india news क्वरान्टीन में रह रहे युवक की मां की हुई मौत, मदद करने के लिए आगे आए लोग By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:19:00 GMT बरबीघा के एसके आर कॉलेज में बनाए क्वारान्टीन सेंटर में रह रहे लोगों के बीच अनोखी एकता की मिसाल देखने को मिली। दरअसल, सेंटर में रह रहे गोड्डी गांव निवासी दशरथ पासवान के मां का निधन शनिवार की सुबह अचानक हृदय गति रुकने के कारण हो गई। गरीब होने के कारण घर पर लोगों के पास अंत्येष्टि करने के लिए भी पैसे नहीं थे। क्वारान्टीन सेंटर में युवक को रोता देख अन्य लोगों ने उससे जब रोने का कारण पूछा तो उसने सारी बात बता दी। दशरथ पासवान ने बताया कि वह चार भाई है।दो भाई अभी भी हरियाणा फंसे है जबकि एक भाई यहां सेंटर में फंसे हुए हैं और एक छोटा भाई घर पर रहता है। कमाई बंद होने के कारण मां के क्रिया कर्म करने के भी पैसे नहीं है। उसकी बातें सुनकर सेंटर में रह रहे सभी लोगों की आंखें नम हो गई और मानवता की मिसाल पेश करते हुए सभी लोगों ने 5000 से अधिक की राशि चंदा के रूप में इकट्ठा करके उसके गांव भिजवा दिया। इस नेक काम को करने में महुआतल निवासी सूरज कुमार नामक युवक का काफी योगदान रहा। मजदूर वर्ग के लोगों ने पैसे ऐसे समय में मदद किया है जब उनके लिए एक एक रुपया का मायने रखता है। हालांकि बाद में सूचना पाकर पंचायत के मुखिया ने भी कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपैया मुहैया कराई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Death of mother of young man living in Quarantine, people come forward to help Full Article
india news मालगाड़ी की चपेट में आकर मजदूर का पैर कटा, रेलवे स्टेशन की रैक प्वाइंट पर कार्यरत था By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:21:00 GMT शेखपुरा रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर कार्यरत एक मजदूर का मालगाड़ी के चपेट में आने से उसका पैर कट गया है। जिसके बाद रैक पॉइंट पर अन्य कार्यरत मजदूर आनन-फानन में उसे एक ठेले पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की स्थिति गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा था।इसी दौरान इंदाय मुहल्ला निवासी पप्पू यादव भी रैक पॉइंट पर काम कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से उसका दायां पैर कटकर अलग हो गया। जिसे देख कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत एक ठेले रखकर सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अभी दो मोर्चों पर मां; पहला- अस्पताल में मरीजों के लिए, दूसरा- घर में कोरोना से अपनी ममता को बचाने के लिए By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:53:41 GMT मां, अक्षरों के हिसाब से सबसे छोटा शब्द, लेकिन अर्थ के हिसाब से सबसे बड़ा। इसीलिए मां कहने के बाद किसी को शायद कुछ भी कहने की जरूरत नहीं बचती। सबकुछ मां खुद ही समझ लेती है। कोरोना काल में इस शब्द का अर्थ और व्यापक हो गया है। खासकर उन मां के लिए जो दो मोर्चों पर एक साथ लड़ रही हैं। पहला -अस्पताल में मरीजों के लिए सीधे कोरोना से । दूसरा - घर में कोरोना से बचाव के लिए अपनी ममता से। मदर्स डे पर ऐसी मां से आपको रूबरू करा रही हैं हमारी संवाददाता श्रेया शर्मा और मसूद जामी :-डिलेवरी के 7 दिन बाद से ड्यूटी, खूब रोई...पर सोचा-बच्चे के लिए भी तो कोरोना को हराना है19 मार्च को मैंने अपने बेटे को गोद में लिया और ठीक 7 दिन के बाद पत्नी को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। पत्नी कांप रही थी। मैंने कहा- बेटे शौर्य प्रताप का मैं ध्यान रखूंगा। पर मां का मन...पीएमसीएच जाने के लिए पहले दिन तैयार हुई। बेटा रोने लगा। पत्नी डॉ. दिपाली भी रोने लगी। फिर खुद ही बोली-इस नई पीढ़ी के लिए भी तो कोराेना को हराना है।बेटी ही नहीं, मेरा मन भी नहीं मानता...शीशे के पार से दुलार लेती हूंफुलवारीशरीफ में एम्स में कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्स आरती कुमारी की बेटी डेढ़ साल की है। अस्पताल से लौटते समय घर के सामने पहुंचते ही रूह कांप जाती है। पता होता है कि डेढ़ साल की बेटी प्रीशिता ने देख लिया तो गोद में आने की जिद में खूब रोएगी। संयोग से ऐसा अक्सर होता भी है। उसे न जाने कैसे पता चल जाता है कि मैं घर पहुंच गई हूं। गेट पर ही मानो पहरा देते मिलती है। कोरोना की वजह से बैंककर्मी पति वर्क टू होम कर रहे हैं। इससे उसे संभालने में मदद मिलती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एमडी बायोकेमेस्ट्री, पीएमसीएच की डॉ. दिपाली सिंह के पति डॉ. पंकज सिंह ने जैसा बताया। ये तस्वीर उन्होंने ही खींची है। Full Article
india news 24 घंटे में 50 नए केस आए, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 629; 37 जिले कोरोना की चपेट में By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:22:17 GMT बिहार में पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार दोपहर से रविवार सुबह तककोरोना के 50 मामले सामने आए हैं। इसमें 32 प्रवासी मजदूर हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं। शनिवार को 32 केस सामने आए थे। रविवार को 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सहरसा और मधेपुरा के 7-7, दरभंगा के दो और बेगूसराय-अररिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 51 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।37 जिलों में फैला संक्रमणबिहार के 37 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल गया है। शनिवार को मुजफ्फरपुर में भी कोरोना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। सिर्फ जमुई ही ऐसा जिला बचा है जहां अब तक कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं।ये तस्वीर बिहार के जमुई जिले की है जहां अब तक कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है। यहां करीब दो सौ लोग आहर में मछली पकड़ने आए हैं।रिकवरी में बिहार चौथे नंबर परबिहार के लिए अच्छी बात यह है कि कुल संक्रमित मरीजों में से 54% इस वायरस को हराने में सफल रहे हैं। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राष्ट्रीय औसत 29 फीसदी है। शनिवार को राज्य के 51 लोगों ने कोरोना को मात दी। अभी तक 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।बक्सर-कैमूर में तेजी से ठीक हो रहे मरीजपिछले दिनों बक्सर और कैमूर में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। लेकिन, अब दोनों जिलों में मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। बक्सर के 56 में से 54 और कैमूर के 32 में से 27 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बिहार का गया ही एकमात्र जिला हैजहां अब तक सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 6 केस आए और सभी स्वस्थ हो गए।पटना के बीएमपी-5 में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा। यहां जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं।आरा: नया मरीज मिलने से डर कायमआरा जिले में अब तक 18 केस मिले जिसमें सभी लोग स्वस्थ हो गए। शनिवार को नया केस मिलने के बाद फिर हड़कंप मच गया। अगिआव प्रखंड में नया केस सामने आया है। एक ओर जहां जिले के सभी मरीजों के स्वस्थ होने से लोग राहत में थे वहीं, नया मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।हॉट स्पॉट मुंगेर: 24 घंटे में दो नया केसहॉट स्पॉट मुंगेर में पिछले 24 घंटे में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले तीन दिनों तक यहां कोई नया केस सामने नहीं आया था। जो दो नए केस सामने आए हैं वे खड़गपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में पिछले दो दिनों से रह रहे थे। जिले में दूसरे राज्यों से आए लोगों से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मुंगेर में अब तक कोरोना के 104 मरीज मिले जिसमें 43 ठीक होकर घर लौट गए और 58 का इलाज चल रहा है।बक्सर: कंटेंटमेंट एरिया नया भोजपुर में 63 लोगों पर केस दर्जबक्सर के कंटेंटमेंट एरिया नया भोजपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 63 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस दिन भर सभी इलाकों में गश्त कर रही है और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है। जिले में अब तक 56 मरीज मिले हैं जिसमें 54 ठीक हो गए।कोरोना से प्रभावित टॉप 10 जिले- जिला मरीज ठीक हुए मौत मुंगेर 104 43 1 रोहतास 59 40 1 बक्सर 56 54 0 नालंदा 40 35 0 सीवान 33 26 0 कैमूर 32 27 0 बेगूसराय 26 8 0 मधुबनी 24 0 0 गोपालगंज 18 17 0 भोजपुर 19 10 0 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ये तस्वीर पटना के कंटेंटमेंट जोन खाजपुरा की है जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी खाजपुरा के पांच नए मरीज मिले थे। Full Article
india news सरकार के विरोध में काला दिवस मना रही रालोसपा, धरने पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:54:00 GMT बिहार सरकार के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) रविवार को काला दिवस मना रही है। उपेंद्र कुशवाहा अपने आवास पर धरने पर बैठे हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रालोसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने दो घंटे का मौन रखा है। सभी राज्य सरकार के खिलाफ धरना सत्याग्रह कर रहे हैं।उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि इस वक्त सभी लोग कोरोना से परेशान हैं और मुश्किल घड़ी में भी सरकार लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक तरफ राज्य सरकार खुद कुछ नहीं कर रही और दूसरी तरफ मीडिया सच को उजागर करना चाहता है उसे भी राज्य सरकार रोक रही है। क्वारैंटाइन सेंटर की बदहाली का सच उजागर करने वालों पर पाबंदी लगाना गलत है। यह गैर लोकतांत्रिक है।रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपए डाले। राज्य के गरीबों को एक हजार रुपए की दूसरी किस्त दी जाए। रोजगार की उपलब्धता के लिए ठोस योजना बनाई जाए और किसानों के नुकसान की जल्द भरपाई हो। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि कोरोना जांच में तेजी लाए ताकि संक्रमितों की पहचान की जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धरने पर बैठे कुशवाहा ने कहा कि क्वारैंटाइन सेंटर की बदहाली का सच उजागर करने वालों पर पाबंदी लगाना गलत है। Full Article
india news कैंसर पीड़ित महिला को ठेला पर लेकर चले परिजन, डीसी के पहल पर एंबुलेंस मिली, अस्पताल पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ा By Published On :: Sat, 09 May 2020 15:34:48 GMT कैंसर पीड़ित मरीज को घर से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला तो परिजन ठेला पर ही लादकर इलाज करवाने के लिए चल पड़े। इस बीच डीसी को जानकारी मिली तो उनकी पहल पर एंबुलेंस आई। तब तक परिजन तीन किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे। एंबुलेंस आने के बाद महिला को इलाज के लिए ले जाया गया,लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि मरीज को लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने देखा और कहा कि मरीज की मृत्यु हो चुकी है। महिला के परिजनों ने बताया कि बुधुडीह निवासी ममता देवी कैंसर से पीड़ित थीं। शनिवार लगभग 10 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने सदर अस्पताल और 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मांग की। परंतु सभी एंबुलेंस के बाहर रहने की बात परिजनों को बताई गई। इसके बाद परिजन ठेला से ही मरीज को सदर अस्पताल ले जाने लगे।उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि मुझे जैसे ही इस बात की जानकारी मिली मैंने सिविल सर्जन से बात कर एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया। परिजन ने एंबुलेंस विभाग से मांगी थी कि नहीं इसकी जांच कराई जाएगी। मरीज की मौत के बाद शव को सिविल सर्जन ने एंबुलेंस से घर तक भिजवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला के परिजनों ने बताया कि बुधुडीह निवासी ममता देवी कैंसर से पीड़ित थीं। शनिवार लगभग 10 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ गई। Full Article
