india news

धोनी ने बेटी जीवा को बाइक पर घुमाया; वीडियो बना रही पत्नी साक्षी ने कहा- दो बच्चे खेल रहे, एक बड़ा और दूसरा छोटा

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण विश्व की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन के कारण घर में कैद है। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर समेत खेल जगत के दिग्गज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं या फिर कुछ नई गतिविधियां करने में व्यस्त हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें धोनी अपने बेटी जीवा को बाइक पर पीछे बैठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं। धोनी ने अपने फार्म हाउस के बगीचे में ही जीवा को घुमाया था।

साक्षी के इंस्टाग्राम वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से भी शेयर किया। साक्षी इस वीडियो को शूट करते समय कह रहीं हैं, ‘‘यहां दो बच्चे यहां खेल रहे हैं...... एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंंह धोनी अपनी बेटी जीवा को आईपीएल समेत कई मैच देखने के लिए साथ लेकर जाते हैं। इस बार उन्होंंने अपने फार्म हाउस के बगीचे में जीवा को बाइक पर घुमाया है।




india news

शोएब अख्तर ने कहा- वसीम अकरम को जान से मार देता, यदि वे मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहते

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि अकरम यदि मुझसे मैच फिक्सिंग को लेकर एक बार भी बात करते तो उन्हें जान से मार देता। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट जगत में स्पॉट और मैच फिक्सिंग को लेकर काफी बदनाम है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिक्सिंग को लेकर सरकार से आपराधिक कानून बनाने की मांग भी की थी। इससे पहले जावेद मियांदाद कह चुके हैं कि मैच फिक्सिंग हत्या के समान है। फिक्सर को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।

अख्तर ने एक टीवी शोमें कहा, ‘‘मैंने 1990 के दशक में कुछ ऐसे मैच भी देखे हैं, जिनमें असंभव परिस्थितियों में भी अकरम ने शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को जिताया है। मेरा साफ कहना है कि यदि वसीम अकरम मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहता, तो मैं उसे बर्बाद कर देता या उसे जान से भी मार देता। लेकिन, उसने ऐसी कोई भी बात मुझसे नहीं कही।’’

‘अकरम ने कई मौकों पर मुझे बचाया है’
करियर के शुरुआती दिनों में सपोर्ट करने के लिए अख्तर ने अकरम को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसके साथ 7 से 8 साल तक क्रिकेट खेला हूं। मैं ऐसे कई मौके गिना सकता हूं, जहां मुझे अकरम ने बचाया है। एक तरह से उन्होंने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट लेने की जिम्मेदारी ली थी, जबकि टेलेंडर्स (निचले क्रम के बल्लेबाज) को मेरे लिए छोड़ देते थे। वे मुझे अपनी पसंद से गेंदबाजी करने का मौका देते थे।’’

अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे मे 247 और 15 टी-20 में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, अकरम ने 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट झटके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे मे 247 और 15 टी-20 में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, वसीम अकरम ने 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट झटके हैं। -फाइल फोटो




india news

अंपायर अब मैच में खिलाड़ियों का सामान रखने से मना कर सकेंगे, दर्शकों में गेंद जाने के बाद हर बार जांच की जाएगी

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत के जून तक होने वाले लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इंग्लैंड मेंइस बीच कोरोना के बीच अधिकारियों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अंपायर मैनेजर क्रिस कैली के साथ बैठक की। इस दौरान एक नियम बनाया गया, जिसके तहत अंपायर्स को अधिकार दिया गया है कि वे मैच के दौरान गेंदबाज समेत किसी भी खिलाड़ी का कोई भी सामान रखने से मना कर सकते हैं। साथ ही जब भी मैच (खासकर टी-20) में गेंद दर्शकों में जाएगी, उसे हर बार जांचा जाएगा। यह सब लगातार फैल रही महामारी को ध्यान में रखकर फैसले किए गए हैं।

कोरोनावायरस खत्म होने और जल्द क्रिकेट के पटरी पर लौटने की उम्मीद बेहद कम है। इंग्लैंड में पहला 100 बॉल टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ 17 जुलाई से 15 अगस्त तक होना है। अंपायरों के लिए यह नए फैसला इसी टूर्नामेंट से लागू करने की योजना है। हालांकि, महामारी के कारण ‘द हंड्रेड’के टलने की पूरी संभावना है।

गेंदबाज फेंककर अपना सामान मैदान से बाहर रख सकेंगे
मैच में अब अंपायर खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों के स्वैटर, कैप और अन्य सामान रखने से मना कर सकते हैं। गेंदबाजों को बाउंड्री के पास से ही कपड़े समेत अन्य सामान को फेंककर बाहर रखना होगा। बैठक में एक और फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, जब भी मैच के दौरान कोई बॉल सिक्स के जरिए या अन्य कारणों से दर्शकों के बीच जाएगी, तो हर बार गेंद की जांच करना अनिवार्य होगा। यह नियम खासकर टी-20 में कोरोनावायरस का संकट पूरी तरह खत्म नहीं होने तक लागू रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बाद क्रिकेट के पटरी पर लौटने के साथ ही अंपायर मैच में खिलाड़ियों का कोई भी सामान रखने के मना कर सकेंगे। इसके बाद खिलाड़ी बाउंड्री के पास से ही सामान को फेंककर बाहर रखेंगे। -फाइल फोटो




india news

चीन में 13 हजार करोड़ रु. में तैयार हो रहा कमल के आकार का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, 1 लाख होगी दर्शक क्षमता; ऐसे 3 स्टेडियम और बनाने की तैयारी

चीन में कोरोनावायरस की वजह से बिगड़े हालात अब काबू में आने लगे हैं। वुहान, जहां से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला, उसे भी अब खोल दिया गया है। इस बीच, अपनी ताकत दिखाने के लिए चीन का एक रियल स्टेट ग्रुप एवरग्रांड दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम बनाने जा रहा है। इसके निर्माण में 1.7 बिलियन डॉलर( करीब 13 हजार करोड़) रुपए खर्च होंगे। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख होगी। फिलहाल, बार्सिलोना का कैम्प नाऊ दुनिया का सबसे बड़ा क्लब फुटबॉल स्टेडियम है। इसमें 99,354 दर्शक बैठ सकते हैं।

ग्वांगझू में तैयार हो रहा स्टेडियम 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बीते गुरुवार कोग्वांगझू में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। यह चीन के फुटबॉल क्लब ग्वांगझू एवरग्रांडका होम ग्राउंड होगा।निर्माण कार्य में जुटी रियल स्टेट कंपनी एवरग्राउंड के अध्यक्ष शिया हुजैन ने बताया कि हमारा लक्ष्य ऐसी इमारत बनाना है, जिसकी तुलना सिडनी के ओपेरा हाउस और दुबई के बुर्ज खलीफा से हो। यह स्टेडियम दुनिया में चीनी फुटबॉल की नई पहचान बनेगा। मुझे उम्मीद है कि 2023 के एशियन कप की ओपनिंग सेरेमनी इसीमें होगी। फिलहाल एवरग्रांड क्लब का घरेलू मैदान तियान्हे स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 60 हजार है। टीम 2011 से यहां प्रैक्टिस कर रही है।

कमल के आकार का है फुटबॉल स्टेडियम

ग्वांगझू को फ्लावर सिटी कहा जाता है। इसलिए इस स्टेडियम का आकार कमल के फूल जैसा रखा गया है। इसे शंघाई के अमेरिकी डिजाइनर हसन सईद ने तैयार किया है। इसका कंस्ट्रक्शन एरिया करीब 3 लाख स्क्वायर मीटर होगा। इसमें कुल 16 वीवीआईपी रूम, 152 प्राइवेट रूम, फीफा सदस्यों और एथलीट्स के लिए अलग से एरिया और मीडिया रूम होगा।

एवरग्रांड1 लाख दर्शक क्षमता वाले और स्टेडियम बनाएगा

ईएसपीएन के मुताबिक, रीयल स्टेट ग्रुप एरवग्रांड चीन में ऐसे 3 और स्टेडियम बनाने की प्लानिंग कर रही है। इनकी दर्शक क्षमता भी 80 हजार से 1 लाख होगी। इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर चीन भविष्य में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी का दावा कर सकता है। हालांकि, इसी साल चीन में फीफा क्लब वर्ल्ड कप होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे 1 साल के लिए टाल दिया गया।

ईएसपीएन के मुताबिक, रियल स्टेट कंपनी एरवग्रांड चीन में ऐसे 3 से 5 और स्टेडियम बनाने की प्लानिंग कर रही है। इनकी दर्शक क्षमता भी 80 हजार से 1 लाख होगी

ग्वांगझू एवरग्राउंड क्लब ने 8 बार चाइनीज सुपर लीग जीता

ग्वांगझू एवरग्रांडचीन और एशिया के सबसे सफल फुटबॉल क्लबों में से एक है। इस टीम ने 8 बार चाइनीज सुपर लीग और 2 बार एशियन चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। ऐसा करने वाला चीन का यह इकलौता क्लब है। इस साल भी इसे लीग का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन 22 फरवरी से शुरू होने वालाटूर्नामेंट कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया।

यह तस्वीर ग्वांगझू की उसी कंस्ट्रक्शन साइट की है, जहां ये फुटबॉल स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसमें सैंकड़ों की संख्या में ट्रक खड़े नजर आ रहे हैं।

दुनिया के बड़े स्टेडियम
वैसे दर्शक क्षमता के लिहाज से उत्तर कोरिया का रुंगराडो सबसे बड़ा स्टेडियम है। 51 एकड़ में फैले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 14 हजार से ज्यादा है। हालांकि, यह केवल फुटबॉल के लिए नहीं बल्कि दूसरे खेलों के लिए भी इस्तेमाल होता है। जबकि चीन में तैयार हो रहा स्टेडियम सिर्फ फुटबॉल के लिए होगा।

  • एफएनबी स्टेडियम: दक्षिण अफ्रीका का यह फुटबॉल स्टेडियम बाहर से ज्यादा बड़ा नजर नहीं आता है। लेकिन इसकी दर्शक क्षमता 94,736 है। 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप का यह मेन वेन्यू था। इसी स्टेडियम में देश की फुटबॉल टीम प्रैक्टिस करती है।
  • वेम्बले स्टेडियम: इंग्लैंड के वेम्बले स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी 90 हजार है। हालांकि, इसमें भी फुटबॉल के अलावा एनएफएल और कई तरह कॉन्सर्ट भी होते हैं।
  • मोटेरा स्टेडियम: गुजरात के अहमदाबाद में तैयार हुआ यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। इसमें 1 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। मोटेरा के नएस्टेडियम के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्वांगझू शहर को फ्लावर सिटी कहा जाता है। इसलिए इस स्टेडियम का आकार कमल के फूल जैसा रखा गया है।




india news

गावस्कर का सुझाव- इस बार भारत में टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट होना चाहिए

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक होने वाले लगभग सभी टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द किया जा चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अदला-बदली करके इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भारत में, जबकि अगले साल यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में कराया जाना चाहिए। 2021 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है।

गावस्कर ने कहा, ‘‘इस समय, हम सभी जानते हैं ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक विदेशी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। टूर्नामेंट (टी-20 वर्ल्ड कप) अक्टूबर के मध्य या तीसरे सप्ताह से शुरू होगा, इसलिए यह इस समय मुश्किल लग रहा है। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है। दोनों देश एक करार पर पहुंच सकते हैं और वर्ल्ड कप मेजबानी की अदला-बदली कर सकते हैं। ऐसे में होगा यूं कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होगा, जबकि अगले साल अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होगा।’’

वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल होना मुश्किल
गावस्कर ने कहा, ‘‘यदि ऐसा होता है तो आईपीएल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले किया जा सकता है। इससे वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस भी हो जाएगा।’’ हालांकि, गावस्कर का यह सुझाव सिर्फ कहने में ही ठीक लगेगा, वास्तविकता में संभव होना मुश्किल है। क्योंकि टीम इंडिया को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। सितंबर में एशिया कप भी होना है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। भारतीय टीम अगस्त के तीसरे हफ्ते से लेकर 15 नवंबर तक व्यस्त रहेगी। इस दौरान केवल 7 दिन का गैप रहेगा। यदि बीसीसीआई आईपीएल को वर्ल्ड कप से पहले कराने के लिए एक तरफा फैसला लेकर इन सीरीज को रद्द करता है, तो आईसीसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

मानसून फैक्टर
भारत में मानसून सीजन 1 जून से 30 सितंबर तक होता है। हालांकि, इस पैटर्न में बदलाव देखा जा रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह 15 जून तक ही सक्रिय हो पाता है। यही वजह है कि आईएमडी कुछ राज्यों की संभावित मानसून तारीखों में बदलाव पर विचार कर रहा है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली अमेरिकी कंपनी ‘वेदर’ के मुताबिक, इस बार मानसून 30 मई तक केरल के तट से टकराएगा। अल नीनो की बजाए ला नीना की स्थितियां बनेंगी। लगातार दूसरी साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। आईपीएल के संदर्भ में बात करें तो मानसून को देखते हुए जून से मध्य अक्टूबर तक इसका भारत में होना लगभग नामुमकिन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा- यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत में और अगली बार ऑस्ट्रेलिया में होता है, जो आईपीएल को टूर्नामेंट से पहले ही कराना चाहिए। -फाइल फोटो




india news

फेडरर-नडाल के बीच 5 मिनट की चैटिंग में 50 हजार फैन्स जुड़े; रोजर ने पूछा- बाएं हाथ से क्यों खेलते हो, परेशानी होती है

कोरोनावायरस के कारण जहां एक ओर पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद हैं। दूसरी ओर, खिलाड़ी फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने इंस्टाग्राम लाइव किया। नडाल तो पहली बार इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे। उन्हें कई बार तकनीकी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कॉल कनेक्ट होने पर फेडरर बोले- हमने कर दिखाया। नडाल का जवाब था- फाइनली... फिर दोनों देर तक हंसते रहे।

फेडरर ने कहा कि पता नहीं कितनी बार कोशिश की, तब ऐसा हो पाया है। रोजर फेडरर और नडाल ने एक-दूसरे की फिटनेस और प्रैक्टिस पर भी सवाल किए। इस बीच फेडरर ने नडाल से पूछा कि आप बाएं हाथ से टेनिस क्यों खेलते हैं। इससे मुझे बहुत परेशानी होती है। इस पर नडाल ने कहा, ‘क्योंकि मैं दाएं हाथ से टेनिस नहीं खेल सकता। मैं दाएं हाथ से लिख सकता हूं, बास्केटबॉल खेलते हुए दाएं हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करता हूं। लेकिन टेनिस दाएं हाथ से नहीं खेल सकता। मैं टेनिस और फुटबॉल में लेफ्टी हूं।’

