india news

आईलेट्स में बैंड आए कम, ट्रांसपोर्टर की बेटी ने खुद को मारी गोली, मौत

आईलेट्स में बैंड कम आने पर मुंडिया इलाके में डिप्रेशन का शिकार ट्रांसपोर्टर की बेटी ने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवारवालों गंभीर हालत में दलप्रीत कौर (18) को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि लखवीर सिंह लक्खा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। बड़ी बेटी आस्ट्रेलिया में है, दूसरी बेटी दलप्रीत थी और एक छोटा बेटा है। उन्होंने बताया कि दलप्रीत का आईलेट्स में बैंड कम आया था। इससे उसकी विदेश जाने की प्लानिंग भी फेल हो गई थी। इससे डिप्रेशन में चली गई और उसका इलाज चल रहा था। बुधवार की रात को खाना खाने के बाद दलप्रीत कमरे में चली गई और गोली मार ली।

दिमाग के आर-पार हुई गोली

गोली चलने के बाद आवाज सुनकर परिवार वाले जब कमरे में गए तो देखा दलप्रीत जमीन पर खूनी से लथपथ थी और उसके पास ही पिस्तौल भी पड़ी थी। जब वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, उसकी मौत हो गई थी, क्योंकि गोली दिमाग के आर-पार चली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आज से शुरू होगा छठी से 10वीं के स्टूडेंट का ऑनलाइन टेस्ट

लाॅकडाउन के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन टीचिंग के लिए कई कदम उठाए गए। टीचर्स की ओर से भी बहुत सारे एफर्ट किए गए ताकि स्टूडेंट इस समय का भरपूर फायदा उठाएं और पढ़ाई से जुड़े रहें। इस दाैरान स्टूडेंट काे कितना समझ आया, जाे पढ़ाया जा रहा है वह बच्चे काे पता चल रहा है या नहीं, इसकाे जांचने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसका टेस्ट भी लिया जाएगा। पढ़ाे पंजाब पढ़ाओपंजाब के जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर ने बताया कि स्टूडेंट काे टेस्ट के लिए निर्धारित तिथि बता दी गई है।

उनके पास पूरा एक दिन है, अपना टेस्ट सबमिट करने के लिए। सुबह 8 बजे से अगले दिन 9 बजे तक वे प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं। प्रश्न पत्र में दाे-दाे अंकाें के कुल 10 सवाल हाेंगे। स्टूडेंट दफ्तर की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपना टेस्ट करेगा और पूरा करने के बाद सबमिट करेगा। पूरे पंजाब भर के सरकारी स्कूलाें में ये टेस्ट बच्चे देंगे। गूगल फाॅर्म के जरिए बच्चाें का प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे।

टेस्ट का सिलेबस

  • 8 मई को आठवीं गणित का पेपर
  • 9 मई 10वीं का साेशल साइंस का पेपर
  • 9 मई नाैवीं का इंग्लिश का पेपर
  • 11 मई 7वीं का हिंदी का पेपर
  • 11 मई छठी का पंजाबी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन के कारण मोगा जिले में रुके बिहार व झारखंड के लोगों को रेलगाड़ी से अपने प्रदेश भेजेगा जिला प्रसाशन

जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने वीरवार को बताया कि बिहार और झारखंड राज्यों के रहने वाले व्यक्ति जो इस वक्त मोगा जिले में लॉकडाउन के कारण रुके हुए हैं और अपने प्रदेश को जाने के इच्छुक हैं, के लिए सरकार की तरफ से रेलगाड़ी से इनको उनके राज्य बिहार और झारखंड पहुंचाने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।
संदीप हंस ने बताया कि अपने प्रदेश को जाने के इच्छु़क व्यक्तियों का www.covidhelp.punjab.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना लाजिमी है। उन्होंने बताया कि इन रजिस्टर्ड व्यक्तियों की सेहत की जांच करने के उपरांत ही वे अपने प्रदेश जा सकेंगे।

मोगा, बाघापुराना, कोटइसेखां, निहाल सिंह वाला और बधनी कलां में स्क्रीनिंग के लिए किए प्रबंध

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपने प्रदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग करने के लिए प्रबंध किए गए हैं। मोगा में आईएमए आफिस शहादत पार्क में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, बाघापुराना में दफ्तर उप मंडल मजिस्ट्रेट में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, कोट इसे खां में दफ्तर बीडीपीओ में शाम 3 से 7 बजे तक, निहाल सिंह वाला में कमला नेहरू स्कूल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, बधनी कलां में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोपो में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक स्क्रीनिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर इन व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए हैं। इसलिए जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी रजिस्ट्रेशन उक्त वेबसाइट पर करवाई गई है, वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड लेकर उक्त बताए स्थानों में से अपने नजदीक के किसी एक स्थान पर जाकर अपनी मेडिकल स्क्रीनिंग करवा लें, जिससे रेलगाड़ी उपलब्ध होने के उपरांत इनको अपने प्रदेश भेजा जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to the lockdown, the district administration will send people from Bihar and Jharkhand to Moga district by train




india news

अमृतसर : विश्व शांति के लिए 101 पुजारियों ने किया पाठ

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मजीठा रोड गंडा सिंह वाला में महाकाली मंदिर में प्रधान रितेश शर्मा की तरफ से विश्व शांति के लिए पाठ करवाया गया। जिसमें विभिन्न मंदिरों से आए 101 पुजारियों ने शांति पाठ किए। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने रितेश शर्मा की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को सराहा। मेयर और अन्य ने मिलकर कोरोना बीमारी के जल्द खाते के लिए प्रार्थना की। मेयर ने कहा कि पार्षद प्रियंका शर्मा व उनके पति रितेश शर्मा लाकडाउन के बीच लगातार जरूरतमंदों को राशन भी बांटते आ रहे हैं। वहीं 101 पंडितों को भी राशन बांटा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amritsar: 101 priests recited for world peace




india news

झगड़े के बाद सरपंच के भतीजे ने दोस्त को मार डाला, अरेस्ट

गांव सैदपुर में बीती रात मामूली झगड़े के बाद सरपंच के भतीजे ने दोस्त को मार डाला और लाश सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान रमनजोत सिंह निवासी सैदपुर के रूप में हुई है जबकि आरोपी की पहचान जोबनजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पिता सुबेग सिंह ने बताया कि रमनजोत गांव के सरपंच मनजिंदर सिंह के खेत मजदूरी करता था।

उसके साथ ही सरपंच का भतीजा भी मजदूरी का काम करता था, जो नशे का आदी है। रमन बुधवार को भी काम पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजन शक जताया कि कत्ल किसी साजिश के तहत हुआ है इसी बात को लेकर रमन के घरवालों ने गांव में नारेबाजी शुरू कर दी और मामले की निष्पक्ष जांच शुरू करवाई जाए। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में पता चला कि जोबनजीत ने रमन के सिर पर साइकिल की गरारी से सिर पर वारकर मारडाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarpanch's nephew killed friend after feud, arrest




india news

निजी स्कूलों के ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्णय 10 तक स्थगित

जिला प्रशासन ने जिले में 23 मार्च से लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जिला फरीदकोट की हद अंदर प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल को 10 कर्मचारियों के स्टाफ सहित बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के मकसद के साथ सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 1 बजे तक प्राइवेट स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन अब जिला प्रशासन ने नियमों में संशोधन कर फिलहाल स्कूल खोलने पर रोक लगा दी है।

जिला मजिस्ट्रेट फरीदकोट कुमार सौरभ राज ने कहा कि डायरेक्टर शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 10 मई तक गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण प्रशासन ने यह आदेश वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल किसी भी काम के लिए खोले नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 मई से (छुट्टियां खत्म होने के उपरांत) इस दफ्तर की तरफ से जारी आदेश फरीदकोट जिले अंदर लागू रहेंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव सहित लागू होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आशा वर्कर और फेसीलिटेटर का 50 लाख का बीमा होगा : एनआरएचएम

कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा और आशा फेसीलिटेटर का 50 लाख का बीमा किया जाएगा। एनआरएचएम के स्टेट अधिकारियों ने कहा कि आशा वर्कर अहम योगदान दे रही हैं। इस कारणउन्हें इंसेटिव के साथ कई अहम सहूलतें भी देने का भी ऐलान किया है। अधिकारियों ने कहा संक्रमित आशा या फेसीलिटेटर की अगर मौत होती हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी
कोविड-19 में अलग से काम करने पर जनवरी से लेकर जून तक आशा को 1 हजार प्रति माह व फेसीलिटेटर को 500 रुपए मिलेंगे। वहीं घर-घर सर्वे करने के लिए 1500 रुपए प्रति माह अप्रैल से जून के लिए मिलेंगे। वहीं अगर कोई आशा या फेसीलिटेटर की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाती है तो 10 हजार रुपए स्पेशल तौर पर मिलेंगे वहीं मुफ्त इलाज किया जाएगा। इनको ड्यूटी करते समय मास्क, सेनेटाइजर और दस्ताने मुहैया करवाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

फरीदकोट व मोगा जिले में 652 की रिपोर्ट निगेटिव श्री हजूर साहिब से लौटी एक वृद्धा पॉजिटिव मिली

फरीदकोट जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से वीरवार काे आई 347 रिपोर्ट में से एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि बाकी की 346 महिलाएं निगेटिव आई हैं। गांव मचाकी मल्ल सिंह की रहने वाली करीब अस्सी वर्ष की संक्रमित महिला दिलीप कौर अपने साथी श्रद्धालुओं के साथ 29 अप्रैल को श्री हजूर साहिब से लौटी थी व उसी दिन से वह कोटकपूरा के देवी वाला रोड पर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज में एकांतवास में थी। उक्त महिला के सैंपल जांच के लिए 30 अप्रैल को भेजे गए थे।

