india news

छछरौली मंडी में बाहरी गेहूं का आना जारी, ग्रामीणों में कोरोना को लेकर डर

छछरौली अनाज मंडी में बाहरी राज्यों के गेहूं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ट्राॅलियों के नदी के रास्ते आने से कस्बा वासियों के मन में कोरोना संक्रमण के खतरे का डर फैला हुआ है। कस्बा वासी कई बार बाहरी राज्यों के गेहूं के आने पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके बाहरी राज्य की गेहूं आने की रोकथाम के लिए जिम्मेदार अधिकारी किसी भी तरह के ठोस प्रशासनिक कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। सीमाएं भी सील की गईं, लेकिन उसके बाद भी अनाज मंडियों में ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा अनाज लेकर आने वाले मजदूरों, ठेकेदारों, व्यापारियों और वाहन चालकों का आना लगातार जारी है। मार्केट कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी मिलीभगत से मंडी में यूपी का गेहूं बेचा जा रहा है जबकि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसान नहीं बल्कि यूपी के व्यापारी शामिल हैं जो आढ़तियों से पैसे लेकर दूसरे राज्यों की सस्ती गेहूं खरीदकर मंडी में महंगे दामों में बेचते हैं।
छछरौली अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक लगभग 780000 क्विंटल गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। छछरौली में 28,000 एकड़ का एरिया है, जो गेहूं के लिए पंजीकृत है। वहीं प्रताप नगर अनाज मंडी में 29000 एकड़ एरिया गेहूं खरीद के लिए पंजीकृत किया गया है।
खिजराबाद और प्रताप नगर अनाज मंडियों के 57000 एकड़ एरिया में से 1300000 क्विंटल गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया था जोकि कुल निर्धारित खरीद का 65% ही हुआ है। मंडी का सीजन भी 30 जून तक निरंतर चलता रहेगा। मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि राज ने बताया कि कल तक 754000 गेहूं की खरीद की जा चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

श्रमिकों के चले जाने से मेटल उद्योग चलाने में आ रही उद्यमियों को दिक्कत

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया। इस दौरान काफी श्रमिक अपने घरों को चले गए। इस कारण मेटल इंडस्ट्री शुरू करने में दिक्कत हो रही है। समस्याओं से अवगत कराने के लिए शुक्रवार को जगाधरी मेटल मेन्यूफेक्चरिंग एंड सप्लायर एसोसिएशन ने डीसी मुकुल कुमार से मुलाकात की। उनसे मांग की है कि मेटल चल सके। इसके लिए थोड़ी रियायत सरकार के माध्यम से दिलाई जाए जिससे कारोबारी अपने काम शुरू कर सकें। डीसी ने उनकी मांग को सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिया।
एसोसिएशन के महासचिव सुंदर लाल बतरा ने बताया कि वर्कपैलेस में सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की है। ये कठिन है। इनका पालन करना आसान नहीं है। इस समय व्यापारिक गतिविधि काफी समय से बंद है। मजूदर, कारीगर, कामकाज छोड़ चुके हैं। कई दूसरे कार्यों में लग गए। इस समय सबसे बड़ी दिक्कत श्रमिकों की है। उन्हें काम पर कैसे वापस लाया जाए। उनकी सरकार से मांग है कि छोटे कारोबारियों पर सरकार ध्यान दे जिससे इनको सहायता मिल सके। सरकार की सहायता डूबते मेटल उद्योग के लिए कारगर साबित होगी। बिजली बिल के बारे में फिक्स चार्ज समाप्त कर दो। उपभोक्ता से बिजली खपत के हिसाब से बिल लिया जाए। कमाई का साधन नहीं है। लॉकडाउन के पीरियड में सरकार ब्याज, जुर्माना माफ किया जाए। इस समय कारखाने खोलने का औचित्य नहीं बनता। कच्चा व तैयार माल की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। जब तक शुरू नहीं होती कोई माल बाहर नहीं जा पाएगा। दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल सभी बाॅर्डर सील हैं। किसी प्रकार का व्यापार संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ भूमि को ठेके पर देने की प्रक्रिया 11 से शुरू होगी

ब्लॉक रादौर की 67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ 67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ भूमि को एक वर्ष के लिए ठेके पर देने की प्रक्रिया 11 से 17 मई तक की जाएगी। इस दौरान पंचायती भूमि के अधिक दाम देने वाले व्यक्ति को भूमि ठेके पर दी जाएगी। ब्लॉक रादौर में पंचायती भूमि पर धान की फसल की खेती करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसकी एवज में पंचायती भूमि को ठेके पर लेने वाले व्यक्ति को सरकार की शर्त के अनुसार खेती करने पर 7 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
 बीडीपीओ रादौर आरडी साहनी ने बताया कि 11 मई को गांव संधाला, पलाका,चमरोड़ी, सांगीपुर, इस्माईलपुर, बैंडी, ठसका, रपड़ी, धौलरा, भागु माजरा, बुबका, रादौरी, बरहेड़ी मेें पंचायती भूमि को ठेके पर दिया जायेगा। वहीं 12 मई को अलाहर, मंधार, मारूपुर, जठलाना, टोपराकलां, कांजनू, नागल, खजुरी, मंसूरपुर, अलीपुरा, सढूरा, बापौली व सतगौली की पंचायती भूमि की बोली होगी। 13 मई को नाचरौन, राझेडी, भगवानगढ़, पालेवाला, बापा, जुब्बल, दौलतपुर, फतेहगढ़, नगला साधान, खुर्दबन, सिकं दरा, अमलौहा व मॉडल टाउन करहेड़ा की पंचायतों की भूमि की बोली होगी।
 14 मई को संधाली, माधुबांस, पूर्णगढ़, झगुड़ी, उन्हेड़ी, बकाना, हिरण छप्पर, छारी, झीवरेहड़ी, सांगड़ी की पंचायती भूमि की बोली होगी। 15 मई को घेसपुर, अंटावा, सिलीकलां, कंड्ररौली, लालछप्पर, रतनगढ़, बरसान, हड़तान, घिलौर की पंचायती भूमि की बोली होगी। 16 मई को लक्सीबांस, मोहडी, दौहली व खेड़की ी गांव की पंचायती भूमि की बोली होगी। 17 मई को केवल पोटली गांव की पंचायती भूमि की बोली होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

छछरौली-पांवटा साहिब हाईवे पर जमा पानी से वाहन चालक परेशान

छछरौली-पांवटा साहिब हाईवे 73ए का सफर अब खतरे से खाली नहीं रहा। बरसात रुकने के चार दिन बाद भी सड़क के दोनों साइड में पानी जमा है। लॉकडाउन के चलते सड़क पर वाहनों का दबाव कम है। जो वाहन चालक चल रहे उन्हें पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज के नजदीक जमा पानी से बचने के चक्कर में लोग स्लिप होकर गिर जाते हैं। प्रशासन की ओर से निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। हाईवे निर्माण के बाद सड़क की साइडों पर खुदाई कर सीवरेज डाले गए। इसका असर चार साल बाद भी है। मार्ग के आधे हिस्से में तो मिट्टी फैली है। हाल में ही बरसात के कारण सड़क जल से भर गई है।
पानी अचानक सामने आने से लोग संभल नहीं पाते। एकदम ब्रेक लगाने से वाहन असंतुलित होकर गिर जाते हैं। हाइवे से गुजर रहे मोहित, विजय, प्रकाश, प्रेम, रविंद्र ने बताया कि वह नियमित रूप से यहां से गुजरते हैं। हर बार उनको कीचड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस हाईवे पर काफी दुकानें हैं। दुकान संचालक अमित, विकास ने बताया कि लॉकडाउन में 42 दिन बाद दुकानें खुली हैं। अभी भी दुकानों के बाहर पानी जमा है। इस मार्ग की हालत यह है कि सावधानी हटते ही हादसा हो जाता है। पानी के कारण दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे किनारे जमा कीचड़ की सफाई कराई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

किसानाें ने बोनस के लिए गेहूं स्टॉक किया था, अब बाेनस काे लेकर असमंजस के चलते फसल बेचने मंडी पहुंचे

क्षेत्र के सभी आठ खरीद केंद्रों में गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, वही गेहूं पर बोनस मिलने के चक्कर में जिन किसानों ने फसल को स्टॉक किया था। अब वह किसान भी खरीद केंद्रों में फसल को बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार गेहूं की फसल पर बोनस देगी या फिर नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो रहा। अधिकारियों की तरफ से भी उन्हें फसल पर बोनस दिए जाने को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। इसलिए वह अपनी फसल को अब बेच रहे हैं।
किसान राजेश कुमार, तिलकराज, प्रमोद, मनोज कुमार, अभिषेक, नाथीराम, सुखबीर सिंह व सलिंद्र का कहना है कि बोनस के चक्कर में उन्होंने अपनी फसल को स्टॉक किया था। एक एकड़ की फसल को स्टॉक करने के लिए लेबर को 500 रुपए दिए थे। वहीं फिर से फसल को ट्रॉली में भराने के लिए एक हजार रुपए देने पड़े। पहले ही गेहूं की फसल का झाड़ कम निकाला, वहीं बोनस के चक्कर में लेबर का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा, जिससे किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है।
खरीद केंद्राें में यूपी से पहुंच रहा गेहूं| इस बार सरकार पहले उन किसानों की फसल को खरीद रही है, जिन किसानों ने अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण कराया हुआ है। लेकिन इसमें भी बड़े फर्जीवाड़े की बात सामने आ रही है। अनाज मंडी में कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि किसानों ने अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण तो करा लिया, लेकिन अधिकारियों की ओर से पंजीकरण की गई भूमि की वेरिफिकेशन नहीं की गई। किसानों द्वारा जिस भूमि में गेहूं की फसल का पंजीकरण करवाया है क्या सच में उस भूमि में गेहूं की फसल खड़ी है या फिर नहीं। अगर किसी किसान के पास 20 एकड़ भूमि है। उसने 10 एकड़ में गन्ना व 10 एकड़ में गेहूं की फसल लगाई तो उक्त किसान ने 20 के 20 एकड़ में गेहूं की फसल दिखा पंजीकरण करा लिया है। यूपी की साइड से गेहूं की खरीद कर उसे हरियाणा की अनाज मंडियों में बेचने वाले कुछ दलाल भी इसमें शामिल हैं, जो इस समय खूब चांदी कूट रहे हैं। रात के समय अनाज मंडियों में गेहूं की फसल पहुंच रही है।
 इन लोगों को क्षेत्र के लोकल लोगों का आईडी प्रूफ दिया गया है, ताकि रास्तें में इन्हें कोई परेशानी न हो, जबकि क्षेत्र के किसान अभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है। प्रदेश के बॉर्डर से लगती अनाज मंडियों में इस समय यूपी की गेहूं की फसल बिक रही है। जिसकी कीमत 1600 से 1700 रुपए क्विंटल है। अगर इस खेल की उच्च स्तरीय जांच हो तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आएगा।

साढ़े तीन लाख क्विंटल गेहूं की हो चुकी खरीद
मार्केट कमेटी सचिव जयसिंह ने बताया कि अब तक क्षेत्र के सभी आठ खरीद केंद्रों में साढ़े 3 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। 30 जून तक गेहूं खरीद हाेगी। अभी तक सरकार की ओर से उनके पास फसल पर बोनस देने से संबंधित कोई पत्र नहीं आया है। वहीं, यूपी की गेहूं यहां की मंडियों में बिकने पर उन्होंने कहा कि यह सभी लोकल किसान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मेला सिंह चौक के ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से वाहन चालकों को हाे रही परेशानी

मॉडल टाउन के मेला सिंह चौक संतपुरा रोड पर वर्ष 2013 में ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे जाे दो माह के बाद ही बंद हो गए। ये आज तक सुचारू रूप से चल नहीं पाए हैं। इसके चलते वाहन चालक आपस में टकरा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को यहां तीन वाहन चालक आपस मेंं भिड़ गए। स्पीड नियंत्रण में होने से चालक गिरने से बच गए। लॉकडाउन-3 में छूट मिलने के बाद वाहनों का दबाव थोड़ा बढ़ा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सिग्नल शुरू करने की मांग की है।
दुकानदार सोनू, दीपक, राहगीर सुनील, आज्ञा राम, सुरेंद्र ने बताया कि अभी दो दिन से छूट मिली है। जिससे के चलते वाहनों का दबाव कम है। सामान्य दिनों में वाहनों की स्पीड तेज रहती है। इस चौराहे पर तीन तरफ से आ रहे दूसरे वाहनों के साथ टकराने में समय नहीं लगता। आए दिन चालक आपस में झगड़ते हैं। पहले यहां पुलिस तैनात रहती थी। जब से पुलिस हटाई गई तब से चालकों की मनमर्जी चल रही है। यहां दो बैंक हैं। इनमें आने वाले लोग अपने वाहन सड़क छोड़ देते हैं। साइड में नहीं खड़े करते जिससे सड़क संकरी हो जाती है। सड़क से निकलने की जगह कम रहती है। दूसरा संतपुरा गुरुद्वारा की तरफ जाने वाले सड़क पर लोगों की संख्या ज्यादा रहती है। सिग्नल काम नहीं करते, चालक बिना रुके आगे बढ़ जाते हैं, जो कि हादसे का कारण बनता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोविड-19 से बचाव के लिए शिक्षकों को सुरक्षा के उपकरण देने की मांग

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने वीरवार को डीईओ जोगेंद्र हुड्डा के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन भेजा। जिला प्रधान राकेश धनखड़ व सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी एवं लंबे लाॅकडाउन के चलते 70-80 हजार अध्यापक 45 दिनों से सेवाएं दे रहे हैं। कई-बार शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह करने के बावजूद अध्यापकों को सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे कि पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर व दस्ताने आदि उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।

अध्यापकों का कार्यस्थल व निवास स्थान दूसरे जिलों से भी है। ऐसे अनेक अध्यापक हैं जिनके निवास स्थान फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी व रोहतक में हैं। उनकी नौकरी गुरुग्राम, नूह, पलवल, यमुनानगर व फरीदाबाद में है। संगठन के आवेदन पर ऐसे आदेश भी जारी हो चुके हैं कि जिन अध्यापकों का निवास स्थान दूसरे जिलों में हैं, उनकी ड्यूटी न लगाई जाए। फिर भी प्रशासन न केवल ड्यूटियां लगा रहा है बल्कि अनुचित दबाव भी बना रहा है। इससे पहले यमुनानगर में एक अध्यापक की सेवाएं ही समाप्त कर दी हैं। यदि उपरोक्त मुद्दों पर सरकार ने समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एसबीआई कर्मियों ने कोराेना रिलीफ फंड में डीसी को सौंपा 2.51 लाख रुपए का चेक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगाधरी व यमुनानगर की शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस की बीमारी में सहायता के लिए एकत्रित की गई 2 लाख 51 हजार 500 रुपए की राशि का चेक जिलाधीश मुकुल कुुमार को कुरुक्षेत्र व यमुनानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक रणसिंह ने सौंपे। जिलाधीश मुकुल कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व इसके
अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। कहा है कि इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 500 ग्लब्स, 500 फेस मास्क व 500 सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। एजीएम शिव दयाल डयोल, एसएमई यमुनानगर शाखा के एजीएम जयपाल सिंह, जिला सचिवालय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंध सुशील वर्मा व डीडीपीओ शंकर लाल गोयल उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI personnel hand over Rs 2.51 lakh check to Koreana Relief Fund to DC




india news

लॉक डाउन में बच्चे को जन्म देने वाली महिला को प्रशासन ने परिवार सहित घर किया रवाना

