india news प्रवेश परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग एनएसयूआई ने की है। संगठन ने कुलपति प्रो. आरपी तिवारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई रखी गई है। जबकि देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है। इस कारण सैकड़ों विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाएंगे और प्रवेश परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वर्तमान में नेट कैफे तथा अन्य दुकानें नहीं खुल रही हैं। इससे विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के कारण देशभर से विद्यार्थी प्रवेश के लिए फॉर्म भरते हैं। देश के कई शहर कोविड-19 के तहत रेड जोन में हैं। इस कारण यहां सख्त प्रतिबंध लागू हैं। इन शहरों के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यदि फाॅर्म जमा करने की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो विद्यार्थियों का हक मारा जाएगा। मांग करने वालों में अध्यक्ष अंकित ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, अक्षय दुबे, चक्रेश रोहित, सौरभ खटीक शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news महलगुलआरा में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम महलगुलआरा में रसोई गैस सिलेंडर वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह यहां सिलेंडरों से भरा वाहन पहुंचा। लेकिन किसी ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। जबकि लाॅकडाउन के दौरान यह जरूरी है, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यहां गैस वितरक खुद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है और न ही लोगों से करा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Social distance is not followed in Mahalgulara Full Article
india news झांझर के युवाओं ने रात 11 बजे भी 150 मजदूरों को कराया भोजन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT बुरहानपुर सहित इंदौर-इच्छापुर हाईवे होकर गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की हर जगह मदद की जा रही है।ग्राम झिरी में झांझर के युवाओं द्वारा मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है। गुरुवार रात 11 बजे भी यहां 150 मजदूरों को गर्म खाना खिलाया गया। झिरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण ने पत्तल और चावल की व्यवस्था करवाई। गांव के दिनेश सोनराज, रमेश लक्ष्मण, आपा जेठा, अजय सोनराज और भोलू सोनराज सहित अन्य युवाओं ने अपने हाथ से उनके लिए भोजन तैयार किया। एक घंटे तक सभी को भोजन कराया गया। गांव के युवा पांच दिन से लगातार हाईवे से गुजरने वाले मजदूरों को भोजन करा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लाॅकडाउन के कारण घर में करना पड़ रही कटिंग By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन के कारण अन्य दुकानों सहित हेयर सैलून भी बंद है। ताकि एक-दूसरे में संक्रमण न फैल सके। लेकिन सैलून बंद होने से बच्चों सहित सभी को खासी परेशानी झेलना पड़ रही है। बढ़ते बालों को देखकर बच्चे इन्हें कटवाने की जिद कर रहे हैं। ऐसे में पालक परेशान हो रहे हैं। उन्होंने इसका रास्ता भी ढूंढ निकाला है। कुछ पालक घर पर ही बच्चों की कटिंग कर रहे हैं। नेपानगर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विजय यादव ने अपने हाथों से बच्चों की कटिंग की। इसी तरह अधिकांश परिवारों में लोग खुद ही बच्चों के बाल काट रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सूरत से आए मजदूरों को किया होम क्वारेंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन के तहत बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारेंटाइन करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गुजरात के सूरत से ग्राम सिंधखेड़ा आए 6 मजदूरों को कलेक्टर के आदेशानुसार 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन किया गया है। उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद बाकायदा एक पत्र जारी कर उन्हें 14 दिन तक घरों में रहने के लिए कहा गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की भी हिदायत दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers from Surat did home quarantine Full Article
india news बाघ दिखने के बाद दो दिन से रतागढ़ में सर्चिंग कर रही वन विभाग की टीम By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम रतागढ़ के पास दो दिन पहले ग्रामीणों ने बाघ देखा था। लेकिन हमेशा की तरह वन विभाग मानने को तैयार नहीं था कि यहां बाघ है। लेकिन जब ग्रामीणों ने बार-बार एक ही बात दोहराई तो वन विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद पिछले दो दिनों से वन विभाग का अमला रतागढ़ लगातार सर्चिंग कर रहा है। पहली बार हुआ कि पंजों के निशान देखकर वन विभाग भी असमंजस की स्थिति में है। उधर ग्रामीणों द्वारा लगातार बाघ होने की सूचना देने के साथ ही यहां पिंजरे और सीसीटीवी लगाने की भी मांग की जा रही है।ग्रामीणों ने मंगलवार शाम 7.30 बजे गांव के शुभव सावले के खेत में बाघ देखा था। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बुधवार को कोई यहां नहीं पहुंचा, लेकिन गुरुवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर पंजों के निशाल लिए। दूसरे दिन शुक्रवार को भी टीम यहां पहुंची और सर्चिंग करती रही। गुरुवार को एसडीओ एमएस सोलंकी और रेंजर गुलाबसिंह बर्डे सहित अमला मौके पर पहुंचा और पंजों के निशान लिए। ग्राम पंचायत ने बताया वन विभाग की टीम को सूचना दी थी। इसके बाद दो दिन से टीम यहां जांच में जुटी हुई है।सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को घर में रहने की सलाहदो दिन से यहां पहुंच रहे वन अधिकारी भी अब तेंदूए और बाघ को लेकर संशय में हैं। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है पंजों के निशान जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं ग्रामीणों को घर में ही रहने की हिदायत दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Forest department team searching in Ratagarh for two days after seeing tiger Full Article
india news खरीदी नहीं होने से किसान परेशान, किराए के गोडाउन और मकान लेकर रखा प्याज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT इस साल निंबोला क्षेत्र सहित जिले भर में प्याज का अच्छा उत्पादन हुआ है। किसानों को इसके भाव भी अच्छे मिलने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन ने उनकी उम्मीदें तोड़ दी हैं। जिले भर में खेतों से प्याज की उपज निकल चुकी है। खरीदी नहीं होने के कारण किसानों ने इसे घर में रखा है। जिन किसानों के पास घर में रखने की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने किराए से गोडाउन और मकान लेकर यहां प्याज रखा है। 46 दिन से जारी लॉकडाउन में किसानों की कोई भी उपज नहीं बिक पाई है। इस कारण उन्हें तंगहाली झेलना पड़ रही है। ऐसे में उन्हें गोडाउन और मकानों का किराया चुकाना भारी पड़ रहा है।बेहतर भाव मिलने की आस में इस साल अकेले निंबोला क्षेत्र में किसानों ने एक हजार एकड़ में प्याज लगाई थी। पिछले साल इसका रकबा 500 एकड़ ही था। इस साल उत्पादन भी अच्छा हुआ है। लेकिन लॉकडाउन के कारण किसान बाजार में उपज नहीं ला पा रहे हैं। हर साल व्यापारी सीधे खेतों में पहुंचकर प्याज की खरीदी करते थे। लेकिन वर्तमान हालातों में वे भी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन से प्याज की उपज बेचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।उपज निकलते ही कम हो गए भावकिसानों ने बताया उपज निकलने और लॉकडाउन से पहले प्याज के भाव अच्छे थे। गांवों में बाहर से बेचने आने वाले व्यापारी 20 से 25 रुपए किलो में प्याज बेच रहे थे। लेकिन उपज निकलने के बाद भाव पांच से 10 रुपए तक कम हो गए। दशहरे और दीपावली के समय प्याज 80 से 100 रुपए किलो तक बिका था। इसको देखते हुए ही किसानों ने गर्मी के प्याज का रकबा बढ़ाया था। लेकिन अच्छा भाव मिलने की उनकी उम्मीदें धरी रह गईं। गर्मी के कारण गोडाउन और मकानों में रखा प्याज खराब हो रहा है। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलना पड़ रही है।दिनोंदिन हो रहा नुकसान, आखिर कब तक संभालकर रखेंगे प्याजक्षेत्र के निंबोला, मगरूल, बसाड़, नसीराबाद, बोरी, गारबलड़ी, ठाठर, बलड़ी, खामला, बोरगांवखुर्द, झिरी, चुलखान, झांझर, हसनपुरा, दहीनाला और असीर सहित अन्य गांवों के किसानों ने प्याज लगाया था। सभी खेतों से उपज निकाल ली गई है। किसान विनोद भावसेकर, अनिल महाजन, सतीशचंद्र गुप्ता, भास्कर चौधरी, ईश्वर कैथवास, रामदास महाजन, रविंद्र दानी और सुभाष महाजन सहित अन्य ने किराए के गोडाउन और मकानों में प्याज रखा है। उनका कहना है आखिर कितने दिन तक प्याज को संभालकर रखेंगे। लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऊपर से गोडाउन और मकान का किराया देना पड़ रहा है। इस कारण परेशानी और बढ़ गई है। प्रशासन को प्याज बेचने के लिए कोई व्यवस्था करना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmer upset over not being purchased, Godown of rent and kept onion with house Full Article
india news पुलिस की सख्ती काम आई, बाजार में पसरा सन्नाटा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन के चलते बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर के समय पूरी तरह कर्फ्यू जैसे हालत नजर आ रहे हैं। वहीं आमजन में अब लाॅकडाउन के प्रति गंभीरता भी देखी जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा भी समय-समय पर कार्रवाई करने से लोग अब कम ही बाहर निकल रहे हैं। शुक्रवार दोपहर मातापुर बाजार रोड पर पूरी तरह सन्नाटा नजर आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे कलेक्टर, व्यवस्थाएं देखीं By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को देड़तलाई क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। तहसीलदार से व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली।यहां साफ-सफाई रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सभी को मास्क लगाने की हिदायत दी। इसके बाद चेक पोस्ट पहुंचकर यहां तैनात मेडिकल टीम से चर्चा की। उनसे कहा क्षेत्र में बाहर से जो भी व्यक्ति आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग कर जारी किए गए नए फार्मेट भरवा कर उन्हें होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दें। इसके बाद उन्होंने खंडवा रोड स्थित शेखपुरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी बीएस बिरदे, एसडीएम विशा माधवानी, खकनार थाना प्रभारी केपी धुर्वे, तहसीलदार सुखराम गोलकर भी थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Collectors reached quarantine center, saw arrangements Full Article
