india news रामकरण जोशी स्कूल में 45 जरूरतमंद परिवारों को गेहूं व चावल वितरित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सीबीईओ दौसा राजाराम मीणा की पहल पर शनिवार को रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद 45 परिवारों को गेहूं व चावल वितरित किया। सीबीईओ मीणा के अनुसार स्कूल के पोषाहार में से गाडिय़ां लुहारों व सिकली घर वालों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया। अत्यंत गरीब परिवारों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा, प्रधानाचार्य शंभू दयाल मीणा और पोषाहार प्रभारी गुलाब चंद शर्मा की मौजूदगी में 40 परिवारों को 5-5 किलो चावल और शेष 5 परिवारों को 5-5 किलो गेहूं वितरित किया। सीबीईओ मीणा का कहना है जरूरतमंदों की जांच के बाद आगे भी लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news महवा में पुलिसकर्मियों का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT युवा टीम ने राकेश सायपुर के नेतृत्व में महवा सीओ कार्यालय, पुलिस थाने व बालाहेड़ी पुलिस चौकी के स्टाफ को कोरोना महामारी में आमजन की रक्षा में रात दिन कार्यरत रहने को लेकर काेराेना वॉरियर्स के रूप में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का आदर्श सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माला साफा पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवी बलराम सायपुर पाखर ने बताया कि कोरोना योद्धा महवा पुलिस थाने, पुलिस उपाधीक्षक तथा बालाहेड़ी पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा काेराेना महामारी के दौरान उनके बेहतर कार्य को ध्यान में रखते हुए साफा व माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालिया बजाकर एव फूलों से वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का अभिवादन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पानी के लिए लॉकडाउन भी बेअसर, विकास अधिकारी का घेराव किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत नांगल राजावतान मुख्यालय पर पीने के पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का आखिरकार शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए महिलाएं पुरुषों ने खाली बर्तन लेकर आईटी केंद्र पर पहुंचे तथा ग्राम विकास अधिकारी का घेराव कर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कई माह पूर्व पीने की पानी की समस्या के लिए एकल पॉइंट लगाए गए थे। पंचायत प्रशासन द्वारा आज तक उन पर टंकी नहीं रख पाई गई है। कस्बे में 8 दिन में एक बार मात्र 30 मिनट पीने का पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे गर्मी के मौसम में मांग के अनुसार पानी नहीं मिलने से प्यास भी नहीं भूज पा रही है। रामजीलाल, शांति देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी, कविता देवी, सीता देवी, कमली सहित अनेकों महिलाओं ने बताया कि गर्मी की शुरुआत में ही पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से लॉक डाउन लगाए जाने के कारण पीने की पानी की व्यवस्था के लिए भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव में गहराई पानी की समस्या के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कई बार ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की जा चुकी है। ग्राम विकास अधिकारी आईटी केंद्र से निकलकर पशु चिकित्सालय भवन में जा घुसा। ग्रामीणों के विरोध के चलते ग्राम विकास अधिकारी मौका पाकर आईटी केंद्र से निकलकर बचाव के लिए पशु चिकित्सालय भवन में जाकर बैठ गया जिसका पीछे पीछे करते-करते लोग पशु अस्पताल भवन पर पहुंचे तथा ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lockdown for water also neutralized, besieged development officer Full Article
india news व्यापार मंडल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को व्यापार मंडल की ओर से कोरोना वॉरियर्स अधिकारी, चिकित्साकर्मी एवं पुलिस जवानों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने व्यापारियों से लॉकडाउन का सख्ती के के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The Board of Trade honored the Corona Warriors Full Article
india news घर बार छोड़कर रोगियों की सेवा में लगे हैं कोरोना कर्मवीर योद्धा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT विभिन्न शहरों में तैनात जिले के चिकित्साकर्मी कोरोना संकट में मरीजों की सेवा कर अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं ने अपना घर बार छोड़कर डेढ़ महीने से रोगियों की सेवा में दिन रात एक कर रखा है। ग्राम बिहारी पुरा निवासी डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा एसएमएस जयपुर अस्पताल में एचओडी है। उन्होंने कोरोना संकट शुरू होने के बाद वीकली ऑफ नही लिया है। अब लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं। दौसा की बेटी रुखसार खान कोरोना रोगियों की सेवा में लगी हुई है। रुखसार जयपुर के अस्पताल में ड्यूटी दे रही है। रुखसार की शादी हुए अभी 4 महीने हुए हैं लेकिन 2 माह से लगातार कोरोना संकट में रोगियों की सेवा कर रही है। कोरोना का हॉट स्पॉट जयपुर रुखसार का ससुराल है और कार्यक्षेत्र भी लेकिन वह लगातार रोगियों की सेवा में जुटी हुई हैं।दुब्बी| ग्राम टोरडा की बहू सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना की ओपीडी में डेढ़ माह से ड्यूटी दे रही है। उसके पति राजेश जांगिड़ ने बताया कि पत्नी राधा जांगिड़ 24 मार्च से चरक भवन सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है।बउसकी पत्नी नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर तैनात है। उसके दो बच्चे हैं 7 साल की लड़की और 5 साल का एक बच्चा है। लेकिन कोरोना में ड्यूटी के चलते हैं वह घर के बजाय कल्याण धर्मशाला में आइसोलेशन पर है। वहां से ही लगातार ड्यूटी कर रही है। नर्स राधा का पिता रामचरण जांगिड एसएमएस अस्पताल में कार्यरत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रभारी मंत्री ने वीसी के जरिये कोरोना के हालात व आवश्यक सेवाओं के बारे में समीक्षा की By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए लोगो को समय पर आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिये सभी अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करें। शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी व जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति व आवश्यक सेवाओं के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किये गये है, लेकिन अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है, इसी गति को निरन्तर आगे बढाने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रमिकों के परीक्षण, सैम्पल,क्वारेंटाईन व होमआईसोलेशन पर पूरा पूरा नियंत्रण करना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news होम गार्ड जवान भी पूरी मुस्तैदी से दे रहे कोविड-19 में ड्यूटी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT होम गार्ड जवान भी पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 ड्यूटी में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। करीब 2 माह से बिना नागा ड्यूटी कर रहे जवानों की हौंसला अफजाई के लिए शनिवार को कमांडेंट सुमन ढाका उनसे रूबरू हुईं। इस दौरान कमांडेंट ढाका ने अपने जवानों से कहा कि यह मुश्किल दौर है, इसलिए ड्यूटी की जिम्मेदारी के साथ-साथ खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। साथ ही जवानों की समस्याओंं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया। वहीं जवानों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया। लालसोट रोड स्थित होम गार्ड। कार्यालय में जवानों का रामशरण पीसी, अमर सिंह व ओमप्रकाश वरिष्ठ सहायक ने भी जवानों का उत्साहवर्धन किया। विदित रहे कि कोरोना ड्यूटी में दौसा गृह रक्षा से 331 होमगार्ड जवान लालसोट, बांदीकुई, महुआ व जयपुर में कार्यरत हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Home guard jawans are also giving duty in Kovid-19 with complete efficiency Full Article
india news जोशी हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी जीतेंद्र योगी ने वाहिनी का नरेंद्र जोशी को प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किय है। जोशी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।नवल निमावत यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता मनोनीतलालसोट| अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस की के सचिव अमरीष रंजन पांडे ने नवल निमावत को यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डिग्री डिप्लोमा के प्राप्तांक व बोनस अंक के आधार पर भर्ती की मांग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राजस्थान बेरोजगार एव संविदा फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा। उन्होने फार्मासिस्ट भर्ती नियमों मे संशोधन कर स्वास्थ्य विभाग मे नर्सिंग पेरामेडिकल एवं फार्मासिस्ट भर्ती-2013 की तर्ज पर डिग्री व डिप्लोमा के प्रतिशत अंक व बोनस अंकों के आधार पर करने तथा पदों की संख्या में वृद्धि कर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी काराने की माग की। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण तरीके से भर्ती नियमों मे परिवर्तन कर स्वास्थ्य-विभाग की एकमात्र फार्मासिस्ट भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा कराने के लिए नियम बदले गए और 1738 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से अगस्त-2018 में विज्ञप्ति जारी की गई, जो लगभग दो वर्ष में भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करा पाई है। वर्तमान मे कोरोना वायरस के चलते आगे आने वाले कुछ महीनों तक फार्मासिस्ट भर्ती-परीक्षा आयोजित हो पाना असंभव सा लग रहा है।मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य-विभाग की समस्त भर्तिया शीघ्र पूरी करवाने को कहा है। जिसमें से एएनएम/जीएनएम को नियुक्ति दी जा चुकी है और अन्य भर्तियाँ अंतिम चरण मे हैं ताकि नए कोरोना योद्दा मिल सके। फार्मासिस्ट की भी कोरोना सकट मे मुख्य-भूमिका रही है । राज्य के समस्त एनएचएम/संविदा फार्मासिस्ट अल्प-मानदेय में भी अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा से कोरोना-फाइटर्स के रूप मे कार्य कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिन प्रवासियों को ई-पास जारी हो चुका उनके प्रवेश पर रोक नहीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT फंसे हुए अन्य राज्यों के प्रवासी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुमति लेकर अपने गंतव्य पर जा सकते हैं। जिन लोगों को ई-पास जारी हो चुके हैं, उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं है। सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश पर विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि अंतर राज्यीय तथा अंतर-जिला एवं जिले के अंदर आवागमन को सुगम बनाने के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया को अधिक बेहतर बनाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया गया है। इसमें ई-पास की अनुमति के लिए जिला स्तर पर विशेष सैल बनाई जाएगी। संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों के आवागमन की प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाया गया है। आपात स्थिति में अंतर-जिला आवागमन के लिए कलक्टर एवं एसडीएम पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।महाराणा प्रताप की जयंती मनाई महवा| राजपूत समाज रौत के युवाओं ने एडवोकेट विष्णुसिंह रौतहडिया के नेतृत्व मे शनिवार को वीर शिरोमणि, हिन्दू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती मनाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news टोंक की नाबालिग से दुष्कर्म करने वालों को गिरफ्तार किया जाए, वरना होगा आंदोलन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ रतन तिवाड़ी के निवास पर लॉक डाउन की पालना करते हुए कार्यकर्ताओं की संक्षिप्त आपात बैठक आयोजित की। जिसमें टोंक में नाबालिग के साथ समुदाय विशेष के लड़कों द्वारा किये गए दुष्कर्म की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होने राज्य सरकार से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनको कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। लॉक डाउन के चलते इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया इस से प्रदेश की कानून व्यवस्था का पता चलता है। लोक डाउन के चलते जब पुलिस प्रशासन सतर्क होना चाहिए, सड़कों पर कोई भीड़ भाड़ नही है तब यह हालत है। राजस्थान में गहलोत सरकार जब से बनी है तभी से महिलाओं के साथ ज्यादती होती रही है।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मुरारी धोकरिया, भाजयूमो जिला अध्यक्ष विक्रम डोई, पूर्व जिला महामंत्री आलोक जैन, किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेश फराशपुरा,सीताराम गुर्जर,आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।सरकारी मदद नहीं मिली तो युवा गुर्जर महासभा आंदोलन करेगीदौसा| टोंक में मालपुरा के बाछेड़ा गांव में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से चौतरफा आक्रोश है। इस कड़ी में शनिवार को प्रदेश में युवा गुर्जर महासभा द्वारा सहायता दिलाने और त्वरित न्याय के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर्स को ज्ञापन दिए। दौसा में कलेक्टर को प्रदेश अध्यक्ष महावीर डोई एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव दौलत सिंह अवाना, तहसील अध्यक्ष विक्रम अवाना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर आदि मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष डोई के अनुसार सरकार ने पीड़िता की थानागाजी मामले की तर्ज पर सहायता नहीं दी तो युवा गुर्जर महासभा आंदोलन करेगी। महासभा ने मांग उठाई है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए और लड़की को शिक्षा की व्यवस्था की जाए।सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांगसिकंदरा| टोंक के मालपुरा में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में यहाँ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। युवा गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह बुर्जा, देवसेना जिलाध्यक्ष एडवोकेट जलसिंह कसाना व पथिक सेना जिलाध्यक्ष बजरंग मरियाड़ा ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने, पीड़िता को थानागाजी की तरह 50 लाख की सहायता देने व पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग रखी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मेरे सामने ही तीन मरीजों की हालत बिगड़ी; तीनों को वेंटीलेटर पर लिया तो घबराहट हुई लेकिन मुझे खुद और डॉक्टरों पर भरोसा था; मैं कोरोना से जीतूंगा और लौटूंगा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT किसी भी देश की सेना या पुलिस के जवान के लिए उसका मनोबल और जज्बा ही सबसे बड़ी ताकत होती है। ...और यह जज्बा ही तो था जिसके बल पर राजस्थान पुलिस के जवान दीपक योगी ने न सिर्फ कोरोना को हराया बल्कि एक साफ संदेश दिया-इस बीमारी को हराने के लिए सिर्फ और सिर्फ विलपॉवर मजबूत रखने की जरूरत है। दीपक माणकचौक थाने में तैनात थे और उनकी ड्यूटी परकोटे के कर्फ्यू वाले इलाके में लगी थी। उनकी हल्की सी तबीयत खराब हुई। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिविट आई। फिर दीपक को एसएमएस के वार्ड 4 एफ में भर्ती कर लिया गया। दीपक अब घर आ चुके हैं...आइए उन्हीं की जुबानी सुनते हैं पूरी कहानी....। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोलीवाड़ा में खुले खेत में पाटोरपोश मकान के नीचे चल रहा है आइसोलेशन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT विभिन्न राज्यों से अपने अपने गांव पहुंचे लोगों को जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है। उनकी निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों ने घर-घर जाकर जांच की तथा घर में ही रहने के लिए पाबंद किया गया। डॉ धीरज शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लालसोट क्षेत्र के अधीन एएनएम,आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर के जांच की जा रही है। 9 मई को कोलीवाडा सेक्टर में हेमराज मीणा पुत्र कैलाश मीणा निवासी कोलीवाडा जो कि 6 मई को पंजाब से आया था जिसकी मेडिकल टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कर उसको 14 दिन के लिए घर पर ही आइसोलेटेड कर दिया गया। जो खुले खेत में पाटोर पोश मकान के नीचे आइसोलेशन कर रहा है । उसके बाद रोज मेडिकल विभाग से मंजुबाला शर्मा एएनएम व विनीता मीणा आशा सहयोगिनी के द्वारा रोज होम आइसोलेटेड व्यक्तियोंके घर घर जाकर उनकी जाच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डेढ़ माह के लॉकडाउन में बांदीकुई अस्पताल में गूंजी 107 किलकारियां By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के दौरान शहर के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। निजी अस्पतालों में काम कम होने से राजकीय अस्पताल में इस करीब डेढ़ माह में 107 बच्चों की किलकारी चहकी। सरकारी अस्पताल में इस सीजन में प्रतिमाह करीब 50 डिलीवरी होती है, लेकिन लॉक डाउन में निजी अस्पतालों में काम कम होने सहित लोगों द्वारा प्रसूताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने से यह आंकड़ा बढ़ गया। यही कारण है कि लॉक डाउन के इस पीरियड में बांदीकुई राजकीय अस्पताल में 107 बच्चों ने जन्म लिया। बांदीकुई अस्पताल में बांदीकुई क्षेत्र की ही डिलीवरी सामान्य दिनों में आती है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान यहां बांदीकुई के आस पास के गाँव सहित सिकराय, बालाजी व भांडारेज तक के लोग प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए यहाँ लेकर आए। मई माह में डिलीवरी का औसत पिछले दो महीनों के औसत से अधिक है। मार्च में जहाँ लॉक डाउन में 25 से 31 मार्च तक 15 व अप्रैल में पूरे माह में 65 डिलीवरी हुई वहीं इस माह में 8 मई तक ही 27 डिलीवरी हो चुकी है। लॉक डाउन के दौरान बांदीकुई अस्पताल में 57 बेटी और 50 बेटों ने जन्म लिया। मार्च में लॉक डाउन के दौरान 25 से 31 मार्च तक 9 बेटी और 6 बेटे, अप्रैल में 32 बेटी और 33 बेटे तथा मई माह में 8 तारीख तक 16 बेटी और 11 बेटों ने जन्म लिया। अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू मीना का कहना है कि मार्च अप्रेल में डिलीवरी औसतन कम होती है, लेकिन लॉक डाउन में बांदीकुई अस्पताल में संख्या बढ़ी है। हमने बांदीकुई के अतिरिक्त बालाजी, सिकराय ओर भांडारेज मोड़ तक कि डिलीवरी कराई है।गुढ़ाकटला अस्पताल में स्टाफ नहीं, मरीज परेशानबांदीकुई ग्रामीण| राजकीय अस्पताल गुढाकटला में शुक्रवार रात डॉक्टर सहित स्टाफ नहीं मिलने से मरीज परेशान रहें। मौके पर आए सरपंच ने मामले की सीएमएचओ से शिकायत की। देर रात को कई बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार कराने के लिए राजकीय अस्पताल गुढाकटला पहुंचे। यहाँ डाक्टर सहित स्टॉफनहीं मिला इस दौरान एक महिला पेट दर्द से परेशान होकर अस्पताल के प्रवेशद्वार पर लेट गई । सूचना पर सरपंच कैलाश चौधरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान महिला को उपचार के लिए बांदीकुई भेजने के लिए एंबुलेंस को ढूंढा लेकिन एंबुलेंस खराब स्थिति में मिली। सरपंच ने इस मामले की सीएमएचओ से दूरभाष पर शिकायत की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 107 kilkari buzzing at Bandikui Hospital in one and a half month lockdown Full Article
