india news सोनम कपूर ने दोस्त अनुष्का शर्मा को थ्रोबैक तस्वीर से दी जन्मदिन की बधाई, लिखा, 'प्यार और हंसी हमेशा तुम्हारे साथ रहे' By Published On :: Fri, 01 May 2020 10:06:47 GMT अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अनुष्का की को स्टार और खास दोस्त सोनम कपूर ने उन्हें थ्रोबैक तस्वीर के साथ जन्मदिन की बधाई दी है।सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की थ्रोबैक सेल्फी शेयर की है। इसमें दोनों ही ग्लैमरस अंदाज में पोज कर रही हैं। इसके साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर अनुष्का। प्यार और हंसी हमेशा तुम्हारे पास रहे। तुमसे मूवी में मिलती हूं'।अनुष्का और सोनम के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में साथ नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा दोनों ने मैगजीन कवर फोटोशूट में भी साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। जहां सोनम आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई हैं वहीं अनुष्का की आखिरी फिल्म जीरो 2018 में आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sonam Kapoor gave friend Anushka Sharma a happy birthday wish with a throwback picture, wrote, love and laughter always be arround you Full Article
india news इरफान की मौत के दो दिन बाद पत्नी सुतापा ने जारी किया फैमिली स्टेटमेंट, बोलीं- मुझे उनसे बस एक शिकायत रहेगी By Published On :: Fri, 01 May 2020 10:31:00 GMT अभिनेता इरफान खान के निधन के दो दिन बाद उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया है। 29 अप्रैल को इरफान का निधन हुआ और 1 मई यानी शुक्रवार को उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने लंबे-चौड़े स्टेटमेंट में अपनी भावनाएं जाहिर की। सुतापा ने इसमें लिखा है कि उन्हें इरफान से सिर्फ एक शिकायत है कि उन्होंने उन्हें जिंदगीभर के लिए बिगाड़ दिया है।सुतापा का पूरा बयान, जो उन्होंने जारी किया"जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत हानि के रूप में देख रही है तो मैं फैमिली स्टेटमेंट कैसे लिख सकती हूं? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ हैं तो मैं अकेली महसूस करना कैसे शुरू कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह नुकसान नहीं है, यह एक लाभ है। यह उन चीजों का लाभ है, जो उन्होंने हमें सिखाई थीं और अब हम इसे लागू और विकसित करना शुरू करेंगे। फिर भी मैं उस बारे में बात करने की कोशिश करना चाहती हूं, जो लोग पहले से नहीं जानते हैं।यह हमारे लिए अविश्वसनीय है, लेकिन मैं इसे इरफान के शब्दों में रखूंगी, 'यह जादुई है।' चाहे वे यहां हो या न हों। और उन्होंने जो प्यार किया, वो एकतरफा नहीं था। मुझे उनसे सिर्फ एक शिकायत है कि उन्होंने मुझे जिंदगीभर के लिए बिगाड़ दिया है। परफेक्शन के लिए उनका प्रयास मुझे किसी भी चीज में साधारण समझौता नहीं करने देता। एक लय थी, जो उन्होंने हमेशा हर चीज में देखी। यहां तक कि कैकोफनी और अराजकता में भी। इसलिए मैंने लय के साथ गाना और नाचना सीख लिया है।अंततः हमारी जिंदगी एक्टिंग में मास्टर क्लास थी। इसलिए जब बिन बुलाए मेहमान की नाटकीय एंट्री हुई, तो मैंने मैंने कोलाहल में एक सामंजस्य बनाना सीख लिया। डॉक्टर की रिपोर्ट उन स्क्रिप्ट्स की तरह थी, जिन्हें मैं परिपूर्ण करना चाहती थी, इसलिए मैंने कभी भी उनके परफॉर्मेंस की कमी में एक भी डिटेल को मिस नहीं किया। इस जर्नी में हम कई दिलचस्प लोगों से मिले और सूची अंतहीन है। लेकिन कुछ लोगों को मैं मेंशन करना चाहूंगी। हमारे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितेश रोहतगी (मैक्स अस्पताल, साकेत), जिन्होंने हमारा हाथ शुरुआत से ही थामे रखा था। डॉ. डेन क्रेल (यूके), डॉ. शिद्रवी (यूके), मेरी धड़कन और अंधेरे में उजाले की तरह डॉ. सेवंती लिमये (कोकिलाबेन अस्पताल)।समझा पाना मुश्किल है कि यह जर्नी कितनी शानदार, खूबसूरत, खुशनुमा और दर्दभरी रही। मुझे लगता है कि इस ढाई साल के अंतराल इरफान में इरफान ने ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर की भूमिका निभाई, जो उनके साथ शुरुआत, मध्य और परिणति थी। हम 35 साल तक एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे। हमारी शादी नहीं हुई थी, यह एक मिलन था। मैंने अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देखा, जहां मेरे दोनों बेटे पैडल मार रहे थे और इरफान उनका मार्गदर्शन कर रहे थे कि वहां नहीं, यहां मोड़ो। लेकिन चूंकि जिंदगी सिनेमा नहीं है और यहां रीटेक नहीं होते। इसलिए मैं ईमानदारी से चाहती हूं कि मेरे बेटे अपने पिता के मार्गदर्शन में नाव को सुरक्षित रूप से चलाएं और तूफान से रॉकबाय करें।मैंने अपने बच्चों से कहा है कि अगर संभव हो तो वे अपने पिता द्वारा सिखाए गए सबक को अपनी जिंदगी में जोड़ें, जो कि उनके लिए जरूरी है। बाबिल: अनिश्चितता के नृत्य के लिए आत्मसमर्पण करना सीखें और ब्रह्मांड में अपने यकीन पर विश्वास करें। अयान: अपने मन को नियंत्रित करना सीखें और अपने आपको इसके नियंत्रण में न आने दें। आंसू बहेंगे, जब हम उनका पसंदीदा पेड़ रातरानी उस जगह लगाएंगे, जहां उन्हें शानदार विजयी यात्रा के बाद दफनाया गया। यह समय लेता है, लेकिन खिल जाएगा और खुशबू फैलकर उन सभी को स्पर्श कर लेगी, जिन्हें मैंने फैन्स नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों का परिवार कहा था।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Irrfan Khan Wife Sutapa Sikdar Released Family Statement After 2 Days Of His Death Full Article
india news फिल्म 'एक चादर मैली सी' में साथ काम कर चुके गोपी भल्ला बोले-जितने अच्छे अदाकार थे, उतने ही अच्छे इंसान थे ऋषि By Published On :: Fri, 01 May 2020 11:24:01 GMT भारतीय फिल्म जगत बुधवार को इरफान खान के निधन से उबरा नहीं था कि गुरुवार को एक और अदाकार ऋषि कपूर के जाने की खबर आ गई। इससे उनके चाहवानों में शोक की लहर है। सब टीवी और चलने वाले 'एफआईआर' टीवी सीरियल में एक पुलिस वाले का रोल अदा करने वाले गोपी भल्ला ने भी ऋषि कपूर की मौत पर जताया है। गोपी वह शख्स हैं, जिन्होंने ऋषि के साथ एक चादर मैली सी में पहली बार काम किया था।उन्होंने बताया कि बाद में ऋषि कपूर के साथएक बार और काम करने का मौकामिला था, वह फिल्म 'पहला पहला प्यार' के सैट पर बैठे हुए थे कि ॠषि कपूर वहां आ गए। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि हमने `एक चादर मैली सी' में काम किया है। मैं यह देखकर हैरान था कि इतने बड़े स्टार को याद है। मुझे आज जब उनके निधन के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ। उनके चले होने से फिल्म जगत को कमी रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके अमलोह के गोपी भल्ला। Full Article
india news नसीरुद्दीन शाह और बप्पी लहरी के बीमार होने की खबरें गलत, नसीर के बेटे ने ट्वीट कर पिता को स्वस्थ बताया By Published On :: Fri, 01 May 2020 11:28:42 GMT दो दिनों में दो बड़े कलाकारों के निधन के बाद गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर खबरें उड़ी थीं कि एक्टर नसीरुद्दीन शाह और संगीतकार बप्पी लहरी की तबीयत भी ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ये दोनों ही खबरें गलत निकली हैं। नसीर के बेटे विवान ने एक ट्वीट करते हुए अपने पिता को पूरी तरह ठीक बताया।अपने ट्वीट में विवान ने लिखा, 'सबकुछ ठीक है, बाबा बिल्कुल ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सारी खबरें झूठी हैं। वे बिल्कुल ठीक हैं। इरफान भाई और चिंटू जी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन सभी के लिए हमारा दिल रो रहा है। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।' वहीं इस बारे में नसीर के मैनेजर ने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और परिवार के साथ करजत स्थित फॉर्महाउस में हैं और अपने अगले प्ले की तैयारियां कर रहे हैं।बप्पी की तबीयत खराब, लेकिन घर पर ही हैंनसीर के अलावा बप्पी लहरी की हालत भी गंभीर होने की अफवाहें थीं। बताया जा रहा था कि सांस लेने तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि ये खबर गलत है,उनकी तबीयत जरूरखराब है, लेेेकिनवे घर पर ही हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत मेंउन्होंने फोन पर धीमी और भर्राई आवाज में बताया कि मुझे सर्दी-जुखाम और बुखार है।आजकलतकलीफबढ़ गई है औरबात करने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन मैं घर पर ही हूं और जल्दी ठीक हो जाऊंगा।इससे पहले गुरुवार रात को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक भी जताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। हमने एक सच्चे म्यूजिकल हीरो को खो दिया है। मेरे प्रिय मित्र, मेरे भाई तुम्हारी याद आएगी। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नसीर के बेटे विवान ने एक ट्वीट करते हुए अपने पिता के स्वास्थ्य को पूरी तरह ठीक बताया है। Full Article
india news बेटी रिद्धिमा को है ऋषि कपूर को आखिरी बार गुड बाय न कह पाने का अफसोस, भावुक होकर लिखा, 'वापस आ जाओ ना' By Published On :: Fri, 01 May 2020 11:50:24 GMT बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबहमुंबईमें आखिरी सांसे ली हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में रहती हैं जिसके चलते वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाईं। रिद्धिमा ने हाल ही में पिता के साथ बिताए कुछ पलों को शेयर करते हुए उन्हें आखिरी अलविदा ना कह पाने का अफसोस जताया है।रिद्धिमा कपूर ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टग्राम अकाउंटसे कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो लिखती हैं, ‘काश में आपकोगुड बाय कह पाती पापा’। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा,‘मुझे अभी से आपकी याद आ रही है वापस आ जाइए ना’। तस्वीर में रिद्धिमा अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं।रिद्धिमा कपूर की इंस्टा स्टोरी।पिता ऋषि कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर।रिद्धिमा कपूर की शादी बिजनेसमैन भारत साहनी से हुई है जिसके बाद से ही वो दिल्ली में रह रही हैं। लॉकडाउन की वजह से उन्हें चार्टेड प्लेन में आने की परमिशन नहीं मिल सकी जिसके बाद वो कार से मुंबई आई हैं। उन्होंने रास्ते की भी एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘घर आ रही हूं मां, मुंबई की तरफ’।दिल्ली से मुंबई के रास्ते से रिद्धिमा ने शेयर की स्टोरी।ऋषि कपूर रिद्धिमा से बेहद करीब थे। दोनों रोजाना एक दूसरे से बात किया करते थे। ऋषि के गुजर जाने पर बेटी ने शोक जताते हुए उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा,'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी। मेरे सबसे बहादुर योद्धा। मैं हर रोज आपको याद करुंगी। आपके साथ फेस टाइम में रोज बात करना याद करुंगी। काश मैं आपको गुड बाय कहने के लिए आपके पास होती। दोबारा मिलने तक के लिए गुड बाय पापा'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Daughter Riddhima has regretted not being able to say goodbye to Rishi Kapoor for the last time, sentimentaly says, 'Come back na' Full Article
india news 10 दिन पहले दोस्त राज बंसल से ऋषि कपूर ने कहा था- दो-तीन स्क्रिप्ट पसंद आई हैं, जल्दी ही काम शुरू करूंगा By Published On :: Fri, 01 May 2020 12:24:12 GMT ऋषि कपूर 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। करीब डेढ़ साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के साथ-साथ 5 दशक लंबे एक्टिंग करियर की विरासत भी छोड़ गए हैं। 1973 में 'बॉबी' से बतौर एक्टर उन्होंने करियर की शुरुआत की और 2019 में उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' रिलीज हुई। ऋषि का सफर अभी थमा नहीं था। निधन से 10 दिन पहले तक वे अपने लिए नई फिल्मों के चयन पर काम कर रहे थे और उन्हें दो-तीन स्क्रिप्ट्स पसंद भी आई थीं। इस बात का खुलासा ऋषि के खास दोस्त फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्सपर्ट राज बंसल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में किया।'10 दिन पहले हुई थी मेरी ऋषि से बात'राज कहते हैं, "10 दिन पहले ही मेरी ऋषि से बात हुई थी। मैंने पूछा कि लॉकडाउन चल रहा है तो कैसे पूरे दिन टाइमपास होता है? जवाब में बोले टीवी देख लेता हूं। एकाध फिल्म देख लेता हूं। योग कर लेता हूं। शाम को वाक कर लेता हूं। फिर मुझसे पूछते हैं कि लॉकडाउन के बाद फिल्मों का क्या होगा? सिनेमा कब खुलेंगे? करीब आधे घंटे हमारी बात हुई। ये सारी चर्चाएं हुईं और उसके अगले दिन वो हॉस्पिटलाइज्ड हो गए। करीब 8-10 दिन वो हॉस्पिटल में रहे।" बंसल की मानें तो इस दौरान वे ऋषि की पत्नी नीतू के संपर्क में रहे और लगभग हर दिन उनका हालचाल लेते रहते थे।'कुछ फिल्मों पर काम शुरू करना चाहते थे'बंसल ने बातचीत में आगे कहा, "वे कहानियां सुन रहे थे और अगली फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। जिस दिन मेरी उनसे आखिरी बार बात हुई, उस दिन उन्होंने बताया था कि दो -तीन कहानियां पसंद आई हैं। ये उन्हें रोचक लगी हैं। जल्दी ही इन पर काम शुरू करेंगे।"निधन के बाद बंद हो सकती है 'शर्माजी नमकीन'बंसल के मुताबिक, सितंबर 2018 में जब ऋषि पहली बार ट्रीटमेंट के यूएस गए थे, उससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। उन्होंने और जूही चावला ने फिल्म के कुछ सीन भी शूट किए थे। लेकिन ऋषि के ट्रीटमेंट की वजह से यह शूटिंग टल गई। करीब डेढ़ साल बाद जनवरी 2020 में वे इसे कम्प्लीट करने दिल्ली गए थे। लेकिन वहां वे अचानक बीमार पड़ गए थे और फिल्म की शूटिंग एक बार फिर टल गई। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि के अवसान के बाद डायरेक्टर हितेश भाटिया की इस फिल्म को या तो किसी अन्य एक्टर के साथ री-शूट किया जाएगा या फिर यह ठंडे बसते में भी जा सकती है। इसके अलावा वे दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' भी शुरू करने वाले थे।30 साल पहले हुई थी बंसल की ऋषि से दोस्तीबंसल ने बताया कि ऋषि से उनकी दोस्ती 30 साल पहले फिल्म 'चांदनी' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। बंसल के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा उनके पारिवारिक दोस्त थे। उन्होंने उन्हें सेट पर बुलाया और ऋषि से मुलाकात कराई। चोपड़ा ने ऋषि को बताया कि ये जयपुर से आए हैं और हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बंसल कहते हैं, "बातचीत हुई। ऋषि फ्रेंडली नेचर के आदमी थे तो दोस्ती हो गई। जब मैं जयपुर लौटने लगा तो उन्होंने कहा कि रुको कल मैं भी चलूंगा। वहां मेरी फिल्म 'अजूबा' की शूटिंग होनी है।" बंसल के मुताबिक, अगले दिन ऋषि और वेव जयपुर पहुंचे। ऋषि ने बंसल के एक महीने के बेटे से मुलाकात की। फिर परिवार समेत उसके पहले जन्मदिन पर भी पहुंचे। 2016 में जब बंसल के उसी बेटे की शादी हुई, तब भी ऋषि और नीतू इसे अटेंड करने जयपुर पहुंचे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राज बंसल, दोस्त ऋषि कपूर, संजय दत्त और नीतू कपूर के साथ। Full Article
