india news टैक्सी चलाने वालों को अब कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं, लोगों को आने-जाने में होगी आसानी By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:43:16 GMT डेढ़महीने तक लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण जिन टैक्सियों के पहिए जाम हो गए थे और टैक्सी संचालकों और चालकों का रोजगार खत्म हो गया था, उनके लिए अब खुशखबरी है। अब टैक्सियां कर्फ्यू व लॉकडाउन की ढील के दौरान बिना पास के चल सकेगी। इससे न केवल बेरोजगार बैठे टैक्सी चालकों का रोजगार लौटेगा। वहीं, इधर-उधर आने-जाने वाले लोगों के लिए भी इन टैक्सियों की सेवाएं मिल सकेगी।जिले में चलेंगीबेशक यह टैक्सियां जिला के भीतर ही सेवाएं देगी परंतु बिना पास टैक्सियां चलने से लोगों को राहत मिलेगी। डीसी कुल्लू डॉ.ऋचा वर्मा ने बताया कि अब टैक्सियों को बिना पास चलने की अनुमति दी गई है, लेकिन ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसको लेकर इन टैक्सी चालकों और यात्रियों को नियमों को फाॅलो करना होगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन-तीन के अंतर्गत पहले जारी किए गए अन्य सभी आदेश लागू रहेंगे। नए आदेशों में केवल कर्फ्यू में ढील की अवधि बढ़ाकर सात घंटे की गई है। इस दौरान जिले के भीतर आवाजाही के लिए पास की कोई आवश्यकता नहीं होगी।दूसरे जिले में जाने के लिए पास जरूरी होगाअन्य जिलों या प्रदेश से बाहर जाने-आने के लिए कर्फ्यू पास पहले की तरह ही अनिवार्य होगा। डीसी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में निजी वाहनों को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इन बाजारों में केवल आवश्यक सेवाओं के वाहन ही जा सकेंगे। डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को बाजारों से दूर ही खड़ा करें। चौपहिया वाहन में केवल तीन लोग और दोपहिया पर केवल एक ही व्यक्ति आवाजाही कर सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रदेश के जिलों में बिना पास टैक्सियां चलने से बेरोजगार हुए चालकों को नौकरी मिलेगी। डेमो फोटो Full Article
india news लॉकडाउन की नाकाबंदी में तैनात दो पुलिस वालों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:44:08 GMT दक्षिण मुंबई में शुक्रवार देर रात 27 वर्षीय शख्स नेधारदार हथियारसे हमला कर दो पुलिस अधिकारियों और एक कॉन्स्टेबल को घायल कर दिया।वारदात के बाद मौके से भागेआरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे जिला अदालत में पेश किया जाएगा।वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।नाकेबंदी पर तैनात दोनों पुलिसवालों पर किया हमलामरीन ड्राइव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हीरेमथ ने बताया कि ब्रीच कैंडी के समीप सिल्वर ओक्स एस्टेट के निवासी करण प्रदीप नायर ने देर रात करीब डेढ़ बजे‘नाकाबंदी’ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को कंधे तथा हाथों में चोटें आई हैं और उन्हें राज्य सरकार के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृत्युंजय हीरेमथ ने बताया, ‘‘जब हमारे पुलिसकर्मियों ने प्राणसुखलाल माफतलाल हिंदू स्वीमिंग बाथ एंड बोट क्लब के समीप एक बड़े गंडासे के साथ एक व्यक्ति को आते हुए देखा तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। वह भागने लगा और उन्होंने उसका पीछा किया। जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया।’’फिलहाल दोनों पुलिसवालों का हॉस्पिटल में इलाज जारीपुलिस अधिकारी ने बताया कि वास्तुकला में स्नातक नायर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर धारा 307 (हत्या की कोशिश) और शस्त्र कानून समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि डीसीपी जोन-1 संग्रामसिंह निशंदर घटना के फौरन बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों के इलाज की व्यवस्था की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इस हमले में एक पुलिस वाले के गले पर और एक के हाथ में गंभीर चोट आई है। दोनों का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। Full Article
india news शाह का ममता को पत्र- ट्रेनों को बंगाल नहीं पहुंचने देना प्रवासी मजदूरों के साथ नाइंसाफी, ऐसा करना उनके लिए परेशानी बढ़ाएगा By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:45:31 GMT केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा। इसमेंआरोप लगाया केंद्र सरकार को प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचने में मदद करने के लिए राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। शाह ने बताया कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्य में उनके घर तक पहुंचाने की सुविधाएं दी हैं। पश्चिम बंगाल के श्रमिक भी वापस जाना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार ट्रेनों को उनके यहांमंजूरी नहीं दे रही है।अमित शाह ने कहा, 'ममता सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही है। ऐसा करना उनके लिएपरेशानी खड़ीकरेगा।' उधर, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह अपने आरोपों को साबित करें या माफी मांगें।उधर, कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी ने कहा किमुझे आजपता चला है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 ट्रेनों के लिए कहा है। मेरी अमित शाह और राज्य सरकार से अपील है कि वे मिलकर काम करें और दूसरे राज्यों में फंसे बंगाल के श्रमिकों की घर वापसी सुनिश्चित करें।ममता सरकार के दावे को रेलवे ने किया खारिजरेलवे के अफसरों ने शनिवार को बताया कि ममता सरकार की तरफ 8 ट्रेन चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं आया। अभी तक रेलवे ने राजस्थान और केरल से दो ट्रेनें पश्चिम बंगाल के लिए चलाई हैं। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया था कि ममता सरकार ने कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और तेलंगाना से रेलवे से आठ ट्रेनें चलाने को कहा है। इसमें एक ट्रेन हैदराबाद से मालदा के लिए शनिवार को शेड्यूल है। रेलवे के अफसर ने बताया कि शनिवार को 47 ट्रेनें शेड्यूल हैं, लेकिन एकभी ट्रेन पश्चिम बंगाल नहीं जाएगी। ट्रेनों से ढाई लाख से ज्यादा लोगों का फायदा मिलागृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया था, 'श्रमिकों, छात्रों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घर पहुंचाने के लिए 222 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इससे ढाई लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिला।'शाह ने अपने बयान में सिर्फ मजदूरों का आंकड़ा बताया है।कोरोना मौतों पर भी केंद्र-बंगाल सरकार में तकरारकोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच यह नया विवाद पैदा हो गया है। इससे पहले कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों पर दोनों सरकारें आमने-सामने थीं। केंद्र और बंगाल सरकार मौतों के अलग-अलग आंकड़े जारी कर रही हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1678 केससामने आ चुके हैं। इनमें से 323 ठीक हुए हैं और 160 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ममता सरकार का कहना है कि राज्य में 70 मौतें हुई हैं। बाकी मरीजों की मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हुईं।कोविड टीम को लेकर भी विवाद हो चुका है पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच कोविड टीम को लेकर भी विवाद हो चुका है। अप्रैल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम को राज्य में भेजने पर आपत्ति जताई थी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने तो यहां तक कह दिया था कि गुजराज में कोरोना संक्रमण से हालात ज्यादा खराब हैं, लेकिन केंद्र की टीमें वहां नहीं भेजी जातीं। केंद्र सरकार ने राज्यों में संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए छह इंटर मिनिस्ट्रियल टीमें गठित की हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को इस संबंध में निर्देश भी जारी किया गया था। इसके बाद ही एक केंद्रीय टीम कोलकाता और दूसरी टीम जलपाईगुड़ी पहुंची थी। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी को कोरोना संवेदनशील बताया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि श्रमिकों, छात्रों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घर पहुंचाने के लिए 222 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। Full Article
india news डीग-कुम्हेर उपखंड क्षेत्र से 14 दिन बाद कर्फ्यू हटाया, कोई नया मामला सामने नहीं आने पर प्रशासन ने लिया निर्णय By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:47:57 GMT (राहुल सिंह फौजदार)।भरतपुर जिले के कुम्हेर उपखंड क्षेत्र के लिए राहतभरी खबर है। यहां उपखंडक्षेत्र सहित तीन जगहों से कर्फ्यू शनिवार को हटा लिया गया। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर नगरपालिका कुम्हेर, उपखण्ड क्षेत्र कुम्हेर एवं तहसील डीग की ग्राम पंचायत कासौट की राजस्व सीमा से कर्फ्यू (जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा) हटा दिया है। इस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा-144 के अन्तर्गत जारी आदेश यथावत लागू रहेगा और पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। आदेशों के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करनी होगी।कुम्हेर में इसलिए लगाया था कर्फ्यूकुम्हेर क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला, परंतु डीग क्षेत्र के कासौट गांव में एक महिला पॉजिटिव मिली थी। वह कुम्हेर सीएससी पर दिखाने आई थी, इसलिए कुम्हेर में भी कर्फ्यू लगाया गया था। महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद 14 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. ताकि सैंपल लेकर और लोगों की जांच की जा सके। इन दिनों में कोई भी और पॉजिटिव नहीं मिलने पर यहां कर्फ्यू हटा दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुम्हेर में 14 दिन कर्फ्यू जारी रहा। कोई नया मामला सामने नहीं आने पर कर्फ्यू शनिवार को हटा दिया गया। Full Article
india news धार में कोरोना संदिग्ध मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस चालक की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इलाज के दौरान मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:56:49 GMT इंदौर में शनिवार को एक और कोरोना वॉरियरने दम तोड़ दिया। धार जिले के बाद निवासी एबुलेंस 108 के कर्मचारी कबर सिंह चाैहान की तड़के4 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। सिंह शुक्रवार शाम को डेहरी से एक कोरोना संदिग्ध मरीज को लेकर धार अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें धार जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया था।काका के बेटे महेश ने बताया कि वे डेहरी से शुक्रवार को एक संदिग्धमरीज को लेकर धार जा रहे थे।कुछ दूर पहले उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर उनके साथी नेकहा कि पानी ली लो, लेकिन किट पहने होने के कारण उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद पी लूंगा। इसके बाद वे आगे बढ़े। कुछ दूर पहुंचनेके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। साथी उन्हें लेकर तत्काल धार अस्पताल पहुंचा। यहां पर प्राथमिक इलाज किया गया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वे जोर-जोर से हाथ पैर हिलाने लगे, जिसके बाद उन्हें हाथ-पैर बांध कर इलाज शुरू किया गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। शाम को उन्हें लेकर बीमा अस्पताल पहुंचे। यहां से बाॅम्बे अस्पताल भेजा गया। तड़केकरीब 4 बजे उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। सिंह की मौत के बाद साथी कर्मचारियों ने कहा कि वे सबसे बडे़ कोरोना योद्धा थे, जो लगातार कोरोना संदिग्धों को लाने ले जाने का काम कर रहे थे। उन्हाेंने सरकार से आर्थिक मदद के रूप में 50 लाख रुपए देने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today परिजन के अनुसार कबर सिंह को बहुत बेचैनी हो रही थी। सांस लेने में भी तकलीफ भी थी। Full Article
india news संक्रमितों में नए लक्षणों का पता चला, मरीजों में तीन दिन बाद सूंघने की क्षमता खत्म हो जाती है, स्वाद पहचनाने की क्षमता पर भी असर पड़ता है By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:58:15 GMT कोरोनावायरस के नए-नए लक्षण निकलकर सामने आ रहे हैं। सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी के एक नए शोध में पता चला है कि संक्रमित मरीजों की तीन दिन बाद सूंघने की क्षमता खत्म हो जाती है। यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता ने बताया कि कई मरीजों की स्वाद पहचानने की क्षमता पर भी असर पड़ा है। शोधमें युवा और महिला मरीजों में ऐसी दिक्कत खास तौर पर देखने को मिलीं। स्वीट्जरलैंड के कैंटोंसपिट औरो हॉस्पिटल में कोरोना के 103 मरीजों पर छह हफ्ते तक अध्ययन करने के बाद ये तथ्य सामने आए। इन संक्रमितों से पूछा गया कि उनमें कितने दिनों से लक्षण हैं। लक्षणों की टाइमिंग और गंभीरता से जुड़े सवाल किए गए।इससे पहले अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) भी कोरोना से स्वाद और सूंघने की क्षमता खत्म होने की बात कह चुका है। सीडीसी ने इन लक्षणों को अपनी आधिकारिक सूची में भी जोड़ा है।सूंघने की क्षमता खत्म होने का अन्य लक्षणों से सीधा संबंधसिनसिनाटी यूनिवर्सिटी के यूसी कॉलेज ऑफ मेडिसिन डिपार्टमेंट के ओटोलरीन्गोलॉजी सर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर अहमद सेदाघाट के मुताबिक संक्रमण से एनोस्मिया (सूघंने की क्षमता में कमी) होना बहुत खतरनाक है। इसका सीधा संबंध मरीज में सामने आ रहे दूसरे लक्षणों से हैं। अगर एस्नोमिया के लक्षण ज्यादा हैं तो मरीज में खांसी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसी समस्या भी ज्यादा होगी।नए लक्षण का पता चलना कोरोना के इलाज में अहमसेदाघाट के मुताबिक शोध मेंकरीब 61% मरीजों ने सूंघने की क्षमता खत्म होने की बात मानी। इनमें यह क्षमता खत्म होने का औसत समय 3 दिन 4 घंटे पाया गया।शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह लक्षण पता चलना अहम है। अब किसी में कोरोना संक्रमण के साथ सूंघने की क्षमता कम है तो यह जाना जा सकता है कि वह संक्रमण के पहले हफ्ते में है। ऐसे में अगले एक या दो हफ्ते उसके इलाज के लिए बचे रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह बीमारी का संकेत भर देता है, इसे पूरा कारण नहीं माना जाना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today न्यूयॉर्क स्थित नॉर्थ शोर यूनिवर्सिटी में 6 मई को कोरोना टेस्टिंग में जुटी एक नर्स। अमेरिका के सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमितों पर शोध किया है। इसमें कुछ नए लक्षण सामने आए हैं। Full Article
india news 'पीकू' के 5 और 'खुदा गवाह' के 28 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने किया श्रीदेवी और इरफान खान को याद By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:00:28 GMT 8 मई को अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों 'खुदा गवाह' और 'पीकू' की रिलीज एनिवर्सरी थी। बिग बी ने देर रात एक पोस्ट साझा कर दोनों ही फिल्मों के उन आर्टिस्ट को श्रद्धांजलि दी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने खासकर 'पीकू' के को-एक्टर इरफान खान और 'खुदा गवाह' की को-एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया। दोनों आर्टिस्ट का निधन क्रमशः 29 अप्रैल 2020 और 24 फरवरी 2018 को हुआ।बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक उनका श्रीदेवी के साथ 'खुदा गवाह' का सीन है तो दूसरे में वे 'पीकू' के सीन में इरफान खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आज 8 मई को 'खुदा गवाह' के 28 साल और 'पीकू' के 5 साल पूरे हुए। उन दोनों (श्रीदेवी और इरफान) की याद में, जो हमें छोड़ कर चले गए।"'खुदा गवाह' के डायरेक्टर को भी किया यादबिग बी ने दोनों फिल्मों से जुड़े लोगों को अपने ब्लॉग के जरिए भी श्रद्धांजलि दी है। श्रीदेवी और इरफान के अलावा उन्होंने 'खुदा गवाह' के डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद को भी याद किया है, जिनका निधन 7 सितंबर 1997 को हुआ था। बिग बी ने लिखा है, "डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद हमें बहुत पहले छोड़ गए थे। उनकी नजर का जादू...उनकी आंखें मैजिकल कैमरा लेंस थीं। यहां तक कि एक लंबे अंतराल के बाद भी उन्होंने जो फ्रेम शूट किए, वे असाधारण थे।"'खुदा गवाह' और 'पीकू' अनुभव साझा किएअमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे 'खुदा गवाह' और 'पीकू' से जुड़े अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, "खुदा गवाह अफगानिस्तान में शूट हुई थी और डिटेल समझाने के लिए एक किताब की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है कि किसी दिन इस पर बात करेंगे...और पीकू ...हर दिन इन्वेंटिंग और ऐड लिबिंग...वह बनाने में बिताया, जिसे लिखा या वर्णित नहीं किया गया। लेकिन महसूस किया।वह कर रहे थे, जो कोलकाता में पहले कभी नहीं किया था...सड़क पर साइकिलिंग।""खुदा गवाह...अविश्वसनीय अफगान आतिथ्य...सभी का असीम प्यार...देखभाल और दोस्ती का बंधन...यात्रा की कहानियां इमोशनल करने वाली हैं। इन सबको साथ रखने के लिए कुछ दिनों की जरूरत होगी। शायद किसी दिन।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amitabh Bachchan Remembers Irrfan Khan And Sridevi On The Release Anniversary Of Piku And Khuda Gawah Full Article
