india news

तेरापंथ महिला मंडल ने 11 हजार राशि का सौंपा चेक

कोविड-19 के संकट के समय तेरापंथ महिला मंडल आदर्श नगर की ओर से अध्यक्ष सुशीला जैन, सुमन जैन, सुनीता, शिमला, धनलक्ष्मी आदि ने 11 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र को सौंपा। एसीईओ ने महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए सभी को प्रेरणा लेकर संकट के इस समय में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Terapanth Mahila Mandal handed over 11 thousand check




india news

मुस्तैदी से ड्यूटी देने वाले जवानों की तारीफ

एडीजी पुलिस सुनील दत्त एवं डीआईजी रेंज भरतपुर लक्ष्मण गौड बुधवार को सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीना, पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक लेकर जिले में लॉकडाउन-3 की पालना के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। एडीजी ने गंगापुर एवं बामनवास के जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र तथा जिले में सभी जगहों पर अनावश्यक लोग घरों से बाहर नहीं निकलें तथा निर्देशों एवं मेडिकल एडवाइजारी की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की। एडीजी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अन्य राज्यों से जिले में आने वाले तथा जिले से अन्य राज्यों में जाने के लिए प्रवासियों द्वारा किए गए ऑनलाइन पंजीयन तथा उनके मूवमेंट के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आने एवं जाने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग पूरी सतर्कता के साथ किए जाने, आने वालों को होम/संस्थागत क्वारेंटाइन किए जाने तथा इस संबंध में तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। इसी प्रकार बाहर से आने वालों को होम/संस्थागत क्वारेंटाइन किए जाने के बाद उनकी मॉनिटरिंग व निगरानी किए जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गंगापुर में जीरो मॉबिलिटी का लिया जायजा गंगापुर के प्रमुख मार्गों पर पहुंचकर जीरो मॉबिलिटी का जायजा लिया। उन्होंने मिनी सचिवालय, रेलवे स्टेशन, बजरिया क्षेत्र, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, न्यू मार्केेट, फव्वारा चौक, हायर सैकंडरी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया। लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की। पुलिस कार्मिकों की स्क्रीनिंग के निर्देश एडीजी एवं डीआईजी ने फव्वारा चौक पर ड्यूटी पर तैनात आरएसी एवं पुलिस के जवानों से वार्ता की। पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी से लगातार ड्यूटी देने पर पर उनके कार्य की सराहना की। साथ पुलिस अधीक्षक से पुलिस कार्मिकों की स्क्रीनिंग करवाने तथा सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए कमेटी गठित

निजी स्कूलों के राज्यस्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की जिला कार्यकारिणी ने कोरोना महामारी से सजगता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा एवं जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ब्लॉकवार संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। जिला स्तरीय कमेटी में आचार्य लोकेंद्र शर्मा संरक्षक तथा अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा, मुमताज अहमद, कमलेश शर्मा, राजेश शर्मा, महेंद्र जैन गोविंद पाराशर, जितेंद्र गौत्तम आदि सदस्य रहेंगे। ब्लॉकों में सवाई माधोपुर से पदम सिंह आमेरा व उमेश शर्मा, खंडार से अरविंद जैन व राजेन्द्र मथुरिया, चौथ का बरवाड़ा से सत्यनारायण शर्मा व मोनू खांडल, गंगापुर सिटी से अवधेश जैमिनी व नीटू सिंह धाबाई, बौंली से महावीर सिंह नाथावत व सूरज मल वैष्णव, बामनवास से ज्ञान सिंह गुर्जर व सुमेर सिंह, मलारना डूंगर से महेश शर्मा व रमेश शर्मा को क्रमशः संयोजक व सह संयोजक बनाया गया है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक एवं सजग करना है। प्रतियोगिता में कोरोना महामारी विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होंगी। प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भाड़ौती में गुटखे-बीड़ी की कालाबाजारी पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

सवाई माधोपुर जिला ओरेंज जोन में है। इसमें प्रशासन ने किराना सब्जी सहित रसद सामग्री की दुकानों के अलावा अन्य दुकान खोलने की अनुमति देकर लोगों को राहत दी थी। लेकिन गुटखे व बीड़ी पर अभी भी रोक बरकरार है। उसके बावजूद भी कस्बे में गुटके एवं बीड़ी सिगरेट पर पूर्णतया रोक नहीं लगी। जमाखोर बीड़ी गुटखे की कालाबाजारी कर जमकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ग्रामीण राजू मीणा, जामवंत भाड़ाैती, अक्की मीना, राजेश मीना व बृज लाल मीणा सहित ग्रामीणों ने बताया कि बड़े व्यापारी रात में चोरी चुपके जिले एवं जिले के बाहर से गुटखे व बीड़ी के कार्टून लाते हैं और ग्रामीणों को बेचने की बजाय छोटे दुकानदारों को अधिक भाव में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। छोटे दुकानदार बीड़ी गुटखे तीन चार गुना अधिक राशि वसूल कर ग्रामीणों को बेच रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार 10 रुपए की मिलने वाली मिराज जर्दा 100 रुपए में बेच रहे हैं तथा 5 रुपए का गुटखा 30 एवं स्पेशल बीड़ी का बंडल 20 रुपए में मिलता था उसको 50 रुपए तक का बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक तरफ प्रशासन ने बीड़ी गुटखों पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है। लेकिन व्यापारी प्रशासन की आंख में धूल झोंककर धड़ल्ले से गुटखे बीड़ी की कालाबाजारी कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विधायक ने मृतका व घायल के परिजनों का बंधाया ढाढ़स

खंडार विधायक अशोक बैरवा ने अंधड़ व ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।विधायक अशोक बैरवा ग्राम पंचायत पाली के धर्मपुरी, सेंवती, सतरामील सहित विभिन्न गांवों में पहुंचे तथा अंधड़ एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सतरामील गांव में तूफान से मकान की छत ढह जाने से एक ही परिवार के घायलों एवं मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया। साथ ही सरकार एवं प्रशासन से उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक अशोक बैरवा ने बताया कि मृतिका के परिजनों को राज्य सरकार से शीघ्र ही सहायता राशि दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अंधड़ व ओलावृष्टि प्रभावित गांवों के संबंधित सभी पटवारियों को नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट भिजवाने के लिए पाबंद कर दिया है। इस मौके पर खंडार ब्लॉक अध्यक्ष चतर सिंह राजावत, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा, सहायक अभियंता विद्युत अशोक कुमार मीणा, पाली सरपंच राजेश मीणा, विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेंद्र मीणा, जीएसएस अध्यक्ष राजेश बैरवा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।छाण मंडी में लॉकडाउन के नियमों की पालना की अपील
विधायक अशोक बैरवा ने छाण मंडी का भी दौरा किया। इस दौरान गेंहूं के सरकारी कांटे का जायजा लिया। साथ ही कांटे पर कार्यरत स्टाफ एवं किसानों से लॉकडाउन एवं सोश्यल डिस्टेंस की पूरी पालना करने तथा मुंह पर हर समय मास्क लगाने की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन में दो माह का किराया किया माफ

भगवतगढ़ |कोरोना संकट काल मे एकदूसरे की मदद करना मानवता का तकाजा है। सेवानिवृत्त गिरदावर लड्डूलाल तिलकर ने लॉकडाउन के चलते एक निजी विद्यालय के शिक्षक एवं अपने किराएदार का 2 माह का मकान किराया माफ कर दिया है। तिलकर ने उनके मकान में सपरिवार किराए से रह रहे गौत्तम सर, जो की स्थानीय निजी विद्यालय में अध्यापक है। उनका दो महीने का मकान किराया 4500 रु कोरोना की वजह से माफ किया। लोगों को तिलकर से प्रेरणा लेते हुए कोरोना के इस संकटकाल में ज़रुरतमंद की मदद करनी चाहिए।
शिक्षकों ने वापसी की अनुमति मांगी
सवाई माधोपुर|राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मुख्यालय के बाहर फंसे शिक्षकों की वापसी के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की है। जिला प्रवक्ता महेश सेजवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जिला छोड़कर बाहर गए शिक्षक वापस नहीं लौट पा रहे हैं, जिससे लॉकडाउन के चलते शिक्षकों की मुख्यालय वापसी नहीं हो पाई है। सभी शिक्षक कोरोना से लड़ाई में अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें जिलों से कार्यस्थल मुख्यालय पर वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग मोहन लाल शर्मा, महेश सेजवाल, शफीक खान, हनुमान शर्मा आदि पदाधिकारियों ने की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान ना दें

कस्बे के बाजार में बुधवार को उप जिला कलेक्टर मनोज वर्मा ने दौरा कर लॉकडाउन पालना की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने दुकानदारों से मास्क लगाकर रहने तथा बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने के निर्देश दिए । इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को दूर दूर खड़ा करने व भीड़ नहीं होने देने की बात भी कही । उप जिला कलेक्टर में सभी लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील भी की। इस अवसर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

खंडार में हलवाईयों ने प्रशासन पर लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप

उपखंड मुख्यालय खंडार के हलवाई बुधवार को खंडार उपजिला कलेक्टर रतनलाल अटल से मिले। इस दौरान हलवाइयों ने उनको अपनी समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही लॉकडाउन की पालना में प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप भी लगाया। कस्बे के हलवाइयों ने एसडीएम को बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है उनकी दुकानें बंद है तथा वह सरकार एवं प्रशासन के हर तरह के आदेश का घर पर रहकर पालन कर रहे है। लेकिन कुछ दिनों से कस्बे के कई हलवाइयों द्वारा सांठ गांठ कर अपनी दुकानें खोली जा रही है। ऐसे में वह रोजगार कर रहे है तथा हम कई दिनों से बेरोजगार घर बैठे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में प्रशासन की यह पक्षपातपूर्ण नीति है। उन्होंने कहा कि कस्बे में अगर दुकानें खाेलनी है तो सभी हलवाइयों की खुलेगी और नहीं खाेलनी है तो नियमानुसार किसी की भी नहीं खुलनी चाहिए। हलवाइयों ने एसडीएम से उनकी दुकानें खोलने के संबंध में आदेश प्रदान करने की मांग की। एसडीएम ने लॉकडाउन के दौरान परमिशन देने से साफ इंकार कर दिया। इससे पहले हलवाई खंडार थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह तथा इसके बाद खंडार तहसीलदार देवी सिंह से भी मिले थे। लेकिन तहसीलदार द्वारा उन्हें एसडीएम से इस संबंध में मिलने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
लाॅकडाउन की पालना करें

मलारना डूंगर | कस्बे के शहर काजी अब्दुल करीम ने मुस्लिम समाज के लोगों से लॉकडाउन की पालना करने का आग्रह किया है । अब्दुल करीम ने बताया इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर आए बाजार में अनावश्यक खरीददारी नहीं करें तथा भीड़ भी नहीं करें ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बेमौसम बारिश से रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य के सूखे पड़े प्राकृतिक जल स्रोतों में आया पानी

