india news टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 08:21:53 GMT ऑटो डेस्क. टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजर में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लेंजा, हुंडई आई20 और होंडा जैज के साथ हो सकता है।आटा अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतपेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत XE 5,29,000 XM 5,15,000 XT 6,84,000 XZ 7,44,000 XZ (O) 7,69,000 डीजल इंजन वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत XE 6,99,000 XM 7,75,000 XT 8,44,000 XZ 9,04,000 XZ (O) 9,29,000 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकीग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफर कार फोन इंडिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली इंडिया मेड हैचबैक भी है। टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी, जो इतनी रेटिंग पाने वाली देश की पहली कार भी है।इंजन का दमअल्ट्रोज में BS6 नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 85 bhp पर 6000 rpm का पावर और 113 Nm पर 3300 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंटरकूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 89 bhp पर 4000 rpm का पावर और 200 Nm पर 1250-3000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
india news टाटा ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल किए लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.60 लाख रु By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 11:21:00 GMT ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने आज (22, जनवरी) अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज भारतीय बाजार में उतार दी। साथ ही, कंपनी ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया। इन गाड़ियों को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इनके फीचर्स और स्टाइल में भी कुछ चेंजेस किए गए हैं। टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख और टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.75 लाख रुपए है।नए मॉडल्स में इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन दिया है। टाटा नेक्सन BS6 को नेक्सन EV की तरह डिजाइन दिया गया है। वहीं, टियागो और टिगोर का फ्रंट अल्ट्रोज के जैसा है। इनमें एक जैसी दिखने वाली स्लिम ग्रिल और उभरी हुई लाइन दी हैं। इनके फ्रंट और रियर बंपर्स को रिवाइज्ड किया है। वहीं, फॉग लैम्प पहले की तुलना में ज्यादा बड़े हैं। इनमें नए डेटाइम रनिंग लैम्प भी मिलेंगे।दूसरी तरफ, नेक्सन में भी नई अपराइट ग्रिल दी है, जो बीचों-बीचो चंकी ब्लैक बार लुक में दी है। इसके बंपर्स और स्किड प्लेट को भी रिअरेंज किया गया है। वहीं, फॉग लैम्प में सी-आकार वाला क्रोम एलिमेंट लगाया गया है। इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और हेडलैम्प मिलेंगे। साथ ही, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं।इंटीरियर की बात की जाए तो तीनों कार में कुछ फीचर्स लगभग एक दिए हैं। जैसे इन सभी में न्यू स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। टाटा टियागो और टिगोर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, नेक्सन में पहले की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सभी कार में हर्मन का साउंड सिस्टम दिया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है।टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, इसके डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, टाटा टियागो और टाटा टिगोर में 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सभी मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Tiago, Tigor, Nexon Facelifts Launched In India; Prices Start At Rs. 4.60 Lakh Full Article
india news गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 12:40:09 GMT गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
india news सोनी ने भारत में लॉन्च किया 24 हजार रु. का एंड्रॉयड वॉकमेन, इसमें 3.6 इंच का डिस्प्ले है, 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 14:24:56 GMT गैजेट डेस्क. सोनी इंडिया ने अपनी आईकॉनिक वॉकमेन सीरीज को दोबारा रिफ्रेश्ड कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड बेस्ड वॉकमेन NW-A105 लॉन्च किया। इसकी कीमत 23,990 रुपए है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है, इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलने वाला यह वॉकमेन हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करता है।इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है जिसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा ट्रैक को डाउनलोड कर सकता है। फुल चार्जिंग में इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आसान और फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
india news टोयोटा और होंडा ने 61 लाख गाड़ियां वापस बुलाईं, दुर्घटना में एयरबैग के न खुलने की थी आशंका By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 04:30:00 GMT ऑटो डेस्क. जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा और होंडा ने दुनियाभर से 60 लाख कार को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन कारों में एयरबैग से जुड़ी अलग-अलग तरह की खामी मौजूद है और इससे गाड़ी में सवार लोगों की जान को खतरा होने की आशंका थी। टोयोटा ने दुनियाभर से 34 लाख कार रिकॉल करने का फैसला किया। इनमें से 29 लाख गाड़ियां अमेरिका से रिकॉल की जा रही हैं। टोयोटा की गाड़ियों में साल 2011 से 2019 तक बिकी कोरोला गाड़ी के कुछ मॉडल, 2011 से 2013 तक बिकी मैट्रिक्स, 2012 से 2018 तक बिकी एवलॉन और 2013 से 2018 तक बिकी एवलॉन हाइब्रिड कारें शामिल हैं। टोयोटा की गाड़ियों में जेडएफ-टीआरडब्ल्यू द्वारा बनाए गए एयरबैग लगे हैं। इसके इलेक्ट्रिकल इंटरफेस में खामी है। इस खामी की वजह से दुर्घटना होने पर एयरबैग या तो पूरी तरह नहीं खुलेंगे या बिल्कुल ही नहीं खुलेंगे।रिकॉल की गईं ज्यादातर गाड़ियां अमेरिका में चल रही थीं, फेल हो रहे एयरबैगहोंडा ने अमेरिका और कनाडा से 27 लाख गाड़ियां बुलाईं, इनमें ज्यादातर सेडान कारें शामिल हैंहोंडा मोटर्स ने अमेरिका और कनाडा के बाजार से 27 लाख गाड़ियां रिकॉल की हैं। इनमें टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर लगे थे। हालांकि, यह एयरबैग का वह मॉडल नहीं है जिनमें खामी की वजह से दुनियाभर में हुए अलग-अलग हादसों में 25 लोगों की मौत हुई थी। होंडा और टोयोटा दोनों ने ही 21 जनवरी को डिफेक्टेड एयरबैग वाली गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया। रिकॉल होंडा गाड़ियों में 1998-2000 की एकॉर्ड कोप और सेडान, 1996-2000 की सिविक कोप और सेडान, 1997-2001 की सीआरवी1, 1998-2001 की ओडिसी और 1997-1998 की ईवी प्लस शामिल हैं।ह्युंडई, किया और फिएट पहले ही गाड़ियां रिकॉल कर चुकी हैं, 1.23 करोड़ कारें जांच के घेरे मेंएयरबैग में खामी की वजह से ह्युंडई, किया और फिएट क्रिसलर पहले ही गाड़ियां रिकॉल कर चुकी हैं। एयरबैग न खुलने के कथित मामलों में चार मौत ह्युंडई-किया वाहनों के और तीन मौत फिएट क्रिसलर गाड़ियों के एक्सीडेंट में हुई थी। 2017 के मार्च में अमेरिका की नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने जेडएफ-टीआरडब्ल्यू एयरबैग की जांच शुरू कर दी थी। पिछले साल अप्रैल में जांच का दायरा बढ़ाकर 1.23 करोड़ गाड़ियों तक कर दिया गया था। इनमें अलग-अलग कंपनियों की 2010 से 2019 तक बनी कुछ गाड़ियों के मॉडल शामिल थे।होंडा ने कहा- जोखिम काफी कम फिर भी रिस्क नहीं लेंगेइस बारे में होंडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरबैग के परफॉर्म न करने का खतरा काफी कम है। इसके बावजूद कंपनी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। लिहाजा खास मॉडल वाले एयरबैग जिन गाड़ियों में लगी हैं उन्हें रिकॉल किया जा रहा है। कार मालिकों को इस बारे में मार्च के मध्य में नोटिफाई किया जाएगा। हालांकि, यह खबर भी आ रही है कि रिप्लेसमेंट पार्ट्स एक साल तक उपलब्ध नहीं होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Toyota and Honda recall over 60 lakh vehicles due to glitches in air bag Full Article
india news अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरबॉड्स, सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत 4,999 रु. By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 07:33:14 GMT गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने भारतीय बाजार में अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स X10 लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 4,999 रुपए है। इसकी खासियत कि इसे 30 फीट की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है, यानी यह स्वेट रेजिस्टेंट है। इसे वर्कआउट करते समय बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking Full Article
