india news सभी पॉजिटिव रिकवर, जिले में अब कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिले में अब तक मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी सभी पॉजिटिव केस रिकवर हो गए हैं। वहीं गुरुवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। यह जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। यह सब पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग व आमजन के सहयोग से ही संभव हो सका है। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा महकमा पूरी तत्परता के साथ जुटा है। सबकी सामूहिक जागरूकता एवं प्रयासों का ही परिणाम है कि अब जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है।गुरुवार का दिन जिले के लिए राहतभराकलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि गुरूवार का दिन जिले के लिए राहतभरा रहा। जहां जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है, वहीं पूर्व में यहां मिले आठ पॉजिटिव केस भी सभी रिकवर होकर नेगेटिव हो गए है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 686 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 2 हजार 441 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 2 हजार 433 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 245 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। जिले में अब तक मिले आठ कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। एक अन्य व्यक्ति जिसकी जांच एवं सैंपल जिले से बाहर हुए थे, उसके द्वारा जिले का पता देने के कारण उसे जिले के पॉजिटिव मरीजों में जोडकर जिले के पॉजिटिव की संख्या 9 बताई गई है।295 टीमें कर रही सर्वेसीएमएचओ डॉ.तेजराम मीना ने बताया कि घर घर सर्वे में 295 टीमें सर्वे कर रही हैं। गुरूवार को 1 हजार 822 घरों के 11 हजार 14 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। जिले में अब तक 26 हजार 135 को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 20 हजार 893 को 14/28 दिन पूरे हो जाने पर क्वारेंटाइन से हटा दिया है। जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरा जोर लगा रहा है, जिसका परिणाम भी सकारात्मक आ रहा है। प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं लोगों की जागरूकता व आपसी समन्वय से कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता भी मिली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today All positive recoveries, there is no active case of corona in the district Full Article
india news पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों का स्वागत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नगरपालिका के स्वच्छतादूतों, पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों का गुरूवार की सुबह भगतसिंह कालोनी वासियों ने स्वागत किया। इस दौरान वार्डवासियों ने स्वच्छतादूतों को माला पहनाकर साफा बंधवाया तथा महिला स्वच्छतादूतों को शॉल ओढाई। इस दौरान सुरक्षा के लिए मास्क व साबुन सौंपे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सरपंच ने दिहाड़ी मजदूरों को बांटे निःशुल्क गेहूं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र की डाबर कला ग्राम पंचायत में सरपँच शकर लाल बाल्मीकि ने एक दर्जन दिहाड़ी, असहाय,गरीब परिवारों समेत गर्भवती, विधवा व गर्भवती महिलाओं को 1 किवंटल गेहूं का निःशुल्क वितरत किया गया। ।इस अवसर पर पंचायत सहायक रामरतन कुमावत, ओम जी डाबोडिया, आंगनबाड़ी खेमराज जी मीणा उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पंचायतों में नरेगा श्रमिकों के लिए मास्क करवाएं उपलब्ध By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतो में विधायक हरीश चंद्र मीना ने नरेगा श्रमिको के लिए प्रति ग्राम पंचायत 500 मास्क एवं क्वारंटाईन /वेलनेस सेन्टर में ठहरे व्यक्तियां के लिए बिस्किट उपलब्ध करवाएं है।विकास अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को देवली तहसील की 12 ग्राम पंचायत बीजवाड, हिसामपुर, बिसलपुर, चांदली,डाबरकंला,गांवडी, कासीर, निवारिया, राजमहल, सांवतगढ ,सीतापुरा,थांवला के सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी को प्रति ग्राम पंचायत 500 मास्क व बिस्किट पैकेट वितरण किए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 10 ग्राम पंचायतों का कृषि जींस खरीदेगी सहकारी समिति By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तहसील क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के किसानों का माल समर्थन मूल्य पर ककोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीदा जाएगाl ग्राम सेवा सहकारी समिति ककोड़ केंद्र प्रभारी हंसराज गुर्जर ने बताया की बनेठा रूपपुरा सुथडा गोठडा शिव राजपुरा ककोड़ रूपवास रानीपुरा फुलेता बिलासपुर ग्राम पंचायत के अधिनस्थ गांव के रहने वाले किसान सरसों चना ककोड़ खरीद केंद्र पर बेचेंगेl उन्होंने बताया की ककोड़ ग्राम सेवा सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीद केंद्र शुरू कर दी गई हैl Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नगरपालिका के सभी कार्मिकों की हुई स्वास्थ्य जांच By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में चिकित्सा टीम ने सभी कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच की। अधिशाषी अधिकारी चन्द्रकला वर्मा ने बताया कि कार्मिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी का मेडिकल मोबाइल टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जांच के दौरान सफाई कार्मिकों की भी स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में सभी कार्मिक सही पाए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news खाद्य सामग्री नहीं होने की मजदूरों ने सीएमओ में की शिकायत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर की तेल मिलों व कृषि मंडी में काम करने वाले जम्मू कश्मीर के मजदूरों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सीएमओ में खाद्य सामग्री नहीं होने की शिकायत की। शिकायत मिलते ही सीएमओ ने एसडीएम जेपी बैरवा व पीसीसी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा से सम्पर्क कर मजदूरों के खाने की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने तहसीलदार प्रांजल कंवर को तुंरत मौके पर भेजा। इसके साथ ही शहर अध्यक्ष महावीर पराणा भोजन सामग्री के पैकिट लेकर कश्मीरी मजदूरों के पास पहुंचे। तहसीलदार प्राजंल कंवर और शहर अध्यक्ष महावीर पराणा ने मजदूरों से चर्चा कर और भोजन सामग्री के पैकेट सौंपे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news आंधी-तूफान से प्रभावितों को जल्द मिलेगी सहायता By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पिछले दिनों आए आंधी-तुफान से हुए नुकसान का गुरुवार को पीसीसी सदस्य व कांग्रेस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर जायजा लिया।