india news ऋषि कपूर के आखिरी पलों के वीडियो वायरल करने वालों पर भड़के अर्जुन कपूर, लिखा-'आगे होने की दौड़ में मानवता न खोएं' By Published On :: Fri, 01 May 2020 12:43:37 GMT 67 साल के ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार भी मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशानघाट पर कर दिया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में ऋषि कपूर एक मेडिकल स्टाफ मेंबर के साथ नजर आ रहे थे। वहीं एक और वीडियो में ऋषि को इलाज के समय कितनी दिक्कत हो रही थी, इसकी भी झलक देखने को मिली। अर्जुन कपूर को यह वायरल वीडियो रास नहीं आए और उन्होंने ऐसा करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई।अर्जुन की इंस्टाग्राम स्टोरीअर्जुन ने दी नसीहत: अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कई बार कुछ चीजें पहले पोस्ट करने की होड़ के बजाए न पोस्ट करने का फैसला ज्यादा सही होता है। तस्वीरों में वो पॉवर होता है जिसे हम लंबे समय तक याद रखते हैं। कभी-कभी मानवता, सहानुभूति आगे होने की दौड़ में होने वाली धूर्तता से कहीं अधिक होनी चाहिए, बस कभी-कभी।कुशाल टंडन ने भी जताई आपत्ति: टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी ट्विटर पर लिखा, सोशल मीडिया फॉरवर्ड मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Arjun Kapoor posts cryptic note as Rishi Kapoor’s video from hospital shared online Full Article
india news शाहरुख खान ने कहा, ऋषि कपूर का सिर पर हाथ फेरना बहुत मिस करूंगा, उनके आशीर्वाद से ही मैं आज यहां हूं' By Published On :: Fri, 01 May 2020 12:53:52 GMT ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उनके निधन से बॉलीवुड गमगीन है। उन्हें याद कर सेलेब्स कई इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि को याद करते हुए एक भावुक मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। शाहरुख ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे। इसके अलावा ओम शांति ओम और जब तक है जान में दोनों साथ दिखे थे।शाहरुख ने ऋषि के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक युवा के तौर पर जब मैं फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहा था तो मैं इस बात को लेकर काफी इनसिक्योर था कि मैं दिखता कैसा हूं और मेरे अंदर इतना टैलेंट है भी या नहीं। तब मेरे अंदर नाकामयाब होने का डर नहीं था क्योंकि तब मैंने सबसे बेहतरीन एक्टर के साथ काम किया था और वो थे-ऋषि साहब।शूटिंग के पहले दिन वह मेरे साथ पैक-अप के बाद बैठे, अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ उन्होंने मुझे कहा-यार तुझमें एनर्जी बहुत है। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टर बन गया हूं।कुछ महीनों पहले मैं उनसे मिला और मैंने उन्हें उस फिल्म में स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने उस दौरान किस तरह मेरा हौसला बढ़ाया था। यह खासियत कुछ ही लोगों में होती है कि वह दूसरों की कामयाबी पर खुश हो पाएं। मैं उन्हें कई चीजों के लिए मिस करूंगा लेकिन उनकी सबसे ज्यादा एक चीज याद आएगी और वो है हर बार मिलने पर उनका मेरे सिर पर हाथ फेरना। उस एहसास को मैं हमेशा आशीर्वाद समझकर अपने दिल में बसाकर रखूंगा, मैं जो हूं उसी वजह से हूं। आपको मिस करूंगा सर, प्यार, सम्मान और आदर हमेशा।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shah Rukh Khan remembers Rishi Kapoor’s gentle pat on his head Full Article
india news अनुपम खेर और बिट्टू ने खास अंदाज में इरफान और ऋषि को श्रद्धांजलि दी, बोले- हमें उनके जीवन का उत्सव मनाना चाहिए By Published On :: Fri, 01 May 2020 13:53:02 GMT अनुपम खेर ने बिट्टू के साथ बातचीत के नए एपिसोड में इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में इन दोनों ने किसी के जाने पर दुख मनाने की बजाए उसकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इरफान और ऋषि दोनों बेहतरीन कलाकार होने के साथ ही बेहद शानदार शख्सियत भी थे। हमें उनके जाने का दुख मनाने की बजाए हमारे जीवन में दिए उनके योगदान को याद करते हुए उनके जीवन का उत्सव मनाना चाहिए।इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इरफान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि: कभी-कभी केवल 'जीवन केउत्सव' के जरिए ही 'जीवन की उदासी' को हटाया जा सकता है।यहां बताया गया है बिट्टू और अनुपम किस तरह अपने प्यारे दोस्तों इरफान और चिंटूजी को याद करना चाहते हैं। साथ ही हमारे पूरे प्यार और कृतज्ञता के साथ ये उनके परिवारों के लिए भी है।' #रणबीर #रिद्धिमा #नीतू #अयान #बाबिल #सुतापा #WhenBittuMeetsnnupam'इस तरह हुई दोनों की आपस में बातवीडियो में उदास बैठे अनुपम से बिट्टू कहता है, 'सॉरी यार, तेरे दो अच्छे दोस्त और को-एक्टर्स और हम सबके चहेते इरफान खान और ऋषि कपूर एक के बाद एक छोड़कर चले गए।' तब अनुपम कहते हैं, 'हां मैंने इरफान खान के साथ ज्यादा काम तो नहीं किया और ना उससे ज्यादा मुलाकात हुई। लेकिन जब भी मुलाकात हुई अच्छा लगा। वो स्ट्रेट साफ बोलने वाला इंसान था। हाथ मिलाने से उसकी गर्मजेशी का एहसास होता था। लेकिन चिंटूजी के साथ तो मैंने बहुत काम किया है, बहुत वक्त भी गुजारा है। पिछले साल जब वो अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे। तब तो मैं उनके साथ बहुत घुल मिल गया था और उनके साथ बहुत वक्त गुजारा था।'इसके बाद अनुपम बताते हैं कि, 'मैं फिलहाल जिंदगी का नाजुक स्वभाव को महसूस कर रहा हूं। मृत्यु आपको किस तरह कई चीजें बिल्कुल अच्छे से समझा देती है। मैं महसूस कर रहा हूं कि जिंदगी कितनी छोटी भी हो सकती है औरकितनी बड़ी भी हो सकती है। बहुत कुछ महसूस कर रहा हूं। कभी-कभी उसके बारे में बतानामुश्किल लगता है।'एकबार फिर बिट्टू पूछता है, 'डर लग रहा है?' तो अनुपम कहते हैं, 'हां लग रहा है। जब कोई चला जाता है, तो अचानक आपका ध्यान खुद पर चला जाता है। लगता है कि मैंने इतने साल जिंदगी के गुजार लिए, अब कितने साल हैं मेरे पास। और फिर अपने से छोटे इरफान को या अपने से बड़े भी ऋषि कपूर जी को जाता देखकर डर लगता है। यकीनन डर लगता है।' इसके बाद ये दोनों अपने पिता की मौत पर खुद से किए गए वादे को याद करते हैं, जब उन्होंने उनकी मौत का दुख नहीं मनाने और उनके जीवन का उत्सव मनाने का फैसला किया था। फिरवे बिल्कुल इसी तरहइरफान और ऋषि के जाने का दुख मनाने की बजाए उनके जीवन का उत्सव मनाने की बात कहते हैं।अनुपम ने शुरू की है नई सीरीजये वीडियोअनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam के तहत शेयर किया है। जिसमें वे अपने बचपन यानी बिट्टू से बातचीत करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि बिट्टू ज्यादा वास्तविक और शुद्ध है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news आलिया भट्ट ने लिखी दिल की बात, कहा- आप हमेशा याद आओगे; जैसे थे, वैसा होने के लिए शुक्रिया, लव यू ऋषि अंकल By Published On :: Fri, 01 May 2020 14:03:05 GMT कैंसर से जूझ रहे67 साल के ऋषि कपूरदुनिया को अलविदा कह गए। उनका ऐसे चले जाना दिल तोड़ने वाला रहा। तीन साल की उम्र से पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाने वाले इस चॉकलेटी हीरो ने तीन पीढ़ियों को अपना दीवाना बनाया। उनके बेटेरणबीर की गर्लफ्रेंडआलिया भट्ट भी उनमें शामिल हैं जोपिछले दो साल से कपूर परिवार के लिए एक फैमिली मेंबर की तरह ही थीं। आज जब इस परिवार का मुखिया चल बसा तो आलिया खुद को रोकन सकीं और उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को याद किया। आलिया ने भावुकता भरे अंदाज में शब्दों को पिरोया और लिखाकि दो सालमें ऋषिउनके लिए दोस्त और पिता जैसे बन गए थे।आलिया की पोस्ट, उन्हीं के शब्द" इस खूबसूरत आदमी के बारे में मैं क्या कहूं, जो मेरी जिंदगी में ढेर सारा प्यार और नेकी लेकर आया। आज हर कोई उस महान शख्सबारे में बात कर रहा है, जिनका नाम ऋषि कपूर है।मैंने जीवनभर उन्हें इसी रूप में जाना।मैंने गुजरेदो सालों में उन्हें अपने दोस्त,चाइनीज फूड लवर, फिल्मों केदीवाने, एक योद्धा, एक लीडर, एक खूबसूरत स्टोरीटेलर और पिता के रूप में पाया। बीतेदो साल में मुझे उनसे जो प्यार मिला, वह प्यार सेभरी झप्पी की तरह है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल में बसाएरखना चाहूंगी। मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करूंगीकि उसने मुझे उन्हें जानने का मौकादिया।आज यकीनन हममें से ज्यादातर लोगउन्हें अपने फैमिली मेम्बर की तरह मान सकते हैं। क्योंकि उन्होंने अपने काम सेऐसा ही महसूस कराया है। लव यू ऋषि अंकल। आप हमेशा याद आओगे। आप जैसे थे, वैसे होने के लिए शुक्रिया।"आलिया ने इस पोस्ट के साथएक फोटो भी इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो रणबीर के बचपन की है। फोटो में वे ऋषि के साथ दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने इसकेकैप्शन में लिखा है, "ब्यूटीफुल ब्वॉयज।"##बुधवार को नीतू का ढाढस बंधाती रहीं आलियाआलिया पिछले दो साल से रणबीर को डेट कर रही हैं। बुधवाररात जब ऋषि मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्तीथे, तब भीआलिया वहां उनसे मिलने पहुंची थीं। गुरुवार को भी पूरे दिन कपूर परिवार के साथ ही रहीं और ऋषि कीपत्नी नीतू को हौसला देती रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Alia Bhatt Writes Emotional Note On The Demise Of Rishi Kapoor Full Article
india news कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करने वाले 92 साल के डॉक्टर ओपी कपूर बोले- पैरी पौना तो ऋषि ही करते थे By Published On :: Fri, 01 May 2020 14:09:23 GMT लंबे समय तक राेमांटिक औरसदाबहार अदाकार रहे ऋषि कपूर अब नहीं रहे। वे 67 साल के थे। बेबाक और जिंदादिल ऋषि दाे साल से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऋषि को 2018 में कैंसर पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने एक साल तक न्यूयाॅर्क में उसी अस्पताल में इलाज कराया था, जहां उनकी बहन ऋतु का इलाज हुआ था।कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करते आए डॉक्टर ओपी कपूर ने भास्कर से बातचीत में कपूर परिवार के बारे में कई बातें शेयर कीं।पैरी पौना तो ऋषिही करते थेबकौलओपी कपूर -‘मैंने कपूर खानदान में तीन पीढ़ियों की मौतें देख ली हैं। मैं 92 साल की उम्र में यह देखने के लिए जिंदा ही क्यों हूं? 5 साल पहले जब ऋषिलिवर की रिपोर्ट्स लेकर आए तो बहुत डरे हुए थे। कहने लगे- अंकल! डॉक्टर बोल रहा है कि लिवर खत्म है। मैं उन्हें ठाणे ले गया। वहां लिवर टेस्टिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी थी। टेस्ट हुए, पर ऐसी कोई बात नहीं थी। ऋषि खुश हुए और मुझे जोर से झप्पी डाल ली। मैंने कहा- ऋषिकम पिया करो, कम खाओ, फैट कम करो। पर, पीना और पंजाबी खाना कपूर खानदान की कमजोरी रही है। ऋषितो हद थे। हालांकि, राजकपूर और शम्मी भी ऐसे ही थे। इन्हें आलू परांठे, गोभी परांठे, बटर चिकन, तंदूरी चिकन, शराब चाहिए ही। ऋषि रेगुलर जिम जाते थे, तब भी...।ऋषिहमेशा अच्छे व्यवहार के लिए याद रहेंगे। कपूर खानदान में इस वक्त सिर्फ ऋषिथे, जो सबसे ज्यादा वेल बिहेव्ड थे। वे जब भी मिलते, झुककर पैरी पौना (चरण स्पर्श) बोलते। कई साल पहले उन्हें अपनी कुछ रिपोर्ट्स दिखानी थी तो मैंने उन्हें रॉयल वेलिंग्टन स्पोर्ट्स क्लब बुलाया। मैं मीटिंग में था, ऋषिधड़ाक से अंदर आकर पैर छूकर जोर से बोले- पैरी पौना अंकल...। वहां सब हैरान रह गए। आजकल के लोग तो बस थोड़ी सी कमर झुका देते हैं। पैरी पौना तो बस ऋषिही करते थे। ऋषिराजकपूर को सर बोलते थे। मैंने कभी पापा कहते नहीं सुना।मैंने पृथ्वीराज कपूर का भी इलाज किया है। जब पृथ्वीराज को बताया कि कैंसर है, तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। पूछने लगे- मर जाऊंगा मैं? मैंने कहा- अभी नहीं। फिर कहने लगे- मेरी वजह से कोई प्रोड्यूसर नहीं मरना चाहिए। तब वे 17 फिल्में कर रहे थे। एक-एक कर सारी फिल्में पूरी कीं। उनके बाद ऋतु कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गईं। अब ऋषि को भी यही बीमारी निगल गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रणबीर कपूर, ओपी कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर Full Article
india news दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना रामायण, बना 7.7 करोड़ दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड By Published On :: Fri, 01 May 2020 15:06:05 GMT रामानंद सागर के शो रामायण का री-टेलीकास्ट कई मायनों में यादगार बन गया है। 33 साल बाद दोबारा डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुए शो ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस बात की जानकारी दूरदर्शन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।यह कारनामा 16 अप्रैल को हुआ, जहां इस शो को 7.7 करोड़ रिकॉर्ड दर्शक मिले।ट्वीट में लिखा है - विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।गौरतलब है कि रामायण का पुन: प्रसारण 28 मार्चसे जनता की विशेष मांग पर किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब रामायण ने कोई नया रिकॉर्ड बनाया है।जब पहली बार टीवी पर यह टेलीकास्ट हुआ था, उस वक्त भी शो ने प्रसिद्धि के कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और 33 साल बाद एक बारफिर इतिहास दोहराया जा चुका है।78 एपिसोड का शो रामायण वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास रचित रामचरितमानस के आधार पर बना है।1987 से 1988 तक रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। 2003 तक इस शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में द मोस्ट वॉच्ड माइथोलॉजिकल सीरियल इन द वर्ल्ड में नाम शामिल रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayana became the world most watched show, created a world record with 7.7 million viewers on 16th april Full Article
