india news

लॉकडाउन में छूट के दूसरे दिन ही व्यवस्था बदली, बाजार में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध, बैंकों का समय भी बढ़ाया

लॉकडाउन में छूट का मंगलवार को दूसरा दिन था। मंगलवार को व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया गया। बाजार में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। छतरी चौक, राजवाड़ा चौक, गोवर्धननाथ मंदिर तिराहा सहित मुख्य बाजार में जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात की गई थी। बाजार में लाेग काफी संख्या में आए। इधर, छूट के बावजूद मंगलवार से शराब दुकानें नहीं खुली। ठेकेदार लाइसेंस फीस में कमी करने की मांग कर रहे हैं।


अब 4 बजे तक खुलेंगी बैंक

बैंकों का समय 17 मई तक सुबह 9 से शाम 4 बजे तक का कर दिया गया है। पहले ये सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था। खाताधारकों के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लेनदेन का समय रहेगा। टोकन सिस्टम अपनाने के लिए बैंकों को कहा गया है। कियोस्क संचालक भी ग्राम पंचायतों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक भुगतान करेंगे।

शराब ठेकेदाराें ने नहीं खाेली दुकानें
जिले की 10 ग्रुप की 33 दुकानों में से एक भी नहीं खुली। ठेकेदारों का कहना है, सरकार ने शराब दुकानों का समय भले ही सुबह 7 से शाम 7 का रखा, लेकिन यहां बाजार का समय दोपहर 2 बजे तक का है। जब पुलिस वाले 2 बजे बाद लोगों को घर से निकलने नहीं देंगे तो दुकान पर कौन आएगा। दूसरा ठेके पर बैठने की अनुमति नहीं है। इससे भी काफी नुकसान है। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने पर दुकान वालों पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की बात कही जा रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसे में प्रदेश के सभी ठेकेदारों ने दुकानें नहीं खोलने का फैसला लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The system changed on the second day of the lockdown waiver, ban on transporting vehicles in the market, banks also extended the time




india news

गुजरात से मजदूर आना हुए कम, मॉनिटरिंग भी कम, सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ भीड़ लग रही

लगातार 11 दिनों से गुजरात से प्रदेश के मजदूरों का आना जारी है। इनकी संख्या अब कुछ कम हुई, लेकिन कतारें अब भी हैं। भीड़ कम हुई तो मॉनिटरिंग भी कम होने लगी। स्क्रीनिंग के लिए पहले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लग रही थी, अब एक के पास एक भीड़ जमा हो रही है। छांव के लिए टेंट छोटा है, इसलिए जबरन दूर-दूर भी खड़ा नहीं कराया जा रहा। बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस सख्त चैकिंग कर रही है। बाइक पर एक से ज्यादा और कार में तीन से ज्यादा लोग होने पर वापस लौटाया जा रहा है।


मध्यप्रदेश के सारे लोगों को आने दिया जा रहा है। कई लोग अब भी पैदल आ रहे हैं। बच्चों को साथ लेकर परिवार कई-कई किलोमीटर तकरीबन 41 डिग्री तापमान में चलते दिखे। ज्यादातर लोगों को गुजरात की सीमा में वहां के वाहन उतार रहे हैं। वहां से प्रदेश की सीमा में बैरियर तक तो पैदल ही आना पड़ रहा है। साइकिलों से भी लोगों का आना जारी है। गुजरात पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दे रही है, जिनके पास ई पास हैं। गुजरात की तरफ बसें अब नहीं जा रही। कार और निजी वाहन ही दिख रहे हैं। यहां तीन दिनों तक जमा रही उत्तर प्रदेश के लोगों की भीड़ अब नहीं है। इन लोगों को वापस अपनी जगह भेज दिया गया। अब ट्रेन से जाएंगे। हालांकि कई लोग जंगलों के रास्ते मध्यप्रदेश पहुंच गए थे, जिन्हें बॉर्डर पर भेज दिया गया।

बैरियर पर पिटोल में : स्क्रीनिंग की कतार, सोशल डिस्टेंसिंग गायब
यहां स्क्रीनिंग चल रही है। कतारें हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो गई। पैदल चलकर आए थके हुए लोग फर्श पर ही आराम करते दिखे। ज्यादातर भिंड, सीधी, उमरिया, मुरैना, अनूपपुर, जबलपुर, धार, इंदौर, शाजापुर जिलों के लोग हैं। भिंड जाने के लिए तीन दिन तक पैदल चलकर बड़ौदा से 20 युवक पहुंच गए। मंगलवार को शाम 4 बजे तक 60 बसों में 1500 से ज्यादा लोग रवाना कर दिए गए।

बॉर्डर पर प्रदेश के हिस्से में : गुजरात की ओरसे पैदल भी कई लोग लगातार आ रहे थे

एसपी विनीत जैन खुद हर दिन यहां जा रहे हैं। मंगलवार को भी थे। गुजरात से आने वाली हर गाड़ी चैक की जा रही थी। बस वालों के आधार कार्ड देखे जा रहे थे कि ये लोग मध्यप्रदेश के ही हैं। कार में 3 से ज्यादा सवारी होने पर वापस लौटा दिया गया। गुजरात की ओर से पैदल भी कई लोग लगातार आ रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Laborers come less from Gujarat, less monitoring, crowds leave social distancing




india news

धार के डेहरी में परिवार के 14 पॉजिटिव; उनकी दुकान झाबुआ में, तलाश में पहुंची टीम

सोमवार रात प्रशासन को खबर मिली कि दुकान वाले दो लोग झाबुआ आए हैं। इसके बाद रात 11 बजे से तीन घंटे तक हुड़ा क्षेत्र और सज्जन रोड पर तलाश की गई लेकिन कोई नहीं मिला। दुकान मालिक से भी अफसरों ने बात की। पता चला, तकरीबन दो महीने से दुकान बंद है। काम करने वाले भी तभी चले गए थे। जो दुकान मालिक पॉजिटिव मिला, वो दो महीने से यहां नहीं आया।


इसके बाद अफसरों की जान में जान आई। टीम एक घंटे तक दुकान मालिका के रिश्तेदारों और यहां काम करने वालो की तलाश में लगी रही। हालांकि बाद में जब ये तसल्ली हो गई कि यहां कोई नहीं है तो टीम लौट गई। डेहरी के जिस परिवार के 14 लोगों को कोरोना निकला, वो सभी आइसोलेशन में हैं। उनका इलाज चल रहा है। इन सभी की रिपोर्ट सोमवार को एक साथ आई। दुकान मालिक के अनुसार, दबंग कलेक्शन नाम की राजवाड़ा चाैक की इस दुकान पर मालिक कम ही आते हैं। ज्यादातर दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी काम संभालते हैं। जब कोरोना संक्रमण फैलने लगा तो मार्च महीने के बीच ही सारे लोग चले गए थे। उन लोगों से अफसरों की वीडियो कालिंग भी कराई गई है।

आज आ सकती है 27 रिपोर्ट

29 अप्रैल को राजस्थान सीमा की नयागांव बॉर्डर से बस में आए दाहोद के कोरोना संक्रमित परिवार के 7 लोगों के साथ बैठकर आए जिले के मजदूरों के सैंपल की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ सकती है। सीएमएचओ बीएस बारिया ने बताया, 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और इनके परिवार वालों को होम क्वारेंटाइन किया गया।


ये रिपोर्ट निगेटिव आई तो बड़ा खतरा टलेगा
जिले के ग्रीन जोन में बने रहने के लिए इन 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है। बस में 45 लोग आए थे। इनमें से 11 दाहोद के परिवार के सदस्य थे। बाकी 34 झाबुआ और आलीराजपुर जिले के थे। 30 तारीख को दाहोद के दो भाईयों के सैंपल लिए थे। रविवार को दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। सोमवार को इसी परिवार के 5 और सदस्य पॉजिटिव मिले थे।


सेंटर में रखे युवक को बुखार, खिड़की से लिया ब्लड सैंपल
शहर के पास गोपालपुरा क्वारेंटाइन सेंटर में उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों को रखा गया है। इनमें से एक युवक 17 साल के प्रदीप सुखराम को सोमवार शाम बुखार आ गया। खबर मिली तो एएनएम सीमा भूरिया पहुंची। कोरोना के खतरे के बीच खिड़की से ही मरीज का सैंपल लिया। डॉक्टरों का कहना है, कोरोना जैसे लक्षण नहीं है। सामान्य बुखार है। मलेरिया जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 positives of the family in Dehri, Dhar; His shop in Jhabua, team reached in search




india news

लॉकडाउन में कोई पक्षियों तो कोई राहगीरों की कर रहा है मदद, चलाया जा रहा है सेल्फी विथ सकोरा अभियान

गर्मी के मौसम में पक्षियों के प्रति सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धार के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) के माध्यम से सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले की सभी इकाइयों के कार्यकर्ता घरों पर पक्षियों के पानी के लिए सकोरा भर कर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। ताकि इसे देख कर दूसरे लोग भी प्रेरित हो।


जिला एसएफडी प्रमुख गौरव साहू ने बताया विकासार्थ विद्यार्थी समय-समय पर पर्यावरण एवं सामाजिक चेतना के लिए कार्य करती है। लॉकडाउन में पशु-पक्षियों का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक श्याम धाकड़ ने बताया कि गर्मी में कोई पक्षी प्यासा न मरे इसलिए अभियान के तहत सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टअपलोड कर लाेगाें काे भी प्रेरित कर रहे हैं।

सांसद और जनप्रतिनिधि भी जुड़े अभियान से
सेल्फी विथ सकोरा अभियान में सांसद छतरसिंह दरबार, जिपं अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पर्यावरणविद सचिन दवे, पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, जिपं सदस्य संजय बघेल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर पानी का सकाेरा रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Some birds are helping passers-by in lockdown, selfie with Sakora campaign is being run




india news

काेराेना पाॅजिटिव युवक के घर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन की टीम, पता चला इंदौर सेंट्रल जेल में है

कोरोना पाॅजिटिव की सूची में राजगढ़ की सराेज काॅलाेनी के युवक का नाम आने के बाद डॉक्टर, पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने सर्चिंग की। सराेज की जगह संजय काॅलाेनी हाेने पर पर टीम वहां पहुंची। जहां पता चला कि युवक 376 का आराेपी हाेकर वर्तमान में इंदाैर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। इसके बाद नगर के लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम विजय राय ने बताया जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव बताया गया है वह राजगढ़ की संजय कॉलोनी का हाेकर धारा 376 के अपराध में जेल में है। मार्च 2019 से सरदारपुर जेल से सेंट्रल जेल इंदौर भेजा था। वहीं से सैंपल जांच के लिए भेजा था। तीन माह से युवक का परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police and administration team arrived at home of Kareena positive youth, found out in Indore Central Jail




india news

सरपंच व ग्रामीणाें ने काेराेना याेद्धाओं पर बरसाए फूल, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

टवलाई बुजुर्ग में आयुष विभाग की टीम ने बाहर से आए लोगों की जांच की। डाॅ. उमेश मुझाल्दा, ब्लॉक मेडिकल सहायक अधिकारी कैलाश रावत, आरक्षक जितेंद्र जामकर, सचिव गुमान सिंह कनेल आदि ने मैदानी अमले के साथ गांव पहुंच कर जांच की। सरपंच मनोज रावत व ग्रामीणाें ने काेराेना याेद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर हाैसला बढ़ाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarpanch and villagers showered flowers on Kareena priests, cheered by clapping




india news

कुक्षी के 19 व डेहरी के 7 मरीजाें की रिपोर्ट आना बाकी, 15 धार रैफर, 42 क्वारेंटाइन

कुक्षी सहित डेहरी में कोरोना मरीजाें की संख्या बढ़ी है। कुक्षी में सोमवार रात बढ़पुरा (सुभाष मार्ग) में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं डेहरी में 29 वर्षीय काेराेना पाॅजिटिव युवक के परिवार के 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुक्षी के कोरोना पॉजिटिव मृतक की मां और बहन सहित कुल 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कुक्षी में 8 और डेहरी में 15 लोग पॉजिटिव है।


बढ़पुरा में 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट आने के बाद रात में ही एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर और थाना प्रभारी कमल सिंह पवार संबंधित क्षेत्र में पहुंच कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया। कुक्षी में हाईरिस्क श्रेणी में 19 और डेहरी में 7 लोग चल रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। ये लोग कुक्षी के क्वारेंटाइन सेंटर में है। वहीं लो रिस्क श्रेणी के 87 लोग हैं। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कुक्षी बीएमओ राजेंद्र सिंह मंडलोई को हटाते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेंद्र पवैया को प्रभार सौंपा है।


क्राइसिस मैनेजमेंट के मनोज दुबे (बीआरसी डही) ने बताया आइसोलेशन व उपचार के लिए 15 लोगों को धार रैफर किया है। 42 नए लोग कुक्षी में क्वारेंटाइन किए गए हैं। इधर नए केस आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस जवानाें के साथ महिला पटवारियों को चौराहे पर तैनात किया है। अधिकारी खुद सड़कों पर निकलकर पूरी तरह से कानून व्यवस्था पर नजर बनाते हुए सख्ती करते दिखे। सोमवार रात पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से घरों में रहने की अपील की।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना में कर्मचारियों के लिए सांसद छतरसिंह दरबार ने पीपीई किट, सैनिटाइजर एवं मास्क दिए। मेडिकल ऑफिसर डॉ. भूतल राठौर, कम्पाउंडर कुंवर पालसिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष देवराम पाटीदार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ धार जिलाध्यक्ष अशोक राठौर, सुरेश भाई साद डोंगरगांव, सुरेश पाटीदार देवगढ़ सहित अन्य कार्यकर्ता माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reports of 19 patients of Kukshi and 7 of Dehri are yet to come, 15 Dhar Refer, 42 Quarantine




india news

परिवार से दूर रहकर निभा रहे फर्ज, बाेले- कोरोना से लड़ाई ऑपरेशन नहीं मिशन है

प्रशासनिक अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से बदनावर तहसील कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सख्ती व जनहित में लिए निर्णय से क्षेत्र में अब तक एक भी केस सामने नहीं अाया। कई अधिकारी लाॅकडाउन में घर नहीं जाकर ड्यूटी कर रहे हैं। महिला आरक्षक छोटे से बच्चाें से दूर हाेकर पाइंट पर तैनात हैं। वहीं जनसेवक व सहयोग सेवा संस्था को प्रेरित कर मदद करते हुए जरूरतमंदों को 2 लाख भोजन पैकेट पहुंचाने का काम किया। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य व नपं के सफाई अमले की सामूहिक भूमिका भी अहम रही।