india news सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करना पड़ा भारी, 10 दिन बंद रहेंगी 2 दुकानें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर देवांश हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार के बाद सीज किए गए अस्पताल व 102 लोगों के सैंपल लेकर की गई कार्रवाई के बाद लोगों में डर बना हुआ है ।वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के तहत बाजार बंद रहे। जिससे बाजारो मे सन्नाटा बना रहा । इधर दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान परचून की दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की नीति के पालन नहीं करने को लेकर उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा ने दो किराना की दुकानों को 10 दिन के लिए दुकान खोलने पर पाबंदी लगाई है।57 जब्त, 14 वाहनों का चालानदौसा| लॉकडाउन के दौरान शनिवार को पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 57 वाहन जब्त किए तथा 11 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 32 वाहन जब्त किए तथा 10 वाहनों का चालान किया। सदर थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 1 वाहन, मानपुर थाना पुलिस ने 6, मंडावर थाना पुलिस ने 2, नांगल राजावतान थाना पुलिस ने 5, रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने 3, मंडावरी थाना पुलिस ने 4 व लवाण थाना पुलिस ने 2 वाहन जब्त किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मालीबास में पानी की समस्या, ग्रामीणों का प्रदर्शन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत गोलाडा के मालीबास में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मालीबास में जलदाय विभाग द्वारा गत दिनों दो नलकूप स्थापित किए थे जिनमें से एक को चालू कर दिया दूसरा आज भी बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि चालू वाले नलकूप में पानी का स्तर कम हो जाने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां डाली गई 1 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इससे पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि मालीबास की आबादी करीब 15 सौ लोगों की है, लेकिन गांव में पेयजल सुविधा के नाम पर एकमात्र नलकूप है। इस पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए कई बार जलदाय विभाग में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को हाथों में खाली बर्तन लहरा कर प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी का रोष जताया । उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनकिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Water problem in Malibas, villagers demonstrate Full Article
india news कार पर पिकअप पलटी, एक की मौत, दूसरा जख्मी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर सावा नदी पुलिया के समीप शनिवार को एक कार पर पिकअप पलट जाने से कार सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। अस्पताल बांदीकुई में भर्ती कराने पर जयपुर रैफर कर दिया। मामा-बुआ के भाई गुलाब सिंह गुर्जर निवासी चांदेरा व राजवीर सिंह गुर्जर निवासी पिचूपाडा कार से पीचूपाडा से बांदीकुई आ रहे थे। मेगा हाइवे पर सावा नदी के समीप एक पिकअप असंतुलित होकर कार पर पलट गई। जिससे कार में सवार दोनों घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल बांदीकुई में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने गुलाब सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा राजवीर को जयपुर रेफर कर दिया।मंडी में हड़ताल से तीन दिन में 9 करोड़ का कारोबार ठपदौसा| राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने के विरोध में जिले की कृषि उपज मंडियां शनिवार को तीसरे दिन भी बंद रही। इससे जिले की मंडियों में करोड़ों रुपए का कारोबार ठप रहा। दौसा कृषि उपज मंडी में भी हड़ताल रही। हड़ताल के कारण कृषि उपज मंडी रोजाना करीब तीन करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो रहा है। मंडी में तीन दिन में करीब 9 करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तीन शातिर चोर गिरफ्तार, अलवर-दौसा में 12 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT महवा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिसंबर 2019 में बालाहेडी कस्बे में अलग-अलग चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया था। थाना अधिकारी रजत खींची ने बताया कि वर्ष 2019 दिसंबर माह में आरोपी शिवदयाल मीणा, रमेश मीणा निवासी रायपुर पाखर थाना मंडावर जिला दौसा व जयसिंह राजपूत थाना कोतवाली अलवर ने बालाहेड़ी में मेडिकल स्टोर की दुकान व परचून की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें हजारों की नगदी भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को राजगढ़ अलवर थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जहां से मंडावर थाना पुलिस ने इनको प्रोडक्शन वारंट के आधार पर हिरासत में लिया। जिसके बाद निरंतर खुलती गई चोरी की वारदातों को लेकर पता चला कि बालाहेड़ी कस्बे में माह दिसंबर 2019 में हुई चोरी में भी इन्हीं तीनों आरोपियों का हाथ था। जिसे लेकर महवा थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर महवा लाई और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसमें चोरी की वारदात को इन्होंने स्वीकार किया है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश प्रदान किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Three vicious thieves arrested, carried out more than 12 incidents in Alwar-Dausa Full Article
india news जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 21 By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में 17 दिन बाद फिर एक कोरोना पॉजिटिव आने से अब संक्रमितों की संख्या 21 हो गई। हालाकि इनमें 20 मरीज ठीक हो गए। शनिवार को कालाखो के बाल किशन का बास निवासी एक महिला के जयपुर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे चिकित्सा विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम मरीज के गांव पहुंची तथा उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बाल किशन का बास निवासी नहना देवी मीणा जयपुर में अस्पताल में भर्ती है। उसके जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई। हालाकि 22 अप्रैल तक पॉजिटिव आए मरीज ठीक हो गए। उनकी अस्पतालों से भी छुट्टी हो गई। इससे लोगों ने राहत महसूस की थी, लेकिन अब फिर एक और कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम इसके संपर्क में आए लोगों की जांच की। यूं बढ़ी मरीजों की संख्या जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। 37 दिन में 21 पॉजिटिव आ चुके हैं। पहला कोराेना पॉजिटिव 3 अप्रैल को आया था। इसके बाद 5 अप्रैल को 2, 6 को 3, 11 को 1, 13 को 3, 15 को 1, 17 को 1, 21 को 7 व 22 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इनमें सभी मरीज ठीक हो गए थे। इनको अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन शनिवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सबसे बड़ा खतरा : संक्रमित दपंती 51 जनों के साथ ट्रक में सवार होकर गांव आए, सभी की पहचान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT 2 मई को अहमदाबाद से आए कलापुरा निवासी दपंती मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव पहुंचे थे। इनके साथ मिनी ट्रक में कुल 51 लाेग सवार थे। अब प्रशासन ने सभी लाेगाें की जानकारी जुटा दी है। इनमें से तीन परिवार सिरोही जिले के भी हैं। प्रशासन अब इनके साथ आने वाले सभी प्रवासियाें के सैंपल लेकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। अब खतरा यह है कि एक मिनी ट्रक में 51 प्रवासी सवार होकर राजस्थान अाए थे। ऐसे मेंं इनके संपर्क में अाैर भी मरीजाें के संक्रमित होने का खतरा है। 5 मई तक जालोर जिला ग्रीन जोन में था, जिसके बाद मरीज पॉजिटिव आने शुरू हुए हैं। अब तक जिले में 8 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 7 गुजरात के अहमदाबाद व सूरत निवासी हैं, जबकि एक मरीज सीकर से आई थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कारलू निवासी व्यक्ति भी अहमदाबाद से 3 मई को गांव अाया था By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कारलू निवासी 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज भी 3 मई को अहमदाबाद से अपने गांव लौटा था। यह भी वहां से कार में सवार होकर आया। घर आने के बाद इसको होम क्वारेंटाइन किया गया, लेकिन बुखार आने पर इसे 4 मई को चांडपुरा में स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया। यहां 5 मई को ही इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस कोरोना संक्रमित की अहमदाबाद में सैलून की दुकान है। एक दिन घर पर रहने पर यह परिवार के भी संपर्क में आया, जबकि इसके भाई ने गांव में कई घरों में जाकर लोगों के बाल काटने का भी कार्य किया था। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके भाई व उसकी पत्नी भीनमाल चले गए। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने भीनमाल से एंबुलेंस से वापस दोनों काे बुलाया और उनके सैंपल लेकर क्वारेंटाइन किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कलापुरा निवासी दपंती 2 मई को अहमदाबाद से आये थे गांव By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जसवंतपुरा के कलापुरा निवासी दंपती 2 मई को अहमदाबाद से कलापुरा पहुंचे थे। गांव आने के बाद प्रशासन ने इनको होम क्वारेंटाइन किया। हालांकि दोनों को बुखार आने व कोरोना जैसे लक्षण नजर आने के बाद 5 मई को चिकित्सा विभाग की टीम ने उनके घर पर पहुंचकर दोनों का सैंपल लिया। इसकी रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव निकले। जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में ही रहता था, जहां पर सब्जी बेचता था। दंपती 51 लाेगाें के साथ एक मिनी ट्रक में सवार होकर गांव पहुंचे थे। अब इनके संपर्क में आए लाेगाें की पहचान की जा रही है, साथ ही ये दाेनाें जिनके संपर्क में आए उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news किराया विवाद में ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, 9 दिन में सिर्फ 2 ही ट्रेन जयपुर से चली By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से ट्रेनों में श्रमिकों के आवागमन के दौरान किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर जंक्शन से पिछले 9 दिनों में सिर्फ 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ है। श्रमिकों को एक से दूसरे राज्य में भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का सिलसिला श्रमिक दिवस पर 1 मई से शुरू हुआ था। 