india news

झाड़ीसा:ऑनलाइन संचालित हो रही स्माइल कक्षाएं

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर से देशभर मे लॉकडाउन लगा हुआ है। साथ ही सरकार के विभिन्न महकमों के साथ चिकित्सा, सफाई, आंगनबाड़ी पुलिसकर्मी महामारी में योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिसमें एक शिक्षक की भूमिका भी बहुत अहम है।देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था रुकी हुई है, सब कुछ बंद है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन स्माइल कक्षाएं चलाकर एक अनूठी पहल की है। पीईईओ झाड़ीसा धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि लॉक डाउन के दौरान भी विद्यार्थियों के लिए लगातार अध्ययन की तारतम्यता न टूटे। इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं विभाग संचालित कर रहा है। मीणा ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग से उपलब्ध हुई अध्ययन सामाग्री को विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता जिनके पास स्मार्टफोन है, उनका एक समूह बनाया गया है। जिस पर अध्ययन सामग्री डाली जा रही है। जिसके माध्यम से घर बैठे विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मीणा ने बताया कि संक्रमण काल के खतरनाक दौर में विद्यार्थियों के चेहरे पर अध्ययन के साथ मुस्कान लाना विभाग का उद्देश्य है। साथ ही मीना के द्वारा लगातार घर-घर जाकर मानिटरिंग की जाने के साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सुरक्षित घरो में रहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने, गरम पानी तथा दूध में हल्दी मिलाकर पीने की विद्यार्थियों को सलाह दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jhirissa: Smile classes are being conducted online




india news

गर्भवती धात्री महिलाओं और बच्चों को किया ड्राई राशन वितरित

उपखंड की ग्राम पंचायत भंडारी बैरूनी मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश शर्मा के नेतृत्व में परिक्षेत्र में आने वाली गर्भवती धात्री एवं बच्चों को ड्राई राशन में गेहूं का वितरण किया गया। कार्यकर्ता ने बताया कि 6 माह से लेकर 7 वर्ष के केंद्र पर 59 बच्चे हैं, जिन्हें 2 किलो गेहूं मई माह का गर्भवती एवं धात्री 21 महिलाओं को 3 किलो गेहूं वितरित किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी महिलाएं भी वारियर्स के रूप में क्षेत्र में तेज धूप में भी निडर होकर अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं।जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासियों, परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की सूचना के साथ ही आंगनबाड़ी पर क्षेत्र में संक्रमणकाल में कोई भी परिवार बिना खाद्यान्न के भूखा न सोए, इसके आंकड़े भी जुटा कर विभाग को प्रेषित कर रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका रेखा महावर, सहयोगिनी रेखा सैन के अलावा लाभार्थी महिला मौजूद रहीं।
मनरेगा में काम पाने को ग्रामीण लगा रहे चक्कर
फैलीपुरा| गुर्जर गांवडा के ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत विकास अधिकारी से की गई है।प्रकाश मीणा , हरमुख पटेल, झम्मन राम मीऩा, बाबू पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में ग्रामीण बेरोजगार हैं। सरकार ग्रामीणों को रोजगार देने का वादा कर रही है,लेकिन सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते मनरेगा योजना में गांवडा मीना पंचायत के गुर्जर गांवडा ,गढी, आदि गांवो के हजारों परिवारों को काम नहीं मिल पा रहा है। जिससे मजदूर तबके के लोग परेशान है। ग्रामीणों ने मजदूरों को मनरेगा में काम देकर संबल प्रदान करने की मांग की है।
पप्पूराम मीना जिलाउपाध्यक्ष
नादौती|अखिल भारतीय आदिवासी मीणा महासभा के करौली जिला उपाध्यक्ष पप्पूराम मीना निवासी मान्नोज को नियुक्त किया है। नियुक्ति महासभा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मीना ने महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक नाहरसिंह सलावद की सहमति से प्रदान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कृषि जिंसों पर टैक्स बढ़ाने का भाजपाइयों ने जताया विरोध

राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण फीस के तहत सभी कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत टैक्स बढ़ाए जाने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है।भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह राजाव त ने बताया कि एक तरफ तो केंद्र सरकार और कृषि मंत्रालय इन विषम परिस्थितियों में किसानों के हित में निरंतर निर्णय ले रहे है, तो वहीं राजस्थान की सरकार ने एक फरमान निकालकर किसानों के हितों के साथ कुठाराघात करने का काम किया है।रराजस्थान सरकार को इस निर्णय को वापस लेकर किसान और आमजन को राहत देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

25 क्विंटल केला व 10 क्विंटल पपीते का वितरण, कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ

कोरोना लॉक डाउन के दौरान जिले में गरीब, जरूरतमंदों को 25 क्विंटल केला व 10 क्विंटल पपीता का वितरण किया गया। फल वितरण का शुभारंभ कलेक्टर डॉ.एम.एल.यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद ने संयुक्त रूप से किया।पार्षद ऋषि, प्रहलाद शर्मा, बल्लू सोनी व समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि गड़रिया लुहार बस्ती,जिला चिकित्सालय परिसर, होली खिड़किया, केशवपुरा सहित कलेक्ट्रेट के पास सहित कई स्थानों पर जरूरतमंद, असहाय, बीमार, गरीब, साधु फकीर,सहित घुमंतु व अर्द्ध विक्षिप्त लोगों को केला व पपीता बांटा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

निर्वाचन साक्षरता क्लब का करें गठन

उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के संबंध में शेष रहे विद्यालय, महाविद्यालय व कार्यालयों को चुनाव साक्षरता क्लब के गठन का कार्य पूर्ण कर सूचना माह के अंत तक भिजवाने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नादौती महाविद्यालय में राजेश पायलट की प्रतिमा होगी स्थापित

नादौती राजकीय महाविद्यालय परिसर में किसान नेता स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष शीशराम खटाना ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में किसान नेता स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति डॉ. अंसार अहमद खान संयुक्त निदेशक (आयोजना) कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदान कर दी है। जनसहयोग से प्रतिमा स्थापित की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कैलादेवी मेले में झारखंड से आए थे 11 श्रमिक, प्रशासन से गांव भेजने की गुहार

