india news

किसान कांग्रेस ने भावांतर और बोनस राशि देने की मांग की, ज्ञापन सौंपा

किसानों के लिए भावांतर, बोनस की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट में किसान कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख ने बताया किसानों द्वारा वर्तमान में जो उपज मंडी में लाई जा रही है, उसमें लॉकडाउन के कारण जरूरत से ज्यादा लागत लगी है। बचत नहीं हो रही है। मक्का एक हजार के अंदर बिक रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने कहा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप सभी फसलों पर भावांतर तथा गेहूं फसल बोनस मिलाकर 2100 रुपए किसानों को दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम 7 दिन बाद से, 11200 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य

ब्लॉक में इस बार वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहण का काम आगामी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। शाहपुर भौंरा रेंज की 5 समितियों काे इस बार करीब 11 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य मिला है। जानकारी के अनुसार इस बार तेंदूपत्ता बहुत अच्छी क्वालिटी का है, पत्ता बड़ा भी है और बहुतायत में है। इससे संग्रहणकर्ताओं काे इस बार काफी लाभ हाेने की उम्मीद है।

दोनों रेंज में करीब 10 हजार संग्राहक
शाहपुर रेंज की दो समितियों में करीब 3800 औैर भौंरा रेंज की धार, डाबरी और धपाड़ा समितियों में करीब 6200 तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। बीते साल भौंरा रेंज में 9 हजार 166 मानक बोरा पत्ता संग्रहण हुआ था। इस बार 7600 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य है। शाहपुर रेंज में बीते साल लगभग 4 हजार 576 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण हुआ था। इस बार 3 हजार 600 मानक बोरा लक्ष्य है।

संग्राहकाें काे 3 कराेड़ का नकद हाेगा भुगतान
शाहपुर तहसील क्षेत्र के 10 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकाेें काे तेंदूपत्ता से करीब 3 कराेड़ रुपए का नकद भुगतान वन विभाग तेंदूपत्ता खरीदी के दाैरान देगा। इससे 3 कराेड़ की अाय ग्रामीण संग्राहकाें काे हाेगी। इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्रहण पर हाेने वाले लाभांश का भी वितरण वन विभाग के माध्यम से किया जाता है। वन विभाग इसकी खरीदी करता है।

महाराष्ट्र, राजस्थान, दक्षिण भारत में डिमांड
मप्र के जंगलाें में हाेने वाले तेंदूपत्ता की मांग महाराष्ट्र, राजस्थान, दक्षिण भारत में ज्यादा है। इस पत्ते का इस्तेमाल तंबाकू बनाने औैर बीड़ी उद्याेग में हाेता है। मप्र के जंगलों में तेंदूपत्ता बड़े पैमाने पर हाेता है। जबकि दूसरी जगह हाेेने वाले तेंदूपत्ता की ज्यादा पूछ परख नहीं हाेती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी 42 हजार रुपए की अवैध शराब

पुलिस ने लाॅक डाउन में अवैध शराब बिक्री पर शुक्रवार काे बड़ी कार्रवाई की। गांव बुरानाबाद में दबिश देकर पुलिस ने 42 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में प्रभारी थाना प्रभारी केके द्विवेदी ने बताया एसडीओपी अरविंद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ग्राम बुरानाबाद में शांतिलाल पिता दयाराम घर पर दबिश दी गई थी। यहां दबिश में 14 पेटी अवैध शराब मिली। 126 बल्क लीटर शराब की कीमत 42 हजार रुपए है। शराब जब्त कर आराेपी पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। दबिश में हरिओम यादव, मोहरसिंह, मुकेश गोयल, नरेंद्र सिसाैदिया, प्रेमसिंह सिंगारे, रवि बैरागी, आरती व्यास, कृष्णा बैरागी, उमेदराम डिगा की भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में नमकीन बनाने और बेचने पर दुकान सील 

नमकीन व्यापारी द्वारा प्रशासन के आदेश एवं लॉकडाउन की अनदेखी करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई। नमकीन व्यापारी द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नमकीन का निर्माण कर बेचा जा रहा था। दूसरे कई नमकीन व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर बैठे हुए हैं। नमकीन भी दूसरों की तुलना में अधिक कीमत में विक्रय किया जा रहा था। मामले में कांग्रेस नेता द्वारा एसडीएम गौरव बैनल को शिकायत की गई थी। इस पर एसडीएम बैनल के निर्देश पर नमकीन व्यापारी की दुकान आगामी आदेश तक सील की गई। वही आगामी आदेश तक किराना की दुकानों के अलावा अन्य कोई दुकान खुली पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सिर्फ किराना दुकानों को खोलने की अनुमति

घाटी मोहल्ला क्षेत्र में कोरोना संक्रमित आए वृद्ध के भाई व भतीजे की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे संबंधित लोगों की जानकारी जुटाई गई। डाॅ. मनीष उथरा ने बताया कि दोनों से जुड़े 16 लोगों सैंपल लिए गए है। इनमें 14 घाटी मोहल्ले के है। शेष दो में से एक कढ़ाई व एक रोहिड़ा का रहने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र के होने से एहतियात के तौर पर दोनों के भी नमूने लिए गए। वहीं मृतक वृद्ध का उपचार करने वाले निजी चिकित्सक की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वार्डों में रहवासियों के स्वास्थ्य संबंधी सर्वे का चल रहा है। उल्लेखनीय है कि घाटी मोहल्ले में 65 वर्षीय वृद्ध के कोरोना संक्रमित आने के बाद परिजनों के सैंपल लिए थे। इनमें वृद्ध के भाई व भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती बरतेंगे : तहसीलदार आर.के. गुहा ने बताया कि बाजार में देखने में आ रहा है कि आवश्यक सामग्री के लिए किराना को मिली छूट में अन्य दुकानदार भी व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को यदि किराना के अलावा कोई दुकान खोलता है विशेष नजर रखते हुए सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुक्रवार को भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन सजग
घाटी मोहल्ला क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन सजग हो गया है। कंटेनमेंट इलाकों में पुलिस व प्रशासन सहित नगर पालिका कर्मचारी मुस्तैद किए गए। जो कंटेनमेंट एरिया के लोगों पर निगाह रख रहे हैं। वहीं इन इलाकों के आसपास के रास्तों को भी बंद कर दिया है। सुबह छूट के दौरान इन मार्गों से आवाजाही पर लोगों को प्रतिबंधित किया गया है।
छूट केवल फल, किराना व दूध के लिए ही
कोरोना संक्रमित आए भाई व भतीजे से संबंधित 16 लोगों सैंपल लिए हैं। शेष एक रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। नगर में स्वास्थ्य सर्वे जारी है। छूट अवधि केवल किराना, फल व दूध के लिए है, जो यथावत रखी है।
गौरव बैनल, एसडीएम, महिदपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Permission to open only grocery stores




india news

जिले के एक हजार कुम्हाराें ने प्रशासन से मांगी आर्थिक मदद, बाेले- बंद है व्यवसाय

जिले में एक हजार परिवार से ज्यादा लाेग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। लाॅकडाउन से उनके हालात खराब हैं। कुम्हाराें ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। कुम्हाराें का कहना है कि ऐसे ही हालात रहे, ताे गुजर बसर कैसे चलेगी।
जिले में प्रजापति समाज के लाेग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। गर्मी के माैसम के लिए मटके बनाते हैं। कोरोना वायरस महामारी औैर लाॅकडाउन के कारण भीषण गर्मी के दौर में भी कोई भी ये मटके लेने नहीं पहुंच रहा है। जबकि इन मटकों सहित अन्य बर्तनों को तैयार करने के लिए मिट्टी खरीदने और बर्तनों को आकार देने के बाद उन्हें पकाने तक में कुम्हाराें ने हजारों रुपए की लागत लगाई है, लेकिन जब इनकी बिक्री का समय आया ताे लोगों ने संक्रमण के इस दौर में इसकी खरीदारी ही बंद कर दी। अब मुनाफा तो क्या लागत ही तब निकलेगी, जब इनकी बिक्री का दौर शुरू होगा।