प्रकृति के राैद्र रूप के चलते क्षेत्र में पिछले चार दिनों से अंधड़, तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही के बीच रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य से सुखद समाचार मिला है। यहां पिछले कई दिनों से सूखे पड़े प्राकृतिक जलस्स्रोतों में बेमौसम बारिश का पानी आ जाने से वन अधिकारियों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं वन्य जीवों के लिए इस भीषण गर्मी में इससे सुखद समाचार दूसरा नहीं हो सकता। खंडार क्षेत्रीय वनाधिकारी माेहनलाल गर्ग ने बताया कि पिछले तीन चार दिन से क्षेत्र में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से अभयारण्य में कई दिनों से सूखे पड़े कई जलस्स्रोतों में पानी की भारी आवक हुई है। इससे अभयारण्य के जलस्स्रोतों में काफी मात्रा में पानी आ गया है। इसके चलते वन्य जीवों को अपने अपने ठिकानों पर इस भीषण गर्मी में पर्याप्त पीने का पानी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यह अभयारण्य के बाघ एवं अन्य वन्य जीवों के लिए सुखद समाचार है। हालांकि पूर्व में भी वन विभाग द्वारा अभयारण्य में वन्य जीवों के पेयजल के लिए माकूल प्रबंध निश्चित स्थानों पर कर रखे थे। यहां प्रतिदिन टैंकरों एवं कुएं बावड़ियाें से इंजन व मोटर आदि चलाकर प्रतिदिन पाइंटों पर पानी भरा जाता था। लेकिन अब प्राकृतिक जलस्स्रोतों में बारिश का पर्याप्त पानी आ जाने से काफी हद तक राहत मिलेगी। छाने लगी हरियाली अभयारण्य में बेमौसम अच्छी बारिश से हरियाली छाने लगी है और अभयारण्य का वातावरण भी मनोरम होने के साथ साथ जंगल का नजारा भी अब करवटें लेता नजर आ रहा है। वहीं भीषण गर्मी में सुरक्षित ठिकानों पर जमे बाघ एवं अन्य वन्य जीव भी अब खुले में चहल कदमी कर प्रकृति का आनंद लेते नजर आ रहे हैं क्योंकि बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। तूफान से गिरे कई पेड़ क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में भयंकर तूफान के चलते अभयारण्य में करीब 40 से 50 पेड़ ही गिरे है, क्योंकि खंडार रेंज वन क्षेत्र में सघन वन (पास पास पेड़) होने के चलते तूफान का वेग कम रहता है। इस कारण अभयारण्य में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कई स्थानों पर रास्ते भी अवरूद्ध हो गए हैं। जिन्हें पिछले दो दिन से वन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा रास्तों में गिरे पड़े पेड़ों को हटाकर सुचारू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभयारण्य क्षेत्र के लाहपुर एरिया, नीला पट्‌टा, आम चौकी, कुकराज की घांटी, गिलाईसागर क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान किसी भी वन्य जीव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Unseasonal rains brought water into the drought-hit natural water sources of Ranthambore National Sanctuary




india news

चकेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में किसानों को ऑनलाइन ऋण वितरित

कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों खरीफ की फसल के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 प्रतिशत पूर्व के लोन में वृद्धि कर ऋण वितरण किया जा रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति चकेरी के अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि किसानों को दिए जाने वाला यह ऋण ब्याज मुक्त है। मूल ऋण की वसूली नवंबर दिसंबर माह में की जाएगी। ओलवाड़ा समिति के सचिव चरत लाल मीणा एवं चकेरी सहकारी समिति के सचिव ओम प्रकाश योगी ने बताया कि चकेरी में 135 किसानों को एवं ओलवाड़ा में 125 किसानों को ऋण वितरण किया जा चुका है। किसान का अंगूठा प्रमाणित होने के बाद ही ऋण वितरण किया जा रहा है। ओलवाड़ा सहकारी समिति में कुल किसानों का 5761800 तथा चकेरी में 6422400 लाख का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online loan disbursed to farmers in Chakeri Village Service Cooperative Society




india news

चमगादड़ों को मारने वालों पर होगी कार्रवाई

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान, जयपुर अरिन्दम तोमर ने चमगादड़ों को मारने व भगाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई के मुख्य वन संरक्षकों को निर्देश दिए हैं। साथ ही चमगादड़ों के विरुद्ध आमजन में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए समझाइश करने के निर्देश भी दिए हैं। तोमर ने आदेशों में बताया कि कुछ रिपोर्टों में चमगादड़ों को इस बीमारी के लिए जिम्मेदार बताया गया है, जिसके कारण आमजन में चमगादड़ों के प्रति प्रतिशोध की भावना बनी है। चमगादड़ प्रकृति में परागण, बीज संवाहक एवं अन्य कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इस प्रकार की प्रमाणित शोध भी अब तक नहीं हुई है, जिसमें चमगादड़ों को वायरस का कारक माना गया हो। ऐसी परिस्थितियों में आमजन में चमगादड़ों के विरुद्ध फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए समझाइश की जाए। यदि चमगादड़ को मारने व भगाने आदि का कोई प्रकरण सामने आने पर नियमानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चौथ का बरवाड़ा में तीसरे दिन भी सामान्य नहीं हो पाई बिजली आपूर्ति, जल संकट भी गहराया

चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार शाम को आए तेज अंधड़ से सबसे अधिक नुकसान बिजली निगम को हुआ है। तहसील क्षेत्र में करीब 1500 बिजली के पोल टूट जाने के कारण बुधवार को तीसरे दिन भी बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी जल वितरण व्यवस्था को लेकर हो रही है। बिजली नहीं आने से जलदाय विभाग के नलकूप नहीं चल पाने के कारण तहसील क्षेत्र में जबरदस्त पेयजल किल्लत हो गई है। हालांकि बिजली निगम ने मंगलवार को कस्बे के कुछ भाग में बिजली आपूर्ति बहाल कर पानी की मोटर चालू करने का प्रयास किया लेकिन बुधवार को पूरे दिन बिजली नहीं आने से लोगों को समुचित जलापूर्ति नहीं हो पाई। कई मोहल्ले में तो चार दिनों से पानी नहीं आ पाया है। ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति और भी विकट है। यहां पर बिजली की सप्लाई कब होगी, इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के साथ जानवरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली निगम के अभियंताओं ने बताया कि क्षेत्र में समुचित बिजली आपूर्ति के प्रयास लगातार जारी है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत में चौथ का बरवाड़ा में बिजली के तारों पर आ रहे पेड़ों को काटने का अभियान चला दिया है।
अवैध कनेक्शनों पर जलदाय विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
शिवाड़|ग्राम पंचायत टापुर के एचेर गांव में पाइप लाइनों में हो रहे अवैध कनेक्शनों पर जलदाय विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों को गर्मी के इस तीखे तेवर में पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। खास बात यह है कि पीने के पानी के लिए मात्र एक हैंडपंप होने से एकत्रित भीड़ से कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नही हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि फ्लोराइड पानी से राहत दिलवाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पाइप लाइनों में हो रहे अवैध कनेक्शनों के कारण टंकियों में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है। विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही करने के लिए कई बार अवगत भी करा दिया। अधिकारी कभी आज तो कभी कल की बात कहकर पिछले एक माह से टरका रहे हैं। अवैध कनेक्शन हटवाने की कार्रवाई शीघ्र करेंगे क्षेत्र में पानी पीने के योग्य लगा एक हैंडपंप या दूर दराज के कुएं से ही पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही करवाने की मांग की है जिससे टंकियों में पानी का भराव हो सके। दूसरी ओर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रघुवीर सिंह ने बताया कि पाइप लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electricity supply could not be normal in Chauth's third day in Barwara, water crisis also deepened




india news

दिवाड़ा में घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म

थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाड़ा गांव की एक विवाहिता ने इसी गांव के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया है ।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 5 मई की मध्यरात्रि आरोपी पप्पू नाथ अकेलेपन का फायदा उठाते हुए मकान में घुस गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर पप्पू नाथ ने उसका हाथ पर दराती से चोट मारी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं

पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत के स्वदेशी संकल्प अभियान के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को स्वदेशी अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक उपयोग में लेने का आग्रह किया। प्रभारी मोहनलाल कोशिक ने बताया कि स्वदेशी सप्ताह के दौरान जिले के लगभग 500 परिवारों ने स्वदेशी की शपथ ली। साथ ही अपील करते हुए बताया कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के साथ देश को समृद्ध बनाना है तो हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा। युवा जिला प्रभारी रजत भारद्वाज ने अपेक्स रणथम्भौर सेविका के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष शर्मा सहित अन्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं की पुस्तक भेंट की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लॉकडाउन में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए घर पर रहने तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शेषा में सरसों व चने के समर्थन मूल्य के कांटे का शुभारंभ

ग्राम पंचायत शेषा के ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को सरसों व चने की समर्थन मूल्य के कांटे का शुभारंभ किया गया। शेषा सरपंच एवं जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने तुलाई यंत्र का पूजन कर एवं फीता काटकर समर्थन मूल्य कांटे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक गिर्राज प्रसाद कोठारी, उपाध्यक्ष मुख्त्यार खान व सहायक व्यवस्थापक बत्ती लाल मीणा सहित आसपास के किसान भी मौके पर मौजूद रहे। ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक अलीमुद्दीन ने बताया कि राजफैड द्वारा खरीदे जा रहे सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए व चने का समर्थन मूल्य 4875 रुपए निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य कांटे पर किसानों की 1 हेक्टर पर 18 क्विंटल एवं एक किसान की अधिकतम 40 क्विंटल की खरीद की जायेगी। किसानो को आवश्यक दस्तावेज लेकर ईमित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बौंली में खुल रही गैर अनुमत दुकानें, बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की बौंली में पूरी तरह पालना नहीं हो रही है। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा धारा 144 लगा रखी है लेकिन बौंली में सरेआम धारा 144 की धज्जियां उड़ रही हैं। बाजार में कई गैर अनुमति वाली दुकानें खुल रही हैं। जिसके कारण बाजार में लोगों की भीड़ रहती है। भीड़ के दौरान न तो दुकानदार सोसल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हैं और न ही स्वयं ग्राहक पालना करता है। कई गैर अनुमत दुकान वाले दुकानदार भी उनको अपनी दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने से परेशान हैं। ऐसे में आर्थिक परेशानी के मध्यनजर वे लुकाछिपी कर अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते है। लेकिन पुलिस के डर से भी वे लोग भयभीत नजर आते हैं। बौंली में नाई, फुट वीयर, रेडीमेड, कपड़े, रेस्टोरेंट्स, ढाबा, मिष्ठान भंडार आदि कई प्रकार की दुकानों को अनुमति नहीं है। जिसके कारण संबंधित दुकानदार आर्थिक परेशानी को लेकर परेशान है। ऐसे दुकानदारों ने प्रशाशन से रोजाना कुछ घंटे तक के लिए उन्हें दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है। कुछ व्यापारियों ने तो दुकान खोलने की अनुमति को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था। कुछ दुकानदारों का कहना है कि जिन दुकानदारों को जिन सामान के बेचने की अनुमति मिली है उसकी आड़ में अन्य सामान भी बेच रहे है। ऐसे में गैर अनुमत श्रेणी के दुकानदारों ने दुकान खोलने की अनुमति की माग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

