india news मजदूर बोेले- पता नहीं ट्रेन कब जाएगी, किसी की बहन की शादी है तो किसी को खाने की दिक्कत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सरकार अौर प्रशासन मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने के प्रयास कर रहे हैं अौर मजदूरों की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। इसके बावजूद मजदूर पैदल यूपी-बिहार को जा रहे हैं। वीरवार दोपहर करीब 1 बजे पुराने बस स्टैंड के पास भीषण गर्मी में मजदूरों का एक टोला पैदल जा रहा था। उन्हें रोका गया तो मजदूर प्रमोद कुमार ने बताया कि वह पैदल ही बिहार जा रहे हैं क्योंकि 17 मई को उनकी बहन की शादी है। जिसमें उसने शामिल होना है। 17 मई तक तो वह पैदल पहुंच ही जाएंगे।ट्रेन का क्या पता कब चलनी है। प्रमोद ने बताया कि उसने रजिस्ट्रेशन भी करवाई है। इसी तरह मजदूर पप्पू ने कहा कि वह आईआईटी में एनसीसी कंपनी में काम करता है। लेकिन ठेकेदार न पैसे देता है और न खाने को। जब ठेकेदार से पैसे मांगे तो उसने मारपीट की। वह पैदल ही अपने गांव को जा रहे हैंं। इनके साथ पंकज, अमरनाथ, राज कुमार, उमेश कुमार, अकलेश, सुनील कुमार आईआईटी में स्टिचिंग व वाटर प्रूफ का काम करते हैं।वहीं, जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई तो तहसीलदार कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने पुलिस की सहायता से बस मंगवाकर सभी मजदूरों को समझाकर आईआईटी ओल्ड कैंपस में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया। तहसीलदार ने कहा कि अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इन्हें रहने, खाने का प्रबंध करना।मजदूरों से ठेकेदार की मारपीट के संबंध में कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस को जांच करने के लिए कहा है। जब मजदूरों को आईआईटी ले जाया जा रहा था तो रास्ते में 4 और मजदूर नूरपुरबेदी के गांव अबियाणा से पैदल बिहार जा रहे थे। उन्हें भी पुलिस की गाड़ी मैं बैठा कर क्वारेंटाइन सेंटर लेजाया गया।25 किमी. चलकर रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे मजदूरइसी बीच एसडीएम ऑफिस में गांव भरतगढ़ से 25 किलोमीटर पैदल चलकर रोपड़ पहुंचे 6 मजदूर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंचे। मजदूरों में शामिल मुन्ना, गणेश, रविंद्र, टॉफी, संजय, अकर ने कहा कि उन्होंने यूपी स्थित अपने गांव जाना है। वह पैदल भरतगढ़ से यहां आए हैं। वह सुबह 7 बजे चले थे और दोपहर 3 बजे रोपड़ पहुंचे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भरतगढ़ में भी एक रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलना चाहिए। ताकि उस इलाके के लोगों को रोपड़ न आना पड़े। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The laborer said - do not know when the train will go, if someone's sister is married, then someone has trouble eating Full Article
india news नूरपुरबेदी में ठेके के बाहर भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा ठेका बंद करवा सोशल डिस्टेंस की मार्किंग करवाई, 2 घंटे बाद खोला By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना कर्फ्यू के चलते 47वें दिन शराब के ठेके खोलने की मंजूरी दी गई। नूरपुरबेदी में ठेके खुलते ही लोग शराब लेने पहुंच गए और सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन किया। नूरपुरबेदी में शराब के ठेके पर ठेकेदार ने ठेके के बाहर सोशल डिस्टेंस के नाम पर एक दूसरे के साथ जोड़कर मार्किंग के गोले बना दिए जबकि इनमें 1 मीटर की दूरी रखनी थी। लोग भी उन गोले को सोशल डिस्टेंस मानकर उनमें खड़े हो गए। पुलिस को पता चला तो थाना प्रभारी जतिन कपूर ने मौके पर पहुंच कर ठेके को बंद करवाया।मौके पर ही एक्साइज इंस्पेक्टर रोपड़ राज कुमार भी पहुंचे। वह दावा कर रहे थे कि यहां पर कोई समस्या नहीं है लेकिन वह खुद मास्क के बिना ही घूम रहे थे। पुलिस ने भीड़ को हटाया और करीब डेढ़ घंटे तक वहां पुलिस तैनात रही। फिर ठेकेदार के द्वारा पेंट से दोबारा गोले बनाए अौर 2 घंटे बाद ठेका खोला गया।सोशल डिस्टेंस की पालना करवाएंगे : इंस्पेक्टरएक्साइज इंस्पेक्टर राज कुमार ने कहा कि अभी ही मौके पर पहुंचा हूं। सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई जाएगी। गोले बनवाए जा रहे हैं।उल्लंघन करने वाला ठेका बंद करवा देंगे : थाना प्रभारीथाना प्रभारी नूरपुरबेदी जतिन कपूर ने कहा कि जो भी दुकानदार तथा ठेकेदार सोशल डिस्टेंस की उल्लघंना करेगा और कर्फ्यू के नियमों की पालना नहीं करेंगे उस दुकान को बंद करवा दिया जाएगा।रोपड़ और मोरिंडा में ठेके पर शराब खरीदने वाले नाममात्र लोग पहुंचेवीरवार को शराब के ठेके खुलने पर रोपड़ और मोरिंडा में ठेकों पर ग्राहक नाममात्र ही रहे। मोरिंडा शहर में करीब 8 शराब के ठेके हैं। किसी भी ठेके पर भीड़ दिखाई नहीं दी। दोनों जगह ठेकों पर सोशल डिस्टेंस के लिए मार्किंग नहीं की गई है और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Nurpurbedi, the crowd got out of the contract, the police closed the contract and got the social distance marked, opened after 2 hours Full Article
india news एक्साइज ड्यूटी पर फंसा पेंच, जिले में नहीं खुले शराब के ठेके, बढ़ाया था 4 घंटे समय By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:33:00 GMT पंजाब सरकार के ठेके खोलने के आदेश के बावजूद जिले में वीरवार को शराब का कोई ठेका नहीं खुला। पंजाब सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच एक्साइज ड्यूटी को लेकर पेंच फंसा हुआ है, इसके चलते ठेकेदार शराब के ठेके न खोलने पर अड़े हुए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार साल 2019-20 की एक्साइज ड्यूटी 28 फरवरी को ही ली जा चुकी है। इसके बाद 21 मार्च से 31 मार्च तक ठेके बंद रहे हैं। उक्त 11 दिन ठेके बंद रहने के कारण प्रत्येक यूनिट ठेकेदार को घाटा हुआ हैै।उनकी सरकार से मांग है कि उक्त 11 दिनों की बनती एक्साइज ड्यूटी वापस की जाए। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान डेढ़ माह तक ठेके बंद रहने के कारण इन दिनों का पूरा टैक्स माफ किया जाए। यही नहीं अब उन्हें थोड़े समय के लिए ठेके खोलने को कहा जा रहा है, जबकि टैक्स उन्हें पूरे दिन का भरना होगा। होम डिलीवरी करने से भी उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे।शराब ठेकेदारों के अनुसार शराब के ठेके औसतन 14 घंटे खुलते थे। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ठेके की सेल 20 फीसदी होती है जबकि चार बजे से 10 बजे तक 80 फीसदी सेल होती है। बुधवार तक दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक था। इससे वे असमंजस में थे। शराब ठेकेदार प्रति घंटे के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि होम डिलिवरी करने का भी अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। शराब ठेकेदारों ने कहा कि उनकी लागत पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी और ऐसे में उनको भारी नुकसान हो सकता है।ठेकों का समय 4 से बढ़ा 8 घंटे किया दुकानें खोलने का समय 4 घंटे बढ़ायाडिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह ने जिले में विभिन्न क्षेणी की दुकानों को कर्फ्यू के दौरान 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की ढील दी है। इसमें शराब के ठेकों का भी समय 4 घंटे बढ़ा दिया है मगर इसके बावजूद ठेकेदार शराब के ठेके खोलने को तैयार नहीं हैं। अगर किसी ग्राहक द्वारा होम डिलीवरी की मांग की जाती है तो हिदायतों की पालना करते हुए ग्राहक को होम डिलीवरी भी इस समय के दौरान की जा सकती है। सहायक आबकारी व कर कमिश्नर फाजिल्का यह कार्यवाही यकीनी बनाएंगे। बता दें कि शराब के ठेके खोलने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निश्चित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है।शराब के शौकीन बोले- सरकार का होम डिलीवरी का फैसला जायजशराब पीने के शौकीन लोगों ने सरकार के होम डिलिवरी के फैसले को जायज ठहराया है। उनको बेसब्री से शराब के ठेके खुलने का इंतजार है। वहीं, कुछ लोग इस फैसले को गलत ठहरा रहे है। शराब पीने के शौकीन एक व्यक्ति ने कहा कि शराब के ठेके पर लाइन में लगने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। बढ़िया है कि घर बैठे ही उनको शराब मिल जाए और समय की तो बचत होगी। बता दें कि आबकारी एवं कराधान कानून-1994 में शराब की होम डिलीवरी का प्रावधान नहीं है लेकिन विभाग ने होम डिलीवरी की विशेष छूट दी है। यह छूट तब तक जारी रहेगी, जब तक ठेके पूरे समय के लिए नहीं खुल जाते।इन वेंडरों को इजाजतजिन वेंडरों ने 2020-21 के लिए लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 23 मार्च तक बकाया राशि फीस जमा दी होगी।जिन लाइसेंस को रिन्यू का विकल्प दिया गया है और 23 मार्च तक उनकी देनदारी बकाया है, उन्हें इस शर्त पर ठेका खोलने की इजाजत होगी कि वह दो दिनों में 23 मार्च तक का भुगतान करेंगे।नए ग्रुप जिन्होंने 50 फीसदी अपनी लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाई है, वह अपनी फीस जमा करवाकर ठेका खोल सकते हैं।अवैध शराब के धंधे से भी लग रही है चपतफाजिल्का क्षेत्र में कर्फ्यू में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग खूब चांदी लूट रहे हैं और इसका सीधा नुकसान शराब ठेकेदारों को पहुंच रहा है क्योंकि ये लोग शराब ठेकों के मुकाबले सस्ते दाम में शराब दे रहे हैं। इस समय पुलिस का सारा ध्यान कोरोना पर केंद्रित है, जिसके चलते शराब तस्करों की राह काफी आसान हो रही है। इसलिए ठेकेदार मात्र 4 घंटे ठेके खोलकर सरकार को देने वाले टैक्स की भरपाई नहीं कर सकते। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Screw stuck on excise duty, no liquor contracts open in district, extension was extended 4 hours Full Article
india news एकांतवास में रह रहे लोगों में वितरित किए फल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:34:00 GMT कर्फ्यू के दौरान दिहाड़ीदार मजदूरों व स्लम एरिया के लोगों को सरकार और विभिन्न एनजीओ सहायता दे रही है लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। वहीं, कुछ मध्यमवर्गीय परिवार ऐसे भी हैं जो इस मुश्किल घड़ी में अपना समाजसेवा का धर्म भी निभा रहे हैं। वीरवार को एक मध्यम वर्गीय परिवार ने अपनी तरफ से एकांतवास में रह रहे लोगों को फल वितरित किए।डॉक्टर पन्ना लाल गुप्ता के परिवार ने लायंस क्लब फाजिल्का विशाल के माध्यम से अग्रवाल आश्रम और राधा स्वामी सत्संग डेरा नंबर 4 फाजिल्का में कवरेंटाइन किए करीब दो सौ लोगों को केले बांटकर सेवा की। इस मौके पर गुप्ता परिवार के संगीत गुप्ता, लायंस क्लब फाजिल्का विशाल के प्रधान लायन ओपी सचदेवा, लायन डॉ. मनोज नारंग, समाजसेवी गौरव नारंग, चरणजीत सेतिया, पटवारी सूरज कंबोज, सुपरवाइजर सतीश कुमार, बीएलओ गुरदेव सिंह, असिस्टेंट जगमीत सिंह मौजूद थे।वहीं, जलालाबाद के लाला जगत नारायण एजुकेशन कॉलेज के चेयरमैन अशोक अनेजा ने अपने साथियों सहित काॅलेज में एकांतवास में रह रहे 20 लोगों का हाल जाना और उनको फ्रूट व अन्य वस्तुएं भेंट की। अशोक अनेजा ने कहा कि हमें सभी को इस आपदा में लोगों के सेहतयाब होने की कामना करनी चाहिए ताकि परमात्मा सभी को ठीक करके उन्हें अपने घर पर एक अच्छा जीवन व्यतीत करने का समय प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमें सभी को इन लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।चेयरमैन अशोक अनेजा ने कहा कि उनके जिम्मे जो भी सेवा कार्य लगेगा, वह उसे मन से उसे पूर्ण करेंगे। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष टिकन परुथी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुक्कड़ और अधिकारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fruits distributed among the people living in seclusion Full Article
india news डिपो होल्डरों की सुरक्षा बनाई जाए यकीनी 50 लाख रुपए का बीमा करवाए सरकार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:40:00 GMT कपूरथला में राशन बांटते समय उपभोक्ताओं की तरफ से डिपो होल्डर पर किए गए हमले के बाद डिपो होल्डर की मौत का कड़ा संज्ञान लेते पंजाब राज्य डिपो होल्डर एसोसिएशन ब्लाक सुनाम ने सीएम के नाम तहसीलदार मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह हांडा ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान डिपो होल्डर अपनी जान की परवाह न करते सरकार की तरफ से भेजे गए राशन की सप्लाई कर रहे हैं। वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं परंतु कपूरथला के एक डिपो होल्डर पर खपतकारों द्वारा किए गए हमले के कारण उसकी मौत हो गई।उन्होंने कहा कि पंजाब में अन्य स्थानों पर भी खपतकार डिपो होल्डरों पर हमले कर रहे हैं। यूनियन की मांग है कि कपूरथला के मृतक डिपो होल्डर विजय कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पंजाब के डिपो होल्डरों की जान व माल की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए, पंजाब सरकार के अन्य मुलाजिमों की तरह डिपो होल्डरों को 50 लाख रुपए के बीमा के घेरे में लाया जाए, केन्द्र सरकार की तरफ से कमिशन दिया जाए, डिपो होल्डरों के ई-पास बनाए जाएं, डिपो होल्डरों को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अधीन शामिल किया जाए, बारदाना वापस न लिया जाए और दाल की पैकिंग करके सप्लाई दी जाए, पंजाब के समूह डिपू होल्डरों के शहरों और गांवो में राशन कार्ड बराबर किए जाए। इस मौके पर संदीप, भोला सिंह, बलदेव सिंह, परमानंद, राज कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Protection of depot holders should be made, the government should insure 50 lakh rupees Full Article