प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई
रमली, शिवपुरी, बाेड़खी के रमेश प्रजापति, महेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति ने मटकाें का व्यवसाय नहीं हाेने पर तहसीलदार नीरज कालमेघ से मिलकर आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इससे उनकी गुजर बसर हाेती है। वर्तमान व्यवसाय ठप हाेने जाने से उनके सामने गुजर बसर की दिक्कतें आ गई है। उन्हाेंने कहा कि वे जिला मुख्यालय पर जाकर कलेक्टर से गुहार लगाएंगे।

इन गांवों में ज्यादा होता है मटकाें का निर्माण
आमला में एक दर्जन से ज्यादा परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। जबकि अंचल के रमली, शिवपुरी, बाेड़खी सहित अन्य गांवों में भी कुम्हार प्रजाति के लोग मिट्टी के बर्तनों का निर्माण करते हैं। इसी तरह शाहपुर क्षेत्र में सात साै से आठ साै लाेग इस काम काे अंजाम देते हैं।

शादियाें में हाेती थीमटकाें की पूछ परख
कोरोना वायरस के कारण इस साल विवाह समारोह सादगी पूर्ण हाे रहे हैं। विवाह समारोह में कलश सहित अन्य परंपराओं के कारण मिट्टी के बर्तनों की अच्छी बिक्री होती थी, लेकिन इस साल सादगी से विवाह हाेने से कलश व मिट्टी के बर्तन नहीं खरीदे जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One thousand potters in the district asked for financial help from the administration;




india news

लॉकडाउन में वीरान हुआ बस स्टैंड

नगर में अब तक 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सभी को घर में सुरक्षित रहना एकमात्र उपाय है। प्रशासन द्वारा भी यही अनुरोध किया जा रहा है। ऐसे में दोपहर के समय यह तस्वीर राहत देने वाली है। इसमें चहल-पहल से भरे रहने वाले गांधी मार्ग, विजय स्तंभ चौराहा, बस स्टैंड सभी वीरान नजर आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bus stand deserted in lockdown




india news

पलायन कर घर लौट रहे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार शर्मा देबू ने शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा। 9 सूत्रीय इस ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि बाहर से आ रहे मजदूरों का जिले की सीमा पर पंजीयन कराकर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में कार्यरत मजदूर आवास और रोजगार की सुविधा न होने के कारण अपने-अपने घरों के लिए वापस लौट रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि इन मजदूरों की जानकारी लेकर इनका पंजीयन कराया जाए। इस पंजीयन में यह जानकारी भी दर्ज की जाए कि यह मजदूर किस तरह का कार्य करते हैं सरकार या तो इनके लिए उसी तरीके के वैकल्पिक रोजगार का प्रबंध करें या फिर उन्हें गुजारा भत्ता के तौर पर वायरस के प्रभाव तक 5 हजार महीने गुजारा भत्ता दे। साथ ही मांग की है कि सरकारी और निजी कॉलेज व स्कूल में 6 माह का शिक्षण शुल्क माफ किया जाए, प्राइवेट कॉलेज, स्कूल संचालक शिक्षकों को पूरा वेतन दें, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर शिक्षण शुल्क पर रोक लगाई जाए, फीस वसूली न हो इसके लिए निगरानी कमेटी का गठन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकित उपाध्याय, अजय शर्मा, सुधीर मावई, केशव त्यागी, रामप्रताप शर्मा, ब्रजकिशोर सखवार, सियाराम गुर्जर, वीरेंद्र, गिरीश, हिमांशु तोमर, अमित व्यास, राम प्रजापति आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The government should provide employment to the workers returning home after fleeing




india news

रेलवे को श्रमिक स्पेशल ट्रेन किराए के एक करोड़ रुपए एडवांस में दे चुकी हैं मप्र सरकार

लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को निकालकर घर पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी की है। अकेले मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी चार से पांच दिन में फाइनल हो जाएगी।
एंट्री पाइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजापुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के मान से प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है। शुक्रवार को एक ट्रेन राजकोट से 1131 मजदूरों को लेकर रतलाम पहुंच चुकी है। शनिवार सुबह 7 बजे एक और ट्रेन राजकोट से रतलाम, जबकि मेघनगर में दो ट्रेन जूनागढ़ व पोरबंदर से आएगी।शेष |

सात दिन में चलेगी 15 ट्रेन
रेलवे फिलहाल 15 ट्रेन चलाने की मंजूरी दे चुका है, जो सात दिन यानी 15 मई तक यहां पहुंच जाएगी। ये सभी गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट और मोरबी सहित आसपास के इलाकों से 18000 मजदूर लेकर आएगी। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया 3 और ट्रेनों का शेड्यूल आ गया है, जो शनिवार को आएगी। इसमें से एक रतलाम और दो मेघनगर पहुंचेगी। 15 मई तक 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के अलग-अलग शहरों से यहां आएगी। इनके अलावा 12 और ट्रेनों की प्लानिंग बनाई जा रही है। मजदूरों से किराया नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार एडवांस किराया दे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पहले घर वापसी का संदेश आया, फिर मिली मौत की खबर; शहडोल और उमरिया के दो गांवों में मातमी सन्नाटा

शहडोल जिले के अंतौली गांव के निर्वेश और रावेंद्र सिंह तथा उमरिया जिले के ममान गांव के मुनीम व नेमसा के परिवार वाले गुरुवार शाम से बहुत खुश थे। कारण, इन चारों की महाराष्ट्र के जालना से घर वापसी की सूचना गुरुवार शाम को ही परिजनों को मिल गई थी। लेकिन, शुक्रवार सुबह जैसे ही रेल हादसे में इन लोगों की मौत की खबर पहुंची, दाेनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया। किसी के बेटे और पति ने जान गंवाई तो किसी के भाई ने। शहडोल जिले के 9 श्रमिक तो एक ही गांव अंतौली के थे और आपस में एक-दूसरे से बेहद करीबी रिश्तेदार थे। इनमें दो परिवारों के दो सगे भाई, चाचा-भतीजा और जीजा-साला शामिल हैं। शुक्रवार सुबह कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला सहित पूरा प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद था। ब्यौहारी विधायक शरद कोल भी यहां पहंुचे। वहीं ममान गांव के चार लोगों की मौत हुई है।

सिर्फ बुजुर्ग पिता बचे... बोले- किसके सहारे जिएंगे

जयसिंहनगर जनपद में आने वाले अंतोली के निर्वेश और रावेंद्र की मौत के बाद घर में अब सिर्फ 80 साल के पिता रह गए हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। बुजुर्ग पिता को जब पता चला तो वे सदमे में आ गए। वह बार-बार यही कह रहे थे, उनके बुढ़ापे का सहारा चला गया। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि निर्वेश की इस वर्ष शादी होने वाली थी। अंतौली के ही दो और सगे भाइयों की इस हादसे में जान चली गई है। शिवदयाल और बुद्धराज उर्फ बृजेश अपने परिवार में दो ही लड़के थे। दोनों की शादी नहीं हुई थी। दोनों भाइयों की मौत से बहनें बेहाल थीं। इसके अलावा परिवार में एक चाचा-भतीजे धन सिंह और दीपक भी हादसे का शिकार हुए हैं। धन सिंह की पत्नी का देहांत हो चुका है। दीपक की पत्नी और एक साल का बेटा है। राजबहोरन का दो साल का बेटा है।

परिजनों की आंखें पथराईं... बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग

उमरिया के पाली जनपद वाले ममान गांव का मुनीम पिता शिवचरण गांव के अन्य साथियों की भांति अपने भाई नेमसा के साथ महाराष्ट्र गया हुआ था। पत्नी कृष्णावती सिंह ने बताया, शाम को मोबाइल से बात हुई थी। उन्होंने कहा था हम लोग आ रहे हैं। यहां खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं। कृष्णवती के परिवार में दो बेटे-बेटी हैं। उधर, नेमसा की पत्नी देववती की आंखें रो-रोकर पथरा गई हैं। वह बार-बार बेहोश हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ममान गांव में हादसे की खबर सुनने के बाद स्तब्ध रह गए मृतकों के परिजन।




india news

34 वैगन में भरी थी 2610 टन गैस, आग न लगे इसलिए बंद की स्टेशन की बिजली

एलपीजी गैस से भरे वैगन ले जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को खंडवा जंक्शन पर रेलवे गुड्स गार्ड की सतर्कता से हादसे का शिकार होते-हाेते बच गई। 34 वैगन की मालगाड़ी में 2610 टन एलपीजी गैस भरी थी। इसके एक वैगन में लगभग 40 टन एलपीजी थी। जिससे लगभग 20 हजार घरेलू गैस सिलेंडर भर सकते हैं। इधर, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर देर रात इंदौर पीथमपुर से पहुंचे गैस कंपनी के इंजीनियर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे।
कोंकण रेलवे के थोरूर डिपो से बकनिया भोपाल जा रही मालगाड़ी शाम 4.50 बजे खंडवा पहुंची। मालगाड़ी के पहुंचने पर जब स्टाफ बदला तो गार्ड आलोक द्विवेदी ने इंजन से वैगन का निरीक्षण शुरू किया। गार्ड को वैगन क्रमांक डब्ल्यूआर-4208961158 से गैस की महक व सीटी की आवाज सुनाई दी। गार्ड ने शाम 5.25 बजे मालगाड़ी के वैगन से लीक हो रही गैस की सूचना डिप्टी स्टेशन मैनेजर एसके शर्मा व एसके मंडल को दी। दोनों अधिकारियों ने तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना देकर शाम 6 बजे ओवर हेड लाइन सहित स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कराई। अधिकारियों नए फुट ओवर ब्रिज पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात किए। इधर, स्टेशन पहुंची कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, एसपी शिवदयाल सिंह ने स्टेशन मैनेजर जीएल मीणा, आरपीएफ टीआई महेंद्र कुमार खोजा, जीआरपी टीआई हेमंत श्रीवास्तव से स्टेशन परिसर की सुरक्षा पर चर्चा की। कलेक्टर ने अकोला से खंडवा आ रही 1400 मजदूरों की श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों की सुरक्षा एवं मालगाड़ी से दूरी पर भी अधिकारियों से जानकारी ली।

गार्ड की सतर्कता से टला हादसा : मालगाड़ी की 12वीं वैगन के ढक्कन से लीक हो रही थी गैस, स्टाफ बदले के दौरान गार्ड ने सीटी की आवाज व गैस की गंध से पकड़ा लीकेज, टला हादसा

रात 10.30 बजे यार्ड ले गए मालगाड़ी को
रात 10.30 बजे मालगाड़ी को बैक कर यार्ड ले जाया गया। जहां पर उसकी रिपेयरिंग हुई। पीथमपुर से आई टीम ने रात करीब 1.05 बजे लीकेज रिपेयरिंग का काम पूरा किया। जल्द ही इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

डरे लोग : स्टेशन से सटे सूरजकुंड कॉलोनी व मालीकुआं तक बदबू
प्लेटफार्म पर शाम 4.50 से खड़ी मालगाड़ी के वैगन से लीक हाे रही एलपीजी गैस की गंध सूरजकुंड कॉलोनी, मालीकुआं, रविंद्र नगर तक पहुंची। रात 10 बजे स्टेशन परिसर से लगे सूरजकुंड कॉलोनी में तो लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिए। वहीं मालीकुआं के लोगों ने गैस के गंध की शिकायत की।

सतर्कता : सुरक्षा के लिए बंद किए ओएचई की सप्लाई
गैस लीकेज से आग नहीं लगे इसके लिए इलेक्ट्रिक इंजन के लिए ट्रैक पर की जाने वाली ओएचई लाइन व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी। लीक हो रहे वैगन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात रहे।
-जीएल मीणा, स्टेशन मैनेजर

वैगन से आ रही थी स्मैल व आवाज, तत्काल डिप्टी एसएस को सूचना दी
चार्ज लेने के बाद मालगाड़ी की सुरक्षा के लिए जब मैं और मेरे सहयोग नीलेश चवरिया वैगन की जांच कर रहे थे, तब हमें गैस की स्मैल व सिटी की आवाज आई। जब नए फुट ओवर के पास खड़ी वैगन के पास पहुंचे तो वहां स्मैल तेज हो गई। हमने वैगन की जांच की तो उसके ऊपर लगे ढक्कन के वाल्व से गैस लीक हो रही थी। हमने तुरंत इसकी सूचना डिप्टी एसएस कार्यालय में लिखित रूप में दी। जिसके बाद सुरक्षा के तहत ट्रैक के ऊपर ओएचई व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3410 wagons were filled with 2610 tonnes of gas, so there was no fire.




india news

नृसिंह लीला कार्यक्रम स्थगित

भगवान नरसिंह की हर वर्ष मनाई जाने वाली जयंती समारोह स्थगित कर दिया गया। चारभुजा मंदिर के पुजारी गोपाल व्यास ने बताया कि बुधवार को भगवान नरसिंह की मनाई जाने वाली जयंती में मंदिर पूजा अर्चना कर दोपहर को करवाया जाएगा। शाम को होने वाले सार्वजनिक समारोह को स्थगित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पुलिसकर्मियों को फल खिलाए, स्वास्थ्य की कामना की

कस्बे के पुलिस थाना में मंगलवार को टीम रामजी कुमावत के द्वारा पुलिसकर्मियों को फल वितरित करके उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। टीम रामजी कुमावत के द्वारा तहसीलदार हरिसिंह राव और पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी ने पुलिसकर्मियों को फल वितरित किए। तहसीलदार हरिसिंह राव ने पुलिसकर्मियों को लगातार अपनी सेवाएं और कर्तव्यनिष्ठा से कोरोना महामारी जंग के लिए कार्य करने पर सराहना की। पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, त्रिलोक सैनी, हरिशंकर शर्मा, किशन स्वामी, विजय सोनी मौजूद थे।।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

10 रक्तदाताओं का सम्मान

कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर शख्स घरों में डरा-सहमा बैठा है। वहीं निवाणा के करीब 10 लोगों ने विपत्ति के इस दौर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए जान-जोखिम में डालकर आगे बढ़ते हुए मंगलवार को चाैमू दुसाद ब्लड बैंक में रक्तदान किया। चौमू विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में मुकेश बाडीगर सहित 10 युवकों को सम्मानित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पुलिसकर्मियों एवं चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट बांटे

युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सीबी यादव ने जनसहयोग से मंगलवार को कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस थाना में 40 पीपीई किटों का वितरण किया। सीबी यादव ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए जन सहयोग से पीपीई किटों के वितरण का दूसरा चरण प्रारंभ किया हैं। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक जेपी सुंडा ने सहायक प्रोफेसर सीबी यादव व डॉक्टर योगेश यादव द्वारा की जा रही इस पहल को कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा व मनोबल को बढ़ाने वाली बतलाया तथा उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कस्बे थाने में थाना प्रभारी धर्म सिंह को पीपीई किट वितरित किया गया। समाजसेवी गोपाल परेवा, नवीन बसवाल, वार्ड पंच सत्यनारायण प्रजापत आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