झारखंड से कैलादेवी मेले में रोजगार के लिए आए 11 मजदूरों ने जिला प्रशासन से वापस अपने गांव भेजने की गुहार लगाई है। दलित सेना के प्रदेश मुख्य महासचिव भूर सिंह चौधरी ने बताया कि झारखंड प्रदेश रांची जिले से 11 मजदूर कैलादेवी मेले में 20 मार्च से पहले रोजगार के लिए आए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण यह यहीं फंस गए।लगभग 40 दिन से वह जिला मुख्यालय पर मुरलीपुरा स्थित दद्दा कॉलोनी के मकान में रह रहे हैं। झारखंड के रांची जिला के टांगर गांव निवासी शिवधन महली, लक्ष्मण धनबार, सूरज महली, फगन देवी, आशा देवी, आरती देवी आदि लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से उन्हें अपने गांव भिजवाने के लिए अपील कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने के लिए रसद सामग्री तक खरीदने के लिए पैसे नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 workers from Jharkhand came to Kailadevi fair, requesting administration to send them to village




india news

बाहर से आने वाले मजदूर व प्रवासियों की विशेष स्क्रीनिंग कर पूरा डाटा रखें

कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाहर से आने वाले मजदूर व प्रवासियांें की विशेष स्क्रीनिंग करते हुए उनका पूरा डाटा रखें। उनमें जुकाम, खांसी, बुखार व अन्य लक्षण दिखने पर उन्हें संस्थागत क्वारंेटाइन करने व स्वस्थ होने पर 14 दिन के होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए।कलेक्टर यादव ने यह बात प्रमुख सचिव की वीसी के बाद अधिकारियों से कहीं। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाइन के नियमों की सख्ती से पालना कराएं। पड़ौसी व ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों द्वारा प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने व सुबह 11 बजे बैठक आयोजित करें। उन्होंने बताया कि बैठक में अगले दिन की कार्ययोजना बनाई जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए की उक्त बैठक में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।बिना मास्क वालों के खिलाफ पेनल्टी की कार्यवाही करें उन्होंने समस्त एसडीएम को ब्लॉक में क्वारंेटाइन किए गए व्यक्तियों की समय-समय पर सीडीआर चेक करने, मांग के अनुसार टैंकरों से पेयजल व्यवस्था कराते हुए पूरा रिकॉर्ड संधारण करने, समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पेनल्टी की कार्यवाही करने, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कर अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, सीएमएचओ डॉ.दिनेश मीना, पीएमओ डॉ.दिनेश गुप्ता, एसडीएम करौली देवेन्द्र सिंह परमार, टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना, हिंडौन सुरेश कुमार यादव, नादौती रामनिवास मीना, सहायक कलेक्टर ओमप्रकश मीना, अंशुल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थ्ति थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keep complete data by conducting special screening of workers and migrants coming from outside




india news

बनास नदी पर महाराष्ट्र से आए लोगों की स्क्रीनिंग

चिकित्सा एटीम ने बनास नदी पर अहमद नगर (महाराष्ट्र) से बाइक से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की। सीएचसी प्रभारी डा.केशव मीना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते क्षेत्र के लोगों के बाहर से बस व अन्य साधनों से अहमदनगर (महाराष्ट्र) से अपने गांव कोटा महोली लौटने पर चिकित्सा टीम ने बनास नदी हाडौती पर लोगों की रोस्टर के अनुसार स्क्रीनिंग की गई। जिन्हें 14 दिन होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सूरौठ में लॉकडाउन का उल्लंघन एवं उत्पात मचाने के आरोप में 6 लोगों को किया गिरफ्तार

लॉक डाउन का उल्लंघन एवं उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने 6 जनों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि जटनंगला में झगड़ा कर उत्पात मचा रहे एकोराशी निवासी विजय कुमार जाटव, जटवाड़ा निवासी विष्णु कुमार जाटव एवं जटनंगला निवासी सुग्रीव जाटव को गिरफ्तार किया है। इसी तरह ग्राम नदी का नंगला में झगड़ा कर रहे कुम्हेर जाटव एवं विनोद जाटव को हेड कांस्टेबल रामकुमार ने गिरफ्तार किया है। बालघाट थाने के ग्राम तिघरिया निवासी जिले सिंह गुर्जर को पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शेरपुर में पटवारी के साथ अभद्रता व कागजात फाड़ने के मामले में युवक गिरफ्तार, जेल भेजा

गांव शेरपुर में पटवारी के साथ अभद्रता करने एवं सरकारी कागजातों को फाड़ कर राजकाज में बाधा पहुंचाने वाले युवक को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को तहसील न्यायालय में पेश किया जहां से तहसीलदार ने उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने बताया कि शेरपुर पटवारी जसवंत जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार को जब भी सरकारी कार्य कर रहे थे तो गांव शेरपुर के युवक विक्रम जाट ने उसके साथ अभद्रता की तथा सरकारी कागजात फाड़ दिए। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक विक्रम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय में पेश किया जहां से तहसीलदार ने उसे जेल भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

केरल में फंसे हिंडौन क्षेत्र के लोग, घर वापसी के लिए मदद की गुहार

तीसरे चरण के लॉकडाउन में केन्द्र सरकार ने श्रमिकों को उनके घरों पर पहुंचाने की भले ही छूट दे दी हो, लेकिन हिंडौन क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर केरल में फंसे हुए हैं। वहां उन्हें सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है और न ही वहां के प्रशासन की ओर से उनके घरों पर भिजवाने की कोई व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में वहां फंसे श्रमिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। केरल में फंसे मजदूरों के परिजनों ने उपखंड प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे वहां के प्रशासन से वार्ता कर श्रमिकों को बुलवाया जाए।
केरल फंसे श्रमिक गणेश, बृजमोहन, नरेश, उदय सिंह, बंटी, विजेंद्र आदि ने दूरभाष पर बताया कि 22 मार्च से लागू लॉकडाउन में वे फंस गए हैं। कामकाज बंद होने से रोजगार तो छिन ही गया है, लेकिन अब जेब में पैसे नहीं होने से भूखे मरने की नौबत आ गई है। हिंडौन क्षेत्र के गांव खीपकापुरा, वमनपुरा, खेडीहैवत, चिनायटा, भोपुर, जगर आदि कई गांवों के 100 से अधिक श्रमिक केरल में फंसे हुए हैं। दूसरे लॉकडाउन तक तो ठेकेदार ने भोजन-पानी की व्यवस्था करा दी है, लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा के बाद उसने मदद के लिए हाथ पीछे कर लिए हैं। ऐसे में अब इधर-उधर से उधार कर भोजन का इंतजाम करना पड़ रहा हैं। शीघ्र ही उन्हें वापस नहीं भेजा गया तो खाने के लाले पड़ जाएंगे। सरकारी स्तर पर वहां कोई उनकी मदद नहीं कर रहा हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार ने भी केरल सरकार से बात नहीं की है। उनके वापस नहीं आने से परिजनों में भी चिंता बनी हुई है और वे प्रतिदिन मोबाइल पर बात कर हाल चाल पूछते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सोशल डिस्टेंस की अवहेलना, तहसीलदार ने दुकानदारों से 6200 रु जुर्माना वसूला

