india news

पैसे को सैनिटाइज करने के बाद लोग लगा रहे हाथ

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नहीं फैले इस संबंध में व्यापारी सजग हैं। नगर के हनुमान चौराहा पर किराना व्यापारी सुशील पालीवाल और उनके पुत्र अपनी दुकान पर ग्राहकों से दूरी रखते हुए सामग्री देने के बाद पैसे लेने पर उसको सेनेटाइज करने के बाद अपने गल्ले में रखते हैं। व्यापारी सुशील ने बताया कि कोरोना महामारी नहीं फैले जिसके लिए आमजन से लेकर व्यापारी को भी सतर्क रहना होगा तथा इससे बचाव के लिए इसी तरह कार्य करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are putting their hands after sanitizing money




india news

गौण मंडी में लहसुन की नीलामी शुरू

बड़ीसाखथली सहकारी समिति को गौण मंडी घोषित कर 23 अप्रैल से कृषि जिंसों गेहूं, चना, मसूर, मैथी की नीलामी कार्य को शुरू किया गया था। वहीं समिति ने बड़ा निर्णय लेते हुए गौण मंडी में लहसुन की नीलामी का कार्य भी शुरू किया है। सहकारी समिति के व्यवस्थापक नंदलाल रैदास ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार गौण मंडी में गेहूं, चना, मैथी, मसूर, अलसी कृषि जिंसों की नीलामी का कार्य किया जा रहा है।

क्षेत्र के किसानों को लहसुन को बेचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सहकारी समिति बड़ीसाखथली गौण मंडी में लहसुन की नीलामी कार्य को शुरू किया है। लहसुन की नीलामी से क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। किसान अपनी उपज गौण मंडी लेकर आ रहे हैं। पहले दिन मंडी में 50 क्विंटल से अधिक लहसुन लेकर किसान बेचने के लिए आए। मंडी में लहसुन की नीलामी शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। 5 मई को गौण मंडी में गेहूं 1705 रुपए प्रति क्विंटल, चना 3890 प्रति क्विंटल, मसूर 4811 रुपये प्रति क्विंटल और लहसुन 3561 रुपए से 5000 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auction of garlic started in the secondary market




india news

गौण मंडी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित गौण मंडी का जिला खरीद केंद्र प्रभारी सुनील कुमार व्यास और क्रय विक्रय समिति के मुख्य व्यवस्थापक कृष्णदास वैष्णव ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कोराेना महामारी के चलते सभी जरुरी सावधानियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सरकारी तोल केंद्र पर गेहूं तुलाई का भी निरीक्षण किया। सहकारी समिति अध्यक्ष मोहन सिंह सिसोदिया ने अधिकारियों को बारदाने की समस्या से अवगत कराया। वही किसान ईश्वरलाल पाटीदार नें बताया कि खरीद केन्द्र पर गेहूं की तुलाई काफी धीमी हो रही है। ऐसे में तोल-कांटे बढ़ाए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officials inspect the secondary market




india news

पेट में प्लास्टिक जमने से सांड की मौत

नगर के टाकीज गली स्थित महावीर स्कूल के पास एक सांड बीमार होने पर जमीन पर गिर गया। विद्यालय प्रबंधक रूपलाल सुखवाल ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सालय और गोरक्षकों को दी। पशु चिकित्सालय स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर गोरक्षको की सहायता से सांड का उपचार किया, लेकिन सांड के पेट में थैलियां जमने के कारण इन्फेक्शन होने से उसकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अरनोद पुलिस ने देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

अरनोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और धारदार चाकू लेकर घूमते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल पुत्र अनवर खां पठान और मोईन पुत्र अजीज खां पठान निवासी कोटडी थाना अरनोद हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

10वीं तक के विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम दाे घंटे से बढ़कर तीन गुना हुआ, मानसिक स्वास्थ्य को हो सकता है खतरा

प्रदेश के 10वीं कक्षा के करीब 10 लाख विद्यार्थियों की अगले साल के बोर्ड एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस पर निर्भर हो गई है। अब तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाने वाले छात्रों का अधिकांश समय अब इन गैजेट पर ही बीत रहा है। कोरोना लॉकडान के चलते ग्रीष्मकाल में तो प्रोविजनल कक्षाएं हुई नहीं। अब सारे सरकारी स्कूल सितंबर तक खुलने के आसार हैं। देर तक ऑनलाइन स्टडी का असर छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है।

प्रदेश के स्कूल ऑनलाइन शिक्षा में इतने अभी दक्ष नहीं हैं। देश में बहुत कम प्रोफेशनल ही इसमें स्किल्ड हैं। कई स्टडीज के अनुसार 10वीं तक के विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम अधिकतम 2 घंटे होना चाहिए यह इस समय 3 गुना हो चुका है। अधिक समय तक वर्चुअल वर्ल्ड से अधिक जुड़े रहने से बच्चों ऑटिज्म की शिकायत भी हो सकती है। नॉलेज और आईक्यू स्तर पर भी प्रभाव पड़ता है। प्रदेश में इस साल ऑनलाइन का यह पहला प्रयोग है। इसलिए नवाचार होते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों के लिए गेहूं और चावल का वितरण शुरू

लॉकडाउन के तहत राज्य सरकार ने गरीब तबके के परिवारों को जिनके नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में दर्ज नहीं थे, उनका सर्वे करवाकर उन्हें गेहूं और चावल वितरण करने के आदेश दिए थे। आदेशों की पालना में राउमावि के संस्था प्रधान ने पीईईओ की अध्यक्षता में कस्बे में सर्वे करवाकर खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों की सूची को तैयार किया। कस्बे में करीब 200 लोगों की सूची को तैयार किया गया। मिड डे मील योजना के तहत स्कूल में रखे चावल और गेहूं को एकत्रित किया गया। वही संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए गेहूं और चावल का वितरण कार्य शुरू किया गया। बीएलओ देवीलाल मीणा और संस्था प्रधान अनीता मीणा की उपस्थिति में चावल और गेहूं वितरित किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of wheat and rice started for families deprived of food security




india news

कृषक कल्याण फीस बढ़ाने पर व्यापारियों ने किया विराेध

राज्य सरकार के मंडी शुल्क बढ़ाने के विरोध में बुधवार काे अनाज व्यापार संघ, कांकराेली कृषि उपज मंडी समिति ने मंडी सचिव काे ज्ञापन देने गए। हालांकि इस दाैरान कृषि उपज मंडी सचिव और कर्मचारी नदारद मिले। इस पर व्यापारियों ने ज्ञापन कम्प्यूटर ऑपरेटर हिम्मत सिंह काे साैंपा। राजस्थान सरकार ने कृषि जिंसाें पर पूर्व में देय 0.50 और 1.60 रुपए मंडी टैक्स के साथ दाे प्रतिशत कृषक कल्याण फीस काे बढ़ा दी है। इसके कारण सभी व्यापारी कांकराेली कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार सुबह एकत्रित हुए और निर्णय किया कि अब व्यापारीगण मंडी में कृषि जिंसाें की खरीद, बिक्री नहीं करेंगे। कृषि मंडी अनाज व्यापार मंडल अध्यक्ष डालचंद कुमावत ने बताया कि कृषक कल्याण फीस काे वापस लिया जाकर समस्त व्यापारीगण काे राहत दिलाने बाबत राज्य सरकार काे सूचना भिजवाई जाए।
अशाेक बापना, डालचंद कुमावत, महेंद्र पाल तलेसरा, लक्ष्मी लाल कुमावत, नारायण गुर्जर, मनीष जैन, नीरज अग्रवाल, बसंत बापना, मनीष माहेश्वरी अादि मौजूद थे। डालचंद कुमावत ने बताया कि विरोध के चलते प्रदेशव्यापी हडुताल के तहत रविवार तक मंडी बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Merchants protest against increasing farmers welfare fees




india news

प्रवासी अपराधी नहीं है, प्रशासन उनकी पूरी व्यवस्था करें : किरण माहेश्वरी

अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी अपराधी नहीं है, नहीं पृथकवास केन्द्र कालापानी की सजा है। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि जिले में पृथक केन्द्रों पर सोने, शाैच अाैर पेयजल जैसी प्राथमिक सुविधाएं भी नहीं है। राज्य सरकार आपदा प्रबंधन में प्रत्येक पृथकवासी व्यक्ति के लिए 2460 रु. का बजट दे रही है। किन्तु प्रशासन प्राथमिक सुविधाएं भी नहीं दे पा रहा है। मुख्यमंत्री सचिव से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हमने तो पुरा बजट दे रखा है।

