india news एक जैसे नाम की वजह से बस ड्राइवर को कोरोना मरीज समझ आइसोलेट किया, 2 दिन बाद छुट्टी दी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव थी; उसे 2 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर से उठाया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:42:00 GMT कोरोना वायरस के प्रकोप में जहां रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सेहत विभाग की लापरवाहियां भी कुछ कम नहीं हो रही है। सेहत विभाग की दो लापरवाहियां सामने आईं। एक बस ड्राइवर को कोरोना पॉजीटिव कहकर उसे जीएनडीएच की आइसोलेशन में रखा, जबकि एक कंडक्टर को पहले निगेटिव कह दिया और बाद में पॉजीटिव कहकर उसे अस्पताल में दाखिल करने के लिए ले गए। कंडक्टर बस स्टैंड पर ही क्वारंटाइन था। करीब चार दिन तक यह कंडक्टर यहीं पर रहा। सेहत विभाग की लापरवाहियों से साफ है कि कोरोना वायरस से मात पाना बहुत मुश्किल होगा। फिलहाल सेहत विभाग की लापरवाही पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।जानकारी के अनुसार ड्राइवर सुखचैन सिंह हजूर साहिब से बसों में श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर आया था। यहां आने के बाद उसके टेस्ट सैंपल ले लिए गए और उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। इसी दौरान जब उसके टेस्ट सैंपल लिए तो उस बस की सवारियों के भी टेस्ट लिए गए थे। उसी में एक शख्स सुखचैन सिंह (33) के नाम का था, जो तरनतारन का रहने वाला था। दो मई को तरनतारन निवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई और सेहत विभाग की टीम उसे ले जाने की बजाय ड्राइवर सुखचैन सिंह (43) को पॉजीटिव कहकर गुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करने के लिए ले गए। दो दिन तक वह अस्पताल में ही रहा।बाद में डाक्टरों को पता चला कि वह गलत युवक को उठा लाए हैं, तो उसे आनन-फानन में बस स्टैंड पर छोड़कर आ गए। इसके बाद डेरा राधा स्वामी में क्वारंटाइन सुखचैन सिंह को आइसोलेशन वार्ड में लाया गया।ड्राइवर सुखचैन सिंह ने वीडियो वायरल करते हुए सेहत विभाग की लापरवाही को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जब सेहत विभाग की तरफ से उनके सैंपल लिए जा रहे थे तो उन्होंने कहा था कि जिस बस को वह लेकर आए है, उसमें उन्हीं के नाम का एक और शख्स भी है। बाद में कहीं गड़बड़ न हो जाए, इसलिए उनके सैंपल पर निशानी के तौर पर ड्राइवर लिख दिया जाए। लेकिन सेहत विभाग की टीम ने उन्हें कहा कि कुछ नहीं होगा और दोनों के सैंपलों के आगे उम्र लिख दी जाएगी। इसके बावजूद भी इतनी बड़ी लापरवाही हो गई।कंडक्टर गुरशरण सिंह को पहले निगेटिव कहा, बाद में पॉजीटिव बताकर ले गएकंडक्टर गुरशरण सिंह भी उन स्टाफ में शामिल था, जो श्रद्धालुओं को अमृतसर लाया था। सेहत विभाग की टीम ने पहले इन्हें निगेटिव बताया और बाद में पॉजीटिव। कंडक्टर गुरशरण सिंह के टेस्ट सैंपल एक मई को लिए थे और 3 मई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव कहकर उसे बस स्टैंड पर क्वारंटाइन कर दिया। बुधवार को कंडक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव बता उसे वहां से ले गए। उसे गुरु रामदास शहीदां साहिब में दाखिल करवाया है। सेहत विभाग की लापरवाही के बाद स्टाफ में खौफ बना हुआ है कि इनकी लापरवाही से कहीं वे कोरोना पॉजीटिव न हो जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दो भाइयों की लड़ाई में बीच-बचाव के लिए गए पड़ोसियों पर फायरिंग By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:47:00 GMT थाना घरिंडा पुलिस ने हरपाल सिंह निवासी रणीके की शिकायत पर राजबीर सिंह निवासी रणीके के खिलाफ हत्या का प्रयास और असलाह एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 2 मई की शाम 7.30 बजे उन्होंने पड़ोसी गुरबिंदर सिंह के घर में शोर-शराबा सुना तो वह और उसकी ताई रसाल कौर दौड़ कर उनके घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि राजबीर सिंह ‘और आरोपी गुरबिंदर सिंह आपस में लड़ रहे थे, उन्होंने दोनों भाइयों की लड़ाई में बीचबचाव करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी आरोपी राजबीर सिंह गुस्से मेंं आ गया और उन्हें भला-बुरा कहने लगा। जिसके बाद वह और उसकी ताई अपने घर लौट आए। कुछ देर बाद आरोपी अपनी छत पर आ गया और ललकारते हुए हरपाल और उसकी ताई को दोनों भाइयों की लड़ाई में दखल देने के लिए मचा चखाने की बात कहने लगा। जिसके बाद आरोपी ने अपनी दोनाली राइफल से उनके घर की ओर जान से मारने की नीयत से फायर किए। जिसके 7-8 छर्रे उसके शरीर में लगे और एक छर्रा उसकी ताई को लगा। आरोपी इसके बाद राइफल सहित मौके से फरार हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दो भाइयों की लड़ाई में बीच-बचाव के लिए गए पड़ोसियों पर फायरिंग By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:47:00 GMT थाना घरिंडा पुलिस ने हरपाल सिंह निवासी रणीके की शिकायत पर राजबीर सिंह निवासी रणीके के खिलाफ हत्या का प्रयास और असलाह एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 2 मई की शाम 7.30 बजे उन्होंने पड़ोसी गुरबिंदर सिंह के घर में शोर-शराबा सुना तो वह और उसकी ताई रसाल कौर दौड़ कर उनके घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि राजबीर सिंह ‘और आरोपी गुरबिंदर सिंह आपस में लड़ रहे थे, उन्होंने दोनों भाइयों की लड़ाई में बीचबचाव करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी आरोपी राजबीर सिंह गुस्से मेंं आ गया और उन्हें भला-बुरा कहने लगा। जिसके बाद वह और उसकी ताई अपने घर लौट आए। कुछ देर बाद आरोपी अपनी छत पर आ गया और ललकारते हुए हरपाल और उसकी ताई को दोनों भाइयों की लड़ाई में दखल देने के लिए मचा चखाने की बात कहने लगा। जिसके बाद आरोपी ने अपनी दोनाली राइफल से उनके घर की ओर जान से मारने की नीयत से फायर किए। जिसके 7-8 छर्रे उसके शरीर में लगे और एक छर्रा उसकी ताई को लगा। आरोपी इसके बाद राइफल सहित मौके से फरार हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नाका तोड़ने की कोशिश समेत 9 पर कर्फ्यू उल्लंघन के केस By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:48:00 GMT शहर में नाका तोड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी सहित 9 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के केस दर्ज हुए हैं। थाना सुल्तानविंड पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार की शिकायत पर बाइक सवार हरप्रीत सिंह निवासी नगर निगम काॅलोनी के खिलाफ बिना पास नाका तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना बी डिवीजन पुलिस ने हरजिंदर सिंह निवासी न्यू शहीद ऊधम सिंह नगर, जसप्रीत सिंह निवासी तेज नगर, ए डिवीजन पुलिस ने अनिल कुमार निवासी गली महिंद्रपाल, कंवलजीत सिंह निवासी चाटीविंड गेट, राजेश चड्ढा निवासी जोशी काॅलोनी, छेहर्टा पुलिस ने परविंदर सिंह निवासी शहीद ऊधम सिंहनगर, बरजिंदर सिंह वासी गेट भगतांवाला और गुरप्रीत सिंह निवासी कोट खालसा के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन का केस दर्ज किया है।स्कूटी सवार युवकों से 7 बोतलें शराब बरामदथाना राजासांसी पुलिस ने एएसआई बलदेव सिंह की शिकायत पर सुरजीतपाल और सविंद्र सिंह निवासी राजासांसी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ पुल सुआ मोड़ तोलानंगर पर मौजूद थे। तभी एक स्कूटी पर आ रहे दो युवक को शक के आधार रोका और उनकी चेकिंग की गई तो उनसे 9 बोतलें शराब की बरामद हुईं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पावरकाॅम के कैश काउंटर, बिल सेवक मशीनें, मीटर रीडर और लैब समेत बाकी दफ्तर खुलेंगे आज By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:50:00 GMT कोरोना के चलते पिछले 46 दिन से बंद हुए पावरकॉम के कैश काउंटर और बिल सेवक मशीनों समेत मीटर रीडिंग लेने, एमई लैब समेत बाकी ऑफिस सुबह 9 से 2 बजे तक शुक्रवार से खोले जा रहे हैं। पावरकॉम के अधिकारियों नसारी तैयारियां कर ली है। सभी ऑफिस कैश काउंटर और बिल सेवक मशीनें को सेनिटाइजर करा दिया गया है, जबकि काउंटरों में बिल भरने आने वाले लोगों के लिए एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर सफेद रंग के निशान लगा दिए हैं और सेनिटाइजर भी रखा गया है। उपभोक्ता के घरों में लगे बिजली मीटरों की रीडिंग लेने के लिए आन द स्पाट बिलिंग वाले भी अपना काम शुरू करेंगे।पावरकॉम मैनेजमेंट और सरकार की ओर से जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर बिजली बिल देने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ता को बिना मास्क के आने की इजाजत नहीं होगी। इसी को लेकर वेरका बिजलीघर के ऑफिस अयूब वधवार, एसडीओ कश्मीर सिंह, केवल सिंह विपिन कुमार, संदीप कौर और परमजीत कौर पहुंचीं और उन्होंने अपना सारा ऑफिस सेनिटाइजर करवाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Other offices including PowerCam's cash counter, bill attendant machines, meter reader and lab will open today Full Article
india news सर्राफा कारीगरों ने अपने घर वापसी के लिए किया आवेदन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:51:00 GMT कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में सभी कारोबार बंद हैं और दुकानों पर काम करने वाले कारीगर अपने घरों को लौटना चाहते हैं। अमृतसर के गुरु बाजार में सोने-चांदी के कारीगर 46 दिन से बेकार बैठे हैं, जिसमें यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र और हिमाचल के 6400 कारीगर शामिल हैं। सभी कारीगर ने अपने घरों को वापस जाने के लिए कोविड-19 के फार्म भर रहे हैं।स्वर्णकार संघ पंजाब के प्रधान अश्विनी नागे शाह, जिला स्वर्णकार संघ के प्रधान अश्विनी काले शाह और अमृतसर सर्राफा एसो. के महासचिव सुनील चोपड़ा कारीगरों को फाॅर्म भरने में लगे हैं। चोपड़ा ने कहा कि कारीगरों के चले जाने से सभी ज्वैूलर्स बेकार बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कारीगर घरों को वापस चले गए तो कर्फ्यू खुलने के बाद भी कामकाज ठप होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bullion artisans applied for their return home Full Article
india news प्रवासी मजदूरों को यूपी-बिहार भेजने को 10 मई को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:56:00 GMT केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की मंजूरी के बाद इन्हें रेलवे के जरिए भिजवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बड़े रेलवे जंक्शन पर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में बठिंडा जंक्शन से भी उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए दो श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी जोकि 10 मई को सुबह 11 व शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से रवाना होंगी।पूरी तरह से आइसोलेट इन रेलगाड़ियां को प्रवासी मजदूरों के निर्धारित सामाजिक दूरी के अनुसार इनकी सीटों बिठाकर बोगियां बंद की जाएंगी जोकि यूपी के मुजफ्फरपुर व बिहार झारखंड के डालटन गंज में ही खुलेंगी जबकि बीट वाइज स्टेशन पर रेलगाड़ी के गार्ड व ड्राइवर बदलने के लिए रेलगाड़ी डिविजनल अफसर की मौजूदगी में सिर्फ 5 मिनट के लिए ही रुकेगी। बठिंडा जिले से 1200 प्रवासी मजदूर अपने यूपी व बिहार में अपने घर लौट रहे हैं, इनकी सूची रेलवे को सौंप दी गई है।24 बोगियों की ट्रेन, हर बोगी में 54 मुसाफिरश्रमिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 24 बोगियों की होगी जिसकी हर बोगी में 54 मुसाफिर ही सफर कर सकेंगे। लगभग 40 मिनट पहले मुसाफिरों को वाहनों के जरिए ठंडी सड़क पर स्थित रेलवे ग्राउंड लाया जाएगा जहां से इन्हें रेलवे ओवरब्रिज के जरिए सीधे प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी रेलगाड़ी में निर्धारित सीट पर बिठाया जाएगा।एसएसपी ने लिया रेलवे प्रबंधों का जायजाप्रबंधों का जायजा लेने एसएसपी डॉ. नानक सिंह व डीएसपी गुरजीत रोमाणा ने रेलवे ग्राउंड का दौरा किया। नोडल अफसर एओएम हरमीत सिंह ने उन्हें बेरिकेडिंग व मुसाफिरों को प्लेटफार्म नंबर 5 में खड़ी रेलगाड़ी तक पहुंचाने आदि का रूट मैप बताया। स्टेशन सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि रेलगाड़ियाें की बोगियां मुजफ्फरपुर व डालटनगंज झारखंड में ही खुलेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Two special trains will run on May 10 to send migrant laborers to UP-Bihar Full Article
india news पाबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से आ रहे फल, पुलिस ने 4 ट्रक समेत 10 गाड़ियां की जब्त By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:56:00 GMT जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे जिले और राज्यों से फलों और सब्जियों के शहर में लाने पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद पिछले 15 दिनों से लगातार दूसरे राज्यों से पपीता, केला और तरबूज आदि फल ट्रकों के माध्यम से बठिंडा में पहुंच रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करके सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान 14 के करीब लोगों को दूसरे राज्यों से लाए गए फलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने केले, पपीता और तरबूज से भरे ट्रकों और अन्य गाड़ियों को जब्त किया।सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जमानत दे दी और साथ ही सभी की गाड़ियों को भी छोड़ दिया गया। इसके बाद उक्त फल अलग-अलग जगहों में बने गोदामों में पहुंच गए और गोदामों से गली-गली बेचने वाले विक्रेताओं के पास। थाना कोतवाली के इंचार्ज दविंदर सिंह का कहना था कि जो धारा लगाई जाती है वह जमानती है जिसके तहत आरोपी को छोड़ने के साथ-साथ उनके जब्त माल को कोर्ट के ऑर्डर मिलने पर छोड़ दिया जाता है।पुलिस मामला दर्ज करने तक सीमित, नियम ताक पर रख घर-घर पहुंच जाते हैं फलथाना कोतवाली के हवलदार दविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली के अनिल कुमार निवासी हिसार तरबूज बठिंडा लाया है जिसे परसराम नगर निवासी सुशील कुमार और रवि ने मंगवाया था। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वर्धमान चौकी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि मिल्क प्लांट ओवरब्रिज के नीचे विजय सैनी और सोनू सिंह राजस्थान से आए एक ट्रक में से कच्चे केले मंडियों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर विजय सैनी, सोनू सिंह और ट्रक ड्राइवर केसाराम को गिरफ्तार कर लिया।थाना सदर पुलिस के सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें एएसआई विष्णु दास की सूचना पर छापामारी कर संतोष कुमार निवासी भगवानपुरा मोहल्ला बठिंडा, रतन लाल निवासी करतार बस्ती बठिंडा, दिलबाग सिंह निवासी तरनतारन, कुलदीप सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा, प्रेमदास निवासी जोधपुर राजस्थान, मोहन दास निवासी नागौर राजस्थान और सुभाष सैनी निवासी जयपुर को काबू किया। इनसे दो ट्रक जो फलों से भरे हुए थे और एक कैंटर खाली, एक पिकअप गाड़ी और एक कैंटर व एक महिंद्रा गाड़ी कब्जे में लेकर कार्रवई शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चोरी की सफारी पर जाली नंबर लगा नशे की तलाश में घूम रहे दो काबू By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:59:00 GMT नथाना पुलिस ने चोरी की सफारी गाड़ी पर नकली नंबर लगाकर नशे की तलाश में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया वह कर्फ्यू ड्यूटी के दौरान बुधवार को इलाके में गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्होंने एक सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी में उक्त दो युवक सवार थे जब उनसे कर्फ्यू के बीच सड़क पर निकलने की मंजूरी मांगी तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।