राधा स्वामी सत्संग भवन में ठहरी महिला को प्रशासन ने शुक्रवार को परिवार सहित उनके गांव उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के लक्ष्मणपुर में प्रशासन को रवाना कर दिया। एसडीएम बिलासपुर नवीन आहुजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हुए लॉक डाउन में पंजाब के राजपुरा से उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के लक्ष्मणपुर गांव जा रहे परिवार को एक अप्रैल को राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए रिलीफ कैंप में क्वारेंटाइन किया गया था। इसमें शामिल गर्भवती महिला शांति ने शिशु को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि डीसी मुकुल कुमार भी अस्पताल स्टाफ के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए थे। उन्हीं के आदेशानुसार महिला व उसके परिवार को उसके गांव तक पहुंचाने तक वाहन का प्रबंध भी किया गया। बच्चे का जन्म प्रशासन की देखरेख में हुआ। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग और पुलिस द्वारा सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। महिला ने बताया कि उनको यहां पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration gives birth to woman who gives birth in lock down




india news

ऑड-इवन सिस्टम न मानने वाले दुकानदाराें पर होगी कार्रवाई: सहोता

कस्बे में ऑड-इवन प्रणाली का दुकानदार सही से पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदार मनमर्जी से दुकानें खोल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। कुछ दुकानदारों को पुलिस थाने भी ले जाया गया। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कस्बा में ऑड-इवन प्रणाली के हिसाब से शुक्रवार को एक नंबर वाली दुकानें खुलनी थी। इस सिस्टम के लागू होने के पहले ही दिन लोगों ने इसका उल्लंघन करना शुरू कर दिया था। शुक्रवार को एक नंबर की दुकानें खुलनी थी। लेकिन सारी दुकानें खुलने लगी। जिस पर पुलिस विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बिना बारी के दुकानें खोलने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई। इस पर भी न मानने वालों को पुलिस जिप्सी में बैठा कर थाने ले गई।

सूचना पर तहसीलदार बिलासपुर तरुण सहोता व एसएचओ रामफल ने दुकानदारों को बताया कि यह प्रणाली लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। तहसीलदार ने बताया कि सरकार की हिदायतों को सख्ती से पालन करने के लिए सख्ती बरती जाएगी। नियम ताेड़ने वाले दुकानदारों के चालान भी किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सरकार ने मांगें नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन : पराेचा

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगरपालिका और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस टीम का संचालन कर रहे नगरपालिका के राज्य महासचिव मांगे राम तिगरा, सकसं के जिला प्रधान महिपाल सौदे, जिला सचिव राजपाल सांगवान, अग्निशमन से राज्य प्रेस प्रवक्ता गुलशन भारद्वाज ने करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने मंत्रियों के मकान भत्ते तो 50000 से बढ़ाकर सीधा एक लाख कर दिया, लेकिन कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में अपने कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने का काम किया है।

सरकारी कर्मचारियों का डीए और एलटीसी को बंद करना, निकाले गए कच्चे कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस न लेना, अग्निशमन के आपातकालीन जैसे विभाग में आउटसोर्सिंग पर फायर ऑपरेटर की भर्ती करना, कोविड 19 से सैनिकों की तरह से लड़ रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण न देकर उनके जीवन की सुरक्षा से खिलवाड़ करना, निजीकरण पर रोक न लगाना सरकार की इन सभी गलत नीतियों के कारण आज सभी कर्मचारी वर्ग में भारी मायूसी छाई है।

सकसं से जोत सिंह रावत, नगरपालिका से शाखा प्रधान राजकुमार धारीवाल और शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज हरियाणा में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान करते हुए सभी विभागों के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। अगर सरकार ने संघ की इन समस्याओं को नजरअंदाज किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान बलदीप, जनकराज, राजकुमार, पपला, गुलजार अहमद ने भी कर्मचारियाें काे संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the government does not accept the demands, the movement will intensify: Paracha




india news

सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है रेडक्राॅस सोसाइटी: डीसी

विश्व रेडक्राॅस दिवस शुक्रवार को रेडक्राॅस भवन में मनाया गया। रेडक्राॅस के जन्मदाता सर हैनरी ड्यूनेट को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से सभी को जागरूक किया गया। उपायुक्त एवं प्रधान रेडक्राॅस मुकुल कुमार ने बताया कि रेडक्राॅस सोसाइटी समाज सेवा से जुड़े कार्यों में स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से कार्य कर रही है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते विपरीत परिस्थितियों में रेडक्राॅस द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाना पहुंचाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। रेडक्राॅस एवं स्माइल फाउंडेशन, यमुनानगर के माध्यम से ट्राॅमा सेंटर नागरिक अस्पताल यमुनानगर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से 26 मार्च से सभी जरूरतमंदों को उनके घरद्वार पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, अब तक 726140 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

6 काेराेना संक्रमित ठीक हाेकर वापस घर पहुंचे, 5 के आज आने की उम्मीद, फूलों से किया स्वागत

जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजाें की वजह से तनाव के दौर के बीच शुक्रवार काे सुखद खबर आई। झज्जर निवासी 6 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं। इनमें से पांच की रिपोर्ट झज्जर में दर्ज है तो दिल्ली के फार्मासिस्ट की दिल्ली में दर्ज की गई है। इस तरह झज्जर के कुल 73 केस में से एक्टिव की संख्या घटकर 68 रह गई है। देर शाम बहादुरगढ़ सब्जीमंडी के एक आढ़ती के बेटे के पॉजिटिव आने से यह संख्या फिर बढ़कर 69 हो गई। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को भी पांच और लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट आएंगे। इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फार्मासिस्ट के घर लौटने पर उनका फूलों से स्वागत किया गया। दिल्ली पुलिस के सलौधा निवासी जवान का पूरा परिवार यानी चारों सदस्य ठीक हो गए हैं। उसकी डेढ़ माह की बच्ची की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। झज्जर का पहला संक्रमित केस सब्जीमंडी का आढ़ती भी ठीक हो गया है। वहीं, वार्ड 24 पार्षद रेखा वत्स व धर्मेंद्र वत्स ने बताया कि वे लगातार पीजीआई में गए सात लोगों के संर्पक में हैं। उनके द्वारा ही बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब 15 लोगों की स्थिति साफ होने के साथ ही उन्हें वापस बहादुरगढ़ भेजा जा सकेगा।
फार्मासिस्ट दिल्ली में काम करता था। उसके कोरोना का शिकार बनने के बाद उसके पिता व पत्नी भी कोरोना का शिकार बनी और बाद में उसकी मां व बेटा भी कोरोना का शिकार बने हैं। इस तरह से एक व्यक्ति के काेरोना संक्रमण में फंसने के बाद पूरा परिवार प्रभावित हो गया। अब दुआ की जा रही है कि बाकी परिवार भी जल्दी ठीक होकर आ जाए। जो लोग ठीक होकर आए हैं, उन्हें अभी 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा। परिवार के अन्य सदस्यों से भी अभी नहीं मिल सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को बुलाने की मांगी परमिशन

सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त संघर्ष समिति ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई कराने में दिक्कत पेश आ रही है। कारण है कि भी अध्यापकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है।

यही स्थिति अभिभावकों की है। इनके पास फोन तक नहीं है। ऐसी स्थिति में घर से पढ़ाओ अभियान सफल नहीं हो पा रहा है। ये जमीनी हकीकत है। इस पर विचार किए जाने की जरूरत है। उनकी मांग है कि समय तय कर भले ही तीन से चार घंटे का हो, बच्चाें काे स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी जाए। इससे पढ़ना आसान होगा। मिड डे मील अध्यापकों को घर जाकर देने के आदेश जारी हुए हैं। आदेशों का विरोध करने वाले कुछ अध्यापकों पर गलत कार्रवाई हुई। इस पर जांच की जानी चाहिए थी। फिर एक्शन लिया जा सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बहादुरगढ़ में 18 लोगों की अस्थियों को अब मिली विसर्जन की अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट फैसले में त्रिवेंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच अंत्येष्टि के बाद हरिद्वार अस्थि विसर्जन करने की अनुमति दे दी है। बहादुरगढ़ में श्मशान घाट में 12 लोगों की व छह लोगों की घर पर अस्थियां पड़ी हैं जो हरिद्वार विसर्जन के लिए नहीं जा पा रहे थे अब उन्हें अाज्ञा मिलने लगेगी। इसके साथ साथ चौपहिया वाहन में ड्राइवर समेत तीन लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा सकंेगे। इस फैसले से हरिद्वार में गंगा नदी में परिजन की अस्थि विसर्जन के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिली है। उतराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सामाजिक और धार्मिक संगठन अस्थि विसर्जन की लिए रियायत देने की मांग कर रहे थे। सरकार ने व्यावहारिकता को देखते हुए अनुमति दे दी है। दूसरे राज्यों से हरिद्वार आने वाले लोगों को अपनी सरकार से इजाजत लेनी होगी। सरकार की हरी झंडी के बाद ही उन्हें उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा।

लाॅकडाउन की वजह से राज्य की सीमाएं हैं बंद
रामबाग श्मशान सुधार समिति के प्रधान सतीश नंबरदार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से राज्य की सीमाएं बंद हैं। सभी परिवारों के परिजनों की यहां व घर पर अस्थियां पड़ी है उन्हें अस्थियों का विसर्जन करने की इजाजत मिल जएगी। इसी तरह से मोक्ष सेवा समिति के प्रधान सुरेंद्र चुघ ने बताया कि काफी संख्या में लोग हरिद्वार के कनखल में अस्थियों का विसर्जन करते हैं, तो कुछ लोग गढ़ मुक्तेश्वर में। अब जैसे उत्तराखंड सरकार ने अस्थियों का विसर्जन करने की इजाजत दी है उस हिसाब से अब स्थानीय प्रशासन को भी इजाजत दे देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

खेत में खुले शराब ठेके को दाे गांवाें ने हटाने की मांग उठाई

झामरी गांव के ग्रामीण खेतों में मकान बना कर रहते हैं दूसरी तरफ ढलानवास गांव के भी ग्रामीण खेतों मकान बना कर रहते हैं। आजकल ग्रामीण 50 प्रतिशत खेतों में रहते हैं। ऐसे में झामरी से ढलानवास रोड पर शराब का ठेका खुल रहा है। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश झामरी ने पुलिस चौकी झाडली, जिला उपायुक्त से ठेके को हटवाने की मांग की है। झामरी से ढलानवास मैन रोड पर आवागमन ज्यादा रहता है। राजेश का कहना है कि उनके मकान से 80 मीटर दूरी पर शराब का ठेका बनाने की तैयारी की जा रही है। उसे इस स्थान से करीब चार पांच एकड़ दूर स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि शराब का ठेका नजदीक होने से उन्हें काफी परेशानी होगी। उनका घर झामरी से ढलानवास रोड़ पर है।

अगर ठेका यहां खुलेगा तो वह परिवार के साथ घर छोड़ने पर मजबूर वापस गांव में चले जाएंगे। गांव से बच्चे बुजुर्ग महिला रात के समय डर रहेगा। किसी व्यक्ति के साथ कोई हादसा हो सकता है। झामरी गांव के सरपंच रोहतास सिंह अाैर ढलानवास गांव के सरपंच बलवान सिंह का कहना है कि शराब के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कोई प्रस्ताव शराब का ठेका खुलवाने के लिए नहीं दिया। प्रधान राजेश झामरी का कहना है कि डीसी के पीए से बात की तो हमें पूरा भरोसा दिलाया गया है कि एप्लीकेशन एक्साइज विभाग के पास भेज दी है। वह मौका देखेंगे और ठेके काे लेकर ठाेस कदम उठाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

परिवार को छाेड़कर काेराेना मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य विभाग के याेद्धा

कोरोना को लेकर ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डाॅक्टर, नर्सिंग ऑफिसर व पैरामैडिकल स्टॉफ कोरोना योद्धा की भूमिका में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बहादुरगढ़ में लगातार बढ़ते जा रहे केसों के बावजूद वे चिंतित जरूर रहते हैं मगर इलाज व सेवा भाव में उनका हौसला कम नहीं हो रहा। बल्कि अपना पूरा फर्ज निभाते हुए अपनी ड्यूटी सजगता व सावधानी के साथ कर रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग भी उनके इस सेवा भाव की सराहना करते हुए उनका सम्मान भी कर रहे हैं। इसी तरह से सभी डाॅक्टरों को लेकर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर लगातार मरीजों की देखभाल में लगी रहती हैं। एक तरफ जहां उन्हें अपने परिवार को चिंता है तो दूसरी तरफ यहां आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर वे पूरी तरह से गंभीर भी नजर आती हैं। उनकी देखभाल व समय पर दवाइयां व पूरा उपचार मिले इसमें किसी तरह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।
पिछले एक माह से अपने परिवार से नहीं मिली : सुनीता
आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर सुनीता व पूनम जून के अलावा अन्य सभी नर्सिंग ऑफिसर यहां पिछले काफी दिनों से लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं। सुनीता ने बताया कि वह पिछले एक माह से अपने परिवार तक नहीं मिल पाई है। अपने करीब 7 साल के बेटे अंशु को उन्होंने मायके में गांव गुभाना छोड़ा हुआ है। ससुराल भिवानी जिले में है, क्योंकि पति अमर सांगवान बैंगलुरू में इंजीनियर है, वहीं सास-ससुर स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत हैं। ऐसे में बच्चे की देखभाल को लेकर उसे नैनिहाल में ही छोड़ गया हैं। उन्होंने बताया कि आईसोलेशन वार्ड का चार्ज उनके पास ही रहा है। ड्यूटी भी लगातार की जा रही हैं। यहां पर 2 बैच में स्टॉफ कार्यरत हैं। करीब 20-22 नर्सिंग ऑफिसर यहां अपनी सेवाएं रोटेशन आधार पर दे रही हैं। अस्पताल केपीएमओ डाॅ. संजय दहिया, डीएमएस डाॅ. संदीप गुलिया, डा. बिजेंद्र दलाल, डा. मधुप सेठी, आरएमओ डाॅ. उरेंद्र, डाॅ. विनय सिंगला, डाॅ. शैली व डाॅ. कुणाल सहित अन्य सभी डाक्टरों का सहयोग भी उन्हें पूरा मिल रहा हैं। डाॅक्टर, नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धा की भूमिका लगातार निभा रहे। उन्होंने बताया कि परिवार से मिलने का बहुत मन करता है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान बहादुरगढ़ में विश्राम गृह में ही उन्हें रहना पड़ रहा हैं। बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों से वीडियो कॉल कर उनका हालचाल पूछा जा रहा है।