india news गांवों में पहुंचे कलेक्टर-एसपी, लाॅकडाउन की स्थिति देखी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT गांवों में लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नेपानगर सहित आसपास के दर्जनों गांवों का दौरा किया। उनके साथ एसपी बीएस बिरदे भी थे। कलेक्टर द्वारा नगर की सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों की सुविधाओं की जानकारी एसडीएम विशा माधवानी से ली। नगर के थाने, एसडीएम कार्यालय और यहां बनाए गए अस्थायी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां गुजरात से पहुंचे मांडवा के मजदूरों को 14 दिन घर मे ही रहने की सलाह दी।कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेना था। ग्रामीणों की क्या जरूरतें हैं, क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं, इसका आकलन किया है। साथ ही लॉकडाउन का पालन करवा रहे कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत सचिव और पुलिस-प्रशासन की और से फील्ड में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह दौरा किया है।किताबों में पढ़ा था था नेपा में है कागज का कारखानानेपानगर के दौरे पर आए कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया तो उन्होंने एसडीएम विशा माधवानी से पूछा किताबों में जिस नेपा लिमिटेड कागज कारखाने के बारे में पड़ते थे ये वही नेपानगर है। एसडीएम माधवानी ने हां कहा तो कलेक्टर के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने नेपा लिमिटेड के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने नेपा लिमिटेड को लेकर वर्तमान व पूर्व की विस्तृत जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने आगे कभी मिल देखने की इच्छा जताई। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर, एसडीओपी एसआर सेंगर, नायब तहसीलदार परवीन अंसारी, थाना प्रभारी पीके मुवेल, नगर पालिका सीएमओ राजेशकुमार मिश्रा भी मौजूद थे।कलेक्टर-एसपी ने यहां भी किया निरीक्षणकलेक्टर-एसपी ने खकनार, देड़तलाई, परेठा, आमुल्ला और नावरा क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां से वे नेपानगर आए। तहसील कार्यालय में निरीक्षण के बाद हाईस्कूल पहुंचे। यहां गुजरात से आए मांडवा के करीब 29 मजदूरों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया। गुजरात से आए मजदूरों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश कि जो चेकपोस्ट बनाए गए हैं, वहां पर ही मेडिकल जांच करें। आवश्यकता होने पर ही क्वारेंटाइन कर रखा जाए। अन्यथा यहां एक फार्म रखा जाए, जिसे संबंधित को देकर 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहने को कहा जाए। कलेक्टर ने ग्राम नावरा में राशन की समस्या आने पर अधिकारियों को इसके निराकरण के निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Collector-SP arrived in villages, saw the status of lockdown Full Article
india news रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर घर में बंटेगी दवाई By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का गुरुवार को भीकनगांव व गोगावां में शुभारंभ हुआ। योजना के तहत नगर व गांवों के घर-घर तक त्रिकटु चूर्ण काढ़ा व संशमनी वटी का वितरण किया जाएगा। आयुष विभाग का दावा है कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। भीकनगांव के नप परिसर में अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने 15 वार्ड के परिवाराें को वितरित होने वाली दवाई के पैकेट दिए। सीएमओ मनोज गंगराड़े, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नकुल कापसे, डॉ. रूपेंद्र मंडलोई, डॉ. सुरेश मुकाती, डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. मनीषा आर्से सहित पार्षद व पैरामेडिकल स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। गोगावां में सीईओ रोहित पचौरी की मौजूदगी में ब्लॉक नोडल अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार सैते ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा ब्लॉक के हर घर में दवाई बांटी जाएगी। डॉ. भरतभूषण मनाग्रे, उदय पाटीदार, देवेंद्र यादव, बाबूलाल पटेल आदि मौजूद थे। डॉ. सैते ने बताया गुरुवार को आयुर्वेद औषधालय ठिबगांव ने “प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ कोरोना भगाओ’’ का लक्ष्य लेकर इंदिरा आवास में 117 लोगों को दवाई का वितरण कर उपयोग की विधि, मात्रा, सेवन करने से लाभ, सावधानियों की जानकारी दी।पहले व दूसरे लॉकडाउन में भी हुआ था वितरणडॉ. सैते ने बताया प्रथम लाॅकडाउन के बाद जपं से मिली सूची के अनुसार बाहर से आए मजदूर परिवारों को त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी व आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया था। दूसरे लॉकडाउन में हर पंचायत के घर-घर जाकर दवाई बांटी गई। अब तीसरे लॉकडाउन में जीवन अमृत योजना के तहत त्रिकटु चूर्ण के पैकेट व संशमनी वटी का वितरण मंगलवार से शुरू किया है ताकि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बरकरार रखी जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Medicines will be distributed in every household to increase immunity Full Article
india news आयुर्वेदिक पद्धति से होगा कोरोना वायरस से मुकाबला, सरकार ने शुरु की जीवन अमृत योजना By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट के दौरान आम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहे। कोरोना वायरस का प्रभाव न पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री ने जीवन अमृत योजना शुरू की। जिससे प्रदेश कोरोना से मुक्त होगा। इस योजना के तहत सरकार कोरोना से शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित कर रही है।शुक्रवार को पुलिस थाने परिसर पर ब्लाॅक आयुष विभाग नोडल अधिकारी डॉ. अंसार कुरैशी ने त्रिकूट चूर्ण वितरण कर योजना की शुरुआत की। पुलिसकर्मी, नपा के कोरोना योद्धाओं की रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए वितरित किया गया। उन्होंने बताया अभी ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसके बाद डोर टू डोर पहुंच कर लोगों को निःशुल्क यह काढ़ा वितरित किया जाएगा। संकट की घड़ी में जीवन अमृत योजना आम लोगों के लिए वरदान सिद्घ होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The Ayurvedic system will combat the corona virus, the government started the Jeevan Amrit Yojana Full Article
india news कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए 31 दिन से किया जा रहा रुद्राभिषेक By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए दशहरा मैदान स्थित नाग चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में 31 दिन से लगातार रुद्राभिषेक किया जा रहा है। अल सुबह स्नान करके 6 बजे से पं. धर्मेंद्र शर्मा, हेमंत अंबिया दोनों मंदिर में पहुंच कर शिव महादेव जी का रूद्राभिषेक कर रहे हैं। जो सुबह 8 बजे तक चलता है। हेमंत अंबिया ने बताया जिस तरह समुद्र मंथन में निकले विष का पान कर महाकाल ने जीवों की रक्षा की थी वैसे ही बार महादेव विश्व कल्याण के लिए विषैले कोरोना वायरस का अंत करेंगे। लॉकडाउन जब तक चलेगा। हम लगातार रूद्राभिषेक करके भगवान से इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rudraabhishek has been done for 31 days to get rid of corona virus Full Article
india news कैशियर के संपर्क में आए लोगों की बुरहानपुर ले जाकर जांच की By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक दापोरा के बैंक में कैशियर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को विभाग का अमला दापोरा पहुंचा। कैशियर के संपर्क में आए लोगों को बुरहानपुर ले जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। शाहपुर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह यादव ने बताया गांव में आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। सभी से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Checked the people who came in contact with the cashier by taking them to Burhanpur Full Article
india news सामाजिक दूरी भूले, बैंक के सामने लगाई भीड़ By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ये फोटो शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे का है। राधावल्लभ मार्केट की एक बैंक के सामने लोग रुपए निकालने के लिए भीड़ में खड़े हो गए। गार्ड के बार-बार समझाईश के बाद भी लोग नहीं माने।जमा व निकासी पर्ची भरने के लिए एक व्यक्ति के पास भीड़ लगती रही। मंडी कार्यालय स्थिति एक बैंक को छोड़ लगभग हर बैंक के सामने यह स्थिति बन रही है। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी आवश्यक है, भीड़ में कौन कोरोना पॉजिटिव है, यह चिन्हित नहीं किया जा सकता, बावजूद इसके लोग कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं।सब्जी मंडी स्थित स्टेट बैंक की शाखा और राधावल्लभ मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने ग्राहकों के लिए टेंट की व्यवस्था की है। यहां पर रुपए की निकासी के लिए ग्राहक धूप में ही खड़े होते थे, अब यहां पर टेंट लगाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Forget social distance, crowd in front of bank Full Article
india news चार साल के बच्चे ने रखा 15 घंटे का रोजा, मांगी दुआ दुनिया से खत्म हो जाए कोरोना By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT रमजान के पवित्र माह में बहुत से लोग रोजा रखते हैं। रोजा रखना कठिन होता है, क्योंकि सेहरी के बाद इफ्तार तक रोजेदार न तो कुछ खा सकता है और न ही कुछ पी सकता है।फुटेरा निवासी आरिफ हुसैनी के 4 साल के पुत्र मोहम्मद आतिफ हुसैनी ने भी रोजा रखा है। आतिफ हुसैनी के दादा अकबर हुसैनी द्वारा बताया गया कि लगातार मेरा नाती रोजा रखने जिद कर रहा था, तो हम लोगों ने उस मना किया लेकिन जब उसने अधिक जिद की तो परिवार के सभी लोगों ने रोजा रखने की जिद मान ली और रोजा रखने दिया। इस प्रकार आतिफ हुसैनी का 4 साल की उम्र में पहला रोजा पूरा हुआ। बच्चे ने राेजा रखने के दाैरान दुनिया से काेराेना काे खत्म करने की दुआ मांगी।इस माह में की गई इबादत का फल बाकी के महीनों से 70 गुना अधिकजामा मस्जिद के इमाम हाफिज नईम मदारी के अनुसार 610 ईसवी से रमजान का पवित्र माह मनाया जाता है। कुरान में इस बात का जिक्र है कि रमजान माह में अल्लाह ने पैगंबर मोहम्मद साहब को अपने दूत के रूप में भेजा था। इस माह में की गई इबादत का फल बाकी के महीनों से 70 गुना अधिक मिलता है, रोजे रखने के दौरान रोजेदार खाने के बारे में नहीं सोच सकता है, साथ ही उसे पूरे दिन मन को साफ रखना होता है। वह किसी की बुराई नहीं कर सकता है। रोजेदार अपने दांतों में फंसे हुए खाने के टुकड़े को भी नहीं निगल सकता है। सूर्य ढलने के बाद ही भोजन किया जाता है। रोजे का अर्थ खाने पीने से भूखा प्यासा रहना नहीं है। बल्कि आंख, कान और जुबान का भी रोजा होता है, इस दौरान न तो उसे गलत देखना चाहिए, न गलत बोलना चाहिए और न ही गलत सुनना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाइक भिड़ंत में धूलकोट के पूर्व सरपंच की मौत, एक घायल By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT तेज गति के कारण दो बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ग्राम के पूर्व सरपंच जगदीश चमारिया सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच सोलंकी शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे बाइक (एमपी10एमआर-9114) से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम पिपल्याबावड़ी में सामने से आ रही बाइक (एमपी10एफ-8972) से टक्कर हो गई।घटना के बाद राहगीरों ने दोनाें को सड़क पर पड़ा देख एंबुलेंस वाहन को सूचना दी। घायल कोजिला अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Former sarpanch of Dhulkot killed in bike collision, one injured Full Article
