india news अबोहर में एसडीएम, तहसीलदार व निगम का चार्ज एक अधिकारी के पास, 80% शिकायतें पेंडिंग By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:24:00 GMT दो विधानसभा, आबादी 5 लाख के करीब, एक एसडीएम और वो भी ऐसे मुश्किल समय में तहसीलदार को अतिरिक्त चार्ज देकर काम चलाना, पंजाब सरकार की प्रशंसा नहीं बल्कि खराब सिस्टम को उजागर कर रही है। मार्च के अंतिम सप्ताह अबोहर के एसडीएम विनोद बांसल को सरकार ने हटा तो दिया लेकिन उनकी जगह पर तहसीलदार जसपाल बराड़ को कार्यभार सौंपकर लोगों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर दी है। एक तरफ सरकार प्रदेश में कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटा रही है ताकि सरकार का रेवन्यू बढ़ सके लेकिन तहसीलदार जसपाल बराड़ को एसडीएम का चार्ज देने के बाद रजिस्ट्रियों का कार्य ठप पड़ा है।लापरवाही के आरोप में एसडीएम का किया था तबादलाकर्फ्यू में सरकार द्वारा कुछ ढील देते हुए दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या भी एक चिंता का विषय बनी हुई है। इस स्थिति को संभालने और लोगों को कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने के लिए एसडीएम बराड़ के पास स्टाफ की भी कमी है। अगर वह एसडीएम का काम देखते हैं, तो लोग तहसीलदार के काम की शिकायतें करने लगते हैं।ये आ रहीं परेशानियां}लोगों को तहसील से खाली हाथ वापस जाना पड़ता है} बल्लुआना विधानसभा में सही ढंग से राशन नहीं बंट रहा} लोगों को उचित समय पर परमिशन का न मिलना} एसडीएम-कम-तहसीलदार का दफ्तर में न मिलना} इलाके का दौरा न होना} कर्फ्यू के नियमों का उल्लघंन} सारा बोझ पुलिस पर आना} रजिस्ट्रियां नहीं होना, सरकार के रेवन्यू का नुकसान} 80 फीसदी जनता की शिकायत कार्य सही नहीं होने लोग हो रहे परेशान Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SDM, Tehsildar and Corporation's charge in Abohar to one officer, 80% pending complaints Full Article
india news लोगों को सैनिटाइजर व बिस्किट बांटे By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:36:00 GMT पूरे देश में करुणा नाम की महामारी के चलते अलग-अलग जगहों पर लोगों को एहतियात के चलते क्वरेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसी कड़ी के तहत जलालाबाद के लाला जगत नारायण एजुकेशन कॉलेज में भी क्वरेंटाइन सेंटर स्थापित किया गया है है यहां पर 20 लोगों को उनकी सुरक्षा के चलते क्वरेंटाइन किया गया है। इन लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लाला जगत नारायण एजुकेशन कॉलेज के चेयरमैन अशोक अनेजा अपने साथियों सहित वहां पर लोगों को सैनिटाइजर एवं बिस्किट वितरित किए।गौरतलब है की सेवा कार्यों की कड़ी को लगातार चलाते हुए पीछे भी उन्होंने श्री राम शरणम् मिशन की ओर से एक रोटी बैंक का सेवा कार्य अपने देखरेख में स्थापित किया था। जहां पर तकरीबन 24 दिन 800 लोगों को सुबह शाम पका हुआ भोजन वितरित किया जाता था श्री अशोक अनेजा ने बातचीत करते हुए कहा कि जो भी आने वाले समय में सेवा उनके जिम्मे होगी वह पूरे दिल से उसका निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुक्कड, रमन छाबड़ा एवं और भी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribute sanitizer and biscuits to people Full Article
india news ऑनलाइन शिक्षा में सबसे आगे निकला सरकारी मिडिल स्कूल महातम नगर By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:36:00 GMT गांव महातम नगर सरकारी मिडल स्कूल की अाेर से शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हो रही है और ऑनलाइन शिक्षा में सरकारी मिडल स्कूल महातम नगर सभी स्कूलों से आगे निकल गया है। मुख्य अध्यापक कमल गर्ग ने बताया कि स्कूल की तरफ से समूह स्टाफ सदस्यों के सहयोग से विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गई है, जिसके तहत बच्चों को उनका कक्षा का सिलेबस नहीं बल्कि उन्हें उनकी रुचि के अनुसार पढ़ने और प्रतिभा को निखारने का मौका दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि स्कूल के अध्यापक विशाल कुमार गणित, बलजीत कौर सोशल स्टडीज, महिंदर कुमार अंग्रेजी, निधि सुखीजा हिन्दी, राखी हिन्दी व सोमा रानी शारीरिक शिक्षा विषय के बारे में ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवा रहे हैं। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत ‘आगाज’ प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। ‘आगाज’ प्रोजेक्ट के जरिए अब तक विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास से जुड़ी 7 विशेष एक्टीविटी करवाई जा चुकी हैं, जिसमें लेखन, सुलेख मुकाबले, रंगोली विद फैमिली, हिन्दी हैंडराइटिंग, पंजाबी हैंडराइटिंग, अंग्रेजी हैंडराइटिंग, व्यायाम व योगा आदि करवाए जा चुके हैं।विद्यार्थियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों को हर रोज प्राइवेट स्कूलों की भांति ऑनलाइन होमवर्क दिया जाता है और उसी दिन काम को भी चेक किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government middle school Mahatam Nagar leads in online education Full Article
india news पड़ोसियों के साथ विवाद करने पर दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:37:00 GMT शहर में हुए विभिन्न झगड़ों में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नई आबादी निवासी रेणु पत्नी आकाश ने आरोप लगाया कि गत दिवस उसका बच्चों को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ तो पड़ोसियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात्रि जब उसका पति अपनी रेहड़ी लेकर गली में आ रहा था तो पड़ोसियों ने उससे भी मारपीट की। इसी प्रकारे नई आबादी निवासी हनी ने आरोप लगाया कि गत दिवस वह गली में बेसहारा पशु को चारा डाल रहा था तो पड़ोसियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव में उसकी पत्नी मीनाक्षी आई तो उसे भी घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डीएवी स्कूल हरिपुरा ने विद्यार्थियों की करवाई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:44:00 GMT कोविड-19 महामारी के दाैरान स्कूल घर बैठे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। डीएवी स्कूल हरिपुरा में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियां करवाई जा रही हैं, जिसमें सभी विद्यार्थी बड़े ही उत्साह से भागीदारी निभा रहे हैं। इस सप्ताह कक्षा तीसरी से पांचवी तक कहानी सुनाने, कक्षा छठी से आठवीं तक पत्र लेखन प्रतियोगिता तथा 9वीं से 12वीं तक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा तीसरी में प्रनीत ने पहला, तनवीर सिंह ने दूसरा अाैर असीम देव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में मनवीर कौर ने पहला, मानवी ने दूसरा और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी में इकमन कौर ने पहला गुर सोहम कौर ने दूसरा अाैर महक दीप सिंह व जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा छठी में अवनूर ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय अाैर ऐशनूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में नयनतारा ने प्रथम, अशनूर ने द्वितीय एवं सनंदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में खुशबू ने प्रथम, अनु ने द्वितीय तथा लीलाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवमी में प्रियंका ने पहला, बानी ने द्वितीय तथा गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में सहजदीप कौर ने प्रथम, चनप्रीत ने द्वितीय तथा अनामिका शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कक्षा ग्यारहवीं में अनीशा ने प्रथम, हरप्रीत कौर ने द्वितीय तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में शालू ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय अाैर गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी विद्यार्थियों को अध्यापिका हरदीप कौर, अध्यापक अमनदीप सिंह, अध्यापक तरुण विज अाैर को-ऑर्डिनेटर जसबीर सिंह, किरण कंबोज, सुमनलता अाैर प्रीति बिश्नोई के प्रयास स्वरूप ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुखदेव सिंह एवं विद्यालय के चेयरमैन बलबीर सिंह दानेवालिया ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today DAV school Haripura got students online competitions Full Article
india news फिरोजपुर में 1230 में से 736 की रिपोर्ट निगेटिव, मुक्तसर में 1159 में से 666 की By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:45:00 GMT जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाहरी राज्यों से आए लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत फिरोजपुर जिले में अब तक 1230 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 736 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुक्तसर जिले में अब तक 1159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 66 लोगों पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है।जानकारी देते हुए डीसी फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अभी 447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है और सेहत विभाग के अधिकारियों की लैब रिपोर्ट की कार्रवाई को तेज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिरोजपुर में बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से लोग वापस फिरोजपुर लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से स्थापित किए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। यहां इन सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है, साथ ही इनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि जिले में इस वक्त कुल 42 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 6 संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है, जिनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीज डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उन्हें बढ़िया इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावनासेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइनश्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सीलडिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative Full Article
india news सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Subhash Chowk, two 500 notes found in Sadar Bazar Full Article
india news सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Subhash Chowk, two 500 notes found in Sadar Bazar Full Article
india news जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावनासेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइनश्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सीलडिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative Full Article
india news सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावनासेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइनश्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सीलडिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative Full Article
india news सरकारी अस्पताल में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन जारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:48:00 GMT सरकारी अस्पताल के ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा तनख्वाह न मिलने के विरोध में लगाया जा रहा धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं किसान मजदूर मुलाजिम तालमेल संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने इन कर्मचारियों के पक्ष में समर्थन करते हुए 11 मई से संघर्ष में शामिल होने का फैसला लिया है। संघर्ष कमेटी के प्रधान नोपाराम व महासचिव जरनैल सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल में काम करते इन कर्मचारियों को डीसी रेट से कम वेतन दिया जाता है। अब जब कोरोना महामारी से ये लोग सेवाएं दे रहे थे तो इन्हें कई माह से वेतन न देकर तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर शीघ्र इस मसले का हल न किया गया तो उनकी संघर्ष कमेटी 11 मई से इनके संघर्ष में शामिल होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The strike of contract workers in government hospital continues for the third day Full Article