india news करीना कपूर ने शेयर किया अपना वीकेंड मूड, सैफ के साथ थ्रोबैक तस्वीर में कर रही हैं खूबसूरत पोज By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:05:00 GMT कुछ ही समय में इंस्टा क्वीन बन चुकीं करीना कपूर खान लगातार अपनी अपडेट और थ्रोबैक तस्वीरों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। लॉकडाउन में बंद एक्ट्रेस ने अपनी साल 2009 के मोरक्को ट्रिप को याद करते हुए एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सैफ के साथ पोज करती नजर आ रही हैं।लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सैटर्डे (शनिवार) मूड। मोरक्को 09’। इसमें करीना ने फॉर्मल मिनी ड्रेस के साथ हैंड बैग और डार्क शेड ग्लासेज पेयर किए हैं। दूसरी तरफ सैफ भी पर्पल शर्ट और सफेद पैंट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं।सामने आई तस्वीर करीना और सैफ की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के सेट की हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 23 मार्च 2012 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के कुछ महीनों बाद ही सैफ करीना ने मुंबई में 16 अक्टूबर 2012 में शादी कर ली थी। ‘एजेंट विनोद’ से पहले भी करीना ‘ओमकारा’, ‘कुर्बान’ और ‘टशन’ फिल्म में सैफ के साथ काम कर चुकी हैं।एजेंट विनोद फिल्म की शूटिंग करते हुए सैफ-करीना। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kareena Kapoor khan shares her saturday mood, posing in a throwback picture with hubby Saif Full Article
india news नामांकन दायर करने वाले 4 भाजपा प्रत्याशियों में से रणजीत सिंह मोहिते पाटिल के पास 27 करोड़ की संपत्ति By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:19:51 GMT (विनोद यादव). महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होने वाला है। भाजपा की ओर से शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, प्रवीण दटके, गोपीचंद पडालकर, डॉ. अजित गोपछडे शामिल हैं। पडलकर विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री अजित पवार से बारामती में बुरी तरह चुनाव हार चुके हैं। जिसमें रणजीत सिंह मोहिते पाटिल ने अपने पास 27.76 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई है।भाजपा की ओर से दाखिल चारों प्रत्याशियों में मोहिते पाटिल सबसे अधिक धनवान उम्मीदवार साबित हुए हैं। उनकी पत्नी सत्यप्रभादेवी के पास 11.34 करोड़ रुपए की अतिरिक्त चल-अचल संपत्ति है। इसके अलावा बेटे विश्वतेज के पास 1.17 करोड़ की चल संपत्ति है। मोहिते पाटिल ने अपने नामांकन में स्वयं के पास 7.67 लाख, पत्नी के पास 2.15 लाख और बेटे के पास 1.02 लाख रुपए कैश होने की जानकारी दी है। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी मोहिते पाटिल पर 5.61 करोड़, उनकी पत्नी पर 85 लाख और बेटे पर 5 लाख रुपए का कर्ज भी है।भाजपा के अन्य तीन प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति :-1) नाम :- प्रवीण दटकेकैश :- 50 हजार, पत्नी के 25 हजारचल संपत्ति :- 16,53,201अचल संपत्ति :- 91,43,632 , पत्नी के पास 9,89,000 व आश्रित मां प्रतिभा दटके के पास 99,24,207कर्ज - पत्नी पर 4,88,000 का कार लोन2) नाम :- गोपीचंद पडालकरकैश :- 1,55,000चल संपत्ति :- 12,63,113अचल संपत्ति :- 75 लाखकर्ज :- 4 लाख3) नाम :- डॉ. अजित गोपछडेकैश :- 16,61,529, पत्नी के पास 7,41,259चल संपत्ति :- 3.40 करोड़ और पत्नी के पास 1.09 करोड़अचल संपत्ति :- 5.43 करोड़, पत्नी के पास 5 लाख और हिंदू अभिवक्त परिवार के पास 24,27,200कर्ज :- 2.75 करोड़, पत्नी पर 1.03 करोड़चार दिग्गज भाजपानेताओं का विधानसभा में पहुंचने का सपना टूटाविधान परिषद के रास्ते राज्य की राजनीति में वापसी का सपना देख रहे दिग्गज भाजपा नेताओं के आरमान फिर चूर-चूर हो गए हैं। भाजपा के तीन दिग्गजों एकनाथ खडसे, विनोद तावडे और चंद्रशेखर बावनकुले के टिकट विधानसभा चुनाव में काट दिए गए थे। अब विधान परिषद के लिए भी उनका पत्ता काट दिया गया है। वहीं, भाजपा नेताओं पर साजिश रचकर चुनाव हरवाने का आरोप लगाने वाली पंकजा मुंडे को भी विधान परिषद की उम्मीदवारी नहीं दी गई है।शिवसेना की और से सीएम उद्धव ठाकरे हैंउम्मीदवारशिवसेना ने पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया है और महाराष्ट्र विधान परिषद के उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे को नामित किया है। कांग्रेस और एनसीपी ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं किया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (MVA) नेताओं के और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की अपील के बाद चुनावों की घोषणा की। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मई है और नाम वापस लेने की तारीख 14 मई है। मतदान के नतीजे एक ही दिन में निकलेंगे। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे चुनाव लड़ने वाले अपने परिवार से दूसरे सदस्य होंगे। इसके पहले शिवसेना के टिकट पर वर्ली विधानसभा क्षेत्र से आदित्य ठाकरे ने 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ कर जीत हासिल कर चुके हैं।मौजूदा गणितमौजूदा संख्या बल के हिसाब से इन नौ सीटों में से शिवसेना की दो, कांग्रेस दो, एनसीपी दो और बीजेपी के हिस्से में तीन सीटें आ सकती हैं। ऐसे में उद्धव को राहत जरूर मिली है लेकिन चैन के लिए उन्हें चुने जाने के दिन तक इंतजार करना होगा।कैसी होती है चुनाव की प्रक्रियाविधान परिषद के सदस्यों को को जनता नहीं चुनती है। इस चार प्रकार की संस्थाओं का अहम रोल होता है. यानी चार प्रकार से विधान परिषद का सदस्य चुना जाता है।1. राज्य के विधायक चुनते हैं। वह केवले एक तिहाई सदस्यों को चुन सकते हैं। आपको बता दें, नियम ये है कि विधान परिषद के सदस्यों की संख्या, विधान सभा के सदस्यों की संख्या से एक तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती है। इसी के साथ ये भी नियम है कि विधान परिषद में 40 से कम सदस्य भी नहीं होने चाहिए।2. एक तिहाई राज्य की स्थानीय सरकारें यानी नगर पालिका और जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।3. 1/12 वह छात्र चुनेगें जिन्हें ग्रेजुएशन किए हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं।4. जिसके बाद 1/12 सदस्यों का चुनाव राज्य के शिक्षक करते हैं. इसमें प्राइमरी में पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल नहीं है।खाली हो रही सीटें भाजपा 03 राकांपा 03 कांग्रेस 02 शिवसेना 01 कुल 09 रिटायर हो रहे सदस्य1. डॉ नीलम गोर्हे (शिवसेना)2. स्मिता वाघ (भाजपा)3. अरुण अडसड (भाजपा)4. पृथ्वीराज देशमुख (भाजपा)5. हेमंत टकले (राकांपा)6. आनंद ठाकुर (राकांपा)7. किरण पावसकर (राकांपा)8. हरिभाऊ राठोड (कांग्रेस)9.चंद्रकांत रघुवंशी (कांग्रेस) कांग्रेस के सदस्य चंद्रकांत रघुवंशी चुनाव से पहले ही विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।किसके पास कितने वोटविधान परिषद की जिन 9 सीटों के लिए चुनाव होना है वह 9 सीटें विधानसभा के सदस्यों के वोट से चुनी जानी है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि विधानसभा में किस के पास कितने विधायक हैं। पार्टी विधायकों की संख्या भाजपा 105 शिवसेना 56 कांग्रेस 44 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 54 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 01 समाजवादी पार्टी 02 आईआईएम 02 प्रहार जनशक्ति 02 माकपा 01 शेकाप 01 स्वाभिमानी पार्टी 01 राष्ट्रीय समाज पार्टी 01 जन सुराज्य पार्टी 01 क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी 01 निर्दलीय 13 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मोहिते पाटिल ने अपने नामांकन में स्वयं के पास 7.67 लाख, पत्नी के पास 2.15 लाख और बेटे के पास 1.02 लाख रुपए कैश होने की जानकारी दी है-फाइल फोटो Full Article
india news देवास में 4 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 हुआ, 7 ने दम तोड़ा By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:27:44 GMT देवास में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 38लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। सुबह आई रिपोर्ट में शांतिपुरा निवासी 45 साल के व्यक्ति, मोहसिनपुरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, भवानी सागर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग और 18 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 13 ठीक हाे गए हैं। वहीं, 18 मरीजाें का इलाज चल रहा है।इसके पहले शुक्रवार को शहर के कुलकर्णी नर्सिंग हाेम के संचालक डाॅक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। वे जिले के पहले डाॅक्टर हैं, जाे काेराेना की चपेट में आगए हैं। 57 वर्षीय डाॅक्टर शहर के कई अस्पतालाें में ऑपरेशन के लिए मरीज काे बेहाेश करने के लिए एनेस्थिसिया देने जाते थे। पिछले 14 दिन में 50 मरीजाें काे उन्हाेंने एनेस्थिसिया दिया है। उनके अलावा वासुदेवपुरा की 27 साल की एक युवती की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव आई है।वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है, राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैंतीन दिन से बार-बार बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर एनेस्थेटिस्ट ने खुद सैंपल दिया था। अस्पतालाें में काम करना भी बंद कर दिया। शुक्रवार काे 39 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें वे पाॅजिटिव आए। डाॅक्टर काे पूर्व में वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है और वे घर में राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं। माना जा रहा है कि उनकी राेग प्रतिराेधक क्षमता अच्छी हाेगी। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अमलतास हाॅस्पिटल में भर्ती किया है।इधर, वासुदेवपुरा में रहने वाली 27 साल की युवती की तबीयत खराब हाेने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने गई, उनकी रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। रैपिड रिस्पांस टीम ने युवती औरउनकी मां का स्वास्थ्य खराब हाेने पर अमलतास रैफर कर दिया। युवती लाॅकडाउन से पहले इंदाैर में प्रायवेट कंपनी में काम करती थी। दाे भाइयाें का संयुक्त 23 सदस्याें का परिवार एक साथ रहता है और माेहल्ले में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। युवती काे ले जाने के बाद पुलिस ने वासुदेवपुरा क्षेत्र काे सील कर लाेगाें का आना-जना बंद कर दिया है। शाम काे फिर रैपिड रिस्पांस टीम वासुदेवपुरा पहुंची और सभी सदस्याें काे क्वारैंटाइन के लिए ले जाया गया।पता नहीं कहां से संक्रमित हुआ, तबीयत बिगड़ने के बाद नहीं किया इलाज : डाॅक्टरपता नहीं मैं कहां से संक्रमित हुआ। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए काॅल आने पर पीछे के रास्ते से अपनी कार स्वयं चलाकर अस्पताल तक जाता था। किसी के संपर्क में नहीं आता था। प्रशासन का निर्देश भी था कि आपकाे काम बंद नहीं करना है। मैं इमरजेंसी ऑपरेशन की सूचना आने पर ही जाता था। बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर शंका हुई ताे अस्पतालाें में जाना बंद कर दिया था। स्वास्थ्य खराब हाेने पर स्वयं उपचार नहीं करते हुए एक्सपर्ट से बात की ताे उन्हाेंने टेस्ट का बाेला और मैंने सैंपल दे दिए। उसके बाद स्वयं तीन दिन से हाेम आइसाेलेशन में था। मेरे नर्सिंग हाेम में भी किसी कर्मचारी काे भी लक्षण नहीं दिख रहे हैं। अमलतास में भर्ती हूं और एक दम सही हूं। मुझे और अच्छा महसूस हाेगा, यदि मुझसे जुड़े सभी लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आजाए। मैं अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ हाेकर लाैटा ताे फिर फील्ड में पूरी सावधानी के साथ काम करूंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार काे क्वारैंटाइन कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। Full Article
india news 8 जवान पॉजिटिव निकले तो मनोबल बढ़ाने थाने पहुंचे आईजी, साथ बैठकर खाया खाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:28:00 GMT रावजी बाजार थाने में 8 से ज्यादा पुलिस जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को आईजी विवेक शर्मा थाने पहुंचे। उन्होंने यहां के पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ बैठकर थाना परिसर में भोजन भी किया।आईजी शर्मा ने कहा कि इस लड़ाई में जनसेवा के लिए हम सभी जुटे हैं। हमारे कई साथियों को कोरोना संक्रमण ने घेरा भी, लेकिन वे उन्हें हराकर लौट आए हैं। उन्होंने पुलिस जवानों के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की भी बैठक ली और कहा कि आप सभी की हमें चिंता है,लेकिन ये मुश्किल वक्त है। इसमें आप हम सभी को मिलकर जनता के लिए काम करना है। हमें एक-दूसरे का साथ रखते हुए किसी भी तरह का कोई लक्षण दिखे तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देनी है। इसके अलावा उन्होंने ‘बडी पैयर’ का सिस्टम बनाया और जवानों से कहा कि वे एक-दूसरे को अपना बड़ी पेयर बना लें और उसके स्वास्थ्य की चिंता कर उसकी देख-रेख करने के साथ थाना प्रभारी को सूचित करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रावजी बाजार थाना परिसर में आईजी जवानों के साथ भोजन करते हुए। Full Article
india news पुलिसकर्मी बेटी की वर्दी पर लगे सितारे को देखते पिता की तस्वीर वायरल, नेटिजन्स की मिल रहीं अलग- अलग प्रतिक्रियाएं By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:31:00 GMT हर बच्चे के लिए वह पल खुशी से भरने वाला होता है, जब उसके मां-बाप उस पर गर्व महसूस कर सकते हो। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक खूबसूरत पल की तस्वीर सामने आई है। वायरल हो रही इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।इंफाल की डिप्टी एसपी की तस्वीर वायरलदरअसल, ट्विटर पर मणिपुर के इंफाल की डिप्टी एसपी रत्ना नगसेप्पम और उनके पिता की तस्वीर वायरल हो गई है। वायरल फोटो में पिता अपनी बेटी की वर्दी पर लगे सितारों को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं बेटी भी अपने पिता की आंखों में उन सितारों की चमक को देख कर खुश दिखाई दे रही है। इंटरनेट पर वायरल इस फोटो को यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।लोगों के आ रहे कमेंटफोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा “एक पिता का अभिमान है उसकी बेटी”, तो वही दूसरों ने लिखा “नारी सशक्तिकरण का असली चेहरा” एक और यूजर ने कहा “क्या खूबसूरत तस्वीर है” तो एक अन्य ने लिखा “गर्व का क्षण, जो हर किसी को प्रेरित करेगा” वहीं एक और यूजर ने लिखा है “एक पिता के गर्व और बेटी के सम्मान की अद्भुत तस्वीर” Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Manipur (Imphal) News Update; Deputy SP Rattana Ngaseppam Photos Goes Viral Full Article
india news एमएसएमई सेक्टर में जनवरी 2020 तक एनपीए बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंचा, सरकारी बैंकों की ज्यादा हिस्सेदारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:41:45 GMT माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) सेक्टर में बेड लोन जनवरी 2020 तक बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच गया है। ट्रांसयूनियन सिबिल और सिडबी की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) का अनुपात माइक्रो सेगमेंट 9 फीसदी और स्मॉल एंड मीडियम सेगमेंट में 11 फीसदी पर पहुंच गया है।सरकारी बैंकों का 19 फीसदी लोन एनपीएयदि लैंडर्स की बात की जाए तो एमएसएमई में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का 3 से 5 फीसदी लोन ही एनपीए की श्रेणी में है। वहीं सरकारी बैंकों का एनपीए दिसंबर 2018 के 18 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2019 में 19 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (एनबीएफसी) का एनपीए भी बढ़ा है। बैलेंस शीट के मुताबिक जनवरी 2020 तक एनबीएफसी कुल कमर्शियल लैंडिंग एक्सपोजर 64.45 लाख करोड़ रुपए था। इसमें से 17.75 लाख करोड़ रुपए का क्रेडिट एक्सपोजर एमएसएमई पर है।सरकारी बैंकों ने वापस ली अपनी हिस्सेदारीदिलचस्प बात यह है कि सरकारी बैंकों ने एमएसएमई सेगमेंट में अपनी उस हिस्सेदारी को वापस ले लिया है जिसको शेडो लैंडर्स ने छीन लिया था। दिसंबर 2019 तक एमएसएमई लोन सेगमेंट में सरकारी बैंकों की कुल हिस्सेदारी 49.8 फीसदी थी। इसमें 59 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ माइक्रो सेगमेंट टॉप पर है।कमर्शियल क्रेडिट एक्सपोजर की स्थिति (राशि लाख करोड़ रुपए में) बहुत छोटा माइक्रो-1 माइक्रो-2 स्मॉल मीडियम लार्ज ओवरऑल दिसंबर 2017 0.75 1.85 1.26 7.67 4.32 37.16 53.01 दिसंबर 2018 0.89 2.2 1.5 8.91 4.79 43.35 61.63 दिसंबर 2019 0.93 2.15 1.44 8.74 4.68 46.1 64.04 जनवरी 2020 0.88 2.17 1.46 8.72 4.51 46.72 64.45 लोन की राशि रुपए में:बहुत छोटा= 10 लाख से कम, माइक्रो-1= 10 से 50 लाख तक, माइक्रो-2= 50 लाख से 1 करोड़ तक, स्मॉल = 1 से 15 करोड़ तक, मीडियम = 15 से 50 करोड़ तक, लार्ज = 50 करोड़ से ज्यादा।स्रोत:ट्रांसयूनियन सिबिल Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today bad loan ; MSME ; Banking ; NPAs rose to 12.5 per cent in MSME sector by January 2020, higher share of state-run banks Full Article
india news मर्चेंट नेवी अफसर सिंगापुर से आकर 28 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहे, अब वे प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जुटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:46:29 GMT मर्चेंट नेवी के एक युवा अफसर आदित्य गौतम ने 19 मार्च को सिंगापुर से कुल्लू लौटेने के बाद जिम्मेदार औरजागरूकनागरिक का परिचय देते हुए खुद को घर में ही 28 दिन तक क्वारंटीन करके एक मिसाल कायम की है।19 मार्च को आए थे19 मार्च को जब आदित्य दिल्ली-भुंतर की फ्लाइट से कुल्लू के सुल्तानुपर स्थित अपने घर पहुंचे तो उस समय हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए थे। प्रदेश में यह कोरोना संकट का शुरुआती दौर ही था, लेकिन दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका था। आदित्य इस खतरे से भली-भांति परिचित थे।28 दिन रहे होम क्वारेंटाइन19 मार्च को ही कुल्लू के एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र शर्मा ने आदित्य को फोन करके तुरंत होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए। एक जिम्मेदार एवं जागरूकनागरिक का परिचय देते हुए आदित्य ने अपने आपको घर में ही अलग कमरे में क्वारंटीन कर लिया। कई महीनों के बाद विदेश से घर आए मर्चेंट नेवी के इस युवा अफसर को पत्नी आदिति, तीन वर्षीय बेटे माधव, माता-पिता, बुआ और छोटे भाई के संयुक्त परिवार के बीच खुशियां साझा करने के बजाय एक बिलकुल अलग कमरे में 28 दिनों तक रहना भावनात्मक रूप से आसान नहीं था। लेकिन, उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन किया और क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद ही घर से बाहर निकलना शुरू किया।कोरोना वॉरियर्स बन जरूरतमंदों को मास्क बांट रहेइन परिस्थितियों से एक सबक लेते हुए आदित्य ने कोरोना संकट से लड़ाई में सक्रिय योगदान देने तथा जरुरतमंद लोगों की मदद का संकल्प लिया। शहर में गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए राशन व भोजन मुहैया करवा रही संस्थाओं को आर्थिक योगदान के साथ-साथ उन्होंने बड़े पैमाने पर मास्क तैयार करवाने और आम लोगों के बीच बांटने की पहल की। अभी तक वह अन्य साथियों के सहयोग से तीन-चार हजार मास्क बांट चुके हैं। इस प्रकार कोरोना संक्रमण के बहुत बड़े हाॅट-स्पाॅट दक्षिण-पूर्वी एशिया से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर ने न केवल क्वारंटीन के नियमों का पालन किया, बल्कि अब वह कोरोना विरोधी लड़ाई में सक्रिय योगदान भी दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मर्चेंट नेवी अफसर आदित्य गौतम 19 मार्च को सिंगापुर से आने के बाद होम क्वारंटाइन हो गए। बाद में मिले परिवार से। Full Article
