india news महवा में मास्क नहीं लगाने पर 6 दुकानदारों से वसूला जुर्माना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस को लेकर अब नगरपालिका भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जहां गुरुवार को मास्क नहीं लगाए जाने वाले दुकानदारों व लोगों पर नगरपालिका पिछले 2 दिन से कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जो शहर के बाजार और सड़कों पर बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। जिनमें रौनक टोडवाल, राहुल गोयल तहसील रोड, कान्हा फुटवियर मेन मार्केट, कल्याण सहाय मेन मार्केट, बनवारी किराना स्टोर तहसील रोड, को अपनी दुकान पर बिना मास्क लगाए हुए सामान बेचते पकड़ा पाया। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं लगाए जाने वाले दुकानदारों से पांच-पांच सो का जुर्माना वसूल किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 6 shopkeepers fined for not applying masks in Mahwah Full Article
india news 114 वाहन जब्त, 16 वाहनों का चालान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 114 वाहन जब्त किए तथा 16 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 59 वाहन जब्त किए तथा 15 वाहनों का चालान किया। बांदीकुई थाना पुलिस ने 12, कोलवा थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 8 वाहन, सिकंदरा थाना पुलिस ने 2, मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने 4, मंडावर थाना पुलिस ने 10, मंडावरी थाना पुलिस ने 8 व लवाण थाना पुलिस ने 1 वाहन जब्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिला वरिष्ठता सूची में नाम जुडाने का आज गोल्डन चांस By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सत्र 2013 -14 व14 -15 में नियुक्त तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की जिला वरिष्ठता सूची बनाने के लिए सीबीईओ और पीईईओ से फरवरी माह में सूचना मांगी गई थी , लेकिन कई संस्थाओं से अब तक सूचना प्राप्त नहीं हुई । पात्र होने के बावजूद वरिष्ठता सूची में नाम जोड़ने से एक भी शिक्षक वंचित नहीं रह जाए, इसके लिए 8 मई यानी आज गोल्डन चांस है। इसके बाद भी निर्धारित प्रपत्र में सूचना नहीं भेजी तो फिर ऐसे शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ना संभव नहीं होगा। डीईओ प्रा.राम प्रसाद बेरवा ने बताया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों की जिला वरिष्ठता सूची बनाने के लिए 26 कॉलम का प्रपत्र 6 फरवरी को सीबीईओ वह पीईईओ को भेजे थे । प्रपत्र के अनुसार सूचना तैयार कर मेल द्वारा सॉफ्ट कॉपी व वाहक स्तर पर हार्ड कॉपी में दस्तावेज भिजवाने के लिए निर्देशित किया था। प्रपत्र डीईओ कार्यालय के ईमेल deoeledausa.seniority@gmail.com पर एक्सेल शीट में भिजवानी थी , लेकिन कई संस्थाओं से अब तक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। डीईओ प्रारंभिक बेरवा के अनुसार जिन संस्थाओं ने सूचना नहीं भेजी है वे 8 मई तक निर्धारित 26 कॉलम के प्रपत्र में सूचना भिजवाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पटवारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस ने गुरूवार को एक पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि पटवारी महेंद्र दौतानिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह ग्राम पाखर स्थित आईटी केंद्र पर राजस्व कार्य का निर्वहन कर रहा था। इस दौरान आए प्रेमचंद पुत्र राधाकिशन निवासी केसरा को पटवारी ने सोशल डिस्टेंस रखने एवं मास्क लगाने के लिए कहा जिसे लेकर उसने पटवारी के साथ मारपीट की। और कूपन डायरी के कूपन फाड़ दिए। जिसे लेकर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाहर से आने पर होम आइसोलेट किए गए लोगों की निगरानी शुरू की, घर से बाहर निकले तो होगा केस दर्ज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन की व्यवस्थाओं पर चर्चा को लेकर गुरुवार को आईटी केंद्र कालाखों पर कोर कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों कर्मचारियों से लॉक डाउन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के क्षेत्र में आइसोलेट किए गए व्यक्तियों की नियमित निगरानी में रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन सभी की नियमित निगरानी में डेली रिपोर्ट तैयार करें। कोर कमेटी प्रभारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के घरों के बाहर होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के नाम लिखकर कमरे के आगे नोटिस चस्पा करें। आस-पड़ौस के लोगों को भी अवगत करावे ताकि गाइडलाइन की पालना नहीं करें व घरों के बाहर निकलते ही उनकी सूचना प्रशासन को देवें। ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्वारेटॉईन सेंटर भिजवाया जा सकें। इस दौरान गिरदावर अंगदराम नावरिया ग्राम विकास अधिकारी रिचा शर्मा रामचरण शर्मा कमलेश कुमार शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डॉक्टरों की टीम गांवों में लोगों को घर बैठे दे रही है उपचार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़े। इसके लिए महवा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश बैरवा के निर्देशन पर चिकित्सा मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जिसमें प्रथम चिकित्सा टीम सदस्य डॉक्टर शालिनी शर्मा फार्मासिस्ट डिम्पल, नर्स निर्मला ने औंड मीना ,औंड खेड़ा, खानपुर,सीरिया का पूरा तथा द्वितीय टीम सदस्य डॉक्टर आशा, डॉक्टर सौम्य ,नर्स कविता तथा फार्मासिस्ट हेमराज ने महवा के समीपवर्ती गांवों में पहुंचकर घरों पर ही लोगों को आवश्यकतानुसार मौसमी बीमारियों जैसे खांसी जुखाम, सामान्य बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंशन, उल्टी,दस्त, आंखों में जलन, चर्म रोग सहित बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा टीमों द्वारा मरीजों को राजकीय अस्पतालों में रहकर भी किया जा रहा है तथा चिकित्सा टीमों द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने एवं महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अब नहीं आएगी खाते में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आएगी सरकार ने 150 की राहत देते हुए सिलेंडर के दाम अब गैस सिलेंडर 585 रुपए में लोगों को मिलेगा। पिछले कुछ सालों से गैस सिलेंडर 750 का मिल रहा था। इसमें सरकार सब्सिडी राशि संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दिया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब सीधे ही उपभोक्ताओं को 150 महीने की राहत दी गई है। ताकि सब्सिडी के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े दरअसल लगातार गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ था। बैंकों में सब्सिडी तो आती थी, लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे अब मूल्य कम होने से लोगों को सीधा इसका फायदा मिल सकेगा। उपभोक्ता गिर्राज का कहना है कि सब्सिडी ही लोगों को फायदा मिल सकेगा। यह सरकार का बेहतर फैसला है। इससे लोगों का एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा। सदाशिव गैस मैनेज के संचालक सुरेंद्र मीणा ने बताया कि आप बैंक खातों में जीरो सब्सिडी कर दी गई है। यानी लोग बैंक खातों में सब्सिडी का इंतजार नहीं करें। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रुके तो और भी मिल सकती है। राहत घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग बड़ी मात्रा में होते हैं। हालांकि अभी लॉक डाउन के चलते इनका व्यवसायिक उपयोग पूरी तरह से रुका हुआ है, लेकिन यदि प्रशासन सख्ती दिखाए तो लॉकडाउन खुलने के के बाद सिलेंडर का व्यवसाय के उपयोग को रोका जा सकता है।सभी तरह के शुल्क माफ सदाशिव गैस एजेंसी के संचालक सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सरकार ने गैस सिलेंडर पर लगाए गए सभी प्रकार के शुल्क हटा दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि तय राशि से अधिक शुल्क वसूलने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now subsidy on gas cylinders will not come in the account Full Article
india news पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बड़ियाल कलां के तीन मोहल्ले में पानी की समस्या होने से लोग परेशान हैं। इसे लेकर लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। लोगों ने बताया कि गांव के राठौड मोहल्ला, नृसिंह मोहल्ला व कुम्हार मोहल्ला मे तीन माह से पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार अधिकारियो को अवगत कराने के के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। गर्मी तेज होने से लोग पेयजल की तलाश में दूर दूर जाने को मजबूर है। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आदोलन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news समलेटी में मिले संदिग्ध युवक को किया दौसा रेफर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड क्षेत्र के समलेटी गांव में गुरुवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक के मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस रोगी को चिकित्सा टीम ने दौसा रेफर किया है। जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व जयपुर से अपने गांव समलेटी आए कोरोना वायरस संदिग्ध युवक ने चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम को सूचना देते हुए खुद को कोरोना वायरस के लक्षण होने की बात कही। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने संदिग्ध युवक को समलेटी गांव के पास खेतों से एंबुलेंस में बैठाकर दौसा रेफर दिया गया। हालांकि संदिग्ध युवक जयपुर सांगानेर से समलेटी गांव आया था लेकिन वह अंदर गांव में नहीं पहुंचकर अपने खेतों पर ही रुक गया। जहां से पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना देते हुए अपने आप में कोरोना पोजिटिव रोगी के लक्षण बताएं। युवक ने खुद को ग्रामीण और परिजनों से दूर रखने की भी जानकारी दी। संदिग्ध युवक को दोसा रेफर किए जाने के बाद अब चिकित्सा एवं प्रशासनिक विभाग को संदिग्ध युवक की रिपोर्ट के आने का इंतजार है। इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश मीणा ने बताया कि समलेटी में मिले संदिग्ध कोरोना रोगी को बुखार के साथ हल्की खांसी की शिकायत है। जिसे संदिग्ध मानते हुए दौसा रेफर किया गया है। समलेटी में कोरोना संदिग्ध रोगी के दौसा रेफर किए जाने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन भी हरकत में आ गया।जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने व बाहर से आने वाले लोगों पर खास तौर पर निगरानी रखने पर विस्तार से चर्चा की। इस बीच डीएसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी बृज किशोर शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस में पचास से अधिक वाहनों के चालान काटे। वहीं जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जताया रोष By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मौहलाई व गेरोंजी गांव के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को खाद्य सुरक्षा योजना में राशन वितरण नहीं होने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि राशन वितरण में अनियमिताओं की शिकायत के बाद रसद विभाग ने राशन डीलर को निलंबित कर सिकंदरा थाने में एफआईआई दर्ज करवा दी, लेकिन डीलर के निलंबन के बाद सैंकड़ों उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है। जिससे लॉकडाउन के दौरान लोगों को महंगे दामों पर अनाज खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम ने दोनों गांवों के उपभोक्ताओं को जल्द ही राशन सामग्री वितरण शुरू कराने की मांग की Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रामगढ़ पचवारा में भट्टियां तोड़ी, 25 हजार लीटर वाश नष्ट की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रामगढ़ पचवारा पुलिस तथा आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार के संयुक्त तत्वावधान में टीम द्वारा शराब माफी खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बाढ़ रतनपुरा तथा गंडलाई नदी में बनाई जा रही हथकढ़ शराब निर्माण के अड्डे को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद में थाना प्रभारी अशोक झाझडिया तथा आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची। गंडलाई नदी में शराब बनाने के अड्डे को नष्ट करने का काम किया तथा मौके पर मौजूद 25000 लिटर हथकढ़ शराब वास को नष्ट करने का काम किया। वहीं शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया। इसी तरह बाद रतनपुरा ग्राम में भी शराब निर्माण के कारखाने को तोड़ा गया। मौके से 10 लीटर वास को नष्ट किया गया तथा मामले पर कार्रवाई करते हुए पप्पू लाल मीणा को 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अशोक झाझडिया ने बताया कि वाद रतनपुरा तिराहे पर 10 लीटर शराब के साथ पप्पू लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आज से व्यापारी-स्टाफ के लिए बाजार में पार्किंग सुविधा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नगरपालिका प्रशासन ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए व्यापारी एवं उनके स्टाफ के वाहनों को खड़ा करने के लिए हर में तीन जगह पार्किंग की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा थोक व्यापार के लिए अलग-अलग गाइड लाइन के साथ समय निर्धारित किया है। पालिका ईओ डॉ. बीएल मीना ने बताया कि गुरुवार को थोक व्यापारी, टांसपोटर्स के कार्य समय के निर्धारण एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए बैठक में मौजूद हुए व्यापारियों की सहमति से शुक्रवार से गाइड लाइन लागू की गई है। इसके अंतर्गत बाजार में सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए व्यापारी एवं उनके स्टाफ के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग व्यवस्था शुरू की गई है। बनाई गई नई गाइड लाइन के अनुरूप नियमों का उलंघन करने पर व्यापारी पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लालसोट में 92 लाख की पेयजल योजनाओं को मंजूरी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार ने उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा द्वारा पेयजल संकट समाधान के लिए दिए गए प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 92 लाख की 7 पेयजल योजनाओं की स्वीकृति जारी की है। लालसोट मैं मंडावरी खेडला खुर्द, मिर्जापुरा, कलआवास जागीर, अजबपुरा बड़का पाड़ा, झापदा, डिडवाना के लिए सात पेयजल योजनाओं को 92 लाख की मंजूरी जारी की है। चीफ इंजीनियर रूरल आरके मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडावरी ग्राम में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 28.85 लाख, झापदा गांव के लिए 13.90 लाख, खेडला खुर्द छावा रामसर के लिए 9.73 लाख, अजबपुरा बड़का पाड़ा के लिए 15.52 लाख, डिडवाना के लिए 19.17 लाख, कललावास जागीर के लोगों को फ्लोराइड मुक्त स्वच्छ पेयजल मिर्जापुरा के लिए डीएमयू प्लांट लगाया जाएगा। मिर्जापुरा के लिए 1.48 लाख कललावास जागीर के लिए 1.42 लाख को मंजूर किए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news भंडपुरा में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग, छह घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT थाना इलाके के ग्राम भंडपुरा में बुधवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के तरह जनों को शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी में कहासुनी लाठी-भाटा जंग में बदल गई। जहां दोनों तरफ से जमकर पथराव और लाठी-भाटा जंग हुई। जिसमे दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले को लेकर पुलिस ने कैलाश सैनी, ओमप्रकाश, लल्लूराम सैनी, छोटूलाल सैनी, हरिलाल सैनी, काडूराम सैनी, मनीराम,सोनू, विष्णु, रामलखन, रामलखन एवं मानसिंह, कैलाश व मनीराम सैनी सभी निवासी भंडपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर दोनों तरफ से आपस में मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष खुशीराम पुत्र धंसीराम सैनी ने बीस जनों के खिलाफ नामजद लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से काडूराम पुत्र रामसहाय सैनी निवासी भंडपुरा ने पन्द्रह नामजद लोगों के खिलाफ लाठी-डंडों सहित पथराव कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भूमि विवाद को लेकर हत्या का मामला दर्जसिकराय| मानपुर थानांतर्गत पीपलकी गांव के एक युवक ने भूमि विवाद के चलते परिवार के ही 7-8 लोगों के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है।थानाधिकारी मांगीलाल मीना ने बताया कि गांव के छोटेलाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि 2 मई को सुबह करीब 11 बजे पिता किशोर गुर्जर व चाचा गोकुल गुर्जर के बीच भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे चाचा गोकुल, दशरथ, पायलट सहित 6-7 अन्य लोगों ने लाठी से हमला कर दिया, जिसमें पिता किशोर की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दौसा में 48 घंटे में मिल सकेगा पानी, गर्मी के लिए कार्य योजना बनेगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी के मौसम में 48 घंटे से अधिक समय के अंतराल से पेयजल आपूर्ति वाले क्षेत्रों में यह अंतराल कम करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में कम से कम 48 घंटे में एक बार पीने के लिए पानी मिल सकेगा।जिले में गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ने पर आपूर्ति सुचारू करने एवं हैंडपंप व नलकूपों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। गुणवत्ता पूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी की जाएगी। हैंडपंप एवं ट्यूबवैल की जहां जरूरत हो वहां स्वीकृति जारी की जाएगी और मरम्मत के कार्य समय पर पूरे करने पर कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण के साथ जल संचय पर भी जोर दिया जाएगा। जगह चिन्हित कर आरओ प्लांट्स लगाए जाएंगे। फरवरी में ही 65 करोड़ रुपए का कंटींजेसी प्लान मंजूर कर कलेक्टर को 50 लाख रुपए की आकस्मिक स्वीकृति के लिए अधिकृत कर दिया है। जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को भी समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग के स्तर पर होगी साप्ताहकि समीक्षा बैठक, डीएम शामिल रहेंगे पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कलेटर एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव के स्तर पर साप्ताहिक एवं राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक होगी, जिससे पेयजल से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाएगा। हाल ही में आए आंधी-तूफान से जहां बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है, उनकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित का कार्य तेजी से किया जाएगा। गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल वितरण की स्थिति के बारे में नये नलकूप लगाने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन एवं खराब पंपसेट बदलने के कार्य किए जा रहे हैं।नरेगा में मिलेगा रोजगारलॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हुए हैं। ऎसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग के तहत चल रही परियोजनाओं में इन्हें नरेगा के तहत काम दिए जाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 2 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने के विरोध में कृषि मंडियां रही बंद, कारोबार ठप By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने के विरोध में जिले की कृषि उपज मंडियां बंद रही। इससे जिले की मंडियों में करोड़ों रुपए का कारोबार ठप रहा। दौसा कृषि उपज मंडी में भी हड़ताल रही। इससे मंडी में करीब तीन करोड़ रुपए का कारोबार ठप रहा। हड़ताल के चलते मंडी सूनी रही। मंडी में इन दिनों सरसों, चना, गेहूं, जौ की करीब 3 हजार बोरी की आवक हो रही थी। इनमें सरसों व चना की आवक अधिक थी। मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि टैक्स लगाने के विरोध में मंडी बंद रही। उन्होंने बताया कि 2 प्रतिशत टैक्स लगाने से किसानों पर भी इसका भार पड़ेगा। रविवार तक मंडी बंद रहेगी। सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते मंडी 21 मार्च से 16 अप्रैल तक बंद रही थी। 17 अप्रैल को मंडी खुली थी। अब टैक्स बढ़ाने के विरोध में फिर मंडियां बंद हो गई।समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की 2165 कट्टे की खरीद हुई समर्थन मूल्य पर सरसों, चना व गेहूं की खरीद की जा रही है। दौसा खरीद केंद्र पर छह दिन में सरसों व चना की 2 हजार 165 कट्टे की खरीद हुई है। इसमें सरसों 1 हजार 694 कट्टे व चना की 471 कट्टे की खरीद हुई है। वहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति लवाण में अब तक 1020 कट्टे गेहूं की खरीद की गई है। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के प्रधान व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद सैनी ने बताया कि समिति में सरसों व चना बेचने के लिए अब तक 1213 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति नांगल बैरसी, जसोता, बड़ागांव व ग्राम सेवा सहकारी समिति सिंगवाड़ा में भी सरसों व चना की खरीद शुरू हो गई, लेकिन अभी तक कोई किसान सरसों व चना बेचने नहीं आया।एक करोड़ का व्यापार प्रभावित, पांच दिन मंडी बंद का एलानबांदीकुई| सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर किसान कल्याण कोष के माध्यम से लगाए गए टैक्स के विरोध में बुधवार को बांदीकुई कृषि उपज मंडी बंद रही। मंडी बंद रहने से करीब एक करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। व्यापार एसोसिएशन ने पांच दिन मंडी बंद का ऐलान किया है। व्यापार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र विजय ने बताया कि सरकार ने किसान कल्याण कोष बनाकर कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को काम बंद रखा। उन्होंने बताया कि टैक्स के विरोध में 5 दिनों तक मंडी बंद रहेगी बुधवार को मंडी में किसान अपनी उपज लेकर आए, लेकिन टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने काम बंद रखा। मंडी बंद रहने से करीब एक करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Agricultural mandis closed in protest against increase of 2 percent tax, business stalled Full Article
