india news रेनो इंडिया के एमडी वेंकटराम बोले- 3 साल में उभरने लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, हम भी ला रहे हैं अफॉर्डेबल EV By Published On :: Wed, 05 Feb 2020 08:33:24 GMT ग्रेटर नोएडा में बुधवार से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो "ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो गया। इस बार शो में पेट्रोल-डीजर कार की तुलना में कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा फोकस नजर आ रहाहै। फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनो ने भी शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादाफोकस किया है। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) वेंकटराम एम. ने इस मौके पर भास्कर से बातचीतमें बताया कि अगले दो साल में रेनो भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी पॉपुलर सेगमेंट मेंइस साल दो नई कार भीलॉन्च करेगी।एक्सपो 2020में रेनो की कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो रहीहैं?वेंकटराम:हमने ट्राइबर एएमटी लॉन्च कर चुके हैं। ट्राइबर को पिछले साल लॉन्च किया था, जो काफी सक्सेस भी हुआ। करीब 30 हजार कस्टमर हैं। इसी गाड़ी का फीचर बढ़ाने के लिए एएमटी ट्रांसमिशन एड किया है। इस मॉडल को हमने एक्स्पो में रिवील किया है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी तिमाही में होगी। सबसे जरूरी ये है कि हमने पूरी इलेक्ट्रिक कार डिस्प्ले में रखी है। एक जोई (ZOE) है, जो यूरोप में नंबर-1 ब्रांड है। एक केजी (KZ) है, जिसकी मैनुफैक्चरिंग चीन में अभी हो रही है। एक क्यूजी (QZ) है, जो लास्ट माइल कनेक्टिविटी कार है। ये तीनों हमारी इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की कार है। इसके अलावा हमने एक शोकेस के लिए भी एक कार रखी है। ये भी इलेक्ट्रिक कार है। इसको हमने इसलिए रखा है ताकि लोग हमारी टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें। ये टेक्नोलॉजी हम भारत में लेकर आ रहे हैं और दो साल के अंदर भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाले हैं।इन दोनों (जोई और केजी) में कौन सी ऐसी यूएसपी है, जिससे इंडियन मार्केट में सक्सेसमिल सकती है?वेंकटराम:पहली चीज इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक कार होती है और जो भी फीचर्स इलेक्ट्रिक कार में होते हैं, वही नॉर्मल कार में भी हो सकते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा होगा। हमारे पास इलेक्ट्रिक कार बनाने का एक्सपेरियंस दुनिया में बहुत ज्यादा है। आप हमारी केजी देखोगे, इसके फीचर्स और माइलेज हमारा बेसिक एडवांटेज है। सबसे जरूरी बात है इसकी अफॉर्डेबिलिटी। भारत में हम इसे मास मार्केट को ध्यान में रख रहे हैं। क्योंकि हमारा ऑब्जेक्टिव है- पॉल्यूशन दूर करना। और लोगों को भी कार खरीदनी है। इसलिए अगर कार की कीमत 15-20 लाख रुपए होगी, तो आम लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हम इसकी अफॉर्डेबिलिटी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, लेकिन क्या इसके लिए भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो चुका है?वेंकटराम: डेवलप तो नहीं हुआ है, लेकिन शुरू हो चुका है। पहली स्टेज में थ्री-व्हीलर, ऑटो रिक्शा से जुड़ा स्टार्ट हो चुका है। टू-व्हीलर स्टार्ट हो गया। बस का स्टार्ट हो गया। और पैसेंजर कार भी धीरे-धीरे स्टार्ट हो जाएगा। अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक कार का पेनेट्रेशन कम से कम 15 से 20% दिखेगा। उसके लिए इको-सिस्टम अभी चालू हुआ है। मुझे अभी उम्मीद है कि अगले 10 साल में पूरे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो जाएगा। लेकिन उसके पहले ही तीन-चार साल में आपको काफी कवरेज दिखेगा।क्या भविष्य में कंपनी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस करेगी?वेंकटराम: हमने पहले हीडीजल कार बनाना तो बंद कर दिया है,लेकिन हम गैस, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर फोकस जरूर करेंगे।पिछले साल भारत में ऑटो सेक्टर में काफी मंदी देखी गई, इस साल मार्केट को लेकर क्याउम्मीदेंहैं?वेंकटराम: पिछले साल भारत में पूरा मार्केट 12% गिरा, लेकिन रेनो का मार्केट 8% ऊपर गया। एक ही कंपनी थी भारत में जिसमें ग्रोथ रही। इसी उम्मीद से हम इस साल भी काम कर रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि इस साल भी हमारी ग्रोथ अच्छी होगी। क्योंकि इस साल की दूसरी छमाही में ट्राइबर एएमटी के अलावा हमारी एक और कार आने वाली है, तो इससे हमारी ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today live from auto expo 2020 exclusive interview of renault india CEO & MD Venkatram says we look forward to welcoming more customers into the Renault family as we endeavor to aggressively build our presence in India. live from auto expo 2020 exclusive interview of renault india CEO & MD Venkatram says we look forward to welcoming more customers into the Renault family as we endeavor to aggressively build our presence in India. Full Article
india news 5 और 6 फरवरी को मीडिया इवेंट; 28 कंपनियां, 80 से ज्यादा गाड़ियां हो सकती है लॉन्च By Published On :: Wed, 05 Feb 2020 11:58:34 GMT ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंटग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है।इसदौरान सभी कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च करदेंगी। मीडिया इवेंट के मुताबिक इस बार 28 कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल रहेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिककंपनियां 86से ज्यादा गाड़ियां पेश करेंगी।चीनी कंपनियों ने यहां 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। मीडिया इवेंट के पहले दिन यानी 5 फरवरी को सबसे ज्यादा टाइम चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर लेने वाली है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण चीनी लोगों को लेकर डर बना हुआ है। एक्सपो को आयोजित कर रहेवाहन विनिर्माता कंपनियों के मंच SIAM के प्रेसिडेंट ने बयान जारी करके कहा है कि चीनी कंपनियों के स्टॉल का प्रबंधन भारतीय करेंगे। चीन से लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध है और हर ऐसे व्यक्ति को एक्स्पो से दूर रखा जाएगा जो हाल ही में चीन से लौटा है।मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल टाइम कंपनी हॉल 7:55 AM 8:25 AM 8:25 AM 8:50 AM 8:50 AM 9:30 AM 9:30 AM 10:00 AM 10:00 AM 10:30 AM 10:30 AM 11:00 AM 11:00 AM 11:30 AM 11:30 AM 12:30 PM 12:30 PM 1:10 PM 1:10 PM 1:40 PM 1:40 PM 2:10 PM 2:10 PM 2:40 PM 2:40 PM 3:00 PM 3:00 PM 3:30 PM 3:30 PM 4:00 PM 4:00 PM 4:20 PM 4:20 PM 4:50 PM 4:50 PM 5:20 PM 5:20 PM 5:40 PM मारुति रेनो टाटा मोटर्स हुंडई एमजी मोटर किआ मोटर्स सुजुकी मोटरसाइकिल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रेट वॉल मोटर मर्सिडीज बेंज फॉक्सवैगन स्कोडा WCOTY जेबीएम फोर्स मोटर्स FAW (बर्ड ग्रुप) रिलायंस जियो SML इसुजु फेसबुक 9 10 14 3 5 7 12 10 1 15 15 15 15 10 11 12 11 11 15 सबसे लंबा मीडिया इवेंट चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर का होगा। ये इवेंट हॉल नंबर 1 में 12:30 PM से 1:10 PM तक होगा। यानी ये 40 मिनट का इवेंट है। वहीं, WCOTY अवॉर्ड शो और फेसबुक इवेंट 20 मिनट के होंगे। जो सबसे छोटो मीडिया इवेंट भी हैं।मीडिया इवेंट के दूसरे दिन का शेड्यूल टाइम कंपनी हॉल 9:30 AM 10:00 AM 10:00 AM 10:30 AM 10:30 AM 11:00 AM 11:00 AM 11:30 AM 11:30 AM 12:00 PM 12:00 AM 12:30 PM 12:30 PM 1:00 PM 1:00 PM 1:30 PM 1:30 PM 2:00 PM 2:00 PM 2:20 PM 2:20 PM 2:40 PM 2:40 PM 3:00 PM 3:00 PM 3:20 PM 3:20 PM 3:40 PM 3:40 PM 4:00 PM 4:00 PM 4:20 PM पियाजियो ओलेक्ट्रा ईवोल्ट मर्सिडीज बेंज फॉक्सवैगन मारुति हीरो मोटर कंपनी ओमजय ईवी हुंडई बर्ड इलेक्ट्रिक पैरेली ओकिनावा ईवी अर्व जेके टायर नाहक मोटर्स डिवोट मोटर्स 12 11 11 15 15 9 12 12 3 12 12 12 11 11 11 11 11 नंबर हॉल में सबसे ज्यादा कंपनियां हॉल नंबर कंपनी 11 9 12 8 15 7 WCOTY अवॉर्ड भी मिलेंगेऑटोमोबाइल सेक्टर में हर साल द वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स (WCOTY) भी दिए जाते हैं। ये अवॉर्ड्स भी इवेंट में दिए जाएंगे। ये चार अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है। जिसमें वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं। इस बार वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के नोमिनेशन में 31 कार को शामिल किया गया है। जिसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस का नाम भी शामिल है।फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंटमीडिया इवेंट के पहले दिन फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंट होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनो कंपनियां ऑटो से संबंधित नई टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है। ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही हैं। इसी से जुड़ी नई तकनीक ला सकती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo Schedule 2020 | Auto Expo Components 2020 Day Wise, Schedule Time Table, Auto Expo Latest Cars Full Article
india news रिलायंस जियो ने पेश किया एडवांस ड्रायवर असिस्टेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार बताएगी ड्राइविंग अच्छी है या खराब By Published On :: Wed, 05 Feb 2020 14:34:38 GMT ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 के 15वें एडिशन के पहले दिन मीडिया इवेंट में भारत और दुनिया की बेस्ट कारें पेश की गईं। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ पेश किया है। 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इकोसिस्टम में डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक भी पेशकी गई है।अलर्ट देकर जिंदगी भी बचाएगाआपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकिएक्सीडेंट को टालकर जिंदगीबचाई जा सकें।कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी। कार को ट्रैक करना भी अब आसानहो जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट भीमिलेगा।जियो ने इस तकनीक को ‘एडवांस ड्रायवर असिस्टेंट सिस्टम’ का नाम दिया है।ऐसे काम करेगा यह सिस्टमरिलायंस जियो ने ‘ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट’ नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। तो अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।कार रेंटल बिजनेस के लिए फायदारिलायंस जियो की यह तकनीक जियो की 4जी वोल्टी तकनीक पर चलेगी। ट्राई के मुताबिक जियो के 4जी तकनीक की कवरेज देश में सबसे अधिक है। कार मालिकों के अलावा इसका फायदा कार रेंटल बिजनेसचलाने वाले लोगों को भी होगा। जिन्हें कार की ट्रैकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Auto Expo 2020 Reliance Jio introduced advanced driver assistant system, connected car will tell whether driving is good or bad Full Article
india news 20 साल बाद लौटी टाटा सिएरा; महिंद्रा ने पेश की सबसे सस्ती E-KUV100, सुजुकी ने दिखाई Futuro-E की झलक By Published On :: Thu, 06 Feb 2020 02:52:21 GMT ग्रेटर नोएडा में बुधवार कोमीडिया इवेंट के साथदुनिया केदूसरेसबसे बड़ेऑटो शो का 15वां एडिशन'ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हुआ। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुल जाएगी। इस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने 'मिशन ग्रीन मिलियन' की थीम पर अपने पहलीइलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (Futuro-e) की झलक दिखाई तो टाटा ने अपनी सिएरा ईवी कन्सेप्ट एसयूवी पेश की। इसके बाद रेनो, टाटा मोटर्स, किया, महिंद्रा, मर्सीडीज,ह्युंडेई, फॉक्सवैगन और पहली बार आए एमजी मोटर्स अपने नए वर्जन और एडवांस टेक्नोलॉजी दिखा रहे हैं। कंपनियों का पूरा जोर इलेक्ट्र्रिक व्हीकल और एसयूवी सेगमेंट पर नजर आ रहा है।पहले दिनलॉन्च हुई या दिखाई गईं कंसेप्ट और पॉपुलर ब्रांड कम्पनी व्हीकलब्रांड मारुति सुजुकी कंसेप्ट फ्युचुरो-E टाटा मोटर्स सिएरा EV, ग्रैविटाज, माइक्रो एसयूवी HBX लॉन्च हुई, (हैरियर, विंगर, प्राइमा, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज और नेक्सॉन भी दिखाई) रेनो ट्राइबर, जोई, KZE ह्युंडेई टस्कॉन किया कार्निवाल, सोल ईवी एमजी मार्वल X, विजन कंसेप्ट, 360एम, RC6 फॉक्सवैगन तीन नई एसयूवी : T-रॉक, टायगुन, टिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर मर्सीडीज मर्सीडीज बेंज AMG FT63 S, GLA और A-क्लॉस लिमोजिन महिंद्रा थ्रीव्हीलर ऑटोई-ट्रिओ, एटम,E-KUV, कंसेप्ट FV-फनस्टर, E-XUV 300, E-KUV स्कोडा ओक्टाविया RS, स्कोडा Superb, रैपिड मैट कंसेप्ट 20 साल बाद लौटीटाटा की सिएरा, इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरहटाटा ने 20 साल पुरानी अपनी पॉपुलर सिएरा ब्रांड कोरतन टाटा को ट्रिब्यूट के साथ कंसेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में पेश कियाहै। इसमें चार नहीं बल्कि सिर्फ तीन डोर होंगे।कम्पनी मैनेजमेंट का दावा है कि यह पूरी तरह से इंडियन मार्केट के हिसाब से डेवलप की जा रही इलेक्ट्रिक कार है। इसके फर्स्ट लुक को देखकर समझ आ रहा है कि यह लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर्ड है। लुक बल्की और मस्कुलर है साथ में हेडलाइट और बाकी एक्सीटरियर स्लिक रखा गया है। कम्पनी ने 1991 में पहली बार सिएरा लॉन्च की थी और 2000 में इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया था।टाटा की कंसेप्ट ईवी सिएरा जो 20 साल पुरानी टाटा सिएरा का पुर्नजन्म कही जा रही है। (इनसेट)टाटा मोटर्स ने दिखाई ग्रैविटा के साथ ताकतएक्सपो के पहले दिन सबसे ज्यादा ताकत टाटा मोटर्स ने दिखाई है। टाटा मोटर्स ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटाज (Gravitas), 3 डोर वाली एसयूवी सिएरा (Sierra), ट्रक मॉडल प्राइमा (Prima) के अलावा टियागो (Tiago), टिगॉर (Tigor), अल्ट्रॉज Altroz, नेक्सॉन (Nexon) और विंगर (Winger) की भी झलक दिखाई। शो में कम्पनी का सबसे ज्यादा फोकस ग्रैविटाज और सिएरा पर देखने को मिला।इस मौके पर मौजूद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने कहा कि अगले दो साल में टाटा मोटर्स चार नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। हमारा पूरा ध्यान सुरक्षित और टिकाऊ व्हीकल्स बनाने पर है। टाटा की ग्रैविटाज 7 सीटर और यह टोयाटा की इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी।टाटा ने कन्सेप्ट माइक्रो एसयूवी HBX हॉर्नबिलभी दिखाईएक्स्पो में टाटा मोटर्स के स्टॉल पर कम्पनी की सबसे छोटी एसयूवी देखने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही है। इसका नाम HBX हॉर्नबिलदिया गया है। यह अभी कन्सेप्ट माइक्रो एसयूवी है और कम्पनी इसे ज्यादा एडवासं और सेफ बनाने में जुटी हुई है। इसका लुक बेहद अट्रेक्टिव है और कहा जा रहा है कि यह सुजुकी की एस्प्रेसो और महिंद्रा की केयूवी 100 को टक्कर देगी। हालांकिकंसेप्ट माइक्रो एसयूवी HBX हॉर्नबिल के साथ टाटा संस के चेयरमेनएन चंद्रशेखर (बाएं) एंड टीममहिंद्रा ने उतारी पहलीएसयूवी ekuvमहिंद्रा एंड महिंद्राने एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ekuv कार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.25 लाख रुपए है। कार सिंगल चार्ज में 150 किमी तक चलाई जा सकेगी। ई-केयूवी100 के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। महिंद्रा eKUV100 को 18.5kWh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिंगल चार्जिंग में 150 से 180 किमी की दूरी तय करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, 'हम e-KUV के जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपए से कम है।'महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी ekuv की कीमत 8.25 लाख रुपए है।महिंद्रा की यह नई इलेक्ट्रिक कार अपनी मौजूदा लाइनअप eVerito (ईवेरिटो), और इसके साथ ही Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) को भी कड़ी टक्कर देगी, जिनकी कीमत 9.12 लाख रुपए और 9.44 लाख रुपए से शुरू होती है।जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन लाई नई एसयूवी फैमिलीफॉक्सवैगन इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना सबसे बड़ा एसयूवी ऑफेंसिव लॉन्च किया है। इसमें मेक इन इंडिया टायगुन, टी-रॉक और 7 सीटर टिगुआन ऑलस्पेस शामिलहैं। शानदार और स्पोर्टी कारों की सीरीज के साथ फॉक्सवैगन ने अपना नया ब्रांड डिजाईन भी लॉन्च किया। यह रीब्रांडिंग ‘वाइब्रेंट पॉवर’ की थीम पर आधारित है।ऑटो एक्सपो 2020 में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा कि भारत में फॉक्सवैगन की एसयूवी फैमिली के प्रीमियर के साथअगले दो वर्षों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की जरूरतें पूरी करेंगे। हम 2020 की पहली छमाही में ही टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक लांच करेगी और इसके साथ ग्राहकों को ब्रांड फॉक्सवैगन के ढेरों विकल्प उपलब्ध होंगे। नैप ने कहा कि न्यू फॉक्सवैगन की लॉन्चिंग के साथ हमारे ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है।ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी फॉक्सवैगनटायगुन की झलक।फॉक्सवैगनटायगुन एमक्यूबी एओ इन प्लैटफॉर्म पअर निर्मित पहला प्रोडक्ट है। यह एसयूवी फॉक्सवैगन की टीएसआइ टेक्नोलॉजी के साथ डीएसजी गियर बॉक्स वालीहै।इसका इम्प्रेसिवफ्रंट इसके लुक को बोल्ड और मस्कुलर बनाता है औरयह देखने में एकदम स्पोर्टी एसयूवी लगती है। इसके अंदरूनी हिस्से में लेदर सीट्स और डिजिटल उपकरणों का क्लस्टर लगा है। कंपनी का दावा है किइसकी डिजाईन पूरी तरह मॉर्डनहै और यह भारतीय उपभोक्ता की लाइफस्टाइलको सूट करेगी।एसयूवी लुक वाली है Futuro-e, पूरी तरह से भारत में डिजाइनसुजुकी कीFuturo-e फॉर सीटर है यानी 4 लोगों के बैठने की जगह होगी। अभी इसकी शुरुआती कीमत15 लाख रुपए बताई जा रही है। कम्पनी ने इसे ग्रै मैटेलिक कलर में पेश किया है और बॉडी काफी स्लीक है।इस मौके पर कम्पनी के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि फ्यूचरो-ई पूरी तरह से भारत में कंसेप्चुलाइज और डिजाइन की गई है।सुजुकी की कंसेप्ट ईवी फ्यूचुरो-ई।यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टाइप कूपे वाली पहली कार है और उम्मीद करते हैं कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डिजाइन में एक नया ट्रेंड आएगा। इसमें रूफलाइन स्लोप वाली है जबकि टायर बड़ी आर्च लिए हुए हैं जो इसे स्पोर्टी एसयूवी लुक देती है।हम भारत में स्मार्ट हाइब्रिड, सीएनजी और ईलेक्ट्रिक व्हीकल ला रहे हैं ताकि कार्बन इमिशन कम किया जा सके।रेनो ने लॉन्च की ट्राइबर AMTसुजुकी के बाद रेनो ने अपनी ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन 'ट्राइबर ATM' लॉन्च किया। यह पहली बार रैगुलर और डुअल टोन में है और पहले से मौजूद अपनी हैचबेक का एडवासं वर्जन है। इसके अलावा कम्पनी ने पहले दिन इलेक्ट्रिक हैचबेक जोई (Zoe) और शॉर्ट डिस्टेंस लास्ट माइल मोबिलिटी व्हीकल ट्विजी (Twizy) की झलक दिखाई।रेनो ट्रिबर के साथ कम्पनी के इंडियन सीईओ-एमडी वेंकटराम एम और सीनियर वीपी फेब्रिस केम्बोलिव।मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूलबुधवार कोमारुति, रेनो, टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर्स, किआ, सुजुकी मोटर साइकिल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने नए व्हीकलपेश करेंगी। इसके अलावा रिलायंस जियो, वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, और फेसबुक टाउन में लाइव स्ट्रीमिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।कोरोनोवायरस का डर, मास्क लगाए दिखे चीनीकोरोनावायरस के डर के चलते एक्सपो में चीन से कम लोग आए हैं। सुरक्षा के चलतेइवेंट आर्गनाइजर सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चरर्स (सियाम) ने चीन से नए डेलिगेशन के आने पर रोक लगा दी है।इवेंट में पहले से मौजूद चीनी कर्मचारी भी मास्क लगाए दिख रहे हैं।इस बार एक्सपो मेंफोर्ड, बीएमडब्ल्यू,टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्ससऔर होंडा जैसी 9 बड़ीकंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार आ रही हैं।लोगों के लिए 7 फरवरी से खुलेगी एक्सपोटो एक्सपो 2020 में 7 फरवरी 2020 को सभी के लिए खुल जाएगी। सिर्फ इस दिनयहां एंट्री सुबह 11 बजे से मिलेगीऔर शोशाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। अगले दिन8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो कुल 2,35,000 वर्ग मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें51,000 वर्ग मीटर के इनडोर क्षेत्र में करीब 80नई और कंसेप्ट के साथनए वर्जन वालीगाड़ियों की झलक दिखाई जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo 2020 Today Live | Auto Expo Motor Show 2020 Live Today News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida New Delhi मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्यूचरो-ई रेनो ने पेश की अपनी ऑटोमैटिक हैचबेक ट्राइबर ह्युंडेई ने ऑटो एक्सपो में टुस्कॉन पेश की। टाटा मोटर्स ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सिएरा की झलक। फॉक्सवैगन ने अपनी नई एसयूवी टिगुआन पेश की। चीनी कंपनी एमजी मोटर्स ने पहली बार मार्वल X को भारत में दिखाया। मर्सीडीज बेन्ज़ अपने GLA मॉडल को नए फीचर्स के साथ पेश किया। फॉक्सवैगन ने यूरोपीय मार्केट की पॉपुलर एसयूवी T-Rock भी इंडियन मार्केट में दिखाई। मर्सीडीज की A-Class लिमोजिन का शानदार लुक भी ऑटो एक्सपो में देखने को मिला। स्कोडा ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी VISION IN पेश की जो बेहतरीन मैटेलिक ऑरेंज कलर में नजर आई। भारत की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल Atom पेश किया। कम्पनी ने इसे 2018 की एक्सपो में कंसेप्ट मॉडल के रूप में दिखाया था। चीन की सबसे बड़ी एसयूवी मैन्यूफैक्चरर कंपनी हैवल ने पहली बार भारतीय मार्केट में अपनी कंसेप्ट H plug-in हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की। Full Article
india news शुभारंभ करने पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा - भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला सबसे बड़ा देश बनेगा By Published On :: Thu, 06 Feb 2020 16:13:27 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार कोकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीने किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि,आने वाले दिनों में भारत दुनिया का सबसेबड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला देश होगा।गडकरी ने कहा कि सभी गाड़ियों मेंBS6 इंजन का मिशन किसी चैलेंजसे कम नहीं था, लेकिन सभी कंपनियों ने इसमें काफी मदद की और इसीलिए यह सपना पूरा हुआ। इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए सरकार हमेशा आपके साथ रहेगी। आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्शन के लिए मोमेन्टम और बढ़ेगा। आने वाला समय ई-व्हीकल का ही होगा इसलिए रिसर्च पर ज्यादा फोकस होगा। मैं बताना चाहूंगा कि स्क्रैपिंग पॉलिसी ऑटो सेगमेंट के लिए वरदान है।गडकरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम दिल्ली से मुम्बई नया हाइवे बन रहे हैंजो 280 km की दूरी कम कर देगा और दिल्ली से मुम्बई कार से 10 घंटे में जा पाएंगे। ऑटो एक्सपो 2020 के मीडिया इवेंट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को इवेंट में भीड़ उमड़ी। आज दिनभर में करीब करीब 40 नए व्हीकल्स की लॉन्चिंग हुई जिसमें सबसे ज्यादा जोर टू-व्हीलर्स और लग्जरी व्हीकल्स पर रहा। आज एक्सपो में मर्सीडीज बेंज, फॉक्सवैगन, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉल पर रौनक ज्यादा रही। कल से एक्सपो सभी लोगों के लिए 12 जनवरी तक खुली रहेगी।महिंद्रा के पैवेलियन में नई टेक्नोलॉजी देखते गडकरी।एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी की थीम पर आधारित ऑटो एक्सपो में लॉन्चिंग कीशुरुआत मारुति सुजुकी ने अपनी फ्यूचुरो-ई के साथकी। इसके बादकंपनियों ने ऑटो एक्सपो में भविष्य के वाहनों की झलक (कांसेप्ट) पेश की। ऑटो एक्सपो में इसबार 100 से अधिक कंपनियां शिरकत कर रही हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार पेश किए गए वाहनों में सेफ्टी, क्लीन व कनेक्टिविटी पर खास फोकस है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Gadkari formally inaugurates the expo, saying- India will be the largest electric vehicle making country Full Article
india news नहीं आई BMW, जगुआर और वॉल्वो, लेकिन 15 नंबर WCOTY पवेलियन में हैं इन कंपनियों की कारें By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 12:00:58 GMT ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 आज (7 फरवरी) से सभी के लिए खुल चुकी है। दो साल में एक आर होने वाला यह भारत के साथएशिया का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट भी है। हालांकि, इस बार इवेंट में कई बड़ी कंपनियां जैसे होंडा, टोयोटा, फोर्ड, जीप, ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो, जगुआर, लैंड रोवर और सिट्रॉन शामिल नहीं हुई हैं। इन कंपनियों में एक नाम बीएमडब्ल्यू का भी है, लेकिन इवेंट के एक कोने में बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की गाड़ियों की झलक देखने को मिल रही है। ये गाड़ी एक्सपो के हॉल नंबर 15 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) के पवेलियन में खड़ी है।बीएमडब्ल्यू i3s का मॉडल दिखावर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का पवेलियन फेसबुक पवेलियन के पास है। यहां पर कुल 5 कंपनिंयों की कारें दिखाई दे रही हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू की i3s, वॉल्वो की XC60 और जगुआर की एफ पेस का साथ फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई सेंट्रो खड़ी हैं। इन सभी कारों को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की अलग-अलग कैटेगरी के लिए रखा गया है। यानी आप एक्सपो में इन कंपनियों की कार देखने आ रहे हैं तब आपको पूरी तरह मायूस नहीं होना पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की एक-एक कार तो आप देख ही सकते हैं।ऑटो एक्सपो के बेस्ट कार ऑफ द ईयर पवेलियन में रखी जगुआर।2019 में जगुआर को मिला WCOTY अवॉर्डबेस्ट कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बीते साल (2019) में जगुआर की आई-पेस कार को मिला था। इसे तीन अलग-अलग कैटेगरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। इस बार ये अवॉर्ड 8 अप्रैल, 2020 को दिए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No BMW, Jaguar and Volvo participation in Auto Expo 2020 but cars available in WCOTY pavilion Full Article
india news इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो' By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 15:16:42 GMT ग्रेटर नोएडा में चल रहीऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब नजर आ रहे हैं। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम हरियाणा केबिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इवोलेट ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।इवोलेट की एमडी व सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि हम सालाना 1 लाख ई-स्कूटर बेचने की कोशिश में हैं।इसके अलावा हम पैसेंजर व कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में ई थ्री व्हीलर्स के जरिए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी आ रहे हैं।इन योजनाओं से हमें अगले सालके आखिर तक 1000 करोड़ रुपये के टर्नओवर की उम्मीद है।'शोले' फिल्म से लिया गया है धन्नो नामफिल्म 'शोले' में बंसती तांगेवाली यानी हेमामालिनी की घोड़ी का नाम धन्नो था। धन्नो बहुत सारी सवाली और वजन उठाकर तेजी से भाग सकती थी। बस यही सोचकर इसका नाम धन्नो रख दिया गया। इस ई-बाइक की खास बात है कि आप इस पर बहुत सारा सामान लेकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।सामान के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेधन्नो की बैक सीट को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खोलने के बाद एक बड़ी ट्रे बन जाती है। इस ट्रे पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा सा लेग रूम दिया है। गाड़ी के सामने एक ग्रिल डिजाइन वाली बड़ी सी ट्रे लगी है। जिसमें फल, सब्जी के साथ किराने का दूसरा सामान भी रखा जा सकता है। कुल मिलाकर धन्नो से एक बार में लगभग 100 किलो तक का सामान लाया जा सकता है।सिंगल चार्ज में80 किमी तक चलेगीधन्नो में 72 वोल्ट की बैटरी दी है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। धन्नो की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इसका लुक किसी क्रूजर बाइक के जैसा है। वहीं, इसे चलाना भी बेहद आसान है।पहली बार किसी ई-बाइक 3 सस्पेंशनइस ई-बाइक को पूरी तरह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसी वजह से बैक साइज में 3 सस्पेंशन दिए हैं। ये पहला मौका है जब किसी कंपनी ने किसी बाइक में इतने सस्पेंशन साथ दिए हों। इसके अवाला, इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइट्स दी हैं, जो बैटरी को बचाने का काम करती है। इसमें LEC स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।कार जैसी स्मार्ट-चाबीमिलेगीधन्नो की एक खूबी इसकी स्मार्ट की भी है। कंपनी ने इसमें लॉक और अनलॉकिंग सिस्टम दिया है। यानी गाड़ी को अनॉक करके आप बिना चाबी लगाए ट्रैवल कर सकते हैं। सर्चिंग के लिए इसमें अलार्म भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान भी इसकी कीमत सामने आ जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Evolet created 100 kg weight e-moped, named 'Dhanno' on Hemamalini's mare in 'Sholay' Full Article