india news मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बनाया जा रहा कोरोना केयर सेंटर, 200 मरीजों की होगी क्षमता By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:40:00 GMT कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा सीतो रोड स्थित मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाला कोरोना केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। तहसीलदार-कम-एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने बताया कि कोविड-19 आपदा से निपटने व संक्रमित मरीजों के इलाज व बेहतर देखभाल के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीतो रोड स्थित मां सरस्वती काॅलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाला अति आधुनिक सुविधाओं वाला कोरोना केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है।अतिरिक्त जिला उपायुक्त नवल राम और फाजिल्का के एसएमओ डाॅ. सुधीर पाठक सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण किया। तहसीलदार-कम-एसडीएम बराड़ ने बताया कि बाहरी प्रदेशों से लौट रहे लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाकर विभिन्न जिलों के क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है ताकि पहले से सुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव मरीजों को सिविल अस्पताल जलालाबाद के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में संभावित परेशानियों से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीतो रोड पर स्थित मां सरस्वती काॅलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाले कोरोना केयर सेंट की स्थापना की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona Care Center being built at Maa Saraswati College of Pharmacy, capacity of 200 patients will be Full Article
india news कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:45:00 GMT क्लाथ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन गिद्दड़बाहा की बैठक एसोसिएशन के प्रधान भगवान दास आहूजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार से मांग की गई कि सरकार अन्य दुकानों की तरह कपड़े की दुकानों को खोलने की भी इजाजत दे। उन्होंने कहा कि कपड़ा व्यापारी प्रशासन और सरकार के आदेशों अनुसार 50 दिन से दुकानें बंद करके घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने शर्तों के आधार पर करियाना, मेडिकल, किताबों इत्यादि की दुकानों को खोलने की इजाजत दी है, उसी तरह कपड़े की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी जाए।एसोसिएशन ने मांग की कि व्यापारियों की मौजूदा आर्थिक हालत को देखते उन्हें सप्ताह में करीब तीॉन दिन दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। वहीं दुकानदारों के बिजली के बिल माफ करने के अलावा हर तरह के टैक्सों से भी माफी दी जाए। इस मौके पर प्रधान भगवान दास आहूजा, चेयरमैन मदन लाल बांसल, शाम लाल सेठी, बलवंत राय छाबडा, अमित गाबा, प्रदीप बांसल और जगदीश अहूजा आदि भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Demand to allow clothes shops to open Full Article
india news आस वेलफेयर सोसायटी ने पुलिस मुलाजिमों के लिए सौंपे मास्क By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:45:00 GMT आस वेलफेयर सोसायटी की ओर से कोरोना महामारी दौरान फ्रंट लाइन पर ड्यूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिमों के लिए एसपी मनजीत सिंह बराड़ को डबल लेयर कपड़े के मास्क दिए गए। इस मौके एसपी मनजीत बराड़ ने सोसायटी सदस्यों का धन्यवाद किया। सोसायटी सदस्य सिमरजीत सिंह ने कहा कि सोसायटी लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में जुटी है। भविष्य में भी यह सेवा इसी तरह जारी रखी जाए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सोसायटी सिविल प्रशासन और पत्रकारों को मास्क मुहैया करवा चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Aas Welfare Society handed over masks for police personnel Full Article
india news मनरेगा के तहत नहर की साफ-सफाई कराई शुरू By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:45:00 GMT पंजाब राज्य योजना बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन रजिंदर कौर के निर्देशों पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव पोलोजीत सिंह की अगुवाई में मनरेगा स्कीम तहत नहर की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया। इस मौके पर मनरेगा सचिव जसवीर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पोलोजीत सिंह ने कहा कि जिला परिषद व नहरी विभाग के सहयोग से खनौरी हैड से मकोरड़ साहिब व गांव रामपुरा से गुजरती नहर की सफाई व मरम्मत का कार्य शुरू करवाया गया। इस मौके पर मनरेगा सचिव जसवीर सिंह कुलदीप सिंह, मैनेजर सिंह, मोहन गिर, ज्ञान सिंह, जय सिंह, टेक सिंह, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cleanliness of the canal started under MNREGA Full Article
india news करियाना एसोसिएशन ने पुलिस मुलाजिमों को किया सम्मानित By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:49:00 GMT कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में अपनी सेवाएं निभा रहे पुलिस कर्मचारियों को करियाना एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएसपी बूटा सिंह गिल, थाना मुखी इंस्पैक्टर करतार सिंह आदि पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके डीएसपी बूटा सिंह गिल ने एसोसिएशन सदस्यों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रशासन व सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना कर घर पर ही रहना चाहिए। उन्होंने समूह दुकानदारों से अपील की कि वह सरकार के निर्देशों पर लोगों को घर-घर राशन पहुंचाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cariana Association honored police personnel Full Article
india news इंसान का जीवन पौधे के समान, रिश्ते निभाते हैं खाद और पानी का रोल : सर्बजीत पोपली By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:52:00 GMT लॉकडाउन में बच्चों को परिवार का महत्व बताने के लिए एंजल्स वर्ल्ड प्ले-वे काॅन्वेंट स्कूल की तरफ से ऑनलाईन फैमिली ट्री एक्टिविटी करवाई गई। स्कूल डायरेक्टर सर्बजीत पोपली ने कहा कि जीवन एक पौधे की तरह होता है और रिश्ते खाद, पानी, धूप, संभाल का रूप लेकर उसे खिलने और महकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रिश्ते व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रफुल्लित करते हैं। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के लिए सम्पूर्ण परिवार बहुत महत्व रखता है।बच्चों को बचपन से ही परिवार व रिश्तों की अहमियत का एहसास होना चाहिए ताकि वे बड़े होकर रिश्तों की कद्र करना सीखें।एंजल्स वर्ल्ड स्कूल बच्चों को शिक्षित होने के सही मायने व उन्हें कुशल व सफल शख्सियत का मालिक बनाने की मजबूत नींव देने के लिए प्रयासरत रहता है। इस मौके पर बच्चों ने खूबसूरत फैमिली ट्री बनाए, जिसमें उन्होंने दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन कीतस्वीरें लगाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Man's life is like a plant, relationships play the role of manure and water: Serbjeet Popli Full Article
india news ऑनलाइन ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता में जीएवी जैन विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:55:00 GMT स्थानीय मलोट रोड स्थित गुरु आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय द्वारा प्रिंसिपल नरेश कुमार सपड़ा के नेतृत्व में शुरू की गई ऑन-लाइन शिक्षा के तहत विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों में ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।प्रिंसिपल नरेश कुमार सपड़ा ने बताया कि सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए विद्यार्थियों के लिए ऑन-लाइन शिक्षा शुरू की गई है लेकिन बच्चों को सुरक्षित तरीके से पढ़ाने के साथ-साथ उनमें सहायक पाठ्य क्रियाएं व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी के तहत कक्षा छठी से नौवीं तक के विद्यार्थियों में ‘कुकिंग विदाउट फायर’ प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बिना आग का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।विद्यार्थियों ने दही पापड़ी, सलाद, जूस, शेक, सैंडविच, बेल पूड़ी आदि व्यंजनों को तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जीएवी जैन स्कूल द्वारा ऑनलाइन शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की कक्षा का सिलेबस कवर करना नहीं है बल्कि उनका सर्वपक्षीय विकास करना है। स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अनिल जैन ने कहा कि जीएवी जैन आदर्श विद्यालय आज विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट का हमें सभी को मिलजुल कर सामना करते हुए एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाई जा रही है और इसमें सबसे अधिक योगदान विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों का है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतते हुए घरों में रहना चाहिए और मास्क का इस्तेमाल व बार-बार हाथों को धोना चाहिए।लॉकडाउन में बुजुर्गों से अच्छे संस्कार सीख रहे सर्वहितकारी विद्या मंदिर के विद्यार्थीश्री रोशन लाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर द्वारा कर्फ्यू में लगाई जा रही ऑनलाइन क्लासेस और करवाई जा रही गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी के साथ बिताए समय व प्राप्त किए अनुभवों को विद्यालय के अध्यापकों और सहपाठियों से सांझा किया।प्रिंसिपल किरण तिन्ना ने कहा कि बच्चों ने उन्हें बताया कि उन्होंने टीवी पर प्रसारित हो रही महाभारत एवं रामायण से बहुत कुछ सीखा है। इसके अलावा अपने दादा-दादी से सीखा कि हर संकट की स्थिति में धैर्य बनाएं रखे क्योंकि संकट एवं बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो उसका अंत निश्चित है और धर्म भी हमें यही सिखाता है। इसके अलावा हमें मिल-जुलकर रहना चाहिए और परमात्मा से प्रार्थना करनी चाहिए क्योंकि परमात्मा की शक्ति के आगे कोई शक्ति नहीं है और परमात्मा ही इस संकट को समाप्त कर सकते हैं।प्रिंसिपल तिन्ना ने बताया कि अध्यापक समय-समय पर बच्चों से बातचीत करते हुए उनसे गतिविधियों की जानकारी लेते रहते हैं। इसके अलावा सभी अभिभावकों के साथ ऑनलाइन लिंक भी शेयर किया गया है, जिससे अभिभावक सीधे प्रिंसिपल से बात कर सकते हैं। विद्यालय प्रधान धनपत सियाग, उप प्रधान सीताराम और मैनेजर विक्रम दत्त ने इन प्रयासों की भरपूर सराहना करने के साथ विद्यालय के छात्रों की सराहना की है जो लॉकडाउन के दौरान अपने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं और उनसे संस्कार ले रहे हैं।महात्मा गौतम बुद्ध की पेंटिंग बनाकर बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शानदार चित्र बनाकर अबोहर शहर व गांव बहाववाला का नाम रोशन कर चुकी गोपी चंद आर्य महिला कॉलेज अबोहर के फाइनल ईयर की छात्रा ऊषा रानी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध जी की पेंटिंग बनाकर समस्त क्षेत्रवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी है। अपनी चित्रा कला से अनेक युवतियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी ऊषा ने कुछ ही समय में महात्मा गौतम बुद्ध की शानदार तस्वीर बनाने का एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड भी किया है।9 मिंट की इस वीडियो में उसने दिखाया कि किस प्रकार अपनी कला को साकार रूप देकर यह पेंटिंग बनाई है और यह संदेश दिया है कि इस लॉकडाउन के समय में शिक्षा के साथ-साथ समय का कैसे सदुपयोग किया जा चुका है। क्षेत्र के कुछ छात्र तो उसकी इस कला से प्रभावित होकर घरों में रहते हुए पेटिंग करने का अभ्यास भी करने लगे हैं। ऊषा ने कहा कि पेंटिंग एक ऐसी कला है, जिसे शिक्षा के साथ-साथ आसानी से सीखा जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Students of GAV Jain school showed enthusiasm in online 'cooking without fire' competition Full Article