india news नशे में अस्पताल पहुंचा व्यक्ति, मेडिकल स्टॉफ से की अभद्रता By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के बाद जैसे ही शराब दुकानें खोलने का आदेश हुआ, लोग शराब लेने टूट पड़े। जिसका परिणाम यह हुआ कि आम दिनों से ज्यादा लॉकडाउन के दिनों में शराब की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है। जल्दी लेने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और दुकान के सामने बने गोलों में खड़े न होकर बिक्री काउंटर पर एक साथ खड़े हो रहे हैं।वहीं कुछ शराब के आदि लोग शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचा रहे हैं। बीते दिनों एक व्यक्ति शराब पीकर जबेरा स्वास्थ्य केंद्र रात में पहुंच गया और वहां तैनात नर्सों के लिए अभद्रता पूर्ण शब्द बोलकर उत्पात मचाता रहा। जिसकी जानकारी वहां पदस्थ डॉ. बहादुर सिंह को लगी तो उन्होंने उस व्यक्ति की सूचना जबेरा पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर थाने ले गई। इस प्रकार शराब की दुकान खुलने के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। और समाज की शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को दो तरफ मेहनत करनी पड़ रही है।एक ओर वह लॉकडाउन का अच्छे से पालन हो इसके लिए दिन भर मेहनत करती है, वहीं दूसरी ओर इन शराबियों को नियंत्रित करने में परेशान हो रही है। नगर के वरिष्ठजनों का कहना है कि सरकार ने शराब की दुकानें तो खोल दीं, लेकिन शराबी तत्व फिर से सड़कों पर हिलते-डुलते एवं चिल्लाते नजर आने लगे हैं। पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए, ताकि नगर का माहौल खराब न हो।जबेरा सामुदायिक केंद्र में पदस्थ डॉ. बहादुर सिंह का कहना है कि एक शराबी रात्रि में स्वास्थ्य केंद्र में उत्पात मचा रहा था। उसकी सूचना पुलिस को दे कर उसके हवाले कर दिया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news विवाद के बाद पुलिस को बुलाया तो डायल 100 के आरक्षक ने की मारपीट By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT नगर के वार्ड 1 की महिला शिक्षक ने डायल 100 के आरक्षक पर पाइप से मारपीट करने के आरोप लगाए है। घटनाक्रम दो दिन पहले का है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से व एसडीओपी को लिखित शिकायत की गई है। पुलिस आरक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है।शिक्षक मालती पति संजू ने बताया 5 मई मंगलवार को उसका सास के साथ विवाद हो गया था। गुस्से में 100 डाॅयल को शिकायत की। 100 डॉयल के आरक्षक राजेश जायसवाल ने गाड़ी से उतरने ही जातिसूचक शब्दों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। गाड़ी में से पाइप निकालकर पीटा भी। हाथ में चोट आ गई। 7 साल के बेटे को भी सिर में चोट आई है। आरक्षक ने शिकायत नहीं करने का दबाव भी बनाया। शुक्रवार को शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल करवाया है। एसपी सुनील पांडेय ने शिकायत की जांच कराने की बात कह रहे हैं।आरक्षक बोला-समझाइश दी, मारपीट नहीं कीइस मामले में आरक्षक राजेश जायसवाल ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा 5 मई की शाम 5 बजकर 3 मिनट पर शिकायत मिली। करीब 5.15 बजे घर पहुंचे। महिला की शिकायत थी कि उसका पति मारपीट करता है। दोनों को समझाइश दी गई। पति को आगे से ऐसी हरकत करने पर थाने में बंद करने की हिदायत दी गई। कोई मारपीट नहीं की गई। वाहन चालक नरेंद्र पंवार ने कहा केवल समझाइश दी थी। किसी से मारपीट नहीं की।जांच के निर्देश दिए हैंमहिला की शिकायत मिली है। एसडीओपी को मामले की जांच व कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।- सुनील कुमार पांडेय, एसपी खरगोनतालाब किनारे भट्टी लगाकर बना रहे थे शराब, आबकारी ने कार्रवाई कीखरगोन में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मदिरा दुकानें बंद होने से जिले में अवैध हाथभट्टी शराब का निर्माण, संग्रहण, परिवहन व बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते शुक्रवार का खरगोन व भीकनगांव में दो लाख की शराब पकड़ी है। प्रभारी सहायक आयुक्त हर्षवर्धन राय ने बताया खरगोन के पीपरी तालाब किनारे हाथ भट्टी शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है। इसी तरह भीकनगांव के सुरपाल बेड़ी में भी शराब बनाई जा रही थी। दोनों स्थानों से 340 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई। साथ ही करीब 4500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि दो केस दर्ज किए हैं। जब्त सामग्री का मूल्य करीब 2 लाख 59 हजार रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today When the police were called after the dispute, the dial 100 constable beat up Full Article
india news ग्राम खड़ेरी के मंडी परिसर में बनाए गए गेहूं खरीदी केंद्र पर खरीदी गए गेहूं का नहीं हो रहा है परिवहन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम खड़ेरी के मंडी परिसर में बनाए गए गेहूं खरीदी केंद्र में बीते एक पखवाड़े से खरीदी का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे पूरे परिसर में गेहूं की बोरियां रखी हुईं हैं, लेकिन इनका परिवहन न होने के कारण अब मंडी में गेहूं रखने के लिए जगह नहीं बची है। जिससे रोजाना गेहूं लेकर आने वाले किसानों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।दरअसल खड़ेरी में दो खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें एक केंद्र में अब तक 9713 क्विंटल एवं दूसरे केंद्र में 10715 क्विंटल गेहूं का परिवहन हुआ है। जबकि यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं। जिससे केंद्र में गेहूं तुलाई करने के बाद उसे सुरक्षित रखने की जगह नहीं हैं। जबकि रोजाना मौसम बदलने के कारण बारिश का डर बना हुआ है। यदि तेज बारिश होती है तो केंद्र में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग जाएगा, वहीं गेहूं का समय पर परिवहन न होने पर तुलाई का काम नहीं हो पा रहा है। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द परिवहन किया जाए। गौरतलब है कि बीते सप्ताह कलेक्टर तरूण राठी ने भी खड़ेरी केंद्र का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे, इसके बावजूद भी परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है।तुलाई के एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ भुगतानगेहूं खरीदी के एक पखवाड़ा बाद भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। किसान राकेश जैन, मोती एरार, सोनू जैन, रूपविशाल दुबे ने बताया हम लोग द्वारा अपने गेहूं की तुलाई कराए एक पखवाड़ा बीत गया है, लेकिन अभी तक खातों में राशि नहीं आई है। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा भुगतान में देरी करने से किसानों को बार-बार बैंकों के चक्कर काटना पड़ रहा है। वर्तमान समय में लॉकडाउन खुलने के बाद किसानों को खरीदी के लिए पैसों की जरूरत है। इस संबंध में नॉन प्रबंधक एके त्रिवेदी का कहना है कि कल ही दिखवाते हैं कि परिवहन में देरी क्यों हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wheat purchased at the Mandi campus of village Khadri is not transported to the wheat purchased at the center Full Article
india news शराब पीने के बाद अधेड़ की मौत से बवाल, दुकान व आबकारी अधिकारी की गाड़ी तोड़ी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT एंडोरी गांव में शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। रामकिशोर उर्फ बड़े लला (50) पुत्र किंदर सिंह तोमर का शव शुक्रवार दोपहर देशी शराब की दुकान से 10 मीटर दूर मिला। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि बड़े लला की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने एंडोरी स्थित देशी शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसएम खान मौके पर पहुंचे ताे लाेगाें ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। आबकारी विभाग ने देशी शराब के क्वार्टर में से शराब के सैंपल लिए हैं। वहीं ग्रामीणाें की मांग है कि गांव से शराब दुकान हटाई जाए। अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन ने करीब साढ़े तीन घंटे बाद शव उठने दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लोगों को समझाते अधिकारी। Full Article
india news बेकार पड़ी चीजों से युवक ने बनाया किचिन गार्डन, ताकि सेहत के साथ-साथ पर्यावरण भी रहे शुद्ध व सुरक्षित By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT यदि आपको हरियाली से प्यार है और आप छोटा सा ही सही, लेकिन अपना गार्डन चाहते हैं तो यह बेशक मुमकिन है। जगह की कमी के बावजूद आप बेहतर किचिन गार्डन बना सकते हैं। यह करके दिखाया जनपद जबेरा के समीपी छोटे से स्मार्ट गांव के शिक्षित युवा अनुज वाजपेयी ने। जिन्होंने अपने छोटे भाई अजय और हर्ष के साथ मिलकर लॉकडाउन के फुर्सत के समय का सदुपयोग किया और घर में गार्डन बनाने का सपना पूरा किया।सबसे पहले घर के पीछे आधे एकड़ भूमि जहां पर गाजर घांस की वजह से बेकार पड़ी हुई थी, वहां पर मेहनत करके साफ किया। इसके बाद बेकार पड़े मिट्टी के गमले, टूटे हुए पाइप के टुकड़े में टमाटर, धनिया, अदरक, पालक, मिर्ची एवं कई प्रकार के फूल वाले पौधे लगाए। जिससे वहां पर एक बढ़िया किचन गार्डन तैयार हो गया। खास बात यह कि किचिन गार्डन तैयार करने रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हुए गोबर की खाद का उपयोग किया गया है। ताकि सेहत के साथ-साथ पर्यावरण शुद्ध व सुरक्षित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Youth built kitchen garden from idle things Full Article