india news BS6 स्टार सिटी प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 62034 रु; मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 08:10:44 GMT ऑटो डेस्क. टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक स्टार सिटी प्लस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 62,034 रुपए है। इसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। जिसके लिए 500 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। बाइक में 110cc का इंजन मिलेगा। जो पुराने मॉडल के जिनता ही पावरफुल होगा।इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो 8.08hp पर 7,350rpm का पावर और 8.7Nm पर 5,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये BS4 इंजन की तुलना में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचाता है।इस बाइक में नए एलईडी हेडलैम्प और बिकिनी फेयरिंग दिया है। इससे बाइक का फ्रंट लुक ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आता है। इसकी सीट भी डुअल टोन कलर में आ रही है। बाइक की बॉडी पर नए ग्राफिक्स मिलेंगे। ये पुराने डिजाइन से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 TVS Star City+ Launched In India; Prices Start At Rs. 62,034 Full Article
india news MG ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक ZS EV लॉन्च की, कंपनी का दावा 1 किमी का खर्च 1 रुपए By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 10:01:18 GMT गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। इसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपए है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें एक लाख का फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि प्री-बुकिंग 17 जनवरी की रात को बंद हो चुकी है। कंपनी इस कीमत में होम माउंटेड एसी चार्जर और पावर केबल दे रही है।MG ZS EV की कीमतें वैरिएंट कीमत एक्साइट 20,88,000रुपए एक्सक्लूसिव 23,58,000 रुपए एक्साइट में एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत में 2,70,000 रुपए का अंतर है। एक्सक्लूसिव वैरिएंट में रूफ रेल्स, लेदर सीट्स, डुअल-पेन सनरूफ, PM2.5 एयर फिल्टर, सिक्स-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स और आईस्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड फीचर्स ज्यादा मिलेंगे।MG ZS EV का इंजनये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।MG ZS EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स मिलेंगे।> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS EV Launched in India at Rs 20.88 Lakh, Gets 340 Km All-Electric Range Full Article
india news सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 10:01:50 GMT गैजेट डेस्क. टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Full Article
india news कुरियर ब्वॉय के पीछे पालतू जानवर की तरह चलने वाली कार्गोबाइक, पंक्चर होने पर सर्विस सेंटर को करती है अलर्ट By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 12:32:56 GMT गैजेट डेस्क. इंजीनियरिंग कंपनी IAV ने स्मार्ट कार्गोबाइक डिजाइन की है। यह डिलीवरी के दौरान कुरियर को ठीक वैसे ही फोलो करती है जैसे कोई पालतू जानवर अपने मालिक के पीछे घूमता है। यह एक ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ही बताए गए एड्रेस पर सामान डिलीवर करने निकल पड़ती है। यह फुली इलेक्ट्रिक बाइक है जो बिल्कुल भी कार्बन उत्सर्जन नहीं करती, यानी इससे पर्यावरण को कोई खरता नहीं है। इन सब खूबियों के कारण इसे भविष्य में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर भी देखा जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक को लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में भी शोकेस किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Smart Cargo Bike; IAV Smart E-Cargo Bike Latest Updates On Specifications, Features, Speed Full Article
india news हुवावे बैंड 4 भारत में लॉन्च, 8 वॉच फेस प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे; कंपनी के स्टोर पर 66 फेस मौजूद By Published On :: Fri, 24 Jan 2020 04:56:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Huawei Band 4 With Heart Rate Monitor and Sleep Disorder Diagnosis Launched in India Full Article
india news बड़े ब्रांड्स गायब फिर भी रहेगी रौनक, नई कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक्स पर नजर By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 04:57:00 GMT क्षितिज राज, नोएडा. ऐसा नहीं है कि कुछ बड़े ब्रांड्स के इस साल ऑटो एक्सपो में हिस्सा ना लेने से टू-व्हीलर सेक्शन में रौनक नहीं रहने वाली है। कुछ नई कंपनियां यहां आ रही हैं और कई बाइक्स पेश होना हैं...ओकिनावानई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओकि100 पेश की जाएगी। इसकी राइडिंग रेंज 150 किलोमीटर होगी और टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।वेस्पाबिल्कुल नया 150सीसी स्कूटर शो में आ सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि ज्यादा क्षमता के स्कूटर पर कंपनी जा सकती है।इवोलेटमोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। गुड़गांव की यह स्टार्टअप कंपनी अब इवोलेट हॉक मोटरसाइकिल पेश करेगी। ऑटो शो में इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन रूप ही दिखेगा। टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 150 किलोमीटर की रेंज है।अप्रिलियाअपने बीएस6 मॉडल यहां दिखाएगा। एसआर125 और एसआर160 यहां होंगे, जो बढ़ी हुई कीमतों के टैग के साथ नजर आएंगे। 150सीसी की मोटरसाइकिल्स पर भी कंपनी काम कर रही थी, आरएस150 और टुओनो150 के पेश किए जाने की उम्मीद है।सुजु़कीसे इस साल उम्मीद बढ़ गई है। कंपनी "इन्ट्रूडर'' में 250सीसी का इंजन पेश कर सकती है, फिलहाल यह 155सीसी में पसंद की जा रही है। यही इंजन 155सीसी की गिक्सर में है। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल पर वी-स्टॉर्म 250 लाई जा सकती है, जिसमें अगला पहिया 19 इंच और पिछला 17 इंच का होगा। 150सीसी का बर्गमैन आने की उम्मीद है, जो राइड को ज्यादा आरामदायक बनाएगा। एसवी650 भी यहां दिख सकती है।सीएफ मोटोसब-500सीसी बाइक में पहली होगी 400जीटी जो 650जीटी का छोटा संस्करण होगी। 400एनके में भी 400सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन होगा, इसमें ज्यादातर पुर्जे 650एनके से हैं और देखने में दोनों एक जैसी हैं। कीमत चार लाख के करीब हो सकती है। 300एसआर हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च हुई, इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है और यह शुद्ध रूप से स्पोर्ट्सबाइक है।इन्हें जरूर मिस करेंगेइस साल टीवीएस, यामाहा, बजाज, रॉयल एनफील्ड, होंडा और केटीएम ने तय किया है कि 2020 ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेंगे। इस लिस्ट में लेम्ब्रेटा का नाम भी जुड़ा है। उम्मीद थी कि ये कंपनियां इस साल ऑटो एक्सपो में अपने कुछ प्रोडक्ट दिखातीं। जैसे कावासाकी जेडएच2 इस साल दिखती, लेकिन ऐसा होगा नहीं। टीवीएस ने पिछले एडिशन में ''क्रेऑन'' दिखाया था, उम्मीद थी कि इस बार इसका प्री-प्रोडक्शन रूप दिखेगा। इटैलियन ब्रांड लेम्ब्रेटा से उम्मीद थी कि एक्सपो में जी-स्पेशल स्कूटर दिखेगा। होंडा की ''सीबीआर1000आरआरआर फायरब्लेड'' का इंतजार था। सुजुकी की जीएसएक्स-एस1000 भी इस साल नज़र आ सकती थी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo 2020: Slew of product launches expected, but some marquee names missing Full Article
india news MG की नई ZS कार के दोनों वैरिएंट में है कितना अंतर, देखें कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 06:11:16 GMT ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है। ये ऑलइलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें कार की कीमत पर एक लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां दोनों वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।दोनों वैरिएंट में इंजन एक जैसाये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। MG ZS EV एक्साइट (कीमत 20.88 लाख रुपए) 6 एयरबैग्स ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमायंडर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स पावर एडजेस्टेबल ORVMs, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ रियर स्पॉयलर फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश लेदर-वार्प्ड व्हील लेदर अपोल्स्टरी डोर पैड्स, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट 3.5-इंच मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की-लैस एंट्री काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) – थ्री लेवल्स 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स MG ZS EV एक्सक्लूसिल (कीमत 23.58 लाख रुपए) सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स लेदर सीट्स डुअल-पैने पैनारोमिक सनरूफ PM 2.5 AC फिल्टर 6-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स रेन-सेंसिंग वाइपर्स पावर फोल्डिंग और हीटेड ORVMs आई-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स सिक्स स्पीकर्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG India’s first all electric SUV ZS EV variants explained; Price rang start from Rs 20.88 lakh Full Article