फेडरर-नडाल के बीच 5 मिनट तक चैटिंग हुई
चैट के दौरान नडाल ने कहा कि उन्होंने मार्च से टेनिस रैकेट नहीं छुआ है। आखिरी टूर्नामेंट इंडियन वेल्स था। फेडरर ने मजाक में कहा- परफेक्ट, वापस आने पर आप टेनिस खेलना भूल जाएंगे। नडाल ने हंसते हुए जवाब दिया- मुझे कुछ-कुछ याद रहेगा। नडाल ने फेडरर की घुटने की सर्जरी के बारे में पूछा तो फेडरर ने कहा- ये ठीक है और खुशी है कि वापसी करने के लिए उन्हें फिलहाल जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। फेडरर और नडाल की शुरुआती 5 मिनट की चर्चा में ही 50 हजार से ज्यादा व्यूअर्स जुड़ गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर (बाएं) और राफेल नडाल ने इंस्टाग्राम लाइव किया। नडाल तो पहली बार इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे। -फाइल फोटो




india news

चेतेश्वर पुजारा 9 घंटे सोते हैं, पत्नी के साथ घर के काम में हाथ बंटा रहे; लॉकडाउन नहीं होता तो काउंटी खेल रहे होते

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पूरी दुनिया की करीब एक तिहाई से ज्यादा आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर है। खेल जगत में भी जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स को रद्द या फिर टाल दिया गया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं, या फिर डाउनटाइम डायरी लिख रहे हैं। ऐसी ही एक डायरी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्ववर पुजारा ने भी लिखी है। उन्होंने बताया कि वे 9 घंटे की नींद ले रहे हैं। इसके बाद पत्नी के साथ घर के काम में हाथ भी बंटाते हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो इस समय चेतेश्वर पुजारा काउंटी खेल रहे होते।

पुजारा ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं नौ घंटे से ज्यादा नहीं सो पाता क्योंकि मेरी बेटी अदिति 7.30 बजे उठ जाती है। उसे दिनभर खेलना पसंद है। मेरे घर के पीछे गार्डन है, जहां हम उसके साथ खेलते हैं। मैं घर के कामों में पत्नी पूजा की मदद भी करता हूं। कुकिंग मैं बहुत अच्छा नहीं हूं। मेरा मानना है कि सभी को घर के काम में मदद करनी चाहिए। बतौर खिलाड़ी पहले हमारे पास परिवार और दोस्तों के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता था। अब मौका मिला है।’’

क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा: पुजारा
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं फिलहाल क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा हूं। आमतौर पर जब मैं राजकोट में घर पर होता था तो वीकेंड्स पर जयदेव उनादकट के साथ बैडमिंटन खेलने जाता था। मुझे बैडमिंटन बहुत पसंद है। मैं उसमें काफी प्रतिस्पर्धी हूं। पूजा मुझसे बैडमिंटन सीखती है, लेकिन मैं उसे जीतने नहीं देता। मेरे हारने पर उसे खुशी होगी, इसलिए मैं हार जाऊं, ऐसा नहीं होता। मैं उससे कहता हूं कि अगर मुझे हराना है तो मुझसे बेहतर खेलना होगा। हालांकि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त नहीं बिताता। मैं दिन में अधिकतम एक घंटे फोन का इस्तेमाल करता हूं। आजकल हम नेटफ्लिक्स पर होमलैंड और हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स देख रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा- बेटी अदिति 7.30 बजे उठ जाती है। उसे दिनभर खेलना पसंद है।




india news

आईलीग का मौजूदा सीजन रद्द, मोहन बागान को चैम्पियन घोषित किया; फंड जुटाने बार्सिलोना कैंप नाउ स्टेडियम का नाम बदलेगा

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने आई लीग के मौजदा सीजन को रद्द कर दिया है। फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द किया गया। सीजन के 28 मैच खेले जाने बाकी थे। मोहन बागान 16 मैच के बाद 39 पॉइंट के साथ टॉप पर था। ऐसे में उसे चैंपियन घोषित किया गया। उसे 1 करोड़ की प्राइज मनी मिली। अन्य 10 टीमों को 12.5-12.5 लाख रुपए की राशि मिली।

स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कैंप नाउ स्टेडियम का नाम बदलेगा। क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 1957 से बने स्टेडियम का नाम अब तक नहीं बदला गया था। क्लब ने बयान में कहा कि नेमिंग राइट्स से मिलने वाले फंड का उपयोग कोरोनावायरस के लिए रिसर्च और उसकी रोकथाम पर किया जाएगा।

स्पेन में कोरोना से 20 हजार से ज्यादा की मौत
स्पेन में वायरस के कारण अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच यूएफा ने अपने 55 सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। इसके बाद यूएफा ने बयान में कहा कि सभी ने घरेलू लीग, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मौजूदा सीजन को पूरा किए जाने पर जोर दिया। हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला गुरुवार को होने वाली एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में होगा। इसके पहले यूरोपा लीग को पहले ही 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। 2021 में वाली महिला यूरोपियन चैंपियनशिप को 2022 में कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण आई-लीग के इस सीजन को रद्द किया गया। मोहन बागान 16 मैच के बाद 39 पॉइंट के साथ टॉप पर था। ऐसे में उसे चैंपियन घोषित किया गया। -फाइल फोटो




india news

कोहली ने बताई स्ट्रगल की कहानी, कहा- पहली बार स्टेट टीम के लिए रिजेक्ट कर दिया था, रातभर रोया और काफी परेशान रहा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम आज दिग्गज क्रिकटरों में शुमार है। लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। 'अनअकैडेमी' ऑनलाइन क्लास में कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। कोहली ने बताया कि एक बार स्टेट टीम में उनका चयन नहीं हुआ था। इसको लेकर वे काफी परेशान थे और रातभर रोते रहे थे। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जिताया था। उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘पहली बार में मुझे स्टेट टीम में सेलेक्शन के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया था। मुझे याद, तब मैं रातभर रोता रहा था। मैं काफी निराश और मुझे रोते हुए रात को करीब 3 बज गए थे। मुझे खुद पर यकीन नहीं हो रहा था कि मैं रिजेक्ट हो गया हूं।’’ कोहली ने 2006 में घरेलू टीम दिल्ली से डेब्यू किया था। इसके 2 साल बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। पहला मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था।

‘अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने सभी मैचों में अच्छा स्कोर किया था। सबकुछ अच्छा ही रहा था। लोग मेरे प्रदर्शन से खुश भी थे। मैंने हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद मैं रिजेक्ट हो गया। मैंने अपने कोच से इस बारे में 2 घंटे बात की थी। मुझे अब तक उस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। मेरा मानना है कि जहां धैर्य और प्रतिबद्धता होती है, वहां प्रेरणा अपने आप आती है और सफलता मिलती है।’’

‘महामारी के कारण हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं’
भारतीय कप्तान ने कोरोना महामारी को लेकर बात करते हुए इसका एक पॉजिटिव पहलू भी बताया। कोहली ने कहा, ‘‘इस संकट का एक पॉजिटिव हिस्सा यह है कि हम सभी समाज के तौर पर ज्यादा उदार हो गए हैं। जितने भी योद्धा पुलिसकर्मी, डॉक्टर या नर्सें कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं, हम उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं। उम्मीद है कि संकट से उबरने के बाद भी यह जज्बा कायम रहेगा। जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जिससे खुशी मिले, वही करो और हर समय तुलना नहीं करते रहना चाहिए। इस महामारी के बाद जिंदगी में काफी परिवर्तन आने वाला है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




india news

विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव जैसे दिग्गज खेलेंगे ऑनलाइन नेशंस कप, 5 से 10 मई तक होगा टूर्नामेंट

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इस महामारी के बीच सिर्फ शतरंज ही एक ऐसा खेल है, जो घर में और ऑनलाइन खेला जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम ने ऑनलाइन नेशंस कप कराने जा रहा है। इसमें भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद खेलेंगे।

इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्परोव और व्लादिमीर भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जो क्रमशः यूरोप और भारतीय टीम के कप्तान होंगे। कभी इन दोनों के प्रतिद्वंद्वी रहे आनंद भारत की तरफ से पहले बोर्ड पर खेलेंगे।5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन आनंद कोरोना और उड़ान सेवाएं रद्द होने के कारण जर्मनी में फंसे हैं। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे।

‘महिला खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट खेलने की इच्छा जताई’
इनके अलावा भी टूर्नामेंट में कई दिग्गज शामिल होंगे। पहले चरण में 6 टीमें डबल राउंड रोबिन में एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबले 9 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 10 मई को सुपर फाइनल खेलेंगीं। हर एक खिलाड़ी को 25 मिनट और एक्स्ट्रा टाइम के तौर पर 10 सेकंड दिए जाएंगे। वहीं, फिडे के जनरल डायरेक्टर इमिल सुतोव्स्की ने कहा है कि टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए दुनिया की कई दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी इच्छा जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कोरोनावायरस और उड़ान सेवाएं रद्द होने के कारण जर्मनी में फंसे हैं। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। -फाइल फोटो




india news

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, अपने स्टॉफ के लिए सुपरमार्केट में अस्थायी नौकरी तलाश रहा

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। वह अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है। यही कारण है कि अब सीए ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़े सुपरमार्केट और अपने प्रायोजक वूलवर्थ जैसे बड़े संगठनों में जून तक के लिए अस्थायी तौर पर नौकरी तलाशना शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट रद्द या टाले जा चुके हैं। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट ने सेन रेडियो से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैड बंडूची को एक पत्र लिखा है। मौजूदा समय में वूमवर्थ जैसे संगठन को कर्मचारियों की जरूरत भी है। इनके अलावा अन्य संगठनों से भी बात की जा रही है।’’

जून तक कर्मचारियों को 20% वेतन देगा सीए
हाल ही में रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा था कि हमारे सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 80% कर्मचारियों को 30 जून तक मात्र 20% वेतन देने की घोषणा की थी। यह स्थिति अगस्त में भी तक रह सकती है।

इस साल दो बड़े बजट की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बार बड़े बजट मिलने की उम्मीद है। पहला जब 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर में मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दूसरा जब इस साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी। इन कार्यक्रमों पर कोरोना का असर पड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेली जानी है। -फाइल फोटो




india news

गंभीर ने कुंबले को बताया भारत का बेस्ट कप्तान; कहा- रिकॉर्ड के मामले में धोनी टॉप पर, लेकिन अनिल से बेहतर कोई नहीं

भारतीय क्रिकेट में इस समय हर एक खेल दिग्गज के बीच अपने-अपने पसंदीदा कप्तानों को बेहतर बताने की होड़ सी लग गई है। हाल ही में युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को, जबकि सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के अपना पसंदीदा कप्तान बताया था। अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इन सबसे हटकर अनिल कुंबले को भारत का बेस्ट कप्तान बताया है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘रिकॉर्ड के मामले में धोनी टॉप पर हैं, लेकिन मेरे लिए जिनके अंडर में मैं खेला उनमें कुंबले शानदार कप्तान हैं।’’ गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी-20 में 932 रन बनाए हैं।

गंभीर ने 2004 में गांगुली की कप्तानी में टेस्ट से डेब्यू किया था। यह मैच मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और धोनी की कप्तानी में भी मैच खेले। गंभीर 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इंडिया ने यह दोनों वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीते थे।

‘कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते’
उन्होंने कहा, ‘‘सौरव गांगुली ने वाकई बहुत अच्छी कप्तानी की है, लेकिन मेरा मानना था कि कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करें। मैंने उनकी कप्तानी में 6 टेस्ट खेले हैं। यदि वे लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते। कप्तान और नेता होने में फर्क होता है। मैं अपने करियर में बहुत सारे कप्तानों के अंडर में खेला हूं। उनमें से कुंबले सबसे निस्वार्थ और ईमानदार इंसान हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।’’

कुंबले ने नवंबर 2007 में राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी। यह उनके क्रिकेट करियर के 17वां साल था। वहीं, गंभीर खुद भी आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीते। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 और 271 वनडे में 337 विकेट लिए हैं।

स्मिथ की कप्तानी का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं: उनादकट
वहीं, भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि यह मेरे करियर में तब हुआ जब मैं अपना नाम स्थापित करने की जद्दोजहद में लगा था। मुझे अपने आप में विश्वास था, लेकिन आप जानते हैं कि कप्तान का आप में विश्वास हो यह कितना जरूरी है। यह 2017 सीजन में हुआ। मैं उनकी (स्मिथ) कप्तानी का बड़ा प्रशंसक हूं और उनकी बल्लेबाजी का भी।’’ स्मिथ 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान थे, तब उनादकट ने उनकी कप्तानी में आईपीएल में खेला था। स्मिथ अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनादकट भी इस टीम के सदस्य हैं। दोनों ने 2018 सीजन में रॉयल्स के लिए एक साथ खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर ने कहा- मैंने अनिल कुंबले की कप्तानी में 6 टेस्ट खेले हैं। यदि वे लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करते तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते। -फाइल फोटो




india news

कोरोना एक्सपर्ट ने कहा- महामारी के कारण अगले साल भी ओलिंपिक होना मुश्किल, बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया। लेकिन, जापान के कोरोना एक्सपर्ट केंतारो इवाता ने सोमवार को निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अगले साल भी गेम्स का होना बेहद मुश्किल है। बगैर दर्शकों के कराया जाता है, तब ही टूर्नामेंट का होना संभव है। टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं। ओलिंपिक के लिए होने वाला सांस्कृतिक त्योहार निप्पन को भी रद्द कर दिया है।

कोबे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर इवाता ने मीडिया से कहा, ‘‘यदि मैं ईमानदारी के साथ कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल ओलिंपिक हो पाएंगे। फिलहाल, गेम्स को कराने के लिए सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद हैं। पहला है कि हम जापान में वायरस को कंट्रोल करें, जबकि दूसरा है कि दुनियाभर में फैली महामारी पर लगाम लगाएं। क्योंकि, आप दुनियाभर से एथलीट्स और दर्शकों को आमंत्रित करेंगे।’’

बगैर दर्शकों के सफल हो सकता है ओलिंपिक
इवाता ने कहा, ‘‘जापान में इतनी क्षमता है कि वह इस महामारी को अगली गर्मी तक काबू में कर लेगा। मैं दुआ करता हूं कि ऐसा ही हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि तब तक दुनियाभर में इसे रोका रोका जा सकेगा। इसी कारण मुझे आशंका है कि इस बार की तरह अगले साल भी टोक्यो गेम्स होना मुश्किल है। अब यदि इस टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के या फिर बहुत कम प्रतिभागियों के साथ इसे कराया जाए, तभी यह हो सकता है।’’

ओलिंपिक को प्रभावित करेगा कोरोना: आईओसी
आईओसी कोआर्डिनेशन कमीशन के अध्यक्ष जॉन कोट ने शनिवार को ही स्वीकार किया था कि कोरोनावायरस री-शेड्यूल हुए ओलिंपिक को प्रभावित कर सकता है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ के अध्यक्ष और प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा था, ‘‘ओलिंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन जरूरी है। बिना वैक्सीन के गेम्स का होना असंभव है।’’