रात 2 बजे एरिया क्वारेंटाइन कराया
एसडीएम नेहा साहू 16 घंटे तक लगातार काम कर लाॅकडाउन का पालन करवा रही हंै। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व पटवारियों के बीच कार्य बांट कर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। संक्रमित की सूचना पर रात 2 बजे पहुंच कर एरिया क्वारेंटाइन कराया। क्षेत्र के चारों ओर मरीज मिलने के बावजूद क्षेत्र में सख्ती के चलते एक भी केस सामने नहीं अाया। शुरू में मास्क व सैनिटाइजर की कमी होने पर जनसहयोग से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क भोजन पैकेट का वितरण करवाने से कोई भूखा न रहा।

भूखे रहकर दिनभर भ्रमण किया
नायब तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कोरोना से लडाई आॅपरेशन नहीं मिशन है। कई बार भूखे पेट दिन भर भ्रमण किया, दिनभर चाय तक नहीं मिली। तबीयत खराब होने पर गोली खाकर फील्ड में पहुंच कर संक्रमित के सपंर्क में आए व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। नागदा में अन्न बैंक शुरू कर लोगों की मदद करवाई।


पेट्राेलिंग कर लाेगाें काे घर में रखा
एसडीओपी जयंतसिंह राठौर ने बताया प्रतिदिन सुबह-शाम पैदल नगर में भ्रमण कर जहां चार लाेग जमा हुए उन्हें समझाया। नहीं मानने पर डंडे चलाए। नगर में प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश रोका। दिन रात पेट्रोलिंग कर लोगों को घरों में रहने का आग्रह कर रहे।

स्टाफ कम पर मिलकर काम कर रहे
टीआई सीबीसिंह ने बताया स्टाफ कम है पर सभी मिलकर काम कर रहे हैं। 60% स्टाफ डेढ़ माह से घर नहीं गया है। महिला आरक्षक बच्चे से दूर हैं। एसआई पत्नी की तबीयत खराब होने पर घर नहीं जा सके। हमारा संस्थाअाें के भोजन पैकेट से ही काम चला रहे हंै।

फ्रंट पर आकर जिम्मेदारी निभाई
तहसीलदार योगेंद्रसिंह मौर्य ने बताया कोरोना पाॅजिटिव व संक्रमित के पास कोई नहीं जाता है परंतु हमें हर परिस्थिति में फ्रंट में आकर काम करना पड़ता है। जिम्मेदारी से पीछेे नहीं हटे अाैर ड्यूटी के दौरान सेवा कार्य मानकर काम करते है।

पिता की तबीयत बिगड़ी तो भी घर नहीं गए, पत्नी-बच्ची से रहते हैं दूर
सीबीएमओ डाॅ. संदीप श्रीवास्तव घर पहुंच कर छत पर कपड़े उतारते हैं। छोटी बच्ची व गर्भवती पत्नी से दूर रहते हैं। उनके माता-पिता इंदाैर में अकेले रहते हैं। कुछ दिनों पहले पिता की तबीयत बिगड़ने पर भी वे उन्हें देखने तक नहीं जा पाए। डॉक्टर से फोन पर बातचीत कर ही उपचार करवाया। वे सीमित स्टाफ के साथ ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। कई बार ऐसी स्थिति भी आइ कि उन्हें स्टाफ का गुस्सा भी सहना पड़ा। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए शीघ्र पहुंचने की जिद रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

साेसायटी में जांच करने पहुंची नायब तहसीलदार, कर्मचारियों की मीटिंग लेकर साेशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की दी समझाइश

आदिम जाति सेवा सरकारी समिति अमझेरा में मंगलवार दोपहर 2.30 बजे नायब तहसीलदार शिखा सोनी, हेमलता डिंडोर पहुंची। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में किसानों से गेहूं का सैंपल अधिक लेकर बाद में वापस नहीं लाैटाने पर सोनी ने प्रबंधक अनसिंह पटेल से कितना सैंपल लेते है यह सवाल किया। जिसका वे जवाब नहीं दे पाए। खुद साेनी ने बताया 250 से 300 ग्राम गेहूं का सैंपल लिया जाता है। हमें शिकायत मिली है कि आप दो से चार किलो तक सैंपल ले रहे है। केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया किसानों का नाम की पर्ची पर लिखकर गेहूं तुलाई के आखिर में परिवहन के साथ सैंपल भिजवा दिया जाता है। हमारे पास किसानों की ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। नायब तहसीलदार ने तेज धूप होने के बावजूद परिसर में रखा गेहूं, तोल कांटा, सैंपल आदि की जांच कर पंचनामा बनाया। प्रबंधक से सभी कर्मचारियों की मीटिंग लेकर साेशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश देने काे कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Naib Tehsildar arrived to investigate in Sesati




india news

काेराेना याेद्धाओं का किया सम्मान, डाॅक्टर ने दूसरे राज्य से आए मजदूरों की स्क्रीनिंग कर राेग प्रतिरोधक औषधियां दी

जान जोखिम में डालकर परिवार से दूर रहकर काेराेना याेद्धा के रूप में सेवा देने वाले राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नपा के अधिकारी-कर्मचारियाें का सम्मान किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश तोमर ने बताया एसडीएम दिव्या पटेल, एसडीओपी करणसिंह रावत, थाना प्रभारी एमपी वर्मा, बीएमओ डॉ. जीएस चौहान, सीएमओ सुरेखा जाटव की टीम को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, पन्नालाल पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष अनिता पाटीदार सहित पार्षदाें ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से सम्मान पत्र दिए।


इधर शासकीय आयुर्वेद औषधालय टोकी के डॉ. सोनू बर्मन द्वारा दूसरे राज्य से आए हुए मजदूरों की स्क्रीनिंग कर राेग प्रतिरोधक औषधियां दी जा रही। डॉ. बर्मन एवं कंपाउंडर भगवान दास वैष्णव ने ब्लॉक के 16 ग्राम पंचायतों में अाए लाेगाें की जांच कर दवाई दी। सरपंच नाथूसिंह पवार एवं सचिव नितिन सोनी का सहयोग रहा।


पीपीई किट और मास्क दिए
कालीबावड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद छतरसिंह दरबार ने सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट भेजी। प्रभारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग काे जनप्रतिनिधियाें ने यह सामग्री दी। अस्पताल में एक भी बार्डबाय व स्वीपर नहीं होने से सांसद प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि यह समस्या सांसद को अवगत कराते हुए निराकरण की जाएगी। बाबूलाल राठौड़, रमेश राठौड़, अभिषेक चौहान आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नरसिंह देवला मंदिर में हाेने वाले कार्यक्रम व मेला स्थगित, 7 मई पूर्णिमा काे प्रतिवर्ष लगता है मेला

अति प्राचीन नरसिंह धाम नरसिंह देवला तीर्थ में 7 मई पूर्णिमा काे प्रतिवर्ष लगने वाला मेला लाॅकडाउन की वजह से समिति ने स्थगित कर दिया है। इसी दिन भंडारे तथा सभी आयोजन को भी स्थगित कर दिया है। नरसिंह धाम में भगवान नरसिंहजी की मूर्ति स्थापित है। जो क्षेत्र में प्रसिद्ध हाेकर प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। सरदारपुर तहसील मुख्यालय से मात्र 5 किमी की दूरी पर निर्माणाधीन मंदिर संभवत जिले में एकमात्र नरसिंह मंदिर है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार इस वर्ष यह मेला देशहित में सर्व सहमति के निरस्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Events and fair held at Narsingh Devla temple postponed; May 7 is held every year on the full moon day




india news

25 केंद्राें पर 5823 किसानाें से 4.21 लाख क्विंटल की खरीदी, परिवहन नहीं हाेने से 20 जगह गेहूं खुले में पड़ा, बारदान की है कमी

समर्थन मूल्य पर 25 केंद्राें पर गेहूं खरीदा जा रहा है। इसमें से 20 जगह खरीदा गेहूं परिवहन नहीं होने से गेहूं रखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक 5823 किसानों से 4 लाख 21 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। इसमें से 3 लाख क्विंटल का ही परिवहन हाे पाया है। 1 लाख 21 हजार क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है। जो मौसम में बदलाव से खराब होने का अंदेशा है। वहीं जिला मुख्यालय से मार्केटिंग फेडरेशन के अधिकारियों ने बारदान परिवहन नहीं किया। कई केंद्रों पर बारदान की कमी है। कुछ केंद्र प्रभारी ने स्वयं का वाहन भेज कर बारदान मंगवा कर खरीदी शुरू की है।


काछीबड़ाेदा केंद्र पर गेहूं का परिवहन नहीं होने से सोमवार को खरीदी नहीं हुई। मैसेज मिलने पर उपज लेकर आए किसान परेशान होते रहे। केंद्र पर खुले में पड़े गेहूं को तिरपाल से ढंका गया है। सहकारिता अधिकारी वर्मा का कहना है गेहूं परिवहन के लिए वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर दिया है। वाहन की कमी होने से परिवहन में देरी होने से कई केंद्राें पर गेहूं का स्टाॅक पड़ा है। शीघ्र ही गेहूं उठवाया जाएगा।

तलवाड़ा वेयर हाउस फूल, अब बगड़ी मंंडी परिसर में हाेगी खरीदी

उपार्जन केंद्र तलवाड़ा वेयर हाउस में क्षेत्र के किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा था। जहां दो संस्थाओं की खरीदी हाेने व परिवहन नहीं हाेने से वेयर हाउस पूरा भर गया। किसानों काे भी 7 से 15 किमी की दूरी तय कर तलवाड़ा जाना पड़ता था। किसानों ने एसडीएम सत्यनारायण दर्रो से चर्चा कर खरीदी केंद्र को बगड़ी में करने की मांग की थी। एसडीएम ने अधिकारियों से चर्चा कर खरीदी केंद्र बगड़ी किया है। अब बगड़ी संस्था के किसानों की उपज कृषि उप मंडी में खरीदी जाएगी। नायब तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर ने गेहूं तुलाई के बाद प्रतिदिन परिवहन करने के लिए संबंधित अधिकारियाें काे निर्देश दिए। थाना प्रभारी बीएस वसुनिया, बीएमओ चमनदीप अरोरा ने भी खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर संस्था प्रबंधन कृष्णा वर्मा, कालूराम वर्मा व किसानाें से चर्चा की।

अधिक किसानाें काे बुलाने से लग रही भीड़
ई-उपार्जन केंद्र पर ज्यादा किसान पहुंचने लगे हैं। भाेपाल से मैसेज मिलने के बाद उपज लेकर अाने से वाहनाें की कतार केंद्र के बाहर लग रही। खरीदी केंद्र पर भीड़ बनने से निश्चित दूरी का पालन नहीं हाे रहा। वंदना वेयर हाउस मनासा में कतार में वाहन आगे पीछे करने को लेकर किसानों के बीच विवाद हाे गया। 100 डायल व कानवन थाना बीट प्रभारी रवींद्र चाैधरी ने पहुंचकर किसानों को समझाइश दी। नागदा स्थित वेयर हाउस के बाहर वाहनाें की भीड़ बढ़ने से मंडी परिसर में खड़े कराए। नायब तहसीलदार मनीष जैन ने पहुंच कर भंडारण व रखरखाव को लेकर प्रभारी विजेंद्रसिंह बना से जानकारी ली। वेयरहाउस भर जाने से गेहूं बाहर पड़ा है। नायब तहसीलदार जैन ने किसानों से कहा कि अाप धैर्य के साथ सहयोग करें। सभी का गेहूं खरीदा जाएगा। मैसेज सीमित रखने के लिए प्रभारी बना को जीएसओ से चर्चा कर व्यवस्था बनाने की बात कही। पेयजल की व्यवस्था व निश्चित दूरी, मास्क का उपयाेग करने के निर्देश दिए। ई-उपार्जन केंद्र नागदा व मनासा में अब तक 633 किसानों से 49335 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchased 4.21 lakh quintals from 5823 farmers at 25 centers, wheat was left in the open due to lack of transportation, there is shortage of gunny bags
Purchased 4.21 lakh quintals from 5823 farmers at 25 centers, wheat was left in the open due to lack of transportation, there is shortage of gunny bags




india news

कोरोना से ठीक हाेने के बाद 14 पेशेंट घर रवाना हुए ताे अन्य मरीजाें काे हाथ हिलाकर बेस्ट ऑफ लक कहा

ईश्वर करे यह बीमारी और किसी को ना हो क्योंकि हमने इसके परिणाम भुगते हैं। आप लापरवाही ना करें, खुद को सुरक्षित रखें और अपने घरों में ही रहें ताकि आप इस संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें।


मंगलवार काे धार के आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजाें ने भास्कर से चर्चा में यह बात कही। रिचा चाैधरी ने अस्पताल में भर्ती लाेगाें काे कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, यदि आप हाैसला रखेंगे और नियमाें का पालन करेंगे ताे आप भी जल्द ठीक हाेकर अपने घर काे जाएंगे। अपने स्वागत से अभिभूत ये लाेग जब अस्पताल से निकल रहे थे कुछ लाेगाें ने वार्ड की अाेर हाथ हिलाकर अन्य मरीजाें काे बेस्ट ऑफ लक कहा और वहां से विदा हाे गए। सभी काे एक बस से उनके घर पहुंचाया गया। सैनिटाइज बस में एक सीट छाेड़कर बैठाया गया था। अस्पताल से निकलते ही सबसे पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया। दवाइयां दी गई। कलेक्टर श्रीकांत बनाेठ ने उनसे स्वास्थ्य विभाग की सेवाओंकी जानकारी ली। गाैरतलब है कि इन 14 लाेगाें में आठ धार के, चार पीथमपुर और 2 तिरला के हैं।


आठ साल का फैजान बाेला- लगा जैसे घर पर ही हूं
नवीन जोशी ने जिला प्रशासन और हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया डॉक्टरों और स्टाफ ने पूरी सेवा समर्पण भाव से की। हमारा इलाज किया जिस कारण आज हम स्वस्थ हुए हैं। आठ वर्षीय फैजान ने बताया कि उसे लगा ही नहीं कि वह अस्पताल में है। घर जैसा माहौल मिला। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। फरहीन खान ने बताया कि अस्पताल आने के पहले तक कई तरह के विचार मन में उठ रहे थे। डर लग रहा था, लेकिन यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उन्हें मिली ताे हिम्मत आ गई और जब पहली रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई ताे लगा अब मैं ठीक हाे जाऊंगा, जिला प्रशासन धन्यवाद। जफर खान, सबीना बी, फिजा बी, कंचन उईके, सुनीता राठौर, रीना, मो. रिजवान, शमशीन खान, दीपक, पायल, फरीन खान भी शामिल है। कलेक्टर बनोठ, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने सभी 14 व्यक्तियों को बुके, गिफ्ट व मेडिकल किट दिए। 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 patients left home after recovering from Corona and shook hands with other patients and said best of luck




india news

अमझेरा में 40 दिन से पीने के पानी के लिए भटक रहे 400 घरों के लाेग, मोटर खराब होने से बढ़ी समस्या