देवली गांव नवीन पीएचसी में स्टाफ लगाया

उपखंड के देवली गांव उप स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सवा माह पूर्व नवीन क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के मद्देनजर तीन कार्मिकों को अतिरिक्त कार्य दिया गया है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर देवली गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक कार्यालय में पदस्थापित साधना मीणा एनएचवी को समस्त रिपोर्टिंग एवं कोल्ड चेन कार्य में,मांगीलाल खटीक बीएचएस को आशाओं से संबंधित कार्य एवं आशा सॉफ्ट तथा रासबिहारी शर्मा बीएनओ को पीसीटीएस एवं ओजस कार्य को करने के लिए नियुक्त किया है। नवीन क्रमोन्नत पीएचसी देवली गांव अंतर्गत देवपुरा, बोयडा कासीर,पनवाड़, एवं सावतगढ़ को शामिल किया गया है। आगामी आदेशों तक देवली गांव पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की मासिक बैठक ब्लॉक कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। टीकाकरण हेतु वैक्सीन ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जैसलमेर में फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप से छेड़छाड़, धमाका, तीन की मौत

जैसलमेर जिले में रामदेवरा के पास काहला फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार रात स्क्रैप में पड़े जीवित बम से छेड़छाड़ के बाद धमाका हाे गया। इसमें तीन लाेगाें की माैत हाे गई। धमाके से मगाराम (32), फगाराम (31) और भूराराम (33) के शरीर के चीथड़े उड़ गए। जानकारी के अनुसार ये तीनों व्यक्ति डेलासर में चारे की टाल से चारा भरवाकर ट्रैक्टर-ट्राॅली से वापस टेकरा की तरफ जा रहे थे। लॉकडाउन के दौरान सभी सड़क मार्ग बंद होने के कारण ये काहला फील्ड फायरिंग रेंज में कच्चे सड़क मार्ग से निकल रहे थे। इस दाैरान फील्ड फायरिंग रेंज के पास पड़े स्क्रैप के ढेर से ये छेड़छाड़ करने लगे। इसी दाैरान बम फट गया। धमाके की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और रामदेवरा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह मय स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scrap tampering, explosion, three killed in Jaisalmer field firing range




india news

गंगापुर में तीन दिन में तीन बार बदला बाजार खुलने का समय

लाॅकडाउन में भीलवाड़ा जिले में कई जगह आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने के आदेश हैं। लेकिन गंगापुर के व्यापारियों में बार-बार बदलते आदेश से व्यापारी असमंजस में हैं। तीन दिन में अधिकारियों ने तीन आदेश जारी कर दिए।
पहले दिन 4 मई को उपखंड अधिकारी ने सुबह 7 से 11:30 बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया था। उस दिन 1 घंटे बाद ही बाजार बंद करवा दिया। फिर कलेक्टर के आदेश पर 10 बजे से 5 बजे तक बाजार खुला। दूसरे दिन यानी 5 मई को बाजार 10 से 5 बजे तक खुला। बुधवार काे फिर आदेश बदल दिया।
बाजार 7 से 11 बजे तक खोलने के लिए कहा। कुछ व्यापारियाें ने इसी समय पर दुकानें खाेलीं ताे कई दुकानें बंद ही रहीं। लगातार बदलते आदेश से ग्राहक भी नहीं आ रहे।

जाेधपुर से मध्यप्रदेश लाैटते श्रमिकाें काे कराया भाेजन

कोशीथल के देवीलाल सालवी ने मंगलवार रात जाेधपुर से मध्यप्रदेश के रतलाम जा रहे 13 लाेगाें काे भाेजन कराया। बिजली ग्रिड के पास देवीलाल की पंक्चर की दुकान है। मंगलवार रात करीब 9 बजे वहां रतलाम जिले के भभाना गांव के लाेग पहुंचे। इनमें शामिल बच्चे भी भूखे थे। देवीलाल ने सभी के लिए भाेजन का प्रबंध किया। रात 11 बजे इन लाेगाें ने भोजन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Time to open market in Gangapur changed thrice in three days




india news

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दो थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

कोरोना वायरस के प्रकोप बुधवार को दो और कॉलोनियों में पहुंच गया। सदर व बजाज नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण बुधवार को गांधी नगर स्थित राजकीय आवास और सदर इलाके में हसनपुरा स्थित लोको कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
कमिश्नरेट के 4 थाना रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और 29 थाना इलाके में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। मुहाना के गणपत विहार में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बुधवार रात को यहां कर्फ्यू लगा दिया गया।
परकोटे के कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस 15 ड्रोन से सघन और तंग गलियों में भी निगरानी कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी लोगों की आवाजाही और सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन उल्लंघन पर 111 वाहन जब्त, 16 गिरफ्तार

कोरोना लॉकडाउन के दौरान बुधवार को उल्लंघन करने पर 111 वाहन जब्त कर लिए और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बिना अनुमति मिष्ठान भंडार आदि दुकानें खोलने पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर लिए। जो अब तक बढ़कर 330 हो गए। पुलिस ने शहर में लॉक डाउन की पालना करने के लिए दिन 448 और रात में 118 जगह पर नाकाबंदी प्वाईट लगा रखे है। पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अब तक 15962 वाहन जब्त लिए और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 840 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

निगम पैचवर्क-नालों की सफाई कराएगा...2000 मजदूर लगेंगे

लॉकडाउन में मजदूरों की स्थिति बदतर होने लगी है और परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में निगम मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी में है। पहले चरण में 2 हजार मजदूरों से नाले साफ कराए जाएंगे और सड़क मरम्मत का काम करवाया जाएगा। निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने जोन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नगर निगम में सांगानेर, मानसरोवर, मोतीडूंगरी, सिविल लाइन, विद्याधर नगर, हवामहल ईस्ट व हवामहल वेस्ट जोन और आमेर में करीब 250 काम चिन्हित कर लिए हैं। इधर, हैरिटेज निगम में ओएसडी मोनिका सोनी का कहना है वाॅल सिटी का ज्यादातर एरिया कर्फ्यू ग्रस्त है। पेचवर्क अाैर नालियाें की सफाई के काम हैरिटेज निगम में भी हाेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता को गर्भपात की मंजूरी

हाईकोर्ट ने गैंगरेप मामले मेंं नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात की मंजूरी देते हुए अलवर सीएमएचओ को कहा वे तीन विशेषज्ञ डॉक्टर्स का बोर्ड बनाकर पीड़िता की जांच करें। यदि पीड़िता गर्भपात के लिए सक्षम हो तो तत्काल उसका गर्भपात किया जाए। साथ ही अदालत ने पीड़िता भ्रूण को भी डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। जस्टिस एके गौड़ ने यह आदेश पीड़िता की पिता के जरिए दायर याचिका पर दिया। याचिका में कहा कि पीड़िता के भाई ने 23 मार्च को अलवर के तिजारा पुलिस थाने में पीड़िता के अपहरण व गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि कुछ लड़कों ने पीड़िता के साथ कई महीने से दुष्कर्म किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में शराब की दुकान खाेलने को हाईकोर्ट में चुनौती

लॉकडाउन मेंशराब की दुकाने खोलने के फैसले को पीआईएल के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। अधिवक्ता निखिलेश कटारा की पीआईएल में सीएस, एसीएस होम, संयुक्त आबकारी सचिव व आबकारी आयुक्त को पक्षकार बनाया गया है। पीआईएल में कहा सरकार ने 2 मई के आदेश से दौरान शराब की दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री करने की स्वीकृति दी है। लेकिन राज्य सरकार का यह फैसला डब्ल्यूएचओ की कोविड: 19 के संबंध में जारी गाइडलाइनों का उल्लंघन है। डब्ल्यूएचओ ने गाइड लाइन में कोविड: 19 को फैलने से रोकने के लिए सोश्यल डिस्टेंसिंग की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कार सवार नाका तोड़ भागे, पुलिस ने 8 किमी पीछा कर पकड़ा

मानसरोवर थाना इलाके में शाम करीब साढ़े छह बजे शराब के नशे में धुत कार सवार दो युवक नाकाबंदी तोड़कर भागे। जिनका आठ किलोमीटर तक पीछाकर पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बताया कि वरूण पथ पर एक कार लहराती हुई तेज रफ्तार में आती दिखी। जिसे रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए तो बदमाशों ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात कांस्टेबल नेमीचंद और घासीराम ने बदमाशों की कार का पीछा किया और इस्कॉन मंदिर के पास उन्हें पकड़ा।
इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा बाइकों के भी टक्कर मारी। हालांकि किसी के चोट नहीं आई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों नशे में धुत है। इस कारण उनसे अधिक पूछताछ नहीं हो सकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

वकीलों को आर्थिक सहायता के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान काेविड-19 में लॉकडाउन के हालात को देखते हुए जरूरतमंद वकीलों को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए अावेदन करने की अंतिम तिथि गुरुवार को है। उधर, आर्थिक सहायता की राशि केवल 5 हजार रुपए होने व चुनिंदा वकीलों को ही देने का विरोध शुरू हो गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया एडवोकेट्स वेलफेयर एंड कमेटी फॉर दी स्टेट ऑफ राजस्थान की बैठक में प्रदेश के सभी जरूरतमंद वकीलों को पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया गया था। बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई ही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बॉडी बनी नहीं और आरटीओ में यूरो-4 की रोडवेज बसों का रजिस्ट्रेशन हो गया

बिना बॉडी बने आरटीओ अफसरों द्वारा यूरो-4 की 331 रोडवेज बसों का रजिस्ट्रेशन का मामल आया है। बसों का रजिस्ट्रेशन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लॉकडाउन में यूरो-4 के वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई परमिशन में किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए एआरआ ई से प्रमाणित बाॅडी निर्माता कंपनी का सर्टिफिकेट और आरटीओ निरीक्षकों की भौैतिक सत्यापन रिपोर्ट जरूरी है, लेकिन आरटीओ निरीक्षकों ने बिना बाॅडी बने बसाें की ओके रिपोर्ट जारी कर दी और कंपनी ने सर्टिफिकेट भी दे दिया।