india news सवाई माधोपुर के पॉजिटिव मृतक के संपर्क में रहा युवक हाेम क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिले में कोरोना का खतरा कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। चिंता की बात यह है कि पिछले दिनों अलवर शहर के नजदीक जटियाना ग्राम पंचायत के ठेकड़ा गांव के युवक का संपर्क सवाई माधोपुर में हुई कोरोना पॉजिटिव की मौत से होने का पता चला है।अलवर में इस बात की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद गांव में मौके पर टीम पहुंची और उस युवक एवं ठेकड़ा गांव के ही उसके साथी युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। दोनों लाेगाें को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है। मामले के अनुसार, सवाईमाधोपुर की बौंली तहसील क्षेत्र के निवासी नसीर की मौत पिछले दिनों जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हो गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के गांव बौंली के मरमटपुरा में जाकर पूरी हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि अलवर के जटियाना के ठेकड़ा गांव का एक युवक मृतक नसीर की बाड़ी से सब्जी लेकर भरतपुर, दिल्ली व आगरा जाता था। वह नसीर के संपर्क में रहता था। यह सूचना अधिकारियाें ने अलवर जिला प्रशासन काे भेजते हुए बताया है कि वर्तमान में यह युवक अलवर के जटियाना में रह रहा है। इसलिए एहतिहातन सैंपल लेकर कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई कराएं। तहसीलदार पिंकी गुर्जर का कहना है कि बुधवार को दो युवकों के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news शिक्षक संघ की कार्यकारिणी घोषित By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शिक्षक संघ राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन दौसा के जिलाध्यक्ष सांवल राम सोनड़ ने प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा की सहमति व जिला कार्यकारिणी के चेतराम मीना सभाध्यक्ष, मीठालाल मीना जिला महासचिव के सहयोग से बांदीकुई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष भजन लाल डोबाल, संरक्षक निरंजन बारवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन लाल मंडल, सभाध्यक्ष शिवराम सिहरा, उपाध्यक्ष जियालाल बैरवा, महामंत्री आशीष शर्मा, संगठन मंत्री रामोतार मीना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, सचिव सीपी सैनी, प्रवक्ता रूपसिंह मीना, पवन शर्मा आदि को नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 71 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला अस्पताल में गुरुवार को 71 काेरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं। अब तक 2372 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 164 सैंपलों की रिपोर्ट अाना शेष है। सीएमएचओ डॉ. पी. एम. वर्मा ने बताया कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। जिले में सर्वे जारी है। टीमों ने गुरुवार को 6 हजार 723 घरों का सर्वे किया। अब तक जिले में 5 लाख 10 हजार 446 घरों का सर्वे कर इनके परिवारों को 22 लाख 54 हजार 731 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। अोपीडी में 1 हजार 673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक अस्पतालों में ओपीडी में 60 हजार 706 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आइसाेलेशन वार्ड में 19 लोग भर्ती हैं। 17 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। 2 हजार 870 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं 17 हजार 452 लोगों का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि अब 3500 पीपीई किट, 757 वीटीएम, 4000 एन-95 मास्क, 27 हजार ट्रिपल लेयर मास्क व 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news शटर नीचा कर दुकान के अंदर बैठे थे आठ ग्राहक, एसडीएम ने सभी को बाहर निकाला By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन की पालना कराने के लिए गुरुवार सुबह बाजार में निरीक्षण को निकली एसडीएम पिंकी मीणा दुकानों के अंदर अधिक भीड़ देखकर दंग रह गई। इस लापरवाही पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने दुकानों से भीड़ को बाहर निकलाया और दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई कराई।सुबह 9 बजे एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, नगर पालिका ईओ डॉ. बीएल मीणा, पालिका जेईन लाखन सिंह गुर्जर, एएसआई दिनेश मीणा की टीम बाजार का जायजा लेने के लिए पहुंची। इस दौरान कांप्लेक्स में दुकानें खुली होने की शिकायत पर आगरा फाटक के समीप कांप्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रशासन ने कांप्लेक्स में खुली दुकानों को बंद कराया। इस दौरान एक दुकान की शटर नीचे थी लेकिन अंदर से आवाज आने पर पिंकी मीणा ने शटर को ऊंचा कराया। इस छोटी सी दुकान में एक महिला सहित 8 ग्राहक कपड़े की खरीदारी कर रहे थे। एसडीएम ने इस नजारे को देख नाराजगी जताते हुए दुकान मालिक को बाहर बुलाकर पालिका से जुर्माने की कार्रवाई कराई।इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास एक गारमेंट की दुकान पर 15 से अधिक ग्राहक खरीदारी करते हुए मिले। एसडीएम ने दुकान से ग्राहकों को बाहर निकलवा कर दुकानदार को इस प्रकार की फिर से इस प्रकार भीड़ एकत्रित नहीं रखने की हिदायत दी। एसडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसा दुबारा देखने को मिला तो दुकान सीज कर दी जाएगी।सेनिटाइजर नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत ने कई दुकानदारों से सेनिटाइजर दिखाने को कहा, लेकिन अधिकांश के पास सैनिटाइजर नहीं मिले। डिप्टी एसपी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दुकान पर सेनिटाइजर नहीं मिला तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं एवं ग्राहक को भी सैनिटाइजर का उपयोग कराएं।शराब की दुकानों को लॉकडाउन तक बंद कराने की मांगमेहंदीपुर बालाजी| कोरोना वायरस पर विजय हासिल करने के लिए देश जी जान से लगा हुआ है। गृह मंत्रालय द्वारा शराब की दुकानों को खोलने के आदेश पर प्रदेशभर में शराब दुकानों पर लगी भीड़ को देखते हुए शराब मुक्त अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया ने चिंता जताते हुए गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुनः शराब दुकानों को लॉकडाउन तक बंद कराने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया ने बताया कि शराब दुकानों के खोलने से पिछले 40 दिनो से कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने के लिए लगे हुए कोरोना योद्धाओं की मेहनत पर पानी फिर रहा है। उन्होंने पत्र में शराब दुकानों के खुलने से प्रदेशभर में कानून व्यवस्था चरमराने का भी उल्लेख किया है। ठीकरिया ने लॉकडाउन मे पुनः सख्ती बरतने की बात भी कही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Eight customers were sitting inside the shop with the shutter down, SDM took everyone out Full Article
india news जयपुर की 60 से अधिक कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा, दो और कंटेनमेंट जोन घोषित By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:05:00 GMT 33 थाना इलाके में फैले कोरोना के कारण भट्टा बस्ती व खोह नागोरियान इलाके में एक-एक जगह और कर्फ्यू लगाया गया है। पॉजिटिव मिलने के कारण भट्टा बस्ती इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन जाने वाली रोड स्थित गेट लेकर शबरी कानन पार्क की दीवार तक, सेक्टर 3 में न्यू जालूपुरा, भौमिया कच्ची बस्ती व तिराहे बिहारी मस्जिद और खोह नागोरियान में शिकारियों की ढाणी में कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। मोती डूंगरी इलाके में मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बरकत मार्ग व तिवाड़ी जी बाग में लगा कर्फ्यू हटा दिया गया।अभी यह हालतगलतागेट: 2, ब्रह्मपुरी: 5, नाहरगढ: 1, भट्टा बस्ती: 4, शास्त्री नगर: 3, आमेर: 2, जालूपुरा: 1 व संजय सर्किल: 1, लालकोठी: 2, आदर्श नगर: 2, खोह नागोरियान: 5, मोती डूंगरी: 5, ट्रांसपोर्ट नगर:1, मालपुरा गेट: 2, प्रताप नगर: 1, बजाज नगर: 4, मालवीय नगर: 1, गांधी नगर: 1, सांगानेर: 1, रामनगरिया: 1, सदर: 3, करधनी: 3, करणी विहार: 1, मुरलीपुरा: 2, सिन्धी कैम्प: 1, झोटवाड़ा: 1, मुहाना: 2, महेश नगर: 1 व सोढ़ाला में 5 जगह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news न बैंडबाजा ना ही 56 तरह के व्यंजन, एक रुपए. दहेज और 20 हजार में विदा हुई दुल्हन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:09:00 GMT कोरोना काल का पहला अबुज वैवाहिक मुहूर्त पीपल पूर्णिमा के दिन गुरुवार को युवाओं ने विवाह बंधन में बंद कर वैवाहिक आयोजन को यादगार बनाया। ना घोड़ा था ना बैंड बाजे बज रहे थे और ना ही कोई आतिशबाजी के धमाके सुनाई दिए बिना शहनाई वादन के दुल्हनों के घर भी हल्की-फुल्की सजावट की गई सादे समारोह में बिना खर्च किए रखे गए सादे समारोह में वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार हुआ विवाह रस्म कराने वाले पंडित से लेकर दूल्हा दुल्हन व उनके परिजन सभी मास्क का उपयोग करते नजर आए। जहां एक शादी का खर्च 8 से 15 लाख बैठता वहीं मात्र ₹20000 में पंडित जी की दक्षिणा भी हो गई खाने का खर्च भी हो गया और सब राशियों के नग चार भी कर दिए गए।जिला प्रशासन ने 12 युवाओं को विवाह की अनुमति प्रदान की है जिसमें से करीब 8 जोड़ों का विवाह पीपल पूर्णिमा पर हुआ है।मास्क में दूल्हा-दुल्हन...सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यानकोरोना में जहां डर और भय में शादियां नहीं हो रही हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक रुपए में सोशल डिस्टेंस के साथ शादी कर रहे हैं। विदेश में होटल मैनेजमेंट में काम करने वाले दूल्हा टोंक रोड नागरिक नगर निवासी अविचल शर्मा और आगरा रोड सूर्य सिटी में रहने वाली टीचर सीमा शर्मा की शादी कुछ ऐसे हुई। दुल्हन के माता पिता संजय देवी एवं अमर चंद शर्मा वही दूल्हे के माता पिता प्रेमलता एवं कमल किशोर शर्मा ने बताया कि हमारे रिश्तेदारों ने ऑनलाइन शादी देखी। दूसरी ओर दूल्हे के ताऊ अलवर निवासी प्रभाती लाल और दूल्हे की बुआ बांदीकुई निवासी भगवती देवी ने भी ऑनलाइन ही शादी की रस्में देखी सभी को शादी में नहीं आने का मलाल था Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Neither bandbaja nor 56 kinds of dishes, one rupee. Dowry and bride departed in 20 thousand Full Article