जहां हर तरफ लाॅकडाउन है लोग घरों में हैं। वहीं अमझेरा में इंदिरा काॅलोनी, होली टेकरा, कोली कुआं, बालक छात्रावास के निकट रहने वाले लोग पानी के लिए भटक रहे हैं।


मामला वीर तेजाजी महाराज मंदिर के पास लगे ग्राम पंचायत द्वारा नलकूप का है जहां प्रर्याप्त पानी है। सचिव की अनदेखी के चलते 400 घरों के लोग पानी के लिए दूर-दूर भटक रहे हैं। 40 दिनों से पानी की मोटर किसी कारण से खराब हो गई है। रहवासियों ने जिसकी शिकायत पंचायत सचिव रुंगनाथ सिंह चौहान,को कई बार की लेकिन सचिव इस ध्यान नहीं दे रहे हैं। पानी की मोटर को दुरुस्त नहीं करवा रहे हैं।
क्षेत्र में मात्र 6 स्थानों पर पंचायत द्वारा नल कनेक्शन लगे हैं। उक्त नलकूप का पानी सप्लाई होकर नलों में आता है, जहां से क्षेत्र के लोग इसका पेयजल में उपयोग करते हैं। पूर्व पंच सीताराम, ने बताया कि गरीब आदिवासी, बस्ती है। पानी के लिए गंगा घाट, बांद्रिया कुआं, मनावर रोड स्थित कुआं, अमका झमका स्थित हैंडपंप से महिलाएं, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे पीने का पानी सिर पर उठाकर ला रहे हैं। पूर्व पंच मोहनसिंह एवं राकेश बारिया ने कहा कि सचिव को एक माह से कह रहे हैं कि पानी की मोटर दुरुस्त करवा कर पानी सप्लाई किया जाए।
जल्द दुरुस्त करवाएंगे

रुगनाथसिंह चौहान, सचिव ग्राम पंचायत अमझेरा ने कहा-पानी की मोटर दुरुस्त करवाकर व्यवस्था जल्द करवाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 people wandering in Amjhera for drinking water for 40 days, problem increased due to motor failure




india news

जहां हर पांच मिनट में गुजरते थे वाहन वहां अब सन्नाटा, इंसान ताे क्या जानवर भी नहीं आते हैं नजर

तिरला से हाेकर जाने वाला इंदाैर-अहमदाबाद मार्ग पूरी तरह से सुनसान है। लाॅकडाउन से पहले इस मार्ग से प्रति पांच मिनट में एक वाहन गुजरता था, लेकिन अब यहां से बमुश्किल काेई वाहन निकलता है। धार में कर्फ्यू लगाने के बाद तिरला में लाेगाें और वाहनाें की आवाजाही नहीं के बराबर हाे गई है। दिन के समय ताे हाईवे पर इंसान ताे क्या जानवर भी नजर नहीं आते हैं। तिरला के अंदर से करीब दाे किमी की दूरी तय कर यह मार्ग आगे चलकर फाेरलेन काे जाेड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Where vehicles used to pass every five minutes, there is silence now, humans do not even see the animals




india news

मजबूरी में शहरों से लौटे, सुखद तस्वीर... घर पर ही मिला काम, जनपद ने 67 पंचायतों में शुरू किए मनरेगा के काम

लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए ज्यादातर मजदूर वापस अपने-अपने गांवों में लौट आए हैं। उद्योग धंधे पूरी तरह चालू नहीं हुए हैं, लिहाजा यह मजदूर अभी क्षेत्र में ही रहेंगे। ऐसे में जनपद पंचायत थांदला ने क्षेत्र की पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू किए हैं, ताकि मजदूरों को गांव में ही काम मिल सके। जनपद पंचायत का दावा है कि क्षेत्र की 67 ग्राम पचंायतों में 2784 विभिन्न निर्माण कार्य खुले हुए हैं।


इन दिनों मजदूरों के सामने अपनी आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जिले से बड़ी संख्या में मजदूर काम की तलाश में जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में सभी काम बंद हो गए और मजदूरों को वापस उनके गांव जाने को कह दिया गया। मजदूर जैसे-तैसे अपने गांवों भी आ गए। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी व परिवार का भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में जनपद पंचायत थांदला में मनरेगा के तहत कई रोजगारमूलक कार्य शुरू हुए हैं। इसमें ग्रामीणों को काम दिया जा रहा है। जनपद पंचायत का दावा है कि प्रतिदिन इन कामों से 7 से हजार 8 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। ग्राम पंचायत स्तर के तालाब, सुदूर ग्राम सड़क, सार्वजनिक कूप, पेयजल कूप, कपिल धारा कूप, कंटूर ट्रेंक, मेढ़ बंधान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्य शुरू किए गए हैं। जनपद पंचायत का कहना है निर्माण कार्य के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।

कहां क्या काम हो रहे: जनपद पंचायत से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत आमली में भूरीघाटी वाली नाकी में 19 लाख 32 हजार से निस्तार तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत नरसिंगपाड़ा में निस्तार तालाब भगत वाली नाकी का काम 23 लाख 59 हजार की लागत से चल रहा है। ग्रापं नरसिंगपाड़ृा तेजुपुरा वाली नाकी में 33 लाख 37 हजार, थेथम में छोटी थेथम वाली नाकी में 49 लाख 47 हजार व ग्रापं मोरझरी में अमलियार फलिया गोमलीसाथ वाली नाकी में 49 लाख 77 से निस्तार तालाब का काम शुरू किया गया है।


आरसी हालू, जनपद सीईओ, थांदला बोले रोजगार देने शुरू किए हैं कार्य
ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक कार्य शुरू किए गए हैं। रोजाना 7 से 8 हजार मजदूरों को काम दिया जा रहा है। ताकि उन्हें रोजगार मिले और वे परिवार का पालन-पोषण कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Returned from the cities in compulsion, a pleasant picture ... work at home, will get employment in their own village, district started MNREGA work in 67 panchayats




india news

लॉकडाउन के 43 दिन : 4 सेंटरों में 259 को किया क्वारेंटाइन, 174 डिस्चार्ज हुए

पेटलावद ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए 4 क्वारेंटाइन सेंटरों में 85 लोग बचे हैं। लॉकडाउन के करीब 43 दिनों में यहां बाहर से आए ढाई सौ से अधिक लोगोंको क्वारेंटाइन किया गया था। हालांकि जिनकी भी अवधि पूरी हो गई उन्हें यहां से जाने दिया था।


कस्तूरबा बालिका विद्यालय सीनियर छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर, अंग्रेजी माध्यम बालिका आश्रम और बालक उत्कृष्ट छात्रावास को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है। इन्हें 1 मार्च से शुरू किया गया है। इन सेंटरों में अब तक कुल 259 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया। जिनमें से 174 को डिस्चार्ज कर दिया है। जबकि 94 के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 67 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 7 विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हो गई। उनमें से 2 पुनः सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सेंटरों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मुन्नालाल चोपड़ा एवं उनकी टीम द्वारा प्राथमिक जांच कर सूची बनाकर इन सेंटरों में भेजा जाता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन इन सेंटरों पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाई आदि देने नियमित आती है। नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन इन केंपस को सैनिटाइजे किया जाकर जल की आपूर्ति की जा रही है।


आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी दे रहे ड्यूटी: इन क्वारेंटाइन सेंटरों में समस्त कर्मचारी आदिवासी विकास विभाग के शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इन सेंटरों की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी शासकीय कन्या उमावि पेटलावद के प्राचार्य ओंकारसिंह मेड़ा को बनाया गया है। प्रत्येक क्वारेंटाइन सेंटर पर दो अधीक्षक को मेस संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व सौंपे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

छोटे बच्चों को लेकर बाजार में घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, कटलरी, जूते-चप्पल की दुकानवालों के काटे चालान

लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह फिर बाजार खुला। लेकिन इस बार सब्जीवाले सड़कों पर बैठने की बजाय निर्धारित किए स्थान पर बैठे। जिससे बाजार में लोगों की भीड़ सोमवार की अपेक्षा कम नजर आई। जरूरी वस्तुओं की दुकान पर दुकानदारों ने भी आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराया। इसके अलावा कटलरी, जूते-चप्पल आदि की दुकानें जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है उन्होंने भी दुकानें खोली। सूचना पर सुबह तहसीलदार केएल तिलवारी, कोतवाली टीआई दिनेश सोलंकी, हल्का पटवारी किशोर बैरागी मौके पर पहुंचे और नीम चौक स्थित एक दुकान को बंद कराया। नपा के अमले काे बुलाकर दुकानदार का चालान बनवाया गया।
स्वच्छता परिवेक्षक धमेंद्र सोलंकी ने बताया कि इसके अलावा करीब 8 दुकानदारों के चालान बनाए गए। इधर, शासन से निर्देश है कि छोटे बच्चे व बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं व पुरुष अपने परिवार के साथ बाजार में आ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों को कोई गोद में तो पैदल लेकर बाजार में घूम रहा है। ऐसे में उन्हें संक्रमण का खतरा हो सकता है। लेकिन लोग इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं।

भास्कर सुझाव

भीड़ रोकने के लिए ये कर सकते हैं उपाय - लोग वाहनों से बाजार में आ रहे हैं। बाइक पर एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार को बैठाकर ले आता है। ऐसे वाहन जिनपर एक से अधिक व्यक्ति हो। उन्हें शहर के बाहर ही खड़ा कराकर लोगों को बाजार की और पैदल भेजने से भीड़ कम होगी। शहर में हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात है। ऐसे वाहनों को वे तुरंत चौराहे पर खड़ा करवा देंगे तो इससे लोग ट्रैफिक नियम भी समझेंगे और लॉकडाउन के नियमों का भी पालन होगा।

दिनेश साेलंकी, टीआई, कोतवालीने कहावाहनों को शहर के बाहर ही रोंकेगे
वाहनों से शहर में भीड़ ज्यादा हो रही है। शहर के बाहर हमारे 6 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावा शहर में बस स्टैंड पर वाहनों को खड़ा कराएंगे। सिर्फ वहीं वाहन शहर में प्रवेश करेंगे जिन्हें जरूरी काम से जाना हो। जिसमें कोई उम्र दराज व्यक्ति अस्पताल जाना चाहता हो। इसके अलावा किसी और वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People wandering in the market with young children, social distancing is not followed, cutlery, shoes and slippers shoppers are challaned
People wandering in the market with young children, social distancing is not followed, cutlery, shoes and slippers shoppers are challaned




india news

सेल्फ से स्टार्ट नहीं हो रहा था ट्रक, मालिक ने नीचे घुसकर टामी मारी तो चालू हुआ, पहिया मुंह पर चढ़ने से हुई मौत

सेल्फ स्टार्ट नहीं होने पर ट्रक मालिक ट्रक के नीचे घुसकर उसे टामी मारकर ठीक करने लगा। इस दौरान ट्रक चालू हो गया और पहिया मुंह पर चढ़ने से मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर से मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। मामले की जांच की जा रही है। घटना मंगलवार दोपहर की है।


जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय अज्जू पिता कय्यूम घड़ीवाले निवासी मेघनगर ट्रक (जीजे 20 यू-4588) में सीमेंट भरकर ड्राइवर के साथ जोबट जा रहा था। इस दौरान आंबुआ में वे अपने चाचा के यहां रुके। यहां से जाते समय ट्रक चालू करने के लिए सेल्फ लिया लेकिन ट्रक चालू नहीं हुआ। इस पर अज्जू ट्रक के नीचे सेल्फ को टामी से ठीक करने लगा। इसी बीच ट्रक अचानक चालू हो गया और पहिया अज्जू के मुंह पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना इंदिरा आवास निवासी उसके रिश्तेदार औरमृतक अज्जू के चाचा इमामुद्दीन ने थाने पर दी। थाना प्रभारी विकास कपीस, आरक्षक आरामसिंह, अजय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। अज्जू के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा।


मां ने मना किया फिर भी रोजा रखकर निकला था
अज्जू रमजान का रोजा रखकर सफर पर निकला था। सफर पर रवाना होने से पहले मां ने उसे रोजा रखकर निकलने से इंकार किया था। लेकिन मां की बात को दरकिनार करते हुए रमजान के अहम फर्ज अदा करते हुए रोजा रखकर अपने ट्रक के साथ अज्जू आलीराजपुर की ओर निकला। रिश्तेदारों ने कहा कि बदकिस्मती से अज्जू अजान की आवाज भी नहीं सुन सका और रोजे में वह अल्लाह को प्यारा हो गया। रमजान के महीने में रोजे की हालत में अज्जू की दर्दनाक मौत नगरवासियों के लिए दुख का सबब बन गई। रिश्तेदारों ने बताया अज्जू की शादी और सगाई तय हो चुकी थी। जो लॉकडाउन के कारण कैंसिल हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The truck was not starting with a self, the owner broke down and crashed, and the wheel died on the face of the wheel
The truck was not starting with a self, the owner broke down and crashed, and the wheel died on the face of the wheel




india news

लॉकडाउन में छकतला से पैदल पहुंचे मजदूरों की प्रशासन ने कराई व्यवस्था, अब बस से भेजेंगे घर

लॉकडाउन में कंपनियां अपने कर्मचारियों को परेशान करने लगी है। उन्हें वेतन और रहने खाने को नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारी परेशान होकर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल रहे हैं। सोमवार को छकतला से 17 कर्मचारी पैदल आलीराजपुर पहुंचे। यहां उन्हें मदद नहीं मिली। इस संबंध में 4 मई के अंक में भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद प्रशासन जागा और कर्मचारियों की व्यवस्था कराई।


नायब तहसीलदार शंशाक दुबे ने बताया जो भी व्यक्ति घर जाना चाहा चाहता है। उसे भिजवाने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रशासन इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है। लेकिन प्राथमिकता उन मजदूरों की है जिनसे रोजगार छिन गया है और वे फंसे हुए हैं। छकतला से जो लोग आए थे वे कंपनी में काम करने वाले मजदूर है।