1 मई को ही जयपुर से पटना के लिए विशेष ट्रेन संचालित की गई थी। लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है। श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है। जबकि राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में श्रमिकों का आरोप है कि उनसे किराए की पूरी राशि वसूल की जा रही है। जिसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है। ऐस में अब जयपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों से संचालित होने वाली ट्रेनों में किराए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हालांकि पिछले 9 दिन में मात्र 2 ट्रेनों का संचालन जयपुर जंक्शन से हो सका है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किराया विवाद के चलते आगामी दिनों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम ही होने के आसार हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news काेराेना के बीच आरटीओ आफिस में हाे सकेंगे परमिट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT काेराेना के बीच अब प्रदेश के आरटीओ-डीटीओ आफिस में वाहनों के परमिट, वाहनों को रजिस्ट्रेशन, टैक्स जमा-वसूली, लंबित चालान निस्तारण संबंधित काम हाे सकेंगे। इस संबंध में परिवहन शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने आदेश जारी किए हैं। यह स्थिति ताे तब है जबकि प्रदेश में काेराेना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आदेश के तहत कॉन्ट्रेक्ट एवं स्टेट कैरिज बसों के परमिट को ऑनलाइन किया जाने का काम के साथ संस्थापन रिकॉर्ड वीडिंग संबंधित काम हो सकेंगे। ये सभी काम रेट, ऑरेंज और ग्रीन जोन में हो सकेंगे। इस दौराना अफसरों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना बचाव के संसाधनों का प्रयोग करने निर्देश दिए हैं। वहीं ऑफिस में काम कराने आने वाले व्यक्ति और कर्मचारी को को आरोग्य सेतु एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। ताकि कोरोना की वस्तुस्थिति के बारे में पता चल सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जरूरतमंद वकीलों के लिए बीसीआर देगी दो करोड़ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोविड: 19 के संक्रमण में लॉक डाउन के चलते प्रदेश के जरूरतमंद व युवा वकीलों की आर्थिक मदद के लिए बीसीआर ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह निर्णय बीसीआर की शनिवार को हाईकोर्ट परिसर में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया। इन दो करोड़ रुपए से 4000 वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। वहीं पूर्व में बीसीआई की ओर से स्वीकृत एक करोड़ रुपए से 2000 वकीलों की आर्थिक मदद होगी। ऐसे प्रदेश के छह हजार जरूरतमंद वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीसीआर चेयरमैन एस.शाहिद हसन की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक में सभी 25 सदस्यों ने बीसीआई से स्वीकृत एक करोड़ रुपए सहित आपदा फंड को तीन करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा। वहीं पीएम व सीएम को भी वकीलों के लिए बजट आवंटित करने की मांग की। बैठक में जयपुर से चेयरमैन हसन सहित सुशील शर्मा, जी डी बंसल, सज्जनराज सुराणा, संजय शर्मा, घनश्याम सिंह, कपिल माथुर, भुवनेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहे। जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलो से 15 सदस्य वीसी के जरिए मौजूद रहे। वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद करना बीसीआई व बीसीआर का दायित्व है और दोनों संस्थाएं तुरंत ही युवा वकीलों की आर्थिक मदद करें। दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष महेश दत्तात्रेय व अधिवक्ता विकास सोमानी ने भी कहा है कि लॉक डाउन में युवा वकील डेढ़ महीने से परेशान हैं, उनकी आर्थिक मदद में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीएम आवास मनरेगा में सृजित दिवसों का औंसत 38%, 11 जिले औंसत में भी पिछड़े By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास याेजना में मनरेगा में प्रगति पर चल रहे कार्याें में मानव सृजित दिवस का औसत 38 प्रतिशत रहने पर नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश के 11 जिलों में औसत 38 प्रतिशत से भी कम काम हाेने पर 11 कलेक्टराें काे विशेष रूप से याेजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। ये निर्देश प्रगति पर चल रहे कार्याें की 7 मई की रिपाेर्ट के आधार पर दिए है। इन जिलाें में जाेधपुर व टाेंक के अलावा बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर डूंगरपुर, जैसलमेर, कराैली व प्रतापगढ़ शामिल है।गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में जिन जगहाें पर काम पूरे हाे चुके है। उन जगहाें मानव सृजित दिवस सृजित का औसत 79 प्रतिशत रहा है। करीब 30 लाख मानव दिवस सृजित हुए है। जिले औसत प्रतिशत से कम रहे। इनमें बांसवाड़ा, बीकानेर, जाेधपुर, डूंगरपुर कराैली, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल है। वहीं जिन जगहाें पर काम चल रहा है। वहां पर करीब एक कराेड़ 18 लाख मानव दिवस सृजित करने में 38 प्रतिशत ही औंसत आ रहा है। इसमें 11 जिले शामिल है। विभाग के विशिष्ट सचिव पीसी किशन ने कलेक्टराें व इस प्राेग्राम काे संभाल रहे अधिकारियाें से पत्र में कहा है कि नियम अनुसार 90 मानव दिवस सृजित करने ही है ताकि मनरेगा में लाभ दिया जा सकें। चूंकि अब राज्य स्तर पर रैकिंग की भी जारी हाेगी। ऐसे में इस दिशा में टारगेट काे ध्यान में रखते हुए काम किया जाएं। उन्हाेंने अपने आदेश में करीब 15 जिलाें की परर्फाेमेंस का जिक्र किया। जहां याेजना का फायदा पूरी तरह से मनरेगा के तहत नहीं दिया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news छह शराब की दुकानाें पर ओंवर रेट वसूली के मामले पकड़े By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आबकारी विभाग की सख्त हिदायत के बावजूद शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे है। आबकारी टीम ने शनिवार काे शहर के अलग-अलग इलाकाें में ओवर वसूली की कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि ओवर रेट की शिकायतें मिलने पर विशेष टीम गठित कर मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दाैरान बनीपार्क, दूध मंडी, झाेटवाड़ा राेड़, जाेशी मार्ग, रावण गेट औंर कालवाड़ स्थित शराब की दुकान पर बाेगस ग्राहक भेजकर मदिरा खरीदने पर कुल 6 दुकानों पर ओवर रेट मिलने पर अनुज्ञधारियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमें दर्ज किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सरकार की गलत नीतियाें की वजह से प्रवासी श्रमिक झेल रहे हैं प्रताड़ना : राठाैड़ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलाेत सरकार पर आराेप लगाया है कि उसकी गलत व असमंजसपूर्ण नीति के कारण से भ्रमित प्रवासी श्रमिक बड़ी संख्या में निजी वाहन/ साईकिल व पैदल ही राजस्थान आने वाले व हजारों की संख्या में राजस्थान से बाहर जाने वाले अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हो गए हैं। जिसके कारण से साइकिल/ पैदल चलने वाले श्रमिक भूखे-प्यासे शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे है। अब अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों की अनुमति का अधिकार जिला कलेक्टरों से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग को देना तथा अपने गृह राज्य का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने जैसी कठिन व अव्यवाहारिक शर्त लगाए जाने के कारण हजारों की संख्या में श्रमिकों के निजी वाहन, साइकिल व पैदल रवाना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है। कोराेना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा राज्य की सीमा सील कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करना तथा जिन 16 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों ने राज्य सरकार के आग्रह पर अपना आॅन लाईन पंजीयन करवाया उनके साथ घिनौना मजाक किया है। 6 मई से पहले जिन श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा पास जारी किये गये तथा ऐसे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के लिए अब नए सिरे से पात्रता तय By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT देश भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच में अन्य सेवा से आईएएस प्रमोशन में स्क्रीनिंग करने के लिए नए सिरे से पात्रता को परिभाषित किया गया है। यह कार्य कार्मिक विभाग के बजाय वित्त विभाग के स्तर पर किया गया है। इसको लेकर वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार को एक सकुर्लर जारी किया हैं, जिसमें जिले में काम करने वाले अफसरों को सबसे अधिक अंक मिलेगा। यहां तक की नौकरी में आने के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी करने के लिए भारी भरकम अंक मिलेगा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने के लिए बहुत ही कम अंक का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वित्त विभाग की ओर से जारी सकुर्लर के अनुसार स्क्रीनिंग करने के लिए 100 अंक तय किए गए है। इसमें सबसे अधिक एसीआर के लिए 60 अंक दिया जाएगा। उसके बाद 40 अंक शैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार और अन्य के लिए देय होगा। नए पात्रता के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वालों के साथ ही बहुत अच्छा कार्य करने वालों को भी अब गौर किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को छह अंक, बहुत अच्छा कार्य करने वालों के लिए 4.50 अंक देने का प्रावधान किया गया है। जिला स्तर के लिए एक अंक, राज्य स्तर के लिए दो अंक और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने वालों काे 3 अंक स्क्रीनिंग में देने का प्रावधान किया गया है। जयपुर संभाग के लिए चार, अन्य संभाग के लिए छह और जिला स्तर पर कार्य करने वालों को आठ अंक देय होंगे। अफसर को साफ्ट स्किल्स, परफोरमेंस, कम्युनिकेशन स्किल्स और उत्पादकता मूल्यांकन के लिए पांच अंक देय होंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई भी व्यक्ति अफसर तभी बन पाता है, जब वह स्नातक हो। ऐसे में यह कैसा प्रावधान किया गया है कि राज्य सेवा में आने के बाद स्नातक करने वालों को छह अंक देय होगा, जबकि पहले से स्नातक करने वालों को 10 अंक देय होगा। यह सकुर्लर वित्त विभाग के सचिव डा.