जब उनसे उनकी गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो तो उन्होंने कोई दस्तावेज पेश नहीं जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने माना कि वह सफारी गाड़ी चोरी की है जिस पर वह फर्जी नंबर लगाकर नशे की तलाश में घूम रहे थे। जांच अधिकारी का कहना है कि उक्त गाड़ी आरोपियों ने कहां से चुराई इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news माईसर खाना में अवैध माइनिंग करने के मामले में 2 पर केस By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:00:00 GMT कोटफत्ता पुलिस ने गांव माईसर खाना मैं अवैध माइनिंग करने के आरोप में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए जबकि पुलिस ने बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।मामले की जांच कर रहे एएसआई जगजीत सिंह का कहना है कि उन्हें 6 मई को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग गांव मायसर खाना मैं कर्फ्यू के दौरान चोरी-छिपे बजरी की अवैध माइनिंग कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लेकर जा रहे हैं। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी दोनों ट्रैक्टर ट्राली ना छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त दोनों ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रुपए 12 करोड़ प्रीमियम फंसा, 20 करोड़ के क्लेम लटके By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:01:00 GMT (दिनेश बस्सी)सरकार की ओर से बैंकों को शेड्यूल अनुसार वर्क परमिशन देने के बाद से लोगों तथा सिस्टम को पैसे के आदान-प्रदान से गति मिली है, लेकिन लाइफ सेविंग में सरकार के सबसे बड़े नाम एलआईसी का अभी तक शहर में काम शुरू नहीं का पाया है जिससे लोगों के पॉलिसी प्रीमियम रुकने से जहां पॉलिसी के ब्रेक होने का खतरा खड़ा हो गया है, वहीं एलआईसी ने 23 मार्च 2020 के बाद से अभी तक कोई क्लेम भी सेटल नहीं किया है जिससे कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए दुविधा पैदा हो गई है तथा अधिकांश लोगों को ऑनलाइन पेमेंट देने की जानकारी नहीं होने से उनके पर्सनल इंश्योरेंस को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।हालांकि एलआईसी पर इस कठिन समय में क्लेम सेटल किए जाने का दबाव भी है, लेकिन परमिशन नहीं मिलने का तर्क देकर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। अकेले बठिंडा में ही मार्च से अब तक 12 करोड़ के प्रीमियम व 20 करोड़ के क्लेम बाकी हैं।ऑनलाइन पेमेंट का आप्शन है, लेकिन बहुत कम लोग इसका उपयोग करते हैंबठिंडा में एलआईसी के दो ब्रांच बठिंडा सिटी व रामपुरा में हैं जबकि सेटेलाइट ऑफिस बठिंडा के अलावा रामामंडी में हैं। बठिंडा में 12 से 14 हजार पॉलिसी के प्रीमियम लटक गए हैं जिनकी कुल अमाउंट 12 करोड़ से अधिक बनती है, 40 दिनों से अधिक समय से भरे नहीं जाने से लोग परेशान हैं। ऑनलाइन पेमेंट का आप्शन है, लेकिन कम लोग इसका उपयोग करते हैं। सेटलमेंट की पॉलिसी मात्र 3 से 4 हजार के बीच हैं, लेकिन इनका क्लेम सेटलमेंट 20 करोड़ से अधिक है।एजेंट्स या एडवाइजर को परमिशन मिलने से भी हाेगी आसानीएलआईसी के मार्च व अप्रैल माह के प्रीमियम लॉकडाउन के एक्सटेंड होने से इसे मई में भरना जरूरी है, लेकिन आफिस के वर्किंग में नहीं होने से लोग ना तो पैसा भर पा रहे हैं तथा ना ही ही अपना क्लेम आदि ले पा रहे हैं। पॉलिसी से संबंधित अन्य काम भी रुके हैं। एलआईसी से जुड़े एक सदस्य कहतेे हैं कि अगर प्रशासन शहर में एलआईसी एजेंट्स या एडवाइजर को परमिशन देता है तो भी लोगों को प्रीमियम देना व क्लेम सेटल करवाना आसान हो जाएगा।संचालन की परमिशन देंएलआईसी गाइडलाइंस के अनुसार 33 फीसदी स्टाफ से ऑफिस का संचालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेगी। प्रशासन से अपील है कि वह ऑफिस संचालन की परमिशन दें। हमें लुधियाना व मानसा प्रशासन से परमिशन मिल चुकी है। गणेश लाल, सीनि, डिवीजनल मैनेजर, एलआईसी, लुधियाना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मौड़ शहर किया सील, 25 जगह बेरीकेडिंग लगाकर वाहनों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:03:00 GMT प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बुधवार को मौड़ शहर को सील कर दिया। बुर्ज राठी गांव में एक पॉजिटिव युवक मिला था। हालांकि यह क्षेत्र मानसा जिले में ही सील किया जा चुका है। लेकिन पीड़ित परिवार का मौड़ मंडी के आढ़तिए के पास आना-जाना था। इसके बाद बुर्ज राठी की अनाज मंडी में आढ़त का कारोबार करने वाले व्यापारी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।मौड़ सब डिवीजन में अब तक करीब 450 से ज्यादा लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों से आने वाले गैरजरूरी वाहन मौड़ शहर की सीमा पर रोक दिए गए। पुलिस ने करीब 25 जगह बेरिकेडिंग लगाकर सीमाएं सील की हैं। पुलिस ने निजी वाहनों को पास होने के बाद भी एंट्री नही दी। वहीं जरूरी सामान ले जा रहे वाहन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई।मानसा: जिला मजिस्ट्रेट ने आबकारी ग्रुप बुढलाडा, गोबिंदपुरा और जौड़किया के शराब ठेके खोलने की दी मंजूरीडीसी गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि भारत सरकार ग्रह मंत्रालय दिल्ली ने अपने हुक्म के द्वारा पूरे देश में शराब के शराब ठेके खोलने की दी इजाजत के मद्देनजर पंजाब सरकार ने शराब ठेके खोलने का फैसला किया है वही पंजाब सरकार ग्रह मामले ओर न्याय विभाग चंडीगढ के हुक्म अनुसार कर्फ्यू में छूट देते दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक किया गया है। मानसा जिले की सीमा में आते आबकारी ग्रुप बुढलाडा, गोबिंदपुरा ओर जौड़किया के शराब ठेके खोलने की मंजूरी दी दी गई है।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि काॅलेज रोड बुढलाडा के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4 ओर 5 को पहले ही कंटोनमेंट जोन घोषित किया हुआ है इस लिए काॅलेज रोड बुढलाडा पर मौजूद ठेका खोलने की इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि लाइसेंसी अपनी दुकान में अपने मुलाजिमों के बीच 2 गज की सामाजिक दूरी सुनिश्चित करेंगे। दुकान के बाहर पांच से अधिक व्यक्ति एक ही समय पर नहीं होंगे। ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी के लिए जमीन पर निशान लगाए जाएं। जिला मजिस्ट्रेट गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि होम डिलीवरी की सुविधा केवल कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान ही रहेगी।दुकानें खोलने का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक किया निर्धारितडिप्टी कमिश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट मानसा गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले की सीमा में जारी कफर्यू के दौरान दुकानें, कारोबार, संस्थाओं को निश्चित समय के लिए खोलने के लिए जारी किए गए आदेशों में आंशिक शोध करते दुकानें खोलने का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक का किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि दुकानदार यकीनी बनाए कि जिन दुकानों को जिस खुलने के आदेश जारी किए गए है, उस दिन ही खोली जाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maud city sealed, banning entry of vehicles by barricading 25 places Full Article
india news डंप के खिलाफ दुकानदारों व ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:04:00 GMT बस स्टैंड भुच्चो मंडी के दुकानदारों व गुरु तेग बहादर ऑटो चालक यूनियन के सदस्यों ने सफाई सेवकों की ओर से बस स्टैंड में बनाए गए कूड़े के आरजी डंप के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप नेता लखबीर सिंह काका, ऑटो यूनियन के अजायब सिंह, दुकानदार बूटा सिंह व गुरतेज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनकी दुकानें काफी देर से बंद थी जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों ने बस स्टैंड के अंदर बने ऑटो स्टैंड में पूरे शहर का कूड़ा एकत्रित कर यहां आरजी डंप बना दिया है।उन्होंने बताया कि यहां कूड़े के ढेर से हर समय बदबू ही बदबू फैली रहती है। उन्होंने बताया कि इस सबंधी वह कई बार नगर कौंसिल के अधिकारियो को कह चुके हैं पर कोई उनकी बात नही सुन रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यहां से कूड़े का आरजी डंप न उठाया गया तो वह कड़ा संघर्ष करेंगे। आप नेता लखबीर सिंह काका ने कहा कि नगर कौंसिल ने पहले तो सारी सरकारी जमीनें बेच दी और अब जब कूड़ा डंप करने की जगह भी नहीं बची तो शहर के आबादी वाले इलाकों में कूड़े के ढेर लगा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर सुखदेव सिंह, राज सिंह, मक्खन सिंह, शमशेर सिंह, बलवीर सिंह, सूजन, सुरेश कुमार, पप्पू, हरबंस सिंह, प्रितपाल सिंह, साधू राम आदि उपस्थित थे| Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shopkeepers and auto drivers protest against dump Full Article
india news लिफ्टिंग और बारदाने की कमी से जूझ रहे किसान, मंडियों में लगे गेहूं के अंबार By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:07:00 GMT मार्केट कमेटी नथाना के अधीन आते खरीद केंद्रों में बारदाने की कमी और लिफ्टिंग की रफ्तार धीमी होने कारण किसान परेशान हैं। जानकारी मुताबिक लहरा मोहबत खरीद केंद्र में मार्कफेड का 3535 मीट्रिक टन गेहूं खरीद किया गया है जिसमें से 2015 टन लिफ्टिंग नहीं हुआ और पनग्रेन एजेंसी द्वारा खरीद किए गए 3530 टन गेहूं में से 1150 टन अभी लिफ्टिंग का इंतजार कर रहा है। इस खरीद केंद्र में एक सप्ताह से बारदाने की कमी चल रही है।गांव लहरा बेगा के खरीद केंद्र में 900 टन, बाठ में 400 टन, नथाना में 1930 टन, कल्याण सुखा में 2845 टन, गोबिंदपुरा में 2450 टन, ढेलवंा में 1100 टन, भैणी में 820 टन, नाथपुरा 1070 टन, पूहली 1400 टन, जोगानंद 1000 टन, माडी 525 टन, गिदड़ 1350 टन, पूहला 2825 टन, गंगा 1750 टन, बुर्ज डल्ला 305 टन गेहूं लिफ्टिंग नहीं हुआ। नथाना मार्केट कमेटी के नथाना, कल्याण सुखा, गोबिंदपुरा, नाथपुरा, जोगानंद, पूहली, माडी, गिदड, पूहला और गंगा में बारदाना नहीं है। भुच्चो मंडी, लहरा मोहबत, चक फतेह सिंह वाला, झंडूके, चक बख्तू, गिल खुर्द और लहरा बेगा में भी बारदाना नही है। कमेटी सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि बारदाने की डिमांड संबंधी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।72 घंटे के दौरान आढ़ती से वजन कटौती नहीं होगीकोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान लोगों की समस्याओं का हल करना समय की मुख्य जरूरत है। उक्त जिक्र लोकसभा हलका बठिंडा इंचार्ज व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने वीरवार को जिले की अनाज मंडियों के दौरे दौरान किया। उन्होंने कहा कि गेहूं की लिफ्टिंग 72 घंटे में मुकम्मल की जाएगी। इस दौरान किसी भी आढ़ती से तोल की कटौती नहीं ली जाएगी। पूर्व विधायक मंगत राय बांसल ने किसानों अाैर आढ़तियों की मुश्किलों संबंधित विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड चेयरमेंन प्रेम मितल, रणजीत कौर भट्टी,पूर्व जिला यूथ कांग्रेस प्रधान गुरप्रीत सिंह विक्की,आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान केशों राम गोयल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान तीर्थ सिंह स्वीटी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers struggling with lack of lifting and gunny bags Full Article
india news शानदार सेवाओं के बदले जिला लीड बैंक का किया सम्मान By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:09:00 GMT कोविड-19 के प्रसार खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के बावजूद पुलिस विभाग की ओर से अन्य क्षेत्रों में दी पब्लिक सेवाओं और गांवों व वार्डों में बुजुर्गों, अंगहीनों और विधवाओं को पेंशन वितरित करने का किया गया उद्यम भी जिला पुलिस का एक प्रशंसायोग कदम है। जिला पुलिस की अपने स्टाफ की सेवाएं हासिल करते समय उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखती है। जिसको लेकर उनका समय समय पर किया जाने वाला सम्मान भी इस लड़ी का हिस्सा है। जिला पुलिस मुखी मानसा डाॅ. भार्गव ने कहा कि बुजुर्गों और विधवाओं को बैंकों से पेंशन हासिल करते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको ध्यान में आने के बाद जिला पुलिस की ओर से इन पेंशनों को गांव और वार्ड स्तर पर ही वीपीओज व बैंकों के बिजनेस प्रतिनिधियों द्वारा विशेष मुहिम चलाकर वितरित करने का फैसला किया गया।जिला पुलिस मुखी मानसा डॉ. नरिंदर भार्गव की ओर से पेंशन वितरित करते समय दी गई शानदार सेवाओं के बदले जिला लीड बैंक के जिला मैनेजर कमल गर्ग को प्रशंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बैंकों के सभी बीसीज को भी प्रशंसा पत्रों से नवाजा जाएगा, कयोंकि इन सभी की ओर से जिला पुलिस के 326 वीपीओज की कड़ी मेहनत के साथ ही यह काम पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के इस कमजोर वर्ग को अगले महीने की पेंशन भी गांवों व वार्डों में जाकर वीपीओ ओर बैंक बीसीज द्वारा बांटी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today District Lead Bank honored for outstanding services Full Article
india news जिला परिषद की 37 डिस्पेंसरियों को मुहैया कराई दवा By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:10:00 GMT कोविड-19 के मद्देनजर लोगों की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते डिप्टी कमिश्नर मानसा गुरपाल सिंह चहल की ओर से जिला परिषद के नेतृत्व मेंं चलती 37 डिस्पेंसरियों को 3 लाख 23 हजार रुपए की दवाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें दो लाख रुपए का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया गया वही 1 लाख 23 हजार रुपए के फंड जिला परिषद की ओर से अपने स्तर पर जुटाए गए ताकि ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके।जिला परिषद चेयरमेंन बिक्रम मोफर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में लगे कफर्यू के चलते ग्रामीण क्षेत्र की डिस्पेंसरियों में दवा की कमी का मामला उनके ध्यान में आया था। जिसको लेकर उन्होंने डिप्टी कमिशनर मानसा के साथ विचार विमर्श किया गया। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास गुरमीत सिंह सिद्वू,सिवल सर्जन मानसा डा. लाल चंद ठकराल मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Drug provided to 37 dispensaries of Zilla Parishad Full Article
india news बारदाने की कमी के विरोध में किसानों ने किया रोष प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:11:00 GMT भाकियू लक्खोवाल के नेताओं सुरमुख सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह गंगा और मुख्तियार सिंह बजोयाणा के नेतृत्व में बारदाने की कमी के कारण नथाना के खरीद केंद्रों में दौरा कर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने गांव कल्याण सुखा,बजोयाणा,बुर्ज डल्ला,गंगा,नाथपुरा और नथाना के खरीद केंद्र में से किसानों से जानकारी ली और बताया कि राज्य सरकार द्वारा गेहूं की खरीद संबंधी किए गए दावों की हवा निकलती नजर आ रही है बारदाने की कमी के कारण किसान परेशान हो रहे हैं।मांगों को लेकर आशा वर्करों ने सरकार के प्रति जताया रोषआशा वर्करों की ओर से अपनी मांगों को लेकर बरेटा में रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते वह अपनी ड्यूटी दिन रात ईमानदारी से कर रही है, लेकिन फिर भी उनकी मेहनत को सरकार की ओर से अनदेखा किया जा रहा है। आशा वर्करों ने मांग रखी कि उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने के साथ बनता वेतन भी दिया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers protested against the lack of gunny bags Full Article