जापान ने तैयारियों पर कुल 25 अरब डॉलर खर्च किया
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जापान ने ओलिंपिक की तैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च किए हैं। कुल अनुमानित खर्च इसका दो गुना यानी करीब 25 अरब डॉलर है। वहीं, 124 साल के इतिहास में ओलिंपिक 3 बार रद्द हुए हैं और पहली बार टले हैं। इससे पहले तीनों बार विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था।

आर्थिक नुकसान कितना?
सीएनबीसी के मुताबिक, 2016 से अब तक आईओसी ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए 5.7 अरब डॉलर (40 हजार 470 करोड़ रुपए) रेवेन्यू जुटाया। इसका 73 फीसदी हिस्सा मीडिया राइट्स से आया। बाकी 27 फीसदी प्रायोजकों यानी स्पॉन्सर्स से मिला। अगर खेल रद्द होते हैं तो आईओसी को यह रकम लौटानी होगी। इतना ही नहीं आईओसी दुनियाभर में एथलीट्स के लिए स्कॉलरशिप, एजुकेशन प्रोग्राम्स के साथ ही फेडरेशन्स से जो फंड जुटाता है, वो भी उसे लौटानी होगी। लिहाजा, खेल टाले गए हैं। इन्हें रद्द नहीं किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार सुबह तक जापान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11531 तक पहुंच गई। इनमें से मरने वालों संख्या 250 से ज्यादा हो गई है। -फाइल फोटो




india news

टोक्यो ओलिंपिक में कोरोना ने सेंध लगाई, तैयारियों में लगे स्टाफ के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में सेंध लगा दी है। गेम्स की तैयारियों में जुटे स्टाफ के एक सदस्य का कोरोनाटेस्ट पॉजिटिव आया है। यह जानकारी बुधवार को टोक्यो ओलिंपिक की आयोजन समिति ने दी है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पीड़ित को क्वारैंटाइन किया गया है। इस साल होने वाले टोक्यो गेम्स को कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया था। अब यह ओलिंपिक जुलाई-अगस्त 2021 में होंगे।

समिति ने बताया कि संक्रमित व्यक्तिका नाम हारुमी है। वह टोक्यो ओलिंपिक के मुख्यालय में कार्यरत था। यह पूरा क्षेत्र संक्रमित नहीं है। उसके साथ जितने भी लोग काम कर रहे थे, सभी को घर में सुरक्षित रहने के लिए कह दिया गया है। समिति में करीब 3500 कर्मचारी काम करते हैं। इसमें से 90 प्रतिशत घर से ही काम कर रहे हैं।

अगले साल भी ओलिंपिक होना मुश्किल: कोरोना एक्सपर्ट
जापान के कोरोना एक्सपर्ट केंतारो इवाता ने सोमवार को कहा था कि अगले साल भी ओलिंपिक का होना बेहद मुश्किल है। बगैर दर्शकों के कराया जाता है, तब ही टूर्नामेंट का होना संभव है। कोबे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर इवाता ने मीडिया से कहा था, ‘‘यदि मैं ईमानदारी के साथ कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल ओलिंपिक हो पाएंगे। फिलहाल, गेम्स को कराने के लिए सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद हैं। पहला है कि हम जापान में वायरस को कंट्रोल करें, जबकि दूसरा है कि दुनियाभर में फैली महामारी पर लगाम लगाएं। क्योंकि, आप दुनियाभर से एथलीट्स और दर्शकों को आमंत्रित करेंगे।’’

जापान में कोरोना से 11543 संक्रमित, 281 की मौत
कोरोनावायरस से दुनिया में बुधवार दोपहर तक 25 लाख 56 हजार 725 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 77 हजार 618 की मौत हो चुकी है, जबकि छह लाख 90 हजार 329 ठीक हुए हैं। वहीं, जापान में कोरोना के अब तक 11543 और यहां की राजधानी टोक्यो में 3,307 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 281 लोगों की जान जा चुकी है। बीबीसी के मुताबिक, जापान के नागासाकी तट पर मरम्मत के लिए रुके इटली के क्रूज पर 33 लोग संक्रमित मिले हैं। देश में बुधवार को 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई जबकि 377 संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में कोरोना के बुधवार दोपहर तक 11543 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 281 लोगों की जान जा चुकी है। टोक्यो ओलिंपिक का विज्ञापन लगी मेट्रो ट्रेन के पास मास्क लगाकर खड़ी एक महिला।




india news

लॉकडाउन में खिलाड़ियों से मैदान छूटा तो किताबों से कर ली दोस्ती

देश में लॉकडाउन के बीच खिलाड़ी अपने घर पर हैं। मैदान से दूर होने के बाद अधिकतर खिलाड़ियों ने किताबों से दोस्ती कर ली है। वे प्रैक्टिस और फिटनेस पर फोकस तो कर ही रहे हैं। इस बीच, किताबें पढ़कर ज्ञान भी बढ़ा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी स्पोर्ट्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी की किताबें पढ़ रहे हैं तो कुछ की रुचि आध्यात्मिक और ऐतिहासिक किताब पढ़ने में हैं। कुछ कथा-कहानी पढ़ रहे हैं तो कुछ उपन्यास। 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे है। पढ़िए खिलाड़ियों की रीडिंग हैबिटके बारे में...

क्रिकेट: तानिया को सोशल मीडिया नहीं, रीडिंग पसंद

तानिया भाटिया: भारतीय टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया को सोशल मीडिया की बजाय किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद है। उनका मानना है कि किताबें शांत रखने में मदद करती हैं। वे हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करती हैं।

स्मृति मंधाना: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को वर्चुअल रीडिंग ज्यादा पसंद है। वे ऑनलाइन मैगजीन और खेल से संबंधित किताबें पढ़ रही हैं। वे रोजाना अखबार भी पढ़ती हैं।

स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन किताबें पढ़ रही हैं।

अनुजा पाटिल: भारतीय महिला टीम की स्पिनर अनुजा पाटिल कर्ण की ऑटोबायोग्राफी "मृत्युंजय' पढ़ रही हैं। वे कहती हैं, "इससे उन्हें मैदान पर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।'

भारतीय महिला क्रिकेटर अनुजा महाभारत के पात्र कर्ण से जुड़ी किताब पढ़ रही हैं।

हॉकी: एक महीने में चार किताब पढ़ने का लक्ष्य

पीआर श्रीजेश: भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश बेंगलुरू स्थित साई सेंटर में हैं। वे कहते हैं, ‘रीडिंग करना अब आदत हो गई है। मैंने एक महीने में चार किताब पढ़ने का लक्ष्य रखा है।’

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश कोचिंग से जुड़ी किताबें पढ़ रहे हैं।

विवेक सागर प्रसाद: मिडफील्डर विवेक भी साई सेंटर में हैं। वे मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं। वे अमेरिकी आर्मी के सबसे खतरनाक स्नाइपर की ऑटोबायोग्राफी ‘अमेरिकन स्नाइपर’ पढ़ रहे हैं।

खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक ने किताबों से दोस्ती की है।

शूटिंग/एमएमए: किताबें चिंता-मानसिक तनाव दूर कर रहीं

श्रेया अग्रवाल: शूटर श्रेया अग्रवाल फैंटेसी उपन्यास ‘द क्रोनिकल्स ऑफ नार्निया’ पढ़ रही हैं। श्रेया कहती हैं, ‘किताबें चिंता दूर करने में मदद करती हैं। इससे एकाग्रता बढ़ती है।’

रितु फोगाट: मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर रितु फाेगाट घर से दूर सिंगापुर में हैं। वे लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव दूर करने के लिए ‘द सीक्रेट’ किताब पढ़ रही हैं।

तेजस्विनी सावंत: ओलिंपिक कोटा दिला चुकीं इंटरनेशनल शूटर तेजस्विनी सावंत छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक बायोग्राफी ‘श्रीमान योगी’ पढ़ रही हैं। वे मराठी की माइथोलॉजिकल किताब ययाति और पानीपत पढ़ चुकी हैं।

राहुल अवारे: कॉमनवेल्थ चैंपियन रेसलर राहुल अवारे नासिक में पुलिस ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे महाराष्ट्र पुलिस में डीवायएसपी हैं। फ्री-टाइम में अध्यात्म और कुश्ती की नई टेक्नोलॉजी पर आधारित किताबें पढ़ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया को सोशल मीडिया की बजाय किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद है।




india news

जर्मनी में 9 मई से हो सकती है घरेलू लीग, मैच खाली स्टेडियम में; खिलाड़ी तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाल या रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा 9 मई से शुरू हो सकती है। मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बुंदेसलिगा टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग की पहली लीग होगी, जिसके मैच शुरू हो जाएंगे। लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। लीग शुरू करने पर अंतिम फैसला 30 अप्रैल को होगा।

नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जाते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।

इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुंदेसलिगा लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।




india news

सचिन ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया, कल 47 साल के होंंगे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के बीच सचिन ने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस और डॉक्टर जैसे कई वॉरियर्स, जो कोरोना से आगे आकर लड़ रहे हैं, उनके सम्मान में किया है। यह जानकारी सचिन के करीबी सूत्र ने दी है। उन्होंने कहा है कि सचिन इस बार किसी तरह का जश्न नहीं मनाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।

सचिन का मानना है कि इस महामारी से लड़ने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है। इससे पहले भी सचिन ने इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए का दान दिया था। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं।

सचिन ने 12 हजार डॉक्टरों से बात की
सचिन बीसीसीआई की मास्क फोर्स का भी हिस्सा हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए संदेश दिया था, ‘‘घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। याद रखिए कि 20 सेकंड तक हाथ धोना है और सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’’ साथ ही सचिन ने लॉकडाउन के दौरान देश के 12 हजार डॉक्टरों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चैटिंग की थी। इस दौरान सचिन ने खेल से जुड़ी चोटों और अन्य समस्याओं पर अपने अनुभव शेयर किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं। -फाइल फोटो




india news

रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सभी को सचेत किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मौजूदा हालात में लोगों को घर में ही सुरक्षित रहना चाहिए। यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी। कोरोना के कारण विश्व की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। महामारी के कारण जून तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं।

रोहित ने कहा, ‘‘यह (घर में रहना) काफी परेशान करने वाला हो सकता है, लेकिन मैं सोशल मीडिया के माध्यम से आपसे अपील करता हूं आप घर में ही रहें। छोटी-छोटी चीजों का आनंद लें। आप घर पर कुछ न कुछ कर ही सकते हो। आप परिवार के साथ समय बिताने की या फिर घर के काम करने की बात हो। आप खुद को फिट रखने के लिए किसी भी प्रकार से व्यस्त रह सकते हैं।’’रोहित ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंंनेआईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं।

‘यह सतर्कता हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए है’
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘‘आप घर पर बैठकर टीवी देख सकते हैं। आजकल काफी सारे मनपसंद शो आ रहे हैं। काफी सारी चीजें हैं, जो हम कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि यह काफी कष्टदायक है, लेकिन यह सब हमारे भले के लिए है। हमें अपना भविष्य अच्छा बनाना है। आज हम अपना ध्यान खुद नहीं रखेंगे, यदि हम आज सतर्कता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में यह एक बड़ी समस्या बन जाएगी। यह सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे बच्चे और उनके बाद आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है।’’

‘स्मिथ-वॉर्नर वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलने के लिए बेताब हूं’
रोहित ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बेताब हूं। वॉर्नर और स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने घर में एक अलग ही टीम होगी। दो साल पहले मुझसे टेस्ट में ओपनिंग के लिए कहा गया था। मैं तब से ही खुद को तैयार कर रहा हूं। हर कोई वहां (ऑस्ट्रेलिया) में खेलने के लिए मौका चाहता है। मैं भी खेलना चाहता हूं, देखना नहीं। मैं पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी तैयार था, लेकिन चोट के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल सका।’’

भारत में 21393 संक्रमित, 681 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से गुरुवार सुबह तक एक लाख 84 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है। 26 लाख 37 हजार 673 संक्रमित हैं, जबकि 7 लाख 17 हजार 625 ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




india news

फेडरर और नडाल ने कहा- अब पुरुष-महिला की एटीपी और डब्ल्यूटीए संस्था को एक करने का समय आ गया

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने इंटरनेशनल टेनिस के भविष्य को लेकर एक प्रस्ताव रखा है। फेडरर ने कहा है कि अब पुरुषों की संस्था एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेसनल्स (एटीपी) और वीमन टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) को एक करने का समय आ गया है। उनकी इस बात का स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और डब्ल्यूटीए की संस्थापक बिली जीन किंग ने भी समर्थन किया है। अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी बिली ने कहा, ‘‘सच में, अब समय आ गया है कि दोनों टेनिस की पेशेवर संस्थाएं एक छाते के नीचे आ जाएं।’’

फेडरर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘पुरुष और महिला टेनिस को अब एक हो जाना चाहिए। क्या ऐसा सोचने वाला मैं अकेला इंसान हूं? मैं टूर्नामेंट्स को एक करने की बात नहीं कह रहा, बल्कि दो गवर्निंग बॉडी (संस्था) के मर्जर की बात कर रहा है। दोनों के अलग-अलग रैंकिंग सिस्टम, लोगो, वेबसाइट और अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट्स फैन्स के लिए काफी कन्फ्यूजन पैदा करते हैं।’’

एक स्टेज पर आकर खुश हूं: बिली जीन
बिली जीन ने 1973 में डब्ल्यूटीए की स्थापना की थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं सहमत हूं और 1970 के दशक से मैं भी यही कहती आ रही हूं। डब्ल्यूटीए हमेशा से ही सिर्फ प्लान बी रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि अब हम एक ही एक ही स्टेज पर आ रहे हैं।’’

##

नडाल ने भी सहमति जताई
19 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने कहा, ‘‘हाय रोजर फेडरर, जैसा की तुम जानते हो, हमारी बातचीत के दौरान मैं पहले भी आपके इस मुद्दे पर सहमत जता चुका हूं। दुनिया के इस सबसे बड़े संकट से बाहर आने के लिए हम पुरुष और महिलाओं को एक होना होगा।’’

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 20 और स्पेन के राफेल नडाल (बाएं) ने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। -फाइल फोटो




india news

फिंच बोले- कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 3 महीने टल सकता है; मैकुलम ने कहा- उसकी जगह आईपीएल कराना चाहिए

सीमित ओवर के फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टलने की बात कही है। फिंच ने कहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए फैन्स को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम भी यही बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में इसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कराना चाहिए। दरअसल, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सितंबर तक किसी भी विदेशी के आने पर रोक लगी है।