india news डिपो होल्डरों ने मांगी पुलिस सुरक्षा, विधायक को सौंपा ज्ञापन By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:54:00 GMT कपूरथला के मोहल्ला किलेवाला में सरकारी गेहूं की पर्चियां बांटने को लेकर हुए विवाद में डिपो होल्डर के भाई की हत्या पर फगवाड़ा के डिपो होल्डरों के शिष्टमंडल विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल से मिला और खाद्यापूर्ति मंत्री भारत भूषण के नाम ज्ञापन सौंपा।डिपो होल्डरों ने कहा कि कपूरथला में हुई इस हत्या के बाद सभी डिपो होल्डरों में दहशत है। उन्होंने मांग की कि जो भी दोषी है, उसको सख्त सजा दी जाए। डिपो होल्डर के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि अनिल महाजन के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि डिपुओं पर गेहूं की सप्लाई समय पुलिस तैनात की जाए। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों के नीले कार्ड की सूची से नाम कट गए हैं जांच कर उन्हें दोबारा शामिल किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरिंदर मोहन, राज नारायण यादव, बीरा राम बलजोत, रुप लाल, भगवान दास, नरिंदर कुमार, जसपाल सिंह, अमरीक सिंह, कश्मीरी लाल व अन्य शामिल थे।सरकारी गेहूं के वितरण के समय सुरक्षा के प्रंबध पुख्ता किए जाएं : भारत भूषण आशुपंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने सरकारी गेहूं वितरण के समय हर जिले में प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिए कहा है। कपूरथला में डिपो होल्डर के भाई अनिल महाजन की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री आशु ने कहा कि सरकारी गेहूं के वितरण को जल्द करने के लिए अपने डिपो होल्डर भाई की मदद कर रहे अनिल महाजन की पीट-पीटकर हत्या करना निंदनीय और कायराना है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसलिए सभी जिलों के प्रशासन को आदेश जारी करते हुये कहा कि सरकारी गेहूं के वितरण के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाए और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सामाजिक दूरी संबंधी जारी नियमों की पालना को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने जिला खाद्य और सिविल सप्लाई अफसरों को हिदायत की कि वह सरकारी गेहूं के वितरण के समय विजिलेंस कमेटी की मौजूदगी को यकीनी बनाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Depot holders asked for police security, memorandum submitted to MLA Full Article
india news डिपो होल्डरों ने मांगी पुलिस सुरक्षा, विधायक को सौंपा ज्ञापन By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:54:00 GMT कपूरथला के मोहल्ला किलेवाला में सरकारी गेहूं की पर्चियां बांटने को लेकर हुए विवाद में डिपो होल्डर के भाई की हत्या पर फगवाड़ा के डिपो होल्डरों के शिष्टमंडल विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल से मिला और खाद्यापूर्ति मंत्री भारत भूषण के नाम ज्ञापन सौंपा।डिपो होल्डरों ने कहा कि कपूरथला में हुई इस हत्या के बाद सभी डिपो होल्डरों में दहशत है। उन्होंने मांग की कि जो भी दोषी है, उसको सख्त सजा दी जाए। डिपो होल्डर के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि अनिल महाजन के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि डिपुओं पर गेहूं की सप्लाई समय पुलिस तैनात की जाए। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों के नीले कार्ड की सूची से नाम कट गए हैं जांच कर उन्हें दोबारा शामिल किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरिंदर मोहन, राज नारायण यादव, बीरा राम बलजोत, रुप लाल, भगवान दास, नरिंदर कुमार, जसपाल सिंह, अमरीक सिंह, कश्मीरी लाल व अन्य शामिल थे।सरकारी गेहूं के वितरण के समय सुरक्षा के प्रंबध पुख्ता किए जाएं : भारत भूषण आशुपंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने सरकारी गेहूं वितरण के समय हर जिले में प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिए कहा है। कपूरथला में डिपो होल्डर के भाई अनिल महाजन की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री आशु ने कहा कि सरकारी गेहूं के वितरण को जल्द करने के लिए अपने डिपो होल्डर भाई की मदद कर रहे अनिल महाजन की पीट-पीटकर हत्या करना निंदनीय और कायराना है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसलिए सभी जिलों के प्रशासन को आदेश जारी करते हुये कहा कि सरकारी गेहूं के वितरण के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाए और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सामाजिक दूरी संबंधी जारी नियमों की पालना को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने जिला खाद्य और सिविल सप्लाई अफसरों को हिदायत की कि वह सरकारी गेहूं के वितरण के समय विजिलेंस कमेटी की मौजूदगी को यकीनी बनाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Depot holders asked for police security, memorandum submitted to MLA Full Article
india news कद्दू से पहले खेत को लेजर कराहे से लैवल कर बढ़ाएं धान का झाड़ By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:07:00 GMT पंजाब में धान सावन ऋतु की मुख्य फसल है। पिछले साल राज्य में धान का रकबा 30.46 हेक्टेयर था, जिसमें से 188.63 लाख टन (126.38 लाख टन चावल) पैदावार हुई थी। औसतन झाड़ 61.93 क्विंटल प्रति हेक्टेयर (24.77 क्विंटल प्रति एकड़) रहा। पंजाब में कुछ रकबा बासमती की फसल के अधीन भी होता है जोकि मार्केट की मांग अनुसार घटता-बढ़ता रहता है।पंजाब में बासमती की उगाई जाने वाली पीएयू द्वारा सिफारिश किस्मों में से पूसा बासमती 1121 (79.53 फीसदी रकबा) व पूसा बासमती 1509 (12 फीसदी रकबा) ने करीब 95 फीसदी रकबा लिया हुआ है। पिछले साल 68 फीसदी रकबे में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई की गई।इनमें से पीआर 121 किस्म अधिक झाड़ व कम खर्च के कारण किसानों में सबसे अधिक मकबूल हुई थी। क्योंकि एक तो इस किस्म ने झुलस रोग का बढ़िया ढंग से सामना किया और दूसरा इस किस्म ने बिजाई से 140 दिनों में पकने के बाद अक्टूबर माह के मध्य तक किसानों के खेत अगली फसल की बिजाई के लिए खाली कर दिए थे। यह बात डाॅ. प्रदीप कुमार जिला प्रसार माहिर फार्म सलाहकार सेवा केंद्र जेजे फार्म कपूरथला और भूमि विज्ञानी गन्ना खोज केंद्र कपूरथला के डाॅ. राजन भट्ट ने कही।उन्होंने कहा कि धान की पूसा 44 किस्म (पीएयू द्वारा गैर प्रमाणित) तकरीबन 18 फीसदी रकबे में बीजी गई थी। इस किस्म का झाड़ चाहे थोड़ा अधिक है पर इसका उत्पादन खर्च लंबा समय लेने कारण पीएयू लुधियाना की परमल धान की किस्मों से ज्यादा है। यह किस्म तकरीबन 160 दिनों में पकती है और झुलस रोग का शिकार हो सकती है।लंबा समय लेने कारण इसकी पराली की संभाल में भी दिक्कत आती है और गेहूं की बिजाई भी लेट हो सकती है। पूसा 44, पीली पूसा किस्में पीआर किस्मों से 15-20 फीसदी अधिक पानी व 2-3 स्प्रे अधिक मांगती है। इनकी पराली भी अधिक होती है। जिससे मुनाफा घटता है। एचकेआर 147 व एचकेआर 127 किस्में झुलस रोग का सामना नहीं कर सकती।खेतीबाड़ी माहिरों ने कहा कि धान व बासमती के अधिक झाड़ के लिए किसानों को कद्दू करने से पहले खेत को लेजर कराहे से लैवल कर लेना चाहिए। धान की नई किस्म पीआर 127 की काश्त कलराठियां जमीन व गंदे पानी वाले इलाकों में नहीं करनी चाहिए। धान की अच्छी फसल लेने के लिए बीज का रोग रहित होना बहुत जरूरी है। बीज को साफ करने के लिए टब या बाल्टी में जरूरत के अनुसार पानी में डाले और अच्छी तरह से हिलाए।जो हलका बीज पानी पर तैर जाए, उसे बाहर फेंक दें। 8 किलो भारी बीज से बीजी पनीरी एक एकड़ के लिए काफी होती है और पनीरी के पौधे स्वस्थ व एक जैसे होते है। चुने हुए बीज को 24 ग्राम स्परिंट (कारबेंडाजिम+मनकोजेब) के 10 लीटर पानी के घोल में बिजाई से 8-10 घंटे पहले डुबो लें और बिजाई से पहले छाया में सूखा लें। धान की पनीरी बीजने से 10 दिन पहले खेत में सरसों की खाल 40 ग्राम प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलाने से नीमाटोड की संख्या कम हो जाती है और पौधों की संख्या में सुधार होता है।ज्यादा झाड़ व अच्छी क्वालिटी के लिए पीआर 124 व पीआर 126 किस्मों की 30 दिनों की पनीरी खेत में 1 इंच गहरी लगानी चाहिए। क्योंकि 2017 में पीआर 126 किस्म की 40-50 दिनों की पनीरी किसानों द्वारा खेतों में 3-4 इंच गहरी लगाने के कारण कम झाड़ की समस्या आई थी। ऐसा गहराई पर बीजे बीज का ज्यादा जोर लगने व अधिक उम्र की पनीरी लगाने कारण हुआ था। पनीरी बीजने का सही समय 15 से 30 मई है। परमल धान की पीआर 124 व पीआर 126 किस्म की पनीरी 25 से 30 मई के दौरान व बाकी किस्मों की पनीरी मई के तीसरे सप्ताह लगानी चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नाड़ जलाने पर एक दिन में 6 किसानों के खिलाफ केस By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:07:00 GMT पंजाब सरकार ने गेहूं की नाड़ को जलाने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद किसान नाड़ को आग लगाने से बाज नहीं आ रहे है। अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिले में एक ही दिन में पुलिस ने विभिन्न गांवों के 6 किसानों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।थाना कबीरपुर के एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि वह गांव हुसैनपुर बूले से आहली कलां जा रहे थे। रास्ते में देखा किसान गुरबीर सिंह निवासी आहली कलां ने नाड़ को आग लगा रखी थी। पुलिस ने मौके पर किसान पकड़ लिया। बाद में देर शाम उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी थाने के एएसआई बलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव लोधीवाल के सरकारी स्कूल के पास एक युवक को नाड़ जलाते हुए पकड़ा। युवक की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ निक्का निवासी कबीरपुर के रूप में हुई है।वहीं, थाना तलवंडी चौधरियां के सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव ठट्टा नवां में एक किसान ने नाड़ को आग लगाई हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर उसे दबोच लिया। किसान की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी ठट्टा नवां के रूप में हुई है। उधर, दीपक भाटिया निवासी सुल्तानपुर लोधी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि बलविंदर सिंह और केवल सिंह निवासी सुल्तानपुर लोधी ने अपने खेतों में नाड़ को आग लगा कर उसका आर्थिक नुकसान किया है।ऐसे में दोनों व्यक्तियों के सरकार के आदेश का उल्लंघन किया है। इसी तरह सुल्तानपुर लोधी के खेतीबाड़ी अफसर परमिंदर कुमार ने बताया कि गांव हैदराबाद बेट में किसान मलकीत सिंह ने नाड़ को आग लगा कर उल्लंघन किया है। जांच के बाद पुलिस ने किसान मलकीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मेडिकल स्टाफ की मदद को वालंटियर तैनात, सिविल में देंगे सेवाएं By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:07:00 GMT कोरोना महामारी से जंग लड़ने वाले फ्रंट लाइन पर डटे सेहत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और उनकी मदद करना समय की जरूरत है। यह बात स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचे विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने वाले लोगों के साथ उनके 10 वालंटियर साथ देंगे। ये वालंटियर लगातार 15 दिन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक सिविल अस्पताल में मरीजों की सेवा करेंगे। विधायक राणा ने कहा कि इस दौरान वह खुद 2-3 घंटे सिविल अस्पताल में श्रमदान करेंगे।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ की सहायता के लिए 300 के करीब वालंटियर तैयार किए जाएंगे। इन वालंटियरों को डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के सहायकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी और हर 15 दिन के बाद नए वालंटियर तैनात किए जाएंगे।इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमेन अनूप कल्हन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज कुमार भसीन, मार्केट कमेटी के उप चेयरमेन राजिंदर कौड़ा, अमरजीत सिंह सैदोवाल, नरिंदर सिंह मनसू, विशाल सोनी, दविंदर पाल सिंह हंसपाल, करन महाजन, तरलोचन सिंह, सुरिंदरपाल खालसा, कुलदीप शर्मा, डॉ. संदीप धवन, डॉ. संदीप भोला सहित स्टाफ मौजूद था। नशा छुड़ाओ केंद्र में कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत स्टाफ की सैलरी रिलीज करवा मामला सुलझाया : विधायकविधायक राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को वालंटियरों ने फ्लू कॉर्नर व लैब में ड्यूटी निभाई। वालंटियरों ने मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग यकीनी बनाने, ट्रैफिक कंट्रोल करने, मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्टिंग करने के अलावा दवाइयां, चादरें व अन्य सामान आदि दूसरी जगहों पर पहुंचाने के लिए मेडिकल स्टाफ की सहायता की। विधायक ने बताया कि इन वालंटियरों द्वारा अस्पताल के किसी एक वार्ड की साफ सफाई की जिम्मेवारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हमें सभी को, अपने परिवार व समाज के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उनके हर निर्देशों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा छुड़ाओ केंद्र में कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत स्टाफ की सैलरी भी रिलीज करवाकर मामला सुलझा दिया गया है। सिविल अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट की लिफ्टिंग के लिए 2 ट्रालियां भेजने का भी ऐलान किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volunteer posted to help medical staff, will provide services in civil Full Article