india news समाजसेवी लोगों ने पावरकॉम कर्मचारियों काे किया सम्मानित By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:13:00 GMT कोरोना महामारी के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को घर बैठे सेवाएं देने वाले पावरकॉम कर्मचारियों का सम्मान किया गया। शहर के वार्ड नंबर 24 के आजाद नगर की गली में बिजली केवल का कम करने पहुंचे पावरकॉम कर्मचारियों का समाजसेवी तरसेम चंद बिट्टू, रछपाल सिंह रेशी कामरेड, सोमी, डीसी, पवन कुमार की ओर से गले में हारकर डालकर उनकी हौसला अफजाई की गई।सिधाना के सरकारी हाई स्कूल को एकांतवास सेंटर बनायाडिप्टी कमिश्नर बठिंडा के आदेश पर एसएमओ भगता राजपाल सिंह तथा एसआई राम गोपाल की अगुवाई में गांव सिधाना में सरकारी हाई स्कूल में एकांतवास कोविड केयर सेंटर बनाया गया जहां बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए एकांतवास में रहना पड़ेगा। गांव सरपंच हरप्रीत कौर और बूटा सिंह ने स्कूल में नरेगा मजदूर से सफाई करवाई गई, बिस्तरों का प्रबंध किया गया। सब सेंटर सिधाना के समूह स्टाफ पैरामेडिकल सेहत कर्मचारी गुरप्रीत सिंह, सीएचओ अर्शप्रीत कौर, एएनएम अमरजीत कौर, जीओजी रणजीत सिंह ने सफाई प्रबंधों का जायजा किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Social workers honored Powercom employees Full Article
india news अध्यापकों ने हर हाल में दाखिले के निर्देशों पर जताई नाराजगी By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:15:00 GMT जिला शिक्षा अफसर की ओर से स्कूल मुखियाओं से जूम ऐप के जरिए बैठक करके डीईओ व डिप्टी डीईओ ने कोरोना कर्फ्यू के बीच सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिला हर हाल में करने के जुबानी आदेश दिए जा रहे हैं। नाजुक हालात को देखते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रधान रेशम सिंह, सचिव बलजिंदर सिंह, वित्त सचिव बलविंदर शर्मा, उपप्रधान परविंदर सिंह, सहसचिव गुरप्रीत सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट-कम-डीसी को पत्र लिखकर दखलअंदाजी करने का आग्रह किया है। डीटीएफ का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने तमाम शैक्षिक संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं, ऐसे नाजुक हालात में बठिंडा के शिक्षाधिकारी बैठक करके दाखिला बढ़ाने के लिए अध्यापकों को गांवों व शहरों में जाने को मजबूर कर रहे हैं।कमेटी मेंबर बलजिंदर कौर, बग्गा सिंह, जसविंदर बॉक्सर व हरमंदर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अभिभावकों के बच्चे आर्थिक तौर पर कमजोर होने व ऑनलाइन दाखिला लेने की जानकारी की कमी के कारण ऐसे अभिभावक पिछड़ रहे हैं लेकिन शिक्षाधिकारी ने दाखिला कम होने के लिए अध्यापकों को लताड़ देकर दाखिला के लिए हर हथकंडा अपनाने के मौखिक आदेश देकर लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करके फील्ड में जाने को मजबूर किया जा रहा है। डीटीएफ ने मांग उठाई है कि इस मामले की पड़ताल करके इसे अमल होने से रोका जाए। लॉकडाउन खत्म होने पर स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों के युद्धस्तर पर दाखिला मुहिम चलाकर किए जाएंगे लेकिन पंजाब में 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में पलायन करने से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिला प्रभावित हो सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सहारा जनसेवा ने 5200 लोगों को भोजन करवाया By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:15:00 GMT सहारा जनसेवा की ओर से 22 मार्च से पंजाब में कोरोना प्रकोप के कारण लगे कर्फ्यू के 46वें दिन सहारा जन सेवा द्वारा करीब 5200 लोगों को भोजन खिलाया गया। सहारा जन सेवा द्वारा विनोद कुमार गर्ग, वेद प्रकाश, सतपाल गर्ग, मॉडर्न ऑटोमोबाइल्स व जन सहयोग से लगातार 46वें दिन आज 5200 लोगों को भोजन करवाया गया। संस्था ने भोजन में जरूरतमंद लोगों को दाल, रोटी, सब्जी और चावल खिलाए।जानकारी देते हुए सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि माल गोदाम, पट्टा मार्केट, परसराम नगर ओवर ब्रिज के नीचे, पानी की टंकी के नीचे व शहर के विभिन्न स्थानों पर 5200 जरूरतमंद लोगों को दोनों समय भोजन उपलब्ध करवाया गया।अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया जब तक संभव होगा भोजन लंगर सेवा जारी रहेगी। विजय गोयल ने बताया कि यह कार्य जन सहयोग से चलाया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sahara Jan Seva served 5200 people Full Article
india news एसबीआई ने जिला प्रशासन को भेंट किए सेनेटाइजर व मास्क By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:17:00 GMT भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी महामारी से निपटने में अपनी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए जिला प्रशासन को सेनेटाइजर व मास्क भेंट किए गए जोकि कोरोना महामारी के योद्धाओं में वितरित किए जाएंगे। एसबीआई के वित्तीय समावेशन एवं सूक्ष्म व्यापार नेटवर्क के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय बठिंडा के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार गोयल ने एसएसपी डॉ. नानक सिंह को भेंट किए।बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके सिंह, बीके लद्धा व चार्टर्ड अकाउंटेंट रजत मेहता उपस्थित थे। बैंक के सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के इस प्रोजेक्ट में मुख्य प्रबंधक संजीव गोयल व संजय कुमार का विशेष योगदान रहा। इस सहयोग के लिए एसएसपी ने आभार जताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SBI presented sanitary and mask to district administration Full Article
india news बठिंडा से 1200 किमी. दूर रायबरेली के लिए पैदल निकले चार प्रवासी By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:18:00 GMT उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से संबंधित चार नौजवान बठिंडा से अपने गांव 1200 किलोमीटर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े। गांव गुरने कलां में सड़क पर पैदल जा रहे इन मजदूरों में से प्रमोद ने बताया कि वह बठिंडा में एक आटा मिल में काम करते थे और डेढ़ महीने से काम न चलने के कारण उन्होंने जो अपने घर भेजने के लिए कमाया था वह खर्च हो चुका है वहीं मालिक भी इस दौर में फैक्ट्री में लेबर की छंटनी करते उन्हें काम से जबाव देते और उन्हें अपने अपने घर लौटने का फरमान सुना दिया गया। जिसके चलते अब वह वापिस लौटने के लिए मजबूर है।पंंजाब सरकार की ओर से प्रवासी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए दी गई रेल गाड़ियाें की सुविधा को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार की इस स्कीम को लेकर प्रशासन के नंबरों पर कई बाद ट्राई किया और परेशानी के सिवाए उनके हाथ कुछ नहीं लगा। प्रमोद ने बताया कि उसके परिवार में चार बच्चे हैं और यहां काम बंद होने के चलते उनके भी भूखे मरने की नौबत आ गई है, ऐसे में वह अपने प्रदेश जाकर वहां भी कोई काम धंधा पकड़ लेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1200 km from Bathinda Four migrants walk away to Rae Bareli Full Article
india news ठेकेदारों ने नहीं खोले ठेके, कहा-पहले 47 दिन का टैक्स माफ करे सरकार By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:20:00 GMT केंद्र सरकार से जीएसटी का बकाया न मिलने पर लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलकर रेवेन्यू जुटाने में लगी कैप्टन सरकार को झटका लगा है। सरकार ने वीरवार से शराब ठेके खोलने के आदेश जारी किए थे, पर ठेकेदारों ने जिले के 198 ठेके खोलने से इंकार कर दिया और कहा कि कैप्टन सरकार एक्साइज पॉलिसी स्पष्ट कर पहले 47 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करे। साथ ही ठेकेदारों ने घाटा पूरा करने के लिए ठेके खोलने की समय सीमा को भी बढ़ाने की मांग को लेकर एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इधर, टैक्स माफ करने का मामला पंजाब कैबिनेट की अगली मीटिंग में होना तय माना जा रहा है।ठेकेदार रणबीर सिंह राणा, सूरज रंधावा, अभिषेक, अनिल कोछड़, सुखदेव सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से पिछले साल का कार्यकाल खत्म होने से 9 दिन पहले ठेके बंद हैं और रिन्युअल फीस जमा करने के बाद 1 अप्रैल से लेकर अब तक 37 दिन शराब ठेके बंद रहे। इस दौरान बिना शराब बेचे ही टैक्स अदा करना पड़ेगा। इस समय के दौरान उन्हें टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ठेके खोलने के लिए समय भी कम दिया और चार घंटे में 50 हजार का माल बेच भी लेंगे तो उन्हें औसतन हर दिन 2 लाख रुपए सरकार के खाते में जमा करने होंगे।डेढ़ लाख का घाटा ठेकेदार कहां से जुटाएंगे, पहले से ही पिछले साल का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। उसकी भरपाई के लिए टाइमिंग सुबह 9 से रात 10 बजे तक की होनी चाहिए। दूसरी तरफ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट एईटीसी अनीता गुलेरिया ने कहा कि ठेके खोलने की टाइमिंग डीसी की ओर से तय की जानी है, बाकी टैक्स में छूट पंजाब सरकार तय करेगी।जिले में इन ग्रुपों के पास हैं ठेकेसिटी के 6 ग्रुप में नं.1 गांधी चौक ग्रुप के 8 ठेके प्रीत सिंह, सिटी ग्रुप नं. 2 बस स्टैंड के 9 ठेके शेर-ए-पंजाब एंड कंपनी, ग्रुप नं.3 मलिकपुर चौक के 11 ठेके आरव शर्मा वाइन, ग्रुप नं.4 गाड़ी अहाता चौक के 8 ठेके बटाला के अनिल कोछड़, ग्रुप नं.5 ओल्ड सब्जी मंडी यूनाइटेज वाइन व ग्रुप नं.6 सरना की नीशा केसी के नाम रहे। सुजानपुर ग्रुप में 30 ठेके सिया ट्रेडिंग कंपनी, मामून कैंट ग्रुप के 10 ठेके संगम ट्रेडर्स, बनीलोधी के 12 ठेके शेर-ए-पंजाब एंड कंपनी, परमानंद के 32 ठेके मनीत के नाम हैं। बार्डर के कौलियां ग्रुप के 23 ठेके पीएसपी वाइन ट्रेडर्स व जुगियाल ग्रुप के 28 ठेके पवन के नाम रहे हैं।विभाग को ठेकों की रिन्युअल से 4.77 करोड़ मिले थे|एक्साइज एंड सेल्स टैक्सेशन विभाग ने बिना बोली ही ठेकों से 1.20 करोड़ फिक्स लाइसेंस समेत रिन्युअल फीस के तौर पर 4 करोड़ 77 लाख 67 हजार 800 रुपए इकट्ठा किए हैं। स्टॉक अलाट होने के साथ ही ठेकेदारों से 2019-20 के रेट में 12 फीसदी बढ़ा रकम वसूल होगी। 2019-20 में जिले में विभाग ने करीब 112 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Contractors did not open contracts, said the government waived the first 47 days tax Full Article
india news ओट सेंटर में बढ़ी नशा छोड़ने की दवा लेने वालों की भीड़, रोज आ रहे 80 नए मरीज By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:20:00 GMT कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे कर्फ्यू के बीच स्थानीय सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के नशा छुड़ाओं केंद्र व ओट सेंटर के अंदर और बाहर बुधवार को मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दी और सामाजिक दूरी बनाकर रखने के नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओं केंद्र की इमारत में स्थित ओट सेंटर के अंदर व बाहर नशा छोड़ने के लिए अपना इलाज करवाने के लिए मरीजों की भारी भीड़ जुट गई।हालांकि कोरोना के चलते सेहत विभाग द्वारा सभी को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायतें दी हुई है लेकिन यहां पर इन हिदायतों का खुलेआम उल्लंघन होता रहा और सिविल अस्पताल प्रशासन मुकदर्शक बना रहा। आलम यह है कि यहां सुबह 8 बजे लोग पहुुंच जाते हैं और फर्स्ट फ्लोर पर ओट सेंटर स्थापित होने के कारण लोगों को सीढ़ियों से होकर जाना पड़ता है। यहां जगह कम होने के कारण लोग सीढ़ियों पर लाइन बना लेते है। प्रतिदिन करीब 300 से अधिक लोग नई आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे, लेकिन पूरे दिन में मात्र 60 से 70 लोगों की ही नई आईडी बन पा रही है। बाकी लोगों को बिना दवाई लिए वापस लौटना पड़ रहा है।23 मार्च से 30 अप्रैल तक 1693 नए मरीज रजिस्टर्ड हुएसामान्य दिनों में नशा छोड़ने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचने वाले नए मरीजों की संख्या मात्र से 5 से 10 थी, जोकि अब इनकी संख्या बढ़कर 60 से 70 हो गई है। तो वहीं जब ओट सेंटर में रोजाना एक दिन दवाई दी जाती थी, तो करीब 400 लोग दवाई लेने पहुंचते थे और अब कर्फ्यू के चलते त7 से 15 दिन की दवाई दी जा रही है तो मरीजों की संख्या में कोई ज्यादा कमी नहीं आई है। अब भी ओट सेंटर में दवाई लेने वालों की संख्या करीब 300 हो रही है इसे लेकर सेंटर के कर्मी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिले के विभिन्न ओट क्लीनिकों में 30 अप्रैल तक 10934 मरीज रजिस्टर्ड हुए है। वहीं 23 मार्च से 30 अप्रैल तक 1693 नए मरीज रजिस्टर्ड हुए हैं।दूर दराज से सेंटर में दवाई लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। दवा नहीं मिलने के कारण उन्हें मानसिक व शारीरिक तौर पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गांव जोधपुर रोमाणा से आए हरनेक सिंह ने कहा कि सेहत विभाग द्वारा उन्हें एक-दो दिन की ही दवा दी जा रही है और कर्फ्यू लगा होने के कारण उन्हें दवा लेने के लिए बार बार आने में परेशानी आ रही है ऐसे में उन्हें कम से कम 15 दिन की दवा दी जानी चाहिए पर हमें दवाई नही मिल रही और डॉक्टर भी समय पर नहीं आ रहा जिसके चलते भीड़ ज्यादा हो गई है। जब उनसे दूरी बनाए रखने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा के अगर हमें दवाई नहीं देनी तो कोरोना से ही हमें मरना मंजूर है। दवाई ना मिलने के चलते मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुसा भी दिखाया।सभी पंजीकृत मरीजों को दवाई दी जा रहीसिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि अस्पताल में पहुंच रहे सभी पंजीकृत मरीजों को दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है। कुछ नए मरीज है और कुछ बाहरी जिलों से संबंधित लोग है, जिसकी वजह से व्यवस्था प्रभावित हो रही है। फिर भी अस्पताल प्रशासन द्वारा हर मरीज को दवा देने के प्रयास जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Crowd of drug addicts increased in oat center, 80 new patients coming daily Full Article
