india news

मां, बहन, भानजी क्वारेंटाइन में, बेटे को आखिरी बार नहीं देख सके

व्यासफला के रहने वाला दुबे परिवार। कोरोना के आशंका के चलते देवेश की मृत्यु हो गई। निधन से कुछ दिन पहले ही बहन पूना से आई थी। मृत्यु के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने मां, बहन, पांच साल की भानजी सहित अन्य को एक गार्डन में क्वारेंटाइन कर दिया। इधर, देवेश के शव को सीधे मुक्तिधाम ले जाया गया। बेटे के चले जाने से बदहवास मां, बहन उसे आखिरी बार ठीक से देख भी नहीं पाई। संक्रमण के डर से कोई मिलने गार्डन जा नहीं सकता। अलग-थलग रहकर परिवार में किसी से मिल भी नहीं पाई। तीसरा, दसवां परिजन की गैरमौजूदगी में हुआ। कोरोना काल में हो रही मौतों की घटना में परिजनों को अपनों से बिछड़ने का दुख तो सहना ही पड़ रहा है, उनका क्रियाकर्म ठीक से नहीं करने की वेदना भी हो रही है।

जीवनभर साथ रहे, अंत समय में कुनबा देख ही नहीं पाए दादी को

छत्रीपुरा के गुप्ता परिवार की वट वृक्ष थीं सावित्री देवी। हमेशा नाती, पोते, बहू, बेटी, बेटों से घिरी रहती थीं। संक्रमण फैला, लाॅक डाउन हुआ। इसी बीच सावित्री देवी को भी लकवा हो गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो देहांत हो गया। विडंबना देखिए कि इंदौर में भरापूरा परिवार होते हुए भी अंतिम यात्रा के वक्त शामिल नहीं हो पाए। कोई तिलक नगर तो कई अग्रवाल नगर में परिवार का व्यक्ति घर में बैठा रोता रहा। मात्र 20 लोग ही इकट्ठा होने के नियम ने दादी की अंतिम विदाई को और गमगीन बना दिया। दादी के जाने से ज्यादा दुख तो उन्हेें आखिरी बार नहीं देख पाने का परिवार को रहा।

महाराष्ट्र से परमिशन लेकर आखिरी बार बेटे का चेहरा देखने पहुंच गए माता-पिता

लॉकडाउन के बाद मकान की किस्त न भर पाने के तनाव में फांसी लगाकर जान देने वाले युवक के माता-पिता और भाई आखिरकार महाराष्ट्र से परमिशन लेकर शुक्रवार को इंदौर पहुंच गए। उन्होंने ही बेटे का अंतिम संस्कार किया और फिर शाम को रवाना हो गए। एरोड्रम पुलिस के अनुसार भोलेनाथ कॉलोनी के युवक हेमंत पाटिल का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया। ससुर प्रदीप सोनेने ने बताया गुरुवार को हेमंत की फांसी की जानकारी के बाद उसके घर वालों को जलगांव में सूचना दे दी थी, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल रही थी। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें वहां के स्थानीय प्रशासन ने इंदौर आने-जाने की परमिशन दे दी। इसके बाद हेमंत के पिता जयराम पाटिल पत्नी व बड़े बेटे के साथ शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। उसका अंतिम संस्कार करवाया। फिलहाल पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother, sister, Bhanji in Quarantine, could not see the son for the last time




india news

ड्यूटी नहीं दे रहे 10 डॉक्टरों को नोटिस, बर्खास्त भी हो सकते हैं

भास्कर संवाददाता| इंदौर.कोरोना महामारी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले 10 सरकारी डॉक्टरों को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच के बाद इन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इनमें से कुछ डॉक्टर्स तो फोन बंद करके बैठ गए हैं। पिछले महीने ऐसे 20 डॉक्टरों को नोटिस जारी किए गए थे। इन डॉक्टरों में पूर्व जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. टीएस होरा भी शामिल हैं। पिछले साल शिविर के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन में मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई थी। सरकार ने कार्रवाई करते हुए डॉ. होरा को निलंबित कर दिया था।
शेष | पेज 7 पर

कोरोना संक्रमण के समय मेन पॉवर की कमी को देखते हुए डॉ. होरा का निलंबन बहाल किया था, लेकिन फिर भी डॉ. होरा ने काम करने में असमर्थता जता दी।
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक डॉ. मधु भार्गव सिविल डिस्पेंसरी जूनी इंदौर, डॉ. रीना जायसवाल जिला चिकित्साल4य, डॉ. नीलम बरनवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. टीएस होरा, डॉ. प्रीति शाह भंडारी अरण्य नगर, डॉ. मधु व्यास एमओजी लाइन, डॉ. भारती द्विवेदी जिला चिकित्सालय, डॉ. सतीश नेमा और डॉ. प्रियंका सखरिया पीएचसी होलकर कॉलेज के ड्यूटी पर नहीं आने की शिकायत मिली थी। एक अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचि शेखावत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आप इस संकट के समय में भी ड्यूटी क्यों नहीं करना चाहते?
मैं ड्यूटी कर रहा था। नेहरू स्टेडियम की मीटिंग और जोन पर गया भी था, लेकिन फील्ड पर जाने में असमर्थता जताई थी।
आपकी बहाली ही इसलिए हुई कि आप कोरोना के दौरान ड्यूटी कर सकें?
मेरी उम्र 64 साल है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत है। पीपीई किट पहनकर इतनी देर रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने अपना पक्ष भी रखा। मैं प्रतिवेदन भेज चुका हूं, उम्र अधिक होने से फील्ड ड्यूटी के लिए मना कर रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विभागीय जांच के बाद इन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।




india news

जलूद में फॉल्ट से 16 कॉलोनियों में नहीं पहुंचा पानी

जलूद में शुक्रवार काे बिजली फॉल्ट हो गया, जिसके कारण नर्मदा के तीनों चरण के पंप बंद हो गए। फॉल्ट तीन घंटे में सुधरा। इसके कारण 16 कॉलोनियों में पानी की सीधे अापूर्ति नहीं हाे सकी। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फाॅल्ट होने से पहले, दूसरे और तीसरे चरण के पंप सुबह 9.55 बजे बंद हो गए थे। सुधार कार्य पूरा होने के बाद 12.55 बजे पहले अाैर दूसरे चरण के पंप शुरू हुए। एक बजे तीसरे चरण से पानी की अापूर्ति शुरू हुई। इस देरी के कारण नर्मदा कंट्रोल रूम पर पहले और दूसरे चरण के पंप का पानी तीन बजे और तीसरे चरण का पानी साढ़े तीन बजे आ सका। इसके बाद टंकियां भरना शुरू हो सकी। पंप बंद होने से प्रिकांकाे कॉलोनी, मित्र नगर, प्रजापत नगर, सुदामा नगर, स्कीम 71, अन्नपूर्णा क्षेत्र, जानकी नगर, पवन नगर, पवनपुरी, चितावद, सिंधी कॉलोनी, अभिनव नगर, पालदा, त्रिवेणी, पालीवाल नगर, शीतल नगर कॉलोनी में सीधी सप्लाय प्रभावित हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जलूद में शुक्रवार काे बिजली फॉल्ट हो गया, जिसके कारण नर्मदा के तीनों चरण के पंप बंद हो गए। फॉल्ट तीन घंटे में सुधरा।




india news

बिना कारण घूमने वाले युवकों से लगवाई उठक-बैठक, कार भी जब्त की

बार-बार की हिदायत के बाद भी कुछ लोग कर्फ्यू में बिना वजह घर से निकलकर घूम रहे हैं। पलसीकर चौराहे पर पुलिस ने कार से जा रहे दो युवकों को रोका। वे सिल्वर स्प्रिंग बायपास से घूमते-घूमते वहां पहुंच गए। एसपी महेशचंद्र जैन ने उनसे बात की तो वे घूमने का कुछ बता नहीं पाए। पुलिस ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। फिर कार जब्त कर थाने पहुंचा दी। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार कार चरणजीत सिंह सलूजा की है और वो ही चला रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसपी महेशचंद्र जैन ने उनसे बात की तो वे घूमने का कुछ बता नहीं पाए।




india news

जलूद में फॉल्ट से 16 कॉलोनियों में नहीं पहुंचा पानी

जलूद में शुक्रवार काे बिजली फॉल्ट हो गया, जिसके कारण नर्मदा के तीनों चरण के पंप बंद हो गए। फॉल्ट तीन घंटे में सुधरा। इसके कारण 16 कॉलोनियों में पानी की सीधे आपूर्ति नहीं हाे सकी। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फाॅल्ट होने से पहले, दूसरे और तीसरे चरण के पंप सुबह 9.55 बजे बंद हो गए थे। सुधार कार्य पूरा होने के बाद 12.55 बजे पहले अाैर दूसरे चरण के पंप शुरू हुए। एक बजे तीसरे चरण से पानी की अापूर्ति शुरू हुई। इस देरी के कारण नर्मदा कंट्रोल रूम पर पहले और दूसरे चरण के पंप का पानी तीन बजे और तीसरे चरण का पानी साढ़े तीन बजे आ सका। इसके बाद टंकियां भरना शुरू हो सकी। पंप बंद होने से प्रिकांकाे कॉलोनी, मित्र नगर, प्रजापत नगर, सुदामा नगर, स्कीम 71, अन्नपूर्णा क्षेत्र, जानकी नगर, पवन नगर, पवनपुरी, चितावद, सिंधी कॉलोनी, अभिनव नगर, पालदा, त्रिवेणी, पालीवाल नगर, शीतल नगर कॉलोनी में सीधी सप्लाय प्रभावित हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water did not reach 16 colonies due to fault in Jalud




india news

दुकानदारों को पहले ऑनलाइन सामान की डिलीवरी की मंजूरी दी जाए, फिर खुले बाजार

लॉकडाउन खत्म होने के बाद किस तरह से बाजारों को खोला जाए, इसे लेकर 70 से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि संगठन अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सबसे पहले शासन को सभी दुकानदारों खासकर गर्मी को देखते हुए एसी, कूलर, वॉटर कूलर, पंखे व अन्य जरूरी सामग्री के विक्रेताओं को ऑनलाइन ऑर्डर लेकर सामग्री की डिलीवरी की सुविधा देना चाहिए। इसी तरह इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आदि की भी जरूरत है। इन्हें भी घर में जाकर काम करने की मंजूरी दी जाए। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और महामंत्री सुशील सुरेका ने कहा कि फैक्टरी खुलने के बाद उत्पादन होगा, वहीं बना हुआ माल भी रखा होगा। ऐसे में अब खपत बढ़ाने की जरूरत है, जिससे कि अर्थव्यवस्था को गति मिले।

दूध बिक्री की मंजूरी शाम को भी जारी की जाए

  • दवा बाजार की थोक दुकानें रोज सुबह से शाम तक खोली जाएं। रिटेल दुकानें भी सामान्य रूप से खुलें।
  • दूध बिक्री की मंजूरी शाम के लिए भी जारी हो।
  • जिन मोहल्लों व टाउनशिप में सब्जी-फल की दुकानें हैं, उन्हें सुबह से दोपहर तक खोलने की मंजूरी मिले।
  • गेहूं, आटा, दाल, चावल, तेल, घी, मसाले, शकर व अन्य किराना सामान आदि की होलसेल दुकानें जो शहर सीमा में हैं, उन्हें सप्ताह में तीन दिन खोलकर माल सप्लाय की मंजूरी मिले।
  • जिन होलसेल व्यापारियों के गोदाम नेमावर रोड, पालदा क्षेत्र व लोहा मंडी में हैं, उन्हें वहां से माल की डिलीवरी की छूट मिले।
  • कृषि उपकरण, खाद, बीज, भवन निर्माण से संबंधित सामग्री बिजली के उपकरण लोहा, हार्डवेयर, मशीनरी एवं इनके पार्ट्स, टाइल्स एवं सैनिटरी वेयर्स आदि की दुकानें भी खुलवाई जाएं।
  • कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, तेल, साबुन, स्टेशनरी, सोना-चांदी, मारोठिया बाजार, बर्तन, होम डेकोर, फर्नीचर, क्रॉकरी, प्लाईवुड, स्कूटर एवं मोटर पार्ट्स के व्यवसाय को सप्ताह में कम से कम दो दिन खोलकर सप्लाय होने दी जाए।
  • कॉलोनी एवं मोहल्लों तथा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की तथा शहर सीमा की अन्य रिटेल किराना दुकानों को खोला जाए।
  • सामानों से लदे वाहन जो बाहर से इंदौर में आ रहे हों या इंदौर से बाहर जा रहे हों, उन्हें लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति हो तथा उनके आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं हो।

मालवा चैंबर : कर्मचारियों के वेतन का बोझ केवल व्यापार और उद्योग जगत पर नहीं आए

मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्र से मांग की है कि कर्मचारियों, श्रमिकों के मासिक वेतन के भुगतान का बोझ केवल व्यापार और उद्योग जगत पर न डाला जाए। सरकार लेबर वेलफेयर फंड, कंपनियों के सीएसआर फंड का भी इसमें उपयोग कर सकती है। संगठन अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग, मंत्री सुरेश हरयानी ने कहा जीएसटी की सभी तारीखों को 31 जुलाई व ई-वे बिल की तारीख 30 जून तक बढ़ाएं।

कर संगठन : जीएसटी और वैट एक्ट में नियमों के पालन के लिए 31 अगस्त तक की छूट मांगी

जीएसटी, वैट एक्ट को लेकर मप्र टैक्स लॉ बार एसोसिएशन, कमर्शियल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन और नेशनल एक्शन कमेटी ऑफ जीएसटी प्रोफेशनल ने मांग की है कि इनके पालन के लिए 31 अगस्त तक की छूट दी जाए। संगठन के अश्विन लखोटिया, यशवंत लोभाने और अमित दवे ने स्टेट टैक्स कमिश्नर राघवेंद्र सिंह को इस संबंध में ज्ञापन दिया है।

सियागंज : 15 से ज्यादा व्यापारियों ने भी कोल्ड स्टोरेज में माल सुरक्षित रखने की गुहार लगाई