india news बिना कारण बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : कटारिया By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:13:00 GMT शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने जिले में 5 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल और एसएसपी सतिंदर सिंह से मांग की कि कर्फ्यू के दौरान बिना किसी जरूरी काम के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि कोरोना महामारी से बे-फिकरे लोग निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए जिले में वायरस फैला दें। जगदीश कटारिया ने सरकार, सिविल व पुलिस प्रशासन से मांग की कि कोरोना वायरस को हराने के लिए मुहिम तेज की जाए और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Strict action should be taken against those who leave without reason: Kataria Full Article
india news शराब आपके द्वार पहुंचाएगी सरकार, आज 9 से 1 बजे तक खुलेंगे ठेके, शाम 6 बजे तक होगी होम डिलीवरी By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:16:00 GMT राज्य में आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पंजाब सरकार ने शराब के ठेके खोलने की परमिशन दे दी है। कैप्टन सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख कर शराब की बिक्री करने की अनुमति मांगी थी लेकिन अमित शाह ने न कर दी थी। अब वीरवार को प्रदेश में शराब के ठेके खुल रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने शराब ठेकेदारों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ठेके खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दिया है। उसके बाद 1 से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी।यानि सरकार आपके द्वार तक शराब पहुंचाने का काम करेगी। होम डिलीवरी में 2 लीटर से अधिक शराब डिलीवर नहीं की जाएगी। इसके अलावा 1 ग्रुप में सिर्फ 2 लोग ही होम डिलीवरी कर सकेंगे। ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने की खास तौर पर हिदायत की गई है। बता दें कि सरकार को पिछले साल शराब से 5150 करोड़ रुपए एवेन्यू हासिल हुआ था। इस बार 6201 करोड़ रुपए लक्ष्य रखा गया है।पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में खुले शराब के ठेकों पर जमा हुई भीड़ को देखकर प्रदेश में ठेकों को खोलने के लिए एडवाइजरी जारी की है। डिप्टी एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्नर शालिन सिंह का कहना है कि सरकार के आदेश के मुताबिक शराब के ठेके कर्फ्यू में दी गई राहत के समय यानि 9 से 1 बजे तक खोले जाएंगे।ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए 5 से अधिक लोग जमा नहीं होंगे। एक ग्रुप के 2 लोग घर-घर जाकर शराब की होम डिलीवरी करेंगे। होम डिलीवरी के लिए किसी ग्रुप पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। जिस शराब ठेकेदार की मर्जी होगी, वह होम डिलीवरी कर सकता है। यह आदेश लॉकडाउन यानि 17 मई तक जारी रहेगा। अगर सरकार लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाती है तो शराब के ठेकों को खुले रखने के लिए इन आदेशों पर भी गौर किया जा सकता है।शराब ठेकेदारों ने मीटिंग कर किया फैसला-नहीं खोलेंगे ठेके, कहा-सरकार नुकसान की भरपाई करेइधर, देर शाम को कपूरथला में शराब ठेकेदारों ने मीटिंग करके फैसला किया है कि वे कल से ठेके नहीं खोलेंगे। हालांकि उन्होंने अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है मगर ज्यादातर ठेकेदार शराब के ठेके न खोलने के हक में है। ठेकेदारों की मानें तो पंजाब सरकार ठेकेदारों को कोई छूट नहीं दे रही है। पहले 21 मार्च से 31 मार्च तक सरकार ने बंद ठेके के रेवेन्यू के बारे ठेकेदारों को कुछ नहीं बताया। जबकि ठेकेदार सरकार को 50 प्रतिशत तक फीस दे चुके हैं। उसके बाद 1 अप्रैल से लेकर अब तक शराब के ठेके बंद है। उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी करने के लिए उनके पास स्टाफ नहीं है क्योंकि उनका सारा स्टाफ हिमाचल का है जोकि वापस जा चुका है। इसके साथ ही सरकार अहातों का रेवेन्यू भी पूरा लेगी जोकि पूरी तरह से धक्का है। शराब ठेकेदारों ने कहा कि जब से ठेके बंद है, उन दिनों की फीस भी सरकार ने माफ नहीं की है। शराब ठेकेदारों का यह भी कहना है कि 4 घंटे ठेके खोल कर वह कैसे सेल निकालेंगे। ऐसे में उन्होंने ठेके न खोलना ही बेहतर समझा है। अब देखना यह होगा कि एक्साइज विभाग शराब के ठेकेदारों को ठेके खोलने के कैसे मनाएगा।शराब के शौकीन बोले-होम डिलीवरी का फैसला सहीशराब पीने के शौकीन लोगों को अब ठेके खुलने का इंतजार है कि कब शराब के ठेके खुले और उनके द्वार पर शराब आनी शुरू हो। कुछ लोग सरकार के इस फैसले को ठीक बता रहे है तो कुछ लोग गलत ठहरा रहे है। शराब पीने के शौकीन एक व्यक्ति ने कहा कि शराब के ठेके पर लाइन में लगने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इससे बढ़िया है कि घर बैठे ही होम डिलीवरी के जरिए उनको शराब मिल जाए तो मजा आ जाए। इसी तरह अन्य व्यक्ति ने कहा कि होम डिलीवरी से समय की तो बचत होगी और साथ ही घर बैठे अपना मनपसंद ब्रांड मंगवा सकते है। उन्होंने कहा कि शराब की डिलीवरी जल्द शुरू की जाए। क्योंकि उनका लॉकडाउन में न दिन निकल रहा है और न ही रात। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government will deliver liquor to your door, today the contracts will open from 9 to 1 pm, home delivery will be from 6 pm Full Article
india news गांव पमण में निकासी न होने से गलियों में भरा गंदा पानी, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:16:00 GMT सुल्तानपुर लोधी के गांव पमण में लंबे समय से छप्पड़ की सफाई न होने के कारण गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है। लोगों ने पानी की निकासी न होने पर प्रशासन व विभाग की अनदेखी के खिलाफ नारेबाजी की। गांव की गलियों से लोगों का गुजरना मुश्किल है और पानी के कारण कई घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचने लगा है। लोगों ने बताया कि 6 सालों से गांव के छप्पड़ की सफाई नहीं हुई है।गांव निवासी कमलजीत कौर, निर्मल सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंदे पानी की बदबू से जीना मुहाल हो गया है।बुजुर्ग और बच्चे घरों की छतों के रास्ते कहीं आते-जाते है। लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी में घरों में गंदे पानी बदबू के बीच रहना मुश्किल हो गया है और मच्छरों से बीमारियां फैलने का खतरा है। लोगों ने कहा कि घरों से बाहर निकलने पर कोरोना वायरस और अंदर रहने पर पानी की दुर्गंध व मच्छर सता रहे हैं। मगर इस समस्या को दूर करने के लिए सरपंच व विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। गांव निवासी जगजीत सिंह, कमलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरचरण सिंह, सतनाम सिंह, बलकार सिंह, अमरजीत कौर, महिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, मेहर सिंह ने विधायक नवतेज सिंह चीमा से पानी निकासी के लिए जल्द कदम उठाने के आदेश देने की मांग की है।इस संबंधी सरपंच कश्मीर सिंह ने कहा कि पंचायत के पास कोई फंड मौजूद नहीं है। गांव वासियों की परेशानी सही है मगर वह मजबूर हैं। नए छप्पड़ के निर्माण के लिए निशानदेही की गई थी मगर पहले बाढ़ आने, फिर 550वें प्रकाश उत्सव समागम और अब कोरोना वायरस के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। सरपंच ने कहा कि मामला विधायक चीमा और बीडीपीओ के संज्ञान में है। उम्मीद है कि जल्द इस समस्या को दूर करेंगे। उधर, बीडीपीओ गुरप्रताप सिंह गिल ने कहा कि गांव वासियों की समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to lack of evacuation in village Paman, dirty water filled in the streets, people raised slogans against the administration Full Article
india news 8 दिन बाद सफाई सेवकों की जांच शुरू, वार्ड 15 में 42 सैंपल लिए, आज मॉडल हाउस में लगेगा कैंप By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:23:00 GMT निगम के सफाई सेवकों का 8 दिनों के बाद फिर से कोरोना जांच का काम बुधवार को शुरू हुआ। वार्ड नंबर 15 में लाडोवाली रोड के जुनेजा पार्क में सेहत विभाग के नोडल अफसर डाॅ. हरीश भारद्वाज की अगुवाई वाली टीम ने वार्ड के 42 सफाई सेवक और सीवरमैन सहित सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजरों के सैंपल लिए। इस दौरान सेंट्रल हलका के एमएलए राजिंदर बेरी, निगम के हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन पार्षद बलराज ठाकुर, पार्षद डॉली सैनी मौजूद रहे। 28 अप्रैल को सैंपल रिपोर्ट की पेंडेंसी बढ़ने के कारण सफाई सेवकों की जांच रोक दी गई थी।कमेटी चेयरमैन बलराज ठाकुर ने बताया कि 270 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उसमें से अब तक 5 लोग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जो सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। अगला कैंप वीरवार को वार्ड नंबर 38 के मॉडल हाउस में पार्क के सामने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 8 days, the investigation of the cleaning workers started, 42 samples were taken in ward 15, today the camp will be held in the model house Full Article
india news 50 मजदूर बुलाए, 70 पहुंचे, उनमें से 10 को स्टेशन ले गए और जगह न होने का कहकर फिर वापस भेज दिया By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:23:00 GMT पंजाब सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई गई थी। बुधवार को दोपहर 1:00 बजे अलावलपुर में रहने वाले मजदूरों को कॉल आई कि अयोध्या सीतापुर और गोरखपुर को जाने वाले 50 मजदूर स्थानीय पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां बस लेने आ रही है। खबर मिलने पर 70 प्रवासी मजदूर करीब 3:00 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही थी कि जालंधर से फोन आया कि सिर्फ गोरखपुर और अयोध्या जाने वाले मजदूरों को ही बस में भेजा जाए।करीब आधे घंटे बाद फिर फोन आया कि अयोध्या जाने वाले मजदूरों की ही बस में भेजा जाया। इस कारण 70 में से सिर्फ 10 मजदूर ही थे, जिनको अयोध्या जाना था। बाकी 60 मजदूर वापस लौट गए। अयोध्या जाने वाले 10 मजदूरों की थर्मल स्कैन से जांच की गई और शाम 5:30 बजे बस से जालंधर बल्ले बल्ले फार्म के लिए रवाना किया गया। मगर जब 10 मजदूर स्टेशन पर पहुंचे तो उनको भी ट्रेन में जगह न होने का कहकर वापस भेज दिया गया। मजदूरों का कहना है कि प्रशासन उनकी भावनाओं के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। प्रशासन जब भेजना हो तभी बुलाए। हालांकि प्रशासन द्वारा मजदूरों के एक-दो दिन में भेजने का भरोसा दिया गया है।इधर; एक को मैसेज आया तो 25 लोग ट्रक में सवार होकर पहुंच गए जालंधरबुधवार दोपहर 3 बजे जालंधर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक को रोककर 25 मजदूर सवार हो गए। गांव जाने की खुशी में यह सब कोरोना को भी भूल चुके थे। ट्रक में चढ़ते समय जब एक व्यक्ति से बात की तो उसने बताया कि हमारे एक साथी को मैसेज आया था कि आप जल्दी जालंधर के बल्ले बल्ले फार्म में पहुंचे। जहां मेडिकल के बाद आपको गांव के लिए ट्रेन में बिठा दिया जाएगा। एक साथी को मैसेज आने पर 25 लोगों का ग्रुप अपना सामान लेकर हाईवे पर पहुंच गया। जालंधर की तरफ जाते एक ट्रक को हाथ देकर रोकने के बाद सभी उसमें सवार हो गए। अब यह पता नहीं 25 में से कितने लोगों को टिकट मिलती है या बैरंग वापस लौटते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 50 workers were called, 70 arrived, took 10 of them to the station and sent back again, saying there was no place. Full Article