पृथ्वी की ओर से जारी किया गया है, जिसकी प्रति प्रशासनिक सुधार, कार्मिक विभाग और मुख्यसचिव को भी भेजी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सड़क पर मजबूर हैं मजदूर : राज्य की सीमाओं पर घर आने के लिए हजाराें की संख्या में भूखे प्यासे महिलाऔ बच्चाें के साथ खड़े प्रवासी श्रमिक By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT काेराेना संकट और सूर्य देव के बढ़ते प्रकाेप के बीच में देश का मजबूर मजदूर फंस हुआ है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा की सीमाओं पर हजाराें की संख्या में राजस्थान आने के लिए प्रवासी श्रमिक अपने बच्चे और महिलाओं के साथ सीमाओं पर भूखे प्यासे इंतजार कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में काम करने वाले मजदूर अपने राज्य में जाने के लिए सपरिवार राेजाना सड़काें पर पैदल चल रहे हैं। गर्भवती महिलाएं, छाेटे - छाेटे बच्चे काे देखकर बुरा हाल देखकर केंद्र और राज्य सरकाराें का दिल नहीं पसीज रहा।हाल ये है कि औरतें अपने सिर पर पाेटली और गाेद में बच्चे लिए पैदल चले जा रही है। अधिकांश का शरीर थककर जवाब दे रहा है फिर भी वतन वापसी की ये उम्मीद नहीं छाेड़ पा रहे हैं। रास्ते में आने वाली तमाम झंझावतों से पार पाकर घर जाने की उम्मीद लिए चले जा रहे हैं। सीमाओं में एंट्री की उम्मीद लिए ये तमाम लाेग आज भी खड़े है। आने जाने के लिए 19 लाख मजदूराें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers are forced on the road: migrant workers standing with hungry thirsty women and children in number of thousands to come home on state borders Full Article
india news सेन समाज संगठन के पदाधिकारी ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रामगढ़ पचवारा| रामगढ़ पचवारा ग्राम के सैन समाज संगठन में उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा को ज्ञापन देकर क्षोर समाज के लोगों को आर्थिक संकट की घड़ी में सहायता दिलाए जाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि 22 मार्च से ही उन लोगों के प्रतिष्ठान बंद है तथा वे लोग रोज मेहनत करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसी स्थिति में काम धंधा बंद होने से आर्थिक समस्या बनी हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कालाखो की गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, एसएमएस से जेठ आया था गांव, 1 किमी क्षेत्र में कर्फ्यू By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत कालाखो के बालकिशन का बास की गर्भवती महिला जांच में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसकी सूचना जयपुर कंट्रोल रूम से मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम लोकेश मीणा, एसडीएम पुष्कर मित्तल, सीएमएचओ पी.आर.मीणा, मेडिकल टीम के साथ गांव में पहुंचे। गर्भवती महिला के संपर्क में रहे सभी सदस्यों की स्कैनिंग कराकर एंबुलेंस से सैंपल के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। सीएमएचओ डॉ पूरणमल मीणा ने बताया कि जांच में गर्भवती महिला नहैना देवी पत्नी मोहन लाल मीणा 5 अप्रैल को डॉक्टर सारिका गाेठवाल से जांच कराने दौसा गई थी तथा 6 को पति के साथ मोटरसाइकिल से निजी अस्पताल बांदीकुई में भी जांच कराने गई थी। जिसकी चिकित्सकों ने खून की जांच के लिए सैंपल लिया गया था तथा खून की कमी बताकर उसे वापस घर भेज दिया। 7 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर नैहना देवी अपने पति मोहनलाल मीणा व भाई विष्णु मीणा निवासी गुड़लिया, ननद राजेश्वरी देवी निवासी गांगदवाडी तथा प्राइवेट एंबुलेंस चालक रामकिशन मीणा निवासी कालाखो रोडमल का बास के साथ जेएनयू हॉस्पिटल जयपुर पहुंची। जिसे भर्ती के बाद चिकित्सकों ने शनिवार को प्रसव से पूर्व कोरोना की जांच कराई तो जांच में पॉजिटिव निकली।42 डिग्री तापमान में कलेक्टर खेतों में महिला के पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अधिकारियों के साथ खेतों में घूमकर हर घर की जांच कराते रहे। महिला के संपर्क में आए 7 सदस्यों की स्कैनिंग कराकर सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोराेना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की गहनता से जांच करें तथा पूरे गांव का घर-घर सर्वे करावे। सीएमएचओ डॉ पी.आर.मीणा ने बताया कि गर्भवती महिला का जेठ जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। वह दो-तीन दिन पहले भी गांव में पशुओं के लिए चारा लेने आया था तथा एक दो बार पहले भी अपने घर आया था जिसकी भी जांच करवाई जा रही है। महिला किन-किन लोगों के संपर्क में रही। उन्हें भी जांच कर होम क्वारिंटाइन किया जाएगा। संपर्क में आए 33 लोगों की सूची प्राप्त हुई है। जिनकी स्कैनिंग करवाई जाएगी। इस दौरान कोर कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मदनलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रिचा शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजपाल मीणा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।जीरो मोबिलिटी के सख्त निर्देशदौसा| महिला के कोरोना आने के बाद बालकिशन का बास तन कालाखो के 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने उक्त क्षेत्र में 0 मोबिलिटी के आदेश जारी कर दिए।पीहर पक्ष सहित निजी अस्पताल के 45 से अधिक लोगों के लिए सैंपलबांदीकुई| दौसा के कालाखो में बालकिशन के बास में शनिवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव हुई एक महिला ने दौसा से लेकर बांदीकुई तक प्रशासन की नींद उड़ा दी। रिपोर्ट के बाद मेडिकल एवं प्रशासन कोरोना संक्रमित इस महिला की टेबल हिस्ट्री तलाश करने में जुटा हुआ है। मेडिकल टीम ने बांदीकुई के एक निजी अस्पताल सहित करीब 45 लोगों के सैंपल लिए हैं। कालाखो के बालकिशन के बास निवासी नैना देवी मीना की शनिवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के बाद चिकित्सा एवं प्रशासन ने महिला की ट्रैवल हिस्ट्री तलाश करना शुरू किया तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेडिकल सूत्रों ने बताया कि 5 मई को इस महिला ने दौसा सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर को दिखाया। वहां सोनोग्राफी कराने के बाद अगले दिन 6 मई को जांच कराने के लिए बांदीकुई में एक निजी अस्पताल पहुंच गई। जांच के दौरान खून की कमी पाई जाने पर करीब एक घंटे बाद ही इसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में निजी अस्पताल भर्ती कराने के बाद शनिवार की सुबह इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kalakho's pregnant woman turns out to be Corona positive, Jeth had come from SMS to village, curfew in 1 km area Full Article
india news नगर परिषद ने शुरू की राहगीरों के लिए भोजन व्यवस्था By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों का काम-धंधा छिन गया। ऐसे में घर लौट रहे मजदूरों/राहगीरों के लिए नगर परिषद की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। गांधी तिराहे व नगर परिषद में संचालित आश्रय स्थल( रेनबसेरा) में ठहरने के साथ भोजन की सुविधा भी मिलेगी। यह व्यवस्था शनिवार से शुरू की गई, जिसके अंतर्गत सुबह 11से दोपहर 1बजे और शाम को 7 से रात 9 बजे तक भोजन मिलेगा। लोगों ने नगर परिषद की पहल का स्वागत किया है। साथ ही आशंका भी जताई है कि राहगीरों ने नाम पर कहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि माल डकार नहीं जाएं। किसी ने भी ऐसा किया तो उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है। कितने राहगीरों को भोजन दिया, इसके लिए राहगीरों के मोबाइल नंबर सहित नाम-पते नोट करने चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी, मास्क-सेनिटाइजर दिए By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन की पालना में उपखंड एवं पुलिस प्रशासन ने कस्बे का दौरा किया। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को मुर्गा बनाने व उठक-बैठक लगवाकर सजा दी गयी। इस दौरान कस्बे में प्रशासन के आने की सूचना के साथ ही कुछ दुकानों को छोड़कर पूरा मार्केट बंद हो गया। दुकानदारों को मास्क का प्रयोग करने सहित ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई। कस्बे के बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए घाना चौराहे व पुन: बस स्टैंड तक पैदल मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों को प्रत्येक ग्राहक के मोबाइल नंबर सहित उसका नाम, एड्रेस रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिना मास्क के अति आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोगों को मास्क का भी प्रशासन ने वितरण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, थाना अधिकारी रामअवतार सिंह, तहसीलदार सचिन यादव, नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।