india news सोशल डिस्टेंसिंग भूला प्रशासन; बस में 44 तो पिकअप वैन में 28 सवारियां By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:17:00 GMT पिछले करीब डेढ़ माह से जेम्काे में फंसे बिहार के गया और औरंगाबाद के 44 लाेगाें काे शनिवार काे बस से वापस उनके घर भेजा गया। ये लाेग शादी समाराेह में भाग लेने 22 मार्च काे आए थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण फंस गए। विधायक सरयू राय के प्रयास से जिला प्रशासन ने इन्हें बिहार भेजने के लिए एक बस का पास जारी किया था। 50 सीटर बस में सभी 44 लाेग ठूंस कर भेजे गए। एक सीट पर दाे लाेग बैठे थे।इसमें साेशल डिस्टेंसिंग का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया। आम लाेगाें काे साेशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पास जारी करते समय इसे भूल गए। पास पर बाकायदे 45 लाेग (44 और एक ड्राइवर) लिखा हुआथा, लाेगाें के फंसे हाेने की सूचना सरयू राय काे मिली। उन्हाेंने पास और बस की व्यवस्था कराई। लाेगाें काे लेकर बस शाम करीब छह बजे जेम्काे चाैक से खुली।जेएनएसी ने दिया सामुदायिक भवन में ठहरने का परमिशनइन लाेगाें काे वधू पक्ष ने जेम्काे आजाद बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में ठहराया था। विधायक के समर्थकाें ने इसके लिए जेएनएसी से अनुमति ली थी। सरयू राय की पार्टी भाजमाे के रामनारायण शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओंके सहयाेग से लाेगोंके ठहरने से लेकर भाेजन आदि की व्यवस्था की गई।आजाद बस्ती मानगो में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़मानगो आजादबस्ती रोड नंबर दो में बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा। कोरोना से बचाव के लिए मुस्तैद रहने वाले पुलिस के जवान कहींं नहीं दिखे। रमजान का महीना शुरू हुआ है तब से इलाके की दुकानें खुल रही हैं।407 में भरकर पटमदा से पुरुलिया गए लोगपोटका से 407 वाहन पर सवार होकर 28 लोग पुरुलिया जा रहे थे। साकची में कीनन स्टेडियम के पास चेकपोस्ट पर पुलिस ने उन्हें थोड़ी देर के लिए रोका। फिर पूछताछ कर छोड़ दिया। इस तरह का नजारा शहर के प्राय: हर चेकपोस्ट पर देखने को मिल रहा है, लेकिन अधिकारी मौन हैं।लाेगाें के फंसे हाेेने की सूचना पर कराई व्यवस्थाजेम्काे में शादी समाराेह में भाग लेने आए लाेगाें के डेढ़ माह से फंसे हाेने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला प्रशासन से बात कर उन्हें बिहार भेजने के लिए पास की व्यस्था कराई गई। एक बस से कुल 44 लाेग भेजे गए।-सरयू राय, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Social Distancing Forgotten Administration; 44 in a bus and 28 in a pick-up van Full Article
india news ऐसी ममता और कहां... किराएदारों के अनाथ हुए आठ बच्चों को अपनी संतान की तरह पाल रही है मुस्कान By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:17:09 GMT टूटे-फूटे घर में छोटा सा आंगन। एक 4/6 फीट का बरामदा। इसके पीछे 6/8 फीट के कमरे मेंएक बड़े दिलवाली मां रहती है, जो एक साथ 8 बच्चों को पाल रही है। भले ही उन्हें जन्म नहीं दिया, लेकिन इन अनाथ बच्चों पर प्यार न्योछावर करती है। इस मां का नाम है मुस्कान। मुस्कान आया व पति लखिंदर कुली का काम करते हैं। पुराना उलीडीह के उनके मकान में दो किराएदार थे। बेहद गरीब। पहले एक किराएदार व उनकी पत्नी की मौत हुई तो 4 बच्चे अनाथ हो गए। मुस्कान ने उन्हें अपने पास रख लिया। फिर कुछ साल बाद दूसरे किराएदार दंपत्ती भी चल बसे। उनके भी चार बच्चों को मुस्कान बच्चों की तरह पाल रही है। 7 बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने भी जाते हैं। पति लखिंदर सामत पूरा साथ देते हैं। मुस्कान ने बताया- किराएदारों के घर और रिश्तेदारों के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। बच्चे कहां जाते। इसलिए मैंने उन्हें अपना लिया। 8 साल शादी को हुए। डॉक्टर ने कहा है कि मैं मां नहीं बन सकती। अब मेरे पास 8 बच्चे हैं। मैं खुश हूं।भाभी भगवान समान : छोटी मुर्मूमजदूरी करने वाले कुंजू मुर्मू की टीबी से 7 साल पहले हो मौत गई। 4 साल बाद पत्नी सुरखनी भी चल बसीं। दोनों के ना रिश्तेदार मालूम ना गांव पता। बड़ी बेटी छोटी (17 वर्ष) ने बताया कि हम चार भाई-बहन अनाथ हो गए। पढ़ाई छोड़ दी। भाभी मुस्कान भगवान के समान हैं। उन्होंने मुझे, छोटी बहन मनीषा (12), भाई रोहित (10) और राहुल (7) को पाला है।मां के बाद भाभी ने संभाला : सुमनदूसरे किराएदार सुशील सिरका और उनकी पत्नी की मौत भी बीमारी से 6 वर्ष पहले हो गई। सुशील की बड़ी बेटी सुमन (15) ने बताया- हम भाई रंजीत (12), मनीषा (10) और अमर (6) के साथ अकेले रहते। एक दिन भाभी अाईं और हमें अपने घर ले गईं। जो भी रुखा सूखा मिलता था सभी मिल-बांट कर खाते थे। तभी से हम सभी एक परिवार की तरह रहते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Such a mother and where ... Smile is raising eight orphans of tenants as her children Full Article
india news कोदाडीह जंगल में पत्ता चुनने गए थे दाे लाेग हाथी ने एक को कुचला, दूसरा भागने में सफल By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:28:00 GMT खरसावां वन क्षेत्र के कोदाडीह जंगल में दतुवन और पत्ता चुनने गए दो व्यक्तियों पर अचानक हाथी ने हमला बाेल दिया। जिसमें एक की मौैके पर ही माैत हाे गई, जबकि दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। खरसावां-कुचाई क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के विटापुर निवासी मांगीलाल तांती (50) और संतारी निवासी राधा गोप (42) राेज की तरह सुबह छह बजे काेदाडीह जंगल पत्ता चुनने गए थे। इसी क्रम में में सुबह 7 बजे के लगभग दो व्यक्तियों पर एक जंगली हाथी ने हमला बाेल दिया। सबसे पहले हाथी ने मांगीलाल तांती पर हमला बाेला, और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं राधा गाेप काे भी हाथी अपना शिकार बनाना चाहा, पर वह झाड़ी में छुप गया जिससे उसकी जान बच गई और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गया। भागने के क्रम में राधा गोप का दांए पैर में गंभीर चैट लगी है।किसी तरह राधा ने विटापुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना खरसावां पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।जंगल में सात घंटे की खोजबीन के बाद मिली लाशजंगली हाथी से अपनी जान बचाकर विटापुर गांव पंहुचे राधा गोप के सूचना पर सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम काेदाडीह जंगल पहुंचे और सात घंटे की खाेजबीन के बाद लाश का बरामद कर लिया। उनके साथ खरसावां प्रखंड के कल्याणडीह, विटापुर, सिलडुगरी, सोखानडीह, संतारी के आस-पास के गांव के सैकडों लोग भी थे। मृतक को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड पड़ी।बेरमो में रहता है मृतक का परिवारमृतक का परिवार मांगीलाल तांती बेरमो में रहता है। मृतक अपनी बहन बिस्टु तांती के साथ खरसावां के विटापुर में रहता था। दोनों भाई-बहन दतुवन और पत्ता बेचकर भरण-पोषण करते थे। मृतक की पत्नी कमला तांती अपने तीन बेटों के साथ बेरमो में रहती है। एक माह के अंदर दूसरी बार हाथी ने ली इंसान की जानखरसावां वन क्षेत्र के कोदाडीह जंगल में शनिवार को जंगली हाथी के द्वारा खरसावां के ही रहने वाले मांगीलाल तांती को मौत की घाट उतार दिया। इस घटना के साथ जंगली हाथी के द्वारा एक माह के अंदर जंगली हाथी के मारे जाने की दूसरी घटना है। इसके पूर्व विगत 14 अप्रैल 2020 को कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र लोटाडीह जंगल में फुल और पत्ता चुनने गये खरसावां के लोटाडीह गांव के रहने वाले घासिया मुंडा (52) को जंगली हाथी ने सूंड से उठाकर पटककर मार डाला। जबकि उसके साथ गए 30 वर्षीय गुरूवा मुंडा को भी जंगली हाथी ने सूंड से उठाकर फेंक दिया था। लेकिन गुरूवा ने जख्मी हालत में भागकर अपनी जान बचाया।मृतक की बहन को ~50000 मिले, 3.50 लाख और मिलेंगेघटाना के बाद खरसावां वन विभाग ने वनपाल लोदरो हेस्सा के नेतृत्व में मृतक मांगीलाल तांती की बहन बिस्टु तांती को तत्काल 50 हजार का मुआवजा राशी प्रदान किया है। इसके अलावे कागजी प्रक्रिया पूरा होने पर बाद 3.50 लाख रूपये मुआवजा मिलने की बात कही। वहीं, मृतक का साथी जख्मी राधा गोप को भी विभाग ने तत्काल 1 हजार रुपए मुआवजा के रूप में दिया है। साथ ही उसका खरसावां अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। मुआवजा देने के दौरान वनपाल लोदरो हेस्सा, वनकर्मी विशाल महतो, अमित पटनायक, सोमाय सोरेन, सोनाराम मुंड़ा, खुदीराम मुंड़ा, मनीष मुर्मू, बासुदेव सिंह मुंड़ा, ग्राम प्रधान बीर सिंह मुंडा समेत ग्रामीण लोग उपस्थित थे।ग्रामीणों में दशहत, जंगल से बनाई दूरीखरसावां के विटापुर जंगल क्षेत्र में हाथी द्वारा कुचले जाने की पहली घटना है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कल्याणडीह, विटापुर, सिलडुगरी, सोखानडीह, संतारी सहित आसपास गांवों में रहने वाले ग्रामीण काफी दहशत में है। इस क्षेत्र में जंगली हाथी के कारण पहली बार किसी की जान गई है। जंगल इलाका होने के बावजूद भी लोग जंगल से दूरी बनाये हुए है। फिर भी जंगली हाथी का डर और भय उन्हें सता रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kodadih had gone to pick a leaf in the forest, the leg elephant crushed one, the other managed to escape Full Article
india news झारखंड से पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में जाने की मिलेगी अनुमति By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:39:00 GMT शनिवार काे उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी एम तमिल वणन ने पश्चिम बंगाल व झारखंड सीमा दारीशाेल चेकनाका का मुआयना किया। चेकपोस्ट पर कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद दोनों अधिकारी बड़शाेल में स्थित मार्गीय सुविधा केंद्र भवन पहुंच निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड एवं पश्चिम बंगाल सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद बंगाल सरकार द्वारा झारखंड के जो मजदूर पश्चिम बंगाल में फंसे हुए हैं, उन्हें झारखंड सरकार को सौंपा जाएगा। उन मजदूरों को बस के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिले के हेड क्वार्टर पर छोड़ना है। इसको लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर झारखंड राज्य के गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम एवं कई जिलों के मजदूर पश्चिम बंगाल से झारखंड में लौटेंगे। जिन्हें बस के माध्यम से जिले के हेडक्वार्टर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।उपायुक्त ने कहा कि मार्गीय सुविधा केंद्र में एक टेंट बनाकर यहां पश्चिम बंगाल से आने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन के साथ दोपहर का भोजन कराया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सुरक्षा दृष्टिकोण से मास्क लगाकर, ड्रेस पहन कर अपना काम करें। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जिन मजदूरों को बंगाल से झारखंड के अन्य जिलों में भेजा जाएगा, उनकी इंट्री कराई जाएगी। सुरक्षा मानकों का ध्यान देते हुए उन मजदूरों को सकुशल पहुंचाने का काम किया जाएगा।ये लोेग थे मौजूदमौके पर अनुमंडल अधिकारी अमर कुमार, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, अंचलाधिकारी हीरा कुमार, बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, बड़शाेल थाना प्रभारी ज्योति लाल राजवाड़ भारी संख्या में संख्या में पुलिस मौजूद थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Permission will be granted from Jharkhand to the border districts of West Bengal Full Article