उन सभी से हमने परेशानी पूछी और कंपनी के लोगों को भी बुलवाया। कंपनी को निर्देशित किया है कि वे कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था करें और उन्हें समय पर वेतन दें। बसों का इंतजाम होने पर उन्हें अपने घर पहुंचा दिया जाएगा। इस काम में कंपनी की लापरवाही सामने आती है तो उसपर भी कार्रवाई करेंगे।


काफी दिनों से घर नहीं गए इसलिए भी भाग रहे कर्मचारी
छकतला से मंगलवार सुबह करीब 17 मजदूर पैदल चलकर आलीराजपुर पहुंचे। ये कर्मचारी भी इसी कंपनी के थे। कर्मचारियों ने बताया कि हम काफी दिनों से फंसे हुए हैं। इसलिए अपने घर जाना चाहते हैं। कंपनी के लोगों ने इस संबंध में कहा कि सभी को समय पर वेतन भी दे रहे हैं। सबके पास ठहरने की व्यवस्था है उसके बाद भी कोई यहां टिकना नहीं चाहता है।

फंसे मजदूरों को घर तक लाने के लिए विधायक ने मांगी 20 बसों को अनुमति

आलीराजपुर | विधानसभा क्षेत्र के हजारों आदिवासी मजदूर गुजरात के विभिन्न जिलों में फंसे हैं। हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि फंसे प्रवासी मजदूरों को पार्टी अपने स्वयं के खर्चे से श्रमिक रेल द्वारा अपने घर पहुंचाएगी। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए निर्णय से प्रभावित होकर मेरे क्षेत्र के मजदूर जो गुजरात के विभिन्न जिलों में फंसे हैं, उन्हें मेरे स्वयं के खर्च से पैसेंजर बसों से लाना चाहता हूं। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र लिखकर कही। उन्होंने पत्र के साथ 20 पैसेंजर बसों की रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सूची भी सौंपी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बच्ची के साथ अमेरिका लौटने की लड़ाई लड़ रही एनआरआई

(अनुराग शर्मा) लॉकडाउन के कारण अमेरिका में रहने वाली एक अप्रवासी भारतीय महिला इन दिनों शहर में अटकी हुई हैं। अमेरिकी नागरिकता वाली अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर वे जल्द से जल्द अमेरिका जाना चाहती है ताकि समय रहते बच्ची को टीके लगवा सकें। अमेरिकी सरकार द्वारा चलाए विशेष विमान के लिए उन्होंने आवेदन किया था लेकिन सीट नहीं मिली। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोगुना पैसा लें लेकिन अमेरिका जाने की व्यवस्था करें। रेणु ने बताया- जुलाई में मेरा वीजा खत्म हो जाएगा। बच्ची के वैक्सीनेशन वहीं करवाने जरूरी हैं। अभी नहीं जा पाई तो फिर कभी नहीं जा सकूंगी। यश टेक्नोलॉजी के किर्ती और मनोज बाहेती भी फरवरी से शहर में हैं। किर्ती बाहेती ने बताया- हमारे साथ 86 वर्षीय मां भी साथ हैं, इसलिए जाने का कोई सुरक्षित तरीका खोज रहे हैं। पूरा परिवार वहां है लेकिन फिलहाल जाने का कोई साधन नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी नागरिकता वाली अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर वे जल्द से जल्द अमेरिका जाना चाहती है ताकि समय रहते बच्ची को टीके लगवा सकें।




india news

कर्फ्यू पास लेकर शहर में घूमने वालों को भी रोककर करेंगे जांच

लॉकडाउन-3 में रेड जोन में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। अब सड़क पर घूमने वाले पासधारकों की भी जांच की जाएगी। क्योंकि शहर में कुछ ऐसे लोग भी पकड़ाए हैं जो फर्जी पास या फर्जी यूनिफॉर्म पहनकर घूमते पाए गए हैं। अफसरों का कहना है पासधारकों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में फर्जी लोगों को पकड़ना मुश्किल हो सकता है। इसलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। फर्जी कार्ड और फर्जी यूनिफॉर्म पहनकर शहर में घूमने वाले कुछ लोग पकड़ाने के बाद अब शहरभर के चेकिंग पॉइंट में सख्ती से चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अफसरों ने निर्देश दे दिए हैं। पिछले दिनों भंवरकुआं में एक फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ाया था, जो रिंग रोड पर वसूली कर रहा था। चंदननगर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था, जो मीडिया का पास लेकर घूम रहा था। इसी प्रकार रावजी बाजार पुलिस ने नगर निगम की वर्दी पहनकर सब्जी बेचने वाले एक युवक को पकड़ा था, जिसका निगम से संबंध ही नहीं था।

घर से बाहर निकले तो पुलिस ने करवाया योग

एरोड्रम क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार सुबह कर्फ्यू पास के बगैर बाहर निकले छह युवकों को पकड़ा। उन्हें सबक सिखाने के लिए एक चौराहे पर बैठाकर योग करवाया। कान पकड़कर माफी मंगवाई फिर उन्हें छोड़ा। ये लोग सड़कों पर सब्जी खरीदने या फिर कहीं राशन पहुंचाने के लिए निकले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रावजी बाजार पुलिस ने नगर निगम की वर्दी पहनकर सब्जी बेचने वाले एक युवक को पकड़ा था, जिसका निगम से संबंध ही नहीं था




india news

‘ग्राहक की खांसी से संक्रमित, ओपीडी में मरीज देखते वक्त सावधानी नहीं, बाजार में संपर्क में आने से बीमार’

‘पति काम के सिलसिले में जाते थे। उन्हें काेराेना हुआ तो मुझे भी हो गया।’ ‘बेटा पॉजिटिव निकला तो मुझे भी हो गया।’ ‘हमारे पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव थे। शायद उन्हीं से संक्रमित हो गई।’ ‘अस्पताल में मरीजों को देखने के दौरान संक्रमण हुआ।’ ‘बाजार जाता था। एहतियात नहीं बरती। शायद तभी चपेट में आ गया।’ यह आपबीती उन लोगों की है, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं। साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सोशल डिस्टेंस रखें, मास्क पहनें, हर बीस मिनट में साबुन से हाथ धोएं, तभी कोरोना महामारी से बच सकेंगे।
संक्रमण की चपेट में ऐसे आए

  • मेरी राजबाड़ा पर दुकान है। दो दिन पहले एक ग्राहक आया। उसे खांसी थी। संभवत: वहीं से कोरोना हुआ।
  • मेरे ससुर और पति की दुकान भीड़ वाली जगह पर है। शायद वहीं से कोरोनी की यह बीमारी आई, क्योंकि मेरे ससुर भी कोरोना संंक्रमित हुए।
  • मेरा काम लोडिंग रिक्शा चलाने का है। सियागंज जाता था। वहीं से किसी मरीज के संपर्क में आ गया और संक्रमित हो गया।
  • पत्नी को जांच कराने के लिए अरबिंदो गए थे। पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई, पर मेरी पॉजिटिव। संभवत: वहीं से मुझे भी संक्रमण हुआ।
  • एमवाय अस्पताल की ओपीडी में मरीज देखती थी। फरवरी के बीच में कफ जैसा लग रहा था। उस समय केस नहीं थे तो अवेयर नहीं थे। चेन ओपीडी में मरीज को देखने में ही टूटी।

बीमारी पर ऐसे जीत हासिल की

  • अस्पताल में तो नियमों का पालन किया, पूरा इलाज लिया। परिवार को भी अलग किया।
  • अस्पताल में भी योगा और एक्सरसाइज करवाई जाती थी। टैबलेट दी जाती थी।
  • डॉक्टरों के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। हिम्मत नहीं हारी। हलके लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाई, रिपोर्ट आने से पहले ही इलाज शुरू करवाया।

अब इन नियमों का पालन कर रहे

  • पूरी तरह से अलग कर लिया अपने आप को। परिवार को भी दूर रखा।
  • पौष्टिक खाना खाता हूं। ठंडे खाने और ठंडे पानी से पूरी तरह से परहेज कर लिया।
  • दिनभर में कम से कम 15 बार हाथ धोता हूं। फल-सब्जी भी धोकर ही उपयोग में लाते हैं।
  • रोज गर्म पानी पीते हैं और ज्यादा पीते हैं।
  • विटामिन सी-डी ले रहे हैं।

आपबीती : मोहल्ले में संक्रमण से बीमार, सोशल डिस्टेंस नहीं रखी

1. भोलाराम उस्ताद मार्ग निवासी डॉ. आन्जनेय वर्मा ने बताया संभवतः बीमा अस्पताल में कान, नाक, गले के मरीजों का इलाज करते वक्त या 6 अप्रैल को पिताजी को हार्ट अटैक आया था तो तीन से चार दिन निजी अस्पताल में इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गया। इलाज करने जाता था। 10 से 12 बार हाथ धोता था। मोबाइल और हैंडल को सैनिटाइज करता था। बाहर से आने वाली सारी चीजों को धोकर ही अंदर लेता हूं। पॉजिटिव आने के बाद से ही खुद को क्वारेंटाइन किया। अस्पताल से आने के बाद से अलग कमरे में रह रहा हूं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी ले रहा हूं।
2. दवा के होलसेल व्यापारी रतलाम कोठी निवासी 74 वर्षीय सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में घर बाहर नहीं गया। न ही परिवार वाले घर के बाहर निकले। फिर भी संक्रमित हो गया। घर में रहकर ही बच सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं की। अब करेंगे। व्यापार के लिए मैं ही बाहर जाता था। 5 से 6 बार हाथ धोता था। बाहर से आने वाली सभी चीजों को धोकर ही घर में लेता हूं। हां, मास्क लगाकर रखता था। अस्पताल से घर आने के बाद से अलग कमरे में ही हूं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विशेष कुछ नहीं ले रहा।
3. जेल रोड निवासी 61 वर्षीय डॉ. राजेंद्र नाइक ने बताया शासकीय पॉली क्लिनिक में मेडिकल ऑफिसर हूं। संभवतः क्लिनिक में मरीजों का इलाज करने या रानीपुरा में डोर-टू-डोर सर्वे करने के दौरान किसी मरीज से संक्रमित हो गया। घर में रहकर बच सकते हैं। इलाज करते समय सोशल डिस्टेंसिग नहीं हो सकती। 12 से 15 बार हाथ धोते हैं। हां, मोबाइल और हैंडल को सैनिटाइज करता था। घर पर आने वाली सभी चीजें धोकर ही लेता हूं। वायरस के बारे में सुना जब से ही मास्क लगा रहा हूं। पॉजिटिव आने के बाद से अलग कमरे में हूं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योगा करता हूं।
4. टाटपट्टी बाखल निवासी जुबेर अंसारी ने बताया यहां कई सारे लोगों को कोरोना हुआ था। उसी की चपेट में आ गया। मास्क पहनकर और गर्म पानी पीकर बच सकते हैं। घर के सभी सदस्य बाहर जाते हैं। 3 या 4 बार हाथ धोता था। पॉजिटिव आने के बाद से घर में हूं। सभी के साथ रहता हूं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं। सामान मिल ही नहीं रहा है।
5. कोरोना को हरा चुकी एमवायएच की डॉ. सलमा खातून कहती हैं कि जब आप कोरोना पॉजिटिव हो जाएं और आपका इलाज चल रहा हो तो ऐसे बुरे समय में आप केवल अपने परिवार के लोगों से ही बात करें। बाकी चाहें आपका कितना ही अच्छा दोस्त हो, आपके साथी हाें, सब लोग आपसे दूर हो जाते हैं। मैं प्लाज्मा डोनेट करना चाहती हूं।
6. निजी अस्पताल में वार्ड बॉय सुमेर ढाकसे ने बताया एक मरीज से मुझे संक्रमण हो गया था। मास्क व ग्लव्स से बच सकते थे पर उस समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इंदौर में अकेला रहता हूं। दिनभर में 8 से 10 बार हाथ धोता हूं। हैंडल-मोबाइल सैनिटाइज नहीं करता था। काम के दौरान मास्क लगाता था। पॉजिटिव आने के बाद 5 दिन कमरे में ही रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन-3 के सख्त पालन के लिए मंगलवार शाम तुकोगंज थाना पुलिस के स्टाफ और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने साइकिल मार्च निकाला। नगर सुरक्षा समिति के 30 सदस्यों के साथ ही एडीएम, एएसपी, सीएसपी, तुकोगंज टीआई व थाने के 40 जवान साइकिल मार्च में शामिल हुए। फोटो|संदीप जैन




india news

इंदौर कलेक्टर ने 11 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई, प्रेमजी फाउंडेशन भी मशीन देगा

सैंपलिंग के काम में तेजी लाने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को 11 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी। अब रोज लेने वाले सैंपलों की संख्या 500 से बढ़ाकर 800 से एक हजार तक की जाएगी। सभी एसडीएम को किट देते हुए ज्यादा सैंपल लेने के आदेश दिए। यह टीम प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करेगी। सैंपलिंग के केस की रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. नीतेश चौधरी को दी जाएगी। वहीं मंगलवार को 552 सैंपल में से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1681 पहुंच गया।
सैंपलिंग बढ़ाने की कड़ी में अब फाउंडेशन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सहयोग करने जा रहा है। कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं। एक मशीन से आरएनए एक्सट्रेक्शन और दूसरी से पीसीआर जांच हो सकेगी। मशीन के साथ किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे एक हजार जांच हो सकेगी। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ की लागत की दो मशीनें हैं। इंदौर की वायरोलॉजी लैब को संभवत: मंगलवार को यह मशीनें मिल जाएंगी। डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि इससे कम से कम पौने चार सौ सैंपल की अतिरिक्त जांच हो सकेगी। वर्तमान में हम 400 से 500 जांचें कर रहे हैं। लैब में फिलहाल चार पीसीआर मशीनें है। आरएनए एक्सट्रेक्शन की ऑटोमेटेड मशीन का काम बंद हैं क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली किट नहीं आ पा रही है। जानकारी के अनुसार देश के 40 शहरों में फाउंडेशन यह मशीनें उपलब्ध करवाने जा रहा है। मप्र में इंदौर के अलावा भोपाल में एक मशीन और सागर में दो मशीन दी जाएंगी।

डॉक्टर परिजन को रोज मरीज का हाल बताएंगे

एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एमटीएच और एमआर टीबी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को मोबाइल फोन और नंबर दिए हैंं। अब उनकी ड्यूटी रहेगी कि वे मरीजों के परिजन को दिनभर में एक बार काॅल कर स्थिति की जानकारी देंगे। परिजन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। ऐसे में वे परेशान होते हैं। कई लोगों से संपर्क करते रहते हैं कि उन्हें उनके मरीज की स्थिति का पता लग जाए।

भास्कर एक्सक्लूसिव : पहली बार, पॉजिटिव आए मरीजों के बीच सर्वे- स्वस्थ होकर घर लौटै 111 मरीजोंं से 8 सवाल। ताकि वही गलती हम न दोहराएं

आपबीती...