india news ई-नीलामी के लिए छोटे भूखंडों का चयन, प्राइम लोकेशन की सूची तैयार By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:11:00 GMT लॉकडाउन में उन बोर्ड, प्राधिकरणों के लिए मुसीबत ज्यादा खड़ी कर दी है, जिनको खुद ही कुंआ खोदकर पानी पीना होता है, बल्कि विकास कार्यों का भी दारोमदार है। पहले ही मंदी से जूझते जेडीए ने इसके लिए अब ई-नीलामी पर फोकस किया है। गुरुवार को रिंग रोड के पास बगराना में एक भूखंड की 21 लाख की नीलामी भी हुई। करधनी, चित्रकूट, रामनगरिया, स्वर्ण विहार, रिंग रोड विकसित क्षेत्र में भूखंडों को चुना गया है। जेडीए मौजूदा समय को न केवल खुद के लिए बल्कि लोगों के लिए भी ई-नीलामी को सुनहरा मौका बता रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हाईकोर्ट ने आईओ से पूछा- 17 साल से आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:12:00 GMT हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।न्यायिक अधिकारी ने दायर किया था परिवादतत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जनता स्टोर,बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए। जिस पर न्यायिक अधिकारी ने पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी व इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news एसीबी की टीम ने चार हजार घूस लेते निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक को गिरफ्तार किया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:13:00 GMT लाॅक डाउन में भी भ्रष्ट कर्मचारी रिश्वत लेते हुए बाज नहीं आरहे। नगर निगम में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन काे एसीबी की टीम ने गुरुवार काे चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य निरीक्षक ने रिश्वत की राशि निगम के सफाई कर्मचारी की हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिववाने की एवज में ली थी।गिरफ्तार स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश घाटगेट स्थित अमृतपुरी का रहने वाला है तथा विद्याधर नगर जाेन दाे में लगा हुआ है।स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ एसीबी में एक सफाई कर्मचारी ने शिकायत की थी कि उसका हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिजवाने की एवज में जगदीश चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। हाजिरी स्टेटमेंट जाने के बाद ही जाेन से उसकी सैलरी मिलती। रिश्वत की राशि देने के लिए कुकरखेड़ा मंडी बुलाया। जहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news फेसबुक पर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म किया, जांच में जुटी पुलिस By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:16:00 GMT फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद मिलने के बहाने अमृतसर की युवती को जयपुर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बुधवार को पीड़िता ने सिन्धी कैम्प थाने में हरमाड़ा निवासी कालूराम चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती करके मिलने के बहाने सिन्धी कैम्प बुलाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया उसके बाद घुमाने के बहाने उदयपुर ले गया।वहां पर शादी का झांसा दिया और अब किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट कर मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने लॉक डाउन की वजह से पीड़िता के बयान लेने के बाद सुरक्षार्थ नारी निकेतन भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ओले-बरसात के बाद पारा फिर 45 डिग्री के करीब पहुंचा, आंधी और बारिश की चेतावनी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:18:00 GMT प्रदेश में लगातार अंधड, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक माैसम ने तेवर तीखे किए है। गुरुवार काे ज्यादातर शहराें के तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ाेत्तरी हुई। जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर इलाकाें में दिनभर तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।माैसम विभाग ने अगले चाैबीस घंटे के दाैरान पश्चिमी इलाके जैसलमेर, बाड़मेर और जालाैर में लू चलने का अनुमान जताया है। दौसा, भरतपुर, कराैली, जयपुर, स. माधाेपुर, काेटा, अजमेर, बूंदी, अलवर सहित पूर्वी इलाकाें में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश की संभावना है।अजमेर 40.5, काेटा 41.9, बाड़मेर 44.7, जाेधपुर 42.8, बीकानेर 42.6, चूरू 40.7 और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुअा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पूर्व समितियों और निकाय सदस्यों की बहाली की गुहार By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:21:00 GMT जयपुर नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद पूर्व में निकाय में सदस्य रहे पार्षदों व पूर्व में काम कर रही समितियों को जारी रखने के लिए ओपी टांक ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की है। पीआईएल पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसमें कहा कि सरकार ने नगर पालिका अधिनियम की धारा 320 के तहत दी शक्तियों का गलत उपयोग करते हुए केवल एक ही व्यक्ति को जयपुर की दोनों निगमों का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि सरकार ने दोनों निगमों को अलग बताया है। एमपी ने भी अवधि पूरी कर चुके नगरीय निकायों में प्रशासनिक समितियां गठित करने का निर्णय लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गली के कुत्ते काे लोगों ने डंडों से पीट-पीट कर मार डाला, मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:22:00 GMT आदर्श नगर में तुलसी दास जी की बगीची के पास दाे दिन पहले कुछ लाेगाें ने गली के कुत्ते काे डंडाें से मार डाला। मामला सामने आने के बाद एक एनजीओ की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। दाे दिन पहले कुछ लाेगाें ने गली में आवारा घुमने वाले कुत्ते काे डंडाें से मार मार कर घायल कर दिया। तब कुछ लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सालय से एंबुलेंस मंगवाकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां बुधवार काे कुत्ते की माैत हाे गई। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने निगम की सहायता से कुत्ते काे दफना दिया। मामले का पता चलने पर एनजीओकी ओर से मामला दर्ज कराया गया है। अब पुलिस दफनाए कुत्ते काे बाहर निकाल कर पाेस्टमार्टम करवाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी न होने का मतलब जांच गलत होना नहीं : हाईकोर्ट By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT जयपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि किसी क्रिमिनल केस में पुलिस अफसरों ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है तो इससे यह नहीं मान सकते कि केस में अनुसंधान सही या निष्पक्ष नहीं हो रहा। जबकि एक बार एफआईआर दर्ज होने पर यही मानते हैं कि पुलिस केस में निष्पक्ष अनुसंधान करेगी और यही उसकी ड्यूटी भी है। ऐसे में अनुसंधान के दौरान केस में निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर करना अनुसंधान में दखलअंदाजी व जांच एजेंसी पर दबाब बनाने की कोशिश है।जस्टिस एसपी शर्मा ने यह आदेश एक आपराधिक याचिका को गुरूवार को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में प्रार्थिया ने ना तो किसी पुलिस अफसर पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है और ना ही किसी व्यक्ति को पक्षकार बनाया है। ऐसे में सीआरपीसी की धारा- 482 के तहत याचिका दायर करना निष्पक्ष अनुसंधान में दखल देना ही है। वहीं अदालत ने सीआरपीसी की धारा-482 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करने से इंकार करते हुए अनुसंधान का काम जांच एजेंसी पर ही छोड़ने के लिए कहा। दरअसल दौसा जिला निवासी प्रार्थिया ने कुछ लोगाें के खिलाफ लॉक डाउन के दौरान 22 अप्रैल को मंदिर में जबरन घुसने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामलेे में डीजीपी को भी जांच बदलवाने का प्रतिवेदन भी दिया। लेकिन मामले में पुलिस केे किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जिस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष अनुसंधान करवाने का आग्रह किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जान जोखिम में डालकर सुभाष नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बांटे डेढ़ लाख भोजन के पैकेट By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:25:00 GMT कोरोना संकट के समय लोक डाउन के कारण शास्त्री नगर, बनीपार्क, रेलवे स्टेशन कॉलोनियों में गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए कोई भूखा नहीं सोए के तहत क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में जयपुर के व्यापारी व समाजसेवी ब्रहम प्रकाश अग्रवाल ने जोखिम उठाकर अपनी दोस्तों की टीम के साथ लगातार 45 दिन तक रोजाना खाना बनवा कर लगभग डेढ़ लाख भोजन के तैयार पैकेट वितरित करवाएं। यह कार्यक्रम सुभाष नगर स्थित अभिनंदन जेडीए सामुदायिक केंद्र में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल की अनुशंसा पर सुभाष नगर, नेहरू नगर व बनीपार्क सहित कई क्षेत्र में बांटे गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Citizens of Subhash Nagar area distributed one and a half lakh food packets after putting their lives at risk Full Article
india news पंचायत सहायकों का कार्यकाल अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:27:00 GMT शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत सहायकों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया है। प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायक 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर काम कर रहे हैं। आदेश में ग्राम पंचायतों को कहा है कि वे अपनी निजी आय से पंचायत सहायकों के मासिक मानदेय का भुगतान करेंगी। छठे वित्त आयोग के गठन के बाद 2020-21 के लिए आयोग की अनुशंषा के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। पंचायत सहायकों का कार्य संतोषजनक होने का प्रमाणीकरण एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र पीईईओ को उपलब्ध कराना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जयपुर में 1100 मरीजों में 10 प्रतिशत बच्चे,95% में लक्षण नहीं, अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:36:12 GMT जयपुर में अब तक सामने आए काेराेना पाॅजिटिव 1100 से ज्यादा मामलों में करीब 10% बच्चे हैं। चिंताजनक बात है कि संक्रमित बच्चाें में से 95% में काेराेना के लक्षण नहीं हैं। कुल मरीजों में से 106 बच्चे हैं। एसएमएस अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती 70 बच्चों में से 65 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 का इलाज जारी है। सुखद पहलू हैं कि संक्रमित बच्चों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं। अब तक 2 की मौत हो चुकी है।आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंचासुपर स्प्रेडर में संक्रमण जारी है। गुरुवार काे देर रात तक जारी रिपाेर्ट के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी एक और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकाें में 21 नए मामले सामने आए। वहीं, मानसराेवर में जरूरतमंदाें काे खाने के पैकेट बांटने वाला एक युवक भी काेराेना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंच गया। काेराेना से दाे माैतें भी हुई हैं। शहर में अब तक 53 लाेगाें की जान जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल टीमाें ने शहर के अलग-अलग सात इलाकाें से 1007 लाेगाें की जांच कर सैम्पल लिए हैं। ये सैम्पल रामगंज, फिल्म काॅलाेनी, रेलवे काॅलाेनी, मुरलीपुरा, भट्टाबस्ती, विद्याधर नगर औैर आदर्श नगर से लिए गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today (प्रतीकात्मक तस्वीर) 7 से 12 साल के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित; सबसे छोटी 3 दिन की बच्ची भी पॉजिटिव लिस्ट में है। Full Article