india news इलेक्ट्रिक ZS के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सिंगल चार्ज पर 340km है रेंज By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 06:26:00 GMT ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की है। इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। इस कार को घर पर 7.4kW एसी चार्जर से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कुछ शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्विस शुरू कर दी है।कार की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइमकार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी।5 शहरों में शुरू किए फास्ट चार्जिंग स्टेशन1. अहमदाबादएमजी अहमदाबाद एसजी हाइवे (मकरबा)2. बेंगलुरुएमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (होसुर रोड)एमजी बेंगलुरु ओआरआर3. दिल्ली, एनसीआरएमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (सेक्टर 15, गुरुग्राम)एमजी लाजपत नगरएमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्गएमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)4. मुंबईएमजी मुंबई पश्चिम (जोगेश्वरी पूर्व)एमजी ठाणे5. हैदराबादएमजी हैदराबाद जुबली हिल्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS EV fast charging stations start at Delhi, Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru and Hyderabad Full Article
india news चीनी कंपनियों का रहेगा दबदबा, हार्ले-एनफील्ड-ऑडी समेत कई बड़े ब्रांड रहेंगे नदारद, शो से जुड़ी 5 बड़ी बातें By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 07:58:28 GMT ऑटो डेस्क. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020' 6 फरवरी से नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस साल शो का 15वां एडिशन है। शो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल शो का आयोजन 56 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में हो जा रहा है।सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के डिप्टी डीजी सुगाटो सेन ने बताया कि शो का 20% स्पेस यानी लगभग 11 हजार स्क्वायर मीटर एरिया चीनी कंपनियों के लिए बुक हो चुका है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि शो में चीनी कंपनियों का काफी दबदबा रहेगा। फ्रांसिसी कंपनी सिट्रोइन शो के जरिए भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे पुरानी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड के अलावा बजाजऑटो और हार्ले डेविडसन इस साल भी शो से नदारद रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo in Delhi | Delhi Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Toyota, Honda, BMW, Audi, know 5 things Full Article
india news BS6 इंजन के साथ सियाज लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.31 लाख रु; कंपनी ने नया S MT वैरिएंट भी पेश किया By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 08:13:00 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम सेडान सियाज को BS6 कम्पलायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये BS6 इंजन वाली मारुति की 11वां मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.31 रुपए है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 8 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं। BS4 इंजन की तुलना में इसकी कीमत 11,000 से 22,000 रुपए तक ज्यादा है।सियाज BS6 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतमें वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन सिग्मा MT 8.31 लाख 8.19 लाख डेल्टा MT 8.93 लाख 8.81 लाख डेटा MT 9.70 लाख 9.58 लाख अल्फा MT 9.97 लाख 9.97 लाख डेल्टा AT 9.97 लाख 9.80 लाख जेटा AT 10.80 लाख 10.58 लाख अल्फा AT 11.09 लाख 10.98 लाख सियाज S MT 10.08 लाख - मारुति ने सियाज का S वैरिएंट में पेश किया है। ये अल्फा मैनुअल के बाद का टॉप वैरिएंट है। इसमें ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड वाला 16-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही, ब्लैक बूट-माउंडेट स्पॉयलर दिया है। कार के अंदर ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। स्टैंडर्ट वैरिएंट डुअल-टोन ब्लैक थीम में ही आएगा।सियाज में 1.5-लीटर का BS6 पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड टेक इंजन दिया है, जो 105hp का पावर जनरेट करता है। कंपनी अभी इस इंजन को अपनी सबसे लग्जरी 6 सीटर कार XL6 में दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी महीने इस इंजन के साथ विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस को लॉन्च करेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maruti Suzuki Ciaz BS6 Price | Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
india news टीवीएस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च किया, पहली बिक्री बेंगलुरु से होगी By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 13:37:24 GMT गैजेट डेस्क. टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की ऑन-रोड प्राइस 1.15 लाख रुपए है। इसकी बिक्री सबसे पहले बंगलुरू में की जाएगी। जिसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि अभी वो हर महीने इसकगी 1000 यूनिट ही तैयार करेगी।स्कूटर के लॉन्चिंग इवेंट पर टीवीएस मोटर के चेयरमेन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि टीवीएस मोटर सभी इनोवेशन ग्राहकों को ध्यान में रखकर करती है। हमारा फोकस देश के 'ग्रीन और कनेक्टेड' यूथ पर है। हमने इन्हें टीवीएस इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में शामिल किया है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक एडवांस ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट जनरेशन टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।कंपनी ने इस स्कूटर को 2012 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था। इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड टेक, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प दिए हैं। स्कूटर में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp का पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है।आईक्यूब में 4.5 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हालांकि, अभी इसके लिए कंपनी ने फास्ट चार्जिंग उपलब्ध नहीं कराई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today TVS Electric Scooter Price | TVS iQube Electric Scooter Price, Features, Specifications and Updates Full Article
india news सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट और S10 लाइट ने भारत में किया डेब्यू, हुंडई कोना को चुनौती देने MG मोटर्स लाई ई-एसयूवी ZS By Published On :: Sun, 26 Jan 2020 07:54:25 GMT गैजेट डेस्क. इस हफ्ते टेक और ऑटो सेगमेंट में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने दो प्रीमियम फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस10 लाइट समेत एस-पेन सपोर्ट वाला गैलेक्सी नोट10 लाइट को लॉन्च किया। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने बीएस6 इंजन से लैस मॉडल्स बाजार में लॉन्च किए, जिसमें मारुति सुजुकी, टीवीएस, टाटा समेत हुंडई जैसे ऑटो कंपनियां शामिल थीं। हेक्टर एसयूवी के साथ भारत में डेब्यू करने वाली एमजी मोटर्स इस हफ्ते अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर सुर्खियों में रही। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी ZS ईवी बाजार में उतारी जो हुंडई कोना को चुनौती देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today tech and auto update: Samsung galaxy S10 lite, TVS iQube electric scooter, BS6 Suzuki Ciaz, BS6 Star City Plus, Hyundai Aura, Nokia 6.2, MG ZS EV, Nokia 7.2, tata AltroZ these new products trending this week Full Article