  • नेहरू नगर की युवती संजू शर्मा ने बताया- डायलिसिस के दौरान अस्पताल से संक्रमित हो गई। अब 3-4 बार हाथ धोती हूं। पॉजिटिव आने के बाद क्वारेंटाइन नहीं कर पाई, क्योंकि डायलिसिस करवाने जाती हूं।
  • खजराना निवासी युवक अशफाक सरकार ने बताया- किसी के संपर्क में आने से संक्रमण हो गया। अब चीजों को सैनिटाइज कर रहे हैं। अस्पताल से आने के बाद से घर में हूं। लेकिन घर इतना बड़ा नहीं है कि अलग रहूं।

4 अस्पतालों से 33 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

चार अस्पतालों से मंगलवार को 31 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। इनमें से एमआर टीबी से 3, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 9, सेवाकुंज से 11 और चोइथराम अस्पताल से 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए। एमआर टीबी अस्पताल से डिस्चार्ज नूर बानो और अब्दुल वाक सहित अन्य मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध सुविधाओं, खाना, इलाज व्यवस्था आदि की सराहना की।

डॉक्टर परिजन को रोज मरीज का हाल बताएंगे

एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एमटीएच और एमआर टीबी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को मोबाइल फोन और नंबर दिए हैंं। अब उनकी ड्यूटी रहेगी कि वे मरीजों के परिजन को दिनभर में एक बार काॅल कर स्थिति की जानकारी देंगे। परिजन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। ऐसे में वे परेशान होते हैं। कई लोगों से संपर्क करते रहते हैं कि उन्हें उनके मरीज की स्थिति का पता लग जाए।

प्लाज्मा ट्रायल वाले चारों मरीज अब काफी बेहतर

  • अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में चल रहे प्लाज्मा थैरेपी ट्रायल में चारों मरीजों की हालत में एक सप्ताह बाद तेजी से सुधार हुआ है।
  • संक्रमित-1 मास्क से ऑक्सीजन दी जा रही थी। अब जरूरत नहीं।
  • संक्रमित-2 उच्च दबाव में ऑक्सीजन दी। अब जरूरत नहीं।
  • संक्रमित-3 रिपोर्ट भी निगेटिव।
  • संक्रमित-4 अगले दिन से ही ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं।




india news

उज्जैन में 11 और संक्रमित मिले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 195 हुआ, अब तक 40 की जान गई

कोरोना का संक्रमण अब नए शहर के नानाखेड़ा, नागेश्वर धाम कॉलोनी, सांदीपनि नगर ढांचा भवन सहित पांच नए क्षेत्र में पहुंच गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब तक 195 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 40 की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 57 लाेग काेराेना काे हराकर अपने घर लाैट चुके हैं। शहर में मरीज और मौतें तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सैंपलिंग काफी धीमी है। यहां तक कि कंटेनमेंट एरिया में ही जांच नहीं हो पा रही है। इसका एक ताजा उदाहरण नयापुरा की जैन कॉलोनी में नजर आया है।

जैन कॉलोनी मेंरहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की 30 अप्रैल की दोपहर आरडी गार्डी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 4 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक के घर बाहर व कॉलोनी में बैरिकेड्स लगाकर उसे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया। 24 घंटे बाद भी मृतक की मां, पत्नी व बेटी समेत दो नाती के सैंपल लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। हालांकि भास्कर टीम ने जब जिम्मेदारों से बात की तो रात में परिवार के सैंपल लेने टीम पहुंची।
परिवार की विनती- रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो आरडी गार्डी मत भेजना
पिता को खोने वाली बेटी ने कहा 29 अप्रैल को पिता को शुगर बढ़ने से तकलीफ हो रही थी। हमने एंबुलेंस को फोन लगाया। तीन घंटे बाद शाम को एंबुलेंस आई। मां पिताजी को सीएचएल लेकर गई। वहां उनकी सोनोग्राफी हुई। वहां से आरडी गार्डी भेजने काे कहा। उन्होंने एंबुलेंस में मां को बैठाया व रात 11 बजे गदापुलिया पर उतार एंबुलेंस पिताजी को लेकर चली गई। मां पैदल घर आई व बताया कि तेरे पापा को आरडी गार्डी ले गए। रात 12.30 बजे फोन किया तो वे बोले- ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ है, बाद में बात करूंगा। सुबह बोले- वे ब्लड सैंपल ले गए हैं। दोपहर में पिता से दोबारा बात हुई, वे बोले- मुझे कोई आराम नहीं हुआ। रातभर भूखा रहा, दोपहर में पौने तीन बजे खाना दिया। यहां कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है। शाम पांच बजे पता चला पिताजी की मौत हो गई। मेरे साथ मां-दादी व मेरे दो बच्चे हैं। प्रशासन हमारे सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट बताए, हम भी अगर संक्रमित है तो घर आकर गोली मार दें लेकिन अब आरडी गारडी नहीं जाएंगे।
रहवासी बोले- चाहकर भी मदद नहीं कर पा रहे
जैन कॉलोनी में रहने वाले राजेश जैन समेत आसपास के लोगों ने बताया यहां 70 परिवार रहते हैं। पुलिस मृतक के घर वालों की जानकारी लेकर चली गई। निगम वाले सिर्फ पानी से सड़क धोकर चले गए। कॉलोनी के लोग दहशत में हैं कि संबंधित परिवार की जांच से स्थिति तो साफ हो ताकि आसपास के लोग राहत महसूस कर परिवार की मदद तो कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 33 लोग रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर पहुंचे। 22 मरीजों की छुट्‌टी आरडी गार्डी से हुई, तो 11 लोग पीटीएस से घर पहुंचे।




india news

चोरल गांव में बाइक सवार युवक-युवती ने पानी भरने आए बच्चों को कोल्डड्रिंक, समोसे और दो-दो हजार रुपए दिए, गांववालों में दहशत

चोरल गांव में पानी भरने गए कुछ मासूमों को बाइक से आए युवक-युवतियों ने खाने के लिएसमोसे, कोल्डड्रिंक और दो-दो हजाररुपए दिए। जब इसकी जानकारी लोगों को मिलीतो उन्होंने बच्चों को डांटा।हालांकि, ग्रामीणों के पहुंचने के पहले युवक-युवती चले गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल उनका दिया सामान फिंकवाया और पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर चोरल में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गए कुछ मासूमों को देखकर बाइक सवार युवक-युवती रुक गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने बच्चों को भोजन के अलावा 2-2 हजार रुपए के नोट दिए और कहा कि घर वालों को दे देना। जब इसकी जानकारी लगी तो गांव में दहशत फैल गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है युवक-युवती ने उन्हें मदद के लिहाज से रुपए और खाना दिया होगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब बाइक सवार युवक-युवतियोंका पता लगा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है युवक-युवती ने उन्हें मदद के लिहाज से रुपए और खाना दिया होगा। (प्रतीकात्मक फोटो)




india news

सराफा थाना प्रभारी का फेसबुक अकाउंट हैक, आपत्तिजनक पोस्ट डालीं

शहर में लॉकडाउन के बीचऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के अलावा फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे मांगने और आपत्तिजनकपोस्ट डालने वाला गिरोह भी सक्रिय है।इस गिरोह नेबुधवार को इंदौर की सराफा थाना प्रभारी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया। इसके बादहैकर ने कई अश्लील पोस्ट भी डालीं।


टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि सुबह-सुबह उनके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया। इसके बाद उस पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर भद्देकमेंट्स किए गए। अकाउंट के हैक होने के बाद उनकी कुछ परिचितों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी और हैक किए गए फेसबुक अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी भेजे।इस पर टीआई ने तत्काल परिचितों को मैसेज भेजकर अकाउंट हैक करने की जानकारी दी और पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल और क्राइम ब्रांच से की।मामले में साइबर सेल अकाउंट हैक करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

लॉकडाउन में 40 दिन के अंदर 50 ठगी के मामले
शहर में लॉकडाउन के 40 दिनों के भीतर इस तरह की ठगी के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।बदमाशों ने अब तक सिर्फ लाॅकडाउन के माहौल में 16 से 17 लाख रुपए की ठगी इंदौर शहर से की है। कई समाजसेवी संस्थाओं के फेसबुक अकाउंट हैक करभी लोगों से रुपए ऐंठे हैं। राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह बताते हैं कि इस वक्त लोगों को सावधानी यह रखना है कि किसी भी फेसबुक पोस्ट या रिक्वेस्ट पर अपने परिचित द्वारा कोई पैसे मांगे जाते हैं तो सबसे पहले उन्हें फोन कर कंफर्म कर लें अन्यथा वे ठगी के शिकार हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 टीआई की शिकायत के बाद साइबर सेल अकाउंट हैक करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।




india news

पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल मार्च निकाला, कानून का उल्लंघन करने वालों को जमकर डंडे पड़े

कोरोना के कहर में भले ही इंदौर रेड जोन में आ चुका है, लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके चलते रोजाना सैकड़ाें लोग सड़कों पर आ जाते हैं। पुलिस इन समाज के दुश्मनों को रोजाना सजा दे रही है।फिर भी इनकी संख्या कम नहीं रही है। हर कोई किसी न किसी बहाने से बाहर आ रहा है। इसके चलते बुधवार को सदर बाजार और एरोड्रम पुलिस ने युवकों को जमकर डंडे फटकारे और बीच सड़क पर योग करवाया। वहीं, तुकोगंज पुलिस ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस का गर्मजोशी से ताली बजाकर, पुष्प वर्षा और भारत माता की जयकारे के साथस्वागत किया गया।

संकरी गलियों में पुलिस पहुंची, तो यहांलोग घरों के बाहर घूमते दिखे। इसके बाद पुलिस ने डंडे से समझाया।

सदर बाजार ने फ्लैग मार्चनिकाला
उधर, सदर बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से बुधवार सुबह फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में जवान पैदल क्षेत्रों में घूमे और लोगों के लिए माहौल बनाया, ताकि वे घरों में रहें। इस दौरान कई लोगों ने उनका तालियों से स्वागत भी किया।

तुकोगंज पुलिस के साइकिल मार्च में कई अधिकारी शामिल हुए।

साइकिल मार्च में पुलिस के कई अधिकारी हुए शामिल
तुकोगंज टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने मंगलवार शाम को सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर साइकिल मार्च निकाला। जो जंजीरवाला चौराहा से शुरू होकर आरएस भंडारी, पंचम की फेल, गोमा की फेल, मालवा मील चौराहा, काजी की चाल, न्यू देवास रोड, वल्लभ नगर, पार्क रोड, धेनु मार्केट, लैंन्टर्न चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, साउथ तुकोगंज, गीताभवन चौराहा, ढक्कनवाला कुंआ से होते हुए जंजीरवाला चौराहा पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान जनता से घर में रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने औरसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों द्वारापुलिस का गर्मजोशी से ताली बजाकर, पुष्प वर्षा और भारत माता की जय के नारे लगाकर स्वागत किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जवानों को घर के बाहर घूमता दिखा युवक। पुलिस ने डंडा फटकारकर भगाया।




india news

इंदौर में अवैध शराब आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग ने सीमा पर 13 टीमें तैनात कीं, बाहरी इलाकों में विशेष चेकिंग होगी

शहर में लॉकडाउन के चलते रेड जोन घोषित किए जाने के बाद से शराब दुकानें बंद हैं। 5 मई को ग्वालियर से आए आदेश के बाद धार, बड़वानी, देवास के मुख्य शहरी क्षेत्र को छोड़कर इन जिलों के आउटर में स्थित शराब दुकानों को खोलने केआदेश हो गए हैं। इस आदेश के बाद यहां से होने वाली शराब तस्करी को लेकर भी आबकारी विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। विभाग द्वारा शहर के 13 प्रमुख पॉइंटपर विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए हैं। यह दल इंदौर में आने वाली अवैध शराब पर नजर रखेंगे और वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाएगी।

असिस्टेंट आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि 5 मई को धार, बड़वानी और देवास जिले की शराब दुकानें संचालित करने के आदेश ठेकेदारों को दिए गए हैं। आदेश के बाद इन जिलों से इंदौर शहर में शराब की तस्करी ना हो उसकी भी तैयारी की गई है। हमारे जिले की 13 आबकारी टीमें तैयार की हैं। येटीमें शहर के सीमावर्ती इलाकों पर तैनात रहकर वाहनों में अवैध रूप से लाई जा रही शराब की चेकिंग करेंगे। किसी भी अन्य जिले की खोली दुकान से यदि भारी मात्रा में कोई शराब लाता पाया गया तो दल उन पर सख्ती से कार्रवाई भी करेगा।

यहां होगी विशेष चेकिंग
आबकारी अधिकारियों के मुताबिक शहर के आउटर इलाके में अरविंदोके आगे टोलनाका, शिप्रा नाका, 9 मील नाका, मांगलिया नाका, गांधीनगर यशवंत सागर और बेटमा नाका।इसके अलावा राऊ टोल नाका आईआईएम, विशाल चौराहा, आईसर चौराहा, पीथमपुर, काली बिल्लौद घाटा, बिल्लौद आदि अन्य नाकों पर विशेष टीमें अवैध रूप से इंदौर में लाई जाने वाली शराब पर नजर रखेंगी। यह आदेश इंदौर जिले में 17 मई तक लागू रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धार, बड़वानी, देवास में आउटर की शराब दुकानें खुलीं हैं। शहर में शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए विभाग ने योजना तैयार की है।




india news

शहर की पहली निगमायुक्त ने किया घर-घर सब्जी पहुंचाने के कार्य का निरीक्षण, कहा-सब्जी की तरह फल पहुंचाने पर भी विचार

शहर की पहली महिला निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार रात 10 बजे रेसीडेंसी कोठी में चार्ज लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ करीब आधे घंटे बैठक की। उन्होंने शहर में कोरोना के मरीज, क्वारेंटाइन सेंटर, कंटेनमेंट एरिया, तीनों कैटेगरी के अस्पताल, निगम की राशन, भोजन, सब्जी सप्लाय व्यवस्था, सर्वे की जानकारी ली।