यदि वहां पर अव्यवस्था है तो यह प्रशासनिक अक्षमता के कारण है। जो अधिकारी राहत सामग्री वितरीत करने के लिए फोटो खिंचवा कर प्रचार कर रहे थे, वे पृथकवास की समस्याओं से पल्ला झाड़ रहे है। भारत सरकार ने मजदूरों के घर वापसी की अनुमति दी है एवं राज्य सरकारों को इसके लिए व्यवस्था करनी है। माहेश्वरी ने बुधवार काे राजसमंद जिले के कोरोना संक्रमितों अाैर उनके परिजनों से टेलिफोन पर बात कर कुशल क्षेम पूछी। किरण ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना की तथा कहा कि वे अपना मनोबल बनाए रखें। स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएं अाैर अपना समय सकारात्मकता से व्यतीत करें। यदि कोई कठिनाई या समस्या हो तो अवगत कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कड़िया राउमावि स्कूल क्वारैंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासियों के लिए पंखे लगाए गए

कड़िया राउमावि स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासियों की मांग पर योगेन्द्र परमार ने चार पंखे लगाए। इस दौरान सुरत से आई महिला प्रवासी सोहनी देवी ने कहा कि सुविधा सब ठीक है। प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 60 प्रवासी ठहरे हुए है। अब आने वाले प्रवासियों काे दसाणा की भागल पर ठहराया जाएगा। सेंटर पर दिन में चिकित्सा विभाग की टीम ने भी दौरा कर प्रवासियों के स्वास्थ की जांच की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पूर्व गृह राज्यमंत्री रावत ने भीम, देवगढ़ में पुलिस और शिक्षकों का किया सम्मान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्यमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने शिक्षकों और पुलिस जवानों का हौंसला अफजाई करते हुए सम्मान किया। दिवेर के राजकीय महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों और थाने के जवानों को माला पहनाई। पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने देवगढ़ थाने के काेराेना याेद्धा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। थाना प्रभारी नानालाल सालवी सहित पूरे स्टाफ का सम्मान किया। उन्हें माला पहनाई। विवेक स्कूल में भी शिक्षकों का सम्मान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former Minister of State for Home Rawat honored police and teachers in Bhima, Deogarh




india news

राजसमंद में दिन में दो बार टुकड़ों में आ रही है संदिग्धों की रिपोर्ट

आरके अस्पताल से मंगलवार को 19 संदिग्धों की रिपोर्ट भेजी थी। बुधवार सुबह तक 10 की रिपोर्ट आई थी। शाम को तीन की रिपोर्ट और आई। इसमें कोरोना पाॅजिटिव युवती की मां की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। जबकि मंगलवार को छह संदिग्ध की रिपोर्ट आना शेष है। आरके आइसोलेशन वार्ड में 56 रोगी भर्ती है। 40 नए संदिग्ध भर्ती हुए। आरके से 23, नाथद्वारा से 26 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए।

सीएमएचओं डॉ. जे.पी बुनकर ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मां-बेटी के परिवार के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार कर आरके में सैम्पल लिए गए। सभी को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा है। कन्टेनमेंट जोन में एनयूएचएम प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा के प्रबंधन में 4 टीमों ने 146 घरों का सर्वे किया। इसमें 633 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। सर्वे में कोरोना की दृष्टि से हाई रिस्क वाले 125 सदस्य मिले। इनमें वृद्ध, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती या पुरानी किसी बीमारी से पीड़ित मिले हैं। अब तक 1088 संदिग्धाें के सैंपल लिए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जावद भोजनशाला से रोजाना 450 जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ता

डेढ़ महीने से जावद में स्थापित भोजनशाला का संचालन में स्थानीय कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हुए है। करीब 450 लोगों को यहां से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां से मेहता मगरी छात्रावास, जावद, धोइंदा के आसपास, पलेवा मगरी, बांडियानाला क्षेत्र में भोजन पहुंचाया जा रहा है।

स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से भोजनशाला संचालित है। नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, दिलीप, महेश पालीवाल, राजेश, नरेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, लोकेश, दुर्गाशंकर, राजाबाबू, नारायण पालीवाल, रमेश लोहार, मोतीलाल कुमावत, राजू पालीवाल, रणजीत पालीवाल, अशोक, योगेश, अजय, तरूण, मोहन पालीवाल, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नितेश, हंसमुख, नानालाल, पवन राजपूत, बंटी राजपूत आदि कार्यकर्ता नियमित सेवा में मुस्तैद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers are supplying food to 450 needy people daily from Javad Khanshala




india news

बाल गृह में आवासीय और भोजन संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद सचिव नरेन्द्र कुमार ने देवथड़ी राेड पर राजकीय सम्प्रेषण, बाल गृह की आवासीय और भोजन सम्बन्धी सुविधाओं का निरीक्षण किया। गृह विधि से संर्घषरत 1 बालक, 11 बालक सुरक्षित स्थान में आवासरत है। स्कूल बंद होने से अपने घर गए हुए हैं। नुर आलम तथा शरीफ मोहम्मद के सहयोग से बालकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भोजन करवाया। बालिका गृह में निवासरत बालिकाओं को भी भोजन करवाया। सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, कृष्णकांत सांखला, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजसमंद भावना पालीवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य परसराम वैष्णव, चंदा सोनी अादि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

श्रीजी प्रभु की हवेली में भगवान नृसिंहजी की जयंती परंपरानुसार मनाई गई

वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्दशी बुधवार को श्रीजी प्रभु की हवेली में भगवान नृसिंहजी की जयंती परंपरानुसार मनाई गई। ठाकुरजी को बघनखा धराने के साथ भव्य शृंगार सेवा अर्पित की गई। कीर्तनकारों ने रखवारी को चक्र सुदर्शन माथे ऊपर सदा फिरे... जैसे पदों का गान किया।
मंगला झांकी के बाद श्रीजी प्रभु को अभ्यंग स्नान करवाया गया। मुखिया बावा ने शृंगार झांकी में श्रीजी प्रभु के श्रीचरणों में हीरा के नूपुर धराए। श्रीअंग पर केसर प्रतिबिंबित पिछोड़ा अंगीकार कराया गया। श्रीमस्तक पर कुल्हे, तीन मोरपंख का जोड़ और शीशफूल सुशोभित किया गया। श्रीकर्ण में नाहरसाई कुंडल धराए गए। श्रीअंग पर हीरा और मोती के वनमाला विभूषित आभरण धराए गए। प्रभु को कड़ा, पौची, बाजूबंध नाहरसाही धराए गए। कंदराखंड में वस्त्रानुसार पिछवाई धराई गई। राजभोग झांकी में मुखिया बावा ने श्रीजी प्रभु की आरती उतारी। कीर्तनकारों ने विविध राग में पदों का गानकर ठाकुरजी को रिझाया।
नृसिंह जयंती के भाव से प्रभु सालिगरामजी को पंचामृत स्नान कराया गया। श्रीजी प्रभु को नृसिंह जयंती के भाव से बाघनखा की विशेष सेवा धराई गई। दर्शन के दौरान श्रीजी प्रभु के सम्मुख यमुना जल का थाल रखा गया तथा दर्शन के बाद हवेली परिसर में खस के परदे लगाकर शीतल जल का छिड़काव किया गया। कमल चाैक, गोवर्धन पूजा चाैक, रतन चाैक, धोली पट्टिया पर शीतल जल का छिड़काव
किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बैंक के बाहर लाइन में लगे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया

कस्बे में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बुधवार को एसबीआई शाखा के बाहर रुपए लेने आई आसपास गांवों के महिला-पुरुषों का बैंक कर्मचारियों ने सेनेटराइज किया। बैंक कर्मचारी पूरण पुरी गोस्वामी ने सभी ग्राहकों का सेनेटराइज किया। बैंक परिसर के बाहर खड़े पुलिस जाब्ते ने सोशल डिस्टेंस रखने की जानकारी दी। सभी ग्राहक महिलाओं को लाइन में खड़ा किया गया। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक लोकेंद्र नारायण शर्मा, रितेश कुमार, राकेश कुमार, विष्णु कुमार आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adherence to social distancing conducted outside the bank




india news

होम क्वारैंटाइन का पालन नहीं करने वालों को स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा

कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने हाेम क्वारेंटाइन आदेश की अवहेलना करने वालाें काे स्कूल में शिफ्ट करने की कही है। उन्हाेंने आदेश जारी कर बताया कि जिले में जिन लाेगाें को होम क्वारेंटाइन किया है और वे इसकी पालना नहीं कर रहे हैं ताे अब उनका होम क्वारेंटाइन निरस्त कर उन्हें नजदीकी इंस्टीट्यूशनल या स्कूल में क्वाेरंटाइन केन्द्र में तत्काल शिफ्ट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आमेट पालिका चेयरमेन ने लॉकडाउन में व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर से की चर्चा

आमेट क्षेत्र में बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन, इनके लिए भोजन व्यवस्था पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल से पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक ने चर्चा की। प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन, आने वाले प्रवासियों को हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग के बाद इनके घर होम क्वारेन्टाइन के लिए दो मिनी बसों की व्यवस्था के बारे में, प्रवासियों के रनिंग सैंपल लेकर जांच कराने, ब्लॉक के सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन, अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।

इस पर कलेक्टर ने तुरंत आश्वस्त करते हुए भोजन के लिए अक्षय पात्र संस्था को फोन लगाकर इस बारे में चर्चा कर भोजन उपलब्ध कराने काे कहा। सभी मांगों पर आश्वस्त किया कि जल्द इन सभी की पूर्ति कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amate Palika chairman discussed with the collector about the arrangements in lockdown




india news

प्रवासियाें की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए विधायक राठौड़ कलेक्टर से मिले

कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अरविंद पोसवाल से भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र सौंपा। पत्र में उन्हाेंने सरकार से बाहर से अाने वाले प्रवासी राजस्थानियाें की समस्या के समाधान का आग्रह किया। उन्हाेंने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से लाेग परिवार सहित घरों की तरफ आ रहे हैं। उन्हें राज्य सरकार से बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जहां पर 300 से 400 तक लोगों को रखा है।

इससे वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। स्कूलों में शौचालय, बाथरूम कम मात्रा में होने से बच्चे महिलाओं में कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। प्रवासी पूरे परिवार के साथ आ रहे हैं तो सिर्फ महिलाओं, बच्चों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जबकि बाकी परिवार को अन्य सेंटर में रखा जा रहा है। इसे विधायक ने गलत बताया है। पत्र में प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन करते हुए उनकी सुविधा का भी ख्याल रखने, उनके रहने, खाने-पीने की सुविधा करवाने की मांग राज्य सरकार से की है। पत्र की प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, सांसद दीया कुमारी को भी भेजी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

उदयपुर सीमा पर रातभर मुस्तैद रहती है राजसमंद की पुलिस और मेडिकल टीमें

700 से 800 प्रवासी रोज जिले में पहुंच रहे हैं। कोरोना हॉट स्पॉट से आने वाले प्रवासी जिला प्रशासन के लिए भी बड़ी चिंता बने हुए हैं। जिला प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग कर होम कवारेंटाइन किया जाए। उदयपुर की सीमा से राजसमंद में प्रवेश करने वाले दुपहिया, चारपहिया वाहन और बसाें सहित अपने वाहन से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। विशेष कर गुजरात-महाराष्ट्र जैसे रेड जोन और कोरोना हॉटस्पॉट से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसके लिए सीमा पर बनी चेक-पोस्ट पर मेडिकल, पुलिस और शिक्षकों की टीम दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है। सीमा में प्रवेश करने वाली हर गाड़ी को रोककर यात्रियों का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अन्य जिले के यात्रियों को तो जाने दिया जा रहा है, लेकिन जिले के यात्रियों की स्क्रीनिंग कर फाेन नंबर और पता लिखा जा रहा है। इसके लिए जिले की सभी तहसीलों को चार भागों में बांटकर चार काउंटर बनाए गए हैं।

रातभर में यहां एकत्रित होने वाली सभी सूचनाएं सुबह संबंधित तहसीलों में भेज दी जाती है। चार शिक्षक और एक प्रभारी की टीम इस काम में जुटी है। चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी जिले के सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट बना रहे हैं। सुरक्षा और कानून व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम पूरी रात मुस्तैद रहती है। हेड कांस्टेबल लुम सिंह ने बताया कि रात में एक हेड कांस्टेबल, तीन जवान और दो होमगार्ड की टीम बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajsamand's police and medical teams stay up all night on Udaipur border




india news

चारभुजा में क्वारैंटाइन सेंटर फुल, दाे दिन में मुंबई से 326 लाेग पहुंचे

क्षेत्र की पन्द्रह पंचायतों के प्रवासियाें के आने पर कस्बे में माहेश्वरी सेवा सदन, अंजली पैलेस, पूर्णिमा हॉउस, हिमाचल सूरी धर्मशाला में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर प्रवासियों से भर गए हैं। व्यवस्थाओं, ठहराव को लेकर बुधवार को कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक, चारभुजा तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर भोजन, पानी, साबुन, चाय-नाश्ता, तेल, आवास व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीएम टांक ने बताया कि 5, 6 मई को क्षेत्र के 316 प्रवासी चारभुजा पहुंच गए। इन्हें चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर रखा है।
मास्क नहीं पहनने पर किया जुर्माना : बिना वजह वाहनों पर घूमने, मास्क नहीं लगाने को लेकर चारभुजा पुलिस ने बुधवार को 20 लोगाें के चालान बनाकर जुर्माना वसूला। चालान तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बनाए। टीम में हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह, कांस्टेबल सुरेश सारस्वत, भगवानलाल,देवीसिंह थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नियमों का उल्लंघन करने पर बैंक बीसी का काम बंद किया

राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार और बीडीओ भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बुधवार काे जिले की भीलवाड़ा सीमा पर स्थित फियावड़ी पंचायत का दौरा किया। बॉर्डर पर स्थापित किये जाने वाले चेकपोस्ट की व्यवस्था देखकर राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओचौहान ने फियावड़ी सड़क वाले क्वारेंटाइन सेंटर पर शिक्षकों से किए जा रहे प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। स्कूलों में पीओ मनोज शर्मा के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा की।

इसके बाद बीडीओने कुंवारिया ग्राम पंचायत के सेंटर पर गुजरात से आए प्रवासी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रवासियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। भावा में बैंक बीसी के विरुद्ध कार्रवाई की। ग्राम विकास अधिकारी संतोष सेन ने बताया कि भावा में ई मित्र पर कार्यरत बैंक बीसी रमेश गुर्जर के लॉकडाउन के उल्लंघन करने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और केंद्र पर सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं होने पर बैंक बीसी को अग्रिम आदेश तक बन्द करने के निर्देश दिए। इसको पहले भी चेतावनी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राशन वितरण में बारिश में भीगी दाल दी गई