नासिरदा| तहसीलदार रमेशचंद्र जोशी ने शनिवार को मालेड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल का जायजा लेते हुए 100 मनरेगा श्रमिकों को विधायक द्वारा भेजे गए मास्क वितरण किये। ग्राम विकास अधिकारी तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 2 मस्टररोल में कुल 103 श्रमिकों के साथ कार्य शुरू किया गया है,सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस व सरकारी एडवाइजरी की पालना करवाई जा रही है।बनेठा| कस्बे मे सरदारपुरा नाडी मे चल रहे मनरेगा मे नाडी खुदाई कार्य के दौरान शुक्रवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा प्रलयकंर नारायण अग्रवाल ने थर्मल स्कैनर से श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच कर स्क्रीनिंग की तथा कोरोना रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस अपनाने की जानकारी दी । पीएचसी प्रभारी डा प्रलयकंर नारायण अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को नाडी खुदाई कार्य के दौरान हमेशा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस के लिए एक एक मीटर की दूरी पर कार्य करने तथा बार बार सेनिटाइजर उपयोग करने पर बल दिया । इस दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें सभी श्रमिक स्वस्थ पाये गये । डाक्टर अग्रवाल ने श्रमिकों एंव मेट को सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना रोकथाम के उपायों की शत प्रतिशत पालने करवाने के निर्देश दिए।45 दिनों से सैलून की दुकानें बंदबनेठा| कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कस्बे सहित जिले के बाजार बंद है जिसके कारण हेयर कंटिग सैलून की दुकानें चलाने वालो के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । हेयर कटिंग का काम करने वाले कारीगरों ने बताया कि सरकार लाॅकडाउन के चलते दुकाने 22 मार्च से बंद है वे रोजाना दुकानें खोलकर परिवार का पेट पालन करते है उनकी स्थिति ऐसी है कि हेयर सैलून वालो का घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है । लगातार 45 दिनो से दुकानें बंद होने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । केशकला एंव क्षौरकार से जुड़े लोगो ने कर्नाटक सरकार की तर्ज पर सरकार से दुकानें बंद होने की स्थिति मे आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है ।जरूरतमंदों को दी सूखी राशन सामग्रीदेवली| वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शहर में चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत मिले इसको लेकर शहर में समाज सेवकों की टीम सजग है। जहां कहीं भी आवश्यकता महसूस होती है। भामाशाह के जरिए रसद सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को शहर के पटेल नगर में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को भामाशाह सुरेन्द्र डीडवानिया, अशाेक दूबे, नौरत नामा व राकेश ओसवाल की मौजूदगी में सूखी राशन सामग्री वितरित की गई।श्रमिकों काे मास्क वितरित किएदेवली| देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए सरपंचों को मास्क उपलब्ध कराए हैं। जिनका वितरण शुरू हो गया है। इसी को लेकर पूर्व उपप्रधान एवं बंथली सरपंच श्याम सिंह राजावत ने शनिवार की सुबह नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर श्रमिकों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को कार्यस्थल पर उचित दूरी बनाकर काम करने, एवं काम करते वक्त मास्क लगाए रखने का के बारे में बताया।देवली गांव सरपंच शीला कंवर ने ग्राम पंचायत के प्रदीप नगर से शुरू हुए नरेगा कार्य के दौरान कार्यरत 60-70 श्रमिकों को मास्क व बिस्किट वितरित किए। इस दौरान पंचायत के कार्मिक एवं गांव के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिलाया काढ़ाउनियारा| कस्बे मैं भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल उनियारा द्वारा कई वार्डों में एवं सदर बाजार में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलायाl भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नमो नारायण गौतम जगदीश साहू बालकिशन शर्मा कैलाश चौधरी गोपाल जैन रोबिन सिंह एवं कई कार्यकर्ताओं ने कई वार्डों के घर घर जाकर लोगों को एवं कोरोना मैं ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया l Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सूने मकान में चोरी का आरोपित दो माह बाद पुलिस ने पकड़ा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड के झोपड़िया बिनोरी में 1 मार्च 2020 को सूने मकान में ताले तोड़कर चोरी करने की वारदात की घटना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया कि 1 मार्च को 8:30 बजे के करीब जय सिंह मीणा झोपड़िया विनोरी के सूने मकान में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें लगभग 300000 के सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर व आईटी सेल के अधिकारी की मदद से घटना में शामिल राहुल मीणा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जयपुर के हत्या मामले में फरार युवक नामनेर से गिरफ्तारसिकराय| जयपुर के जवाहर नगर थाने में दर्ज हत्या के मामले में फरार आरोपी को मानपुर थाना पुलिस ने शनिवार को नामनेर गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मांगीलाल मीना ने बताया कि जयपुर शहर के जवाहर नगर थाने में आपराधिक मानव वध एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी दिगंबर मीना निवासी नामनेर को मुखबिर की सूचना पर गांव से गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जयपुर में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज होने पर पुलिस तलाश कर रही थी। सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिगंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन में निवाई में 64 वाहनों का चालान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के चलते शहर में की गई नाकाबंदी के दौरान 49 वाहनों के चालान किए गए एक मोटरसाइकिल और जब्त की गई। इसी प्रकार सदर थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि शनिवार को गुंसी पर नाकाबंदी के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान कर कार्रवाई की।सोप | पुलिस ने शुक्रवार को बाइकों पर बेवजह घूमने वालों के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूली। एसएचओ भंवर लाल ने बताया कि सुबह से ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों 13 बाइक चालकों के चालान किए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गहलोत ने 50 देशों के 115 एनआरआई से की वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात, कहा- आपको तकलीफ नहीं आने देंगे, सरकार आपके साथ है By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:54:27 GMT मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए 50 देशों के एनआरआई राजस्थानियों से बात की। उनसेसुझाव भी लिए। गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में 8 से 10 हजार प्रवासी राजस्थान आएंगे। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। सरकार आपके साथ है। राजस्थान के लोग देश-विदेश के कोने-कोने में रहते हैं। हमने कभी नहीं कहा कि आप यहां आकर इनवेस्टमेंट करो। हम चाहते हैं कि संबंध जुड़ा रहे।सुख-दुख में साथ निभाने का भाव रखते हैं। कोरोना संकट की इस घड़ी में पूरा मुल्क एकजुट है। लेखक, साहित्यकार मान रहे हैं कि पहली बार पक्ष-विपक्ष में ऐसी एकता देखने को मिल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि हमारी पूरी पार्टी आपके साथ है। वीसी में सीएम ने 115 एनआरआई से बातचीत की। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना से मुकाबला कर रही हैं। इस कारण अब तक यह काबू में रहा है।काेराेना से जंग में उपलब्धियां भी बताईं गहलाेत ने कहा-पहले सैंपल पुणे-दिल्ली भेजने पड़ते थे। अब राजस्थान में ही दस हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं। आने वाले दिनों में 25 हजार होंगे। काेराेना की जांच के लिए नई मशीन अमेरिका से मंगवाई है। इसमें चार हजार टेस्ट प्रतिदिन होते हैं। यह दो मशीनें जोधपुर और जयपुर में लगेंगी। हमने चार तरह की दवाओं को मिलाकर इटली के पेशेंट को ठीक किया। इस पर रिसर्च जारी है। प्लाज्मा थेरेपी शुरू की। इसके अच्छे परिणाम हैं।गहलाेत मारवाड़ी में बाेले-म्हारी कौशिश जारी है राजस्थानी नै मान्यता वास्तेगहलाेत मारवाड़ी में भी बाेले। कहा-महिलाओं रै कारण मारवाड़ी कायम रही है। मारवाड़ी री मान्यता रे वास्ते म्हारे टैम में सबसूं पैला विधानसभा में प्रस्ताव पास करियो हो। ई नै 8वीं अनुसूची में लाने वास्तै पूरी कौशिश करूंला।एनआरआई बोले- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएंवीसी में 19 एनआरआई ने सीएम को कई सुझाव दिए। अमेरिका से राम उपाध्याय, दुबई से अशोक कोरानी व ऑस्ट्रेलिया से मनीष ने कहा- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएं। एनआरआई का जिलावार डेटा बने। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए 50 देशों के एनआरआई राजस्थानियों से बात की। उनसे सुझाव भी लिए। Full Article