india news हॉटस्पॉट इलाकों में निगम डोर-टू-डोर बांट रहा है बायो वेस्ट बैग By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:27:00 GMT कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण सिटी में नए बने हॉट स्पॉट इलाकाें के घरों से कूड़ा उठाने का निगम टीम प्रबंध कर रही है। मंगलवार को निगम के हेल्थ ब्रांच के एएचओ डाॅ. राजकमल की अगुवाई में मिट्ठापुर रोड के गुरमीत नगर में लोगों के घर जाकर विशेष तरह के बनाए गए बैग वितरित किए गए। डोर-टू-डोर बैग वितरित करने वाले सफाई सेवकों को वायरस से सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी गई हैं। संक्रमित पाए गए माेहल्लाें में लोग अपने घरों का कूड़ा इस बैग में इकट्ठा कर रखेंगे जिसे बायो वेस्ट की ठेका कंपनी कलेक्ट कर ले जाएगी।इस मौके पर पार्षद बलराज ठाकुर और सेनेटरी सुपरवाइजर किशन लाल मौजूद रहे। इसी दौरान कोरोना महामारी के दौरान वार्ड नंबर 20 में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे सफाई सेवकों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। भाजपा मंडल 6 के प्रधान अजय चोपड़ा की अगुवाई में इलाके के लोगों ने सफाई सेवकाें पर फूल बरसाए। इस मौके पर सेनेटरी सुपरवाइजर बिनोद कुमार मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corporation is distributing door-to-door bio-waste bags in hotspot areas Full Article
india news चिट्टे के साथ दंपति अरेस्ट, 5 लाख की ड्रग मनी मिली By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:28:00 GMT देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ ने कर्फ्यू में चिट्टे की तस्करी करने वाले दंपति को पकड़ कर 5 लाख रुपए और 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। लुधियाना के ग्यासपुरा के मोहल्ला प्रेम नगर के संजय दास और उसकी पत्नी ज्योति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह दंपति नाभा जेल में बंद हवालाती इंदरजीत सिंह वासी गांव तगड़ (नूरमहल) के एरिया बिलगा में नशा देने लुधियाना से सूमो में आए थे। पुलिस इंदरजीत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मंगलवार शाम सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार और सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह अपनी टीम के साथ कर्फ्यू को लेकर सतलुज पुल पर हाईटेक नाके पर चेकिंग कर रहे थे। लुधियाना की ओर से आई सूमो को चेकिंग के लिए रोका गया। जब ड्राइवर की तलाशी ली तो जेब से 20 ग्राम चिट्टा निकला। साथ बैठी उसकी पत्नी ज्योति की लेडी कांस्टेबल जसविंदर कौर ने चेकिंग की तो उससे पांच लाख रुपए मिले। इसके बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। पूछताछ में संजय ने माना कि वह पहली बार 2009 में कत्ल केस में जेल गया था। केस में बरी हो चुका है।जेल से आने के बाद उसके तार नशा माफिया से जुड़ गए थे। शराब और चिट्टे की तस्करी का काम करना शुरू कर दिया। बीते साल उसे चिट्टे के साथ एसटीएफ ने पकड़ा था। उसे नाभा जेल भेज दिया गया था। नाभा जेल में उसकी दोस्ती इंदरजीत सिंह से हो गई थी। वह जमानत पर आ गया। जमानत पर आने के बाद उसने दोबारा चिट्टे का काम शुरू कर लिया। जेल से इंदरजीत उसे आर्डर बुक करके देता था और वह बीवी को साथ लेकर डिलीवरी देने चला जाता था। उससे बरामद चिट्टा उसने बिलगा में देना था। इससे पहले वह चिट्टा बेचकर पांच लाख रुपए लेकर आए थे। एसएसपी ने कहा कि संजय के पूरे नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए जांच चल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कर्फ्यू के बीच प्रदेश सरकार को अप्रैल में राजस्व का 88% घाटा, आज से खुले शराब के ठेके By Published On :: Thu, 07 May 2020 08:44:37 GMT देशभर में कोरोना संकट के बीच तीसरे फेज का लॉकडाउन गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। पंजाब में भी कर्फ्यू जारी है। केंद्र की मंजूरी के बाद गुरुवार सुबह 7 बजे से राज्य में शराब के ठेके भी खुलगए हैं। साथ ही दूध, दवाई और राशन की दुकानें भी अब सुबह 9 बजे की बजाय 2 घंटे पहले यानि 7 बजे और दोपहर बाद 1 बजे की अपेक्षा 3 बजे तक खुली रहेंगी। पिछले तीन दिन से अमृतसर, जालंधर और लुधियाना से विशेष ट्रेनें चलाकर प्रवासी लोगों को भी उनके गृहराज्य भेजा जा रहा है।दूसरी ओर तमाम प्रयासों के बाद भीकोरोना का संक्रमणरुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार देर शाम के बाद गुरुवार सुबह तक 97 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सबको मिलाकर राज्य के सभी 22 जिलों में अब तक 1624 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 27 की मौत भी हो चुकी है।राज्य के छह जिलों में ठेकेदारों ने बिक्री से इन्कार किया, 3 में कोई फैसला नहींपंजाब सरकार ने 42 दिन बाद शराब ठेके खोलने की इजाजत है, लेकिन इस फैसले पर ठेकेदार बंट गए हैं। छह जिलों अमृतसर, मुक्तसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर व तरनतारन में ठेकेदारों ने ठेके खोलने से साफ इन्कार कर दिया है। उनकी मांग है कि पहले सरकार डेढ़ माह का टैक्स माफ करे। वहीं, मोगा, बरनाला, व कपूरथला में ठेकेदारों ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। अन्य जिलों में ठेके सुबह 7 बजे से खुल गए।बुधवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंजाब के हालात के बारे में बात करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कैप्टन बोले- अप्रैल में पंजाब को 88 फीसदी राजस्व का नुकसानपंजाब को अप्रैल महीने में 88 फीसदी राजस्व घाटा हुआ है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शेयर की। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के चलते राज्य सरकार को विभिन्न टैक्स से कोई आय नहीं हुई और मौजूदा समय में कुल औद्योगिक इकाइयों का लगभग 1.5 हिस्सा ही कार्यशील है। केंद्र सरकार से सहायता न मिलने के कारण पंजाब मुश्किल वित्तीय हालातों का सामना कर रहा है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कैप्टन ने पंजाब द्वारा कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी दी।हमलों के खिलाफराज्य के 26 हजार डिपो होल्डर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल परराज्य के 35 लाख नीले कार्डधारकों में केंद्रीय राहत वितरण के दौरान अपने ऊपर लगातार बढ़ रहे हमलों के खिलाफ पंजाब के डिपो होल्डर गुरुवार से अनिश्चिकालीन समय के लिए हड़ताल पर चले गए। उन्होंने सरकार से सभी डिपो होल्डरों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा और आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की मांग की है। पंजाब स्टेट डिपो होल्डर्स संघ के अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि लोगों में राहत सामग्री वितरित करते समय डिपो होल्डरों परहमले किए जा रहे हैं। कपूरथला में एक डिपो होल्डर की मौत हो गई। इसके अलावा अमृतसर में भी एक बुरी तरह जख्मी हो गया। एक तरफ सरकार लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दे रही है तो दूसरी तरफ 26 हजार डिपो होल्डरों को बिना कोई सुरक्षा प्रदान किए राशन वितरण पर लगा दिया। अपने सिर पर लगातार मंडराते खतरे के माहौल में वह कैसे काम कर सकते हैं?उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ भेजने के लिए प्रवासी मजदूरों को लेकर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची बसें। गुरुवार दोपहर 12 बजे यहां से एक ट्रेन रवाना हुई, वहीं शाम और रात को दो अन्य ट्रेनें भी जानी हैं।जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से आजमगढ़, दरभंगा और बहराइच के लिए विशेष ट्रेनें होंगी रवानाजालंधर में कर्फ्यू में फंसे बाहरी राज्यों के यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए गुरुवार को भी तीन ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे आजमगढ़ के लिए रवाना हुई। वहीं इसके बाद शाम 5 बजे दरभंगा के लिए दूसरी तो रात 11 बजे बहराइच के लिए तीसरी ट्रेन भी जाएंगी। इन लोगों को चुनिंदा स्थानों पर इकट्ठा करके मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट और ट्रेन की टिकट दी जा रही है। बसों में बिठकर प्रशासन सिटी रेलवे स्टेशन पर ला रहा है। वहां भी एक बार फिर से स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में बैठने के लिए अंदर भेजा जा रहा है।अमृतसर में गृहराज्य जाने से पहले स्क्रीनिंग कराने सिविल अस्पताल पहुंचे प्रवासी मजदूर। यहां पहले अपनी बारी लेने के चक्कर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अनदेखी की। धक्का-मुक्की भी हुई।अमृतसर में मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांअमृतसर में फंसे बाहरी राज्यों के 650 मजदूरों ने गृहराज्य जाने से पहले बुधवार को अपनी मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई। सेवा धर्म जन कल्याण मंडल के प्रधान राम भुवन गोस्वामी ने बताया कि डीसी ने जिले में 24 स्क्रीनिग सेंटर बनाए जाने संबंधी पत्र जारी किया है। दूसरी ओर मजदूरों को सिविल अस्पताल, सारागढ़ी स्कूल या सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छेहरटा के अलावा किसी अन्य सेंटर की जानकारी नहीं है। ज्यादातर लोग स्क्रीनिग के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। कई लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहन रखा था। पुलिस ने उन्हें एक-दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने की हिदायतें दी, मगर पहले स्क्रीनिंग करवाने के चक्कर में वहां लोगों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जालंधर में गुरुवार सुबह खुले शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे लोग। यहां ग्राहकों को हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही शराब की डिलीवरी दी जा रही है। Full Article
india news गुरुद्वारे जा रही तीन महिलाओं को रेत से भरे ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 09:32:11 GMT गुरदासपुर जिले में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना गांव नौशहरा मझा सिंह में बुधवार देर शाम उस वक्त की है, जब ये महिलाएं गुरुद्वारे जा रही थी। रास्ते में अचानक एक ट्रक इन तीनों को रौंदते हुए पलट गया। एक-दूसरीकी पड़ोसन इन तीनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गुरुवार को तीनों महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।मृतक महिलाओं की पहचान राजवंत कौर, परमजीत सिंह कौर व सतवंत कौर के रूप में हुई है। तीनों एक-दूसरी की पड़ोसन और अच्छी करीबी बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुधवार देर शाम ये तीनों घर से गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रही थी। पीछे से तेज-रफ्तार रेत से भरे टिप्पर (ट्रक) चालक ने महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में बेकाबू टिप्पर सड़क के किनारे खेतों में पलट गया। हादसे में इन तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।खेतों में पलटा ट्रक, जिसके चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने उस पर लारवाही का केस दर्ज कर लिया है।मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी टिप्पर चालक जिसकी पहचान काहनूवान के सतिंद्र सिंह के रूप में हुई है, को काबू करके थाना सेखवां की चौकी नौशहरा मझा सिंह की पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज एएसआई बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतिंद्र सिंह के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।उधर हादसे के बाद गांव में हर तरफ माहौल गमगीन हो गया। खासकर मृतकों के घरों में मातम छा गया। परिजन एक-दूसरे के साथ विलाप करते दिखाई दिए। गांव के हर शख्स ने कहा कि मरने वाली तीनों महिलाओं की आपस में पक्की दोस्ती थी। गुरुद्वारे में सेवा करने और किसी धार्मिक समागम में शिरकत एक साथ करती थी। अब सिर्फ उनकी गांव में यादें ही बची हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सड़क हादसे में मारी गई महिलाओं राजवंत कौर, परमजीत सिंह कौर व सतवंत कौर की फाइल फोटो। Full Article