सिविल सर्जन फरीदकोट डाॅ. रजिंदर कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 45 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है व इनमें से तीन संक्रमित तंदुरूस्त होकर अपने घर लाैट गए हैं जबकि 42 श्रद्धालुओं का उपचार मेडिकल कालेज फरीदकोट के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इन सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

ढूडीके सेहत केंद्र की पॉजिटिव 4 आशा वर्करों के संपर्क में आए 136 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, इनमें डाॅक्टर, सेहत कर्मी, पारिवारिक सदस्य शामिल थे

सिविल सर्जन डाॅ. अन्देश कंग ने वीरवार को बताया कि जिले में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों, श्रद्धालुओं और शकी व्यक्तियों के लगातार सैंपल एकत्रित करके टेस्टिंग की जा रही है। जिले में वीरवार को 306 सैंपलों की रिपोर्ट के नतीजे प्राप्त हुए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें श्रद्धालु, बाहरी राज्यों से आए मजदूर और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ढूडीके सेहत केंद्र की जिन 4 आशा वर्करों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके संपर्क में आने में 136 डाॅक्टर, सेहत कर्मी, पारिवारिक सदस्य व गांवों के लोग भी शामिल हैं।

इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से सबने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि इस समय जिला मोगा में 51 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं जो कि सिविल अस्पताल आइसोलेशन केंद्र में दाख़िल हैं। इनमें 4आशा वर्कर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लगातार करोना पॉजिटिव मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है, जिससे उनको सकारात्मक सोच की तरफ ले जाकर बीमारी से लड़ने के लिए तैयार किया जाए। इस कड़ी के अंतर्गत वीरवार को सिविल अस्पताल में काउंसलर निताशा ने एक पॉजिटिव मरीज की मोबाइल से ऑनलाइन काउंसलिंग की।

डा. अन्देश कंग ने मोगा निवासियों से अपील करते कहा कि हम कोरोना को अपने घर में रह कर हरा सकते हैं। यदि किसी जरूरी काम के लिए बाहर जाना भी पड़ता है, तो मास्क, दस्तानों और सेनेटाइजर की इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंफेक्शन को रोकने के लिए बार-बार हाथों को धोना बहुत जरूरी है।

बाहर से आए 100 लोगों के लिए सैंपल

कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को गांव पत्तो हीरा सिंह के पंजाब यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट कॉलेज में एकांतवास के लिए रखा गया है। नोडल अफसर कम जिला शिक्षा अफसर जसपाल सिंह औलख व एसडीओ भूपिंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि एकांतवास किए गए 100 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश्र, हरियाणा आदि राज्यों से आये व्यक्तियों को एकांतवास में रखा गया है।

बरनाला के एकांतवास से भागा संदिग्ध मोगा में ससुराल से पकड़ा गया

कुछ दिन पहले राजस्थान से लौटे बरनाला के 2 व्यक्तियों में एक के कोरोना पाॅजिटिव आने से उसका साथी एकांतवास से भाग गया था। उसे वीरवार को मोगा पुलिस ने गांव बुघीपुरा से उसके ससुराल घर से पकड़ लिया और बरनाला पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंधी एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि बरनाला पुलिस से एक ई-मेल मिली थी जिसमें कोरोना के एक संदिग्ध जिसका कोरोना सैंपल लिया था। उसे स्कूल में एकांतवास में रखा गया था परंतु वह संदिग्ध वहां से फरार हो गया था। उन्हें बताया कि उसके ससुराल मोगा जिले के गांव बुघीपुरा में हैं। जब हमने पुलिस बल के साथ गांव की तलाशी ली तो उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल उसे बरनाला पुलिस के हवाले कर दिया है और उसके ससुराल परिवार को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
652 report in Faridkot and Moga district received an old positive returned from negative Mr. Hazur Sahib




india news

प्रशासन की छूट पर लोग भूले सावधानियां, बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में भीड़

कोरोना महामारी के चलते लोगों की जीवन रक्षा के लिए करीब डेढ़ महीना चले कर्फ्यू के बाद अब सरकार की ओर से कुछ राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने के आदेशों के साथ सामाजिक दूरी व मास्क पहनने जैसी कुछ हिदायतें दी गई थी। लेकिन सरकार द्वारा जारी शर्तों और हिदायतों की परवाह न करते हुए दुकानें खुली रहीं और लोग आम ही बाजारों में घूमते दिखे।
लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के मद्देनजर कुछ शर्तों के आधार पर दुकानें खोलने की हिदायत देते हुए बुधवार को डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट की ओर से एक रोस्टर जारी किया गया था, जिनमें खुलने वाली दुकानों को जोन वाइज व दिन वाइज सूचीबद्ध किया गया था। इस रोस्टर में दर्ज आदेशों के अनुसार जो दुकानें मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल्स में हैं उन्हें खोलने की इजाजत नहीं है, लेकिन इन आदेशों की परवाह किए बिना वीरवार को फरीदकोट की सभी दुकानें खुली रहीं और सामाजिक दूरी का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया।

इस दौरान कई लोग बेवजह ही बाजार की रौनक देखने को घरों से बाहर निकल आए। कहीं लोगों की यह लापरवाही सरकार व प्रशासन की डेढ़ महीने से कोरोना को हराने की कोशिशों पर पानी न फेर दे।

ये है दुकानें खुलने का रोस्टर

जोन ए : सर्कुलर रोड वाला एरिया, इस एरिया की दुकानें सोमवार व वीरवार को खुलेंगी।
जोन बी : भोलूवाला रोड से रेलवे स्टेशन, भाई कन्हैया चौक, बस स्टैंड रोड, अमर आश्रम व कम्मेआना चौक से लेकर टीसीपी आर्मी गेट। इस एरिया की सिर्फ बांई ओर वाली दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को खुलेंगी।
जोन सी : भोलूवाला रोड से रेलवे स्टेशन, भाई कन्हैया चौक से आन्नदेआना गेट गौशाला, न्यू मॉडल स्कूल से कम्मेआना चौक और टीसीपी आर्मी गेट। इस एरिया की सिर्फ दाहिने ओर वाली दुकानें बुधवार और शनिवार को खुलेंगी।

लोग खुद की जान की कीमत नहीं समझ रहे, पुलिस के जाते ही इकट्‌ठे हो जाते

इस संबंध में संपर्क करने पर थाना सिटी फरीदकोट प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि उनके कर्मचारी आदेशों की पालना करवाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग खुद अपनी जान की कीमत नहीं समझ रहे हैं। जैसे ही वह बाजार में निकलते हैं ऐसे लोग दुकानें बंद कर लेते हैं लेकिन उनके जाते ही बाजार फिर खुल जाते हैं। उन्होंने कहा
कि अब अपना जीवन बचाने को जहां लोगों को खुद समझदार बन प्रशासन को सहयोग करना होगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People forgot on administration exemption, crowds in markets without masks and social distancing




india news

गिलोय का सेवन करने से बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता: डॉ. सोई

कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वभर में फैलता जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, खाने-पीने की आदतों के साथ-साथ अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को भी मजबूत रखना होगा। कोरोना वायरस के प्रभाव से बचे रहने के लिए न्यूरो-फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीषा उत्तम सोई ने सोशल साइट के जरिए लोगों को अपनी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बताया है कि संतुलित आहार इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

कुछ खास फूड्स को डाइट मेंशामिल कर अपनी इम्युनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। इसके साथ गिलोय का सेवन करने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गिलोय के पत्तों में कई औषधिय गुण होते हैं जो शरीर को वायरस बैक्टीरिया व इन्फेक्शन के बचाने में मदद करते है।

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी
डॉ. मनीषा उत्तम सोई बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। अमेरिकन अकादमी ऑफ स्लीप मेडिसिन लोगों को 7-8 घंटे की नींद लेने की सलाह देता है। कम नींद से शरीर में कोर्टिसोल नामक हॉर्मोन बढ़ता है, यह हॉर्मोन तनाव बढ़ाता है और इम्युनिटी सिस्टम को भी कमजोर करता है।

उन्होंने अगला सुझाव दिया कि अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने और अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीएं। कोशिश करें दिन में जितनी बार भी पानी पिएं, उसे हल्का गर्म करके ही पिएं और ठंडे पानी से परहेज रखें। अन्य तरल रूपों में भी उचित मात्रा में पानी लें जैसे नींबू का रस और नारियल पानी आदि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Consumption of Giloy increases immunity: Dr. Soi




india news

कोरोना से जंग लड़ रहे विभागों में खाली पड़े पद भरे सरकार : डॉ. अजय बग्गा

जब देश में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या सैकड़ों में थी तो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में तालाबंदी/कर्फ्यू लागू किया गया था। लेकिन अब कोरोना प्रभावितों की संख्या हजारों में हो गई है तो तालाबंदी/कर्फ्यू में काफी हद तक ढील मिलनी शुरु हो गई है। सामाजिक जागरुकता के लिए कार्यरत संस्था “सवेरा” के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ऐसे हालातों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार तथा समाज की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

उन्होंने पंजाब सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग में सरगर्म विभागों में सीवीडी (दर्जा 3 व 4) के खाली पदों को पक्के तौर पर भरा जाए। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने दौरान उन लोगों को पहल दी जाए जो इन विभागों में लंबे समय से अस्थायी तौर पर या ठेकेदार के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। अगर सरकार इन्हें मौका देगी तो इनका विभाग में कार्य करने का अनुभव बहुत काम आ सकता है, जिससे सरकार के प्रति इन कर्मियों का भरोसा और भी मजबूत होगा व ये और भी आत्मविश्वास के साथ अपना फर्ज निभाएंगे।

डा. बग्गा ने कहा कि पुलिस विभाग, म्युनिसिपल कारपोरेशन, स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड आदि विभागों में इन पदों को जल्द से जल्द भरे जाने से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतना और आसान हो जाएगी। डॉ. बग्गा ने कहा कि इन विभागों में मुलाजिमों की संख्या कम होने के बावजूद अच्छा काम किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दिनेश राणा रिक्की ने पीएचसी पोसी को दिए 12 पैकेट ग्लब्ज

