india news

करोड़ों रुपए की स्कीमों पर हुए काम, फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिली जलसंकट से राहत

जिले के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की स्कीमों पर घर घर पाइप डालकर पानी पहुंचाया, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पाई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी पानी के लिए भटक रहे हैं। सुनेल, चछलाव, पिड़ावा, असनावर, सारोला क्षेत्रों में अभी पेयजल योजनाओं के काम हुए ही हैं, लेकिन उसके बाद भी लोगों को उनकी जरूरत का पानी नहीं मिल पा रहा है।
इमलीपुरा, बारीबल्डा मोहल्ला, मेला मैदान, पाटलिया मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां कई क्षेत्रों में तो हालात यह है कि जब नल आते हैं तब बिजली गुल हो जाती है। इससे लोग खेंचू से पानी खींचने को मजबूर हैं। इन दिनों गर्मी में लोगों को पानी की अधिक जरूरत है, लेकिन इसके उपट 15 से 20 लीटर पानी ही मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत चछलाव में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना पूरी हुई। यहां दो कुओं और एक पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है, गांव में घर घर पेयजल लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंच पाया है। 500 परिवारों की बस्ती वाला गागरोन शहर में केवल 40 मिनट ही पानी आता है। 16 नल प्वाईंट पर लोगों को पानी भरना होता है। ऐसे में 200 परिवार ऊंचाई पर रहने के कारण पानी नहीं ले पाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि औसाव, चछलाव और हेमड़ा में 2018 में ही घर घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाना था, लेकिन अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जेईएन जतीश प्रकाश डागल ने बताया कि यहां पीपलाद डेम से पानी की पंपिंग की जाती है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। साथ ही नल आते समय बिजली भी बंद रहती है। इससे पंपिंग नहीं हो पा रही है।
गर्मी की दस्तक के साथ गहराई पानी की परेशानी

कस्बे में जलसंकट गहरा गया है। जलस्त्रोतों में काफी मात्रा मे पानी के बावजूद कुप्रबंध के चलते लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। दलेलपुरा निवासी अरशद उल्ला, माता चौकी निवासी राजू माली, मुगलपुरा निवासी हनीफ खान, हरिजन बस्ती निवासी सुनील नरवाल, माता की बाड़ी निवासी सुरेश मेघवाल ने बताया की पिछले कुछ दिनों से पीएचईडी द्वारा अल्पमात्रा व कम दबाव से जलापूर्ति की जा रही है। कई बार अधिकारियों को बताया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
जीरो मोबिलिटी में भी जलसंकट
माता चौकी, दलेलपुरा में कोरोना हॉटस्पॉट जॉन के चलते जीरो मोबिलिटी है। जीरो मोबिलिटी के बाद भी कम दबाव से जलापूर्ति की जा रही है। यहां के वाशिंदों ने बताया की महज 20 मिनट ही जलापूर्ति की जा रही है। गुरुवार को तो जलापूर्ति भी नही की गई। जीरो मोबिलिटी के बावजूद पेयजल की अन्य कोई व्यवस्था भी नही की गई। कर्फ्यू के चलते वह अन्य स्रोतों तक भी पानी नहीं पहुंच पाया। झीरी, मुगलपुरा, हरिजन बस्ती, माताजी की बाड़ी में मेघवाल बस्ती में भी कम दबाव से जलापूर्ति की जा रही है।

अथाह जलराशि फिर भी कंठ प्यासे
चंवली व गागरिन पेयजल परियोजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है। अधिकांश चंवली बांध से ही जलापूर्ति होती है। लेकिन आंशिक रूप से गागरिन से भी पानी लिया जा रहा है।इस समय पीएचईडी के करीब 2 हजार नियमित उपभोक्ता हैं। चंवली बांध में काफी मात्रा में पानी है। वहीं 2 घंटे गागरीन से भी पानी लिया जा रहा है, लेकिन भी पीएचईडी की ओर से जलसंकट दूर नहीं किया जा रहा है।
संवेदक पर मेहरबान अभियंता
चवली बांध से कस्बे में पंप हाउस व तीन उच्च जलाशयों तक पानी पहुंचाने का काम ठेकेदार का है। हिम्मतगढ़ स्थित पम्प हाउस के कस्बे के पंप हाउस तक व यहां से उच्च जलाशयों तक पानी पहुंचाने का काम ठेकेदार के दर्जनों संविदाकर्मी करते हैं जो फील्ड में लाइन की देखरेख भी करते हैं। इधर जेईएन कौशल किशोर ने बताया कि मैने पिछले साल ही ज्वाइन किया है। लगातार व्यवस्थाएं बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को दलेलपुरा में जलापूर्ति नहीं की गई है। जल संकट के बारे में नहीं बताया, नहीं तो वहां टैंकर भेज देते। मुगलपुरा और दलेलपुरा सहित कुछ क्षेत्रों में कम दबाव से जलापूर्ति की समस्या है।

असनावर कस्बे में आ रहा गंदा पानी
असनावर. कस्बे में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इसके चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के मनीष गौतम, रमेश चंद पांचाल, भंवर लाल धूलिया ने बताया कि कुछ दिनों से कस्बे में गंदा पानी आ रहा है। इससे बीमारियां फैलने की संभावना है। पीएचईडी के अधिकारियों को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। छापी बांध से ही गंदा पानी आ रहा है। वार्ड संख्या 8 के पंच दिलीप टेलर ने बताया कि कुछ दिनों से पीला पानी आ रहा है। जेईएन सोनू बलवानी ने बताया कि अभी तक उनके पास गंदे पानी की कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी जांच करवा कर सही पानी की सप्लाई करवाने और प्रेशर से पानी देने के प्रयास करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work done on schemes worth crores of rupees, yet villagers did not get relief from water scarcity




india news

पोल व ट्रांसफार्मर बदलने पर ग्रामीणों ने किया विद्युतकर्मियों का सम्मान

कोरोना महामारी में जहां चिकित्सक, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मी अपनी भूमिका निभा रहे हैं वहीं डिस्कॉम के अभियंता व बिजलीकर्मी भी अपना दायित्व निभा रहे हैं।

कोरोना महामारी में लोग घरों में हैं और बिजली के बिना वर्तमान भीषण गर्मी के दाैर में दिनचर्या संभव नहीं हो पाती है। बिजली कार्मिक अपनी डयूटी अच्छे तरीके से निभा रहे हैं।

डिस्कॉम के एईएन विवेक शर्मा के अनुसार 26 अप्रैल की आंधी में 77 पोल व 3 मई की आंधी में 85 पोल टूटने के साथ 42 ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए थे इससे शहर के साथ ग्रामीण इलाकों की सप्लाई बाधित हाे गई थी।
इतने नुकसान के बावजूद निगम कर्मियाें दिन-रात फील्ड में जुटकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 24 घंटों में बहाल कर दी थी।

शानदार कार्य व विभाग के त्वरित कार्य के लिए वीरमपुरा सरपंच के साथ ग्रामीणों ने डिस्कॉम के बयाना एईएन विवेक शर्मा, जेईएन फतेहसिंह के साथ 13 बिजली कर्मियों का साफा पहनाकर व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। वीरमपुरा सरपंच राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजलीकर्मी कडी मेहनत कर रहे हैं व असल में कोरोना वारियर्स हैं। आंधी तूफान व विषम परिस्थिति में भी बिजलीकर्मी शानदार कार्य कर रहे हैं। वहीं बताया गया कि इस समय लॉक डाउन चल रहा है। और भरतपुर जिले का बयाना हॉट स्पॉट रहा है जिसके तहत भी बिजली कर्मचारी एवं अन्य आवश्यक सेवाएं भी जरूरी जारी रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की आमजन को किसी भी तरह से परेशानी नहीं हो। जिसक लिए बिजली कर्मचारी दिन रात एक करके आमजन को की सेवा में लगे हुए है। इस मौके पर सचिव रसीद खान, रामबाबू धाकड, जगराम आदि माैजूद रहे।

इसलिए कर रहे सम्मानित

लॉकडाउन में उपभोक्ताओंको दिक्कतों का सामना न करना पडे इसके लिए बिजलीकर्मी दिन-रात लगे हुए हैं। अब तक 995 रजिस्टर्ड शिकायतों का निपटारा व 42 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। नतीजतन उपभोक्ताओं द्वारा डिस्कॉम कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है।
विवेक शर्मा, एईएन, विद्युत विभाग बयाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers honored electric workers for changing pole and transformer




india news

अधिग्रहित अस्पताल फुल; कल से शुरू होगा जनाना अस्पताल

अधिग्रहित निजी अस्पतालों में क्षमता से अधिक मरीज पहुंचने पर मरीजों को लौटाए जाने लगा। वहीं ग्रामीण अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी निजी अस्पतालों में लगाने से वहां की व्यवस्था प्रभावित होने पर जनाना अस्पताल को सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
जिला जनाना अस्पताल में गायनिक और पीडियाट्रिक विभाग को शुरू किया जाएगा। जिला जनाना अस्पताल में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने और बाद में अन्य रेजिडेंट के भी कोरोना पॉजिटिव होने पर सभी रेजिडेंट को क्वारेंटाइन करते हुए अस्पताल को सील कर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया था। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शहर के निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर मरीजों को वहां पहुंचाया जा रहा था, लेकिन वहां भी क्षमता से अधिक मरीज होने पर व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, कई मरीजों को बिना इलाज के लौटाया जा रहा था। इधर, मेडिकल कॉलेज में आने पर भी मरीजों को निराश लौटाया जा रहा था।

गायनिक व पीडियाट्रिक इमरजेंसी सेवाएं होगी शुरू

जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय जैन ने बताया कि जनाना अस्पताल में सोमवार से गायनिक व पीडियाट्रिक विभाग शुरू कर रहे हैं। यहां दोनों विभागों की इमरजेंसी सेवाएं शुरू होगी। ओपीडी मरीजों को भी इमरजेंसी में ही देखा जाएगा। अलग से कोई ओपीडी नहीं होगी। ग्रामीण व एमपी से आने वाले प्रसव केस व शिशु रोगियों को निजी अस्पताल नहीं भेजा जाएगा, उनका यहीं पर इलाज किया जाएगा।
सेनेटाइज करवाया
जनाना अस्पताल में इमरजेंसी मरीज होने से वैसे तो यहां प्रतिदिन सेनेटाइजर करवाया जा रहा है, लेकिन सोमवार से गायनिक व पीडियाट्रिक विभाग शुरू किए जाएंगे, इसके लिए वार्डों व इमरजेंसी को सेनेटाइजर करवाया जा रहा है।
प्रशासन ने सोमवार से जनाना अस्पताल को शुरू करने का निर्णय लिया है। अभी फिलहाल गायनिक व पीडियाट्रिक विभाग को शुरू किया जाएगा। एसआरजी में फिलहाल कोविड-19 के मरीजों को इलाज चल रहा है। अन्य विभागों के लिए निर्णय बाद में होगा।
डॉ. राजेंद्र गुप्ता, अधीक्षक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Acquired hospital full; Zanana Hospital will start from tomorrow




india news

सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को मिली राहत

अब समर्थन मूल्य पर गेहूं व सरसों खरीद सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम व राजफैड द्वारा शुरू कराए जाने पर उन्हें राहत मिली है। कस्बा स्थित राधा-रानी कृषि फार्म पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1925 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीद की जा रही है जिसमें एक हजार कट्टे गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया।

राजफैड की ओर से छौंकरवाड़ा ग्राम विकास सहकारी समिति द्वारा सरसों की खरीद समर्थन मूल्य 4425 रूपए प्रति क्विन्टल से खरीद गई। निगम के क्वालिटी इंस्पेक्टर मनोज कुमार व भुगतान प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि भारत सरकार के मापदण्ड के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है। इसके लिए किसान को ई-मित्र से टोकन लेकर आना होगा। खरीद का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ड्यूटी से लौटते समय बाइक फिसली, कनिष्ठ लिपिक की मौत