मैकुलम आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आईपीएल को अक्टूबर विंडो में कराया जाना चाहिए। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख को थोड़ा बना देना चाहिए। इसका मतलब है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। हमें तीनों बड़े टूर्नामेंट एक साथ देखने को मिल सकते हैं।’’ महिला वनडे वर्ल्ड कप फरवरी में न्यूजीलैंड में होना है।

बगैर दर्शकों के मैच होने से खिलाड़ियों को फर्क नहीं पड़ता: फिंच
फिंच ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है। यह टूर्नामेंट एक, दो या फिर तीन महीने के लिए भी टाला जा सकता है। हम जल्द ही लाइव मैच को देखेंगे। यह दर्शकों के साथ होते हैं या उनके बगैर, मैं नहीं मानता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ेगा। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बगैर दर्शकों के खेला था। यह सिर्फ शुरुआती 4 या 5 ओवर तक ही अजीब लगा था, लेकिन फिर सभी खिलाड़ी अपने काम में लग गए थे।’’

आईपीएल नहीं होने से सभी का बहुत नुकसान होगा
पूर्व कीवी कप्तान ने स्काय क्रिकेट पोटकास्ट में कहा, ‘‘मैं टी-20 वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के देखना नहीं चाहता हूं। टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 टीमों को आना होगा। साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टर भी आएंगे। ऐसा होता मुमकिन नहीं लग रहा है, इसलिए टूर्नामेंट को 2021 के शुरुआत में कराना चाहिए। यदि आईपीएल नहीं खेला गया तो खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को बहुत नुकसान होगा, उन्हें भुगतान नहीं किया जा सकेगा।’’मैकुलम ने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 158 रन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। वहीं, एरॉन फिंच ने 75 मैच खेलकर 1737 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




india news

इंजमाम ने कहा- भारतीय बल्लेबाज स्वार्थी, वे देश के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए शतक लगाते थे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय बल्लेबाजों पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा से कहा कि भारत-पाकिस्तान का जब भी मैच होता था, तब टीम इंडिया के बल्लेबाज सिर्फ खुद के लिए ही खेलते थे। वे देश के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए शतक लगाते थे। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ देश के लिए खेलते थे। वहीं, रमीज ने कहा कि कोरोना के कारण यदि मैच नहीं खेले गए तो क्रिकेट बोर्ड ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे।

इंजमाम ने कहा, ‘‘जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तब उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमसे ज्यादा मजबूत हुआ करती थी, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज 30-40 रन भी बनाते थे, तो वह सिर्फ टीम के लिए होते थे।

वहीं, दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज अगर 100 रन भी बनाते थे, तो वह अपने लिए खेलते थे। यही दोनों टीमों के बीच अंतर था।’’

मैच नहीं होने से पीसीबी का गुजारा नहीं हो पा रहा: रमीज
वहीं, रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘कोरोनावायरस महामारी के कारण जिंदगी थम गई है। क्रिकेट फैन्स भी तरस रहे हैं। यदि यह सब इसी तरह चलता रहा और जल्दी मैच नहीं कराए गए तो मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय तक टिक पाएंगे। क्रिकेट का आयोजन कराए बिना वे कब तक खर्च उठाएंगे और कर्मचारियों को वेतन दे पाएंगे। मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा कि वे दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले ताकि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके। ’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 120 टेस्ट में 8830, 378 वनडे में 11739 और एकमात्र टी-20 में 11 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




india news

कैंसर से जूझ रहे डिंको सिंह को स्पाइसजेट एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा, एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुके हैं

लीवर कैंसर से जंग लड़ रहे भारतीय बॉक्सर डिंको सिंह भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इम्फाल में रह रहे 41 साल के डिंको की रेडिएशन थेरेपी लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रही है। इलाज के लिए उन्हें स्पाइसजेट की एयर एम्बुलेंस से इम्फाल से दिल्ली लाया जाएगा। बॉक्सर को एयर एम्बुलेंस की सेवा मुफ्त में दी जा रही है। यह फैसला स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने लिया है। वे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष भी हैं।

अर्जुन और पद्म पुरस्कार से सम्मानित डिंको सिंह की मदद के लिए भारत के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार भी धन जुटा रहे हैं। विजेंदर ने कहा, ‘‘हम वॉट्सएप ग्रुप ‘हममें है दम’ के जरिए धन जुटा रहे हैं। हमने एक लाख रुपए से ज्यादा इकट्ठे कर लिए हैं, जो सीधे उनके खाते में जाएंगे।’’

राष्ट्र नायक को सेवा प्रदान करना स्पाइसजेट के लिए सौभाग्य की बात
डिंको सिंह को 25 अप्रैल को दिल्ली लाया जाएगा। अजय सिंह ने कहा, ‘‘लॉकडाउन के कारण डिंको सिंह का इलाज बीच में ही रुक गया। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राष्ट्र नायक को एयर एम्बुलेंस की सेवा प्रदान करना और उन्हें दिल्ली लाना स्पाइसजेट के लिए सौभाग्य की बात है। भारतीय बॉक्सर ने कई बड़े मुकाबले जीते हैं। हमारी प्रार्थना है कि वे इस जंग में भी जीत दर्ज करें।’’

इससे पहले खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी डिंको सिंह के इलाज के लिए हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के लिए मणिपुर सरकार से बात की थी। बैंटमवेट मुक्केबाज डिंको सिंह ने बैंकाक में 1998 एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय बॉक्सर डिंको सिंह और उनकी पत्नी बाबई देवी। डिंको सिंह को इम्फाल से 25 अप्रैल को दिल्ली लाया जाएगा।




india news

धोनी के भविष्य को लेकर हरभजन ने कहा- मुझे नहीं लगता कि वे दोबारा देश के लिए खेलेंगे

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे। उन्होंने वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरानयह बात कही। एक फैन ने धोनी के भविष्य को लेकरसवाल पूछा था। इस पर हरभजन ने कहा- मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प में था। तो लोगों ने मुझसे धोनी के बारे में पूछा। तो मेरा यही जवाब था कि यह धोनी पर ही निर्भर करता है कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं। लेकिन जितना मैं जानता हूं कि धोनी दोबारा टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनना चाहते। वे आईपीएल जरूर खेलेंगे, मुझे लगता कि 2019 वर्ल्ड कप उनका भारतीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट था।

38 साल के धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उनका आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था, जिसमें भारत को हार मिली थी। बीसीसीआई ने उन्हें इस साल की शुरुआत में जारी की गई अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नहीं किया। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि, उन्होंने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। वे लॉकडाउन से पहले आईपीएल की तैय़ारियों के लिए चेन्नई में थे। हालांकि, कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में उनके जल्दी मैदान पर वापसी की उम्मीद नहीं दिख रही।

भारतीय टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की कमी

हरभजन नेटीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा किमैच विनर खिलाड़ियों के न होने की वजह से भारत को लगातार हार झेलनी पड़ रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टीम ज्यादा निर्भर है। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम 70 फीसदी से ज्यादा मैच गंवा देती है। ऐसे में अगर निचले क्रम में कुछ बल्लेबाज अच्छा खेले तो हम ज्यादा मैच जीत सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम के लाइव चैट एक सवाल के जवाब में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अभी आईपीएल खेलते रहेंगे। (फाइल)




india news

आईसीसी की बैठक में टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं, फ्यूचर टूर प्रोग्राम में 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) ने कोविड-19 को देखते हुए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई। टेली कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में निर्णय होगा। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि एफटीपी की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं। उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी।’

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। यह भी पता चला है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी आपात योजना बनाई जा रही है। आईसीसी ने कहा, ‘सीईसी को आईसीसी के ग्लोबल टूर्नामेंट की आपात योजनाओं के बारे में बताया गया। इसमें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 शामिल हैं। अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है।’

एरॉन फिंच खाली स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप तीन महीने के लिए टल सकता है। फिंच ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि यह एक, दो या तीन महीने के लिए स्थगित हो सकता है। कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण के बाद खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन से मुझे फर्क नहीं पड़ता।’’ वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को लेकर आपात योजनाएं बनाई गई हैं। टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है। -फाइल फोटो




india news

वेस्टइंडीज बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब, क्रिकेटरों को जनवरी से मैच फीस नहीं मिली

वेस्टइंडीज का क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट से जूझ रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने (सीडब्ल्यूआई) ने अपने खिलाड़ियों को जनवरी से उनकी मैच फीस नहीं दी है। भुगतान में देरी का कारण नकदी संकट माना जा रहा है। वेस्टइंडीज बोर्ड की आर्थिक स्थिति पहले ही अच्छी नहीं थी। अब कोविड-19 महामारी आने के बाद उसकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं। इंटरनेशनल पुरुष खिलाड़ियों की 11 और महिला खिलाड़ियों की 4 मैच की फीस बकाया है। सबसे ज्यादा नुकसान घरेलू खिलाड़ियों का हो रहा है।

वेस्टइंडीज ने जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी और फरवरी-मार्च में श्रीलंका का दौरा किया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड जनवरी से मैच फीस नहीं दे पाया, जबकि सामान्य परिस्थितियों में फरवरी 2020 के अंत तक यह भुगतान हो जाना था।

घरेलू खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नुकसान
पुरुष खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20) और श्रीलंका का दौरा (3 वनडे और 3 टी-20) की मैच फीस नहीं मिली है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में खेले गए टी-20 विश्व कप में अपने खेले 4 मैचों की मैच फीस नहीं मिली है। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे घरेलू खिलाड़ियों को 2020 वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप के लिए उनकी मैच फीस के ज्यादातर हिस्से का भुगतान नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20) और श्रीलंका का दौरा (3 वनडे और 3 टी-20) की मैच फीस नहीं मिली है। -फाइल फोटो




india news

रोहित ने कहा-  हम एक टीम के तौर पर आने वाले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हों, यही मेरा लक्ष्य

भारत के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा ने अगले तीन में से दो वर्ल्ड कप जीतने के लक्ष्य को लेकर बात की। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान रोहित ने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है कि हम एक टीम के तौर पर आने वाले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हों।’’ दरअसल, इस साल ऑस्ट्रेलिया और अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होगा। भारतीय टीम 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीत सका।

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस (कोविड-19) का संकट मंडरा रहा है। इस महामारी के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। 29 मार्च से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं।

‘जल्दी विकेट नहीं गंवाते तो सेमीफाइनल जीत जाते’
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। उन्होंने लगातार तीन मैच में शतक लगाए थे। 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपने खेल को थोड़ा बदला था। उन्होंने बड़े शतक लगाने की जगह टिककर बल्लेबाजी की थी। सेमीफाइनल को लेकर रोहित ने कहा, ‘‘यदि हम शुरुआती आधे घंटे तक कोई विकेट नहीं गंवाते तो भारतीय टीम यह मैच जीत सकती थी। शुरुआती 10 ओवर काफी अहम होते हैं।’’

‘कोच और कप्तान पर दबाव होता है’
उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम में खिलाड़ियों की वापसी पर भी बात करते रहते हैं, ताकि वे अपनी जगह पक्की कर सकें। कप्तान और कोच पर किसी खिलाड़ी को मौका देने और वापसी कराने को लेकर काफी दबाव होता है। यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जाएं। हमने सुना है कि किस तरह दादा (सौरव गांगुली) ने आपको (हरभजन) और यूवी (युवराज सिंह) को किस तरह समर्थन किया और टीम में वापसी कराई। इसी प्रक्रिया को मौजूदा समय में भी अपनाना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




india news

सचिन इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे, बोले- लोग जैसे मेरे आउट न होने की दुआ करते थे, वैसे ही मैं चाहता हूं लोग भी कोरोना के बीच नॉटआउट रहें

(यह इंटरव्यू फोन पर लिया गया है)

24 साल तक करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें अपने कंधे पर लेकर चलने वाले सचिन आज 47 साल के हो रहे हैं। 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन के दिल में हर पल इंडिया धड़कता रहा है। आज जब देश ऐसी लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दुश्मन दिखाई नहीं देता, तो वे अपने फैन्स से इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने की अपील कर रहे हैं। तेंदुलकर कहते हैं कि आज के हालात में पूरा देश टीम इंडिया है और इसका कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं होना चाहिए।

सचिन कहते हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग में जीत तभी मुमकिन है, जब लोग घरों पर रहें और सरकार जो कह रही है, उस पर अमल करें। कोरोना, क्रिकेट, जन्मदिन और जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर सचिन ने भास्कर से बात की...

पहली बार होगा जब लॉकडाउन में आपका 47वां जन्मदिन आ रहा है। यह बर्थडे बाकी 46 जन्मदिन से कितना अलग है?

सचिन: मैं यह जन्मदिन नहीं मना रहा हूं। हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में जश्न मनाने का समय नहीं है। इसलिए लोगों से कहूंगा कि आप घर पर रहें। सेफ और हेल्दी रहें। परिवार का ध्यान रखें। यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होगी।

कोरोना के बाद जब क्रिकेट पटरी पर लौटेगा, तो वह कितना बदल चुका होगा?

सचिन: जश्न मनाने के तरीके बदल सकते हैं। खिलाड़ी पहले गले मिलते थे, एकदम पास-पास खड़े होते थे और एक-दूसरे से हाथ मिलाते थे। यह बदल सकता है, क्योंकि लोग एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दे रहे हैं। गेंदबाज भी बॉल को शाइन करने के तरीके बदल सकते हैं। अलग-अलग रूल्स आ सकते हैं। अगर अंपायर खिलाड़ियों के कपड़े या सामान नहीं रखना चाहता तो उसे भी यह अधिकार मिल सकता है। ऐसा हो तो खिलाड़ी को बाउंड्री लाइन पर अपना सामान रखकर गेंदबाजी करने आना होगा।

लॉकडाउन काे नहीं मानने वालों से क्या कहेंगे? आप खुद कैसे मैनेज कर रहे हैं?

सचिन: लॉकडाउन होने से भी पहले से, यानी 15 मार्च से मैं किसी से भी नहीं मिला हूं। दोस्तों से भी नहीं। सबको देश के लिए यही करना पड़ेगा। हमें एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा, नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे। यह वायरस कहीं दिखता नहीं है। पता भी जल्दी नहीं लगता। जब पता लगता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। मैं इसलिए अपने जन्मदिन पर यही विश करूंगा कि जब मैं क्रिकेट खेलता था, तब लोग दुआ करते थे कि मैं आउट न हो जाऊं। तो मेरी भी यही विश है कि यू शूड ऑल्सो नॉट गेट आउट।

आप खिलाड़ियों और लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगे? कोरोना वॉरियर्स के लिए आपका क्या मैसेज है?