india news विराट ने घर पर सेलिब्रेट किया अनुष्का का बर्थडे, अनुष्का ने मांगी विश- उदासियां घट जाएं By Published On :: Fri, 01 May 2020 15:14:00 GMT अनुष्का शर्मा 1 मई को 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस बीच उनके पति और इंडियन क्रिकेटटीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है-तुम मेरा प्यार हो, जो मेरे जीवन में प्रकाश लेकर आई हो और हर दिन मेरी दुनिया को रोशन कर रही हो। आई लव यू।अनुष्का कीबर्थडे विश : उधर अनुष्का ने भी अपने बर्थडे के दिन एक कविता इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रार्थना की है कि सारी उदासियां घट जाएं, सारी परेशानियां मिट जाएं।अनुष्का ने यह कविता महीनों से चल रही महामारी में अपनों को खोने वाले लोगों के दुख पर लिखी है। उन्होंने दुआ मांगी है कि यह सब जल्द खत्म हो जाए। इसमें उनकी वे भावनाएं भी शामिल हैं, जिसमें बॉलीवुड ने महज 24 घंटे के अंदर अपने दो लीजेंडस इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Virat Kohli celebrated Anushka Sharma birthday at home, Anushka wished for sadness dwindles on this day Full Article
india news प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन; लॉकडाउन के कारण धर्मशाला में फंस गए थे By Published On :: Fri, 01 May 2020 15:25:03 GMT इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद लगातार तीसरा दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर लाया। शुक्रवार सुबह 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 60 साल के थे और लॉकडाउन की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फंसे हुए थे। उनके निधन पर विद्या बालन, करण जौहर, सुभाष घई और आशुतोष गोवारिकर समेत इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुख जताया है।इस बारे में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'आज हमने अपनी ताकत का स्तम्भ खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा, संसाधनशीलता और प्रतिबद्धता केवल उनकी ही सबसे कठिन परिस्थितियों में भी रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से मेल खाती थी। आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने हमेशा विनम्र रहते हुए और पर्दे के पीछे रहकर भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग का पोषण करने में महती भूमिका निभाई है। हमारे सबसे प्यारे कुलमीत आप हमेशा याद रखे जाएंगे। आपकी विरासत आगे बढ़ती रहेगी।'करण जौहर ने कहा- कुलमीत तुम हमसबके स्तम्भ थे##विद्या बालन ने इसे बेहद चौंकाने वाला बताया##सुभाष घई ने बताया बॉलीवुड के लिए एक और झटका##आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के लिए दुखद दिन बताया##महेश भट्ट ने कहा- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने अपना योद्धा खो दिया##फरहान बोले- आपका काम हमेशा याद रखा जाएगा##हंसल मेहता ने कहा- मेरे दोस्त तुम्हें शांति मिले##सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- झटके पर झटके लग रहे हैंसोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए मक्कड़ को श्रद्धांजलि दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुलमीत मक्कड़ को श्रद्धांजलि देते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्ड एसोसिएशन ने एक भावुक पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। Full Article
india news ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से पहले बेटे रणबीर ने अस्पताल में ही पूरी की थीं सारी क्रियाएं, सामने आया वीडियो By Published On :: Fri, 01 May 2020 15:27:56 GMT ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया के चलते मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। ऋषि का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाया गया। 20 करीबी लोगों की मौजूदगी में शाम करीब 4 बजे विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले रणबीर ने अस्पताल में ही सारी अंतिम क्रियाएं कीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मंत्रोच्चारण के बीच रणबीर ऋषि के पार्थिव शरीर पर गंगाजल छिड़क रहे हैं।बहन रिद्धिमा नहीं दे सकी अंतिम विदाई: रणबीर ने ऋषि का अंतिम संस्कार किया लेकिन उनकी बहन रिद्धिमा दिल्ली में होने की वजह इसमें शामिल नहीं हो पाईं। वह सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना हुई हैं। पिता को अंतिम विदाई देने में रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने रिद्धिमा की मदद की और फेसटाइम के जरिए उन्हें पूरा अंतिम संस्कार दिखाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today bollywood actor Ranbir Kapoor Performing last rituals of Rishi Kapoor In Hospital Full Article
india news रविवार 3 मई को फेसबुक पर जुटेंगे 85 सितारे, देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट करके कोरोना पीड़ितों के लिए पैसा जुटाएंगे By Published On :: Fri, 01 May 2020 20:03:23 GMT फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर देश में अब तक का सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट कराने के लिए साथ आए हैं। इस कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना पीड़ितोंके लिए फंड जुटाना और घरों में बैठे लोगों को एंटरटेनमेंट करना है। करण जौहर ने बताया कि कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है और इसमें देश और विदेश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होंगे। यह कॉन्सर्ट 3 मई को शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा।जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहरकरण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म : यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।बॉलीवुड के अलावा विदेशी सेलिब्रिटी भी देंगे लाइव परफॉर्मेंसइस कॉन्सर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे कलाकार शामिल होंगे। इस लिस्ट में ग्लोबल सेलिब्रिटी जैसे म्यूजीशियन जो जोनस, केविन जोनस, ब्रायन एडम्स, निक जोनस,सोफी टर्नर, लिली सिंह भी शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona virus lockdown| Karan Johar and Zoya Akhtar have joined hands to organize virtual concert I For India which will feature over 85 celebrities Full Article
india news ब्यूटी क्वीन श्रीदेवी से ली प्रेरणा और माइनस डिग्री में रानी चटर्जी ने शूट किया 'मस्तराम' का एक सीन! By Published On :: Sat, 02 May 2020 02:23:00 GMT ऐसा माना जाता है कि एक्टर्स की लाइफ ग्लैमरस और लग्जरियस होती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। इसके लिए आपके पसंदीदा एक्टर्स को कई बार खुद को साबित करना पड़ता है और अपने बेसिक एक्टिंग स्किल्स से ऊपर और परे भी जाना पड़ता है। ऐसी ही एक स्थिति फिल्म चांदनी में देखने को मिली थी, जब ब्यूटी क्वीन श्रीदेवी ने सिल्क साड़ी पहनकर बर्फीली वादियों में डांस किया था।अभी हाल ही में ऐसी ही एक एक्स्ट्रीम सीन की शूटिंग वेब सीरीज मस्तराम के लिए सेंसेशनल रानी चटर्जी ने किया। उन्होंने -5 डिग्री सेल्सियस में लहंगा/चनिया-चोली पहनकर एक सीन को शूट किया।मस्तराम - 80 के दशक में हिन्दी के उन बेहतरीन लेखकों में शुमार थे, जो अपनी मसालेदार कहानियों से रियल लाइफ के रंगीनियत को दिखाते थे। उनकी कहानियां मर्दों से लेकर ग्रैजुएट कर रहे लड़कों के बीच काफी फेमस थीं।पहले एपिसोड की विशेषता और उसकी शूटिंग से जुड़े किस्से को रानी चटर्जी ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम मनाली में शूट कर रहे थे और मेरा कैरेक्टर मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, इतनी ठंड में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था। तभी हमारे डायरेक्टर चांदनी फिल्म में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताने लगे, जब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था। चूकि, मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की फैन रही हूं, ऐसे में मैंने इस सीन को शिद्दत से करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।बता दें कि इस सीरीज में अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दबाड़े, रानी चटर्जी, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rani Chatterjee shot a scene of 'Mastram' in inspiration and minus degrees from beauty queen Sridevi! Full Article
india news आज सीता नवमी के दिन खत्म हो रही लव-कुश वाली 'उत्तर रामायण', दूरदर्शन ने 14 दिन में 44 एपिसोड दिखाए By Published On :: Sat, 02 May 2020 06:32:59 GMT रामानंद सागर के सीरियल 'उत्तर रामायण' का आखिरी एपिसोड आज (शनिवार) रात टेलीकास्ट होगा। दिलचस्प संयोग यह है कि आज माता सीता की जयंती यानी सीता नवमी भी है और रामायण की कथा के अनुसार, उत्तर रामायण की समाप्ति सीता के धरती में समाने के बाद होती है। आखिरी एपिसोड की जानकारी देते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर लिखा है, " दिलचस्प है कि रामायण/उत्तर रामायण का मैराथन ब्रॉडकास्ट आज रात बंद हो जाएगा, जबकि देश सीता नवमी मना रहा है।"14 दिन में खत्म 44 एपिसोड का शो'उत्तर रामायण' का पुनः प्रसारण 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर किया गया था और 2 मई तक सिर्फ 14 दिन में इसे पूरा कर दिया गया। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, स्वप्निल जोशी और मयुरेश क्षेत्रमदे स्टारर इस पौराणिक शो के 44 एपिसोड बनाए गए थे। 1988-89 में इसका ओरिजिनल टेलीकास्ट 44 सप्ताह (हर रविवार) तक हुआ था। 2020 में इसे 10 मई (22 दिन) तक पुनः प्रसारित करने की प्लानिंग थी। लेकिन हर दिन प्रसारण के समय को बढ़ाकर इसे 14 दिन में खत्म कर दिया गया। आखिरी के तीन दिन सीरियल हर दिन दो घंटे दिखाया गया।शो ने बनाया दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड'उत्तर रामायण' के पुनः प्रसारण ने 'रामायण' की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी। यही वजह है कि यह एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बना। 16 अप्रैल को इस सीरियल के दर्शकों की संख्या 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से भी ज्यादा थी। जानकारी देते हुए दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।"गौरतलब है कि 'उत्तर रामायण' ने इंटरनेशनल शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस' (एक दिन में 17.4 मिलियन व्यूअर्स) और 'बिग बैंग थ्योरी' (एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स) को अपने से बहुत पीछे छोड़ दिया है।रामायण ने भी बनाया था रिकॉर्ड'उत्तर रामायण' से पहले इसी सीरियल के पहले भाग 'रामायण' का प्रसारण 28 मार्च से 18 अप्रैल (22 दिन) तक हुआ था। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी स्टारर यह शो पिछले 5 सालों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था। इस साल के 13वें सप्ताह में इसकी व्यूअरशिप 556 मिलियन रही थी, जो पिछले पांच साल में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Creating World Record Uttar Ramayan Last Episode Will Be Telecast On Saturday Night Full Article
india news जैकलीन ने सलमान खान की तस्वीर शेयर करके जमकर की तारीफ, बोलीं- 'ये हर दिन के लिए शुक्रगुजार हैं' By Published On :: Sat, 02 May 2020 07:16:22 GMT लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही हैं। कुछ दिनों तक इस बात को सीक्रेट रखने के बाद दोनों ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते हुए साथ होने की खबरों को कन्फर्म कर दिया है। जैकलीन ने हाल ही में सलमान के फैंस को तोहफा देते हुए उनकी इंटेंस लुक में तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं।'मिसेज सीरियल किलर' एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सलमान की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'तोहफा या बहुत ज्यादा मेहनती। मुझे लगता है ये हर दिन के लिए शुक्रगुजार हैं और भगवान ने जो इन्हें जगह दी है उसकी इज्जत करते हैं। सलमान खान के सभी फैंस के लिए, अभी बहुत कुछ आने वाला है। जुड़े रहिए और सुरक्षित रहिए। लॉकडाउन, प्यार करोना'।जैकलीन से पहले सलमान खान ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस वर्कआउट करते हुए उनकी चुपके से तस्वीर ले रही हैं। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके तस्वीर लेते हुए पकड़ा गई हैं। उन्होंने इसके बाद एक और ली है जो ये खुद शेयर करेंगी'।##फार्म हाउस में दोस्तों के साथ फंसे हैं सलमानसलमान-जैकलीन लॉकडाउन के कुछ दिन पहले ही पनवेल के फार्म हाउस पहुंचे थे मगर अचानक लॉकडाउन हो जाने से दोनों वापस अपने घर नहीं जा पाए हैं। दोनों के अलावा वहां अर्पिता का परिवार और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jacqueline shared Salman Khan's photo and praised it, saying - 'Thank you for every day' Full Article
india news 150 रु. तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के असिस्टेंट बने थे राजेंद्र कुमार, पहचान बनाने में लगे थे 7 साल By Published On :: Sat, 02 May 2020 07:44:47 GMT राजेंद्र कुमार का जन्म पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता का लाहौर में कपड़ों का कारोबार हुआ करता था। बंटवारे के बाद राजेंद्र कुमार मुंबई आ गए। हीरो बनने का सपना लिए राजेंद्र ने फिल्म ‘जोगन’ में कैमियो कर अपनी शुरुआत की। लेकिन उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी। फिल्म निर्माता देवेंद्र गोयल उनके अभिनय से प्रभावित हुए और उन्हें अपनी अगली फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया।150 रुपए की तनख्वाह पर असिटेंट बनेडेढ़ साल बाद उन्होंने फिल्म ‘वचन’ में राजेंद्र कुमार को मुख्य किरदार के तौर पर लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके साथ ही एक सितारे का उदय हो गया। गीतकार राजेन्द्र कृष्ण की मदद से 150 रुपए की तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के सहायक के तौर पर भी राजेंद्र कुमार ने काम किया। राजेंद्र को फिल्मों में काम तो मिल गया था, लेकिन इसके बाद भी पहचान बनाने में उन्हें सात साल लग गए। जब ‘मदर इंडिया’ आई तो राजेन्द्र कुमार की भी बाकी एक्टर्स के साथ जमकर तारीफ हुई। इसके बाद 1963 में ‘मेरे महबूब’ सुपरहिट हुई और फिर राजेन्द्र कुमार का सिक्का चल पड़ा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ‘गीत’, ‘आरजू’, ‘झुक गया आसमान’ जैसी तमाम हिट फिल्में देने वाले हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार भी कहा जाता है। Full Article