india news बारदाना न मिलने पर 10-12 दिन मंडियों में बैठने को मजबूर किसान By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:22:00 GMT जिले की मंडियों में गेहूं के अंबार लगे हैं, कहीं बोली, सफाई के बाद तुलाई व भराई का इंतजार है तो कहीं लिफ्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है। जिला प्रशासन की ओर से खरीद व लिफ्टिंग के माकूल प्रबंध का दावा कर रहा है लेकिन अभी भी किसान मंडियों में अपनी गेहूं लेकर 10 से 12 दिन तक बैठने को मजबूर हैं। मंडियों में जिले की पैदावार का 80 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं की आवक हो चुकी है, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या बारदाने की कमी बनी हुई है। कीमत कम देने पर आढ़तियों ने पुराना बारदाना खरीदने से इनकार किया तो विभाग ने शैलरों से पुराना बारदाना खरीदा जोकि बेहद खस्ता हाल व फटा हुआ है।यूनियन ने जताया रोष : भारतीय किसान यूनियन ने खरीद केंद्रों में प्रशासनिक प्रबंधों को नाकाफी बताते हुए किसानों को मंडियों में परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जिला प्रधान बलदेव सिंह संदोहा ने कहा कि उन्होंने जिले के मेहता, कोठे संधुआ, कोठे कौर सिंह वाला, कोठे महमा सरजा व जोधपुर पाखर आदि मंडियों का दौरा किया। इन मंडियों में प्रशासन के दावों के बावजूद बारदाना न होने की वजह से किसान अपनी गेहूं की ढेरी के पास कई-कई दिन बैठने को मजबूर है।हालांकि जिन मंडियों में पुराना बारदाना भिजवाया गया है, वो बेहद खस्ता हाल है और जगह-जगह से फटा है जिनमें भरी गई गेहूं की बर्बादी ही होगी। उन्होंने बताया कि गांव मेहता की मंडी में जगसीर सिंह, जग्गा संह, जसविंदर सिंह 10-12 दिनों से गेहूं की ढेरी लेकर बैठे हैं, इन्हें बारदाना न मिलने की वजह से गेहूं की भराई नहीं हो पा रही है। महासचिव रेशम सिंह यात्री, बूटा सिंह जोधपुर पाखर, भोला सिंह मौड़ चड़त सिंह वाला ने प्रशासन से किसानों की परेशानी को समझते हुए बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है।8,25,958 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 1248 करोड़ की अदायगीजिले की 20 प्रमुख मंडियों समेत 442 खरीद केंद्रों में 21 दिनों में 8 लाख 43 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से 8 लाख 25 हजार 958 मीट्रिक टन गेहूं की एजेंसियों ने खरीद की, हालांकि मंडियों में 17 हजार, 820 मीट्रिक टन गेहूं अनबिका पड़ा है। सरकार की ओर से किसानों को उनकी गेहूं का 1248 करोड़ रुपए अदा किया जा चुका है। वीरवार शाम तक जिले की मंडियों से 6 लाख 29 हजार 919 मीट्रिक टन गेहूं का लदान हुआ जबकि अभी भी 1 लाख 58 हजार 114 मीट्रिक टन गेहूं लिफ्टिंग की इंतजार में पड़ा है। अकेले वीरवार को 34 हजार 311 मीट्रिक टन गेहूं का लदान करवाकर गोदाम व ओपन प्लिंथ के स्टैग पर स्टोर करवाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers forced to sit in mandis for 10-12 days due to non-availability of gunny bags Full Article
india news पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने सेहत मंत्री को भेजा मांगपत्र By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:24:00 GMT पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के सेहत मंत्री को पत्र लिखकर कोविड-19 में ड्यूटी करने के बावजूद किसी तरह की सुविधा नहीं देने का विरोध जताया वहीं वीरवार से विरोध प्रदर्शन शुरू कर काम बंद कर देने की चेतावनी दी। एसोसिएशन के पदाधिकारी महिंदरपाल सिंह, जसमेल सिंह दियोल, गुरजंट सिंह, गगनप्रीत सिंह, श्याम लाल ने कहा कि वह सब पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ और सेहत विभाग के अधीन पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में पिछले 20 साल से एचआईवी बचाव, टेस्टिंग, इलाज व नशे के मरीजों की देखभाल का काम कर रहे हैं।कर्मचारी काफी कम वेतन में काम कर रहे हैं इसके बावजूद उन्हें सुविधाएं नाममात्र प्रदान की जा रही हैं। यही नहीं कोविड बीमारी के फैलने के बाद राज्य भर में उनके कर्मचारी कोरोना मरीजों के सैंपल लेने व उनकी काउंसलिंग का काम कर रहे हैं। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि किसी कर्मचारी को किसी तरह का अतिरिक्त भत्ता व बीमा योजना नहीं दी जा रही है। वहीं कोविड मरीजों की जांच के दौरान मिलने वाली सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रही है। ठेके पर काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में 18 फीसदी बढ़ोतरी कर कर्मचारियों से भेदभाव किया गया है।मरीजों को हुई परेशानीउन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया तो एचआईवी टेस्टिंग, दवाइयां देने का काम बंद कर दिया जाएगा। आंदोलन के बाद एआरटी सेंटर, ओएसटी सेंटर के साथ नशा छोड़ने वाले मरीजों को दवाई वितरण नहीं किया जा सका जिससे हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी बीमा देने की मांग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Punjab AIDS Control Employees Welfare Association sent a demand letter to the Health Minister Full Article
india news घर वापसी को 10 हजार से ज्यादा मजदूरों ने कराई रजिस्ट्रेशन, कंस्ट्रक्शन व खेती के काम होंगे प्रभावित, किसान संगठन बोले-पंजाब को होगा बड़ा आर्थिक नुकसान By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:25:00 GMT लॉकडाउन के बीच सूबे में रह रहे प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। सेहत महकमे की ओर से इनका मेडिकल किया जा रहा है। जिले में अब तक 10,314 मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सिटी के 50 वार्डों के ही 52 सौ से ज्यादा प्रवासी घर लौटना चाहते हैं। दूसरी तरफ किसान व मजदूर जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार से आगे धान का सीजन और बंद पड़े कारखानों तथा निर्माण कार्य दोबारा चलाने के लिए लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने की व्यवस्था करने मांग की है। अन्यथा, पंजाब को आर्थिक नुकसान से बचाना मुश्किल हो जाएगा।सरकार मजदूरों को घर वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रही है। बाकायदा मेडिकल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। उन्हें कॉल कर मेडिकल टेस्ट के लिए सिविल में बुलाया जाता है। इसके बाद बस से एक जगह इकट्ठा कर ट्रेनों के जरिए उनके सूबों में भेजा जा रहा है। जमहूरी किसान सभा के बलवंत सिंह घो, बलदेव सिंह, पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन के शिव कुमार ने कहा कि पंजाब में गैर जत्थेबंदक मजदूरों के लिए अन ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स सोशल सिक्योरिटी एक्ट 2008 बना है।यह विभिन्न स्कीमों का मजदूरों को लाभ देने के लिए बनाया है, पर बड़ी संख्या में मजदूर लाभ से वंचित हैं।पंजाब में कुल मजदूरों का 94 फीसदी हिस्सा गैर मजदूरों का है। बाकी 6 फीसदी मुलाजिम, कंस्ट्रक्शन वर्करों का है। पंजाब की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए पहले सभी जत्थेबंदक मजदूरों और घरेलू मजदूरों का रिकार्ड दर्ज करने और पूरे विवरण के साथ उनके कार्ड बनाने के साथ ही उन्हें लाभ दिया जाएं। घरेलू मजदूर यूनियन के चेयरमैन सुभाष शर्मा ने यूनियन को भी अधिकृत करने की मांग करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन के काम में तेजी लाई जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today More than 10 thousand laborers got registration, construction and farming work affected, farmers organization said - Punjab will suffer big financial loss Full Article
india news संक्रमण के बीच जान का जोखिम उठा एक्सरे कर रहे टेक्नीशियन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:26:00 GMT (संजय मिश्रा)कोरोना संक्रमण के बीच बठिंडा सिविल अस्पताल में डॉक्टर सहित कुछ कर्मचारी ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर खतरा उठाकर काम कर रहे हैं। ऐसे ही कर्मचारी हैं रेडियोलॉजी विभाग के एक्सरे टेक्नीशियन। एक माह के अंदर आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 21 पॉजिटिव मरीजों के एक्सरे किए गए हैं। विभाग की ओर से कोविड-19 के लिए आइसोलेशन वार्ड 1 व आइसोलेशन वार्ड 2 बनाया गया है। उक्त वार्ड में दो पोर्टेबल एक्सरे मशीन भी स्थापित की गई। इस सेवा में सीनियर टेक्नीशियन जगदेव सिंह व संजीव कुमार के अलावा हरमनप्रीत सिंह, सोनिया सेवा निभा रहे हैं।परिवार से दूर रहते हुए ड्यूटी पर डटे, बोले-दूर भागेंगे तो मरीजों का इलाज कौन करेगाअस्पताल के एक्सरे टेक्नीशिनयन ने बताया कि उन्हें अपने प्रभारी रेडियोलॉजिस्ट की देख-रेख में सुरक्षा कवच के साथ पूरी सावधानी के साथ कार्य करना पड़ता है। अपने आप को सुरक्षित रखते हुए एक्सरे करना काफी कठिन है। क्योंकि कोरोना मरीज एक्सरे कैसेट के संपर्क में आता है एवं मरीजों को दूर से पोजिशन करना भी कठिन कार्य होता है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई दिनों से अपने परिवार से अलग रहते हुए अपने कर्तव्य स्थल पर डटे हुए हैं। आइसोलेशन वार्ड में संजीव कुमार, सुमन और हरमनप्रीत की ड्यूटी एक्स-रे के लिए लगी हुई है। यहां ड्यूटी करना संवेदनशील माना जाता है।इस वार्ड में पॉजिटिव मरीज का इलाज होता है। अलग-अलग दिनों में दोनों आइसोलेशन वार्ड में 21 मरीजों का एक्सरे किया गया है। जबकि एक मरीज का एक्सरे करने के लिए कम से 5 कर्मचारियों की जरूरत होती है। उक्त चारों कर्मचारी ऑन काल, वार्ड व इमरजेंसी भी संभाल रहे हैं। एक्सरे विभाग के जगदेव सिंह, संजीव कुमार, सोनिया व हरमन प्रीत सिंह ने कहा कि मरीजों की सेवा व उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। यदि हम लोग ही इनसे दूर भागेंगे तो इनकी देखभाल व इलाज कौन करेगा। उन्होंने कहा कि परिवार से अलग रहने का गम तो है लेकिन इस बात की खुशी है कि पूरी टीम एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।सिविल अस्पताल एसएमओ डाॅ. मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का रोस्टर बनाया जाता है, इससे पहले ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से उनकी मर्जी भी पूछा जाता है कि वह ड्यूटी के लिए तैयार है कि नहीं। फिलहाल अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध न होने पर भी अस्पताल का पूरा स्टाफ कोविड-19 की लड़ाई में साथ दे रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today X-ray technician risking life amid infection Full Article
india news घनी आबादी के बीच क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में मोहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:26:00 GMT खेल स्टेडियम के पास स्थित छाबड़ा पैलेस में जिला प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा गया। मोहल्ला वासियों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि घनी आबादी के बीच स्थित पैलेस में क्वारंटाइन सेंटर बनाना गलत है। इस मौके पर मोहल्ला वासी अशोक कुमार, राकेश कुमार, सोहन सिंह, ललित गर्ग,आदि ने बताया कि वैश्विक महामारी फैलने से पूरा देश चिंतित हैं। किसी दूसरे राज्यों से आने वालेलोगों को इस सेंटर में रखने से यहां के ग्रामीणों को इस बीमारी से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।पैलेस को क्वारंटाइन सेंटर बनाना लापरवाही : सिंगलाछाबड़ा पैलेस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर इलाका निवासियों ने पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को अवगत कराया तो उन्होंने इसे लापरवाही भरा फैसला बताते हुए कहा कि यह इलाका रिहायशी और घनी आबादी वाला है, महामारी के संक्रमण को देखते हुए यहां क्वारंटाइन सेंटर बनाना उचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि छाबड़ा पैलेस में क्वारंटाइन बनाने का फैसला रद करके शहर से बाहरी जगह पर तब्दील किया जाए। उन्होंने निजी तौर पर डीसी को ई मेल भेजकर जीत पैलेस में क्वारंटाइन सेंटर बनाने को इस्तेमाल करने की पेशकश की है जोकि कॉमर्शियल होने के अलावा लोगों की रिहायश से भी दूर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mohalla residents protest against building quarantine center among dense population Full Article
india news शराब के ठेके खोलने के फैसले के विरोध में अकाली दल नेताओं ने किया प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:30:00 GMT कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में शराब के ठेके खोलने और घर-घर शराब पहुंचाने के फैसले पर अकाली दल नेताओं ने प्रदर्शन किया। अकाली नेता अौर पूर्व एसजीपीसी मेंबर गुरिंदर सिंह गोगी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस सरकार की तरफ से पंजाब में शराब के ठेके खोलने और घर-घर शराब पहुंचने की हिदायतें जारी की हैं। कई जिलों में प्रशासन ने धार्मिक स्थानों पर शराब संबंधी अनाउंसमेंट की हिदायतें की हैं।उन्होंने कहा कि मुक्तसर साहिब के प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थानों पर शराब संबंधी अनाउंसमेंट करने के लिए कहा है जो कि बहुत ही मंदभागी बात है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन दौरान हर वर्ग को राशन की जरूरत है न कि शराब की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस फैसले को तुरंत वापस ले नहीं तो संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।इन्होंने किया विरोधशराब के ठेके खोले जाने के विरोध में अकाली दल नेता रविंदर सिंह, यूथ अकाली नेता स्वर्नजीत सिंह बहादरपुर, पंच दलवारा सिंह, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह थली कलां, मास्टर जोगिंदर सिंह, भाग सिंह सिंघपुरा, जत्थेदार राम सिंह घनौला, मोहन सिंह, भगत सिंह, जसविंदर सिंह, प्यारा सिंह, हरदीप सिंह, रजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।शराब के ठेके खोलने संबंधी रोष व्यक्त करते अकाली दल नेता। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Akali Dal leaders protest against the decision to open liquor contracts Full Article
india news प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने नाकों पर तैनात कर्मचारियों को मास्क व दस्ताने बांटे By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:35:00 GMT कोरोना को फैलने से रोकने के मकसद से इंटर स्टेट नाका चक्की हरियाल व माधोपुर में ड्यूटी दे रहे पुलिस, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य स्टाफ को प्रताप वर्ल्ड स्कूल के एमडी सन्नी महाजन व विशाल महाजन की देखरेख में सुरक्षा सामान भेंट किया गया।इस मौके एसपी ऑप्रेशन हेम पुष्प शर्मा व डिप्टी डीईओ (स) राजेश्वर सिंह सलारिया, नरेन्द्र लाल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की ओर से नाकों पर तैनात स्टाफ को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर व मुंह को पूरी तरह ढकने वाला फेस शीट आदि सामान भेंट किया गया। उनके साथ चतुर सिंह मन्हास, कौशल शर्मा, नितेश शर्मा, सुमित कुमार नौशहरा नलबंदा, मनजीत सिंह पंजौड़, सांझी राम मौजूद रहे।पुलिस व शिक्षा विभाग के स्टाफ को सुरक्षा किट देते प्रताप वर्ल्ड स्कूल के एमडी सन्नी महाजन, विशाल महाजन, एसपी आप्रेशन हेम पुष्प शर्मा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pratap World School distributed masks and gloves to the staff posted on the Nakas Full Article