सऊद सईदी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश के बाद दूसरे ही दिन तूफान में मारे गए लोगो के घरों पर पहुंचकर अधिकारियों ने सहायता राशि की कार्रवाई पूरी की। और अगले दिन ही चार लाख रुपए का चेक मृतको के परिजनों को सौंपा l उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तूफान के दिन ही कलक्टर से बात केर हालातो से निपटने के निर्देश दिए थेl टोंक विधानसभा सभा के देवली भाँची में प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर सऊद सईदी के साथ कांग्रेस जिला महासचिव शेलेन्द्र शर्मा,पार्षद रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, देहात कांग्रेस के संगठन मंत्री फोजुराम मीना ने मृतका के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों के ढांढस बंधायाl इसके बाद उन्होंने देवपुरा बालापुरा, करीरिया, बैरवाओ की ढाणी, मंडावर आदि गांवों में हुए नुकसान की स्थिति भी देखकर पीड़ितों से मिले।इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देहात ब्लॉक रामसिंह मुकुल,युवा नेता हंसराज गाता, सुनील बंसल महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, फोजुराम मीना, अशोक खेड़ा,नीरज गुर्जर पार्षद, सतवीर गुर्जर,भागचंद गुर्जर कांग्रेस पदाधिकारियों के दल ने देवपुरा, बालापूरा, करीरिया, बिठोला, देवली भांची सहित आसपास के सभी गांवो में हुए नुक़सान जायज़ा लेकर देवली-भांची में मृतक के परिवार को ढाँढस बंधाया व गाँवों में घायल लोगों व परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछीं।मकान का छज्जा गिरा : काली पलटन क्षेत्र में एक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही हैं इस दौरान कोई भी छज्जे के नीचे नही था। क्योंकि घरवाले मकान के अंदर सो रहे थे, तेज आवाज सुनकर सभी बाहर आ गए। कृषि मंडी के पीछे, काली पलटन पुलिस चौकी के पास रहने वाले मोहनलाल के मकान का छज्जा मंगलवार रात आयी तेज बरसात और आंधी से गिर गया। पीड़ित ने बताया पहले की कर्फ़्यू में मुश्किल से दिन गुजर रहे हैं, आर्थिक परेशानी के बीच इस नुकसान की भरपाई कब होगी भगवान जाने। पीड़ित ने बताया कि इससे दो दिन पहले आए अंधड़ से छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन कर्फ्यू के कारण उसकी मरम्मत नही करवा पाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hurricane-affected people will get help soon Full Article
india news विधायक ने तीनों मृतकों के घर पहुंच जताई संवेदना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT देवली उनियारा विधायक हरिश चंद्र मीना ने बनेठा ग्राम पंचायत के कीरो की झौपडिया, टाटीथली, मीणौ की झौपडिया एंव सुरेली ग्राम का दौरा कर गत दिनो अंधड से काल का ग्रास बने तीनो मृतको के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की एंव परिजनो को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाकर ग्रामीणो को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।साथ ही सरकार के निर्देश पर तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राशि स्वीकृति पत्र सौंपा जिसकी सहायता राशी एसडीआरएफ से गत दिवस परिजनो के बैंक खाते मे भेज दी गई । इस दौरान विधायक मीना ने उपखंड प्रशासन को नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट शीघ्र पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान देवली उनियारा विधायक हरिश मीना ने कीरो की झौपडिया मे प्रत्येक घरो मे तूफान से हुई तबाही का जायजा लिया। विधायक हरिश मीना ने मीणौ की झौपडिया एंव सुरेली ग्राम मे भी जाकर पीडितो से अंधड से हुए नुकसान की जानकारी ली एंव हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियो को जल्द से जल्द पीडितो के सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि गत दिनों आए चक्रवाती तूफान ने तहसील क्षेत्र के कई गांव में भारी तबाही मचाई जिसके चलते बनेठा क्षेत्र मे दीवार के ढह जाने से कीरो की झौपड़ीया तथा टाटीथल गांव में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी वही क्षेत्र में टीन शेड उड़ने से बड़ी-बड़ी दीवारें ढह जाने गई एवं कई पेड़ उखड़ जाने से आमजन को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाहर से आने वालों के लिए चेक पोस्ट पर बढ़ाई सख्ती By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोराना वाइरस संक्रमण के मद्देनजर कस्बे में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए प्रशासन ने सख्ती बढा दी है। एसडीएम डॉ.सूरजसिंह नेगी ने बताया कि अब जो भी व्यक्ति बाहर से टोडारायसिंह आएगा तो पहले चेक पोस्ट पर एक निर्धारित प्रपत्र भरना होगा। उसके बाद वेरिफिकेशन होने पर ही उसे शहर में प्रवेश दिया जाएगा। उसकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी। टोडारायसिंह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में आठ चेक पोस्ट लगाई है। प्रत्येक पर पुलिस कर्मी व कर्मचारी बाहर से आने वालों पर नजर रखे हुए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बच्चों को बिस्कुट बांटे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे में गुरूवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से पावर हाउस व हाड़ीरानी कुंड के पास गरीब परिवार के बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरण किए गए है। वितरण में स्थानीय जीएसएस टोडारायसिंह के विद्यार्थी सांवर मल तोगडा ने सहयोग प्रदान किया। फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व फाउंडेशन की और से टोडा नगरपालिका के 400 परिवारों को खाद्य सामग्री व फील्ड में कार्यरत सरकारी शिक्षकों को सैनिटाइजर व फेस मार्क्स का वितरण किया जा चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीपल पूर्णिमा को डिग्गी में लगने वाले श्रीजी का मेला व शादी समारोह नहीं होंगे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बैशाख माह की पीपल पूर्णिमा को भक्तों के मेले व भीड भरे रेले से खचाखच रहने वाले तीर्थ डिग्गीपुरी में इस बार सन्नाटा बरपा है।लाखों श्रद्धालुओं के आस्था केंद्र कल्याणधणी मंदिर के दरवाजे बंद पडे है। प्रतिज्ञाधारी भक्तों को भी बाहर से ही दंडवत कर प्रतिज्ञा निभानी पड रही है। आलम यह है कि इस बार डिग्गी में ना तो पीपल पूर्णिमा पर होने वाले विवाह सम्मेलनों धूम है ना ही पवित्र विजय सागर सरोवर में स्नान करने वालों से घाट भीड लगी है। डिग्गी नुक्कड से श्रीजी मंदिर तक सडकों पर सन्नाटा पसरा है। यहां तक कि डिग्गी वासी भी संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहते है। धर्म दान का बैशाख महिना धर्मनगरी डिग्गी में इस बार ऐसा सूना गुजरा कि श्रीजी मंदिर के यहां रह कर रोग मुक्ति की कामना करने वाले कोढी केंद्र के लोगों को भी जैसे तैसे गुजारा करना पड रहा है। धर मंदिर में नियमित पूर्जा सेवा कर रहे पुजारियों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए पीपल पूर्णिमा के अवसर पर कल्याणधणी की मनमोहक झांकी सजाई है। कल्याणधणी के झांकी के दर्शन श्रद्धालुऔ को ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यमसे हो रहें है जिससे भक्त गण घर बैठे कल्याणधणी के दर्शन् कर पुण्य कमा रहें है।महिलाओं ने की पूजानिवाई|गुरूवार को पीपल पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना की। महिलाओं ने इस दौरान मंगल गीत गाते हुए पीपल के वृक्ष की परिक्रमा की। जगह-जगह लगे हुए पुराने पीपल के वृक्षों की पूजा के लिए महिलाओं की लाईन लगी रही। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए महिलाओं ने झुण्ड में पूजा के बजाय अलग-अलग पूजा की। जिससे महिलाओं को पूजा करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करना पडा। महिलाओं ने पीपल के पत्तों से बने हुए जैवर पहने। पीपल पूर्णिमा को बैशाख पूर्णिमा व बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shreeji's fair and wedding ceremony will not be held in Diggi on Peepal Purnima Full Article