सियागंज के 30 ड्रायफ्रूट व्यापारियों का माल कोल्ड स्टोरेज में रखने की अनुमति के बाद बचे हुए 15 से ज्यादा व्यापारियों ने भी अपना माल कोल्ड स्टोरेज में रखने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है। लाॅकडाउन की वजह से ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों का माल दुकानों में रखा रह गया। इस पर उन्होंने एसो के जरिए मांग की कि प्रशासन उन्हें अपना माल हटाने की अनुमति दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो




india news

अपर सत्र न्यायाधीश ने वर्चुअल कोर्ट घर से ही लगाई, ऐसा पहली बार हुआ

दीपेश शर्मा.जिला कोर्ट में पहली बार ऐसा हुआ कि अपर सत्र न्यायाधीश ने घर से ही वर्चुअल कोर्ट लगाते हुए सुनवाई की। इसके लिए पक्षकार के वकील और शासकीय अधिवक्ता को लिंक जारी की गई। आदेश भी कम्प्यूटर पर पारित कर पीडीएफ फॉर्मेट में सीआईएस सॉफ्टवेयर में अपलोड किया। अपर सत्र न्यायाधीश समरेश सिंह ने यह ई-सुनवाई की। सुनवाई में आए चारों प्रकरण जमानत के अत्यावश्यक प्रकृति के मामलों से संबंधित थे। शासकीय अधिवक्ता दिनेश हार्डिया ने बताया इन मामलों में जमानत आवेदन जिला न्यायालय में ई-मेल के जरिए पेश हुए। ई-मेल से ही संबंधित थाने से कैफियत रिपोर्ट, केस डायरी तलब की गई। यह भी कोर्ट के ई-मेल आईडी पर प्राप्त हुई। केस डायरी में कैफियत रिपोर्ट की प्रति शासकीय अधिवक्ता को पूर्व में ही दे दी थी। कोर्ट ने ई-कमेटी द्वारा प्रदाय किए गए वीडियो मोबाइल एप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदेश भी कम्प्यूटर पर पारित कर पीडीएफ फॉर्मेट में सीआईएस सॉफ्टवेयर में अपलोड किया।




india news

आखिर कौन हैं ये लोग: 42 किमी चले दंपती तब सवा किलो आटा, पावभर तेल मिला; भोजन के लिए 16 किमी चलती हैं मां-बेटी

राहुल दुबे. रोज नया नाश्ता, सुबह और शाम अपनी पसंद का भोजन। दोपहर में लूडो और कैरम खेलना तो शाम को छत पर वाॅक करना। कोरोना काल के इस लाॅकडाउन में इतनी वैरायटी होने के बाद भी साधन संपन्न लोग बोरिंग और अवसाद का रोना रो रहे हैं, लेकिन आपको घर पर रहना अच्छा नहीं लग रहा है तो शहर की वीरान सड़कों पर सुबह से शाम तक घूम रहे इन लोगों की जिंदगी में झांक लीजिए।इनके लिए लाॅकडाउन कितनी कठिन परीक्षा लेकर आया हैै।

केवल एक वक्त की रोटी के लिए कोई रोज 16 किलोमीटर पैदल चल रहा है तो कोई कई किलोमीटर दूर खेत में जाकर गेहूं का एक-एक दाना बीन रहा हैै। लंच पैकेट कहीं से बंटने की जानकारी मिल जाती है तो बाप, बेटी दौड़ लगाकर वहां जा रहे ताकि एक पैकेट मिल जाए। सड़कों पर तेज कदमों से सफर खत्म करते या पेड़ के नीचे कुछ मिनट सुस्ताते हुए लोगों से मैंने पूछा कि लाॅकडाउन और इतने भयानक संक्रमण के बीच आप क्या कर रहेे हैं? मास्क भी नहीं लगा रखा है! इतना पूछते ही सभी का दुख-दर्द फट पड़ा। रूआंसे होकर इन लोगों ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई तो मैं दंग रह गया।

ऐसी ही ये आठ कहानियां लाचारी और बेबसी की....

दृश्य 1 : महीनेभर से आय नहीं, पत्नी-बेटी के लिए खाने की तलाश

चोइथराम मंडी रोड पर 10 साल की बेटी के साथ ब्रजमोहन जोशी जाते हुए दिखे। दोनों के हाथ में एक-एक पैकेट था। पूछा कि आप एेसे क्यों घूम रहे हैं तो बोले- मंडी गेट पर खाना बंटने की खबर मिली तो यहां आ गए। मैं ज्योतिषी हूं। महीनेभर से एक रुपया भी नहीं मिला तो मजबूरी में पत्नी-बेटी के लिए लंच पैकेट तलाश रहे हैं। कच्चा अनाज भी मिला, लेकिन सिलेंडर, केरोसिन के पैसे नहीं हैंं।

दृश्य 2 : एक वक्त भोजन, एक वक्त पानी पीकर काम चला रहे

ब्रजमोहन के पीछे मदनलाल आ रहे थे। बोले- लाॅकडाउन के बाद दो-तीन दिन तो निकल गए। मैं वैसे तो 12-15 हजार रुपए महीना कमा लेता हूं, लेकिन 25 दिन से बहुत हालत खराब है। मजबूरी में एेसे लंच पैकेट लेकर गुजारा कर रहे हैं। एक वक्त भोजन कर रहे तो एक वक्त पानी पीकर काम चला रहे हैं। करीब चार बजे लंच पैकेट खाऊंगा ताकि शाम को भूख कम लगे। पानी पीकर सो जाएंगे।

दृश्य 3 : गैस न केरोसिन, खाना पकाने के लिए बीन रही हैं लकड़ी

तेजपुर गड़बड़ी की पुलिया पर बच्ची से लेकर अधेड़, बुजुर्ग महिलाएं दिखीं। सबके सिर पर लकड़ी का गट्ठर। पूछा- बीमारी फैल रही है। फिर क्यों घूम रही हो। इस पर सभी बोल पड़ी कि कच्चा राशन तो हमको मिल गया, लेकिन केरोसिन, गैस के पैसे नहीं हैं। कहीं भी मजदूरी नहीं मिल रही। इसलिए सूखी लकड़ी बीनने आए हैं। एक बार में इतनी लकड़ी ले जाते हैं कि दो-तीन दिन काम चल जाए।

दृश्य 4 :16 किमी चलती हैं, कोई बचा खाना दे दे तो खा लेती हैं

आईटी पार्क चौराहा पर लड्डू बाई और उनकी बेटी बेटी भगवती लिफ्ट मांग रही हैं। बोलीं हम विष्णपुरी के दो घरों में काम करती हैं। तेजाजी नगर के आगे हमारा घर है। रोज 16 किमी पैदल चलना पड़ रहा है, तब एक हजार रुपए महीना मिल पाता है। मां को चलने में दिक्कत है। तीन-चार बार रास्ते में बैठना भी पड़ता है। किसी घर से रात का बचा खाना मिल जाता है तो बैठकर वहीं खा लेते हैं।

दृश्य 5 : सरकार ने राशन बांटा पर हमें तो कुछ भी नहीं मिला

राजीव प्रतिमा पर कृष्णा बाई और पति मोहन मिल गए। पूछने पर कृष्णा बोलीं कि हम रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं। राऊ तक आए थे ताकि खेतों में मजदूरी मिल जाए। दंपती 42 किमी चलकर सवा किलो आटा, पाव भर तेल, बेसन, मिर्च खरीद पाए। रोका तो इतना घबरा गए कि थैला खोल सामान देखने का बोलने लगे। बोले- सरकार ने कच्चा राशन बांटा, पर हमें नहीं मिला।

दृश्य 6 : 13 किमी चलकर पगार के 500 रु. लेने गए, बैरंग लौटाया

बिलावली तालाब के पास साईं धाम। मंदिर के बाहर कुंवरदेवी और जानकी देवी मिलीं। पूछा यहां क्यों बैठी हो तो कुंवरदेवी बोलीं- इंद्रपुरी के घरों में काम करती हैं। 12-13 किमी पैदल चलकर मार्च का पैसे लेने गए थे। किसी घर से 500 तो किसी से 700 लेना थे। हमारे मुंह पर कपड़ा देख किसी ने गेट से लौटा दिया तो कोई बोला अगले महीने आकर ले जाना।

दृश्य 7 : महीनेभर से मजदूरी नहीं, शेड ही अब आशियाना

जीपीओ तक आया तो टू व्हीलर वर्कशाॅप के शेड में तीन लोग बैठे मिले। पूछा यहां बैठकर खाना क्यों खा रहे हो। इनमें से एक भरत बोला कि हम नौलखा चौक पर मजदूरी करते हैं। खरगोन के रहने वाले हैं। पैदल गांव जाने की हिम्मत नहीं है। इसलिए महीनेभर से शेड के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। पास में हनुमान मंदिर पर कोई न कोई खाना बांटने आता है। बस उसी से काम चल रहा है।

दृश्य 8 : घराें का काम छूटा, खेतों से गेहूं बीनकर कर रहीं हैं गुजारा


आईटी पार्क चौराहा से आगे मछली पालन केंद्र के गेट पर 11 महिलाएं मिलीं। मैंने पूछा यहां बैठकर गेहूं क्यों छान रही हो? रजनीदेवी बोलीं हम मांगने वाले नहीं हैं। घरों में झाड़ू-पाेछा कर रोटी बनाते हैं। लाॅकडाउन हुआ तो किसी ने पैसे नहीं दिए तो किसी ने गेट तक नहीं खोला। अब खंडवा रोड पर जिन खेतों में गेहूं कट गया है, वहां से गेहूं बीनते हैं। इसे साफ कर घर ले जाते हैं। इसी से भूख मिटा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेजपुर गड़बड़ी की पुलिया पर बच्ची से लेकर अधेड़, बुजुर्ग महिलाएं दिखीं।




india news

निगम ने शुरू की घर-घर सब्जी की होम डिलीवरी, एक पैकेट में 4 किलो सब्जी, इसमें नींबू धनिया भी शामिल

काेराेना महामारी के कारण देशभर में लाॅकडाउन जारी है। ग्रीन और ऑरेंज जाेन हाेने से कुछ जिलाें में कुछ राहत दी गई है, लेकिन रेड जोन वाले जिलों को कोई राहत नहीं दी गई है। कोरोना का हॉटस्पाट इंदौर भी रेड जोन में है। ऐसे में यहां पहले की तरह ही पाबंदिया जारी हैं। इसी बीच निगम ने अब लोगों को राहत देते हुएसब्जियों की होम डिलीवरी शुरू की है। निगम सब्जियों को सैनिटाइज कर एक पैकेट बनाकर शहर में तय दाम में सप्लाय कर रहा है। सब्जियों को घर-घर पहुंचाने का काम शनिवार से शुरू हुआ।

निगम प्रतिदिन एक से सवा लाख बास्केट बनवाकर क्षेत्रवार बंटवा रहा है।

मिली जानकारी अनुसार सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए खंडवा रोड स्थित 10 स्थानों पर रात से सुबह तक निगम कर्मियों ने सब्जियां पैक की। एक पैकेट में 4 किलो सब्जी, जिसमें धनिया, मिर्ची, नींबू, टमाटर, भिंडी, गिलकी, लौकी और एक अन्य सब्जी शामिल है। इन पैकेट को निगमकर्मी वार्डवार डिलीवरी कर रहे हैं। हालांकि पहले दिन अपेक्षानुसार ऑर्डर नहीं मिल पाए। लेकिन जिस प्रकार से राशन की होम डिलीवरी ने धीरे-धीरे शहरवासियों को इस लॉकडाउन में राहत दी। संभावना है कि उसी प्रकार सब्जी की होम डिलीवरी भी राहत देगी।

जानकारी अनुसार निगम घर-घर सब्जी पहुंचाने के लिए पहले ऑर्डर लेगा। इसके बाद सब्जी की डिलीवरी करवाई जाएगी। निगम प्रतिदिन एक से सवा लाख बास्केट बनवाकर क्षेत्रवार बंटवाएगा। व्यवस्था को लेकर जोन कार्यालयों में बैठक हुई, जिसमें किराना-सब्जी व्यापारी और वार्ड प्रभारी मौजूद थे। सब्जी सैनिटाइज करने के लिए खंडवा रोड पर और वितरण के लिए सात मैरिज गार्डन अधिग्रहित किए हैं। एक सेटअप चौखी ढाणी में बनाया है, जहां 5 हजार पैकेट बनेंगे। वार्डवार 50-60 लोग व्यवस्था संभालेंगे। 8 बजे से सब्जी वार्ड में पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निगम सब्जियों को सैनिटाइज कर एक पैकेट बनाकर शहर में तय दाम में सप्लाई कर रहा है।




india news

इंदौर में कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान संक्रमित वार्ड बॉय ने दम तोड़ा, मंत्री सिलावट ने परिजन को 50 लाख का चेक सौंपा

काेराेना संक्रमण काल में जान देने वालेवार्ड बॉय के परिजन काे सरकार की ओरसे 50 लाख रुपए का चेक शनिवार काे दिया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने कैंसर हॉस्पिटल में पदस्थ वार्ड बॉय के परिजनको कोरोना योद्धा योजना के तहत लाभान्वित किया। इस मौके पर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल भी मौजूद रहीं।

संक्रमण के बाद वार्ड बॉय की हुई थी मौत
शासकीय कैंसर अस्पताल में पदस्थ वार्ड बॉय को कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान संक्रमण हो गया था। कर्मचारी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया था। इसके बाद शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कर्मचारी को राशि के भुगतान के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा। ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने और मौत के बाद राज्य सरकार ने 50 लाख की दिए जाने का प्रावधान किया है। कर्मचारी संगठन के शिवाकांत वाजपेयी ने कहा जिस तत्परता के साथ पुलिस के प्रकरणों को निराकृत किया। उसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रकरण का निराकरण कर 50 लाख का भुगतान और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाना चाहिए।

कर्मचारियों से कहा- जो कोविड ड्यूटी कर रहे, ऑफिस नहीं आएं
जिला क्षय कार्यालय में हाल ही में जारी एक आदेश को लेकर कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। इसमें कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगी है, वे डीटीसी में प्रवेश नहीं करें। दरअसल, यहां के कई कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना प्रबंधन टीम के साथ लगाई गई है। अब इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। कर्मचारियों का कहना है कि नोटिस कार्यालय के बाहर लगा दिया गया। अधिकारी ही भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। यदि ऑफिस में प्रवेश से ही प्रतिबंधित किया जाएगा तो फिर अन्य कर्मचारी कोविड टीम में काम करने से डरेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना योद्धा योजना के तहत राशि भेंट की।




india news

इंदौर में बेवजह घर से निकले लाेगाें काे बीच सड़क पर बिठाया, कुछ काे दाैड़ाया, उठक-बैठक भी लगवाई

पुलिस की सख्ती शनिवार सुबह फिर से सड़कों पर दिखाई दी। सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, एरोड्रम और द्वारकापुरी क्षेत्र में पुलिस ने बिना कारण सड़कों पर घूमनेवालोंको सबक सिखाया। कुछ से मुर्गा दौड़ करवाई।कुछ से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। कुछ लोगों को तो तपती सड़क पर घंटों बिठाकर रखा। इस दौरान पुलिस ने कंटेनमेंट एरिया में पहुंचकर लोगों को मास्क भी बांटे।लोगों से अपील की गई- यह पाबंदी आपकी सुरक्षा के लिए है। इसे बंधन ना समझें। आपके सहयोग से हम इस महामारी से जल्दी ही जंग जीत लेंगे। आप लोग लॉकडाउन का पालन करें।

पुलिस ने बाइक साइड लगवाई और उठक-बैठक लगवाने को कहा।

इससेपहले शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में शहर में कोरोना के 28 नए मरीज मिले। इसे मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1545 हो गई। कुल 507 सैंपल में 453 निगेटिव आए। दो मरीजों की मौत भी हुई।अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है। इधर, शहर अब लॉकडाउन 3.0 के लिए तैयार है। इसके लिए प्रशासन ने तीन बिंदुओं सैंपलिंग, टेस्टिंग और सख्ती को फोकस कर रणनीति बनाई है, जिस पर शनिवार से ही अमल शुरू हुआ। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, हर दिन औसत 400 सैंपल ले रहे हैं, उन्हें बढ़ाकर 500 करेंगे। इसमें कंटेनमेंट एरिया के सामान्य लोग के सैंपल भी रहेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब कोरोना कंट्रोल में आ रहा है।लिहाजा, शहर में बेवजह घूमने वालों की गाड़ी जब्त करेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर खुली जेल में भेजा जाएगा। तीनों बिंदुओं पर सख्ती से काम करेंगे, ताकि शहर कोरोना फ्री हो जाए।

लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने की बीच सड़क पर मिली लोगों को सजा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एरोड्रम क्षेत्र में पुलिस ने युवक को सजा के तौर पर बीच सड़क पर ही बिठा दिया।




india news

2 मौत; 507 सैंपल में से 32 ही पॉजिटिव, हर दिन 500 सैंपल होंगे, सख्ती बरकरार

शुक्रवार को शहर में कोरोना के 28 नए मरीज मिले। इसे मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1545 हो गई है। कुल 507 सैंपल में से 453 निगेटिव आए। दो मरीजों की मौत भी हुई, अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है। इधर, शहर अब लॉकडाउन 3.0 के लिए तैयार है। इसके लिए प्रशासन ने तीन बिंदुओं सैंपलिंग, टेस्टिंग और सख्ती को फोकस कर रणनीति बनाई है, जिस पर शनिवार से ही अमल शुरू होगा। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, हर दिन औसत 400 सैंपल ले रहे हैं, उन्हें बढ़ाकर 500 करेंगे। इसमें कंटेनमेंट एरिया के सामान्य लोग के सैंपल भी रहेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब कोरोना कंट्रोल में आ रहा है, लिहाजा शहर में बेवजह घूमने वालों की गाड़ी जब्त करेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर खुली जेल में भेजा जाएगा। तीनों बिंदुओं पर सख्ती से काम करेंगे, ताकि शहर कोरोना फ्री हो जाए।
सेंट्रल जेल का मुख्य द्वार प्रहरी भी कोरोना पॉजिटिव

सेंट्रल जेल के मुख्य द्वार पर ड्यूटी करने वाले प्रहरी की गुरुवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 68 वर्षीय एक कोरोना संदिग्ध कैदी की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। नया पॉजिटिव मिलने से जेल से जुड़े 32 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके हैं। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में प्रहरी सचिन द्विवेदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना लक्षण दिखाई देने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जेल में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने असरावद खुर्द में अस्थाई जेल तैयार की है, इसमें 133 कैदियों को क्वारेंटाइन किया गया है। अब तक चार प्रहरी पॉजिटिव आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indore Coronavirus News | Indore Coronavirus Lockdown 3.0 Latest News Updates | Corona Cases in Madhya Pradesh Indore rise to 1545; Death Toll at 74




india news

इंदाैर हाॅटस्पाॅट में शामिल, इसलिए किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी, दवा के अलावा काेई दुकान नहीं खुलेंगी: कलेक्टर

केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल जिलों में लॉकडाउन 3.0 के दौरान दफ्तर, इंडस्ट्री, दुकानें खुलने को लेकर अलग-अलग तरह की छूट देने की गाइड लाइन जारी की है। हालांकि इंदौर जिले के हॉट स्पॉट में होने से कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि शहरी सीमा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। दवा दुकानों के अलावा न कोई अन्य दुकानें खुलेंगी ना ही कोई दफ्तर। केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी की है कि क्या ज्यादा छूट दे सकते हैं। इन छूट को कम करना या नहीं देना, यह फैसला स्थानीय स्तर पर शासन और प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। फिलहाल, इंदौर में सख्ती जारी रहेगी और किराना और सब्जी की होम डिलीवरी होगी। इंडस्ट्री भी प्रशासन द्वारा जारी मंजूरी के बाद ही खुलेंगी।

लॉकडाउन का फेज-2 तीन मई को खत्म हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, दूसरा फेज खत्म होने के बाद तीसरा फेज दो हफ्ते के लिए रखा गया है। मध्य प्रदेश के 9 जिले रेड जोन में, 19 ऑरेंज और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की संख्या के आधार पर राज्यों को छूट देने जा रही है। नई गाइडलाइन के अनुसार, हर ज़ोन में एयर, रेल, मेट्रो, इंटर-स्टेट आवाजाही, जिम, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा, होटल बंद रहेंगे। ग्रीन जोन यानि 130 ज़िलों में 50% क्षमता के साथ बसें चलेंगी। हालांकि सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

प्रदेश के 52 जिलों के हाल

  • 9 रेड जोन : इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, खंडवा, देवास और ग्वालियर।
  • 19 ऑरेंज जोन : खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतला, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा और मुरैना।
  • 24 ग्रीन जोन : रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस जवानों, सुरक्षा गार्ड व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को आईजी विवेक शर्मा ने 500 पीपीई किट, 350 सेफ्टी गॉगल्स बांटे।




india news

लॉकडाउन में पत्नी से दहेज में 10 लाख मांगे, पति,सास-ससुर और जेठ पर केस

लॉकडाउन के बाद भी महिलाओंको प्रताड़ित करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक एक महीने में 50 से ज्यादा शिकायतें घरेलू हिंसा की आ चुकी हैं। शुक्रवार रात को विजयनगर पुलिस को एक महिला ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया, कहा कि वे उससे दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

विजय नगर पुलिस ने स्कीम नंबर - 54 में रहने वाली किरण चौहान की शिकायत पर उसके पति राजेश चौहान, सास मालती चौहान, ससुर परशुराम चौहान और जेठ संतोष के खिलाप दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि उसका पति सास-ससुर व जेठ ने उसे जमकर पीटा। आए -न धमकाते थे और फिर दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। आखिर में उसे बहुत परेशान कर घर से निकाल दिया। उधर, अन्नपूर्णा पुलिस ने जनसेवा नगर की विनिता की रिपोर्ट पर भी ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




india news

मालवा मिल संस्था की शूज दुकान में छत से घुसे चोर, सीसीटीवी कैमरे-डीवीआर सहित दो लाख का माल ले गए

लॉकडाउन में भले ही पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा है, फिर भी लगातार चोरियां हो रही हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन शहर की किसी न किसी दुकान या मकान में वारदात की जानकारी सामने आ रही है। अब चोरों ने शुक्रवार रात को मालवा मिल संस्था की जूता दुकान में चोरी की है। यहां से बदमाश सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और जूते-चप्पल ले गए हैं।


परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात मालवा मिल संस्था की पेड़ी शूज शॉप पर हुई है। संस्था के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने बताया कि चोर नाले के रास्ते से पीछे मिल में पहुंचे। फिर चोर मिल से दुकान की छत पर पहुंचे। वहां से दुकान के अंदर गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर और सवा लाख के जूते-चप्पल चुरा लिए।

चोरों ने मालवा मिल संस्था की पेड़ी शूज शॉप पर वारदात को अंजाम दिया।

अध्यक्षक को सुबह मिल के गार्ड झरसिंह सिकरवार ने चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शनिवार दोपहर को पुलिस मौके पर पहुंची, अब फिंगर प्रिंट के आधार पर जांच की जा रही है। उधर, चोरों ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित सपना संगीत रोड स्थित एक गुमटी में चोरी की वारदा तक हुई है। व्यास फलां में रहने वाले संचालक रजत खींची ने बताया कि चोर शुक्रवार रात को बीड़ी- सिगरेट और पाउच ले गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चोर मिल से दुकान की छत पर पहुंचे, वहां से दुकान के अंदर घुसे।




india news

कैंसर पीड़ित पिता बाेले- जीते-जी बेटे की शादी देखने की इच्छा है, बेटा बहू लेकर पहुंचा ताे पिता और दादी की आंखें भर आईं

कहां तक ये मन काे अंधेरे छलेंगे, उदासी भरे दिन कभी ताे ढलेंगे...। इस गीत की लाइनेंउस समय चरितार्थ हुईं, जब लाॅकडाउन-2 के चलते कैंसर पीड़ित पिता का बेटा दूल्हा बना औरनई नवेली दुल्हन काे लेकर घर पहुंचा। यहांचल-फिर सकने में असमर्थ पिता औरदादी मां से पैर छूकर आशीर्वाद लिया तोयह देखकर दाेनाें की आंखें खुशी से भर आईं।नगर में यह विवाह यादगार बन गया।

कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन है। इसके चलते सारे शुभकार्य थम गए हैं। चलने-फिरने औरहिलने-डुलने में अक्षम नगर के हनुमान बाजार निवासी कैंसर पीड़ित संतोष चौहान ने प्रशासन से निवेदन किया कि मेरी इच्छा है कि मैं जीते-जी मेरे बेटे आयुष की शादी देख सकूं। आयुष की 85 साल की दादी मां की भी इच्छा अपने पोते को दूल्हा बनेदेखना थी।

दूल्हा-दुल्हन ने जब घर पहुंचकर पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, तो खुशी से उनकी आंखें भर आईं।

इस पर परिवार के लोगों ने दोनों की इच्छा से रुणजी निवासी दुल्हन बबली के पिता जगदीश चौहान को जानकारी दी। इस पर उन्होंने रजामंदी दे दी। परिवार के लोगों ने नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, नगर परिषद सीएमओ नागेंद्र राय कानूनगो को विवाह की अनुमति के लिए आवेदन किया। चामुंडा माता मंदिर में परिवार के पांच लोगों की उपस्थिति में पंडित विकास बैरागी ने दाेनाें का विवाह कराया। इससे पहले नगर परिषद ने मंदिर को सैनिटाइज करवाया, सभी ने मास्क पहनकर विवाह की रस्म अदायगी की।

माैके पर माैजूद नायब तहसीलदार वर्मा औरसीएमओ कानूनगो ने नवदंपती काे लिफाफे के साथ मास्क औरहैंड ग्लव्ज भेंट किए। मंदिर से दूल्हा-दुल्हन अपने घर गए, तो एक अद्भुत दृश्य देखने में आया। यहांपैदल चलकर आरहे दंपती काे देखकरमोहल्लेवालों ने अपने घरों के बाहर आकर औरछत-गैलरियाें में खड़े होकर थाली, घंटी, शंख बजाकर स्वागत किया। साथ ही अक्षत फूलों की वर्षा कर दंपती को आशीर्वाद दिया। दूल्हा-दुल्हन ने जब घर पहुंचकर दादी औरपिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, तो खुशी से उनकी आंखें भर आईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चामुंडा माता मंदिर में परिवार के पांच लोगों की उपस्थिति में पंडित विकास बैरागी ने दाेनाें का विवाह कराया।




india news

सीएमएचओ बोले - नवजात के टीकाकरण की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं होगी, ऐसा किया तो सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या आएगी

शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में 32 नए मरीज मिले। इसे मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1545 हो गई है। कुल 507 सैंपल में से 453 निगेटिव आए। दो मरीजों की मौत भी हुई, अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 8433 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें से 1242 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं, 229 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि वहां भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह खरगोन रेड से ऑरेंज जोन में आ गया है।

लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आ रही कमी
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि नवजात के टीकाकरण की प्रक्रिया को फिलहाल शुरू नहीं किया जाएगा। जन्म के समय लगने वाले आवश्यक टीकों को प्रसव के समय ही लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के टीकाकरण में दो माह के गैप से कोई नुकसान नहीं होता है। टीकाकरण की प्रक्रिया को यदि शुरू करते हैं तो भीड़ बढ़ेगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या आएगी। अभी जो हम टेस्ट लगा रहे हैं, उसमें से मात्र छह फीसदी पॉजिटिव आ रहे हैं, जबकि शुरुआत में यह आंकड़ा 20 से 25 प्रतिशत था। इस हिसाब से अभी हालात में काफी सुधार है।

लॉकडाउन 3.0 के लिए प्रशासन ने तीन बिंदुओं पर काम शुरू किया
शहर अब लॉकडाउन 3.0 के लिए तैयार है। इसके लिए प्रशासन ने तीन बिंदुओं सैंपलिंग, टेस्टिंग और सख्ती को फोकस कर रणनीति बनाई है, जिस पर शनिवार से ही अमल शुरू हो गया। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, हर दिन औसत 400 सैंपल ले रहे हैं, उन्हें बढ़ाकर 500 करेंगे। इसमें कंटेनमेंट एरिया के सामान्य लोग के सैंपल भी रहेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब कोरोना कंट्रोल में आ रहा है, लिहाजा शहर में बेवजह घूमने वालों की गाड़ी जब्त करेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर खुली जेल में भेजा जाएगा। तीनों बिंदुओं पर सख्ती से काम करेंगे, ताकि शहर कोरोना फ्री हो जाए।

21 दिन की बच्ची को लैब टेक्नीशियन पिता से संक्रमण
शहर में 21 दिन की नवजात बच्ची भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई। यह इतनी कम उम्र की इंदौर में और संभवत: मप्र में भी पहली मरीज है। उसे चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पिता एमवायएच के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन हैं और कुछ दिन पहले वे भी पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद प्रशासन ने उनकी पत्नी, नवजात और मां की जांच करवाई। इसमें बच्चे और उनकी मां में संक्रमण की पुष्टि हुई, पत्नी की तबीयत ठीक है। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि वे ड्यूटी के दौरान दूसरे साथी से संक्रमित हुए थे। तबसे उनका एमआर टीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उनकी मां को भी एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन समस्या ये है कि कोविड पीड़ित बच्चों के लिए उपचार की अलग व्यवस्था नहीं है। उनकी पत्नी चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां राशि जमा करवाने को कहा। कलेक्टर तक मामला पहुंचा तो रेडक्रॉस से कुछ राशि दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना को हराकर शुक्रवार को अरबिंदो से 26, इंडेक्स अस्पताल से 17, एमआर टीबी से 3 और चोइथराम से 2 मरीज घर लौटे। अब तक 229 पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं।




india news

लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट में 17 मई तक नहीं होगी नियमित सुनवाई

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शनिवार कोनई एडवाइजरी जारी कर प्रदेश की सभी अदालतों में 17 मई तक नियमित सुनवाई नही किए जाने के निर्देश दिए है। हाईकोर्टके रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसएके मित्तल के आदेश पर एकपरिपत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक,हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर के अलावा इंदौरऔर ग्वालियर बेंचमेंकिसी का भी प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। कोई भी प्रशासनिक या न्यायिक कार्य ई-मेल के जरिए जबलपुरके रजिस्ट्रार जनरल या रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल द्वारा दोनों बेंचोंके प्रिंसिपल रजिस्ट्रारों को भेजे जाएंगे।

निचली अदालतों में आगामी आदेश तक प्रवेश पूरी तरह से बैन
निचली अदालतों में भी आगामी आदेश तक प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अर्जेन्ट मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या जिला अदालतों में संबंधित जिला सत्र न्यायाधीशों या फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज की अनुमति के बिना नहीं हो सकेगी। अर्जेन्ट मामलों की अनुमति मिलने पर संबंधित वकील या उनके पक्षकार को बताया जाएगा कि उन्हें किस जगह पर जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना पक्ष रखना है।