india news कोरोना से लड़कर शहीद हुए टीआई यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल बनीं सब इंस्पेक्टर; गृहमंत्री ने फोन पर बधाई दी By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:48:25 GMT कोरोना से लड़कर शहीद हुए उज्जैनके तत्कालीन थानाप्रभारी(टीआई) यशवंत पाल की बेटी अब खाकी वर्दी पहनकर प्रदेश की सेवा करेंगी। मध्यप्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य औरपरिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह यशवंत पाल की बेटीफाल्गुनी पालसे वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने पर उनको समाज और प्रदेश की सेवा के लिए बधाई और आशीर्वाद भी दिया। गृहमंत्री से बातचीत के दौरान फाल्गुनी पाल भावुक हो गईं। पाल को6 अप्रैल को कोराेनासंक्रमण की पुष्टि हुई थी। 16 दिन संघर्ष के बाद 21 अप्रैल कीसुबह वेशहीद हो गए थे।मंत्री मिश्रा ने फाल्गुनी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो हो चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन अब उन्हें सब इंस्पेक्टर बनकर न केवल अपने परिवार की मदद करनी है, बल्कि इस प्रदेश की सेवा भी करनी है। जवाब मेंफाल्गुनी ने गृहमंत्री से कहा- जी, सर बिलकुल...थैंक्यू। फाल्गुनी भावुक नजर आईं।इंदाैर स्थिर घर पर टीआई की तस्वीर के पास बैठी पत्नी मीना पाल व बेटी फाल्गुनी और ईशा।पुलिस लाइन में पिता का कटआउट देख सैल्यूट कर आगे बढ़ गई बेटीकोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए नीलगंगा टीआई यशवंत पाल की पत्नी व बेटियों पर जो दुख का पहाड़ टूटा उसका दर्द सिर्फ वे ही समझ सकती है कि उनके अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाई। पिता को खोने के बाद उनकी तस्वीर से लिपटकर रोने वाली बेटी इतनी साहसी है कि पिता की शहादत के 8वें दिन पुलिस भर्ती के लिए फिटनेस टेस्ट देने के लिए उज्जैन आई। पुलिस लाइन में पिता का श्रद्धांजलि वाला कटआउट देख आंखें नम हुई पर उन्हें सैल्यूट कर आगे बढ़ गई। शहीद हुए टीआई पाल की पत्नी मीना पाल, बेटी फाल्गुनी और ईशा रोज इंदौर स्थित घर पर पाल की तस्वीर के पास घंटों बैठी रहती हैं। उनके साथ बिताए पल व खासकर वह बात कि मुसीबत कितनी ही कष्टदायक क्यों न हो, उससे डरने की बजाय उसका सामना करो... को याद कर साहस के साथ अगले कदम की तरफ बढ़ चली है।पत्नी बोली-उन्होंने कभी फर्ज से मुंह नहीं मोड़ा, बेटियां कैसे पीछे रहेंगीशहीद पाल की पत्नी तहसीलदार मीना पाल ने कहा पति ने कभी फर्ज से मुंह नहीं मोड़ा। बीमार होने पर भी ड्यूटी करते रहे। जब वेंटीलेटर पर थे, तब भी मुस्कुराते रहे। जब फर्ज को इतना महत्व देते थे तो बेटी कैसे पीछे रहेगी। जल्द ही वह पिता की जगह फर्ज का दायित्व निवर्हन करेगी। फाल्गुनी ने कहा- मुझे मेरे पिता पर गर्व है, वे हमें बहुत प्यार करते थे।टीआई पाल को कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई पाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करकेकहा था- इस दु:ख की घड़ी में पूरा प्रदेश उनके परिवार के साथ है। राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए, बेटी फाल्गुनी को पुलिस उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति और टीआई पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा।पिता को अंतिम विदाई देती बेटी फाल्गुनी।21 अप्रैल को इंदौर में टीआई पाल ने अंतिम सांसली थीकोरोना संक्रमण के शिकार होकर जान गंवाने वाले नीलगंगा इलाके के तत्कालीन थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) 10 दिन इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती रहे। पाल सीएए के खिलाफ उज्जैन के बेगमबागमें चल रहे धरने में लंबे समय से ड्यूटी कररहे थे। फिर कोरोना संक्रमित क्षेत्र अंबर कॉलोनी में ड्यूटी की।तबीयत बिगड़ने पर दवाएं लेकर फर्ज निभाते रहे। 6 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हाेने के बाद उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 6 दिन बाद इंदौर शिफ्ट किया गया।21 अप्रैल को सुबह 5.45 बजे वे शहीद हो गए। पाल कीपत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। छोटी बेटीईशा अभी पढ़ाई कर रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फाल्गुनी पाल सिंह से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। Full Article
india news औरंगाबाद से 16 श्रमिकों के शव लेकर जबलपुर पहुंची ट्रेन, 1300 श्रमिकों को उतारने के बाद ट्रेन शव लेकर उमरिया और शहडोल रवाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:50:06 GMT शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मरने वाले श्रमिकों के शव विशेष ट्रेन से जबलपुर लाए गए। यहां पर महाराष्ट्र से आए करीब 1300 मजदूरों को उतारने के बाद श्रमिकों केशवों को दो बोगियों की ट्रेन सीधे उमरिया औरशहडोल के लिए रवाना कर दी गई है। मजदूरों का उनकेगांव मेंअंतिम संस्कार किया जाएगा।औरंगाबाद रेल हादसे में मध्य प्रदेश के16 प्रवासी मजदूर मारे गए थे।ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से 11शहडोल और 5 उमरिया के निवासी हैं।औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों के शव ट्रेन से जबलपुर लाए गए।हादसे का शिकार हुए मजदूरों के शव लेकरट्रेन शनिवार कोसुबह करीब 11.30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। पहले उनके शव जबलपुर में उतारकर बसों से शहडोल और उमरिया भेजा जाना था, लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया। चूंकि शहडोल और उमरियादोनों रेलवे के एक ही रूट पर हैं, ऐसे में शवों को ट्रेन से ही रवाना कर दिया गया है।शहडोल के अंतौली गांव में एक साथ 11 लोगों की चिताएं एक साथजलेंगी। मृतक आपस में चार चचेरे भाई, चाचा-भतीजा समेत 9 लोग सगे-संबंधी हैं। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।महाराष्ट्र से करीब 1300 श्रमिकों को जबलपुर लाया गया है। उन्हें बसों से उनके घर भेजा जा रहा है।पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें दो रावेंद्रऔर निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।मजदूरों के साथ उनके परिजन और छोटे बच्चे भी पहुंचे हैं।परिजनों को दी गई 5-5 लाख रुपए मददमजदूरों को लेने के लिए मध्य प्रदेश से शुक्रवार को विशेष दल भेजा गया था। इसमें मंत्री मीना सिंह और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी भी पहुंचे थे। मध्य प्रदेश सरकार नेघायल व्यक्तियों की सहायता के लिए एक-एक लाख रुपए और मृतक श्रमिकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दु:खद घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला नहीं समझे, मैं और मेरी पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।1145 मजदूर भी ट्रेन से लाए गएजबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि औरंगाबाद रेल हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए सभी 16 मजदूरों के शव आ गए हैं। इन्हें शहडोल और उमरिया जिलों में उनके गृह ग्रामों को भेजा जा रहा है। साथ ही इस ट्रेन से महाराष्ट्र में फंसे1145 श्रमिकों को भी लाया गया है। उनकी जांच और चेकअप के बादबसों से भेजा उनके जिलों के लिए भेजा जा रहा है।इनके शव लाए गए जबलपुर1) धन सिंह गोंड (शहडोल)2) निर्वेश सिंह गोंड (शहडोल)3) बुद्धराज सिंह गोंड (शहडोल)4) अच्छेलाल सिंह (उमरिया)5) रबेंन्द्र सिंह गोंड (शहडोल)6) सुरेश सिंह कौल (शहडोल)7) राजबोहरम पारस सिंह (शहडोल)8) धर्मेंद्र सिंह गोंड (शहडोल)9) बिगेंद्र सिंह चैनसिंग (उमरिया)10) प्रदीप सिंह गोंड (उमरिया)11) संतोष नापित12) बृजेश भैयादीन (शहडोल)13) मुनीम सिंह शिवरतन सिंह, (उमरिया)14) श्रीदयाल सिंह (शहडोल)15) नेमशाह सिंह (उमरिया)16) दीपक सिंह गौड़ (शहडोल) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जबलपुर में 16 मजदूरों के शव लाए गए हैं। इसी ट्रेन में महाराष्ट्र में फंसे करीब 1300 श्रमिकाें को लाया गया है। Full Article
india news निरीक्षण के लिए दिल्ली से जयपुर आए रेलवे बोर्ड के अधिकारी को हुए संक्रमित, संपर्क में आए तीन कर्मचारियों को किया क्वारैंटाइन By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:51:00 GMT (शिवांग चतुर्वेदी)। पिछले माह के अंत में दिल्ली से जयपुर दौरे पर आए रेलवे के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें दिल्ली में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशभर में लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है, लेकिन फ्रेट ट्रेनों का संचालन मांग के अनुसार किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवेज को लॉकडाउन की पालना करते हुए, ऑफिस व वर्कशॉप में कामकाज को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। जिसके तहत वर्कशॉप और ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कामकाज शुरू कर दिया गया है।इसी के तहत पिछले माह रेलवे बोर्ड के एक एडिशनल मेंबर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) का निरीक्षण करने के लिए जयपुर आए। उन्होंने विशेष ट्रेन से डीएफसी के ट्रैक और सेक्शन का निरीक्षण किया। उनके साथ इस दौरान डीएफसी व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद वे दोबारा दिल्ली लौट गए, लेकिन 6 मई को उन्हें कोरोना पॉजिटिव निकला। उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसका पता चलता ही रेलवे बोर्ड में हड़कंप मच गया। उनके संपर्क में आए अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए।ऐसे में एतियाद के तौर पर रेलवे प्रशासन ने उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। जयपुर मंडल प्रशासन ने भी उनके निरीक्षण के दौरान संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में जयपुर मंडल के बांदीकुई मुख्यालय के उन तीन कर्मचारियों की पहचान की गई है, जो उनके संपर्क में आए थे।इसके चलते बांदीकुई में तैनात एक मुख्य लोको निरीक्षक (सीएलआई), लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) को होम क्वारैंटाइन किया गया है। जिला प्रशासन ने उनकी प्रारंभिक जांच करउनकी निगरानी शुरू कर दी है। इधर, जयपुर मंडल प्रशासन ने भी तीनों कर्मचारियों पर निगरानी करना शुरू कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Railway board officer who came to Jaipur from Delhi for inspection, got infected, quarantined three employees who came in contact Full Article
india news मौका मिले तो रावण का रोल निभाना चाहेंगे 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया बनना चाहती हैं कैकेई By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:51:00 GMT 80 के दशक के पौराणिक शो 'रामायण' का पुनः प्रसारण दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर किया जा रहा है। शो में अरुण गोविल राम, दीपिका चिखलिया सीता/लक्ष्मी और सुनील लहरी लक्ष्मण के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन आज अगर कोई 'रामायण' पर बेस्ड सीरियल ऑफर करे तो दीपिका और सुनील दोनों ही बिल्कुल उलट किरदार करना चाहते हैं। सुनील की ख्वाहिश रावण तो दीपिका की इच्छा कैकेई का किरदार निभाने की है।रावण बनना चाहेंगे सुनील लहरीइन दिनों ट्विटर पर 'रामायण' के बिहाइंड द सीन किस्से सुना रहे सुनील लहरी ने एक वीडियो इंटरेक्शन में कहा, "मैं लक्ष्मण ही बनना चाहूंगा। लेकिन अगर मेरे पास यह ऑप्शन न हो तो मैं निश्चित तौर पर रावण बनना पसंद करूंगा। उसके पास परफॉर्म करने के लिए कई शेड्स हैं। एक अभिनेता के लिए इसमें कई तरह की वैराइटी है।"कैकेई बनना चाहती हैं दीपिकादीपिका ने बताया कि अगर मौका मिले तो वे कैकेई का किरदार निभाना चाहेंगी, जिसने राम को 14 साल के लिए वन भेजा था। वे कहती हैं, "हम अब बहुत बदल चुके हैं। एक्टर होने के नाते नेगेटिव किरदार निभाना बिल्कुल उलट है। अगर मुझे कोई रोल करना पड़ा तो मैं वह किरदार निभाने की कोशिश करूंगी, जहां मेरे पास एक डायमेंशन हो। जहां मैं खुद को क्रिएटिव इंसान के रूप में एक्सप्लोर कर सकूं।"हालांकि, 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर की मानें तो लोग दीपिका को कैकेई के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, इस मामले में सुनील का अलग मत है। वे कहते हैं, "यह अभिनेता की क्वालिटी और विश्वास पर निर्भर करता है। अगर अभिनेता पावरफुल और टैलेंटेड है तो किसी भी भूमिका को निभा सकता है।"सरोजनी नायडू में नजर आएंगी दीपिकादीपिका की अगली फिल्म 'सरोजनी नायडू' है, जिसमें में लीड किरदार निभाएंगी। यह फ्रीडम फाइटर सरोजनी नायडू की बायोपिक है। दीपिका ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं मर जाउंगी, तब मेरा काम सिर्फ 'रामायण' के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए, और भी कुछ होना चाहिए। मेरी कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे हिंदी सिनेमा में भी 'रामायण' के अलावा अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जी सकूं।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayan Actor Sunil Lahri Wishes To Play Raavan And Dipika Chikhlia would love to play Kaikeyi's role if given a chance Full Article
india news रविवार को वाद-विवाद करने से बचें, अशांत रह सकती है, धैर्य बनाए रखें By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:52:00 GMT रविवार, 10 मई का मूलांक 1, भाग्यांक 1, दिन अंक 1, 4, मासांक 5 और चलित अंक 6 है। न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार गणेश के अनुसार अंक 1 की अंक 4 के साथ विरोधी युति बनी हुई है। अंक 5 की अंक 1, 4 के साथ मित्र युति और अंक 6 की अंक 1, 4 के साथ विरोधी युति बन रही है। जानिए अंकों के योगों की वजह से आपके लिए कैसा रहेगा रविवार, 10 मई...अंक 1- अधिकारी वर्ग का अनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। पिता के साथ संबंध में मधुरता में कमी आ सकती है। अशांति रह सकती है।क्या करें- कबूतरों को दाना डालें।महत्वपूर्ण अंक- 7, महत्वपूर्ण रंग- बैंगनीअंक 2- क्लर्क ग्रेड वालों के लिए समय अच्छा रह सकता है। एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए खास पक्षकारी समय है। मानसिक शांत मिल सकती है।क्या करें- अपने इष्ट देव के देसी घी का दीपक करें।महत्वपूर्ण अंक- 3, महत्वपूर्ण रंग- पीलाअंक 3- शिक्षकों के लिए अच्छा अवसर आ सकता है। पीएचडी करने वालों के लिए उपलब्धि प्राप्त करने का मौक़ा है। वाणी की चपलता अधिक रह सकती है।क्या करें- शिवलिंग पर चंदन का लेप करें।महत्वपूर्ण अंक- 2, महत्वपूर्ण रंग- सफेदअंक 4- अधिकारी से परेशानी हो सकती है। आउटसोर्सिंग पर काम करते हैं तो अपने कार्यप्रदाता के साथ उलझन से बचें। ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो इस मामले में विशेष सावधानी बरतें।क्या करें- गुड़ दान करें।महत्वपूर्ण अंक- 6, महत्वपूर्ण रंग- क्रीमअंक 5- विदेश से संबंधित लाभ हो सकता है। मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वालों को तुलनात्मक रूप से अधिक अनुकूलता अनुभव हो सकती है। अतिउत्साह से बचें।क्या करें- शनिदेव को काला कपड़ा चढ़ाएं।महत्वपूर्ण अंक- 8, महत्वपूर्ण रंग- कालाअंक 6- कर अधिकारियों के लिए परीक्षा का समय है। नागरिक उड्डयन से संबंधित अधिकारियों की खिंचाई हो सकती है। कोशिश करें कि आपका धैर्य बना रहे।क्या करें- हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाएं।महत्वपूर्ण अंक- 9, महत्वपूर्ण रंग- लालअंक 7- सरकारी योजनाओं पर चलने वाले एनजीओ के लिए समय लाभकारी है। कुछ दिनों के लिए कार्य से अवकाश ले लें। मन सुखी-दुखी होने के बीच झूल सकता है।क्या करें- भैरव बाबा को मोटी बूंदी का लड्डू चढ़ाएं।महत्वपूर्ण अंक- 4, महत्वपूर्ण रंग- नीलाअंक 8- आप जितनी अधिक उच्च पद के अधिकारी हैं, उतनी ही अधिक परीक्षा का दिन है। अपने कार्यस्थल पर उलझने से बचें। आवेश में आने से परहेज करें।क्या करें- गणेश भगवान को दूर्वा और गुड़ चढ़ाएं।महत्वपूर्ण अंक- 5, महत्वपूर्ण रंग- हराअंक 9- राजस्व अधिकारियों के लिए अनुकूल दिन है। पटवारी से ऊपर के ग्रेड वाले अधिकारियों को पदोन्नति के मामले में अनुकूलता रह सकती है। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ सकती है।क्या करें- जल में रक्त चंदन डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।महत्वपूर्ण अंक- 1, महत्वपूर्ण रंग- सुनहरा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today numerology, ank jyotish, sunday 10 may rashifal, daily rashifal, ravivar ka rashifal Full Article