केंद्र सरकार की तरफ से लाेगाें के लिए चने की दाल, गेहूं भेजे गए। जीरण में बैग में चने की दाल सड़ी गली आई। दाल के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। सरपंच चंद्रभान सिंह चूंडावत मौके पर पहुंचे। इस संबंध में सरपंच ने देवगढ़ एसडीएम शक्ति सिंह भाटी और जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर को अवगत करवाया। डीएसओ ने खराब दाल वितरण नहीं करने के निर्देश दिए। कहा कि राशन डीलरों को खराब दाल के बजाए साफ दाल उपलब्ध करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ration distribution was soaked in rain




india news

सिद्धार्थनगर की युवती की मां भी पाॅजिटिव, संक्रमिताें की संख्या अब 6 हुई

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। तीसरे दिन बुधवार काे भी एक काेराेना पाॅजिटिव सामने आया। यह पाॅजिटिव मरीज शहर के सिद्धार्थ नगर में अहमदाबाद से आने वाली युवती की मां है। मां का सैम्पल एक बार तो रिजेक्ट हो गया, मंगलवार को रिसैम्पलिंग की बुधवार को आई रिपोर्ट में वह पाॅजिटिव आईहै। युवती की मां के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद आरके अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। मां को भी कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिले में अब तक छह पाॅजिटिव हाे चुके हैं।

हालांकि इनमें से दो युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। रविवार को मां को बदन दर्द की शिकायत होने पर मां, बेटी आरके अस्पताल गए। जहां उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। इनके परिवार में एक बेटा, युवती भी अहमदाबाद से साथ में आए थे। इनको पहले जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया। लेकिन मंगलवार को युवती को पाॅजिटिव की पुष्टि के बाद जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन से बेटा, दूसरी बेटी को भी आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इन दोनों के सैम्पल बुधवार को भेजे गए। इस परिवार के परिजन सिद्धार्थ नगर में ही रहते हैं। जहां इन्होंने अहमदाबाद से आने के बाद बैग, अपनी ऑटो को रखने गए। इसके बाद यह परिवार जवाहर नवोदय स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Siddharthnagar's mother's mother is also positive, number of infections now 6




india news

केलवा के प्रवासी युवक के संपर्क में आने वाले एंबुलेंस चालक और पड़ाेसी की रिपाेर्ट निगेटिव

कस्बे में काेराेना पॉजिटिव आए धोलीबावड़ी के दाे युवकाें के परिवार वालाें तथा अन्य 18 लोगों के सैंपल रिपाेर्ट निगेटिव आई है। इस पर सभी ने राहत की सांस ली है। गाैरतलब है कि मंगलवार को 16 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद बच्चे, एंबुलेंस चालक, अन्य की भी रिपाेर्ट निगेटिव आई। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए इन लोगों को आरके अस्पताल से रेफर कर केलवा में बने क्वारेंटाइन सेन्टर भेजने काे कहा है।

आरके अस्पताल से 15 किमी सफर करते हुए इनमें से पांच लाेग क्वारेंटाइन सेंटर जाने के बजाय अपने घर पर चले गए। एसडीएम के निरीक्षण में यह बात सामने आई ताे इन पांचाें काे फिर से घर से बुलाकर केलवा में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। बुधवार को दोपहर में राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार ने क्वारेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया तो वहां पर जांच वाले लाेगाें के बारे में पूछा गया कि कितने लोग यहां पर आए हैं। इस पर मौजूदा प्रभारी ने बताया कि 5 लोगों को क्वारेंटाइन करने की बात सामने आने पर एसडीएम ने केलवा चिकित्सा प्रभारी डाॅ. सुरेंद्र सिहं निठारवाल को बुलाया और पूछा ताे पता चला कि अन्य डाॅक्टर ने इन्हे होम क्वारेंटाइन किया। इस पर डाॅक्टर ने कहा कि निगेटिव रिपाेर्ट आने पर हाेम क्वारेंटाइन किया था। एसडीएम के आदेश पर इन्हें वापस घर से क्वारेंटाइन सेन्टर पर लाया गया। क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों के लिए अक्षय पात्र से भेजे खाने की जांच की गई तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambulance driver coming in contact with migrant youth of Kelwa and Report Negative of Padesi




india news

बाॅर्डर पर टेंट में गर्मी से कर्मचारी परेशान हो रहे, बुखार जांचने की मशीन तक गर्म हाेने से काम नहीं आ रही

अनंता अस्पताल के पास राजसमंद-उदयपुर जिले की सीमा पर ड्यूटी दे रहे डॉक्टर और कर्मचारी टेंट के नीचे गर्मी से परेशान हो रहे हैं। इनके लिए यहां कूलर की व्यवस्था हाे सकती है, लेकिन प्रशासन कूलर की व्यवस्था नहीं करवा रहा है। डाॅ. गिरीश जाजू और मनोज मीणा ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग मशीन का मीटर भी तेज गर्मी के कारण टेम्प्रेचर हाई बता रहा है। इससे जांच में भी परेशानी हो रही है। सुबह 10 बजे से ही तेज गर्मी शुरू हो जाती है। स्क्रीनिंग मीटर को ठंडा रखने की जगह नहीं होने के कारण दो से तीन घंटे तक स्क्रीनिंग करने में परेशानी आ रही है। बुधवार को सुबह 10 बजे बाद दोनों स्क्रीनिंग मशीन टैम्परेचर हाई बताने लगे।

अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने काॅल नहीं उठाया। मशीन को बार-बार ठंडा कर कर जांच की जा रही है। बताया गया कि टेंट में कूलर की व्यवस्था होने पर मीटर का तापमान नहीं बढ़ेगा और जांच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। डाॅक्टरों ने ड्यूटी पर आते हुए टोल भुगतान पर भी रोष व्यक्त किया। डाॅक्टर काेराेना महामारी के लिए लाेगाें की सेवा में लगे हुए हैं अाैर टाेल नाका पर उनसे टाेल शुल्क की वसूली की जा रही है। डाॅक्टर 1 मई से लगातार शिफ्ट में काम कर रहे हैं। बताया गया कि 6 दिन बाद भी कोई शिफ्ट नहीं बदली है। कर्मचारियों ने भी कहा है कि 6 दिन से हम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शिफ्ट नहीं बदली है। खाना भी दोपहर 1 बजे के करीब आ रहा है। टेंट में गर्मी से डाॅक्टर, नर्सिंगकर्मियाें, कर्मचारियाें का बुरा हाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रिटेलर सब्जी वाले को प्रति 100 रुपए पर देने होंगे 2 रुपए, किसान से लेने के बाद मंडी में ही सब्जी 10 प्रतिशत तक हो रही मंहगी

राज्यसरकार ने बुधवार से होलसेल सब्जी विक्रेताओं पर 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स (केकेटी) लगा दिया है। होलसेल सब्जी विक्रेता अपने ग्राहक रिटेलर सब्जी वाले से 2 प्रतिशत लेगा। इससे किसान से लेने के बाद मंडी में ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। रिटेलर सब्जी की खराबी, ट्रांसपोर्ट और अपना मुनाफा निकाल कर मंडी से 25 से 30 प्रतिशत तक मंहगी सब्जी बेच रहे हैं। कुछ सब्जी वाले अपना मुनाफा ही 50 प्रतिशत तक रख कर लोगों को लूट रहे हैं।
राज्य सरकार ने राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 (1961 के अधिनियम संख्या 38) की धारा 17- क के तहत मंडी में लाई गई कृषि उपज पर मंडी समितियों को 2 प्रतिशत टैक्स लेने के निर्देश दिए हैं। होलसेल विक्रेता अब रिटेलर सब्जी वाले से प्रति 100 रुपए पर 2 रुपए अतिरिक्त चार्ज करेंगे। इससे मंडी में ही सब्जी अब 10 प्रतिशत मंहगी हो जाएगी। अब तक रिटेलर सब्जी वाले मंडी में होलसेल विक्रेता को प्रति 100 रुपए पर 8 प्रतिशत दामी दे रहे थे। अब 2 प्रतिशत टैक्स लगने से किसान से लेते ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। लोगो के पास आने तक सब्जी 25 से 50 प्रतिशत तक मंहगी हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Retailer vegetable will have to pay 2 rupees per 100 rupees, after taking it from the farmer, the vegetable will be 10 percent more expensive in the market.