गुरुवार को तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए सख्ती दिखाई। तहसीलदार ने सोशल डिस्टेंस, लॉकडाउन सहित बिना मास्क लगाये पाए जाने पर दुकानदारों एवं वाहन चालकों से 6200 रुपए का जुर्माना वसूल किया। निरीक्षण के दौरान मीणा ने पाया कि अधिकांश दुकानदार बिना मास्क लगाए एवं दुकान पर 4-5 से अधिक ग्राहकों की भीड़ लगाकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के ही उपभोक्ताओं को सामान दे रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने रसीद काटकर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In violation of social distance, the Tehsildar recovered a fine of Rs 6200 from the shopkeepers




india news

हिंडौन में ई-संजीवनी ओपीडी से टेली मेडिसन सेवा शुरू

कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में अब आपका मोबाइल ही डॉक्टर बनेगा। मरीजों को अब घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी उपलब्ध होगी। शहर के राजकीय अस्पताल में ई-संजीवनी ओपीडी कम टेली मेडिसन की सुविधा शुरू की गई है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन बीमारियों के उपचार का परामर्श देंगे। इस सुविधा के कारण मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए पहले ऑनलाइन एंट्री करानी होगी।अस्पताल के प्रभारी डॉ. नमोनारायण मीना एवं डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर के अस्पतालों में ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत हिंडौन के अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के अंतर्गत राजस्थान के रोगी ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मिलती रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
E-Sanjeevani OPD launches telemedicine service in Hindaun




india news

नादौती तहसील क्षेत्र में आज से तीन दिन 3 घंटे पावर कट

नादौती तहसील क्षेत्र के 11 केवी बिजली ग्रिड के तीन फीडर की बिजली सप्लाई शुक्रवार से 3 दिन तक तीन घंटे बंद रहेगी। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीना ने बताया कि 11 केवी फीडर चिरांवडा, गुढ़ाचन्द्रजी, तालचिड़ा क्षेत्र में लाइन स्पर्श करने वाले पेड़ की कटिंग का कार्य शुक्रवार से रविवार तक किया जाएगा। इस दौरान सुबह 7 से 10 बजे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पांचना बांध से गंभीर नदी में छोड़ा जाएगा पानी

कई गांवों की प्यास बुझाने वाली गंभीर नदी में शीघ्र ही पानी छोड़ा जाएगा। हर वर्ष श्रीमहावीरजी मेले से पूर्व पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा जाता था, लेकिन लॉकडाउन से मेला रद्द होने से इस बार पानी नहीं छोड़ा जा सका। इससे पेयजल की समस्या गहरा गई थी। टोडाभीम के कई गांवों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पी.आर. मीना से मुलाकात की थी। जिन्होंने कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इसी माह पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बंडाकापुरा में ट्रांसफार्मर खराब होने से 4 दिन से बिजली गुल, लोगों का प्रदर्शन

तहसील मुख्यालय पर बंडा का पुरा में ट्रांसफार्मर खराब होने से 4 दिन से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में बिजली समस्या के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा चेतावनी दी है है कि यदि दो दिन में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। बंडा का पुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दलसिंह मीणा, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश बंडा, सतीश मीणा, ओम प्रकाश मीणा, संजय मीणा, हरि सिंह मीणा, भोला मीना, राजीव मीणा, हरि सिंह, ओमप्रकाश, सुरेश, सत्तू मीणा आदि गुरुवार दोपहर आम चौक में विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि बंडा का पुरा को बिजली आपूर्ति से जोड़ने वाला ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को 4 दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली समस्या के संबंध में बिजली निगम के अभियंताओं को भी अवगत कराया जा चुका है एवं ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नहीं किया गया है। बिजली नहीं आने की वजह से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। कनिष्ठ अभियंता मनोज बैरवा ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 days of power failure due to transformer failure in Bandakapura, people protest




india news

हिंडौन क्षेत्र की तीन चेक पोस्टों पर बाहर से आए 797 श्रमिकों की स्क्रीनिंग

श्रमिकों की घर वापसी का आदेश जारी करने के बाद से उपखंड क्षेत्र में बनाई गई तीन चेक पोस्ट पर अब तक 13 राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से 797 श्रमिक आए हैं। जिनकी चिकित्सा विभाग ने स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रहने के लिए पाबंद किया है उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि महू इब्राहिमपुर, सूरौठ व कटकड़ की गंभीर नदी पर लगाई गई चेक पोस्टों पर 13 राज्यों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 797 श्रमिक आए। जिनमें सर्वाधिक गुजरात से 373, उत्तर प्रदेश से 61, हरियाणा से 48, कर्नाटक से 16, उत्तराखंड से 16, महाराष्ट्र से 15, दिल्ली से 10, मध्य प्रदेश से 9, पंजाब से 7, जम्मू कश्मीर से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, पश्चिमी बंगाल व केरल से एक-एक श्रमिक आए। इसके अलावा बाड़मेर, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, रूपवास, बयाना आदि स्थानों से 284 श्रमिक आए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिंडौन में दुकानें खुलते ही बाजार में फिर भीड़, सामाजिक दूरी की उपेक्षा

लॉकडाउन में मिलने वाली छूट में शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं। दुकानों के खुलने पर बाजारो में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस को दुकानों को बंद कराते हुए लोगों को खदेड़ना पड़ा था। यही स्थिति गुरुवार को भी रही। कई स्थानों पर बाजारों के मार्गों में दुपहिया वाहनों की रेलमपेल बनी रही। सोशल डिस्टेंस की पालन के लिए ही पूर्व में संचालित थोक सब्जी मंडी के स्थान को बदलकर प्रशासन ने बयाना मार्ग पर नेहरु बीएड कॉलेज परिसर में किया था। गुरुवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता जाटव ने थोक सब्जी मंडी में विक्रेताओं को जागरुक करते हुए अपनी ओर से सभी लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as shops open in Hindaun, the market is crowded again, ignoring social distance




india news

करौली में दुकानें खुलने का समय तय होने से बाजार में कम हुई भीड़

लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने उपखंड मुख्यालय पर दुकानें खुलने का समय निर्धारित करने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली और प्रथम दिन मुख्यालय पर दुकानें अपने-अपने निर्धारित समय पर खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना देखने को मिली।पूर्व में प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर मात्र आवश्यकता वाली दुकानों को ही सुबह 8 से 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जिससे, कपड़े, फुटवियर, जनरल स्टोर व सर्राफा व्यापारियों ने जिला प्रशासन से उन्हें भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर डा.एमएल यादव के निर्देश पर उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने अधिकारी व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। सर्व सम्मति से अलग-अलग समय पर दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया। आदेश की पालना में गुरुवार को निर्धारित समय वाइज दुकानें खुलीं, जिससे बाजार में एक साथ अनावश्यक भीड़ नहीं उमड़ी।एसडीएम परमार ने बताया कि स्टेडियम में सब्जी व फल मंडी व स्वयं की दुकान से दूध 7 से 10 बजे तक बेचा जाएगा। इसी प्रकार किराना दुकानें सुबह 8 से 12 बजे तक खुली रहेंगी। फल-सब्जी के ठेले मेला गेट ग्राउण्ड, राधेश्याम मैरिज गार्डन के पास सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बेचे जा सकेंगी। वहीं इलैक्ट्रिक, मोबाइल, लैपटॉप, स्टेशनरी, कपड़ा, कृषि उपकरण, कारपेंटर, प्लंवर, सर्राफा, चप्पल जूते, व्हीकल पार्टस व रिपेयर की दुकानें दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तथा वार्डों में राशन, सब्जी व फल की बिक्री सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शहराकर में शराब की दुकान खुलने से रोष, धरने पर बैठे 4 गांवों के लोग