दांगीपुरा क्षेत्र से ड्यूटी कर लौटते समय शुक्रवार रात 10 बजे बाइक फिसलने से कनिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। कोरोना महामारी में एक कोरोना योद्धा की दांगी पुरा इलाके में लोकेंद्रसिंह की ड्यटी लगा रखी है। शुक्रवार रात को वह अपनी ड्यूटी करके मनोहरथाना लौट रहा था, रास्ते में तलाई के पास मोड़ के यहां बाइक फिसल गई। वह गड्ढे में नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि लोकेंद्र सिंह व्यवहार कुशल कार्मिक रहा है। उसके लगभग 3 माह का एक बच्चा है। कोरोना योद्धा की हादसे में हुई मृत्यु परिवार सदमें में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आरबीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में अब केवल कोरोना के मरीज ही रहेंगे

आरबीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग से ओपीडी और सभी वार्ड अब नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिए गए हैं। पुरानी बिल्डिंग में अब केवल कोरोना रोगियों को ही रखा जाएगा। हालांकि नई बिल्डिंग में भी कोरोना रोगियों के लिए अलग से विंग बनी हुई है। इधर, कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में आने वाले सामान्य रोगियों की संख्या काफी घट गई है।

मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. मुकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना से पहले आरबीएम अस्पताल में सभी प्रकार की ओपीडी 1000 से ज्यादा रोगियों की रहती थी। वह अब घटकर करीब 300 रह गई है। इसी तरह इंडोर मरीजों की संख्या भी 250 से घटकर लगभग 70 रह गई है। इन दिनों सर्जरी तो लगभग बंद सी ही हैं। बेहद जरुरी होने पर ही ईएनटी और हड्डी के ऑपरेशन होते हैं।

अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग अनुपयोगी घोषित

आरबीएम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से पीडब्ल्यूडी ने अनुपयोगी घोषित की हुई है। इसलिए उसे खाली करना पड़ा है। नई बिल्डिंग में अब सभी आवश्यक सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। कोरोना का कहर खत्म होते ही पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कर दिया जाएगा। इसके बाद इस बिल्डिंग को गिराकर नया प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है।

सभी सुविधाएं जारी

आरबीएम अस्पताल की नई बिल्डिंग में सभी तरह की ओपीडी और इमरजेंसी ट्रोमा सेवाएं भी जारी हैं। अस्पताल में अब कोरोना और सामान्य मरीजों के लिए अब अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। ब्लाक ए में सामान्य रोगी एवं अन्य सेवाएं और ब्लाक बी, सेंट्रल लैब की बिल्डिंग एवं पुरानी बिल्डिंग में कोरोना तथा संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। अस्पताल में इन दिनों संक्रमण की वजह से सिर्फ इमरजेंसी के रोगी ही आ रहे हैं। इसलिए ओपीडी और इंडोर कम हुआ है।
नवदीप सैनी, पीएमओ, आरबीएम अस्पताल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now only corona patients will remain in the old building of RBM Hospital




india news

टेकला रघुनाथपुरा गांव के पास छापी पेयजल योजना की पाइप लाइन टूटी

छापी पेयजल योजना की राइजिंग लाइन क्षेत्र के टेकला रघुनाथपुरा गांव के पास टूट जाने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जिसके कारण आगामी एक-दो दिनों के लिए बकानी कस्बे की जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। पीएचईडी के जेईएन सोनू बलवानी ने बताया कि शनिवार को एक किसान द्वारा अपने खेत में पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई करते दौरान खेत में छापी पेयजल योजना की 300 एमएमडीआई को क्रॉसिंग के स्थान पाइप लाइन टूट जाने से लाइन में भरा पानी बह गया। सूचना मिलने पर तुरंत कर्मचारियों को भेजकर लाइन दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन लाइन में पानी होने से उसे खाली होने के बाद ही मरम्मत किया जा सकता है।जिसके चलते आगामी एक-दो दिन बकानी कस्बे के लगभग 70 फीसदी हिस्सों मे पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipeline of Raipur Drinking Water Scheme broken near Tekla Raghunathpura village




india news

चावल और परमल की आड़ में गुटखे की तस्करी करके ले जाते ट्रक जब्त

चावल परमल की आड़ में विमल-पान मसाला की तस्करी करके ले जाते खंडिया चौराहे पर शुक्रवार रात को एक ट्रक पकड़ा है। जिससे बरामद गुटखा व पान-मसाला की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई गई है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पान-मसाला ट्रक से कोटा ले जाया जा रहा था। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण व महामारी को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देश मे लॉकडाउन किया हुआ है। राज्य में जर्दा तम्बाकू गुटखा पान मसाला खाने थूंकने, बेचने व परिवहन पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है, लेकिन कई जगहों पर लॉकडाउन का उल्लघंन कर गुटखा, तम्बाकू की कालाबाजारी कर कई गुणा अधिक दाम वसूल करने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर प्रभावी कार्रवाई के लिए डीएसपी विजय शंकर शर्मा के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया। बीती रात तीनधार की तरफ से एक ट्रक में अवैध विमल पान मसाला परिवहन कर कोटा की तरफ जाने की खबर मिली। इसके बाद खंडिया चौराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पाटन रोड की तरफ से आए एक ट्रक को रुकवाया, जिसमें चावल परमल के कट्टे भरे हुए थे। तलाशी लेने पर ट्रक में परमल के कट्टों के नीचे अवैध रूप से सूत के बोरों में भरे विमल पान मसाला की खेप बरामद हुई। ट्रक चालक कोटा बूढ़ादीत कोटड़ादीपसिंह निवासी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल माली को लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित तंबाकू पान मसाला परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया।
ये माल बरामद हुआ

ट्रक में कुल 38 बोरों के अन्दर 152 कट्टों में भरे 2,38,640 पाउच गुटखा,जिसकी मार्केट वेल्यू 11 लाख रुपए है।
एंबुलेंस में गुटखा-जर्दा ले जाते दो गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान एंबुलेंस में छिपाकर पान-मसाला व जर्दा ले जाते पुलिस ने दो जनों को पकड़ा है। सीआई जगदीश मीणा ने बताया कि गिंदौर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एंबूलेंस काे रोेककर तलाशी गई, जिसमें धूम्रपान सामग्री भरी हुई। उसमें से 300 पाउच पान मसाला, 300 पाउच जर्दा और 120 बीड़ी के बंडल बरामद हुए। एंबुलेंस सवार झालावाड़ कुम्हार मोहल्ला निवासी युवराज प्रजापति व बंटी कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दो साल से गेहूं लेने नहीं आ रहे थे, जो लोग, उनके गेहूं का भी हो गया वितरण

जिले में 8 हजार लोगों के 400 क्विंटल गेहूं का गड़बड़झाला सामने आया है। रसद विभाग की जांच में सामने आया कि जो लोग दो साल से राशन की दुकानों पर गेहूं लेने नहीं पहुंच रहे थे, लॉकडाउन पीरियड में जब गेहूं का वितरण होने लगा तो इन सभी के हिस्से का गेहूं निकल गया। ऐसे 2 हजार परिवारों के 8 हजार लोगों के हिस्से का गेहूं निकल गया।
अब विभाग की शक की सुई राशन डीलरों पर है कि ऐसे लोगों के हक का गेहूं राशन डीलरों ने निकाल लिया है। इसी को लेकर अब इसकी विस्तृत जांच होगी। इसमें सामने आएगा कि कितने राशन डीलरों ने दूसरों के हिस्सों का गेहूं निकाल लिया। दरअसल, लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने निशुल्क गेहूं देना शुरू किए। इसमें खाद्य सुरक्षा में चयनित लोगों सहित बीपीएल, अन्त्योदय योजना में शामिल लोगों को निशुल्क गेहूं दिए गए। हालात यह हो गए कि डीलरों ने दूसरों के हिस्सों का गेहूं भी निकालना शुरू कर दिया। जब शिकायतें आने लगी तो विभाग ने इसकी सच्चाई जांची। इसमें सामने आया कि जो लोग दो-दो साल से अपना राशन लेने नहीं पहुंच रहे हैं, उनका सौ फीसदी गेहूं का वितरण हो गया।
दो साल से राशन लेने नहीं पहुंच रहे, फिर भी एक्टिव रखे राशन कार्ड, इसी से शुरू हुआ गड़बड़ी का खेल: जो उपभोक्ता दो साल से राशन लेने नहीं पहुंच रहे, उनके राशन कार्ड भी एक्टिव रखे गए। उनके नाम नहीं काटे गए। बस यहीं से ही गड़बड़ी का खेल शुरू हो गया। जैसे ही राशन डीलरों को नियमों में कुछ राहत दी गई तो उन्होंने इन्हीं लोगों के हिस्से के गेहूं को हड़प लिया।
दूसरे जिलों के उपभोक्ताओं के भी यहां उठा लिए गए गेहूं
जिले में ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर जैसलमेर, अजमेर सहित अन्य जिलों के उपभोक्ताओं के गेहूं भी यहां के डीलरों ने उठा लिए हैं। ऐसे में इन डीलरों के खिलाफ थानों में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इसी तरह अनुपस्थित उपभोक्ताओं के हिस्से का गेहूं उठाने में भी कई डीलरों ने कसर नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा रहा कि जिले में बड़ी मात्रा में गरीब के हिस्से का गेहूं कालाबाजारी में गया है।
अपात्रों की सूचना देंगे राशन डीलर

रसद विभाग ने अब राशन डीलरों से ऐसे लोगों की सूची मांगी है जो खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र की श्रेणी में हैं। राशन डीलरों को 12 मई तक यह सूची अपने क्षेत्र के रसद इंस्पेक्टर को देनी होगी। जिले में बड़ी संख्या में अपात्रों के नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ गए थे। अब ऐसे ही नाम हटाने की तैयारी चल रही है।
करीब 2 हजार राशन कार्ड ऐसे हैं जो काफी समय से राशन लेने नहीं पहुंच रहे थे और उनका गेहूं लॉकडाउन के दौरान वितरित हो गया। ऐसे में अब जांच करवा रहे हैं कि कहीं यह गेहूं राशन डीलर ने तो नहीं उठा लिया।
आलोक झारवाल, डीएसओ, झालावाड़



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

25 गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना सैंपल

चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को सीएचसी पर 25 गर्भवती महिलाओं के कोरोना सेम्पल लिए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि सर्वे के दौरान कस्बे के सभी वार्डों में ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिनकी मई व जून माह में डिलीवरी होने वाली है।

ऐसी 25 महिलाओं के शनिवार को सेम्पल लिए गए। बीसीएमओ डॉ. भरत मीना ने बताया कि कस्बे में अब रैंडम सेंपलिंग की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। जिसके तहत कोरोना डयूटी में लगे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बच्चों से दूर रहती हैं ये मांएं, क्योंकि कोरोना को हराना है

मां एक अनुभूति, एक विश्वास, एक रिश्ता नितांत अपना सा। गर्भ में अबोली नाजुक आहट से लेकर नवागत के गुलाबी अवतरण तक, मासूम किलकारियों से लेकर कड़वे निर्मम बोलों तक, आंगन की फुदकन से लेकर नीड़ से सरसराते हुए उड़ जाने तक, मां मातृत्व की कितनी परिभाषाएं रचती है।
कवयित्री स्मृति की मां को समर्पित इन शब्दों को हमारे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी डॉक्टर व एएनएम मां ओ ने चरित्रार्थ किया है। कोरोना वायरस जैसी महामारी में स्वयं के संक्रमित होने की परवाह नहीं करते हुए अपने बच्चों की सुरक्षा के उचित कदम उठाए। साथ ही आमजन को बचाने को भी इस महामारी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। चाहे अस्पताल में मरीजों को इलाज करना हो या संक्रमित हॉट स्पॉट में जाकर सैंपलिंग करनी हो, हर कार्य को निर्भीक होकर अंजाम दे रही है। इनमें कुछ मां तो ऐसी हैं, जिन्हें मैटरनिटी लीव पर जाना था, लेकिन वे कोरोना से बचाने में लगी हुई है। हालांकि उनको अपने होने वाली संतान की फिक्र है और कोरोना मरीजों की भी।
बच्ची संक्रमित नहीं हो, इसलिए दादा के पास छोड़ा जिला जनाना अस्पताल में गायनिक विभाग में कार्यरत रेजिडेंट डॉ. मनीषा ने बताया कि उनकी छह साल की बेटी है। उनकी ड्यूटी कोविड-19 में भी लगी है। पिछले डेढ़ महीने से लगातार कोरोना मरीज व आने वाले गर्भवती महिलाओं के बीच रहकर उनका इलाज कर रही है। पहले बेटी साथ रहती थी, लेकिन स्वयं से बेटी संक्रमित नहीं हो जाए, इसलिए उसे अपने दादा और पापा के पास कोटा में छोड़ रखा है। रोज रात को अपनी बेटी से फोन पर वाॅयस या वीडियो कॉलिंग से बात करती है। बच्ची मम्मी के पास आने की जिद करती है, लेकिन समझाने पर वह समझ जाती है। ऐसे में बच्ची की सुरक्षा की और इधर लगातार मरीजों का इलाज कर सेवाएं दे रही हैं।
8 माह का गर्भ फिर भी संक्रमित क्षेत्र में दे रही सेवाएं