india news 7100 करोड़ रुपए की हो चुकी है फोन हैकिंग इंडस्ट्री, एक्सपर्ट से जानें इससे बचने की तरीके By Published On :: Sun, 26 Jan 2020 08:17:00 GMT अभिषेक धाभाई. खबर आई कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 'पर्सनली हैक' किया। जेफ अमेरिकी अखबार- वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं, जिसके पत्रकार जमाल खगोशी की सऊदी एजेंट्स ने हत्या की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के सलाहकार सऊद अल खतानि की एक हैकिंग कंपनी में 20% हिस्सेदारी है। फोन हैंकिंग और स्पाई सॉफ्टेवयर की इंडस्ट्री 1 बिलियन डॉलर (7100 करोड़ रुपए) की हो चुकी है।ऐसे हैक किया गया फोन नवंबर 2017 में सऊदी अरब ने स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस-3 को खरीदा। इसे एनएसओ ग्रुप ने बनाया है। 4 अप्रैल 2018 को डिनर पार्टी में बेजोस और मोहम्मद बिन सलमान मिले। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए। 1 मई, 2018 को सलमान के वॉट्सअप से बेजोस को अरबी-स्वीडिश झंडे वाला वीडियो भेजा गया। जांच एजेंसी-एफटीआई कंसलटिंग का मानना है कि इसी ने बेजोस के आईफोन को हैक किया। फाइल भेजे जाने के 24 घंटे बाद ही फोन ने डेटा भेजना शुरू किया। वो भी बेजोस के डेटा यूज़ से 29,000% ज्यादा की रफ्तार से। 2 अक्टूबर, 2018 खगोशी की हत्या हुई। 8 नवंबर, 2018 को सलमान ने बेजोस को एक मीम भेजी। जिसमें था- महिलाओं से बहस करना वैसा ही है कि आप किसी साॅफ्टवेयर का एग्रीमेंट पढ़ रहे हो। 29 अक्टूबर 2019 को फेसबुक ने एनएसओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की घोषणा की। 14 नवंबर, को फेसबुक ने कन्फर्म किया कि डॉट MP4 फाइल्स के जरिए स्पाईवेयर इंस्टाल किया गया है।हालांकि आप ऐसे सतर्क रह सकते हैं वॉट्सएप पर फाइल्स का ऑटो डाउनलोड ऑफ रखें। संदिग्ध फाइल ना खोलें। खोली गई फाइल पर संदेह है तो डेटा ऑफ कर दें। फोन री-स्टार्ट करें। एंटी वायरस से स्कैन करें। गूगल प्ले स्टोर से पिछले साल लाइफस्टाइल से जुड़े 50 मालवेयर एप 3 करोड़ बार डाउनलोड हुए। वैरिफाइड एप ही डाउनलोड करें। अटैकर्स फेक ओटीए (ओवर द एयर) से एंड्रायड फोन पर एसएमएस भेजते हैं। यह सेटिंग्स को अपडेट करने से जुड़ा होता है। इसे अपडेट न करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jeff Bezos phone hacking scandal: Phone hacking industry worth Rs 7100 crore expert says how to save from it Full Article
india news 13 फरवरी को लॉन्च होगी नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, पहली बार मिलेगा क्लियर साइट रियर व्यू फीचर, कैमरे में कन्वर्ट हो जाएगा रियर व्यू मिरर By Published On :: Sun, 26 Jan 2020 11:08:31 GMT ऑटो डेस्क. दिग्गज लग्जरी कार कंपनी लैंड रोवर 13 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी सेकंड जनरेशन डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च करेगी। यह पहले से ज्यादा मजबूत प्लेटफार्म, अपडेट इंजन और फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर बंपर समेत ऑल न्यू एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। नई एसयूवी में अपडेटेड इनगेनियम 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा जो बीएस 6 कंप्लेंट होगा। एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी होगा, जो 48 वोल्ट बैटरी से लैस होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details Full Article
india news आल्टो के नए S-CNG वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.32 लाख रु; 31.59km का देगी माइलेज By Published On :: Mon, 27 Jan 2020 08:37:00 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो को नई S-CNG टेक्नोलॉजी वैरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार को दो वैरिएंट LXI S-CNG और LXI (O) S-CNG में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.32 लाख रुपए है। इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।आल्टो S-CNG के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट कीमत LXI S-CNG 4.32 लाख रुपए LXI (O) S-CNG 4.36 लाख रुपए कार के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी लगातार ऐसी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट ला रही है जो पर्यावरण फ्रेंडली हो। हमन आल्टो BS6 S-CNG के साथ ग्रीन मोबिलिटी का पेश कर रहे हैं। का को ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस, सेफ्टी, इंडन ड्यरेबिलिटी, कन्वेंशन और माइलेज पर असर होगा।मारुति सुजुकी BS6 इंजन वाली आल्टो की देशभर में 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इस कार में 796cc का इंजन दिया है, CNG मोड पर 40.36 bhp का पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोड पर ये 47.33 bhp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।कार में एयर-कंडीशन सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर एसेंट इनर डोल हैंडल, फेब्रिक और विनाइल की अप्होल्स्टरी, डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, इसमें व्हील कवर्स, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और डोल हैंडल मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Maruti Suzuki Alto S-CNG Variants Launched; Prices Start At Rs. 4.32 Lakh Full Article
india news परफॉर्मेंस में टीवीएस आईक्यूब पर भारी है बजाज चेतक, लेकिन कंसोल आईक्यूब का एडवांस By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 02:30:00 GMT ऑटो डेस्क. भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का होगा। इसकी शुरुआत इस साल से हो चुकी है। पहले जहां बजाज ने चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया। तो 10 के बाद टीवीएस ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया। दोनों स्कूटर की कीमत लगभग बराबर है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। हम यहां दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में कम्पेरिजन कर रहे हैं।बैटरी, चार्जिंग और रेंज आईक्यूब चेतक बैटरी कैपेसिटी 2.2kWh 3kWh चार्जिंग टाइम 5 घंटे फुल चार्ज 5 घंटे फुल चार्ज रेंज 75km/ईको 95km/ईको, 85km/स्पोर्ट स्पीड 78km/h 65km/h टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक में ईको के साथ कोई अन्य ड्राइविंग मोड भी मिलेगा, इस बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, ईको मोड पर चेतक की रेंज आईक्यूब से 20 किलोमीटर ज्यादा है।मोटर परफॉर्मेंस आईक्यूब चेतक मोटर 4.5kW 4.08kW टॉर्क 140Nm (व्हील पर) 16Nm स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी आईक्यूब चेतक फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक ट्राइलिंग लिंक रियर सस्पेंशन मोनोशॉक मोनोशॉक फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क रियर ब्रेक ड्रम ड्रम व्हील साइज 12-इंच दोनों 12-इंच दोनों स्पीडोमीटर और कंसोलआईक्यूब : टीवीएस आईक्यूब में TFT डिस्प्ले स्क्रीन वाला कंसोल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यानी इस पर गाड़ी से जुड़ी डिटेल जैसे बैटरी, रेंज, चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन नोटिफिकेशन भी दिखेंगे। ये नेविगेशन को सभी सपोर्ट करता है।चेतक : बजाज ने चेतक में डिजिटल कंसोल दिया है। ये भी कंपनी के ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।कीमतेंटीवीएस आईक्यूब : 1.15 लाख रुपए ओनरोडबजाजा चेतक : 1 लाख रुपए (अर्बन), 1.15 लाख (प्रीमियम) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Chetak TVS iQube Electric Scooter Price | Bajaj Chetak Electric Scooter Vs TVS iQube Electric Comparison: Compare Prices, Specifications, Features Full Article
india news टाटा नेक्सन EV लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए, ऐप से मिलेगी नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 10:46:33 GMT ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा नेक्सन EV को लॉन्च कर दिया है। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए से 15.99 लाख रुपए तक है। इसी के साथ कंपनी की ज़िपट्रोन टेक्नोलॉजी ने भी भारतीय बाजार में डेब्यू कर लिया है। ऑल न्यू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में 30.2kWh की बैटरी लगी है। ऑटोमोटिव रिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) सर्टिफिकेट के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 312 किमी तक चलेगी। नेक्सन EV फिलहाल देश के 22 शहरों के 60 डीलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना दिसंबर में ही शुरू कर दिया था। इसे 21 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था।यह है वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट एक्स शोरूम कीमत नेक्सन EV XM 13.99 लाख रुपए नेक्सन EV XZ+ 14.99 लाख रुपए नेक्सन EV XZ+ Lux 15.99 लाख रुपए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
india news शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी महिंद्रा, eKUV100 एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन की हो सकती है लॉन्चिंग By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 11:55:00 GMT ऑटो डेस्क. दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में चार नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी पहली टीजर तस्वीर जारी की, जिसमें एक्सपो में पेश की जाने वाली लाइन-अप की पहली झलक देखने को मिली। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियों इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में उतारने पर फोकस कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mahindra eXUV300 Price Auto Expo | Mahindra Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Mahindra to showcase Mahindra Electic Car eXUV300 Full Article