india news पत्नी और 15 साल के बेटे की मूसल से वारकर हत्या, फिर खुद ने लगाई फांसी, वर्षों अलग रहे और लॉकडाउन में साथ रहने पर बात बिगड़ी By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:53:24 GMT (परिमल हर्ष)। बीकानेर जिले में नोखा कस्बे केबिलौनिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। पति बाहर रहता था, लेकिन लॉकडाउन में दो माह से घर आया हुआ था। पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार उपस्वास्थ्य केंद्र बिलौनिया के पास बने क्वार्टर में सुरेश कुमार (45) ने अपनी एएनएम पत्नी सुमन (35) और15 साल के बेटे आयुष की बीती रात को मूसल से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।सूचना पर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी सुरेश कुमार, नोखा के एसडीएम रमेश देव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे औरशवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सुमन और सुरेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी।पति औरपत्नी में अनबनजानकारी के अनुसार सुरेश की अपनी पत्नी सुमन के साथ लंबे समय से अनबन थी। इसी कारण सुरेश झुंझुनूं में नौकरी करता था। वह घर नहीं आता था, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उसे मजबूरन घर लौटना पड़ा। वह दो माह से घर पर ही था। रात को उसने सुमन और बेटे आयुष की जान ले ली और फिर आत्महत्या कर ली। ऐसे लगा पतासुबह लोग उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वह बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसे पर उन्होंने सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने आकर उपस्वास्थ्य केंद्र के पास सुमन के क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया।कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी जहांपलंग पर खून से सनेसुमन और उसके बेटे के शव पड़े मिले। बगल का कमरा खटखटाया तो वह भीतर से बंद था। खिड़की से झांका तो देखा कि सुरेश कुमार ने पंखे से फांसी लगा ली थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रमेश ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पलंग पर पड़े सुमन और आयुष के शव। Full Article
india news कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे चल रहे हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें बढ़ीं, अब संक्रमितों की संख्या 50 हुई By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:54:25 GMT हिमाचल प्रदेश कोरोना फ्री राज्य होने की ओर बढ़ रहा था,लेकिन पिछले पांच दिन से यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। लिहाजा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जाे 40 पर आकर थम गई थी, वह अब 50 हो गई है। नतीजतन सरकार के साथ-साथ उस हर जिले प्रशासन की दिक्क्तें बढ़ने लगी हैं, जहां से नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।प्रदेश में हुए 50 मरीजप्रदेश में जब से दूसरे राज्यों से लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ है, तभी से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में कुल 50 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं,जिनमें से 34 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, 4 मरीज अपना इलाज करवाने दिल्ली चले गए थे और दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रदेश में कुल 50 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 34 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, 4 मरीज अपना इलाज करवाने दिल्ली चले गए थे और दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। Full Article
india news इलाज करवाने न्यूयॉर्क जाने से पहले ऋषि कपूर ने दिया था रवीना के पिता को सरप्राइज, एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ शेयर की इमोशनल पोस्ट By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:58:09 GMT वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली हैं। दिग्गज एक्टर को खोने के दुख से आज भी बॉलीवुड में शोक की लहर है जिसके चलते आए दिन सेलेब्स ऋषि की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऋषि कपूर की करीबी रह चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋषि उनके पिता के लिए इमोशनल मैसेज दे रहे हैं।रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय चिंटू अंकल, आपको रोज याद किया जा रहा है। न्यूयॉर्क में इलाज करवाने जाने से ठीक पहले उन्होंने पापा के लिए ये वीडियो रिकॉर्ड की थी। और पापा के बर्थडे में अचानक हमारे पास पहुंचकर हमें सरप्राइज दिया था। आप हमेशा घर पर और हमारे दिलों में रहेंगे चिंटू अंकल’।रवीना टंडन के पिता रवी टंडन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ‘खेल खेल में’, ‘झूठा कहीं का’, ‘राही बदल गए’ और ‘आन और शान’ फिल्मों में काम किया है जिसके बाद से ही दोनों के बीच 42 साल की गहरी दोस्ती थी। सामने आया वीडियो रवि टंडन जी के जन्मदिन का है जिसमें ऋषि ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बर्थडे विश किया है। इसके बाद ऋषि सरप्राइज देते हुए उनके घर भी पहुंचे थे।बचपन से ऋषि कपूर के करीब रही हैं रवीनाऋषि कपूर के निधन के बाद रवीना ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उनके साथ बिताए हुए बचपन के दिन याद किए थे। रवीना ने बताया कि ऋषि जी ने बिना बताए नीतू से एंगेजमेंट कर ली थी जिसके बाद रवीना को मनाने के लिए उन्होंने रवीना को पैरिस से डॉल खरीदकर दी थी। ये डॉल रवीना की पहली वॉकी-टॉकी डॉल थी। रवीना और ऋषि साल 1995 में आई फिल्म ‘साजन की बाहों’ में भा साथ काम कर चुके हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Before going to New York for treatment, Rishi Kapoor gave surprise to Raveena's father, the actress shared an emotional post with the video Full Article
india news अजय देवगन ने शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, कहा-'ऐसा लगता है लॉकडाउन को 22 साल बीत चुके हैं' By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:10:31 GMT अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक 22 साल पुरानीथ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पत्नी काजोल के साथ नजर आ रहे हैं। अजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ऐसा लगता है कि लॉकडाउन हुए 22 साल हो चुके हैं। अजय के इस मजाकिया कमेंट पर अब तक काजोल ने कोई कमेंट नहीं किया है। शादी को हो चुके 21 साल: अजय ने लॉकडाउन की तुलना 22 सालों से इसलिए की है क्योंकि लगभग इतना ही वक्त उन्हें काजोल के साथ शादी किए हो चुका है। दोनों ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी और इससे पहले तकरीबन एक साल तक डेटिंग की थी।अब दोनों युग और न्यासा नाम के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।शादी के वक्त 25 साल की थीं काजोल:काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंनेएक इंटरव्यू में दिया था। काजोल के मुताबिक, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Ajay Devgn feels he’s in lockdown ever since he married Kajol Full Article
india news पिछले 7 साल में इन्फोसिस का लाभांश 3.3 गुना बढ़ गया, शेयरधारकों को हर साल पहले से ज्यादा मिला रिटर्न By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:16:00 GMT पिछले 7 कारोबारी साल में यानी, 2012-13 के बाद से अब तक इन्फोसिस लिमिटेड द्वारा प्रत्येक शेयर पर दिया गया लाभांश 3.3 गुना बढ़ चुका है। कारोबारी साल 2012-13 के बाद इन्फोसिस का लाभांश (रुपए में) हर साल बढ़ा है। इसका अपवाद सिर्फ 2019-20 है, जब इसने 2018-19 के बराबर ही लाभांश दिया। इन दोनों ही साल कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए का लाभांश दिया। इन्फोसिस के एक इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के मुताबिक कारोबारी साल 2012-13 में इन्फोसिस ने प्रति शेयर 5.25 रुपए का लाभांश दिया। कारोबारी साल 2019-20 में इसने 17.50 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया। इस तरह से इस दौरान लाभाांश में 3.3 गुने की बढ़ोतरी हुई।कारोबारी साल 2013 से 2020 तक हर साल काप्रति शेयरलाभांश 2012-13 : 5.25 रुपए 2013-14 : 7.88 रुपए 2014-15 : 11.13 रुपए 2015-16 : 12.13 रुपए 2016-17 : 12.88 रुपए 2017-18 : 16.75 रुपए 2018-19 : 17.50 रुपए 2019-20 : 17.50 रुपएहाल के वर्षों में कंपनी द्वारा शेयरधारकों को रिटर्न किया गया पैसा 2016-17 : 7,119 करोड़ रुपए (नियमित लाभांश) 2017-18 : 21,767 करोड़ रुपए (नियमित व विशेष लाभांश, बायबैक) 2018-19 : 22,118 करोड़ रुपए (नियमित व विशेष लाभांश, बायबैक) 2019-20 : 8,154 करोड़ रुपए (नियमित लाभांश)पिछले तीन कारोबारी साल में कंपनी ने शेयरधारकों को 8 अरब डॉलर रिटर्न किया है। वृद्धिशील कैपिटल एलोकेशन की नीति का पालन करते हुए कंपनी गत 5 साल की अवधि में फ्री कैश फ्लो का कुल 85 फीसदी रिटर्न कर रही है।2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 % बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गयाकोरोनावायरस महामारी के कारण कारोबारी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल 2020-21 के लिए अब तक आय और मार्जिन का अनुमान नहीं दिया है। जब अनुमान लगाना संभव होगा तब कंपनी इस बारे में कुछ भी कहेगी। कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने पहले एक एनालिस्ट कॉल में कहा था कि कारोबारी साल 2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 फीसदी बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। फ्री कैश 12.1 फीसदी बढ़कर पहली बार 2 अरब डॉलर के ऊपर चला गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2013 से 2019 तक इन्फोसिस का लाभांश रुपए मूल्य में हर साल बढ़ा है, 2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 % बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया Full Article
india news 40 हजार देकर पंजाब से हरियाणा बॉर्डर आए, यहां से 40 किमी पैदल चलकर चौटाला बाइपास पर अटके प्रवासी राजस्थानी By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:16:42 GMT (सतीश गर्ग). राजस्थान में प्रवासियों का आने का क्रम जारी है। हालांकि, सीमाएं सील होने के कारण इन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रहीहै। पंजाब में काम करने गए करीब 11 लोग शनिवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अटक गए। इन लोगों को पंजाब से गाड़ी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ गई। इसके बाद ये लोग 8 घंटे पैदल चलकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित चौटाला बाइपास पर पहुंचे। इनमें वृद्ध,बच्चे और महिलाएंभी शामिल हैं। रास्ते की थकान औरराज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर इनके आंसू निकल आए।40 हजार देकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचेबॉर्डर पर आए लोगों ने बताया कि वे पंजाब के लुधियाना से आए हैं। उनसे एक गाड़ी वाले ने हरियाणा बॉर्डर तक लाने के 40 हजार रुपए लिए। हरियाणा बॉर्डर से यह लोग रात में3.30 बजे पैदल निकले थे और 40 किमी चलकर सुबह 11.30 बजे यहां पहुंचे।अधिकारियों ने किया दौराये लोग पंजाब में काम के लिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां फंस गए। हरियाणा-राजस्थान सीमा परपुलिस-प्रशासन के लोगऔर शिक्षक तैनात हैं।संभागीय आयुक्तछगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने शनिवार कोचौटाला बाईपास हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।संभागीय आयुक्तछगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने चौटाला बाइपास, हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।उन्होंने आदेश दिया किबिना सरकार की परमिशन और जिला कलेक्टर के निर्देश के किसी को भी राजस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब से आए प्रवासी राजस्थानी लोगों को यहां राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर रोक लिया गया। Full Article
india news देशभर में स्टोर को फिर से खोलने की तैयारी में है तनिष्क, कई फेज में खोला जाएगा 328 स्टोर्स By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:16:48 GMT टाटा समूह के जूलरी ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को को देशभर के अपने 328 स्टोर्स को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है। कंपनी पहले चरण के तहत रविवार को 35 शहरों में 40 स्टोर्स खोलेगी। हालांकि इस दौरान कंपनी सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करेगी। तनिष्क ने कहा है कि उसने गोल्ड स्टैंडर्ड सेफ्टी ई-बुक तैयार किया है। स्टोर में आने से पहले ग्राहक को अपॉयमेंट लेना पड़ेगा।ग्राहक कर सकेंगे 'काॅन्टैक्टलेस' खरीदारीटाइटन कंपनी लिमिटेड में जूलरी डिविजन में सीइओ अजय चावला ने कहा, 'हम चरणबद्ध तरीके से अपने स्टोर खोल रहे हैं क्योंकि हर स्टोर को ऑपेशन्स फिर से शुरू करने से पहले पात्रता जांच में उतीर्ण होना पड़ेगा।' बयान के मुताबिक, सेफ्टी को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं। इसमें ग्राहकों एवं कर्मचारियों के संपर्क वाले स्थानों की साफ-सफाई, बिना सम्पर्क के खरीदारी और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन जैसे उपाय शामिल हैं। ग्राहक काॅन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) शाॅपिंग कर सकेंगे। हर एक कस्टमर को जूलरी दिखाने के बाद रिटेलर उस जूलरी को सैनिटाइज करेगा।लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत की गईअजय चावला ने बताया, 'हमने टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई पहल की है। उदाहरण के लिए हमने अपनी वेबसाइट पर वीडियो कॉलिंग की फीचर शुरू की है। साथ ही लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत भी की गई है। इनके अलावा रीयल टाइम में ग्राहकों के सवालों का जवाब देने के लिए एक रिमोट वार रूम की स्थापना भी की गई है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी पहले चरण के तहत रविवार को 35 शहरों में 40 स्टोर्स खोलेंगी। Full Article
india news पंजाब से पैदल अम्बाला बॉर्डर पर पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर, गृहमंत्री बोले- पंजाब को इन्हें हरियाणा में नहीं धकेलना चाहिए था By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:19:06 GMT प्रवासी मजदूर भले ही ट्रेनों में सवार होकर अपने घरों को जा रहे हों लेकिन सैकड़ों की संख्या में आज भी ऐसे मजदूर हैं, जो पैदल और साइकिल पर पलायन कर रहे हैं। पंजाब से आए दिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर हरियाणा के अम्बाला बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, जहां उनकी पुलिस के साथ हाथापाई तक हो रही है। पुलिस को मजबूरन उन्हें खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ रहा है। इस पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार को इनका इंतजाम करना चाहिए था। इनको ऐसे हरियाणा में नहीं धक्का मारना चाहिए था।पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर इन्हें रोक रही है। समझा रही है, वापिस जाने के लिए कह रही है। लेकिन मजदूर पैदल ही अपने राज्य में जाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं।बता दें कि अम्बाला में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस टीम तैनात की गई है। यह टीम हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही है। लुधियाना से हर रोज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजूदर आ रहे हैं। हालात ऐसे पैदा हो रहे हैं कि पुलिस इन्हें लाठियां अड़ाकर रोकने की कोशिश कर रही है। धक्का-मुक्की हो रही है। नहीं मानने पर लाठियां भांजी जा रही है। डर के मारे मजदूरों के जूते-चप्पल तक सड़क पर निकल रहे हैंवे नंगे पैर ही भागने पर मजबूर हैं।कुछ जगह पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ रही है। ऐसे में भगदड़ में मजदूरों के जूते-चप्पल तक सड़क पर ही छूट रहे हैं।बहुत से मजदूर रेल पटरियों के सहारे भी प्रदेश में एंट्री ले रहे हैं। बॉर्डर से क्रास हो रहे ट्रकों को रुकवाया जा रहा है। उनमें भी मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा है। इतना सब होने पर भी मजदूर घर जाने पर अड़े हुए हैं।विज ने कहा कि जब समय मिलेगा, इन्हें इनके प्रदेश रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने पैदल और साइकिल से जाने वालों को ऐसा न करने के लिए कहा है।इस पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि पंजाब सरकार को इन मजदूरों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्हें ऐसे हरियाणा में धक्का नहीं देना चाहिए था। हम तो धक्का मार नहीं सकते। उनके लिए इंतजाम करेंगे। हमने जिला प्रशासन को शेल्टर होम बनाने के लिए कह दिया है। उनमें इन्हें ठहराया जाएगा।विज ने कहा कि जब समय मिलेगा, इन्हें इनके प्रदेश रवाना कर दिया जाएगा। विज ने पैदल और साइकिल से जाने वालों को ऐसा न करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में जाने के लिए हरियाणा सरकार के पोर्टल पर 8 लाख मजदूरों ने आवेदन किया है। इनके राज्यों की सरकारें जैसे-जैसे मंजूरी दे रही हैं, इन्हें जाने दिया जाएगा। सरकार अपने इंतजाम पर इन्हें इनके राज्यों तक पहुंचाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर आए दिन पुलिस की मजदूरों के साथ कुछ इस तरह से धक्का-मुक्की हो रही है। सैकड़ों की संख्या में टोली बनाकर मजदूर पहुंच रहे हैं। Full Article