india news मुंबई गए थे कैंसर का इलाज कराने, कोरोना लेकर लौटे By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:43:00 GMT इलाज कराने गए थे और नया रोग लेकर लौटे...। धनबाद के नए कोरोना मरीज मां और बेटे की जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां कैंसर से पीड़ित है। बेटा इलाज कराने के लिए अपनी मां को लेकर 19 अक्टूबर 2019 को मुंबई चला गया। वहीं रहकर उसने मां का इलाज कराया। अस्पताल से अनुमति मिली तो उसने मां को लेकर धनबाद लौटने का निर्णय किया। 60 हजार रुपए में इसने धनबाद पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुक किया था। कई राज्यों की सीमा पार कर दोनों शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। कुमारधुबी स्थित अपने रिश्तेदार (दामाद) आवास पहुंचते उससे पहले उन्हें निरसा में रोक लिया गया। दोनों की स्क्रीनिंग की गई। मां व बेटा का शरीर का तापमान अधिक मिला। डॉक्टरों ने ट्रैवल हिस्ट्री पूछी। दोनों को तत्काल पीएमसीएच भेज दिया गया। पीएमसीएच में दोनों का स्वाब जांच के लिए लिया गया। उन्हें घर भेजने के बजाए पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा। प्राथमिकता के आधार पर मां-बेटे की सैंपल की जल्दी से जल्दी जांच कराई गई। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट आई, दोनों ही कोरोना पॉजिटिव थे।सपना टूटा : फिलहाल धनबाद नहीं बन सका ग्रीन जोन शनिवार का दिन धनबाद के लिए खास होने वाला था। ग्रीन जोन बनने का मापदंड धनबाद पूरा कर चुका था। 21 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिलने के कारण धनबाद ग्रीन जोन बनने के दरवाजे पर खड़ा था। पर दो नए मरीजों के मिलते धनबाद का ग्रीन जोन बनने का सपना टूट गया। धनबाद अभी अॉरेंज जोन में ही रहेगा।पार्षद पति की पहलपर निरसा में हुई जांचकोरोना पॉजिटिव मां-बेटा के संबंध बताया जा रहा है कि दोनों मुंबई से सीधे कुमारधुबी सरदार मोहल्ला स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर जाना चाहते थे। रिश्तेदार ने उन्हें घर लाने से पहलेपार्षद पति इरफान खान को इसकी जानकारी दी। इरफान ने दोनों को यहां आने से पहले जांच कराने की बात कही। तब तक वे लोग एंबुलेंस से मुंबई से निरसा चुके थे। पार्षद पति इरफान ने बताया कि दोनों की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा में की गई। दोनों को बुखार था, जिसके कारण उन्हें कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजदिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Went to Mumbai for cancer treatment, returned with Corona Full Article
india news दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों को देर रात धनबाद से लाना असुरक्षित : उपायुक्त By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:59:00 GMT डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्रवासियों के आने के लिए ट्रेन की मांग धनबाद के बजाय सरिया या पारसनाथ रेलवे स्टेशन करने की की है। स्टेशन बदलने की कई वजह भी उन्होंने बताया है। जिसमें बसों से धनबाद से गिरिडीह लाने में काफी खर्च, रात में उग्राद प्रभावित रास्ते में उग्रवादी हमले की आशंका, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को काफी परेशानी आदि शामिल है। वहीं सरिया या पारसनाथ में प्रवासियों के आने में सुविधा और काम खर्च आदि बताया है। राज्य परिवहन नोडल पदाधिकारी सह सचिव सह आयुक्त, परिवहन विभाग, झारखंड, रांची को गिरिडीह पहुंच रहे प्रवासियों की जानकारी दी। कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम किए गए देशव्यापी तालाबंदी के दौरान फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थी, श्रद्धालु, यात्री व अन्य व्यक्तियों के गृह जिला तक जाने के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने एसओपी जारी किया है।अन्य राज्यों में गिरिडीह जिला के फंसे हुए प्रवासियों का लगातार आगमन विशेष ट्रेनों के माध्यम से हो रहा है। धनबाद रेलवे स्टेशन में जो भी विशेष श्रमिक ट्रेनों का आगमन हुआ है, या हो रहा है, उसमें से अधिकांश प्रवासी मजदूर या व्यक्ति गिरिडीह जिला के हैं। 6 मई को सूरत गुजरात से आने वाली विशेष ट्रेन के माध्यम से कुल 1231 लोगों का आगमन धनबाद स्टेशन पर हुआ जिसमें गिरिडीह जिला के निवासी 1157 शामिल थे। सात मई को सूरत से 1184 लोग धनबाद स्टेशन पहुंचे जिनमें से 1094 लोग गिरिडीह जिले से हैं। इसी प्रकार 8 मई को तेलंगाना हैदराबाद से आने वाले 1231 लोग धनबाद स्टेशन पहुंचे। जिनमें से 1197 लोग गिरिडीह जिले से हैं।डीसी ने क्या-क्या गिनाई परेशानीप्रवासी मजदूरों को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरिडीह जिला लाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धनबाद रेलवे स्टेशन में आने वाले विशेष श्रमिक ट्रेन में अधिकांश श्रमिक या मजदूर (लगभग 1150-1200 की संख्या में) गिरिडीह जिला के रहते हैं, जिस वजह से उन्हें धनबाद से गिरिडीह लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 40 से 50 बसों को गिरिडीह से धनबाद भेजना पड़ रहा है। जिस कारण वाहन मुआवजा, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं इंधन पर अत्यधिक राशि का व्यय हो रहा है। ट्रेनों का धनबाद में आगमन रात में होता है। इस कारण प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस बलों को रात्रि में ही धनबाद रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। अति उग्रवाद प्रभावित रास्ता रहने के कारण जिले से रात्रि में आवागमन में हमेशा उग्रवादी हमला का डर बना रहता है। बड़ी राशि का व्यय धनबाद से गिरिडीह श्रमिकों को लाने में व्यय होता है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के प्रवासी मजदूरों की संख्या लगभग 70,000 है।कई जिलों का केंद्र बिंदु है सरिया और पारसनाथधनबाद गया रेलखंड अंतर्गत गिरिडीह के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, सरिया एवं पारसनाथ रेलवे स्टेशन अवस्थित है, जो आधुनिक सुविधा युक्त है। हजारीबाग रेलवे स्टेशन आसपास के जिलों की केंद्र बिंदु में अवस्थित है। उक्त रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से हजारीबाग जिला की दूरी लगभग 70 किमी व आसपास के अन्य जिलों की औसतन दूरी लगभग 80 से 90 किलोमीटर होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bringing migrants from other states unsafe late night from Dhanbad: Deputy Commissioner Full Article
india news विभिन्न प्रांताें से अब तक लाैट चुके हैं 10 हजार से अधिक लोग By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:03:00 GMT प्रवासियों के आगमन के साथ ही एक तरफ जहां कोरोना का खतरा लोगों में बढ़ गया है। खासकर मुंबई से लौट रहे गावां के झिलुआ गांव के एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के साथ लोगों के हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि रांची पहुंचते ही उक्त युवक को रिपोर्ट मिल गई और वह खुद रांची रिम्स में भर्ती हो गया है। इधर गिरिडीह जिले में अब तक करीब 10 हजार प्रवासियों का आगमन गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, मुंबई, राजस्थान आदि प्रदेशों से हो चुका है। जबकि करीब 25 हजार से अधिक और प्रवासी आने वाले हैं। जिसमें कुछ लोग ट्रेन से आ रहे हैं तो कुछ लोग रिजर्व बसों के सहारे घर पहुंच रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में आ गया है, ताकि कहीं से कोई चूक न हो जाए। यानि लॉकडाउन की व्यवस्था जो पहले से है उससे और सख्त करने का निर्देश उपायुक्त राहुल सिन्हा ने दिया है। सभी पंचायतों के मुखिया को हिदायत दी गई है कि उनके पंचायत व गांव में आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखें, किसी भी प्रवासी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।स्वास्थ्य कैंपों से जो निर्देश मिला है, उसका पालन सभी को करने की हिदायत दी गई है। 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना सभी प्रवासियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि कोई निर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उसकी सूचना फौरन स्थानीय बीडीओ व थाना प्रभारी को दें। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि जो भी लोग बाहर के राज्य से जिले में वापस लौट रहे हैं वे होम क्वॉरेंटाइन का अक्षरश: अनुपालन करेंगे। हालांकि वापस लौटे प्रवासियों से गांव के लोग भी पूरी तरह से अलर्ट हैं, उनके हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। गििडीह जिले में हर दिन 1200 से 1500 प्रवासी रेल, बस अथवा अन्य माध्यमों से लौट रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सगे भाइयों के खातों से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.68 लाख रुपए By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:04:00 GMT सरिया स्टेशन रोड निवासी दो भाइयों के खाते से साइबर ठगों ने 2 लाख 68 हजार रुपए उड़ा लिए। बताया जाता है कि सरिया स्टेशन रोड निवासी कपड़ा दुकान संचालक मनीष कुमार सोनी व जितेन्द्र कुमार सोनी दोनों सहोदर भाइयों के भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते से साइबर ठगों ने उक्त रुपए उड़ाए। इसकी जानकारी इन दोनों भाइयों को दो दिन पहले हुई जब वे पैसे निकासी के लिए बैंक गए थे। इस बाबत जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मेरा ज्वाइंट खाता जितेन्द्र कुमार सोनी व योगेन्द्र कौर के नाम से है। जिसमें से 1 लाख 57 हजार 9 सौ रुपए की निकासी व दूसरा खाता जो उनके भाई मनीष कुमार सोनी के नाम से है, उससे 1 लाख 10 हजार 643 रुपए ठगों ने निकाल लिया। इस तरह से दोनों खाते से 2 लाख 68 हजार 543 रुपए की अवैध निकासी ई-वॉलेट के माध्यम से कर ली है। जबकि वे दोनों ई-वॉलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, बावजूद ठगों ने रुपए की निकासी कर ली। बीते 12 जुलाई 2019 को हमने फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन मोबाईल खरीदा था। जिसका ऑनलाइन पेमेंट 10 हजार 999 रुपया मनीष कुमार सोनी के अकाउंट से किया था। इसके अलावा अन्य कोई ट्रांजेक्शन दोनों भाईयों द्वारा खातों से नहीं की गयी है। लेकिन सितम्बर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच कभी 5 हजार तो कभी 6 हजार तो कभी 7 हजार करके क ई-किस्तों में जितेन्द्र कुमार सोनी के खाते से कुल 1 लाख 57 हजार 900 रुपये की निकासी कर ली गयी। जिसका कभी मैसेज भी मोबाइल पर नहीं आया। जिससे जानकारी नहीं हो पाई।वहीं 22 जनवरी 2020 से अप्रैल 2020 के अंत तक में मनीष के खाते से उच्चकों ने इसी तरह किस्तवार 1 लाख 10 हजार 643 की निकासी कर ली। दो दिन पूर्व जब पैसे निकालने बैंक गया तो पैसे की इस तरह की निकासी का पता चला। जिसके बाद शनिवार को सरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। जबकि राष्ट्रीय साइबर क्राईम शाखा में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया। मामले से साइबर डीएसपी संदीप कुमार को भी अवगत कराया है। फिलहाल इतनी बड़ी निकासी साइबर क्राइम के माध्यम से हो जाने पर दोनों भाई दहशत में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cyber thugs blow up 2.68 lakh rupees from their brothers' accounts Full Article