india news सरकार पहले टैक्स में रियायतें दे, उसके बाद सूबे में खोले जाएंगे ठेके By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:35:45 GMT (सुखबीर सिंह बाजवा)पंजाब में सरकार के ठेके खोले जाने और शराब की होम डिलीवरी पर फैसले पर शराब ठेकेदार और सरकार आमने-सामने हो गए हैं। सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए वीरवार को केवल दो जिलों में पूरी तरह से ठेके खुले रहे, जबकि राज्य के अन्य जिलों के ठेके पूर्ण तौर पर बंद रहे। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार ने यह निर्णय हम पर थोपा है, हम से बात तक नहीं की। सरकार को चाहिए कि पहले ठेकेदार एसोसिएशन से उनकी मांगों पर बात करें उसके बाद ही कोई फैसला ले। चूंकि एसक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है तो सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को खदु एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।सरकार ने हमसे कोई बात नहीं की, इसलिए आज सरकार के निर्णय के विपरीत बहुत से ठेकेदारों ने विभिन्न जिलों में ठेके नहीं खोले। ठेकेदारों ने राज्य सरकार को साफ कह दिया जिनते घंटे ठेके खोले जाएंगे, उसी हिसाब लाइसेंस की फीस ली जाए। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार अगर शराब की होम डिलीवरी करवाना ही चाहती है तो सरकार को इसके लिए ऐप बनवानी चाहिए ताकि इसका डाटा ऑटामेटिक जनरेट होता रहे। जो व्यवस्था अब सरकारी चाहती है, उसे शराब की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि सरकार ने यह तो कह दिया कि एक व्यक्ति दो लीटर से अधिक ऑर्डर नहीं दे सकता, लेकिन यह नहीं बताया कि कारिंदें कितनी मात्रा ले जा सकते हैं।ठेकेदारों व आबकारी अफसरों की बैठक आजविवाद को खत्म करने के लिए आबकारी के अफसर ठेकेदारों के साथ मोहाली में आज बैठक करेंगे और उनकी मांगों पर विचार करेंगे। इसमें ठेकेदारों द्वारा अपनी तमाम मांगो को लेकर विचार किया जाएगा। इनमें मुख्य तौर पर लाइसेंस फीस का मुद्दा है।ये हैं मांगें बंदी के दौरान हुए नुकसान की सरकार भरपाई करें ठेकों की ऑक्शन हो चुकी है, सरकार टैक्स में रियायत दें, उसके बाद खोले। सेल के अनुसार ही एक्साइज ड्यूटी का आकलन हो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने के लिए सरकार प्रबंध करे।आज कैबिनेट में सरकार को करना चाहिए पुनर्विचारठेकेदार सिंडीकेट मेंबर इंदरपाल सिंह ने कहा कि जिले में शराब ठेकेदारों को लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऊपर से सरकार को टैक्स भी देना पड़ेगा। इन्कम इतनी हुई नहीं जितना टैक्स देना पड़ेगा। यह शराब ठेकेदारों के साथ धक्केशाही है। चूंकि शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग होनी है और इसमें शराब ठेके खोलने और होम डिलीवरी पर चर्चा होनी है तो सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government should give tax concessions first, after that contracts will be opened in the state Full Article
india news सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सीमित स्टाफ के साथ आज से खुलेंगे सेवा केंद्र By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:36:29 GMT केंद्रीय गृह मंत्रालय और पंजाब गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासकीय सुधार विनी महाजन ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी करते हुए राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को 8 मई (शुक्रवार) से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा केंद्रों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। महाजन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार ने सेवा केंद्रों को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं जो कोविड -19 महामारी के दौरान कर्फ्यू /लाॅकडाउन के चलते बंद कर दिए गए थे।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि विभिन्न जी2सी और बी2सी सेवाएं मुहैया करवाने वाले यह सेवा केंद्र पंजाब के एकीकृत सेवाएं मुहैया करवाने वाले केंद्र हैं और यह कल से फिर से खुल जाएंगे। सभी डिप्टी कमिश्नरों को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। कोविड-19 दौरान इन सेवा केंद्रों में आने वाले नागरिकों और इन केंद्रों में काम कर रहे स्टाफ के लिए जारी एडवाइजरी का पालन किया जाए।हथियार और विवाह के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे, इसलिए सुविधा केंद्र न जाएंपहले चरण में 516 सेवा केंद्रों में 467 खोले जाएंगे, जिनमें कुल 217 में से 153 सेवाएं दी जाएंगी। हथियार और विवाह रजिस्ट्रेशन दूसरे चरण में होगा। उपलब्ध सेवाओं की सूची https: // dgrpg.punjab.gov.in/ पर भी देखी जा सकती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोई भी नागरिक जा सकता है जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मान्य नियोजित भेंट और कर्फ्यू पास वाले लोगों ही सेवा का लाभ ले सकते हैं।विदेशों से लौटने वालों पर सरकार का फैसलापंजाब में विदेशों से लौटने के इच्छुक एनआईआर ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अभी नांदेड एवं दूसरे राज्यों से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित निकलने के खतरे से बाहर भी नहीं निकले कि विदेशों से पंजाबियों के वापस आने के चलते सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई है। सरकार की ओर से विदेशों में बसे पंजाबियों के वापस आने को लेकर अधिकारियों के बीच मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है। सरकार ने तय किया है कि विदेशों से आने पर पंजाब सरकार टेस्ट करवाएगी। टेस्ट रिपोर्ट आने तक इनको एकातंवास में रखा जाएगा।जिला लेवल पर टीमें रखेंगी नजरसरकार को मिले आंकड़ों के मुताबिक लगभग 20 हजार लोग विदेश से पंजाब पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी करीब 12 हजार पंजाबी आ रहे हैं। इनको एकांतवास में रखने और टेस्ट करवाने के लिए एनआईआर मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद तय किया गया है कि जिले लेवल पर एक एक टीमें बनाई जाएगी। जोकि इनका आंकडा रखेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The service center will open from 9 am to 5 pm from today with limited staff Full Article
india news ऐन मौके पर सरकार के आदेश पर बंद रहे पावरकॉम के कैश काउंटर, बिजली बिल जमा करवाने के लिए आए लोग हुए परेशान By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:37:00 GMT पावरकॉम के एक्सईएन कुलदीप सिंह ने कहा कि 7 मई को कैश काउंटर खोला जाना था, लेकिन ऐन मौके पर पंजाब सरकार की गाइडलाइन जारी हुई कि कैश काउंटर न खोले जाएं। इसका पालन किया गया पर 7 मई की शाम को ही फिर इंस्ट्रक्शन जारी हो गई कि वर्किंग डे सोमवार से शुक्रवार तक लोगों के बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खोल दिए जाएं।अब शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कैश काउंटर खोले जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथों को सैनिटाइज व मुंह पर मास्क लगाकर ही बिल जमा करवाने आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। वहीं, अब जिन लोगों के मीटर जल गए हैं या फाल्ट पड़ा है उन्हें भी बदला जाएगा।कर्मचारी फील्ड में मीटर रीडिंग भी करेंगे।बिजली बिल जमा करवाने आया था, नहीं हुआ : हरीशवीरवार को पावरकॉम में बिजली बिल जमा करवाने गए लोग परेशान हुए। बिल काउंटर बंद था और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने लोगों को यह कहकर लौटा दिया कि बिल कैश काउंटर पर नहीं बल्कि अॉनलाइन ही जमा करवाएं। इसे लेकर लोग असमंजस में पड़ गए और बिल बिन जमा करवाए ही लौटना पड़ा। हालांकि, पावरकॉम की ओर से वीरवार को बिजली बिल जमा करवाने को लेकर काउंटर खोले जाने थे। लेकिन, ऐन मौके पर पंजाब सरकार की गाइडलाइन जारी हुई कि काउंटर न खोले जाएं। इसके बाद शाम को फिर इंस्ट्रक्शन जारी हो गई कि शुक्रवार को बिल जमा करने के काउंटर खोल दिए जाएं। अब शुक्रवार को जहां कैश काउंटरों पर बिजली बिल जमा होंगे, वहीं फाल्ट वाले मीटर बदले जाएंगे। इंदिरा कालोनी निवासी हरीश ने कहा कि पता चला था कि 7 मई को काउंटर पर बिल जमा होंगे। वह बिल लेकर कैश काउंटर पर पहुंचा तो काउंटर बंद था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने यह कहकर लौटा दिया कि बिल आज कैश काउंटर पर जमा नहीं होगा, ऑनलाइन ही जमा करवाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today On the occasion, the cash counters of Powercom, which were closed at the behest of the government, were disturbed by the people who came to deposit the electricity bill. Full Article
india news छूट का दूसरा दिन...दुकानें खुलीं लेकिन पुलिस ने बंद किए थे एंट्री प्वाइंट, अव्यवस्था से तंग हुए लोग, ज्यादातर खरीदारी नहीं कर पाए By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:37:00 GMT जिला प्रशासन ने बाजारों में दुकानें खोलने की छूट दी है, पर एंट्री प्वाइंटों से पुलिस लोगों को बाजारों में जाने नहीं दे रही और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने खरीदारी को बाजार में आने वालों को लिए कोई रूट मैप तैयार नहीं किया है। न ही बाजारों के पास कोई पार्किंग व्यवस्था की है। किसी को 30 से 40 किलो वजन सामान लेना है तो पैदल खरीदारी नहीं हो सकती। लोगों ने यह समस्या विधायक अमित विज के सामने उठाई। उन्होंने कहा कि यदि बाजारों में जाने की छूट दी है तो फिर नाकाबंदी क्यों की जा रही है। बाजार में लोग कैसे पहुंचें। इसके लिए प्रशासन को व्यवस्था करवानी चाहिए।वीरवार को दूसरे दिन भी शहर में रोटेशन वाइस दुकानें खुलीं। लेकिन ग्राहक और दफ्तरों में जाने वाले लोग शहर के एंट्री प्वाइंटों पर परेशान होते रहे। जिनके पास पास थे उन्हें कभी जाने दिया जा रहा था और कभी रोक लिया जा रहा था।पुलिस ने शहर में इन स्थानों पर की थी नाकाबंदीढांगू रोड पर पीरबाबा चौक, कॉलेज रोड पीर बाबा चौक, सलारिया चौक, सैली रोड से पटेल चौक, पटेल चौक से काली माता मंदिर रोड रेलवे फाटक पर पहले लोहे की चेन बांधकर लोग रोके जा रहे थे। पुलिस कर्मचारी चेन उठाता तो रेलवे लाइन क्रास करते ही लोग मनचंदा टावर के पास लगाए बेरिकेड पर फंस जाते। जहां पुलिस उन्हें लौटने को कह देती, जिससे लोग परेशान होते रहे। इसी तरह होटल आपुलेंस के बाहर राजकरणी महाजन हाल, डलहौजी रोड से रामलीला ग्राउंड मार्ग, गाड़ी अहाता पुराना फव्वारा चौक, मेन बाजार डाकखाना चौक, सलारिया चौक से गांधी चौक पर बेरिकेड लगाए गए थे। वाल्मीकि चौक, इंदिरा कालोनी रोड, अबरोल नगर रोड पर नाकाबंदी थी।ट्रस्ट की पार्किंग व पुराने वेटनरी अस्पताल में वाहन पार्क कर बाजार में पैदल जाएं लोगडीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास ने कहा कि खरीदारी के लिए आ रहे लोग दोपहिया वाहन या कार डलहौजी रोड स्थित पुराना वेटनरी अस्पताल व वाल्मीकि चौक के पास ट्रस्ट की पार्किंग में खड़े कर बाजारों में पैदल जाएं।काली माता मंदिर रोड पर लगाए गए नाक पर वाहन चालकों को रोकती पुलिस। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Second day of relaxation ... Shops opened but the police had closed the entry point, people fed up with the chaos, most of them could not do the shopping. Full Article
india news बापूधाम में 25 अप्रैल को नरेंद्र आया था पॉजिटिव, उसकी चेन से अब तक 81 संक्रमित, यह कुल मरीजों का 60% By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:37:11 GMT चंडीगढ़ में वीरवार को 9 कोरोना पेशेंट मिले। इनमें 8 बापूधाम के और 1 सेक्टर-30 का छह साल का बच्चा है। अब शहर में मरीजों का कुल आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है। इनमें से 101 पेशेंट तो पिछले 10 दिनों में आए हैं। शहर में सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने बापूधाम से ही अब तक 81 मरीज आ चुके हैं। यह कुल मरीजों का 60% है। बापूधाम में सबसे पहले 25 अप्रैल को जीएमसीएच-32 में काम करने वाले वार्ड अटेंडेंट नरेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद पता चला कि उसने 17 अप्रैल को अपनी मैरिज एनिवर्सिरी की पार्टी दी थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को बुलाया गया था।इस आरोप में उसके खिलाफ पर्चा भी दर्ज किया गया था। उसके बाद से कॉलोनी में कम्युनिटी संक्रमण फैलना शुरू हो गया। पिछले 12 दिनों में वहां 81 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-30 में भी 15 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अब यह आंकड़ा 200 की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले प्रशासक के एडवाइजर मनोज परिदा ने भी 200 का आंकड़ा छूने के संकेत दिए थे।मोहाली से 1288 मजदूरों को लेकर ट्रेन हरदोई गईमाेहाली| वीरवार काे माेहाली रेलवे स्टेशन से मजदूराें काे लेकर पहली ट्रेन यूपी के हरदोई के लिए रवाना हुई। कुल 1288 मजदूराें काे उनके घर भेजा गया। उनके खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया। कुछ लाेग मायूस भी लाैटे क्याेंकि उन्हाेंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। इस वजह से ट्रेन में नहीं बैठ सके। जैसे ही ट्रेन चली, गाड़ियों में बैठे लोगों ने हाथ हिलाकर पुलिसवालों का धन्यवाद किया। इन सब बातों से अनजान एक नन्हा बच्चा डिब्बे की खिड़की पर खड़ा होकर मुस्कुरा रहा था मानो वह अपनी भाषा में उन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद कर रहा हो जिन्होंने उसके घर लौटने का इंतजाम किया।पंजाब :19 जिलों में 90 फीसदी हजूर साहिब से लौटै श्रद्धालुपंजाब में कोरोना पीड़ितों के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार को 42 नए केस आए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1699 पहुंच गया है। इनमें 1266 श्रद्धालु हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 28 पहुंच गया है। पिछले 4 दिनों में कुल 8 लोग मर चुके हैं। राज्य के बाकी जिलों में राहत की बात इसलिए है क्योंकि यहां पाए गए संक्रमितों में ज्यादातर हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। वे सभी क्वारेंटाइन हैं इसलिए उनसे कोई खतरा नहीं है। लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात जालंधर के हैं क्योंकि यहां हर दिन नए इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं। वीरवार को भी जिले में 11 नए केस सामने आए। यहां संक्रमित पाए गए कुल 148 मरीजों में सिर्फ 9 ही श्रद्धालु हैं। बाकी केस कम्युनिटी संक्रमण से फैल रहे हैं।काॅलेज-यूनिवर्सिटी में 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां, नया सत्र सितंबर सेपंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी काॅलेजों और यूनिवर्सिटीज में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि यूनिवर्सिटीज और काॅलेजों से मिली जानकारी के अनुसार चालू सेमेस्टर व क्लास का तकरीबन 80 % सिलेबस पूरा हो चुका है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लॉकडाउन से बाहर आने के लिए बनाई गई लखनपाल समिति और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार यूनिवर्सिटी और काॅलेज स्टूडेंट्स के इम्तिहान 1 जुलाई से लिए जा सकते हैं। नया शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू किया जाएगा।बिजली के बिल आज से कैश काउंटर परबिजली उपभाेक्ता 8 मई से काउंटर पर जाकर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिल जमा करवा सकते हैं। पंजाब बिजली निगम लिमिटेड पावरकॉम ने कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। काउंटर पर अदायगी के समय भीड़ न लगे इसके लिए सरकार ने सभी डीसी और एसएसपी को हिदायत जारी की हैं। कैश काउंटरों पर भीड़ रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग को यकीनी बनाने के लिए पुलिस तैनात होगी।हरियाणा: गुड़गांव में सबसे ज्यादा 13 मरीज और आए सामनेकोरोनावायरस अब हरियाणा के 21वें जिले में भी पहुंच गया है। अब तक संक्रमण से बचे महेंद्रगढ़ जिले में वीरवार को कोरोना के दो मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 29 नए केस मिलने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 पर पहुंच गई है। साथ ही काेरोना से पानीपत में एक युवक की मौत हो गई है। समालखा के झट्टीपुर के 28 साल के युवक की बुधवार 6 मई को मौत हो गई थी।उसकी रिपोर्ट वीरवार को पॉजिटिव निकली। यह जिले में दूसरी, राज्य में 8वीं मौत है। नए केसों में गुड़गांव जिले में सबसे ज्यादा 13 नए मरीज मिले। फरीदाबाद में छह, सोनीपत और झज्जर में तीन-तीन और पानीपत-फतेहाबाद में एक केस मिला है। अब सिर्फ रेवाड़ी ही कोरोना फ्री जिला बचा है।कोरोना संक्रमित जवान को अस्पतालों में भर्ती नहीं किया, इलाज न मिलने से मौतकोरोना वायरस का इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ने वाले दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा का वीरवार को अंतिम संस्कार किया गया। अमित के शव पर पुलिसकर्मियों व अन्य ने फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी। दिल्ली सरकार ने अमित के परिजनों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। बुधवार रात 2 बजे अमित ने सांस लेने में दिक्कत की बात कही थी। अमित के साथी उन्हें कई अस्पतालों में ले गए लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया। आरएमएल अस्पताल जाते हुए उनकी मौत हो गई।हिमाचल,मंडी जिले के कोरोना संक्रमित युवक की मां भी पॉजिटिवसरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक की मौत के बाद अब उसकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह पिछले चार दिनों में 6 नए मामले आ गए हैं जिनमें दो चंबा, तीन मंडी और एक कांगड़ा जिले का है। मंडी जिले के सरकाघाट का युवक किडनी की बीमारी से पीड़ित था। दो दिन पहले ही उसकी मौत हुई थी। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 6 हो गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Narendra came positive in Bapudham on 25 April, 81 infected by his chain so far, this is 60% of the total patients Full Article