india news संदिग्ध व संक्रमित कैदियों को अलग रखने के लिए गुरदासपुर में अस्थायी जेल तैयार By Published On :: Thu, 07 May 2020 12:05:00 GMT लुधियाना में महिला कैदी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पठानकोट की जेल को खाली करवाकर वहां महिला जेल बना दी गई है, वहीं अब जिला गुरदासपुर में कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव कैदियों को रखने के लिए एक अस्थायी जेल तैयार की गई है। हालांकि जिला गुरदासपुर में अभी तक कोई भी कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव नहीं है, लेकिन प्रशासन पहले से ही इसके लिए तैयार है।डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि अभी तक जिला गुरदासपुर में कोई भी कैदी कोरोना पाजीटिव नहीं पाया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में अधिकतर नादेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं। लुधियाना में जहां एक महिला कैदी पॉजिटिव रही है, उसके बाद पठानकोट जेल को महिला जेल बना दिया गया है, ताकि उक्त महिला व उसके संपर्क में आने वाली महिला कैदियों को वहां रखा जा सके। इसी तर्ज पर खुदा न खास्ता अगर हमारी जेल में कोई कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव निकल आता है तो उसे अलग से रखने के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के रिजनल कैंप में स्थित गर्लस हास्टल में अस्थायी जेल बना दी गई है। इसके चलते वहां पर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरदासपुर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के रिजनल कैंपस के गर्ल्स होस्टल के बाहर तैनात पुलिस कर्मचारी। Full Article
india news पंजाब विश्वविद्यालय में युवा कवयित्रियों की राष्ट्रीय वेब काव्य गोष्ठी शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे होगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 12:15:00 GMT पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के ‘कही अनकही विचार मंच’ की ओर से शुक्रवार 8 मई को राष्ट्रीय वेब काव्य गोष्ठी ‘मेरी आवाज सुनो‘ का आयोजन किया जाएगा।विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से आरम्भ होने वाली इस गोष्ठी में विशेष रूप से देश के विभिन्न हिस्सों की युवा कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें आगरा से नेहा त्यागी, नागपुर से हर्षिता पंचारिया, पिंजौर से नेहा गुलाटी, मुम्बई से सुप्रिया मिश्र एवं कोलकाता से मधुरिमा शामिल हैं। काव्य गोष्ठी का संचालन विभाग का विद्यार्थी मयंक करेगा। हिंदी विभाग की तरफ से लॉकडाउन के बावजूद हर शुक्रवार को निरंतर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और यह गोष्ठी उसी की कड़ी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो Full Article
india news पूर्व डीजीपी सैनी पर 29 साल पहले आईएएस के बेटे के अपहरण और हत्या की साजिश के आरोप में केस दर्ज, ट्विटर पर छिड़ी बहस By Published On :: Thu, 07 May 2020 16:15:32 GMT पंजाब के पुलिस महानिदेशक रह चुके सुमेध सिंह सैनी गुरुवार को फिर से विवादों में आ गए। सुबह जहां हिमाचल प्रदेश-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने उनकेहिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने से रोक दिया। वहीं, शाम को29 साल पहले तब के आईएएस अधिकारी दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह के अपहरण और मौत के मामले में सैनी पर पुलिस केस दर्ज हो गया। सुमेध सिंह सैनी पर बलवंत सिंह का अपहरण करवाने और हत्या की साजिश में शामिल होने समेत कई आरोप हैं।सैनी ने कहा- एफआईआर राजनीति से प्रेरित, सीएम ने किया खंडन29 साल पुराने मामले मेंएफआरआईदर्जहोने के बादट्विटर पर बहस छिड़ गई। सैनी ने इस मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय की राजनीति की बताया तो इसके ठीक उलट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नेभी ट्वीट करके इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई राजनैतिक विद्वेष नहीं है। सैनी गलत बयान जारी कर रहे हैं।दरअसल, मामला 1990 के दशक का है,जब सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) थे। 1991 में उन पर एक आतंकी हमला हुआ, जिसमेंहमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिकर्मी मारे गए थे, वहीं सैनी खुद भीजख्मी हो गए थे। बाद में तत्कालीन आईएएस अधिकारी दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से बलवंत के पुलिस कस्टडी से भाग जाने की बात कही गई, लेकिन परिजनों की मानें तो पुलिस ने उसे गुरदासपुर जिले के कादियां थाने में इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने उसके भाग जाने की झूठी कहानी बनाई। इस संबंध मेंमुल्तानी के भाई ने एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी।इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर सैनी के खिलाफ 2007 में कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था।इसी मामले में गुरुवार को सैनी के खिलाफचंडीगढ़ मेंधारा 364 (अपहरण या हत्या के लिए अपहरण), 201 (साक्ष्य मिटाने के कारण), 344 (गलत तरीके से कारावास), 330 और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है।एसपी ने पंजाब के पूर्व डीजीपी को हिमाचल में प्रवेश करने से रोकाइससे पहले सुमेध सिंह सैनी और उनके कुछ साथियों ने गुरुवार सुबह करीब चार बजे बिना कर्फ्यू पास के स्वारघाट सीमा से हिमाचल प्रदेश में दाखिल होने की कोशिश की। बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को दी। सैनी ने भी दिवाकर शर्मा को फोन करके कहा कि उन्हें मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में जाना है और उन्हें जाने दिया जाए, लेकिन दिवाकर शर्मा ने उन्हें नियमों का हवाला देकर प्रदेश सीमा में प्रवेश करने के लिए साफ मना कर दिया। स्वारघाट में सैनी लगभग दो घंटे तक अपने रुतबे की धौंस जमाते हुए करसोग जाने के लिए प्रवेश लेने की कोशिश करते रहे। वहीं एसपी बिलासपुर ने उन्हें किसी भी सूरत में हिमाचल की सीमा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सुमेध सिंह सैनी वापस पंजाब की ओर निकल गए।अकाली-भाजपा सरकार में सबसे कम उम्र के डीजीपी बने थेसैनी को पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने 54 साल की उम्र में ही डीजीपी की कुर्सी पर बिठा दिया था। इससे पहले इतनी कम उम्र में डीजीपी किसी को नहीं बनाया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ 2002 में मतभेद होने के बाद सैनी को एक बार विभाग में नजरअंदाज करके रखा गया था। इसके चलते पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साथ उनके करीबी रिश्ते बने और सुखबीर ने उन्हें पंजाब पुलिस की कमान सौंप दी थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिटी सेंटर व अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले के केस दर्ज करवाने को लेकर भी सैनी काग्रेसियों के निशाने पर आए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ 29 साल पुराने मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है। Full Article
india news वीसी ने जलालाबाद के सिविल में प्रबंधों पर विधायक से की चर्चा, कहा-अस्पताल में नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वीरवार को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने विधायक रमिंदर आवला के निवास पर बैठक की। उनके साथ जलालाबाद के अस्पताल के इंचार्ज एचएस बावा, सिविल सर्जन डॉ. हरचंद सिंह, हरीश सेतिया, डॉ. चंद्रमोहन कटारिया भी थे।जिले भरे से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जलालाबाद के अस्पताल में आइसोलेट किए जाने और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर व अन्य स्टाफ न भेजे जाने के विरोध में जलालाबाद के सिविल अस्पताल स्टाफ ने हड़ताल कर दी थी और बाद में विधायक के आश्वासन पर उन्होंने हड़ताल समाप्त कर दी थी। इसी मामले के सुलझने के बाद डॉ. राज बहादुर ने विधायक आवला के साथ प्रबंधों को लेकर चर्चा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जलालाबाद सिविल अस्पताल बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के अधीन चल रहा है और वहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्डों में 100 बैड का प्रबंध किया गया है और जहां पर 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। उन्होंने विधायक रमिंदर आवला को विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस अस्पताल में जलालाबाद हलके से संबंधी कोरोना पॉजिटिव मरीज ही भर्ती होंगे और जो भी सीरियस मरीज होगा, उसे इस अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिले के बाकी शहरों में आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फाजिल्का, अबोहर व अन्य जहां भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है, वहीं उन्हें रखा जाएगा।डॉ. राज बहादुर ने बताया कि जलालाबाद के अस्पताल मेडिसन डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल व सफाई सेवकों को पूरा स्टाफ कर दिया गया है, जिसकी निगरानी हमारे डायरेक्टर एचएस बावा कर रहे है। भविष्य में अस्पताल में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।डॉ. राज बहादुर के साथ हुई बैठक के बाद विधायक आवला ने कहा कि अस्पताल में जो भी जरूरी जरूरतें है, उन्हें बताया जाए ताकि पंजाब सरकार से मुहैया करवाई जा सकें। बैठक के बाद विधायक रमिंदर आवला ने प्रबंधों का जायजा लिया और तसल्ली व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जलालाबाद अस्पताल में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और वह रोजाना अस्पताल में प्रबंधों का निरीक्षण करते रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today VC discussed the arrangements with MLA in Jalalabad civil, said - no problem will be allowed in the hospital Full Article
india news ससुराल में झगड़ा, मायके में लड़की ने तीसरी मंजिल से कूद की आत्महत्या By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ससुराल में झगड़े के चलते शहर के फिरोजपुर रोड स्थित श्रीराम शरणम कालोनी में एक विवाहिता ने अपने मायके घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नाज कुक्कड़ पुत्री राकेश कुक्कड़ का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का भेज दिया है।नाज कुक्कड़ के पारिवारिक मेंबरों ने बताया कि उनकी शादी करीब 4 साल पहले समीर वर्मा पुत्र सुरेंदर वासी जलालाबाद के साथ हुई थी। नाज कुक्कड़ का एक बेटा भी है मगर घरेलू झगड़े के चलते अकसर नाज का ससुराल परिवार में विवाद रहता था। उन्होंने बताया कि बुधवार को इसी झगड़े के चलते वह अपने मायके घर आ गई। वीरवार सुबह वह अपने बेटे को लेने के लिए ससुराल घर गई मगर ससुराल परिवार ने उसके बेटे को नहीं दिया और घर से निकाल दिया। जिसके बाद निराशाजनक हालत में नाज कुक्कड़ मायके घर वापस आई और करीब 12:30 बजे उसने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उधर, एसएचओ अमरिंदर सिंह ने बताया कि नाज कुक्कड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का भेज दिया गया है और पारिवारिक मेंबरों का बयान दर्ज कर लिए गए है और उसके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In-laws fight, girl jumped from third floor to commit suicide Full Article
india news मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कराें ने काली पट्टियां बांधकर सरकार के खिलाफ जताया रोष By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल की तरफ से मांगों को पूरा न करने के रोष में अपनी बाजू पर काली पट्टियां बांधकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर जिला फिरोजपुर के मनजीत सिंह, कुलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हरीश ने बताया कि उन्हें जांच के अधीन समय के दौरान 10,300 रुपये बेसिक वेतन दिया जा रहा है, जबकि कोरोना महामारी के दौरान वह अहम रोल निभा रहे हैं। वह अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर उनकी जानकारी विभाग को दी जा है।उनके द्वारा अपना जांच का समय पूरा करने तथा रेगुलर पे स्केल देने बारे संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान ना दिया तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर लखविंदर, हरजिंदर, सतीश, संजीव, जगतार, नरिंदर आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Multipurpose Health Workers expressed black rage against the government Full Article
