india news बारिश पूर्व मेंटेनेंस कार्य में तेजी से जुटे बिजली कंपनी के कर्मचारी By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:46:00 GMT इन दिनों मप्र, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सांची अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए तथा बरसात पूर्व तैयारियों में रात-दिन जुटा हुआ है। इससे अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली बंद करना पड़ रही है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है मंडल अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ।बिजली कंपनी के उपप्रबंधक प्रांजल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आनेवाली बारिश के मद्देनजर इन दिनों सांची क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लाइनों का तथा 33 केवी तथा 11 केवी का मेंटेनेंस कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इससे आने वालेदीवानगंज मुड़िया खेड़ा सलामतपुर सांची बांसखेड़ा गुलगांव सहित क्षेत्रांतर्गतआने वाले गांव सहित कस्बों नगरों की विद्युत लाइनों के मरम्मत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है, ताकि बारिश के मौसम में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाई जा सके। इस मेंटेनेंस कार्य के चलते बार-बार परमिट जारी करना पड़ता है श्री शर्मा ने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील की है इस मेंटनेंस कार्य में मंडल का सहयोग करें ताकि बारिश के दिनों में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाई जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घटनास्थल से 600 मीटर दूर एक चट्टान में फंसा मिला नर्मदा में बहे युवक का शव By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:48:00 GMT नसरुल्लागंज के नीलकंठ घाट पर दो बालकों की डूबने से मौत के बाद शुक्रवार को गोपालपुर थाने के तहत ग्राम छीपानेर में दो चचेरे भाई निर्माणाधीन पुल के पिलर के सहारे नर्मदा नदी पार करते समय बह गए थे। इस बीच एक भाई तो उस पार पहुंच गया लेकिन दूसरा तेज धार में बह गया था। उसकी तभी से तलाश की जा रही थी। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने इसे शनिवार को निकाला। छीपानेर निवासी दोनों चचेरे भाई रिश्तेदारी में एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नर्मदा नदी को पार करने की कोशिश की। बताया जाता है कि इनमें से पवन अटरिया तो किनारे पर लग गया लेकिन दीपक अटरिया 20 वर्ष नर्मदा नदी की तेज धार में बह गया। बीच नदी में बहाव अधिक था। जिससे वह संभल नही पाया और उसका संतुलन बिगड़ गया। तेज बहाव के चलते वह नर्मदा की धार में बह गया।इस दौरान सूचना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने भोपाल से एसडीआरएफ की स्पेशल टीम को बुलाया। शनिवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जाता है कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नर्मदा नदी से दीपक के शव को तलाश कर लिया गया। जिस जगह से युवक बहा था वहां से करीब 600 मीटर दूर एक चट्टान में इसका शव फंसा हुआ मिला। एसडीआरएफ को मिली सफलता : शुक्रवार को दो चचेरे भाई की नर्मदा के तेज बहाव में बह गए थे। वही एक युवक तो बच गया लेकिन दूसरे युवक की तलाश जारी थी। लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। राजस्व अमला सहित एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, गोपालपुर थाना प्रभारी उषा मरावी ने पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए रखी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया टीम ने युवक के शव को ढूंढ निकाला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 600 meters away from the spot, the body of a youth trapped in Narmada was found trapped in a rock Full Article
india news 34126 में से 30075 लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी, सभी स्वस्थ, 24 घंटे में 626 लोग बाहर से आए By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT जिले में बाहर से आने वाले 34 हजार 136 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जबकि अभी तक 30 हजार 75 लोग क्वारेंटाइन अवधि से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 626 लोग अन्य राज्यों व जिलों से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रहा है। विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से आए लोगों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए करीब 626 लोगों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 34136 हो चुकी है। उन्हें होम क्वारेंटाइन से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी देकर सख्त हिदायत दी गई है कि गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 626 ऐसे लोगों की पहचान की है जो अन्य राज्यों और जिलों से लौटे थे। इन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 9 मई को ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। जिले में अब तक होम क्वारेंटाइन किए लोगों की संख्या 34136 है।65 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकीजिले से अब तक कुल 334 सैँपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 263 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है।शनिवार को 26 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन्हें मिलाकर कुल 65 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 7 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30075 people out of 34126 complete quarantine period, all healthy, 626 people came from outside in 24 hours Full Article
india news 2 घंटे तक 410 से अधिक रहा पारा, आज से चलेगी आंधी By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT शनिवार को दिन में तेज धूप रही, वहीं शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छा गए। दोपहर के समय दो घंटे तक पारा 41 डिग्री से अधिक बना रहने से दिन भर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। स्थिति यह रही कि दिन के अधिकतम तापमान में सीधे 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई, हालांकि रात के समय तेज हवा चलने से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में शनिवार के अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले तीन दिनों से बादल और हवा में नमी हाेने से तापमान में गिरावट हो रही थी, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा, ऐसे में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक हवा थमने से 2 घंटे तक पारा 41 डिग्री के ऊपर रहा जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे।हालांकि शाम के समय बादल छाने से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का मानना है कि अब फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। ऐसे में रविवार और सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. सत्येंद्र तोमर ने बताया कि रविवार से फिर मौसम बदलेगा। तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग का स्पष्ट कहना है कि 10 मई से बूंदाबांदी और आंधी का दौर आएगा। इससे तापमान में थोड़ा गिरावट आएगी। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।आगे क्या : तेज हवा बारिश के साथ ओले गिरने की संभावनाआरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. तोमर के अनुसार दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में ओले गिरने की भी संभावना बन रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury remained above 410 for 2 hours, thunderstorm will start from today Full Article
india news कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी, त्रासदी: पति-दो बेटों ने दूर से किए अंतिम दर्शन By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT सीहोर में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे ने दी जो मृतिका के साथ ही अस्पताल में था। दूसरी तरफ अंतिम संस्कार से पहले सीहोर से महिला के पति और दो बेटों को भी एंबुलेंस से भोपाल विश्राम घाट ले जाया गया था लेकिन महामारी ऐसी कि इन तीनों को मृतिका के अंतिम दर्शन भी गाड़ी के अंदर से ही कराए गए। बीमारी के डर से इन तीनों को दूर रखा गया। इसके बाद उसी एंबुलेंस से उन्हें सीधे सीहोर लाया गया जहां उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है।बुधवार 6 मई को इंदिरा नगर निवासी एक महिला को उसका बेटा जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर गया था। सुबह के समय इस महिला को अस्पताल ले जाया गया था जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे देखा और फिर उसका इलाज किया। कुछ देर बाद उसकी हालत गंभीर होने के कारण भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें महिला पॉजिटिव निकली थी। इसकी सूचना गुरुवार को मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन व पुलिस हरकत में आई और फिर पूरे इंदिरा नगर को सील कर दिया गया। तभी से पीड़ित महिला वेंटीलेटर पर थी और शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे उसने अंतिम सांस ली।महामारी ऐसी कि अपनों को भी दूर से करना पड़े अंतिम दर्शनकोरोना महामारी का खौफ इस कदर है कि अंतिम संस्कार से पहले सीहोर से मृतिका के पति और दो बेटों को एंबुलेंस से ले जाया गया था। ये एंबुलेंस सीधे भदभदा विश्राम घाट पर पहुंची। वहां पर पहले से ही मृतिका का बड़ा बेटा मौजूद था। उसने भास्कर को बताया कि शव को नगर निगम के वाहन से दो कर्मचारियों ने उतारा। सीहोर से गए उसके पिता और दोनों भाईयों को अंतिम दर्शन कराए गए लेकिन एंबुलेंस के अंदर से ही। इसके बाद उन्हें उसी तरह वापस सीहोर ले जाया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे ने दी। वह अकेला ही वहां कुछ देर तक बैठा रहा। बाद में वह वहां से हमीदिया अस्पताल आया।बड़ी लापरवाही: शनिवार शाम तक भी नहीं लिया बेटे का सैंपलभोपाल में सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि जब महिला भोपाल में कोरोना पॉजिटिव आई तो उसके बाद भी उसके साथ रह रहे उसके बेटे का सैंपल नहीं लिया गया। उसके बेटे ने बताया कि शनिवार शाम तक भी उसका सैंपल नहीं लिया जा सका। भास्कर संवाददाता को उसने बताया कि उसका किसी ने सैंपल नहीं लिया। उसने हमीदिया अस्पताल में मास्क मांगा तो भी नहीं दिया गया। यहां तक कि वह भूखा था तो उसे दूसरे दिन किसी ने खाना दिया।ड्राेन से रख रहे नजरइंदिरा नगर काे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां के रहवासियाें काे सब्जी, दूध अादि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को भी नगर पालिका की टीम ने यहां के लोगों को उक्त सामग्री मुहैया कराई। यहां पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस पूरी बाउंड्री पर तैनात कर दी गई है। अंदर जाने के रास्तें बंद कर दिए हैं।43 के लिए हैं सैंपलअभी तक इंदिरा नगर में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला के मामले में 43 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 15 इंदिरा नगर के रहने वाले हैं। इंदिरा नगर की जनसंख्या 1600 है। यहां 427 परिवार रहते हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक 40 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें हाई रिस्क में रखा गया है। इनमें 10 गर्भवती महिलाएं बताई गई हैं। इस पूरे मामले में जो भी लोग सामने आए हैं जिनमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।बड़े बेटे को भोपाल एंबुलेंस से लाया गयाबड़ा बेटा इसलिए परेशान था कि वह अब सीहोर कैसे आए। उसने बताया कि बाद में जब वह हमीदिया अस्पताल पहुंचा तो फिर सीहोर से एंबुलेंस उसे लेने के लिए आई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Death of Corona positive woman, elder son burnt fire, tragedy: husband and two sons made their last visit from a distance Full Article
