india news सरपंच तथा वार्ड पंचों ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को चौथ का बरवाड़ा पंचायत के सरपंच तथा वार्ड पंचों ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इस अवसर पर सरपंच सीता देवी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी को ऐसे सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान वार्ड पंच मंजू देवी शर्मा, हेमंत महावर, समाजसेवी कमलेश पहाड़िया, इकबाल खान, बसंती लाल माली आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news महाराणा प्रताप जयंती पर गाड़िया लोहारों का किया सम्मान, घरों में जलाए दीपक By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह के पदाधिकारी विरेंद्र कच्छावा, ईश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने गाड़ियां लोहारों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही लोगों ने घरों में दीपक भी जलाकर महाराणा प्रताप को याद किया। स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के अनिंद्र सिंह आमेरा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस बार लोगों ने घरों में ही महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। साथ ही दीपक जलाकर उनके बताए रास्तों को अपनाने का आग्रह किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना के प्रति आमजन को करें जागरूक By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बिच्छीदोना गांव में शनिवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उप जिला कलेक्टर मनोज वर्मा, नायब तहसीलदार अमितेष मीना, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह मौजूद थे। इस प्रशिक्षण शिविर में बिच्छीदोना ,दोनायचा, मकसूदनपुरा, एबरा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कोर कमेटी के सदस्यों से इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने व इससे बचाव के उपायों की जानकारी देने की बात कही। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बारे में सरकार से मिलने वाले निर्देशों व आदेशों के बारे में बताते हुए पालन के निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के बारे में कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए बहरावंडा खुर्द स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर छाण, अल्लापुर, बहरावंडा खुर्द, दौलतपुरा एवं पाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के कार्मिकों को खंडार तहसीलदार देवी सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार देवी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को अन्य जिले एवं राज्यों से आए प्रवासियों एवं श्रमिकों की निगरानी रखने, होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति द्वारा चिकित्सीय गाइडलाइन के निर्देशों की पूर्ण पालना करने, होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री संधारित करने, सर्दी,जुकाम, बुखार एवं थकान के लक्षण पाए जाने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच करवाने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, कोरोना के लक्षण की जानकारी तथा जिला स्तर पर कोविड-19 की अपील के संदर्भ में पंपलेट्स के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का खंडार एसडीएम रतनलाल अटल द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कार्मिकों को महामारी के चलते किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। इस दौरान सरपंच कस्तूरी देवी, सहायक कृषि अधिकारी रामजीलाल मीणा, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी सहित कई कार्मिक मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बौंली में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोविड 19 महामारी से बचाव के उपायों को लेकर शनिवार को पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत बौंली, बास टोरडा, बड़ागांव सरवर, झनून, लाखनपुर, बपूई, कुशलपुरा, मामडौली के पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सरपंच, भू अभिलेख निरीक्षक, बीएलओ, ग्राम प्रभारी अध्यापक आदि ने भाग लिया। जिनको एसडीएम सन्तोष करोल के निर्देशन में तहसीलदार कमल पचौरी, सीडीपीओ इंद्रा शर्मा, सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल, बीसीएमओ डॉ अनिल जेमिनी आदि ने कोविड 19 के बचाव एव उपायों से संबंधिता जानकारी दी। विशेष रूप से बाहर से आने वालों पर निगरानी रखने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, होम क्वारन्टाइन के दौरान चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन की पालना करने, जुकाम, बुखार, खांसी आदि लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल देकर चिकित्सकीय जांच करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले संभागियों की संख्या अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये दो बार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। रविवार को ग्राम पंचायत पीपल्दा, जस्टाना, गालदकलां व कोडयाई के लिए प्रशिक्षण सुबह 11 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र पीपल्दा में तथा गर पंचायत मित्रपुरा, बोरदा, दतुली, गोतोड़, उदगांव व मोरन के लिए दोपहर दो बजे राउमावि मित्रपुरा में आयोजित किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Instructions given to officials for the cradle of social distancing in Baunli Full Article
india news अन्य स्थानों से आने वाले प्रवासियों पर निगरानी रखने की दी जानकारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम/पंचायत प्रभारी, सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, बूथ लेवल अधिकारी आदि को नियुक्त किया हुआ है। इनके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जोन बनाकर जिले की ग्राम पंचायतों में शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित हुए। उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह ने बताया कि जोन शिवाड़ में ग्राम पंचायत शिवाड, महापुरा, टापुर, सारसोप, ईसरदा का एवं जोन रजवाना में रजवाना, बलरिया, पांवडेरा पंचायत का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी जोन बनाकर प्रशिक्षण आयोजित किए गए। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में अन्य स्थानों से आए/आने वाले प्रवासियों पर निगरानी रखने, होम क्वारेंटीन किए व्यक्ति द्वारा गाइड लाइन की पालना करवाने, कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय दल को सूचना देकर जांच करवाना, बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना देना तथा क्वारेंटीन करवाने सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार, चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तारों में स्पार्किंग से आग, सब कुछ खाक By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत कुंडली नदी में शनिवार दोपहर को बिजली लाइन के तारों में स्पार्किंग से एक छप्परपोश में आग लग गई। जिससे एक भैंस व बकरी झुलस कर घायल हो गई नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सरपंच राजंती देवी ने बताया की पीड़ित प्यारी लाल मीणा के छप्परपोश के ऊपर से एलटी लाइन के तार गुजर रहे हैं। अचानक का एलटी लाइन के तारों की स्पार्किंग की चिंगारी से छप्परपोश में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग मे उठता धुंआ देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने छप्परपोश में बंधे जानवरों को खोलकर बाहर निकाला एवं इंजन व मोटर चला कर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक छप्परपोश में बंधी भैस व बकरी झुलस कर घायल हो गई एवं छप्परपोश मे रखें 10 हजार नगद, 35 बोरी गेहूं ,5 बोरी सरसों, पंखा रजाई गद्दे एवं पशुओं का चारा सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire sparking stars, everything is destroyed Full Article