india news एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 13:58:43 GMT ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध हैं। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलेगी। कंपनी नेसब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकेगा।यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी। कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है। सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहतएथर 450X प्लस की1699 रुपए और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X launch; 99 thousand ex showroom price, will be able to bring home in monthly installment of 1699 rupees फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
india news हीरो ने लॉन्च किया पहला BS6 स्कूटर प्लेज़र+110 FI, 54,800 रु.में अब तक का सबसे अफॉर्डेबल BS6 स्कूटर By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 09:08:45 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनेपहलेबीएस6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 FI को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54800 रुपए है, जो इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल विद स्टील व्हील वर्जन की कीमत है। इसके अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 56,800 रुपए है। यह भारत की सबसे अफॉर्डेबल बीएस6 स्कूटर भी बन गयाहै। हालांकि यहकंपनी का तीसरा बीएस6 प्रोडक्ट है, इससे पहले कंपनी बीएस6 एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 67,911 रुपए कीमत की बीएस6 टीवीएस जूपिटर और 63,912 रुपए कीमत की बीएस6 होंडा एक्टिवा से देखने को मिलेगा।10 फीसदी ज्यादा फ्यूलएफिशिएंटकंपनी ने बताया कि इसे जयपुर स्थित हीरो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब- द सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डिजाइन और डेवलप किया गया है। बीएस 6 प्लेज़र प्लस 110 FI में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसकी एफिशिएंसी और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।6 कलर ऑप्शन में उपलब्धइसके डिजाइन और में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3D क्रोम लोगो देखने को मिलेगा। यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ब्लू, ग्लोसी व्हाइट और ग्लोसी रेड शामिल हैं। 110 सीसी का बीएस 6 इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hero Pleasure Plus Scooter Price | Hero Moto Corp BS6 Hero Pleasure Plus Scooter launched in India, starting price is Rs RS 54,800 फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
india news BS6 रेनो ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रु., टॉप वैरिएंट पहले से 29 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 11:25:35 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन में कंपनी ने पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 72 हॉर्स पावर की ताकत और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम ही मिलेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेट के मुताबिक, BS4 ट्राइबर में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही है।कार में किसी भी प्रकार का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड इंजन आने से इसकी कीमत में जरूर इजाफा हो गया है। बीएस6 रेनो ट्राइबर की कीमत वैरिएंट वाइस 4 हजार से 29 हजार रुपए तक बढ़ गई है।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर RxE 4.99 लाख 4.95 लाख 4 हजार RxL 5.74 लाख 5.49 लाख 25 हजार RxT 6.24 लाख 5.99 लाख 25 हजार RxZ 6.78 लाख 6.49 लाख 29 हजार फीचर्स में भी कोई बदलाव नहींबीएस 6 ट्राइबर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टॉप वर्जन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स (सभी रो में), कूल्ड सेंटर बॉक्स, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कम से कम दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वैरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Renault Triber Price | BS6 Renault Triber Launched at Rs 4.99 lakh Price Images, Features, Specifications Full Article
india news 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुन सकेंगे By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 13:22:50 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 लॉन्च कर दिया है। इसमें इंफिनिटी-O डिस्प्ले यानी पंच होल डिस्प्ले समेत चार रियर कैमरे मिलेंगे। फिलहाल भारत में इसका सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 23,999 रुपए है। इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। यह ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर में उपलब्ध है। इसे सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफलाइन रिटेलर्स समेत ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने गैलेक्सी ए51 को गैलेक्सी ए71 के साथ वियतनाम में लॉन्च किया था, जहां इसकी कीमत 24600 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Galaxy A51 Price | Samsung Galaxy A51 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
india news रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 10:19:00 GMT गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो कंपनी कीमत (एक्स-शोरूम) क्विड 2.92 लाख रुपए आल्टो 2.95 लाख रुपए एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन STD RxE 0.8 RxL 0.8 RxT 0.8 RxT 1.0 RxT (O) 1.0 RxT AT 1.0 RxT (O) AT Climber Climber (O) Climber AT Climber (O) AT 2.92 लाख 3.62 लाख 3.92 लाख 4.22 लाख 4.42 लाख 4.50 लाख 4.72 लाख 4.79 लाख 4.63 लाख 4.71 लाख 4.93 लाख 5.01 लाख 2.83 लाख 3.53 लाख 3.83 लाख 4.13 लाख 4.33 लाख 4.41 लाख 4.63 लाख 4.70 लाख 4.54 लाख 4.62 लाख 4.84 लाख 4.92 लाख क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंसक्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलावकार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Kwid BS6 engine cheapest car in india launched at Rs 2.92 lakh Full Article
india news बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 11:33:47 GMT गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।अथर 450X के वैरिएंट की कीमत वैरिएंट कीमत मंथली EMI 450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए 450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।बैटरी और रेंजअथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi Full Article
india news अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च, 51 हजार तक महंगे हुए वैरिएंट; हुंडई ऑरा से हो सकता है मुकाबला By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 13:25:24 GMT गैजेट डेस्क. होंडा ने अपनी ऑल-न्यू सेडान अमेज का अपडेटेड BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.10 lakh रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की ऑल-न्यू ऑरा के साथ मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से हो सकती है। हालांकि, कीमत के मामले में अमेज इन सभी कार से महंगी है। बता दें कि ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत5.80 लाख रुपए से8.55 लाख रुपए तक है।होंडा अमेज BS6 के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतम वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत 1.2P E MT 1.2P S MT 1.2P V MT 1.2P VX MT 1.2P S CVT 1.2P V CVT 1.2P VX CVT 1.5D E MT 1.5D S MT 1.5D V MT 1.5D VX MT 1.5D S CVT 1.5D V CVT 1.5D VX CVT 6.10 लाख 6.82 लाख 7.45 लाख 7.93 लाख 7.72 लाख 8.35 लाख 8.76 लाख 7.56 लाख 8.12 लाख 8.75 लाख 9.23 लाख 8.92 लाख 9.55 लाख 9.96 लाख 5.93 लाख 6.73 लाख 7.33 लाख 7.81 लाख 7.63 लाख 8.23 लाख 8.64 lak 7.05 lak 7.85 लाख 8.45 लाख 8.93 लाख 8.65 लाख 9.25 लाख 9.66 लाख होंडा अमेज BS6 मॉडल, BS4 पेट्रोल की तुलना में 9,000 से 17,000 रुपए और BS6 डीजल 27,000 से 51,000 रुपए तक महंगा है।इंजन का पावरनई अमेज में 1,199cc, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में माइलेज 18.6kp/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में माइलेड 18.3kp/l है।कंपनी ने अपनी डीजल इंजन का अपग्रेड किया है। इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है। ये पुराने इंजन के जितना ही 100hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6-compliant Honda Amaze launched in India; prices start at Rs 6.09 lakhs Full Article