india news 12 फरवरी तक सबके लिए खुल गया भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो, जाने से पहले पढ़ें ये हेल्प गाइड By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 07:59:17 GMT ग्रेटर नोएडा. दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2020 सभी के लिए खुल गया है। दो साल में एक बार होने वाला यह शो 12 फरवरी, बुधवार तक खुला रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली के प्रगति मैदान में 6 फरवरी से इसी शो का एक और हिस्सा 'कंपोनेंट शो 2020' के रूप में शुरू हो चुका है जो 9 फरवरी, रविवार तक चलेगा।ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2020 और कंपोनेंट्स शो, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। इस बार कोरोनावायरस के डर और 9बड़ी कंपनियों के भाग न लेने से एक्सपो की रौनक में थोड़ी कमी देखने को मिली है। हालांकि स्टार्टअप और चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के आने से फायदा हुआ है।ऑटो एक्सपो 2020, ग्रेटर नोएडाकी हेल्प गाइडकहांसे खरीदें टिकट :ऑटो एक्सपो के गेट नंबर 1 और 2 पर टिकट काउंटर बने हुए हैं। इसके अलावा नॉलेज पार्क-2 स्टेशन, सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन, नोएडा के सेक्टर 51 और 137 में भी ऑटो एक्सपो के टिकट दो-दो काउंटरउपलब्ध हैं।ऑटो एक्स्पो 2020 में जाने के लिए टिकट BookMyShow.com पर भीउपलब्धहै।इसके अलावा, आप ओखला बर्ड सेंचुरी, राजीव चौक, बॉटेनिकल गॉर्डन, कालकाजी, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और सिकंदरपुर से भी टिकट खरीद सकते हैं।कैसे पहुंचे एक्सपो देखने:ऑटो एक्सपो देखने के लिए सबसे सुविधाजनक दिल्ली मेट्रो है।7 से 12 फरवरी तक एक्सपो मार्ट के लिए मेट्रो व्यस्त समय में छह मिनट और बाकी समय में साढ़े सात मिनट में मेट्रो मिलेगी।गूगल लिंक:https://bit.ly/2H5VNH4मेट्रो से:आपसेक्टर-51 स्टेशन से सवार होकर ऑटो एक्सपो के पास स्थित नॉलेज पार्क-2 तक जा सकेंगे।अगर आप दिल्लीमेट्रो से ग्रेटर नोएडाआ रहे हैं तो नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर उतर जाएं। यहीं से ऑटो एक्सपो में अंदर आने के लिए 200 मीटर दूरबने गेट नंबर 1 से पैदल या ऑटो सेपहुंच सकते हैं।अपनी गाड़ी से:यदि आप अपनी कार से आ रहे हैं तोएक्सपो मार्ट के पीछे बने ग्राउंड में बनी पार्किंग में कार खड़ी कर गेट नंबर 2, 3 और 5 से भी अंदर आ सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक कॉर्ट व्हीकल की भी व्यवस्था है।पार्किंग:ऑटो एक्सपो में आने वाले लोग 10 मेट्रोस्टेशनों के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इनमें सेक्टर-51, 76, 101, 81, 137, 142, नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अलफा-1 औरडेल्टा-1 स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा है। दिन / तारीख बिजनेसऑवर्स पब्लिक ऑवर्स एंट्री फीस शुक्रवार, 7 फरवरी 11AM से 7PM सुबह 10से शाम 6 बजे 750 रु. शनिवार, 8 फरवरी -- सुबह 10 से शाम 7 475 रु. रविवार, 9 फरवरी -- सुबह 10 से शाम 7 475 रु. सोमवार, 10 फरवरी 10:00 AM से 1 PM दोपहर 1 से शाम 6 बजे 350 रु. मंगलवार, 11 फरवरी 10:00 AM से 1 PM दोपहर 1 से शाम 6 बजे 350 रु. बुधवार, 12 फरवरी -- दोपहर 1 से शाम 5 बजे 350 रु. ऑटो एक्सपो के हॉल औरकंपनियां हॉल कंपनी 1 जीबीएम, फोर्स मोटर्स 3 हुंडई 5 एमजी मोटर 7 किआ मोटर्स 9 मारुति सुजुकी 10 रेनॉ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जीबीएम 11 एसएमएल इसूजू, इवोलेट 12 सुजुकी मोटरसाइकिल, एफएडब्ल्यू, पियागियो, हीरो मोटर्स, ओकीनावा 14 टाटा मोटर्स 15 मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवेगन, स्कोडा ऑटो एक्सपोकंपोनेंट शो 2020, प्रगति मैदान, दिल्ली की हेल्प गाइड तारीख दिन -कैटेगरी समय 6 फरवरी शुभारंभ निमंत्रण से 6 फरवरी मीडिया डे सुबह 10 से शाम 6 बजे 6-8 फरवरी बिजनेस विजिटर्स सुबह 10 से शाम 6 बजे 9 फरवरी आम लोग दोपहर 1 से शाम 6 बजे गूगल मैप लिंक:https://bit.ly/3bfzrAF Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo Motor Show 2020 open News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida & Delhi Pragati Maidan Help Guide biggest auto show opens for everyone till February 12, read these help guides before going Full Article
india news मर्सिडीज-बेंज ने लक्जरी ऑटोमोबाइल श्रेणी में किए नए कीर्तिमान स्थापित By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 09:42:33 GMT देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में "रेस्टलेस फॉर टुमारो" टैगलाइन को पूरी तरह से सार्थक करते हुए अनोखे अंदाज में कई बड़े लॉन्च किए। मर्सिडीज बेंज इंडिया शुरू से ही अपने प्रोडक्ट लाइन अप को लेकर काफी आक्रामक रही है। एक के बाद एक लॉन्चेस के साथ ही ये पूरी तरह से साबित हो गया है मर्सिडीज भारतीय बाजार में पूरी तरह से लग्जरी अंदाज में अपनी बाजार हिस्सेदारी की प्रमाणिकता को साबित कर रही है। जब इंडस्ट्री ने बीएस6 के बारे में संकल्प लेना शुरू किया उससे कहीं पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपना बीएस6 प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया था वो भी डीजल इंजन के साथ। 15वें ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज का ये लग्जरी अंदाज पूरी तरह से नजर आ रहा है।ऑटो एक्सपो में पहले ही दिन मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई कार मर्सिडीज एएमजी जीटी63एस 4 मैटिक डोर कूपे को लॉन्च कर अपने इरादे जाहिर करते हुए अपने रेस्टलेस फॉर टुमारो के टैगलाइन चरित्र को जाहिर कर दिया। इस फोर सीटर कार की टॉप स्पीड 315 किलोमीटर/घंटा है। महज 5 सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ लेती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.42 करोड़ है। ऑटो एक्सपो 2020 की शायद यह सबसे महंगी कार होगी। इसके लॉन्चिंग पर मर्सिडीज-बेंज के हेड ऑफ ओवरसीज रिजन, मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत र्मिसडीज-बेंज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है।मर्सिडीज बेंज की शानदार एमपीवी, मार्को पोलो, दो वेरिएंट में बाजार में आई है। वी क्लास मार्को पोलो की कीमत है 1 करोड़ 38 लाख रुपये, जबकि इसके वी क्लास मार्को पोलो की कीमत है रखी गई है 1 करोड़ 46 लाख रुपये। मर्सिडीज की इस शानदार मल्टी पर्पज गाड़ी में वो लग्जरी समाहित है जिसका इंतजार काफी समय से एक वो क्लास कर रही थी जो अपनी गाड़ी को गाड़ी नहीं बल्कि घर की तरह प्रयोग करना चाहते हैं।इसके अलावा मर्सिडीज ने एक क्लास लिमोजीन व नई जीएलए को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस करते हुए ये बताने की कोशिश की कि आने वाले वक्त में अभी बहुत कुछ मर्सिडीज के तरफ से और आने वाला है। इसके साथ ही ईक्यूसी भी ऑटो एक्सपो में नजर आ रही है। सबकुछ ग्रीन हो इसका भी भरोसा मर्सिडीज का हॉल नंबर 15 में स्थिति स्टॉल दे रहा है।आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत साल 1994 में की, लेकिन कंपनी ने पुणे के चाकन में अपना प्लांट साल 2009 में 100 एकड़ में स्थापित किया। मर्सिडीज बेंज भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी जिसने साल 2018 जनवरी में अपना बीएस6 प्रोडक्ट एस 350 डी के रूप में लॉन्च किया था। बीते साल 2019 में कंपनी ने 13 हजार 786 यूनिट की बिक्री की। मौजूदा समय में कंपनी मायबैक एस 560, एस क्लास, ई क्लास लांग व्हीलबेस, सी क्लास, सीएलए लग्जरी सेडान और जीएलए, जीएलई और जीएलएस लग्जरी एसयूवी स्थानीय स्तर पर बनाती व बेचती है। सीबीयू यानी कि कंपलीट बिल्ट यूनिट के तहत कंपनी वी क्लास, वी क्लास एलीट, सीएलएस, ई क्लास ऑल टिरेन, सी क्लास कैब्रियोले, एस 600 गार्ड, एसयूवी जी350 डी और हाल ही में लॉन्च हुई जीलएसी विद एमबीयूएक्स को पेश किया था।इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक ने बताया कि,"ऑटो एक्सपो में हमारे द्वारा किया रहा पार्टीसिपेशन इस बात का प्रमाण है कि जो हमारी बुनियाद है और ग्राहकों के प्रति ,जो हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा है हम उसके साथ एक मजबूत ब्रांड के रूप में हमेशा खड़े हैं। ऑटो एक्सपो में हमारी प्रस्तुति एक सकारात्मक भविष्य का संकेत देती है। हम भविष्य को लेकर सजग हैं और पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं और ये सबकुछ आपको हमारे प्रोडक्ट्स में नजर आएगा, हम यहां के लोगों की जरूरत को समझते हैं और यही वजह है हमारी प्रोडक्ट को लगातार अपग्रेड करने या फिर कुछ नया करने की बेचैनी अब हमारे टैगलाइन में आपको नजर आएगी। ""रेस्टलेस फॉर टुमारो" के बारे में ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercedes-Benz set new benchmark in luxury automobile category Full Article
india news ओलेक्ट्रा की ई-बस सी9 लॉन्च, पैर फैलाकर सो पाएंगे सभी पैसेंजर्स; ड्राइवर की आंख लगी तो बजेगा अलार्म By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 13:53:49 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 में हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक बस मेकर ओलेक्ट्रा-BYD ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक बस ओलेक्ट्रा C9 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस बस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया डे के दूसरे दिन यानी 6 फरवरी को रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इसे लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक बस कई खूबियों से लैस है। साथ ही, इसका माइलेज भी बेहद शानदार है।320 किलोमीटर की रेंजकंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी बुकिंग को लेकर मुंबई और हैदराबाद के कुछ लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यानी हो सकता है कि आने वाले दिनों में ये बस इन शहरों की सड़कों पर दौड़ती नजर आए। अभी इसकी कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी और सब्सिडी जैसी चीजों को ध्यान रखते हुए इसकी कीमत का जल्द एलान किया जाएगा।120 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीडओलेक्ट्रा C9 इलेक्ट्रिक बस में 600Ah कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि स्लो चार्जर से ये 4 घंटे और फास्ट से 2 से 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इससे 310 से 320 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। बस की हाई स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें जो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है वो 1800mn तक का पीक टॉर्क जनरेट करती है।ओलेक्ट्रा C9 ई-बस का इंटीरियरये बस अंदर से बेहद लग्जरी नजर आती है। बस के अंदर ड्राइवर सीट समेत कुल 26 सीट दी हैं। लास्ट रो में 5 और इसके आगे की रो में लेफ्ट और राइट साइड 2-2 सीट का कॉम्बिनेशन दिया है। ड्राइवर सीट के पास कोई दूसरी सीट नहीं दी हैं। इन सभी सीटों को पायलट सीट के जैसा डिजाइन किया गया है। यानी ये पीछे की तरफ झुक जाती हैं और आगे की तरफ इनमें बड़ा लेग होल्डर दिया है। यानी लंबी यात्रा के दौरान पैसेंजर पैर फैलाकर सो सकते हैं। हर सीट पर हैमर और पैनिक बटन भी दिया है।ड्राइवर की आंख लगी तो बज जाएगा अलार्मबस में ड्राइवर सीट के सामने सेंसिंग सिस्टम लगा है, ये ड्राइवर के चेहरे को मॉनिटर करता है। यानी ड्राइविंग के दौरान यदि उसकी आंख लगी तो अलर्ट करने के लिए अलॉर्म बजा देगा। पैसेंजर सेफ्टी के लिए भी इसमें कैमरा दिया है। खास बात है कि इसमें जो GPS सिस्टम लगाया गया है, उसे भारतीय कंपनी आई ट्रैंगल ने तैयार किया है। बस में खास किस्म के सस्पेंशन दिए हैं, जो सभी तरह सड़कों जैसे गड्ढे और स्पीड ब्रेकर पर एडजेस्ट करते हैं। कंपनी इस साल इसकी लगभग 300 यूनिट तैयार करेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Olectra BYD c9 electric bus Price | Auto Expo 2020 Olectra BYD c9 electric bus Launch Updates Key Specifications Features, Latest Colours Pictures - (Olectra BYD c9 electric bus Price List in India) Full Article
india news मर्सिडीज जर्मनी से लाई है अपना क्लीनिंग स्टाफ, कार चमकाने के साथ फ्लोर पर भी लगाते हैं झाड़ू-पोछा; सैलरी करीब 12000 रुपए By Published On :: Sun, 09 Feb 2020 07:49:15 GMT ग्रेटर नोएडा. लग्जरी इंटीरियर... चमचमाती कारें... जिन्हें देखने के लिए टूट रही हजारों की भीड़। ये नजारा है ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के मोटर शो का। यहां पर अलग-अलग कंपनियों के व्हीकल अलग-अलग पवेलियन में हैं, लेकिन पवेलियन 15 का नजारा दूसरों से जरा हटके है। ये मर्सिडीज का पवेलियन है, लेकिन यहां की खास बात सफाई करने वाले कर्मचारी है। दरअसल, ये आम कर्मचारी नहीं है, बल्कि इन्हें कंपनी अपनी साथ जर्मनी से लेकर आई है।कार के साथ फ्लोर पर भी करते हैं झाड़ू-पोछामर्सिडीज अपने साथ चार लोगों का क्लीनिंग स्टाफ लेकर आई है। जिसमें तीन पुरुष और एक महिला कर्मचारी शामिल है। ये सुबह करीब 9:30 बजे तक अपने पवेलियन आ जाते हैं, जिसके बाद दिनभर मर्सिडीज की कारों के चमकाने के साथ, फ्लोर पर झाड़ू-पोछा करते दिखाई देते हैं। पुरुष कर्मचारियों में से एक का नाम थंप है। थंप किसी मॉडल की तरह नजर आता है। उसकी लंबाई करीब 6.5 फीट है। वो एक कान में ईयरफोन लगाकर झाड़ू-पोछे के काम को पूरा एन्जॉय करता है।हमने थंप की सैलेरी का पता लगायामर्सिडीज के पवेलियन के पीछे की तरफ क्लीनिंग स्टाफ का एक केबिन बना है। हमें मौका मिला तब धीरे से वहां पहुंच गए और थंप से हाय-हेलो की। बातों-बातों में उसकी सैलेरी का भी जिक्र कर दिया। तब थंप ने सोच-समझकर अपनी सैलरी 150 यूरो यानी करीब 12 हजार भारतीय रुपए बताई। अब सवाल इस बात का था कि क्या कोई कंपनी अपने साथ सफाई कर्मचारी भी लेकर आ सकती है। इसे जानने के लिए हमने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के देवाशीष मजूमदार, सीनियर डायरेक्ट्र ट्रेड फेयर से बात की।देवाशीष से हमारा सवाल था कि क्या देश से बाहर की कंपनी अपनी साथ सफाई कर्मचारी लेकर आ सकती है। क्योंकि इससे हमारे देश के किसी व्यक्ति को मिलने वाला रोजगार छिन रहा है? इस बारे में उन्होंने कहा, "मर्सिडीज के साथ चलने वाला क्लीनिंग स्टाफ कई काम में एक्सपर्ट होता है। उन्हें गाड़ी की सफाई के साथ कई दूसरी चीजों की भी जानकारी होती है। क्योंकि कंपनी उन्हें पैसा देती है तो वो उनसे सफाई से जुड़े दूसरे काम भी करवा लेती है।"इसी सवाल के बारे में सुगातो सेन (डिप्टी डायरेक्टर जनरल, सियाम) ने कहा, "इसके लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन जब देश से बाहर की कंपनी अपने कर्मचारी को साथ लेकर आती है, तो उसे सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है। मर्सिडीज हमेशा अपना स्टाफ साथ लेकर चलती है। इसके लिए वो सारी परमिशन भी लेती है। उनका स्टाफ सिर्फ क्लीनिंग ही नहीं करता, बल्कि गाड़ी से जुड़ी कई चीजों के बारे में भी जानता है। वैसे, भी जब वे हमारे देश में आते हैं तब सभी तरह के खर्च पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना पड़ता है।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercedes Has Brought Cleaning Staff From Germany For Polishing Car and Sweeping Floor Auto Expo 2020; Auto Expo 2020 Update and Latest News Full Article