ग्राम पंचायत शहराकर व ग्राम पंचायत मान्नोज के गांव दादनपुर के ग्रामीणों ने टोडाभीम-गुढ़ाचन्द्रजी रोड पर शराब की दुकान खुलने के विरोध में दो ग्राम पंचायतों के चारों गांवों के लोग धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के धरने पर बैठने की सूचना पर मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार मीणा व थानाधिकारी मनोहरलाल मीना मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व थानाधिकारी ने ग्रामीणों से काफी समझाइश की गई, लेकिन धरने पर बैठे ग्रामीण जिला आबकारी अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद प्रशासन की सूचना पर शहराकर पहुंचे। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार शर्मा से ददानपुर, शहराकर, लाडपुर व मकठोठ के ग्रामीणों ने मन्नोज व शहराकर ग्राम पंचायतों की सीमा से बाहर शराब की दुकान खुलवाने की मांग की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान को हटवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे चारों गांवों के ग्रामीणों से कहा कि आप सभी निश्चिन्त रहे इस बारे में शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चार दिन में शराब की दुकान को नहीं हटवाया गया तो ग्रामीण फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fury due to opening of liquor shop in Shehkar, people from 4 villages sitting on dharna




india news

काेरोना से मरने वाली वृद्धा के संपर्क में आए 13 परिजन, 10 पड़ौसी, 5 स्वास्थ्यकर्मी क्वारेंटाइन किए

सपोटरा उपखंड के कुडगांव के पास बालाजी बैरवा बस्ती रुंडी का पुरा की 67 वर्षीय वृद्धा की एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद वृद्धा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन हड़कंप मचा गया व लोगों में भय व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह जिला प्रशासनिक अधिकारी कस्बे में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजामात को लेकर तहसील कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर क्षेत्र का दौरा किया। वहीं कुड़गांव व सलेमपुर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया और गुरुवार सुबह कलेक्टर डॉ. एम.एल. यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल कुडगांव पहुंचे। यहां उप तहसील कार्यालय भवन में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, तहसीलदार विष्णु चंद भारद्वाज, बीसीएमओ डॉ मुकेश मीना, कुडगांव चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय, थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह सहित सभी अन्य विभागों के कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी रुंडी का पुरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती मृतक वृद्धा के मोहल्ले में पहुंचे। जहां गेट के बाहर से मृतका के घर में बैठे परिजनों से कलेक्टर और पुलिस ने गत एक माह में संपर्क होने वाले लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई। वही परिवार में देवस्थान भी बना हुआ है। जिसको लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके पास यहां आने वाले लोगों की भी जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजाम को लेकर बस्ती का दौरा किया और सरपंच एवं सचिव को भोजन पानी की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। जयपुर से पहुंची मेडिकल टीम की मौजूदगी और पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार कुडगांव के पास रूंडी का पूरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती की वृद्धा की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार जयपुर एसएमएस अस्पताल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सुरक्षा द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया गया। 28 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि वृद्धा की जयपुर एसएमएस अस्पताल में मृत्यु से पूर्व संपर्क में आने वाले 13 परिजन एवं 10 पड़ोसी और कुडगांव कस्बे के अस्पताल में वृद्धा का बीमारी के उपचार के दौरान संपर्क में आने वाले चिकित्सा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही अन्य संपर्क वालों की जानकारी भी ली जा रही है। आसपास के गांवों में घर-घर होगा सर्वे चिकित्सा अधिकारी ने बताया की मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कि क्षेत्र के गावों में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, मेल नर्स लगाए गए हैं।इनके द्वारा कार से आने वाले प्रवासी एवं सभी परिजनों की जांच की जाएगी। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने वालों को लक्षणों के अनुसार क्वॉरेंटाइन एवं होम आइसोलेशन स्क्रीन जांच की व्यवस्था की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 relatives, 10 neighbors, 5 health workers came in contact with old woman who died from kerona




india news

मंडी में किसानों की फसल की तुलाई का कार्य तेज

चौथ का बरवाड़ा स्थित कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है। किसानों की समस्या तथा माल की अधिकता को देखते हुए राजफैड द्वारा तुलाई का कार्य तेज कर दिया गया है। पिछले दो दिनों के दौरान तुलाई की मात्रा बढ़ाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गरीबों को मास्क, साबुन व सेनिटाइजर वितरित

गिल्ड ऑफ सर्विस संस्था द्वारा कच्ची बस्ती के लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाइजर वितरित किए। संस्था की विद्या यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आकाशवाणी के पास व सब्जी मंडी के पास स्थित कच्ची बस्ती के लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाइजर वितरित कर जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था के दिलीप यादव व विद्या यादव आदि उपस्थित रहे। इसी तरह मोतीनगर खैरदा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मीना शर्मा पत्नी प्रद्युम्न शर्मा घर पर मास्क तैयार कर घर-घर वितरण कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distributed masks, soaps and sanitizers to the poor




india news

पुलिस जवानों को पिला रहे हैं पेय पदार्थ

पतंजलि भारत स्वाभिमान एवं स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े हुए देवेंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी पतंजलि महिला प्रभारी आशा शर्मा द्वारा पिछले कई दिनों से निरंतर घर के बने हुए पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, लस्सी, आमरस, ठंडाई आदि दोपहर के समय पुलिस के जवानों को निरंतर पिला रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police personnel are giving drinks




india news

विधायक ने बौंली में बंटवाई खाद्य सामग्री किट

बामनवास विधायक इंद्रा मीना ने बौंली में गरीब व जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री की किट का वितरण करवाया। विधायक के मीडिया प्रभारी नियाज खान ने बताया कि विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा किट का वितरण किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष इरफान टाक भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA distributes food kit in Baoli




india news

शांति नगर में सफाईकर्मी का किया सम्मान

बुद्ध पूर्णिमा व पीपल पूनम के मौके पर कोरोना महामारी संक्रमण के चलते खैरदा के शांति नगर में सेवानिवृत कार्मिकों शम्भूदयाल शर्मा व गोकुल चंद शर्मा द्वारा सफाई वाहन के सफाईकर्मी का कपड़े देकर स्वागत किया गया ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scavengers honored in Shanti Nagar




india news

जागा बस्ती के लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का किया स्वागत

वार्ड नंबर 18 तिलक नगर जागा बस्ती के लोगों ने वार्ड के बूथ अध्यक्ष देवी शंकर गुर्जर के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स नगर परिषद कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के चंदन सिंह नरूका ने बताया कि वैश्विक महामारी में नगर परिषद के मवेशी उठाने वाले एवं सफाई करने वाले कर्मचारी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे कोरोना वारियर्स का कॉलोनी के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कॉलोनी के हरकेश जागा, हरसहाय जागा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चारु शर्मा महिला विभाग की जिलाध्यक्ष नियुक्त