असनावर सीएचसी में किरण शेरावत स्टाफ नर्स को आठ माह का गर्भ है। उनको इस समय मैटरनिटी लीव पर होना चाहिए। उनको अपनी होने वाली संतान की फ्रिक भी है, लेकिन साथ ही मरीजों की भी। कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। संक्रमित क्षेत्रों में जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग और डोर टू डोर सर्वे कार्य को अंजाम दे रही है। परिवार जनों ने उनको कई बार छुट्‌टी लेने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने कर्म को प्राथमिकता दी।
बच्चे व परिवार सुरक्षित रहे इसलिए दूसरे रूम रहती हैं

कोविड-19 में सेवाए दे रही विधि वर्मा के 2 साल की और सीमा सोनी के 5 साल का बेबी है। ये दोनों महिलाएं बार्डर पर आने वाले मजदूरों व बसों में आने वाले राहगीरों की स्क्रीनिंग करती है। इसके अलावा वार्ड में ड्यूटी लगने पर संक्रमित एरिया में जाकर डोर टू डोर सर्वे भी कर रही है, लेकिन स्वयं बच्चे व परिवार संक्रमित नहीं हो, इसके लिए घर के बाहर वाले रूम में रहती हैं। वहीं खाना और सोना होता है। बच्चों को स्वयं के पास नहीं आने देती है। इससे दुखी भी होती है, लेकिन सुरक्षा के लिए उनको दूर रखती है। दोनों कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These mothers stay away from children, because they have to defeat the corona




india news

करवर: टापरी में आग से सामान राख

पीपरवाला गांव में एक खेत में बनी टापरी में अचानक आग लगने से घरेलू और कृषि सामान जल गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद मीना ने बताया कि पीपरवाला निवासी लड्डूलाल मीणा खेत पर टापरी बनाकर रहता था। शनिवार को अचानक आग लगने से सिंचाई के पाइप, बिजली स्टार्टर, 5 ट्रॉली भूसा, बिस्तर, खाने-पीने के सामान जल गए। सूचना पर खजूरा पटवारी सुमन पॉटर और करवर पुलिस मौके पर पहुंची। पर्चा बयान लेकर मौका रिपोर्ट बनाई। उधर, सरपंच रेशम बाई ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर राहत देने की मांग की है।
हस्तिनापुर के पास जले सफेदे के कई पेड़
केशवरायपाटन. कोटा-लालसोट मेगा हाईवे किनारे हस्तिनापुर से अरनेठा के बीच आग लगने से कई सफेदे के पेड़ जल गए। सूचना पर वन विभाग कर्मचारियों ने पहुंचकर अपने सीमित संसाधनाें से आग बुझाने का प्रयास किया। कापरेन से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वन अधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। पास के खेतों में किसान इन दिनों गेहूं की नोलाइयों में आग लगा रहे हैं, जिससे पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाखेरी का युवक कोटा में आया कोरोना पाॅजिटिव, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

लाखेरी का युवक कोटा में कोरोना पॉजिटिव आया है। गनीमत रही कि युवक की बूंदी से जुड़ी ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई। इसके बाद प्रशासन काे राहत महसूस हुई। युवक के कोरोना पाॅजिटिव आने की सूचना पर पुलिस व मेडिकल टीमें अलर्ट हो गई। उसके परिवार को जरूरी हिदायतों के साथ होम आइसोलेट कर दिया गया है। पुलिस ने उसके व परिजनों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच शुरू की, पर कोई खास हिस्ट्री सामने नहीं आई। युवक तीन माह से लाखेरी नहीं आया था। युवक के परिजनों की भी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली गई। ये लोग भी उसके संपर्क में नहीं आए थे। हालांकि परिजनों के झालावाड़ जाकर लौटने की जानकारी मिली है। स्थानीय लोग कोविड-19 कंट्रोल रूम पर युवक के परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच करवाने, परिजनों-परिचितों को होम आइसाेलेशन में रखने की मांग करते रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी

कस्बे के भाटीहाला मोहल्ले में शुक्रवार रात चोर किराने की दुकान का ताला तोड़ 7 हजार रुपएसामान ले गए। जाते समय दुकान के गल्ला को दुकान से दूर बगीची के पास फेंक गए। इस मोहल्ले में दिव्यांग रामदेव लकड़ी की केबिन में किराने की दुकान चलाता है। शुक्रवार को लॉकडाउन की ढील खत्म होने के साथ ही 3 बजे दुकान को बंद कर गया था। शनिवार सुबह 7 बजे वो कोई जरूरत की चीज निकालने के लिए दुकान आया तो ताला टूटा हुआ एवं कुंदी लगी नजर आई। रामदेव ने बताया कि चोर दुकान से वाशिंग पावडर की थैलियां, साबुन, चाय, गल्ले में पड़ी रेजगारी, 7 हजार रुपए ले गए और गल्ले को बगीची के पास फेंक गए। एएसआई खेमराज मीना ने मुआयना कर जांच शुरू की। विदित रहे जजावर में 4 मई की रात को भी लंबी पीपल के भैरुजी के स्थान पर लगी दानपेटी का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी ले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नाता प्रथा का झगड़ा, खूनी संघर्ष टला

पुलिस ने समय रहते शनिवार को दो पक्षों में होने वाले खूनी संघर्ष को टाल दिया। दोनों पक्षों के 28 लोगों काे शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। बटवाडिया की टेक पर नाता प्रथा के झगड़े को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इनमें झगड़ा होने से पूर्व ही पुलिस को सूचना मिल गई। इस पर सीआई रामलाल मीना, एएसआई खेमराज मीना मय जाब्ते व महिला पुलिस को साथ लेकर पहुंचे और झगड़े को टाल दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की 16 महिलाओं सहित 28 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। दो पिकअप, 3 बाइक व लोहे के पाइप, लाठियां, पत्थर जब्त किए। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों के दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। इसको लेकर शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सीआई रामलाल मीना ने बताया एक पक्ष के दारासिंह व दूसरे पक्ष के जगदीश के बीच नाते के झगड़े के फैसले को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने एक पक्ष के 19 व दूसरे पक्ष के 9 जनों को गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नयागांव में विवाहिता ने फांसी लगाई

नयागांव निवासी विवाहिता 21 वर्षीया उमाकुमारी गाैड़ ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक खुदकुशी करने से परिवार सकते में आगया। तीन साल पहले ब्याही गई महिला के आत्महत्या करने के कारणाें की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि नयागांव निवासी उमाकुमारी पत्नी दिनेश गौड़ ने शनिवार सुबह कमरे के अंदर से कुंदी बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी नामा व एसडीएम अभिषेक चारण घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच एसडीएम चारण कर रहे है। विवाहिता की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चंबल से राेज आ रहा है 20 एमएलडी पानी, फिर भी प्यास बुझाने के लिए काटनी पड़ रही बिजली

गर्मी बढ़ने के साथ पानी की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन गर्मी से पहले शहर को जितना पानी मिल रहा था, उतना ही पानी अभी आ रहा है। चंबल से पानी आने के बाद शहर में पेयजल व्यवस्था सुधारनी चाहिए, लेकिन सप्लाई व्यवस्था और गड़बड़ा रही है।
हर 3-4 दिन में शहर के किसी एक हिस्से की सप्लाई को काटा जा रहा है। रखरखाव के नाम पर बिजली कटाैती से व्यवस्था और चरमरा जाती है। इसका सीधा असर पानी के समयचक्र पर पड़ रहा है। देरी से हो रही सप्लाई के कारण आमजन परेशान हाे रहा है। शहर के कई हिस्सों में पर्याप्त पानी नहीं आने से टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार शहर को चंबल से प्रतिदिन 20 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। फ्लो मीटर नहीं होने से यह कह पाना मुश्किल है कि वास्तव में कितना पानी आ रहा है, क्योंकि जो पानी आ रहा है, उससे डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। पहले 14 टंकियां भर रहे थे, अब 20 टंकियां भरी जा रही है। इसी के कारण हर 3-4 दिन में सप्लाई काटनी पड़ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ गई है।

कर्मचारी सो गया, नहीं भर पाई टंकी

कर्मचारी की लापरवाही के कारण शुक्रवार रात की मालीपाड़ी की टंकी नहीं भर पाई। इससे शनिवार को पुरोहित गली, सोत्यापाड़ा, कालामहलों की गली, आचार्य गली में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। जिस कर्मचारी को टंकी भरने के लिए रखा हुआ था, उसकी लापरवाही से टंकी रात के समय नहीं भर पाई। अधिकारियों ने कर्मचारी को हटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसई को पत्र भेजा है।
कंटीजेंसी प्लान तैयार
नगर परिषद द्वारा शहर में पेयजल संकट के हालात से निबटने के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार किया है। आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों से सप्लाई की जा सकेगी। यहां तक कि सप्लाई में टेक्निकल फाल्ट आता है तो भी शहर में टैंकर से सप्लाई की जाएगी।

कंटीजेंसी प्लान तैयार कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर शहर में टैंकर चलाए जा सकेंगे। बिजली व्यवधान से भी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर असर पड़ता है।
-अरुणेश शर्मा, कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बूंदी वालों की वर्किंग बहुत अच्छी

जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बूंदी जिले को अब तक कोरोना मुक्त रहते हुए ग्रीन जोन में बने रहने के लिए शाबाशी दी है। बूंदी मॉडल की सराहना की है। उन्होंने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि बूंदी वालों की वर्किंग बहुत अच्छी-आमजन की भूमिका सराहनीय है। आगे भी इसी तरह डटकर हमें कोरोना को हराना है। थकना नहीं है। इस लड़ाई को सब मिलकर जीतेंगे, ऐसा पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कोई भूखा नहीं रहे, यह ध्यान रखना है। कहीं से भी कोई भी जरूरतमंद भोजन के लिए आए तो उसको आवश्यक राशन सामग्री-भोजन अवश्य मिले। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने की ओर है। ग्रीन जोन में उद्योग व्यवसाय आरंभ हो चुके हैं। ऐसे में श्रमिकों का पलायन सही नहीं होगा। जलसंकट पर कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने बताया कि कंटींजेसी प्लान के तहत पानी भेजने की तैयारी कर ली गई है। एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान 8000 वाहन जब्त किए गए, जिन्हें अब धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है। 10 लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया। कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान में सर्वाधिक राशन वितरण 90.93 प्रतिशत बूंदी में हुआ है। जरूरतमंदाें के लिए पहले ही सभी जरूरी सामान युक्त किट दिए जा चुके हैं। सूखे राशन किट भी दे रहे हैं। सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि नरेगा में जिले में अच्छी प्रगति है। राज्य में पहला परिवार बूंदी जिले से है, जिसने 100 दिन का रोजगार कर आवास बनाया है।
कोविड 19-जांच में 531 सैंपल निगेटिव
सीएमएचओ डाॅ. जीएल मीणा ने बताया कि अब तक 568 सैंपल लिए गए है। इनमें 9 सैंपल रिजेक्ट होने के बाद 531 सैंपल निगेटिव आ चुके है। 28 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। उन्होंने बताया शनिवार को 12 सैंपल लिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सभी तरह की दुकानाें काे खुलवाने की दी जाए अनुमति

कस्बे के लगभग सभी काेराेना संक्रमिताें की रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद अब व्यापारिक संगठनाें ने भी प्रशासन से पूरे बाजार काे खाेलने की मांग तेज कर दी है।

पिछले दिनाें से लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए तथा लाेगाें की जरुरताें काे हवाला देते हुए व्यापार संगठनाें ने क्रमबद्ध तरीके से सभी तरह की दुकानोंकाे खाेलने की मांग की है।