india news 19 जिलों में 85% श्रद्धालु संक्रमित, जालंधर में 75% केस एक-दूसरे से; 6% ही श्रद्धालु By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:39:47 GMT सूबे में कोरोना का कहर जारी है। जालंधर में सबसे ज्यादा खराब हालात हैं। यहां हर दिन नए इलाके से केस आरहे हैं। हालांकि बाकि जिलों अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, पटियाला समेत 19 जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन यहां 85% श्रद्धालु हैं जो हजूर साहिब से लौटने के बाद क्वारेंटाइन कर लिए थे। सैंपल जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है और वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। इससे लिए संक्रमण फैलने का खतरा कम है। जालंधर में इससे उलट है यहां पॉजिटिव 148 मरीजों में सिर्फ 9 ही यानी 6% श्रद्धालु हैं जबकि 75% केस एक-दूसरे के संपर्क में आने से आए हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि 6 हॉट स्पॉट हैं और 32 इलाके सील किए जा चुके हैं।वीरवार को 11 नए केस आएबावजूद इसके कोरोना का फैलाव नहीं रुक रहा है। वीरवार को 11 नए केस आए। सभी काजी मोहल्ला के उसी युवक के पड़ोसी हैं जिसकी बुधवार को मौत हुई थी। वीरवार को जालंधर समेत सूबे में 60 नए केस आए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। अमृतसर में 11, तरनतारन में 13, गुरदासपुर में 20, बठिंडा में 2, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब व फरीदकोट में 1-1 केस आया। आंकड़ा अब 1717 हो गया है। 1278 श्रद्धालु हैं। मौतों की संख्या 28 हो गई है। होशियारपुर के हरखोवाल निवासी हरनेक सिंह 55 की 6 मई को अमृतसर में हुई मौत के बाद 7 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वीरवार को तरनतारन में 13, अमृतसर में 9, गुरदासपुर में 16, फतेहगढ़ साहिब व फरीदकोर्ट में 1-1 श्रद्धालु संक्रमित पाया गया। पटियाला और मोहाली में चेन थमी, लेकिन जालंधर में बढ़ती ही जा रहीजालंधर के काजी मोहल्ला में कोरोना से हुई युवक की मौत के बाद वीरवार को उसका संस्कार कर दिया गया। उसके संपर्क में आए 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कई अन्य रिश्तेदारों व घरवालों की रिपोर्ट पेंडिंग है। आंकड़ों के मुताबिक जालंधर में 8 लोगों से वीरवार तक 75% लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसका बड़ा कारण है कि लोग कर्फ्यू का उल्लघंन कर आपस में मिल रहे हैं। इसलिए चेन नहीं टूट रही है। इससे पहले मोहाली के जवाहरपुर गांव में एक व्यक्ति से 35 से ज्यादा, पटियाला के राजपूरा में महिला से 46 और नवांशहर में बुजुर्ग रागी से 20 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।लेकिन यहां समय पर लोग प्रशासन के साथ खुद भी आगे आए और धीरे-धीरे काेरोना को मात दे रहे हैं। सूबे में अभी तक 34701 संदिग्धों में 28933 की रिपोर्ट निगेटिव व 4124 की पेंडिंग है। 149 मरीज ठीक हो चुके हैं।होशियारपुर के संक्रमित युवक की हालत गंभीरगुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में होशियारपुर से रेफर होकर आए 37 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है और ऑक्सीजन भी दी गई है। उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मरीज की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है।उपभोक्ता आज से कैश काउंटर पर जाकर बिल जमा करा सकेंगेबिजली उपभाेक्ता 8 मई से काउंटर पर जाकर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिल जमा करवा सकते हैं। काउंटर पर अदायगी के समय भीड़ न लगे इसके लिए सरकार ने सभी डीसी व एसएसपी को हिदायत जारी की हैं। काउंटरों पर भीड़ रोकने व सोशल डिस्टेंस को मेंनटेन रखने को पुलिस तैनात की जाएगी। बिजली मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा। ई सेवा केंद्र आज से 9 से 5 बजे तक खुलेंगे।काॅलेजों व यूनिवर्सिटीज में 15 जून तक छुट्टियां, नया सत्र सितंबर सेसरकार ने सरकारी काॅलेजों व यूनिवर्सिटीज में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है। नया शैक्षिणिक सत्र सितंबर से शुरू होगा। शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि यूनिवर्सिटीज व काॅलेजों में 80 फीसदी सिलेबस पूरा हो चुका है। यूनिवर्सिटी और काॅलेज स्टूडेंट्स के पेपर 1 जुलाई से लिए जा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In 19 districts 85% of pilgrims are infected, 75% of cases in Jalandhar are from each other; 6% only Full Article
india news 18 मई से तहसील और आरटीए में 50 फीसदी काम होगा शुरू, नगर निगम में डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट भी बनने लगे By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:41:00 GMT कर्फ्यू लगने के 45 दिन बाद शुक्रवार से रजिस्ट्री का काम शुरू हो रहा है लेकिन अगर आप बिना ग्लव्स, मास्क या फेस कवर के आए तो रजिस्ट्री नहीं होगी। रजिस्ट्रार दफ्तर आने पर प्राॅपर्टी के दस्तावेजों के अलावा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा फर्द काउंटर भी लोगों के लिए आम दिनों की तरह खोल दिए जाएंगे। जबकि निगम में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के आवेदन शुरू हो गए हैं।हालांकि अभी शहर रेड जोन में है, इसलिए अभी सिर्फ 50 फीसदी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्रियां होंगी। जबकि 17 मई के बाद से तहसील परिसर कार्यालय में इंतकाल निकलवाने सहित अन्य करीब 50 प्रतिशत काम शुरू हो जाएंगे। यही नहीं, 17 मई तक आरटीए में बीएस-4 सहित अन्य सभी वाहनों की ऑनलाइन आरसी का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उधर, सेवा केंद्र खोलने के आदेश अभी डीएम को नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि फिलहाल आम लोग उपलब्ध सेवाओं की सूची https: //dgrpg.punjab.gov.in पर देखें।सोमवार से तेजी पकड़ेगा रजिस्ट्रियों का कामसरकार ने यह फैसला आर्थिक तंगी को देखते हुए लिया है लेकिन पहले दिन कार्यालय में कोई रजिस्ट्री हो पाना संभव नहीं लग रहा क्योंकि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही लोगों को कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए बुलाया जाएगा। इस वजह से रजिस्ट्री का काम सोमवार को तेजी पकड़ पाएगा। सब-रजिस्ट्रार-1 मनिंदर सिंह का कहना है कि शुक्रवार से रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगेसब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का टारगेटडीसी कांप्लेक्स के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस-1 और 2 में एक दिन में 200 रजिस्ट्रियां करने का टारगेट रहता है लेकिन सरकार के द्वारा तय हुए दिशा निर्देश के तहत दोनों कार्यालयों में 100 रजिस्ट्रियां ही हो पाएंगी।ऐसे काम करेगा रजिस्ट्री कार्यालय तहसील परिसर में काम करते स्टांप वेंडर, वसीका नवीस, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर व अर्जी नवीस भी काम करने वाले आ सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बायोमैट्रिक सिस्टम का कामबंद रहेगा। अभी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम होगा। वसीयत के दस्तावेज पहले की तरह ऑनलाइन रजिस्टर होंगे। सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन रजिस्टर करवाने के लिए फोटो पहले की तरह मौके पर ही ऑनलाइन होगी। संबंधित खरीदार या दूसरे पक्ष व गवाहों की खुद तस्दीक की गई ताजा पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज पर लगेगी। खून के रिश्ते में ट्रांसफर होने वाली प्रॉपर्टी का काम अभीबंद रहेगा। दोनों फर्द केंद्र खोले जाएंगे।हथियार, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, सेवा केंद्र 9 से 5 तक खुलेंगेराज्यभर में सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम लाेग यहां मिलने मिलने वाली सेवाअाें का लाभ ले सकते हैं, जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू पास वाले लोगों को सेवाओं का लाभ मिलेगा। सरकार ने सेवा केंद्रों पर गैदरिंग रोकने के लिए हथियार और वैवाहिक रजिस्ट्रेशन से संबंधित सेवाओं पर रोक लगी दी है। सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासकीय सुधार विनी महाजन ने सभी डीसी को 8 मई से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सेवा केंद्रों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं।इस संदर्भ में डीएम सेवा केंद्र हरप्रीत सिंह का कहना है कि अभी तक उनके पास सेवा केंद्र खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today From May 18, 50 percent work will start in Tehsil and RTA, death-birth certificates are also being made in Municipal Corporation. Full Article
india news काजी मोहल्ले के युवक से 11 और संक्रमित पूरा परिवार आइसोलेट, दोस्तों ने किया संस्कार By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:41:00 GMT काजी मोहल्ला में रहने वाले 29 साल के कोरोनावायरस पॉजिटिव युवक का वीरवार को हरनामदासपुरा श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया था। इस मौके सेहत विभाग और कोरोनावायरस मरीजों के संस्कार के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। वहीं बुधवार को काजी मोहल्ला के युवक के संपर्क में आने वाले 11 नए लोगों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक काजी मोहल्ला के रहने वाली 65 और 37 साल की महिला, काजी मोहल्ला के 19-19 साल के युवक और युवती, रस्ता मोहल्ला की दो महिलाएं जिनकी उम्र 50 और 28 वर्ष है। वहीं, रस्ता मोहल्ला के 28 और 30 साल के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इसके अलावा किला मोहल्ला की रहने वाली 27 और 45 साल की महिलाओं समेत 25 साल के व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है। वीरवार तक सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच गई है। वहीं वीरवार 200 अन्य संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि सिविल के डॉक्टरों ने 107 लोगों के सैंपल लिए हैं।युवक को पीजीआई ले जाने वाला दोस्त और उसका परिवार भी संक्रमितकाजी मोहल्ला के युवक का किडनी का इलाज पहले शहर के ही एक अस्पताल में चल रहा था। लॉकडाउन के दौरान युवक पहले अपने जीजा और बहन के साथ शहर के अस्पताल में इलाज करवा रहा था। जो पहले से ही संक्रमित आ चुके हैं। वीरवार की रिपोर्ट के मुताबिक युवक को पीजीआई लेकर जाने वाला दोस्त और उसका परिवार संक्रमित पाया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि पीजीआई से आने के बाद युवक सीधा अपने घर गया था। पीजीआई में दाखिल युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने दोस्त और उसके परिवार का सैंपल ले लिया था।मृतक के पिता, बहन और जीजा पहले से आ चुके हैं चपेट मेंकाजी मोहल्ला के युवक के संस्कार के लिए पहले विभाग ने उसकी माता को श्मशानघाट साथ लाने का प्रोसेस पूरा किया लेकिन माता की रिपोर्ट अभी आनी बाकी थी तो अंतिम संस्कार से पहले माता ने सिविल अस्पताल में ही बेटे के अंतिम दर्शन किए। युवक के पिता, बहन, जीजा और अन्य रिश्तेदार पहले से ही संक्रमित होने के कारण युवक के संस्कार की अनुमति परिजनो को नहीं मिली। वहीं इन सबके बीच युवक के दो दोस्तों ने पीपीई किटें पहनकर श्मशानघाट पहुंचकर अपने दोस्त का अंतिम संस्कार किया।पहली बार किसी मरीज से 20 लोग संक्रमितजिले में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या तक 148 पहुंच गई है। इन आंकड़ों में 75 फीसदी मरीज संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले हैं और कुछ लोग एेसे भी हैं, जो संपर्क में आने वाले लोगों के आगे संपर्क में रहे। इसके बावजूद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आने वाले 20 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हों। वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक युवक के संपर्क में आए 2 या 3 मरीजों को छोड़कर किसी भी मरीज को कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इसके अलावा बाकी किसी भी मरीज में कोई लक्षण नहीं है। वीरवार को संक्रमित पाए गए लोगों के अागे संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाने का प्रोसेस सेहत विभाग की तरफ से शाम को आरंभ कर दिया गया।काजी मोहल्ला के बाद रस्ता मोहल्ला बना हॉटस्पाट, नहीं खुल सकेगा अटारी बाजारवीरवार को रस्ता मोहल्ला से 4 लोगों को संक्रमण होने की पुष्टि होने से रस्ता मोहल्ला भी कोरोनावायरस हॉटस्पॉट की श्रेणी में आ गया है। अब सेहत विभाग काजी मोहल्ला और रस्ता मोहल्ला में ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की रणनीति बनाई रहा है। विभाग का कहना है कि इन एरिया में लोग एक-दूसरे के साथ मिलते रहे हैं। वहीं सेहत विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले 14 दिनों में रस्ता मोहल्ला के साथ सटे पूरे एरिया में लोगों की स्क्रीनिंग का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। अगर इस एरिया में अगर कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है तो आने वाले दिनों में अटारी बाजार में कोई छूट मिलना मुश्किल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 11 and infected whole family isolate from Kazi Mohalla's youth, friends perform rites Full Article
india news ब्लड डोनर्स ने 16 परिवारों को दिया राशन By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:43:00 GMT ब्लड डोनर्स पठानकोट द्वारा चलाई गई मुहिम ‘जस्ट हेल्प’ के तहत 16 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर टीम ने कोरोना वारियर्स एडिशनल एसएचओ करिश्मा और कांस्टेबल चंद्रशेखर को सम्मानित भी किया। सदस्यों ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में पंजाब पुलिस के जवान 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। इस मौके पर कृष्ण मोहन, विक्की रेहान, अवनीत सिंह, हरीश कुमार, गोरखा, अश्वनी महाजन, रकित महाजन, मंकीर्त सिंह, सनी और अन्य मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Blood donors gave ration to 16 families Full Article