india news चोरों को देख तोता चिल्लाने लगा तो उसे मार डाला, फिर नकद व जेवरात लेकर चलते बने By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:06:00 GMT हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा में शुक्रवार रात धनेश्वर यादव के घर चारी हो गई। चोर को देख तोता चिल्लाने लगा तो चोरों ने पिंजरे से निकालकर तोता को मार डाला, फिर बारी-बारी से कई कमरों में घुसे। बक्से को घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में ले गए, खंगाला उसमें रखे तकरीबन 20,000 नकदी समेत एक लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी गृहस्वामी धनेश्वर यादव की पत्नी को तब हुई जब अंदर एक कमरे में सो रहे बेटे ने मां को आवाज देकर कमरे के बाहर कुंडी लगे होने की बात बताई। छत पर सो रही धनेश्वर की पत्नी छत से उतरीं तो कमरों का खुला दरवाजा तथा एक कमरे में बाहर से कुंडी बंद देख परेशान हो उठी। कमरे में बंद बेटे को बाहर निकाला फिर सभी कमरों की तलाशी ली तब उन्हें उसे समझ में आया कि चोरी हुई है। उस समय रात के 1.30 बज रहे थे। घटना के बाद धनेश्वर की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।बताया कि 15000 रुपए उधार लेकर घर पर रखे थे। जबकि 5000 पहले से था जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर घर के बाहर मचान पर लगे सीढ़ी के सहारे घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे। जहां लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी फिर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घरों के दो कमरों में लगे ताले तोड़कर तकरीबन 4.5 बक्से अपने साथ ले गए। उसमें रखे सभी सामान पर अपना हाथ साफ किया। बक्सों को खेत में छोड़ कर चले गए। बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण उसके पति मुंबई में हैं। घर पर उसके समेत पुतोहू और एक बेटा है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे गांव पहुंची। घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। शुक्रवार रात हुई चोरी की घटना से गांव के लोगों में दहशत हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मंझने में पुलिस की पहल से टला विवाद, गांव में जवान हुए तैनात By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:08:00 GMT गावां थाना क्षेत्र के मंझने में शुक्रवार देर शाम एक गुट ने शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को पीटे जाने व उसे छुड़ाने गए दो लोगों के साथ हुई मारपीट के बाद तनाव का माहौल था। जिसे शनिवार की सुबह दोनों गुटो के लोगों के साथ गावां थाना परिसर में बीडीओ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दोनों पक्षों की ओर से घटनाक्रम को सुना गया। बाद में बीडीओ मधु कुमारी ने गावां थाना प्रभारी को दोषियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करने को कहा है। बैठक में आपस में समझौता करने को लेकर भी पहल की गई लेकिन मारपीट के पीड़ित लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कहकर दोनों गुटों के बुद्धिजीवी लोगों को पहल करने की बात कही गई। मौके पर उप प्रमुख नवीन कुमार, नागेश्वर यादव, मुखिया राजकुमार यादव, अजीत चौधरी, बिनोद मिष्टकार आदि थे। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के अनुसार लॉकडाउन उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Controversy averted due to police's initiative, soldiers posted in village Full Article
india news कैंसर पीड़िता काे ठेला पर लाद तीन किलोमीटर चले परिजन, जब एंबुलेंस मिली तब तक हो गई थी मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:10:00 GMT एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कैंसर पीड़ित मरीज को घर से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन ठेला से ही लेकर इलाज करवाने के लिए अस्पताल रवाना हो गए। लेकिन इस बीच लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जब एक व्यक्ति को सूचना मिली तो, उन्होंने उपायुक्त को जानकारी दी। जिसके बाद उपायुक्त के पहल पर एंबुलेंस मंगाया गया और मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। परन्तु बीमार की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। बीमार के परिजनों ने बताया कि मरीज को लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने देखा और कहा कि मरीज की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि बुधुडीह निवासी ममता देवी कैंसर से पीड़ित हैं।शनिवार सुबह 10 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जब वह लोग सदर अस्पताल तथा 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मांग की। परंतु सभी एंबुलेंस के बाहर रहने की बात परिजनों को बताई गई। जिसके बाद एक ठेला से सदर अस्पताल ले जाने लगे। वहीं दूसरी ओर मरीज की मौत के बाद परिजनों को उसके शव को सदर अस्पताल से वापस घर लाने के लिए भी एंबुलेंस या शव वाहन आसानी से नहीं मिल सका। परिजनों के आवेदन पर सिविल सर्जन ने एंबुलेंस से मृतक के शव को उनके घर भिजवाया। डीसीगणेश कुमार ने कहा कि मुझे जैसे ही इस बात की जानकारी मिली मैंने सीएस से एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The family of the cancer victim who walked three kilometers on the wheel, died when an ambulance was found. Full Article
india news मुरलीपहाड़ी में दंडाधिकारी ने बाहर से आ रहे वाहनों को रोका By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:13:00 GMT कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दूसरे जिले से आ रहे वाहनों की तलाशी के साथ साथ आवश्यक कागजात की जांच पड़ताल जारी है। मुरलीपहाड़ी में इस समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मुरलीपहाड़ी चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी राघवेन्द्र नारायण सिंह के आदेश पर प्रतिदिन यहां से गुजरने की कोशिश में लगे वाहनों की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार और शनिवार को भी मुरलीपहाड़ी में जामताड़ा जिले से सटे गिरिडीह और देवघर से आ रहे दो पहिया और चारपहिया वाहनों को अपने अपने जिले के लिए लौटा दिया गया। इसके पहले वाहनों की आवश्यक जांच पड़ताल की गई। वहीं लॉकडाउन के दौरान वैसे बाइक चालको को हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जो बिना किसी कारण के ही मुरलीपहाड़ी के रास्ते से गुजरते हुए इधर उधर घूम रहे थे। इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि चेकपोस्ट पर किसी भी वाहन को बिना आदेश व स्वीकृति के आने जाने से पूरी तरह मनाही कर दी गई है। वाहनों के मालिक को जिले के सीमा क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सीनियर कमांडेंट की अपील लाेग रेलवे ट्रैक पर नहीं चलें By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:14:00 GMT वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल चन्द्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोंगो को जरूरी सामग्री तथा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया। कहा गया कि रेलवे लाइन पर अनधिकृत रूप से न चलने, पार न करने तथा न बैठने हेतु जागरूक किया गया। ताकि किसी के साथ कोई हादसा न हों। कहा कि गुड्स, पार्सल ब श्रमिक ट्रेन लगातार चल रही है। साथ ही जामताड़ा स्टेशन परिसर मे 50 जरूरतमंद को दो किलो चावल, एक किलो आलू की पैकेट देकर मदद की। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करते हुए अनावश्यक घर से बहार नहीं जाने को सलाह दिया, साबुन से हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाने की तरीका बतया गया। मौके पर निरीक्षक प्रभारी सुकान्तो बर्धन, उप निरीक्षक मदन पासवान आदि थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 750 लाभुक नहीं ले रहे हैं तीन महीने से राशन By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:16:00 GMT जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदोलिया की अध्यक्षता में एमओ, राइस मिल संचालक तथा पीडीएस डीलरों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। मौके पर डीएसओ कंचन ने कहा कि राशन वितरण में शामिल कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की कोताही न बरतें। कहा कि डीलर, निर्धारित समय पर ही राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएसओ ने खाद्यान्न वितरण, उठाव, ससमय राशन वितरण आदि विषयों पर चर्चा किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है कि सीएमआर एफसीआई में पुराने बोरे में जाएगा। जिसके लिए उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि सभी डीलरों के पास जितने भी पुराना बोरा है वे लोग सभी पुराने बोरे को दोनों राइस मिल रामेश्वर राइस मिल तथा छपोली राइस मिल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि जिस राशन कार्ड पर लाभुकों द्वारा विगत 3 माह से राशन उठाव नहीं किया गया है, उसके स्थान पर दूसरे लाभुकों को लाभ दिया जाएगा। कहा कि जिले में करीब 750 ऐसे कार्ड हैं जिस पर विगत 3 महीने से राशन का उठाव नहीं किया गया है। इसलिए उक्त सभी राशन कार्ड को रद्द करते हुए उसके स्थान पर नए लाभुकों को आच्छादित किया जाएगा।इसके लिए उन्होंने पीडीएस डीलरों को ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि ऐसे कार्ड को रद्द कर नए लाभुकों को जोड़ा जा सके। डीएसओ ने कहा कि समय पर राशन वितरण, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जाना है। कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी लोग ईमानदारी पूर्वक सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ऐसी व्यवस्था करें जिससे सभी कार्ड धारकों को समय पर राशन मिले। सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ न लगे तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन हो सके। बैठक में मुख्य रूप से मोहन भैया, महावीर मोदी, देव कुमार साव, निरू जैन के अलावा अन्य पीडीएस डीलर, राइस मिल अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 750 beneficiaries are not taking ration for three months Full Article
india news नपं के विभिन्न वार्डों में लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:19:00 GMT नगर पंचायत गरीबों के द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड के गरीबो के सहयोग के लिए उनके घरों में ही होम डिलेवरी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया। नगर के सभी वार्डों में अलग-अलग कर्मियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त कर्मी संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क स्थापित कर उनके अनुशंसा के आधार पर वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर उनके घरों तक राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है। नगर पंचायत जामताड़ा गरीबों के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य नगर पंचायत के सभी वार्ड में किसी भी तरह से कोई व्यक्ति भूखे नहीं रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी उक्त बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वार्ड स्तर पर कर्मी संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद के साथ-साथ गणमान्य लोगों से भी संपर्क स्थापित कर रहे हैं एवं गणमान्य लोगों से भी उस वार्ड में रहने वाले गरीबों का डेटाबेस के आधार पर वैसे गरीब व्यक्ति के घर में जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले गरीब व्यक्ति भूखे नहीं रहे, इसके लिए कटिबद्ध है। साथ ही अध्यक्ष ने आम जनता से यह भी अपील किया की सभी लॉक डाउन का पालन करें एवं बहुत आवश्यक हो, तो भी घर बाहर निकले, सभी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें वैश्विक महामारी का मात्र एक इलाज सामाजिक दूरी है । कार्यक्रम की हर चीजों का निगरानी रखने हेतु मॉनिटरिंग टीम में उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद गणों लगे हुए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Food items are distributed among people in different wards of NP Full Article