india news चीन से भारत आना चाहती है एक हजार कंपनियां, गहलोत बोले - इन्हें प्रदेश में लाने के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:36:22 GMT कोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन काे बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्योगपतियों के सुझाव और समस्याएं भी सुनीं।‘इन कंपनियों के आने से श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, अर्थव्यवस्था सुधरेगी’मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था जल्दी पटरी पर आएगी और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार एक बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे, जिससे राज्यों के हालात सुधरे और उद्योगों को राहत मिल सके। अमेरिका सहित विभिन्न देशों में सरकारों ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। गहलोत ने गृह विभाग के एसीएस को अन्तरराज्यीय सीमा सील होने से उद्योगपतियों व श्रमिकों के आवागमन में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए भी कहा।प्रभारी मंत्री 9 मई को करेंगे समीक्षामंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे 9 मई को अपने-अपने जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक वीसी करें और लॉकडाउन 3.0 के हालातों की समीक्षा करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। Full Article
india news दूल्हा राजस्थान बॉर्डर पर अटका, दुल्हन कलेक्ट्रेट में मंजूरी लेने में जुटी, 8 घंटे संघर्ष के बाद हुए सात फेरे By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:36:35 GMT लाॅकडाउन के बीच राज्याें की सीमाओंपर जारी सख्ती के बीच अनुमति हाेने के बावजूद एक जाेड़े काे फेरे लेने के लिए 8 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। दरसअल, दूल्हा अक्षय कुमार पंजाब सरकार से अनुमति लेकर मलाेट से अपनी मां तारादेवी के साथ सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर स्थित साधुवाली में राजस्थान के बॉर्डर पर पहुंचा और नायब तहसीलदार काे कागजात दिखाते हुए श्रीगंगानगर में प्रवेश देने काे कहा। इस बीच, बॉर्डर सील होने के आदेश जारी हाेने से उसकी अनुमति खारिज हाे गई और अधिकारियों ने उसे श्रीगंगानगर में एंट्री देने से मना कर दिया। परेशान दूल्हा अपने परिचित अफसरों को फोन कर अनुमति दिलाने की गुहार लगाता रहा।अफसराें से मिन्नताें का दाैर चलता रहा ताे दाेपहर तीन बजे दूल्हे काे श्रीगंगानगर में प्रवेश की अनुमति दी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग कर ही रही थी कि कलेक्ट्रेट से फिर नायब तहसीलदार के पास फाेन आया और अनुमति निरस्त करने के आदेश दिए गए।इस पूरे मामले के दाैरान भास्कर टीम भी माैजूद थी। भास्कर रिपोर्टर मांगीलाल स्वामी और फोटो जर्नलिस्ट राकेश वर्मा दूल्हा-दुल्हन की मदद काे आगे आए । वे शाम 4 बजे श्रीगंगानगर के कुम्हार माेहल्ला निवासी दुल्हन सुनीता के घर पहुंचे और दुल्हन के साथ उसके चाचा मांगेराम और प्रेम भाटिया काे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालात बताने पर कलेक्टर ने दूल्हे काे शादी के लिए श्रीगंगानगर आने की अनुमति दे दी। इसके बाद शाम सवा 5 बजे दूल्हा अपनी मां के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हे की सालियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर रिबन कटाई की रस्म पूरी की। इसके बाद दूल्हे काे घर में प्रवेश मिला। पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और छह बजे पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भास्कर की मदद के बाद पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और छह बजे पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए। Full Article
india news प्रदेश के 33 में से 31 जिले संक्रमित;1 से 2 जिलों में संक्रमण फैलने में 17 दिन लगे, अगले 30 दिन में ही 20 और जुड़ गए By Published On :: Fri, 08 May 2020 04:31:03 GMT राजस्थान में कोरोना बढ़ रहा है... गुरुवार को सिरोही में एक मरीज मिलने के साथ ही अब कोरोना 33 में से 31 जिलों में पहुंच चुका है। सिर्फ श्रीगंगानगर और बूंदी में ही अब तक कोई केस नहीं आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे पहले 2 मार्च को जयपुर में पहला रोगी मिला था और इसके 17 दिन बाद दूसरा जिला भीलवाड़ा संक्रमित हुआ था। मगर इसके बाद अगले 30 दिन के अंदर ही 20 जिले और कोरोना की चपेट में आ गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने में मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। जालोर-सिरोही में मिले पहले रोगी प्रवासी हैं।5 दिन नए रोगी नहीं मिले तो कैटेगरी बदलेंगे : मंत्रीकोटा में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में अगले पांच दिन केस नहीं आए तो उसकी कैटेगरी बदलेंगे। वहां से कर्फ्यू हटाया जाएगा। अधिकारियाें ने उन्हें बताया कि कोटा में अब तक 20 स्थान चिन्हित किए थे, जहां से रोगी मिल रहे थे। इनमें से 16 जगह पर अब भी कर्फ्यू लगा है। इन 16 में से भी 10 स्थान से अब मरीज नहीं आ रहे हैं। अगर अगले 5 दिन कोई केस न आया तो कर्फ्यू हटा लेंगे।अब इन क्षेत्राें काे 5 दिनाें तक वाॅच किया जाएगा। इनमें यदि अब नया काेई केस नहीं आया ताे न केवल कर्फ्यू हटाया जाएगा बल्कि, इन्हें ऑरेंज जाेन में रखा जाएगा। साथ ही अधिकारियाें काे कहा गया कि वे टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाए। जो इलाके कोरोनामुक्त हो चुके हैं, उनकी कैटेगरी बदली जाएगी।जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी से बढ़ा। मार्च में 2 से 19 मार्च तक 17 जिन में एक से 2 जिले संक्रमण ग्रसित हुए। फिर 2 से छह मात्र 2 दिन में हो गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। इसके बाद इक्का-दुक्का जिला जुड़ते गए। जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी।67 दिन से सुरक्षित; श्रीगंगानगर-बूंदी में अभी तक कोई कोरोना रोगी नहींअब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। हालांकि, संक्रमित होने वाले पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं और दो जिलों में मात्र एक-एक रोगी बचा है। वह भी ठीक होने वाला है। ऐसे में 9 जिले संक्रमण फ्री होने की ओर हैं। चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर में सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। अब वहां एक भी नया रोगी नहीं है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी है। इस लिहाज से प्रदेश के 24 जिलों में रोगी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। Full Article
india news पहली मौत के बाद 32 दिनों मे गई थी 50 लोगों की जान, अब सिर्फ 11 दिनों में 100 पर पहुंचा आंकड़ा By Published On :: Fri, 08 May 2020 09:37:23 GMT राजस्थान में शुक्रवार को मौत का कोरोना से मौत का आंकड़ा100 पर पहुंच गया। 100वीं मौत अजमेर में हुई। यहां 65 साल के एक खानाबदोशव्यक्ति नेदम तोड़ दिया। वह दो दिन पहले ही अजमेर के दरगाह के पास मिला था। यह इलाका संक्रमण का हॉट स्पॉट है। इसलिए, इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजस्थान में संक्रमण से पहली मौत 26 मार्च को भीलवाड़ा में हुई थी। यहां एक ही दिन में दो संक्रमितों की जान गई थी। इसके बाद सेअब तक यानी 43 दिन में मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया।राज्य में यूं बढ़ा मौत आंकड़ा26 मार्च के बाद17 दिन में यानी 12 अप्रैल तक संक्रमण से मौत का आंकड़ा10 पर पहुंच गया। इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों में तेजी आने लगी।18 अप्रैल को राज्य में मौत की संख्या21 पहुंची। फिर24 अप्रैल यानी महज 6 दिन में यह आंकड़ा32 पर पहुंच गया। 22 अप्रैल कोजयपुर में 4 लोगों की मौत हुई। इसके बाद 26 अप्रेल को राज्य मेंएक सात लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 41 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मोतें27 अप्रैल को हुई। इस दिन9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके बाद आंकड़ा 50 पहुंच गया। जो कि अब8 अप्रैल को 100 पर पहुंच गया।तीन गुनी रफ्तार से बढ़ी मौतडराने वाली बात यह है किराजस्थान में मौत का आंकड़ा करीब तीन गुना कीरफ्तार से बढ़ा है। क्योंकि, 26 मार्च से 27 अप्रैल तक यानी 32दिनों मे 50 लोगों की मौत हुई। वहीं, इसके बाद महज 11 दिन में मौत की संख्या100 पर पहुंच गई।सबसे ज्यादा 55 की जान जयपुर में गईराज्य में हुई कुल मौतों में अब तक सबसे ज्यादाजयपुर में हुई है। अकेले जयपुर में 55 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में16, कोटा में10, अजमेर में 3, की जान जा चुकी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, भरतपुर में 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में संक्रमण से एक-एक मौत हो चुकी है।20 साल से कम पांच की जान गईअब तक हुई 100 मौतों में पांच की उम्र 20 साल से कम थी। इनमें एक 20 दिन का बच्चा भी है। हालांकि, इनकी मेडिकल हिस्ट्री थी या नहीं इस बारे में मेडिकल विभाग ने कुछ नहीं बताया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अजमेर में काेराेना पाजिटिव की माैत के बाद माेर्चरी से शव काे ले जाते निगम के कर्मचारी। Full Article
india news 152 नए पॉजिटिव मिले, 4 की मौत; कोटा में बहन के संक्रमित होने के बाद खौफ से एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से कूदा, हालत गंभीर By Published On :: Fri, 08 May 2020 16:57:42 GMT राजस्थान में लॉकडाउन फेज-3 के पांचवें दिन शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव केससामने आए। इनमें उदयपुर में 59,जयपुर में 34, चितौड़गढ़ में 10, कोटा, अजमेर औरजोधपुर में 9-9,राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमितमिला। इसके साथप्रदेश मेंकुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई।वहीं, शुक्रवार को संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई। इनमेंअजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या 103पर पहुंच गईहै।कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में एक व्यक्ति कोरोना के खौफ से अपने मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है। दरअसल, कुछ दिन पहले उसकी बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस व्यक्ति को लगा कि वह भी संक्रमित हो गया है। इसी गलतफहमी में गुरुवार को उसने आत्मघाती कदम उठाया।गहलोत बोले-यहां कंपनियांलाने के लिए टास्क फोर्सबनाएंगेकोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन को बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।