india news जिला पठानकोट लीची जोन घोषित, पर नुकसान होने पर मुआवजा देने की सरकार की कोई नीति न होने से परेशानी By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:46:00 GMT करोना महामारी के चलते जिला पठानकोट लीची जोन के बागवानी के साथ-साथ बगीचे खरीदारों को भी बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है। पूर्व मंत्री रमण भल्ला, ठाकुर हरदयाल सिंह रंजीत सिंह, अवतार सिंह, बलकार सिंह, करण सिंह, भूपिंदर सिंह, रंजीत सिंह, जापान सिंह का कहना है कि पठानकोट में जो लोग बगीचा खरीदने के लिए यूपी से आते हैं, लॉकडाउन के कारण वो नहीं आ रहे, जिस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। लोगों का कहना है कि महामारी के कारण बागवानी काफी नाजुक दौर से गुजर रही है।यही हालात 2018 में हुए थे, जब तेज तूफान से काफी पेड़ टूटकर गिर गए थे। 2019 में भी चमकी नाम की बीमारी से आर्थिक हानि हुई थी, पर प्रशासन की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। बड़े अफसोस की बात है कि जिला पठानकोट लीची जोन घोषित किया जा चुका है पर इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई भी ऐसी नीति नहीं बनाई गई, जिससे बागवानी को नुकसान होने पर मुआवजा मिल सके। गुरविंदर सिंह, ज्योति वाजवा, जगीर सिंह, वजीर सिंह, मिंटू ने बताया कि किला जमालपुर व अन्य क्षेत्रों के अलग-अलग भागों के लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है।लीची जोन घोषित होने के कारण किला जमालपुर में 92 प्रतिशत लोगों ने खेती छोड़कर लीची के बाग लगा दिए गए थे। 15 साल बाद लीची का फल बेचने के लायक होता है जिस जगह पर लीची लगा दी जाती है, वहां कोई और पैदावार नहीं होती। अब महामारी के कारण आर्थिक परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को एेसी नीति बनानी चाहिए कि बागवानी को नुकसान होने पर मुआवजा मिल सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today District Pathankot declared litchi zone, but due to no policy of the government to give compensation for loss Full Article
india news शहर के बाहरी इलाकाें में कर्फ्यू का सख्ती से पालन, कोरोना इसीलिए नियंत्रण में By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:48:00 GMT कोविड-19 को लेकर डेढ़ माह से चल रहे कर्फ्यू के पालना में शहर के मुकाबले बाहरी इलाके के लोग ज्यादा समझदारी दिखा रहे हैं। न सड़कों पर लोगों की भीड़ है, न ही गली-मोहल्ले में टाइम पास करने वालों का झुंड। इस कारण से पुलिस की गश्त भी न के बराबर है और पुलिस का नाका सिर्फ मेन रोड तक ही सीमित है। यही बड़ा कारण है कि शहर के अंदरूनी इलाके के मुकाबले बाहरी इलाके में कोरोना के पॉजिटिव मरीज से लेकर वायरस का संक्रमण अब तक नियंत्रण में है।दैनिक भास्कर की टीम ने वीरवार को गुरु नानक पुरा, चौगिट्टी, लद्देवाली, रामामंडी, ढिलवां, धन्नोवाली, दकोहा के इलाके का दौरा किया, जो 4 से 5 वार्ड के इलाकों से जुड़ा है। मेन रोड से लेकर गली-मोहल्ले में मेडिकल स्टोर या फिर एकल करियाणा की दुकानें खुली थी। लेकिन शहर जैसी भीड़ कहीं नहीं दिखी। रामामंडी-होशियारपुर रोड पर कुछ जगहों पर एक साथ कई गाड़ियां पार्किंग में नजर आई और लोगों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन ऐसा माहौल सिर्फ अस्पताल, नर्सिंग होम और बैंक के बाहर का था।शहर के बाहरी इलाकों के विपरीत कंपनी बाग चौक और दिलकुशा मार्केट के बाहर दोपहर तक सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में कार पार्क थे। पुलिस के नाके से महज 100 मीटर दूर ही मंडी फैंटनगंज रोड पर लोगों ने कर्फ्यू के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर रख दी। मंडी रोड पर होलसेल की दुकान में खुदरा खरीददारी करने वालों की संख्या सैकड़ों में थी।रामामंडी इलाके में नहीं खुला शराब का कोई ठेकाबीएसएफ चौक से लेकर परागपुर जीटी रोड के साथ लगते इलाके, रामामंडी-होशियारपुर रोड, ढिलवां रोड, ढिल्लों पैलेस के साथ, लद्देवाली, जीएनडीयू कैंपस रोड, गुरु नानक पुरा, लाडोवाली रोड, जीटी रोड के साथ बड़िंग, दीप नगर जैसे इलाके में एक भी शराब का ठेका नहीं खुला। न ही ठेके के आसपास शराब खरीदने वालों की कोई हलचल या भीड़ दिखी। ढिलवां चौक पर लगे नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी ठेका नहीं खुलने को राहत ही बताया।पार्षद का फरमान, कोई काम है तो फोन करोदकोहा इलाके के पार्षद जगदीश गग ने अपने घर के मेन गेट पर नया फरमान लिखकर लगा रखा है। हालांकि यह कोशिश कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ही है, लेकिन निगम दायरे में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसे फरमान का पहला मामला है। गेट पर चिपकाए गए कागज पर लिखा है कि कोई काम है, तो दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें। अर्थात घर के अंदर आने या दरवाजा खटखटाने की कोई जरूरत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Strict observance of curfew in the outskirts of the city, Corona is therefore under control Full Article
india news पावरकॉम के ऑफिस खुले पर पब्लिक डीलिंग नहीं, कर्मी बोले- लॉकडाउन के बाद होगा काम By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:49:00 GMT पावरकॉम की सभी डिविजनों के ऑफिस वीरवार को खुले जरूर पर कोई पब्लिक डीलिंग नहीं की गई। जबकि ऑफिस को पब्लिक डीलिंग के लिए ही खोला गया था।उपभोक्ता बिजली के बिल ठीक करवाने और मीटर के बारे में जानकारी लेने ऑफिस में पहुंचे तो जवाब मिला कि जो भी काम होगा वे लॉकडाउन के बाद ही होगा। वहीं पावरकॉम से रिटायर्ड पेंशनर्ज अपना लाइफ सर्टिफिकेट लेने के लिए बूटा मंडी ऑफिस में पहुंचे तो उन्हें भी ये कहकर वापस भेज दिया गया कि अभी सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। आप बाद में आ जाना। ऑफिस खुलते ही सभी डिवीजनों के कमरों में सैनिटाइजेशन करवाई गई।ऑफिस खुलने पर सभी कमरों की करवाई गई सैनिटाइजेशनउपभोक्ताओं को जैसे ही पता लगा कि पावरकॉम ने दफ्तरों में काम शुरू कर दिया है तो उपभोक्ता ऑफिस पहुंचने लगे। सूरज ने बताया कि बिजली का बिल अधिक आया था। वे केवल ये जानने के लिए बूटा मंडी ऑफिस में गए कि कैसे ठीक करवाया जा सकता है। गेट पर खड़े कर्मचारी ने गेट को बंद करते हुए कहा कि अभी कोई काम नहीं होगा जो होगा लॉकडाउन के बाद ही होगा।सीढ़ियां चढ़कर गए पेंशनर्ज भी वापस लौटेपावरकॉम के रिटायर्ड पेंशनर्ज जब लाइफ सर्टिफिकेट लेने बूटा मंडी ऑफिस की सी़ढ़ियां चढ़कर गए तो जवाब मिला कि अभी नहीं मिलेगा आप बाद में आ जाना। पेंशनर्ज ने कर्मचारियों को कहा भी कि पहले उन्हें अप्रैल महीने में आाने के लिए बोला गया और फिर मई में और अब कोई समय नहीं दिया जा रहा है।कैश काउंटर भी रहे खालीऑफिस तो खुले लेकिन कैश काउंटर पर भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस कारण बिल जमा करवाने आए उपभोक्ताओं को वापस जाना पड़ा। वैसे तो शुक्रवार को सभी ऑफिस खुल जाएंगे और काम भी शुरू हो जाएगा। पब्लिक डीलिंग होती है या नहीं ये बाद में पता लगेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No public dealing at Powercom office open, workers say - will work after lockdown Full Article
india news प्रशासन ने मजदूरों की लाइनें तो लगवा दीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:51:00 GMT श्रमिकाें के लाैटने का सिलसिला जारी है। वीरवार काे जिला प्रशासन ने 3720 लाेगाें काे आजमगढ़, दरभंगा और बहराइच भेजा। स्पेशल ट्रेन में आजमगढ़ में 1320, दरभंगा में 1200 और बहराइच 1200 यात्री रवाना किए गए। किसी भी यात्री से पैसा नहीं लिया गया। डीसी ने रेलवे काे 20.30 लाख रुपए की अदायगी की है। इसके लिए जिला प्रशासन रेलवे काे अब तक 51.24 लाख रुपए की पेमेंट कर चुका है। लाेगाें के चेहराें पर जहां घर लाैटने की खुशी थी, वहीं अपने भविष्य काे लेकर चिंता भी थी।वीरवार दाेपहर बल्ले-बल्ले फार्म की खुली ग्राउंड में बैठे मजदूर बेचैनी से मेडिकल और बस में बैठने का इंतजार कर रहे थे। धूप काफी तेज थी। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी टेंट में बैठे थे। जिनकी स्क्रीनिंग हो जाती, उन्हें बस में बैठा दिया जाता था। इस दाैरान एक श्रमिक से जब पूछा कि तेज धूप मे बैठे हैं, गर्मी नहीं लगती। श्रमिक ने जवाब दिया, भूख से अच्छी धूप है।मंगलवार से लेकर वीरवार तक 7 ट्रेनें रवाना की गईं। दरभंगा वाली ट्रेन रवाना हाेने से पहले विधायक सुशील रिंकू भी सिटी स्टेशन पर पहुंचे। जिन्होंने मजदूरों को अलविदा कहा। मंगलवार को झारखंड और गाजीपुर, बुधवार बनारस, लखनऊ और गोरखपुर, वीरवार को आजमगढ़, दरभंगा और बहराइच के लिए ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं।पत्नी और मां के संस्कार में नहीं पहुंच सका, अब बच्चाें से मिलूंगासिटी स्टेशन से पहली ट्रेन आजमगढ़ के लिए सुबह 11 बजे रवाना की गई। इसमें 1320 यात्रियों को बैठाया गया। इससे पहले जो ट्रेनें रवाना हुईं उनमें सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने के लिए 1188 यात्री बैठाए गए। तीन ट्रेनों का किराया 20.30 लाख रुपए डीसी की ओर से रेलवे विभाग को दिया गया। बस्ती शेख निवासी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन से पहले पत्नी गांव चली गई थी। वहां जाकर वे बीमार हो गई। उन्होंने अपनी ट्रेन की बुकिंग करवाई तो लॉकडाउन हो गया। बीवी बीमाारी से मर गई और मां पोते और पोती को देखते हुए गम में डूब गई और आखिर मां ने भी दम तोड़ दिया। अब मौका मिला तो लाैट रहा हूं बच्चों के पास। लॉकडाउन के कारण न पत्नी का मुंह देख सका और न मां का।8 साल की बेटी काे धूप लगी ताे पिता ने छांव दीदरभंगा जाने के लिए बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचे सूरज अपनी बेटी सारिका, बेटे राहुल और बीवी के साथ पहुंचे। दो घंटे धूप में बैठने के बाद जब मेडिकल की बारी आई तो बाहर जाने के लिए लाइन में लग गए। धूप तेज होने के कारण 8 साल की सारिका ने अपने पिता को कहा कि धूप लग रही है तो सूरज अपनी बेटी के आगे खड़े हो गए। अागे खड़े हाेकर बेटी काे धूप नहीं लगने दी।तीन ट्रेनों के यात्रियों को एक ही समय फाेन और मैसेजतीनाें ट्रेनों के यात्रियों को एक ही समय पर मैसेज और फोन किया जा रहा है। इस कारण तीनों ट्रेनों के यात्री एक साथ आरहे हैं जिससे भीड़ लग रही है। जिस यात्री की ट्रेन रात 11 बजे होती है वे भी जल्दी आकर बैठ रहे हैं। हरगोबिंद नगर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि दोपहर काे बच्चों और पत्नी के साथ बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचे। बसें भी फुल हो गईं और ट्रेन भी। इसके बाद वे वापिस आ गए। उनसे जब पूछा गया कि आप क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि बसें रवाना हो चुकी थीं और वहां कहा जा रहा था कि अब बहराइच जाने वालों की रजिस्ट्रेशन होगी।बच्चों को सिर्फ 1-1 पैकेट बिस्किटचीफ सेक्रेटरी चंडीगढ़ की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि जो श्रमिक अपने गांव जा रहे हैं। उनके लिए खाने, पीने का इंतजाम जरूर किया जाए। बच्चों को सिर्फ एक पैकेट बिस्किट का मिल रहा है। श्रमिकों ने कहा कि एक पैकेट से बच्चे का क्या बनेगा। 15 से 18 घंटे का सफर एक पैकेट के सहारे कट जाएगा। इस पर जिला प्रशासन गौर करे।मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक रोडवेज और पीआरटीसी दे रही सर्विसपंजाब सरकार की तरफ से मजदूरों को अपने अपने राज्यों को भेजने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। करीब 2 दिनों में 10,000 के करीब यात्रियों को ट्रेनों से रवाना किया गया है। मजदूरों की रजिस्ट्रेशन के लिए शहर के बाहरी क्षेत्र बल्ले-बल्ले फार्म और शहर के अंदरूनी क्षेत्र लाडोवाली रोड पर जीएनडीयू कॉलेज में कैंपस बनाया गया है। जहां पर मजदूरों को ट्रेनों से रवाना करने से पहले उनके रजिस्ट्रेशन और मेडिकल चेकअप सहित अन्य खानापूर्ति की जा रही है। इन दोनों जगहों से यात्रियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसों की मदद ली जा रही है।पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से 30 से 35 बसें जिला प्रशासन को मुहैया करवाई गई हैं जो श्रमिकों को फ्री में रेलवे स्टेशन छोड़ रही हैं। बसों सहित रेलवे का किराया पंजाब सरकार की तरफ से दिया जा रहा है लेकिन पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग अपने अंदरूनी खर्चे को पूरा करने के लिए प्रत्येक यात्री का ₹40 के हिसाब से इसका किराया जिला प्रशासन से बाद में क्लेम करेगी। पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो एक के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों पर पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की तरफ से श्रमिकों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए बसों की सर्विस दी जा रही है। बसों के ड्राइवरों की तरफ से सारी मेडिकल गाइडलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है और अंदर सोशल डिस्टेंस रखा जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The administration provided the workers' lines, but did not take care of social distancing Full Article
india news राजस्थान बॉर्डर पर 8 घंटे संघर्ष चला और अंत में पंजाब वाले ले आए दुल्हनिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 05:17:53 GMT वीरवार को मुक्तसर के मलोट से श्रीगंगानगर गए दूल्हे ने 8 घंटे के संघर्ष के बाद आखिरकार अपनी दुल्हनिया को ले ही आया। दूल्हे के पास पंजाब की अनुमति तो थी, लेकिन राजस्थान बॉर्डर सील होने से वीरवार सुबह उसे खारिज कर दिया गया। इस कारण अधिकारियों ने दूल्हे को श्रीगंगानगर में एंट्री देने से मना कर दिया। ऐसे में दूल्हा-दूल्हन को दोबारा अनुमति लेने को 8 घंटे संघर्ष करना पड़ा। केमिस्ट्री देखिए, दूल्हा राजस्थान के बॉर्डर पर अफसरों को मनाता रहा और दुल्हन सचिवालय में अनुमति लेने पहुंची। इस घटनाक्रम में भास्कर भी मददगार बना रहा।दूल्हा बॉर्डर पर अफसरों को मनाता रहा, दुल्हन सचिवालय अनुमति लेने पहुंच गई सुबह 10 बजे: दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो राजस्थान बॉर्डर पर रोक दिया गयाबॉर्डर पर नाकाबंदी सख्त है। वीरवार सुबह 10 बजे का समय है। मलाेट से मां तारादेवी के साथ शेरवानी पहने दूल्हा अक्षय कुमार पहुंचा। नायब तहसीलदार काे दस्तावेज दिखाए। दूल्हे के हाथ में मुक्तसर डीसी का पास है। नायब तहसीलदार ने दस्तावेज देखने के बाद कहा कि बॉर्डर पर सख्ताई बढ़ा दी है और आपकी अनुमति खारिज कर दी गई है। परेशान दूल्हे ने दुल्हन समेत कई परिचितों को फोन किया। दोपहर 3 बजे : दुल्हन पहुंची सचिवालयदाेपहर 3 बजे तक दूल्हे ने मिन्नतें की ताे नायब तहसीलदार ने अफसरों से पूछकर डाेली वाली कार काे राजस्थान प्रवेश की अनुमति दे दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी स्क्रीनिंग की। इतनी देर में ही सचिवालय से फिर नायब तहसीलदार के पास फाेन आया और अनुमति निरस्त कर दी। इस पर भास्कर टीम शाम चार बजे दुल्हन सुनीता के घर पहुंची। दुल्हन के चाचा मांगेराम, प्रेम भाटिया के साथ दुल्हन काे लेकर सचिवालय पहुंचे। हालात बताने पर डीसी ने दूल्हे काे शादी के लिए श्रीगंगानगर आने की अनुमति दे दी। शाम 6 बजे : सात फेरे के बंधन में बंधे, और फिर की गई दुल्हन की विदाईअनुमति मिलते ही सीमा पर बैठे अधिकारियों ने दूल्हे काे आने की अनुमति दी। शाम सवा 5 बजे दूल्हा अपनी मां के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हे की सालियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर रिबन कटाई की रस्म पूरी की। इसके बाद दूल्हे काे घर में प्रवेश मिला। पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए। इस पूरी प्रक्रिया में भास्कर रिपोर्टर और फोटो जर्नलिस्ट ने दोनों पक्षों की पूरी मदद की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 घंटे के सघर्ष के बाद प्रशासन ने शादी के लिए अनुमति दी, घर की छत पर ही विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। Full Article
