएस पर कार्रवाई के लिए एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की गई।


कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाएंं
कलेक्टर ने कहा सभी निर्माण श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व थोड़े-थोडे़ समय में साबुन, सैनिटाइजर से हाथों की सफाई करें। कोरोना के संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाए जाने व अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Secretary and GRS suspended for negligence, Collector asked to make people aware




india news

लोगों को दुकान के अंदर बिठाकर बेच रहा था कपड़े, काटा गया चालान

नगर में अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें जिन्हें छूट नहीं है वह भी व्यवसाय करते हुए पाए जा रहे हैं। बाजार में अनावश्यक घूमने वाले लोगों की भीड़ रोकने के लिए वाहनों का प्रवेश प्रशासन ने बंद करा दिया है। गुरुवार को कार्रवाई करने निकली टीम ने 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। वहीं वार्ड क्रमांक 9 में कपड़ा व्यवसायी दुकान के अंदर ग्राहकों को बैठाकर सामान बेच रहा था। इसी के साथ जूते-चप्पल की दुकान वाले पर भी कार्रवाई की गई। तहसीलदार कैलाश सस्तीया ने बताया इन सभी चालानी कार्रवाई से 5300 रुपए की वसूली हुई। कार्रवाई में आरआई पंकज चौहान, एसआई भूपेंद्र खरतीया, कस्बा पटवारी बालू सिंह डावर, नगर परिषद के कर्मचारी भी शामिल थे।

मुनादी : कुक्षी के लोग न घुसें, इसलिए बाजार में आधार कार्ड लेकर आएं

जोबट कुक्षी क्षेत्र की सीमा से जुड़ा है। इसलिए यहां बाजार करने कुक्षी के ग्रामीण भी आते हैं। यहां पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं इसलिए संक्रमण का खतरा है। नगर में तहसीलदार ने मुनादी कराई कि बाजार में आने वाले लोग अपना आधार कार्ड व कूपन साथ लेकर आएं। जिससे बाहर से आने वाले लोगों की पहचान हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People were sold inside the shop and selling clothes, cut invoices




india news

कलेक्टर ने जनपद सीईओ पटेल काे हटाया, एडिशनल सीईओ अशोक जैन को सौंपा प्रभार

जोबट जनपद की बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ के फोटोयुक्त पत्रक बांटने का मामला सामने के आने के बाद कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बुधवार को तत्काल एक्शन लिया। कलेक्टर जोबट जनपद सीईओ इंदर सिंह पटेल को हटाकर उनके स्थान पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ अशोक कुमार जैन को प्रभार साैंपा है। कलेक्टर की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति लेकर सीईओ पटेल को चार्ज वापस देने की मांग की है। विधायक कलावती भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे अधिकारियों के मनोबन को गिरा रहे हैं।


विधायक बोले-अधिकारियों का मनोबल गिरा रही भाजपा
कलावती भूरिया ने कहा पंचायिका शासकीय पत्रिका है जो हर माह शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनपद पंचायत के माध्यम से वितरित कि जाती है। जिसमें शासन के आदेश एवं निर्देशों सहित सफलता की कहानियां होती है। पंचायिक पत्रिका शासन से प्राप्त हई और जनपद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में वितरण की है। इसमें क्या गलत किया गया ये बात जोबट विधायक कलावती भूरिया ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्वार्थ के लिए अधिकारियों का मनोबल गिरा रही है।


भीमराव आंबेडकर के संविधान को भी बदल देगें?
विधायक भूरिया ने कहा जिस समय पत्रिका का प्रकाशन हुआ उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे। संवैधानिक पद पर होने से उनके फोटो भी उसमें छपे थे। यह स्थानीय भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता है। क्या वे भीमराव आंबेडकर के संविधान को भी बदल देगें। जनपद पंचायत सीईओ जोबट को पुनः अपने कार्य पर पदस्थ करने की मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कांग्रेस नेता ओम राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष सेना रावत, कमरू अजनार उदयगढ़ सहित अन्य कांग्रेसियों ने की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शहर में नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, 7 से वूसला जुर्माना

दो दिन लगातार प्रशासन की कार्रवाई के बाद लॉकडाउन 3 के चौथे दिन गुरुवार को शहर में रोजाना अपेक्षा कम भीड़ नजर आई। वाहनों को चैकिंग पाइंट्स पर ही रोका गया। लेकिन अब भी दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। गैर जरूरी दुकानें भी शहर में खोली जा रही हैं। ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान बेचा जा रहा है।


सुबह तहसीलदार केएल तिलवारी के निर्देश पर कार्रवाई करने निकली नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम ने 7 दुकानदारों पर कार्रवाई कर 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला। स्वच्छता परीवेक्षक धमेंद्र सोलंकी ने बताया नीम चौक, बस स्टैंड, हाट गली बहारपुरा में गैर जरूरी दुकानें खुली मिलीं। कपड़े, बर्तन और कटलरी वालों ने भी दुकानें खोल रखी थीं। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ भी लगी थी। जिनके वीडियो भी बनाए गए हैं। कपड़े की दुकान वालों से 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से 100-100 रुपए जुर्माना वसूला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shopkeepers not following the rules in the city, fined 7




india news

पदचिह्न मिलने वाले स्थान और पेड़ पर मिले खरोंच के निशान के पास बकरे रखकर लगाए दो पिंजरे

उंडारी गांव में बालक व एक 40 वर्षीय व्यक्ति को घायल करने वाली मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए इंदाैर से रेस्क्यू टीम पहुंची। यहां सर्चिंग करने के बाद दो स्थानों पर बकरे रखकर दो पिंजरे लगाए गए। पहला पिंजरा जहां पदचिह्न मिले वहां लगाया गया। इसी तरह दूसरा पिंजरा पेड़ जिस पर खराेच के निशान थे वहां लगाया गया।


रेंजर संदीप रावत के निर्देशन पर वन विभाग ने मंगलवार रात से क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी थी। सर्चिंग के दौरान मादा तेंदुआ व शावक होने के पदचिह्न मिलने के बाद इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। बुधवार को इंदौर से 6 सदस्य टीम वाहन से ग्राम उंडारी पहुंची। टीम के सदस्य प्रमुख शेर सिंह कटारे ने बताया कि पदचिह्न, विस्टा के साथ पेड़ों पर खरोच के चिह्न मिलने के बाद पिंजरे टेस्ट किए। अलग-अलग स्थानों पर बकरे के दो पिंजरे तेंदुए के रेस्क्यू के लिए रखे। टीम ने कहा कि हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।


बड़ी जुआरी व जमेरी से पकड़ चुके हैं तेंदुआ
टीम के सदस्यों ने बताया तेंदुए चट्टानी जगह में बनी खोह या पेड़ पर निवास करते हैं। एक बार बड़ा शिकार करने के बाद बाद 15 से 20 दिनों तक किसी पर भी हमला नहीं करते। पूर्व में हम जोबट क्षेत्र से दो नरभक्षी तेंदुए पकड़ चुके हैं। जिसमें एक तेंदुआ ग्राम बड़ी जुआरी व दूसरा जमेरी गांव से पकड़ा था।


चौकीदार ने कहाशेर के दहाड़ने की आती है आवाज
ग्राम उंडारी के आसपास के जंगल के चौकीदार मोहन सिंह पिता नसरू का कहना है कि इस गांव की पहाड़ियों में शेर की चार खो हैं। रात में इनके दहाड़ने की आवाज कई बार सुनने को मिलती है। चौकीदार ने कहा कि 1 माह पूर्व तेंदुए या किसी अज्ञात जानवर ने गांव के किशनसिंह की गाय का शिकार भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two cages planted by placing goats near the footprint and scratch marks found on the tree




india news

व्यापारियों को मंडी प्रांगण में ही लेना होगा अनाज, बैठक में लिया गया निर्णय

अनाज व्यापार को लेकर असमंजस की स्थिति बनने पर गुरुवार को मंडी परिसर में सचिव सीएस मंडलोई, नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया और थाना प्रभारी विजय वास्केल ने व्यापारियों की बैठक ली। इसमें निर्णय लिया गया कि किसी व्यापारी द्वारा मंडी के बाहर अनाज की दुकान नहीं खोली जाएगी। मंडी में ही व्यापारी को खरीदी करना होगी। जो व्यापारी मंडी से बाहर खरीदी करते पाया जाता है ताे उसकी दुकान पर कार्रवाई कर सील कर दी जाएगी। इस दौरान हिदायत दी गई कि मंडी प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाना एवं सैनिटाइजर करना अनिवार्य होगा। पिछले कई दिनों से मंडी बंद होने के कारण किसान व्यापारियों को अपना माल नहीं बेच पा रहे थे। जिसके कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब मंडी चालू होने के कारण किसान व्यापारी को आसानी से अपना माल बेच पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आजकोट से आलीराजपुर 400 किमी का 400 रु. लगता था किराया, पंचायत ने प्रति व्यक्ति वसूले 750 रुपए

शासन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का दावा कर रहा है लेकिन अभी भी कई मजदूर हैं जो अपने घर तक नहीं पहुंच पाए हैं। रोजगार छिन गया है, लोगों के पास खाने तक को नहीं बचा है। ऐसे में बेसहारा हुए इन लोगों की मदद करने की बजाय उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। मजदूर उधार लेकर या लोगों के सामने गिड़गिड़ाकर किसी तरह बस अपने घर पहुंचने की आस लगा रहे हैं।


गुजरात के राजकोट जिले की आजकोट पंचायत से गुरुवार को आलीराजपुर पहुंचे 20 मजदूरों ने अपनी पीड़ा बताई। मजदूरों ने कहा कि हम जामली और उदयगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। डेढ़ माह पहले गुजरात गए थेए लॉकडाउन में फंस गए। जो काम था वो भी छिन गया। किसी तरह घर पहुंचना चाहते थे। सूचना मिली की आजकोट से एक बस आलीराजपुर जाने वाली है। इसके टिकट पंचायत बनाकर दे रही है। पंचायत में टिकट बनवाने पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति का किराया 750 रुपए बताया। जबकि 400 किमी का किराया अब तक 400 रुपए देते आए थे। बच्चों का टिकट नहीं लेते थे। हमारे साथ 8 बच्चे हैं जिनमें कई बच्चे तो 1 से ड़ेढ़ साल के हैं। पंचायत ने इन बच्चों का टिकट भी हमसे लिया गया।

छांव में बैठकर घर जानेका करते रहे इंतजार
आजकोट से आलीराजपुर पहुंचे मजदूरों को अपने निवास स्थान तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। मजदूर सुबह करीब 11 बजे बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां पैदल घरों की ओर निकले। दोपहर में तेज धूप होने से बच्चे चल नहीं पा रहे थे। खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर नगर पालिका के सामने फुटपाथ पर दीवार की आड़ में छांव देखकर बैठ गए।


परिजन को फोन किया, 3 घंटे नहीं आया वाहन
भूख से बिलख रहे बच्चे चल नहीं पा रहे थे। इसलिए मजदूरों ने अपने परिजन को फोन किया और कहा कि कोई वाहन भेजो हम यहां फंसे हुए हैं। परिजन को भी वाहनों की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही थी। इस तरह मजदूर करीब 3 घंटे तक यहां परेशान होते रहे।