न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन एक्टिव रखना होगा
पूर्व आदेश के अनुसार हाईकोर्टकी इंदौर बेंचमें अर्जेंट मामलों की सुनवाई नहीं किए जाने के संबंध में पारित आदेश को निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश के सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मोबाईल फोन को एक्टिव मोड में रखना होगा। ऐसा इसलिए ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें। किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में ऊपर दिए गए निर्दशों के तहत हाईकोर्ट या अन्यनिचली अदालतों में कामकाज हो सकेगा, लेकिन उसके पहले चीफ जस्टिस से अनुमति लेना जरूरी होगा। समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का सभी संबंधितों को अक्षरशः पालन करना होगा। किसी भी रूप में इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाईकोर्ट ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ने के साथ नई एडवाइजरी जारी की है।




india news

मिक्सर मशीन में छिपकर 14 मजदूर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे, उज्जैन के पास पकड़े गए

सीमेंट की मिक्सर मशीन में बैठकरमहाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे 14 मजदूरों को उज्जैन के पास ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार कोपकड़ लिया। ये मजदूर लॉकडाउन की वजह से कामकाज बंद होने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे थे।

लॉकडाउन की वजह से बस और ट्रेन बंद हैं। ऐसे में इन मजदूरों को अपने गृह राज्य तक पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था।

सूबेदार की सूझबूझ से पकड़ाए मजदूर

डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर ट्रैफिक के जवानोंने एक मिक्सर मशीन को निकलते देखा। सूबेदार अमित यादव को लगा कि जब निर्माण के काम बंद हैं, ऐसे में यह मिक्सर मशीन इतने लंबे रूट पर क्यों जा रही है।ड्राइवर से चर्चा की। शक होने पर मिक्सर पर कान लगाकर सुना तो अंदर कुछ आवाज आ रही थीं। ढक्कन खुलवाया तो देखा कि उसमें14 लोग बैठे थे।


चालक के खिलाफ केस दर्ज

मजदूरों कोएक गार्डन में रोका गया है, जहां से जल्द ही बस से घर भेज दिया जाएगा। मिक्सर जब्त कर लिया गया है। उसके ड्राइवर के खिलाफ सांवेर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने मिक्सर रोका तो चालक घबरा गया। मशीन का ढक्कन खोला गया तो अंदर मजदूर छिपे बैठे थे।




india news

उज्जैन में दो साल की बच्ची समेत 9 लोग कोराेना संक्रमित, अब तक कुल 156 पाॅजिटिव, 30 लाेगाें की जान गई

धार्मिक नगर उज्जैन में कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। शनिवारजारी रिपोर्ट में 9नए मामले सामने आए। वहीं, तीनलोगों की मौत की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर जहां संक्रमितों का आंकड़ा अब 156पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। संक्रमितों में नागदा और बड़नगर के लोग भी शामिल हैं। उज्जैन में बेगम बाग की करीब दो सालबच्ची में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ज्यादातर पाॅजिटिव मरीज कंटेनमेंट एरिया से ही हैं।


केडी गेट व कमरी मार्ग सबसे ज्यादा संक्रमित
सबसे ज्यादा असर भार्गव मार्ग, केडी गेट, कमरी मार्ग के कंटेनमेंट एरिया में है, जहां 29 पॉजिटिव हैं। दूसरा नागौरी मोहल्ला, तोपखाना, अमरपुरा कंटेनमेंट क्षेत्र है जहां 25 पॉजिटिव हैं। तीसरा बेगमबाग, जबरन कॉलोनी कंटेनमेंट है जहां 12 पॉजिटिव हैं। सबसे पहले कंटेनमेंट क्षेत्र बने जांसापुरा में 8, गीता कॉलोनी, पटेल मार्ग, रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग एरिया में 7 पॉजिटिव हैं। 9 कंटेनमेंट एरिया में 1-1, 3 में 2-2 तथा 2 में 3-3, 1 में 4 तथा 2 में 5 पॉजिटिव मरीज मिले।


10 लोगों को हाई बीपी और शुगर थी
कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हाई बीपी, अस्थमा, दिल की बीमारियां, शुगर के कारण चपेट में आने से हुई है। कोरोना के लक्षणों वाली बीमारियों से 4 तथा 11 अन्य की मौत कोरोना के साथ हाईपरटेंशन व बीमारियों के कारण चपेट में आने से हुई। विश्लेषकों ने पीड़ितों की बीमारियों को 12 केटेगरी में रखा है। विश्लेषकों के अनुसार जिन मरीजों को पहले से हाइपरटेंशन, शुगर, अस्थमा, बीपी जैसी गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें बहुत सावधान रहना चाहिए। यदि उन्हें कोरोना के प्रमुख लक्षण जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी आदि नजर आते हैं तो तुरंत जांच कराना चाहिए।


23 अप्रैल- कोरोना ब्लॉस्ट का दिन
25 मार्च को पहला पॉजिटिव मिला था। इन दिनों में 23 अप्रैल ऐसी तारीख है जो कोरोना विस्फोट के रूप में जानी जाएगी। इस दिन 43 पॉजिटिव मिले। इसके पहले 22 को 20 और इसके बाद 24 को 15 पॉजिटिव आए। 39 में से 15 दिन सुकून के थे जब एक भी पॉजिटिव नहीं आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वार्ड एक के पार्षद संजय कोरट अपने 10 कार्यकर्ताओं के साथ पारस नगर, राम नगर, कोलूखेड़ी, आबूखाना, तोड़ी बस्ती आदि क्षेत्रों में रोजाना 400 परिवारों तक भोजन व सूखी खाद्य सामग्री पहुंचाते थे। हालांकि बढ़ते संक्रमण की वजह से 5 कार्यकर्ताओं ने आना बंद कर दिया।




india news

इंदौर में कोरोना से जंग जीतकर 115 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज, घर जाने से पहले पौधरोपण किया; भारत माता के जयकारे भी लगाए

शनिवार को 6 अस्पतालों से 115 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर अरबिंदो अस्पताल प्रबंधन ने स्वस्थ हुए मरीजों से परिसर में पौधरोपण कराया। मरीजों ने घर जाने से पहले जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए। लोगों का कहना था कि हम यदि आज अपने घर लौट रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय डॉक्टर्सऔर मेडिकल स्टाफ काे जाता है, जिन्होंने हमारी इतनी सेवा कर हमें ठीक किया।

आज एमआरटीबी से एक, अरबिंदो हॉस्पिटलसे 54, प्रेसिडेंट पार्क से 19, चोइथराम हॉस्पिटलसे 3, वाटर लिली हॉस्पिटल से 27, रॉबर्ट नर्सिंग होम से11 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अरबिंदो के मरीजों ने डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल और सफाईकर्मियों को काहाथ जोड़कर धन्यवाद किया।

सिलावट ने माना टेस्टिंग किट की कमी, बोले-जल्द मंगवाएंगे

कोरोना संकट से देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में एक इंदौर में टेस्टिंग किट की कमी को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी स्वीकार किया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने माना कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने टेस्टिंग किट बहुत जल्द उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की बात कही। मंत्री ने कहा कि इंदौर रेड जोन में जरूर है, लेकिन अब तेजीसे काम हो रहा है। पीपीई किट से लेकर हर जरूरी सुविधा बढ़ाई जाएगी। अब ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। सारे अस्पतालों पर भी सरकार की नजर है। हर शिकायत को भी गंभीरता से ले रहे हैं। सांवेर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के चलते ही वहां जाने के सवाल को वे टाल गए। सिर्फ यही कहा कि एक मंत्री के नाते लोगों तक पंहुचना और समस्या जानना मेरी जिम्मेदारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरविंदो अस्पताल से 53 मरीज डॉक्टर्स काे धन्यवाद देकर घर के लिए रवाना हुए।




india news

लॉकडाउन के तीसरे चरण की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की बैठक आज, किस जिले में क्या रियायत मिलती है, इसी पर सबकी नजर

देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि हमें किसी भी हालत में प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है। रेड जोन को ऑरेंज जोन में और फिर ग्रीन जोन में बदलना है। संक्रमित क्षेत्रों में पूरी सख्ती की जाए तथा अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार छूट दी जाए। ग्रीन जोन के जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी जाएं, जिससे लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे। विशेष परिस्थितियों में पाबंदियां लगाए जाने के संबंध में कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सलाह पर निर्णय ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा औरअन्य मंत्रियों के साथ प्रदेश में रेड जोन के 9 जिले, ऑरेंज जोन के 19 और ग्रीन जोन के 24 जिलों के हालात पर चर्चा की। इन जिलों के प्रशासन का फीडबैक लिया। बैठक में तय हुआ है कि ग्रीन जोन के सभी 24 जिलों को भीतर से पूरी तरह से खोल दिया जाएगा, ऑरेंज जोन में छूट बढ़ाई जाएगी। कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर बाकी में इलेक्टॉनिक सामानों की होम डिलीवरी की जा सकेगी।

भोपाल में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेना का एक जवान साइकिल से निकला। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की।

नासिक से भोपाल लौटे 345 मजदूर, 1 लाख अभी भी फंसे

लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए रेलवे ने 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें नासिक रोड स्टेशन से 6डिब्बों की ट्रेन 345 मजदूरों को लेकर शनिवारसुबह भोपाल आई। जिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, उनके टिकट जिला प्रशासन ने खरीदे। दूसरे राज्यों में फंसेमध्यप्रदेशके करीब 40 हजार मजदूरों को राज्य सरकार बसों से आई है। अब 6 राज्यों में फंसे एक लाख छह हजार मजदूरों को वह ट्रेन के जरिए वापस लाएगी। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को रेल मंत्री से बात कर 80 से 100 ट्रेनें मांगेंगे और रूट तय करेंगे।

राज्य मंत्रालय में कामकाज शुरू हो गया है। कर्मचारियों को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारियों का रोज डेटा अपडेट हो रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • इंदौर: शुक्रवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले।पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1545 हो गई। कुल 507 सैंपल में 453 निगेटिव आए। 2 मरीजों की मौत भी हुई।अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है। कमिश्नरआकाश त्रिपाठी के मुताबिक, अभीहर दिन औसतन 400 सैंपल लिए जा रहे हैं, इन्हें जल्द ही 500 किया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले सभी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे।इंदौर में 21 दिन की बच्ची और उसकी मांसंक्रमित पाई गई है। बच्ची के पिता एमवायएच के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन हैं। कुछ दिन पहले वे भी पॉजिटिव हो गए थे।
  • भोपाल: शुक्रवार को कोरोना के 8 नए केस मिले। इसमें पांच केस मंगलवारा और तीन जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। जबकि चिरायु अस्पताल से 34 मरीज डिस्चार्ज हो गए। शहर में संक्रमितों की संख्या 533 हो गई है।
  • बुरहानपुर: विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंहसमेत 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।इनमें से 14 लोग पहले संक्रमित मिले पूर्वपार्षद मोइनुद्दीन भैयालाल के सीधे संपर्क में आए थे। यहां कोरोना से दम तोड़ने वाली महिला राजेंद्रसिंह के घर के पास रहती थी। उसकी मौत 29 अप्रैल को हो गई थी, रिपोर्ट 1 मई को आई।
  • ग्वालियर: महाराजपुरा थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक दिलीप सिंह सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला था। यहांएमईएस में काम करता था। 2 दिन पहले उसे प्रशासन ने उसी के फ्लैट में क्वारैंटाइन किया था। शुक्रवार रात उसने तनाव के चलते फांसी लगा ली। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे तो पता भी नहीं है कि मैं संक्रमित हूं या नहीं। पर आस-पास के लोग मुझे देखकर डर जाते हैं। मेरी मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है, मुझे माफ कर देना।’

  • प्रदेश में सिनेमाघर अब 17 मई तक बंद रहेंगे। इससे पहले वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से 3 मई तक सिनेमाघर बंद करने के आदेश थे। अब चूंकि 4 मई से लॉकडाउन 2सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है।

रायसेन में बाजार खुलने से लोग जरूरी सामान खरीदने लगे हैं। लेकिन, सामान घर तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में एक युवक कूलर कंधे पर रखकर घर ले गया।

  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2788 संक्रमित: इंदौर 1545, भोपाल 526, उज्जैन 147, जबलपुर 92, खरगोन 77, धार 51, खंडवा 47, रायसेन 57, होशंगाबाद 35, बड़वानी 26, देवास 26, रतलाम में 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 35, शाजापुर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर 5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, बुरहानपुर, अशोकनगर एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
  • अब तक 151 की मौत: इंदौर 74, उज्जैन 27, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 5, होशंगाबाद में 4, रायसेन 2, मंदसौर 3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।
  • स्वस्थ्य हुए 524 मरीज: इंदौर 229, भोपाल 212, मुरैना और विदिशा 13-13, खरगोन 22, खंडवा 31, बड़वानी 20, होशंगाबाद 19, जबलपुर 9, उज्जैन 5, देवास में 11, शाजापुर 6, ग्वालियर 2, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा और शिवपुरी 2-2, रायसेन और सागर में एक-एक मरीज स्वस्थ हुआ।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 मई को जारी बुलेटिन के अनुसार)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदिशा में कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को आगाह कर रहे हैं।




india news

नाले के रास्ते मिल में घुसे, छत से नीचे आकर जूतों की दुकान में चोरी

चोरों ने शुक्रवार रात मालवा मिल संस्था की जूता दुकान में चोरी कर ली। बदमाश सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और जूते-चप्पल सहित दो लाख का माल ले गए। परदेशीपुरा पुलिस को संस्था के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने बताया कि चोर नाले के रास्ते से मिल में पहुंचे। फिर दुकान की छत पर पहुंचे। वहां से दुकान के अंदर गए। पुलिस फिंगर प्रिंट के आधार पर जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Enter the mill on the way to the drain, come down from the roof and steal in a shoe store




india news

मंत्री ने अफसरों से कहा- निजी अस्पताल मरीजों से मनमानी कर रहे हैं, कार्रवाई करें

कोरोना के मामले में रेड जोन में शामिल इंदौर को लेकर शनिवार को रेसीडेंसी कोठी में बैठक हुई। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों के भर्ती से डिस्चार्ज होने तक में लापरवाही की जा रही है। कई मरीज लंबे समय से भर्ती हैं। उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी निजी अस्पतालों पर नजर रखें, उन्हें मनमानी नहीं करने दें। जरूरत पड़े तो सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर मनीष सिंह ने कुछ कार्रवाई की जानकारी भी दी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

किराए से रहने वाले छात्रों से किराया नहीं लें मकान मालिक
मंत्री तुलसी सिलावट ने गांवों, किसानों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों पर भी ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विधवाओं और बुजुर्गों तक उनकी पेंशन कैसे पहुंचे, उसके लिए भी समुचित उपाय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी रह रहे हैं, उनकी समस्याओं पर पूरी संवेदनशीलता रखें। मकान मालिक और होस्टल संचालक उनसे किराया नहीं वसूलें। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन पहले ही धारा 144 के तहत विद्यार्थियों से किराया नहीं वसूलने के संबंध में निर्देश जारी कर चुका है। बैठक में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद थे।