india news ब्वॉयफ्रेंड इबन के साथ रोमांटिक हुईं कृष्णा श्रॉफ, सोशल मीडिया पर सामने आईं किस करते हुए तस्वीरें By Published On :: Sat, 02 May 2020 09:02:15 GMT लॉकडाउन के बाद से ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन हायम्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दोनों ही लगातार कभी वर्कआउट करते हुए तो कभी साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कृष्णा ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।इबन लॉकडाउन के बाद से ही कृष्णा के परिवार के साथ मुंबई के घर पर ठहरे हुए हैं जिसके चलते दोनों अपनी मजेदार लॉकडाउन डायरी शेयर कर रहे हैं। कृष्णा ने हाल ही में अपने अकाउंट से ब्वॉयफ्रेंड को किस करते हुए और उनके साथ एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।परिवार को नहीं है रिश्ते से एतराजकृष्णा एक लंबे समय से फुटबॉल प्लेयर इबन हायम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में जब कृष्णा के रिश्ते पर परिवार वालों की राय पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स को उनके जजमेंटपर पूरा भरोसा है। वो बस अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं। वहीं जब उनसे शादी का पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं वो अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Krishna Shroff became romantic with boyfriend Eban, photos gets viral on social media Full Article
india news हिना खान से लॉकडाउन में जमकर काम करवा रही हैं उनकी मां, वीडियो में रोते हुए नजर आईं एक्ट्रेस By Published On :: Sat, 02 May 2020 09:07:53 GMT हिना खान लॉकडाउन के बाद से ही अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव हिना इन दिनों रोजे रखने के साथ-साथ घर के कामों पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैंस को अपनी लॉकडाउ वाली लाइफ दिखा रही हैं।हिना ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पहले तो मेकअप करती नजर आ रही हैं लेकिन बाद में मां उनके हाथों में झाड़ू पकड़ा देती हैं जिसे देखकर हिना रोने लगती हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लॉकडाउन वाली लाइफ में एक्स्ट्रा काम का दर्द रहेगा। वीडियो में उनकी मां भी नजर आ रही हैं।कुछ दिनों पहले हिना ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उनकी मां ने रोजा होने के बावजूद उन्हें बाथरूम साफ करने का टास्क दिया है। हिना ने ये भी बताया कि लॉकडाउन में रमजान आने पर खुश हैं। घर में फुरसत रहने के चलते वो 10 साल बाद पहली बार पूरे रोजे रख पाएंगी। एक्ट्रेस 24 अप्रैल को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन में भी कुणाल रॉय कपूर से साथ नजर आई हैं। ये फिल्म उल्लू एप्प पर रिलीज हुई है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today mother is making Hina Khan work heavily in lockdown, the actress was seen crying in the video Full Article
india news अनुपम ने बढ़ाया फैन्स का हौसला, बोले- हार जा चाहे सब कुछ, मगर जीतने की उम्मीद जिंदा रख By Published On :: Sat, 02 May 2020 09:33:00 GMT अनुपम खेर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही वक्त बिता रहे हैं। खुद को व्यस्त रखने के लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। कभी वे कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने वाली पोस्ट साझा करते हैं तो कभी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर प्रशंसकों के सामने पेश करते हैं। ऐसी ही कुछ भावनाओं को उन्होंने अपनी नई कविता में पिरोया है, जो उन्होंने अपने फैन्स का हौसला बढ़ाने के लिए लिखी है।जीतने की उम्मीद जिंदा रख: अनुपमअनुपम अपने ताजा वीडियो में कविता पढ़ रहे हैं। वीडियो में बोले गए शब्दों को उन्होंने कैप्शन में भी जोड़ा है। अनुपम लिखते हैं, "जमीर जिंदा रख, कबीर जिंदा रख...सुल्तान भी बन जाए तो, दिल में फकीर जिंदा रख। हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख...हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की वो, उम्मीद जिंदा रख।"सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रही कविताअनुपम की यह कविता सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। कई यूजर कविता में ही जवाब दे रहे हैं तो कई उनके शब्दों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "उम्मीद बोलने को बहुत छोटा शब्द है, पर पूरी दुनिया इसी पर कायम है। सब कुछ बनो पर ये याद रखना, तुम धरती के मालिक नहीं, मेहमान हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपका हर वचन मनमोहक लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "सुपर सर।"ऋषि और इरफान को भी याद कियाशुक्रवार को अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे और बिट्टू (उनके बचपन का नाम) अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को याद करते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कभी कभी यह सिर्फ जिंदगी का जश्न है, जो जिंदगी के शोक में तब्दील हो सकता है। यहां देखिए बिट्टू और अनुपम ने अपने खास दोस्तों इरफान और चिंटूजी (ऋषि) को कैसे याद किया।"## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Anupam Kher boosts up fans in lockdown, writes in poem - Keep your hope alive Full Article
india news कोरोना से उबर चुके 'फॉरेस्ट गंप' एक्टर टॉम हैंक्स ने डोनेट किया प्लाज्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो By Published On :: Sat, 02 May 2020 10:20:40 GMT ऑस्कर विजेता एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावारयस से पूरी तरह उबर चुके हैं। यहां तक की दोनों ने स्वस्थ्य होकर टीवी पर वापसी कर ली है। टॉम ने बुधवार को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाला प्लाज्मा डोनेट किया। एक्टर ने इस बात की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने प्लाजमा का एक फोटो भी शेयर किया है।टॉम ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'पिछले हफ्ते का प्लाज्मा बैग, पेपरवर्क के बाद यह नींद लेने जितना आसान था'। टॉम और रीटा की कोरोना रिपोर्ट मार्च में पॉजिटिव आई थी। एक्टर ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रिस्ले की बायोपिक की शूटिंग करने पहुंचे थे। कपल ने अपने संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर ही दी थी। इसके बाद क्वारैंटाइन में रहे सेलेब्स अपने ऑफीशियल हैंडल्स पर हेल्थ अपडेट देते रहे हैं। टॉम ने साल 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ में भी मुख्य किरदार निभाया था। आमिर खान टॉम की इसी फिल्म की हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम से बना रहे हैं।टीवी पर लौटे दोनों स्टार्सटॉम ने बीमारी के कारण ब्रैक लेने के बाद पहली बार टीवी शो होस्ट किया था। उन्होंने मशहूर सटर्डे नाइट लाइव शो होस्ट किया। हालांकि महामारी के कारण यह शो बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया गया था। वहीं, रीटा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अनुभव साझा किए थे। रीटा के मुताबिक उन्हें और टॉम को अब तक यह नहीं पता कि, दोनों कोरोनावायरस का कैसे हो गए। हालांकि आइसोलेशन से जाने से पहले कपल ने पांच दिन ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में बिताए। फिलहाल दोनों कोरोना से उबर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर सामने आ रहे हैं।क्या होता है प्लाज्मा?खून में मुख्यत चार चीजें होती हैं। रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा। यह प्लाज्मा खून का तरल हिस्सा होता है, जिसके जरिए एंटीबॉडी शरीर में भ्रमण करते हैं। यह एंटीबॉडी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के खून में मिलकर रोग से लड़ने में मदद करती है। हालांकि इस थैरेपी से कोरोना के मरीज ठीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण में इसका सफल प्रयोग हो चुका है।क्या है यह थैरिपी?कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए लोगों के खून में एंटीबॉडीज बन जाती हैं, जो उसे संक्रमण को मात देने में मदद करती हैं। प्लाज्मा थैरेपी में यही एंटीबॉडीज, प्लाज्मा डोनर यानी संक्रमण को मात दे चुके व्यक्ति के खून से निकालकर संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है। डोनर और संक्रमित का ब्लड ग्रुप एक होना चाहिए। प्लाज्मा चढ़ाने का काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Forest Gump' actor Tom Hanks, who has recovered from Corona, donated plasma, shared the photo on social media Full Article
india news 3 दिन बाद भी इरफान-ऋषि की मौत के गम से नहीं उबर पाए अमिताभ, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट By Published On :: Sat, 02 May 2020 10:23:22 GMT पिछले दिनों एक के बाद एक बॉलीवुड के दो दिग्गज दुनिया को अलविदा कह गए। 29 अप्रैल को 53 साल के इरफान खान नहीं रहे और 30 अप्रैल को 67 वर्षीय ऋषि कपूर चल बसे। दोनों ही रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों ही अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया था और दोनों ही उनके दिल के करीब थे। तीन दिन बाद भी वे इन कलाकारों के गम से नहीं उबर पाए हैं। अपना दर्द बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है।ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए अमिताभ ने भावुक पोस्ट में लिखा है, "बड़ी हस्ती का निधन बनाम छोटे सेलिब्रिटी का चले जाना...पहले वाले की तुलना में दूसरे का दुख ज्यादा होता है...क्यों? क्योंकि आप बाद में आने वाले मौकों के नुकसान को लेकर विलाप करते हैं। अचेतन संभावनाएं।"ऋषि कपूर से 5 दशक से दोस्ती थीऋषि पिछले पांच दशक से अमिताभ के दोस्त थे। दोनों ने 'कभी कभी' (1976), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'नसीब' (1981), 'कुली' (1983), 'अजूबा' (1991) और '102 नॉट आउट' (2018) जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, इरफान के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'पीकू' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दियाशुक्रवार देर रात अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया था। उन्होंने ऋषि के साथ अपनी आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' का गाना 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम' साझा किया। यह इमोशनल सॉन्ग दोनों ही एक्टर्स पर फिल्माया गया था। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि के पिता की भूमिका निभाई थी।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amitabh Bachchan Expresses His Pain Of Losing Irrfan Khan And Rishi kapoor, Writes Emotional Post On Social Media Full Article
india news धर्मेंद्र और हेमा की शादी के 40 साल हुए पूरे, सालगिरह पर इशा देओल ने दी थ्रोबैक तस्वीरों के साथ बधाई By Published On :: Sat, 02 May 2020 11:40:17 GMT साल 1980 में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आज अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बेटी इशा देओल ने कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उन्हें बधाई दी है।एक्ट्रेस इशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ बधाई देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पैरेंट्स। मेरी मम्मा और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो। लव यू, इशा, भारत, राध्या और मियू की तरफ से।ऐसी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरीहेमा और धर्मेंद्र ने पहली बार साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट हो गई। दोनों ने ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘राजा रानी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र के पहले से ही शादी शुदा होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हो गया। जहां हेमा एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं धर्मेंद्र पंजाबी थे। हेमा के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। कई सारी परेशानियों के बाद दोनों ने धर्म बदलकर एक दूसरे से शादी की। दोनों की दो बेटियां इशा और अहाना हैं।धर्मेंद्र और हेमा की शादी की तस्वीर। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dharmendra and Hema completes 40 years of marriage, Isha Deol congratulates on anniversary with throwback pictures Full Article
india news बेटे बाबिल ने शेयर किया पुराना वीडियो, पानी पुरी का लुत्फ उठाते इरफान खान को देख इमोशनल हुए फैन्स By Published On :: Sat, 02 May 2020 12:01:52 GMT इरफान खान के निधन को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके परिवार और फैन्स के लिए अभी भी यह मानना कठिन हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। हर किसी को रह-रहकर उनकी याद सता रही है। यही हाल उनके बड़े बेटे बाबिल का भी है। बाबिल ने हाल ही में इरफान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इस वीडियो में इरफान पानी पुरी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब आप लंबे समय तक डाइट पर हों और फिर शूट खत्म हो जाए तो आप पानी पुरी का लुत्फ उठा सकते हैं।इमोशनल हुए फैन्स: वीडियो देखकर फैन्स इमोशनल हो गए। एक फैन ने लिखा, एक सेकंड मुझे लगा कि जैसे इरफान यहीं हैं।उन्हें कुछ हुआ ही नहीं। सुतापा जी, आपको और अयान को ढेर सारा प्यार। एक अन्य फैन ने लिखा, वह हमेशा हमारी यादों में बसे रहेंगे।29 अप्रैल को हुआ था निधन: इरफान ने29 अप्रैल सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से भी पीड़ित थे इरफान: मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन घोषित है और सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द हैं। इसलिए वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Son Babil shared old video, fans became emotional after seeing Irrfan Khan enjoying Pani Puri Full Article
