india news

लोग अभी भी मानने को तैयार नहीं, बेजवह सड़कों पर घूम रहे थे, पुलिस ने पकड़ा, बैठे-बैठे उछलकर चलने को कहा

लॉकडाउन 3.0 में कई जिलों में सख्ती में थोड़ी छूट मिली है, लेकिन हॉटस्पॉट होने की वजह से आमजन के लिए इंदौर में किसी भी प्रकार की छूट नहीं है। पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घरों से बाहर बिना काम के निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को एरोड्रम और द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना पास, बिना कारण के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बिना कारण वाहन लेकर निकले कुछ लोगों को सुबह-सुबह सड़कों पर ही बैठाया। उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई। कुछ को मुर्गा बनाकर चलवाया। तो कुछ कुछ को बैठ-बैठे उछलकर चलने को कहा।

घर से बाहर घूमता दिखा युवक तो द्वारकापुरी पुलिस ने कॉलोनी में ही दी सजा।


कोरोना संकट के बीच दोबारा हॉस्टल लौटी छात्रा तो पड़ोसियों ने की मारपीट
उधर,कोरोना संकट के बीच खाने-पीने की कमी के कारण एक छात्रा ब्रह्मपुरी कॉलोनी का होस्टल छोड़ कर महिला दोस्त के यहां चली गई। वापस लौटी तो आसपास के लोगों ने मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस बुलाई तो वह भी समझा कर लौट गई। पड़ोसियों ने धमकी दी कि जब तक कोरोना संकट है, किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां रहने नहीं देंगे। छात्रा ने सत्यसाईं चौराहे पर नया मकान सर्च किया, लेकिन वहां तक सामान ले जाने का कोई साधन नहीं है। मालूम हो, इन दिनों ज्यादातर इलाकों में लोगों ने गलियां सील कर दी हैं। वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। ऐसे में जरूरी काम से जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एरोड्रम पुलिस ने बाइक सवारों को पकड़ा तो वे बहाना बनाने लगे। पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक।




india news

इंदौर में एक माह और जारी रहेगा कोरोना संबंधी घर-घर जाकर सर्वे और फॉलोअप का कार्य

शहर के 28 लाख 53 हजार लोगों का कोरोना सर्वे किया जा चुका है। 1856 सर्वे टीमों द्वारा 5 लाख घरों तक जाकर यह कार्य किया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार घर-घर जाकर सर्वे और फॉलोअप का काम अगले एक माह और चलेगा। वहीं इस काम में लगी टीम में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और शिक्षकों को भी सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर में 5 लाख घरों में 28 लाख 53 हजार से अधिक व्यक्तियों के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है और अब फॉलोअप का कार्य चल रहा है। सर्वे के लिए 1856 दल बनाए गए हैं। इन दलों में 4500 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही हैं। प्रत्येक तीन दल पर एक एएनएम भी है। इनके अलावा डॉक्टर और सेक्टर अधिकारी भी लगाए गए हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने सर्वे कार्य में लगे सभी कर्मियों की सराहना की और कहा कि सर्वे के परिणामस्वरूप हम स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी सावधानियां और सख्ती रखी जाना जरूरी है, जरा सी असावधानी और लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य में लगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, शिक्षकों आदि को भी सम्मान निधि देने की बात कही है।

अगला एक महीना चुनौतीपूर्ण

कलेक्टर ने कहा कि सर्वे दल द्वारा मानवीय संवेदनाओं और सेवाभाव के साथ सफलतापूर्वक काम किया जा रहा है। इनका कार्य अत्यन्त सराहनीय है। सर्वे दल के सदस्यों की हर परेशानी का ध्यान रखा जाएगा। उन्हें किराना सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं भी दी जाएंगी। वहीं सर्वे कार्य में लगे डॉक्टरों को वाहनों के ईंधन का खर्च भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगला एक महीना और चुनौतीपूर्ण है, हमें सर्वे और फॉलोअप की शुद्धता और एक्यूरेसी पर विशेष ध्यान देना है। कहीं भी सर्दी, खांसी, बुखार, सांस फूलने के लक्षण अगर किसी में दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाकर उसका इलाज शुरू करवाया जाए, सर्वे और फॉलोअप में कोई भी घर छूट नहीं पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदौर में सर्वे के लिए 1856 दल बनाए गए हैं। इन दलों में 4500 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही हैं।




india news

इंदौर: थोक कारोबारियों को माल भेजने की इजाजत, आम आदमी की गतिविधियों पर रोक, बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजा जाएगा

लॉकडा‌उन 3.0 सोमवार से शुरू हो गया है।केंद्र ने गाइडलाइन जारी कर कई तरह की रियायतें देने की बात कही है, लेकिन हॉटस्पॉट में शामिल इं‌दौर में इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। अधिक छूट देने के बजाय सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने औरऔद्योगिक गतिविधि शुरू करने परजोर है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है इसलिए पूरे शहर में ही एक जैसी सख्ती लागू रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने तीसरे लॉकडाउन को लेकर बताया कि स्थिति पहले से 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है, लेकिन अभी 15 दिन तक सख्ती जरूरी है। घर से बेवजह निकलने की मंजूरी तो नहीं देंगे, दो सप्ताह बाद शहर की स्थिति देखने के बाद चरणबद्ध तरीके से आगे राहत मिलेगी। बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजेंगे। इसके अलावा थोक कारोबारियों को अनुमति दे रहे कि वह जिले के बाहर माल भेजें। 99% दाल, आटा, बेसन मिलों को खोलने की मंजूरी दी है, बाकी को एक-दो दिन में देंगे।

मेरे शहर में किन-किन चीजों की परमिशन होगी, क्या-क्या छूट होगी, क्या-क्या सर्विस खुलेगी

चार पहिया-दोपहिया वाहन, ऑटो, टैक्सी, कैब नहीं
किराना-मोबाइल-स्टेशनरी-कपड़े की दुकानें नहीं
33% स्टाफ के साथ निजी दफ्तर खुलेंगे नहीं
इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कारपेंटर सेवाएं आंशिक मंजूरी देंगे
ओपीडी और मेडिकल क्लिनिक हां
शराब, पान दुकान, स्पा और सैलून नहीं
50% यात्रियों के साथ बसें चलेंगी नहीं
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन वर्क मनरेगा में निर्माण कार्य को मंजूरी
ई कॉमर्स से जरूरी सामान मंगा सकेंगे (सिर्फ खाद्य सामग्री) हां
आईटी सेवाएं-डेटा कॉल सेंटर नहीं
दाल, आटा, बेसन मिलें 99% शुरू
ग्रामीण क्षेत्रों में औद्याेगिक इकाइयां 225 को मंजूरी
शहरी क्षेत्र में उद्योगों का माल परिवहन 317 को मंजूरी
थोक कारोबारियों के लिए माल लोड-अनलोड सुविधा अनुमति दे रहे
जहां साइट पर श्रमिक हों, निर्माण कार्य शुरू होंगे ग्रामीण क्षेत्र में


अभी सख्ती, लेकिन कोराेना के रहते कैसे काम करना है, इसकी तैयारी पूरी

  • ऑटोमोबाइल : ग्राहकों को वीडियो कॉल से गाड़ी पसंद कराएंगे, ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बुलाकर गाड़ी भेजेंगे घर। डिमांड बढ़ने की संभावना, क्योंकि कोरोना के चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर से बचेंगे। छोटी व मध्यम श्रेणी की गाड़ियां ज्यादा बिकेंगी।
  • इंडस्ट्रीज : 30 और 50% श्रमिकों के साथ काम करने पर जोर देंगे। कैंपस में ही श्रमिकों के आवास बनाने की योजना भी शुरू हो सकती है। बाहर से श्रमिक बुलाना कम होगा।
  • व्यापार-बाजार: थोक कारोबारी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी करने पर जोर देंगे। रिटेल में होम डिलीवरी सिस्टम स्ट्रांग होगा।
  • शॉपिंग मॉल्स: हर माॅल के बाहर एक सैनिटाइजेशन टनल, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ मेडिकल टीम रहेगी। एक लिमिट के बाद इंट्री बंद रहेगी, ताकि मॉल में एक समय में 200-300 लोग ही रहें।
  • आईटी : वर्क फ्रॉम होम में पूरी क्षमता से काम चल रहा। दफ्तरों की सीटिंग क्षमता आधी करेंगे।
  • आईआईटी-आईआईएम: बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमएस और पीएचडी छात्रों को कोर्स ऑनलाइन भेज रहे। आईआईएम में करीब 1900 छात्रों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए चुना है। 4 मई तक इंटरव्यू पूरे होंगे।
  • होटल-रेस्त्रां : टेबलों के बीच दूरी बढ़ाएंगे। हर ग्राहक के जाने के बाद सैनिटाइज करेंगे।
  • बैंक : बैंकों में ग्राहकों से दूरी के लिए चिह्न बना दिए हैं, रस्सियां लग गई हैं, कर्मचारी भी दूर बैठते हैं। निजी ऑफिस रोस्टर से काम करेंगे, रविवार को भी खुलेंगे।
  • सरकारी दफ्तर : ऑनलाइन सेवा, लोक सेवा गारंटी पर अधिक जोर रहेगा। जनसुनवाई फिलहाल नहीं होगी, ऑनलाइन शिकायतें लेंगे। हर दफ्तर के प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग होगी।
  • पुलिस : एफआईआर ऑनलाइन पोर्टल से ली जाएगी। बदमाशों की कोर्ट पेशी भी ऑनलाइन से करवाने की कोशिश है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जवान पीपीई किट पहनकर जाएंगे। ब्रिथ एनालाइजर का प्रयोग बंद होगा।
  • यूनिवर्सिटी : डीएवीवी का 75 दिन का एक्शन प्लान लगभग तैयार है। एडमिशन की 90 फीसदी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। परीक्षा में पेपर 3 के बजाय 2 घंटे का होगा। एक टेबल पर एक छात्र बैठेगा, वह भी मास्क लगाकर।
  • स्कूल: कई सीबीएसई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने आकाशवाणी से शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किया है।
  • धार्मिक स्थल : कोई बड़ा आयोजन या समागम नहीं होगा। प्रसाद, हार-फूल के इस्तेमाल पर रोक लगेगी, बड़े मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर लगेंगे सैनिटाइजेशन गेट। मस्जिदों में कम लोग जाएंगे, घर से नमाज पढ़ेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जूनी इंदौर इलाके में पुलिस ने क्षेत्र की कुछ प्रमुख कॉलोनियों में फ्लैग मार्च निकाला तो पुलिस के सम्मान में लोग घरों से बाहर निकले।




india news

कोरोना योद्धाओं के स्वागत में महिलाओं ने दीप जलाए, आरती उतारी और ताली बजाईं; जवानों ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया

कोरोना संक्रमण के दौर में डाॅक्टर्स की तरह पुलिसबल भी कोरोना वाॅरियर्स हैं। उनकेजगह-जगह सम्मान किएजा रहेहैं। दोनों ही इस दौर में जनता के लिए भगवान के स्वरूप में हैं। 24 घंटे संक्रमित इलाकोंमें ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को लेकर जनता में एक विशेष भाव पैदा देखने को मिल रहाहै। रविवार को जूनी इंदौर इलाके में जब पुलिस ने क्षेत्र की कुछ प्रमुख काॅलोनियों में फ्लैग मार्च निकाला तो लोग पुलिस के सम्मान में दिए जलाकर घरों से बाहर निकल आए। महिला औरबुजुर्गों ने आरती उतारकर जवानों के स्वास्थ्य कीकामना की और धन्यवाद ज्ञापित किया कि पुलिस सड़कों पर डटी है, इसलिए हम सुरक्षित हैं।


सीएसपी जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल ने बताया कि रविवार को गुलजार काॅलोनी से शाम 5.30 बजे फ्लैगमार्च निकाला गया। इसमें एसटीएफ की प्लाॅटून के साथ पुलिस औरनगर सुरक्षा समिति के जवान मौजूद थे। फ्लैग मार्च गुलजार काॅलोनी से सैफी नगर, खातीवाला टैंक होकर सिंधी काॅलोनी में खत्म हुआ। इस दौरान लोगों ने पुलिस का कई जगह ताली बजाकर तो कई जगह आरती उतारकर अभिवंदन किया। सीएसपी ने बताया कि वर्तमान में जिस महामारी से देश जुझ रहा है। उसमें डाॅक्टर्स और पुलिस जवानों के लिए लोगों के मन में जो भाव हैं, वह हमें फील्ड में देखने को मिल रहे हैं। हमें हर जगह जनता का काफी प्यार मिल रहा है। इससे हमारा मनोबल बढ़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लैग मार्च गुलजार काॅलोनी से सैफी नगर, खातीवाला टैंक होकर सिंधी काॅलोनी में खत्म हुआ।




india news

बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने इतना पीटा कि पैर में निशान पड़े, पीड़ित बोला- चलते भी नहीं बन रहा

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटी पुलिस कुछ स्थानों पर बेरहम भी नजर आ रही है। शनिवार को जूनी इंदौर इलाके में लॉकडाउन में घर से निकले पिता-पुत्र पर थाने की पेट्रोलिंग कर रही पार्टी के जवानोंने बेरहमी से डंडे बरसाए और गाड़ी भी तोड़ दी। घटना के बाद से बोहरा समाज में पुलिस को लेकर रोष व्याप्त है।


समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। हमारे समाज के लोग दिन-रात पुलिस को चाय-नाश्ता और अन्य जरूरत का ध्यान रखकर सेवा भी कर रहे हैं। लेकिन वृद्ध पिता को मास्क औरदस्ताने पहनकर सुरक्षित ले जा रहे बेटे को पुलिस जवानों ने बेरहमी से पीटा है। बिना कोई कारण के पुलिस जवान दोनों पर इस तरह टूट पड़े कि उन्हें कुछ बोलने या घर से बाहर निकलने का कारण भी नहीं बताने दिया।

इतना पीटा किचलते नहीं बन रहा

पुलिस की पिटाई का शिकार हुए हातीम भाई बंदूक वाला ने बताया कि वह 62 वर्षीय पिता हैदर भाई बंदूकवाला को लेकर जरूरी काम से मेडिकल तक गए थे। वहां से लौटे तो पुलिस जवानों ने देखा और बुरी तरह पीटने लगे। मैं उन्हें कारण बताने के लिए समझाता रहा तो एक जवान ने लाठियां मारकर मेरी बाइक तोड़ दी। वहीं, पीछे बैठे मेरे पिता बैठे थे। वेशुगर पेशेंट हैं,उन्हें बुरी तरह पीटा। मुझे पैरों पर इतनी लाठियां मारी किवहां नीले निशान बन गएऔर अब चलते भी नहीं बन रहा है। ये पुलिस की ज्यादती है।