india news कर्फ्यू में 46 दिन बाद ढील, आज सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:56:00 GMT कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 23 मार्च से लागू कर्फ्यू के 46वें दिन, वीरवार देर रात अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने शहरवासियों को कई तरह की ढील दी। डीसी की ओर से वीरवार रात लगभग 11.30 बजे जारी आदेश में कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल और कामर्शियल एक्टिवीटिज के लिए कुछ शर्तों के तहत ढील दी गई। कोरोना संक्रमण के लिहाज से हाॅटस्पाट और कंटेनमेंट जोन में यह ढील लागू नहीं होगी। ऐसे एरिया के बारे में बाद में स्पष्ट किया जाएगा।एसडीएम और डीसीपी अपने एिरया में दुकानदारों को देंगे इजाजत, सैलून, स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर नहीं खुलेंगे ग्रामीण एरिया में सिंगल और मल्टी ब्रांड माॅल्स के अलावा शाॅप एंड इस्टेबलिशमेंट एक्ट मे रजिस्टर्ड सभी दुकानें 50 % मुलाजिमों के साथ खुलेंगी। शहर में रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स में दुकानें, गेटेड कम्युनिटी/वेहड़ा में दुकानें खुलेंगी। शहर में मार्केट/बाजारों में इंसेशियल गुड्स की सभी दुुकानेें खुलेंगी। इसके अलावा सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी, जिन्हें संबंधित एसडीएम/डीसीपी इजाजत देंगे। ये दुकानें डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स एंड जस्टिस गवर्नमेंट ऑफ पंजाब की तरफ सेसमय-समय पर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही खुलेंगी। सैलून, बारबर शाॅप, स्पा और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। ई-काॅमर्स कंपनियोंको इसेंशियल गुड्स सप्लाई के लिए मंजूरी रहेगी। शराब ठेके एक्साइज व टैक्सेशन विभाग की हिदायतों के मुताबिक खोले-बंद किए जा सकेंगे। पब, बार और अहाता नहीं खुलेंगे। बैंकों में पब्लिक डीलिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। नाॅन पब्लिक डीलिंग वर्क जरूरत के हिसाब से कर सकेंग। दुकानदार कोरोना बचाव के सभी मापदंड जैसे सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे। कर्फ्य में ढील के दौरान एक परिवार का एक ही सदस्य जरूरत का सामान खरीदने मास्क पहनकर पैदल बाहर जा सकेगा। दोपहिया और चौपहिया वाहन का इस्तेमाल सिर्फ वैलिड पास के साथ किया जा सकेगाइंडस्ट्रीज एक्टिविटीज निगम/कमेटी एरिया के बाहर देहात में स्थित इंडस्ट्री, फोकल प्वाइंट और इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूनिट खोले जा सकेंगे। शहर की वह इंडस्ट्री, जहां काम्पलेक्स के अंदर लेबर मौजूद है, खोलने की इजाजत होगी। यदि इंडस्ट्री एसओपी को लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर लेती है तो उन्हें इस बारे में जीएम इंडस्ट्री को सेल्फ डेक्लारेशन ई-मेल के जरिए भेजनी होगी। गांवों में सभी तरह के निर्माण हो सकेंगे शहरी इलाके में पहले से चालू प्रोजेक्ट जारी रखे जा सकते हैं। जीएम इंडस्ट्री और एसडीएम लेबर एक्टिविटी के लिए ‘कर्फ्यू पास’ जारी करेंगेे। ग्रामीण इलाके में कंस्ट्रक्शन में शामिल लेबर के लिए पास जरूरी नहीं। आवेदक कंस्ट्रक्शन साइट पर कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस-स्टैंडर्ड प्रोसिजर्स सुनिश्चित करेगा। गाइडलाइन का पालन न करनेे पर मंजूरी रद्द कर दी जाएगी।हिदायतों के मुताबिक खुलेंगे दफ्तर निजी दफ्तर 33 फीसदी स्टाफ के साथ ही खुल सकेंगे। शैक्षणिक संस्थान सिर्फ आफिस वर्क के लिए खुल सकते हैं, आनलाइन टीचिंग के अलावा कोई क्लास नहीं लग सकेगी, वहीं इंस्टीट्यूसन33% से ज्यादा स्टाफ नहीं बुला सकेगा।कंटेनमेंट इलाकों में छूट नहींजिले के हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जाेन में कर्फ्यू में ढील नहीं मिलेगी। हालांकि प्रशासन ने अपने आदेश में कंटेनमेंट जोनों की जानकारी नहीं दी। अिधकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कंटेनमेंट जोन तय किए जाएंगे। हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान अभी होनी है।आदेश आज से लागू : एसडीएमलोगों की जरूरतों को समझते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर शुक्रवार से जिले में सशर्त ढील देने का फैसला किया है। ढील के आदेश 8 मई से लागू होंगे।-विकास हीरा, एसडीएम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने मलेरिया का खात्मा करने की उठाई शपथ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:59:00 GMT जिला सेहत विभाग के अधिकारियों ने एक मीटिंग में बताया कि मलेरिया को खत्म करने को घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। एंटी लारवा टीम घरों व सरकारी संस्थानों में लारभास्कर न्यूज | फाजिल्कावा ढूंढ कर लोगों को पानी न खड़ा होने देने और ठंड व कंपकंपी के साथ तेज बुखार तथा सिरदर्द होने पर मेडिकल जांच करवाने को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसे लक्ष्ण होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने रक्त की जांच करवाएं और इलाज करवाएं। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने कहा कि हर स्वास्थ्य प्रोग्राम लोगों के सहयोग के साथ ही कामयाब हो सकता है। इस मौके पर डाॅ. अनमोल नागपाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तनदेही के साथ काम करने का आह्वान किया और सेवा भावना के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके डाॅ. यूनिक, सुरिंदर मक्कड़, रविंदर शर्मा, कृष्ण, मनप्रीत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Health department workers take oath to end malaria Full Article
india news माता चिंतपूर्णी लंगर सोसायटी ने फाजिल्का सिविल अस्पताल में दिए पीपीई किटें और मास्क By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:59:00 GMT माता चिंतपूर्णी लंगर एवं जागरण सोसायटी के सदस्यों ने वीरवार को माता चिंतपूर्णी जयंती पर सिविल अस्पताल फाजिल्का में 100 पीपीई किटें और 95 मास्क डॉक्टरों को भेंट किए।सोसायटी के चेयरमैन कृष्ण लाल छाबड़ा ने बताया कि 7 मई को मां चिंतपूर्णी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है मगर कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार सोसायटी के सदस्यों की सहमति से मां की जयंती पर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को पीपीई किटें और मास्क भेंट किए गए।स्थानीय सिविल अस्पताल में विधायक देवेंदर सिंह घुबाया और ब्लाक कांग्रेस प्रधान सुरेंदर कालड़ा की अगुवाई में सोसायटी के सदस्यों ने एसएमओ सुधीर पाठक को पीपीई किटें और मास्क भेंट किए। इस मौके पर ठंडी खीर का प्रसाद वितरित किया गया। सोसायटी के चेयरमैन ने बताया कि पुलिस स्टेशन सिटी फाजिल्का में थाना प्रभारी राजेंदर शर्मा सहित स्टाफ को बुके भेंट कर सम्मानित भी किया गया और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी खीर का प्रसाद वितरित किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mata Chintpurni Langar Society gave PPE kits and masks at Fazilka Civil Hospital Full Article
india news प्रशासन जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बनाकर दे, राशन उपलब्ध करवाएगा: संदीप जाखड़ By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:00:00 GMT कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू में पंजाब वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ अनेक प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ के निर्देश पर टैक्सी यूनियन, सीवरेज कर्मचारियों, रिक्शा चालकों, अखबार बांटने वाले हॉकरों, सफाई सेवकों, संगीतकारों आदि को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में राशन वितरण किया गया।जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार हर जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए पंजाब सरकार अनेक प्रयास कर रही है। प्रशासन ने हर वार्ड के जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है और उन्हें समय-समय पर राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह में स्मार्ट कार्ड धारकों को भी राशन मुहैया करवाया जाएगा। वीरवार को 2049 जरूरतमंद लोगों को पंजाब सरकार द्वारा भेजा राशन बांटा गया।संदीप जाखड़ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना आपदा में सब लोगों का कारोबार ठप है, इसलिए संयम बनाए रखें और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने राशन लेने के लिए आए लोगों को भी सोशल डिस्टेंस रखने और प्रशासन की हिदायतों का पालन करने की अपील की है। सभी यूनियन सदस्यों ने राशन दिलवाने के लिए जाखड़ का आभार व्यक्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Administration will make list of needy people, provide ration, Sandeep Jakhar Full Article
india news गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:05:00 GMT 29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।इस संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति इस जगह पर क्वारेंटाइन रहने के समय से कुल 21 दिनों घरों में ही क्वारेंटाइन रहेंगे और साथ ही इन व्यक्तियों के पहले से घरों में रह रहे पारिवारिक सदस्यों को भी उक्त क्वारेंटाइन के समय घरों में रहने की सख्त हिदायतों की गई है।उधर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की घर वापसी संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि इन व्यक्तियों में से जिनकी कोविड -19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है उन्हें घर भेज दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus Full Article
india news अमृतसर में 11 तो तरनतारन में 13 नए मरीज By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:06:00 GMT जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 303 तक पहुंच गई है। वीरवार को 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 9 हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं, जबकि दो मरीज ऐसे हैं, जो इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैंं। अभी तक जिले में हजूर साहिब से आए कोरोना पॉजीटिव श्रद्धालुओं के संपर्क में आने से 28 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें लैब टेक्नीशियन जसवंत सिंह, उसके माता-पिता के अलावा श्रद्धालुओं के सगे-संबंधी शामिल हैं। वीरवार को पॉजीटिव पाए गए मरीजों को शहीदां साहिब स्थित गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में अब 3 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 8 इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।उधर, तरनतारन में भी मरीजों की आंकड़ा 157 तक पहुंच गया है। वीरवार को यहां 13 लोगाें की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई। डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि नए मरीज भी नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं। इन्हें सरहाली के जीजीएम कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वीरवार काे रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी काे गुरु नानक देव मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कालेज अमृतसर में भेजे गए सैंपलों में से 1430 की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 1273 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। पिछले हफ्ते में जिन 196 लोगांें की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उन्हें सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों से घर भेज दिया गया है।गुन्नौवाल में कोरोना मरीजों को लेने पहुंची टीम को गांववालों ने 2 घंटे तक रोके रखाजंडियाला गुरु | अमृतसर में वीरवार को पॉजीटिव गए 11 लोगों में दो गांव गुन्नौवाल के हैं। यह हजूर साहिब से लौटे अवतार सिंह की पत्नी और बेटा हैं। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जब सेहत विभाग की टीम वीरवार दोपहर इन्हें लेने गांव गुन्नौवाल पहुंची तो गांव वालों ने इन्हें भेजने से ही इनकार कर दिया। करीब90 लोगों की भीड़ ने सेहत विभाग की टीम को करीब 2घंटे तक घेरे रखा। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद गांववालेदोनों मरीजों को भेजने के लिए तैयार हुए।2 दिन घर में रहा था अवतार, बेटा-पत्नी भी पॉजीटिवअवतार सिंह 27 अप्रैल को हजूर साहिब से लौटा था। वह दो दिन तक अपने घर में रहा था। इसके बाद 29 अप्रैल को उसे प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। 30 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे जीएनडीएच में दाखिल कर लिया गया था। अब दो दिन पहले उसकी पत्नी और बेटे परगट सिंह के भी कोरोना टेस्ट लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट वीरवार को पॉजीटिव आई। जब टीम इन्हें लेने गई गांव पहुंची तो लोग विरोध करने लगे। उनका कहना था कि हमें पहले रिपोर्ट दिखाएं। इसके बाद पंचायत अफसर रणजीत सिंह और पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया। इसके बाद दोनों मरीजों को भेजा गया।2 प्राइवेट लैब में भी टेस्टिंग शुरूगुरु नानक देव अस्पताल की इन्फ्लूएंजा लैब में टेस्ट सैंपलिंग का बोझ ज्यादा बढ़ जाने के बाद अब प्राइवेट लैब में भी टेस्ट सैंपल भिजवाए जारहे है। लाल पैथ लैब और तुली डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी टैस्ट हो रहे हैं। वीरवार को पॉजीटिव पाए गए 8 लोगों की रिपोर्ट्स इन्हीं से आई हैं।होशियारपुर के मरीज की हालत गंभीरजीएनडीएच की आइसोलेशन वार्ड में रेफर होशियारपुर से रेफर होकर आए 37 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव मरीज की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है और ऑक्सीजन भी दी गई है। उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मरीज की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है। यह मरीज पिछले तीन दिन पहले ही होशियारपुर से यहां रेफर किया गया था। वहां उसकी हालत खराब हो गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पलाही गेट में बुजुर्ग के संपर्क में आए 8 की रिपोर्ट निगेटिव, 2 दिन में नरोत्तम विहार के राजिंदर के संपर्क में आए 53 के लिए सैंपल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:07:00 GMT पलाही गेट के कोविड-19 पॉजिटिव बुजुर्ग निरंजन दास की लुधियाना के डीएमसी में मौत के बाद संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्री हजूर साहब से लौटे श्रद्धालुओं के संपर्क में आए गांव भुल्लाराई के तीन लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।वीरवार को फगवाड़ा से भेजे कोविड-19 के सैंपल में कुल 16 की रिपोर्ट निगेटिव दर्ज आई है। अभी भी फगवाड़ा में 50 के करीब लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं, वीरवार को अलग-अलग इलाके से 19 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर नरेश कुंद्रा ने बताया कि फिलहाल फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 43 लोग आइसोलेट वार्ड में भर्ती हैं। वहीं, जीएनए में भी 18 लोग क्वॉरेंटाइन हैं।फगवाड़ा में 16 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 50 सैंपल पेंडिंगबता दें कि 2 मई को लुधियाना में पलाही गेट के बुजुर्ग निरंजन दास की डीएमसी में मौत हो गई थी। 3 मई को संपर्क में आए 28 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। 