india news वराह जयन्ती पर लॉक डाउन के चलते नहीं निकाली जा सकी झांकियां By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वराह जयन्ती पर गुरूवार की सुबह नया मंदिर में भगवान कृष्णचन्द्र का पंचगव्य व पंचामृत से वैदिक मंत्रो के साथ महाअभिषेक किया गया। मन्दिर पुजारी महन्त विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि वराह जयन्ती के अवसर पर भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस बार वराह जयन्ती को सुक्ष्म रूप में मनाया गया है। प्रतिवर्ष इस अवसर पर मंदिर से भगवान गणेश, गरूड उडान, मां कंकाली, हनुमान राक्षस युद्ध सहित विभिन्न कामिक झांकियां निकाली जाती है। लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते मंदिर परिसर में ही भगवान वराह के प्राचीन मुख की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर मंदिर पुजारी चन्द्रप्रकाश शर्मा, राजू, बालकिशन सहित कुछ श्रद्धालु मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोराना की मार:जिले के छह सौ पंचायत सहायकों की नौकरी पर लटकी तलवार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना से चरमराई प्रदेश की आर्थिक हालात का साइड इंफेक्ट अब हर पंचायतों में अनुबंध पर लगे पंचायत सहायकों पर पडा है। अब सरकार इन्हें सरकारी खजाने से नहीं रख सकेगी। पंचायते चाहे तो इन्हें निजी आय से रख सकती है गुरुवार को ही स्कूल शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने इसके इसके आदेश जारी किए है। इस आदेश से जिले में ही छह सौ से अधिक तो प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की इस अनुबंध की नौकरी पर तलवार लटक गई।ज्ञात रहे कि मई 2017 में सरकार ने विद्वार्थी मित्रों, प्रेरकों आदि को बोनस अंकों का लाभ देकर पंचायत सहायकों की हर पंचायत मुख्यालय पर शिक्षा विभाग ने छह हजार रुपए प्रति माह के फिक्स मानदेय पर साक्षात्कार लेकर अनुबंध पर भर्ती की थी। इसमें जिले में 612 पंचायत सहायक और प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती की थी। हर पंचायत पर दो या तीन पंचायत सहायक लगे हुए है।इनसे जरुरत के हिसाब से स्कूल व पंचायत में काम लिया जा रहा है। सरकार सालाना इनका कार्यकाल बढाया जाता है। इस साल भी राज्य सरकार ने बजट में इना कार्यकाल 2020-21 तक बढाने की घोषणा की थी, लेकिन करीब डेढ माह से कोरोना वायरस से बिगडी अर्थव्यवस्था पर अब सरकार ने इन पंचायता सहायकों के वेतन पर भी हाथ खडे कर दिए है। स्कल शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने गुरुवार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब सरकार इन्हें सरकारी खजाने से वेतन नहीं दिया जाएगा।पंचायत प्रशासन चाहे तो इन्हें निजी आय से नौकरी पर रख सकती है। इसी के साथ जिले में 612 पंचायत सहायकों व व प्रदेश के करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की नौकरी पर तलवार अटक गई है। अब इन्हें नौकरी के लिए पंचायत प्रशासन पर आश्रित रहना होगा। रारज्य सरकार ही दे बजट राजस्थान पंचायत सहायक संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में ही पंचायत सहायकों का कार्यकाल 2020-21 के लिए बढा दिया था। अब इन्हें पंचायत की निजी आय से मानेदय देने के आदेश गलत है। सरकार अभी तक की तरह बजट आवंटित कर निरंतर वेतन दे। क्योकि अधिकांश पंचायतों के पास निजी आय नहीं है। पंचायतों की निजी आय बढ़ाने के कर रहे प्रयास जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि पंचायत सहायकों को पंचायतोंकी निजी आय से रखने का आदेश मिला है। आदेश की पालना की जाएगी। इस सिलसिले में निजी आय वाली पंचायतों की जानकारी जुटाई जा रही है। जहां निजी आय नहीं है वहां निजी आय बढाकर पंचायत सहायकों की सेवा रखने के प्रयास किए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों का ढ़ोल-मंजीरे बजाकर भव्य स्वागत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी की रोकथाम लिए चिकित्सा व पुलिसकर्मी वॉरियर्स की तरह अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का मुस्तैदी से निर्वहन कर रहे हैं।वही गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर साफ-सफाई के माध्यम से अपनी भूमिका निभा रहे सफाईकर्मी भी योद्धाओं की भांति शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। गुरुवार को उनके इसी जज़्बे का सम्मान करते हुए पुरानी टोंक स्थित जोशियों का मोहल्ला में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पांडे अौर मोहल्लावासियों ने सफाई कर्मचारियों का ढोल-मंजीरे बजवाकर और फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक कर्मचारी पुरुष को दो पेंट शर्ट व महिला को 2 साड़िया व सहायता राशि देकर सम्मानित किया। मोहल्ले सभी वासियो ने भी स्वागत सम्मान किया। इस दौरान भगवान बाहेती, राहुल शर्मा, अजय पांडे, चेतन गुप्ता, विष्णु माहेश्वारी, राहुल नामा आदि मोहल्लावासी मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona warrior scavengers greeted grandly Full Article