india news दुकानदार-ग्राहक को करना होगा सामाजिक डिस्टेंस का पालन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्राम पंचायत मुख्यालय की कोरोना प्रशिक्षण की बैठक का आयोजन शनिवार को कस्बे के राउमावि परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजेंद्र मीना ने की। उन्होंने सभी कार्मिकों से कोरोना की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सभी कर्मियों से कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। गांव में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे जो व्यक्ति गरीब है और उनके पास खाने के लिए खाद्यान्न नहीं है। उसका नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए या फिर प्रशासन को ऐसे लोगों की सूचना दें। ऐसे लोगों की खाद्य आपूर्ति के लिए भामाशाह का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले ग्रामीणों पर पंचायत जुर्माना लगाएगी। इसके लिए बाकायदा जुर्माना की रशीद बनाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। इसी तरह चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने आने वाले जुकाम, खांसी के मरीज की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि समय पर ऐसे लोगों के सेंपल लिए जा सके। सरपंच और ग्राम लेवल कोर कमेटी से जुड़े लोग ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जिनके परिजन किसी कारणवश बाहर फंसे हुए हैं उनकी वापसी के लिए टोल फ्री नंबर 18001806127 पर सूचना देें। खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों का नाम अवश्य दें। भूखा होने की ऑनलाइन शिकायत की पीईईओ स्वयं जांच करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अब नहीं आएगी खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अब गैस सिंलेडर पर सब्सिडी नहीं आएगी। सरकार ने 150 रुपए की राहत देते हुए सिलेंडर के दाम अब 596 रुपए कर दिए हैं। पिछले कुछ सालों से गैस सिलेंडर 750 का मिल रहा था। इसमें सरकार सब्सिडी राशि संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दिया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सीधे ही उपभोक्ताओं को 150 महीने की राहत दी गई है ताकि सब्सिडी के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े। दरअसल लगातार गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है। बैंकों में सब्सिडी तो आती थी लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे। अब मूल्य कम होने से लोगों को सीधा इसका फायदा मिल सकेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह सरकार का बेहतर फैसला है। इससे लोगों का एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा। इंडेन गैस एजेंसी मेनेजर हरी प्रसाद मीना ने बताया कि बैंक खातों में जीरो सब्सिडी कर दी गई है। यानी लोग बैंक खातों में सब्सिडी का इंतजार नहीं करें। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रुके तो और भी राहत मिल सकती है। फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग बडी मात्रा में होता रहा है। हालांकि अभी लॉक डाउन के चलते इनका व्यवसायिक उपयोग पूरी तरह से रुका हुआ है लेकिन यदि प्रशासन सख्ती दिखाए तो लॉकडाउन खुलने के बाद सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोका जा सकता है।सरकार ने गैस सिलेंडर पर लगाए गए सभी प्रकार के शुल्क हटा दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि तय राशि से अधिक शुल्क वसूलने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मनचाही रेट पर बेच रहे बीड़ी- सिगरेट व तम्बाकू By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे में लोकडाउन के चलते बीड़ी, सिगरेट एवं पान मसाला आदि की रेट फ़िक्श नहीं है। जिस दुकानदार के पास है वह अपनी मनमर्जी के दामों पर बेच रहा है। कुछ लोगो ने बताया कि कई उत्पादों की रेट पांच से दस गुना तक बढाकर बेची जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हथडोली के डीलर घर-घर जाकर नहीं बांट रहे राशन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हथड़ोली के राशन डीलरों द्वारा मई माह में उपभोक्ताओं को मिलने वाले गेहू व दाल का वितरण गांव में जाकर नहीं किया जा रहा है। पंचायत के तीनों उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा घर घर जाकर गांवों में रसद सामग्री नहीं देने से 6 किमी दूर पैदल चलकर ही खाद्य सुरक्षा योजना की सामग्री लोगों को लेनी पड़ी रही है। वहीं राशन डीलरों द्वारा राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को बिना वितरण किए उठाव किया जा रहा है। उपभोक्ता शैतान सिंह ने नायब तहसीलदार मित्रपुरा को अवगत करवाते हुए बताया कि डीलरों द्वारा बिना सामग्री दिए उठाव किया जा रहा है। पीपलवाड़ा ग्राम पंचायत में राशन डीलर द्वारा भी दुकान पर भी लोगों को आधी अधूरीरसद सामग्री बांटी जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बिजली अभियंता का विवाद राजनीतिक By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शिवाड़ कस्बे में 2 दिन पहले अभियंता तथा नायब तहसीलदार के साथ अन्य लोगों के बीच विवाद को बिजली निगम ने राजनीतिक तथा उकसाने की कार्रवाई बताया है। निगम के अभियंता की जांच में बताया गया है कि क्षेत्र में तूफान से 1400 से ज्यादा बिजली पोल टूटने के बावजूद कर्मचारियों ने 3 दिन में इलाकों में सप्लाई शुरू कर दी, कर्मचारियों के खिलाफ राजनीतिक कार्रवाई की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गणेशधाम के निकट रात को सूनी सड़क पर दिखाई देने लगे पैंथर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सख्ती के चलते शाम छह बजे बाद आम सड़कों पर इंसानों के साथ साधनों की आवाजाही का शोरगुल थम सा जाता है, लेकिन इसी बंद शोरगुल में खूंखार जानवरों में शुमार पैंथर जंगल से निकलकर सड़कों पर खुले में विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। यूं तो रणथम्भौर अभयारण्य को प्रदेश में बाघों के लिए जाना जाता है, लेकिन पैंथर भी यहां काफी संख्या में विचरण करते हैं। बाघों के दबदबे के चलते पैंथर को अपना ठिकाना बदलना पड़ता है। यही कारण है कि पैंथर बार-बार जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में से तो कई बार पैंथर को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू भी किया गया है। वहीं गणेशधाम के आसपास बाघ, पैंथर आदि जानवरों का अक्सर मूवमेंट देखने को मिलता रहता है। जानकारों का कहना है कि बाघों के दबदबे के चलते पैंथर का जंगल में शिकार करना संभव नहीं हो पाता है। इसी के चलते गणेशधाम पर शिकार की तलाश में पैंथर का शाम सात बजे बाद अक्सर मूवमेंट देखने को मिलता है। रणथंभौर अभयारण्य में अमरेश्वर, झूमर बावड़ी, फलौदी रैंज में हज्जाम खेड़ी, खानपुर आदि क्षेत्र पैंथर के रहवास इलाके माने जाते रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हिरण शिकार मामले में 14 दिन बाद दो शिकारी गिरफ्तार, बंदूक व बाइक जब्त By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT नीनोणी गांव के हिरण शिकार प्रकरण मामले में 14 दिन बाद वन विभाग की टीम को दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही शिकार में उपयोग ली गई बाइक एवं बंदूक को भी बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण का सबसे पहले दैनिक भास्कर द्वारा ही खुलासा किया गया था। भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और शिकारियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी।जानकारी के अनुसार नीनोणी गांव के निकट जंगल में 25 अप्रैल शनिवार रात्रि को चार शिकारी बंदूक से हिरण का शिकार कर मोटरसाइकिल पर बांध कर ले जा रहे थे। बंदूक की आवाज सुनकर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा देखा कि चार शिकारी मरे हुए हिरण को मोटरसाइकिल के बांधकर ले जा रहे थे। शिकारियों के पास बंदूक होने के कारण ग्रामीण भयभीत हो गए और शिकारी वहां से निकल गए। इसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पूर्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के गांवों में कई बार दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को कुंडेरा रेंजर ने स्टाफ के साथ मिलकर 2 टीम बनाई। एक टीम ने एंडवा गांव में खेतों पर बनी झोपड़ी में दबिश दी तो वहां पर बहादुर सिंह (29) पुत्र बत्तीलाल मीणा निवासी एंडवा सो रहा था। इस पर वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर खेत में गड्ढा खोदकर छिपाई गई बंदूक को भी बरामद कर लिया। इसी तरह दूसरी टीम ने रामखिलाड़ी मीणा वनपाल के नेतृत्व में गांव रायखेड़ा खंडार में भोपाओ की ढाणी में दबिश दी और यहां से धर्मी (45) पुत्र शोकरण भोपा निवासी निवाड़ी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से शिकार में काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। तीसरा अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मुमताज निवासी कुंडेरा फरार चल रहा है। दबिश देने वाली वन विभाग की टीम में हेमराज गुर्जर, हनुमान जाजोरिया, मुकेश, राजेश, मोहनलाल सैनी, गोविंद सिंह, अंजू चौधरी, जुगराज आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर शिकार घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से आए चार व्यक्तियों ने शिकार किया है, लेकिन वन विभाग की टीम को चौथा आरोपी अब तक नहीं मिला और ना ही उसे चिंहित किया गया। शिकार प्रकरण में कितना सच उजागर होता है, यह तो पूछताछ के बाद ही वन विभाग के आला अधिकारी बता सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Two hunters arrested, gun and bike seized after 14 days in deer hunting case Full Article