कंपनी बाॅडी काेड के तहत बसों में सीट, लंबाई, ऊंचाई, चौडाई निर्धारित मापदंड के तहत बनाती है। इसमें खरी उतरने पर बस का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, लेकिन इसमें फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बसों का रजिस्ट्रेशन कर दिया। कोर्ट और सडक परिवहन मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति नहीं दी थी। दूसरी ओर, यूरों-4 की बसों का लॉकडाउन में रजिस्ट्रेशन का बस ऑपरेटर्स ने विरोध किया है। ऑपरेटर्स का आरोप है नियम-कायदे एक होने के बाद भी अफसर भेदभाव कर रहे हैं। ऑपरेटर्स ने उनकी बसों के भी इसी तरह से रजिस्ट्रेशन करने की मांग की है।
मुझे जानकारी नहीं है
मैंने तो बसों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ निरीक्षक की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट और बाबू की ओर से दस्तावेज की जांच के बाद किया है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं की बसों की बॉडी नहीं बनी। -दयाशंकर गुप्ता, डीटीओ यात्री वाहन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान संक्रमित, दिल्ली जमात में तैनात थे

प्रदेश में घर वापस लौटे प्रवासी कोरोना भी साथ लाए। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से जालाेर के वीराणा-सायला तथा रायथल गांव में लाैटे तीन प्रवासी काेराेना से पीड़ित मिले। जालोर जिले में पहली संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश के 30वें जिले में यह महामारी पहुंच गई है। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवान संक्रमित मिले। इन जवानाें ने गत माह दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद सहित तब्लीगी जमात की गतिविधियों वाले क्षेत्र में ड्यूटी की थी। दिल्ली पुलिस के तीन जवानों के संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को 57 जवानों को जोधपुर में भेजा गया था। उधर, देश में बुधवार काे लगातार तीसरे दिन तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया। देश में अब तक 52,782 लाेग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में 89 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी 1703 तक पहुंच गया है। कोरोना का गढ़ बने महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को 769 नए मामले सामने आए। यहां 10,527 संक्रमित हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा 80 नए संक्रमित जोधपुर में मिले
प्रदेश में बुधवार काे जयपुर, जाेधपुर, सवाईमाधाेपुर और कराैली में एक-एक माैतें हुई और 159 नए राेगी मिले। अब यहां कुल 3317 मरीज हाे गए हैं, जबकि कुल 93 माैतें हाे चुकी हैं। जयपुर में 43 राेगी मिलने के साथ ही कुल 1090 मरीज हाे गए। यहां अब तक 51 माैतें हाे चुकी हैं। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवानों सहित 80, अजमेर में 5, अलवर में 3, भरतपुर में एक, चित्ताैड़गढ़ में एक, धाैलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, जालाेर में 3, झालावाड़ में 3, कराैली में एक, पाली में 12, राजसमंद में एक, सवाईमाधाेपुर में एक, सीकर में एक नया मरीज मिला। जोधपुर में बीएसएफ परिसर सील कर दिया गया है। जालाैर में राेगी मिले तीनों प्रवासी पिछले कुछ दिन में भाग कर वीराणा-सायला तथा रायथल गांव पहुंचे थे। उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है। दाेनाें गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएसएफ जवानों के संक्रमित मिलने के बाद संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के भी रैंडम सैंपल लिए गए।




india news

अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाएं सील होंगी, गृह विभाग के स्तर पर ही जारी हाेगा आने-जाने का पास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। गहलोत ने बैठक में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना पाॅजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में गत तीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं।

इसको देखते हुए सीमाएं सील करने का फैसला किया गया है। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोग प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे। संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर ही कोई व्यक्ति राज्य में प्रवेश कर सके, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
गृह विभाग के स्तर पर ही जारी हाेगा आने-जाने का पास
गहलोत ने निर्देश दिए कि मुख्य सचिव अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित करें कि राजस्थान में आने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में अनुमति श्रेणी के उन्हीं लोगों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी, जो इसकी सभी शर्तें पूरी करेंगे तथा राजस्थान की पूर्व सहमति भी प्राप्त करेंगे। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पात्रता पूर्ण करने वाले व्यक्ति को जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर स्वीकृति गृह विभाग के स्तर पर जारी हाेगी।

अन्य कोई अधिकारी इसके लिए अनुमति नहीं दे सकेगा। अगर किसी ने अनुमति दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। केवल मेडिकल इमरजेंसी एवं परिवार में मृत्यु के मामलों में राज्य के कलेक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे। इसकी सूचना भी उसी दिन राज्य के गृह विभाग को देनी होगी। गहलोत ने निर्देश दिए कि विदेश से आने वाले व्यक्ति जहां भी लैंड करेंगे, उन्हें वहीं पर क्वारैंटाइन किया जाएगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(फाइल फोटो) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।




india news

मैं हौसला कैसे छोड़ता, आईसीयू में 92 साल के ‘जवान’ थे और 4 साल की योद्धा भी

(महेश शर्मा). कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबकुछ निगेटिव ही नहीं है। जयपुर में अब तक 506 से ज्यादा लोग काेरोना को हरा चुके हैं। इनमें से 361 डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। यानी हौसला रखेंगे और डॉक्टर की बात मानेंगे तो काेरोना की हार तय है। कोरोना को हराने वाले लोगों में राजापार्क के राजन कालरा (36) भी हैं। महामारी को हराकर 4 दिन पहले निगेटिव रिपोर्ट के साथ ‘बेहद पॉजिटिव’ होकर लौटे कालरा ने भास्कर से काेरोना होने से महामारी से अपनी लड़ाई तक साझा की।
खुद को आज्ञाकारी लड़के की तरह डॉक्टरों को समर्पित कर दो, कोरोना हार जाएगा
ऑलराउंडर खेल में तो ठीक है, असल जिंदगी में हमें सिर्फ एक्सपर्ट पर भरोसा करना चाहिए। कोरोनाकाल में मैंने सिर्फ दो काम किए- बिना डिग्री वाले डॉक्टरों की अनदेखी करो और खुद को आज्ञाकारी लड़के की तरह डाॅक्टरों को समर्पित कर दो। बुखार हुआ तो मैंने एक-दो दिन क्रोसिन खाई। इसके बाद बहन की सलाह पर दोस्त के साथ सीके बिरला अस्पताल पहुंचा। सारी जांचें हुईं। कोरोना निगेटिव था, डेंगू-मलेरिया-वायरल नहीं था पर लेकिन बुखार बना रहा। तब डॉ. पुनीत गुप्ता ने अस्पताल के एमडी से बातकर पहले ही मेरा रूटीन मरीजों से अलग इलाज शुरू किया। पीपीई किट वाले नर्सिंग स्टाफ ने पूरा ध्यान रखा, बल्कि कई बार तो खाना भी हाथ से खिलाया।

8 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब तक मैं बेहतर महसूस कर रहा था। इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी क्वारेंटाइन होना पड़ा। मुझे एसएमएस शिफ्ट किया गया। यहां डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. एस बनर्जी, डॉ. श्रीकांत के रूप में फरिश्ते मिले। आईसीयू में शिफ्ट हुआ तो यहां 92 साल के एक ‘जवान’ और क्वारेंटाइन वार्ड में 4 साल की बच्ची (निश्चिंत मुस्कराती जिंदगी) को देखा।मेरी तबीयत में सुधार हो रहा था। बुखार कम था और घबराहट भी नहीं थी। एसएमएस में भी जो डॉक्टरों ने कहा, वही किया। हमेशा मास्क पहना और खाने-पीने में परहेज किया। एडमिट रहते हुए मैंने 4 डेडबॉडी भी देखी। सारा माहौल डर, हताशा, घबराहट की ओर खींचता रहा। परिवार की चिंता सो अलग। माता-पिता भी क्वारेंटाइन थे। ऐसे समय में बहनों और समाज के अजय पाल ने पॉजिटिविटी से भरे रखा। दवा का असर सोच और डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करता है। समझदारी और हौसला ही आपको बचाएगा। डॉक्टराें की सलाह मानें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनाकाल में मैंने सिर्फ दो काम किए- बिना डिग्री वाले डॉक्टरों की अनदेखी करो और खुद को आज्ञाकारी लड़के की तरह डाॅक्टरों को समर्पित कर दो- कालरा।




india news

प्लाज्मा थेरेपी ने दो मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया, दाे घंटे में हालत सुधरी, 18 और रोगियों पर भी ट्रायल होगा

प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के महज दो घंटे में ही सफल परिणाम सामने आए हैं। एसएमएस अस्पताल में किए गए प्रयोग के दौरान शुरुआती दौर में दो पॉजिटिव केस को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है और दोनों ही पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। आईसीएमआर ने यहां कुल 20 मरीजों पर ट्रायल के लिए कहा है। यानी अभी 18 और मरीजों को यह थेरेपी दी जा सकती है। भास्कर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि प्रदेश में पहले प्लाज्मा थेरेपी दाे मरीजों को दी जा चुकी है और यह सफल रही।

बुधवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वीसी के माध्यम से अस्पताल की मेडिसिन टीम सहित पूरे प्रशासन ही हौसलाफजाई की और कहा कि नित नए प्रयोगों ने देश में राजस्थान का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी दवाओं के कॉम्बिनेशन से कोरोना को ठीक किया गया और इसे पूरे देश ने अपनाया। इस दौरान एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह और चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने भी प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सवाल-जबाव किए, जिसका मेडिसिन टीम ने जबाव दिया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. एस बनर्जी, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. प्रकाश केसवानी, डॉ. सुनीता बुंदास, डॉ. अजीत सिंह मौजूद थे।
महात्मा गांधी अस्पताल को भी प्लाज्मा थैरेपी की क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. विकास स्वर्णकार ने बताया कि अब प्लाज्मा थैरेपी के जरिये नई संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

कौन दे सकता है... ठीक हुए कम से कम 21 दिन हुए हों, तभी एंटीबॉडी बनती है
डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के बाद निगेटिव आया हो। उसे ठीक हुए कम से कम 21 दिन हो चुके हों। वह प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। तब तक डोनर में कोरोना के अंगेस्ट एंटीबॉडी बन चुकी होती है। इसके बाद डोनर का कोविड टेस्ट, एंटीबॉडी टेस्ट, प्रोटीन टेस्ट व अन्य ब्लड टेस्ट किए जाते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कि वह प्लाज्मा देने योग्य है भी या नहीं।

रिसिपिएंट का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% जरूरी
जिस मरीज को प्लाज्मा दिया जाता है, उसके भी नियम हैं। यानी कि मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से कम होना चाहिए, रेस्पाइरेटरी सिस्टम 24 प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। इसके बाद ही ब्लड बैंक की टीम की मदद से 200 एमएल कन्वल्सेंट प्लाज्मा लेते हैं और पेशेंट में ट्रांसफ्यूजन करते हैं। हर 20 मिनट में चेकअप करते हैं। ताकि कोई परेशानी न हो।

  • मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया- 63 साल के बुजुर्ग को कोरोना के अलावा लंग्स में इंफेक्शन, बुखार और ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी।
  • वेंटीलेटर पर ले जाने की स्थिति थी। इसके बाद प्लाज्मा थेरेपी का निर्णय हुआ।
  • रिसिपिएंट का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था। इसी ग्रुप का डोनर तुरंत मिल गया।
  • टीम ने मरीज को 4 मई को प्लाज्मा दिया। परिणाम चौंकाने वाले थे। दो से तीन घंटे में तबीयत में सुधार हुआ। बुखार कम हुुआ, बीपी भी कंट्रोल हो गया। एक दिन बाद वे काफी नार्मल हो गए हैं।
  • इसी तरह 54 साल के अन्य व्यक्ति को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी देकर बचाया गया।

भास्कर अपील- प्रदेश में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके, 1275 डिस्चार्ज हाे चुके, प्लाज्मा डोनेट करें
राजस्थान में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें से 1275 तो डिस्चार्ज भी हो चुके। भास्कर इनसे अपील करता है कि आप आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें ताकि इस बीमारी से लड़ रहे हजारों मरीजों को ठीक किया जा सके। ये वक्त एकसाथ मिलकर लड़ने का है। किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा दान कोई और नहीं हो सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें से 1275 तो डिस्चार्ज भी हो चुके। भास्कर इनसे अपील करता है कि आप आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें ताकि इस बीमारी से लड़ रहे हजारों मरीजों को ठीक किया जा सके।




india news

10वीं की बची हुई परीक्षा नहीं लेने की तैयारी, 25 मई से हो सकती है 12 वीं की परीक्षा

सीबीएसई की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी 10वीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा नहीं लेने का मानस बना रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय हाेना बाकी है। उधर, यदि लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है।

यदि बाकी पेपराें के एग्जाम नहीं हाेते ताे प्रदेश के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है। इससे पहले बाेर्ड अध्यक्ष ने 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षाओंकी संभावना को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। डॉ. जारौली ने कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओंकाे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे।मंत्रालय ने कहा था कि 12वीं कक्षा काे लेकर फैसला जल्द लेंगे।

बाेर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों, उनमें 12वीं विज्ञान के स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्राें की जानकारी ली जा रही है। बोर्ड ये भी विचार कर रहा है कि यदि परीक्षा करानी पड़ जाए तो कंटेंनमेंट जोन से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक कैसे ला सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जारौली ने कहा कि परीक्षा स्थगित होने से पूर्व एक पेपर झुंझुनूं में कर्फ्यू के दौरान हुआ है। पुलिस ने स्टूडेंट्स को परीक्षा समाप्त होने के बाद उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है।

ऐसा ही कुछ आगामी परीक्षा में भी संभव हुआ तो कुछ किया जा सकता है। 12वीं विज्ञान में गणित और आईटी का पेपर शेष है। 12वीं कक्षामें 10वीं की तुलना में विद्यार्थी कम हैं। विश्लेषण करने पर सामने आया कि जिस परीक्षा केंद्र में 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या 400 तक है, वहां 12वीं विज्ञान गणित के विद्यार्थियों की संख्या कहीं पर 12, कहीं पर 14, कहीं पर 37 और कहीं पर 50 तक है। एेसे में इन सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी नहीं आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाेर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों, उनमें 12वीं विज्ञान के स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्राें की जानकारी ली जा रही है।




india news

कोरोना को हराने में राजस्थान सबसे आगे, 47% मरीज ठीक हुए; 5 जिले संक्रमणमुक्त

कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में राजस्थान में मरीज सबसे तेजी से ठीक हो रहे हैं। राजस्थान में करीब 47.4% रोगी ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां रिकवरी रेट 39.69% है। इसके बाद आंध्र 31.76% के साथ तीसरे और मध्य प्रदेश 29.1 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है।देश में लाॅकडाउन 2 और लॉकडाउन 3 में कोरोना की रफ्तार के अनुसार माना जा रहा है कि हर 11 दिन में केस दोगुने हो रहे। पर राजस्थान में इससे उलट ट्रेंड है।

राजस्थान में 22 अप्रैल तक पाॅजिटिव केस कुल 1517 थे। 6 मई को एक्टिव केस (जो अस्पताल में भर्ती हैं) 1614 ही हैं। बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं। लिहाजा 15 दिन में मात्र 97 रोगी ही बढ़े हैं।
यहां अब कोई रोगी नहीं: राजस्थान के 5 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। ये हैं- चूरू, झुंझूनूं, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ़। यहां सभी रोग ठीक हो चुके हैं।
यहां सबसे धीमा सुधार; नागौर में 119 में 66 अब भी एक्टिव संक्रमित हैं। अजमेर में 181 में से 130 का इलाज चल रहा है। हाॅट स्पाॅट वाले जिलों में सबसे कमजोर रिकवरी रेट इन्हीं दो जगह है।

सबसे ज्यादा 80 नए संक्रमित जोधपुर में मिले
प्रदेश में बुधवार काे जयपुर, जाेधपुर, सवाईमाधाेपुर और कराैली में एक-एक माैतें हुई और 159 नए राेगी मिले। अब यहां कुल 3317 मरीज हाे गए हैं, जबकि कुल 93 माैतें हाे चुकी हैं। जयपुर में 43 राेगी मिलने के साथ ही कुल 1090 मरीज हाे गए। यहां अब तक 51 माैतें हाे चुकी हैं। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवानों सहित 80, अजमेर में 5, अलवर में 3, भरतपुर में एक, चित्ताैड़गढ़ में एक, धाैलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, जालाेर में 3, झालावाड़ में 3, कराैली में एक, पाली में 12, राजसमंद में एक, सवाईमाधाेपुर में एक, सीकर में एक नया मरीज मिला। जोधपुर में बीएसएफ परिसर सील कर दिया गया है। जालाैर में राेगी मिले तीनों प्रवासी पिछले कुछ दिन में भाग कर वीराणा-सायला तथा रायथल गांव पहुंचे थे। उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है। दाेनाें गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के 5 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। ये हैं- चूरू, झुंझूनूं, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ़। यहां सभी रोग ठीक हो चुके हैं।




india news

जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी फ्लाइट्स का आना-जाना जारी, अभी तक 15 विमानों का मूवमेंट हुआ

(शिवांग चतुर्वेदी)।जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी उड़ानों का आना-जाना जारी है।एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक मेडिकल फ्लाइट का संचालन हुआ। फ्लाइट मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से जयपुर के शिवाली चौधरी को लेकर पहुंची। मरीज के साथ उनके दो परिजन भी आए।पहले इस मरीज के लिए एयर फ्लाइट की व्यवस्था नहीं हो रही थी। बाद में मरीज के परिजनों ने जब डीजीसीए से गुहार लगाई, तो तुरंत एयर एंबुलेंस भेजने की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी लॉकडाउन में उड़ानों पर भी रोक लगी हुई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मार्च से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद कर रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनावायरस के ज्यादातर केस अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के जरिए ही सामने आ रहे थे। ऐसे में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया।

पहले सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं, अब सूना

जयपुर एयरपोर्ट से कोरोना के प्रभाव से पहले पांच विदेशी शहरों के लिए सात इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही थीं। इसके अलावा देश के 21 शहरों के लिए 56 घरेलू फ्लाइट्स का भी संचालन जयपुर से हो रहा था, लेकिन पिछले एक माह से जयपुर एयरपोर्ट पूरी तरह सूना नजर आ रहा है।

महिला वैज्ञानिक को विदेश भेजा

एयरपोर्ट से केवल इमरजेंसी सेवाओं का ही संचालन हो रहा है। इनमें मेडिकल फ्लाइट्स, राहत सामग्री के परिवहन आदि कुछ विशेष फ्लाइट्स को ही संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट्स का संचालन हो चुका है। इनमें मरीजों को एक से दूसरे शहर बेहतर इलाज के लिए ले जाने तथाइंटरनेशनल फ्लाइट से एक महिला वैज्ञानिक को विदेश भेजना शामिल है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का परिवहन करने वाली कार्गो फ्लाइट्स और विशेष अनुमति प्राप्त फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति दी गई थी। विशेष अनुमति प्राप्त फ्लाइट्स में चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के आवागमन, वैज्ञानिकों के आवागमन और मरीजों के आवागमन के लिए अनुमति दी गई थी। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन इन इमरजेंसी सेवाओं वाली फ्लाइट्स के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार रहता है।

स्टाफ के सदस्यों और आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होती है

एयरपोर्ट पर रोजाना सभी स्टाफ के सदस्यों और आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी हवाई सेवा से जुड़े सभी कर्मचारी करते हैं। एयरपोर्ट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट हर रोज 24 घंटे इन इमरजेंसी वाली हवाई सेवाओं के संचालन के लिए तत्पर रहती है।

जयपुर एयरपोर्ट पर कब-कब हुआ विमानों का मूवमेंट

6 अप्रैल : जयपुर से एक मरीज हिमेश सिंघल को इलाज के लिए जुहू (मुंबई) ले जाया गया।

7 अप्रैल : अरुण सोनी नाम केमरीज को लेकर एक विमान नागपुर के लिए रवाना हुआ।

10 अप्रैल : थाईलैंड से एक एयर एंबुलेंस पहुंची और एकघंटे बाद आगे अजरबैजान के लिए रवाना हुई।

12 अप्रैल : मेडिकल फ्लाइट से रामजीलाल अग्रवाल की पार्थिवदेह को हैदराबाद के लिए ले जाया गया।

16 अप्रैल : भारतीय वायुसेना का विमान राहत सामग्री लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

21 अप्रैल : एक मेडिकल फ्लाइट से मरीज हिमेश सिंघल को जुहू से जयपुर लाया गया।

23 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया के विएना से एक चार्टर्ड विमान जयपुर पहुंचा, 2 घंटे बाद स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए रवाना हुआ। महिला वैज्ञानिक उर्सुला जोशी इस विमान से ज्यूरिख के लिए रवाना हुई।

23 अप्रैल : गुवाहाटी से असम के पुलिस अधिकारियों को लेकर विमान जयपुर पहुंचा, खाली विमान वापस गुवाहाटी रवाना हुआ।

24 अप्रैल : हैदराबाद से एक मरीज को लेकर विमान जयपुर पहुंचा, जयपुर से मेडिकल टीम को लेकर आधे घंटे बाद करीब 2 बजे विमान दिल्ली रवाना हुआ।
26 अप्रैल : ओडिशाहाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक भुबनेश्वर गए।

27 अप्रैल : सेना में हवलदार राकेश कुमार की पार्थिव देह को लेकर श्रीनगर से जयपुर पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान।
28 अप्रैल : पुणे से एक मेडिकल फ्लाइटमरीज अनिल राव को जयपुर लेकर पहुंची।उनकी परिजन मोहिनी राव भी साथ आईं।