पुलिस ने पिटाई कावीडियो होने से इनकार किया

समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने कहा कि कोरोना में घर से निकलना सही नहीं है,लेकिन पुलिस को भी इतनी बेरहमी ने नहीं पीटना चाहिए था। वृद्ध को देख पुलिस ने जो लाठियां बरसाई हैं, वह गलत है। इधर, टीआई भरत सिंह ठाकुर सेभास्कर ने पक्ष जाना तो उन्होंने उक्त पिटाई का वीडियो इलाके का नहीं होना बताया। अब पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है। वे पिटाई करने वाले जवानों की जांच करवा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो सामने आया है। जूनी इंदौर इलाके में लॉकडाउन के दौरान पिता-पुत्र घर से निकले थे।




india news

छत्रीपुरा थाने के 22 जवानों की रिपोर्ट निगेटिव, तीन पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने से आशंकित थे सिपाही

छत्रीपुरा थाने के 22 पुलिसकर्मियों कीजांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले दिनों यहांतीन पुलिसकर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से थाने के स्टाफ में आशंकाएं थीं।

टीआईआरएनएस भदौरिया के अनुसार, थाने से 22 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें 7 की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी। अब शेष सभी सैंपलों की रिपोर्ट भी निगेटिवआई।पुलिसकर्मियों कोसैंपल के बादरिपोर्ट आने तक क्वारैंटाइन किया गया था। छत्रीपुरा के अलावा संयोगितागंज, एरोड्रम, डीआईजी ऑफिस, सीएसपी ऑफिस, जूनी इंदौर और अन्य जगह पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं।

15 दिन बाद आई थी रिपोर्ट

छत्रीपुरा थाने के स्टाफ की कोरोना जांच के लिए 12 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। 15 दिन बाद सोमवार 27 अप्रैल की रात आई रिपोर्ट में सहायक थानेदार पर्वतसिंह सोलंकी, सिपाही अशोक मालवीय और थाने की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर कमलेश साेनगरा कोराना पॉजिटिव निकले थे। जांच के बादसे यह लोग क्षेत्र में काम कर रहे थे। इनमें ऐसे कोई भी लक्षण नजर नहीं आए थे कि जिससे पता चल सके कि यह कोरोना संदिग्ध हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लगातार ड्यूटी की जा रही है।




india news

टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध, इंदौर से बाहर जाने और आने की अनुमति प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोग

लॉकडाउन-कर्फ्यू के कारण जो जहां है वो वहीं फंस गया है। इलाज करवाने आए लोगों से लेकर बेटी से मिलने आए या फिर किसी काम से आए लोगों को अब जाने की अनुमति नहीं मिल रही। ठीक इसी तरह जो लोग इंदौर से बाहर गए, उनकी भी यही स्थिति है। 17 मई तक लॉकडाउन चलेगा, ऐसे में अब लोगों की दिक्कत भी बढ़ रही है। इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से सख्ती और ज्यादा हो गई है। लॉकडाउन के बाद से रोजाना 2000-2200 लोग अनुमति के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनमें से पांच-सात लोगों को बहुत जरूरी होने पर अनुमति जारी हो रही है। अनुमति भी भोपाल से जारी हो रही है। जिन लोगों की अनुमति जारी हो रही है, प्रशासन उन्हें मैसेज कर सूचना दे रहा है। शहर में फिलहाल जिन मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है उनको औरकिसी के यहां मृत्यु की दशा में ही निकटतम परिजन को बाहर जाने की अनुमति मिल रही है।

इंदौर से बाहर जाने एवं आने की अनुमति चाहने वाले कई लोग सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जमा हो गए। इन लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं का हवाला देते हुए तुरंत यात्रा पास जारी करने का निवेदन प्रशासन के अधिकारियों से करना चाहा लेकिन इन लोगों को कलेक्टर कार्यालय के बाहर से ही रवाना कर दिया गया। कलेक्टर कार्यालय के गेट पर तैनात कर्मचारियों ने इन लोगों को अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। हालांकि कई लोगों की शिकायत थी कि ऑनलाइन आवेदन करे 15 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

ई-पास के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक यह अनुमतियां ऑनलाइन आवेदन करने पर ऑनलाइन ही प्रदान की जाएंगी। आवेदन https://mapit.gov.in/covid-19 पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदक को इसी पोर्टल पर ऑनलाइन ई-पास प्राप्त हो जाएगा।

दो ही परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने की मिलेगी अनुमति

  1. इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज, जिनकी अस्पताल से छुट्टी की जा रही है, उन्हें जांच के बाद जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
  2. किसी की मृत्यु की दशा में जिसमें अस्थि विसर्जन भी शामिल है, मृतक के निकटतम परिजन को ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

आठ साल की बेटी नानी के यहां, आने की जिद कर रही
राजेंद्र नगर निवासी शिशिर सिलुकर की आठ साल की बेटी एक महीने से ज्यादा समय से नानी के यहां हैं। वह आने की जिद कर रही लेकिन परिजन कर्फ्यू के कारण नहीं ला पा रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन के पहले वे परिवार के साथ घर गए थे। अॉफिस होने से सुबह जल्दी इंदौर आ गए थे। बेटी को एक-दो दिन बाद लेकर आने वाले थे।


ससुर की मौत हुई तो ससुराल गए थे, तब से वहीं, बच्चे यहां
इंदौर निवासी संदीप के ससुरजी का निधन होने पर वे अौर उनकी पत्नी खंडवा गए थे। उसके बाद जब वे इंदौर आने लगे तो उनको अनुमति ही नहीं मिली। वे अौर उनकी पत्नी 26 दिन से खंडवा में ही हैं, जबकि उनके दोनों बच्चे इंदौर में दादा-दादी के पास। उन्होंने कहा दो बार अनुमति के लिए आवेदन किया, लेकिन ई-पास नहीं बना।


रिश्तेदार के यहां खंडवा गए थे, तब से वहीं पर फंस कर रह गए
विद्या पैलेस कॉलोनी निवासी शशि रिश्तेदार के यहां खंडवा गई थीं। उसके बाद से लॉकडाउन के कारण वहीं रह रही हैं। उनके बेटे हिमांशु ने कहा कई बार कोशिश की लेकिन कर्फ्यू-लॉकडाउन के कारण अनुमति नहीं मिली। लॉकडाउन के बाद ही वे इंदौर आएंगी। इसी तरह प्रियंका माता-पिता के यहां बुरहानपुर गई थीं, वे भी महीनेभर से ज्यादा समय से वहीं हैं।

परीक्षा देने छिंदवाड़ा से इंदौर आई थी, तब से यहीं रह रही हैं
छिंदवाड़ा से रितू बीएड की एग्जाम देने इंदौर आई थी। वह मार्च के पहले सप्ताह में इंदौर आ गई थीं। इसके बाद लॉकडाउन-कर्फ्यू के कारण यहीं रह गई। अभी वो एक रूम पर रह रही हैं। इसी तरह अलग-अलग होस्टल अौर अन्य जगहों पर भी 500 से ज्यादा छात्र एक महीने से यहीं रह रहे हैं। घर जाना चाहते हैं लेकिन अनुमति नहीं मिलरही है।


इलाज करवाने आए थे, यहीं रह गए, तीन बार आवेदन निरस्त
जौनपुर से इलाज करवाने एक व्यक्ति यहां आए थे। निजी अस्पताल में उपचार करवाया। घर जाना था, लॉकडाउन के कारण जा नहीं सके। तीन बार आवेदन किया। हालांकि ये आवेदन भोपाल से स्वीकृत नहीं हुआ। अब इंतजार कर रहे हैं कि जल्द लॉकडाउन खुले या फिर दोबारा अनुमति मिले तो वे घर जाएंगे। इधर, गुना से पति-पत्नी बेटी से मिलने आए थे।


औरंगाबाद में फंसे 400 बच्चे, इन्हें घरों पहुंचाने की मांग
औरंगाबाद के आईएचएम कॉलेज के हाेस्टल में फंसे 400 बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग डॉ. निखिल सक्सेना ने की है। इनमें 23 बच्चे मप्र और करीब पांच बच्चे इंदौर के हैं। इन्हें लाने के लिए एक बस को सैनिटाइज कर रखा है। ड्राइवर भी अपना टेस्ट करा चुका है, पर मंजूरी नहीं मिल रही।


लखनऊ के छात्र फंसे, खाने की दिक्कत, फूड पैकेट के भरोसे
गीता भवन के पास दो छात्र पढ़ाई के लिए आए थे। वे रहने वाले लखनऊ के हैं। लॉकडाउन के बाद से घर नहीं जा पाए। अब सब दुकानें बंद होने के बाद उनको खाने की परेशानी भी हो गई। इसके बाद सामाजिक संगठनों तक जानकारी लगी तो फूड पैकेट और बाद में राशन पहुंचाया गया। उन्होंने कहा- वे अपने घर जाना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुमति प्राप्त करने के लिए सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों को कलेक्टर कार्यालय के बाहर से ही रवाना कर दिया गया। कलेक्टर कार्यालय के गेट पर तैनात कर्मचारियों ने इन लोगों को अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा।




india news

5वीं मंजिल से फेंककर पत्नी की हत्या करने वाला पति अभी भी अस्पताल में भर्ती, साजिश रचने वाली प्रेमिका को जल्द पकड़ने जाएगी पुलिस

अपने दफ्तर में काम करने वाली युवती से शादी करने के लिए पत्नी की 5वीं मंजिल से फेंककर हत्या करने वाला पति अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उसकेठीक होने का इंतजार कर रही है। पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद पर गर्म पानी डाल लिया था, जिससे वह भी 48 प्रतिशत झुलस गया था। वहीं, साजिश रचने वाली उसकी प्रेमिका अभी रीवा में है। लॉकडाउन के कारण पुलिस उसे अभी गिरफ्तार करने नहीं जा पाई है।


तेजाजी नगर टीआई नीरज मेड़ा के अनुसार, न्यू रानी बाग में रहने वाली 28 वर्षीय वंदना तिवारी की हत्या का आरोपी पति अनूप तिवारी का अस्पताल में इलाज चल रहाहै। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज है।अनूप एडवाइजरी का काम करता है।उसे अपने ही दफ्तर में काम करने वालीयुवती से प्रेम हो गया था। इसकी खबर पत्नीको लगी तोउसने इसका विरोध किया। पत्नी नेप्रेमिकाके पिता को भी यह जानकारी दी। इससे गुस्साए पतिने 5 अप्रैल को विवाद का बहाना बनाकर पत्नी को छत से फेंक दिया और फिर खुद पर गर्म पानी डालकर पुलिस को बुला लिया।

टीआई के अनुसार, वह 48 प्रतिशत झुलस गया था। इससे उसे ठीक होने में वक्त लग रहा है। उम्मीद है कि वह दो हफ्ते में ठीक हो जाएगा। उसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमवाय में भर्ती एडवायजरी कंपनी संचालक पति ने पुलिस को बताया था कि हम दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ तो पत्नी ने मेरे ऊपर गर्म पानी फेंक दिया।




india news

निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल को सैनिटाइज कर किया गया सील

इंदौर में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी होने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन जो नए मामले सामने आ रहे हैं वो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ाने के लिए काफी हैं। दरअसल, इंदौर के एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डॉक्टरों के संक्रमित होने की सूचना के बाद अस्पताल को सैनिटाइज कर उसे सील कर दिया गया है।

डॉक्टरों के पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के मध्य क्षेत्र राजबाड़ा के इमली बाजार स्थित निजी अस्पताल को सील करने का निर्णय लिया। इसके पहले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया है। इसके अलावा संक्रमित डॉक्टरों की कांटेक्ट हिस्ट्री के साथ ही केस हिस्ट्री भी पता की जा रही है, ताकि संपर्क में आए लोगों की जांच की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी डॉक्टर ने जानकारी दी है कि प्रशासन के आदेश के मुताबिक कार्रवाई की गई है। बता दें कि जिस अस्पताल को सील किया गया है। वह ग्रीन अस्पतालों की श्रेणी में रखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेडिकल टीम के साथ प्रशासन अस्पताल को सील करने पहुंचा। यहां भर्ती मरीजों को पहले क्वारैंटाइन किया गया।




india news

लवमैरिज से नाराज युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या की, दो आरोपी गिरफ्तार

परदेशीपुरा इलाके के सर्वहारा नगर में एक युवक की चार युवकों ने घर केसामने ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने 4 महीने पहले लव मैरिज की थी। बताया गया कि शादी की तस्वीरें हाल ही में वायरल होने पर लड़की के घरवालों ने आपत्ति जताई थी। युवती के भाई और उसकेदोस्तों पर हत्या का आरोप लगा है। युवक को मारने के बाद वह साथियों समेत भाग निकले। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।


एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 12 बजे के करीब सर्वहारा नगर में हुई। 35 वर्षीय लखन पिता अशोक परेता निवासी सर्वहारा नगर की उसी के इलाके की गली में रहने वाले आरोपी मनीष, दुर्गेश, रजत और आकाश ने चाकू घोंपकर घर से कुछ दूरी पर हत्या कर दी। लखन के पिता अशोक परेता ने बताया कि वह घर का बड़ा बेटा था। एक निजी एसी कंपनी में सर्विस करता था। सोमवार सुबह सर्विस पर जाने के लिए घर से निकला था, तभी चारयुवकआए और उसे घेरकरचाकू से पेट औरसीने में वार कर दिए। घटना के बाद चारों मौके से भाग निकले। हम लखन को अस्पताल लेकर आए तब तक वह दम तोड़ चुका था।

लड़के केघरवालों ने कहा- जनवरी में शादी की, लेकिन 5 दिन पहले पता चला

इधर, पिता औरभाई ने बताया कि लखन ने इलाके में ही रहने वाली एक युवती से जनवरी माह में प्रेम-प्रसंग के चलते शादी कर ली थी। इसकी जानकारी हमें भी नहीं थी। करीब 4 से 5 दिन पहले आर्य समाज मंदिर में हुई शादी के वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुए तो लड़की के भाई और परिवार को भी जानकारी लगी। इस पर भाई मनीष ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इधर, घटना के बाद युवती का भाईऔर एक साथी पुलिस हिरासत में आ गया है। उससे हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परिजन युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।




india news

ग्रीन श्रेणी में शामिल निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल को सील किया

प्रशासन द्वारा भले ही शहर में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी होने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन जो नए मामले सामने आ रहे हैं, वेप्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ाने के लिए काफी हैं। इंदौर के एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सोमवार को इस अस्पताल को सील किया गया। डॉक्टरों के पिछले 15 दिनों के संपर्कों की तलाश की जा रही है। रविवार रात आई रिपोर्ट में कोरोनावायरस के 43 नए मरीज मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1611 पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, राजबाड़ा के पास स्थित अर्पण नर्सिंग होम के दो डॉक्टारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस अस्पताल को ग्रीन श्रेणी के अस्पताल में शामिल किया गया था। दोनों डॉक्टरों को उपचार के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूंकि, दोनों डॉक्टर अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे, इसके चलते वहां अर्पण नर्सिंग होम में भर्ती औरउपचार के लिए आने वाले मरीजों उनके परिजनों और अस्पताल के स्टाफ की जांच की जाना है।