झाग पीएचसी पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

कस्बे के समीप ग्राम झाग में संचालित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को श्रीनिवासपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा कोरोना वॉरियर्स का फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सा सेवाएं दे रहे डॉ नरेंद्र आसिवाल,डॉ सुमिता जैन, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, मेल नर्स महेंद्र शर्मा सहित स्टाफ की हौसला अफजाई कर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी पर चिकित्साकर्मी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में ड्यूटी दे रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमणकाल में आमजन सुरक्षित रह सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

टीम मनीष यादव कंवरपुरा ने सौंपे 75 हजार रुपए

ग्राम पंचायत कंवरपुरा सरपंच सुमन बुनकर के नेतृत्व में टीम मनीष यादव कंवरपुरा ने 75000 रुपए की राशि एकत्रित कर टीम मनीष यादव को राहत कैंप में सहायता के लिए दिए। यह राशि टीम कंवरपुरा की ओर से बलदेव यादव आदि ने मुकेश यादव को सुपुर्द की। हनुमान सहाय, रामसहाय, मोहन, राधे, सीताराम, जितेंद्र आदि लोगों ने सहयोग दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भौम प्रदोष पर किया भगवान शिव का अभिषेक

रिसाणी मां भगवती मंगल पावन धाम पर वैशाख मास को भोम प्रदोष के अवसर पर महाराज गजानंद देवी उपासक ने जनकल्याण व महामारी छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया व रोगनाशक महामंत्र से जाप किया। महाराज गजानंद देवी उपासक ने कहा कि परमात्मा की आराधना जरूर करें। यह आत्मशांति का आधार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया सेनिटाइजर स्प्रे

समाजसेवी व पूर्व पार्षद ओमा देवी भेड़ा व टोडा राम द्वारा शहर के वार्ड 20 में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। हाइपो क्लोराइट के छिड़काव में बनवारी लाल, मनोज कुमार, नागर मल, रामलाल आदि ने सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रामजीलाल जिला सचिव नियुक्त

राजस्थान एलिमेंट्री एंड सेकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री मोहन लाल मीणा की सहमति से जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयाबास बिचून के शिक्षक रामजीलाल मीणा को एसोसिएशन का जिला सचिव
नियुक्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रेनवाल के श्री वीर तेजा फाउंडेशन में ऑनलाइन कक्षाओं कल से

श्री वीर तेजा फाउंडेशन में जेट, आईसीएआर, बीएचयू की ऑनलाइन कक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। निदेशक एमएल तेतरवाल ने बताया कि लॉकडाउन में अब ऑनलाइन कक्षाएं ही एक मात्र विकल्प है। गुरुवार से फाउंडेशन द्वारा जेट, आईसीएआर व बीएचयू की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होगी। विद्यार्थियों को मोबाइल एेप के माध्यम से अनुभवी व्याख्यात नोट्स, कक्षाएं व टेस्ट से पढ़ाई करवाई जाएगी। बताया कि वर्तमान समय की हालात देखते हुए विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ाई एक मात्र विकल्प है और यह विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

व्यापार मंडल के नियमों को दुकानदारों ने ताक पर रखा

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के आदेश के बाद कस्बे के व्यापार मंडल ने भी कुछ दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया था। इस इस निर्णय के साथ ही व्यापार मंडल ने दुकानें खोलने के लिए कुछ शर्तें भी रखी थी। जिसमें सबसे प्रमुख शर्त यह थी कि सभी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी और कोई दुकानदार इस समय से ऊपर नीचे दुकान को खोलता है ,तो उसके लिए व्यापार मंडल ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान भी अपने निर्णय में रखा था। दुकानें खोलने के दूसरे दिन ही कस्बे में कई दुकानदारों ने कमाने की होड़ में अपने ही व्यापार मंडल के बनाए नियमों को ताक पर रख दिया। कस्बे में मंगलवार सुबह बस स्टैंड पर एक अलग ही नजारा तब देखने को मिला जब सुबह 7 बजे बस स्टैंड पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर खोलकर सामान आदि बाहर रखकर ग्राहकों का आने का इंतजार शुरु कर दिया। जबकि व्यापार मंडल ने दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे किया था। इससे भी बड़ी चिंता का विषय तो बाजार मैं ग्राहकों के आने के बाद जो नजारा देखने को मिलता है वह है। मंगलवार को कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर बस स्टैंड पर लोग दुकानों पर इस कदर आ जा रहे थे जैसे देश में कोई महामारी नहीं त्यौहार का समय चल रहा हो और इन सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द हवा में नजर आ रहे थे। कई जगह तो एक दुकान में 5 से 7 जने बड़े आराम से एक साथ अगल बगल में खड़े हो कर सामान की खरीदारी कर रहे थे। बस स्टैंड के बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ने से पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र, होमगार्ड आदि की भी मशक्कत बढ़ गई है। यह सभी जब तक बाजार खुले रहते हैं तब तक घूम घूम कर लोगों को समझाते हुए नजर आते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल पंचोली ने बताया कि जो भी दुकानदार समय से पहले अपनी दुकानें खोल रहे हैं एवं जिन दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है ,उनके खिलाफ हम पुलिस में शिकायत करेंगे एवं व्यापार मंडल अपने स्तर पर भी कार्रवाई करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बीसलपुर पंप हाउस से जुड़ी ग्राम पंचायतोंं में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण व्याकुल

पंचायत मुख्यालय पर बने बीसलपुर पंप हाउस से जुड़े करीब 50 गांव व ढाणियों में पेयजल संकट गहरा छा गया। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीसलपुर पंप हाउस से बिंगोलाव, साली, गहलोता, मरवा, हबसपुरा, श्री रामपुरा व मंमाणा पंचायत मुख्यालय सहित करीबन 50 गांव ढाणियों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। इन दिनों तीन दिन में एक दिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है। मंमाणा में तीन रोज में एक बार 30 मिनट पेयजल आपूर्ति होती है। कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के चलते क्षेत्र में इन दिनों लोगों को बार-बार घरों में हाथ , मुंह धोना पड़ता है जिसके लिए पानी की ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है परंतु ग्रामीणों का कहना है कि पीने के लिए ही नलों में पानी नहीं आता हाथ मुंह धोने के लिए पानी कहां से लाएं। खाजपुरा व बोकड़ावास के लोगों का कहना है कि कर्फ्यू की वजह से हम घर से बाहर निकल सकते। ममाणा में बीसलपुर का पंप हाउस होने के बावजूद भी लोगों को पैसे देकर टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। बीसलपुर पंप संचालक ने बताया कि आगे से ही पानी की क्षमता घटा दी गई है जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति कम की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पूर्व सरपंच, उसके पति व परिवार ने घर में घुसकर हमला एवं मारपीट करने का केस दर्ज कराया

