india news

सामान्य मृत्यु होने पर भी थाना प्रभारी और पटवारी को सूचना देना अनिवार्य

पूरे जिले में लाॅकडाउन लागू है। इस बीच नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी ने 6 बिंदुओं का एक आदेश जारी किया है। इसमें सामान्य मृत्यु होने पर भी इसकी सूचना थाना प्रभारी और पटवारी को देना जरूरी होगा। आदेश में कहा है किसी व्यक्ति की सामान्य मृत्यु होने पर संबंधित क्षेत्र के सचिव, पटवारी और थाना प्रभारी को सूचित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद ग्राम के सचिव और पटवारी द्वारा समन्वय बनाकर पंचनामा बनाया जाएगा। इसमें मृतक परिवार द्वारा बताया गया मृत्यु के कारण का उल्लेख होगा। साथ ही परिवार के सदस्यों, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कोटवार के हस्ताक्षर भी अनिवार्य रुप से लेना होगा।
एसडीएम ने आदेश में कहा है अंत्येष्टि में पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इनकी भी सूची बनाई जाएगी। क्षेत्र के थाना प्रभारी अंत्येष्टि के सभी क्रिया-कर्म की वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें। मृत्यु का कारण संदेहास्पद होने पर शासन द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर का पालन किया जाए। शासन द्वारा जारी समस्त एडवायजरी का पालन भी किया जाए।

32 किराना दुकानदारों की सूची जारी
एसडीएम द्वारा नगर में किराना सामान की घर पहुंच डिलेवरी किए जाने के लिए 32 दुकानदारों की सूची जारी की गई है। इनके द्वारा घर-घर सामान पहुंचाया जाएगा। आदेश में कहा है कि होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंस बनाए रखना जरूरी है। सामान की डिलेवरी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही कर सकेंगे। जो व्यक्ति सामान की होम डिलेवरी कर रहा हो, उसका निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। संक्रमण के लक्षण होने पर तत्काल सूचना देना होगी।

सर्वे कर जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी ने एसडीएम के नाम पत्र जारी कर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में रोज कमाकर आजीविका चलाने वाले जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा ऑटो चालक, हेयर सेलून वाले, सब्जी विक्रेता, हम्माल, मकान बनाने वाले मजदूर, कारपेंटर, खेतीहर मजदूर, दुकानों में काम करने वाले सहित अन्य गरीबों की रोजगार बंद होने के कारण बुरी हालत है। इनका सर्वे करवाकर इन्हें आर्थिक स्थिति के आधार पर नियमानुसार राशन या अन्य सरकारी सुविधाएं दी जाना चाहिए। जिन लोगों के पास गरीबी रेखा के कार्ड हैं या जिन्हें सरकारी सुविधाएं पूर्व में दी जा चुकी हैं, उन्हें छोड़कर बाकी परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु सर्वे कराने के आदेश जारी किए जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गोल्ड मैडलिस्ट शेफ के हाथों बना खाना खा रहे कोरोना मरीज

कोरोना महामारी के बीच प्रशासनिक व्यवस्था पर भले ही सवाल उठते रहे, लेकिन आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित मरीजों के खाने और नाश्ते की बेहतर व्यवस्था की गई है। इन मरीजों को आहार एवं पोषण विशेषज्ञ की निगरानी में गोल्ड मैडलिस्ट शेफ के हाथों बना खाना और चाय-नाश्ता दिया जा रहा है। इसमें पर्याप्त पोषण आहार को शामिल किया जा रहा है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों को दिए जाने वाले खाने-नाश्ते में पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भोजन और नाश्ता मोहम्मदपुरा स्थित ऑल इज वेल अस्पताल के कैंटीन में तैयार किया जा रहा है। यहां आईआईएसएम रांची से फूड प्रोडक्शन में गोल्ड मैडलिस्ट शेफ नितिन सक्सेना अपनी टीम के साथ ग्लब्ज, मास्क और सिर पर कैप लगाकर पूरी स्वच्छता के साथ खाना और नाश्ता तैयार कर रहे हैं। आहार एवं पोषण विशेषज्ञ होमेश मंडावलिया इसकी पूरी निगरानी रख रहे हैं। पहले वे खुद खाने-नाश्ते की गुणवत्ता परख रहे हैं। इसके बाद सैनिटाइज बॉक्स में डिस्पोजल प्लेट-कटोरी के साथ रोजाना 50 मरीजों के लिए इसे पहुंचाया जा रहा है।

7 दिन का सुबह-शाम का अलग-अलग मेन्यू
मरीजों के लिए होमेश मंडावलिया ने सुबह-शाम का सात दिन का अलग-अलग मेन्यू तैयार किया है। मरीजों को सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने के बाद शाम 4 बजे नाश्ता-चाय और रात 8 बजे खाना दिया जा रहा है। इसमें दाल-चावल, सब्जी-रोटी के साथ सलाद भी शामिल है। नाश्ते में इडली-सांभर, साबूदाना खिचड़ी, फ्राइड इडली, नारियल की चटनी, वड़ा सांभर, मूंग के चिले, आलू बड़ा, पोहा, उपमा, अंकुरित अनाज और दाल पकवान सहित अन्य सामग्री दी जा रही है।

नॉलेजः दिन में चार बार आहार लेना जरूरी
हर व्यक्ति को दिन में चार बार आहार लेना जरूरी है। इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम का नाश्ता और रात का खाना शामिल है। अधिकांश लोग सिर्फ दो समय का भोजन ही करते हैं। इससे उनकी दिनभर की कैलोरी की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। कोराना संक्रमण के इस दौर में भोजन में हाई प्रोटीन, फल, दूध, इससे बने पदार्थ जरूर लें। फलों में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। ग्रीन टी भी जरूर पीएं। रात को सोते समय दूध जरूर लें।
होमेश मंडावलिया, आहार एवं पोषण विशेषज्ञ ऑल इज वेल अस्पताल

मरीजों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन में 1200 लोगों तक राशन पहुंचाया है। कोरोना संक्रमण का यह दौर सबकी मदद का है।
आनंदप्रकाश चौकसे, संचालक ऑल इज वेल अस्पताल
दे रहे पौष्टिक खाना
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को पौष्टिक खाना दिया जा रहा है।
डॉ. एमपी गर्ग, प्रभारी सीएमएचओ बुरहानपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सड़क पर उतरे 300 से ज्यादा लोग, बोले- दो दिन में सरकारी मदद नहीं मिली तो करेंगे अफसरों का घेराव

47 दिन से शहर में लॉकडाउन है। पावरलूम भी बंद है। रोजगार छीन गया। राशन लाने को पैसे नहीं। खाने को मोहताज हो गए। ऐसे में भी अब तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली। दो दिन में सरकारी मदद नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे। अफसरों का घेराव करेंगे।
सरकारी सहायता और राशन नहीं मिलने से गुस्साए मोमीनपुरा और हरीरपुरा के 300 से ज्यादा लोगों ने शनिवार दोपहर 3.30 बजे ये बात कही। लॉकडाउन में भी सैकड़ों लोग विरोध करते इंदौर-इच्छापुर हाईवे तक पहुंच गए। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इतनी बड़ी संख्या में भीड़ को सड़क पर देख अन्य लोग घबरा गए। भीड़ सरकारी मदद नहीं मिलने पर आक्रोश जता रही थी। इसकी खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश और सरकारी मदद का आश्वासन देकर भीड़ को घर भेजा। लोग दो दिन में मदद नहीं मिलने पर सड़कों पर उतरने और अफसरों का घेराव करने की चेतावनी दे गए।


महिलाएं बोलीं- बीमारी से नहीं हम भूख से मर जाएंगे
दोनों क्षेत्रों की गुस्साई महिलाओं ने पुलिस से कहा- 47 दिन से हमारे आदमी और बच्चे घर पर बैठे हैं। राशन लाने को पैसे नहीं है। सरकारी मदद पहले हमें मिलना चाहिए। दूसरे वार्डों में राशन बांटा जा रहा है, लेकिन हमें आज तक कुछ नहीं मिला। पावरलूम संचालक और टेक्सटाइल मालिक भी मजदूरों की सुध नहीं ले रहे हैं। सरकारी सहायता भी नहीं मिल रही। ऐसे में बीमारी तो नहीं हम भूख से मर जाएंगे।


तहसीलदार को दी सूचना, दो दिन में सहायता का आश्वासन
मौके पर पहुंचे गणपति नाका थाना प्रभारी चैनसिंह उईके ने महिलाओं को देर तक समझाया। तहसीलदार को भी फोन पर समस्या बताई और जल्द सहायता देने का आश्वासन दिया। टीआई ने बताया कंटेनमेंट एरिया में पहले सहायता और खाद्यान्न बांटा जा रहा है, वह भी जरूरतमंद लोगों को। इसके बाद शहर के अन्य लोगों को खाद्यान्न दिया जाएगा। लोग उन तक प्रशासनिक सहायता नहीं पहुंचने से नाराज थे। इसलिए सड़क पर उतर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 300 people landed on the road, said - If the government does not get help in two days, then officers will be surrounded




india news

साइकिल से 500 किमी सफर, मंजिल अभी 800 किमी दूर

महाराष्ट्र की बॉर्डर से प्रवासी मजदूरों का अपने घरों को लौटना जारी है। तपती धूप में बेबसी का सैकड़ों किमी लंबा सफर उन्हें थकान से निढाल कर रहा है लेकिन घर की आस में कदम है कि नहीं थम रहे। सैकड़ों मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं। वहीं कुछ साइकिल से लौट रहे हैं। शनिवार दोपहर उत्तरप्रदेश के इलाहबाद जाने के लिए 15 युवक साइकिल पर बुरहानपुर से गुजरे। सभी पांच दिन पहले मुंबई से निकले थे।

मुंबई से उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जा रहे
युवकों ने 500 किमी सफर तय कर लिया, मंजिल अभी 800 किमी दूर है। युवक योगराज ने बताया हमने जमा पूंजी से मुंबई में साइकिल खरीद ली और इसी पर सामान रखकर निकल गए। साथ में हवा भरने का पंप और पंक्चर बनाने का सामान भी है, ताकि रास्ते में परेशानी न हो। आठ-दस दिन में घर पहुंच जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Travel 500 km by bicycle, destination is still 800 km




india news

5वें जिलाध्यक्ष बने मनोज लधवे, भैया-दीदी गुट में सामंजस्य बनाना चुनौती

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच भाजपा ने प्रदेश के 24 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। इनमें बुरहानपुर जिले में मनोज लधवे को अध्यक्ष बनाया गया है। लधवे को बिना चुनाव संगठन प्रक्रिया के तहत यह जिम्मेदारी दी गई है। पहले सांसद नंदकुमार सिंह चौहान गुट में रहे लधवे पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के साथ हो लिए। इस बूट अदला-बदली के बीच जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके सामने इन दोनों गुटों में सामंजस्य बनाना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी, क्योंकि इन दोनों बड़े नेताओं के रहते जिले में जिलाध्यक्ष सिर्फ रबड़ स्टांप बनकर ही रहे हैं।
30 नवंबर को प्रदेश के कुछ जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी। राजनीतिक खींचतान में 24 जिलों की घोषणा बची थी। शनिवार देररात प्रदेश कार्यालय से जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की गई। सांसद गुट के पूर्व महापौर अनिल भोसले को पीछे छोड़ पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस गुट के मनोज लधवे को अध्यक्ष बनाया गया। विधानसभा चुनाव के बाद जिले में पार्टी की आपसी कलह के बाद वे चिटनिस गुट से जुड़ गए। उनका यह फैसला उनके लिए सही साबित रहा। लधवे जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री रहे। दो बार युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे। इनके अलावा उनके पास कई पद रहे।
तीन मंडल अध्यक्षोंका होगा चयन
बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा के तीन मंडल अध्यक्षों का चयन किया जाना है। बुरहानपुर विधानसभा में नगर निगम के 16 से 32 वार्ड के सरदार पटेल मंडल में अध्यक्ष चुनना बाकी है। नेपानगर विधानसभा में दो मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाना है।
अब तक के अध्यक्ष
2015-20 विजय गुप्ता
2010-14 दिलीप श्रॉफ
2009-10 दादाराव महाजन
2004-07 रामदास शिवहरे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Ladhave becomes 5th District President, challenge to reconcile Bhaiya-Didi faction




india news

संक्रमितों के परिजन की सैंपलिंग की न सर्वे हुआ, इनके संपर्क में आए लोगों में घबराहट

शुक्रवार आधी रात को शहर के आठ और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनको और मलकापुर की महिला को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 56 हो गई। इनमें से पांच संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण और मरीजों की मौत के बाद भी लोगों और प्रशासन की लापरवाही जारी है। शुक्रवार रात पॉजिटिव मिलने वालों में शनवारा, चिंचाला, दत्त मंदिर, नया मोहल्ला, दाऊदपुरा और बस स्टैंड क्षेत्र के लोग शामिल हैं लेकिन इन क्षेत्रों में लापरवाही बरती जा रही है।
दूसरे दिन संक्रमितों के परिजन की सैंपलिंग की गई और न ही कोई सर्वे करने आया। पुलिस, स्वास्थ्य अमला भी नदारद रहा। नगर निगम के कर्मचारी भी क्षेत्र को सैनिटाइज करने नहीं पहुंचे। संक्रमितों के संपर्क में आए लोग और परिवार तनाव में हैं। हालांकि संक्रमित परिवार से जुड़े कुछ लोग घरों में ही रहे। कुछ लापरवाह ऐसे भी थे जो बाहर घूमते नजर आए। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में 52 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिलने के बाद अकेले दाऊदपुरा क्षेत्र में ही अब तक 14 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से शहर के सबसे पहले संक्रमित पूर्व पार्षद की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