सोमवार को जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को सील करने का निर्णय लिया। इसके पहले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजो को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। इसके अलावा संक्रमित डॉक्टरों की कांटेक्ट हिस्ट्री के साथ ही केस हिस्ट्री भी पता कि जा रही है ताकि संपर्क में आये लोग प्रशासन की नजरों में रहे और उनकी सैम्पलिंग की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी डॉक्टर ने जानकारी दी है कि एसडीएम के आदेश के मुताबिक कार्रवाई की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को प्रशासन द्वारा अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई।




india news

8 माह पहले लव मैरिज करने वाली युवती ने दरवाजे की चटकनी में ब्रश फंसाया और लगा ली फांसी

बिचौली कांकड के पास रहने वाली एक नवविवाहिता ने रविवार दोपहर को फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल उसकी मौत का कारण पता नहीं चला है।
तिलक नगर के थानेदार गुलाब सिंह रावत के अनुसार मृतिका 22 वर्षीय अर्चना पति रूपेश है। उसने 8 महीने पहले घर के पास ही रहने वाले रूपेश से लव मैरिज किया था, तब से उसके मायके वालों ने रिश्ता तोड़ लिया था। रविवार को वह नहाने का बोलकरबाथरूम मेंगई। परिवार बाहर के कमरे में बैठा था। उसने गैलरी के दरवाजे की चटकनी में ब्रश लगाया और वहीं फंदा लगा लिया। काफी देर बाद जब वह बाहर नहींआई तो पति ने आवाज दी। कोई जवाब नहीं आया तो उसने दरवाजे पर धक्का दिया। ब्रश टूटते ही दरवाजा खुला और पत्नी फंदे पर दिखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परिजन का कहना है कि उसने फांसी क्यों लगाई यह पता नहीं है। (प्रातीकात्मक फोटो)




india news

उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ा, 15 नए केस सामने आए, अब तक 173 लोग संक्रमित

दाे दिन की राहत के बाद साेमवार काे धार्मिक नगरी उज्जैन में फिर से 17लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथपाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 173हो गया है, जबकि इस वायरस से अब तक 35 लोगोंकी जान जा चुकी है। सुबह जारी बुलेटिन 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि शाम को आई रिपोर्ट में 7 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

रविवार को पार्षद समेत दो लोगों की जानगई थी
भाजपा पार्षद सहित दो लोगों की रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन उम्र 55 साल निवासी तोपखाना वार्ड में गरीब लोगों को राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था। 24 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें माधव नगर अस्पताल में लिया था, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था। इलाज के दौरान के स्वास्थ्य में सुधार हो गया था। जिसके चलते उन्हें मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बिल्डिंग में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया था।

सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार को उन्हें वापस मेडिकल कॉलेज लाया था। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया रविवार शाम उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हुसैन बेमिसाल बेकरी का संचालन भी करते थे। उनके अलावा जानसापुरा की 45 साल की महिला की भी मौत हो गई।

पढ़िए पार्षद मुजफ्फर हुसैन के आखिरी वीडियो के अंश
प्यारे भाइयों व बहनों... आरडी गार्डी में न तो साबुन अवेलेबल, न मास्क, न पानी अवेलेबल है, न बाथरूम में लाइट है, तो कैसे चलेगा यह? शहरवासियों से गुजारिश करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें, घरों से न निकलें और अच्छे से रहें, स्वास्थ्य का लाभ लें। और मैं कलेक्टर साहब से एक और गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे यहां योगा क्लास चलाने के लिए थोड़ी जगह दे दी जाएं, जहां आठ-दस लोग बैठ जाएं। मैं एक घंटे की योगा क्लास चला सकता हूं। इससे हम लोग जल्द बाहर आएंगे। कलेक्टर साहब से गुजारिश है यहां विजिट तो करें। देखें क्या हो रहा है यहां। मैं मुजफ्फर हुसैन पार्षद आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, सभी भाई मुझे दुआ में याद रखें, इंशा अल्लाह, कम बैक करूंगा।

ये लापरवाही भी आई सामने
भाजपा पार्षद सत्यनारायण चौहान ने बताया कि ब्राह्मण गली के श्याम गोयल की मृत्यु को लेकर भी लापरवाही सामने आई है। निजी अस्पताल में खांसी का इलाज कराने गए तो उन्हें आरडी गार्डी भेज दिया। वहां कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया। परिवार वाले बताते रहे हरनिया की तकलीफ है, पर किसी ने नहीं सुनी। दूसरे दिन उनकी मौत हो गई। इस मामले में माली समाज सरकार के सामने मुद्दे को उठाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंगी तिराहे पर अगैर अनुमति के निकला युवक तो पुलिस ने पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। युवक बोला- अब घर से नहीं निकलूंगा।




india news

बड़नगर से कांग्रेस विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट डाउटफुल आई, फिर से सैंपल भेजा जाएगा

जिले में काेराेना का कहर अब जनप्रतिनिधियाें तक पहुंच गया है। जिले के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली माेरवाल की कोरोना जांचरिपोर्ट डाउटफुल आई है। बड़नगर के डॉक्टरों के अनुसार, जो रिपोर्ट मिली है वह डाउटफुल है। विधायक के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे। हालांकि, इस रिपोर्ट मेंयह कंफर्म नहीं है कि विधायक कोरोना पाॅजिटिव हैं।

सोमवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। रिपोर्ट में बड़नगर के लोग भी शामिल हैं। दो रिपोर्ट डाउटफुल हैं, इनमें विधायक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। विधायक मोरवाल लॉकडाउन के बाद से ही लोगों की मदद में जुटे थे। वे कई बार संक्रमित इलाकोंतक भी पहुंचे और लोगों की मदद की।

रविवार को पार्षद समेत दो लोगों की जान गई थी
रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भाजपा पार्षद समेत दो लोगों की मौत हाे गई थी। तोपखाना वार्ड निवासी भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन (55 साल) राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था। 24 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें माधवनगर अस्पताल में भर्ती करायाथा, यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग में क्वारैंटाइन कर दिया था। इसके अलावा, जानसापुरा की 45 साल की महिला की भी रविवार को मौत हुई।

17नए केस सामने आए
दाे दिन की राहत के बाद साेमवार काे उज्जैन में फिर से 17लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। सोमवारसुबह जारी बुलेटिन में 10 और शाम कीरिपोर्ट में 7 नए केस सामने आए।इसके साथ पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 173हो गया। जबकि अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभागके अनुसार, उज्जैन मेंअब तक 3470 सैंपल लिए गए, इनमें 3052 की रिपोर्ट आ चुकी है।2475 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 355 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उज्जैन के बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल।




india news

यूट्यूब से एटीएम खोलने का वीडियो डाउनलोड किया, चोरी करने गया तो रंगेहाथ पकड़ा

यहां धीरजनगर में एटीएम खोलकर चोरी करने वाले युवक से पूछताछ में नई जानकारी सामने आई है। आर्थिक तंगीके कारण उसने यूट्यूब पर पैसे कमाने काप्लान देखा। इसके बाद उसने एटीएम खोलने का फॉर्मूला भी देखा। उसने यह वीडियो अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और फिर चोरी करने पहुंच गया। इस दौरान वह रंगेहाथ पकड़ा गया।
खजराना थाने के एसआई आनंद राय के अनुसार 2 मई की सुबह धीरजनगर में एक एटीएम में चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ाए एडवाइजरी कंपनी के कर्मचारी कुलदीप पिता सिरोमन द्विवेदी ने कबूला है कि वह यूट्यूब में दिखाए गए एक वीडियो के मार्फत एटीएम मे चोरी करने पहुंचा था। वह मूल रूप से झांसी का रहने वाला है। इंदौर में एक शेयर की जानकारी देने वाली एडवाइजरी कंपनी में काम करता था। यहां लॉकडाउन के बाद उसके पास रुपए नहीं बचे। इस दौरान वह यू ट्यूब पर पैसे कमाने के तरीके खोज रहा था। इसी दौरान उसने एक युवक का एटीएम खोलने वाला वीडियो देखा। इसके बाद उसने यह साजिश रची है। पुलिस ने सोमवार को उसकी अधिकृत गिरफ्तारी ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 मई की सुबह धीरजनगर में आरोपी एटीएम में चोरी करते पकड़ा गया था। (प्रतीकात्मक फोटो)




india news

घर की छत पर मकान मालिक ने किराएदार को बंधक बनाकर पीटा, चाकू से हमला किया

आपसी विवाद के बाद नगीन नगर में मकान मालिक और किराएदार में विवाद हो गया। इसके बाद मकान मालिक ने किराएदार को छत पर बंधक बनाया और जमकर पीटा। फिर उसके गले में चाकू घोंप दिया। पुलिस को पता चला है कि घटना के पहले दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन दोनों के परिवार वाले इसे छिपा रहे हैं।


एरोड्रम पुलिस के अनुसार, नगीन नगर में रविवार देर रात हुए विवाद में घायल नवल साहू के परिजन की शिकायत पर मकान मालिक सोनू रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल के परिजन ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है। रात 11 बजे उसे मकान मालिक ने छत पर बुलाया। फिर बंधक बनाकर पीटता रहा। जब किराएदार चिल्लाया तो उसकी पत्नी ऊपर पहुंची। इस पर सोनू ने किराएदार के गले में चाकू घोंपा और भाग गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किराएदार की पत्नी चीख सुन छत पर पहुंची तो मकान मालिक भाग निकला। (प्रातीकात्मक फोटो)




india news

अरबिंदो अस्पताल से 47, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 48 और चोइथराम से 3 लोग घर लौटे, बोले- डाॅक्टरों और स्टाफ ने बहुत हौसला बढ़ाया

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 98 मरीजों कोसाेमवार काे अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। अरबिंदो अस्पताल से 47 मरीज घर लौटे। वहीं,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के 48 और चोइथराम अस्पताल से 3लोगों ने काेरोना को मात दी। इनकी दाेनाें रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद घर रवाना किया गया। अब 14 दिनों तकहोम क्वारैंटाइन में रहना होगा। अब तक458लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मनीषा ने हॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्था के लिए सभी का आभार माना।

डॉक्टरों और स्टाफ ने अपना समझा, हमारा हौसला बढ़ाया

इंदौर की रहने वाली मनीषा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी। इतने दिनों तक यहां पर डॉक्टरों और स्टाफ ने उनकी खूब सेवा की। शासन-प्रशासन और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उनकी ओरसे हमारी इतनी केयर की गई।फरा ने कहा कि मैं 11 अप्रैल को भर्ती हुई थी। यहां पर बहुत अच्छे तरीके से हमार इलाज किया गया। डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की वजह से मैं अब घर जा रही हूं। उन्होंने अपना समझकर इलाज किया और हमारा हौसला बढ़ाते रहे।विकास ने कहा कि इंडेक्स कॉलेज के सभी डॉक्टर और स्टाफ को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

70 साल की पहलवान समेत 12 लोग रविवार को घर लौटे
अस्पतालों और कोरोना सेंटर्स से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। रविवार को तंबोली बाखल में अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां कोरोना की जंग जीतकर लौटे 70 साल के बाबूलाल यादव के स्वागत में दीपावली जैसा नजारा दिखा। पूरी गली में रंगोली बनाई, दीये जलाए और तालियां बजाकर रहवासियों ने स्वागत किया। रविवार को मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से आठ मरीजों और चोइथराम अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल और सफाई कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी। टीबी अस्पताल से अब्दुल हमीद, साजिद खान, भरत पटवा, रामकुमार जाट, शबाना बी, साजिद (बड़वानी), अंकिता दास और बानो बी (बड़वानी) को डिस्चार्ज किया गया। चोइथराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों में प्रगति सिंह, कमर कुरैशी, बाबूलाल यादव और ख्याति ओझा शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना से जंग जीतकर कर घर लौट रहे मरीजों काे डॉक्टर और स्टाफ ने ताली बजाकर विदा किया।




india news

लॉकडाउन में भूख-प्यास से व्याकुल बंदर थाने पहुंचे, कुछ देर में पुलिसकर्मियों से घुल-मिल गए

शहर में लगातार लॉकटाउन के चलते मूकबधिर प्राणियों के भोजनकी भी समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में अब वे शहर की तरफ बढ़ रहे हैं। सोमवार को बंदरों का एक झुंड भंवरकुआं थाने पहुंचा। यहां उन्हें देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। बाद में उन्होंने पुलिसकर्मियाें के हाथों खाना खाया।

पुलिसकर्मियों ने पहले बंदरों को खिलाया, फिर उनके साथ मस्ती की।

टीआई विजय सिसौदिया के अनुसार, बंदर भूखे थे,उनका भाव समझा और उनको भोजन दिया। कुछ ही देर मे बंदर जवानों से घुल-मिल गए। वे पुलिसकर्मियों के हाथों से पानी पीने लगे और भोजन करने लगे। यह नजारा पुलिसकर्मियों ने भी अपने कैमरों में कैद किया। अब टीआई ने छत पर बंदरों के लिए अलग से भोजन रखने के आदेश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बंदरों के लिए थाने की छत पर खाने की व्यवस्था की जाएगी।




india news

आज से ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलीं; मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना का वैक्सीन अभी तक नहीं मिला, हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा

लॉकडा‌उन फेज-3 शुरू हो गया है। प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। दो सप्ताह के इस लॉकडाउन में केंद्र ने गाइडलाइन जारी करके कई तरह की रियायतें देने की बात कही है। लेकिन, हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास को लेकर प्रशासन बहुत सतर्कहै।

अधिक छूट देने के बजाए सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने औरऔद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के संचालन के लिए नई व्यवस्था कल यानी 5 मई से लागू की है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है। लिहाजा,इन शहरों में एक जैसी सख्ती रहेगी।

उज्जैन कलेक्टर को बदला, आशीष सिंह बने नए कलेक्टर

प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी भी की गई है।इसके तहतउज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र का तबादला किया गया है। उनकी जगहइंदौर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह कोउज्जैन कलेक्टर बनाया गया है। वहीं इंदौर निगम कमिश्नर का प्रभार आईएएस प्रतिभा पाल को दिया गया है।

महंगी पड़ सकती है छोटी से गलती
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने को कहा। उनके मुताबिक, “हमारी छोटी सी लापरवाहीग्रीन जोन ऑरेंज में औरऑरेंज से रेड जोन में बदल जाएगी। जो ढील मिली है, वह तुरंत बंद हो सकती है। कोरोना वैक्सीन अभी मिला नहीं है। हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा। लाइफ स्टाइल बदलें। हमें आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। सरकार काढ़े के एक करोड़ नि:शुल्क पैकेट वितरित कर रही है।”
43 जिलों में आज से दुकानें खुलेंगी