भारत तिब्बत सहयोग मंच सवाई माधोपुर (जयपुर प्रांत) के जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने सवाई माधोपुर प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी की सहमति से चारु शर्मा को महिला विभाग जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर पद पर नियुक्त किया है। साथ ही चारु शर्मा को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर प्रान्त को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Charu Sharma appointed District President of Women's Department




india news

बीमारियों के उपचार के लिए मोबाइल ओपीडी वाहन से गांव में पहुंच रहे हैं चिकित्सक

कोराना महामारी के चलते अन्य बीमारियों के मरीजों को समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कोरोना महामारी के अतिरिक्त अन्य बीमारियां के उपचार के मोबाइल ओपीडी सुविधा शुरू की है। इसमें गांवों में कैंप लगाकर चिकित्सक एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ उपचार करेंगे। मोबाइल वैन में चिकित्सकों के अलावा जांच सुविधा भी रहेगी। चिकित्सा विभाग ने कोरोना महामारी के अतिरिक्त अन्य बीमारियों जैसे किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को उनके निवास के निकट चिकित्सा सुविधा एवं बेसिक जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिले के कई गांव में एमएमवी कैंप लगाए जा रहा हैं, जिसमें अन्य किसी भी बीमारियों के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़े। मोबाइल वेन में चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी सहित अन्य स्टाफ होगा। मोबाइल वेन संबंधित गांव में सुबह 8:00 से 2:00 तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।

इस तारीख को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर ब्लॉक में 8 मई को दुब्बी, 9 मई को जनकपुर की ढाणी, 11 मई को लोदीपुरा, 12 मई को खाटकला, 13 मई को डूंगरी, 14 मई को दुब्बी खुर्द, 15 मई को खेड़ली खालसा, 16 मई को अजनोटी, 18 मई को गंगा सतीपुरा, 19 मई को माधोसिंहपुरा पानी की टंकी के पास बैरवा बस्ती, 20 मई को कीरपुरा, 21 मई को सुरंग, 22 मई को मैनपुरा, 23 मई को मोहनपुरा, 26 मई को जडावता, 27 मई को तालेड़ा, 28 मई को ढूंढा, 29 मई खातखुर्द, 30 मई को नींदड़दा में कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में 8 मई को भेडोला, 9 मई को टोरडा, 11 मई को श्योपुरा, 12 मई को काछीपुरा, 13 मई को चौकड़ी, 14 मई को तिंदू, 15 मई को काली डाई, 16 मई को महापुरा, 18 मई झोपड़ा, 19 मई को बंदेडिया, 20 मई को विजयपुरा, 21 मई को बासला, 22 मई को जगमोदा, 23 मई को भारजा का टापरा, 26 मई को नयागांव, 27 मई को गोपालपुरा ढाणी, 28 मई को अखंड की ढाणी, 30 मई को शेरसिंहपुरा में एमएमवी कैंप आयोजित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दूसरे जिले से आने वाले लोगों को किया क्वारेंटाइन

सूरवाल गांव में अन्य जिलों से आने वाले लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्क्रीनिंग की गई। अन्य मेडिकल जांच करने के बाद पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भीम सिंह मीणा ने बताया कि पिछले 3 दिनों से जयपुर नागौर सहित कई जिलों से करीब 7 लोग सूरवाल में आए थे जिनकी स्क्रीनिंग कर मेडिकल जांच की गई है स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भगवतगढ़ ईको क्लब ने सुधारी स्कूल वाटिका की दशा

पंचायत सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब प्रभारी के नेतृत्व में स्काउट्स ने स्कूल वाटिका की दशा सुधारी एवं सौंदर्यीकरण किया। प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब द्वारा लगाई गई इको वाटिका में लगे पौधे पिछले 3-4 दिनों से लगातार आ रही आंधी तूफान एवं वारिस के कारण क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए। जिन्हें स्थानीय विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी विजय मीना वरिष्ठ अध्यापक एवं विद्यालय के स्काउट्स के सहयोग से उन्हें पुनः स्थापित करते हुए संरक्षण हेतु ट्री गार्ड लगाए और मेड़बंदी की। इस अवसर पर अध्यापक श्री राजेन्द्र वर्मा, दयाराम गंगवाल, वार्डपंच किशनलाल यादव, अमरसिंह, संतोष, दिलखुश सहित अनेक स्काउट उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagwatgarh Eco Club's condition of improved school garden




india news

चिकित्सा अधिकारी ने किया सब सेंटरों का निरीक्षण कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण सत्र आयोजित

चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों के कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए। टीकाकरण सत्र चिकित्सा का चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया किया। डीआरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने निदेशालय की एडवाइजरी के अनुसार गर्भवती महिलाओं को टेटनेस, बच्चो को गलघोटू, खसरा, निमोनिया, हैपेटाइटिस आदि बीमारियों से बचाव के टीके लगाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। गुरुवार को सूरवाल करमोदा मैनपुरा, अजनोटी, धनोली, दुब्बी, दोन्दरी, पचीपल्या, सिनोली सहित कई गांवों में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट व राशन सामग्री बांटने का कार्य जारी

जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भामाशाहों और समाजसेवियों द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट व राशन सामग्री के किट वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सवाई माधोपुर (राजीविका) द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। ब्लॉक प्रभारी मुरारीलाल सैनी ने बताया कि शेरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम संगठन के द्वारा आकस्मिक निधि से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामाग्री किट का वितरण किया गया।300 लोगों को भोजन के पैकेट बांटे कांग्रेस सेवा ग्रुप सवाई माधोपुर ने विभिन्न क्षेत्रों में करीब 300 जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। कांग्रेस सेवा ग्रुप के मिश्रीलाल गोटेवाला, अनिल जैन एडवोकेट, मोहन मंगल, आसिम खान, मनोज छाबड़ा ने शहर सवाई माधोपुर स्थित हरिजन बस्ती, विनोबा बस्ती व आलनपुर में जरूरतमंदों को 300 भोजन के पैकेट वितरित किए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय गौतम ने बताया कि कांग्रेस सेवा ग्रुप प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The work of distributing food packets and ration items to the needy continues