india news पत्नी नीतू ने ऋषि कपूर को कहा फाइनल गुडबाय, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी कहानी का अंत हुआ' By Published On :: Sat, 02 May 2020 12:12:06 GMT ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू ने उन्हें याद करते हुए फाइनल गुडबाय कहा है। नीतू ने इंस्टाग्राम पर ऋषि की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथों में व्हिस्की का ग्लास थामे मुस्कुराते दिख रहे हैं। नीतू ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमारी कहानी का अंत हुआ'।पहली भी लिखी थी भावुक पोस्ट: इससे पहले 30 अप्रैल को नीतू ने ऋषि के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। नीतू ने कहा था, 'वे दुनियाभर के अपने फैन्स से बरसते रहे प्यार को लेकर बेहद आभारी रहे। उनके निधन के बाद सभी फैन्स इस बात को समझेंगे कि ऋषि चाहते थे कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ याद किए जाए, ना कि आंसुओं के साथ।'बेटी को भी सता रही याद: दूसरी तरफ बेटी रिद्धिमा को अपने पिता की बहुत याद आरही है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पापा मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं, प्लीज वापस आ जाओ न।' रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं और ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के समय तक वह मुंबई नहीं पहुंच सकी थीं। दरअसल, लॉकडाउन के चलते उन्हें चार्टर प्लेन से आने की अनुमति न मिलने की वजह से बाय रोड दिल्ली से मुंबई के लिए निकली थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Neetu Kapoor says final goodbye to Rishi Kapoor in one last post, says it’s ‘the end of our story’. Full Article
india news आईसीयू से ऋषि कपूर के अंतिम पलों के वीडियो वायरल, सिने यूनियन ने नोटिस जारी करके कहा- यह अनैतिक काम By Published On :: Sat, 02 May 2020 12:56:19 GMT आईसीयू से ऋषि कपूर के वीडियो लीक करने के मामले में मुंबई के सर एचएनरिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस फिल्म बॉडीफेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भेजा है। फेडरेशन के चीफ एडवाइजर और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।पंडित ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "एफडब्ल्यूआईसीई ने एचएन हॉस्पिटल के आईसीयू से वायरल हुए ऋषि कपूरजी के वीडियो पर विरोध दर्ज कराया है। वीडियो अनैतिक है, इसे बिना इजाजत के बनाया गया है। इससे एक महान और सम्मानजनक जीवन जीने वाले दिग्गज के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है।"अस्पताल प्रशासन ने भी दी सफाईअस्पताल प्रशासन ने इस मामले में सफाई दी गई है। उनकी ओर से जारी एक नोटिस में लिखा गया है, "हमें पता चला है कि हमारे एक मरीज का वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सर एचएच. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लिए मरीज की गोपनीयता और निजता सर्वोपरि है और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"##30 अप्रैल को ही वायरल हुआ था वीडियो30 अप्रैल को कैंसर से जूझ रहे 67 वर्षीय ऋषि कपूर ने एचएच. हॉस्पिटल के आईसीयू में अंतिम सांस ली। उसी दिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे आखिरी वक्त में अभिनेता की सांसें टूट रही थीं। कुछ अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए, जिनमें से एक में ऋषि के बेटे रणबीर अस्पताल के बेड पर ही उनकी अंतिम क्रियाएं करते नजर आ रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ashoke Pandit Says Federation Of Western India Cine Employees Issued A Notice To H N Hospital For Viral Video Of Rishi Kapoor From ICU Full Article
india news सिंगर मैडोना की कोरोनावायरस एंटीबॉडीज टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा By Published On :: Sat, 02 May 2020 13:57:00 GMT इंटरनेशनल सिंगर मैडोना का कोरोनावायरस एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजीटिव आया है। खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दरअसल डॉक्टर्स एंटीबॉडीज का इस्तेमाल कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए कर रहे हैं। अगर शरीर में एंटीबॉडीज पाई जाती हैं तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि, आप कोरोना के संपर्क में आ चुके हैं।क्वारैंटाइन डायरीज 14 वीडियो में मैडोना ने इस टेस्ट के बाद अपने प्लान्स का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मैंने टेस्ट कराया और पता चला कि मुझ में एंटीबॉडीज हैं। उन्होंने कहा कि, अब कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव के लिए जाउंगी। मैं खिड़की नीचे करूंगी और कोविड 19 की हवा में सांस लूंगी। उम्मीद करती हूं कि सूरज चमक रहा होगा। हालांकि बाहर घूमने की बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर खफा नजर आ रहे हैं। लोग उन्हें घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।कई हॉलीवुड सेलेब्स हो चुके कोरोना का शिकारएक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन के बाद कई हॉलीवुड सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक्टर इदरिस एल्बा, गेम ऑफ थ्रॉन्स के क्रिस्टोफर हिव्जू, जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको, डेबी मजार, डैनियल डाय किम, एंडी कोहेन, सिंगर पिंक जैसे कई सेलेब्स का नाम शामिल है।हालांकि टॉम और रीटा समेत कई सेलेब्स इस घातक वायरस से उबर चुके हैं। एक तरफ जहां कई सेलेब्स क्वारैंटाइन के बाद ठीक हो गए। वहीं, जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा, सॉन्ग राइटर एलन मैरिल, हिप-हॉप स्टार फ्रेड द गॉडसन की कोविड 19 के चलते मौत हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 61 वर्षीय सिंगर मैडोना अब तक 7 बार ग्रैमी जीत चुकी हैं, वे इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए 28 बार नॉमिनेट हुई हैं। Full Article
india news ऋषि कपूर के निधन के बाद बंद नहीं होगी उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन', फिल्म पूरी करके रिलीज करेंगे मेकर्स By Published On :: Sat, 02 May 2020 14:12:18 GMT वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया। वह पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। लंबे समय तक अपना इलाज अमेरिका में करवाने के बाद वह पिछले साल मुंबई लौट आए थे। इस बीच तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की इच्छा जताई थी और दो फिल्में भी साइन की थीं जिनके नाम-'शर्माजी नमकीन' और 'इंटर्न' हैं।'इंटर्न' की तो शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई थी लेकिन 'शर्माजी नमकीन' पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर जा चुकी थी।मेन लीड में दिखेंगे ऋषि:'शर्माजी नमकीन' ऋषि की आखिरी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में वह मेन लीड में नजर आएंगे। उनके निधन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा। दरअसल, ऋषि अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि फिल्म को पूरा कर इसे रिलीज किया जाए। दोनों इस बात पर सोच-विचार कर रहे हैं कि आखिर बचे हुए हिस्से की शूटिंग कैसे पूरी की जाए ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके।जूही होंगी ऋषि की हीरोइन: इस फिल्म में ऋषि के अपोजिट जूही चावला काम कर रही थीं। पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू होने के समय जूही ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें ऋषि सहित बाकी कलाकार स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लेते नजर आ रहे थे। शर्माजी नमकीन के निर्देशक हितेश भाटिया हैं जिनकी ये पहली फिल्म है।वहीं एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे भी फिल्म के निर्माता हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rishi Kapoor had shot major portion of last film Sharmaji Namkeen with Juhi Chawla, to be released post completion Full Article
india news शराब की दुकानों के खुलने पर भड़के सितारे, रवीना टंडन और जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज By Published On :: Sat, 02 May 2020 14:30:00 GMT 4 मई से लॉकडाउन को फिर एक बार 17 मई तक बड़ा दिया गया है। ऐसे में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है। गंभीर हालात में इस फैसले से बॉलीवुड सेलेब्स में काफी नाराजगी है जिसके चलते रवीना टंडन और जावेद अख्तर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।हाल ही में आई खबर के बाद रवीना टंडन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से सर्कास्टिक टोन में इसपर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'पान और गुटखे की दुकानों के लिए खुशी। बहुत खूब। फिर से गुटखा और पान थूकना शुरू हो जाएगा। वंडरफुल'।समाजिक मुद्दों पर हमेशा से खुलकर अपनी राय रखने वाले जावेद अख्तर ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने खबर सामने आते ही अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'लॉकडाउन में शराब की दुकाने खोलना विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा। शोध के मुताबिक घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। शराब इन दिनों को बच्चों और महिलाओं के लिए और खतरनाक बना देगी'।##सेलेब्स के ऐसे रिएक्शन से जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतरें हैं वहीं कुछ लोग सितारों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गुरुवार शाम को ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और कुछ दुकानों को खोलने का फैसला किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Raveena Tandon and Javed Akhtar raised their voice on opening liquor and paan shop in lockdown Full Article
india news सोनी टीवी ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, कपिल शर्मा शो में आए इरफान खान का पुराना एपिसोड फिर से दिखाया जाएगा By Published On :: Sat, 02 May 2020 14:46:14 GMT बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरइरफान खान के अचानकचले जाने पर इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अब सोनी टीवी ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए 'द कपिल शर्मा शो' का एक पुराना एपिसोड फिर प्रसारित करने का फैसला लिया है, जिसमें इरफान अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस एपिसोड की एक छोटी सी झलक भी सामने आई है।सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज से इरफान खान के पुराने एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है, 'इस तरह की यादें हमारे दिल में एक खास जगह में बसती हैं। इन्हें आज रात 9 बजे आराम दें'। वहीं वीडियो में लिखा गया है, 'मशहूर अभिनेता, पद्मश्री इरफान खान के निधन पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से भावपूर्ण श्रंद्धांजलि'।इरफान खान कपिल शर्मा शो में साल 2016 में फिल्म ‘मदारी’ और साल 2017 में फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस एपिसोड में उनके साथ दीपक डोबरियाल और हिंदी मीडियम फिल्म की टीम भी पहुंची थी। इरफान का हंसता हुआ चेहरा फिर एक बार उनके फैंस की आंखें नम करने के लिए तैयार है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today साभार- सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से । Full Article
india news इरफान और श्रीदेवी पर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल का जवाब देने पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने मांगी माफी By Published On :: Sat, 02 May 2020 15:23:04 GMT बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे। पाकिस्तानी प्रोग्राम में बतौर गेस्ट पहुंचे अदनान से एंकर ने इरफान और श्रीदेवी की मौत से जुड़ा एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर बाद में उन्होंने इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगते हुए अपनी सफाई पेश की है।दरअसल एक्टर अदनान श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' और इरफान के साथ 'अ माइटी हार्ट' में नजर आए हैं। इसपरएंकर ने अदनान से भद्दी बात करते हुए कहा, आपने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासू के साथ काम नहीं किया इसलिए वो बच गई हैं, जबकि इरफान और श्रीदेवी का निधन हो चुका है। इस मामले में इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'किसी की मौत पर मजाक करना एक बुरी बात है,इससे न केवल वो और मैं बल्कि पूरे देश की छवि खराब होती है, मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान साहब के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं'।आगे उन्होंने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा, 'मैं सवाल को सुनकर काफी अनकंफर्टेबल था लेकिन में उस लेवल पर नहीं जा सकता था। मुझे शो का हिस्सा होने पर अफसोस है। मुझे मेरा सबक मिल चुका है और आगे ऐसा कुछ नही होगा'।अदनान सिद्दीकी को शुक्रवार के दिन 'जीवे पाकिस्तान' के शो पर बुलाया गया था जहां एंकर आमिर लियाकत ने उनसे इस मामले पर बातचीत करते हुए आपत्तिजनक बात कही थी'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pakistani actor Adnan Siddiqui apologizes for answering objectionable question asked on Irfan and Sridevi Full Article