40 दिन से बंद प्रदेश का 70% हिस्सा सोमवार से सशर्त ढील के साथ खुल जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद केंद्रीय गाइडलाइन के अनुरूप 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। भोपाल, इंदौर समेत रेड जोन के सभी 9 जिलों में कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़करमामूली छूट रहेगी। ग्रीन जोन के 24 और ऑरेज जोन के 19 जिलों में सभी दुकानें, कॉम्प्लेक्स, निर्माण गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। रेड जोन में शराब, भांग औरगुटखा शॉप बंद रहेंगी। ग्रीन औरऑरेंज के लिए कलेक्टर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर फैसलालेंगे।”

ग्रीन-ऑरेंज जोन में कल से शराब और भांग की दुकानें खुलेंगी
सरकार ने प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के संचालन के लिए नई व्यवस्था कल यानी 5 मई से लागू की है। प्रदेश में रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिले में शराब और भांग की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिले जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़ (खंडवा), देवास और ग्वालियर के जिला मुख्यालय (शहरी क्षेत्र) की दुकानों को छोड़कर अन्य इलाकों में शराब और भांग की दुकानें संचालित की जाएंगी। लाइसेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकानों पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार और वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश के जारी गाइडलाइन और दो गज की दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें।
रेड और आरेंज ज़ोन में औद्योगिक गतिविधि शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी
प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को नई गाइडलाइन के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने राज्य में वृहद, मध्यम, लघु, सूक्ष्म उद्योगों और औद्योगिक एवं मैन्यूफैक्चरिंग आइटम्स के वेयरहाउस के संबंध में जानकारी दी। रेड और ऑरेंज जोन के जिलों के कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह कि औद्योगिक गतिविधि की अनुमति नहीं रहेगी। इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में (कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर) सभी औद्योगिक गतिविधियां संचालित होंगी। इनको शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार, रेड और ऑरेंज जोन के जिलों के नगरीय क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन के बाहर) में उद्योग संचालित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

विदिशा के बाजार में सोमवार सुबह से कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी।

भोपाल:सरकारी दफ्तर 33% कर्मियों के साथ खुलेंगे, प्राइवेट बंद रहेंगे
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। शहर के भीतर उद्योग नहीं खुलेंगे। शादियों, अंतिम यात्रा में 10 लोग ही जा सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर निर्माण कार्य कर सकेंगे। कपड़े, शराब की दुकानें खोलने को लेकर फैसला सोमवार को होगा।

इंदौर:पूरे शहर में एक जैसी सख्ती
कलेक्टर मनीष सिंह नेबताया कि स्थिति पहले से 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है।लेकिन, अभी 15 दिन तक सख्ती जरूरी है। घर से बेवजह निकलने की मंजूरी तो नहीं देंगे, दो सप्ताह बाद शहर की स्थिति को देखकर चरणबद्ध तरीके से आगे राहत मिलेगी। बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजेंगे। थोक कारोबारियों को अनुमति दे रहे कि वह जिले के बाहर माल भेजें। 99% दाल, आटा, बेसन मिलों को खोलने की मंजूरी दी है।बाकी को एक-दो दिन में देंगे।

रायसेन की सब्जी मंडी में खरीददारों की भीड़।

किस जिले में क्या होगा

  • ऑरेंज:खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, सागर, शाजापुर, टीकमगढ़, आलीराजपुर, डिंडोरी, शहडोल, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, विदिशा, मुरैना।
  • ये छूट : बसें नहीं चलेंगी। कंटेनमेंट के बाहर टैक्सी, कैब चलेंगी। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में जिन्हें छूट है, वही एक से दूसरे जिले में जा सकेंगे। सभी दुकानें, कृषि कार्य, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एकल दुकानें, नगर वाहन सेवा, सभी उद्योग, निर्माण कार्य, मनरेगा कार्य शुरू होंगे।
  • ग्रीन जोन:रीवा, राजगढ़, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, भिंड, अशोकनगर, गुना, सतना, सिवनी, नरसिंहपुर और शिवपुरी।
  • ये छूट : सभी दुकानें, कृषि कार्य, एकल दुकानें, बिजली की दुकानें, ऑटो सेवा, नगर सेवा बसें, ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग, निर्माण कार्य, वाहन शोरूम, उपकरण मरम्मत शॉप, वाहन सर्विसिंग, मनरेगा कार्य, निर्यात इकाइयां, औद्योगिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तु निर्माताओं की फैक्ट्रियां, 50% क्षमता से बसें, बस डिपो खुल जाएंगे।
  • रेड जोन:इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी, देवास।
  • ये छूट:कंटेनमेंट के बाहर दोपहिया, चारपहिया वाहन, विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तुओं की सेवा, निर्माण इकाइयां, सूचना प्रौद्योगिकी, हार्डवेयर निर्माण इकाइयां, जूट उद्योग, पैकेजिंग इकाइयां, निर्माण कार्य। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें, ई-कॉमर्स, निजी कार्यस्थल (33%), सीमित संख्या में सरकारी दफ्तर दफ्तर आएंगे।
  • ये सब तीनों में बंद:हवाई सेवा, रेल सेवा, अंतरराज्यीय बसें, सीमाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन पार्क, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक गतिविधियां, पूजा स्थल।
गुना में सोमवार सुबह से बाजार खुले। हालांकि, बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी।

कोरोना अपडेट्स

  • इंदौर: कोरोना के 43 नए मरीज मिले। एक मरीज की मौत हो गई। देर रात तक रिपोर्ट के मुताबिक, अब शहर में 1611 संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है।
  • भोपाल:राजधानी में रविवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिवमिले। इनमें मंगलवारा क्षेत्र के 9 मरीज हैं। अब तक 568 संक्रमित हो गए। उधर,67 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 273 मरीज (50.63%) ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इससे पहले रविवार को करीब 1500 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। पहले 1020 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मिले। शाम को 415 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संक्रमित मिले।
  • भोपाल पुलिस ने 32 थाना क्षेत्रों में बने 198 कंटेनमेंट जोन में अब तक ड्रोन की मदद से110 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा, इनकेखिलाफ केस दर्ज किए गए। बिना मास्क लगाए 250 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया। बीते 43 दिनों में पुलिस ने औसतन 70 केस रोजाना दर्ज किए।अब तक 3035 मामले दर्ज हो चुके हैं।
  • सतना: खम्हरिया गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले में यह पहला केस है। युवक महाराष्ट्र से लौटा था। स्क्रीनिंग के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।सूचना मिलने बाद अधिकारी उसके गांव भी पहुंचे।
  • रायसेन: जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 मरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वारैंटाइन सेंटर में थे। एक महिला अल्ली गांव की होम क्वारैंटाइन में थी। जिलेमें अब तक कुल 62 मरीज संक्रमित मिले। इनमें 3 लोग स्वस्थ हुए और 2 की मौत हो गई।
  • जबलपुर: मंगलवार सुबह विजय नगर निवासी 67 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जांचरिपोर्ट आने से 5 दिन पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पांडेय यहां पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे बेंगलुरु में हैं। जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2942 संक्रमित: इंदौर 1611, भोपाल 563, उज्जैन 166, जबलपुर 98, खरगोन 77, रायसेन 59, धार 55, खंडवा 47, होशंगाबाद 36, बड़वानी 26, देवास 26, बुरहानपुर 34, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 36, शाजापुर 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी-अनूपपुर और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

  • अब तक 165 की मौत: इंदौर 77, उज्जैन 35, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।
  • स्वस्थ्य हुए 856 मरीज: इंदौर 362, भोपाल 266, उज्जैन 18, जबलपुर 12, खरगोन 36, रायसेन 3, धार 11, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 11, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, श्योपुर में 4, अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर, शिवपुरी 2-2, सागर-बैतूल 1-1 मरीज स्वस्थ हुए। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर विदिशा की है। यहां एक बाइक पर 6 लोगों को बैठा देख पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि, बाद में सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।




india news

इंदौर में 106 स्वस्थ, दो डॉक्टर संक्रमित; नर्सिंग होम सील, मरीज शिफ्ट

शहर में कोविड-19 अस्पतालों से सोमवार को कुल 106 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए। इनमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 48, अरबिंदो से 47, चोइथराम अस्पताल से 3 और वाटर लिली से 8 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, जिला प्रशासन की टीम ने राजबाड़ा स्थित अर्पण नर्सिंग होम को सील कर दिया। यहां के दो डॉक्टर्स पॉजिटिव आने के बाद ताबड़तोड़ प्रशासन की टीम पहुंची और मरीजों को शिफ्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम-क्वारेंटाइन किया गया। भर्ती मरीजों व उनके परिजनों और स्टाफ की जांच की जानी है। बीते 15 दिनों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जानी है।
रावजी बाजार थाने के तीन सिपाही पॉजिटिव

संक्रमित जोन में आ चुके रावजी बाजार थाने के तीन सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें सोमवार को तत्काल चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद उनसे संपर्क में आए 6 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है। निगम द्वारा अन्य विभागों के साथ किए जा रहे सर्वे में अब तक 27.51 लाख लोगों का सर्वे पूरा हो चुका है। इसमें 8228 लोग हाईरिस्क पर निकले हैं। उनका ट्रीटमेंट शुरू किया गया है।

धार : एक दिन में 20 नए कोरोना संक्रमित

धार में साेमवार देर शाम आई रिपाेर्ट में जिले में 20 नए लाेगों में काेराेना संक्रमण की पुष्टि हुई है। धार में पहली बार इतनी संख्या में लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। अब यहां पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या अब 75 हाे गई है। दाेपहर में जिला अस्पताल पहुंची एक वृद्धा की माैत हाे गई। उसका सैंपल लिया गया था। पुलिस अभिरक्षा में उसे कब्रिस्तान में दफनाया गया।

ग्वालियर: स्क्रीनिंग कर लौटे डॉक्टर को पड़ोसियों ने मल्टी में घुसने से रोका

ग्वालियर में काेराेना संदिग्ध लाेगाें की स्क्रीनिंग के लिए बनी रैपिड स्क्रीनिंग टीम के सदस्य डॉ. रवि गुप्ता काे न िसर्फ उनके फ्लैट में घुसने से रोका गया बल्कि उनसे यहां तक कहा गया कि उनकी वजह से दूसरे लोगों को संक्रमण हो सकता है इसलिए घर खाली कर दो। यह घटना सोमवार सुबह हरिशंकरपुरम स्थित साहिल अपार्टमेंट में हुई। डॉक्टर की शिकायत पर अपार्टमेंट पहुंचीं तहसीलदार शिवानी पांडेय और टीअाई रमेश शाक्य ने पहले तो मल्टी के लोगों को समझाया कि डॉक्टर से उन्हें कोई खतरा नहीं है। इसके बाद भी लोग नहीं माने तो दोनों अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई डॉ. गुप्ता को उनके फ्लैट में घुसने से रोकेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद फ्लैट में रहने वाले लोगों ने डॉ. गुप्ता से माफी मांगी। इसके बाद डॉक्टर अपने फ्लैट में गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को परिवार के 7 सदस्यों के साथ 6 माह की अश्मायरा भी डिस्चार्ज हुई। उसके पिता राजिक खान की 7 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। 10 साल की बहन राहेमा अभी भर्ती है। फोटो : संदीप जैन




india news

हालात सुधरते ही इंदौर में सुविधाएं देकर शुरू करेंगे कारोबार, एजुकेशन सेक्टर : मुख्यमंत्री

इंदौर के हालात पर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश से जुड़े केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, हालात सुधरते ही जल्द कारोबार, आईटी और एजुकेशन सेक्टर को सुविधाएं देकर शुरू किया जाएगा। सरकार का पूरा फोकस इंदौर पर है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद इंदौर कैसे जिएगा इस पर काम कर रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर बिना केमिकल वाली सैनेटाइजेशन टनल बनेंगी।


सार्वजनिक स्थानों पर वॉश बेसिन लगेंगी। लोक परिवहन में सवारियों की संख्या घटाएंगे। शहर में जगह-जगह पर सैनेटाइजर की उपलब्‍धता रहेगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद से कहा कि इंदौर के हालातों को देखते हुए लॉकडाउन में ढील नहीं देना सही है, लेकिन किसी को खाने-पीने की दिक्‍कत ना हो। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने गेंहू खरीदी, ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण आदि के बारे में जाना। वीसी में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद इंदौर कैसे जिएगा इस पर काम कर रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर बिना केमिकल वाली सैनेटाइजेशन टनल बनेंगी।




india news

बाहर खेलना, बगीचों में जाना छूटा तो घरों की छतें बन गईं मैदान

लॉकडाउन में बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। ऐसे में लोगों ने घरों की छतों को ही खेल का मैदान बना लिया है, जहां सुबह-शाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोई सितौलिया खेल रहा है तो कोई क्रिकेट। कहीं-कहीं पतंगबाजी भी हो रही। कोई एक्सरसाइज कर रहा है। नारायणबाग निवासी योगेंद्र जैन कहते हैं लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। परिवार के सभी लोग शाम को घरों की छतों पर एकत्रित होते हैं। कोई बच्चों के साथ खेल खेलता है, तो कोई यहां एक्सरसाइज करता है। देर शाम तक यही सब चलता रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐसे में लोगों ने घरों की छतों को ही खेल का मैदान बना लिया है, जहां सुबह-शाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोई सितौलिया खेल रहा है तो कोई क्रिकेट।




india news

‘चेस्ट सेंटर में कोरोना जैसे लक्षणों से हो रही मौतें, लेकिन कोरोना खाते में नहीं हो रही दर्ज’

सुनील सिंह बघेल.भैया कुछ करो... यह जो टीवी वाले भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा बता रहे हैं न, वह तो इंदौर का भी आंकड़ा नहीं है। आपको पता है मैं बीमार भाई के साथ चार दिन तक एमवाय के चेस्ट सेंटर में रहा। वहां से रोज चार-छह लाश निकलती है। एक बार जाकर हॉस्पिटल का डेथ रजिस्टर तो देख लो, खुद पता चल जाएगा.. जिस दिन भाई गया न उस दिन भी उसके पहले तीन लाश जा चुकी थी। यह दर्द कुछ दिन पहले की उस रिकॉर्डिंग का हिस्सा है जो गांधी नगर के विजय वर्मा और एक पूर्व पार्षद के बीच हो रही है। अब विजय और उनके छोटे भाई ईश्वर दोनों अस्पताल के डेथ रजिस्टर में दर्ज हो चुके हैं। लेकिन कोरोना जैसे लक्षणों से हुई मौत के बावजूद ये मौत, कोरोना से हुई मौतों के खाते में दर्ज नहीं है।