india news नासिरदा क्षेत्र के आधा दर्जन कोरोना वारियर्स घर से दूर देश के नामी अस्पतालों में डटकर दे रहे सेवा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT दहशत ओर चिंता का पर्याय बने चुके कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हराने के लिए हर तरफ जंग जारी है।वही इस जंग जितने में नासिरदा उपतहसील क्षेत्र केआधा दर्जन से अधिक स्वाथ्यकर्मी पिछले कई दिनो से अपने घर- परिवार से सेकड़ो मील दूर देश के अन्य राज्यो में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 में अपनी ड्यूटी देते हुए समर्पित भाव से कोरोना संक्रमितो को ठीक करने में लगे है। कोरोना संक्रमण की इस जंग को जितने में दिन- रात लगे हुए क्षेत्र के इन कोराना वारियर्स के जज्बे को सब सलाम कर रहे है।1. सोना धाकड़-सोना धाकड़ नासिरदा कस्बे की राम दरबार कॉलोनी निवासी है ओर 31 मार्च से एम्स भुवनेश्वर(उड़ीसा) के कोविड-19 वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में अपने सेवाएं दे रही है।2. खुशीराम धाकड़-क्षेत्र के रतनपुरा ग्राम निवासी खुशीराम धाकड़ भी एम्स भुवनेश्वर (उड़ीसा) केकोविड -19 वार्ड में नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।3.मुकेश धाकड़-क्षेत्र की हिसामपुर ग्राम पंचयात के गांव रघुनाथपुरा निवासी है।जो वर्तमान में दिल्ली एम्स में नर्सिग अधिकारी के रूप में कोविड -19 वार्ड में कोरोनोसंक्रमित मरीजो को स्वस्थ करने में लगे हुए है।4. मनीषा धाकड़- रतनपुरा निवासी मनीषा धाकड़ ऋषिकेश एम्स के कोविड -19 वार्ड में नर्सिग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।5. आसुतोष शर्मा-कस्बा निवासी आशुतोष शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा ऋषिकेश एम्स में सीनियर नर्सिग अधिकारी के रूप में कोविड -19 वार्ड में कार्यरत है।6. दीपेंद्र दाधीच -डाबर कला निवासी दीपेंद्र दाधीच एम्स भोपाल में नर्सिग अधिकारी के रूप में कोरोना महामारी को हराने में अपनी सेवाएं दे रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Half a dozen Corona warriors of Nasirda region, far from home, are standing in service in the country's renowned hospitals Half a dozen Corona warriors of Nasirda region, far from home, are standing in service in the country's renowned hospitals Full Article
india news रीको में आज बिजली तीन घण्टे रहेगी बंद By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT 33 केवी रीको फीडर पर मरम्मत कार्य से शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रीको औधोगिक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।यह जानकारी विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर ने दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाइक में बैठी महिला चक्कर आने पर गिरी, घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र के देवली गांव में बाइक में बैठकर आई महिला को अचानक चक्कर आने से घायल हो गईl जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया l मिली जानकारी के अनुसार देवली निवासी मोती देवी पत्नी मनभर मीणा अपने पुत्र के साथ बाइक में बैठकर उनियारा से अपने गांव जा रही थीl गांव में पहुंचने पर बाइक से उतरते समय अचानक महिला को चक्कर आने पर सड़क पर गिर गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईl घायल महिला मोती देवी 60 वर्षीय को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र वर्मा ने प्राथमिक उपचार कियाl Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news देवली का मनोज शर्मा दिल्ली में दे रहा सेवाएं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT देवली शहर के हनुमान नगर क्षेत्र के निवासी नर्सिंग ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा अपनों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर देश की राजधानी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण( एलएनजेपी) अस्पताल नई दिल्ली में अपनी सेवाएं देकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों का टीम सहित उपचार मे जुटे हुए हैं। नर्सिंग ऑफीसर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल मे अनेक कोरोना पॉजिटिव रोगियों का उपचार जारी है ।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते व कार्य की व्यस्तता को देखते हुए बिटिया राघवी व धर्मपत्नी शीतल को को पहले ही हनुमान नगर स्थित अपने पैतृक मकान पर पिता चेतन शर्मा व माता भंवरी देवी के पास भेज चुके थे। समय मिलने पर उनसे मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग से बात कर लेता हूं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भेजे 100 पीपीई किट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को सआदत अस्पताल में कोरोना योद्धाओं के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध करवाए हैं। गुरुवार को नगर परिषद सभापति अली अहमद, कांग्रेस जिला महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, सुनील बंसल, श्री डिग्गी कल्याण मंदिर ट्रस्ट प्रन्यासी हंसराज ने पीएमओ डॉ. नविंद्र पाठक को किट सुपुर्द किए। सभापति ने बताया कि सआदत अस्पताल में पीपीई किट की कमी थी। जिसो गम्भीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध कराए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गुराई में समर्थन मूल्य पर जिंसों की खरीद का शुभारंभ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराई में गुरुवार को समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हुई। जिसमें सरसों 60.50 क्विंटल व चना 6 क्विंटल की खरीद हुई। इस अवसर पर गुराई ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष नेहनूलाल चौधरी, गिरदावर जोधराज, कृषि पर्यवेक्षक रामस्वरूप धाकड़, समिति व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद जांगिड़, ओम प्रकाश धाकड़, नगरफोर्ट सहकारी समिति व्यवस्थापक व किसान व ग्रामीण मौजूद थे । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सिरस में तीन दिन से बिजली बंद, लोग परेशान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र के कई गांव में तीन दिन बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। मेहताबपुरा, भैरूगंज, नाहरवडी, पराणा, खलिलाबाद, वजीराबाद सहित कई गावों के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग बिना किसी सूचना के तीन दिन से बिजली कटौती कर रहा है जिससे वे काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों को घर में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। घर में रखे फ्रीज, कूलर व पंखों जैसे सारे उपकरण बेकार पड़े हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तीन दिन से पेयजल सप्लाई नहीं, महिलाओं ने किया प्रदर्शन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू होने लगे हैं। गुरुवार को ग्राम के बोटूंदा रोड पर रहने वाली महिलाओं ने तीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत के पुराने भवन के सामने प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है साथ ही आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के कारण उन्हें घर में रहना पड़ रहा है।जिसके चलते पानी की जरूरत ज्यादा पड़ रही है। वहीं ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए पिछले तीन दिन से मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ठेकेदार से शिकायत कि लेकिन आपूर्ति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं ठेकेदार का कहना हैं कि विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही हैं, विद्युत आपूर्ति सुचारू होते ही पेयजल समस्या खत्म होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No water supply for three days, women demonstrated Full Article