india news पुलिस को घेरकर मारपीट करने वाले आरोपियों में से 3 गिरफ्तार, 8 फरार By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:54:00 GMT कोतवाली थानांतर्गत गांव बड़नगर में पुलिस जवानों को घेरकर मारपीट करने वाले 11 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि 8 आरोपी अब भी फरार है। शनिवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने पुलिस को पाइंट दिया कि गांव बमूलिया में मेडिकल टीम के साथ ग्रामीण अभद्रता कर रहे हैं और उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। जिस पर कोतवाली से प्रधान आरक्षक सुभाष कटारे और आरक्षक तेजपाल वर्मा मोबाइल जीप से रवाना हुए। रास्ते में जब वे गांव बड़नगर से निकले तो हरिजन बस्ती में मंदिर के पास उन्होंने भीड़ देखी। उन्होंने गाड़ी रोककर ग्रामीणों को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा और मास्क लगाने की समझाइश दी तो ग्रामीणों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पुलिसकर्मियों को घेर कर रखना, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और मारपीट तथा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने विनोद, राजेश और बल्लू को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ट्रेन से 30 जिलों के 1160 मजदूर आए, स्क्रीनिंग के बाद घर रवाना By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:15:00 GMT श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना से 1160 मजदूरों को लेकर शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन पहुंची। एक दिन पहले भी 2 स्पेशल ट्रेनों से 2391 मजदूरों को विदिशा लाया गया था। अपने गृह प्रदेश पहुंचकर श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी 30 जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य जिलों की ओर बसों से रवाना किया गया। कलेक्टर डा. पंकज जैन ने स्वयं मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था पर नजर रखी और श्रमिकों के हालचाल भी पूछे। वे वहां पर मौजूद चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों पर भी नजर रखे हुए थे। क नम्बर प्लेटफार्म के बाहरी प्रवेश द्वार पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मास्क और सैनिटाइजर बांटा।इन जिलों के मजदूर ट्रेन में थे सवारकलेक्टर ने बताया कि तेलगांना के वीवी नगर से विदिशा पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंदसौर, मुरैना, निवाडी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम आिद जिलों के मजदूर थे।जब पुलिस अफसरों ने दिव्यांग को ट्रेन से उताराप्रवासी मजदूरों में निःशक्त मातादीन पाल बोगी से उतर नहीं पा रहे थे। जैसे ही उन पर पुलिस वालों की नजर पड़ी तो तत्काल मदद करने पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र त्रिपाठी और उनके सहयोगी की मदद से दिव्यांग मातादीन पाल को सीढ़ियों से होते हुए 4 नं प्लेटफार्म के बाहर निवाड़ी जाने वाली बस में बिठाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1160 laborers from 30 districts arrived by train, left home after screening Full Article
india news अब जनरल स्टोर, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:18:00 GMT जिले में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण होने के बाद भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत कलेक्टर ने शनिवार को जिले में और आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं। अब जनरल स्टोर, फोटो कॉपी, वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को खोलने के संबंध में कलेक्टर ने आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं।जिले में अब जनरल प्रोविजन स्टोर को भी ग्रोसरी की श्रेणी में मानकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा न्यायालयीन, शासकीय कार्यों में दस्तावेजों की फोटोकॉपी की आवश्यकता को ध्यान में रखकर फोटा कॉपी की दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगे। इसी तरह समस्त प्रकार के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की दुकानें भी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।व्यक्तिगत कामगार के रूप से कार्य करने वाले फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी पहले की तरह की काम करते रहेंगे। कलेक्टर ने संबंधित दुकान संचालकों और आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क नहीं लगाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों की सील करने की चेतावनी भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now general store, spare parts shops will open from 11 am to 6 pm Full Article
india news 200 के नकली नोट छापे वो भी एक ही सीरिज के By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:23:00 GMT जल्द से जल्द करोड़पति बनने के लिए शहर में एक युवक ने नकली नोट छापना ही शुरू दिया। गोदावरी ग्रीन काॅलोनी में एक किराए से मकान में रखने वाले राहुल लोधी लॉकडाउन के दौरान घर पर नकली नोट छापने में लगा हुआ था। इस लॉकडाउन में आरोपी राहुल ने शहर में कई लोगों को ये नकली नोट खपा भी दिए।नकली नोटों की धोखाधड़ी का शिकार एक कूलर विक्रेता और काॅलोनी के रहवासियों की सूझबूझ से शनिवार की सुबह आरोपी राहुल पकड़ में आ गया। इसके बाद सूचना देकर सिविल लाइंस पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी के घर से जहां 51 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं, वहीं नोट छापने में इस्तेमाल किया गया एक कलर प्रिंटर, लेपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से और सुराग जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।त्याेंदा के घटेरा का रहने वाला है युवक, 3 माह पहले ही विदिशा आयाविदिशा जिले की त्योंदा तहसील के घटेरा गांव का निवासी राहुल लोधी करीब तीन महीने से गोदावरी ग्रीन में किराए से मकान लेकर रह रहा था। आरोपी ने नकली नोट छापने के लिए करीब तीन महीने पहले कलर प्रिंटर खरीदा था। इस प्रिंटर की मदद से उसने बड़ी संख्या में 200 के नकली नोट छापे। कुछ दिन पहले आरोपी राहुल ने विक्रेता ब्रजेश श्रीवास्तव से एक कूलर खरीदा था। कूलर खरीदने पर आरोपी राहुल ने विक्रेता ब्रजेश श्रीवास्तव को 200-200 के नकली नोट थमा दिए। इसकी जानकारी लगने पर शनिवार की सुबह दुकानदार ब्रिजेश श्रीवास्तव आरोपी का पता लगाकर उसके घर जा पहुंचे। इसी दौरान कालोनी के रहवासी आशीष मिश्रा डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी विजय परमार अन्य लोग भी मौके पर आ गए। रहवासी आशीष मिश्रा ने बताया कि जब वे आरोपी के घर के अंदर पहुंचे तो कलर प्रिंटर, नकली नोट की गड्डी दिखाई दी। इसके बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पकड़वाया।आसान तरीका तलाशा... यूट्यूब पर करोड़पति बनने के वीडियो देखकर नोट छापने का मिला आइडियासीएसपी विकास पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल लोधी ने बताया है कि जल्द से जल्द दौलत कमाना चाहता था। करोड़पति बनने के लिए वह यू ट्यूब पर अक्सर ऐसे वीडियो देखता था कि जिससे वह जल्दी और ज्यादा पैसा कमा सके। मालदार बनने के लिए राहुल को नोट छापना सबसे आसान तरीका लगा। इसलिए आरोपी ने नोट छापना शुरू कर दिया। सीएसपी ने बताया कि 90 जीएसएम का बांड पेपर इस्तेमाल करता था। नोट छापने के लिए आरोपी ने केवल एक ही 200 के नोट का इस्तेमाल किया है। उसी 200 के नोट की एक ही सिरीज के 200-200 जाली नोट आरोपी राहुल ने कलर प्रिंटर से प्रिंटर की मदद से छाप डाले।सिर्फ आरोपी के ये थे टारगेट.. बुजुर्ग, सब्जी और छोटे दुकानदारों को ठिकाने लगाता था नोटपुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि आरोपी राहुल जाली नोटों को बुजुर्ग, छोटे दुकानदार, दूध विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को ठिकाने लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी लॉकडाउन के चलते जाली नोटों को ज्यादा नहीं चला पाया है। जबकि शनिवार को कार्रवाई के दौरान इस आरोपी द्वारा जाली नोट चलाने से ठगी के शिकार हुए कई दुकानदार सामने आ गए थे। सीएसपी पांडे का कहना है कि आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है। जांच में पता चलेगा कि इसने अभी तक कुल कितने नोट छापे हैं और कितने जाली नोट कहां-कहां चलाए हैं। सीएसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 200 fake currency impressions of the same series Full Article
india news कोरोना संक्रमण 52 में से 39 जिलों में पहुंचा; भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:19:51 GMT मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।प्रदेश मेंअब संक्रमितोंकी संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है और211 की मौतहुईहै। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से11 लोगाें की जान गई।नरसिंहपुर: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौतनरसिंहपुर के पाठा गांव के पासट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक कंडक्टर समेत18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी आम से भरे इस ट्रक में छिपकर आगरा जा रहे थे। हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ।नरसिंहपुर के पाठा गांव में ट्रक हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।महाराष्ट्र से यूपी पैदल जा रहे 3 मजदूरों की मौतसेंधवा में शनिवार रात3 प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब होने सेमौत हो गई। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव पैदलजा रहे थे। जिले की सीमा में अब तक 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।यह तस्वीर भोपाल की है। यहां से घर जाने की जल्दी में जान की परवाह किए बगैर मजदूर अब भी इस तरह सफर कर रहे हैं।365 छात्रजम्मू-कश्मीर रवानाजम्मू-कश्मीर के 365 छात्रों को शनिवार शाम भोपाल से 15 बसों से रवाना किया गया। इन्हें गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल में इकट्ठा किया गया था।इस मौकेपर कलेक्टर तरुण पिथोडे, डीआईजी इरशाद वली औरनिगम आयुक्त विजय दत्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया।भोपाल में रहकर पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के ये छात्र ईद मनाने के लिए अपने घर गए हैं।कोरोना अपडेट्स भोपाल मेंजहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमितमिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र केहैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉटहै। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीजथे। इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउनबढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जासकता है, क्योंकि रोजाना केपॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा। जबलपुर में 2 नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुई: जिले में शनिवार को2 नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों चांदनी चौक कंटेनमेंट जोन के हैं। ये पहले संक्रमितों पाए गए लोगोंके संपर्क में आए थे। जिले मेंसंक्रमितों की संख्या121 हो गई है। इनमें से29 मरीज ठीक हुए हैं, 88 का इलाज चल रहा है, जबकि4 की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक3457 संक्रमित:इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा औरआगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला। कुल 211 मौतें: इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास औरखंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन औरहोशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार औरसीहोर में एक-एक की जान गई। 1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद औररायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा औरमुरैना में 13-13, देवास औररतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर औरशाजापुर में 6-6, सागर 5,श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 2-2, बैतूल औरडिंडोरी में एक-एकमरीज स्वस्थ्य हो चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल के रितिक शर्मा ने अपने लिए स्माइली मास्क बनाया है। उनका कहना है कि साधारण मास्क से अजीब फीलिंग आती थी, लेकिन इस मास्क को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। Full Article