रिकॉर्डिंग के अंश- ‘भैया, जिसको भी शंका हो पहले चेस्ट सेंटर में रखते हैं। फिर जिसकी कोरोना की रिपोर्ट आ जाती है उसको टीबी अस्पताल भेज देते हैं। पर मैं यह कहता हूं कि जब रिपोर्ट कई दिन तक नहीं आनी तो अंदर सबको साथ क्यों रखते हैं। एक कमरे में 6 मरीज और उनके 6 अटेंडर रहते हैं। हट्टा कट्टा आदमी आता है, वह भी दूसरों से संक्रमित होकर मर जाता है। जल्दी रिपोर्ट नहीं दे सकते तो कोरोना के मरीज को अलग रखो। ईश्वर (छोटा भाई) का ही देखो ना, रिपोर्ट तो निगेटिव आई। हट्टा-कट्टा चलकर गया था लेकिन 4 दिन बाद वहां से लाश आई। मैंने तो दिन-रात अस्पताल के हालात देखे हैं भैया। सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई। मैंने उनसे कहा कि झूठ नहीं बोल रहा, मेरा सगा भाई भर्ती है। खुद सब देख रहा हूं, क्यों नहीं करूं शिकायत।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विजय वर्मा और ईश्वर वर्मा




india news

राज काे देख खिड़की से पिता बाेले- बेटा अभी तुम घर जाओ, मैं दाे-तीन दिन में अाता हूं

25 दिन से भी अधिक समय तक कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव के बीच संघर्ष कर रहे कलवानी के परिवार की रिपोर्ट आखिर निगेटिव आ ही गई। काेराेना काे हराकर 9 वर्षीय बालक राज अपनी दो बहन और मां के साथ साेमवार काे मनावर क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचा। राज के पिता मनावर क्वारेंटाइन सेंटर में हैं। राज ने खिड़की के उस पार खड़े पिता को देखकर पूछा- पापा आप कैसे हो मैं आ गया हूं, चलो अब घर चलते हैं।


पापा खिड़की के अंदर से बेटे को निहारते हुए बोले- बेटा अभी तुम घर जाओ मैं दो-तीन दिन में आता हूं। तू ठीक है ना तुझे कोई तकलीफ तो नहीं हुई। पीछे से दादा आए और राज से पूछा- तू आ गया। राज बोला हां दादा में आ गया चलो घर चलते हैं। एसडीएम दिव्या पटेल सभी कोरोना वारियर्स की टीम के साथ क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची। राज को देखकर काफी खुश नजर आई। बड़ी सी चॉकलेट उसे देकर उसका स्वागत किया। पूरे परिवार को फूल भेंट किए। पूरी टीम ने राज एवं उसके परिवार पर पुष्प वर्षा की। रविंद्र पाटीदार द्वारा स्कूल की ओर से स्मृति चिह्न बालक को दिया।


तहसीलदार सीएल धारवे, बीएमओ जीएस चौहान, बीएसई तुकाराम पाटीदार, एचसी पाचुरेकर, विधायक के निज सहायक सुनील खरे, श्याम बाबा, मुकेश पाटीदार, कमल रावल सहित राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका की टीम उपस्थित थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father looks through the window looking at the kingdom - son, you go home now, I come in the next three days




india news

टवलाई के 4 डाॅक्टर धार में निभा रहे फर्ज, बाेले घर से दूर रहना थोड़ा कठिन पर कोरोना को भी तो हराना है

गांव टवलाई के चार डॉक्टर धार में कोरोना मरीजों की सेवा कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। कोरोना संकट में आयुष विभाग ने अस्थाई रूप से सेवा के लिए बुलाया ताे यह तुरंत धार पहुंचे। जिला अस्पताल में सेवा देना शुरू की। धार के हाेटल में रह रहे हैं। डाॅक्टराें ने कहा घर परिवार से दूर रहना थाेड़ा सा कठिन है परंतु काेराेना काे हराना है। हम यह जंग जरूर जीतेंगे।

काेराेना हारेगा, देश जीतेगा
गांव के डॉ. प्रीतेश जायसवाल आयुष चिकित्सा अधिकारी के रूप में कोरोना केयर सेंटर में मरीजों को सेवा दे रहे हैं। इससे पहले वे गंधवानी में अपना क्लिनिक चलाते थे। अायुष विभाग की सूचना पर सेवा देना शुरू की। डाॅ. जायसवाल ने बताया संकट के समय सेवा देने पर अपने आप पर गर्व महसूस हाे रहा है। घर से दूर रहना थोड़ा सा कठिन है पर कोरोना को भी तो हराना है।

डिग्री के बाद पहला अनुभव
डॉ. सोनू जाट कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सेवा दे रही है। डाॅ. जाट ने बताया डिग्री मिलने के बाद यह पहला अनुभव है। मरीजों की सेवा करने से बहुत खुशी मिलती है। रिस्क बहुत है पर देश को कोरोना से जिताना भी जरूरी है। संघर्ष की घड़ी में देश के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। घर, परिवार के लाेग भी चिंतित रहते हैं उनसे बातचीत कर खुद काे सुरक्षित महसूस कराती हूं।

परिवार काे गर्व हाे रहा

गांव के डॉ. कमल रावत दाभड़ में अपना क्लिनिक चलाते थे। शासन ने इन्हें भी धार में सेवा के लिए बुलाया है। डाॅ. ने बताया कड़े संघर्ष से आयुष की डिग्री प्राप्त की है। सेवा का माैका मिलने पर तुरंत धार गया। गांव एवं परिवार के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है। हम कोरोना को हराएंगे।

देश के काम आ रहा हूं

डाॅ. मगनसिंह अलावा ने बताया खुद पर गर्व हाे रहा है कि इस संकट की घड़ी में देश के काम अा रहा हूं। काेराेना संक्रमित क्षेत्र में उपचार कर लाेगाें काे घर में ही रहने की सलाह देते हैं। घर की याद अाने पर परिवार से वीडियाे काॅल कर लेते हैं। हम काेराेना की जंग में पीछे नहीं हटेंगे।


2 माह की बेटी से नहीं मिल पाए, वीडियो काॅलिंग करते हैं
उज्जैन के डॉ. महेंद्र सोनी बगड़ी के जमाई है। इस समय वे आगर-मालवा के जिला अस्पताल में सेवा दे रहे हैं। दाे माह पूर्व बेटी द्रीती का जन्म हाेने से पत्नी निमांशा बगड़ी में ही है। लाॅकडाउन के चलते व सेवा में व्यस्त हाेने से डॉ. सोनी अभी तक अपनी पत्नी व बेटी से नहीं मिल पाए हैं। वे वीडियाे काॅलिंग कर ही बेटी काे निहारते व परिवार से बात करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

डिवाइडर क्राॅस कर रहे बाइक सवार काे मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की माैत, 1 गंभीर

लेबड़-जावरा फोरलेन पर माचकदा फाटे पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे मिनी ट्रक ने बाइक सवार काे टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि एक गंभीर घायल हाे गया। बाइक सवार अंतराय से माचकदा की ओर जा रहा था। वहीं मिनी ट्रक इंदौर से रतलाम तरफ जा रही था। गंभीर घायल काे एंबुलेंस 108 से पुलिस ने धार भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सादलपुर पुलिस के अनुसार ग्राम अंतराय का शबाब खां पिता खाजू खां (42) तथा नईम पिता अयूब बाइक से माचकदा की ओर जा रहे थे। माचकदा फाटे पर मिनी ट्रक (पीबी 13 बीसी 5530) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बाइक काे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे मौके पर ही शबाब की मौत हो गई। घायल नईम को धार भेजा गया। मृतक युवक के सिर पर पहिया चढ़ जाने से सिर चकनाचूर हो गया। पुलिस ने अन्य ट्रक को रुकवाकर मिनी ट्रक को पीछे धकेला और मृतक का शव निकाला। लॉकडाउन चलने से फाेरलेन पर इक्का दुक्का वाहन ही निकल रहे हैं। बावजूद हादसा हाे गया। घटना के बाद चालक माैके से फरार हाे गया। पुलिस ने मिनी ट्रक काे जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दूध ले जा रहा व्यक्ति बाइक की से टक्कर से घायल

धामनाेद में बाइक चालक ने राहगीर काे टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र पिता रामनारायण निवासी कुम्हार गड्डा डेयरी पर दूध ले जा रहा था। तभी पीछे से आ रही बाइक (एमपी 10 एमडी 3783) के चालक ने देवेंद्र काे टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसके पैर, सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्साें पर चाेट आई। पुलिस ने जितेंद्र पिता देवेंद्र की शिकायत पर बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mini truck collided by divider crossing bike, 1 beat, 1 serious




india news

बसें लाॅक है और सफर डाउन... इसलिए सुनसान है राजगढ़ का नया बस स्टैंड

हमेशा भीड़ भाड़ एवं हजारों लोगों की प्रति दिन आवाजाही का मुख्य केंद्र नगर का नया बस स्टैंड डेढ़ माह से सुनसान दिखाई दे रहा है। जिले का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र होने से यहां से धार, इंदाैर, अालीराजपुर, झाबुअा, रतलाम सहित विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाली करीब 150 बसों का प्रतिदिन आवागमन होता है। लाॅकडाउन में यहां सब कुछ थम सा गया है। बस स्टैंड पर रविवार सहित त्याेहारों के दिनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती है लेकिन अब यहां सन्नाटा पसरा है। नागरिकों को उम्मीद है कि 17 मई के बाद यहां बसों की आवाजाही सहित दुकानें खुलना शुरू होकर जनजीवन पटरी पर लौटेगा। -संकलन अजय जैन, ड्रोन व्यूह सचिन सकलेचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Buses are locked and the journey is down ... That's why the new bus stand of Rajgarh is deserted




india news

नगरवासियाें ने कोरोना याेद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रविवार शाम 6.30 बजे नगरवासियाें ने कोरोना याेद्धा पुलिस स्टाफ, डाॅक्टर, नपकर्मियाें का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर के व्यापारियों व जनता ने सड़क किनारे निश्चित दूरी का पालन कर फूल बरसाए। कई जगह लोगों ने छत से पुष्प वर्षा कर तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। विधायक प्रताप ग्रेवाल भी जनता का अभिवादन करते दिखाई दिए। वाहनाें के काफिले में एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, एसडीएम विजय राय, थाना प्रभारी संतोष भारती, डॉ. नितिन जोशी, डॉ. संगीता पाटीदार, डॉ. एस नकवी, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, प्रकाश परिहार, सीएमअाे चंद्रकांत जैन अादि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The townspeople welcomed the Corona priests by showering flowers




india news

लॉक... आधा हुआ डाउन; बाइक पर घूमने निकले युवा, अफसरों ने चेताया जो नहीं माने उनके वाहन किए जब्त

43 दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुला। पान-गुटखा, सैलून, पार्लर, सिनेमा और परिवहन को छोड़कर सब दुकानें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहीं। बाजार में दुकानों पर तो भीड़ जमा नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी। एटीएम पर भी कई लोग पहुंचे। इन कतारों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। लॉकडाउन खुलने का पहला दिन था, इसलिए बाजार में भीड़ भी ज्यादा थी। दिन में एसपी-कलेक्टर छतरी चौक पहुंचे और बाइक पर एक से ज्यादा लोगों के बैठने पर गाड़ियां जब्त कराई। 100 से ज्यादा बाइक जब्त की। एसडीएम भी कार्रवाई कर रहे थे।


राजवाड़ा चौक, मेघनगर नाका, राजगढ़ नाका, छतरी चौक पर डेढ़ महीने बाद भीड़ दिखी। दोपहर 2 बजे अफसरों ने दुकानें बंद कराना शुरू किया और लोगों को घर भेजा। एक लापरवाही ये भी दिखी कि कई लोग मास्क पहने बिना घूमते दिखे।

शराब दुकानें आज से खुलेंगी :

प्रदेश सरकार ने ग्रीन जाेन में शराब दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। मंगलवार से जिले की सभी शराब दुकानें खुल जाएंगी।


कर्मचारी बिना पास आ सकते हैं :

प्रदेश में दूसरी जगहों पर फंसे कर्मचारी अपने नौकरी वाले स्थान पर बिना ई पास आ सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा।


पॉलिटेक्निक पर नहीं लगी थोक मंडी :

छूट देने के आदेश में कलेक्टर ने लिखा था कि थोक सब्जी मंडी पॉलिटेक्निक मैदान पर लगेगी। पहले दिन यहां कोई नहीं पहुंचा।


छूट को जिम्मेदारी की तरह लें :

प्रशासन ने जो छूट दी है इसे जिम्मेदारी की तरह लें। जिला ग्रीन जोन में है, लेकिन खतरा टला नहीं, इसलिए पूरी सावधानी रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lock ... half down; Youngsters came out on bike, officers warned those who did not believe their vehicles were seized
Lock ... half down; Youngsters came out on bike, officers warned those who did not believe their vehicles were seized




india news

मजदूरों के साथ नीमच से आए दाहोद के भाइयों के परिवार के पांच और पॉजिटिव

जिले में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। 29 अप्रैल को जिले के मजदूरों के साथ बस में आए दाहोद के 2 भाइयों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को इसी परिवार के 5 और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये लोग भी उस बस में थे, जिसमें झाबुआ व आलीराजपुर जिले के 34 लोग सवार थे। इन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। 22 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। नीमच में बस के ड्रायवर और कंडक्टर को भी क्वारेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए।


दाहोद के दोनों भाइयों में से एक की रिपोर्ट शनिवार रात और दूसरे की रविवार को आई थी। इनके परिवार के सभी 11 लोगों को सरकारी सेंटर पर क्वारेंटाइन कर दिया गया। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को 5 और सदस्य पॉजिटिव पाए गए। दोनों की पत्नियां, एक भाई की 12 साल की बेटी और दूसरे भाई के 8 व 10 साल के बेटे पॉजिटिव मिले हैं। इस परिवार में पॉजिटिव अब 7 हो चुके हैं।


मजदूरों के साथ आ गए थे दाहोद के परिवार के 11 सदस्य 20मार्च से नीमच में थे। लॉकडाउन के कारण नहीं आ सके। जब पताचला कि मध्यप्रदेश सरकार मजदूरों को राजस्थान से ला रही है तो 29 अप्रैल को नयागांव बॉर्डर पहुंच गए। यहां से मजदूरों को ला रही बस में सवार होकर पिटोल तक पहुंचे और यहां दाहोद से गाड़ी बुलवाकर दाहोद पहुंच गए। 30 अप्रैल को दोनों भाइयों के सैंपल लिए गए थे। बस में कुल 45 सवारियां थी। दोनों भाइयों के पॉजिटिव आने के बाद यहां प्रशासन ने उन सभी का पता लगाया जो बस से आए थे। सभी को क्वारेंटाइन करके सैंपल लिए गए।

बस में आए थांदला के 3 लोग
थांदला | जो लोग आए थे उनमें दस लोग थांदला के थे। मेडिकल की टीम बीएमओ डॉ. अनिल राठौर के नेतृत्व में उनका पता लगाने में जुटी। राठौर ने बताया इनमें से तीन खेरियापाड़ा (खवासा) के मिले। बहादुर रामा चारेल, पत्नी भूरी बहादुर व पुत्र शिव बहादुर खेरियापाड़ा से मिले। जिन्हें आईटीआई भवन में क्वारेंटाइन किया गया। एसडीएम जेएस बघेल ने बताया बाकी सात लोग थांदला तहसील के नहीं हैं। आलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के हैं।