india news राशन भेजा लेकिन पंजाब ने 1% बांटा : पासवान, दाल कम थी इसलिए गेहूं भी नहीं बंटा : कैप्टन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब में कर्फ्यू के दौरान केंद्र द्वारा भेजे अनाज को लेकर सियासी घमसान छिड़ गया है। केंद्र व सूबा सरकार अनाज वितरण को लेकर किए जा रहे एक-दूसरे के दावे को झुठला रहे हैं। वहीं, विपक्षी दल भी सरकार पर अनाज को लेकर निशाने साध रहे हैं। केंद्र का कहना है कि पंजाब ने केंद्र से भेजे गए पूरे राशन को नहीं बांटा है। वहीं, सूबा सरकार ने इन दावों को खारिज कर उलटा केंद्र पर हमला करते कहा है कि केंद्र की ओर से 50 फीसदी दाल कम दिए जाने की वजह से गेहूं के वितरित नहीं होने की बात कही है।सिर्फ 1% अनाज किया वितरितपीएमजीकेएवाई योजना के तहत अप्रैल के लिए आंबटित 70 हजार 725 टन अनाज में से पंजाब ने मात्र 1%अनाज ही वितरित किया है। 1.30 लाभपात्रों को केवल 688 टन अनाज ही बांटा गया। सरकार इसमें तेजी लाए। -राम विलास पासवान, केंद्रीय मंत्रीवितरण का काम अभी चल रहाकेंद्र द्वारा सप्लाई किए अनाज का वितरण चल रहा है। पंजाब को दाल की मात्रा 50% कम मुहैया कराई है। 1 मई तक 10 हजार 800 मीट्रिक टन दाल की जगह केंद्र ने 2500 मीट्रिक टन ही मुहैया कराई है।-कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्रीविपक्ष, आंकड़े छिपा रही सूबा सरकार, लोगों को मूर्ख बना रहेअकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा सूबा सरकार केंद्र के भेजे गए अनाज को लेकर आंकड़े छिपा रही है। आंकड़े सार्वजनिक करें। आप नेता विपक्ष हरपाल चीमा बोले केंद्र व पंजाब सरकार लोगों को मूर्ख बना रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ration sent but Punjab distributed 1%: Paswan, pulses were less, so wheat was not distributed as well: Captain Full Article
india news डीटीएफ ने की मीटिंग-मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को ज्ञापन देने का किया फैसला By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की ओर से प्रांतीय सचिव की ऑनलाइन मीटिंग कान्फ्रेंस कॉल के जरिए प्रांतीय अध्यक्ष दविंदर सिंह पूनिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को पेश आ रही मुश्किलों पर चर्चा की गई, जिसमें शुक्रवार 8 मई को पंजाब के सभी जिला केन्द्रों से मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को संबोधित करते हुए मांगपत्र भेजने व हल न निकलने पर जल्द संघर्ष का मैदान अख्तियार करने का फैसला किया है।इस संबंधी जानकारी देते हुए महासचिव जसविंदर सिंह झबेलवाली ने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें विचार हुई, जिसमें जिला अधिकारियों द्वारा बड़ी गिनती में अध्यापकों की लाॅकडाउन के दौरान 12-12 घंटे फील्ड ड्यूटियां लगाई जा रही है, जिनमें पुलिस नाके, अनाज मंडियों जैसी अध्यापक वर्ग के मान सम्मान को कम करने जैसी ड्यूटी शामिल हैं, जिस दौरान अध्यापक के समाज बीच के रूतबे को अनदेखा किया जा रहा और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामान मुहैया नहीं करवाया जा रहा।उन्होंने कहा कि ड्यूटी लगाते समय अन्य विभागों से अनुपात गिनती रखने, ड्यूटी का समय 6 घंटे रोजाना से अधिक न रखने, कोरोना से बचाव के लिए निजी सुरक्षा का सामान मुहैया करवाने, आपातकालीन ड्यूटी दे रहे अध्यापकों व अन्य कर्मियों को कोरोना वॉरियर का दर्जा देते 50 लाख के स्वास्थ्य बीमे की सुविधा लागू करने, स्कूलों की बजाए सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य केन्द्रों को एकांतवास केन्द्रों के रूप में उपयोग करने आदि मांगों को लेकर पंजाब सरकार से मांग पत्र भेजने के बावजूद कोई कदम न उठाए गए तो सरकार के खिलाफ अगला पड़ाव संघर्ष शुरू किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लाइफ सेवर सोसायटी बीते 2 माह से जरूरतमंदों को वितरित कर रही खाना, 300 लाेगाें को वितरित किया सूखा राशन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर प्रदेशभर में जारी कर्फ्यू के बीच कोई भूखा न सोए के उद्देश्य से विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से लंगर व राशन वितरित कर समाजसेवा की गई। इसी कड़ी में मल्लांवाला खास की लाईफ सेवर वेल्फेयर सोसायटी की ओर से बीते करीब 2 माह से लंगर सेवा की जा रही है तो वहीं सूखे राशन की 300 किट भी जरूरतमंदों को वितरित की गई।इस बारे जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन मनप्रीत सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से बीते करीब 2 माह सेलगातार जरूरतमंदों तक लंगर पहुंचाने के लिए सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोसायटी के सदस्य हाथों में दस्ताने व मुंह पर मास्क लगाकर लंगर पैक करते हैं व सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 11 बजे कस्बे में रेलवे लाईन के आसपास व झुग्गियों में रहने वालेजरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है।इसके अलावा 300 जरूरतमंदों को सूखे राशन की किट भी वितरित की गई है। वहीं सोसायटी के प्रधान ने बताया कि इसके साथ ही सोसायटी की ओर से करीब 300 सैनिटाईजर व मास्क भी वितरित किए जा चुके हैं। सोसायटी के सदस्य सुबह सवेरे एरिया में जाकर जरूरतमंदों का चयन करते हैं व उसके बाद उन तक लंगर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान करीब 15 नौजवान लगातार इस सेवा कार्य में जुटे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Life Saver Society has been distributing food to the needy for the last 2 months, 300 will be distributed dry ration Full Article
india news मयंक फाउंडेशन नेे फायर फाइटर्स का किया सम्मान, संस्था ने अब तक 1500 परिवारों को सूखा राशन व 31025 लोगों काे दिया पका भाेजन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अंतर्राष्ट्रीय फायर फाइटर दिवस के उपलक्ष्य में फायर फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मयंक फाउंडेशन ने फायर ब्रिगेड के दफ्तर, नगर कौंसिल फिरोजपुर में उनकाे उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिमंदर सिंह ईअाे, सुखपाल सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, गुरिंदर सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, छिंदरपाल सिंह एसएफओ, विजय कुमार लीडिंग फायर मेन, सुखदेव सिंह, गगनदीप सिंह, परमिंदर सिंह फायरमैन, जसविंदर सिंह, सनी शर्मा, जोबनप्रीत सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे।मयंक फाउंडेशन की तरफ से दीपक शर्मा ने फायर फाइटर्स की तरफ से किए जाते कामों की प्रशंसा की और जनता की जान माल की रक्षा समय से करने के लिए उनका धन्यवाद किया। ईओ द्वारा मयंक फाउंडेशन को सम्मान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे लोगों का उनके प्रति विश्वास और बढ़ेगा। इस अवसर पर फायर फाइटर की पूरी टीम हाजिर थी। मयंक फाउंडेशन ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के इस काल में पिछले लगभग डेढ़ महीने से अहम रोल निभा रही है। इसमें सफाई सेवकों व पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया जा चुका है।सदस्यों द्वारा डीसी को 20 पीपीई किट्स, 100 सैनिटाइजर भेंट किए गए ताकि ये जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके। दीपक ग्रोवर, राकेश कुमार डॉ. तनजीत बेदी ने बताया कि फाउंडेशन के वालंटियर द्वारा डेढ़ माह से जरूरतमंदों की सहायता हेतु विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन को उनके द्वारा उत्तम क्वालिटी के मास्क भी भेंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी तक 1500 से ज्यादा परिवारों को सूखा राशन देने के अलावा 31025 लोगों तक पका हुआ भोजन, कम्युनिटी किचन के माध्यम से मुहैया करवाया जा चुका है।विपुल नारंग ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मयंक फाउंडेशन द्वारा अहम योगदान अदा किया जा रहा है। इस कार्य में कमल शर्मा, दीपक ग्रोवर, विपुल नारंग, सुबोध कक्कड़, प्रिंसिपल संजीव टंडन, गजलप्रीत सिंह, दविंद्र नाथ, कमल शर्मा, विकास गुप्ता, अमित अरोड़ा, मनोज गुप्ता, अश्वनी शर्मा, मितुल भंडारी, विपिन कुमार, हरिंदर भुल्लर, पंडित अंशु देवगन, आकाश, दीपक गुप्ता, गुरप्रीत, तरसेम, गुरजीत सिंह, स्वीटन अरोड़ा, चरणजीत सिंह, सनी होंडा द्वारा भी अहम योगदान दिया जा रहा है।पीसीआर महिला मुलाजिमाें ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लाेगाें काे बांटे मास्ककोरोनावायरस के फैलने से बचाव की खातिर जिला मुक्तसर में जारी कर्फ्यू के दौरान पंजाब पुलिस के पीसीआर की महिला कांस्टेंबलों की ओर से भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए बिना मॉस्क घूमते लोगों को मास्क पहनाकर उन्हें कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गिद्दड़बाहा में पीसीआर की कुल आठ महिला कर्मियों में से पांच की तैनाती की गई है, जोकि इलाके में विभिन्न नाकों पर तैनात है। जिसके दौरान प्रत्येक असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ पीसीआर महिला पुलिसकर्मियों की ओर से ड्यूटी के साथ सेवा भी निभाई जा रही है।जिसके तहत उनकी ओर से कामकाज की खातिर आने वाली बुजुर्ग महिलाओं को स्कूटी के जरिए उनकी मंजिल तक छोड़ा जाता है। इस संबंध में पीसीआर कास्टेबल लवप्रीत कौर चहल ने बताया कि उनकी ओर से बुजुर्ग औरतें जो चलने फिरने में असमर्थ हैं की सहायता अपने स्तर पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पीसीआर स्कूटी के लिए उन्हें सरकारी तौर पर भी तेल मिलता है,जबकि इस सेवा भावना के लिए उनकी ओर से जरूरत पड़ने पर अपनी जेब से भी तेल डलवाया जाता है। इस दौरान बुजुर्गों की सेवा के बदले उनसे मिले आर्शीवाद से उनका हौंसला और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा उनकी ओर से दोपहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घरों से निकले लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mayank Foundation has honored fire fighters, the organization has so far given dry ration to 1500 families and cooked 2,325 people. Full Article
india news नायकू के करीबी आतंकी हिलाल के 2 साथी अमृतसर में गिरफ्तार, 32 लाख मिले By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए कमांडर रियाज अहमद नायकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के 2 साथियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। गौर है कि हिलाल को पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल को अमृतसर से ही गिरफ्तार किया था, जहां वह नायकू के निर्देश पर पैसे लेने आया था। गिरफ्तार दोनों भाइयों की पहचान बिक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिन्दर सिंह उर्फ मनी निवासी गुरु अमरदास ऐवन्यू, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास 1 किलो हेरोइन और 32 लाख रुपए की भारतीय करंसी बरामद की है। इसमें से 20 लाख इनके पास से गिरफ्तारी के समय व 12 लाख बाद में उनके घरों से बरामद किए गए हैं।बिक्रम ने ही दिए थे हिलाल को रुपएपुलिस के अनुसार बिक्रम वह शख्स था जो उस दिन स्कूटी पर 29 लाख हिलाल को देने आया था, जिस दिन हिलाल को अरेस्ट किया था। बिक्रम यह पैसे रंजीत सिंह, इकबाल सिंह और सरवन सिंह के निर्देश पर देने आया था। पूछताछ में पता चला है कि बिक्रम, मनिंदर, उनके रिश्ते में भाई रंजीत, इकबाल व सरवन सीमा पार से तस्करी कर नशा व हथियार का सौदा करते हैं।इधर, नायकू के मारे जाने के बाद पुलवामा में पथराव, कई जगह कर्फ्यू और इंटरनेट बंदश्रीनगर | सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसके गृहनगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में पथराव की कई घटनाएं हुई। इस कारण कश्मीर के कई हिस्सों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगाना पड़ा। कई जगह मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। नायकू के गांव के आसपास के इलाकों में कुछ युवाओं के समूहों ने वीरवार को पथराव किए। पथराव की ऐसी ही घटनाएं बुधवार को भी हुई थीं, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे। घायलों में से चार को गोली लगी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Naiku's close terrorist Hilal's 2 accomplices arrested in Amritsar, 32 lakh found Full Article