india news

पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 25 बाइक जब्त की

नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना केलवाड़ा ने कार्रवाई की। बिना मास्क दुपहिया वाहन चलाने पर करीब 25 बाइक को जब्त किया। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले करीब 30 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इनसे जुर्माना वसूला। थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया लॉकडाउन के दौरान करीब 200 चालान, करीब 150 दुपहिया वाहनों को जब्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नेशनल हाईवे 8 पर देलवाड़ा के जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए

नेशनल हाईवे 8 पर उदयपुर जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए हैं। जिले में प्रवासियों की आवक लगातार जारी है। निजी वाहनों और सरकारी वाहनों से लोग राजसमंद बाॅर्डर पर आ रहे हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 499 लोगों का राजसमंद में प्रवेश हुआ। लोगों की जांच सीमा पर डॉक्टर कर रहे हैं। राजसमंद में 171, कुंवारिया में 22, रेलमगरा में 52, आमेट में 276, कुंभलगढ़ में 56, चारभुजा में 157, भीम में 341, देवगढ़ में 277, नाथद्वारा में 61, देलवाड़ा में 28, खमनोर में 58 प्रवासी लोगाें का आना हुआ है। 1 से 6 मई दाेपहर 2 बजे तक जिले में 7 हजार 441 प्रवासी मजदूर आचुके हैं। बाॅर्डर पर 24 घंटे डॉक्टर, पुलिसकर्मी प्रत्येक प्रवासी की पूरी हिस्ट्री लिख रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राजसमंद एडीएम ने क्वारैंटाइन सेंटरों का लिया जायजा

भीम कस्बे में बुधवार को राजसमंद एडीएम राकेश कुमार ने आइसोलेशन वार्ड नंदावट बालिका छात्रावास, विवेकानंद मॉडल स्कूल, कस्तूरबा आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया। व्यवस्था देखी। एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, डीएसपी समंदर सिंह चंपावत, भीम थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, बीसीएमएचओ नरेन्द्र दुलारा आदि की हौंसला अफजाई करते हुए एडीएम ने कहा कि छोटे से गांव में इतनी व्यवस्था हो सकेगी। प्रत्येक क्वारेंटाइन सेंटर के कमरों में लाईट, पंखे, लेट-बाथ की व्यवस्था के साथ साथ सेंटर में भर्ती 200 से अधिक लाेगाें को भोजन सामग्री के बारे में पूछा। इस पर संतुष्ट हाेना बताया। भीम चैक पोस्ट शेरों का बाला का निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सांवलियाजी में कर्फ्यू, बानसेन में दुकान खाेली ताे 11 हजार रु. जुर्माना

निंबाहेड़ा में काेराेना संक्रमण फैलने और मंगलवार रात भदेसर के बरखेड़ा गांव में सूरत से आए युवक के पाॅजिटिव मिलने से क्षेत्रवासियों में भय है। रात में ही कस्बावासियों व व्यापारियों ने संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सात दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। बुधवार को बाजार बंद रहा। बंद के दौरान व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को पंचायत कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि फारुख मोहम्मद एवं ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र जैन की मौजूदगी में बैठक हुई। वार्डपंच पवन तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सभी दुकानें बंद रहेगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। डेयरी संचालक सुबह 7 से 9 बजे तक दो घंटे घर-घर दूध की सप्लाई कर सकेंगे। सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानदार को फोन कर जरूरी किराणा सामग्री घर पर मंगवा सकेंगे। कस्बे को सील रखने की व्यवस्था पर चर्चा की।
सभी प्रमुख मार्गों पर बनाए बैरियर पर वार्डपंच एवं कस्बावासी नजर रखेंगे। बाहर से कस्बे में आने वाले लोगों को जांच के बाद यशोदा विहार धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर में क्वांरटीन किया जाएगा।बैठक में उप सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक जैन, वार्डपंच उमेश शास्त्री, दशरथ खटीक, कालू लाल रेगर, कस्बावासी व व्यापारी मौजूद रहे।
भादसोड़ा-बानसेन में व्यापारियों, ग्रामीणों, सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव आदि ने जनता कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है। मेडिकल के अलावा सभी दुकानें बंद रहेगी। चाेरी-छुपे दुकान खाेलने वालाें पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी के गमी होने पर सरपंच द्वारा सूचना पर व्यवस्था की जाएगी। कस्बे में बाहरी लाेगाें का प्रवेश नहीं हाेगा। सभी रास्तों काे बंद कर दिया। गुरुवार से भादसोड़ा में 3 दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। भदेसर, नाहरगढ़ मे भी जनता कर्फ्यू लगाया गया।
राजगढ़ पंचायत के सभी गांवाें में कल से जनता कर्फ्यू रहेगा
राजगढ़ पंचायत के गांवों में तीन दिन का जनता कर्फ्यू 8 मई से रहेगा। गांवों काे सेनेटाइज किया गया। राजगढ़ के सिंघाड़ी श्याम मंदिर पर सरपंच मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया कि राजगढ़ पंचायत के सभी गांवों में 8 से 10 मई तीन दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। राजगढ़, डेकलीखेड़ा आदि गांवों में सरपंच मांगीलाल धाकड़ के निर्देश पर छिड़काव किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Curfew in Sanwaliyaji, shop in Bansen Kheli for 11 thousand rupees. Penalty




india news

कन्यादान में पिता का संकल्प पत्र; लिखा- गहने, टीवी-फ्रिज-गाड़ी और फर्नीचर लॉकडाउन के बाद दे दूंगा

(कैलाश सांखला).कोरोना ने हमारी लाइफ स्टाइल के साथ शादियों के ट्रेंड को भी बदल दिया है। महज 50 अतिथियों के बीच सारी रस्में निभाई जा रही हैं। मगर चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें एक नई रस्म भी जुड़ गई है। इसमें कन्यादान के दौरान पिता एक संकल्प-पत्र देता है। इसमें लिखा होता है- ‘मैं वादा करता हूं कि सोने-चांदी के जेवर, टीवी, फ्रिज, गाड़ी, फर्नीचर आदि उपहार का सारा साजोसामान लॉकडाउन खुलने पर या हालात ठीक होने पर दे दूंगा।’ कई लाेग ताे इन वादाें काे दिल छूने वाले अंदाज में खूबसूरत लिखावट में एक सुंदर कागज पर लिखकर उसे आकर्षक लिफाफे या सुंदर डिबिया में बंद करके साैंप रहे हैं।

ज्वैलर्स; आभूषण कहां से खरीदेंगे, पत्र में ये भी दर्ज

इस संकल्प पत्र में उस शाेरूम और दुकान का भी जिक्र कर रहे हैं, जहां वे ज्वेलरी आदि सामान बुक करवा रहे हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक लॉकडाउन खुलने और हालात सामान्य हाेने पर बाजार में फिर से बूम आएगा।

ऑटोमोबाइल; शादी में देने को बुकिंग कर रहे

ऑटमाेबाइल मार्केट से सीधे जुड़े लाेगाें का कहना है कि बहुत से ऐसे लाेग संपर्क कर रहे हैं, जो शादी के उपहार में देने के लिए बाइक, स्कूटी या कार बुक करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन डिलीवरी बाद मेंलेना चाहते हैं।

मैरिज गार्डन; शादी अभी पर रिसेप्शन बाद में होगा

मैरिज गार्डन संचालकों का कहना है कि अप्रैल-मई में कई शादियों की बुकिंग थी, पर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। ग्राहकों का कहना है कि अभी शादी तो हो गई लेकिन रिसेप्शन कार्यक्रम आगामी तिथियों में किया जाएगा।