10 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए थे। वहीं, गांव भुल्लाराई में श्री हजूर साहिब से लौटे 3 लोगों के संपर्क में आए 8 लोगों के सैंपल लिएथे, जिसमें से 3 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना मरीज राजिंदर के संपर्क में आए 31 और की पहचानअपनी निजी गाड़ी पर श्री हजूर साहिब से लौटकर 14 दिन शहर में घूमने वाले मोहल्ला नरोत्तम विहार के पॉजिटिव मरीज राजिंदर सिंह के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब तक सेहत विभाग को उनके संपर्क में आए 53 लोगों का पता चला है, जिनमें से 22 लोगों के सैंपल 6 अप्रैल को भरे थे और 31 लोगों के सैंपल वीरवार को लिए गए।सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है। पॉजिटिव मरीज अपनी पत्नी और बेटे के साथ श्री हजूर साहिब गया था। 20 अप्रैल को तीनों अपनी निजी गाड़ी पर लौट आए थे लेकिन इन लोगों ने पुलिस और सेहत विभाग को अपने आने की सूचना नहीं दी। 30 अप्रैल को तीनों चेकअप करवाने अस्पताल पहुंचे। आशंका होने पर टेस्ट हुए थे। 5 अप्रैल को पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। श्रद्धालु पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ था। तभी से पुलिस और सेहत विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर रखा है।सेहत विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। तीन दिन से आने वाले सभी रास्ते बंद हैं। सेहत विभाग की टीमें घर-घर में सर्वे कर रही है। अब तक सेहत विभाग को पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए पत्नी और बेटे समेत 55 लोगों का पता चला है। 53 लोगों के टेस्ट लेकर जांच को भेजे हैं, जिनमें 22 सैंपल 6 अप्रैल को लिए थे। 31 सैंपल वीरवार को भरे है।वहीं, सीएमओ डा. जसमीत कौर बावा ने बताया कि सिविल अस्पताल कपूरथला की ओर से जांच के लिए भेजे सैंपल में से 330 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी। वीरवार शाम तक 63 सैंपल की रिपोर्ट आई है और सभी निगेटिव हैं। अब 267 सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिनमें से 75 लोग पीटीयू में क्वारेंटाइन हैं। वीरवार को 67 संदिग्धों जो फ्लू कॉर्नर में चेकअप करवाने आए थे के सेंपल लिए गए। जिनमें 3 लोग अन्य राज्यों और शेष कपूरथला के आसपास के हैं। वीरवार को कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।ई-संजीवनी ओपीडी से मुहैया करवाई जा रहीं डॉक्टरी सुविधाएं : सिविल सर्जनकोरोना महामारी के इस दौर में मानवता के बचाव के लिए सभी को मिलकर प्रयत्न करने की जरूरत है। यह बात सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने कही। लोगों को घर बैठे ई-संजीवनी ओपीडी से भी डॉक्टरी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयत्न किया गया है। फ्लू कॉर्नर से चेकअप और स्टेंपिंग के बाद ही मरीज को उसके रोग के मुताबिक सबंधित डॉक्टर के पास भेजा जाता है। कोविड-19 के मद्देनजर हर मरीज का फ्लू कॉर्नर पर चेकअप जरूरी है। इस सारी प्रक्रिया में वालंटियर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 8 who came in contact with elderly at Palahi Gate, sample for 53 came in contact with Rajinder of Narottam Vihar in 2 days Full Article
india news कई प्रवासियों को ट्रेन चलने से डेढ़ घंटे पहले मिले प्रशासन के मैसेज, डेढ़ घंटा देरी से गई रेलगाड़ी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:07:00 GMT जिला प्रशासन ने वीरवार को जिले की पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1188 प्रवासियों को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के लिए रवाना किया, लेकिन व्यवस्थाओं में कुछ खामियों के कारण मुसीबतें भी उठानी पड़ी। कुछ लोगों को मैसेज ट्रेन रवानगी से महज डेढ़ घंटे पहले शाम 4 बजकर 18 मिनट पर मिले। मेडिकल सेंटर की दूरी अधिक होने के कारण लोग नहीं पहुंच पाए और यहीं रह गए। मैसेज देरी से मिलने के कारण शाम 7 बजे तक प्रवासी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते रहे।इसलिए ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 6 बजे के बजाय 7 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुई। स्टेशन पर ट्रेन रवानागी के समय डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों, सांसद गुरजीत सिंह औजला और पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल मौजूद रहे। इन प्रवासियों को फ्री भेजा गया है। रेलवे को ट्रेन किराए के अपने हिस्से के 5 लाख 82 हजार 120 रुपए पंजाब सरकार ने अदा किए हैं।इन लोगों को प्रशासन की बसें स्क्रीनिंग सेंटरों से लेकर शाम पांच बजे के करीब स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गई थीं। स्क्रीनिंग सेंटरों में मेडिकल चेकअप के बाद इन्हें यहां लगाया गया। रेलवे ने अपने 108 कर्मचारियों को इन्हें ट्रेनों में बैठाने के लिए लगाया था। इनमें से सीआईटी, टीटीई, टीई सहित 91 कर्मचारी, बुकिंग स्टाफ के 13 सदस्य, पूछताछ के लिए 4 कर्मचारी लगाए गए थे।6 बजे रवाना होनी थी ट्रेन, स्क्रीनिंग सेंटरों से 7 बजे तक लोगों को लाती रही बसेंदरअसल प्रशासन की ओर से बुधवार रात को 1500 लोगों को कॉलिंग और मैसेजिंग करनी शुरू कर दी गई थी, लेकिन वीरवार दोपहर 12 बजे तक स्क्रीनिंग सेंटरों में बहुत कम संख्या में प्रवासी मेडिकल करवाने पहुंचे। इसलिए इसके बाद 500 और लोगों को मैसेज कर दिए गए। यही मैसेज कई लोगों को ट्रेन रवानगी के टाइम से डेढ़ घंटे पहले मिले, जिससे इन लोगों को परेशानी हुई। यही नहीं जिनके मोबाइल पर मैसेज देर से गया और वह सेंटरों पर पहुंचे तो उनको यह बताया गया कि मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर जा चुके हैं। इससे लोगों को लौटना पड़ा। इसके अलावा कुछ लोगों के साथ यह भी समस्या आई कि लो मैसेज उनके मोबाइल पर आया था, उसके शब्द आधे कटे हुए थे। इससे यह नहीं समझ आ रहा था कि पहुंचना किस जगह पर है और वह घर पर ही रह गए।मैसेज देर से पहुंचा, सेंटर भी 6 किमी दूरगोंडा के मनीष कुमार बताते हैं कि वह यहां बटाला रोड की संधू कॉलोनी में रह रहे हैं। उन्हें भी वापस जाना था, लेकिन प्रशासन ने जो मैसेज भेजा उसमें लिखा था कि (डॉट डॉट...) में पहुंचें। अपना मास्क पहनकर रखें लिखा था। वहीं कुलदीप कुमार, विक्रम कुमार, बिंद्र प्रसाद, नाना बच्चा, बच्चा लाल, पुत्ती लाल और श्रवण कुमार इसलिए नहीं पहुंच सके कि लिली रिजॉर्ट में बने मेडिकल सेंटर की दूरी उनके पते से 6 किलोमीटर थी।तकनीकी खराबी के कारण मैसेज देरी से पहुंचे होंगे : प्रशासनप्रशासनिक अफसरों का कहना है कि लोगों को रात में 9 बजे से ही फोन करना शुरू कर दिया गया था। सुबह 4 बजे तक फोन किए गए, जिन्होंने रिसीव किया उन्हें जानकारी दे दी गई। तकनीकी खराबी के कारण लोगों के मोबाइल में देर से मैसेज गया होगा। जो लोग पहली ट्रेन से नहीं जा पाए उन्हें गोंडा जाने वाली अगली ट्रेन में भेज दिया जाएगा।मैसेज भी अधूरे मिलेसरकार के निर्देशानुसार प्रवासियों को ट्रेन से घर वापस भेजने के लिए इस तरह से मैसेज भेजा जाता रहा कि प्रिय प्रवासी आपको गोंडा ले जाने वाली गाड़ी आज 7 मई को रवाना हो रही है। टिकट के लिए तुरंत “महाराजा फार्म, वेरका मजीठा बायपास (बी-1)’ में पहुंचें। अपना मास्क पहन कर रखें। धन्यवाद।मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए अमृतसर से अगली ट्रेन 10 को रवाना की जाएगी : ओबरॉयप्रवासियों की वापसी के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए रजत ओबरॉय ने बताया कि अगली ट्रेन 10 मई को जाएगी। अगली बार लोगों को मोबाइल पर मैसेज पहले ही भेज दिए जाएंगे, जिससे लोगों को जानकारी हो जाए और वह तैयार रहें। साथ ही सेंटरों की संख्या 10 से अधिक किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Many migrants received messages from the administration one and a half hours before the train started, the train was delayed by one and a half hours Full Article
india news ‘मंत्री’ ने वीडियो जारी कर जताई थी हत्या की आशंका, एक व्यक्ति का नाम भी लिया था By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:09:00 GMT 2 मुख्यारोपी पकड़े, हथियार भी बरामद, अन्यों की तलाश की जा रही : डीएसपी कस्बा काला संघिया में रविवार शाम हमले में मारे गए कांग्रेसी नेता के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक बलकार सिंह मंत्री के मोबाइल से वीडियो परिवार वालों को मिली है, जिसमें उसने पहले ही अपने उपर हमला होने और जान से मारने की आशंका जताई थी। वीडियो परिजनों ने पुलिस को दी है और यह वीडियो वायरल भी हुई है। मृतक के भाई तीर्थ सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसके भाई ने हत्या की आशंका जाहिर थी, तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। तीर्थ सिंह ने बताया कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। डीएसपी सब-डिवीजन का कहना है कि एफआईआर में नामजद दो मुख्यारोपियों को पकड़ लिया गया है। हत्या में प्रयोग हुए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। गौरतलब है कि बीते रविवार को काला संघिया में बिस्तर भंडार की दुकान चलाने वाले बलकार सिंह मंत्री पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। उसकी छाती पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सदर पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर पत्रकार समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।वीडियो में ‘मंत्री’ ने पुलिस से हाथ जोड़कर की थी विनती52 सेकेंड की वीडियो में बलकार सिंह मंत्री पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती कर रहा है कि उसे और उसकी तीनों बेटियों और भाइयों की जान जाने का खतरा है। वीडियों में एक विशेष व्यक्ति का नाम भी लिया गया है। बलकार सिंह कह रहा है कि यदि किसी भी हालत में उसकी या फिर उसके परिवार और भाइयों को कुछ होता है तो उसके लिए उक्त व्यक्ति जिम्मेवार होगा। वहीं, उसके भाई तीर्थ सिंह ने भी आरोप लगाए थे कि जब बलकार सिंह ने हत्या की आशंका जताई थी तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते है तब तक मृतक मंत्री का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।सदर थाने के एसएचओ बोले-मैं व्यस्त हूं, आप मुंशी से बात करेंबलकार सिंह मंत्री के कत्ल मामले को लेकर जब सदर थाने के एसएचओ गुरदयाल सिंह को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह बहुत बिजी है। आप मुंशी से बात करें। वहीं, जांच में जुटे डीएसपी सब-डिवीजन हरिदंर सिंह गिल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमलावरों में 2 मुख्यारोपी भूपिंदर सिंह उर्फ शेरा और भुला को गिरफ्तार कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The 'minister' had released the video, fearing murder, had also named a person Full Article
india news मंडी से लेबर कर लौट रही महिला धूप में हुई बेहोश By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:09:00 GMT तेज धूप के कारण महिला सड़क पर बेहोश हो गई थी। पुलिस ने पहले उसे पानी पिलाया। बाद में खुद उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज हुआ, बाद में पुलिस महिला को घर छोड़ कर आई। महिला मंडी में लेबर का काम करती है। काम के बाद वापस गांव जाते हुए तेज धूप में बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ गई। डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि वह शहर में सभी चौकों और बाजारों में चेकिंग कर रहे थे। जब वह कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर रमणीक चौक के पास पहुंचे तो वहां से गुजर रही महिला अचानक बेहोश हो गई।पुलिस के पानी पिलाने पर आया होश, जांच के बाद पहुंचाया घररमणीक चौक पर नाके पर मौजूद पुलिस ने उक्त महिला को पानी पिलाया। होश आने के बाद पुलिस टीम ने उसका नाम और पता पूछा। उसका नाम बीरो है और वह डडविंडी की रहने वाली है। वह दाना मंडी में लेबर का काम करती है। दोपहर के समय काम से छुट्टी के बाद वापस गांव जाने लगी तो तेज धूप के चलते वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी थी। पुलिस ने महिला के होश आने पर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गई। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उक्त महिला का चेकअप किया और दवाई दी। चेकअप करवाने के बाद पुलिस महिला को उसके घर गांव डडविंडी छोड़कर आई। महिला और उसके परिवार वालों ने पुलिस का आभार जताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Woman returning from labor market fainted in the sun Full Article
india news साइिकल की गरारी से बनाए हथियार से दोस्त का कत्ल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:10:00 GMT पट्टी के सैदपुर गांव में बुधवार रात मामूली झगड़े के बाद एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दी और खुद फरार हो गया। देर रात लोगों ने लाश देखकर पट्टी के सदर थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि लाश रमनजोत सिंह उर्फ रम्मी निवासी सैदपुर की है। उसका किसी बात पर अपने साथ काम करने वाले जोबनजीत से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद जोबन ने साइिकल की गरारी से बनाए हथियार से रमन की हत्या कर दी। पुलिस ने वीरवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।कार्रवाई में देरी से नाराज घरवालों ने लगाए नारेमृतक रमन के पिता सुबेग सिंह ने बताया कि उनका बेटा गांव के सरपंच मनजिंदर सिंह की बहक पर खेत मजदूरी का काम करता था। उसके साथ ही सरपंच का भतीजा भी मजदूरी का काम करता था, जो नशे का आदी है। रोज की तरह रमन बुधवार को भी काम पर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आय। देररात उन्हें उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी होने की सूचना दी। पुलिस सारी रात जांच में लगी रही। इसके बाद वीरवार दोपहर रमन के घरवालों ने शक जताया कि कत्ल के मामले को दबाया जा रहा है। इसी बात को लेकर रमन के घरवालों ने गांव में नारेबाजी शुरू कर दी।पुलिस थाना सदर पट्टी के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पट्टी में भेजा गया है। जोबनजीत सिंह ने रोमन के सिर पर साइकिल की गरारी से बनाए हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Friend's murder with a weapon made from Cycl's garrison Full Article