india news लाॅकडाउन से देश के 40 कराेड़ मजदूराें की हालत खराब: फुरकान By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:27:00 GMT पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले से लगभग 40 करोड़ मजदूरों की हालत सबसे खराब हो गई है और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।लॉकडाउन में किसको फायदा और किसको सबसे ज्यादा नुकसान हुआ इसकी आकलन करने की आवश्यकता है। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ा है। मजदूर संसाधन के अभाव में पैदल ही अपने घर गांव के लिए निकल पड़े हैं। कई लोग तो रास्ते में ही दम तोड़ दिए हैं और औरंगाबाद की घटना ने तो सब के रोंगटे खड़े कर दिए। जब 16 मजदूर की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। मोदी सरकार ने मजदूरों को लाने के लिए कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया। जिस कारण लोगों की जान जा रही है। अमीर लोगों को लाने के लिए जहाज भेजते हैं और गरीबों को ट्रेन से कटने के लिए सड़क पर छोड़ देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह पुरानी नीति है। पूर्व में भी नोटबंदी के समय पूरे देश के लोगों को सड़क पर ला दिया जिसका मार सिर्फ गरीबों पर पड़ा। आज इस लॉक डाउन में भी सिर्फ गरीब वर्ग त्राहिमाम हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रवासी मजदूर और छात्रों को निशुल्क घर वापसी करें सरकार By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:30:00 GMT प्रवासी मजदूर एवं छात्र को निशुल्क घर वापसी, प्रवासी मजदूर सहित अन्य नागरिकों को जो आयकर के दायरे में नहीं है, प्रत्येक के परिवार को ₹10 हजार उनके खाते में देने, पारदर्शिता के साथ सभी लाभुकों को निशुल्क राशन देने, हर पंचायत में मनरेगा के कामों को चालू करने एवं सरकारी घोषणा अनुसार ₹272 प्रति मजदूरों को मजदूरी देने, बिचौलिया को बंद करने, किसानों के लिए धान क्रय केंद्र खोलने एवं प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि आदि के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को ₹15000 प्रति एकड़ की दर से क्षतिपूर्ति दिए जाने के मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जामताड़ा के व्यवसायी राहुल पोद्दार उर्फ मिठू का निधन By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:31:00 GMT जामताड़ा के युवा व्यवसायी राहुल पोद्दार उर्फ मिठू पोद्दार का शनिवार को निधन हो गया। उनका निधन वाराणसी के आसपास उस समय हुआ, जब वे मुंबई से रांची लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि विगत कुछ महीनों से वे बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चीन में चल रहा था। चीन में कोरोना वायरस के कारण उन्हें इलाज छोड़कर वापस भारत आना पड़ा। जिसके बाद कुछ दिन जामताड़ा में रहने के बाद उन्हें पुनः इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था। जहां कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वापस अपने घर जामताड़ा आना पड़ रहा था। वापसी के दौरान रास्ते में वाराणसी के पास उनका निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन पर जामताड़ा के व्यवसायियों में शोक है। जामताड़ा के व्यवसायियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news एर्नाकुलम से दूसरी बार प्रवासियों को ले जसीडीह पहुंची स्पेशल ट्रेन By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:32:00 GMT शनिवार शाम को केरला के एर्नाकुलम से दूसरी बार श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंची। जिसमें 1078 मजदूर सवार थे। श्रमिकों में महिला पुरुष एवं छोटे बच्चे भी शामिल थे। वापस आने वाले श्रमिकों में कई श्रमिक अपने परिवार के साथ वापस आए। ट्रेन पर सवार श्रमिकों में झारखंड के लगभग सभी जिलों के श्रमिक सवार थे। इसमें देवघर के लगभग 20 श्रमिक शामिल थे। जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन शाम सात बजे पहुंची। सभी श्रमिकों को अलग-अलग जिले के तहत सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उतारा गया। सबसे पहले गिरिडीह जिले के श्रमिकों को उतारा गया। इसके बाद गोड्डा पाकुड़ हजारीबाग अादि जिलों के श्रमिकों को उतारा गया। जसीडीह स्टेशन पर उतरने के साथ ही सभी श्रमिकों के थर्मल स्कैनिंग करते हुए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया| जसीडीह स्टेशन पर सभी श्रमिकों को नाश्ता का पैकेट पानी की बोतल आदि जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई।ट्रेन से सभी श्रमिकों को उतारकर थर्मल स्कैनिंग करते हुए लगभग 40 बसों में सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया। श्रमिकों के रवाना होने तक जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी जसीडीह स्टेशन पर मौजूद रहे। केरला से शनिवार को दूसरी बार श्रमिकों को लाया गया| इस बार इसमें में अधिकांश गिरिडीह जिले के श्रमिक सवार थे| घर लौटते ही सभी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सभी को जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने की जल्दी थी। उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि सभी श्रमिकों को सामाजिक दूरी का फलन कराते हुए स्वास्थ्य जांच के पश्चात होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश देते हुए उनके गंतव्य स्थान की ओर उन्हें भेजा जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Special train arrives at Jasidih for second time migrants from Ernakulam Full Article
india news वाहन चालकों की मुकम्मल तरीके से की जाएगी स्क्रीनिंग By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:34:00 GMT मंडरो प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित धर्मशाला में शनिवार को साहिबगंज एसडीओ पंकज साव के अध्यक्षता में मिर्जाचौकी के पत्थर व्यवसायों के साथ बहार व अन्य जिला से मिर्जाचौकी से स्टोन चिप्स व बोल्डर खरीदने आनेवाले ट्रक के आवाजाही को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित जांच के लिए गाइडलाइंस जारी की गई। एसडीओ ने उपस्थित सभी पत्थर व्यवसायों को बताया कि जितने भी ट्रक बिहार क्षेत्र से झारखंड में प्रवेश करते हैं,उसे चेकनाका पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग से जाँच कर रहे हैं। फिर भी पत्थर व्यवसायी अपने तरफ से दो व्यक्ति को चेकनाका पर रखे।जो ट्रक चालक एवं सह चालक का थर्मल स्क्रीनिंग कर्मी से अच्छी तरह करवाता रहे।अगर ऐसा होगा है तो एक भी चालक व सह चालक बिना जांच का झारखंड में प्रवेश नहीं करेगा। इस पर सभी पत्थर व्यवसायों ने सहमति जताई। साथ ही एसडीओ ने यह भी कहा कि क्रशर मालिक ट्रक सहित चालक व सह चालक को अपने क्रशर परिसर में ही रखेंगे। नाे इंट्री खुलने के बाद अपने क्रशर परिसर से ट्रक को रवाना होने दे। मौके पर मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ सुनीता किस्कु, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पत्थर व्यवसायी अशोक सिंह, संजय जयसवाल, बद्री भगत, सुनील गुप्ता, जयसवाल, विकास गुप्ता सहित कई पत्थर व्यवसायी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Vehicle drivers will be screened thoroughly Full Article
india news चालीस शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:36:00 GMT लॉक डाउन के दौरान जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सही अनाज मिल सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी जविप्र दुकानों से संबंधित शिक्षकों को टैग कर उन्हें बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में कई जविप्र दुकानों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा दुकान संचालन में अनियमितता की बात प्रकाश में आई है। जबकि, दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा जिला को समर्पित प्रतिवेदन में किसी भी तरह की कोई अनियमितता की बात उल्लेखित नहीं की गई है। इससे ऐसा प्रतित होता है कि दंडाधिकारियों द्वारा ईमानदारी से अपने दायित्वों का निष्पादन नहीं किया गया है। शिक्षकों द्वारा तथ्यों को गलत कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। इस प्रकार का आचरण अनुशासन एवं कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। इसी को ले जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने शनिवार को विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त 40 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब जिला कार्यालय को समर्पित करने को कहा है। लापरवाही होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news होम क्वारेंटाइन का नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:38:00 GMT कोरोना वायरस महामारी के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की पहल पर काफी संख्या में बाहर से मजदूरों एवं छात्रों का आने का सिलसिला जारी है| जिला प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश जारी किया गया है। इस दौरान सभी को चिकित्सीय निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। होम क्वारंटाइन में इन सभी लोगों को 14 दिनों तक एक कमरे में अकेले रहने, साबुन से बार बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क प्रयोग करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं परिवार के लोगों से दूरी बनाकर रखने सहित अन्य कई निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सभी को होम क्वारंेटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है जो भी व्यक्ति इस नियम को तोड़ते हुए पाए जाएंगे उन्हें 28 दिनों तक सरकारी क्वारेंटाइन में रहना होगा। इसके साथ ही वैसे लोगों के विरूद्ध 28 दिन के बाद सोसाइटी को खतरे में डालने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बेटों ने मां को दी गाली, मां ने आत्महत्या की By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:38:00 GMT दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के कोलारकोंडा पंचायत अंतर्गत कलाबागन गांव में शुक्रवार रात बेटों से विवाद के बाद 61 साल की वृद्ध मां मखोदी हेम्ब्रम ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि देर शाम मखोदी हेम्ब्रम की अपने पुत्र जनता मरांडी व धनी लाल मरांडी के साथ कहासुनी हुई। बेटों के अपशब्द कहने से मां को गहरा सदमा पहुंचा और उसने आत्महत्या कर। महिला ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घर के छत की पट्टी खिड़कियों के शीशे टूटे, बिजली फिटिंग जली By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शहर के वार्ड 20 में एक मकान की छत पर शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरी। पिलानी पर रोड ट्रक यूनियन की गली में मुक्तिधाम के पास रहने वाले ज्ञानप्रकाश पांडे के घर शाम सात-सवा सात बजे ये हादसा हुआ। उस वक्त ज्ञानप्रकाश, पत्नी सुनिता व बेटा सर्वेश बरामदे में बैठे थे।बीएमएलटी कोर्स कर बेटी शशी पास बैठी पढ़ रही थी। अचानक तेज आवाज और धमाके से कमरों की खिड़की के शीशे टूट गए और चारों लोगों को झटका लगा। कुछ देर बाद सहज होने पर उन्होंने मकान संभाला तो देखा कि एक कमरे में छत की पट्टी टूटी हुई थी, बिजली की फिटिंग जल गई थी और बेड पर मलबा बिखरा था। बेटी शशी आंशिक रूप से झुलस गई और उसे सुनाई देने में परेशानी होने लगी।पूर्व पार्षद सुरेश भूकर को जानकारी मिलने पर उन्होंने टीम कार्यकर्ता संदीप कटेवा को मौके पर भेज कर शशी को अस्पताल भिजवाया। इस बीच बिजली गिरने की जानकारी पर आस-पड़ोस के लोग भी वहां आ गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना वाॅरियर्स काे वितरित किया दूध By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी सुकान्त जैन की ओर से श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति व लायंस क्लब आस्था के संयुक्त तत्वावधान में सफाई कर्मियों के लिए सौ लीटर दूध व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सरावगी मोहल्ला में 25 लीटर दूध भेंट किया गया।दिगंबर जैन महासमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक अतुल पाटनी के माध्यम से प्रतिदिन पुलिस लाइन पर वाॅरियर्स के लिए दूध की आपूर्ति की जा रही है। क्लब के अध्यक्ष पदमचंद जैन ने आभार जताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मरीज और परिजनाें को बांटा भाेजन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जैन सोशल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब आस्था की ओर से जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल परिसर में मरीज, उनके परिजन व अन्य जरूरतमंद को अक्षय कलेवा प्रोग्राम से निशुल्क भोजन व्यवस्था लगातार जारी है।कार्यक्रम संयोजक क्लब आस्था के वरिष्ठ सदस्य मुकेश कर्णावट ने बताया कि निशुल्क भोजन व्यवस्था में दोनों समय लगभग पांच सौ पचास व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।अध्यक्ष पदमचंद जैन ने बताया कि शनिवार काे भामाशाहों के अलावा वरिष्ठ सदस्य स्नेहलता शर्मा का सहयोग रहा। क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व सचिव विपिन जैन ने आभार जताया। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी ने क्लासिक की सेवाओं काे सराहनीय बताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news होम्योपैथी दवा और वॉशेबल मास्क का वितरण By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं प्राज्ञ सेवा समिति की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी पिल्स की दो सौ शीशियां जिला रसद कार्यालय के ईओ नीरज जैन को सौंपी गई।