india news पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, भोपाल में 724 पर पहुंचा आंकड़ा By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:31:42 GMT राजधानी भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक औरअब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। नए मरीजों को मिलाकर भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हो गई है। पूर्व विधायक के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डागा की ट्रैवल हिस्ट्री बना रही है।जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया है। इसके अलावा वे कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। रिपोर्ट आने के बाद डागा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,एयरपोर्ट के नजदीक उनके निवास स्थान के तीन किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में बैरिकेटिंग की जा रही है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।शनिवार को मिले थे 47 मरीज:शहर में शनिवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले थे। यह एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। इनमें जहांगीराबाद क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं। इसी के साथ जहांगीराबाद प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज वाला क्षेत्र बन गया है। यहां अब तक 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले इंदौर के खजराना इलाके में सबसे ज्यादा 164 मरीज मिले थे।महिला की मौत: मिसरोद टीआई, हमीदिया के दो डॉक्टर संक्रमित हमीदिया में इतवारा की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जहांगीराबाद की महफूज बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। मंगलवारा में भी यहां 10 नए मरीज मिलने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। मिसरोद थाने के टीआई, हमीदिया में मेडिसिन डिपार्टमेंट के दो जूनियर डॉक्टर, जेपी-एम्स अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना का संक्रमण मिला है। रातीबड़ थाना क्षेत्र में चेकिंग पाइंट पर ड्यूटी दे रहे 25वीं बटालियनके एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हमीदिया के जूनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी ओपीडी में थी। उनके संपर्क में आए 10 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सैंपल भी लिए गए। रोज 40 से ज्यादा टीमें स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में लगी हुई हैं। हर दिन 700 से 1 हजार के बीच सैंपल लिए जा रहे हैं। भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 703 से बढ़कर 750 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।जबलपुर में दो नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुयीजिले में दो नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही प्रभावितों की संख्या 119 से बढ़कर 121 हो गयी, जिसमें चार की अब तक मृत्यु हुयी है। कल रात 59 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 121 हो गयी है। दोनों चॉदनी चौक कंटेनमेंट जोन के निवासी है, जो पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए थे। वहीं 29 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 88 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है।डिंडोरी में एक कोरोना पॉजिटिव मिलाजिले के शहपुरा कस्बे में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2हो गई। सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि बाहर से आने पर एक व्यक्ति को क्वारैंटाइन किया गया था। सैंपलकी जांच में कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अब मरीज को डिंडोरी जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखा गया है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री तलाश की जा रही है। इससे पहले एक कोरोना संक्रमित यहां मिला था, जो उत्तर प्रदेश से आया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल। शहर में अन्य जिलों से आ रहे और जाने वालों की थर्मल सक्रीनिंग की जा रही है। Full Article
india news मां के निधन पर डीजीपी एमवी राव ने कहा- धरती पर भगवान का विकल्प मां है By Published On :: Sat, 09 May 2020 15:04:31 GMT झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां पुष्पावती देवी का निधन हो गया। वे 92 वर्ष की थी। शनिवार सुबह 4.30 बजे विजयवाड़ा में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पांच पुत्र सहित एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके छोटे पुत्र एमवी राव (डीजीपी) ने उन्हें मुखाग्नि दी। पुष्पावती देवी 21 अप्रैल से ही बीमार चल रही थीं। 22 को अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया था। दो दिन से उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। अस्पताल में मां की स्थिति गंभीर होने की सूचना पर डीजीपी एमवी राव सड़क मार्ग से विजयवाड़ा के लिए निकल गये थे।झारखंड पुलिस में शोक का माहौलडीजीपी एमवी राव आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिला के रहने वाले हैं। डीजीपी की माता की मृत्यु की सूचना के बाद झारखंड पुलिस में शोक का माहौल है। डीजीपी ने पहले ही छुट्टी का आवेदन दिया था। लेकिन कोरोना ड्यूटी के कारण वे छुट्टी पर नहीं जा पाए थे। मगर मां की गंभीर स्थिति की सूचना के बाद 15 दिनों का अवकाश लेकर गए है। उनकी गैरमौजूदगी में मुख्यालय डीजी पीआरके नायडू डीजीपी का काम देख रहे हैं।सीएम ने शोक जतायामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करें।डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा- धरती पर भगवान का विकल्प मां हैडीजीपी ने ट्वीट कर लिखा कि आज (शनिवार) सुबह चार बजकर 30 मिनट पर वो हमें छोड़कर स्वर्ग में चलीं गईं। धरती पर भगवान का विकल्प मां है। उन्होंने लिखा कि उनके पांच बच्चों में मैं सबसे छोटा हूं। मां और पिता मेहनती किसान थे। हालांकि उन्होंने कभी स्कूल के आगे कभी पढ़ाई नहीं की लेकिन उन्होंने हमें शिक्षित किया, अच्छे संस्कार दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुष्पावती देवी 21 अप्रैल से ही बीमार चल रही थीं। 22 को अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया था। दो दिन से उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। Full Article
india news तीन संक्रमित घर लाैटे, मांदर की थाप पर झूमर नृत्य करते हुए अस्पताल से किया गया विदा By Published On :: Sat, 09 May 2020 15:29:55 GMT तीन काेराेना पाॅजिटिव की तीसरी जांच रिपाेर्ट निगेटिव आने पर शनिवार काे उन्हें काेविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ढाेल-मांदर की थाप पर अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों ने झूमर नृत्य करते हुए तीनाें काे विदा किया।पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने तीनों को कपड़ा, बच्चों के लिए मिठाई देकर विदाई दी। सिविल सर्जन जॉन ऑफ केनेडी ने 14 दिनाें तक घर पर रहने की सलाह दी। तीनाें लेस्लीगंज के रहनेवाल हैं। 25 अप्रैल काे काेराेना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें तुंबागड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने तीनों को कपड़ा, बच्चों के लिए मिठाई देकर विदाई दी। Full Article
india news जिला मीडिया प्रभारी को रिहा करें, नहीं तो आंदोलन :आजसू By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आजसू के जिला मीडिया प्रभारी संतोष महतो की गिरफ्तारी के विरोध में आजसू पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर शनिवार को आजसू द्वारा चितरपुर स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य रूप से मौजूद चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी, दक्षिणी पार्षद पवन शर्मा, आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, केंद्रीय सचिव इंतेखाब आलम व प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक ने संतोष महतो की गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए एक स्वर में कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति दबाव और षड्यंत्र का नतीजा है। संतोष महतो आजसू पार्टी के एक कर्मठ और जुझारू सिपाही हैं। बदले की भावना से ग्रसित होकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ता को एक षड्यंत्र के तहत राजनीतिक दबाव में आकर जेल भेजा गया।जबकि विधानसभा चुनाव के बाद द्वेष और ओछी राजनीत से प्रेरित होकर गिरिडीह के सांसद व राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पर धार्मिक भावनाओं पर आघात करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया था।जिसका विरोध करते हुए आजसू पार्टी ने चिह्नित लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलेभर के थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके अबतक उस मामले पर ना तो कोई कार्रवाई हुई और ना ही दोषियों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन आजसू के जिला मीडिया प्रभारी संतोष महतो को आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में अपराधी की तरह हथकड़ी लगाकर जेल भेजा गया। इसके लेकर आजसू नेताओं ने सरकार व प्रशासन से अविलंब संतोष महतो को रिहा करने की मांग की। नहीं तो लॉकडाउन के बाद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Release the district media in-charge, agitation otherwise: Azu Full Article