उधार मांग कर दिया साढ़े सात हजार रुपए किराया
मजदूरों ने बताया कि भाग पर खेती करते थे। लॉकडाउन लगने के कारण कपास बेच नहीं पाए। घर में जो अनाज था उससे थोड़े दिन गुजारा हो गया। रुपए भी नहीं बचे। हमें घर आना था, साथ आने वाले के 10 लोग थे। एक व्यक्ति के 750 रुपए किराया मांगा। 10 लोगों 7 हजार 500 रुपए लग रहे थे। हमने वहां पहचान वालों से रुपए उधार लिए। पहले पंचायत ने हमसे एडवांस रुपए लिए तब हमें बस में बैठने दिया गया।

इधर... विधायक ने सभी जिलों के कलेक्टर को लिखा पत्र
जोबट विधायक कलावती भूरिया ने गुजरात राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा कि वे हमारे क्षेत्र के मजदूरों को आने से न रोकें। केंद्र व राज्य सरकार के आदेश अनुसार मजदूरों को ई-पास के जरिए लाया जा रहा है। ई-पास वाले वाहनों को आलीराजपुर जिले की सीमा तक आने से न रोका जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 km from Azkot to Alirajpur 400 km. The rent was found to be Rs 750 per person by the Panchayat workers.




india news

डीपी में लगी आग, सप्लाय बंद कर बुझाई गई आग, बड़े क्षेत्र में बिजली गुरुवार तक गुल रही

शहर के राजवाड़ा के पास लगी डीपी में बुधवार रात आग लग गई। लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगीं। आसपास के दर्जनों घरों की बिजली गुल हो गई। डरकर लोग घरों से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड के लिए कई लोग नगर पालिका फोन लगाते रहे लेकिन जवाब नहीं मिला। आधे घंटे बाद किसी ने बताया डायल 100 पर फोन करेंगे तो दमकल आएगा। सूचना मिलने पर दमकल पहुंचा और बिजली कंपनी वालों को खबर दी गई। सप्लाय बंद कर आग बुझाई गई। गुरुवार को डीपी सुधारने का काम किया। सुबह से दोपहर तक बाजार के बड़े इलाके में बिजली सप्लाय बंद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DP fire, supply stopped and fire extinguished in large area till Thursday




india news

जिला चिकित्सालय से 15 साल पहले बायोकेमिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए एसएस यादव का निधन

शहर में करीब 40 वर्षों से नि:स्वार्थ स्वास्थ्य सेवा देने वाले एसएस यादव (75) का बुधवार रात निधन हो गया। वे जिला चिकित्सालय से 15 साल पूर्व बायोकेमिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद भी जन सेवा को जनार्दन सेवा मानकर वे कार्य करते रहे। चाहे ब्लड सैंपल लेना हो या मरीज को इंजेक्शन लगाना, एक फोन आते ही अपना स्कूटर उठाकर चल देते थे।


यादव ने वर्षों पूर्व साइकिल से नियमित घर-घर पहुंचकर हर जरूरतमंद की देखभाल करने से जनसेवा का सफर शुरू किया था। आजीवन यह सिलसिला चला। बस बदलाव यह आया कि शहर की सीमाएं बढ़ने से साइकिल की जगह वे स्कूटर का इस्तेमाल करने लगे। जिला अस्पताल में भी यादव जब तक कार्यरत रहे ।


शहर का हर शख्स उनके पास अधिकार पूर्वक जाता था। पास में ही सरकारी आवास होने से निजी रिश्ते निभाते हुए उनके घर से ही भोजन-पानी की व्यवस्था कई मरीजों के लिए होती थी। सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसी गति से सेवा कार्य चलता रहा। उन्हें कर्मयोग की जीती- जागती पाठशाला माना जाता रहा। बुधवार तक भी उन्होंने मरीजों के ब्लड सैंपल लिए और रोज की तरह सो गए। गुरुवार सुबह उनके साथ रहने वाले सुरेश सोलंकी ने प्रात: 5 बजे उन्हें मृत अवस्था में देखा। संभवत: मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है।


सुरेश यादव के सहयोग से ही पढ़ाई कर रहा है। वह वर्तमान में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। उनके पुत्र संजय यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे इंदौर से यहां पहुंचे। इसके बाद दोपहर 2 बजे लॉकडाउन के नियम अनुसार चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में माधापुरा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र संजय एवं उनकी पत्नी, पंतनगर उत्तराखंड में निवासरत पुत्री रजनीसिंह, पोता आर्यन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
कई पुरस्कार मिल चुके हैं यादव को : एसएस यादव को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। रोटरी क्लब हो जिला प्रशासन या धार्मिक संस्थाएं सभी ने उनकी सेवा के लिए हमेशा उन्हें पुरस्कारों से नवाजा। वे समाजसेवा के क्षेत्र में कर्मयोद्धा के रूप याद किए जाएंगे।

देहदान का संकल्प लिया था, मेडिकल कॉलेज ने शव लेने से इनकार किया
यादव ने देहदान करने का संकल्प पत्र भी भरा था। इसके चलते पिछले गणतंत्र दिवस पर उनका इस कार्य के लिए सम्मान भी किया गया था। हालांकि लॉकडाउन व काेराेना वायरस संक्रमण के चलते मेडिकल काॅलेज इंदौर ने शव लेने से इनकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SS Yadav passed away from the district hospital after 15 years as a biochemist




india news

जवाहर नवोदय विद्यालय के 12 विद्यार्थी मणिपुर के लिए रवाना, पहले बस को किया सैनिटाइज फिर विद्यार्थी को बिठाया

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-II में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी छात्र-छात्राओं को उनके गृह राज्य मणिपुर भेजा गया। इन सभी को गुरुवार सुबह यहां से जवाहर नवोदय विद्यालय माओ, सेनापति -I के लिए बस (एमपी 69 पी 0158) से सुबह 9 बजे रवाना किया गया।


बस में कुल 11 विद्यार्थी है। इसमें 8 छात्र व 3 छात्राएं हैं। इनके साथ एक महिला संरक्षिका मनीष शास्त्री और एक पुरुष संरक्षक संतोष कुमार चौरसिया को भी भेजा गया है। रवाना होने से पहले नवोदय के पूर्व छात्र व पार्षद संदीप उपाध्याय की मदद से बस को पूरी तरह से सैनिटाइजर किया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं संरक्षक स्टाफ, बस चालक एवं परिचालक को हैंडवॉस, मास्क दिए गए। रास्ते के लिए खाने-पीने की भोजन सामग्री प्रदान की गई। बस का पहला स्टापेज जवाहर नवोदय विद्यालय सागर रहेगा। 8 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय रीवा में रुकेंगे। 9 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय पटना में पड़ाव रहेगा। बस का गंतव्य स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज (बिहार) है। वहां से जवाहर नवोदय विद्यालय माओ, सेनापति-I की बस से प्रवासी छात्र आगे की यात्रा तय करेंगे। दोनों शिक्षक वापसी में झाबुआ जिले के 12 छात्र व छात्राओं को वहां से वापस लेके झाबुआ आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 students of Jawahar Navodaya Vidyalaya left for Manipur, first sanitized the bus and made the student sit




india news

पिटोल बॉर्डर पर अचानक बढ़ी भीड़, 6-6 घंटों में स्क्रीनिंग का नंबर आया, 13 दिन में 33 हजार लोग आए

तीन दिनों तक पिटोल बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले प्रदेश के लोगों की संख्या कम रही। लेकिन गुरुवार सुबह से अचानक भीड़ बढ़ गई। लंबी कतारें लग गई। स्क्रीनिंग के लिए लोगों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ा। खाने के पैकेट लेने के लिए भी लंबी लाइन रही। 25 अप्रैल से 7 मई तक 33 हजार लोग आ चुके हैं। इन्हें 750 बसों और 180 तूफान जीपों से रवाना किया गया।


भीड़ बढ़ने के पीछे कारण बताया जा रहा है, गुजरात से अब लोगों को बॉर्डर तक आने के लिए साधन मिलना शुरू हो गए। ग्रीन और ऑरेंज जोन से लोग बसों में बैठकर आ रहे हैं। रेड जोन के भी कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर लोग निकल रहे हैं। गुरुवार को 3 से 4 हजार लोग शाम तक आ चुके थे। इन्हें 60 बसों और तूफान जीपों से रवाना किया। शाम तक स्क्रीनिंग की कतार लंबी थी।


सुबह 7 बजे पहुंची, शाम 4 बजे स्क्रीनिंग हुई
अहमदाबाद से मुरैना के लिए गौरी अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को निकली। वहां से बस में आई। बस वाले ने 700 रुपए एक व्यक्ति का किराया लिया। गौरी ने बताया, सुबह 7 बजे यहां पहुंच गए। एकाध घंटे में स्क्रीनिंग की लाइन में लग गए। शाम तकरीबन 4 बजे नंबर आया। भूख-प्यास से बेहाल हो गए। यहां व्यवस्थाएं बढ़ाना चाहिए। ऐसे तो लोग धूप में खड़े रहकर मर जाएंगे। बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई।

बॉर्डर पर पहुंचने के बाद मुफ्त मिल रहा साधन
बॉर्डर पर पहुंचने के बाद लोगों को परिवहन साधन मुफ्त मिल रहा है। लेकिन गुजरात के अपने शहर से बॉर्डर तक आने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। यहां आने के बाद भी परेशानियां कम नहीं हो रही। स्क्रीनिंग की कम स्पीड के कारण आधा किलोमीटर तक लंबी कतार लगी रही। इन लाइनों में लोग 6-6 घंटे तक भूखे-प्यासे खड़े रहे। इनके साथ बच्चे भी थे। गर्मी काफी ज्यादा होने के बावजूद घर पहुंचने की आस में ये लोग लाइन में लगे रहे। थककर कई गर्म फर्श पर बैठ गए। गुरुवार को यहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The crowd suddenly increased at the Pitol border, the number of screenings came in 6-6 hours, 33 thousand people came in 13 days




india news

10 लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई शादी, वर और वधू की ओर से पांच-पांच लोग हुए शामिल

लॉकडाउन के बीच ग्राम करड़ावद की युवती की शादी मठमठ के युवक के साथ हुई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को चंद लोगोंकी मौजूदगी में पूरी रस्म अदा की गई। दूल्हे की तरफ से पांच व दुल्हन की तरफ से भी पांच मेहमान शामिल हुए। शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।


करड़ावद निवासी वरसिंह भाभर की लड़की गायत्री की शादी रामचंद्र कटारा निवासी जपतिपाड़ा (मठमठ) के साथ संपन्न हुई। पं. घनश्याम शर्मा ने मंत्रोच्चार कर विधि विधान से शादी कराई। विवाह रस्म के दौरान वर-वधू दोनों ही मुंह पर मास्क लगाकर शामिल हुए। लड़की के दादा, माता व बुआ आदि ने कन्यादान किया। विवाह ने लॉकडाउन में फिजूल खर्च नहीं करने की समाज के लोगों को शिक्षा दी। समाज के शकरलाल सिंगाड़ (तड़वी) ने बताया आज के समय में समाज में यह बहुत जरूरी हो गया कि खर्च पर लगाम लगाएं। मैं ऐसी शादी से बहुत खुश हूं। समाज को इस शादी से सीख लेते हुए फिजूल खर्च बंद करने चाहिए। यह हमारे समाज के लिए एक प्रेरणादायक शादी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The wedding took place in the presence of 10 people, five people joined on behalf of the bride and groom.




india news

कोरोना मरीज के 30 रिश्तेदारों के सैंपल भेजे, ससुराल के 18 और मायके के 13 लोग क्वारेंटाइन सेंटर भेजे