8 वर्षीय बेटी सास-ससुर के पास है
उधर पूनम जून ने बताया कि उसका परिवार बहादुरगढ़ के देव नगर में रह रहा है, मगर उसके बाद भी वह घर नहीं जा पा रही। उनकी 8 वर्षीय बेटी लवण्या सास-सुसर के पास है। परिवार की याद हमेशा आती रहती है। पति संदीप जून नोएडा में इंजीनियर है और इन दिनों घर ही रहकर वे काम कर रहे हैं। किसी तरह का कोई कोरोना संक्रमण न फैले इसको ध्यान रखते हुए एहतियात के तौर पर वे शहर के विश्राम गृह में ही रह रही हैं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था भी की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना स्वास्थ्य योद्धा ड्यूटी पर जाते हुए।




india news

बीपीएल कार्ड न होने पर भी जरूरतमंद लोगों को मिलेगा राशन : सांसद

रोहतक से सांसद अरविन्द शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ता के पास बीपीएल कार्ड नहीं हैं। अगर उसे राशन की जरूरत है तो उसे सरकार राशन उपलब्ध करवा जाएगा। सांसद ने कहा कि इसके बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सांसद डाॅक्टर अरविन्द शर्मा ने ये बात भारत के 40 से अधिक चार्टे्ड एकाउंटेंट से विडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए कही।

डाॅक्टर अरविन्द शर्मा ने चार्टेड एकाउंटेंट्स को देश की अर्थव्यवस्था का वर्तमान बताते हुए उनके सुझाव मांगे। इस दौरान बेरी से नितिन बंसल ने कोरोना वायरस की आय को वित्तीय साल 2020-21 के लिए इनकम टैक्स से छूट देने की सलाह दी। दिल्ली से सीए मधुर बंसल ने मास्क व सेनिटाइजर से जीएसटी हटाने का सुझाव रखा। हरियाणा के सीए अजय एरण ने सांसद से लघु व्यापारियों के हित से राहत पैकेज की मांग की। सीए सुभाष जैन व गोरव गोयल ने लघु व्यापारियों को कम दर पर लोन देने का सुझाव दिया। डाॅक्टर रमेश बंसल ने मेडिकल सुविधाओं को विकसित करने की सलाह दी। इस मीटिंग में हरियाणा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष वरूण गोयल ने कोटन इंडस्ट्री को राहत देने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

52 युवाओं ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को उपायुक्त ने बैज लगा किया सम्मानित

कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए व जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में रेडक्रास स्वयंसेवकों की अतुलनीय भूमिका है। जिस त्याग व समर्पण भाव से जिला रेडक्रास सोसायटी आपदा की घड़ी में कार्य कर रही है वह दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह बात जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने कही। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हेनरी डुनांट की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प अर्पण किए। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ। इस वर्ष रेडक्रॉस दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कीप क्लेपिंग फॉर वॉलंटियर्स थीम के तहत स्वयंसेवकों का शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए एक दूसरे का तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया। डीसी जितेंद्र कुमार ने जिलावासियों को दिए अपने संदेश में रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक सर जीन हैनरी डुनांट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विश्व रेडक्रास दिवस पर स्वयंसेवकों की कार्यशैली की सराहना की। जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने के कार्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हर रोज बढ़-चढ़कर मदद की जा रही है। जिला में सैकड़ों स्वयंसेवकों की दिन-रात की मेहनत ने इस चुनौती से पार पाने में प्रशासन की बहुत मदद की है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी का भी उल्लेखनीय सहयोग है। इस वर्ष भारत में रेडक्रॉस की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। डीसी ने विश्व रेडक्रास दिवस पर अपने संदेश में युवा शक्ति को बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की स्थापना मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता व सार्वभौमिकता का पालन करते हुए युद्ध, आपातकाल, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं में निस्वार्थ सेवाएं देने के लिए की गई थी। भारतीय रेडक्रॉस विश्व में फैली कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से सहायता दे रहा है। डीसी के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस ने अपने बहादुर स्वयंसेवक योद्धाओं के माध्यम से आमजन को मास्क, सेनिटाइजर्स, ग्लव्स आदि बंटवाने व आमजन को बैंकों, बाजारों, अनाज मंडियों, सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संबंध में जागरूक व प्रेरित किया है। वहीं रेडक्रॉस ने गरीब परिवारों को राशन पहुंचाकर भी लोगों की मदद की है। विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्लम एरिया में जाकर मास्क, साबुन, फुड पैकेट बांटे गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दिल्ली में 35 दिन से कैंसर पीड़ित पति का इलाज करवा रही शिव कॉलोनी की महिला हुई संक्रमित

दिल्ली से एक बार फिर कोरोना ने रोहतक में दस्तक दी है। इस बार फिर कैंसर पीड़ित पति का इलाज करवाने दिल्ली गई महिला कोरोना की चपेट में आई है। शिव कॉलोनी की 59 वर्षीय महिला 35 दिन पहले पति को लेकर दिल्ली गई थी। वहां सांस लेने में दिक्कत हुई तो कोरोना टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। निजी अस्पताल ने गुरुवार शाम को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। शुक्रवार को महिला के बेटे ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ डाॅ. सत्यवान ने शुक्रवार सुबह रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर महिला व उसके परिजनों काे सैंपल लेने के लिए पीजीआई के अाइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया। हेल्थ विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। वहीं जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शिव काॅलोनी को कंटेनमेंट और वार्ड नंबर दो के अंतर्गत आने वाले इलाकों को बफर जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। हेल्थ विभाग की टीम शनिवार सुबह से शिव काॅलोनी में रहने वाले कालोनीवासियों की स्क्रीनिंग करने के लिए घर-घर में जाएगी। अब रोहतक में कोरोना संक्रमण के 6 केस हो चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि तीन ठीक हो चुके हैं।

महिला को 3 दिन पहले अस्पताल में हुई थी सांस की दिक्कत

हेल्थ विभाग के चिकित्सक ने बताया कि शिव काॅलोनी निवासी महिला को तीन दिन पहले दिल्ली के निजी अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वहीं पर भर्ती कर इलाज शुरू किया और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को लैब से मिली रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव आई। उन्होंने आनन-फानन में कैंसर पीड़ित मरीज के साथ कोरोना पॉजिटिव महिला को डिस्चार्ज करते हुए रोहतक की शिव काॅलाेनी में उनके घर के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह महिला को फिर सांस की दिक्कत हुई तो बेटे ने हेल्थ विभाग को सूचित कर पूरा प्रकरण बताया। काॅलोनी में कोरोना पॉजिटिव महिला के होने का पता लगने पर फौरन रैपिड रिस्पांस टीम शिव काॅलोनी में पहुंची और वहां से मरीज और उनके परिजनों को पीजीआई ले आई। महिला के पति, बेटे और बहू का भी सैंपल लिया गया है।

6 में से 5 का दिल्ली कनेक्शन, 4 इलाज करवाने गए थे

रोहतक में मिले 6 मरीजों में से 5 का दिल्ली कनेक्शन मिला है। इनमें से कैंसर का इलाज करवाने दिल्ली गए व्यक्ति व उनकी पत्नी, गुर्दे का इलाज करवाने दिल्ली गई महिला, दिल्ली में ड्राइवर और शिव कॉलोनी की महिला पॉजिटिव निकली है। यह महिला भी दिल्ली में कैंसर का इलाज करवाने दिल्ली गई थी। यदि यहीं पर सभी इलाज की सुविधाएं मिलती तो शायद ये केस भी नहीं आते।

अब तक गांवों तक था काेराेना, पहली बार शहर में बनाया कंटेनमेंट जोन

रोहतक जिले में आए 6 केस को देखें तो शहर में कोरोना मरीज आने का यह पहला केस है। साईंदास कॉलोनी की जिस महिला को कोरोना हुआ था वह 22 दिन से दिल्ली में ही थीं और वहीं अंतिम संस्कार हुआ था। वे बीमारी के दौरान रोहतक नहीं आईंं। ककराना के दो मरीज, सांपला का एक मरीज और अटायल का एक मरीज है। शहर में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

निगम के 125 कर्मियों सहित 365 लोगों का किया टेस्ट

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ व जिला कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. सत्यवान की अगुवाई में हेल्थ वर्कर्स की टीमों ने जिले भर में औचक टेस्टिंग अभियान चलाते हुए कुल 365 लोगों की जांच की। नगर निगम कार्यालय में हेल्थ टीम ने 125 कर्मियों के रैपिड टेस्ट किट के जरिए कोरोना की जांच की, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

राेहतक में अब तक 6 केस अा चुके सामने, केवल दो का चल रहा इलाज

1. 31 मार्च को साईंदास कॉलोनी की 72 वर्षीय बुजुर्ग दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं पर 22 दिन से इलाज चल रहा था। 3 अप्रैल को उनकी मृत्यु दिल्ली में ही हुई।
2. 22 अप्रैल को ककराना के कैंसर मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। वह दिल्ली में इलाज करवाने जाते थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
3. 23 अप्रैल को ककराना निवासी कैंसर मरीज की पत्नी भी पॉजिटिव निकली। 30 अप्रैल को उन्हें ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया।
4. 23 अप्रैल को सांपला के कारपेंटर में मिला कोरोना वायरस। उसे ठीक होने पर मिल चुकी है छुट्‌टी।
5. 05 मई को दिल्ली में ड्राईवर और अटायल निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Delhi, a woman from Shiv Colony undergoing treatment for her husband suffering from cancer became infected.




india news

मास्क बनाकर लोगों को बांट रही तलाव की बाला देवी

लाॅकडाउन के दौरान लोगों के लिए सुंदर सुंदर आकर्षक रंगों के मास्क बनाकर वितरित करने का कार्य तलाव गांव की बाला देवी कर रही है। लगातार सिलाई मशीन पर बैठकर कमर दर्द को चुनौती देते हुए बाला देवी ने सैकड़ों की संख्या में मास्क तैयार किए, जो कि आस-पड़ोस के लोगों और जरूरतमंदों को वितरित किए। सोशल मीडिया के माध्यम से जब सोनीपत स्थित जिंदल इंडस्ट्री को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने भी लागत मूल्य पर मास्क बनवाने शुरू किए। लगभग 40 की उम्र पार कर चुकी बाला देवी ने बताया कि कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। इसलिए इस बीमारी के संक्रमण से बचना हम सबके लिए बहुत जरूरी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हम लोगों को सदैव मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए। हरियाणा सरकार के कानून के मुताबिक भी अब हमें घर से बाहर निकलना हो तो मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य है। ऐसे में डिस्पोजल मास्क बहुत ज्यादा कामयाब नहीं होते इसी सोच के साथ हमने कपड़े के मास्क बनाना शुरू किया है। एक व्यक्ति के लिए एक बार कम से कम 1 महीना निकाल देता है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से रंगीन मास्क तैयार कर रहे हैं ताकि उसमें खूबसूरती भीबरकरार रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाने पर दो दुकानें की सील, जिम करवाया बंद, 7 को नोटिस

कोविड-19 से बचाव के नियमों की अनदेखी किए जाने पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने 2 दुकान और एक जिम को सील कर दिया। 7 दुकानदारों को चेतावनी नोटिस जारी हुआ। लॉकडाउन 3.0 में छूट देते हुए दुकानें खोलने का शेड्यूल निर्धारित किया है। साथ ही दुकानदारों को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग आदि के पालन और अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बावजूद दुकानदारों की आेर से लापरवाही बरतने की शिकायत पर शुक्रवार को नगर निगम के एलओ सुरेंद्र गोयल की अगुवाई में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी बाजारों का दौरा किया। एलओ सुरेंद्र गोयल ने बताया कि इस दौरान माल गोदाम रोड पर कपड़े का एक शोरूम सील किया गया। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं थी। दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी और दुकानदार द्वारा 12 वर्ष के एक बच्चे से भी काम लिया जा रहा था। छोटूराम चौक पर बाइक बिक्री की दुकान पर अतिक्रमण करके बाइक लगाई थी। लिहाजा इस दुकान को सील किया गया। इसी क्रम में गोहाना अड्‌डा क्षेत्र में स्थित एक जिम के खिलाफ सील करने की कार्रवाई हुई है।क्योंकि प्रशासन की ओर से जिम खुलने पर अभी पाबंदी चल रही है। वहीं, शहर के 9 तंग बाजारों में अभी भी कुछ दुकानदार नंबर सिस्टम को फाॅलो नहीं कर रहे। इस पर शौरी मार्केट में प्रधान ने चेतावनी देकर 3 दुकानों को
बंद करवाया।
नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गाेदारा ने बताया कि बाजार खुलने के दौरान जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई हाेगी। अतिक्रमण करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। निगरानी के लिए सभी 9 बाजार में निगम कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाई गई है।
अब बाजार में सुरक्षा के लिए बनाई 11 सदस्यीय कमेटी, 3 सेनिटाइजर मशीनें लगवाईं

शौरी क्लाथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हाथों को सेनिटाइज करने की 3 मशीनों को शौरी क्लाथ मार्केट में अलग-अलग स्थानों पर लगवा दिया गया है। एक मशीन मेन गेट, एक मार्किट के मेन चौक और एक मशीन मार्केट के माल गोदाम रोड वाले गेट पर लगाई है। मशीनें हैंड फ्री ऑटोमेटिक सेंसर युक्त है जो बिजली से चलती हैं। शौरी क्लाथ मार्केट के 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। वह मार्केट में जगह निश्चित करके रिपोर्ट देगी कि कहां और सेनिटाइजर मशीनें लगाने की जरूरत है। इसके अलावा मार्केट का कोई भी दुकानदार जहां मशीन की जरूरत बताएगा, वहां और मशीन लगा दी जाएगी। प्रधान गुलशन ने कहा कि मेरे अलावा मार्केट की वर्किंग बॉडी के सभी सदस्य वचनबद्ध हैं। मार्केट के व्यापारियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