india news करिश्मा को याद आए ऋषि कपूर के साथ बिताए पल, बेटी रिद्धिमा ने लिखा-'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं' By Published On :: Sat, 02 May 2020 16:36:06 GMT कपूर परिवार के सदस्य ऋषि कपूर की यादों में खोए हुए हैं।पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक तस्वीर शेयर करके उन्हें फाइनल गुडबाय कहा तो अब उनकी भतीजी करिश्मा कपूर ने पुरानी फोटो शेयर की है। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, कश्मीर 1988। फोटो में ऋषि, नीतू, करिश्मा, रणबीर, करीना और रिद्धिमा नजर आ रहे हैं।पहले भी शेयर की थी थ्रोबैक फोटो: इससे पहले ऋषि के निधन के दिन 30 अप्रैल को करिश्मा ने अपना एक बचपन का फोटो शेयर किया था जिसमें राजकपूर उनके साथ खेल रहे थे। वहीं, ऋषि दोनों को देखकर मुस्कुरा रहे थे।बेटी ने भी शेयर की फोटो: वहीं, बेटी रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं, मिस यू। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Karisma Kapoor shares unseen family pic with Rishi Kapoor, riddhima kapoor says, legend live forever Full Article
india news लता मंगेशकर को सता रही ऋषि कपूर की याद, लिखा- काश आप 'कर्ज' फिल्म की तरह असल जिंदगी में भी लौट आएं By Published On :: Sat, 02 May 2020 19:12:48 GMT मुंबई. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके चाहने वाले अब भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें उन्हें गोद में खिलाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हैं। 90 साल की लता ने भावुक होते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं कि काश ऋषि असल जिंदगी में भी उसी तरह लौट आएं, जिस तरह फिल्म 'कर्ज' में उनकी वापसी हुई थी।लता ने लिखा- यह सोचना पागलपन, मगर काश!लता ने 'कर्ज' के गीत 'ओम शांति ओम' के यूट्यूब वीडियो की लिंक शेयर करते हुए लिखा है, "ऋषिजी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ये सोचना पागलपन सा लगता है, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप 'कर्ज' फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा होगा।"वह तस्वीर, जो ऋषि के लिए थी बेशकीमतीचार महीने पहले ही ऋषि ने ट्विटर पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लता की गोद में नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा था, "नमस्ते लताजी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।"##फोटो देख लता ने की थी अच्छी सेहत की दुआऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी। उन्होंने ऋषि को जवाब देते हुए लिखा था, "नमस्कार ऋषिजी। फोटो देखके मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। ये फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।"## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lata Mangeshkar Is Missing Rishi Kapoor Terribly, Writes I wish you could come back Full Article
india news लॉकडाउन बढ़ने से खुश हैं अर्चना पूरन सिंह, लेकिन सता रही है 'द कपिल शर्मा शो' की याद By Published On :: Sun, 03 May 2020 02:02:00 GMT 'द कपिल शर्मा शो' की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह नेशनल लॉकडाउन बढ़ने से काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्चना ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई अन्य बातें भी साझा की। 'मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा'लॉकडाउन का फिर से बढ़ना मेरे लिए बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं था। मेरा पूरा परिवार इसके लिए तैयार था। हम आपस में अक्सर ये डिस्कस करते रहते थे कि लॉकडाउन हटना नहीं चाहिए। खासतौर पर मुंबई से, क्योंकि ये कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है। सच कहूं तो जब लॉकडाउन 3 घोषित हुआ तो मायूसी भी नहीं थी। क्योंकि अगर ये खुल जाता तो हम बिल्कुल सेफ नहीं होते।हां, उनके लिए चुनौती जरूर है, जो हर दिन की कमाई पर निर्भर हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हालांकि, इस संक्रमण से हर कोई किसी न किसी रूप में लड़ रहा है। खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना हमें करना होगा। मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा।इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैलॉकडाउन पीरियड में हम सभी अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। हर रोज सुबह दो घंटे योग करते हैं और शाम को घर के पीछे बने गार्डन में एक्सरसाइज। साथ ही हमारी कोशिश है कि अपने आसपास के लोगों की मदद कर पाएं। हमारी कॉलोनी के आसपास ऐसे कई लोग हैं, जिनपर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर थे, जो कि लॉकडाउन के चलते बंद हो चुकी है।हर दिन उन्हें मदद करने की कोशिश रहती है। किसी को हम अनाज देकर मदद कर रहे हैं तो किसी को राशन देकर। एक हिसाब से इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और सबसे ज्यादा इंसानियत। हम सब कॉलोनी वाले मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं'अब जबकि लॉकडाउन का डेढ़ महीना बीत गया है तो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं। शुरुआत में लगा कि काम से थोड़ा ब्रेक मिला है। हालांकि, दिल को दिलासा देने वाले सभी बहाने अब खत्म हो गए हैं। व्हाट्सएप पर हमारे शो का एक ग्रुप है, जिसमें सभी आर्टिस्ट से लेकर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोग शामिल हैं। हम सभी हर दिन बस यही बात करते हैं कि कब फिर हमारी मुलाकात होगी।कब ये संक्रमण का प्रकोप खत्म होगा? ज्यादातर हम इस संक्रमण के बारे में ही ग्रुप में डिसकस करते हैं। अब क्या कर सकते हैं? काम तो करना है। लेकिन इस बीमारी ने सबको लाचार कर दिया है। अगर ऐसा कुछ हुआ कि घर से ही शूट करके लोगों को एंटरटेन करना है तो मैं सबसे पहले तैयार रहूंगी। लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी टीम बेताब है। जब भी मौका मिला, हम जरूर करेंगे।"'दो दिन का शूट हम सभी के लिए पिकनिक की तरह'सेट पर मैं उम्र में सबसे बड़ी हूं। लेकिन यकीन मानिए सबसे ज्यादा मस्ती मैं ही करती हूं। जब भी मौका मिलता है, अपना फोन निकालकर शो बिहाइंड द सीन मोमेंट शूट करना शुरू कर देती हूं। कपिल कई बार कहते हैं कि चैनल से ज्यादा इस शो के फुटेज आपके पास हैं।सेट पर सभी के साथ अलग ही बॉन्डिंग है। हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं और मानों जैसे ये दो दिन हम सभी के लिए एक पिकनिक की तरह होते हैं। हफ्ते के दो दिन की इस पिकनिक को बहुत मिस कर रही हूं।'सिद्धूजी का सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा'शो से जुड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धूजी से मिलने का मौका ही नहीं मिला। वो कभी मुंबई की तरफ नहीं आए और मैं भी शूटिंग की व्यस्ता के कारण कभी उनसे मिलने जा नहीं पाई। साथ ही वे अपने पॉलिटिकल कमिटमेंट्स में काफी व्यस्त हैं। हां, शो ज्वॉइन करने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हो चुकी थी।वो मेरे कलीग भी रह चुके हैं। इसीलिए उन्होंने भी कभी शो में उनकी जगह मेरे आने पर कोई कमेंट नहीं किया। न ही मैंने कभी कमेंट किया। हां, हमारी टीम कॉमेडी के लिए उनपर जोक्स करती है। लेकिन किसी के मन में उनके प्रति बुरी फीलिंग नहीं हैं। सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वो हमेशा बरकरार रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Archana Puran Singh Is Missing The Kapil Sharma Show During Lockdown Full Article
india news नील नितिन मुकेश की बेटी का क्यूट डांस वीडियो, योयो हनी सिंह के गाने पर झूमती दिखी नुर्वी By Published On :: Sun, 03 May 2020 07:59:21 GMT एक्टर नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी डेढ़ साल की बेटी नुर्वीडांस करती दिखी। इस क्यूट डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि योयो हनीं सिंह का 'लोका' गाना ही इन दिनों उनकी बेटी का फेवरेट गाना है।इस वीडियो को शेयर करते हुए नील ने लिखा, 'दोस्तों आप इस चूहे (नुर्वी) को उसके पनीर (डांस) से दूर नहीं रख सकते। उसका वर्तमान पसंदीदा गाना योयो हनी सिंह पाजी का 'लोका-लोका' है। हम सभी को यह ट्रैक बहुत पसंद है।' नुर्वी फिलहाल 1 साल 7 महीने की है। उसका जन्म 20 सितंबर 2018 को हुआ है।कुछ ही दिन पहले नील ने अपनी बेटी के साथ 'रामायण' देखते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसमें नील अपने पिता का गाना आते ही 'नुर्वी' से पूछते हैं कि ये किसकी आवाज है तो वो बताती है कि ये दादाजी (नितिन मुकेश) की आवाज है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नील नितिन मुकेश की बेटी नुर्वी डेढ़ साल की है, उसका जन्म 20 सितंबर 2018 को हुआ है। (फोटो/वीडियो साभारः नील नितिन मुकेश के सोशल मीडिया अकाउंस से) Full Article
india news बेटे तैमूर के नए हेयरस्टाइलिस्ट बनें सैफ अली खान, करीना ने फोटो शेयर कर पूछा- 'किसी को हेयर कट करवाना है क्या' By Published On :: Sun, 03 May 2020 08:54:49 GMT लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने घरों में कैद हो चुके हैं। ऐसे में अपने हर जरुरी कामों को भी बिना किसी की मदद खुद करना पड़ रहा है। कई सारे सेलेब्स के बाद अब सैफ अली खान भी बेटे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन चुके हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की है। हाथों में कैंची लिए हुए सैफ एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं तैमूर भी दिलचस्पी से बाल कटवाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'क्या किसी को हेयर कट करवाना है'?इंस्टाग्राम में एंट्री लेने के बाद से ही करीना लगातार अपने परिवार की अपडेट दे रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने सैफ और तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें दोनों कभी बालकनी की दीवार को पैंट करते दिखे तो कभी ईस्टर का लुत्फ उठाते नजर आए।#### Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Saif Ali Khan turns hairstylist for son taimur , Kareena shared a photo and asked - 'haircut anyone?' Full Article
india news अपने पहले डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के फार्महाउस में करवाया खूबसूरत फोटोशूट, कहा- 'मैं यहीं से सबकी मदद कर रही हूं' By Published On :: Sun, 03 May 2020 10:05:00 GMT जैकलीन फर्नांडिस लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के एक्सटेंड होने पर अब जैकलीन को कुछ दिन और वहीं रहना पड़ेगा इसलिए उन्होंने फार्महाउस से ही काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही हारपर बाजार के डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ खूबसूरत फोटोशूट करवाया था जो अब सामने आ चुका है।हारपर बाजार नेनए डिजिटल एडीशन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जैकलीन ने भी रीपोस्ट किया है। कवर के साथ लिखा गया है, 'लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबर के बाद हमने जैकलीन से एक ऐसा कवर क्रिएट करने को कहा जिसे देखकर खुशी मिले। एक्ट्रेस इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं जहां वो फिर से प्राकृति के साथ जुड़ गई हैं'।हारपर बाजार को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया, 'मुझे खुशी है कि मैं फार्महाउस में सेफ और अच्छी हूं। मैं वो सब कर रही हूं जो यहां से मदद के लिए कर सकती हूं'।##लॉकडाउन में कैसे हुआ फोटोशूट?सलमान के साथ फार्महाउस में उनके टीम मेंबर साजन सिंह भी हैं जो इससे पहले सलमान खान का नया गाना 'प्यारकरोना' शूट कर चुके हैं। उन्हीं की मदद से जैकलीन ने अपना पहला डिजिटल कवर शूट करवाया है। फोटोग्राफर ने अपने अकाउंट से भी फोटोशूट के दौरान ली गईं कुछ वीडियोज शेयर की हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jacqueline got a photoshoot done at Salman's farmhouse for her first digital cover, says- 'I am helping everyone from here' Full Article
india news अमिताभ बच्चन ने बताया 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन से जुड़ा रोचक किस्सा, लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन' By Published On :: Sun, 03 May 2020 10:18:56 GMT महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस डच चित्रकार वेन गॉश के आखिरी शब्दों के साथ अपनी फिल्म 'अमर-अकबर-एंथोनी' का फेमस 'मिरर सीन' शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार किस्सा भी बताया। उनके मुताबिक इस सीन को देखने के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हर फिल्म में लेने का फैसला किया था।इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''तमाशा हर हाल में चलते रहना चाहिए। वेन गॉश के आखिरी शब्द थेः यह दुख हमेशा के लिए रहेगा। मेरे प्रिय मित्र सिद्धार्थ ने मुझे मेल करते हुए बताया... दुख हमें कभी नहीं छोड़ेगा... लेकिन अब सकारात्मक रहने का समय है... बीते समय को वापस लाने का समय है... कहावत 'तमाशा जारी रहना चाहिए...' का समय है...आरके स्टूडियो में चल रही थी दो फिल्मों की शूटिंगआगे उन्होंने उस सीन की कहानी बताते हुए लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी (AAA) का ये सीन आरके स्टूडियोज के तीसरे फ्लोर पर शूट हुआ था, निर्देशक मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे... परवरिश और AAA... दोनों आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं। पहले फ्लोर पर मैं, विनोद और अमजद 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, वहीं तीसरे फ्लोर पर इस सीन की शूटिंग चल रही थी। मन जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेकर आता हूं।''मन जी के वापस आने से पहले मैंने सीन कर लिया''लेकिन जब वे वापस आए तो मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था। इस बारे में बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था... बाकी सबकुछ बिना किसी तैयारी के एक टेक में उसी वक्त हो गया। जब मन जी सेट पर वापस आए तो उन्हें आश्चर्य हुआ, कि उनके असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने उसे कर लिया था... उन्होंने कहा- ऐ बराबर किया है ना सीन... ठोंक तो नहीं दिया...।''अब से तुम मेरी हर फिल्म करोगे''मन जी ने वो सीन आखिरकार महीनेभर बाद देखा। उन दिनों प्रिंट को डेवलप होने की प्रक्रिया में टाइम लगता था। उन्होंने इसे रणजीत स्टूडियोज के मिनी ट्रायल थिएटर में देखा, जहां पर AAA के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई थी। उसे देखने के बाद हम स्टूडियो में ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठे गए और तभी उन्होंने मुझसे कहा, 'लाला अब से तुम मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हो, जब तक कि तुम खुद इस बारे में इनकार नहीं करोगे।' ऐसे हुआ करते थे वो दिन।