पेटलावद के पास नाहरपुरा की महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल है। अफसर, स्वास्थ्य विभाग के लोग, पुलिस वाले सबकी ड्यूटी नाहरपुरा और महिला के मायके केसरपुरा में लगाई गई है। महिला राजस्थान से लौटने के बाद अपने मायके भी गई थी। दोनों गांवों में कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। 25 टीमों को काम पर लगाया गया है। 473 घरों के 2845 लोगों की जांच की गई। महिला के 31 रिश्तेदारों को क्वारेंटाइन कर 30 के सैंपल भेजे गए हैं। 2 महीने के एक बालक के सैंपल नहीं लिए गए। इनमें से नाहरपुरा के 18 और केसरपुरा के 13 लोग हैं।


महिला के संपर्क वाले नाहरपुरा खोरिया व केसरपुरा को सील करके स्क्रीनिंग व सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। बीएमओ एमएल चौपड़ा ने बताया, महिला के संपर्क में आए 18 लोगों को दाढ़िया के आश्रम में क्वारेंटाइन कर इनके सैंपल भेजे हैं। ये सारे क्लोज कांटेक्ट वाले हैं। जो 16 अन्य लोग महिला के परिवार के साथ पेटलावद हॉस्टल में क्वारेंटाइन थे, उन्हें अभी छुट्‌टी नहीं दी जाएगी। 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड फिर से काउंट होगा।


चौपड़ा के अनुसार दाढ़ी आश्रम व महिला के घर में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नाहरपुरा में स्वास्थ्य विभाग के 10 कर्मचारी व पुलिस टीम लगी है। केसरपुरा में भी बीएमओ सहित विभाग के 10 लोगों की टीम है। 13 लोगों को अंग्रेजी बालिका छात्रावास पेटलावद में क्वारेंटाइन किया गया। दो माह के बच्चों को छोड़कर 12 लोगों के सैंपल भेज दिए हैं। पॉजिटिव महिला के सीधे संपर्क में आने वाले 31 लोगों में से 30 के सैंपल भेजे गए। अब 31 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। एक सैंपल पुराना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona sent samples to 30 relatives of the patient, 18 in-laws and 13 from the maternal grandfather sent to the Quarantine Center.




india news

कोरोना मरीज की एंबुलेंस को सैनिटाइज करना था, पीड़ित और परिवार पर कर दिया छिड़काव

जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में मिला। 21 साल की महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। एक ही एंबुलेंस में पीड़ित महिला, उसके पति और 4 साल के बेटे को साथ लाया गया। जबकि पति और बेटा निगेटिव थे। जब इन तीनों को जिला अस्पताल लाया गया तो कर्मचारियों ने महिला, उसके पति और बच्चे पर दवाई का छिड़काव कर दिया। जबकि प्रोटोकॉल में एंबुलेंस को सैनिटाइज करने के दिशानिर्देश हैं।


सीएमएचओ डॉ. बीएस बारिया का कहना है, जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जहां तक एक एंबुलेंस में लाने की बात है, पति व बच्चे को महिला से दूर बिठाकर लाए थे। उन्हें यहां अलग-अलग वार्ड में रखा गया है। हालांकि लोगों के शरीर पर दवाई छिड़कने का जो वीडियो सामने आया, उसमें इनसे कुछ ही दूरी पर खुद सीएमएचओ की गाड़ी दिखाई दे रही है।


पहले दिशा-निर्देश समझें
कोरोना मरीज को अस्पताल लाने के बाद एंबुलेंस को अच्छे से सैनिटाइज करना है। इसके लिए 1% हाइड्रोजन क्लोराइड मिक्स का छिड़काव अच्छे से करना होता है। इसके अलावा 20 अप्रैल का स्वास्थ्य संचालनालय का एक और आदेश है। इसमें शरीर पर इस मिक्स का छिड़काव नहीं करना है। इसके कारण त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है और ये अंत: वस्त्रों को संक्रमण मुक्त नहीं करता। ये आदेश सैनिटाइजिंग टनल या चैंबर बनाने को लेकर था।


अब जानें हुआ क्या

पहली गलती : परिवार पर किया केमिकल का छिड़काव
कोरोना पीड़ित मरीज को बुधवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिल्ड्रन वार्ड में बनाए गए कोरोना वार्ड में महिला को भर्ती किया। पति और बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा। एंबुलेंस आने के पहले ही छिड़काव के लिए कर्मचारी तैयार था। जैसे ही ये लोग एंबुलेंस से उतरे, एक-एक कर तीनों पर दवाई छिड़की गई। 4 साल के बच्चे पर भी। इसके बाद एंबुलेंस में छिड़काव हुआ। यहां से एंबुलेंस को नगर पालिका ले जाया गया। यहां भी अंदर-बाहर सब तरफ दवाई का छिड़काव किया गया।

दूसरी गलती : पॉजिटिव महिला के साथ पति और बेटे को लाया गया
एक ही एंबुलेंस में पॉजिटिव महिला के साथ पति और बेटे को 55 किलोमीटर दूर लाया गया। यहां लाकर भी उन्हें आसपास खड़ा किया गया। छिड़काव के बाद महिला को कोरोना वार्ड और पति, बच्चे को आइसोलेशन में भेजा।
सीएमएचओ का जवाब एंबुलेंस में दोनों को दूर-दूर बिठाया था। महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। न खांसी है, न सर्दी या बुखार। ऐसे में संक्रमण की संभावना कम है। उन्हें अस्पताल में अलग रखा गया है।

पहले केस की ट्रैवल हिस्ट्री

  • 29 अप्रैल को बस से नयागांव बाॅर्डर से आया था परिवार
  • राजस्थान के जेसलमेर में करते थे मजदूरी।
  • जिस बस से आए, उसमें सवार दाहोद के परिवार के 7 सदस्य निकले थे पॉजिटिव।
  • चार दिन तक घर में रहे बससे आए सभी लोग, दाहोद के केस पता चले तो इनके सैंपल भेजे थे।


सीएमएचओ का जवाब : मानव शरीर पर ये दवाई नहीं छिड़कना चाहिए
प्रोटोकॉल में एंबुलेंस को सैनिटाइज करना जरूरी है। मानव शरीर पर ये दवाई नहीं छिड़कना चाहिए। जिम्मेदार को नोटिस देकर कार्रवाई कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona was to sanitize the patient's ambulance, sprayed on the victim and family




india news

रोटी बनवाकर वन्य प्राणियाें को खिला रहे, पर्यटकाें के नहीं आने से बंदराें काे नहीं मिल पा रहा था खाना

गर में समाजसेवी तिलक संस्था वन्य प्राणियाें के लिए पिछले कुछ दिनों से 400 से 500 रोटियां बनाकर नगर में घूमकर उन्हे खिला रहे हैं। वर्तमान में पर्यटकाें के नहीं आने से बंदराें काे खाने काे नहीं मिल रहा है। संस्था द्वारा ईको पाईंट, सागर तालाब, नीलकंठ क्षेत्र, अस्पताल आदि जगह जाकर बंदराें काे राेटी दे रहे हैं। संस्था के तन्मय जायसवाल, राहुल किराड़े ने सहयोगियाें के साथ मिलकर गुरुवार को भी यह रोटियां बनाई। संस्था द्वारा 4 दिन में 400 से 500 रोटियां बंदर, गाय व कुत्ताें काे खिलाई जा रही।


जायसवाल ने बताया जब से लाॅकडाउन लगा तब से गाय व आवारा पशुओं की खाने की समस्या हो गई। इस महामारी में 3 से 4 महिलाओं को रोजगार भी मिला। संस्था द्वारा पिछले 6 वर्षों से पक्षियों के लिए 800 सकोरे भी बांटे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Making bread, feeding the wild animals, the tourists could not get food due to the absence of tourists.




india news

मान डेम बैराज में 5 एमसीएफटी से अधिक पानी का संग्रहण, दाे माह तक मनावर में हाे सकेगी पेयजल आपूर्ति

मनावर के लाेगाें काे गर्मी में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मान डेम बैराज में 5 एमसीएफटी से अधिक पानी का संग्रहण है, जो दो माह तक नगर की पेयजल पूर्ति कर सकेगा। मनावर में पेयजल के लिए मान डेम जीराबाद से पानी छोड़ा जाता है। जो 18 किलोमीटर नदी में बह कर डेम तक पहुंचता है। वर्तमान में नगर पालिका एक दिन छाेड़कर पानी सप्लाई कर रही है। गर्मी बढ़ने पर खेती किसानी के लिए इसमें से पानी लेने पर नपा कर्मचारियाें काे इसकी सुरक्षा करना हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 5 MCFT water collection in Man Dame Barrage, drinking water supply will be available in Manavar for the next month




india news

शराब दुकान का संचालन नगर के बाहर करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

पुराने इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे रहवासी क्षेत्र होकर बड़ी संख्या में परिवार रहते हैं। कई वर्षों से शराब दुकानों का संचालन ठेकेदार द्वारा रहवासी क्षेत्र में किया जा रहा है।


शराब दुकान काे क्षेत्र से हटाते हुए शहर के बाहर करने के लिए रहवासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बाराेड को ज्ञापन सौंपा। रहवासी नितिन जायसवाल ने बताया घर के बिलकुल पास में शराब की दुकान होकर यहां नशे में व्यक्ति आए दिन विवाद करते हैं। परिवार एवं बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रहवासी देवकीनंदन शर्मा, आमीर बोहरा के घर व दुकान के पास में भी शराब दुकान संचालित हो रही है। इसे भी हटाने की मांग अध्यक्ष से की।


ज्ञापन सौंपते समय अन्य रहवासी भी माैजूद थे। इस संबंध में एक्साइज सब इंस्पेक्टर एकता सोनकर ने बताया जिस स्थान पर दुकान का संचालन हो रहा है वह नियमानुसार है। दुकानें वहीं संचालित होती रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Memorandum given to demand to operate liquor shop outside the city




india news

सांस लेने में तकलीफ होने पर इंदाैर रैफर किया, परिजन कर रहे थे आनाकानी

सिंघाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को भैसावद के पूजा पिता रडतिया को परिजन लाए थे। जाे इंदौर के एमवाय अस्पताल से इलाज करवाकर 26 अप्रैल को गांव आए थे।


सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री जान सावधानी बरतते हुए मनावर से एंबुलेंस बुलाकर इंदौर रैफर किया। परिजन इंदौर ले जाने में आनाकानी कर रहे थे। डाॅ. भूतल राठौर ने चौकी प्रभारी को सूचित किया।


चौकी प्रभारी अभिषेक जादव की समझाइश के बाद परिजन माने। गाैरतलब है कि 16 अप्रैल की रात बदमाशाें ने डकैती की थी। बदमाशाें की मारपीट में दंपती घायल हुए थे। आठ दिन तक एमवाय में उपचार चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indifferently referred to having difficulty in breathing, relatives were inattention




india news

गुजरात से आए मजदूराें की स्क्रीनिंग कर घर रहने की सलाह दी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोरोना हेल्थ परीक्षण टीम बाहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। पर्याप्त सुरक्षा उपकरण होने के बाद भी टीम लापरवाही कर रही है। देवला में गुजरात से आए 5 परिवारों के 20 सदस्य गांव पहुंचे थे। पंचायत की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम जांच व स्क्रीनिंग करने पहुंची।


