गलियाें में छिड़काव कराया, सीएमओ ने लाेगाें से घर में रहने की अपील की
कोरोनो संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा कस्बे की गलियों में नियमित रुप से साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा मेन रोड पर फायर ब्रिगेड व गलियों में छोटी मशीन से सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है।
नगरपरिषद सीएमओ अवधेश त्रिपाठी नगर में भ्रमण कर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को इंसीडेंट कमांडर प्रतिज्ञा शर्मा ने क्रेशर यूनियन के सदस्यों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल कोरोना संक्रमण के बीच इन दिनों मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। इसके चलते नगर परिषद द्वारा मेन रोड से लेकर गलियों तक में साफ-सफाई की व्यवस्था बढ़ा दी है। सीएमओ त्रिपाठी द्वारा सफाई कर्मचारियों को नियमित रुप से रोज साफ सफाई करने व कचरे का उठाव कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारी भी सफाई में जुटे हुए हैं। त्रिपाठी खुद गलियों में जाकर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और जरुरत होने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा गलियों से लेकर बाजार में दुकानों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।
ड्राइवर का नाम-पता रजिस्टर में करें दर्ज: इंसीडेंट कमांडेंट
नगर परिषद के सभा कक्ष में क्रेशर यूनियन के साथ इंसीडेंट कमांडेंट अधिकारी और बिलौआ की नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा ने बैठक की। इसके चलते क्रेशर यूनियन के 24 से अधिक सदस्य नगर परिषद के सभाकक्ष में आए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियों पर बैठ गए। इस दौरान इंसीडेंट कमांडर ने यूनियन से चर्चा के दौरान यूनियन के सदस्यों को कुछ निर्देश देते हुए देते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें और मास्क और दस्ताने का भी इस्तेमाल करें। अपने ऑफिस कार्यालयों को सेनेटाइज करवाएं और जो ड्राइवर बाहर से गिट्टी खरीदने आ रहे हैं उनके लिए एक विधिवत रजिस्टर मेंटेन करें, जिसमें उनकी ट्रेवल हिस्ट्री देखी जाए और वह कहीं हॉटस्पॉट या रेड जोन से तो नहीं आ रहे हैं। यदि आए तो तत्काल सूचना दें गिट्टी खरीदने वाले वाहन कहीं से भी आएं उसके साथ आए ड्राइवर का नाम पता मोबाइल नंबर और वाहन का नंबर अपने रजिस्टर में दर्ज करें। जो वाहन गिट्टी लेने के लिए आ रहे हैं उनकी एंट्री के लिए रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा।
लोगों को कर रहे जागरूक
अवधेश त्रिपाठी, सीएमओ नगर परिषद बिलौआ के मुताबिक कोराना संक्रमण रोकने बाजार और गलियों में रोज सेनेटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं। साफ सफाई और कचरे के उठाओ से लेकर नालियों में दवा का डाल रहे हैं, लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों में साफ-सफाई रखने और बार-बार हाथ धोने कहा जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today