india news अन्य प्रदेशों से मजदूरों का आना जारी, सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के बीच अन्य प्रदेशों में काम कर रहे मजदूरों का लगातार अपने गांव आना जारी है। पहले चरण में बहुत से मजदूर वापिस आए और उनकाे जांच परीक्षण कर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया, फिर यह क्रम धीरे-धीरे कम होता गया, लेकिन अब शासन द्वारा प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को उनके गृह ग्राम वापस लाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।पिछले एक सप्ताह में हटा एवं आसपास के ग्रामों में लगभग 600 मजदूरों की गृह नगर वापिस दर्ज की गई है। हटा में चिकित्सालय में मेडिकल जांच के दौरान ही उन्हें चंडीजी मंदिर से भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पलवल हरियाणा से खमरिया ग्राम के लिए हुकुम सहित 11 सह यात्री पैदल ही हटा पहुंचे और मेडिकल जांच कराई। ग्राम सरपंच धर्मेंद्र सिंह को सूचना मिलने पर अपना ट्रैक्टर लेने हटा भेजा। इसी प्रकार जामनगर गुजरात से 6 सदस्य रनेह ग्राम जाने के लिए हटा पहुंचे। जामनगर से ही पवई जाने के लिए निकले 4 सदस्यीय मजदूरों के दल को हटा में मेडिकल जांच एवं भोजन के पैकेट देकर उपनिरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा उनके गृह ग्राम भेजा गया। इसी तरह बीती रात मुंबई से होकर इलाहाबाद तक साइकिल से जा रहे 17 युवा मजदूरों को भी बीती रात चंडीजी मंदिर में रोककर भोजन की व्यवस्था की गई। चंडीजी मंदिर में तैयार भोजन के पैकेट विनीत दवे, सौरभ नेमा, सुनील सोनी, राकेश साहू, बद्री नामदेव द्वारा मजदूरों को वितरित किए गए। कुछ मजदूरों को स्थानीय डाइट में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है जिनका भी मेडिकल परीक्षण किया गया है।कराया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षणसीबीएमओ पीडी करगैया ने बताया कि अभी जितने भी लोग अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में 124, 116, 70 मरीज अस्पताल पहुंचे और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सुबह 6 बजे मालवाहक से पहुंचें 35 मजदूरशुक्रवार की सुबह 6 बजे हटा बस स्टैंड पर एक छोटे मालवाहक से 35 मजदूर उतरे। मजदूरों ने बताया कि वह राजस्थान से दमोह तक आए हैं। यहां से मालवाहक में पन्ना जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि यह हमारी मजबूरी है कि इतने छोटे वाहन में पास-पास तो रहना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हम लोग जिन तकलीफाें से होकर यहां तक आए हैं, वह सबसे बड़ी है। अब अपने गांव जा रहे हैं, जहां पर कुछ समय सुकून से जी सकेंगे। चाय पीने के बाद सभी मजदूर पन्ना की ओर चले गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers continue to come from other states, social distance is not being followed Full Article
india news भाजपा युवा मोर्चा ने पूर्व वित्तमंत्री को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कोरोना संक्रमण के इस दौर में लगातार काम कर रहे पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में काम कर रहे पत्रकार आज अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी खबरों को जनता तक पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे हैं, ऐसे में पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा मिलना चाहिए साथ में कोरोना फाइटर्स को मिलने वाले बीमा कवर तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध की जानी चाहिए। संक्रमण की संभावना को देखते हुए प्रदेश में जिला स्तरीय स्पेशल पत्रकार स्वास्थ्य शिविर लगाकर आवश्यक जांच की जाए एवं उन्हें पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजर, एन 95 मास्क, हेड कवर आदि भी सरकार प्रदान करें। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि वे आज ही मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा कर पत्रकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, जिला महामंत्री रमन खत्री के साथ भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, भारत यादव, विवेक अग्रवाल, अभिषेक राय, मोनू चौरसिया, प्रियंक सिंह, मनीष असाटी, दीपक केशरवानी, सौरभ विश्वकर्मा, पंकज जडिया उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news एसडीओपी के खिलाफ हुई शिकायत की जांच करने हटा पहुंचे एएसपी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT एसडीओपी सरिता उपाध्याय द्वारा ब्राह्मण समाज के एक युवक के साथ कि गई मारपीट की शिकायत की जांच करने एएसपी विवेक लाल हटा पहुंचे। जहां पुलिस थाने की नई बिल्डिंग में प्रकरण के फरियादी और गवाहों से चर्चा कर शिकायत की पुष्टि की। इस दौरान पिटाई के विरोध में ज्ञापन देने वाले सर्वब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों को भी तलब किया गया और उनकी मंशा जानी।शिकायतकर्ता हरिकृष्ण ने घटना के बारे में विस्तार से अधिकारी को बताया और बयान दिए कि उन्हें बेकसूर होने के बावजूद न केवल पीटा गया, बल्कि गलत प्रकरण भी दर्ज किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से हरिराम पांडेय, अमिताभ चतुर्वेदी, डॉ. मनोज तिवारी ने एसडीओपी सरिता उपाध्याय द्वारा लॉकडाउन की अवधि में निर्दोषों के साथ की गई पिटाई की बिंदुवार जानकारी दी। एएसपी लाल ने कहा कि प्रकरण की जांच एसपी हेमंत चौहान के निर्देश पर की जा रही है। जिसमें दोनों पक्षों के बयान लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ASP removed to investigate complaint against SDOP Full Article
india news माॅडल एक्ट का कर्मचारी ने किया विरोध, पुनर्विचार करने उठाई मांग By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस कृषि उपज मंडी कर्मचारी महासंघ द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री मप्र शासन एवं कृषि मंत्री के नाम प्रबंध संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है मप्र शासन द्वारा अध्यादेश जारी कर प्रदेश की समस्त मंडियों में मॉडल एक्ट लागू कर दिया गया है। जिसमें मंडी के अधिकारी कर्मचारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा।मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारियों द्वारा एक ही लाइसेंस से पूरे प्रदेश में किसानों के घर घर जाकर कृषि उपज क्रय की जाएगी। जिसके भुगतान तौल हम्माली की कोई व्यवस्था मंडियों द्वारा नहीं की जाएगी। जिसका समस्त कर्मचारी विरोध करते हैं एवं माडल एक्ट 2017 पर पुनर्विचार कर लागू किए जाने की मांग करते हैं। साथ ही उल्लेख किया गया है मप्रराज्य कृषि विपणन बोर्ड मंडी समिति सेवा के कर्मचारी सभी को राज्य शासन सेवा के कर्मचारी मानते हुए शासन के कर्मचारी की भांति वेतन पेंशन जीपीएफ जीवन बीमा का लाभ ले सके। मंडी बोर्ड को संचालनालय बनाकर डायरेक्ट बनवाकर लाभ दिया जाए। परिवार के भविष्य को देखते हुए उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया। एक्ट से असमंजस की स्थिति बनी हुई है इसमें किसको फायदा होगा या नुकसान। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अलग-अलग वस्तुओं का मार्केट एक निर्धारित समय पर खोला जाए By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रकोष्ठों की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। कोरोना वायरस महामारी को लेकर पिछले 45 दिन से लॉकडाउन चल रहा है। दमोह जिले के साथ शहर को ग्रीन जोन बनाए रखने के लिए जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने सुझाव दिए।अजय टंडन ने कहा कि अमेरिका में काेराेना महामारी ने भयावह रूप ले लिया और मध्यप्रदेश में भी भाजपा कांग्रेस की सरकार गिराने में मशगूल थी अगर समय रहते सतर्कता बरती जाती तो यह महामारी मध्यप्रदेश में इतनी नहीं फैली पाती। कांग्रेस के वरिष्ठ तेजीराम रोहित, सतीश जैन, मनु मिश्रा, वीरेंद्र दबे, यशपाल ठाकुर, राशू चौहान, निधि श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, मंजीत यादव ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि लाॅकडाउन को लेकर जो तिथि निर्धारित होती है उन्हें ही यथावत रखा जाए। किसी के दबाव में बार-बार न बदला जाए। पूरा मार्केट एकदम न खोल कर अलग-अलग वस्तुओं का मार्केट एक निर्धारित समय पर खोला जाए एवं शराब दुकानों को भी इन्हीं दुकानों की तर्ज पर निर्धारित समय दिया जाए। जिसमें सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा और लाॅकडाउन का पालन भी होगा। इस मौके पर अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Market of different items to be opened at a specified time Full Article
india news लापरवाही करने वालों पर जुर्माना लगाया, बिना मास्क लगाए निकलने पर युवक को कोतवाली भेजा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शहर में लॉकडाउन में बाजार खोलने की छूट दी गई है। लोग खरीदी करने घरों से निकल रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से बिना मास्क लगाए घरों से न निकलने की समझाइश दी जी रही है। बावजूद लोग नहीं समझ रहे हैं। शुक्रवार को उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई।जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया। सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई है। घंटाघर के समीप एक कपड़े की दुकान के बाहर गुटखा थूकते हुए पवन पिता स्व. तेजराम रैकवार को पकड़ा एवं नगरपालिका अधिनियम के तहत एक हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। सीएमओ कपिल खरे ने बताया अब रोज नगर पालिका की टीम द्वारा शहर के हर क्षेत्र में घूमकर इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए सभी से अपील है कि संक्रमण के काल में गुटखा खाकर किसी भी स्थान पर न थूकें। चालानी कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान द्वारा की जाएगी।सीएसपी ने बाइक चालक को कोतवाली पहुंचायासंक्रमण काल में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है। लेकिन लोग नहीं समझ रहे हैं बड़े तो लापरवाही बरत ही रहे हैं, बच्चों को भी खतरे में डाल रहे हैं। शुक्रवार को बाजार में बिना मास्क लगाए महिलाएं-बच्चे घूमते रहे। वहीं एक बाइक चालक युवक बिना मास्क लगाए घंटाघर चौराहा से जा रहा था, जिसे मौके पर मौजूद सीएसपी मुकेश अबिद्रा ने रोककर कोतवाली पहुंचाया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं एक बाइक पर बैठकर जाने वाले दो लोगों में से एक को नीचे उतरवाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Penalized the negligents, sent the young man to the police station without a mask Full Article
india news दीवारों पर लिखवाए सकारात्मक संदेश By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालीवाड़ा वार्ड की आंबेडकर बस्ती के स्वयंसेवकों ने अपने घरों पर कोरोना वायरस से बचाव के स्लोगन लिखवाए हैं। स्वयंसेवक ईश्वर महाजन, किरण महाजन, जितेंद्र महाजन और दशरथ महाजन ने यह पहल की है। स्वयंसेवकों के अनुसार नगर में कुछ संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने से सभी चिंता में हैं। ऐसे समय में हम मिलकर कुछ सकारात्मक संदेश दीवारों पर लिखकर समाज का मनोबल बढ़ाएं। इसी उद्देश्य से “कोरोना से मुक्ति-भारत की युक्ति”, “कोरोना हारेगा-बुरहानपुर जीतेगा”, “घर में रहें-सुरक्षित रहें”, “हम सब ने ठाना है- कोरोना को भगाना है’, “आओ हम सब प्रण करें- कोरोना को जड़ से खत्म करें”, “लॉकडाउन का पालन करें” जैसे संदेश दीवारों पर लिखवाए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Get positive messages written on the walls Full Article