india news सोशल डिस्टेंस के कारण पड़ोसियों में बनी दूरी नाली-गली के लिए होनेवाले झगड़े बंद, डेढ़ महीने में नहीं आया एक भी मामला By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कहा जाता है कि हमारे जीवन में हमारे पड़ोसी अगर अच्छे हों तो हमारी छोटी-बड़ी हर बातों की फिक्र खत्म हो जाती है। दूसरी ओर पड़ोसी अगर मन लायक नहीं हो तो मन भी खिन्न रहता है। कई पड़ोसी ऐसे मिलेंगे जो अपनों से ज्यादा आप के सुख-दुख में साथ निभाएंगे। कई ऐसे भी मिलेंगे जो आपसे बात कर दूसरों की चुगली करेंगे। आपका विचार जानेंगे, और फिर दूसरे के पास आपकी की गई हुई बातों की चर्चा करेंगे। ऐसी बातों को जानकर लोग दुखी भी होते हैं। टेंशन में भी आते हैं, गुस्सा में भी होते हैं और आपस में झगड़े भी होते हैं। लॉकडाउन में इन दिनों दूरी जरूरी हो गई है। यही कारण है कि पड़ोसी एक दूसरे से मिलजुल नहीं पा रहे हैं । इस कारण नाली गली के कारण होनेवाले झगड़े भी बंद हैं। डेढ़ महीने में एक भी लड़ाई झगड़े का मामला नहीं आया है। आपस में पीठ पीछे निंदा और चुगली के मामले कम हो रहे हैं। यही कारण है कि पड़ोसियों के बीच चुगली को लेकर होने वाले झगड़े कम हो गए हैं।लॉकडाउन में पड़ोसियों का एक दूसरे के घर पर आना-जाना नहीं हो पा रहा है। कोरोना की डर से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। आस-पड़ोस के लोगों से मिलना जुलना तो दूर लोग बातें करने से भी परहेज करने लगे हैं। ना तो अब कोई अपने बच्चे के बर्थडे पर पड़ोसी को बुला रहा है। और ना ही कोई पड़ोसी के घर बात करते-करते जाकर चाय पी रहा है। हालांकि पड़ोसी के सुख-दुख में साथ निभाने के मामले पूरी तरह से खत्म तो नहीं हुए हैंएक-दूसरे की समाज में प्रतिष्ठा धूमिल करने के मामले में आई है गिरावटअब जब पड़ोसी एक दूसरे से मिलजुल नहीं रहे हैं, तो आपस में बातचीत भी कम हो रही है। लोग एक दूसरे के पास चुगली या पीठ पीछे शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि कई लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए पास-पड़ोस की बातें और घटना की जानकारी लेते देखे जा रहे हैं । अजी, सुना है आपने, किसी से कहिएगा मत, सिर्फ आपको बता रहे हैं। ऐसे मामलों को लेकर की गई काना फूसी से होने वाली लड़ाई झगड़ा कम हो रहे हैं। पड़ोसियों के बीच एक दूसरे को बदनाम करने और समाज में प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले मामलों में गिरावट आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to social distance, the fights for the distance between the neighbors and the street closed, no matter came in a month and a half Full Article
india news पलामू टाइगर रिजर्व के 446 ट्रैकर को 5 महीने से नहीं मिली मजदूरी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पलामू टाइगर रिजर्व के 446 ट्रैकर और टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स को 5 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसमें पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत उत्तरी प्रमंडल के 251 और दक्षिणी प्रमंडल के 195 ट्रैकर और टाइगर फोर्स शामिल है। एक ट्रैकर ने बताया कि उन लोगों को जनवरी माह से मजदूरी नहीं मिला है। वे लोग कई मर्तबा रेंजर के पास मजदूरी भुगतान कराने की मांग को लेकर गए लेकिन उनको हर बार आवंटन उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई। मानदेय नहीं मिलने से लॉकडाउन में उनलोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, जिससे उनका घर परिवार चलाना दुष्कर हो गया है। इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक मुख्य वन संरक्षक दास ने बताया कि आवंटन का दूसरा किस्त नहीं मिलने के कारण टाइगर रिजर्व में कार्यरत ट्रैकर और टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में मिलने वाला था, जो लॉक डाउन के कारण नहीं मिल सका। उन्होंने दोनों प्रमंडल के डीएफओ से कार्य करने वाले ट्रैकर और टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का मजदूरी भुगतान के संबंध में प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव मिलने के बाद दूसरे मद से उन लोगों को मजदूरी का बकाया भुगतान किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में मरे 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT इप्टा की पलामू इकाई ने शनिवार को श्रद्धांजलि सह सांकेतिक धरना आयोजन किया। रेड़मा रेलवे कॉलोनी के समीप आयोजित कार्यक्रम में 8 मई को महाराष्ट्र के करमाड में ट्रेन हादसे में मारे गए 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि के उपरांत सांकेतिक धरना भी दिया गया। इसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे।मौके पर भाकपा के पूर्व प्रदेश सचिव केडी सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर हुए इस हादसे पर दुख जताने के लिए कोई शब्द नहीं है। उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के परिवारों के साथ हैं। इप्टा के प्रदेश सचिव सचिव उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति उनकी संवेदना है। एक ओर सरकार भूखे, बेबस और लाचार लाखों प्रवासी मजदूरों के साथ घोर अमानवीय व्यवहार करते हुये उनसे किराया भाड़ा वसूल कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अमीरों के लिये दयावान बनी हुई है। सरकार विदेशों में फंसे अमीर लोगों के लिए हवाई जहाज भी भेज रही है लेकिन गरीब मजदूरों के लिये कोई व्यवस्था नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकारों के सलाहकार उद्योगपति और कॉरपोरेट घराने बने हुए हैं। उनके दबाव में सरकार श्रम कानून को निरस्त कर रही है। मजदूरों से 8 घंटे की बजाए 12 घंटे काम करने का प्रावधान किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जबकि हकीकत यह है कि सरकार की मंशा उद्योगपतियों और कारपाेरेट घरानों की की अर्थव्यवस्था को सुधारना है। मौके पर राजीव रंजन, प्रेम प्रकाश, अजीत ठाकुर, प्रेमचंद्र मिश्रा, समरेश सिंह, शशि पांडे, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tribute to 16 laborers killed in Maharashtra train accident Full Article
india news सेमरटाड़ गोली चालन मामले में एक नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर सेमरटांड़ में गुरुवार की रात में श्यामा चौधरी पर गोली चलान घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपी में से एक नाबालिग सहित सेमरटांड़ निवासी राजन कुमार एवं देव आनंद साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि श्यामा चौधरी के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए एसपी के निर्देशानुसार टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सेमरटांड़ निवासी जीतू विश्वकर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार राजा कुमार सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया गया है। पूर्व में सभी लोग एक साथ मिलकर काम किया करते थे। बताया जाता है कि सभी आरोपी श्यामा चौधरी के निर्देशों के अनुसार ही कोई भी कार्य करते थे लेकिन पिछले साल एक हत्या के मामले में श्यामा चौधरी जेल चला गया था। श्यामा चौधरी जब जेल से छूटा तो भी सभी आरोपियों के साथ अपना वर्चस्व कायम करना चाहा लेकिन उन सभी आरोपियों को यह मंजूर नहीं था। छापामारी दल में एसडीपीओ संदीप कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सहित थाना प्रभारी सुनीत कुमार, पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश पासवान, नंद किशोर दास, मंतोष महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3 arrested including one minor in Semratad firing case Full Article
india news 14 जून तक बंद रहेंगे स्कूल नामांकन को ऑफिस खुलेंगे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना को लेकर विभिन्न चरणों मे बंद विद्यालयों की बन्दी की अवधि और लंबी हो सकती है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि बंदी के उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को लेकर विद्यालयों की बंदी को विस्तारित किया जाएगा। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ग 1 से 12 तक संशोधित अकादमिक सत्र एवं विद्यालय समय के निर्धारण के तहत 14 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। लेकिन नए सत्र में लॉक डाउन के दिशा निर्देश के आलोक में वर्ग 1 और 6 के लिए नामांकन की प्रक्रिया व प्रमाणपत्र निर्गत करने के कार्यालय के कार्य भी शुरू किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न चरणों में लॉकडाउन के कारण 17 मई तक विद्यालय बंद होने के कारण वर्ग 5 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा भी नहीं संपन्न कराई जा सके। इसके बाद सरकार के निर्देश के आलोक में वर्ग 1 से 7 तक के बच्चों को प्रोन्नत किया गया। डीएसई मसूदी टुडू ने बताया कि 8, 10 व 12 के छात्रों का क्लास एक जून से इसके साथ ही सरकार के अपर सचिव द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया है कि चूंकि वर्ग 8, 10 और 12 के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देनी होती है, इसलिए 1 जून से उनका क्लास चलाया जाए। एक क्लास में 15 से अधिक बच्चे न हों। सामाजिक दूरी के निर्देश का पालन करते हुए, वर्ग को संचालित किया जाए। 15 जून से पहले कक्षा संचालन का समय 6.30 से 11.30 तथा 15 जून से 9 बजे से 4 बजे तक संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news क्वारेंटाइन सेंटर से घर लौटे युवक की पेटदर्द से मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड के चंदवा पूर्वी पंचायत अंतर्गत देवी मंडप मोहल्ला निवासी सूरज बहादुर थापा (35) की मृत्यु शनिवार की सुबह हो गई। मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि सूरज पिछले महीने ही कानपुर से लौटा था। इसके बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया था। उसका कोविड-19 जांच भी रांची भेजा गया था। इसी माह चार मई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद छह मई को उसे घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात उसे पेटदर्द की शिकायत हुई। उसे लेकर चंदवा अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मला शांति लकड़ा ने बताया कि उसका इलाज मेरे यहां नहीं किया गया। सूत्रों की मानें तो उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत खराब होने पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, उसकी पत्नी निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात स्वीकार नहीं करती है। सवाल है जब रात में ही उसे पेट दर्द की शिकायत थी तो उसका इलाज सुबह तक कहीं न कहीं अवश्य हो रहा था। आखिर किन कारणों से परिजन अन्यत्र इलाज कराने की बात स्वीकार नहीं करते ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन वे नहीं बता रहे हैं। स्थानीय देवनद नदी तट पर उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। कुछ परिजनों की आने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात कही गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है। बड़े पुत्र की उम्र 12 वर्ष है। अपने परिवार का वह एक मात्र कमाऊ सदस्य था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पिपरा में माओवादियों ने 13 वाहनों को जलाया, हाइवा मालिक को पीटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पिपरा थाना क्षेत्र के घासीखाप गांव में एनएच 98 के किनारे स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने धावा बोलकर 13 वाहनों को फूंक डाला। रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने नाइट गार्ड, हाइवा चालकों तथा अन्य कर्मियों को कब्जा में कर प्लांट पर खड़े आठ हाइवा, एक लोडर, तीन ट्रेलर ट्रक तथा एक 12 चक्का ट्रक कुल 13 वाहनों आग के हवाले कर दिया।वहीं क्रेशर मशीन के प्राइमरी तथा सेकेंडरी भाग को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही हस्तलिखित पोस्टर छोड़कर भाकपा माओवादी ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए क्रशर संचालकों से लेवी की मांग की है। नक्सली लगभग 45 मिनट तक घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले हाईवा ट्रक के मालिक चंद्रवंश सिंह की पिटाई भी की। नाइट गार्ड मुन्ना सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार से लैस 10 से 12 नक्सली प्लांट में घुस आए। आते ही उन लोगों ने उसके साथ-साथ हाइवा चालक अमरेश कुमार, मंदीश कुमार सहित अन्य कर्मियों को अपने कब्जा में ले लिया। साथ ही कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं देता है।