बुधवार सुबह से वे निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मौके पर जाकर समीक्षा कर रही है। निगमायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से निगम द्वारा शहर में घर-घर सब्जी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार घर-घर फल पहुंचाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। प्रतिभा श्योपुर कलेक्टर पद से स्थानांतरित होकर इंदौर नगर निगम आई हैं। वहीं, इंदौर निगमायुक्त पद से स्थानांतरित किए गए आशीष सिंह ने मंगलवार को उज्जैन कलेक्टर पद का चार्ज ग्रहण कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बुधवार सुबह से निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मौके पर जाकर समीक्षा की जा रही है।




india news

लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने एक पैर पर खड़ा कर ध्रुव आसन करवाया, भोलेनाथ से माफी मंगवाई

पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोगलॉकडाउन में घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों कोइंदौर पुलिस नए-नए तरीके सेसजा दे रही है।बुधवार को पुलिस ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में उल्लंघन करने वालों को लाइन से खड़ाकर सजा दी।

बिना पास और बिना कारण के घूमने वालों को एक घंटे तक कसरत करना पड़ी।


एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सुबह-सुबह लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ हमारी टीमेंसभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहती हैं।बुधवार को एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन के लिए पकड़ा गया। इस दौरान दो युवकों को रोका तो उनके पास कोई कारण नहीं था। हमारे जवानों ने उनसे ध्रुव आसन मेंखड़े रहकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करवाई और माफी मंगवाई कि आगे से वे उल्लंघन नहीं करेंगे। उन्हें एक टांग पर यह आसन करवाकर समझाइश देकर रवाना किया गया। इसी तरह स्कीम नंबर 51 में पुलिस चौकी के पास 8 से ज्यादा लोग बाहर घूमते मिले, इन लोगों को रोककर करीब एक घंटा पीटी करवाई और फिर छोड़ा गया। इससे पहले, एरोड्रम पुलिस मंगलवार को भी करीब 15 16 लोगों को पकड़कर उनसे भजन करवा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने एक पैर पर खड़े रखकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करवाई।




india news

कोरोना के मरीजों का इलाज करने के बाद घर पहुंचीं नर्स, लोगों ने सम्मान में शंख और ताली बजाई

एमटीएच कंपाउंड में रोजाना कोरोना मरीजोंका इलाज कर रहीं एक नर्स का बुधवार सुबह सिलीकॉन सिटी में रहवासियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। लोगों द्वारा मिले सम्मान के बाद नर्स ने कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हुई। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करती हूं।


सिलीकॉन सिटी के रहवासी आलोक शर्मा ने बताया कि उनके पास रहने वाली नर्स रश्मि जाट रोजाना रात में एमटीएच कंपाउंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने जाती हैं। सुबह घर लौटती हैं और एक कमरे में खुद को बंद कर लेती हैं। वह बच्चों से भी नहीं मिलतीं। उनके इस साहस को देखते हुए बुधवार को सभी रहवासी अपने-अपने घरों के बाहर खड़े हो गए। वे जैसे ही ड्यूटी से लौटीं तो उनके लिए सभी ने ताली बजाई और उनका सम्मान किया। किसी ने शंख बजाया तो किसी ने पुष्प वर्षा की। अपना सम्मान देख नर्स की आंखें नम हो गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नर्स रश्मि जाट का सम्मान किया।




india news

कुत्तों को रोटी देने जाते वक्त मंदिर में बैठा दिखा मजबूर कैदी, समाजसेविका ने 20 दिन तक खाना दिया, अहमदाबाद घर भी भेजा

कोरोना के कारण सेंट्रल जेल से 20 दिन पहले रिहा हुआ अहमदाबाद का एक कैदी लॉकडाउन में इंदौर में फंस गया। वह खंडवा रोड स्थित एक मंदिर में समय काट रहा था। इसी दाैरान रोजाना कुत्तों को रोटी देने आने वाली एक समाजसेविका की नजर उस पर पड़ी। उन्हाेंने उसकी समस्या जानी और उसे भी रोजाना भोजन देना शुरू कर दिया। जब अंतरराज्यीय ई-पास मिला तो उनके बेटे ने मशक्कत सेपास लिया और अहमदाबाद से आई एक कार वाले से संपर्क कर कैदी काे उसके घर भिजवा दिया।

जवाहर को राधास्वामी डेरे पर जगह नहीं मिलने से मंदिर में रुकना पड़ा था।

जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को अहमदाबाद के कांकरिया का रहने वाला कैदी जवाहर रूपन जेल से रिहा हुआ, लेकिन लॉकाउडन में फंस गया। वह राधास्वामी डेरे पर गया, लेकिन जगह नहीं होने से उसे वहां नहीं रखा गया। इस पर वह वहां माैजूद एक अन्य मंदिर में अकेला रहने लगा। तभी वहां कुत्ताें काे राेटी देने वाली समाजसेविका और भाजपा नेत्री सरिता बहरानी से संपर्क हुआ। बहरानी ने रोजाना उसे रोटी देना शुरू किया। 20 दिन तक यही चलता रहा। सरिता का बेटा सन्नी भी जवाहर को अहमदाबाद भेजने के लिए लगा था। किस्मत से पता चला कि अहमदाबाद की एक कार भोपाल के मजदूर छोड़ने आई है। तभी सन्नी ने ई-पास के लिए अप्लाई किया। एसडीएम सुनील ओझा ने इस केस को इमरजेंसी जानते हुए तत्काल पास देने की अपील कर दी। चार घंटे में पास बन गया और फिर सन्नी ने जवाहर को कार तक पहुंचा दिया। सरिता ने पिछले दिनों माणिकबाग क्षेत्र में रहने वाली कैंसर पीड़िता की भी 15 दिन सेवा की थी। उसे अस्पताल पहुंचाया और जब उसकी मृत्युहो गई तो अपने परिचित के माध्यम से उनका अंतिम संस्कार भी करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समाजसेविका सरिता बहरानी ने अंतरराज्यीय ई-पास की व्यवस्था कर कैदी को घर भिजवाया।




india news

संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा- लोगों को जागरूक करें ताकि वे खुद अपनी जांच के लिए आगे आएं और काॅन्टेक्ट हिस्ट्री बताएं

संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी नेबुधवार को धार जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा ताकि लोग स्वंय अपनी जांच के लिए आगे आएंऔर अपनी काॅन्टेक्ट हिस्ट्री भी बताएं।

संभागायुक्त ने धार जिले में स्व सहायता समूह द्वारा बनाई जा रही पीपीई किट को देखा।उसकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की और सराहना की। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन ऐसी 100 किट पुलिस कर्मियों को इन समूहों द्वारा दी जा रही है। आईजी विवेक शर्मा के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र देखने के बाद उन्होंने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में गुणवत्तापूर्ण सर्वे अपनाया जाए। लोगों में जागरूकता लाई जाए जिससे व्यक्ति स्वयं आगे आकर अपनी कांटेक्ट हिस्ट्री बताए औरअपनी जांच कराने के लिए जागरूक रहे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले की कोरोना संक्रमण की स्थिति और फैलाव रोकने के लिए किए गए कार्यों के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया गया। संभागायुक्त ने जिले में दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में, स्वास्थ्य सेवाएं पीपीई किट, मास्क की उपलब्धता विषयों पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रवासी मजदूरों के लिए की जा रही व्यवस्था की समीक्षा, दुकानों, मेडिकल स्टोर्स खोले जाने, होम डिलेवरी के माध्यम से लोेगों तक पहुंचने वाली सेवाओं की समीक्षा भी की गई।

संक्रमित मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करें

संभागायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सैंपलिंग पूर्ण तैयारी के साथ जांच हेतु लेबोरेटरी में भेजना सुनिश्चित करें, जिससे की सैंपल रिजेक्ट होने की संभावनाएं कम रहे। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जिले की मॉनीटरिंग निरंतर करते रहे तथा स्थिति पर नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि इसमें अधिक आयु के मरीजों की संख्या अधिक है, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इस तरह के मरीजों के उपचार के समय विशेष ध्यान रखना होगा। संक्रमित मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कन्फर्म व संदिग्ध मरीजों की मृत्यु होने की दशा में संबंधित मरीजों के अंतिम संस्कार के समय संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड केयर वार्ड व कोरोना संदिग्ध वार्ड के मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन संख्ती से किया जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि इसमें अधिक आयु के मरीजों की संख्या अधिक है, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। अत: इस तरह के मरीजों के उपचार के समय विशेष ध्यान रखना होगा।




india news

लॉकडाउन के मध्य भगवान नृसिंह की पूजा-अर्चना कर रहे थे भक्त, पुलिस आई और पकड़कर ले गई

लॉकडाउन के बावजूद नृसिंह बाजार स्थित श्री नृसिंह मंदिर में बुधवार को कुछ भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नृसिंह जयंती मना रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस वहां उपस्थित कुछ भक्तों को पकड़कर थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार नृसिंह बाजार स्थित प्राचिन नृसिंह मंदिर पर सुबह कुछ लोग एकत्र हो गए और भगवान का पूजन करने लगे। कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर आरती करने लगे। हालांकि इन लोगों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था लेकिन इनके द्वारा कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर बल सहित पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर के लोगों से कहा कि जब आपकों किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं थी तो यह भीड़ क्यों लगाई। कुछ देर हुई बहस के बाद पुलिस एक पूर्व पार्षद के भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

भक्तों ने मंदिर के बाहर इस तरह खड़े रहकर भगवान की आरती व दर्शन किए थे।

गुरुवाणी पाठ व अमरदासजी के चरणों में करेंगे अरदास
गुरु अमरदास महाराज का प्रकाश पर्व भी बुधवार को मनाया जा रहा है। गुरु अमरदास महाराज सिखों के तीसरे गुरु हैं। समाज के देवेंद्रसिंह गांधी ने बताया कि पंजाब के गोविंदवाल साहिब में गुरु अमरदास महाराज का बहुत बड़ा स्थान है। चोइथराम रोड स्थित गुरु अमरदास हॉल में भव्य आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण यह आयोजन नहीं किया गया। प्रताप नगर की कमेटी के आह्वान पर बुधवार सुबह समाजजनों ने अपने घरों पर ही गुरुवाणी का पाठ किया और गुरु महाराज के चरणों में अरदास की। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य और जल्द से जल्द इस बीमारी के विश्व से खत्म होने की अरदास भी की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नृसिंह बाजार स्थित श्री नृसिंह मंदिर में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नृसिंह जयंती मनाई जा रही है।




india news

इंदाैर में संक्रमण से अब तक 81 लोगों की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 1681 पहुंचा

काेरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में लॉकडाउन के तीसरे फेज में भी राहत की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को 552 सैंपल में 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1681 पहुंच गया। मृतकों की संख्या अब 81 हो गई है। हालांकि एक राहतभरी खबरयह है कि 491 लोग काेरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, अभी करीब 1100 पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलगअस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंगलवार रात तक जमा किए गए सैंपलों की संख्या 800 से अधिक है। आज भी हमारा टारगेट 800 से एक हजार के बीच है। इसके लिए 11 नई टीमों को सैंपलिंग के लिए मैदान में उतारा गया है। इसके पहले 14 टीमें इस काम में लगी थीं। शहर के 85 वार्ड में से केवल छह वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी मरीज नहीं है। वहीं, ज्यादातर वार्डों में एक-दो मरीज हैं। करीब 25 वार्डों में 10 से ज्यादा केस हैं।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें
सैंपलिंग बढ़ाने की कड़ी में अब फाउंडेशन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सहयोग करने जा रहा है। कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं। एक मशीन से आरएनए एक्सट्रेक्शन और दूसरी से पीसीआर जांच हो सकेगी। मशीन के साथ किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे एक हजार जांच हो सकेगी। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ की लागत की दो मशीनें हैं। डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि इससे कम से कम पौने चार सौ सैंपल की अतिरिक्त जांच हो सकेगी। वर्तमान में हम 400 से 500 जांचें कर रहे हैं। लैब में फिलहाल चार पीसीआर मशीनें है। आरएनए एक्सट्रेक्शन की ऑटोमेटेड मशीन का काम बंद हैं क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली किट नहीं आ पा रही है। जानकारी के अनुसार देश के 40 शहरों में फाउंडेशन यह मशीनें उपलब्ध करवाने जा रहा है। मप्र में इंदौर के अलावा भोपाल में एक मशीन और सागर में दो मशीन दी गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट कोरोना को हराकर अपने घर लौट आए।




india news

शराब के नाम पर बोतल में बेच रहे थे चायपत्ती का पानी

वाट्सएप ग्रुप बनाकर शराब की बोतलों में चायपत्ती का पानी भरकर बेचने वाले तीन युवकों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, आरोपियों के नाम संदीप, शिवम मिश्रा और अंकित बानोदकर हैं। इन्होंने दो हजार से लेकर छह हजार रुपए तक लोगों से लिए हैं। संदीप और अंकित का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
बेटे के जन्म के तीन दिन बाद जहरीलीशराब पीने से युवक की मौत
वहीं मांगलिया क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 26 साल के एक युवक की माैत हाे गई। चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया युवक का शव गारीपीपल्या से एक किमी दूर कान्ह नदी तरफ पड़ा था। उसकी शिनाख्त गारी पीपल्या स्थित नई आबादी गंगा घाटी के रहने वाले अरुण चौहान के रूप में हुई। तोमर ने बताया पता चला कि युवक दो-तीन दिन से बिज्जूखेड़ी की तरफ से शराब लेकर पी रहा था। तीन दिन पूर्व ही पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।

सील शराब दुकानों की भी जांच

आबकारी विभाग की टीम ने शहर की शराब दुकानों को भी चेक किया। टीम ने विभाग की सील के अलावा आगे-पीछे से दुकान की वस्तुस्थिति को भी देखा कि कहीं कोई चोरी या अवैध रूप से शराब निकालने की कोशिश तो नहीं की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tea water was sold in a bottle in the name of alcohol




india news

बिना ग्लव्ज सब्जियां पैक कर रहे थे मजदूर, निगमायुक्त बोलीं- इन्हें पहनाना अनिवार्य

निगमायुक्त प्रतिभा पाल बुधवार काे खंडवा रोड बाइपास स्थित विनय गार्डन, मॉडर्न शहनाई गार्डन, चाेखी ढाणी पर निगम की सब्जी पैकेजिंग की व्यवस्था देखने पहुंचीं। यहां उन्हें ताजी सब्जियां तो मिलीं, लेकिन लेबर बिना ग्लव्ज के ही सब्जियां पैक करते मिले। इस पर उन्होंने कहा कि लेबर को भी ग्लव्ज दिए जाएं, ताकि सब्जियां सफाई और बिना वायरस के पैक हो सके। जब भी लेबर काम पर आएं-जाएं तो हर बार उनके हाथ सैनिटाइज किए जाएं। अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि यहां राेज करीब सवा लाख पैकेट तैयार होते हैं।
व्यापारियों ने निगमायुक्त को कहा खराब सब्जियों को अलग कर दिया जाता है। इसके बाद निगमायुक्त स्कीम 140 में ए-1 सुपर फ्रेश मार्केट किराना दुकान पहुंची। यहां जोनल अधिकारी वैभव देवलासे ने किराना डिलीवरी का काॅन्सेप्ट बताया।