कोरोना अपडेट्स जयपुर: शहर के33 थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। पॉजिटिव मिलने के कारण भट्टा बस्ती इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन की तरफ जाने वाली रोड स्थित गेट से लेकर शबरी कानन पार्क की दीवार तक, सेक्टर 3 में न्यू जालूपुरा, भौमिया कच्ची बस्ती औरतिराहे बिहारी मस्जिद और खोह नागोरियान में शिकारियों की ढाणी में कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। मोती डूंगरी इलाके में मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बरकत मार्ग औरतिवाड़ी जी बाग सेकर्फ्यू हटा दिया गया। जयपुर के खोह नागोरियान, मोती डूंगरी, सोढ़ाला, ब्रह्मपुरी में 5-5, बजाज नगर औरभट्टा बस्ती4-4,शास्त्री नगर, सदर, करधनी में3-3,आमेर, गलतागेट, मुहाना, लालकोठी, आदर्श नगर, मुरलीपुरा औरमालपुरा गेट में2-2,करणी विहार, सिन्धी कैम्प, नाहरगढ़, झोटवाड़ा, महेश नगर,ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, जालूपुराऔरसंजय सर्किल एक-एकजगह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाहै।जयपुर में लॉकडाउन के बीच बच्चे घर से बाहर निकलते तो हैं, लेकिन कॉलोनी के गेट से वापस चले जाते हैं। चित्तौड़गढ़:निंबाहेड़ा के नया बाजार के65साल के बुजुर्ग कागुरुवार शाम उदयपुर के अशोक नगर गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ। बेटे ने अकेले ही अंतिम संस्कार किया। इस परिवार के सभी 6 लोग कोरोना संक्रमित हैं,जो कोरोना केयर सेंटर में रह रहे हैं। बुजुर्ग आइसीयू में भर्ती थे। मौत के बाद उनके बेटे ने कहा कि मैं ही पिता को अंतिम विदाई दूंगा। सिरोही:ग्रीन जोन में शामिल सिरोही जिले में भी प्रवासी के जरिए कोरोना ने दस्तक दे दी।गुरुवार को सिरोही शहर से महज दो किलोमीटर दूर नवाखेड़ा में एक युवक पॉजिटिव मिला। युवक 6 दिन पहले ही अहमदाबाद से एक निजी बस में आया था, जिसमें जिले के अन्य गांवों के प्रवासी भी शामिल थे। उसके साथ उसका एक साथी भी था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एहतियात के तौर पर उसे क्वारेंटाइन सेंटर में ही रखा है।33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोनाप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1149 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 898 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 232, अजमेर में 196, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, उदयपुर में 79, दौसा और धौलपुर में 21-21, अलवर में 20, चूरू में 14, राजसमंद में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9, करौली में 5, प्रतापगढ़ और जालौर में 4-4, बाड़मेर में 3 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।अब तक 103लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 100लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर 56(इनमें दो यूपी से), जोधपुर 17, कोटा 10, अजमेर 4, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर औरभरतपुर में 2-2, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की जान गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। यह तस्वीर सायला के पास विराणा गांव की है। यहां दूसरे राज्य से आने वाले वाहन और व्यक्ति की एंट्री पर प्रतिबंध है। Full Article
india news लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस, 12 तक मांगा जवाब By Published On :: Fri, 08 May 2020 17:31:37 GMT (संजीव शर्मा)।हाईकोर्ट ने कोविड: 19 के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने व शराब की बिक्री करने के मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र सहित जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट ने सरकार से12 मई तक जवाब पेश करने को कहा है।सीजे इंद्रजीत महंति व जस्टिस एसके शर्मा की खंडपीठ ने यह निर्देश अधिवक्ता निखिलेश कटारा कि पीआईएल पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दिया।सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से एजी एमएससिंघवी ने कहा कि शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है और हर दुकान पर आबकारी विभाग का गार्ड लगा दिया जाएगा। प्रार्थी की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार ने कॉलोनी की दुकानों को खोलने के लिए कहा था लेकिन राज्य सरकार ने सभी जगह पर शराब की दुकानों को खोल दिया है।अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर मामले में सरकार से शपथ पत्र सहित जवाब देने के लिए कहा। गौरतलब है कि पीआईएल में सीएस, एसीएस होम, संयुक्त आबकारी सचिव व आबकारी आयुक्त को पक्षकार बनाते हुए लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है।यह कहा है पीआईएल मेंपीआईएल में कहा है कि राज्य सरकार ने दो मई के आदेश से लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में शराब की दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री करने की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार का यह फैसला डब्ल्यूएचओ की कोविड: 19 के संबंध में जारी गाइडलाइन्सका उल्लंघन है। डब्ल्यूएचओ ने गाइड लाइन में कोविड: 19 को फैलने से रोकने के लिए सोश्यल डिस्टेंसिंग की बात कही है। चारमई को जब राज्य में शराब की दुकानें खुलीं तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।इससे कई जगहों पर सोशलडिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। इससे कोरोना का संक्रमण प्रदेश में और भी बढ़ेगा। इसलिए राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान शराबों की दुकानों को बंद कर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाए। वहीं शराब की बिक्री के लिए कोई वैकल्पिक होम डिलेवरी या अन्य कोई व्यवस्था करे। साथ ही राज्य सरकार को प्रदेश के लोगों के जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा सहित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में निर्देश दिए जाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान में शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई। Full Article
india news उदयपुर में सबसे ज्यादा 59 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जयपुर में 34 और चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित; तीन की मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 07:11:56 GMT राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10,कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4,अलवरऔरझालावाड़ में 2-2, सिरोही,करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई।वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें अजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 103पहुंच गया।इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए। जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला।33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोनाप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1149(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 898 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 232, अजमेर में 196, टोंक में 136,नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126,भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66,पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए),झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42,भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर,उदयपुर में 79, दौसा औरधौलपुर में 21-21, अलवर में 20,चूरू में 14,राजसमंद में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर औरसीकर में 9-9,करौली में 5, प्रतापगढ़औरजालौर में 4-4, बाड़मेर में 3कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।अब तक 103लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 103लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 56जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17जोधपुर, 4अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।राजस्थान; 1 से 2 जिले संक्रमित होने में 17 दिन लगेे, 30 दिन में ही 20 और जुड़ गएसिरोही में एक मरीज मिलने के साथ ही अब कोरोना 33 में से 31 जिलों में पहुंच चुका है। सिर्फ श्रीगंगानगर और बूंदी में ही अब तक कोई केस नहीं आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे पहले 2 मार्च को जयपुर में पहला रोगी मिला था और इसके 17 दिन बाद दूसरा जिला भीलवाड़ा संक्रमित हुआ था। मगर इसके बाद अगले 30 दिन के अंदर ही 20 जिले और कोरोना की चपेट में आ गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने में मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। जालोर-सिरोही में मिले पहले रोगी प्रवासी हैं।67 दिन से सुरक्षित; श्रीगंगानगर-बूंदी में अभी तक कोई कोरोना रोगी नहींअब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। हालांकि, संक्रमित होने वाले पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं और दो जिलों में मात्र एक-एक रोगी बचा है। वह भी ठीक होने वाला है। ऐसे में 9 जिले संक्रमण फ्री होने की ओर हैं। चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर में सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। अब वहां एक भी नया रोगी नहीं है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी है। इस लिहाज से प्रदेश के 24 जिलों में रोगी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तस्वीर जयपुर परकोटे की है। जहां पुलिस लगातार गश्त कर रही है। Full Article
india news 22000 लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स लेगा रिसाली निगम By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT नगर निगम भिलाई से अलग होकर नया निगम बने रिसाली में टैक्स वसूली शुरू हो गई है। वहां तकरीबन 22 हजार मकान और 4 हजार दुकानदार है, जिनसे रिसाली निगम टैक्स वसूलेगा। निगम ने टैक्स कलेक्शन का जिम्मा स्पैरो सॉफ्टटेक कंपनी को दिया है। मंगलवार से इसकी शुरुआत भी हो गई है। फिलहाल रिसाली निगम क्षेत्र में ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं होंगे। निगम के अस्थाई भवन में ही काउंटर शुरू किया गया है। जहां टैक्स वसूले जाएंगे। मास्क पहनकर आने वाले लोगों से ही टैक्स लिए जाएंगे। निगम परिसर में सैनिटाइजेशन का इंतजाम भी है।एक नजर रिसाली निगम क्षेत्र में राजस्व आय पर22 हजार लोग करदाता है रिसाली निगम में जिनसे टैक्स वसूलेगा।10 करोड़ रुपए तक वसूली भिलाई निगम को पहले रिसाली जोन से होती थी।03 करोड़ रुपए पीएसयू सेक्टर की छोटी इकाइयों से विविध अाय हाेती थी।04 हजार के आसपास कॉमर्शियल टैक्सपेयर्स हैं।06 करोड़ तो सिर्फ प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में मिलते थे।1.75 करोड़ एनएसपीसीएल निगम को मिलता है।60 से 70 लाख रुपए बीआरपी से मिलता था।मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गयास्पैरो सॉफ्टटेक कंपनी के मैनेजर अविनाश सिंह ने बताया कि रिसाली निगम क्षेत्र में टैक्स वसूलने के लिए 18 लोगों की टीम है। जो डोर-टू-डोर जाकर वसूली करेगी। रिसाली सेक्टर, मरोदा सेक्टर और रूआबांधा सेक्टर का टैक्स बीएसपी से मिलेगा। टैक्स संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेदप्रकाश से 6260278583, मनीष 7999089887 से संपर्क कर सकते हैं।