3 दिन पहले ससुर की मौत, जांच में पॉजिटिव मिले दामाद, बेटे, नाती
गुरुवार को नया मोहल्ला निवासी हंसराज गुजराती (78) की मौत हुई। 15 दिन पहले उनका पीलिया का इलाज चला। सेहत में सुधार भी हुआ। लॉकडाउन में कुछ दिन लोगों की मदद भी की। गुरुवार को उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। एप्पल अस्पताल ले जाया गया। यहां से अन्य अस्पताल शिफ्ट किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। यहां से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उनके सहित बेटे ऋषिराज, दामाद विजय मेहता, नाती अश्विनी मेहता, आशुतोष मेहता सहित अन्य के सैंपल लिए गए। इनमें शुक्रवार रात ऋषिराज, विजय, अश्विनी और आशुतोष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विजय मेहता पेशे से मेडिकल व्यवसायी हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने दवाइयां बेची। संभवतः किसी मरीज के संपर्क में आने से वे संक्रमित हुए हैं। अभी उनकी स्पष्ट कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है। उनके ससुर की रिपोर्ट भी नहीं आई है।

चार दिन पहले पिता की मौत, बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दूसरे दिन मां ने भी दम तोड़ा

चार दिन पहले ही शनवारा निवासी वन विभाग के कर्मचारी विष्णु सोनेकर की मौत हुई थी। उन्हें घबराहट और शुगर बढ़ने की शिकायत थी। जिला अस्पताल में जांच से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। तीसरे दिन उनके बेटे राहुल सोनेकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार सुबह उन्हें क्वारेंटाइन किया गया। दोपहर 3 बजे तबीयत बिगड़ने से मां ज्योति सोनेकर की मौत हो गई। दोपहर बाद उनकी बेटी को भी क्वारेंटाइन कर लिया गया। बताते हैं राहुल को संक्रमित होने का आभास हो गया था। इसलिए उन्होंने जिला अस्पताल में जांच के लिए सैंपल दिए थे। चर्चा है कि लॉकडाउन में उसने कुछ लोगों तक शराब भी पहुंचाई थी। संभवतः यहीं से उसमें संक्रमण आया हो। प्रशासन उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगा है।


हकीमी अस्पताल की कर्मचारी है कविता, यहीं के डॉ. मोहसिन भी मिले थे पॉजिटिव
राम मंदिर चिंचाला क्षेत्र निवासी कविता शिंदे लालबाग रोड स्थित हकीमी अस्पताल की कर्मचारी है। यहां के शिकारपुरा निवासी डॉ. मोहसीन पहले ही पॉजिटिव पाए हैं। वे दाऊदपुरा के संक्रमित पूर्व पार्षद के संपर्क में आए थे। कविता से परिवार के 6 लोग संपर्क में हैं। अन्य संक्रमित मिले बस स्टैंड क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय इमरान नूर की कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल पाई

दाऊदपुरा के कंटेनमेंट एरिया में घूमते रहे संक्रमित महिला के पति और बेटा

दाऊदपुरा की 52 वर्षीय शोभा वारुड़े की कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। दाऊदपुरा के कंटेनमेंट एरिया में उनके पति सालिकराम और बेटा अमित गलियों में घूमते रहे। दूध, सब्जी, किराना के लिए पूर्व पार्षद के संक्रमित क्षेत्र में भी गए थे। क्षेत्र के युवाओं के साथ दिनभर गप्पे लड़ाते रहे। चार दिन पहले शोभा की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बताते हैं उनकी शुगर बढ़ गई थी। उन्हें सर्दी, बुखार भी था। लक्षण दिखने पर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There was no survey of sampling of the relatives of the infected, panic among the people exposed to them




india news

हाउसिंग बोर्ड में फैल रही गंदगी, ड्रेनेज के पानी व गंदगी से परेशान कॉलोनीवासी

हाउसिंग बोर्ड में काेरोना वायरस के संभावित मरीज से लोगों में डर बना हुआ है। मरीज को खरगोन आइसोलेट करके सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इसी काॅलोनी में गंदगी के अंबार से काॅलोनीवासी परेशान है। उन्होंने जनसुनवाई, एसडीएम, सीईओ, पंचायत के जिम्मेदारों को कई बार लिखित मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अब इस कोरोना संभावित मरीज की खबर से काॅलोनीवासी डरे हुए है। उनका कहना है कि यदि इस महामारी में हम काॅलोनी में कोई व्यक्ति पॉजिटिव निकला तो उसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी क्योंकि इन अधिकारियों के चक्कर काट-काट कर हम परेशान हो गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साफ-सफाई के लिए प्रयास करके कई राशि मुहैया करा रहे हैं लेकिन यहां के जिम्मेदार कोई काम नहीं कर रहे हैं।
रहवासियों ने बताया इस कोरोना महामारी की सतकर्ता के लिए बड़वाह कस्बा पंचायत में भी फंड आया हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक काॅलोनी में साफ-सफाई तो दूर दवाई का छिड़काव, सैनिटाइजर भी नहीं कराया है। काॅलोनीवासियों को मास्क वितरण के लिए भी राशि आई है। इसी तरह विवेकानंद काॅलोनी, सरस्वती नगर, श्रीनगर, विवेकानंद काॅलोनी, रेवा नगर सहित पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ब्लाॅक के जिम्मेदारी अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कई वर्षों से टंकी की नहीं हुई सफाई, काॅलोनी में भी गंदगी
रहवासी मनोज गोस्वामी, संतोष तिवारी, दिनेश गिरवे, स्वतंत्र कवीश्वर, जितेंद्र शर्मा ने बताया काॅलोनी में कोरोना संभावित मरीज मिलने से रहवासी भयभीत है। यह सूचना लोगो को जैसे मिली तो महिलाओं ने तो बाहर घर के बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। इसी काॅलोनी में जगह-जगह गंदगी का अंबार है। नर्मदा जी पास में होने के बाद भी हमें नर्मदा जी का जल नहीं मिलता है। कुंए के पानी को टंकी में एकत्र करके सप्लाय किया जा रहा है। उसके पास ड्रेनेज का गंदा पानी भी टंकी व कुंए में जमा हो रहा है। यही गंदा पानी हमारे घरों में आता है। जिससे लोग बीमार होते रहते हैं। उन्होंने बताया ड्रेनेज के रुके हुए पानी से गंदगी की समस्या लंबे समय से हैं। कई महीनों से लोग बड़वाह कस्बा पंचायत सरपंच व सचिव व अधिकारियों को इस समस्या की लिखित व मौखिक शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया। बारिश के अलावा सामान्य दिनों में भी लोगों के घरों के सामने गंदा पानी भरा रहता है। मच्छर व गंदगी के चलते लोग बीमार होते हैं। पानी में कैल्शियम इतना रहता है कि हमारा पेट साफ नहीं हो पाता है। उससे हमें कई तरह की बीमारियां होती है। काॅलोनी की स्ट्रीट लाइट भी बंद है।

कचरा पेटी नहीं होने से जगह-जगह फैली गंदगी
विवेकानंद काॅलोनी के रहवासी निर्मल मालवीया, युवेश जोशी, कमलेश शर्मा, रवि शर्मा, विवा सिंह, संध्या जोशी, शिव दुलारी जोके, कांता तंवर, शर्मिला गौड़ ने बताया इस महामारी के हमारी काॅलोनी में अभी तक दवाई छिड़काव, सैनिटाइजर भी नहीं कराया है। उन्होंने कहा यहां न तो लाइट की व्यवस्था है नहीं सड़कों की व्यवस्था है। जगह-जगह गंदगी के अंबार लगा हुआ है। यहां कचरा पेटी भी नहीं है। रहवासियों ने कहा खंडवा नाके के पास कुछ लोगों ने दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे ड्रेनेज का गंदा पानी काॅलोनी में जमा हो रहा है। यहां पर कई दिनों से भरा पानी बदबू मारने लगा है। काॅलोनी का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण पानी निकासी का अभाव बना हुआ है। इससे काॅलोनीवासी बीमारियों की चपेट आते रहते हैं। इसकी शिकायत बड़वाह कस्बा पंचायत के सरपंच-सचिव व अधिकारियों को भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हुई है।

सचिव को दिए जाएंगे निर्देश
सैनिटाइजर सभी जगह किया है। यदि कुछ जगह नहीं हुआ है तो उसके लिए सचिव से बात करता हूं। साफ-सफाई के लिए भी निर्देश देंगे।
-बाबूलाल पंवार, सीईओ जनपद पंचायत बड़वाह




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Colony residents disturbed by dirt, drainage water and dirt spreading in housing board




india news

43 डिग्री तापमान में 101 वर्ष की वृद्ध महिला रख रही हैं रोजा

निमाड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं लेकिन स्थानीय निवासी हज्जानी फातिमा बैगम हाजी अब्दुल रहमान लोहार 101 साल की आयु में करीब 42 से 43 डिग्री तापमान में पवित्र माह रमजान के पूरे रोजे रख रही है।
उन्होंने बताया जब से होश संभाला है तब से करीब 13 वर्ष की आयु से ही वह लगातार रमजान माह के रोजे रखती आ रही है। फातिमा बैगम इस उम्र में अपनी दिनचर्या के सभी कार्य खुद ही करती है। आंखों से साफ देखने व कानों से बखूबी सुनने में उन्हें कोई तकलीफ महसूस नहीं होती। कोरोना महामारी व लॉक डाउन के कारण दु:खी है। इससे पहले उन्होंने ऐसा दौर कभी नहीं देखा। जब पूरी दुनिया थम सी गई हो। वह अल्लाह से प्रतिदिन पांचों वक्त की नमाज में दुआ करती है। इस महामारी पूरी दुनिया के लोगों को राहत मिले। उनके पुत्र न्याज मोहम्मद ने बताया वह बचपन से ही अपनी वालिदा को रमजान के रोजे रखते हुए देख रहे हैं। पोते मुजफ्फर हुसैन अगवान ने बताया सुबह सेहरी में वह सिर्फ चाय पीती है और एक पान खाती है। इफ्तार के बाद रात में खाना भी बहुत कम खाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
101 year old woman is keeping Roja in 43 degree temperature




india news

ढलान में लुढ़का ट्रैक्टर कुएं में गिरा

खंडवा रोड स्थित बमनाला से करीब दो किलोमीटर दूर सोनवाड़ा रोड स्थित खेत के सूखे कुएं में ट्रैक्टर गिर गया। घटना शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार दोंदवाड़ा के सचिन पिता गिरधारी यादव सोनवाड़ा रोड स्थित छगन यादव के खेत में कल्टीवेटर चलाने गया था। यहां कल्टीवेटर ढीला होने पर सचिन ने ट्रैक्टर को न्यूटल किया और इसे टाइट करने नीचे उतरा। ढलान होने से ट्रैक्टर लुढ़ककर कुएं में जा गिरा। ट्रैक्टर को कुएं से निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tractor rolled down the slope fell into the well




india news

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती

संसार में जब तक वीरों की पूजा होगी तब तक महाराणा प्रताप का उज्ज्वल ओर अमर नाम लोगों को स्वतंत्रता व देशाभिमान का पाठ पढ़ाता रहेगा। प्रात: स्मरणीय, हिंदूपति वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम राजपूताने इतिहास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण गौरवस्पद है। वह सच्चे स्वदेशाभिमानी, स्वतंत्रता के पुजारी, रणकुशल योद्धा, स्वार्थ त्यागी, दृढ़ प्रतिज्ञ व उदार क्षत्रिय थे। महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज के अध्यक्ष सुधीर सेंगर ने कहा। युवा इकाई अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने महाराणा प्रताप को भारतीय इतिहास की गौरवपूर्ण विभूति बताया। कार्यक्रम के बाद समाजजनों ने शासकीय अस्पताल, पुलिस थाना व नगर पालिका में पहुंचकर कोरोना वारियर्स को शीतल शर्बत पिलाया। कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए सादगी से कार्यक्रम आयोजित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दो बहनें कोरोना मुक्ति और मजदूरों के लिए मांग रही दुआ