india news आईसीआईसीआई बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,221 करोड़ रुपए हुआ, ग्रॉस एनपीए में हुआ सुधार By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:20:09 GMT देश में निजी सेक्टर में सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक को मार्च तिमाही में 1,221.36 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में बैंक को 969.06 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। उसकी तुलना में यह लाभ 26.03 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक का शेयर पिछले एक साल में 12 प्रतिशत गिरा है। जबकि इस साल में 37.3 प्रतिशत और मार्च तिमाही में 40 प्रतिशत टूटा है।पूरे वित्त वर्ष में 7,931 करोड़ रुपए का रहा है लाभबैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसका कुल शुद्ध लाभ 7,931 करोड़ रुपए रहा है यह उसके पहले के साल की तुलना में 136 प्रतिशत ज्यादा रहा है। इस दौरान बैंक की असेट क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.53 प्रतिशत रहा है। जबकि एक साल पहले यह 6.70 प्रतिशत था। दिसंबर की तिमाही में यह 5.95 प्रतिशत रहा है। शुद्ध एनपीए 1.41 प्रतिशत रहा है। इस दौरान बैंक ने रिकवरी और अपग्रेड के जरिए 1,883 करोड़ रुपए प्राप्त किए। इसमें एनपीए, राइट ऑफ का समावेश नहीं था।बैंक की डिपॉजिट 18 प्रतिशत बढ़ीबैंक ने इस दौरान प्रोविजन को 9.47 प्रतिशत बढ़ाकर 5,967 करोड़ रुपए कर दिया है। चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,927 करोड़ रुपए रही है जो कि एक साल पहले इसी समान अवधि में 7,620 करोड़ रुपए थी। शुद्ध मार्जिन आय 3.87 प्रतिशत रही है जो एक साल पहले 3.72 प्रतिशत थी। कुल डिपॉजिट तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 7,70,969 करोड़ रुपए रही है। इसी के साथ बैंक ने 25,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है, जो एनसीडी के जरिए जुटाई जाएगी।बैंक ने 2,725 करोड़ रुपए का किया प्रोविजनबैंक ने रिलीज में बताया कि बैंक ने कोविड-19 के लिए 2,725 करोड़ रुपए का प्रोवीजन किया है। इससे उसकी बैलेंसशीट को मजबूती मिलेगी। यह प्रोवीजन आरबीआई द्वारा आवश्यक गाइडलाइन से ज्यादा है। आरबीआई ने यह गाइडलाइंस 17 अप्रैल 2020 को जारी किया था, जिसमें बैंकों को कोविड-19 के लिए प्रोविजन करने को कहा गया था। बैंक की कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 18 प्रतिशत बढ़कर सालाना आधार पर 7,148 करोड़ रुपए रही है। बैंक की लोन ग्रोथ 10 प्रतिशत जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 18 प्रतिशत रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बैंक की लोन ग्रोथ 10 प्रतिशत जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 18 प्रतिशत रही है। Full Article
india news 40.16 लाख संक्रमित: ट्रम्प ने कहा-बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा वायरस, कैलिफोर्निया की जेल में 800 से ज्यादा कैदी संक्रमित By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:20:35 GMT दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 40 लाख 16हजार 21लोग संक्रमित हैं। दो लाख 76 हजार 269की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख 87हजार 527ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने माना कि इससे अमेरिका में 95 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती है।कैलिफोर्निया की लॉम्पॉक जेल के 800 से ज्यादा कैदी और 25 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। जेल में कैदियों की दो यूनिट हैं। एक में 792 और दूसरे में 68 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए अमेरिका 13,22,163 78,616 2,23,749 स्पेन 2,60,117 26,299 1,68,408 इटली 2,17,185 30,201 99,023 ब्रिटेन 2,11,364 31,241 उपलब्ध नहीं रूस 1,87,259 1,723 26,608 फ्रांस 1,74,791 25,987 55,027 जर्मनी 1,69,430 7,392 1,41,700 ब्राजील 1,35,773 9,190 55,350 तुर्की 1,33,721 3,641 82,984 ईरान 1,03,135 6,486 82,744 ये आंकड़ेhttps://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।व्हाइट हाउस के दो अधिकारी संक्रमितशुक्रवार को व्हाइट हाउस के दो अधिकारी संक्रमित मिले।उपराष्ट्रपति माइक पेंसकी प्रेस सेक्रेटरीकेटी मिलर और इवांका ट्रम्प के पीए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के आयुक्त स्टीफन हैन दो हफ्ते सेल्फ आइसोलेट रहेंगे। वे मिलर के संपर्क में आए थे। अमेरिका वायरस सेसबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 13 लाख 21 हजार 785 लोग संक्रमित हैं। 78,615 मौतें हुई है। 2 लाख 23 हजार 603 लोग ठीक हुए हैं।शुक्रवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मास्क लगाकर बस का इंतजार करते यात्रीइटली : मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पारइटली में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को 243 लोगों की मौत हुई। कुल 30 हजार 201 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गई है। इटली में कोरोना का पहला मामला 21 फरवरी को दर्ज किया गया था।ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर लॉकडाउन में राहत देने की मांग के साथ प्रदर्शन करता युवक।ऑस्ट्रेलिया : तीन चरणों में पाबंदियां हटेंगीऑस्ट्रेलिया देश से पाबंदियां हटाने की योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि अब देश को खोलने का समय आ गया है। हम तीन चरणों में पाबंदियां हटाएंगे। पहले चरण में स्कूल, कॉलेज और छोटीदुकान खुलेंगी। दूसरे चरण में 20 लोगों के एक साथ जुटने की इजाजत होगी। तीसरे चरण में 100 लोगों के साथ आयोजन हो सकेंगे। देश में कई जगहों पर लोग लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे थे।अमेरिका : चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि अब कमशुक्रवार को अमेरिका ने चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि घटा दी। अब वे सिर्फ तीन महीने के लिए ही अमेरिकी वीजा ले सकेंगे।अब तक विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए कोई अवधि नहीं थी। हालांकि नए दिशा-निर्देशों में चीन के पत्रकारों के तीन महीने से ज्यादा रुकने पर रोक लगा दी गई है।अमेरिका के न्यूयॉर्क में मास्क पहनकर जाती महिलाएं।कुवैत : तीन हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगायाकुवैत ने संक्रमण रोकने के लिए शुक्रवार कोदेश भर में तीन हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगा और 30 मई तक लागू रहेगा।गाड़ियों के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। हालांकि लोग शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे के बीच अपने घर के आसपास कसरत करने जा सकेंगे। कुवैत में अब तक 7 हजार 208 पॉजिटिव मिले और 47 मौतें हुई हैं।मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी।मॉस्को : 1 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौतरूस की राजधानी मॉस्को में पिछले 24 घंटों में 54 लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है। मॉस्कोरूस में संक्रमणकेंद्र बन गया है। मॉस्को के रिस्पॉन्ससेंटर ने बताया किशहरमें न्यूमोनिया और अन्य बीमारियों समेत कोरोना से ग्रसित 54 लोगों की जान गई। रूस में 1 लाख 87 हजार 859 संक्रमित मिले हैं। 1 हजार 723 लोगों की मौत हुई है।फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बेकरी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते ग्राहक।फ्रांस : 24 घंटे में 243 की मौतफ्रांस में पिछले 24 घंटों में 243 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब मरने वालों की संख्या 26 हजार 200 हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 हजार 497 संक्रमितों की मौत अस्पताल में जबकि 9733 लोगों की मौते दूसरे नर्सिंग संस्थानों में हुई है। सोमवार से यहां दुकानों और स्कूलों को खोलने की छूट दी जाएगी।लंदन में लॉकडाउन के बीच डॉगी को सैर कराने निकला एक व्यक्ति।ब्रिटेन : विदेशसे आने वालों के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन जरूरीब्रिटेन ने विदेशों से आने वालों के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन जरूरी किया जाएगा। सरकार ने सभी एयरलाइन्स को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्हें देश की सीमा में आते ही अपना पता देना होगा। ब्रिटेन में अब तक 2 लाख 11 हजार 364 संक्रमित मिले हैं और 31 हजार 241 मौतें हुई हैं।अर्जेंटीना : लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाअर्जेंटीना ने देश में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, राजधानी ब्यूनर्स आयर्स समेत देश के कुछ स्थानों पर पाबंदियों में राहत दी जाएगी। देश के राष्ट्रपति एलबर्टो फर्नांनडेज ने इसकी घोषणा की। देश में लॉकडाउन की घोषणा 20 मार्च को की गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अमेरिका के कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक किताब की दुकान के सामने से गुजरता साइकिल सवार व्यक्ति। कैलिफोर्निया की एक जेल में 800 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। Full Article
india news अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसे ही जोखिम में न डालें, कहीं भी निवेश करने से पहले सोच समझ कर लें फैसला By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:23:00 GMT क्या आप को किसी ने ऐसी टिप्स दी है कि 6 महीने या 2 साल में या 5 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा? या फिर आपको ऐसे भी ऑफर मिलते होंगे कि आप मासिक 2 पर्सेंट पर पर अपना पैसा निवेश कर दें। इस तरह के तमाम टिप्स और ऑफर से आप कभी न कभी गुजरते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि जब पूरी दुनिया में ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं, तमाम जोखिम भरे हैं, अर्थव्यवस्था की पिटाई हो चुकी है, तो ऐसे में आपको इतना अच्छा रिटर्न कैसे मिल सकता है? आपको इस पर सोचना चाहिए। ऐसा न हो कि आपकी पूरी कमाई इस तरह के टिप्स और ऑफर में ज्यादा ब्याज पाने की लालच में चली जाए।सहकारी बैंकों में फंसे हैं डिपॉजिटर्सकेस-1- देश के प्रमुख सहकारी बैंकों में शुमार पीएमसी बैंक कई राज्यों में फैला है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसके डिपॉजिटर्स परेशान हैं। कारण कि बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर कंपनियों को उनकी हैसियत से ज्यादा कर्ज दिया और डिपॉजिटरों का पैसा डूब गया। बैंक जब भी आपको कर्ज देता है, वह किसी से डिपॉजिट लेकर देता है।केस-2- पिछले हफ्ते ही सीकेपी सहकारी बैंक का लाइसेंस आरबीआई ने सस्पेंड कर दिया। इसकी भी हालात ठीक पीएमसी की जैसी है। यहां भी डिपॉजिटरों के पैसे फंस गए हैं।केस-3- भंडारी को ऑप बैंक का लाइसेंस बहुत पहले सस्पेंड हो चुका है जबकि कपोल बैंक पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगा दिया है। यहां भी डिपॉजिटर्स के पैसे फंस चुके हैं।यह उदाहरण इसलिए हैं कि सहकारी बैंक हमेशा सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। इसलिए ग्राहक इनकी ओर रूख करते हैं।क्रेडिट सोसाइटी और चिटफंड में भी है जोखिमकेस-4- मुंबई में ऐसी कई क्रेडिट सोसाइटी रही हैं, जो रातों रात खुलती हैं और ग्राहकों से पैसे लेकर फरार हो जाती हैं। इस तरह की तमाम क्रेडिट सोसाइटी ग्राहकों को महीने का 1 प्रतिशत ब्याज ऑफर करती हैं और प्रतिदिन पैसे वसूलती हैं। इनका कोई अता पता नहीं होता है। पर ग्राहक रोजाना इसमें पैसे लगाता है।इसी तरह का शारदा स्कैम, सहारा स्कैम, पीएसीएल जैसी तमाम कंपनियां ग्राहकों के हजारों करोड़ लेकर चंपत हो गई हैं। लेकिन बावजूद इसके आज भी ग्राहक चिटफंड और इस तरह के बैंकों में या क्रेडिट सोसाइटी में निवेश करते हैं। परिणाम यह होता है कि उनकी गाढ़ी कमाई डूब जाती है।निवेश कैसे और कहां करें?इस समय शेयर बाजार में ढेर सारे शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर या फिर उससे थोड़ा आगे हैं। कुछ शेयरों ने तो पिछले के एक महीने में ही दोगुना रिटर्न दिया है। आप अगर चाहें तो थोड़ा बहुत पैसा शेयरों मे निवेश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत सोच समझकर एडवाइजर से सलाह लेकर इस पर फैसला लें।सोने और चांदी में निवेश सोना हमेशा से भारतीयों के लिए भावनात्मक और रिटर्न दोनों के लिए अच्छा रहा है। सोने की कीमतों में पिछले 2 सालों से लगातार वृद्धि हो रही है। अनुमान है कि इस साल भी इसकी कीमतें बढ़ेंगी। आपको साल में 10-15 प्रतिशत का रिटर्न सोने से मिल सकता है। चांदी में भी आप चाहें तो निवेश कर सकते हैं। यहां भी आपको साल का 7-8 प्रतिशत रिटर्न मिल सकता है।म्यूचुअल फंड, बीमा, सरकारी बचत योजनाएंआप चाहें तो महज कुछ हजार रुपए से म्यूचुअल फंड, बीमा, या सरकार की बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। यह सभी आपको लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैँ। म्यूचुअल फंड की बैलेंस एडवांटेज स्कीम या अन्य वैल्यू डिस्कवरी जैसी स्कीम अच्छा प्रदर्शन करती हैं। आप 500 रुपए से भी इनमें निवेश कर सकते हैं। यह लंबी अवधि में आपके लक्ष्यों को पूरा करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ध्यान रखें कभी भी ज्यादा ब्याज ज्यादा जोखिम के साथ ही आता है। Full Article
india news भाई इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं सारा, 'यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है' By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:26:00 GMT सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने मजेदार टिकटॉक वीडियो के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। कम समय में ही उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। ऐसे में अब यह कयास लगने लगे हैं कि इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। वह डेब्यू करेंगे या नहीं, इस बारे में उनकी बहन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू कुछ बातें शेयर की हैं।एक्टिंग में है दिलचस्पी: सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, इब्राहिम अभी कॉलेज भी नहीं गए हैं इसलिए फ़िलहाल एक्टिंग दूर की बात है। वह इसमें इंट्रेस्टेड हैं और उनमें एक्टिंग का पैशन जाग चुका है। अगर उन्हें एक्टिंग करनी है तो वह पहले लॉस एंजेलिस में जाकर इसकी पढ़ाई करेंगे। इस पेशे में बहुत मेहनत लगती है और काफी तैयारी भी करनी पड़ती है। यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है।सैफ भी दे चुके संकेत: इससे पहले एक इंटरव्यू मेंसैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से ज्यादाफिल्मों में काम करना पसंद आएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sara Ali Khan on brother Ibrahim's Bollywood career: 'A dream right now, making it a reality is on him' Full Article
india news पिता की मेडिकल इमरजेंसी की परमिशन को ढाल बनाकर युवक चिट्ठा की खेप लेने कुल्लू से चंडीगढ़ पहुंचा, वापसी पर पुलिस ने दबोचा By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:33:48 GMT जिला कुल्लू की भुंतर पुलिस ने चिट्ठाके मुख्य सरगना के घर में दबिश दी और तलाशी के बादचिट्ठाऔरपौने दो लाख रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार कोरोना महामारी से जारी लड़ाई के साथ-साथ कुल्लू पुलिस की टीम ने नशे का कारोबार करने वाले संदिग्धों पर भी कड़ी निगरानी रखी है।पिता को ले चंडीगढ़ गयाइसी क्रम में भुंतर क्षेत्र के मुख्य चिट्ठा सरगना शिवा शर्मा उर्फ मिट्ठू पुत्र संजय शर्मा निवासी वार्ड नंबर-7 पारला भुंतर की सर्विलेंस के दौरान पता चला कि यह बाहर से चिट्ठा लाने की फिराक में है और यह अपने पिता की मेडिकल इमरजेंसी के लिए परमिशन लेकर उनके साथ कुल्लू से चंडीगढ़ गया।पुलिसने रेड कीयुवक के वापस आने पर पुलिस की खुफिया टीम को पता चला कि ये चिट्ठा लेकर आया है। जिस पर पुलिस ने इसके घर पर रेड की, जहां इसके कमरे की तलाशी में 32.92 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। इसके साथ ही 1 लाख 76 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई।एसपी ने कहाएसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चिट्टा के मुख्य सरगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त सरगना के खिलाफ कुल्लू थाने में पहले भी चरस तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुल्लू पुलिस ने एक युवक के घर से चिट्ठा और नगद रुपए बरामद किए। इस युवक पर पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। डेमो फोटो Full Article
india news अगर मैं भी ट्रैक पर सो गया होता तो आज जिंदा घर नहीं लौटता, सुबह नींद खुली तो ट्रैक पर साथियों की लाशें बिखरी पड़ी थीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:34:42 GMT महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 16 श्रमिकों के साथ चार ऐसे श्रमिक भी हैं, जिनकी किस्मत ने साथ दिया और वह ट्रैक पर नहीं सोए, जिससेउनकी जान बच गई। शुक्रवार सुबह औरंगाबाद जिले में इस हादसे में के चश्मदीद और मंडला निवासीमजदूर सज्जन सिंह ने बताया- "अगर मैं भी बाकी साथियों के साथ रेलवेट्रैक पर सो गया होता तो शायद आज घर जिंदा नहीं लौट पाता।सुबह 5.30 बजेनींद खुली तो ट्रैक पर साथियों की लाशें बिखरी पड़ी थीं। ये देखकर मैं बेहोश हो गया था, बाद में जब आंख खुली तो खुद को अस्पताल में पाया था।20 मजदूर जालना की एक सरिया फैक्ट्री में कार्य करते थे और ये लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश के शहडोल, उमरिया और मंडला जिला वापस लौटने के लिए गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर लगभग 40 किलोमीटर आ गए थे।दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों के शव और घायलों को विशेष ट्रेन से शुक्रवार को लाया गया।वहीं इसी ट्रेन से श्रमिकों के शव उमरिया और शहडोल भेज दिए गए हैं।सुबह 5.30 बजे ट्रेन गुजरी तो सभी साथियों की लाशें बिखरीं थींमजदूरसज्जन सिंह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। बताया कि, "चालीस किलोमीटर चलने के बाद वह औरंगाबाद पहुंचने के काफी करीब करमाड़ आ गए थे। लेकिन सुबह के चार बज गए और सभी को भूख लग रही थी। इसलिए वे रोटी और चटनी खाने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। 16 लोग ट्रैक पर सोए थे, जबकि बाकी मैं और अन्य तीन साथी ट्रैक के किनारे पड़ी गिट्टियों पर सो गए। हम शायदभाग्यशाली थे,इसलिए ट्रेन की चपेट मेंआने से बच गए।"सज्जन ने कहा- "सुबह लगभग 5.30 बजे एक मालगाड़ी रुकी थी। जब वह आगे बढ़ी तो, देखा कि ट्रैक पर शव पड़े हुए थे। हमारे सभी साथियों की मौत हो गई थी, कुछ के शव पहचान पाना भी मुश्किल था। मैं यह दुखद नजारा देख नहीं पाया और वहीं बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।"जालना से वापस आने के लिए गांव के सरपंच से बात की थीमंडला जिला निवासी सज्जन सिंह ने बताया कि, "जालना से वापस आने के लिए वह सभी पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से प्रयासरत थे। इस दौरान गांव के सरपंच से भी बात हुई। प्रशासन से भी संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उन्होंने औरंगाबाद तक पैदल आने का सोचा और वहां से किसी साधन जैसे वाहन आदि की मदद से सभी की अपने घरों को लौटने की योजना थी।"लौटना था, लेकिन कोई साधन नहीं थासज्जन सिंह ने कहा कि उनके पास घर लौटने के लिए पैसे तो थे, लेकिन वापस लौटने के लिए वाहन या किसी साधन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसलिए जालना से औरंगाबाद तक उन्होंने पैदल आने का तय किया और रात भर में लगभग 40 किलोमीटर आ चुके थे। उनके साथ भतीजे सुमित ने भी कहा कि यदि किसी वाहन आदि की व्यवस्था हो जाती तो वे पैदल नहीं आते।शुक्रवार को हुए इस हादसे में उमरिया जिले के 5 और शहडोल जिले के 11 श्रमिकों की मौत हो गई थी। जो बच गए हैं, वे इसी इलाके के मंडला जिले के निवासी हैं। हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास से विशेष ट्रेन से सभी के शव जबलपुर लाए गए। इसके बाद दो बोगियों में शवों को ट्रेन से ही उमरिया और शहडोल भेजा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today औरंगाबाद हादसे में बच गए सज्जन सिंह ट्रेन से जबलपुर पहुंचे और पूरे वाकये के बारे में आंखो देखा हाल बताया। Full Article