शौरी क्लाथ मार्केट में बिना नंबर दुकानें खोलने पर तीन को दी चेतावनी

शौरी क्लाथ मार्केट में नंबर फार्मूले के हिसाब से अंकित किए 2 नम्बर की दुकानें शुक्रवार को खोली गई, लेकिन तय नंबरों के बावजूद दूसरे नंबरों की दुकानों को दुकानदार खोलते नजर आए। मार्केट के व्यापारियों ने शौरी मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी को सूचना दी कि 3 दुकानदार, जिनकी दुकानें खोलने का नम्बर आज नहीं है, वे भी दुकान खोलकर कपड़ा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही तीनों दुकानों को चेतावनी देकर बन्द करवा दिया गया और सभी दुकानदारों से अपील की गई कि सभी व्यापारी अपने-अपने नम्बर पर ही दुकानें खोलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राेहतक. कच्चा बेरी राेड स्थित एसबीआई बैंक के सामने बैंक मित्र पर पैसे निकलवाने के लिए लगी भीड़।




india news

47 दिन से लाॅकडाउन में परेशान प्रवासी मजदूरों के ट्रेन में बैठते ही खिले चेहरे, बोले-मदद के लिए थैंक्यू हरियाणा

प्रदेश के 9 जिलों से 1204 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को राेहतक रेलवे स्टेशन से बिहार भेजे गए। श्रमिकों के मेडिकल चेकअप और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद शाम 5 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन रोहतक से रवाना हुई। इसमें राेहतक के 308 श्रमिक रहे। यात्रा के लिए श्रमिकों को सेनिटाइजर, मास्क, खाने के पैकेट व पेयजल उपलब्ध करवाया गया। डीसी आरएस वर्मा ने बताया कि रेल यात्रा का पूरा खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ मजदूर बिना शेड्यूल के रेलवे स्टेशन पर आ गए थे। उन सभी मजदूरों के लिए शेल्टर होम में रहने की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी की। इस दौरान प्रवासी मजदूरों व कामगारों की मूलभूत सुविधाओं के नोडल अधिकारी एवं उपमंडलाधीश राकेश कुमार ने लगातार रेलवे स्टेशन पर स्टाफ के साथ मौजूद रहकर सभी प्रबंधों व सुविधाओं की समीक्षा की। राेहतक से लगभग 27 हजार श्रमिकाें ने अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 3 हजार के करीब श्रमिक व अन्य लाेग राेहतक अपने घर वापस अाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि 10 मई को बिहार के अररिया और 12 मई को कटिहार के लिए ट्रेन जाएगी। फाइनल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन है, उन्हें ही इसमें जगह मिलेगी। प्रशासन रजिस्ट्रेशन वाले श्रमिकों को पहले ही सूचित कर देगा।

केवल कानपुर और मुगलसराय में ही रुकेगी स्पेशल ट्रेन
कोरोना संकट से प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों में से 1204 लोगों का अपने घर जाने का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार की शाम 5 बजे उनको लेकर 1347 किलोमीटर दूर श्रमिक स्पेशल बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन में सवार होते ही कई श्रमिक भावुक हो उठे। बोले-जीवन में पहली बार ऐसी आफत झेलनी पड़ी। लॉकडाउन के दौरान 47 दिन तक उनको जहां बेरोजगार होना पड़ा, वहीं पैसे खत्म होने के चलते भोजन-आवास के लिए भी मुश्किल उठानी पड़ी। अब तो 24 घंटे बाद घर पहुंचकर उनको सुकून मिलेगा। मजदूरों ने सहयोग के लिए जिला व पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का आभार भी जताया। ट्रेन नॉन स्टाप अपना सफर पूरा करेगी। क्रू स्टाफ चेंज करने के लिए पहला स्टाॅप कानपुर और दूसरा मुगलसराय उत्तरप्रदेश होगा। सभी मजदूर यात्रियों को प्रशासन की ओर से सामान्य श्रेणी का टिकट दिया गया। हालॉकि 24 कोच वाली विशेष ट्रेन में 22 कोच स्लीपर और 2 कोच एसएलआर हैं। ग्रीन सिग्नल मिलते ही गाजियाबाद हेडक्वार्टर के ड्राइवर विनोद कुमार व सर्वेश कुमार ने ट्रेन चला दी। प्लेटफार्म छोड़ते समय मजदूर हाथ हिलाकर अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिभावन कर रहे थे। उनमें से कईयों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई और कहते गए कि घर पहुंचकर मदद और अच्छा व्यवहार करने वालों के बारे में परिजनों को बताएंगे।

पुलिस ने ड्राेन से भी स्टेशन की निगरानी की

ट्रेन से मजदूरों को भेजने की देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही स्टेशन पर रेलवे और राज्य पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए। विभिन्न जिलों से रोडवेज बसों से आने वाले श्रमिकों को पहले स्टेशन परिसर में बैठाकर हाजिरी लगाई गई। इसके बाद उनको प्लेटफार्म नंबर एक पर भेजा जाने लगा। इस दौरान हर मजदूर की थर्मल स्कैनिंग की गई और उनको मास्क, सेनिटाइजर, भोजन-पानी दिया गया। पुलिस ने स्टेशन के बाहर ड्राेन के जरिये भी जांच की।

मजदूरी मिली नहीं, मकान मालिक ने किराया भी ले लिया
बिहार के अररिया जिला निवासी प्रवासी श्रमिक मिथुन कुमार व रेखा ने बताया कि वे दो माह पहले 8 साथियों के साथ चिड़ी गांव में गेहूं की फसल काटने के लिए आए थे। उन्होंने किसानों के यहां काम भी किया, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होते ही किसानों ने उनकी मजदूरी रोक ली। मकान मालिक ने एक की जगह दो माह का किराया काट लिया। मजदूरी में उन्हें खाली हाथ गांव लौटना पड़ रहा है।

बेटे को अच्छे स्कूल में दाखिले की उम्मीद टूटी
कुरुक्षेत्र में गैस की पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट में काम करने वाले मोहम्मद शौकत बिहार में अररिया जिला के तारन गांव निवासी है। उसने बताया कि 27 श्रमिकों के साथ वह अप्रैल 2019 में काम की तलाश में कुरुक्षेत्र आया था। घर पर रह रहे 8 वर्षीय अपने बेटे अशद का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराने के लिए वह पैसे जुटा रहा था। लेकिन कोरोना संकट ने उम्मीद पर पानी फेर दिया। अब तो गांव मायूसी की हालत में न चाहते हुए लौटना पड़ रहा है।

पैदल घर जाने लगा तो पुलिस ने शेल्टर होम में भेजा
पिहोवा में 15 मार्च को मजदूरी करने आए बिहार के अररिया जिला में धनगवां निवासी मोहम्मद नुरुद्दीन ने कहा कि आते ही कोरोना की आफत गले पड़ गई। 3 दिन ही काम मिला, तब तक कोरोना संकट के चलते पहले जनता कर्फ्यू और उसी के साथ 21 दिन का लॉकडाउन चालू हो गया। इस दौरान खाने-रहने की दिक्कत शुरू हो गई। पैदल ही घर जाने की तैयारी की तो पुलिस ने पकड़कर शेल्टर होम पहुंचा दिया। कमाई का और जरिया नहीं होने से उधर घर वाले परेशान हैं। अपना भी हाथ खाली होने से नुरुद्दीन घर वालों की कोई आर्थिक मदद भी नहीं कर पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विदेश से आने वाले 146 लोगों को 22 होटलों में 28 दिन ठहराएंगे, देना होगा बिल

लॉकडाउन के दौरान दूसरे देशों में फंसे लोगों को लाने की पूरी तैयारियां कर ली है। पहली फ्लाइट में कोई भी रोहतक मूल का विदेशी अभी तक नहीं आया है। अब सोमवार को अगली फ्लाइट आने का इंतजार चल रहा है। इसके लिए होटलों में क्वाॅरेंटाइन करने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ अब क्वाॅरेंटाइन की अवधि भी 28 दिन तक के लिए कर दी गई है। इसके लिए जिले के 22 हाेटल काे पेड क्वाॅरेंटाइन सेंटर के ताैर पर रिजर्व किया है। इनमें 211 लाेगाें की रूम की व्यवस्था है। इनकी तीन कैटेगरी बनाई गई है, यानि विदेश से आने वाले लोगों को क्वाॅरेंटाइन के लिए निर्धारित भुगतान करना होगा। डीसी आरएस वर्मा की अध्यक्षता में जिले की होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई। इसमें गृह मंत्रालय भारत सरकार से जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों और विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए तय मानक परिचालन प्रोटोकॉल अनुसार आदेशों की पालना करने के लिए निर्देश जारी किए गए। बैठक में एडीसी महेंद्रपाल केे नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी ने विभिन्न होटलों के किराया और भोजन आदि के रेट तय किए।
क्वाॅरेंटाइन की समयावधि 28 दिन होगी : डीसी
डीसी आरएस वर्मा ने जिले में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए क्वाॅरेंटाइन की अवधि बढ़ाकर 28 दिन कर दी है। सिविल सर्जन की अाेर से मॉडल जिला कंटेनमेंट योजना तैयार की है। इसमें कंटेनमेंट व बफर जोन में अंतिम पुष्टि किए गए मामले को आइसोलेट करने अाैर उसके सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों के 28 दिन निगरानी रखने के लगभग चार सप्ताह तक यदि किसी अन्य लेबोरेट्री की अाेर से कोविड-19 मामले की पुष्टि नहीं होती है तो कंटेनमेंट अाॅपरेशन को कम कर दिया जाएगा।

इन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया

डॉ. रोहताश सिंह, डीडीए को इस कार्य के लिए नोडल कम लाइजन अधिकारी नियुक्त किया है। जो विभिन्न होटलों और विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल के साथ समन्वय कर जिला प्रशासन और होटलों में आने वाले मेहमानों की संख्या और पहुंचने के समय के बारे में बताएंगे। सुबीर सांगवान, पीओ एडीसी कार्यालय, करतार सिंह एपीओ एडीसी कार्यालय इस संबंध में डीडीओ रोहताश की सहायता करेंगे।

ये हाेटल हैं शामिल :

पेड क्वाॅरेंटाइन सेंटर केे तौर पर ए कैटेगरी के छह होटल तय किए गए हैं। इनमें सागर विला, हरजाई गार्डन, होटल रिवोली, रमाया, लेवेनियर, महाराजा होटल शामिल हैं। {बी कैटेगरी के तौर पर होटल काेकून, होटल लगन, प्लेटिनम प्लाजा, शंगरिला, किंग, जय, अप्सरा बैंक्वेट शामिल है। {सी कैटेगरी के होटल में करण, मार्क, सनशाइन, फ्रेंड्स, स्काई हॉक, स्टार, प्लाजा, सूर्या और पैंकर शामिल हैं।

रेट और सुविधाएं होटल अथॉरिटी की ओर से दिए जाएंगे

गृह मंत्रालय के आदेशानुसार देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों को क्वाॅरेंटाइन किया जाएगा। इसके लिए जिले की सीमा में आने वाले विभिन्न प्राइवेट होटलों में समिति की ओर से तय की गई दरों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। ए कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 1800 रुपए होगा। बी कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 1100 रुपए होगा। सी कैटेगरी कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 900 रुपए होगा। इन बताए गए रेट और सुविधाएं होटल अथॉरिटी की ओर से प्रदान किए जाएंगे। होटल की पेमेंट वास्तविक लाभार्थी की ओर से की जाएगी। बशर्ते अग्रिम भुगतान के लिए मनाही होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अपराधी को कोर्ट में पेश करने से पहले काेरोना टेस्ट भी कराएगी पुलिस

(मनोज खर्ब)काेराेना महामारी के चलते अब काेर्ट में पेश होने से पहले पुलिस हर आरोपी का काेविड-19 टेस्ट कराएगी। पहले पुलिस आरोपी की मेडिकल जांच करा उसे कोर्ट में पेश करती रही है। नए आदेश में रोहतक के सेशन कोर्ट की ओर से जिला पुलिस को कोविड 19 टेस्ट कराने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत अब पुलिस को कोर्ट में किसी भी आरोपी को पेश करते समय उसके कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट या फिर जांच की स्लीप जमा करानी होगी। वहीं काेविड 19 की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को कोर्ट में ये रिपोर्ट भी जमा करानी होगी। इसके अलावा अगर आरोपी को जेल में भेजा जा रहा है तो पुलिस को इस रिपोर्ट को वहां भी शेयर करना होगा। कोर्ट की ओर से पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर आरोपी के सेनिटाइजेशन तक की पूरी प्रक्रिया के पालन करने के बाद ही कोर्ट में पेशी की अनुमति है।
स्पेशल सेल में पूरा करेंगे आइसोलेशन पीरियड
कोरोना इफेक्ट को लेकर जेल प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। नए बंदियों के लिए यहां पर स्पेशल सैल बनाई गई है। इन सेल में नए बंदियों को तब तक रखा जाएगा जब तक पुलिस की ओर से उनकी कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद ही नए बंदियों को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बैरकों में भेजा जाएगा।

अब तक पुलिस सामान्य चिकित्सा परीक्षण के बाद ही कोर्ट में करती थी पेश

कोरोना वायरस से पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी मेडिकल जांच के बाद उसे अदालत में पेश करती थी। अदालत से रिमांड पर लेने के बाद हर 12 घंटे में आरोपी का सिविल अस्पताल मे मेडिकल भी करवाना होता था। वहीं जेल में किसी बंदी को पहुंचाने से पहले भी आरोपी की मेडिकल जांच कराता था। अब इन सारे प्रोसेस के साथ कोविड 19 टेस्ट भी कराना होगा।

पीपीई किट मिली, पूछताछ के तरीके भी बदले
कोेरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए पुलिस सामान्य अपराधियों को भी पकड़ने के दौरान तमाम एहतियात बरत रही हैं। किसी संदिग्ध शख्स के बारे में इनपुट मिलने के बाद पुलिस के साथ पीपीई किट पहने एक यूनिट को तैयार रखा जाता है। आरोपी की गिरफ्तारी के वक्त ये यूनिट तमाम एहतियातन औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आरोपी को अरेस्ट करती है। वहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ को लेकर भी विशेष सावधानी बरत रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन ही गूंजे तराने

लॉकडाउन में घर पर बैठे बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने शुक्रवार को ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता कराई। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे जिले के प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 3 से 14 साल तक के बच्चों ने कोरोना राक्षस से छुटकारा पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इसके साथ ही देशभक्ति और लोक गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराई गई। इसमें रोहतक जिले से करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। किसी ने कोरोना से तुम डरो ना, घर पर ही रहो ना गीत गाया तो किसी ने महामृत्युंजय मंत्र और इतनी शक्ति हमें देना दाता गाकर ईश्वर से प्रार्थना की। इसके लिए एक दोपहर 3:00 बजे तक का समय दिया, प्रतिभागियों ने वीडियो बनाकर ज्यूरी को भेजी। जहां 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों करोना से छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की, वही 6 से 10 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत और 11 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों लॉक गायन पर अपना टैलेंट दिखाया।