india news जनवरी तक भारत में लॉन्च हो चुकी हैं 10 से 28 लाख रुपए तक की 5 इलेक्ट्रिक कारें, ऑडी और पोर्शे भी तैयारी में By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 14:25:43 GMT नई दिल्ली. दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रही है। शुरुआती देरी के बाद भारत में भी अब ई-कार की लॉन्चिंग में तेजी आई है। 29 जनवरी तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं।महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली टाटा के अलावा दूसरी घरेलू कंपनी है। ई-वेरिटो भी मुख्यतः कैब शेयरिंग सर्विस के लिए ज्यादा डिमांड में रह सकती है।इस कार को कैब शेयरिंग सर्विस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी बैटरी क्षमता अन्य गाड़ियों की बैटरी से कम है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 142 किलोमीटर तक जाएगी।हेक्टर कार के जरिए भारतीय मार्केट में पैठ बनाने वाली कंपनी एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लॉन्च की है। यह कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।पेट्रोल और डीजल वर्जन में बेहतरीन सफलता हासिल करने के बाद टाटा ने नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया। इसकी अधिकतम स्पीड 120 केएमपीएच है।इस महीने भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे महंगी ह्युंडई की कोना इलेक्ट्रिक है। बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा करने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 6 घंटे में फुल चार्ज होती है।ऑडी और पोर्शे भी भारत में लाएंगी ई-कार : इस साल कई और इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो सकती हैं। इनमें ऑडी ई-टॉर्न, पोर्शे टेकैन, महिंद्रा एक्सयूवी 300ईवी और महिंद्रा ईकेयूवी आदि शामिल हैं। कुछ ई-कार ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च हो सकती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Upcoming Electric Cars Expected To Launch In India In 2019 Full Article
india news जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 04:45:00 GMT नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपएफीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability Full Article
india news टीवीएस ने BS6 अपाचे RR310 बाजार में उतारी, 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे; नेविगेशन को सपोर्ट करेगा स्मार्ट एक्सकनेक्ट By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 07:19:02 GMT ऑटो डेस्क. टीवीएस मोटर ने 2020 अपाचे RR 310 (BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। इसकी कीमत BS4 अपाचे RR 310 की तुलना में 12,000 रुपए ज्यादा है। न्यू अपाचे में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन दिया है। जो 34hp पर 9,700rpm पावर और 27.3Nm पर 7,700rpm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव किए हैं। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।बाइक की बॉडी पर पिछले मॉडल के जैसे ही पैनल्स मिलेंगे, लेकिन इसमें नया डुअल-टोन पेंट होगा। फ्यूल टैंक पर अपाचे नाम के बड़े स्टीकर मिलेंगे। साथ ही, इस पर RR310 का लोगो भी दिया है। बाइक में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट पुराने मॉडल के जैसे ही मिलेंगे।स्मार्ट एक्सकनेक्ट मिलेगान्यू अपाचे RR310 की बड़ी हाइलाइट्स 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे कंपनी ने स्मार्ट एक्सकनेक्ट का नाम दिया है। राइडर 'TVS Connect' ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल दिखाई देगी। राइडर्स यहां से कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर पाएंगे। साथ ही, अपनी ट्रिप को रिकॉर्ड करकेशेयर भी कर सकतेहैं। इसमें बाइक से जुड़ी डिटेल जैसे फ्यूल लेवल, सर्विस रिमायंडर, ABS में खराबी, फोन की बैटरी, नेटवर्क भी देख सकते हैं।टीवीएस अपाचे RR 310 का स्पेसिफिकेशनइस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे। इन मोड के हिसाब से एबीएस की सेटिंग चेंज हो जाती है। ताकि अलग-अलग सड़कों पर ड्राइविंग आसान हो जाए। मोड के हिसाब से टीएफटी स्क्रीन की डिस्प्ले थीम बदल जाती है। रेन और अर्बन मोड पर बाइक 25.8hp पर 7,600rpm का पावर और 25Nm पर 6,700rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph से घटकर 125kph हो जाती है। कंपनी ने इसमें ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी प्लस फीचर भी दिया है, जो पहले से BS6 अपाचे RTR 160 4v और RTR 200 4v में आ रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 TVS Apache RR310 BS6 launch price Rs 2.4 L with 4 Ride modes and TVS Smart Xconnect Full Article
india news गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट सुविधा, लोगों को खतरे की सही जानकारी मिलेगी By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 11:36:34 GMT गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगाठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से बचाने के लिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।बचाव कार्य के लिए डोनेशन भी दे रही है गूगलइसके अलावा गूगल ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए $250,000 (17.85 करोड़ रुपए) देने का भी एलान किया है, जिसे बचाव कार्य के लिए चाइनीज रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा। इसके अलावा कंपनी मुहिम भी चला रहा है कि जिसके तहत गूगल के कर्मचारियों द्वारा डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है। गूगल के कर्मचारी अबतक $800,000 (5.71 करोड़ रुपए) डोनेशन इकट्ठा कर चुके हैं।214 लोगों की जान ले चुका है कोरोनावायरसचीन में ये वायरस अबतक 214 लोगों की जान ले चुका है वहीं दुनियाभर से अबतक इसके 9822 मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा की।गूगल का ऑफिशियल ट्वीट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Google SOS Alert Coronavirus | Google World Health Organization (WHO) Coronavirus Announcement Latest News and Updates Coronavirus SOS Alert Full Article
india news कोरोनावायरस से डरा कर हैकर्स डेटा चुरा रहे, एक्सपर्ट बोले- फाइल एक्सटेंशन ध्यान से देखें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 15:21:52 GMT गैजेट डेस्क. लगातार हो रही मौतों के कारण कोरोनावायरस दुनियाभर में चर्चा का विषय बना गया है। लोग इसके लक्षण और बचने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। लोगों के इसी डर का फायदा हैकर्स ने उठा रहे हैं।शुक्रवार को सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्कायके शोधकर्ताओं ने बताया कि लोगों को वायरस से संबंधित जानकारी और सेफ्टी टिप्सके नाम पर सायबर अपराधी खतरनाकफाइलें यूजर्स के कम्प्यूटर तक पहुंचा करपर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस के पीडीएफ, एमपी4 और डॉक्स फाइलमें छुपीमेलिशियस फाइलें ढूंढ़ीहै।सायबर क्रिमिनल्स ये दावा कर रहे हैं कि इन फाइल्स में वायरस के बचने के लिए वीडियो निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कोरोनावायरस को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स और उसकी पहचान करने के तरीके बताए गए हैं। हालांकि कैस्परस्कायके मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने बताया कि हम ऐसी 10 फाइलें ढूंढ़ीहैं, जिनमें बेहद खतरनाक ट्रोजन वायरस थे। येयूजर के डेटा को नुकसान पहुंचाने, ब्लॉक करने, मॉडिफाई और कॉपी करने समेत कम्प्यूटर नेटवर्क और ऑपरेशन में बदलाव करने में सक्षम है।कैस्परस्कायने अलर्ट किया है कि, मेलिशियस फाइल से बचने के लिए यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी अनजान या संवेदनशील लिंक पर क्लिक न करें। इससे बचने के लिए लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्यूमेंट या वीडियो कभी भी .exe या .lnk फॉर्मेट की नहीं होती।गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्टदुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से और गलत लिंक के चक्कर में न पड़े इसलिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।WHO ने ग्लोबल इमरजेंसी के घोषणा कीविश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई गई। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। अभी तक चीन के बाहर करीब 20 देशों में इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Coronavirus Kaspersky Security | Kaspersky Lab Security Researcher Alert On Coronavirus Over Virus Detection Procedures Full Article
india news लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए By Published On :: Sat, 01 Feb 2020 06:13:00 GMT नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट मॉडल कीमत (रुपए में) एलसी 500 एच 1.96 करोड़ ईएस लग्जरी 56.95 लाख एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore Full Article