नक्सलियों ने प्लांट पर खड़े वाहनों से डीजल निकालकर सभी को आग के हवाले कर दिया। बाद में सभी नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ तथा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की। शनिवार की सुबह पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर छानबीन की तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नजदीकी सुदूरवर्ती इलाकों में सर्च अभियान जारी है।बाेलेराे अाैर दाेपहिया वाहन से आए थे नक्सलीभाकपा माओवादियों ने एनएच 98 के किनारे तथा छतरपुर, पिपरा, हरिहरगंज तीन थाना क्षेत्रों के सीमा पर स्थित क्रशर प्लांट पर धावा बोलकर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। घटना को अंजाम देने में नक्सलियों द्वारा बोलेरो तथा दो पहिया वाहन का इस्तेमाल किए जाने तथा घटना में करीब दो दर्जन नक्सलियों के शामिल रहने की बात कही जा रही है। अमूमन नक्सली किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए पैदल ही चला करते हैं। नक्सलियों द्वारा वाहन का इस्तेमाल करने से पुलिस भी इनकार नहीं कर रही है। छतरपुर डीएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम दे कर नक्सली जिस तेजी से क्षेत्र से बाहर निकल गए। वह पैदल चलकर संभव नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त क्रशर प्लांट के बाहर मेन रोड पर भी कुछ हथियारबंद नक्सली चहलकदमी कर नजर रख रहे थे।माओवादी नितेश और अभिजीत के दस्ते ने दिया अंजाम : डीएसपीडीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि भाकपा माओवादी द्वारा लेवी को लेकर इस घटना को माओवादी नितेश तथा अभिजीत का दस्ता द्वारा अंजाम दिया गया है। हालांकि क्रशर मालिक रामाशीष सिंह के अनुसार इससे पहले नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग नहीं की गई थी। माओवादी घटना को अंजाम दे झारखंड तथा बिहार के गया औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र की ओर भागे हैं । उग्रवादियों के छिपे होने की सभी संभावित क्षेत्रों में बिहार तथा झारखंड के सीआरपीएफ तथा पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maoists burn 13 vehicles in Pipra, beat up Hyva boss Full Article
india news पांकी के क्वारेंटाइन से छोड़े गए 252 लोग, 14 दिन होम क्वारेंटाइन रहेंगे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पाकी प्रखंड के बुनियादी विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर, जरही चौकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर, मध्य विद्यालय नुरू क्वारेंटाइन सेंटर एवं मध्य विद्यालय मंगलपुर के क्वारेंटाइन सेंटर से 252 लोगों को कोरोना जांच का सैंपल लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यह जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों को छोड़ दिया गया है। छोड़े गए लोग अपने घरों में ही 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। क्वारेंटाइन सेंटर से छोड़ने के पूर्व सभी लोगों को संक्रमण को लेकर सुरक्षा संबंधित सुझाव भी दिए गए हैं। वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तीन संक्रमित घर लौटे, मांदर बजाकर नृत्य करते हुए विदा किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोविड 19 के तीन मरीज का अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को नव जीवन अस्पताल तुंबागडा से पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने फूल देकर स्वागत किया और तीनों को कपड़ा, बच्चों के लिए मिठाई व अन्य सामान देकर विदाई दी। इसके पूर्व अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों ने मांदर की थाप पर गीत के माध्यम से नए जीवन की कामना करते हुए अस्पताल भवन से तीनों लोगों का स्वागत किया।डीसी पलामू ने तीनों से विदाई देते हुए पूछा कि आप इतने दिनों तक अस्पताल में रहे, आप कैसा महसूस कर रहे हैं, इस सवाल पर तीनों ने कहा कि हम लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि यहां से जाने के बाद आप लोग घर पर रहेंगे। सीएस जॉन ऑफ केनेडी ने तीनों को 14 दिन घर पर रहने, अपने से सेविंग करने, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने, हाथ को सेनेटाइज करते रहने, बाल छोटा रखने, साफ सफाई का ख्याल रखने को कहा है, साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कॉल करने की बात कही। मौके पर अस्पताल प्रबंधक डॉ. हेलेन पॉल, सुपरिटेंडेंट डॉ. शिशिर, कोविड प्रभारी डॉ रोहित पांडेय, रेशम प्रधान, डॉ. गौरव, डीपीएम दीपक कुमार, बीडीओ संजय कुमार बाखला, थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, एसआई रीतलाल, लाल बाबू रजक समेत पूर अस्पताल के स्टाफ मौजूद थे। बताते चलें कि लेस्लीगंज प्रखंड के तीन कोरोना मरीज को 25 अप्रैल की रात में नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।हुसैनाबाद | पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों के 102 मजदूर राजस्थान से बस व फिर पैदल यात्रा कर घर पहुंचने को विवश हैं।हुसैनाबाद प्रखंड के कचरा गांव के मजदूर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी मजदूर राजस्थान में फंस गए थे।पलामू जिले के हुसैनाबाद, कोसियारा,बिश्रामपुर, रेहला, डाल्टनगंज व लालगढ़ के मजदूर एक कंपनी में काम करते थे।उन्होंने बताया कि राजस्थान के दरिवा में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड जो सोना व चांदी का काम होता था, उसी में हम सभी काम करते थे। कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि कंपनी सील हो रहा है और आप सभी अपने अपने घर चले जाएं। अचानक रात्रि में तीन बस आया और हम सभी को एक बस में 34-34 लोगों को तीन बस में बैठाकर भेज दिया। मजदूरों ने बताया कि हम सभी से प्रति व्यक्ति करीब तीन हज़ार व प्रति बस एक लाख चार हज़ार रुपये किराया वसूला गया है। बस वाला झारखण्ड के सीमा से कुछ दूर पहले छोड़कर चला गया। बस वाला बताया कि बस का परमिट यहां तक ही मिला है। इसके बाद सभी मजदूर सीमा पर पहुंचकर जांच कराई और फिर हम सभी पैदल अपने-अपने घर को चल दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The three infected returned home, bid farewell to the dance Full Article
india news चित्रांकन में दिखा कोरोना का इफेक्ट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को बच्चों के बीच कोविड- 19 विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में विद्यालय के एक सौ से अधिक छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने स्कैच के माध्यम से कोविड- 19 की समस्या व इससे बचाव के उपायों को कैनवास पर उतारने का प्रयास किया। छात्र- छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रभाव, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर मास्क बांधने, कोरोना योद्धाओं डॉक्टर,नर्स व पुलिस प्रशासन के प्रति सम्मान देने आदि का संदेश दिया। प्रतियोगिता में वाटिका खंड में सोनाली कुमारी प्रथम ,कमल आर्दश द्वितीय व अभिनंदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शिशु खंड में खुशबू ,स्वेता सिंह व इच्छा जायसवाल क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विद्या मंदिर खंड के बाल वर्ग में शिवम प्रथम,चंदन कुमार,अनू कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय व कुमकुम तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में आर्यन प्रथम, राजनंदनी व सूरज द्वितीय तथा कुमारी मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार दास ने कहा कि कला संदेश सम्प्रेषण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को लाभ मिल रहा है। लाॅकडाउन शुरू होने के साथ ही विद्यालय में ऑनलाइन पढाई शुरू कर दिया गया है। ताकि बच्चों का सिलेबस सही समय पर पुरा कराया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona effect shown in drawing Full Article
india news अधिकारियों ने पितीज साप्ताहिक हाट में सोशल डिस्टेंस की जानकारी दी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT झारखंड में कोरोना संक्रमण के दिन प्रतिदिन बढ़ते कदम को लेकर बीडीओ विजय कुमार और सीओ वैद्दनाथ कामती तथा थाना अधिकारियों ने शनिवार को पितिज में लगने वाली साप्ताहिक शनिवार बाजार में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान बीडीओ और सीओ ने ध्वनि यंत्र पर बाजार के दुकानदारों को एक दूसरे से 15 फीट कर दूरी पर सब्जी या अन्य दुकान लगाने का निर्देश दिया। साथ हीं कहे की दुकानदार भी मास्क लगाकर सामग्रियों की बिक्री करें। जो ग्राहक मास्क लगाए हैं, उन्हें ही सामान्य दें। उन्होंने कहा कि हर ग्राहक को अपने-अपने दुकान के सामने छह फीट की दूरी पर लाइन लगाकर उन्हें सामाजिक दूरी के अनुसार हीं सामान दें। बीडीओ ने आगे कहा कि एक बाइक पर एक ही आदमी मास्क और हेलमेट लगाए बाजार आ सकते हैं।ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा।इस बीच बीडीअाे और सीओ ने बिना हेलमेट और मास्क के शनिवार बाजार आए 24 बाइक को जप्त कर उसके संचालक का नाम और पता लिखकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Officials gave information about social distance in the weekly weekly Haat Full Article
india news पीएलवी ने तीन नए राशन कार्ड के लिए कराया ऑनलाइन आवेदन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार ग्रामीण विधिक सलाह सहायता केंद्र सदर प्रखंड के कड़गु गांव का दौरा किया। इस दौरान इस गांव के ललिता देवी पति नवल यादव ने बताया कि मेरा परिवार का राशन नहीं बना हुआ हैं। राशन कार्ड नहीं रहने से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इन परिवारों को विधिक सलाह सहायता केंद्र सदर प्रखंड चतरा में बुलाकर आवेदन लिया गया। पहले से दो महिला रेनू देवी, मसो.किरण देवी विधिक सहायता कार्यालय परिसर में राशन कार्ड ऑनलाइन करवाने हेतु बैठी हुई मिली। इनसे भी आवेदन लेकर सुरही मोहल्ला स्थित प्रज्ञा केंद्र में सहायता स्वरूप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया गया ।पीएलवी ने सभी को सोमवार के दिन विधिक सहायता कार्यालय बुलाया है। ताकि आवेदन कर्ता को 10 केजी अनाज दिलवा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मेन्यू के अनुसार मजदूरों को दिया जाएगा भोजन : बीडीओ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रेड जाेन से आए 14 प्रवासी मजदूरों के शारीरिक हाल जानने को लेकर शनिवार को कुंदा बीडीओ सह सीओ श्रवण राम व चिकित्सा प्रभारी अनुरोदय कुमार कुंदा हाई स्कूल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच कर हाल-चाल लिया। उन्होंने सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस के बीच कोरोना जैसे संक्रमण बीमारी का लक्षण के प्रति मजदूरों में जागरूकता लाया। बीडीओ ने कहा कि किसी भी तरह के परेशानी होने पर मेरे नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें।आपको किसी भी तरह कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। मजदूरों को खाने की मेन्यू में सुबह के नाश्ता में पूड़ी-सब्जी,दोपहर में चावल,दाल,सब्जी जबकि रात्रि भोजन में रोटी भुजिया या सब्जी दिये जाने की बात कही।