शनिवार काे व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल आर्य व महामंत्री डाॅ. शैलेन्द्र, व्यापार महासंघ संरक्षक रविकांत गाेयल, रिटेल कपड़ा संघ के घनश्याम मित्तल, महामंत्री ओमप्रकाश लहचाेरा, खेमचंद, मुकेश, फर्नीचर एसाेसिएशन के अनिल शर्मा, इलेक्ट्रीकल एसाेसिएशन के भूषण शर्मा आदि ने प्रशासनिक अधिकारियाें काे ज्ञापन दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

तालेड़ा नदी का पानी हो रहा दूषित, संक्रमण का खतरा

कस्बे व अकतासा कस्बे के मध्य निकल रही तालेड़ा नदी में अस्पताल के अपशिष्ट के ढेर डले होेने से संक्रमण के खतरे को लेकर शनिवार को कस्बेवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
क्षत्रिय खटीक महासभा के तरुण खरेड़िया व समाजसेवी हेमपाल राठौर ने एसडीएम से कहा कि नदी में मेडिकल अपशिष्ट के ढेर से होने वाले संक्रमण से गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा गया है। तालेड़ा व अकतासा कस्बे की तमाम गंदगी नदी किनारे जमा होने से नदी का पानी संक्रमित होने लगा है। नदी का पानी नागरिकों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है। नदी किनारे जुड़े 6 गांव के ग्रामीण नदी के पानी को पीने के रूप में काम में ले रहे हैं। नदी के पानी में शामिल हो रहे अस्पताल के अपशिष्ट के संक्रमण से कभी भी कोई खतरा हो सकता है। भाजपा कार्यकर्ता मोहित बिरला ने नदी का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल किया। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पदनाम परिवर्तित कर कोरोना योद्धा नर्सेज को पुरस्कृत किया जाए

पदनाम परिवर्तित कर कोरोना योद्धा नर्सेज को पुरस्कृत करने की मांग को लेकर राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन भामसं के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इन योद्धाओं का मनोबल बनाए रखने के लिए 12 मई को नर्सेज दिवस पर नर्स द्वितीय का पद नाम नर्सिंग ऑफिसर, नर्स प्रथम का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम लेक्चरर इन नर्सिंग और नर्सिंग अधीक्षक का पदनाम प्रिंसिपल इन नर्सिंग करके पुरस्कृत किया जाए।
देई में भी दिया ज्ञापन

उपतहसील कार्यालय में देई यूनियन की ओर से नायब तहसीलदार राधेश्याम नागर को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग कर्मचारियों ने पदनाम केंद्र के अनुरूप करने की मांग की।
नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड प्रथम-सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स को व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर (नर्सिंग स्कूल) सहायक प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर (नर्सिंग कॉलेज) को चीफ नर्सिग ऑफिसर पदनाम करने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बहनें भी नहीं आ पाई, हो गई शादी

न बैंड बजा, न शहनाई, हो गई शादी। ऐसी एक शादी वार्ड 18 शिवाजी कॉलोनी में हुई। जिसमें वर-वधु पक्ष के 5-5 जने शामिल हुए।
शिवाजी कॉलोनी निवासी छोटीपड़ाप मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक दशरथलाल मीणा ने एसडीएम की स्वीकृति से अपनी पुत्री सुमित्रा की शादी इंद्रगढ़ के मुकेश मीणा के साथ करवाई। इसमें एसडीएम के स्वीकृति आदेशानुसार पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन किया। विवाहस्थल निजी आवास पर सेनेटराइजर व मास्क की व्यवस्था की गई थी। विवाह में दूल्हा सहित 5 बराती शामिल हुए। जिनमें दूल्हा मुकेश व इसके पिता पन्नालाल, मां पार्वती, भाई लोकेश व शिक्षक बलराम मीणा शामिल है। इधर, दुल्हन पक्ष की ओर से दुल्हन सुमित्रा, इसके पिता दशरथलाल मीना, मां सोभागीदेवी, पुत्र हिमांशु व पं. राधेश्याम शर्मा शामिल थे। पं. राधेश्याम ने दूल्हा-दुल्हन की वैदिक मंत्रोचार के साथ फेरों की रस्म करवा कर विवाह करवाया। दुल्हन की दोनों सगी बहनें कविता व गायत्री रावतभाटा व उदयपुर में होने से लॉकडाउन के चलते विवाह समारोह में नहीं पहुंच सकी। उन्होंने वीडियो कॉलिंग से ही अपने बहन काे आशीर्वाद दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि शादी में शामिल नहीं होने का मलाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even sisters could not come, got married




india news

आदमपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चार दिन पहले लगाया गया था कर्फ्यू

उपखंड क्षेत्र में पिछले 4 दिन से जीरो मोबिलिटी है। यह कर्फ्यू गुम्मट गैरत खेल क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के चलते लगाया गया है जो लगभग पूरे बाड़ी शहर में प्रभावी है। दूसरी ओर आदमपुर गांव में मिले कोरोना मरीज के कारण आदमपुर गांव के 1 किलोमीटर क्षेत्र भी कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसमें छोटे-बड़े करीब 10 गांव शामिल हैं।

पिछले 4 दिन से जारी कर्फ्यू के चलते बसेड़ी रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी भी नहीं खुली है, जबकि वह कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से बाहर है, जिसके चलते जहां फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए वहीं सब्जी विक्रेताओं ने भी कीमतें बढ़ा दी हैं। गलियों में ढकेल लेकर आने वाले बेंडर्स भी लोगों से सब्जी के मनमाने दाम वसूल रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। दूसरी ओर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की भी किल्लत होने लगी है।

इस मामले को लेकर उपखंड प्रशासन का कहना है कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए दूध वितरण करने वाले लोगों को पास जारी किए हैं, वहीं सब्जी की ढकेल कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में लगाई गई है। राशन सामग्री के लिए एक वाहन रवि कुमार एवं गौरी शंकर को अनुमति दी है जो लोगों को सप्लाई पहुंचा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिस शहर में 250 से अधिक ठेल-ढकेल और दुकानदार सब्जी की आपूर्ति करते थे, अब उस शहर में एक वार्ड में केवल एक बेंडर्स स्वीकृत किया है। वहीं राशन सामग्री के लिए भी एक ही वाहन स्वीकृत है। ऐसे में लोगों को अपनी जरूरत की चीजें कितनी और कैसे मिल रही होंगी, यह अंदाजा स्वत: ही लगाा जा सकता है।
इनका कहना है
हमने आवश्यकता अनुसार व्यवस्था कर दी हैं। इसके बावजूद यदि कोई समस्या आती है तो इसका समाधान किया जाएगा।
बृजेश मंगल, एसडीएम बाड़ी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मंडी में खुली नीलामी बंद होने से एक हजार किसान अटके

कृषि उपज उचित मूल्य पर बेचने की आस में किसानों ने कृषि उपज मंडी में रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन किसानों को उपज को सस्ते दाम पर बेचना पड़ रहा है। कृषि मंडी में एक हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन कृषि जिंस को बेचने के लिए खुली नीलामी में हो चुका है। हाल ही में कृषक कल्याण कर के विरोध में व्यापारियों के मंडी नीलामी प्रकिया में भाग नहीं लेने से किसानों को अपनी जिंस को खुली नीलामी में बेचने से रह गए। मंडी में पहले ही एक दिन में दो पारियों में सिर्फ चालीस ट्रॉली माल की खरीद हो रही है। बंद से अब दो दिन पहले आने वाला नम्बर दो दिन पीछे चला गया और अब कितना पीछे जाएगा, यह तो विरोध बंद होने के बाद ही पता चलेगा। किसान जिंस को बाहर बेचने पर मजबूर हो चुके है। किसानों ने कृषि उपज मंडी में नीलामी प्रकिया शुरू करवाने की मांग की है। उधर, कृषि उपज मंडी सचिव नरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि जो व्यापारी बिना लाइसेंस माल खरीद रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। किसानों के माल की तुलाई मंडी शुरू होने पर ही होगी। मंडी के बाहर खरीद के लिए व्यापारियों द्वारा सीधे खरीद का लाइसेंस ले रखा है। जिसका टैक्स व्यापारियों द्वारा चुकाना पडे़गा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अब तक 10 हजार 244 लोग हुए लाभान्वित

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है। इस मोबाइल ओपीडी सुविधा से कंटेन्मेंट जोन तथा अन्य प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है।

उन्होनें बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है. धौलपुर जिले के 6 उपखंडों में वर्तमान में 11मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन संचालित की जा रही है.जिनमे गत 23 तारीख से शुरू हुए मोबाइल ओपीडी सुविधा के दौरान प्रारम्भ में 6 मोबाइल ओपीडी संचालित थी। जिन्हें बढ़ाकर 11 कर दिया है। मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से शहरी क्षेत्रा और सभी उपखण्डों में विभिन्न स्थलों पर लोगों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं।

इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर रहे हैं.अब तक जिले में कुल 10 हजार 244 लोगों को निःशुल्क जाँच व उपचार की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। उन्होनें सीएमएचओ को निर्देश दिए है कि अधिक से अधिक लोगों तक मोबाइल ओपीडी सुविधा का लाभ पहुंचना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिंगाेनिया में एसडीएम के दखल के बाद शुरू हुई तुलाई

हिंगोनिया में तिलम संघ खरीद केंद्र में शामिल दो ग्राम पंचायतों के किसानों के गेहूं की तुलाई स्थानीय एफसीआई खरीद केंद्र पर एसडीएम के दखल के बाद हो सकी। कस्बे के कृषि मंडी में एफसीआई का गेहूं खरीद केंद्र संचालित है। हिंगोनिया केंद्र में शामिल चरडाना व बलकासा के किसानों के चार दिन बाद भी तुलाई नहीं की गई। शनिवार को भी क्वालिटी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने तुलाई करने से इनकार कर दिया। किसानों ने केपाटन एसडीएम को शिकायत की। बाद में एसडीएम अभिषेक चारण व तहसीलदार प्रमोदकुमार ने अाकर एफसीआई अधिकारियों से चर्चा के बाद तुलाई शुरू करवाई। एसडीएम चारण ने कहा कि हिंगोनिया खरीद केंद्र पर कई तरह की शिकायतें मिली थी। अब दोनों पंचायतों के टोकनधारी किसानों के गेहूं की तुलाई कापरेन मंडी में एफसीआई खरीद केंद्र पर करवाई जा रही हैं। 12 मई के बाद हिंगोनिया में व्यवस्था में सुधार के बाद पुनः दोनों ग्राम पंचायतों के किसानों को वापस हिंगोनिया भेज दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