3 मई : शहीद जोगिंदर सिंह की पार्थिव देह को लेकर श्रीनगर से जयपुर पहुंचा वायुसेना का विमान।
4 मई : शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह लाई गई जयपुर।
5 मई : मुंबई से एक मेडिकल फ्लाइट मरीज शिवाली चौधरी को जयपुर लेकर पहुंची। मरीज के साथ उनके दो परिजन भी पहुंचे जयपुर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमो फोटो




india news

एक ही दिन में तीन और डेढ़ साल के बच्चों समेत 4 पॉजिटिव मिले, प्रशासन की चिंता बढ़ी

(अमित जादौन)।धौलपुरजिले में गुरुवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है और प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है। एक दिन में चार कोरोना रोगी पहली बार मिले हैं। गुरुवार को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें मनिया क्षेत्र के गांव लाडमपुर का 62 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र श्रीराम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सुंदर सिंह पहले से ही मनिया सीएचसी में क्वारैंटाइन है।

इसी प्रकार बसेड़ी क्षेत्र के गांव दोपुरा निवासी हरभजन का तीन साल का पुत्र अक्षय तथा डेढ़ वर्ष की पुत्री अक्षरा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसकी पत्नी शशि व खुद पहले से ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी हैं।

इनके अलावा चौथा बाड़ी के गांव आदमपुर का विष्णु है, जो चार दिन पहले महाराष्ट्र से गांव पहुंचा था। यह ट्रक चालक है। 18 वर्षीय विष्णु का पिता रामचरण विष्णु को लेकर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय पहुंचा था, जहां उसका कोरोना का सैंपल लिया गया और उसे कोरोन टाइम किया गया था।

एक दिन में चार पेशेंट मिलना निश्चित रूप से चिंता की बात है और इस सब के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। पुलिस ने अंतर राज्य सीमा पर स्थित धौलपुर में नाकेबंदी कर रखी है, मगर यह नाकेबंदी कामयाब नहीं हुई है और आगरा, मुरैना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र तक से लोग धौलपुर जिले के गांवों में पहुंच रहे हैं।

बाड़ी में लगा 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू

जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बाड़ी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है कर्फ्यू की घोषणा जैसे ही आई लोगों में बेचैनी बढ़ गई और कुछ लोग जरूरी सामान के लिए बाहर निकले तो उनकोवही आदमपुर गांव में निकला पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद उपखंड प्रशासन गांव आदमपुर पहुंचा और प्रशासन एवं मेडिकल टीम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ-साथ और कौन-कौन से जो व्यक्ति हैं जो कोरोनापॉजिटिव के संपर्क में आए हैं।

कर्फ्यू लगने के बाद बाड़ी कस्बे का सुनसान मार्केट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाड़ी में कर्फ्यू लगने से पहले भी लॉकडाउन के कारण इक्का-दुक्का लोगों का ही मूवमेंट था। मुख्य बाजार में तैनात पुलिसकर्मी।




india news

बोर्ड की आंसर शीट्स का मूल्यांकन जल्द कराने की तैयारी, परीक्षक ऑनलाइन भेजेंगे अंक

(आरिफ कुरैशी). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की पूर्व में हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओंका मूल्यांकन जल्द पूरा कराने की तैयारी में है। बोर्ड ने इस दिशा में केंद्रीय उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में रखीं आंसर शीट्स को अब मूल्यांकन के लिए प्रदेश के अन्य जिलों में भेजना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उदयपुर संभाग सहित विभिन्न जिलों को उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गईं।


बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उदयपुर संभाग के अलावा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, बांरा और झालावाड़ आदि जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल भेजे गए हैं। यह सभी बंडल संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इन उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को सौंपेंगे। बोर्ड ने यह भी तय कर किया है कि परीक्षक उत्तर पुस्तिकाएं जांच कर उनके अंक भी ऑनलाइन ही भेजेंगे। इसके लिए पोर्टल पर लिंक भी तैयार कर लिया गया है।

ऑफलाइन मोड से मुल्यांकन के अंक मिलने में लगेगा ज्यादा समय

बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ऑफलाइन मोड से मूल्यांकन के बाद अंक मिलने में समय काफी लग जाएगा।इसे देखते हुए ही पहली बार बोर्ड ने ऑनलाइन मोड पर ही थ्योरी के अंक मंगाने शुरू किए हैं। इस सब कवायद के पीछे मंशा यही है कि बोर्ड की शेष परीक्षा होने पर जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल प्रदेश के विभिन्न जिलों को भेजे गए।




india news

गहलोत का ट्वीट- हादसे के बारे में जानकर हैरान हूं ; सांसद राज्यवर्धन ने लिखा- वीडियो देखकर मन बहुत विचलित है

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। हादसा तड़के 3 से 3:30 बजे के बीच एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में हुआ,जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। गहलोत ने लिखा कि विशाखापट्टनम हादसे के बारे में जान कर हैरान हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी संवेदना है। भगवान उन्हें इसे सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लिखा कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु होना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट

राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा

भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा कि विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के रिसाव की हृदय विदारक खबर सुनकर स्तब्ध हूं।वहां के वीडियो फुटेज देखकर मन बहुत विचलित है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पीड़ितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

वसुंधरा राजे ने लिखा कि विशाखापट्टनम की घटना से गहरा दुख हुआ। उन मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। सभी प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा- जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी संवेदना है।




india news

राजस्थान में 53 फीसदी मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए, 1284 हो चुके डिस्चार्ज: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा किप्रदेश में बेचिकित्सकों की मेहनत से राजस्थान कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में देश भर में पहले पायदान पर जगह बना पाया है।चिकित्सकों द्वारा बेहतर देखभाल के चलते करीब 52 फीसदी मरीज पॉजीटिव से निगेटिव हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की सतर्कता के साथ स्वयं मरीजों ने भी सकारात्मक रूख रखते हुए इलाज करवाया। चिकित्सकों का भरपूर सहयोग किया।

डॉ रघु शर्मा नेबताया कि गुरुवार 2 बजे तक राज्य में कुल 3400 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1740 कोरोना संक्रमित मरीज, उपचार दिए जाने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन रिकवर हुए लोगों में से 1284 को डिस्चार्ज करने के बाद उनके घर भी भेजा जा चुका है।

प्लाज्मा थैरेपी से कम होगी प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी से दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रायल बेस पर किया जा चुका है। आईसीएमआर ने प्रदेश के 20 मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी आने के बाद हम कोरोना से होेने वाली मृत्यु दर को और भी कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्र के मुकाबले मृत्यु दर महज 2.79 फीसदी ही है। इस थैरेपी के आने के बाद कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा।

जयपुरिया अस्पताल में नहीं होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जयपुर स्थित जयपुरिया अस्पताल में अब तक जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था, उन्हें आरयूएसएच अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां अब कोरोना संक्रमितों का इलाज नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार तक अस्पताल को सैनिटाइजकरवाकर इसे सामान्य बीमारियों के लिए खोला जा सकेगा।

राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतर निर्णय

डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतरीन निर्णय है। जबकि प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी रेट बढ़ रही है। प्रदेश के कई जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में बाहर से बिना अनुमति के आने वाले लोग प्रदेशवासियों की अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रमिक या अप्रवासी राज्य में आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। आने वाले लोगों को 14 दिनों के होम या सरकारी क्वारैंटाइन में रखा जा रहा है। ऐसे में बिना जांच के व्यक्ति प्रदेश के लिए संकट की वजह बन सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा दे रही। जयपुर के छह क्षेत्र में लगे शिविरों में 696 रोगियों को मिला उपचार।




india news

दिल्ली से लौटने के एक दिन बाद ही रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पत्नी व ड्राइवर सहित संपर्क में आए पांच लोगों को किया क्वारैंटाइन

(अनिल कौशिक)। जयपुर जिले केकोटपूतली में गुरुवार को एक मरीज की रिपोर्टकोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप सा मच गया। जोधपुरा गांव के इस व्यक्ति की रिपोर्टपॉजिटिव आई है हालांकिवह पहले से ही बीडीम हॉस्पिटल में क्वारैंटाइन है। मरीज के संपर्क में आए पांच लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारहेड़ा कोटपूतली की चिकित्सा टीम द्वारा ग्राम जोधपुरा मोहनपुरा गावों का सर्वे किया गया। प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कराया तथा मास्क वितरित किए। साथ ही मरीज के संपर्क में आए पांच लोगोंजिनमें मरीज की पत्नी, बेटा, ड्राइवर, ड्राइवर की पत्नी तथा ड्राइवर के भाई को क्वारैंटाइन किया गया है।

जानकारी के अनुसार मरीज दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करता है और वहीं रह रहा था। वहां उसकी तबीयत खराब थी। इस परपांच मई को मरीज का पुत्र व ड्राइवर प्रशासन की इजाजत लेकर जोधपुरा मोहनपुरा गांव से उसे लेने के लिए गए थे। कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे सीधे दिल्ली से कोटपूतली लाकर राजकीय बीडीएम चिकित्सालय, कोटपूतली में भर्ती करवाया गया एसं उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था।


कोटपूतली से लगती हरियाणासीमासील की
उधर, गुरुवार कोकोटपूतली से लगने वाली हरियाणा की सीमासील कर दी गईं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। इसमें उन्होंने अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछले तीन दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केसे रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोग बिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।

कोटपूतली में हरियाणा सीमा कर दी गई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोटपूतली के जोधपुरा गांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव मिलने से वहां सर्वे करने पहुंची हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम। एक ग्रामीण की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी।




india news

गहलोत बोले- पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता, गर्मियों के मौसम में कोई प्यासा नहीं रहे

गुरुवार कोमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गर्मी को देखते हुएप्रदेश में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने,हैण्डपंप औरनलकूपों की मरम्मत के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने 48 घंटे से अधिक समय में पेयजल आपूर्ति वाले क्षेत्रों में यह अंतराल कम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी कम से कम 48 घंटे में एक बार मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

गहलोत नेकहा कि गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ जाएगी। ऐसे मेंपेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इन गर्मियों में कोई प्यासा नहीं रहे।

टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी रखी जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी रखी जाए। हैडपंप एवं ट्यूबवैल की जहां जरूरत हो वहां स्वीकृति जारी की जाए। मरम्मत के कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं। जल संरक्षण के साथ जल संचय पर भी जोर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग के तहत चल रही परियोजनाओं में इन्हें नरेगा के तहत काम दिये जाने की संभावनाएं तलाशी जाएं।

विभाग के स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हो
गहलोत ने कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएरखने के लिए जिला कलेक्टर एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव के स्तर पर साप्ताहिक एवं राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण करने को कहा। उन्होंने हाल ही में आएआंधी-तूफान से जिन बिजली आपूर्ति लाइनों को नुकसान पहुंचा है। उनकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आवश्यतानुसार जगह चिन्हित कर आरओ प्लांटस लगाने के भी निर्देश दिए।