पिछले वर्ष के जमा करने पर नहीं लगेगी पेनल्टीरिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि छग शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 का बकाया संपत्तिकर 15 मई तक जमा करने पर 18 प्रति. अधिभार नहीं लिया जाएगा। मौजूदा वर्ष का टैक्स देते हैं तो 6.25 प्रतिशत की छूट, 1 जून से 31 जुलाई 2020 तक 5 प्रतिशत, 1 अगस्त से 30 सितंबर 2020 तक 4 प्रतिशत की छूट, 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 2% छूट मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हाउसिंग बोर्ड में हर घर तक पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी की टेस्टिंग शुरू By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT अमृत मिशन फेस टू के तहत नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से जल प्रदाय के लिए टेस्टिंग शुरू हो गई है। टंकी में पानी भरकर डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन से सप्लाई किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड और आसपास के क्षेत्रों को जल प्रदाय किया जा सके। मेयर व विधायक देवेंद्र यादव और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। अधिकारियों द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय करने कार्य किया जा रहा है।ईई संजय शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के समीप के क्षेत्रों को जल प्रदाय करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है। जिसकी क्षमता 32 लाख लीटर की है। वितरण पाइपलाइन लगभग 35 किलोमीटर तक बिछाई गई है। अन्य टंकियों का टेस्टिंग जारी है।लीकेज सुधारने चल रहा अभियानजोन-2 आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया है। पाइपलाइन लीकेज सुधारने व कनेक्टिविटी करने गड्ढा खोदकर मरम्मत कर रहे हैं। लॉकडाउन के विकट परिस्थिति में भी पेयजल को दुरुस्त करने निगम के अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए हैं। कर्मचारी द्वारा पेयजल संबंधी कार्य किया जा रहा है।टंकी से इन इलाकों में होगी पेयजल आपूर्तिहाउसिंग बोर्ड पानी टंकी से आम्रपाली, फौजी नगर, तीन मंजिल एवं 32 एकड़, घासीदास नगर, पीली पानी टंकी के कुछ स्थानों पर, गुरुद्वारा के समीप आदि क्षेत्र को पानी दिया जाएगा। नई पाइपलाइन बिछाने के दौरान ईट, पत्थर इत्यादि गंदगी पाइप में होने की संभावना रहती है। लोगों को इससे राहत मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Testing of tank for supply of drinking water to every household started in Housing Board Full Article
india news गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों का बीएसपी ने काटा वेतन, सीटू ने दायर किया परिवाद By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट में 27 से 31 मार्च के दौरान ड्यूटी के लिए बुलाए जाने के बाद भी कई कर्मी नहीं आए। प्रबंधन ने ऐसे कर्मियों का मार्च के वेतन में अनुपस्थिति बताते हुए उन दिनों का वेतन काट दिया। अब प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन (सीटू) ने क्षेत्रीय श्रम आयुक्त छत्तीसगढ़ के समक्ष परिवाद दायर किया है।परिवाद में कहा गया है कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था। इसमें लॉकडाउन अवधि के दौरान किसी भी कर्मी को ना तो नौकरी से निकाला जाए, ना ही उसकी वेतन में कटौती की जाए। यूनियन ने कहा कि इस आदेश की अनदेखी कर भिलाई इस्पात संयंत्र ने उन कर्मियों का हाजिरी काटते हुए वेतन में कटौती कर दी। गैर हाजिर कर्मी कार्य स्थलों पर कोरोना संकट से निपटने के लिए की जाने वाली व्यवस्था की कमी के कारण 27 से 31 मार्च तक कार्य स्थल पर नहीं पहुंच सके थे। प्रबंधन ने कर्मियों के हाजिरी में अनुपस्थित चिह्नित कर वेतन में कटौती की।बीएसपी प्रबंधन नहीं मान रहा जारी निर्देश: एसपी डेसीटू नेता एसपी डे ने कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक उद्योगों को 23 से 31 मार्च तक केवल न्यूनतम कर्मचारियों के साथ केवल अति आवश्यक कार्य करने के लिए दिशा निर्देशित किया था, 22 मार्च को जारी किए गए ज्ञापन में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल होने के लिए आवश्यक कर्मचारियों का एक रोस्टर तैयार किया जाए। 23 से 31 मार्च तक कार्यालय या इकाई में बनाए गए रोस्टर के अनुसार भाग लेने के लिए कहा जाए।लापरवाही के कारण कर्मी बंद किए थे ड्यूटी में आनासीटू नेता डे ने कहा कि संयंत्र के उच्च प्रबंधन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के बावजूद कुछ विभाग प्रमुख ने न तो कोई योजना तैयार की। न ही दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम श्रमशक्ति के साथ काम करने के लिए कोई रोस्टर तैयार किया। खुर्सीपार क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस आने से घबराकर कर्मियों ने 27 मार्च से यूनिवर्सल रेल मिल रेल मिल एवं कुछ अन्य विभागों में ड्यूटी आना बंद कर दिए। फिर सैनिटाइज कराया गया और मास्क भी बांटे गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना संकटकाल में टीएंडडी की टीम ने किया बेहतर काम By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT बीएसपी के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग (टीएंडडी) के समर्पित बिरादरी ने संकट की इस घड़ी में संयंत्र के धड़कन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरे संयंत्र में विभाग का नेटवर्क है। कच्चे माल से लेकर तैयार माल तक के परिवहन का जिम्मा टीएंडडी विभाग प्रमुखता से निभाता आ रहा है। कोरोना वायरस के क्रिटिकल समय में भी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन के प्रभारी व महाप्रबंधक (ट्रैफिक इन्टरनल) रिनोज कुमार सिंह विभाग के टीम वर्क की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन की टीम निष्पादन के लिए जितनी समर्पित है उतनी ही कोविड के प्रति सतर्क व सजग है। कोविड हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है।साइकोलाजिकल फीयर को किया गया दूर:शुक्लाइसी स्टेशन के प्रबंधक अवनित शुक्ला बताते हैं कि लोगों को प्रेरित करने के लिए हमने सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए गए अनेक भ्रम को सही जानकारी देकर दूर किया। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्किंग के फायदे गिनाए गए। सबने मिलकर लोगों के अंदर पनप रहे साइकोलाजिकल फीयर को दूर करने हेतु निरंतर काउंसलिंग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today T&D team did better in Corona crisis Full Article
india news संक्रमण का खतरा शराब दुकानों से, गाज गिरी छोटे व्यापारियों पर By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:35:00 GMT तीसरे लाॅकडाउन मे केन्द्र सरकार से आए निर्देश के बाद राज्य सरकार भी उस पर अमल करते हुए सरकारी शराब की दुकानों से बंदी हटा दी। सरकार के इस फैसले का छोटे व्यवसायियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।उनका कहना है कि ठेले गुमटियों को खोलने से यदि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो शराब दुकानों में लगने वाली ग्राहको की लंबी लाइन संक्रमण के खतरे को बढ़ाने में उससे ज्यादा मददगार साबित होगी। पिछले डेढ़ माह से सरकार होटल एवं छोटे ठेले गुमटियों को इसलिए नहीं खुलने दे रही हैं क्योंकि वहा अधिक भीड़ होने से कोरोना संक्रमण फैलने का डर है, लेकिन सरकार शराब दुकान खोलकर ऐसे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। दरअसल शहर में सौ से भी अधिक ऐसे छोटे रोजगार है,जिनके संचालक रोज कमाकर रोज अपना पेट भरते हैं, लेकिन पिछले डेढ़ माह से बंद उनके रोजगार ने अब उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। बहुत से लोगों के सामने पेट भरने के लिए राशन मांगने तक की नौबत आ गई है।ठेले व गुमटी लगाने वालों को रोजगार छीनने का डरलाॅकडाउन के बाद शराबियों की उमड़ती भीड़ से शराब दुकानें जहां गुलजार हो गई वहीं अब भी छोटे ठेले गुमटी लाॅकडाउन की मार झेल रहे है। ऐसे मे उनके सामने रोजी रोटी के अलावा उनकी दुकानें भी पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है। उनके सामने अपनी दुकानों की मरम्मत कराने के लिए भी रकम का अभाव बना हुआ है। मंडी परिसर से चार दशक से गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले आनंद साहू ने बताया कि वे हमेशा सुबह 6 बजे से लेकर सुबह के ही दस बजे तक अपनी दुकान संचालित करते हैं। ऐसा उनके द्वारा पिछले चालीस सालो से किया जा रहा था, लेकिन अब लाॅकडाउन की मार झेल कर डेढ़ माह से उनकी गुमटी बंद पड़ी है,जिसके कारण उनके सामने अपना व्यवसाय संचालित करने के अलावा पेट पालने की भी नौबत आ गई हैं। शहर मे इस तरह अपना व्यवसाय करने वाले सौ से भी अधिक अन्य लोग है,जो अब दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं।बंद दुकानों में चल रहा व्यवसायप्रशासन के सौतेले निर्देश के बाद जहां बड़े व्यापारियों का व्यापार शुरू हो गया,वहीं छोटे ठेले गुमटी वाले अब भी प्रशासन की ओर से आने वाले नए निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि सुबह मिली छूट के बाद भी शहर मे अनेक ऐसे बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है, जो आधा शटर की आड़ मे दिनभर अपना व्यवसाय संचालित कर रहे है। ऐसे में बड़े व्यवसायी जहां अपना धंधा दिन रात चला रहे है, वही ठेले गुमटियों मे अपनी जीविका यापन करने वाले लोग लाॅकडाउन की वजह से पूरी तरह प्रभावित हो गए है।मंडी प्रांगण मेंलगने वाली गुमटी अब उजड़ चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं सरकारी स्कूलों में, पालक करें विश्वास : शिक्षक फेडरेशन संघ By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:37:00 GMT छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन संघ ने प्राइवेट स्कूल संचालकों से बच्चों की फीस माफ करने की मांग की है। उन्होंने पालकों से बच्चों को सरकारी स्कूल में एक बार विश्वास जताने की अपील की है।प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अधिकांश उच्च, निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। अभिभावक निजी स्कूलों की फीस भरने में असमर्थ हैं और वे फीस माफी चाहते है लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक मानने को तैयार रहीं। सरकार ने निजी स्कूल वालों से कहा भी है कि वे फीस न बढ़ाएं तथा एकमुश्त शुल्क भरने का दबाव न बनाएं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी निजी स्कूल,सरकार के फरमान को मान लेंगे। उनका कहना है कि, जिस प्रकार संकट के घड़ी में सरकार और जनता ने सरकारी अमले पर भरोसा जताकर सुखद परिणाम पाया है, उसी प्रकार विद्यार्थियों के अभिभावकों को अब सरकारी स्कूल पर भरोसा करके अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहिए। उनका कहना है कि, 8 वीं कक्षा तक कोई प्रवेश या मासिक फीस नहीं है। उच्चतम शैक्षणिक अहर्तायुक्त योग्य शिक्षक एवं शिक्षण उपलब्ध है। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम, अच्छे भवन , पर्याप्त फर्नीचर, निशुल्क यूनिफार्म एवं पुस्तकें,साईकिल, छात्रवृति और पौष्टिक मिड डे मील सरकारी स्कूल में उपलब्ध है।साथ ही घर के निकट होने के कारण,स्कूल आना जाना आसान है,कोई वाहन शुल्क भी नहीं लगेगा। 9 वीं कक्षा से मामूली फीस है। स्कूलों में अत्याधुनिक प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम एवं एडूसेट की सुविधाएं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध है। 