india news राज्य में रह रहे 10 लाख श्रमिक वापस अपने घर लौटना चाहते हैं, कुछ राज्य इन्हें वापस बुलाने को तैयार नहीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:35:00 GMT महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कोविड-19 से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे प्रवासी श्रमिकों को कुछ राज्यों द्वारा वापस नहीं बुलाये जाने संबंधी रूख पर शनिवार को चिंता जताई।कैबिनेट मंत्री बाला साहबथोराट ने आरोप लगाया कि कई राज्यों द्वारा प्रवासी श्रमिकों के बारे में मनमाने ढंग से फैसले लेने से स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में वापस भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कई राज्य अपने लोगों को वापस बुलाने के इच्छुक नहीं है।दूसरे राज्यों तक मजदूरों को भेजने के लिए 32 रेलगाड़ियां चलाई गई हैंमंत्री बाला साहबथोराट ने मांग कीहैकि केन्द्र को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और स्थिति बिगड़ने से पहले सभी राज्यों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लगभग 10 लाख ऐसे प्रवासी श्रमिक हैं जो अपने गृह राज्य लौटना चाहते हैं। ऐसे श्रमिकों को भेजने के लिए अब तक राज्य से 32 रेलगाड़ियां चलाई गई हैं।ओडिशाऔर पश्चिम बंगाल के मजदूरों को कोई बुलाना नहीं चाह रहाउन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कई श्रमिक ऐसे हैं जो अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं लेकिन ये राज्य उन्हें वापस बुलाने के लिए तैयार नहीं हैं। थोराट ने कहा, ‘‘शुरू में उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य के लोगों को वापस बुलाने से इनकार किया था, लेकिन अब उन्होंने अपने फैसले में बदलाव किया है और हमने उन्हें वापस भेजना शुरू कर दिया है।’’बिहार ने भी रोका प्रवासी श्रमिकों का प्रवेशमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले तक सहयोग कर रही बिहार सरकार ने अब प्रवासी श्रमिकों का प्रवेश रोक दिया है, जबकि कांग्रेस इन श्रमिकों का यात्रा खर्च भी वहन करने को तैयार थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बाला साहब ने बताया कि दूसरे राज्यों तक मजदूरों को भेजने के लिए 32 रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। Full Article
india news ऊर्जा की थोड़ी कमी हो सकती है महसूस, परिवार के लिए समय निकालने का है दिन By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:37:33 GMT रविवार, 10 मई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन काफी संभावनाओं से भरा हुआ और सफलता देने वाला रह सकता है। कुछ लोगों को खुद में थोड़ी ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। वहीं, 3 राशियों के लिए समय सामान्य रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए परिस्थितियों में परिवर्तन होने के संकेत, वृष राशि वालों के लिए खुद के नए लक्ष्य निर्धारित करने का है दिन, मिथुन राशि वालों के लिए मेहनत और विश्वास से आगे बढ़ने का समय। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। मेष - Four of Pentaclesआज आपमें ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा जिस कारण मन में उदासी सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें। आज का दिन अपने इष्ट देव को याद करें और उनकी अर्चना अवश्य करें। वृषभ - Eight of Swordsयदि अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं तो वह काम करिए जिसमे आपको ख़ुशी मिलती हो। आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें। दैवीय कृपा से आपको बहुत कुछ मिला है, अपने कौशल से दूसरों का मार्गदर्शन करें, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं, अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी। मिथुन - The Devilपरिस्थिति चाहे जितनी भी प्रतिकूल हो, आपकी मेहनत और विश्वास से आप उसमे भी निहित वरदान ढून्ढ सकते हैं। आपके चारों ओर निहित आशीर्वाद और वरदान पहचानें, आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें और अपने लिए काम करें। अपने अस्तित्व की पहचान बनाएं। कर्क - The Moonआज का दिन आपके लिए अपनी रचनात्मक ऊर्जा को सही दिशा देने का है। इससे आपके लिए नए अवसर उभरेंगे। आज किसी भी प्रकार का रचनात्मक कार्य करें जो आपको पसंद हो जैसे की लेखन, चित्रकारी, डांस, कुकिंग इत्यादि। इससे आपके मन में संतोष की भावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। आज किसी प्रकार से दान ज़रूर करें। सिंह - Justiceआज के लिए आपको कार्ड्स का संकेत है कि कुछ नए काम और परिवर्तनों के लिए लिए आपको तैयार रहना होगा। कुछ अप्रत्याशित सा घट सकता है। आपको कुछ चुनौतियों का सामना करने का संकेत है। आपके लिए इसमें एक बात अच्छी हो सकती है कि आपको इन चुनौतियों का सामना करने में कई दोस्त और परिचित लोग मदद कर सकते हैं। ये दिन कुल मिलाकर आपके लिए कई चीजें सीखने के लिहाज से बहुत कन्या - The Starआज दिन आपके लिए हड़बड़ाहट और गुस्से से नुकसान कराने वाला हो सकता है। आपको कुछ लोगों की बातों का बुरा लग सकता है या आपकी बातों का कुछ लोग गलत अर्थ निकाल सकते हैं। आपको अपने ईगो को अलग रखकर काम करने की आवश्यकता है। संभव है कि कुछ लोगों से आपका विवाद हो जाए या कुछ लोग आपसे अलग होने का मन बना लें। तुला - Six of Pentaclesआज आपके दिल और दिमाग में विचारों की काफी उथल-पुथल रह सकती है। आप कुछ मामलों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन में रह सकते हैं। कुछ व्यवस्थाओं और आय के स्रोतों में आपको वृद्धि करने या परिवर्तन करने का मौका मिल सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। जो लोग जॉब बदलना भी चाहते हैं उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा। वृश्चिक - Four of Swordsआज का दिन आपके लिए अपने समय के बेहतर उपयोग करने के लिए है। आपको महसूस होगा कि कुछ चीजें आपका ध्यान भटका रही हैं, इस कारण आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। आज आप अपने प्रोफेशनल जीवन के साथ ही अपनी हेल्थ पर भी पूरा ध्यान देने की कोशिश कर सकते हैं। आपको दौड़ने और वाहन चलाने में सावधानी रखने की आवश्यकता है। धनु - Queen of Coinsआज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में कार्यवाही करने का रह सकता है। आपको धन लाभ होने के पूरे योग बन रहे हैं, साथ ही आय का कोई अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है। आप अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे, टारगेट पर फोकस रखकर काम करेंगे। निजी जीवन में भी आपको काफी सुकून और खुशियों के पल मिल सकते हैं। मकर - Knight of Wandsआज का दिन आपके लिए अपनी प्लानिंग स्किल का लाभ उठाने का है। आपको इसके लिए काफी तारीफें मिल सकती हैं। किसी मामले में आपको अचानक कोई ऐसी सूचना मिल सकती है, जिससे आपका दिन सफलता की ओर आगे बढ़ेगा। किसी तरह के पूर्वाग्रहों से घिरे बिना कोई काम करें तो आपको अच्छा परिणाम मिल सकता है। वाहन चलाते समय या खेलते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कुंभ - Ace of Cupsआज का दिन आपके लिए अपनी जिम्मेदारियों के लिए समर्पण दिखाने का है। इससे आपके लिए लाभ की स्थितियां बन सकती हैं। अपनी बातों और कार्यशैली में स्पष्टता रखें। इससे आपको अपनी योग्यता को साबित करने में सहायता मिल सकती है। आज आपको किसी रिश्ते या किसी बात में थोड़ी निराशा मिलने के संकेत हैं, लेकिन इसको अपने ऊपर हावी ना होने दें, भविष्य के लिए सकारात्मक भाव मन में लेकर चलें। चीजें जल्दी ही बदलेंगी। मीन - The Towerआज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रह सकता है। आज आपको कई मामलों में भविष्य की योजना बनानी पड़ सकती है। लोग आपको सुनेंगे, आपकी बात समझेंगे और आपके विचारों की सराहना करेंगे। आज कुछ पुरानी बातें आपको परेशान कर सकती हैं। इनसे बचने के लिए आपको बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today rashifal today aaj ka tarot rashifal 10 May 2020 daily horoscope in hindi sheelaa m bajaj dainik rashifal Full Article
india news दूसरे राज्यों से आए 25 लोग संक्रमित; बिहार मिलिट्री पुलिस के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव, क्वारैंटाइन सेंटर से 70 मजदूर भागे By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:46:19 GMT बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 589 हो गई है। अब दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को 29 नए पॉजिटिव मिले, जिसमें से 19 तीन दिन पहले दूसरे राज्यों से लौटे थे।शनिवार को 10 नए मरीज मिले, जिनमें से 7 प्रवासी हैं।इधर, लॉकडाउन के चलते देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है।अब तक 70 ट्रेनों से 83 हजार प्रवासी लौटे हैं। शनिवार को 15 ट्रेनों से 18 हजार 115 प्रवासी लौट रहे हैं।रेड जोन इलाकों से आने वालों की हो प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंगमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश के रेड जोन से बिहार आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में विदेशों से भी जो लोग आएंगे, उनकी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से टेस्टिंग और क्वारैंटाइन की व्यवस्था की जानी चाहिए।नवादा: क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 70 मजदूरनवादा के एक क्वारैंटाइन सेंटर से शनिवार सुबह 70 से अधिक मजदूर भाग गए। इस सेंटर के एक प्रवासी की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। मजदूर क्वारैंटाइन सेंटर में बदइंतजामी का आरोप लगा रहे थे। मजदूरों का कहना था कि यहां खाना समय पर नहीं मिलता।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाने के बादमजदूरवापस लौटे।यहां 200 प्रवासियों को रखा गया था।पटना: बीएमपी के पांच जवान संक्रमितबिहारमिलिट्री पुलिस(बीएमपी) के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी राजधानी के खाजपुरा में रहते हैं। बीएमपी से रिटायर हवलदार हाल में पॉजिटिव पाए गए थे। पांचों जवान उनके साथ मेस में खाते थे।बीएमपी जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यालय में हड़कंपएक साथ पांच जवानों के पॉजिटिव आने के बाद बीएमपी की 14 वीं बटालियन के हेडक्वार्टर के कैम्पस में हड़कंप मच गया। इसी परिसर में ही पांचवी और दसवीं बटालियन का मुख्यालय भी है।इन तीनों बटालियनमें करीब तीन हजार जवान रहते हैं।शहर के मुख्य बाजारों और सब्जी मंडी में तैनात थे बीएमपी जवानलॉकडाउन में शहर में कानून-व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बीएमपी के करीब 70 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इन जवानों को मीठापुर सब्जी मंडी, बाजार समिति फलमंडी, दीघा सब्जी मार्केट, बहादुरपुर, मां शीतला मंदिर, दलदली समेत शहर के कई मेन सब्जी बाजार व अन्य स्थानों पर तैनात गया था।विदेश से आएंगे 2075 लोग, गया में होंगे क्वारैंटाइनलॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में विदेशों में फंसे हुए लोगों ने भी बिहार लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी विमानों का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने विदेश से आने वाले सभी विमानों को गया में लैंड कराने की तैयारी कर ली है।विदेश से आने वाले प्रवासी21 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगेविदेश से जो भी प्रवासी बिहार आएंगे, उनको गया में ही 21 दिनों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। सबसे अधिक 632 प्रवासी यूक्रेन से आएंगे। इसी तरह बांग्लादेश से 480 और ओमान से 360 लोग बिहार आएंगे।समस्तीपुर के वसंतपुर पहुंची मेडिकल टीम। संक्रमित के कपड़े लाने वाले के परिवार के 13 लोगों को किया गया होम क्वारैंटाइन।समस्तीपुर: 6 संक्रमित कोलकाता में पूजा-पाठ कराते थेसमस्तीपुर जिले में 6 नए संक्रमित मिले। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में चार रोसड़ा के ढठ्ठा व दो बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं। सभी कोलकाता के एक मंदिर में पुजारी का काम करते थे।तबियत खराब होने पर कोलकाता में जांच कराई थी। सैंपल लेने के बाद सबको होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया था। इसी दौरान उन्हें कोरोनारिपोर्ट पॉजिटिव आने की भनक लग गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले सभी वहां से भाग गए।कोलकाता से बचते हुए झारखंड पहुंचे फिर किसी तरह रोसड़ा। इस दौरान कोलकाता से पॉजिटिव मरीज के भागने की सूचना पर पुलिस ने सभी को ट्रैक कर लिया। रोसड़ा पुलिस ने 5 मई की रात सबको क्वारैंटाइन सेंटर में लाकर रखा। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन लोगों को समस्तीपुर शहर के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया है।दरभंगा: हावड़ा से आए 5 में से 3 कोरोना पॉजिटिवदरभंगा जिले में शुकवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 होगई। जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 3 लोग पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 5 लोग ट्रेवल एजेंसी की एक गाड़ी से 5 मई की देर रात बिरौल पहुंचे थे। स्थानीय थाना की पुलिस ने इनसे पूछताछ की और प्रखण्ड के क्वारैंटाइन केन्द्र में पहुंचा दिया। पांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, दिल्ली से आए 8 लोग जो पहले टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे, दूसरी जांच में उनमें से एक महिला पॉजिटिव पाई गई है।खगड़िया जंक्शन पर प्रवासी की स्क्रीनिंग करते डॉक्टर।खगड़िया: दिल्ली और राजस्थान से आए चार लोग संक्रमित मिलेखगड़िया में शुक्रवार को चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीन दिल्ली से और एक राजस्थान के अलवर से आए थे। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें आइसोलेट करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।सहरसा: महाराष्ट्र से आए दो बच्चे कोरोना संक्रमितसहरसा में दो बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों महाराष्ट्र से आए थे। 6 मई को महाराष्ट्र के नंदूरबार से मदरसा में पढ़ने वाले 994 बच्चों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सहरसा आई थी। ट्रेन में सहरसा के 177 बच्चे थे। सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें 8 में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। सभी 8 बच्चों को आइसोलेट कर सदर अस्पताल भेजा गया था। उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने का काम पूरा हो गया। शुक्रवार को छात्रों को लेकर आखिरी ट्रेन पटना आई। कोटा से 13473 छात्र वापस लाए गए हैं। Full Article
india news गांगुली के बाद कुंबले ने भी कोरोना को कठिन टेस्ट बताया, बोले- कई पारियों का है यह मैच, हमें मिलकर इसे जीतना होगा By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:56:08 GMT पूर्व भारतीय कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कोरोनावायरस को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह महामारी कठिन टेस्ट की तरह है। यह मैच दो नहीं बल्कि कई पारियों तक चलता है। हमें मिलकर इस मैच को जीतना होगा। इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी है। यहां बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है।कुंबले ने कहा, ‘‘इस कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों को एकजुट होना होगा। यह टेस्ट की तरह ही है। यह मैच 5 दिनों के होते हैं, लेकिन यह लंबा रहता है।’’‘एक पारी की बढ़त से खुश न हों, यह लंबी लड़ाई है’पूर्व कप्तान कुंबले ने कहा, ‘‘टेस्ट में दो पारियां होती हैं, लेकिन इसमें और भी ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए, इस बात से ज्यादा खुश ना हों कि पहली पारी में हमारे पास बहुत बढ़त थी, क्योंकि दूसरी पारी में वास्तव में हमें मुश्किल सकती है। हमें मिलकर यह लड़ाई जीतनी होगी। यह केवल पहली पारी की बढ़त के आधार पर नहीं जीती जा सकती है। इस लड़ाई को हमें एकजुट होकर जीतने की जरूरत है।’’इस टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश नहीं: गांगुलीगांगुली ने पिछले हफ्ते एक रेडियो प्रोग्राम में कहा था, ‘‘यह स्थिति बहुत खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने की तरह है। यहां बॉल सीम हो रही है। स्पिन भी कर रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। इसी खतरे के साथ बल्लेबाज को यहां रन भी बनाने हैं और विकेट भी सुरक्षित रखना है। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह मैच जीत लेंगे।’’‘अचानक आई महामारी को अब तक कोई नहीं समझ सका’पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा था, ‘‘लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले मैंने इतना समय परिवार को कभी नहीं दिया। रोज यात्राएं करना ही मेरा शेड्यूल रहा है, लेकिन 30-32 दिन से पत्नी, बेटी, मां और भाई के साथ ही समय बिता रहा हूं। मैं इस समय को एंजॉय कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखकर काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। कई संक्रमित हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो जाए।’’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा- टेस्ट में दो पारियां होती हैं, लेकिन इसमें और भी ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए, इस बात से ज्यादा खुश ना हों कि पहली पारी में हमारे पास बहुत बढ़त थी, क्योंकि दूसरी पारी में वास्तव में हमें मुश्किल सकती है। -फाइल फोटो Full Article