पीएचसी पोसी के लिए समाजसेवी दिनेश राणा रिक्की बीनेवाल ने 12 पैकेट ग्लव्ज एसएमओ डॉ. रघुवीर सिंह को दिए। एसएमओ डॉ. रघुवीर सिंह ने दिनेश राणा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें गलव्ज की आवश्यकता है और समाज सेवी लोगो से ज्यादा से ज्यादा ग्लव्ज डोनेट करने का आग्रह किया। इस मौके पर डॉ. चरनजीत पाली और अन्यमौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dinesh Rana Rikki gives 12 packets to PHC Posey




india news

कोरोना से बचाव को जागरूक कर रहे वालंटियर

जिला कमिश्नर अपनीत रियात के दिशानिर्देशों, सहायक निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रीत कोहली के मार्गदर्शन और स्कूल प्रिं. जतिंदर सिंह की अध्यक्षता मेंं राष्ट्रीय सेवा योजना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस के वालंटियर्स ने कोविड -19 महामारी से समाज को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस संबंधी प्रोग्राम अफसर ने बताया कि एनएसएस वॉलंटियर द्वारा इस संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा घर रहकर सोशल मीडिया द्वारा लोगों को करोना वायरस सबंधी जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके डॉ. कुलदीप मन्हास ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा इस हालातों में लोगों को इस महामारी से बचने के लिए चार्ट, फोटो तथा प्रेरणादायक मीडिया द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इनके द्वारा विशेष तौर पर मास्क खुद तैयार करके जरूरतमंद लोगों को बांटे गए। सहायक डायरेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना होशियारपुर प्रीत कोहली ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एनएसएस वॉलंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volunteers are aware of the rescue from Corona




india news

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अनाज प्रदेश में 1% से भी कम बांटा गया : सांपला

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता और फूड सप्लाई मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा ट्वीट करके यह बताया गया कि पूरे देश में अनाज का जो वितरण हो रहा है जोकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आता है। उसमें पंजाब को 77,725 मैट्रिक टन वितरण करने के लिए अनाज दिया गया था परंतु पंजाब सरकार ने अभी तक उसमें से 1% से भी कम अनाज लोगों में बांटा है। इस विषय पर विजय सांपला ने कहा की जो बाकी का अनाज है वह पंजाब सरकार कब और कैसे बांटेगी कुछ पता नहीं।

गरीब की जरूरत को कैसे पूर्ण करना है उसकी वितरण प्रणाली का हिसाब किताब क्या है। इसके विषय में भी किसी को भी कोई अंदाजा नहीं है। परंतु पंजाब सरकार को सिर्फ एक ही चिंता सता रही है और वह सिर्फ शराब है। उनके द्वारा शराब की होम डिलीवरी करने की योजना बनाई गई है । परंतु जो केंद्र सरकार ने उन्हें राशन भेजा है जो कि पंजाब सरकार को मुफ्त में गरीब लोगों के घर तक पहुंचाना था। वह उसे वितरण करने में अभी तक असफल रही है और जो राशन अभी तक वितरित किया गया है, उसमें भी पक्षपात किया गया है।

मंत्री, एमएलए या कांग्रेस पार्टी के जो कार्यकर्ता है उन्होंने अपने करीबियों को ही राशन बांटा है। सही में किसी जरूरतमंद को राशन बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए था। जो उन्हें मिला नहीं केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का इतना बड़ा भंडारण किया गया है। जिससे सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों का गुजारा हो सकता था परंतु इस पर भी कैप्टन सरकार द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है। और सांपला ने कहा कि जो शराब को लेकर उन्हें यह चिंता सता रही है वही शराब घरेलू हिंसा को बढ़ावा देगी और उसकी तस्करी भी होनी लाजमी रहेगी। इस वक्त लोगों को जरूरतों को पूरा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए ।

ना की नशे को बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए। ऐसी कारगुजारी पंजाब सरकार की असफलता को दर्शा रही है। विजय सांपला ने अंत में कहा कि रामविलास पासवान द्वारा सभी राज्यों को ट्वीट कर बताया जा रहा था कितना अनाज दिया गया है और उनके द्वारा कितना अनाज बांटा गया है। कई राज्यों में तो 100% ,98%, 90% और 48% के करीब अनाज वितरण हुआ है परंतु पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां 1% से भी कम अनाज वितरित किया गया । इससे पता चलता है कि पंजाब सरकार किन पहलुओं पर पंजाब में सफल हो पा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grain of Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana distributed less than 1%: Sampla




india news

बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी ने इलाज के लिए दिए 10 हजार रुपए

बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वेलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने लखविंदर सिंह निवासी गोंदपुर के इलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद दी है ।इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कुछ समय पहले लखविंदर सिंह के दो नौजवान भाईयों की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते लखविंदर सिंह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चला गया था।
लखविंदर सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह लखविंदर सिंह का इलाज करवाने में असमर्थ थे। सोसायटी ने परिवार की स्थिति को देखते हुए लखविंदर सिंह के इलाज के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस मौके पर सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह बाहगा, जनरल सचिव मनिंदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह,नीरज सिंह सहित सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baba Deep Singh Seva Society gave 10 thousand rupees for treatment




india news

होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर दिखने लगी चहल-पहल

होशियारपुर-जालंधर हाईवे की तस्वीर जो 24 मार्च को लगे लॉकडाउन के पहले दिन थी और उस दिन बारिश भी लगी रही जिसके चलते सड़कें भीगी थीं। लॉकडाउन के कारण हाईवे से लोगों का आना-जाना नहीं था। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा फैक्ट्रियां चालू करने के फरमान के बाद यहां दोबारा वाहनों की दौड़ लगनी शुरू हो गई है, जिसके चलते सैकडों लोग अब इस मार्ग पर से गुजर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hoshiarpur-Jalandhar highway shows up




india news

प्रदेश सरकार की नीति और नीयत दोनों ही गलत: सांपला

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कैप्टन सरकार के घर-घर शराब पहुंचने के निर्णय पर अपना बयान जारी करते हुए कहा की पंजाब सरकार की नीयत और नीति दोनों ही गलत है। महामारी के दौर में जहां शराब की दुकानें खोलना और लोगों को शराब की होम डिलीवरी पहुंचना पूरी तरह से गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि आबकारी एक्ट 1914 के मुताबिक शराब की होम डिलीवरी नहीं की जा सकती परन्तु कैप्टन सरकार ने अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है, जो लोग कर्फ्यू के चलते घर से बहार निकलने में हिचकिचाते थे अब वो भी घर बैठ कर शराब मंगवाएंगे जिससे कही न कही घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ेगें।

सरकार ने शराब के डिलीवरी को पहल पर रखते ठेके खोलने की इजाजत दे दी, आज जिन गरीबों को अनाज नहीं पहुंच रहा उन्हें अनाज पहुंचाने की जरूरत थी, ना की शराब अब तक पंजाब सरकार से घरो में राशन की डिलीवरी सही ढंग से नहीं हो पा रही और कुछ ऐसे लोग जिन्हें दवाइयां चाहिए, उन लोगों को भी घर में होम डिलीवरी के माध्यम से सही ढंग से दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। सांपला ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात होने के बावजूद भी पुलिस विभाग द्वारा आए दिन बड़ी मात्रा में नाजायज शराब, नशीले पदार्थ, ड्रग्स आदि के पूरे पंजाब में मामले दर्ज किए गए है परंतु अब तो सीधे तौर पर नशे की डिलीवरी होगी और इसमें क्या गारंटी है कि इस बार नाजायज शराब की डिलीवरी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि 4 जिले के ठेकेदारों ने मीटिंग की है जिसमें उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी से नाजायज यानी दो नंबर की शराब की बिक्री होनी लाजमी रहेगी। जिस कारण वह अपने जिलों में होम डिलीवरी का कार्य नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यह आदेश जारी कर अपना मजाक खुद बना रहे हैं। इससे किसी का कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नशा आसानी से उपलब्ध होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

270 प्रवासी मजदूरों का किया मेडिकल चेकअप

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लाॅकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी कामकाज ठप्प पड़े है। जिसके चलते सभी प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापिस लौट रहे हैं। प्रशासन की तरफ घरों को वापिस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन तथा मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। आज नगर कौंसिल दफ्तर गढ़दीवाला में रजिस्ट्रेशन व मेडिकल चेकअप के चौथे दिन 270 के करीब प्रवासी लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त किए।