पेटलावद से 19 सैंपल भेजे
पेटलावद| बस में आए मजदूरों के सैंपल भेजकर उनके परिजनों को होम आइसोलेट किया गया। दाहोद निवासी परिवार के सदस्यों के पॉजिटिव निकलने के बाद पेटलावद सहित झाबुआ, थांदला और रामा में लोगों की तलाश की गई। बीएमओ डॉ. एमएल चोपड़ा की टीम ने बस में आए खोरिया, रलियामन व नाहरपुरा के 19 लोगों को क्वारेंटाइन कर उनके सैंपल भेज दिए हैं। साथ ही उनके 36 परिजनों को होम क्वारेंटाइन किया गया।
रोजाना आ रहे मजदूर : राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र से प्रतिदिन छोटे वाहन रिक्शा आदि में रात्रि में अज्ञात वाहन अपने गांव के बाहर मजदूरों को छोड़ कर चले जाते हैं, छोटे स्थानों पर आपसी संबंधों के कारण कोई बताना भी नहीं चाहता जबकि आने वाले व्यक्तियों को जांच अवश्य करा लेना चाहिए।


अफवाहें भी चलती रही :
क्षेत्र में पॉजिटिव मिलने की अफवाहें भी चली। स्वास्थ्य विभाग तथा एसडीएम एमएल मालवीय के कार्यालय से इसे अफवाह बताया गया। पेटलावद में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। फिर भी यहां के लोगों ने पेटलावद की सीमाएं सील करने की मांग की है। रोटरी क्लब अध्यक्ष रवि मेहता, व्यापारी दिलीप पालरेचा, राजेश वोरा, जिला पंचायत सदस्य कलावती गहलोत, दिलीप भंडारी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी, जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड़, पार्षद सुनीता मूथा ने ये मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

17 मई तक लॉकडाउन बढ़ने से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी टली

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई कर दी है। इस दौरान स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभिभावकों और विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा।


29 अप्रैल को सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अगर सरकार उन्हें 10 से 12 दिन का समय दे तो बोर्ड 12वीं की बची हुई मुख्य विषयों की परीक्षाएं करा लेगा। लेकिन अब लॉकडाउन की अवधि फिर से बढ़ने के बाद परीक्षाएं कराने की योजना फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। सीबीएसई के सचिव ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सरकार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की इजाजत भी मांगी है।


साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो स्थितियां पैदा हुई उनके सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद परीक्षा की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो जाएगी। कुल 82 में से लगभग 29 विषयों की परीक्षाएं अभी भी आयोजित की जानी हैं। इसके अलावा स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला परिस्थितियों पर टास्क फोर्स से विचार करने के बाद लिया जाएगा।


20 जून से शुरू हो सकता केंद्रीय विद्यालय : स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में इन दिनों छुटि्टयां चल रही है। स्कूल 20 जून तक ही खुलने की संभावना है। बताया जा रहा है स्कूल खोलने का अंतिम फैसला केंद्रीय विद्यालय संगठन ही लेगा। वहां से जो भी निर्देश आएंगे उसी के अनुरूप केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएं लगेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

27 ने शुरू किया रक्तदान, 2 साल में 424 डोनर जुड़े

दो वर्ष पूर्व 27 लोगों से बनी ब्लड डोनेशन टीम से अब 424 रक्तदान जुड़ चुके हैं। येरक्तदाता जरूरत पड़ने पर एक फोन पर ही खून देने पहुंच जाते हैं। दो साल में ही टीम के सदस्यों ने जिले सहित अन्य राज्यों में जाकर रक्तदान किया। 4 मई को इस टीम को बने दो साल पूरे हो गए। आज के दिन वर्ष 2018 में ब्लड डोनेशन टीम बनाई गई थी। नगर के 27 ब्लड डोनर इसमें शामिल हुए थे। टीम का गठन थांदला क्षेत्र में ब्लड की कमी को देखते हुए किया गया था। अजय सेठिया, समर्थ उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, श्याम मोरिया, आनंद चौहान, मनीष बघेल, स्वप्निल जैन, अर्पित जैन, आनंद राठौर, नीरज श्रीवास्तव ने इसकी शुरुआत की थी। इन युवाओं ने समय-समय पर रक्तदान किया। देखते ही देखते इनसे लोग जुड़ते गए।


दो साल में आज इस टीम में 424 डोनर जुड़ गए हैं। येसभी हर जगह ब्लड उपलब्ध कराते हैं। अभी तक 385 रक्तदान इस टीम के सदस्य कर चुके हैं। अन्य प्रदेशों में भी रक्तदान के लिए जा चुके हैं। इस टीम को ब्लड डोनेशन के लिए अब तक 4 अवाॅर्ड भी मिल चुके हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए भी ये सम्मानित हो चुके हैं। लॉकडाउन में भी टीम के सदस्य जरूरमंदों की मदद कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 started blood donation, 424 donors added in 2 years




india news

1 घंटे में रिपोर्ट देने वाली 30 मशीनें, अनुमति ही नहीं, ...जबकि जांचें बढ़ाने की हर संभावना तलाशनी चाहिए

सुनील सिंह बघेल.कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के लिए 3 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि प्रदेश में बैटरी चलित करीब 30 औरइंदौर में पांच मशीनें ऐसी भी हैं, जो 1 घंटे में संक्रमण का पता लगा सकती हैं। माइक्रो पीसीआर तकनीक की इन स्वदेशी मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा क्योंकि आईसीएमआर ने सिर्फ निजी लैब संचालकों को महंगी आरटी पीसीआर मशीन भी खरीदने की शर्त लगा दी।

सीनियर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज कहते हैं कि किसी के पास पहले से आरटी पीसीआर है तो वह यह छोटी मशीन खरीदेगा ही क्यों। इस एक ट्रू-नेट मशीन से रोजाना 20 से 50 तक जांच की जा सकती है। इस मशीन का इस्तेमाल पहले भी देशभर में टीबी और दूसरे वायरस की जांच के लिए होता रहा है। इन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल टेस्टिंग यूनिट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 40 डिग्री तापमान पर भी काम करने में सक्षम, प्रदेश में फिलहाल उपलब्ध ट्रू-नेट मशीनों से ही रोजाना 1 हजार से ज्यादा जांच की जा सकती हैं।

इनमें एक बार सैंपल डालने के बाद जांच के लिए जरूरी आरएनए एक्सट्रैक्शन सहित सारी प्रक्रिया स्वचालित है । यही नहीं इन की स्थापना के लिए किसी विशेष कक्ष की जरूरत भी नहीं होती। संदिग्ध संक्रमित से लिए गए सैंपल को जिस वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया(वीटीएम) में रखने के बाद उससे संक्रमण की संभावना भी खत्म हो जाती है।


आंध्र तमिलनाडु में 100 मशीनें कर रही काम
दरअसल, आईसीएमआर ने माइक्रो पीसीआर तकनीक आधारित इन मशीनों से की गई कोरोना की जांच को मान्यता तो दे रखी है लेकिन वायरोलॉजी लैब से पुनः कंफर्मेशन की शर्त भी रख दी है। डॉक्टरों का कहना है कि 50 सैंपल की जांच में यदि 5 सैंपल पॉजिटिव आते हैं तो सिर्फ 5 सैंपल ही कंफर्मेशन के लिए वायरोलॉजी लैब भेजना होगा। इससे वायरोलॉजी लैब पर बोझ कम होगा। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकारें पहले से काम कर रही 100 मशीनों की संख्या 250 तक बढ़ा रही है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से ऐसी कोई पहल नजर नहीं आ रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रो पीसीआर तकनीक की इन स्वदेशी मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा क्योंकि आईसीएमआर ने सिर्फ निजी लैब संचालकों को महंगी आरटी पीसीआर मशीन भी खरीदने की शर्त लगा दी।




india news

फर्जी निगमकर्मी और पुलिसकर्मी के पकड़े जाने के बाद प्रशासन सख्त, कर्फ्यू पास वाले वाहनों पर और कड़ाई, पास की भी जांच होगी

देशभर में लॉकडाउन 3.0 में कई जिलों में कुछ राहत मिली है, लेकिन हॉटस्पाॅट की वजह से इंदौर में पहले जैसी ही सख्ती है। इसकेबाद प्रशासन और कड़ाई के मूड मेंहै।पुलिस अब सड़क पर घूमने वाले पास धारकों की भी जांचकरेगी। क्योंकि शहर में कुछ ऐसे लोग भी पकड़ाएहैं, जो फर्जी पास या फर्जी ड्रेस को पहनकर घूम रहेहैं। अफसरों का कहना है कि पास धारकों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में फर्जी लोगों को पकड़ना मुश्किल हो सकता है। इसलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।


फर्जी कार्ड और फर्जी ड्रेस पहनकर शहर में घूमने वाले कुछ लोग पकड़ाने के बाद अब शहरभर के चेकिंग पाॅइंट में सख्ती से चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अफसरों ने निर्देश दे दिए हैं। पिछले दिनों भंवरकुआं में एक फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ाया था, जो रिंग रोड पर वसूली कर रहा था। चंदननगर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था, जो मीडिया का पास लेकर घूम रहा था। इसी प्रकार रावजी बाजार पुलिस ने नगर निगम की वर्दी पहनकर सब्जी बेचने वाले एक युवक को पकड़ाथा, जिसका निगम से कोई संबंध ही नहीं था। इन सब घटनाओं के बाद अफसरों ने सड़कों पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि इसमें मीडिया के पास को मान्यता है।

पास धारकों को ही दें पेट्रोल-डीजल
अफसरों के नाम का कई लोग गाड़ियों पर फर्जी पास लगाकर शहरों में घूम लेते हैं। सामान और लोगों को इधर से उधर भेज देते हैं। ऐसे में उन पर पाबंदी लगाना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों कोभी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे पास धारकों को ही पेट्रोल-डीजल दें। वरना, शहर में लोग ऐसे ही घूमते रहेंगे। अफसरों को शिकायत मिली है कुछ निगमकर्मी काम खत्म करने के बाद सब्जियां बेचने का काम कर रहे हैं। निगम की ड्रेस पहने होने के कारण उन्हें कोई रोकता नहीं। ऐसे में वे सब्जियां या राशन बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं। अब ऐसे निगमकर्मियों के बैग और झोलों की भी तलाशी ली जाएगी।

संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 1600 के पार

सोमवार रात483 सैंपल में से 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1654 पहुंच गया। वहीं, 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओरशहर में कोविड-19 अस्पतालों से सोमवार को कुल 106 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए। इनमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 48, अरबिंदो से 47, चोइथराम अस्पताल से 3 और वाटर लिली से 8 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मधुमिलन चौराहे पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से आने-जाने वालों को रोककर उनकी पड़ताल कर रही है।




india news

बेटमा में देर रात खेतों से निकली बाइक रैली, पुलिस को भनक तक नहीं लगी, ग्रामीण भी हैरत में देखे गए

कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान बेटमा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। 4 मई की रात बेटमा इलाके में खेतों से बाइक रैली निकाली गई। इसमें30 से ज्यादा बाइक सवार शामिल हुए।देर रात इस बाइकों पर कई महिलाएं भी शामिल थीं। यह कहां से आए औरकिधर गए- यह पता नहीं चला,लेकिन सिलसिलेवार खेतों से निकल रही बाइकों को देखगांववाले हैरत में पड़ गए।

गांव के किनारे से लगे खेतों की मेंढ़ से निकले बाइक सवार।

ग्रामीणों ने बताया कि रात सवा11से 12 बजेके बीच 30 से ज्यादा बाइकखेतों के रास्ते गुजरीं। पहले तो लगा कीपुलिसटीमसर्चिंग के लिए आई हाेगी।लेकिन बाद में बाइकों पर महिलाओं को देख लोग हैरत हुई। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक यह बाइक सवार गांव को पार करके निकल चुके थे। मामले मेंबेटमा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवारों कोतलाश रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक के बाद एक बाइक घाट पर से गुजरती हुई नजर आईं।




india news

एव्हरफ्रेश सेंटर में घुसे बदमाश सामान और नकदी लेकर भागे, सूने घर में भी चोरी की

लॉकडाउन के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। वे आए दिन चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी के चलते देर रात को चोरों ने कनाड़िया रोड स्थित एक एव्हरफ्रेश दुकान में चोरी की। वहीं, मूसाखेड़ी स्थित एक मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया।


कनाड़िया पुलिस को वैभव नगर में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शुभम ने बताया कि उसकी कनाड़िया बायपास ब्रिज के पास अग्रवाल रेस्टोरेंट एंड एव्हरफ्रेश है।सोमवार को शॉप में चोरी होने कीजानकारी लगी तो केस दर्ज करवाया है। शुभम के अनुसार चोर दुकान से सिगरेट के पैकेट, विमल गुटखा पाऊच, चॉकलेट व कोल्डड्रिंग्ससहित नकदी ले गए हैं।

तीन बाद चाेरी, तीनों बार कैमरे में कैद हुए चोर

उधर, आजाद नगर पुलिस के अनुसार मूसाखेड़ी में रहने वाले कुलदीप कटारे की शिकाययत पर चोरी का केस दर्ज किया है। चोरों ने कुलदीप के सूने घर में धावा बोला और हजारों के जेवरात चुराकर ले गए हैं। सुबह ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने कुलदीप को सूचना दी। वहीं, संचार नगर स्थित एक अन्य दुकान में चोरों ने तीन बार चोरी की। तीनों बार उनके हुलिए कैद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके हुलिए के आधार पर जांच शुरू की है। वहीं फरियादी का आवेदन ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस सीसीटीवी में कैद हुलिए के आधार पर चोरों को तलाश रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)।




india news

लाॅकडाउन में किसी की तकदीर बदली ताे किसी ने तकनीकी जुगाड़ लगाकर पाई घर की राह

अमित व्यास/तरुण चौहान.छत्तीसगढ़ के मूकबधिर युवक और उसके परिजन के लिए लॉकडाउन अच्छी खबर लेकर आया। 10 साल बाद परिवार काे खाेया बेटा मिल गया। दरअसल, एक माह पहले महाराष्ट्र से मप्र की सीमा में प्रवेश करने पर 61 मजदूरों के साथ 25 वर्षीय लक्ष्मीदास काे सेंधवा के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। सुन-बोल नहीं पाने से उसके गांव के बारेे में पता नहीं चला। आरआई विनोद यादव ने बताया कि लक्ष्मीदास को नाम लिखने के लिए कहा, तो उसने मलतु उरावे शब्द लिखा। बड़वानी जिला आयकर अधिकारी युवराज ठाकुर ने उरावे सरनेम पढ़कर कहा इस सरनेम के लोग छत्तीसगढ़ में ज्यादा है। इसके बाद वहां के वॉट्सएप ग्रुप में उसकी फोटो और जानकारी भेजी।
5 दिन बाद कोरिया जिले के वैकुंठपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने बताया कि यह लड़का कोरबा जिले के स्याहीमुड़ी जेलमान पोस्ट गोपालपुर का है। लड़के के पिता इतवारदास माणिकपुरी ने उसकी पहचान की। फिर वीडियो कॉल पर गले पर तिल और माथे पर चोट से पुष्टि की। इतवारदास ने बताया उनका बेटा 15 साल का था, तब बिना बताए चला गया था।