india news प्रदेश में फिर 10 मई से तीन दिनों तक बारिश के आसार,रविवार के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:59:02 GMT प्रदेश में इस समय गेहूंकी कटाई और थ्रेसिंग का काम चल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी देकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि रविवार से तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा।तेज हवा चलने के आसाररविवार को शिमला,सोलन,सिरमौर,मंडी और कुल्लू सहित कुछ जिलों में तेज हवाऐं चलने के आसार है। आज कई इलाकों में बादल छाए हुए है। किसानों की फसल इस समय खेतों में है, अगर अभी मौसम खराब हुआ तो उन पर बुरा असर पड़ेगा। पिछले दिनों ओलावृष्टि होने से सेब की बागवानी करने वालों किसानों पर काफी प्रभाव पड़ा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रदेश में रविवार से तीन दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार। मौसम विभाग ने कहा तेज हवा और ओलावृष्टि हो सकती है। डेमो फोटो Full Article
india news कोरोना प्रभावित 37वां जिला बना मुजफ्फरपुर, पॉजिटिव आई तीन प्रवासी की रिपोर्ट By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:01:52 GMT बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 589 हो गई है।मुजफ्फरपुर कोरोना प्रभावित 37वां जिला बन गया है। अब जमुई एक मात्र ऐसा जिला बचा है जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है। मुजफ्फरपुर के मुशहरी के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14, 22 और 31 साल के तीन पुरुष हाल ही में दूसरे राज्य से लौटे हैं।अरवल में तीन नए मरीज मिले हैं। सिद्धरामपुर के 14 साल के युवक,चमंडी 29 और कुर्था के 35साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नालंदा के हरनौत और एकंगरसराय के दो पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।शेखपुरा के 18 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीवान के बरहरिया का एक युवक संक्रमित हुआ है।अब तक कोरोना के पांच मरीज की मौत हुई है।गया में कोरोना के छह मरीज मिले थे सभी स्वस्थ हो गए हैं। इसी तरह मधेपुरा में दो मरीज मिले थे दोनों ठीक हो गए।मुंगेर के 38 मरीज हुए स्वस्थ जिला संक्रमित ठीक हुए मौत मुंगेर 102 38 1 बक्सर 56 26 रोहतास 54 34 1 पटना 52 20 नालंदा 39 35 सीवान 33 26 कैमूर 32 21 मधुबनी 24 गोपालगंज 18 17 भोजपुर 18 10 औरंगाबाद 14 8 बेगूसराय 14 8 भागलपुर 14 3 प. चंपारण 11 3 कटिहार 11 पू. चंपारण 10 1 दरभंगा 9 सारण 8 5 समस्तीपुर 7 गया 6 6 सीतामढ़ी 6 1 1 जहानाबाद 5 1 अरवल 8 1 नवादा 5 3 लखीसराय 4 2 बांका 4 खगड़िया 4 शिवहर 3 वैशाली 3 2 1 मधेपुरा 2 2 अररिया 2 पूर्णिया 2 सहरसा 2 शेखपुरा 2 किशनगंज 1 सुपौल 1 मुजफ्फरपुर 3 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटना जिले के बिक्रम में क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी की जांच करते डॉक्टर। Full Article
india news 34 बसों से श्रमिकों को घर भिजवाया, एक बस से नर्सिंग की छात्राएं भी गईं, यहां फंसे कश्मीरी छात्र भी घर लौटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:02:35 GMT परिवहन विभाग ने कुल 35 बसों से मजदूरों, नर्सिंग की छात्राओं को घर भिजवाया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उन्होंने बसों की व्यवस्था की। कई बसों से मजदूर यहां से रवाना हुए तो कई बसें चेकपोस्ट पर भी भिजवाई गईं। सभी बसों को पूरी तरह सैनिटाइज कर ही रवाना किया गया। दूसरी ओर,प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की।आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार 14 बसें झांसी, इलाहाबाद और यूपी के अन्य श्रमिकों को लेकर रवाना हुईं। वहीं, 20 बसें पिटोल चेकपोस्ट पर भेजी गईं। यहां से बसें सिंगरौली, सतना, रीवा आदि स्थानों के लिए रवाना हुईं। वहीं, एक बसनर्सिंग की 20 छात्राओं को मंडला लेकर गई। काफी समय से ये छात्राएं यहीथीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर बस से सभी छात्राओं को उनके घर भिजवाया गया है।इंदौर में फंसे 69 कश्मीरी छात्र फ़िर वादियों में लौटे, सिलावट ने दी किया रवानाउच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए कश्मीर से आकर इंदौर में रह रहे छात्रों को दोबारा अपने घर पंहुचने का अवसर मिल गया। राज्य शासन के सहयोग से ये छात्र शनिवार को कश्मीर पंहुच गए। ये छात्र लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। मार्च से यहां फंसे छात्र बेहद परेशान थे। जिला प्रशासन द्वारा शुरूकरवाई गई ई- पास की सुविधा का लाभ उठाकर इन छात्रों ने वादियों में लौटने का आवेदन दिया था। प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी। है। सभी को खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी डेरे से एक साथ विदा किया गया।जल संसाधन मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने छात्रों को विदाई दी। सभी के नाम के पास और रूट परमिशन भी आरटीओ विभाग ने जारी की। सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है। हर स्तर पर लगातार सरकार अलग अलग मामलों में छात्रों औऱ मजदूरों को भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंत्री सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है। Full Article
india news पीटीई टेस्ट में धांधली के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:05:00 GMT ऑस्ट्रेलियन वीजा के लिए होने वाले पीटीई टेस्ट में धांधली के आरोप में गिरफ्तार मंदीप सेठी की जमानत अर्जी शनिवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने खारिज कर दी। सेठी ने एक महीने के लिए अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग की थी। उसने जेल में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बताते हुए जमानत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया।मंदीप समेत 6 लोगों के खिलाफ पिछले साल इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मंदीप के अलावा इस केस में सुखमंदर सिंह, अमित गिल, मंदीप सिंह मान, तरणदीप वालिया और गुरलाल सिंह आरोपी हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने जनवरी महीने में चार्जशीट फाइल कर दी थी। ये सभी आरोपी इस समय जेल में ही हैं।इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को नोएडा स्थित पीअरसन इंडिया एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि एलांते मॉल में उनका एक सेंटर है जहां पीटीई टेस्ट करवाया जाता है। लेकिन उन्हें पता चला कि यहां टेस्ट में गड़बड़ी हो रही है। इसके बाद कंपनी ने सेंटर में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड को चेक किया तो पता चला कि यहां असली कैंडिडेट की जगह किसी और को बिठाया जाता था जो उनकी जगह टेस्ट देता था। इस काम के लिए कैंडिडेट्स से लाखों रुपए वसूले जाते थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंदीप के अलावा इस केस में सुखमंदर सिंह, अमित गिल, मंदीप सिंह मान, तरणदीप वालिया और गुरलाल सिंह आरोपी हैं,इन सभी के खिलाफ पुलिस ने जनवरी महीने में चार्जशीट फाइल कर दी थी, ये सभी आरोपी इस समय जेल में ही हैं Full Article
india news प्लांट के गेट पर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन; कहा- फैक्ट्री बंद की जाए, 12 लोगों की मौत के जिम्मेदार गिरफ्तार हों By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:05:48 GMT वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में हुए गैस लीक हादसे के तीसरे दिन लोगों का गुस्सा फूटा। ग्रामीणों ने आज फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के शव फैक्ट्री के मेन गेट के सामने रख दिए। मौके पर डीजीपी दामोदर गौतम सवांग के मौजूद होने के बावजूद कुछ लोग प्लांट के अंदर घुस गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक महिलाडीजीपी के पैरों में गिर गई। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट बंद होना चाहिए और12 लोगों की मौत के जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया जाए।डीजीपी प्लांट के अंदर मैनेजमेंट से बात कर रहे थे। वहां पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया। इससे पहले पुलिस ने ग्रामीणों को प्लांट के पास जाने से रोका, लेकिन वे बैरिकेड तोड़कर गेट के पास पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर दूर हटाया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ आगे बढ़ती गई।मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद आज गांव पहुंचेएलजी पॉलिमर्स के प्लांट में बुधवार रात 2:30 बजे गैस लीक हुई थी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और एक हजार लोग बीमार हो गए। गैस के असर से पीड़ित सैंकड़ों लोगों को विशाखापट्टनम भेज दिया गया, वे आज सुबह ही गांव लौटे हैं। विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद आज शव भी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को प्लांट के गेट पर ही रुकवा लिया और दो शव सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी।एनजीटी ने एलजी पॉलिमर्स पर 50 करोड़ का जुर्माना लगायानेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गैस लीक मामले में शुक्रवार को सुनवाई की। ट्रिब्यूनल ने एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री इंडिया को गैस लीक से हुए नुकसान के एवज में शुरुआती तौर पर 50 करोड़ रुपए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास जमा करने को कहा। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है। इसका नेतृत्व आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज करेंगे। ट्रिब्यूनल ने एलजी पॉलिमर्स, पर्यावरण मंत्रालय और केंद्रीय प्रदूषर्ण बोर्ड को नोटिस भी जारी किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वेंकटपुरम गांव में 7 मई को हुए हादसे में मारे गए लोगों के शव विशाखापट्टनम से पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को गांव पहुंचे। Full Article
india news ज्येष्ठ महीने की संकष्टी चतुर्थी 10 मई को, इस व्रत को करने से दूर होते हैं हर तरह के संकट By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:07:00 GMT संकष्टी चतुर्थी व्रत हर महीने के कृष्णपक्ष की चौथी तिथि को किया जाता है। इस बार यह व्रत 10 मई, रविवार को किया जा रहा है। भगवान गणेश परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता और संकटमोचन भी कहा जाता है। हर तरह के संकट से छुटकारा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश और चतुर्थी देवी की पूजा की जाती है। इनके साथ ही रात का चंद्रमा की पूजा और दर्शन करने के बाद व्रत खोला जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार संकष्टी चतुर्थी की पूजा और व्रत करने से हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं।प्रथम पूज्य गणेशधर्म ग्रंथों के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए भगवान गणेश को सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। इन्हें बुद्धि, बल और विवेक के देवता का दर्जा प्राप्त है। इनकी पूजा और व्रत से कामकाज में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है। जिससे काम पूरे होते हैं। भगवान गणेश के प्रसन्न होने से हर तरह के संकट भी दूर हो जाते हैं।संकष्टी चतुर्थी और गणेश पूजाउज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी। संकष्टी संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है कठिन समय से मुक्ति पाना। इस दिन भक्त अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति जी की अराधना करते हैं। पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना फलदायी होता है। इस दिन उपवास करने का और भी महत्व होता है।भगवान गणेश को समर्पित इस व्रत में श्रद्धालु अपने जीवन की कठिनाइयों और बुरे समय से मुक्ति पाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना और उपवास करते हैं। कई जगहों पर इसे संकट हारा कहते हैं तो कहीं इसे संकट चौथ भी। इस दिन भगवान गणेश का सच्चे मन से ध्यान करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और लाभ प्राप्ति होती है।पूजा की विधि इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। रविवार होने से इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना भी शुभ माना जाता है। ग्रंथों में बताया है कि व्रत और पर्व पर उस दिन के हिसाब से कपड़े पहनने से व्रत सफल होता है। स्नान के बाद गणपति जी की पूजा की शुरुआत करें। गणपति जी की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें। पूजा में तिल, गुड़, लड्डू, फूल, तांबे के कलश में पानी, धूप, चंदन, प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रखें। संकष्टी को भगवान गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं। शाम को चंद्रमा निकलने से पहले गणपति जी की पूजा करें और संकष्टी व्रत कथा का पाठ करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sankashti Chaturthi/Hindu Teej Tyohar 2020 | Sankashti Chaturthi Date Time Vrat Puja Vidhi, Vrat Katha Story Importance and Significance Full Article
india news गुजरात से 4 गिरफ्तार, अमित शाह ने कहा- मैं बीमार नहीं, लोग मेरी मौत के लिए दुआ मांग रहे थे, लेकिन कहते हैं इससे सेहत मजबूत होती है By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:09:18 GMT गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार कोकहा कि मैं किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं। शाह नेट्वीट किया, "पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट करदुआ मांगी।" इस बीच, गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से 4 लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया है।शाह ने शुभचिंतकों को संदेश लिखा-'देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विकमहामारी से लड़ रहा है और देश कागृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।''परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछलेदो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थहूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।''हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वेव्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।'जिन लोगों ने अफवाहें फैलाईंउन्हें लेकर कोई दुर्भावना नहींउन्होंने लिखा,''मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।''अफवाह फैलाने के आरोप में 4 हिरासत में लिए गएअमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया है।इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ करके पता किया जा रहा है कि आखिर इन्होंने फेक मैसेज क्यों फैलाया। इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।नड्डा ने कमेंट को बताया अमानवीयगृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीटकिया, '' यह निंदनीय है। गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाना अमानवीय है। मैं ऐसे लोगों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।''## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर कहा- हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। -फाइल फोटो Full Article
india news झीलों की नगरी में 102 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, एपीसेंटर बने कांजी का हाटा में 79 केस पॉजिटिव By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:10:38 GMT गिरीश शर्मा.झीलों की नगरी कहलाने वालेउदयपुर शहरमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 102 पहुंच गया। इनमें 79 केस महज पिछले घंटे में सामने आए है। इनमें शुक्रवार रात 9 बजे तक59 और शनिवार दोपहर 2 बजे तक 23केस सम्मिलित है। वहीं, शहर में कांजी का हाटा कोरोना एपीसेंटर बनकर उभरा है। जहां दो दिनों में करीब79 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। वहीं, शहर के प्रमुख एमबीएम हॉस्पिटल में एक महिला के डिलीवरी के बाद शनिवार को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद अस्पताल के काफी संख्या में स्टॉफ को क्वारेंटाइन करने की खबर है।डिलीवरी से पहले चल रहे चैकअप के दौरान नजर नहीं आए लक्षणअस्पताल सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला उदयपुर के चारदीवारी क्षेत्र की रहने वाली थी। शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती होते वक्तमहिला के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इससे वहां हड़कंप मच गया। तत्काल महिला के संपर्क में आने वाले स्टाफ, उसके परिजनों व अन्य लोगों की सूची बनाई गई। जिन्हें क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया जा रहा है कि डिलीवरी से पहले महिला का उपचार व चेकअप इसी अस्पताल में चल रहा था। तब उसके कोई लक्षण नहीं नजर आया। फिलहाल अब संक्रमित महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।कांजी का हाटा बना शहर का एपीसेंटरआपको बता दें कि उदयपुर शहर के कांजी का हाटा में कोरोना विस्फोट हुआ।शुक्रवार रात तकयहां 63केस सामने आए। इसके अलावा नेहरु बाजार मीना पाड़ा, नीमच माता का क्षेत्र, हरिदास जी मगरी व अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित सामने आए। एकाएक इस विस्फोट से प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग कांजी का हाटा में दो दिन पहले संक्रमित मिले होमगार्ड के एक जवान के संपर्क में आए थे। इनमें 53 लोग हेलावाड़ी में इसी गली के रहने वाले है। इनमें यूआईटी कर्मचारी भी शामिल है। ज्यादातर की उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच है। इनमें कोरोना के लक्षण भी नजर नहीं आए रहे है।उदयपुर नगर निगम क्षेत्र मेंजारी है कर्फ्यूशनिवारसुबह 9 बजे आयी रिपोर्ट के अनुसार 15 नए पॉजिटिव पाए गए। इनमें कांजी का हाटा वजोगीवाड़ा के निवासी है। इससे पहले शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी करउदयपुर नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है। लॉकडाउन-2 के बाद मिली समस्त प्रकार की छूट 9 मई दोपहर 12 बजे सेनिरस्त कर दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से अलग रखा गया है।उदयपुर में रावजी का हाटा में किराणा दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। साथ ही, प्रशासन ने पूर्व में जारी पास भी कर्फ्यू क्षेत्र में अमान्य होने का आदेश दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today उदयपुर में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया। देर रात तक मेडिकल टीमें कांजी का हाटा व अन्य जगहों पर संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने में जुटी रही Full Article