ये दवा डाॅ. गाेपीकिशन शर्मा के निर्देशन में तैयार की गई। इसके साथ ही समाजसेवी राकेश पालीवाल के सहयोग से पचास वॉशेबल मास्क भी आमजन को देने के लिए दिए गए।क्लब अध्यक्ष पदमचंद जैन ने बताया कि यह पिल्स व वॉशेबल मास्क जिला रसद कार्यालय द्वारा राशन वितरण के समय आमजन को साैंपे जाएंगे। क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी और सचिव अनिलकुमार छाजेड़ ने बताया कि आगे भी विभिन्न स्थानों पर ये सेवा दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बंद उद्योग वापस चलाने के लिए श्रम कानून से पांच वर्ष तक राहत मांगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मुख्यमंत्री, उद्योगमंत्री, अतिरिक्त मुख्य उद्याेग सचिव को प्रतिवेदन भेजा। इसमें लॉकडाउन से बंद उद्योगों को पुनर्जीवित करने तथा नया औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के समान श्रम कानूनों से पांच वर्ष तक राहत देने की मांग की। इसमें बताया कि दाे-तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने के लिए देश में श्रम कानूनों में लचीलापन लाने की मांग विभिन्न स्तर पर होती रही है।चैंबर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि 5 मई को उत्तरप्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने एवं विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए एक ऑर्डिनेंस पारित किया। इसके तहत तीन वर्ष तक वर्तमान एवं नए उद्योगों पर 14 तरह के विभिन्न श्रम कानून जिसमें न्यूनतम मजदूरी कानून, फैक्ट्री एक्ट, कॉन्टैक्ट लेबर एक्ट, पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट, इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट आदि शामिल हैं, लागू नहीं होंगे। इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विभिन्न श्रम कानूनों को एक हजार दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की। श्रम कानूनों संबंधी 61 तरह के रजिस्टर रखने से छूट मिलेगी। चैंबर ने प्रतिवेदन में बताया कि कोरोना के चलते दुनिया में व्यापार की हालत खराब होने के कारण निर्यात ऑर्डर कैंसिल हो चुके हैं। ऐसे में श्रम कानूनों में लचीलापन लानाजरूरी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news राज्य की सीमा पर फंसे प्रवासियों को लाने की करें व्यवस्था : प्रभारी मंत्री By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले के विभिन्न आईटी संपर्क केंद्रों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण, पेयजल एवं नरेगा से जुड़े कार्यों की जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने वीडियो कांफ्रेंस से समीक्षा की। जयपुर से प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा उपस्थित थे। विधायक रामलाल जाट एवं अन्य विधायकों ने अन्य राज्यों से आने वाले राजस्थान की सीमा पर फंसे प्रवासी जिले वासियों को जिले तक लाने की मांग रखी। इस पर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा। जो लोग चोरी छुपे जिले की सीमा में प्रवेश कर अपने घर पहुंच गए हैं उन पर पुलिस मित्रों एवं कोरोना फाइटर्स के जरिए नजर रखते हुए सूचना तत्काल प्रशासन को दिए जाने की जरूरत बताई। प्रत्येक थाना स्तर पर एनएसएस, एनसीसी, रिटायर्ड आर्मी और पुलिस के कार्मिकों की सूची तैयार की है। इनके जरिए बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। विधायक कैलाश त्रिवेदी ने भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध कराने की मांग की। आगामी गर्मियों में पेयजल की किल्लत की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। एक कार्यक्रम तैयार कर हैंडपंप मिस्त्रियों के माध्यम से पूरे जिले के खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करवाएं। जिन गांवों में अन्य किसी माध्यम से पेयजल उपलब्ध नहीं हो वहां पर टैंकर की ओर से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर, एसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कड़ैल में 150 बच्चों को घरों में कराई जाएगी पढ़ाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के दौरान आर्य सेवा समिति नजदीकी ग्राम कड़ैल के 150 बच्चों को उनके घरों में पढ़ाई कराने की व्यवस्था करेगी।समिति के संयोजक वीर प्रकाश सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूलें बंद है। समिति व शिक्षिका रोशन श्रीमाली ने कड़ैल पंचायत क्षेत्र के बच्चों को घर-घर पढ़ाने का निर्णय किया है।समिति ने पहले चरण में 150 बच्चों को पढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। इन बच्चों को समिति व शिक्षिका की ओर से नोटबुक, पेंसिल व स्कूल बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तिलोनिया अंबेडकर महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ने पुष्कर निवासी गोपाल तिलोनिया को महासभा का अजमेर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।प्रदेशाध्यक्ष ने तिलोनिया को संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाध्यक्ष बनने पर कैलाश तिगाया, मुश्ताक अली, सोनू नागौरा, रोहित कच्छावा, राहुल वाल्मीकि, हीरालाल गुर्जर, कुलदीप चौधरी, राजेश नाथ आदि समर्थकों ने तिलोनिया का स्वागत किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news विद्यार्थियाें का कमरा किराया और फीस माफ करें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एबीवीपी की अजमेर महानगर इकाई ने मांग की है कि प्रदेश के विद्यार्थियाें की फीस और कमरा किराए से लेकर रहने वाले विद्यार्थियाें का कमरा किराया माफ किया जाना चाहिए। इस संबंध में राज्यपाल काे ज्ञापन भेजा गया है।एबीवीपी के महानगर मंत्री आसुराम डूकिया ने काेराेना के कारण विद्यार्थियाें का भी बड़ा नुकसान हुआ है। कई विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। उनकी स्थिति न तो किराया देने की है न फीस देने की। इस स्थिति मे विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रभावित हुआ है। इस संबंध में एबीवीपी ने एक ट्वीटर अभियान भी चलाया था। डूकिया ने बताया कि चित्ताैड़ प्रांत की ओर से नाॅन रेंट फाॅर स्टूडेंट्स राज मुहिम काे 16 हजार लाेगाें ने ट्वीट किया जिससे यह ट्रेंड में आ गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का वितरण By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन ने लाॅकडाउन के दाैरान जरूरतमंद सदस्याें और अन्य लाेगाें काे राहत सामग्री का वितरण किया। एसाेसिएशन अब तक 80 से ज्यादा परिवाराें काे मदद कर चुकी है।एसाेसिएशन के उपाध्यक्ष संताेष सेन ने सभी सदस्याें से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्हाेंने सदस्याें से कहा कि वे अपने परिवार को कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाने के लिए घराें पर ही रहें। अगर किसी सदस्य काे खाद्य सामग्री की जरूरत हो तो वह एसोसिएशन से संपर्क कर सकता है।एसाेसिएशन ने राहत सामग्री में सहयाेग करने वाले भामाशाहाें का आभार भी व्यक्त किया। एसोसिएशन की ओर से राहत सामग्री वितरण व्यवस्था काे अध्यक्ष श्रीप्रकाश प्रीतवानी, उपाध्यक्ष संतोष सेन, सचिव श्याम सुंदर शर्मा, संगठन मंत्री वेद प्रकाश सिसोदिया, प्रचार मंत्री पंकज गढ़वाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य संभाल रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जसवंतपुरा उपखंड में दपंती सहित 3 कोरोना संक्रमित मिले, तीनों ही अहमदाबाद से आए थे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में शनिवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों मरीज जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के हैं, इनमें से कलापुरा निवासी दंपती हैं, जबकि 1 मरीज कारलू का रहने वाला है। तीनों पॉजिटिव प्रवासी हैं, जो कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद से गांव लौटे थे।गांव आने के बाद इनको चांडपुरा में स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाइन करके इनका सैंपल लिया गया था। गुरुवार को जिले से 130 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए पाली मेडिकल काॅलेज भेजे थे, जिनमें से 117 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार सुबह आई थी, जिसमें यह तीनों मरीज पॉजिटिव मिले हैं। जसवंतपुरा उपखंड में तीनों मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए दोनों गांव में कर्फ्यू लगा दिया हैं। इसके बाद एसडीएम पुष्पा सिसोदिया समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने दाेनाें गांवाें में पहुंचकर ग्रामीणाें से घरों में ही रहने की अपील की। साथ ही दाेनाें गांवाें में जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए गए। इस दोरान जसवंतपुरा गांव के कलापुरा में पॉजिटिव मरीज मिले के बाद पुलिस प्रशासन ने गांव में फ्लैग मार्च निकाला।8 में से 7 प्रवासी पॉजिटिव, सभी अहमदाबाद व सूरत से आए5 मई तक जालोर जिला ग्रीन जोन में था, जिसके बाद मरीज पॉजिटिव आने शुरू हुए हैं। अब तक जिले में 8 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 7 गुजरात के अहमदाबाद व सूरत निवासी हैं, जबकि एक मरीज सीकर से आई थीं। जिले में सायला के वीराणा निवासी दो पॉजिटिव सूरत से आए थे, वहीं आहोर के रायथल निवासी युवक, रानीवाड़ा कलां निवासी युवक, कलापुरा निवासी दपंती व कारलू निवासी अधेड़ भी अहमदाबाद से आया था। ऐसे में अब अहमदाबाद से आने वाले प्रवासियों को लेकर जिले में खतरा बना हुआ है।कारलू निवासी 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज भी 3 मई को अहमदाबाद से अपने गांव लौटा था। यह भी वहां से कार में सवार होकर आया। घर आने के बाद इसको होम क्वारेंटाइन किया, लेकिन बुखार आने पर इसे 4 मई को चांडपुरा में स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया। यहां 5 मई को ही इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस कोरोना संक्रमित की अहमदाबाद में सेलून की दुकान है। एक दिन घर पर रहने पर यह परिवार के भी संपर्क में आया, जबकि इसके भाई ने गांव में कई घरों में जाकर लोगों के बाल काटने का भी कार्य किया था। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके भाई व उसकी पत्नी भीनमाल चले गए। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने भीनमाल से एंबुलेंस से वापस दोनों काे बुलाया और उनके सैंपल लेकर क्वारेंटाइन किया है।सबसे बड़ा खतरा : संक्रमित दपंती 51 जनों के साथ ट्रक में सवार होकर गांव आए, सभी की पहचान2 मई को अहमदाबाद से आए कलापुरा निवासी दपंती मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव पहुंचे थे। इनके साथ मिनी ट्रक में कुल 51 लाेग सवार थे। अब प्रशासन ने सभी लाेगाें की जानकारी जुटा दी है। इनमें से तीन परिवार सिरोही जिले के भी हैं। प्रशासन अब इनके साथ आने वाले सभी प्रवासियाें के सैंपल लेकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। अब खतरा यह है कि एक मिनी ट्रक में 51 प्रवासी सवार होकर राजस्थान आए थे। ऐसे मेंं इनके संपर्क में और भी मरीजाें के संक्रमित होने का खतरा है।राहत की बात : वीराणा के युवक व एएनएम के संपर्क में आने वाले कई जनों की रिपोर्ट निगेटिव6 मई को वीराणा निवासी दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आने वाले 10 जनों की रिपोर्ट आ चुकी हैं, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। साथ ही एएनएम के संपर्क में आए 7 जनों के सैंपल लिए थे। इनमें उनके साथ कार में सवार होकर आने वाले उनके भाई व मां भी शामिल थे। इन दोनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसके अलावा रामदेव कॉलोनी में यह जिस रिश्तेदार के यहां रूके थे, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है।