साथ ही नहाने-धोने का एक एक साबुन,रुमाल,मॉस्क, बिस्किट,मच्छड़ क्वाइल समेत कई आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराया। बीडीओ व थाना प्रभारी ने क्वारेंटाइन सेंटर से दो मीटर के इर्द-गिर्द किसी भी व्यक्ति को नजर नहीं आने का निर्देश जारी किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चौथा में मछली मारने के लिए जमा हुई भीड़, सोशल डिस्टेंस हुई तार-तार By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम चौथा में लोगों ने मछली पकड़ने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। क्षेत्र में नोवेल कोरोना की वजह से धारा 144 लगा हुआ है। एक जगह 4 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है। इसके बावजूद ग्राम चौथा के सकरोंधा आहर में मछली मारने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। लोग दिनभर के आहर के किनारे जमावड़ा लगाए रहे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की ग्रामीणों ने धज्जियां उड़ा दी। लोग यहां कानून को हाथ में लेकर भीड़ का हिस्सा बने रहे। मछली मारने को लेकर जुटी भीड़ की खबर पुलिस को मिला। मौके पर पुलिस पहुंची तो लोग मछली व मछली मारने के जाल व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गई एप की जानकारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार पासवान ने की। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को आरटी- पीसीआर ( रैवरेज ट्रांसपिरेशन पाॅलिमेराज चेन रिएक्शन) एप की जानकारी दी गई । सिविल सर्जन ने चिकित्सा पदाधिकारियों को बताया कि अब रेड जोन से आने वाले सभी मजदूरों की जानकारी मोबाइल एप के जरिए कोरोना सैंपल की आरटी-पीसीआर एप पर अपलोड किया जाएगा। ताकि राज्य और केंद्र सरकार तक यह जानकारी ससमय पहुंच सके। उन्होंने सभी को इस एप के जरिए ही रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई बार ज्यादा सैंपल होने के चलते उनकी जानकारी में दोहराव या अधूरे फार्म भेज दिए जाने जैसी दिक्कतें हो रही थीं, जो अब नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जांच केंद्र पर सैंपल पहुंचते ही एप के माध्यम से सैंपल कलेक्शन, जांच और रिपोर्ट का समय व दिन सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक अलग यूजर आईडी व पासवर्ड दिया गया है। ताकि सैंपल से जुड़ा डाटा सुरक्षित रखा जा सके। इस एप के माध्यम से कम समय में पर्याप्त जानकारी राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंच सकेगी। सीएस ने बताया कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक एप पर कोविड से संबंधित जानकारी अपलोड किया जाएगा। मौके पर डीएसओ डॉ. राजदेव कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हरिद्वार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीएम व स्वास्थ्य केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रतापपुर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने बांटे फूड पैकेट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रतापपुर सीआरपीएफ जी 190 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत योगियारा के विभिन्न गांवों के गरीब ,असहाय एवं जरूरतमंद के बीच 125 फूड पैकेट का वितरण शिविर लगाकर किया। इसके अन्तर्गत खाद्य सामग्री के फूड पैकेट में चावल, दाल, चना, तेल,नमक सहित प्रति परिवार चार मॉस्क,तीन नहाने का मार्गो साबुन,एवं दो सेनेटाईजर दिये गये। सीआरपीएफ के द्वारा बांटे गये खाद्य सामग्री के फुड पैकेट को देखने से मालूम होता है कि एक परिवार के दो सदस्य इस राशन सामग्री को लगभग 15 दिन रोज प्रयोग कर सकते हैं। इस मौके पर सीआरपीएफ जी 190 बटालियन के सहायक कमांडेड शिवा रेड्डी ने गरीबो,असहायो जो साेशल डिस्टेंसिंग बनाकर राशन लेने के लिए आये थे उन्हें कोविड 19 से बचने के लिए उपाय बताए। मुखिया गीता देवी एवं मुखिया पति बसंत पासवान को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CRPF distributed food packets under Pratikpur's civic action program Full Article
india news अपहरण व मारपीट को लेकर 4 नामजद सहित 20 अन्य पर केस By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लोहार बेलाटांड निवासी गोपी राजवंशी ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर कैरी गांव के 4 नामजद सहित 20 अन्य लोगों के विरूद्ध अपने पुत्री का अपहरण करने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 7 मई को ग्राम कैरी निवासी सूरज यादव, वीरू कुमार यादव, पटल कुमार यादव, गुड्डू कुमार व अन्य 20 महिला-पुरूष घर में घुसकर उनकी पत्नी कारी देवी व बहु विनीता देवी के साथ मारपीट किया और घर के छप्पर पर चढ़कर छप्पर को तोड़ने लगा। हल्ला सुनकर थनाही निवासी राहुल राजवंशी वहां पहुंचे, जहां सूरज यादव लाठी से माथे पर हमला कर दिया। जिसे काफी खून बहा और वह बेहोश होकर गिर गया। इसी दौरान उपरोक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी 18 वर्षीय पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ ले गया। जिसका आज तक कोई पता नहीं चला सका है। ऐसा में अनहोनी होने की आशंका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रखंड सभागार में मनरेगा की 3 योजनाओ की दी जानकारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा रोजगार से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यशाला में बीडीओ विजय कुमार द्वारा कहा गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मनरेगा अंतर्गत तीन नई योजनाओं का संचालन किया गया है। जिसके तहत लगातार हो रहे लॉकडाउन में घर पर बैठे मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो। कार्यशाला में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा तीन योजनाएं शुरू किया गया है।इसमें नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना।विरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना का नाम शामिल है।आयोजित कार्यशाला में कहा गया कि इटखोरी प्रखंड में जो भी व्यक्ति बाहर से आए हैं,और बेरोजगार हैं,वह सभी अपने संबंधित पंचायत या प्रखंड कार्यालय में आकर मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।उन्हें प्रतिदिन ₹194 की दर से मजदूरी दी जाएगी एवं उन्हें अपने ही ग्राम पंचायत में काम भी दिया जाएगा।मौके पर बीसीओ जितेन्द्र वर्मा,बीपीओ निरंजन कुमार सिंह व बीपीएम जेएलपीएस मनोज यादव के अलावा सभी पंचायतों को मुखिया और पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अपलोम्ब संस्था के कार्यकर्ताओं ने बिरहोरों को किया जागरूक, खाना उपलब्ध कराया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शिक्षण संस्थान अपलोम्ब व सर्वोदय चेतना केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को संस्था के कार्यकर्ता करमा बिरहोर टोला में बिरहोर समुदाय के लोगों को जागरूक किया और उन्हें भोजन कराया। अपलोम्ब के अध्यक्ष प्रसेन सिन्हा ने बताया कि अभियान के के तहत प्रति दिन संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के तरीके बता रहे हैं। ग्रामीणों को सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क का उपयोग करने, हाथ धोने के तरीके, घर मे सुरक्षित तरीके से रहने की जानकारी दी जा रही है। यह कार्यक्रम लाॅकडाउन की अवधि तक नियमित रूप से जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के उपाध्यक्ष भागीरथ प्रशाद सिन्हा , सुशांत मित्तल, शंकर कुमार, रंजन मिश्रा आदि लगे हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The workers of Apalomb Sanstha made the Birhors aware, provided food Full Article
india news ग्रीन जोन में भी सोशल डिस्टेंस रखें: किशुुन दास By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT विधायक किशुन कुमार दास ने प्रखंड के चप्पे, तिबाब, बानासाडी, पीरी, हुरनाली, बड़गांव आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों के बीच फेस मास्क ओर मोदी आहार का वितरण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि चतरा जिला ग्रीन जोन होने के बावजूद भी हमें सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। ताकि हमारा जिला और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र हमेशा कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहे और इसी प्रकार ग्रीन जोन में रहते हुए कोरोना चक्र के समय को पार कर विजय बने। उन्होंने लोगों से कहा की आने वाले कुछ महीनों तक ग्रीन जोन के सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का भलीभांति पालन करना अति आवश्यक है नहीं तो किसी भी प्रकार का खतरा बढ़ने पर ग्रीन जोन की श्रेणी में हम नहीं रह पाएंगे। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अक्षयवट पांडे, मंडल अध्यक्ष लीलाधर महतो, अखलेश उपाध्याय, राजीव कुमार, अमित कुमार, विजय चौबे, संजीत कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजुद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news टंडवा के 35 मजदूर छत्तीसगढ़ में फंसे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश मे लगे लॉक डाउन मे टंडवा के 35 प्रवासी मजदूर छत्तीसगढ़ मे फंसे है। फंसे मजदूरों ने राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सांसद व विधायक से घर वापसी को लेकर गुहार लगाई है। मजदूरों का कहना है कि लॉक डाउन के कारण वे सभी छत्तीसगढ़ में फंसे हैं। जो अपने घर वापसी को लेकर परेशान हैं।मजदूरों मे धननगडा लेम्बुआ के प्रेमचंद भुइयां, सराढु के शिवा राम, नईम अंसारी, सिरा भुइयां, करम भुइयां, रामायण कुमार, घनगडा के अर्जुन कुमार,राहम के आशिक अंसारी,कैलाश भुइयां, मनदीप सिंह, गाड़ीलौंग के अर्जुन कुमार, पिंटू कुमार, हिरमा भुइयां, राहम के मो निजाम समेत कुल 35 मजदूर फंसे हुए है। ये सभी छत्तीसगढ़ में कंपनी मे दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 35 workers of Tandwa trapped in Chhattisgarh Full Article
india news लॉकडाउन में लेंबोईया मंदिर में शादी में शामिल होने वाले 20 लोगों पर कार्रवाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस ने पत्थलगडा प्रखंड में प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल लेंबोईया पहाड़ी मंदिर में बगैर अनुमति के लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने एवं समारोह में भाग लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। थाना कांड संख्या 21/2020 में 20 लोगों को नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है और सभी तरह के आयोजन पर पाबंदी है। ऐसी स्थिति में लेंबोईया पहाड़ी में शादी व समारोह आयोजित कर लोगों ने कानून को हाथ में लिया है। पुलिस ने वर-वधू सहित बाराती, शराती, पंडित और बजनिया समेत 20 लोगों पर भारतीय दंड विधान की धारा 188, 268, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी आरोपी ग्राम तेतरिया, सिंघानी और शीतलपुर के रहने वाले हैं। 7 मई को लेंबोईया पहाड़ी में सभी वैवाहिक समारोह में शामिल हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाहर से आने वाले खुद ही हों क्वारेंटाइन, नहीं तो मिलेगी सजा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT इस थाना क्षेत्र के ढेबादेरी गांव में कई लोग प्राइवेट वाहन से मुम्बई से लौटे हैं। उनमें से मात्र दो लोग ही मुखिया राजकुमार मेहता के प्रयास से आंगन बाड़ी केंद्र में क्वारेंटाइन हुए हैं। अन्य कई व्यक्ति सीधे अपने घर चले गए हैं। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। स्थानीय पुलिस व प्रशासन को सूचना देने के बाद भी प्रवासी मजदूर अपने घरों में डटे है। इससे भयभीत ग्रामीणों ने मुखिया की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से वैसे परिवारों को बुलाया जिनके घरों में प्रवासी मजदूर आये हैं।सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि गांव का विद्यालय को क्वारेंटाइन केंद्र बनाएंगे। वहां रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। जो व्यक्ति आएंगे 14 दिनों तक केंद्र में रहेंगे। चिकित्सीय जाँच के बाद अपना घर लौटेंगे। सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय पर कोई भी व्यक्ति अमल नही करेगा तो उसे सामाजिक दंड दिया जाएगा। दंड समाज के निर्णय पर मिलेगा। इस मौके पर मुखिया राजकुमार मेहता,केदार मेहता, जयनारायण प्रसाद, अमृत मेहता, मथुरा मेहता,चिकईत मेहता, नरेश,मेहता,राजू मेहता,मनोज कुमार,रवि कुमार,तपेश्वर मेहता, राजेश कुमार,सिकंदर राणा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarantine itself should be from outside, otherwise punishment will be met Full Article