स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर ने सभी मजदूरों को कतार में खड़ा कर डॉक्टर ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जीप में बैठे हाेकर स्क्रीनिंग की। न केस हिस्ट्री जानी और ना ही पूर्व में कोई बीमार था या नहीं इसकी जानकारी ली। घर के बाहर एक नोटिस चस्पा कर इन परिवार के बाहर घूमने पर कंट्राेल रूम में सूचना करने काे कहा। अस्पताल में दानदाताओं व सांसद छतर सिंह दरबार ने 60 पीपीई किट, रिद्बेश अग्रवाल ने 50 कीट तथा 20 किट अन्य लोगों ने उपलब्ध कराई है। परंतु हॉस्पिटल में इन किटों को अलमारी में जमा कर रखे हैं। वहां के ड्रेसरों और ना ही डिलीवरी के लिए लेबल रूम में काम करने वाले स्टाफ को दिए हैं। इधर उप जेल में आयुष विभाग के डॉ. जितेंद्र पाटीदार, डॉ. उमेश मुजाल्दे, कंपाउंडर कैलाश रावत व राजेंद्र अलंसे द्वारा जेल स्टाफ एवं बंदियों को आयुष काढ़ा, आयुर्वेदिक टेबलेट एवं काढ़े के सेवन करने से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की जानकारी दी। जेल स्टाफ एवं कैदियों को आयुर्वेदिक दवाई एवं टैबलेट उपलब्ध कराई। सहायक जेल अधीक्षक संजय कुमार परमार, मुख्य प्रहरी जयराम कनासे, रेमसिंग मूवेल, समर सिंह मंडलोई, प्रहरी महेंद्र अजनारे आदि माैजूद थे।


काेराेना टीम काे पीपीई किट व सामग्री दी
पुलिस चौकी डेहरी में सांसद छतरसिंह दरबार ने कोरोना की लड़ाई में डटकर खड़े योद्धाओं की सुरक्षा के लिए सामग्री दी। डेहरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शासन-प्रशासन की हलचल तेज है। सांसद प्रतिनिधि व जिपं सदस्य वीरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में डेहरी में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत व मीडियाकर्मियाें काे पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामग्री दी। कुक्षी ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़कसिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सेप्टा कुक्षी, मोहन काग, उपसरपंच पवन चौधरी, सुरेश राठौड़, फिरोज मुल्तानी, दुदासिंह जामोद, सुनील राठौड़ आदि माैजूद थे। काेराेना योद्धाओं काे भाजपा ग्रामीण मंडल कुक्षी की ओर से प्रशंसा पत्र भी भेंट किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

721 पंजीकृत किसानाें में से 469 ने बेचा 25 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं, सोनगढ़ और अमोदिया के किसान आना बाकी

आदिम जाति सेवा समिति परिसर में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन समय पर नहीं होने से 10 हजार बोरी का स्टॉक हो गया है। परिवहन रुक-रुककर होने से यहां प्रतिदिन गेहूं का स्टॉक बढ़ता ही जा रहा है। संपूर्ण सोसायटी परिसर गेहूं से भर गया है। यदि एक दो दिन में यहां से गेहूं नहीं हटाया गया तो समिति को खरीदी बंद करना पड़ सकती है।


इधर सोसायटी द्वारा खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद देेने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। समिति प्रबंधक के अनुसार समिति में सभी प्रकार की खाद का भरपूर स्टाक है। समिति में अब तक दो तिहाई से अधिक किसान अपना गेहूं बेच चुके हैं। खरीदी 30 मई तक होना है।


समिति में 15 अप्रैल से खरीदी प्रारंभ होने के बाद अब तक 25 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी हो चुकी है जबकि परिवहन करीब 20 हजार क्विंटल ही हुआ है। 5 हजार क्विंटल गेहूं की 10 हजार बोरियां सोसायटी परिसर में आसमान के नीचे खुले में पड़ी है।


यदि बारिश होती है तो गेहूं का नुकसान हो सकता है। प्रबंधक सुनील जायसवाल ने बताया धार जिले के सभी गाेदाम जहां पर गेहूं का परिवहन हो रहा था वे गेहूं से भर गए हैं। अब यहां से मेघनगर रेक पाइंट पर गेहूं का परिवहन होगा।


10 हजार प्लास्टिक के बारदान आए
पूर्व में समिति मेंजूट के बारदान आए थे। अब जबकि समिति में जूट के बारदान खत्म हो चुके हैं। ऐसे में अब प्लास्टिक की थैलियां गेहूं भरने के लिए आई है। जायसवाल ने बताया 10 हजार प्लास्टिक के बारदान आए हैं। इन्हीं में गेहूं भरकर परिवहन किया जा रहा है। इनका वजन 135 ग्राम है। अब लगता हंै खरीदी के आखिर दिनोंतक उन्हें बारदान की आवश्यकता नहीं होगी।


दो तिहाई से अधिक किसान गेहूं समिति में बेच चुके
प्रबंधक के अनुसार समिति में 22 दिनों में कुल पंजीकृत 721 किसानों में से 469 किसान गेहूं बेच चुके हैं। अब केवल 252 किसान बचे हैं। जिनका गेहूं समिति में आना है। इसमें भी सर्वाधिक सोनगढ़ ग्राम के 62 एवं अमोदिया के 61 किसान शेष है। धुलेट के 52, दलपुरा के 41 एवं राजगढ़ के भी 26 किसानों ने अपना गेहूं अभी समिति में नहीं बेचा है। भानगढ़, टीमायची एवं कुमारुंडी के बहुत कम किसान अब बचे हैं। जिनका गेहूं समिति में तुलनाबाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 721 registered farmers, 469 sold more than 25 thousand quintals of wheat, farmers of Sonegarh and Amodia and the rest




india news

विवाह में पांच बाराती हुए शामिल, उपहार में सैनिटाइजर व मास्क दिए

लॉकडाउन के पहले से तय हुई शादियां अब नियमाें का पालन करते हुए घर में ही हाे रही है। ग्राम बाछनपुर में अमीरचंद पटेल के बेटे और संजय पटेल की बेटी की शादी घर में ही हुई। बेटे शुभम पटेल की बारात बाछनपुर से सिलाेटिया गई थी। जबकि शाम काे बेटी पूजा की बारात सिलाेटिया से बाछनपुर आई थी। शुभम दुल्हन संध्या काे लेने पांच लाेगाें काे साथ गए थे। शाम काे आई बारात में दूल्हा सुमित भी पांच लाेगाें काे लेकर दुल्हन पूजा काे लेने पहुंचा। परिवार ने कन्यादान में सभी काे सैनिटाइज बांटा। बारातियों को भी उपहार स्वरूप सैनिटाइज व मास्क दिए। सामाजिक दूरी का पालन करते परिवार ने कार्यक्रम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five processions involved in marriage, gifted sanitizer and masks




india news

कहासुनी के बाद गला पकड़ने पर वृद्ध की हत्या कर बाइक से पंथा के सूखे नाले में फेंक आए थे, दाे आराेपी गिरफ्तार

गांव पंथा के सूखे नाले में 11 दिव पूर्व नारायण पिता अनाेखीलाल निवासी बड़ाेदिया का शव मिला था। पुलिस ने वृद्ध की हत्या करने वाले दाे आराेपियाें काे जामदा स्थित ससुराल से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पूर्व में अज्ञात लाश के चलते पुलिस ने पीएम करवा कर शव काे दफना दिया था। मृतक के कपड़े व शव के फाेटाे वाट्सएप पर देखने के बाद मृतक की पत्नी उमाबाई व भाइयाें ने शिनाख्त कर हत्या का केस दर्ज कराया था।


पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर गांव जामदा में दबिश दी। जहां आरोपी संतोष पिता रामचंद्र व मुकेश पिता सालसिंह निवासी धोला हनुमान संतोष के ससुर नगरसिंह के यहां रह रहे थे।


सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नारायण की हत्या करना कबूला। इनके कब्जे से बिना नंबर की बाइक जब्त की है। आरोपियाें ने बताया अक्षय तृतीया के एक दिन पहले बाइक से गांव जामदा में पत्नी को लेने गए थे।
शराब के नशे में थे। नारायण सुतार रास्ते में मिला था। जहां कहासुनी कर संतोष का गला पकड़ लिया था। कुछ समय बाद नारायण अपने घर बड़ोदिया के लिए पैदल जा रहा था। पीछे से संतोष, मुकेश ने आकर नारायण का गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में लाश को बाइक पर रखकर पंथा के जंगल में सूखे नाले में फेंककर अपने-अपने घर चले गए थे।


आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, टीआई रतनलाल मीणा, एसआई राजेंद्र सिंह सिंगोड़ सहित एएसआई अजय वर्मा, प्रमोद चौहान, प्रआ अरुण, राकेश कुमार, आर राजा सेन, मंगल सिंह, रामगोपाल, रतन कटारे, संजय सिंह आदि का सहयाेग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रायवेट कंपनियों को अनाज खरीदी की अनुमति मिलने से वे शुगर मिलों की तरह किसानों काे भुगतान नहीं करेंगी

सरकार ने 1 मई काे मप्र कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में अध्यादेश लाकर संशोधन कर प्रायवेट मंडी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म ट्रेडिंग यूनिफाइड लाइसेंस का मार्ग प्रशस्त किया है। इन सबको सरकारी मंडी समितियों के नियंत्रण से मुक्त रखा है। सरकार के इस संशोधन से भविष्य में विपरीत परिणाम अाएंगे। इस संबंध में गुरुवार काे कृषि उपज मंडी समिति धामनोद के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार एवं मंडी के भार साधक अधिकारी अजमेर सिंह गौड़ को दिया।


ज्ञापन में बताया सरकारी मंडी के नियंत्रण से बाहर प्रायवेट कंपनियों को भी अनाज खरीदने की अनुमति मिलने से वे शुगर मिलों की तरह किसानों के अनाज की राशि का नियमानुसार भुगतान नहीं करेंगे। सीधी खरीदी का ही परिणाम है कि कई गन्ना किसानों का लगभग 19500 करोड़ रु. अभी भी देशभर में बकाया है। सरकारी मंडियों में अगर 2000 रु. प्रति क्विंटल गेहूं बिकेगा तो प्रायवेट कंपनियां 2300 रु. प्रति क्विंटल का ऑफर देंगी। अनाज के बदले पैसा देने के बजाय खाद-बीज, किराना व इलेक्ट्राॅनिक सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करेंगे।


लुभावने ऑफर से सरकारी मंडियों में अनाज की आवक नहीं हाेने से व्यापार नहीं हाेगा। इससे प्रदेशभर में लाखों की संख्या में मध्यमवर्गीय व्यापारी, तुलावटी, हम्माल, कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 लागू होने से पहले प्रदेश में आढ़त कुप्रथा चालू थी। इसमें आढ़तियों द्वारा किसानों अाैर खरीदने वाले व्यापारियों से 5-5 प्रतिशत मंडी फीस वसूली जाती थी। इस शोषण को ही देखकर शासन ने सरकारी मंडियां बनाई थी। मंडी एक्ट में नवीन संशोधन से पुरानी आढ़त कुप्रथा पुनः जीवित हो जाएगी। संशाेधित अधिनियम काे निरस्त कर पूर्व प्रावधानों के अंतर्गत प्रायवेट मंडी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म ट्रेडिंग को सरकारी मंडी समितियों के पूर्णता नियंत्रण मेंं रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में सचिव लक्ष्मणदास सुखवानी, गौरीशंकर गाडगे, मधुसूदन माली, गणपतसिंह माली, अनूप सिंह सोलंकी, सरनाम सिंह भिड़े, सभी मंडी निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, सहायक ग्रेड 2 मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the permission of private companies to buy food grains, they will not pay farmers like sugar mills.