इस मौके रेपिड रसपाउंस भूंगा के इंचार्ज डाॅ. निर्मल सिंह तथा डॉ. राहुल ने बताया की रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट सामान्य है। इस मौके डाॅ. निर्मल सिंह, डाॅ. राहुल, ईओ सिमरन ढींडसा, लखवीर लक्खी, जगदीप सिंह, सरताज सिंह रणजोध सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical checkup of 270 migrant laborers




india news

वसीकों की रजिस्ट्रेशन के कार्य दोबारा शुरू करने के आदेश जारी

डीसी अपनीत रियात की ओर से अलग-अलग किस्म के वसीकों की रजिस्ट्रेशन को कार्य को दोबारा शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए आदेश में उन्होंने कहा कि जिला संतरी जोन में है, इस लिए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से दस्तावेजों को रजिस्टर करवाने के लिए मौजूदा निश्चित गिनती के 33 प्रतिशत वसीके ही रजिस्टर्ड किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आन लाइन दस्तावेज की रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमैट्रिक फिलहाल बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि उक्त के अलावा अन्य दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए बेचने वाले/ वसीके प्रमाणित करवाने वाले दो फोटो पहले की तरह ही ली जाएगी, जबकि वसीके से संबंधित खरीद/ दूसरे पक्ष व गवाहों आदि की ताजा पासपोर्ट साइज/ स्व प्रमाणित की गई फोटो दस्तावेजों पर लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल ब्लड रिलेशन में किए जाते तबदील मलकीयत के वसीकों को रजिस्टर करने पर पूर्ण रोक होगी व इस मुद्दे संबंधी फैसला मौजूदा स्थिति को विचार करने के बाद लिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के कार्य के अलावा राजस्व विभाग में फर्द केंद्र भी खोले जाएंगे, जो आम दिनों की तरह ही काम करेंगे व इसके साथ ही तहसील कांप्लेक्स में कार्य करते अस्टाम फरोश, वसीका नवीस, कंप्यूटर आपरेटर, फोटोग्राफर व अर्जी नवीस आदि भी उक्त सभी हिदायतों का पालन करते हुए अपना कार्य शुरू कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि सब रजिस्ट्रार/संयुक्त रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन के समय व फर्द केंद्र में ड्यूटी करते समय व तहसील में कार्य करते वसीका नवीस, अस्टाम फरोश, अर्जी नवीस, फोटोग्राफर व कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी अलग-अलग जारी की हिदायतों व दिशा निर्देशों की सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखना भी जरूरी है। जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने बताया कि उक्त अनुसार रजिस्ट्रेशन का कार्य 11 मई से शुरु होगा व यह कार्य दिन सोमवार से दिन शुक्रवार तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन का कार्य संबंधित अधिकारियों की ओर से खुले एरिया, बराडे में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दफ्तरी कार्य शुरु करने से पहले यह यकीनी बनाया जाए कि पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतों व दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखना भी जरुरी है।

सब रजिस्ट्रार/संयुक्त रजिस्ट्रार के इलाके में आती नगर निगम, कौंसिलों को हिदायत देते हुए डीसी ने कहा कि काम वाले दिन सुबह व शाम कार्यालयों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन न करने पर संबंधित का लाइसेंस नियमों के अनुसार सस्पेंड कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राकेश कुमार जैन पप्पी बने श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान

श्री आत्मानंद जैन सभा का आज चुनाव हुआ, जिसमें नए प्रधान व अन्य कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार जैन पप्पी को सर्वसम्मति से श्री आत्मानंद जैन सभा का प्रधान नियुक्त किया, जिन्होंने अपनी कार्यकारिणी संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि श्री आत्मानंद जैन सभा में सरपरस्त अजित जैन, उपप्रधान बोबी जैन, सेक्रेटरी आदित्य जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनीक जैन, कैशियर साहिल जैन एवं राकेश जैन जैन वीडियो, राकेश जैन बिल्लू, राकेश जैन पिंकी, प्रदीप जैन बिट्टू, जीवन जैन, कुशल जैन, लातेश जैन, गौरव जैन, रिंकू जैन, अरुण जैन, सुशील जैन कोठी वाले को सदस्य नियुक्त किया गया। इस दौरान पप्पी ने कहा कि वह ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से सामाजिक व धार्मिक कार्य करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rakesh Kumar Jain Pappi becomes the head of Shri Atmanand Jain Sabha




india news

बाजार को जाने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस ने लगाए नाके, कहा- बिना कारण घर से न निकलें

कोरोना वायरस के चलते सरकार की तरफ से कर्फ्यू में दी गई ढील के कारण लोग बाजार से सामान खरीदने जा रहे हैं। सामान खरीदते समय लोग सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ते हुए देखे जा रहेे हैं। इसी के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा तथा बाजार में भीड़ कम हो इसके लिए बाजारों को जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। जिससे अब बाजार में जरूरी सामान लेने वाले लोग ही जा सकेंगे। इससे जहां लोग सुरक्षित होंगे, वहीं बाजार में भीड़ भी कम रहेगी। थानाध्यक्ष गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन का कार्य है लोगों की सुरक्षा करना।
बाजारों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगाए गए नाकों से एक तो बड़ी गाडिय़ा, दोपहिया वाहन आदि बाजार में नहीं जा सकेंगे, जिससे लोग आराम से अपनी खरीदारी कर सकेंगे। लोग पैदल ही सामान लेने जाएंगे तो उन्हें समझा कर भेजा जा रहा है कि वह सोशल डि़स्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। बिना कारण
बाजारों में भीड़ न लगाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police blocked the main roads leading to the market, said - do not leave the house without reason




india news

जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में बच्चे का जन्मदिन मनाया

आज सिविल अस्पताल, दसूहा के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल सभी बच्चों के चेहरे पर एक अजब खुशी थी, सभी के चेहरे खिले हुए थे क्योंकि आज उनके एक साथी का जन्मदिन था। एसडीएम ज्योति बाला के नेतृत्व में प्रशासन ने उस बच्चे के जन्मदिन की खुशी में सभी बच्चों के लिए पेस्ट्री, चाकेलट, टॉफी, पैटीज व बिस्कुट भिजवाए थे। बच्चे के जन्मदिन की खुशी में एसडीएम ज्योति बाला की ओर से वीडियो काल कर बच्चों से बातचीत की गई।

उन्होंने एक अन्य महिला श्रद्धालु से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सुविधा में कमी नहीं आने दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नि:शुल्क बसों के माध्यम से तख्त श्री हजूर साहिब से लाए गए श्रद्धालुओं को जिलों में जहां भी क्वारेंटाइन किया है वहीं उनको सुख सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट, सीएचसी हारटा बडला व पुनर्वास केंद्र में बनाए गए एकांतवास के अलावा सिविल अस्पताल दसूहा में भी एकांतवास केंद्र बनाया गया है, जिसके आइसोलेशन वार्ड में 32 मरीज दाखिल हैं।

इनमें से 6 बच्चे भी शामिल है व इनको हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम दसूहा ज्योति बाला आज जिस तरह एक बच्चे के जन्मदिन पर यह प्रयास किया गया वहीं रोजाना श्रद्धालुओं को समय पर खाना, चाय,काफी व बच्चों के लिए फल, दूध व बिस्किट आदि मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य के अनुसार पौष्टिक भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।

आइसोलेशन वार्ड में दाखिल श्रद्धालुओं ने भी जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हवादार कमरे, साफ सुथरे बाथरुम, डस्टबिन आदि के अलावा टूथपेस्ट, साबुन, ब्रश, तौलिए आदि जरूरी वस्तुएं प्रशासन की ओर से मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने जहां पंजाब वापिस लाने पर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है वहीं सुविधाएं मुहैया करवाने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद भी प्रकट किया है। एसडीएम दसूहा ज्योति बाला ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के कुशल नेतृत्व में एकांतवास में रखे गए श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल दसूहा में एकांतवास कर रहे बच्चों को आज मोटिवेशनल किताबों के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए पैन ड्राइव में कार्टून भर कर भी भेजे गए हैं वहीं आइसोलेशन वार्ड में शब्द भी लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु सिमरन भी करते रहें। उन्होंने वीडियो काल के माध्यम से श्रद्धालुओं व बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District administration celebrated child's birthday in isolation ward




india news

घर में घुसकर दुकानदार को जख्मी करने के आरोप में 1 पर केस दर्ज

दुकानदार के बयान पर पुलिस ने सुखियाबाद के राजीव पर की कार्रवाई
घर में घुसकर दुकानदार को जख्मी करने के आरोप में सुखियाबाद के राजीव ग्रोवर के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। गुरमेल सिंह ने बताया कि 6 मई को वह अपनी करियाने की दुकान खोल कर बैठा था। इस दौरान राजीव ग्रोवर उसकी दुकान पर आया और कहा कि अगर उसकी दुकान में कोई ग्राहक घुसा तो वह उसको मार देगा और यह धमकी देते हुए वहा से चला गया। इस दौरान उसी शाम को वह घर के अंदर था के तभी जोरदार आवाज आई तो देखा के घर के बाहर उसकी स्कूटी को आरोपी राजीव तोड़ रहा है और जब वह अपना बचाव करने के लिए वह घर के अन्दर घुसा तो आरोपी भी उसके पीछे घुस आया।

इस दौरान आरोपी उसके पीछे तेज हथियार लेकर घुस आया और उसपर हमला कर उसको गंभीर जख्मी कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान उसके पड़ोसियों ने उसको सिविल अस्पताल दाखिल करवा और पुलिस को सूचित किया। एएसआई ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के करीबी हिलाल के दो साथी अमृतसर में गिरफ्तार

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए कमांडर रियाज अहमद नायकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के दो साथियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन्हें बुधवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। मामले की एनआईए को सौंपी गई है। हिलाल को पुलिस ने 25 अप्रैल को अमृतसर से ही गिरफ्तार किया था, जहां वह नायकू के निर्देश पर पैसे लेने आया था। अरेस्ट किए गए दोनों भाइयों की पहचान बिक्रम सिंह और मनिन्दर सिंह उर्फ अमृतसर के तौर पर की गई है।

पुलिस ने इनके पास एक किलो हेरोइन और 32 लाख रुपये की भारतीय करंसी भी बरामद की है। इसमें से 20 लाख रुपये इनके पास से गिरफ्तारी के समय और 12 लाख बाद में उनके घरों से बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बिक्रम वह शख्स था जो उस दिन स्कूटी पर 29 लाख रुपये हिलाल को देने आया था, जिस दिन हिलाल को गिरफ्तार किया गया था। बिक्रम यह पैसे रंजीत सिंह उर्फ चीता, इकबाल सिंह उर्फ शेरा और सरवन सिंह के निर्देश पर देने आया था।

इधर, पुलवामा में पथराव, घाटी में कई जगह कर्फ्यू और इंटरनेट बंद

श्रीनगर | सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसके गृहनगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में पथराव की कई घटनाएं हुई। इसके बाद वीरवार को कानून-व्यवस्था की चुनौती और हालात को देखते हुए कश्मीर के कई हिस्सों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि नायकू के मारे जाने की खबर फैल गई थी, जिसके श्रीनगर समेत घाटी में कई जगह मोबाइल व इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।