india news दो दिन से नहीं मिल रहा ई-पास, लोग बोले-ऑनलाइन नहीं, तो ऑफलाइन ही दिला दो By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिला मुख्यालय पर एडीएम कार्यालय में ई-पास जारी करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बाद भी जरूरतमंदों को परेशान होना पड़ रहा है, पिछले दो दिन से ई-पास के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं, कार्यालय में पोर्टल काम नहीं कर रहा है, ऐसे में लोग कार्यालय पहुंचकर ऑफलाइन अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन अधिकारी देने से बच रहे हैं। यही कारण है कि दो दिन से एडीएम कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो रही हैं।दरअसल जिला मुख्यालय से देश भर में जाने के लिए अब भी करीब डेढ़ हजार लोगों को ई-पास के जरिए अनुमति प्रदान की जा रही है, बड़ी संख्या में लोग अभी भी आवेदन करने में लगे हैं और काफी हद तक अनुमित जारी भी की जा रही है, लेकिन दो दिन से आवेदन करने वालों को फार्म देने के बाद भी अनुमति नहीं मिल रही है।पोर्टल बंद होने की वजह से लोगों को न तो मैसेज मिल रहे हैं और न ही ओटीपी। दमोह निवासी प्रीति वंशकार ने बताया कि उनका पति कटनी में गंभीर स्थिति में है, उन्हें पति का इलाज कराने के लिए जाना है, लेकिन दो दिन से अनुमति के लिए भटक रहे हैं, मिल नहीं पा रही है, कभी साइबर कैफे तो कभी एडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लिखकर आवेदन दिया था, तो अनुमति देने से मना कर दिया गया, बताया गया है कि ई-पास के माध्यम से ही अनुमति मिलेगी। लिखित में अनुमति नहीं दी जाएगी। एक अन्य व्यक्ति ने लिखित में आवेदन देकर बताया कि उसकी चार स्कूल बसें हटा, पथरिया, गढ़ाकोटा और पटेरा में खड़ी हैं, लावारिश खड़ी इन बसों को जिला मुख्यालय पर जाने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। जबकि वहां पर बसों को लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं।हटा निवासी एसके जैन ने बताया कि उनके तीन रिश्तेदार पुणे में 45 दिन से फंसे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए कोई अनुमति नहीं मिल रही है। उन्होंने अब तक एडीएम, एसडीएम तक अपना आवेदन पहुंचा दिया है, लेकिन इसके बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जबकि अनुमति मिलने पर जैन स्वयं दमोह से पुणे गाड़ी ले जाने के लिए तैयार हैं। ऐसे करें ई-पास अप्लाईmapit.gov.in कोविड-19 ई-पास एप में जिला, शहर, क्षेत्र, नाम, पता, सेवा का नाम, वाहन नंबर, आधार नंबर, तारीख, जिस जिले में जाना है, शहर, क्षेत्र, फोटो और पहचान पत्र के साथ ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।काउंटर में भीड़, सोशल डिस्टेंस भी नहींएडीएम कार्यालय में दूसरे राज्यों में जाने वालों को फॉर्म देने के लिए काउंटर बनाया गया है। उस काउंटर के सामने लाइन लगी हुई है, लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है, जो स्वयं कुर्सी पर बैठा रहता है, व्यवस्थाएं बनाने वाला कोई मौके पर मौजूद नहीं रहता। यहां तक कि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर तक नहीं बनाए गए हैं। एक ही काउंटर हाेने के कारण दोनों को ही लाइन लगानी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में विवाद होते रहते हैं।लॉकडाउन से छूट में राज्य से बाहर जाने वालों के लिए निर्देश वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो। वाहन चालक का लाइसेंस, आधार कार्ड, वाहन का पंजीयन प्रमाण-पत्र। जिस संस्था या स्थान में पहुंचना है, ले जाना है वहां का पूर्ण पता। स्थानीय पहचानकर्ता या कोई गवाह-वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड। जाने वाले व्यक्तियों की संख्या। पुष्टि के लिए आवेदन पत्र-आवेदक को उपरोक्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करना है।राज्य के बाहर जाने की अनुमति सिर्फ दो शर्ताें में जिनके घरेलू रिश्तेदार/परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर। मेडिकल जांच/ फॉलो-अप जांच के लिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Not getting e-pass for two days, people said - if not online, get offline Full Article
india news तालियां बजाकर लोग बोले- आप जल्द ठीक होकर लौटेंगे By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के बीच इससे संक्रमित मरीज का आंखों में आंसू ला देने वाला वाक्या सामने आया है। फूट-फूटकर रोते हुए कोविड केयर सेंटर जाते मरीज का लोगों ने हौंसला बढ़ाया। घर-आंगन, छत और गैलरी से लोगों ने तालियां बजाई। बोले सर आप जल्द ठीक होकर लौटेंगे। इसके बाद मरीज आंसू पोंछकर एंबुलेंस में बैठकर कोविड केयर सेंटर पहुंचे।गुरुवार को शहर के 9 लोगों में संजय नगर के किराए के मकान में रहने वाले दापोरा बैंक के कैशियर अतुल मिश्रा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। देरशाम उन्हें लेने के लिए एंबुलेंस पहुंची। एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी ने उन्हें कोविड केयर सेंटर ले जाने की जानकारी दी। करीब आधे घंटे में अतुल ने बैग भरकर कपड़े लिए। वे बाहर निकले तो उनके पीछे मकान मालिक भी आ गए। उन्हें हौंसला दिया कि आप चिंता मत करो, हम कमरे को सैनिटाइज कर देंगे। अतुल रोड पर निकले तो फूट-फूटकर रोने लगे और घुटनों के बल रोड पर बैठ गए। जमीन पर माथा टेका और लोगों के हाथ जोड़े। इस पर क्षेत्रवासी बोले सर आप जल्द ठीक हो जाओगे। आपको कुछ नहीं हुआ है सर। हिम्मत रखो, बेस्ट ऑफ लक सर। आप जल्दी लौट आओगे। लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई और ढांढस बंधाया। इस पर अतुल ने उठकर सबका अभिवादन किया और एंबुलेंस की ओर बढ़े। यहां से उन्हें सीधे आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड केयर सेंटर ले जाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People said with applause - you will get well soon Full Article
india news टेक्सटाइल संचालक पावरलूम मालिक को देंगे प्रति लूम 1000 रुपए एडवांस By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे पावरलूम संचालकों के लिए राहत की खबर है। कलेक्टर ने टेक्सटाइल संचालकों को एक आदेश जारी किया है। इसमें उन्हें पावरलूम संचालकों को प्रति लूम एक हजार रुपए देने को कहा है।पावरलूम बुनकर संघ के अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पावरलूम उद्योग से अधिकांश संचालक और मजदूर वर्ग मुस्लिम समाज से हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी पर आर्थिक संकट गहरा रहा था। ऐसे में रमजान में सेहरी और इफ्तारी के लिए रुपए नहीं थे। जो कुछ जकात बंट रही थी, उससे गरीब लोग सुबह-शाम का गुजारा कर रहे थे। कारोबार बंद होने के कारण टेक्सटाइल संचालकों से कोई राहत नहीं मिल रही थी। टेक्सटाइल संचालकों से गुहार लगाई। टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कन्हैयालाल मित्तल कलेक्टर से मिले और स्थिति बताई। एसोसिएशन की सहमति के बाद कलेक्टर ने पावरलूम संचालकों के हित में आदेश दिया है। कलेक्टर ने निर्देश किया कि एसोसिएशन के सदस्य अपने अधीनस्थ पावरलूम संचालकों को प्रति लूम एक हजार रुपए का सहयोग दें, ताकि वे ईद मना सकें। बाद में छूट मिलने पर राशि का समायोजन किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Textile operators to give powerloom owner Rs 1000 per loom advance Full Article
india news लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 30 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई, भेजा जेल By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा का उलंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में 36 प्रकरण पंजीबद्ध कर 42 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कुम्हारी में नीरज दुबे, नरेंद्र यादव, बटियागढ़ में महेश अठया, पथरिया प्रमोद प्रजापति, बहादुर अहिरवार, मडियादो सिया सींग लोधी, पटेरा में सुनील, विनोद अहिरवार, सुरेंद्र अहिरवार, चंद्रभान पटेल, नीरज सोनी, श्रीराम अहिरवार, लोकेंद्र अहिरवार, असरफ खान, बटियागढ़ जमान खान, सोनू आदिवासी, संजू गड़रिया, वीरेंद्र आदिवासी, पथरिया अंबिका चौरसिया, जबेरा संजय प्रधान, संजय जैन, रज्जू लोधी, शिवराज लोधी, नोहटा सुरेंद्र आदिवासी, करन लोधी, बेजकुमार बंसल, रनेह में संतोष कोरी, गैसाबाद गोपाल लोधी, पुष्पेंद्र सिंह, कोतवाली में राजा खटीक, तेंदूखेड़ा केशव शर्मा, हिंडोरिया गोविंद अहिरवार, दमोह देहात तीरथ लोधी, हीरा लोधी, पुष्पेंद्र, मुलायम लोधी, राजेश लोधी, राजू पटेल, देवेंद्र पांडे, भूपेंद्र पटेल, गोलू पटेल, झलकन पटेल के विरूद्ध कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मजदूर बोले- योगीजी को हमारी चिंता कहां, सुना है बॉर्डर भी सील कर दी है By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT योगीजी हमारे प्रदेश के सीएम हैं तो क्या हुआ, उन्हें हमारी चिंता कहां है। सुना है एमपी-यूपी की सीमा भी सील कर दी है। घर जाने के लिए यहां से भी साधन नहीं मिल रहा है। इसलिए पैदल ही घर जा रहे हैं।यह बात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर जा रहे युवाओं ने कही। मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 150 से ज्यादा युवक पैदल ही अपने घर के लिए निकले हैं। 10 दिन पैदल चलकर शुक्रवार को बुरहानपुर पहुंचे। महाराष्ट्र की लोनी बॉर्डर पर रुककर यहां से घर जाने के साधन की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया उप्र की बॉर्डर सील कर दी गई है, इसलिए कोई वाहन नहीं जा रहा है। यहां से खाना और पानी लेकर सभी युवक आगे चल दिए। उन्होंने 500 किमी का लंबा सफर तय कर लिया है। गोरखपुर पहुंचने के लिए अभी एक हजार किमी और चलना है। घर जा रहे गजेंद्र यादव ने बताया हम सभी मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद से वहीं फंसे थे। लॉकडाउन लगातार बढ़ रहा है। आस थी कि उप्र सरकार हमें वापस ले जाने के लिए कुछ करेगी लेकिन कुछ नहीं किया। कोई साधन या सुविधा नहीं मिली तो पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The workers said - Where has Yogiji been concerned, we have heard that the border is also sealed. Full Article
india news हरियाणा के पलवल में खोया दमोह के मजदूर का बेटा कटनी के विजयराघवगढ़ में मिला, ट्रक चालक छोड़कर भाग गया By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT हरियाणा के पलवल जिले से लापता हुआ दमोह के मजदूर का बेटा गुरुवार को कटनी के विजयराघवगढ़ के हरदिया गांव में मिल गया। ट्रक चालक बच्चे को मजदूरों के साथ गांव में उतार गया, जिसके बाद वहां के रोजगार सहायक अजय कुमार कचेर ने बच्चे का फोटो सहायकों के ग्रुपों में डाला तो दमाेह के रोजगार सहायकों ने दैनिक भास्कर में छपी खबर के आधार पर तुरंत उसे संज्ञान में लिया और बच्चे की फोटो उसके परिजनों को दिखाई तो तुरंत पहचान हो गई। पिछले दो दिन से रोजगार सहायक बच्चे को अपने पास रखे हुए है और परिजन उसे लेने के लिए दमोह विधायक राहुल सिंह की मदद से विजय राघवगढ़ रवाना हो गए हैं।यहां पर बता दें कि जनपद दमोह के ग्राम पंचायत देवरी जमादार निवासी करन अहिरवार ने अपने बेटे महेंद्र अहिरवार 7 को पलवल जिले में एक ट्रक में बैठाया था, इस बीच अचानक पुलिस आ गई थी और ट्रक चालक भाग गया था। करन पलवल में पुलिस के साथ बेटे की खोजबीन में जुटा था। परिजनों ने दमोह में एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर बेटे की तलाश कराने की मांग की।इधर बुधवार को देर शाम 4 बजे ट्रक चालक कटनी के विजयराघवगढ़ पहुंचा। इस बीच चालक ने ट्रक से कटनी के मजदूर उतारे तो महेंद्र भी उन मजदूरों के साथ नीचे उतरा। इस बीच ट्रक चालक भाग गया। बच्चे की सूचना मजदूरों ने हरदिया गांव के सल्लू सिंह को दी। सल्लू सिंह ने रोजगार सहायक अजय कचेर काे स्थिति से अवगत कराया। अजय ने तुरंत बच्चे का फोटो खींचा और प्रदेश स्तर पर ग्रुप में शेयर कर दिया। ग्रुप में जुड़े दमोह के रोजगार सहायकों ने बच्चे की पहचान कर ली। दरअसल भास्कर में 8 मई के अंक में हरियाणा के पलवल में खोया दमोह के मजदूर का बेटा, दो दिन से कुछ पता नहीं लगा शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित हुई थी। महेंद्र की फोटो देखकर रोजगार सहायकों ने तुरंत पहचान कर ली। परिजनों से संपर्क किया गया और चाचा दम्मू अहिरवार से बात कराई। जिस पर बच्चे ने भी तुरंत पहचान कर ली।दमोह विधायक ने रोजगार सहायक से संपर्क करके बच्चे को सुरक्षित रखने की व्यवस्था कराई रोजगार सहायक अजय कचेर ने बताया कि उनसे दमोह विधायक राहुल सिंह ने संपर्क किया है। उन्होंने बच्चे के लिए अपने पास रखने के लिए कहा है। जिला प्रशासन से अनुमति दिलाने के बाद बच्चे को लेने के लिए स्वयं का वाहन भेजने की बात कही है। गुरुवार को परिजन बच्चे को लेने के लिए दमोह से रवाना हो गए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Khoya Damoh's laborer's son found in Vijayaraghavgarh, Katni in Palwal, Haryana, truck driver ran away Full Article