आज डांस में लिटिल चैंप्स दिखाएंगे टैलेंट
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि शनिवार को लिटिल चैंप्स डांस में अपना टैलेंट दिखाएंगे। यह भी 3 आयु वर्गों में संपन्न होगा। इसमें 3 से 5 वर्ष तक के प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर (9255531096) पर अपने डांस की वीडियो भेज सकते हैं। 6 से 10 वर्ष के बच्चे व्हाट्सएप नंबर (9991214204) और 11 से 14 वर्ष के बच्चे व्हाट्सएप नंबर (9813230227) पर 2 मिनट की वीडियो भेजें। दोपहर 3 बजे तक शास्त्रीय, लोक नृत्य और फिल्मी गानों पर अपनी डांस की वीडियो भेज सकते हैं।

शेष परिणाम आज जारी होंगे
ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में रितु चोपड़ा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांपला, रेखा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन, मोनिका गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन ने निभाई। प्रतियोगिता के शेष परिणाम शनिवार को जारी होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रोटोकॉल के तहत हुडा सेक्टर कंटेनमेंट व निकटवर्ती क्षेत्र बफर जोन घोषित, रिपोर्ट की पहचान छुपाने पर मुकदमा दर्ज

हुडा सेक्टर स्थित हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके चारों तरफ नाके लगा दिए गए हैं। कंटोनमेंट जोन में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि यह इसलिए किया गया है ताकि आसपास के क्षेत्र में इसके प्रसार को रोका जा सके। कंटोनमेंट जोन के अंदर आने वाले सभी घरों के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण होगी। सिविल सर्जन की देखरेख में सभी टीमें डोर-टू-डोर अभियान चलाएंगी। इस काम में लगे सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण पीपीई और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। कंटोनमेंट तथा बफर जोन के पूरे क्षेत्र में स्वच्छता के लिए लगे कर्मचारियों को नगर परिषद की ओर से सुरक्षात्मक उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाए जाएंगे और साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। कंटोनमेंट जोन के साथ बफर जोन की भी आवश्यक बैरिकेडिंग की गई है। बिजली निगम के अधिकारी कंटोनमेंट व बफर जोन में नियमित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सभी आवश्यक वस्तुओं की दरों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। नारनौल के एसडीएम मनीष फोगाट कंटोनमेंट और बफर जोन में इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। इस मामले में अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत इस इलाके को सील किया गया है। ऐसे में नागरिक सहनशीलता व सावधानी बरतें। साथ ही जिले के सभी नागरिक घरों से आवश्यक कार्य होने पर ही निकलें। शाम 7 से लेकर सुबह 7 बजे तक घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। इसका पालन करें।

2 जवानों के संक्रमण हाेने की पुष्टि हुई
दिल्ली आरपीएफ के तीन जवानों व उसमें से एक के ससुर के खिलाफ पुलिस ने खिलाफ गुरुवार देर शाम तथ्य छुपाने पर शहर थाने में धारा 269, 270 तथा 188 के तहत केस दर्ज किया है। गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली आरपीएफ में नौकरी करने वाले 2 जवानों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई हैं। इस खबर के बाद जब पुलिस विभाग ने तथ्य एकत्र किए तो पता चला कि एक संक्रमित आरोपी के ससुर का इनसे संपर्क रहा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिर इन तीनों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया तो इनसे फिर पूछताछ की गई कि दिल्ली से चलने के बाद कहां से आये और रास्ते में किस-किस से मिले। उनका कहना था कि रास्ते में कहीं नहीं रुके ओर जहां भी पुलिस का नाका मिला, वहां इन्होंने दूर से ही अपना मूवमेंट पास दिखाया। ये तीनों रात 8 बजे हुडा कॉलोनी में आकर एक फ्लैट में रुके थे। यह फ्लैट उनमें से एक संक्रमित जवान के ससुर का है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि जब 6 मई को इन सभी को ये पता चल गया था कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए जो खून का सैंपल ये देकर आये थे, उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट इनकी मेल आईडी पर आ गई थी तो इन्होंने उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से छिपाकर रखी। इसे 7 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्ती से पूछने पर बताया। इसलिए एसपी सुलोचना गजराज ने मामले में संज्ञान लेते हुए इन चारों व्यक्तियों पर कोरोना से संक्रमित होने के बाद तथ्यों को छिपाकर महामारी फैलाने के खतरे को उत्पन्न करने व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बागपत प्रवासी मजदूरों को लेकर गई बस के चालक/परिचालक को यूपी पुलिस ने पीटा

कनीना से गुरुवार सुबह प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के बागपत गई नारनौल रोडवेज डिपो की बसों के चालक/परिचालकों से प्रवासी मजदूरों को न उतारने देने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने मारपीट की। इस दौरान रोडवेज के चालक/परिचालकों ने मौके पर डटे रह कर फोन पर नारनौल महाप्रबंधक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत करवाकर समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया, लेकिन दो-तीन घंटे चली इस जद्दोजहद के बाद भी जिला प्रशासन कोई समाधान नहीं निकाल सका।
आखिर उत्तर प्रदेश पुलिस की जिद के चलते चालक/परिचालकों को प्रवासी मजदूरों को बसों से नीचे उतारे बिना ही रात को मजदूरों समेत बसों को वहां से वापस हरियाणा की सीमा में गन्नौर लाना पड़ा। जहां जिलाधीश ने रात को बसों को रुकवाकर चालक/परिचालकों व प्रवासी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था करवाई। शुक्रवार को जिलाधीश ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से बात कर दोपहर करीब 1 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर बसों को बदायूं के लिए रवाना किया। इस घटनाक्रम को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से आगे प्रवासी मजदूरों को रिसीव करने की उचित व्यवस्था करने के बाद ही उन्हें यहां से भेजने की मांग की है।
हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक कार्यालय नारनौल के ड्यूटी क्लर्क अशोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने गुरुवार सुबह कनीना से प्रवासी मजदूरों को लेकर डिपो की पांच बसों को उत्तर प्रदेश के बागपत के लिए रवाना किया था। इन बसों को सुदेशपाल, मंजीत सिंह, संदीप, पंकज, अजय कुमार, रामबीर, सतपाल, मंदीप, चंदनसिंह व कुलदीप आदि चालक/परिचालक लेकर बागपत गए थे। रोडवेज बसों के बागपत पहुंचने पर वहां की पुलिस ने चालक/परिचालकों को वहां प्रवासी मजदूरों को बसों से उतारने से मना कर दिया तथा तुरंत वहां से बसों को वापस लेकर जाने को कहा। इस पर चालक/परिचालकों हमें तो यहीं भेजा गया है। इसलिए हम अपने अधिकारियों से बात करने के बाद ही यहां से वापस जाएंगे। इस बात सुनकर पुलिसकर्मी तैश में आ गए और उन्होंने चालक/परिचालकों से गाली-गलोच करते हुए उनसे मारपीट भी की। इस बीच चालक/परिचालकों ने फोन पर रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा व अन्य अधिकारियों को मामले से अवगत करवा समस्या का समाधान निकालने की बात कही। इस पर रोडवेज महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात की। इसके बाद जिला प्रशासन ने बागपत के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने चालक/परिचालकों को रोडवेज बसों को गन्नौर ले जाने को कहा। इसके बाद चालक रोडवेज बसों को लेकर रात को गन्नौर पहुंचे। जहां वहां के जिलाधीश ने बसों को खड़ा करवा उनके ठहरने की व्यवस्था की। शुक्रवार सुबह जिलाधीश ने उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दोपहर 1 बजे बसों को उत्तर प्रदेश के बदायूं के लिए रवाना किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आज भेजे जाएंगे 1200 मजदूर, 20 हजार से अधिक लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन, जिसमें 6800 प्रवासी

लॉकडाउन में सबसे बुरी स्थिति उन प्रवासी मजदूरों की बनी हुई है जो अपने अपने घर जाना चाह रहे हैं। पंजीकरण करवाए जाने के बावजूद कोई साधन मिलता न देख मजदूर पैदल ही निकल पड़ते हैं। जिले से जाने वालों की संख्या 20 हजार से अधिक है जिसमें लगभग 6800 प्रवासी मजदूर हैं। हालांकि सरकार प्रवासियों के जाने की व्यवस्था लगातार कर रहा है लेकिन प्रवासी जाने के उतावले बने हुए हैं। इससे प्रवासी 38 डिग्री से अधिक तापमान में पैदल ही जाने लग जाते हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे गांवों व जिलों से भी आगे जाने वाले प्रवासी भी भिवानी हो कर पहुंच रहे हैं।
गुरुवार देर शाम हिसार व सिवानी से पहुंचे लगभग तीन दर्जन मजदूरों का खाना तो रेडक्रास ने उपलब्ध करवा दिया लेकिन उन्हें रात सड़क के एक ओर गुजारनी पड़ी। यह स्थिति अकेले भिवानी की नहीं है बल्कि प्रदेश भर में बनी हुई है। भिवानी व दादरी के 1200 मजदूरों को लेकर शनिवार को एक ट्रेन पूर्णिया जाएंगी। प्रशासन ने एक सप्ताह पहले प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी। जिले में अभी तक 20 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिसमें 6800 प्रवासी मजदूर हैं। भिवानी जंक्शन से पहली गाड़ी 9 मई को पूर्णिया के लिए चलेगी जिसमें भिवानी व दादरी के 1200 मजदूर जाएंगे। रेलगाड़ी में वे ही मजदूर जाएंगे जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

राजकीय कन्या स्कूल में की ठहरने की व्यवस्था

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन की तरफ से ठहरने की व्यवस्था की हुई है। जो प्रवासी मजदूर सड़कों पर घूम रहे थे और पैदल ही अपने अपने प्रदेशों में जाने के लिए भिवानी बॉर्डर पार करने का प्रयास कर रहे थे ऐसे मजदूरों को स्कूल में रखा गया है और प्रशासन उनको घर भेजने की व्यवस्था में लगा हुआ है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 40 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इसके अलावा जाट धर्मशाला में भी मजदूर व परिवार के सदस्यों को रखा गया है।

रेलवे स्टेशन पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेशों में भेजने के लिए प्रशासन रेलगाड़ी की व्यवस्था कर रहा हैं। इसी के चलते डीसी अजय कुमार व एसडीएम महेश कुमार ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि प्रवासी मजदूरों को रेल गाड़ी में बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके। स्टेशन के बाहर व प्लेट फार्म नंबर एक पर छह-छह फुट की दूरी पर गोल दायरे बनाए गए है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार को भिवानी रेलवे स्टेशन से एक रेलगाड़ी लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पूर्णिया बिहार के लिए रवाना होगी।

पुलिस कर्मचारी ने प्रवासी मजदूर के साथ की मारपीट

गुरुवार देर शाम बैंक कालोनी में किराए के कमरे में रहने वाला एक प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा था। जब वह रोहतक रोड पुलिस नाके पर पहुंचा तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। डूमरी परोरा बेगूसराय बिहार का रहने वाला प्रवासी मजदूर ने बताया कि जब वह पुलिस नाके पास पहुंचा तो नजदीक ही पानी से भरे मटके रखे हुए थे। उसने मटके से पानी पीने के लिए एक पुलिस कर्मचारी से कहा तो उसने कहा पानी पी ले। इसी दौरान पुलिस कर्मचारी ने पूछा की कहा से है और क्या नाम है तो उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है। प्रवासी मजदूर ने बताया कि इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट की।

सिवानी और हिसार से पहुंचे 36 मजदूर

गांव ढाब ढाणी में 32 प्रवासी रह रहे हैं जिन्होंने चार मई को रजिस्ट्रेशन करवाया था। मजदूर हर रोज घर जाने के लिए जिद्द कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त हर रोज कहीं न कहीं से प्रवासी भिवानी पहुंच रहे हैं। गुरुवार देर शाम को भिवानी में सिवानी व हिसार से लगभग तीन दर्जन मजदूर पहुंचे। वे पैदल ही बरेली के लिए चले थे लेकिन पुलिस नेे उन्हें यही रोक दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today 1200 workers will be sent, more than 20 thousand people have got registration done, in which 6800 migrants




india news

मोबाइल टीम ने जांचा 37 कर्मचारियों का स्वास्थ्य, 10 के सैंपल पीजीआई भेजे

लोगों के स्वास्थ्य व कोरोना वायरस की जांच के लिए दौचाना सामुदायिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल संपर्क टीम ने शुक्रवार काे डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में 37 कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया। इसमें नाक-गले से संबंधित 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बाकी 27 व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। कोरोनावायरस जांच के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में नियुक्त बैंक कर्मचारी, पुलिस, वेटरनरी डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता समेत 37 कर्मचारियों की कोरोना वायरस से संबंधित जांच की। इसके तहत टीम ने टेंपरेचर, खून के नमूने, नाक, गले की जांच की, जिसमें रैपिड टेस्ट किट द्वारा कोविड-19 की जांच में 27 कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई और 10 कर्मचारी जो नाक-गले से संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे, एहतियात के तौर पर उनकी जांच के लिए सैंपल लेकर रोहतक भेजे जाएंगे, जिसकी एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। इस टीम में डॉ. कृष्ण कुमार, ईएनटी के सत्येंद्र, एलटी सुरेश, हवासिंह चालक शामिल हैं।

अटेली में अब तक 153 लोगों के सैंपल, 130 की रिपोर्ट निगेटिव व 23 की पेंडिंग

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अटेली अस्पताल में अब तक 153 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें अभी 23 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष हैं, बाकी 130 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। डॉ. विजयसिंह ने बताया कि लैब टेक्निशियन रविदत्त के सहयोग से स्क्रीनिंग जांच यहां पीसीआर टेक्निक से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ट्रैवलिंग हिस्ट्री व कोविड-19 लक्षण के आधार पर सैंपल ले रहा है ताकि संक्रमण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके। बता दें कि जिले में मोबाइल टीम भी सब्जी विक्रेताओं व अन्य लोगों के रेपिड कोरोना टेस्ट कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विद्यानगर में 449 घरों के 1909 लोगों की स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग ने विद्यानगर निवासी बीएसएफ जवान के घर के आस-पास के 449 घरों में रहने वाले 1909 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की है। शुक्रवार को विभाग ने 18 लोगों के काेरोना से संबंधित सैंपल लिए है।
गुरुवार को विद्यानगर के 350 घरों में रहने वाले करीब 1500 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई तथा 46 लोगों के सैंपल लिए थे। शुक्रवार को 99 मकानों में ओर सर्वे कर स्क्रीनिंग की गई है। अभी तक विभाग काॅलोनी में 449 घरों में रहने वाले 1909 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुका है। काॅलोनी के सभी घरों में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करवाने का उद्देश्य यह हैं कि अगर किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण मिले तो विभाग उसको तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रख कर महामारी को फैलने से रोक सके। अभी तक की जांच में विद्यानगर कालोनी में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शुक्रवार को 18 सैंपल लिए गए, इनमें से 12 सैंपल रोहतक पीजीआई जांच के लिए भेजे गए है जबकि 6 सैंपल की जांच रैपिड किट से की गई। रैपिड किट से जांच में सभी छह सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक 78 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार तक कुल 1036 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे। सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 12 व्यक्तियों को रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर सात लाख के आभूषण और नकदी ले गए