india news आज खुलेंगे रजिस्ट्री दफ्तर, कर्फ्यू पास न मिलने से डीड राइटर और लोग परेशान By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:11:00 GMT पंजाब सरकार ने डेढ़ महीने तक कर्फ्यू लागू करने के बाद अब तहसीलों में रजिस्ट्री दफ्तरों को खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके बाद अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रजिस्ट्री दफ्तर में राशन रखा गया था, जिसे वीरवार सुबह खाली करवा यहां बैठने प्रबंध कर दिया गया है, लेकिन सरकार का यह फरमान डीड राइटरों और आम लोगों के लिए अब भी मुसीबत बना हुआ है। चूंकि अभी भी कर्फ्यू में कोई भी रिलेक्सेशन नहीं दी गई है। नोटिफिकेशन सिर्फ रजिस्ट्री दफ्तरों को खोलने के लिए जारी किए गए हैं, जबकि डीडी राइटर और रजिस्ट्री कराने वाली पार्टियां कैसे दफ्तरों तक पहुंचेंगी, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।वसीका नवीसों का कहना है कि वह अपने घरों से दफ्तर तक कर्फ्यू के बीच कैसे पहुंचेंगे। जिन लोगों को दूर-दराज से रजिस्ट्री कराने आना होगा, वह कैसे तहसीलों तक आएंगे, जब रास्तों में कई नाके लगे हुए हैं और उनको कर्फ्यू पास जारी नहीं किया गया।डीआरओ मुकेश शर्मा ने बताया कि तैयारियां कर ली गई हैं। दफ्तरों को साफ सुथरा कराने के बाद सेनिटाइज भी करा दिया गया है। डीड राइटरों और सब रजिस्ट्रार कार्यालयों को रोज ही सेनिटाइज कराया जाएगा।सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्लान तैयार करना होगा : प्रधानवसीका नवीस प्रधान नरेश शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू में कोई ढील नहीं है तो वह दफ्तर तक कैसे आएंगे। साथ ही पार्टियों को भी कर्फ्यू पास की जरूरत होगी। यदि समय पर पास नहीं जारी हुआ तो अप्वाइंटमेंट के 500 रुपए बेकार चले जाएंगे। सामान्य तौर पर एक व्यक्ति के रजिस्ट्री की बात की जाए तो भी 4 लोगों की जरूरत होती है। चूंकि एक बेचने और एक खरीदने वाले के अलावा दो गवाह भी लगते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्री के काम में एक एडवोकेट भी लोग अपना रखते हैं। इसी तरह यदि एक ही प्रॉपर्टी के 10 मालिकान हैं, संख्या उस हिसाब से बढ़ जाएगी। जबकि डीड राइटरों का चैंबर महज 8 बाई 8 का ही है।वहीं, दो तहसीलों की बात करें तो यदि 45-45 लोगों की रजिस्ट्री एक दिन में होती है, तो एक दफ्तर में करीब 250 लोगों की भीड़ नॉर्मल तौर पर एकत्रित होगी। इस तरह एक दिन में रजिस्ट्री का काम शुरू होने पर 500 लोग पहुंचेंगे। सबसे अधिक मुसीबत डीडी राइटरों को होगा चूंकि डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर कराने व अंगूठा लगवाने का काम इनका ही होता है। डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि सभी डीड राइटरों को कर्फ्यू पास जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा जिनको रजिस्ट्री करानी है, वह अप्वाइंटमेंट लेंगे, इसके बाद कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करेंगे। अप्वाइंटमेंट लेने वालों को पास जारी किया जाएगा।फर्द केंद्र भी खोल जाएंगेशुक्रवार से फर्द केंद्रों को खोला जाएगा। डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने डीआरओ को आदेश दे दिया है। यहां बायोमेट्रिक सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा और लोग पासपोर्ट फोटो चिपकाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Registry office will open today, deed writers and people upset over not getting curfew pass Full Article
india news 30% लेबर जाने को तैयार, 25% उद्योग होंगे डांवाडोल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:13:00 GMT कोरोना रोकथाम के लिए 46 से चले आ रहे लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री पहले से ही आर्थिक मार झेल रही है। वहीं अब 30 फीसदी के करीब लेबर की घर वापसी इंडस्ट्रियलिस्ट की चिंता का विषय बन चुकी है। इंडस्ट्रियलिस्ट का मानना है कि इससे आने वाले समय में 25 फीसदी इंडस्ट्रियल यूनिट्स डांवाडोल होंगे। जिले की बात करें तो 20,200 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में से अभी फिलहाल 325 यूनिट ही चल रहे हैं।माइक्रो-स्माल यूनिट्स पर ज्यादा असर पड़ेगा : नवनीत मित्तरकोरोना के बाद बने हालातों में जो लेबर जा रही है, वो जल्द वापस आने की उम्मीद नहीं लग रही। वहीं आगे डिमांड बढ़ने से लेबर भी महंगी मिलेगी। इसके अलावा एक कंपनी से दूसरी कंपनी में भी लेबर जाएगी। इसका असर 30 फीसदी के करीब माइक्रो-स्माल इंडस्ट्रियल यूनिट्स बुरी तरह से प्रभावित होंगे। लॉकडाउन के कारण टाइम बाउंड एक्सपोर्ट के कई आर्डर कैंसिल हुए हैं। - नवनीत मित्तर, चेयरमैन सीआईआई अमृतसर जोनल काउंसिल6 महीने के लिए माफ हो इंडस्ट्री की लायबिलिटी : संदीप खोसलाइस वक्त 30% प्रवासी लेबर घर जा रही है। इससका असर 30% छोटे यूनिटों पर पड़ेगा। लेबर को रोका नहीं जा सकता, इस वक्त वो लोग अपने परिवार के पास जाना चाहते हैं। वहीं कोरोना के कारण बने हालात कब नार्मल होंगे, कहना मुश्किल है। इंडस्ट्री की लायबिलिटी 6 महीने के लिए माफ की जानी चाहिए। बैंकों में ब्याज पड़ रहा है। वहीं उद्योगपतियों के लिए कई खर्चों की मार झेलना मुश्किलें खड़ी किए हुए है। संदीप खोसला, प्रधान फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसो.टैक्सटाइल इंडस्ट्री में डिमांड 60 फीसदी रहेगी : कमल डालमियाकोविड-19 के कारण पहले ही इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है, अब लेबर के जाना नई मुश्किलें खड़ी करेगा। समर सीजन तो पहले ही खराब हो चुका है, वहीं अब मई-जून विंटर सैंपलिंग का समय होता है। जुलाई में प्रोडक्शन का समय आने पर लेबर की वापसी नहीं हुई तो मुश्किलें बढ़ेंगी। टैक्सटाइल इंडस्ट्री में डिमांड 50 से 60 फीसदी रह जाएगी, वहीं लेबर की मार इंडस्ट्री को अलग से झटका देगी। -कमल डालमिया, चेयरमैन, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news शहर में ठेके रहे बंद, शराब लेने आए लोगों को ठेकेदारों ने पिलाई कोल्ड ड्रिंक By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:14:00 GMT बोले-होम डिलीवरी से बढ़ेगी अवैध शराब की बिक्रीपंजाब सरकार चाहे रेवेन्यू एकत्रित करने के लिए प्रदेश में वीरवार को शराब के ठेके खोलने की परमिशन दे दी थी। लेकिन ऐन मौके पर शराब ठेकेदारों ने पंजाब सरकार के आदेश को दरकिनार कर दिया। शराब ठेकेदारों का तर्क था कि 22 मार्च को लॉकडाउन हुआ था। विभाग की ओर से मार्च महीने की फीस ली जा चुकी थी। ऐसे मेंसरकार ने 9 दिन के हिसाब के बारे में उन्हें कुछ नही बताया। प्रदेश के कई जिलों में शराब ठेकेदारों ने एकता दिखाते हुए वीरवार को ठेके नहीं खोले। इसी तर्ज पर जिले में भी शराब के ठेके नहीं खुले। जब शराब के शौकीन ठेके पहुंचे तो ठेकेदारों ने शराबियों को शराब नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उनका स्वागत किया और पंजाब सरकार के नाम पर सहायक आबकारी और टैक्सटेशन अधिकारी को ज्ञापन दिया। मांग-9 दिन का बकाया दें या अगले सेशन में करें एडजस्टशराब ठेकेदारों का कहना है कि 22 मार्च को पंजाब में लॉकडाउन था। 2019-20 के शेष 9 दिन का पंजाब सरकार हिसाब नहीं दे रही है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार उन 9 दिनों का रिफंड दे या फिर कारोबार को चलाने के लिए 9 दिन दिए जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मैरिज पैलस में शादी समारोह न होना भी उनके कारोबार के लिए हानिकारक है। वहीं, होम डिलीवरी करने के लिए उनके पास स्टाफ भी नहीं है। इसके अलावा शराब की होम डिलीवरी अवैध शराब की बिक्री को भी बढ़ावा देगी।शराब ठेकेदारों का कहना है कि पंजाब सरकार 2020-21 की आबकारी पॉलिसी का दोबारा रेवेयू करे। सहायक आबकारी व टेक्सटेशन अधिकारी दरवीर राज कौर का कहना है कि ठेकेदारों की ओर से उन्हें पंजाब सरकार के नाम पर ज्ञापन दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Contracts closed in the city, contractors came to drink liquor cold drink Full Article
india news शिराेमणि कमेटी के पचास पाठी सिंहों के परिवाराें काे राशन दिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:15:00 GMT सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से एसजीपीसी के बेराेजगार हुए 50 पाठी सिंहाें के परिवाराें काे राशन दिया।गुरु की वडाली गांव में राशन बांटने पहुंचे ट्रस्ट के जिला प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, माझा जाेन के सलाहकार सुखदीप सिंह सिद्धू, महा सचिव मनप्रीत संधू, उप प्रधान शिशपाल सिंह लाडी व नवजीत सिंह घई ने बताया कि डाॅ. एसपी सिंह ओबराय की देखरेख में राशन बांटा गया। गुरु की वडाली स्थित गुरुद्वारा जन्म स्थान गुरुद्वारा गुरु हरगाेबिंद साहिब में पाठी सिंहाें काे एक माह का राशन दिया गया।यह पाठी गुरुद्वाराें में चल रहे पाठाें के बंद हाेने से बेराेजगार हैं। हालात ठीक नहीं हाेने तक ट्रस्ट की ओर से महीने की शुरुआत हाेते ही जरूरतमंद परिवाराें के घर राशन पहुंचाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rationed for the families of fifty-nine lions of the Shiremani Committee Full Article
india news जीएनडीएच में दीं 100 पीपीई किट तािक मुस्तैदी से कोरोना से लड़ें योद्धा By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:15:00 GMT कोरोना योद्धाओंके पास अगर पीपीई किट नहीं होगी तो वह इस संक्रमण से कैसे लड़ेंगे और लोगों को बचाएंगे। इसी सोच के साथ वी केयर फाॅर यू सोसायटी की तरफ से पंजाब फिल्म ‘चल मेरा पुत्त-2’ के प्रोड्॑यूसर कार्ज गिल से मिलकर गुरु नानकदेव अस्पताल के डाॅक्टरों को 100 पीपीई किट दीं। सोसायटी के सदस्य साहिल बख्शी, सचिन ढ़ींगरा, प्रदीप दत्ता, तेजबीर गिल और कानव विज के साथ मिलकर पीपीई किट दीं। बख्शी ने कहा कि डाॅक्टर, पुलिस और जिला प्रशासन को पीपीई किट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने बताया कि इसी तरह तरनतारन और लोपोके के सरकारी अस्पतालों में भी पीपीई किट दी गई हैं ताकि फ्रंट लाइन में रहने वाले हमारे सभी कोरोना योद्धा भी सुरक्षित रहें। उन्होंने शहर की सभा सोसायटियों, व्यापारिक वर्ग, ज्यूलरों से अनुरोध किया है कि वह भी अपने बच्चों के जन्म दिन, शादी की वर्षगांठ और अन्य समारोह को न करके जिला प्रशासन को पीपीई किट दें। इससे शहर के लोगों की सुरक्षा में लगे वाॅरियर्स सुरक्षित रहेंगे। और वे कोरोना संक्रमितों को अच्छे से इलाज करते रहेंगे।दरबार साहिब में लंगर के लिए संगत ने 500 क्विंटल गेहूं दियादरबार साहिब में लंगर के लिए संगत की ओर से गेहूं भेजने का सिलिसला जारी है। माेगा जिले के विभिन्न हल्काें से पूर्व मंत्री ताेता सिंह की अगुवाई में संगत की ओर से 500 क्विंटल गेहूं दरबार साहिब में दिया। सामान लेकर पहुंचे निहाल सिंह वाला के नेता भुपिंदर सिंह साहू व अन्य काे दरबार साहिब के मैनेजर मुखतार सिंह व अतिरिक्त मैनेजर सुखबीर सिंह ने सिराेपा देकर सम्मानित किया। इसी दाैरान हल्का भुल्तथ व हाेशियारपुर से भी संगत ने गेहूं भेजा। अमृतसर के सैशन जज हरजीत सिंह खालसा व बलविंदर सिंह संधू की प्रेरणा से 50 हजार की राशि दरबार साहिब काे भेंट की गई। पू्र्व कैप्टन बाबा बखशीश सिंह ने 50 हजार, दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई कारज सिंह ने 20 हजार, गुरप्रीत सिंह वडाली ने 21 हजार रुपए का याेगदान डाला गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 100 PPE Kit given by GNDH to fight with Corona from Tik Mustaidi Full Article
india news जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मजदूरों ने जमकर किया प्रदर्शन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:20:00 GMT राष्ट्रीय बिहार विकास मंच के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रवासी भाईचारे ने वीरवार को स्थानीय फोकल प्वाइंट में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। उमाशंकर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह लोग घरों में बंद है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इन बीते 45 दिनों में उन्हें कोई भी सरकारी राशन मुहैया नहीं करवाया गया। जबकि फोकल प्वाइंट क्षेत्र में 5 हजार के करीब प्रवासी लोग रहते हैं। उन लोगों की ओर से मकबूलपुरा थाने के एसएचओ इंद्रजीत सिंह को समस्या के बारे में बताया गया था। एसएचओ की ओर से लंगर की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पिछले 2 दिन से लंगर की गाड़ी भी फोकल प्वाइंट में नहीं आ रही है।जिस कारण वह लोग अब भूखे मरने पर मजबूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों को फैक्ट्री मालिक भी सैलरी नहीं दे रहे हैं। वही फैक्ट्री मालिकों की ओर से लॉकडाउन से पहले की 21 दिन की सैलरी भी नहीं दी गई। जबकि प्रधानमंत्री की ओर से फैक्ट्री मालिकों को आग्रह किया गया था, कि वह अपनी फैक्ट्री में काम करते मजदूरों और श्रमिकों की सैलरी जरूर दें। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उनके गांव भिजवाया जाए, नहीं तो वह लोग पंजाब में भूखे मर जाएंगे। इस मौके पर रमेश मास्टर, पप्पू यादव, अमरजीत कुमार, रतन यादव इत्यादि प्रवासी भाईचारे के लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Angry workers protested fiercely against the district administration Full Article