अभी सिर्फ 7 फेरे लेन-देन बाद में

उदयपुर में नई हवेली के जाट पायसा निवासी प्रवीण जांगिड़ और सविता जांगिड़ ने पुत्री दिव्या की शादी परंपरानुसार, रीति रिवाज से केवल 5 लोगों की मौजूदगी में करके समाज में उदाहरण पेश किया। प्रवीण बताते हैं कि शादी का ये नया ट्रेड बहुत ही अच्छा है। अभी केवल शादी प्रशासन के निर्देश अनुसार की है। रिवाज के अनुसार बिटिया काे जाे भी देना है, वाे लॉकडाउन के बाद पहुंचा दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर में नई हवेली के जाट पायसा निवासी प्रवीण जांगिड़ और सविता जांगिड़ ने पुत्री दिव्या की शादी केवल 5 लोगों की मौजूदगी में की।




india news

16 साल के किशोर समेत 16 नए पॉजिटिव मिले, कई लोग रिपीट टेस्ट में संक्रमित पाए गए, कुल संक्रमितों की संख्या 116 हुईं

शहर मेंगुरुवार को 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 116 पर पहुंच गया। 16 नए पॉजीटिव केस में अधिकतरनया बाजार क्षेत्र के हैं। सलावटी गली के 7 हैं। इनमें दो भाई सहित कुछ एक ही परिवार के भी हैं। नया बाजार के 45 वर्षीय पिता और16 वर्षीय पुत्र है। इंद्रा कालोनी के दो लोग हैं।70 वर्षीय एक बुजुर्ग माहेश्वरी मोहल्ला से है। इस रिपोर्ट में पॉजीटिव आए कई लोग रिपीट सैंपल वाले हैं।

9 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई

11 दिन में पहली बार बुधवार की शुरुआत सुखद खबर से हुई थी। पहले के 9 संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमें मृतक सर्राफा व्यापारी की पत्नी और 68 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।उदयपुर में उपचाररत जिन 9 लोगों की पहली रिपिट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई, वे सब हॉट स्पॉटलखारा गली-नया बजार-माहेश्वरी मोहल्ला के हैं।
भीलवाड़ा की तरह रूथलेस कंटेनमेंट करें
निंबाहेड़ा के हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले अफसरों की वीसी में कहा कि जिस तरह भीलवाड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट से संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है, उसी माॅडल को निंबाहेड़ा में अपनाया जाएं। पूरी प्लानिंग से कंटेनमेंट पर फोकस करें। सैंपल कलेक्शन बढ़ने के साथ परिणाम में भी देरी नहीं हो,इसलिए सैंपल उदयपुर की जगह भीलवाड़ा भेजे जाएं। सीएम ने यह भी कहा था कि जांच परिणाम आते ही पाॅजिटिव औरउसके संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन करें। सीएम के निर्देश के बाद निंबाहेड़ा में संक्रमितों के परिवार को भी संस्थागत क्वारंटाइन किया जाने लगा। एक्सपर्ट टीमें बढ़ाने के साथ सैंपल जांच भीलवाड़ा में होने के आदेश भी हुए।
अब भीलवाड़ा भेजे जा रहे सैंपल
जिले के लिए बुधवार शाम एक अच्छी सूचना भीलवाड़ा से भी आई। वहां पहली बार जांच के लिए भेजे गए कोविड-19 के सभी 18 सैंंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिला अस्पताल में मंगलवार को 18 सैंपल लिए गए थे। सरकार की नई व्यवस्था के तहत ये सैंपल भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को भेजे गए। जहां से बुधवार शाम जारी रिपोर्ट में ये सब निगेटिव निकले। इस तरह भीलवाड़ा से जांच की शुभ शुरुआत हुई।

सूरत से आते ही खेत में छुपा, जांच में संक्रमित निकला एक दिन में संपर्क में आए 50 लोगों के भी सैंपल लिए
निंबाहेड़ा नगर कोरोना हॉट स्पॉट से मुक्त ही नहीं हुआ कि भदेसर तहसील के छोटे से गांव में आए पॉजीटिव केस ने ग्रामीण क्षेत्र में भी खलबली मचा दी। बरखेड़ा निवासी 40 वर्षीय यह व्यक्ति 3 मई को भतीजे सहित दो लोगों के साथ गांव में पहुंचा था। फिर खेत में छुप गया। ग्रामीणों को पता चलने पर अस्पताल पहुंचा। मंगलवार रात जांच में संक्रमित निकलने के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर, चिकित्सा विभाग ने प्राकटय स्थल सांवलियाजी में कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए तीन-चार गांवों के 50 लोगों को क्वारैंटाइन कर सैंपलिंग शुरू की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चितौगढ़ के निम्बाहेड़ा में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही।




india news

नारायण सेवा संस्थान ने भोजन के 70 हजार पैकेट और 38 हजार मास्क किए वितरित

नारायण सेवा संस्थान कोरोनामहामारी से उपजे हालात के बीच वंचितों को भोजन, मास्क और राशन किट प्रदान करके उनके जीवन को बचाने का काम कर रही है। कोरोना रिलीफ सेवा विंग पूरे शहर में प्रति दिन भोजन के पैकेट बांट रही है। जिसमेंऑटो रिक्शा चालक, प्रवासी, स्थानीय निवासी औरझुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग शामिलहैं।लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ये संस्था 70 हजार से अधिक भोजन पैकेट, 38 हजार मास्क और 1650 परिवारों राशन सामग्री भी वितरित कर चुकीहै।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'हमारी कोरोना रिलीफ सेवा विंग जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन, मास्क और राशन किट मुहैया कराने में जुटी हुए है। साथ मेंदिव्यांग लोगों द्वारा निर्मित मास्क का वितरण और घनी आबादी वाले इलाकों को सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है। 1650 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही घर-घर जाकर सामान बांट रही टीम।




india news

जामनगर से आए 27 प्रवासी गोगुंदा टोल नाके पर अटके, बोले-बॉर्डर पर नहीं थी कोई सुविधा

कस्बे के टोल नाके पर बुधवार को दोपहर को 27 प्रवासी घर पहुंचने को लेकर परेशान नजर आए। इन प्रवासियों को जामनगर गुजरात से राजस्थान के बॉर्डर पर छोड़ गया था। प्रवासियों का आरोप है कि बॉर्डर पर राजस्थान सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने पर जैसे तैसे गोगुंदा टोल नाके पहुंचे। डूंगरपुर,भीलवाड़ा, चित्तौड़ के इन प्रवासियों को घर जाने के लिए दिनभर परेशान दिखे। इन प्रवासियों में छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित महिलाएं भी शामिल है। भीलवाड़ा के प्रवासी ने बताया कि 6 मई को जामनगर जिला प्रशासन ने अनुमति देकर घर भेजने के लिए रवाना किया। बस ने आबूरोड बॉर्डर पर छोड़ कर आगे राजस्थान सरकार द्वारा घर पहुंचाने की बात कहीं। लेकिन वहां इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 migrants from Jamnagar stuck at Gogunda toll road, there was no facility on the border




india news

नृसिंह मंदिर में रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया

नगर के प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर पर नृसिंह चतुर्दशी के उपलक्ष्य में इस बार लाॅकडाउन के चलते शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन मंदिर के पुजारी ने विधिवत भगवान का अभिषेक और पूजा-पाठ की गई। मंदिर परिसर में मंदिर के सेवक ने रंगोली बनाकर प्रभु कृपा से कोरोना भगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर पर दीपक जलाकर सजावट की गई। मंदिर समिति के प्रमुख सत्यनारायण वेणावत के अनुसार मंदिर के 200 सालों के इतिहास में पहली बार इस अवसर पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gave a message of rescue from corona by making rangoli in narsingh temple




india news

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल के शव फंदे से लटके मिले

थाना क्षेत्र में युगल के शव घर की छत से लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार पाल सराड़ा हरियावत फला में गुरुवार तड़के लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल 22 वर्षीय हीरालाल पुत्र गौतम मीणा और टीडी थाना क्षेत्र बदावत फला पडूणा निवासी 20 वर्षीय रमीला पुत्री जीवा मीणा का शव घर के अन्दर रस्सी से लटका हुआमिला। बताया जा रहा है कि दाेनाें पिछले डेढ़ वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में थे। बुधवार काे घर से अनबन की आवाजें आई। इसपर घर के सामने रहने वाले शख्स ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया।