बैंक कॉलोनी में दिन दहाड़े चोर एक किराना सामान के सप्लायर के घर का ताला तोड़कर लगभग सात लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने केवल 30 मिनट में ही इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक सुरेश उर्फ लीलू ने बताया कि वह दुकानों में किरयाणा का सामान व दूध की सप्लाई का कार्य करता है। परिवार के सदस्य बीमार थे। इसलिए सुबह 11 बजे मकान बंद कर वह परिवार की महिला सदस्यों के साथ मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में गए थे। लगभग आधा घंटे बाद जब वापस आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। अलमारी खुली थी और सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच। सुरेश ने बताया कि चोर मकान से लगभग 17 ताेले सोने व 500 ग्राम चांदी से बने आभूषण चोरी कर ले गए। मकान से 24 हजार की नकदी भी गायब थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बाजार में लापरवाही पड़ेगी भरी, दिन भर समझाती रही पुलिस

लॉकडाउन 3 में मिली छूट के पांचवें दिन भी बाजार सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुले रहे। पुलिस प्रशासन लगातार बाजारों में गश्त कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का पाठ पढ़ाती नजर आई लेकिन कुछ दुकानों के अंदर व बाहर पांचवें दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना होती दिखाई दी। दोपहर दो बजे तक शहर थाना प्रभारी बाजारों में गश्त के दौरान दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील करते नजर आ रहे थे।बाजार के सभी एंट्री प्वाइंटों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने से दो दिनों से बाजारों में फोरव्हीलर की एंट्री न होने से स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है। गुरुवार को पुलिस ने घंटाघर चौक, वैश्य सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास, नयाबाजार क्षेत्र व जैन चौक क्षेत्र में पुलिस नाके लगाकर फोरव्हीलरों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। इससे बाजारों में रोड पर अधिक भीड़ व जाम की स्थिति नहीं बनी।

ये रही दुकानों पर स्थिति

बाजार में कपड़ा व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर भीड़ रही। अधिकतर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई दिए तो कुछ दुकानों के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की शुक्रवार को भी धज्जियां उड़ रही थी। विशेषकर गारमेंट की दुकानों में कपड़ा खरीदने वालों की भीड़ रही।

ये कहना है एसएचओ का

शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस बाजार में लगातार गश्त करती है और दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के प्रति जागरूक कर रही है। जो दुकानदार नियमों की पालना नहीं करता है उसका चालान काटा जाता है और दुकान को बंद भी करवाया जा रहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

की-पैड और लैंडलाइन पर भी ले सकेंगे संक्रमण का अपडेट

स्मार्टफोन (एंड्रॉयड और आइफोन) के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप लॉन्च करने के बाद सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। अब सामान्य फोन व लैंडलाइन फोन का प्रयोग करने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए भी एप शुरू की गई है, जो नागरिकोंं को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार कोविड-19 महामारी संक्रमण से के बारे में नवीनत्तम जानकारी व सहायता के लिए आरोग्य सेतु एप शुरू की गई है। स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की जा चुकी है ताकि लोग कोविड-19 महामारी संक्रमण के बारे में अपने नजदीकी क्षेत्र के बारे में जानकारी ले सकें। लोगों द्वारा इस एप का प्रयोग किया भी जा रहा है।
आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जिला में हजारों लोग अपने स्वास्थ्य की जानकारी दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

जाने... कैसे काम करेगी आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा

अब सरकार ने इससे आगे एक ओर कदम बढ़ाया है। सरकार ने फीचर फोन (साधारण फोन) और लैंडलाइन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की है। यह सर्विस देशभर में उपलब्ध है। यह एक टोल-फ्री सर्विस है, जहां लोगों को 1921 नंबर पर मिस कॉल करनी है। इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपको वापस कॉल आएगा। कॉल में आपकी सेहत से जुड़े इनपुट लिए जाएंगे। आप जिस तरह के जवाब देंगे, उसके आधार पर आपको एक एसएमएस भेजा जाएगा। यह एसएमएस आपकी सेहत की जानकारी देगा।

जिला में नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं कंट्रोल रूम

कोविड-19 महामारी संबंधित सहायता के लिए प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए के कॉंफ्रेंस हॉल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके संपर्क नंबर 1077, 1950, 01664-242893 और 9817887242 हैं। यहां पर कोरोना से संबंधित मदद ले सकते हैं।

  • मेडिकल हेल्पलाइन 01664-244108 और 243199 हैं।
  • मोबाइल नंबर 7027847102 है।
  • एंबुलेंस सेवा के लिए 108 है।
  • खाद्य सामग्री की मदद के लिए-8818002789 है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सरसों खरीद न होने पर मार्केट कमेटी कर्मियों का घेराव

जुई अनाज मंडी में किसानों ने मार्केट कमेटी के कर्मचारियों का घेराव किया किसानों का कहना है कि एक महीने से चल रही मंडी में अब 10 दिन से सरसो नहीं खरीदी जा रही। उसको लेकर किसानों ने अनाज मंडी के गेट पर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी शेड्यूल बंद होने के कारण दर्जन भर गांव के नंबर अभी तक एक बार भी नहीं आया है। जुई में अनाज मंडी होते हुए भी सरसो बेचने के लिए वंचित हैं। आढ़ती 5% जीएसटी लगने के कारण सरसो नहीं ले रहे हैं। इस जीएसटी प्रक्रिया के तहत फसल को जुई अनाज मंडी में सिर्फ तीन आढ़ती दुकानें ही खरीदने के लिए अपना प्रस्ताव देकर गए। उनका कहना है कि मार्केट कमेटी शेड्यूल जारी करें। सरसों खरीदेंगे और 5% पर्सेंट जीएसटी भी देंगे। किसानों का कहना है कि हमारी सरसों की फसल नहीं खरीदी गई तो आंदोलन होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भट्टूकलां में अब 4 घंटे खुलेगा बाजार, मॉडल टाउन काे 3 बार किया सेनिटाइज, युवती के संपर्क में आए 7 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

भट्‌टूकलां व रतिया में पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों जगहों पर स्क्रीनिंग तेज कर दी है। भट्टूकलां में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व एसडीएम संजय बिश्नोई ने मॉडल टाउन में लगाए गए पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने भट्टू मंडी में दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है।
हालांकि अनाजमंडी में फसल खरीद का काम पूरा दिन चलता रहेगा। दूसरी ओर दूसरे राज्यों व शहरों में रह रहे लोगों का जिले में आने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद पहुंचे यूपी के 9 मजदूरों के सैंपल लेकर उन्हें धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं दूसरी ओर रतिया के सामुदायिक केंद्र में रह रहे नांदेड़ से आए लोगों के दोबारा से सैंपल लिए गए हैं।

भट्‌टूमंडी में पूरे दिन हुई गेहूं की खरीद

भट्टूमंडी में दुकानें व फल - सब्जियों की रेहड़ियों के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुला रहेगा। दूध, डेयरी व मेडिकल की दुकान पूर्व की तरह दिन में खुली रहेगी। वहीं अनाज मंडी में फसलों की खरीद का काम पूरे दिन चलता रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

6 परिजनों व चालक का लिया था सैंपल

मॉडल टाउन को 3 दिनों से सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें 261 घरों में 1208 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन व उनके सम्पर्क में आए 7 लोगों के सैंपल लिए थे। जिनमें 6 परिजन और कार चालक शामिल हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्लाटों की रजिस्ट्री पर भी रोक है।

रतिया में अब तक 3 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

रतिया में अब तक 3 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी। विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों का अलग से डाटा तैयार किया है। सामुदायिक केंद्र में रह रह नांदेड़ से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाकी लोगों से फिर से सैंपल लिए। पॉजिटिव मिले व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आइसोलेशन वार्ड से भागे दंपती का नहीं लगा सुराग मोबाइल और आधार नंबर गलत दर्ज करवा रखे थे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना के आइसोलेशन वार्ड की खिड़की से फरार हुए दंपती का शुक्रवार शाम तक सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पति-पत्नी की तलाश के लिए यमुनानगर के गांव मिर्जापुर व अग्रोहा के मीरपुर तथा कई स्थानों पर दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिले। इस समय सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में दो अन्य मरीज उपचाराधीन है। वहीं पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भागने दवारले मिर्जापुर निवासी दंपती का मोबाइल व आधार नंबर जोकि अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था, वह भी गलत निकला है। दंपती द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह चंडीगढ़ के किसी राजू नामक युवक का था। एसएसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस उपरोक्त दंपती की तलाश के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर जा चुकी है। परंतु फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बता दें कि गांव बुवान में 5 मई को बस स्टैंड पर मिले दंपती को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत मिलने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था जोकि बुधवार आधी रात के बाद भाग गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जवाहर चौक के पास ट्रंकों के गोदाम को बंद करवाया थाना रोड पर दुकानों के बाहर पुलिस ने लगवाए गोले

जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के हिसाब से दुकानें खुलने लगी हैं। शुक्रवार को थाना रोड, धर्मशाला रोड, डीएसपी रोड आदि एरिया का बाजार खुला रहा। इस दौरान पुलिस ने बाजारों का दौरा कर दुकानदारों से दुकानों के आगे गोल दायरे लगाने के निर्देश दिए। वहीं जवाहर चौक के पास ट्रंक व कूलर के गोदाम को बंद कराया गया। वहीं रतिया में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
शुक्रवार सुबह एसएचओ यादविंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि जवाहर चौक के पास ट्रंक आदि बनाने वाली दुकानों के साथ -साथ चिल्ली के साथ लगते एरिया में गोदाम भी खुले हुए हैं। जिस पर एसएचओ ने दुकानदारों को गोदाम बंद करने के निर्देश दिए। वहां पर लोग समूह बनाकर बैठे हुए थे, उन्हें भी हिदायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पंजाब की सीमा पर 66 वाहन चालकों का रिकॉर्ड दर्ज किया

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पंजाब सीमा से आवागमन करने वाले वाहन चालकों का रिकार्ड दर्ज किया गया। विभाग की ओर से ड्यूटी दे रहे एमपीएचडब्ल्यू रमेश ने बताया कि दूसरे दिन कुल 66 वाहन चालकों का रिकार्ड दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इन वाहन चालकों में पंजाब से 42, राजस्थान से 5, उत्तर प्रदेश से 4, हिमाचल प्रदेश से 1 व हरियाणा से 14 वाहन चालक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बायोडाटा में उनके नाम व पते सहित मोबाइल नंबर, ट्रैवलिंग हिस्ट्री, खांसी, जुकाम व बुखार आदि बारे जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि तीन चार वाहन चालकों को हल्की खांसी पाई गई।

10 घरों में 43 लोगों को क्वारेंटाइन किया

हेल्थ इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि शुक्रवार को 13 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए जबकि 19 लोगों की रेपिड किट से जांच की गई। 10 घरों में 43 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। 447 घरों में 2112 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

स्पेशल ट्रेन से प्रवासी श्रमिक घर को रवाना, प्रशासन ने खाना और बच्चों को चॉकलेट-टॉफियां दीं

सरकार की पहल पर जिला प्रशासन अब तक लगभग 200 श्रमिकों एवं प्रवासी नागरिकों को सकुशल उत्तरप्रदेश और बिहार राज्यों में भेज चुका है। बस और वाया ट्रेन अपने घरों तक पहुंच रहे ये मजदूर सरकार एवं प्रशासन की इस कार्रवाई से काफी प्रसन्न एवं संतुष्ट दिखाई दिए। जिले के विभिन्न गांवों और शहर में लावणी, खनन कार्य, भवन निर्माण, छोटे कारखानों के कामगार और रेहड़ी आदि लगाकर आजीविका कमाने वाले प्रवासी मजदूर प्रशासन के सहयोग से नि:शुल्क अपने गृहनगरों को लौट रहे हैं।
जिले के सरपंच और नगर पार्षदों के सहयोग से इन श्रमिकों का सरल पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा रहा है। पंजीकरण होने के बाद इनको प्रशासन का संदेश भिजवाया जाता है कि उन्हें कहां और किस समय एकत्रित होना है। इसके लिए उन्हें बस भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

एससीआर स्कूल में होते एकत्रित

जनप्रतिनिधियों, पंचायत विभाग के ग्राम सचिव और नगर परिषद कर्मियों को साथ लेकर इनको गांव चरखी स्थित एससीआर स्कूल में बुलाया जाता है। एसडीएम डाॅ. विरेंद्र सिंह की निगरानी में इन श्रमिकों को बसों के माध्यम से रोहतक के रेलवे स्टेशन या उनके घर तक भेजा जाता है।

प्रशासन की ओर से व्यवस्था होने पर बस में बैठकर अपनों के पास सकुशल वापस चले जाएंगे प्रवासी श्रमिक

  • बिहार के जिला खगड़िया निवासी बसराज सिंह ने बताया कि हालात इस कदर विकट हो जाएंगे, ऐसा उनको आभास भी नहीं था। लेकिन अब प्रशासन की ओर से व्यवस्था होने पर उन्हें खुशी है।
  • जिला नवादा बिहार के रहने वाले छात्र महेश कुमार ने बताया कि वह तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान गांव छपार में मैकेनिकल ट्रेड की पढ़ाई पिछले तीन साल से कर रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए उठाए कदम को सराहनीय बताया है।
  • बिहार के ही लखीसराय निवासी नितिश कुमार ने बताया कि प्रशासन ने उनके लिए बस एवं रेल के सफर की व्यवस्था करवाई है। वे एक रात एससीआर स्कूल में रूककर सुबह यहां से अंबाला रेलवे स्टेशन को रवाना होंगे।