india news क्वारेंटाइन किए गए 600 लोगों को वितरित किया भोजन व सामान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देशभर में पैर पसारने के बाद प्रत्येक राज्यों व शहरों में इसका फैलाव लगातार जारी है। इस बीच फिरोजपुर में लोगों को भूखमरी से बचाने व उन्हेंं जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में रेडक्रॉस का अहम योगदान रहा है। प्रत्येक वर्ष 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है जिसमें रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की जाती है मगर इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच रेडक्रॉस ने जो भूमिका निभाई है व काबिले तारीफ है।रेडक्रॉस की ओर से जिलेभर में किए गए सेवा कार्यों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा फिरोजपुर ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सोसायटी के अध्यक्ष डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह के निर्देशानुसार व सचिव अशोक बहल के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। इसमें रेडक्रॉस शाखा की ओर से जिले की समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से 28 मार्च से 30 अप्रैल तक लगातार 45 से 50 हजार जरूरतमंद लोगों को रोजाना भोजन मुहैया करवाया गया।इसके अलावा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से 5 हजार परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया। इस दौरान सोसायटी की ओर से मास्क, पीपीई किट, गलब्स, व दूसरे राज्यों से आए व्यक्तियों के लिए स्थापित किए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे करीब 600 लोगों को निजी प्रयोग के लिए बाल्टियां, साबुन, ऑल आउट, तौलिए, टूथपेस्ट, ब्रश, सर्फ व अन्य सामान मुहैया करवाया। इस सामान पर सोसायटी की ओर से करीब 3 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। वहीं इन क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए विभिन्न एनजीओ की सहायता से भोजन की भी व्यवस्था की गई।वहीं लॉकडाउन के रक्तदान कैंप नहीं लग रहे इसके लिए रेडक्रॉस की ओर से आम लोगों को अपील की गई कि वह थैलिसीमिया, कैंसर, गर्भवती महिलाओं व दुर्घटनाओं में घायल हुए मरीजों के लिए रक्तदान करें। रेडक्रॉस के इस प्रयास से इन दिनों में सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 200 से अधिक वालंटियरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Food and goods distributed to quarantined 600 people Full Article
india news गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT 29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने-अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus Full Article
india news प्रशासन का आदेश-परिवार का एक सदस्य जरूरत का सामान लेने बाजार पैदल जाएगा, लेकिन फिरोजपुर में तो पूरा परिवार कार से मार्केटिंग करने निकल रहा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रदेश सरकार की ओर से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जारी कर्फ्यू के बीच ढील देते हुए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए जाने के बाद से शहर व छावनी के बाजारों में लोगों की भीड़ होने लगी। वीरवार को छावनी के सभी बाजारों में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से दिनभर जाम लगता रहा मगर प्रशासन की ओर से इसपर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन की ओर से जिले में प्रतिष्ठानों को खोलने के निर्देश जारी कर कर्फ्यू में छूट दी गई है मगर अब लोगों को समझना चाहिए कि प्रशासन ने तो कर्फ्यू में छूट दे दी है मगर कोरोना ने छूट नहीं दी है।इसके चलते लोगों को जरूरतानुसार ही बाजारों में जाकर सामान की खरीददारी करनी चाहिए। वहीं कुछ दुकानदारों की ओर से शेड्यूल के विपरीत दुकानें खोली गई तो लोग भी बाजारों में बाइक व कारें लेकर पहुंचे जिससे दिन भर बाजारों में जाम लगा रहा और पुलिस कर्मी अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई का आदेश न मिलने के चलते नाकों पर खड़े लोगों को ताकते दिखाई दिए।प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर निर्देश दिए गए थे कि जरूरतानुसार सामान की खरीददारी के लिए घर का केवल एक सदस्य पैदल बाजार में खरीददारी के लिए निकले मगर जब छावनी के बाजार में जाकर इस बात की जांच की गई तो देखा कि लोग कारों में अपने पूरे परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। कई दिनों तक घरों में बंद रहने के बाद लोगों को बाजारों में जाने की छूट मिलना लोगों के लिए मानो पिकनिक जैसा हो रहा है।लोग करीब 2 माह तक घरों में रहने के बाद अब छूट मिलने पर एकाएक घरों से बाहर निकल रहे हैं जोकि खतरे से खाली नहीं है। लोगों को इस और खुद को ध्यान देना चाहिए ताकि वह खुद, उनका परिवार व समाज स्वस्थ व सुरक्षित रह सके।ट्रैफिक पुलिस के अधिकतर मुलाजिमों की ड्यूटियां अनाज मंडियों व नाकों पर लगी होने के चलते वीरवार को बाजारों मेंं यातायात व्यवस्था चरमराई रही। दिनभर जाम लगता रहा व लोग कोरोना से बेखौफ बाजारों में घूमते दिखाई दिए। अधिकतर मुलाजिम नाकों पर व मंडियों में तैनात हैं इसलिए शहर के बाजारों में 3 तो छावनी के बाजारों में भी 3 मुलाजिमों को तैनात किया गया है जिसके चलते बाजारों में दिनभर जाम लगा रहा।शराब के 5 ठेके खुले, लेकिन ग्राहक कम दिखेसरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद वीरवार को शहर व छावनी में कुछ शराब के ठेकों को खोलने की परमिशन दी गई जिनमें से मात्र 5 ठेके ही खुले। इन ठेकों पर भी पूरा दिन ठेकेदारों के करिंदे ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दिए। हालांकि शराब ठेकेदारों की ओर से प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए ठेके के बाहर 1 से 2 मीटर की दूरी पर सफेद रंग के गोले बनाए गए थे। इसके अलावा काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी तो वहीं ठेके पर तैनात कारिंदे अपने मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने पहने नजर आए मगर ग्राहकों का ठेकों से शराब खरीदनें की कोई भीड़ दिखाई नहीं दी। पूरा दिन शराब ठेकों पर इक्का-दुक्का लोग ही शराब खरीदने के लिए पहुंचे। वहीं ठेकों पर शराब खरीदने के लिए जो लोग पहुंचे उनमें से अधिकतर बिना मास्क लगाए थे जिन्हें कोरोना का कोई भय दिखाई नहीं दिया।लापरवाहीजिले में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन लोग इससे बेखबर हैं और बिना मास्क ही बाजारों में घूमने के लिए निकल रहे हैं। यदि ऐसे ही लोग बिना काम बाजारों में निकलते रहे तो हमें कोरोना से बचना मुश्किल हो जाएगा।प्रशासन की हिदायत : नियम से काम नहीं किए तो होगी कार्रवाईट्रैफिक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के अधिकतर मुलाजिम अन्य ड्यूटियों पर तैनात किए गए हैं जिसके चलते 3 मुलाजिम शहर में तो 3 छावनी में वाहनों को नियंत्रण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह सवेरे वह खुद व मुलाजिम सब्जी मंडी में ड्यूटी कर आते हैं और उसके बाद बाजारों में मुलाजिमों का तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी प्रशासन की हिदायतों काे मानना चाहिए व सामान की खरीददारी के लिए पैदल बाजारों में जाना चाहिए मगर लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर लोगों की ओर से हिदायताें का पालन नहीं किया गया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा व बाजारों में वाहन ले जाने वालों के चालान व वाहन जब्त किए जाएंगे। वहीं डीएसपी गुरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह खुद बाजारों में जाकर स्थिति देख रहे हैं अभी लोगों की ओर से पूर्णतया नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए वह प्लान तैयार कर रहे हैं ताकि लोगों को भी असुविधा न हो और विभाग की ओर से जारी निर्देशों का भी पालन किया जा सके।नियमों की अनदेखी कर दुकान खोलने के आरोप में पंजेके उताड़ और फिरोजशाह में दो पर मामला दर्जकर्फ्यू के दौरान नियमों की अनदेखी करके दुकानें खोलने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना गुरु हरसहाय के एएसआई गुरचरन सिंह ने बताया कि वह कर्फ्यू के संबंध में गश्त के दौरान पुलिस पार्टी सहित गांव पंजे के उताड़ में तो उनको सूचना मिली कि गोकल चन्द पुत्र माछी राम कर्फ्यू लगा होने के बावजूद अपनी किराने की दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।दूसरे मामले में थाना घल्लखुर्द के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि वो कर्फ्यू के संबंध मे गश्त के दौरान पुलिस पार्टी सहित गांव फिरोजशाह में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली के जोगिन्दर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव मिश्री वाला अपने खेत में गेहूं काटने के बाद नाड़ को आग लगाकर जला रहा है। पुलिस की तरफ से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।गिद्दड़बाहा में भी लगा जामलाॅकडाउन में लोग लगातार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को आंखों से ओझल करते हुए नियमों को ताक पर रख कर आम दिनों की तरह ही बाजारों में चहल कदमी कर रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते जहां प्रशासन द्वारा पास जारी करते के बाद लोगों को सड़काें पर आने की इजाजत दी गई है, वहीं आज सुबह सिनेमा रोड का नजारा देखने योग्य था। उक्त स्थिति से पहले जहां इस सड़क पर हर समय वाहनों की लंबी कतारें और ट्रैफिक जाम लगा रहता था, वहीं आज सुबह भी उक्त सड़क पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इस ट्रैफिक जाम को देख कर किसी भी तरह नहीं लग रहा था गिद्दड़बाहा में भी लाॅकडाउन है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Order of the administration - a member of the family will walk to the market to get the goods needed, but in Ferozepur, the whole family is going to do marketing by car. Full Article
india news टीम ने 205 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कस्बा बधनी कलां में रहने वाले प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को उनके राज्यों में भेजने से पहले जिला प्रशासन की हिदायतें पर नगर पंचायत बधनी कलां की तरफ से कुछ दिन पहले उनकी रजिस्ट्रेशन की गई थी।बधनी कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए एकांतवास सेंटर में प्रवासी मजदूरों और उनके पारिवारिक सदस्यों का सेहत विभाग की टीम के डाक्टर दीपक कुमार, फार्मासिस्ट हरमनदीप कौर, लैब टेक्नियशन प्रनीत कौर, स्टाफ नर्स हरमिंदर कौर और स्टाफ की तरफ से मेडिकल चेकअप किया गया। डाक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वीरवार को पहले दिन पहुंचने वाले 205 प्रवासी मजदूरों का चेकअप किया गया है।नोडल अफ़सर मनप्रीत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बधनी कलां के कार्य साधक अफ़सर दविंदर सिंह तूर के नेतृत्व में 205 प्रवासी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी।इनमें 35 मजदूरों की जांच सरकारी स्कूल बधनी कलां तथा 107 मजदूरों की जांच सरकारी स्कूल लोपो में की गई। जो प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए थे, उनमें से वीरवार को पहुंचे 25 प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत बधनी कलां के कर्मचारियों की तरफ से गई है, जिनका मेडिकल चेकअप शुक्रवार को किया जाएगा। इस अवसर पर नोडल अफ़सर मनप्रीत सिंह, क्लर्क राजिन्दर कुमार और सफ़ाई सेवक भी उपस्थित थे।कर्फ्यू में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों की रजिस्ट्रेशन के बाद स्क्रीनिंग शुरूवीरवार को निहाल सिंह वाला में अलग-अलग टीमों द्वारा प्रवासियों के सेहत चेकअप किए गए जिसमें शरीर का तापमान चेक किया गया और साथ ही अलग अलग लक्षणों के विवरण सूचीबद्ध तरीके से रिकार्ड किए गए। यह वे प्रवासी हैं जो बिहार व झारखंड के हैं और कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू में मोगा जिले में फंस गए थे और जो वापस अपने राज्यों में जाने के इच्छुक हैं। इनकी रजिस्ट्रेशन के बाद आज स्क्रिनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The team conducted health checkup of 205 migrant laborers Full Article