india news लग्जरी कारों के सामने मॉडलिंग करने वालीं सीए और इंजीनियरिंग की छात्राएं, 11 घंटे खड़े रहने के सिर्फ 3 हजार पाती हैं By Published On :: Sun, 09 Feb 2020 09:39:27 GMT ऑटो एक्सपो से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहेऑटो एक्सपो 2020 में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां शोकेस की गईहैं।इनके सामने खड़ी मॉडलरौनकको और बढ़ाती हैं। ऑटो एक्सपो में पहुंचने वाले विजिटर्स इन मुस्कुराती हुई मॉडल्स के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं। देखकर लगता होगा किखड़े रहकर बसमुस्कुराने की कितनी आसान जॉब होती है। इस जॉब के लिए सिर्फ खूबसूरती चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। इस मॉडल्स की मुस्कुराहट के पीछे छिपा होती है खामोशी और संघर्ष। भास्कर ने ऐसी ही कुछ मॉडल से बातचीत की, जिन्होंने मुस्कुराते हुए चहरों के पीछे की कहानी बताई। बताया कि उन्हें दिन में 11 घंटे खड़े रहने के महज 3 से 4 हजार रुपए मिलते हैं। ठंड में शार्ट ड्रेस में खड़े होना बड़ी चुनौतीऑटो एक्सपो के हुंडई के हॉल नंबर 3 में मॉडलिंग करने वाली मॉडल राधिका गोयल ने बताया कि ऑटो एक्सपो में करीब 10 से 11 घंटे खड़े रहना पड़ता है। इस बीच डेढ़, दो घंटे की शिफ्ट होती है। इस दौरान हर आने जाने वाले के साथ फोटो क्लिक करते हुए मुस्कुराना पड़ता है। इन मॉडल की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर की फरवरी की ठंड में शार्ट ड्रेस में खड़ा रहना होता है, जो काफी चुनौती भरा होता है। राधिका ने बताया कि एक्सपो पहुंचने के लिए उन्हें सुबह 4 बजे उठना पड़ता है और फिर रात के 9 बजे तक घर पहुंचती हैं। हाई हील्स पहनकर 10 से 11 घंटे खड़े रहने की वजह से ऐड़ियां दुखने लगती हैं। इसकी वजह से रात में नींद तक नहीं आती है। वहीं लगातार मुस्कुराने की वजह से लगता है कि गाल खिंच गए हैं। कैसे होता है सिलेक्शनमॉडल ने बातचीत में बताया कि उन्हें Crew4events की तरफ से मॉडलिंग के लिए सिलेक्ट किया जाता है। पिछले सात सालों से ऑटो एक्सपो के लिए मॉडल का सिलेक्शन क्रू4इवेंट्स के जरिए किया जाता है। इसके बाद जिस क्लाइंट के लिए मॉडलिंग करनी होती है, उस क्लाइंट की तरफ से दोबारा सिलेक्शन होता है। राधिका के मुताबिक, सिलेक्शन की प्रक्रिया काफी डिप्रेशन वाली होता है। कई मॉडल को जब उनके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो वेडिप्रेशन तक में चली जाती हैं। कितनी होती है कमाईराधिका ने बताया किपेशे से चार्टर्डअकाउंटेंट हूं,लेकिन फैशन की दुनिया उन्हें आकर्षित करती थी। इसलिए मॉडलिंग की दुनिया में आने के बारे में सोचा,लेकिन फैशन की दुनिया में आने के बाद इसकी चुनौतियों से रुबरू होना पड़ा। फैशन इंडस्ट्री में घरेलू मॉडल को विदेशी मॉडल के मुकाबले आधे पैसे मिलते हैं। विदेशी मॉडल को एक दिन के करीब 14 से 15 हजार रुपए मिलते हैं, जबकि घरेलू 5 से 7 साल एक्सपीरिएंस वाली मॉडल को 7 हजार रुपए तक मिलते हैं। वहीं नई मॉडल को 3 हजार तक मिलते हैं। वहीं काम मिलने को लेकर काफी दुविधा रहती है। जब कोई बड़ा इवेंट होता है, तब ही काम मिलता है वरना खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं विदेशी मॉडल की आने की वजह से इस फील्ड में कॉम्पटीशनबढ़ गया है। राधिका के मुताबिक 5 फुट 2 इंज से कम हाइट वाली मॉडल को रैंप पर चलने का मौका नहीं दिया जाता है, जबकि विदेशी मॉडल के आमतौर पर इससे ज्यादा ही हाइट होती है। मॉडलिंग का पैमानाक्या है उम्र- 18 से ज्यादा होनी चाहिए हाइट- लड़की की हाइट 5 फुट 8 इंच और लड़कियों के लिए 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए अपीयरेंस - खूबसूरत पर्सनैलिटी, स्लिम बॉडी भाषा - अच्छी हिंदी और अंग्रेजी ब्रांड के बारे में अच्छी जानकारी क्या सुविधाएंमिलती हैं ट्रैवल और खाने का खर्च ड्रेस फुट वियर एसेसरीज एक पहलू ऐसा भी: 2016 की ऑटो एक्सपो की बोलती तस्वीर2016 में ग्रेटर नोएडा में हुई ऑटो एक्सपो के 13वें पड़ाव की यह तस्वीर वायरल हुई थी। हिंदुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर सुनील घोष ने यह तस्वीर उतारी थी और इसे एचटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया था और इसका शीर्षक दिया था -‘Lecherous men’, heels that hurt: A model’s life at Auto Expo. बाद में यह तस्वीर reditt.com परUnholy Stare @ Auto Expo 2016 थ्रेड से पब्लिश हुई थी।इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी और दो मॉडल हैं जो ब्रेक में हॉल नंबर 9 के बाहर थोड़ा सुस्ता रही हैं और एक कप कॉपी से थकान मिटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी बड़े गौर से बीच में बैठीं मॉडल के कॉफी के कप को देख रहा है, जबकि उसका ध्यान कहीं ओर है। दांयी ओर, एकदम कोने में बैठी मॉडल नंगे पैर हैं क्योंकि हाई हील के कारण उसके तलवे दर्द करने लगे थे।सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर बहुत से कमेंट आए। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के घूरने को गलत बताया और कुछ ने मॉडल को नसीहत दी। हालांकि, बहुत से लोगों ने मॉडल्स के साथ सहानुभूति भी जताई और उनके काम को सराहा। कुल मिलाकर यह तस्वीर ऑटो एक्सपो के एक और पहलू से रूबरू कराती है जो दिखने में तो बहुत ग्लैमरस लगता है, लेकिन उसमें उतना ही दर्द भरा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees Beautiful models standing in front of crores of luxury cars get only 3 thousand rupees Full Article
india news 10 गुना तक महंगे मिल रहे खाने के आइटम, लंच की कीमत 1000 रुपए; 20 रु का पानी 100 में मिल रहा By Published On :: Sun, 09 Feb 2020 11:42:27 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 अपना आधा सफर तय कर चुका है। 5 फरवरी (मीडिया डे) से शुरू हुआ ये इवेंट 12 फरवरी को खत्म होगा। ऐसे में यदि आप एक्सपो में फैमिली के साथ आ रहे हैं, तब जेब को वजनदार करके आएं। दरअसल, यहां का फूड मेन्यू दिल्ली केमार्केट की तुलना में लगभग 7 गुना तक महंगा है। वहीं कुछ आइटम की कीमत तो 10 गुना तक ज्यादा है। जैसे यहां 10 रुपए की चाय के लिए आपको 100 रुपए खर्च करने होंगे।ऑटो एक्सपो : चाट गली मेन्यू आइटम कीमत (एक्सो) कीमत (बाहर) डोसा 350 रु 50 से 80 रु छोटे भटूरे 250 रु 50 से 60 रु राज कचौरी 250 रु 50 से 80 रु मटर कुलचा 250 रु 50 से 70 रु पावभाजी 350 रु 50 से 80 रु आलू पूरी 350 रु 70 से 100 रु रबड़ी कुल्फी फालूदा 250 रु 50 से 80 रु ऑटो एक्सपो : डाइनिंग बुफेइसकी कीमत 1000 रुपए है। इसमें 1 सूप, 3 सलाद, 1 नॉनवेज, 1 दाल, 1 राइस, 1 पनीर, 2 मिठाई और नॉन, चपाती शामिल हैं। इसके अलावा, यहां बर्गर, सेंडविच, पास्ता और काठी रोल जैसे आइटम भी मिलेंगे। इसके लिए ग्राहकों को 750 रुपए खर्च करने होंगे।ऑटो एक्सपो में आकर आप ड्रिंक भी कर सकते हैं। यहां पर 8 तरह के लीकर मिलेंगे। जिनकी शुरुआती कीमत 400 रुपए है। वहीं, अधिकतम कीमत 1200 रुपए है। कोल्डड्रिंक की कीमत 150 रुपए है। वहीं, 20 रुपए कीमत वाली पानी की बोतल 100 रुपए में मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Food Items Getting Up To 10 Times More Expensive At Auto Expo 2020; Buffet Dining Cost Rs. 1000 and Rs. 20 Water Price Rs. 100 Full Article
india news हीरो की सिर्फ 30 सेकंड में होगी फोल्ड होने वाली साइकिल; डायरेक्टर मुंजाल बोले- पर्यावरण और सेहत दोनों को फायदा By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 10:53:35 GMT ग्रेटर नोएडा. इस बार ऑटो एक्सपो में लॉन्च और पेश होने वाले 90 प्रतिशत व्हीकल इलेक्ट्रिक हैं। इनमें स्कूटर, बाइक, कार, बस, ट्रक लगभग सभी व्हीकल शामिल हैं। हीरो ने भी इवेंट में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक साइकिल (ई-बाइक) पेश की हैं। इनका प्रोटोटाइप नाम इजी स्टेप, स्ट्रेपहैंगर और इसेंटिया कनेक्ट है। इन सभी ई-बाइक्स को तीन महीने बाद यानी मई में लॉन्च किया जाएगा।पर्यावरण और सेहत दोनों को फायदा: मुंजालइन ई-बाइक्स के बारे में बताते हुए आदित्य मुंजाल (डायरेक्टर, इलेक्ट्रा) ने बताया कि हम ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में लाए हैं जो पर्यावरण को साफ रहेगा। साथ ही इन्हें चलाने वाले राइडर्स की फिटनेस भी बेहतर होगी। उसका टाइम और पैसा भी बचेगा। खास बात है कि एक ई-बाइक को 30 सेकंड में फोल्ड किया जा सकता है। इसे फोल्ड करके बस या ट्रेन में भी ले जा सकते हैं।ईजी स्टेप : ये फोल्डेबल ई-बाइक है, जो 7 स्पीड गियर के साथ आती है। यानी सड़कों की कंडीशन के हिसाब से इन गियर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस साइकिल में एक्सीलेटर दिया है, जिसकी वजह से पैडल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती। वहीं, इसे पैडल और बैटरी दोनों से चलाते हैं, तब इसकी रेंज बढ़ जाती है। यदि किसी स्थिति में बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तब इसे पैडल की मदद से भी चलाया जा सकता है। ये फीचर तीन ई-बाइक्स में मिलेगा।स्ट्रेपहैंगर : इसमें बैटरी और पैडलिंग दोनों फीचर दिए हैं। यानी राइडिंग के दौरान बाइक की बैटरी को जरूरत के वक्त ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां जरूरत नहीं है वहां पैडल से काम चल सकता है। इसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके इसकी रेंज, बैटरी कैपिसिटी, कैलरी बर्न के साथ कई दूसरी जानकारी भी देख पाएंगे।इसेंटिया कनेक्ट : इसमें ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसे घर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद इस साइकिल से 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस साइकिल को मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके इसकी रेंज, बैटरी कैपिसिटी, कैलरी बर्न के साथ कई दूसरी जानकारी भी देख पाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hero Cycles Showcased Three New Electric Bicycle With Folding Technology at Auto Expo 2020 Full Article
india news इवोलेट की एमडी बोली, 'धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी'; ई-व्हीकल के इस्तेमाल से लोगों की दुविधा होगी दूर By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 11:57:07 GMT ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें एक नाम इवोलेट कंपनी का भी है। इस कंपनी को बीते साल जून 2019 में शुरू किया गया था। लगभग 8 महीने के सफर में इस कंपनी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इसकी वजह इसके लग्जरी लेकिन बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। इवोलेट स्कूटर, बाइक, ऑटो और बस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है। इवोलेट की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेरणा चतुर्वेदी हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को खास इंटरव्यू में कंपनी की स्ट्रेटजी, आने वाली चुनौतियां, मार्केट शेयर जैसे कई मुद्दों पर बात की। उनसे बातचीत के कुछ अंश (वीडियो में देखें पूरी बातचीत)...सवाल : बतौर महिला इवोलेट कंपनी को शुरू करते समय मन में किसी तरह का डर था?प्रेरणा : प्रोडक्ट चलाने के लिए किसी पुरुष या महिला मायने नहीं रखता है। देश की महिलाएं सभी फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। हम अभी स्टार्टअप हैं। हमारी बहुत छोटी सी कंपनी है। ऐसे में हमारे लिए अभी सबसे जरूरी है कि अपने ग्राहकों और डीलर्स के साथ एक रिश्ता कायम करें। बाकी चीजें अपनी आप बेहतर हो जाएंगी।सवाल : अभी आपकी कंपनी के कितने प्रोडक्ट आ रहे हैं?प्रेरणा : अभी हमारे पास 37 प्रोडक्ट की प्लानिंग है। ये सभी प्रोडक्ट उपलब्ध भी हैं, लेकिन हमने इसमें से बेस्ट पार्ट उठाकर अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में डाले हैं। ताकि ग्राहकों को सबकुछ बेहतर मिले। अभी पॉनी, पोलो और डर्बी हमारे एंट्री लेवल सेगमेंट के टू-व्हीलर हैं। हमने ग्राहकों को सभी तरह की रेंज वाले प्रोडक्ट दिए हैं। जिस ग्राहक को डेली 15 से 20 किलोमीटर का काम पड़ता है, उसके लिए हमने कीमत को कम करके बेस्ट प्रोडक्ट दिया है। हम धन्नो जैसा प्रोडक्ट भी लेकर आए। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। धन्नो पैसे बचाए ही नहीं, पैसे कमाए भी। धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी।सवाल : एथर, अप्रिलिया, हीरो जैसी कई कंपनियां के इ-व्हीकल को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं?प्रेरणा : कई बार ऐसा होता है कि जो आपकी कमजोरी होती है, वही आपकी मजबूत कड़ी बन जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है। हमें लगा था कि स्टार्टअप है और हमारे पास एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन हमारे पास सबकुछ नया है, जो हमारे लिए अच्छी बात है। जहां तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात है, तो जो प्रॉब्लम हमें आएंगी वैसी ही प्रॉब्लम से दूसरी बड़ी कंपनियों को भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन को सबसे पहले और बेहतर तरीके से कौन खोजता है, ये बड़ी बात है। हम किसी प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ना चाहते। हम सभी साथ मिलकर चलते हैं तब मार्केट शेयर का सवाल कभी किसी के सामने नहीं आएगा।सवाल : ई-व्हीकल की चार्जिंग रास्ते में खत्म हो जाए, तब ग्राहक क्या करेगा?प्रेरणा : इस स्थिति में हम वही करेंगे जो पेट्रोल व्हीकल के साथ करते हैं। जैसे, मान लीजिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए, तब हम किसी दूसरे का फोन लेकर आगे इन्फॉर्म करते हैं। या फिर पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह यदि कभी ऐसी स्थिति बन जाती है और व्हीकल को चार्ज नहीं कर पाए, तब उसके लिए आपको एक्सट्रा बैटरी लेकर चलना होगा। वैसे, ऐप की मदद से गाड़ी की बैटरी कैपेसिटी और रेंज को हमेशा चेक करना चाहिए। जैसे-जैसे ये इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी हो सकता है कई और समस्याएं सामने आएं। लेकिन समस्याओं का पता लगाकर इसका समाधान ढूंढा जा रहा है।सवाल : क्या स्टार्टअप की सफलता को लेकर कभी डर लगता है?प्रेरणा : ग्राहक के मन में हमेशा ये दुविधा बनी रहती है, कि मार्केट लगातार बदल रहा है। जो टेक्नोलॉजी आज काम कर रही है, वो कुछ समय में पुरानी हो जाएगी। जैसे एलसीडी कभी नया था आज उसकी जगह एलईडी ने ले ली है। अब एलईडी कितने समय बाजार में रहेगा। तो इस तरह की चुनौतियां हमेशा ही आती रहेंगी। ठीक ऐसे ही जब पहली बार कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा और उसे इस्तेमाल करेगा तभी उसके मन रा डर दूर होगा। पहले लोगों के मन में डर था, लेकिन अब जिस तरह से मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं। इससे लोगों की दुविधा खत्म हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo 2020; Prerana Chaturvedi, Evolte Company Managing Director Interview To Bhaskar Full Article
india news ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज GLE 28 जनवरी को होगी लॉन्च, दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन मिलेगा By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 12:14:24 GMT ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू GLE 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इस साल यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार भी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले ही भारतीय बाजार में उतार रही है। GLE का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने बीते साल (2019) भारतीय बाजार में 13,786 यूनिट्स बेची हैं।दो डीजल इंजन में आएगी कारन्यू GLE को कंपनी दो डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं, इसका पेट्रोल वैरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वैरिएंट 2.0-लीटर, फोर सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp और टॉर्क 500Nm है। वहीं, GLE 400d का डीजल वैरिएंट 3.0-लीटर का है, जिसका पावर 330hp और टॉर्क 700Nm है। दूसरी तरफ, पेट्रोल वैरिएंट में 3.0-लीटर, सिक्स सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp और टॉर्क 500Nm है। ये सभी इंजन BS6 हैं।मर्सिडीज-बेंज GLE के स्पेसिफिकेशनइस कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। सिक्स-सिलेंडर वैरिएंट में सिक्स-वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है।इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ये कार भारतीय बाजार में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू X5 को टक्कर दे सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Mercedes-Benz GLE India launch on January 28 Full Article