कोरोनोवायरस के चलते चल रहे तीसरे चरण के लाॅकडाउन में पहले ही शांति बनाए रखने के लिए कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात हैं। इसके बावजूद नायकू के गांव के आसपास के इलाकों में कुछ युवाओं के समूहों ने वीरवार को पथराव किए। पथराव की ऐसी ही घटनाएं बुधवार को भी हुई थीं, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे। घायलों में से चार को गोली लगी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गांव मडियाला के सरकारी स्कूल से एलसीडी चोरी, 2 के खिलाफ केस दर्ज

गांव मडियाला में सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बना एलसीडी चुरा ले गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज किया गया। एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सरकारी हाई स्कूल मडियाला की मुख्य अध्यापिका हरप्रीत कौर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए के 28 अप्रैल को वह स्कूल में चेक करने के लिए गई।

इस दौरान उन्होंने देखा के स्कूल में लगाई गई एलसीडी गायब है जिसके बारे में जब जांच की गई तो पता चला के दलवीर सिंह और गौरव नामक व्यक्तियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत कौर के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ठेके को बनाया निशाना

चब्बेवाल में चोरों ने एक शराब के ठेके को निशाना बना देसी और अंग्रेजी शराब की 95 पेटी चोरी कर ले गए। एसआई चंचल सिंह ने बताया कि विजय कुमार ने बयान में बताया कि 5 मई को चोरों ने ठेके का ताला तोड़ 95 पेटी शराब चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शराब होम डिलीवरी की बजाय भूखों को राशन पहुंचाए कैप्टन सरकार : तीक्ष्ण सूद

जिला भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया ने कैप्टन सरकार को कोसा। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा जल्दबाजी में शराब के ठेके खोलने व घर-घर शराब पहुंचाने के निर्णय की निंदा की है।
भाजपा नेताओं ने कहा घर-घर नौकरी देने का वादा करने वाली कैप्टन सरकार को नौकरी की बजाए होम डिलवरी शराब पहुंचाने की ज्यादा बेसब्री है। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी रैलियों में कसम खाकर चार हफ्तों में नशा खत्म करने की बात कही थी।

लेकिन अब शराब की होम डिलवरी व ठेके खोलने की जल्दी ने कैप्टन सरकार के इरादों को जगजाहिर कर दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की बजाए सरकार ने राजनीति की है। जिन गरीबों के नीले कार्ड नहीं बने हैं उन्हें राशन नहीं मिला। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का पंजाब से पलायन करना चिंता का विषय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Captain government should provide ration to the hungry instead of liquor home delivery: sharp interest




india news

घर से जब भी निकलें तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं : एसडीएम

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गए कर्फ्यू में सरकार ने ढील देते हुए सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी है। वीरवार दोपहर को एसडीएम ज्योति बाला मट्टू ने बाजार का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहनों पर बैठे तीन लोगों में से दो को पैदल घर भेजा। इतना ही नहीं जो लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे थे, उन्हें मास्क वितरित किए गए।
एसडीएम ने कहा कि लोग बिना काम के घरों से बाहर न जाएं, जब भी किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। घर पर भी हाथों को बार-बार साबुन लगाकर धोएं। इस मौके पर नायब तहसीलदार निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Whenever you leave home, do apply mask on your mouth: SDM




india news

जिले में कोरोना से तीसरी मौत, हरखोवाल के 55 वर्षीय बुजुर्ग ने अमृतसर मंे तोड़ा दम, वीरवार को 46 की सैंपलिंग

वीरवार को जिले में कोरोना से एक और मौत हो गई। थाना मेहटियाना के गांव हरखोवाल के रहने वाले हरनेक सिंह (55) ने अमृतसर में दम तोड़ा। उन्हें 3 मई को होशियारपुर सिविल अस्पताल से गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया था। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 90 पॉजिटिव केस में 3 की मौत, 6 लोग ठीक हो चुके और एक्टिव केस 81 है। वीरवार को भी जिले में कुल 46 लोगों की सैंपलिंग की गई।

इसमें 25 सैंपल गढ़शंकर उपमंडल के गांव मोरावांली के हैं। जिले में अब तक 1203 सैंपल लिए गए हैं। वीरवार को 307 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी ही निगेटिव हैं, जबकि 108 सैंपल का नतीजा आना बाकी है। सिविल अस्पताल में 50 मरीज दाखिल हैं। नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु में से 12 को हारटा बडला से और 60 को रयात बाहरा यूनिर्वसिटी से घरों में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।मोरांवाली गावों से लिए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, आज लिए गए 25 के सैंपल

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएचसी पोसी के गांव मोरांवाली व अन्य गावों के लिए गए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वीरवार को गढ़शंकर उपमंडल के 25 लोगों के सैंपल लिए गए। पीएचसी पालदी से 21 और सिविल अस्पताल गढ़शंकर से 4 सैंपल लिए गए। एसएमओ पोसी डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया कि मोरांवाली सहित अन्य गावों के 34 लोगों के लिए सैंपल निगेटिव आए हैं। सिविल अस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डॉ. टेकराज भाटिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के भी सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि मां और बच्चे को किसी तरह का खतरा न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Third death from Corona in district, 55-year-old elderly man from Harkhowal broke in Amritsar, sampling 46 on Thursday




india news

सिर्फ 2 ठेके खुले, 70 हजार की बिकी शराब, 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग

प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी गई छूट में जिले के अधिकतर शराब ठेकेदारों ने ठेके नहीं खोले। वहीं जिले के एक ग्रुप के ठेकेदार ने 2 ठेके खोले। शराब लेने के लिए लोग ठेके के बाहर लाइन में खड़े रहे। दोनों ठेकों से करीब 70 हजार रुपए की शराब बिकी। दोपहर के बाद होम डिलीवरी भी की गई। जिले के शराब ठेकेदारों ने 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग को ठेके नहीं खोले। ठेकेदारों का एक वफद एक्साइज विभाग के सहायक कमिश्नर अवतार सिंह से मिला और मांग से अवगत करवाया।

इस दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारी ने ठेकेदारों को बताया कि 8 मई को पंजाब सरकार की कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें सरकार इस मामले पर विचार करेगी। ठेकेदारों की मांग है कि सरकार 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करे। साथ ही पूर्ण रूप से ठेके खोलने की इजाजत दे। इस मौके पर केडी खोसला, पुरुषोत्तम शर्मा, निशांत, बलवंत सिंह, सुनील चौहान, गिरीश, अनिल महाजन, रितेश सहगल मौजूद थे।

अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके : डीसी

डीसी अपनीत रियात ने जिले के सभी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों को खोलने का समय बढ़ा कर सुबह 7 से बाद दोपहर 3 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करना यकीनी रहेगा। पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे मिलने पर ठेके को सील कर दिया जाएगा।

डीसी ने कहा कि आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हर ठेकेदार, ग्रुप को शराब की होम डिलीवरी करने के लिए दो व्यक्तियों को आज्ञा दी जाएगी, जो कि सुबह 9 से लेकर शाम 8 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे। संबंधित व्यक्तियों को कर्फ्यू पास सहायक कर व आबकारी कमिश्नर की ओर से जारी किया जाएगा। शराब का प्रति आर्डर दो लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only 2 contracts opened, liquor sold for 70 thousand, demand for waiving 40 days excise duty




india news

कांग्रेसी सरपंच कत्ल केस मामले में 3 गांव के 14 व्यक्ति नामजद

गांव पसियाना में सरपंची को लेकर मंगलवार देर रात गांव के ही व्यक्तियों ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर कांग्रेसी सरपंच भूपिंदर सिंह उसके रिश्तेदारों का रास्ते में रोककर तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी कर दिया गया था।

जहां भूपिंदर सिंह की इलाज दौरान पीजीआई में मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जुटी थाना पसियाना पुलिस भले ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार तो नहीं कर पाई थी, लेकिन बुधवार को मृतक सरपंच के भाई यादविंदर सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी पंच कृष्ण कुमार, वरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खी, मनदीप सिंह, संदीप सिंह, मेशी, जगतार सिंह निवासी गांव पसियाना, प्रीत सैनी, हरेंद्र सिंह निवासी गांव कौरजीवाला, रूपी निवासी धबलान, निंदी निवासी पसियाना के अलावा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिवार ने देर शाम थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जितनी जरूरत हो उतनी ही लेबर के साथ चलाएं काम

विधानसभा हलका अमलोह के कांग्रेसी विधायक काका रणदीप सिंह ने कहा है कि मिल मालिक बिना किसी डर के अपनी मिलें चलाने का काम शुरु करें। वह लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल में जोगिंदरा कास्टिंग द्वारा जारी अस्पताल के डाक्टरों व सेहत कर्मियों को कोरोना माहामारी से निपटने वाली सामग्री प्रदान करने के लिए पहुंचे थे। विधायक ने उद्यमियों को भरोसा देते कहा कि वह बतौर हलके का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनका इतना फर्ज तो बनता है कि सरकार के रेेवेन्यु बढ़ाने में मदद करने वाले उद्यमियों की यथासंभव मदद की जाए।

विधायक ने डिजेस्टर मैनेजमेंट एक्ट -2005 का हवाला देते कहा कि केंद्र ने कोरोना वायरस के कारण इस कानून को अमल में लाया था किंतु इसकी धाराएं सख्त होने के कारण केंद्र ने इसमें शोद्ध भी किया है तथा सभी राज्यों की सरकारों को इस कानून के दायरे में मिली राहत प्रति अवगत भी करवाया गया है। उसके बाद पंजाब सरकार ने विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को इस कानून के तहत दी जाने वाली राहत प्रति दिशा निर्देश भी दिए हैं। विधायक रणदीप सिंह ने उद्यमियों की यह शंका भी दूर कर दी है कि एक मिल में केवल 10 लोग ही काम कर पाएंगे।