india news जालंधर से 1188 मजदूरों को लेकर यूपी के सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, अमृतसर में राशन न मिलने पर प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 08:25:15 GMT पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1717 हो गई है। 1278 नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालु हैं। राज्य में मौतों की संख्या भी 28 हो गई है। हालात से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का शुक्रवार को तीसरे फेज का पांचवां दिन है। राज्य की सरकार ने भी कर्फ्यू लगाया हुआ है।साथ ही राज्य सरकार की तरफ से पंजाब से प्रवासियों को गृहराज्य भेजने और बाहरी राज्यों में फंसे पंजाबियों कोलाए जाने का क्रम भी जारी है। इस बीच जरूरी चीजों की दुकानें, कुछ उद्योग और शराब की दुकानें भी कुछ घंटे के लिए खुल रही हैं। बावजूद इसके लोगों को राशन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं-कहीं पुलिस की सख्ती के खिलाफ भी लोगों मेंनाराजगी देखने को मिल रही है।जालंधर में प्रशासन की तरफ से निर्धारित एक स्थान पर जमा घर जाने के लिए प्रवासी मजदूर।।बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के अकबरपुर के लिए भी आज दो ट्रेनें जाएंगीकर्फ्यू में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार कोपहली ट्रेन 1188 लोगों को लेकर लेकर दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए शाम 5 बजे और उत्तर प्रदेश के अकबरपुर के लिए रात 11 बजे ट्रेन चलाई जाएगी। घर जाने के लिए सुबह 7 बजे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पर श्रमिकभारी संख्या में पहुंच गए। सुल्तानपुर की बजाय आजमगढ़, गोरखपुर व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों को जाने के लिए भी लोग पहुंच गए। पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। खुद एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह ने सख्ती के साथ सिर्फ सुल्तानपुर जाने वालों को रोका और दूसरे जिलों के लोगों को ग्राउंड से बाहर करवाया।अमृतसर के वेरका में राशन नहीं मिलने पर रोष प्रदर्शन करते लोग।राशन न मिलने पर प्रदर्शन, पार्षद बोले- नहीं मिली सरकारी मददअमृतसर के वार्ड 62 में राशन न मिलने पर लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों ने बताया किकर्फ्यू के दौरान सिर्फ एक बार पार्षद की तरफ से राशन दिया गया था, लेकिन 40 दिन बीत जाने के बावजूद दोबारा राशन नहीं मिला। काम बंद होने के कारण लोग राशन खरीदने में असमर्थ हैं। वहीं पार्षद जगदीप सिंह रिकू नरूला ने कहा कि अब तक सरकार द्वारा किसी तरह की सरकारी राशन सामग्री नहीं दी गई है। उन्होंने अपनी तरफ से जितना हो सका लोगों को राशन दिया है।नवांशहर के राहों में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर जमा भीड़।नवांशहर में बैंक खुलने से दो घंटे पहले ही लगी लाइन, समय में बदलाव की वजह से आई दिक्कतनवांशहर के राहों में बैंकों के बाहर दो घंटे पहले ही भीड़ लगना शुरू हो गई। लोगों को यहां खासी परेशानी का सामना पड़ा, क्योंकि पहले सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक समय था और फिर सरकार की तरफ से 9 से 3 बजे कर दिया। बहुत से लोगों को इस बारे में पता ही नहीं था। बैंक के बाहर पहुंचे लोगों ने कहा किअगर प्रशासन की ओर से बैंकों के समय में बदलाव किया गया था तो उसे एक दिन पहले सूचना देनी चाहिए थी। बैंकों के मैनेजरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी बैंक खोलने की सूचना एक दिन पहले रात को फोन पर ही दी जाती है, जिसे वे अपने स्टाफ को जानकारी दे देते हैं और लोगों को इस संबंधी बताने का समय ही नहीं मिलता।पठानकोट में पुलिस के अभद्र व्यवहार के खिलाफ जाम लगाए हुए नगर निगम के कर्मचारी।पठानकोट में पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे निगम कर्मी, लगाया जामपठानकोट में ड्यूटी पर आ रहेनिगम कर्मियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर भड़के सफाई कर्मियों नेरोड जाम कर दिया। करीब आधा घंटा तक रोडजाम होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जवान के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया तो कर्मचारियों ने रास्ता खोला। अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान रमेश कटो ने बताया कि बीते दिन यूनियन के चेयरमैन दीपक भट्टी इलाके का दौरा कर रहे थे तो पुलिसवालों नेउन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि वहनिगमकर्मी हैं और उनके पास कर्फ्यू पास भी है। बावजूद उसके पुलिस जवान ने उनके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया। इसी बात को लेकर वह कार्यालय पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर में लाडोवाली रोड स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज के ग्राउंड में जमा प्रवासियों की भीड़। यहां उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लोगों को बुलाया गया था, पर दूसरे जिलों के लोग भी पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। Full Article
india news पटियाला सेंट्रल जेल में चेकिंग करने गई टीम पर हमला, वार्डर जख्मी, गैंगस्टर ने वर्दी फाड़ी By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:17:00 GMT पटियाला सेंट्रल जेल में पुलिस की जांच टीम पर हमले की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि जेल में मोबाइल होने की सूचना पर टीम चेकिंग करने गई थी। इस टीम पर गैंगस्टर सहित दो कैदियों ने हमला कर दिया। इसमें जेल वार्डर जख्मी हो गया। उनकी वर्दी फट गई। सीनियर अधिकारियों ने कैदियों को शांत करवाया। इससे पहले भी जेल स्टाफ से हाथापाई की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन एक महीने में जेल स्टाफ पर यह तीसरी बार हमला किया गया है। चार मई को जेल वार्डर सिकंदर सिंह व जेल स्टाफ के सहायक सुपरिंटेंडेंट चेकिंग करने के लिए पहुंचे थे।दरअसल, हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगस्टर व संगीन जुर्म के आरोपियों को बंद किया हुआ है। जोन की तलाशी लेने पर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह व दर्शन सिंह के पास से फोन बरामद हुए। बरामदगी के बाद इन लोगों को फोन सौंपने को कहा गया तो विचाराधीन कैदी दर्शन सिंह ने दीवार पर फोन पटकते हुए इसे तोड़ दिया। रोकने की कोशिश करने पर इन लोगों ने वार्डर सिकंदर सिंह पर हमला करते हुए उससे मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इन दोनों आरोपियों से एक चार्जर व एक केबल व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। जेल सुपरिंटेंडेंट के बयानों पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियोंके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना त्रिपड़ी के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।जेल में 1500 कैदी और निगरानी के लिए मुलाजिम सिर्फ 300सेंट्रल जेल में इस समय करीब 1500 कैदी बंद हैं, जिनकी निगरानी के लिए करीब 300 मुलाजिम तैनात हैं। ऐसे में उग्र हो रहे गैंगस्टरों व कैदियों को कंट्रोल करने में जेल अधिकारियों के पसीने छूटने लगे हैं।आठ अप्रैल को सेंट्रल जेल पटियाला में बंद दो विचाराधीन कैदी के बीच हुए झगड़े के बाद फोन पकड़ा गया था। चेकिंग करने गई टीम के साथ गाली गलौज व हमला किया गया था। वहीं बीते 24 अप्रैल को सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टरों के बैरक की तलाशी लेने पहुंचे जेल स्टाफ पर दिलप्रीत बाबा के दो साथियों ने हमला कर दिया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला सेंट्रल जेल, जहां आए दिन मोबाइल फोन मिलने और हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। Full Article
india news अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी को एएसआई ने मारी गोली, मौत, कुछ ही घंटे में एक और आरोपी के साथ गिरफ्तार By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:59:03 GMT कपूरथला जिले के गांव लखन के पड्डे में गुरुवार देर रात खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह उर्फ पड्डा पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप पंजाब पुलिस के एएसआई परमजीत सिंह और उसके साथी मंगू पर लगा है। इस घटना में एक युवक घायल भी हुआ है। कपूरथला पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।बयान में बतायाघायल प्रदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे के बाद वह अपने साथी दोस्त कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह, बलराज सिंह पड्डा पुत्र परमजीत सिंह, गुरजीत सिंह पुत्र दीदार सिंह, मंगल सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी लखन के पड्डे के साथ इंडेवर गाड़ी में गांव को आ रहे थे। गाड़ी को मनिंदर सिंह पुत्र दलबीर सिंह चला रहा था। जब गाड़ी बड़े लखन के पड्डे के पास गांव की तरफ मुड़ी तो थोड़ा आगे सड़क के किनारे ग्राउंड में एक कार खड़ी थी। इस कार के पिछले शीशे पर कपड़े के पर्दे लगे हुए थे। हमने इस कार को संदिग्ध समझते हुए अपनी गाड़ी उस कार के पास जाकर खड़ी की तो उन्होंने कार को गांव की तरफ भगा ली तो हमने उस गाड़ी का पीछा करते हुए उस कार को गांव की फिरनी के पास रोक लिया। कार को चैक करना चाहा तो कार में से एएसआईपरमजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी बामूवाल निकला। उसके हाथ में रिवाल्वर थी। उसने बिना कोई बात किए अरविंदरजीत सिंह और उसके साथियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां अरविंदर जीत सिंह ऊर्फ पड्डा पहलवान की छाती,कंधे और फेफड़ों में लगी।बाकी लोगों ने गाड़ी के पीछे छिपकर किसी तरह जान बचाई। इसके बादअरविंदर को सुभानपुर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिनअस्पताल वालों ने उसे दाखिल नहीं किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kabaddi player shot and killed by policeman, arrested with another accused in few hours Full Article
india news पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटिड कॉलेजों में 15 मई 15 जून तक के समय को गर्मियों की छुटि्टयों में गिना जाएगा By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:50:35 GMT पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटिड कॉलेजों में यूनिवर्सिटी ने गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 15 मई से 15 जून तक के समय को गर्मियों की छुट्टियां गिना जाएगा और इसी हिसाब से अगला एकेडमिक कैलेंडर तय होगा। गुरुवार की शाम तक यूनिवर्सिटी के अधिकारी यह मानकर चल रहे थे कि वह यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की ओर से सिफारिश किए गए कैलेंडर को फॉलो कर सकते हैं। उसके अनुसार 1 जून से छुट्टियां होनी है और इसके बाद जुलाई में एग्जाम कराए जाने हैं।पंजाब सरकार की कोविड-19 एग्जिट रिपोर्ट में भी जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई में एग्जाम कराने का प्रावधान रखा गया है। यदि पीयू यूजीसी को फॉलो करती तो कॉलेजों के लिए समस्या खड़ी हो जाती, क्योंकि पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर स्टेट बॉडी कॉरपोरेट है और यूजीसी की सूची के अनुसार यह स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसके 194 कॉलेज पंजाब में है। पंजाब सरकार और पंजाब यूनिवर्सिटी के आदेश में समानता कॉलेजों के लिए जरूरी है।सूत्रों के अनुसार पहले यह बात उठ रही थी कि पीयू सिंडिकेट के बिना यह फैसला नहीं कर सकती, लेकिन बाद में चर्चा हुई कि सर्कुलर वाइस चांसलर पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर है और यह मैंडेटरी ऑर्डर हैं,इसलिए यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार बाद दोपहर छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इससे पहले 17 मई तक लॉकडाउन और यूनिवर्सिटी बंद रहने का ऑर्डर पीयू पहले ही कर चुकी है। यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेजों में छुट्टियों का सर्कुलर रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह ने जारी किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पहले 17 मई तक लॉकडाउन और यूनिवर्सिटी बंद रहने का ऑर्डर पीयू पहले ही कर चुकी है। Full Article
india news कर्फ्यू में ढील का फायदा उठा सामान खरीदकर लौट रहे थे, ट्रक से कार टकराई; दो दोस्तों की मौत By Published On :: Fri, 08 May 2020 13:41:00 GMT होशियारपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये कर्फ्यू में मिली ढील का फायदा उठा होशियारपुर से सामान खरीदकर गांव वापल लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रक के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार का पुर्जा-पुर्जा बिखर गया। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें निकाला तो एक पहले ही दम तोड़ चुका था। अस्पताल जाने के बाद दूसरे की भी मौत हो गई।क्षतिग्रस्त कार में से हादसे के शिकार लोगों को निकालते ग्रामीण। कड़ी मशक्कत के बाद जब इन्हें निकाला गया ताे एक की सांसें थम चुकी थी।मृतकों की पहचान गांव महमदोवाल के 50 वर्षीय गुरदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र जोगिंदर सिंह और फतेहपुर कोठी के गुरजिंदर सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि गुरदीप की माहिलपुर में जैजों-दोआबा रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। गुरजिंदर उसके साथ कुछ सामान खरीदने उसकी कार में साथ गया था। करीब पौने 10 बजे जब वापस लौट रहे थे तो उसी वक्त नवांशहर जिले के गांव महितपुर का जसवीर सिंह पुत्र जोगा सिंह ट्रक लेकर बलाचौर से होशियारपुर को जा रहा था। माहिलपुर के आगे गांव बाहोवाल के नजदीक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में टक्कर हो गई। ट्रक चालक ने कार को बचाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन कार ट्रक से टकरा रोड पर एक साइड पलट गई। इसी दौरान ट्रक भी पलट गया। घटना का पता चलते ही पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बुरी तरह फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। गुरदीप की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल गुरजिंदर को माहिलपुर के अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां से होशियारपुर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां ले जाने के कुछ घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया।घटनास्थल पर पलटा ट्रक। पुल सेन ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थाना चब्बेवाल एसएचओ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बचाव व राहत कार्य में जुट गई थी। मृतकोंके परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक जसबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि वह खुद अभी माहिलपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हाेशियारपुर में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। Full Article