india news चौकीदार, केला व्यापारी, मौलाना के संपर्क में आए थे तीन मरीज, जिला अस्पताल के कैंटीन का कर्मचारी भी संक्रमित By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शहर में कोरोना संक्रमण की चेन लंबी होती जा रही है। ऐसे कई लोग सामने आ रहे हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आए थे। गुरुवार रात पांच पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट जारी हुई। इनमें से तीन ठाकुर परिवार के इंदिरा कॉलोनी स्थित मकान के चौकीदार, पाटीदार कॉलोनी के केला व्यापारी और लालबाग के मौलाना के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं जिला अस्पताल के कैंटीन का कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। यह अस्पताल के ही एक अन्य संक्रमित के संपर्क में आया था। वहीं खानका वार्ड की संक्रमित महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री फिलहाल नहीं मिल पाई है।गुरुवार रात आई रिपोर्ट के बाद जिले में 9 संक्रमित बढ़ गए हैं। मलकापुर की महिला सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है। नए संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री निकालने में स्वास्थ्य विभाग को खासा जूझना पड़ रहा है। लक्ष्मीनगर में पॉजिटिव मिली 44 वर्षीय महिला क्षेत्र में ही चक्की संचालक संक्रमित के संपर्क में आई थी। यह मरीज इंदिरा कॉलोनी में ठाकुर परिवार के यहां चौकीदार था और दिन में चक्की चलाता था। 4 मई को आई रिपोर्ट में यह पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित महिला उसकी रिश्तेदार है। पाटीदार कॉलोनी में संक्रमित मिली 51 वर्षीय महिला दम तोड़ चुके केला व्यापारी की रिश्तेदार है। महिला सिंधीपुरा में निजी स्कूल चलाती है। वहीं चिंचाला का 74 वर्षीय पॉजिटिव मरीज मस्जिद के इमाम के संपर्क में आया था। अस्पताल में कैंटीन का 23 वर्षीय कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। उसे पांच दिन से बुखार था। इसके बाद उसका सैंपल लिया गया था।लापरवाही, लक्ष्मीनगर में तो दोपहर तक बैरीकेड भी नहीं लगाएनए मरीज मिलने के साथ शहर में कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ गए हैं लेकिन यहां सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। लक्ष्मीनगर में रहने वाली पॉजिटिव महिला के घर शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और परिवार से जानकारी ली। तब तक यहां बैरिकेड भी नहीं लगाए थे। लोगों की आवाजाही चल रही थी। खानका वार्ड में संक्रमित महिला के घर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर इसे बंद कर दिया है लेकिन पूरी तरह सील नहीं किया। चिंचाला में जिस क्षेत्र में मरीज मिला, वहां शुक्रवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची थी।घर-घर हो रहा सर्वेलगातार संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर पहुंचकर लोगों की जानकारी जुटा रहा है। इसमें पूरे परिवार के स्वास्थ्य के साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी ली जा रही है।27 अप्रैल को पहला मरीज मिलने के बाद 489 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें 55 संक्रमित, पांच की मौतशहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 27 अप्रैल को पूर्व पार्षद संक्रमित मिले थे। इसके बाद से जिले में 489 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें 55 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 12 दिन में ही ये 55 मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों में से 5 की मौत हो चुकी है। एक मरीज ने शुक्रवार शाम को दम तोड़ा। संक्रमण की यह रफ्तार, आंकड़े और मौतें भयावह हैं।संक्रमित मरीजों की जल्द पहचान के लिए सैंपलिंग बढ़ाना बहुत जरूरी है। जितनी जल्दी स्वास्थ्य विभाग मरीजों की पहचान कर सकेगा, उतनी जल्दी संक्रमण रोका जा सकेगा। इसकी रोकथाम के लिए इसकी चेन तोड़ना होगी। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को जल्द से जल्द ढूंढकर क्वारेंटाइन करना जरूरी हो गया है।भेजे गए सैंपल्स की स्थितिपहला कोरोना संक्रमित मिलने से पहले 160 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 27 अप्रैल तक 117 की रिपोर्ट जारी हुई थी। इसमें निजी अस्पताल में भर्ती मलकापुर की महिला और दाऊदपुरा के पूर्व पार्षद संक्रमित मिले थे। इसके बाद सैंपलिंग बढ़ाई गई और 591 सैंपल भेजे गए। इनमें से 489 की रिपोर्ट आई और 55 संक्रमित मिले।अब तक भेजे गए सैंपल751 सैंपल 8 मई तक भेजे गए।606 सैंपल की रिपोर्ट अब तक आई।547 सैंपल निगेटिव आए।55 पॉजिटिव मिले, इनमें मलकापुर की महिला भी शामिल।145 की रिपोर्ट आना बाकी।04 रिजेक्ट हुए।अब तक मिले पॉजिटिव मरीज27 अप्रैल को 011 मई को 174 मई को 165 मई को 047 मई को 098 मई को 07जिले में अब तक हुई मौत29 अप्रैल- महिला2 मई- मौलाना3 मई- केला व्यापारी5 मई- पूर्व पार्षद8 मई- चिंचाला निवासी संक्रमितकोरोना संक्रमित बोले- सामाजिक संस्था दे रही खाना, पानी से संक्रमण का खतराकोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को क्वारेंटाइन कर लिया है लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व क्वारेंटाइन सेंटर के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाया है। यहां कोरोना संक्रमित 34 मरीजों को रखा है। आयुर्वेदिक कॉलेज में एक ही सामूहिक शौचालय व बाथरूम है। बाथरूम में पानी की निकासी सही नहीं है। ऐसे में संक्रमित मरीजों में घबराहट है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व क्वारेंटाइर सेंटर में प्रबंधन से भोजन नहीं मिल रहा है। यहां सामाजिक संस्था सुबह-शाम भोजन के पैकेट पहुंचा रही है। सुबह-शाम की चाय व नाश्ता भी नहीं मिल रहा है।आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज ने बताया सुना था यहां गर्म पानी और काढ़ा मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। पानी के चार-पांच रांजन रखे हैं। कोई भी किसी में से भी पानी ले रहा है। ऐसे में तो संक्रमण बढ़ेगा। ठीक होने वाले फिर संक्रमित होंगे। शौचालय और बाथरूम की भी यही स्थिति है।मैं तो अपने घर से मंगवा रहा हूं खानामैं तो घर से खाना मंगवा रहा हूं। दिनभर में कोई पूछने भी नहीं आता। 8 दिन की गोलियां दी और समय बता दिया। अब बस वही खाना है। पीने के पानी के लिए वाटर कूलर है।सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचा रहे हैंनियमित भोजन, पीने और उपयोग का पानी, शौचालय, बाथरूम की अलग-अलग व्यवस्था है। मरीज जो चाहे मांग सकते हैं। हम उन्हें सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।-डॉ. विक्रमसिंह वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, बुरहानपुरअब तक यहां पॉजिटिवदाऊदपुरा 13, मोमिनपुरा 7, राजीव वार्ड, चिंचाला, सिंधीपुरा 3-3, अख्तर कॉलोनी, आजाद नगर, जय स्तंभ, लक्ष्मी नगर, शनवारा, सलीम कॉलोनी में 2-2, बस स्टैंड, राजपुरा, आलमगंज, सरदार पटेल वार्ड, निंबोला, जैनाबाद, इंदिरा कॉलोनी, न्यू इंदिरा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, खानका वार्ड, संजय नगर में 1-1, सहित अन्य Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Three patients came in contact with the watchman, banana businessman, Maulana, the employee of the district hospital canteen also infected Full Article
india news बैकाें में लंबी लाइन, लेकिन साेशल डिस्टेंस का नहीं ध्यान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT नगर में बैंकाें में सहायता राशि आने के कारण भीड़ हाे रही है। एसबीआई, यूबीआई सहित अन्य बैंकाें के बाहर लाेगाें की लंबी कतार लगी रही। साेशल डिस्टेंस के गाेले बने हाेने के बाद भी लाेगाें ने साेशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया।वहीं तेज धूप में लाेगाें काे लाइन लगाने में परेशानी हुई। लेकिन राशि निकालने के लिए लाेग लाइन में लगे रहे। लाइन में धक्का-मुक्की भी हाेती रही, जिससे साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रह पाई। गाैरतलब है कि बैंकाें में जाने के लिए प्रतिदिन बहुत से लाेग घराें से बाहर जाते हैं। बैंकाें के बाहर भीड़ करते हैं। एेसे में लाेगाें काे घराें में राेकने की काेशिशें नाकाम हाे रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Long line in the backyard, but the particular distance is not noticed Full Article
india news देवरी में किसानों को अब तक नहीं मिला मुआवजा, जलाशय निर्माण का कार्य पिछले डेढ़ साल से है जारी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT देवरी विधानसभा क्षेत्र की केसली तहसील के ग्राम निवारी कला में 17.80 करोड़ की राशि से स्वीकृत जलाशय निर्माण का कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है, लेकिन सरकार ने डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं दिया। जिससे किसानों में सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है । किसानों को भू अर्जन, मुआवजा राशि नहीं मिलने से बड़ी संख्या में किसान चिंतित हैं ।किसानों का आरोप है कि उनकी भूमि पर कब्जा कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन सरकार एवं प्रशासन ने किसानों को कोई भी जानकारी अभी तक नहीं दी है और न ही यह जानकारी दी है कि उनकी कितनी जमीन अधिग्रहण की गई है और उसका कितना मुआवजा मिलेगा या नहीं मिलेगा । निवारी कला जलाशय के डूब क्षेत्र में 116.54 हेक्टेयर, नहर निर्माण 1. 27 हेक्टेयर भूमि सहित कुल 117.81 हेक्टेयर भूमि अर्जन प्रस्तावित है। जिसमें अभी तक 300 से अधिक किसान की भूमि निवारी कला जलाशय योजना में डूब क्षेत्र में आ रही है। इस जलाशय से 950 हेक्टेयर रकवा सिंचित होगा। लेकिन निवारी कला जलाशय स्वीकृत होने के बाद ढाई साल का समय बीत गया है और सरकार ने किसानों की भूमि कानूनी प्रावधानों के तहत अधिग्रहण कर ली है। जिसका निर्माण एजेंसी मेसस कौशल प्रसाद पटेल रीवा द्वारा पिछले डेढ़ साल से जलाशय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। अधिग्रहण भूमि पर बड़ी संख्या में रेत और गिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं। लेकिन डूब क्षेत्र में आने वाले सैकड़ों की संख्या में किसानों को मुआवजा के नाम पर अभी तक एक धेला भी प्रशासन ने नहीं बांटा है।