india news 154 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री सुरक्षा किट का वितरण किया गया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT समर्पण व टीडीएच संस्था की ओर से शनिवार को डोमचांच के माइका-माइंस क्षेत्र के ढोढाकोला व बंगाखलार पंचायत के 154 परिवारों के बीच खाद्यसामग्री, सुरक्षा किट का वितरण किया गया।मौके पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा, ढोढाकोला पंचायत की मुखिया सीता देवी, ढाब थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा मौजूद थे। मौके पर मुखिया देवी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अब इस पंचायत में कोई भूखा नहीं रहेगा। सरकार के साथ-साथ हम जनप्रतिनिधि व संस्थाएं विकट परस्थितियों में जीने वाले के साथ खड़े हैं। सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने जरूरतमंदों को मनरेगा के तहत काम मांगने एवं सामाजिकदूरी बनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि हमारी संस्था न सिर्फ लॉकडाउन के समय बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए कटिबद्ध है। शिविर को सफल बनाने में वार्ड सदस्य प्रमुख सिंह, पवन पॉल किंडो, विक्की कुमार ,संस्था के विशाल कुमार, सन्नी कुमार, मेरियन सोरेन,कुंदन कुमार,आरती कुमारी,चाइल्डलाइन की बसंती देवी एवं उमेश कुमार का विशेष योगदान रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डोमचांच : किशोरी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT काराखूंट से पुलिस ने एक 15 वर्षीय किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार 1.30 बजे की है। शव की पहचान डोमचांच निवासी महेश सुंडी की पुत्री आशा कुमारी 15 वर्षीय के रूप में की गई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार किशोरी ने कुंए में कूदकर आत्महत्या की है। जानकारी अनुसार किशोरी दिन के 12 बजे से गायब थी। घटनास्थल के समीप कुछ महिलाओें व ग्रामीणों ने किशोरी कोबजे के करीब अकेले घूमते देखा था। महिलाओं ने उससे पूछताछ भी की। लेकिन वह कुछ नहीं बोली। और एकांत कुएं की ओर चली गई। ग्रामीणों ने किशोरी को कुएं में कूदते हुए देख उसे बचाने के लिए शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों के जुटने के बाद किशोरी को कुएं से निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से मृतका के घर की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। सोशल मीडिया पर मृतका का फोटो वायरल होने के बाद लड़की का भाई अमित सुंडी घटना स्थल पर पहुंचा। वहीं डोमचांच थाना प्रभारी दशरथ यादव अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । परिजनों के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन डोमचांच थाना में नहीं दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मजदूरी नहीं मिल रही बच्चों से भीख मंगवा रहे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रोजगार के अभाव में बच्चों से भीख मंगवाने का एक मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित सुंदर नगर में भीख मांग रहे बच्चो को चाइल्ड लाइन की टीम ने अपने संरक्षण में लेते हुए सीडब्ल्यूसी सूचित किया और निर्देशानुसार सभी 8 बच्चों को उसके अभिभावकों को सौंप दिया गया। बच्चों की आर्थिक स्थिति के आकलन के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आए कि लॉकडाउन के कारण बच्चो के अभिभावकों को मजदूरी नहीं मिल रही है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। इसपर फूड बैंक से राशन देने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी चाइल्ड लाईन के समन्वयक इंद्रमणि साहू ने दी है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन के टाल फ्री नंबर 1098 पर भी भूख से परेशान बच्चों के द्वारा कॉल किए जा रहे है। इस तरह के 62 मामले की सूचि उपायुक्त को सौंपी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गाड़ी से सूरत से लौटा क्वारेंटाइन सेंटर भेजा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जयनगर प्रखंड के धरायडीह गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति भाड़े की बस से कुल 53 लोगों के साथ सूरत से 2 मई को कोडरमा के लिए रवाना हुआ था। वह वाहन के पहले पंक्ति वाले सीट पर बैठा था। उसी सीट पर बरकट्ठा के घटकोड़ी निवासी उसका साढु भी बैठा था। साथ ही उसके नजदीक बरकट्ठा के पेसरा गांव का एक व्यक्ति भी बैठा था। बस महाराष्ट्र व गुजरात के बाॅर्डर पर रुकी थी, जहां सभी लोगों ने खाना खाया था। 6 मई को बस के बरही पहुंचने पर उसपर सवार 15 लोग उतर गए थे, बाकी 38 लोग जेजे कॉलेज पहुंचे। जहां उनसे मिलने तमाय पंचायत के मुखिया भी पहुंचे। बस के सभी यात्रियों की वहां स्क्रीनिंग की गई। साथ ही कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर 6 लोगों को वहां से सदर अस्पताल फ्लू कॉर्नर भेजा गया। उसी दिन इनका सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा गया था। आइसोलेशन वार्ड में रखे जाने के दौरान 2 लोग उसके कमरे में रहे थे। वहीं सूरत से लौटे बस पर सवार शेष लोगों काे जयनगर प्रखंड में ही बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाहर से आए लोगों को गांव-गांव जाकर चिह्नित कर रही सर्विंलांस टीम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी का जिले में फैलाव रोकने को लेकर प्रशासनिक अमला द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में प्रोएक्टिव सर्विलांस की कि गई व्यवस्था काफी कारगर सिद्ध हो रही है। इसके कारण न सिर्फ बाहर से आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, बल्कि इस बीमारी के वैसे लोगों द्वारा परिवार व अपने गांवों में फैलाने वाले संक्रमण को भी रोकने में सफलता मिल रही है। इसमें जिले के उपायुक्त द्वारा अपनाई जा रही रणनीति काफी सफल रही है। इनके द्वारा इस बीमारी को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन से उपर उठकर एहतियात के तौर पर कई कार्य क्षेत्रों में कराए जा रहे है। इसमें सबसे बड़ी बात गांव गांव में प्रशासन के द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्वे के कार्य के रूप में सामने आई है। जानकारी के अनुसार जारी गाइडलाइन में कंटोनमेंट जोन में सर्वे कराने के दिए गए निर्देश के विपरीत जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी के रोकथाम को लेकर पूर्व से ही पूरे जिले में सहिया, सेविका, एएनएम, वीटीटी के माध्यम से घर घर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही सर्वे कार्य के जिला स्तर पर उपायुक्त के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में बाहर से आए किसी व्यक्ति द्वारा बिना जांच के घर में रहने की गुंजाइश लगभग खत्म हो गई है।वहीं प्रशासन स्तर से रेड जॉन से आने वाले लोगों के अलावा ऑरेंज व ग्रीन जोन से आने वाले व्यक्तियों में जरा सा भी इस बीमारी के लक्षण दिखते है उन्हें तत्काल सरकारी क्वारेंटाइन में रखे जाने व जरूरत पड़ने पर उनकी सैंपलिंग कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले के सभी सीमाओं के मुख्य सड़कों की भी पूर्ण रूप से घेराबंदी कर सघन जांच अभियान जारी रखी गई है। प्रशासन स्तर से किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सभी क्षेत्रों के सरकारी भवनों को चिन्हित करने के अलावा वहां लोगों के रखे जाने की पहले से ही रणनीति पूरी की जा चूकी है। वहीं रेड जॉन से आने वाले किसी भी व्यक्ति की बिना जांच के घर नहीं भेजे जाने पर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है। प्रोएक्टिव सर्विलांस को लेकर 100 व्यक्तियों पर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रोक के बावजूद गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की बिक्री जारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से गुटखा ,बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की खरीद बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के बावजूद प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर चोरी-छिपे गुटका व पान मसाला बेचा जा रहा है। गुटका के थोक व खुदरा विक्रेताओं द्वारा ऊंचे दामों में गुटखा बेचकर भारी भरकम रुपए लोगों से वसूल रहे हैं। गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगने के बाद खुदरा व्यापारी ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री लाने और ले जाने की आड़ में इसकी आपूर्ति कर रहे है। वहीं दुकानदार लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए लोगों से ऊंचे दामों में गुटखा बेंच कर मोटी कमाई कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं। प्रखंड के मरकच्चो बंधन चौक, ज़ामु, दरदाही, बिचारिया, नावाडीह, नवलशाही स्थित किराना दुकानों में चोरी छिपे तो कई दुकानों में सामने लटकाकर तंबाकू को बेचा जा रहा है। पांच रुपए में मिलने वाली गुटखा बारह रुपए में बिक रहा है। इसी तरह दस रुपए का सिगरेट बीस रुपए में, रजनी गंधा चालीस रुपए में बेचा जा रहा है। इतने मंहगे दाम पर मिलने के बाद भी लोग किसी तरह का विरोध किए बगैर तंबाकू और सिगरेट को खरीद रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sale of gutkha, bidi, cigarette, tobacco continues despite ban Full Article