india news किराना दुकानदारों- सब्जी वालों- मेडिकल दुकानदारों के रैंडम सैंपल लेने के निर्देश By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रभारी एवं राज्य मंत्री श्रम, कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग टीकाराम जूली एवं प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से कोविड 19 महामारी के संबंध में लॉकडाउन की पालना तथा जिले की स्थिति के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जूली ने जिले से दूसरे प्रदेश में जाने तथा दूसरे प्रदेशों से जिले में आने वाले प्रवासियों के संबंध में सतर्कता के साथ कार्य करते हुए आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग करवाने, सैंपल लेने, जांच करवाने के साथ होम/संस्थागत क्वारेंटीन किए जाने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बाहर से आने वालों को क्वारेंटीन करने के बाद उनकी मॉनिटरिंग, निगरानी के संबंध में निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि संक्रमण नहीं बढ़े, इसके लिए किराना दुकानदार, दूध वाले, मेडिकल स्टोर दुकानदार, सफाईकर्मियों के रेंडम सैंपल लिए जाए।सीमाएं सील, की जा रही है मॉनिटरिंग: बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग, जांच एवं सैंपलिंग के साथ ही उन्हें होम/संस्थागत क्वारेंटीन की निगरानी एवं मॉनिटरिंग के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने प्रभारी मंत्री एवं सचिव को बताया कि इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही पडौस के दो व्यक्तियों को भी जिम्मेदारी देने एवं संबंधित को लापरवाही नहीं करने का शपथपत्र भरवाया जा रहा है। जिले की सीमाएं सील की हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले में अब तक 2858 की सैंपलिंग, किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। इसी का परिणाम है कि शनिवार को जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अब तक 2858 सैंपल लिए गए, 2732 की जांच रिपोर्ट आई, 126 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। क्वारेंटीन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है। यह जानकारी शनिवार को कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने दी। कलेक्टर पहाडिया ने बताया बौंली उपखंड के मरमटपुरा, धोराला एवं पीलूखेडा में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू है, वहां सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 858 संक्रमितों के सैंपल लिए गए है। इसमें से 2 हजार 732 की जांच रिपोर्ट आई है तथा 126 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक कुल दस कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है, जिनमें से आठ रिकवर हो चुके है। वहीं एक की मृत्यु हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2858 sampling in the district so far, no report positive Full Article
india news जगह-जगह भोर के प्रहरियों का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना काल में सुबह जल्दी उठकर लोगों को अख़बार सप्लाई करने वाले भोर के प्रहरियों का जगह जगह सम्मान किया जा रहा हैंl शनिवार को नेशनल हाइवे के स्थित कॉलोनी निवासी चुन्नीलाल महावर न भोर के प्रहरी सत्यनारायण जेनिवाल का 500 रुपए भेंट कर तो शक्ति नगर बाईपास के पीछे रहने वाले अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ मीडिया प्रभारी राजेश महावर ने तिलक लगाकर तथा 151 रुपए की राशि देकर सम्मान किया। इसी अम्बिका कॉलोनी में जितेन्द्र कुमार साहू ने अपने क्षेत्र के भोर के प्रहरी जेनिवाल का माला पहनाकर सम्मान किया गया। विदित रहे कर्फ़्यू ग्रस्त शहर होने के बावजूद समाचार पत्र वितरकों ने अपनी सेवाएं निरन्तर जारी रखी हुई हैl Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोराेना वॉरियर्स का सम्मान किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना को रोकने में जुटे पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी स्टाफ, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों का भाजपा युवा मोर्चा व जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शहर के वार्ड 44 छीपों के मोहल्ले मे भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजयकुमार के नेतृत्व मे कोरोना वारियर्स काे माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वार्ड के लोगों ने सभी कार्यकर्ता को साफा बांधकर तथा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा जाजू ने महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी भेंट कर सम्मान किया। लोगों ने सभी कोरोना वारियर्स की दीपक जलाकर आरती उतारी। इस मौके पर डीएसपी सौरभ तिवारी, सतीश जाजू, ख़ुशाल नामा, सुरेश जाजू, महेश जाजू, प्रभु आचार्य, मन्नु नामा, सुरेश पारीक, प्रेम बाई पारीक, चम्पा देवी जाजू, उमा शर्मा मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गैंगरेप मामले में राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने लियाप्रसंज्ञान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने मालपुरा के एक गांव में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का प्रसंज्ञान लिया हैं। सेव द चिल्ड्रन और शिव शिक्षा समिति के सहयोग से जिले में तैयार किए गए चाइल्ड चैम्पियन रामघनी, प्रियंका और शैलेंद्र सिंह ने आयोग को पूरी जानकारी देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की हैं। इसपर बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले का प्रसंज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news उत्तरप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को दो बसों से किया रवाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उपखंड प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की सरकार से मिली अनुमति के बाद शुक्रवार की रात को बसों से रवाना किया। एसडीएम जेपी बैरवा ने बताया कि 123 मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए टोंक डिपो की 6 बसें मंगवाकर सभी बसों को सेनेटाइज किया गया। इसके बाद बीसीएमएचओ डॉ. संगीत चौधरी की मौजूदगी में चार मेडिकल टीम द्वारा सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कर आगरा और मथुरा के लिए सभी को रवाना किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर लगाए लॉक डाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों के सहायता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कन्ट्रोल रूप बनाया गया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कंट्रोल रूम प्रभारी जर्रार खां ने बताया कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टोंक जिले के मजदूर जो देश के विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन के चलते फंसे हुए है एवं जो टोंक आना चाहते है, वह कंट्रोल रूम के नंबर 9413602033 पर सम्पर्क कर रहे है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की सूचना से हड़कंप By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मोटूका गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को मोटू का के लिए रवाना कर दिया। मेडिकल टीम की प्रमुख डॉ. दिशा हसानी ने गांव मोटू का पहुंचकर युवक की स्क्रीनिंग और समस्त परिवार की स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद युवक को बरोनी क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अजमेर की सीमाओं से जुड़े रास्तों पर खोदी खाइयां By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT टोंक जिले की आखिर राजस्व सीमा क्षेत्र से मात्र 17 किमी दूर अजमेर जिले के केकड़ी शहर में शनिवार को 1 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आते ही देवली उपखण्ड प्रशासन ने ऐहतियात तौर पर तहसीलदार रमेशचंद्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र नेहरा ने हालातों का अवलोकन कर केकड़ी-देवली मुख्य सड़क मार्ग को छोड़कर अजमेर जिले की राजस्व सीमा से जुड़ी मालेड़ा,बीजवाड़ व हिसामपुर ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों पर जेसीबी से खाइयां खोदकर आवागमन को बंद करवा दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गैंगरेप के आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग, गुर्जर समाज ने दिया 5 दिन का अल्टीमेटम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पचेवर थानान्तर्गत बाछेड़ा गांव में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व पीड़िता को थानागाजी प्रकरण में पीडि़त पक्ष को दिए गए पैकेज जैसी ही राहत दिए जाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज टोडारायसिंह ने जिला परिषद सदस्य रामचंद्र गुर्जर की अगुआई में उपखण्ड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पांच दिन में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर जन आक्रोश को प्रदेश स्तर पर ले जाने की चेतावनी दी है।