हस्तेड़ा के पूर्व सरपंच व सरपंच पति साजिद पठान के परिवार द्वारा घर में घुसकर हमला एवं मारपीट करने का मामला पुलिस थाना गोविंदगढ़ दर्ज हुआ। गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया परिवादी फैयाज खान पुत्र शेर खान निवासी हस्तेड़ा ने मामला दर्ज कराया कि कोविड-19 वायरस के कारण लॉकडाउन की पालना में परिवार सहित घर पर रहकर रमजान माह में रोजे रख रहा हूं। 27 अप्रैल को 13 एवं 14 अन्य लोगों के साथ हमारे घर के पास खुले स्थान पर लॉकडाउन के चलते इकट्ठा होकर सामूहिक गोठ के आयोजन की फोटो डालकर फेसबुक पर वायरल कर दी। जिससे समाज पर गलत एवं सांप्रदायिक संदेश गया। जो खुलेआम राष्ट्रीय आपदा निवारण अधिनियम का उल्लंघन किया गया। इस प्रकार के लॉक डाउन में सार्वजनिक रूप से गोठ का आयोजन करने को मैंने कहा तो सरपंच पति साजिद खान का पूरा परिवार नाराज हुआ ओर मुझे कहने लगे कि तुम हमारी शिकायत करते हो, हम इसका बदला जरूर लेंगे और तुझे भुगतना पड़ेगा। वह रंजिश रखने लगे। इसी रंजिश को लेकर 1 मई को शाम करीब 7:00 बजे साजिद खान व उसके परिवार ने सुनियोजित षड्यंत्र रच कर रोजाना के अनुसार इसे मालूम था कि इसका पूरा परिवार रोजे मैं है व स्वयं और उसकी पत्नी पूर्व सरपंच नुज्जुत खातून, फिरोज खान, आबिद खान, नेहा फरीदा, नसिफा इन सभी छह जनों ने हमारे घर में घुसकर हमला कर दिया तथा हमारे घर में गालियां देते हुए थाप, मुक्कों से औरतों बच्चों को मारना शुरू कर दिया। मैं अंदर के कमरे में से हल्ला सुनकर बाहर आया तो सभी ने एक साथ मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दी। लोगों के बहकावे उकसाने से ग्राम पंचायत के कर्मचारी अशोक सेन के साथ भी वारदात हो चुकी है। जिसका प्रकरण पुलिस थाना गोविंदगढ़ पर दर्ज होकर अनुसंधान चल रहा है। इस गैंग के कारण हमारे शांतिप्रिय गांव में कभी भी सांप्रदायिक माहौल खराब होकर शांतिभंग हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सांसद राठौड़ ने कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा बैठक ली

सांभरलेक पंचायत समिति परिसर में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से बचाव उपचार और जागरूकता के अतिरिक्त राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्रियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे। सांसद कर्नल राठौड़ ने मौजूदा विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण हमारे जीवन में एक चुनौती लेकर आई है विधायक निर्मल कुमावत ने सांसद राठौड़ से जयपुर के रामगंज कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर आकर सांभरलेक से फिनी ले जाने और फुलेरा थानाधिकारी द्वारा पकड़े जाने के बाद जयपुर एसएमएस जांच हेतु भिजवाने के बाद पुनः फुलेरा आने की घटना की शिकायत की। इस मौके पर सांभरलेक उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वा, सांभर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राज चौधरी, तहसीलदार हरि सिंह राव, अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति विकास अधिकारी हरिसिंह चारण, सांभरलेक थाना प्रभारी पूरणमल यादव, पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार सांभरिया, उपाध्यक्ष विजय प्रजापत, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, टीकम सिंह, मण्डल अध्यक्ष गोपाल टाक, पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्धमान काला सहित अनेक लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हितग्राहियों को पिछले महीने का राशन अभी तक नहीं मिला पूरा, लोगों के साथ डीलर हो रहे परेशान

कोविड-19 के तहत राज्य में केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों को पिछले महीने का राशन अभी तक पूरा नहीं दिया गया।वहीं प्रशासन मई माह का राशन बांटने की तैयारी कर रहा हैं। जबकि कोरोना को लेकर प्रशासन सभी राशन दुकानों में पर्याप्त राशन होने का हवाला देता रहता हैं। उपभोक्ताओं को अप्रैल माह में पूरा राशन नहीं मिलने के कारण कई पात्र उपभोक्ता खाद्य सामग्री को लेकर परेशान हैं। हालांकि अभी राशन उपभोक्ताओं को वितरित करने में लगे हुए हैं। वहीं अप्रैल माह का राशन उपभोक्ताओं को निशुल्क दिया गया था। उसमें कई पात्र लोगों को नहीं दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में रोजगार के बदले काम-धंधे

मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद पूरे अप्रेल माह के भी लॉकडाउन में निकलने और अब 17 मई तक बढ़ाने के दौरान रोजी-रोटी पाने के लिए कस्बे में कई लोगों ने अपने काम-धंधे तक बदल लिए हैं , जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। कस्बे में चल रही अस्थायी सब्जी मंडी के कारण करीब 20 परिवारों ने फल-सब्जी के धंधे को ही नया रोजगार बना लिया है। वैवाहिक सीजन के दौरान ज्यादातर शादियां रद्द होने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े पंडित, केटरिंग, पतासी आदि बनाने वाले कई लोग सब्जी का व्यापार कर रहे हैं। कस्बे के लोगों की सकारात्मक सोच भी सामने आई है। लोग नए व्यापारियों से सब्जियां भी खरीद रहे हैं। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और नए व्यापारी भी कम मुनाफे पर काम कर रहे हैं, जिससे स्वरोजगार के साथ जनता की सेवा भी हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चिह्नित दुकानदार ही राशन व दूध की कर सकेंगे सप्लाई

कस्बे में कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं। कोरोना संक्रमण के फैलने के तरीकों को देखते हुए मंगलवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र दायमा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एसएडीएम सांभर द्वारा मिले निर्देशों की पालना में राशन सामग्री सप्लाई देने वाले चिन्हित दुकानदारों के साथ चर्चा की और नियमों के तहत कार्य करने के लिए पाबंद किया। जारी आदेश व नियमों के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित छाबड़ा ने प्रशासन द्वारा मिले आदेश के बारे जानकारी दी और इस संकट की घड़ी में मिलजुल कर व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग करने को कहा। ईओ अधिशासी अधिकारी महिपाल सिंह ने चिन्हित किए गए दुकानदारों को राशन सामग्री के लिए दुकान खोलने व बांटने के लिए पास जारी करने का आश्वासन दिया। खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को डिमांड के अनुसार शाम दुकान में सामान पेक करने तथा सुबह 7 से 11 बजे तक डिलीवरी करने के निर्देश दिए। यह निर्णय सोशल डिसटेंसिंग की पालना व भीड़ एकत्र न हो इसके लिए किया गया है। सुबह 8 बजे तक दूध वाले जरूरत वाले लोगों तक घर-घर दूध पहुंचाएंगे। वहीं सब्जी के कुछ ठेलों को चिन्हित किया, जो वार्ड में जाकर सब्जी बेच सकेंगे। सभी को नियमों की पालना करते हुए कार्य करने को कहा गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की शिकायत
सांभरलेक ग्रामीण|सांभरलेक में वार्ड सात के लोगों ने वार्ड के अस्थाई डीलर अब्दुल मजीद सांभरलेक के द्वारा खाद्य सामग्री गेहूं वितरण के संदर्भ में खाद्य सामग्री कम तौलने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने की शिकायत उपखंड अधिकारी से कई और वार्ड पार्षद को भी इस समस्या से अवगत कराया। इस पर वार्ड पार्षद ईशा सैनी ने बताया कि वार्ड के लोगों ने डीलर के द्वारा खाद्य सामग्री कम तौलने की शिकायत की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में गांवों में बेवजह घूमने वालों की बढ़ने लगी भीड़, हालात बेकाबू

केन्द्र सरकार की ओर से चुनींदा दुकानें खोलने की छूट और शहर के कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा घटाने के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का चक्रव्यूह टूटने लगा है। छूट मिलते ही बड़ी संख्या में लोग खाद्य सामग्री व साग-सब्जी आदि की खरीद के लिए बाहर निकल रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा फिर से मंडराने लगा है। मंगलवार को मॉडिफाइड लॉकडाउन और कर्फ्यू क्षेत्र में खरीदारी की ढील मिलते ही घरों से लापरवाही पूर्वक लोग घर से बाहर निकले। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर एक बाइक पर तीन से चार सवारियां दिखी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में भी लापरवाही दिखने लगी है। तिगरिया इटावा भोपजी, महारकलां, सामोद में मॉडिफाई लाॅकडाउन में दुकानें खोलने की छूट मिलने के बाद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही की देखने को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना वीरों ने फर्ज के लिए शादी स्थगित की