india news मोगा में 11 लाइसेंसधारकों को शराब के ठेके सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की मंजूरी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब सरकार के फैसले के बाद जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने निर्देश जारी करते जिले की सीमा के अंदर शराब के ठेके सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के हुक्म जारी किए हैं। परंतु इससे पहले अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख चुके शराब ठेकेदारों ने उनकी मांगें अनसुनी कर फैसला लेने से खफा होते वीरवार को भी शराब के ठेकों को बंद रखा। जबकि जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार जिले अधीन 11 लाइसेंस धारकों को अपने शराब के ठेके को खोलने की मंजूरी दी गई है।इन लाइसेंस धारकों में बलविंदर सिंह मोगा निगम जोन 6, दर्शन सिंह एंड कंपनी मोगा निगम जोन 7 में, स्काई लीकर धर्मकोट ग्रुप नंबर 1 में, अमनदीप कौर गिल कोट इसे खां ग्रुप नंबर 4 में, कंवर अमितोज ट्रेडिंग कंपनी अजीतवाल ग्रुप नंबर 1 में, अरविंद पाल ढोसी अजीतवाल ग्रुप नं. 2 में, स्काई लीकर बधनी कलां ग्रुप नंबर 4 में, स्काई लीकर मोगा रोड बाघापुराना ग्रुप नंबर 1 में, स्काई लीकर सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 में, गुरदीप सिंह बराड़ सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 बाघापुराना में, संकेत ट्रेडर्स एंड एजेंसीज समालसर शामिल हैं।इन लाइसेंस धारकों अधीन आते ठेकों को कर्फ्यू के दौरान खोलने की मंजूरी दी गई है। यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि हुक्म कनटेनमैट जोन में लागू नहीं होंगे। यदि कनटेनमैट में कोई ठेका खुला पाया गया तो उस विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मोगा में नहीं खुला कोई शराब का ठेकाइधर शराब ठेकेदार सुनील ने बताया कि शराब के ठेके खोले जाने से पहले सरकार यह साफ करे कि 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहे ठेकों का हिसाब कैसे होगा। इसे क्लियर नहीं किया गया। 1 अप्रैल 2020 से नया फायनेंशियल इयर में भी 38 दिन काम बंद रहा, उसके लास का क्या होगा, सरकार ने क्लियर नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब ठेके लिए गए थे, तो मेरिज पैलेसों में होने वाले शादियों व अन्य फंक्शन को ध्यान में रख कर लिए गए थे। परंतु अब यह नहीं खुलेंगे, बिक्री पर असर होगा, काम में घाटा होगा।उसकी भरपाई कैसे होगी। अब भी 6 घंटे ठेके खोलने की अनुमति दी गई है और लाइसेंस फीस पूरे दिन की चार्ज की जाएगी। ऐसे में घाटे का काम करने को कोई भी तैयार नहीं होगा। इन सबका सरकार को पहले समाधान करना होगा फिर शराब के ठेके खुलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Approval of opening of liquor contracts to 11 licensees in Moga from 7 am to 3 pm Full Article
india news कोटकपूरा में सैनेटरी स्टोर पर लगी आग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोटकपूरा की फौजी रोड के साथ सटी कृष्णा गली नंबर तीन में स्थित एक सैनेटरी स्टोर की छत पर पड़े सामान को अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने को दमकल की दो गाड़ियां लेकर आए कर्मचारियों को आग बुझाने को करीब दो घंटे कड़ा परिश्रम करना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, ईओ बलविंदर सिंह समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत कार्य का जायजा लिया। आग में सेनेटरी स्टोर का करीब दो लाख का सामान जल कर राख हो गया।कृष्णा गली नंबर तीन में स्थित अग्रवाल सेनेटरी स्टोर के संचालक योगेश गोयल ने बताया कि उसकी दुकान की ऊपरी मंजिल पर दुकान का कुछ स्क्रैप, सिपलेस्मेंट का सामान व नये सेनेटरी शैंक व वाश बेसिन आदि पराली की पैकिंग में पड़े थे। शाम करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने दुकान की छत से धुंआ उड़ता देख उन्हें व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां करीब दर्जन भर कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची व साथ लगती इमारत के ताले खुलवा पानी ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने का प्रबंध किया।दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे के कड़े परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया। योगेश कुमार के अनुसार घटना के समय वह खुद व दुकान के करीब सात कर्मचारी दुकान पर निचली मंजिल पर काम कर रहे थे लेकिन खुशकिस्मती से किसी को खरोंच तक नहीं आई अलबत्ता आग में उनका करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच राहत कार्य का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire on sanitary store in Kotkapura Full Article
india news जैतो नेत्र अस्पताल लोगों को भेज रहा राशन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की अाेर से जैतो शहर में बनाए 4 एकांतवास केंद्राें में माता अमर कौर विवेक चैरिटेबल ट्रस्ट नेत्र अस्पताल जैतो भोजन तैयार करके जरूरतमंदों को भेज रहा है। संत रिषी राम ने लोगों से अपील करते हुए इस कोरोना महामारी से चल रही जंग में प्रशासन का सहयोग करने तथा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jaito eye hospital is sending ration to people Full Article
india news संगरूर में उल्टी व दस्त से 2 मासूमों की मौत, परिजन बाेले-टीके लगवाने से हालत बिगड़ी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गांव गुजरां में 2 मासूमों बच्चों की उल्टी-दस्त लगने के बाद मौत हो गई है। एक गंभीर है। मृतक बच्ची मनराज कौर (डेढ़ माह) के ताया मनप्रीत सिंह और एकमकार सिंह (साढ़े 4 माह) के पिता कर्मजीत सिंह ने बताया है कि बच्चों को 1 हफ्ता पहले गांव की डिस्पेंसरी से बीसीजी वैक्सीन का टीका लगवाया था। इसके बाद उनकी सेहत बिगड़ने लग गई थी।बच्चों को दस्त व उल्टी आने पर दोनों को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से एकमकार को पटियाला रेफर कर दिया था जबकि मनराज का यहीं उपचार चल रहा था। इस दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। साढे़ चार माह के साहिब सिंह को भी वैक्सीन के बाद दस्त और उल्टी की शिकायत है, जिसका उपचार चल रहा है। गांव ने मामले की जांच की मांग की है। उधर, सेहत विभाग ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।वैक्सीन से दस्त और उल्टी नहीं आ सकती हैबच्चों को वैक्सीन दी गई है परबच्चों की मौत उल्टी व दस्त के कारण हुई है। वैक्सीन से बुखार होने की संभावना होती है पर दस्त व उल्टी नहीं लगती है। इन बच्चों के साथ डिस्पेंसरी से 90 बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। मामले की रिपोर्ट सिविल सर्जन संगरूर को भेज दी है। -तेजिंदर सिंह, एसएमओ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Two innocent deaths due to vomiting and diarrhea in Sangrur Two innocent deaths due to vomiting and diarrhea in Sangrur Full Article
india news अनिद्रा से ग्रस्त व्यक्ति एकाग्रता से नहीं कर सकता काम : डाॅ. मोनिका By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT एसडी काॅलेज ऑफ एजुकेशन और एसडी काॅलेज आॅफ फार्मेसी की तरफ से ‘महामारी के दौरान नींद की चुनौती’ विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार करवाया गया। स्लीप मोकसा संस्थान चंडीगढ़ के सहयोग से करवाए गए इस सेमिनार के मुख्य वक्ता स्लीप मोकसा की संस्थापक डाॅ. मोनिका शर्मा थे। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की सही नींद न आने की समस्याएं बढ़ी हैं। कई लोगों को जरूरत से अधिक नींद आ रही है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो नींद की कमी से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को नींद की समस्या आती है तो वह अपना कार्य पूरी एकाग्रता के साथ नहीं कर सकेगा। इस मौके उन्होंने अध्यापकों की नींद से जुड़ी समस्याअों को भी समाधान किया। एजुकेशन काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. तपन कुमार साहू ने बताया कि कालेज की तरफ से मौजूदा हालातों के मद्देनजर आॅनलाइन सेमिनार करवाए जा रहे हैं। इस मौके एसडी काॅलेज आॅफ डी फार्मेसी के प्रिंसिपल डाॅ. विजय बांसल और एसडी काॅलेज आॅफ बी फार्मेसी के प्रिंसिपल प्रो. राकेश गर्ग के साथ संस्था के स्टाफ ने आनलाइन हिस्सेदारी डाली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today A person suffering from insomnia cannot work with concentration: Dr. Monica Full Article
india news लायंस क्लब संगम ने प्रशासन को मास्क और राशन किटें दीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT समाजसेवी संस्था लायंस क्लब संगम ने क्लब प्रधान राजीव गिल्होत्रा के नेतृत्व में दो हजार मास्क और 80 राशन की किटें प्रशासन को भेंट कीं। इस संबंधी क्लब प्रधान राजीव गिल्होत्रा और सुधीर अरोड़ा ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों के लिए तैयार की गई 80 राशन की किटें गत दिनों गिद्दड़बाहा के डीएसपी गुरतेज सिंह संधू को सुपुर्द की हैं। क्लब ने दो हजार मास्क पॉलीथीन पेपर में सैनिटाइज करवाने के पश्चात नगर कौंसिल के सैनेटरी इंस्पेक्टर शम्मी घई को सौंपे हैं।इस मौके क्लब के सीनियर मेंबर हरचरन सिंह ढल्ला, सुधीर अरोड़ा, डॉ. सुरेश पुरी, जीत गर्ग, अरुण ग्रोवर, एडवोकेट दिनेश अरोड़ा, अवतार जग्गा, दलजीत सिंह ढल्ला और जतिंदर गर्ग जिंदी व अन्य मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lions Club Sangam gave masks and ration kits to the administration Full Article
india news पंचायत कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा करने की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ब्लॉक विकास तथा पंचायत अधिकारी दफ्तर गुरु हरसहाए में काम कर रहे पंचायत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ की बैठक बुलाई गई। इसमें बीडीपीओ सर्बजीत सिंह बराड़, सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार, पंचायत सचिव यूनियन के ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह कालड़ा, वरियाम सिंह पंचायत अधिकारी, रणधीर सिंह एसईपीओ, कुलदीप सिंह पंचायत सचिव, सुखदीप सिंह पंचायत सचिव तथा अजय पाल शर्मा पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री तथा डायरेक्टर गांव विकास तथा पंचायत विभाग को पत्र भेजकर मांग की कि पंजाब राज्य की लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है।कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना सेहत विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ गांव विकास तथा पंचायत विभाग के मुलाजिम भी कर रहे हैं। गांव में राशन सप्लाई करना, बाहर से आए व्यक्तियों को एकांतवास में रखना तथा उनके खाने-पीने की वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए गांव विकास तथा पंचायत विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई हुई है।महामारी के चलते कर्मचारियों तथा उनके पारिवारिक मैंबरों को इन्फैक्शन का खतरा हर समय बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इन अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ के मुलाजमों को 50 लाख रुपए की बीमा स्कीम में शामिल किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Panchayat workers demand insurance of Rs 50 lakhs Full Article
india news मां चिंतपूर्णी जन्मोत्सव पर काटा केक सोशल डिस्टेंसिंग अपना लगाए पौधे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लंगर कमेटी ने टिब्बी साहिब रोड स्थित कमेटी की धर्मशाला में मां चिंतपूर्णी का जन्मोत्सव मनाया। इस मौके केक भी काटा गया। उपरांत कंजक पूजा व भंडारे का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने मां चिंतपूर्णी की महिमा सुनाई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पठेला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। लंगर कमेटी ने शहर की विभिन्न जगहों पर विभिन्न किस्मों के पौधे भी लगाए। साथ ही इन पौधों की जानवरों से सुरक्षा के लिए इसके आस-पास लोहे की ग्रिलें भी लगाईं।इस मौके मुख्तयार यादव, महिंदर सिडाना, बलदेव कुमार बिल्ला, डॉ. संजीव, प्रेस सचिव हीरा लाल शर्मा, सुधीर शर्मा, दलीप कुमार, राज सिडाना, छिंदरपाल, आनंद कुमार, विनोद गट्टू, टिंकू कमरा, शामपाल, राजकुमार राजू समेत अन्य मौजूद थे।सिद्ध पीठ चिंतपूर्णी माता का जन्मदिन मनायासिद्ध पीठ चिंतपूर्णी माता का जन्मदिन महादेव वेलफेयर सेवा संघ की ओर से रेलवे डब्ल स्टोरी में मनाया गया। इस अवसर पर सेवा संघ की ओर से महामाई की पूजा अर्चना कर कंजक पूजन कर कोरोना जैसी नामुराद बीमारी से रक्षा करने की प्रर्थना की गई । इस मौके पर पुरी छोले व हलवे का लंगर लगया गया । सदस्यो की ओर से छावनी स्थित कोरोना की जंग में लड़ रहे पंजाब पुलिस के मुलाजिम अपनी ड्यूटी निभा रह है । वहां तक लंगर पहुचाने की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर विकास कुमार, सोनू कंनोजिया, टिंकू कंनोजिया, मोहनी कंनोजिया, निक्कू, बोबी, पवन व नंदू ने भी अपनी अपनी हाजिरी लगवाई । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cut cake social distancing plants on mother Chintpurni's birthday Full Article