india news

बदमाशाें के खाैफ से खाली हुआ एक हजार की आबादी वाला कटारपुर, गलियों में रहा सन्नाटा

जामदा-भूतिया के बदमाशाें का खाैफ अब भी कटारपुरा और आसपास के इलाके में देखा जा रहा है। बुधवार की सुबह इसी गांव में रंजिश में हमला करने के लिए आए 100 से अधिक हथियारबंद बदमाशाें की आठ थाना क्षेत्र की पुलिस से मुठभेड़ हाे गई थी। हालांकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशाें काे उल्टे पैर लाैटना पड़ा था। चूंकि पहाड़ी इलाके और यहां के रास्ताें से वाकिफ हाेने से बदमाश इसका फायदा उठाकर भाग निकले। लेकिन बदमाशाें के खाैफ से डरे ग्रामीण गांव से अपना सामान समेटकर जा रहे हैं। गुरुवार काे लगभग पूरा कटारपुरा खाली हाे गया। गांव की गलियाें में अब सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है। गाैरतलब है कि इस गांव की बस्ती के पीछे ही पहाड़ी है, जहां बुधवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणाें में जमकर फायरिंग हुई थी। भगदड़ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।


घटना के बाद से ही ग्रामीणाें के एक-एक कर जाने का सिलसिला शुरू हाे गया था, जाे कि गुरुवार काे भी जारी रहा। कई लाेगाें ने अपने रिश्तेदार ताे किसी ने सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली है। दरअसल कुछ दिन पहले जामदा-भूतिया के बदमाश ग्राम बाेड़दा-चिकली से बाइक चुराकर कटारपुरा हाेते हुए जामदा-भूतिया की ओर जा रहे थे। इसी दाैरान कटारपुरा के ग्रामीणाें ने उन्हें राेक लिया था। इसी घटना के बाद दाेनाें गांवाें में रंजिश हाे गई थी। अपराधाें के लिए कुख्यात जामदा-भूतिया के बदमाश आए दिन किसी ने किसी गांव काे निशाना बनाते हैं। बाइक, मवेशी सहित अन्य सामान चुरा ले जाना अाम बात है। इस दाैरान वे किसी काे भी जान से मार देने में भी पीछे नहीं हटते। पुलिस की सख्ती से जामदा-भूतिया के कई बदमाश सलाखाें के पीछे हैं।

पुलिस के हटने का कर रहे हैं इंतजार
ग्रामीणाें में चर्चा का विषय यह है कि बदमाश अब भी घात लगाकर बैठे हैं और पुलिस के हटने का इंतजार कर रहे हैं। गांव के थानसिंह ने बताया कि पटेलपुरा के लोग महिला, बच्चे व पशु और जरूरी सामान लेकर लगातार दो दिनों से पलायन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बिल्दरी के ग्राम में तीन फलिये हैं। 120 मकानों में लगभग एक हजार लोगों की आबादी है।

एमटी बेग, थाना प्रभारी गंधवानी ने बोला-फाेर्स तैनात है
कटारपुरा के ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर रखी है। साथ ही हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मोबाइल से पहुंचकर लगातार परिस्थितियों का जायजा भी ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katarpur, with a population of one thousand, was emptied due to the rampage of miscreants, silence remained in the streets




india news

अवैध शराब बेच रहा था, पुलिस ने दबिश देकर 100 क्वार्टर जब्त किए

पीथमपुर पुलिस ने बुधवार रात एक युवक काे अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि आराेपी आशुताेष उर्फ आशु सीसीपावर चाैराहा के पास अवैध रुप से देशी शराब बेच रहा है। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर दबिश दी। यहां सर्चिंग में 100 क्वार्टर पुलिस ने जब्त किए। पकड़ी गई शराब की कीमत 8 हजार रुपए है। पुलिस ने आशुताेष पर केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कर्मचारियों ने सीएम राहत कोष में दी सहायता राशि, 1 लाख 80 हजार रुपए कराए जमा

मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन और कृषि उपज मंडी समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा कराई है। पेंशनर्स ने 1 लाख 80 हजार 455 रुपए जमा कराए हैं। इसी तरह मंडी के प्रतिनिधियों ने भी एक दिन का वेतन 44 हजार 251 रुपए की राशि जमा कराने का निर्णय लिया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएल रावल, मूलचंद काग, दयाराम पाटीदार, ओपी रामावत, बंशीधर पालीवाल, रणछोड़ गरवाल, अंबालाल पाटीदार, गोविंददास बैरागी, मोतीलाल गामड़ ने एसडीएम एमएलमालवीय को चेक और एक पत्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। इसी क्रम में पेटलावद मंडी समिति में कार्यरत 33 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माह अप्रैल 2020 के वेतन में से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हितग्राही ने अफसरों को शिकायत की तब पता चला रिकाॅर्ड में पूरा बन गया शौचालय

क्षेत्र में शौचालय निर्माण में कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। जिस तरह से शौचालय निर्माण जिले में किए गए हैं, वह सिर्फ खानापूर्ति और कागजी कार्रवाई तक ही सीमित नजर आ रहे हैं। गांवों में या तो शौचालय बने ही नहीं, जो बने हैं उनका निर्माण घटिया किया गया है। एक ग्रामीण का शौचालय तो बना ही नहीं लेकिन एप पर बना हुआ दिखा रहा है। ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के हितग्राही गोपाल पिता अंबाराम मालवीय ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया था। मैप पर 26 अगस्त 2017 में इनका शौचालय निर्माण पूरा बताया गया है। जबकि गोपाल के यहां शौचालय बना ही नहीं। तीन साल से मेपिंग पर गोपाल का शौचालय बन चुका है। जबकि जमीनी हकीमत एकदम अलग है। गोपाल के यहां शौचालय निर्माण के लिए किया गया गड्‌ढा ही दिखाई दे रहा है। यह स्थिति करीब तीन साल से बनी हुई है। जब गोपाल ने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में शौचालय निर्माण नहीं होने को लेकर संपर्क किया तो किसी ने भी उचित जवाब नहीं दिया।


जानकारी निकालने पर पता चला सरकारी रिकॉर्ड में तो गोपाल के यहां शौचालय बनकर तैयार हो चुका है। इसकी राशि भी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर निकाली जा चुकी है। मामले को लेकर जब ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा के रोजगार सहायक करणसिंह खड़िया से बात की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि यह मैपिंग मेरे द्वारा नहीं की गई है किसी और ने कर दी होगी।

गोपाल की जगह लड़की का फोटो नजर आ रहा
मेपिंग में हितग्राही गोपाल मालवीय के स्थान पर कोई अन्य लड़की का फोटो दिखाई दे रहा है। इतनी बड़ी त्रुटि और चूक कैसे हो सकती है। गोपाल की समग्र आईडी 42562756 पर अन्य किसी लड़की का मैप पर फोटो अंकित है। बैंक खाता नंबर भी किसी अन्य व्यक्ति का है। मामले में गोपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा अब वे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएंगे।

नानूराम मुणिया, सरपंच, ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा ने बोला- रोजगार सहायक की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं
मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। शौचालय निर्माण कार्य में मेरे साइन नहीं होते हैं। रोजगार सहायक की जवाबदारी है। इसका जवाब रोजगार सहायक ही दे सकता है।


करणसिंह खड़िया, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा ने बोला- हितग्राही झूठ बोल रहा है
मेरे द्वारा हितग्राही के घर पर सामग्री डलवा दी थी। शौचालय निर्माण को लेकर हितग्राही झूठ बोल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The beneficiary complained to the officers when it was discovered that the toilet was completed in the record




india news

आज से कृषि मंडी में लगेगी सब्जी और फलों की दुकान, अगर बाजार में बेचते मिले तो लगेगा जुर्माना

नगर में जगह-जगह लग रही सब्जी व फल की दुकानें शुक्रवार से कृषि मंडी में लगाई जाएगी। यदि बाजार में कोई फल सब्जी बेचते नजर आया तो उससे 1 हजार जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उसकी सामग्री भी जब्त कर ली जाएगी। तहसीलदार रवींद्रसिंह चौहान के निर्देश पर नगर परिषद ने ये मुनादी कर फल व सब्जी विक्रेताओं को चेताया है।


दरअसल, लाॅकडाउन में मिली छूट के चलते फल व सब्जी विक्रेता जगह-जगह ठेले लेकर खड़े हो गए थे। जिससे बाजार में भीड़भाड़ बढ़ गई थी। इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा था। लाॅकडाउन में छूट के तीन दिन की व्यवस्था की समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि बाजार में ठेलागाड़ियों की वजह से अव्यवस्था फैल रही है। तहसीलदार चौहान ने टीआई दिनेश भंवर, सीएमओ बारचे, आरआई सोलंकी के साथ स्थिति पर चर्चा की। उसके बाद यह तय किया कि सब्जी व फल की दुकानों को कृषि मंडी में शिफ्ट किया जाए। दोपहर में नगर परिषद के अमले ने यहां सफाई की। दुकानदार के लिए जगह नियत कर चूने की लाइनिंग डाली गई।

सड़क के दोनों ओर लग रही दुकानों पर निर्णय नहीं: नगर के मुख्य बाजारों में लोग सड़क के दोनों तरफ ठेले पर दुकान लगा रहे है। जिनमें मुख्यतया शृंगार सामग्री, कपड़े, जूते चप्पल की दुकान है। इन दुकानों को व्यवस्थित रूप से खड़ा किए जाने के बारे में कोई निर्णय अभी नहीं किया गया है।


वाहनों को रोकने लगाए बैरिकेड्स
नगर में वाहनों की बहुत ज्यादा आवक हो रही थी। इससे व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसे देखते हुए तहसीलदार चौहान ने नगर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड्स लगवा दिए हैं। इससे चार पहिया वाहन नगर के भीड़ भाड़ वाले मुख्य मार्ग में नही आ सकेंगे।

पार्किंग में खड़ा करें वाहन, अन्यथा कर लेंगे जब्त

कृषि मंडी में वाहन पार्किंग ऑफिस के सामने तय किया गया है। फल सब्जी खरीदने आने वाले लोग इसी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे। यदि कोई व्यक्ति वाहन लेकर मंडी में दुकानों तक चला गया तो पुलिस उसका वाहन जब्त कर चालानी कार्रवाई करेगी। मंडी में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today, vegetable and fruit shops will be set up in the agricultural market, if sold in the market, you will be fined




india news

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मास्क व सत्तू बांट रहीं

लॉकडाउन में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं। परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया एवं नगरीय क्षेत्र की सुपरवाइजर शीला हरवाल के नेतृत्व में समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने केंद्र के अंर्तगत सत्तु का वितरण किया जा रहा है। साथ ही मास्क बांटकर संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anganwadi workers distribute masks and sattu from house to house




india news

आग की चपेट में आने से एक कंपनी जलकर खाक, दूसरी आई चपेट में, कच्ची सामग्री हुई नष्ट

सेक्टर तीन स्थित गद्दे बनाने वाली कंपनी केटी पाॅली फोम और उससे सटी तनीश पेंट कंपनी में आग लग गई। दोनों कंपनियों में किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं है। गद्दे बनाने वाली कंपनी जलकर खाक हाे गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।


माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मी शैलेंद्रसिंह राठौर ने बताया आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड पीथमपुर और धार की दमकलें मौका स्थल पर पहुंच चुकी थी। सबसे पहले गद्दे बनाने वाली कंपनी में आग लगी आग की लपटें व धुएं के गुब्बार करीब पांच किमी तक नजर आ रहे थे।