गुर्जर समाज के रामचंद्र गुर्जर, रामकिशन गुर्जर बावडी, बाबूलाल गुर्जर ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए उपखण्ड कार्यालय पर पहुंच कर गुर्जर समाज की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि पचेवर थाना के ग्राम बाछेड़ा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता 15 वर्ष की नाबालिग है। आरोपियों ने मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता की उम्र ज्यादा दर्ज करवा दी है, जो बिल्कुल गलत है।चिकित्सक द्वारा पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ऐसे में पीड़िता की उम्र संबधित मेडिकल मुआयना बोर्ड का गठन कर दुबारा कराया जाए। पीड़िता के साथ की गई अभद्रता पर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़िता को आर्थिक मदद के रूप में 50 लाख रुपए व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिस तरीके से थानागाजी में सरकार ने दी थी। पीड़िता के 161 के बयान दबाव में गलत तरीके से लिखे गए है उन्हें दुबारा लिया जाए। पीड़िता की उम्र विद्यालय रिकार्ड के अनुसार ही मानी जाए। आरोपियों की सुनवाई कोर्ट में करवाई जाकर दो माह में निर्णय किया जाकर कठोर से कठोर सजा दी जाए।देवली | विश्व हिंदू परिषद देवली के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि लोकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने मालपुरा के पचेवर एवं बंथली में नाबालिक किशोरियों के साथ किए गए कृत्य की घोर भृत्सना करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। दोनों ही परिवारों को आर्थिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ललित पांचाल, राकेश ओसवाल, आशीष पंचोली थे।आईजी ने अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देशमालपुरा | आईजी रेंज अजमेर हवासिंह धूमरिया ने शनिवार को मालपुरा पहुंच कर उपखंड के ग्राम बाछेड़ा की नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने एएसपी कार्यालय में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मामले में निष्पक्ष व शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी ने बाछेड़ा सामूहिक दुष्कर्म मामले में जिला व उपखंड स्तरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी में बरती गई तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म मामले में अतिशीघ्र चालान पेश करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने मालपुरा में हुए फसाद के संबंध में भी ताजा अपडेट एकत्र किए। करीब 12 बजे मालपुरा पहुंचे धूमरिया तीन घंटे तक एएसपी कार्यालय में रुके। इस अवसर पर एएसपी गोरधन लाल सोकरिया व डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ सहित मालपुरा व डिग्गी, पचेवर, लांबाहरिसिंह सहित सभी थानाधिकारी उपस्थित रहे।एसपी ने पीड़िता के बयान दुबारा कराने का दिया भरोसा सामूहिक दुष्कर्म मामले के टोंक के पूर्व विधायक भाजपा के अजीत सिंह मेहता व पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीडित परिवार को आरोपितों की ओर से धमकियां दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार व पीड़िता दहशत में है पुलिस को चाहिए कि पीडित परिवार की सुरक्षा करे। मेहता ने बताया कि एसपी ने सुरक्षा इंतजाम करने सहित पीड़िता के बयान दुबारा कराने व नाबालिग संबंधी प्रमाणित दस्तावेजों को शामिल करने का भरोसा दिलाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दुष्कर्म के आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मालपुरा में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में गुर्जर समाज ने आक्रोश जताते हुए दोशियों को फांसी देने की मांग की हैंl राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला ने बताया कि राजस्थान सरकार से पीड़िता के परिवार में एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार घोषणा नहीं करती है तो गुर्जर समाज आंदोलन करने पर आतुर होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को काम मिलेगा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के हालात की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने पर जोर देते हुए सभी को आवश्यक सामग्री मुहैया हो ऐसी व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिया।जूली ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया। जूली ने जिले में कोविड-19 की स्थिति, पेयजल के कंटीजेंसी कार्यों तथा मनरेगा में अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सैंपलिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री को प्राप्त करने में असुविधा न हों। राशन डीलर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित की जा रही खाद्य सामग्री को दिए जाने में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने दूसरे राज्यों की लेबर को विश्वास में लेकर रोके रखने का प्रयास करने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक को चेकिंग नाकों पर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लोगों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सीईओ नवनीत कुमार से वर्तमान में जिले में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों और नियोजित लेबर की जानकारी ली। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि जब शहरों को छोड़कर श्रमिक अपने-अपने गांवों में आ रहे हैं, तो मनरेगा में उन्हें काम मिलने में कोई परेशानी न आए। मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को काम दिया जाएं। विकास अधिकारी मनरेगा में चल रहे कामों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। सीईओ ने बताया कि वर्तमान में जिले में 3686 कार्यों पर 80495 लेबर नियोजित है और राज्य में जिले का 5 वां स्थान है। काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रभारी मंत्री जूली ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजसिंह को गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। हैंडपंप एवं नलकूपों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाएं। साथ ही जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी रखी जाएं। प्रभारी मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नवीन्द्र पाठक को सामान्य एवं गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे मरीजों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों को उपचार कराने में कठिनाइयों का सामना न करना पडे।उन्होंने सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार कैलाश चन्द्र शर्मा से जिले में खरीफ फसल की खरीद व्यवस्था की जानकारी ली और बेहतर तरीके से व्यवस्थाओं के प्रबंधन करने के निर्देश दिए।वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीएम सुखराम खोखर, सीडीईओ शिवराम यादव, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जे.के.मिश्रा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पूर्व विधायक राजेन्द्र ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढाढ़स By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT देवली उनियारा पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने शनिवार को कीरो की झोपडिय़ा एंव टाटीथली ग्राम मे गत दिनो तूफान मे दीवार मे दबकर तीनों मृतकों के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की एंव परिजनों को सांत्वना देकर ढाढ़स बांधकर ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । इस दौरान देवली उनियारा के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कीरो की झोपडिय़ा मे प्रत्येक घरो मे तूफान से हुई तबाही का जायजा लिया । इस दौरान भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, रामनिवास कीर उपसरपंच, पूर्व सरपंच नरेंद्र सैनी, ललित जैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Former MLA Rajendra reached the house of the dead and chanted the relatives Full Article