किसानों के पास सड़ रहा है आलू प्याज, प्रशासन उनसे करे खरीदी
बीजलपुर के किसान मुकेश पटवारी ने निगम से मांग की है कि जो आलू और प्याज निगम लोगों को राशन के साथ घरों में पहुंचा रहा है वह व्यापारियों से खरीद रहा है। निगम को यह खरीदी शहर की लगभग 25 सोसायटियों से करना चाहिए, ताकि किसानों के घरों में रखा प्याज खराब होने से बच जाए। मुकेश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सांसद बोले- इंदौर में सब्जियों की तरह फलों की होगी होम डिलीवरी

सांसद शंकर लालवानी ने 35 से ज्यादा एनजीओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कोरोना से लड़ाई में आप लोगों की भूमिका अहम है। अब यह सही समय है कि सरकारी स्क्ूलों के बच्चों को पढ़ाने के लिए एनजीओ नए आइडिया पर काम करें। लालवानी ने घोषणा भी की कि सब्जियों की तरह ही फलों की भी होम डिलीवरी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The workers were packing vegetables without gloves, the commissioner said - it is mandatory to wear them




india news

फूड डिलीवर नहीं कर रहे होटल-रेस्त्रां, किसी भी लिंक पर ऑनलाइन बुकिंग न करें, हो सकती है ठगी

राज्य साइबर सेल की जानकारी में आया है कि कुछ हैकर्स और ठगों ने शहर के नामी रेस्त्रां-होटल के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बना लिए हैं। उन पर ऑनलाइन थाली का विज्ञापन देकर 10 रुपए पेमेंट जमा करने का झांसा देकर गूगल फॉर्म भरवाकर ठगी करते हैं। इसे रोकने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।
राज्य साइबर सेल इंदौर के एसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले गूगल फॉर्म से लोगों के बैंक की गोपनीय जानकारी, डेबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी, सीवीसी आदि जानकारी लेकर धोखाधड़ी करसकते हैं। लोग ध्यान रखें कि लॉकडाउन के दौरान शहर के किसी भी रेस्त्रां द्वारा ऑनलाइन थाली पार्सल नहीं की जा रही है। इसलिए किसी भी गूगल फॉर्म पर अपनी गोपनीय जानकारी नहीं डालें।

फिशिंग से बचें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें
एडवाइजरी में कहा किया कि मोबाइल पर रिसीव होने वाले मैसेज को ध्यान पढ़ें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी या वैरिफिकेशन नंबर नहीं दें। किसी भी प्रकार की अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें, क्योंकि इस तरह की लिंक फिशिंग होती है, जिसे कुछ समय के लिए एक्टिव कर निजी जानकारी चुराई जाती है|यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोई लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने को या कहीं और फार्वर्ड करने को कहे तो ऐसा ना करें।

सराफा थाना प्रभारी का फेसबुक अकाउंट हैक; हैकर ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच में शिकायत

किसी ने बुधवार को सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का फेसबुक अकाउंट हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। टीआई सोलंकी के मुताबिक, इसकी जानकारी उन्हें परिचितों से मिली। उन्होंने उसके स्क्रीन शॉट भेजे।
हैकर ने काफी आपत्तिजनक पोस्ट डाली हैं। उन पर कमेंट्स भी हैं। इसकी शिकायतसाइबर सेल और क्राइम ब्रांच में की है।संस्थाओं के अकाउंट भी हैकशहर में लॉकडाउन के 40 दिन के भीतर इस तरह के कई मामले आ चुके हैं। हैकरों ने कई समाजसेवी संस्थाओं के फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से रुपए भी ऐंठे हैं। राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, किसी भी फेसबुक पोस्ट के जरिये परिचित के नाम से रुपए मांगे जाते हैं तो सबसे पहले उन्हें फोन कर कंफर्म कर लें, अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एक हजार फीट ऊंचाई से शहर का 360 डिग्री ग्लोब फोटो ड्रोन से साकेत नगर चौराहा से खींचा गया

दैनिक भास्कर के लिए ये 360 डिग्री ग्लोब फोटो ड्रोन से कुलदीप सराटकर ने लिया है। देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर का सौंदर्य लॉकडाउन के दौरान और भी निखर गया है। साकेत नगर चौराहे से ड्रोन कैमरे के जरिये एक हजार फीट ऊंचाई से ली गई इस तस्वीर में हराभरा शहर ंनजर आया। इसमें खजराना गणेश मंदिर, रेडिसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, मालवा मिल क्षेत्र, गीता भवन चौराहा और बंगाली चौराहा दिखाई दे रहा है। लॉकडाउन के 41 दिनों में लोगों के घरों में रहने से वायु गुणवत्ता सूचकांक में 27 अंकों का सुधार हुआ है, वहीं ध्वनि प्रदूषण 75 डेसीबल घटा है। 24 मार्च को रीगल क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 116 था, जो 5 मई को 89 दर्ज हुआ। वहीं 25 मार्च को ध्वनि प्रदूषण 105 डेसीबल था, जो 5 मई को 30 डेसीबल दर्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्रोन से साकेत नगर चौराहा से खींचा गया फोटो।




india news

अस्थि संचय के लिए भी नहीं आ रहे लोग, निगम ही सहेज रहा

(दीपेश शर्मा )कोरोना का असर अंतिम संस्कार पर भी पड़ रहा है। लॉकडाउन के बाद से अभी तक मुक्तिधामों पर हुए अंतिम संस्कारों में लगभग सभी मृतकों के अस्थि फूल श्मशानों में ही रखे हुए हैं। दूसरी तरफ निगम द्वारा अब शव वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सिर्फ पांच लोगों को ही अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति है। लॉकडाउन के एक माह में निगम ने 150 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार करवाया है।
उठावना और शोक बैठक पर भी प्रतिबंध लग चुका है।

ऑनलाइन शोक बैठकें हो रही हैं। अखबारों में विज्ञापन जारी कर लोगों से कहा जाता है कि घर न आएं। निगम के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. नटवर शारडा ने बताया पिछले एक महीने से इंदौर के श्मशानों में हुए अंतिम संस्कारों में सभी दिवंगतों के अस्थि-फूल श्मशान में ही रखे गए हैं। परिवार के लोग अस्थि फूल लेने भी नहीं गए। जाते भी कैसे क्योंकि शहर से बाहर जाने की अनुमति तो है ही नहीं। पहले कुटुंब के लोग अस्थि संचय कर उज्जैन, खेड़ीघाट आदि स्थानों पर जाकर विसर्जन करते थे। मृत्यु भोज पर भी प्रतिबंध लग गया है।

निगम को मिले 8 शव वाहनों से किया जा रहा अंतिम संस्कार
शहर में 39 मुक्तिधाम और 12 कब्रिस्तान हैं। निगम के पास एक ही शव वाहन था। दो नारायण अग्रवाल परिवार द्वारा उपलब्ध करवाए गए और पांच अन्य उपलब्ध हुए। कंट्रोल रूम पर मौत की सूचना मिलती है तो जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के अजीत कल्याणे द्वारा वाहन उपलब्ध करवाया जाता है। बाद में इस वाहन को सैनिटाइज कर फिर दूसरे स्थान पहुंचाया जाता है। मुक्तिधामों पर भी सभी कर्मचारियों को पीपी किट उपलब्ध करवाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even people are not coming for bone accumulation, the corporation is saving itself




india news

खजराना समेत पांच हॉट स्पॉट में 300 मरीज; 200 से ज्यादा स्वस्थ, घर लौटे

(गौरव शर्मा )शहर के पांच हॉट स्पॉट खजराना, टाटपट्टी बाखल, रानीपुरा क्षेत्र (दौलतगंज, हाथीपाला), चंदननगर, अहिल्या पल्टन। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण में अब सुधार हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज यहीं सबसे तेजी से बढ़े थे। अब उनमें से ज्यादातर ठीक होकर घर भी लौट आए हैं। टाटपट्टी बाखल में तो कोरोना के सभी मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। रानीपुरा, दौलतगंज, हाथीपाला के सिर्फ दो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी सभी लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं। खजराना, चंदननगर, अहिल्या पल्टन में से भी आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। जो भी मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, सभी होम क्वारेंटाइन हैं।
टाटपट्टी बाखल : 37 में से एक मौत, बाकी सब ठीक
टाटपट्टी बाखल में कुल 37 कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनमें से एक की मौत हुई बाकी सभी 36 ठीक होकर घर लौट गए हैं। यहां पर कुल 92 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था। उनमें से भी सभी को सेंटर से घर भेज दिया है। खास बात ये है कि इस क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया। चिह्नित मरीज में से ही पॉजिटिव सामने आए हैं। जिन चार मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई वे जब क्षेत्र में पहुंचे तो यहां पर लोगों ने मेडिकल, पुलिस-प्रशासन के लिए तालियां बजाकर स्वागत भी किया।

रानीपुरा क्षेत्र : 65 में से तीन की मौत, 2 भर्ती, बाकी सभी स्वस्थ
रानीपुरा, दौलतगंज, हाथीपाला क्षेत्र में 65 पॉजिटिव थे। यहां तीन मौत हुई थी। बाकी 62 में से 60 लोग ठीक होकर घर लौट आए। 2 लोग अब भी भर्ती हैं। यहां के 180 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा था। वे सब भी ठीक होकर घर लौट आए हैं। पिछले एक सप्ताह में इस क्षेत्र से चिह्नित मरीज को छोड़ बाकी नया कोरोना केस नहीं आया है।
चंदननगर : 24 में से 11 लोग घर लौटे, पूरे थाना क्षेत्र में 18 मौतें
चंदननगर से ही कोरोना का मरीज डेढ़ महीने पहले सबसे पहले यहीं से आया था। यहां के कुल 24 मरीज में से 11 ठीक होकर घर लौट आए हैं। उधर, चंदननगर थाना क्षेत्र (गुमाश्तानगर, रामानंद नगर, सिरपुर सहित अन्य इलाकों) में कुल 105 लोगों में से 29 लोग ठीक होकर आ गए हैं। कोरोना से 18 मौत चंदननगर थाना क्षेत्र में हो चुकी है।
खजराना : 155 में से 85 ठीक अहिल्या पल्टन के भी 15 लौटे
इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले खजराना क्षेत्र में 155 हैं। यहां पर एक ही परिवार के नौ लोग पॉजिटिव भी आए थे। यहां के अब 85 मरीज ठीक होकर घर वापस आ गए हैं। अहिल्या पल्टन के भी 35 में से 15 लोग घर लौट आए हैं। पुलिस-प्रशासन ने यहां पूरे एरिया को सील किया हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
300 patients in five hot spots including Khajrana; More than 200 healthy, returned home




india news

हाेटल व्यवसायी की इंदाैर में माैत, भाई देर रात दाे रिपाेर्ट निगेटिव हाेने पर घर पहुंचा था

शहर में काेराेना के तीन नए मरीज और निकले हैं। इसके बाद काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है। जाे मरीज सामने आए हैं उनमें दाे नए इलाके के हैं। इनमें से एक केंट काॅलाेनी का, ताे दूसरा महूगांव नगर पंचायत के धारनाका का है। इसके अलावा इंदाैर के अस्पताल में काेराेना से जंग लड़ रहे हाेटल व्यवसायी की भी मंगलवार देर रात माैत हाे गई, जबकि उनका भाई दाे घंटे पहले ही दाे रिपाेर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से जंग जीतकर घर आया था।


शहर में काेराेना संक्रमिताें की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए इलाके से काेराेना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बुधवार सुबह आई रिपाेर्ट में तीन नए मरीज सामने आए हैं। जो केंट काॅलाेनी, टाल माेहल्ला व श्रीनाथ काॅलाेनी धारनाका के हैं। टाल माेहल्ला में ताे पहले से संक्रमित हाेने से कंटेनमेंट एरिया बन गया था, लेकिन केंट काॅलाेनी व धारनाका क्षेत्र में मरीज सामने आने के बाद दाेनाें जगह दाे नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। इसके चलते अब कंटेनमेंट एरिया की संख्या 32 पर पहुंच गई है। इसके अलावा मंगलवार देर रात इंदाैर में उपचाररत हाेटल व्यवसायी शशि कनाेजिया की भी माैत हाे गई। इसके साथ शहर में माैत का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। इधर होटल व्यवसायी के दो भाइयों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिन्हें घर भेज दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जहां जरूरी हो गया है वहीं शहरवासियों को जागरूकता का परिचय देते हुए घर में रहते हुए सोशल लॉकडाउन का पालन करना जरूरी हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mait in the absence of hotelier, brother reached home at the report negative night late night




india news

मेमंदी तालाब मई में भी लबालब, गाेशाला घाट के स्टाॅपडेम से सटी बावड़ी में भरपूर पानी

गर्मी में तालाब, बाेरिंग, कुएं ग्रामीण क्षेत्राें में सूखने लगते हैं। मई में ताे इन जलस्राेताें की हालात बहुत खराब हाे जाती है। जलसंकट की परेशानी हाेती है, लेकिन इस बार मई में हमारे आसपास के दाे क्षेत्राें में तालाब व बावड़ी लबालब हाेने से ग्रामीणाें काे राहत महसूस हाे रही है। इसकी वजह नर्मदा-गंभीर लिंक याेजना, ताे दूसरी जगह गंभीर नदी पर बना स्टाॅपडेम है। इसके चलते यहां गर्मी में भी तालाब व बावड़ी सूखने की बजाय लबालब है। इससे ग्रामीणाें काे जलसंकट की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

3 हेक्टेयर में फैले तालाब से फायदा... 2 किमी में 100 से ज्यादा कुएं व बाेरिंग से मिल रहा पानी