कमेटी ने संभाला कार्य

उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि जिला के दादरी, बाढड़ा, बौंद व झोझू खंड के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई गई हैं, जो प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के कार्य को संभाल रही हैं। एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह इस कार्य के नोडल इंचार्ज है। प्रशासन की ओर से इन मजदूरों को आसपास के जिलों में परिवहन विभाग की बस से भेजा जाता है। दादरी से रेलवे स्टेशनों तक भी इन श्रमिकों को बस में शारीरिक दूरी से बैठाकर भेजा जाता है। घर भेजने से पहले इनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अपने घरों को जाने के इच्छुक सभी श्रमिकों को बारी-बारी से भेजा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Migrant workers leave for home by special train, administration gives food and chocolate-toffees to children




india news

अधिकारी हर रोज 20-20 अभिभावकों को कॉल करके लेंगे फीडबैक

(संजय आहूजा)लॉकडाउन के दौरान पिछले माह से राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को घरों में ही वाट्सएप व टीवी चैनलों से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।
सभी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन शिक्षा पूर्ण रुप से पहुंचे व बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा के कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर अब शिक्षा विभाग के अधिकारी हर रोज 20-20 अभिभावकों को कॉल करके उनका फीडबैक लेंगे।
इसे लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर सभी कर्मचारियों व अधिकारी स्कूल मुखिया, बीआरपी, एबीआरसी, बीईओ, बीईईओ, फैकल्टी ऑफ डाइट, बाईट, जीईटीटीआई, एससीआरटी व प्रोग्राम ऑफिसर काे प्रतिदिन 20 अभिभावकों और विद्यार्थियों से फोन कर संपर्क करने के आदेश दिए हैं।जोकि प्रसारण कार्यक्रम को लेकर पठन-पाठन ऑनलाइन कार्यक्रम को लेकर अवलोकन करेंगे।

हर रोज भेजनी होगी रिपोर्ट

मई के महीने में सीएसआरटी द्वारा पाठ्यक्रम की मासिक बांट के अनुसार प्रत्येक विषय के दो से चार पाठ करवाए जाने हैं। इस पर्यवेक्षण के लिए जिलों के लिए निदेशालय का कार्यक्रम अधिकारी और सहायक निदेशक समय सारणी एवं अन्य दायित्वों के लिए उत्कर्ष सोसाइटी से समन्वय करेंगे। डीईओ, डीईईओ, डीपीसी व प्रधानाचार्य डाइट के संपर्क में रहेंगे। अधिकारियों को प्रतिदिन विद्यार्थियों की कक्षा अनुसार रिपोर्ट विभाग की ई-मेल पर सांझा करनी होगी।

ये सवाल पूछेंगे अधिकारी

  • क्या आपके बच्चे को अध्यापक से टीवी प्रसारण एजुसेट व स्वयं प्रभा की समय-सारिणी प्राप्त हो रही है।
  • क्या अध्यापक द्वारा ई-संचार माध्यम, फोन, मेल, वाट्सएप अथवा पड़ोसी सहपाठी के माध्यम से गृह कार्य अभ्यास कार्य दिया जा रहा है।
  • क्या आप द्वारा बच्चों को टीवी प्रसारण एजुसेट तथा स्वयं प्रभा चैनल देखने का समुचित समय एवं वातावरण प्रदान किया जा रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शहर में दुकानों का टाइम टेबल बदला, अब बाजार क्षेत्र के अनुसार दो-दो दिन रहेंगे खुले

जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने राजस्व प्रबंधन अधिनियम के तहत दादरी शहर के बाजारों को क्षेत्र अनुसार दो-दो दिन खुला रखने के आदेश जारी किए हैं। दुकानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का रहेगा। पूनिया ने शुक्रवार को जारी किए आदेश में बताया है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाजार को एरिया अनुसार दो-दो दिन की अवधि में खोलने का निर्णय लिया है।
जानिए... सोमवार और गुरुवार को खुलेंगे ये बाजार : आदेश के मुताबिक सोमवार व गुरूवार को बस स्टैंड रोड, परशुराम चौक से लोहारू रोड, महेंद्रगढ़ चुंगी, आदर्श धर्मशाला, महेंद्रगढ़ बाईपास ऑटो मार्केट, हीरा चौक, सुभाष चौक, गामड़ी रोड, अंबेडकर चौक से पुरानी सब्जी मंडी रोड, वैश्य स्कूल के आसपास की मार्केट तथा ढाणी फाटक, दिल्ली रोड से समसपुर रोड तक का बाजार खुला रहेेगा।

जानिए... ये मंगलवार व शुक्रवार को खुलेंगे

दिल्ली रोड मार्केट, आश्रम रोड, पुरानी अनाजमंडी के पीछे वाली मार्केट, काठ मंडी, काठ मंडी के पीछे वाली रोड व पुराना झज्जर रोड की मार्केट और परशुराम चौक से लाला लाजपत राय चौक, पुराना बस स्टैंड रोड, घिकाड़ा रोड, परशुराम चौक से सरदार झाड़ू सिंह चौक व रोहतक फाटक तक की मार्केट भी खुली रहेंगी।

बुधवार और शनिवारको खुलेंगी ये दुकानें

लाला लाजपत राय चौक से सीसीआई फाटक, शहीद मार्केट, गांधी मार्केट, रासीवासिया मार्केट, तिकोना पार्क, चंपापुरी, रोहतक फाटक से सीसीआई बाईपास रोड, नए बसस्टैंड के समीप की गली की दुकानें खुलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में अब तक 76 केस दर्ज 145 गिरफ्तार, 304 वाहन इंपाउंड

कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में तीसरा लॉक डाउन शुरू हो चुका है। पहले दो फेजों में जिस प्रकार पुलिस ने लगातार सख्ती दिखाई अब भी वो जारी है। लोग बेवजह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रही तो वहीं पुलिस इन्हें रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। पहले जहां पुलिस द्वारा सालभर में चालान की राशि वसूली जाती है उतनी राशि को करीबन डेढ़ महीने में ही वसूल कर ली।
पुलिस प्रवक्ता सुमित सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के लॉकडाउन के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने में जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। जिला पुलिस ने लॉकडाउन के तहत जारी किए गए आदेशों की अवेहलना करने पर 76 मामले दर्ज किए है। जिसमें 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
नाकाबंदी और गश्त पर विशेष नजर

पुलिस ने प्रभावी रुप से नाकाबंदी व गश्त करते हुए जिले में 2 हजार 186 वाहनों के चालान किए है। 304 वाहनों को इंपाउंड जब्त भी किया गया। चालान किए गए वाहन चालकों पर 55 लाख 33 हजार 900 रुपये जुर्माना लगाया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा कुल 49 मामले दर्ज किए है। इनमें 53 आरोपियों को गिरफ्तार करके 4 हजार 422 बोतल देशी शराब, 768 बोतल अंग्रेजी शराब व 70 बीयर की बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है।

अपने घरों पर रहे, सुरक्षित रहें

जिला पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि लॉक डाउन के तहत जारी आदेशों का सख्ती से पालन करें। अपने घरों पर रहे, सुरक्षित रहें। अपने नजदीकी दुकानों से ही राशन, दूध, फल, सब्जियों, दवाइयां आदि जरुरत का सामान खरीदें। सामान खरीदते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े हो। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। लॉक डाउन को सफलतापूर्वक लागू करने में पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों से बचे। बगैर जांच के कोई भी मैसेज सोशल मीडिया पर साझा न करें। आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चरखी निवासी कांस्टेबल के परिजनों की स्वास्थ्य विभाग टीम ने की स्क्रीनिंग

जिले के गांव चरखी निवासी रेलवे पुलिस का जवान दिल्ली के निजी अस्पताल की लैब में काेरोना नेगेटिव पाया गया है। लेकिन उसके दो अन्य साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सूचना के आधार पर तीनों के सैंपल रोहतक पीजीआई जांच के लिए भेजे हैं। वहीं तीनों को नारनौल सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरी तरफ दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरपीएफ जवान के परिवार का सक्रिनिंग की है और आस पड़ौस के लोगों से पूछताछ भी की है। वहीं पॉजिटिव मरीजों के पास रहने के बाद जिले में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

निजी अस्पताल में रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नारनौल सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली आरपीएफ (रेलवे पुलिस) में गांव गाेहाना, चरखी और नारनौल के सुराना निवासी तीन कांस्टेबलों ने कोरोना टेस्ट करवाया था। तीनों ने दिल्ली के करोलबाग के निजी अस्पताल जीवनमाला में 5 मई को सैंपल दिए थे। 7 मई को गोहाना व सुराना निवासी दोनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव अाई और चरखी निवासी युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन तीनों जवान 5 मई को सैंपल देते ही नारनौल आ गए थे। जहां चरखी निवासी जवान के ससुर ने हुडा सेक्टर 1 में मकान बनाया हुआ है और वहीं पर सभी ठहरे हुए थे।

तीनों को किया आईसोलेट

तीनों आरपीएफ जवान सैंपल के साथ अपने मोबाइल नंबर दे आए थे। जिन्हें 7 मई को रिपोर्ट मिल गई थी। दोनों दोस्त कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चरखी निवासी जवान भी उनके संपर्क में लगातार था। इसलिए उसने भी दोनों दोस्तों के साथ मिलकर नारनौल सिविल सर्जन से संपर्क कर पॉजिटिव रिपोर्ट आने की बात बताई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार शाम ही उनके सैंपल पीजीआई रोहतक भेजे। जिसके बाद तीनों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया।

ग्रामीणों से हुई पूछताछ

दो पॉजिटिव जवानों के संपर्क में लगातार रहने के बाद चरखी निवासी जवान के परिजनों की समस्या भी बढ़ गई है। जिसके तहत दादरी स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार सुबह गांव चरखी पहुंच गई। ग्रामीणों से पूछताछ की आखिर कांस्टेबल कितने दिन या महीने पहले गांव आया था।

माता, पिता और भाई के परिवार की हुई स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार सुबह गांव चरखी पहुंच गई। जहां जाकर उन्होंने जवान के माता पिता और भाई के परिवार की सक्रिनिंग की। लेकिन सभी का स्वास्थ्य सामान्य मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी।

परिवार हो सकता था संक्रमित : डिप्टी सीएमओ

डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने कहा कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहने वाले रेलवे जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ सकती है। मगर एहतियात के तौर पर चरखी निवासी कांस्टेबल के परिजनों की सक्रिनिंग की गई है। जो लगातार 14 दिन तक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ठेकों पर मनमर्जी के भाव में बिक रही शराब, देसी शराब 250 से 300 रुपये बोतल तो अन्य शराब के रेटों में काफी उछाल आया

प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने के बाद ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी के भावों में शराब बेची जा रही है। लेकिन सरकार व प्रशासन की मनमर्जी के भावों पर कोई रोक-टोक नहीं है। देशी शराब की बोतल 250 से 300 रुपये तक ठेकों पर बिक रही है। अन्य ब्रांड की शराब के रेटों में भी काफी उछाल है। लेकिन आबकारी विभाग ने शराब की अधिकतम मूल्य तय ही नहीं किया है। इससे ठेकेदारों की पौबारह हो रही है।
लाॅकडाउन के बावजूद सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए 6 मई से शराब के ठेके खोल दिए हैं। प्रदेश में ठेके खुलते ही शराब की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन सरकार व प्रशासन ने शराब बिक्री के रेट निर्धारित नहीं किए हैं। इससे शराब ठेकेदार ठेकों पर मनमर्जी के भावों में शराब की बिक्री कर रहे हैं। शराब पीने वाले लोगों की जेब पर खासी चपत लग रही है। ठेकों पर देशी शराब की बोतल 250 से 300 रुपये में बिक रही है। जबकि आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब काउंटरी लिक्र का रेट 145 रुपये तथा मैट्रो लिक्र का 170 रुपये मिनीमम रेट तय किया हुआ है। इंपेरियल ब्लू की बोतल 600 रुपये में बिक रही है जब कि आबकारी विभाग द्वारा इंपेरियल ब्लू का मिनिमम रेट 350 रुपये बोतल निर्धारित किया हुआ है। एसी ब्लैक की बोतल 600 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 350 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है।
राॅयल स्टैग की बोतल 700 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 450 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। ब्लैंडर प्राइड की बोतल 1000 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 600 रुपये बोतल मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। बीयर की बोतल 200 रुपये में बिक रही है जबकि विभाग द्वारा 85 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। इसके अलावा शराब के अन्य ब्रांड की बिक्री काफी उच्च दामों में की जा रही है। इससे शराबियों को करारा झटका लग रहा है।

आबकारी विभाग ने शराब बिक्री का अधिकतम मूल्य तय नहीं किया : यादव

आबकारी विभाग के डीटीसी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा शराब बिक्री के मिनिमम रेट तय किए हुए हैं। बिक्री के अधिकतम रेट तय नहीं किए हैं। इसलिए ठेकेदार मिनिमम तय रेट से कम में नही बेच सकते। इससे उपर बेच सकते हैं। अभी स्टाॅक कम हैं स्टाक ज्यादा आने के बाद कंपीटिशन में रेट घट जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भट्टूकलां में अब 4 घंटे खुलेगा बाजार, मॉडल टाउन काे 3 बार किया सेनिटाइज, युवती के संपर्क में आए 7 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

भट्‌टूकलां व रतिया में पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों जगहों पर स्क्रीनिंग तेज कर दी है। भट्टूकलां में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व एसडीएम संजय बिश्नोई ने मॉडल टाउन में लगाए गए पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने भट्टू मंडी में दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है।
हालांकि अनाजमंडी में फसल खरीद का काम पूरा दिन चलता रहेगा। दूसरी ओर दूसरे राज्यों व शहरों में रह रहे लोगों का जिले में आने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद पहुंचे यूपी के 9 मजदूरों के सैंपल लेकर उन्हें धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं दूसरी ओर रतिया के सामुदायिक केंद्र में रह रहे नांदेड़ से आए लोगों के दोबारा से सैंपल लिए गए हैं।

भट्‌टूमंडी में पूरे दिन हुई गेहूं की खरीद

भट्टूमंडी में दुकानें व फल - सब्जियों की रेहड़ियों के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुला रहेगा। दूध, डेयरी व मेडिकल की दुकान पूर्व की तरह दिन में खुली रहेगी। वहीं अनाज मंडी में फसलों की खरीद का काम पूरे दिन चलता रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

6 परिजनों व चालक का लिया था सैंपल

मॉडल टाउन को 3 दिनों से सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें 261 घरों में 1208 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन व उनके सम्पर्क में आए 7 लोगों के सैंपल लिए थे। जिनमें 6 परिजन और कार चालक शामिल हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्लाटों की रजिस्ट्री पर भी रोक है।

सब्जी मंडी में आए ट्रक चालकों के लिए सैंपल

शहर में 8-9 यूपी के मजदूर यहां आए हैं। उनके सैंपल लेकर अग्रवाल धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा फतेहाबाद की सब्जीमंडी में राजस्थान व अन्य प्रदेशों से सब्जियां लेकर आए 4 ट्रक चालकों के भी सैंपल लिए गए हैं। साथ ही गुड़गांव से आए 4 लोगों के सैंपल लेकर उनको होम क्वारेंटाइन किया गया है।

रतिया में अब तक 3 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

रतिया में अब तक 3 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी। विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों का अलग से डाटा तैयार किया है। सामुदायिक केंद्र में रह रह नांदेड़ से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाकी लोगों से फिर से सैंपल लिए। पॉजिटिव मिले व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पार्किंग को लेकर भाजपा नेता की दबंगई, पहले पुलिस से हुई बहस, एसडीएस से नेता बोले-भाजपा का महामंत्री हूं, याद रखना