किसान कल्याण कोष के नाम पर लगाए 2प्रतिशत मंडी टैक्स की खिलाफत तेज

राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण काेष के नाम पर बढ़ाए गए 2 प्रतिशत मंडी टैक्स को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा और विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में कलेक्टर काे राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार का यह निर्णय इस मुश्किल दौर में खाद्य पदार्थ व्यापारियों के लिए घातक साबित होगा। राज्य में गेहूं, चना, सरसों सरप्लस है। सरसों का तेल-चने की दाल बनकर बाहर जाती है, जिससे किसानों को उपज का अच्छा दाम मिलता है। कृषि जिंस पर दो फीसदी टैक्स लगाने से किसान को अपनी जिंस का दाम कम मिलेगा, उद्योगों को भी इसका भार वहन करना पड़ेगा। बाहर जाने वाले माल का मुनाफा खत्म हो जाएगा, मिलें बंद हो जाएगी-बेरोजगारी बढ़ेगी। मप्र-गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पहले से ही मंडी टैक्स ज्यादा है। प्रदेश में कृषि जिंस पर अभी तक 1.60 प्रतिशत मंदी शुल्क लगता है। अब 2 प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर 3.60 प्रतिशत करने का सीधा असर आमजन पर पड़ेगा। इस दाैरान गोपाल पचेरवाल, योगेंद्र शृंगी, लक्ष्मणसिंह हाड़ा, सुरेश अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, तेजनारायण दुबे, शिशुपाल मीणा, संपत जैन, पवन चौहान, महावीर खंगार, राधेश्याम गुर्जर, शशि शर्मा साथ रहे। बाद में विधायक अशोक डोगरा के निवास पर हुई बैठक में टैक्स को वापस नहीं लेने पर लॉकडाउन के बाद जिलास्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया। यह जानकारी प्रवक्ता मनीष पाटनी ने दी।
सरकार द्वारा कृषि जिंस पर लगाए गए दो फीसदी किसान मंडी टैक्स का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा के नेतृत्व में उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार मोहनलाल खटीक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालिका चेयरमैन मुकेश मीणा, वाइस चेयरमैन रमेश गोस्वामी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा, राजेंद्र पाटनी, विष्णु शृंगी, अंबरीश व्यास, दिनेश खारोल, अशोक चौरसिया, सत्यनारायण मेघवाल, शिवशंकर उपाध्याय, छीतरलाल गुर्जर, वीरेंद्रसिंह हाडा, संतोष शृंगी मौजूद रहे।
भाजपाइयों ने 2 प्रतिशत मंडी टैक्स बढ़ाने को अनुचित बता इसका विरोध कर राज्यपाल के नाम करवर उपतहसील में रीडर शीशराम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल, कजोड़ीलाल प्रजापति, करवर व्यापार मंडल महामंत्री मदन नागर, पवन तिवारी, बृजेश तिवारी, रेखराज नागर, आंतरदा सरपंच मेघराज गुर्जर, देवीशंकर बड़गुर्जर, बाबूलाल कोली, हरिप्रसाद नागर, दिनेश जिंदल, मोनू जैन, नवलकिशोर शर्मा मौजूद थे।
हिंडाैली मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कृषक कल्याण शुल्क को स्थगित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि टैक्स बढ़ाने से मंडियों में व्यापार ठप हो गया है। जिंसों के भाव पहले से भी गिर गए हैं। कृषक कल्याण शुल्क स्थगित कर मंडियों में कृषि जिंसों के व्यापार को सुचारू कर किसानों को जिंसों का उचित मूल्य दिलवाया जाए। ज्ञापन में टोंक जिले में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, महावीर बरमुंडा, बृजराजसिंह राजावत, मनीष जैन, रामेश्वर वर्मा, उपसरपंच ईश्वर सैनी, प्रभुलाल राव शामिल थे।
केशवरायपाटन. कृषि जिंस पर मंडी टैक्स बढ़ाने को लेकर भाजपा शहर और ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में शहर और ग्रामीण अध्यक्ष भगवान मलिक, गोपाल नागर, मदन पचेरवाल, श्रीनाथ गुप्ता, राजेश सैनी, राकेश प्रजापत, दौलत गुर्जर, पार्षद रामसिंह गुर्जर, युमो नेता शुभम शर्मा, आशीष गौतम शामिल रहे।
तहसील कार्यालय में शनिवार को भाजपा शहर और ग्रामीण मंडल की ओर से तहसीलदार नरेंद्रसिंह को राजस्थान के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष धन्नालाल सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीर जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी प्रह्लाद महावर, सूरजमल सैनी, नवीन राठौर, मुकेश पारीक, राधेश्याम सैनी, हेमराज गौतम, अशोक वर्मा, सूरजमल मीणा, श्याम दीक्षित, हनुमान सैनी, मोतीलाल मीणा मौजूद रहे।
भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने किसानों से कर वसूली के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। बसोली भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोमानी, किसान मोर्चा के कैलाश गौतम, महावीर शर्मा, महावीर मीणा, गौतम शर्मा, लालचंद सैनी, हेमराज सैनी, भीमराजसिंह मौजूद रहे।
कृषि जिंस पर कर लगाने के खिलाफ नमाना मंडल भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिवराज पूनिया, मंडल महामंत्री हंसराज योगी, महामंत्री अमरजीतसिंह, मंडल मंत्री गौरीशंकर पाराशर, मंत्री लखविंदरसिंह, जुगराज गुर्जर, शोजीलाल मीणा, सुरेश राठौर, सोहनलाल मीणा ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नमाना थानाप्रभारी कौशल्या गालव दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khilafat against 2 percent market tax imposed in the name of Farmers Welfare Fund




india news

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया

लाॅक डाउन के चलते गांव नगंला बंध सैधली में प्रशासन की माैजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए विदाई के बाद दुल्हा-दुल्हन सहित मौके पर मौजूद लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण कराया गया।

राउमावि सैधली संस्था प्रधान निरजंन लाल पाण्डे ने बताया कि गांव नंगला बंध, सैंधली निवासी बाबूलाल माली की 23 वर्षीय पुत्री रिंको सैनी की शादी जिला अलवर के कस्बा तिजारा निवासी 24 वर्षीय महेश कुमार के साथ प्रशासन की अनुमति के बाद सोशल डिस्टंस पालना करते हुए पंडित द्वारा सम्पन्न कराई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ग्राम पंचायत ने सफाईकर्मियों काे नहीं किया कार्य का भुगतान

कोरोना संकट के दौरान कस्बे की सफाई व्यवस्था पर लॉकडाउन लग गया है। ग्राम पंचायत के पास फंड की व्यवस्था नहीं होने के कारण सफाई कर्मियों का भुगतान अटक गया है।

भुगतान नहीं होने की वजह से सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य रोक दिया गया है। जिससे कस्बे के सार्वजनिक स्थलों सहित मुख्य बाजार एवं कई मोहल्लों की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। जगह-जगह खुले में कूड़े कचरे के ढेर लगने से गंदगी फैल रही है। ऐसे में कस्बे वासियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कूड़े-कचरे के ढेर लगने से मक्खी मच्छरों के पनपने से गर्मी के सीजन में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत के द्वारा पिछले 5 वर्ष से कस्बे में सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था कराई जा रही थी। लेकिन इस बार स्थानीय पंचायत का चुनाव नहीं होने एवं कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन लगने के बाद ग्राम पंचायत संसाधन एवं बजट की कमी से जूझ रही है ऐसे में सफाई कर्मचारियों को मासिक भुगतान नहीं होने के कारण सफाई व्यवस्था रोक दी गई है।

ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों को भुगतान करने के लिए न तो निजी आय में फंड बचा है और ना ही अन्य मदों में। जिसके चलते सफाई श्रमिकों को भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उधर लॉक डाउन में सफाई श्रमिकों को ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से सफाई कर्मियों को घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। सफाई कार्य का भुगतान नहीं होने से परेशान सफाई कर्मियों के द्वारा मजबूरन सफाई कार्य रोक दिया गया है। ऐसे में सफाई के अभाव में कस्बे के बाजारों सहित कई मोहल्ले कूड़ा कचरा फैलने से गंदगी की चपेट में आ गए हैं।

लॉक डाउन में नए ठेके नहीं होने से भुगतान रुका

सरपंच स्नेहलता परमार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निजी आय से साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन से ग्राम पंचायत को निजी आय देने वाले सब्जी हाट से लेकर, तहबाजारी आदि ठेके नहीं होने की वजह से पंचायत को आय प्राप्त नहीं हुई। ऐसी स्थिति में सफाई कर्मियों को मार्च एवं अप्रैल के माह का भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने उपखंड मुख्यालय के बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थी। सरपंच स्नेहलता ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी राम बोल गुर्जर से सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बाइक फिसलने से बेटी की मौत, पिता घायल

हिंडाैली क्षेत्र में एनएच-52 पर बाइक से फिसलकर एक किशाेरी घायल हो गई, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि चतरगंज निवासी 15 वर्षीया पार्वती गुर्जर पुत्री भंवरलाल गुर्जर की दुर्घटना में मौत हो गई। भंवरलाल अपनी इस बेटी को बाइक पर बैठाकर चतरगंज से हिंडाैली की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देरशाम को गैस गोदाम के पास बाइक फिसलकर गिर गई, जिससे पिता और पुत्री दोनों घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देररात को पार्वती की मौत हो गई। पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि एनएच 52 पर जगह-जगह हाईवे कंपनी द्वारा पुनर्निर्माण के लिए लाइनें खोद रखी है, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पूजा का वक्त बढ़ा दिया, महामृत्युंजय से लेकर सारे मंत्रों का जाप कर लेती हैं, आखिर मां हैं वो

वो शादीशुदा है, बच्चे हैं, हाइली एजुकेटेड हैं, अमेरिका रहती है, सब जानती है...पर मां तो मां है, मन कहां मानता है, रातों को सो नहीं पाती। बिटिया और नाती-नातिन के बारे में सोचती रहती हैं। पूजा का वक्त भी बढ़ा दिया है।
महामृत्युंजय, हनुमानाष्टक, दुर्गा कवच से लेकर कभी ना पढ़े मंत्रों का भी जाप कर लेती हैं, दो-दो बार, आखिर वो मां हैं। जब अमेरिका में दिन होता है, बूंदी में तब रात होती है, आधी रात को मां दो-दो घंटे बिटिया को नसीहतें देती रहती हैं। कोरोना को लेकर अमेरिका से आने वाली हर खबर मां की मां की नींद उड़ा देती है। न्यू कॉलोनी की विभा माथुर पीजी कॉलेज में एचओडी से रिटायर्ड हैं। बिटिया परिवार के साथ अमेरिका के शिकागो शहर में सेटल हैं। शिकागो का डाउनटाउन कोरोना से इफेक्टेड है। एक साल विभाजी पति एडवोकेट राजकुमार माथुर के साथ बिटिया से मिलने अमेरिका चली जाती हैं तो अगले साल बिटिया बूंदी आ जाती है। इस बार बिटिया को आना था, पर वहां भी लॉकडाउन है। मां को फिक्र सताती रहती है, जब भी वीडियो कॉलिंग-फोन पर बात होती है तो भारतीय मां की तरह नसीहतों का पिटारा खुल जाता है। पत्ता गोभी, पालक अवाइड करना, तेल, चीनी, नमक एडवांस में लेकर रख लेना, रेस्टोरेंट में मत जाना, मास्क लगाकर रहना। बिटिया प्रीति दूरदर्शन में एंकर रह चुकी है। सेन फ्रांसिस्को में हिंदी रेडियो में एंकर रही, अभी शिकागो में ऑनलाइन एंकरिंग कर रही है। विभाजी कहती हैं, मेरे बस में बस पूजा है, ईश्वर पर भरोसा है बस।

मदर्स-डे स्पेशल... अमेरिका और रूस से आने वाली हर खबर पर रहती है नजर

मां को कहती हूं, फिक्र मत कर, पर वो कहां मानती: प्रीति ने भास्कर को बताया कि शिकागो में भी कोरोना फैला है, खासकर डाउन टाउन में। रेस्टोरेंट्स, मॉल, सिनेमा हॉल, पब, बार सब बंद हैं। कुछ इंडियंस स्टोर्स, कुकिंग और जरूरी सामान की शॉप्स ही खुली हैं। वीजा सस्पेंड है, लगता नहीं कि एक-डेढ़ साल इंडिया आ भी पाएंगे। मां हमारे लिए काफी चिंतित रहती हैं, तकरीबन हर रोज बात हो जाती है। मैं कहती भी हूं, आप चिंता ना करें, पर उन्हें हर वक्त हमारी फिक्र रहती है।
सब्जी बेचकर कर रही है गुजर-बसर ताकि रूस से डॉक्टर बनकर लाैटे बेटा
मेहनत-मजदूरी कर पाई-पाई जोड़कर कर बेटे को डाॅक्टर बनाने का सपना आंखों में संजोए मां संपतबाई को रूस में फंसे बेटे सोनू सैनी के लौटने का इंतजार है। लाखेरी की संपतबाई देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर भी परेशान हैं और लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सोशल डिस्टेसिंग रखकर मास्क लगाने के लिए जागृत करती हैं। कोरोना से लोगों की मौत गरीब मां को विचलित कर देती है, लेकिन उसे विश्वास है कि मां की ममता कोरोना को अवश्य हराएगी। सब्जी खरीदने आए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग की हिदायत देना नहीं भूलती। संपतबाई के पति की बस दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। तभी से गृहस्थी का भार उन पर आ गया। वे सब्जी बेचकर गुजर-बसर कर रही है। परिवार में दो बेटी व एक छोटा बेटा है। अपने बड़े बेटे सोनू सैनी को डाॅक्टर बनाने के लिए रूस के केमेरोवो में पढ़ने भेजा।
सीआई की मां को विश्वास है कि बेटा कोरोना जंग जीतकर आएगा
तालेड़ा. जयपुर के फागी गांव में कोरोना फाइटर तालेड़ा सीआई रमेश तिवाड़ी की 70 साल की मां शांतिदेवी को विश्वास है कि मां की ममता देश में कोरोना को हराकर मानेगी। तीन माह से बेटे के इंतजार में पथराई आंखों में बेटे के घर लौटने का इंतजार है। 11 वर्ष पहले पिता की कैंसर से हुई असामयिक मौत के बाद परिवार के सबसे बड़े बेटे सीआई तिवाड़ी ही मां की देखभाल करते रहे हैं, लेकिन लाॅकडाउन के चलते 3 माह से घर नहीं जा सके। मां रोज बेटे की सलामती की दुआ मांग रही है। तिवाड़ी कोटा-बूंदी जिले की सीमा सील करके तालेड़ा क्षेत्र को संक्रमणमुक्त रखने में लगे हैं, वहीं मां शांतिदेवी, पत्नी मंजू तिवाड़ी, बेटी प्रीति-बेटे आदित्य भी कोरोना हराने में अहम भूमिका निभा रहे है। मां को वीडियो कॉल पर जल्द घर आने का दिलासा दे रहे हैं। मां अपने बेटे को कोरोना हराकर ही घर लौटने का आशीष दे रही है। सीआई कहते हैं कि मां से बड़ी दौलत इस दुनिया में कोई नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja time extended, she recites all the mantras from Mahamrityunjaya, after all she is a mother




india news

नर्सिंगकर्मी का पदनाम बदला जाए : मुरारी मीणा

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ग्रामीण मुरारी मीणा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नर्सिंगकर्मी के पदनाम को नर्सिंग आफिसर करने की मांग की है।