india news राजस्थान में 129 नए रोगी मिले; चार की मौत भी हुई, अजमेर में चार गर्भवतियों सहित 14 संक्रमित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:54:29 GMT कोरोना ने झीलों की नगरी उदयपुर के मोहल्ले कांजी हाटा में तहलका मचा दिया है। यहां तीन दिन में 103 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार को यहां 24 नए राेगी मिले। सभी राेगी कांजी हाटा माेहल्ले में मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 129 राेगी मिले, जबकि जयपुर में 3 व चूरू में एक माैत हुई। जयपुर में कोरोना फिर भड़क गया और एक साथ 51 नए रोगी मिले। जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 10, अजमेर में 15, पाली में 5, जालाेर व चूरू में 3-3, राजसमंद में 2, कोटा, दाैसा, बाड़मेर, सिरोही और सवाईमाधोपुर में 1-1 रोगी मिला। अजमेर जिले में शनिवार को मिले 14 नए राेगियाें में 4 गर्भवती महिलाएं हैं। इनमें से एक ने ताे शनिवार काे ही बच्चे काे जन्म दिया है। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन उसकी जांच रिपाेर्ट आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 6 गर्भवती काेराेना की चपेट में आचुकी हैं। प्रदेश में अब तक 3708 राेगी मिल चुके हैं, जबकि 107 माैतें हाे चुकी हैं।तीन साल की बच्ची स्वस्थ होकर लौटीइस बीच खुशखबरी यह रही कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में तीन साल की बच्ची कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गई और उसको घर भेज दिया गया। शनिवार को सांगानेर के मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा 8, रामगंज क्षेत्र में 7, शास्त्री नगर में 6, चांदपोल में 5, बापू बाजार के 5 सहित 19 इलाकों में 51 नए रोगी मिले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं। Full Article
india news राजस्थान में रेड जाेन वाले शिक्षकाें काे अब मुख्यालय नहीं बुलाएंगे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:56:00 GMT शिक्षा विभाग ने रेड जोन और आवागमन के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे शिक्षकों को राहत प्रदान की है। अब रेड जाेन में आवागमन की अनुमति नहीं मिलने तक ऐसे शिक्षकाें काे मुख्यालय पर उपस्थिति नहीं देनी हाेगी। विकल्प होने की स्थिति में अब रोजेदार शिक्षकों की भी कोरोना में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, दो वर्ष से कम आयु की संतान वाली शिक्षिका, दो साल से कम सेवानिवृृत्ति की अवधि वाले कर्मचारियाें को भी कोरोना की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।शिक्षा मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा के निर्देशाें के बाद शनिवार काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इससे पहले शिक्षा विभाग ने गुरुवार काे आदेश जारी किया था कि मुख्यालय से बाहर रह रहे 54 हजार शिक्षकों को 15 मई तक मुख्यालय पर उपस्थिति देनी है। दैनिक भास्कर ने 8 मई काे शिक्षकाें की पीड़ा काे प्रमुखता से उठाया था। तर्क दिया था कि आवागमन के साधन नहीं होने से ये मुख्यालय पर पहुंचेंगे कैसे अाैर पहुंच भी गए रहेंगे कहां? Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अमेरिका में मरीजों की सेवा करते हुए जयपुर की कोरोना वॉरियर निशात संक्रमित हुई By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:12:00 GMT अमेरिका के शिकागो में जयपुर की कोराेना वॉरियर मरीजों की सेवा करते हुए संक्रमित हो गईं। मूल रूप से घाटगेट निवासी निशात अंजुम कैफी 25 साल से अमेरिका में रह रही हैं और शिकागो के ही एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ हैं। इसी दौरान व कोरोना संक्रमित हुईं। फिलहाल निशात आईसीयू में हैं। अंजुम की शादी रामगंज में ही हुई थी, लेकिन पति अमेरिका में रहते थे, इसलिए दोनों वहीं शिफ्ट हो गए।अंजुम के तीन बच्चे हैं। मायके में बुजुर्ग मां निकहत कैफी, बहन जीनत कैफी, भाई व नन्हे भतीजा-भतीजी रोज शाम इफ्तार के वक्त खुदा के दरबार में हाथ फैलाकर उसकी बेहतर सेहत की दुआ मांग रहे हैं। बकौल निकहत, निशात ने यह ईद जयपुर में ही साथ मनाने का वादा किया था। जीनत कैफी ने बताया कि मां निकहत रोज वीडियो कॉल कर निशात और बच्चों से बात करती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona Warrior Nishat of Jaipur infected while serving patients in US Full Article
india news पेशेंट के ऑपरेशन में संक्रमित हुई; ठीक होकर घर पहुंची तो मोहल्ले में ही विरोध हुआ, सब्जीवालों तक को घर आने से रोक दिया By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:31:00 GMT यह आपबीती है उस डॉक्टर की जो 40 डिग्री तापमान में भी लगातार 18-18 घंटे कोरोना मरीजों के बीच में काम कर रही थी। मरीज का इलाज करने में न तो कोई कोताही और ना ही कोई अंतर। सिर्फ एक ही धर्म...मरीज को हर हाल में ठीक करके घर भेजना है। लेकिन एक दिन उस डॉक्टर को पता चला वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुकी है। दवा और दुआ से ठीक हुई और फिर खुद 14 दिन का होम क्वारैंटाइन पूरा किया और एक बार फिर बिना डरे अपने धर्म के पालन के संकल्प के साथ सोमवार से फिर एसएमएस अस्पताल पहुंचेगी। जानिए पूरी कहानी कोरोना को हराने वाली रेजिडेंट डॉ. नवलीन खुराना की जुबान से...।मेरी ड्यूटी एसएमएस में थी। सुबह से लेकर देर रात तक मरीजों के इलाज का सिलसिला चलता रहता था। मेरी ड्यूटी इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में थी। एक पेशेंट का ऑपरेशन था। दो दिन बाद उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया। न बुखार ना ही खांसी यानी कोरोना के कोई लक्षण तो थे नहीं इसलिए निश्चिंत थी। 18 अप्रैल को रिपोर्ट आई। रिपोर्ट पॉजिटिव थी। डॉक्टर हूं डरी तो नहीं फिर भी थोड़ी घबराहट हुई। पर मुझे डॉक्टरों और भगवान पर भरोसा था।मेरी मजबूत इच्छा शक्ति हमेशा कहती-कुछ नहीं होगा...और सच मानिए चार दिन में ही यानी 22 अप्रैल को डिस्चार्ज हो गई। मेरे परिवार और पड़ोसियों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया। अब तक तो सब ठीक था...परेशानी तो मेरे घर आने के बाद शुरू हुई। कुछ घटिया मानसिकता के लोगों ने मेरे फोटोज वायरल किए। विरोध किया। पुलिस में शिकायत की। सब्जी वालों को रोक दिया कि मेरे घर सब्जी न दें। भला हो पुलिस व एसएमएस प्रशासन का जिन्होंने मेरी मदद की। मेरा सवाल है क्या कोरोना होना पाप है...या फिर डॉक्टर होना अपराध है। कोरोना संक्रमितों का इलाज करना मेरा धर्म है।बीमारी का इलाज हो सकता है पर बीमार सोच का नहींबीमारी से डरिए। बीमारों से मत डरिए। बीमारी का इलाज हो सकता है...बीमार सोच का इलाज नहीं है। पॉजिटिव सोच और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के पालन से ही कोरोना को हराया जा सकता है। अच्छा खाएं...रोज हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें और पॉजिटिव सोच रखे।संदेश :डॉक्टर आपकी ही सेवा के लिए हैं। अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं...। इनका सम्मान तो बनता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना को हराने वाली रेजिडेंट डॉ. नवलीन खुराना। Full Article
india news कोर्ट परिसर के पास इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के निर्माण पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:03:00 GMT हाईकोर्ट ने शाहपुरा कोर्ट परिसर के पास 132 केवीके ग्रिड के निर्माण व पर रोक लगाते हुए ऊर्जा सचिव, जेवीवीएनएल के एमडी व सचिव सहित अन्य अफसरों से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस एके गौड़ ने यह अंतरिम निर्देश दी बार एसोसिएशन शाहपुरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत व महासचिव शिव कुमार शर्मा की याचिका पर दिया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य, महासचिव अंशुमान सक्सेना, पूर्व पदाधिकारी प्रेमचंद देवंदा व मोहन चौधरी ने पक्ष रखा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news किराया विवाद में श्रमिक स्पेशल धीमी हुई, 9 दिन में 2 ही ट्रेन गई By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:08:00 GMT केंद्र और कांग्रेस द्वारा ट्रेनों में श्रमिकों के किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर से 9 दिनों में 2 श्रमिक स्पेशल का संचालन हुआ है। श्रमिकों को उनके राज्य में भेजने के लिए 1 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। 1 मई को पटना के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई। लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है। श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है। राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news फल-सब्जी बेचने वालों की रैंडम जांच जरूरी By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:09:00 GMT जब से फल-सब्जी वाले कोरोना की चपेट में आए हैं तो आमजन में भी इनसे खरीदारी को लेकर भय-आशंका व्याप्त हो रही है। लेकिन घरों में कैद लोगों के लिए सब्जियां खरीदने का संकट भी है। ऐसे हालात में जरूरी हो गया है कि इस काम से जुड़े लोगों की अग्रिम जांच की जाए, ताकि उनसे संक्रमण का खतरा दूर हो। जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार से मांग की है। आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कलेक्टर से मिलकर पत्र सौंपा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मुहाना मंडी ने पहले पास के आवेदन मांगे फिर कहा-अब बिना पास ही एंट्री By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:10:00 GMT शहर में सब्जी वालाें से काेराेना संक्रमण फैल रहा है। रिटेल में सब्जी बेचने वाले व मंडी में पपीता व्यापारी काेराेना पाॅजिटिव मिलने के बाद मुहाना मंडी समिति ने एंट्री पास बनाने के लिए आवेदन ताे मांग लिए, लेकिन दूसरे ही दिन मंडी समिति ने मना कर दिया कि बिना पास ही एंट्री देंगे। क्याेंकि किस आधार पर पास बनाएं जाएं और नहीं बनाएं जाएं। मुहाना मंडी समिति सचिव करण सिंह का कहना है कि मुहाना थाेक मंडी है, यहां पर शहर के अलावा आस पास के कस्बाें से भी सब्जी के खरीदार आते है।वहीं किसान भी अपनी फसल का बेचान करने के लिए राेजाना आते है। इसलिए हम असमंजस में है कि किसका पास बनाएं और किसका नहीं बनाएं, वहीं कैसे पहचान करें की यह पहले से सब्जी बेच रहा है या अभी ही बेचना शुरु किया है। इसलिए बिना पास के ही सभी काे एंट्री दी जाएगी।