यह ताे गनीमत रही कि इस दौरान श्रमिक कॉलोनी में थे। अन्यथा बड़ी घटना हाे जाती। हवा की वजह से आग की लपटें पास ही लगी कंपनी तनीश पेंट तक पहुंच गईं। इस वजह से वह कंपनी भी आग की चपेट में आ गई।
परिसर में रखा राॅ मटेरियल और अन्य सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड पीथमपुर ने आग पर काबू पाया। समय रहते फायर ब्रिगेड की सतर्कता से पास ही दो अन्य कंपनियां पैकेजिंग और स्पिनिंग प्लांट आग की चपेट में आने से बच गए। आग पर काबू पाने में 35 गाड़ियां और 300 लीटर फोम लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One company burnt to death due to fire




india news

जिले में 5 लाख लाेगाें काे प्रिवेंटिव दवाइयां बांटी, घर-घर पहुंच रही है आशा कार्यकर्ता और एएनएम

काेराेना काल में जिले में आयुष विभाग द्वारा अभी तक 5 लाख लाेगाें काे प्रिवेंटिव दवाइयाें बांटी गई है। साथ ही काढ़ा भी दिया है। पाॅजिटिव और क्वारेंटाइन किए गए मरीजाें काे चाय और काढ़ा सुबह और शाम दिया जा रहा है। साथ ही समसमव्य वटी की सुबह शाम 500 एमजी की दाे-दाे टेबलेट भी दी जा रही है। इसके अलावा हाेम्याेपैथिक आर्सेनिक एल्बा 30 भी दी जा रही है। इसका अच्छा रिजल्ट भी देखने काे मिल रहा है। गाैरतलब है कि धार में अभी तक 26 पाॅजिटिव मरीज ठीक हाे चुके हैं।


जिला आयुष अधिकारी एवं रेडक्रॉस की सदस्य डाॅ. हंसा बारिया के अनुसार हम लगातार दवाइयाें दे रहे हैं। जीवन अमृतधारा के तहत प्रति व्यक्ति 5 ग्राम सात दिन के लिए नार्मल व्यक्ति काे दिया जा रहा है। एक चम्मच सामग्री काे पानी में उबालकर काढ़ा बनना है। इसमें तुलसी के पांच पत्ते डाल और गुड भी डाल सकते हैं। यह एक प्रकार से इम्यूनिटी बूस्टर है। कफ काे बाहर निकाल देती है। अणु तेल भी दे रहे हैं। नासा छिद्राें में डालना हाेता है। नासिका में हाेने वाली तकलीफ दूर हाे जाती है। एक लाख 95 हजार लाेगाें काे दे चुके हैं, शेष हाेम्याेपैथी से कवर किए हैं। मार्च 17 से दे रहे हैं। अभी भी चालू हैं, जिले में पांच लाख लाेग हाे गए हैं। दवाइयाें काे जिला और ब्लाॅक स्तर पर भी आशा और एएनएम के माध्यम से दे रहे हैं। बच्चाें काे भी हाेम्याेपैथी की दवाई दे रहे हैं। बच्चाें काे दस और बड़ाे काे 50 एमएल ले सकते हैं। नागदा और मिंडा में याेग केंद्र खाेलेंगे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गंदगी करने की बात पर दाे पक्षाें में हुआ विवाद, दाेनाें पक्षाें के सात लाेगाें पर केस दर्ज

नाैगांव थाने के ग्राम बड़ा उमरिया में गंदगी करने की बात पर दाे पक्षाें में विवाद हाे गया। विवाद बुधवार रात 8 बजे हुआ। रात 11 बजे पुलिस ने दाेनाें पक्षाें के सात लाेगाें पर केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक पहले पक्ष के विशाल के साथ कुलदीप, पंकज, बापूसिंह ने मारपीट की। फरियादी ने बताया आराेपियोंने लट्ठ से मारपीट की। जिससे उसके दाेनाें हाथाेंं में चाेट आई। इसी तरह दूसरे पक्ष के कुलदीप के साथ विशाल, संजय, राेहित व अंकित ने मारपीट की। पुलिस ने पहले पक्ष के विशाल की शिकायत पर कुलदीप, पंकज, बापूसिंह व दूसरे पक्ष के कुलदीप की शिकायत पर विशाल, संजय, रोहित व अंकित पर केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

टायर फटने से प्याज से भरा ट्रक हाईवे से नीचे सर्विस राेड पर गिरा, बाइक चकनाचूर हुई

लेबड़-जावरा फाेरलेन स्थित सादलपुर में गुरुवार दाेपहर प्याज से भरा ट्रक हाईवे से नीचे सर्विस राेड पर जाकर पलट गया।


बताया जा रहा है कि ट्रक (एमपी 09 जेवी 1682) का टायर फटने से वह असंतुलित हाेकर करीब 100 फीट दूर आकर सर्विस रोड पर पलट गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि सर्विस रोड पर खड़ी गांव एकलदुना के किशाेर राठाैड़ पेंटर की बाइक चकनाचूर हो गई।


ट्रक की आवाज सुन रहवासी घरों से बाहर आ गए। ट्रक नासिक से पंजाब की ओर जा रहा था। ट्रक में रखे प्याज दूर-दूर तक बिखर गए। लोगों की मदद से प्याज को इकट्ठा कराया गया। ट्रक चालक भी सुरक्षित था। उसे किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। लॉकडाउन के चलते सर्विस राेड पर लाेगाें की आवाजाही बंद है। वहीं जिस जगह ट्रक पलटा वहां प्रति गुरुवार के दिन बाजार भी लगता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to tire burst, onion truck fell on the service road down the highway, the bike broke down




india news

कोरोना को हराने के लिए कर रहे आयंबिल तप, एक ही समय में ले रहे हैं घी-तेल एवं दूध-दही रहित उबला हुआ भोजन

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए जैन श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा धार में लाॅकडाउन अवधि के प्रथम दिवस से ही धर्म आराधना, जप-तप के प्रकल्प किए जा रहे हैं। 68 आयंबिल तपाराधकों द्वारा जनता कर्फ्यू दिवस से ही सतत साकली आयंबिल तप की आराधना की जा रही है।


आयंबिल तप में घी-तेल एवं दूध-दही रहित उबला हुआ, बिना मसालों का भोजन, एक ही समय में, एक ही स्थान पर बैठकर ग्रहण करना होता है। ये तप करनेवालों को पानी भी उबला हुआ पीना पड़ता है, ऐसे तप की आराधना श्रीसंघ में सतत जारी है।


इसी अवधि में नगर में विराजित आचार्य भगवंत मृदुरत्न सागर सूरिश्वर जी द्वारा आधि-व्याधि-उपाधि निवारक महाचमत्कारी सूरि मंत्र की कठोर साधना आयंबिल एवं उपवास के साथ पूर्ण हुई। साथ ही श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव भी धर्मिकजनों द्वारा अपने घरों पर ही प्रभु भक्ति कर एवं रात्रि में दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। अक्षय तृतीया पर वर्षीतप (13 माह की उग्र तपस्या) के आराधक नंदिनी प्रकाश जैन एवं संगीता राजेश नाहर ने इक्षु रस से निवास स्थान पर ही पारणा किया।


पारिवारिक सामायिक दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस
जिनशासन का 2576वांस्थापना दिवस वैशाख सुदी 11 को घर-घर पारिवारिक सामायिक दिवस के रूप में मनाया गया। श्रीसंघ के 214 सामायिक आराधकों द्वारा पारिवारिक सामायिक सुबह 10.10 पर सामूहिक नवकार महामंत्र केजाप एवं भक्तामर स्तोत्र पाठ किया। कोरोना महामारी से भयमुक्त होने, सर्वजगत का कल्याण होने की एवं जिनशासन को प्रवृतमान कर रहे पूज्य साधु-साध्वी भगवंत व महामारी से हमें सुरक्षित रखने वाले सभी कोरोना रक्षकों के सुस्वाथ्य की मंगल कामना की। नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण गुप्ता ने बताया कि धार्मिक आयोजनों के अलावा जरूरतमंद धर्मिकजनों को सहायता एवं गरीब, असहाय व आदिवासियों को मांडवगढ़ व अमझेरा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेश मूथा के आर्थिक सहयोग से 1500 राशन किट डूंगर क्षेत्रों में पेढ़ी कर्मचारियों द्वारा जाकर वितरित की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन से प्रभावित परिवाराें काे 5 हजार रुपए और नि:शुल्क राशन दे सरकार

दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल रेस्टोरेंट श्रमिक व ड्रायवर वर्ग को राहत पैकेज देने की मांग सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की है। गुरुवार काे इस संबंध में उन्हाेंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चाैहान काे पत्र भी लिखा है। विधायक ने बताया वैश्विक महामारी काेराेना के चलते समाज व निम्न व गरीब वर्ग के समक्ष दाे वक्त की राेटी का संकट खड़ा हाे गया है। प्रदेश के विकास में बढ़चढ़कर याेगदान देने वाले प्रदेश का दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, हाेटल रेस्टाेरेंट संचालक अपनी दुकानें संचालित नहीं कर पा रहे। वहीं मजदूराें काे काम नहीं मिल रहा अाैर ड्राइवर भी घर बैठे हैं। जिससे इनके परिवाराें की स्थिति दयनीय हाे गई है। एेसे में सरकार इन वर्ग के परिवाराें काे राहत पैकेज के रूप में पांच हजार रुपए प्रदान करे। साथ ही परिवाराें काे नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री भी दी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गुजरात में फंसे 150 मजदूर धार पहुंचे, सभी मजदूरों को किला मैदान पर उतारा गया

लॉक डाउन में गुजरात में फंसे मजदूर गुरुवार शाम 7.15 बजे धार पहुंचे। सभी मजदूरों को किला मैदान पर उतारा गया। यहां से प्रशासन द्वारा अधिग्रहित 4 बसों से इन मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।


तहसीलदार भास्कर गाचले ने बताया करीब 150 मजदूरों को गुजरात सरकार ने अपनी 4 बसों से धार भेजा है। धार पहुंचने के बाद गुजरात की सभी बसों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी मजदूरों की जानकारी भी जुटाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
150 laborers stranded in Gujarat reached Dhar, all laborers landed on fort grounds




india news

खिलेड़ी से जुड़े सात में से दाे गांवाें के किसानाें काे मिला बीमा क्लेम का भुगतान, पांच गांव के किसान अब भी शेष

वर्ष 2018 में प्रभावित खरीफ फसलाें की बीमा राशि प्रदेश सरकार किसानाें के खाते में जमा कर रही है। जिले की अधिकांश तहसीलाें में बीमा राशि पहुंच चुकी है, लेकिन आदिम जाति सेवा समिति संस्था खिलेड़ी से जुड़े सात गांवाें में से दाे गांवाें के किसानाें काे ही बीमेका भुगतान ही हुआहै।


इसी संस्था से जुड़े पांच गांवाें के किसानोंकाे बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है। बीमा कंपनी ने बदनावर तहसील के 90 गांवाें की बीमा सूची जारी की है। सिर्फ 34 गांवाें किसानोंकी ही बीमा क्लेम की राशि दर्शाई है। शेष गांवोंके नाम के सामने जीराे और ओके लिखा आ रहा है। इसका मतलब किसानाें काे समझ नहीं आ रहा। उन्हें यह भी पता नहीं चल पा रहा कि उनका क्लेम कितना बना है और भुगतान की क्या प्रक्रिया है। जिससे किसानोंमें असमंजस की स्थिति बनी है।