india news यूजर्स का तंज- एक राहुल ने आज 100+ बनाए, एक राहुल फिर से 0 पर आउट हो गया By Published On :: Tue, 11 Feb 2020 10:58:43 GMT सोशल मीडिया डेस्क.दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद मंगलवार कोआम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगा रही है। भाजपा को जरूर 10+ सीटों का फायदा होता दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसी ही'जीरो बटे सन्नाटा' वाली है। पार्टी लगातार दूसरी बार दिल्ली में जीरो पर आउट होती दिख रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बना हुआ है। लोग इसे भारत vs न्यूजीलैंड मैच में केएल राहुल vs राहुल गांधी की तुलना करकेकांग्रेस की खिंचाई कर रहे हैं और कह रहे हैं-‘‘एक राहुल ने 100 बनाकर नॉटआउट रहा और एक राहुल फिर से 0 पर आउट हो गया।’’ सोशल मीडिया कीझलकियां इस बार जहां दिल्ली मेंकाउंटिंग शुरू होने के सिर्फ आधे घंटे में ही लगभग पूरी तस्वीर साफ हो गई और जबआप ने एकतरफा लीड बना ली तो सोशल मीडिया यूजर्स भी सुबह से मजे लेने में जुट गए। इस बार भी यूजर्स पुराने फनीमीम्स निकाल कर भीलगा रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है। ट्विटर पर सबसे ज्यादा पोस्ट #AAPWinningDelhi, #DelhiPolls, #DelhiElection, #BJP45PlusInDelhi, #DelhiCongress जैसे हैशटैग्स के साथ हो रहीहैं। केजरीवाल के लिए खुद उनकी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक प्यारे से बच्चे को 'मफलरमैन' के रूप में दिखाया है जो उंगली ऊपर करके देख रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं और लोग उनके एक दिन पहले किए 45+ सीटों वाले ट्वीट को बार-बार रीट्वीट करके मजे ले रहे हैं। कुछ यूजर्स मनोज तिवारी के ‘रिंकिया के पापा’और ‘बम्बईबोलत बानी बुरा समाचार बा, दादी से बताय मंगलवा बीमारबा!’... गानों के मीम्स बनाकर तंज कस रहे हैं। आप की तारीफ में कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि, दिल्लीवालों का दिल आप के पास है, दिल्ली की वॉल- केजरीवाल। मजेदार मीम्स >>## ## ## ## ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi Arvind Kejrwial | Delhi Election Results 2020 Social Media Reaction Memes On Rahul Gandhi, Arvind Kejrwial, Manoj Tiwari Over Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Full Article
india news रेडमी 8A डुअल फोन लॉन्च, इसकी बैटरी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी; कीमत 6499 रुपए से शुरू By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 07:55:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 2GB + 32GB 6,499 रुपए 3GB + 32GB 6,999 रुपए इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशनइसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Redmi 8A Dual With Snapdragon 439 SoC, Dual Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
india news करीब 400 करोड़ रुपए का है पूरा शो, इसमें आने के लिए कई कंपनियां 25 करोड़ रु. तक खर्च करती हैं By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 09:26:37 GMT ग्रेटर नोएडा.एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2020 में इस बारफोकस जीरो एमीशन व्हीकल्स पर है, इंटरनेशनल समेत कई भारतीय कंपनियों ने अपने जीरो एमीशन प्रोडक्ट शो में पेश किए हैं। ऑटो एक्सपो में भाग लेने के लिए किसी कंपनी को कितनी रकम खर्च करने पड़ती है साथ ही इस बार शो में सबसे बड़ा पवेलियन किसका है, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर नेसियाम के सीनियर डायरेक्टर ऑफ ट्रेड फेयर देवाशीष मजूमदार से बात की। उनसे बातचीत के अंश...1. ऑटो एक्सपो का कितना बजट?देवाशीष- कितना बजट होता है यह बताना मुश्किल है। हर कंपनी यहां बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करती है, हालांकि वे इस बात का जिक्र हमसे नहीं करती। लेकिन मेरे ख्याल से एक कंपनी अगर छोटी सी भी जगह लेती है तो वे करीब एक से 1.5 करोड़ रुपए तक खर्च करती है। वहीं बड़ी कंपनियां 20 से 25 करोड़ रुपए तक भी खर्च करती है। इस खर्च में उनका सिर्फ स्टॉल लगाने का खर्च नहीं बल्कि यह आने और रुकने का भी खर्च जुड़ा होता है। कुल कितना बजट है यह बोलना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन ऑटो एक्सपो का कुल बजट करीब 350 से 400 करोड़ का होता है।2. सबसे बड़ा और सबसे छोटा पवेलियन किसका.?देवाशीष- सबसे बड़े पवेलियन की बात करें तो इस बार शो में टाटा ने करीब 57 हजार स्क्वायर फीट का एरिया लिया है, जो अबतक का सबसे बड़ा है। यह किसी फैक्ट्री के साइज जितना बड़ा है। सबसे छोटे की बात करें तो शो में हमने 120 स्क्वायर फीट तक के कई स्टॉल्स बनाए हैं, जो कई छोटी और स्टार्टअप कंपनियों ने लिए हैं। हॉल नंबर 12 में ऐसी कई स्टार्टअप कंपनियां है, जिन्होंने छोटे स्टॉल्स बुक किए हैं। वैसे टाटा के बाद मारुति सुजुकी का 4 हजार स्क्वायर फीट और महिंद्रा ने करीब 3500 हजार स्क्वायर फीट का स्पेस ले रखा है। यानी कहा जा सकता है कि एक नॉर्मल शोरूम से काफी बड़ी जगह में कंपनियां पवेलियन तैयारकरती हैक्योंकि उन्हें शो में बड़ी रेंज शोकेस करना होता है।3. पवेलियन की कीमत कैसे तय होती है?देवाशीष- इनकी कीमत प्रति स्क्वायर फीट से ली जाती है। एक्सपो में ली जाने वाली राशि भारत में सबसे कम है। देश की किसी भी तीन दिवसीय एग्जीबिशन में जाएं तो करीब 10 से 12 हजार रुपए प्रति स्क्वायर फीट चार्ज लिया जाता है। इस हिसाब से हम कम पैसे लेते हैं। हमारा चार्ज सिर्फ 9500 रुपए है, जिसके बाद भी रेगुलर कंपनियों को डिस्काउंट भी दिया जाता है। यह रेट सभी कंपनियों के लिए एक जैसा है।4. कंपनियों को पवेलियन तैयार करने के लिए कितना वक्त मिलता है?देवाशीष- पवेलियन तैयार करने के लिए हम कंपनियों को पांच दिन का समय देते हैं। इस बार कंपनियों को 31 जनवरी तक समय दिया गया था। जिन्हें ज्यादा समय लगता है उनके लिए दूसरी व्यवस्था की जाती है। स्टॉल्स लगाने से लेकर शो खत्म होने तक हमारा पास कुल 24 दिन का समय होता है, ऐसे में किसी कंपनी को सबसे ज्यादा समय 10 दिन का ही मिल पाता है।5. एक्सपो खत्म होने के बाद इतनी बड़ी जगह का क्या होगा?देवाशीष- देखा जाए तो एक्सपो मार्ट में सालाना कोई न कोई कार्यक्रम चलते रहते हैं। यह ऑटो एक्सपो के अलावा अन्य एग्जीबिशन भी आयोजित किए जाते हैं।6. रॉ मटेरियल का क्या होता है..?देवाशीष- यहां कुछ बचता नहीं है, काम की चीजें लोग निकाल कर ले जाते हैं, इसके अलावा कुछ समान कबाड़ में चला जाता है। कई सारी चीजों को दोबारा यूज कर लिया सकता है। ज्यादातर वेंडर्स अपने काम की चीज निकाल कर ले जाते हैं।7. ऑडी और बीएमडब्ल्यू शो में नहीं आई लेकिन फिर भी उनकी चर्चा हो रही हैदेवाशीष- ऑडी पिछले बार भी नहीं थी, जबकि बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल शो में हिस्सा लिया था। वैसे शो में शामिल होना न होना कंपनियों का निजी मामला है, क्योंकि हर बार शो में भाग लेना कई कंपनियों के लिए मुश्किल होता है। हमारे करीब 50 मेंबर्स हैं, उसमे से 20-30 फीसदी ही शो में आते क्योंकि यह नए प्रोडक्ट के साथ शो में न आओ को कहीं न कहीं उनकी ब्रांडिंग पर फर्क पड़ता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The entire show is about 400 crores rupees, many companies to pay 25 crores to come in it. Spend up to Full Article
india news इनबेस ने दो स्मार्टवॉच बाजार में उतारे, 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा; कंपनी सालभर की वारंटी भी दे रही By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 10:33:00 GMT गैजेट डेस्क. भारतीय टेक कंपनी इनबेस ने अपनी दो स्मार्टवॉच अर्बन फिट और अर्बन बीप लॉन्च कर दी हैं। अर्बन फिट की कीमत 4,999 रुपए और अर्बन बीप की कीमत 3,999 रुपए है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट gourban.in के साथ रिलेट आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ एक्टिविटी ट्रेकिंग फीचर्स के साथ आएंगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।7 दिन का बैटरी बैकअपइन स्मार्टवॉच में 150mAh और 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है 90 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद एक सप्ताह यानी 7 दिन का बैकअप देती है। दोनों वॉच पर सोशल मीडिया के साथ दूसरे नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इनमें ब्लूटूथ 4.0 और 4.2 कनेक्टिविटी दी है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ऐप पर हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी कई डिटेल मिलती हैं। खास बात है कि इन्हें स्मार्टवॉच को IPX 68 रेटिंग दी गई है। यानी ये वाटरप्रूफ और शॉक रेसिस्टेंट हैं। इनमें मल्टी टचस्क्रीन के साथ सिंगल टच सेंसर दिया है।अर्बन फिट के स्पेसिफिकेशन फुल टच सक्रीन कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन 8 स्पोर्ट्स मोड GPS कनेक्टिविटी मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड हार्ट रेट सेंसर कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप 15 दिन स्टैंडबाई अर्बन बीप के स्पेसिफिकेशन स्मार्ट वन टच कार्बन फाइबर केसिंग 8 स्पोर्ट्स मोड GPS कनेक्टिविटी मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड हार्ट रेट सेंसर कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप 30 दिन स्टैंडबाई Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Inbase Forays into Indian Smartwatch Market, Launches Urban Fit and Urban Beep Full Article
india news इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 11:28:55 GMT गैजेट डेस्क. केडीएम कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम क्वालिटी वाला अफोर्डेबल हेडफोन लॉन्च किया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन का मॉडल नंबर KDM 851H है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे सभी तरह के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से नॉइस केंसिलेशन वाला हेडफोन है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।इसके लॉन्चिंग इवेंट पर केडीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर एन डी माली ने कहा कि हमारा ये प्रोडक्ट म्यूजिक लवर्स की सभी तरह की डिमांड पूरी करता है। इसमें क्लियर साउंड के साथ शार्प साउंड, पावरफुल बास, डायनामिक स्टीरियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सभी तरह की डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।KDM 851H वायरलेस हेडफोन के स्पेसिफिकेशनइस ब्लूटूथ हेडफोन में पावरफुल स्पीकर्स के साथ माइक बी दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी है। फोन से कनेक्ट करने के बाद इससे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसकी 10 मीटर की रेंज है। हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ गेमिंग, वीडियो चैटिंग में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हेडफोन में माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट और ऑक्स केबल पोर्ट भी दिया है।कंपनी का दावा है कि ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसका वजन 250 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ये चार्जिंग यूएसबी केबल भी दे रही है।स्पेसिफिकेशन टेबल बैटरी लाइफ 7-8 घंटे बैटरी सेल लिथियम पॉलिमर वायरलेस कनेक्टर ब्लूटूथ बैटरी टाइप रिचार्जेबल बैटरी कैपेसिटी 500mAh माइक्रोफोन हां Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today KDM 851H Wireless Noise Cancelling Headphones with 7 Hours Battery Life Launched in India; Price Rs. 1499 Full Article
india news शो में न रहने के बावजूद ऑडी-बीएमडब्ल्यू की रही चर्चा, हुंडई की कारें सबसे ज्यादा पसंद आई By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 11:44:21 GMT ग्रेटर नोएडा. वीकेंड होने के कारण रविवार को ऑटो एक्सपो में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों अपनी पसंदीदा गाड़ी देखने के लिए काफी एक्साइटेट थे। ऑटो एक्सपो देखने के बाद उनका रिएक्शन क्या था ये जानने के लिए हमने शो में आए लोगों से बात की। शो देखने के बाद ये थे लोगों के रिएक्शन...कार लेने का भी सोच रहा हूं, शो में कई ऑप्शन्स मिले: गौरव (दिल्ली)वीकेंड पर परिवार के साथ शो देखने पहुंचे रोहिणी (दिल्ली) के गौरव ने बताया कि वे पहली बार शो में शामिल हुए हैं। इसलिए वे काफी काफी एक्साइटेड है। वे कार लेने का भी सोच रहे हैं ऐसे में उन्हें शो में कई सारे ऑप्शन भी देखने को मिले। उन्होंने बताया कि शो में मेरा पहला एक्सपीरियंस था जो काफी बढ़िया रहा। उन्होंने एमजी हेक्टर को शो की सबसे बेस्ट कार बताया और एमजी की कॉन्सेप्ट कार को सबसे यूनिक कार बताया। उनके बेटे पार्थ ने बताया कि उन्हें किया कार्निवाल सबसे अच्छी लगी, उन्हें कार का इंटीरियर काफी पसंद आया।टाटा मोटर्स मे राइड लेने का मौका मिल- सिमरन और मेधा (नॉर्थ दिल्ली)नॉर्थ दिल्ली से शो देखने पहुंचीं दो बहनें सिमरन और मेधा ने बताया कि उन्हें टाटा मोटर्स का पवेलियन काफी अच्छा लगा। हमें वहा राइड लेने का मौका मिला, हमने वहां ढ़ेर सारी फोटोज क्लिक किए। वीकेंड है और भीड़ भी बहुत ज्यादा है हालांकि काफी सुंदर कारें देखने को मिली। खाना भी बहुत बढ़िया है लेकिन उसके लिए काफी लंबी लाइन लगी है। उन्हें सबसे अच्छी मर्सिडीज की कारें लगीं।हुंडई की हाइड्रोजन बेस्ड कार नेक्सो काफी इंटरेस्टिंग लगी: सिंकदर (दिल्ली)दिल्ली में जॉब कर रहे सिंकदर ने बताया कि वह पिछले चार साल से लगातार ऑटो एक्सपो में आ रहे हैं। शो में खासकर किआ और हुंडई का कॉन्सेप्ट वर्जन काफी बढ़िया लगे। हुंडई की हाइड्रोजन फ्यूल बेस्ड कार नेक्सो काफी इंटरेस्टिंग लगी। इसके अलावा एमजी मोटर्स का प्रेजेंटेशन भी अच्छा लगा। वहीं उनके दोस्त ने बताया कि उन्हें एमजी का कॉन्सेप्ट काफी बढ़िया लगा। एमजी के पवेलियन में कैफे जैसी फीलिंग आई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें 9 सीटर कार्निवाल बहुत पसंद आई।ग्रेट वॉल मोटर्स की कारें काफी पसंद आई: मोनिका (दिल्ली)पहली बार शो में आई दिल्ली की मोनिका ने बताया कि उन्हें पहला एक्सपीरियंस यहां बहुत अच्छा रहा। उन्हें ग्रेट वॉल मोटर्स की कारें काफी पसंद आई साथ ही उन्हें इसकी F7 सीरीज काफी बढ़िया लगी। उन्हें बताया कि शो में कंपनियों ने कारों की कीमतों का खुलासा नहीं किया, उम्मीद करते हैं कंपनी जल्दी से इनकी कीमतों को एलान करें ताकि हम जल्द से जल्द इन्हें खरीद पाएं। उन्होंने बताया कि वे यहां पहली बार आई और इनका अबतक का एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहा, यह का फूड कोर्ट भी अच्छा है और अमेजिंगग कार्स देखने को मिली। रेनो के कॉन्सेप्ट कार उन्हें सबसे यूनिक लगी।एमजी ZS ईवी को खरीदने की प्लानिंग करूंगा- देव (गाज़ियाबाद)गाज़ियाबाद से आए देव ने बताया कि वे दूसरी बार शो में शामिल हो रहे हैं और इस बार का एक्सपीरियंस पहले से काफी ज्यादा बढ़िया रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई सारे ऑप्शन देखने को मिले। सबसे ज्यादा पसंदीदा एमजी ZS ईवी लगी और वे जल्द ही इसे खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।अगली गाड़ी इलेक्ट्रिकल व्हीकल ही होगी: अनुश्रव मुद्गल (गाज़ियाबााद)वहीं गाज़ियाबााद से आए अनुश्रव मुद्गल ने बताया ये शो में उनका दूसरा एक्सपीरियंस था जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अभी तक सिर्फ पेट्रोल-डीजल व्हीकल चलाता था लेकिन शो में कई सारे ई-व्हीकल ऑप्शन देखने के बाद वे अगली गाड़ी इलेक्ट्रिकल व्हीकल ही खरीदने का विचार बना चुके हैं। इसके अलावा किआ की सेल्टॉस और कार्निवाल बेहतरीन मॉडल लगे। शो का ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतरीन रहा।