बता दें कि 'अमर-अकबर-एंथोनी' के बाद मनमोहन देसाई ने छहफिल्मों (सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द और गंगा-जमुना-सरस्वती) का निर्देशन किया और इन सभी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन को देखने के बाद मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हम फिल्म में लेने का फैसला कर लिया था। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news बेटे अरहान के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने याद किए पुराने दिन, लिखा- 'जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगती थी' By Published On :: Sun, 03 May 2020 11:49:02 GMT मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के बाद से ही बेटे अरहान और अपने पालतु कुत्ते के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। जिनकी तस्वीरें और वीडियोज मलाइका लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहती हैं। अब लॉकडाउन के बीच मलाइका ने पुराने नॉर्मल दिनों को याद करते हुए बेटे के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे अरहान के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें अरहान मलाइका को गाल में किस करते हुए आउटडोर लंच का लुत्फ उठा रहे हैं। इस हैप्पी थ्रोबैक के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'ये उस वक्त का थ्रोबैक है जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगा करती थी। खाना, घूमना, गले मिलना, किसेज, काम, दोस्त और परिवार। जिंदगी को हल्के में ना लें। पॉजिटिव रहें और इस मुस्कान को चेहरे स्माइल को जाने न दें। ये भी गुजर जाएगा। हम इसमें साथ हैं'।मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के 17 साल के बेटे अरहान की कस्टडी तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को मिली है जिसके चलते वो अपनी मां के साथ ही रहते हैं। अरबाज भी अकसर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Malaika Arora recalls the old day, while sharing a throwback picture with son Arhaan, said-'where life felt normal compared to all that is restricted today' Full Article
india news टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने शेयर की बेटी की पहली झलक, लिखा- ‘आखिरी सांस तक तुम्हारी रक्षा करुंगी’ By Published On :: Sun, 03 May 2020 12:08:55 GMT 'मेरी आशिकी तुमसे ही' और 'बालिका वधू' जैसे बेहतरीन शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस स्मृति ने 15 अप्रैल को अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है। अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो बेटी के माथे को चूमती नजर आ रही हैं।स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे जन्म के दिन की तरह आज तक कोई दिन नहीं हुआ। मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करती हूं अपनी आखिरी सांस तक तुम्हारी रक्षा और तुम्हें प्यार करुंगी'।सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी जानकारीस्मृति ने 15 अप्रैल को अपनी बेटी और उनके पति गौरव गुप्ता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। स्मृति के पति गौरव भी एक्टर हैं। दोनों लगातार बेटी के साथ खेलते हुए खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।##फ्लॉन्ट किया स्लिम लुकस्मृति फिटनेस फ्रीक हैं जिसके चलते वो प्रेग्नेंसी के बाद से ही वर्क आउट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फ्रांसफॉरमेंशन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी स्लिम नजर आ रही हैं। उनका ये बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि इतनी जल्दी प्रेग्नेंसी वेट घटाना काफी मुश्किल है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट प्रेग्नेंसी रूटीन के बारे में भी बताया है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today TV actress Smriti Khanna shares first glimpse of daughter, wrote- 'I will protect you till my last breath' Full Article
india news अनुपम खेर ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की अपनी तस्वीर, बोले- इसके लिए मुझे 5 हजार रु मिले थे By Published On :: Sun, 03 May 2020 12:51:10 GMT एक्टर अनुपम खेर ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जो कि 1983 में आई उनकी फिल्म 'लैला-मजनू' का है। इस फिल्म में उन्होंने मजनू का किरदार निभाया था। इस फोटो को अपने कलेक्शन का एक कीमती रत्न बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इसे देखकर हँसी आ रही है और आप भी इसे देखकर दिल खोलकर हँसो।अनुपम ने जो फोटो शेयर किया उसमें वे मजनू के गेटअप में दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फोटोज के मेरे संग्रह में मुझे ये रत्न मिला। मुजफ्फर अली साब ने एक घंटे की फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था #लैलामजनू। और तुमने सचमुच मजनू का किरदार निभाया था। हँसो हँसो। दिल खोल के हँसो। मैं भी हंस रहा हूँ।'अनुपम ने बताया- उस वक्त 5 हजार रु मिले थेअपनी पोस्ट में अनुपम ने आगे लिखा, '1983 में इस रोल के लिए 5000 रुपए मिले थे। जो उस वक्त पाँच लाख के बराबर थे। शुक्रिया मुज़फ़्फ़र साब। बहुत दिनों तक गुज़ारा हुआ उन पैसों से।'एक दिन पहले की शेयर की थी जोशीली पंक्तियांइससे एक दिन पहले अनुपम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा, 'दोस्तों आजकल के हालात में आप सबके लिए... ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर ज़िंदा रख, सुल्तान भी बनजाए तो, दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख... होंसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख.. हार जा चाहे ज़िंदगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की वो, उम्मीद ज़िंदा रख.. :)'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अनुपम खेर ने 1983 में निर्देशक मुजफ्फर अली की एक घंटे की फिल्म 'लैैला-मजनू' में मजनू का किरदार निभाया था। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की झूठी खबर वायरल, भतीजे ने ट्वीट करके कहा- वे सकुशल हैं By Published On :: Sun, 03 May 2020 13:14:15 GMT 'टेलीविजन सीरियल रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी की मौत की खबरें गलत हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर दिनभर उनके निधन की अफवाह चलती रही। जिसके बादशाम को उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए उनके सकुशल होने की जानकारी दी और झूठी खबर नहीं फैलाने की अपील की।अपने ट्वीट में कौस्तुभ ने लिखा, 'प्रिय सर्वजन, मेरे चाचा अरविंद त्रिवेदी लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएँ। धन्यवाद।'रविवार दिन में अरविंद त्रिवेदी ने किया था ट्वीटइससे पहले रविवार दोपहर को ही अरविंद त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए 'श्रीकृष्ण' सीरियल में कृष्ण का करिदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जय श्री कृष्णा ।।। स्वागत है आपका'।##हाल ही में बनाया व्यूअरशिप का नया विश्व रिकॉर्डरी-टेलीकास्ट के दौरान 'रामायण' सीरियल ने हाल ही में व्यूअरशिप का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस बारे में दूरदर्शन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।'पिछले महीने ट्विटर पर आए त्रिवेदीदेश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद28 मार्च से दूरदर्शन पर 'रामायण' का पुनः प्रसारण शुरू हुआ और इसकेकुछ ही दिन बाद 12 अप्रैल को अरविंद त्रिवेदी ने सोशल मीडिया साइट 'ट्विटर' पर प्रवेश किया था। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गया'।मध्यप्रदेश में हुआ 'लंकेश' का जन्मअरविंद त्रिवेदी का जन्म 8 नवंबर 1938 को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि गुजरात को बनाया। उन्होंने अपना करियर गुजराती रंगमंच से शुरू किया। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से उन्हें गुजराती दर्शकों में पहचान मिली। टीवी के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी गुजरात के साबरकांठा से सांसद भी रह चुके हैं।इससे पहले दिनभरनिधन को लेकर फैलती रही अफवाहें###### Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धार्मिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी। Full Article
india news पिता के निधन के दो दिन बाद शनिवार देर रात घर पहुंच सकी बेटी, ऋषि के पाली वाले घर पर हुई प्रेयर मीट By Published On :: Sun, 03 May 2020 13:23:59 GMT बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। उस वक्त उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में थीं। जो लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। बाद में दिल्ली प्रशासन द्वारा रिद्धिमा को मुंबई आने की विशेष अनुमति मिली। रिद्धिमा 1 मई की सुबह दिल्ली से बाय रोड मुंबई के लिए रवाना हुईं थीं, और करीब 36 घंटे में 1400 किमी का सफर तय करकेशनिवार देर रात मुंबई पहुंच सकीं।बेटी के आने के बाद हुई प्रेयर मीट : ऋषि कपूर के निधन के चौथे दिन उनके पाली वाले घर पर प्रेयर मीट हुई। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें नीतू कपूर के साथरणबीर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उनके सिर पर पगड़ी है।इन दोनों के बीच में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीर रखी हुई है। रिद्धिमा इस प्रेयर मीट से कुछ देर पहले ही घर पहुंच पाईं।##फेसटाइम से किए अंतिम दर्शन : रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन फेसटाइम कॉल के जरिए किए थे। आलिया भट्ट ने रिद्धिमा को कॉल करके उनके पिता के अंतिम संस्कार की रस्में और अंतिम दर्शन कर पाने में मदद की थी। रिद्धिमा के साथ उनकी बेटी समारा भी थीं। सफर के दौरान रिद्धिमा ने अपनी और पिता की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। जिनमें उन्होंने लिखा था - प्लीज पापा आप वापस आ जाओ न। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Daughter Riddhima Kapoor reached home two days after her father Rishi Kapoor on Saturday night Full Article
india news दूरदर्शन के बाद अब कलर्स टीवी और स्टार प्लस पर प्रसारित होंगे ‘महाभारत’ और रामायण शो, इस शो के पुन: प्रसारण से दूरदर्शन की टीआरपी में आया था उछाल By Published On :: Sun, 03 May 2020 14:11:09 GMT लॉकडाउन के बाद से ही दूरदर्शन ने 90 के दशक के सभी पॉपुलर शोज का पुन प्रसारण शुरू कर दिया है जिसके चलते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने मिल रहा है। बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ जहां प्रसारण के पहले हफ्ते ही नंबर वन शो रहे हैं वहीं दूरदर्शन भी नंबर वन चैनल बन गया है। ऐसे में शो के खत्म होने के बाद अब कलर्स चैनल और स्टार प्लसमें इन शोज को प्रसारित किया जा रहा है।हाल ही में कलर्स चैनल ने इस बात की जानकारी देते हुए शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बताया गया है कि ‘महाभारत’ को 4 मई से कलर्स चैनल पर शाम 7 बजे दिखाया जाएगा। इसके साथ ही लिखा गया है, ‘भारत की अद्भुत गाथा देखने के लिए हो जाइए तैयार’।##गुरुवार को आई बीएआरसी की टीआरपी रेंटिंग लिस्ट के मुताबिक डीडी नेशनल अब भी पहले नंबर पर बना हुआ है जबकि कलर्स चैनल और स्टार प्लर अब तक टॉप 10 चैनल की लिस्ट से भी बाहर है। डीडी नेशनल पर दिखाए जा रहे शोज ये बेहतरीन शोज अब खत्म हो गए हैं ऐसे में इनका दोबारा टेलीकास्ट होना फैंस और चैनल के लिए अच्छा साबित हो सकता है।बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट।चैनल ने शुरू किए कई धार्मिक शोलॉकडाउन के बाद से ही कलर्स चैनल में बालिका वधू समेत कई पुराने शो लौटकर आ गए हैं। कुछ ही समय पहले ‘जय श्री कृष्णा’ और ‘श्रीमद भगवत’ को भी दोबारा ऑनएयर किया जा चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Doordarshan, now 'Mahabharat' and 'ramayana' show will be broadcast on Colors TV and star plus, these show has made trp rating high of dd national Full Article