india news नमो भोजनालय में रोजाना 250-300 लोग कर रहे हैं भोजन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लॉकडाउन पार्ट-3 में झुमरी तिलैया राजगढिया रोड के समीप चल रहे नमो भोजनालय में रोजाना 250-300 लोग भोजन कर रहे है। भोजनालय सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से भाजपा नगर मंडल की ओर से चलाई जा रही है। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरतमंदों को अन्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। नमो भोजनालय के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला की तरह गिरिडीह के जमुआ चौक पर भी नमो भोजनालय का संचालन किया जा रहा है। लॉकडाउन पार्ट-3 के छठे दिन शनिवार को नमो भोजनालय के संचालन में भाजपा जिला मंत्री शिवेंद्र नारायण सिंह, चंद्रशेखर जोशी, अनूप जोशी, देवनारायण मोदी, संजय शर्मा, उदय सिंह, अजय झा, अमर सिंह, बबलू सिंघानिया, रामबालक चौधरी, मुरली राम, अंकित कुमार, इंद्रदेव मोदी, मनोज जैन, सुरेश गुप्ता, अमित वर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news माले ने काला झंडा व पट्टी लगाकर शोक व धिक्कार दिवस मनाया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT भाकपा माले की ओर से विशाखापट्टनम में गैस लीक से हुई मौत व औरंगाबाद जिला में ट्रेन से कटकर हुई मजदूरो की मौत के विरोध में राष्ट्रीय अभियान के तहत शनिवार को झुमरी तिलैया व बेकोबार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए काला झंडा व काली पट्टी लगाकर शोक व धिक्कार दिवस मनाया। मौके पर लॉकडाउन के दौरान जिन मजदूरो व नागरिकों की मौत हुई है उनमें सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर धरना दिया। मौके पर संदीप कुमार ने कहा कि सरकार सभी प्रवासी मजदूरो को बिना भाड़ा लिए घर वापसी की गारंटी करे और मजदूरो के खाते में तत्काल 10 हजार रुपए व 50 किलो राशन देना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मारे गए आमलोगों व मजदूरो को 10 लाख रुपए मुआवजा दे व सभी गरीब व मध्य वर्ग के लोगों को बिना राशन के आधारकार्ड के आधार पर 50 किलो राशन उपलब्ध कराएं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलों का फीस माफ करने की भी मांग की। मौके पर चरणजीत सिंह, तुलसी राणा, अजय पांडेय, नागेश्वर प्रसाद, शंभू, अमरजीत, वीरेंद्र पांडेय, मनीष, रूपेश, नसीम सहित अन्य लोग मौज्ूद थे।जयनगर : दो मिनट का मौन रखाभाकपा माले ने शनिवार को जयनगर प्रखंड के चंद्रा पिपराडीह, पिपचो, एवं नौकाडीह में लॉक डाउन जनसंहार के खिलाफ शोक धिक्कार दिवस मनाया। विशाखापट्टनम में गैस रिसाव व महाराष्ट्र के औरंगाबाद के समीप रेलवे दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के प्रति 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर जिला कमेटी सदस्य इब्राहिम अंसारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है। मजदूरों को घर वापस के लिए अधिक ट्रेनों को चलाया जाय। अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक यादव ने किया। मौके पर मुन्ना यादव, अजय यादव, कौलेश्वरी राणा, चांद अख्तर, सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Male celebrated Mourning and Damn Day by putting black flag and bandage Full Article
india news नवादा से बंगाल के लिए पैदल ही निकले मजदूर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का पैदल घर लौटने का सिलसिला जारी है। शनिवार को बिहार राज्य के नवादा जिला अंतर्गत सिरदला प्रखण्ड में मजदूरी कर रहे दर्जनों मजदूर सतगावां के रास्ते पैदल अपने घर बंगाल के लिए निकल पड़े है। सतगावां पुलिस के द्वारा चेकपोस्ट पर रोककर सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा जांचोपरांत होम क्वारेंटाइन का स्टाम्प लगाकर घर जाने की अनुमति दे दिया गया। सभी मजदूर बासोडीह बाजार होते हुए झारखण्ड बॉर्डर से होते हुए पाकुड़ जिला की ओर रवाना हो गया। मजदूरों ने पूछने पर बताया की हमलोग कई महीनों से सिरदला प्रखण्ड में मजदूरी कर रहे थे। लॉक डाउन होने के बाद हमारे पास किसी तरह का आय का साधन नही है। जिससे भुखमरी की स्थिति बन गई है। जिसके कारण हमलोग पैदल ही घर के लिये निकल पड़े है। सिरदला प्रखण्ड से चलकर मजदूर करीब 50 किलोमीटर का सफर तय कर सतगावां पहुंचा थे, ये करीब 300 किलोमीटर की दूरी इस चिलचिलाती धूप में तय करने को मजबूर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Laborers set out from Nawada to Bengal Full Article
india news मजदूरों की घर वापसी मुफ्त करें व खातों में 10 हजार रुपए भेजें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रवासी मजदूरों की मुफ्त घर वापसी, आयकर के दायरे में नहीं आने वाले लोगों के एकाउंट में तत्काल 10 हजार रुपए भेजने, सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी विरोध दिवस को लेकर वाम दल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने अपने अपने घरों मे धरना प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने सभी प्रवासी मजदूरों को फ्री मे घर वापस लाने, रेल पटरी मे मारे गए मजदूरों के परिवार को दस लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए अपने आवास पर धरना दिया। मौके पर सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि मजबूरी व भुखमरी से परेशान होकर अपने घरों की ओर चल पड़े मजदूरों को एक त्वरित अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से उनके घरों तक पहुंचाने और उनके स्वास्थ्य की देखरेख सुनिश्चित करने होगा।वही मुनाफे की हवस में औद्योगिक सुरक्षा मे बरती गयी लापरवाही के चलते पिछले दो दिनों में विशाखापट्टनम व रायपुर मे औद्योगिक हादसा हुई है, जिसमे दर्जनों मजदूर की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार कोविड लॉक डाउन मे प्रवासी मजदूरों की प्रवाह नहीं कर रही है, जिसके कारण भूखे, प्यासे मजदूर हजारों मिल पैदल चलने को मजबूर है और जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा है।वही भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले से ही अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और कोरोना संकट मे और तबाह हो गया है, ऐसे अर्थव्यवस्था को पुनः चालू करने के लिए योजना बनाना होगा। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते हुए विरोध दिवस कार्यक्रम में डीवाईएफआई के यादव, सुरेन्द्र राम, शिवपुजन पासवान, कामेश्वर राणा, भुनेश्वर राणा, रविंद्र ठाकुर, मथुरा रजक सहित अलग अलग जगह मे दर्जनों लोग शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Free the workers homecoming and send 10 thousand rupees to the accounts Full Article
india news मारपीट और चोरी के मामले में 5 पर केस दर्ज By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र के महथाखैरा निवासी भोला चौधरी ने गांव के ही पांच लोगों पर मारपीट करने व घर के बक्शे से नकदी सहित अन्य सामान चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। जिनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है उनमें रंजीत चौधरी, गुजर चौधरी, रेखा देवी,बिंदु कुमारी, खुशबू देवी के नाम शामिल है। घटना गुरूवार शाम 6 बजे की है। थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके घर के पीछे जमीन में उपरोक्त लोगों द्वारा घोरान घेरा जा रहा था, जिसका विरोध उनकी भाभी पार्वती देवी ने किया, तो रंजीत चौधरी गाली गलौज करते हुए टांगी से मुंह पर मार दिया। वहीं गुजर चौधरी रड से भाभी को मारा। इसी बीच उपरोक्त आरोपी ने बक्सा में रखे 25 हज़ार रुपये नकद, एक कर्णफूल ले लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाहर से चतरा आए 539 लोग रेड जोन के हैं: डीसी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एक मई से अब तक कुल 1164 लोगों को सकुशल चतरा लाया गया। इनमें कुल 539 लोग रेड जोन से लौटे हैं। इनपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें सरकारी क्वारेंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है। सभी की सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हीं उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण पूरे देश में लोकडाउन लागू है। 28 अप्रैल को केन्द्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राज्य वापस लाने की अनुमति दी।इसके बाद लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे झारखण्ड राज्य के प्रवासी मजदूरों,व्यक्तियों,छात्रों एवं पर्यटकों को चरणबद्ध तरीके से रेल गाड़ी और बसों के माध्यम से राज्य वापस लाया जा रहा।रेलवे से यह सभी आये दिन राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहें हैं। वहां से प्रवासी मजदूरों,व्यक्तियों,छात्रों एवं पर्यटकों को समुचित व्यवस्था के साथ पूरे ससम्मान से रिसीव कर बसों के माध्यम से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए चतरा लाया जा रहा।यहां लाने के बाद उन्हें नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय में बने कोविड केयर सेंटर में ले जाया जा रहा हैं। यहां सभी को स्वास्थ्य टीम अच्छे से स्क्रीनिंग कर रही है।स्क्रीनिंग में सामान्य पाए जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन का मुहर लगाया जा रहा। साथ हीं उन्हें 10 किलो आटा एवं दो किलो दाल का पैकेट देकर उन्हें घर तक छोड़ते हुए आगले 21 दिनों तक के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है।उपायुक्त ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद है। हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पपीडीएस के तहत राशन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। साथ हीं मास्क, पीपीई, सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी सामग्री भी पर्याप्त है। जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं दाल भात योजना केंद्र संचालित है, जिनमें असहाय एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को भोजन कराया जा रहा है। साथ हीं कई एनजीओ द्वारा भी जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जोमैटो ,हिन्दुस्तान लीवर, पारले-जी, एनटीपीसी एंव टाटा ट्रस्ट की ओर से विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि जोमैटो की और से उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री में से प्रत्येक प्रवासी मजदूर को10 केजी आटा एवं 2 केजी दाल दिया जा रहा।14 बस से 292 लोगों को ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लाया गयाजिले से ओडिशा के लिए 6 बस एवं छत्तीसगढ़ के लिए 8 बसों को भेजा गया था। इनमें कुल 292 लोगों को चतरा लाया गया। इनमें 202 लोग चतरा जिले के एवं 90 लोग अन्य जिलों के थे। अन्य जिलों के लोगों को सकुशल जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उनके जिले तक पहुंचाया गया है।उन्होंने बताया कि विभिन्न क्वारेंटाइन केन्द्रों में र3,919 लोगों का 28 दिन पूरा हुआ।इस दौरान उनमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया। इसके बाद उन्हें उनके घर में भेज दिया गया है।डीसी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 191 टेस्ट सैंपल भेजें गए है। इनमें अब तक कुल 48 रिपोर्ट पेंडिंग है।शेष सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए।चतरा कारा मंडल में जेल के बंदी बना रहे हैं फेस मास्कचतरा कारा मंडल में भी एहतियातन तौर पर क्वारेंटाइन केंद्र सहित मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य व्यवस्था कि गई है। जेल में कैदियों द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है। बंदियों ने अब तक कुल 250 कपड़े का मास्क बनाया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेल में कुल 335 कैदी है।इनमें 323 पुरूष एवं 12 महिला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता धीरज ठाकुर, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ओडिशा से 18 मजदूर 4 दिनों में कोडरमा पहुंचे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ओडिशा से 18 की संख्या में मजदूर विगत 4 दिनों से साइकिल से बिहार राज्य के वैशाली जिले राघवपुर के लिए निकल पड़े है। सभी मजदूर एनटीपीसी उड़ीसा में कार्य करते थे। लॉक डाउन के बाद सारे पैसा खत्म हो हो गए। जिसके बाद सभी मजदूर साइकिल से ही अपने गांव के लिए निकल पड़े। शनिवार शाम काे काेडरमा पहुंचे मजदूरों में शामिल रणधीर कुमार ने बताया कि पिछले 4 दिनों से सभी मजदूर लगातार साइकिल चला रहे हैं। उन्होंने बताया की ओडिशा में कहीं भी खाने को नहीं मिला। झारखंड पहुंचने पर 2-3 जगह खाने को मिला। वही मजदूर नीतीश कुमार ने बताया कि 4 दिनों से लगातार भूखे पेट साइकिल चलाने को मजबूर है। पैसे की घोर कमी आ गई थी। इसी लिए वह से निकलना पड़ा। अगर सही सलामत घर पहुंच गए तो भगवान का कृपा होगी। वहीं संजय राय ने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिला है,रास्ते में भय का माहौल बना रहता है। थक जाने पर रास्ते पर ही सोने को मजबूर हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 laborers from Odisha reach Koderma in 4 days Full Article