india news

गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

खण्डार स्थित गांव गणेशनगर में भीम आर्मी संगठन के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंस तथा लोक डाउन की पालना करते हुए घर पर ही बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस दौरान मेडिकल प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया गया। संगठन सदस्य देवीशंकर बैरवा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर संगठन कार्यकर्ताओं ने तथागत गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सूरज लोदवाल, राहुल बैरवा, बनवारी, चन्दन, रामहेत, कैलाश, दीपक,महेंद्र आदि मौजूद रहे।
सैनी समाज ने गोवंश को खिलाया चारा
सवाई माधोपुर| माली सैनी समाज के जिला अध्यक्ष सचिन सैनी के आह्वान पर बुद्ध पूर्णिमा पर लाडमण बालाजी गोशाला में जाकर गोवंश को चारा डाला गया। जिला महामंत्री सोनू सैनी ने बताया कि इस मौके पर रमेश चंद सैनी, महेंद्र सैनी, लखन सैनी, गिर्राज सैनी आदि मौजूद थे।
पीपल पूर्णिमा पर नहीं हुए विवाह समारोह
बौंली| कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन एव धारा 144 के कारण विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रभावित हो रही है। लॉक डाउन के कारण शादी विवाह सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है। अक्षय तृतीया सहित कई वैवाहिक मुहूर्तों के बाद गुरुवार को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा भी निकल गया। लेकिन उपखण्ड मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में कही भी कोई शादी विवाह होने की जानकारी नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि अन्य सालों में इन अबूझ सावों पर सैकड़ों शादी होती थी। शादी विवाह समारोह नहीं होने से संबंधित लोग तो परेशान हो ही रहे हैं। साथ मे शादी विवाह समारोहों का आयोजन नहीं होने से प्रभावित दुकानदार, दर्जी, पंडित, नाई, हलवाई, टैंट वाले, मैरिज गार्डन आदि व्यवसायी पूरी तरह प्रभावित हुए है। गुरुवार को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा होने के बाद भी कस्बे के सभी मैरिज गार्डन, धर्मशाला आदि सुने नजर आए।
नृसिंह जयंती पर नृसिंह मंदिर में पुजारी ने सजाई जन्मोत्सव झांकी
सवाई माधोपुर| मंदिर श्री नृसिंहजी ट्रस्ट पंच खंडेलवाल वैश्य समाज सोरती बाजार में नृसिंह जयंती पर सोशल डिस्टेंसिंग की ध्यान रखते हुए नृसिंह जयंती पर पुजारी द्वारा ही जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। इससे पूर्व सुबह आठ बजे धर्म ध्वजा चढाई गई। कोरोना वायरस के चलते नृसिंह जयंती के अवसर पर होने वाले अन्य कार्यक्रम स्थगित रहे। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक खुटेटा ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pledged to follow the ideals of Gautam Buddha
Pledged to follow the ideals of Gautam Buddha




india news

उपभोक्ता नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंस की पालना

कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है,लेकिन उसके बाद भी कई लोग इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे है। गुरुवार को कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में राशि निकलवाने गए उपभोक्ताओं द्वारा बैंक के बाहर भीड़ हो गई।
नौशाद खान प्रदेश सचिव
मलारना डूंगर|
ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी (जी )के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ऋषिकेश मीणा में नौशाद खान पुत्र सलाम पहलवान निवासी मलारना डूंगर को कमेटी के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Consumers are not maintaining social distance




india news

जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बैंक एवं डाकघर को आंशिक छूट, लेनदेन बैंक मित्र पोस्टमैन के माध्यम से होगा

कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बैंक एवं डाकघर के संबंध में आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने 19 अप्रैल 2020 एवं 21 अप्रैल 2020 को जारी गई निषेधाज्ञा में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में राज्य सरकार से जारी निर्देशों एवं चिकित्सकीय एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना किये जाने की शर्तों पर आंशिक छूट प्रदान करते हुए कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र गंगापुर सिटी के नगर परिषद क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रान्च, सभी बैंकों की शाखाओं, प्रधान मुख्य डाकघर, बामनबडौदा तथा उपखण्ड क्षेत्र बामनवास के ग्राम गढ़ी का बैरवा, ग्राम पंचायत सुमेल, सुकार एवं बामनवास पट्टीकलां में स्थित सभी बैंकों की शाखाओं/पोस्ट ऑफिसों को निर्देशों के अध्यधीन खोलने की अनुमति प्रदान की है।
उन्होंने आदेश दिया है कि प्रधान मुख्य डाकघर, भारतीय स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रांच एवं सभी बैंकों की शाखाएं आधा शटर लगा हुआ और आधा शटर बन्द करके खुली रहेगी। पोस्ट ऑफिस/बैंक शाखा में उपभोक्ता द्वारा राशि का सीधा लेनदेन वर्जित होगा। डाकघर और बैंक शाखाएं उपभोक्ताओं को बैंक मित्र और पोस्टमैन के जरिये होम डिलीवरी के माध्यम से राशि का लेन देन करेगी। पोस्ट ऑफिस और समस्त बैंक शाखाओं के प्रबन्धक/मुख्य प्रबन्धक बैंक में कार्यरत स्टाफ और होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों का संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से अनुमति पत्र प्राप्त करेंगे। प्रधान मुख्य डाकघर और बैंक शाखाओं में प्रबन्धक और उसके उच्च स्तर के सभी अधिकारी बैंक शाखाओं व पोस्ट ऑफिस में आ सकते हैं। स्टाफ 33 प्रतिशत ही उपस्थित रह सकेगा। समस्त बैंक शाखाएं/पोस्ट ऑफिस सांय काल 6 बजे तक बन्द कर प्रबन्धक/स्टाफ का सांयकाल 7 बजे तक निवास स्थान पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सांयकाल 6 बजे के बाद बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस का अपरिहार्य कारणों से खुला रखना आवश्यक हो तो संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से पूर्व में ही अनुमति प्राप्त की जाएं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी के लगे हुए कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा। बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। होम डिलीवरी मे लगे हुए स्टाफ द्वारा मास्क का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को ही राशि का लेनदेन किया जाए। बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत स्टाफ एवं होम डिलीवरी में लगे हुए कार्मिकों द्वारा सेनिटाइजर, साबुन/हेण्डवॉश का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाए। होम डिलीवरी में कार्यरत स्टाफ को राशि लेने व देने के बाद उपभोक्ता और स्वयं के हाथों को सेनिटाइजर से साफ करना आवश्यक होगा। वर्तमान में लागू धारा 144 की पालना, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वार समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश एवं मेडिकल एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने पर बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस को बन्द कर दिया जाएगा तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अंधड़ एवं ओलावृष्टि से अमरुद की नर्सरियों में नुकसान

पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से कई गांव में लगी अमरूद की नर्सरियों में नुकसान हो गया, इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जाने वाले अमरूद के पौधे में कमी होने की संभावना है। करमोदा के कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि मथुरापुर, सूरवाल, करमोदा, दोंदरी आदि गांवों में नर्सरियों में अंधड़ एवं ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया है। 50त्न प्रतिशत से अधिक पौधों की नई फुटान टूटने से आगे की बढ़वार बाधित हो गयी है। ऐसे में नए बगीचे स्थापित करने वाले किसानों के लिए स्थानीय स्तर पर पौधों की उपलब्धता में कमी से महंगे दाम पर पौधे खरीदने की मजबूरी रहेगी। नर्सरी व्यवसाय से जुड़े 50 से भी अधिक युवा किसान प्रति वर्ष 10 से 15 लाख अमरूद के पौधे तैयार कर रहे हैं, जिन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बंधावल गांव की बागरिया ढाणी में हैंडपंप खराब