जसवंतपुरा के कलापुरा निवासी दंपती 2 मई को अहमदाबाद से कलापुरा पहुंचे थे। गांव आने के बाद प्रशासन ने इनको होम क्वारेंटाइन किया। हालांकि दोनों को बुखार आने व कोरोना जैसे लक्षण नजर आने के बाद 5 मई को चिकित्सा विभाग की टीम ने उनके घर पर पहुंचकर दोनों का सैंपल लिया। इसकी रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव निकले। जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में ही रहता था, जहां पर सब्जी बेचता था। दंपती 51 लाेगाें के साथ एक मिनी ट्रक में सवार होकर गांव पहुंचे थे। अब इनके संपर्क में आए लाेगाें की पहचान की जा रही है। साथ ही ये दाेनाें जिनके संपर्क में आए उनकाे भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पंचशील में कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के संकट के समय में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का शनिवार को पंचशील चित्रगुप्त समाज एवं मंदिर समिति ने सम्मान किया।समिति के संरक्षक शुभ नारायण मीनावत, अध्यक्ष एन के माथुर, सचिव अतीष माथुर ने पंचशील स्थित मेडिकल डिस्पेंसरी के डॉक्टर कुलदीप शर्मा का व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों के साथ क्षेत्र के सफाई कर्मियों का भी स्वागत किया। पंचशील ए ब्लॉक उपाध्यक्ष एम के भार्गव के साथ डीपी माथुर, मनीष माथुर, प्रहलाद मीनावत, रतन माथुर ने सभी वारियर्स को अल्पाहार के पैकेट वितरित किए।इस मौके पर कायस्थ समाज के उन कोरोना वारियर्स का भी शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया जिन्होंने जरूरतमंदाें काे भोजन व आवश्यक सामग्री घर-घर वितरित की। इसके लिए निखिल माथुर, गौरव माथुर, नरेश माथुर, ब्रिजेश माथुर, जगदीश एवं मन्नु माथुर का अध्यक्ष जीके माथुर ने माल्यार्पण कर मास्क भेंट किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 2000 महिलाओं ने 10 हजार टन खाद्यान्न जुटाया, बस्तियों में बांटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हिंदुस्तान जिंक की सखी परियेाजना से जुड़ी 26 हजार से अधिक महिलाएं प्रदेश के पांच जिलाें में लॉकडाउन के ऐसे समय में कच्ची बस्ती में रहने वाले लाेगाें के लिए अन्नपूर्णा बनकर सामने आई हैं।प्रदेश के पांच जिलाें में यह महिलाएं दाे हजार से अधिक सहायता समूह चला रही हैं। इन सहायता समूह ने एक विशेष प्रकार का बैंक तैयार किया है, जिसमें नाेटाें की बजाए अनाज एकत्र हाेता है।यह अनाज भी महिलाएं अपने स्तर पर एकत्र करती हैं, जाे ऐसे विपरीत समय में गरीबों व अन्य की मदद के काम लिया जाता है। इस बैंक में अभी 10 हजार टन से अधिक खाद्यान्न सामग्री एकत्रित है। इस बैंक के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलें की बस्तियों में वितरण कराया जा रहा है।लाॅकडाउन के समय में आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं ने एक लाख से अधिक मास्क बनाकर वितरित कर दिए हैं। यह महिला समूह काेराेना कर्मवीर बनकर आत्मनिर्भरता व सहयोग भावना की मिसाल पेश कर रहा है।जिले में छह गांव में दौड़ रही याेजनाहिंदुस्तान जिंक की इस योजना में अजमेर जिले के 145 समूह जुड़े हुए हैं। जिसमें 1800 साै महिलाएं काम कर रही हैं। यह समूह कायड़, घूघरा, गगवाना, चाचियावास, लाेहागल और माकड़वाली में काम कर रहा है। इस समूह ने 4 क्विंटल ग्रेन बैंक में अनाज जमा किया है।पीपीई की पूर्ति में भी सहयोगखाद्यान्न और भोजन के साथ इस समूह की महिलाएं पीपीई मास्क भी बना रही है। अब तक सवा लाख मास्क बनाए जा चुके हैं। यह मास्क पुलिस, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और कोरोना वाॅरियर्स काे निशुल्क दे रहे हैं। अब तक 150 से अधिक महिलाओं ने 8 लाख से अधिक के मास्क बेच दिए हैं।बैंकाें से भी मिली सहायतासखी परियोजना से जुड़ी महिलाओं के काैशल काे निखारने के लिए बैंकों से सहायता भी दी जा रही है। अप्रैल तक परियोजना में 2161 स्वयं सहायता समूहों की 26 हजार 560 महिलाओं ने जुड़कर 9 कराेड़ 35 लाख रुपए की बचत के साथ 26 कराेड़ 94 लाख रुपए की संचयी अंतर ऋण राशि और बैंकों से ली गई 41 कराेड़ 5 लाख रुपए की क्रेडिट सुविधा प्राप्त की।इन जिलाें में संचालित किया जा रहा है सखी समूहहिंदुस्तान जिंक का प्रोजेक्ट उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर सहित उत्तराखंड के पंतनगर में सखी परियोजना के तहत संचालित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में शामिल महिलाओं को मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से रूचि के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।क्या है ग्रेन बैंक, कैसे करता है कामपांच से छह गांवों के बीच की महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है। इस समूह में हर वर्ग की महिला शामिल रहती है। यह महिला अपने खेत पर हाेने वाले अनाज का कुछ भाग इस बैंक में समय-समय पर जमा कराती रहती हैं। इस बैंक में अनाज एकत्र हाेने के बाद ऐसे ज़रुरतमंद लाेगाें काे चिह्नित किया जाता है जिन्हें इनकी सबसे अधिक जरूरत रहती है। इस समूह ने अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। ये महिलाएं गांवों में जानकारी एकत्र कर ऐसे लाेगाें काे खाद्यान्न की कच्ची सामग्री और अपनी रसाेई योजना से पका हुआ भाेजन भी मुहैया करवाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हिरण शिकार की सूचना पर पहुंचे वन विभाग और जीव रक्षकों में विवाद, परस्पर मामले दर्ज By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शुक्रवार को सूरजड़ा रोही में हिरण शिकार की सूचना पर वन विभाग की टीम और जीव रक्षा संस्था टीम के कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए। इसको लेकर दोनों पक्षों ने देर रात्रि को स्थानीय थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए हैं।एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि पहला मामला जितेन्द्र कुमार राजपूत हाल क्षेत्रीय वन अधिकारी कोलायत ने जीव रक्षा संस्थाध्यक्ष मोखराम धारणिया, कार्यकर्ता रामनिवास, विनोद, सुनील गोदारा व 30 अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूरजड़ा गांव रोही में चिंकारा हिरण के शिकार की सूचना पर वे टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां पर हिरण का शव बरामद कर लिया। इस दौरान मोखराम धारणिया नीली बत्ती की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, उनके साथ ही 30 अन्य लोग भी आ गए। उन्होंने आते हमारे साथ धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी। स्टाफकर्मी वेद प्रकाश, मुरारी मीणा को जातिसूचक गालियां दी। वनपाल किशोर सिंह की वर्दी फाड़ दी। मोखराम, रामनिवास, विनोद, सुनील गोदारा ने सरकारी वाहन में रखा चिंकारा हिरण का शव उतारकर अपनी गाड़ी में रख लिया। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।वहीं दूसरा मामला कोलायत थाना के गांव खारिया पतावन निवासी मूलाराम नायक ने कोलायत क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह, वनपाल किशोर सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया है। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे सूरजड़ा गांव रोही में चिंकारा हिरणों के शिकार की सूचना पर जीव रक्षा संस्था कार्यकर्ता होने के चलते मौका पर गया। वन विभाग और पुलिस टीम की शिकारियों को पकड़वाने में सहायता कर रहा था। जीव रक्षा संस्था के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वन विभाग व पुलिस की लापरवाही के चलते दो शिकारी भागने में कामयाब हो गए। वन विभाग रेंजर जितेन्द्र सिंह, वनपाल किशोर सिंह ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकियां दी। जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया।अगनेऊ में हुए हिरण शिकार के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर जीव प्रेमियों ने रोष जताया है। देहात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कैप्टन मोहन लाल गोदारा ने इस मामले में नामजद आरोपियों को बचाने के लिए जीव प्रेमियों पर दर्ज हुए मुकदमे को भी वापस लेने की मांग की है।इधर... कोलायत में पुलिस के हस्तक्षेप से हुआ पोस्टमार्टमसूरजड़ा की रोही में हुए शिकार में मारे गए हिरण का पोस्टमार्टम शनिवार को मेडिकल टीम ने किया। शनिवार शाम तक वन विभाग और जीव रक्षा के संस्था का विवाद जारी रहा। जीव रक्षा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में हिरण का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से उसका पोस्टमार्टम करने को कहा। डॉक्टर ने बगैर पुलिस कार्रवाई के ऐसा करने से मना कर दिया। मामला काफी लंबा चला। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मेडिकल टीम ने हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके शरीर से एक गोली बरामद हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जलदाय विभाग की तकनीकी खामियां से प्यासे रह रहे हैं ग्रामीण, गर्मी में पानी का करना पड़ रहा है जुगाड़ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गर्मी अब रौद्र रूप दिखाने लगी है। इसके साथ ही पेयजल की डिमांड पर बढ़ने लगी है। इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल अब सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। मगर, जलदाय विभाग के ट्यूूबवैल में आ रही छाेटी-छाेटी तकनीकी खामी से हजारों घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। उन्हें इस गर्मी के मौसम में भी पानी का कहीं न कहीं से जुगाड़ ही करना पड़ रहा है।भादला रोही का बागिंडा नाड़ी का ट्यूबवैल पिछले 15 दिन से केवल स्विच बोर्ड के जलने के कारण बंद पड़ा है। ढाणी के मदन लाल सारण ने बताया कि इतनी छोटी-सी तकनीकी खामी के कारण हम 15 दिन से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी वे कोई सुनवाई नहीं कर रहे।कस्बे के मध्य स्थित बिग्गाबास के वार्ड 18 में पेयजल व्यवस्था लड़-खड़ाई हुई है। यहां महिलाओं को निजी कुएं से पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ रहा है। केऊ नया, केऊ पुराना, जाखासर नया, जाखासर पुराना, इंदपालसर हीरावतान बास, लालासर, अमृतवासी, मिंगसरिया, राणासर, कल्याणसर नया, बापेऊ, दुलचासर, लिखमीसर उत्तरादा, नौसरिया, दुसारणा, बिग्गा आदि में भी ट्यूबवैल में खराबी के कारण पेयजल व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इस संबंध में विधायक गिरधारी महिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। उन्होंने समाधान नहीं होने तक टैंकर से पानी वितरण करवाने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 40 वर्ष पूर्व बना कंकराला माइनर आरडी 9 पर टूटा, 35 फीट के कटाव से बिजाई की वरीयता बाधित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आईजीएनपी की पूगल ब्रांच से निकलने वाला 40 साल पुराना कंकराला माइनर जर्जर होकर शुक्रवार रात को टूट गया। इससे आरडी 9 के आस-पास के खेतों में पानी भर गया। माइनर में करीब 35 फीट का कटाव आ गया। हालांकि खेतों में सरसों, चना व गेहूं की फसलें निकालने के बाद कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन आगामी फसलों की बिजाई के लिए तैयार की गई जमीन खराब हो गई। कई किसानों की बिजाई की वरीयता टूट गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक गोविंदराम मेघवाल को माइनर टूटने की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार को विभागीय अधिकारी व खाजूवाला प्रधान सरिता चौहान मौके पर पहुंची। टूटे माइनर को सही करने का कार्य प्रारंभ किया गया। वहीं दूसरी ओर किसान मुमताज खान पड़िहार ने माइनर टूटने से बाधित हुई वरीयता का पानी दुबारा देने की मांग की है। माइनर की पूर्ण मरम्मत की मांग भी उठाई है। माइनर की मरम्मत के लिए विधायक गोविंदराम मेघवाल ने दो लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 40 years ago on Kankrala Minor Rd 9 broken, 35 feet erosion interrupted sowing preference Full Article