india news गैंगरेप के तीन आरोपियों को तीन दिन की हिरासत, बाल अपचारी को भेजा सुधारगृह By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गैग रेप के आरोप में गिरफतार तीन जनों को न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस सुरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए तो बाल अपचारी को सुधारगृह भेजा। जांच व अनुसंधान अधिकारी जग्गूराम पूनिया ने बताया कि सीओ पचेवर थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार तीन जनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से तीन आरोपियों को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए। वहीं एक बाल अपचारी को बाल सुधारगृह भेजा गया। आराेपियों से वाहन, मोबाइल आदि को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लांबाकलां में स्वयंसेवकों ने परिंडे बांधे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार को ग्राम पंचायत लांबाकला के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने महाराणा प्रताप की जयंती परिंडे बांध कर मनाई। इस पहल में स्वयंसेवकों ने परिंडा बना कर उन्हें पेड़ों पर पक्षियों के लिए बांधा और उसमें नियमित पानी भरने का भी जिम्मेदारी तय ली। इस अवसर पर आरएसएस के खंड कार्यवाह भगवान सहाय प्रजापत, धनराज गुर्जर, मनराज प्रजापत, दिल कुश माली, रवि प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत आदि उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बच्चे भी रख रहे रोज़ा, कर रहे दुआएं खैर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रहमतों और बरकतों के माहे रमजान के 15 रोज़े पूरे हो चुके है। ज़िले भर में इस मौके पर दुआएं खैर के साथ ही कोरोना से निजात की दुआएं भी की जा रही है। बढते तापमान के बीच बुजुर्ग ही नही बच्चे भी रोज़ा रख रहे हैं। रहीमुल्ला उस्ताद की पौती सानिया खान ने भी पहला रोज़ा रखकर अपने बहन भाईयों के साथ दुआएं खैर की। सभी इबादते लोग घरों में रहकर ही कर रहे है। आलिम बताते है कि अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरआन शरीफ को नाजिल किया। साथ ही इस मौके पर रमज़ानुल मुबारक माह की अहमियत बताई गई। रमजान के पाक महीने में गर्मी के बावजूद मुस्लिम समाज के लोग रोजे रख रहे हैं। इसमें छोटे बालक भी अपने परिजनों की तरह रोजा रख रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए भामाशाह ने 2500 शीशी होम्योपैथिक दवा की वितरित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT देवली शहर में भामाशाह ओसवाल परिवार की ओर से शुक्रवार को इम्युनिटी पावर बढ़ाने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई की ढाई हजार शीशी का वितरण किया गया। भामाशाह राकेश ओसवाल ने बताया कि इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए 6000 होम्योपैथिक दवा की शीशी मंगवाई गई है ।जिनमें से शुक्रवार को 2500 दवा की शीशी का वितरण किया गया। होम्योपैथिक डॉ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश में दवा को तैयार किया गया था।बाद में वितरण के दौरान भी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा से लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता मिलेगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इसकी मांग की है शहर में दवा का वितरण कार्य एसडीएम की अनुमति से सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। शहर के अंबेडकर सर्किल,नेहरू मार्केट,अग्रसेन बाजार, छतरी चौराहा,गणेश रोड,सदर बाजार,पुलिस स्टेशन के सामने होते हुए बस स्टैंड तक दवा का वितरण किया गया ।प्रतिदिन इसी प्रकार दवा वितरित की जाएगी।एक तरफ जिम्मेदार ओर जागरूक व्यक्ति बन कर लॉकडाउन की सभी अवधि में असहाय, निर्धन, जरूरतमंद एवं पीड़ित आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ओसवाल परिवार देवली गांव वाले विविध प्रकार की कोशिशें कर मददगार बन रहा है।जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं संवेदनशीलता के चलते आज पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के अभूतपूर्व उपायों से एक मिसाल बनकर उभरा है। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशानुसार शहर के मुख्य बाजार में इम्युनिटी पावर बूस्टर के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। राकेश ओसवाल ने बताया कि मेरी सोच एवं भावना के अनुरूप आत्मबल में अभिवृद्धि को सर्वाधिक ताकत मेरे पुत्र अनमोल जैन से मिलती है परिवार द्वारा लॉक डाउन के दूसरे दिन 23 मार्च से ही अनवरत सेवा कार्य चालू है। लॉक डाउन थर्ड में जनहित में किए जाने वाले सेवा कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है आमजन की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धति के सहयोग से ताकत दिलवाना। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घरेलू उपभोक्ताओं को थमाए हजारों के बिजली बिल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के चलते जहां मार्च माह में औसत आधार के नाम पर बिजली के बिलों की राशि जारी की गई, वहीं अब अप्रैल माह का बिल रीडिंग लेने के साथ ही उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इनमें हजारों में बिल थमा दिए। इससे लॉकडाउन में राशन व जरूरत के सामान से जूझ रहे मध्यमवर्गीय परिवार तिलमिला उठे हैं।इतना ही नहीं औसत 500 से 700 रुपए तक का बिल चुका रहे घरेलू उपभोक्ताओं को 3 से 4 हजार रुपए तक के बिल दे दिए गए हैं। अब शहर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लागू रहने से उपभोक्ता शहर पहुंचकर शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जयपुर डिस्कॉम के अभियन्ता शिकायत मिलने पर संशोधन की बात कह रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है बिजली कंपनी में निगमकर्मियों की मनमानी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हजारों में बिल देकर मामूली कमी कर दी जाएगी। हालांकि अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिजली के बिलों की राशि जमा नहीं कराई। जबकि कुछ उपभोक्ताओं ने बिलों की राशि ऑनलाइन जमा करा दी है।पिछले माह भी रीडिंग ली जानी चाहिए थी : बिजली कंपनी अफसरों ने लॉकडाउन व कर्फ्यू अवधि में बिजली व्यवस्था को जरूरी सेवा में शामिल किया है, लेकिन मीटर रीडिंग की अनदेखी की। मैंटेनेंस के नाम पर विभिन्न हिस्सों में कामकाज किया गया, लेकिन सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ी रीडिंग के मामले में सुस्ती बरती। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में पिछले माह मार्च में बिजली मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई थी। ऐसे में उपभोक्ताओं को औसत आधार पर बिजली की राशि के बिल लोगों को मोबाइल पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ट्रक चालक को लूट से बचाने गए चौकी प्रभारी-कांस्टेबल पर हमला, दोनों घायल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT दूनी थाना क्षेत्र से गुजर रहे में नेशनल हाइवे 52 पर शुक्रवार देर रात को धांधोली मोड के पास लूट के शिकार हो रहे ट्रक चालक को बचाने गए पोल्याड़ा पुलिस चौकी प्रभारी व कांस्टेबल पर भी लुटेरों ने हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। बाद में दूनी थाने से पुलिस जाप्ता गया और उन्हें बचा कर इलाज करवाया। इससे पहले गायक विष्णु मीणा एक लुटेरे को पकड लिया। जबकि अन्य हमलावर भाग भाग छूटे। इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी आदर्श सिधू व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एसपी ने रात को ही हमलावरों की धरपकड़ तेज करवा दी। शनिवार सुबह ही सभी चारों लुटेरों व पुलिस के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पोल्याडा चौकी प्रभारी मेहंदवास निवासी हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार यादव (40) ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात करीब 10.30 बजे पुलिस चौकी के ही कांस्टेबल टोंक सदर थाना क्षेत्र के मौलाई पुरा निवासी रामकिशन मीणा (46)के साथ बाइक से राजमहल की ओर जाने ही लगे थे कि नेशनल हाईवे 52 पर धांधोली मोड के पास चार-पांच युवक सरिये आदि से ट्रक रुकवाकर उसके चालक से लूट करने का प्रयास करने सूचना मोबाइल पर अज्ञात जने ने दी । उसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बाइक से घटना स्थल पहुंचे। जहां लुटेरों ने पुलिस वालों पर भी हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गए। इसकी सूचना घायल पुलिसकर्मी ने दूनी थाने को दी।चालक भी ट्रक लेकर फरार करीब पौने 11 बजे दूनी थाने से पुलिस जाप्ता मौके के लिए रवाना हुआ। इस बीच पुलिस गाड़ी को देखकर लुटेरे भागने लगे तो घायल पुलिसकर्मी ने एक लुटेरे मुडिंया खुर्द निवासी गजराज मीणा को पकड़ लिया। जबकि अन्य लुटेरे भाग छूटे। वहीं ट्रक चालक भी लुटेरों के भागने के बाद ट्रक दौड़ा कर ले गया। बाद में करीब 11.30 बजे एसपी आदर्श सिधू व डीएसपी रामचंद्र नेहरा भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एसपी ने तत्काल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई। शुक्रवार सुबह तक चारों हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। इसमें गजराम मीणा के अलावा मुंडिया खुर्द के ही भोजराज मीणा, सुनील मीणा,दीपक मीणा शामिल है। चारों को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी रामचंद्र नेहरा ने बताया कि ट्रक चालक को लूट की नीयत से उसके साथ मारपीट करने की।सिर व हाथ पर आई चोटें, चारों बदमाश गिरफ्तार सूचना मिलने पर पोल्याड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव व कांस्टेबल रामकिशन मीणा बाइक से मौके पहुंच और ट्रक चालक को बचाने लगे तो लुटेरों ने इन पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया। इसमें कांस्टेबल मीणा के सिर में व हैड कांस्टेबल यादव के हाथ समेत अन्य जगह चोटें लगी है। घायलों का इलाज करवाया गया है। वहीं दूनी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह ही सभी चारों लुटेरों व पुलिस के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Outpost in charge of truck driver robbed, constable attacked, both injured Full Article