कांग्रेस ने कहा- मनमानी करने पर निजी अस्पतालों के लाइसेंस किए जाएं रद्द

शहर कांग्रेस कमेटी ने मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करने को कहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कलेक्टर मनीष सिंह से फोन पर कहा कि निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से पहले या तो आनाकानी कर रहे हैं या फिर जब भर्ती करते हैं तो लाखों के बिल थमा देते हैं। पीड़ितों के लगातार फोन आ रहे हैं कि निजी अस्पताल में महंगा इलाज किया जा रहा है। मनमाने बिल बनाकर दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मनमानी नहीं रुकी तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

कोरोना के मरीजों को होम्योपैथी इलाज पर सहमति

संभाग के प्रभारी मंत्री सिलावट ने कोरोना के मरीजों को एलोपैथी के साथ होम्योपैथी दवा देने के लिए संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को निर्देश दिया। रेसीडेंसी कोठी में बैठक में आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. एके द्विवेदी ने यह मुद्दा उठाया था। बैठक में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल भी थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों के भर्ती से डिस्चार्ज होने तक में लापरवाही की जा रही है। कई मरीज लंबे समय से भर्ती हैं।




india news

नशे में टक्कर मार बैरिकेड्स उड़ाए, जवानों पर कार चढ़ाने की कोशिश

विजय नगपलासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब नौ बजे एक कार चालक ने नशे में उत्पात मचाया।र से तेज रफ्तार में कार (एमपी 09 सीएल7356) लेकर आए चालक ने गिटार चौराहे पर बैरिकेड्स को टक्कर मारी। इससे एक बैरिकेड उछलकर थाने के गेट के पास गिरा। इसके बाद जवानों को टक्कर मारने के इरादे से बढ़ा। जवान बचकर इधर-उधर भागे। चालक कार को लहराते हुए पलासिया चौराहे तरफ गया और एक कुत्ते को कुचल दिया। वह 56 दुकान तरफ मुड़ा तो पीछे लगी पुलिस की बोलेरो ने ओवरटेक कर गाड़ी आगे लगा दी। टक्कर के बाद कार रुकी तो पुलिसकर्मी उसकी तरफ गए। तब तक एसडीएम पवन जैन, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया पहुंच गए। जवानों ने उसे उतारने की कोशिश की तो रौब दिखाने लगा और कहा- क्या चाहिए बोलो? पुलिस ने उसे खींचकर निकाला और पिटाई की। उसने अपना नाम राजकुमार जैन उर्फ राजू निवासी जावरा कम्पाउंड बताया। कार अपेक्स कॉटन एजेंसी के नाम से रजिस्टर्ड है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जवानों ने उसे उतारने की कोशिश की तो रौब दिखाने लगा और कहा- क्या चाहिए बोलो? पुलिस ने उसे खींचकर निकाला और पिटाई की। उसने अपना नाम राजकुमार जैन उर्फ राजू निवासी जावरा कम्पाउंड बताया। कार अपेक्स कॉटन एजेंसी के नाम से रजिस्टर्ड है।  




india news

40 दिन बाद ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग हुए शुरू, फैक्टरी में फिर से बनने लगी चॉकलेट

संजय गुप्ता.पीथमपुर में 200 से ज्यादा इंडस्ट्री शुरू होने के बाद इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंडस्ट्री शुरू होने लगी हैं। शुरुआत बरदरी, भौंरासला, रंगवासा आदि क्षेत्रों की फैक्टरियों से हुई। एक चॉकलेट कंपनी के एमडी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी फैक्टरी बरदरी में है। यह करीब 40 दिन बाद शुरू हुई। फैक्टरी को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) के रीजनल डायरेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कुछ और इंडस्ट्री में काम शुरू करने के लिए आवेदन आए हैं।

70 और उद्योगों को काम शुरू करने की मंजूरी दी

ग्रामीण क्षेत्र के 70 और उद्योगों को काम शुरू करने की मंजूरी जिला प्रशासन और एमपीआईडीसी ने जारी की। इसके पहले 60 उद्योगों को काम शुरू करने की इजाजत दी थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया नगरीय सीमा में भी कई इंडस्ट्री एेसी हैं जिनका माल बना है और ट्रक खड़े हैं। अब इन्हें माल लोडिंग-अनलोडिंग करने की मंजूरी जारी हो रही है। एेसे करीब 217 उद्योगों की सूची मिली है, जिनकी जांच कर अनुमति जारी की जा रही है। इसके बाद अगले चरण मंे नगरीय सीमा में इंडस्ट्री किस तरह खोली जाए, इसके िलए औद्योगिक संगठनों से सूची मांगी है और इनका परीक्षण किया जा रहा है। पहले चरण में कृषि, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को मंजूरी देंगे, जो अपने कैम्पस में श्रमिकों को रखकर काम करवा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40 days later industries started in rural areas, chocolate started being made again in factory




india news

पहले ही दिन 18 हजार घर पहुंची सब्जी; शिकायतें खराब व कम की

नगर निगम ने किराना के बाद अब सब्जियां भी घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था शनिवार काे शुरू की। पहले दिन 19522 ऑर्डर किराना व्यापारियों को मिले। शाम तक 19 जोन के 18068 घरों तक सब्जियां डिलीवर कर दीं। तीन जोन में सब्जियों के खराब होने, कम वजन और तय आठ आइटम में से दो या तीन कम होने की शिकायतें आईं। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर खराब सब्जियों की पोस्ट डाल दी। उसकी सब्जियां तो निगम अधिकारियों ने बदलवा दी लेकिन बाकी लोगों को खराब ही रखना पड़ीं।
संगम नगर : कम मात्रा में सब्जी पहुंचाने की भी शिकायतें
संगम नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में कई लोगों को सब्जियां तो मिलीं, लेकिन वो अधूरी थीं। असल में कुछ लोगों को सब्जी के पैकेट में भिंडी नहीं मिली तो कुछ को सब्जियों के वजन को लेकर शिकायत थी। इसके संबंध में लोगों ने सब्जी सप्लायर को शिकायत दर्ज करवाई। बताया गया कि कुछ पैकेट में भिंडी नहीं रखी तो सप्लायर ने उस कमी को पूरा करने के लिए दूसरी सब्जियाें का वजन बढ़ा दिया।
जाेन 13 : पैकेट में टमाटर नहीं निकले, किराना व्यापारी ने अपने पास से दिए
जोन 13 में कुछ घरों में सब्जी के पैकेट में टमाटर नहीं निकले। किराना व्यापारी ने अपने पास से ग्राहकों को टमाटर दिए। यहां की अलका राघव को खराब सब्जियां मिली। रूबी, संगीता, कशिश, वंदना गुप्ता, पांडे व अन्य लोगों ने टमाटर नहीं मिलने, गिलकी और लौकी खराब
होने, सूखा धनिया, भिंडी नहीं मिलने की शिकायत की। चूंकि पहले ही कहा जा चुका था कि ऑर्डर वापस नहीं होगा तो किराना दुकानदार ने 150 रुपए चार्ज भी किए और लोग परेशान हुए।
पहला दिन था, इसलिए हुई समस्या
जोन 13 में भी सब्जी सप्लाय की जिम्मेदारी सब्जी विक्रेता शक्ति विरहे की थी। उन्होंने कहा पहला दिन था तो समस्या आई। 400 ऑर्डर थे तो नीचे की पन्नियों में समस्या आ गई। आगे से ऐसा नहीं होगा। ऐसे ही
जोन 18 के वार्ड 63 में भी सब्जियां कम आने और खराब निकलने की शिकायतें आई हैं।
स्थिति संभल जाएगी : अपर आयुक्त
नगर निगम के अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर सब्जियों की सप्लाय ठीक रही। जहां शिकायतें मिली हैं वहां के सप्लायरों को हमने व्यवस्था सुधारने का कह दिया है। कुछ लोगों ने सब्जियों का ऑर्डर इसलिए नहीं दिया कि उन्हें डर था कि सब्जियों के साथ कोरोना वायरस तो घर नहीं आ रहा है। इस पर निगमायुक्त आशीष सिंह ने कहा कि सब्जियां पूरी तरह से सैनिटाइज करके ही भिजवाई जा रही हैं। जल्द ही हमारे द्वारा अल्ट्रावायलेट लाइट से सब्जियों की ट्रॉलियों को पूरी तरह से वायरस और बैक्टीरिया फ्री कर भेजा जाएगा।
बिना मंजूरी तरबूज बेचने जा रहा था, पुलिस ने जब्त किया लोडिंग रिक्शा
चंदन नगर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जाए जा रहे तरबूज से भरे एक लोडिंग वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया चौराहे पर सुबह 11 बजे एक लोडिंग वाहन निकला। उसे रोका तो तरबूज भरे थे। ड्राइवर योगेश निवासी दामोदर नगर ने बताया वह तरबूज क्षेत्र में ही बेचने ले जा रहा था, लेकिन उसके पास कोई अनुमति नहीं थी। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने मुजफ्फर निवासी अल्फिया मस्जिद के पास रानी पैलेस और गीता नगर निवासी एहमद रजा को पकड़ा है। ये दोनों रानी पैलेस क्षेत्र में लोगों को मांस बेच रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बच्चा यादव ने फेसबुक पर पोस्ट की। इसमें कहा गया कि सब्जियों के नाम पर सिर्फ बैंगन ही निकले, धनिया खराब निकला। यह पोस्ट वायरल होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और तत्काल जोनल अधिकारी सुमित अस्थाना मौके पर पहुंचे। इस जोन में सब्जी सप्लाय की जिम्मेदारी शक्ति विरहे और योगेश जैन की थी। योगेश जैन को अधिकारियों ने तलब किया और खराब सब्जी पहुंचाने पर नाराजी जाहिर की। योगेश जैन ने माफी मांगते हुए कहा कि पहला दिन था तो गड़बड़ी हो गई।




india news

होस्टल-कोचिंग बंद, 2 लाख लोगों की आवाजाही रुकी, भंवरकुआं का अब ये नजारा

यह तस्वीर भंवरकुआं क्षेत्र में होलकर कॉलेज के सामने की है, जहां होलकर सहित दो बड़े कॉलेज, यूनिवर्सिटी, 10 से ज्यादा छोटे-बड़े शैक्षणिक संस्थान, 50 से अधिक कोचिंग क्लासेस और 200 से अधिक होस्टल हैं। इनकी वजह से यहां सुबह 6 से रात 12 बजे तक 2 लाख लोगों की आवाजाही होती है, पर इन दिनों लॉकडाउन के कारण पूरा क्षेत्र सूना है। दूसरा सकारात्मक पहलू ये है कि प्रदूषण कम होने से प्रकृति निखर गई है। हरियाली, सूनी सड़क के साथ खुले आसमान से नजारा खूबसूरत हो गया है।

अगले हफ्ते के अंत में तापमान 42 डिग्री तक जाने के आसार

पश्चिमी विक्षाेभ का असर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार से शुरू हो गया है, लेकिन मालवा इससे बेअसर है। यही कारण है कि शनिवार को आसमान साफ रहा। सूर्योदय से सूर्यास्त तक धूप में कोई व्यवधान नहीं आया। हालांकि तापमान पर इसका कुछ असर हुआ है। तीन दिन से 41 डिग्री पर कायम पारा शनिवार को 40.4 डिग्री होकर सामान्य आंका गया। वैसे सप्ताह के अंत तक यानी 8 व 9 मई तक तापमान 42 डिग्री के आंकड़े को छू जाएगा। रात के तापमान में भी इजाफा होगा। यह भी 27 डिग्री के करीब होगा। गर्मी को प्रभावित करने वाला कोई कारण अगले 10 दिन तक नहीं है। हवा चलने से जरूर पसीने से तर शरीर को कुछ ठंडक मिल सकती है। शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री होकर सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। इस सीजन में गर्मी का एहसास इसी महीने में हो रहा है, जब तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। 30 अप्रैल से ही तापमान 41 डिग्री पर कायम है। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होलकर सहित दो बड़े कॉलेज, यूनिवर्सिटी, 10 से ज्यादा छोटे-बड़े शैक्षणिक संस्थान, 50 से अधिक कोचिंग क्लासेस और 200 से अधिक होस्टल हैं।




india news

16 घंटे से फंसे मजदूरों का हंगामा, वाहन तोड़े

गुजरात से लगे मप्र के पिटोल बाॅर्डर पर शुक्रवार देर रात उप्र, राजस्थान और मप्र के हजारों मजदूर जुट गए। जब खबर आई कि उप्र सरकार ने अपने मजदूरों को लेने से मना कर दिया है, तो शनिवार सुबह भूख-प्यास से मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया। 16 घंटे से बॉर्डर पर फंसे उप्र के करीब तीन हजार मजदूरों ने बसों और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर व्यवस्था संभालनी पड़ी। माहौल बिगड़ा तो दाहोद पुलिस ने इस तरफ आ रही गाड़ियों को गुजरात के कतवारा में ही रोकना शुरू कर दिया। तनाव काे देखते हुए गुजरात अाैर मध्य प्रदेश ने सुरक्षा बढ़ा दी है। उप्र के मजदूर इसलिए नाराज थे कि मप्र और राजस्थान के लोगों को आधार कार्ड देखकर जाने दिया जा रहा है। गुरुवार को यूपी सरकार ने मजदूरों को आने की इजाजत दे दी थी, लेकिन शुक्रवार रात उन्होंने आदेश वापस ले लिया। इससे मजदूर भड़क गए। दूसरी ओर, बड़वानी के बिजासन घाट पर भी महाराष्ट्र से लौट रहे उप्र के करीब 700 मजदूरों को रोक दिया गया। इससे मजदूरों ने हंगामा किया।

दतिया में उत्तरप्रदेश पुलिस ने डंडे बरसाए

दतिया| शनिवार को शिवपुरी-झांसी हाईवे पर सिकंदरा के पास उप्र पुलिस ने अपने ही प्रदेश के मजदूरों को लेकर पहुंचे ट्रक, बस अाैर मिनी बस ड्राइवरों पर डंडे बरसाए। बसों के कांच तक टूट गए। बाद में कलेक्टर रोहित सिंह पहुंचे। उन्होंने उप्र के अधिकारियों से चर्चा की, उसके बाद शनिवार दोपहर एक बजे वाहनों को यूपी की सीमा में जाने दिया। यहां 18 घंटे तक वाहनों में मजदूर फंसे रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Commotion of laborers trapped for 16 hours, vehicles broken




india news

अवलिया की बेटी इंदाैर में दे रही सेवा, महीनाें से घर नहीं आईं परिजन वीडियाे काॅलिंग से करते हैं बात