44 डिग्री तापमान में मुस्लिम समाज के बच्चे रोजा रख रहे हैं। संजय नगर की आफरीन (12) व महीन शेख(10) रोजा रख रही है। दोनों बहनों ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है। इसमें कठिन घड़ी में हम रोजाना कोरोना से मुक्ति की दुआ करते हैं। इसके अलावा देशभर में फंसे मजदूरों के लिए भी दुआ मांगते हैं कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाए। पिता नाजिम ने बताया कि बुजुर्ग कहते हैं कि रोजा इफ्तार (खोलने) पर जो दुआ मांगी जाती है वह पूरी होती है। देश में दोबारा खुशहाली आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two sisters praying for corona liberation and laborers




india news

546 लोगों को बांटी आयुष औषधी

नगर परिषद के वार्ड 9 वृंदावन कॉलोनी के 108 परिवारों के 546 सदस्यों को जीवन अमृत योजना के तहत त्रिकुट काढ़े के पैकेट बांटे गए। डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया इस दवाई से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आयुष विभाग के डॉ. महेंद्र कवचे, डॉ वीरेंद्र भोंसले, मोहन वर्मा, गायत्री ठाकुर, शिवकरण रोकड़े व समाजसेवी मनोज पाटीदार का सहयोग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aayush medicine distributed to 546 people




india news

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक त्रिकुट काढ़ा किया वितरित

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शासन लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर के निर्देश पर आयुष विभाग ने जीवन अमृत योजना के तहत नपा कार्यालय, पुलिस थाना व तहसील कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक त्रिकुट काढ़ा वितरित किया गया।
औषधि वितरण नोडल अधिकारी डॉ. अंसार कुरैशी, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. मनीष निंगवाल, टीकाराम बिर्ला, रविंद्र पंचभाई के दल ने तीनों कार्यालयों में काढ़े का वितरण किया। नपा सीएमओ राकेश चौहान ने बताया नगरपालिका ने टीमों का गठन कर शीघ्र ही नगर के सभी 18 वार्डों में लोगाें को त्रिकुट काढ़ा वितरित किया जाएगा।
पिपल्याबुजुर्गमें आयुष विभाग द्वारा ग्राम के आजाद नगर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया। डॉ. शांतिलाल मंडलोई सुचित कुमार, रविंद्र गंगारे सहित कर्मचारियों ने वितरण में सहयोग किया। वितरण के दौरान लोगों को जानकारी देते हुए कहा इस महामारी से बचाव के लिए भयभीत न हो लेकिन सतर्क रहे। सतर्कता ही इस रोग को आपसे दूर रखेगी। सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सभी सूचनाओं दायित्वों का पालन करना है। इस दौरान सरपंच रामू बामनिया, सुशील वर्मा, निलेश जैन, उमेश गुर्जर, महेंद्र सिन्हा, महेंद्र शुक्ला मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayurvedic Trikuta decoction distributed to increase immunity




india news

दीवार में सेंध लगाकर दुकान से रुपए-सामान चोरी

दहीखेड़ा में स्टेट हाईवे पर शुक्रवार की रात को बदमाश किराने की दुकान के पीछे की दीवार मे सेंध लगाकर रुपए व सामान चुराकर ले गए। मनीष महेश्वरी ने बताया कि स्टेट हाईवे बस स्टैंड पर किराने की दुकान को दिन के 2 बजे बंद कर घर चला गया। रात को बदमाश दुकान की दीवार में से औजारो से पत्थर व ईट निकाल कर बड़ा छेदकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद दुकान में रखे काजू, बादाम, शकर सहित खाने पीने के सामान व गल्ले मे रखे 500 रुपए चुराकर ले गए। इससे पूर्व भी 15 अप्रैल को भी इसी दुकान में बदमाश 15 हजार करीब का सामान चुराकर ले गए थे।
चोरी का खुलासा, चार युवक गिरफ्तार: खानपुर. सूने मकान में वारदात कर सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुराने की घटना का शनिवार को खुलासा कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। बदमाश वकील रमेशचन्द्र के मकान का ताला तोड़कर आभूषण व रुपए चुरा ले गए। संदिग्ध लोगों की निगरानी के बाद मुख्य आरोपी राहुल यादव पुत्र धनसिंह निवासी शाहजहापुर (एमपी) हाल मुकाम मेहरों की हताई खानपुर, कविराज यादव उर्फ रोहित पुत्र हेमंत जाटव निवासी खानपुर, गौरव पुत्र गुलाबचन्द्र रैगर निवासी पील्याखाल सुकेत, संजय यादव पुत्र भुरालाल खानपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि लॉकडाउन के चलते रोजगार नही होने पर भी चार युवक मिलकर रोजाना शराब पार्टी कर रहे थे। डीएसपी भंवरसिंह हाडा ने बताया कि गैंग द्वारा क्षेत्र में हुई नकबजनी सहित कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Money stolen from shop by ditching wall




india news

लायफल राजीव गांधी सेवा केंद्र में शराब पार्टी कर रहे थे कर्मी, सरपंच ने वीडियो बनाकर बीडीओ को भेजा

लायफल के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पंचायत के ही कर्मचारी रात को शराब पार्टी करते हुए मिले। इस पर सरपंच ने वीडियो बनाकर बीडीओ को वायरल कर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लायफल ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन कुमार सुमन ने बताया कि कोविड-19 महामारी के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कंट्रोल रूप बना रखा है। इसमे 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है। उन्होंने रात साढे 9 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तो कनिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार मालव व सुरक्षा गार्ड गोवर्धनसिंह हाड़ा शराब पार्टी कर रहे थे। इनके साथ ई-मित्र संचालक भी बैठा था। इसका मैंने वीडियो बनाकर वायरल कर बीडीओ सुधीर पाठक को शिकायत दी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बीडीओ सुधीर पाठक को फोन भी लगाया था, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जरूरी कार्रवाई में नहीं खुली शराब दुकानें, आज से खुलेंगी

वाणिज्यकर आयुक्त ग्वालियर के आदेश पर शनिवार को जिलेभर की 83 देशी व विदेशी दुकानें नहीं खुल पाई। अब रविवार को कुछ जगह दुकानें खुलेगी। पुराना स्टॉक सहित नियमों के पालन, बैनर आदि कार्यों में देरी के कारण दुकानें नहीं खुल पाई। अब रविवार से दुकानें खुलेगी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि दुकानों के बाहर आठ सर्कल में इंस्पेक्टर चार्ज लेंगे। इसके बाद ही दुकानें खुल सकेंगी। इसमें खरगोन, गोगावां व कसरावद क्षेत्र में दुकानें खुलने पर संशय है। क्योंकि यहां सबसे ज्यादा मरीज है।

कुछ दिन बाद घर पहुंच सेवा भी मिल सकती है
शहर सहित गांवों में लोग दुकानों के आसपास पहुंच गए थे। दुकानों के खुलने की पूछताछ करते रहे। अफसरों के मुताबिक दुकानें खुलने के कुछ दिनों के बाद घर पहुंच सेवा भी मिल सकती है। क्योंकि दुकानों पर भीड़ होने से संक्रमण का खतरा बना रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

17 से पहले लोगों को सिखाएंगे मास्क पहनना, हाथ धोना

प्रशासन ने 17 मई की बाद की स्थिति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय भवन में 25 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें नागरिकों को लॉक डाउन खुलने के बाद मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा ट्रेनिंग ले रहे कर्मचारियों से कहा हम आप कैसे ला सकते हैं जागरूकता, सबको बताना है, उद्देश्य एक ही कोरोना को हराना है। हमारी जनता जाने की लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी दिनचर्या को कैसे अपनाएं और सामान्य जीवन जी सके। 17 मई से पहले-पहले लोगों तक पहुंचकर उन्हें मास्क पहनना, हाथ धोना तथा दूरी बनाए रखने के बारे में समझाया जा सके। हमारी गतिविधियां कैसे रखे कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और परिवार को बचा सकें। घर से बाहर जाते समय कैसा व्यवहार रखें। खुद को बचना है और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ हमारे समाज को कैसे बचाया जा सकता है।

हमको संक्रमित मानना होगा
एसडीएम ने कहा फिलहाल हम सबको कोरोना से संक्रमित मानना होगा, तभी बचने की आदत डाल सकेंगे। किसी व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है, इस बात को लेकर बचना होगा। प्रशिक्षण में आईएमए के डॉ. अजय जैन, डॉ. चंद्रजीत सांवले, डॉ. अनुपम अत्रे, डॉ. सुनील वर्मा सहित करीब 25 मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

कोरोना पर पांच बातें
एक : मुंह, नाक और आंख में जाने वाली चीजों से बचने का। मास्क मुंह और नाक को बचाता है।
दो : आंखें भी कोरोना वायरस के अंदर जाने का सोर्स है। इसलिए इससे भी बचना है। बार-बार हाथ धोना, चाहे किसी भी साबुन से धोएं।
तीन: हर स्थान पर हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी
चार : कभी भी किसी भी व्यक्ति का झूठा खाना नहीं खाएं और नहीं खाने दें।
पांच : किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। सिर्फ जिला अस्पताल और सरकारी अस्पताल ही कोविड-19 का उपचार करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before 17 people will be taught to wear masks, wash hands




india news

क्वारंटाइन क्षेत्र में बेरिकेड्स के साथ लगा दी कार, ताकि न हो आवागमन

शहर में कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं। कमल नगर की गली नंबर-1 के पास जिला अस्पताल के वार्ड बाॅय कोरोना पॉजिटिव निकला है। यहां पर पुलिस के बैरिकेड्स लगाने के साथ-साथ एक कार भी खड़ी कर दी, ताकि कोई इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।

गली में निकले पॉजिटिव सड़क बंद की
टैगोर पार्क कॉलोनी में पति-पत्नी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इस क्षेत्र की एक गली को रहवासियों ने पूरी तरह पैक कर दिया। एक प्रतिष्ठान का साइन बोर्ड लाकर सड़क पर रख दिया, जिससे की इस गली में कोई प्रवेश नहीं कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car with barricades in the quarantine area, so that there is no traffic




india news

बेवजह घूमने वालों को थाने ले गए तो लगी भीड़, दो-दो फीट की दूरी पर बैठाया

शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के बाद से पुलिस ने पहली बार सख्ती दिखाई। बेवजह बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए कोतवाली टीआई ललित सिंह डागुर ने बिस्टान रोड पर शनिवार सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक टीम के साथ कार्रवाई की। इस दौरान 11 बाइक चालकों के खिलाफ चालान बनाए। बेवजह घूमने वालों को पुलिस थाने ले गई। यहां पर सभी को बैठाकर लॉक डाउन के नियमों के पालन कराने की बात कही।

दिखाई पावती व मोटर पंप का पाइप

पुिलस बिस्टान नाका तिराहा पर कार्रवाई के दौरान वाजिब कारण से बाहर आने बालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान कुछ किसान बीज लेने आए थे, उन्होंने पावती दिखाई। एक किसान ने मोटर पंप का पाइप दिखाया, इसके बाद उन्हें जाने दिया।

पुलिस से उलझा 151 की कार्रवाई

लवकुश विहार खरगोन निवासी नीरज पिता राधेश्याम जोशी (41) से पुलिस ने बाहर आने का कारण पूछा और गाड़ी की हवा निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस से नीरज का विवाद हो गया। पुलिस ने 151 की कार्रवाई कर थाने बैठा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Unnecessary crowds took the police station to the crowd, they sat at a distance of two-two feet.




india news

डायवर्शन रोड के ठेकेदार कोराेना से संक्रमित, अब तक 81 संक्रमित

आरेंज जोन खरगोन में शनिवार को 25 रिपोर्ट आई। इसमें डायवर्शन रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 59 वर्षीय ठेकेदार की कोरोना पॉजिटिव व 24 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में 81 मरीज हो चुके हैं। इसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
डॉक्टरों के मुताबिक ठेकेदार का बेटा व बेटी चीन में निजी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चार माह पहले ही लौटे हैं। ठेकेदार कुछ दिन पहले ही राहत सामग्री बांटने गए थे। उनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है। ठेकेदार के अन्य परिजनों के सेंपल लिए हैं। उनके मकान को सील कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक ठेकेदार कुछ दिनों से बीमार थे। बाजार से दवाईयों से इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उनका सेंपल लेकर इंदौर जांच के लिए भेजा। यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।

219 रिपोर्ट शेष, 580 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी है। इसमें 24 घंटे में 1 संक्रमित मरीज, 24 रिपोर्ट निगेटिव और 68 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में अब तक 1098 सैंपल लिए हैं। इसमें 751 निगेटिव, 81 पॉजिटिव व 36 रिजेक्ट हुए हैं। 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि 39 स्वस्थ्य व 219 की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में बाहर से आने वाले 580 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया है। इस तरह अब जिले में 22994 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।

संक्रमण के संभावित कारण

सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि कोरोना रिटर्न भी हो सकता है। क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के शरीर में कुछ वायरस रह जाते हैं। यह कुछ समय के बाद आक्रमण करते हैं। इससे कोरोना हो सकता है। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति के संक्रमण से काेराेना हो सकता है। क्योंकि ठेकेदार कुछ दिन पहले ही लोगों को राहत सामग्री बांट रहे थे। इसके अलावा वह समाजजनों या किसी खरीदारी में संक्रमित हुए होंगे।