फॉर्च्युनर और इनोवा का दिवाना हूं, टोयोटा को मिस किया: तरविंदर सिंह (दिल्ली)वीकेंड पर शो घुमने आए दिल्ली के रहने वाले तरविंदर सिंह का कहना है कि इस बार ब्रांड्स में काफी कमी आई है। सबसे महत्वपूर्ण ब्रांड ऑडी और मेरा पसंदीदा ब्रांड टोयोटा जिसकी फॉर्च्युनर और इनोवा का मैं दिवाना हूं शो में नहीं आए हैं, ऐसे में इन्हें काफी मिस कर रहा हूं। लेकिन अच्छा है कि मर्सिडीज यहां है वहीं फॉक्सवैगन जिसके बारे में लोग कह रहे थे कि ये मार्केट से बाहर हो गया है नेकाफी अच्छा कमबैक किया है। वहीं, हैवी ट्रकके लिए मशहूर टाटा भी बहुत अच्छी कारें लेकर आईहैं। हुंडई की फुल सनरूफ वाली कार भी काफी पॉपुलर रही,लेकिन फिर कहीं न कहीं मैने टोयोटा को मिस किया।फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार यूनिक लगी: शेखर (मेरठ)परिवार के साथ मेरठ से आए शेखर ने बताया वे दूसरी बार शो में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले वे ऑटो एक्सपो 2016 में आए थे। इस बार बीएमडब्ल्यू और ऑडी नहीं है जिनकी कमी लगरही है हालांकि इसबार कई कंपनियों ने कॉन्सेप्ट कारें उतारी जो बेहतरीन है। वहीं उनके बेटे ने बताया कि उन्हें एमजी हेक्टर काफी पसंद आई। उन्हें शो में सबसे यूनिक कार फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार लगी।ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर को मिस कर रहा हूं :हरदीप सिंह (दिल्ली)दिल्ली के कार लवर हरदीप सिंह ने बताया कि वोशो के पिछले पांच एडिशन अटैंड कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शो में काफी एंजॉय कर रहे हैं लेकिन इस बार बड़े ब्रांड्स जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर को मिस कर रहा हूं। एक चीज जो उन्हें अच्छी लगी वो यहकि इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वीकेंड होने के बावजूद ज्यादा भीड़ कम लगी रही है।यहां हमें कई नई कंपनियों के बारे में पता चला: अभिषेक और त्रृचा शर्मा (दिल्ली)दिल्ली के अभिषेक और त्रृचा शर्मा ने बताया कि हम पहला बार ऑटो एक्सपो में शामिल हो रहे हैं। इसके हिस्सा बन के हमे बड़ा अच्छा भी लग रहा है। यहां हमें कई नई कंपनियों के बारे में पता चला जैसे ग्रेट वॉल और हाइमा, इनका सेटअप काफी शानदार है। इधर एख मैसेज यह भी मिला की आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार्स का है, ऐसे में हम सोच रहे हैं कि अब हम अगली जो भी कार खरीदेंगे वे इलेक्ट्रिक ही होगी।सबसे अच्छी कार हुंडई की कॉन्सेप्ट कार विजन लगी: अभिनव (दिल्ली)पंजाब से खासतौर पर ऑटो एक्सपो देखने आए अभिनव ने बताया कि मैं दूसरी बार ऑटो एक्सपो का हिस्सा बन रहा हूं। यह पर सबसे अच्छी कार हुंडई की कॉन्सेप्ट कार विजन लगी। पिछली बार इतनी ज्यादा ई कारें नहीं थी लेकिन इस बार पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है।एमजी में आरएम19 काफी पसंद आई: सुभम (चंडीगढ़)चंडीगढ़ से शो देखने आए सुभम ने बताया कि शो में एमजी और हुंडई की कारें काफी पसंद आई लेकिन किआ से और उम्मीद थी। मुझे शो में सबसे ज्यादा हुंडई की कॉन्सेप्ट कार पसंद आई वही एमजी में आरएम19 काफी पसंद आई। लेकिन तमाम कंपनियों के होने के बावदूज शो में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर को काफी मिस भी किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Audi-BMW discusses Hyundai's cars most, despite not being on show Full Article
india news शो स्टॉपर रही बैटरिक्स की ई-बाइक फ्यूचर इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्जिंग में 300 km चलने वाली पहली बाइक By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 11:44:29 GMT ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं लेकिन अपने लुक्स और फीचर्स के दमपर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं बैटरी बनाने वाले कंपनी बैटरिक्स की इलेक्ट्रिक बाइक। इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 80 मिनट और स्टैंडर्ड चार्जरसे 100% चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी. प्रति घंटा है।फ्यूचर एनर्जी अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में है औरदिखने में यह क्रूजर बाइक की तरह लगती है। इसे एक ब्रेसलेट नुमा हैंडबैंड से भी स्टार्ट कियाल जा सकता है। कंपनी ने बताया कि सिंगल चार्जिंग में ये 300 किमी. का सफर तय करेगी साथ ही यह भी बताया कि पूरे शो में इतनी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद काबरा ने बताया कि इसे फिलहाल शो स्टॉपर के तौर पर शो में पेश किया गया है, फिलहाल इसे भारत में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। यह यूरोपियन मार्केट में अवेलेबल है, जहां इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। उन्होंने आगे बताया कि सिंगल चार्ज में यह 300 किमी. का सफर तय करती है। इसमें 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगी है जो इसमें लगी 12.7kWh मोटर को पावर देती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 8 सेकंड का समय लगता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Batrix's e-bike Future Electric, the show stopper, the first bike to run 300 km in single charging Full Article
india news सुजुकी ने पेश किया इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन, फ्रंट बम्पर, ग्रिल में बदलाव कर दिया एसयूवी जैसा टफ लुक By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 11:44:48 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 में शुक्रवार कोमारुति सुजुकी में पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस किया। कंपनी ने इसकेएक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। शो में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है, हालांकि नेक्सा शोरूम परइसे बुक किया जा सकता है। बतायाजा रहा है कि यह4.79 लाख से 7.14 लाख के पुराने प्राइस बैंड से 50 रुपए तक महंगी हो सकती है।क्या है बदलावफ्रंट बम्पर औरग्रिल, सिटिंग पोजीशन, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर में बदलाव कर सुजुकी ने इसे एसयूवी जैसे टफ लुक देने की कोशिश की है। इसमें नए फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, जो कंपनी की ही सब कॉम्पैक्ट एसयूसे विटारा ब्रेजा से मिलते जुलते हैं। इसके साथ ही इसमें नए हैडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें एलईडी का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन- लुसेंट ऑरेंज और ब्लू कलर मिलेंगे। एक्सटीरियर इसे एसयूवी जैसा फील देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है। इसमें यू-शेप ग्रिल और बंपर पर ब्लैक ग्रिल का काफी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, गाड़ी के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है।इंटीरियर कंपनी ने डुअल टोन कलर कॉम्बीनेशन दिया है जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है। सीट्स के पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसकी बदौलत यह पहले से ज्यादा प्रीमियम फील देती है। इसमें 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है। यह क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर से लैस है जिसकी बदौलत इमसें कई सारे जैसे लाइव ट्रैफिक, वायस रिकॉग्निशन, ड्राइवर सेफ्टी अलर्ट और व्हीकल इंफॉर्मेंशन जैसे जानकारियां मिलेंगी।इंजन और ट्रांसमिशनइसमें बीएस 6 कंप्लेंट 1.2 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर और कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नई इग्निस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। कंपनी इसमें दो नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मुहैया कर रही है। इसके अलावा इसमें तीन नए डुअल टोन कलर के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें नेक्सा ब्लू विद ब्लैक, लुसेंट ऑरेंट विद ब्लैक रूफ और नेक्सा ब्लू विद सिल्वर रूफ के ऑप्शन मिलेंगे।लीक हुई तस्वीरें सही निकलीफेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें दिसंबर 2019 में ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए थे। इसमें एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स नजर आई थी। शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुआइग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लगभग ऐसा ही है। इस कारकी टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से मानी जाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Suzuki introduced facelift version of Ignis, front bumper, grille changes and SUV-like tuff look Suzuki introduced facelift version of Ignis, front bumper, grille changes and SUV-like tuff look Full Article
india news पियाजियो ने पेश किया रिवर्स गियर वाला देश का पहला ई-स्कूटर वेस्पा इलेक्ट्रिका, 100 किमी. की रेंज मिलेगी By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 05:55:29 GMT ग्रेटर नोएडा. इटली के पियाजियो ग्रुप ने पेश की अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा इलेक्ट्रिका ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया। इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यह रिवर्स गियर वाला देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में एलान नहीं किया है। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डियागो ग्राफी ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते मार्केट को देखते हुए इसे खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। यह कुल 5 कलर में अवेलेबल होगा।इसमें 4kW ब्रशलेस डीसी मोटर लगी है जो लगभग 5.4 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी है, जो ईको मोड में 100 किमी. और पावर मोड में 70 किमी. तक चलती है। पावर मोड में यह मैक्सिमम 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है जबकि ईको मोड में यह 45 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए इसे वेस्पा की मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 4.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। राइड के दौरान इसके डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन देखें जा सकेंगे। इसकी सीट के नीचे बड़ा सा स्टोरेज स्पेस है, जिसमें हेलमेट रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें बैटरी रिचार्ज केबल मिलती है, जिससे इसे घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Piaggio introduced Vespa Electrika, the country's first e-scooter with reverse gear, 100 km. Will get a range of Full Article
india news बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 06:20:00 GMT नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956 Full Article
india news चंडीगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल भूपिंदर ने गाकर समझाए ट्रैफिक नियम, लोग झूमे भी और नियम भी सीखे By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 09:30:55 GMT ऑटो डेस्क. 15वां ऑटो एक्सपो 2020 इलेक्ट्रिक व्हीकल के नाम रहा। महिंद्रा, मारुति, हुंडई जैसी कंपनियों ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार दिखाई। तो दूसरी तरफ, चाइनीज कार कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में एंट्री की। इसइवेंट के कुछ लम्हें ऐसे भी रहे, जिन्होंने लोगों ने कुछ सिखाया और एंटरटेनमेंट भी किया। ऐसा ही एक लम्हा था चंडीगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल भूपिंदर सिंह से जुड़ा।गाने गाकर लोगों को ट्रैफिक नियम समझाएएक्सपो के हॉल नंबर 14 के बाहर भूपिंदर एक स्टेज पर खड़े होकर दलेर मेंहदी का 'हो गई तू बल्ले-बल्ले' गाना गा रहे थे। उन्हें सुनने के लिए भीड़ जमा थी।हालांकि, जब उस गाने को हमने गौर सुना तो उसके बोल पूरी तरह अलग थे। वे इस गाने में ट्रैफिक नियम को फॉलो करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के साथ उनके फायदे और नुकसान बता रहे थे। अच्छी बात थी कि सभी लोग एंटरटेन हो रहे थे।ऐसे अनोखे गाने के बारे में जब हमने भूपिंदर से बात की तब उन्होंने बताया कि एसएसपी साहब के साथ मिलकर वे ऐसे गाने बनाते हैं जो लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरुक करें। इन गानों को वे अलग-अलग स्टेज पर गाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। लोग ट्रैफिक नियम सीख रहे हैं और उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं। उनका एक गाना 'बिना गल तो हॉर्न क्यूं बजाए...' वायरल हुआ था, जिसके बाद चंडीगढ़ के लोग ट्रैफिक में खड़े होकर हॉर्न नहीं बजाते। बता दें कि भूपिंदर गुरदासपुर, पंजाब के रहने वाले हैं। वे 1987 में चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुए थे।यूट्यूब पर हैं कई गानेभूपिंदर सिंह का यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Bhupinder Singh Chandigarh police traffic है। करीब 2500 यूजर्स उनके सब्सक्राइबर्स भी हैं। उन्होंने 27 मई, 2017 को अपना चैनल बनाया था। जिसके बाद से वे अब तक इस पर 74 वीडियो अपलोड कर चुके हैं।लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किएऑटो एक्सपो में भूपिंदर सिंह का गाना खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने अपने एक्सीडेंट से जुड़े अनुभव भी शेयर किए। एक ने बताया कि जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तब वो ट्रक के नीचे चला गया था। हालांकि, उसने अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहना था तो उसके सिर में चोट नहीं लगी। इसी वजह से वो आज जिंदा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chandigarh Singing Police Head Constable Bhupinder Singh Updates On Traffic Rules At Auto expo 2020 Full Article
