जिले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। तीन दिन पूर्व वह अहमदाबाद से राजसमंद परिवार के साथ आई है, जिनको रविवार को जवाहर नवोदय स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया। रविवार को युवती की मां के बदन दर्द होने पर आरके अस्पताल में दिखाया गया, दोनों को आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। सोमवार को इनके सैम्पल उदयपुर भेजे। मंगलवार दिन में उदयपुर से आई रिपोर्ट में युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जवाहर नवोदय स्कूल में भर्ती युवती के भाई-बहन को भी आरके अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रशासन ने नाथद्वारा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर को सीज कर दिया और तीन किमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार युवती का परिवार अहमदाबाद में ऑटो लॉरी में आईस्क्रीम बेचता है। युवती की मां, बहन, भाई शनिवार आधी रात को अपने ऑटो से अहमदाबाद से रवाना हुए। रविवार दिन में राजसमंद पहुंचे। रविवार को ही इनको जवाहर नवोदय स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। रविवार शाम को मां के बदन दर्द होने पर मां व युवती को आरके अस्पताल भेजा गया। वहां उनको संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। सोमवार को ही इनके सैम्पल लिए और उदयपुर भेजे। मंगलवार को युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे प्रशासन में हड़कंम-सा मच गया। नाथद्वारा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर को सीज कर दिया। नगर परिषद की ओर से दमकल से पूरे घर को सेनेटाइज करवाया गया। इसके बाद एसपी भुवन भूषण यादव, एसडीएम सुशील कुमार, डीएसपी गोपाल सिंह, कांकरोली एसएचओ रविंद्र सिंह, आयुक्त जनार्दन शर्मा आदि ने सिद्धार्थ नगर का दौरा किया और सिद्धार्थ नगर के तीन किमी एरिया को सीज कर दिया। सिद्धार्थ नगर आने वाली प्रत्येक मार्ग को बंद कर दिया। बुधवार से कांकरोली क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर, महेश नगर, चंद्रदीप कॉलोनी, अरिहंत नगर, सालमपुरा, बालाजी नगर, सोमनाथ चौराहा, पीपरड़ा की सीमा में कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू रहेगी।
युवती के मौसी का परिवार भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
सिद्धार्थ नगर में ही युवती के मौसी का परिवार रहता है। जहां इनके सम्पर्क में आने पर मंगलवार शाम को मौसी सहित पति व दो बच्चों को आरके आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। बताया गया कि रविवार दिन में युवती का परिवार अपने वाहन से आरके अस्पताल पहुंचा, जहां स्क्रीनिंग के बाद मां, दोनों बेटियों को एंबुलेंस से जवाहर नवोदय क्वारेंटाइन के लिए बैठाया गया। वहीं युवती का भाई अपने ऑटो घर पर खड़ा करने के लिए गया। सबसे पहले युवती का परिवार सिद्धार्थ नगर में ही मौसी के घर पर अपने घर की चाबी लेने के लिए गया। मौसी के घर पर ही अपना बैग व ऑटो आदि रख दिए। इसके बाद युवती के भाई को भी एंबुलेंस से जवाहर नवोदय लेकर चले गए। वहीं मौसी इनके बैग आदि को इनके घर पर रखने के लिए गए। इसलिए मौसी के परिवार को भी मंगलवार देर शाम को आरके अस्पताल में भर्ती किया गया।
जिले में पहली युवती, गुजरात से आया पहला केस
राजसमंद में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक जिले में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इनमें से मुम्बई से आने वाले चार युवक कोरोना पॉजिटिव आए थे। वहीं जिले में यह पहली युवती और पहला केस है जो अहमदाबाद से आई है। इससे पहले खमनोर के करोली के युवक मुम्बई से आया था। वहीं दूसरा केस नेगड़िया के रठुजना गांव का युवक मुम्बई से आया था। तीसरा केस सोमवार को केलवा निवासी दो युवक जो मुम्बई से आए थे ये भी कोरोना पॉजिटिव आए। पांचवां केस राजसमंद के सिद्धार्थ नगर की युवती का है।
मां की रिपोर्ट निगेटिव आई : पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि युवती की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन बुधवार को मां का फिर से सैंपल लिया जाएगा। वहीं युवती के भाई व एक बड़ी बहन को भी मंगलवार शाम को आइसोलेशन में भर्ती किया गया। युवती के मौसी के परिवार को भी देर शाम को आरके के आइसोलेशन में भर्ती किया गया। इनके सैम्पल बुधवार को भेजे जाएंगे।
शहर की आठ कॉलोनियों में कर्फ्यू, शहर में बाजार खुलेंगे
सिद्धार्थ नगर के तीन किमी एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके सहित शहर की 8 कॉलोनियों में दुकानें, डेयरी आदि कुछ भी नहीं खुलेगा। वहीं शहर में बाजार नियमित सुबह सात से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में एक युवती कोरोना संक्रमित आने पर राजसमंद उपखंड क्षेत्र में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अविलम्ब प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। इसके तहत कांकरोली क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर, महेश नगर, चंद्रदीप कॉलोनी, अरिहंत नगर, सालमपुरा, बालाजी नगर, सोमनाथ चौराहा, पीपरड़ा की सीमा के निवासरत नागरिकों की सुरक्षा के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की है। जोरी मोबिलिटी एरिया घोषित कर लॉकिंग एरिया में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, जनरल स्टोर, फल-सब्जी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। उक्त कॉलोनियों में वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग के लिए जाने के लिए अधिकृत होंगे। इन क्षेत्रों में पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित एंट्री पोइंट पर चिकित्सा टीम नियुक्त की जाएगी। प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों , चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। परंतु उन्हें चिकित्सकीय लाभ के लिए निकटवर्ती चिकित्सा केंद्र से प्राथमिक उपचार लेना होगा। इस क्षेत्र में धार्मिक स्थल, दर्शनार्थी प्रवेश पर निषेध रहेगा। खाद्य राशन सामग्री, दूध सब्जी, होम डिलेवरी, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था आदि के लिए विकास अधिकारी राजसमंद अलग से आदेश जारी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today