india news मानव के सेवा से जुड़े काम प्रभु चरणों में बढ़ जाते हैं : वालिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:21:00 GMT परम पूज्य भगत हंसराज महाराज के आशीर्वाद से उनके शिष्य तिलक राज वालिया के सािनध्य में और आईजी डाॅ. कुवर विजय प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन से रणजीत एवेन्यू बी-ब्लाॅक स्थित श्रीराम शरणम् अमृतसर अस्पताल आश्रम की ओर से नागी ज्यूलर के प्रिंस रानी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा। उन्होंने कोट खालसा, छेहर्टा, जगदंबे काॅलोनी और नौशहरा 71 परिवारों को राशन की जरूरतमंद किट बांटी। इससे पहले वालिया ने कहा कि मनुष्य का किया हुआ सेवा का काम और पुण्य कर्म अपने आप परमेश्वर के चरणों में जाकर बढ़ जाता है।यह कभी भी निष्फल नहीं जाता। इसलिए जो लोग संपन्न है उनके लिए सेवा यज्ञ में शामिल होने का यह समय सबसे बढ़िया है। वालिया ने कहा कि इन दिनों अपने आस-पास के उन जरूरतमंदों की तन, मन और धन से सहायता करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कष्ट के समय प्रभु नाम का सिमरन एक सहारा है ताकि कोरोनावायरस पर विजय पा सके। इस मौके पर अमित सेठ, सुशील धवन, अंचला वालिया, नीरा धवन, दीना नाथ देवगन, राजीव शर्मा, मनी राम, डाॅ. यशपाल, संदीप शर्मा, कमला रानी ने घरों में जाकर राशन की किटें भेंट की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Work related to human beings increases in the feet of God: Walia Full Article
india news जरूरतमंदों के घर जय हो क्लब ने पहुंचाए सिलेंडर By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:22:00 GMT कोरोना वायरस के चलते शहर में लगे लाॅकडाउन और कर्फ्यू में कोई भी परिवार भूखा न सोए। इसके लिए जय हो क्लब के सभी सदस्य बीते 48 दिनों से दिनरात लोगों की सेवा करने के लिए लगे हैं। क्लब के प्रधान विक्की दत्ता की अध्यक्षता में लोगों के लिए सूखा राशन पैकिंग कर कर शहर के कई इलाकों में बांटा जा रहा है। साथ ही कई इलाकों को सेनिटाइज भी कर रहे हैं। क्लब की ओर से वीरवार को 30 जरूरतमंद परिवारों को गैस सिलेंडर दिए।उन्होंने कहा कि इन परिवारों को लकड़ी नहीं मिल रही थी जिसके चलते इन घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहे थे। इसी को ध्यान में रखते लोगों को गैस सिलेंडर दिए हैं। इन गैस सिलेंडर को देने में क्लब के साथ-साथ दानी सज्जन, बिन्नी कनौजिया, मनीष भारद्वाज ने सहयोग किया। क्लब के सदस्यों ने ऐसे दािनयों का धन्यवाद किया। हर्ष गोसाई, तरुण अरोड़ा, दीपक कुमार, सुभाष दत्ता, गोपाल अरोड़ा समेत कई लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते सेवा निभाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jai Ho Club brought cylinders to the homes of the needy Full Article
india news गुरु हरगोबिंद नगर और हदियाबाद में बांटा राशन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT हलका विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने गुरु हरगोबिंद नगर और हदियाबाद में सफाई सेवकों को सरकार की ओर से भेजी राशन की किट वितरित की। उन्होंने सफाई सेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 वायरस के खात्मे में सफाई सेवक जिस निडरता से खतरा उठाकर स्वच्छ वातावरण बनाने में डटे हैं, वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे सफाई सेवकों का सम्मान करती है हदियाबाद में सफाई सेवकों ने कोरोना आपदा के दौरान जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक धालीवाल की ओर से निभाई जा रही भूमिका को देखते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, वरिष्ठ नेता विनोद वरमानी, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, दर्शन लाल धर्मसोत, के अलावा गुरदीप दीपा, जगजीत सिंह बिट्टू, राकेश दुग्गल, अश्वनी शर्मा, विपन बेदी, तरलोचन सिंह, मनोज मिड्डा, कमल धालीवाल, अनुराग मनखंड, डॉ. कटारिया उपस्थित थे।8000 व्यक्तियों को किया भोजन वितरितश्री छिन्न मस्तिका लंगर कमेटी की ओर से शिव मंदिर पक्का बाग में दानी सज्जनों एवं संस्थाओं के सहयोग से जारी भोजन सेवा के आज 44वें दिन लगभग 8000 व्यक्तियों का भोजन घर-घर जाकर वितरित किया गया।लंगर कमेटी की ओर से विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह, डीएसपी सुरिंदेर चाँद, इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़, सब इंस्पेक्टर ऊषा रानी, एडीसी राजीव वर्मा, एसडीएम गुरविंदर सिंह जोहल, मधूभूषण कालिया, कमल अरोड़ा, अशोक सेठी, शिव मंदिर महिला संकीर्तन मंडल सराय रोड फगवाड़ा श्री इच्छापूर्ण बाला जी परिवार, श्री खाटू श्याम परिवार, नरेश भारद्वाज, संजीव बुग्गा, विनोद वरमानी, जतिंदर वरमानी, रामपाल उप्पल, गुरजीत वालिया, महेश अग्गरवाल, संजीव खुराना, शमां कालरा, सीमा बजाज को करोना योद्धा के अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर इंदरजीत कालरा, बलराज कालरा, राजू बजाज, बिट्टु बजाज, रोहित गुप्ता, अमित कपूर, अशोक लूथरा, संजीव चावला, यश पाल वधवा, हरमोहन जुनेजा, बोबी अरोरा, जतिन, रमन छाबरा, पवन मक्कड़ आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ration distributed in Guru Hargobind Nagar and Hadiyabad Full Article
india news जिले में कर्फ्यू नियम तोड़ने और मास्क न बांधने पर 10 के खिलाफ केस दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT अपराध जमानत योग्य होने के कारण सभी को थाने से किया रिहाजिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कर्फ्यू नियमों की उल्लघंन करने और मास्क न बांधने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 188, 269 के तहत मामले दर्ज किया है।पहला मामलाथाना तलवंडी चौधरियां के एएसआई हरजिंदर सिंह जब वह शालापुर बेट पहुंचे तो एक युवक बलदेव सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी गांव पम्मण तलवंडी चौधरियां बिना मुंह में मास्क बांधे पैदल आ रहा था। रोक कर कर्फ्यू में घूमने व मुंह में मास्क न बांधने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।दूसरा मामलाथाना कबीरपुर पुलिस के एसआई रणजीत सिंह लोधीवाल के समीप पहुंचे तो गांव की ओर से पैदल आ रहे एक युवक को कर्फ्यू में घूमने सबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर न दे सका। आरोपी ने मुंह में मास्क नहीं बांधा हुआ था। आरोपी की पहचान शिव दयाल पुत्र शिंगारा राम निवासी गांव भागो बुड्डा कबीरपुर के रुप में हुई।तीसरा मामलाथाना तलवंडी चौधरियां पुलिस के एएसआई हरजिंदर सिंह तलवंडी चौधरियां के समीप मौजूद थे। पैदल आ रहे एक युवक बिट्टू पुत्र बग्गा निवासी तलवंडी चौधरियां को कर्फ्यू में घूमने व मुंह में मास्क न बांधने का कारण पूछा तो आरोपी कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सका।चौथा मामलाथाना फत्तूढींगा पुलिस के एएसआई दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि जब वह वह गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल उच्चा बेट के समीप पहुंचे तो गांव की तरफ से फत्तूढींगा की ओर पैदल आ रहे जोगा सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी गांव उच्चा बेटा से कर्फ्यू में घूमने का कारण और मास्क न बांधने के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।पांचवां मामलाथाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस के एएसआई हरजिंदरपाल सिंह बस अड्डा सुल्तानपुर लोधी की ओर से श्री बेर साहिब से पैदल आ रहे व्यक्ति से मास्क न बांधने के बारे में पूछा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र तरसेम सिंह निवासी मोहल्ला शाह सुल्तान के रुप में हुई है।छठा मामलाथाना सुल्तानपुर लोधी के एएसआई रणजीत सिंह बस अड्डे के समीप पहुंचे तो दूसरी दिशा से बिना मास्क बांधे पैदल आ रहे गुरप्रीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी गांव अदालत चक्क से पूछताछ तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।सातवां मामलाथाना तलवंडी चौधरियां के एएसआई जसबीर सिंह सरकारी स्कूल तलवंडी चौधरियां के समीप पहुंचे तो 3 युवक जिन्होंने मास्क नहीं बांधा था, मोटरसाइकिल नंबर पीबी-09 एजे 4061 पर आ रहे थे। सरकारी आदेशों के मुताबिक दो पहीया वाहन में एक व्यक्ति आ-जा सकता है। आरोपी कोई भी दस्तावेज या कर्फ्यू में घूमने का कोई भी कारण नहीं बता सके। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह, दर्शन सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र दलीप सिंह, इकबाल सिंह उर्फ बाली पुत्र बगीचा सिंह निवासी गांव अमृतपुर राजेवाल तलवंडी चौधरियां के रुप में हुई है।आठवां मामला थाना सुल्तानपुर लोधी के एएसआई गुरदेव सिंह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के समीप पहुंचे तो एक युवक सुखराज सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी गुरु नानक नगर सुल्तानपुर लोधी पैदल आता दिखाई दिया। कर्फ्यू में घूमने और मास्क न बांधने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Case filed against 10 for breaking curfew rules and not wearing masks in the district Full Article
india news 7 जगह बैरिकेडिंग कर मुख्य बाजारों को जाने वाले रास्ते किए वन-वे By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT पंजाब सरकार ने लोगों को कुछ राहत देते हुए कुछ दुकानें खोलने के आदेश दिए है। उनका समय और दिन निर्धारित किए हैं। ऐसे में बाजारों, सड़कों और अन्य जगहों पर लोगों को ट्रैफिक की समस्या न आए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रही।इसके लिए पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों को जाने वाले रास्तों को वन-वे कर दिया है। शहर के कुछ मार्गों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से पहले से ही वन-वे कर रखा है। ऐसे में लोग अपनी खरीदारी आराम से कर सकेंगे।ट्रैफिक पुलिस की ओर से लिंक रोड, शिवेन होटल, मुख्य डाक घर के पास भारी संख्या में बेरिकेट्स लगाकर वन-वे किया हुआ है। जहां पुलिस पक्के तौर पर तैनात है। वन-वे में किसी को भी घुसने की इजाजत नहीं है। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम से न तो नियमों की उल्लघंन होगा और न ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की हिदायत की धज्जियां उड़ेंगी।बाजारों में फोर व्हीकल की एंट्री बंदएसपी मनदीप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए जिला मजिस्ट्रेट कम डीसी दीप्ति उप्पल की ओर से राहत देते हुए कुछ दुकानदारों को दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं। जिनका समय और दिन निर्धारित किए गए हैं। इस बीच बाजारों में भीड़ और ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिए पुलिस ने पहले से प्लान तैयार कर रखा था।पुलिस ने छूट के समय तक बानिया बाजार जाने वाले, थाना कोतवाली से सदर बाजार, अमृत बाजार, सुभाष चौक को जाने वाले, श्री सत्यनारायण बाजार चौक से सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी कचहरी को जाने वाले, फव्वारा चौक से पुरानी सब्जी मंडी, कायमपुर बाजार, अमृत बाजार को जाने वाले चारबत्ती चौक से नई सब्जी मंडी सुल्तानपुर लोधी रोड जाने वाले पुरानी सब्जी मंडी को जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया है। बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today One way to barricading 7 places to main markets Full Article
india news माता भद्रकाली की पूजा घरों में करेंगे कन्नाैजियां By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT कन्नौजियां बिरादरी की तरफ से हर साल माता भद्रकाली की होने वाली पूजा अर्चना इस बार नहीं होगी। इसी को लेकर बिरादरी की तरफ से सोशल डिस्टेंस रखते हुए बैठक की। प्रधान रोशन लाल की अध्यक्षता में हुए बैठक में चिरंजी लाल, विनोद, राजन, दीपक, मनोहर लाल, हंसराज, शाम सुंदर, कमल, बाबू राम ने कहा कि इस साल 9 मई को होने वाली माता भद्रकाली की पूजा अर्चना कोरोना वारयक के चलते मंदिर में नहीं होगी।वहीं बिरादरी के सभी लोग अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंस रखकर पूजा अर्चना करके माता भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त करें।हिमाचल लौटने वाले हिमाचल सुधार सभा से मिलेंहिमाचल सुधार सभा अमृतसर की अहम बैठक हिमाचल भवन में वीरवार को हुई। सभा के प्रधान शविंद्र सिंह पटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव कमलेश कुमार, रणवीर सिंह राणा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर महासचिव कमलेश ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अमृतसर में हिमाचल प्रदेश के कई लोग फंसे हुए हैं, जो अपने घरों को लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हिमाचल भाई अपने घरों को जाना चाहते है वह हिमाचल सुधार सभा से संपर्क करें। इसी के साथ वह सरकार की कोविड 19 के वेबसाइड पर अपना नाम पता दर्ज करवाएं ताकि जल्द ही हिमाचल सरकार से बात करके उन्हें घरों को वापस भिजवाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kannais will worship Mata Bhadrakali in their houses Full Article