नालछा से लगे आदिवासी अंचल अवलिया की बेटी पिंकी पिता रमेशचंद्र निगवाल काेराेना वाॅरियर्स के रूप में इंदौर में सेवा दे रही हैं। 11 वर्षों से पुलिस में सेवा देते हुए वर्तमान में इंदौर के पलासिया थाने में महिला आरक्षक पदस्थ हैं। पिंकी ने बताया यह समय इंदौर के लिए चुनौती भरा है। मेरे साथ पूरा पुलिस विभाग भोजन, पानी की चिंता किए बिना अपनी सेवा दे रहा है। ड्यूटी का कोई टाइम नहीं है। संक्रमण के दौर में बाहर का भोजन भी नहीं करते इसलिए सुबह आने से पहले घर का काम निपटा देते हैं और फिर सेवा देने निकल पड़ते हैं।
पिंकी ने बताया कई महीनों से घर नहीं जाने से माता-पिता और भाई चिंता करते है। उनसे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से फुर्सत में बात होती है। हर शासकीय सेवक के जीवन में यह सबसे कठिन दौर है। अगर यहां सही तरीके से ड्यूटी दें तो जीवनभर इस बात का संतोष रहेगा कि देश के लिए कुछ काम तो आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Avalia's daughter is serving in Indair, family does not come home for months to talk to video calling




india news

431 किसानाें से 33 हजार 378 क्विंटल खरीदा गेहूं, 239 किसानाें काे मिला भुगतान

ई ऊपार्जन केंद्र बालाजी वेयर हाउस मनासा में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 अप्रैल से की जा रही है। प्रबंधक राधेश्याम यादव ने बताया शुक्रवार तक 431 किसानाें से 33 हजार 378 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। इसकी राशि 6 करोड़ 42 लाख 53 हजार 612 रु. होती है। इसमें से अब तक 239 किसानाें काे 2 करोड़ 46 लाख 21 हजार 48 रु. खाते में जमा की जा चुकी है।
शेष 192 किसानों का भुगतान शीघ्र हाेगा। गेहूं की अावक बढ़ने से वेयर हाउस भर चुका है। बाहर ही गेहूं की बोरियां रखना पड़ रही हैं। 75 से अधिक किसानों के ट्रैक्टर-ट्राॅली कतार में खड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शिकायत के बाद निगम ने फिंकवाई एक टन खराब सब्जियां, 150 रुपए में घर पहुंच रही हैं 8 तरह की सब्जियां

नगर निगम के अधिकारियों ने रविवार सुबह घर-घर पहुंचाई जाने सब्जियों में से लगभग एक टन खरब सब्जियां फिंकवाई। नगर निगम ने शनिवार से घर-घर सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था शुरूकी थी। पहले ही दिन इसके तहत 19522 ऑर्डर किराना व्यापारियों के माध्यम से मिले थे। 19 जोन के 18068 घरों तक सब्जियां डिलीवरी की गई थी। हालांकि कई लोगों की शिकायत थी कि उन्हें खराब औरकम मात्रा में सब्जियां मिलीहैं जिसके बाद रविवार को निगम अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

घर-घर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था के तहत तीन जोन में सब्जियों के खराब होने, कम वजन और तय आठ आइटम में से दो या तीन कम होने की शिकायतें निगम को मिलीथीं। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर खराब सब्जियों की पोस्ट डाल दी। उसकी सब्जियां तो निगम अधिकारियों ने बदलवा दी लेकिन बाकी लोगों को खराब ही रखना पड़ीं थी। शिकायत के बाद निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे पैकिंग स्थलों पर जाकर व्यवस्था को देखें और लोगों को खराब सब्जियां नहीं मिले इसका ध्यान रखें।

इस पर रविवार को अधिकारी सब्जी पैकिंग के विभिन्न स्थलों पर पहुंचे और खराब सब्जियां अलग करवाई। सूत्राें के अनुसार लगभग एक टन खराब सब्जियों को फेंकने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए। निगमायुक्त आशीष सिंह के अनुसार सब्जियां पूरी तरह से सैनिटाइज करके भिजवाई जा रही हैं। जल्द हीअल्ट्रावायलेट लाइट से सब्जियों की ट्रॉलियों को पूरी तरह से वायरस और बैक्टीरिया फ्री कर भेजा जाएगा।


आठ तरह की सब्जियां, भाव 150 रुपए

खंडवा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सब्जियों के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। चार किलो के पैकेट में आठ तरह की सब्जियां तय की हैं। भाव 150 रुपए है। पैकिंग में मिर्ची 200 ग्राम, अदरक 100 ग्राम, धनिया 200 ग्राम, नींबू दाे, लौकी/गिलकी एक किलो, भिंडी 500 ग्राम, टमाटर एक किलो, सीजनल सब्जी एक किलो (बैंगन, पालक, ककड़ी, गाजर या गोभी) दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खंडवा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सब्जियों के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। चार किलो के पैकेट में आठ तरह की सब्जियां हैं।




india news

आईजी का निर्देश- बिना पास वालों को पेट्रोल ना दिया जाए; बाइक और खुली जीप में सवार होकर गश्त पर निकली पुलिस

लाॅकडाउन फेज-2के अंतिम दिन आईजी विवेक शर्मा ने वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों से बातचीत की। आईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए किबिना पास वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए। अपने-अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंप संचालकों से बात करके इसे सख्ती से लागू करवाएं। इसके बाद भी यदि कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना पास वाले वाहन चालकों को पेट्रोल देते मिलता हैतो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

विजय नगर चौराहे से होकर बापट चौराहे की ओर गश्ती दल रवाना किया गया।

दूसरी ओर रविवार को पुलिस चारपहिया वाहन की जगह दोपहिया वाहन में गश्ती करते नजर आई। इंदौर विजय नगर पुलिस ने यह नई पहल की है। इलाके में गश्ती के लिए अब बाइक और ओपन जीप का सहारा लिया जा रहा है। बाइकों पर राइफल लैशजवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए साथ चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक से संकरी से संकरी गली तक पहुंचा जा सकता है। वहीं, ओपन जीप से दूर तक की गतिविधियों को साफतौर पर देखा जा सकता है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में यह एक और प्रयास है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए विजय नगर पुलिस चारपहिया वाहन को छोड़कर बाइक पर गश्त करने निकली।




india news

लॉकडाउन में बेवजह घर से निकले लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई, 17 मई तक नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में लॉकडाउन के साथकर्फ्यू भी लागू है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह सड़काें पर निकलकर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ रविवार को भी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रही।

पुलिस की सख्ती रविवार सुबह भी सड़कों पर दिखाई दी। एरोड्रम समेत कईथाना क्षेत्रों में पुलिस ने बिना कारण सड़कों पर घूमनेवालोंको सबक सिखाया। कुछ से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई तो कुछ से गर्मी में पुशअप लगवाई। प्रशासन द्वारालोगों से अपील की गई- यह पाबंदी आपकी सुरक्षा के लिए है, इसे बंधन ना समझें। आपके सहयोग से हम इस महामारी से जल्दी ही जंग जीत लेंगे। आप लोग लॉकडाउन का पालन करें।

पुलिस की सख्ती रविवार सुबह भी सड़कों पर दिखाई दी।

17 मई तक शहर में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी

लॉकडाउन 3.0 के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद रेड जोन बने इंदौर में आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक और मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद तय हुआ है कि 17 मई तक शहर में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। सीएम ने प्रशासन को हालात देख निर्णय लेने को कहा। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अगले दो सप्ताह में कोरोना की चेन तोड़ना है, तभी ऑरेंज और ग्रीन जोन में आ सकेंगे। शहर में पाबंदियां रहेंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ रियायतें दी जाएंगी। कलेक्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं। वहां किराना व सब्जी दुकान को मंजूरी दी है। सोमवार से सांवेर, मंगलवार से देपालपुर और फिर महू की मंडी शुरू होगी। वहां शराब व पान की दुकान नहीं खुलेंगी। औद्योगिक गतिविधियों को सशर्त मंजूरी मिलेगी।

ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों को घर-घर सब्जियां देने की छूट
ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने घर-घर सब्जियां पहुंचाने की अनुमति दी है। इसमें ऑनडोर, मेट्रो, विशाल मेगा मार्ट, बेस्ट प्राइज, मोर मेगा स्टोर, बिग बाजार, रिलायंस मार्केट, तलाटी ब्रदर्स, बिग बाॅस्केट, फ्लिपकार्ट, डेली डोर्स, बोफर्स संस्थान, शॉप किराना, रतन ट्रेडर्स, रिलायंस मार्केटिंग, सेंट्रल पाइंट, रिलायंस रिटेल, जाेमेटो, स्वीगी, आरसी ट्रेडर्स कंपनी, ओनासी रिटेल केयरमार्ट, अरिहंत इंटरप्राइजेस, एम्स इंटरप्राइजेस, प्रताप स्नैकर्स, ईजी प्राइज, डेली नेरी, ब्रांड वाकेट, वल्लभ हब, फूड एकर्स, मेरीवेने, घर तक आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एरोड्रम सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बिना कारण सड़कों पर घूमने वालों को सबक सिखाया।




india news

पिटाई कर रहे पति की थाने में शिकायत की, समझाइश के बाद उसी के साथ घर पहुंची, दो दिन बाद फिर झगड़े तो पत्नी ने फांसी लगाई

दो दिन पहले पति से झगड़ा हुआ, मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने समझाया तो पति की बाइक पर राजीखुशी बैठकर घर पहुंची, लेकिन दो दिन बाद फिर विवाद हुआ तो महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

चंदननगर पुलिस के अनुसार बांक निवासी 31 वर्षीय महिला ने शनिवार शामघर में फांसी लगाकर जान दे दी। पति प्राइवेट जॉब करता है। उसके दो बेटे 12 और 10 साल के हैं। 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी। परिजन ने पुलिस को बताया कि आए दिन किसी न किसी बात पर पति-पत्नी का विवाद होता रहता था। गुरुवार को भी दोनों झगड़े। पत्नी चंदननगर थाने पहुंची और पति की शिकायत की। बोली कि वह आए दिन गालियां देकर मारता है। इस पर पुलिस ने पति को भी थाने बुलवाया। यहां दोनों को समझाया और कहा कि अभी लॉकडाउन में अच्छे से रहो। बाद में काउंसलिंग फिर कर देंगे। इस पर पत्नी अपने पति की बाइक पर बैठकर राजीखुशी रहने का वादा करके चली गई।

मायके वालों का कहना है कि शनिवार दोपहर में फिर बेटी का फोन आया कि पति उससे विवाद कर रहा है। मार रहा है। इसके बाद पति पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े भाई के घर जाकर सो गया। बच्चे बाहर थे, तभी उसने फंदा लगा लिया। थोड़ी देर बाद बड़ा बेटा पीछे कमरे में पहुंचा तो मां फंदे पर दिखी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने पति को थाने बुलाकर समझाया था कि अभी लॉकडाउन में अच्छे से रहो। (प्रतीकात्मक फोटो)




india news

ड्यूटी पर पॉजिटिव हुई नर्स ने कोरोना को हराया, घर लौटी तो तालियों से स्वागत, बंगाली कॉलोनी में खुशी का माहौल

कोरोना के 12 मरीजाें काे स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ उज्जैन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17 हो गया।चेरिटेबल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुई बंगाली कॉलोनी की नर्स ने भी कोरोना काे हरा दिया है। रात में जब वह अपने घर पहुंची तो कॉलोनी के लोगों ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया। इस स्वागत को देख नर्स की आंखें भर आईं। बोलीं- परिवार और आप सभी के सहयोग ने शक्ति दी, रोज योग किया तो जल्द ठीक हो गई।

कलेक्टर बोले- छुपाओ मत, बताओ कोरोना के लक्षण, तभी वे स्वस्थ होंगे
कलेक्टर शशांक मिश्र ने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि यदि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण हैं तो कृपया समय रहते बताएं, ताकि हम उन्हें स्वस्थ कर सकें। बीमारी छिपाने से बढ़ेगी और सभी के लिए मुसीबत बनती जाएगी। सूची में से जब नाम एनाउंस किए तो एक-एक कर ये स्वस्थ रोगी मुस्कान बिखेरते चेहरे के साथ कक्षों से बाहर आए। कलेक्टर ने गुलदस्ता देकर कहा कि 14 दिन सभी से दूरी बनाए रखना है। होम क्वारैंटाइन में रहना है। इस दौरान स्वस्थ हुए रोगियों ने पीटीएस व आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉक्टर व पेरामेडिकल सहित अन्य स्टॉफ की तारीफ भी की। पीटीएस में से 9 के अलावा तीन स्वस्थ रोगियों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया।

ये हुए स्वस्थ
नागदा का 20 साल का ड्राइवर, उसकी 19 साल की बहन, कोट मोहल्ला का 11 साल का बच्चा, उसका 7 साल का मामा का बेटा, कोट मोहल्ला की 25 साल की महिला, गांधी नगर के 67 साल के बुजुर्ग, चैरिटेबल की 25 साल की नर्स, इंदौर के 85 साल केे डॉक्टर, 56 साल के व्यक्ति, 61 साल के बुजुर्ग, 50 साल की महिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ujjain Corona virus Latest News Update; 12 Discharged Today from Madhya Pradesh Ujjain COVID Hospital




india news

कॉलेज में टॉपर थी, मिल गई पिता की जगह पुलिस की नौकरी, मन नहीं लगा तो जहर खाकर जान दे दी

फर्स्ट बटालियन में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने शनिवार सुबह घर में जहर खा लिया। उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वह पिता की जगह अनुकंपा नौकरी कर रही थी। पता चला है कि वह एमएससी टॉपर थी और उसे आरक्षक की नौकरी रास नहींआ रही थी।


सदर बाजार थाने के एसआई ए. मार्को ने बताया कि प्रथम वाहिनी बटालियन के नर्मदा आवास में रहने वाली 23 वर्षीय प्रतिभा पिता स्व. धीरेंद्र भदौरिया ने जहर खाकर जान दे दी। जब वह उल्टियां करने लगी तो मां उर्मिला भदौरिया ने देखा। फिर 15वीं बटालियन में पदस्थ अपने दामाद संजय सिंह तोमर को सूचना दी। इस दौरान प्रतिभा ने मां को बताया कि उसने सल्फास खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

अकेले रहती थीं मां-बेटी
देर रात पुलिस आरक्षकके घर पहुंची और पड़ताल शुरू की। परिजन ने बताया कि प्रतिभा के पिता की कुछ साल पहले मौत होने के बाद उसे नौकरी मिली थी। वह फर्स्ट बटालियन के हॉस्पिटल वार्ड में पदस्थ थी। बड़ीबहन की शादी हो चुकी है। घर में पेंशनर मां और प्रतिभा दोनों रहते थे। वह अकेलापन भी महसूस करती थी। वह नौकरी को लेकर संतुष्टनहीं थी। वह खालसा यूनिवर्सिटी से टॉपर रही है और उसने एमएससी किया था। उसका कहना था कि इतनी पढ़ाई के बाद ऐसी नौकरी मिली है। इसको लेकर परिजन भी उसे समझा चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की। (प्रातीकात्मक फोटो)




india news

23 नए केस मिले, अब तक कुल 1568 संक्रमित; खजराना गणेश मंदिर के पुजारी के घर पर क्वारैंटाइन का नोटिस चस्पा

इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में 23 नए केसमिले। शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 1568 पर पहुंच गई। अब तक 76 मरीज दम तोड़ चुके हैं। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उनके घर पर प्रशासन ने क्वारैंटाइन का नोटिस लगाया है।

सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार, शनिवार को कुल 515 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें492 की रिपोर्ट निगेटिव है। 23 संक्रमित हैं।दो मरीजों की मौत भी हुई। इधर, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी भट्ट परिवार के एक सदस्य उमेश भट्ट (नानू महाराज) पॉजिटिव मिले हैं। परिवार के सभी 14 सदस्य होम क्वारैंटाइन हैं। हालांकि, पुजारी परिवार ने कहा कि हम सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दरअसल, मंदिर के पंडित अशोक भट्ट परिवार के सदस्यों की पिछले दिनों तबीयत खराब हुई थी।

पुजारी परिवार में 3 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी

सबसे पहले इनके सबसे बड़े भाई धर्मेंद्र, फिर अशोक और दो दिन के बाद छोटे भाई उमेश भट्ट की तबीयत खराब हुई। एक हफ्ते के अंतराल में परिवार के लगभग सभी सदस्यों को बुखार आ गया। इसके बाद उन्होंने उपचार करवाया। तीन-चार दिनों में सभी सदस्यों की तबीयत भी ठीक हो गई। लेकिन उमेश भट्ट की तबीयत फिर बिगड़ गई। उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी। पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि उमेश की तबीयत अब ठीक है। वो चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं। हम सभी सदस्य पूरी तरह से होम क्वारैंटाइन हैं। प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उमेश जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। उनकी दो रिपोर्ट आना बाकी हैं।

भास्कर संवाददाता ने कोरोना से जंगजीती
भास्कर संवाददाता देव कुंडल ने भी कोरोना से जंग जीत ली। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अलावा चार अस्पतालों और दो कोविड सेंटर से शनिवार को 121 मरीज डिस्चार्ज हुए, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अरबिंदो से 54, एमआर टीबी से 1, चोइथराम से 8, वाटर लिली से 27, प्रेसीडेंट पार्क से 19, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 11 मरीज घर लौटे। अब तक 350 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार अस्पतालों और दो कोविड सेंटर से शनिवार को 121 मरीज डिस्चार्ज हुए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।




india news

एमआर टीबी अस्पताल से आठ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, डॉक्टर और स्टाफ को दिया धन्यवाद

अस्पतालों और कोविड सेंटर्स से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। रविवार कोमनोरमा राजे टीबी अस्पताल से 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल और सफाईकर्मचारियों ने तालियां बजाकर इन्हें विदा किया। टीबी अस्पताल से शबाना बी, अब्दुल हमीद, शाजिद, भारत पटवा, अनिता दास, राम कुमार, बानो बी और साजिद को डिस्चार्ज किया गया। इतने दिन सेवा करने के लिए सभी ने पूरे स्टाफ का धन्यवाद दिया।

शनिवार को121 मरीज घर लौटे, ये एक दिन में सबसे ज्यादा

चार अस्पतालों और दो कोविड सेंटर से शनिवार को 121 मरीज डिस्चार्ज हुए, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अरबिंदो से 54, एमआर टीबी से 1, चोइथराम से 8, वाटर लिली से 27, प्रेसीडेंट पार्क से 19, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 11 मरीज घर लौटे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल और सफाईकर्मचारियों ने तालियां बजाकर विदाई दी।




india news

संक्रमितों के आंकड़े में नहीं हुआ इजाफा, एक पाॅजिटिव की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 31 हुआ

रविवार का दिन उज्जैनवासियों के लिए राहतभरा रहा।शनिवार को जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव औरतीन 3 लोगों की मौत के बाद रविवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ। हालांकि एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया।जिले में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 157 पहुंच गया है। वहीं, अब तक 16 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।शनिवार कोजो पॉजिटिव आए थे,उनमें बेगमबाग की पौने दो साल की बच्ची, ब्राह्मण गली बहादुरगंज का 17 साल का किशोर भी था। शनिवार को 108 सैंपलों में से 90 निगेटिव और 9 की पॉजिटिव आए। 9 सैंपल रिजेक्ट किए।


इनकी आई थीपॉजिटिव रिपोर्ट

  • बेगमबाग निवासी पौने दो साल की बच्ची।
  • शिकारी गली निवासी 22 वर्षीय युवक।
  • कमरी मार्ग निवासी 48 वर्षीय महिला।
  • सैफी मोहल्ला बोहराबाखल निवासी 68 वर्षीय वृद्ध।
  • ब्राह्मण गली बहादुरगंज निवासी 17 वर्षीय किशोर व 47 वर्षीय पुरुष।
  • मोतीबाग निवासी 50 वर्ष की महिला।
  • बड़नगर की 61 वर्षीय महिला।
  • नागदा का 62 वर्षीय वृद्ध।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिस नानाखेड़ा बस स्टैंड से इंदौर के लिए हर पांच मिनट में बस खचाखच भर जाती हैं वहां अभी 40 दिन से ये नजारा है।




india news

कर्फ्यू के बाद भी राजवाड़ा और वाय एन रोड से चोरी हो गई बाइक

टोटल लॉकडाउन के बाद भी शहर में चोरियांहो रही हैं। अब राजवाड़ा स्थित एक अस्पताल और वाय एन रोड से दो बाइक चोरी हो गई हैं।

एमजी रोड पुलिस के अनुसार कुम्हारखाड़ी निवासी कामेश कश्यप की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। कामेश ने बताया कि वे अपनी बाइक से दो दिन पहले अर्पण अस्पताल आए थे। यहां बाइक पार्क की, लेकिन कुछ घंटे बाद बाइक चोरी हो गई। उधर, तुकोगंज पुलिस के अनुसार नंदा नगर में रहने वाले मनोज भावसार ने अपनी बाइक इंफोकेट ट्रेवल्स में सुनील शर्मा की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी। कोई बदमाश दो दिन पहले वहां से बाइक ले गया। पुलिस दोनों मामलो में बाइक तलाश रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। (प्रतीकात्मक फोटो)




india news

सोमवार से ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ राहत मिलेगी, इंदौर और भोपाल के रेड जोन में पहले जैसी सख्ती बनी रहेगी

लॉकडाउन फेज-2 का आज आखिरी दिन है। प्रदेश में शनिवार देर रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2811 पर पहुंच गई। इनमें 153 की मौत हो गई है। इंदौर में 1568 और भोपाल में 539 मरीज हैं। सोमवार से फेज-3 शुरू हो जाएगा। आगे कहां क्या रियायतें और क्या बंदिशें रहेंगी यहतय करने का जिम्मा राज्य सरकार ने कलेक्टरों को सौंपा है। कलेक्टर जिला स्तर पर स्थिति की समीक्षा करकेदेर शाम तक आदेश जारी करेंगे। इधर, भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि दोनों ही स्थानों पर सख्ती जारी रहेगी। बेवजहलोग घरों से बाहर न निकलें।

राज्य सरकार ने 4 मई के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर प्रदेशभर में छूट देने का प्लान बना लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना समीक्षा के दौरान कलेक्टरों से कहा कि वे तीन दिन में नए सिरे से अपने जिलों का आकलन कर रिपोर्ट दें। आज फिर मुख्यमंत्री एक बार चर्चा करेंगे, इसके बाद जिलों को ढील के लिए अधिकृत किया जाएगा। लेकिन, शराब औरगुटखा शॉप को 4 मई के बाद शर्तों के साथ खोला जाएगा। आबकारी विभाग ने सभी कलेक्टरों को इसके निर्देश भेज दिए हैं। ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खुल जाएंगी।ऑरेंज औररेड जोन में कहां दुकानें खुलनी हैं, कहां नहीं, इसका फैसला कलेक्टर लेंगे।

ये मजदूर बिहार के हैं। राजधानी में भदभदा के पास बन रहे एक होटल में काम कर रहे थे। घर जाने की खुशी में स्टेशन के लिए पैदल ही चल दिए।

शादी में 50 और अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकेंगे

राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को दो सप्ताह के लिए और बंद कर दिया है। इधर, शादी-समारोह के लिए 4 मई से प्रस्तावित ढील को बढ़ा दिया गया है। पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ 5 से 10 लोगों को मंजूरी थी, लेकिन अब इसे 50 किया जा रहा है। अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।


सभी जोन में ये सब बंद रहेगा

  • स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कार्य, कोचिंग बंद रहेंगी। पुलिस, शासकीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए हॉस्पिटेलिटी सेवाओं को छोड़कर बाकी हॉस्पिटेलिटी सेवाएं बंद रहेंगी।
  • सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल, जिम्नेजियम, स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, सभागृह। सामाजिक, राजनीतिक, एकेडमी, सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी।
  • गैर जरूरी गतिविधियों के लिए आवाजाही पर शाम 7 से सुबह 7 बजे तक पाबंदी रहेगी। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे बाहर नहीं निकलेंगे। कंटेनमेंट जोन में ओपीडी औरक्लीनिक बंद रहेंगे।

रेड जोन में इनकी अनुमति

  • बाजार में आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुलेंगी। एकल दुकानें, मोहल्ले की दुकानें और आवासीय परिसर की दुकानें खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें खुलेंगी। ऑनलाइन बाजार में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही अनुमति रहेगी।
  • निजी ऑफिस 33 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे। सरकारी दफ्तर उप सचिव स्तर तक के 100 फीसदी अफसर रहेंगे। शेष 33 फीसदी को अनुमति।
  • दोपहिया पर एक, चार पहिया में ड्राइवर औरदो लोगों की अनुमति। ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधि। जूट उद्योग, औषधि, फार्मास्यूटिकल इकाइयां।

ऑरेंज जोन-एक से दूसरे जिले में निजी परिवहन सशर्त मंजूर। कैब-टैक्सी ड्राइवर औरदो यात्री की अनुमति।

ग्रीन जोन-50% बैठने की क्षमता के साथ बसें चल सकती हैं। ग्रामीण औरशहरी इलाकों में ऑफिस खुलेंगे।

कोरोना अपडेट्स

  • भोपाल के बैरागढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करके टहलने निकले 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ केसदर्ज किया है। 25 से 30 लोग भागने में सफल हो गए। बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि वन ट्री हिल्स इलाके में शाम को लोग टहलने निकलते थे, लेकिनपुलिस की गाड़ी देखकर घरों में छिप जाते थे।
  • भोपाल मेंपिछले एक सप्ताह से बंद नगर निगम का आईएसबीटी स्थित कॉल सेंटर रविवार से काम करना शुरू कर देगा। 27 अप्रैल को कॉल सेंटर की दो कॉलर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इस कॉल सेंटर के नंबर 18002330014 पर सफाई, सीवेज, अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज होती हैं।
  • पन्ना: यहां पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इलाके को सील कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि 10 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। पॉजिटिव मरीज का शुरुआती उपचार बनौली कोविड सेंटर में शुरू किया गया। इसके संपर्क में आए लोगों के सैम्पललिए गए हैं। जिले में अब तक 214 सैम्पलजांच के लिए भेजे गए। बाहर से आए 15345 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
  • श्योपुर: कोतवाली पुलिस ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार शाम बाबूलाल विजयवर्गीय की दुकान में शटर डालकर ग्राहकों को कपड़ा बेचे जा रहे थे। पुलिस को मौके पर 15 ग्राहक और 10 से ज्यादा कर्मचारी मिले। दुकान सील कर दीगई। यहां से प्रमोद विजयवर्गीय और विनोद को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस भी दर्ज किया गया।

ये तस्वीर भोपालके जहांगीराबाद इलाके की है। यहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2837संक्रमित: इंदौर 1568, भोपाल 532, उज्जैन 156, जबलपुर 96, खरगोन 77, धार 55, खंडवा 47, रायसेन 57, होशंगाबाद 36, बड़वानी 26, देवास 26, बुरहानपुर 18, रतलाम16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 36, शाजापुर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर 5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, अनूपपुर 2,बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

  • अब तक 156 की मौत: इंदौर 76, उज्जैन 30, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 5, होशंगाबाद में 4, रायसेन 2, मंदसौर 3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।
  • स्वस्थ्य हुए 798 मरीज: इंदौर 350, भोपाल 237, उज्जैन 18, जबलपुर 10, खरगोन 24, रायसेन 3, धार 11, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 22, देवास 11, रतलाम 11,मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, सागर-अलीराजपुर और बैतूल 1-1, छिंदवाड़ा-ग्वालियर, शिवपुरी2-2, श्योपुर में 4मरीज स्वस्थ हुए।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुना में लॉकडाउन और संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने मार्च निकाला। इसमें एक आरक्षक ने कोरोनावायरस का रूप रखा।




india news

70 वर्षीय पहलवान ने कोरोना को पछाड़ा, स्वागत में गली ने बनाई रंगाेली

अस्पतालों और कोरोना सेंटर्स से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से रविवार को आठ मरीजों और चोइथराम अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल और सफाई कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी। सोमवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 50 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। टीबी अस्पताल से अब्दुल हमीद, साजिद खान, भरत पटवा, रामकुमार जाट, शबाना बी, साजिद (बड़वानी), अंकिता दास और बानो बी (बड़वानी) को डिस्चार्ज किया गया। चोइथराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों में प्रगति सिंह, कमर कुरैशी, बाबूलाल यादव और ख्याति ओझा शामिल हैं।

तंबोली बाखल में अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां कोरोना की जंग जीतकर लौटे 70 वर्षीय बाबूलाल यादव के स्वागत में दीपावली जैसा नजारा दिखा। पूरी गली में रंगोली बनाई, दीये जलाए और तालियां बजाकर रहवासियों ने स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से रविवार को आठ मरीजों और चोइथराम अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।




india news

अनुकंपा में मिली आरक्षक की नौकरी से खुश नहीं थी एमएससी टॉपर, जहर खाकर कर ली खुदकुशी

फर्स्ट बटालियन में पदस्थ 23 साल की महिला आरक्षक प्रतिभा भदौरिया ने शनिवार सुबह घर में जहर खा लिया।अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह एमएससी टॉपर थी। पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा में आरक्षक की नौकरी मिली थी, जिससे वह संतुष्ट नहीं थी। उसका कहना था कि इतनी पढ़ाई के बाद ऐसी नौकरी मिली है। इसे लेकर परिजन भी उसे समझा चुके थे। पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है। सदर बाजार थाने के एसआई ए. मार्को ने बताया कि प्रतिभा, प्रथम वाहिनी बटालियन के नर्मदा आवास में मां उर्मिला के साथ रहती थी। सुबह 8 बजे जब वह उल्टियां करने लगी तो मां ने देखा। फिर 15वीं बटालियन में पदस्थ दामाद संजय सिंह तोमर को सूचना दी। इस दौरान प्रतिभा ने मां को बताया कि उसने सल्फास खा लिया। पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने बताया कि प्रतिभा फर्स्ट बटालियन के हॉस्पिटल वार्ड में पदस्थ थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। वह अकेलापन भी महसूस करती थी।