कोरोनावायरस से जनता को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं। कोटखावदा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने तो उनसे भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए कर्तव्य निभाने की एक मिसाल पेश की। दरअसल कोटखावदा थाने में तैनात सिपाही राजेश कुमार मीणा निवासी बलदेवपुरा नादौती की शादी मेडी खटकड़ निवासी आरती मीणा से 1 मई को तय हुई थी, लेकिन घर वालों ने केवल 5 लोगों के साथ शादी का निर्णय लिया। कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा ने घरवालों को समझाते हुए कहा कि अभी मेरा प्रथम कर्तव्य वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने का है। वहीं कोटखावदा में देवसी की ढाणी निवासी अर्जुन लाल मीणा की है, जो वर्तमान में सीआरपीएफ 200वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। इनकी ड्यूटी अभी कोरोना नियंत्रण कक्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में लगी हुई है। इनकी भी शादी सीमा मीणा निवाई से 1 मई को तय हो गई थी। लेकिन ड्यूटी पर रहने पर शादी को स्थगित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चोर समझ ग्रामीणों ने पीछा किया, कार नाले में गिरी, चालक फरार

कस्बे के समीप लोरड़ी गांव के सोमवार मध्य रात्रि को चोर घुसने की सूचना ने फागी थाना पुलिस को परेड करा दी। मध्य रात्रि को करीब सवा बारह बजे एक मारुति कार सवार द्वारा बैरवा मोहल्ले में बार-बार चक्कर काटने पर ग्रामीणों द्वारा वाहन चालक को चोर समझे जाने पर उसका पीछा किया गया।
कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई तो छापरी सड़क मार्ग पर गहरे नाले में गाड़ी पलट गई। अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार फरार हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर धमाणा सरपंच प्रतिनिधि गजराज सिंह राजावत की सूचना पर फागी पुलिस मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में इधर उधर हाथ पैर मारे लेकिन कार सवार का सुराग नही लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जयपुर से डूंगरगढ़ पैदल जा रहे 28 मजूदरों से हंगामा

जयपुर सीकर राजमार्ग पर टांटियावास टोल प्लाजा पर मंगलवार सवेरे 10 बजे बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के 28 मजदूर पश्चिमी बंगाल से तीन दिन पहले बसों के जरिए जयपुर पहुंचे। इसके बाद 14 नंबर पुलिया से ये पैदल ही रवाना हो गए। टोल प्लाजा में पहुंचे तो लोगों में हड़कंप मच गया। बीएलओ कजोड़ मल घोसल्या, पटवारी सोनू प्रताप सिंह ने मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग करवाई।
पैदल जा रहे मजदूर
गोविंदगढ़ | मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजने के लिए किराया तक देने का ऐलान किया मगर मंगलवार को सीकर रोड पर मजदूर पैदल ही आवाजाही करते नजर आए। जयपुर-सीकर सीमा पर दोनों ओर दोनों जिलों की पुलिस चेकपोस्ट लगी हुई है। लोगों ने भोजन करवाया। डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक कोई भी मजदूर अपने राज्य नहीं पहुंच सकता है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी करें तो समस्या का जल्द समाधान हाे पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चरासड़ा : दो गुटों में संघर्ष, 12 से अधिक लोग घायल

थाना क्षेत्र के ग्राम चरासड़ा में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार चरासड़ा गांव में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते मंगलवार को एक ही परिवार के दो गुटों में हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें एक गुट के बारमल, हाथीमल, नवरतन, मुकेश, नारू, दयाल घायल हो गए। वहीं दूसरे गुट के जगमाल, वीरदाराम, सबकरण, सरदार, बनवारी व नाथू एवं बलदेव घायल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रात 12 बजे अस्पताल पहुंचे विधायक सोलंकी, कोताही न बरतने के निर्देश

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सोमवार रात 12 बजे अचानक सैटेलाइट अस्पताल चाकसू में निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोलंकी ने बताया कि रात्रि में आपातकालीन सेवा, डॉक्टर व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति की जांच की। सोलंकी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को रात्रि में आने वाले आपातकालीन मरीजों को तत्काल अटेंड करने तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। सोलंकी ने वार्डों का भी निरीक्षण किया। सवेरे विधायक सोलंकी हम सबकी रसोई के लिए सब्जी खरीदने तथा वार्डों में जा-जाकर बंट रही राहत सामग्री का जायजा लिया। सोलंकी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राजावास में युवक ने जहर खाकर दी जान

राजमार्ग पर जोड़ला पावर हाउस के सुदामा पुरी कॉलोनी में मंगलवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया। जहां उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि जोड़ला सुदामा पुरी निवासी 28 वर्षीय सुनील पुत्र बंशीधर मीणा जिसने दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दीवार गिरने से महंत घायल, जरूरतमंदों के लिए फिर से करेंगे रसोई का संचालन

कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों की सेवा और उनका जज्बा देखने को मिल रहा है। तेज चक्रवर्ती अंधड़ के कारण रविवार शाम को निर्माणाधीन दीवार गिरने से रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट नींदड़ के महंत एवं व्यवस्थापक के घायल हो जाने के कारण ट्रस्ट द्वारा संचालित जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक रसोई में 2 दिन से खाना नहीं बन पाया। दूसरी ओर ट्रस्ट के सदस्यों ने फिर से रसोई शुरू करने का निर्णय लिया है। तेज अंधड़ के कारण मंदिर की दीवार ढहने से महंत महेश शर्मा की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, जबकि व्यवस्थापक विजय सिंह के घुटने में फ्रेक्चर हुआ है। विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वे फिर से जरूरतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था हेतु रसोई के संचालन पुनः शुरू कर देंगे। हरमाड़ा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने महंत व व्यवस्थापक के जज्बे की हौसला अफजाई की तथा कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में खुद घायल होने के बावजूद भी सेवा का जज्बा बरकरार है, जो हर कहीं देखने को नही मिलता। व्यवस्थापक विजय सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में ही रसोई का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लॉक डाउन में खाने के लिए परेशान नहीं हों।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahanta injured by falling wall, will operate kitchen again for the needy




india news

कोटखावदा तहसील की दूसरे जिलों से लगती सीमा पर बनाए चेक पोस्ट

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन ने क्षेत्र से लगती दौसा व टोंक जिलो की सीमा पर चैक पोस्ट बनाए है ।चेक पोस्ट पर जयपुर जिले में आने वाले सभी व्यक्तियों की चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। उपखंड अधिकारी चाकसू ओपी सहारण ने बताया जिला कलेक्टर जयपुर के निर्देशानुसार जयपुर जिले से लगती दौसा व टोंक जिलों की सीमा पर चैक पोस्ट बनाए गए है। अन्य जिले की सीमा से आने वाले हर बाहरी व्यक्ति की चैक पोस्ट पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच करने पर व्यक्ति में आईएलआई के लक्षण पाए जाने पर उसकी विस्तृत जांच स्थानीय चिकित्सा केंद्र पर की जाएगी तथा आवश्यक होने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की सलाह के अनुसार ऐसे व्यक्ति को संस्थागत क्वारेन्टाइन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गीत के माध्यम से कोरोना से लड़ने के लिए युवा अमरचंद कर रहा है जागरूक

कोराेना से बचाव के लिए वाॅरियर्स कई तरह के काम कर रहे हैं। शहर का अमरचंद कुमावत कोरोना वायरस से बचाव के बारे में गीत के माध्यम से जागरूक कर रहा है। महामारी से लड़ने के लिए अपने गीत में लॉकडाऊन में बाहर नहीं निकले, बार-बार हाथ मुंह धोने, दूरी बनाए रखने व गरीब परिवार का ध्यान रखने व सरकार के नियमों का पालन करने का आग्रह बड़ी स्पष्टता से किया।
अमरचंद का एक और गीत कोरोना से लड रहे योद्धा डाॅक्टरर्स, पत्रकार व कार्यकर्ताओं के सम्मान में गाया है। कोरोना योद्धाओं को प्रणाम, सम्मान व अभिमान पर गाए गीत सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमरचंद कुमावत द्वारा गाए गीत पर सैकड़ों लोग लाईक, कमेंट, शेयर कर कलाकार का हौंसला अफजाई कर रहे हैं। कुमावत चित्रकारी के माध्यम से भी कोरोना से जागरूक कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Young Amarchand is awake to fight Corona through song




india news

जोबनेर में 46 में से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, संक्रमित क्षेत्र में अब नई सैंपलिंग