india news संजय दत्त ने 39वीं पुण्यतिथि पर मां नरगिस को याद किया, बोले- हर दिन आपको मिस करता हूं By Published On :: Sun, 03 May 2020 15:37:29 GMT बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपनी मां और पूर्व अभिनेत्री नरगिस की 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार, 3 मई को उन्हें याद किया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वे हर दिन अपनी मां को याद करते हैं।संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, '39 साल हो गए जब आप हमें छोड़कर गई थीं, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहती हैं। काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर दिन। आपको ढेर सारा प्यार और मैं आपको रोज याद करता हूं मां।' उनकी इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आई लव यू डैड'।तीन दिन पहले ऋषि कपूर के लिए की थी भावुक पोस्ट30 अप्रैल को हुए ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद भी संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा थी, 'प्रिय चिंटू सर, मेरे जीवन और करियर के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे। आज मेरे लिए सबसे दुखद दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने मुझे मुस्कुराते हुए जीवन जीना सिखाया। आखिरी बार मैं आपसे कुछ महीनों पहले घर पर डिनर के दौरान मिला था, तब भी आप मुझे लेकर चिंतित थे। आपने हमेशा मेरी परवाह की।'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था, वहीं मृत्यु 3 मई 1981 को हुई। उनका असली नाम फातिमा रशीद था। (फोटो/वीडियो साभारः संजय दत्त के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news 4 घंटे से ज्यादा चली सितारों की सबसे बड़ी वर्चुअल कॉन्सर्ट, अपने घरों से परफॉर्मेंस देकर जुटाया करोड़ों का फंड By Published On :: Sun, 03 May 2020 18:58:49 GMT कोरोना पीड़ितों के लिए फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चलेदेश के सबसे बड़े वर्चुअलकॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया में रात 12 बजे तक3 करोड़ 44 लाखरुपएडोनेट हुए। इवेंट का आगाज आमिर खान के मैसेज के साथ हुआऔर समापन शाहरुख खान ने बेहतरीन गाना गाकर किया। पूरे इवेंट में सुपर स्टार सलमान खानकी गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही।रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खानगुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ,सोनू निगम,ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल,आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर,प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह,अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए। गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिएइस इवेंट मेंसितारों नेi Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की।ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन डोनेशन भीइस अनूठे इवेंट के पीछे करण जौहर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की विशेष भूमिका रही। बॉलीवुड के तमाम नए-पुराने सितारेने इसके सपोर्ट में अपने घरों से वीडियो रिकॉर्ड किए। गिव इंडिया ने इस इवेंट के जरिये 6 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा था। 13 हजार से ज्यादा लोगों नेफेसबुक के जरिये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसा डोनेट किया।ये राशि सिर्फ ऑनलाइन डोनेशन की है। इसके अलावा बहुत सी हस्तियोंने ऑफलाइन करोड़ों रुपए डोनेट किए है। करन जौहर ने इवेंट के दौरान इन दानदाताओं से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया।सेलेब के संदेश और परफॉर्मेंस: करन जौहर के साथ फरहान अख्तरने इस इवेंट को लीड किया। फरहानने अपने मैसेज में कहा- ये मुश्किल का समय है और हमें जो भी हो सके लोगों की मदद करनी चाहिए। फरहान ने अपनी परफॉर्मेंस केशुरूमें एक कविता सुनाई - एक बात है जो होठों तक आई नहीं, आंखों से है झांकतीं।' इसके बाद उन्होंने अपने बैंड के पांच म्यूजिशियन्स और एक लेडी सिंगर के साथ उन्होंने अपने रॉक वाले अंदाज में गाया - तुम हो तो गाता है दिल, तुम न हो तो गीत कहां, तुम हो तो सब हासिल, तुम नहीं तो क्या है यहां।' जोया अख्तरभीइस इवेंट की प्रमुख सूत्रधार रहीं। इवेंट में उन्होंने 'फेल अ स्लीप' नाम का मैसेज सुनाया। जोया ने कहा कि यही मौका है जब हम दिखा सकते हैं कि हम एक हैं और दुनिया तभी अच्छी बनेगी, जब सभी अपनी भूमिका निभाएंगे। इवेंट के आखिर में शाहरुख खान ने सबको थैंक्यू देते हुए कहा, ये सबके साथ सद्भावना दिखाने का अच्छा मौका है। शाहरुख ने बेहतरीन सुर छेड़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक गाने को अपने अंदाज मेंगाया - शोज देख देख के थक चुका हूं, सुन ना यार सब सही हो जाएगा, सोचते सोचते तीन बज जाएगा, कम्पेरिजन कर करके दिल छोटा हो जाएगा, भाई लॉकडाउन ये दिन भी दिखाएगा। शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम ने भी में डांस स्टेप्स किए। गुलजार ने अपने खास अंदाज में एक नज्म दोहराई, कहा - बहोत खूबसूरत है मीठी है गुड़ डली है जमीं, इसे घुन न लगे, जरा देर ठहरों, धूप आने दो। गुलजार ने कहा - मैं इस प्रोग्राम के तमाम दोस्तों से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि इस बार दिल और जेब दोनों खोलकर डोनेट करें। क्योंकि ये भलाई हमारी इंसानी नस्ल के लिए है, इस जमीं के लिए है। जावेद अख्तर ने बेसहारों की आवाज बुलंद करते हुए उनमजदूरों और गरीबों की व्यथा बताई जो सैकड़ों किलोमीटरपैदल अपने घरोंकी ओर निकल पड़े हैं। मैंने इस पर एक कविता लिखी है भूख । उन्होंने भावुक स्वर में कविता पढ़ते हुए कहा - 'भूख, आंख खुल गई मेरी, हो गया मैं फिर जिंदा। आज तीसरा दिन है।' ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपने खास संदेश में कहा - ये बहुत मुश्किल वक्त है। मैं कहना चाहूंगी कि आप अकेले नहीं है। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे मेहनत करके हमें सुरक्षित बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर मुम्बई के 7 हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भुजंग पाई से कोरोना वायरस और मेडिकल सुविधाओं पर बातचीत की। अभिषेक बच्चन ने कहा - आज हम एक सिचुएशन में है जाे अनदेखी है। लेकिन हम इंडियन अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं भूले, हम दिनभर कोरोना के जोक्स शेयर करते हैं। लेकिन इस सबके बीच हमें उन लोगों के बारे में सोचना है जिनके पास न घर है, न रोटी। हमें इन लोगों की मदद करनी है। ए आर रहमान ने कहा- एक साथ आएं और मदद करें। वहीं उन्होंने शाश्वत सिंह, अहान भट्ट के साथ मिलकर एक गाना परफॉर्म किया- ओ जिया तू जिया यारा क्या जिया। प्रियंका चोपड़ा ने फ्रंटलाइनवॉरियर्स की लड़ाई के बारे में बताया। इमोशनल मैसेज के साथ पोस्टर दिखाते हुए कहा कि- ये दौर अनदेखा है। हम एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। लेकिन, जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं हमें उनकी ओर देखना है। हमें कोरोना पीड़ितों के साथ सद्भावना दिखानी है। उन्होंनेकहा- हमें समझना चाहिए इसका इलाज नहीं है, कुछ लोग इसे समझ नहीं रहे हैं। मेरे पैरेंट्स डॉक्टर्स रहे हैं, उनके लिए पेशेंट्स सबसे पहली प्रायोरिटी रहे। मुझे भी यही सिखाया गया है। वॉरियर्स पर हमले की खबरें आ रही हैं, ये बंदहोना चाहिए। रानी मुखर्जी ने बड़े ही भावुक अंदाज में लॉकडाउन के दौरान ऐसे बच्चों की मदद की अपील की जो यौन प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं। उन्होंने सभी से सजग और सचेत रहने को कहा। रानी ने अपनी बेटी अदिरा का भी जिक्र किया जो कोरोना को अदृश्य राक्षस कहती है। रानी ने कहा कि मेरी बेटी कहती है, मां ये राक्षस एक दिन जरूर जाएगा। प्रियंका चोपड़ा के पति और जोनस ब्रदर्स के सिंगर निक जोनस निक जोनस ने डेली वेजवर्कर्स की मदद की अपील करते हुए कहा - भारत मेरा दूसरा घर है। निक ने गिटार के साथसोलो परफॉरमेंस देते हुए अपने एल्बम सकर्स का फेमस सांग गाया। आखिर में निक और प्रियंका ने एक साथ लव यू इंडिया कहकर मदद की अपील की। माधुरी दीक्षित ने इस इवेंट में एड शिरीन का अंग्रेजी गाना गाया और पियानो पर उनके बेटे आरिन नेने ने संगत दी।आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ जीना इसी का नाम है गाना गया। इसके बाद शंकर महादेवन, करण जौहर और अनिल कपूर ने परफॉर्म किया। तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने डेढ़ मिनट तक परफॉर्म किया। विद्या बालन ने कहा कि यह वक्त एक-दूसरे का साथ देने का है। सिद्धार्थ कपूरअपने डॉग के साथ सामने आए और जानवरों की मदद करने की अपील की विराट कोहली ने अपने मैसेज में ने कहा - हम घर में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि दुनियाभर में हजारों फ्रंटलाइन वर्कर अपना योगदान देकर हमें बचा रहे हैं। ऐसे तमाम कोविड वॉरियर्स को मेरा सलाम। उन्होंने i for india का पोस्टर दिखाते हुए मदद की अपील की। आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता सुनाई- कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं। हम इंसान एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, ऐसे में कोरोना भी कहता होगा कितना पागल इंसान है। आयुष्मान ने अपने फेमस पंजाबी सॉन्ग साडी गली आ आजा और विकी डोनर फिल्म के अखिंया दो हंजूर रुल दे के मुखड़े भी सुनाए। कार्तिक आर्यन बोले - आज मैं लम्बे मोनोलॉग डॉयलाग नहीं बोलूंगा। कार्तिक ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए। वरुण धवन ने क्रिकेट बैट पर मैसेज के साथडोनेशन की अपील की। उन्होंने श्यामक डावर्स के डांसर्स की परफॉर्मेन्स भी शेयर कीं। इस पर हालिया रिलीज फिल्मों के डांस नंबर्स पर परफॉर्म किए कए वीडियो सिंगल फ्रेम में दिखाए। इसमें खुद वरुण ने भी कई डांस परफॉर्म किए।वरुण ने अपने घर के डाइनिंग रूम में मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा पर बेहतरीन डांस किया। अनुष्का शर्मा ने अपने खास मैसेज में कहा - मैं एक्टर, डायरेक्टर, वाइफ, बेटी हूं और आप, मैं, पड़ोस वाले अंकल, अमेरिका वाले दोस्त हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ये ऐसा समय है जब कब क्या होगा कोई नहीं जानता। ऐसे में हम जो मदद कर सकते हैं, आगे आकर करना चाहिए जिससे इंसानियत बची रहे। सैफ और करीना ने एक साथ आकर लोगों की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं। दोनों नेटेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करकेउन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मश्किल घड़ी में अकेले हैं। मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने मदद की अपील के साथ अपने बगीचे में सितार की बेहतरीन सुर लहरियां छेड़ीं। उन्होंने अपनी कम्पोज कीं छह रागिनियां सुनाईं और आखिर में इस इवेंट से जुड़ने की अपील की। भूमि पेडनेकर ने शुद्ध हिंदी में अपना मैसेज दिया। उन्होंने भाईचारे, एकता की अपील करते हुए कहा कि मेरा दिल अकेलेपन से जूझ रहे लोगों और उन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए व्याकुल है जो जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। फराह खान ने कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया औररियल लाइफ सुपर हीरो भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक की कहानी दिखाई। जो अस्पताल से जाकर घर के बाहर अपनी कार में सोते हैं। ताकि उनके परिवार और पड़ाेसियों को कोरोना का खतरा न हो। वे महीने भर से कार में ही सो रहे हैं। दीया मिर्जा ने कहा - लॉकडाउन के दौरान हमनें देखा है कि भले ही हम घरों में बंद हैं लेकिन कुदरत का रूप फिर से संवर गया है। उन्होंने जानवरों के लिए मदद करने की अपील की और कहा कि आइये हम सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं पूरी कुदरत के लिए आगे आएं और मदद करें। हमनें कुदरत से जो लिया है, उसे लौटाएं। सानिया मिर्जा की अपील - कोरोना के कारण सब कुछ ठहर गया है। यही समय है कि हम उन लोगों की मदद करें, जिन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही। सानिया ने शीतल शिरोदे की कहानी दिखाई, जो ऑटो चलाकर मुंबई में लोगों की मदद कर रही हैं। सिंगर सुनिधिचौहान ने अग्निपथ का पॉपुलर सांग- गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे गाया। बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सुनिधी ने पूरा गाना गाया और फैंस से डोनेट करने की अपील की। श्रुति हासन और बाहुबली के भल्लाल देव राणा दग्गुबाती ने अपने मैसेज के साथ कहा - घर में रहिए, सुरक्षित रहिए। दोनों एक्टर्स ने कहा कि ये अजीब सा दौर है और इसने हमें खुद को खोजने का मौका दिया है। ऐसे में आईये हम आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। कपिल शर्मा ने अपनी स्टाइल में मजाक करते हुए कहा - 'जो लोग घर में न रहकर नियमों को तोड़ रहे हैं, हमने उनके लिए एक बड़ा प्लॉट लिया है, और उन सबको वहां भेजेंगे एक नया देश बनाने के लिए।' इसके बाद कपिल ने जालंधर के अपने दोस्त जसप्रीत सिंह से लाइव कनेक्ट करवाया और कोरोना पीड़ितों के लिए बिना सरकार की मदद के उनके बनाए हॉस्पिटल की कहानी बताई।कपिल ने जाते-जाते राजकपूर का फेमस सांग 'किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, किसी दर्द मिल सके तो उठा ' गाया और मदद की अपील की। सिंगर बी प्राक ने कहा किकोविड के कारण हम सफर कर रहे हैं लेकिन ये मुश्किल वक्त भी कट जाएगा। इसके बाद उन्होंनेकेसरी के गाने तेरी मिट्टी का एक नया मुखड़ा गाया- हमें नींद उसी दिन आएगी जब देखेंगे आबाद तुझे...। विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने अपने घर की बालकनी में आकर 'तेरी-मेरी कट्टी' गाना एक साथ गाया। सुरमई शाम के बैकग्राउंड में दोनों ने क्लासिकल तान छेड़ते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा i For India. राजस्थानी लोकगायक मामे खान ने इवेंट में अपने ठेठ अंदाज में म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो के लिए कम्पोज किए अपने फेमस गाने - 'थारी शरारत सब जानू मैं चौधरी' की प्रस्तुति देकर मदद की अपील की। सिंगर हर्षदीप कौर ने सिर पर पल्लू लेकर अपनी परफॉर्मेंस दी और रंग दे बसंती में गाया - इक ओंकार सतनाम का जप किया। हर्षदीप ने मैसेज में कहा - हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास छत है, खाना है लेकिन लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास ये सब नहीं है। इसलिए, इस कैंपेन से जुड़कर थोड़ी-थोड़ी मदद करके उन लोगों की मदद करें।हर्षदीप ने ये जवानी है दीवानी के 3 फेमस गानों केमुखड़े भी गाए। इवेंट के लिए नॉर्थ ईस्ट के मशहूर बैंड शिलॉन्ग चैम्बर कॉइर के 10सिंगर्स ने अपने-अपने घरों से मोहम्मद रफी मशहूर गाने 'सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए' में अंग्रेजी गानों को मिक्स किया। इन सिंगर्स ने टुकड़ो में इसे गाकर बेहतरीन विजुअल कम्पोजिशन बनाया। उस्ताद अमजद अली खान के दोनों बेटों अमान अली और अयान अली ने मानवता को बचाने का संदेश देते हुए संतूर पर रबिंद्रनाथ टैगोर के एकला चलो रे की धुन बजाई। संगीत को सबको जोड़ने की शक्ति के संदेश के साथ उस्ताद अमजद अली खान ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम की धुन बजाई और मदद की अपील की। जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहरकरण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Biggest Online Concert I For India For Raising Funds During Coronavirus pandemic On Facebook Live and updates Full Article
india news निर्दशक बनने से पहले प्रिंसिपल रहे ऋषिकेश मुखर्जी, मूड ऐसा कि कोई देरी से आए तो शूटिंग कैंसिल कर देते थे By Published On :: Mon, 04 May 2020 05:00:00 GMT ऋषिकेश मुखर्जी जिनकी फिल्में हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर देती थीं। वे आम जिंदगी से ही अपनी फिल्मों के लिए कहानियां उठाते थे। निर्देशन क्षेत्र में आने से पहले मुखर्जी प्रिंसिपल भी रह चुके थे। इसलिए क्या बोलना है, कैसे बोलना है और क्या नहीं कहना है? ये बातें भली-भांति जानते थे। कई बार वो धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे स्टार्स को किसी स्कूली बच्चे की तरह समझाते तो कभी सुना भी देते थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फिल्म 'नमक हराम' (1973) के सेट पर ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ। Full Article