इसपर पहाड़ी के समीप रह रहे मृतक के पिता गौतम को बुलाया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। मगर दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आने परे मौके पर पहुंचे आस-पड़ाैस के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो लोगों के होश उड़ गए। दोनों के शव घर के छत की बल्ली से रस्सी के सहारे लटकते हुए मिले। सूचना पर सराड़ा थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने टीम के साथ पहुंचकर माैका मुआयना किया। दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पाेस्टमार्टम करवाया गया। दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट मामला दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विधायक ने जले मकानों का मुआयना किया

बीते दिनों बावलवाड़ा थाना के नला पिपला गांव में जमीन बंटवारे के दौरान उपजे विवाद में एक की मौत काे लेकर हुई आगजनी की घटना के बाद खेरवाड़ा विधायक माैके पर पहुंचे।
गुरूवार को खेरवाड़ा विधायक डाॅ. दयाराम परमार ने मौका मुआयना किया। पहाड़ी इलाके में करीब दो किलोमीटर पैदल यात्रा कर विधायक नला पिपला गांव पहुंचे। यहां के सरपंच थावर चंद से जमीन बंटवारे और आगजनी की घटना से हुए नुकसान की जानकारी ली। विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर शांति भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान ब्लॉक प्रवक्ता गणेश मीणा, बावलवाड़ा पुलिस और स्थानीय लाेग शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The MLA inspected the burnt houses




india news

गुजरात पुलिस ने राजस्थान को जोड़ने वाला मार्ग सील किया

तहसील क्षेत्र के कोलिया गांव से गुजरात के कलसावाड को जोड़ने वाले मार्ग को गुजरात पुलिस ने कोरोना के मद्देनजर एहतियात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया। गुरुवार को जेसीबी मशीन से मार्ग पर करीब पांच-पांच फीट के गड्‌ढे खोदकर बंद कर दिया। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gujarat Police sealed the route connecting Rajasthan




india news

भोपाखेड़ा के मृतक युवक के चारों साथियाें की रिपोर्ट निगेटिव

खेरोदा थाना क्षेत्र के भोपाखेड़ा निवासी रूपलाल पुत्र नाथू गायरी के चाराें साथियाें की रिपाेर्ट निगेटिव अाई है। 25 वर्षीय रूपलाल की मुम्बई में मृत्यु हो जाने के बाद उसके चार साथी एम्बुलेंस से उसका शव लेकर उदयपुर पहुंचे थे। जहां शव मोर्चरी में रखवाने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से चारों साथियों की स्क्रीनिंग करते हुए सैम्पल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मृतक का अन्तिम संस्कार गुरूवार को हो गया। उपखंड अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि बुधवार रात को ही चारों ही रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसके बाद परिजनों को शव लेने जाने के लिए कहा गया। मगर वे नहीं ले गए। एेसे में उसके चारों साथियों के साथ शव को दिन में 12 बजे एम्बुलेंस से उसके घर के लिए रवाना किया गया। शव गांव में पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अन्तिम संस्कार करवाने के दौरान प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत सचिव सुनिल कुमावत, पटवारी मोहनलाल सहित प्रशासनिक लाेग माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन के चलते केरेश्वर महादेव मंदिर पर नहीं भरा वैशाखी मेला, पुजारी ने की पूजा-अर्चना

गोमती तट स्थित केरेश्वर महादेव लूणदा में वैशाखी पूर्णिमा पर लगने वाला मेला इस बार नहीं भरा। यह पहली बार ऐसा मौका है जब वैशाखी पूर्णिमा के दिन भक्तों को दर्शन नहीं हो पाए।
हालांकि पुलिस और पंचायत की तरफ से पहले से ही ग्रामीणों को मेला नहीं लगने की सूचना दे दी थी। साथ ही मेले में एकत्रित नहीं होने की अपील की गई थी। इधर,कानोड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार जोशी के नेतृत्व में पुलिस जवान केरेश्वर महादेव पर मौजूद रहे। वहीं केरेश्वर महादेव मंदिर के मुख्यद्वार को भी बंद कर दिया गया। वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ने ही भगवान को विशेष शृंगार धराकर पूजा-अर्चना की। वहीं क्षेत्र में दिनभर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंचायत सहायक सहित कर्मचारी नजर बनाए हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to lockdown, Vaishakhi fair was not filled at Kereshwar Mahadev temple, priest worshiped




india news

खेरवाड़ा में बिना मास्क घूमने वाले बारह लोगों के पुलिस ने चालान काटे

खेरवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान बिना मास्क घूमने वाले 12 लोगो के कुल 2400 रुपए के चालान काटे गए । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार, नायाब तहसीलदार पूनमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश मय जाब्ता मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police cut challans of twelve people who roam without masks in Kherwara




india news

जैताणा चेक पाेस्ट पर युवा उपलब्ध करा रहे भाेजन

उदयपुर डूंगरपुर जिले की सीमा पर जैताणा गांव के नर सेवा नारायण सेवा युवक मण्डल की और से प्रवासियों के लिए खाने की व्यवस्थाएं की जा रही है। यहां से गुजरने वाले राहगीराें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सहयाेग के काम में भामाशाह भी बढ़चढ़ कर सामने आ रहे हैं।
इन प्रवासियाें के लिए सेवा नारायण सेवा नव युवक मण्डल ने जिले की सीमा पर स्थित चैक पोस्ट के पास खाने की व्यवस्था की है। सुबह से लेकर देर शाम तक मंडल के युवा इन प्रवासियाें की मदद के लिए जुट जाते हैं। यहां मेडिकल टीम भी इनकी स्क्रीनिंग में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

फतहनगर-सनवाड़ के मध्य रेलवे फाटक अंडरब्रिज का काम शुरू

फतहनगर-सनवाड़ के बीच स्थित मुख्य सडक़ वाले रेल्वे फाटक पर अण्डर ब्रिज बनने का कम गुरुवार से शुरू हाे गया। काम शुरू हाेने के साथ ही मुख्य मार्ग काे खाेद दिए जाने के कारण इस मार्ग से आवाजाही पूरी तरह बंद हाे गई है। फतहनगर प्रताप चौराहा से फाटक के पार और सनवाड़ जाने के लिए फतहनगर हाइवे पर होकर लाेगाें काे जाना पड़ रहा है। अण्डर ब्रिज का काम चलने तक फतहनगर से सनवाड़ आने जाने के लिए लोगों को वाहन से आने-जाने के लिए करीबन चार किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The work of the railway gate underbridge between Fatehnagar-Sanwar started




india news

अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन

ग्राम पंचायत रख्यावल में संजय उद्यान के पास चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पंचायत ने मौके पर जांच पड़ताल कर अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए। नाेटिस में 7 दिन के अन्दर अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है। बता दें कि रख्यावल के संजय उद्यान के पास चारागाह भूमि के खसरा नंबर 2182 पर इफको संचालन कर रहा था। इस भूमि में से 2179-19 बिस्वा, 2180-0.10 बिस्वा, 2181-08 बिस्वा का आवंटन होकर खातेदारों को आवंटित भूमि संजय उद्यान की जमीन से सटी हुई है। संजय उद्यान की उस जमीन पर खातेदार करीब 50 बीघा जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे थे। अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पटवारी रेणु पानेरी, सरपंच कानसिंह राव सहित अन्य पहुंचे।