50-50 लाख की आकस्मिक स्वीकृति के लिए कलेक्टर्स अधिकृत
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने फरवरी माह में ही 65 करोड़ रूपये का कंटीन्जेंसी प्लान मंजूर कर किया है। सभी जिला कलेक्टर्स को 50-50 लाख रूपये की आकस्मिक स्वीकृति के लिए अधिकृत कर दिया है। चार अभावग्रस्त जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ में एसडीआरएफ के तहत पेयजल परिवहन के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को भी समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राजेश यादव ने गर्मियों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार कार्ययोजना तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल वितरण की स्थिति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि नएनलकूप लगाने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन एवं खराब पंपसेट बदलने के कार्य जिला कलेक्टर की अनुशंषा पर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 27 शहरों में प्रतिदिन 1962 टैंकर ट्रिप जबकि 757 गांवों एवं ढ़ाणियों में 640 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। अप्रेल माह में 16,610 हैडपंपों की मरम्मत करवाई गई है। फ्लोराइड प्रभावित गांव एवं ढ़ाणियों में कुल 2229 सौर ऊर्जा आधारित डी-फलोरीडेशन सयंत्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में पृथ्वीराज नगर योजना के लिए मार्च माह में 295.50 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस योजना से 2 लाख से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी।

पंजाब ने करवाया सरहिंद फीडर का जीर्णोद्धार
प्रमुख शासन सचिवजल संसाधन नवीन महाजन ने बताया कि पंजाब के साथ हुई बैठक के दौरान जिन प्रमुख बिदुंओं पर चर्चा हुई थी उनमें से कुछ पर पंजाब सरकार का सकारात्मक रूख रहा है। पंजाब ने 70 साल में पहली बार सरहिंद फीडर के 20 किलोमीटर के क्षेत्र की नहरों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया है। इस फीडर पर राजस्थान क्षेत्र में भी जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि पंजाब से आने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के लिए वहां की सरकार ने कार्य योजना बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया है, इससे श्रीगंगानगर में नहरों में गंदा पानी आने की समस्या का समाधान भी हो सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की।




india news

केवल गिरफ्तारी नहीं होने पर यह नहीं कह सकते कि मामले में जांच निष्पक्ष नहीं हुई : राजस्थान हाईकोर्ट

(संजीव शर्मा)। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि किसी क्रिमिनल केस में पुलिस अफसरों ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है तो इससे यह नहीं मान सकते कि केस में अनुसंधान सही या निष्पक्ष नहीं हो रहा। जबकि एक बार एफआईआर दर्ज होने पर यही मानते हैं कि पुलिस केस में निष्पक्ष अनुसंधान करेगी और यही उसकी ड्यूटी भी है। ऐसे में अनुसंधान के दौरान केस में निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर करना अनुसंधान में दखलअंदाजी और जांच एजेंसी पर दबाब बनाने की कोशिश है।

जस्टिस एसपी शर्मा ने यह आदेश मधु की आपराधिक याचिका को गुरुवार को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में प्रार्थी नेनतो किसी पुलिस अफसर पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है और ना ही किसी व्यक्ति को पक्षकार बनाया है। ऐसे में सीआरपीसी की धारा- 482 के तहत याचिका दायर करना निष्पक्ष अनुसंधान में दखल देना ही है। वहीं अदालत ने सीआरपीसी की धारा-482 के तहत अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करने से इनकार करते हुए अनुसंधान का काम जांच एजेंसी पर ही छोड़ने के लिए कहा।

यह है मामला

दरअसल दौसा जिला निवासी प्रार्थी नेकुछ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान 22 अप्रैल को मंदिर में जबरन घुसने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में डीजीपी को भी जांच बदलवाने का प्रतिवेदन भी दिया, लेकिन मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जिस पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष अनुसंधान करवाने का आग्रह किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan High Court Molestation Case News Updates




india news

जेईई मेंस के एक महीने बाद 23 अगस्त को होगी होगी जेईई एडवांस: एचआरडी मिनिस्टर ने की घोषणा

(प्रवीण जैन)।लॉकडाउन के चलते जेईई मेंस के बाद अब जेईई एडवांस 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक महीने के अंतराल के बाद होगी। इस संबंध में सेंट्रल एचआरडी मिनिस्टरडॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

ट्वीट मेंमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लिखा कि जेईई मेन परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद गुरुवार को जेईई एडवांस की परीक्षा तिथि 23-8-2020 तय कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।

12 हजार 463 सीटों के लिए होगी परीक्षा

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेंस की तिथि जारी होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री ने आईआईटी की 12 हजार 463 सीटों के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा तिथि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

हालांकि रात कोजेईई एडवांस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ। स्टूडेंट्स वेबसाइट को तलाश करने में लगे रहे। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पहले एडवांस परीक्षा 17 मई को की जानी प्रस्तावित थी। इसमें पहला पेपर सुबह प्रथम नौसे 12 तथा दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे निश्चित किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल।




india news

न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में 17 साल से आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं ? आईओ को तलब कर पूछा

(संजीव शर्मा)। हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया गया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।

मामले के अनुसार, तत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जयपुर केजनता स्टोर, बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए।

इस पर न्यायिक अधिकारी ने कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी और इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने सर्राफ सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में पांच अक्टूबर, 2012 को आरोप तय किए, लेकिन बाद में एडीजे कोर्ट-14 ने सर्राफ के खिलाफ आरोप रद्द करते हुए बाकी आरोपियों के खिलाफ पुन: सुनवाई के लिए निचली कोर्ट को केस भेज दिया।

इस दौरान राज्य सरकार ने केस वापस लेने के लिए अर्जी दायर की, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। मामले में आरोपी जमानत पर थे, लेकिन धर्मदास के पेशी पर नहीं जाने पर कोर्ट ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। वहीं कोर्ट ने 21 नवंबर 2019 के आदेश से धर्मदास की गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदलवाने वाली अर्जी को भी खारिज कर दिया। इसे धर्मदास ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan High Court On 19 November 2000 Judicial Officers Abuse Case News Updates




india news

जोधपुर में बीएसएफ के 12 जवानों समेत 42 लोग पॉजिटिव पाए गए, जयपुर में 21 और चित्तौड़गढ़ में 16 संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए।जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए।इसके साथ जयपुर में 21चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंदऔर सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 3427पहुंच गई। वहींराज्य में 6 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर , कोटा, चित्तौड़गढ़ औरअजमेर में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 99पर पहुंच गया।

वहीं बुधवार को 159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले। वहीं जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

33 में से 31जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42जवान भी संक्रमित।

अब तक 99लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 99लोगों की मौत हुई है। इनमें 10कोटा, 2 भीलवाड़ा,2 चित्तौड़गढ़ 55जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 16जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, दो अजमेर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

प्रदेश में 10वीं की शेष परीक्षा न लेने की तैयारी, 12वीं की 25 मई से संभव

सीबीएसई की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी 10वीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा नहीं लेने का मानस बना रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय हाेना बाकी है। उधर, यदि लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है। यदि बाकी पेपराें के एग्जाम नहीं हाेते ताे प्रदेश के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है। इससे पहले बाेर्ड अध्यक्ष ने 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षाओं की संभावना को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। डॉ. जारौली ने कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओं काे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर के कई कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में सख्ती जारी। बाहर निकलने वाले लोगों से हो रही पूछताछ।




india news

गुरुवार को 110 नए पॉजिटिव मिले, दो मरीज की मौत; जोधपुर में बीएसएफ के 12 जवानों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई

गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए, जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें बीएसएफ के 12 जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। कुल संक्रमितों की संख्या 3427 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 6 संक्रमितों की जान भी गई है। मरने वालों में जयपुर में 2, जोधपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के 1-1 संक्रमित मरीज हैं। राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया।

सीएम का आदेश-आवाजाही रोकने के लिए प्रदेश कीसीमाएं सील होंगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देरशाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसमें उन्होंनेअनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछलेतीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोगबिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।

कोरोना अपडेट्स:

  • जोधपुर: शहरके कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में लोगों ने होम प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि उनको20 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।गुस्साए लोगों की भूख हड़ताल की चेतावनी दी। इसके बादकलेक्टर ने बुधवार शाम को सभी258 लोगों कोघर भेज दिया। हालांकि, इन सभी को घरों में भी14 दिन होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।
  • जयपुर:शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स साबित हो रहे हैं। मंगलवार को भीशास्त्रीनगर और भट्‌टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। शहर में अब तक 20 सुपर स्प्रेडर्स (फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक और गैस सप्लायर) पॉजिटिव मिलेहैं। इनमें 13 सब्जीवाले व 7 दुकानदार हैं।
राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों में भेजे जाने का क्रम जारी है। उदयपुर से भी बिहार के हाजीपुर के लिए प्रवासियों को लेकर ट्रेन को रवाना किया गया है।
  • पाली:पाली शहर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को यहां 6 नए पॉजिटिव मिले। यहां 10 दिन पहले ही कोरोना ने दस्तक दी थी। और इन्हीं दस दिनों में 39 संक्रमित मरीज आ चुके हैं।
यह तस्वीर जालोर की है। बुधवार को यहां कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर लाया गया।

33 में से 30 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोधपुर के जालोरी गेट में कैंप लगाकर रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। इनमें कई पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई। यहां बुधवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।




india news

व्यक्ति की सिर फोड़कर हत्या, पहले पुलिस ने सड़क हादसा समझा फिर सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

उदय चौधरी.राजधानी केमहेश नगर इलाके में रिद्वी-सिद्वी चौराहे के पास बीती देर रात को तीन युवकों ने एक अधेड़ केसिर में ताबड़तोड़वारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतक के दो साथी मौजूद थे।लेकिन, वे मौके से फरार हो गए। इस वारदात के कुछ घंटों बाद राहगीरों ने खून से लथपथ व्यक्ति की लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मौत की वजह सड़क हादसा समझा।लेकिन जब घटनास्थल के पास ही एक कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। तब गुरुवार को मामलाहत्या का निकला। अब फुटेज में आए बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

यह है हत्या से जुड़ा पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कुछ राहगीरों ने रिद्धी सिद्धी चौराहे के पास एक व्यक्ति को सड़क पर घायलपड़ा देखकरवहां से गुजर रही शिप्रापथ थाने की चेतक को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति कोजयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया और एक्सीडेंट थाना साउथको सूचना दे दी। गुरुवार सुबह घटनास्थल का नक्शा मौका बनाने और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए दुर्घटना थाना प्रभारी रेवड़ मल मौर्य और एएसआई नेकीराम घटनास्थल पर पहुंचे।