बिस्टान रोड क्षेत्र के रिश्तेदार निगेटिव
टेगौर पार्क स्थित पॉजिटिव 58 वर्षीय कॉलोनाइजर के बिस्टान रोड स्थित रिश्तेदारों की भी रिपोर्ट आई है। सभी रिश्तेदार निगेटिव आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diversion road contractor infected with Korena, 81 still infected




india news

रिवर्स आकर पलटा ट्रैक्टर नीचे कूदे ड्राइवर पर गिरा, मौत

जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ग्राम कान्यापानी के पास एक खेत में शनिवार दोपहर 3.30 बजे खाद डाल रहे एक ट्रैक्टर चालक का खेत के चढ़ाव के हिस्से में ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर रिवर्स होकर पीछे आने लगा, ड्राइवर मिथुन पिता माया (26) जान बचाने के लिए नीचे कूदा, इसी दौरान ट्रैक्टर पलटी खा गया और ड्राइवर पर ही गिर पड़ा, इससे मौके पर ही मिथुन की मौत हो गई। ड्राइवर गांव के ही तुकाराम के खेत में गोबर की खाद डाल रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reverse overturned, the tractor jumped down and fell on the driver, death




india news

टंकी में मोटरपंप से शुरू हुआ पानी सप्लाय

नगर के सेंधवा रोड स्थित खादी भंडार के पास बनी ग्राम पंचायतों की पानी की टंकी में पंचायत ने मोटरपंप से पानी की सप्लाय शुरू किया है। इससे अब पांच वार्ड के लोगों को पानी मिल सकेगा। पंचायत ने पांच घंटे में ट्यूबवेल में मोटरपंप डालकर पाइप से टंकी तक पानी पहुंचाया है। लोगों ने बताया कि एक साल से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से इस पानी की टंकी में पानी की सप्लाय नहीं हो पा रही थी। इससे यहां से लोगों को परेशानी हो रही थी।
वहीं गर्मी शुरू होने पर लाॅकडाउन के चलते लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत पर पंचायत ने ट्यूबवेल की मोटरपंप को दुरुस्त कराके टंकी में पानी की सप्लाय शुरू की है। इससे सेंधवा रोड के आसपास स्थित पांच वार्ड के लोगों को पानी की सुविधा मिल सकेगी।
हर वर्ष गर्मी के समय में भूमिगत जलस्तर कम हो जाता है। इस बार भी जल स्तर कम होने से पंचायत के 7 ट्यूबवेल में से 4 ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। इससे पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। पंचायत के माध्यम से नलों में 5 दिन में पानी सप्लाय किया जा रहा है।
हमारा पूरा प्रयास है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को लाॅकडाउन के चलते पानी हर रोज मिले लेकिन जलस्तर काफी कम होने से परेशानी आ रही है। फिर भी हम पेयजल को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। लोगों को पेयजल की पूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं।
तुलसी दरबार सिसोदिया, सरपंच, ग्राम पंचायत निवाली।
पानी की टंकी में डली मोटर पंप बार-बार फाल्ट होने से परेशानी बढ़ा रही थी। इस बार मोटर पंप को बनवाने के बाद इसे पूरी लाइन नई डाली है। पानी की टंकी में सप्लाय शुरू कर दिया है। इससे 5वार्ड के लोगों को पानी मिल सकेगा।
कबासिंह सेनानी, सचिव



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water supply started from motor pump in tank




india news

बादल छाए, 10 मिनट हुई बूंदाबादी

शाम 6 बजे मौसम ने करवट ली। ठंडी हवा चलने के साथ काले बादल छाए। 10 मिनट हल्की बूंदाबादी भी हुई। ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cloudy, 10 minutes of drizzle




india news

पानवा फाटे के पास मिनी ट्रक का टायर फटा, डिवाइडर से टकराया, 5 घायल

एबी रोड पर पानवा फाटे के पास शनिवार सुबह 5 बजे मिनी ट्रक का टायर फटने से वह डिवाइडर से टकरा गई। घटना में मिनी ट्रक में सवार 31 लोगों मेसे 5 लोगों को मामूली चोट आई। वही वाहन के कांच फूट गए। सुबह 5 बजे मिनी ट्रक क्रमांक एमएच04डीएस9442 महाराष्ट्र के पुणे से लखनऊ उप्र जा रहा था। अगला टायर फटने वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया था। घटना के समय सभी लोग सो रहे थे। इसमें से 5 लोगों को मामूली चोट आई। उन्होंने स्वयं ही पट्टी बांधकर अपना उपचार किया। गाड़ी सुधरवाने के बाद वे रवाना हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mini truck tire cracked near Panwa torn, hit by dividers, 5 injured




india news

बाजार में रोजाना हो रही भीड़, लोग नहीं कर रहे सामाजिक दूरी का पालन

नगर में लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन के माध्यम से जरूरी सामान की दुकानों को छूट देकर खोलने का समय निर्धारित किया है। जरूरी सामान की दुकानें खुलने से नगर के बाजार में रोजाना भीड़ की स्थिति बन रही है। यहां रोजाना हाट बाजार जैसे हालात बन रहे हैं। वहीं सब्जी की दुकानों के बीच दूरी नहीं रहने की स्थिति में ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन-3 में प्रशासन ने नगर में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की छूट दी है।
इसमें केवल किराना व कृषि संबंधित दुकानों को छूट मिली है लेकिन जरूरी दुकानों की आड़ में पूरा सुभाष मार्केट रोजाना खुल रहा है। यहां सभी तरह की दुकानें खोली जा रही हैं। इससे यहां रोजाना हाट बाजार जैसी भीड़ हो रही है। यहां लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
एसडीएम से मिलकर निकालेंगे हल
लोगों ने बताया पानसेमल एसडीएम सुमेरसिंह मुजाल्दा से मिलकर नगर में रोजाना हो रही भीड़ को लेकर चर्चा करेंगे। इस समस्या का हल निकालेंगे, ताकि नगर के लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमण से खतरा नहीं रहे। यदि लोग अभी नहीं समझे तो 45 दिन से कर रहे लॉकडाउन के पालन पर पानी फिर सकता है। इस क्षेत्र में कोरोना का एक भी संक्रमित सामने नहीं आया है।

बाहर नहीं जा पा रही सब्जी, पहले से ज्यादा लग रही दुकानें
लॉकडाउन के चलते सब्जी बाहर न जाने की स्थिति में नगर में आम दिनों से ज्यादा दुकानें लग रही हैं। दुकानों के बीच दूरी नहीं रखने के कारण ग्राहक भी पासपास बैठकर सब्जी खरीद रहे हैं। बंद के दौरान जगह की कोई कमी नहीं है लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। बाजार की रोजाना अनियंत्रित भीड़ के चलते नगर के संतोष राठौर, महेश वरसाले, नंदकिशोर शर्मा, निखिल व्यास व अन्य लोगों ने नगर में कोरोना वायरस का खतरा होने की बात कही है।
गैर जरूरी दुकानें खुलने से भी बढ़ रही भीड़
अभी तक प्रशासन के माध्यम से मिली छूट के दौरान केवल किराना व सब्जी, दूध व कृषि से संबंधित दुकानें ही खुल रही थी लेकिन अब लोगों ने अपने मन से ही छूट तय कर ली है और गैर जरूरी सामान की दुकानें भी खुलने लगी हैं। इसमें कपड़ा, बर्तन, सोने-चांदी, जूता-चप्पल सहित सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं। इससे भी नगर में ज्यादा भीड़ की स्थिति बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daily crowds are happening in the market, people are not following social distance




india news

4 दिन पहले नासिक से पैदल निकलीं गर्भवती महिला, रास्ते में बालिका को दिया जन्म, फिर सतना के लिए चल दिए कदम

प्रदेश के सतना जिले में रहने वाली महिला 4 दिन की नवजात को उठाकर परिवार के साथ पैदल ही महाराष्ट्र से गांव जा रही थी। प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो वाहन से भेजने की व्यवस्था कवायद शुरू की। रात 8 बजे महिला सहित परिवार को जामली क्वारेंटाइन सेंटर भेजा। नवजात को उठाकर महाराष्ट्र की ओर से आ रही महिला बिजासन घाट पर मप्र की सीमा में बनी जांच चौकी के पास रुकी। ग्रामीण थाना टीआई विश्वदीप सिंह परिहार और बिजासन चौकी प्रभारी कविता कनेश ने बात की तो महिला ने बताया उसका नाम शकुंतला (35) पति राकेश कोल है। सतना जिले की रहने वाली है। परिवार के 16 लोग नासिक से पैदल घर के लिए निकले। उस समय 8 माह का गर्भ था। 4 दिन पहले पलगांव के पास रोड किनारे डिलीवरी हुई। साड़ी की आड़ में बालिका को जन्म दिया। इसके एक घंटे बाद फिर चल पड़े।

गभर्वती ननद भी चलीं पैदल
धुलिया गुरुद्वारा से कपड़े व राशन दिया और भोजन करवाया। एक रात गुरुद्वारा में रूके। शनिवार शाम 6 बजे बिजासन पहुंचे। 6 दिन में 230 किमी में से 130 से अधिक किमी पैदल चले। पहले 4 बच्चे दो लड़के व दो लड़कियां है। वहां सेंटिंग का काम करते थे। खाने-पीने की समस्या होने से घर के लिए निकले। महाराष्ट्र में कोई सुविधा नहीं मिली। साथ में ननद नइया(25)पति फूलचंद कोल है। वो भी गर्भवती है। ग्रामीण टीआई परिहार ने बताया महिला और उसके परिवार के सदस्यों को रात 8 बजे जामली क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया। रविवार को प्रशासन के सहयोग से उसे सतना जिले में भेजा जाएगा।

3 बेटियों व पति के साथ अहमदनगर से पैदल चल जामली पहुंचीं गर्भवती महिला

लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के मजदूरों का आना जारी है। शनिवार को एक गर्भवती महिला अपनी 3 बेटियों और पति के साथ पैदल चलकर जामली क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची। उन्होंने सेंटर पर लगे कर्मचारियों से कहा- हमें बस से हमारे जिले तक पहुंचा दो, आपका बड़ा उपकार होगा। अधिकारियों ने उन्हें ठहरने के लिए कहा। रीवा जिले के उल्ही गांव निवासी आरती पति रजनीश साकेत आठ माह से गर्भवती है। वह उसके तीन बेटियां दीपांजलि (6), अंजली (4), माही (2) और पति रजनीश के साथ अहमदनगर से पैदल चलकर उनके गांव जा रही है। महाराष्ट्र में लोहे की फेक्टरी में काम करते थे। वहां काम बंद होने से खाने की बहुत परेशानी हुई। पैसे खत्म होने से दिक्कत होने पर पैदल ही निकले थे। किसी भी वाहन के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। किसी ने बताया जामली क्वारेंटाइन सेंटर से प्रदेश के मजदूरों को बस से भेजा जा रहा है। इसलिए यहां पर आए है। आरआई वीके यादव से बस से भेजने की गुहार लगाई। उनके साथ 36 लोग रीवा जिले के क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचे थे। उन्हें रुकवाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 days ago, a pregnant woman walked on foot from Nashik, gave birth to a girl on the way, then proceeded to Satna




india news

गांव के सक्षम लोगों से एकत्र कर रहे अनाज, जरुरतमंदों को देंगे

वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरे देश में हा-हा कार मचा हुआ है। स्थाई या अस्थाई रूप से पलायन पर गए आज हर व्यक्ति अपने गांव की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम स्तर पर पंचायतों की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है, क्योंकि जो परिवार गांव में निवास कर रहे हैं या जो परिवार पलायन से वापस आ रहे हैं, उनके खाद्यान, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की व्यवस्था करना पंचायत की जिम्मेदारी के हिस्सा है।
इस परिस्थिति में पंचायतों द्वारा सरकार से प्राप्त सहयोग से एक ओर समुदाय के लोगों को सहयोग किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों द्वारा अपने गांव में संचालित ग्राम संगठनों व अन्य ग्राम के सदस्यों के सहयोग से पंचायत के ग्रामकोष में अनाज एकत्रित कर जरुरतमंद महिलाओं को वितरित किया जा रहा है। शासन द्वारा ऐसे लोगों को पूर्व में निःशुल्क अनाज वितरित किया गया। इनके राशनकार्ड नहीं थे। पंचायत सचिव द्वारा उनकी भी पात्रता पर्ची बनवाकर राशन दिलवाने में पूरा-पूरा सहयोग किया गया।
मनरेगा के कामों में भी मिल रहा रोजगार : सचिव ने बताया कि पंचायत में मनरेगा अंतर्गत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसमें गांव के जॉबकार्डधारी व पलायन से आए लोगों को काम दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार को दिलाया जा रहा है।

किराना व्यापारी व नौकरी पेशा लोगों से भी ले रहे मदद
एकत्रित अनाज को पंचायत में निवास करने वाली गरीब गर्भवती महिलाएं, धात्री महिला, बुजुर्ग महिला व विकलांग लोगों को पंचायत सरपंच द्वारा वितरित किया गया। ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में करने वाले ऐसे सक्षम किसान व्यापारी व नौकरीपेशा लोगों से अपील की है कि वे भी पंचायत के ग्रामकोष में समय-समय पर मदद करते रहें। ताकि हम पंचायत में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकें।