थाने में पुलिस की समझाइश के बाद घर लौटे दंपती, दो दिन बाद पत्नी ने लगा ली फांसी

दो दिन पहले विवाद के बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे। पुलिस ने समझाया तो पत्नी पति की बाइक पर राजीखुशी घर गई, लेकिन दो दिन बाद फिर विवाद हुआ तो महिला ने शनिवार शाम 5 बजे फांसी लगा ली।
चंदन नगर पुलिस के अनुसार मृतका का नाम उषा नवरंग (31) था। वह बांक में पति राजेश और दो बेटों के साथ रहती थी। पति प्राइवेट जॉब करता है। परिजन ने पुलिस को बताया कि आए दिन किसी न किसी बात पर पति-पत्नी का विवाद होता रहता था। मायके वालों का कहना है कि शनिवार दोपहर बेटी का फोन आया कि पति उससे विवाद कर रहा है, मारपीट कर रहा है। इसके बाद पति पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े भाई के घर जाकर सो गया। बच्चे बाहर खेल रहे थे, तभी उषा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थोड़ी देर बाद बड़ा बेटा पीछे कमरे में पहुंचा तो मां फंदे पर लटकी दिखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फर्स्ट बटालियन में पदस्थ 23 साल की महिला आरक्षक प्रतिभा भदौरिया ने शनिवार सुबह घर में जहर खा लिया।




india news

कोई अपनों से मिलने आया था तो कोई काम से दूसरे शहर गया था, महीनेभर से जहां हैं वहीं फंसे

लॉकडाउन-कर्फ्यू के कारण जो जहां है वो वहीं फंस गया है। इलाज करवाने आए लोगों से लेकर बेटी से मिलने आए या फिर किसी काम से आए लोगों को अब जाने की अनुमति नहीं मिल रही। ठीक इसी तरह जो लोग इंदौर से बाहर गए, उनकी भी यही स्थिति है। लॉकडाउन आगे भी चलेगा। ऐसे में अब लोगों की दिक्कत भी बढ़ रही है। इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से सख्ती और ज्यादा हो गई है। लॉकडाउन के बाद से रोजाना 2000-2200 लोग अनुमति के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनमें से पांच-सात लोगों को बहुत जरूरी होने पर अनुमति जारी हो रही है। अनुमति भी भोपाल से जारी हो रही है। जिन लोगों की अनुमति जारी हो रही है, प्रशासन उन्हें मैसेज कर सूचना दे रहा है। शहर में फिलहाल जिन मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है उनको और किसी के यहां मृत्यु की दशा में ही निकटतम परिजन को बाहर जाने की अनुमति मिल रही है।

औरंगाबाद में फंसे 400 बच्चे, इन्हें घरों पहुंचाने की मांग
औरंगाबाद के आईएचएम कॉलेज के हाेस्टल में फंसे 400 बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग डॉ. निखिल सक्सेना ने की है। इनमें 23 बच्चे मप्र और करीब पांच बच्चे इंदौर के हैं। इन्हें लाने के लिए एक बस को सैनिटाइज कर रखा है। ड्राइवर भी अपना टेस्ट करा चुका है, पर मंजूरी नहीं मिल रही।

जब घर से निकले तो पता नहीं था कि ऐसा हो जाएगा, अब सिर्फ इंतजार

इलाज करवाने आए थे, यहीं रह गए, तीन बार आवेदन निरस्त

जौनपुर से इलाज करवाने एक व्यक्ति यहां आए थे। निजी अस्पताल में उपचार करवाया। घर जाना था, लॉकडाउन के कारण जा नहीं सके। तीन बार आवेदन किया। हालांकि ये आवेदन भोपाल से स्वीकृत नहीं हुआ। अब इंतजार कर रहे हैं कि जल्द लॉकडाउन खुले या फिर दोबारा अनुमति मिले तो वे घर जाएंगे। इधर, गुना से पति-पत्नी बेटी से मिलने आए थे।

रिश्तेदार के यहां खंडवा गए थे, तब से वहीं पर फंस कर रह गए

विद्या पैलेस कॉलोनी निवासी शशि रिश्तेदार के यहां खंडवा गई थीं। उसके बाद से लॉकडाउन के कारण वहीं रह रही हैं। उनके बेटे हिमांशु ने कहा कई बार कोशिश की लेकिन कर्फ्यू-लॉकडाउन के कारण अनुमति नहीं मिली। लॉकडाउन के बाद ही वे इंदौर आएंगी। इसी तरह प्रियंका माता-पिता के यहां बुरहानपुर गई थीं, वे भी महीनेभर से ज्यादा समय से वहीं हैं।

आठ साल की बेटी नानी के यहां, आने की जिद कर रही

राजेंद्र नगर निवासी शिशिर सिलुकर की आठ साल की बेटी एक महीने से ज्यादा समय से नानी के यहां हैं। वह आने की जिद कर रही लेकिन परिजन कर्फ्यू के कारण नहीं ला पा रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन के पहले वे परिवार के साथ घर गए थे। ऑफिस होने से सुबह जल्दी इंदौर आ गए थे। बेटी को एक-दो दिन बाद लेकर आने वाले थे।

परीक्षा देने छिंदवाड़ा से इंदौर आई थी, तब से यहीं रह रही हैं

छिंदवाड़ा से रितू बीएड की एग्जाम देने इंदौर आई थी। वह मार्च के पहले सप्ताह में इंदौर आ गई थीं। इसके बाद लॉकडाउन-कर्फ्यू के कारण यहीं रह गई। अभी वो एक रूम पर रह रही हैं। इसी तरह अलग-अलग होस्टल और अन्य जगहों पर भी 500 से ज्यादा छात्र एक महीने से यहीं रह रहे हैं। घर जाना चाहते हैं लेकिन अनुमति नहीं मिल रही है।

ससुर की मौत हुई तो ससुराल गए थे, तब से वहीं, बच्चे यहां

इंदौर निवासी संदीप के ससुरजी का निधन होने पर वे और उनकी पत्नी खंडवा गए थे। उसके बाद जब वे इंदौर आने लगे तो उनको अनुमति ही नहीं मिली। वे और उनकी पत्नी 26 दिन से खंडवा में ही हैं, जबकि उनके दोनों बच्चे इंदौर में दादा-दादी के पास। उन्होंने कहा दो बार अनुमति के लिए आवेदन किया, लेकिन ई-पास नहीं बना।

लखनऊ के छात्र फंसे, खाने की दिक्कत, फूड पैकेट के भरोसे

गीता भवन के पास दो छात्र पढ़ाई के लिए आए थे। वे रहने वाले लखनऊ के हैं। लॉकडाउन के बाद से घर नहीं जा पाए। अब सब दुकानें बंद होने के बाद उनको खाने की परेशानी भी हो गई। इसके बाद सामाजिक संगठनों तक जानकारी लगी
तो फूड पैकेट अौर बाद में राशन
पहुंचाया गया। उन्होंने कहा वे अपने
घर जाना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमआर टीबी अस्पताल में सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। यहां से मरीज स्वस्थ होकर भी लौट रहे हैं। इलाज के साथ यहां मरीजों को योग, प्राणायाम भी कराया जा रहा है, ताकि मरीजों का इम्यून पॉवर बढ़ाया जा सके। फोटो: संदीप जैन




india news

डेहरी के कंटेनमेंट एरिया में घूम रहे लाेग, क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती मरीज घर से बुलवा रहे भाेजन

नगर के वार्ड क्र. 4 के युवक की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र काे सील कर कंटेनमेंट एरिया घाेषित किया था। एक दिन बाद ही रास्ता फिर आम लाेगाें के लिए शुरू हाे गया है। प्रशासन की तरफ से वहां काेई भी तैनात नहीं हाेने से यह लापरवाही नगर में भारी पड़ सकती है। लाेगाें काे राेकने वाला काेई नहीं हाेने से दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही कंटेनमेंट एरिया में लोग दूध बांटने के बाद पूरे नगर में दूध बांटते नजर आ रहे हैं। वहीं क्वारेंटाइन किए गए 25 लोगों में से 22 हाई रिस्क व 4 व्यक्ति लो रिस्क में शामिल किए थे।


इसमें लो रिस्क वालों चार मरीजाें काे प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जाे भाेजन व सामग्री घर से मंगवा रहे हैं। जबकि प्रशासन ने इनके लिए पूरा मीनू डिसाइड किया है। मरीजाें ने बताया चाय व भाेजन की व्यवस्था नहीं मिलने से घर से बुलवा रहे हैं। प्रशासन के पास यदि व्यवस्था नहीं है ताे हमे घर में ही क्वारेंटाइन किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People walking in Dehri's Containment Area, Bhajan calling patient admitted to Quarantine Center from home




india news

लाॅकडाउन के चलते छह सप्ताह से सूना पड़ा है हाट बाजार

प्रत्येक रविवार को नगरवासियों एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणों से गुलजार रहने वाला साप्ताहिक हाट बाजार 6 सप्ताह से सूना है। प्रत्येक रविवार को इसी मेला मैदान पर बाजार लगता है। लेकिन लाॅकडाउन के बाद से यहां सन्नाटा है। इससे नगर परिषद को प्रत्येक बाजार से 1 लाख रु. से अधिक की आमदनी होती है।अभी 10 एवं 17 मई को भी बाजार लाॅकडाउन होने की वजह से नहीं लगेगा। इसके बाद भी आगामी दो से तीन सप्ताह तक हाट बाजार लगने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है क्योंकि भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर रोक ही रहेगी। इधर रक्त मित्र ग्रुप द्वारा जरूरतमंद काे राशन किट का विवरण किया जा रहा है। ग्रुप के सोहन पटेल ने बताया सूचना मिलते ही सदस्यों द्वारा जरूरतमंद के घर जाकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hot market has been deserted for six weeks due to the lockdown




india news

भुवानीखेड़ा के 4 व बखतपुरा के तीन लाेगाें की रिपाेर्ट नहीं आई, कर्फ्यू में घूमने वालाें से लगवाई उठक-बैठक

कर्फ्यू के दौरान आंबेडकर चाैराहा से बाइक से घूमने वालाें से पुलिस जवानों ने उठक-बैठक लगवाई। एसडीएम नेहा साहू ने पूर्व में जारी पास को लेकर आदेश जारी किया। इसमें बताया लाॅकडाउन अवधि में नि:शुल्क भोजन व अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए छूट पास जारी कर 3 मई निर्धारित की थी। किंतु लाॅकडाउन अवधि बढ़ने के कारण छूट पास की वैधता संधोधित कर 17 मई निर्धारित की है। कांग्रेस मंडलम नगर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ट्विट कर मध्यम वर्गीय परिवार की हालात खराब होना बताई।


आर्थिक परेशानियों को लेकर सरकार को इनके बच्चों की निजी व शासकीय विद्यालय में पढ़ाई में लगने वाली स्कूल फीस व बिजली बिल माफ करने की मांग की। ग्राम भुवानीखेड़ा के एक ही परिवार के 4 सदस्यों को जिला अस्पताल की कोरोना पाॅजिटिव नर्स से बच्चे का उपचार कराने के दाैरान संपर्क में आने से चारों को क्वारेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। किंतु रिपाेर्ट अब तक नहीं आई। इसके अलावा बड़नगर के सब्जी व्यापारी के संपर्क में आए बखतपुरा के 3 लोगों की भी रिपाेर्ट का इंतजार है। डाॅ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया इन लोगों को क्वारेंटाइन किए 18 दिन हाे गए हैं। किसी भी सदस्य को बीमारी जैसे कोई लक्षण नहीं है। एक दो दिन में इन्हें घर भेज कर होम क्वारेंटाइन किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 4 bringers of Bhuvanikheda and three of Bakhtapura did not come, the curfew was arranged for the meeting




india news

कुक्षी के गणगौर पैलेस व छात्रावास में 14 दिन पूर्व क्वारेंटाइन किए 53 लोगों काे घर भेजा, 4 नए केस मिलने के बाद 59 काे किया क्वारेंटाइन

कुक्षी में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक यहां 9 मरीज काेराेना के मिले हैं जबकि इनके संपर्क में आए 59 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। पूर्व में मिले मरीजाें के संपर्क में रहे 53 लाेगाें काे गणगाैर पैलेस व छात्रावास में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। इनके स्वस्थ हाेने पर प्रशासन ने रविवार काे घर भेज कर हाेम आइसाेलेट में रहने की सलाह दी है।एमजी रोड (सुतार मोहल्ला) के एक कोरोना संक्रमित युवक के बाद उसके परिवार के चार सदस्यों की शनिवार रात में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे प्रशासन रात से ही व्यवस्था संभालने में जुट गया। कुक्षी में अब एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 9 हो गई है।


हालांकि इनमें से एक की मृत्यु व एक की रिपोर्ट दोबारा में नेगेटिव आने से वर्तमान में 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित चल रहे हैं। इनमें शनिवार सुबह भट्टी मोहल्ले के दंपती कोरोना पॉजिटिव मिले थे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के मनोज दुबे (बीआरसी डही) नेे बताया भट्टी मोहल्ले में दंपती के संपर्क में आने वाले 18 लोगों को बालक छात्रावास कुक्षी में क्वारेंटाइन किया है जबकि सुतार मोहल्ला व धान मंडी में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले 41 लोगों को जैन धर्मशाला तालनपुर में क्वारेंटाइन किया है।


कुक्षी के ग्रामीण क्षेत्र डेहरी में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले 26 लोगों को वहां के छात्रावास में क्वारेंटाइन किया गया है। इस तरह वर्तमान में 85 लोगों को प्रशासन ने क्वारेंटाइन किया है। गणगौर पैलेस व एक छात्रावास में 14 दिन पूर्व क्वारेंटाइन किए गए 53 लोगों को समय पूर्ण होने व स्वस्थ होने के चलते घर छोड़ा गया। इधर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, नगर परिषद सीएमओ रवींद्र बोरदे लगातार हालात का जायजा लेकर व्यवस्था करने में जुटे रहे। साथ ही कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था पर भी मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं।

सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपए जमा कराए
डही विकासखंड अंतर्गत पदस्थ अध्यापक संवर्ग व नियमित कर्मचारियों, शिक्षकों सहित बीईओ, बीआरसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा एक दिन के वेतन से 10 लाख रु. सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए हैं। मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी, प्रांतीय संयुक्त सचिव अरुण कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष स्वरूपचंद मालवीया ने बताया विकासखंड से अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन से 6 लाख रु. जबकि नियमित शिक्षकों व आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों के वेतन से 4 लाख रु. इस तरह 10 लाख रु. सीएम रिलीफ फंड में जमा कराए गए है। इसमें बीईअाे सतीशचंद्र पाटीदार, बीआरसी मनोज दुबे ने भी अपना एक दिन का वेतन जमा कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sent home to 53 people who had quarantined 14 days ago in Gangaur Palace and Hostel of Kukshi, 59 quarantines done after getting 4 new cases




india news

लॉकडाउन में 105 परिवारों को दिया जरूरी सामान व नकद राशि

जरूरतमंदों को निरंतर खाद्य सामग्री व जरूरी उपयोग की वस्तुएं वितरित की जा रही हैं। लोकडाउन के दौरान मेहता परिवार द्वारा पहले 21 परिवारों को खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। दूसरी बार 61 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन आवश्यक सामग्री दी। रविवार को 23 परिवारों को चिन्हित कर जरूरी सामग्री व सब्ज़ी क्रय करने के लिए नकद राशि का वितरण भी किया गया। इस तरह अब तक कुल 105 परिवारों की सहायता की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today