शहर से 12 किमी दूर मेमंदी गांव के तालाब में मई में भी भरपूर पानी है। मुख्य वजह नर्मदा-गंभीर लिंक याेजना के वाॅल्व से पानी छाेड़ना है। इसके चलते हर बार तीन हेक्टयेर में फैला जाे तालाब सूख जाता था, उसमें मई में भी भरपूर पानी है। इसका फायदा आसपास के दाे किमी के एरिया में करीब 100 से ज्यादा कुएं व बाेरिंग काे भी हुअा है। यह सभी जलस्राेत गर्मी में सूख जाते थे, इस बार तालाब में पानी हाेने से यह सभी जलस्राेत रिचार्ज हाेने के साथ ही गर्मी में भी पानी दे रहे हैं। इसके चलते यहां पर ग्रामीणाें काे जलसंकट की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानाें काे भी खेती करने में पानी की समस्या नहीं अा रही है।

गाेशाला बावड़ी : रिचार्ज हुई, अब पशु-पक्षियाें काे पानी देने की तैयारी

यहां तेलीखेड़ा स्थित गाेशाला घाट के पास बनी 100 साल पुरानी बावड़ी में भी इस बार मई में भरपूर पानी है। इसकी मुख्य वजह महूगांव नपं द्वारा गंभीर नदी पर यहां बनाया गया स्टाॅपडेम है, जिसकी वजह से बावड़ी रिचार्ज हुई। अब ग्रामीण इस बावड़ी के पानी काे पशु-पक्षियाें के पेयजल के लिए देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा स्टापडेम बनने से यहां के क्षेत्र के कुएं व बाेरिंग काे भी फायदा हुअा है। करीब 10 से ज्यादा बाेरिंग जाे गर्मी में सूख जाते थे, वह अब भी चालू स्थिति में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Memandi pond is also full in May, water in the stepwell adjacent to the stop dam of Geshala Ghat




india news

रियायत के दाैरान अन्य सामग्रियाें की दुकानें खाेलने वाले 18 लाेगाें पर कार्रवाई, केस दर्ज

कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा अत्यावश्यक सामग्री की दुकानों को बुधवार से छूट दी गई थी। इनके खुलने पर अन्य सामानों के दुकानदारों ने भी दुकानें खोल दीं। प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए 18 दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए।


नगर में लाॅकडाउन-तीन के दौरान प्रशासन ने बुधवार से किराना, दवाई, दूध, सब्जी, खाद-बीज व कीटनाशक की दुकानों को सुबह से दाेपहर 12 बजे तक खाेेलने की रियायत दी गई थी। इसके बावजूद बुधवार सुबह से ही आवश्यक सामग्रियाें के अलावा अन्य सामानों की दुकानें भी खाेल दी गईं। इसके चलते नगर में लॉकडाउन के नियमाें का उल्लंघन करने वाले 18 दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार तपिश पांडेय ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सूची सौंपी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।


इधर, प्रशासन ने बैंकों और मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाकर लोगों को खड़ा करवाया गया। इस दाैरान बाजार चौक व अजनोद रोड की बैंकों में बड़ी संख्या में लोग लेनदेन के लिए पहुंचे। यहां भीड़ लगाए जाने की सूचना पर माैके पर दल पहुंचा और सभी काे साेशल डिस्टेंसिंग से खड़े रहने की हिदायतें दीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
During the concession, action will be taken on 18 players who have bought other goods shops, case registered




india news

कमिश्नर व आईजी ने रामरतन पटेल नगर और सागौर के चौधरी मोहल्ला कंटेनमेंट एरिया में निरीक्षण किया

काेराेना संक्रमण व लाॅकडाउन-3 के तहत बुधवार काे शहर व समीपस्थ सागाैर में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी व आईजी विवेक शर्मा ने निरीक्षण किया। दाेपहर दाे बजे करीब दाेनाें अधिकारी कार के काफिले के साथ धार से सागाैर हाेते हुए पीथमपुर पहुंचे थे।


कमिश्नर त्रिपाठी व आईजी शर्मा धार होते हुए पहले सागाैर के चाैधरी माेहल्ले में निरीक्षण करने पहंुचे। यहां पिछले दिनाें एक युवक काेराेना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद इलाके काे कंटेनमेंट घाेषित कर दिया गया था। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया पहुंचकर माैजूद स्थानीय अधिकारियों को हिदायत दी क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाए। यहां लाॅकडाउन व कंटेनमेंट एरिया में लाेगाें की आवाजाही प्रतिबंधित रखी जाए। दाेपहर तीन बजे करीब दाेनाें अधिकारियाें का काफिला पीथमपुर सेक्टर एक स्थित रामरतन पटेल नगर पहुंचा। उनके साथ धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्य प्रतापसिंह, एसडीएम सत्यनारायण दर्रे, तहसीलदार विनोद राठौड़, नायब तहसीलदार अंजली गुप्ता, पटवारी कन्हैया चौहान, सीएमओ गजेंद्रसिंह बघेल, बीएमओ चमनदीप अरोरा, थाना प्रभारी चंद्रभानसिंह चढार व आनंद तिवारी, सीएसपी हरीश मोटवानी उपस्थित थे। कमिश्नर त्रिपाठी ने कलेक्टर को निर्देश दिए सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखा जाए। यहां डेथ रेट को बढ़ने न दिया जाए। साथ ही कंटेनमेंट एरिया में लगे सीसीटीवी सुचारू रूप से चलें, इसकी भी व्यवस्था की जाए। आईजी शर्मा ने धार एसपी सिंह और पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा। थाना प्रभारी चढार को भी निर्देश जारी किए 14 दिन तक और यह क्षेत्र कंटेनमेंट रहेगा। यहां पर आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए, बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश ना करने दिया जाए। दाैरे के दाैरान अधिकारियाें काे बीएमओ संदीप अरोड़ा ने बताया सात लोगों को रीसैंपलिंग किया गया है। इनमें से तीन लोगों का सैंपल रिजेक्ट हो गया था। उनके सैंपल वापस लिए जा रहे हैं और आठ महीने की संक्रमित बच्ची के संपर्क में आने वाले चार लोगों की भी रीसैंपलिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Commissioner and IG inspected at Ramratan Patel Nagar and Chaudhary Mohalla Containment Area of Sagore




india news

बच्चे का इलाज कराने श्रमिक परिवार गुजरात से आया था इंदाैर, जाने से पहले लगा लाॅकडाउन, तीन नाबालिग बेटियाें के पास जाने के लिए हाे रहे परेशान

लाॅकडाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानियाें का सामना श्रमिक परिवाराें काे करना पड़ रहा है। किसी के सामने खाने-पीने के लाले ताे पड़े हुए हैं, ताे काेई अपने परिवार से जुदा हाेकर रह गए हैं। उनकी व्यथा सुनने वाला काेई नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक श्रमिक परिवार दाे हिस्साें में बंटकर रह गया है। करीब डेढ़ महीने से इस परिवार की तीन नाबालिग बालिकाएं जहां गुजरात के गांव में ही फंसकर रह गई हैं, वहीं माता-पिता व छाेटे भाई-बहन लाॅकडाउन लागू हाेने के बाद से उनके गृहग्राम क्षेत्र के रलायता गांव में फंसे हुए हैं। उन्हें अपनी गुजरात में रह गई तीनाें नाबालिग बेटियाें की चिंता सता रही है। उन्हें गुजरात तक पहुंचाने की काेई व्यवस्था नहीं हाे पाई है।


क्षेत्र के ग्राम रलायता के श्रमिक परिवार के सात सदस्य पिता अंबाराम मालवीय, माता सुमित्रा बाई, बेटी ज्याेत्सना-17, दुर्गा-15, मोनिका-13, मेघा-12 व सबसे छोटा बेटा चंदन-10 साल दो साल पहले मजदूरी के लिए गुजरात के अमरेली जिले के साजियावदर गांव में काम पर चला गया था। लॉकडाउन के पहले परिवार के सबसे छोटा सदस्य चंदन बीमार हो गया। उसके इलाज के लिए माता-पिता व सबसे छोटी बेटी मेघा इंदौर के एमवाय अस्पताल इलाज कराने आ गए।


यहां उपचार के दाैरान चंदन काे कुछ दिन भर्ती रखा गया। इसी बीच लॉकडाउन लग गया, जिससे इलाज के लिए यहां आए ये चारों सदस्य अपने गृहग्राम रलायता आ गए। इसके बाद लाॅकडाउन के चलते गुजरात में छाेड़कर अाए तीनाें बालिकाओं के पास वापस नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस स्थिति में माता-पिता गुजरात तक पहुंचने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वे एक-दूसरे से मिलने को तरस रहे हैं। माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनकी तीनो बेटियां नाबालिग हैं, जाे अपनी माता से दूर दिन-रात आंसू बहा रही हैं। इसकी जानकारी मिलने पर उनकी बात इस संवाददाता ने अपने माेबाइल फोन पर कराई तो सभी बिलख-बिलखकर रोने लगे। तीनों बेटियों को गुजरात से लाने के लिए सभी अधिकारी को अवगत कराया गया है। साथ ही अन्य प्रयास किए जा रहे हैं परिवार के सभी सदस्य एक स्थान पर मिल जाएं।


यहां से बाहर भेजने की अनुमति देना हमारे अधिकार में नहीं...
नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा ने कहा मजदूर परिवार की तीन बेटियां गुजरात में हैं, पर जिले से बाहर भेजने की अनुमति देना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई है, उनके आदेश पर नियमों का पालन किया जाएगा।


तीनाें लड़कियाें काे उनके गृहग्राम भेजने का आवेदन दिया है
साजियावदर के सरपंच प्रफुल्ल वागड़िया ने बताया मैंने मंत्री द्वारा तीनों लड़कियों को गुजरात से इनके गांव रलायता पहुंचाने के लिए आवेदन संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया है। इन्हेें भेजने की अनुमति मिलते ही पंचायत इन्हें रलायता तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Labor family came from Gujarat to treat the child, lockdown before going, bothering to go to three minor daughters




india news

अंबाड़ा में पानी भरने की बात पर दाे पक्षाें में विवाद, पुलिस ने 12 लाेगाें पर किया केस दर्ज

पास के गांव अंबाड़ा में मंगलवार को पानी भरने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। कन्नौद पुलिस के अनुसार एक पक्ष की ओर से फरियादी इरफान पिता दरिया खां (25) ने रिपोर्ट लिखवाई। दो दिन से पाइपलाइन टूट गई है। इसलिए मसजिद से पानी भर रहे हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे फरियादी का भाई आशिक मसजिद मेंपानी की मोटर बंद करने गया था। वापस लौटने पर आरोपी अकरम खां, अफसर खां, सेफू खां, पीर जी, जेनम पति सेफू खां, नब्बो पति पीर जी ने गाली-गलौज कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी शाबिर पिता सेफू खां (18) ने रिपोर्ट लिखवाई। फरियादी के पाइप से आरोपी इरफान खां, आशिक खां पानी भरने लगे थे। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म किया। इसके बाद फरियादी का भाई अकरम दोपहर 3 बजे मोटर चालू करने गया तो उसके साथ दरिया पिता भादर खां, इकबाल पिता गफूर खां, बश्कर पति इरफान खां, कुंवराबाई पति गफूर खां ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले मेंपुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से प्रकरण दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मजदूरों ने 1.35 लाख में भाड़े पर ली बस, नेमावर में हुई खराब, दूसरे दिन सुधरने पर हुए रवाना

हैदराबाद से 38 मजदूर एक निजी बस 1 लाख 35 हजार रुपए में भाड़े पर लेकर मंगलवार सुबह अपने घर राजस्थान के जालोर जिले के लिए रवाना हुए। मंगलवार रात करीब 1.30 बजे नेमावर थाने के सामने बस का पम्प खराब हाे गया। सभी मजदूराें और उनके परिवार ने जैसे-तैसे रात गुजारी।


बुधवार सुबह जब थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार ने बस काे देखा ताे मजदूराें से जानकारी ली। इसके बाद उन्हाेंने सभी के लिए भाेजन की व्यवस्था कर थाने के सामने स्थित साहू समाज धर्मशाला खुलवाकर उसमें उन्हें ठहराया। मजदूर अशोक कुमार, मालाराम, शंकर भाई एवं राजू भाई ने बताया हम सभी राजस्थान के जालाेर जिले के रहने वाले हैं। हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन के कारण फंस गए थे। हमारे पास जो जमा पूंजी थी उससे सभी ने मिलकर घर पहुंचने के लिए भाड़े पर बस की। हमें प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। हालांकि नेमावर में प्रशासन और थाना प्रभारी ने हमारे भाेजन की व्यवस्था करवाई। भरत जाट ने हमें चाय, नाश्ता एवं बच्चाें के लिए दूध व बिस्किट दिए। चालक-परिचालक ने दिनभर की कड़ी मशक्कत कर बस ठीक की। रात करीब 8 बजे से राजस्थान के लिए रवाना हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers take bus for 1.35 lakhs on hire




india news

बेबस यात्रियाें से 2500-2500 रुपए किराया वसूला, बस चालक व कंडक्टर पर एफआईआर

काेराेना संकट के दाैर में परेशान लाेगाें की सेवा में सब लगे हैं। इस बीच एक बस वाले ने बेबस यात्रियाें की मजबूरी का फायदा उठाकर पीथमपुर से रीवा के लिए बिना अनुमति बस चला दी और यात्रियाें से 2000 से 2500 रुपए तक किराया वसूल लिया।


साेशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा और बस के अंदर और छत पर सवारी बैठा कर ले गया। बस का किसी ने सागर के पास वीडियाे बनाया। यह वीडियाे जब वायरल हुआ ताे जांच शुरू हुई। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर देवास का हाेने से जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने कार्रवाई की। मंगलवार रात काेतवाली थाने पर बस के चालक और कंडक्टर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। वसावा ने बताया वीडियाे वायरल हाेने पर कोतवाली टीआई एमएस परमार ने बस के नंबर की हमें जानकारी दी। बस बालाजी के नाम से संचालित है। मालिक संतोष चौहान इंदाैर के राऊ में रहता है। उनसे पूछा कि बस कहां है ताे बाेले किसी के कहने पर बस को मजदूरों को छोड़ने
भेजा है। जब अनुमति मांगी गई तो बसमालिक ने जवाब दिया कि अनुमति नहीं है। कोतवाली में बस चालक और कंडक्टर पर एफआईआर दर्ज की है। बस का परमिट भी निरस्त किया जाएगा। वसावा ने बताया सरकार मजदूराें काे उनके घर तक छाेड़ रही है। इस दाैरान बसाें में साेशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है, किराया नहीं लिया जा रहा है। जिन्हें अनुमति दी जा रही है, केवल वे ही बसें मजदूराें का छाेड़ रही हैं। बस मालिक ने बिना अनुमति बस चलाई, पाबंदी के बावजूद किराया लिया और साेशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा। सभी धाराओं में केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 2500-2500 fare recovered from helpless passengers, FIR on bus driver and conductor