जोबनेर नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित आए व्यक्ति के परिजनों सहित 46 लोगों की सैंपलिंग जांच रिपोर्ट क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी रही। एसएमएस चिकित्सालय में जांच के लिए भेजी गई 46 में 33 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत जरूर मिली है, लेकिन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन एवं चिकित्सकों ने लोगों को अभी पूरी सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहने को कहा है।बिना मास्क के नहीं रहने, हाथों को नियमित धोने, दुकानदार नियमों का पालन करते हुए सामान देने, घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। पॉजिटिव केस मिलने वाली कॉलोनी अभी पूरी तरह सील है तथा प्रशासन व मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए हैं। मेडिकल टीम पूरी एहतियात बरते हुए संक्रमित क्षेत्र से अभी और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं।जयपुर में 17 क्वारेन्टाइन किए हुए लोगों का पीरीयड पूरा होने के बाद की जांच रिपोर्ट आनी है। पुलिस वाहन पर माइक लगा कर पूरे क्षेत्र में मॉनिटरिंग के साथ लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। वाहन से लोगों को कोरोना भगाने के गीत व मोदी के भाषण सुनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्ती भी दिखा रही है। पुलिस की सख्ती के चलते लोग
घरों से नहीं निकल पाए। सड़क सुनसान रही। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. गोवर्धन सौंखिया ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति से सम्पर्क में आए 33
लोगों की सेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कृषि जिंसों पर 2% टैक्स के विरोध में आज से मंडियां बंद, अब किसान माल कहां बेचे

राज्य सरकार ने मंगलवार को एक अध्यादेश जारी कर कृषि जिन्सों पर 2 प्रतिशत किसान कल्याण कोष के नाम से फीस लगाने का कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक ने अादेश जारी किया। इस अध्यादेश का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। कोरोना की मार झेल रहे किसानों व व्यापािरयों को इस अध्यादेश से काफी नुकसान होगा। अध्यादेश के विरोध में राजस्थान की कई मंडियां बुधवार से बंद रहेगी।
कोविड-19 के कारण जल्द खराब होने वाली फसलों में पहले ही बड़ा आर्थिक नुकसान झेल चुके किसानों को राज्य सरकार से उम्मीद थी कि वे किसानों को राहत देगी लेकिन ऐसे समय में यह फीस लगाई गई जब किसान की कृषि जिन्सों का सुचारू व्यापार नहीं होने तथा उपभोक्ताओं की मांग में कमी आने से उन्हें पहले ही उचित भाव नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा कृषक कल्याण फीस के रूप में 2 प्रतिशत नया टैक्स लगाकर किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी। कृषि व्यापार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि किसी भी कृषि जिन्स की लागत उस पर लगने वाले खर्चे को कम करके तय करते है। दो प्रतिशत फीस अतिरिक्त लगाने पर इसका सीधा असर किसानों को मिलने वाले भाव पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर मंगलवार को मंडियों में सरसों 3800 से 4200, चना 3900 रुपए के भाव से बिका। बुधवार से दो प्रतिशत फीस लगने से यह भाव सरसों का 3700 से 4100 रुपए तथा चने का 3800 रुपए प्रति क्विंटल रह जाएगा। राज्य व केन्द्र सरकार एक ओर किसानों को राहत देने के लिए कई घोषणा करती है दूसरी ओर किसानों को इस प्रकार की फीस लगाकर बड़ा झटका दे दिया। किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद तो शुरू कर दी लेकिन केवल चंद संपन्न किसानों की फसल ही तुल पा रही है। समर्थन मूल्य पर मार्च की जगह पहले ही दो महीने लेट तुलाई शुरू की। वर्तमान में चाकसू मंडी में 200 वाहन कृषि जिन्स लेकर आ रहे है। इनमें से केवल 8 वाहनों का माल ही समर्थन मूल्य पर तुल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जरूरतमंद लोगों को बांटे मास्क और कोरोना से बचाव के उपाय बताए

नादौती उपखंड क्षेत्र में श्री कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शीशराम खटाना बताया कि ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क वितरण किया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचने के उपाय की जानकारी भी लोगों को ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सूरौठ के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरित किया गेहूं

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 पर गर्भवती व धात्री महिलाओं , बच्चों एवं किशोरियों को गेहूं वितरित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा एवं सहायिका जयदेई ने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को 2 किलो गेहूं एवं गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा 11 से 14 वर्ष तक की किशोरियों को 3 किलो गेहूं वितरित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों एवं महिलाओं को वितरित करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर राजकीय स्कूल से आंगनवाड़ी केंद्रों पर गेहूं उपलब्ध कराया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना से जंग जीतने के लिए सेवाएं दे रहे कर्मवीर

कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए देशभर के विभिन्न इलाकों में क्षेत्र के डॉक्टर व चिकित्साकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कई लोगों की डयूटी तो कोरोना पॉजिटिवों के वार्ड में ही लगी हुई हैं।
ऐसे में जान की परवाह किए बिना कर्मवीर अपना फर्ज निभा रहे हैं। मोदी कॉलोनी श्रीमहावीरजी एवं मूल रानौली के गौरव भारद्वाज पुत्र मगनलाल भारद्वाज रेड जोन क्षेत्र अजमेर के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में नर्सिंगकर्मी के रुप में सेवा दे रहे हैं। गौरव पिछले सात दिनों से आईसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्धो व पाँजिटिव मरीजों की सेवा कर रहे हैं। बाढ करसौली के स्वास्थ्य केन्द्र पर युगलकिशोर शर्मा पूरी सजगता से कार्य कर रहे हैं। पीपरीवाला का हेमराज सैनी वाराणसी अस्पताल के आईसीयू में कोरोना पॉजिटिवों की सेवा का कार्य कर रहे हैं।गांवडा मीना के निवासी डॉ. बीआर मीना जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में कार्यरत हैं। कांचरौली निवासी भगवानसहाय शर्मा के परिवार के चार सदस्य विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत है। इनमें डॉ. कुसुम मीना अलवर, आयुर्वद चिकित्सक भगवान
सहाय टोडूपुरा, चन्द्रमोहन मीना उत्तराखंड व डॉ. रमेश मीना उदयपुर में कार्यरत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karmaveer serving to win the battle against Corona




india news

ऐसे भामाशाहों की मानवता को सलाम

कथा कहानी और किंवदंतियों में तो महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी के युद्ध में अपना सर्वस्व देने वाले भामाशाह की कहानी तो सब भली भांति जानते ही हैं लेकिन आज राष्ट्रीय आपदा के समय में कोरोना जैसी महामारी से भी ज्यादा संकट गरीब लोगों को लॉक डाउन में आ गया है। लॉक डाउन के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में करौली जिला मुख्यालय पर कुछ ऐसे भामाशाह भी मौजूद है।भुवनेंद्र ने जिला प्रशासन को दिलाई लाखों रुपए की सहायता जिला मुख्यालय पर 132 के में रहने वाले वरिष्ठ अध्यापक भुवनेन्द्र भारद्वाज ने कोरोना की लड़ाई को लड़ने का संकल्प लेकर रोजाना प्रशासन को आर्थिक सहायता रूपी एक चैक दिलाने पर ही भोजन करने का निर्णय लिया। उनका यह संकल्प आज भी कायम है और इस संकल्प के चलते वह जिला प्रशासन रिलीफ फंड में ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भी लाखों रुपए भामाशाहों को जागरूक कर दान दिला चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राष्ट्रीय आपदा में करौली के कई युवा अपने घरों को छोड़कर कोराेना योद्धा के रूप में राजस्थान ही नहीं कई राज्यों में दे रहे अपनी सेवाएं

कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय आपदा में करौली जिले के कई युवा अपने घरों को छोड़कर कोराेना यौद्धा के रुप में राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाऐं दे रहे है। जो कि जिले के अन्य लोगों के लिए मिसाल बने हुए है। घर से दूर परिवार छोड़ मरीजों की सेवा में लगे प्रणवेन्द्र अपने घर से दूर परिवार को छोड़कर संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे प्रणवेन्द्र कुमार मुदगल जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है। चौबे पाडा निवासी कोरोना वॉरियर्स प्रणवेन्द्र कुमार मुदगल पिछले 6 वर्षों से सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि जब से कोरोना महामारी के बारे में घर पर पता चला है तब से परिवार के लोग चिंता में है। वही दूसरी ओर उनकी पत्नी रेणुका एमबीएस हॉस्पिटल में अपने सेवाएं दे रही है। वह अस्पताल में नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत है और खुद पर और अपने पति पर उन्हें बहुत गर्व है कि ऐसे महामारी में जिससे पूरा देश जुझ रहा है उन हालातों में हम दोनों अपने हॉस्पिटल और देश के काम आ रहे है। अंकुर पर माता-पिता को गर्व करौली तहसील के गांव कल्याणी निवासी दिलीप कुमार पाठक का पुत्र अंकुर पाठक वर्ष 2015 से नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट में अपनी सेवाऐं दे रहे है। इस महामारी के समय में अंकुर के उनके कार्य के प्रति जज्बे को उनके माता पिता ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी सलाम करते है। अंकुर के माता पिता को अपने बेटे पर गर्व है। मोहन अस्पताल 12 से 18 घंटे करते है ड्यूटी करौली निवासी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि वो 2 महिने से अपने घर नहीं गए है। कोरोना महामारी के चलते उनकी ड्यूटी अस्पताल में लगी हुई है और उन्हें 12 से 18 घंटे काम करना पड़ता है। ऐसे में अगर टाईम मिलता है तो ही घर पर बात हो पाती है वरना कई बार तो बिना बात किए ही सोना पड़ता है। परिवार से दूर रहकर कर रहे मरीजों की सेवाएं करौली के चौबे पाडा निवासी पंडित रामभरोसी लाल शर्मा चैनपुर वालो के पुत्र जयप्रकाश शर्मा वर्तमान में जयपुर स्थित सवाई मानसिह अस्पताल में बतौर चिकित्सक के रुप में कार्य कर रहे है। वह कोरोना मरीजों के आईसीयू वार्ड में उनका उपचार कर रहे है। और उन्होंने अपनी पत्नी एवं 5 वर्षीय बच्ची को अपने से अलग करौली अपने परिजनों के पास भेंज दिया है ताकि वे सुरक्षित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

48 घंटे से चार गांवों की बिजली सप्लाई ठप

रविवार की शाम अंधड व ओलों की बारिश से ठप हुई चार गांवों की बिजली सप्लाई 48 घंटे बाद भी सुचारु नहीं होने से पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। खेडीघाटम, खेडीशीश, सिकरौदा मीना व जहानाबाद में बिजली लाइन व खंभे टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण कलुआराम, राजेश, बच्चू सिंह, रामप्रसाद आदि ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारियों ने 48 घंटे बाद भी विद्युत लाइनों एवं खंभों को नहीं बदला है। जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों को काफी दूर से पानी लाकर घरेलू कार्य करने पड़ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मोक्ष धाम सेवा समिति लगाए परिंडे

मासलपुर दरवाजा स्थित मोक्षधाम परिसर में मोक्षधाम सेवा समिति एवं सर्व समाज युवा परिषद द्वारा पक्षियों को पानी के लिए परिंडे लगाए गए है। इस मौके पर एडवोकेट नगेन्द्र व्यास, उधौसिंह एडवोकेट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया, एडवोकेट गिरधारी लाल गुप्ता, एडवोकेट गजेन्द्र शर्मा, शिवा ऐकडमी के सुधीर नायर, मुकुट विहारी श्रोत्रिय, अरुण शर्मा, आशीषकांत कौशिक, जीतू शुक्ला, सन्नी शर्मा, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा,तुलसीदास मुदगल, नरेश बीज वाले, महेन्द्र शर्मा एडवोकेट, टोनू राजोरिया सहित कई सदस्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिंडौन से झारखंड-उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के लिए 50 श्रमिकों को जांच के बाद बसों से किया रवाना

लॉकडाउन में श्रमिकों की आवाजाही में छूट मिलने के बाद से शहर मेंश्रमिकों का आवागमन शुरु हो गया है। मंगलवार को सूरत व अजमेर में फंसे हिंडौन क्षेत्र के 50 श्रमिकों की वापसी हुई, जबकि हिंडौन में फंसे झारखंड, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के करीब 50 श्रमिकों को बसों के माध्यम से रवानगी दी गई। इस दौरान चिकित्सा टीम ने सभी मरीजों की जांच कर उन्हें 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया है।
एसडीएम सुरेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के श्रमिकों का भी बाहर से आना शुरु हो गया है। मंगलवार को सूरत व अजमेर से 50 श्रमिक हिंडौन आए। जिनकी चिकित्साकर्मी मनोज गुप्ता व पवन बंसल ने राजकीय सीनियर विद्यालय हिंडौन में जांच की। इसी तरह 50 श्रमिकों को झारखंड, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश भेजा गया है।बताया कि उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, झारखंड आदि स्थानों के श्रमिक उपखंड क्षेत्र में मजदूरी व अपना धंधा कर रोजी रोटी कमाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बिना मास्क के दुकान पर बैठना सात दुकानदारों को पड़ा भारी

कोरोना महामारी के चलते देश में सरकारी आदेशों के विपरीत बिना मास्क के दुकान पर बैठे सात दुकानदारों का उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने 500-500 रुपए के चालान काटे। जिला मुख्यालय पर मंगलवार के वह पुलिस दल के साथ बाजार का निरीक्षण करने गए थे। कई दुकानों पर दुकानदार बिना मास्क के बैठे थे। जिनमें मेडिकल स्टोर संचालक शिवसिंह, अभिशेक गुप्ता, राधामोहन गुप्ता व शिवदत्त शर्मा, इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर धर्मेन्द्र शर्मा तथा किराने के दुकानदार दीनदयाल व घनश्याम शर्मा को बिना मास्क के दुकान पर बैठने पर 500-500 रुपए के चालान काटे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

घर में घुसकर महिला के हाथ से मोबाइल छीना, पीछा कर पकड़ा

लॉकडाउन में भी बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। मंगलवार को रानौली में एक बदमाश दिनदहाड़े एक घर में घुसकर महिला के हाथ से मोबाइल को लेकर फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण युवकों ने दो किमी पीछा कर मोबाइल चोर को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सोप निवासी लोकेश बताया।
रानौली निवासी महिला मोहना देवी पत्नी श्योराम मीना ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर पर मोबाइल से बात कर रही थी। तभी एक युवक घर में घुसा और मोबाइल को झपट्टा देकर ले भागा। उसके शोर मचाने पर आस -पास से कई लोग आ गए। जिन्होने मोटर साइकिलो से मोबाइल चोर का पीछा करते हुए दो किमी दूर किरवाडा में जाकर उसे पकड़ लिया। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी गई। जिस पर पुलिसकर्मी भी जीप लेकर पहुंच गए। मोबाइल चोर ने पूछताछ में अपना नाम लोकेश मीना निवासी सोप बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today