जहां पर इंस्टिट्यूट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी। लेकिन लाॅक डाउन की वजह से इंस्टिट्यूट बंद था, इसलिए पुलिस ने गाड़ी भेजकर ऑफिस ऑपरेटर बुलाकर फुटेज चैक किए तो माजरा समझ आया। उसके बाद घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया। हत्या की सूचना के बाद महेश नगर थाना पुलिस व एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरु की। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी मे रखवा दिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह नजर आया, जिससे हुआ हत्या का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बुधवार देर शाम 7:25 बजे तीन व्यक्ति त्रिवेणी की तरफ से पैदल-पैदल जा रहे थे। जिनके हाथ में बैग भी थे। इसी दौरान एलन इंस्टिट्यूट के पास पहुंचते ही पीछे से आए तीन लड़कों ने आवाज देकर उन तीनों व्यक्तियों कोरुकवाया। उन युवकों ने मृतक व उसके दोनों साथियों के पास आकरकहासुनी करते हुए मारपीट शुरु कर दी। इस बीच झगड़े में एक लड़के ने मृतक के सिर में चोट मार दी। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद मृतक के दोनों साथ आगे की तरफ भाग गए और मारपीट करने वाले तीनोंलड़के वापस घुमकर भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धी सिद्धी चौराहे के पास सड़क पर बिखरा खून, जहां युवक की मारपीट में सिर फोड़कर हत्या की गई




india news

21 नए पॉजिटिव केस सामने आए, दो की मौत; अब तक 20 सूपर स्प्रेडर्स संक्रमित मिले

शहर में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 21नए केस सामने आए। जिसके बाद जयपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1115पहुंच गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 55पहुंच गया।

जयपुर की मुहाना मंडी में 1, शास्त्री नगर-भट्टा बस्ती में 4 फल-सब्जी विक्रेता संक्रमित, अब तक 13 सब्जीवाले, 7 दुकानदार पॉजिटिव
शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स साबित हो रहे हैं। क्योंकि मंगलवार को भी शास्त्रीनगर और भट्‌टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। शहर में अब तक 20 सुपर स्प्रेडर्स (फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक और गैस सप्लायर) पॉजिटिव मिलेे हैं। इनमें 13 सब्जीवाले व 7 दुकानदार हैं।

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दो थाना इलाके में लगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस के प्रकोप बुधवार को दो और कॉलोनियों में पहुंच गया। सदर व बजाज नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण बुधवार को गांधी नगर स्थित राजकीय आवास और सदर इलाके में हसनपुरा स्थित लोको कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कमिश्नरेट के 4 थाना रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और 29 थाना इलाके में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। परकोटे के कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस 15 ड्रोन से सघन और तंग गलियों में भी निगरानी कर रही है।

प्लाज्मा थेरेपी ने दो मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया
प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के महज दो घंटे में ही सफल परिणाम सामने आए हैं। एसएमएस अस्पताल में किए गए प्रयोग के दौरान शुरुआती दौर में दो पॉजिटिव केस को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है और दोनों ही पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। आईसीएमआर ने यहां कुल 20 मरीजों पर ट्रायल के लिए कहा है। यानी अभी 18 और मरीजों को यह थेरेपी दी जा सकती है।

रिसिपिएंट का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% जरूरी
जिस मरीज को प्लाज्मा दिया जाता है, उसके भी नियम हैं। यानी कि मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से कम होना चाहिए, रेस्पाइरेटरी सिस्टम 24 प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। इसके बाद ही ब्लड बैंक की टीम की मदद से 200 एमएल कन्वल्सेंट प्लाज्मा लेते हैं और पेशेंट में ट्रांसफ्यूजन करते हैं। हर 20 मिनट में चेकअप करते हैं। ताकि कोई परेशानी न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर परकोटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने घर-घर पहुंच रही मेडिकल विभाग की टीम।




india news

मुख्य सचिव के निर्देश: सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी तथा मृत्यु के मामलों में ई-पास जारी कर सकेंगे जिला कलक्टर

प्रदेश के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरूवार को राज्य में अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन को रोकने के संबंध में जिला कलक्टरों एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन को रोकने के लिए अन्तर्राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। अब बिना ई-पास के कोई व्यक्ति अन्तर्राज्यीय आवागमन नहीं कर सकेगा। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी तथा मृत्यु के मामलों में जिला कलक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे।

सीएस गुप्ता ने बताया कि राज्य से बाहर की यात्रा के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पात्रता पूरी करने वाले व्यक्ति को जिला कलक्टर की अनुशंसा पर गृह विभाग के स्तर पर अनुमति जारी की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की ई-एनओसी के उपरान्त ही दूसरे राज्य से राजस्थान आने वालों के लिए परमिट जारी किया जा सकेगा।
पास के जरिए दूसरे राज्य से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने कहा कि दूसरे राज्य से पास के जरिए आने वाले हर व्यक्ति की राज्य के एंट्री प्वाइंट पर ही सूचना दर्ज हो और जिस जिले में वह जाना चाहता है वहां के जिला प्रशासन को इसकी जानकारी पहुंचाई जाए। इस व्यवस्था को पुख्ता करके ही हम शत-प्रतिशत क्वारेंटाइन सुनिश्चित कर सकते हैं।

राज्य में इन चार एयरपोर्ट पर बनाया गया है विदेश से आने वाले व्यक्तियों के लिएक्वारेंटाइन सेंटर

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल ने कहा कि विदेशों से राज्य में आने वाले करीब 8 हजार 500 व्यक्तियों को एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही भुगतान आधारित संस्थागत क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। राज्य में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर तथा जैसलमेर एयरपोर्ट को इसके लिए चिन्हित किया गया है। संबंधित जिला कलक्टर इनके क्वारेंटाइन के लिए उचित प्रबंध करें। पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सीमावर्ती सभी एन्ट्री प्वाइंट्स पर अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस बल चौकस है। ताकि बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में दाखिल नहीं हो सके।

बाहरी राज्यों सेराजस्थान आने वाले श्रमिकों को 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन

मुख्य सचिव नेकहा कि चूंकि लॉकडाउन लागू होने के कारण प्रदेश में फंसे ऎसे श्रमिक जो शिविरों में रह रहे थे, उन्हें उनके गृह राज्यों में भेजा जा चुका है। इसलिए प्रदेश में ट्रांजिट शिविरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र की गाइडलाइन के अनुरूप जो श्रमिक अन्य राज्यों से आए हैं, उन्हें आवश्यक रूप से 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना होगा।

जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि इन निर्देशों की हर हाल में पालना हो। बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों के आगमन के साथ ही उनके मेडिकल चैकअप तथा उसकी सूचना संबंधित जिले को दें,ताकि सभी प्रवासी श्रमिकों का क्वारेंटाइन सुनिश्चित किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना संक्रमण की वजह से रेड जोन बने जयपुर के रामगंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करते पुलिस कमिश्नर व अन्य उच्चाधिकारी




india news

डॉक्टर-इंजीनियर बेटे भी रिटायर्ड हो चुके हैं, मैं जिंदगी से रिटायर नहीं होना चाहता था...परिवार के बीच आने की जिद थी...सब ऊपर वाले पर छोड़ दिया

कोरोना के खौफ के बीच यह अब तक की सबसे अलग तस्वीर है। जिस कोरोनाकाल में जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसी कोरोना को 92 साल के भवानी शंकर शर्मा ने न सिर्फ हराया बल्कि जिंदगी जीने की सबसे खूबसूरत तस्वीर भी दिखाई। शर्मा जी ने 28 अप्रैल को कोरोना हराया और फिलहाल घर में क्वारिन्टाइन की गाइड लाइन फॉलो कर रहे हैं। इस उम्र में ऐसा क्या था जो उनकी विल पावर को मजबूत किए थी? शर्मा जी बताते हैं...‘परिवार।’ जी हां। क्योंकि साथ के यार-दोस्त अलविदा कह चुके, इच्छाएं अब उड़ान की रही नहीं। बस, परिवार में खुद को देखना चाहते थे। ‘मुझे परिवार में आना था। उम्र के हिसाब से तो मुझे ऊपर वाले से कोई शिकायत नहीं। बस एक बार परिवार से मिलना चाहता था...अंतिम सांस इन्हीं के बीच लेना था। यही प्रार्थना ऊपर वाले से करके सब कुछ उस पर छोड़ दिया। मैं और कर भी क्या सकता था। बता दें भवानी शंकर के दो बेटे हैं और दोनों भी रिटायर्ड हो चुके हैं (एक डॉक्टर से और एक एसई पद से)।

महामारी में शरीर मजबूत करने वालों को नसीहत-जब मेरे हाथ में था तो पूरे जीवन नशा नहीं किया,
बस... जीवनभर मेरा पैदल चलना और कामकाज से फुर्सत नहीं पाने का शौक ही आखिर काम आया

शर्मा जी ने कहा कि आज महामारी में लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जैसी बात कर रहे हैं। मैं इस उम्र में तकरीबन स्वस्थ हूं। डायबिटीज, हायपर टेंशन जैसी बीमारियां मुझसे दूर हैं। इसकी वजह है कि कभी कोई व्यसन नहीं किया। शेख़ी झाड़ने से शुरू होने वाली सिगरेट से लेकर टशन वाले सभी नशों से दूर रहा, यही कारण है कि शरीर में लड़ने की क्षमता है, निगेटिव विचार फटकते भी नहीं। दूसरा, कभी खाली नहीं बैठता। जरूरी नहीं कि हम जिम जाकर बॉडी बनाए। अरे मुझे तो केवल पैदल चलने का शौक है। जमकर। खूब चलता हूं। और नहीं तो घर में गार्डनिंग जैसे इतने काम हैं कि खुद को व्यस्त रखता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The doctor-engineer son is also retired, I did not want to retire from life ... I was insistent on coming among the family ... I left all the above




india news

पीपल पूर्णिमा पर श्रीबालाजी महाराज को चढ़ाया सोने का चोला

भारतवर्ष की प्रसिद्ध आस्थाधाम नगरी मेहंदीपुर बालाजी में पीपल पूर्णिमा के पावन पर्व परश्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट केसानिध्य में पंडितों द्वारा श्रीबालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत स्नान व कुमकुम लगाकर, सोने का चोला चढ़ाया गया। साथ ही दीप प्रज्वलित करपूजा-अर्चना कर भोग भी लगाया गया। नाथ समाज के लोगों ने घर-घर मनाई गोरक्षनाथ जयंती मेहंदीपुर बालाजी| घाटा मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम में पीपल पूर्णिमा गुरुवार को अखिल भारतीय नाथ समाज युवा मोर्चा अध्यक्ष बलबीर योगी ने अपने परिजनों के साथ नाथ समाज केआराध्य देव गोरखनाथ की जयंती मनाई। प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और गोरख नाथ की सादगी से जयंती मनाई। बलवीर योगी ने बताया कि नाथ समाज के लोगों द्वारा घर-घर में जयंती मनाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gold jewelery offered to Sribalaji Maharaj on Peepal Purnima