india news पनवाड़ बावड़ी के बालाजी मंदिर में फिर टूटा दान पात्र, नकदी ले उड़े बदमाश By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड अन्तर्गत पनवाड़ ग्राम के बावड़ी के बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर दानपात्र को निशाना बनाकर उसे तोड़कर नगदी चोरी कर ली है।ग्रामीणों ने बताया कि पनवाड़ ग्राम में बस स्टैंड के समीप बावड़ी के बालाजी मंदिर में विगत रात्रि को चोरों ने दानपात्र को एक सरिया की मदद से तोड़ दिया। जिसका पता शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंचने पर चला। चोर दानपात्र तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी देवली थाना व पनवाड़ पुलिस चौकी को दी। मंदिर पर कुछ माह पूर्व भी चोर वहां रखा सामान व दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ले गए थे। वहीं बालाजी की मूर्ति को भी खंडित करने का प्रयास किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT औद्योगिक क्षेत्र की मिलों में काम करने वाले जम्मू कश्मीर के मजदूरों ने जम्मू कश्मीर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रवासी दिहाड़ी मजदूर अपने राज्य में भेजे जाने के लिए कई दिनों से प्रशासन से मांग कर रहे हैं। मजदूरों ने पिछले दिनों थाने में प्रदर्शन किया था। उसके बाद एसडीएम से मिलकर भी भेजने की मांग की थी। प्रशासन के असमर्थता जताने के बाद मजदूरों ने कलेक्टर से सम्पर्क कर भिजवाने की व्यवस्था करने की मांग की। शुक्रवार की शाम जिला उद्योग अधिकारी ने सभी मजदूरों को समझाया कि जम्मू कश्मीर सरकार से अभी तक भी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई हैं, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी आप सबको भिजवाया दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन की अवहेलना करने पर सांसद विधायक सहित 50 अन्य के खिलाफ केस By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मालपुरा पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने व लॉकडाउन की अवहेलना करने सहित बगैर प्रशासनिक स्वीकृति भीड़ एकत्रित कर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी तथा पूर्व विधायक उनियारा राजेंद्र गुर्जर सहित 16 लोगों के साथ 40 से 50 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थानाधिकरी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ के साथ धरना प्रदर्शन करने तथा बगैर स्वीकृति के भीड़ एकत्रित करने पर भाजपा के सांसद, विधायक व पूर्व विधायक उनियारा सहित भाजपा टोंक के सतीश चंदेल, लक्ष्मीनारायण सरपंच, नरेश बंसल, भंवरलाल प्रजापति मालपुरा, रामचंद्र गुर्जर, विष्णु शर्मा, नारायण सिंह, त्रिलोक चंद जैन शहर भाजपाध्यक्ष मालपुरा, नरेंद्र जैन नीटू जिलामंत्री, मनीष सोनी, शंकर भडाना, बच्छराज गुर्जर व महावीर सिंह कांटोली के खिलाफ नामजद व 40-50 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले में कोरोना के 3 केस ही एक्टिव, 136 में से 132 मरीज नेगेटिव सूची में By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना काल में जहां एक ओर शहर और बाजारों में लगातार सन्नाटा छाया हैं। लेकिन पिछले चार दिन में एक भी पॉजिटिव नही मिलना और कुल पॉजिटिव में से अधिकतर की नेगेटिव रिपोर्ट आना शहर ही नहीं जिलेवासियों के लिए राहत की बात हैं। अब तक आए 136 पॉजिटिव केसेज में से 132 नेगेटिव आ चुके हैं और 3 केस ही टोंक व जयपुर अस्पतालों में एक्टिव हैं। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से सतर्कता बरतते हुए क्वारेंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर लोटे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं। इधर शहर में कर्फ्यू के 36वें दिन सहित जिलेभर में लॉकडाउन 48 दिन पूरे होने से पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन और कर्फ्यू के पालना में शहर व बाजार सुनसान ही नजर आ रहे हैं। हालांकि जिला मुख्यालय को छोड़कर अन्य शहरों में जहां औद्योगिक गतिविधियां, मोबाइल, लेपटोप, स्टेशनरी, कपडे, केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष, पशु चिकित्सा दवाइयां आदि सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें खुली हैं। लेकिन वहां पर बिना कारण घुमने की अनुमति नही हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक लिए 4 हजार 316 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। वही 136 कोरोना पॉजिटिव हैं। कलेक्टर ने बताया कि सर्वे टीमों की ओर से शहर के कंटेनमेंट व बफर जोन में 16 लाख 75 हजार 704 लोगों को सर्वे किया जा चुका हैं। सर्वे में मिले आईएलआई मरीजों की क्लॉज मॉनिटरिंग कर किसी में लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक टीम भेज कर स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाती हैं। फिलहाल 2474 होम आईसोलेशन और 68 क्वारेन्टाइन में हैं। सीएमएचओं डाॅ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में संचालित की जा रही मोबाइल मेडिकल ओपीडी के जरिए 5 हजार 600 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका हैं।स्वस्थ्य होकर लोटे लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना काल में मुस्तैदी से कार्य कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता दिखाते हुए स्वस्थ होकर लौटे लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर जा रहा हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि शहर के एक निजी स्कूल स्थित छात्रावास में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर सें स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 16 लोगों के घर जाकर चिकित्सा टीम ने निरीक्षण करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. खान ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार सभी को घर पर रहने को पाबंद करते हुए मुचलके भरवाए गए। साथ ही सभी को कोरोना के बचाव व रोकथाम संबधी जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ सादिक खान, सुपरवाइजर सलमान खान एवं पीपीएम कोऑर्डिनेटर मसर्रत मियां उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Only 3 corona cases active in the district, 132 out of 136 patients in the negative list Full Article
india news कोरोना इलाज के बीच प्रयोगशाला सहायकों ने काली पटि्टयां बांधी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राजकीय सआदत अस्पताल में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों ने स्थायी सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संविदा संघ के आह्वान पर प्रयोग शाला सहायकों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताते हुए प्रयोगशाला सहायक दिनेश चौधरी, जियाउद्दिन, रामदास शर्मा, भंवर यादव,रामकिशन व्यास,गोविंद यादव ,असरार आदि ने बताया कि राज्य सरकार ने दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रयोगशाला सहायकों की 2018 की स्थाई सूची जारी नही की है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना महामारी में सभी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार को प्रयोगशाला सहायकों की सूची जारी कर नियुक्ति प्रदान करे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Laboratory assistants tied black bars between corona treatment Full Article