सक्षम लोगों के सहयोग से पंचायत में जमा कर रहे अनाज
समर्थन संस्था द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में अक्सर बताया गया था कि पंचायत के जो 4 ग्रामकोष होते हैं। इसमें अन्न कोष, वस्तु कोष, श्रम कोष, नगद कोष शामिल हैं। सक्षम व्यक्तियों द्वारा इनमें सहयोग किया जाना चाहिए, ताकि इनका ऐसे आपातकाल के समय उपयोग किया जा सके। इसी के चलते सचेत परियोजना समर्थन संस्था के सहयोग से ग्राम पंचायत सिदड़ी में 130 किलो, रेवजा में 140 किलो, मटली में 40 किलो, एकलबारा में 40 किलो, निहाली में 50 किलो पंचायत प्रतिनिधियों व गांव के अन्य सक्षम लोगों के सहयोग से ग्रामकोष के अन्नकोष में अनाज जमा करने की पहल की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grain from the competent people of the village, will be distributed to the needy




india news

मिनी ट्रक में 30 मजदूरों ने किया सफर, सबके हिस्से आया 3 हजार का खर्च

एबी रोड स्थित बिजासन घाट बड़ी बिजासन माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध है लेकिन फिलहाल महाराष्ट्र से जा रहे दूसरे राज्य के मजदूरों और बीच-बीच में रोके जाने के कारण उनके विरोध के कारण सुर्खियों में है। पैदल व साइकिल सवार 3 मजदूरों की मौत भी हो चुकी है। अभी बड़ी संख्या के यूपी, बिहार व मप्र के मजदूर माल वाहन, टेम्पो, दोपहिया वाहन तो कुछ पैदल घर की ओर जा रहे हैं। कई मजदूरों के पास पैसे खत्म होने से उधार लेकर तो कई ज्यादा किराया देकर वाहनों से अपने घर जाने को मजबूर है।
कल्याण से इलाहाबाद जा रहे 30 मजदूरों ने बताया वह वहां कल्याण में गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे। काम बंद होने के बाद कुछ दिन गुजरा किया। खाने-पीने की दिक्कत आने से घर लौट रहे हैं। एक मिनी ट्रक को प्रति व्यक्ति 3 हजार रु. के हिसाब से किराया दिया। उसमे बैठकर इलाहाबाद जा रहे हैं। अधिकांश महिलाएं और बच्चे भी थे। भीषण गर्मी में वाहन में चिपककर बैठे थे। मजबूरी में सोशल डिस्टेंस को भूल गए। जैसे-तैसे घर पहुंचाना है। इसी प्रकार दूसरी ट्रक में भी कई मजदूर ऐसे ही सफर करते नजर आए। वाहन सवार एक मजदूर ने बताया यूपी सरकार की घोषणा के बाद फॉर्म भरा लेकिन कुछ नहीं हुआ। खाना नहीं मिलने से इंतजार करना मुश्किल था इसलिए निकल पड़े। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गए। जमा पूंजी और सामाजिक संगठनों की मदद से पेट भरा दूसरे राज्यों के मजदूरों को खाने पीने की समस्या खड़ी हुई तो उनका सब्र टूट गया। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अन्य राज्य के हजारों मजदूरों मजबूरी में पैदल तो वाहनों से मजबूरी का सफर कर अपने प्रदेश में लौटने लगे। इस दौरान यूपी सरकार द्वारा अपने मजदूरों को राज्य में प्रवेश नहीं देने पर मप्र पुलिस ने सीमा पर ही रोकना शुरू किया था। इस कारण 3 से 5 मई को अलग-अलग मजदूरों ने चक्काजाम किया। इसके बाद उन्हें जाने दिया गया था। शुक्रवार को फिर मजदूरों से भरे वाहनों को आधे घंटे रोककर छोड़ा गया था। इससे जाम लगता रहा। शनिवार को स्थिति सामान्य रही। भारी वाहनों को एंट्री कर जाने दिया जा रहा है।

20 हजार रु. उधार लेकर परिवार के साथ निकला ऑटो चालक

महाराष्ट्र की सीमा में ऑटो खड़ा दिखा। उसमें सवार युवक से पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद रहमान निवासी यूपी बताया। रहमान ने बताया वह मुंबई में ऑटो चलाते थे। लॉकडाउन में काम बंद होने से दिक्कत हुई। मकान का किराया नहीं दे पाए। खाने पीने को नहीं मिल रहा था। भूखमरी की स्थिति हो गई थी। ऐसे में 20 हजार रु. उधार लेकर ऑटो से ही उप्र स्थित अपने घर के लिए निकल गए। महाराष्ट्र में पेट्रोल भी नहीं मिल रहा था। पलासनेर से 70 किमी पहले संस्था ने खाना दिया था। रास्ते में मदद नहीं मिली। अब जैसे तैसे मजबूरी में बस अपने घर पहुंचाना है।

गमछा रखकर धूप से बचकर चल रहे मजदूर


महाराष्ट्र सीमा के बाद हजारों की तादात में मजदूर वाहन नहीं मिलने से पैदल चल रहे हैं। ऐसे में भीषण गर्मी होने के बाद भी उनके पैर नहीं रुक रहे हैं। गर्मी से बचाने के लिए वे अपने सिर पर गमछा रखकर चल रहे हैं। वहीं कई मजदूर दोपहर तेज धूप होने से हाईवे की किनारे पेड़ की छांव में और डिवाइडर पर लगे पेड़ों की छांव में आराम करते भी नजर आए।


गांव तक छोड़ने की बात थी, बिजासन घाट के पहले छोड़ा

दमोह जिले के राजाराम ने बताया मुंबई के पास खदान में काम करते थे। वहां काम बंद होने से खाने की फजीहत हो गई। माल वाहन में 3-3 हजार किराया देकर निकले। घर तक छोड़ने की बात थी लेकिन चालक बिजासन घाट के पहले छोड़कर चला गया। छोटे बच्चे भी है। जिन्हें कंधे पर बैठाकर पैदल चल रहे हैं। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में प्रदेश की तुलना में दाेगुनी मजदूरी मिलती है। अब कैसे भी करके घर पहुंचना है। रास्ते में कही भी मदद नहीं मिल रही है। वाहन चालक गाड़ी नहीं रोकते हैं।

मप्र की सीमा शुरू होते ही मिलने लगी मदद
महाराष्ट्र की सीमा से 6 किमी दूर पलासनेर तक कोई सामाजिक संगठन मदद करता नजर नहीं आया। एक युवक ने पैदल चल रहे कुछ मजदूरों को ठंडा पिलाया।। वहीं मप्र की सीमा में बड़ी बिजासन मन्दिर समिति सहित अन्य सामाजिक संगठन नाश्ता, भोजन, पानी, फल, दवा और चप्पल देकर सेवा कर रहे हैं। महाराष्ट्र से पैदल आने वालों की संख्या में कमी आई है। बिजासन घाट पर मप्र की सीमा में पुलिस व प्रशासन द्वारा पैदल जा रहे मजदूरों को भारी वाहनों में बैठाया जा रहा है। उन्हें घर पहुंचाया जा रहा है। यहां छांव के लिए टेंट भी लगाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 laborers traveled in mini truck, everyone got a share of 3 thousand




india news

मुंबई से निकले 49 लोग रास्ता भटककर पहुंचे बिस्टान

मुंबई व नासिक से निकला मप्र, उत्तरप्रदेश व बिहार के 49 मजदूरों का दल रास्ता भटककर शनिवार शाम यहां पहुंचा। पुलिस ने थाना परिसर में इन्हें रोककर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। एएनएम नरेश जाटव व वार्डबॉय अरविंद भावसार ने स्क्रीनिंग की। आरक्षक रोशनी परिहार, मनीषा सोलंकी, ब्रजलता शर्मा, चंदरसिंह कनासे, प्रधानारक्षक बालू पाटिल, अमजद खान आदि ने 600 रुपए का स्वल्पाहार बुलाकर इन्हें खिलाया। पन्ना के राजकुमार पिता अर्जुन ने बताया वे ट्रक से आ रहे थे। किराया देने के बाद भी ट्रक चालक उन्हें भुसावल के पास ही छोड़कर चला गया। जौनपुर उत्तरप्रदेश के गौरवचंद्र प्रसाद व झारखंड के अशोक पिता महानंद ने बताया कुछ लोगों ने बिस्टान में नेशनल हाइवे होना बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
49 people came out of Mumbai wandering the way




india news

खुलवा की सीमाएं सील, मृतक के परिजनों के लिए सैंपल

ग्राम खुलवा के कोरोना संदिग्ध 55 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान इंदौर में मौत होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मृतक सईद पिता शेरा के परिजनों के सैंपल लिए गए।
शनिवार को पंचायत ने गांव को सैनिटाइज करवाया। दोपहर में एसडीएम बीएस सोलंकी, एसडीओपी आरआर अवास्या, तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, सीईओ आरिफ खान व बीएमओ डॉ. प्रतिभा वर्मा गांव पहुंचे। एहतियातन सीमाएं सील की गई। मृतक के परिवार के 10 लोगों के सैंपल लिए। 50 परिवार के 150 लोगोंे की स्क्रीनिंग और 93 परिवार के 513 सदस्यों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। ग्रामीणों को काेरोना से बचाव की जानकारी दी। लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया। एसडीएम सोलंकी ने बताया ग्राम खुलवा की सीमाएं बंद की है। कोई भी आ-जा नहीं सकेगा। बीएमओ डाॅ. वर्मा ने बताया मृतक सईद की ट्रेवल हिस्ट्री व उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर समय पर उचित कदम उठाए जा सके।
सुरक्षा टीम करें मजदूरों की निगरानी, कोई बाहर ना जाएं
भग्यापुर के सरकारी स्कूल में क्वारेंटाइन किए प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों ने निरीक्षण किया। बीएमओ डॉ. चेतन कलमे ने कहा शुक्रवार को बहादरपुरा, मदनी, काबरी आदि पहुंचे। मजदूरों से कहा किसी भी बाहरी व्यक्ति से मेलजोल न रखें। सफाई व्यवस्था देखी। टीआई वरुण तिवारी ने ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों से कहा क्वारेंटाइन में रखे मजदूरों की निगरानी करें। कोई व्यक्ति बाहर न जाए। सीईओ एमएल वर्मा ने कहा मजदूरों के भोजन की व्यवस्था स्व सहायता समूह व पंचायत करें। बीआरसी प्रभात परमार्थी व बीईओ सुमेर जाधव ने कहा बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल पंचायत सचिव व थाने पर दें। सुरक्षा समिति के महेश मालविया, मुकेश मालविया, सचिन सेन, सचिव भगवान यादव आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khulwa's borders sealed, sampled for the relatives of the deceased




india news

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, राशन के लिए काट रहे हैं दुकान के चक्कर

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नहीं मिल रहा है। ग्रामीण राशन दुकानों के काट रहे हैं।
कोरोना महामारी के चलते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत राशन दुकानों से भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को माह अप्रैल व मई में प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य 5 किलो चावल नि:शुल्क 2 माह का देने का आदेश दिया गया, लेकिन शासकीय राशन दुकानों पर अप्रैल माह खत्म हो जाने के बाद भी राशन नहीं पहुंचा। मप्र शासन ने विधवा विकलांग पेंशन धारी सदस्यों को भी नि:शुल्क राशन देने के लिए आदेश दिए है। इस योजना का राशन दुकानों पर नहीं पहुंचा। राशन दुकान सेल्समैन के ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिंह पटेल ने बताया दोनों योजनाओं का राशन दुकानों पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीण प्रतिदिन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। कई बार ग्रामीणों व सेल्समैन के बीच विवाद की स्थिति बनती है।

वरिष्ठ अधिकारियों को दी है जानकारी
ब्लॉक के नागरिक आपूर्ति निगम करही के वितरण केंद्र प्रभारी एमएल बकावले ने बताया शासन से तहसील के लिए 19 हजार 500 क्विंटल का आवंटन प्राप्त हुआ था। जिसके तहत तहसील की 73 राशन दुकानों में से 37 दुकानों पर 11 हजार क्विंटल राशन पहुंचाया गया है, लेकिन शेष दुकानों पर 8500 क्विंटल राशन का परिवहन केंद्र पर स्टॉक ना हाेने के कारण नहीं भेजा गया। इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उसके बाद कार्रवाई होगी।

जिले में राशन दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चावल नहीं आ पाया। इस समस्या के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति संचनालय भोपाल को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है। चावल प्राप्त होते ही जिले की राशन दुकानों पर पहुंचाया जाएगा।
- नुजहत बकई, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी खरगोन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अखबार वाहन सहित 5 वाहनों पर पथराव, चालक घायल

खंडवा से दैनिक अखबार लेकर आ रहे वाहन सहित 5 वाहनों पर पथराव की घटना हुई है। इससे अखबार वाहन के कांच फूट गए हैं। चालक को भी चोंट आई है। वाहन मालिक आशीष शर्मा ने बताया रात करीब 1 बजे ग्राम बिरुल व लालखेड़ा के बीच 5 लोगों ने वाहन पर पथराव किया। इससे कांच फूट गए। चालक राज काग को चोंट आई है। वाहन के आगे व पीछे चल रहे दो मिनी ट्रक, 1 बोलेरो व 1 कार भी हमला किया गया। चालकों ने ग्राम लालखेड़ा पहुंचकर डॉयल 100 को सूचना दी। आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस आरोपी को थाने ले गई, लेकिन वाहन चालकों की एफआईआर दर्ज नहीं की। केवल आवेदन लेकर रवाना कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stones on 5 vehicles including newspaper vehicle, driver injured




india news

किराना व्यापारियों ने कहा- टीआई आए दिन करते हैं मारपीट, विरोध में बंद करेंगे दुकान

शहर में प्रशासन की अनुमति के बाद ही किराना व्यापारी नियमानुसार दुकान खोल व बंद कर रहे हैं। कई व्यापारी अभी भी इन हालातों में होम डिलेवरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस व्यापारियों के साथ आए दिन मारपीट कर कार्रवाई कर रही है। ऐसे में किराना व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इसी तरह मारपीट की जाएगी तो किराना व्यापारी लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
शनिवार को नगर के किराना व्यापारियों ने थाना प्रभारी द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में राज्यपाल के नाम विधायक सचिन बिरला व नायब तहसीलदार सुखदेव डावर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापरियों ने बताया थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी किराना व्यापारियों को परेशान कर मारपीट करते हैं। शनिवार को दोपहर 12 बजे होम डिलेवरी के लिए दुकान खोली गई। इस दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने दुकान पर पहुंच कर अपशब्द कहे व डंडे से व्यापारी के साथ मारपीट की। नगर के अन्य व्यापारियों के साथ भी मारपीट की। व्यापारियों ने बताया शासन के नियमानुसार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होम डिलेवरी की जा रही है लेकिन इसके बाद भी थाना प्रभारी व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार पर मारपीट करते हैं। नगर के किराना व्यापारियों ने थाना प्रभारी के इस कृत्य की निंदा करते हुए ज्ञापन सौंपा।