जयपुर फल व सब्जी थाेक विक्रेता संघ अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि शहर में अन्य काम करने वाले लाेग भी सब्जियां बेचने में लग गए। जिससे मंडी में काेराेना संक्रमण का खतरा बढ गया है। मंडी प्रशासन निश्चित संख्या में पास जारी करे। दूसरी ओर, मुहाना मंडी में फल व सब्जी ब्लाॅक रविवार काे बंद रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news वकीलों के लिए बीसीआर ने दो करोड़ मंजूर किए, अब 6000 वकीलों की आर्थिक मदद हो सकेगी By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:11:00 GMT कोविड: 19 के संक्रमण में लॉक डाउन के चलते प्रदेश के जरूरतमंद व युवा वकीलों की आर्थिक मदद के लिए बीसीआर ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह निर्णय बीसीआर की शनिवार को हाईकोर्ट परिसर में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया। इन दो करोड़ रुपए से 4000 वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। वहीं पूर्व में बीसीआई की ओर से स्वीकृत एक करोड़ रुपए से 2000 वकीलों की आर्थिक मदद होगी। ऐसे प्रदेश के छह हजार जरूरतमंद वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीसीआर चेयरमैन एस.शाहिद हसन की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक में सभी 25 सदस्यों ने बीसीआई से स्वीकृत एक करोड़ रुपए सहित आपदा फंड को तीन करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा।वहीं पीएम व सीएम को भी वकीलों के लिए बजट आवंटित करने की मांग की। बैठक में जयपुर से चेयरमैन हसन सहित सुशील शर्मा, जी डी बंसल, सज्जनराज सुराणा, संजय शर्मा, घनश्याम सिंह, कपिल माथुर, भुवनेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहे। जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलो से 15 सदस्य वीसी के जरिए मौजूद रहे। अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद करना बीसीआई व बीसीआर का दायित्व है और दोनों संस्थाएं तुरंत ही युवा वकीलों की आर्थिक मदद करें। दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष महेश दत्तात्रेय व अधिवक्ता विकास सोमानी ने भी कहा है कि लॉक डाउन में युवा वकील डेढ़ महीने से परेशान हैं, उनकी आर्थिक मदद में अब और देरी नहीं होनी चाहिए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news परकोटे में राशन बांटने को लेकर झगड़ा, डेढ़ सौ किट बिना बांटे निगम की गाड़ी लाैट गई By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:13:00 GMT राशन किट बांटने को लेकर लगातार धांधली हो रही है पहले सेल्फ डिफेंस के लोग सूखा राशन बांट रहे थे उसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने निगम को जिम्मा दे दिया फिर डीएसओ को अधिकार दे दिए गए। शनिवार को पुरानी बस्ती के जाट के कुए का रास्ता में दूसरे चौराहे पर राशन बांटने के लिए निगम गाड़ी पहुंची। उनियारा के रास्ते के निवासी भी राशन लेने के लिए पहुंच गए। निगम टीम 150 किट लेकर पहुंची थी जिसमें 78 तो जाट को एक का रास्ता के निवासी और शेष अन्य रास्तों के निवासियों काे देने थे। लिस्ट में उनियारों के रास्ते के 20 परिवारों के ही नाम दर्ज थे। जिन्हें किट बांटे जा रहे थे।जबकि उनियाराें के रास्ते के 45 परिवार राशन लेने पहुंच गए। पार्षद विजय सोनी ने किट बांटना शुरू किया उसी दाैरान हंगामा हो गया।उनियारा के रास्ते और जाट के रास्ते के लोगों में मारपीट हो गई और गाड़ी निगम मुख्यालय भेज दी। स्थानीय निवासी अनिल शर्मा का कहना है प्रशासन और निगम काे सूचनाएं दी जा रही है मगर कुछ घराें में दाे से तीन बार राशन किट पहुंचा दिए गए जबकि कुछ परिवाराें काे अभी तक एक बार भी राशन नहीं मिला। जाट के कुए के रास्ते में जब गाड़ी आई लेकिन राशन किट बांटे नहीं गए। उनियारों के रास्ते के निवासियों ने बताया एक महीने से निगम स्थानीय विधायक और डीएसओ के यहां शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन्हें राशन के किट एक बार भी उपलब्ध नहीं करवाए गए। मामले में पार्षद विजय साेनी ने बताया कि सूची में जिन लाेगाें का नाम था उन लाेगाें काे राशन बांटने के लिए निगम से गाड़ी मंगवाई गई थी। मगर कुछ अन्य लाेग जिनका नाम नहीं था उन्हाेंने हंगामा शुरू कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarrel over distribution of ration in Percote, corporation's car was allotted without distributing 150 kits Full Article
india news 4 साल की मासूम के मजबूत हौसले से हार गया कोरोना, अब तक रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर और 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:15:39 GMT जयपुर में चार साल की मासूम ने कोरोना से जंग जीत लिया है। महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई। जयपुर और कोराेना की लड़ाई में अब हम संभल गए हैं। बीते 24 घंटे में 56 और रोगी रिकवर हुए जबकि 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जयपुर में रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर व 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे सुखद बात यह है कि शनिवार को 52 नए केस आने के बाद भी एक्टिव केसों की संख्या कम हुई। शुक्रवार को 371 एक्टिव केस थे जबकि शनिवार को 368 ही बचे। कोरोना के एपिसेंटर रहे रामगंज में 70.92% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जयपुर में शनिवार को 52 नए मरीज मिले। 19 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिले हों। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि संक्रमितों में 6 सुपर स्प्रेडर्स भी शामिल हैं। सांगानेर में 4 सब्जी विक्रेता, मुरलीपुरा दादी का फाटक में किराना दुकानदार औैर डेयरी संचालक में कोरोना निकला। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल में महिला रेजीडेंट व नर्स भी काेराेना पाॅजिटिव आई है। नए मामलाें के साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 1196 पहुंच गया है। शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई Full Article
india news मां खुद निगेटिव थी, पर कोराेना वार्ड में आखिर तक यह सोचकर डटी रही कि आंगन में बेटी फिर खिलखिलाएगी By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:16:32 GMT काेराेना ने चार साल की एक मासूम को मां से उसके कलेजे का टुकड़ा छीन लिया। मां आखिर तक बेटी की जिंदगी के लिए लड़ती रही लेकिन सांसों ने जवाब दे दिया। शास्त्रीनगर के लंकापुरी भाेमिया का टीला निवासी लक्ष्मी की चार साल की मासूम अनिका के पेट में 3 मई काे तेज दर्द हुआ। मां लक्ष्मी और पिता हेमराज तुरंत कांवटिया अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत नहीं सुधरी तो 4 मई काे जेकेलाेन अस्पताल रैफर किया।यहां ने कुछ जांच करवाई ताे पता चला कि बच्ची के पेट में गांठ थी, जाे फट गई। ऑपरेशन की बात कहकर 5 मई काे बच्ची, मां और पिता सहित अन्य रिश्तेदाराें की कोरोना जांच कराई गई। माता-पिता की रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन अनिका पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम को एसएमएस अस्पताल के काेविड वार्ड में भेज दिया गया, लेकिन मां तो मां होती है। बच्ची को अकेली नहीं छोड़ सकती थी इसलिए कोविड वार्ड में ही बच्ची के साथ रहने लगी। 8 मई काे बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हुई और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मां ने बच्ची की आखिरी सांस छूटने तक हिम्मत नहीं हारी। खुद की रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद भी कोरोना वार्ड में यह सोचकर डटी रही कि थी नन्हीं अनिका आंगन में फिर खिलखिलाएगी। ...लेकिन काेराेना मासूम काे निगल गया औैर मां की उम्मीद का पालना टूट गया। जिसकी देखभाल के लिए बिना खाैफ खाए मां काेराेना वार्ड तक पहुंच गई वाे मां मासूम की माैत के बाद जी भरकर गले भी नहीं लगा सकी...और रूंधे गले....नम आंखाें से विदाई दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 5 मई काे बच्ची, मां और पिता सहित अन्य रिश्तेदाराें की कोरोना जांच कराई गई। माता-पिता की रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन अनिका पॉजिटिव पाई गई। Full Article
india news पुराने संक्रमित 12 जिलों में से 11 में ठीक होने वाले 20 गुना तक बढ़े, अब तक प्रदेश में 58% रोगी ठीक हो चुके है By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:17:32 GMT पिछले दो माह में अति संक्रमित हाई रिस्क वाले 12 जिलों में 11 जिलों में ठीक होने वाले मरीज भर्ती राेगियाें की तुलना में 20 गुना तक बढ़ गए हैं। इन पुराने संक्रमित जिलाें में जोधपुर में पिछले दो सप्ताह में भारी संख्या में नए रोगी मिलने से समीकरण बिगड़े हैं। वहां भर्ती मरीजाें की संख्या ज्यादा है और ठीक होकर जाने वाले कम मरीज हैं। नए संक्रमित चार जिलाें अजमेर, चित्ताैड़गढ़, पाली व उदयपुर में पिछले एक सप्ताह में काेराेना उग्र हुआहै।इनमें भर्ती मरीज ज्यादा है और ठीक होने वालों का 14 दिन बाद ही पता चल पाएगा। इस तरह प्रदेश के 16 जिलों में भारी संक्रमण हैं या रह चुका है। इनमें से 11 में हालात सुधरे हैं, जबकि 5 में बिगड़े हैं। तीन जिले ऐसे हैं जहां सारे रोगी ठीक हो चुके हैं। 2 जिले अब भी ग्रीन जोन में ही हैं। वहां 70 दिन में एक भी रोगी नहीं मिला। शुक्रवार तक छह जिले थे, जिनमें कोरोना रोगी ठीक हो गए, लेकिन 24 घंटे में ही चार शून्य रोगी वाले जिलों में फिर रोगी आ गए। अब सारे रोगी ठीक वाले जिले हनुमानगढ़ और झुंझुनूं रह गए हैं। अब तक श्रीगंगानगर और बूंदी में कोई भी कोरोना रोगी नहीं मिला है।प्रदेश में 58% रोगी ठीक हो चुकेप्रदेश में 3708 रोगी हुए। इनमें से 2162 ठीक हो चुके हैं। यह कुल का 58.3% है। अब 1440 लोग भर्ती हैं। यह कुल का 38.8% है। 16 अप्रैल तक 14%, 26 अप्रैल तक 28% व इसके बाद 13 दिन में 9 मई तक ठीक होने वाले दोगुने 58.31% हुए।13 जिले छिटपुट संक्रमण वालेअलवर, बारां, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर में एक-दो रोगी रह-रह कर सामने आ रहे हैं। इनमें से किसी के भी एपि सेंटर बनने लायक खतरा नहीं दिख रहा। यहां 135 कोरोना रोगी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नए संक्रमित चार जिलाें अजमेर, चित्ताैड़गढ़, पाली व उदयपुर में पिछले एक सप्ताह में काेराेना उग्र हुआ है। Full Article