india news बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर एईएन निलंबित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT चीफ इंजीनियर ने लॉकडाउन के दाैरान बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले फाॅयसागर राेड स्थित फिल्टर प्लांट के एईएन बृजेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया है।एईएन के बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने से आए दिन फिल्टर प्लांट से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही थी। दैनिक भास्कर ने 9 मई को शीर्षक ‘पारा 40 डिग्री पार, 60 हजार से ज्यादा आबादी को 60 से 72 घंटे में मिल रहा पानी’ से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था।चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा ने शनिवार को एईएन बृजेंद्र मीणा को वैश्विक महामारी में मुख्यालय पर नहीं रहने और राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर नागौर के मुख्य अभियंता कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि फॉयसागर राेड स्थित फिल्टर प्लांट से जुड़ी तीन टंकियों बीके कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर एवं पत्रकार कॉलोनी कोटड़ा में पानी पहुंच ही नहीं पाता था। इस वजह से लोगों को गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा था।गौर करने लायक बात यह भी है कि सीएम अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कस्बाें तक 48 घंटे में पानी देने के निर्देश दे रखे हैं, ऐसे में शहर के एक हिस्से में आबादी काे तकनीकी खामियाें एवं इंजीनियर-कर्मचारियों की लापरवाही से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा था।फिल्टर प्लांट के पूर्व एईएन भी हाे चुके हैं निलंबितफाॅयसागर राेड स्थित फिल्टर प्लांट में एईएन बृजेंद्र मीणा के पहले एईएन रहे वीके शर्मा भी निलंबित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि सब डिवीजन के जेईएन एवं कर्मचारियों और एईएन में तालमेल नहीं होने के कारण ही जल वितरण व्यवस्था बिगड़ती रहती है। चार-पांच बार बीके कौल नगर की पानी की टंकी ओवर फ्लो होने के कारण पानी की बर्बादी हो चुकी है। मगर कर्मचारियों पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पाई।फिल्टर से जुड़े 15 जोन में 48 घंटे में पानीएक्सईएन राजीव कुमार ने बताया कि फिल्टर से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार से 48 घंटे में पानी देने की शुरुआत कर दी गई। जल वितरण व्यवस्था पहले की तरह सामान्य हो गई है।कार्रवाई कीएईएन के मुख्यालय पर नहीं होने की रिपोर्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर को सौंपी गई थी। शनिवार को एईएन को चीफ इंजीनियर ने निलंबित कर दिया है। - सीएल जाटव, एसई, जलदाय विभाग, अजमेर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान फिर शुरू, गर्भवतियों की जांच होगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले 2 माह से रुका प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शनिवार से फिर शुरू कर दिया गया। भावी माताओं और आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य सुनिश्चितता के लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना के साथ पीएमएसएमए विशेष एएनसी शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान आशा और एएनएम द्वारा घर-घर सूचना देकर गर्भवतियों को डॉक्टरी जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला हॉस्पिटल सहित जिले भर के 85 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 1,399 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। जिला हॉस्पिटल में डॉ. बीएल हटीला के नेतृत्व में 55 गर्भवतियों की एएनसी की गई 18 की एचआईवी और वीडीआरएल जांचें हुई। शहरी यूपीएचसी में 252, खण्ड बीकानेर में 209, श्रीडूंगरगढ़ में 152, नोखा में 218, कोलायत में 204, लूणकरणसर में 243 व खाजूवाला में 67 गर्भवतियों की जांचे हुई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियों की निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अब जिले के 14 थाना क्षेत्राें में हाॅट-स्पाॅट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अजमेर जिले में लगातार काेराेना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब तक जिले में करीब 14 थाना क्षेत्रों में हाॅट-स्पाॅट बन चुके हैं।शनिवार काे शहर में जो पॉजिटिव केस सामने आए, उनमें से आदर्श नगर, अजयनगर, परबतपुरा, बड़ल्या, पंचशील और मानसिंह होटल के क्वारेंटाइन सेंटर के लोग हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अजमेर में अजयनगर के एक किमी क्षेत्र में और आदर्शनगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकाें में कर्फ्यू लगा दिया गया है। केकड़ी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।यहां काजीपुरा क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित पॉजिटिव आया है। शनिवार काे यहां पुलिस अधीक्षक कुंवर राषट्रदीप ने दौरा भी किया। नसीराबाद शहर एवं अजमेर उपखण्ड के जाटिया गांव व आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। नसीराबाद शहर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र ‘जीरो मोबिलिटी एरिया’ घोषित किया गया है।जाटिया गांव व आसपास भी कर्फ्यू लगाया गया है तथा आदर्श नगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में प्रशासन ने सख्ती से कर्फ्यू लागू करने तथा इस दौरान आमजन को राहत देने के लिए राशन, दूध व सब्जी वितरण की पूरी तैयारी कर ली है।अजयनगर कालाेनी के आसपास इन इलाकाें में कर्फ्यूअजयनगर कॉलोनी के चारों ओर एक किलोमीटर के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह क्षेत्र अब जीरो मोबिलिटी जोन में होगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे ने बताया कि अजयनगर कॉलोनी को केंद्र बिन्दु मानते हुए इसके चारों ओर के एक किलोमीटर के दायरे को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।इसे लॉकिंग एरिया मानते हुए जन साधारण का सख्ती से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। पीर बाबा की मजार का क्षेत्र, झूलेलाल कॉलोनी, साई बाबा कॉलोनी, यूआईटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, बाढ़ पीडित कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, अजयनगर चौराहा, जीवतराम कॉलोनी और सांसी बस्ती से भगवानगंज स्कूल तक दांयी तरफ का क्षेत्र कर्फ्यू में शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के व्यक्ति कोई आवागमन नहीं करेंगे। चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सामूहिक मानवीय आवागमन प्रतिबंधित रहेगी। इस क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट्स पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति जिला रसद अधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर डिलेवरी के माध्यम से ही कराई जाएगी।यह भी बन गए हाॅट-स्पाॅटपॉजिटिव पंचशील गणेश ग्वाडी क्षेत्र में भी पाए जाने से क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र भी इसकी जद में आ गया है। पूर्व में अजमेर के कोतवाली, क्लाक टावर, गंज, दरगाह पुलिस थाना क्षेत्रों में ही कर्फ्यू लगा हुआ था। इस दौरान अलवर गेट व रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी ही सख्ती की गई थी। अब गणेश ग्वाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।पंचशील नगर गणेश गुवाड़ी क्षेत्र में महिला के पॉजिटिव मिलने से अब क्रिश्चियनगंज पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में दुकानें बंद करवा दी हैं। वैशाली नगर में हाेटल मानसिंह में क्वारेटाइन सेंटर में एक व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है, चूंकि यह पहले से ही क्वारेंटाइन था, इसलिए आसपास के लाेगाें का इसका संपर्क नहीं हुआ, इसलिए इस क्षेत्र में जीराे माेबिलिटी की जरूरत नहीं मानी जा रही है।जिले के 14 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालत हैं। इन इलाकाें में दुकानें बंद कराई गई है और लोगों को घरों पर ही आवश्यक वस्तुएं सप्लाई किए जाने की व्यवस्था की गई है। आदर्शनगर थाना क्षेत्र में नसीराबाद राेड से बालूपुरा राेड पर तिरूपति वाॅटर केम्पर के दाहिनी तरफ मकान नंबर 81 से 84 ए तक और बाएं और मकान संख्या 86 से 90 तक सतगुरु प्राेविजन स्टाेर तक के इलाके काे कर्फ्यू ग्रस्त घाेषित किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now hot-spots in 14 police station areas of the district Full Article
india news जोधपुर जिले के 200 किमी एरिया के गांवों में टिड्डी पहुंची By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में कलाऊ से प्रवेश करने वाली टिडि्डयां अब सवा सौ से डेढ़ सौ किमी एरिया में पहुंच गई है। शनिवार को कलाऊ से लेकर बावड़ी के बिराई गांव तक टिडि्डयां पेड़ों पर जम गई। टिडडी नियंत्रण विभाग काबू करने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह रोजाना नए एरिया में ठिकाना बना रही है। मथानिया क्षेत्र के जुड़ गांव में टिडि्डयां आई। प्रगतिशील किसान मोहनराम बिश्नोई ने ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर को इसकी जानकारी दी। वहीं, बिराई गांव व आसपास के क्षेत्र में लोगों ने ढोल थाली उड़ाया।इधर, ओसियां के मांडियाई व गोपासरिया की तरफ से टिड्डियों के बड़े-बड़े दल नेवरा रोड़ में घुसे। नेवरा रोड़ से टिड्डी दल रिनीया,किरमसरिया, खुडियाला होते हुए वापस मुड़कर थोब, हरिपुरा, सिरमण्डी, श्रीरामनगर, खाबड़ा होते शेरगढ़ की तरह निकल गई। तिंवरी क्षेत्र के गगाडी, चण्डालिया, घेवड़ा में स्प्रे किया। कृषि विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि यहां से नागौर जिले में प्रवेश करने के समाचार है। इधर, देर शाम 7 बजे के बाद लोहावट के कुशलावा गांव क्षेत्र में टिडि्डयां आ पहुंची। ग्रामीण यहां धुआं करके उड़ाने में लगे थे ताकि पड़ाव नहीं करे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Locust reached villages in 200 km area Full Article
india news कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें जिला प्रशासन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि गर्मी के मौसम में पीने के पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो तथा विद्युत कनेक्शन के अभाव में जलापूर्ति बाधित न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए। प्रभारी मंत्री ने मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 महामारी, लॉक डाउन और निषेधाज्ञा आदेश की पालना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के प्रभारी सचिव डॉ. आर वेंकटेश्वरन जयपुर से जुड़े थे। अब नई परिस्थिति में प्रशासन को चाहिए कि जो लोग जिले और प्रदेश के बाहर से आ रहे हैं, उन सबके लिए होम क्वारेंटाइन में रहने की पुख्ता व्यवस्था करें। बीकानेर में हुआ बेहतर कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जब जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा प्रभारी मंत्री कर रहे थे तो उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बीकानेर में कोरोना से बचाव तथा इलाज सहित बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए जो त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई। समीक्षा बैठक में जयपुर से जुड़े जिले के प्रभारी सचिव डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने कहा कि सरकार द्वारा मालवाहक ट्रक के यातायात पर रोक नहीं लगाई है। जिले में स्थित सभी निजी चिकित्सालय भी निर्धारित समय में खोलें जाएं और इलाज हो। बैठक में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही ग्राम स्तरीय सतर्कता समितियों का गठन किया गया है तथा मेडिकल टीम द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी पर निगरानी रखी जा रही है। मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में 65 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा रखा है। बीकानेर जिले में सभी अनुमत उद्योग इकाइयों ने काम प्रारंभ कर दिया है। जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन पास ही जारी किए जा रहे हैं। इसी तरह वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में लॉक डाउन के दौरान खाद्य आधारित आटा, मसाला, दालें, पापड़, भुजिया, मैदा, बेसन इकाइयां कार्य कर रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, नीलम प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, उपनिदेशक आईटी सत्येंद्र सिंह भी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today District administration should ensure compliance of advisory for prevention of corona infection Full Article