जिला अध्यक्ष मुरारी मीणा ने बताया कि नर्स ग्रेड द्वितीय का पदनाम नर्सिंग आफिसर, नर्स ग्रेड प्रथम का सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स का व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर स्कूल का वरिष्ठ व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर कालेज का सहायक प्रोफेसर व जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक का पदनाम चीफ नर्सिंग आफिसर करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बीच नर्सिंगकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए 12 मई को नर्सेज दिवस पर पदनाम बदलने की अनुशंसा की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राजस्थान शिक्षक संघ युवा की कार्यकारिणी गठित

राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र जाखड़ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मीणा ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश मालव की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसका कार्यकाल एक साल का रहेगा।
कार्यकारिणी में जिला संरक्षक राजमल मीणा, रामकल्याण नागर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भुवनेश मालव, अभिजीतसिंह सिसोदिया, हरिप्रकाश मेघवाल, अनवर हुसैन, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्रकुमार शर्मा, धर्मेंद्र मालव, अमित गोचर, ममता गुप्ता, विजय मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष राकेश नागर, अनिल मालव, गिरधर मीणा, उषा मालव, श्यामबिहारी मीणा, जिला संगठन महामंत्री फुरकान अली, राकेश शृंगी, चेतन मीणा, सुरेंद्र मालव, बहादुर गोचर, जिला ओपीएस प्रभारी चेतन मीणा, मनीष कुमावत, जिला सभाध्यक्ष गिरिराज गोचर, सुमन मालव, जिला महामंत्री रविंद्रसिंह हाड़ा, निर्मल वैष्णव, महावीर मीणा, हेमराज गोचर, शैलेष शर्मा, जिला सचिव प्रेमबिहारी मीणा, गोगाराम गोचर, बद्रीलाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन
मीणा, जिला प्रवक्ता भंवरसिंह मीणा, जिला संगठन मंत्री हरिओम मीणा, धर्मेंद्र चौधरी,
सुरेश नामा, जिला मंत्री विमल नागर, सोनू मेघवाल, जिला महिला मंत्री मीनाक्षी शर्मा, चित्रलेखा मीणा को मनोनीत किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

इग्नू में डिप्लाेमा व काेर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

क्षेत्रीय निदेशक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जयपुर से प्राप्त निर्देश अनुसार पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई 2020 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

क्षेत्रीय केन्द्र के परिपत्र अनुसार एमबीए, एमबीए बैंकिंग, एमएसडब्ल्यू, बीएससी पुराना पाठ्यक्रम तथा इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र शीघ्र ई-मित्र व ईग्नू की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करें।

साथ ही बीए पार्ट द्वितीय, तृतीय, एमए अंतिम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई तक बढ़ा दी गई है। अतः सम्बन्धित छात्र ई-मित्र व ईग्नू की अधिकृत वेबसाइ के माध्यम से सम्बन्धित कक्षा में आवश्यक रूप से 31 मई तक प्रवेश लें। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए अपने पूर्व के प्रवेश-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हों।

इनके प्रवेश महाविद्यालय स्तर से होंगे। डाॅ गिर्राज सिंह मीणा, समन्वयक इग्नू ने बताया गया कि क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर से प्राप्त परिपत्र अनुसार माह जून 2020 में आयोजित होने वाली सत्रीय परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नवीन तिथि के लिए इग्नू की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। अल्प समय की सूचना पर परीक्षा आयोजन संभव है। डाॅ मीणा के अनुसार सत्र् जून-जुलाई 2020 की संभावित परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र (सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर) अपने सत्रीय कार्य मूल्यांकन तैयार कर पीडीएफ फाइल बनाकर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधिकृत ई-मेल आईडी पर 31 मई से पूर्व आवश्यक रूप से प्रेषित कर दें।

सत्रीय कार्यों को अध्ययन केन्द्र पर भी जमा करने की व्यवस्था की गई है। अतः अध्ययन केन्द्र पी.जी. महाविद्यालय धौलपुर में भी सत्रीय कार्य पूर्व की भांति जमा किये जा सकते हैं। जमा कराने का समय सुबह 10 बजे से 2 के मध्य रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सेवा भारती के सदस्यों ने पिलाया काढ़ा

सेवा भारती शाखा ने शनिवार को धर्मादा धर्मशाला में डॉ. मीनाक्षी नागर एवं कंपाउंडर श्याम नागर के सानिध्य में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। यह काढ़ा मौसमी बीमारियों से बचाव एवं शरीर की इम्युनिटी बढाने में लाभकारी है।
स्काउट सचिव राजेन्द्र शर्मा, मोतीलाल मीणा तथा सेवा भारती अध्यक्ष मोहनलाल टेलर ने बताया कि धर्मशाला के सामने सड़क पर 2 काउन्टर लगाकर लगभग 1000 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक मनोज गुर्जर एवं धनराज राठौड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई। वहीं काढ़ा वितरण में विक्रमसिंह खींची, उग्रसेन मीणा, हेमन्त विजय, गोकुल विजय, मुकेश मेघवाल, गोविंद शर्मा, प्रवीण भार्गव, घांसीलाल मेघवाल, बालचंद पारेता ने सहयोग किया। काढ़ा वितरण के बाद सेवा भारती के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।
आयुर्वेदिक काढ़े का किया वितरण

शहर में शनिवार को श्रीमहावीर जैन औषधालय एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक डाॅ. राजकुमार गोयल, डॉ. प्रताप मेहता एवं महेंद्र उपाध्याय ने काढ़ा तैयार किया। श्रीमहावीर जैन औषधालय के मंत्री वीरेंद्र बड़जात्या ने बताया कि रविवार को भी सुबह आठ से 10 बजे तक अयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Members of Seva Bharati gave the decoction




india news

पुरानी पेंशन योजना लागू करें

न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव अरुण मधुकर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में सरकारी राजकोष को मजबूत करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था दोबारा लागू करनी चाहिए।
नवीन पेंशन योजना नामक म्यूचल फंड में केंद्र एवं राज्यों के सरकारी कार्मिकों का संचित धन ही वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत के बराबर लगभग चार लाख करोड़ रुपए हो चुका है, जिसको शेयर बाज़ार से हटाकर राज्यों व केंद्र सरकार के एनपीएस कार्मिकों के जीपीएफ खाते खोल कर जमा कराना बहुत जरूरी है। क्योंकि महामारी व विश्वव्यापी मंदी के दौर में शेयर बाज़ार में एनपीएस में संचित धन के डूबने का पूरा जोखिम है।
वहीं दूसरी ओर एनपीएस में संचित धन राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को संकट की घडी में वित्तीय मदद साबित होगा। साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे प्रदेश के 4,75,523 एनपीएस सरकारी कार्मिकों सहित अन्य राज्यों के 47,53,870 व केंद्र के 21,01,972 कुल 68,55,842 एनपीएस सरकारी कार्मिकों के 16 वर्ष का पेंशन बनवास समाप्त होने से उनके घरों में दिवाली मनाई जा सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रदेश सरकार किसान विरोधी : अशोक शर्मा

भाजपा नेता ने सरकार को पत्र लिखकर पेट्रोल डीजल पर से वेट कम करने की मांग की। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर “मूल्य वर्धित कर” यानी वेट टैक्स 4% और बढ़ा दिया है पेट्रोल पर वैट 30% से बढ़कर 36% और डीजल पर वैट को 22% से बढ़ाकर 28% कर दिया है, वैट की कीमत में वृद्धि से पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे पेट्रोल डीजल पंप, सरकार की नीति की वजह से बंद होने की कगार पर आ गए हैं।

पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल व डीजल के मूल्य कम होने के कारण लोगों को पड़ोसी राज्यों से खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है जिससे सरकार को राजस्व की हानि के साथ प्रदेश के किसानों, उपभोक्ताओं को अपनी कृषि कार्य हेतु महंगी दरों पर खरीदना पड़ रहा है।

भाजपा नेता अशोक शर्मा में आगे कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी केंद्र सरकार की पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर सरकार का विरोध कर रही है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेट्रोलियम पदार्थों पर अनावश्यक रूप से आमजन पर बोझ डाल रहे हैं। कांग्रेश अध्यक्ष सोनिया गांधी की कथनी और करनी में अंतर है।

केंद्र सरकार का विरोध जनता के हितों के लिए कर रही है दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा शासित प्रदेश में इसके विपरीत जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है अतः इस महामारी में प्रदेश की जनता, किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए पेट्रोलियम पदार्थों जैसी आवश्यक वस्तु पर राजस्थान प्रदेश सरकार वैट वृद्धि कम करने का कदम उठाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राज्य की बाॅर्डर पर स्टाफ बढ़ाने की जरूरत: मीणा

कस्बे के समीप राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर शुक्रवार रात को पूर्व विधायक व भाजपा कोटा संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने हालातों का जायजा लिया।
इस दौरान मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में पैदल चलकर प्रवासी मजदूर सीमा पर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। उनकी व्यवस्थाओं को लेकर और जागरूक होने की जरूरत है। राज्य सीमा लॉक होने के बाद भी लोग खेतों व जंगलों के रास्ते से सीमा पार कर रहे हैं। जिनको रोकने के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाने की जरूरत है। प्रवासी मजदूरों में छोटे बच्चे, महिलाएं भी पैदल चलकर सीमा पर पहुंच रहे हैं। जिनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। प्रवासी मजदूरों को सीमा पर रात के समय जंगल व हाईवे के डिवाइडर पर विश्राम करना पड़ रहा है, जिससे उनके साथ हादसा होने का डर बना रहता है। उनके लिए कस्बे में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर उसमें रुकने की व्यवस्था की जानी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Need to increase staff at the state border: Meena




india news

नरेगा में एक दिन में 2058 श्रमिक बढ़े, विधायक बोले - 15 मई तक 15 हजार तक पहुंचाएं संख्या

शनिवार को बसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने बसेड़ी पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय विभागो के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस सहित बिजली, पानी व मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की।

विधायक ने संबन्धित विभागो के अधिकारियो को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के साथ साथ आमजन को राहत देने के लिए बिजली, पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जावे वही अधिक से अधिक श्रमिको को मनरेगा से जोडकर रोजगार मुहैया कराया जावे।