india news प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत 19995 रुपए By Published On :: Sat, 01 Feb 2020 08:14:00 GMT गैजेट डेस्क. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा ने भी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। उसने फॉसिल के साथ पार्टनरशिप करते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। प्यूमा स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपए है। इसे ब्लैक, व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट puma.com पर करेगा। साथ ही, इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे।प्यूमा स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन> इसमें 1.19 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है। वॉच में 512MB रैम और स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। ये गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।> जिन फोन में एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ iOS 10 या उससे ऊपर के ओएस दिया है, उनसे इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नायलॉन कटआउट और एल्युमिनियम केसिंग दी है। स्मार्टवॉच में 16mm का टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है।> कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।> इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, अनटेथर्ड जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑल्टीमीटर, एक्सेलरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे 3ATM तक वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Puma Smartwatch Launched in India by Puma and Fossil Group at Rs. 19,995 Full Article
india news इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगी हमर एसयूवी, 0 से 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 3 सेकंड By Published On :: Sun, 02 Feb 2020 06:20:05 GMT गैजेट डेस्क. 2010 में बंद हो चुकी पॉपुलर एसयूवी हमर अब इलेक्ट्रिक अवतार में कमबैक करने की तैयार में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही हमर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगा जिसमें एक हजार हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसे 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 3 सेकंड्स का समय लगेगा। नई हमर इलेक्ट्रिक को मई 2020 में पेश किया जा सकता है वहीं 2021 तक यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे जनरल मोटर्स डिट्रोइट फैक्ट्री के जीएमसी ब्रांड के अंतर्गत बेचा जाएगा। जल्द ही फैक्ट्री हमर इलेक्ट्रिक के मास प्रोडक्शन का काम शुरू करेगी।हमर के बंद होने का फायदा अन्य कंपनियों को मिलाजनरल मोटर्स की हमर काफी पॉपुलर एसयूवी में से एक है। यह दिखने में काफी बड़ी, पावरफुल और बल्की दिखाई देती है। इसे अट्रैक्टिव लुक की वजह से इसे कई मूवी और वीडियो सॉन्ग्स में भी इस्तेमाल किया गया था। आर्थिक तंगी और फ्यूल की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद कंपनी ने 2010 में इसका प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया, लेकिन इस दौरान यूएस मार्केट में एसयूवी और पिकअप ट्रक का ट्रेंड तेजी से बढ़ता गया। वहीं हमर के बंद होने का फायदा अन्य कंपनियों ने उठाया और बाजार में अपने पिकअप ट्रक लॉन्च किए।टेस्ला के सायबरट्रक से होगा मुकाबलाहाल ही में इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक सायबरट्रक को पेश किया। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 6.3 टन तक का भार खींचने में सक्षम है। इसे 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में 2.9 सेकंड का समय लगता है। इसकी कीमत 28 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक होगी। उम्मीद की जा रही है कि जनरल मोटर्स के हमर इलेक्ट्रिक ट्रक का मुकाबला सायबरट्रक से देखने को मिलेगा। हालांकि कई अन्य ब्रांड भी पहली बार इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है जिसमें बॉलिंगर, कारमा और लॉर्डटाउन मोटर्स शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hummer SUV will return in electric avatar, will catch 100 km in 3 seconds. pace of Full Article
india news क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च, 1 अप्रैल से कंपनी नहीं बेचेगी 500cc वाली बुलेट By Published On :: Sun, 02 Feb 2020 07:40:00 GMT गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्डन ने क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच की जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी 500cc इंजन वाली बुलेट का प्रोडक्शन बंद कर रही है। इसी वजह से उसने क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट एडिशन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में अब क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडरबर्ड 500 नहीं मिलेंगी।रॉयल एनफील्डन क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक का इंजनइस बुलेट में 499cc का इंजन इंजन दिया है, जो 27.2bhp का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बुलेट है। इसकी सभी यूनिट पर 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये डुअल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएगी।भारत के बाहर मिलती रहेगी1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बुलेट की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी। हालांकि, भारत के बाहर ये बुलेट मिलती रहेंगी। हालांकि, इन बुलेट के सर्विसिंग पार्ट्स उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 2008 में क्लासिक 500 बुलेट लॉन्च की थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Royal Enfield Classic 500 Tribute Black Limited Edition revealed Full Article
india news किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ की आपने सबसे ज्यादा चैटिंग, इस तरीके से लगा सकते हैं पता By Published On :: Sun, 02 Feb 2020 10:17:29 GMT गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ऐसा चैटिंग ऐप है जिसे हर यूजर डेली इस्तेमाल करते हैं। इसमें पर्सनल कॉन्टैक्ट से चैटिंग के साथ फैमिली ग्रुप, फ्रेंड्स ग्रुप, सोशल ग्रुप के साथ कई अन्य ग्रुप भी रहते हैं। आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो क्या इस बात को जानते हैं कि सबसे ज्यादा आपने किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में चैटिंग करते हैं। वॉट्सऐप में इस बात की पूरी जानकारी होती है। हम यहां इस डिटेल को पता लगाने की प्रोसेस बता रहे हैं...स्टेप-1:इस बात का पता लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। इसके लिए राइट साइड के टॉप पर तीन डॉट वाली लाइन पर क्लिक करें।स्टेप-2:अब जो विंडो ओपन होगी उसमें अकाउंट, चैट्स, नोटिफिकेशंस और डाटा एंड स्टोरेज यूजेस वाले ऑप्शन नजर आएंगे। यूजर को डाटा एंड स्टोरेज यूजेस पर जाना है।स्टेप-3:अब नई विंडो में यूजेस के अंदर स्टोरेज यूजेस का ऑप्शन नजर आएगा। इसी के अंदर चैटिंग की पूरी डिटेल होती है। आपको इस पर टैब करना है।स्टेप-4:यहां जो ग्रुप या कॉन्टैक्ट पहले नंबर पर नजर आएगा, उसके साथ आपकी सबसे ज्यादा चैटिंग हुई है। जो इससे नीचे होगा उसका नंबर घटते क्रम में होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today WhatsApp Tips: How do I know that two persons on WhatsApp are chatting with each other? Full Article
india news लाइट्स ऑफ होते ही स्लीप मोड में चला जाता है हैवल्स फ्रेशिया एयर प्यूरिफायर, फिल्टर बदलने के लिए यूजर को करेगा अलर्ट By Published On :: Sun, 02 Feb 2020 10:36:53 GMT गैजेट डेस्क. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हैवल्स ने बाजार में अपनी एयर प्यूरिफायर सीरीज लॉन्च की है। इसी में से एक मॉडल है हैवल्स फ्रेशिया। इसकी कीमत 43,290 रुपए है। कंपनी ने इसमें 9 फिल्ट्रेशन लेयर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 चरणों में हवा को साफ करता है और उसमें मौजूद 10 माइक्रॉन से 0.3 माइक्रॉन तक के डस्ट पार्टिकल्स हटाता है। यह हवा में मौजूद हानिकारक और विषैली गैसों को भी फिल्टर के जरिए साफ करता है। यह चाइल्ड अनलॉक, फिल्टर चेंज रिमाइंडर और ऑटो स्लीप मोड जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें एयर प्यूरिफायर में क्या है खास... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today havells freshia air purifier unboxing and review know latest update price and features Full Article
india news हुंडई क्रेटा और टक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन होगा पेश, फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर भी जोर By Published On :: Mon, 03 Feb 2020 04:48:00 GMT नई दिल्ली. नई ह्युंडई क्रेटा और ह्युंडई टक्सन फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। नई क्रेटा 6 फरवरी, जबकि टक्सन फेसलिफ्ट 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में ह्यूंडई कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं।ऑटो एक्सपो में ह्युंडई की थीम ‘फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी’ है। इस थीम के तहत कंपनी 13 कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन करेगी। इस मोटर शो में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा: नई क्रेटा का डिजाइन स्केच रिलीज किया है। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hyundai Creta and Tucson SUV to be facelift version showcase at auto expo 2020 Full Article