12 वीं तक पढ़ाने के लिए उच्च योग्यताधारी शिक्षक हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन टीचिंग क्लासेज संचालित हो रही है। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग की सुविधाएं अनेक जिलों में है। अभिभावकगण बेवजह सरकार पर प्राइवेट स्कूलों पर फीस कम करने का दबाव बना रहे है। जबकि सरकार ने तो उनके सामने सर्वसुविधायुक्त सरकारी स्कूलों में प्रवेश का विकल्प दे रखा है। यदि अभिभावक निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है,तो सरकारी स्कूल एक बेहतर विकल्प है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 17 मई तक धारा 144 लागूउल्लंघन पर सख्त कार्रवाई By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:41:00 GMT कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवेल कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बचाव सुरक्षा के लिए संपूर्ण जशपुर जिले में प्रभावशील धारा 144 को लाॅकडाउन की अवधि आगामी 17 मई तक के लिए लागू करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से तथ्य परिलक्षित है कि कोरोना वायरस के संपर्क से पीड़ित संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के लिए सभी संभावित उपाय अमल में लाए जाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना कोविड-19 के संभावना प्रसार को देखते हुए इसको रोकने के लिए न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में कड़े सामाजिक अलगाव को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अद्यतन स्थिति में भी कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अभी संक्रमण की स्थिति कई स्थानों पर संभावित है। संक्रमण के बचाव हेतु जिला जशपुर में स्वास्थगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित में रखने के लिए यह उचित प्रतीत होता हैं। उन्होंने कहा है कि यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात की स्थिति में व्यवहारिक तौर पर संभव नही है कि जशपुर जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस की तामिल कराई जा सके। अतः एकपक्षीय कार्यवाई करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 के अंतर्गत जशपुर जिले में पूर्व में लागू 144 धारा में वृद्धि करना उचित है।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने माहामारी रोग अधिनियम तथा शासन द्वारा जारी आदेश के तहत कार्यालय, प्रतिष्ठानों, सेवाओं इत्यादि को दी गई इस आदेश में भी यथावत रहेगी। यह आदेश जशपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 17 मई 2020 या आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सीआरपीएफ जवानों ने बांटे राशन, सैनिटाइजर व मास्क By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:41:00 GMT मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम ठूठीअंबा,ते तरटोली क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों ने जरूरतमंद ग्रामीणों को अनाज, राशन की सामग्री, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया। सुबह से ही जवान सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क में रहे। यह संसाधन जवानों ने स्वयं जुटाए और ग्रामीणों की मदद की। साथ ही सीमापर जागरूकता के संदेश भी जवानों ने ग्रामीणों को दिए। इस अवसर पर कमांडेंट गजेंद्र सिंह, आरा में स्थित बटालियन के कमांडर प्रशांत राय सहित जवान व सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उप कमाडेंट गजेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर प्रशांत राय ने बताया कि कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन में सभी कंपनी द्वारा अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में पुराना संक्रमण को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को व खास जरूरतमंदों को हर प्रकार से मदद देने का प्रयास भी जवानों के माध्यम से किया जा रहा है।कोरोना राहत कोष: यादव समाज ने सांसद को सौंपा 1.51 लाख रुपए का चेकअंकिरा | यादव समाज के अध्यक्ष डमरूधर यादव के नेतृत्व में कोरोना वायरस कोष में 1.51 लाख रुपए का चेक सांसद गोमती साय को सौंपा। इस दौरान सांसद गोमती साय ने समाज के सभी लोगों को बधाई दी साथ ही कहा की आपका आर्थिक सहायता सराहनीय है। इससे कुछ गरीब लोगों की सहायता हो जाएगी। उसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी किए गए मापंदडों को स्वयं पालन करें एवं आसपास के पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य रूप से टिकेश्वर यादव, गणेश यादव, मोहन प्रसाद यादव, ललित यादव, ऋषि यादव, भवानीशंकर खुटिया सहित दर्जनों समाज में लोग उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CRPF jawans distributed rations, sanitizers and masks Full Article
india news बैंक व सरकार की कार्यशैली के बीच अटकी किसानों व आढ़तियों की पेमेंट By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:42:00 GMT बैंक और सरकार की कार्यशैली के बीच किसानों व आढ़तियों की करोड़ों की पेमेंट अटकी पड़ी है। गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुए करीब 3 सप्ताह होने वाले हैं, लेकिन किसानों को अपनी फसल का एक पैसा नहीं मिला। खरीद एजेंसी बैंकों को दोषी ठहरा रही है तो बैंक आढ़तियों को एग्रीमेंट करने की बात कह रहे हैं। खरीद एजेंसी वेयर हाउस की माने तो उन्होंने दो दिन की खरीद का पैसा अपने बैंक कोटक महिंद्रा के खाते में डाल दिया है, जिसे बैंक ने आढ़तियों के खाते में ट्रांसफर करना है। आढ़तियों का कहना है कि उनका खरीद एजेंसी की ओर करोड़ों रुपया हो गया है, लेकिन अभी तक एक भी पैसा भुगतान नहीं किया गया। किसान आए दिन उनसे लड़ने झगड़ने के लिए तैयार रहते हैं। आढ़ती चंद्रपाल शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, बरखा राम, दीदार व जगीर का कहना है कि बिलासपुर मंडी के एक-एक आढ़ती का 35 लाख से ढाई करोड़ रुपए तक का माल सरकार उठा चुकी है, लेकिन एक दिन की खरीद का भुगतान भी नहीं किया गया। सरकार 24 घंटे में भुगतान का खोखला दावा करती है। उन्हें अभी भी नहीं पता कि भुगतान एक दिन बाद होगा या एक सप्ताह बाद।धरना देने पर मजबूर होंगे: कांशी राम | भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कांशी राम व जसबीर सिंह ने कहा कि किसानों के सामने आर्थिक तंगी है। सरकार ने उनकी सारी फसल तो खरीद ली लेकिन एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया। भुगतान न मिला तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।9 करोड़ का भुगतान कर दियावेयरहाउस के डीएम डीके पाण्डेय का कहना है कि जिला यमुनानगर की मंडियों के लिए 8 करोड़ 71 लाख रुपया कोटक महिंद्रा बैंक में पेय नॉउ कर दिया गया है। उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें आढ़तियों की ओर से इस पैसे के आगे किसानों को भुगतान का सर्टिफिकेट मिल जाएगा अगला भुगतान कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि कुछ आढ़ती बैंक की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। खरीद एजेंसी सीधे किसानों या आढ़तियों के खाते में पैसे नहीं डाल सकती। सरकार द्वारा तय बैंकों के खाते में ही पैसा डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आईसीसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, इंडसूइंड बैंक, यश बैंक, आईडीबीआई, बैंक आफ बडौदा, पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक एसबीआई बैंक को अधिकृत किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news शनिवार को सभी दुकानें रहेंगी बंद, शनिचरी बाजार भी नहीं लगेगा By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:42:00 GMT क्षेत्र के व्यापारियों में कौन सी दुकानें अब तक खुलेंगी इसे लेकर संशय की स्थिति थी। इसे लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारियों को कोरोना वायरस से बचने बरती जाने वाली सावधानी और कौन सी दुकानें किस समय से कब तक खुलेंगी इस संबंध में जानकारी दी गई। पटना थाना प्रभारी ने व्यापारियों की बैठक लेकर बताया कि कोरिया कलेक्टर ने भी लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 17 मई तक की है, हालांकि कोरिया जिला को ग्रीन जोन में रखा गया है फिर भी कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सभी व्यापारियों को थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार को सभी दुकानें बंद रहेगी और शनिचरी बाजार भी नहीं लगेगा। एम्बुलेंस और जरूरी वाहनों को छोड़ कर बाकी पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य में संचालित होने वाले सार्वजनिक परिवहन यान, यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, आॅटो, ई-रिक्शा आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। विशेष व आपात स्थिति में राज्य शासन के निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुमति प्रदान की जाएगी। अंतर राज्यीय सार्वजनिक यातायात भी बंद हैं। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी प्रकार के स्कूल, काॅलेज कोचिंग व प्रशिक्षण सेंटर आदि बंद रहेंगे। आॅनलाइन शिक्षा संबंधी कक्षाएं जारी रहेंगी। लॉक डाउन में संपूर्ण कोरिया जिले में निर्धारित शर्तों के अनुरूप कुछ अनुमति प्रदान की जा रही है, जिसमें पहले से खुल रही दुकानें यथावत रहेंगी। वहीं पटना क्षेत्र में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्राॅनिक, मोटर शो-रूम, मोटर पार्ट्स, आॅटोमोबाइल व आॅटोपार्ट्स की दुकानें, कंप्यूटर व टायर की दुकानें खुलेंगी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को तय समय तक कपड़ा दुकान, जूता, पेंट, प्लाई, मोबाइल, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल की दुकानें खुलेंगी। वहीं शनिवार को सभी दुकानें बंद रहेगी।लॉकडाउन के दौरान तय शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने शासन ने दी अनुमतिमनेंद्रगढ़| जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में निर्धारित शर्तों के अधीन व्यापारियों को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक तय समय-सीमा में प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है। निकाय क्षेत्र मनेंद्रगढ़, झगराखांड, लेदरी और खोंगापानी में हर रविवार को साप्ताहिक बंदी तय किया गया है। वहीं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कपड़ा दुकान, जूता, पेंट, प्लाई और मोबाइल दुकानें, फर्नीचर और टेलरिंग मटेरियल से संबंधित प्रतिष्ठानें खुलेंगी, जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर शो-रूम, मेटर पाट्र्स, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स की दुकानें, कंप्यूटर और टायर दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। वहीं पूर्व में अनुमति प्राप्त जरूरी सेवाओं की दुकानें किराना, दवाई, मोबाइल रिचार्ज, पंखे की दुकान, सीमेंट छड़ व हार्डवेयर व डेयरी दुकान अपने पूर्व निर्धारित समय पर हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today All shops will remain closed on Saturday, there will not be any Saturnchari market Full Article