दुकानदार नियमों का नहीं कर रहा था पालन
दुकानदार द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। वह दुकान खोलकर सामान दे रहा था जबकि होम डिलेवरी की अनुमति है। दुकानदार पर सख्ती की गई थी लेकिन मारपीट नहीं की गई न ही दुकान के अंदर घुसा। अभी तक किसी भी दुकानदार के साथ मारपीट नहीं की गई है। सभी आरोप निराधार है।
-राजेंद्र सोनी, टीआई सनावद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grocery traders said - TI do assault the day, will close shop in protest




india news

17 दिन बाद भी किसानों के खाते में नहीं आए गेहूं बिक्री के रुपए

समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री के बाद किसानों की आधी राशि संस्था ने कर्ज में काट ली। यह राशि संस्था को नहीं मिल पाई। कुछ किसानों को बाकी आधी राशि का भी इंतजार करना पड़ रहा है। खरीफ बुवाई के लिए किसान को खाद-बीज की जरूरत है। लेकिन भुगतान नहीं होने से संस्था खाद-बीज नहीं दे रही। किसान बाजार से भी खरीदी नहीं कर पा रहा है। प्रबंधक का कहना है भुगतान मिलते ही खाद-बीज दिया जाएगा।
ग्राम पथाेरा के किसान बाबूलाल पटेल ने कहा उन्होंने 23 अप्रैल को निमरानी केंद्र पर 25 क्विंटल गेहूं बेचा था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाते में राशि जमा होना थी। एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। खरीदी केंद्र पर बात की तो 181 पर शिकायत के लिए कहा। शिकायत का प्रयास किया, लेकिन वहां भी सिर्फ कोरोना से संबंधित शिकायतें ही ली जा रही है। उधारी चुकाने के साथ खाद-बीज के लिए रुपए की जरूरत है। ग्राम पथोरा के ही धर्मेंद्र पिता कैलाश पटेल ने बताया 32 क्विंटल गेहूं बिक्री की राशि एक सप्ताह में खाते में जमा हो गई।

कर्ज नहीं फिर भी काट लिए रुपए
ग्राम बलगांव के कड़वा धन्नालाल पटेल ने बताया उन्होंने 21 अप्रैल को 22 क्विंटल गेहूं बेचे थे। उन्होंने मार्च में ही सहकारी समिति में कर्ज की राशि जमा कर दी थी। इसके बाद भी गेहूं उपज की आधी राशि कर्ज में काट ली गई। यह राशि अब तक वापस नहीं मिली है। इस स्थिति में कई किसानों ने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र से दूरी बना ली है। बालसमुद समिति प्रबंधक विट्‌ठल पटेल ने कहा कर्ज की राशि आगे से काटी गई है। फिलहाल संस्था को भुगतान नहीं हुआ है। राशि मिलते ही किसानों को खाद-बीज का वितरण किया जाएगा।

12 दिन किया राशि का इंतजार
गोगावां क्षेत्र के किसानों को भी उपज बिक्री की राशि का इंतजार है। सुरपाला के किसान लक्ष्मण कालू यादव ने बताया 33 क्विंटल 50 किलो गेहूं 23 अप्रैल को तौले थे। 12 दिन तक बैंक के चक्कर लगाते रहे। अदलपुरा के काले खां छितू मेवाती ने बताया 23 अप्रैल को 64 क्विंटल 50 किलो गेहूं बिक्री के बाद रुपए की जानकारी लेने लॉकडाउन में बार-बार बैंक जाना पड़ा। उपज बिक्री के एक सप्ताह में भुगतान की व्यवस्था होना चाहिए।

बैक खाते में रुपए आए, लेकिन समिति में नहीं
समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री के बाद कसरावद क्षेत्र के किसान भी भुगतान की प्रक्रिया से परेशान हो रहे हैं। किसान रोहितदास यादव व गोपाल यादव करौंदिया ने बताया गेहूं उपज में से आधी राशि ऋण में जमा कर ली। लेकिन समिति में इसकी जानकारी अब तक नहीं पहुंची। करणीबाई व सियाराम कुशवाह ने कहा गेहूं बेचने के बाद खाते में रुपए जमा हो गए। लेकिन समिति को भुगतान नहीं होने से खाद-बीज नहीं दिया जा रहा है। किसान संबंधित संस्थाओं तक पहुंचकर खातों की जांच करा रहे हैं। किसानों ने कहा गर्मी सीजन में लगाए जाने वाले कपास व अन्य फसलों को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। राशि समिति में आ जाए तो खाद-बीज की परेशानी दूर हो जाए। समिति प्रबंधक रामकृष्ण पाटीदार ने बताया भोपाल स्तर से फिलहाल काटी गई राशि की जानकारी नहीं आई है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even after 17 days, the rupee sale of wheat did not come to the farmers' account




india news

कल से दूरदर्शन पर होगा क्लासरूम का प्रसारण

संक्रमण से बचाव के मद्देनजर अभी स्कूलों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जबकि हर साल 16 जून से शिक्षा सत्र शुरू होता था। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण 7 जून तक स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की गई है। वहीं 11 मई से 30 जून तक 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर क्लासरूम कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके चलते 30 जून तक भी सत्र शुरू होने के आसार नहीं है।
स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तारीख घोषित नहीं हुई है। इसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के लिए डिजीटल प्लेटफार्म का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम क्लासरूम का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। कार्यक्रम प्रसारण को लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने संयुक्त संचालक व डीईओ को पत्र जारी किया है। वहीं डिजीलेप कार्यक्रम के तहत पहले से ही विद्यार्थियों तक वाट्सएप ग्रुप से स्थानीय केबल के जरिए शैक्षिक सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं अब कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गुमशुदा बेटे से 10 साल बाद मिल भावुक हुए पिता

10 साल से गुमशुदा लक्ष्मीदास का पता चलने के बाद उसके पिता इतवारदास मणिकपुरी 1100 किमी का सफर तय कर छत्तीसगढ़ से उसे लेने शुक्रवार रात जामली में बने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। एक-दूसरे को देख दोनों भावुक हो गए और गले लग गए। शनिवार सुबह सेंटर प्रभारी सहित कर्मचारियों ने बेटे को पिता को सौंप विदाई दी।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के स्याहीमुड़ी जेलमान गांव निवासी इतवारदास शुक्रवार रात 12 बजे जामली पहुंचे। पिता-पुत्र मिले तो भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और गले मिले। शनिवार सुबह राजस्व निरीक्षक (आरआई) यादव ने उन्हें भोजन करवाया। पिता-पुत्र ने हाथ जोड़कर आरआई यादव का आभार व्यक्त किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ निकल गए। 35 दिन रहने के कारण क्वारंटाइन सेंटर के स्टाफ को भी लक्ष्मीदास से लगाव हो गया था।

7 साल तक खोजा फिर छोड़ दी थी आस
इतवारदास ने बताया लक्ष्मीदास छोटा बेटा और लाड़ला होने से उसके लापता होने से परिवार परेशान था। बोल-सुुन नहीं पाने से उसकी चिंता रहती थी। दर्री थाने में 2010 में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद कई शहरों में उसका पता किया। पुलिस पता नहीं कर पाई। 7 साल तक अलग-अलग जगहों, जिलों में उसकी खोजबीन की फिर भी नहीं मिला। ऐसा लग रहा था। बेटे के साथ कोई हादसा हो गया है। उसके बाद फरिश्ते बनकर आए आरआई यादव ने उन्हें बेटे से मिलवाया। मां उर्मिला खुशी से फूली नहीं समा रही। उसका कहना था बेटे को अभी लेकर आओ। 2 सप्ताह तक कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटे उसके बाद भी उन्होंने सिर्फ मप्र जाने की अनुमति दी।

30 हजार में की टैक्सी
बेटे को लाने के लिए टैक्सी की। इसमें 30 हजार का खर्च आया। देवरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने पास देखने के बाद भी रोका। आरआई यादव से फोन पर बात कराई तब छोड़ा। वापस लौटते समय आरआई यादव ने लक्ष्मीदास के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट के साथ एक पत्र लिखकर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

संक्रमण न फैले, सैनिटाइज कर रहे एक्स-रे प्लेट

जिला अस्पताल में संचालित होने वाली एक्स-रे यूनिट में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। यहां उपयोग के बाद हर बार एक्स-रे प्लेट को सैनिटाइजर किया जा रहा है। ताकि एक मरीज से दूसरे मरीज में संक्रमण न फैल पाए। वहीं एक्स-रे करने के दौरान मरीजों के परिजनों को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ मरीज को ही भीतर आने की अनुमति है।
एक्स-रे करने वाले प्रिंस मसीह ने बताया डिजीटल एक्स-रे प्लेट के माध्यम से किया जाता है। इसके संपर्क में अलग-अलग मरीज आते है। इसलिए ही बार-बार प्लेट को सैनिटाइजर किया जा रहा है। हालांकि अभी एक्स-रे कराने वाले मरीजों की संख्या कम है। अभी रोजाना 40 से 50 एक्स-रे किए जा रहे है। पहले ये संख्या 150 से 200 तक रहती थी।
जिला अस्पताल में अभी सामान्य ओपीडी बंद हैं। केवल इमरजेंसी ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अब भी जिला अस्पताल 50 फीसदी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व परिजनों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। वहीं डॉक्टर भी सुरक्षा इंतजामों के साथ इलाज कर रहे है। वहीं दवा वितरण केंद्र पर भी बाहर से ही पर्चा देखकर दवाएं दी जा रही है।

सोशल डिस्टेंस का कराया जा रहा पालन
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराया जा रहा है। वार्ड में भर्ती मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को रुकने दिया जा रहा है। साथ ही देखने के लिए आने वाले परिजनों को भी एक साथ वार्ड में नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा परिसर में भी एक स्थान पर ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infection does not spread, sanitizing X-ray plates




india news

सवा लाख रु. से ज्यादा की शराब जब्त

शराब दुकानों को खोलने की छूट मिलने के साथ ही नदियों के किनारे भटि्टयां सुलगने लगी है। शनिवार को आबकारी अमले ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की। महुआ लहान नष्ट किया। सवा लाख रुपए की शराब जब्त कर 8 केस बनाए। वहीं आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए।
जिला आबकारी किशनसिंह ने बताया टीम ने अंजड़ वृत्त के ग्राम आवली, छोटा बड़दा, फोकटपुरा, गोलाटा, नर्मदा किनारे दतवाड़ा, झोनपिपरी नदी किनारे दबिश देकर मौके से 2500 किग्रा महुआ लहान जब्त कर नष्ट करवाया। 40 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब भी जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत 127400 रुपए आका है। कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ 8 प्रकरण दर्ज किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 1.25 lakh Seized liquor of more than




india news

बिल न देने पर बीज दुकान का पंचनामा बनाकर लिए सैंपल

मिर्च बीज खरीदारी करने पर बिल नहीं देने पर टीम ने शनिवार को ग्राम बालकुआं में बीज दुकान का पंचनामा बनाया। बिल बुक जब्त कर अन्य किस्म के बीज का सैंपल लिया है। किसान की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की है। किसानों काे उन्नत किस्म उपलब्ध व बिल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जांच दल बनाया है। शनिवार को ग्राम बालकुआं में तहसीलदार सविता चौहान, नोडल अधिकारी शोभाराम चौहान की टीम ने अंबिका एग्रो पर कार्रवाई की।
किसान लक्ष्मण हम्म्मड़ ने शुक्रवार को एसडीएम अंशु जावला व शहर कोतवाली पर शिकायत की थी। उन्होंने बताया व्यापारी ने सिनर्जी कंपनी की 755 वैरायटी मिर्च बीज का बिल नहीं दिया था। बिल मांगने पर व्यापारी द्वारा विवाद किया। इस पर शिकायत के बाद कलेक्टर अमित तोमर ने टीम बनाकर जांच करवाई। टीम ने पंचनामा बनाकर सिजेंटा कंपनी 5531 का सैंपल लिया है। साथ ही दुकान से दस्तावेज और बिल बुक जब्त की है। तहसीलदार, कृषि विभाग व हार्टिकल्चर विभाग ने पंचनामा बनाया। इस दौरान उद्यानिकी प्रभारी राजपुर जगन वास्कले, ग्रामीण विस्तार अधिकारी सेंधवा महेश डावर, प्रकाश चौहान मौजूद थे।

किसान ने मिर्च बीज के लिए थे 22 पैकेट
किसान लक्ष्मण हम्मड़ ने पिछले 5 से 7 दिन में व्यापारी से मिर्च बीज के 22 पैकेट लिए थे। इसके लिए व्यापारी को 50 हजार रुपए का भुगतान किया था। लेकिन बिल नहीं दिया गया। बिल मांगने पर व्यापारी ने विवाद किया। इस पर हम्मड़ ने शुक्रवार को एसडीएम जावला व शहर कोतवाली में शिकायत की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sampled for making a Panchna of the seed shop on non-payment of bill




india news

गुजरात से लौटे 1277 मजदूर, बोले- गांव में खेती करेंगे, हालात सामान्य होने के बाद भी नहीं जाएंगे गुजरात मजदूरी करने