ग्राम मुहली के किसान रोहित राय ने बताया कि उनके परिवार की 19 एकड़ जमीन इस जलाशय में डूब में आई है , उनकी अधिग्रहण भूमि पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है और डेढ़ साल बाद भी मुआवजा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रशासन द्वारा भू अर्जन की जानकारी भी और अधिसूचना के प्रकाशनसे भी किसी भी किसान को अवगत नहीं कराया गया।। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा सभी किसानों को जल्दी मुआवजा नहीं दिया जाता है तो सभी किसान हाईकोर्ट की शरण में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।किसानों का कहना: ग्राम निवारी के किसान सत्यपाल सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी 3 एकड़ जमीन थी वह भी अधिग्रहण हो गई है अब उन्हें जीवन यापन का कोई भी जरिया नहीं बचा है और शासन द्वारा जमीन का मुआवजा भी नहीं दिया गया जिससे उनका परिवार गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। सरकार जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान करें। ग्राम अमोदा के किसान गोविंद बरोलिया ने बताया कि उनकी 10 एकड़ भूमि जलाशय में निकल गई है और मुआवजा के लिए परेशान हो रहे हैं इसी तरह राजेश राजपूत ने बताया कि उनके परिवार की 52 एकड़ जमीन जलाशय के डूब क्षेत्र में आने के कारण अधिग्रहण कर ली गई है और उन्हें अभी तक एक रुपए भी मुआवजा राशि नहीं मिली है।बीएस मोहनिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग क्रमांक 1, सागर ने कहाकोरोना वायरस के कारण लाकडाउन रहने से भू अर्जन प्रक्रिया नहीं हो पाई है। धारा 11 के तहत सुनवाई और पटवारी द्वारा वेरिफिकेशन का काम होना है। मुआवजा की राशि कलेक्टर फंड में जमा हो गई है।देवेंद्र कच्छप, नायाब तहसीलदार केसली ने कहानिवारी कला जलाशय के किसानों की भू अर्जन अनुविभागीयअधिकारी द्वारा किया जाता है वहां डिटेल जानकारी मिल सकती है। तहसील स्तर पर आपत्तियां पटवारी प्रतिवेदन सभी जानकारी सिंचाई विभाग के प्रतिवेदन रिपोर्ट सहित पूरी जानकारी पूर्ण करके भेज दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers have not yet received compensation in Deori, work on reservoir construction has been going on for the last one and a half years Full Article
india news बैंड पार्टियाें ने आर्थिक सहायता की मांग की, ज्ञापन साैंपा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT नगर में धानक समाज एवं बैंड पार्टी-शहनाई पार्टी संघ के सदस्याें ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन साैंपकर लाॅकडाउन की अवधि में काम बंद हाेने से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। संघ के सदस्याें पवन बड़वानी, संताेष , घनश्याम, रमेश बड़वानी ने बताया कि नगर में बैंड पार्टी, शहनाई पार्टी चलाते हैं, सभी बैंड बजाकर मेहनत मजदूरी करते हैं। लेकिन लाॅकडाउन के अवधि में शादी विवाह सहित सभी कार्यक्रमाें पर राेक लगी है। ऐसे में काम पूरी तरह बंद हाे गया है। इससे परिवार के भरण-पाेषण करने में परेशानी हाे रही है। शासन द्वारा सिर्फ राशन प्रदान किया गया है, लेकिन इसमें गुजारा कर पाना संभव नहीं है। कुछ समय बाद शादी-विवाह का सीजन भी समाप्त हाे जाएगा। एेसे में परिवार काे परेशान हाेना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में सभी सदस्याें काे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिससे सभी अपने परिवार का भरणपाेषण कर सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news राहतगढ़ में चाकू से डराकर युवती से दुष्कर्म, परिजन के साथ थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र के ग्राम मानकी सलैया की एक युवती के साथ चाकू से डराकर घर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने माता-पिता के साथ थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई है।युवती ने बताया की मेरे पिता किसानी करते हैं बुधवार रात वे बड़े पापा के घर गेहूं भरने गए थे, मां घर के बरामदे में सो रही थी। मैं और मेरी छोटी बहन अंदर कमरे में सो रहे थे, कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, तभी रात करीब 12 मेरे मुंह पर किसी ने हाथ लगाया तो मेरी नींद खुल गई। देखा तो गांव का ही आरोपी राजा भाई दांगी था जो हाथ में चाकू लिए हुए था। वो मुझे डराकर जबरदस्ती अपने साथ उसके घर ले गया। मैं चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और रात भर अपने कमरे में ही रखे रहा। सुबह जब आरोपी कमरे से बाहर गया तो मैं मौका पाकर कमरे से बाहर निकली और पास ही रहने वाले अपने बड़े पापा के घर पहुंचकर सभी परिजनों को घटना की जानकारी दी। बड़े पापा मुझे लेकर घर आए और मैने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, 2 गंभीर, राजमार्ग 86 पर सागर से भोपाल की ओर जा रही थी मारुती शिफ्ट By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे सागर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर सागर से भोपाल की ओर जा रही मारुती शिफ्ट कार रतौना के पास डिवाइडर से टकराकर घिसटती हुई पलट गई। कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। जिनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया हैं। जबकि ड्राइवर के हाथ पैर में चोटें आईं हैं । घटना स्थल पर भोपाल निवासी डाइवर सुनील चौैहान ने बताया कि वह 6 मई को भोपाल से दो लोगों को छोड़ने आदमपुर यूपी गया था वहां से दो लोगों को लेकर भोपाल जा रहा था। घायलों के नाम पूछने पर उसने बताया हमें नहीं मालूम है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Car collided with divider, 2 Gambhir, Maruti shift going from Sagar to Bhopal on Highway 86 Full Article
india news कलेक्टर के आदेश : बाजार में सर्दी-खांसी व बुखार की दवा मिलना बंद, जिला अस्पताल में बढ़ रही भीड़ By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों को सरकारी और मान्यता प्राप्त डॉक्टर की पर्ची पर ही दवा देने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। इसके बाद से मेडिकल स्टोर संचालकों ने दवा देना बंद कर दी है। बाजार में दवाई नहीं मिलने से अब जिला अस्पताल में ज्यादा लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को सर्दी-खांसी, बुखार के 200 से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे। दोपहर 12 बजे यहां दवाई लेने के लिए भीड़ लगी रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Collector orders: Stopping of cold, cough and fever in the market, increasing congestion in district hospital Full Article
india news समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के एक हफ्ते बाद भी भुगतान नहीं, भोपाल से ही हो रही देरी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों को भुगतान में देरी हो रही है। शासन के निर्देश थे कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को उनकी उपज का दाम मिल जाना चाहिए लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है जानकारी भोपाल भेज दी है, भुगतान की प्रक्रिया वहीं से होगी।जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 1878 किसानों ने इस साल पंजीयन कराया था। पांच खरीदी केंद्रों पर अब तक 812 किसानों से 30.495 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी शासन कर चुका है। 1950 रुपए के समर्थन मूल्य के मान से किसानों को 5.78 करोड़ रुपए का भुगतान होना था लेकिन 1.94 करोड़ रुपए का ही भुगतान हो पाया है। 3.84 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है। मंडी से तो खरीदी की जानकारी हर दिन भेज दी जाती है लेकिन भुगतान की पूरी प्रक्रिया भोपाल से हो रही है। जिले में कृषि उपज मंडी में दो, लोनी, बोरीबुजुर्ग और तुकईथड़ में एक-एक सोसायटी खरीदी कर रही है।जल्द हो जाएगा बाकी का भुगतानसमर्थन मूल्य पर 30 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई है। इसकी जानकारी भेजी जा चुकी है। दो करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। बाकी का भुगतान भी जल्द हो जाएगा।-अमित मालवीय, गोदाम प्रभारी, कृषि उपज मंडी, बुरहानपुर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No payment even after one week of selling produce on support price, delay in Bhopal Full Article
india news बाजार में बिना मास्क के दिखे बुजुर्ग बच्चे, लाेग बाजार में बैठे नजर आए By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शुक्रवार काे भी लाॅकडाउन में छूट के बाद बाजार में भीड़ रही। कुछ दुकानें वैधानिक रूप से खुलीं ताे कुछ अवैधानिक रूप से खुलीं। पुलिस बल हिदायत देते हुए निकला। कुछ दुकानदाराें पर मामले भी दर्ज किए गए। लेकिन लाेगाें की भीड़ कम नहीं हुई। बाजार में बुजुर्ग, बच्चे सभी दिखाई दिए। लाेग परिवार सहित बाइक पर सवार हाेकर आए। एक बाइक पर तीन से चार, पांच लाेग तक सवार थे। बच्चाें काे मुंह पर मास्क भी नहीं पहनाए हुए थे। बुजुर्ग भी मास्क पहनकर नहीं आए थे।जगह-जगह झुंड भी नजर आए, साेशल डिस्टेंस का पालन लाेगाें ने नहीं किया। वहीं जिन दुकानदाराें काे दुकानें खाेलने की अनुमति नहीं मिली है, वह छुप-छुपकर दुकानें खाेलते रहे। दुकानाें के अंदर ग्राहकाें काे लेकर जाकर सामान बेचते रहे। किसी काे भी काेराेना का काेई डर नजर नहीं आ रहा था। बाजार खुलने से लाेग खुश थे, कुछ लाेग घूमने ही आए। तेज गर्मी, धूप के बाद भी बाजार में दिनभर भीड़ रही। कुछ लाेग बाजार में एक साथ बैठकर बातें करते दिखे। पहले जैसा बाजार वाला माहाैल रहा। पुलिस की गाड़ी आती दिखती ताे लाेग इधर-उधर हाे जाते। थाना प्रभारी रविप्रताप सिंह का कहना है कि लाेगाें काे बार-बार नियमाें का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। दुकानदाराें से अपील की गई है कि जिन दुकानाें की अनुमति है वही खाेलें। कुछ दुकानदाराें पर कार्रवाई भी की गई है। लाेग अगर नियमाें का पालन नहीं करेंगे ताे सख्ती बरती जाएगी।अवैधानिक रूप से दुकानें खुलीं तो सील की जाएंगीतहसीलदार संजय जैन का कहना है कि लोगों को नगरपालिका के द्वारा मुनादी के माध्यम से सूचना दे दी गई है, जिला दंडाधिकारी के आदेश द्वारा जिन दुकानों को खोलने की अनुमति है, वही दुकानें खोलें। अवैधानिक तरीके से अगर दुकानें खोली जाती हैं तो धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत में कोटवारों द्वारा मुनादी कराई गई है कि सभी लोग अपनी ग्राम पंचायत के अंदर ही रहें बाहर न निकलें। गांव में सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं, वहीं खरीदी करें, सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से ही बाहर जा सकते हैं। बाजार करने के लिए नगर में पाए जाने पर कार्रवाई तय की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news किसान नहीं आए तो 10 दिन बाद हुआ मुहूर्त By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT समर्थन मूल्य पर चना खरीदी का भी यही हाल है। यहां पिछले 9 दिन से किसान ही नहीं पहुंचे। शुक्रवार को एक किसान के पहुंचने पर खरीदी का मुहूर्त किया गया। प्रबंधक मनोज यादव ने बताया रमणगांव के शंकर पंढरी की 3 क्विंटल चना उपज खरीदी गई। क्षेत्र के 60 गांव के 1088 किसानों ने पंजीयन करवाया है। शुरूआत में लघु व सीमांत किसानों को एक क्विंटल से कम उपज लाने के मैसेज भेजे गए। अब बड़े किसानों को मैसेज भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुहूर्त में नरेंद्र पाटीदार, नंदकिशोर यादव, राहुल यादव, चिराग यादव, सुभाष यादव, मोहित यादव आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today If farmers do not come then Muhurat will be done after 10 days Full Article