हल्का नंबर 57 की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खिलेड़ी के तहत फुलेड़ी, खिलेड़ी, बेगंदा, ताराेद, पाना, टकरावदा, सिलाैदा गांव आते हैं। किसानाें का कहना है टकरावदा व सिलाैदा के किसानाें काे 1 कराेड़ बीमा क्लेम भुगतान हुआ है, बाकी गांव फुलेड़ी, खिलेड़ी, बेगंदा, ताराेद, पाना के किसानाें काे बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है।


बैंक में डल चुकी है राशि
आदिमजाति सेवा समिति खिलेड़ी के प्रबंधक दुलेसिंह ने बताया मुझे किसानाें से पता चला कि उनके पास बीमा क्लेम राशि का मैसेजआया है। मगर कोऑपरेटिव बैंक के खाते में राशि नहीं डली है। जबकि नर्मदा-झाबुआ बैंक के खाते में राशि डल चुकी है। कोऑपरेटिवबैंक के खाते में राशि डलते ही यह पात्र किसानाें के खाते में जमा कर दी जाएगी।


दिनेश प्रजापत, जिला प्रतिनिधि, फसल बीमा कंपनी ने बोला52 कराेड़ 29 लाख रुपए खाताें में जमा कर चुके हैं
जिले के 37 हजार 230 किसानाें के खाते में 52 कराेड़ 29 लाख जमा किया गया है। कोऑपरेटिव बैंक व आरआरबी ने किसानोंके खाते में पैसा जमा कर दिया है। बाकी राष्ट्रीयकृत बैंकाें केा भी सूची जा चुकी है। लाॅकडाउन से हाे सकता है कुछ किसानाें के खाते में राशि जमा नहीं हाे पाई हाे। यह राशि दाे हफ्ताें में जमा कर दी जाएगी। रबी नुकसानी में लगभग 200 कराेड़ आने की संभावना है। वर्ष 2019 में प्रभावित खरीफ फसलाें का बीमा भी आएगा, लेकिन उसकी सब्सिडी अभी पेडिंग है।

किसी काे 50, किसी काे 70 प्रतिशत नुकसान
किसान इंद्रजीत पटेल की 36 बीघा जमीन है। वर्ष 2018 में कीटाणु लगने से उनकी 50 प्रतिशत फसल काे नुकसान हुआ था। उनका बीमा क्लेम करीब 1 लाख रु. आना है, जाे खाते में जमा नहीं हुआ है। किसान दिनेश पाटीदार की सात बीघा जमीन है। डेढ़ बीघा की फसल भी तैयार नहीं हुई। करीब 70 प्रतिशत नुकसान हुआ था। बीमा राशि खाते मेंनहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

काेराेना काे हराकर घर लाैटीं रिचा ने ढाई साल के बेटे काे अपना चेहरा तक नहीं दिखाया

काेराेना काे मात देकर घर लाैटी जिला अस्पताल की कर्मचारी रिचा चाैधरी स्वस्थ हैं। फिर भी एहतियात के ताैर पर वे अपने घर के ही एक कमरे मेंक्वारेंटाइन हैं। वे अपने ढाई साल के बेटे स्वर्णिम से दूरी बनाकर रख रही हैं। बेटा मां से मिलने के लिए राेए नहीं इसलिए घर पहुंचने के बाद भी उन्हाेंने बेटे काे अपना चेहरा तक नहीं दिखाया। क्याेंकि आइसाेलेट रहते समय एक और काेराेना पाॅजिटिव (जाे अब ठीक हाे चुका है) नाै साल के राज के साथ उन्होंने सबसे भयावह समय बिताया था।

डाॅक्टर ने राज काे अपनी गाेद में बैठाकर सैंपल लिया
रिचा बाेलीं- सैंपलिंग के दाैरान राज राेता ताे हमारी रूह कांप जाती थी, साेचते थे कि कहीं हमारे बच्चाें के साथ ऐसा नहीं हाे। इन सब के बीच वह दाैर सबसे सुखद था कि डाॅक्टर ने राज काे अपनी गाेद में बैठाकर सैंपल लिया। वरना लाेग ताे काेराेना मरीज के नजदीक जाने से भी डरते हैं। हमारे साथ भी डॉक्टरों ने अच्छा बर्ताव किया। डॉक्टरों ने हमें महसूस नहीं होने दिया कि हम बीमार हैं। वैसे ताे रिचा ने खतराें के बीच रहकर ही अपना कर्तव्य निभाया, लेकिन सफाई दराेगा के काेराेना पाॅजिटिव निकलने के बाद उन्हाेंने सैंपल देने का निर्णय लिया। लक्ष्ण कुछ नहीं थे, फिर भी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।


आम जनता से रिचा यही कहना चाहती हैं कि काेराेना से बचने के लिए आप सभी अपने घराें में रहें और पूरी एहतियात बरतें। बीमारी से डरें नहीं। काेई तकलीफ हाे ताे तुरंत डाॅक्टर काे दिखाएं। उन्हें पूरी जानकारी दें। तभी हम काेराेना पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Richa did not even show her face to her two and a half year old son after defeating Caraina




india news

चार डाॅक्टरों के संपर्क में आया था धरमपुरी का व्यक्ति, कुल 17 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया

धरमपुरी का जाे व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया वह चार डाॅक्टराें के संपर्क में अाया था, यह बात उसके परिवार के लाेगाें से चर्चा के बाद सामने आई है। पाॅजिटिव आने के बाद परिवार सहित 17 लाेगाें काे क्वारेंटाइन कर किया गया है। क्षेत्र काे कंटेनमेंट एरिया घाेषित कर पूरे नगर को 21 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है। डेहरी के सात लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आई। इधर धार में गुरुवार काे काेई नया केस सामने नहीं आया है। आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल में एक महीने से लगातार ड्यूटी कर रही 21 नर्साें काे यहां से रिलीव कर दिया गया है। इनके स्थान पर अन्य की ड्यूटी लगाई जा रही है। कंटेनमेंट एरिया में अप्रैल और मई के महीने में हुई नाै लाेगाें की माैत भी रहस्य के दायरे में है। क्वारेंटाइन किए गए 50 लाेगाें की रिपाेर्ट गुरुवार काे निगेटिव आई। इसमें 21 लाेगाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल 40 सैंपल भेजे गए हैं, इसमें 15 धार के हैं।


एक महीने से कर रही थी ड्यूटी अब रिलीव हुई
महाजन अस्पताल काे आइसाेलेशन सेंटर बनाया गया है। अप्रैल महीने से यहां करीब 21 नर्साें की ड्यूटी पाॅजिटिव मरीजाें की देखभाल के लिए लगाई गई थी। सभी के स्वास्थ्य काे देखते हुए उन्हें गुरुवार काे रिलीव किया गया है। इनके स्थान पर अब नए स्टाॅफ काे लगाया जाएगा ताकि रिलीव की गई नर्साें काे भी रिलेक्स हाेने का समय मिल सकेगा।

धार के कंटेनमेंट एरियामें 9 लाेगाें की माैत,विभाग के लिए चिंता
धार के कंटेनमेंट एरिया में अप्रैल और मई के महीने में अभी तक नाै लाेगाें की माैत हाे चुकी है, जाे कि अभी तक रहस्य बनी हुई है। इनमें अधिकांश लाेग 60 साल से अधिक आयु के हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है। विभाग के अधिकारी इसकी पड़ताल में लग गए हैं। इनमें 2 अप्रैल काे पिंजारवाड़ी के 60 साल के पुरुष, 14 अप्रैल काे भाजीबाजार के 90 साल के पुरुष, 20 अप्रैल काे आजाद मार्ग के 45 साल के पुरुष, 29 अप्रैल काे उदासी मार्ग के 70 साल के पुरुष, 30 अप्रैल काे पट्ठा चाैपाटी के 54 साल के पुरुष, 1 मई काे उटावद दरवाजा के 14 साल के बालक, 3 मई काे नूरानी नगर की 59 साल की महिला, 4 मई काे धानमंडी के 70 साल के पुरुष और 5 मई काे पट्ठा चाैपाटी के 80 साल के पुरुष की माैत हाे चुकी है। इनमें हार्ट अटैक, पेट में पिलीया जैसी बीमारी से माैत हाेना सामने आया है।

पहले पाॅजिटिव मरीज के भतीजे काे संक्रमण भी बना पहेली
बख्तावर मार्ग निवासी 58 साल के पहले पाॅजिटिव मरीज के भतीजे काे संक्रमण हाेना भी पहेली बना हुआ है। क्याेंकि विभागीय कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आया है कि दाेनाें ही परिवार दूर-दूर रहते हैं और दाेनाें में काेई संपर्क भी नहीं था। फिर भतीजे काे संक्रमण कैसे हुआ। हालांकि सभी ठीक हाेकर अपने घर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बिंदू पर भी काम कर रहा है। सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।

धरमपुरी में प्रशासन हुआ अलर्ट
धरमपुरी में पॉजिटिव मरीज मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार दोपहर ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर एसडीएम दिव्या पटेल ने तहसीलदार अजमेर गौड़, थाना प्रभारी पीआर डावर, बीएमओ डॉ. महेंद्र पाल सिंह डावर, सीएमओ रामप्रसाद बावरे के साथ बैठक की। एसडीएम पटेल ने बताया 3 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया है। दूध और किराना की होम डिलीवरी जारी रहेगी। फल और सब्जी वालों को पास जारी किए जाएंगे। कोई भी व्यापारी सीधे नोटों को हाथ में नहीं लेगा बल्कि उसे लकड़ी में थैली बांधकर लेना होगा। 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बैंक और कियाेस्क भी बंद रहेंगे। विभाग की 11 टीम नगर में स्क्रीनिंग के काम में जुट गई है।

पॉजिटिव व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर जाे कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आई उसके बाद धरमपुरी नगर से 17 और धामनोद क्षेत्र से 21 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील लाेगाें से की गई है। उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है। शिक्षक डीके गुप्ता को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।

सीएमएचओ ने कहा पहले नहाकर आएं फिर बैठक में बैठें

गुरुवार शाम सीएमएचओ डॉ आरसी पनिका ने फील्ड में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक ली। स्वास्थ्य कर्मी जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ ने उल्टे पर लौटा दिया और कहा पहले सभी नहाकर आओ। सीएमएचओ के इस फरमान पर स्वास्थ्यकर्मी ताबड़तोड़ घर गए और नहाकर आए। यह कर्मचारी कंटेनमेंट एरिया, क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी नहीं दे रहे थे। बैठक देर शाम तक बैठक चलती रही। गौरतलब है कि जॉइनिंग के बाद सीएमएचओ एक बार भी क्वॉरेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन सेंटर का दौरा करने नहीं गए। इस पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने नाराजगी जताई थी। गुरुवार को सीएमएचओ पीपीई किट पहनकर आइसोलेशन सेंटर महाजन अस्पताल का दौरा करने गए। इसके अलावा उन्हाेंने कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली।


गंधवानी की नायब तहसीलदार काे क्वारेंटाइन किया

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी ने बताया कि गंधवानी की नायब तहसीलदार नेहा शाह के पिताजी की देहांत हाे गया था। इस संबंध में वे खजराना इंदाैर गई थी। लाैटने पर प्राेटाेकाल के तहत उन्हें अवगत कराया। उनका सैंपल लिया गया है। साथ ही धार में क्वारेंटाइन किया गया है। उनकी रिपाेर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The person from Dharampuri came in contact with four doctors, quarantined a total of 17 people




india news

पानीगांव में लगा कंटेनमेंट एरिया हटा, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