सचिन: मैं हमेशा से डॉक्टरों का सम्मान करता रहा हूं। पूरी मेडिकल बिरादरी ने बहुत अच्छा काम किया है। खुद की जान खतरे में डालकर हमारी जिंदगी बचा रहे हैं। उनका सम्मान करना हमारा फर्ज है। पुलिस ने भी हमारे लिए अपनी जान खतरे में डाली है। इन्हें सम्मान दीजिए। मेरे लिए तो ये हीरोज हैं। इनसे बदसलूकी ठीक नहीं है। लोग सही तरह से सोचें। यही अपील करूंगा।

आप फिट इंडिया मूवमेंट, यूएन के हाईजीन और सैनिटेशन कैंपेन से जुड़े रहे हैं। मौजूदा माहौल में इसकी कितनी जरूरत महसूस होती है?

सचिन: फिटनेस पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। फिटनेस के लिए जिम की जरूरत नहीं है। बहुत लोग योग कर रहे हैं। ब्रीदिंग टेक्नीक्स, स्ट्रेचिंग कर रहे हैं। मैं हाईजीन का मैसेज लंबे समय से देते आ रहा हूं। खासतौर पर हैंडवॉश का मैसेज। लगातार साबुन से हाथ धोने से आप अपनी सेहत का काफी हद तक ख्याल रख सकते हैं। इससे पेट की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। हम हमेशा यह सोचते हैं कि हमें कुछ नहीं हो सकता, लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोनावायरस से बचें और अपनी सेहत से खिलवाड़ न करें। आपकी हेल्थ का चैलेंज पूरे परिवार का चैलेंज बन जाता है।

कोरोना और दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद किस क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार रहेगा?

सचिन:रोज टीवी के सामने नहीं बैठता हूं। सारे मैच नहीं देखता हूं। रोमांचक मुकाबला होता है तो ही देखता हूं। फिर वह क्रिकेट हो या कोई दूसरा खेल। अच्छा टेनिस चल रहा है तो मैं वो भी देखता हूं। अच्छे लेवल पर मैच चल रहा है तो मैं देखता हूं। इस बार टूर्नामेंट लोगों की सेहत को देखते हुए रद्द किए गए हैं। कोई भी इवेंट किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं हो सकता है। हमारे लिए लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। कोई भी टूर्नामेंट सरकार की अनुमति के बाद ही होना चाहिए।

कोरोना से सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है। इस मुश्किल घड़ी में मुंबई की स्पिरिट को जिंदा रखने के लिए क्या कहेंगे?

सचिन: यह वायरस कब हमला करेगा, पता नहीं चलता। हमें इकट्ठेहोकर इससे लड़ना होगा। हमें सोशल डिस्टेंसिंग रखना है। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना है। मैं लगातार यही बात दोहरा रहा हूं। लोग सोचते हैं कि हमें कुछ नहीं होगा। हमारी इम्युनिटी अच्छी है, लेकिन अनजाने में आप दूसरे के संपर्क में आकर उसे संक्रमित कर सकते हैं। किसी की लापरवाही से जान जाए, यह बात अच्छी नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sachin Tendulkar 47th Birthday | Sachin Tendulkar Exclusive Interview With Dainik Bhaskar Over His 47th Happy Birthday




india news

गंभीर ने घर में काम करने वाली नौकरानी का अंतिम संस्कार किया, बोले- वे मेरे परिवार की सदस्य थीं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती पात्रा (49) का अंतिम संस्कार किया। उड़ीसा की रहने वाली सरस्वती ने 21 अप्रैल को अंंतिम सांस ली। वे काफी समय से शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रही थीं। गंभीर ने ट्वीट कर जानकारी दी और सरस्वती को परिवार का सदस्य ही बताया। भाजपा सांसद के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस दया भाव के लिए गंभीर को धन्यवाद दिया।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘जो मेरे बच्चों की खास देखभाल करती हो, वह कभी भी नौकरानी नहीं हो सकती। वह परिवार की सदस्य ही थीं। उनका अंतिम संस्कार करना मेरा कर्तव्य था। मैं जाति, धर्म, संप्रदाय और समाज से ज्यादा इंसानियत को मानता हूं। बेहतर समाज बनाने का एक यही रास्ता है। भारत के लिए भी मेरे यही विचार हैं। ओम शांति।’’

गंभीर के घर 6 साल से काम कर रहीं थी सरस्वती
सरस्वती पिछले 6 साल से गंभीर के घर में काम कर रही थीं।शुगर और ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें दिल्ली के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरस्वती उड़ीसा के जाजपुर जिले की रहने वाली थीं। धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘गंभीर के इस काम से लाखों गरीब लोगों में इंसानियत पर विश्वास बढ़ेगा, जो अपने घरों से दूर काम कर रहे हैं। इस काम से लोगों में भी गरीबों के प्रति सम्मान बढ़ेगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर के घर पर सरस्वती पात्रा 6 साल से काम कर रही थीं। शुगर और ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें दिल्ली के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।




india news

मेरीकॉम लॉकडाउन में बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहीं, बोलीं- मुझे उनकी ज्यादा जरूरत है

ओलिंपियन बॉक्सर एमसी मेरीकॉम लॉकडाउन के दौरान घर पर ही हैं। सोशल साइट पर उन्होंने अपने तीन बच्चों के डांस करते हुए फोटो डाली और लिखा, ‘मुझे बच्चों की ज्यादा जरूरत है। लॉकडाउन के कारण उन्हें परिवार के साथ रहने का मौका मिल गया है।’ 37 साल की मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2021 टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी मेरीकॉम सहित 9 भारतीय बॉक्सर क्वालिफाई कर चुके हैं।

6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम का एकमात्र सपना ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल हीं 37 साल की बॉक्सर ने कहा कि जब तक उनका यह सपना पूरा नहीं होता, जब तक वे हार नहीं मानेंगी। हाल ही में मैरी कॉम ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के लिए लाइव फेसबुक के दौरान यह बात कही थी।

‘ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल था’
मैरी कॉम ने कहा था, ‘‘मेरा पूरा ध्यान सिर्फ ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतना है। इस उम्र में भी मैं काफी कड़ी मेहनत कर रही हूं। टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था।’’ सफलता को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास सफलता का कोई मंत्र नहीं है। ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करो। मैं भी यही करती हूं। उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं, लेकिन आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए ध्यान नहीं हटाना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारतीय बॉक्सर एमसी मैरी कॉम अपने परिवार के साथ घर में समय बिता रही हैं। उन्होंने बच्चों के फिल्मी गानों पर डांस भी किया।




india news

दिनेश कार्तिक ने कहा- खाली स्टेडियम में खेलकर ही बड़े हुए, हमारे लिए यह नई बात नहीं

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें खाली स्टेडियम में आईपीएल या अन्य मैच खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं है। कार्तिक ने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ी खाली स्टेडियम में ही खेलकर बड़े होते हैं, इसलिए यह उनके लिए बड़ी बात नहीं है। दरअसल, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने 14 अप्रैल को ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से 15 अप्रैल तक टाला गया था। आईपीएल का दिसंबर से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। कई दिग्गज अनुमान लगा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के ही कराया जा सकता है।

कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर चैटिंग की। इस दौरान कार्तिक ने कहा, ‘‘हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, इसलिए यह निश्चित तौर पर थोड़ा अजीब होगा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेलकर बड़े हुए हैं।’’

‘कमेंटेटर्स की टिप्पणी से कई खिलाड़ी आहत होते हैं’
कई बार क्रिकेट कमेंटेटर खिलाड़ियों के प्रति विवादास्पद टिप्पणी कर देते हैं। इस पर कार्तिक ने कहा, ‘‘कमेंटेटर्स खिलाड़ी के तौर पर किसी के बारे में बात करते हैं, तो कई बार उन प्लेयर्स को बुरा लगता है। वे आहत होते हैं। मुझे लगता है इसमें एक और बात यह भी है कि वे आपके बारे बात नहीं करेंगे, मतलब आप इतने योग्य नहीं हो। मुझे इयान चैपल (पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) का एक इंटरव्यू याद है, जिसमें एक खिलाड़ी उनसे आकर पूछता है कि आपने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा। इस पर चैपल ने कहा था कि तुम्हारा काम खेलना है और मेरा काम बात करना। चलो अपना अपना काम करते हैं।’’

ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम में धोनी को नहीं चुन पाने का अफसोस
एक दिन पहले ही कार्तिक ने आईपीएल की अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम चुनी थी। इस टीम को चुनने के साथ यह शर्त थी कि वह सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं, जिनके साथ वह खेले हों। कार्तिक आईपीएल के अपने सफर में अब तक 6 टीम के लिए खेल चुके हैं। वे चेन्नई के लिए नहीं खेल सके। ऐसे में कार्तिक ने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने इसके लिए अफसोस भी जताया था।

ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, ग्लेन मैकग्रा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क औरयुजवेंद्र चहल।

‘चेन्नई ने मेरी जगह धोनी को चुना, मुझे इस बात का अब तक दुख है’
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दिनेश कार्तिक 6 टीमों के साथ खेले, लेकिन कभी भी अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल सके। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस पर कार्तिक ने कहा, ‘‘2008 में मुझे भरोसा था कि मैं देश और चेन्नई के लिए खेल रहा हूं, इसलिए सीएसके मुझे जरूर चुनेगी। मुझे कप्तान बनाएंगे या नहीं, बस यही सवाल मेरे मन में चल रहा था। हालांकि, चेन्नई ने धोनी को सबसे पहले 6 करोड़ रुपए में खरीदा। मुझे इस बात का बहुत दुख हुआ था। मुझे उम्मीद थी कि बाद में कभी मुझे चुनेंगे, लेकिन 13 साल से मैं चेन्नई के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दिनेश कार्तिक 6 टीमों के साथ खेले, लेकिन कभी भी अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल सके। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जबकि कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन हैं। -फाइल फोटो




india news

पाकिस्तान ने फिर कहा- एशिया कप को टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी, टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस महीने में दूसरी बार एशिया कप और आईपीएल को लेकर बयान दिया है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने एक चैनल से कहा कि एशिया कप को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। कोरोनोवायरस महामारी जैसा संकट टल गया तो एशिया कप सितंबर में यूएई में ही होगा। इस टूर्नामेंट को टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी। इससे पहले 14 अप्रैल को यही बात पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने भी कही थी। दरअसल, 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अब एशिया कप रद्द होने पर सितंबर या फिर नवंबर-दिसंबर के बीच आईपीएल कराने पर विचार कर रही है। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। पहले एशिया कप पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे यूएई में शिफ्ट किया गया। यह टूर्नामेंट अब भी पाकिस्तान की मेजबानी में ही होना है।

‘एशिया कप को लेकर कोई भी बदलाव मंजूर नहीं’
वसीम ने कहा, ‘‘हमारा रुख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में ही होगा। उस समय यदि सेहत से जुड़ा कोई गंभीर मामला होने पर ही इसमें कोई बदलाव किया जा सकता है। आईपीएल के लिए यदि एशिया कप के शेड्यूल में कोई बदलाव किया गया तो यह हमें मंजूर नहीं होगा। मैंने सुना है कि एशिया कप को नवंबर-दिसंबर में शिफ्ट करने की बात चल रही है, लेकिन यह हमारे लिए संभव नहीं है। किसी एक सदस्य देश के लिए एशिया कप में बदलाव की कवायद सही नहीं है। हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।’’

‘एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है’
इससे पहले पीसीबी ने एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया था। इसमें एहसान मनी ने कहा था, ‘‘मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी यह याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना, भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं।’’

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार एशिया कप फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब जीता था।




india news

बॉल टेम्परिंग नियमों में बदलाव की तैयारी, लाल गेंद को चमकाने के लिए लार की जगह आर्टिफिशियल पदार्थ का इस्तेमाल होगा

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण आने वाले वक्त में क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संक्रमण की आशंका को देखते हुए लाल बॉल को चमकाने के लिए अब लार की जगह आर्टिफिशियल पदार्थ के इस्तेमाल को मंजूरी दी जा सकती है। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रक्रिया कीनिगरानी अंपायर करेगा। आईसीसी के मौजूदा नियमों के मुताबिक, आर्टिफिशियल पदार्थ से गेंद चमकाना बॉल टेम्परिंग माना जाता है। यानी इस तरह से बॉल टेम्परिंग को अब आने वाले वक्त में वैध किया जा सकता है।

कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लार से गेंद चमकाने के मुद्दे को आईसीसी की मेडिकल कमेटी के प्रमुख पीटर हरकोर्ट ने बैठक में उठाया था। हरकोर्ट ने कहा, ‘‘हमारा अगला कदम इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए एक अच्छा रोडमैप तैयार करना है। इसमें उन सभी बदलावों को शामिल किया जाएगा, जो क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए जरूरी हैं।’’

टेस्ट क्रिकेट में बगैर चमक के गेंदबाजी करना मुश्किल
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी कहा था कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि सफेद गेंद से बॉलिंग करना तो ठीक रहेगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट बहुत कठिन हो जाएगा। यदि आप गेंद को 80 ओवर तक ठीक से नही रखेंगे, तो बॉल की चमक जाने के बाद यह बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो जाएगी।’’ वहीं,भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने गेंद पर लार नहीं लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘‘क्रिकेट शुरूहोने के साथ ही कुछ समय के लिए सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। लार का इस्तेमाल करना घातक हो सकता है।’’

बॉल टेम्परिंग के कारण स्मिथ-वॉर्नर पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा था
दक्षिण अफ्रीका में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण शर्मसार होना पड़ा था। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों की आलोचना की थी। केपटाउन टेस्ट में हुई इस घटना के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था, जबकि कैमरून बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया था।यह तीनों खिलाड़ी सैंडपेपर का इस्तेमाल करके गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था। तब टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। -फाइल फोटो




india news

सचिन ने सबसे पहले मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, मां से गिफ्ट में मिली गणेशजी की तस्वीर को अनमोल बताया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर काशुक्रवार को 47वां जन्मदिन था।कोरोनावायरस की वजह से इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया। लेकिन सुबह सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने भी सचिन को गणेश जी की एक तस्वीर गिफ्ट की। इसे उन्होंने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा-दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से हुई। उन्होंने गणेश जी की तस्वीर भेंट की। वाकई यह अनमोल है।

इस मौके पर खेल जगत के दिग्गज समेत फिल्मी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में सचिन को बधाई दी है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशिर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।’’ वहीं, सचिन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के समय में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। ऐसे समय में सचिन ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

शास्त्री के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन को बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया है। प्रार्थना करता हूं कि आपका साल शानदार रहे पाजी।’’

##

सचिन ने वनडे-टेस्ट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए
इसी साल फरवरी में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सचिन को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया था। सचिन के इस लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया। उन्होंने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 263 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने एकमात्र इंटरनेशनल टी-20 में 10 रन की पारी खेली। मास्टर ब्लास्टर ने आईपीएल के 78 मैच में 33.83 की औसत से 2334 रन बनाए हैं। 2012 में संन्यास लेने वाले सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं।

‘हमेशा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेंगे’