india news निजामपुरा और छापा रामसिंह गांव में लाेगों को 6 माह से नहीं मिला गेहूं, धरने की चेतावनी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:26:00 GMT कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार की ओर से देशभर में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं सारे कारोबार चौपट हो गए हैं और मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल पा रही है। गरीब परिवार सरकारी गेहूं की आस लगाए बैठे हैं, जो उम्मीद भी अब टूटती नजर आरही है। गांव निजामपुरा में करीब 50 और गांव छापा राम सिंह में 350 जरूरतमंद परिवारों को सरकारी गेहूं 6 महीने से नहीं मिला है।स्थानीय लाेगों ने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर पर 6 महीने से सरकारी गेहूं न बांटने के आरोप लगाए हैं। डिपो होल्डर भी बिना फूड इंस्पेक्टर के गेहूं बांटने के लिए तैयार नहीं, जबकि इंस्पेक्टर से किसी का संपर्क नहीं हो रहा। जिला शिकायत निवारण कमेटी के मेंबर लखबीर सिंह निजामपुरा ने बताया कि कर्फ्यू के कारण लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में विभाग के इंस्पेक्टर से संपर्क नहीं हो रहा और वह डिपो होल्डर भी अब फोन नहीं उठा रहा।लोग शिकायत लेकर गांव निजामपुरा के सरपंच मेजर सिंह के पास पहुंच रहे हैं। जब सरपंच ने विभाग के एक कर्मचारी बॉबी से संपर्क किया तो उसने कहा कि जब तक फूड इंस्पेक्टर नहीं कहेगा तब तक वह गेहूं नहीं बांट सकता। लोगों ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर ऑफ अमृतसर, एसडीएम-1 और फूड सप्लाई विभाग के जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उक्त मामले में शिकायत व्हाट्सएप के जरिए उच्चाधिकारियों को भेजी है। गांव छापा राम के लोगों ने सरपंच मेजर सिंह, तेजिंदर सिंह रवि, रिटायर्ड कृषि अफसर जगतार सिंह की मौजूदगी में आरोप लगाया कि बार-बार उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाने पर भी कोई असर नहीं हो रहा।डिपो होल्डर इंस्पेक्टर के बगैर गेहूं बांटने को तैयार नहींलोगों का कहना है कि 12 अप्रैल को डीसी को पत्र लिखा था, जिसे उन्होंने जिला फूड सप्लाई अफसर को कार्रवाई करने को कहा था। एसडीएम को भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 20 अप्रैल को जिला प्रशासन को दोबारा से पत्र लिखने पर भी कोई असर नहीं हुआ। लोगों का अारोप है कि फूड सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर डिपो होल्डरों के साथ मिलीभगत करके लोगों के राशन को हड़पना चाहता है। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि एक हफ्ते के अंदर सरकारी गेहूं न मिला तो फूड सप्लाई विभाग के दफ्तर जंडियाला गुरु पर धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर किरपाल सिंह, कर्म सिंह, दर्शन सिंह, सुखजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, लखविंदर कौर, दलबीर कौर, तोशी, सर्बजीत कौर, कुलविंदर कौर, जसपाल कौर, नरिंदर कौर, हरभजन कौर आदि गांव के लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People in Nizampura and Chhapi Ramsingh village have not received wheat for 6 months, warning of dharna Full Article
india news 42 दिन बाद फगवाड़ा में खुलीं शराब की 5 दुकानें By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:27:00 GMT 23 मार्च से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन और कर्फ्यू लागू हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से राेजमर्रा की जरूरताें के लिए करियाना, मेडिकल शाॅप, डेयरी आदि की दुकानाें काे कुछ घंटे की छूट दी गई थी। पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में दिए आदेशा के मुताबिक शराब की दुकानें वीरवार काे पहली बार करीब 42 दिन बाद फगवाड़ा में खाेली गईं।अभी फगवाड़ा में केवल 5 ही शराब की दुकानें खुलीं जबकि अन्य दुकानें बंद थीं। भास्कर टीम ने जब शहर का दाैरा किया ताे पाया गया कि फगवाड़ा के हरगाेबिंद नगर, चाचाेकी, अर्बन एस्टेट और शिवपुरी में ही शराब की दुकानें खुलीं थीं, जाे करीब 1 बजे तक खुली रहीं। शराब के ठेकेदार संजय भंडारी ने बताया किवीरवार काे जारी नए अादेशाें के मुताबिक शुक्रवार से सुबह 7 बजे से दाेपहर 3 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 42 days later, 5 shops opened in Phagwara Full Article
india news कर्फ्यू के 45 दिन बाद भी खेमकरण में मार्केट खोलने पर कोई ढील नहीं, दुकानदार परेशान By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:28:00 GMT खेमकरण एरिया को कोरोना पाॅजीटिव केसों के कारण सील कर दिया गया है और किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वीरवार को स्थानीय लोग और दुकानदार सड़कों पर उतर आए और कहा कि तरनतारन में डीसी के आदेशों पर रोटेशनवाइज दुकानें खुल रही हैं तो खेमकरण में ढील क्यों नहीं दी जा रही है।दुकानदारों ने कहा कि वह शुक्रवार से दुकानें खोल देंगे, क्योंकि घर का खर्च करना मुश्किल हो गया है। वीरवार को दुकानदार दुकानों को खोलने के लिए बाजार में प्रशासन के खिलाफ इकट्ठे हो गए। खेमकरण के बाजार 45 दिन से बंद हैं और कई दुकानदारों के दुकानों के किराए और बिजली बिल उनके सिर पर हैं। उन्होंने बताया कि अब वह मजबूर होकर दुकानों को खोलेंगे। लोगों ने कहा कि जिला तरनतारन के पट्टी, भिखीविंड, अमरकोट आदि कई कस्बों में दुकानें खुल रही हैं, लेकिन खेमकरण जो पहले आम इलाकों से पिछड़ा हुआ है वहां की दुकानें बंद हैं।इस मौके पर बाजार यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, गुरचेत सिंह लाडा, बूटा सिंह, राम भंडारी, बलदेव सिंह, ज्ञानी हरभजन सिंह, सतनाम सिंह, प्रमोद सेठी, पुनीत कुमार, अमरजीत मेहता, बिट्टू, विनय सेठी, लाडी, जसपाल आदि दुकानदार उपस्थित थे। पट्टी के एसडीएम नरिंदर सिंह धारीवाल ने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि अगर लाॅकडाउन लगा है तो सबके लिए कानून एक होना चाहिए और दुकानदारों की मुश्किलों को समझते हुए उनके बारे में भी ध्यान रखना चाहिए। सभी दुकानदारों ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर से खेमकरण एरिया में रोटेशनवाइज दुकानें खोलने की मांग की है ताकि वह भी अपने घर काे संभाल सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 45 days after curfew, no relaxation in opening of market in Khemkaran, shopkeepers upset Full Article
india news गंगानगर से हरिके में आए 30 मजदूर, पीएचसी में मेडिकल जांच By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:29:00 GMT गंगानगर से पंजाब रोडवेज की बस में हरिके 30 मजदूर आए, जिन्हें सेहत विभाग आैर पुलिस की टीम ने हाईवे नंबर-54 पर रोक लिया। सभी मजदूरों को पीएचसी हरिके पत्तन लाया गया। सेहत विभाग की टीम ने मजदूराें की मेडिकल जांच करके मेडिकल सर्टीफिकेट जारी कर दिए हैं। मेडिकल अफसर बेअंत सिंह ने बताया कि तरनतारन के 30 लोग, जो गंगानगर में लेबर का काम करते थे। सभी मजदूरों की मेडिकल जांच की गई है। हरिके थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों को घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 laborers from Ganganagar arrived in Harike, medical checkup in PHC Full Article
india news जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:30:00 GMT कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों के लिए समाजसेविका प्रितपाल कौर जरूरतमंद और स्लम बस्तियों में रहने वालों परिवारों की मदद कर रही है। गुरदासी फाउंडेशन के सहयोग से 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट मुहैया करवाई गई।उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी रहेगा, उनकी ओर से जरूरतमंद की सेवा जारी रहेगी। इसके अलावा समाजसेविका प्रितपाल कौर ने प्रवीन कौर गुरदासी फाउंडेशन (कनाडा) का आभार जताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ration distributed to needy families Full Article
india news राेजी-रोटी के लिए दिव्यांग खुद करते हैं काम By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:31:00 GMT एक तरफ कुछ लोग गरीब होने का दावा कर सरकारी मदद की उम्मीद में बैठे हुए हैं। वहीं कस्बा हंसावाला का रहने वाला नानक सिंह जो जन्म से ही दिव्यांग हैं और अपनी रोजी रोटी के लिए मेहनत करना ही जरूरी समझता है। वह किसी पर अाश्रित नहीं बनना चाहता है।दिव्यांग नानक सिंह सुबह गांव हंसावाला से आसपास के कस्बों गोइंदवाल साहिब और फतेहाबाद में घर-घर जाकर बूट पॉलिश और जूतों की मरम्मत का काम करता है और मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने पिता का पेट पाल रहा है। नानक सिंह ने कहा कि उसे किसी से भीख मांगने में बहुत शर्म महसूस होती है, इसलिए वह छोटा ही सही खुद का काम करता है और अपना और अपने पिता खर्च खुद करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Divyangs themselves work for razi-roti Full Article
india news एक इतिहास-संस्कृति से जुड़े पहलुओं पर विचार सांझा By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:32:00 GMT माझा हाउस की ओर से 2 पंजाब की सांझी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दोनों ओर के कलाकारों को एक मंच मुहैया कराया गया। ऑनलाइन सेशन में भारत के पंजाब ऑर पाकिस्तान के पंजाब के कलाकारों ने अपने-अपने विचार सांझे किए, जबकि सेशन में करीब 100 से ज्यादा कलाकारों-लोगों ने हिस्सा लिया। माझा हाउस की संस्थापक प्रीति गिल ने कहा कि सांझा पंजाब एक ऑनलाइन मंच है, जिस पर लेखक, कलाकार, कवि और संगीतकार सीमा पार से विचार सांझा करने के लिए आएंगे। इस दौरान सीमा पार से कवि अफजल साहिर, अध्यापिका एवं लेखिका मदीहा हनीफ, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लैंग्वेज की निदेशक एवं लेखिका सुगड़ा सदाफ और लेखक, नीति विश्लेषक रजा रूमी के साथ डाॅ. अरविंदर चमक, प्रो. सर्बजोत बहल और प्रीति गिल ने बात की।अफजल ने कहा कि वह सामान्य इतिहास और संस्कृति से जुड़े हैं और कोई इसे उनसे दूर नहीं ले जा सकता। मदीहा ने कहा कि जब भी मिले हैं तो केवल प्रेम का अनुभव किया है, जबकि विभाजनकारी नीतियों से सावधान रहना चाहिए। डॉ. सुगड़ा सदाफ ने कहा कि आज भी वह संस्कृति से जुड़े हैं जो हमारे कपड़े, भोजन, संगीत, नृत्य में दिखाई देता है। रजा ने कहा कि वह कई वर्षों से इतिहास और भाषा का विकास सिखा रहे हैं और दोनों पंजाब एक हैं। प्रीति गिल ने बताया कि एक मासिक सत्र होगा, जिसमें प्यार करने के अलावा कुछ भी नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Views on aspects related to a history-culture shared Full Article
india news लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के टिप्स दिए By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:34:00 GMT सीएचसी सरहाली में आवेक एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता कैंप लगाया गया। शिविर में लोगों को साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया। इस दौरान सचिव मंनजीत सिंह, वित्त सचिव शिनाग सिंह, रणजोध सिंह, शमिंदर कौर रंधावा, गुरपाल सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर बिहारी लाल, ब्लॉक एजुकेटर हरदीप सिंह, मनदीप सिंह, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।डीएवी के स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पाए शीर्ष स्थानबीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर वुमन अमृतसर की छात्राओं ने गुरु नानक देव विश्व विद्यालय की ओर से दिसम्बर 2019 में ली सैमेस्टर परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करके काॅलेज का नाम रोशन किया है। बीएससी सैम पहला की छात्रा एकमदीप कौर विवि में प्रथम, जबकि इंद्रप्रीत कौर बीएफए सैम पहला, मलकीत कौर बीएफए सैम 5वां, पलक मेहरा बीवाॅक सॉफ्टवेयर डवल्पमेंट सैम पहला और सोनाली शर्मा पीजीडी सीए फैशन डिजाइन सैम पहला ने विवि में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।इसी तरह नैना बीएफए सैम पहला और सिमरन गोसेन बीवाॅक बैंकिंग एंड फाइनांशियल सर्विसेज सैम पहला विवि में तृतीय स्थान पर रही हैं। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया शर्मा, सुदर्शन कपूर, डाॅ. नीनू, उप-प्राचार्या, डाॅ. सिमरदीप, किरण गुप्ता ने भी टापर्स को बधाई दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People were given tips to prevent the corona epidemic Full Article
india news बाबा हुंदल के जन्मदिवस पर अखंड पाठ By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:35:00 GMT जंडियाला गली दरबार में गुरुद्वारा बाबा हुंदल का जन्मदिवस श्रद्धा मनाया गया। इस दौरान सरबत के भले के लिए अखंड साहिब पाठ के भोग डाले गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी उपकार सिंह, एएसआई जोबन सिंह पखोके, चौकी इंचार्ज चरण सिंह को अच्छी सेवाओं के प्रति सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुलशन जैन, संजीव कुमार, दीपक भाटिया, दानिश, अर्पित जैन आदि हाजिर थे।जंडियाला गर्ल्स स्कूल में सेनिटाइजर का छिड़कावजंडियाला में संत निरंकारी मिशन चेरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारों की ओर से एटीएम कैबिन, वाल्मीकि चौक, घास मंडी चौकी और कन्या स्कूल में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना की रोकथाम के लिए भवन इंचार्ज अवतार सिंह की अध्यक्षता में काम चल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Monolithic text on Baba Hundal's birthday Full Article
india news विधायक भलाईपुर ने श्रद्धालुओं से जाना हाल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:37:00 GMT हलका बाबा बकाला साहिब से विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने राधा स्वामी डेरे में बनाए क्वारंटाइन सेंटर वडाला, धरदयो और टांगरा का दौरा किया और श्रद्धालुओं का हाल जाना। उन्होंने कहा कि सेंटरों में श्रद्धालुओं की सेवादार निष्काम सेवा कर रहे हैं। इस दौरान डीएसपी बाबा बकाला हरकृष्ण सिंह, पुलिस चौकी रईया के इंचार्ज चरण सिंह पहलवान, चेयरमैन बलकार सिंह, केके शर्मा, ब्लाॅक समिति सदस्य नवपड्डा, थाना खिलचियां के प्रभारी सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।धूलका गांव में दानियों के सहयोग से बांटा राशनकर्फ्यू के कारण मजदूर परिवारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ब्लाॅक समिति मेंबर गुरप्रताप सिंह चाहल और गांव धूलका के सरपंच वरिंदर सिंह मिट्ठू ने बताया कि दानी-सज्जनों के सहयोग से 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया है। इस दौरान सूबेदार हरबंस सिंह, थानेदार बलजीत सिंह, रणजीत सिंह, हरबंस लाल, कुलविंदर बावा, जगजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, जीओजी मेंबर जरनैल सिंह आदि हाजिर थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MLA Bhalaipur known about the devotees Full Article