पार्किंग में गाड़ी खड़ी न करनी पड़े इसको लेकर दोपहर करीब 1.30 बजे भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार की पहले पुलिस कर्मचारियों से तीखी बहस हुई। फिर एसडीएम से जमकर हॉटटॉक। महामंत्री ने एसडीएम से उनका नाम पूछते हुए देख लेने और याद रखने की धमकी दे डाली। यहां तक कहा कि विधायक और डीसी से बात करवाऊं। जवाब में एसडीएम ने कहा कि धमकी देने की जरूरत नहीं है। कई तरह के बयान भी बदले, पहले शहर की व्यवस्था देखने, फिर राशन वितरण कराने, बरवाला जाने की बात कही। बाद में एसडीएम ने गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करा दिया। एसडीएम और भाजपा नेता की हॉट टॉक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर देररात वायरल होता रहा।
लॉकडाउन में दी गई छूट के दौरान बाजारों में भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने बैरियर लगा रखे हैं। बैरियर पर वाहनों को रोककर पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। पुलिस ने अंबेडकर चौक पर बैरियर पर भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत कुमार की गाड़ी को रोक लिया। उन्हें गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने के लिए कहा। भाजपा नेता सुजीत कुमार अंबेडकर चौक से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर कोटा क्लासेज के नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। दोपहर को वह अपने सेंटर पर जा रहे थे। उन्होंने गाड़ी पार्किंग में रोकने से इनकार कर दिया। पुलिस से बहस के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। यह देखकर सड़क से गुजर रहे एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत रुक गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से माजरा पूछा। पुलिस से जानकारी लेने के बाद एसडीएम ने सुजीत कुमार से बात की।
इस तरह हुई भाजपा नेता और एसडीएम के बीच वार्तालाप

एसडीएम : हां बताइए, कहां जाना है आपको
महामंत्री : यहीं सामने जाना है, सुजीत कुमार नाम है, भाजपा का जिला महामंत्री हूं, पूरे शहर की व्यवस्था देख रहा हूं, रणबीर गंगवा पूरे हिसार जिला को देख रहे हैं।
एसडीएम : तो मतलब पार्किंग में गाड़ी नहीं खड़ी करोगे।
महामंत्री : अरे यहीं सामने तो जाना है।
एसडीएम : पार्किंग यह रही, गाड़ी पार्किंग में लगाओ।
महामंत्री : तो क्या हम पैदल जाएंगे, आप अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाकर जाओगे क्या।
एसडीएम : मेरे को तो पूरे शहर की व्यवस्था देखनी है।
महामंत्री : मेरे को भी व्यवस्था देखनी है।
एसडीएम : आप ऐसा नहीं कर सकते, पार्किंग में गाड़ी लगाइए।
महामंत्री : ये कार्ड देख लें, पूरे शहर में राशन बांटना है।
एसडीएम : कहां राशन बांटना है, बताइए।
महामंत्री : आपकी डीसी मैडम से बात करवाऊं क्या?
एसडीएम : मैंने बात नहीं करनी, पार्किंग में गाड़ी लगाओ आप।
महामंत्री : क्यों बात नहीं करनी?
एसडीएम : आप गाड़ी पार्किंग में खड़ी करो, बस मैं इतना कह रहा हूं।
महामंत्री : आप अपना नाम बता दीजिए, मैं खड़ी कर दूंगा।
एसडीएम : एसडीएम हांसी, इतना ही नाम बहुत है, जाकर पार्किंग में लगाओ।
महामंत्री : कोई बात नहीं, याद रखना।
एसडीएम : याद रखूंगा, चिंता न करो और धमकी न दें।
महामंत्री : धमकी नहीं दे रहा हूं आपको।
एसडीएम : धमकी नहीं दे रहे हो तो क्या याद रखेंगे, बताएंगे जरा।
महामंत्री : मैं बात करूंगा, आपको मैंने पास दिखा दिया।
एसडीएम : आप धमकी क्यों दे रहे हैं, यह बताओ।
महामंत्री : आप जिला महामंत्री की गाड़ी रोकोगे।
एसडीएम : धमकी क्यों दे रहे हैं?
महामंत्री : आपको पता नहीं सरकार ने क्या आदेश दिया है?
एसडीएम : पार्किंग में गाड़ी लगाओ।
(इसके बाद सुजीत गाड़ी पार्किंग में लगाते हैं और पैदल अपने ऑफिस जाते हैं, एसडीएम वापस चले जाते हैं)

गाड़ी पार्किंग में लगाने को कहा था : एसडीएम

मैं शहर में चेकिंग करने के लिए गया हुआ था। अंबेडकर चौक पर लंबी लाइन लगी थी। मैं जाकर देखा तो भाजपा के महामंत्री थे, उन्हें गाड़ी पार्किंग में लगाने को कहा। वह पहले बोले राशन बांटने की व्यवस्था देख रहा हूं, पूरा शहर देखने की बात कही, कभी बरवाला जाने की बात कही, कभी यह कहा कि पास ही जाना है। पार्किंग इसलिए बनाई है, ताकि बाजारों में भीड़ न हो। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।'' -डॉ. जितेंद्र अहलावत, एसडीएम।

एसडीएम ने अपनी मर्यादा भूली : सुजीत

एसडीएम ने अपनी मर्यादा भूली। सोची-समझी चाल के साथ अपने साथ वीडियो बनाने वाले को ले आए। आते ही बोले कि चालान काटो। जबकि मैं सरकार और प्रशासन के बीच की कड़ी था। मैं भाजपा की तरफ से पूरे जिले का वॉलंटियर हूं। हांसी में मैं अपने कार्यालय गया और वहां से मुझे बरवाला जाना था। रास्ता वही है। पुलिस नाका वाले मुझे दो दिन से रोक रहे थे। मैं उन्हें कहता था कि थोड़ा-बहुत गाड़ी भी देख लिया करो। आदमी की पहचान कर लो। आज एसडीएम पहले से तैश में थे। -सुजीत कुमार, महामंत्री, जिला भाजपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 324 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे, फ्लू क्लीनिक में लिए 150 सैंपल

जिला स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ टीमों ने गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 324 सैंपल लिए थे। यह अभी तक की सैंपलिंग रिपोर्ट का सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें से अधिकांश सैंपल जांच के लिए एनआरसीई लैब और बाकी सैंपल्स की टेस्टिंग पीजीआई रोहतक में होगी। बता दें कि इससे पहले 4 मई को 255, 5 मई को 158, 6 मई को 186 सैंपल लिए थे। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए रेंडम सैंपलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया हुआ है। शुक्रवार को डॉ. पुलकित की टीम ने 24 सैंपल लिए। इनमें सेंट्रल जेल टू के 11 बंदी, 13 एचएयू में क्वारेंटाइन्स शामिल हैं। पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष पचार की टीम ने दड़ौली पॉजिटिव रोगी की पत्नी व मां सहित हिसार शहर में रहने वाले रिश्तेदारों के सैंपल लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बाजार में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं, कुछ दुकानाें में साेशल डिस्टेंसिंग नहीं, कहीं लाेग बिना मास्क शापिंग करने पहुंच रहे

लाॅकडाउन-3.0 के दौरान दुकानें खोलने की छूट मिलने पर बाजार में भीड़ लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को अधिकतर दुकानें खुलने से ग्राहकों की भीड़ रही बाजार में हैवी वाहनों का आवागमन में ज्यादा देखने को मिला। किराना स्टोर व मेडिकल स्टोर के अलावा बैंकों के बाहर भी लाइनें लगी रहीं। अधिकतर दुकानों और प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकाें के बीच साेशल डिस्टेंस नहीं दिखा।
हालांकि कई दुकानदाराें ने साेशल डिस्टेंस की उचित व्यवस्था की हुई थी। मास्क नहीं पहनने वाले कुछ ग्राहकाें काे ताे सामान ही नहीं िदया गया। हालांकि कुछ दुकानदाराें ने साेशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानाें के बाहर रस्सियां भी लगाई थीं। शहर में नगर निगम की टीम ने भी जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों व दुकानदारों के चालान काटे। भास्कर संवाददाता ने शहर की मार्केट का जायजा लिया तो इस प्रकार दिखा नजारा...।

बैंक के बाहर दिखी भीड़

जहाजपुल स्थित बैंक के बाहर लोगों की भीड़ थी। बैंक में आने वाले लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की नजर आईं। बैंक के बाहर खड़े अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे।

जाम की बनी स्थिति

गांधी चौक की मार्केट में ग्राहकों की ज्यादा संख्या होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। ग्राहक गाड़ियों में आये थे जिस वजह से बाकी लोगों को सड़क पर लगने वाले जाम से परेशान होना पड़ा।

नियमों की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम की टीम ने दिखाई सख्ती

नगर निगम टीम के सभी एक्सईन की ड्यूटी लगाई गई थी कि वो अपने एरिया में नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करें। जूम एप पर मीटिंग के दौरान बाजारों में भीड़ व नियमों की अवहेलना की बात सामने आई थी। इस पर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने चालान काटने के आदेश दिए थे। संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने सभी एक्सईएन को सख्त हिदायत दी कि कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों और दुकानदारों के चालान किए जाएं।

नगर निगम की टीमाें ने कहां कितने काटे गए चालान

  • वार्ड 1 से 5 में 11 चालान। जिसमें गुलाब सिंह चौक, राजगुरु मार्केट, गांधी बूथ शामिल रहा।
  • वार्ड 11 से 15 में 5 चालान। जिसमें पीएलए मार्किट और दिल्ली रोड की दुकानें शामिल रही।
  • वार्ड 16 से 20 में भी 5 चालान। जिसमें बालसमन्द रोड और आजाद नगर की दुकानें शामिल रही

पुलिस ने देर शाम भीड़ जुटाने वालाें काे भगाया

पुलिस ने भी शहर के विभिन्न स्थानों पर देर शाम बेवजह भीड़ जुटाने वालाें के खिलाफ अभियान चलाया। सब्जी मंडी पुल, जहाज पुल, पड़ाव चाैक, गांधी चाैक पर रेहड़ियाें पर भीड़ लगाने वालाें काे खदेड़ा गया। साथ ही रेहड़ी वालाें काे भी भीड़ नहीं जुटने देने के बारे में सख्त हिदायत दी गई। पुलिस के अभियान से भीड़ जुटाने वालाें में भी हड़कंप मचा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिसार के गांधी चौक से लेकर भगत सिंह चौक लग बाजारों में रही भीड़ कोई सोशल डिस्टेंस नहीं दिखा।




india news

लेफ्ट लाइन को बदलकर दोपहर बाद राइट किया, अधिकारी बोले-प्लान में गड़बड़ नहीं, तालमेल के साथ करवाएंगे लागू

शहर में जिला प्रशासन की ओर से लेफ्ट राइट लाइन अनुसार तीन-तीन दिन दुकान खोलने का नया सिस्टम लागू करने में नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार भी पहले दिन असमंजस में रहे। नगर परिषद टीम ने दोपहर बाद कई इलाकों में लेफ्ट लेन को राइट में बदल दिया। जिससे दुकानदारों ने विरोध करते हुए नाराजगी जाहिर कर प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। शुक्रवार से लागू हुए लेफ्ट राइट साइड दुकान खुलने के नए सिस्टम को बनाने के लिए नगर परिषद टीम ने प्लान तैयार कर दोपहर में मेन रोड और मुख्य बाजारों की लोकेशन पर लेफ्ट और राइट साइड का बाजार तय करते हुए पोस्टर लगाए। साथ ही उनके खुलने का दिन भी प्रिंट किया गया और सभी बाजार के दुकानदारों से रविवार को इमरजेंसी आवश्यकता वाली दुकानों को छोड़कर सभी बाजार में दुकानें बंद रखने की अपील की। इससे पहले असमंजस के चलते दोनों ओर के ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें लेफ्ट और राइट की जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके चलते ऐसा हो रहा है। नगर परिषद टीम की ओर से मेन बाजार सहित अधिकतर एरिया में लेफ्ट लाइन को बदलकर दोपहर बाद राइट लाइन कर दिया गया। जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई और दुकानदारों ने नगर परिषद टीम के सामने नाराजगी जाहिर की और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही बरत कर जानबूझकर दुकानदारों को परेशान करने का आरोप लगाया।

कई जगह एक ही लाइन में लेफ्ट और राइट दोनों के पोस्टर लगे

नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से लेफ्ट और राइट लेन को दोपहर बाद कई बाजारों में बदले जाने से एक ही साइड की दुकान पर लेफ्ट और राइट दोनों के पोस्टर लगे हुए हैं। इससे दुकानदारों के साथ-साथ नगर परिषद कर्मचारी भी सही साइड तय नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि लंबे समय से लॉक डाउन के चलते सभी का कारोबार ठप है वहीं अब व्यवस्था नहीं बनाए जाने के चलते अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों से व्यापारियों और आम जन के साथ बेहतर संबंध बनाते हुए व्यवस्थाएं सुचारू करने की मांग की ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर सभी दुकानदार अपना कारोबार चलाने के साथ ग्राहकों की डिमांड भी पूरी कर सकें।
जिला प्रशासन को शिकायत भेज कराया अवगत
मेन बाजार के दुकानदार राजेंद्र गर्ग ने बताया कि नगर परिषद टीम ने उन्हें सुबह दुकान खोलने का निर्देश दिया जबकि दोपहर बाद उनकी लेन को बदल दिया और दुकान बंद करने का बोल दिया। इसी प्रकार अन्य दुकानदार भी नाराज हो गए लेकिन निशान लगा रहे कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे सफाई निरीक्षक ने दुकानदारों से अभद्र व्यवहार किया। इससे दुकानदारों ने एसडीएम के सरकारी नंबर 98 123 00903 पर कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और ना ही एसडीएम ने अपना निजी नंबर पर कॉल पिक किया।

नगर परिषद सचिव ने समझाया, मुश्किल नहीं दिशा समझना

इस बारे में नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि नया सिस्टम लागू करने में सभी का सहयोग जरूरी है। बाजार तय करने के लिए सिरसा हाईवे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खड़ा होने पर जो दुकानें लेफ्ट साइड पर है वह लेफ्ट बाजार है और जो राइट साइड पर हैं वह राइट बाजार है। इसी प्रकार दक्षिण दिशा की ओर मुंह करने पर चौटाला हाईवे पर खड़े हो तो बस स्टैंड लेफ्ट और सिटी थाना राइट साइड बाजार तय की गई है। कॉलोनी रोड पर परस्पर उल्टा साइड लिख दिए जाने से कंफ्यूजन था लेकिन अब इसे ऐसा ही लागू रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today