लॉकडाउन ने पलायन की परिभाषा बदल दी है। लोग हालात सामान्य होने के बाद भी अब मजदूरी के लिए गुजरात नहीं जाने की बात कह रहे हैं। शनिवार को राजकोट से विशेष ट्रेन से 1277 मजदूर मेघनगर पहुंचे। इन सभी मजदूरों को 32 बस से जिला मुख्यालय लाया गया। बरूखोदरा (सिलावद) निवासी रेमा सहादर, रूणिया हरी व गुंजारिया भाया परिवार के 10 सदस्यों के साथ मेघनगर से शहर लौटे। रेमा सहादर ने कहा लॉकडाउन के कारण डेढ़ माह से जूनागढ़ जिले के विभिन्न गांवों में हम लोग फंसे हुए थे। रेल सुविधा मिलने पर वापसी हुई। मजदूरी से जमा किए रुपयों से अब तक खाना खाया। उन्होंने कहा गांव में ही रहकर खेती मजदूरी करेंगे। लेकिन हालात सामान्य होने के बाद मजदूरी करने गुजरात नहीं जाएंगे।

घर लाैटे तो खुशी से खिले चेहरे
घर वापसी से मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पलवट के गोटिया ने बताया 4 महीने पहले मजदूरी करने जूनागढ़ गुजरात गए थे। साथ में उनकी पत्नी सयाजीबाई व 3 बच्चे भी थे। पाटी ब्लाॅक के ग्राम रानीपुरा निवासी काशीराम, पत्नी सोनविलाबाई व 2 छोटे बच्चों के साथ गुजरात के मगरवाड़ा से लौटे। 4 माह से वहां फंसे हुए थे। राजकोट से विशेष ट्रेन से मजदूरों को मेघनगर भेजने की जानकारी मिलने पर वे भी पत्नी, बच्चों व भाई भलसिंह के साथ ट्रेन में सवार होकर आ गए। इसी तरह गुजरात से लौटे गारा निवासी गुलसिंह ने बताया पत्नी करवानबाई के साथ 5 माह पहले मजदूरी करने मगरवाड़ा गए थे।

835 लोगों की स्क्रीनिंग कोई पीड़ित नहीं मिला
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सुतार मोहल्ला, पूजा स्टेट, रुक्मिणी नगर के आसपास दूसरा चरण के तहत 191 मकानों का सर्वे किया। इसमें 835 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 60 साल से अधिक आयु के 79 बुजुर्ग पाए गए। डॉ. सिंगारे ने बताया सर्वे के दौरान सर्दी-खांसी-बुखार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।

मेघनगर से आज आएंगे ट्रेन से 957 मजदूर
रविवार को 957 मजदूर ट्रेन से मेघनगर पहुंचेंगे। उन्हें 25 बस से जिला मुख्यालय लाया जाएगा। रविवार सुबह 6 बजे ट्रेन मेघनगर आएगी। इसके लिए प्रभारी अधिकारियों व नोडल अफसरों को बस से सूखा नाश्ता देकर मेघनगर भेजा है। ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

पल्स ऑक्सी मीटर व थर्मल स्केनर से की जांच
1277 मजदूरों को 32 बस से मेघनगर से शहर लाया गया। जलसा गार्डन में इन सभी के हाथ-मुंह धुलवाए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पल्स ऑक्सी मीटर और थर्मल स्केनर से इनकी जांच की। खाना खिलवाकर बस से इन सभी को उनके घर तक पहुंचाया गया। कलेक्टर अमित तोमर ने बताया प्रत्येक मजदूर की व्यक्तिगत जानकारी नोट की है। इन मजदूरों की जानकारी गांव के सरपंच व सचिव से सांझा करेंगे। इससे वे इन सभी का 14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कराएंगे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1277 laborers returned from Gujarat, said - will do farming in the village, Gujarat will not go to work even after conditions are normal




india news

एक और संक्रमित ठीक होकर लौटी घर, अब तक 26 में से 24 को भेजा घर, 2 बाकी

शनिवार का दिन जिले के लिए एक और खुश खबर लेकर आया। आशाग्राम में बनाए कोविड केयर सेंटर से एक और कोरोना संक्रमित की इलाज के बाद छुट्‌टी हो गई। सेंधवा निवासी फरीदा इकबाल खत्री की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर शनिवार को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। उन्होंने डाॅक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। जिले में अब तक 26 संक्रमितों में से 24 मरीजों की छुट्‌टी हो चुकी है।
वहीं शनिवार शाम 46 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस तरह अब तक जिले में 648 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले से 756 सैंपल भेजे गए। 53 और लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि 25 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. अनीता सिंगारे ने होम क्वारंटाइन पूरा कर शुक्रवार की शाम को ड्यूटी ज्वाइन कर ली। शनिवार को सुबह 11 बजे से डिस्ट्रीक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कलेक्टोरेट पहुंचने पर कलेक्टर अमित तोमर व जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने उनका स्वागत तालियां बजाकर किया। उन्होंने बताया अब मात्र 2 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बड़वानी व इंदौर के अस्पताल में 1-1 मरीज भर्ती है। इनकी रिपोर्ट भी जल्द आने की संभावना है। उम्मीद है कि दो दिन में दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी और उन्हें अस्पताल से छुट‌्टी मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना, पलायन का दर्द और लू के थपेड़ों से बच्चों को बचा रहा मां का आंचल

रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र व गुजरात से मजदूरों का आना-जाना जारी है। शनिवार को भी 1000 से ज्यादा लोग जिले में आए। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन लोगों को भोजन पैकेट दिए गए। खुद भोजन करने से पहले महिलाओं ने बच्चों को पहले खाना खिलाया, ताकि वह भूखा न रहे। दूध तक पीने को नहीं मिला। समाजसेवियों ने छोटे बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था की है। लॉकडाउन में जहां दुकानें, होटल सब बंद है, बच्चों को दूध मिलने पर वे खुश नजर आई।

धूप से बचाने के लिए आंचल ही सहारा
44 डिग्री तापमान में बच्चे को तेज धूप से छुपाने के लिए मां ने उसे अपने आंचल में छुपा लिया। तेज धूप से आमजन हलाकान है। वहीं मजदूरों को घर पहुंचने के लिए धूप में संघर्ष करना पड़ रहा है। महिला परिवार के साथ गुजरात के मोरबी में मजदूरी करने गई थी। डेढ़ माह से परिवार के साथ गुजरात में फंसी थी। किराए से वाहन लेकर मजदूर गुजरात से घर लौट रहे हैं।

24 घंटे बाद मिला खाना, बच्चों को खिलाया
सोमाबाई मेहताब शनिवार को गुजरात से जिला मुख्यालय स्थित निजी स्कूल पहुंची। यहां जांच के बाद खाने मिला। खाना मिलने पर सोमाबाई ने डेढ़ साल के बेटे विकास को गोद में लिया और उसे खिलाने लगी। पास ही उसका 3 साल का बेटा अमजद भी बैठा था। दोनों को बारी-बारी से खाना खिला रही थी। महिला ने बताया शुक्रवार दोपहर में खाना खाया था, जो अब मिला है।

दूध मांगकर पिलाया तब चुप हुआ बालक
सलमा फिरोज शेख परिवार के साथ वर्ली मुंबई से उप्र के फिरोजाबाद जाने के लिए ऑटो से निकले थे। इनके तीन बच्चे हैं। 10 माह का बेटा दोपहर से दूध के लिए रो रहा था। जुलवानिया में सेवा भारती का स्टाॅल देखा, तो सलमा ने झिझकते हुए कार्यकर्ता से दूध मांगा। बच्चे को रोता देख कार्यकर्ता ने एक गिलास दूध महिला को दे दिया। दूध पीकर बच्चा चुप हो गया।

स्टाल से खाना लाकर बेटे को खिलाया
योगिता सुरेश परिहार मुंबई से उल्हास नगर जाने के लिए निकले थे। साथ लाया भोजन खत्म हो गया। बच्चा खाने के लिए रो रहा था। शुक्रवार रात 10.30 बजे जुलवानिया पहुंचे, तो सेवा भारती के स्टाल पर लंबी लाइन देखी। बेटे के लिए खाना लेने मां सीधे स्टाल पर पहुंच गई। बच्चे को रोता देख सदस्यों ने उन्हें पत्तल में खिचड़ी दी। महिला स्टाल के पास ही बेटे खाना खिलाने बैठ गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona, the pain of migration and the mother's region protecting the children from heat stroke




india news

पुलिस से विवाद करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

चंदन नगर की रानी पैलेस कॉलोनी में बाइक पर जा रहे तीन युवकों को रोकने पर पुलिस से विवाद करने वाले चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें जेल भेजा जाएगा। चंदन नगर टीआई योगेश सिंह तोमर के अनुसार सिपाही विशाल भिलावेकर, गोविंद और प्रवीण से विवाद करने वाले आरोपी जावेद मुनीरुद्दीन, अकरम पिता जफर मंसूरी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। यहां की घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि भीड़ ने पुलिस को घेर रखा है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। किसी छत से यह वीडियो बना रहे बच्चे गालियां दे रहे हैं। नीचे कुछ युवक पुलिसकर्मियों से विवाद कर रहे हैं। पुलिसकर्मी जैसे-तैसे अपना बचाव कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भीड़ से घिरे पुलिस जवान, बच्चे दे रहे गाली




india news

प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित सदस्यों वाले परिवार ने जीती आधी जंग, नौ मरीज ठीक

मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित सदस्यों वाले परिवार ने कोरोना के खिलाफ आधी जंग जीत ली है। बड़नगर के वेद परिवार के 24 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए थे। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। शनिवार को दो सदस्य ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले 7 सदस्य डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें 20 माह का बच्चा भी है। बाकी 11 सदस्य इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जिनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। यहां उन्हें 10 दिन हो गए हैं। अगले छह-सात दिन में उनके भी ठीक होने की उम्मीद है।

परिवार के सदस्य की जुबानी, कोरोना से जंग की कहानी...

हमारा परिवार कई दशकों से बड़नगर के शिवाजी रोड पर रहता है। हम 250 सदस्य है। परिवार में सोना-चांदी, जरनल स्टोर्स, नमकीन, मिठाई के व्यापारी और डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी, सेलटैक्स अफसर, वैज्ञानिक है। बड़नगर के अलावा इंदौर, मुंबई और विदेश में भी कुछ सदस्य रहते हैं। हमारे घर कोरोना इतनी चालाकी से घुसा कि पता ही नहीं चला। 30 मार्च को परिवार के बुजुर्ग व मेरे बड़े पापा रमेश वेद उम्र 72 साल का निधन हो गया। इनकी कोरोना जांच नहीं हुई। अभी इन्हें खोने का गम था ही कि 9 दिन बाद 8 अप्रैल को रमेश जी के लड़के नीलेश वेद उम्र 44 साल का निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम आई, सैंपल लिए। दो दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आई तो राहत की सांस ली कि कोरोना का कहर नहीं है लेकिन 20 अप्रैल को मेरे एक और बड़े पापा डॉ.पुष्पेंद्र वेद उम्र 70 साल का निधन हो गया। इन्हें इंफेक्शन था, कोरोना जांच नहीं कराई। इनके अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद ही काका राजकुमार वेद उम्र 62 साल की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Family with most infected members of the state won half the battle, nine patients cured




india news

आरडी गार्डी के डॉक्टर को भी कोरोना, अब पूरे शहर में सर्वे, एक सप्ताह में 320 पार हो सकते हैं संक्रमित

उज्जैन में शनिवार को 16 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से दो की मौत हो गई है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी दे रहे 36 साल के डॉक्टर को भी कोरोना संक्रमण मिला है। उन्हें मरीजों से यह संक्रमण हुआ। डॉक्टर का घर आगर रोड पर शिवांश पैराडाइज सिटी में है। प्रशासन उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया है।
अब रविवार से पूरे शहर का सर्वे शुरू होगा। शनिवार को सर्वे टीम को नानाखेड़ा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया, जो अब मैदान में उतरेगी। सर्वे होने से बीमार मरीज सामने आएंगे। इससे अगले एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 320 पार होने के आसार है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया इससे घबराने की जरूरत नहीं है, मरीज सामने आएंगे तो उनका इलाज होगा। संक्रमण और ज्यादा फैलने से रुकेगा। इधर शनिवार को 154 रिपोर्ट आई, इसमें से 132 निगेटिव रही। राहत इस बात की है कि है कि 11 मरीज और ठीक हो गए हैं। जिनकी मौत हुई, उनमें अब्दालपुरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष और केडी गेट निवासी 43 वर्षीय महिला शामिल हैं। जिले में अब तक 45 मरीजों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