india news पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस थाने में महिला कुक कोरोना पॉजिटिव मिली By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:13:35 GMT हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 657पहुंच गया है। शनिवार को 9 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें रेवाड़ी में 3, सोनीपत में 3, सिरसा, पंचकूला और पानीपत में 1-1 मरीज मिला है। वहीं शनिवार को प्रदेशभर से एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली। अब हरियाणा में कुल 369एक्टिव मरीज हैं। पंचकूला सेक्टर-5 थाने में महिला कुक करोना पॉजिटिव मिली है। 3 दिन पहले ही कुल 83 पुलिस कर्मियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिए गए थे। उनमें से कुछ के सैंपल की रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अब महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढ रहा है।सिरसा में मार्बलकी दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन पॉजिटिव मिला सिरसा में कोरोना मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है। यहां एक नया कोरोना मरीज मिला है जो एक मारबल की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 39 वर्षीय सेल्समैन सिरसा के कंगनपुर रोड पर स्थित शिव नगर में रहता है। उसे पहले खांसी, जुकाम, बुखार हो गया। वह मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया तो मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे दवाई दे दी लेकिन साथ में सिविल अस्पताल में भी टेस्ट कराने के लिए कहा। सेल्समैन ने दवाई ली लेकिन आराम नहीं हुआ। वह 5 मई को सिविल अस्पताल में पहुंचा। जहां उसने अपना सैंपल दिया। स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारैंटाइन कर दिया। अब 9 मई को उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने अब उसके संपर्क में आए 30 लोगों की स्क्रीनिंग की है और उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया है। उसके परिवार के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। वह जहां रहता है, उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।हरियाणा में 10 की कोरोना से मौत, लेकिन सरकार गुड़गांव के एक मरीज को नहीं गिन रहीहरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग 9 मौत मान रहा है। गुड़गांव के सेक्टर-18 के 45 वर्षीय व्यक्ति, जिनकी मौत रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान हुई थी, उन्हें सरकार ने अपने आंकड़े में नहीं जोड़ा है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक पहली मौत 2 अप्रैल को अम्बाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। दूसरी मौत 3 अप्रैल को हुई थी, जब रोहतक की कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिल्ली में दम तोड़ा था। तीसरी मौत 5 अप्रैल को करनाल के बुजुर्ग की हुई थी। चौथी मौत 28 अप्रैल को फरीदाबाद में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। पांचवीं मौत 2 मई को 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की चंडीगढ़ पीजीआई में हुई थी। छठी मौत 4 मई को फरीदाबाद में हुई थी। 7वीं मौत भी 4 मई को पानीपत में एक युवक की हुई थी लेकिन उसकी कोरोना होने की पुष्टि 6 मई को हुई। 8वीं मौत 6 मई को पानीपत के झट्टीपुर गांव में एक 28 वर्षीय युवक की हुई, जिसे टीबी, खांसी और बुखार भी था। उसकी रिपोर्ट 7 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। 9वीं मौत 8 मई को फरीदाबाद की युवती की हुई, जो पानीपत में अपनी बहन के घर रहने आई हुई थी। उसने खानपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।हरियाणा में 657पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 89, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 36, पंचकूला में 20, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 7, फतेहाबाद में 7, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है। प्रदेश में अब कुल 279 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 54, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, सोनीपत में 9, पानीपत में 6, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिरसा में 1 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या 7 हो गई है। यहां 7 में से 4 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। Full Article
india news कोविड महमारी से चीन में 8 करोड़ लोगों की नौकरी गई, अभी 90 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:15:52 GMT कोविड महामारी का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में हुआ है। चीन भी इससे बच नहीं सका। भले ही चीन की अर्थव्यवस्था की गाड़ी दूसरे देशों की तुलना में जल्दी पटरी पर लौट चुकी हो, लेकिन इस बीच यहां लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग जॉबलेस हो चुके हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में चीन की बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी रही। इस दर का मतलब है कि पिछले दिनों करीब 2.70 करोड़ लोगों की जॉब चली गई होगी।वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक चीन में बेरोजगारी का आंकड़ा 80 मिलियन (करीब 8 करोड़) को पार कर चुका है। ये अभी 9 मिलियन (करीब 90 लाख) और बढ़ सकता है। यानी चीन की कुल आबादी के लगभग 10 फीसदी लोगों के पास रोजगार नहीं है। हालांकि, कितने लोगों की नौकरियां गई हैं, इसे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। इसे लेकर कोई पक्का आंकड़ा नहीं है। चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है। पिछले वर्षों में ये 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हुआ है।स्टार्टअप बंद, नौकरी भी गईसीएनएन को नाम ना बताने की शर्त पर वांग (परिवर्तित नाम) ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से अब उनके पास जॉब नहीं है। वे नहीं चाहते कि उनकी बेरोजगारी के बारे में उनके परिवार या दोस्तों को पता चले। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी तरह कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वहीं, कुछ लोगों के मन में नौकरी जाने का डर बना हुआ है।दूसरी तरफ, एक 26 वर्षीय टेक वर्कर ने पिछले साल अपना स्टार्टअप शुरू किया था, क्योंकि वो नौकरी को लेकर चिंतित थे। हालांकि, इसी साल बीजिंग के एक इंटरनेट कंपनी ने उन्हें फिर से नौकरी पर रखा था, तब उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि आने वाले दिनों में इतनी मुश्किल हो जाएगी।चीन में 29 करोड़ प्रवासी मजदूरचीन एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एक अर्थशास्त्री झैंग बिन द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में करीब 29 करोड़ प्रवासी मजदूर हैं। ये कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे तरह के प्रोडक्शन कामों से जुड़े हैं। कहने को ये लो इनकम ग्रुप वाले लोग हैं, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में इनका बड़ा रोल होता है। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को मिलाकर चीन में मार्च के आखिर तक करीब 8 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है।ग्रेजुएट होने वाल युवाओं के सामने भी समस्याकोविड महामारी ने चीन में 1976 के जैसे हालात बना दिए हैं। उस वक्त चीन की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी। चीन के युवाओं के सामने भी बेरोजगारी संकट पैदा हो सकता है। दरअसल, आने वाले हफ्तों में बीजिंग से करीब 87 लाख लोग कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होकर निकलेंगे। ऐसी स्थिति में उनके सामने जॉब का संकट खड़ा हो सकता है।कोरोनावायरस से चीन में मौतेंचीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,887 हो गई है। इनमें 78,046 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,633 है। ये आंकड़े covid19world.org के अनुसार हैं। लिस्ट में चीन 11वें स्थान पर है। हालांकि, अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है। Full Article
india news क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 4 मजदूर, हैदराबाद से लौटे थे, पहले की थी खाने की शिकायत By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:17:00 GMT जिले में बाहर से आने वाले लोगों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है। शनिवार को क्वारैंटाइन सेंटर से 4 मजदूर भाग गए। यह खबर शहर में तेजी से फैली,लोगों में अब डर है। हालांकि प्रशासन से कहा कि इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे। एहतियात के तौर पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। चारों मजदूर 7 मई को हैदराबाद से आये थे। नगर पालिका टीम की देखरेख में इन्हें शासकीय बीआर साव स्कूल में रखा गया था।मजदूर सेंटर में यह शिकायत कर रहे थे, कि उन्हें भोजन नहीं मिलता। इसी से परेशान होकर वो भाग गए। प्रशासन के पास इन मजदूरों के गांव की जानकारी है, इसी आधार पर उन्हें तलाश किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम सीके ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की शिकायतें मिली हैं, यहां हालांकि भोजन की व्यवस्था है। पूरी घटना की जांच कर रहे हैं, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तस्वीर एसडीएम सीके ठाकुर की है, उन्होंने सेंटर के हालात का जायजा लिया और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। Full Article
india news स्वस्थ होने पर 5 लोग एम्स से डिस्चार्ज, अब राज्य में 16 एक्टिव केस; छूट मिली तो 20 हजार से ज्यादा होम क्वारैंटाइन, 8 दिन में 3 हजार बढ़े By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:17:48 GMT शनिवार को5 लोगों कोस्वस्थ होने पर एम्स सेडिस्चार्ज किया गया। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि स्वस्थ होने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बच्चा कबीरधाम का है। जबकि एक व्यक्ति दुर्ग और दूसरा सूरजपुर का रहने वाला है। प्रदेश में अब 16 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए।इधर,छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 8 दिनों में करीब 3000 लोग दूसरों राज्यों से लौटे हैं। इन सभी को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इसके बाद यहां आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज मांगा है। 10 हजार करोड़ रुपए तत्काल जारी करने के लिए कहा गया है।बिलासपुर में जिला प्रशासन ने पान-ठेलों की अनुमति जारी कर दी है। शुक्रवार को यहां दुकानें खुलनें के बाद गुटखा, सिगरेट, पान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।स्पेशल ट्रेन को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति दीछत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कनफर्म कर दिया है। इन ट्रेनों से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों,छात्रों, स्वास्थ्य के लिए जरूरी जाने वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी। पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा, दूसरी औरतीसरीट्रेन साबरमती(अहमदाबाद) से बिलासपुर, चौथीट्रेन विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) से बिलासपुर आएगी।सरकारी क्वारैंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, क्वारैंटाइन किए गए लोगोंके संख्या बढ़ने की संभावना है। प्रवासी मजदूरों के लिए हर गांव के बाहर क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। राज्य में अब तक 20,432 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया जा चुका है। 30 अप्रैल को 17 हजार होम क्वारेंटाइन थे। अभी इनकी संख्या बढ़ चुकी है। 148 सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर में 582 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। इन सेंटरों में 2,991 लोगों को एक साथ रखने की व्यवस्था है। अधिकारियों के अनुसार, अन्य राज्यों में फंसे कई लोग बिना पास आ रहे हैं। ये महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व झारखंड के रास्ते से आ रहे हैं।ट्रेन में ऑर्डर 1000 फूड पैकेट का, यात्री 1200स्पेशलट्रेनों में सफर कर रहे श्रमिकों को सिर्फ 25 रुपए की वेज बिरयानी और एक पानी कीबोतल दीजा रहीहै। ऑर्डर सिर्फ 1000 पैकेट का ही है। इससे 1200 यात्रियों के बीच खाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। धनबाद जा रही एक ट्रेन जब बिलासपुर से छूटकर 40-50 किमी आगे पहुंची तब एक कोच में खाना कम पड़ा तो खूब झगड़ा हुआ। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने कहा कि हमें जो संख्या बताई गई, उससे 50 पैकेट भोजन ज्यादा दिया गया।श्रमिक स्टेशन ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद जा रही थी। इस दौरान फूड पैकेट को लेकर विवाद हो गया। हालांकि बिलासपुर में श्रमिकों के लिए फूड पैकेट दिए गए, लेकिन मजदूरों की संख्या के हिसाब से इसे कम बताया गया।छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव अब 16छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमित दो और मरीज गुरुवार कोपूरी तरह से ठीक हो चुकेहैं। इनमेंएक सूरजपुर से आयाथा, जबकि दूसरा एम्स का ही नर्सिंग स्टाफ है।प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है। अभी तक43 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है। संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 21है। अब सूरजपुर के 5, दुर्ग के 9, कवर्धा के 6 और रायपुर के एक मरीजका इलाज एम्स में चल रहा है। कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्टी हो चुकी है।कोरोना की जांच के लिए अलग पैमाने तयस्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार से प्रयोग के तौर परआरडी किट से जांच शुरू की है। इस जांच में अगर किसी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। रोज 40 ऐसे मजदूर या प्रवासियों का आरडी टेस्ट करेंगी, जिनमें कोरोना के लक्षण हों। शेष 40 ऐसेलोगों का टेस्ट करना है जो पिछले कई दिन से सर्दी-खांसी, सांस में तकलीफ और बुखार की शिकायत कर रहे हों। बचे हुए 10 लोगों में 3 लक्षण वाले हेल्थ वर्कर या सर्विस प्रोवाइडर होंगे और बाकी 7 कोई भी हो सकते हैं।कोरोना अपडेट्सरायपुर : अब हेल्थ विभाग का अमला फोन पर मिलने वाली सूचनाओं और शिकायतों पर मौके पर जाकर कोरोना जांच के लिए सुआबके सैंपल लेगा। अभी एम्स और मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की जा रही है, लेकिन यह जांच उनसे अलग होगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रोजाना 90 सैंपल कलेक्ट करना और जांच करवाना हेल्थ अमले के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।बिलासपुर : मजदूरों को रखने के लिए जिले में 1066 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक बिल्हा में278 हैं। इसके बाद मस्तूरी जनपद में 131 हैं। बिलासपुर नगर निगम में 6 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक 30000 मजदूर उत्तर प्रदेश में फंसे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 4000, गुजरात में 6000, तेलंगाना में 1000 समेत अन्य राज्यों में भी मजदूर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों में सबसे ज्यादा मस्तूरी जनपद में 36927 मजदूर आएंगे।बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों को रखने और क्वारैंटाइन किए जाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।भिलाई : जिले समेत प्रदेशभर में आने वाली 28 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन रविवार को दुर्ग स्टेशन भी आएगी। इस ट्रेन में दुर्ग समेत 8 जिले के 1200 मजदूर पहुंचेंगे। आने वाले श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन में ही करेंगे। इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग से बसों में 40 बसों से दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, राजनांदगांव, कोंडागांव और नारायणपुर रवाना किया जाएगा।रायगढ़ : लॉकडाउन में राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार तीन माह तक महिलाओं के बैंकों खातों में 500-500 रुपए जमा करा रही है। इसकी वजह से बैंकों में पैसे निकालने के लिए हर रोज भीड़ उमड़ रही है। वहीं, जिन महिलाओं के जनधन खाते नहीं खुले हैं, वे भी बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए पहुंच रहीं है। इस पर बैंक अफसरों कहना हैकि जिनके खातेपहले खोले जा चुके है और आधार से लिंक है, उन्हीं के खातों में पैसे आएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ओडिशा में अपने घर जाने के लिए हैदराबाद से 22 दिन पहले 17 मजदूरों का दल पैदल ही निकला था। वह रायपुर पहुंचा। इसमें पुरूषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। Full Article
india news 9 दिनों में 911 लोगों ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक 731 और गुजरात में 449 लोगों की मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:19:54 GMT कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 1991 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 9 दिनों में 911 लोगों की मौत हुई। शनिवार की शाम तक 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।इसके पहले, शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information Full Article