ग्राम पंचायत थडोली के बंधावल गांव के बागरिया ढाणी में लगा हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीण रामविलास बागरिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की समस्या बनी हुई हैं और महिलाओं को दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सेल्फी विद फेस कवर अभियान का हिस्सा बने

देश में चल रही कोरोना नामक वैश्विक महामारी से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य है। भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी मुरली गौतम ने बताया कि इसकी उपयोगिता व कोरोना से बचाव को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी भादरा ने विगत दिनों पूरे राजस्थान में सेल्फी विद फेस कवर अभियान का आगाज किया था। इसी क्रम में सवाई माधोपुर युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ के नेतृत्व में इस अभियान का हिस्सा बने और सोशल मीडिया पर मास्क लगाकर फोटो अपलोड कर लोगों को जागरूक किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने अभियान की सराहना करते हुए लॉकडाउन में सेवा कार्य करने व हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के भी निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बारिश-अंधड़ से जिले में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए

सवाई माधोपुर जिलेभर के विभिन्न क्षेत्र में गत 4 मई को तेज अंधड़-तूफान के साथ हुई बारिश ने किसानों की खेती, गरीबों के टीन-छप्पर, कच्चे मकान, पशुधन तथा जन-धन की भी भारी क्षति पहुंचाई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि शिवाड़-ईसरदा तथा खंडार क्षेत्र के अनेक ग्रामीण इलाकों में अब तक पिछले तीन-चार दिनों से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। कलेक्टर अविलम्ब बिजली आपूर्ति से ठप ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था सुचारु कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा, जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार तथा जिला प्रशासन से पत्र जारी कर मांग की है कि पूरे जिले भर में तुरंत गिरदावरी कराकर नाममात्र नहीं, बल्कि समुचित सहायता-अनुदान व क्षति-हानि का लाभ पीड़ितों को यथाशीघ्र दिलवाएं। जिलाध्यक्ष डॉ. मथुरिया ने सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं मेडिकलकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मी तथा आपातसेवा में लगे लोगों को सेल्यूट किया है। साथ ही जिले की सभी सीमाओं को कठोरता पूर्वक सील कर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा लगाने, आवश्यक कार्य से घरों से निकलने वालों, सब्जी-फलफ्रुट तथा आवश्यक वस्तुओं के रेहड़ी-ठेले लगाने तथा गली-मोहल्लों में जाकर बेचने वालो को बेवजह पुलिसकर्मियों की सख्ती अथवा सख्ती के नाम पर वसूली से निजात दिलाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पीपलवाड़ा स्कूल से बाथरूम के लोहे के गेट उखाड़ ले गए

लॉकडाउन के चलते बंद कस्बे के राउमावि में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर रात को कीमती सामान सहित बाथरूम के लोहे के गेट चुराकर ले गए। गुरुवार को स्कूल के अध्यापक विनोद गुप्ता ने दिन में स्कूल का ताला खोलकर रोजाना की तरह देखभाल करने पर शौचालय का किवाड़ गायब मिलने पर चोरी की घटना सामने आई। इसके बाद से ही कक्षा कक्षों और कार्यालय पर लगे तालों को देखा गया। प्रार्थना सभा पर लगा स्पीकर का माइक भी गायब था। पानी की टंकी टूटी हुई मिली तथा नलों की टोंटी को भी चोर चुराकर ले गए। अध्यापक ने बताया कि चोरों द्वारा रिकॉर्ड रूम का भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि स्कूल में गांव के भामाशाह द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन वे कैमरे बंद होने से चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। कार्यवाहक पीईईओ बृजमोहन बैरवा ने घटना के बारे में बौंली थानाधिकारी को अवगत करवाते हुए लिखित सूचना दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

तूफान से अवरुद्ध रास्तों को खोलने में जुटा वन विभाग

रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य में तूफान से उखड़े पेड़ों को रास्तों से हटाने का कार्य शुरू हो गया है। खंडार क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहनलाल गर्ग के नेतृत्व में वन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा युद्धस्तर पर यह कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य में तूफान के चलते करीब 50 पेड़ गिर गए थे। जिनसे अभयारण्य के कई रास्ते अवरूद्ध हो गए थे। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अभयारण्य के लाहपुर एरिया, नीला पट्‌ठा, आम चौकी, कुकराज की घांटी, गिलाईसागर क्षेत्र में तूफान से ज्यादा नुकसान हुआ है इन ईलाकों के कई रास्तों में पेड़ों के गिरने से वह अवरूद्ध हो गए है, जिन्हें पेड़ों को हटाकर सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे है।

आज शाम तक सभी रास्ते सुचारु होने की उम्मीद
क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि अभयारण्य के विभिन्न रास्तों में तूफान से उखड़े पड़े भारी भरकम पेड़ों को हटाने में वनकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे है। करीब 20 से अधिक वनकर्मियों की टीम इस कार्य में लगी हुई है। शुक्रवार शाम तक अभयारण्य की खंडार रेंज में गिरे पड़े पेड़ों से बाधित सभी रास्ते सुचारू होने की उम्मीद है।
अधिकतर रास्तों से चलता है बाघ : अभयारण्य की खंडार रेंज बाघों के लिए सबसे अनुकुलित एवं सुरक्षित क्षेत्र है। यहां अभयारण्य के लगभग एक चौथाई से अधिक बाघों का विचरण हमेशा बना रहता है। अभयारण्य का हर बाघ यहां अपना आशियाना बनाने के लिए तत्पर रहता है। विशेषज्ञों की माने तो इंसानों की तरह ही बाघ भी अधिकतर रास्तों में ही चलना फिरना पसंद करता है। यही कारण है कि वन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तूफान से रास्तों में गिरे पड़े पेड़ों का हटाने का कार्य जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forest department engaged in opening of roads blocked by storm




india news

अंधड़ से गेस्ट हाउस की सुरक्षा दीवार ढही

सीतामाता रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के अंधड में टीनशेड उडने के साथ ही सुरक्षा दीवार भी गिर गई। गेस्ट हाउस मालिक नवीन बबेरवाल ने बताया कि उनका सीतामाता रोड पर रणथंभौर टाइगर वेली पीजी हाउस बना हुआ है। अंधड टीनशेड सहित सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं गेट व अन्य सामान भी उडकर दूर चला गया। बुधवार को जब वे गेस्ट हाउस पर गए तो सब कुछ तहस नहस देखकर चकित रह गए। उन्होंने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते आर्थिक स्थिति पहले ही खराब चल रही है ।आलूदा में भी नुकसान बौंली| उपखण्ड के ग्राम अलूदा में बुधवार शाम को आये तेज अंधड़ में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई।सरपंच प्रेमदेवी मीना ने बताया कि अलूदा निवासी बंशीलाल मीना के पीएम आवास का निर्माण चल रहा था कि बुधवार शाम को आये तेज अंधड़ से मकान की एक दीवार ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही एईएन शेरसिंह मीना, ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह, पटवारी राजेश मीना, लेखा सहायक हेमराज मीना आदि मौके पर पहुँचे एवं नुकसान का आकलन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कुएं में टैंकर से पानी डलवाकर की सप्लाई