india news 13 मोबाइल विंग को इन्वेस्टिगेशन और ऑडिट विंग में बदलने से रुकी चेकिंग, जिला दफ्तरों ने अभी फील्ड में नहीं उतारी टीमें By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:38:00 GMT प्रदेश के 13 मोबाइल विंग्स को आडिट और इन्वेस्टिगेशन विंग बनाए जाने के बाद शहर में इंसेशियल गुड्स की आड़ में बिना किसी रोक-टोक के बिना बिल माल आ रहा है। यहां तक की हाल ही में सीआईए स्टाफ ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम से दवाइयों की आड़ में मंगवाई गई 4 लाख ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की थी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इंसेशियल गुड्स की आड़ में सिगरेट, तंबाकू, आ जा रहे हैं। इसके अलावा शहर से पंखे भी भारी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। यहां तक की प्रेस लिखित गाड़ियों में स्पेयर पार्ट्स, स्टेशनरी और स्पोर्ट्स गुड्स आ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक इंसेशियल गुड्बस की सप्लाई के बीच बिना बिल करियाना और कॉस्मैटिक का काफी सामान कस्बों में चोरी छिपे आ--जा रहा है। यह माल रेलवे और सड़क मार्ग से आ-जा रहा है। कुछ दिन पहले ही अमृतसर ब्रिक किलन आर्नस एसो. ने 13 अप्रैल को डीसी, पुलिस कमिश्नर, डीएफएससी और डीईटीसी अमृतसर डिवीजन को शिकायत दी थी। जिसमें एसो. ने कहा था कि राजस्थान. अबोहर, फाजिल्का व अन्य इलाकों से इंसेशियल गुड्स के तौर पर ईंटे आ रही हैं। जिसमें बिलों में गड़बड़ियों केतहत टैक्स की चोरी हो रही है। एसो. के प्रधान मुकेश नंदा ने बताया कि उनकी एसो. ने 20,21,22,23 अप्रैल को लगातार चार दिन पुलिस को ईंटों से लदे ट्रक भी पकड़वाए थे। हर ट्रक के माल के साथ रखे बिल में गड़बड़ियां थीं। चेकिंग के लिए ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हो चुकी हैं, अभी कर्फ्यू के दौरान चेकिंग शुरू नहीं हो पाई है। ऑफिसर्स के लागइन जेनरेट हो चुके हैं। चेकिंग के आदेश कुछ दिन पहले ही आए हैं और अब जल्द ही सरप्राइज चेकिंग शुरू की जाएगी। -रमनप्रीत कौर, एईटीसी टूलगातार दूसरे दिन 7 घंटे तक गोदाम में की चेकिंगअसिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग की टीम ने वीरवार को दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्ट नगर, जहाज-गढ़ के ट्रांसपोर्टर के दूसरे गोदाम में चेकिंग की। टीम ने सुबह 11.30 से 6.30 बजे तक तक चेकिंग की। रिपोर्ट तैयार करके असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग को भेजी जाएगी। अगली कार्रवाई उच्चाधिकारियों की हिदायतों पर होगी। वीरवार को चेकिंग में गोदाम से तंबाकू, मेहंदी, ड्रिल मशीनें, हार्डवेयर, निटिंग, डिस्पोजेबल सामान, रबड़ पाइप्स, फुटवियर,टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स मिले।ट्रांसपोर्टर की ओर से टीम को बिल भी दिखाए गए। विंग की टीम ने बुधवार को भी 4 घंटे गोदाम के माल को खंगाला था। विंग की टीम मंगलवार शाम 4 बजे हेड ऑफिस की हिदायतों पर गोदाम की चेकिंग करने पहुंची थी। ट्रांसपोर्टर के शहर से बाहर होने के कारण चौकीदार ने गेट नहीं खोला था। इसके बाद वहां पर इंस्पेक्टरों और आईआरबी के जवानों की अलग-अलग शिफ्ट्स में ड्यूटी लगा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टर के गोदाम से मिले एक-दो आइटम के बिल नहीं थे और कुछेक के अंडर वैल्यू होने का अंदेशा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 13 मोबाइल विंग को इन्वेस्टिगेशन और ऑडिट विंग में बदलने से रुकी चेकिंग, जिला दफ्तरों ने अभी फील्ड में नहीं उतारी टीमें By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:38:00 GMT प्रदेश के 13 मोबाइल विंग्स को आडिट और इन्वेस्टिगेशन विंग बनाए जाने के बाद शहर में इंसेशियल गुड्स की आड़ में बिना किसी रोक-टोक के बिना बिल माल आ रहा है। यहां तक की हाल ही में सीआईए स्टाफ ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम से दवाइयों की आड़ में मंगवाई गई 4 लाख ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की थी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इंसेशियल गुड्स की आड़ में सिगरेट, तंबाकू, आ जा रहे हैं। इसके अलावा शहर से पंखे भी भारी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। यहां तक की प्रेस लिखित गाड़ियों में स्पेयर पार्ट्स, स्टेशनरी और स्पोर्ट्स गुड्स आ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक इंसेशियल गुड्बस की सप्लाई के बीच बिना बिल करियाना और कॉस्मैटिक का काफी सामान कस्बों में चोरी छिपे आ--जा रहा है। यह माल रेलवे और सड़क मार्ग से आ-जा रहा है। कुछ दिन पहले ही अमृतसर ब्रिक किलन आर्नस एसो. ने 13 अप्रैल को डीसी, पुलिस कमिश्नर, डीएफएससी और डीईटीसी अमृतसर डिवीजन को शिकायत दी थी। जिसमें एसो. ने कहा था कि राजस्थान. अबोहर, फाजिल्का व अन्य इलाकों से इंसेशियल गुड्स के तौर पर ईंटे आ रही हैं। जिसमें बिलों में गड़बड़ियों केतहत टैक्स की चोरी हो रही है। एसो. के प्रधान मुकेश नंदा ने बताया कि उनकी एसो. ने 20,21,22,23 अप्रैल को लगातार चार दिन पुलिस को ईंटों से लदे ट्रक भी पकड़वाए थे। हर ट्रक के माल के साथ रखे बिल में गड़बड़ियां थीं। चेकिंग के लिए ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हो चुकी हैं, अभी कर्फ्यू के दौरान चेकिंग शुरू नहीं हो पाई है। ऑफिसर्स के लागइन जेनरेट हो चुके हैं। चेकिंग के आदेश कुछ दिन पहले ही आए हैं और अब जल्द ही सरप्राइज चेकिंग शुरू की जाएगी। -रमनप्रीत कौर, एईटीसी टूलगातार दूसरे दिन 7 घंटे तक गोदाम में की चेकिंगअसिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग की टीम ने वीरवार को दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्ट नगर, जहाज-गढ़ के ट्रांसपोर्टर के दूसरे गोदाम में चेकिंग की। टीम ने सुबह 11.30 से 6.30 बजे तक तक चेकिंग की। रिपोर्ट तैयार करके असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग को भेजी जाएगी। अगली कार्रवाई उच्चाधिकारियों की हिदायतों पर होगी। वीरवार को चेकिंग में गोदाम से तंबाकू, मेहंदी, ड्रिल मशीनें, हार्डवेयर, निटिंग, डिस्पोजेबल सामान, रबड़ पाइप्स, फुटवियर,टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स मिले।ट्रांसपोर्टर की ओर से टीम को बिल भी दिखाए गए। विंग की टीम ने बुधवार को भी 4 घंटे गोदाम के माल को खंगाला था। विंग की टीम मंगलवार शाम 4 बजे हेड ऑफिस की हिदायतों पर गोदाम की चेकिंग करने पहुंची थी। ट्रांसपोर्टर के शहर से बाहर होने के कारण चौकीदार ने गेट नहीं खोला था। इसके बाद वहां पर इंस्पेक्टरों और आईआरबी के जवानों की अलग-अलग शिफ्ट्स में ड्यूटी लगा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टर के गोदाम से मिले एक-दो आइटम के बिल नहीं थे और कुछेक के अंडर वैल्यू होने का अंदेशा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रवासी मजदूरों को श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाएंगे घर : एसडीएम By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:40:00 GMT एसडीएम ने सेंटर्स में लिया प्रबंधों का जायजालॉकडाउन के कारण कई बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हैं, जिन्हें पंजाब वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम डा. चारुमिता ने बताया कि हर मजदूर को घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पैनिक की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से श्रमिक ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का प्रबंध किया गया है। प्रवासी मजदूर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं, जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्हें पहले 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। उपरांत रिपोर्ट आने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए है। जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, अकाल गलैक्सी कॉन्वेंट स्कूल, गुरु नानक खालसा कॉलेज, ब्रिटिश विक्टोरिया स्कूल आदि में 600 के करीब बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने का इंतजाम किया है। उन्होंने सेंटर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है वह वेबसाइट http://www.covid help.Punjab.gov.in/punjab out registration.as पर आवेदन कर सकते है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Migrant laborers will be brought home by laborers trains: SDM Full Article
india news प्रवासी मजदूरों को श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाएंगे घर : एसडीएम By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:40:00 GMT एसडीएम ने सेंटर्स में लिया प्रबंधों का जायजालॉकडाउन के कारण कई बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हैं, जिन्हें पंजाब वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम डा. चारुमिता ने बताया कि हर मजदूर को घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पैनिक की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से श्रमिक ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का प्रबंध किया गया है। प्रवासी मजदूर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं, जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्हें पहले 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। उपरांत रिपोर्ट आने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए है। जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, अकाल गलैक्सी कॉन्वेंट स्कूल, गुरु नानक खालसा कॉलेज, ब्रिटिश विक्टोरिया स्कूल आदि में 600 के करीब बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने का इंतजाम किया है। उन्होंने सेंटर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है वह वेबसाइट http://www.covid help.Punjab.gov.in/punjab out registration.as पर आवेदन कर सकते है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Migrant laborers will be brought home by laborers trains: SDM Full Article
india news एक जैसे नाम की वजह से बस ड्राइवर को कोरोना मरीज समझ आइसोलेट किया, 2 दिन बाद छुट्टी दी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव थी; उसे 2 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर से उठाया By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:42:00 GMT कोरोना वायरस के प्रकोप में जहां रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सेहत विभाग की लापरवाहियां भी कुछ कम नहीं हो रही है। सेहत विभाग की दो लापरवाहियां सामने आईं। एक बस ड्राइवर को कोरोना पॉजीटिव कहकर उसे जीएनडीएच की आइसोलेशन में रखा, जबकि एक कंडक्टर को पहले निगेटिव कह दिया और बाद में पॉजीटिव कहकर उसे अस्पताल में दाखिल करने के लिए ले गए। कंडक्टर बस स्टैंड पर ही क्वारंटाइन था। करीब चार दिन तक यह कंडक्टर यहीं पर रहा। सेहत विभाग की लापरवाहियों से साफ है कि कोरोना वायरस से मात पाना बहुत मुश्किल होगा। फिलहाल सेहत विभाग की लापरवाही पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।जानकारी के अनुसार ड्राइवर सुखचैन सिंह हजूर साहिब से बसों में श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर आया था। यहां आने के बाद उसके टेस्ट सैंपल ले लिए गए और उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। इसी दौरान जब उसके टेस्ट सैंपल लिए तो उस बस की सवारियों के भी टेस्ट लिए गए थे। उसी में एक शख्स सुखचैन सिंह (33) के नाम का था, जो तरनतारन का रहने वाला था। दो मई को तरनतारन निवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई और सेहत विभाग की टीम उसे ले जाने की बजाय ड्राइवर सुखचैन सिंह (43) को पॉजीटिव कहकर गुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करने के लिए ले गए। दो दिन तक वह अस्पताल में ही रहा।बाद में डाक्टरों को पता चला कि वह गलत युवक को उठा लाए हैं, तो उसे आनन-फानन में बस स्टैंड पर छोड़कर आ गए। इसके बाद डेरा राधा स्वामी में क्वारंटाइन सुखचैन सिंह को आइसोलेशन वार्ड में लाया गया।ड्राइवर सुखचैन सिंह ने वीडियो वायरल करते हुए सेहत विभाग की लापरवाही को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जब सेहत विभाग की तरफ से उनके सैंपल लिए जा रहे थे तो उन्होंने कहा था कि जिस बस को वह लेकर आए है, उसमें उन्हीं के नाम का एक और शख्स भी है। बाद में कहीं गड़बड़ न हो जाए, इसलिए उनके सैंपल पर निशानी के तौर पर ड्राइवर लिख दिया जाए। लेकिन सेहत विभाग की टीम ने उन्हें कहा कि कुछ नहीं होगा और दोनों के सैंपलों के आगे उम्र लिख दी जाएगी। इसके बावजूद भी इतनी बड़ी लापरवाही हो गई।कंडक्टर गुरशरण सिंह को पहले निगेटिव कहा, बाद में पॉजीटिव बताकर ले गएकंडक्टर गुरशरण सिंह भी उन स्टाफ में शामिल था, जो श्रद्धालुओं को अमृतसर लाया था। सेहत विभाग की टीम ने पहले इन्हें निगेटिव बताया और बाद में पॉजीटिव। कंडक्टर गुरशरण सिंह के टेस्ट सैंपल एक मई को लिए थे और 3 मई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव कहकर उसे बस स्टैंड पर क्वारंटाइन कर दिया। बुधवार को कंडक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव बता उसे वहां से ले गए। उसे गुरु रामदास शहीदां साहिब में दाखिल करवाया है। सेहत विभाग की लापरवाही के बाद स्टाफ में खौफ बना हुआ है कि इनकी लापरवाही से कहीं वे कोरोना पॉजीटिव न हो जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article