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार चिरंजीवी ने ट्वीट किया, ‘‘क्रिकेट के भगवान को हैप्पी बर्थडे। भारत के गर्व और एकमात्र मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आप हमेशा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेंगे।’’

##

कांबली ने परिवार के साथ बधाई दी

सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने वीडियो शेयर कर परिवार के साथ बधाई दी। इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी।

##

##

##

सचिन की दो तस्वीरों से सहवाग ने बताई हार से जीत की कहानी
सहवाग ने सचिन की 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली दो फोटो शेयर की। 2007 में भारतीय टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी। तब सचिन साथी खिलाड़ियों के साथ उदास बैठे थे, जबकि 2011 खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ये सच है कि जब यह महान बल्लेबाज बैटिंग करता था, तब भारत में समय रुक जाता था। पाजी के करियर की दो सबसे बड़ी सीख इन दो तस्वीरों में है। मुश्किल समय में यह याद रखना जरूरी है कि कठिन वक्त के बाद जीत जरूर मिलती है।’’

##

##

##

######

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर सुबह सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मां ने उन्हें गणेश जी की तस्वीर गिफ्ट की।




india news

बीसीसीआई का आईसीसी को सुझाव, कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने तक चैम्पियनशिप स्थगित हो

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप स्थगित करने का सुझाव दिया है। आईसीसी चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर हैऔर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की प्रबल दावेदार है।टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है, उसने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 2 हारे और एक ड्रॉ खेला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आईसीसी ने गुरुवार को कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी। बीसीसीआई ने सुझाव दिया था कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप स्थगित कर दी जाए क्योंकि 2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में बदलाव की योजना है।

बैठक में यह फैसलाकिया गया था कि टेस्ट चैम्पियनशिप और पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग को लेकर चर्चा के लिए बाद में बैठक की जाएगी। समझा जाता है कि बैठक में भारत एकमात्र बोर्ड था, जिसने स्थिति सामान्य होने तक टेस्ट चैम्पियनशिप स्थगित करने की बात कही थी।

मनोहर दो महीने और रह सकते हैं चेयरमैन
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर को कार्यकाल में दो महीने का विस्तार मिल सकता है, क्योंकि महामारी के कारण जून में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आईसीसी को अगस्त में नया चेयरमैन मिले। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह ले सकते हैं।

आईसीसी की बैठक में एफटीपी में बदलाव पर सहमति बनी थी

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) ने कोविड-19 को देखते हुए एफटीपीमें 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई। टेली कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में निर्णय होगा। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि एफटीपी की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं। उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर है।  टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं।




india news

लॉकडाउन में एंग्जाइटी से जूझ रहे नेमार, कहा-फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं

पीएसजी के फुटबॉलर नेमार लॉकडाउन के कारण अपने देश ब्राजील में हैं। इस दौरान वे एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं। नेमार ने कहा, ‘मैं क्लब का माहौल, टूर्नामेंट, मैदान सभी कुछ बहुत मिस कर रहा हूं। मैं फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं। हमें अभी तक नहीं पता कि वापसी कब कर सकेंगे।’

रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं

इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के 2019-20 सीजन को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। फिर भी लीग के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं। फिलहाल वे पुर्तगाल में गृहनगर मेडेरा में हैं। लीग का अंतिम मैच 9 मार्च को खेला गया था।
नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जा सकते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।
इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार लॉकडान के दौरान अपने देश ब्राजील में हैं। वे एंग्जाइटी की समस्या का सामना कर रहे हैं।




india news

विराट कोहली और डिविलियर्स पीड़ितों के लिए रकम जुटाएंगे, आईपीएल में जिन बैट से शतक जमाए थे उनकी नीलामी करेंगे

कोहली और एबी डिविलियर्सने आरसीबी की ओर से 2016 में शतकीय पारियां खेली थीं। अब कोहली ने ग्लव्स और बैट जबकि डिविलियर्स नेअपनी जर्सी, ग्लव्स और बैट नीलामी के लिए द. अफ्रीका की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन डालने का फैसला किया है। इससे मिलने वाला पैसा डिविलियर्स के फाउंडेशन में जाएगा, जिससे कोरोना पीड़ितों कीमदद की जाएगी।विराट और डिविलियर्स ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान इसकी घोषणा की। दोनों खिलाड़ियों ने अपने फैन्स को लॉकडाउन का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील भी की।

डिविलिर्स ने चैट के दौरान कहा कि आईपीएल 2016 की एक मैच में हम दोनों शतक लगाया था। हमारी बल्लेबाजी शानदाररही थी। मैं वो पारी हमेशा याद रखूंगा। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मैं अब उस मैच में इस्तेमाल किए गए बल्ले और जर्सी को नीलाम करने जा रहा हूं। इससे जो भी पैसे मिलेंगे उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बांटा जाएगा।

महामारी में जितना संभव हो सके मदद करूंगा: कोहली

कोहली ने फैन्स को लाइव चैट में बताया कि वे उस सीजन में इस्तेमाल किया बैट नीलाम करेंगे जिसमें उन्होंने 900 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिर कभी इतने रन बना पाऊंगा। उन्होंने अपने ग्लव्स भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नीलाम करने का ऐलान किया। कोहली ने कहा कि इस महामारी में जितना संभव हो सके मदद करूंगा।

4 साल पहले एक ही मैच में कोहली और डिविलियर्स ने शतक लगाया था
14 मई 2016 को आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में विराट और डिविलियर्स दोनों ने ही शतकीय पारी खेली थी। कोहली ने 109 तो डिविलियर्स ने 129 रन बनाए थे। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात लायंस को 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि,गुजरात लायंस की टीम 18.4 ओवर में 108 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। आरसीबी ने यह 144 रन से यह मैच जीता था। आईपीएल मैच की एक ही पारी में दो बल्लेबाजों का शतक लगाना काफी खास माना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने कोरोना पीड़ितों के लिए अपने बैट, ग्लवस और जर्सी निलाम करने की घोषणा की। दोनों ने चार साल पहले आईपीएल मैच की एक ही पारी में शतक बनाए थे।




india news

कोहली ने कहा- जब तक खेल रहा हूं रॉयल चैलेंजर्स को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता, फैन्स का प्यार और उनकी वफादारी गजब

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानविराट कोहली ने कहा है कि उनके फैन्स का प्यार और वफादारी उन्हें कभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) छोड़ने नहीं देगा। उन्होंने शुक्रवार को एबी डिविलियर्स के साथ अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम चैट में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी के साथ मेरा सफर गजब का रहा। टीम के साथ आईपीएल में जीत हासिल करना हमेशा मेरा सपना रहा। हालांकि, ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी जहां मैं इस टीम को छोड़ने के बारे में सोच सकूं।’
आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है लेकिन अभी तक जीत हासिल नहीं कर सकी है। उन्होंने इस बारे में कहा कि टूर्नामेंट जीतना हमेशा मेरा लक्ष्य रहेगा लेकिन टीम के परिणाम चाहे जो भी हो मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।सीजन अच्छा नहीं होने पर आप भावुक महसूस कर सकते हैं लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेल रहा हूं, मैं इस टीम को नहीं छोडूंगा। प्रशंसक औरउनकी वफादारी गजब की है।

मुझे उम्मीद है कि आईपीएल को लेकर कुछ होगा: कोहली

आईपीएल का आयोजन पिछले महीने होेने वाला था लेकिन कोरोना को लेकर इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इसे लेकर स्पष्ट नहीं है। हालांकि, मुझे उम्मीद है ऐसा समय आएगा जबइस पर कुछ जरूर होगा। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना करियर शुरु करने के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस समय नए क्रिकेटर्स में सिस्टम के प्रति काफी सम्मान हुआ करता था। मैं चाहता हूं कि जोनए क्रिकेटर्स आएं वे500-600 रन तक स्कोर करें। मैं चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी बंधनों को तोड़ कर खेलें। जब आप ऐसा करेंगे तो कुछ खास करेंगे।

डिविलियर्स ने भी आरसीबी नहीं छोड़ने का भरोसा दिलाया

एबी डिविलियर्स ने भी विराट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी कभी आरसीबी नहीं छोड़ूंगा। हालांकि, मैं रन बनाते हुए ऐसा करना चाहूंगा। डिविलियर्स और कोहली दोनों ही आरसीबी के लिए खेलते हैं। 2016 में दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल मैच की एक ही पारीमें शतक लगायाथा।14 मई 2016 कोआरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में विराट ने 109 तो डिविलियर्स ने 129 रन बनाए थे। यह मैच आरसीबी ने144 रन से जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने फैन्स से लाइव चैट में कहा- आरसीबी कभी नहीं छोड़ूंगा चाहे परिणाम कुछ भी क्यों न हो। आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, लेकिन इसे जीत नहीं मिली है।




india news

ब्रेट ली ने कहा- विराट में सचिन का रिकार्ड तोड़ने की क्षमता, लेकिन क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि विराट कोहली में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने की क्षमता है। हालांकि, सचिन के बड़े रिकार्ड को तोड़ना इतना आसान नहीं होगा। सचिन क्रिकेट के भगवान की तरह हैं। ऐसे में आप यह कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन से भी आगे निकल सकता है। क्या कोई भगवान से बेहतर हो सकता है? इसके लिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। अगर तथ्यों के आधार पर रन कीसंख्या के बारे में बात करें तो विराट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सात से आठ साल के क्रिकेट के दौरान वे जिस दर से रन बना रहे है, वह निश्चित तौर पर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।

तेंदुलकर ने 49 एकदिवसीय और 51 टेस्ट शतक बनाए हैं। वे 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वहीं, कोहली ने अपने करियर में अब तक 44 एकदिवसीय शतक और 27 टेस्ट शतक बनाए हैं। तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए उन्हें अब और 29 शतक बनाने होंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि वह अपना प्रदर्शन किस तरह से जारी रखते हैं।

तीन कारण हैं जिससे विराट सचिन की बराबरी कर सकते हैं: ली

ली ने कहा कि तीन ऐसे कारण है जिससे मुझे लगता है कि विराट सचिन की बराबरी कर सकते हैं। सबसे पहला और अहम कारण है कि विराट निश्चित तौर पर एक बल्लेबाज के तौर पर प्रतिभाशाली है। दूसरी कारण उनकी फिटनेस है। कोहली 30 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। तीसरा कारण यह है कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए उनके पास मानसिक ताकत है। वह अपनी प्रतिभा के साथ इसे आसानी से कर लेंगे। अगर विराट फिट रहते हैं तो यह उनकी मानसिक मजबूती कही जा सकती है।

ली ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

ली ने शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर को उनके 47 वें जन्मदिन पर ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे लेजेंड सचिन तेंदुलकर। अब मैदान पर लड़ाईयां खत्म हो गई हैं, हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। सुरक्षित रहें दोस्त और जन्मदिन बेहतर ढंग से मनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि विराट ने पिछले सात-आठ सल में अच्छे रेट से रन बनाए हैं। उनमें सचिन के रिकार्ड को पार करने की क्षमता है।




india news

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यात्रा पाबंदियों में छूट मिल सकती है: रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के अंत तक होने वाले भारतीय टीम के दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट दे सकती है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्टके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए यह फैसला कर सकती है। कोरोना के कारण इसे 30 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। इसने अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस साल दिसंबर से अगले साल जनवरी होने वाला है।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अपनी सभी सीमाएं 30 सितंबर तक सील कर दी है। इसके साथ ही सभी प्रकार के खेल आयोजनों को भी बैन कर दिया गया है। ऐसे में इस बात को लेकर संशय हैकि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा पाएगी।

दौरा से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 3815 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सरकार से भारतीय टीम के दौरे को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने उसे इसका सकारात्मक जवाब दिया था।भारतीय टीम के पहुंचने पर क्रिेकेट ऑस्ट्रेलिया को 3815 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद थी।इसमें एक बड़ी रकम इसे विभिन्न चैनलों पर प्रसारित करने के राइट्स बेचनेसे मिलती है।अगर खाली स्टेडिय में सिर्फ टीवी के लिए मैच होता है तो नुकसान घट कर 381.5 करोड़ रह जाएगा।ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिए हर विकल्प पर विचार कर रही है।

टीम इंडिया 1947 से ही कर रही है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा नवम्बर 2018 से जनवरी 2019 के बीच हुआ था। इस दौरान चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले गए थे। इस दौरानटी-20 सीरीज एक-एक सेड्रा रहा था। वहींदूसरा मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। भारत ने टेस्ट सीरीज2-1 से जीती था।वहीं सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। तब से अब तक टीम इंडिया 12बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल अंत तक होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया सरकार इस दौरे के लिए भारतीय टीम को यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है।




india news

42 दिन बाद क्रिकेट की शुरुआत, आईसीसी के एसोसिएट देश वानुआतू व ताइवान में मुकाबले शुरू

कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ था। लेकिन शनिवार से प्रशांत महासागर में स्थित वानुआतू और एशियन देश ताइवान में क्रिकेट गतिविधियां शुरू हुईं। दोनों आईसीसी के एसोसिएट सदस्य देश हैं। 42 दिन बाद पहली बार क्रिकेटर मैदान पर उतरे। आखिरी मैच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। वानुआतू में महिला क्लब सुपर लीग फाइनल्स हुआ। घरेलू टी20 लीग में मेले बुल्स ने पावर हाउस शार्क्स को 7 विकेट से हराकर टाइटल जीता। वानुआतू में 40 ओवर का क्लब टूर्नामेंट दो मई से शुरू होगा, जिसमें 7 टीमें खेलेंगी। यहां कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है।

ताइवान में टी10 लीग में पहले दिन तीन मैच हुए

ताइपेे टी10 लीग शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन तीन मुकाबले हुए। इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें हैं- सिंचू टाइटंस, ताइवान डेयरडेविल्स, टीसीए इंडियंस, चेयाई स्विंगर्स, पीसीसीटी यूनाइटेड, आईसीसीटी स्मैशर्स, ताइवान ड्रैगंस और एफसीसी फोरोमसंस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वानुआतू में 40 ओवर का क्लब टूर्नामेंट दो मई से शुरू होगा, जिसमें 7 टीमें खेलेंगी।




india news

प्लेयर्स की सैलरी में कटौती नहीं करेगा चेल्सी क्लब; स्टाफ को छुट्टी पर भेजने से भी इनकार

दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लबों में से एक चेल्सी ने साफ कर दिया है कि वो प्लेयर्स की सैलरी कम नहीं करेगा। क्लब की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि फुल टाइम स्टाफ को भी अस्थायी तौर पर छुट्टी देने की कोई योजना नहीं है। क्लब की सफाई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे कयासों के बाद आई है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चेल्सी प्लेयर्स की सैलरी कम करने पर विचार कर रहा है।