पेयजल के लिये साकड़ा(विश्वनाथपुरा)मे पेयजल के त्राही त्राही मची हुई थी।ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रामवीर मीना द्वारा गांव के हालात देखकर वहा गांव मे बने हुए कुँए मे टैंकर से पानी डलवाकर लोगों को राहत पहुंचाई गई है। तब भीमपुरा, विश्वनाथपुरा, श्रीनाथपुरा के वाशिंदों को पेयजल के लिये काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पानी के संकट के चलते लोग नियमित स्नान भी नहीं कर पाते है। ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि रामवीर मीना ने बताया की प्रशासन से इन गांवो मे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रेलवे स्टेशन के पास किराने की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार के समीप सिंधी कॉलोनी स्थित एक किराने की दुकान में गुरुवार अलसुबह आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब चार बजे दुकान से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। इस पर दुकान मालिक गोपाल सिंधी तुरंत मौके पर पहुचा तथा पुलिस और दमकल को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।दुकान मालिक गोपाल सिंधी ने बताया कि आग से दुकान में रखे दो फ्रीज, एक कूलर के साथ दुकान में रखा करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दी है। शिकायत में दुकान मालिक ने अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में आग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grocery store fire near railway station, millions of goods burnt to ashes




india news

आज बजरिया एवं शहरी क्षेत्र की ढाई घंटे बंद रहेगी बिजली

बिजली निगम द्वारा 33 केवी चकचेनपुरा, 11 केवी बजरिया तथा सिविल लाइन फीडर की बिजली लाइनों पर मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बजरिया एवं संबंधित शहरी क्षेत्र कॉलोनियों की बिजली सप्लाई ढाई घंटे बंद रहेगी। बिजली निगम के मानटाउन कनिष्ठ अभियंता कुशल कुमार गुर्जर ने बताया कि शटडाउन के दौरान बालमंदिर कॉलोनी, वीरेंद्र नगर, राजनगर, केशव नगर, ठींगला जटवाड़ा, गणेश नगर ए और बी, बजरिया, सिविल लाइन, इंदिरा कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, नगर परिषद, एमपी कॉलोनी, आईएचएस कॉलोनी, ग्रेन गोदाम रोड, गुलाब बाग, मीणा कॉलोनी, गौतम कॉलोनी, खेरदा, रेलवे डीएल एवं एनडीएस सप्लाई, धमून रोड, हम्मीर पुलिया, कच्ची बस्ती, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, जीनापुर आदि क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हाई वोल्टेज से बिजली उपकरण जले

टोडरा गांव की सिनेमा हॉल कॉलोनी के दर्जनों घरों में बुधवार देर रात को हाईवोल्टेज आने से बिजली उपकरण जल गए। पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से घरों में रखे टीवी, ट्यूबलाइट, कूलर, पंखे, फ्रीज समेत अन्य दर्जनों उपकरण जलकर खराब हो गए। गांव के विकास कुमार ने बताया कि खराब सप्लाई के कारण स्टेप्लाइजर में आग के साथ धुआं निकलने लगा। लॉकडाउन के चलते ग्रामीण उपकरण ठीक करने के लिए वे जिला मुख्यालय तक भी नहीं जा सकते हैं, जिससे ग्रामीणों का गर्मी के कारण हाल बेहाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

खरीद केंद्रों पर हुई दो हजार क्विंटल जींस की खरीद

राजफैड द्वारा बौंली क्रय विक्रय सहकारी समिति के तत्वावधान में बौंली एवं भाड़ौती में संचालित समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर तीन दिन में दो हजार क्विंटल जीन्स खरीदी जा चुकी है। 4 मई से खरीद शुरू की गई थी। 6 मई तक बौंली में 608 क्विंटल सरसो एवं 715 क्विंटल चना खरीदा गया। इसी प्रकार भाड़ौती के खरीद केंद्र पर 322 क्विंटल 50किग्रा सरसो, 235 क्विंटल चना एवं 73 क्विंटल गेंहू खरीदे गए है। जानकारी के अनुसार 4 मई लो पहले दिन जिन किसानों ने अपना माल खरीद केन्द्रों पर बेचा था उनमे से अधिकतर किसानों का पैसा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया गया है। इस सम्बंध में बौंली क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि खरीद केंद्रों पर पंजीकृत किसानों का माल खरीदा जा रहा है। 4 मई को अपना माल बेचने वाले किसानों में से अधिकतर किसानों के बैंक खातों में राशि भी हस्तांतरित कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of two thousand quintal jeans at procurement centers




india news

जीएसएस पहुंचे नायब तहसीलदार से जेईएन ने की अभद्रता, वीडियो वायरल के बाद गिरफ्तार

तहसील क्षेत्र में अंधड़ के चलते कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति अभी भी बहाल नहीं हो पाई है। जिम्मेदार लोगों द्वारा जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाने के कारण लोगों की समस्या बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला शिवाड़ कस्बे में देखने को मिला है। जहां पर नशे में धुत कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा ने नायब तहसीलदार के साथ बदतमीजी कर दी। उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है तथा पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया है। कनिष्ठ अभियंता की मेडिकल रिपोर्ट भी शराब के नशे की आई है। चौथ का बरवाड़ा नायब तहसीलदार सुरेश चंद शिवाड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का जायजा लेने गए थे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि कनिष्ठ अभियंता द्वारा क्षेत्र में बिजली जानबूझकर चालू नहीं की जा रही है।नायब तहसीलदार ने बताया कि इस पर जब वह ग्रामीणों के साथ जीएसएस गए तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत मिले तथा उनसे जानकारी करनी चाही तो उन्होंने नायब तहसीलदार को कह दिया कि आप यहां से चले जाएं।

सूचना मिली तो पुलिस पहुंची
नायब तहसीलदार ने बताया कि इस पर जब वह ग्रामीणों के साथ जीएसएस गए तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत मिले तथा उनसे जानकारी करनी चाही तो उन्होंने नायब तहसीलदार को बदतमीजी कर कह दिया कि आप यहां से चले जाएं। वे नायब तहसीलदार से काफी देर तक बदतमीजी करते रहे। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा आरोपित कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद कनिष्ठ अभियंता को जमानत पर रिहा किया है। वही गुरुवार शाम को कनिष्ठ अभियंता की मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल पाया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नायब तहसीलदार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीएम तथा कलेक्टर को सूचना दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEN commits indecency with Naib Tehsildar for reaching GSS, video arrested after viral