india news आईआईटी के छात्रों ने बनाई F1 कार और हबलेस व्हील वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 100km से ज्यादा है बाइक की रेंज By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 10:58:08 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में कुछ छोटी-छोटी स्टॉल भी तैयार की गई है। यहां पर ऐसी ही स्टॉल की एक पूरी गैलरी है। खास बात है कि इस गैलरी के दोनों तरफ देश के नामी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्टॉल है। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, डीआईटी यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी के साथ कई अन्य शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी के ऑटो इंजीनियरिंग छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए हैं, वे आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। हमने ऐसे ही कुछ छात्रों से बात की...अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्टइस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक फॉर्मूला वन रेसिंग कार का प्रोजेक्ट बनाया है। इसका नाम एसएई जेक्ट है। ये इंटरनल कम्बशन कार है। इस प्रोजेक्ट को मोहम्मद ताशिफ, शारिफ अनवर, कामरान शाकिर, अरकम आसिफ सिद्दकी, मोहम्मद ताजिम खान, रेहान, मोहम्मद कुरान शमशी समेत 21 छात्रों की टीम ने एक साल की मेहनत के बाद तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से ये छात्र नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले पाएं। इस प्रोजेक्ट के सभी पार्ट को छात्रों ने डिजाइन किया है। इस व्हीकल में इस्तेमाल किए गए ट्यूब को भी छात्रों ने बैंड किया है। इन छात्रों ने हाल ही में कोएंबटूर में हुए फॉर्मूला वन में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में 70 से ज्यादा टीम शामिल हुई थीं, लेकिन सिर्फ 6 टीम ही फाइनल रेस को कम्प्लीट कर पाईं। इसमें एक टीम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की भी थी। इस प्रोजेक्ट में फर्स्ट से फाइनल ईयर तक के स्टूडेंट शामिल हैं।शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो प्रोजेक्टइस यूनिवर्सिटी के दो छात्र रोहित और सोमेंदू आईसीई इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर में कन्वर्ट किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। इस बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी में सिलेंडरीकल सेल लगाए हैं। इन छात्रों का कहना है कि ये इस बैटरी में किसी तरह के विस्फोट होने की संभावना नहीं है। बाइक में लो, हाई और अल्ट्रा हाई के तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं। लो मोड में इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बाइक की खास बात है इसमें किसी तरह की चेन नहीं लगाई है। व्हील के अंदर मोटर का इस्तेमाल किया गया है।इसी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एक अन्य बाइक ईएचबी तैयार की गई है। इस तरह की बाइक हॉलीवुड मूवीज में दिखाई देती हैं। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में हबलेस व्हील दिया है। यानी इसका बैक अलॉय खोखला है। छात्रों ने बताया कि इस बाइक में उन्होंने मूमेंट ऑफ इनेशिया का इस्तेमाल किया है। इसमें 72 वोल्ट पावर की बैटरी है। इंजन की कूलिंग के लिए इसमें फैन भी लगा है। इसके साथ हाई स्पीड चार्जर भी मिलेगा, जो 3 घंटे में इसे चार्ज कर देगा। बाइक की रेंज 105 किलोमीटर तक है। इसमें रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Aligarh Muslim University and Sharda University Car and Bike Automobile Project at Auto Expo 2020 Full Article
india news सुजुकी ने पेश की मोस्ट अवेटेड एसयूवी जिम्नी, भारत में महिंद्रा और फोर्स गुरखा को देगी चुनौती By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 11:42:58 GMT ग्रेटर नोएडा. मारुति सुजुकी ने अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया। यह एसयूवी अपनी ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी और बॉक्सी बॉडी स्टाइल के लिए काफी मशहूर है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है। शो में इसके 3 डोर मॉडल को शोकेस किया, जो लंबे समय से इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद है। शो में जिम्नी के आने के बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारेगी। इसे जिस्पी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है वहीं भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार औऱ फोर्स गुरखासे देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसके इंडियन वर्जन में 5 डोर समेत कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।एक्सपो में जंगल ग्रीन कलर की जिम्नी को शोकेस किया गया। वहीं इसके इंटीरियर में भी कई सारे ग्रीन एलीमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी के चारों ओर ब्लैक कलर की स्कर्ट दी गई है। इसमें बड़ा सा बंपर दिया गया है, जिसे एडवेंचर एक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। क्लियर और वाइड व्यू के लिए एसयूवी में बड़े-बड़े विंडो दिए गए हैं। फिलहाल शो में जिमनी का इंटरनेशनल मॉडल को पेश किया गया है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे खासतौर सेइसके व्हीलबेस को चेंज किया जाएगा। भारत में इसके सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है जिसमें जिप्सी की तरह ही व्हीलबेस मिलेगा। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए तक होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Suzuki presents the most awaited SUV Jimny, will challenge Mahindra and Force Gurkha in India Full Article
india news 17 मार्च को लॉन्च होगी न्यू हुंडई क्रेटा, पहले से ज्यादा बोल्ड लुक होगा; 1.5-लीटर का नया इंजन मिलेगा By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 11:57:00 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू क्रेटा 2020 को अगले महीने यानी 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें नया BS6 इंजन मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपए तक हो सकती है।पहले से ज्यादा बोल्ड होगा लुकहुंडई क्रेटा को पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें न्यू कैस्कैडिंग फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो स्प्लिट हैडलैम्प सेटअप और LED लाइट क्लस्टर और DRLs के साथ आएगी। बंपर भी नया मिलेगा, जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आएगा। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।हालांकि, हुंडई ने अब तक इसके इंटीरियर की कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, एक्सपो में दिखाए गए मॉडल के हिसाब से इसका इंटीरियर भी पहले से काफी अलग होगा। इसमें लैंडस्केप ऑरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम होगा। इसमें एयर कॉन वेंट्स सेंट्रल में होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्फोटेनमेंट कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके साथ, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड सीट मिलेंगी।1.5-लीटर का नया इंजनन्यू क्रेटा में किया सेल्टॉस के जैसा इंजन बॉक्स मिल सकता है। यानी इसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एसप्रेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 115hp है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। दूसरी तरफ, इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Hyundai Creta India Launch Confirmed For March 17 with New Bold Look Full Article
india news पुणे की ईवर्व ने पेश किया अपना लग्जरी स्कूटर, 100 किमी की होगी रेंज; बूस्ट बटन ओवरटेक करने में आएगा काम By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 12:02:43 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में पुणे की कंपनी ईवर्व (Everve) भी आई है। ये व्हीकल मॉडिफिकेशन कंपनी है, लेकिन अब कंपनी अपने खुद के प्रोडक्ट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर रही है। इसने अपने पहले प्रोटोटाइप मॉडल EF1 को पेश किया है। लग्जरी लुक वाले इस स्कूटर को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। उसी वक्त इसकी कीमत भी सामने आएगी। ईवर्व के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास ने इस स्कूटर के बारे में कई जानकारियां शेयर की।100 किलोमीटर की रेंजइस स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों बैटरी निकालकर अलग से चार्ज की जा सकती हैं। फास्ट चार्जर से बैटरी करीब एक घंटे में और रेगुलर चार्जर से ये 5 घंटे में चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 100 किलोमीटर है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है।4 ड्राइविंग मोड मिलेंगेस्कूटर में 4 ड्राइविंग मोड दिए हैं। इनमें M1, M2, टर्बो बूस्ट और S शामिल है। सिटी में ड्राइविंग के दौरान M1 और M2 मोड का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, हाईवे पर चलने के लिए एस यानी स्पोर्ट्स मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि गाड़ी को ओवरटेक करना है तब उसके लिए टर्बो बूस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है।कलर स्क्रीन वाला कंसोलइसमें कलर स्क्रीन वाला कंसोल दिया है। जिसे ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें बैटरी चार्जिंग, स्पीड, ट्रिप मीटर, बूस्ट लेवल के साथ कई दूसरी डिटेल भी नजर आती है। कंपनी स्कूटर के नए वैरिएंट में डिजिटल कंसोल लगाएगी। जिसमें NFC और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस नेविगेशन भी मिलेगा।स्कूटर पर लोगो का कई जगह इस्तेमाल कियाईवर्व ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी के लोगो का कई जगह इस्तेमाल किया है। जैसे फ्रंट में LED लाइट को लोगो के जैसा डिजाइन किया गया है। इसकी चाबी में भी लोगो का डिजाइन मिलेगा। इसके फ्रंट में गोल आकार की हैवी LED लाइट मिलेगी। वहीं, बैक साइड में आयरन मैन के जैसे डिजाइन वाली लाइट मिलेगी।EF1 के दूसरे फीचर्सइसमें आगे और पीछे 12-इंच के व्हील्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलेगा। सामने की तरफ स्पीकर और एक बोतल होल्डर दिया है। सीट के नीचे बैटरी के साथ लगेज स्पेस मिलेगा, लेकिन फ्रंट में कोई स्पेस नहीं दिया है। इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Everve EF1 electric scooter prototype breaks cover showcase at Auto Expo 2020; 0 to 60 km/h in 8.73 seconds Full Article
india news हेक्सा, हैरियर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर मिल रहा दो लाख रु. तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ BS4 मॉडल्स पर By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 13:02:49 GMT ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसके बाद से बीएस4 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपना बीएस4 व्हीकल्स पर दो लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर टाटा हेक्सा, हैरियर, जेस्ट, बोल्ट, टिगोर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर दिया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Motors Offers Benefits upto 2 lakh rupees on BS4 models know list of cars and benefits Full Article
india news नई लैंड रोवर स्पोर्ट एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 57.06 लाख से शुरू By Published On :: Fri, 14 Feb 2020 04:08:00 GMT नई दिल्ली. लैंड रोवर ने भारत में नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 57.06 लाख रुपए है। 2020 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 मानक वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं।पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिस्कवरी स्पोर्ट की न सिर्फ स्टाइलिंग बदली गई है, बल्कि इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें काफी ब्लैक डिटेलिंग दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Land Rover Discovery Sport Price | Land Rover Discovery Sport Launched; Priced At Rs 57.06 Lakh, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
india news एलेंट्रा, सेंट्रो और निओस के BS6 मॉडल पर 1.10 लाख तक की बचत का मौका, 1 अप्रैल से बदल रहे नियम By Published On :: Fri, 14 Feb 2020 12:48:00 GMT ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से गाड़ियों और सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। यानी 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेगीं। वहीं, सेफ्टी से जुड़े बेसिक फीचर्स जैसे ABS, एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग भी मिलेंगे। ऐसे कई कंपनियां अपनी BS4 मॉडल पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। हालांकि, हुंडई कुछ BS6 मॉडल पर 1.10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है।हुंडई एलेंट्रा BS61.10 लाख रुपए तक बचाने का मौकाहुंडई ने हाल ही में अपनी एलेंट्रा सेडान को कई स्टाइलिंग किट के साथ अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 इंजन भी मिल रहा है। इसमें न्यू ग्रिल, नए लुक वाला बोनट, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हेडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस और न्यू टेल लाइट्स दी हैं। इसमें 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल BS6 इंजन दिया है, जो 152hp पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।हुंडई सेंट्रो BS640,000 रुपए तक बचाने का मौकाहुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में फिर से उतारा था। इसमें 1.1-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो को टक्कर देती है। कंपनी ने इसके BS6 मॉडल को BS4 मॉडल की तुलना में 27,000 रुपए बढ़ाई थी। अभी इस कार को खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है।हुंडई ग्रैंड i10 निओस BS630,000 रुपए तक बचाने का मौकाहुंडई की न्यू ग्रैंड आई10 निओस जिसे सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 भी कहा जाता है। इस कार पर कंपनी 30,000 रुपए तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 5.3-इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। ये भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। इसमें 1.2-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका पावर 83hp और पीक टॉर्क 114Nm है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chance of saving up to 1.10 lakh on BS6 models of Elantra, Centro and Nios, rules changing from April 1 Full Article
india news इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अभी भी बहुत कुछ गलत सोचते हैं लोग, जो बिल्कुल सही नहीं By Published On :: Sat, 15 Feb 2020 03:39:00 GMT क्षितिज राज, नोएडा. इस हफ्ते खत्म हुए 'ऑटो एक्सपो 2020' में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें दिखाई गईं। यह आगाज है और भारत में दस लाख रुपए से भी कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कारों को उपलब्ध करवाने की कोशिश कंपनियां कर रही हैं। कार मेकर्स तो पुरजोर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भारतीय ड्राइवर्स के मन में जो मान्यताएं हैं, वो गलत हैं।1. चार्ज करना मुश्किल होता हैकंपनियां इनके चार्जर का इंतजाम करने में जुटी हुई हैं। जैसे-जैसे ये कारें बिकेंगी, वैसे-वैसे चार्जिंग स्टेशन बढ़ेंगे। कुछ ही साल में पेट्रोल पंप जैसी स्थिति से भी इनकार नहीं किया जा सकता। घर पर भी चार्जिंग स्टेशन आसानी से तैयार किया जा सकता है।2. ज्यादा तेज नहीं हैंइन कारों को शून्य से 100 की रफ्तार तक पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है लेकिन बता दें कि दुनिया की सबसे तेज कार, एक इलेक्ट्रिक कार ही है जिसका नाम 'पिनिनफरीना बतीस्ता' है। यह दो सेकंड से भी कम वक्त में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है। टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और ये इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार को भी बढ़ा रही है।3. एक चार्ज पर कम चलती हैंऔसतन ये कारें एक चार्ज पर 250 से 400 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर रही हैं। अचानक तय हुई यात्राओं और शॉर्ट-रेंज चार्जिंग की समस्या ज्यादा दिन की नहीं है क्योंकि मेकर्स इस रेंज को बढ़ाने में जुटे हैं। टेस्ला के कुछ मॉडल्स तो 500 किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं।4. काफी महंगी हैंइलेक्ट्रिक कारों की कीमत तेजी से कम हो रही हैं। भारत में तो इन्हें काफी कम कीमत पर मुहैया करवाने की कोशिश ऑटो एक्सो में ही नजर आई। दुनियाभर में ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें 22 लाख रुपए से कम कीमत की हैं। कुछ समय बाद ही दावा किया जा सकेगा कि भारत में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की विशाल रेंज है।5. ज्यादा वक्त की मेहमान नहींइन कारों से कार्बन उत्सर्जन बेहद कम हो जाएगा। हर तरह से इन्हें 'पर्यावरण का ख्याल रखने वाली' बनाने की कोशिश कंपनियां कर रही हैं। अब तो 'फिस्कर ओशन' जैसी कार भी आ चुकी है जो समुद्र से हासिल हुए रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी है और इसमें फुल लेंथ सोलर छत भी है। बैट्री लाइफ को बढ़ाने में भी कंपनियां काफी आगे निकल गई हैं।यह भी जानें> द इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी का अनुमान है कि 2030 तक दुनियाभर में करीब 12.5 करोड़ इलेक्ट्रिक कारें सड़क पर होंगी।> पोर्श, लेक्सस, बीएमडब्लू जैसे मेकर्स इन्हें खूबसूरत बनाने में सबसे आगे हैं।> फोर्ड और जीएम से उम्मीद की जा रही है कि वो ट्रक्स को भी इलेक्ट्रिक करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Electric Car Myths: Everyone Makes Same Mistake with Electric Cars, But Why They are Wrong Full Article