उद्यमी अपनी मिल में एक मशीन पर दस तथा पूरी मिल में जरूरतानुसार लेबर से काम ले सकतें हैं। यहां जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन हरिंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ एनके अग्रवाल, एसडीएम आनंद सागर शर्मा, एसएमओ डॉ. भूपिंदर सिंह, नायब तहसीलदार हरमिंदर सिंह सिद्धू, ईओ चरणजीत सिंह, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन राजिंदर बिट्टू, अमित ठाकुर, पीए रामकृष्ण भल्ला, मनीष, वरिष्ठ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंगला, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजीव दत्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर पंकज शोरी, संदीप शर्मा मौजूद थे।

गोबिंदगढ़ की लेबर ने नहीं किया पलायन

रणदीप सिंह ने कहा कि कोरोना संकट में 100 से अधिक मजदूरों ने अपने राज्यों को पलायन नहीं किया है। यहां के प्रशासन तथा उद्योगपतियों ने मजदूरों को हर संभव सहायता प्रदान की है। अब फैक्ट्रियां भी चलने लगीं हैं। जिले भर में करीब 25 हजार से अधिक मजदूरों द्वारा घर वापसी पर विधायक ने कहा कि गोबिंदगढ़ में मजदूरों की हर समस्या का समाधान हैं। आज के बाद किसी भी मजदूर को घर जाने की नौबत नहीं आएगी। अगर किसी को जरूरी काम के लिए जाना है तो उसे रोका नहीं जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Run the work with as much labor as you need




india news

नाके पर मनाया बच्ची का जन्मदिन

थाना त्रिपड़ी पुलिस ने बहन के लिए केक लेने निकले भाई के साथ उसकी बहन का नाके पर ही जन्मदिन मनाया। जानकारी अनुसार सोनू अपनी बहन के लिए केक लेने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में नाके पर खड़ी पुलिस को भाई ने बहन जन्मदिन मनाने के लिए कहा। इस पर त्रिपड़ी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने केक मंगवाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया। पुलिस ने एक केक उनको घर में बर्थडे मनाने के लिए भी दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Birthday of the child celebrated at the block




india news

नाभा और पटियाला केंद्रीय जेल से मोबाइल फोन बरामद, दो नामजद

नाभा और पटियाला की जेल में बंद आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद करके केस दर्ज किया गया। थाना सदर नाभा पुलिस को नई जिला जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट हरप्रीत सिंह ने शिकायत दी कि बैरक नंबर 3 में बंद आरोपी कैदी जितेंद्र सिंह निवासी मोगा से मोबाइल फोन सिम सहित बरामद किया। इसी तरह थाना त्रिपड़ी पुलिस को केंद्रीय जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट तेजसिंह ने शिकायत दी कि आरोपी कैदी यासीन निवासी संगरूर द्वारा पहनी हुई लोअर को चेक करने पर एक मोबाइल, बैटरी सिम सहित बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

तस्करी मामले में आरोपियों की जमानत मंजूर

कर्फ्यू दाैरान नशीले पदार्थ की तस्करी करने के संबंध में एडिशनल सेशन जज शिव मोहन गर्ग की अदालत ने दाे कथित अाराेपी साहिल व हर्षदीप सिंह को जमानत दे दी है। अदालत ने 50-50 हजार रुपए के जमानती बांड भरवाने के आदेश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गायक रंजीत बाबा के खिलाफ बहावलपुर समाज के लाेगाें ने डीएसपी काे सौंपा पत्र

पंजाबी गायक रंजीत बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बहावलपुर समाज के लाेगाें में समाजसेवी नितिन खुराना समेत उनके सहयोगियों में रमेश बबला व अन्य ने डीएसपी राजपुरा आकाशदीप सिंह औलख काे शिकायत पत्र दिया है। नितिन खुराना व रमेश बबला ने बताया कि एक गीत में उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। समाजसेवी संगठन सेवा भारती की ओर से एडवोकेट शशि शर्मा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थीं परिषद एवं ब्राह्मण सभा ने एसएसपी पटियाला काे पत्र लिखकर रंजीत बाबा पर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bahawalpur Samaj will bring DSP letter against singer Ranjit Baba




india news

डीएसपी अजय पाल सिंह ने पुलिस मुलाजिमों को बांटे सैनिटाइजर

डीएसपी देहाती अजय पाल सिंह की अगुवाई में नगर कौंसिल के वाइस प्रधान हरजिंदर सिंह हरिका की संस्था ने नाकों पर ड्यूटी दे रहे सभी पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क बांटे। इस मौके पर डीएसपी देहाती अजय पाल सिंह ने कहा कि बीमारी से बचने के लिए हम सबको मिलजुल कर सहयोग देना चाहिए। इस मौके एएसआई सुरजन सिंह, सनौर थाने के इंचार्ज कर्मजीत सिंह, दलजीत सिंह खन्ना, मेजर सिंह, जसमेल सिंह व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DSP Ajay Pal Singh distributes sanitizer to police personnel




india news

मांगों को लेकर कर्मियों ने की हड़ताल

पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने मांगों को लेकर हड़ताल की। एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से गुरजंट सिंह ने कहा कि कर्मी अस्पतालों में एचआईवी के बचाव टेस्टिंग के साथ नशों से पीड़ित मरीजों की भी देखभाल कर रहे है। अब कोविड-19 को लेकर वह भी दूसरे कर्मियों की तरह फ्रंट लाइन पर अपनी ड्यूटी आइसोलेशन वार्डों में कर रहे है। पर जो मानदेय उन्हें दिया जा रहा है वह काफी कम है।

जबकि सरकार ने एनआरएचएम अधीन कर्मियों की वेतन में 18 फीसदी बढ़ोतरी कर उनके साथ नाइंसाफी की है। जिसको लेकर उन्होंने हड़ताल की है। उन्होंने मांग करते कहा कि उनके वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, बीमा की सुविधा, पूरे भत्तों सहित रेगुलर करने के साथ दूसरी मांगों को पूरा किया जाए। यह भी कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers strike for demands




india news

देर रात गुरु नानक नगर में युवक ने किया डांस, घटना सीसीटीवी में कैद

लॉकडाउन में गुरु नानक नगर में रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक युवक इनोवा कार के आगे बाइक खड़ी कर डांस करता दिखाई दिया। इस संबंधी सीसीटीवी फुटेज से ली वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। वीरवार रात 1.45 पर गुरु नानक नगर की गली नंबर 7 में एक बाइक सवार गली में एंट्री करता है। उसके ठीक पीछे एक चंडीगढ़ नंबर की इनोवा कार है। बाइक सवार बाइक खड़ी करता है और गाड़ी के आगे डांस शुरू कर देता है। थोड़ी देर बाद युवक बाइक लेकर चला जाता है अौर कार भी उसके पीछे जाती है।

सीसीटीवी से पता चलता है कि बाइक सवार और गाड़ी चालक गुरु नानक एनक्लेव की ओर चले जाते हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में पुलिस तैनात होने पर भी अ‌ाधी रात ऐसा घूमना और डांस करना हैरान वाली बात है। लोगों ने इस मामले संबंधी जांच की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late night, young man dances in Guru Nanak Nagar, incident captured in CCTV




india news

जिला एपिडिमोलॉजिस्ट ने सरकार पर बनाया दबाव हड़ताल पर रहेगा काेराेना संक्रमण का रिपोर्टिंग स्टाफ

काेराेना महामारी के दाैरान मुलाजिम सरकार पर दबाव डालने में काेई कसर नहीं छाेड़ रहे हैं। अब जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅ. युवराज नारंग ने सेहत विभाग काे कमछाेड़ हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। काेराेना संक्रमण की रिपोर्टिंग के काम में लगा आईडीएसपी स्टाफ अाज से कामछाेड़ हड़ताल पर रहेगा। स्टाफ सैलरी में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है, जाे सरकार ने अभी तक पूरी नहीं की है। इन हालातों में सेहत सुविधाएं बड़े स्तर पर प्रभावित हाे सकती है।

इनमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियां, खसरा, काला पीलिया, डिप्थीरिया, चिकन पॉकस, निमोनिया, डॉग बाइट, स्नेक बाइट और कोरोना जैसी वायरस ओर कई फ्लू जैसी छूत की बीमारियों की रोकथाम और बचाव के मंतव्य के अधीन अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जिससे इन भयानक बीमारियों का प्रकोप आउट ब्रेक होने से बचाया जा सके। ऐसी भयानक बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए यह शाखा का स्टाफ जो कि ट्रेनिंग, फील्ड सर्वे, निगरानी, आंकड़े एकत्रित करना और रिपोर्टिंग करके विभागीय काम स्टाफ में लाता है।

आज कोरोना जैसी भयानक बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने और काबू पहनने में अगर सेहत विभाग की हर तरफ़ प्रंशसा हो रही है तो उस का सेहरा आईडीएसपी स्टाफ को ही जाता है। यह स्टाफ कोविड -19 के अंतर्गत फ्रंटलाइन में 24+7 अपनी, शानदार सेवाओं निभा रहा है, परंतु समूह स्टाफ बहुत निराश है उनके साथ काम करने बदले हौसला या शाबाशी तो क्या मिलनी थी बल्कि पंजाब सरकार की तरफ से उन की बढ़ाई गई सैलरी के पत्र पर भी रोक लगा दी गई है।

आईडीएसपी ब्रांच के ज़िला एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅ. युवराज नारंग, माइक्राेबायाेलाॅजिस्ट स्वाति धवन, डाटा मैनेजर हरीश कुमार, लेबोरेटरी टेक्नीशियन मनिंदर काैर अाैर डाटा एंट्री ऑपरेटर लखविंदर व गुरप्रीत सिंह ने डायरेक्टर एनएचएम काे पत्र जारी करने के चेतावनी दी है कि रिवाइज्ड सेलरी न दी गई तो आईडीएसपी अधीन काम करता सारा स्टाफ 8 मई से कोविड की रिपोर्टिंग का काम बंद करेेगा। जिस की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