india news मैसेज की संख्या कम होने से 10 दिन में केवल 3 किसान ही पहुंचे खरीदी केंद्र By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शासन ने समर्थन मूल्य 4875 रुपए पर चना खरीदी की शुरूआत 29 अप्रैल को की। जिले में 12 केंद्र बनाए गए। शुरूआत में 6 लघु व सीमांत किसानों को मैसेज भेजे गए। किसानों का रुझान कम देख संख्या बढ़ाकर 10 की। इसके बाद भी किसान केंद्र तक नहीं पहुंच रहे हैं। हालात यह है कि पिछले 10 दिन में केवल 3 किसान ही स्थानीय केंद्र पर पहुंचे। अन्य केंद्र पर भी यही हालात है। जिला विपणन संघ के क्षेत्र सहायक ने कहा मैसेज की संख्या बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा है।क्षेत्र के किसानों से चना खरीदी के लिए देवश्री विपणन संस्था को केंद्र बनाया गया। यहां 10 दिन में 3 किसानों ने 11 क्विंटल उपज बेची है। संस्था के अनुसार 1300 किसानों ने पंजीयन करवाया है। रोजाना 10 किसानों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। लेकिन कम मात्रा में खरीदी का मैसेज पहुंचने से लघु व सीमांत किसान नहीं पहुंचे। जो किसान आए वे भी 2 से 3 क्विंटल उपज लेकर ही पहुंचे। जबकि पिछले साल इस समय में रोजाना 1000 क्विंटल तक खरीदी हो रही थी।4 तौलकांटा का उपयोग ही नहींसंस्था के खरीदी केंद्र पर उपज तुलाई के लिए 5 तौलकांटे की व्यवस्था की गई। लेकिन अब तक 4 तौलकांटाें का उपयोग ही शुरू नहीं हुआ। 40 हम्मालों के पास भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम नहीं है। इनको मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है।1 लाख 1 हजार 800 क्विंटल खरीदा गेहूंतहसील के 10 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। यहां 1 लाख 1 हजार 800 क्विंटल गेहूं खरीदी का खरीदी अब तक हो चुकी है। गेहूं के लिए पंजीकृत 6000 किसानों में से 2200 अपनी उपज बेच चुके हैं। गेहूं खरीदी भी 31 मई तक होगी।भोपाल अवगत कराया हैचना खरीदी केंद्र पर किसानों के कम संख्या में पहुंचने को लेकर भोपाल स्तर पर अवगत कराया है। बड़े किसानों को मैसेज भेजने व संख्या बढ़ाने को लेकर भी लिखा है। -महेंद्र चौधरी, क्षेत्र सहायक, जिला विपणन संघ खरगोन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to reduced number of messages, only 3 farmers reached the purchasing center in 10 days Full Article
india news डबडेरा में 30 मजदूर इंदाैर से आए, उन्हें पेड़ के नीचे किया क्वारेंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मालथाैन के गांवाें में शासकीय भवन गांव के बीच में हाेने एवं बड़े भवन न हाेने से बाहर से आ रहे लाेगाें काे क्वारेंटाइन करने में परेशानी हाे रही है। कुछ स्थान पर टाॅयलेट भी नहीं है। ऐसे में क्वारेंटाइन करने के लिए टालमटाेल भी हाेती है, अधिकारी भी हस्ताक्षेप नहीं करते हैं। ऐसे में बाहर से आए लाेग ठीक से क्वारेंटाइन भी नहीं हाे पाते हैं। जबकि हाॅटस्पाॅट इलाके से मजदूर आ रहे हैं।शुक्रवार काे इंदाैर से 30 मजदूर मालथाैन के डबडेरा गांव में आए, जाे ईट भट्टा में मजदूरी करते थे, लाॅकडाउन के बाद काम बंद हाेने से वह किराए के वाहन से लाैटकर आए। वाहन चालक ने उन्हें 5 किमी. दूर अंडेला में छाेड़ दिया, उसके बाद मजदूर पैदल चलकर गांव पहुंचे। जहां गांव वालाें के कहने पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हें गांव के बाहर आवासाें के बाहर पेड़ के नीचे क्वारेंटाइन कर दिया गया। गांव में शासकीय भवन गांव के बीच में हैं, ऐसे में भवनाें का उपयाेग नहीं हाे पाया।शासकीय भवन बीच में हैं गांव से बाहर क्वारेंटाइन करना थापंचायत सचिव उदल सिंह ने बताया कि गांव में 30 लाेग शाम के समय इंदाैर से आए हैं। गांव में सभी शासकीय भवन बीच में हैं गांव से बाहर क्वारेंटाइन करना था। इसलिए आवास के बाजू में क्वारेंटाइन कर दिया है। अभी वहां लाइट नहीं लगी है। सुबह लाइट का इंतजाम कर देंगे जिससे सभी आवासाें में रूक सकेंगे। गर्मी न लगे इसलिए सभी काे अभी बाहर रखा है। खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं।गांव के बाहर खेताें में बने मकानाें में उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाता हैजनपद सीईओ राजीव मिश्रा का कहना है कि बाहर से लाेग आए हैं, उन्हें कहां क्वारेंटाइन किया गया है इसके संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। गांव में शासकीय भवन छाेटे हाेते हैं, सुविधाएं भी नहीं हाेती है, गांव के बीच में हाेते हैं। ऐसे में गांव के बाहर खेताें में बने मकानाें में उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। उन्हें पेड़ के नीचे क्वारेंटाइन किया गया है ताे जानकारी लेकर व्यवस्था कराते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 workers came from Indair in Dabdera, quarantined them under trees Full Article
india news 250 से अधिक किसानों ने कृषि मंडी में कराया पंजीयन, 5 वाहनों की हुई खरीदी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT सनावद में भोगांवा रोड स्थित निजी जिनिंग में सीसीआई की खरीदी शुक्रवार से की गई। मंडी में पंजीकृत किसान कपास लेकर पहुंचे। जिसका सीसीआई के कर्मचारियों ने गुणवत्ता की जांच कर माल खरीदा। शुक्रवार को पहले दिन करीब 5 किसान वाहनों से कपास लेकर पहुंचे। सभी कपास मानक के पाए जाने पर उनसे कपास खरीदा गया।सीसीआई के वाणिज्यिक अधिकारी तुषार सोनवाने ने बताया भोगांवा रोड स्थित जिनिंग को सीसीआई का खरीदी केंद्र बनाया है। जहां पर शुक्रवार को 5 वाहन पहुंचे थे। पांचाें वाहनों को सीसीआई ने खरीदा है। उन्होंने बताया वर्तमान में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है। जिससे भीड़ न होने के लिए सिर्फ 5 ही किसानों को एसएमएस भेजा जा रहा है। कुछ समय के बाद किसानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। 17 मई के बाद मंडी खुलने पर मंडी में ही किसानों का कपास खरीदा जाएगा। जिससे अधिक किसानों को लाभ मिल सके।अधिक घने रेशे का होना चाहिए कपास, काले कपास की नहीं होगी खरीदीउन्होंने बताया जिन किसानों का कपास काला या कम रेशे का होगा। वह कपास सीसीआई की खरीदी के लायक नहीं होता है। जो कपास सफेद व अधिक घने रेशे का होगा। उसे उतने अधिक दाम मिलेंेगे। सीसीआई के अनुसार 3.4 से 4.9 माइक्रोन तक का कपास खरीदा जाता है। वहीं किसान केंद्र पर कपास लेकर आए ताकि किसानों को परेशानी न हो।250 से अधिक किसानों ने मंडी में कराया पंजीयनमंडी के बीएस शेखावत ने बताया सीसीआई की खरीदी के लिए किसानों को मंडी में पंजीयन किया जा रहा है। इसके लिए किसानों का नाम, स्थान, मात्रा व मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। जिसके बाद रोजाना 5 किसानों को फोन व एसएमएस कर कपास लाने की जानकारी दी जा रही है। वर्तमान में 250 से अधिक किसानों ने सीसीआई की कपास खरीदी के लिए पंजीयन कराया है।3 नगरीय क्षेत्रों के 40 व्यापारी कर सकेंगे होम डिलीवरीमहेश्वर में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन के निर्णय के बाद कुछ स्थानों पर प्रशासन ने राहत दी है। गुरुवार देर शाम जारी हुए आदेश के अनुसार कृषि संबंधी दुकानें सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। यहां से एक बार में अधिकतम 5 किसानों को सामान दिया जा सकेगा। शुक्रवार को सुबह 3 घंटे व्यापारियों ने दुकानें खोली। किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदी की। शुक्रवार को जारी एक अन्य आदेश में महेश्वर, मंडलेश्वर व करही नगर के 40 से अधिक स्टेशनरी व इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों को सामान की होम डिलीवरी की छूट दी गई है। एसडीएम आनंदसिंह राजावत ने बताया व्यापारी संघ से मिली सूची के अनुसार करीब 40 व्यापारी मोबाइल नंबर पर ग्राहकों से जरूरत के सामान की जानकारी लेंगे और सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होम डिलेवरी कर सकेंगे। दुकान खोलकर सीधे तौर पर ग्राहकों को सामान देना प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today More than 250 farmers registered in Krishi Mandi, bought 5 vehicles Full Article
india news मक्का फसल के ढेर में लगी आग By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम खड़कवानी में एक किसान के खेत में लगे मक्का फसल के ढेर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे अज्ञात कारणों से लग गई। किसान असलम खान ने बताया खुद व पास के खेत से फसल काटकर रखी थी। घटना के समय बिजली बंद थी। बिजली कंपनी को सूचना देकर सप्लाय शुरू करवाया और आसपास के मोटर पंपों को चालू करवाकर आग पर काबू पाया। पटवारी को घटनाक्रम की सूचना दी है। शनिवार को पंचनामा बनाने पर नुकसानी का आंकलन हो सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire in corn pile Full Article
india news बेहतर बारिश से बढ़ेगा गर्मी के कपास का रकबा, तैयारी में जुटे किसान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT खरीफ मौसम से पहले गर्मी के कपास बुवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। कुछ किसानों ने सैंपलिंग के तौर पर कपास बीज लगा भी दिया है। कृषि विभाग का अनुमान है कि इस साल हुई बेहतर बारिश से बिस्टान, देवला, बन्हेर, गारी गलतार व देजला देवाड़ा बांध के सिंचाई कमांड एरिया के गांवों में गर्मी के कपास का रकबा बढ़ेगा।पिछले साल 1250 हैक्टेयर में गर्मी के कपास की बुवाई हुई थी। इस साल रकबा 2540 हैक्टेयर तक पहुंचने की उम्मीद है। किसान दिनेश आंचल ने बताया कपास की बुवाई और दयाराम पंडित, किशोर पटेल, आनंदराम यादव, रामू राठौड़ आदि ने बुवाई से पहले खेतों की सिंचाई का काम शुरू कर दिया है। बलखड़ बुजुर्ग के किसान अरविंद गुप्ता ने कहा 20 मई के बाद तापमान में कमी आने पर कपास बीज लगाएंगे। किसान धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया व भारतसिंह कुमावत ने कहा जल्दी फसल देने वाली किस्म लगाएंगे। क्योंकि जलस्रोतों में फिलहाल सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है। बारिश में सोयाबीन व मक्का की फसल लगाएंगे। वरिष्ठ अधिकारी भेरूलाल मंडलोई ने कहा लाॅकडाउन में किसानों के घर तक बीज भिजवाने के लिए 18 लाइसेंसी व्यापारियों को पास जारी किए है। कृषि विकास अधिकारी जीएस सोलंकी ने कहा पिछले साल भगवानपुरा विकासखंड में 12315 हैक्टेयर में कपास की खेती हुई थी।उद्यानिकी विभाग फसलों की बुवाई का आंकलन नहीं कर पायाउद्यानिकी विभाग मिर्च बीज रोपाई का आंकलन नहीं कर पाया है। सब्जियों में गिलकी, भिंडी, लौकी, बैंगन, टमाटर आदि फसल बुवाई के आंकड़े उपलब्ध नहीं है। एसडीओ बीएस चौहान ने कहा देवला, बन्हेर, दामखेड़ा, बनहूर, गारी, भातुड़ आदि ग्रामों में 200 हैक्टेयर से अधिक में मिर्च बीज का रोपण होगा। बाजार में पर्याप्त मात्रा में बीज मिल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Better summer rains will increase summer's cotton acreage, farmers preparing Full Article