india news प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर स्मार्टवॉच सेगमेंट में की एंट्री, 1 अप्रैल से बंद हो रहे हैं रॉयल एनफील्ड के 500सीसी मॉडल By Published On :: Mon, 03 Feb 2020 05:28:04 GMT गैजेट डेस्क. टेक और ऑटो सेगमेंट में इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 लॉन्च किया। जियो में भी वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा लॉन्च किया। वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भी इस महीने भारत में डेब्यू करने की तैयारी में है। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Puma Enters Into Smartwatch Segment With Fosil, Royal Enfield 500cc Models Closing From April 1 Full Article
india news इलेक्ट्रिक के बाद अब एमजी ZS का पेट्रोल वैरिएंट भारत में करेगा डेब्यू, 16 लाख रुपए तक होगी कीमत By Published On :: Mon, 03 Feb 2020 06:35:00 GMT गैजेट डेस्क. एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद मिलेबेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब इसके पेट्रोल वैरिएंट बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 1.0 लीटर के डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो 111 हॉर्स पावर की ताकत और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 180 किमी. प्रति घंटाकी टॉप स्पीड मिलेगी, इसे 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.4 सेकंड का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।मिलेगा पहले से बेहतर इंटीरियरउम्मीद की जा रही है कि ZS पेट्रोल अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इलेक्ट्रिक कि तुलना में इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यह पहले से ज्यादा स्पोर्टियर और बेहतर इंटीरियर से लैस होगी। इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए तक हो सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After electric, now the MG ZS petrol variant will debut in India, the price will be up to 16 lakh rupees Full Article
india news ऑडी की फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल लॉन्च एक्स-शो रूम कीमत 1.56 करोड़ रु. से शुरू By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 04:59:00 GMT नई दिल्ली. जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल 55 टीएफएसआई सोमवार को भारत में लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.56 करोड़ रुपए है। चौथी पीढ़ी की इस कार 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह लग्जरी सेडान शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है।कार के डैशबोर्ड और सीटों में लेदर का उपयोग किया गया है। ए8एल में रिमोट कंट्रोल्ड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर फीट मसाज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे कई कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today New Generation Audi A8L Launched In India, Priced At Rs. 1.56 Crore Full Article
india news गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 10:58:54 GMT यूटिलिटी डेस्क. गूगल ने मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं। इस फीचर के तहत उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्ससर्चकरगूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं भुगतानगूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।ऐसे सर्च करें प्लानगूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा। ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Google launches new feature, Google Search Now Allows Users to Recharge Prepaid Packs on Mobile in India Full Article
india news कोरोनावायरस के डर के चलते चीनी कंपनियों के स्टॉल भारतीय संभालेंगे, चीनी डेलिगेशन के आने पर भी रोक By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 14:29:50 GMT ऑटो डेस्क. ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होने वाली ऑटो एक्सपो में इस बार चीनी कंपनियांतो देखने को मिलेगी लेकिन कोरोनावायरस के डर के कारणचीन के लोगों पर पाबंदी रहेगी। मंगलवार को इस बात की जानकारी शो को आयोजित कर रही सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने दी। आम लोगों के लिए इवेंट 7 से जबकि मीडिया के लिए दो दिन का खास इवेंट 5 और 6 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में है।भारत ने चीन के नागरिकोंऔर वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है।चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है औरअब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है।सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने एक बयान जारी करके कहा कि 2020 के इवेंट में जितनी भी चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं उनके स्टॉल्स को कंपनियों के भारतीय प्रतिनिधि संभालेंगे और चीनी नागरिकों को उनसे दूर रखा जाएगा। चीन से न कोई विजिटर्स आएंगे और न ही किसी डेलिगेशन को आने की अनुमति होगी। इसके अलावा आयोजक हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं और उपाय कर रहे हैं ताकि कारोनावायरस फैलने का खतरा न रहे। इवेंट में आने वाले दर्शकों को हाथ-मुंह साफ करने के लिए सैनिटाइजर्स की विशेष व्यवस्था की जा रही है और उन्हें संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जाएगा।कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयर इंडिया भी 7 फरवरी के बाद हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा। सात फरवरी को एयर इंडिया का विमान एआई314 अंतिम बार हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और चीन केगुआंगझोउके बीच 6 से 27 फरवरी के बीच उड़ानों का संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।चीनी कंपनियों की एक्सपो में 20 फीसदी हिस्सेदारीबता दें कि चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय ऑटो एक्सपो 2020 में करीब 20 फीसदी स्पेस खरीद रखा है। इसके अलावा प्रगति मैदान में होने वालेऑटो कंपोनेंट एक्सपो में करीब 200 से ज्यादा चीनी एक्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। आयोजकों की मानें, तो करीब 80 फीसदी एक्जीबिटर्स और उनके वाहन आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम है। चीनी कंपनी एमजी मोटर्स ने कहा कि उनके सारे व्हीकल पहले से भारत पहुंच चुके हैं और अब कोई टीम भारत नहीं आ रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Indian representatives will handle stalls of Chinese companies due to fear of Coronavirus, Chinese delegation also stopped Full Article
india news ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी होगा लॉन्च By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 14:30:43 GMT ऑटो डेस्क. एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।रेनो के पब्लिक अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशन हेड जतिन अग्रवाल ने बतायाहम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को पूरी तरह से तैयार हैं। शो में हम भारतीय बाजार में मौजूद ट्राइबर, क्विड, कैप्चर, डस्टर और लॉजी के बीएस 6 वर्जन पेश करेंगे साथ ही ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी शो में डेब्यू करेगा। इसके अलावा शो में कुछ कॉन्सेप्ट और इंटरनेशनल मॉडल्स भी लाए जा रहे हैं, जो आगे भारतीय बाजार में एंट्री कर सकतें हैं। शो में तीन से चार कॉन्सैप्ट के तौर पर शोकेस किए जाएंगे। कैप्चर और लॉजी की गिरती हुई सेल्स पर उन्होंने बताया कि हम लोगों के जरूरतों के हिसाब से इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। पहले बाजार में लॉजी का ऑटोमैटिक वर्जन नहींथा, जिसे शो में लॉन्च किया जाएगा, वहीं हाल ही में कंपनी ने कैप्चर का बीएस6 वर्जन भी लॉन्च किया है। हम नए एमिशन नॉर्म्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उम्मीद है कि हमें इसका फायदा मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Auto Expo | Renault Auto Expo 2020 News Today; Mahindra and Mahindra, Maruti Suzuki Cars Details Latest News and Updates on Renault Electric Models Full Article
india news किआ ने जारी किए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज, ऑटो एक्सपो 2020 में होगा वर्ल्ड प्रीमियर By Published On :: Tue, 04 Feb 2020 14:31:14 GMT ऑटो डेस्क. किओ मोटर्स इंडिया ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज जारी किए हैं। कंपनी इसका वर्ल्ड प्रीमियर दिल्ली में होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल होगा। सब-फोर मीटर इस एसयूवी को QYi कोडनेम के साथ तैयार किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत टाटा नेक्सन से देखने को मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kia Motors India has released the first set of teasers for its upcoming compact SUV concept that will have its world premiere at Auto Expo 2020 Kia Motors India has released the first set of teasers for its upcoming compact SUV concept that will have its world premiere at Auto Expo 2020 Full Article