धर्मशाला की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, 4 नामजद

थाना सदर नाभा पुलिस को बीडीपीओ नाभा ने शिकायत दी कि 8 अप्रैल को आरोपी मलकीत कौर, नरिंदर जीत कौर, सोना रानी निवासी संगतपुरा भोंकी, करनैल सिंह निवासी गांव मर्दा हेड़ी ने गांव की धर्मशाला की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

डीटीफ ने टीचरों की लगाई ड्यूटी में सुरक्षा संबंधी डीईओ और एलिमेंट्री को दखल देने की मांग की

अंतराज्यीय बॉर्डर और तहसील के प्रशासनिक ऑफिसों में दूसरे राज्य से पंजाब में दाखिल होने वाले लोगों के विवरण संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसका टीचरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने कहा कि बिना सुरक्षा प्रबंधों के टीचर 12-12 घंटे ड्यूटी दे रहे है एेसे में उनकी सुरक्षा के लिए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी और एलिमेंट्री को पत्र भेजकर मामले में दखल देने की मांग की।

नेता विक्रम देव ने बताया कि 8 मई को पूरे स्टेट में डीसी के माध्यम से सीएम और डीओ के माध्यम से एजुकेशन मिनिस्टर को पत्र देंगे। अगर फिर भी कोई सुनवाई हुई तो संघर्ष करेंगे।
डीटीएफ पटियाला के जिला प्रधान अतिंदर और सचिव अमनदीप, विक्रमदेव ने बताया कि ने शंभू बैरियर, देवीगड़-पेहवा रोड ढाबी/खनौरी बॉर्डर आदि स्थानों पर ड्यूटी देने वाले अध्यापकों को आ रही मुश्किलों संबंधी डीईओ सेकेंडरी हरिंदर कौर को फोन पर समस्या संबंधी पूरी जानकारी दी है।

करोना वायरस से बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर और निजी सुरक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। 55 साल से ज्यादा उम्र वालों को ड्यूटियों से छूट देने, अध्यापकों को करोना वॉरियर्स का दर्जा देते 50 लाख बीमा करवाने की मांग की। जिला शिक्षा अफसर ने इन मांगों पर सहमति जताते समस्या का हल करने का भरोसा दिया। इस दौरान जिला नेता परमवीर सिंह, सतनाम सिंह, जगपाल चहल, गुरजीत, दविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, सुखवीर सिंह, जगतार राम, रामशरण और हरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को यह सुझाव लागू करने की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सब्जी मंडी में दुकान के अंदर जुआ खेलते 4 आरोपी नकदी और अंग्रेजी शराब सहित काबू

थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान में रेड कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से आधा दर्जन अंग्रेजी शराब की बोतल, 50 हजार रुपए की नकदी और ताश बरामद की। कोतवाली इंचार्ज सरबजीत सिंह चीमा और पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फीड कारोबारी किशोरी लाल शांति सरूप नाम की दुकान की पहली मंजिल पर कार्रवाई की। टीम के साथ दुकानों और घरों की करीब 4 छतों से कूदकर दुकान में पहुंचे कर पुलिस ने दुकान मालिक शांति सरूप, राजिंदर प्रसाद सिंगला, रविंदर सिंह और भगवंत कुमार को काबू किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 accused gambling inside the shop in Sabzi Mandi with cash and English liquor contained




india news

सैलरी बढ़ाने की मांग पर पंजाब एड्स कंट्रोल सोसायटी ने की नारेबाजी

सरकारी राजिंदरा अस्पताल में नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी अधीन काम कर रहे मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुलाजिमों ने बताया कि पिछले लंबे समय से एड्स कंट्रोल सोसायटी में एचआईवी /एड्स पीड़ित व्यक्तियों को दवा मुहैया कराने के साथ-साथ जांच भी कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक मुलाजिमों की सेवाओं को पक्का नहीं किया है और न ही एनएचएम वर्करों की तरह सैलरी बढ़ाई। प्रिंसिपल डाॅ. हरजिंदर सिंह ने भरोसा दिया कि वह मुलाजिमों की मांगों को सरकार के ध्यान में लाएंगे।

पटियाला जिले में नेशनल कंट्रोल सोसायटी में 50 के करीब मुलाजिमों की तरफ से ओट संेटर, ओएसटी और एआरटी सेंटरों में सेवाएं निभा रहे हैं। अब कोविड -19 से बचाव के लिए फ्रंटलाइन पर सेवाएं निभा रहे हैं। पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सूबा प्रधान महिंदर पाल सिंह ने बताया कि मुलाजिम बहुत ही कम सैलरी पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सैलरी 20 प्रतिशत बढ़ाकर दी जाएं। यहां मनीष कुमार, अजय शर्मा, शाम कुमार, दीपक कुमार, शिखा रानी, संदीप सिंह, अमनदीप कौर, मोनिका रानी, बेअंत कौर आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चुनिंदा दुकानों कोे खोलने की इजाजत पर बिफरा व्यापार मंडल- डीसी के खिलाफ सीएम को शिकायत करने की तैयारी

प्रशासन को खुद साफ नहीं हैं कि कौन सी दुकान खुलेंगी और कौन सी नहीं : राकेश

पटियाला में चुनिंगा दुकानों को तय समय के लिए खोलने के जिला प्रशासन के फैसले पर पटियाला व्यापार मंडल बिफर गया है। व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने डीसी पर बिना होमवर्क किए लॉकडाउन को आधे अधूरे खोलने पर आड़े हाथों लेते हुए उनकी शिकायत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा को करने की बात कही है। यही नहींक, उन्होंने लोहा ट्रेडर्स, पेंट एंड प्लाई हार्डवेयर एसोसिएशन, रेडीमेट गारमेंट्स समेत पातड़ां और नाभा व्यापार मंडल के वो सहमति पत्र भी मीडिया के सामने पेश किए हैं जिनमें सभी ने एकजुट होकर जिला प्रशासन की मनमर्जी की शिकायत सरकार तक पहुंचाने की मांग की है।

राकेश गुप्ता का कहना है कि जिला प्रशासन को खुद यह साफ नहीं हैं कि शहर में कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी नहीं, नतीजतन आज लोग अपनी मर्जी से दुकानें खोल रहे हैं और जो प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं वो अपना कारोबार को ताला लगाकर घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगातार शहर भर के अलग अलग बाजारों की मार्केट एसोसिएशनों के नुमाइंदे प्रशासन से तालमेल बिठाकर हल निकालने की बात कर रहे हैं, लेकिन डीसी पिछले 5 दिनों से कई बार फोन पर संपर्क करने के बावजूद बात नहीं कर रहे हैं।

राकेश गुप्ता ने कहा कि अब उनके पास डीसी की शिकायत करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है। इसके अलावा अब व्यापार मंडल ने फैसला किया है कि अगर आने वाले भविष्य में जिला प्रशासन उन्हें किसी भी तरह की मीटिंग के लिए बुलाता है तो वो उसका बायकाट करेंगे।

क्यों है व्यापारियों को एतराज़

धर्मपुरा बाजार मार्केट एसोसिएशन से सूरज भाटिया ने बताया कि वो प्रशासन के कहने पर पिछले सवा महीने से दुकान और कारोबार बंद करके घर बैठे हैं, लेकिन अब जब इतने दिनों बाद जाकर दुकान खोली तो अंदर चूहों ने उनका सारा सामान कुतर कर खराब कर दिया है। उन्हें लाखों रुपए का घाटा पड़ गया है। इसी तरह लोहा ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन का कहना है कि पटियाला में लोहे का कारोबार करने वाले दुकानदारों का जमींदारों व बाजार में उधार का पैसा फंसा है, अब 2 महीने से लॉकडाउन की वजह से वो पैसा मर गया है।

पातड़ां व्यापार मंडल के प्रधान केवल कृष्ण सिंगला का कहना है कि उनका शहर पटियाला जो रेड जोन में हैं, से 60 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके बावजूद उनके शहर की दुकानों को भी नहीं खोलने दिया जा रहा है जिससे सारा कारोबार ठप होकर रह गया है। नाभा व्यापार मंडल का कहना है कि उन्हें अभी तक साफ ही नहीं किया गया है कि किस वर्ग को दुकान खोलने की इजाजत है और किसको नहीं। यह साबित करता है कि जिला प्रशासन की अपनी कोई तैयारी नहीं है, मौका देखकर फैसले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। इससे व्यापार पूरी तरह चौपट होकर रह गया है। जिला प्रशासन के तुरंत इस मामले में व्यापार मंडल के साथ मीटिंग करके कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए।

लॉकडाउन में आम दिनों की तरह लोग घूमते दिखे

शराब ठेकों के साथ इंडस्ट्री व कुछ दुकानों को खोले जाने की छूट के बाद लॉकडाउन में आम दिनों की तरह भीड़ देखने को मिली। ज्यादातर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते और नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे। गुरबख्श कॉलोनी, त्रिपड़ी, धर्मपुरा बाजार, अदालत बाजार और आर्य समाज समेत शहर के कई बाजारों में भीड़ देखी गई।

मालवा ग्रामीण बैंक के बाहर लोगों की भीड़

ढील का लोग नाजायज फायदा उठा रहे है। ऐसे में लोग आदेशों का पालन भी नहीं कर रहे। मालवा ग्रामीण बैंक में पैसे निकलवाने आए लोगों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। बैंक प्रबंधकों का कहना है कि उनकी तरफ से लाेगाें काे बार-बार डिस्टेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोग नहीं मान रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bifra trade board on permission to open select shops - preparing to complain to CM against DC




india news

समाना में पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारी के साथ काम शुरू

पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू हो गया है। एसडीओ समाना रविंद्र सिंह एवं जूनियर इंजीनियर तेजेंद्र पाल ने बताया कि दफ्तरी काम को तेज किया जा रहा है बिजली के बिल भी लेने के लिए रीडिंग ली जाएगी। उसके मुताबिक बिल तैयार होंगे। यदि किसी से ज्यादा बिल लिया जाएगा तो अगले बिजली बिल में उसको माफ कर कम दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Powercom office in Samana starts with 33% employees




india news

लॉकडाइन में भी समाजसेवी संस्थाएं व रक्तदानी थैलेसीमिया बच्चों के लिए कर रही रक्त एकत्र

विश्व भर में 8 मई को थैलेसीमिया-डे के तौर पर मनाया जाता है। इसमें जागरूकता संबंधी प्रोग्राम किए जाते हैं, लेकिन जब से लॉकडाउन लागू होने से रेगुलर मेडिकल के सहारे अपना जीवन जी रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पंजाब में कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा ब्लड कैंप पर रोक लगा दी गई और केवल ब्लड बैंक में गाइडलाइन अनुसार ब्लड डोनेट करने की मंजूरी दी गई। डिमांड ज्यादा और ब्लड डोनेशन कम होने की वजह से ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गईं।

पटियाला थैलासीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विजय पाहवा ने बताया की हमारी एसो. के पास 240 के करीब थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं, जिनको हर 10-15 दिनों के बाद ब्लड की जरूरत पड़ती है और कोरोना काल के कारण पीड़ित बच्चों के जीवन पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे। लेकिन राजिंदरा हॉस्पिटल प्रशासन थैलेसीमिया इंचार्ज डॉ. प्रवीण मरवाहा के प्रयासों से रक्तदान करने की मुहिम चलाई गई। इससे अच्छे नतीजे सामने आने लगे और जिला पटियाला से संबधित समाजसेवी संस्थाएं और रक्तदानी एक संकट मोचक की तरह थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के योद्धा बनकर आए।

इसमें प्रमुख यूनिवर्सल वेलफेयर क्लब मिशन लाली हरियाली, जागदे रहो क्लब, डेरा सच्चा सौदा सिरसा के वालंटियर्स, वंदे मातरम दल पटियाला, श्री हेमकुंट साहिब सेवा सिमरन सोसायटी पातड़ां, सहयोग वेलफेयर पटियाला, एनएसएस यूनिवर्सिटी घनौर, शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स वेलफेयर क्लब बारण, वंदे मातरम् क्लब समाना, पटियाला थैलेसीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पटियाला, डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप, श्री हरकिशन चैरिटेबल सोसाइटी, आरएमपी यूनियन पटियाला, श्री विश्वकर्मा ब्लड डोनर्स क्लब पातड़ा, राजपुरा थैलेसीमिया चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन राजपुरा, डॉ. राजीव शर्मा मोदी कॉलेज पटियाला, और जतविंदर गरेवाल।

जो किसी कोरोना वॉरियर्स की तरह आज भी लगातार ब्लड बैंक में रक्तदान की सेवा दे रहे है। पटियाला थैलासीमिक चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पटियाला ऐसे रक्तदानी और संस्थाओं का संकट के समय साथ देने पर सैल्यूट करती हैं और सरकार से मांग करती हैं सभी रक्तदान करने वालोंं को भी करोना वॉरियर्स माना जाए और उनका सम्मान करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even in Lockedine, social organizations and blood donors are collecting blood for Thalassemia children




india news

मजदूरों की घर वापसी से कारोबार चलाना होगा मुश्किल : हरीश सिंगला

शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी में पंजाब सरकार की नीतियां बिलकुल गलत है। पंजाब से जो मजदूर यूपी, बिहार, जम्मू कश्मीर वापस भेजे जा रहे है वह सरासर गलत है। ऐसे में पंजाब में कोई भी कारोबार चलना मुश्किल हो जाएगा। लेबर के बिना इंडस्ट्री, होटल, धान की बिजाई, फैक्ट्री, बिल्डिंग बनाने का काम कैसे चलेगा।

सरकार को चाहिए की इन लोगों के लिए खाने का इंतजाम करके इन्हे पंजाब में ही ठहरने का प्रबंध करना चाहिए। शराब की होम डिलीवरी की आज्ञा देना भी गलत है। उन्होंने कहा कि पावरकॉम लोगों को बिजली बिल भेज रहा है। ऐसे में बिना रीडिंग के बिल भेजे जा रहे है। बिल में कम से कम 50% की छूट दी जाए। स्कूली बच्चों की दाखिला और ट्यूशन फीस माफ की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Homecoming of laborers will make it difficult to run business: Harish Singla




india news

जिले में 188125 मीट्रिक टन खरीद, 253 करोड़ की अदायगी

जिले की मंडियों में गेहूं की 1,95000 एमटी आमद में से विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से 1,88125 एमटी गेहूं की खरीद की गई। डीसी अमृत कौर गिल ने बताया कि खरीद किए गेहूं में से पनग्रेन ने 39,030 एमटी, मार्कफैड ने 49,668 एमटी, पनसप ने 4,52192 एमटी, वेयर हाउस ने 31,251 एमटी, एफसीआई ने 28,565 एमटी और निजी व्यापारियों ने 82 एमटी खरीद किया है। डीसी ने बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से खरीद किए गेहूं तहत अभी तक 253 करोड़ की अदायगी किसानों की जा चुकी है। मौजूदा समय तक विभिन्न एजेंसियों की ओर से 98568 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग करवाई जा चुकी है।

मंडियों में से किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी

जिले की मंडियों में से खरीदी गेहूं के लिए किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। अब तक गेहूं की 7 लाख 89 हजार 574 मीट्रिक टन आमद हुई है। जबकि 7 लाख 89 हजार 140 मीट्रिक टन खरीद भी हो चुकी है। इसके बिना खरीदी गेहूं की 5 लाख 74 हजार 451 मीट्रिक टन लिफ्टिंग हो चुकी है। आज मंडियों में 12 हजार 641 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची और 12 हजार 973 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सरकार ने आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ को 2020-21 के लिए दी मंजूरी

पंजाब सरकार ने 2020-21 के लिए एलएलबी तीन वर्षीय और बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में दाखिलों के लिए आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ, राजपुरा को स्वीकृति प्रदान की है। पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने एलएलबी और बीएएलएलबी कोर्स में 120-120 सीटें आवंटित की हैं। इस अधिसूचना में, पंजाब सरकार ने लॉ के छात्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराने के लिए जीएनडीयू, अमृतसर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है।
पंजाब में कुल 27 लॉ इंस्टीच्यूट हैैं जो अलग-अलग यूनिवर्सिटियों से मान्यता प्राप्त है जिनमें पंजाब पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, जीएनडीयू अमृतसर शामिल है और एक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। पंजाब में लॉ 5 वर्ष के कोर्स में कुल 2840 सीटें हैं जबकि लॉ 3 साल के कोर्स में 1952 सीटें हैं। ग्रुप चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई), नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से मान्यता प्राप्त है।

आर्यन्स क्षेत्र में एकमात्र लॉ कॉलेज है जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) से जुड़ा है। 2019 में पियर्सन व्यू ने लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलसैक) की ओर से आर्यन्स कॉलेज ऑफ लॉ को लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) का परीक्षा केन्द्र बनाया था। कोरोनोवायरस और लॉकडाउन के बीच, आर्यन्स ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-123-3633 पर और आर्यन्स वेबसाइट www.aryans.edu.in.की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राजस्थान से लौटे 25 मजदूरों को विभाग ने किया एकांतवास

सब डिवीजन पातड़ां में सीनियर मेडिकल अफसर दर्शन कुमार के नेतृत्व में गांव हरिअायू खुर्द में राजस्थान से वापस लौटे 25 व्यक्तियों को एकांतवास किया गया है। गांव की पंचायत की तरफ से सरपंच के नेतृत्व में देखभाल करते पूरी नजर रखी जा रही है। दर्शन कुमार ने बताया कि राजस्थान काम करने गए 25 व्यक्तियों के वापस आने के बाद उन्हें डॉ. रूपाली अग्रवाल ने सेहत विभाग की पूरी टीम समेत सेहत जांच करने के बाद उन्हें एकांतवास किया है। एसडीएम पातड़ां डॉ. पालिका अरोड़ा ने एकांतवास किए लोगों की सभी सुविधाओं को यकीनी बनाने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Department has detained 25 laborers who returned from Rajasthan




india news

कोरोना फ्रंट लाइन कर्मियों के बच्चों की शिक्षा को लेकर इंजीनियरिग काॅलेज देगा वजीफा

बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिग काॅलेज ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल, पैरामेडिकल, सिविल, पुलिस अधिकारियों व कर्मियों सहित मीडिया कर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष वजीफा स्कीम शुरू करने की है। प्रिंसिपल डा. जीएस लांबा ने कहा कि एसजीपीसी अधीन चल रही उनकी संस्था ने एक करोड़ का वजीफा जारी किया है। कोविड की जंग जीतने के लिए काम कर रहे उक्त सभीका मनोबल बढ़ाएगा। इस महामारी की जंग को जीतने के लिए यह कर्मचारी जान की परवाह किए बिना दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बताया कि काॅलेज में उनके लिए उपलब्ध सभी कोर्स में शामिल बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए और बीसीए में 30 फीसदी सीट रिजर्व की गई है। सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह जिन्होंने कानून की पालना करवाने दौरान अपनी जान की बाजी तक लगा दी थी, उनकी हौसला अफजाई के लिए पुलिस द्वारा शुरु की मैं वी हरजीत सिंह मुहिम को सराहा। एसजीपीसी के निर्देशों के तहत सिख कोटे के तहत दाखिलों के लिए सिख धर्म परीक्षा-2020 आनलाइन 14 जून को कराई जाएगी। कोटे के तहत चुने उम्मीदवारों पर यह स्काॅलरशिप लागू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona will give an engineering college stipend for the education of children of front line workers