क्लब ने क्या कहा?
शनिवार देर रात जारी एक बयान में क्लब ने कहा, “हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि क्लब अपने फुल टाइम स्टाफ की सैलरी में कोई कटौती नहीं कर रहा है। उनको वही पैकेज मिलता रहेगा जो अब तक मिलता रहा है।” हालांकि, क्लब ने प्लेयर्स से महामारी के दौर में सामाजिक योगदान देने की अपील जरूर दोहराई है।

मदद के लिए आगे आएं प्लेयर्स
एक अलग बयान में चेल्सी मैनेजमेंट ने अपनी मुख्य टीम से चैरिटी में योगदान की अपील दोहराई। कहा, “फिलहाल, मुख्य टीम के प्लेयर्स ने आर्थिक तौर पर ज्यादा मदद नहीं की है। अब बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि वो सामाजिक और आर्थिक योगदान जरूर दें। संकट गहराता जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी क्लब के चैरिटी प्रोग्राम्स में हिस्सा लें।”

एक अच्छी पहल
चेल्सी की महिला फुटबॉल टीम को भी पहले की तरह सैलरी और एरियर्स मिलते रहेंगे। इस बीच, टीम मैनेजमेंट ने ये भी साफ कर दिया है कि वो ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाओं का लाभ नहीं लेगा। क्लब के अस्थायी कर्मचारियों को भी 30 जून तक का पूरा वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। न्यूकैसल और नॉर्विक जैसे प्रीमियर क्लबों ने अपने नॉन प्लेइंग स्टाफ को अस्थायी छुट्टी देने का फैसला किया है। टॉटेनहैम और लिवरपूल की इसी मसले पर काफी आलोचना हुई। अब वो फैसले पर फिर विचार कर रहे हैं।

फुटबॉल पर असर
कोरोनावायरस के चलते खेलों पर भी गंभीर असर हुआ है। दुनिया की ज्यादातर फुटबॉल लीग या तो टाल दी गई है या उन्हें रद्द कर दिया गया है। प्रीमियर लीग, ला लीगा और बुंडेसलीगा अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सी के मैनेजमेंट ने अपनी मुख्य टीम से चैरिटी में योगदान की अपील दोहराई। क्लब ने साफ कर दिया है कि नॉन प्लेइंग स्टाफ को भी छुट्टी पर नहीं भेजा जाएगा। (फाइल)




india news

डेविड वॉर्नर बोले- कोहली, स्मिथ और विलियम्सन दुनिया के टॉप बैट्समैन, इनकी बल्लेबाजी हमेशा देखना चाहूंगा

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने दुनिया के तीन महान बल्लेबाजों का जिक्र किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से इंस्टाग्राम वीडियो चैट में वॉर्नर ने क्रिकेट से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान डेविड ने कहा- मेरी नजर में इस वक्त दुनिया में तीन बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ हैं। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन।
कोरोनावायरस के कारण बाकी खेलों की तरह क्रिकेट भी बंद है। इस साल आईपीएल भी अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया है।

सनराईजर्स के कप्तान हैं विलियम्सन
वॉर्नर को वर्तमान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विलियम्सन से उनकी बातचीत रोचक रही। दोनों माहिर बल्लेबाज हैं। लिहाजा, बैटिंग पर ही ज्यादा चर्चा हुई। विलियम्सन ने वॉर्नर से तीन मॉर्डन ग्रेट्स के नाम पूछे। इस पर डेविड ने बेझिझक विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और विलियम्सन का नाम लिया। विलियम्सन सनराईजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं। वॉर्नर ने कहा कि वो हमेशा इन तीन बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद करेंगे।

विलियम्सन भावुक हुए
वॉर्नर ने विलियम्सन से 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बात की तो न्यूजीलैंड का यह कप्तान भावुक हो गया। विलियम्सन ने कहा, “वो बहुत भावुक कर देने वाला लम्हा था। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, खेल की दुनिया में इस तरह के लम्हे आते रहते हैं। कई बार चीजें हमारे काबू में नहीं होतीं। खास बस इतना है कि वो वर्ल्ड कप का फाइनल था। लेकिन, मुझे गर्व है कि हमने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैच के बाद मुझे महसूस हुआ कि कोई शिकायत करना सही नहीं होगा। कई बार हम वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर ने कोहली, स्मिथ और विलियम्सन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। (फाइल)




india news

करण जौहर शो विवाद पर हार्दिक पंड्या बोले- एक कप कॉफी बहुत महंगी पड़ी, अब तो सिर्फ ग्रीन टी पीता हूं

हार्दिक पंड्या के मुताबिक, 2019 में कॉफी विद करण के दौरान हुआ विवाद उन्हें बहुत महंगा पड़ा। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने मजाक में कहा- अब तो काफी की जगह मैंने ग्रीन टी पीना शुरू कर दिया है। पंड्या ने ये बातें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से इंस्टाग्राम चैट शो के दौरान कहीं। बता दें कि पंड्या और लोकेश राहुल ने कॉफी विद करण शो में हिस्सा लिया था। इस शो में पंड्या की कुछ टिप्पणियों को महिला विरोधी बताया गया। उन्हें सस्पेंड भी किया गया था।

इतनी महंगी कॉफी नहीं पीना चाहता
पंड्या को मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। इस चैट के दौरान उनका यही अंदाज नजर आया। कॉफी विद करण शो का जिक्र हुआ तो हार्दिक ने चुटीली टिप्पणी की। कहा, “अब मैं काफी नहीं पीता। इसकी जगह ग्रीन टी लेता हूं। कॉफी मैंने एक ही बार पी थी। और वो बहुत महंगी पड़ी। इतनी महंगी कॉफी तो स्टारबक्स की भी नहीं होती। उस दिन के बाद मैंने कॉफी से ही तौबा कर ली।”

बिना दर्शकों का आईपीएल अच्छा विकल्प
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ सुझाव इस तरह के भी आए जिनमें बिना दर्शकों के मैच कराने को कहा गया। हार्दिक ने इस बारे में कहा, “दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा। सच्चाई ये है कि हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है। मैं रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है। ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो भी यह अच्छा विकल्प होगा। कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह के साथ हार्दिक पंड्या। हार्दिक के मुताबिक, अगर बिना दर्शकों के आईपीएल होता है तो इससे घर बैठे लोगों का मनोरंजन होगा। (फाइल)




india news

पाकिस्तान की सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा; 15 साल पहले किया था डेब्यू, 137 मैच में कप्तान रहीं

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 साल की सना को पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महिला क्रिकेट में बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक माना जाता है। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। उस दौर में पाकिस्तान जैसे देश में महिलाओं का क्रिकेटर होना बड़ी बात मानी जाती थी। तमाम मुश्किलों के बावजूद सना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाई।

बेहतरीन कप्तान
सना को महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि शानदार कप्तान का रुतबा भी हासिल है। उन्होंने कुल 226 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। 137 में वो कप्तान रहीं। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। दाएं हाथ की इस ऑफ स्पिनर और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने मैदान के बाहर भी पहचान बनाई। वो कई चैरिटी से जुड़ी रहीं।

रिकॉर्ड की बात
सना ने 120 वनडे में 151 विकेट लिए। इस दौरान उनका एवरेज 24.27 रहा। 89 टी20 भी खेले। इनमें 106 विकेट लिए। उनके अलावा निदा डार ने सबसे ज्यादा 98 विकेट लिए। इस लिस्ट में भारत की झूलन गोस्वामी (225), ऑस्ट्रेलिया की अनीसा फिट्जपैट्रिक (180) और एलिस पैरी (152) सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक वनडे रन बनाने वालों की सूची में वो तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1630 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 100 टी20 मैच खेले। दो साल पहले वो आईसीसी वुमन वनडे रैंकिंग में टॉपर रही थीं। सना ने आखिरी पिछले साल टी20 के रूप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद कहा था- मैं क्रिकेट से अनिश्चकालीन अ‌वकाश लेना चाहती हूं। मुझे परिवार और जिंदगी के बारे में कुछ अहम फैसले करने हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सना ने 2005 में डेब्यू किया था। 2018 में उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (फाइल)




india news

2007 में लगाए छह छक्कों पर युवराज बोले- स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने मुझसे कहा था, तुमने मेरे बेटे का कैरियर खत्म कर दिया

2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने इस रिकॉर्ड के बारेमें एक नया खुलासा किया। युवी ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। युवी के मुताबिक- इस घटना के अगले दिन स्टुअर्ट के पिता क्रिस उनके पास आए। क्रिस ने युवी से कहा कि तुमने मेरे बेटे का कैरियर खत्म दिया। बहरहाल, ऐसा नहीं हुआ। स्टुअर्ट आज भी इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य हैं।

फ्रेडी तो फ्रेडी हैं- युवराज
2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। टीम इंडिया विजेता बनी थी। इसके एक मुकाबले में भारत के सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम थी। युवराज क्रीज पर थे। ब्रॉड के ओवर शुरू करने से पहले एंड्रू फ्लिंटॉफ ने युवी से कुछ कहा। युवी ने गुस्से में इसका जवाब दिया। आगे जो हुआ, वो विश्व क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। युवी ने फ्रेडी (फ्लिंटॉफ) का गुस्सा ब्रॉड पर निकाला। एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए। बीबीसी के पॉडकास्ट में युवी ने कहा- फ्रेडी तो फ्रेडी हैं। उनके बारे में क्या कहा जाए। कुछ उन्होंने कहा। मैंने भी जवाब दिया। भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीता था।

'मैस्करहैनेस ने पांच छक्के लगाए थे'
युवी के मुताबिक, इस मैच के कुछ हफ्ते पहले इंग्लैंड के ही दिमित्री मैस्करहैनेस ने मेरे एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे। संन्यास ले चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “छह छक्के लगाने के बाद मैंने पहले फ्लिंटॉफ और फिर दिमित्री को देखा। दिमित्री मुस्करा रहे थे।”

'वो भावुक पल'
युवी ने एक अहम और भावुक पल का भी जिक्र किया। उन्हीं के शब्दों में, “मैच के अगले दिन स्टुअर्ट के पिता क्रिस मेरे पास आए। वो आईसीसी मैच रेफरी भी हैं। उन्होंने मुझसे कहा- तुमने तो मेरे बेटे का कैरियर लगभग खत्म ही कर दिया। उसके लिए एक टी-शर्ट पर साइन तो करो। मैंने स्टुअर्ट को टीम इंडिया की जर्सी दी। उस पर लिखा- मेरी गेंदों पर पांच छक्के लगे थे। मैं जानता हूं कि कैसा महसूस होता है। आप इंग्लैंड क्रिकेट का फ्यूचर हैं।- शुभकामनाएं। आज वो दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत का कोई गेंदबाज छह छक्के खाने के बाद इतना शानदार कैरियर बना सकता है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर 2007 के उस मैच के बाद की है जिसमें युवी ने ब्रॉड पर छह छक्के लगाए थे। कुछ दिन पहले इसे स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया था।




india news

भारत की 10 खेल हस्तियों ने कहा- स्पोर्ट्स इवेंट्स जब दोबारा शुरू होंगे तो कुछ बदलाव जरूर देखने मिलेंगे

कोरोनावायरस की वजह से दुनिया थम सी गई है। अजीब सा खालीपन और सन्नाटा है। दो लाख से ज्यादा लोग महामारी से मारे जा चुके हैं। भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन और पाबंदियों को एक महीने से ज्यादा हो गया है। बात खेलों की कर लेते हैं। प्लेयर्स भी घर में हैं। उन्हें लंबा ब्रेक मिल गया। लेकिन, सवाल ये कि खेल जब दोबारा शुरू होंगे तो नजारा पहले जैसा होगा? फैन्स आएंगे? स्टेडियम खचाखच भरे होंगे या खाली रहेंगे। खिलाड़ी क्या ऐहतियात बरतेंगे?
इन्हीं या इन जैसे सवालों को इस रिपोर्ट में पिरोया गया है। देश की 10 नामी खेल हस्तियां इन पर अपनी राय दे रही हैं।


सचिन तेंडुलकर (पूर्व क्रिकेटर)
“इसमें कोई शक नहीं कि दुनिया सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी गेंद चमकाने में थूक के इस्तेमाल से झिझकेंगे। क्योंकि, कुछ वक्त तक उनके दिमाग में दूसरी ही चीजें चलती रहेंगी। हाई फाइव और आपस में गले मिलने से भी दूरी देखने मिल सकती है। खेल जब फिर शुरू होगा तो शायद सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने मिले।”

अभिनव बिंद्रा (ओलिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट शूटर)

“खेल दुनिया को जोड़ते हैं। मैं इस बात को बिल्कुल मानता हूं कि खेल जब शुरू होंगे तो कुछ वक्त सेफ्टी प्रोटोकॉल्स फॉलो किए जाएंगे। खिलाड़ी ऐहतियात बरतेंगे। लेकिन, खेलों का आकर्षण कम नहीं होगा। आम लोग भी भी सेहत के प्रति ज्यादा सावधान रहेंगे। वो फिटनेस के लिए खेलों की तरफ जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों के लिए तो यह मौका है कि वो खुद को ज्यादा बेहतर बनाएं।”

बजरंग पूनिया (पहलवान)
“रेसलिंग कॉन्टेक्ट स्पोर्ट है। ये जब भी फिर शुरू होगी तो आप फिजिकल कॉन्टेक्ट से कैसे बचेंगे? मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई हिचकिचाहट होगी। इसलिए मैं नहीं मानता कि खेल में कोई बदलाव होंगे। एक बात तय है। जब खेल फिर शुरू होंगे तो मुकाबले काफी मुश्किल होंगे। खिलाड़ियों के इतने लंबे ब्रेक की आदत नहीं होती। खाली वक्त में वो एक-दूसरे की खूबियों और खामियों का विश्लेषण कर रहे होंगे। प्लेयर्स अब ज्यादा तैयार और फ्रेश होकर उतरेंगे।”

एमसी. मेरिकॉम (बॉक्सर)
“हम सब आशा कर रहे हैं कि दुनिया पहले की तरह होगी। कोरोना तो दुश्मन है। बहरहाल, खेल जब फिर शुरू होंगे तो बदलाव नजर आएंगे। मैं भी कॉन्टेक्ट स्पोर्ट्स में हूं। चिंता है कि आगे क्या और कैसे होगा? मैं अपनी ट्रेनिंग कर रही हूं। दर्शक भी आएंगे। लेकिन, एक बात तय है कि सफाई और सुरक्षा बिल्कुल नए अंदाज में होंगे। जब तक वैक्सीन डेवलप नहीं होगा तब तक फिक्र है। यात्रा कम होगी और टूर्नामेंट्स में भी चेंज दिखेगा।”

विजेंदर सिंह (बॉक्सर)
“मुझे लगता है कि अब फैन्स बहुत आसानी से मुकाबले देखने नहीं आएंगे। लेकिन, भारत में कुछ भी हो सकता है। लोग बहुत लंबे वक्त घर में रहे हैं। वो स्टेडियम जाकर मैच देखना चाहेंगे। हां, ये बात सही है कि अब वो ज्यादा सावधान रहेंगे। विदेश में ट्रेनिंग भी अब पहले जैसी आसान नहीं होगी। खिलाड़ियों के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।”