india news कोरोना पॉजिटिव की अफवाह से देवली शहर में हड़कंप By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT क्वारेंटाइन सेंटर से महिला समेत चार जनों को सैंपलिंग के लिए 108 एंबुलेंस से गुरुवार को सआदत अस्पताल भेजने के बाद महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने की फैली अफवाह के बाद शहर में हड़कंप मच गया। लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।चिकित्सक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बंगाली कॉलोनी निवासी एक महिला का पति कुछ दिन पूर्व इंदौर से आया था जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी थी कि उक्त व्यक्ति क्वॉरेंटाइन होने से पूर्व अपनी पत्नी से मिलने घर आया था। इसी आशंका में पत्नी को भी राजकीय चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था। वहीं ई-पास के जरिये मुंबई से दो युवक देवली में आए थे। इनकी भी गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय में स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के बाद बंगाली कॉलोनी निवासी महिला व उसके पति के अलावा पटेल नगर निवासी दो युवकों को सैंपलिंग के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिये टोंक के सआदत अस्पताल में भेजा गया है। बंगाली कॉलोनी निवासी महिला के क्वॉरेंटाइन होने की सूचना से शहर में अफवाह उड़ गई कि वह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मंडी कारोबार बंद, रोजाना सवा लाख रुपए का घाटा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मालपुरा कृषि मंडी में गुरुवार को कारोबार बंद रहा। किसान कल्याण कोष के लिए दो प्रतिशत वसूली के राज्य सरकार के आदेश के विरोध में प्रदेशव्यापी मंडी बंद के आह्वान पर किसानों को माल बेचने के लिए परेशान होना पड़ा। मालपुरा कृषि मंडी में कारोबार बंद रहने से रोजाना करीब सवा लाख रुपए मंडी टैक्स का घाटा हो रहा है। मंडी सचिव डॉ. रामपाल कुमावत ने बताया है कि व्यापारियों को दो प्रतिशत वसूली के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। विरोध में मंडी में कारोबार बंद किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news टोंक डीएसओ को नोटिस, राशन डीलर के लाइसेंस निलंबन पर रोक By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राजस्थान उच्च न्यायालय ने मालपुरा उपखंड के देशमा गांव के राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करने मामले में 10 मई 2019 के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य के प्रमुख खाद्य सचिव तथा टोंक के डीएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश अशोक कुमार गोड की एकलपीठ ने यह अंतरिम आदेश देशमा निवासी छीतर लाल जाट की ओर से दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में बताया गया था कि राशन की दुकान का लाइसेंस टोंक डीएसओ ने अनियमितता के आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। निलंबन के 60 दिवस के भीतर निलंबन आदेश पर कोई आदेश पारित करना जरूरी है, किन्तु विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जो न्यायोचित नहीं है।ठेका बंद करवाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनवनस्थली| ग्राम पंचायत वनस्थली के कर्णपुरा गांव में शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विशाल यादव, मेघराज सिंह आदि ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने पिछले दिनों पूरा देश लॉकडाउन कर रखा था, लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने का निर्णय लेने के बाद शराब की दुकान पर आने वाले लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं, ना ही मास्क पहन कर आते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पत्थरबाजी करने वाले 19 लोगों को जेल भेजा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर के देशवाली मोहल्ले में हुआ विवाद अब पुलिस की जांच पड़ताल पर टिका है। दोनों पक्षों की तरफ दर्ज कराई गई नामजद एफआईआर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पहले चरण में दोनों पक्षों के 19 जनों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ कर रहें है। थानाधिकारी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एक एफआईआर सीतादेवी पत्नी गोविंद सिंह गंवारिया की ओर से 26 लोगों के विरुद्ध नामजद कराई गई है जबकि दूसरी एफआईआर रमजानी देशवाली की ओर से 19 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। मामलों की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है । उन्होंने बताया कि देशवाली मोहल्ले में पूर्ण रूप से शांति कायम है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता तैनात है। मोहल्ले वासी आम दिनों की तरह अपने अपने काम काज में लगे हुए है। उधर, मोहल्ले वाले एक दूसरे से वो ही पुराना वर्षों से चला आ रहा मेल मिलाप रखना चाहते है परंतु हाल ही में हुए फसाद से सभी अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहें है। शहाबुद्दीन देशवाली ने तो यहां तक कहा है कि हम मोहल्ले में वर्षों से एक ही परिवार की तरह रहते आए है शहर में कुछ भी माहौल रहा हो देशवाली मोहल्ले में कभी कोई विवाद तक नहीं हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news फोटो वायरल की धमकी देकर लड़की से दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर से सटे भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में शादीशुदा युवक द्वारा उसके गांव की ही नाबालिग लड़की के साथ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आठ माह से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हैड कांस्टेबल ने बताया कि इस मामले में पीडि़त व्यक्ति ने वहीं के एक शादीशुदा युवक पर आरोप लगाया है कि आठ माह पूर्व उसकी अनुपस्थिति में युवक ने घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फोटोग्राफी कर ली। उन फोटोग्राफ को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह उसकी बेटी से आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था। जनवरी माह में तो आरोपित युवक ने उसके परिचित युवक के माध्यम से दुष्कर्म के फोटो वायरल कर दिए थे। हनुमान नगर थाना पुलिस ने फरियादी की ओर से आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच थानाधिकारी सहदेव चौधरी कर रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में एक बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को शौच करने जाते समय अपहरण कर गैंगरेप करने के आरोप में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी मंगलवार शाम को अपने घर से जंगल में शौच करने जा रही थी। इस दौरान अचानक एक कार से आए आरोपियों ने किशोरी को जबरन कार में डाल कर अपहरण कर ले गए। अपहरण के बाद चारो आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ न केवल ज्यादती की अपितु उसके साथ मारपीट करते हुए लहुलुहान कर दिया। बुधवार प्रात: बालिका को आरोपियों ने गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। बालिका ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी परिजनों को बताई। इस पर परिजनों ने आरेापियों के विरूद्व नामजद मामला दर्ज कराया। बालिका के साथ हुई ज्यादती का मामला दर्ज होते ही उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों की पालना करते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया। पचेवर व डिग्गी थाना पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निसार पुत्र बाबू खां, सलमान पुत्र हुसैन व जाकिर पुत्र मिश्री खां को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग किशोर को विधि विरूद्व आचरण करने पर निरुद्ध किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नया पॉजिटिव नहीं, 136 में से 129 ठीक हुए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार सुधार हो रहा हैं। यही कारण हैं टोंक शहर को छोड़कर कई जगहों पर लॉकडाउन में ढील मिलने से धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही हैं। हालांकि टोंक शहर में कर्फ्यू जारी हैं। जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवर होने पर उन्हें डिस्चार्ज करने के बाद लापरवाही सामने आई हैं और मजबूरन डिस्चार्ज हुए सातों लोगों को निजी एंबुलेंस करके घर लौटना पड़ा।दूसरी ओर गुरुवार को दिनभर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 136 बनी हुई हैं। जयपुर में एक्विट 2 केस लगावा टोंक के सआदत अस्पताल में 5 कोरोना मरीज ही भर्ती हैं। बाकी 129 पहले ही पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 3 हजार 990 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं, इनमें 136 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही 175 की जांच रिपोर्ट के परिणाम प्रतीक्षा में हैं। वही 76 लाेग क्वारेंटाइन सेन्टर में हैं। कलेक्टर ने बताया कि शहर में आठवें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में 1 लाख 48 हजार 21 घरों के 8 लाख 85 हजार 731 का सर्वे किए हैं। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 160 हैं। बफर जोन में एक लाख 23 हजार 573 घरों के 7 लाख 21 हजार 25 व्यक्तियों का सर्वे में आइएलआइ के 224 केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लॉज मॉनिटरिंग की जा रही हैं। होम आइसोलेशन में 42 हजार 99 में से 38 हजार 459 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली हैं। फिलहाल 3 हजार 640 लोग होम आइसोलेशन में है। वही सीएमएचओ ने मोबाइल मेडिकल ओपीडी के माध्यम से अब तक 4 हजार 741 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका हैं। जिन्हें निशुल्क जांच व परामर्श के बाद जरुरी दवाएं भी वितरित की जाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Not new positive, 129 out of 136 corrected Full Article
india news गौतम बुद्ध जयंती पर जरूरतमंदों को बांटे राशन किट By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अखिल भारतीय बैरवा महासभा तहसील बसवा के तत्वावधान में महात्मा गौतम बुद्ध जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा व महामंत्री धन्ना लाल बैरवा ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news थानाधिकारी व जवानों का किया अभिनंदन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन की पालना के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थानाधिकारी मांगीलाल मीना, सब इंस्पेक्टर बनवारी मीना व पुलिस कर्मियों का गुरुवार को ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना योद्धाओं का गुर्जर विकास संस्थान ने किया सम्मान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सरदार वल्लभभाई पटेल गुर्जर विकास संस्थान बांदीकुई की ओर से गुरुवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी चंपावत, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, नगर पालिका ईओ डॉक्टर बी एल मीणा, सीबीबीओ चौथमल मीणा सहित डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों का सरदार वल्लभभाई पटेल गुर्जर विकास संस्थान के अध्यक्ष मानसिंह माल, सचिव सुमेर सिंह श्यालावास सहित अन्य ने सम्मान किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रैली निकालकर कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राउमावि नांगल राजावतान में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर मनीषा शर्मा प्रधानाचार्य श्री गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व में गांव की कच्ची बस्ती में मास्क वितरित कर मास्क के उपयोग करने हेतु जागरूक किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news इंडियन कॉलेज समूह ने अपने कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट के लिए शुरू की ई-लर्निंग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT | कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए इंडियन ग्रुप समूह ने छात्रों के लिए ई-लर्निंग क्लासेस शुरू की है। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप और इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास जिसमें हम सबको अपना योगदान देना है और दे रहे हैं। इसके साथ हम अपनी अपनी रूटीन एक्टिविटी कैसे जारी रख सकते हैं विशेषकर बच्चों की पढ़ाई को लेकर लोग चिंतित है। काेविड-19 वायरस को लेकर यह स्थिति कब तक बनी रहेगी कोई नहीं जानता ऐसे में इंडियन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में अपनी सभी कॉलेज नर्सिंग फार्मेसी पैरामेडिकल में ई-लर्निंग क्लासेस शुरू की है। समूह के सचिव राज शास्त्री ने बताया कि ई-लर्निंग जो कि औपचारिक शिक्षण पर आधारित एक शिक्षण प्रणाली है। इसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों की मदद से ई-लर्निंग के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैकल्टी द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके लिए क्लास कॉर्डिनेटर द्वारा प्रत्येक विषय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी छात्र संबंधित संकाय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को जोड़ा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news योद्धाओं का स्वागत, 21 हजार रुपए की सहायता By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के सभागार में लालसोट मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रमुख भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव कमल मीणा, एसडीएम जेपी गुर्जर ,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा रहे। जिन्हें मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 21 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए व 2000 मास्क तथा 200 सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मंडावरी में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर भीड़ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड के मंडावरी ग्राम में कृषि उपज मंडी प्रांगण में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही सरसों तथा चने की खरीदारी में जोर बना हुआ है। किसानों का समर्थन मूल्य के प्रति रुझान बना होने से समिति द्वारा अब तक 1130 कट्टे सरसों तथा चने की खरीदी जा चुके हैं। समिति अध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 866 सरसों तथा 233 चने के खरीदे गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सैन समाज ने सौंपा ज्ञापन, दुकान खोलने में छूट की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सैन समाज ने सोमवार को एसडीएम पिंकी मीना को ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन के दौरान समाज के लोगों को दुकान खोलने की मांग की है। समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद सैन ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नाई समाज के 90 प्रतिशत लोग बाल काटने का कार्य कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। इसमें भी समाज के ऐसे लोग हैं जो किराए के मकान में रहकर अपने परिवार को इस व्यासाय की मदद से पाल रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते समाज की दुकानें बंद रहने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में 21 लोगों ने किया रक्तदान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जनसहयोग सेवा समिति व आरआर फाउंडेशन ने कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में बुधवार को जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित किया। ब्लड कैम्प के मुख्य अतिथि एडीएम लोकेश मीना एवं एएसपी अनिल सिंह चौहान थे। पीएमओ डॉ सीएल मीना, डॉ आर डी मीना के नेतृत्व में शिविर में 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें हॉस्पिटल कर्मचारियों द्बारा ब्लड दिया। दो सगे भाई कुमेश मीना नर्सिंग कर्मी, राकेश मीना एम्बुलेंस ड्राइवर, महावीर मीना नर्सिंग कर्मी ओर जनसहयोग सेबा समिति के सभी सदस्यों द्बारा ब्लड डोनेट किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट के समय नांगल राजावतान उपखंड क्षेत्र में अपनी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक चिकित्सा व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकों को शिक्षककर्मियों को कांग्रेस संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कोरोना वायरस आपदा से उपजे संकट के समय अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से मेडिकल जांच करने होम क्वारेंटाइन किया। लोगों से समझाइश करने 1 राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की देखभाल कर उचित तरीके से उनका गृह राज्य भिजवाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निर्वहन करने पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बिना मास्क शराब बेच रहे थे, ~ 500 का जुर्माना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार द्वारा भले ही लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोलने के आदेश दे दिए है। लेकिन शराब की दुकानों पर सरकार के लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं ग्राहकों को मास्क लगे होने पर ही शराब बेचे जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते कस्बे में बाईपास रोड़ पर स्थित शराब की दुकान पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दुकान पर शराब लेने आने वाले ग्राहकों ने मास्क नहीं लगा रखे है। साथ ही सैल्समैन द्वारा भी मास्क नहीं लगाया जा रहा है। यहीं नहीं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले तो बनाए गए है। लेकिन उनकी पालना नहीं की जा रही है। दुकान पर सेनेटाइजर भी नहीं रखा गया है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। मामले को लेकर आबकारी सीआई महेंद्र गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर संबंधित अनुज्ञाधारी के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। इधर दुकान पर बिना मास्क ग्राहकों को बिक्री किए जाने के मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भनोखर खेड़ली निवासी सेल्समैन पिंटूराम मीना पुत्र रामरतन से पांच सौ रुपए जुर्माना वसूलकर कार्यवाही की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Selling alcohol without masks, fined ~ 500 Full Article
india news बांदीकुई पहुंचे एएसपी-एडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के दौरान सरकारी एडवाइजरी के अनुरूप सभी निर्देशों की पालना हर सूरत में हो इसे लेकर बुधवार को एएसपी अनिल सिंह चौहान एवं एडीएम लोकेश मीणा बांदीकुई डिप्टी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर बाजार में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। डिप्टी ऑफिस में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम पिंकी मीणा, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, बांदीकुई नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ.बी एल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी एसपी अनिल सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में किसी प्रकार की भीड़ न हो उसके लिए कारगार कदम उठाएं। लाक डाउन की सख्ती से पालना हो इसके लिए बिना वजह बाजार आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। आगरा फाटक खुलने एवं बंद होने के दौरान भीड़ न हो इसके लिए ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था करें। एडीएम लोकेश मीणा ने एसडीएम एवं तहसीलदार व नगर पालिका ईओ को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाक डाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ASP-ADM reaches officials meeting in Bandikui, directs Full Article
india news राशन डीलर ने पत्थर के बाट से तौला गेहूं, नोटिस देकर मांगा जवाब By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT भोजवाडा में एक राशन डीलर द्वारा पत्थर के बांट बनाकर राशन गेहूं वितरण का मामला प्रकाश में आया। उपभोक्ता को 10 किलो गेहूं पर एक से दो किलो कम दिए जा रहे है। ग्रामीण प्रहलाद शर्मा, महादेव मीना, छोटेलाल शर्मा ने बताया कि राशन गेहूं पत्थर के बांट से दिए गए जिसको घर ले जाकर तोल की गई तो करीब 3 किलो गेहूं कम मिले। शिकायत संबंधित अधिकारी पीईईओ भोजराज मीना से की। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्मिक को भेजकर मामले की जांच कराई। जिसमें डीलर मक्खन लाल शर्मा की अनियमितताएं पाई गई तथा बिना मास्क लगाए ही राशन गेहूं वितरण किया जा रहा था। सोशल डिस्टेंस का भी उलंघन पाया गया। बाद में कार्मिक ने मौके पर पहुंचकर लोहे के बांट से राशन गेहूं का वितरण कराया। पीईओ मीना ने बताया कि धनावड़ व भोजवाड़ा के सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया था की राशन गेहूं वितरण करने से पहले सूचना देनी होगी ताकि सरकार की एडवाइजरी का पालना कराते हुए गेहूं वितरण कराया जा सके, लेकिन भोजवाड़ा के राशन डीलर द्वारा राशन गेहूं वितरण करने की सूचना भी नही दी गई। बिना सूचना के राशन गेहूं वितरण करके खानापूर्ति करने लगे हुए थे। शिकायत मिलने पर राशन डीलर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बिना काम के निकल रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT 38 डिग्री पहुंच गया इस तेज गर्मी के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर ड्यूटी करते दिखे। पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्र ने आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ में ठोस कारण के बाद गत में स्थान के लिए जाने दिया। प्रह्लादपुरा मोड़ के पास पुलिस जाब्ता तैनात रहा है। एक बाइक पर दो या दो से अधिक लोगों के सवार होने व मास्क नहीं होने पर वाहन रुकवाया। इस दौरान वाहन चालकों काे सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया गया। वहीं बिना काम के बाइक लेकर निकले लोगों के वाहन को पुलिस ने सीज कर थाने में रखवा दिया। इस दौरान नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को डंडे भी बरसाने पड़े। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचा रहे राशन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत निर्झरना में लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने एक पहल कर जरूरतमंद व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन से गरीब व असहाय लोगों को राशन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गांव के ही युवाओं ने निर्झरना युवा विकास मंच व ब्राइट यूथ संगठन द्वारा अपने स्तर पर राशन सामग्री एकत्रित कर गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को चिन्हित परिवारों को डेढ़ माह में तीन बार खाद्य सामग्री आटा, दाल, तेल, साबुन आदि का घर-घर जाकर वितरण कर एक अच्छी पहल शुरू की है। संगठन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए हरसंभव मदद कर रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को होगी वन्य जीवों की गणना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के चलते इस बार जिले में वन्य जीवों की गणना ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को होगी। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। वन विभाग द्वारा जिले में बैसाख की पूर्णिमा को वन्य जीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण वन्य जीवों की गणना ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को होगी। वन विभाग द्वारा 5 जून सुबह 8 बजे से 6 जून सुबह 8 बजे तक वाटर हॉल पद्धति से वन्य जीवों की संख्या का आंकलन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रामगढ़ पचवारा-राहुवास में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र के कांटे लगाने के आदेश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों तथा चना की खरीद के लिए रामगढ़ पचवारा तथा राहुवास में अलग से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राहूवास तथा रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्र कांटे लगाए जाएंगे। जहां किसान अपनी उपज को बेचकर सरकार की नीति के लाभ उठा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ लालसोट उपखंड मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर खरीद केंद्र का कांटा लगाया जाएगा। किसान अपनी उपज बेचकर सरकार की नीतियों का लाभ उठा सकेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गुढ़ाकटला में खरीद केंद्र शुरू By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा गुरुवार को गुढ़ाकटला में समर्थन मूल्य पर सरसो एवं चने का खरीद केंद्र चालू किया गया। अध्यक्ष नरसी राम सैनी, सरपंच कैलाश चौधरी, व्यवस्थापक गुंजन शर्मा द्वारा सरसो की तुलाई चालू करवा कर उद्घाटन किया। केंद्र पर सेनिटाइजर एवं मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नरसी राम सैनी ने बताया की केंद्र चालू होने से आसपास के किसानों को बांदीकुई नहीं जाना पड़ेगा। इससे किसानों को आर्थिक फायदा मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव ने कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले एवं कैजुअल ओफेंडर से संवाद कर उन्हें कारागृह में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं बंदियों के परिजन से मिलने का समय, चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कारागृह की साफ-सफाई, भोजन एवं चिकित्सा व्यवस्था की माकूल व्यवस्था रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कारागृह में बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेकर बंदियों को रहने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराने, शयन में पर्याप्त दूरी रखने, बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दूल्हापुरा में विधायक हुड़ला व उनकी मां ने की बरात की अगुवानी, गोद ली बेटी के किए हाथ पीले By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के लॉक डाउन के बीच उपखंड के समीपवर्ती गांव दूल्हापुरा में विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विगत वर्ष गोद ली बेटी रेखा का हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह समारोह संपन्न कराया जहां विधायक व उनकी मां ने बेटी के हाथ पीले किए। जानकारी के अनुसार रेखा निवासी दुल्हापुरा की शादी 6 मई को तय थी, लेकिन सरकार द्वारा लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद विधायक द्वारा एसडीएम के समक्ष शादी की परमिशन का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जहां एसडीएम ने धारा 144 का उल्लंघन नहीं होने की शर्त पर अनुमति दी। जिसे लेकर बुधवार रात रेखा की बरात उनके गांव दूल्हा पर पहुंची। जहां विधायक हुड़ला उनकी मां मिश्री देवी ने दूल्हे सहित सभी बरातियों का तोरण द्वार पर स्वागत करते हुए अगवानी की ओर बरात की पूरी व्यवस्था देखी। इस बीच पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने बेटी रेखा व अजीजपुर टोडाभीम निवासी जनकराज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह पूर्ण करवाकर वैवाहिक बंधन में बांधा ओर उनके खुशहाल जीवन की कामना की। इस बीच उन्होंने अपनी मां के साथ रेखा के पीले हाथ किए। बारात को खाना खिलाने के बाद विधायक हुड़ला ने बरातियों को विदा में कोरोना वायरस के चलते मास्क एव सैनिटाइजर भेंट कर बरातियों को सैनिटाइजर उपयोग में लेने की अपील की। इधर हुड़ला ने बताया कि साल 2003 से मैंने गरीब लड़कियों की शादी करना शुरू किया था जो अब हर बार सामूहिक विवाह सम्मेलन के रूप में होता है। गरीब की बेटी का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। भविष्य में भी वे ऐसी गरीब जरूरतमंद बेटी की शादी का उठाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Dulhapura, MLA Hoodla and his mother led the marriage, adopted daughter's hands yellow Full Article