विधायक ने कहा कि बिजली, पानी की शिकायतो का त्वरित निस्तारण किया जावे। साथ ही एसडीएम को सुझाब देते हुए कहा कि उपखंड कार्यालय में बिजली, पानी की समस्याओ के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जावे वही मोबाइल नम्बर सर्कृलेट कर ग्रामीणो की समस्या इंद्राज की जावे जिससे आमजन को राहत मिल सके। विधायक ने बिजली, पानी की समस्याओ में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की नसीहत दी। विधायक ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए श्रमिको की संख्या बढाने पर बल दिया। विकास अधिकारी गिर्राजसिह ने बताया कि मनरेगा के तहत शनिवार को बसेडी व सरमथुरा उपखंड में 8758 श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है।

शुक्रवार को श्रमिकों की संख्या 6700 थी। विधायक ने 15 मई तक मनरेगा में 15 हजार श्रमिको को रोजगार देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। वही प्रत्येक रेवन्यू विलेज में मनरेगा के तहत कार्य कराने के निर्देश दिए।
इसीप्रकार विधायक ने कोविड 19 के तहत मोडीफाइड लाॅकडाउन 3 की समीक्षा करते हुए प्रवासी श्रमिको के लिए ठहराव व खानपान की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में प्रशासनिक अधिकारियों ने भामाशाहो का सहयोग लेते हुए व्यवस्थाओं को सुचारु रखा उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

एसडीएम को सुझाब देते हुए कहा कि बसेडी में कोरोना वाॅरियर्स बनकर डॉक्टर, मेलनर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, पटवारी, एंबुलेंसकर्मी आदि ने अपने जीवन को संकट में डालकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने पर रोक लगाई ऐसे कोरोना वाॅरियर्स का हौसला बढाने के लिए उपखंडस्तर पर सम्मानित किया जावे। इस मौके पर एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल, विकास अधिकारी गिर्राजसिह, जेईएन अवधेश कुमार, पूर्व लाखनसिंह खिडोरा, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्रसिंह परमार, अरुण जैन, शुशांक कौशिक मौजूद थे।

विधायक ने दिए लाइनमैन और ठेका कर्मी को हटाने के निर्देश

बसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सबसे अधिक ध्यान बिजली, पानी पर केन्द्रित किया। बैठक में हरजूपुरा जीएसएस पर तैनात लाइनमैन देवेन्द्र व बसेडी जीएसएस पर ठेका पर तैनात कार्मिक भोलू द्वारा बिना कारण बिजली काटने की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताते हुए लाइनमैन व कार्मिक को तुरंत हटाने के निर्देश निगम के अधिकारियो को दिए। विधायक ने कहा कि अघोषित कटौती कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान विधायक बैरवा ने पिछले दिनों आए अंधड से प्रभावित गांवो में तुरंत विद्युत आपूर्ति शुरू करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

काम पर आने वाले श्रमिक का तापमान लेकर ही कराएं प्रवेश

लॉकडाउन 3.0 में अनुमत की गयी औद्योगिक गतिविधियों में औद्योगिक परिसर एवं कारखानें परिसर में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सम्पादित करना होगा। साथ ही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन, एडवाइजरीकी पालना किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश के समय थर्मल तापमान यंत्र के माध्यम से प्रत्येक कार्मिक एवं श्रमिकों का शरीर का तापमान लिया जाना आवश्यक होगा। यदि किसी कार्मिक या श्रमिकों का तापमान मानक के अनुरूप हो तो उसे प्रवेश दिया जाये एवं यदि उसमें कोई कोरोना के प्रथम दृष्टया लक्षण नजर आते है तो उसकी सूचना निकटतम चिकित्सा अधिकारी अथवा इंसीडेंट कमांड को दी जाए। कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए यथा संभव श्रमिकों की सभाओं से परहेज किया जावें। यदि किसी प्रवासी श्रमिक या कार्मिक को कार्य पर रखा जाता है तो कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व उसकी ठीक से जॉच कराई जाये और उसकी यात्रा का विवरण, परिवार का विवरण, जिस क्षेत्र से आया है उसका विवरण आदि भी एकत्रित किया जाये।

औद्योगिक इकाई में काम आने वाले के सभी उपकरणों, पोर्टेबल मशीनरी संयत्र आदि को सेनेटाइज कराया जाए। नियोजक द्वारा श्रमिकों या कार्मिकों के समय समय पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि उन्हें कोविड 19 वायरस से होने वाले संक्रमण को रोका जा सके। यदि किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान के कार्यरत किसी परिवार का सदस्य कोविड 19 के संक्रमण से पीडित या संदिग्ध है तो ऐसे श्रमिक से परिसर में तब तक कार्य नही कराया जाये, जब तक कि संबंधित परिजन कोरोना मुक्त घोषित न किया जाये या उसकी जॉच रिपोर्ट नेगेटिव ना आ जायें।

किसी भी परिस्थिति में औद्योगिक परिसर में सभा, सामूहिक मेल मिलाप आदि गतिविधियां आयोजित नहीं की जायें। कार्यस्थल पर सेनेटाईजेशन, हाथ धोने हेतु साबुन, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान पारियों में चलता है तो प्रत्येक पारी में 1 घंटे का अंतराल रखा जाये ताकि एक पारी से छूटने वाले श्रमिक या कार्मिक एवं दूसरी पारी के लिए आने वाले श्रमिक या कार्मिक की परिसर के प्रवेश द्वार पर भीड़ एकत्रित ना हो और न्यूनतम भौतिक दूरी भी बनी रहे।

औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लंच ब्रेक के लिये भी एक साथ अनुमत ना कर अलग अलग अंतराल में अनुमति दी जाये ताकि ज्यादा लोग एक साथ एक स्थान पर एकत्रित ना हो सकें। राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक श्रेणी के उत्पादन यथा आटा, दाल, चावल, तेल आदि उद्योगो में आवश्यकतानुसार श्रमिकों स ेअब आगामी 3 माह तक 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे तक अतिरिक्त मजदूरी के भुगतान पर कार्य लिया जा सकता है। उन्होनें बताया कि लॉकडाउन 3.0 अवधि में राज्य में प्रत्येक नागरिक (चिकित्सा आकस्मिकता को छोड़कर) सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक ही आवागमन अनुमत गतिविधियों हेतु कर सकता है इसलिये औद्योगिक प्रतिष्ठान में यदि एक पारी में कार्य लिया जाता है तो सायं 6 बजे तक समाप्त कर दें ताकि उस प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कार्मिक या श्रमिक सांय 7 बजे से पूर्व अपने निवास पर पहुॅच सकें।

यदि एक से अधिक पारियों में कार्य किया जाता है तो रात्रि पारी के श्रमिकों को भी सायं 7 बजे से पूर्व परिसर में बुलाना सुनिश्चित किया जाये और दूसरे दिन सुबह 7 बजे के बाद ही उन्हें परिसर से बाहर निकलने हेतु अनुमत किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बाहर से आने वाले श्रमिकों की जांच कर क्वारैंटाइन करें अधिकारी

पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री डॉ. विश्वेन्द्रसिंह ने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए सरकार के आदेशों की पालना करवाने व आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेंतथा बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों के लिये छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं से जुडें कार्मिकों के लिये भी टेंट लगाने और पानी की व्यवस्था कराई जाए।

शनिवार को पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री डॉ. विश्वेन्द्रसिंह व जिला प्रभारी सचिव सुचि शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति व आवश्यक सेवाओं के बारे में समीक्षा करते हुये जिला प्रभारी मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किए गए हैं, लेकिन अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है, इसी गति को निरन्तर आगे बढाने के साथ ही बाहर से आने वाले श्रमिकों के परीक्षण, सैम्पल, क्वारेंटाईन व होमआईसोलेशन पर पूरा नियंत्रण करना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को नरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। पेंशन वितरण की उचित व्यवस्था किये जाने के साथ साथ भोजन एवं पानी के लिये हेल्प लाइन नंबर और गर्मी को ध्यान में रखते हुये उचित व्यवस्था की जाए।

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कमेटियों का गठन करे तथा बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी रखें। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर, होमआईसोलेशन, पाॅजिटिव मरीजों एवं अब तक जांच किए गए व्यक्तियों के बारे में, मोबाइल वैन द्वारा किये जा रहे परीक्षण तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुये चिकित्सा सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine officers by checking workers coming from outside




india news

महाराणा प्रताप को किया श्रद्धा से याद

भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा के नेतृत्व में प्रमुख कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर परिषद परिसर में रखी हुई महाराणा प्रताप की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उसका अभिषेक किया और माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष नामा ने महाराणा प्रताप के राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और वीरता पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुराजसिंह केदाहेड़ी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश केरवालिया, सहवरित वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, पार्षद लोकेश गर्ग, सुनील यादव, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, योगेश शर्मा, नील सोपरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं समाजसेवक शिवशंकर यादव की प्रेरणा से प्रभावित होकर समाजसेविका अंतिमा यादव ने महाराणा प्रताप की जयंती पर शनिवार को देशी घी का हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया।

समाजसेवी रोहितकुमार यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में हलवा प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। इस दौरान अंबेडकर सर्किल स्थित गाड़िया लुहारों के 25 सदस्यों में व मंडोला छापर स्थित गाड़िया लुहारों के लगभग 300 सदस्यों को हलवा वितरित किया। समाजसेवक शिवशंकर यादव व रोहितकुमार यादव सहित अन्य समाजसेवकों ने गाड़िया लुहारों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया। इस दौरान रिंकू यादव, दीपेश यादव, राहुल यादव, राज वर्मा मौजूद थे।
विद्यार्थी सेना की ओर से शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महाराणा को श्रद्धा से याद किया। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने की। इसमें अध्यक्ष वत्सल कुमार, रवि जांगिड़, आशीष भार्गव, अरविंद पंकज, रवि सेन ने भाग लिया। अमीरपुरखेड़ी धाम साधनाश्रम के अध्यक्ष शंकरलाल नागर के अनुसार संत सेवानंदपुरी महाराज की अगुवाई में जयंती वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनाई गई, जिसमें साधकों ने महाराणा की जीवनी पर प्रकाश डाला। साधकों ने धरनावदा चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की। भाजपा देहात अध्यक्ष अशोक गौड़, नगर अध्यक्ष शंकर सुमन के अनुसार कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धा से याद किया।
शाहाबाद क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती इस बार लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई। क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों ने अपने घरों में ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिवार के लोगों को बच्चों को महाराणा प्रताप की जीवनी के बारे में जानकारी दी। लॉकडाउन के चलते इस बार सार्वजनिक रूप से महाराणा प्रताप की जयंती नहीं मना सके। शाहाबाद क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों ने मोबाइल पर वीडियो-कॉफ्रेस ऑनलाइन घरों में महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनकी जीवन शैली और उनके आदर्शों के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप सिंह नाथावत, शेर सिंह, पुलकितसिंह, रघु हाडा, युवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई।
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सीसवाली के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जलाभिषेक व माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान भगवती गौतम, बृजमोहन पोटर, राजेन्द्र यादव, लेखराज नागर, प्रमोद नागर, राहुल कोडप, विष्णु नागर, शुभम नामा, पुनीत सोनी, कौशल नागर उपस्थित थे।
सकतपुर कस्बे में शनिवार को नवयुवकों ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। नवयुवकों ने महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर अरविंदसिंह हाड़ा, अजय गोचर, प्रियांशु हाड़ा, विजयकुमार गुर्जर, हिमांशु सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maharana Pratap remembered with reverence




india news

फिर शुरू होगी बड़ी फील्ड में सब्जी मंडी

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बड़ी फील्ड में रविवार से सब्जी मंडी का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की वजह से यहां सब्जी मंडी संचालन बंद कर दिया गया था। बड़ी फील्ड में संचालित सब्जी मंडी का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। बड़ी फील्ड के मुख्य द्वार पर सब्जी की रेट लिस्ट का बोर्ड लगा रहेगा, जिससे विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य वसूलने पर ग्राहक उसकी शिकायत कर सके। फल मंडी का संचालन पूर्व की भांति होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बारां ग्रीन जोन में ही रहे, इसलिए सजगता से किया जाए काम: मीना