स्मार्ट मजदूर: रो मत पगली, गुजरात में हैं जैसे ग्रुप बनाए, भेजी लोकेशन

अहद खान.झाबुआअपने घर लौटने के लिए प्रवासी मजदूर भारी जद्दोजहद कर रहे हैं। यहां-वहां मदद मांग रहे हैं। हालांकि स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले युवाओं ने अलग ही तरीका निकाल लिया। अलग-अलग जगह फंसे इन लोगों ने वाट्सएप ग्रुप बनाए और कंट्रोल रूम के प्रभारी अफसरों को भी जोड़ लिया। इनमें से ज्यादातर अब अपने गांव पहुंच चुके हैं। कुछ युवकों ने अपने फंसे होने की जगह समझाने के लिए गूगल मैप से लोकेशन भेजी, ताकि सटीक लाेकेशन मिले।
इन लोगों ने अपने ग्रुप के नाम भी काफी रोचक रखे। ऐसे 8 ग्रुप्स में जोड़े गए कंट्रोल रूम प्रभारी उपायुक्त सहकारिता अंबरीष वैद्य ने बताया, एक ग्रुप का नाम हम फंसे हैं तो एक का नाम हमें निकालो है। गुजरात ई पास, गुजरात 19, रो मत पगली, गुजरात में हैं जैसे टाइटल के साथ ग्रुप बनाए गए। राजकोट जिले में फंसे 8 लोगों ने एक आवेदन बनाया और गुजरात 19 ग्रुप बनाकर पोस्ट कर दिया। इसमें अफसर जुड़े थे। इन लोगों को वाहन की व्यवस्था कर यहां तक बुलवा लिया। पेटलावद की मोर तहसील के 4 युवकों ने राजकोट के धोराजी से मैसेज किया। इन्हें बताया गया, बस दो दिन बाद मिलेगी। आखिर में घर पिटोल बॉर्डर तक पहुंचे और यहां से घर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बड़वानी जिला आयकर अधिकारी युवराज ठाकुर ने उरावे सरनेम पढ़कर कहा इस सरनेम के लोग छत्तीसगढ़ में ज्यादा है। इसके बाद वहां के वॉट्सएप ग्रुप में उसकी फोटो और जानकारी भेजी।




india news

शहर के होटल-रेस्टोरेंट का विज्ञापन देकर ठग रहे हैकर्स, साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की

राज्य साइबर सेल की जानकारी में आया है कि कुछ हैकर्स और ठगोंने शहर के जाने माने रेस्टोरेंट के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बना लिए हैं। फिर उन पर ऑनलाइन थाली काविज्ञापन देकर 10 रुपए पेमेंट जमा करने का झांसा देकर गूगल फॉर्म भरवाकर ठगी कर रहेहैं। इन्हेंरोकने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।

राज्य साइबर सेल इंदौर के एसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार टीम को जानकारी में आया है कि कुछ आपराधिक तत्वों ने शहर के जाने-माने रेस्टोरेंट के नाम पर फेसबुक पेज बनाकर ऑनलाइन थाली का ऑफर दिया है। इसमें वे ऑर्डर के लिए 10 रुपए का पेमेंट करने के साथ गूगल फाॅर्म भरवाने के दौरान लोगों के बैंक की गोपनीय जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी, सीबीसी इत्यादि जानकारी भरवा कर महत्वपूर्ण बैंकिंग सम्बंधित जानकारी लेकर धोखाधड़ी कर सकते हैं।

सिंह के अनुसार साइबर सेल लोगों से अपील करता है कि आप ध्यान रखें लॉकडाउन के दौरान शहर के किसी भी रेस्टोरेंट द्वारा ऑनलाइन थाली पार्सल नहीं की जा रही है। किसी भी गूगल फॉर्म पर अपनी गोपनीय जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी, सीबीसी इत्यादि जानकारी ना डाले। आपने मोबाइल पर रिसीव होने वाले मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी या वेरिफिकेशन नंबर नहीं दें।

किसी भी प्रकार की अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें, क्यूँकि इस तरह की लिंक फिशिंग होती है जो कुछ समय के लिए एक्टिव होती है और आपकी निजी जानकारी चुरा लेती हैं| यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोई लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने को या कहीं और फारवर्ड करने को कहे तो ऐसा ना करें। इसके अलावा आप खुद एहतियात रखें और किसी को भी अपनी जानकारी ना दें। हालांकि होटल्स और रेस्टोरेंट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल प्रक्रिया कर रही है। इसलिए आप लोग बचकर रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइबर सेल ने अपील की है कि एहतियात बरतते हुए ऐसे किसी को भी अपनी जानकारी ना दें। (प्रतीकात्मक फोटो)




india news

न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम बोली लगने से नाराज हुए किसान, 50 ट्राॅली गेहूं बगैर बेचे वापस ले गए

लॉकडाउन और कर्फ्यू के मध्य परेशानी उठाकर अपनी फसल मंडी में बेचने पहुंचे किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उनके गेहूं की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम लगाई गई। इससे नाराज किसान अपनी 50 ट्राली फसल बगैर बेचे ही वापस ले गए।

मंगलवार को सांवेर मंडी में अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए लेकर पहुंचे किसान उस समय नाराज हो गए जब नीलामी में उनके गेहूं की कीमत 1500 रुपए से 1741 रुपए प्रति क्विंटल लगाई गई। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1925 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। अर्थात किसानों को उनके गेहूं की कीमत कम से कम 1925 रुपए प्रति क्विंटल मिलना चाहिए। इसके बावजूद प्रदेश की मंडियों में एमएसपी से कम पर ही गेहूं बिक रहा है।

सांवेर मंडी में गेहूं लेकर आए किसान धर्मेन्द्र का कहना है कि मंडी में व्यापारियों द्वारा गेहूं की कीमत 1500 रुपए से 1741 रुपए लगाई जा रही है जबकि सरकार द्वारा एमएसपी 1925 रुपए तय किया गया है। किसानों का कहना है कि उन्हें गेहूं की कीमत 2000 रुपए से 2100 रुपए प्रति क्विंटल मिलनी चाहिए किंतु व्यापारियों द्वारा जानबूझकर किसानों की फसल की कम कीमत लगाई जा रही है।

विडंबना यह है कि कई मंडियों में एमएसपी से कम कीमत लगाए जाने के बावजूद किसान अपनी फसल बेचने पर मजबूर है। किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पहले तो बड़ी मुश्किल से फसल की कटाई के लिए मजदूर मिले, कटाई के बाद गेहूं का भराव कर उसे मंडी तक लाने में काफी पैसा खर्च हो गया है और अब फसल बगैर बेचे वापस ले जाएंगे तो और अधिक खर्चा होगा इसके चलते कई किसान कम कीमत पर अपनी फसल बेचने पर मजबूर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांवेर मंडी में गेहूं की नीलामी में शामिल होते व्यापारी। यहां गेहूं की कीमत एमएसपी से काफी कम 1500 रुपए से 1741 रुपए प्रति क्विंटल लगाई जा रही है।




india news

सदर बाजार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, घर से बिना काम निकले तो तपती सड़क पर करवाया योग, मेंढक चाल भी चलवाया

लॉकडाउन फेज-3 के बीचसदर बाजार पुलिस ने मंगलवार सुबह क्षेत्र मेंफ्लैग मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों को आता देख कुछ लोग घरों में दुबकगए। वहीं, कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों का तालीबजाकर स्वाग किया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि सुबह सड़कों पर कम और गलियों में ज्यादा भीड़ होने की सूचना मिलने पर वे मार्च के रूप में उन क्षेत्रों मेंपहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जिंसी चौराहे पर युवक बाइक से जाते दिखे। कुछ को लाठियों से सबक सिखाया और उनके वाहनों की हवा निकलवाई। वहीं, कुछ को कान पकड़कर मेंढक चाल चलवाया गया। फिर उनसे माफी भी मंगवाई गई।

पुलिस को चकमा देकर घर से बाहर घूमने निकले युवक को पुलिस ने पकड़ा और डंडे से सबक सिखाया।

बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं।मंगलवार सुबह एरोड्रम क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे आधा दर्जन युवकों को अलग-अलग जगहों पर जाते हुए पकड़ा। फिर उन्हें सबक सिखाने के लिए एक चौराहे पर बैठाया। यहां तपती सड़क पर हीउनसेयोग करवाया गया। कान पकड़कर माफी मंगवाई और फिर उन्हें हिदायत देते हुए सीधे घर जाने को कहा। ये लोग सड़कों पर सब्जी खरीदने, या फिर कहीं, राशन पहुंचाने के लिए निकले थे। दो युवक तो पुलिस को देखकर दौड़ लगा रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों ने माइक से चिल्लाया तो वापस आ गए।

एरोड्रम पुलिस ने लड़कियों से बाहर आने का कारण पूछा, संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर भजन गाने को कहा।

पुलिस ने पकड़ कर सड़क पर करवाए भजन

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है,और नए-नए तरीकों से उन्हें सजा भी दे रही है। मंगलवार को एरोड्रम थाना पुलिस ने एक नया प्रयोग किया। सुबह-सुबह लॉकडाउन तोड़कर घरों से निकले कुछ लोगों को पकड़ा।जिनके पास ना पास था ना ही कोई कार्डउन्हें सजा के तौर पर सड़क पर खड़े रहकर ही भजन गाने को कहा गया।पुलिस के इस प्रयोग पर सजा पाने वाले तो खुश हुए ही साथ ही अपनी गलती भी मानी और आगे से लॉकडाउन ना तोड़ने का वादा कर लौट गए।

एरोड्रम क्षेत्र में आधा दर्जन युवकों से पुलिस ने सड़क पर ही योग करवाया।

लोगों ने आरती उतारी, तालीबजाकर जोश भरा
तुकोगंज टीआई निर्मल श्रीवास के अनुसार थाने की पुलिस ने सोमवार शाम को अफसरों के साथ मिलकर जंजीरवाला चौराहा से आरएस भंडारी, पंचम की फेल , गोमा की फेल, मालवा मील चौराहा, न्यू देवास रोड, वल्लभ नगर, पार्क रोड, लैन्टर्न चौराहा, वायएन रोड होते हुए मालवा मील चौराहा के संघन क्षेत्र की बस्तियों और कंटेंनमेंटएरिए में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अनाउंस भी किया गया है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। मार्च में शामिल पुलिसवालों कीलोगों नेआरतीउतारी। ताली बजाई और पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय के नारे लगाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने मेंढ़क चाल चलवाते हुए युवकों से दोबारा लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने का वादा करवाया।




india news

उज्जैन कलेक्टर ने बाबा महाकाल के शिखर दर्शन कर पदभार संभाला, अफसरों से कहा- लड़ाई लंबी है, सेवाभाव के साथ लड़ना है

नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बाबा महाकाल के शिखर दर्शन के बाद पदभारसंभाला। कुर्सी पर बैठते ही सिंह एक्शन में आ गए। यहांमेला क्षेत्र में संभागायुक्त की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के हालात को समझा। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि यह लड़ाई लंबी है, हमें इससे धैर्यपूर्वक लड़ना है। ऐसे सेवा के अवसर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक- दो बार ही आते हैं। इसलिए हमें सेवाभाव के साथ जनहितैषी कार्य को आगे बढ़ाना है। हमारा पहला कार्य कोरोना संक्रमित की पहचान कर उसका उपचार करवाना है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द क्वारैंटाइन करना है। संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को भी कहा।

उज्जैन के निर्वतमानकलेक्टर मिश्रको मंत्रालय भेजा गया
शासन ने सोमवार को उज्जैन के कलेक्टर शशांक मिश्र को हटाकरइंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह को उनके स्थान पर भेजा।सिंह पहले यहां निगम आयुक्त रह चुके हैं। मिश्र की नई पदस्थापना शासन ने अपर सचिव के रूप में की है। मिश्र के हटाए जाने के पीछे उज्जैन में बढ़ते कोरोना मरीज और लगातार हो रही मौत को कारण माना जा रहा है। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पहले दो बार चेतावनी दे चुके थे। इसके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं भी उन पर भारी पड़ी हैं। वहां से रोगियों द्वारा लगातार शिकायतें की जाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर वे ज्यादा सुधार नहीं करवा पाए।

ऐसी बनी रणनीति- सांसद, विधायक, महापौर औरसंघ के नेताओं ने लगाए फोन
कोरोना की रोकथाम से जुड़ी अव्यवस्थाओं को लेकर कई दिनों से सवाल खड़े हो रहे थे। रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत हो गई। इसके बाद भाजपाइयों ने प्रशासनिक फेरबदल की रणनीति बना ली। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, नगराध्यक्ष विवेक जोशी के अलावा संघ से जुड़े प्रदीप पांडे व सुरेश गिरि ने भोपाल में लगातार बात की। सोशल मीडिया पर हो रहे तरह-तरह के कमेंट्स के बारे में अवगत करवाया। विधायक जैन ने सीएम से चर्चा की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को आशीष सिंह का नाम सुझाया।

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 184 पहुंचा
उज्जैन कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। वहां के हालात दिनोदिन गंभीर हो रहे हैं। वहां मंगलवार को 11 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक कुल 184 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 40 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहां अब तक 23 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रतिभा इंदौर की निगमायुक्त
श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल को आशीष सिंह की जगह इंदौर निगमायुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। वे इंदौर की पहली महिला निगमायुक्त होंगी। प्रतिभा इंदौर में जिला पंचायत सीईओ भी रह चुकी हैं। भास्कर से चर्चा में उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है लेकिन मुझे लगता है कि इससे हम जीत जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेकर कोरोना से जंग की शुरूआत की।




india news

कोरोना के लक्षण पाए जाने पर अब मरीजों को संस्थागत नहीं बल्कि हाेम क्वारेंटाइन किया जाएगा, नियुक्त होगा केयर गिवर