india news हड़ताल से चार दिन में मंडियों को 50 लाख रु की राजस्व हानि By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में शनिवार को भी कारोबार ठप रहा। पिछले चार दिनों से खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर 6 मई से राज्य व्यापी कारोबार ठप होने के कारण जिले की मंडियों को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। टोंक कृषि उपज मंडी को करीब 2.50 लाख रुपए प्रतिदिन के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे अब तक मंडी को करीब 10 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है। जिले में सभी तहसील मुख्यालयों पर कृषि उपज मंडियों में कारोबार बंद रहने से करीब 50 लाख रुपए तक के नुकसान का अनुमान है।सोहेला मंडी में 11 अप्रैल से हुई थी खरीद, अब तक 1.70 लाख बोरियों की आवकटोंक कृषि उपज मंडी सचिव रतिराम गुर्जर ने बताया कि 11 अप्रैल से सोहेला मंडी में जिंसों की खरीद की जा रही है। अब तक 1.70 लाख बोरी सरसों एवं अन्य जिंसों की आवक हो चुकी है। मंडी आढ़त संघ के अध्यक्ष भागचंद जैन ने बताया कि राजस्थान खाद्य एवं पदार्थ व्यापार संघ के राज्य व्यापारी आह्वान पर शनिवार को भी हड़ताल जारी रही। रविवार को व्यापार संघ के बैठक होने के बाद ही हड़ताल के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।समर्थन मूल्य पर खरीद जारीमंडी में 4 मई लगातार समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद जारी रही है। शनिवार को अब तक करीब 4 हजार कट्टों की खरीद हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Revenue loss of Rs 50 lakhs to mandis in four days from strike Full Article
india news रैगर समाज ने कोरोना वाॅरियर्स को माला-साफा पहनाए, पुष्प वर्षा की By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बाबा रामदेव रैगर समाज सेवासमिति के तत्वावधान मे शनिवार को दुख हरण बालाजी मंदिर में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के वार्ड नम्बर 22, 23, 26 में सेवा दे रहे कोरोनो वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोतवाल श्रीराम मीणा के नेतृत्व में तपती धूप व भीषण गर्मी में लोगों को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए सेवा दे रहे सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र भिदुडी, रमेश चंद्र सैनी, प्रभाती लाल, हजारी लाल, टीकम चंद्र, नरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, रामपाल व चिकित्सा विभाग के विनोद कानखेड़िया का माला, साफा व पुष्प गुच्छ दे कर रैगर समाज द्वारा सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, रामनारायण कानखेड़िया, ज्ञानचन्द कानखेड़िया, पवन नरानिया, जयंत कुमार मौर्य, मूलचंद अटल, पांचू राम रैगर, रामसहाय मंडावरिया, राजकुमार रठाडीया, शंकर मंडावरिया, टीकम कानखेड़िया, प्रशांत कानखेड़िया, टीकम चन्द्र नरानिया, जितेंद्र सामरिया सहित समाज के लोगों ने सोसियल डिस्टेन्स को अपनाते हुए कोरोनो वॉरियर्स का से पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rager society garlanded Corona Warriors, showered flowers Full Article
india news ग्राम पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया ।यह जानकारी देते हुए सरपंच जाहिद खान ने बताया की बताया कि मलारना डूंगर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पिंटू पवार की देखरेख में कस्बे में नालियों की सफाई, झाड़ू एवं रास्ते में पड़े अनावश्यक सामान को हटाया जाएगा। सरपंच ने ग्रामीणों से भी सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news राजपूत करणी सेना ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT श्री राजपूत करनी सेना ने आज महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती ईश्वर सेवा सदन मेहंदीपुर बालाजी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सादगी से मनाई गई। जिसमें राजपूत करनी सेना के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, साकरवाड़ा के उप सरपंच विष्णु सिंह भजेडा, उप सरपंच वलवीर सिंह राजावत, विनोद सिंह चौहान, भगवान सिंह, बुलबुल बना, नरपत सिंह, जितेंद्र सिंह, जगराम, राजकुमार सिंह, भोलू, पंकज सिंह ने महाराणा प्रताप की 480 जयंती के अवसर पर प्रताप के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर शौर्य को नमन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news संक्रमितों की सेवा में जुटे हैं लालसोट के कोरोना योद्धा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ इस आपात परिस्थिति में अपने घर परिवार को छोड़कर मात्र जनसेवा के उद्देश्य को लेकर लालसोट की धरती के अनेक सपूत दिल्ली जयपुर सहित विभिन्न राज्य व जिलों में रहकर कोरोना वायरस संक्रमण पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं तथा कोरोना योद्धा के रूप में अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉ सुनित उपाध्याय ने अपने आनंद हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड तथा क्वारेंटाइन वार्ड सरकार को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सौंपकर मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कोरोना युद्ध के रूप में निर्वाह किया है। जहां एक तरफ लालसोट उपखंड मुख्यालय कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा, डॉक्टर अभिजीत आशिका, डॉक्टर राजकुमार सेहरा,डा. पीसी गुप्ता, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डा एच एन मीना, डा. प्रमोद जैन दिन रात एक कर के कोरोना संक्रमितों की सेवा करने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अभिजीत आशिका, डॉक्टर राजकुमार सेहरा, डॉ धीरज शर्मा का नाम उल्लेखनीय शब्दों में आम सामान्य द्वारा लिया जा रहा है।इसी तरह शहर के तालेडा जमात में बाढ़ वालों की ढाणी के निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य डा.राजेंद्र कुमार शर्मा पाली में चिकित्सा अधिकारी पद पर रहते हुए तथा डॉ अभिषेक शर्मा व डॉ अविनाश शर्मा प्रशिक्षु चिकित्सक के तौर पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं।लालसोट सीएससी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन रामनिवास मीणा ब्लॉक ऑफिस के छोटे लाल शर्मा अपने परिवार जनों को छोड़कर क्षेत्र में आए पोल पहले पुराना पॉजिटिव प्रकरण के बाद से ही युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। इसी तरह बिलोनाकलां ग्राम के राजेश कुमार शर्मा दौसा जिला मुख्यालय पर लैब टेक्नीशियन के रूप में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ब्राह्मण समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गौड सनाड्य ब्राह्मण समाज द्वारा तहसील मुख्यालय राहुवास पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, गिरदावर जगदीश प्रसाद मीना, रीडर शंकरलाल मीना व पटवारी विजेंद्र मीना, राजकीय चिकित्सालय पर डा आशा मीना, योगेन्द्र बारल नर्स ग्रेड प्रथम, सती कुट्टी राकेश कुमार मीना कुलदीप शर्मा एवं पूरा स्टाफ तथा पुलिस कर्मी बलराम चौधरी एवं हेमराज गुर्जर का माला व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा अध्यक्ष गौड सनाड्य ब्राह्मण सभा रामगढ़ पचवारा, सन्तोष कुमार बोहरा, रामजीलाल शर्मा, महेश कुमार शर्मा जीतपुर,मोहन लाल व्यास, विनोद कुमार शर्मा, पं जगदीश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।लालसोट| राहूवास तहसील मुख्यालय पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्य कर्मीयों, राजस्व कर्मियों सहित सफाई कर्मचारियों का करोना योद्धाओं के रूप में नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, भीमराव आंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष हरिनारायण मीना की अगुवाई में कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहना कर साफा बंधवा कर और महिला कर्मी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, कनिष्ठ लिपिक केके सैनी, स्वास्थ्य कर्मी सोनम, सफाई कर्मी ताराचंद सहित भीमराव आंबेडकर विकास मंच के हंसराज ढोलावास, भगवान सहाय राहुवास, हरिनारायण मीना राहुवास मोड़, मोती लाल मीना शाहजहांनपुरा, हरगोबिन्द नयागांव, श्रीनारायण ड्राइवर ढोलावास, सुरेश जेवीवीएनल, राम खिलाड़ी अध्यापक ढोलावास, प्रकाश पीपली सहित अन्य लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Brahmin society honored the Corona warriors Full Article
india news सैंथल में कोरोना वीरों का किया सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वीरों का सम्मान किया गया। पीलवा निवासी भामाशाह गोविंद सिंह राजावत ने इस समय कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने वाले वीरों को समय पर ग्रामीण लोगों को सेवाएं देने पर उनका सम्मान किया गया। विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा, नायब तहसीलदार कैलाश चंद मीणा, प्रिंसिपल राम अवतार शर्मा की मौजूदगी में भामाशाह गोविंद सिंह राजावत ने माला साफा स्कार्फ देकर उनका सम्मान किया गया। पुलिस थाना सैंथल टीम, मीडिया कर्मी, चिकित्सा कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बैंक से जुड़े कर्मचारी, गैस एजेंसी के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, समाजसेवी सहित जो लोग इस कोरोनावायरस संक्रमण जैसी महामारी मैं अपनी भागीदारी निभा रहे हैं उन सभी लोगों का सम्मान करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 21 परिवारों को राशन किट वितरित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के संकट के दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर जन सेवा सामाजिक समिति द्वारा जरूरतमंद 21 परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए। संस्था के निदेशक भागचंद निकटपुरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में समाजसेवियों व भामाशाहों को आगे आकर जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से पापड़दा, भांडारेज सहित अनेक जगहों पर राशन किट वितरित किए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरीश ठीकरिया, सदस्य कैलाश गुमानपुरा, जियालाल लोदवाल, हंसराज बंशीवाल और रवि निकटपुरी, पिंटू पापड़दा मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ration kits distributed to 21 families Full Article