मामले की जांच पड़ताल के बाद इस पर कब्जा किया जाना पाया गया। लगभग 100 ट्रैक्‍टर पत्थर की बाउंड्रीवाॅल अतिक्रमियों ने कर रखी थी। इस पर पंचायत प्रशासन ने खातेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही पंचायत के अतिक्रमण करने पर वक्ता पुत्र गोदा डांगी, सामा पुत्र वरदा, पोखर पुत्र केवा, ठाकुर पुत्र मेघा, कालू पुत्र रता, रामलाल पुत्र रता, माना पुत्र मेघा, रोडा पुत्र गोदा, कन्ना पुत्र गोदा को नोटिस की जारी किया। साथ ही प्रतिलिपि विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी मावली और पुलिस थाना घासा को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration reached the spot on the information of encroachment




india news

प्रवासियों को ठहराने में जुटा प्रशासन, 500 प्रवासी आ चुके चारभुजा

तहसील क्षेत्र के प्रवासियों का बाहरी राज्यों से आने का क्रम जारी है। प्रवासियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन इनके ठहराव के लिए मुस्तैदी से जुट गया है। प्रवासियों के लिए समाजसेवी भी आगे आए हैं। चारभुजा के तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बताया कि वोराठ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीलाल कोठारी ने नोजीबाई खिमराज कोठारी झीलवाड़ा हॉल मुम्बई मलूंड ने अपनी माता की स्मृति में हिमाचलसूरी में क्वारेंटान सेंटर में ठहरे 80 प्रवासियों के लिए 14 दिनों तक का सम्पूर्ण खर्चा वह किया जाएगा, जिसके लिए संस्था ने 85 हजार की आर्थिक मदद की है। महाराष्ट्र से गुरुवार को 110 प्रवासी चारभुजा पहुंचे। अब तक तीन दिनों में प्रवासियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। कस्बे के चारों क्वारैंटाइन सेंटर माहेश्वरी सेवा सदन, अंजली पैलेस, पूर्णिमा गेस्ट, हिमाचल सूरी धर्मशाला प्रवासियों से पूरी भरने के बाद अब चारभुजा स्थित महाश्रमण विहार में 110 प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाकर रखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बिजली समस्याओं को लेकर लोग दो-तीन दिन मेंं लगा रहे एईएन कार्यालय का चक्कर, समाधान नहीं होने से जताया रोष, एसडीएम को दिया ज्ञापन

उपखण्ड मुख्यालय स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में गत दिनों से छोटे व बड़े गेट पर ताला लगाने से कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि भरत जाट, बद्रीलाल गाडरी, योगेश सोनी सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम दिव्यांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सुबह 10.40 बजे सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। उस समय कार्यालय के दोनों गेट पर ताला लगा हुआ था।

इस संबंध में गार्ड से बातचीत की तो वह अभद्रता करने लगा और सभी को वहां से चले जाने को कहा। सहायक अभियंता बीएल मेघवाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश से कार्यालय गेटों पर ताला लगा रखा है। इस दौरान समस्या निवारण करने के लिए आए जीतावास निवासी किसान त्रिलोक पूर्बिया ने बताया कि मेरे खेत पर करीब 15 दिनों पूर्व केबल जल गई थी। इसे ठीक करवाने के लिए 15 दिनों से हर 2 से 3 दिन में आ रहा हूं, कभी कहते हैं केबल नहीं है, कभी कहते हैं कोरोना चल रहा है, लेबर नहीं हैं, लेकिन काम नहीं हुआ। बिजली नहीं होने से रचके में पिलाई नहीं हो रही है।

हरलाल ने बताया कि रात से ही स्कूल में बिजली बंद है। शिकायत करने आया तो सरपंच पति यहां खड़े थे और मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। सिराज मंसूरी ने बताया कि कांकरोली रोड पर उनके मकान के बाहर खंभे हटवाने के लिए डिमांड के करीब 7 हजार रुपए 20 मार्च को जमा करा दिए थे। गत एक महीने से हर दो दिन में आ रहा हूं। कर्मचारी और अधिकारी बार-बार नई तारीख दे देते हैं। अब कुछ दिनों से विभाग के दोनों ही गेट पर ताले लगा दिए हैं। कोई सुनवाई नहीं होने के चलते मकान के निर्माण कार्य में परेशानियां आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are running AEN office in two-three days due to power problems, expressed anger over lack of solution, memorandum given to SDM




india news

लसानी में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन के किट बांटे गए

कोरोना वायरस चलते लॉकडाउन है। इसके चलते जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट बांटे। बुधवार को मांडवाड़ा, घाटी, लसानी, ताल, हेमपुरा, सोहन गढ़, सांगवास, पिपली नगर, सहित कई गांवों में टीम द्वारा आटा, दाल, चावल, सोयावडी, शक्कर, चायपती, तेल, सब्जी मसाला, नमक आदि का वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रोजाना 800 जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है भोजन, अब तक एक लाख 9 हजार के पैकेट कर चुके वितरित

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते रोजगार संकट झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए यहां तुलसी साधना शिखर पर जन सहयोग से संचालित भोजनशाला से अब रोजाना करीब 800 जरूरतमंदों को एक समय भोजन मुहैया कराया जा रहा है। पहले यह संख्या सुबह-शाम ढाई हजार थी। भोजनशाला से अब तक एक लाख नौ हजार भोजन के पैकेट जरूरतमंदों में बांटे जा चुके हैं।
लाॅकडाउन के कारण शहर में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों, गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 25 मार्च से यह भोजनशाला नियमित संचालित है। स्थानीय नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से संचालित भोजनशाला के लिए दानदाताओं से सहयोग जुटाया जा रहा है। करीब डेढ़ माह तक यहां से प्रतिदिन सुबह-शाम ढाई हजार से अधिक जरूरतमंदों को तैयार भोजन मुहैया कराया गया। इस बीच, खाद्य सुरक्षा, जन-धन, अंत्योदय आदि कल्याणकारी योजनाओं से बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के निशुल्क गेहूं, दाल आदि सामग्री व नकद राशि से लाभान्वित होने से अब इन्हें काफी राहत पहुंची है। साथ ही मॉडिफाइड लॉकडाउन में कुछ कामकाज सुचारू होने से भी रोजगार के आसार बंधे हैं।
भोजनशाला व्यवस्था में जुटे जनप्रतिनिधियों ने उक्त स्थिति को देखते हुए तय किया कि अब उन लोगों को ही मुफ्त भोजन दिया जाएगा, जिन्हें खाद्य सुरक्षा सहित किसी योजना से मदद नहीं मिल पाई है। हालांकि इनके लिए रोजगार के रास्ते जरूर खुलने लगे हैं। इसके मद्देनजर अब भोजनशाला से ऐसे चिन्हित करीब 800 लोगों को एक समय का भोजन दिया जा रहा है। कार्यकर्ता शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहे हैं।
नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पार्षद विजय बहादुर जैन, हेमंत रजक, रोहित पंचोली, दीपक शर्मा आदि के मार्गदर्शन में यह भोजनशाला आगामी दिनों में भी संचालित रहेगी ताकि स्थिति सामान्य होने तक जरूरतमंदों को राहत मिलती रहे। कार्यकर्ता राकेश प्रजापत, कुलदीप बोहरा, नीलेश रांका, मनीष बोहरा, सोनू छीपा, रतन जाट, सोहन सरगरा, प्रमोद बडारिया, हैडन गौरवा, शंकर खटीक, नरेन्द्रसिंह, विक्रम जादौन, बबलू रेगर, अर्पित जैन, पवन गमेती, अर्जुन गमेती आदि व्यवस्थाओं में मुस्तैद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कुंवारिया के वार्ड 2 में पानी का संकट, नई पाइप लाइन में कनेक्शन चालू करवाने की मांग

कस्बे के वार्ड 2 में पेयजल की समस्या के चलते माेहल्लेवासी काफी परेशान हैं। माेहल्ले के गणपतलाल सोलंकी, परमानंद दाधीच ने बताया कि वार्ड 2 में सबसे पहले नई पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन अभी तक नई पाइप लाइन से पानी सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में वर्तमान में पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई हो रही है, जिसमें मोहल्लेवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। मात्र आधे घंटे तक पानी आता है। इसमें केवल पीने का पानी ही भर पाते हैं।

नहाने, कपड़े धोने के लिए पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। अगर जलदाय विभाग नई पाइप लाइन में कनेक्शन जोड़कर सप्लाई शुरू करता है तो पेयजल की समस्या का समाधान हो सकता है। यही नहीं जलापूर्ति एक दिन छोड़कर दूसरे दिन की जाती है, ऐसे में पानी की भारी समस्या है। गिरीश दाधीच, अंबालाल लोहार, गणपतलाल आदि ने जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today