सायलो में उपज बेचने के लिए भीड़ न लगे इसलिए आज से पांच-पांच किसानों को ही भेजे जाएंगे मैसेज
गेहूं खेड़ी में बने अदानी कंपनी के सायलो गोदाम में अनाज की तौल कराना किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 5 दिनों में यहां हुए तीन सड़क हादसों में एक किसान की मौत हो चुकी है और 2 घायल हो चुके हैं । यहां एक साथ 17 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।
प्रत्येक केंद्र के लिए रोजाना 20 किसानों को मैसेज भेजा जाता है लेकिन मैसेज नहीं मिलने वाले किसान भी बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रोड पर जमा हो रहे हैं। इस कारण रोजाना यहां 5 से 7 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों को अपने अनाज की तौल के लिए तीन से चार दिनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों को रास्ते में भोजन पानीका इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण आज सेसिर्फ 5-5 किसानों को ही मैसेज भेजे जाएंगे।
नंबर आने के इंतजार में हाईवों पर 3 से 4 दिन से कर रहे हैं इंतजार
साइलो गोदाम में अनाज की तौल कराने के लिए किसानों की होड़ लग रही है। किसान बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गैस सिलेंडर से भरे एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी थी। इससे ग्राम डोंडा करैया के रहने वाले किसान गोविंद सिंह राजपूत उम्र 22 साल की मौत हो गई थी। 2 अन्य लोग घायल भी हो गए थे। इसके अलावा रविवार और सोमवार को भी इसी रोड पर सड़क हादसे के दौरान दो अलग-अलग किसान घायल हो गए थे। किसान हाईवे किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर 3 से 4 दिनों तक अपनी तौल का इंतजार करते हैं। इस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।
3.10 लाख टन अनाज की हो चुकी खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि 5 मई तक जिले में कुल 199 खरीदी केंद्रों में 45000 किसानों से 3 लाख 10 हजार टन अनाज खरीदा जा चुका है। 1 मई तक 34085 किसान अनाज बेच चुके थे। गेहूंखेड़ी सायलो गोदाम से 17 खरीदी केंद्रों के किसानों को जोड़ा गया है। मंगलवार तक करीब 35000 हजार टन गेहूं का भंडारण किया जा चुका है।
हाईवे से अंदर होंगी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने बताया कि बुधवार से मैसेज व्यवस्था को रीशेड्यूल किया जा रहा।अब भीड़ को कम करने के लिए सिर्फ 5-5 किसानों को मैसेज भेजे जाएंगे। इसके अलावा अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हाईवे पर खड़ा नहीं किया जाएगा। अगले एक-दो दिनों में भीड़ कम हो जाएगी किसानों को परेशानी नहीं होने देंगें।
किसानों से अनुरोध, बिना मैसेज में आए अनाज लेकर
जिला अपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि बुधवार से सायलो गोदाम में तौल के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब 6 मई बुधवार से प्रत्येक केंद्र के किसानों को सिर्फ पांच -पांच मैसेज भेजें जाएंगे। इससे पहले 20-20 मैसेज भेजे जा रहे थे। इसके अलावा मैसेज अवस्था को बदला गया है। भीड़ कम की जा रही है। किसानों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे बिना मैसेज के सायलो केंद्र में नहीं पहुंचे।ो
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today