जिले के प्रभारी मंत्री रमेशचंद मीना ने कहा कि जिले के समीपवर्ती सभी जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं और रेड जोन में शामिल हैं, लेकिन बारां ग्रीन जोन में है और कोरोना आपदा से फिलहाल मुक्त है। इस स्थिति को बनाए रखने के लिए सजगता से कार्य करने की जरूरत है।
प्रभारी मंत्री मीना शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस से कोरोना संकट के तहत जिले में की गई व्यवस्थाओं, गर्मी के मद्देनजर पेयजल सप्लाई एवं महानरेगा योजना के तहत श्रमिकों के नियोजन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना आपदा के तहत जिले की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाएं। कलेक्टर इंद्रसिंह राव ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत जिले में अब तक किए गए प्रयासों के कारण जिला ग्रीन जोन में शामिल है। जिले के बोर्डर को सील किया गया है और रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिससे वायरस के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। प्रभारी मंत्री मीना ने गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल आपूर्ति एवं किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, एएसपी विजय स्वर्णकार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए भाजपा नेता एवं जिलाध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव तथा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से भाजपा नेताओं एवं कोविड-19 के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा से कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए जनसेवा कार्यों, जिला प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं व किसानों के बारे में जानकारी ली। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि नेताओं ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्व को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं में जिला प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो पाया है। वहां पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को समय पर उचित भोजन एवं आवास तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्थानीय नेताओं ने किसानों, व्यापारियों तथा प्रवासी मजदूरों के हालातों की भी जानकारी दी।
अजमेर जिला प्रभारी व खान एवं गोपालन मंत्री भाया ने ली वीडियो काॅन्फ्रेंस
अजमेर जिला प्रभारी तथा खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शनिवार को अजमेर जिला प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा, कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सहित जिले के अधिकारियों की वीडियो काॅन्फ्रेंस से बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री भाया ने अधिकारियों से कहा कि गत दो सप्ताह से अजमेर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। मंत्री भाया ने कहा कि उन्हें जिले में राशन वितरण संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। अजमेर के वार्ड 41 में राशन सामग्री का वितरण नहीं होेेने पर प्रभारी मंत्री भाया ने नाराजगी जताते हुए जल्द राशन सामग्री वितरण करवाने के निर्देश दिए। मंत्री भाया ने पुष्कर में क्वारेंटाइन किए गए संत, महात्माओं के बारे में जानकारी ली तथा क्वारेंटाइन सेंटरों पर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने जिले में कोरोना से बचाव के लिए सैंपलिंग टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने, लाॅकडाउन का पालन करवाए जाने, जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, जो प्रवासी मजदूर जिले की सीमा से होकर गुजर रहे हैं, उनको सीमा क्षेत्र से दूसरे जिले की सीमा तक बसों से छोड़ने के निर्देश दिए।
इधर, भाजपा नेताओं ने जिला प्रमुख सेे की वार्ता
कोविड-19 को लेकर भाजपा संगठन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं सहित अन्य विषयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव तथा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला प्रमुख नंदलाल सुमन से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में पार्टी संगठन की ओर से किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए जिला प्रमुख सुमन ने बताया कि संगठन की ओर से भोजन के पैकेट एवं खाद्य सामग्री के किट वितरण किए जा रहे हैं। जिला प्रमुख सुमन ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय नेताओं को कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे मास्क, भोजन एवं राशन सामग्री वितरण तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने जैसी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baran should remain in green zone, so work should be done with caution: Meena




india news

70 पउआ अवैध देशी शराब ले जाते एक व्यक्ति गिरफ्तार

एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन व एएसपी राजेन्द्र वर्मा एवं सीओ मनियां वासुदेव सिंह के सुपरीवीजन में कोरोना महामारी के लिए चल रहे लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध देशी शराब बेचने को ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

जिले में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया है कि शनिवार को उप निरीक्षक अभिजीत कुमार सिंह थानाधिकारी थाना दिहौली को जरिए मुखबिर थाना इलाके में एक व्यक्ति के लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली।

सूचना मिलने पर थानाधिकारी थाना दिहौली ने एक विशेष टीम गठित कर मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रवाना किया तो उक्त पुलिस टीम ने मुताबिक मुखबिर सूचना कार्यवाही करते हुए मुल्जिम श्रीकृष्ण उर्फ श्री पुत्र शिवसिंह ठाकुर निवासी ग्राम दिहौली थाना दिहौली जिला धौलपुर को देशी शराब के 70 पउआ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व पूछताछ कराई जा रही है।

पुलिस ने हत्या के दो आरोपी पकड़े

सरमथुरा। खोखला मे युवक की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी प्रवेन्द्र सिंह महला ने बताया कि खोखला मे युवक की हत्या करने मे शामिल रामरूप पुत्र छोटे, हुकम सिंह पुत्र छोटे दोनों भाइयों को पकडऩे मे पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रामरूप को 6 मई व हुकम सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

छात्रों की फीस व मकान किराया माफ किया जाए

स्थानीय अभाविप इकाई ने शनिवार को एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर स्कूली छात्र छात्राओं की फीस व मकान किराया माफ करवाने की मांग की है। परिषद के वरिष्ठ प्रतिनिधि मनोज राठौड़ की अगुवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि इस समय पूरा विश्व की गति कोरोना महामारी से थम गई है। जिसके कारण हमारे देश में भी एक विचित्र और कठिन परिस्थिति का जन्म हो गया है ओर देश का प्रत्येक व्यक्ति कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है, जिसमें विद्यार्थी वर्ग भी शामिल है।
इस महामारी से पूर्व विद्यार्थी वर्ग अपना खर्च चलाने में जिन संसाधनों और आयस्त्रोत पर निर्भर करता था, वो भी कही न कहीं प्रभावित हुए हैं। राज्य के अधिकतर विद्यार्थी सामान्य व किसान परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं और शिक्षा हेतु निकटतम शहर में आकर अपना अध्यापन करते हैं। अतः ऐसे समय में सभी विद्यार्थियों का आवासीय किराया माफ करना चाहिए। साथ ही सभी विद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की फीस भी माफ करवा कर राहत प्रदान की जाए। इसके लिए सभी स्कूलाें, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के संस्था प्रधानों और मकान मालिकों को इस हेतु पाबंद करने की मांग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

युवाओं ने ब्लड बैंक में आकर किया रक्तदान

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चाें के लिए नेहरू युवा मंडल भड़सुई के पांच सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी, नवल गौड़ ने बताया कि युवा मंडल के पांच सदस्यों चेतन कुमार, महेश कुमार मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा रामावतार वैष्णव, रविंद्र मीणा ने अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जीवन रक्षक युवा टीम के सौरभ प्रजापति व कमल प्रजापति ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। विशाल प्रजापति, हिमांशु यादव ने बताया कि शिविर में रामेश्वर प्रजापति, योगेश धाकड़, सुनील गौड़, विष्णु सुमन, युवराज प्रजापति, सुरेंद्र, बसंत प्रजापति, शिवम धाकड़, कुलदीप मेघवाल, प्रिंस प्रजापति, सौरभ योगी आदि सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में रिंकू यादव, सुमित राठौर, अजय नामा, तरुण शर्मा, कनिष्क शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
नन्हे-मुन्ने बच्चे भी कर रहे रक्तदान के लिए प्रेरित

रक्तदान को लेकर अब नन्हे-मुन्ने बच्चे भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिहारीलाल मीणा ने बताया कि एमिनेंट स्कूल की सात वर्षीय छात्रा रियांशी के घर पर रक्तदान को लेकर चर्चाएं हो रही थी। 10 मई को शादी की सालगिरह के उपलक्ष में रक्तदान करना है। इनके पिता रघुवीर मीना बिजली निगम में कार्यरत हैं और माता गायत्री मीना गृहिणी हैं। जब इनकी पुत्री को यह बात पता चली कि मम्मी-पापा रक्तदान करेंगे तो उसने कहा कि आप कल नहीं आज ही रक्तदान करने जाएं और उन्होंने ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया तथा यह बात बताई। इससे पता चला कि बड़े तो बड़े जिले के नन्हे-मुन्ने बच्चे भी रक्तदान के बारे में जान चुके हैं। साथ ही कवाई से बृजमोहन व शहरवासी शुभम सैनी, महेंद्र नागर, आकाश मीना, कमल सुमन, अभिषेक चौधरी, रवि सुमन ने भी रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक काउंसलर विनोद साहू, विकास बागड़ी ने सेवाएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth donated blood in blood bank




india news

प्याज बेचने का बंदोबस्त नहीं, घाटे का सौदा बनी खेती

कभी राज्य व केंद्र सरकार को रुलाने वाली प्याज अब किसानों को रुला रही है। प्याज की बंपर पैदावार और उच्च गुणवत्ता की प्याज पैदा होने के बाद भी किसान लॉकडाउन के चलते प्याज के आंसू रो रहे हैं। क्षेत्र में प्याज की बंपर पैदावार होने के बाद लॉकडाउन के चलते किसानों को प्याज के भाव नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे किसान स्थानीय स्तर पर ही औने-पौने दाम में बेचने को विवश हैं, तो कई किसानों ने खुले आसमान के नीचे ही खेतों में प्याज डाल रखी है। वह खेतों में ही सड़ने लगी है। बंपर पैदावार होने से किसानों को प्याज के दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं।

सीमाएं सील, मंडी तक नहीं ले जा पा रहे उपज
किसानों ने हजारों हैक्टेयर में प्याज की बुवाई कर दी, जिसके बाद बंपर पैदावार में उच्च गुणवत्ता वाली प्याज होने के साथ ही लॉकडाउन शुरू हो गया। जिससे बाहर के व्यापारी व मंडी में कामकाज बंद हो जाने और सीमा सील होने से किसान अपने प्याज को मंडियों तक नहीं ले जा पा रहे हैं और बाहर के व्यापारी क्षेत्र में आकर खरीदारी नहीं कर पा रहे, जिससे प्याज खेतों में ही सड़ने लगी है।
5 रुपए किलो भी भाव नहीं मिला, खेतों में ही छोड़ा
टांडा अहीरान के किसान महेश ने बताया कि उन्हें हर वर्ष 20 से 40 रुपए प्रति किलो प्याज के दाम मिलते थे, लेकिन लॉकडाउन से इस वर्ष 5 रुपए प्रति किलो प्याज के दाम भी मिलना मुश्किल हो रहा है। हजारों रुपए की लागत लगाने के बाद भी मजदूरी निकालना मुश्किल हो गया है। किसानों ने खेतों में प्याज को सड़ने के लिए छोड़ दिया है। ओगाढ़ निवासी किसान मनोज, योगेंद्र, प्रहलाद, राजू, मुकेश, डब्ल्यू, चंदन, साहब सिंह ने बताया कि वह अपनी प्याज को ट्रॉली में भरकर गांव-गांव बेचने को विवश हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is no arrangement to sell onion, farming became a loss deal




india news

तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

उपखंड के खरौली ग्राम पंचायत सरपंच ने जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन नामजद व तीन अन्य लोगो के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरपंच ने उक्त व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने, विकास कार्य कराने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

सरपंच रवि मीणा ने तहरीर में घटना का विवरण लिखकर पुलिस को बताया कि नामजद व्यक्ति पंचायत में विकास कार्य कराने के पैसे मांग रहे है वही नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। सरपंच ने पुलिस अधिकारियो को बताया कि आरोपियों ने चालक के साथ इतनी मारपीट की है कि चालक के हाथ में फेक्चर हो गया है जिसका इलाज धौलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पिता की रिपोर्ट पर 5 जनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस

कस्बा निवासी एक विवाहिता की मृत्यु के बाद पीहर पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार रात उसके ससुराल पक्ष के लोग छुट्टी करवाकर घर लाए थे। इसके बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका टीना के पिता अटरू गायत्री नगर निवासी पिता जगदीशप्रसाद सेन की रिपोर्ट पर उसके पति मनोज सेन, ससुर, सास, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया। मृतका का किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जांच करने पहुंचे डीएसपी

डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल के राकेश शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की। शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता गायत्री नगर अटरू निवासी पिता जगदीश प्रसाद सेन ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री टीना (25) के साथ दहेज प्रताड़ना को लेकर ससुराल पक्ष ने मारपीट की। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस पर मामला दर्ज किया है। उधर, मृतका के पति मनोज सेन ने बताया कि पत्नी टीना सीढ़ियों से गिरने से घायल हुई थी। जिसका कोटा उपचार करवाया जा रहा था। कोटा से छुट्टी होने के बाद घर लाने पर तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today