india news वक्त के साथ थ्री डी क्लासेज में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते पूरा विश्व थम सा गया है, ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ाई विद्यार्थियों के लिए सहारा बनी हुई है। संस्था के निदेशक प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी का सीधा असर शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों पर भी दिखाई दे रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सरकार द्वारा विद्यालय एवं सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को सबसे अंत में चालू करने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे समय में उन विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, जो पारंपरिक तरीके से शिक्षण संस्थानों में बैठकर अध्ययन करने की इच्छुक हैं।परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अब वह समय आ गया है जब विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए ही ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में वक्त के तकाजे के साथ 3डी क्लासेज द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज प्रारंभ कर दिए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी घर पर रहकर ही अपना नियमित अध्ययन कर सकता है तथा संस्था के अध्यापकों द्वारा संपर्क में रहकर अपनी समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं। 3डी क्लासेज द्वारा गत सप्ताह में 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ कर दिया गया है तथा इस सप्ताह से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ होगा। निदेशक प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी ना सिर्फ घर पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेगा साथ ही ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन अभ्यास के लिए प्रेक्टिस पेपर भी दिए जाएंगे तथा उनके साेल्यूशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बालाहेड़ी के खटीक मोहल्ले में एक माहसे ठप पड़ी जलापूर्ति By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे मे खटीक मोहल्ले मे एक महीने से नलों मे पानी नही आ रहा। जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश बना हुआ है वही भीषण गर्मी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार घाटा स्थित दो सरकारी बोरिंग मे से एक बोरिंग खराब पड़ी हुई है। जिससे पानी की आपूर्ति नही हो रही है। एक मोटर से नलों मे पानी नही पहुंचता साथ ही कम दवाब के कारण पानी खटीक मौहल्ले, भैरु दरवाजा, चौपड़ तक पानी नही पहुंच रहा ऐसे मे लोगों को भारी समस्या हो रही है। लोग दूर-दराज क्षेत्रों से पानी लाने व टैंकरों से पानी मंगाने को को मजबूर है। सरपंच पूरण खीची ने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग को सुचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे की बडी टंकी से ब्राह्मण मोहल्ला तक पानी की लाईन मे रूकी हुई है। जिससे पानी चौपड़ तक नही पहुंच रहा। ग्रामीणों ने विभाग से इस पाईप लाईन को दुरुस्त कर पानी सप्लाई देने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बांदीकुई में मुख्यमंत्री के आदेश का असर नहीं, 6 दिन में पानी की आपूर्ति By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही दो दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग को निर्देश जारी किए हों लेकिन मुख्यमंत्री के ये आदेश बांदीकुई जलदाय विभाग पर लागू नहीं हो रहे हैं। शहर में तो इन दिनों 5 से 6 दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति हो रही है वो भी मात्र 50 मिनट। ऐसे में यहां के लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए पानी का स्टॉक रखें या फिर पीने के लिए।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 मई को एक आदेश जारी कर जलदाय विभाग को निर्देश दिए हैं कि जहां 72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही हो वहां 48 घंटे में एक बार करने को कहा है लेकिन बांदीकुई जलदाय विभाग पर मुख्यमंत्री के ये निर्देश लागू नहीं हो रहे हैं। बांदीकुई शहर में पहले लोगों को चार दिन यानि 96 घंटे में पानी मिल रहा है लेकिन कुछ दिनों से तो यह अंतराल चार दिन को पार करता हुआ पांच से छह दिन यानि 120 से 144 घंटे के बीच पहुंच गया। इससे शहर का पेयजल सिस्टम पूर्ण रूप से ठप हो गया है। 4 दिन में 18 लाख लीटर की जरूरत लेकिन 14 लाख ही मिल रहा कोरोना संक्रमण के कारण बार-बार हाथ धोने के लिए पहले ही शहर में पानी की मांग बड़ी हुई है। फिर अब तो गर्मी के तेंवर भी तीखे होने के कारण ज्यादा मांग बढ़ गई। सर्दी के दिनों मे जलदाय विभाग चार दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति कर रहा था। वर्तमान में चार दिन के अंतराल में शहर के लोगों को पानी मिले इसके लिए जलदाय विभाग को 18 लाख लीटर पानी चाहिए। लेकिन सिर्फ 14 लाख लीटर ही मिल रहा है।ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 48 घंटे के अंतराल में लोगों को पानी की आपूर्ति मिले यह घोषणा बांदीकुई में किसी भी एंगल से पूरी होते हुए नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर जलदाय विभाग के एईएन राजेश शर्मा ने बताया कि शहर में पानी की डिमांड को लेकर हमने प्रस्ताव बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भेज रखे हैं। अभी स्वीकृति नहीं मिली है। शहर के लोगों का कहना है कि जब पीने का पानी 6 दिन के अंतराल में सिर्फ 50 मिनट मिल रहा है तो बार-बार हाथ धोने के लिए पानी कहां से लाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chief Minister's order in Bandikui has no effect, water supply in 6 days Full Article
india news राशन के नाम पर सिर्फ आधा किलाे दलिया वितरण की खबर छपी ताे मच गया हड़कंप By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन में जरूरतमंदों काे मिलने वाली राशन सामग्री काे जिम्मेदार ही डकार रहे हैं। दैनिक भास्कर में शनिवार के अंक में जरूरतमंदों काे आधा किलाे दलिया देकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा मजाक उड़ाने से संबंधित खबर प्रकाशित करने पर जिम्मेदारों में हडकंप मच गया। नगर परिषद के एक कर्मचारी ने फाेन कर सफाई दी कि आधा किलाे दलिया के साथ गेहूं भी दे रहे हैं। इसके अलावा उपलब्ध हाेने पर पूरी किट भी देते हैं, जिसमें आटा, तेल, चीनी-चावल, चाय पत्ती, मसाले व साबुन आदि भी हाेता है। राशन सामग्री वितरण में जाे घालमेल चल रहा है, उससे कलेक्ट्रेट में बैठे अधिकारी बेखबर हैं। ऐसे में कलेक्ट्रेट के स्तर पर राशन सामग्री वितरण की मॉनिटरिंग की जाए ताे जरूरतमंदों के हक काे फिर काेई छीन और हड़प नहीं कर सकेगा।प्रशासन दम भरता है कि एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, लेकिन यह सिर्फ खुद के गाल बजाने तक ही सीमित है। वास्तव में जाे जरुरतमंद हैं, उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल रही। लाेग राशन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में नाम-पते दर्ज कराते हैं, लेकिन 10-15 दिन बाद भी राशन नहीं मिलने पर दुबारा संपर्क करते हैं ताे कंट्रोल रूम से टका सा जवाब मिलता है कि हमने नाम नगर परिषद भेज दिए। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि कंट्रोल रूम में नाम-पते दर्ज कराने वालाें में से कितने लाेगाें काे राशन मिलता है, इसकी माॅनिरिंग की काेई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में नगर परिषद के जिन कर्मचारियाें पर राशन सामग्री वितरण की जिम्मेदारी है, वे सरेआम मनमानी कर रहे हैं। दूसरी और अब तक यह नहीं पता कि राशन सामग्री प्रशासन मुहैया करा रहा है या भामाशाह। यदि प्रशासन मुहैया करा रहा है ताे क्या आधा किलाे दलिया ही दे रहा है। दूसरी और भामाशाह दे रहे हैं ताे फिर प्रशासन क्या कर रहा है। ऐसे में कलेक्टर काे एक्शन लेना चाहिए, इससे जरूरतमंदों काे भूखा साेना नहीं पड़े। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today News of distribution of half a kilo of oatmeal in the name of ration was stirred up Full Article