46 दिन बाद किराना व्यापार 3 दिन बंद, शेष दुकानें आज से खुलेंगी

लॉकडाउन के 46 दिन बाद बाजार में कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को 3 दिनों के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोला जा रहा है। पहली बार किराना व्यापार 3 दिनों के लिए बंद रहेगा। अभी तक लॉकडाउन में किराना व्यापारको ही अनुमति प्रदान की जाती रही है। डेयरी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। इसके अलावा सब्जी मार्केट पूर्व की तरह डोर टू डोर ही विक्रय किया जाएगा।
इन पर रहेगी पाबंदी- आज खुलने वाले बाजार में होटल, चाय दुकान, सोना-चांदी व्यवसाय, काेल्ड्रिंक्स, आइस्क्रीम, सेलून,ब्यूटी पार्लर की दुकानें बंद रहेगी, शेष दुकानें खुली रहेगी।
जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी होने के बाद शनिवार को एसडीएम मनीष जैन ने सभी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही उन्हें प्रशासन के आदेश और निर्देश के बाद जानकारी दी गई। बैठक में तहसीलदार ओशीन विक्टर, सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा आदि मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दुकान पर आने वाले ग्राहक को मास्क बंधे होना, दुकान पर दूरी बनाकर ग्राहकों से व्यापार करना, दुकान के अंदर अगर कोई ग्राहक आता हैं तो उसके हाथों को सैिनटाइजर से साफ करवाना, दुकानों के आगे गोले में रहकर ग्राहकों से व्यापार करना आदि नियमों का पालन करना होगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अगर इन 3 दिन की छूट में अगर सोशल डिस्टेसिंग का पालन सही तरीके से हुआ तो आगामी 3 दिन बाद फिर से प्रशासन छूट देगा। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया तो फिर प्रतिदिन के लिए दुकानें खोलने की छूट दे दी जाएगी।
सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करना होगा
कुछ दुकानों को छोड़कर आज से अन्य दुकानें खोली जा रही है। इन 3 दिन में किराना दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा।
-मनीष जैन, एसडीएम सुसनेर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grocery business closed for 3 days after 46 days, remaining shops will open from today




india news

बच्चे तीन से पांच घंटे चला रहे मोबाइल, ये खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे दो साल में चश्मा लगने और शारीरिक विकास रुकने की संभावना

लॉकडाउन में घरों में कैद बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर से ज्यादा कनेक्ट हो गए हैं। साथ ही पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है। सामान्य दिनों में आधे घंटा मोबाइल चलाने वाले बच्चे अब 3 से 5 घंटे मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बिता रहे हैं। जिससे आंखों में परेशानी आना शुरू हो गई है। डॉक्टरों का मानना है इतनी देर तक मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन के सामने रहने से 2 साल के भीतर चश्मा लगने के साथ ही शारीरिक विकास रुकने जैसी समस्याएं आ सकती हैं। आंखों संबंधी परेशानियां उन लोगों को भी उठाना पड़ सकती है जो ज्यादा देर मोबाइल या कंप्यूटर चलाते हैं।

2 घंटे मोबाइल पर गेम और 1 घंटे ऑनलाइन अध्ययन

सूरज नगर में रहनेवाले 10 साल के शुभ दाता लॉक डाउन में 3 से 4 घंटे मोबाइल चलाते हैं, जिसमें 2 घंटे मोबाइल पर गेम खेलना और 1 घंटे ऑनलाइन पाठशाला से पढ़ाई करना भी शामिल है। इसके अलावा एक घंटा वाट्सएप और फेसबुक पर अपना टाइम बिताते हैं, जिससे आंखें कुछ भारी होने लगी हैं।

3 घंटे गेम खेलने में गुजर जाते हैं

अलकापुरी में रहने वाले 5 साल के क्रिशिव बंसल 2 से 3 घंटे मोबाइल पर ही गेम खेलते हैं, जबकि सामान्य दिनों में वह केवल आधा घंटा ही मोबाइल चलाते थे। इसके कारण उनकी आंखें भारी होने के साथ कभी- कभी आंखों से पानी भी आ जाता है।

मोबाइल पर ही ऑनलाइन पढ़ाई
ऋषि नगर में रहने वाले 13 साल के आदित्य मोदी सातवीं की इस साल पढ़ाई करेंगे। इसके लिए अभी से ही मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं। रोजाना घर में रहकर एक से डेढ़ घंटे मोबाइल पर पढ़ाई करने के साथ ही वे लगभग 2 घंटे मोबाइल पर गेम खेलते हैं। जिसके कारण उनकी आंखों में पानी भी आने लग जाता है।
सुझाव : हर 15 मिनट बाद स्क्रीन से नजर हटाएं

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा का कहना है कि अगर दिनभर में 3 से 5 घंटे मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठा जाए तो अगले 1 से 2 वर्ष के भीतर आंखों की समस्याएं आना शुरू हो जाती है। आंखों में पानी के तीन स्तर होते हैं। ज्यादा देर स्क्रीन के सामने रहने से टीयर फिल्म यानी पानी की लेयर पतली हो जाती है, जिससे आंखों में चुभन, आंखे लाल होना, सिर दर्द, धुंधला दिखना आदि समस्याएं शुरू हो जाती है। चश्मा लग जाता है। बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी नहीं हो पाती, जिसके कारण फिजिकल विकास भी रुक जाता है। आंखों को बेहतर रखने के लिए आम, पपीता, गाजर, संतरा, टमाटर, हरी सब्जियां और विटामिन-ए से जुड़े पदार्थ लेना चाहिए। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया ज्यादा देर स्क्रीन के सामने होने से आंखों में ड्राइनेस आने लग जाती है। क्योंकि स्क्रीन पर फोकस होने से पलकें झपकना कम हो जाता है। इसके कारण आंखों में सूखापन लगता है। इसे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम कहते हैं। आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना आदि समस्याएं इसमें होती है। बेहतर होगा कि 15 से 20 मिनट के भीतर मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन से नजरें कुछ देर के लिए हटा ली जाए। आंखों को लगातार स्क्रीन के सामने ना रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children running mobiles for three to five hours, this can be dangerous because it is likely to cause glasses and physical development in two years




india news

दुल्हन बोलीं- दो दिन बाद शादी, बरात आने की अनुमति दे दो

वाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाली सोनम शिंदे की 11 मई को शादी है। शनिवार को घर में माता पूजन तक हो गया। हल्दी-मेहंदी रचाए, हार-फूल से सजी सोनम मेला कार्यालय में शादी की परमिशन के लिए जद्दोजहद कर रही है। शादी की परमिशन मिल जाए तो राजस्थान से बरात आ सके।
सोनम की शादी राजस्थान के चित्तौडगढ़ निवासी विकास पंडित से होना है। सोनम के अनुसार जब शादी की परमिशन के लिए आवेदन दिया था तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि शादी कर लो, इसमें परमिशन की जरूरत नहीं है। शादी में ज्यादा लोग नहीं होना चाहिए। अनेक बार आवेदन करने पर भी शादी की अनुमति नहीं दी। उधर चित्तौड़ से बरात के आने-जाने की अनुमति तो मिल रही है लेकिन इसके लिए शादी की परमिशन मांगी जा रही है।
वहां बरात में आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी हो चुका है लेकिन आने-जाने की परमिशन जारी करने के लिए शादी की परमिशन मांगी जा रही है। सोनम का कहना है कि शादी में केवल एक दिन बचा है।

परमिशन दफ्तर का सर्वर ही डाउन हो गया
आने-जाने की ऑनलाइन अनुमति देने वाले दफ्तर का सर्वर डाउन चल रहा है। शनिवार को स्थिति यह थी कि न तो आवेदन अपलोड हो रहे थे और न ही परमिशन जारी हो पाई। एक परमिशन की प्रक्रिया में एक घंटे का समय लग रहा था। शहर से बाहर जाने वालों की अब तक 1500 परमिशन जारी की जा चुकी है। इनमें 30 परमिशन शादी के लिए आने-जाने की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The bride said - Give marriage, let the wedding come after two days




india news

28 वार्डों में कंटेनमेंट क्षेत्र, इनमें से 13 में सर्दी-खांसी के 531, सांस के 51 रोगी मिले

ये हालात शहर के लिए ठीक नहीं है। कोरोना रोकथाम की गतिविधियों के बावजूद शहर के 54 में से 28 वार्डों में कोरोना फैल चुका है। प्रशासन अब इन वार्डों में गंभीरता से फोकस करते हुए प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य का हेल्थ सर्वे करवा रहा है। इस उम्मीद के साथ की किसी में भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर उसे तत्काल इलाज दिया जाएगा।
कंटेनमेंट क्षेत्र के इन 28 में से 13 वार्डों में जिला प्रशासन दो दिन पहले ही हेल्थ सर्वे शुरू करवा चुका था। शनिवार को कंटेनमेंट क्षेत्र के बचे हुए 15 तथा नॉन कंटेमनेंट वाले 26 वार्डों में भी सर्वे के लिए दलों को प्रशिक्षण दिया गया। दावा किया जा रहा है एक-दो दिन में सभी 54 वार्डों में हेल्थ सर्वे शुरू हो जाएगा। इधर इस बीच पहले चरण में 13 वार्डों में शनिवार तक किए 8326 परिवारों के सर्वें में सर्दी-खांसी के 531, सांस लेने में तकलीफ के 51, कैंसर-हाइपरटेंशन सहित अन्य गंभीर बीमारी के 375 रोगी सामने आए हैं। 7 ऐसे परिवार भी मिले हैं जिनकी की हिस्ट्री कोरोना पॉजिटिव वाली रही हैं। उक्त बीमारों के ट्रीटमेंट शुरू किए जा चुके हैं।

सर्वे पूरी तरह सफल हो इसलिए यह करना होगा

प्रत्येक सर्वे दल के कुछ लोगों से गोपनीय स्तर पर ये फीडबैक लेते रहना होगा कि कहीं कोई तकलीफ तो नहीं, कोई असहयोग तो नहीं कर रहा? जानकारी तो नहीं छुपाई जा रही है?
जहां भी ऐसी बातें सामने आए तो संबंधित परिवारों से अधिकारी को भी बातें करना चाहिए। उन लोगों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उनके धर्मगुरुओं आदि की भी बातें करवाना चाहिए ताकि वे सहीं जानकारी दें।
जिन क्षेत्र व वार्ड में सर्वे चल रहा है उन क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स संचालकों से भी ये जानकारी ली जा सकती हैं उनके यहां से कौन-कौन सर्दी-खांसी, बुखार या सांस में तकलीफ आदि की दवाई ले जा रहे हैं? हो सके तो केवल डॉक्टरों के पर्चे पर ही दवाई देने का पालन करवाया जाएं।

13 वार्डों में सर्वे जारी है
कंटेनमेंट से जुड़े 28 में से 13 वार्डों में पहले ही सर्वे शुरू करवा चुके है। बचे 15 कंटेनमेंट और नॉन कंटेनमेंट क्षेत्र के 26 वार्डों में भी सर्वे करवाने जा रहे हैं।
बिदिशा मुखर्जी, अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी

ये वार्ड जिनमें पॉजिटिव मिले, मौतें हुई
वार्ड 4 नागेश्वर धाम कॉलोनी
वार्ड 6 गांधी नगर व शिवशक्ति नगर
वार्ड 9 नयापुरा, केडी गेट मार्ग
वार्ड11 व 13 जानसापुरा वार्ड 12 दानीगेट
वार्ड14 कमरी मार्ग व रामप्रसाद भार्गव मार्ग
वार्ड 15 रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग, अवंतिपुरा, गीता कॉलोनी व बुधवारिया बड़े साहब की गली
वार्ड 17 ढांचा भवन वार्ड 20 निकास चौराहा
वार्ड 21 सिंहपुरी वार्ड 22 बारी मोहल्ला की गली
वार्ड 23 नईपेठ व जवाहर मार्ग
वार्ड 25 निजातपुरा
वार्ड 26 ब्राह्मण गली व बहादुरगंज
वार्ड 27 अमरपुरा, खाराकुआं नईपेठ व कोट मोहल्ला
वार्ड 28 तोपखाना व शिकारी गली
वार्ड 30 बेगमबाग कॉलोनी
वार्ड 31 कोट मोहल्ला गली नंबर 5 व अहिल्याबाई गलीनंबर 6 व 4
वार्ड 32 नलिया बाखल, तोपखाना व गुदरी
वार्ड 33 मोतीबाग
वार्ड 34 नीलगंगा से जुड़ा होने के कारण
वार्ड 43 लक्ष्मीनगर
वार्ड 46 बंगाली कॉलोनी, शास्त्रीनगर
वार्ड 48 कृष्णा पार्क वार्ड 49मुनिनगर
वार्ड 51 महानंदानगर वार्ड 54 सांई बिहार कॉलोनी
जानकारी- जिला प्रशासन से प्राप्त।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Containment area in 28 wards, out of these, 531 cold-cough, 51 respiratory patients were found.




india news

बहन को रुपए देने जा रहे भाई से चौराहे पर चाकू अड़ाकर 27 हजार लूटे, दो गिरफ्तार

शुक्रवार को बहन को रुपए देने बाइक से पत्नी के साथ जा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गंगवाल बस स्टैंड के पास लूट लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। छत्रीपुरा टीआई आरएन भदौरिया के अनुसार, लूट जबरन कॉलोनी निवासी हिमांशु चौहान और उनकी पत्नी निकिता के साथ हुई। गिरफ्तार बदमाश सुशील पिता सुरेश डोडिया निवासी विनोबा नगर और करण पिता योगेंद्र निवासी 15वीं बटालियन पुलिस लाइन हैं। निकिता ने पुलिस को बताया कि कंजर मोहल्ला निवासी ननद को रुपयों की जरूरत थी। पति-पत्नी 10 माह की बेटी को लेकर रुपए देने जा रहे थे। महू नाका स्थित पंप से पेट्रोल भरवाया। वहां से दो बदमाश पीछे लग गए और गंगवाल बस स्टैंड के पास शिवानी होटल के सामने रोक लिया। चाकू अड़ाकर 27 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। दंपती थाने पहुंचे। टीआई ने पेट्रोल पंप के फुटेज खंगाले। संदिग्ध आरोपियों की बाइक का नंबर मिला। इसके आधार पर गाड़ी मालिक हेमंत मेहरा के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामा का बेटा सुशील तीन दिन पहले बाइक ले गया है। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दोनों नशेड़ी हैं और अपना जुर्म कबूल लिया है। करण के रिश्तेदार एसएफ में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today