पानीगांव में लगा कंटेनमेंट एरिया बुधवार देर शाम हटा दिया गया। इससे गुरुवार की सुबह ग्रामीणाें के लिए राहत भरी रही।


प्रशासन ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला। इस दाैरान लाेगाें ने काेराेना याेद्धाओंका पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। इधर कन्नाैद एसडीएम केसी पर्ते ने बताया कि शुक्रवार से पानीगांव के दाेनाें केंद्राें पर गेहूं की तुलाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए किसानाें काे गुरुवार से ही एसएमएस भेजना शुरू कर दिए हैं। किराना दुकानों सहित अत्यावश्यक सेवाओं को सुबह 8 से दाेपहर 12 बजे तक छूट रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Containment area set up in Panigaon, administration removed flag march




india news

पाॅजिटिव मरीज के कांटेक्ट वालाें का चेकअप करने पहुंची टीम का भारत माता की जय के नारे के साथ किया स्वागत

काेराेना के फ्रंड याेद्धा रैपिड रिस्पांस टीम और डाॅक्टराें के भेरूगढ़ में गुरुवार काे पाॅजिटिव मरीज के कांटेक्ट वालाें के चेकअप के लिए पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र के लाेगाें ने वाहनाें से टीम काे उतारकर जाेरदार स्वागत किया।
टीम पैदल-पैदल काफी दूर तक चली, जिस पर माेहल्ले वालाें ने लगातार पुष्पवर्षा करते हुए भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे लगाए। नारे लगाते हुए लाेग कह रहे थे, यही हमें बचाने वाले हैं, इनका स्वागत कराे। टीम के सदस्य भी स्वागत काे देख खुश हाे गए और दाेनाें हाथ जाेड़कर चलते रहे।


टीम में डाॅ. शरद विरपरा, स्वप्निल अजनार, पवन यादव, राजेश दुबे, विजय वर्मा और चालक अजीज भाई थे। यह स्वागतदीपेश कहार मित्रमंडल के द्वारा करवाया गया। इसी तरह बुधवार काे भाैंसले काॅलाेनी में पुलिस टीम
का रहवासियाें ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया था।

तीनाें के कांटेक्ट वालाें का किया चेकअप

रैपिड रिस्पांस टीम ने बुधवार काे सामने आए तीन पाॅजिटिव मरीजाें के कंटेक्ट में आने वाले लाेगाें के घर-घर जाकर चेकअप किया गया। एक भी व्यक्ति में काेराेना का संक्रमण सामने नहीं आया। फूडजाेन में काम करने वाले पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 25 लाेगाें का चेकअप करने के बाद उन्हे क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने की प्रक्रिया की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ज्ञापन देकर व्यापारी बाेले- आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, अब दुकानें खाेलने की अनुमति दी जाए

कपड़ा, स्टेशनरी, सराफा व वैल्डिंग व्यापारी संघ ने गुरुवार को एसडीएम केसी पर्ते को ज्ञापन सौंपकर सुबह 8 से दाेपहर 12 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मांगी है।


ज्ञापन मेंबताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 45 दिनों से लाॅकडाउन के चलते दुकानें बंद पड़ी हैं। इससे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। जिस तरह से सुबह 8 से दाेपहर 12 बजे तक किराना दुकानें खोली जा रही है उसी तरह से हमें भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इससे हम अपना व्यापार-व्यवसाय पुनः शुरू कर सकें। उमेश सोनी, राजेंद्र सोलंकी, कृष्णगोपाल शर्मा, अशोक वर्मा, धर्मेंद्र सोलंकी, निर्मल शर्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Merchants by giving memorandum - Economic situation is deteriorating, now allow shops to be opened




india news

कोरोना संकटकाल में 5-5 किलो आटा पैक कर दे रहे जरूरतमंदों को

कर्मचारी काॅलाेनी परिवार और संस्था शिवाेहम के द्वारा लाॅकडाउन के पहले चरण में 12 दिन भाेजनपैकेट रहवासी की मदद से पुलिस काे दिए गए। इसी तरह दूसरे चरण में 15 दिनाें तक गरीब परिवाराेंतक भाेजन पैकेट भेजने गए। दाेनाें चरण में मिलाकर कुल 3100 पैकेट वितरित किए गए। संयाेजक जितेंद्र जायसवाल ने बताया, तीनक्विंटल आटे के 5-5 किलाे के पैकिंग बनाकर लाेगाें तक पहुंचाए। इस तरह से 25 परिवाराें में सूखा राशन दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona to the needy who are packing 5-5 kg of flour during the crisis




india news

कलेक्टाेरेट में 900 लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल दिया सूखा मसाला, ताकि मंडी में भाेजन पैकेट बनते रहें

शहर से लेकर ग्रामाें में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदाें की मदद के लिए जन सहास संस्था लाॅकडाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के सहयाेग से मदद करती आ रही, जाे 17 मई तक जारी रहेगी। इसी कड़ी में बुधवार काे संस्था ने खाद्य तेल और सूखे मसाले कृषि उपज मंडी में बन रहे भाेजन पैकेट के लिए कलेक्टाेरेट में दिए गए।


संस्था के द्वारा गरीब असहाय, प्रवासी कामगार मजदूरों के लिए सतत गरीब बस्तियों और गावों में जाकर जरूरतमंदाें तक मदद पहुंचा रहे हैं। सूखे राशन में दाल, चावल, आटा, साबुन, चायपत्ती, सेनेटरी पेड, तेल, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि सामग्री का वितरण किया गया। लॉकडाउन के बाद से सतत आज तक 363 टन सूखा राशन शहर सहित जिले के गांवाें में वितरित किया जा चुका है। कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के आग्रह पर बुधवार काे जन साहस ने 900 लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल सूखा मशाला मंडी प्रशासन की खाना बनाने की सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय में दिया गया। डायरेक्टर आशिफ शेख, थीमेटिक डायरेक्टर करन राठौर, टीम साथी जितेंद्र सुनारतीय व विक्रम अटेडिया उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
900 liters of edible oil and 1.25 quintal of dry seasoning in the collectorate, so that packet packets are made in the market




india news

बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने रोका तो बोले- घर में बाेर हाे गए, साेचा रिश्तेदारी में मिल आएं

लॉकडाउन के बावजूद लोग बाइक से क्षेत्र में लगातार आनाजाना कर रहे हैं। चापड़ा पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद भी आने-जाने वालाें पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो गुरुवार सुबह 6 बजे से ही पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी।


चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी जानकीप्रसाद अनुरागी ने जवानाें के साथ इंदौर की ओर से आने वाले और इंदौर की ओर जाने वालाें के साथ ही हाटपिपल्या और चापड़ा की ओर जाने वालाें से पूछताछ की। उचित कारण बताने वालाें काे जाने दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी लाेग मिले जाे केवल बाइक से घूमने निकले थे। उन्हें पुलिस ने खूब खरी-खाेटी सुनाई। कुछ लाेग ताे रिश्तेदार के मरने का झूठा बहाना बना रहे थे ताे कुछ अस्पताल जाना बता रहे थे। कुछ लोगों ने तो इलाज की झूठी फाइल तक दिखाई, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की है तो कहा कि हम तो ऐसे ही हमारे रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। घर पर 40 से 45 दिन से बैठे हुए हैं, इसलिए सोचा कि रिश्तेदारी में मिलकर आ जाएं। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी काे हिदायत देकर छाेड़ दिया। कार्रवाई में आरक्षक नरेंद्र पटेल, संध्या ठाकुर, वीरेंद्र जावरिया, सैनिक लखनसिंह राजपूत, गुलाबसिंह पटेल आदि का सहयाेग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the police stopped the needless wanderers, they said - they were rude in the house, they should get into relationship




india news

सतवास तहसील में चना खरीदी केंद्र तीन से बढ़ाकर छह किए जाएं, अब तक पंजीयन नहीं किए गए हैं शुरू

भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री गोरेलाल गुर्जर व नगर अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर ने किसानों की विभिन्न समस्याओं काे लेकर राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे काे ज्ञापन साैंपा।


सीएम के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि सतवास तहसील में चना खरीदी के मात्र तीन केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें बढ़ाकर 6 किए जाएं। मूंग की बोवनी हो चुकी है, लेकिन अब तक सर्मथन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीयन शुरू नहीं किए गए हैं। अधिकांश किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की अब तक एक भी किश्त नहीं आई है, जिसे जल्द ही जमा कराया जाए। किसानों को सेवा सहकारी बैंक द्वारा गेहूं के भुगतान की राशि मात्र 10 हजार ही दी जा रही है, जिससे बैंकों में भीड़ बढ़ रही है। इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए की जाए। गेहूं उपार्जन की राशि भी जल्द किसानों के खाते में जमा कराई जाए। 20 अप्रैल तक के किसानों की राशि नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chana procurement centers in Satwas tehsil to be increased from three to six, so far




india news

शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों की हाेगी जांच, कलेक्टर ने जांच के लिए टीम बनाई

शहर के सभी प्राइवेट हाॅस्पिटल की जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि कहां इलाज हाे रहा है और कहां नहीं। इसके लिए कलेक्टर डाॅ. श्रीकांत पांडेय ने गुरुवार काे एक आदेश जारी कर जांच टीमें गठित कर दी हैं। ये जांच दल तीन दिन जांच पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जांच दल के प्रभारी एसडीएम अरविंद चौहान बनाए गए हैं। आशी मेडिकेयर मिश्रीलाल नगर देवास, अपेक्स हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रोशनी आई सेंटर, संस्कार हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, चंद्रा नर्सिंग होम तथा श्री राम हॉस्पिटल तारानी कालानी के लिए जिला चिकित्सालय के डॉ. शिवेंद्र मिश्रा एवं नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार को नियुक्त किया है। यश हॉस्पिटल, प्रिज्म हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सिटी हॉस्पिटल, खरे नर्सिंग होम, लव-कुश नर्सिंग होम, माहेश्वरी हॉस्पिटल, करीम नर्सिंग होम के लिए जिला चिकित्सालय के डॉ. अशोक वर्मा तथा नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को नियुक्त किया है।


कोठारी नर्सिंग होम, कुलकर्णी नर्सिंग होम, अमन हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल, श्रद्धा हॉस्पिटल, सलूजा नर्सिंग होम के निरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय के डॉ. केके कल्याण तथा नायब तहसीलदार पूजासिंह चौहान को नियुक्त किया है। प्रभु प्रसाद चिकित्सालय, गगरानी हॉस्पिटल, क्वींस हॉस्पिटल मोती बंगला, देवकर नर्सिंग होम, रॉयल नर्सिंग होम, देवास हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा अमलतास हॉस्पिटल के लिए डॉ एच एस राणा तथा नायब तहसीलदार पूनम तोमर को नियुक्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आबकारी विभाग ने शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा

ग्रामीण इलाकों में खुली शराब दुकानों के बाद यहां शराब की अवैध तस्करी भी शुरू हो गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को देपालपुर में चेकिंग के दौरान बेटमा रोड से दीपक पिता संतोष को पकड़ा गया। तलाशी में 11 क्वार्टर प्लेन जब किए। इसी तरह कारवासा रोड से बिना नंबर की मोटर साइकिल से बलराम पिता लक्ष्मणसिंह से 60 क्वार्टर प्लेन जब्त किए। इसी गांव से रिहायशी इलाके में रहने वाले मिथुन पिता कैलाश के घर दबिश देकर तलाशी की तो उसके पास से 15 देशी शराब की बोतल मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today