india news मारुति ने वैगनआर का बीएस-6 सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया, कीमत 5.25 लाख रुपए से शुरू By Published On :: Sat, 15 Feb 2020 04:21:00 GMT नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर का बीएस-6 मानक से लैस सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5.25 लाख है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। कंपनी ने वैगनआर एस-सीएनजी के दो वैरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) उतारे हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपए है।कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कहा था कि उसकी योजना मिशन ग्रीन मिलियन के तहत अगले कुछ साल में सीएनजी, हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख यूनिट बेचने की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Maruti Suzuki WagonR S-CNG Launched in India, Priced At Rs. 5.32 Lakh Full Article
india news इन वेबसाइट्स की मदद से सर्च करें अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल्स और समझें ट्रेंड्स By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 04:21:22 GMT गैजेट डेस्क. YouTubeदुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म के यूजर हैं और अपनी पसंद के वीडियोज देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपने यह जरूर अनुभव किया होगा कि बेस्ट चैनल्स को सर्च करना आसान काम नहीं है। यहां आपको कई बार रेकमेंडेशंस या अचानक कुछ ऐसे अच्छे चैनल्स मिल जाते हैं जिनका नाम भी आपने नहीं सुना होगा। कई बार वीडियोज सजेस्ट करने वाले यूट्यूब की अपनी एल्गोरिदम्स भी सटीक नहीं होतीं। ऐसे में अपनी यूट्यूब सर्च पर कंट्रोल करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ रेकमेंडेशंस साइट्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।https://www.channelsstack.com/एजुकेशनल वीडियोज की तलाश कर रहे हैं तो चैनल्स स्टैक के सजेशंस में शामिल यूट्यूब चैनल्स के साथ अपनी लर्निंग को एक नया आयाम दे सकते हैं। यहां आपको कोडिंग सीखने, गिटार बजाने, वेबसाइट डिजाइन करने और एक सेहतमंद लाइफस्टाइल अपनाने में सहायक चैनल्स मिलते हैं।https://www.creatorspot.co/यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मौजूद क्रिएटर्स के लिए एक प्रॉडक्टहंट की तरह है क्रिएटरस्पॉट। इस वेबसाइट पर आपको हर दिन आठ नए क्रिएटर्स के बारे में बताया जाता है। आप यहां फॉलो करने लायक एक यूट्यूबर की तलाश कर सकते हैं। फ्रेश क्रिएटर्स को मौका देने वाला यह प्लेटफॉर्म उनका चुनाव क्वालिटी, ओरिजिनैलिटी, अटेंशन और फ्रीक्वेंसी के आधार पर करता है। इस वेबसाइट पर आप न केवल नए वीडियोज और उनके क्रिएटर्स को तलाश सकते हैं, बल्कि बेहतरीन काम करने वाले फोटोग्राफर्स, यूट्यूबर्स, राइटर्स, इंफ्लुएंसर्स और प्रोड्यूसर्स को रिकमेंड भी कर सकते हैं।https://trends.google.com/trends/explore?gprop=youtubeइस पेज पर आप यह देख सकते हैं कि उस दिन यूट्यूब पर क्या ट्रेंड कर रहा है। यह लिस्ट हर 15 मिनट के बाद अपडेट होती है। ट्रेंड्स पेज संबंधित रीजन में रुचियों की एक बड़ी रेंज को दिखाता है। यह पर्सनलाइज्ड नहीं है, लेकिन दुनिया में यूट्यूब पर क्या हो रहा है, यह जानने का एक अच्छा जरिया है। इसमें आपको म्यूजिक, गेमिंग, न्यूज और फैशन जैसी कैटेगरीज मिल जाती हैं। लेकिन अगर आप अपनी सर्च को क्राफ्ट या एजुकेशन जैसी श्रेणी तक सीमित रखना चाहते हैं तो ट्रेंड्स में ये आपको नहीं मिलेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Search your favorite YouTube channels and understand trends with the help of these websites Full Article
india news फोर्स ने पेश की नई गुरखा और गुरखा कस्टमाइज, अप्रैल तक खरीद सकेंगे By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 05:43:55 GMT ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स ने गुरखा के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया। कंपनी के मुताबिक, यह पहले से बिल्कुल अलग है। इसे प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है साथ ही यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसी के साथ गुरखा का कस्टमाइज वर्जन भी पेश किया, जिसमें कई सारी एक्सेसरीज अलग से लगाई गई थीं। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का एलान नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि स्टैंडर्ड गुरखा अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Force Gurkha BS6 SUV Price | Auto Expo 2020 Force Gurkha BS6 SUV Launch Date Updates Key Specifications Features, Latest Colours Pictures - (Force Gurkha BS6 SUV Price List in India) Full Article
india news मिनी ने भारत में लॉन्च किया क्लबमैन समर रेड एडिशन, स्टैंडर्ड वैरिएंट से 3.70 लाख रु. तक महंगा By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 07:22:36 GMT ऑटो डेस्क. ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है। यह स्पेशल एडिशन नए रेड मैटेलिक कलर और रीडिजाइन सर्कुलर हेडलैंप समेत पियानो ब्लैक फिनिश्ड बंपर से लैस है। सबसे खास बात यह है कि इसके हेडलैंप्स में ही एलईडी इंडिकेटर्स फिट है। इसके अलावा इसमें बूट स्पेस का डोर खोलने बिना हाथ लगाएं भी खोले जा सकते हैं, जो इसमें लगें सेंसर्स की मदद से संभव हो पाता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग से लैस पियानो ब्लैक फिनिश्ड केबिन भी दिया गया है। इसकी बुकिंग 15 फरवरी से शूरू हो चुकी है। इसे अमेजन से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि भारत में इसके सिर्फ 15 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MINI Clubman Indian Summer Red Edition launched in india, know features, price, specifications and price list MINI Clubman Indian Summer Red Edition launched in india, know features, price, specifications and price list MINI Clubman Indian Summer Red Edition launched in india, know features, price, specifications and price list Full Article
india news BS6 सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च, कीमत 77900 रुपए, पहले से 7 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 08:23:00 GMT ऑटो डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर मैक्सी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपडेशन किए हैं। बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपए है, यानी यह पहले से 7 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में पहले की तरह ही 125 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन यह बीएस6 होगा यानी नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करेगा। सुजुकी ने इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें पहले जितना ही 8.7 पीएस का पावर मिलेगा लेकिन 10 एनएम का टॉर्क जो पहले 10.2 एनएम था।कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपग्रेडेशन किए हैं। अब इसमें इंजन किल स्विच समेत नया मैटेलिक मैट बोर्डिऑक्स रेड कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैटेलिक मैट फिबरॉइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर भी मिलेगा, जो पहले भी अवेलेबल थे। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसके मोटोजीपी कलर स्कीम को भी पेश किया था लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Suzuki Bergman Street launched at price 77900 rupees know features price and latest updates Full Article
india news एमआई ने लॉन्च किया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 1399 रुपए, पानी में भी काम करेगा By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 13:37:20 GMT गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्विटर के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी। इसकी कीमत 1999 रुपए है, फिलहाल इसपर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी फिलहाल इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ और यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही अवेलेबल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Xiaomi Mi Outdoor Bluetooth Speaker With IPX5 Water Resistance Launched in India at 1399 rupees Full Article
india news आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 06:56:09 GMT गैजेट डेस्क. आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Itel Vision 1 With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery Launched in India know latest updates Price, Specifications and features Full Article
india news बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 08:23:46 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Passion Pro and BS6 Glamour FI 125 Price | BS6 Hero Passion Pro: BS6 Glamour FI 125 Launched; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures, BS6 Hero Xtreme 160R Unveiled बीएस6 हीरो पैशन प्रो बीएस6 ग्लैमर एफआई 125 ऑल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160 आर Full Article
india news बीएस 6 मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च, 7 वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपए By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:25:30 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। नई इग्निस7 सिग्मा, डेल्टा, अल्फा समेत कुल 7में अवेलेबल है। बीएस 6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.89लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट अल्फा ऑटोमैटिक की कीमत7.20लाख रुपए है। बीएस 4 मॉडलकी तुलना में नए इग्निस लगभग 6 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।कंपनी ने कुछ समय पहलेही इसेदिल्ली में हुएऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर सिग्मा 4.89 लाख रु. 4.83 लाख रु. 6 हजार डेल्टा 5.67 लाख रु. 5.61 लाख रु. 6 हजार जेटा 5.89 लाख रु. 5.83 लाख रु. 6 हजार अल्फा 6.73 लाख रु. 6.67 लाख रु. 6 हजार डेल्टा ऑटोमैटिक 6.14 लाख रु. 6.08 लाख रु. 6 हजार जेटा ऑटोमैटिक 6.36 लाख रु. 6.30 लाख रु. 6 हजार अल्फा ऑटोमैटिक 7.20 लाख रु. 7.14 लाख रु. 6 हजार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Maruti Suzuki Ignis launched in india at starting price 4.89 lakh rupees know Variant wise prices list, features and specifications Full Article
india news बीएस 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,600 रुपए, बीएस4 मॉडल से 6 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:58:59 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Splendor Plus Price | BS6 Hero Splendor Plus Launched; Priced At 59,600 rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
india news हीरो डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज के बीएस 6 वैरिएंट लॉन्च, बीएस 4 मॉडल से 11 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 07:50:35 GMT ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जयपुर में हुए इवेंट में अपनी नई बीएस 6 लाइनअप को लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए। बीएस6 डेस्टिनी की शुरुआती कीमत 65,310 रुपए है जबकि माएस्ट्रो की शुरुआती कीमत 67,950 रुपए है। दोनों ही स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट से देखने को मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Destini 125 Price | Hero Motocorp: BS6 Maestro Edge 125 Launched; staring Price 64 thousand rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
india news छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 08:49:39 GMT ऑटो डेस्क. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Car Jugaad Parking Idea: Punjab Man Use This Indian Jugaad Technology Over Car Parking Problem Full Article
india news दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई भारत में तैयार की गई ट्राइबर, 4.99 लाख रु वाली 7 सीटर कार By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:39:00 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशनरेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Launched Made-in-India Triber in South Africa, Is Second Model Built on CMF Architecture to be Exported From India Full Article
india news गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 30 हजार रु., इसके कई फीचर्स भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:50:55 GMT गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कंपनी इसे वियतनाम में दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि भारत में इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy A71 Price | Samsung Galaxy A71 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
india news वेन्यू के BS6 पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमत आई सामने, 6.70 लाख से शुरू होगी; BS4 से 51 हजार तक महंगी By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 12:51:00 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मिनी एसयूवी वेन्यू के BS6 इंजन वैरिएंट की कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में BS6 इंजन मिलेगा। BS6 पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख और BS6 डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए होगी। नई कीमतें BS4 वैरिएंट की तुलना में 20 हजार से 51 हजार रुपए तक ज्यादा हैं।BS6 वेन्यू पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 1.2 E 6.70 लाख 1.2 S 7.40 लाख 1.0 S MT 8.46 लाख 1.0 S DCT 9.60 लाख 1.0 SX MT 9.79 लाख 1.0 SX MT Dual Tone 9.94 लाख 1.0 SX+ DCT 11.35 लाख 1.0 SX+ DCT Dual Tone 11.50 लाख 1.0 SX Option MT 10.85 लाख 1.0 SX Option MT Dual Tone 10.95 लाख BS6 वेन्यू डीजल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत E 8.10 लाख S 9.01 लाख SX 10.00 लाख SX Dual Tone 10.28 लाख SX Option 11.40 लाख SX Option Dual Tone 11.50 लाख वेन्यू BS6 का इंजननई वेन्यू में 1.5-लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बो डीजल BS6 इंजन मिलेगा। जो 90hp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.0-लीटर BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में भी ये आएगी। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Compliant Hyundai Venue Prices Starting at Rs 6.70 Lakh for Petrol and Rs 8.10 Lakh for Diesel Versions Full Article