शहर में अब कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर भेजने के बजाय होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार जिन संदिग्धों में कोरोना के लक्षण कम मिलेंगे उन्हें उनके घर में ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा और जिनमें अधिक लक्षण होंगे उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा। अर्थात् अब संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में किसी भी संदिग्ध को नहीं रखा जाएगा। जिन संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा, उनकी देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक केयर गिवर नियुक्त किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कम लक्षणों वाले जिन संदिग्ध मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा, उन प्रत्येक मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक केयर गिवर की नियुक्ति की जाएगी। यह केयर गिवर होम क्वारेंटाइन मरीज का तीसरे, छठे, नौवेंऔर 14वें दिन स्वास्थ्यपरिक्षण करेगा और इस बात पर नजर रखेगा की मरीज में कोरोना के लक्षण कम हो रहे हैं अथवा बढ़ रहे हैं। होम क्वारेंटान किए गए मरीजों को दवा देने की जिम्मेदारी भी केयर गिवर की रहेगी। कोरोना पॉजिटव आने वाले मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जाएगा।

1409 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

सोमवार को शहर के विभिन्न संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर से 92 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया था। सीएमएचओ के अनुसार अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटरों से स्वस्थ हुए 1409 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कई क्वारेंटाइन सेंटर पूरी तरह से खाली हो चुके हैं और जिन सेंटरों में जो थोड़े बहुत मरीज रह रहे हैं, उनकी स्थिति भी काफी बेहतर है, उन मरीजों का क्वारेंटाइन समय पूरा होने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

जारी है में 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार

डॉक्टर जड़िया के अनुसार इंदौर में प्रशासन की टीम द्वारा 28 लाख से अधिक लोगों का सर्वे कर लिया गया है। अब 14 दिन पहले जिन लोगों का सर्वे हो चुका है, उनका फालोअप सर्वे टीम द्वारा किया जाएगा। यदि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं मिलते तो उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया जाएगा। सोमवाार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 43 नए मरीज मिलने से इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1654 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 468 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस प्रकार वर्तमान में 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजबाड़ा स्थित अर्पण नर्सिंग होम के दो डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया।




india news

इंदाैर में अन्य प्रदेशाें के फंसे लोगों को राहत, यहीं से अब ई-पास जारी होंगे, 48 घंटे के भीतर मोबाइल पर परमिशन मिलेगी

लाॅकडाउन के बाद से अन्य प्रदेशों में फंसे लोगोंके लिए इंदौर प्रशासन की ओर से एक राहतभरी खबर है। प्रशासन ने इंदौर में जो लोग फंसे हैं और जिनको अन्य राज्यों में जाना है या अन्य राज्यों के वे लोग जिन्हें इंदौर आना हैं, उन्हें अब यही से ही ई पास मिल जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय को सौंपी है, जिन्होंने अभी तक प्राप्त आवेदनों की जांच शुरू कर दी है और संभवतः एक-दाे दिन में कई लोगों को ही ई-पास जारी भी कर दिए जाएंगे, जिन लोगों ने पहले आवेदन किए थे और रिजेक्ट हो गए वह भी फिर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इंदौर में धार्मिक यात्रा, अध्ययन, पारिवारिक सदस्यों से मिलने इत्यादि के लिए आए हुए व्यक्ति जो अपने साधनों से मध्यप्रदेश के बाहर वापस जाना चाहते हैं, उनको e-Pass की सुविधा की प्रक्रिया में संशोधन करते हुए अब इंदौर से ही अनुमति प्रदान की जाएगी। यह e-Pass MAPIT के पोर्टल https://mapit.gov.in/covid-19/ पर पंजीयन के उपरांत जारी किए जाएंगे, इसके लिए नए आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ निम्न जानकारी online दी जानी आवश्यक है।

ये दस्तावेज जरूरी हाेंगे

  • अन्य राज्य के निवासी होने का दस्तावेज (मोबाइल से खींचे गए दस्तावेज के फोटो)।
  • वाहन का पंजीयन क्रमांक।
  • सदस्यों की संख्या का उल्लेख आवश्यक है।
  • e-Pass आपको अपने मोबाइल पर ही 48 घंटे के भीतर मिल जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में फंसे लोगों को राहत दी है।




india news

इंदौर में आलू-प्याज से भरे लोडिंग वाहन में 6 बोरों में रखा था चिकन-मटन, छिपाकर ले जा रहा ड्राइवर पकड़ा गया

आलू-प्याज से भरे एक लोडिंग को मंगलवार दोपहर में जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकातो उसमें नीचे छिपाकर 6 बोरे(कट्टे) चिकन मटन भराथा पुलिसकर्मियों ने तत्काल गाड़ी थाने पहुंचाई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।


रावजी बाजार टीआई अनिल सिंह चौहान के अनुसार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन को रोका, उसमें कर्फ्यू पास लगाथा। रावजी बाजार निवासी ड्राइवर असगर से चला रहा था। पुलिसकर्मियों ने पूछा तो असगर बोला कि उसमें आलू-प्याज भरे हैं। आशंका होने पर जवानों ने कट्टे हटाए तो सबसे नीचे 6 कट्टों में चिकन-मटन भरा था। आरोपी का कहना है कि वह रावजी बाजार क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाया था। वह इन्हें दूधिया गांव से लेकर निकला था। फिलहाल, पुलिस ने चिकन-मटन और आलू- प्याज को जप्त कर चिड़ियाघर भिजवा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रावजी बाजार पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया है।




india news

शहर में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में तो नहीं पहुंच गया कोरोना यह जानने के लिए 50 लोगाें के रेंडम सैंपल लिए गए

शहर में कोरोनावायरस सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में तो नहीं पहुंच गया है, इसका पता लगाने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्यविभाग की टीम द्वारा 50 लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए हैं।इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा यह सैंपल कोरोना की थर्ड स्टेज यानी सामुदायिक संक्रमण जानने के लिए किया गया है।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार दृष्टि चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कीम नंबर-134 में पहुंचकर रेंडम रूप से 50 लोगों के सैंपल लिए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्गशामिल है। अधिकारियों के अनुसार कोरोनावायरस की थर्ड स्टेज वह स्थिति होती है, जिसमें वे लोग भी संक्रमित हो जाते हैं, जिन्होंने नतो कोई यात्रा की हो और जो नही किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हो। इस स्थिति को जानने के लिए प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रेंडम सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत स्किम नंबर-134 से की गई।

सोमवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 43 नए मरीज मिलने से इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1654 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 468 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार वर्तमान में 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवाार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 43 नए मरीज मिलने से इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1654 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कई क्षेत्रों में जाकर सैंपल भी लिए जा रहे हैं।




india news

टेंट के गोदाम में आग लगी, दूसरी मंजिल पर रेडीमेड सामान भी जला; दो परिवारों को रेस्क्यू किया गया

धार रोड स्थित राणा काॅलोनी में एक टेंट हाउस के गोदाम मेंमंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान उसी बिल्डिंग के पिछले हिस्से में फंसे 2 परिवारों को बाहर निकाला गया।

आग बढ़ती देख पास के लोगों को घरों से निकाला गया, इस दौरान उनके घरों में धुआं भर गया।


फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निकाल के अनुसार, आग पूजा टेंट हाउस के गोदाम में लगी थी। यह गोदाम कमल सांखला का बताया जा रहाहै। लोगों ने सूचना दी थी कि गंगा नगर कॉलोनी के गेट के पास एक दुकान में आग लगी है। गोदाम मल्टी के पिछले हिस्से में बना है। इस दौरान धुआं दो घरों में घुस गया। गनीमत रही कि आग पिछले हिस्से में लगी थी, इसलिए तत्काल दोनों घरों से परिवारों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि लपटें ऊपर तक उठीं और दूसरी मंजिल स्थित एक घर में कुछ रेडीमेड का सामान भी जल गया। इसके अलावा आग से दो बाइक भी जल गईं। दमकल ने 2 टैंकर पानी की मदद सेआग पर काबू पाया। घटना के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्हें पुलिस ने कोरोना के एहतियातन दूर कर दिया। फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धार रोड की राणा काॅलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी।




india news

रविवार को सूरत से साइकिल रिक्शा से निकला श्रमिक परिवार... 579 किमी दूर नीमच के रामपुरा जाना है

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। भले ही ट्रेन चल गई लेकिन कई मजदूर अभी भी मोटरसाइकिल, साइकल व पैदल चलकर अपने घरों तक पहुंचने में लगे हैं। भरी गर्मी में यह मजदूर भूखे प्यासे अपने आशियाने की ओर बढ़ रहे हैं।


रविवार को साइकिल और एक बाइक से करीब 6 लोग और 3 तीन बच्चे निकले। इन्हें 579 किलोमीटर दूर नीमच जिले के रामपुरा जाना है, सूरत से पेटलावद करीब 354 किमी ये तीन दिन में पहुंच गए। उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले तीन दिनों में घर पहुंच जाएंगे।

मजदूरों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे व 3 पुरुष हैं
सामान ढोने वाली साइकिल रिक्शा से इस सफर को तय कर रहे है। मजदूर दिनेश, मानसिंह, जितेंद्र बंजारा ने बताया कि लॉकडाउन में हम गुजरात के सूरत में फंस गए थे, वहां खाने के लाले पड़ गए। दो दिन हो गए सूरत से निकले हैं। बुधवार शाम तक घर पहुंचने की उम्मीद है। खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। सफर कर रहे इन मजदूरों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे तथा 3 पुरुष शामिल हैं।


जब घाट आता है तो बाइक से खींचते है

श्रमिक दिनेश ने बताया- एक बाइक भी है। जब रास्ता चढ़ाई वाला आता है तो उसकी मदद से बाइक खींच लेते हैं। सूरत में हमें खाने-पीने की दिक्कत हो गई थी। मजबूरी में घर के लिए निकलना पड़ा। अब घर पहंुचकर कुछ काम देख लेंगे। दो तीन दिन में घर पहुंच जाएंगे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Labor family set out from Surat on cycle rickshaw on Sunday ... 579 km to go to Rampura in Neemuch




india news

तपती गर्मी में भूले सोशल डिस्टेंसिंग, रुपए निकालने के लिए बैंक के बाहर लगी भीड़

मंगलवार को जब शहर की बैंक खुली तो रुपए निकालने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थानीय शाखा के बाहर लगी है। खाते में आए रुपए निकालने के लिए ग्रामीण शाखा के बाहर पहुंचे, लेकिन तपती गर्मी के चलते लाइन में नहीं लगे। ग्रामीण छाया में बैठकर बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forgotten social distancing in hot summer, crowd outside bank to withdraw money




india news

दिनभर मरीजों का करते हैं इलाज, पत्नी-बच्चों को इन्फेक्शन ना हो जाए इसलिए एक माह से अलग ही रह रहे हैं डॉ. चौधरी

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इलाज कर रहे डॉक्टरों के सामने खुद के साथ अपने परिवार को भी स्वस्थ रखने की चुनौती है। लिहाजा डॉक्टर इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा में पदस्थ बीएमओ डॉ. दिनेश चौधरी भी परिवार के साथ ना रहते हुए एक अलग कमरे में रह रहे हैं। पत्नी व बच्चे दूर से ही खाना देते हैं।


डॉ. चौधरी दिनभर मरीजों का इलाज करते हैं। जरूरत पड़ने पर आसपास के गांवों में भी जाना पड़ता है। संक्रमण के कारण वे पूरी सावधानी बरत रहे हैं।


वे ब्लॉक ऑफिस के पास ही रमेश पडियार के मकान में किराये से रहते हैं। चूंकि रोजाना मरीजों के बीच रहने से संक्रमण का डर बना रहता है इसलिए उन्होंने रहने के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था की है। ये कमरा उनके घर से लगा हुआ ही है। ड्यूटी के बाद वे यहीं पर रहते हैं। पति-पत्नी और बच्चे सिर्फ खाना देने आते हैं और दूर से ही उन्हें देखकर चले जाते हैं। चौधरी कहते हैं अस्पताल में रोजाना कई तरह के मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। अपने परिवार को इससे बचाने के लिए ही मैंने अलग रहने का निर्णय लिया है। करीब एक माह से मैं अलग कमरे में रह रहा हूं।

मरीजों को देखने के अलावा चैकपोस्ट पर भी कर रहे हैं ड्यूटी

ओपीडी में मरीजों को देखने के अलावा डॉ. चौधरी जिले की सीमा पर बने चैकपोस्ट पर भी ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान वे दूसरे जिले व प्रदेशों से आने वाले मजदूरों व लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं। चौधरी बताते हैं उनके दो बच्चे हैं। बेटा संकल्प जिसकी उम्र 8 वर्ष है व बेटी अपेक्षा जो 3 वर्ष की है। बच्चे पापा से मिलने के लिए जिद करते हैं लेकिन मम्मी समझा कर दूर से ही बातचीत करवा देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dr. Chaudhary is staying apart from one month only because of the treatment of patients throughout the day, if the wife and children do not get infection.




india news

मवेशी चराने गए 10 साल के बालक पर जानवर का हमला, सिर में 23 टांके आए

अपने सहयोगी के साथ मवेशी चराने गए 10 वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। असपास के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी। जिससे घायल बालक को स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाया गया। बालक बुरी तरह जख्मी है, सिर में 23 टांके आए हैं। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने कहा कि तेंदुआ ही होगा। क्याेंकि तेंदुआ ही सिर और गले में वार करता है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जोबट से 6 किमी दूर उंडारी गांव के पटेल फलिया की है। इधर.. घटना के साढ़े 8 घंटे बाद शाम 7.30 बजे तक भी डीएफओ डूडवे को मामले की जानकारी नहीं थी। जिससे घटनास्थल के आसपास जंगल में अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं रखा गया। वनविभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


जानकारी अनुसार ग्राम उंडारी के पटेल फलिया निवासी वीरेंद्र पिता केसरसिंह (10) अपने सहयोगी के साथ मवेशी चरा कर उन्हें पानी पिलाने के लिए छोटे डैम पर ले गया। उसी समय वहां छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। साथियों व आसपास के लोगों ने शोर मचाया। तेंदुआ बालक को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जानवर तेंदुआ था। जिसके पूरे शरीर पर गोल धब्बे बने थे। सूचना पर डिप्टी रेंजर प्रकाश मकवाना, वन आरक्षक धर्मेंद्र चौहान ने बालक के घायल होने का पंचनामा बनाया।


डिप्टी रेंजर मकवाना ने कहा तेंदुआ सदैव शिकार को गर्दन या सिर से पकड़ता है। इसलिए यह हमलावर तेंदुआ ही हो सकता है। हमने पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारी को भिजवा दिया है। घायल बालक का उपचार शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। इसलिए फिलहाल सहायता नहीं मिल सकती। यदि बालक को इलाज के लिए यहां से अन्यत्र ले जाना पड़े तो दवाई का खर्च विभाग स्वीकृत करेगा।

डीएस डूडवे, डीएफओ, वन विभाग ने कहा-टीम जंगल में होगी, इसलिए मुझे जानकारी नहीं
मेरे संज्ञान में अब तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है। कहां का मामला है मैं पता करवाता हूं। हमारी टीम जंगल में होगी। वहां नेटवर्क समस्या होती है इसलिए मुझे जानकारी नहीं मिल पाई है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10-year-old boy attacked cattle for cattle grazing, 23 stitches in his head