बाईचुंग भूटिया (फुटबॉलर)
“यह टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स वाली दुनिया है। स्टेडियम में दर्शकों की कमी का असर खेलों से होने वाली कमाई पर नहीं पड़ेगा। इसकी कमी टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से पूरी होगी। खेल आयोजन धीरे-धीरे पटरी पर लौटेंगे। जब तक वैक्सीन नहीं आता तब तक लोग कम आएंगे। क्योंकि, फिलहाल खतरा तो रहेगा।”

बी. साई प्रणीत (बैडमिंटन प्लेयर)
“हम काफी सफर करते हैं। लेकिन, अब खेल शुरू होने पर प्लेयर्स चीन या कोरिया और यहां तक कि यूरोपीय देशों में जाने से कतरा सकते हैं। संक्रमण का खतरा कहीं न कहीं दिमाग में जरूर चलता रहेगा। फिर चाहे आप रेस्टोरेंट्स में खाना खा रहे हों या मैच खेल रहे हों। शटल को प्लेयर भी छूते हैं और रेफरी भी। पसीने में शर्ट भी चेंज करनी होती है। जब तक वैक्सीन नहीं आता। चिंता रहेगी। आप लोगों को मास्क लगाए देखेंगे।”

महेश भूपति (टेनिस प्लेयर)
“साफ तौर पर और संक्षेप में कहूं तो खेल नहीं बदलेंगे। जैसे ही कोविड-19 का खतरा टलेगा। खेलों की दुनिया पहले जैसी ही हो जाएगी।”
सरदार सिंह (हॉकी)
“ओलिंपिक के लिहाज से देखें तो प्लेयर्स को तैयारी का अब ज्यादा वक्त मिलेगा। लेकिन, ये भी सही है कि उन्हें नए प्लान बनाने होंगे। खेल जब शुरू होंगे तो आपको यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग देखने मिलेगी। देखना होगा कि बॉक्सिंग, रेसलिंग और हॉकी में क्या बदलाव आएंगे। क्योंकि यहां फिजिकल कॉन्टेक्ट होते हैं।”

डी. हरिका (शतरंज)
“इसमें कोई दो राय नहीं कि खेलों पर कुछ असर पड़ेगा। ट्रैवल को लेकर खासतौर पर। खिलाड़ियों पर भी असर होगा। लेकिन, मुझे भरोसा है कि छह महीने से एक साल में सब पहले जैसा हो जाएगा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंडुलकर के मुताबिक, क्रिकेट जब दोबारा शुरू होगी तो प्लेयर्स गेंद चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल में सहज नहीं होंगे। (फाइल)




india news

अब खिलाड़ी बेसिक्स सुधारने पर ध्यान दे रहे, शैडो प्रैक्टिस से क्षमता 60% तक बेहतर हो रही

एकनाथ पाठक. कोरोनावायरस ने सभी स्पोटर्स इवेंट पर असर डाला है। लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी घर में कैद होने को मजबूर हैं। लेकिन, वे इस समय का सदुपयोग कर रहे हैं। उन्हें खुद को परखने का शानदार मौका मिला है। जो प्रैक्टिस वे इवेंट के दौरान नहीं कर पाते थे, वे अब कर रहे हैं। वे बेसिक्स सुधारने पर ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं। इससे उनकी क्षमता या योग्यता 60% तक बेहतर हो रही हैं। क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस और बॉक्सिंग के खिलाड़ी शैडो प्रैक्टिस कर अपना एंड्यूरेंस, स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलटी, तालमेल और स्पीड में सुधार कर रहे हैं।
विभिन्न खेलों में इस तरह शैडो प्रैक्टिस कर रहे
क्रिकेट: फ्रंटफुट, डिफेंस,कवर ड्राइवर, पुल शॉट की प्रैक्टिस कर टेक्निकइंप्रूव कर रहे हैं।
एथलेटिक्स: स्टार्ट पर सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे। इसके अलावा एल्टीट्यूड ट्रेनिंग पर काम कर रहे हैं।
बॉक्सिंग: बॉक्सर हुक्स और जैब्स पंच की टेक्निक पर काम कर रहे। इससे फुट स्पीड और हाथ का तालमेल बेहतर होता है।

बैडमिंटन: शटलर सर्विस, स्मैश, फोरहैंड, बैकहैंड जैसे स्ट्रोक की शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं।

टेक्निक और स्ट्रेंथ बेहतर हो रही
ये समय बेसिक टेक्निक को सुधारने का है। शैडो प्रैक्टिस से बैटिंग बेहतर करने का मौका मिला है। मैं कवर, स्क्वैयर और लॉन्ग शाॅट पर काम कर रहा हूं।

-यशस्वी जायसवाल, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ओपनर

हर खिलाड़ी की खुद की स्टैंडर्ड क्वालिटी रहती है। शैडो प्रैक्टिस छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने के लिए जरूरी है। इवेंट के दौरान जो टेक्निक सुधारने का मौका और समय नहीं मिलता, वो अभी कर पा रहे हैं। -ज्वाला सिंह, क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच
मैं एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए गांव की टेकरी तक दौड़ लगाती हूं। इससे मेरी स्पीड पर काफी फर्क पड़ रहा है और स्ट्रेंथ भी बेहतर हो रही है। मानसिक मजबूती के लिए योग और मेडिटेशन कर रही हूं।

-संध्या रानी, नेशनल एथलीट

एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए गांव की टेकरी तक दौड़ लगाती हैं संध्या रानी।

रेस्ट से खिलाड़ियों को अच्छा ट्रांजिशन पीरियड मिला है। मैं नेशनल, और खेलो इंडिया के मेडलिस्ट को ट्रेनिंग देता हूं। वे रनिंग में स्टार्ट लेने से लेकर दौड़ने की टेक्निक पर काम कर रहे हैं। इससे एंड्यूरेंस, स्पीड, स्ट्रेंथ बेहतर होती है।-सुरेंद्र मोदी, इंटरनेशनल एथलेटिक्स कोच



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य यशस्वी जयसवाल शैडो प्रैक्टिस से बैटिंग बेहतर करने में लगे हैं।




india news

सकलैन मुश्ताक बोले- सचिन के खिलाफ एक ही बार स्लैजिंग की थी, शर्मिंदगी हुई तो माफी मांग ली

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में शुमार किए जाने वाले सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंडुलकर पर एक दिलचस्प खुलासा किया है। ऑफ स्पिन में ‘दूसरा’ ईजाद करने वाले सकलैन के मुताबिक, उन्होंने सचिन के खिलाफ सिर्फ एक बार स्लैजिंग की थी। सकलैन कहते हैं- इसके बाद मुझे इतनी शर्मिंदगी हुई कि मैच के बाद मैंने इस महान बल्लेबाज से माफी मांगी।

सहारा कप का वाकया
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सकलैन ने इस घटना का जिक्र किया। कहा, “बात 1997 की है। सहारा कप कनाडा में खेला जा रहा था। मैंने सचिन से कुछ कहा। वो धीरे से मेरे करीब आए और कहा- मैंने तो आपके साथ कोई बदसलूकी नहीं की। फिर आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनकी बात सुनकर मैं शर्मसार हो गया। सूझ ही नहीं पड़ा कि क्या जवाब दूं।” 43 साल के सकलैन को सचिन खुद महानतम ऑफ स्पिनर बता चुके हैं।

आगे क्या हुआ?
इसी वाकये का जिक्र आगे बढ़ाते हुए सकलैन कहते हैं, “सचिन ने मुझसे कहा- व्यक्ति और खिलाड़ी के तौर पर मेरे मन में आपकी बहुत इज्जत है। इसके बाद मैंने कभी सचिन के खिलाफ स्लैजिंग नहीं की। मैं ये तो नहीं बता सकता कि असल में मैंने सचिन से कहा क्या था। लेकिन, इतना जरूर है कि मैच के बाद मैं उनके पास गया और तहे दिल से माफी मांगी। इसके बाद कई बार उन्होंने मेरी गेंदों की धुनाई की लेकिन मैंने फिर स्लैंजिंग के बारे में सोचा तक नहीं।”

महान खिलाड़ियों का गुण
वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के स्पिन कोच रहे सकलैन ने कहा, “1999 में चेन्नई टेस्ट में सचिन ने 136 रन की पारी खेली। मैंने सचिन का विकेट लिया। एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि उस दिन भगवान मेरे साथ था। नहीं तो जैसा तेंडुलकर खेल रहे थे, उन्हें आउट करना नामुमकिन था। बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी। लेकिन, सचिन ने अकरम जैसे गेंदबाजों को बड़े आराम से खेला।” सकलैन ने पाकिस्तान की तरफ से 49 टेस्ट 169 वनडे खेले। चेन्नई टेस्ट को सकलैन दंगल की तरह देखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन और सकलैन मुश्ताक। यह तस्वीर कुछ वक्त पहले सकलैन मुश्ताक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी।




india news

हिमा ने कहा- कभी मैंने अपने सस्ते जूतों पर हाथ से एडिडास लिखा था, आज वही ब्रांड मेरे नाम के जूते बनाता है 

भारतीय एथलीट हिमा दास ने रविवार को खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में वे साधारण जूतों पर अपने हाथों से एडिडास लिखती थीं। लेकिन अब कंपनी खुद उनकी जरूरत के हिसाब से जूते तैयार करती है, जिस पर उनका नाम लिखा होता है। हिमा ने क्रिकेटर सुरेश रैना से इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में मैं नंगे पांव दौड़ती थी। जब पहली बार नेशनल्स में हिस्सा ले रही थी, तब पिता मेरे लिए साधारण स्पाइक्स वाले जूते लाए थे। इन जूतों पर मैंने खुद हाथ से एडिडास लिख दिया था। आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में भाग्य कैसा होगा, आज यही ब्रांडमेरे नाम के जूते बनाता है।

हिमा अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

हिमा ने फिनलैंड में 2018 में हुई अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। वे अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं। इसके बाद जर्मनी की जूते बनाने वाली कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। कंपनी ने उनकी जरूरत के हिसाब से जूते बनाए, जिसमें एक तरफ उनका नाम और दूसरी तरफ ‘इतिहास रचें’ लिखा है।

2018 एशियन गेम्स के बाद लोगों की एथलेटिक्स में रुचि बढ़ी
बीस साल की इस एथलीट ने रैना से बातचीत के दौरान कहा कि इंडोनेशिया में हुए 2018 एशियन गेम्स के बादलोगों में एथलेटिक्स को लेकर रूचि बढ़ीहै।इन खेलों में हिमा ने 400 मीटर रेस में सिल्वर जीतने के अलावा महिलाओं की 400 मीटर रिले और 400 मीटर मिक्स्ड रिले में भी गोल्ड जीता था। उनके मुताबिक, अब फैंस बार-बार आपका नाम पुकारते हैं। इससे आपको प्रेरणा मिलती है।

हिमा लॉकडाउन में फिटनेस पर काम कर रहीं

हिमा फिलहाल पाटियाला के नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट (एनआईएस) में हैं और खुद को फिट रखने में जुटी हैं। ताकि लॉकडाउन खत्म होने पर ट्रैक पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। अपनी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन को सकारात्मक रूप से ले रही हूं। हमें मैदान पर जाने की इजाजत नहीं है। इसलिए मैं अपने कमरे में ही वर्कआउट करती हूं। मैं योगा करती हूं ताकि शरीर में खून का संचार अच्छा बना रहे। साथ ही डाइट का भी खास ध्यान रख रही हूं। मैं इस दौरान ज्यादा फल खा रही हूं। मैं अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुकी हूं और अब फिट हूं। बस यही सोच रही हूं कि खुद को फिट रखना है, ताकि लॉकडाउन हटते ही ओलिंपिक की तैयारियों में जुट जाऊं।

सचिन से पहली बार मिलने पर आंसू निकल आए थे
हिमा ने लाइव चैट के दौरान रैना को सचिन तेंदुलकर से हुई पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं। मुझे आज भी याद है जबमैंने उन्हें देखा तो रोने लग गई। मेरे लिए यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। अपने रोल मॉडल से मिलना हर किसी के लिए बड़ा खास होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिमा दास ने सुरेश रैना से हुई लाइव चैट के दौरान बताया कि सचिन तेंदुलकर उनके रोल मॉडल हैं और उनसे हुई पहली मुलाकात आज भी याद है।




india news

बुमराह ने कहा- मेरे गेंदबाजी एक्शन की वजह से कई लोगों ने सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलने वाला आखिरी खिलाड़ी रहूंगा

जसप्रीत बुमराह कुछ सालों के भीतर ही दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। लेकिन उनका कहना है कि करियर कीशुरुआत में कई लोगों ने यह सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलना वाला आखिरी व्यक्ति रहूंगा। उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान यह खुलासा किया।
बुमराह ने कहा कि तब लोगों ने मेरे हाई आर्म एक्शन की वजह से मुझे कहा था कि मैं शायद ही एक या दो से ज्यादा रणजी मैच खेल पाऊं। क्योंकि इस एक्शन की वजह से चोटिल होने की आशंका ज्यादा थी। लेकिन मैं सुधार करता गया और अपने एक्शन पर टिका रहा।

'टेनिस बॉल से खेलने वाले गेंदबाज के एक्शन को कॉपी करता था'

इस गेंदबाज ने किसी का नाम न लेते हुए अपने एक्शन के पीछे की प्रेरणा का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मैंने कोई स्पेशल कोचिंग नहीं ली है जो भी सीखा है वह टीवी पर गेंदबाजों को बॉलिंग करते हुए ही सीखा है। मैं शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल से खेलने वाले एक गेंदबाज के एक्शन को कॉपी करता था। धीरे-धीरे यह आदत में शामिल हो गया और फिर किसी ने भी मुझे इसे बदलने के लिए नहीं कहा।

मैं टेस्ट क्रिकेट की वैल्यू करता हूं : बुमराह
बुमराह ने य़ुवराज से चैट के दौरान टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट की वैल्यू करता हूं क्योंकि यहां हर विकेट के लिए गेंदबाज को मेहनत करनी पड़ती है। मेरे लिए हर टेस्ट अहम है। यह अलग बात है कि अब तक मैं भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हूं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस दौरान युवराज ने इस गेंदबाज को याद दिलाया कि उन्होंने बहुत पहले ही कह दिया था कि एक दिन वो(बुमराह) दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बनेंगे। 2017 में ऐसा हुआ भी। तब बुमराह टी-20 में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बने थे।

बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था
बुमराह ने अब तक 64 वनडे, 50 टी-20 और 14 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वे भारतीय कप्तान विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में बतौर गेंदबाज पहली पसंद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने युवराज से चैट के दौरान टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट की वैल्यू करता हूं।